Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

AIADMK के नेता मलयसामी को पार्टी से निष्कासित

$
0
0
अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में प्रचारित किये जा रहे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने संबंधी बयान पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के मलयसामी को आज पार्टी से निष्कासित कर दिया। 
      
मलयसामी ने कल यहां एक बयान में कहा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्नाद्रमुक में यदि वैचारिक भिन्नता न हो, तो मोदी मुख्यमंत्री जयललिता के सबसे बड़े मित्र हो सकते हैं। उन्होंने यह कहते हुये आरोप लगाया कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो जयललिता उनकी करीब होंगी, लेकिन इससे अन्नाद्रमुक में विवाद उत्पन्न होगा। 
      
दूसरी तरफ जयललिता ने संवाददाताओं से कहा था कि अभी तो 16 मई को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों की प्रतीक्षा है। इससे पहले एक न्यूज चैनल ने अपने एग्जिट पोल में बताया था कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 279 सीटें हासिल होंगी, जो कि बहुमत से सात सीट अधिक है, जबकि कांग्रेस दहाई संख्या में ही सिमट जायेगी। एग्जिट पोल के मुताबिक जयललिता की पार्टी 32 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (14 मई)

$
0
0
मतगणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज में मतगणना दिवस 16 मई को मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ला सकेंगे। कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने आज पुनः मतगणना परिसर का जायजा लिया और वहां क्रियान्वित व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने मतगणना परिसर में बनाएं जा रहे मीडिया कक्ष में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के परिपेक्ष्य में जानकारियां प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 

प्रवेश
मतगणना परिसर स्थल एसएसएल जैन काॅलेज के मुख्य प्रथम गेट से गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। जबकि पुलिस लाइन वाले गेट से मीडियाकर्मी और अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायें जाने वाले अमले को प्रवेश दिया जाएगा। उन्ही गणना अभिकर्ता, मीडियाकर्मी और अधिकारी, कर्मचारी को संबंधित गेटों से प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास प्रवेश हेतु जारी किए गए प्राधिकार पत्र होंगे। 

पार्किंग
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बतलाया कि गणना अभिकर्ता और अन्य के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एसएसएल जैन स्कूल में की गई है इसी प्रकार मीडियाकर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन पुलिस लाइन में पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है। 

मतगणना परिसर में वर्जित
मतगणना परिसर में मोबाइल के अलावा गुटका, पान, पाउच, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाइटर के अलावा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल कोरे कागज, पेन, डायरी ही ला सकेंगे अन्य कोई सामान नही ला सकेंगे।

आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे मतगणना अभिकर्ता
मतगणना अभिकर्ता निर्धारित विधानसभा मतगणना कक्ष में आवंटित टेबिल पर ही बैठेगे। मतगणना कक्ष, परिसर की गेलरी इत्यादि में घूमना पूर्णतः वर्जित रहेगा। यदि कोई भी मतगणना अभिकर्ता घूमता हुआ पाया गया तो उसका अभिज्ञान पत्र जप्त कर उन्हंे मतगणना स्थल से बाहर भेज दिया जायेगा और उसके खिलाफ आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

आलेख : राजनीति इसी का नाम है...!!

$
0
0
live aaryaavart dot comकेंद्र की राजनीति में सत्ता परिवर्तन की संभावना के बीच ओड़िशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल द्वारा संभावित मोदी सरकार को शर्तों पर समर्थन देने की पेशकश सचमुच हैरान कर गई। यूं तो बीजू जनता दल एक समय भाजपा नीत  राजग का घटक दल था। लेकिन राजग के सत्ता से हटने के बाद ही इस पार्टी ने अपनी खिचड़ी अलग पकानी शुरू कर दी। बहुत ज्यादा आक्रामक न होने के बावजूद एेसी संभावना कम ही थी कि कभी यह पार्टी भाजपा की हमराही बन सकती है। क्योंकि कांग्रेस नीत यूपीए -2 से भी समान दूरी बना कर चलने वाले इस दल का सरोकार सिर्फ अपने प्रदेश से था, औऱ हर साल बजट पेश होने के बाद ओड़िशा की कथित उपेक्षा के अारोपों पर रेल रोको व बंद जैसे कार्यक्रमों को छोड़ यह पार्टी साल भर अमूमन चुप्पी ही साधे रहती। 

संभावित मोदी सरकार के प्रति नरमी का रुख तो शरद पवार वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भी देखा जा रहा है। लेकिन बीजू जनता दल का रवैया सचमुच आश्चर्य जनक ही कहा जाएगा। हालांकि पूरे पत्ते खुलने के इंतजार में बैठे तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी किंतु - परंतु का दांव चल भ्रम की स्थिति बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन संभावना यही है कि केंद्र में जैसे ही नई सरकार के गटन का मार्ग  प्रशस्त होगा। कई पार्टियां अपने रुख से बिल्कुल विपरीत जा कर नई लाइन पकड़ते हुए अपनी स्वार्थ सिद्धि के उपाय शुरू कर देंगी। वैसे देखा जाए तो समय व परिस्थिति को देखते हुए पलटी मारने का भारतीय राजनीति में इतिहास कोई नया नहीं है। कभी सोनिया गांधी के विदेशी मूल को  मुद्दा  बना अलग रास्ता पकड़ने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने उसी सोनिया गाधी के नेतृत्व में चलने वाले यूपीए सरकार में पूरे 10 साल तक सत्तासुख भोगा । उत्तर प्रदेश के अजीत सिंह के बारे में तो यह समझ में ही नहीं आता कि वे कब किसके साथ रहते हैं और कब अलग हो जाते हैं। आज धर्मनिरपेक्ष राजनीति का झंडा उठाए चल रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के साथ चले। 

अगर कहा जाए कि भाजपा के बगैर नीतिश के लिए बिहार से लालू प्रसाद यादव को सत्ता से बेदखल करना संभव न हो पाता, तो शायद कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। लेकिन प्रदेश की राजनीति में अपनी स्थिति मजबूत होते ही नीतिश को धर्म निरपेक्षता की याद सताने लगी। उन्हें भाजपा में खोट नजर आने लगा। कुछ यही हालत पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की भी है। हाल तक चले चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी के मामले में एेसी तल्खी दिखाई , जिसकी अपेक्षा आजम खान से भी नहीं की जा सकती है। वैसे सच यह है कि तृणमूल कांग्रेस भी दो - दो बार भाजपा के साथ राजग का हिस्सा रह चुकी है। एेसे में यह समझना मुश्किल है कि आखिर हमारे राजनीतिक दलों की असली विचारधारा क्या है। वे दोस्त या दुश्मन अपनी नीतियों के अनुरूप तय करते हैं या परिस्थित जन्य स्वार्थों की खातिर। राजनीतिक दलों से इसकी अपेक्षा तो बेमानी ही है कि वे एेसे सवालों का देश की जनता को सही जवाब देंगे। देशवासी  बस अनुमान लगा सकते हैं क्योंकि शायद राजनीति इसी का नाम है...। 




तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934
लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं।

नीतीश कुमार ने लोगों को राह दिखाने का कार्य किया है।

$
0
0
nitish kumarगया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को राह दिखाने का कार्य किया है। सुशासन बाबू के द्वारा बहाल है विकास मित्र।इनका कार्य है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों के बीच में जाकर दें। यूं समझे कि सरकार और आम जनता के बीच में विकास मित्र ‘सेतु’ की तरह कार्यशील हंै। सरकार के द्वारा विकास मित्र को बतौर मानदेय के रूप में चार हजार रू.दिया जाता है। सरकारी मापदंड के अनुसार मुख्यतः महादलित समुदाय के ही बीच के होते हैं विकास मित्र। जो अपने ही घर के आंगन वालों को सरकारी योजना के बारे में जानकारी अपनी बोली में सहजता से दे सके। अब गैर सरकारी संस्था वालों ने मुख्यमंत्री के राह को चलकर ‘सरकार के विकास मित्र और एनजीओ के आरएसबीवाई मित्र’ को अपनाने का निर्णय लिया है। इसकी कवायद तेज कर दी गयी है।  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तरह आरएसबीवाई मित्र का चयन 20 मई तक कर लेना है। आरएसवीवाई मित्र को कम से कम सातवां उत्र्तीण होना चाहिए। विकास मित्र की तरह आरएसबीवाई मित्र को किसी तरह के मानदेय नहीं दिया जाएगा। टी.ए. और डी.ए. से ही संतोष करना पड़ेगा। सभी आरएसबीवाई मित्र का प्रशिक्षण 25 मई से लेकर 25 जून तक कर देना है। जिला स्तरीय त्रिदिवसीय आवासीय आरएसबीवाई मित्र का प्रशिक्षण होगा। एक साथ अधिकतम 25 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक एनजीओ से 5 से 10 प्रशिक्षणार्थी शामिल होंगे। कुल मिलाकर 32 प्रशिक्षण होगा। एक जिले को अधिकतम 16 प्रशिक्षण करने की मेजबानी सौंपा जाएगा। इसके लिए 5 प्रशिक्षकों का चयन कर लिया गया है। हर प्रशिक्षण में 2 प्रशिक्षकों को रहना अनिवार्य कर दिया गया है। तीन अन्य हो सकते हैं।

