Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नफरत फैलाने वालों को जीतने नहीं देंगे : राहुल गांधी

$
0
0
will-not-let-win-those-who-spread-hatred-rahul
नयी दिल्ली, 31 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इस विचारधारा को जीतने नहीं दिया जाएगा। श्री गांधी ने सांप्रदायिक हिंसा में अपने जवान बेटों को गंवाने वाले यशपाल सक्सेना और इमाम इमदादुल रशीदी के संदेशों का उल्लेख किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे भड़काऊ बयानबाजी और नफरत का माहौल नहीं चाहते। इस आग में उनके बेटे गए हैं, लेकिन किसी और का बेटा न जाये, इसके लिए वे अमनचैन चाहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “अपने बेटों को नफरत और साम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा। कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।”

जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं : शत्रुघ्न

$
0
0
division-on-cast-religion-not-gud-shatrughan-sinha
दरभंगा 31 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने बिहार और पश्चिम बंगाल में हुए हिंसा को अफसोसजनक बताया और कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है। श्री सिन्हा ने आज यहां दरभंगा वायु सेना केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार और बंगाल में हो रही हिंसा काफी अफसोसजनक है। देश में कहीं भी ऐसी घटना होना चिंताजनक है, जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटना ठीक नहीं है।  बिहार में सुशासन की सरकार को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में श्री सिन्हा ने अपने ख़ास अंदाज में मीडिया को सिर्फ ‘खामोश’ कहा और मुस्कुरा कर चले गए। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटी की शादी में शिरकत करने दरभंगा पहुचें है और वे राजनीतिक विरोधियों को अपना दुश्मन नहीं मानते । बेटी की शादी की बात थी तो सारा काम छोड़ इस शादी में शामिल होने आ गए।

झामुमो-राजद ने भारत बंद का समर्थन किया

$
0
0
jmm-rjd-support-sc-st-bharat-bandh
रांची 31 मार्च (वार्ता) झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी-एसटी) समाज द्वारा आगामी 02 अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद के समर्थन का निर्णय लिया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता डा.मनोज कुमार ने आज यहां कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विरोधी है। यह सरकार जनता को भ्रम में रख कर राजनीति कर रही है। पिछले दिनों सुभाष कांशीनाथ महाजन बनाम स्टेट ऑफ महाराष्ट्र केस के मामले में दिए गए फैसले से देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों में भ्रम की स्थिति है और केंद्र सरकार इनके अधिकारों के रक्षा करने में बिल्कुल असफल है। इनके लिए केन्द्र द्वारा कोई ठोस पहल नहीं करना चिंतनीय है। इस कारण पार्टी ने भारत बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है।  इधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा विगत 20 मार्च  2018 को सुभाष काशीनाथ महाजन बनाम स्टेट आॅफ महाराष्ट्र केस के मामले में दिये गए फैसले से देश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों के लिए गंभीर संकट पैदा हो गया है। वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस फैसले के बाद उन्हें अत्याचार से खुद को बचाने में अत्याधिक मुश्किलें आएंगी। भारतीय जनता पार्टी एवं मोदी सरकार का दलित और आदिवासी विरोधी मनुवादी चेहरा सामने आ रहा है। 02 अप्रैल को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा भारत बंद का समर्थन करेगी। 

नाथनगर मामला: अश्विनी कुमार चौबे पुत्र अर्जित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

$
0
0
ashwini-chaube-bail-rejected
भागलपुर 31 मार्च, बिहार में भागलपुर जिले की एक अदालत ने चर्चित नाथनगर उपद्रव मामले में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमुद कुमार सिंह की अदालत ने यहां मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री के पुत्र श्री शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।  इससे पूर्व श्री चौबे के अधिवक्ता बीरेश मिश्रा ने उन्हें निर्दोष बताते हुए पुलिस द्वारा फंसाने का आरोप लगा कर इस आधार पर उन्हें जमानत देने की मांग की। दूसरी तरफ सरकारी वकील सत्य नारायण साह ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि उपद्रव में उसकी पूरी संलिप्तता है और उन्होंने की दंगा कराने की साजिश रची थी इसलिए उनकी जमानत याचिका खारिज होनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि जिले के नाथनगर बाजार में 17 मार्च 2018 को प्रतिपदा नववर्ष के मौके पर निकाले गये जुलूस के दौरान हुए उपद्रव में कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए थे। बाद में नाथनगर थाने के दारोगा हरिकिशोर चौधरी के बयान पर पुलिस ने मंत्री पुत्र अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ लोगों को मामले में नामजद आरोपी बनाया गया है।  इस मामले में 25 मार्च को यहां की एक अदालत ने अर्जित शाश्वत चौबे समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

पेपर लीक: गूगल ने दी ई-मेल करने वाले व्यक्ति की जानकारी

$
0
0
cbse-paper-leak-google-furnishes-e-mail-details-of-whistleblower-to-delhi-police
नयी दिल्ली 31 मार्च, गूगल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) के 10वीं कक्षा के गणित विषय के कथित पेपर लीक के बारे में बोर्ड अध्यक्ष अनिता करवाल को अलर्ट करने के लिए ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति की विस्तृत जानकारी दिल्ली पुलिस को उपलब्ध करायी है। सूत्रों ने आज यहां बताया कि मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष जांच दल(एसआईटी) को गूगल की ओर से बोर्ड अध्यक्ष को सूचित करने वाले व्यक्ति के ई-मेल पते सहित विस्तृत जानकारी मिली है।  उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है तथा उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि उसे प्रश्नपत्र कहां से मिले और इस मामले में कौन-कौन संलिप्त है। सूत्रों के मुताबिक 10वीं कक्षा के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय के पेपर लीक मामले में अब तक 53 छात्रों और सात शिक्षकों से पूछताछ की गयी है।

बिहार : एससी-एसटी कानून में संशोधन के खिलाफ भारत बंद को माले का समर्थन.

