Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

देश के विकास में बिहार का योगदान अनुकरणीय : मोदी

$
0
0
bihars-contribution-to-the-development-of-the-country-is-exemplary-says-pm
नई दिल्ली 22 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार दिवस के मौके पर राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देश के विकास में राज्य का योगदान अनुकरणीय और अमूल्य है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार दिवस पर बिहार के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई। ऐतिहासिक समय से ही देश के विकास में बिहार का अनुकरणीय और अमूल्य योगदान रहा है।" सन् 1912 में आज के ही दिन बिहार को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग कर अलग राज्य बनाया गया था।



आस्ट्रेलिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत

$
0
0
helicopter-crashed-in-australia-two-dead
सिडनी 22 मार्च, आस्ट्रेलिया के उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को ग्रेट बैरियर रीफ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिंगल इंजन एयरबस एच120 बुधवार को व्हिटसंडे आइलैंड्स से 65 किलामीटर उत्तर में स्थित हार्डी रीफ पोंटून से 250 मीटर की दूरी पर पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो यात्रियों और पायलट सहित कुल तीन लोग घायल हो गए थे। हेलीकॉप्टर की स्वामित्व वाली कंपनी व्हिटसंडे एयर सर्विसेज का कहना है कि वे इस घटना से दुखी हैं। इस जांच में सहयोग के लिए व्हिटसंडे एयर सर्विसेज क्वींसलैंड पुलिस, आस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो और नागरिक उड्डयन सुरक्षा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दो को हल्की चोटें आई हैं।

