Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

रक्षा मंत्री ने एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया

$
0
0
defense-minister-honored-ncc-cadets
नयी दिल्ली 22 जनवरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा किया और उल्लेखनीय प्रदर्शन तथा कर्तव्य के प्रति समर्पित उत्कृष्ट कैडेटों को रक्षा मंत्री के पदक तथा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्रीमती सीतारमण ने स्वच्छता अभियान में असाधारण कार्य के लिए कैडेटों की सराहना की और उन्हें राष्ट्रीय एकता तथा राष्ट्र निर्माण की एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। उन्होंने कहा, “आजाद भारत के युवा बेहद सौभाग्यशाली हैं कि देश में इस तरह का संगठन है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने के लिए व्यापक संसाधन मुहैया कराता है। यह संगठन युवाओं में नेतृत्व, धर्म निरपेक्षता , देश भक्ति , निस्वार्थ सेवा , अनुशासन , परिश्रम तथा चरित्र निर्माण की अन्य विशेषताएं पैदा करता है।” एनसीसी की सेना, नौसेना तथा वायु सेना इकाइयों के कैडेटों ने इस मौके पर रक्षा मंत्री को सलामी गारद भी पेश किया। रक्षा मंत्री के पदक की शुरूआत 1989 में की गयी थी और यह कोर के सबसे बहादुर तथा असाधारण सेवा का प्रदर्शन करने वाले कैडेट को दिया जाता है। इस वर्ष यह पदक उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट प्रिया को प्रदान किया गया। राजस्थान निदेशालय के भुवनेश राठौर, आन्ध्र प्रदेश के अरूनदती जे पटेल तथा पश्चिम बंगाल और सिक्किम निदेशालय के सोमरजीत घोष को रक्षा मंत्री के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

दावाेस : मोदी विश्व आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे

$
0
0
pm-modi-arrives-in-davos-for-wef-meet
दावोस 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक 48वें विश्व आर्थिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां स्विस अल्पाईन रिसाॅर्ट पहुंचे। श्री मोदी गत दो दशक के दौरान इस सम्मेलन में भाग लेने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। तत्कालीन प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने 1997 में विश्व के शीर्ष व्यवसायियों तथा राष्ट्र प्रमुखों के इस प्रतिष्ठकत सम्मेलन में भाग लिया था। प्रधानमंत्री कल सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रमुख वक्ता होंगें। विश्व आर्थिक फोरम के कार्यकारी अध्यक्ष और संस्थापक प्रो. कलौस स्क्वाब उद्घाटन सत्र का संचालन करेंगे। इस वर्ष सम्मेलन का विषय “विभाजित विश्व में साझा भविष्य का निर्माण” है। योग सत्र और उत्तम भारतीय व्यंजन भी सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र होंगें। बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार के लिए मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक श्री मोदी स्विस महासंघ के अध्यक्ष एलैन बर्सेट के साथ द्वीपक्षीय बातचीत करेंगें। इस बार सम्मेलन में भारत की सबसे बड़ी भागीदारी होगी क्योंकि वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु समेत छह केंद्रीय मंत्री, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्राबाबू नायडू और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस विभिन्न समारोहों में भाग लेने के लिए मौजूद हैं। सम्मेलन में भारत अपने विकास की गाथा और देश को व्यापार के अनुकूल बनाने के वास्ते पिछले साढ़े तीन वर्षाें के दौरान मोदी सरकार में लिए गए विभिन्न सुधारात्मक उपायों की भी चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में व्यापार, सरकार, राजनीति, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों से 3,000 से अधिक वैश्विक नेता शामिल होंगे।

भ्रष्ट टिकट चेेकिंग स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई के फैसले पर रेलवे का यू-टर्न

$
0
0
railway-u-tturn-on-corrupt-officer
नयी दिल्ली 22 जनवरी, भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रियों से रिश्वत लेकर उन्हें स्लीपर श्रेणी में यात्रा कराने संबंधी शिकायतों पर टिकट चेेकिंग स्टाफ के विरुद्ध विजीलेंस, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक प्रबंधकों का एक संयुक्त अभियान छेड़ने के फैसले पर रेल यूनियन के दबाव में आज यू-टर्न ले लिया। रेल कर्मियों की सबसे बड़ी यूनियन ऑल इंडिया रेलमेन्स फेडेरेशन (एआईआरएफ) के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा के अनुसार उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी से मुलाकात करके इस मुद्दे पर बात की और श्री लोहानी ने आदेश को वापस लेने का आश्वासन दिया। रेलवे बोर्ड के इस आशय के निर्देशों से पूरे देश भर में टिकट चेकिंग स्टाफ के बीच हड़कंप मच गया है। दरअसल रेल मंत्री पीयूष गोयल को शिकायतें मिलीं थीं कि पश्चिम रेलवे की गाड़ियों में टिकट चेकिंग स्टाफ बिना टिकट यात्रियों से रिश्वत लेकर उन्हें स्लीपर श्रेणी के कोचों में यात्रा कराता है। रेलमंत्री ने इस शिकायत को बहुत गंभीरता से लिया और रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद को इस पर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गत शुक्रवार को रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (वाणिज्यिक) राजीव दत्त शर्मा ने सदस्य (यातायात) की ओर से एक परिपत्र जारी किया जिसमें सभी जोनल महाप्रबंधकों एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को निर्देश दिये गये थे कि विजीलेंस, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और वाणिज्यिक प्रबंधकों का एक संयुक्त अभियान शुरू किया जाये जिसमें वे सादा वेषभूषा में स्लीपर श्रेणी के कोचों में यात्रा करें तथा यात्रियों से बातचीत करके ऐसे रिश्वत लेने वाले टिकट चेकिंग कर्मियों का पता लगाएं। सूत्रों के अनुसार परिपत्र में यह भी कहा गया है कि रिश्वत लेने वाले रेलकर्मियाें की शिकायत करने के लिये स्थापित नंबर 155210 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। अखबारों में विज्ञापन देने के साथ साथ सभी मोबाइल नंबरों पर एसएमएस भेज कर तथा रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणाओं के माध्यम से लोगों को इस नंबर के प्रति जागरूक किया जाये कि अगर कोई रेलकर्मी रिश्वत मांगे तो उसकी शिकायत इस नंबर पर की जाये। इसके साथ ही टीटीई रनिंग रूम एवं लॉबी में नोटिस लगाये जायें कि अगर कोई रेलकर्मी रिश्वत मांगता या लेता पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस परिपत्र के जारी होते ही रेलकर्मियों में खलबली मच गयी और उनकी यूनियनों ने इसे वापस लेने का दवाब डालना शुरू कर दिया है। श्री मिश्रा ने रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य (वाणिज्यिक) को एक पत्र लिखकर कहा कि रेल मंत्री को कुछ लोगों ने टीटीई की भूूमिका के बारे में गुमराह किया है। चेकिंग स्टाफ की कमी होने के बावजूद उनपर रेल अधिकारियों द्वारा राजस्व अर्जन के भारी भरकम लक्ष्य दिए जा रहे हैं जिसे पूरा करने में अत्यधिक परिश्रम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ रेलवे के कमाऊ पूत हैं और उन्हें बदनाम करने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे वे हतोत्साहित होंगे और रेलकर्मियों में असंतोष पैदा होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हो सकते हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई का कोई विरोध नहीं करता है। श्री मिश्रा ने बाद में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी से मुलाकात करके इस विषय को उठाया जिसके बाद श्री लोहानी ने उन्हें यह परिपत्र वापस लेने का आश्वासन दिया। सूत्रों के अनुसार देर शाम यह परिपत्र वापस ले लिया गया। श्री मिश्रा ने इसके लिये श्री लोहानी का आभार भी व्यक्त किया है।