$
0
0
  • बिहार में सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात की बढ़ती घटनायें बेहद चिंताजनक.

cpi-ml-support-sc-st-law-protest
पटना 1 अप्रैल 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि एससी-एसटी (अत्याचार निरोधक) कानून को संशोधित कर कमजारे करने की कोशिशों की हमारी पार्टी कड़ी निंदा करती है और इसे वापस लेने की मांग करती है. इस मसले पर 2 अप्रैल को आहूत भारत बंद का हमारा सक्रिय समर्थन है. पूरे राज्य में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता बंद के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे और मार्च का आयोजन करेंगे. राजधानी पटना में कारगिल चैक पर 12 बजे प्रतिरोध मार्च आयोजित किया जाएगा. इस मसले पर कल भाकपा-माले विधायक विधानसभा के अंदर भी प्रदर्शन करेंगे. मोदी सरकार के इस कदम से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा सरकार पूरी तरह दलित विरोधी है. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि रामनवमी के मौके पर राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत व हिंसा इस बार व्यापक पैमाने पर फैलाई गई. कई इलाकों में सांप्रदायिक उन्माद-उत्पात की ताकतों ने जमकर फसाद खड़ा किया. मुस्लिम समुदाय के लोगांें की दुकानें लूट ली गईं और प्रशासन की आंखों के सामने शहर जलते रहे. हालिया दंगों का पैटर्न बताता है कि पर्व-त्योहारों की आड़ में भाजपा व आरएसएस पूरे राज्य में आतंक फैला रही है और नीतीश कुमार ने फासीवादियों के सामने पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के जनवरी महीने में (महज एक महीने में) में राज्य में 614 दंगे हुए हैं. यह बेहद चिंताजनक स्थिति है. उन्होंने नीतीश कुमार से दंगाइयों-बलवाइयों पर लगाम लगाने की मांग की है.

विचार : कश्मीर को कश्मीरी भाषा में कशीर तथा इस भाषा को काशुर कहते हैं

$
0
0
kashmir-the-beauty
कश्मीर को कश्मीरी भाषा में कशीर तथा इस भाषा को काशुर कहते हैं. कश्मीर शब्द के कशमीर,  काश्मीर, काशमीर आदि पर्यायवाची भी मिलते हैं. इन में से सवार्धिक प्रचलित शब्द कश्मीर ही है. माना जाता है कि कश्मीर का नाम कश्यप ऋषि के नाम पर पहले तो कश्यपमर या कश्यपपुर पड़ा जिसका अपभ्रंश बाद में कश्मीर हुआ.  सहस्रों वर्ष पूर्व सतीसर नाम से विख्यात यह सारा भूभाग पूर्णतया जलमग्न था जिस में जलदभू नाम का एक विशाल दैत्य रहता था. इस दैत्य ने अखण्ड तपस्या द्वारा ब्रह्मा से तीन वरदान प्राप्त कर लिये थे:जल से अमरत्व,अतुलनीय विक्रम तथा मायाशक्ति की प्राप्ति.यह दैत्य इन वरदानों को प्राप्तकर निरंकुश हो गया था और तत्कालीन जनता को,जो आसपास की पहाड़ियों पर रहती थी, संत्रस्त करने लगा.उस पापी के आतंक से सारा भूभाग एक तरह से जनशून्य हो गया था.  एक बार बह्मापुत्र कश्यप ने इस भू-भाग की यात्रा की. यहां की दुरवस्था का जब उन्होंने लोगों से कारण पूछा तो उन्होंने जलद्भू दैत्य का सारा वृत्तान्त सुनाया जिसे सुनकर कश्यप का हृदय दयार्द्र हो उठा.उन्होंने तुरन्त इस भूखण्ड का उद्धार करने का निश्चय कर लिया. वे हरिपुर के निकट नौबन्धन में रहने लगे तथा यहां पर उन्होंने एक सहस्र वर्षों तक महादेव की तपस्या की. महादेव कश्यप की तपस्या से प्रसन्न हो गये तथा उन्होंने जलद्भू दैत्य का अन्त करने की प्रार्थना स्वीकार कर ली. महादेव ने दैत्य का अन्त करने के लिए विष्णु और ब्रह्मा की भी सहायता ली. ऐसा माना जाता है कि विष्णु और दैत्य के बीच सैकंडों वर्षों तक युद्ध चलता रहा.  विष्णु ने जब देखा कि दैत्य जल और पंक में रहकर अपनी रक्षा करता है तो उन्होंने वराहमूला (आधुनिक बारामूला) के समीप जल का निकास कराया.जल के निकलते ही दैत्य दृष्टिगोचर होने लगा.दैत्य को पकड़कर उसका अन्त कर दिया गया.चूंकि यह सत्कार्य कश्यप की कृपा से संपन्न हुआ था इसलिए कशिपसर,कश्यपुर,कश्यपमरआदि नामों से यह घाटी प्रसिद्ध हो गई.  एक अन्य मत के अनुसार कश्मीर क व समीर के योग से बना है.क का अर्थ है जल और समीर का अर्थ है हवा.जलवायु की श्रेष्ठता के कारण यह घाटी कसमीर कहलायी और बाद में कसमीर से कश्मीर शब्द बन गया.एक अन्य विद्वान के अनुसार कश्मीर कस और मीर शब्दों के योग से बना है.कस का अर्थ है स्रोत तथा मीर का अर्थ है पर्वत. चूंकि यह घाटी चारों ओर से पर्वतों से घिरी हुई है तथा यहां स्रोतों की अधिकता है, इसलिए इसका नाम कश्मीर पड़ गया.उक्त सभी मतों में से कश्यप ऋषि से सम्बन्धित मत अधिक समीचीन एवं व्यावहारिक लगता है.  

