Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

गुंजिदमा गणगोर मंगोलिया मीडिया परिषद् की कार्यकारी निदेशक नियुक्त

$
0
0
gangor-mangolia-media-councel-directorआर्यावर्त डेस्क (विजय सिंह), बेंगलुरु , 13 जनवरी ,2018,   मंगोलिया मीडिया परिषद् ने मंगोलियन पत्रकार व समाजशास्त्री सुश्री गुंजिदमा गणगोर को पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है.  2015 में गठित मंगोलिया मीडिया परिषद् मंगोलिया में पत्रकारों,मीडिया संस्थानों, समाचार पत्रों,पत्रिकाओं ,ब्रॉडकास्ट मीडिया ,ऑनलाइन मीडिया व स्वतंत्र पत्रकारों की स्वतंत्र आत्म नियामक संस्था है. मंगोलिया मीडिया जगत में गुंजी के नाम से पहचाने जाने वाली सुश्री गुंजिदमा ने लाइव आर्यावर्त.कॉम को बताया कि मंगोलिया मीडिया कॉउन्सिल मीडिया में गुणवत्ता और पेशागत सैद्धांतिक मापदंड को उच्च स्तर पर बनाये रखने को प्रतिबद्ध है.बिजनेस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री  और मंगोलिया नेशनल यूनिवर्सिटी से पी एच डी की उपाधि प्राप्त गुंजी को पत्रकारिता के साथ मंगोलिया प्रेस इंस्टिट्यूट और 100
से ज्यादा रिसर्च कार्यों का लम्बा अनुभव है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

$
0
0
बृजेष चैहान के सम्मान में विदाई समारोह 

sehore news
सीहोर - जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजेष चैहान के मध्यप्रदेष राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर उनके सम्मान में बाल कल्याण समिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समिति के सदस्य रामस्वरूप साहू ने स्वागत समारोह के दौरान साढ़े तीन साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुऐ बताया कि पूरे जिले में बृजेष चैहान के अध्यक्ष कार्यकाल में बाल कल्याण समिति की सक्रियता से बाल संरक्षण के मामलों में जागरूकता आई है । श्री चैहान की सजगता से बच्चों के संवेदनषील मामलों को त्वरित गति से सुलझाया गया। विदाई समारोह के दौरान उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजीता पटैल ने बाल आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री चैहान का स्वागत करते हुऐ कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा पूर्ण सामंजस्य बाल कल्याण समिति के साथ मिलकर बच्चों के सर्वोत्म हित में कार्य किये गये है जिन्हें की भविष्य में भी जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर बृजेष चैहान ने अपने उदबोधन में महिला सषक्तिकरण एवं आइसीपीएस स्टाफ के सकारात्मक सहयोग का आभार माना साथ ही सीहोर जिले में बाल ग्रह स्थापित करवाने हेतु आष्वासन भी दिया। विदाई समारोह के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य रामस्वरूप साहू,चन्द्रा जैन,जुगलकिषोर पटैल,अनिल सक्सैना,महिला सषक्तिकरण अधिकारी रंजीता पटैल, परमार्षदाता सुरेष पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता षषी राठौर,एसजेपीयू विनय दुबे,षेर सिंह ,आषीष कुमार,परिविक्षा अधिकारी दिलीप पाटिल ,अमित दुबे चन्द्रकांत भावसार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी कर्मचारी उपस्थित थे । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

$
0
0
सफलता की कहानी : हितग्राही अब दूसरों को रोजगार दे रहा है

vidisha news
मुुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने हितग्राही लखन सिंह शाक्य के दिन ही फेर दिए है जहां पहले रोजगार के लिए दूसरों के साथ मिलकर काम किया करता था अब दूसरे लखन के यहां काम कर रहे है। मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना से लाभांवित हुए हितग्राही लखन ने बताया कि शुरू से ही व्यवसाय करने की इच्छा दिलो दिमाग में बनी रहती थी। पहले चंदेरी में जाकर साड़ी बनाने की प्रक्रिया को समझा और कुछ दिन तक काम किया। साडी मंहगा व्यवसाय होने के कारण घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही थी कि साड़ी का व्यवसाय कर सकूं। इसके बाद स्वंय की आजीविका चलाने के लिए सेंटिग वालो के साथ काम करने लगा। लगातार उपेक्षित होने के कारण स्वंय का व्यवसाय करने का मन बनाया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने जीवन की दिनचर्या ही बदल दी है। टेन्ट व्यवसाय के लिए पांच लाख रूपए का लोन स्वीकृत होने के बाद व्यवसाय का संचालन करने लगा। स्वीकृत लोन में डेढ लाख की अनुदान राशि भी शामिल है। व्यवसाय में निरंतर प्रगति होने लगी। मेरे द्वारा केनरा बैेंक में प्रतिमाह किश्त 11 हजार आठ सौ रूपए जमा की जा रही है।बक्सरिया में निवासरत हितग्राही श्री लाखन सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि जहां पहले मजदूरी के लिए दूसरों पर आश्रित था वही अब मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने मुझे इतना सक्षम बना दिया कि मेरे यहां चार युवाजन काम कर रहे है। जहां पहले में बीपीएलधारी था अब योजना ने मुझे बीपीएल से मुक्ति दिलाई है। खुद का व्यापार शुरू हो जाने से अब मैं किसी के अधीन नही हूं। दूसरों के अधीन मजदूरी करने के दुःखों से योजना ने मुझे मुक्ति दिलाई है वही पारिवार को आर्थिक सबलता प्रदान की है। लखन सिंह का कहना है कि अब भविष्य में साबुन और डिटरजेंन्ट पावडर की यूनिट डालने की इच्छा है इसके लिए बकायदा उसके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इसके पश्चात् भविष्य में डिटरर्जेंट यूनिट के लिए वित्त फायनेंस हो सकें इसके लिए जिला उद्योग कार्यालय के सम्पर्क में हूॅ । केनरा बैंक द्वारा भी मेरे प्रकरण में वित्तीय पोषण करने की मौखिक स्वीकृति प्रदाय की गई है।

