Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

कश्मीर में पथराव के 850 मामले वापस लिए जाएंगे

$
0
0
government-roll-back-850-stone-plater-case-in-kashmir
नई दिल्ली, 19 दिसंबर, जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा गठित एक समिति ने राज्य में पथराव की घटनाओं के लिए 4,961 लोगों के खिलाफ दायर 850 मामलों को वापस लेने की सिफारिश की है।  केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी, जिसे पत्थरबाजों के खिलाफ दर्ज मामलों की समीक्षा करने और उन मामलों को वापस लेने या बंद करने के कानूनी पक्षों की पड़ताल करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिनकी प्रकृति जघन्य नहीं है। उन्होंने कहा, "समिति ने राज्य सरकार को 850 मामलों को खास शर्तो के साथ वापस लेने की सिफारिश की है, जिसमें 4,961 लोग शामिल हैं।"केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से अनुरोध किया था कि सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के लिए जिन लोगों के खिलाफ पहली बार मामला दर्ज हुआ है, उन सभी मामलों को खत्म कर दिया जाए। राज्य सरकार ने इसके बाद यह कदम उठाया था।

बिहार : बाजी मारकर उत्क्रमित कन्या मध्य विघालय अव्वल

$
0
0
girls-middile-school-harnaut
हरनौत (नालंदा). हरनौत प्रखंड के लोहरा ग्राम पंचायत के लोहरा प्राथमिक विघालय है. इस प्रखंड में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इन दिनों जीवा के द्वारा वाश ऑन व्हील कार्यक्रम संचालित है.  मौके पर डॉ.साकेत कुमार सिंह ने स्वच्छता अभियान के सिलसिले में  सवाल- जवाब के क्रम में पूछे गये सवालों के जवाब में उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय लोहरा के विघार्थियों ने बाजी मार दिया. सुमित कुमार समेत 5 विघार्थियों ने सटीक जवाब देकर औरेंज और यलो स्वच्छता क्रान्ति कैंप पर कब्जा कर लिया. इस तरह की सफलता में उत्क्रमिक कन्या मध्य विघालय के प्रधानाध्यापक  राम बहादुर जी का योगदान उल्लेखनीय है.वहीं प्रधानाध्यापक ने वाश ऑन व्हील्स के कार्यक्रम में सहयोग किया और व्यक्तिगत रूचि लेकर पपेट शौ  देखने आये. 1 से 8 तक के बच्चों को कार्यक्रम देखने  को भेजा . इसके पहले 8 क्लास के बच्चों को सुबोध कुमार व मुकेश कुमार, 7 और 6 क्लास के बच्चों को  प्रभात कुमार कार्यक्रम में जाने लायक तैयार किये.यह देखा गया कि कुछ बच्चे खाना खा रहे हैं और कुछ बच्चे खाना नहीं खाना खा रहे थें. तब सुबोध, प्रभात, और मुकेश मिलकर निर्णय लिए कि जो बच्चे खाना नहीं खा रहे हैं, उनको लाईन में लगाकर कार्यकम स्थल पर ले चलें। उनको सुबोध कुमार , प्रभात कुमार और  मुकेश कुमार ने  नारा लगाते हुए बच्चों को लेकर आऐं। कुल विघार्थियों एवं शिक्षक की संख्या 105 रही.

पूर्व न्यायाधीश कर्णन जेल से रिहा

$
0
0
justice-release-from-jail
कोलकाता, 20 दिसंबर, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस.कर्णन बुधवार को जेल से रिहा हो गए। कर्णन (62) सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना को लेकर छह महीने की सजा के बाद रिहा हुए हैं। कर्णन के वकील मैथ्यू जे. नेदुम्पारा ने कहा, "न्यायाधीश कर्णन प्रेसीडेंसी जेल से रिहा हो गए। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 9 मई को सजा सुनाई थी।"कर्णन महीनेभर तक अंडरग्राउंड रहे थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से 20 जून को गिरफ्तार किया था। वह तभी से प्रेसीडेंसी जेल में थे।