केरल : काजू उद्योग के ढाई लाख मजदूर बेरोजगार, 90 फीसदी महिलाएं

$
0
0
twenty-five-lakhs-laborer-of-chashew-industriy-unemployed
नई दिल्ली 22 मार्च, देश में काजू उत्पादन करने वाले चौथे सबसे बड़े राज्य केरल में पिछले एक साल में काजू की करीब 850 फैक्टरियां बंद हो चुकी हैं, जिनमें काम कर रहे ढाई लाख मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। काजू फैक्टरियों में काम करने वाले मजदूरों में 90 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं। फैक्टरियां बंद हो जाने से बेकार हुए मजदूरों का जीवन-निर्वाह मुश्किल हो गया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने इस मुद्दे को उठाते हुए हाल ही में कहा कि राज्य में 850 काजू फैक्टरियां बंद हो चुकी हैं, मगर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन महज दावा करते हैं कि सरकार काजू उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "अधिकतर काजू फैक्टरियां बदहाल हैं। निजी क्षेत्र की करीब 800 फैक्टरियों को सरकार से समर्थन की जरूरत है। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विजयन ने विधानसभा में कहा कि कच्चे माल की उपलब्धता नहीं होने के कारण फैक्टरियां बंद हुई हैं। उन्होंने कहा, "हम अफ्रीकी देशों के एक समूह के साथ इसके लिए बात कर रहे हैं ताकि वहां से कच्चे माल की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित हो। साथ ही केरल काजू बोर्ड गठित किया गया है जो राज्य में काजू उद्योग की स्थिति पर नियंत्रण रखेगा।"राज्य सरकार द्वारा गठित केरल राज्य काजू विकास कॉरपोरेशन के व्यवसायिक प्रबंधक वी. शाजी ने आईएएनएस को बताया, "राज्य में पिछले एक साल के दौरान काजू की करीब 850 से ज्यादा फैक्टरियां बंद हुई, जिसमें करीब ढाई लाख से ज्यादा मजदूर काम करते थे। इनके बंद होने के पीछे सरकार द्वारा कच्चे माल पर लगाया गया 9.3 फीसदी आयात शुल्क और निर्यात प्रेरक (इंसेंटिव) में बढ़ोत्तरी मुख्य कारण हैं। कच्चे माल की कमी भी एक बड़ी समस्या है।"
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और नोटबंदी के असर पर सवाल के जवाब में उन्होंने बताया, "जीएसटी और नोटबंदी से पहले ही ये फैक्टरियां बंद हो चुकी थीं। जीएसटी में काजू पर पांच फीसदी कर का प्रावधान है, जबकि पहले लगने वाला वैट भी पांच ही फीसदी था।"उन्होंने कहा, "काजू उद्योग से सरकार को करीब 275 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है। जिसे बचाने के लिए सरकार ने कदम भी उठाए हैं।"शाजी ने बताया, "सरकार ने काजू उद्योग को बचाने के लिए आयात शुल्क में कमी कर दी है। जहां पहले यह 9.3 फीसदी था इसे कम कर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। वहीं निर्यात प्रेरक भी कम कर पांच फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा दूसरे देशों से कच्चे माल के लिए बातचीत की जा रही है।"उन्होंने कहा, "ऐसा अनुमान है कि काजू उद्योग के हालात एक से दो महीनों में फिर से ठीक हो जाएंगे।"ऐसा पहली बार नहीं है जब देश में इतने बड़े पैमाने पर किसी उद्योग के मजदूर बेरोजगार हुए हैं। साल 2017 में दिल्ली एनसीआर में कोयले और भट्टी में प्रयोग होने वाले तेल पर प्रतिबंध लगने से करीब 25 लाख मजदूर बेरोजगार हुए थे। एसोसिएटेड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) के अध्ययन के मुताबिक, अनुमान लगाया कि कोयले और भट्ठी के तेल के उपयोग पर प्रतिबंध से लगभग 1,000 इकाइयां प्रत्यक्ष रूप से और करीब 10 हजार संबद्धित इकाइयां गंभीर रूप से प्रभावित हुईं। जिसमें छोटे बड़े उद्योग समेत चीनी, पेपर, स्टील, रबड़ वाली फैक्ट्रियां शामिल थीं। कोयले और भट्टी के तेल पर प्रतिबंध से ईंधन के दामों में वृद्धि हुई और यह उद्योग अपना व्यापार बचाने में नकामयाब रहे जिसके कारण इतने बड़े पैमाने पर मजदूर बेरोजगार हुए। वहीं अगस्त 2017 में ओडिशा के जजपुर जिले के कलिंगनगर में वीजा का स्टील प्लांट कच्चे माल की उपलब्धता नहीं होने के कारण बंद हो गया था, जिससे करीब पांच हजार से ज्यादा मजदूर हुए थे। आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा ने अलीगढ़ के ताला उद्योग की कमर तोड़ कर रख दी। शहर की करीब 90 फीसदी फैक्ट्रियां नोटबंदी की भेंट चढ़ गईं और बंद हो गईं। भारत के कुल ताला फैक्ट्रियों में 75 फीसदी फैक्ट्रियां अलीगढ़ की थीं। नोटबंदी के बाद शहर की इन 90 फीसदी फैक्ट्रियों के बंद होने के कारण एक लाख मजदूरों को बेरोजगार होना पड़ा। शहर का ताला उद्योग राज्य सरकार की रीढ़ थी और सरकार को प्रत्येक वर्ष करीब 210 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता था।

कश्मीर : मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, 4 सुरक्षाकर्मी शहीद

$
0
0
four-security-personel-dead-in-an-encounter-in-kashmir
श्रीनगर  21 मार्च, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में जारी मुठभेड़ में बुधवार को एक आतंकवादी मारा गया और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में मंगलवार को चार आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को हलमतपोरा जंगली इलाके में शुरू हुई करीब 30 घंटे की मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी व दो सैनिक शहीद हो गए। सूत्र ने कहा, "पुलिस कर्मियों की पहचान दीपक पंडित व मोहम्मद युसूफ के रूप में की गई है। अभियान अभी भी जारी है।" मारे गए तीन आतंकवादियों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए थे, चौथे आतंकवादी का शव बुधवार को मिला, जबकि एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया। इस मुठभेड़ की शुरुआत आतंकवादियों के एक समूह के हलमतपोरा जंगली इलाके में छिपे होने के दौरान राष्ट्रीय राइफल्स व राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप पर गोलीबारी से हुई। मुठभेड़ शुरू होने के बाद अतिरिक्त बलों ने मौके पर पहुंच कर इलाके को घेर लिया।

