Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

जस्टिस चेलामेश्वर ने शीर्ष अदालत के कामकाज पर नाराजगी व्यक्त की

$
0
0
justice-chelmeshwar-not-happy-with-judiciary-work
नयी दिल्ली , 12 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलामेश्वर ने आज एकबार फिर शीर्ष अदालत के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और मुकदमों के आबंटन के लिये दिशानिर्देश बनाने हेतु पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण की जनहित याचिका सूचीबद्ध करने से इंकार कर दिया। तेजी से हुये घटनाक्रम में न्यायमूर्ति चेलामेश्वर द्वारा पूर्व कानून मंत्री की जनहित याचिका सूचीबद्ध करने से इंकार किये जाने के बाद उनके पुत्र प्रशांत भूषण ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के न्यायालय में गये और वहां इस याचिका को सुनवाई के लिये शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया।  प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा , ‘‘ हम इसे देखेंगे। ’’  भूषण ने शुरू में इस याचिका का उल्लेख न्यायमूर्ति चेलामेश्वर के समक्ष किया था ओर कहा था कि यह आपात स्थिति है। उन्होंने कहा कि वह न्यायमूर्ति चेलामेश्वर की पीठ के मामले का जिक्र कर रहे हैं क्योंकि जनहित याचिका में रोस्टर के मुखिया की अवधारणा को चुनौती दी गयी है और इसे प्रधान न्यायाधीश नहीं सुन सकते।  न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने कहा कि वह इस मामले को नहीं देखना चाहेंगे क्योंकि ऐसा करने की वजह एकदम साफ है। 

न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने शीर्ष अदालत के कामकाज और न्यायिक मामलों में कार्यपालिका के कथित हस्क्षेप के बारे में उनके और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के दो पत्रों की पृष्ठभूमि में यह टिप्पणी की थी।  न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने आज कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले शीर्ष अदालत के कामकाज और देश की स्थिति को सामने रखते हुये एक पत्र लिखा था।  न्यायमूर्ति चेलामेश्वर ने भूषण से कहा , ‘‘ कोई है जो लगातार मेरे खिलाफ अभियान चला रहा है कि मैं कुछ पाना चाहता हूं। मैं इसमें बहुत कुछ नहीं कर सकता हूं। मुझे खेद है। आप कृपया मेरी परेशानी समझिये। ’’ उन्होंने कहा कि देश सब कुछ समझेगा और अपना रास्ता चुनेगा।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं नहीं चाहता कि अगले 24 घंटे के भीतर मेरा एक और आदेश उलटा जाये। इसीलिए मैं यह नहीं कर सकता। कृपया मेरी परेशानी समझिये। ’’ निश्चित ही उनका इशारा प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा पिछले साल 10 नवंबर को उनका एक आदेश बदलने की घटना की ओर था। 

न्यायमूर्ति चेलामेश्वर की पीठ ने मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए कथित घोटाले से संबंधित मामले पर सुनवाई के लिये एक गैर सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर शीर्ष अदालत के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीशों की वृहद पीठ गठित की थी।  परंतु प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इसे बदलते हुये कहा था कि चूंकि प्रधान न्यायाधीश रोस्टर के मुखिया हैं , इसलिए सिर्फ उन्हें ही पीठ गठित करने का अधिकार है और दो न्यायाधीशों या तीन न्यायाधीशों की पीठ खुद को मुकदमा आबंटित नहीं कर सकती है और न ही पीठ के गठन का निर्देश दे सकती है।  प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने कल ही एक अन्य फैसले में व्यवस्था दी है कि प्रधान न्यायाधीश ‘‘ समकक्षों में प्रथम हैं और उन्हें मुकदमों की सुनवाई के लिये पीठ गठित करने और उन्हें मुकदमे आबंटित करने का अधिकार है जो एक विशिष्ट स्थान है।  न्यायमूर्ति चेलामेश्वर के नेतृत्व में चार वरिष्ठ न्यायाधीशों न्यायमूर्ति रंजन गोगोई , न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने इस साल 12 जनवरी को संयुक्त प्रेस कांफ्रेस करके एक तरह से प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ बगावत कर दी थी जिससे न्यायपालिका और देश की राजनीति हतप्रभ रह गयी थी। 

उन्नाव प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने की सिफारिश

$
0
0
  • विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

unnao-rape-case-sent-to-cbi-fir-against-mla
लखनऊ, 12 अप्रैल, उत्तर प्रदेश सरकार ने आज कहा कि उन्नाव प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। पुलिस ने आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ उन्नाव में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी का फैसला सीबीआई करेगी। प्रमुख सचिव (गृह) अरविन्द कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई को जांच सौंपने का पत्र आज भेज दिया जाएगा। सीबीआई के जांच अपने हाथ में लेने तक स्थानीय पुलिस जांच जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि आरोपी भाजपा विधायक सेंगर की गिरफ्तारी के बारे में फैसला भी सीबीआई जांच के बाद मामले के गुण दोष के आधार पर करेगी। कुमार ने कहा, सरकार ने तय किया है कि पिछले साल चार जून की घटना (कथित बलात्कार) के सिलसिले में मामला दर्ज करने के बाद इसे सीबीआई को हस्तांतरित किया जाए। चूंकि तीन अप्रैल से संबद्ध दो अन्य मामले भी इसी संबंध में हैं इसलिए ये सभी मामले सीबीआई को हस्तांतरित किये जाएं। उन्नाव पुलिस ने आज सुबह सेंगर के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पॉक्सो कानून के तहत माखी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। सवालों के जवाब में कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये बयान में पीड़िता ने विधायक का नाम नहीं लिया था। लेकिन पीड़िता और उसके परिवार वालों ने अब विशेष जांच टीम (एसआईटी) को बताया कि वह भयवश पहले ऐसा नहीं कर पाये थे। अब सेंगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस विधायक को बचाने का प्रयास कर रही है, इन आरोपों से इंकार करते हुए कुमार और सिंह ने कहा कि इसी वजह से मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गयी है।  उन्होंने बताया कि सरकार ने पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी फैसला किया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कुछ पुलिसकर्मियों और ​डॉक्टरों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने को लेकर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है।

हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्रवाई करें : अयाज सादिक

$
0
0
take-action-who-defame-hindu-ayaz-siddqi
इस्लामाबाद , 12 अप्रैल, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने गृह मंत्रालय से कहा है कि वह हिंदू धर्म के बारे में ईश - निंदापूर्ण सामग्री पोस्ट करने वाले व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें।  अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली नफरत और घृणा से भरी बातों को लगातार आनलाइन पोस्ट किये जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया था।  यह निर्देश कल तब आया जब पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ( पीटीआई ) के अध्यक्ष इमरान खान की एक तस्वीर हिंदू देवता के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हुई।  डॉन के मुताबिक हिंदू जन प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि उनके धर्म को लेकर नफरत भरी बातें आनलाइन की जा रही हैं जिसके बाद स्पीकर ने यह निर्देश जारी किया।  रिपोर्ट के मुताबिक यह मुद्दा रमेश लाल ने उठाया और ईश - निंदा सामग्री का उदाहरण दिया जिसमें हिंदू भगवान पर इमरान का चेहरा लगाया गया था।  इसमें कहा गया कि ऐसी पोस्ट से पाकिस्तान में रह रहे 40 लाख से अधिक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है। जन प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे अपराध साइबर कानून के दायरे में आते हैं और इसका दंड मिलना ही चाहिए।  उन्होंने ईश - निंदा सामग्री ऑनलाइन पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और स्पीकर से कहा कि वह मामले की जांच का आदेश दें।  एक अन्य जन प्रतिनिधि लाल चंद मल्ही ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने वाले द्वेषपूर्ण ऑनलाइन अभियान के सबूत हैं।  इन शिकायतों के जवाब में स्पीकर सादिक ने गृह राज्यमंत्री तलाल चौधरी से कहा कि वह सात दिन के भीतर जांच पूरी करें।  उन्होंने निर्देश दिया कि दोषियों के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी में मामला दर्ज किया जाए।  लाल ने कहा कि हिंदू समुदाय के खिलाफ दो हफ्ते से सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है।  

सुशील कुमार और राहुल अवारे को स्वर्ण, बबीता को रजत

$
0
0
sushil-won-gold-commonwealth
गोल्ड कोस्ट, 12 अप्रैल, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने अपने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक बरकरार रखा जबकि राहुल अवारे ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए पीला तमगा अपने नाम किया हालांकि गत चैम्पियन बबीता फोगाट को रजत पदक से संतोष करना पड़ा । किरण ने महिलाओं के 76 किलोवर्ग में कांस्य पदक जीता ।  भारत की प्रबल पदक उम्मीद माने जा रहे सुशील ने अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए दक्षिण अफ्रीका के जोहानेस बोथा को सिर्फ 80 सेकंड में 4 . 0 से हराया ।  उन्होंने इससे पहले कनाडा के जेवोन बालफोर और पाकिस्तान के मोहम्मद असद बट को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया । इसके बाद आस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस को मात दी ।  राहुल अवारे ( 57 किलो ) ने कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को 15 . 7 से मात दी । ग्रोइन की चोट से जूझ रहे अवारे ने हार नहीं मानते हुए जबर्दस्त खेल दिखाया और इन खेलों की कुश्ती स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया ।  उन्होंने इससे पहले इंग्लैंड के जार्ज राम , आस्ट्रेलिया के थामस सिचिनी और पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई । जीत के बाद उन्होंने काह ,‘‘ मैं दस साल से इस पदक का इंतजार कर रहा था । मैं बता नहीं सकता कि कैसा महसूस कर रहा हूं । मैं 2010 में चूक गया और 2014 में टीम ट्रायल के बिना गई । मुझे खुशी है कि आखिरकार मेरा सपना सच हुआ ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यह पदक अपने गुरू को समर्पित करता हूं जिनका 2012 में निधन हो गया था।’’  वहीं गत चैम्पियन बबीता फोगाट को 53 किलो महिला कुश्ती स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में कनाडा की डायना वेकर से हारकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा ।  बबीता ने 2010 दिल्ली खेलों में रजत और ग्लास्गो में 2014 में स्वर्ण पदक जीता था । वह आज 2 . 5 से हार गई ।  बबिता ने फाइनल की राह में नाइजीरिया की सैमुअल बोस, श्रीलंका की दीपिका दिलहानी और आस्ट्रेलिया की कारिसा हालैंड को हराया ।  बबीता ने कहा ,‘‘ मेरा आक्रमण आज कमजोर था । मुझे और आक्रामक होकर खेलना चाहिये था । यह नतीजा वह नहीं है जो मैं चाहती थी । मेरे घुटने में भी चोट थी लेकिन चोट पहलवान के कैरियर का हिस्सा है ।’’ 

श्रीकांत ने रचा इतिहास, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने

$
0
0
srikanth-make-history-become-no-1
नयी दिल्ली , 12 अप्रैल, किदाम्बी श्रीकांत आज इतिहास रचते हुए विश्व बैडमिंटन महासंघ ( बीडब्ल्यूएफ ) द्वारा जारी की गयी सूची में दुनिया के पहले नंबर के पुरूष एकल खिलाड़ी बन गए। आधिकारिक रैंकिंग शुरू होने के बाद वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी बन गये हैं।  आधुनिक समय में कंप्यूटर द्वारा तैयार की जाने वाली रैंकिंग प्रणाली शुरू किए जाने से पहले महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को एक समय विश्व का नंबर एक खिलाड़ी माना जाता था। इस तरह श्रीकांत साइना नेहवाल के बाद दूसरे भारतीय बन गए जिसे यह सम्मान हासिल हुआ है। साइना 2015 में महिलाओं की एकल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंची थी।  श्रीकांत ने यह उपलब्धि पिछले साल के अपने शानदार प्रदर्शन के बाद हासिल की और उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।  गोपीचंद एकेडमी में प्रशिक्षण पाने वाले श्रीकांत ने कहा , ‘‘ मैं पहली बार विश्व नंबर एक बनने और प्रकाश सर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला भारतीय पुरूष बनने पर निश्चित रूप से खुश हूं। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ यह गोपी सर , मेरे परिवार , मेरे दूसरे कोच एवं सहयोगी स्टाफ , मेरी टीम गोस्पोट्र्स फाउंडेशन , मेरे प्रायोजकों और इन तमाम वर्षों में मुझमें विश्वास दिखाने वाले हर इंसान की कड़ी मेहनत का परिचायक है। ’’ 