हर अभिनेता को सुधीर मिश्रा संग काम करना चाहिए : ऋचा

$
0
0
richa-chadda-appreciate-sudhir-mishra
मुंबई, 20 दिसंबर, सुधीर मिश्रा की 'दासदेव'में काम कर चुकीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि हर अभिनेता-अभिनेत्री को अपने जीवनकाल में एक बार निर्देशक सुधीर के साथ काम करना चाहिए। ऋचा ने सोमवार को अपने 32वें जन्मदिन के अवसर पर कहा, "मुझे लगता है कि प्रत्येक कलाकार को अपने जीवन में सुधीर मिश्रा के साथ काम करना चाहिए, क्योंकि आप उनसे बहुत कुछ सीखते हैं।"उन्होंने कहा, "आज के समय के सबसे प्रसिद्ध निर्देशक अनुराग कश्यप, इम्तियाज अली और निखिल आडवाणी ने सुधीर सर की सहायता की है और सुधीर सर ने शेखर कपूर, महेश भट्ट और कुंदन शाह जैसे प्रसिद्ध निर्देशकों की सहायता की है, इसलिए मुझे पुरानी क्लासिक में काम करने का अच्छा मौका मिला, जो इसका नया रूपांतरण है।"इन दिनों 'फुकरे रिटर्न्‍स'की सफलता का आनंद ले रहीं अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें 'दासदेव'में पारों का किरदार बहुत पसंद आया। ऋचा ने कहा, "मुझे लगता है कि 'दासदेव'उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने 'फुकरे रिटर्न्‍स'जैसी फिल्म में काम किया था, जो व्यावसायिक फिल्म थी, लेकिन 'दासदेव'बहुत गंभीर, राजनीतिक व्यंग्य और नाटक क्षेत्र में आता है।"उन्होंने कहा, "मुझे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।"वर्ष 2017 में अपनी व्यावसायिक यात्रा के बारे में बात करते हुए ऋचा का कहना है कि यह वर्ष उनके लिए अच्छा रहा है।

टाटा स्टील कलिंगनगर संयंत्र का विस्तार करेगी

$
0
0
tata-steel-kalinganagar-expansion
मुंबई, 19 दिसम्बर, टाटा स्टील ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने कलिंगनगर संयंत्र की क्षमता 23,500 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ पांच लाख टन प्रति वर्ष बढ़ाने के लिए मंजूरी दे दी है और यह 48 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। स्टील निर्माता ने नियामकीय दाखिले में कहा, "ओडिशा में कलिंगनगर परियोजना के पहले चरण के सफल कार्यान्वयन के बाद बोर्ड ने आज (मंगलवार) कलिंगनगर में 50 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) क्षमता के विस्तार को मंजूरी दे दी है, जो अगले चरण में 30 लाख एमटीपीए से बढ़कर 80 लाख एमटीपीए हो जाएगी।"प्रस्तावित विस्तार के बाद इस्पात निर्माता के भारतीय कारोबार की कुल क्षमता 1.8 करोड़ टन प्रति वर्ष होगी। कंपनी ने कहा, "इस परियोजना पर कंपनी 23,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी और यह 48 महीनों के भीतर पूरी हो जाएगी।"

बिहार के लखीसराय में नक्सलियों ने उप मुखिया को गोली मारी

$
0
0
nxal-shot-sub-mukhiya
लखीसराय, 20 दिसंबर, बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को पास के जंगल में फेंककर फरार हो गए। चानन के थाना प्रभारी सुनील कुमार झा ने बुधवार को बताया कि 100 से 150 की संख्या में आए हथियारबंद नक्सलियों ने मंगलवार रात संग्रामपुर पंचायत के कछवा गांव में धावा बोल दिया और उपमुखिया वीरेंद्र कोड़ा को उसके घर से उठाकर ले गए। नक्सलियों ने कुछ दूर ले जाने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार सुबह वीरेंद्र कोड़ा का शव महिजोर जंगल से बरामद किया। मृतक संग्रामपुर पंचायत का उप मुखिया था। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने उनकी हत्या पुलिस मुखबिरी एवं संगठन के साथ धोखा देने के आरोप में की है। वीरेंद्र पूर्व में नक्सली मदद के आरोप में गिरफ्तार भी हो चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ट्विटर विवाद के बाद थेरेसा ने ट्रंप को फोन कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की