मोदी ने विश्व जल दिवस पर 'जल शक्ति'के महत्व को रेखांकित किया

$
0
0
modi-speaking-on-world-water-day
नई दिल्ली 22 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्व जल दिवस के मौके पर 'जल शक्ति'के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा पानी के संरक्षण से शहरों, गांवों और किसानों को अपार लाभ मिलता है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "विश्व जल दिवस जल शक्ति के महत्व को रेखांकित करने और जल संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का दिन है।" मोदी ने कहा, "जब पानी को संरक्षित किया जाता है तो इससे हमारे शहरों, गांवों और किसानों को बहुत लाभ मिलता है।" लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है।

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

$
0
0
loksabha-adjourned-till-12
नई दिल्ली 22 मार्च, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को यह कहते हुए सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी कि कोई भी सदन नहीं चलने देना चाहता। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कई सांसद हाथों में प्लाकार्ड लिए नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए। सुमित्रा महाजन ने प्रश्नकाल का संचालन करना चाहा लेकिन सदन में गतिरोध जारी रहा। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "कोई भी सुनना नहीं चाहता। कोई भी सदन की कार्यवाही चलने देने नहीं चाहता।" इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

बैंक धोखाधड़ी मामले में कनिष्क गोल्ड के निदेशकों से पूछताछ

$
0
0
kanishka-gold-directors-questioned-in-bank-fraud-case
बेंगलुरू 22 मार्च, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को कहा कि एसबीआई सहित 14 बैंकों में कुल 824 करोड़ रुपये की जालसाजी मामले की जांच के संबंध में कनिष्क गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (केजीपीएल) के निदेशकों से पूछताछ कर रही है। कनिष्क गोल्ड को सीबीआई सहित 14 बैंकों के कंसोर्टियम ने कर्ज दिया था। सीबीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हमारे बेंगलुरू कार्यालय में केजीपीएल के निदेशक भूपेश कुमार जैन और नीता जैन से पूछताछ की जा रही है।" अधिकारी ने बताया कि भूपेश और नीता यहां बुधवार शाम पहुंचे थे। चेन्नई स्थित कनिष्क गोल्ड द्वारा 14 बैंकों को 824.15 करोड़ रुपये का चूना लगाने का मामला बुधवार को सामने आया था। सीबीआई ने केजीपीएल के कार्यालय और इसके साथ ही चेन्नई में विभिन्न स्थानों पर आरोपियों के कार्यालय और आवासों की तलाशी शुरू कर दी है।

मोदी ने मर्केल को जर्मनी की चौथी बार चांसलर बनने पर बधाई दी

$
0
0
modi-congratulates-markel-on-becoming-fourth-time-chancellor-of-germany
नई दिल्ली 22 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को चौथी बार जर्मनी की चांसलर बनने पर बधाई दी। मोदी ने मर्केल को फोन पर बधाई दी। आधिकारिक बयान के मुताबिक, मोदी ने मर्केल के नेतृत्व में जर्मनी के सशक्त नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि मर्केल के नेतृत्व में जर्मनी ने यूरोपीय मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बयान के मुताबिक, "प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चांसलर मर्केल के साथ मिलकर काम जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।" मोदी ने कहा कि वह जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वाल्टर स्टेनमीयर की भारत यात्रा को लेकर आशान्वित हैं, जो 22 से 26 मार्च तक भारत दौरे पर हैं। गौरतलब है कि मर्केल आधिकारिक रूप से जर्मनी की चांसलर दोबारा निर्वाचित हुई हैं। ससंद में अधिकतर सांसदों ने पिछले सप्ताह मर्केल की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।


शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती

$
0
0
market-opens-in-green
मुंबई 22 मार्च, देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.04 बजे 68.04 अंकों की मजबूती के साथ 33,204.22 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 32.65 अंकों की मजबूती के साथ 10,187.90 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.81 अंकों की बढ़त के साथ 33206.99 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,167.50 पर खुला।

पत्रकार की हत्या मामले में तेज प्रताप यादव को राहत

$
0
0
tez-pratap-yadav-gets-relief-in-journalist-murder-case
नई दिल्ली 22 मार्च, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को बड़ी राहत पहुंचाते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि एजेंसी को पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में तेज प्रताप के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमृर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की पीठ को बताया कि दो आरोपियों मोहम्मद कैफ और जावेद के खिलाफ जांच चल रही है। सीबीआई ने यह बयान पत्रकार की विधवा आशा रंजन की याचिका पर दिया है। याचिका में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के खिलाफ जांच की मांग की गई थी। अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए उन्हें बाद में किसी भी समय तेज प्रताप के खिलाफ कुछ भी मिलने पर पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की अनुमति दी है। राजदेव रंजन की 13 मई 2016 को कार्यालय से लौटते समय सिवान जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

दिल्ली सरकार ने 2018-19 का बजट पेश किया

$
0
0
delhi-government-produced-its-budget-for-2018-19
नई दिल्ली 22 मार्च, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश कर दिया है। राज्य के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि कुल बजट 53,000 करोड़ रुपये का है। उन्होंने कहा कि साल 2014-15 का बजट 30,940 करोड़ रुपये जबकि 2011-12 का बजट 26,402 करोड़ रुपये था।

अन्ना हजारे को विरोध प्रदर्शन की अनुमति मिली

$
0
0
anna-gets-permission-for-protest
नई दिल्ली 22 मार्च, दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को यहां के रामलीला मैदान में शुक्रवार से विरोध प्रदर्शन की अनुमति दे दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने सभी सुरक्षा पहलुओं की जांच करने और पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद यह अनुमति दी है।" हजारे और उनके समर्थक महाराष्ट्र सदन से सबसे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। वह शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदी पार्क भी जाएंगे और फिर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे, जहां 2011 में उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और अनशन किया था। हजारे ने कहा कि मौजूदा आंदोलन में उठाए जा रहे मुद्दों में किसानों का मुद्दा भी शामिल होगा।