बिहार : सीएम नीतीश कुमार से मिलकर ईस्टर की दी बधाई

$
0
0
congratulate-to-em-for-easter
पटना.आज ईसाई समुदाय ईस्टर पर्व मना रहे हैं। पुण्य शनिवार की अद्धरात्रि में और सुबह में त्योहारी मिस्सा पूजा में भाग लिये।पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा कुर्जी चर्च में और बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष पीटर सेबास्टियन गोबियस बेतिया में मिस्सा किये। मुर्दों में जी उठने वाले प्रभु येसु ख्रीस्त को राजाओं का राजा घोषित कर पर्व की बधाई दिये।  इस बीच अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के महासचिव एस. के.लॉरेंस के नेतृत्व में संघ के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक, राजन डेविड, वार्ड 22 बी के जे.डी.यू. अध्यक्ष उमेश्वर प्रसाद,अभिषेक पैट्रिक, विनय पंचम तथा सुश्री शिखा कुमारी ने बिहार के मुख्य मंत्री के निवास पर नीतीश कुमार जी से मुलाक़ात कर ईस्टर की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मौके पर महासचिव श्री लॉरेंस ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि  बाँकीपुर चर्च के अधीन ब्रिटिश काल का बना कब्रिस्तान है जो वर्षों से सरकार ने बंद कर रखा है,उसमें ईसाई मृतकों को दफनाने के लिए बांकीपुर चर्च के अधीन कर देने का आग्रह किये। कुर्जी चर्च  से सटे कब्रिस्तान का पूर्व से बनी हुयी चहारदीवारी  को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ने तथा कब्रिस्तान के अंदर असंवैधानिक कार्यों करने ,अपने मृत रिश्तेदारों के कब्रों पर जाकर प्रार्थना करने वाली महिलाओं तथा युवतिओं को उनके गलत हरकतों से सुरक्षा हेतु चहारदीवारी को और ऊँचा कर,उसपर कंटीला तार लगवाने तथा इस कार्य में आ रही रुकावट को तथा विलम्ब होने के कारणों को जल्द से जल्द दूर कर नए सिरे से निर्माण कार्य कराने का निवेदन किया। माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता के दौरान एक पत्र सौंपकर अनुरोध किया कि बिहार के कुछ    क्षेत्रों में विशेषकर प.चंपारण के तथा अन्य सरकारी उच्च विद्यालयों में गुडफ्राइडे के अवकाश को रद्द कर दिया गया। यह  ईसाई शिक्षकों के साथ अन्याय है । सीएम के साथ चर्चा कर इस अवकाश को बहाल करने का अनुरोध किया गया। जेरूसलम तीर्थ यात्रा के लिए सब्सिडी देने की चर्चा भी हुयी।।सम्बंधित स्कूलों में इस अवकाश के रद्द होने की जानकारी होने पर मुख्य मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उसी वक्त पटना के डी. एम. को इसकी जांच करने तथा उचित कार्यवाही करने की हिदायत दी।साथ ही दोनों कब्रिस्तानों  की समस्या का समाधान करने के लिए डी. एम.को आदेश देते हुए कहा कि वे एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में उपस्थित लोगों को उनके (डी. एम्) पास भेज रहे हैं।एस.के. लॉरेंस से जाकारी तथा इससे सम्बंधित पत्र प्राप्त कर उचित कार्यवाही कर समाधान करें।तत्पश्चात मुख्य मंत्री जी से मुलाक़ात करने के बाद एस.के. लॉरेंस के नेतृत्व में सभी डी. एम.से मिले तथा एस. के.लॉरेंस ने सारी जानकारी देते हुए  उपरोक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु पत्र सौपा।जिसपर डी. एम.ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का तथा सहयोग करने का आश्वासन दिया।उसी वक्त  उपस्थित लोगों द्वारा उनसे पीरमोहानी तथा पटना सिटी स्थित कब्रिस्तान की टूटी चहारदीवारी तथा वहां व्याप्त अन्य कठिनाईयों को दूर करने का भी आग्रह किया गया।

बिहार : बेलछी में पानी के लिए हाहाकार 60 दिनों से पाइप में है सुराक

$
0
0
water-crisis-bihar
चण्डी.सुशासन बाबू के 7 निश्चय पर लग गया है ग्रहण. ग्रहण लगाने वाले कोई गैर नहीं है बल्कि ग्रामीण जलापूर्ति केंद्र के ऑपरेटर शिवकुमार पासवान जी हैं. बताते चले कि बेलछी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रत्याशी थे शिवकुमार पासवान. वे चुनाव के समय के अबाध गति से जलापूर्ति किया करते थे.ऑपरेटर ने ग्रामीणों को मयावी जाल में फंसाने लिये जलापूर्ति के प्रेसर को हाई करके रख दिया.इसको देखकर मिल्की पर, पश्चिमी टोला, दुसाद टोली आदि के लोग घर-घर नल का जल लेने के लिये पाइप संयोजन कराने लगे. करीब दो महीने तक चार फीट ऊपर तक पाइप से पानी गिर जाता था. बताते चले कि मुखिया प्रत्याशी शिवकुमार पासवान बुरी तरह से पराजित हो गये.इनको मृत्युंजय कुमार ने पराजितकर मुखिया की कुर्सी हथिया लिये.इस तरह उनका  चुनाव में हार जाने के साथ नेतागिरी का पानी उतर गया. पराजित होने पर बौखलाकर लोगों को सबक सीखाने पर उतारू हो गये. चुनाव में पानी उतर जाने के बाद से उपर्युक्त तीनों टोलों के संयोजन पाइप में'क्री'से हाई प्रेसर से लॉ प्रेसर में तब्दील कर दिया. लॉ प्रेसर में नल के पास लोग बैठकर पानी जमा करने को बाध्य हो गये.विकास मित्र रविंद्र कुमार कहते है कि नल को भूमिगत कर दिया गया है पर क्या मजाल है कि पानी गिरने लगे.बेलछी मोड़ के पास जलापूर्ति केंद्र है.जलमीनार भी है.उधर से आने पाइप में प्रेसर हाई है.जैसे-जैसे पाइप बढ़ा है.पाइप का प्रेसर लॉ होते चला जाता है.इसी पाइप में मोटर पाइप लगाकर पानी ही सोख लेते है.आधे दर्जन लोगों के पास  मोटर पाइप है.इसकी शिकायत लोगों द्वारा की जाती है. लोगों ने बताया कि साठ दिनों से सुखू पासवान के घर के पाइप में सुराक हो गया है. इसके कारण पानी निरंतर बहते रहता है.जहां बच्चे नहाते हैं.बच्चियां कपड़े धोती हैं.वहीं भर इच्छा जानवर पानी पीता है.जानवरों को पानी मिल जाये परंतु लोगों को नहीं मिल पा रहा है.  ऑपरेटर पक्षपात करने पर उतारू हैं.वह मोकिमपुर के रहने वाला हैं.अपने यहां के लोगों को व घरों में हाई प्रेसर का पानी पहुंचाने को प्रतिबद्ध है.और तो और खेत में पटवन करने की छूट कर दी है.