राज्यमंत्री ने हितग्राहियों को प्रदाय की सामग्री, चैपाल में हुआ समाधान

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को ग्राम देवखजूरी में चैपला कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणजनों की समस्याएं मध्य रात्रि तक सुनी और उनका समाधान कराया। राज्यमंत्री ने चैपाल कार्यक्रम में ही योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को सामग्री, चेक स्वीकृति पत्र प्रदाय किए है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामवासियों से कहा कि गांव में ही उनकी समस्याओं का समाधान हो इसके लिए जिले में हर संभव प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन द्वारा सतत समस्या निवारण शिविरों का आयोजन तथा जनसुनवाई की जा रही है। वही मेरे द्वारा भी प्रत्येक शुक्रवार को नटेरन और शमशाबाद में आमजनों से भेंट कर उनकी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। रात्रि चैपाल के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि गांव के ऐसे ग्रामबंधु जो दिन में अपने कार्यो, रोजगार के लिए बाहर चले जाते है और शाम को घर आते है ऐसे सभी ग्रामीणजनों की समस्याओं से गांव में ही अवगत होकर उनका समाधान गांव में ही कराना है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे इसी प्रकार ग्राम में जिन शासकीय विभागों के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है उनकी क्रास माॅनिटरिंग करें। खासकर आंगनबाडी केन्द्रों में बच्चों को समय पर पोषण आहार व अन्य सामग्री प्रदाय हो रही है कि नही पर नजर जरूर रखें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणजनों की जनजागरूकता से अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित परिणाम परलिक्षित होने लगेंगे। राज्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों के द्वारा रात्रि चैपाल कार्यक्रम के दरम्यिान 22 हितग्र्राहियों को भू-खण्डधारी प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए। पांच को राष्ट्रीय परिवार सहायता, दस को पेंशन, तीन को उज्जवला गैस कनेक्शन, श्रम विभाग की योजना के तहत दो हितग्राहियों को साइकिले प्रदाय की गई वही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से हितग्राहियों को श्रवण यंत्र मौके पर प्रदाय किए गए है। एसडीएम श्री रविशंकर राय ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी जो भी सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याएं हो वे इस प्रकार के आयोजन का इंतजार ना करें बल्कि क्षेत्र में भ्रमण पर आने वाले राजस्व अमले की जानकारी में अवश्य लाएं चाहे वह समस्या किसी अन्य विभाग से संबंधित हों। श्री राय ने राजस्व विभाग के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब जिले में सीमांकन संबंधी कार्य टोटल मशीन से किया जाने लगा है। अतः अनुविभाग क्षेत्र में अब एक भी प्रकरण सीमांकन का लंबित नही है यदि किसी व्यक्ति का सीमांकन संबंधी प्रकरण लंबित रहता है तो उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार राशि मुहैया कराई जाएगी।एसडीएम श्री राय ने ग्रामीणों से कहा कि वे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए गांव के सुपात्रों को लाभ दिलाने में आगे आएं। वही ऐसे व्यक्ति जो पात्रता नही रखते है और योजनाओं का लाभ ले रहे है उनका नाम पात्रता सूची से अलग कराने व हटाने में बढ़ चढकर भाग लें। रात्रि चैपाल मंे खाद्य विभाग के अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के साथ-साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे परिवार जिन्हें हाल ही में पात्रता जारी की गई है उन सभी को उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन प्रदाय कराया जा रहा है यदि 15 तारीख तक राशन नही मिलता है तो विभाग की जानकारी में अवश्य लाएं। इस दौरान अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई। चैपाल कार्यक्रम में मध्य रात्रि तक जनप्रतिनिधियों के अलावा नायब तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय सलोदे एवं अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।

मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करंे-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा के दौरान उन्होंने खण्ड स्तरीय अमले को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नियत मुख्यालय पर सभी विभागों के अधिकारी रहना सुनिश्चित करें। अब यदि जांच पड़ताल के दौरान मुख्यालय पर निवासरत नही होने पर संबंधितों के वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीण विकास के अमले से कहा कि शासन की अधिकांश योजनाएं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित की जाती है। जिनका समय पर हितग्राहियों को लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से संबंधित अधिकारी के साथ-साथ जिले की साख में वृद्वि होती है। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई दिक्कत आती है तो अविलम्ब जानकारी में लाएं।  जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने विभागीय अमले से कहा कि समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें ताकि स्वंय दण्डित होने से बचें और जिले की ग्रेडिंग को नीचे ना आने दें। उन्होंने पात्रताधारी हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिल सकें इसके लिए कार्य क्षेत्रों के ग्रामवासियों से सतत सम्पर्क बनाएं रखें। जिन हितग्राहियों के आवासों का निर्माण कराया जाना है उन्हें शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराएं ताकि जनवरी माह के अंत तक सभी प्रकार के आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो सकंें। श्री आर्य ने निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता को अनदेखा नही करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के माध्यम से जो प्रस्ताव ग्राम के विकास के संबंध में प्राप्त हुए है उनकी वरीयताक्रमानुसार प्राप्त राशि से शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, कपिलधारा, मध्यान्ह भोजन एवं स्वरोजगारोमुखी योजनाओं की समीक्षा की गई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई उक्त बैठक में समस्त जनपदों के सीईओ, एई, उपयंत्री एवं परियोजना अधिकारी मौजूद थे।

