Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

दुमका : झामुमों प्रखंड प्रभारियों की नियुक्ति

$
0
0
jmm-block-team-announce
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) झाविमों आदिवासी मोर्चा सम्मेलन को सफल बनाने व दुमका के 206 पंचायतो से उक्त सम्मेलन में कार्यकत्ता शामिल हो इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर दुमका जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी संख्या में कार्यकर्ता  शामिल हों इसके लिए 8 मई को मसलिया में मार्था हांसदा के नेतृत्व में  9 मई को दुमका में छोटुभाई मुर्मु के नेतृत्व में इसी दिन गोपीकांदर में  बिजय ठाकुर व सुभाषणी मरांडी के नेतृत्व में,  शिकारीपाड़ा में सनत हांसदा के नेतृत्व में।  11 मई को काठीकुंड में जमीलअख्तर व प्रमिला मरांडी के नेतृत्व में। 12 मई को रामगढ़ में  सुखलाल सोरेन  के नेतृत्व में। 13 मई को सरैयाहाट में रूसिलाल सोरेन व प्रवीण सिंह के नेतृत्व में।  13 मई को जामा में शेलेन्द्र हेम्ब्रम के नेतृत्व में। 14 मई को रानीश्वर में पौलुस मुर्मू के नेतृत्व में तथा 16 मई को  जरमुंडी में शिबू सोरेन व मोहन साह के नेतृत्व में बैठक कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल करने के लिए संगठन स्तर पर उन्हें जागरूक किया जाएगा। पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य पिन्टु अग्रवाल ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी। 

धनबाद : ऑटो ड्राइवर यूनियन की बेमियादी हड़ताल खत्म

$
0
0
aauto-strike-ends-in-dhanbad
धनबाद (आर्यावर्त डेस्क) कोयलांचल धनबाद में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का ऑटो ड्राइवर यूनियन की बेमियादी हड़ताल चौथे दिन खत्म हो गयी. वहीं मजदूर दिवस  1 मई से अनशन पर कुछ साथी रणधीर वर्मा  चौक पर बैठे थे. उन साथियों को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया गया. कॉलेज गर्ल माग्रेट फिदेलिश ने कहा कि हमलोग परेशान हो गये थे.स्कूल-कॉलेज जाना दुस्वार हो चला था.मानों कि कोयलांचल की जिंदगी थम-सी गयी थी. इस बाबत कोयलांचल धनबाद में झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन का ऑटो ड्राइवर यूनियन के नेताओं का कहना है कि हमलोग मजबूरन बेमियादी हड़ताल पर चले गये.जिले में नगर निगम सैरात ठेकेदार की मनमानी बढ़ गयी थी.सड़क पर निजी लोगों द्वारा पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी.मंहगाई डायन के कारण ऑटो की किराया में वृद्धि अनिवार्य हो गयी थी. उन नेताओं ने कहा कि चौथे दिन प्रशासन की नींद टूटी. तुरंत निर्णय लेने लगे.झरिया के लक्ष्मीणिया मोड़ व चार नम्बर में निगम का सैरात तत्काल स्थगित जिला प्रशासन, नगर निगम,पुलिस व ऑटो यूनियन की संयुक्त कमेटी गठित, कमेटी तय करेगी रूट.यात्री किराया वृद्धि पर एसडीओ एक सप्ताह में निर्णय लेंगे. अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.निर्धारित यात्री ही बैठेंगे,ऑटो में चालक जिम्मेवार व देखेंगे. इस तरह की सहमति वक्त उपायुक्त धनबाद,एएसपी और नगर निगम के आयुक्त की मौजुदगी में यूनियन के नेताओं  के साथ सभी मुद्दों पर सहमति बन गयी.   इसके साथ ही  मजदूर दिवस  1 मई से जारी बेमियादी हड़ताल खत्म हो गयी.अनशन खत्म होने पर ऑटो से सफर करने वालों को राहत मिल गयी.