फिलवक्त मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा और नक्सल प्रभावित क्षेत्र भोजपुर से आरएसबीवाई मित्र का आगाज हो गया है। यह कार्य क्षेत्र प्रगति ग्रामीण विकास समिति का है। नालंदा जिले के जिला समन्वयक चन्दशेखर और भोजपुर जिले के जिला समन्वयक सिंधु सिन्हा ने आरएसबीवाई मित्र का चयन करके सूची कार्यालय में प्रेषित कर दिया गया है। पूअरेस्ट एरिया सिविल सोसायटी पैक्स ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्टकार्डधारियों को फायदा पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर आरएसबीवाई मित्र का सहयोग लेंगे। इस पायलेट प्रोग्राम के बाद गया, जहानाबाद, बांका, दरभंगा, अररिया, कटिहार आदि जिले में भी आरएसबीवाई मित्र मनाया जाएगा। ये लोग कार्डधारियों को हाॅस्पिटल पहुंचाने में मदद करेंगे और लोगों के बीच में जागरूकता पैदा भी करेंगे।




आलोक कुमार
बिहार 

बिहार विशेष : जब मानव सेवा करने वाले ही पटरी से उतर जाएं तो...........

$
0
0
शिक्षा जगत के गलियारे से निकलकर उद्दंडता चिकित्सा जगत में धड़ल्ले से प्रवेश कर गया। इसका नजारा राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में देखने को मिला।उद्दंडत छात्रों ने कैशियर पर दबंगई दिखाना शुरू कर दिए। आदत से मजबूर छात्रों ने जल्द से जल्द काम निपटारा करने पर बल देने लगे।कुछ नोंकझोंक होने पर संगठित छात्रों ने मारपीटाई करने पर उतारू हो गए। मारपीटाई की बात चिंगारी की तरह उड़कर ब्याॅज हाॅस्टल तक जा पहुंची। राॅड और हाॅकी स्टिक से कैशियर को रूई की तरह धुनाई कर दी गयी। स्थिति गंभीर होने पर मेडिकल छात्र नौ दो ग्यारह हो गए। पेश है आलोक कुमार की विशेष रिपोर्ट।

bihar mafiaमहानगर पटना में इंदिरा आयुर्विज्ञान संस्थान है। वर्ष 1984 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने इंदिरा आयुर्विज्ञान संस्थान का उद्घाटन किया था। यहां पर 500 से अधिक बेड है। यहां पर अधिकांश मानव सेवा करने वाली कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल से नर्सिंग उत्र्तीण नर्सेज कार्यशील हैं। इनके अलावे अन्य लोग भी आकर शानदार कार्य करते हैं। इनलोगों की समर्पित सेवा भावना के चलते संस्थान में भत्र्ती मरीजों और तीमारदारी में लगे लोग खुश रहते हैं। 30 साल में संस्थान ने अनेकों विभाग खोले। अभी-अभी गर्भवती महिलाओं को शिशु जन्म देने के लिए प्रसव कक्ष भी खोला गया है।

बिहार सरकार एवं इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक अरूण कुमार के अथक प्रयास से मेडिकल काॅलेज खुल पाया है। काॅलेज खुले तीन साल हो गया है। प्रथम वर्ष में 100 छात्रों का नामांकन हुआ। द्वितीय वर्ष में 100 और तृतीय वर्ष में 100 छात्र अध्ययनरत हैं। संस्थान में पर्याप्त जगह रहने के कारण ही छात्रों ब्याॅज हाॅस्टल में रखा जाता    है। बस इसका बेजा फायदा छात्र उठाने लगते हैं। यहां पर रहकर छात्र दबंग हो गए हैं। संस्थान में कार्यरत कर्मियों को दबाकर रखने को बहादुरी समझते हैं। इस तरह के व्यवहार करने के कारण वाहन स्टैंड के लोगों से टकरा गए। काफी हंगामा हुआ था। इस तरह के व्यवहार को देखकर पूर्व निदेशक अरूण कुमार ने मेडिकल काॅलेज की बंद कर देने की धमकी दिए थे। 

bihar mafia
पूर्व निदेशक अरूण कुमार के धमकी को ठेंगा दिखाया गया। शिक्षा जगत के गलियारे से निकलकर उद्दंडता चिकित्सा जगत में धड़ल्ले से प्रवेश कर गया। इसका नजारा राजधानी में स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में देखने को मिला।उद्दंडत छात्रों ने कैशियर पर दबंगई दिखाना शुरू कर दिए। आदत से मजबूर छात्रों ने जल्द से जल्द काम निपटारा करने पर बल देने लगे।कुछ नोंकझोंक होने पर संगठित छात्रों ने मारपीटाई करने पर उतारू हो गए। मारपीटाई की बात चिंगारी की तरह उड़कर ब्याॅज हाॅस्टल तक जा पहुंची। राॅड और हाॅकी स्टिक से कैशियर को रूई की तरह धुनाई कर दी गयी।कैशियर को बेहरमी से पीटाई करने का नतीजा सामने आ गया। नाक और मुंह से खून गिरने लगा। मामाला गंभीर होते देख मेडिकल छात्र भाग खड़े हुए। घायल कैशियर के दोस्तों ने उठाकर आपातकालीन कक्ष ले गए। वहां पर प्रारंभिक उपचार करने के बाद सीसीयू-2 में भर्ती कर दिया गया। हालांकि पहले से इंतजार करने वाले मरीज के परिजन भड़क गए कि उनके मरीज को सीसीयू में जगह मिलने वाली थी। उसके एवज में संस्थान के कर्मी होने के कारण चिकित्सक ने कैशियर को ही प्रमुखता देकर सीसीयू-2 में भत्र्ती कर दिया। पाटलिपुत्र काॅलोनी में रहने वाली नूरहज खातून ने कहा कि यहां पर नर्सेंज लोगों की मनमर्जी चलती है। चार शौचालय है। तीन में ताला बंद कर दिया गया है। एक शौचालय चालू है। इनका भाई भत्र्ती हैं। उसी वार्ड की स्थिति है। यहां पर अनेकों वाटर कुलर है। परन्तु सभी वाटर कुलर की मशीन क्रियाशील नहीं है। लोग पानी के लिए तरशते नजर आएं।  

bihar mafia
सीसीयू-2 की सिस्टर सुशीला ने बताया कि मरीज का नाम सुदामा लोहरा है। आयु 42 साल है। संस्थान के कैशियर हैं। 8 मई, 2014 को 4 बजकर 41 मिनट पर भत्र्ती किया गया। डाक्टर एस.के. झा देखरेख कर रहे हैं। सुदामा के नाक और मुंह से रक्त गिर रहा था। शरीर में आंतरिक चोट है। फिलवक्त चिकित्सक और नर्सेज की पैनी नजर में रखे गए हैं। वहीं छात्रों के कोपभाजन बनने के बाद सुदामा को देखने वालों की भीड़ उभड़ रही है। संस्थानकर्मियों का कहना है कि मेडिकल छात्र के पक्ष में कनीय चिकित्सक उतर गए हैं। वरीय चिकित्सकों ने मुंह नहीं खोले हैं। अगर संस्थान के निदेशक महोदय के द्वारा छात्रों के प्रति दमनात्मक कदम उठाया जाता है। तो संस्थान के साथ अन्य जगहों के भी छात्र और कनीय चिकित्सक आंदोलन करने पर उतारू हो जाएंगे। वहीं आधुनिक नर्सिंग की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल के पथ चिन्हों पर चलकर नर्सिंग सेवा करने वाली तथा अन्य कर्मियों ने निदेशक डा. एन.आर.विश्वास से निवेदन किया है कि मेडिकल छात्रों के दबंगई पर नियत्रंण लगाएं। संस्थान के परिसर से मेडिकल छात्रों के ब्याॅज हाॅस्टल हटा दें। इस बीच संस्थान के निदेशक ने छात्रों को ब्याॅज हाॅस्टल छोड़ देने का निर्देश जारी कर दिया है। 

जब घटना वाली समाचार संकलन किया जा रहा था तो आसपास के वार्डो के वार्ड बाॅय भी आ गए। आपबीती बताने लगे। मात्र 5 हजार रू. में 8 घंटा कार्य किया जाता है। यह कार्य निविदा पर हैं। यहां के अधिकांश कार्य निविदा पर ही समापन किया जाता है।अल्पराशि वाले मानदेय देकर हमलोगों को मान दिया जाता है। 




आलोक कुमार
संपर्क : 9939003721
बिहार 


जज ने सहारा मामले की सुनवाई से खुद को अलग किया

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट में सहारा समूह से संबंधित मामले की सुनवाई में उस समय अचानक मोड़ आ गया जब न्यायाधीश जे. एस. खेहर ने खुद को इस मामले की सुनवाई से अलग कर लिया। मामले की सुनवाई कर रहे दूसरे जज पहले ही रिटायर हो चुके हैं। इसके बाद मामले की सुनवाई के लिए एक नई पीठ गठित कर दी गई है। 