कांग्रेस की सरकार आने पर बदलेगी विदिषा के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर :  भार्गव

vidisha news
विदिषाः ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज के तत्वाधान में मेरा बूथ मेरा गौरव यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता आज ग्राम खुजरहार, गुनुआ, चक्क, मूडरा गणेषपुर, खिरिया, पटवारीखेडी, घुरदा पहुॅचे ग्रामीण अंचलों में भ्रमण के दौरान सभी ग्रामों में घरेलू बिजली की समस्या प्रमुख रूप से सामने आई। इस दौरान ग्राम गुनुआ में उपस्थित ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि पिछले 18 दिनों में हम प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर पहुॅचकर ग्रामीणजनों, किसानों के हाल जानने का प्रयास कर रहें है। विगत 18 दिनों में हमने लगभग 75 गांवों का भ्रमण किया है, जिसमें प्रमुख रूप से समस्या घरेलू बिजली सप्लाई को लेकर सामने आई है। स्कूली षिक्षा में गुणवत्ता विहिन षिक्षा एवं ग्रामीण युवाओं में बढती बेरोजगारी चिंता का विषय है। विदिषा विधानसभा क्षेत्र के अधूरे विकास को कांग्रेस की सरकार आने पर पूर्ण किया जायेगा। कांग्रेस की सरकार आने पर विदिषा के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल जायेगी। कार्यक्रम के दौरान एड. रईस अहमद कुरैषी, नंदकिषोर शर्मा, अजय दाॅतरे, किषनसिंह दांगी, अजय कटारे, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज के अध्यक्ष अनुज लोधी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, धन्नालाल कुषवाह, अब्दुल हक, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, भूपेन्द्र रघुवंषी, नूर भाई, जसरूप किरार, संजीव प्रजापति, राजकुमार डिडोत, प्रमोद ठाकुर, थानसिंह, राजेन्द्र महाराज, शंकरसिंह राजपूत, जसवीर किरार, दीपक दुबे, शैलेन्द्र दांगी, संजीव दांगी, रिंकू दांगी, विषाल दांगी, गोलू दांगी, सरफराज खान, अंकित शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।  

झारखण्ड : झारखंड का एक जिला कोडरमा सुर्खियों में

$
0
0
jharkhand-kodarma
कोडरमा. झारखंड प्रदेश में है 24 जिले. इसमें से एक जिला कोडरमा सुर्खियों में आ गया है. मगर है बेहद दुखदायक. यहां दिखा खुले में शौच का भयानक दुष्परिणाम, खुले में शौच के लिए गयी बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोंच-नोंचकर खा गया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश को खुले में शौच से मुक्त करने का अभियान चल रहा है. झारखंड में भी सभी जिलों को जल्द से जल्द खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित करने की जिला प्रशासन में होड़ मची हुई है. लेकिन, खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके कोडरमा जिले की एक घटना ने पूरे प्रशासन की कलई खोलकर रख दी है. इस जिले में अब भी लोग खुले में शौच तो जाते ही हैं, इसका भयावह दुष्परिणाम भी सामने आ गया है. आज खुले में शौच करने के लिए घर से बाहर गयी बच्ची को लावारिस कुत्तों ने नोंच-नोंच कर खाया और अंतत: बच्ची की मौत हो गयी.  बिहार झारखंड की सीमा पर बसे कोडरमा जिले के मरच्चो की यह बच्ची शौच करने के लिए ही तो घर से बाहर गयी थी. 12 साल की बच्ची को इसी दौरान मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे लावारिस कुत्तों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया. उसे खूब नोंचा-खसोटा. इस जीवित बच्ची के शरीर का मांस नोंच-नोंच कर कुत्तों ने खाया. कुत्तों की यातना बच्ची सह नहीं सकी और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना कोडरमा जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत स्थित भगवतीडीह गांव की है. वह शौच करने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान बच्ची को लावारिस कुत्तों के झुंड ने नोंच-नोंचकर मार डाला. कुत्तों ने बच्ची के अंग-भंग कर दिये. 

जानकारी के अनुसार, उमेश सिंह की बेटी मधु कुमारी (12) सुबह 8 बजे घर से शौच के लिए निकली थी. वह पास में ही स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेत में शौच के लिए गयी. इसी दौरान लावारिस कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों ने उसके शरीर को कई जगह से नोंच डाला. बच्ची ने अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कुत्तों के झुंड के आगे वह बेबस थी. बाद में कुछ बच्चे उधर गये, इसकी तो जानकारी परिजनों को दी. बताया जाता है कि जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां पशुओं के शव फेंके जाते हैं. ऐसे में यहां अक्सर लावारिस कुत्तों का जमावड़ा रहता है. घटना की सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. इस संबंध में थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. उधर, घटना के बाद बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पिता उमेश सिंह दिल्ली में मजदूरी करते हैं. जैसे ही गांव में लोगों को घटना की सूचना मिली, मृतका के घर के पास काफी संख्या में लोग जमा हो गये. इस घटना के बाद पूरी प्रशासनिक व्यवस्था व सरकारी योजना पर सवाल उठ रहे हैं. घटना उस वक्त हुई है, जब पूरे कोडरमा जिला को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है. हाल ही में जिले को ओडीएफ घोषित करते हुए सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बावजूद इसके जिले की अधिकतर आबादी अभी भी खुले में शौच जाती है. कई गांवों में लोगों के घर शौचालय नहीं बने हैं.