दिनेश मुनि का चातुर्मास नाशी करोड़ में होगा

$
0
0
dinesh-muni-nasi-karor
उदयपुर - 1 अपै्रल 2018, विष्व संत उपाध्याय श्री पुष्कर मुनि जी म. एवं जैन धर्म दिवाकर आचार्य सम्राट् श्री देवेन्द्र मुनि जी म. के सुषिष्य श्रमण संघीय सलाहकार श्री दिनेश मुनि जी म. का वर्ष 2018 का चातुर्मास महाराष्ट्र राज्य के नाषिकरोड़ शहर के श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, जैन स्थानक, नाषिकरोड़ में होगा। नई पीढ़ी में धार्मिक - संास्कृतिक चेतना जगाने वाले डाॅ. श्री द्वीपेन्द्र मुनि, डाॅ. श्री पुष्पेन्द्र मुनि भी उनके साथ रहेंगे। मुनित्रय के वर्षवास की स्वीकृति पर नाषिकवासी प्रसन्न हैं। श्रावकसंघ संघपति श्री सुभाष घीया व अध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र कुमार मंडलेचा  ने जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास में मुनित्रय के सान्निध्य में धार्मिक/नैतिक/सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के महामंत्री राजेन्द्र कुमार धाडीवाल ने बताया कि चातुर्मास मंगल प्रवेष दिनांक 23 जुलाई 2018 को प्रातः 9 बजे होगा। उससे पूर्व मुनित्रय का नाषिक नगर प्रवेष 1 जुलाई को होगा।

ध्रुव सिंह ‘एकलव्य’ द्वारा रचित काव्य-संग्रह ‘चीख़ती आवाज़ें’ का लोकापर्ण

$
0
0
chiikhti-awaz-inaugrated
मेरठ। बनारस निवासी ध्रुव सिंह ‘एकलव्य’ द्वारा रचित काव्य-संग्रह चीख़ती आवाज़ें का लोकापर्ण रविवार को किया गया। प्राची डिजिटल पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित काव्य-संग्रह का विमोचन समारोह सहयोगी कंपनी निक्स इंफोटेक के माधवपुरम स्थित कार्यालय पर किया गया। विमोचन समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार डा. फखरे आलम खान ‘विद्यासागर’ ने काव्य-संग्रह की कुछ कविताओं को पढ़ा और कहा कि इन कविताओं में एकलव्य ने समाज की कुरीतियों पर बहुत ही गंभीरता से चोट किया है। डा.खान ने लेखक ध्रुव सिंह एकलव्य को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है एकलव्य भविष्य में हिन्दी के सतम्भ के रूप में अपनी जगह बनायेंगे। इस दौरान प्राची डिजिटल पब्लिकेशन के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि साहित्य दुनिया में ध्रुव सिंह एक उभरता सितारा है जिनकी कविताओं में आम भाषा का प्रयोग हुआ है। जो वास्तव में एक अच्छा प्रयोग है और इसके अलावा उन्होने समाज की कुरीतियों को बहुत ही प्रभावी ढंग से कविता रूपी माला में पिरोया है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि उन्होने समाज को आईना दिखाने वाला बहुत ही कीमती काव्य-संग्रह दिया है। राजेन्द्र सिंह बिष्ट डायरेक्टर प्राची पब्लिकेशन ने कहा कि हमारा मकसद उभरती प्रतिभाओं को इंटरनेट एवं प्रिन्ट दुनिया से जोड़कर नये लेखकों को हिन्दी जगत में सम्मान दिलाना है। इस दौरान निक्स इंफोटेक के डायरेक्टर तुषार सिंह, शुभम कुशवाहा, युवा अंग्रजी साहित्यकार डा. अमता खान, अक्षय सिंह व अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद रहा। 

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी ने सप्ताहीकी साफ सफाई अभियान शुरू किया

$
0
0
jaynagar-sdo-clean-process
जयनगर/मधुबनी, जयनगर नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री दुर्गा देवी जी के देखरेख और जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमुद रंजन जी की पहल अब लोगों में चर्चा की विषय बन गई है .अब जनता सप्ताहोंप्रांत रविवार का इंतजार कर अपने मन पसंद पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और कर्म चारि से अपनी समस्या से अवगत कराते है ।  इस अभियान में शामिल जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के पदाधिकारी एवम कर्मचारी नगर अध्यक्ष कैलाश पासवान वार्ड आयुक्त इंद्र जी शिवजी पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर नगर उपाध्यक्ष पति अमर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह छात्र नेता धीरेंद्र कुमार अनुरंजन सिंह ..विवेक कुमार वकील कुमार राणा प्रताप सिंह पप्पू पुरवे मुकेश कुमार प्रभाष झा मोहमद अली हनुमान प्रसाद मोर पूर्व वार्ड आयुक्त मोहमद अमीरुद्दीन जगदीश यादव जदयू के शम्भू गुप्ता विनय सिंह सहित कई दर्जनों लोग शामिल हुये । आज यह स्प्ताहीकी साफ सफाई अभियान जयनगर रजिस्ट्री ऑफिस वार्ड नम्बर दस से शुरू होकर आनंद मुहल्ला होते हुये वार्ड नम्बर चार तक साफ सफाई हुई ।  जयनगर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी ने दरवाजे दरवाजे जाकर लोगों से अपील किये की अपने घर के अगल बगल साफ सफाई रखे .प्लास्टिक की इस्तेमाल ना करें साफ सफाई के कई फायदे भी बतलाये । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अप्रैल