लालू ने कविता के जरिये मोदी और नीतीश पर हमला किया

$
0
0
lalu-attack-modi-nitish-by-poem
पटना 22 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार पर अप्रत्यक्ष तौर पर हमला करते हुए कहा कि वह किसी भी स्थिति में संघर्ष को छोड़ने वाले नहीं है और मरते दम तक देश की रक्षा करते रहेंगे । चारा घोटाले में झारखंड के रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय करागार में बंद श्री यादव की ओर से उनके ट्वीटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया है कि ‘रौंदोगे तो हिमाला बनूँगा, विष दोगे तो शिवाला बनूँगा, उधेड़ोगे तो दूशाला बनूँगा, जलाओगे तो उजाला बनूँगा, दफ़नाओगे तो निवाला बनूँगा, लालू लाल है बिहार का, जन्म-जन्मांतर तक इस मिट्टी का रखवाला बनूँगा।’ गौरतलब है कि श्री यादव चारा घोटाले के एक मामले में सजा मिलने के बाद 23 दिसम्बर से ही जेल में हैं। श्री यादव ने इससे पूर्व 08 जनवरी को भी ट्विट कर कविता के जरिये केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा था,‘ झूठ अगर शोर करेगा, तो लालू भी पुरज़ोर लड़ेगा, मर्ज़ी जितने षड्यंत्र रचो, लालू तो जीत की ओर बढ़ेगा, अब, इंकार करो चाहे अपनी रज़ा दो, साज़िशों के अंबार लगा दो, जनता की लड़ाई लड़ते हुए , लालू तो बोलेगा चाहे जो सजा दो ।’

दरभंगा : मिथिला में शास्त्रार्थ की पूर्व से जारी परंपरा विलुप्त होने के कगार पर : कुलपति

$
0
0
debate-culture-ends-in-mithila-vc
दरभंगा 22 जनवरी, बिहार के कामेश्वर सिंह, दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सर्व नारायण झा ने आज कहा कि मिथिला में शास्त्रार्थ की परपंरा पूर्व से रही है और मण्डन मिश्र एवं उनकी विदूषी पत्नी भारती के साथ शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ की चर्चा आज भी लोग करते हैं, लेकिन अब यह परपंपरा कैसे और किन कारणों से विलुप्त हो रही है इस पर मंथन जरूरी है। श्री झा ने यहां विश्वविद्यालय के 58 वे स्थापना दिवस के अवसर पर दानवीर महाराजाधिराज सर कामेश्वर सिंह की स्मृति में आयोजित पांच दिवसीय शास्त्रार्थ सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारी विद्वत परम्परा का बहुत ही सुदीर्घ इतिहास है। उन्होंने कहा कि मण्डन मिश्र एवं उनकी विदूषी पत्नी भारती के साथ शंकराचार्य के बीच हुए शास्त्रार्थ की चर्चा हमलोग आज भी करते हैं और उसी विद्वत परम्परा को हम फिर से शुरू करना चाहते हैं। वैसे भी विद्या के सम्बर्धन में शास्त्रार्थ की महत्ता अनुपम है। इससे पूर्व कुलपति प्रो0 झा, विशिष्ठ अतिथि प्रति कुलपति डॉ चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, डॉ विश्वनाथ झा, डॉ उपेंद्र झा ने संयुक्त रूप से यहां के बहुउद्देशीय भवन में शास्त्रार्थ सभा का उद्घाटन किया। शास्त्रार्थ को आज के सन्दर्भ में रेखांकित करते हुए प्रो0 झा ने संस्कृत के विकास एवं उसकी संरक्षा के अलावा नए-नए छात्रों का संस्कृत से जुड़ाव का बढ़िया साधन बताया। उन्होंने कहा कि पहले शास्त्रार्थ के माध्यम से ही पक्षीय एवं विपक्षियों द्वारा नए-नए अनुसंधान हुआ करता था जो आजकल शोध के माध्यम से प्रकाशित हो रहे हैं। गौरतलब है कि कुलपति प्रो0 झा को शास्त्रार्थ करने का लंबा अनुभव है और कुलपति बनने से पूर्व प्रधानाचार्य के रूप में वह अगरतल्ला, दिल्ली, इलाहाबाद समेत कई स्थानों पर शास्त्रार्थ सभा की समीक्षा की है। यही कारण रहा है कि कुलपति का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही विश्वविद्यालय में संस्कृत का माहौल सुदृढ़ हो इसके लिये वह सतत प्रयास कर रहे हैं। 

नीतीश की मानव श्रृंखला सुपर फ्लॉप : शिवानंद तिवारी

$
0
0
nitish-human-chin-flop-shivannd-tiwari
पटना 22 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर बाल विवाह और दहेज प्रथा को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला को “सुपर फ्लॉप” करार देते हुए राज्य सरकार से इस पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। श्री तिवारी ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार की पहल पर दहेज और बाल विवाह के खिलाफ कल बनायी गयी मानव श्रृंखला पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुयी है। राज्य सरकार को इसे आयोजित किये जाने में हुये खर्च पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का यह दावा करना कि मानव श्रृंखला में करोड़ों लोग शामिल हुए हैं तो ऐसे में 40 ड्रोन के माध्यम से ली गयी तस्वीर को भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि ड्रोन से ली गयी तस्वीर को सार्वजनिक करने से लोगों को सच्चाई का पता चल जायेगा और इससे झूठा बयान देकर बाहवाही लूट रहे जदयू नेताओं की पोल भी खुल जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ सप्ताह से समीक्षा यात्रा कर रहे हैं और इस पर हो रहे सरकारी खर्च पर भी श्वेत पत्र जारी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि मानव श्रृंखला बनाने और समीक्षा यात्रा में कितनी राशि खर्च हुयी और इसका क्या परिणाम निकला। 