$
0
0
theresa-talked-with-trump
लंदन, 20 दिसंबर, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट विवाद के बाद पहली बार मंगलवार दोपहर को उनसे फोन पर बात की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि थेरेसा ने मंगलवार दोपहर को ट्रंप को फोन किया और वाशिंगटन में रेलगाड़ी के पटरी से उतरने की घटना पर शोक व्यक्त किया। प्रवक्ता ने बताया कि थेरेसा और ट्रंप ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने पर अपने अलग-अलग रुखों पर चर्चा की और अमेरिका द्वारा शांति के नए प्रस्तावों को पेश करने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के इन प्रयासों को सहयोग देने के महत्व पर सहमति बनी। इस दौरान थेरेसा ने यमन का मुद्दा भी उठाया। प्रवक्ता ने बताया, "थेरेसा ने ट्रंप को ब्रेक्सिट चर्चा के घटनाक्रमों से भी अवगत कराया।"गौरतलब है कि थेरेसा और ट्रंप के बीच के 'विशेष संबंध'ट्रंप के उन भड़काऊ ट्वीटों के बाद बिगड़ गए थे, जिसमें ट्रंप ने 'ब्रिटेन फर्स्ट'नाम के धुर दक्षिणपंथी संगठन के नेता जेडा फ्रांसेन के मुस्लिम विरोधी वीडियो को रिट्वीट किया था। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई इस बातचीत में इन ट्वीट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द पर रोक के बाद कामकाज शुरू

$
0
0
max-hospital-working-again
नई दिल्ली, 20 दिसंबर, दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल द्वारा जिंदा बच्चे को मृत घोषित करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द होने के कुछ दिनों बाद बुधवार को अस्पताल ने दोबारा कामकाज करना शुरू कर दिया। अस्पताल का कहना है कि वित्त आयुक्त अदालत द्वारा मंगलवार को दिल्ली सरकार के 8 दिसंबर के आदेश पर रोक लगाने के बाद अस्पताल ने कामकाज करना शुरू कर दिया है। अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "हम अपने सभी मरीजों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"अस्पताल ने अपीलीय प्राधिकरण से लाइसेंस रद्द से रोक हटाने की अपील की थी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने आठ दिसंबर को 250 बिस्तरों वाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था। सरकार ने यह कदम चिकित्सकों द्वारा 30 नवंबर को जिंदा नवजात को मृत बताने के मामले के उजागर होने के बाद उठाया था।

जदयू के केरल इकाई के अध्यक्ष का राज्यसभा से इस्तीफा

$
0
0
jdu-keral-mp-virendra-kumar-resign
नई दिल्ली, 20 दिसंबर, जनता दल (युनाइटेड) के केरल इकाई के अध्यक्ष एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जदयू के बागी नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 80 वर्षीय नेता ने बुधवार सुबह राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा सौंप दिया। श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले साल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के समर्थन से केरल से राज्यसभा पहुंचे वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दे दिया ताकि कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल न करे कि वह बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के गुट में शामिल हो रहे हैं।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेना प्रमुख अदालत में पेश

$
0
0
ex-air-chief-in-court-for-agusta-westland
नई दिल्ली, 20 दिसंबर, अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी बुधवार को अदालत के समक्ष पेश हुए। त्यागी के अलावा, उनके चचेरे भाई संजीव उर्फ जूली, पूर्व एयर मार्शल जी.एस. गुजराल व वकील गौतम खेतान भी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश हुए। न्यायाधीश कुमार ने 11 अक्टूबर को आरोपियों को 20 दिसंबर को अदालत के समक्ष पेश होने को कहा था। अदालत ने सीबीआई को अपने आरोप पत्र की प्रतियां आरोपियों को देने और 30 मई, 2018 को मामले की अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए थे। अदालत ने गुजराल को दो लाख रुपये के बांड पर जमानत दे दी और बिना अनुमति देश नहीं छोड़ने का निर्देश दिया। इस बीच खेतान के वकील पी.के. दूबे ने खेतान के जनवरी 2018 में हांगकांग और फिलीपींस जाने के लिए अनुमति मांगने हेतु आवेदन दिया। अदालत खेतान की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। सीबीआई ने अदालत को यह भी बताया कि उन्होंने यूरोप के कथित बिचोलिए कार्लो गेरोसा के प्र्त्यपण के लिए भी आग्रह किया है।

जेरूसलम के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की आपात बैठक

$
0
0
Lakshmi Narayana
संयुक्त राष्ट्र, 20 दिसंबर, जेरूसलम पर अमेरिका के फैसले को खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो के बाद गुरुवार को महासभा की आपात बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष मीरोस्लाव के प्रवक्ता ब्रेंडेन वर्मा ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) और अरब समूह के आग्रह पर मीरोस्लाव इस विशेष सत्र का आयोजन कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निकी हेली ने सोमवार को मिस्र द्वारा प्रस्तावित यूएन के इस प्रस्ताव के खिलाफ वीटो कर दिया था। इस प्रस्ताव में जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के फैसले पर चिंता व्यक्त की गई थी और अन्य सदस्य देशों से इजरायल में अपने दूतावासों को तेल अवीव में ही रहने देने का आग्रह किया गया था। संयुक्त राष्ट्र के अन्य 14 सदस्यों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया था। वर्मा ने कहा कि गुरुवार को होने जा रहा विशेष सत्र पिछली बार 2009 में हुए आपात विशेष सत्र को ही जारी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि इसका विषय 'इलिगल इजरायली एक्शंस इन ऑक्यूपाइड ईस्ट जेरूसलम एंड द रेस्ट ऑफ द ऑक्यूपाइड फिलीस्तीन टेरीटरी'है, जिसका पहली बार आयोजन 1997 में हुआ था।