सुप्रीम कोर्ट के उप रजिस्ट्रार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जस्टिस खेहर ने छह मई 2014 को एक चिट्ठी लिखी थी जिसे सात मई को चीफ जस्टिस के सामने रखा गया। सात मई को ही चीफ जस्टिस ने सहारा समूह से संबंधित मामले की सुनवाई करने के लिए नई पीठ का गठन कर दिया। 

बयान में कहा गया है कि जस्टिस खेहर ने पत्र उस दिन लिखा था, जिस दिन उन्होंने और न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन ने सहारा समूह प्रमुख सुब्रत रॉय की ओर से दायर एक याचिका पर निर्णय किया। 14 मई को अवकाश ग्रहण करने वाले जस्टिस राधाकृष्णन ने रेकॉर्ड पर यह बात कही थी कि सहारा मामले में पीठ पर काफी दबाव था। सुप्रीम कोर्ट के अधिकारी ने सहारा समूह से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली नई पीठ के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

नये सांसदों की अगवानी में संसद हुई तैयार

$
0
0
लोकसभा सचिवालय ने आम चुनावों के निपटने के साथ ही 16वीं लोकसभा के नए सदस्यों की अगवानी की पूरी तैयारी कर ली है। कल दोपहर बाद से सचिवालय शहर के प्रवेश बिन्दुओं पर मुस्तैद हो जाएगा। जहां से अस्थायी आवास से लेकर परिवहन आदि की पूरी व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।  
      
लोकसभा के महासचिव पी श्रीधरन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये सांसदों को उनके निर्वाचन का प्रमाणपत्र के साथ ही लोकसभा सचिवालय की ओर से किये गये प्रबंधों की पूरी जानकारी उपलव्ध करायी जाएगी। इस संबंध में राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पूरी सूचनाएं एवं नवनिर्वाचित सांसदों को देने के लिये एक परिपत्र भेज दिया है।  
      
लोकसभा सचिवालय ने दो दर्जन से अधिक विभागों जैसे दिल्ली पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, संपदा विभाग, एमटीएनएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, उत्तर रेलवे आदि के साथ नये सदस्यों के आगमन, आतिथ्य, आवास, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के लिए एक समन्वित कार्य योजना तैयार की है। लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार सचिवालय करीब सवा दो सौ से ढाई सौ ऐसे सदस्यों की उम्मीद कर रहा है जो पहली बार चुन कर आयेंगे। सोलह मई को परिणाम आते ही सदस्यों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरु होने की उम्मीद है। 
      
नवनिर्वाचित सांसदों के लिए दिल्ली, नई दिल्ली एवं हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों, इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के दोनों टर्मिनलों। डी एवं 3 और संसद भवन रिसेप्शन पर कुल छह सत्कार काउंटर लगाये जायेंगे। नये सदस्यों के ठहरने, वाहन, सुरक्षा आदि की व्यवस्था उनके काउंटर से ही उपलब्ध होगी। संसद भवन परिसर के कक्ष संख्या 62 में उनकी सहायता के लिये चौबीसों घंटे काम करने वाली टीमें तैनात रहेंगीं। इसी कक्ष में नये सांसदों को पंजीकरण से लेकर अस्थायी परिचय पत्र, बैंक खाते खोलने, चिकित्सा एवं यात्रा पासों. व्यक्‍तिगत विवरण आदि के बीस आवश्यक दस्तावेजों को भरने के साथ एक ब्रीफकेस में भारत का संविधान, संसदीय कार्य व्यवहार संबंधी विभिन्न नियमावलियां, सूचना पुस्तिका, महत्वपूर्ण टेलीफोन दिग्दर्शिका, दिल्ली शहर एवं सरकार के महत्वपूर्ण पते एवं संपर्क सूचनाएं आदि आदि उपयोगी पुस्तिकायें दी जाएगीं। कक्ष में एक फोटो स्टूडियो भी होगा जहां सदस्यों की स्थायी परिचय पत्रों के लिए तस्वीरें खींची जायेंगी। 

नीतीश सरकार आम चुनाव के नतीजों के बाद गिर जाएगी: रामविलास पासवान

$
0
0
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश सरकार जल्द ही गिर जाएगी और यहां विधानसभा चुनाव होने वाला है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीयू में भगदड़ मची हुई है और लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद भगदड़ और तेज हो जाएगी। नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह देश की खुशहाली और बिहार की प्रगति के लिए प्रयासरत हैं। उन्हें कोई विभाग मिले या नहीं मिले।

उन्होंने दावा किया कि लोकतंत्र में जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत है। जनता की ताकत से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) देश में 300 से ज्यादा सीटों पर विजय हासिल कर केंद्र में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि 16 मई को तो केवल औपचारिक घोषणा होना बाकी है। जनता ने मोदी की सरकार बना दी है। पूरे देश में मोदी की लहर है, जिसे कोई नकार नहीं सकता। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार में बीजेपी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि जेडीयू के 50 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं और वे बीजेपी के प्रत्याशियों को विजय दिलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ये सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के निर्णय से खफा हैं। ऐसे विधायक किसी हाल में लालू प्रसाद को बिहार में नहीं आने देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार की बात है, तो बीजेपी सरकार गिराने पर विश्वास नहीं करती और न ही बिहार में सरकार गिराएगी, लेकिन आंतरिक विक्षोभ के कारण सरकार खुद गिर जाएगी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन ने भी बिहार में सरकार गिरने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जेडीयू के विधायक मुख्यमंत्री से नाराज हैं। इससे पूर्व, बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने 21 मई तक बिहार सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की थी तथा बीजेपी के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान भी बिहार सरकार गिरने की बात कह चुके हैं।

इशरत जहां मामले में अमित शाह के विरूद्ध खारिज हुई याचिका

$
0
0
इशरत जहां तथा तीन अन्य के कथित फर्जी मुठभेड़ कांड में नरेंद्र मोदी के करीबी अमित शाह को राहत प्रदान करते हुए यहां की विशेष सीबीआई अदालत ने गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री शाह तथा अहमदाबाद के पूर्व पुलिस आयुक्त के आर कौशिक को इस मामले में बतौर आरोपी अभ्यारोपित करने की मांग करने वाली याचिका आज खारिज कर दी। 
      
प्रणेश पिल्लै उर्फ जावेद शेख के पिता गोपीनाथ पिल्लै ने याचिका दायर की थी। अहमदाबाद के बाहरी इलाके में 15 जून, 2004 को फर्जी मुठभेड़ में इशरत जहां समेत जो चार लोग कथित फर्जी मुठभेड़ में मारे गए थे, उनमें प्रणेश भी था। विशेष सीबीआई न्यायाधीश गीता गोपी ने यह कहते याचिका खारिज कर दी कि महज सीबीआई के आरोपपत्र में दर्ज बयान शाह एवं कौशिक को बतौर आरोपी अभ्यारोपित करने के लिए काफी नहीं हो सकते तथा इस चरण में उनका यह अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा सकता।
      
जांच एजेंसी सीबीआई ने सात मई को अदालत में हलफनामा दायर कर अमित शाह को क्लीन चिट दी थी। सीबीआई का कहना था कि शाह के खिलाफ सबूत नहीं हैं। जांच एजेंसी ने एक पूरक आरोपपत्र दायर किया है लेकिन अदालत ने उसका संज्ञान नहीं लिया है क्योंकि सीबीआई ने उसमें दर्ज अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गहमंत्रालय की इजाजत नहीं मांगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मई)

$
0
0
मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे

sehore map
सीहोर,15 मई,2014, लोकसभा निर्वाचन 2014 के तहत संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है।  मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह होने पर होगी तलाषी 
  • मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखना होगा

सीहोर, 15 मई 2014, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के समय अनुषासन और व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया गया है। आयोग द्वारा कहा गया है कि मतगणना कार्य के कर्तव्यो के निर्वहन मे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निग अधिकारी केवल निर्वाचन आयोग के अनुदेषो से ही सीमावद्ध होगें। गणना हाल मे किसी भी व्यक्ति के प्रवेष की अनुमति तभी दी जायेगी जब उनके पास आयोग द्वारा जारी विधिमान्य प्राधिकार पत्र हो। आयोग द्वारा जारी अनुदेष के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निग अधिकारी को किसी भी व्यक्ति की गणना हाल मे उपस्थिति पर युक्तियुक्त संदेह है तो आवष्यक होने पर उसकी तलाषी ली जा सकती है चाहे उस व्यक्ति के पास गणना के स्थान मे प्रवेष करने हेतु विधिमान्य प्राधिकार पत्र रहा हो। आयोग ने निर्देष दिये है कि गणना हाल के दरवाजे पर सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा कर्मियो को ड्यूटी पर तैनात करे किसी भी व्यक्ति को सक्षम अनुमति के बिना ना तो कक्ष मे प्रवेष करने दे और ना ही बाहर जाने दे। मतगणना के दौरान पूर्ण व्यवस्था और अनुषासन बना रहे तथा गणना सुनियोजित ढंग से हो। यदि कोई व्यक्ति निर्देषो का बार-बार अवज्ञा करता है तो ऐसे व्यक्ति को गणना हाल से बाहर निकाला जाये। गणना हाल मे धूम्रपान की अनुमति नही होगी।