श्री तिवारी ने कहा कि वह चाहते थे कि श्री कुमार प्रधानमंत्री बने लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बजाये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलाकर “कूड़ेदान” में जाना पसंद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री कुमार को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें किससे डर है। पूर्व सांसद ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाये जाने पर श्री कुमार ने ट्वीट किया था कि कुछ लोगों में सुरक्षाकर्मियों की बदौलत रौब गांठने की प्रवृत्ति होती है। उन्होंने यह भी व्यंग किया था कि राज्य सरकार की ओर से पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के बावजूद श्री यादव को जेड प्लस सुरक्षा की क्या आवश्यक्ता थी। श्री तिवारी ने कहा कि श्री यादव ने मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू कराने के लिए संघर्ष किया था । इस लिहाज से कुछ तबकों की ओर से उन्हे जान का खतरा हो सकता है, लेकिन श्री कुमार ने ऐसी कौन सी सामाजिक क्रांति का नेतृत्व किया है जिसके लिए उन्हें जान पर खतरा हो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री कुमार ने बंधोपाध्याय आयोग का गठन किया था और कहा था कि वह आयोग की अनुशंसा को हर हाल में लागू करेंगे चाहे इसके लिए गोली भी क्यों न खानी पड़े । बाद में वह इसे लागू करने से मुकर गये। 

दरभंगा में श्राद्ध के भोज में विषाक्त दही खाने से 30 ग्रामीण बीमार

$
0
0
people-ill-after-took-poisonous-curd
दरभंगा 22 जनवरी, बिहार में दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में श्राद्ध भोज के दौरान विषाक्त दही खाने से 30 ग्रामीण बीमार हो गये। बिरौल के अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद शफीक ने आज यहां बताया कि रोहार पंचायत के सोनबेहट गांव निवासी अभिराम झा के घर कल रात श्राद्ध का भोज था जिसमें ग्रामीणों ने विषाक्त दही खा लिया था। दही के खाते ही 30 लोगों को उल्टी-दस्त और शरीर में दर्द होने के बाद उन्हें बिरौल के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आज सभी ग्रामीणों को मुक्त कर दिया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य है।  श्री शफीक ने बताया कि दही का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। गांव में भी एक मेडिकल टीम को भेज दिया गया था। 

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की सभा में मंच टूटा

$
0
0
tej-pratap-stage-broken
बाढ़ 22 जनवरी, बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव जब आज पटना जिले के अथमलगोला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी मंच टूट गया जिसमें वह बाल-बाल बच गये। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और विधायक श्री यादव यहां के अथमलगोला के निकट सरस्वती पूजा समारोह में शामिल होने के बाद जब वह सभा को संबोधित कर रहे थे तभी मंच अचानक टूट गया। हालांकि इस घटना में वह बाल-बाल बच गये। श्री यादव जब मंच पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का ऑडियो संदेश लोगों को सुना रहे थे तभी यह दुर्घटना हुयी। मंच के टूटते ही अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हालांकि इस दौरान मंच पर मौजूद कुछ नेताओं को हल्की चोटें आयी हैं। पुलिस और सामान्य प्रसाशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित कर लिया। 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा की पत्नी वीणा मिश्रा का निधन

$
0
0
ex-bihar-cm-jagannath-mishra-wife-passes-away
पटना 22 जनवरी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की पत्नी वीणा मिश्रा का आज हरियाणा में गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष की थीं। डॉ. मिश्रा के पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्रीमती मिश्रा पिछले एक माह से सांस की तकलीफ से पीड़ित थी और उनका गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। श्रीमती मिश्रा का आज अपराह्न निधन हो गया। उनके परिवार में पति डॉ. मिश्र, तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। डॉ. मिश्रा दिल्ली से लौटे थे और कल शाम उन्हें रांची जाना था। पत्नी के निधन की जानकारी मिलते ही वह अपने पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। श्रीमती मिश्रा के निधन की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में राजनीतिक दल के नेता और शुभचिंतक श्री मिश्रा के आवास पर पहुंचने लगे हैं।

रघुवर सरकार का चौथा बजट कल होगा पेश

$
0
0
raghuvar-fourth-budget-tomorow
रांची 22 जनवरी, झारखंड की रघुवर सरकार का चौथा आम बजट कल विधानसभा में पेश होगा। मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री रघुवर दास 23 जनवरी को विधानसभा में बजट पेश करेंगे। श्री दास ने पहले ही घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2018-19 के बजट में गांव और ग्रामीणों के विकास के लिये काफी योजनाएं होंगी। बजट में योजना के आकार में वृद्वि की संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं गैर योजना बजट का आकार भी बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि श्री दास 28 दिसंबर 2014 को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तब से वित्त विभाग की जिम्मेदारी भी उनके पास है और वह पिछले तीन साल से बजट पेश कर रहे हैं।

पिछड़े जिलों में कृषि को विशेष रूप से दिया जाएगा बढ़ावा : राधामोहन

$
0
0
backward-district-promoted-radhamohan-singh
औरंगाबाद 22 जनवरी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने आज कहा कि समग्र विकास के लिए चुने गये देश के 115 पिछड़े जिलों में कृषि को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। श्री सिंह ने यहां कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि समग्र विकास करने के लिए देश के 115 पिछड़े जिलों का चयन किया गया है। इन जिलों में कृषि को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास से संबंधित बातों पर चर्चा की गई थी। अतयंत पिछड़े जिलों का विकास करने के लिए उनसे राय भी मांगी गई थी।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि संबंधी जो भी योजनाएं हैं उसका लाभ सभी किसानों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए जिला स्तर पर कार्यरत सभी कृषि एजेंसियों को तत्पर होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि को बढ़ावा देने के लिए इसके बजट पर सर्वाधिक राशि खर्च कर रही है। ऐसी में किसानों को आधुनिक कृषि के तरीके अपनाकर उपज बढ़ाने के लिए प्रयासरत होना चाहिए। 

श्री सिंह ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य सरकारी तंत्र को योजनाओं को तेजी से लागू करने के लिए जागृत करना, उत्प्रेरित करना तथा संवेदनशील बनाना है। उन्हाेंने जिले के सभी विधायकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र के किसी एक गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए चिन्हित करें और उसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं को सही ढंग से लागू कराएं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में अत्याधुनिक किसान प्रशिक्षण भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से किसानों को आधुनिक कृषि के बारे में प्रशिक्षित करने में आसानी होगी। मंत्री एवं जिला पदाधिकारी ने केंद्र सरकार के विकास के लिए निर्धारित पैरामीटर पर भी विषयवार प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन, अवसंरचनात्मक विकास एवं कौशल विकास के क्षेत्रों में विकास की संभावनाओं पर प्रकाश डाला तथा समस्त अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये। बैठक में नवीनगर विधायक वीरेंद्र कुमार सिह, रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह, गोह विधायक मनोज कुमार शर्मा, विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त संजीव सिंह के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नाबार्ड के डीडीएम, जिले के समस्त अग्रणी बैंक प्रबंधक, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक उपस्थित थे।