भारत में बांग्लादेशी प्रवासियों की संख्या में 8 लाख की कमी आई

$
0
0
8lakhs-bangladesi-reduce-in-india
संयुक्त राष्ट्र, 20 दिसम्बर, भारत में रह रहे बांग्लदेशी प्रवासियों की संख्या में सन 2000 के बाद से 800,000 की कमी आई हैं और अब यह संख्या 31 लाख पर पहुंच गई हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सोमवार को यहां जारी की गई 2017 अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन रिपोर्ट के अनुसार, सन् 2000 में भारत में रहने वाले बांग्लदेशी प्रवासियों की संख्या 39 लाख थी। इसमें कहा गया कि भारत में रहने वाले सभी देशों के प्रवासियों की संख्या 52 लाख हैं। इसमें सन् 2000 से 12.2 लाख की गिरावट आई हैं। संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएनडीईएसए) के प्रवासी प्रभाग के प्रमुख बेला होवी ने कहा, रिपोर्ट में इस्तेमाल किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों की परिभाषा व्यापक है। इसमें शरणार्थी एवं आर्थिक प्रवासी और आधिकारिक एवं अनाधिकारिक रूप से विदेश में बसने वाले प्रवासियों समेत दूसरे देश में रहने वाला हर व्यक्ति शामिल है। रिपोर्ट में मौजूद यूएनडीईएसए की जनसंख्या प्रभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1990 में भारत में बांग्लादेश से आए 43.75 लाख लोग रहते थे। रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश में अभी भारत के 35,250 लोग रहते हैं। सन् 2000 में यह संख्या 22,811 थी जिसमें तब से लेकर 12,439 की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सन् 2000 से भारत में रहने वाले पाकिस्तान से आए लोगों की संख्या में 258,000 की कमी आई है। भारत में अभी 10.95 लाख पाकिस्तानी प्रवासी रहते है, सन् 2000 में यह संख्या 13.53 लाख थी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया इस अवधि के दौरान पाकिस्तान में भारत से आए प्रवासियों की संख्या में भी 288,000 की कमी आई है। अभी पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या 18.73 लाख है जबकि सन् 2000 में यह संख्या 21.61 लाख थी।

उत्तर प्रदेश : यूपीकोका विधेयक विधानसभा में पेश

$
0
0
upcoca-in-up-assembly
लखनऊ, 20 दिसम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (यूपीकोका) विधेयक बुधवार को सदन विधानसभा में पेश किया। विपक्ष ने एक सुर से इस विधेयक को काला कानून करार दिया। आदित्यनाथ ने यूपीकोका विधेयक अचानक सदन में पेश कर दिया। हालांकि सदन की कार्यसूची में पहले यह शामिल नहीं था, लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से पेश किए गए इस विधेयक से विपक्ष चकरा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यूपीकोका के प्रस्ताव को सदन में पेश कर रही है। इस विधेयक के कानून बन जाने के बाद संगठित अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। यूपीकोका विधेयक पेश किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पत्रकारों से कहा कि सरकार पहले ही अघोषित आपातकाल उप्र में लगा चुकी है। चौधरी ने कहा, "यूपीकोका दरसअल उप्र में राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए लाया जा रहा है। यह एक काला कानून है। सरकार ने अघोषित आपातकाल तो पहले ही लगा दिया था, अब इस विधेयक के आने से लिखित आपातकाल भी लग जाएगा।"