महावीर वात्सल्य अस्पताल में 24 दिन के नवजात शिशु को नया जीवनदान

$
0
0
mahavir-watsaly-hospital
दिनांक  11 जनवरी, 2018 को मुजफ्फरपुर से बिल्कुल गंभीर स्थिति में 24 दिन के नवजात शिशु को साँस लेने में तकलीफ के कारण महावीर वात्सल्य अस्पताल रेफर किया गया था । शिशु का तुरंत सारे जाँच किये जाने के बाद ईलाज शुरू किया गया । महावीर वात्सल्य अस्पताल एवं बिहार के एकमात्र नवजात शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. (मेजर) प्रभात कुमार द्वारा बच्चे का ईको किया गया और पता चला कि बच्चा जन्मजात गंभीर हृदय रोग (सीवियर पल्मोनरी स्टेनोसिस (फेफड़े का वाल्व सिकुड़ा हुआ था)) से पीडि़त है और बच्चे के अभिभावकों को तुरंत सर्जिकल इंटरवेंशन (शल्य चिकित्सा संबंधी व्यवधान) किये जाने का सुझाव दिया गया । डाॅ. (मेजर) प्रभात कुमार, पीडियाट्रिक कार्डियोलाॅजिस्ट की टीम द्वारा महावीर वात्सल्य अस्पताल के कैथ लैब में कल दिनांक 11 जनवरी, 2018 को सफल हृदय सर्जरी (पल्मोनरी बैलून वल्वुलोप्लास्टी) किया गया । डाॅ. प्रभात कुमार के अनुसार बच्चा अब बिल्कुल ठीक है और उसे आज दिनांक 12 जनवरी 2018 को अस्पताल से छुट्टी दे दिया जायेगा । डाॅ. राकेश सिंह, शिशु रोग विभागाध्यक्ष के अनुसार भारत में प्रत्येक साल 1-2 प्रतिशत ऐसे बच्चों का जन्म होता है जो जन्मजात हृदय विकारों से ग्रसित होते हैं और लगभग 15 प्रतिशत ऐसे बच्चों को तुरंत आकस्मिक स्थिति में हृदय सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है । बिहार में बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षित हृदय रोग विशेषज्ञ और संसाधनों की कमी और उचित ईलाज केन्द्रों के अभाव के कारण अधिकांश बच्चों की मृत्यु हो जाती हैं ।     

हृदय के दाहिन चैम्बर (वेंट्रीकल) में पल्मोनरी वाल्व अवस्थित होता है जिसके संकुचित रहने से दाहिना वेंट्रीकल को अधिक जोर से दबाव बनाना पड़ता है ताकि रक्त का प्रवाह हो पाये । इसका डायग्नोसिस आला द्वारा सुने गये एक्स्ट्रा साउंड (मरमर) एवं ईको द्वारा कंफर्म किया जाता है । ऐसे बच्चे जल्दी थक जाते हैं या बेहोश हो जाते हैं । उन्हें ईलाज की आवश्यकता होती है । बैलून वाल्वोप्लास्टी द्वारा कैथलैब मशीन पर इसे लगाया जा सकता है । कुछ अत्यधिक केसेज में हृदय को खोलकर सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है । ज्ञातव्य है कि महावीर वात्सल्य अस्पताल नवजात शिशुओं के समुचित चिकित्सा हेतु एक सर्वश्रेष्ठ केन्द्र के रूप में विख्यात है । नवजात शिशुओं के लिए हृदय सर्जरी की ऐसी व्यवस्था बिहार में पहली बार उपलब्ध करायी गयी है । डाॅ. प्रभात कुमार ने दावा किया कि इतने कम उम्र के ऐसे गंभीर हृदय से संबंधित जन्मजात रोग की सर्जरी पहली बार बिहार में किया गया है । प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महावीर वात्सल्य अस्पताल के निदेशक, डाॅ. एस. एस. झा, अपर निदेशक, श्री एम. डब्लू. ए. अंजुम, शिशु रोग विभागाध्यक्ष, डाॅ. राकेश सिंह, और पीडियाट्रिक कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. (मेजर) प्रभात कुमार सहित अन्य शिशु रोग उपस्थित थे ।

सैफई महोत्सव एक परिवार का था, गोरखपुर महोत्सव जनता का : योगी

$
0
0
saifai-mahotsav-was-relatsd-to-a-family-but-gorakhpur-festival-is-for-all--yogi
गोरखपुर 13 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई महोत्सव को एक परिवार का बताते हुए आज कहा कि जनता की भलाई के लिए आयोजित गोरखपुर महोत्सव को बदनाम करने की असफल कोशिश की गई। श्री योगी ने तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का समापन करते हुए कहा कि वह दो दिनों से चुप थे। महोत्सव को बदनाम करने की साजिश की गई लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि सैफई महोत्सव एक परिवार का है जबकि गोरखपुर महोत्सव जनता का, और जनता की भलाई के लिए आयोजित किया गया। श्री योगी ने कहा कि सैफई महोत्सव में सरकारी खजाना बहाया गया और यहां ऐसा नहीं हुआ। सरकारी खजाने को पानी की तरह बहाया गया लेकिन गोरखपुर में ऐसा कुछ नहीं किया गया। कम पैसे में एक अच्छा आयोजन हुआ। संस्कृति का एहसास किया गया। लोगों ने शिक्षात्मक मनोरंजन हासिल किया। हुल्लड़ की कोई गुंजाइश नहीं थी। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर महोत्सव की तुलना अपने पैतृक गांवव इटावा के सैफई में आयोजित होने वाले महोत्सव से कई बार की। उन्होंने सैफई महोत्सव को गोरखपुर महोत्सव से बेहतर भी बताया था।