बिहार : कांग्रेस विधान पार्षद के मानव श्रृंखला में शामिल होने पर विवाद

$
0
0
congress-mlc-join-human-chain
पटना 22 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर नशा, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ कल बनाई गई मानव श्रृंखला में कांग्रेस के विधान पार्षद रामचंद्र भारती के शामिल होने पर पार्टी में विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के विधान पार्षद रामचंद्र भारती कल गांधी मैदान के निकट बनाई गई मानव श्रृंखला में जनता दल यनाईटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ शामिल हुये थे। कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री श्री कुमार के आह्वान पर मानव श्रृंखला बनाये जाने का विरोध करते हुये कहा था कि सरकारी खर्चे पर सिर्फ अपनी छवि चमकाने का यह प्रयास भर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी का मानना है कि करोड़ों रुपये के सरकारी खर्च के जरिये सामाजिक कुरीतियों का अंत नहीं हो सकता। कांग्रेस शुरू से ही बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ रही है और जब पार्टी शासन में थी तब उसने इसके खिलाफ कई कदम भी उठाये थे और कानून भी बनाया था। उन्होंने कहा कि कल मानव श्रृंखला का आयोजन ‘इवेंट मैनेजमेंट’ था जो सिर्फ मुख्यमंत्री श्री कुमार की छवि को चमकाने के लिए किया गया था। 

श्री मिश्रा ने कहा कि श्री भारती जाने-अनजाने मानव श्रृंखला में भाग लिया लेकिन उन्हें इसमें शामिल होने से पहले पार्टी से अनुमति लेनी चाहिए थी। उनका मानना है कि श्री भारती को इससे परहेज करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वैसे श्री भारती विधान परिषद् में राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्य हैं, जिनके नाम की अनुशंसा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रिमंडल ने की थी, हो सकता है कि इसके कारण ही श्री भारती इस आयोजन में शामिल हुये होंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में बढ़ती अलोकप्रियता और मुख्यमंत्री श्री कुमार की घटती विश्वसनीयता जब सामने दिख रही है तो कांग्रेस नेताओं का भाजपा और जदयू के आयोजन में जाना ठीक नहीं है। वैसे भाजपा-जदयू के इस आयोजन में कांग्रेस के किसी भी सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुशासन जरूरी है और जो भी सदस्य पार्टी से जुड़ें हैं उन्हें अनुशासन का पालन करना चाहिए। इस बीच श्री भारती ने मानव श्रृंखला में शामिल होने पर उपजे विवाद को गैर जरूरी बताया और कहा कि दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ आयोजन में शामिल होने को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे भी मुख्यमंत्री श्री कुमार स्वयं यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यह गैर राजनीतिक आयोजन है और इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। 

श्री भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह इतिहास पुरुष हैं। दहेज एवं बाल विवाह के खिलाफ जो अभियान चलाया है, वह सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अपने दिल की आवाज सुनकर वह मानव श्रृंखला में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं शताब्दी में राजाराम मोहन राय ने सती प्रथा समाप्त कराई थी और अब मुख्यमंत्री श्री कुमार दहेज एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियां को जड़ से उखाड़ फेंकने में जुटे हैं।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने श्री भारती का समर्थन करते हुये कहा कि उनका मानना है कि लोगों को मतभेद भुलाकर सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ इस आयोजन का समर्थन करना चाहिए। इसलिए इस मानव श्रृंखला में शामिल होकर श्री भारती ने सही किया है। उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल अन्य महत्वपूर्ण घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी मानव श्रृंखला का विरोध किया था। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने विरोध करते हुये कहा था कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पहले से ही कठोर कानून बने हुये हैं। मुख्यमंत्री श्री कुमार इस मुद्दे को केवल लोगों का ध्यान बंटाने और सरकारी खर्चे पर अपनी छवि चमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि क्या शराबबंदी बिहार में पूर्ण रूप से लागू हो चुकी है। पहले से चलाये गये अभियान तो विफल रहा लेकिन नये अभियान चलाने में श्री कुमार हिचक नहीं रहे हैं।

सृजन घोटाला मामले में फरार नाजिर गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-in-srijan-scam
भागलपुर 22 जनवरी, बिहार में अरबों रुपये के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में फरार नाजिर अमरेंद्र कुमार को आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सीबीआई ने भागलपुर जिला समाहरणालय की नजारत शाखा में पदस्थापित अमरेंद्र कुमार को अरबों रुपये की सरकारी राशि के गबन मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड का आवेदन दिया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के सबौर स्थित कैंप में अमरेंद्र से कड़ी पूछताछ की जा रही है। अगस्त 2017 में सृजन घोटाला मामला उजागर होने के बाद गठित एसआईटी ने नाजिर से पूछताछ की थी। इस दौरान वह फरार हो गया था। लेकिन नवंबर 2017 में उसने बीमार होने का हवाला देते हुये पुन: समाहरणालय में योगदान दिया था। सीबीआई पिछले दो दिनों से उससे पूछताछ कर रही थी। उल्लेखनीय है कि करीब 1300 करोड़ रुपये के घोटाला मामले में बैंक और प्रशासन के कई पदाधिकारी अभी भी जेल में हैं। इस दौरान जिलाधिकारी के स्टेनो प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया था लेकिन फिलहाल वह जमानत पर है।

शौचमुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना को प्राथमिकता : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
villege-to-be-promoted-sushil-modi
पटना 22 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि खुले में शौच से मुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री मोदी ने यहां टी. के. घोष एकेडमी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि राज्य में उन पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की प्रगति का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्ष 2005 में जहां नौवीं कक्षा में केवल 1.63 लाख लड़कियों का नामांकन था वहीं अब उनकी संख्या करीब छह गुना बढ़ कर 7.13 लाख हो गई है। मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने के लिए जमीन की कमी को देखते हुए एक से डेढ़ एकड़ की अनिवार्यता को संशोधित कर पौने एकड़ कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जुड़ी सरकार की तमाम योजनाओं जैसे साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान बैंक खातों में डीबीटी के जरिए किया जा रहा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मेधावृत्ति की राशि का भुगतान संबंधित विभागों की जगह अब शिक्षा विभाग के जरिए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से सभी तरह की योजनाओं के लाभुकों को भुगतान उनके बैंक खातों को आधार से जोड़ कर किया जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में सभी तरह की राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों की संख्या 3.6 करोड़ हैं जिनके बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया है। 