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस काले कानून से सरकार एक तरफ जहां राजनीतिक विरोधियों को परेशान करेगी, वहीं दूसरी ओर मीडिया की आजादी पर भी प्रतिबंध लगाने का काम करेगी। मीडिया को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। रामगोविंद ने आगे कहा कि उप्र में सरकार बनने के बाद से ही सरकार लगातार किसानों की हितैषी बनने का प्रयास कर रही है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऐसी किसान विरोधी सरकार आज तक नहीं देखी गई। यूपीकोका के विरोध में पार्टी सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी। उन्होंने कहा, "सदन में इस बात को उठाया गया कि क्या सरकार जिन किसानों का आलू बर्बाद हो रहा है, उन्हें मुआवजा देने का काम करेगी। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोई जवाब नहीं दिया। गन्ना किसानों का भुगतान कब तक होगा, इसका भी जवाब सरकार के पास नहीं था। इसीलिए विपक्ष ने किसानों के मुद्दे को लेकर थोड़ी देर के लिए सदन से बहिर्गमन भी किया।"

रामगोबिंद के बाद मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी भी मीडिया के सामने आए। उन्होंने भी यूपीकोका को काला कानून करार दिया। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार यूपीकोका विधेयक राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने और जेल में डालने के लिए ला रही है। इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत होने वाले अभियोग मंडलायुक्त तथा परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक की दो सदस्यीय समिति के अनुमोदन के बाद ही पंजीकृत होंगे। अब तक पुलिस पहले अपराधी को पकड़कर अदालत में पेश करती थी, फिर सबूत जुटाती थी। लेकिन यूपीकोका के तहत पुलिस पहले अपराधियों के खिलाफ सबूत जुटाएगी और फिर उसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी होगी। यानी अब अपराधी को अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी। इसके अलावा सरकार के खिलाफ होने वाले हिंसक प्रदर्शनों को भी इसमें शामिल किया गया है। इस विधेयक में गवाहों की सुरक्षा का खासा ख्याल रखा गया है। यूपीकोका के तहत आरोपी यह नहीं जान सकेगा कि किसने उसके खिलाफ गवाही दी है। हालांकि सत्र की शुरुआत से पहले ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस विधेयक का विरोध किया था। बसपा ने कहा था कि यह विधेयक महाराष्ट्र के मकोका कानून की तर्ज पर बनाया गया है। बसपा के अनुसार, यूपीकोका को गरीब, दलित और पिछड़ी जाति के लोगों के उत्पीड़न के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इसीलिए वह इसका विरोध कर रही है।

विश्व में सर्वश्रेष्ठ मेसी : रिवाल्डो

$
0
0
messi-the-best-said-rivaldo
रियो डी जनेरियो, 20 दिसंबर, ब्राजील फुटबाल दिग्गज रिवाल्डो ने कहा कि अर्जेटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। रिवाल्डो ने कहा कि अगर मौका मिले, तो वह भी मेसी के साथ खेलना चाहेंगे।  'गोल डॉट कॉम'को दिए बयान में बार्सिलोना के साथ दो बार स्पेनिश लीग खिताब जीतने वाले आक्रामक मिडफील्डर रिवाल्डो ने कहा, "मैं मेसी के साथ मैच खेलना चाहूंगा। यह शानदार होगा। वर्तमान में वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।"रिवाल्डो ने कहा कि उनके समय में फुटबाल का खेल बहुत मुश्किल था और कहीं न कहीं इस खेल के स्तर तक पहुंचने में वर्तमान की पीढ़ी पीछे रही है। उन्होंने कहा, "मेरे समय में आज की तुलना में कई अच्छे खिलाड़ी हुआ करते थे, जो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को चुनौती दे सकते थे। फीगो, डेल पिएरो और टोट्टी जैसे खिलाड़ी।"रिवाल्डो ने कहा कि आज आप कुछ गिने चुने के खिलाड़ियों के बारे में ही सुनते हैं। उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि मैं मेसी और रोनाल्डो को चुनौती दे सकता हूं, क्योंकि मेरे समय में फुटबाल का खेल बहुत मुश्किल था।"

शादी के लिए सही व्यक्ति की तलाश : प्रियंका चोपड़ा

$
0
0
searching-groom-said-priyanka
मुंबई, 20 दिसंबर, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह सही व्यक्ति की तलाश में हैं। इसके साथ उनका कहना है कि शादी योजना से नहीं होती। जी सिने पुरस्कार में उपस्थित हुई प्रियंका से मीडिया ने शादी के बारे में पूछा? इस पर उन्होंने कहा, "शादी योजना से नहीं होती। आपको अपने लिए सही व्यक्ति की तलाश की जरूरत होती है। अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाएगा तो मैं तुरंत शादी कर लूंगी। मैं अब भी ऐसे शख्स की तलाश में हूं।"बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने पुष्टि की है कि उन्हें राकेश शर्मा की बायोपिक के लिए संपर्क किया गया था, जिसमें आमिर खान शीर्ष भूमिका में हैं। यह फिल्म सिद्धार्थ राय कपूर और महेश मथाई द्वारा निर्देशित होगी। प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय कलाकार हैं। उनके पास दो हॉलीवुड फिल्में भी हैं।

राजधानी पटना सहित जिला मुख्यालयों पर वाम दलों ने निकाला सांप्रदायिकता विरोधी मार्च.