मौजूदा विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन चोट के कारण बैडमिंटन से दूर रहे और पिछला साल अप्रैल में जीता गया अपना मलेशिया ओपन का खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहे और इसके बाद दूसरे स्थान पर खिसक गए।  इस साल मलेशिया ओपन राष्ट्रमंडल खेलों के कारण आगे खिसका दिया गया है।  विक्टर को जनवरी में टखने की चोट के कारण इंडोनेशिया मास्टर्स से बीच में ही हटना पड़ा था और इसके बाद वह इंडिया ओपन , ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप , यूरोपियन चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाए।  बैडमिंटन कोर्ट से दूर रहने के कारण उन्होंने अपने कुल 77,130 अंकों में से 1,660 अंक गंवा दिए जिससे उनके अंक 75,470 हो गए जबकि श्रीकांत ने कुल 76,895 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया।  पिछले साल इंडोनेशिया , ऑस्ट्रेलिया , डेनमार्क और फ्रांस में एक के बाद एक चार खिताब जीतकर रैंकिंग में इतने ऊपर आए। उन्होंने मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों में मलेशिया के महान बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई को सीधे गेम में हराकर भारत को मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक भी दिलाया।  इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा , ‘‘ यह एक शानदार साल रहा लेकिन मेरे और भी कई लक्ष्य हैं एवं इस समय मेरा ध्यान बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने तथा और उपलब्धियां हासिल करने पर है। राष्ट्रमंडल खेल चल रहे हैं और इस साल एशियाई खेल भी हैं। ’’ 

2014 में बैडमिंटन के महानतम खिलाड़ी लिन डैन को हराकर चाइना ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने कहा , ‘‘ मेरा लक्ष्य दो साल के बाद तोक्यो ओलंपिक में देश के लिए गौरव हासिल करना भी है। मैं मुझमें विश्वास करने के लिए सबका आभार जताता हूं और उम्मीद करता हूं कि और भी भारतीय उत्कृष्टता की तरफ बढ़ने की अपनी कोशिश जारी रखेंगे। ’’  भारतीय बैडमिंटन संघ ( बीएआई ) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने श्रीकांत की तारीफ करते हुए कहा , ‘‘ यह भारतीय बैडमिंटन के लिए शानदार है और मेरा मानना है कि श्रीकांत की बेहतरीन उपलब्धि से दूसरे खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन और रैंकिंग में ऊपर जाने का लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित होंगे। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगा और विश्वास करता हूं कि वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। ’’  दूसरे भारतीयों में ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधु इस समय तीसरे स्थान पर जबकि साइना नेहवाल 12 वें स्थान पर हैं।  वहीं एच एस प्रणय एक पायदान का सुधार करते हुए 11 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

कांग्रेस ने भाजपा के उपवास को बताया हास्यास्पद

$
0
0
congress-call-bjp-fast-fake
बेंगलुरु, 12 अप्रैल, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के उपवास को हास्यास्पद बताते हुए गुरुवार को कहा कि सत्ताधारी पार्टी तस्वीर खिंचवाने के अवसर पाने और सुर्खियों में रहने के लिए बेतुका नाटक कर रही है।   भाजपा नेता 'विपक्ष द्वारा संसद के बजट सत्र को बाधित करने'के विरोध में गुरुवार को उपवास पर थे। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा नेता बेतुका नाटक कर रहे हैं। संसद के नहीं चलने के लिए उपवास करना महज बहाना है।"उन्होंने मोदी सरकार पर संसद को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि जब भाजपा मई 2014 तक विपक्ष में थी तब वह भी संसद के काम-काज में बाधा डालती थी। सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र का अनादर करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, "भाजपा ने अपने छिपे हुए सहयोगियों के माध्यम से शोरगुल व हंगामा करवाकर संसद के काम-काम में बाधा डाली और जान बूझकर अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाने दिया।"भाजपा ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान पांच मार्च से लेकर छह अप्रैल तक संसदीय कामकाज बाधित रहने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों को दोषी ठहराया है। सुरजेवाला ने कहा, "जिस पार्टी ने पूर्व लोकसभा (2009-2014) के दौरान संसद के कामकाज का करीब 67 फीसद समय नष्ट किया और बजट सत्र के 250 घंटे बर्बाद किए वह उपवास के माध्यम से भारत को विफल बनाने का पश्चाताप ही कर सकती है।"

नीरव मोदी मामले में भारत को हांगकांग से जवाब का इंतजार

$
0
0
india-waiting-for-hongkong-answer-for-neerav-modi
नई दिल्ली, 12 अप्रैल, भारत ने हांगकांग से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने को कहा है। आभूषण कारोबारी नीरव मोदी देश से पलायन कर चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हांगकांग के अधिकारियों से जवाब मिलने का इंतजार किया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमने हांगकांग में अधिकारियों से नीरव मोदी को भारत को सौंपने का आग्रह किया है।"उन्होंेने बताया, "भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने को लेकर समझौता है। हमे अभी उनके जवाब का इंतजार है।"कुमार ने यह भी बताया कि वहां स्थित भारतीय मिशन के मुताबिक, न्याय विभाग भारत की ओर से मोदी की गिरफ्तारी के अस्थायी आदेश की मांग की जांच कर रहा है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक को 12,600 करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरापी हैं। उनके ऊपर 1,300 करोड़ रुपये के और फर्जीवाड़े का आरोप है। इससे पहले संसद को सूचित किया गया था कि नीरव मोदी हांगकांग में हैं।

नोटबंदी का फायदा नहीं, सोच-समझ कर नहीं बनाई योजना : रघुराम राजन

$
0
0
demonetization-profitless-raghuram-rajan
न्यूर्याक, 12 अप्रैल, नोटबंदी सोच-समझ कर बनाई गई योजना नहीं थी और यह उपयोगी भी साबित नहीं हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने यह बातें कही और कहा कि विचार-विमर्श के दौरान उन्होंने सरकार को यह चेतावनी दी थी। राजन ने कैम्ब्रिज के हावर्ड केनेडी स्कूल में बुधवार को कहा, "मैं समझता हूं कि नोटबंदी की योजना सही तरीके से नहीं बनाई गई थी और ना ही इसका कोई लाभ हुआ है। जब यह विचार मेरे सामने रखा गया था तो मैंने अपनी यह राय सरकार को दे दी थी। मुझे ऐसा लगता है कि लोग अपना रास्ता ढूंढ ही लेंगे।"भारत सरकार ने 2016 के नवंबर में काले धन पर काबू पाने के लिए 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी की थी। राजन ने कहा, "नोटबंदी के समय जो नोट बंद किए गए वो प्रचलन की 87.5 फीसदी मुद्रा थी। कोई भी अर्थशाी यह कहेगा कि जब आप 87.5 फीसदी नोट को बंद कर रहे हैं, तो पहले आप सुनिश्चित कर लें कि 87.5 फीसदी या उसके आसपास की संख्या के नए नोट छाप लें। लेकिन भारत में ऐसा किए बिना नोटबंदी कर दी गई।"उन्होंने कहा, "इसका अर्थव्यवस्था पर काफी नकारात्मक असर पड़ा। विचार ये था कि काला धन निकल कर बाहर आएगा, लोग सरकार के पास अपना धन जमा करेंगे और गलती की माफी मांगेगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोई भी आदमी जिसे भारत के बारे में पता है, वह जानता है कि लोग बहुत जल्द सिस्टम से बचने के तरीके ढूंढ लेते हैं।"पूर्व गर्वनर ने कहा, "हो सकता है कि इसका कोई दीर्घकालिक फायदा हो। लोग ऐसा सोचें की सरकार आगे भी नोट बंद क सकती है, इसलिए कर चोरी ना करें। लेकिन ऐसा हुआ है, इसका कोई मजबूत साक्ष्य सामने नहीं आया है।"उन्होंने कहा, "वहीं, इसका नकारात्मक असर यह हुआ कि लोगों के पास भुगतान के लिए धन नहीं था। आर्थिक गतिविधियां रुक गई, खासतौर से असंगठित क्षेत्र में। कई लोगों की नौकरियां चली गई और उसकी कोई गिनती भी नहीं हो पाई, क्योंकि वे असंगठित क्षेत्र में थे।"

बिहार : लालू, राबड़ी आवास की सुरक्षा में कटौती खत्म

$
0
0
security-return-to-lalu-rabri-residence
पटना, 12 अप्रैल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास की सुरक्षा फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भेजे एक पत्र के आलोक में गुरुवार को लालू, राबड़ी के सरकारी आवास 10, सुर्कुलर रोड की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ववत रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से यह भी पूछा है कि सुरक्षा में परिवर्तन का निर्णय कब, क्यों और किस स्तर पर लिया गया। मंगलवार की रात लालू, राबड़ी देवी आवास की सुरक्षा में अचानक कटौती कर दी गई थी। इसके बाद बुधवार को दिनभर बिहार की राजनीति गर्म रही। इसके विरोध में राबड़ी और उनके पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव तथा तेजप्रताप ने अपनी सुरक्षा भी वापस कर दी थी। इसके साथ ही राजद के करीब 20 विधायकों ने भी अपनी-अपनी सुरक्षा लौटा दी थी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी तथा चेतावनी भी दी थी कि उनके परिवार के साथ अगर कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। बुधवार को लालू, राबड़ी देवी आवास की सुरक्षा में कटौती के समय मुख्यमंत्री नीतीश राज्य से बाहर थे।

टीइटी उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों को बहाल करे सरकार : पप्‍पू यादव

$
0
0
government-appoint-tet-pass-student-pappu-yadav
पटना 12 अप्रैल, न अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने स्‍कूलों में शिक्षकों के रिक्‍त पदों पर शीघ्र बहाली की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां गांधी मैदान में टीइटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक पद रिक्‍त हैं। इन पदों पर बहाली कर युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है। इसके साथ ही गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा भी सुनिश्‍चित की जा सकती है। सांसद ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी टीइटी और सीटीइटी उत्‍तीर्ण अभ्‍यर्थियों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी और इस मुद्दे को लोकसभा तक ले जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में एक परीक्षा आयोजित करने में 5 वर्ष से अधिक समय लग जाता है और इसके बाद भी सफल अभ्यर्थियों का समय से नियोजन नहीं हो पाता है। अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए भी आंदोलन करना पड़ता है। श्री यादव ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था और परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि शिक्षा व्‍यवस्‍था कोचिंग माफियाओं की बंधक बन गयी है। सरकारी स्‍कूलों की शिक्षा चौपट हो गयी है तो निजी स्‍कूल आर्थिक दोहन के केंद्र बन गये हैं। इसका खामियाजा आम आदमी उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्र लीक हो जाते हैं। इसमें अधिकारी, कर्मचारी और माफियाओं का गठजोड़ होता है। इसमें दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी नहीं होती है।

ब्रिटेनिया-प्रिंस पाइप बिहार में एक हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश : सुशील मोदी

$
0
0
investers-invest-in-bihar-10-million-sushil-modi
पटना 12 अप्रैल, ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज और प्रिंस पाइप ने बिहार में करीब एक हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि बिहार निवेश प्रोत्साहन पर्षद की ओर से मुंबई में आयोजित ‘निवेशक सम्मेलन’  में ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज ने बिहार में बिस्किट बनाने की एक ईकाई और प्रिंस पाइप एंड फिटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीवीसी पाइप की फैक्ट्री लगाने के लिए एक हजार करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही सस्ती कीमत के मकान और शंकर नेत्रालय की तर्ज पर आंख का अस्पताल स्थापित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।  श्री मोदी ने बताया कि इस सम्मेलन में 24 से अधिक निवेशक कंपनियों ने हिस्सा लिया । उन्होंने बताया कि इससे पहले मुम्बई के सायन में आयोजित बिहार दिवस समारोह में प्रवासी बिहारियों को सम्बोधित करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बिहार से आने वाले कैंसर के मरीजों के ठहरने के लिए जमीन या मकान उपलब्ध कराने तथा मुम्बई में छठ पूजा की तैयारियों की देखरेख के लिए राज्यस्तरीय समिति बनाने का आश्वासन दिया।

नीतीश ने लालू-राबड़ी आवास की सुरक्षा पूर्व की तरह बहाल करने का दिया निर्देश

$
0
0
nitish-return-lalu-rabri-securityपटना 12 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के आवास की पहले की तरह सुरक्षा बहाल करने का निर्देश दिया है। कर्नाटक में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर आज यहां लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी दी गयी कि श्रीमती राबड़ी देवी ने सुरक्षा व्यवस्था में कटौती पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें पत्र लिखा है । मुख्यमंत्री ने श्रीमती राबड़ी देवी के लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए उनके घर पर पहले की तरह सुरक्षा बहाल करने का निर्देश दिया । इसके साथ हीं मुख्यमंत्री ने सुरक्षा में कटौती के मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए इस मामले में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है । उन्होंने गृह विभाग से पूछा है कि कब, क्यों और किस स्तर पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को जीवन भर के लिए दिए गए सरकारी आवास की सुरक्षा व्यवस्था में परिवर्तन का फैसला लिया गया। 