बिहार : संत जेवियर हायर सेक्रडरी स्कूल 1998 में स्थापित

$
0
0
  • देशभर में 98 हाई स्कूल जैसुइट द्वारा संचालित

st-xavier-school-bettiah
बेतिया (प.चम्पारण).यहां के लोग प्रतिष्ठित स्कूलों में बच्चों का नामांकन करवाना चाहते हैं.उनका प्रथम लक्ष्य ईसाई मिशनरी स्कूल ही रहता है.अगर यहां पर बच्चों का नामांकन नहीं हो सका.तो परिणाम मनगढ़ंत आरोप लगाना शुरू कर देते हैं. एक नया मामला प्रकाश में आया है. स्कूल में नामांकन नहीं होने पर एक पिता ने प्राचार्य को बुरी तरह से अदालती  जाल में फंसा दिया है.ईसाई बच्चों को नामांकन नहीं करते हैं मिशनरी बच जाते हैं मगर गैर ईसाई बच्चों को नामांकन नहीं करने की चपेट में पड़ गये हैं.अब परिणाम भुगतने को तैयार रहे. खैर , याजक और गैर याजक वर्ग के बीच में लाखों आपसी खींचतान हो,मगर आदतन ईसाई समुदाय मजबूर हो जाता है.कारण ईसाई  जनता प्रहरी हैं किसी भी बाहरी आघात को सहन नहीं करते हैं.कुछ भी मिशनरियों पर होता है तो तुरंत आवाज उठाने में  पीछे नहीं रहते हैं. मगर गैर याजकों के ऊपर आफत आने पर मिशनरी विश्लेषण करने लगते हैं कि इश्यु क्या है? इस समय आफत फादर जौर्ज नेडूमेटम,येसु समाजी पर आयी है. उनके खिलाफ बेतिया कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.इसकी जानकारी बेतिया के ईसाइयों को हुई, तो बेतिया से लेकर देश-प्रदेश के भी ईसाई समुदाय आश्चर्य में पड़ गये हैं कि संत जेवियर हायर सेक्रेडरी   स्कूल के प्राचार्य फादर जौर्ज नेडुमेटम काे स्कूल में नामांकन नहीं होने पर मुकदमा दर्ज कर दिया है.नामांकन लेने के लिए डोनेशन की मांग, मारपीट, टीका नहीं लगाने का मसला बनाकर धर्म का आवरण चढ़ा दिया गया. खुब मिर्च मशाला  जोड़कर मुकदमा कर दिया गया है.इससे ईसाई समुदाय आक्रोशित हैं. इन लोगों ने लगे हाथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मांग कर दी है कि इसे जल्द से जल्द सलटा दें.वहीं कह दिया है कि आपका लगाम ढीला पड़ जाने से ईसाई अल्पसंख्यक संस्थानों पर भी हिंदुत्व कार्ड खेला जाने लगा है.इस तरह की शुरूआत की अंत होनी चाहिये.  मालूम हो कि स्कूल परिसर में सरस्वती पूजा करने की इजादत प्राचार्य जौर्ज ने नहीं दी.इसका खामियाजा  देखने को मिल रहा है. इस संदर्भ में फादर जौर्ज नेडुमेटम का कहना है कि जिनका नामांकन नहीं होता है तो ऐसे लोग झूठ का सहारा लेते रहते हैं.उन्होंने ऐसी द्यटना से इंकार किया है.