दि आक्सफोर्ड विद्यालय सीहोर का हायरसेकेण्ड्री एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा

स्थानीय विद्यालय दि आक्सफोर्ड उ.मा.वि. सीहोर के कक्षा 12वीं के 185 एवं कक्षा 10वीं के 199 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा। विद्यालय की कक्षा 12वीं गणित की छात्रा सोनम राय ने 96 प्रतिषत अंक अर्जित कर सीहोर जिले में प्रथम और पूर्वा गुप्ता ने 95 प्रतिषत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह कक्षा 10वीं के छात्र शुभम भावसार ने 93 प्रतिषत अंक हासिल कर जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं में 137 एवं कक्षा 10वीं में 130 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। विद्यार्थियों द्वारा गत वषोंर् की तरह इस वर्ष भी सर्वोच्च परिणाम लाकर विद्यालय एवं समस्त षिक्षकों का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के छात्र दिव्यांग राठौर एवं पुष्पराज सिंह ने कक्षा 12वीं गणित समूह में 92 प्रतिषत अंक एवं विज्ञान समूह में अंतिमा गिरोठिया ने 86 प्रतिषत, कृष्णा दांगी ने 84 प्रतिषत एवं मोनिका बतरा ने 82 प्रतिषत अंक अर्जित किये तथा वाणिज्य समूह में आषिमा गुप्ता ने 85 प्रतिषत, गरिमा हसनानी ने 82 प्रतिषत और मयंक राठौर ने 81 प्रतिषत अंक अर्जित किये। इसी तरह कक्षा 10वीं की आस्था डाबी ने 92 प्रतिषत, षिवानी वर्मा ने 91 प्रतिषत, दीपक दासवानी  ने 91 प्रतिषत, पार्थ परमार ने 91 प्रतिषत, षिवम चांडक ने 90 प्रतिषत और तनवी पाहुजा ने 90 प्रतिषत अंक प्राप्त किये। इस उपलब्धि पर जिला षिक्षा अधिकारी धमेन्द्र शर्मा, संचालक जोली कुरियन, सैयद जावेद, रवि दासवानी, कैलाष विष्वकर्मा, संकुल प्राचार्या सुश्री संध्या कसोटिया, प्राचार्या बीना. जे. कुरियन तथा समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अनेक चुनौतियों का सामना करते हुऐ आक्सफोर्ड स्कूल ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में सवोंर्च्च सफलता प्राप्त की। इसके पीछे ईष्वरीय कृपा के साथ ही मजबूत इरादे एवं दृढ़ संकल्प रहा। उन्होने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (15 मई)

$
0
0
चार मतगणना स्थानों पर चार मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति 

धर्मशाला, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी$पॉलरासु ने पे्रस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिला कांगड़ा में पडऩे वाले 1-कांगड़ा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र व 3-हमीरपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के समस्त विधानसभा खंडों के मतों की गणना दिनांक 16-5-2014 को प्रात: 8 बजे चार मतगणना केन्द्रों  धर्मशाला, प्रयास भवन  धर्मशाला), नूरपुर व पालमपुर) में की जा रही है। मतगणना केंद्र धर्मशाला में 15-नगरोटा, 16-कांगड़ा,17-शाहपुर व 18-धर्मशाला की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में की जायेगी। मतगणना केंद्र प्रयास भवन  धर्मशाला) में 10-देहरा व 11-जसवां-प्रागपुर की मतगणना की जायेगी। मतगणना केंद्र नूरपुर में 6-नूरपुर, 7-इंदौरा  अ$जा$), 8-फतेहरपुर व 9-ज्वाली की मतगणना राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में की जायेगी। मतगणना केंद्र पालमपुर में 12-ज्वालामुखी, 13-जयसिंहपुररअ$जा$), 14-सुलह, 19-पालमपुर व 20 बैजनाथ  अ$जा$) की मतगणना कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय, पालमपुर में की जायेगी। सी$पॉलरासु ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार मतगणना स्थानों पर चार मतगणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। प्रत्येक अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता प्रत्येक मतगणना हॉल में मतगणना टेबलों की संख्या के आधार पर अपने मतगणना अभिकत्र्ताओं की नियुक्ति कर सकते हैं। मतगणना हाल के अन्दर मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारी कर्मचारी, अभ्यार्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता व मतगणना अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकते हैं। हॉल में प्रवेश करने के लिए फोटोयुक्त प्रवेश-पत्र का होना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में राऊंड वाईज परिणाम के संकलन हेतु पर्याप्त हार्ड वेयर व साफ्टवेयर के पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं। समस्त निर्वाचन अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वे अपने निर्वाचन अभिकर्ताओं की नियुक्ति करके फोटो पहचान-पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी  एसडीएम) से प्राप्त कर लें। प्रत्येक मतगणना केंद्र में एक मीडिया सेन्टर की स्थापना कर दी गई है। मीडिया के व्यक्ति समय-समय पर मतगणना हॉल से मतगणना संबंधी सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस बार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म-17-सी  पार्ट-2) की छायाप्रति भी सभी निर्वाचन अभिकत्र्ताओं को उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सी$पॉलरासु ने समस्त अभ्यार्थियों/निर्वाचन/मतगणना अभिकत्र्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मतगणना के दौरान अनुशासन बनाए रखें ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न करवाई जा सके। समस्त अभ्यर्थी/निर्वाचन/मतगणना अभिकत्र्ता संबंधित मतगणना हॉल में प्रात: 6 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

मेन बाजार में वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध
        
हमीरपुर 15 मई(        )  लोकसभा तथा 37-सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत जिला दंडाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने धारा 144 सी आर पी सी,1973 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि  मतगणना केंद्र से 100 मीटर  के दायरे में वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिला दंडाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि गांधी चौक एवं पोस्ट आफिस चौक से बाजार के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रात: छह बजे से लेकर मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूर्णतय: प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध एम्बुलैंस, अग्रिशमन गाडिय़ों, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने वाली गाडिय़ों तथा चुनाव डियूटि पर तैनात गाडिय़ों पर लागू नहीं होगा।   
                    
पर्यावरण को प्रदूषित करने पर एक एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया                    

कुल्लू, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल तथा हिमाचन प्रदेश उच्च न्यायलय के आदेशों की अवहेलना करने तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने पर गुरूद्वारा मणिकर्ण तथा रामशिला के नजदीक स्थित वैष्णो देवी मन्दिर को एक एक लाख रूपये का जुर्माना किया गया है। इन दोनों स्थलों पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिये उचित कदम नहीं उठाये हैं। उपायुक्त ने बताया कि गुरूद्वारा मणिकर्ण तथा वैष्णो देवी मन्दिर में कार्यरत लोगों द्वारा वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण करके भवनों का निर्माण किया गया है जो सरकारी भूमि पर भवन निर्माण कार्य को गैर कानूनी माना जाता है  उन्होनें कहा कि इस प्रकार के अतिक्रमण को रोकने तथा जांच के लिये सम्बन्धित वन मडंल अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं । वे इस विषय पर जांच कर सही तथ्यों के साथ रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करें । उपायुक्त ने गुरूद्वारा कमेटी मणिकर्ण तथा वैष्णो देवी मन्दिर के पदाधिकारियों को सात दिन के भीतर निर्धारित जुर्माना राशि को सरकारी खजानें में जमा करवाने के निर्देश जारी किये गये है अन्यथा दोनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होनें कहा कि पन्द्रह दिन के वाद दोनों स्थलों का पुन: निरीक्षण किया जायेगा, यदि वे दोनों प्रदूषण फैलाना बन्द नहीं करते है तो उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी और प्रदूषण का मामला पुन: न्यायलय के ध्यान में लाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि दोनों स्थानों में लंगर, किचन, बाथरूम तथा अन्य गन्दगी सीधा नदी नालों में जा रहा है जिससे ब्यास नदी तथा अन्य नालो  में प्रदूषण बढ़ रहा है ।  उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों को सख्ती के साथ लागू करने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग कुल्लू मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता को ब्यास नदी में कांग्रेस पार्टी के झण्डे ओर बैनर फैंकने पर 25 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। ढालपुर मैदान में आयोजित रैली के वाद इक्टठा हुआ प्रचार सामग्री का कूड़ा कचरा लोक निर्माण विभाग के ट्रक में डाल कर ब्यास नदी में फैंका गया है जो कि राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का उल्लंघन है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग के आर्दश चुनाव आचार संहिता के आधार पर भी किसी पार्टी बैनर और झण्डे को सार्वजनिक स्थलों पर डालना भी आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है, इस के लिये भी अधिशाषी अभियन्ता कुल्लू को एक अलग से नोटिस भी जारी किया गया है।