संसद में 14वें दिन भी गतिरोध जारी

$
0
0
standoff-in-parliament-on-14th-day
नई दिल्ली 22 मार्च, संसद में गुरुवार को लगातार 14वें दिन भी कोई कामकाज नहीं हुआ और दोनों सदनों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। सदन में इस दौरान अविश्वास प्रस्ताव भी पेश नहीं किया जा सका। इस बीच, सरकार ने गतिरोध समाप्त करने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने की कोशिश की है। लोकसभा में विपक्षी सदस्य अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठा हो गए, जिस वजह से सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) के सदस्य सदन के दोबारा शुरू होते ही फिर से अध्यक्ष के आसन के समीप इकट्ठे हो गए। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार अविश्वास प्रस्ताव समेत सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "मैं दोबारा आपसे आपके जगह पर जाने का अनुरोध करता हूं। कृपया सदन को चलने दीजिए। हम सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर सदन की कार्यवाही चलेगी, तो सभी मुद्दे पर बहस हो सकती है।" महाजन ने कहा कि वह प्रदर्शन के बीच कार्यवाही आगे नहीं बढ़ा सकती, उन्होंने कहा कि वह सदन में 50 सदस्यों को भी नहीं गिन पा रही है। राज्यसभा में भी लगभग ऐसे ही दृश्य देखने को मिला और सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से इसे दिनभर के लिए स्थगित करना पड़ा। सरकार हालांकि सदन में मातृत्व अवकाश व ग्रेच्युटी से संबंधित विधेयक पारित करवाने में सफल रही। अन्ना द्रमुक और तेदेपा के सदस्य सभापति के आसन के करीब आ गए और नारे लिखी तख्तियां दिखाकर नारे लगाने लगे। सभापति एम वेंकैया नायडू ने प्रदर्शन कर रहे सदस्यों को उनकी सीट पर बैठने का आग्रह किया। उन्होंने हंगामे के बीच कहा, "लोग कह रहे हैं कि सभापति सदन को स्थगित क्यों कर रहे हैं। मैं उनसे यह कहना चाहता हूं कि मैं नहीं चाहता हूं कि लोग यह भद्दा दृश्य देखें। यही कारण है कि मैं सदन की कार्यवाही स्थगित कर रहा हूं।" इस बीच, संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि यह सबकी जिम्मेदारी है कि सदन को चलने दे। उन्होंने कहा, "जिस तरह से ग्रेच्युटी विधेयक पास हुआ है, अन्य विधेयक को भी पास किया जाना चाहिए। सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार है।" एक समय हंगामे के बीच गोयल और नायडू दोनों को एकसाथ बोलते हुए देखा गया। इससे पहले राज्यसभा में श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा पेश पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी(संशोधन) विधेयक बिना किसी बहस के ध्वनिमत से पारित किया गया। लेकिन जैसे ही विधेयक पारित हुआ विपक्षी पार्टी के सदस्य सभापति के आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे। बाद में गोयल को विपक्षी पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने का कार्य सौंपा गया। उन्होंने इसी क्रम में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से संक्षिप्त चर्चा की और कहा कि वह दोबारा इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा के लिए उनसे मुलाकात करेंगे। मंत्री ने कहा कि वह तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (अन्ना-द्रमुक) और अन्य पार्टी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

मोमबत्ती से आसमां छूने की चाहत,सुविधा विहीन सरकारी विद्द्यालय

$
0
0

jamshedpurs-government-running-without-any-basic-facility
आर्यावर्त डेस्क,प्रतिनिधि,जमशेदपुर ,२३ मार्च २०१८

 झारखण्ड की औधोगिक नगरी जमशेदपुर की परिधि में आजादी के ७० साल बाद भी कई इलाके ऐसे हैं जहाँ लोगों को बिजली पानी आज भी नसीब नहीं है. पूर्वी सिंहभूम ज़िलांतर्गत जमशेदपुर की परिधि में स्थित राजकीय विद्द्यालय, सलगाझूड़ी के इस स्कूल में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है. स्कूल में बच्चों को मोमबत्ती से पढ़ाया जाता है. स्कूल में न ही बिजली है और न पानी। शौचालय नाम की कोई चीज भी नहीं है. स्कूल के बच्चों को जरुरत के समय खुले मैदान का इस्तेमाल करना पड़ता है।पानी के लिए बच्चों  को एक किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है.१५० बच्चों वाले इस स्कूल में बच्चे मूलभूत सुविधाओं के बिना ही आसमां छूने की चाहत रखते हैं. कार्यरत शिक्षिकाओं ने लाइव आर्यावर्त.कॉम को बताया कि सरकार और जिला प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुयी है.सरकारी आंकड़ा पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी स्कूलों में शत प्रतिशत शौचालय,पानी और बिजली की सुविधा होने का दावा करता है लेकिन जमशेदपुर जैसे आधुनिक शहर के नजदीक होते हुए भी सलगाझुंडी का यह विद्द्यालय जिला प्रशासन और सरकार के सारे दावा को गलत साबित करने का जीता जागता उदहारण है.मजे की बात तो यह भी कि पूर्वी सिंहभूम जिला को स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त जिला को अवार्ड भी मिल चुका है . स्थानीय निवासी व झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े युगल किशोर मुखी ने बताया कि पिछले ३५ वर्षों से यह विद्द्यालय बिजली पानी और शौचालय को मोहताज है .जर्जर भवन की वजह से बच्चों को बरामदे में पढ़ाया जाता है. गांव के मुखिया रामकृपाल राय ने कहा कि शिक्षा विभाग और उपायुक्त को पत्र के माध्यम से वस्तुस्थिति से अवगत करवाया गया है ,अब  उनकी पहल का इंतजार है.