$
0
0
तहसीलवार उत्पादकता की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने रबी विपणन 2018-19 के अंतर्गत तहसीलवार उत्पादकता की जानकारी ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी को दिए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले में गेहूं उपार्जन का कार्य 20 मार्च से शुरू हो गया है जो आगामी बीस मई तक जारी रहेगा। पंजीकृत किसानों से प्रति हेक्टेयर वास्तविक उत्पादकता के मान से खरीदी करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए है इसके लिए तहसीलवार प्रति हेक्टेयर क्ंिवटल में मात्रा उत्पादकता ई उपार्जन पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही हेतुु निर्देशित किया गया है। उपार्जन 2018-19 की तहसीलवार जानकारी सिंचित/असिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता क्ंिवटल में सिंचित क्षेत्र की इस प्रकार से है- लटेरी में 38 क्ंिवटल, पठारी में 41 क्ंिवटल तथा कुरवाई, सिरोंज, एवं ग्यारसपुर तहसील में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता क्रमशः 42-42 क्ंिवटल, गुलाबगंज में 43 क्ंिवटल, त्योंदा में 44 क्ंिवटल जबकि नटेरन, बासौदा एवं शमशाबाद में क्रमशः 45-45 क्ंिवटल तथा विदिशा तहसील में सिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 49 क्ंिवटल है। इसी प्रकार वर्ष 2018-19 में प्रति हेक्टेयर असिंचित उत्पादकता क्ंिवटल में इस प्रकार से है- लटेरी मंे 20 क्ंिवटल, कुरवाई, पठारी में क्रमशः 21-21 क्ंिवटल, ग्यारसपुर, नटेरन, शमशाबाद एवं सिरोंज में क्रमशः 22-22 क्ंिवटल, त्योंदा, बासौदा, गुलाबगंज में क्रमशः 23-23 क्ंिवटल तथा विदिशा तहसील में असिंचित प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 24 क्ंिवटल है।

जिपं की स्थायी समिति की बैठक पांच को

जिला पंचायत की स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की सभापति श्रीमती माधवी माथुर की अध्यक्षता में स्थायी समिति की बैठक पांच अपै्रल को आयोजित की गई है यह बैठक विदिशा जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी।

12 नवीन हायर सेकेण्डरी भवन स्वीकृत

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि जिले में 12 नवीन हायर सेकेण्डरी भवनों की प्रशासकीय स्वीकृति वर्ष 2017-18 मंे प्राप्त हुई है। उपरोक्त सभी भवनों के लिए निर्माण ऐेजेन्सी पीआईयू है।विकासखण्डवार नवीन स्वीकृत हायर सेकेण्डरी भवनों की जानकारी इस प्रकार से है। नटेरन मंें उमावि जोहद, उमावि बिछिया, विदिशा विकासखण्ड में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरी, उमावि कागपुर, उमावि सतपाडासराय, बासौदा में उमावि सुमेरदांगी, उमावि घटेरा, उमावि त्योंदा, ग्यारसपुर में उमावि अटारीखेजडा, कुरवाई में उमावि कन्या पठारी तथा लटेरी में उमावि रूसल्ली साहू में और सिरोंज विकासखण्ड में उमावि बामोरीशाला में नवीन हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन स्वीकृत किया गया है अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य पीआईयू द्वारा शुरू किया जा चुका है। 

चलो आज कुछ करता है"

vidisha news
विदिशा टीलाखेड़ी में कुछ दिन पूर्व आगजनी से एक घर जलकर कर खाक हो गया था....पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया ग्रुप......विगत दिनों आगजनी पीड़ित परिवार का घर और सारा सामान जलकर खाक हो गया था...घटना में  महिला और उसकी बेटी भी झुलस गई थी....घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था....विगत 15 दिनों  घर के सभी सदस्य खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर थे....पीड़ित परिवार की आवाज  प्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन ने नही सुनी .....चलो आज कुछ अच्छा करते ग्रुप ने पीड़ित परिवार की सहायता....पीड़ित परिवार को खुले मे न रहना पड़े इसके लिए 6 टीन, 3 पाइप , रजाई गद्दे, मटका ,सीमेंट, धूप गर्मी से निजात दिलाने के लिए ग्रीन मेट दी...... ओर भी घरेलू सामान पीड़ित परिवार  को भेंट किया.....वही पीड़ित परिवार का कहना है कि हमने मदद के लिए प्रशासन को अवेदन दिए लेकिन हमारी आज तक कोई सुनवाई नही हुई न कोई मुआवजा मिला...चलो आज कुछ करता है ग्रुप के सदस्यों का माना आभार....