कुल्लू आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा महासत्संग का आयोजन

himachal news
कुल्लू, 15 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक  श्रीश्री रविशंकर जी के 58वें जन्म दिवस के मौके पर यहाँ के वासियों ने भव्य कार्य का आयोजन किया । इस जन्मोत्सव के मौके पर श्री श्री सप्ताह मनाया गया जिसके अन्र्तगत जिला कुल्लू के कटराई स्थित    होटल शुभम में महासत्संग का आयोजन किया गया है साथ ही यहाँ पर चल रहे  पाँच दिवसीय एडवांस कोर्स का समापन भी आज ही किया गया । जन्मोत्सव के  अवसर पर महासत्संग के लिए प्रदेश भर से उनके अनुयायी कुल्लू पहुँचे हुए हैं।  यहाँ परम पूज्य श्री श्री रविशंकरजी का जन्मदिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथमनाया गया। महासत्संग  का आगाज गणेश वन्दना के साथ किया गया तत्पश्चात  गुरुवंदना में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पूज्य श्री श्री रविशंकरजी की दीर्घायु  तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई । प्रदेश भर से आये इस जन्मोत्सव में लगभग 350 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । इस अवसर पर आर्ट  आफ लिविंग के अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक ऋषि आकाशजी ने योग, ध्यान व साधना  के   कई गुर सिखाए । इसके साथ ही योग , सेवा व सत्संग के माध्यम से आध्यात्मिकता के महत्व के बारे में बताया। आर्ट आफ लिविंग 1982 से संसार का  विशालतम स्वयं सेवा आधारित व अनेक सामाजिक, संास्कृतिक व आध्यात्मिक गतिविधियों सहित जीवन के विविध  रूपों में पूरी दुनिया में बहुत से लोगों तक पहुँचा है। श्री श्री रविशंकरजी करोडों   जीवनों को विविध रूपों  में प्रसन्नता से भरपूर, स्वस्थ व तनावरहित रहने का  मार्गदर्शन देते आए हैं। वे आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक हैं जो आज 146 सेभी अधिक देशों में कार्यरत है। इस संस्था के माध्यम से वे मानवीय मूल्यों को  पुर्नजीवित कर रहे हैं और वैश्विक शान्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा ऐसे सेवा विकास कार्यो को प्रेरणा देते हैं जो पूरी दुनिया में लोगों के जीवन में रूपांतरण ला सकते हैं। यह संस्था गैर लाभकारी, शैक्षिक व मानवतावादी संगठन व्यक्तिगत स्तर पर शांन्ति स्थापित करते हुए, विश्व के सभी समुदायों में मानवतावादी मूल्यों की स्थापना के लिए प्रतिवद्ध है। कुल्लू आर्ट आफ लिविंग द्वारा आयोजित इस भव्य जन्मोत्सव के महासत्संग में सुंदरनगर से आए आर्ट आफ लिविंग के ही प्रसिद्ध गायक राजकुमार तथा  स्थानीय भजन गायकों अंशुल प्राशर, बालकृष्ण, उषाडोगरा और सरिता शर्मा  द्वारा एक के बाद एक सुरीले व सुंदर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन  मोह लिया । शिव-शिव भोला-2, राधे-राधे बोलो, गोपाला-गोपाला श्याम  गोपाला आदि गाकर समा बांध लिया और सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया।  जन्मोत्सव के महासत्संग पर नन्हे बच्चों द्वारा केक भी काटा गया। ये जन्मोत्सव आज के दिन पूरे विश्व में बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस सुअवसर पर सभी के लिए प्रसाद के रूप में कुल्लवी धाम का भी प्रबंध किया  गया व अंत में जन्मदिवस के गीत गाकर व शिवकैलाशों के वासी गीत पर कुल्लवी नाटी करते हुए इस महासत्संग का समापन किया गया। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मई)

$
0
0
सुयष मसा के सानिध्य में संपन्न हुआ पंचकुण्डीय महायज्ञ, सैकड़ो श्रद्धालूजनो ने लिया धर्मलाभ

jhabua news
झाबुआ--- जिले का पवित्र श्री देवझिरी जैन तीर्थ पर लब्धी पूर्णिमा के षुभ अवसर पर श्री माणिभद्र साधक तत्व चिंतक परम् पूज्य आचार्य श्री सुयष सूरिजी मसा के पावन सानिध्य में बुधवार को 12 हजार 500 आहुति युक्त पंचकुण्डीय श्री माणिभद्रवीर हवन-पूजन महामहोत्सव विभिन्न धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजनो एवं हर्शाेल्लास के साथ संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालूजन षामिल होकर धर्मलाभ लिया। पंचकुण्डीय हवन पूजन में द्वितीय कुण्ड के लाभा संतोश जी रूनवाल परिवार, झाबुआ वाले रहे तथा मुख्य हवन कुण्ड के लाभार्थी महेन्द्रभाई सोलंकी, नवी मुम्बई एवं पोपटभाई सी.जैन मुम्बई रहें। तृतीय हवन कुण्ड के लाभार्थी भावेषकुमार कटारिया परिवार इंदौर एवं आनंद सावनसुखा परिवार गुमाष्ता नगर इंदौर रहें। इसी प्रकार चतुर्थ हवन कुण्ड के लाभार्थी प्रवीण लोढ़ा  परिवार कालानी नगर इंदौर रहे। नयनेष भाई षाह परिवार दाहोद, निर्मल मेहता परिवार झाबुआ पंचम हवन कुण्ड के लाभार्थी रहें। आयोजित विषाल पंचकुण्डीय हवन पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रातः  स्नात्र पूजा की गई। पष्चात नवकारसी का आयोंजन हुआ। सायं को स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ जिसमें असंख्य श्रद्धालूजनो प्रसादी लाभ लिया।

मतगणना की तैयारियां पूर्ण, प्रेक्षक श्री शास्त्री एवं कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया
  • मीडियाकर्मी मीडिया रूम तक मोबाईल एवं लेपटाप ले जा सकेगे

झाबुआ ---लोकसभा निर्वाचन 2014 के लिए झाबुआ जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतो की गणना 16 मई को होना है। मतगणना स्थल की व्यवस्थाएॅ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के लिये आज 15 मई को प्रेक्षक श्री बी.राम शास्त्री एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने मतगणना स्थल स्थानीय शासकीय पाॅलीटेक्नीक महाविघालय झाबुआ की व्यवस्थाएं देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मतगणना की तैयारिया पूर्ण हो चूकी है। मतगणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनिक काॅलेज झाबुआ में तल पर मीडिया रूम बनाया गया है। प्रथम तल पर कक्ष क्र.एफ 13 स्ट्रांग रूम बनाया गया है। एफ-22 में थांदला, एफ 23 में पेटलावद एवं एफ 11 में झाबुआ विधानसभा के मतों की गिनती होगी, एफ 10 में डाकमत पत्रों की गिनती होगी। एफ 7 कंट्रोल रूम बनाया गया है। एफ 8 में रिजर्व दल रहेगे एफ 9 को आब्जर्वर कक्ष बनाया गया है। प्रथम तल पर ही कम्यूनिकेशन रूम बनाया गया है। मतगणना स्थल पर राजनैतिक दलों के मतगणना एजेन्टो की उपस्थिति में मतों की गणना की जाएगी। राउन्ड वार निर्वाचन परिणामो की घोषणा गणना केन्द्र अलीराजपुर, गणना केन्द्र रतलाम राजवाडा चैक झाबुआ एवं पाॅलीटेक्नीक कालेज झाबुआ में एक साथ सुनाई दे ऐसी व्यवस्था की गई है। निरिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री एस पी सिह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एडीएम श्री धमेन्द्र कुमार सिह , उप पुलिस अधिक्षक श्री कनेश, ईई पीडब्ल्यू डी श्री यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में मोबाईल का उपयोग प्रतिबंधित है। किन्तु मीडियाकर्मियों को असुविधा ना हो इसलिए मीडियाकर्मी अपने मोबाईल एवं लेपटाॅप का उपयोग गणना स्थल स्थानीय पाॅलीटेकनीक काॅलेज झाबुआ में निर्धारित मीडिया कक्ष में कर सकेगे।

भाजपा ने बोर्ड परिक्षा मे उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को दी बधाईयां 

झाबुआ--- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा गुरूवार को हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं तथा हाई स्कूल परीक्षा मे उत्कृष्ठ विद्यालय झाबुआ की कक्षा 10 की छात्रा कुमारी हर्षिता पिता सुरेन्द्रसिंह गहलोत ने प्रदेश की टाप टेन की सूची में छटवां स्थान  तथा कुमारी रश्मि पिता बलबीर बघेल ने आंठवा स्थान प्राप्त करने तथा जिले की प्राविण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले हंशू राजेन्द्र रविदास झाबुआ, शिवानी सुनिल राठौर थांदला  एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा समीरा  नूर मोहम्मद सैयद थांदला एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन पिता दीपक सिसौदिया थांदला को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया,, कलसिंह भाबर,  विजय नायर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, जिलाउपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी एवं भाजपा के सभी पदाधिकारियों ने बधाइ्र्रया देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है  ।इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को जिला भाजपा ने बधाइ्रया देते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होने की आकांक्षा व्यक्त की है ।