उधर श्रीमती राबड़ी देवी ने आज फिर कहा कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए। सरकार पहले यह बताए कि उन्हें जितनी सुरक्षा दिए जाने की बात कही जा रही है वह कहां है और किसके कहने पर सुरक्षा गार्ड हटाए गए थे । इसका जवाब मिलने पर ही वह सुरक्षा वापस लेंगी। उन्होंने कहा कि जदयू के लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री से ज्यादा राबड़ी देवी की सुरक्षा में गार्ड लगे हैं । वे बताएं कि 106 गार्ड कहां हैं । पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू के लोग कहते हैं कि श्री लालू यादव को मिला हाउस गार्ड हटाया गया तो वे यह बतायें कि पूर्व मुख्यमंत्री के नाते मिला उनका हाउस गार्ड कहां है। उन्होंने कहा कि उनके साथ ही नेता प्रतिपक्ष के नाते तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री के नाते तेज प्रताप यादव को कितनी सुरक्षा मिली हुई है, सरकार पहले इसका जवाब दे। उन्होंने कहा कि जो बुलेट प्रुफ गाड़ियां देने की बात कही जा रही है वह जर्जर हालत में हैं। जब तक सरकार इसका जवाब नहीं देती है तब तक वह सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी । इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व की तरह सुरक्षा बहाल करने के मुख्यमंत्री के निर्देश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘पलटू राम’ ने एक बार फिर पलटी मारी है। उन्हें पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि पहले सुरक्षाकर्मियों को हटाने का आदेश किसने जारी किया था। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि श्री कुमार खुद सुरक्षा गार्ड हटाने का आदेश देते हैं और बाद में अपने फैसले से पलट जाते हैं।

राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार लालू परिवार के पास तय मानक से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हैं। पूरे परिवार की सुरक्षा में कुल 121 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। इनमें श्री लालू प्रसाद के साथ तैनात बीएमपी दस्ते के सिर्फ 15 सुरक्षाकर्मियों को हटाया गया। इसके बावजूद इस परिवार की सुरक्षा में 106 सुरक्षाकर्मी रह गये थे, जबकि 84 होने चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद 10 सर्कुलर रोड आवास पर पूर्व की तरह सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी गयी है। गौरतलब है कि 10 अप्रैल की रात पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की कटौती की गयी थी । इसपर श्रीमती राबड़ी देवी ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के नाते बिहार सैन्य पुलिस बल (बीएमपी) दो के कमाण्डो की प्रतिनियुक्ति वर्ष 2005 में ही उनके आवास पर की गयी थी, लेकिन इस सुरक्षा व्यवस्था को हटा दिया गया । इसलिए उनके आवास पर मात्र दिखावे के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जरूरत नहीं है ।वह शेष रह गये सभी सुरक्षाकर्मी और सरकार की गाड़ी को वापस करती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहा था कि उनके पूरे परिवार की हत्या कराने की साजिश हो रही है लेकिन अब जनता उनकी सुरक्षा करेगी । उन्होंने कहा था कि अब उनके या परिवार के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए नीतीश सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार होगी ।

राहुल गांधी ने इंडिया गेट पर किया कैंडल मार्च

$
0
0
rahul-gandhi-mid-night-candel-march
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू क्षेत्र के कठुआ में दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में आज मध्य रात्रि को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च किया। श्री गांधी के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, प्रियंका गांधी व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कैंडल मार्च कांग्रेस मुख्यालय अकबर रोड से आरंभ हुआ।  इस अवसर पर श्री गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। बच्चियों और महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके विरोध में कांग्रेस ने यह मार्च आयोजित किया गया है।

विशेष आलेख : शिक्षा कभी बाधा बनेगी, सोचा नहीं था

$
0
0
education-and-women-repersentative
हरियाणा के नूह जिले से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बसा हैं रनियाला फिरोजपुर पंचायत और उसके पास ही दूसरी पंचायत है हमज़ापुर। दोनों ही पंचायत झिरका फिरोजपुर ब्लाक में पड़ते हैं । दोनों ही पंचायत में दो ऐसी महिलाएं बंटी व कुलसुम हैं जो पंचायत चुनाव में जाना चाहती थी, मगर शिक्षा का कानून आड़े आने से वह कुछ न कर सकीं। नूह मेवात क्षेत्र में जहाँ पर महिलाओं की सामाजिक स्थिति पुरुषों के मुकाबले दयनीय है वहीं इन महिलाओं पर शिक्षा के नियम कि वजह से दोहरी मार पड़ी है। एक तो इस क्षेत्र में महिलाओं को सम्मान पूर्वक जीने के लिए ही जद्दोजहद करनी पड़ती हैं, ऊपर से हरियाणा सरकार ने यह नियम लगा दिया कि जो व्यक्ति पांचवी, आठवीं और दसवीं पास नहीं होगा वह पंचायत चुनाव में नहीं जा सकता। 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में 65.94 प्रतिशत महिलाएं ही शिक्षित थीं। अगर हम मेवात में महिलाओं के शिक्षा दर की बात करें तो यह आंकड़ा 36.6 प्रतिशत ही है। फिरोजपुर झिरका ब्लाक के रनियाली फिरोजपुर ग्राम पंचायत में रहने वाली 30 वर्षीय बंटी अन्य पिछड़ा वर्ग से आती है। बंटी अशिक्षित हैं इसके बावजूद वह अपने परिवार को बहुत अच्छे से चलाती हैं। बंटी के परिवार में उनके पति के अलावा तीन बच्चें हैं। रनियाला फिरोजपुर कि आबादी तकरीबन 1700 है जिसमें महिलाएं तकरीबन नौ सौ हैं। पंचायत में 11 पंच हैं जिसमें तीन महिलाएं और बाकि आठ पुरूष हैं। बंटी के पति मज़दूरी करते हैं जिससे परिवार का गुज़ारा होता है। बंटी बताती है कि पिछले पंचायत चुनाव में उनके गाँव कि पंचायत सदस्य की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित थी। इस चुनाव में बंटी पंच के पद पर चुनाव लड़ना चाहती थी, मगर वह चुनाव नहीं लड़ पाई । बंटी के इसके पीछे सबसे बड़ी वजह बतातीं हैं कि, क्योंकि वह अनपढ़ थी इसलिए उनको चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। मगर बंटी एक बड़ा सवाल उठाते हुए पूछती हैं कि क्या अनपढ़ व्यक्ति इन्सान नहीं होता ? जब कानून (सविंधान) उनको बराबरी का हक देता हैं, तो सरकार किस आधार पर हमारे साथ भेदभाव करती है? 

बंटी कहती हैं कि आजकल तो ऐसा चलन है कि अनपढ़ को कोई नौकरी के लिए भी नहीं पूछता। वह कहती है की शिक्षा का महत्व बिल्कुल है और लोगों को पढाई जरुर करनी चाहिए। बंटी सवाल उठाते हुए कहतीं है कि, शिक्षा का महत्व साधारण जीवन में तो ठीक है, मगर क्या यह सरपंच या पंच बनने के लिए जरुरी होना चाहिए ? वह फिर से एक सवाल उठाते हुए पूछती हैं कि क्या अभी जो सरपंच पढ़े लिखे है वह कितने काबिल हैं? क्या वह सभी सही से काम कर रहे हैं ? वह आगे कहती है कि 2015 में उनकी पंचायत की सरपंच दीपिका बन कर आई, मगर सरपंच का सारा का तो उनके पति महेंद्र ही देखते हैं। हमने बंटी से पूछा की यदि आप चुनाव जीत कर आती तो आप सबसे पहला काम क्या करतीं? जवाब में उन्होंने कहा की वह सबसे पहले गाँव के हर घर में पानी का कनेक्शन लगवाती, क्योंकि रनियाली फिरोजपुर गाँव में महिलाओं को पानी कि काफी किल्लत है। गाँव में शौचालय बनवाने का काम करती ,ग्राम सभा में महिलाएं नहीं आती तो मैं महिलाओं को ग्राम सभा की मीटिंग में आने के लिए प्रेरित करती। उनके मुताबिक उनके गाँव में महिलाएं ग्राम सभा कि मीटिंग में इसलिए भी नहीं जाती क्योंकि यहां पर पुरूष आपस में ही झगड़ने लगते हैं जिससे वह बचना चाहती हैं। इन्हीं कारणों के चलते महिलाओं की समस्याएं ग्राम सभा में जा ही नहीं पाती हैं। उनके मुताबिक पुरूष प्रधान समाज में जागरूक महिला को कोई सामने नहीं आने देता। अंत में बंटी कहती हैं कि मन तो करता हैं चुनाव लड़ने का मगर कानून रोकता है । 
          
कुछ इसी तरह की कहानी कुलसुम की है जोकि रनियाला के पास की पंचायत हमजापुर की रहने वाली है। कुलसुुम कि पंचायत हमजापुर भी ब्लाक फिरोजपुर झिरका में ही आती हैं । हमारी मुलाकात कुलसुम से पहली बार उसके घर पर नहीं बल्कि हॉस्पिटल में होती हैै। दरअसल कुलसुम हरियाणा में एक आशा वर्कर के तौर पर कार्य कर रही हैं और वह आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने के मांग को लेकर फिरोजपुर झिरका के मानिखेड़ा हॉस्पिटल के बाहर अपने अन्य साथियों के धरने पर बैठी थीं। 26 वर्षीय कुलसुुम के गाँव कि आबादी तकरीबन 1800 है जिसमें 600 महिलाएं होंगी। इस गाँव में कुलसुम पिछले 12 साल से अपने पति और अपने पांच बच्चों के साथ रहती हैं। 2015 के चुनाव में कुलसुुम सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ना चाहती थी मगर वह सरपंच पद के लिए शैक्षिक योग्यता के नियम की वजह से ऐसा नहीं कर सकीं। हमजापुर पंचायत के मौजूदा सरपंच का नाम शाहिद है जोकि कक्षा 12 तक पढ़े-लिखे हैं। हमजापुर पंचायत में कुल आठ पंच हैं जिसमें पांच पुरूष व तीन महिला सदस्य हैं। कुलसुुम कहती हैं की उन्होंने एक आशा वर्कर के तौर पर लोगों कि काफी सेवा की हैं और इसी वजह से वह चाहती थी कि वह चुनाव में जाकर सरपंच का पद जीत कर लोगों की और सेवा कर पायें । मगर वह ऐसा इसलिए नहीं कर पाई क्योंकि उसके पास कक्षा 10 का प्रमाण पत्र नहीं था। कुलसुम ने एक आशा वर्कर के तौर पर अपने गाँव में तीन विधवा पेंशन, पैंतालीस लोगों के राशन कार्ड बनवाए, गर्भवती महिलाओं को सरकार से मिलने वाले तमाम फायदे, दो परिवारों को कन्यादान योजना के तहत, एक परिवार को 11 हजार और दूसरे परिवार को 22 हजार रूपये दिलवाए। 
           
कुलसुम के मुताबिक अभी भी उनके गांव में लोग खुले में शौच के लिए जाते हैं। सरपंच बनकर कुलसुम अपनी पंचायत को शौचमुक्त बनाना चाहती थीं। कुलशुम अपने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक विद्यालय होते हुए देखना चाहती हैं। वह अपने गांव को जगमग करने के लिए एक और ट्रांसफार्मर लगवाना चाहती हैं ताकि उनके गांव में लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सके। कुलसुुम के मुताबिक गांव में राशन डिपो वाला राशन देने में आना कानी करता हैै। इसके अलावा वह गांव वालों का नाम आॅनलाइन नहीं चढ़ा रहा है। कुलसुम का सपना सरपंच बनकर इन समस्याओं से पंचायत के लोगांें को निजात दिलाना था। मगर शैक्षिक योग्यता न होने के चलते कुलसुम अब कभी भी सरपंच नहीं बन सकेंगी। कुलसुम से जब पूछा गया की कि अनुभव अधिक महत्व रखता हैं या शिक्षा, इसका जवाब देते हुए वह कहती हैं कि इन कामों के लिए तो उनको शिक्षित होने की जरुरत नहीं पड़ी। वह आगे कहती हैं की अनपढ़ व्यक्ति अपने दिल से काम करता हैं, और उसमंे हकीकत में काम करने का जोश होता है। उनके अनुसार जिसके दिल में काम का जोश होता हैं वह काम करता हैं, उसको  कोई ताकत नहीं रोक सकती । 
        