फेडरर 14वीं बार क्वार्टरफाइनल में , जोकोविच बाहर

$
0
0
fedrar-14th-time-in-qf
मेलबोर्न, 22 जनवरी, गत चैंपियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने खिताब बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुये 14वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन पुरूष वर्ग के सबसे बड़े उलटफेर में छह बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच चौथे दौर में हारकर बाहर हो गये। 14वीं वरीयता प्राप्त जोकोविच को दक्षिण कोरिया के हियाेन चुंग ने तीन घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 7-5, 7-6 से हरा दिया। 58वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी ने पहले सेट का टाईब्रेक 7-5 और तीसरे सेट का टाईब्रेक 7-3 से जीता। चुंग का क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के टेनिस सैंडग्रीन से मुकाबला होगा। 12 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने मैच के दौरान अपनी कोहनी की चोट का इलाज कराया जिसके चलते वह छह महीने तक कोर्ट से बाहर रहे थे। उन्हें लगातार दूसरे साल क्वार्टरफाइनल से पहले बाहर होना पड़ा है। पिछले वर्ष वह डेनिस इस्तोमिन से दूसरे दौर में हार गये थे। दूसरी वरीय फेडरर ने यहां रॉड लेवर एरेना में चले पुरूष एकल के चौथे दौर के मुकाबले में मार्टन फुक्सोविच को लगातार सेटों में 6-4, 7-6, 6-2 से मात दी। उन्होंने यह मुकाबला दो घंटे एक मिनट में अपने नाम किया। स्विस खिलाड़ी ने 80वीं रैंक हंगरी के मार्टन को दिन के पहले मुकाबले में आसानी से हराया। फेडरर ने मैच जीतने के बाद कहा“ मुझे लगता है कि मार्टन ने अच्छा खेला। लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में आपको जल्द ही नयी सोच के साथ खेलना पड़ता है। अब मैंने जल्द मुकाबला खत्म कर दिया है तो मैं अपनी पत्नी मिर्का को रात को डिनर पर भी ले जा सकता हूं।

विदेश नीति पाक पर आधारित होने की धारणा गलत : मोदी

$
0
0
foreign-policy-pakistan-modi
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है। श्री मोदी ने एक निजी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा है कि यह सोचना कि भारत की विदेश नीति सिर्फ पाकिस्तान पर आधारित है, भारत के साथ घोर अन्याय करने जैसा है। भारत की विदेश नीति सिर्फ एक देश पर आधारित नहीं है, और ऐसा होना भी नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत किसी एक देश को अलग-थलग करने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन जो भी आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा वह उस देश का स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा, 'इंसानियत खतरे में है और इसे बचाने के लिए उन सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत है जो इंसनायित पर भरोसा करते हैं। हमें उन सभी को एकजुट करना होगा तभी हम आतंकवाद को हरा सकते हैं।'उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के लोगों से सीधे कहना चाहता हूं कि क्या हमें गरीबी से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें निरक्षरता से नहीं लड़ना चाहिए ? क्या हमें बीमारी ने नहीं लड़ना चाहिए? अगर हम इनसे साथ मिलकर लड़ेगे तब हम जल्दी जीतेंगे।

दिल्ली वालों पर उपचुनाव थोपे गए हैं : केजरीवाल

$
0
0
forced-by-election-said-kejriwal
नयी दिल्ली, 22 जनवरी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि 20 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव दिल्ली के लोगों पर ‘‘थोपे’’ गए हैं और इससे अगले दो वर्षों के लिए लिए विकास कार्य ‘‘बाधित’’ होंगे। केजरीवाल ने कहा कि अयोग्य करार दिए गए विधायकों को दिल्ली सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया। उन्होंने यहां बसंत पंचमी के अवसर पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने इन 20 विधायकों को विभिन्न कामों की जिम्मेदारी दी थी। उन्हें स्कूलों, अस्पतालों, मोहल्ला क्लिनिकों की जिम्मेदारी दी गई थी। एक विधायक को सरकारी स्कूलों की जिम्मेदारी दी गई थी।’’  केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह विधायक स्कूलों का निरीक्षण करता था कि क्या सरकारी स्कूलों में शिक्षक उपस्थित हैं और इस काम के लिए वह अपनी जेब से खर्च करता था। हमने इन 20 विधायकों को एक भी रुपया नहीं दिया।’’  मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा से नहीं डरते क्योंकि वह सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं और दिल्ली की जनता उनके साथ है।

सरकार, राजनीतिक पार्टियों को न्यायपालिका के मौजूदा संकट से दूर रहना चाहिए : मोदी

$
0
0
judiciary-should-left-alone-modi
नयी दिल्ली, 21 जनवरी, न्यापालिका संकट पर अपनी प्रथम टिप्पणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार और राजनीतिक पार्टियों को अवश्य ही इससे दूर रहना चाहिए। साथ ही, उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका अपनी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठेगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय न्यायपालिका का एक उत्कृष्ट इतिहास रहा है और यह बहुत सक्षम लोगों से परिपूर्ण है। उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमारे देश की न्यायपालिका का एक बहुत ही उत्कृष्ट अतीत रहा है, वे बहुत ही सक्षम लोग हैं। वे एक साथ बैठेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। हमारी न्यायिक प्रणाली में मेरी आस्था है, वे निश्चित तौर पर एक समाधान निकालेंगे।’’ प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) द्वारा संवेदनशील मामलों के आवंटन की उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा सार्वजनिक तौर पर आलोचना किए जाने के बाद शीर्ष न्यायालय में उत्पन्न संकट के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुझे इस चर्चा से दूर रहना चाहिए। सरकार को भी इससे अवश्य दूर रहना चाहिए। राजनीतिक दलों को भी इससे अवश्य दूर रहना चाहिए।’’ उनके गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें निशाना बनाए जाने की तरह ही भाजपा के हाई प्रोफाइल नेताओं को संकट में डालने की विपक्षी दलों की कथित कोशिशों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने की कई कोशिशें की थी। गौरतलब है कि 12 जनवरी को शीर्ष न्यायालय के चार शीर्ष न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ- ने एक असाधारण घटनाक्रम के तहत संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय में ‘सब कुछ ठीक ठाक नहीं’ है। उन्होंने खुद के द्वारा जताई गई चिंताओं को नजरअंदाज करने को लेकर सीजेआई दीपक मिश्रा की तीखी आलोचना की थी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जनवरी

$
0
0
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पिटोल में हुआ स्वागत
  • भोपाल शपथ लेने जा रही थी, पिटोल से गुजरा काफिला
  • बस से करेगी भोपाल तक सफर राज भवन की गाडीयों में बेठने से किया इन्कार

jhabua news
पिटोल - गुजरात से आकर राज्यपाल पद की शपथ लेने भोपाल पहुंच रही नव नियुक्त मध्य प्रदेश राज्य की राज्यपाल व गुजरात की पुर्व मुख्यमंत्री आनन्दीबेन पटेल का प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने पर पिटोल में भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को दोपहर 12 बजे यहां पहुंची आनंदीबेन की जिला कलेक्टर आशीष सक्सैना व पुलिस अधिक्षक महेशचंद्र जैन ने आगवानी की। सीमा पर पहले से बडी संख्या में एकत्रित भाजपा पदाधीकारीयों व कार्यकर्ताओं ने पुष्पमालाओं से स्वागत किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने आनंदीबेन को झाबुआ जिले में पहुंचने पर प्रतिक चिन्ह के रुप में तीर कमान भेंट किया वहीं विधायक शांतिलाल बिलवाल व जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार नें भी उनका स्वागत किया।