दरभंगा : दुनिया में बढ़ी है भारत की प्रतिष्ठा : कुलाधिपति

$
0
0
  • बिहार-यूपी में बीएड बना करोबार, दूसरी हरितक्रांति बिहार से

indian-respect-increase-in-world-governor
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क): 01 अप्रैल,बिहार के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति सह महामहिम राज्यपाल सतपाल मलिक ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित अष्टम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में एक तरफ उच्च शिक्षा में सुधार की बात की, तो वहीं उन्होंने कृषि एवं अर्थव्यवस्था पर भी अपने विचार रखे. कुलाधिपति ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया. वहीं बीएड संस्थानों को अपने निशाने पर रखा. कुलाधिपति ने स्वामी विवेकानंद के आदर्श से सीख लेकर उसे अमल में लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि देश के एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक केन्द्र मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा चिंतकों, दार्शनिकों, विचारकों एवं महान विभूतियों की जन्म भूमि, कर्म भूमि भी रही है. उन्होंने कहा कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की शिक्षा प्रेम को भूलना संभव नहीं है. यह विश्वविद्यालय उनकी अप्रतीम दानशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. उन्होंने विवेकानंद के व्क्तव्य की चर्चा करते हुए कहा कि भारत को एक विकसित राष्टÑ के रूप में प्रतिष्ठापित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी विद्यार्थियों के कंधों पर है. राज्यपाल ने कहा कि विश्व परिदृश्य में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. हमारे देश का समृद्ध ज्ञान-विज्ञान, कला-साहित्य, परिपक्व प्रजातंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था आदि विश्व समाज को हमारी ओर आकृष्ट करते हैं. कुलाधिपति ने महिलाओं के स्वालंबन पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि लड़कियों से दहेज मांगने वालों का जवाब देने के लिए उन्हें स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि 47 प्रतिशत लड़कियां आज शिक्षित हो रही है. इस प्रतिशत को बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान में लड़कियों के लिए कॉमन रूम और टॉयलेट होना जरूरी है. तभी उस संस्थान को मान्यता दी जाएगी. कुलाधिपति ने कहा कि बीएड बिहार और यूपी में कारोबार बन गया है. इसलिए नेट की तरह केन्द्रीय परीक्षा लेने की व्यवस्था होने जा रही है. कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ इंसान निर्माण का माध्यम है. उन्होंने कहा कि मैं स्वंय भी छात्रसंघ के माध्यम से राजनीति में आया हूं. छात्रसंघ का होना बहुत जरूरी है. परंतु छात्रसंघ के नेतृत्वकर्ता को सकारात्मक सोंच के आधार पर आगे बढ़ना होगा. कुलाधिपति ने बिहार की अर्थव्यस्था का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की अर्थव्यस्था का मूलाधार कृषि है और हमे कृषि विकास के प्रयासों को और अधिक तेज करना होगा. दो कृषि रोड मैपों के सफल क्रियान्वयन के बाद हमे तीसरे कृषि रोड मैप के लक्ष्य को हासिल करना होगा. उत्पादकता ने वृद्धि से किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृध करनी होगी. उन्होंने विश्वास जताया कि दूसरी हरित क्रांति निश्चित रूप से सबसे सफल रूप में बिहार में ही प्रतिफलित होगी.

दरभंगा : शारदा सिन्हा और मानस बिहारी को डी-लिट की मानद उपाधि

$
0
0
sharda-sinha-manas-bihari-faciliteted-d-lit-lnmu
दरभंगा  (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल,  हल्के लड़ाकू विमान के जनक अवकाश प्राप्त वैज्ञानिक पद्मश्री मानस बिहारी वर्मा, लोक गीत व संगीत के सुप्रसिद्ध गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा को आज डी-लिट की मानद डिग्री से सम्मानित किया गया. उनके सम्मान में कुलाधिपति सतपाल मलिक ने कहा कि पद्मश्री वर्मा, पूर्व राष्टÑपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सहकर्मी रह चुके हैं. ये सेवानिवृति के बाद सुदूर देहात में शिक्षा की लौ जलाने में लगे हैं और बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि संस्थान के निदेशक के रूप में डब्ल्यूआइटी को विकसित करने में जो सफल प्रयास किया वह अविस्मरणीय है. कुलाधिपति ने कहा कि इनका व्यक्तित्व हम सबों के लिए प्रेरणादायी है. वहीं पद्म भूषण शारदा सिन्हा के सम्मान में उन्होंने कहा कि 1995 में भारत सरकार ने इन्हें पद्मश्री और इस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया है. श्रीमति सिन्हा के इस सम्मान से विश्वविद्यालय तथा हर बिहारवासी गौरवान्वित हुआ है. कुलाधिपति ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान के ऐसी अनगिनत प्रतिभाओं को जन्म देने वाली मिथिला की सास्वत भूमि को मै हृदय से नमन करता हूं. इनके अलावा डॉ. प्रतिभा गुप्ता को डी-लिट और छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल कुलाधिपति के हाथों दी गई.

दरभंगा : जयघोष के साथ महावीरी झंडा महोत्सव संपन्न

$
0
0
darbhanga-mahaviri-jhanda
दरभंगा/जाले  (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल : थाना क्षेत्र बसन्त गांव में आयोजित महावीरी झण्डा महोत्सव ग्रामीण स्वेमसेवक एवं पुलिसिया बन्दोबस्त व सुरक्षा ब्यवस्था के बीच रविवार की देर शाम सम्पन्न हो गया. इस मौके पर शनिवार को कलश शोभा यात्रा के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित थी,जिसमे 551 कन्याओ ने कलशशोभा यात्रा में हिस्सा ली. वहीं रविवार को अहले सबेरे से मुख्य महावीरी झण्डा का छोटा प्रतीक झंडा के साथ ग्रामीणों का जुलुश गांव की परिक्रमा कर दिन के 2 बजे मुख्य झण्डास्थल, पंचायत भवन के पीछे मैदान में मुख्य महावीरी गगनचुंबी झण्डा बांस से निर्मित 105 फीट ऊंचा 21 तल्ले का महावीरी झण्डा,के निकट स्थापित किया गया है. मुख्य झण्डा के सभी तल्ले में विभिन्न देवी देवताओं की चित्र उकेरा गया है. इस अवसर पर जाले, रेबढा, दोघरा, सौरिया, सीतामढ़ी जिला के धाधि सिरसी, नयाटोला, हरिनगर आदि के अखाड़ा के खिलाड़ियो प्रतिकध्वज के साथ झंडा महोत्सव स्थल पर पहुंचकर जयशिव-जयशिव महावीर बजरंगवली की जयकारा के साथ सभी अखाड़ा के खिलाड़ियो ने अलग-अलग समूह में बांस के बने विशेष तरह के वाद्ययंत्र के सुमधुर धुन पर झरनि नृत्य करतेहुए गोलाकार वृत में नाचते गाते लयबद्ध भगवान बजरंगवली की जीवनगाथा गाते देखे गए।वही कई अखाड़ा के खिलाड़ी परम्परागत हथियार लाठी, भाला, तलवार, गुप्ति, योगचाप आदि का प्रदर्शन करते हुए अपना कर्तव्य दिखाते देखे गए. मौके पर अंचलाधिकारी कमल कुमार, बीडीओ रागनी साहू, आदि मौजूद थी. वही विधि व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष उमेश कुमार व पुअनि बड़कू हनषद, परमानंद झा, सअनी ब्रजेश पांडे व पुलिस बल द्वारा किया गया. मौके पर कतारबद्ध होकर 60 हजार से अधिक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

