Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

$
0
0
प्रजातंत्र का आधार मताधिकार-कलेक्टर
  • मतदाता जागरूकता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha-news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया। एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से आशातीत सफलताएं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुचारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोडे़ जाने का कार्य सतत क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि प्रजातंत्र का प्रमुख आधार मतदान का अधिकार है और हम इस अधिकार से वंचित ना हो के लिए जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलाया जा रहा है हमारी भी नैतिक जबावदेंही है कि हम अपने मत का प्रयोग कर स्वतंत्र स्वच्छ प्रजातंत्र के सहभागी बनें। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नही जुडवाया है वे अविलम्ब संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कार्यक्रम में मौजूद युवा मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रजातंत्र की भावी पीढ़ी है। उन्होंने स्वंय मतदान में भाग लेने और अन्य को प्रेरित करने की अपेक्षा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि शत प्रतिशत मतदान हो। जिसमें युवाओं की महती भूमिका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इससे पहले मतदाता दिवस पर दिलाई जाने वाली शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया। तदोपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन उनके द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने प्रजातंत्र में मतदान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए मतदान सभी मतदाताओं को करना चाहिए का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने प्रजातंत्र में वोटर आईडी कार्ड के महत्व को रेखांकित किया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाजन का नाम वोटर आईडी कार्ड में अवश्य दर्ज हो इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के समूह में चार प्रतिशत की वृद्वि होनी चाहिए जो वर्तमान में ढाई प्रतिशत है। उन्होंने ईपिक कार्ड के लिए आॅन लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, अन्य जगह नाम जोड़ने और पूर्व स्थल से नाम हटाने के लिए ईजात किए गए साफ्टवेयर को भी रेखांकित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने वोटर आईडी कार्ड के बहुलाभकारी उपयोगो को रेखांकित करते हुए आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को स्वीप के नोड्ल अधिकारी श्री एचएन नेमा ने भी सम्बोधित किया और कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। एक जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को अतिथियों द्वारा ईपिक कार्ड प्रदाय किए गए। वही मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया। मतदाता जागरूकता के संदर्भ में जिले में किए गए नवाचार और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश पहुुंचाने के कार्यो को सम्पादित करने पर उन सभी को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है जिसमें राज्य स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले दसवीं के छात्र आदित्य मालवीय और विनोद कुमार अहिरवार के अलावा निबंध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोेगिता के विजेताओं के साथ-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ और महिला मतदाताओं में जागरूकता का संदेश फैलाने वाले महिला एवं बाल विकास  विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है।  पाॅलिटेक्निक के प्रागंण में ही संस्थान के युवाजनों द्वारा मतदाताओं के मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसे कलेक्टर सहित अन्य सभी ने देखा। उन सबकी प्रतिभा का हौंसला अफजाई करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बुके देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ-साथ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृृंखला बनाकर मतदान की उपयोगिता और मत देने के अधिकार को रेखांकित किया। कार्यक्रम स्थल पर एसएटीआई के संचालक श्री जेएस चैहान, पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य श्री सोनी, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी, कर्मचारी एवं संस्थान के छात्रगण मौजूद थे।

शिविर में 538 मरीजो का उपचार हुआ

आयुष विभाग द्वारा गंजबासौदा में बुधवार को उपचार शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 538 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है जिसमें आयुर्वेद के 238 और होम्योपैथिक पद्वति से 150 का इलाज किया गया। 

पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन रविवार को

पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 28 जनवरी को जिले में किया जाएगा। अभियान के प्रति जनजागरूकता रैली का आयोजन शनिवार की दोपहर तीन बजे से किया गया है। रैली माधव उद्यान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक सात को

जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक सात फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक शासकीय संजय निकुंज बेतवा नर्सरी विदिशा में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। 

उपस्थिति के निर्देश

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी प्रकार आमजनों से अपील की गई है कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे झंडावंदन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। 

वृद्वजनों के बीच आनंद का उत्सव 

आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिले में चहुंओर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित श्री हरिवृद्वाश्रम में चेम्बर आफ कामर्स के द्वारा आयोजित आनंदोत्सव में शामिल हुए। यहां व्यापारी संस्थान द्वारा बुजुर्गो को चादर भेंट किए गए।  इस अवसर पर वृद्वजनों ने भक्तिपूर्ण भजनों से भाव विभोर किया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि क्या कारण थे कि आप सबको यहां आना पड़ा। जीवन सदैव आनंद की खान है। हम कही भी रहकर अपने आपको और आसपास के वातावरण को आनंदित कर सकते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय और चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। 

भारत पर्व का आयोजन आज 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक के सभागृह में सायं छह बजे से किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी करेंगे।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सर्पदंश के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम बम्होरी की कुमारी रक्षा की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका के पिता श्री मोहन सिंह पाल को आरबीसी के प्रावधानों के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

समर्थन मूल्य से कम दामों में फसल बैंचने को मजबूर है किसान - शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत 31वे दिन ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता मंगलबार को ग्राम कांकरखेडी, बरखेडा, घाटखेडी, रोडा, करैया, सथियाखेडी पहुॅचे जहाॅ पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर युवा कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्राम बरखेडा में कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि प्रदेष सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते किसान बदहाली की स्थिति में है। किसानों को उनकी उपज के सही दाम भी नहीं मिल पा रहें है बीज खरीदने के समय जिंसो के भाव आसमान छूते हैं लेकिन फसल आने पर किसान को समर्थन मूल्य से कम भाव पर अपनी उपज बैंचने को मजबूर है। मोदी-षिवराज सरकार की आयात-निर्यात नीति के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है और फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे है। इन भाजपा सरकारों को बदलने से ही किसान भाईयों का भविष्य खुषहाल हो सकता है। कांग्रेस नेता पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता से  5 फरवरी को विधुत मण्डल के खिलाफ विदिषा में होने वाले प्रदर्षन में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान गुफरान महाराज, रामस्वरूप शर्मा, दषरथसिंह दांगी, मोहरसिंह रघुवंषी, वीरेन्द्रसिंह राजपूत, धन्नालाल कुषवाह, अनुज लोधी, दीवान किरार, शैलेन्द्र दांगी, राम दांगी, सुषील दांगी, नूर भाई, सतेन्द्र पवार, षिवचरण शर्मा, उपराव कुषवाह, मलखानसिंह, अभिषेक शर्मा, संजीव प्रजापति, जसवीर किरार, जगदीष दांगी, मनोज कुषवाह, शैतानसिंह दांगी, छोटू राय, दीपक दुबे, जितेन्द्र रघुवंषी, राजकुमार डिडोत, राजाराम दांगी, शंकरसिंह तोमर, निरंजनसिंह दांगी, सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

मधुबनी : स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरिश्चंद्र ठाकुर की पत्नी की निधन