पांच मिनट रुकी, वहीं बस में से ही किया स्वागत स्वीकार ......
अपने महिला मण्डल सदस्यों के साथ चार्टेड बस में सवार आनंदीबेन बाहर स्वागत के लिये एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड देख बस दरवाजे के पायदान पर ही रुक गई दरअसल भाजपा अध्यक्ष व विधायक दोनों अपने समर्थकों के साथ अलग अलग यहां पहुंचे थे। स्वागत को लेकर मची होड में कुछ देर के लिये भगदड से हालात निर्मित हो गऐ थे।
               
प्रशासनिक लवाज्मा 1 घंटे पुर्व से डटा था सीमा पर ...
कलेक्टर, एसपी के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय से साथ आया प्रशासनिक लवाज्मा करीब 10ः30 बजे से पिटोल एकीकृत जांच चैकी के समिप आगवानी के लिये डटा हुआ था लगभग 11 बजे यहां पहुंचने वाला आनंदीबेन का काफिला 1 घंटे लेट यहां पहुंचा जो पांच मिनट रुकने के बाद यहां से उज्जैन के लिये रवाना हो गया। राज्यपाल उज्जैन में महांकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद भोपाल रवाना होंगी जहां वे मंगलवार को राज्यपाल पद की शपथ लेंगी।

बसंती पंचमी पर मां सरस्वतीजी की पूजन की गई, विकलांग केंद्र में हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र ग्राम रंगपुरा में बसंती पंचमी का पावन पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विकलांग केंद्र के हाॅल में मां सरस्वतीजी की महापूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने बसंती पंचमी के महत्व के बारे में उपस्थित दिव्यांग बच्चों को जानकारी दी। बाद बच्चों ने लाईन मे ंखड़े रहकर बारी-बारी से मां सरस्वतीजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर, उनके चरणों म ंपुष्प अर्पण कर एवं तिलक लगाकर महा सरस्वती की पूजन की एवं मंत्रोच्चार किया। पश्चात् आरती की गई। अंत में प्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल भी उपस्थित थे।

सडक निर्माण का हुआ भुमि पुजन

पारा--आज सोमवार को रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र की समिपस्थ ग्राम पंचायत रातीमाली मे सुदुर सडक निर्माण योजना के अंर्तगत सडक निर्माण का भुमि पुजन भाजपा अजा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर ने किया।
jhabua news
सुदुर सडक योजना के अन्तर्गत बनने वाली इस सडक से रातीमाल पंचायत के डुगर फलिए वासीयो को अये दिन होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी। करिब 12 लाख की लागत से गीट्टी मिट्टी व मुर्रम से बनने वाली यह सडक रातीमाली के मुख्य मार्ग से झुमका सीमा तक करिब एक किलो मीटर के क्षेत्र मे बनेगी। उक्त सडक निर्माण की ऐजेंसी ग्राम पंचायत रहेगी। इस अवसर पर सरपंच श्रीमति रेशमा कालुसिह खराडी,केलाश खराडी, उपसरपंच राजेश सिसोदिया,पंच धर्मेन्द्र डामोर,सचिव शंकर बामनिया,सह सचिव दिनेश खराडी सहीत कई ग्रामवसी उपस्थित थे।

र्जन साॅफटवेयर का प्रशिक्षण 23 जनवरी को

झाबुआ । रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य अन्तर्गत गेहूॅ खरीदी कार्य किया जाना है। इस संबंध में शासन स्तर से जारी उपार्जन नीति के अनुसार समय सीमा में नवीन किसान पंजीयन, बैंक खाता, आधार, पावती अन्य आवश्यक दस्तावेजों की आॅनलाईन इन्ट्री तथा उपार्जन केन्द्रो पर प्राथमिकता सुविधाएॅ किसानो के लिये उपलब्ध कराई जाना है। इस हेतु प्रशिक्षण आपूर्ति विभाग द्वारा 23 जनवरी 2018 को दोपहर 1.30 बजे से कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में दिया जाएगा।

अध्यापकों के अलग-अलग संवर्गों का शिक्षा विभाग में संविलियन होगा

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि अध्यापकों के अलग-अलग संवर्गों का शिक्षा विभाग में संविलियन होगा। शिक्षकों को जो सुविधाएं मिलती हैं वह इन अध्यापकों को भी मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने मुख्यमंत्री निवास पर अध्यापक संघों के पदाधिकारियों और  अध्यापकों को संबोधित करते हुए उक्त बात कही। जिसमें अध्यापकों के लिये स्थानांतरण नीति, गुरुजियों का वरिष्ठता क्रम तथा शिक्षिकाओं के लिये मातृत्व अवकाश की सुविधा शामिल रहेगी। उन्होने कहां है कि इस प्रदेश ने वह दौर भी देखा है जिसमें शिक्षकों को कर्मी बना दिया गया था। हमने प्रदेश में कर्मी कल्चर समाप्त किया। शिक्षक मेहनत और निष्ठा से बच्चों को पढ़ायें और उनका भविष्य बनायें। शिक्षकों का भविष्य राज्य सरकार बनायेगी। राज्य सरकार ने तय किया है कि बारहवीं कक्षा में सत्तर प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों का प्रवेश मेडिकल-इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में होने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। आप बच्चो को अच्छे से पढाये ताकि शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों के बेहतर परीक्षा परिणाम आयें।

श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 फरवरी

झाबुआ । पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों को श्रमोदय विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि में अब पुनः वृद्धि कर 15 फरवरी 2018 निर्धारित की गई है। पूर्व में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर 2017 एवं 31 जनवरी 2018 नियत की गई थी। सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के प्रतिभावान बच्चों को गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना की गई है। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 6वीं से 9वीं एवं कक्षा 11वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भोपाल स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रतिभावान बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी आवेदन पत्र श्रम पदाधिकारी कार्यालय अथवा संबंधित शाला के प्राचार्य से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है। विद्यार्थियों को अध्ययनरत विद्यालय के प्राचार्य को नियत तिथि तक अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रम पदाधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

आनंद उत्सव में ग्रामीणो ने रस्साकशी का आनंद लिया
  • समोई में हुआ आनंद उत्सव का आयोजन

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्राम पंचायतो में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। राणापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत समोई में बुजुर्गो, महिलाओं एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गांव के बुजुर्गो एवं अन्य लोग जो आनंद उत्सव देख रहे थे। उन्होंने बताया कि खेल से   बचपन की यादे ताजा हो गई है।