$
0
0
  • गुजरात चुनाव ने भाजपा के अहंकार तथा भय व नफरत के माहौल को तोड़ा.

left-protest-march-in-bihar
पटना 20 दिसंबर 2017, सांप्रदायिक उन्माद व उत्पात के खिलाफ बिहार के 6 वाम दलों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेकदकर की पुण्यतिथि और बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी पर आयोजित राज्यस्तरीय कन्वेंशन में लिए गए फैसले के तहत आज बिहार के कई जिला मुख्यालयों पर सांप्रदायिकता विरोधी मार्च निकाला गया. इसमें भाकपा-माले, सीपीआई, सीपीआई (एम), एसयूसीआईसी, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाॅक व आरएसपी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए. राजधानी पटना में कारगिल चैक पर प्रतिवाद मार्च आयोजित कर सभा आयोजित की गयी. पटना के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, नालंदा आदि जिलों मार्च निकाले गये. पटना में आयोजित सांप्रदायिकता विरोधी मार्च का नेतृत्व भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य व पटना नगर के सचिव अभ्युदय, भाकपा के अर्जुन राम, सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार मिश्र आदि ने किया. इन नेताओं के अलावा माले के नवीन कुमार, मुर्तजा अली आदि भी उपस्थित थे. सभा का संचालन नवीन कुमार ने किया.  सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओं ने कहा कि गुजरात चुनाव में भले भाजपा जीत गयी हो, लेकिन उसके अहंकार को गुजरात की जनता ने चूर-चूर कर दिया है. जो भाजपा 150 सीटों का दंभ भर रही थी, वह महज 99 सीटों पर सिमट कर रह गयी है. भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए बुलेट ट्रेन, सी प्लेन तथा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए औरंगजेब से लेकर पाकिस्तान तक जैसे विषयों को चुनावी मुद्दा बनाया, लेकिन वहां के नतीजों ने साबित कर दिया है कि भाजपा का तथाकथित गुजरात माॅडल सांप्रदायिक फासीवादी काॅरपोरेटपरस्ती का माॅडल है. 

वाम नेताओं ने कहा कि भाजपा के अहंकार को तोड़ने में दलित-वंचितों, मजदूरों-किसानों-व्यापारियों और महिलाओं की बड़ी भूमिका रही है. चुनाव परिणाम नेे देश में व्याप्त भय के माहौल को भी तोड़ा है और डर व नफरत से स्वतत्रंता, बदलाव व लोकतंत्र के लिए आने वाले संघर्षों का नया टोन भी सेट किया है. निश्चित तौर पर गुजरात चुनाव के नतीजोें से भाजपा के सांप्रदायिक उन्माद की राजनीति के खिलाफ जनसंघर्षों की आवाज को नई ताकत मिली है. हिमाचल में भाजपा-कांग्रेस के ध्रुवीकरण के बीच एक सीट पर सीपीआईएम की जीत भी स्वागतयोग्य है.  उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक उन्माद और कारपोरेट गुलामी की भाजपाई राजनीति का मुकम्मल व सुसंगत जवाब वामपंथी आंदोलन की अग्रगति और मजबूती में निहित है. समय का तकाजा है कि वामपंथी आंदोलन को तेज करने में पूरी ताकत लगाई जाए. वर्गीय दावेदारी की राजनीति को मजबूत करते हुए ही सांप्रदायिक व कारपोरेटी एजेंडा को परास्त किया जा सकता है. दरभंगा में कर्पूरी चैक से मार्च निकला, जिसे भाकपा के जिला सचिव नारायण जी झा, भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य अभिषेक कुमार, माकपा के जिला सचिव अविनाश कुमार, इसंाफ मंच के नेयाज अहमद, माले के सदीक भारती, अशोक पासवान, प्रो. कल्याण भारती, भाकपा के राजीव चैधरी, एसयूसीआईसी के लाल कुमार आदि ने संबोधित किया. बिहारशरीफ में अस्पताल मोड़ स्थित श्रम कल्याण केंद्र से मार्च निकाला गया, जो रंाची रोड होते हुए भराव चैक पर सभा में तब्दील हो गयी. इसे माले जिला सचिव सुरेन्द्र राम, सीपीआईएम के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, तसलीमुद्दीन, मनमोहन आदि ने संबोधित किया. सभा का संचालन पाल बिहारी लाल ने किया.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 दिसंबर