$
0
0
freedom-fighter-wife-passes-away
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड के कर्णपुर गांव की जनक दुलारी देवी का निधन हो गया। वे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरिश्चंद्र ठाकुर की पत्नी थी। स्वर्गीय ठाकुर ने 1942 की क्रांति में सक्रिय भूमिका निभाई थी।  जनक दुलारी देवी अपने पीछे तीन पुत्र एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। ज्येष्ठ पुत्र कमल नारायण ठाकुर ने उनको मुखाग्नि दी। मुखिया राजाराम कामत, उपमुखिया अजित यादव, मदन झा, गोपाल झा आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय जनक दुलारी एक धर्मपरायण सामाजिक महिला थी।

छात्रों से पढ़ाई का बोझ कम हो : केजरीवाल

$
0
0
reduce-weight-on-student-kejriwal
नयी दिल्ली, 25 जनवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोसिया से छात्रों पर पढ़ाई का बोझ आधा करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने छात्रों को ऐसा अच्छा इंसान बनाने की जरूरत पर बल दिया जो महिलाओं का सम्मान कर सकें। केजरीवाल ने यहां अपने गणतंत्र दिवस भाषण में कहा, ‘‘मैं मनीष सिसौदिया (शिक्षा मंत्री) से अपील करता हूं कि छात्रों से पढ़ाई का बोझ 50 फीसद तक कम किया जाये। ज्यादा ध्यान छात्रों को अच्छा इंसान और ऐसा व्यक्ति बनाने पर दिया जाना चाहिये जो महिलाओं का सम्मान करें।’’  शिक्षा क्षेत्र में आप सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये उन्होंने कहा कि शिक्षा और सरकारी स्कूलों का स्तर सुधारने के क्षेत्र में ‘‘क्रांतिकारी काम’’ किये गये हैं।

महबूबा ने युवाओं से किया मुठभेड़ स्थल से दूर रहने का अनुरोध

$
0
0
mahbooba-requeswt-to-youth
जम्मू, 25 जनवरी, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने युवाओं से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ वाले स्थानों से दूर रहने का अनुरोध किया है। शोपियां जिले के चायगुंड गांव में मुठभेड़ स्थल के समीप सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में कल एक युवक के मारे जाने के बाद महबूबा ने यह अपील की। महबूबा ने शाकिर मीर की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मीर की मौत को लेकर कल जम्मू कश्मीर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की निगरानी टीम पाकिस्तान पहुंची

$
0
0
un-team-reached-pakistan
इस्लामाबाद, 25 जनवरी, विश्व निकाय द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का पाकिस्तान द्वारा कितना अनुपालन किया जा रहा है इसका मूल्यांकन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की एक टीम पाकिस्तान पहुंची। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर बढ़ते वैश्विक दबाव के बीच यह टीम यहां पहुंची है।  हालांकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रतिबंध निगरानी दल के यहां पहुंचने के बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन जियो न्यूज की खबर के अनुसार यह टीम कल रात यहां पहुंची।  सईद और उससे जुड़ी संस्थाओं पर लगे प्रतिबंधों को सही से न लागू करने के लिए भारत और अमेरिका पाकिस्तान पर लगातार दबाव बना रहे हैं और इसी के मद्देनजर सुंयक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की प्रतिबंध समिति का यह दौरा हो रहा है।  हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह दौरा नियमित तौर पर होने वाला दौरा है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान इस समिति को सीधे तौर पर जमात- उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद और उसकी संस्थाओं से संपर्क करने की अनुमति नहीं देगा।  संयुक्त राष्ट्र टीम के यहां पहुंचने से पहले हाफिज ने अदालत का रुख किया था और अपनी गिरफ्तारी और जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के खिलाफ कार्रवाई से संरक्षण देने की मांग की थी।  जमात-उद-दावा के प्रमुख का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव संख्या 1267 के तहत शामिल किया गया है। 

आस्ट्रेलियाई ओपन : मर्टेंस को हराकर वोज्नियाकी फाइनल में

$
0
0
Caroline-Wozniacki-in-final-austrelian-open
मेलबर्न, 25 जनवरी, कैरोलिना वोज्नियाकी ने गैर वरीय एलिसे मर्टेंस को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया । दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वोज्नियाकी ने एक घंटा 37 मिनट तक चले मुकाबले में मर्टेंस को 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।  अब वोज्नियाकी का सामना रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप या 2016 की चैम्पियन एंजेलिक कर्बर से होगा । वोज्नियाकी तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची है । वह 2010 में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी लेकिन उसके बाद से सिर्फ एक बार 2014 में अमेरिकी ओपन में ही फाइनल खेल सकी थी । 

युवा सावधानी से अपने प्रतिनिधि का चयन करें : राष्ट्रपति

$
0
0
select-carefully-ure-repersantative-president
नयी दिल्ली जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देश में लोकतंत्र की कामयाबी के लिए युवाओं से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव पूरी सावधानी, सूझबूझ और परख के साथ करने की अपील करते हुए कहा कि बुज़ुर्ग मतदाताओं को इस काम में युवाओं का मार्गदर्शन करना चाहिए। कोविंद ने 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कहा कि भारतीय लोकतंत्र की स्थिरता का श्रेय मतदाता को जाता है और मतदाताओं को मतदान के ज़रिए ज़िम्मेदार सरकार का चयन कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का अधिकार संविधान ने दिया है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि “ प्रतिनिधियों का चुनाव सावधानी से करें और बुजुर्ग अपने अनुभव से उनका मार्गदर्शन करें।” समारोह में छह देशों की निर्वाचन संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। राष्ट्रपति ने पहली बार मतदान का अधिकार पाने वाले युवा मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित कर सजग मतदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौक़े पर राष्ट्रपति ने विभिन्न राज्यों में सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने और नए विचार तथा तकनीक अपनाने के लिए राज्यों के चुनाव अधिकारियों को उत्कृष्टता पुरस्कारों से नवाजा। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरुता अभियान में सराहनीय योगदान के लिए मीडिया संगठनों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत, चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा और अशोक लवासा के अलावा पूर्व चुनाव आयुक्त नसीम जैदी और ए के जोती तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। राष्ट्रपति ने देश में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाने के लिए बीते सात दशक में चुनाव आयोग के प्रयासों की विकास यात्रा पर आधारित आयोग की पत्रिका “वॉइस इंडिया” का विमोचन किया। कोविंद ने चुनाव आयोग से मतदाताओं को जोड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक सहित सभी संसाधनों का हरसंभव इस्तेमाल करने को कहा। वहीं क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश मे लोकसभा और राज्यों की विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने की पुरज़ोर वकालत की। प्रसाद ने देश में साल भर चलने वाले चुनावों से संसाधनों की बर्बादी और विकास कार्यों के बाधित होने की समस्या से देश को बचाने के लिए इस दिशा में गम्भीर पहल करने की ज़रूरत पर बल दिया।