दलहन निदेशक ने जिले में फसलो का निरीक्षण किया

jhabua news
झाबुआ । भारत सरकार के दलहन विकास निदेशालय के निदेशक डा.ए.के.तिवारी ने 20 जनवरी तक जिले के भ्रमण पर रहे। को क्षैत्र भ्रमण में डा. तिवारी द्वारा जिले में संचालित भारत सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बीज ग्राम, आर0के0व्ही0व्हाय0, परम्परागत कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय तिलहन मिशन, मृदा स्वास्थ कार्ड, नेशनल मिशन आंन सस्टेनेबल एग्रीकल्चर मिशन इत्यादि योजनाओं अंतर्गत डाले गये प्रदर्शन, उन्नत कृषि यंत्र, सिचाई यंत्र, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जैविक कृषि की तकनिकी इत्यादि का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान महत्तवपूर्ण केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थी हितग्राही कृषको से संपर्क कर योजनाओं के बारे में चर्चा की गई। विकास खण्ड रामा के ग्राम खरडूबडी के कृषक श्री श्यामलाल पन्नालाल को सब मिशन आंन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में अनुदान सहायता पर प्रदाय ट्रेक्टर के द्वारा कृषि कार्य में सहायता एवं उससे होने वाले लाभ पर चर्चा की। कृषक से चर्चा करते हुए डा.तिवारी ने कहां की अपने खेत की जुताई एवं कृषि कार्य के साथ साथ गांव के अन्य पडोसी कृषको के खेत की निर्धारित शुल्क पर जुताई का कार्य भी करना चाहिये क्योंकि अनुदान सहायता पर प्रत्येक किसान को ट्रेक्टर उपलब्ध नही कराया जा सकता इसलिये शासन की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा कृषको को मिले उसके लिये प्रयास किये जाना चाहिये। चर्चा के समय उपस्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को योजना के इम्पेक्ट एसेसमेंन्ट के लिये ट्रेक्टर द्वारा कुल कितने घन्टे कृषि कार्य किया गया कितना किराये पर चलाया गया ओर इससे कृषक को कुल कितना फायदा हुआ इसके सबंध में डाक्युमेंन्टेशन कर सफलता की कहानी तैयार करने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत ग्राम खरडूबडी के कृषक श्री अमृतलाल के खेत पर चना प्रदर्शन का अवलोकन किया तिवारी द्वारा प्रदर्शन में लगाई गई चने की उन्नत किस्म जाकि-9218 के एडाप्शन पर संतोष व्यक्त किया। बीज ग्राम योजना अंतर्गत जिले में अपनाई जा रही अनुदान सहायता प्रक्रिया तथा प्रशिक्षण आयोजन के सबंध में उप संचालक कृषि से चर्चा की तथा जिले में अपनाई जा रही कृषक हितैेषी प्रक्रिया की प्रशंसा की। होलीस्टीक फार्मिग के हितग्राही कृषक से चर्चा करते हुए योजना अंतर्गत अपनाई जा रही गतिविधियों के सबंध में कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि वह अपने खेत पर उन्नत कृषि उद्यानिकी पशुपालन फार्म पोण्ड इत्यादि गतिविधि भी करते है। तमिलनाडूं से अमरूद के लगभग 150 पौधें लाकर तीन वर्ष पूर्व अपने खेत पर लगाये जो वर्तमान में फल देने लगे है, कृषक श्री महेश नारायण को विभागीय योजना अंतर्गत अनुदान सहायता पर प्रदाय सीड कम फर्टी ड्रील प्रदाय वर्ष 16-17 पर चर्चा करते हुए सिंगल पेटी वाली सीड ड्रील की तुलना में अधिक लाभदायक बताते हुए अवगत कराया की इससे बीज एवं खाद अलग अलग पेटी में होने से फसल को पर्याप्त पोषण मिलता है तथा अंकुरण प्रभावित नही होता है, इसलिये डबल पेटी वाली सीड ड्रील का ही कृषको को उपयोग करना चाहिये। रामा विकास खण्ड के ग्राम नरवाली में कृषक श्री भूरसिंह गाडरिया के खेत पर अपनाई जा रही जैविक खेती का अवलोकन किया, साथ ही परम्परागत कृषि विकास योजना अंतर्गत बनाये गये पी0जी0एस0गुप्र के लीडर श्री जगन से चर्चा की तथा उससे पुछा की आपके द्वारा कौन सी शपथ ली गई है इस पर लीडर द्वारा अवगत कराया गया की हम हमारे खेत पर रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक दवाईयां का उपयोग नही नही करूगां आगे चर्चा करते हुए डा.तिवारी द्वारा जैविक कृषि के साथ साथ जैविक उत्पादों की ब्राडिगं कर छोटी छोटी पेकिंग बनाकर गु्रप के नाम से बेचने का सुझाव दिया ताकि जैविक उत्पादों का अधिक कीमत प्राप्त हो सके। जैविक मेले हाट इत्यादि में भी सहभागिता कर अपने उत्पादों को बेचने के लिये सुझाव दिया। कृषक श्री भूरसिंह गाडरिया से चर्चा करते हुए डा. तिवारी द्वारा जैविक तिल की काश्त करने का भी सुझाव दिया तथा उप संचालक कृषि से ग्रीष्मा कालीन तिल लगाने की सम्भावना तलाशने का सुझाव दिया । भ्रमण में उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सबंधित भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी, ग्रामीण कृषि वि परियोजना संचालक आत्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सबंधित भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भी मौजूद थे।

12 वी में 75 प्रतिशत अंक लाओं लैपटाप पाओ, कक्षा 12 वी के छात्रो को पढाई हेतु प्रेरित करने किया संवाद

झाबुआ । हायर सेकेडरी स्कूलों के कक्षा 12 वी के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के पहले पढाई के लिए प्रेरित करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा संवाद कार्यक्रम 15 से 30 जनवरी के बीच आयोजित किये जायेगे। आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल, शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई एवं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर मा.विद्यालय मेघनगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झकनावदा में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विद्यार्थियों से संवाद किया एवं उन्हें बताया कि आप अच्छे से पढाई करे एवं 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाये। शासन द्वारा मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना एवं लेपटाप योजना का लाभ दिया जाएगा।