पंचायत चुनाव में शैक्षिक योग्यता के नियम के बारे में कुलसुम अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि उनको हैरानी होती है जो इस तरह के नियम बनाते हैं। इस तरह के कानून बनाने वाले एक तरह से खुद ही अनपढ़ होते हैं। उन्हें समझ ही नहीं होती कि ग्रामीण भारत में शिक्षा की क्या हालत है? वास्तव में इस तरह के कानून बनाने वालों को सबसे पहले खुद के लिए कानून बनाने चाहिए कि एमएलए, सांसद व मंत्रियों को कम से कम इतना पढ़ा-लिखा होना चाहिए तभी वह चुनाव लड़ सकते हैं। कुलसुम कहती हैं की वैसे वह कभी स्कूल नहीं गयी । मगर अपने इच्छा के बल पर वह आज हिंदी पढ़ लिख सकती हैं, और यदि वह अपनी इच्छा और लगन के दम पर ऐसा कर पाई हैं, तो वह सरपंची का काम क्यों नहीं कर सकतीं ? कुलसुम के मुताबिक उन्हें सरपंच के काम-काज के बारे में अच्छी तरह से पता है और वह उसको अच्छे से कर भी सकती हैं। कुछ इसी तरह की मिलती-जुलती राय बंटी ने भी इस शिक्षा के नियम के बारे में दी । बंटी के मुताबिक शिक्षा का यह नियम बना ही महिलाओं को रोकने के लिए हैं। उन्होंने इन नियम को बेकार बताते हुए कहा कि यदि वह अपने गाँव कि नस नस से वाकिफ हैं तो वह अपने गाँव का इलाज भी सबसे बेहतर ढ़ंग कर सकती हैं। वास्तव में शिक्षा के नियम की वजह से मेवात ही नहीं हरियाणा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने से वंचित हो रही है। वास्तव में पंचायत चुनाव में योग्यता नियमों के बारे में सरकार को एक बार फिर विचार मंथन करने की ज़रूरत है। पंचायत चुनाव में योग्यता नियम इस तरह से होने चाहिए जिससे महिलाओं की स्थानीय शासन में भागीदारी पर कोई फर्क न पड़े।




(मुफीद खान)

आलेख : रौनियार वैश्य समाज ने ममता साह को भारी समर्थन देने का आश्वासन दिया

$
0
0
mamta-sah-in-dumka-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) दलगत आधार पर नगर परिषद् दुमका में अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के लिये 16 अप्रैल को होने वाले मतदान को ध्यान में रखते हुए तमाम प्रत्याशियों की ओर से इस दौड़ में विजेता बनने की होड़ लगी हुई है। अंतिम प्रयास उनका चरम पर देखा जा रहा है। जहाँ एक ओर वर्ष 2008 व व 13 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विजयश्री हासिल करने वाली भाजपा प्रत्याशी अमिता रक्षित तीसरी दफा भी अपनी किस्मत आजमा रहीे हैं, वहीं दूसरी ओर न्यूनतम मतों के अन्तर से दो-दो मर्तबा हार चुकी निर्दलीय प्रत्याशी श्वेता झा ने इस चुनाव में अपनी सारी ताकत झोंक डाली है। व विगत कई वर्षों से भाजपा महिला मोर्चा की सशक्त हस्ताक्षर रह चुकी पार्टी से विक्षुब्ध नेत्री ममता साह ने निर्दलीय ही फलों से सजे टोकरी चुनाव चिन्ह के बलबूते चुनाव मैदान में अपना अपना दमखम दिखलाने से चूक नहीं रहीं। काॅग्रेस की पुरानी कार्यकर्ता अमिता रक्षित ने नगर परिषद् चुनाव से डेढ़ महीनें पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर आनन-फानन मंे टिकट प्राप्त कर लिया। दुमका की विधायक व सूबे की मंत्री डाॅ0 लुईस मराण्डी की छत्रछाया  में चुनाव तो वे लड़ रहीं किन्तु खुद पर उन्हें एतबार नहीं रह गया। दो विरोधी प्रत्याशी के बीच निर्दलिय ममता साह का प्रकट हो जाना श्रीमती रक्षित के राजनीतिक कैरियर की सबसे बड़ी असफलता मानी जा रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बगैर अमिता रक्षित को अध्यक्ष पद के लिये प्रत्याशी घोषित कर देना राजनीतिक विश्लेषकों के गले नहीं उतर रहा। श्रीमती रक्षित को टिकट दिये जाने के बाद भाजपा महिला मोर्चा की अन्य सक्रिय महिला कार्यकर्ताओं के अन्दर अंसतोष की भावना उफान लेने लगी। दुमका नगर परिषद् क्षेत्र के कुल  21 वार्डों के तहत 9 हजार 4 सौ रौनियार मतदाताओं का हवाला देते हुए  रौनियार समाज ने भाजपा से बगावत कर दिया है। भाजपा का कट्टर समर्थक रौनियार समाज ने ममता साह को पार्टी से दरकिनार कर दिये जाने को प्रतिष्ठा से जोड़ रखा है। परिणामस्वरुप भाजपा प्रत्याशी अमिता रक्षित के विरुद्ध रौनियार वैश्य समाज का विरोध खुलकर सामने आ चुका है। इस समाज के बुद्धिजीवियों ने ममता साह को समर्थन देने का अंतिम  फैसला कर लिया। अखिल भारतीय रौनियार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गया प्रसाद साह ने भाजपा की इस नीति की जमकर आलोचना की। श्री साह ने कहा कि भाजपा ने ठीक नहीं किया। पिछले 10 वर्षों से जो महिला रात-दिन पार्टी का झंडा ढोती रही, छोटे से स्वार्थ की खातिर भाजपा ने उसे अपमानित कर दिया। घर-परिवार त्याग कर जो महिला सेवाभाव से पार्टी के लिये कार्य करती रही, एक झटके में उसकी साख को दांव पर लगा दिया ?  ऐसी पार्टी के प्रत्याशी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ हराना ही रौनियार समाज के लिये एकमात्र विकल्प रह गया है। पिछले दिनों रौनियार समाज के एक तथाकथित नेता प्रकाश साह के भाजपा के समर्थन में रौनियार समाज की एकजुटता पर दिये गए बयान का खंडन करते हुए श्री साह ने कहा कि ऐसा कर श्री साह ने रौनियार समाज के विरोध को और भी भड़काने का प्रयास किया है। यह समाज श्री साह को उनकी औकात तो बतलाऐगी ही, दुमका की विधायक व पार्टी प्रत्याशी अमिता रक्षित को हराने में भी कोई कोर कसर नहीं छोडेगा। रौनियार समाज के जिला सचिव ने श्री साह के बयान को खारिज करते हुए कहा कि रौनियार समाज के एडहाॅक अध्यक्ष श्री साह को सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव लेती है। उन्होंने कहा कुछ तथाकथित लोग समाज की एकजुटता को तोड़ने प्रयास कर रहें हैं। वैसे लोगों का मुँहतोड़ जबाव देगा। रौनियार समाज के युवा नेता राजकिशोर साह ने कहा कि ममता साह भारी बहुमत से विजयी होगी। मालूम हो नगर परिषद् दुमका में मतदाताओं की संख्या तकरीबन साढ़े अढ़तीस हजार हैं। साढ़े नौ हजार मतदाता रौनियार वैश्य समुदाय से आते हैं। सिर्फ रौनियार समाज के लोग ही भाजपा से क्षुब्ध हैं ऐसी बात नहीं, अन्य समुदाय के लोग भी भाजपा की इस नीति के खिलाफ हैं। गया प्र0 साह का कहना है भाजपा कुबेरपतियों को ही आगे बढ़ाने का कार्य करती है। पार्टी के सिद्धान्तों पर चलने वाले लोगों को हीन भावना से भाजपा देखती है। अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के साथ-साथ प्रांतीय अध्यक्ष, जिला सचिव व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा दिन बुधवार को आहुत बैठक में एकजुटता का परिचय देते हुए सबों ने निर्दलीय प्रत्याशी ममता साह को अपना समर्थ देने का अंतिम फैसला कर लिया। रौनियार समाज के इस निर्णय से भाजपा प्रत्याशी मैदान में अलग-थलग देखी जा रहीं हैं। सूबे की मंत्री डाॅ0 लुईस मराण्डी के लिये भी यह चुनाव कई मायने रखता है। क्रांतिकारी महिला व अध्यक्ष पद प्रत्याशी ममता साह ने कहा स्वाभिमान व सिद्धान्तों से कोई समझौता नहीं करने वाली। मालूम हो कई दफा खुद डाॅ0 लुईस मराण्डी ममता साह को मनाने उनके आवास पर गईं उनसे समर्थन की अपील की किन्तु ममता साह ने इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए दो टूक जबाव दे दिया। 

विचार : बलात्कार पर राष्ट्रवाद और सेकुलर लहरें

$
0
0
rape-and-politics
पिछले कई दिनों से दो अमानवीय कृत्यों की मीडिया में और अन्यत्र भी जबरदस्त चर्चा चल रही है।दो बेटियों को यौन-पिपासु दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाया।एक घटना यूपी के उन्नाव की है और दूसरी जम्मू-कश्मीर के कठुआ की। कठुआ वाली नाबालिग बेटी की तो बलात्कार के बाद हत्या ही कर दी गयी। टीवी चैनलों और समाचारपत्रों में लगातार इन दो दुष्कृत्यों पर चर्चा हो रही है।मानवता को शर्मसार करने वाली इन दोनों घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाय, कम है।अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।जैसा कि होता है, प्रायः ऎसी घटनाओं को लेकर विभिन्न पार्टियाँ अथवा सामाजिक संघठन राजनीति करने लग जाते हैं, जो सर्वथा अनुचित है।

यहां पर मुझे कश्मीर की बेटी सरला भट्ट की याद आ रही है।सरला भट श्रीनगर के एक अस्पताल में नर्स थी जिसे आतकंवादियों द्वारा सामूहिक बलात्कार के बाद उसके शरीर को चीर कर सरे-बाज़ार घुमाया गया था और बाद में सडक पर फेंक दिया गया था। गूगल में उसका क्षत-विक्षत चित्र और पूरी दर्दनाक कहानी मौजूद है। धर्मनिरपेक्षता और मानवाधिकार के अलम्बरदारों के मुंह पर तमाचा जड़ने वाला तथा आँखों में आंसू लाने वाला चित्र देखेंगे, तो कलेजा मुंह को आ जाएगा। सरला भट सच्ची देश-भक्तिन थी। सुना है उसने सुरक्षा कर्मियों को अस्पताल में चुपचाप इलाज करा रहे आतंकियों के ठिकानों का पता बताया था जिसकी कीमत उसे बेदर्दी के साथ चुकानी पड़ी। शायद सच्चे राष्ट्रभक्तों की यही नियति होती है!बताया जाता है कि उसके हत्यारे वादी में मौजूद हैं और खुले-आम घूम रहे हैं।

मैं ऊपर की घटनाओं की तुलना सरला भट्ट की घटना से मात्र इसलिए कर रहा हूँ, यह रेखांकित करने के लिए,कि सरला भी तो इस देश की बेटी थी,उसकी भी तो दरिंदों ने अस्मत लूटी थी,वह भी तो किसी की लाडली थी।उसकी जघन्य हत्या पर कोई हो-हल्ला नहीं,कोई धरना-प्रदर्शन नहीं,कोई बयानबाज़ी नहीं।मीडिया चुप और नेतागण भी चुप।ऐसा क्यों है कि एक जगह हमारा मीडिया चुप रहना पसंद करता है और दूसरी जगह छाती कूटना प्रारम्भ करता है। हमारा देश धर्म-निरपेक्ष देश है। कितना है और कब से है, यह शोध का विषय है। मिलजुल कर रहना और एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल होना कौन नहीं चाहता? सभी समुदायों में, सभी धर्मावलम्बियों और सम्प्रदायों में सौमनस्य बढ़े और धार्मिक उन्माद घटे, आज की तारीख में समय की मांग यही है।मगर यह तभी संभव है जब सभी समुदाय और सम्प्रदाय मन से ऐसा चाहेंगे।

यहां पर फिर दोहराना चाहूँगा कि सरला का उदाहरण देकर उन्नाव और कठुआ की घटनाओं की गंभीरता को कमतर आंकने का मंतव्य कदापि नहीं है।बस, मंतव्य यह है कि क्यों सरला के हत्यारे अभी तक पकड़े नही गए?सरला के मामले में भी देश और मीडिया क्यों एक नहीं हुआ? अगर आवाज़ उठायी भी गई तो हत्यारे अभी तक सलाखों के पीछे क्यों नहीं हैं? सरकार से अनुरोध है कि वह सरला भट के हत्यारों को पकड़ने के लिए पहल करे और वीरगति को प्राप्त कश्मीर की इस बहादुर बेटी के उत्सर्ग और उसकी राष्ट्रभक्ति को ध्यान में रखते हुए उसे मरणोपरांत दिए जाने वाले किसी उपयुक्त अलंकरण से विभूषित करे। कश्मीर की इस देश-भक्तिन वीरांगना (बेटी)के नाम पर कोई स्मारक भी बने तो लाखों पंडितों की आहत भावनाओं की कद्रदानी होगी और साथ ही देश की सुरक्षा हेतु आत्मोत्सर्ग की भवना रखने वालों के प्रति यह बहुत बड़ी कृतज्ञता भी होगी।




शिबन कृष्ण रैणा 
अलवर 

जमशेदपुर : साइबर क्राइम पर अंकुश के लिए कार्यशाला

$
0
0
workshop-on-cyber-crime-jamshedpur
आर्यावर्त डेस्क,जमशेदपुर,13 अप्रैल,2018, जमशेदपुर सहित पूरे सिंहभूम ज़िले में बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक कार्यशाला का आयोजन किया है. जानकारी देते हुए वरीय आरक्षी अधोक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि ज़िले में साइबर अपराध पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है. प्रति माह दर्जनों केस साइबर क्राइम थाने में दर्ज की जा रही है.बैंक अधिकारी बता कर लोगों से एकाउंट विवरण लेकर खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. इसी तरह एकाउंट हैक कर अपराधी लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं. अपराधियों की पहचान और साक्ष्य जुटाने की तकनीक से रूबरू होने के लिए किये जा रहे कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के साइबर विशेषज्ञ संजय शर्मा  ज़िले के पुलिस अधिकारियों के साथ साथ विभिन्न बैंक अधिकारियों को इस चुनौती से निपटने के गुर सिखाएंगे..