दरभंगा : शैक्षणिक परम्परा को सुदृद्ध करने में जुटा है विश्वविद्यालय : प्रो. एस.के सिंह

$
0
0
  • सीखने और सीखाने वालों पर निर्भर है शिक्षा की गुणवत्ता : प्रो. पंजाब सिंह

university-improving-system-vc-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 01 अप्रैल  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह में मुख्यवक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के कुलाधिपति प्रो. पंजाब सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सीखने वालों और सीखाने वालों की सामग्री पर आधारित है. शिक्षार्थियों का मतलब है कि बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में बहुत प्रभाव पड़ता है, सीखने वाले तत्वों को प्रभावित करता है, जिसमें गुणवत्ता और शिक्षा शामिल है. उन्होंने कहा कि दुनियां में आप किसी से कम नहीं हैं, ऐसा महसूस करें. श्री सिंह ने कहा कि सभी सामाजिक बुराईयों से मुक्त, अध्यात्मिकता, मानवता, मानव संसाधन और आर्थिक प्रणाली के संबंध में दुनियां का नेतृत्व करने के लिए एक राष्टÑ चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता ही सर्वोच्च प्राथमिकता है. आजादी के समय हम 500 कॉलेज और लगभग 2.1 लाख विद्यार्थी थे, जो अब 39071 कॉलेज और 34.6 मिलीयन विद्यार्थी हैं. अपने संबोधन में राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि कहा कि मिथिला ज्ञान की धरती है. अतीत के अनुरूप ही वर्तमान में प्रयास करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऋषि-मनीषियों की धरती पर आनंद की अनुभूति हो रही है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि गरीबी और अशिक्षा को दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, कृषि उत्पादन में, बिजली, सड़क जैसे मूलभूत क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समाज में व्याप्त कुरितियों को समूल नष्ट करने की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है. दहेज प्रथा जैसे गंभीर सामाजिक कुरितियों पर अंकुश लगाया गया है. वहीं कार्यक्रम के शुरूआत में स्वागत एवं विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन रखते हुए कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक परम्परा को उत्कृष्ट बनाने में लगा है. रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में व्यवसायिक शिक्षा, पाठ्यक्रम शुरू किया गया है. 34 महाविद्यालयों में नैक मूल्यांकन हो चुका है. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना का विकास किया गया है. कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक आधार पर हमारे विद्वान शिक्षकों का योगदान सराहनीय है. कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय ने अपना विजन 2030 का रोड मैप तैयार कर लिया है. ताकि विश्वविद्यालय बदले परिवेश में प्रासंगिक हो सके. कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव डॉ. मुस्तफा कमाल अंसारी ने किया.

पेट्रोल के दाम चार साल के रिकार्ड पर

$
0
0
petrol-prices-on-four-year-record
नयी दिल्ली 01 अप्रैल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढने कारण देश में आज से पेट्रोल के दाम चार साल के रिकार्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गये हैं। इंडियन अॉयल कंपनी के अनुसार एक अप्रैल से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.55 रुपए से 18 पैसे बढ़कर 73.73 रुपए प्रति लीटर होगी। यह चार साल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले 14 सितंबर 2014 को पेट्रोल के दाम इस स्तर पर थे। पेट्रोल की कीमत कोलकाता में 76.44 रुपए, मुंबई में 81.59 रुपए तथा चेन्नई में 76.48 रुपए प्रति लीटर हो गयी है।  डीजल की कीमतें भी दिल्ली में रिकार्ड पर है। शहर में डीजल की नयी कीमतें 64.58 रुपए प्रति लीटर होंगी जो कि रिकार्ड है। इससे पहले डीजल के दाम सात फरवरी 2018 को 64.22 रुपए लीटर तक गए थे। कोलकाता में डीजल 67.27 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 68.77 रुपए तथा चेन्नई में 68.12 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 70 डालर प्रति बैरल को पार कर गए हैं।

इराक से 38 भारतीयों के शव लाने, जनरल वी के सिंह रवाना

$
0
0
gen-v-k-singh-departs-to-iraq-to-bring-back-38-indian-s-bodies
नयी दिल्ली 01 अप्रैल, विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह इराक के मोसूल शहर से साढ़े तीन साल पहले अपहरण के बाद अाईएसआईएस के आतंकवादियों के हाथों मारे गए 39 भारतीयों में से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लाने के लिए आज दोपहर बगदाद रवाना हो गये।  दिल्ली के पालम वायुसैनिक हवाई अड्डे से वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से जनरल सिंह ने उड़ान भरी। वह कल दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच अमृतसर पहुंचेंगे जहां वह पंजाब के 27 और हिमाचल प्रदेश के चार युवकों के पार्थिव अवशेष उनके परिजनों को सौंपेंगे। इसके बाद वह सात अन्य शवों को एक अन्य विमान में लेकर पटना जाएंगे जहां बिहार के पांच युवकों के शव उनके परिजनों के हवाले करेंगे और रात में कोलकाता पहुंच कर पश्चिम बंगाल के दो लोगों के शव उनके परिवार को सौंपेंगे। बिहार के एक युवक राजू कुमार यादव के डीएनए के केवल 70 प्रतिशत मिलान होने के कारण उसका मामला जांच के अधीन है इसलिए उसके शव को लाने में देर होगी।  रवाना होने से पहले जनरल सिंह ने कहा कि वह मोसूल से 38 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने जा रहे हैं। चूंकि एक मामला लंबित है इसलिए उसका पार्थिव अवशेष अभी नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि वह इस शवों को उनके परिवार वालों को पुख्ता सबूत के साथ सौंपेंगे ताकि कहीं कोई शक नहीं रहे। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त भी किया। 