राहत  राशि पेंशनरों के खाते में जमा होने से हर्ष 

झाबुआ--- जिला पेंशनर एसोसिएशन झाबुआ के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर एवं प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी प्रदेश के सभी पेंशनरों को पेंशन के 100 प्रतिशत के मान से राहत राशि 1 जनवरी 20.14 से सवीकृत करने तथा इसका अवशिष्ठ आकार संबंधित पेंशनरों के खातों में जमा करने पर राज्य शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है । पेशनरों के खातों में राहत राशि जमा होने से जिले भर के पेंशनरों मे हर्ष व्याप्त हे ।

दुर्धटना व कूए मे डूबने से मौत  

झाबूआ---फरियादी रूपला पिता बदिया परमार उम्र 48 वर्ष निवासी रूपाखेडा ने बताया कि उसके लड़के कांजुसिंह पिता रूपला परमार उम्र 21 वर्ष निवासी रूपाखेडा की कुएं में डूबने से मृत्यु हो गई। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 22/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादी हकरिया पिता टिहिया डामोर, तैनात जिला चिकित्सालय झाबुआ ने बताया कि राधु पिता भीमा भील उम्र 55 वर्ष निवासी मातारूण्डी ने मृत्यु दुर्घटना में आई चोटो के कारण ईलाज के दौरान जिला चिकित्सालय झाबुआ में हो गई। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्र. 24/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मई)

$
0
0
मतगणना के लिए पुख्ता प्रबंध, प्रातः आठ बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ
  • काउंटिग हाल की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध

vidisha map
विदिशा जिला मुख्यालय पर विदिशा लोकसभा एवं विदिशा विधानसभा उप चुनाव की मतगणना कार्य शुक्रवार 16 मई की प्रातः आठ बजे से एसएसएल जैन काॅलेज मेें विधानसभावार निर्धारित कक्षो में मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। इस बावत किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा चुके है। सुरक्षा के दृृष्टिकोण से लगभग सात सौ वर्दीधारी तैनात किए जायेंगे। त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना कार्य डाक मतपत्रो की गणना से प्रारंभ होगा। विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि विदिशा विधानसभा उप चुनाव की डाक मतों की गणना विदिशा में की जायेगी। जबकि लोेकसभा क्षेत्र क्रमशः विदिशा एवं सागर के अंतर्गत आने वाली जिले की विधानसभाओं के  डाक मतपत्रों की गणना संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर द्वारा की जायेगी। विदिशा विधानसभा उप चुनाव के लिए कुल 373 डाक मतपत्र जारी किए गए है। जिसमें से अब तक दो सौ डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है मतगणना तिथि 16 मई की प्रातः आठ बजे तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी। इसके पश्चात्् प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गणना नही की जायेगी। 

मतगणना कक्षों का विवरण
एसएसएल जैन महाविद्यालय के प्रथम तल हाल नम्बर एक में विदिशा विधानसभा उप चुनाव की 14 टेबिल और एक डाक मतपत्र के लिए टेबिल लगाई जाएगी। विदिशा लोकसभा क्षेत्रांर्तगत प्रथम तल के हाल नम्बर दो में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के मतों की गणना हेतु 14 टेबिल नियत की गई है। इसी प्रकार प्रथम तल कक्ष क्रमांक-तीन ए विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा की एक से सात टेबिल तक और कक्ष क्रमांक-तीन-बी में बासौदा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हेतु आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। सागर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के मतो की गणना हेतु प्रथम तल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक और कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतो की गणना हेतु भूतल कक्ष क्रमांक तीन ए मेें एक से सात तक की टेबिले ओर कक्ष क्रमांक तीन बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के मतो की गणना हेतु एसएसएल जैन काॅलेज महाविद्यालय के भूतल कक्ष क्रमांक-चार ए में एक से सात तक की टेबिले लगाई जाएगी वही भूतल पर ही स्थित कक्ष क्रमांक चार बी में आठ से 14 तक की टेबिले नियत की गई है। मतगणना के लिए प्रत्येक टेबिल पर क्रमशः गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय शासन के कर्मचारी (माइक्रोआब्जर्वर) की नियुक्ति कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन के माध्यम से 16 मई की प्रातः पांच बजे की जायेगी।

काउंटिग हाल के फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की अनुमति नही होगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हाल ही में जारी किए गए दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया है कि  लोकसभा एवं विधानसभा उप चुनाव की 16 मई को होने वाली मतगणना कक्षो की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने की मनाही की है। आयोग के अनुसार केवल अधिकारिक रूप से सम्पूर्ण गणना प्रक्र्रिया की रिकार्डिंग की अनुमति होगी।

मीडिया कक्ष में इन्टरनेट की सुविधा
एसएसएल जैन काॅलेज में मीडिया कक्ष बनाया गया है पत्रकारों के प्रवेश हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए है। मीडिया कक्ष मंे पत्रकारों के लिए टी0व्ही0 के अलावा इन्टरनेट, कम्प्यूटर और मोबाइल चार्जिंग की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। राउण्डवार परिणामों की घोषणायुक्त प्रपत्र मीडियाकर्मियों को त्वरित मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से फोटो कापी मशीन भी मीडिया कक्ष में रखी गई है। 

सीसी/वीडियो केमरो से नजर
आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक मतगणना कक्ष में दो-दो सी0सी0 कैमरे लगाएं गए है वही गैलरी में होने वाले आवागमन पर नजर रखने के लिए भी सी0सी0कैमरे एवं वीडियो कैमरे लगाए गए है। इसी प्रकार की व्यवस्था मीडिया कक्ष में भी की गई है। 

मतगणना परिसर में मोबाइल प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि मतगणना परिसर एसएसएल जैन काॅलेज में मतगणना दिवस 16 मई को मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सिर्फ मीडियाकर्मी मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल ला सकेंगे। 

प्रवेश
मतगणना परिसर स्थल एसएसएल जैन काॅलेज के मुख्य प्रथम गेट से गणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा। जबकि पुलिस लाइन वाले गेट से मीडियाकर्मी और अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायें जाने वाले अमले को प्रवेश दिया जाएगा। उन्ही गणना अभिकर्ता, मीडियाकर्मी और अधिकारी, कर्मचारी को संबंधित गेटों से प्रवेश दिया जायेगा जिनके पास प्रवेश हेतु जारी किए गए प्राधिकार पत्र होंगे। 

पार्किंग
पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने इस दौरान बतलाया कि गणना अभिकर्ता और अन्य के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एसएसएल जैन स्कूल में की गई है इसी प्रकार मीडियाकर्मियों, अधिकारी-कर्मचारियों के वाहन पुलिस लाइन में पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए है। 

मतगणना परिसर में वर्जित
मतगणना परिसर में मोबाइल के अलावा गुटका, पान, पाउच, बीडी, सिगरेट, माचिस, लाइटर के अलावा अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाना पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना अभिकर्ता अपने साथ केवल कोरे कागज, पेन, डायरी ही ला सकेंगे अन्य कोई सामान नही ला सकेंगे।

मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित                           
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने आदेश जारी कर मतगणना दिवस 16 मई को जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों से क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उक्त अवधि में किसी भी प्रकार से उल्लघंन ना हो की कार्यवाही करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

नक्सलियों से संबंध के आरोपी साईबाबा दिल्ली विवि से निलंबित

$
0
0

GN Saibaba
दिल्ली विश्वविद्यालय ने गुरुवार को प्रोफेसर जी. एन. साईबाबा को नक्सलियों के साथ संपर्क रखने के आरोप में निलंबित कर दिया। यह जानकारी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने दी।  दिल्ली के संयुक्त अध्यक्ष छात्र कल्याण और मीडिया समन्वयक मलय नीरव ने कहा, "दिल्ली विश्वविद्यालय को साईबाबा को निलंबित करने के बारे में रामलाल आनंद कॉलेज की शासी निकाय से अनुसंशा प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय ने सिफारिश मंजूर कर ली है।"

व्हील चेयर के सहारे चलने वाले रामलाल आनंद कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर साईबाबा एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्हें 9 मई को महाराष्ट्र पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इससे पहले छात्र संघ के भी एक धड़े ने प्रदर्शन कर साईबाबा को निलंबित करने की मांग की थी।

गृह प्रवेश के लिए मनमोहन का नया घर तैयार

$
0
0

manmohan singh news home
एक दशक तक 7, रेस कोर्स रोड पता वाले मकान में रहने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर अब 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग में जाने की तैयारी में हैं। यह बंगला भी हालांकि उनके पुराने आवास से कोई बहुत ज्यादा दूर नहीं है। हरियाली से घिरा यह बंगला करीब तीन एकड़ में पसरा है। सामने और पिछवाड़े विस्तृत लॉन हैं। यह बंगला कभी शीला दीक्षित का आवास हुआ करता था, जब वह दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में पराजित होने के बाद शीला को यह बंगला खाली करना पड़ा था। इसी बंगले में पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव भी 1996 में पद से हटने के बाद से दिसंबर 2004 में निधन होने तक रहे थे।