जून तक एक लाख कामगारों को किया जाएगा प्रशिक्षित : गडकरी

$
0
0
june-one-lakh-workers-trained-gadkari
नयी दिल्ली, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि अगले वर्ष जून तक देशभर में एक लाख से अधिक कामगारों का काैशल विकास किया जाएगा। श्री गडकरी ने सड़क निर्माण से जुड़े कामगारों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र बांटने के लिए आयोजित कार्यकम को संबोधित करते हुए कहा कि अगले वर्ष जून तक उनका मंत्रालय एक लाख 12 हजार और कामगारों को चिनाई, छड़ों को मोड़ने, शटर तैयार करने, मचान, पेंटिंग और नलसाजी के कार्यों में प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2019 तक विभिन्न परियोजनाओं में लगभग 2.5 लाख कामगारों को प्रशिक्षित किया जाएगा।  इस मौके पर श्री गडकरी ने कहा कि उनके मंत्रालय ने कौशल विकास पहल के तहत चार महीनों में लगभग 2800 कामगारों को चिनाई, छड़ों को मोड़ने, शटर तैयार करने इत्यादि के कार्यों में प्रशिक्षित किया गया है।  उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विश्व बैंक की वित्त पोषित परियोजनाओं के तहत कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, बिहार और ओडिशा प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने इनमें से 300 से भी ज्यादा कामगारों ने उन्होंने प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री मनसुख एल. मंडाविया भी उपस्थित थे।

'टाइगर जिंदा है'को मिले प्यार से अभिभूत हैं कैटरीना

$
0
0
kaif-ameze-with-peoples-love
मुंबई, बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ फिल्म 'टाइगर जिंदा है'को दर्शकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी वाली फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। कैटरीना कैफ का कहना है कि फिल्म ने पूरी टीम को दिल में सहेज कर रखी जाने वाली यादें दी हैं। कैटरीना ने कहा कि टाइगर जिंदा है ने हम सभी को संजोकर रखी जाने वाली बेहतरीन यादें दी हैं। यह सलमान की सबसे बड़ी हिट फिल्म, अली की सबसे बड़ी फिल्म और मेरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। एक टीम के रूप में हम बेहद खुश हैं कि फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म में कैटरीना जासूस जोया के किरदार में हैं और इसमें उन्होंने कई एक्शन दृश्य किए हैं। कैटरीना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फिल्म को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है, जिसकी वह हकदार है।

पद्मावत को देखने दर्शकों की भारी भीड उमड़ी

$
0
0
padmawat-release-heavy-rush
नयी दिल्ली 25 (जनवरी) प्रारंभ से ही विवादों के केंद्र में रही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ पद्मावत ’ अंतत: आज देश-विदेश में रिलीज हो गयी जिसे देखने दर्शकों की भारी उमड़ पड़ी और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं भी अच्छी रही। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक करणी सेना के विरोध एवं धमकी के मद्देनजर सिनेमाघरोंं में कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न स्थानों पर फिल्म रिलीज की गई अौर फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों की अच्छी खासी संख्या रही। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने और सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रदर्शन की मंजूरी के बाद पद्मावत रिलीज तो कर दी गयी है लेकिन राजस्थान, मध्य प्रदेश , गुजरात एवं गोवा की सरकारों ने अपने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रखा है। ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़मरोड़ कर फिल्म में पेश किये जाने का आरोप लगाने वाले करणी सेना और कुछ अन्य संगठनों के विरोध और हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तर भारत में फिल्म की रिलीज पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। इस बीच पद्मावत के विरोध में करणी सेना कार्यकर्ताओं के उत्पात और हिंसा की घटनाओं के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र(एनसीआर) में कुछ सिनेमाघरों के मालिक समूचे विवाद के थमने तक फिल्म का प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर विचार कर रहे हैं , जबकि बहुत से मल्टीप्लैक्स में फिल्म कड़ी सुरक्षा के बीच दिखाई जा रही है। मल्टीप्लैक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अपने सिनेमाहालों केे बाहर पुलिस के साथ ही निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जायेगा। फिल्म वितरकों ने दिल्ली और एनसीआर में सिनेमाघरों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए मदद मांगी है।

जियो के ग्राहक को 49 रुपए में महीने भर अनलिमिटेड काॅलिंग

$
0
0
jio-49-one-months-scheem
मुंबई 25 जनवरी, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकाॅम लिमिटेड ने अपने फीचर्स फोन ग्राहकों को गणतंत्र दिवस के मौके पर धमाकेदार पेशकश की है, जिसके तहत कंपनी के मोबाइल ग्राहकों को मात्र 49 रुपए में 28 दिनों तक असीमित वाइस काॅलिंग और डाटा का लाभ देगी । कंपनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह पेशकल गणतंत्र दिवस के दिन से प्रभावी होगी। इस आॅफर के तहत जियो फोन मोबाइल ग्राहक 28 दिनों तक मुफ्त वाइस काॅल के साथ अनलिमिटेड डाटा (एक जीबी हाईस्पीड) का उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने 11, 21 , 51 और 101 रुपए के डाटा एड ऑन पैक की भी घोषणा की है। गणतंत्र दिवस पेशकश के तहत कंपनी ने 98 रुपए वाले पैक की अवधि को दोगुना कर 14 दिन से 28 दिन कर दिया है। इसके अलावा कंपनी कल से रोजाना 500 एमबी अतिरिक्त डाटा भी देगी। रिलायंस जियो ने कहा कि कंपनी का यह कदम 50 करोड़ भारतीयों को इंटरनेट से प्रभावी तरीके से जोडने की दिशा में अहम है। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस साल जियो नेटवर्क देश की 99 प्रतिशत आबादी तक अपनी पहुंच बना लेने में सफल होगा और इससे घरेलू दूरसंचार बाजार में 4 जी कवरेज 2 जी से अधिक होगी।

दुमका : डीसी के गोद लिये गाँव बालीजोर से सीएम ने किया प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत का शुभारंभ