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13अप्रैल

$
0
0
किसान समृध्द होगा तो प्रदेश समृध्द होगा  - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
  • मुख्यमंत्री द्वारा छीपानेर उद्वहन सिंचाई योजना का शिलान्यास व समूह नल जल योजना का लोकार्पण

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि सरकार किसानों के हित के लिये हर संभव कदम उठा रही है। प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिये सिंचाई का रकबा बढ़ा है। जहां नहरों के माध्यम से सिंचाई संभव नही है, वहां उद्वहन सिंचाई योजनाऐं बनाकर किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जा रहा है। बजट में विभिन्न किसान कल्याण योजनाओं के माध्यम से लगभग 20 हजार करोड़ रू. किसानों के खातों में पहुंचाने की व्यवस्था की गयी। किसान को उसके पसीने की पूरी कीमत मिले यह हमारा संकल्प है। वे आज सीहोर जिले के नसरूल्लागंज तहसील के ग्राम गोपालपुर, छीपानेर माइक्रोउदवहन सिंचाई योजना के शिलान्यास और 21.69 करोड़ रू. की लागत से बनी समूह नल-जल योजना के लोकार्पण के बाद किसान सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग दो करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के भवन का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह पहला मौका है, जब सरकार पिछले साल बेची गई गेहूं फसल पर भी प्रोत्साहन राशि दे रही है। आगामी 16 अप्रैल को शाजापुर में मुख्य कार्यक्रम आयोतिजत कर पिछली बार समर्थन मूल्य पर फसल बेचने वाले किसानों को दो सौ रूपये प्रति क्विंटल के मान से राशि उनके खातों में जमा करायेगी। सरकार करीब दस लाख किसानों के खातों में 16 सौ करोड़ रू. की राशि जमा कराई जायेगी। प्रदेश हर जिला मुख्यालय पर किसानों के खातों मे पैसा जमा कराने का कार्य समारोह पूर्वक किया जायेगा।  इस बार भी किसानों को मण्डियों में गेहूं बेचने पर 265 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दे रही है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिये चना, मसूर और सरसों की खरीद समर्थन मूल्य पर कर रही है। इन फसलों की बिक्री करने वाले किसानों को भी समर्थन मूल्य के अलावा 100 रूपये प्रति क्विंटल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। जो किसान मंडी के बाहर गेहूं चने की ब्रिकी करेंगें उन्हे भी भावांतर योजना के तहत लाभन्वित किया जायेगा। ऋण समाधान योजना के अन्तर्गत कुल ऋण पर ब्याज और चक्रवृति ब्याज का भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिये चलाये जा रहे पंजीयन अभियान का उल्लेख करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी तक एक करोड़ 75 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की श्रेणी में ढाई एकड़ तक क्षेत्र वाले किसानों को भी शामिल किया गया है। पंजीयन के पश्चात इन श्रमिकों को विभिन्न शासकीय सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। पंजीयन कराने वाले श्रमिकों को घर बनाने के लिये जमीन का पट्टा और आर्थिक सहायता सरकार देगी। फलेट रेट 200 रू. मासिक के मान से बिजली उपलब्ध कराई जायेगी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेषन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा , सीसीबी अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।

छीपानेर माइक्रो उद्वहन  सिंचाई योजना
छीपानेर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना से सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील और देवास जिले की खातेगांव तहसील के नर्मदा नदी के किनारे ऊंचाई पर बसे गांवों की लगभग साढ़े छियासी हजार एकड़ में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाने में लगभग 516.11 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। योजना का निर्माण 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। जल वितरण प्रणाली पाइप आधारित होगी। पानी के दबाव पर आधारित इस प्रणाली से किसान ड्रिप या स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई की सुविधा मिलेगी। छीपानेर में स्थित वर्तमान घाट के पास नर्मदा के दायें तट पर संरक्षण कार्य तथा घाट निर्माण किया जायेगा। घाट के समीप नर्मदा नदी के प्रवाह को अविरल बनाने के लिये चैनल का निर्माण प्रस्तावित है। घाट पर चलित चेंजिंग रूम और प्रसाधन कक्ष का भी निर्माण होगा। रात्रि के समय घाट क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था का प्रावधान भी रखा गया है। इस घाट के साथ चार अन्य घाटों के संरक्षण तथा नये घाटों का निर्माण भी किया जायेगा। इन सभी कार्यों पर 76.7 करोड़ रूपये की राशि खर्च होने का अनुमान है।

सफलता की कहानी : शासन की योजना मे लिया स्प्रिंकलर, खेती बनी लाभ का धंधा

sehore news
सीहोर जिले की नसरूल्लागंज तहसील मुख्यालय के निवासी लगभग डेढ़ एकड़ भूमि के कृषक श्री रिती कुमार बताते हैं कि मे अपनी कृषि भुमि मे बरहा पध्दति सें फसल में सिचाई की जाती थी जिसमे पानी का अपव्य अधिक होता था, मेरे कुँए में पानी की कमी होने के कारण फसलों मे सिचाई समय पर नही कर पाता था। मुझे कृषि विभाग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई मैनें कृषि विभाग की एन. एफ. एस. एम. दलहन योजना में स्प्रिंकलर सेट क्रय किया जिस पर मुझे 12,000/- रुपयें अनुदान प्राप्त हुआ स्प्रिंकलर सें सिंचाई करने  पर मेरे पास पानी का उपलब्धता का उपयोग सही रहा है खासकर मेरे द्वारा बोई गई चना फसल की मुझे पैदावार अच्छी प्राप्त हुई। मेरे अनूभव के अनुसार सामान्य सिचाई की अपेक्षा स्प्रिंकलर से फसलो मे सिचाई करना अधिक लाभप्रद है। में जिले के अन्य कृषकों से भी आग्रह करता हूँ कि शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त कर जल संरक्षण एवं वैज्ञानिक सिंचाई द्वारा अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाएं।

दैनिक वेतनभोगी श्रमिक हेतु स्थायी कर्मियों को विनियमित करने संबंधी बैठक 16 को  

कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिक के लिए स्थायी कर्मियों को विनियमित करने की योजना के संबंध में 16 अप्रैल,2018 को समय सीमा बैठक के पश्चात बैठक आयोजित की गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत तिथि एवं समय पर निर्धारित प्रपत्र की जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।  

जिला योजना समिति की बैठक 16 को  

जिला योजना समिति की बैठक 16 अप्रैल,2018 को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के लोक निर्माण विभाग तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह करेंगे। जिला योजना अधिकारी सीहोर ने बताया कि बैठक में विभागीय कार्यक्रमों, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की जाएगी। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा होगी तथा मा. अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। इस सिलसिले में जिला योजना समिति के सदस्यों सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

जनपद पंचायत सीहोर के तीन जलाशयों को मछलीपालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे दिए जाना प्रस्तावित

जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार मत्स्य पालन नीति एवं त्रिस्तरीय पंचायतों को मत्स्योद्योग के अधिकार / कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत सीहोर के अंतर्गत आने वाले जलाशयों को मछलीपालन हेतु कृषि स्थाई समिति की बैठक आयोजित कर 10 वर्षीय पट्टे दिए जाना है। जिन तालाबों के पट्टे दिया जाना है उनमें बरखेडी सीहोर जलाशय 21.110 औसत जल क्षेत्र हैक्टेयर में, रसूलपुरा जलाशय 14.100 औसत जल क्षेत्र हैक्टेयर में तथा सातनबाडी जलाशय 13.460 औसत जल क्षेत्र हैक्टेयर में है। तालाब जलाशय का पट्टा शासन के द्वारा निर्धारित निर्देशों एवं शर्तों पर प्राथमिकता अनुसार ही दिया जाएगा। पट्टा दिए जाने के संबंध में जनपद पंचायत का निर्णय अंतिम होगा। 

जलाशय पट्टे पर देने की प्राथमिकता क्रम
जिला पंचायत सीहोर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि पट्टे पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियां / वंशानुगत मछुआ / अ.ज.जा./ पि.वर्ग/ सामान्य वर्ग की पंजीकृत सहकारी मछुआ समितियां रहेगा। इसी तरह मछुआ समूह (स्वसहायता समूह), वंशानुगत मछुआ अ.ज.जा./ पि.वर्ग/ सामान्य वर्ग रहेगा। पूर्व बकायादारों के आवदेन मान्य नही होंगे। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर के कार्यालय में 28 अप्रैल,2018 को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत करना होगा। विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे। पंजीकृत मछुआ सहकारी समितियों का आवेदन के साथ पंजीयन प्रमाण पत्र विगत एक वर्ष की आडिट रिपोर्ट एवं सदस्य सूची संलग्न करना अनिवार्य है। विशेष जानकारी हेतु जनपद पंचायत सीहोर कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। 

चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन, कार्य 9 जून, 2018 तक होगा

कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य योजनांतर्गत नेफेड हेतु सीहोर जिले में विपणन संघ के माध्यम से चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन कार्य 9 जून, 2018 तक किया जाएगा। सीहोर जिले में शासन द्वारा मण्डी / उपमण्डी में 20 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। रबी विपणन मौसम 2018-19 अंतर्गत किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों उपार्जन हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

उपार्जन अवधि एवं समर्थन मूल्य
जारी आदेशानुसार संपूर्ण प्रदेश में चना, सरसों एवं मसूर उपार्जनका कार्य 9 जून,2018 तक की अवधि में किया जाएगा। चना, सरसों एवं मसूर खरीदी के साप्ताहि कार्य दिवस अनुसार कृषकों से उपर्जान कार्य सप्ताह में 6 दिन सोमवार से शनिवार किया जाएगा। रविवार को शेष स्कंध का परिवहन एवं स्टॉक मिलान का कार्य किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा रबी विपणन मौसम 2018-19 हेतु औसत अच्छी गुणवत्ता के चना का मूल्य 4400 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर का मूल्य 4250 रूपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का मूल्य 4000 रूपये प्रति क्विटल घोषित किया गया है। उक्त उपजों की समर्थन मूल्य पर खरीदी निर्धारित मंडी, उपमंडी परिसरों एवं अनुमोदित निर्धारित गोदाम में की जाएगी। जिला स्तरीय कमेटी खरीदी के पर्यवेक्षण, स्कंध की गुणवत्ता एवं समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा अन्य विषयों पर निर्णय लेने हेतु सक्षम होगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
भारत रत्न बीआर अम्बेड़कर की प्रतिमा का अनावरण

vidisha news
भारत रत्न डाॅ बीआर अम्बेड़कर की प्रतिमा का आज अनावरण कार्य सम्पन्न हुआ। विदिशा नगर के अहमदपुर चैराहे पर स्थापित की गई प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में नगर के सभी धर्मो के धर्मगुरू, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर स्वंतत्रता सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा भी मौजूद थे। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब अम्बेड़कर ने देश को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए जो रास्ता दिखाया है उसका हम सब अनुसरण सह अनुपालन कर हम देश या प्रदेश को प्रगति के सोपान की ओर बढ़ाएं। भारत रत्न डाॅ बीआर अम्बेड़कर ने शिक्षा को बढावा देने के लिए जो प्रबंध सुनिश्चित किए है उनका पालन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के परिवारजनों की प्रगति के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अहिरवार समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। 