$
0
0
तीर्थ यात्री की रेल दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा राशि दी गई

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत कमाख्या देवी के तीर्थ दर्शन हेतु 20 मई को जिले के तीर्थ यात्री रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के उपरांत वापसी में सिरोंज तहसील के तीर्थ यात्री श्री सुरेश कुमार सोनी पुत्र वंशीलाल सोनी निवासी मामा भांजा पथ की लौटते वक्त 25 मई को राजेन्द्रनगर पटना में टेªन दुर्घटना से मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिला नोड्ल अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी श्रीमती विजय सोनी को बीमा राशि चार लाख रूपए का चेक आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में प्रदाय किया गया है। 

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से यातायात बाधित ना हो को ध्यानगत रखते हुए अनेक निर्णय लिए गए है। कलेक्टर चेम्बर में हुई उक्त बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, एडीएम श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय, सीएसपी श्री भारतभूषण शर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी, विदिशा व्यापार  महासंघ के अध्यक्ष श्री मुन्ना भैया जैन, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष, अन्य संघो के प्रतिनिधि एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले बडे़ आटो अधिकतम दस बच्चों को जनवरी माह से बैठा सकेंगे। स्कूली छोटे बच्चे स्वंय के दो पहिया वाहनों स्कूल ना आएं। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं की बसो में 31 दिसम्बर तक सीसी कैमरे एवं जीपीएस सिस्टम लगाए लगाए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाए। इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रम एवं पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी। यदि कोई स्कूली बच्चे निरीक्षण में पकडे़ जाते है तो उनके अभिभावकों के आने के उपरांत वाहन छोड़ने की कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं से भी अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे छोटे बच्चे वाहन से स्कूल आते है तो उन्हें अभिप्रेरित करें कि वे दो पहिया वाहन से ना आएं। यातायात बाधित करने वाले वाहनो को उठाने के लिए क्रेन की व्यवस्था करने के अलावा मालवीय पार्क में सब्जी के ठेलो वालो को व्यवस्थित रूप से खडे करने, बाल बिहार में पार्किंग एवं जीर्णशीर्ण गोदाम को क्षतिग्रस्त कर पार्किंग व्यवस्था करने, बडे़ बाजार से हाथ ठेले वालो को खाई में शिफ्ट करने तथा फरवरी माह से बडे़ बाजार से वनवे करने पर सहमति व्यक्त की गई है। इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के द्वारा कम प्रकाश वाले क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षाओं को ध्यानगत रखते हुए प्रकाश की सम्पूर्ण व्यवस्था करने की बात कही। 

राज्यमंत्री श्री मीणा का दौरा कार्यक्रम

उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार), वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा का दौरा कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। श्री मीणा गुरूवार 21 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे ग्राम दयानंदपुर से ग्राम खेजडा सुल्तान के लिए प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे खेजडा सुल्तान में विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री मीणा दोपहर 12 बजे ग्राम बामोरा में आमजनों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करेंगे। दोपहर एक बजे ग्राम बागरोद आएंगे तथा दो बजे बागरोद से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

कलेक्टर द्वारा जायजा

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा बुधवार को लोक सेवा गारंटी केन्द्र के संचालकों की बैठक आहूत कर आवेदकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक लोक सेवा गारंटी केन्द्र भवन में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। सीसी कैमरे क्रियाशील रहें। आवेदकों को पानी पीने और शिकायत दर्ज करने की पुस्तिका नियत स्थल पर संधारित की जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आईटी केन्द्र साथ-साथ संचालित ना किए जाए। लोक सेवा गारंटी केन्द्र में सेवाएं देने वाले का नियुक्ति आदेश, आपरेटर के डिजीटल साइन तथा कर्मचारी यूनिफार्म में मौजूद रहें। लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से जिन विभागों की सेवाएं दी जानी है के आवेदन विधिवत रूप से प्राप्त हो। कलेक्टर श्री सुचारी ने लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन निराकरण की भी बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की गई इस दौरान देय शुल्क की भी जानकारी उन्होंने प्राप्त की। बैठक में लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल के अलावा सभी केन्द्रों के आपरेटर एवं संचालक मौजूद थे।