$
0
0
cm-raghuvar-inaugrate-pm-lpg-panchayat
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) ग्राम, गरीब, महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रखकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने योजनाओं का चयन किया है और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। गरिमा के साथ लोग कैसे जीवन जीयें इसके लिये शौचालय निर्माण योजना व गैस सिलेण्डर वितरण योजना पर विशेष फोकस किया जा रहा है। डीसी दुमका द्वारा गोद लिया गया गाँव बालीजोर में प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारंभ बाद अपने संबोधन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, वित्त सचिव सत्येन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग सचिव विनय चैबे, सचिव ग्रामीण विकास विभाग अविनाश कुमार, कमिश्नर दुमका डा0 प्रदीप कुमार, कृषि सचिव पूजा ंिसघल, सीएम के प्रधान सचिव व सुनील वर्णवाल, प्रमण्डल के तमाम जिलों के डीसी, दुमका डीसी मुकेश कुमार, की उपस्थिति में सीएम रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2019 तक पूरे देश में 5 करोड़ महिलाओं को गैस सिलेण्डर का लाभ दिया जाना है। उन्होंने कहा वर्ष 2018 तक 28 लाख एलपीजी व चूल्हा का वितरण कर लिया जाएगा। 10 लाख कनेक्शन दिया जा चुका है। गैस सिलेण्डर के साथ चूल्हा देने का काम पूरे भारतवर्ष में सिर्फ झारखण्ड कर रहा है। राज्य अपने श्रोत से इस मद में 3 सौ करोड़ खर्च करेगी। श्री दास ने कहा मार्च 2018 तक 18 लाख गरीब महिलाओं को गेस सिलेण्डर व चूल्हा देना है। उन्होंने कहा प्राकृतिक संसाधनों के मामले में झारखण्ड देश का सबसे समृद्ध राज्य है। अटल ली ने झारखण्ड, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की। उन्होंने कहा 14 वर्ष से झारखण्ड की पहचान भ्रष्टाचार के नाम रही। उन्होंने कहा, तीन वर्ष के उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी मामला उनके या मंत्रीमंडलीय सहयोगियों के विरुद्ध सामने नहीं आया। श्री दास ने कहा वे खुद एक गरीब परिवार से आते हैं। गरीबों के दुख-दर्द को बखूबी जानते हैं। उन्होंने कहा पूरी दुनिया पर्यावरण को लेकर चिंतित है, ऐसे में एलपीजी गैस कनेक्शन से पर्यावरण प्रभावित नहीं होगा। श्री दास ने कहा 68 वर्ष देश के आजाद हुए हो गए। इस दरम्यान अनेक सरकारें आयी। करोड़ों-अरबांे रुपये खर्च हुए। योजनाएँ बनती थीं किन्तु पैसा कहाँ चला जाता था किसी को पता नहीं। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का नाम लेेते हुए कहा कि अक्सर वे कहा करते थे ’’ एक रुपया भेजते हैं, गाँव तक जाते-जाते वह पन्द्रह पैसे हो जाता है’’, श्री दास ने कहा भ्रष्टाचार, बिचैलियागिरी को खत्म करने के लिये जन सहयोग की आवश्यकता है। गाँवों में आदिवासी विकास समिति/ ग्राम विकास समितियों को यह तय करना है गाँव का वेे कैसा विकास चाहते हैं। उन्होंने कहा वर्ष 2022 तक कोई भी व्यक्ति गरीब, बेघर, बेसहारा नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा गाँव के लोग एक कदम आगे बढ़ें , सरकार चार कदम आगे बढेगी। उन्होंने कहा सिर्फ गरीबी का रोना छोड़ देना चाहिए। श्री दास ने कहा मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके तहत इाई एजुकेशन के लिये प्रतिमाह 15 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। 50 लाख रुपये तक के लोन का आंवटन हो चुका है। श्री दास ने कहा पूरे प्रमण्डल के डीसी को कड़े निर्देश दिय जा चुके है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अनुरोध किया कि बच्चियों को चिन्हित कर उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिंग करवायी जाए। समाज कल्याण मंत्री डा0 लुईस मराण्डी ने कहा कि आधी आबादी की समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता के साथ लिया है। भारत में झारख्ण्ड पहला राज्य है जहाँ पर इस तरह की योजना की शुरुआत की गई है। आदिवासी नौजवान, महिलायें, बच्चियों के लिये सीएम श्री दास को काफी चिन्ता रहती है। डा0 मरांडी ने कहा कि संकल्प से सिद्धी तक पहुँचने के लिये राज्य की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत लंे तभी यह सोंच धरातल पर उतर सकेगी। दुमका डीसी मुकेश कुमार की मुख्यमंत्री ने की तारीफः  बालीजोर में आयोजित प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान दुमका के डीसी मुकेश कुमार की तारीफ करते हुए कहा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डीसी ने जिस प्रकार गांव को गोद लेकर विकास का कार्य किया है वह निश्चित रुप से अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से राज्य व देश का विकास सुनिश्चित है। सरकार ने लगभग 1 हजार गांव को आदर्श गांव बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विकास का कार्य इसी तरह हो तो वह दिन दूर नहीं जब झारखंड के सभी गांव में विकास की बयार बहेगी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त द्वारा बहुत कम ही समय में इस गांव की तसवीर बदल दी गई है। गांव का आंगनबाड़ी केंद्र या फिर बच्चों के खेलने के लिए पार्क, सभी न्यू झारखंड के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बालीजोर की महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए बाली फुटवेअर का कार्य शुरू किया गया है निसंदेह महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी बनेंगी। पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर वे चलेंगी। गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनायें देते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा 18 वर्ष से ऊपर के सभी युवक-युवतियाँ मतदाता सूची में अपना-अपना नाम अवश्य दर्ज करा लें ताकि सभी मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि आप का एकमत देश की पूरी तकदीर बदल सकती है इस अवसर पर सांकेतिक रूप से लाभुकों के बीच गैस सिलेंडर वितरित किया गया। स्वगत सम्बोधन उपायुक्त मुकेष कुमार ने किया। 

जीएसटी संग्रह में लौटी तेजी, 86,703 करोड़ मिले

$
0
0
gst-collection-till-24-th-jan-at-86-703-crores
नयी दिल्ली 25 जनवरी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह में पिछले तीन महीने से जारी गिरावट इस वर्ष जनवरी में थम गयी और 24 जनवरी तक कुल संग्रह 86,703 करोड़ रुपये रहा। पिछले महीने में 25 दिसंबर तक 80,808 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ था। पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी दर को तर्कसंगत बनाते हुये कुछ वस्तुओं पर कर की दरों में कमी की गयी उसके बाद से जीएसटी राजस्व में गिरावट का रुख बना हुआ था। जीएसटी राजस्व संग्रह 26 दिसंबर से 24 जनवरी तक बढ़कर 86,703 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर महीने के लिए जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 22 जनवरी थी। अब तक एक करोड़ करदाता जीएसटी के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें से 17.11 करोड़ कंपोजिशन स्कीम में हैं जिन्हें तिमाही रिटर्न भरना होता है। दिसंबर महीने के लिए 24 जनवरी तक 56.30 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न भरे गये हैं। कंपोजिशन स्कीम के तहत जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए जीएसटीआर 4 रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर थी और कुल 8.10 लाख रिटर्न भरे गये। इसके जरिये कुल 335.86 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए जीएसटीआर-4 रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी थी। इस दौरान 9.25 लाख रिटर्न भरे गये और कुल 421.35 करोड़ रुपये का कर चुकाया गया।