बिहार : एकता परिषद की जनांदोलन पर व्यापक चर्चा

$
0
0
ektaa-parishad-meeting
दानापुर/पटना (आर्यावर्त डेस्क) .एकता परिषद बिहार के बैनर तले प्रगति भवन में जनांदोलन 2018 को लेकर तैयारी रणनीति पर व्यापक चर्चा की गयी.इसमें 20 जिले के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिये. एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि 2007 में जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह पदयात्रा सत्याग्रह की गयी.दोनों आंदोलन में राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ अन्य मांग की गयी.जो लगभग 11साल के बाद मांग पूर्ण नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी. 6 सूत्री मांग यथा राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल(हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के 38 जिले में भूमि व आवास के मसले लेकर प्रखंड से लेकर जिले तक आंदोलन तेज किया जाएगा.इस बीच हस्ताक्षर अभियान चलाकर हस्ताक्षरों का पुलिंदा महामहिम राष्ट्रपति जी को पेश करेंगे.बिहार से 5 हजार की संख्या में पदयात्री जनांदोलन 2018 में शिरकत करेंगे.जमीन /द्यर संबंधी नियम-कानून बनवाने के लिये हरियाणा (पलवल) से दिल्ली लेने वाले सत्याग्रहियों की सूची तैयार की जाएगी. पदयात्रियों को भोजन की व्यवस्था गांवद्यर से ही गयी. प्रत्येक जिले से 2 किंवटल अनाज संग्रह किया जाएगा. इस तरह के कार्य अनाज कोष में संग्रह करेंगे.10 व्यक्तियों पर 1 मुखिया का चयन करना है. चयनित मुखिया का 1 दिन का प्रशिक्षण आयोजित होगा. इस तैयारी बैठक में सिंधु सिंहा, मंजू डुंगडुंग, वीणा हेम्ब्रम , रंजीत राय,अनिल पासवान,गणेश दास उपस्थित रहे.

पटना : आवेदन शुल्क में कटौती की AISF ने की मांग।

$
0
0
  • विद्युत विभाग के सहायक पद पर आवेदन शुल्क पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने जताया रोष, 

aisf-demand-fees-slash-patna
पटना आज दिनांक 10.05.2018। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा 90 सीटों के लिए मनमाने आवेदन शुल्क पर आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने रोष जताया है। गौर तलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग की विज्ञप्ति 03/2018 के अनुसार 90 सीटों के आवेदन के लिए सामान्य, ओ॰बी॰सी॰ एवं ई॰बी॰सी॰ के छात्र- छात्राओं को 1500 रु॰ एवं एस॰सी॰ एवं एस॰टी॰ के छात्र-छात्राआंे को 375 रु॰ आवेदन शुल्क देने का फरमान जारी किया गया है। साथ ही अंतिम वर्ष के वर्ष-छात्राओं को फार्म भरने से मनाही किया गया है। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने सामान्य प्रशासन विभाग से अविलंब आवेदन शुल्क में कटौती करने, अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का फार्म स्वीकार करने की मांग की है। माँगों को नहीं माने जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी ए॰आई॰एस॰एफ॰ राज्य सचिव सुशील कुमार ने दी है। यह भी सवाल उठाया है कि कैबिनेट द्वारा बी॰पी॰एस॰सी॰ एवं अन्य राज्य की परीक्षाओं में महिलाओं पारित प्रस्ताव के बाद का आवेदन शुल्क एक चैथाई किया है तो इस मामले में कमी क्यों नहीं की गई है?

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज, ग्राम बीजला, नसरूल्लागंज आएंगे

sehore map
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 11 मई,2018 को ग्राम बीजला, नसरूल्लागंज आएंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 11 मई को सायं 4 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर व्दारा प्रस्थान कर ग्राम बीजला पहुंचेंगे तथा नसरूल्लागंज में स्थानीय कार्यक्रम सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होंगे। वे रात्रि विश्राम नसरूल्लागंज में करेंगे। मुख्यमंत्री दूसरे दिन 12 मई को प्रात: 9 बजे हेलीपेड ग्राम बीजला से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक  जगह नाम होने पर भरे फार्म नंबर - 7

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को पूरी तरह शुध्द एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर है, वे नियमानुसार फार्म नंबर 7 भरकर अन्य जगह से अपना नाम हटवा सकते है।                             

शतप्रतिशत वाहन चालकों, परिचालकों का  समग्र में पंजीयन सुनिश्चित करें

शासन के निर्देशानुसार जिले के शतप्रतिशत व्यावसायिक वाहन चालकों, परिचालकों का समग्र पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ चालकों, परिचालकों को दिया जा सके। इसके साथ ही व्यावसायिक लायसेन्स के बगैर वाहन संचालन करने वाले चालकों के विरूध्द कार्यवाही की जा रही है। ऐसे चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 3000 रूपये का जुर्माना किया जा रहा है। 

आधार पंजीयन हेतु नहीं होना पडेगा अब परेशान, आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा

रोजगार अधिकारी एवं जिला प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस सोसायटी सीहोर ने बताया कि आम नागरिकों को आधार पंजी में समस्या न हो इस हेतु जिले में विभिन्न शासकीय निकायों, स्थानीय पोस्ट आफिस, बैंकों, अधिकृत एमपी ऑनलाईन कियोस्क सेन्टर, जिले में स्थित लोक सेवा केन्द्रों पर एवं जिला ई- गवर्नेंस सोसायटी के माध्यम से अधिकृत आधार संचालकों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंड में आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले के नागरिक उक्त केन्द्रों पर उपस्थित होकर नि:शुल्क आधार कार्ड बनवा सकते है। नवीन आधार कार्ड पंजीयन हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है। किसी आधार कार्ड पंजीयन केन्द्र में नवीन आधार कार्ड हेतु शुल्क की मांग की जाती  है तो इस आशय की सूचना लिखित में अथवा जिला प्रबंधक जिला ई- गवर्नेस सोसायटी सीहोर के दूरभाष 9575320499 पर शिकायत की जा सकती है। 

प्रवेश परीक्षा 20 मई को 

श्रम पदाधिकारी सीहोर ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र / पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल (म.प्र.श्रम विभाग) व्दारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये जा रहे है। श्रमोदाय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं में प्रवेश परीक्षा 20 मई,2018 को आयोजित की जा रही है। जिसके प्रवेश पत्र 10 मई,2018 से श्रम विभाग के पोर्टल  http://shramodavvidvalay.mp.gov.in/admitcard.aspn से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142, 143 से भी प्राप्त कर सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
तैयारियों संबंधी बैठक आज 

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 18 मई को बासौदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों संबंधी बैठक कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा शुक्रवार 11 मई की प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट के सभाकक्ष मेें आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री सुचारी ने हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वयन कराने वाले विभागों के अधिकारियों के अलावा वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग तथा विकास कार्यो के लोकर्पण शिलान्यास कराए जाने वाले कार्यो की सूची संबंधित विभागोें के अधिकारी अपने साथ अनिवार्यतः लाएं।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के सर्वाधिक हितग्राही जिले में लाभांवित होंगे

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा क्रियान्वित राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत देश में सर्वाधिक हितग्राही विदिशा जिले में 18 मई को लाभांवित होंगे।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बासौदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चार हजार छह सौ हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित करेंगे जो अब तक देश के सर्वाधिक हितग्राही होंगे कि जानकारी देते हुए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के प्रभारी अधिकारी श्री राजेश दुबे ने बताया कि वयोजनों को पहली बार नकली दांतो की बत्तीसी प्रदाय की जाएगी इसके लिए पूर्व के शिविरों में नाप जोख लिया जा चुका है ऐसे सभी हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा।  बासौदा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर तीन करोड़ बीस लाख की लागत के उपकरण प्रदाय किए जाएंगे जिससे कुल चार हजार छह सौ हितग्राही लाभांवित होगे। एक हजार 376 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, चार हजार 274 हितग्राहियों को नवीन उन्नत किस्म के श्रवण यंत्र प्रदाय किए जाएंगे जो कान के पीछे लगाए जाते है। इसके अलावा दो हजार 935 वृद्वजनों को चलने में सहायता के लिए छड़ी एवं कैलीपर्स भी हितग्राहियों को प्रदाय किए जाएंगे।

प्रवेश हेतु परीक्षा बीस मई को

पंजीकृत निर्माण श्रमिको के पुत्र-पुत्रियों के सर्वागींण विकास हेतु संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रदेश के चार महानगरों क्रमशः भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर एवं जबलपुर मंे संचालित हो रहे है। इन श्रमोदय आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा छटवीं से लेकर नवमीं तक तथा 11वीं में प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए गए थे। उक्त प्रवेश परीक्षा बीस मई रविवार की प्रातः 9 बजे से 12 बजे के मध्य आयोजित की गई है। जिला मुख्यालय पर उक्त परीक्षा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा केन्द्र में आयोजित की गई है। जिला श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल ने बताया कि जिले के 560 परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे संबंधित अपना प्रवेश पत्र श्रम विभाग की बेवसाइट  से डाउन लोड कर सकते है अथवा श्रम कार्यालय जो राजीवनगर में स्थित है में कार्यालयीन दिवसोें, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। परीक्षार्थी परीक्षा में प्रवेश के साथ मूल आधार कार्ड, काली स्याही का डाॅट पेन, दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्यतः लाएं।