मुख्यधारा की शिक्षा से जुड़े मदरसे : नकवी

$
0
0
madarsa-joins-main-stream-education-system-naqvi
नयी दिल्ली 13 जनवरी, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि पिछले छह माह में मदरसों में ‘टीचर’, ‘टिफिन’ और ‘टायलेट’ की सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली से जोड़ा गया है। श्री नकवी ने यहां अल्पसंख्यक निरीक्षण अधिकारियों की कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछले करीब छह माह में मदरसों सहित हजारों अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में ये सुविधाएं मुहैया कराकर उन्हें मुख्यधारा की शिक्षा प्रणाली में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय अपने बजट का 65 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक एवं कौशल विकास पर खर्च कर रहा है। उन्होंने कहा कि समुदाय के बच्चों को विश्वस्तरीय आधुनिक शिक्षा मुहैया कराने के लिए मंत्रालय देश भर में 5 विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थानों के साथ -साथ नवोदय की तर्ज पर 100 विद्यालयों की स्थापना कर रहा है। समुदाय की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली लड़कियों को 51 हजार रुपये बतौर ‘शादी शगुन’ देने की योजना शुरू की गयी है। श्री नकवी ने कहा कि देश भर के 100 जिलों में “गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र” की स्थापना की जा रही है जहाँ समुदाय के युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास से सम्बंधित विभिन्न कोर्स करवाएं जा रहे हैं। इनमें ‘जीएसटी फैसिलिटेटर’और ‘सेनेटरी सुपरवाइजर’के कोर्स शामिल हैं जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिल रहा है। मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में 280 से भी अधिक निरीक्षण अधिकारियों की भूमिका को अहम बताते हुए श्री नकवी ने कहा कि इनकी मदद से शत प्रतिशत क्रियान्वयन संभव हो सका है।

मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश की इच्छुक : राजनाथ सिंह

$
0
0
modi-govt-is-interested-to-invest-more-in-agriculture-rajnath-singh
बेलगावी, 13 जनवरी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने अौर उत्पादकता में सुधार करने के मकसद से कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश की योजना बनाई है। कर्नाटक भारतीय कृषक समाज(बीकेएस) की आेर से आयोजित किसानों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करने के बाद श्री सिंह ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि केवल फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने से किसानों का फायदा नहीं होगा और यह उनकी समस्याओं का समाधान भी नहीं है। कृषि उत्पादों के मूल्य वर्धन अौर मछली पालन, मुर्गी पालन तथा डेयरी उद्याेग जैसी अन्य गतिविधियों को भी प्रोत्साहन देना होगा ताकि किसानों की जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। श्री सिंह ने कहा कि जब तक कृषि क्षेत्र में आने वाली लागतों काे कम नहीं किया जाएगा तब तक किसानों की आमदनी में इजाफा नहीं होगा और अब वे दिन नहीं रहे जब कृषि क्षेत्र का देश के सकल घरेलू उत्पाद में 50 फीसदी का योगदान रहता था जो अब घटकर मात्र 13 प्रतिशत रह गया है। इस समय देश की 55 फीसदी अाबादी इस क्षेत्र पर निर्भर है आैर इस समय हरित क्रांति की नहीं बल्कि सदाबहार क्रांति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि कृषि क्षेत्र का कोई भविष्य नहीं है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 21 वीं सदी में कृषि क्षेत्र सबसे चमकता क्षेत्र होगा।

अश्विन और पांड्या ने कराई वापसी

$
0
0
indias-strong-comeback-in-last-session
सेंचुरियन, 13 जनवरी, भारतीय टीम के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम चयन को लेकर उठे सवालों के बीच ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर और आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दो रन आउट कर भारत की मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दिन शनिवार को वापसी करा दी। दक्षिण अफ्रीका चायकाल तक दो विकेट पर 182 रन बनाकर मजबूत स्थिति में था लेकिन दिन की समाप्ति पर उसका स्कोर छह विकेट पर 269 रन हो चुका था। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर एडन मार्करम ने 94 और हाशिम अमला ने 82 रन बनाये। भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट और आखिरी सत्र में चार विकेट लिए। अश्विन ने विदेशी जमीन पर पहली बार खुद को साबित करते हुए 31ओवर की मैराथन गेंदबाजी में 90 रन देकर डीन एल्गर, एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक के विकेट लिए जबकि पांड्या ने अमला और वेर्नोन फिलेंडर को रन आउट किया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार की जगह शामिल किये गए इशांत शर्मा ने एबी डीविलियर्स को बोल्ड किया। पहले दिन स्टंप्स के समय कप्तान फाफ डू प्लेसिस 25 रन और केशव महाराज 10 रन बनाकर क्रीज पर थे।

हेलीकाप्टर हादसा दुखद और पीडादायक : प्रधान

$
0
0
helicopter-crash-is-tragic-and-painful-pradhan
मुंबई 13 जनवरी, तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के हेलीकाप्टर के अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचने के बाद श्री प्रधान ने मीडिया से बातचीत में हादसे को ओएनजीसी के लिए दुखद और पीड़ादायक बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार चार शव मिल चुके हैं। हेलीकाप्टर पर कुल सात लोग सवार थे जिसमें पांच ओएनजीसी के वरिष्ठ अधिकारी और हेलीकाप्टर सेवा पवन हंस के दो पायलट थे। उन्होंने ट्वीट भी किया,“ हेलीकाप्टर हादसे के खोज और बचाव कार्य का मौके पर जायजा लेने के लिए मुंबई आया हूं। नौ सेना, तटरक्षक, पवन हंस और ओएनजीसी के अधिकारियों से बातचीत कर हादसे की जानकारी ली है।”

महाराष्ट्र में चार अलग-अलग हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हुयी