बुमराह ने पांच विकेट ले अफ्रीकी को किया ढेर

$
0
0
bumrah-took-5-wicket
जोहानसबर्ग, 25 जनवरी, भारत के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह (54 रन पर पांच विकेट) ने अपने करियर में पहली बार पांच विकेट हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को 194 रन पर समेट दिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं और उसके पास 42 रन की बढ़त हो गई है। भारत ने पहली पारी में सात रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में आेपनिंग के लिए विकेटकीपर पार्थिव पटेल को मुरली विजय के साथ उतारा। पटेल ने 15 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए। पटेल का दुर्भाग्य रहा कि वेर्नाेन फिलेंडर की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेने के बाद पैड से टकराई और फिर गली की तरफ उछल गई। एडन मार्करम ने अपने आगे गोता लगाते हुए जमीन से कुछ इंच ऊपर कैच लपक लिया। इसके बाद विजय का साथ देने मैदान पर उतरे लोकेश राहुल और दोनों बल्लेबाजों ने शेष समय बिना किसी नुकसान के निकाल लिया। स्टंप्स के समय विजय 49 गेंदों पर 13 रन और राहुल 38 गेंदों पर 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने दूसरे विकेट की साझेदारी में अविजित 32 रन जोड़ दियेे हैं। सीरीज में यह पहला मौका है जब भारत ने एक विकेट गंवाकर 30 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले बुमराह ने 18.5 ओवर में 54 रन पर पांच विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने 19 ओवर में 44 रन पर तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोक दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी 65.5 अोवर में 194 रन पर सिमटी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में सात रन की मामूली बढ़त मिली। भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे। अपने करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे बुमराह ने 66वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दो विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीका को थाम दिया। दक्षिण अफ्रीका की पारी में हाशिम अमला ने 121 गेंदों पर सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि तेज गेंदबाज वेर्नाेन फिलेंडर ने 55 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 35 रन और नाइट वाचमैन कैगिसो रबादा ने 84 गेंदों में छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका। बुमराह के तीन गेंदों में दो विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटते ही कप्तान विराट कोहली ने बुमराह को गले लगाकर उनकी पीठ थपथपाते हुए इस प्रदर्शन की बधाई दी।

भारत के साथ समुद्री सहयोग पर सुपरिभाषित व्यवस्था बनाने के पक्ष में आसियान

$
0
0
asean-in-favor-of-creating-well-meaning-system-on-maritime-cooperation-with-india
नयी दिल्ली 25 जनवरी, आसियान देशों के नेताओं ने क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने समुद्री सहयोग को व्यापक स्वरूप देने के लिए एक स्थायी एवं सुपरिभाषित व्यवस्था बनाने तथा भारत आसियान क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग साझेदारी (आरसेप) करार को शीघ्र ही अंतिम रूप देकर हस्ताक्षर करने का इरादा जाहिर किया। भारत आसियान मैत्री रजत जयंती शिखर सम्मेलन में आये छह आसियान नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की द्विपक्षीय बातचीत और राष्ट्रपति भवन में रिट्रीट के दौरान समान रूप से यह भावना परिलक्षित हुई। इन नेताओं ने आतंकवाद के वैश्विक खतरे को लेकर चिंताएं साझा कीं और आसियान की क्षेत्रीय राजनीतिक सुरक्षा तथा आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक सहयोग सुनिश्चित करने को लेकर बातचीत की।  श्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में आने के लिये सभी नेताओं के प्रति व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने आसियान की अध्यक्षता कर रहे सिंगापुर के प्रधानमंत्री और हाल ही में अध्यक्षता छोड़ने वाले फिलीपीन्स के राष्ट्रपति को भारत आसियान संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। इन नेताओं में म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची, विएतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फुक, फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो हुतेर्ते, कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच टेको हुन सेन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलाकिया, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक, लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्ग लून सिसौलिथ तथा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो शामिल हैं। विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) प्रीति सरन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि साझा मूल्य समान भविष्य विषय पर आधारित भारत एवं आसियान के संबंधों की रजत जयंती के मौके पर जो बात एक समान दिखायी दी, वह यह है कि आसियान के नेताओं द्वारा क्षेत्रीय भारत के सकारात्मक भूमिका मान्यता दी गयी और हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में उसकी भूमिका को अधिक व्यापक बनाने की ज़रूरत है। रिट्रीट में रक्षा क्षेत्र और समुद्री सहयोग को बढ़ाने पर मुख्य फोकस था। आसियान नेताओं ने समुद्री सहयोग को व्यापक बनाने के लिए एक सुपरिभाषित व्यवस्था कायम करने पर बल दिया जिसमें हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन एवं उपभोग की नियम आधारित व्यवस्था तथा सुरक्षा का ढांचा शामिल हो ताकि क्षेत्र में पारंपरिक एवं गैरपारंपरिक चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके जिनका हम आमतौर पर सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इस दौरान दक्षिण चीन सागर का नाम नहीं लिया गया। आसियान नेताओं का मानना है कि भारत आसियान आरसेप समझौते पर जल्द हस्ताक्षर किये जाने चाहिए। ऐसा होने से करीब 1.8 अरब आबादी वाला भारत-आसियान क्षेत्र 28 खरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद के साथ विश्व का सबसे बड़ा आर्थिक ब्लॉक बन जाएगा। श्री मोदी ने भी भारत की एक्ट ईस्ट नीति को रेखांकित करते हुए दोनों पक्षों के लिये लाभकारी एवं संतुलित आरसेप समझौते के मसौदे को जल्द ही अंतिम रूप दिए जाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सुश्री सरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आसियान के नेताओं के समक्ष भारत की नारीशक्ति का भी उल्लेख किया। इस समय भारतीय नौसेना का छह सदस्यीय महिला दस्ता दक्षिणी गोलार्द्ध की परिक्रमा के लिये निकला हुआ है। उन्होंने बताया कि आसियान नेताओं ने दावोस में श्री मोदी के भाषण की विशेष रूप से प्रशंसा की और भारत की प्रगति की गाथा की सराहना करते हुए उनसे इस बारे में और जानकारी मांगी खासकर कैशलेस व्यवस्था की दिशा में उठाए गए कदम, करप्रणाली में सुधार, लालफीताशाही में कमी लाना तथा भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिये ‘आधार’ के आधार पर उठाए गए कदमों की जानकारी। सुश्री सरन ने कहा कि फिलीपीन्स ने भारत ने आधार से भ्रष्टाचार रोकने को लेकर उठाए गए कदमों पर विशेष रुचि दिखायी है। द्विपक्षीय बैठकों के बारे में उन्होंने बताया कि सुश्री आंग सान सू ची के साथ बातचीत में सितवे बंदरगाह पर जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने, त्रिपक्षीय राजमार्ग का काम जल्द पूरा करने और कालादान मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट परियोजना में प्रगति को लेकर बातचीत हुई। श्री मोदी ने म्यांमार के रोहिंग्या समस्या के कारण चर्चित रखाइन प्रांत में पुनर्निर्माण में सहयोग के मुद्दे पर भी बात की।  उन्हाेंने कहा कि विएतनाम के साथ व्यापक सामरिक साझेदारी के तहत समुद्री टोही पोतों के निर्माण में सहयोग काे लेकर बात हुई जबकि फिलीपीन्स के राष्ट्रपति ने आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी के संकट से निपटने में क्षमता निर्माण में सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने भारत से हवाई सेवाओं को लेकर भी दिलचस्पी दिखायी। उन्होंने परमाणु सहित व्यापक विनाश के हथियारों के प्रसार के खतरे को लेकर भी बात की। इसी प्रकार से रक्षा सहयोग खासकर समुद्री पोतों के निर्माण में सहयोग पर बात की। आैषधि क्षेत्र और ढांचागत क्षेत्र में विकास में भारतीय कंपनियों की भागीदारी को फिलीपीन्स ने सराहा। जीएमआर को फिलीपीन्स में दो हवाई अड्डे बनाने का ठेका मिला है। सुश्री सरन ने कहा कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने अपने देश की ‘एक्ट वेस्ट’नीति और श्री मोदी ने भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में साम्यता एवं समन्वय पर चर्चा की है।