चालीस क्ंिवटल से अधिक चना लेकर कृषक ना आएं

जिले में चना, मसूर और सरसों का उपार्जन कार्य 47 केन्द्रों पर किया जा रहा है। किसानों के लिए एनआईसी भोपाल के द्वारा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त हो रहा है उन सभी को एमपीएस के डायरेक्टर श्रभ् शशिभूषण द्वारा जार पत्र के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि वे चालीस क्ंिवटल से अधिक चना फसल एक ही बार में तुलाई हेतु लाएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने ततसंबंधी अपील विभिन्न प्रकार के प्रचार-प्रसार माध्यमों से किसानों तक पहुंचाने के निर्देश संबंधितों को दिए है। ऐसे किसान भाई जिनके द्वारा पंजीयन कराया गया है और उनके चने की फसल की पैदावार चालीस क्विंटल से अधिक है वे इस प्रकार के सभी किसान भाई से अपील की गई कि वे हर बार अधिकतम चालीस क्ंिवटल चना की फसल उपार्जन केन्द्रांें पर विक्रय हेतु लेकर आएं। पंजीकृत किसानों को चार दिन पूर्व एसएमएस प्राप्ति की व्यवस्था एनआईसी भोपाल के द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैै। 

अवधि बढ़ी

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु जिले में भी विशेष अभियान एक अपै्रल से 14 अपै्रल तक संचालित किया जाना था। उक्त अभियान की अवधि बढाई गई है अब यह अभियान बीस अपै्रल तक क्रियान्वित किया जाएगा। उक्त आदेश शासन द्वारा जारी कर दिए गए है।

एक मई से सभी जिलों में होगी विकास यात्राएं-मुख्यमंत्री श्री चैहान
  • किसानोें के खातों में भुगतान राशि तत्काल ट्रांसर्फर होगी
  • मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को दिए गए गेहूं और अन्य फसलों के उपार्जन संबंधी निर्देश

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गेहूं, चना, सरसों और मसूर की तत्काल खरीदी करने और किसानों के खातों में भुगतान राशि अविलम्ब जमा कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। उन्हें खरीदी केन्द्र तक जाने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करना पडे़। यदि आवश्यक हो, तो खरीदी केन्द्रों की संख्या भी बढ़ाएं। श्री चैहान आज मंत्रालय में संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने विदिशा जिले में चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन कार्य हेतु किए गए प्रबंधों की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 14 परिसरों में 47 केन्द्रांे पर समर्थन मूल्य पर क्रय करने का कार्य गुरूवार से शुरू होगा। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र के लिए 25-25 पंजीकृत किसानों के लिए एसएमएस एनआईसी भोपाल के द्वारा सीधे प्रेषित किए जा रहे है। प्रदेश में एक मई से विकास यात्राओं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उक्त यात्राओं में जिले के प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। आयोजन स्थलों पर लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रमों के अलावा हितग्राहीमूलक योजनाओं से पात्रताधारियों को लाभांवित किया जाएगा कि जानकारी वीडियो कांफ्रंेसिग में दी गई। कलेक्टेªट के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू, काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

सद्भावना शिविर आज

भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेड़कर की 127वीं जयंती पर सद्भावना शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया है। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, कार्य विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण के उद्वेश्य से 14 अपै्रल को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में पूर्वान्ह 11 बजे से सद्भावना शिविर का आयोजन किया गया है। सद्भावना शिविर आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे तथा विशिष्ट अतिथि विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पंवार, श्री निशंक जैन, श्री गोवर्धन उपाध्याय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होगी।

मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोगनिदान एंव आघुनिक मषीनों से      सुनने की निःषुल्क जांच 15 अप्रैल को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 15 अप्रैल रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की निःषुल्क जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 8 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। मरीजों का पंजीयन 15 अप्रैल रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
प्रदेष मे 24 लाख से अधिक युवाओं को स्वरोजगार केलिये बैंको से ऋण दिया गया- चैतन्य कष्यप
  • भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को निष्ठास एवं लगन के साथ अभियान को सफल बनाना है- हिम्मत कोठारी
  • गा्रम स्वरात अभियान को लेकर हुई भाजपा की संसदीय क्षेत्र स्तरीय बैठक

jhabua news
झाबुआ । बाबा साहेब आम्बेडकर की जन्म जयन्ती पर आज 14 अप्रेल से 5 मई तक पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे गा्रम स्वराज अभियान मे भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ  की अहम भूमिका को लेकर एक नीजी गार्डन के सभागृह में  भारतीय जनता पार्टी की संसदीय क्षेत्र की बैठक में  रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, जिला प्रभारियों, जिला पदाधिकारियों, विधायकों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, जनपद अध्यक्षों, नगरपरिषद के अध्यक्षों, जिला सहकारी बेंक के चेयरमेन, अनुसूचित जनजाति मोर्चे के जिला अध्यक्षों एवं सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप, मप्र वित आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी,  कृषक आयोग सदस्य ईश्वर पाटीदार, संभागीय संगठन मंत्री उज्जैन, प्रदीप जोशी, झाबुआ जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष तानसिंह चैहान, जिला प्रभारी किशोर शाह, विधायक रतलाम गा्रमीण मथुरालाल, विधायक सैलाना संगीता चारेल, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, थांदला विधायक कलसिंह भाबर, झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल,जोबट विधायक माधोसिंह डावर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,ं राकेश अग्रवाल, पूर्व विधायक लालहिंग देवदा, सहित तीनों जिलो की आठो विधानसभा क्षेत्र के अपेक्षितों ने भाग लिया ।पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामप्रसाद मुकर्जी के चित्र के समक्ष दीप  प्रज्वलन, कन्या पूजन के बाद वन्दे मातरम के समवेत गान के साथ संसदीय क्षेत्र की बैठक की कार्यवाही प्रारभ हुई । दो सत्रों में बैठक का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष चैतन्य कश्यप ने अपने संबोधन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में कौशल्या योजना के नाम से कल्याणकारी योजना प्रारंभ्रा हुई है जिसमे  आजीविका एवं कौशल विकास के तहत जिले के कलेक्टरों को एनजीओ से रिपार्ट प्राप्त करने के अधिकार दिये गये है । स्वरोजगार रोजना के अन्गर्तत प्रदेश में विभिन्न बैकों के माध्यम से 24 लाख से अधिक लोगों को स्वव्यवसाय के लिये ऋण दिया गया है । इसके लिये विधानसभा क्षेत्रावार बेंको एवं कलेक्टर कार्यालयों से कार्यकर्ताओं को सूचीया प्राप्त करके गा्रमीण अंचलों में सरकार द्वारा रोजगार की दिशा में किये गये कार्यो की जानकारी देना चाहिये ।उन्होन मुद्रा योजना मे दिये गये ऋण के अलावा कौशल विकास, पंच परेश्वर योजना व गा्रमीण अंचलों में सीसी रोडो के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि देश में केवल मध्यप्रदेश ही ऐसा राज्य है  जहां पंचायती राज मे सीसी रोड आदि का काम हुआ है । श्री कश्यप् ने बताया कि प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना मे ेअब गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं की बजाय सभी अजजा जजा वर्ग के सभी लोगों को गैस कनेक्शन कुछ शर्तो के साथ निशुल्क दिये जाने का प्रावधान किया जाकस सभी गैस एजेंसियों को निर्देश भी जारी कर दिये गये है । उज्जवला योजना में 6 टंकिया लेने के बाद हितगा्रही के खाते में सबसिडी जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जावेगी । गा्रमीण अंचलों में उज्जवला योजना को लेकर जो भ्रम की स्थिति बनी है उसे गा्रम स्वराज अभियान के दौरान कार्यकर्ता गा्रमीणजनों को वास्तविकता से अवगत करा कर भ्रम की स्थिति को तोडने का काम करें । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में पिछले 70 सालों में जितना काम नही हुआ है उतना भाजपा के शासनकाल में हुआ है इसे कल्पना से परे बताते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य नजर आने लगा है । उन्होने कार्यकर्ताओं से इच्छाश िक्त के साथ सतत कार्य करने का आव्हान करते हुए कहा कि शिवराजसिंह चैहान के कार्यक्रमों को अक्षरश जमीन स्तर पर उतारने में अपनी भूमिका निभावे । राज्य वित आयोग के अध्यक्ष हिम्मत कोठारी ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताके महत्व को स्वीकारते हुए कहा कि उन्हे अपने गा्रमीण अंचलों के भ्रमण के समय सरकार पर जो आरोप  कांग्रेस द्वारा लगा कर भ्रांतिया पैदा की जारही है उसका निवारण करने के लिये जनता के बीच जाकर वास्तविकता को बताना होगा । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रमों को प्रसंशा करते हुए स्वच्छता अभियान, उज्जव्ला योजना आदि के प्रचार प्रसार कर हितगा्रहियों को लाभान्वित कराने का आव्हान किया ।उन्होने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को निष्ठा के साथ अभियान को सफल बनाने का आव्हान किया । दो सत्र में हुए कार्यक्रम में संभागीय संगठन मंत्री उज्जेन संभाग प्रदीप जोशी ने  14 अप्रेल से 05 मई तक चलने वाले गा्रम स्वराज अभियान के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि 14 अप्रेल बाबा साहब आम्बेडकर की जन्म जयंती पर सामाजिक न्याय दिवस के रूप  में मनाया जावेगा । जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक हमे जन्म जयंती को मनाना है,  इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा पन्रसारण होगा जिसका लाभ सभी को मिले ऐसी व्यवस्था करना है । 18 अप्रेल बुधवार को स्वच्छा भारत पर्व के तहत प्रत्येक गा्रम पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया जावेगा तथा इसे एक आन्दोलन का रूप् दिया जावेगा  गावों को शोचमुक्त करने के प्रयास तेज करना है, 20 अप्रेल को उज्जवला पंचायतों का आयोजन किया जावेगा   जिसके तहत जिन्हे इस योजना में गैस कनेक्षन मिले है उनके स्थानीय स्तर पर सम्मेलन बुलाकर तथा गैस सिलेंडरों के वितरण जेसे आयोजनों में सहभागी होना है । 24 अप्रेल को पंचायत राज दिवस में गा्रमीण अंचलों में पंचायत स्तर पर गा्रम सभाओं का आयोजन होगा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का सीधा प्रसारण होगा । 28 अप्रेल को ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से गा्रम शक्ति अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास, सौभाग्य योजना आदि के लाभार्थियों के लाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित होगें एवं सभी पात्र हितगा्रहियों को योजनाओं से जोडा जावेगा । श्री जोशी ने आगे बताया कि 30 अप्रेल को आयुष्मान भारत  अभियरान मे स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के साथ प्रत्येक पंचायतों में प्रधाानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन एवं अन्य आरोग संबंििधत जानकारी दी जावेगी । 2 मई को किसानों के लिये किसान कल्याण कार्यशालाओं का आयोजन किया जाकर सभी विकास खण्डों किसानों द्वारा किस प्रकार उन्नत खेती की जासके इसके लिये आयोजन किये जावेगें । 5 मई को आजीविका कौश विकास मेलों का आयोजन स्वसहायता समूहो एवं कौशल उन्नयन मेलों का आयोजन किया जावेगा जिसमें समूह की बहिनों एवं प्रशिक्षणार्थी सहभागी होगें इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन का सीधा प्रसारण भी होगा । कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने स्वागत भाषण देते हुए  आज से 5 मईतक चलने वाले गा्रम स्वराज अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए पूरे संसदीय क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रचार का आव्हान किया । संसदी क्षेत्र के प्रभारी किशार शाह ने भी गा्रम स्वराज अभियान की बिन्दुवार जानकारी देते हुए संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में ब्लाक वार इस अभियान के लिये 8-8 सदस्यीय समितियों के गठन के प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी ।उन्होने बाबा साहब आम्बेडकर की जन्म जयन्ती पर पंचायत स्तर तक कार्यक्रम करने बारे मे विस्तार से जानकारी दी । द्वितीय सत्र. में संसदीय क्षेत्र की आठो विधानसभाओ ं के प्रभारियों जिलाध्यक्ष विधायकगणों आदि के नेतृत्व में पृथक पृथक बैठकें आयोजित की जाकर गा्रम स्वराज अभियान के लिये समितियों के गठन का अन्तिम रूप दिया गया । कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रफल्ल गादिया ने किया तथा आभार प्रदर्शन रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष तानसिंह चैहान ने व्यक्त किया ।

किसान सम्मान यात्रा का माकनकुई मे हुआ स्वागत

jhabua news
 झाबुआ । किसान सम्मान यात्रा षुक्रवार को गा्रम माकनकुई में पहूंची जहां बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों द्वारा किसान यात्रा का परम्परागत तरिके से ढोल नगारों के साथ स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, थोक भंडार के पूर्व अध्यक्ष  एवं यात्रा प्रभारी विजय नायर, मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मेजिया कटारा, बहादूर हटिला सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अलावा गा्रमीण जन उपस्थित थे । आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शांतिलाल बिलवाल ने किसानों का पुश्पमालाओं से स्वागत किया तथा अपने सबंोधन मे कहा कि कांग्रेस के षासनकाल मे किसानों को बिजली, पानी, सडक बिज, खाद आदि के लिये परेषान होना पडता था ।जबसे भाजपा की सरकार आई है किसानों के कल्याण एवं हित के लिये कई योजनायें एवं कार्यक्रमों को लागू करके किसानों की बेहतरी के के लिये काम किया गया है । श्री बिलवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों की कडी मेहनत के चलते ही प्रदेष कृशि के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेष बना है। उन्होने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये प्रदेश सरकार की नीतियों की प्रसंषा करते हुए किसानों को सम्मान का हकदार बताया । यात्रा प्रभारी विजय नायर ने भी अपने सबांेधन में किसान सम्मान यात्रा को किसानों के सम्मान का प्रकल्प बताते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने  विचार व्यक्त किये ।