दिव्यांगजन सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 जून को पंजीयन 31 मई तक

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में विदिशा जिला मुख्यालय पर दिव्यांगजन सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 जून को आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा ततसंबंध में सभी जनपदों और निकायोे के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि विवाह योग्य दिव्यांगजनों का पंजीयन अनिवार्यतः नियत तिथि के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों का भी सहयोग लिया जाए। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 मई

$
0
0
पंचायत चलो अभियान को लेकर भाजपा गा्रमीण मंडल की बैठक संपन्न
  • श्री दुबे ने सरकार की योजनाओं के बारे में दिये टिप्स

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल झाबुआ की बैठक प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे,  के मुख्य आतिथ्य तथा प्रवीण सुराणा के विशेष आतिथ्य एवं गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई इस अवसर पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष  भानू भूरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगामी 14 मई को पंचायत चलो अभियान के तहत पंचायत प्रवास को लेकर आयोजित इस बैठक में गा्रमीण मंडल की 37 गा्रम पंचायतों में समारोह पूर्वक आयोजन को लेकर शैलेष दुबे द्वारा  पंचायत प्रभारिया एवं प्रवासियों को केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवंज न हितैषी योजनाओं के बारे मेंविस्तार से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि गा्रमीण मंडल की समस्त 37 गा्रम पंचायतों में केन्द्र की मोदी सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जारहे लाभ तथा वर्ष 2022 तक प्रत्येक परिवार को पकका मकान दिलाने की योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कांग्रेस द्वारा इस योजना को लेकर किये जारहे अनर्गल प्रचार का मुहतोड जवाब देने की बात बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में गा्रमीणों को आवास के लिये मात्र 25 से 30 हजार की रकम दी जाती थी उसमें भी भ्रष्टाचार हो जाता था किन्तु मोदीजी के राज में अब पूरा पैसा हितगा्रही के खाते में ही जमा हो रहा है तथा किसी भी प्रकार के बिचैलिये अब नही रहे है । श्री दुबे ने उज्जवला योजना के लाभ का जिक्र करते हुए कहा कि अब हर महिला को किसी भी प्रकार के बंधन के रसोई ग ेस कनेक्शन निशुल्क दिये जारहे है तथा गैस कनेक्शन सहजता से मिल रहे हे । उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की शून्य प्रतिशत व्याज पर किसानों को दिये जाने कर्जे, अस्पताल ले जाने के लिये 108 वाहन योजना, पुलिस विभाग की डायल 100 योजना, जननी एक्सप्रेस योजना, असंगठित मजदूरों को दिये जाने वाले लाभ एवं बीमा सुरक्षा, लाडली लक्ष्मी योजना , खाद बीज एवं यूरिया वितरण की व्यवस्था आदि के बारे में सरकार द्वारा दिये जारहे हितलाभों की विस्तार से जानकारी दी । जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने गा्रमीण मंडलों की समस्त 37 गा्रम पंचायतों के प्रभारी एवं प्रवासियों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 14 मई को प्रत्येक गा्रम पंचायत में समारोह पूर्वक भव्य आयोजन किया जाना है तथा भाजयुमो द्वारा आयोजित युवाओं के इस कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के हितगा्रहियों को आमंन्त्रित करके उनके  अनुभवों को साझा करना तथा गा्रमीणों को सरकार की योजनाओं के लाभ के लिये प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गा्रमीण अंचलों में सभी लोगों को सरकार की योजनाओ ं से कुछ न कुछ लाभ मिला है और प्रत्येक हितगा्रही के अनुभव से हम दिशा निर्देश प्राप्त होगा । उन्होने सभी प्रभारियों एवं प्रवासियों से अनुरोध किया  िकवे अपने निश्चित स्थान पर सहभागी होकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जनज न तक पहूंचाने में अपनी भूमिका निभावे । बैठक में मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, किशोर खराडी,  लाला गारी, सूरभान गुण्डिया, बलवंत मेडा,धन्ना डामोर, संजय भूरिया, जुवानसिंह गुण्डिया, नरवरसिंह भूरिया, मंसूर बिलवाल, धुलु गणावा, श्रीमती विका वसुनिया, कानाबाई सहित बडी संख्या में भाजपाई पदाधिकारी उपस्थित थे ।