बंगले की मरम्मत में आवास के इर्दगिर्द सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। प्रवेशद्वार पर एक नई सुरक्षा चौकी बनवाई गई है। चाहरदीवारी की ऊंचाई बढ़ाई गई है और उस पर बारबंदी की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री हो जाने पर भी मनमोहन सिंह और उनके परिवार को विशेष सुरक्षा दस्ता (एसपीजी) की सुरक्षा मिलती रहेगी। प्रवेशद्वार पर एक बड़ा सा लोहे का दरवाजा लगाया गया है। इसके अलावा मुख्यद्वार से सटे सुरक्षा केबिन का भी नवीकरण कराया गया है।

बाग-बगीचे को भी नया रूप दिया जा रहा है। गमलों के पौधे बदल दिए गए हैं और लॉन के घास को करीने से काटने में माली व्यस्त हैं। इन सबके बीच सुरक्षा केबिन की दीवारों पर रंग-रोगन करने वाले मजदूरों को हालांकि यह नहीं पता है कि यहां रहने आने वाला शख्स कौन है। लेकिन वे पूरे आत्मविश्वास के साथ यह जरूर कहते हैं कि इसमें कोई 'वीआईपी'रहने आएगा।

भाजपा नेताओं के खनन माफियाओं से हैं रिश्ते : बाबू लाल गौर

$
0
0

babu lal gaur
मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खनन माफियाओं से रिश्ते होने का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। गौर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान माना कि भिंड, मुरैना और शिवपुरी में रेत, पत्थर आदि के खनन के अवैध कारोबार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी संलग्न हैं। उन्होंने कहा कि मुरैना में अवैध खनन चल रहा है, जब इस कारोबार में लगे लोगों को पकड़ा जाता है तो नेताओं के फोन आने लगते हैं, इनमें भाजपा के नेता भी शामिल हैं। नेताओं का अवैध खनन कारोबारियों को संरक्षण होने के बावजूद गौर ने कहा है कि उन्होंने इस कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है। यही कारण है कि इस इलाके में सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं।

गौर ने कहा कि चंबल इलाके में जब भी पुलिस अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उस पर बाहुबलियों द्वारा हमले करा दिए जाते हैं। पुलिस इसके चलते डरती है और पुलिस जवान कार्रवाई करने की बजाय इलाके से तबादला तक कराने की बात कहते हैं। गौरतलब है कि खनन माफिया ने बीते वर्ष भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की मुरैना में टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। यहां पुलिस चाह कर भी खनन माफियाओं को रोक नहीं पा रही है। अब तो राज्य के गृहमंत्री तक ने मान लिया है कि बाहुबलियों के आगे पुलिस भी लाचार हो चली है।  खनन कारोबार में सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण होने की बात कहकर गृहमंत्री ने विरोध दल कांग्रेस को सरकार पर हमले का एक अच्छा मौका दे दिया है। 

तीसरे मोर्चे की संभावना को लेकर दिल्ली पहुंचे मुलायम

$
0
0

mulayam singh yadav
भले ही लगभग सारे एक्जिट पोल इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बहुमत की सरकार बनने की बात कह रहे हैं, लोकिन समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अब भी तीसरे मोर्चे की सरकार बनने को लेकर आश्वास्त हैं। तीसरे मोर्चे के अपने विचार की जमीन तैयार करने के लिए मुलायम दिल्ली पहुंच गए हैं। मुयादव बुधवार शाम को लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता ए. बी. बर्धन और अपनी पार्टी के महासचिव किरणमय नंदा से फोन पर बातचीत की।

सपा सूत्रों के मुताबिक, सपा प्रमुख दिल्ली में पार्टी के रणनीतिकार रोम गोपाल यादव के साथ गुरुवार को भाकपा, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), जनता दल युनाइटेड (जद-यु), जनता दल-सेक्युलर और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

सपा के एक नेता ने बताया कि भले ही एक्जिट पोल में भाजपा की जबरदस्त जीत की बात कही जा रही हो, लेकिन सपा प्रमुख अब भी पूरी तरह आश्वास्त हैं कि इस बार गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपाई दल अपने-अपने राज्यों में जीत दर्ज करेंगे और केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी। शुक्रवार की मतगणना में अगर सपा सहित गैर-कांग्रेसी, गैर-भाजपाई दलों को बढ़त मिली तो मुलायम तीसरे मोर्चे की सरकार बनाने की कवायद तेज करेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव से पहले खुद को तीसरे मोर्चे के अगुवा के तौर पर प्रस्तुत करने वाले मुलायम ने जद (यू), जद-एस, बीजू जनता दल, भाकपा, माकपा जैसे दलों के एक मंच पर आने का दावा किया था।

सीमांध्र में TDP-BJP गठबंधन की सरकार बनेगी

$
0
0
सीम्रांध में मतगणना के शुरुआती रूझानों के मुताबिक, 175 विधानसभा क्षेत्रों में तेलुगू देशम पार्टी-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 108 सीटों पर आगे है। गठबंधन 25 लोकसभा सीटों में भी 16 पर आगे है। मतगणना के शुरुआती चरण में सीमांध्र के 13 जिलों में से अधिकांश में तेदेपा-भाजपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन बाद में गठबंधन आगे निकल गया।

रूझान दिखाता है कि वाईएसआरसीपी को सीमांध्र की 63 विधानसभा और नौ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। राज्य के बंटवारे को लेकर लोगों के गुस्से का सामना करने वाली कांग्रेस का सीमांध्र से लगभग सफाया हो गया है। सुबह 11.30 तक उपलब्ध रूझानों के मुताबिक, कांग्रेस किसी भी विधानसभा या संसदीय सीट पर आगे नहीं चल रही है।

बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत के रुझान पर व्यापारी प्रसन्न

$
0
0
cait himachal
देश भर के व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) नेबीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को तेजी से मिल रहे बहुमत को देश के लिए एकसकारात्मक परिवर्तन बताते हुए देश की अर्थव्यवस्था और भविष्य के लिए एक नएअध्याय की शुरुआत बताया है !
 
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवालने एन डी ए की विजय पर बेहद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की इस जीत में देश भरके व्यापारियों का भी बड़ा योगदान है जो इस बात से साफ़ जाहिर होता है की आसाम,पश्चिम बंगाल, अंधत्र प्रदेश, ओडिशा जैसे राज्यों में भी बीजेपी और एन डी ए को जहाँसीटें भी मिली हैं वहीँ वोटों का शेयर भी बहुत बड़ा है ! देश के व्यापारियिों ने इसचुनाव में खुल कर भाजपा और एन डी ए का साथ दिया है !
 
श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने आशा व्यक्त की है की श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार  रिटेल ट्रेड को अपनी प्राथमिकता में रखेगी और बहुप्रतीक्षित सुधारोंको गति देगी !

अच्छे दिन तभी, जब पूर्वांचल राज्य बनें

$
0
0
banaras ghat
अब अच्छे दिन आने वाले है, को आत्मसात कर पुरबियों ने अपना काम कर दिया। एक-दो नहीं बल्कि पूरे 65 सीटों पर बटन दबाकर दिल्ली की कुर्सी पर बैठाने में महती जिम्मेदारी भी निभा दी। अब बारी है इस स्लोगन की दुहाई देने वाले नरेन्द्र मोदी की, जिन्हें पूरबियों की पिछड़ेपन को दूर करना है। बेशक एक अरसे से विकास की बांट जोह रहे पुरबियों की मुश्किलें एक झटके में दूर कर पाना आसान नहीं। पर मोदी के मजबूत इरादें व निर्भिकतापूर्वक काम करने की शैली के आगे मुश्किल भी नहीं। इसके लिए पूरबियों की मुश्किलों को उन्हें चुनौती के रुप में लेना होगा। भदोही का कालीन, बनारसी साड़ी, मिर्जापुर का पीतल-पत्थर, मउ का हैंडलूम, नैनी-इलाहाबाद व सतहरिया जौनपुर के दम तोड़ते उद्योग-कलकारखानों में जान फंूकना होगा। गंगा सफाई, दरकती घाटों का मरम्मतिकरण, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्चास्थ्य, परिवहन, सिंचाई व गांव-गांव में कुटीर उद्योगों का संजाल, बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराने, पर्यटक व पर्यटकों के लिए बेहतरीन होटलों का निर्माण, हाड़तोड़ मेहनतकश बुनकरों के लिए ठोस कल्याणकारी योजनाओं को लागू करनी होगी। हथकरघा उद्योग को आधुनिक बनाने व इसके वैल्यू एडिशन करने के लिए कच्चे माल से लेकर उत्पाद की मार्केटिंग सुधारनी होगी। गन्ना किसानों की बदहाली, लाखों युवाओं की बेरोजगारी दूर करनी होगी। सुरक्षा इंतजमात को चाक-चैबंद करना होगा, जिससे सुबह का निकला व्यक्ति शाम तक घर पहुंच जाय। यह तभी संभव है जब पूर्वांचल अलग राज्य बनें। 