शुद्ध अन्न एवं सब्जियां ग्रहण करने से मन में अच्छे एवं पवित्र विचारों का संचार होगा -ः यषवंत भंडारी
  • शाष्व यौगिक खेती अपनाकर आप समृद्धषाली किसान के रूप में उभरेंगे -ः मनीषा दीदी
  • एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। आज आपके लिए आयोजित शाष्वत यौगिक खेती के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आप भरपूर लाभ ले और जैविक खाद द्वारा शुद्ध अन्न, सब्जी एवं फल का उत्पाद करना समझे। कहा जाता है कि जैसा अन्न वैसा मन, अर्थात जैसे अनाज का आप उत्पादन कर स्वयं इसे ग्रहण करने के साथ ही दूसरो को यह शुुद्ध अन्न एवं सब्जी ग्रहण करवाएंगे तो मन में अच्छे एवं पवित्र विचारों का संचार होगा। यह शाष्वत यौगिक खेती का प्रषिक्षण प्राप्त करते समय आप मन में भी सकारात्मक विचार रखे और इसे आवष्यक रूप से खेती कार्य में अपनाएं। उक्त प्रेरणादायी बात प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा संस्था ग्राम गोपालपुरा में  आयोजित एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार को दोपहर अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कही। श्री भंडारी ने उपस्थित किसानों से कहा कि आज देष के दूरस्थ कोलापुर से बीके मनीषा दीदी एवं बह्राकुमार विष्णुभाई आपको विषेष रूप से शाष्वत यौगिक खेती के संबंध में प्रषिक्षण देने आए है, इस तकनीकी को आप अच्छी तरह से समझकर इसे में प्रयोग लाए। श्री भंडारी ने भीली भाषा में किसानों को बताया कि यौगिक खेती कर आप अपने आप को आर्थिक के साथ सामाजिक एवं मानसिक रूप से सषक्त बना सकते है। आपको आष्चर्य हो रहा होगा कि जिस ब्रहा्रकुमारी संस्था में राजयोग एवं आध्यात्म करवाया जाता है, वहां आज आप लोगों को खेती की जानकारी दी जा रहीं है, लेकिन संस्था द्वारा किसानों को सषक्त बनाने के लिए यह कार्य भी समय-समय पर किया जाता है।

समृद्धषाली किसान के रूप में उभरे
प्रषिक्षण कार्यक्रम में बीके मनीषा दीदी एवं विष्णुभाई द्वारा कृषक महिला-पुूरूषों को रासायनिक खेती के दुष्प्रभाव के जागरूक करते हुए इनमे समाहित घातक रसायनों में बारे में बताया गया। साथ ही कहा कि यदि आप शाष्वत यौगिक खेती करते हो तो इससे आप समृद्धिषाली किसान के रूप में उभरोगे। इस अवसर पर किसानों को शासन दी जा रहीं सुविधाओं की जानकारी दी गई।

मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर संकल्प दिलवाया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि समाजसेवी श्री भंडारी, मनीषा दीदी एवं विष्णुभाई तथा बीके जयंती दीदी द्वारा ऊॅं की आकृति पर मोमबत्तीयां प्रज्जवलित की गई। साथ ही उपस्थित किसान महिला-पुरूषों से भी मोमबत्तीयां प्रज्जवलित करवाकर उन्हें संकल्प दिलवाया गया कि वह एक चैतन्य और पवित्र आत्मा है और आज यह सामूहिक रूप से संकल्प लेते है हम सभी रासायनिक खेती को छोड़कर शाष्वत योगिक खेती का इस्तेमाल करेंगे। साथ ही शांति मंत्र का पाठ भी करवाया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत संस्था से जुड़ी किरण बहन, पुष्पा बहन, रमेषभाई आदि द्वारा किया गया। इस अवसर पर झाबुआ विकासखंड के करीब 100 किसान महिला-पुरूष उपस्थित थे। संचालन बीके ज्योति दीदी द्वारा किया गया एवं अंत में आभार किरण बहन ने माना। 

’भाजपा महिला मोर्चा रायपुरिया एवं रानापुर मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा’

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया  ने शुक्रवार को झाबुआ जिले के रायपुरिया एवं रानापुर मंडल की महिला मोर्चा की कार्यकारिणी की विधिवत घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोहर सेठिया की अनुशंसा पर रानापुर मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति जोशी ,उपाध्यक्ष उमा देवी अशोक राठौड़, उपाध्यक्ष शिखा अर्पित राठी महामंत्री नैना पनिहार, मंत्री तनु तरुण सकलेचा, मंत्री अतुल बी खाकार्यालय मंत्री ममता पवार सोशल मीडिया प्रभारी अनीता सोनी एवं 14 सदस्यों की कार्यकारिणी की घोषणा की गई।  इसी प्रकार से रायपुरिया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुभद्रा बेन पाटीदार ,उपाध्यक्ष मैना हीरालाल, उपाध्यक्ष हेमलता धर्मेंद्र, महामंत्री रामकन्या अरविंद पाटीदार कार्यालय मंत्री शांति पुरोहित, सोशल मीडिया हेमलता अजय पाटीदार एवं अन्य सदस्यों की घोषणा कार्यकारिणी के रूप में की गई कार्यकारिणी घोषणा के बाद रानापुर एवं रायपुरिया के मंडल महिला पदाधिकारियों को दूरभाष पर एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर बधाइयों का दौर जारी है। साथी पदाधिकारियों को घर पर जाकर फूल माला से स्वागत किया गया एवं मिठाईया भी वितरित की गई।

डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर किया जाएगा माल्यार्पण
  • अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल करेंगा कार्यक्रम का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रेल को अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं जिला टीबी फोरम द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डाॅ. अंबेडकर पार्क पर मनाई जाएगी। इस अवसर पर पार्क में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। पश्चात् संकल्प भी लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष एवं जिला टीबी फोरम के सचिव रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम सुबह 9 बजे अंबेडकर पार्क पर होगा। सर्वप्रथम डाॅ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किए जाएंगे एवं उन्हें याद किया जाएगा। पश्चात् वक्ताओं में जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, आदिवासी चेतना षिक्षण सेवा समिति के सचिव बेनेडिक्ट डामोर, जिला टीबी फोरम अध्यक्ष डाॅ. एलएस राठौर आदि द्वारा उनके जीवन पर प्रकाष डाला जाएगा एवं जयघोष लगाए जाएंगें। इस दौरान डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा उपस्थित सभीजनों को संकल्प भी दिलवाया जाएगा। दोनो संस्थाओं के कमता मेड़ा, दुर्गाप्रसाद तिवारी, दौलत गोलानी, अरूण डामोर, रवि बारिया, मड़िया भाबोर, ओमप्रकाष मेड़ा, श्रीमती मंजु वर्मा, जरूभाई डामोर, जितेन्द्र वर्मा, आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

योगासन एक ऐसी विज्ञान सम्मत विधा है जिसके माध्यम से  अपने स्वयं के लिये थोडा सा समय देकर आरोग्यमय जीवन जीया जासकता है- विष्वामित्र
  • महिला पतंजलि योग शिविर के तीसरे दिन आसानों एवं प्राणायम के दिये टिप्स 

jhabua news
झाबुआ । इंसान को हमेशा स्वस्थ एवं आरोग्यमय रहने के लिये नियमित दिनचर्या में यांेगासन, प्रणायाम एवं आसनों का एक समय निश्चित कर लेना चाहिये । प्रातःकाल जब प्राणवायु आक्सीजन प्रचूर मात्रा में रहती है तब योग के माध्यम से अपने  जीवन को सुखद, टेंशन फ्री रह कर योग क्रियाये करने से उसे बीमारी से मुक्ति मिल ही जाती है तथा उसका जीवन भी आनन्दमयी व्यतित होता है। पंतजंलि योग का सिद्धांत ही है ’’ करे योग रहे निरोग’’ इंसान इस भौतिक युग की आपाघापी में सिर्फ अर्थोपार्जन में ही दिन रात लगा रहता है - उसे अपने स्वास्थ्य एवं शरीर की कोई चिन्ता नही रहती है । ऐसे में चाहे वह करोडो कमा लेवें किन्तु शारीरिक व्याधिया , बीमारियां जब आ जाती है तो उसका जीवन ही निरस हो जाता है । इसलिये योगासन एक ऐसी विज्ञान सम्मत विधा है जिसके माध्यम से अपने स्वयं के लिये थोडा सा समय देकर हम आरोग्यमय रहने के साथ ही मानसिक रूप  से भी अपने आप को स्वस्थ एवं प्रसन्न रख सकते है। उक्त बात शुक्रवार को स्थानीय नसियाजी में पतंजलि महिला योग समिति द्वारा आयोजित योग शिविर के तीसरे दिन हरिद्वार से पधारे विश्वामित्रजी ने  बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषो को योगाभ्यास कराते  समय कहीं ।  तीसरे दिन के शिविर  में महिला योग प्रमुख रूखमणी वर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर के लिये  सौभाग्य की बात है कि बाबा रामदेवजी के पंतजलि योग पीठ से हमारे बीच  प्रचारक विश्वामित्र जी ने इस अंचल मे अपना अमूल्य समय देकर लोगों विशेष कर  वृद्ध जनों एवं महिलाओं को योग के माध्यम से निरोग रहने के गुर सिखा रहे है । इस अवसर पर विश्वामित्र ने विभिन्न आसनों मे पादासन, वक्रासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन लोकासन, व्रतासन, अर्द्धहलासन, कटी चक्रासन, के अलावा 12 योगिंग जोगिंग का अभ्यास करवाया वही प्राणायम में भस़्ित्रका, अनुलोम विलोम, कपालभांति,  भा्रमरी, उदविद, गुंजन, प्रणव, वृक्षासन आदि का अभ्यास करवाया । प्रातः 5-30 बजे से 7 बजे तक चले इस योगा शिविर में विश्वामित्र ने कहा कि इन आसनों एवं प्राणायम का नियमित अभ्यास करने से प्रत्येक व्यक्ति के मस्तिष्क का शोधन होने के साथ आनन्द की प्राप्ति होती है, वनज कम एवं नियंत्रित रहता है, ध्यान की शक्ति प्राप्त होती है तथा साधकों के लिये ये अत्यन्त ही उपयोगी है । जीवन को जीने के लिये जरूरी है कि हम स्वस्थ रहे , निरोगी रहे, प्रसन्न रहे तथा बिना किसी मानसिक दबाव के टेंशन फ्री रह सकें । संस्था प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा ने बताया कि शिविर में मात्र दो दिन का समय शेष है और नगरवासियों को इस दुर्लभ अवसर का लाभ उठाने के लिये योग शिविर का लाभ उठाना चाहिये ।

सरकार बनवा रही दुधारू मवेशी गाय और भैंसों का आधार
  • दुधारू पशुओं पर लग रही यूनीक पहचान संख्या वाला टैग साथ ही मनाया जा रहा गोकुल महोत्सव

jhabua news
पिटोल । पशुओं के कान में टैग लगाकर 12 अंकों की पहचान संख्या प्रदान की जा रही हैण्पिटोल पशुचिकित्सालय पदस्थ पशु चिकित्सक डॉण् अनिल कुमार मेडा व सहायक पशुचिकित्सक क्षेत्राधिकारी डॉण् लक्ष्मण सिंह नायक ने बताया की इससे पशुओं की अवैध खरीद.फरोख्त और तस्करी के साथ उन्हें लावारिस छोड़ने जैसी क्रियाओ पर लगाम लगाने में मदद  मिलेगीण्जिस तरह से साफ्टवेयर में मनुष्यों के आधार नंबर डालने से उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो जाती हैए उसी तरह से गाय एवं भैंस पर लगने वाले इस यूआईडी नंबर को साफ्टवेयर में डालने से उस दुधारू पशु के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। यूआईडी नंबर में गाय की आयुए नस्लए लिंगए स्तनपानए ऊंचाईए शरीरए रंगए सींग प्रकारए पूंछ और पशु के विशेष अंकों का विवरण होगा तथा इस दुधारू पशु की यूआईडी नंबर कंप्यूटर में डालने पर माउस से एक क्लिक करने पर ही उस पशु के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगीण् राज्य के हर गांव के मवेशी पशुओ के कानों में यूआईडी नंबर की एक चिप लगा कर दुधारू पशुओं की जानकारी एक फॉर्म में भर कर लाएंगे और उसके बाद इसे सॉफ्टवेयर में डाल देंगे और जरूरत पड़ने पर इनको अपडेट भी करते रहेंगेण् गायों एवं भैंसों का पता लगाने के अलावा इनकी तस्करी पर भी रोक लगाई जा सकेगी क्योकि इसमें मवेशी के साथ उसके मालिक की भी जानकारी होगी।