$
0
0
maharashtra-has-killed-13-people-in-four-different-accidents
मुंबई 13 जनवरी, महाराष्ट्र में चार अलग-अलग घटनाओं में आज 13 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। मुंबई में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के पांच कर्मचारियों और दो पायलट को लेकर जा रहा पवन हंस का एक हेलीकॉप्टर समुद्र में अचानक गिर गया और बचाव दल ने अब तक चार शव निकाल लिये हैं। तीन लापता लोगों को खोजा जा रहा है। तटरक्षक दल ने हेलीकॉप्टर का मलबा मुंबई तट से 22 किलोमीटर दूर बरामद कर लिया है। दूसरी घटना में मुंबई के समीप पालघर जिले के दहाणू समुद्र में आज एक नाव के पलट जाने से डूब रहे 37 छात्रों  में से 34 को बचाव दल ने बचा लिया और तीन शव निकाल लिये। जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि के एल पोंडा काॅलेज के विद्यार्थी समुद्र में नाव में बैठकर घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन दोपहर 12 बजे जब नाव बीच समुद्र में पहंची तो छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में नाव में एक तरफ हो जिसके कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गयी। बचाव दल ने 18 वर्षीय सोनल भगवान श्रुति, 18 वर्षीय जान्वी हरीश श्रुति और संस्कृति मायावंशी का शव बरामद किया। एक अन्य दुर्घटना में आज सुबह सांगली जिला में काडगांव तहसील के वांगी में सडक दुर्घटना में छह युवा पहलवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। सभी पहल एक जीप से वापस आ रहे थे कि अचानक सामने से आ रही गन्ना से लदी ट्रक से टक्कर हो गयी। मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है जिसमें शुभम अंकुश घाड़गे (23), साहोली, सौरभ अनिल माने (20), मलखे, अविनाश सर्जेराव गायकवाड़ (21), खुपिरे, आकाश ददासो देसाई (23),काले, विजय पाटिल (23) वर्ष शामिल हैं। सांताक्रूज स्थित घरेलू हवाईअड्डा टर्मिनल 1ए में आज आग लग गयी हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल के अधिकारियों के अनुसार दमकल ने तीन पानी के टैंकरों के साथ आग पर कुछ ही देर में काबू  पा लिया। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा ली गयी है और सब कुछ नियंत्रण में है। विमानों के यातायात में कोई परेशानी नहीं हुयी।

नृपेन्द्र मिश्रा के सीजेआई के घर जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

$
0
0
congress-raises-fingure-on-nripendra-s-visit-to-cji
नयी दिल्ली 13 जनवरी, कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन कर देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा की कामकाज की शैली को कठघरे में खड़ा किये जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के मुख्य न्यायाधीश से मिलने उनके घर जाने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के आज मुख्य न्यायाधीश के निवास स्थान- 5, कृष्ण मेनन मार्ग जाने के कुछ घंटे बाद ही कहा कि प्रधानमंत्री को देश के मुख्य न्यायाधीश के निवास पर अपना विशेष दूत भेजने का कारण बताना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया ,“ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मुख्य न्यायाधीश के निवास 5-कृष्णा मेनन मार्ग गये हैं। प्रधानमंत्री को अपने विशेष दूत को मुख्य न्यायाधीश के घर भेजने का कारण बताना चाहिए।” इससे पहले श्री मिश्रा ने कहा कि वह न्यायमूर्ति मिश्रा को नये साल की बधाई देने तथा नये निवास स्थान पर आने के लिए बधाई देने गये थे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्य न्यायाधीश से नहीं मिल सके, क्योंकि वह (मुख्य न्यायाधीश) पूजा कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के ट्रायल जज बी एच लोया की मौत के मामले की उच्चतम न्यायालय में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखने वाले चारों न्यायाधीशों ने भी इस मुद्दे को मुख्य न्यायाधीश के साथ मतभेदों का एक प्रमुख कारण बताया था। उधर भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए कांग्रेस की अालोचना की है कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, “यह उच्चतम न्यायालय का आंतरिक मामला है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

‘ईडी की कार्रवाइयों से झुकने और टूटने वाला नहीं हूं’ : चिदंबरम

$
0
0
actions-of-ed-can-t-break-me-chidambaram
नयी दिल्ली 13, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज प्रवर्तन निदेशालय पर सरकार के इशारे पर अपने अधिकारों का दुरूपयोग करने का अारोप लगाते हुए कहा कि वह इन कार्रवाइयों से झुकने वाले नहीं हैं । श्री चिदंबरम ने यहां जारी बयान में कहा कि कथित एअरसेल -मैक्सिस मामले में उनके और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है । उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय ने कल इस मामले की सुनवाई के दौरान निदेशालय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सुनवाई के दौरान यह कहा गया कि यह मामला जांच के लिए निदेशालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है । निदेशालय को अपना जवाब दाखिल करना है और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 30जनवरी 2018 तय की गयी है । उन्होंने कहा, “इसके बावजूद निदेशालय के अधिकारियों ने आज सुबह दिल्ली स्थित मेरे और चेन्नई स्थित मेरे परिजनों के आवास पर छापे मारे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। पंचनामे से ही पूरी बात साफ हो जाती है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि निदेशालय सरकार के इशारे पर अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर रहा है। उन्होंने कहा ,‘मैं विपक्षी पार्टी में हूं। सरकार निदेशालय का कितना भी दुरूपयोग करे मॅै न तो झुकने वाला हूं और न ही टूटने वाला हूं। मैं लिखना और बोलना जारी रखूंगा। ’

कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर ईडी के छापे

$
0
0
karti-chidambaram-bases-ed-raids
नयी दिल्ली 13 जनवरी, प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम के दिल्ली और चेन्नई स्थित पांच ठिकानों पर आज छापे मारे। ईडी ने एयरसेल-मैक्सिस मामले में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी की जांच के संबंध में ये छापे मारे हैं। कार्ति को आईएएनएक्स मीडिया मामले में 11 जनवरी को ईडी के समक्ष पेश होना था लेकिन उनके उपस्थित नहीं होने पर निदेशालय ने उन्हें 16 जनवरी को तलब किया है।

जज विवाद: बार काउंसिल ने प्रतिनिधिमंडल का गठन किया

$
0
0
judge-pc-dispute-bcl-constitutes-7-members-delegation
नयी दिल्ली, 13 जनवरी, भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों की प्रेस कांफ्रेंस विवाद को समाप्त करने की दिशा में पहल करते हुए सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित की है, जो कॉलेजियम के पांचों न्यायाधीशों को छोड़कर शेष अन्य न्यायाधीशों से कल बातचीत करेगा। बीसीआई ने आज शाम एक आपात बैठक की और इसमें आम सहमति से सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गठित करने का निर्णय लिया। बैठक के बाद बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बताया कि आम सहमति से यह फैसला लिया गया कि परिषद के सात सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल कल शीर्ष अदालत के सभी न्यायाधीशों से मिलेगा। इसके लिए उनसे समय लिया जा रहा है।  श्री मिश्रा ने बताया कि कम से कम 12 न्यायाधीशों ने मिलने को लेकर सहमति जता दी है और जल्द ही शेष न्यायाधीशों से सहमति ले ली जायेगी। प्रतिनिधिमंडल रविवार सुबह नौ बजे से बातचीत शुरू कर देगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य बीसीआई की भावना से न्यायाधीशों को अवगत करायेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे मसले का शांतिपूर्ण और जल्द से जल्द निपटारा करें।  बीसीआई अध्यक्ष ने न्यायपालिका में विवाद को लेकर राजनीति किये जाने को चिंताजनक बताते हुए नेताओं से आग्रह किया कि वे इस मामले पर राजनीति न करें।

यवतमाल में पहला समलैंगिक विवाह संपन्न

$
0
0
first-bisexual-marriage-in-yavatmal
नागपुर 13 जनवरी, भारत में महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पारंपरिक तौर पर पहला समलैंगिक विवाह हाेने की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय मूल के ऋषिकेश साथावाने नामक एक अमेरिकी नागरिक ने चीनी मूल के विन नामक एक अन्य अमेरिकी नागरिक से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ समलैंगिक विवाह किया है। यह विवाह गत वर्ष 30 दिसम्बर की रात यवतमाल जिले के स्टेट बैंक स्क्वेयर के पास एक होटल में संपन्न हुआ। ऋषिकेश साथावाने मूल रूप से यवतमाल का रहने वाला है और कई सालों से अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। उसके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड है और वह अमेरिका में ही एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में अहम पद पर काम करता है। सूत्रों के मुताबिक ऋषिकेश साथावाने और चीनी मूल के विन ने दोस्ती करने के बाद शादी करने का फैसला किया। इस विवाह समारोह में 10 समलैंगिक जोड़ों समेत दोनों के 50 से 60 दोस्त भी मौजूद रहे। ये सभी अमेरिका और चीन से यहां आए थे। विवाह के बाद दोनों अगले ही दिन हनीमून के लिए रवाना हो गए। समलैंगिक विवाह की खबर सामने आने के बाद यवतमाल के लोग सकते में हैं। 

बिहार में कांग्रेस को प्रभावी बनाने की कवायद तेज

$
0
0
bihar-congress-focus-to-expand
पटना 13 जनवरी, बिहार में कांग्रेस को प्रभावी बनाने और पुराने नेताओं को फिर से पार्टी में वापस लाने की कवायद तेज हो गई है और इसके मद्देनजर आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक हुई। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की हुई बैठक में बिहार में पार्टी को कैसे प्रभावी बनाया जाये और भूले-बिसरे निष्ठावान कांग्रेसियों को फिर से घर वापसी को लेकर शुरू होने वाली ‘आमंत्रण यात्रा’ पर लंबी चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद, राष्ट्रीय पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्रा, पूर्व मंत्री डॉ. मदन मोहन झा, अवधेश कुमार सिंह, कृपानाथ पाठक के साथ पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद उपस्थित थे। हालांकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी राज्य से बाहर रहने की वजह से इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। बैठक के बाद श्री सिंह ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर संघर्ष करने की आम राय बनी। यह भी निर्णय हुआ कि प्रखंड, जिला और प्रांत स्तरीय संघर्ष समिति बनायीं जाये और जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर आक्रामक संघर्ष किया जाये ताकि कांग्रेस अपनी खोयी हुयी जमीन को जनता के समर्थन से पुनः प्राप्त कर सके। दूर हुए निष्ठावान साथियों को पुनः पार्टी से जोड़ने के लिए आमंत्रण यात्रा शुरू की जयेयी। कांग्रेस नेता ने कहा कि राजद के साथ कांग्रेस का सम्बन्ध यथावत जारी रहेगा। देश में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के साथ कांग्रेस और राजद एकजुट है। राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के विरोध में इन शक्तियों का एकजुट रहना भी राष्ट्रहित में है। उन्होंने कहा कि अगले चुनावों में सीटों का बंटवारा करने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व अधिकृत हैं। सभी मुद्दों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वमान्य है। 