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

निर्माण श्रमिकों के बच्चों के सर्वागींण विकास को ध्यानगत रखते हुए मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में विदिशा जिले में अध्ययनरत श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 6 से लेकर 9वीं तक एवं 11वीं में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। जिले के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकगण जिनकी पुत्र, पुत्रियां पात्रता अनुसार प्रवेश लेना चाह रहे है वे सभी अपने आवेदन पत्र संबंधित संकुल केन्द्रों में जमा कर सकते है। संकुल केन्द्र प्रभारी 30 दिसम्बर तक समस्त फार्म जिला श्रम पदाधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। 

मधुबनी : बैठक का आयोजन किया

$
0
0
madhubani-district-meeting
मधुबनी, 20 दिसंबर, समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को श्री ऋषिकेष शर्मा,अपर समाहर्ता (प्रभारी) सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। परिवहन सह हथालन अभिकर्ता (मुख्य) के लिए एवं 10 परिवहन अभिकर्ता डोर स्टेप डिलीवरी के लिए निकाली गयी निविदा के क्रम में प्रो बिड बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री हरि नारायण पासवान, जिला प्रबंधक ,मधुबनी एवं उनके अधीनस्थ पदाधिकारी एवं निविदा में भाग लेनेवाले, निविदा प्रपत्र क्रय करनेवाले  व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा निविदा के नियम एवं शर्ताे से सभी निविदा प्रपत्र क्रय करनेवाले को अवगत कराया गया। 

आरबीआई ने बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ की पीसीए कार्रवाई

$
0
0
rbi-action-against-bank-of-india
मुंबई, 20 दिसम्बर, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बड़े पैमाने पर फंसे हुए कर्ज (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां या एनपीए) को देखते हुए सरकारी ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया के खिलाफ "तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई" (पीसीए) का कदम उठाया है। बीएसई में दाखिल नियामकीय जानकारी के मुताबिक, बैंक ऑफ इंडिया को मंगलवार को पीसीए के तहत रखा गया है और जोखिम-आधारित निगरानी मॉडल के तहत उसका 2017 के मार्च में खत्म वित्त वर्ष के लिए ऑनसाइट निरीक्षण किया जा रहा है। बैंक ने बुधवार को नियामकीय रपट में कहा, "लगातार दो सालों तक नेट एनपीए में बढ़ोतरी, अपर्याप्त सीईटी1 पूंजी और नकारात्मक आरओए (संपत्ति पर प्राप्ति) को देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।"बैंक ने कहा, "इस कार्रवाई से बैंक के जोखिम प्रबंधन, परिसंपत्ति गुणवत्ता, लाभप्रदता और बैंक की दक्षता में बढ़ोतरी होगी।"पिछले सप्ताह एक और सरकारी बैंक कॉरपोरेशन बैंक के खिलाफ पीसीए कार्रवाई शुरू की गई थी। इससे पहले, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, इंडिया ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और देना बैंक के खिलाफ पीसीए की कार्रवाई की गई थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति की लोकप्रियता में भारी कमी

$
0
0
trump-popularity-down
वाशिंगटन, 20 दिसंबर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता में कार्यकाल के पहले वर्ष में ही भारी कमी आई है। सीएनएन के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, अमेरिका के सिर्फ 35 प्रतिशत लोगों ने ही ट्रंप को सही ठहराया है। सर्वेक्षण में मंगलवार को दिखाया गया कि मार्च में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद 45 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को पसंद किया था, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता में 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। दिसंबर माह में यह प्रतिशत किसी भी निर्वाचित राष्ट्रपति के कार्यकाल के पहले वर्ष में सबसे कम है। सीएनएन सर्वेक्षण के अनुसार, 59 प्रतिशत लोगों कहा कि ट्रंप जिस तरह राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं, वे उससे खुश नहीं हैं। पहले वर्ष में जॉर्ज डब्ल्यू बुश को 86 प्रतिशत, जॉन एफ कैनेडी को 77 प्रतिशत, जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को 71 प्रतिशत और ड्वाइट आइसनहॉवर को 69 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया था। रिचर्ड निक्सन, जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा- इन सभी पूर्व राष्ट्रपतियों को उनके कार्यकाल के पहले वर्ष में 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने समर्थन दिया था। अपनी पार्टी में ट्रंप की अनुमोदन संख्या 85 फीसद रही है, लेकिन स्वतंत्र रूप से उनका प्रतिशत 33 रहा और डेमोक्रेटिक पार्टी में केवल 4 प्रतिशत। सीएनएन सर्वेक्षण का आयोजन 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक 1,001 वयस्कों के बीच किया गया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images