रणनीतिक साझेदारी के दायरे का विस्तार करेंगे भारत आसियान

$
0
0
india-asean-will-expand-the-scope-of-strategic-partnership
नयी दिल्ली 25 जनवरी, भारत और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) ने अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद एवं अन्य सीमापार अपराधों को रोकने के लिये मिल कर काम करने, क्षेत्रीय आर्थिक साझेदारी सहयोग के समझौते काे निर्णायक परिणति तक पहुंचाने तथा भारत एवं आसियान के बीच परिवहन एवं डिजीटल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने का संकल्प व्यक्त किया। भारत आसियान मैत्री रजत जयंती वर्ष शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आसियान के नेताओं ने सर्वसम्मति से दिल्ली घोषणापत्र को स्वीकार किया जिसमें दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और भारत के बीच हज़ारों वर्षों से विभिन्न संस्कृतियों में आदान प्रदान और सभ्यतागत संपर्क को दोनों के बीच सहयोग की मज़बूत बुनियाद बताया गया। दिल्ली घोषणापत्र में गत 25 वर्षों से भारत आसियान संवाद के तीन स्तंभों - राजनीतिक-सुरक्षा, आर्थिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक सहयोग का उल्लेख किया गया तथा दोनों पक्षों के बीच शांति, प्रगति एवं साझा समृद्धि की साझेदारी की कार्ययोजना के क्रियान्वयन में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। आसियान के क्षेत्रीय प्रारूप को समर्थन तथा क्षेत्रीय शांति सुरक्षा एवं समृद्धि और आसियान के सामुदायिक विकास के लिए भारत के योगदान की सराहना की गयी। शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू ची, विएतनाम के प्रधानमंत्री नगुएन शुआन फुक, फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रॉड्रिगो हुतेर्ते, कंबोडिया के प्रधानमंत्री सामदेच टेको हुन सेन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा, ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलाकिया, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक, लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्ग लून सिसौलिथ तथा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो शामिल हैं। घोषणापत्र में कहा गया कि आसियान और भारत अपनी रणनीतिक साझेदारी को आपसी लाभ के लिए तीन स्तंभों से आगे जाकर सरकारी संस्थानों, सांसदों, कारोबारी जगत, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, थिंक टैंकों, मीडिया आदि के स्तर पर भी विस्तार देंगे। घोषणापत्र में इन 11 नेताओं ने संकल्प जताया कि वे क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के साझा मुद्दों पर मिलकर काम करेंगे और वर्तमान फ्रेमवर्क के दायरे में एक खुली, समावेशी, पारदर्शी एवं नियम आधारित क्षेत्रीय व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे जिससे शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा, नौवहन एवं हवाई परिवहन की स्वतंत्रता, समुद्र का कानून सम्मत उपयोग, निर्बाध समुद्री व्यापार संभव हो सके। साथ ही विवादों का शांतिपूर्ण समाधान अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार हो। इस संबंध में नेताओं ने दक्षिण चीन सागर में पक्षकारों की आचार संहिता की घोषणा के प्रभावी क्रियान्वयन का समर्थन किया। घोषणापत्र में आतंकवाद, उग्रवाद एवं कट्टरवाद से हर रूप में निपटने के लिये सूचनाओं के आदान प्रदान सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय तथा क्षमता निर्माण के बारे में सहयोग गहरा बनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा मानव तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, साइबर अपराधा एवं जहाज़ों की डकैती जैसे सीमापार अपराधों से मिलकर निपटने का भी संकल्प व्यक्त किया। आतंकवादी संगठनों, आतंकवादियों और उनके नेटवर्कों को खत्म करने, उनके द्वारा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने, अातंकवादियों का वित्तपोषण समाप्त करने, लोगों को आतंकवादी संगठनों से जुड़ने से रोकने के साथ साथ उन्हें सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को लेकर सहयोग बढ़ाने का इरादा व्यक्त किया गया। इन नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक संधि को भी अमल में लाने के लिये मिलकर काम करने तथा साइबर सुरक्षा क्षमता बढ़ाने की बात कही।