उल्लेखनीय है कि 39 भारतीयों के बारे में सरकार करीब तीन साल से प्रयास कर रही थी। इसबीच ऐसी खबरें आतीं रहीं कि उन्हें आतंकवादियों ने मार दिया है लेकिन सरकार ने इन रिपोर्टों पर भरोसा नहीं किया और उनकी तलाश जारी रखी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में तीन बार अपने वक्तव्यों में कहा कि जब तक उन्हें ठोस सबूत नहीं मिलेंगे तब तक लापता भारतीयों को मृत घोषित नहीं करेंगी क्योंकि ऐसा करना अनैतिक और ‘घोर पाप’ है। गत 19 मार्च को माेसूल में एक टीले की खुदाई में मिले शवों के डीएनए की जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद श्रीमती स्वराज ने राज्यसभा में बयान देकर उनके मारे जाने की घोषणा की। बाद में उन्होंने लोकसभा में भी बयान देने का प्रयास किया लेकिन हंगामे के कारण वह ऐसा नहीं कर पायीं। विदेश मंत्री ने बाद में उसी दिन एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी, “कल रात को हमें बताया गया कि 38 डीएन नमूनों का मिलान हो गया है...39वें बिहार के राजू यादव का इसलिए मिलान नहीं हुआ क्योंकि मृतक के माता-पिता नहीं थे तो निकट संबंधी का डीएनए लेकर परीक्षण कराया गया, उसका भी 70 प्रतिशत मिलान कर गया है।” उन्होंने कहा कि राजू के डीएनए के मिलान की प्रक्रिया अभी जारी है। उसकी पहचान के लिए कुछ दूसरी तकनीकों का भी सहारा लिया जा रहा है। विदेश मंत्रालय ने बाद में इन मृतकों की सूची भी जारी की जिसमें पंजाब के धर्मिन्दर कुमार, हरीश कुमार, हरसिमरनजीत सिंह, कंवलजीत सिंह, मल्कीत सिंह, रन्जीत सिंह, सोनू, संदीप कुमार, मन्जिंदर सिंह, गुरचरन सिंह, बलवंत राय, रूप लाल, देविन्दर सिंह, कुलविन्दर सिंह, जतिन्दर सिंह, निशान सिंह, गुरदीप सिंह, कमलजीत सिंह, गोबिन्दर सिंह, प्रीतपाल शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, परविंदर कुमार, बलवीर चंद, सुरजीत मायन्का, नंदलाल और राकेश कुमार के नाम शामिल हैं जबकि हिमाचल प्रदेश से अमन कुमार, संदीप सिंह राणा, इंदरजीत और हेमराज पश्चिम बंगाल से समर टीकादार और खोखान सिकदर तथा बिहार से संतोष कुमार सिंह, बिद्याभूषण तिवारी, अदालत सिंह, सुनील कुमार कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार और राजू कुमार यादव के नाम शामिल हैं। राजू कुमार यादव की सत्यापन प्रक्रिया अभी जारी है।

सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े

$
0
0
cng-and-png-prices-increased
नयी दिल्ली 01 अप्रैल,भारत  की गेल (इंडिया) लिमिटेड , बीपीसीएल और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साझा उपक्रम और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने आज  कम्प्रेस्ट नैचुरल गैस (सीएनजी), पाईप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) गैस के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़े हुए दाम आज मध्य रात्रि से लागू होंगे। दामों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली के उपभोक्ताओं को प्रति किलो सीएनजी पर 90 पैसे और नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद के उपभोक्ताओं को एक रुपया अधिक देना होगा। इसी के साथ सीएनजी का दाम दिल्ली में 40.61 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.05 रुपये प्रति किलो हो गया है। इसके अलावा रेवाड़ी की सीएनजी आपूर्ति के दामों में 95 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी की गयी है और अब इसकी कीमत 50.67 से बढ़कर 51.62 रुपये प्रति किलो हो गयी है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड हालांकि रात साढे 12 बजे से सुबह के साढ़े पांच बजे तक अपने चुनिंदा आउटलेट्स पर सीएनजी की दामों में डेढ़ रुपये प्रति किलो की छूट देना जारी रखेगा। इस अवधि में दिल्ली में सीएनजी 39.11 रुपये प्रतिकिलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 45.55 रुपये प्रति किलो की दरें लागू होंगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी से दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की है बढ़ी हुई कीमतें कल से लागू होंगी। दिल्ली की पीएनजी की उपभोक्ता दरों में 1.15 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गयी है। यह अब 25.99 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर से बढ़कर 27.14 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गयी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की पीएनजी दरों में 1.20 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गयी है जो अब 27.64 से बढ़कर 28.84 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गयी है। रेवाड़ी को पीएनजी आपूर्ति के दामों में भी 1.15 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गयी है और अब यह बढ़कर 28.78 प्रति वर्ग क्यूबिक मीटर हो गयी है। सकल लागत मूल्य और प्रक्रियात्मक खर्च में वृद्धि की केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के बाद सीएनीजी के खुदरा मूल्य और पीएनजी के घरेलू कीमतों में की गयी वृद्धि की गयी है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images