गोकूल महोत्सव के दौरान पशुओ को दिया जा रहा डोर टू डोर उपचार
साथ ही श्री मेड़ा ने बताया की 15 दिवसीय गोकुल महोत्सव भी मनाया जा रहा जिसमे अस्पताल आने वाले प्रत्येक पशुओ के साथ साथ घर घर जाकर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी 16 गावो के 3 वर्ष से अधिक उम्र के सभी मादा पशुओ की जाच कर उनका उपचार और टीकाकरण किया जायेगा साथ ही बताया की इस योजना का उद्धेश्य है की दूर दराज के गावो तक विभाग की योजनाओ की जानकारी पहुचाने के साथ ही पशुओ को स्वास्थय लाभ पहुचाया जा सके द्य इस दौरान पशु पालको को पशुओ के स्वास्थ ए उनके रख रखाव के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारिय भी दी जाएगी।

आसपास के 16 गाँव को देना है सेवाए
पिटोल शासकीय चिकित्सालय के सेवा क्षेत्रान्तर्गत आसपास के 16 छोटे बड़े गाँव आते हे जिनमे 16000 से अधिक दुधारू पशु है ।

डाॅं0 अम्बेडकर जयंती पर होगा कार्यक्रमों का आयोतन

झाबुआ । जिले में डाॅं0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे । डाॅं0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजली अप्र्रित कर उनके जीवन वृत के बारे में जानकारी दी जाएगी । अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान ने बताया कि अंम्बेडकर गार्डन झाबुआ में प्रातः 9ः30 बजे शासकीय  सेवक उपस्थित होकर अम्बेडकर जयंती के अवसर पर डाॅं0 अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजली अप्र्रित करेगे। 

प्रभारी मंत्री  श्री विश्वास सारंग जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन 16 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री सारंग 16 अप्रैल को प्रातः 11 बजे जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मे आयोजित किसान सम्मेलन मे सहभागिता करेगे। उसके बाद अपरान्ह 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक लेगे।

मतदान केन्द्र पर बिजली पानी की सुविधा का करेगे निरीक्षण, विधानसभा चुनाव हेतु झोलन अधिकारी नियुक्ति
  
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 की अवधि में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष  चुनाव कराये जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केन्द्र पर बिजली,पानी, मोबाईल कनेक्टीविटी, रूट चार्ट इत्यादि मूलभूत सुविधाओ के पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला, विधानसभा क्षैत्र 195 पेटलावद के लिए झोलन अधिकारियो की नियुक्ति कर बैठक लेकर आदेशित किया है कि निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार मतदान केन्द्र की व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही जिले में चल रहे मतदाता सूची के शुद्विकरण कार्य का भी निरीक्षण करे । मतदाता सूची में मृत निर्वाचको के नाम निरसन,स्थानांतरण,मतदाताओ की दोहरी पृविष्टि,फोटो संबंधी त्रृटि ,स्थानांतरित मतदाता का नाम हटाना इत्यादि कार्य किये जा रहे है।

परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर वसूल किया राजस्व

jhabua news
झाबुआ । परिवहन विभाग द्वारा गुरूवार को जिले में नियमविरूद्व एवं ओवरलोड संचालित वाहनो पर जिला परिवहन अधिकारी के नितृत्व में अभियान चलाकर झाबुआ,कल्याणपुरा,मेघनगर, थांदला में वाहनो पर कार्यवाही कर लगभग 70 हजार रूपये कर तथा शमन शुल्क वसूला गया। टैक्स बकाया होने से दो बस जप्त की गई।जप्त बसो से 1 लाख रूपये राजस्व प्राप्ति होगी। यात्री बसो में जीपीएस, सीसीटीवी केैमरे एवं स्पीड गवर्नर की भी जांच की गई । यात्री बसो में किराये पर दिव्यांगो को 50 प्रतिशत छूट संबंधी सूचना से भी ड्रªायवर कंडक्टर को अवगत कराया। कार्यवाही में जिला परिवाहन अधिकारी राजेश गुप्ता के साथ आरक्षक सौरभ सिंघल, राधारमण मीणा,देवेन्द्र तिवारी, महेन्द्र पारिया एवं नरेन्द्र चतुर्वेदी शामिल थे ।

कृषक समृद्वि कार्यक्रम का 16 अप्रैल को होगा सीधा प्रसारण

झाबुआ । आगामी 16 अप्रैल 18 को मुख्यमंत्रीजी के द्वारा शाजापुर में कृषक समृद्वि योजनांतर्गत रबी वर्ष 2016-17 (उपार्जन वर्ष 2017 ) के गेहूं उपार्जन करने वाले किसानों के सत्यापन किये हुये बैंक खातों में आरटीजीएस/ एनईएफटीएड से रू0 200/- प्रति क्विंटल राशि जमा की जाएगी । शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम  का सीधा प्रसारण होगा । जिले के किसान मुख्यमंत्रीजी का उदबोधन सुन/देख पाये, इसके लिए कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर झाबुआ में जिला स्तर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। झाबुआ जिले के जिन किसानो ने गत वर्ष रबी विपणन वर्ष 2016-17 मे गेहूं उपार्जित वर्ष 2017 में गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रो पर विक्रय किया है ऐसे कृषको को पात्रता अनुसार गेहूं पर प्रति क्विंटल रूपये 200/- के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि पात्रतानुसार कृषको के बैंक खातो में जमा कर लाभ दिया जाएगा । किसी किसान के बैंक खाता, आई,एफ,एस,सी, कोड, मोबाइल नम्बर में त्रुटि होने की स्थिति में संबंधित उपार्जन केन्द्र पर बैंक पास बुक की छायाप्रति ले जाकर संम्र्पक कर सुधार करवायें । जिससे शासन द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में जमा हो सकें ।

ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल क¨ ह¨ंगी ग्राम सभायें
  • प्रधानमंत्री आवास य¨जना की प्रतिक्षा सूची अ©र प्रगति पर ह¨गी चर्चा

झाबुआ । ग्राम पंचायत¨ं में 14 अप्रैल 2018 क¨ ग्राम-सभाअ¨ं का आय¨जन किया जाएगा। ग्राम सभाअ¨ं में प्रधानमंत्री आवास य¨जना (ग्रामीण) की प्रतीक्षा सूची क¨ अपग्रेड़ करने, निर्माणधीन आवास¨ं क¨ शीघ्र पूरा कराने तथा पंचायत में चलाए जा रहे निर्माण कायर्¨ं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। ग्राम सभाअ¨ं में पंच परमेश्वर य¨जना अंतर्गत उपलब्ध राशि तथा प्रस्तावित कायर्¨ं के नवीन दिशा-निर्देश¨ं तथा एप से सदस्य¨ं क¨ अवगत कराया जायेगा। ग्राम क¨ खुले में श©ंच मुक्त घ¨षित करने की रणनीति तथा अवधि का निर्धारण किया जाएगा। खुले में श©च मुक्त घ¨षित ह¨ चुके ग्राम¨ं क¨ ष्कचड़ा मुक्त-कीचड़ मुक्तष् ग्राम के रूप में विकसित करने के लिये रणनीति निर्धारित की जाएगी। ग्राम सभा में अनिवार्य कर¨ं के करा-र¨पण एवं वसूली की जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत अंतर्गत विद्यालय¨ं में मध्यान्ह भ¨जन वितरण अ©र आंगनवाड़िय¨ं में बच्च¨ं के प¨षण आहार की व्यवस्था पर भी चर्चा ह¨गी। जिन ग्राम¨ं में सभी पात्र महिलाएँ स्व-सहायता समूह की सदस्य बन चुकी हैं, उनकी पूर्ण जानकारी ग्राम सभा में रखी जाएगी। 14 अप्रैल क¨ आय¨जित ग्राम सभाअ¨ं में स्व-सहायता समूह¨ं की स्वच्छता मिशन के अंतर्गत खुला श©च मुक्त (अ¨डीएफ) तथा ठ¨स एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्राम संगठन द्वारा किये गये कायर्¨ं की जानकारी ग्राम सभा में साझा की जाएगी। विभिन्न पेंशन य¨जनाअ¨ं के तहत लाभ वितरण तथा मद्यपान, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट एवं अन्य नशीले मादक द्रव्य¨ं तथा पदाथर्¨ं के दुष्परिणाम¨ं तथा ष्मद्य निषेधष् हेतु स्वस्थ्य वातावरण निर्माण जैसे विषय¨ं पर ग्राम सभाअ¨ं में  चर्चा की जाएगी।

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन के लिए बस एक दिन षेष  14 अप्रैल तक होंगे पंजीयन
     
झाबुआ ।   राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पंजीयन अब 14 अप्रैल तक होंगे । पंजीयन का कार्य जिले की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जारी है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी - कर्मचारी पंजीयन कार्य को समय सीमा में पूरा करायें, जिससे कोई भी असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से शेष नहीं रहेगा। असंगठित मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई ऐतिहासिक योजना में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन एक अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है। असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू किए गए पंजीयन महाअभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में सीईओ जनपद एवं शहरी क्षेत्र में सीएमओ नगरीय निकाय द्वारा पंजीयन की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। इस पंजीयन के अन्तर्गत असंगठित मजदूरों में किसान, जिनके पास एक हेक्टेयर से कम भूमि है, को भी शामिल किया जायेगा। चालक /परिचालक भी असंगठित मजदुर में पंजीयन करवा सकते है । इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रचार-प्रसार की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है, जिससे असंगठित श्रमिक अपना पंजीयन करा सकेंगे।

अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल का मुबंई में हुआ आयोजन
  • गुर्जर को बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से किया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिंल द्वारा 8 अप्रैल को अपने अधिवेशन में मुंबई के एक निजी हाॅटल सीप्रींसेस में आयोजित किया गया। जिसमें झाबुआ के उमेश गुर्जर को बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में बडी बडी हस्तियो ने शिरकत की। इस अवसर पर झाबुआ के नव युवक उमेश गुर्जर को बाबा साह भीमराव आम्बेडकर नोबेल पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। इनके द्वारा जिले में बाल श्रमिक पर विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजित कर उन पर कार्य किया है। इसके अलावा उमेश गुर्जर के द्वारा वर्ष 2005 से 2007 तक बचपन बचाओ आंदोलन की शुरूआत कर विशिष्ट कार्य किये है। इनके अलावा नेहरू युवा केन्द्र से वर्ष 2005 में भी उत्कृष्ट कार्य कर जिला युवा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। वर्ष 2003 में कृष्ण युवा मंडल करडावद बडी में युवाओ को शिक्षा से जोडना एवं खेल प्रतिभागीयो को ग्राम से जिला स्तर तक पहुचाने का उत्कृष्ट कार्य किया गया। वर्ष 2007 में नेशनल युथ रैली खेल युवा मंत्रालय के नेतृत्व में मेरठ से दिल्ली तक की पैदल यात्रा में भी सहारनीय योगदान रहा। रोटरी क्लब के बैनर तले भी इनके द्वारा नेत्र परिक्षण में भी अभिन्न कार्य किये। वर्ष 2005 में न्यू दिल्ली में आयोजित वल्र्ड का्रंगेस चाइल्ड लेबर एंड एजुकेशन कार्यक्रम में भाग लिया गया था। वर्ष 2010 से 2013 तक जन अभियान परिषद् में ग्रामीण किसानो के लिये खेती करने की नई तकनीक एवं शासकीय योजनाओ से जोडने का कार्य भी किया गया। विभिन्न संस्थाओ में उत्कृष्ट कार्य हेतु कई पुरूकृत से सम्मानित भी किया गया है। मुबंई में हुये अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी शाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल, एवं मुबंई बालीवुड की अभिनेत्री रिमी सेन, मनीषा केलकर, एकता जैन, तनीषा सिह, प्रख्यात गायक सुदेश भौ़सले,आदित्य कुमार, उमेश गुजराती, शिखा धारीवाल आदि अनेक जानी मानी हस्तीयो ओैर सामाजिक कार्यकत्र्ताओ ने कार्यक्रम मे सहभागिता की। उमेश गुर्जर को इस सम्मान के लिये संगठन के झाबुआ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, दौलत गोलानी, अरूण डामोर, मंजु वर्मा, आजाद साहित्य परिषद् सचिव शरत शास्त्री, जयेन्द्र बैरागी, पीडी रायपूरिया, यशवंत भण्डारी,राकेश पोतदार, पुनित शुक्ला, राजु गंुर्जर आदि अन्य साथियो के द्वारा बधाईयां दी गई।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images