नीतीश के काफिले पर हमला तेजस्वी की साजिश नहीं : रामनाथ ठाकुर

$
0
0
tejaswi-not-behind-nitish-attack-ram-nath-thakur
समस्तीपुर 13 जनवरी, बिहार के पूर्व मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर कल हुए हमले के पीछे प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की साजिश होने से इंकार किया। श्री ठाकुर आज यहां कर्पूरी ग्राम मे जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री के काफिले पर हुये हमले के पीछे राजद नेता तेजस्वी यादव की साजिश के सम्बंध में दिये गये बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि श्री कुमार के काफिले पर बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में कल हुये हमले के पीछे शराबबंदी से गुस्साए शराब माफिया और उनके समर्थकों का हाथ हो सकता है। सांसद ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस हमले कांड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर साजिश करने के आरोप मे सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय प्रशासनिक जांच कराई जा रही है।

नीतीश के काफिले पर पथराव मामले में 21 हिरासत में

$
0
0
21-arrested-for-buxar-attack-on-nitish
बक्सर 13 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में हुये पथराव के मामले में पुलिस ने आज 21 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कुमार के काफिले पर कल हुये पथराव के मामले में पूछताछ के लिए 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की मिली वीडियो फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर और पुलिस महानिरीक्षक एन. एच. खान पथराव मामले की जांच के लिए आज नंदन गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस घटना के कारणों को पता लगाने का प्रयास किया। इन दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बार में बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से भी बातचीत की। श्री किशोर ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कारणों की जांच के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियो पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इसका निर्णय जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा।

सुधार और विकास कार्य से बदलेगा समाज : नीतीश

$
0
0
nitish-sasaram-samiksha-yatra
सासाराम/आरा 13 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की प्रतिबद्धता दुहराते हुये आज कहा कि सुधार और विकास कार्य से समाज में बदलाव आयेगा और राज्य अपने पुराने गौरव को हासिल करने में कामयाब होगा। श्री कुमार विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में रोहतास जिले के संझौली प्रखंड में अमेठी पंचायत के सुसाढ़ी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हुए अमेठी पंचायत के विभिन्न पहलुओं की पूरी जानकारी ली। ओडीएफ घोषित होने वाला यह रोहतास जिले का पहला पंचायत है। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, “सरकार न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सुधार और विकास कार्यों से ही समाज में बदलाव आएगा और बिहार अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल कर पाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरुषों की आदत है खुले में शौच करने की लेकिन यह आदत हर किसी को बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जरिए राज्य में तेजी से शौचालयों का निर्माण हो रहा है। पचास के दशक में ही डॉ. राम मनोहर लोहिया ऐसे पहले राजनेता और चिंतक थे, जिन्होंने शौचालय निर्माण को लेकर आवाज बुलंद की थी। उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण के साथ ही महिलाओं के कष्ट को भी समझा तथा कहा कि यदि देश में महिलाओं के लिए शौचालय का निर्माण हो जाए तो वे तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू का विरोध करना बंद कर देंगे।  श्री कुमार ने कहा कि यदि हर घर बिजली कनेक्शन की उपलब्धता, हर घर शौचालय निर्माण, हर घर पक्की गली-नाली का निर्माण, हर घर स्वच्छ नल का जल जैसी बुनियादी सुविधाएं लोगों तक पहुंच जाए तो लोग शहर में जाने का सपना नहीं देखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण बन जाए कि लोग खुले में शौच करने की सोचे भी नहीं। शौचालय निर्माण का काम पहले भी होता रहा है और उसके लिए पैसे भी दिए जाते थे लेकिन यह कार्य गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के माध्यम से होता था इसलिए अब एनजीओ के माध्यम से शौचालय निर्माण का काम बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यहां की फुलकुमारी ने अपना मंगलसूत्र बेचकर शौचालय का निर्माण कराया था, यह कोई साधारण बात नहीं है। इसकी खबर उन्हें समाचार पत्र के माध्यम से मिली थी लेकिन आज उनसे मिलकर काफी प्रसन्नता हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं की मांग पर ही बिहार में शराबबंदी लागू की गई लेकिन कुछ धंधेबाज अभी भी इस काम में जुटे हैं और जहरीली शराब पीने से रोहतास जिले में ही चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, वैशाली में धंधेबाजों से दो नंबर का शराब खरीदकर पीने से तीन लोग मौत के शिकार हो गए थे। उन्होंने कहा कि बिजली के खंभे पर टेलीफोन नंबर लगाए गए हैं, जिस पर शराब का अवैध कारोबार करने वाले एवं शराब का चोरी-छिपे सेवन करने वाले लोगों के संबंध में सूचना दी जा सकेगी। इसके लिए पुलिस महानिरीक्षक (मद्य निषेध) पद का सृजन किया गया है। सूचना देने पर एक घंटे के अंदर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी सूचना देंगे, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के की शादी के कानूनन अपराध होने के बावजूद ऐसी शादियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कम उम्र में महिलाएं गर्भधारण करती हैं तो प्रसव के दौरान उनकी मौत हो जाती हैं और जो बच्चे पैदा होते हैं, वे मंदबुद्धि और बौनेपन के शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर कानून बनाया गया है फिर भी ये दोनों कुरीतियां आज भी समाज में व्याप्त हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अपराध के आंकड़े में बिहार 22वें स्थान पर है जबकि दहेज हत्या और दहेज उत्पीड़न के मामले में बिहार दूसरे नंबर पर है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि इससे छुटकारा मिल जाए तो बिहार एक आदर्श राज्य बन जाएगा और अपराध की घटनाएं भी काफी कम होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर को बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ सशक्त अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने 21 जनवरी 2017 को शराबबंदी और नशामुक्ति के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला का जिक्र करते हुए कहा कि यदि लोग मन बना लें कि यदि कोई भी परिवार दहेज लेकर या देकर अपने पुत्र या पुत्री का विवाह करता है तो उस शादी समारोह में भाग नहीं लेंगे। जिस दिन ऐसा हो जाएगा तो दहेज प्रथा निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगी।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images