सफलता की कहानी : बालू ने सिलाई का धंधा छोड अपनाई खेती

jhabua news
झाबुआ । राणापुर में किराये की दुकान लेकर सिलाई का व्यावसाय करने वाले बालूसिंह को उद्यानिकी फसले ऐसी रास आई कि उन्होने सिलाई का धंधा छोडकर खेती को ही अपना व्यावसाय बना लिया है। ग्राम समोई ब्लाक राणापुर में रहने वाले बालुसिंह पिता नाथूसिंह ने अब उद्यानिकी फसलो के उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर विकास की रफतार पकड ली है। वैज्ञानिक तकनीको और षासकीय अनुदान का उपयोग कर वे क्षैत्र के अच्छे किसानो की श्रैणी में आ गये है। तकीनीकी ज्ञान की कमी एवं संसाधन सीमित होने से वह कड़ी मेहनत के बाद भी अपनी आय में वृद्धि नहीं कर पा रहे थे। किन्तु जब बालूसिंह ने किसान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अन्य किसानो की फसले देखी एवं वैज्ञानिक तकनिकों और उद्यानिकी विभाग से प्राप्त 55 हजार रूपये षासकीय अनुदान का लाभ लिया तो वह विकास की अग्रिम पंक्ति में आ गये। खरीफ फसल से 4-5 हजार वार्षिक कमाने वाले बालूसिह पिता नाथुसिंह खेती में वैज्ञानिक तकनिकी एवं ड्रीप सिंचाई का उपयोग कर कम पानी होने के बाद भी एक एकड खेत से 75 हजार वार्षिक कमा रहे है। बालूसिह ने 2016 में अपने खेत में टमाटर की फसल लगाई एवं उद्यानिकी विभाग से ड्रींप सिंस्टम अनुदान योजना में ड्रीप लगाई। टमाटर से प्राप्त आमदनी के बाद बालूसिह ने खेती करने का ही प्लान बना लिया। अब वह अपने खेत में ही और अधिक उद्यानिकी फसले लगाकर आय अर्जित करना चाहते है जिससे परिवार का अच्छे से विकास हो सके। झाबुआ जिले के राणापुर ब्लाक के ग्राम समोई में रहने वाले कृशक श्री बालूसिह ने चर्चा के दौरान बताया कि उसके पास सिंचाई के लिये एक कुआ एवं  ट्यूबवेल है जिससे गेहूॅ चने की फसल की सिंचाई अच्छे से नहीं हो पाती थी। इस वजह से उसे परिवार के भरण पोषण के लिये राणापुर में सिलाई मशीन का काम करना पडता था। सिलाई कार्य से लाभ नहीं हुआ। फिर बालूसिंह को किसान भ्रमण कार्यक्रम के तहत पेटलावद एवं कुक्षी में उन्नत किसानो के खेत देखने का अवसर मिला और उन्होने खेती करने की तकनीको का भी ज्ञान प्राप्त किया और उद्यानिकी फसल उत्पादन की ठानी। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के सम्पर्क में आने के बाद षासन से ड्रीप सिंचाई सिस्टम एवं फल सब्जी उत्पादन का तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त किया। खेत में गोभी, बैंगन, टमाटर, मटर, प्याज, लहसुन इत्यादि फसल लगाई। इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ हुई। ड्रीप इरीगेषन सिस्टम लगाने से पहले वह सिर्फ खरीफ की ही फसल कर पाते थे। वह अपने खेत में गेहूॅ चना बोते थे, लेकिन सिंचाई के लिए पानी की कमी की वजह से उत्पादन नहीं हो पाता था। ड्रीप लगाने से टमाटर की खेती से 75 हजार की आमदनी हुई उससे बालूसिंह ने आवागमन के लिए मोटर साईकिल खरीद ली एवं अपने दो बच्चो की शिक्षा भी अच्छे निजी स्कूल में करवा रहे है।

‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान का शुभारंभ

$
0
0
swsthy-baalika-swasthy-samaj
नई दिल्ली, 23 जनवरी, लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने अपनी 24वीं चार्टर नाइट के अवसर पर सेनेटरी नैपकिन के अभाव में बालिकाओं  के द्वारा शिक्षा को छोड़ने की समस्या को देखते हुए व्यापक स्तर पर निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया है। ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ के रूप में शुरू हुए अभियान के अंतर्गत क्लब राजधानी दिल्ली के आस-पास के उन स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध करायेगी जहां बालिकाएं इसके अभाव में स्कूल छोड़ने को विवश होती हैं। इस अवसर पर जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा, क्लब के अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी, लाॅयन संजीव अग्रवाल, लाॅयन वी. एस. कुकरेजा, लाॅयन रामनिवास लखोटिया एवं पद्मश्री डाॅ. उमा तुली ने अभियान की शुरूआत करते हुए आर्यसमाज स्कूल, मालवीय नगर की अध्यापिकाओं को सेनेटरी नैपकिन भेंट किए और इस बात की आवश्यकता व्यक्त की कि सरकारी और गैर सरकारी स्तरों पर इस अभियान को बल देकर बालिका शिक्षा के गिरते स्तर को नियंत्रित किया जाना चाहिए। एस. एल. हाउस पंचशील पार्क में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता लाॅयन हरीश चैधरी ने करते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि लाॅयन बी. एम. शर्मा ने कहा कि लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा। भातृत्व भावना, नेतृत्व विकास के साथ-साथ इसके संस्थापक मेल्विन जोन्स ने सेवा का जो नारा दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।  समारोह के चेयरमैन लाॅयन संजीव अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब के 25 वर्ष के इतिहास को प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा ने रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाशित लाॅयन ललित गर्ग द्वारा संपादित क्लब की स्मारिका ‘रजत-प्रवाह’ का विमोचन किया। इस अवसर पर अमर ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट और उसकी संस्थापक पद्मश्री डाॅ. उमा तुली को तीसरा ‘सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार’ प्रदत्त किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत एक लाख रुपये की राशि का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई। इसी क्लब द्वारा प्रति वर्ष शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदत्त किया जाने वाला ‘सुशील कुमार बहल टीचर्स अवार्ड’ जयपुर राजस्थान के श्री सुआलाल शर्मा को प्रदत्त किया गया। पुरस्कार के अंतर्गत इक्यावन हजार रुपये की राशि का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई।

पद्मश्री डाॅ. उमा तुली ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सेवा का लक्ष्य मान-सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और इसी लक्ष्य को लेकर अमर ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट प्रयासरत है। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों, महिला अशिक्षा, दहेज प्रथा, बलात्कार, भू्रण हत्या, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान अनुकरणीय है।  श्री सुआलाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की निर्भरता पर्याप्त नहीं है। इसके लिए जनकल्याणकारी संगठनों को आगे आकर सरकारी शिक्षा केन्द्रों की जरूरतों को भी पूरा करना चाहिए। क्लब के सचिव लाॅयन गिरीश गोयनका ने शिक्षा, चिकित्सा, सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। जिनमें क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कम्प्यूटर लिटरेसी सेन्टर आदि मुख्य हैं। क्लब की इस 24वीं चार्टर नाइट पर सभी संस्थापक सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों, पूर्व जनपदपालों का सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, पूर्व उपजनपदपाल लाॅयन वी॰ एस॰ कुकरेजा, लाॅयन डाॅ॰ चंचल पाल, लाॅयन डी. डी. अग्रवाल, लाॅयन आनंद माहेश्वरी, लाॅयन ओ. पी. बाहेती आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन सुनील अग्रवाल ने कुशलता के साथ किया। समारोह में जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा ने क्लब के पदाधिकारियों को फ्लैग प्रदत्त कर सम्मानित किया। आभार ज्ञापन लाॅयन अनंता बाहेती ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images