शुरुवात मां गंगा से ही करते है, जिसकी शान में खुद नरेन्द्र मोदी ने कहा- मैं किसी के कहने पर नहीं, बल्कि मां गंगा ने बुलाया इसलिए सोमनाथ की धरती से आया हूं। मां ने बुलाया तो उनकी मनोकामना भी पूरी कर दी। अब मां गंगा के आंचल में दूर-दूर तक पसरी गंदगी, दरकते घाटों का सौन्दर्यीकरण, अविरल प्रवाह बनाएं रखने की जरुरत है। इसके लिए तीन दशक पूर्व गठित गंगा एक्शन प्लान को और अधिक विराट व सार्थक बनाने होंगे। कूड़ा प्रबंधन के साथ ही आक्सीडेसन द्वारा गंगा में मिलने वाले प्रदूषित जल का शुद्विकरण करके गंगा का निर्मलीकरण करना होगा। वरुणा व अस्सी नदी के समागम से ही काशी का नाम वाराणसी पड़ा है। वरुणा का अस्तित्व तो है लेकिन अस्सी नदी पर सवाल पूछिए तो शायद ही संतोषप्रद जवाब सुनने को मिले। हां अस्सी घाट से थोड़ी बढ़े तो गंदा नाला गंगा में जाता जरुर दिख जायेगा। इतना ही नहीं गंगा के साथ-साथ यमुना, घाघरा, गोमती, तमसा, राप्ती, सरयू, सई-बसूही व वरुणा की भी दशा सुधारनी होगी। 

प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से बीस लाख से भी अधिक लोगों का दो जून की रोटी का जरिया व 35 सौ करोड़ से अधिक विदेशी मुद्रा अर्जित कराकर भारत सरकार की आर्थिक दशा मजबूत करने में महती भूमिका अदा करने वाला कारपेट इंडस्टी आज बदहाल हो चली है। काम के अभाव में 5 लाख से भी अधिक बुनकर पलायन कर गए। 600 से अधिक कालीन फैक्टियों में ताला लग चुका है तो 300 से अधिक निर्यातक दिल्ली, पानीपत व हरियाणा में शिफट हो गए। कुछ इसी तरह बनारस के साड़ी कारोबार है। मंदी व मार्केटिंग प्रणाली ठीक न होने से धंधा चैपट हो चला है। बुनकर दो वक्त की रोटी के लिए त्राही-त्राही कर रहे है। बनासरस में ढाई लाख से अधिक बुनकर है। और इन्हीं बुनकरों से बनारस मेंहर दिन 5 करोड़ रुपये का कारोबार होता है। वर्तमान में बनारस में 40 हजार हैंडलूम व 1 लाख 60 हजार पावरलूम है। एक साड़ी हथकरघे पर बनाने में सप्ताहभर लग जाते है और इस पर मजदूरी सिर्फ 1000 ही मिलती है, जो डेढ़ सौ से भी कम है। जबकि यह साड़ी बाजार में 4000 तक बिकती है। इसलिए बुनकरों की मजदूरी भी निर्धारित करनी होगी। साड़ी कारोबार को नया बाजार देना होगा। 

मिर्जापुर का पीतल उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच चुका है। जबकि इस उद्योग का आधुनिकीकरण कर बचाया जा सकता है। मिर्जापुर में पर्यटक को बढ़ावा देकर विकसित किया जा सकता है, लेकिन सरकार मौन है। चीनी मिटटी के बर्तन के कारोबार को भी बढ़ाने की अपार संभावनाएं है। इसके अलावा मउ का मैनेचेस्टर कहा जाने वाला हैंडलूम उद्योग की बदहाली के चलते लाखों बुनकर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है। गोरखपुर का फर्टीलाइजर, भदोही औराई का सहकारी चीनी मिल बंद पड़ा है। इलाहाबाद-नैनी के कुटीरपरक उद्योग बंदी के कगार पर है। गन्ना किसानों का भुगतान न होने से उनके दिल टूट रहे है। गन्ना खेती से अगर किसानों का मो भंग हुआ तो उप्र के चीनी वाले जनपदों में संकट के बादल छा जायेंगे। 

यहां का स्वास्थ्य व्यवस्था भी लचर है। सरकारी अस्पतालें सिर्फ मेडिकल मुआयना तक सीमित होकर रह गए है। 10 प्रतिशत से अधिक बच्चे अपना 5वां जन्मदिन मनाने से पहले ही काल के ग्रास में चले जाते है। पोषण व बुनियादी चिकित्सा के अभाव भी क्षेत्र से हर साल बड़ी संख्या में महिलाएं गर्भावस्था व प्रशव के दौरान दम तोड़ देती है। यहां मातृ मृत्यु दर 304 366 जबकि अंतराष्टीय स्तर पर 140 व 258 है। इंसेफिलाइटिस से हर माह एक हजार बच्चे काल के गाल में समा जाते है। 1700 लोगों पर केवल एक ही डाक्टर है। जबकि हर जनपद में एक एम्स होना चाहिए। 100 लोगों पर एक डाक्टर होना चाहिए। जीवन रक्षक दवाईयां मुफत मिलना चाहिए। शहरी इलाकों में हाईस्पीड सड़कों का निर्माण होना चाहिए। बाईपास व रिंगरोड या फलाईओवर बनना चाहिए। इसके कड़ा कानून बनाकर भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना होगा। सब्सिडी खत्म कर लोगों को अपने पैरों पर खड़ा करना होगा। 

शिक्षा बद से बदतर हो चला है। प्राथमिक विद्यालयों में ढाई लाख से अधिक शिक्षकों की कमी है।  परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में 30 प्रतिशत अध्यापकों की कमी है। कक्षा एक से आठ तक के साढे 19 प्रतिशत बच्चे अपना नाम नहीं लिख पाते। साढे 15 प्रतिशत बच्चे गिनती नहीं जानते। 60 प्रतिशत स्कूलों में खेल के मैदान नहीं है। जबकि शिक्षा का स्तर शत् प्रतिशत होना चाहिए। हर बच्चे का दाखिला होना चाहिए। जबकि 50 प्रतिशत बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। उपजाउ जमीन वाले पूर्वांचल के प्रति व्यक्ति का औसत सालाना आय 10-13 हजार है जबकि सबसे पिछड़ा बुंदेलखंड का 18 हजार। पूर्वांचल का सामाजिक आर्थिक ताना-बाना भी लेकिन इस बार जनता के रुख से अंदाजा मिलने लगा है कि अब काशी और पूर्वांचल की दावेदारी विकास व विकास करने की क्षमता पर ही तौली जायेगी। किसान व विचैलियों की दूरी खत्म करनी होगी। सिंचाई सुविधा देने के साथ ही मंडी तक पहुंचने के लिए टांसपोटेशन व्यवस्था भी ठीकठाक हो। 

पूर्वांचल का हर सख्श राह तो दूर अपने बेडरुम में भी असुरक्षित है। आएं दिन लूट हत्या, डकैती, बलात्कार की घटनाएं हो रही है। महिलाओं का सड़क पर चलना दूभर है। औसतन 1000 की आबादी पर एक पुलिस है। जबकि हर सख्श को सुरक्षित लौटने की जिम्मेदारी सरकार की है। न्याय प्रक्रिया लचर है। सालभर के अंदर मुकदमों का निपटारा होना चाहिए। पूर्वांचल का 45 फीसदी युवा बेरोजगार है। जबकि हर परिवार में एक व्यक्ति के रोजगार की गारंटी होनी चाहिए। 250 दिन के काम की गारंटी होना चाहिए। बिजली कम से कम 22 घंटे मिले, क्योंकि किसी भी जनपद या उद्योग कल-कारखाने बिजली के बगैर नहीं चल सकते। बिजली उत्पादन में वृधि व हर क्षेत्र में विद्युतीकरण होना चाहिए। ग्रामीण व शहरी इलाकों में ब्राडबैंड का बेहतर होना चाहिए। शहरी इलाकों में पानी निकासी व्यवस्था, सीवर व स्वच्छ पेयजलापूर्ति बेहतर होनी चाहिए। बाढ़ व कटान से होने वाली क्षति को रोकना होगा। ठेले वाले, रिक्शा वाले, भूमिहीन, कृषि व बगैर कृषि मजदूर, भट्ठों पर काम करने वालों, झाडू लगाने वालों, दूध बेचने वाले गरीबों पर भी विशेष ध्यान देना होगा। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए मांग और आपूर्ति के असंतुलन को दूर करने की जरुरत है। इसके लिए खाद्य कानून व अन्य पदार्थो की प्र्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा। यह तभी संभव है, जब कृषि पर जोर दिया जाएं और सिंचाई सुविधाओं का विकास किया जाय। 



suresh gandhi

सुरेश गांधी 
बनारस 

    


Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images