नयी मिसाल कायम करने वाले 24 नायकों को पद्मश्री

$
0
0
padma-shri-awards-to-be-conferred-on-unsung-heroes
नयी दिल्ली 25 जनवरी, अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान से नयी मिसाल कायम करने वाले देश के 24 विशिष्ट व्यक्तियों को पद्मश्री सम्मान दिये जाने की आज घोषणा की गयी । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री पुरस्कारों के लिए समाज की बेहतरी में अपना पूरा जीवन लगाने वाले इन नायकों के नामों का ऐलान किया। इन विशिष्ट व्यक्तियों में बच्चों को दर्द से निजात दिलाने, जंगल में हर्बल औषधियों को बढ़ावा देने वाली जंगल की दादी, बच्चों के लिए खिलौने बनाने वाले वैज्ञानिक और गरीबों के लिए स्कूल, अनाथालय तथा डिस्पेंसरी चलाने वाले लोग शामिल हैं। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज रात इन अलंकारणों की घोषणा की। नवजात बच्चों की दर्दरहित सर्जरी का तरीका विकसित करने वाले केरल के 70 वर्षीय एम.आर. राजगोपाल, 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपना हाथ गँवाने वाले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता महाराष्ट्र के मुरलीकांत पेटकर, महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़ चिरौली में पिछले 30 साल से स्वास्थ्य सेवा दे रही डॉ. रानी और अभयरबंग, दादी के नाम से मशहूर और कई साल से गाँधी आश्रम में सेवा दे रही नगालैंड की 84 वर्षीय गाँधीवादी लैंटिन आओ ठक्कर शामिल हैं। वन्यजीव और जैव विविधता के संरक्षण में काम करने वाले तमिलनाडु के 74 वर्षीय रोमूलस ह्विटाकेर, दिव्यांगों के कल्याण के लिए काम करने वाले महाराष्ट्र के 67 साल के सामाजिक कार्यकर्ता संपद रामटेके, नेत्र रक्षक के नाम से जाने जाने वाले और मोतियाबिंग की सस्ती सर्जरी का तरीका विकसित करने वाले नेपाल के 62 वर्षीय संदूक रूइट, रामकृष्ण सेवा आश्रम के संस्थापक तथा अनाथ बच्चों के लिए स्कूल, अनाथालय और डिस्पेंसरी चलाने वाले 99 वर्षीय सुधांशु विश्वास, 18 भाषाओं में खिलौने के निर्माण पर 6,200 लघु फिल्में बनाने वाले डॉ. अरविंद गुप्ता, सर्प दंश की दवा के साथ पाँच सौ हर्बल दवायें बनाने वाली केरल की 75 वर्षीय लक्ष्मी कुट्टी को भी सम्मानित किया गया है। सूची में देश में प्लास्टिक के कचरे से सड़क बनाने में मिसाल कायम करने वाले और नि:शुल्क सेवा देने वाले 65 वर्षीय राजगोपालन वासुदेवन, हजारों गरीबों का हर साल मुफ्त में इलाज करने वाली 75 वर्षीय सुभाषिणी मिस्त्री, गरीबों को मुफ्त में नर्सिंग सेवा उपलब्ध कराने वाली 97 वर्षीय सुलागती नरसम्मा, तमिल लोक संगीत का चलता-फिरता विश्वकोष के नाम से मशहूर 64 वर्षीय विजय लक्ष्मी नवनीत कृष्णन, हिमाचल प्रदेश के 90 वर्षीय तिब्बती भिक्षु और तिब्बतीय हर्बल के विशेषज्ञ येसी धोदेन, भगवत गीता के 700 से ज्यादा श्लोकों का उर्दू में अनुवाद करने वाले उत्तर प्रदेश के उर्दू के शायर अनवर जलालपुरी, अपने भजनों के जरिये पिछले 44 साल से सामाजिक संदेश दे रहे कर्नाटक के कबीर के नाम से मशहूर 77 वर्षीय इब्राहिम सुतार, देश के पहले बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान तेजस के विकास में अहम योगदान देने वाले बिहार के 74 वर्षीय वैज्ञानिक और इंजीनियर मानस बिहारी वर्मा, ग्रामीण कर्नाटक में दलित महिलाओं के उत्थान के लिए पिछले तीन दशकों से काम कर रही सितव्वा जोदाती, सऊदी अरब की पहली मान्यता प्राप्त योग प्रशिक्षक 38 वर्षीय नोफ मरवाई, अब तक 10 लाख से अधिक छात्रों को योग सिखा चुकी तमिलनाडु की 98 वर्षीय योग प्रशिक्षक और योगिनी दादी के नाम से मशहूर वी. नन्नामल शामिल हैं।

इलैया राजा, गुलाम मुस्तफा खां को पद्म विभूषण , धोनी और शारदा सिन्हा को पद्म भूषण

$
0
0
ilaiya-ghulam-mustafa-to-be-comfered-with-padma-vibhushan-dhoni-and-sharda-sinha-with-padma-bhushan
नयी दिल्ली 25 जनवरी, प्रख्यात संगीतकार इलैया राजा और गुलाम मुस्तफा खां , मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी , जानी मानी लोक कलाकार शारदा सिन्हा , हिन्दी लेखिका मालती जोशी समेत 85 लोगों को इस बार पद्म पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है। इस बार भी देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न किसी को नहीं दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जिनमें तीन लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण तथा 73 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें 14 महिलाएं , 16 विदेशी और प्रवासी भारतीय शामिल हैं तथा तीन हस्तियों को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जायेगा। दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से नवाजे जाने वालों में तमिलनाडु के इलैया राजा , महाराष्ट्र के गुलाम मुस्तफा खां और केरल के परमेश्वरन परमेश्वरन शामिल हैं । श्री परमेशवरन को साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में यह सम्मान मिला है।