-विजय सिंह-

चाकुलिया में किसान पंचायत का आयोजित

$
0
0
kisan-panchayat-organised-in-chakulia
आर्यावर्त डेस्क,प्रतिनिधि,जमशेदपुर ,२३ मार्च ,२०१८ पूर्वी सिंहभूम जिला में घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत मुराल गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की अगुवाई में किसान पंचायत का आयोजन किया.. 50 गांव के किसानों ने पंचायत में शिरकत करते हुए अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराया. दिनेशानंद गोस्वामी  ने किसानों की मांगों को राज्य सरकार और मुख्यमंत्री रघुबर दास तक पहुंचाने और समाधान करवाने का आश्वासन दिया. उधर कांग्रेस के पूर्व सचिव एस.आर.ए.रिज़वी छब्बन ने किसान पंचायत को सरकारी लॉलीपॉप और चुनावी स्टंट बताया.



जल दिवस पर जुस्को की रैली

$
0
0

juscos-rally-on-world-water-day
आर्यावर्त डेस्क,प्रतिनिधि,जमशेदपुर,२३ मार्च,२०१८ विश्व जल दिवस के अवसर पर जमशेदपुर शहर में जल संरक्षण जागरूकता हेतु टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी जुस्को ने  रैली का आयोजन किया. रैली को झंडी दिखा कर रवाना करते हुए जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने जमशेदपुर की जनता से पानी के उपयोग में संवेदनशीलता बरतने की अपील की. उन्होंने लोगों से पानी संरक्षण करने और बर्बाद नहीं करने का अनुरोध किया.

डेटा घोटाले से कांग्रेस को जोड़ना भटकाने की रणनीति : राहुल

$
0
0
to-connect-congress-with-data-scam-is-wandering-strategy
नई दिल्ली 22 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने इराक में मारे गए 39 भारतीयों के बारे में सालों तक झूठ बोला और अब वह लोगों का ध्यान इससे भटकाने के लिए उनकी पार्टी पर उस कंपनी के साथ रिश्तों का आरोप लगा रही है जिस पर फेसबुक उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, "समस्या : 39 भारतीयों की मौत; सरकार झूठ बोलते हुए पकड़ी गई। समाधान : कांग्रेस और डेटा चोरी पर कहानी रची। नतीजा : मीडिया समूह फंस गए, 39 भारतीय रडार से गायब हो गए। समस्या हल हो गई।" सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर 2019 में अपना चुनाव अभियान चलाने के लिए राजनीतिक डेटा विश्लेषक फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ काम करने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता करने का आरोप लगाया था। इसके एक दिन बाद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। मंत्री ने आरोप लगाया था कि कंपनी डेटा हेराफेरी में शामिल पाई गई है और चेतावनी दी थी कि भारत की चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया के दुरुपयोग के किसी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी सरकार पर हमला किया और इराक में मारे गए लोगों के परिवारों और राष्ट्र के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "एक और झूठ, एक बार फिर सच सामने आ गया। सभी 39 भारतीयों की मृत्यु सालों पहले हो गई थी जिसकी पहले सबूतों व गवाहों ने और अब शहीद फाउंडेशन ने भी पुष्टि कर दी। फिर भी मोदी सरकार मरने वालों के परिवारों और राष्ट्र से झूठ बोलती रही और धोखा देती रही।" उन्होंने सरकार पर मरने वालों के परिवारों को मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, "परिवारों ने सवाल पूछे हैं कि क्यों मोदी सरकार और सुषमा जी उन्हें चार साल तक गुमराह किया? सरकार ने क्यों मौत की तारीखों का खुलासा नहीं किया? इतने सालों तक ईएएम (विदेश मंत्रालय) ने जिंदा होने के कौन से सबूत दिए थे? क्यों सरकार परिवारों को मुआवजा देने के लिए सहमत नहीं है?"

सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ी, शिमला से नई दिल्ली लाई गईं

$
0
0
sonia-unwell
शिमला 23 मार्च,  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद शुक्रवार को उन्हें शिमला से नई दिल्ली ले जाया गया। वह यहां बेटी प्रियंका वाड्रा के साथ थीं। उन्हें गुरुवार रात विशेष विमान से पहले शिमला से चंडीगढ़ ले जाया गया और उसके बाद वहां से नई दिल्ली ले जाया गया।"सोनिया गांधी ने शिमला में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में जांच कराने से इनकार कर दिया और चंडीगढ़ ले जाने पर जोर दिया, जिसके बाद उन्हें गुरुवार रात चंडीगढ़ ले जाया गया और उसके बाद नई दिल्ली ले जाया गया।" सोनिया गांधी और उनकी बेटी ओबेरॉय ग्रुप के लग्जरी रिसॉर्ट वाइल्डफ्लॉवर हॉल में ठहरी थीं। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक रमेश चंद भी सोनिया गांधी के साथ शिमला से चंडीगढ़ गए। चंद ने आईएएनएस को बताया, "उनकी हालत स्थिर है।" सोनिया गांधी और उनका परिवार बुधवार को यहां पहुंचा था और चाराबरा का दौरा किया था, जहां प्रियंका वाड्रा के कॉटेज का निर्माण कार्य चल रहा है।

राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
proceedings-of-rajysabha-adjourned-for-the-whole-day
नई दिल्ली 23 मार्च, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच लगातार तीसरे सप्ताह दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति एम.वेंकैया नायडू ने सदन में लगातार हो रहे व्यवधान पर नाराजगी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि सदन में अगले सप्ताह से कामकाज होगा। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री विजय गोयल ने अगले सप्ताह सदन में सदन में चर्चा के लिए और पारित होने वाले लंबित विधेयकों को सूचीबद्ध किया। सभापति द्वारा शून्यकाल शुरू करने का निर्देश देते ही तेदेपा, अन्नाद्रमुक और कांग्रेस के सदस्य सभापति के आसन के पास इकट्ठा हो गए और नारेबाजी करने लगे। नायडू ने हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी सीटों पर जाने का आग्रह किया लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। नायडू ने कहा, "क्या हो रहा है? ये कोई बाजार नहीं है ये संसद है। आप कब तक यह करेंगे। लोग बेहद परेशान हैं।"इसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

पश्चिम बंगाल में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

$
0
0
कोलकाता, 23 मार्च, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को राज्यसभा की पांच सीटों के लिए मतदान जारी है। संसद के ऊपरी सदन में द्विवार्षिक चुनाव के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। तृणमूल कांग्रेस ने चार उम्मीदवारों को नामांकित किया है, जिनमें निवर्तमान सदस्य नदिमुल हक और पहली बार नामांकित सुभाशीष चक्रबर्ती, अबीर बिस्वास और शांतनू सेन हैं। तृणमूल ने कांग्रेस के एकमात्र उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी के प्रति भी समर्थन जताया है। तृणमूल कांग्रेस की रणनीतिक के मुताबिक, उनके चार उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित होने के बाद पार्टी अपने अतिरिक्त वोट सिंघवी को वोट देगी। माकपा के वरिष्ठ नेता रबिन देब भी मैदान में हैं। उन्हें वाममोर्चे का समर्थन प्राप्त है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images