वर्ष 2022 तक न्यू झारखण्ड के लिये सभी संकल्प लें : रघुवर दास

$
0
0
वर्ष 2019 तक प्रधानमंत्री द्वारा 5 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 1500 करोड रुपए जोहार योजना के माध्यम से पूरे राज्य में खर्च किए जाएंगे। तक न्यू झारखंड बनाने का संकल्प लें।
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  न्यू झारखंड के लिए सभी को आगे आना होगा। वर्ष 2022 तक न्यू झारखंड के लिए सभी संकल्प लें। समय के साथ समाज की सोच को भी बदलना होगा तभी समाज आगे बढ़ सकता है। डीसी दुमका मुकेश कुमार द्वारा शिकारीपाड़ा के मुड़ायाम पंचायत अन्तर्गत गोद लिये गाँव बालीजोर से दिन गुरुवार (25 जनवरी 2018) को प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत के शुभारम्भ के बाद अपने संबोधन में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। गणतंत्र दिवस के अवसर पर घ्वजारोहण के लिये दिन गुरुवार को उप राजधानी दुमका पहुँचे श्री दास ने कहा गरीबी को दूर करने का एकमात्र औजार शिक्षा है। शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है। घर के बच्चों को शिक्षित करें। गरीबी उनकी शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी। सरकार हमेशा आपके साथ खड़ी है। बेटा और बेटी में कोई फर्क न करें, बेटी को भी स्कूल भेजें। श्री दास ने कहा पलायन रोकने के लिए सरकार ने जोहार व तेजस्विनी योजना की शुरुआत की है। हाथ में हुनर देकर हर नौजवान युवा एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य सरकार की प्राथमिकता है। 1500 करोड रुपए जोहार योजना के माध्यम से पूरे राज्य में खर्च किए जाएंगे। आदिवासी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनकी बेहतर आमदनी के लिए कृषि क्षेत्र में प्रोत्साहित किया जायेगा। सभी पंचायत में दो-दो फुटबाॅल ग्राउण्ड का निर्माण कराया जायेगा ताकि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसके माध्यम से झारखंड की महिला अपने दम पर खड़ी हो सके। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को लाभ पहुंचे। इसके लिए हमें कार्य करने की जरूरत है। कहा कि जोहार तथा तेजस्विनी योजना के माध्यम से सरकार आदिवासी महिलाओं कृषि क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर रोजगार के एक नए अवसर प्रदान करना चाहती है। उज्ज्वला योजना के तहत सरकार ने गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा वितरित कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीना सिखाया है। शौचालय निर्माण हो या फिर सरकार की विभिन्न योजनाएं सभी ने यहां के लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कार्य किया है। श्री दास ने कहा कि जब तक महिला की उन्नति नहीं होगी देश किसी भी परिस्थिति में उन्नति नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जितनी भी योजनाएं बनाई गई हैं या बनाई जा रही हैं सभी योजनायें महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाये जा रहे है। गरीब परिवार भी गरिमा के साथ अपना जीवन व्यतीत करें यह सरकार की सोच है। महिला जब तक सशक्त नहीं होगी देश विकास नहीं कर सकता। वर्ष 2019 तक प्रधानमंत्री द्वारा 5 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा गैस कनेक्शन के साथ लाभुक के बीच चूल्हा भी वितरित किया जा रहा है। झारखंड देश का पहला राज्य है जहां उज्ज्वला योजना में मिलने वाले गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा दिया जा रहा है। बजट में 300 करोड़ रुपए गैस के साथ चूल्हा देने के लिए निर्धारित किया गया है। अब तक लगभग 10 लाख लाभुकों के बीच एलपीजी कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है तथा वर्ष 2018 तक लगभग 28 लाख गरीब परिवारों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया है। झारखंड समृद्ध राज्य है कुछ कारणों से झारखंड विकास नहीं कर पाया। पिछले 3 वर्षों में स्थाई सरकार के आने से झारखंड ने विकास की एक नई लकीर खींची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब को उनका हक मिले गरीब परिवारों के घर में हर दिन चूल्हा जले इसके लिए सरकार ने बिचैलियों को समाप्त करने का कार्य किया है। जन भागीदारी से ही बदलाव आ सकता है। झारखंड को विकास के एक नए पथ पर ले जाने के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब के दर्द को समझती है। गरीब को भी सम्मान दिलाने का कार्य वर्तमान सरकार ने किया है। एलपीजी गैस कनेक्शन से पर्यावरण के साथ स्वच्छ वातावरण भी लोगों को मिल रहा है। सरकार पुरानी व्यवस्था को बदलने के लिए योजना के पैसे को सीधे लाभुकों के खाते में देने का कार्य कर रही है। जिससे बिचैलियों को समाप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बहुल गांव में आदिवासी विकास समिति एवं वैसे गांव जहां आदिवासियों की संख्या कम है वहां ग्राम विकास समिति बनाई जाए। छोटे गांव में 7 सदस्यों एवं बड़े गांव में 11 सदस्य हो वे अपने गांव के विकास के बारे में सोचें और यह चयन करें कि किस तरह की योजना की जरूरत है। सरकार उनकी समिति के निर्णय को अंतिम मानकर उन्हीं के बनाये योजनाओं पर कार्य करेगी। जिससे गांव का विकास सही मायने में हो सकेगा। प्रत्येक गांव में में आवष्यक मूलभूत सुविधायें निष्चित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आदिवासी लोग बहुत सीधे साधे लोग हैं। राज्य के समस्त जनता से उन्होंने अपील की कि सरकार ने वर्ष 2022 तक झारखंड से गरीबी को हटाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि लोग जिनके पास रहने को घर नहीं है वैसे लोगों को चिन्हित किया जाए तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें जल्द से जल्द घर मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी को सम्मान के साथ जीने का हक है। गांव की तस्वीर बदलेगी जब ग्रामीणों की सोंच बदलेगी। उनके हक को कोई नहीं छीन सकता सरकार हर गरीब को उनका हक दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में सरकार द्वारा किये गये कार्य की न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश में चर्चा हो रही है। आज झारखंड विकास की एक नई ऊंचाई तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा लगातार विकास की एक नई इबारत लिखी जा रही है। इस अवसर पर विकास आयुक्त श्री अमित खरे ने कहा कि महिलाओं को सम्मान के साथ जीने में एलपीजी गैस मील का पत्थर साबित हो रहा है। एलपीजी कनेक्शन से गरीब परिवार की महिलाएं अपना बचे हुए वक्त का सदुपयोग कर छोटे-छोटे रोजगार कर रही है तथा परिवार की आय बढ़ाने में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा झारखंड के महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नई नीति और नियम बनाकर यहां की महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री ने आपके सुझाव के अनुरूप बजट बनाया है ताकि आपके राज्य आपके गांव आपके पंचायत का समग्र विकास हो सके। संथाल परगना के विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिवाली तक सरकार ने सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। गांव का विकास हो महिलाओं युवा वर्ग के लोगों को स्वरोजगार मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि साहिबगंज तथा पाकुड़ को 50-50 करोड़ का स्पेशल पैकेज दिया गया ताकि वह भी अन्य जिलों की तरह विकास की राह पर चल पड़े। सभी लोग मिलकर 2022 तक न्यू झारखंड बनाने का संकल्प लें। सभी लोग अपनी अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। निसंदेह 2022 तक झारखंड एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत एलपीजी गैस इस्तेमाल करने के तरीके तथा उपायुक्त मुकेश कुमार द्वारा गोद लिया गया गांव बालीजोर पर बने वीडियो का अवलोकन किया गया साथ ही एलपीजी पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सरकार के सचिव अमिताभ कौशल ने कहा कि एलपीजी पंचायत का शुभारंभ बाली जोर गांव से पूरे झारखंड में हो रहा है। उज्ज्वला योजना के बाद एलपीजी पंचायत का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि महिलाओं को एलपीजी के बारे में जागरुक कर सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी गैस कनेक्शन मुफ्त में देकर सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि महिलाएं गैस में खाना बनाकर अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त बच्चे की षिक्षा तथा अपने अपने छोटे व्यापार में भी दे पायेंगी।

कर्नाटक में कांग्रेस शासन का अंत निकट : अमित शाह

$
0
0
congress-ends-in-karnatak-amit-shah
मैसुरु 25 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि कर्नाटक में भ्रष्ट कांग्रेसी सरकार का किला ढहने और भाजपा की सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा हो जाएगा। वह आज श्री शाह ने यहां “परिवर्तन रैली” को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी सरकार सभी स्तरों पर भ्रष्ट है। राज्य में आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी। श्री शाह ने भाजपा की रैली को कथित रूप से विफल के लिए विभिन्न संगठनों के आहूत बंद का समर्थन करने के लिए मुख्यमंत्री सिद्दारामैया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा ही प्रयास चार फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन अवसर पर लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा को कर्नाटक की सत्ता हासिल करने से कोई ताकत रोक नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार से सिर्फ उनकी पार्टी के कार्यकर्ता खुश हैं। कांग्रेस सरकार के समर्थन में समाज का कोई भी वर्ग नहीं है चाहे वह महिला, किसान, युवा या फिर ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के लोग और सभी कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं। श्री शाह ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेसी सरकार इतिहास के कूड़ेदान में फेंकने लायक है क्योंकि सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है तथा प्रशासन सभी स्तरों पर अक्षम है।
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images