नगरपालिका के तीन निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
  • नगर मंडल की बैठक में 14 मई कों पंचायत प्रवास कार्यक्रम को लेकर तय की गई रूपरेखा

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल झाबुआ की मासिक कामकाजी बैठक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया के मुख्य आतिथ्य एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे के विशेष आतिथ्य में जिला भाजपा कार्यालय पर बुधवार सायंकाल आयोजित की गई। बैठक में प्रवीण सुराणा,  बबलू सकलेचा, जुनेदखान, भूपेश सिंगोड, जुवानसिंह मुण्डिया, इरशाद कुर्रेशी पण्डित महेन्द्र तिवारी,राजेन्द्र सोनी, जैनुद्दीन शेख, मुकेश बुन्देला, पार्षद नरेन्द्र संघवी, पपीश पानेरी, श्रीमती सुनिता कहार, मुकेश अजनार, अंकुर पाठक मथियास भूरिया, मयूरी चैहान, आशा डामोर, विमल दाणी, सहित नगर मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहें । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण के बाद नगरपालिका झाबुआ के  तीन पार्षद पपीश पानेरी, नरेन्द्र संघवी एवं श्रीमती सुनिता कहार को पुष्पमालायें पहिनाकर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा उन्हे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई । तीनों पार्षदों ने इस अवसर पर संकल्प व्यक्त किया कि वे भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भारतीय जना पार्टी की जनहितैषी नीतियों को देखते हुए भाजपा की मजबुती के लिये पूरे मनोवेग के साथ कार्य करेगें । करतल ध्वनि के बीच पार्षदों के भाजपा की सदस्यता प्राप्त करने पर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने आगामी 14 मई को पंचायत प्रवास के दौरान नगर मंडल से 25 कार्य कर्ताओं द्वारा कल्याणपुरा, झाबुआ गा्रमीण एवं बोरी मंडल की गा्रम पंचायतों में सहभागिता करने तथा भाजयुमो द्वारा आयोजित पंचायत चलो कार्यक्रम में प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की जन हितैषी योजनाओं की गा्रम पंचायत स्तर तक वातावरण बनाये जाने का  संकल्प लिये जाने की जानकारी दी । कार्यक्रम को जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने संबोधित करते हुए 14 मई को पंचायत चलों कार्यक्रम के तहत प्रचायत प्रवास के दौरान गा्रम पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सहभागी होने वाले कार्यकर्ताओं तथा 11 युवाओं की टीम द्वारा कृत कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए इसे शत प्रतिशत सफल बनाने तथा प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जन जन तक जानकारी पहूंचाने तथा हितगा्रही सम्मेलन आयोजित करने की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने  संबोधन में नगरपालिका के तीनों पार्षदों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर उनका स्वागत करते हुए जिले के सभी 18 भाजपा मंडलों जिसमें 13 गा्रमीण मंडल होकर 392 गा्रम पंचायते है में 14 मई को पंचायत चलो अभियान के दौरान समारोह पूर्वक कार्यक्रम आयोजित करने की बात विस्तार से बताई । श्री दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, 108 योजना, असंगठित मजदूर योजना, विद्युत, सडकों, स्कूलों सहित सभी योजनाओं के बारे में गा्रमीण हितगा्रहियों एवं लोगों को जानकारी दिये जाने की टिप्स देते हुए वहां आयोजित होने  वाले हितगा्रही सम्मेलन में भाजपा की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिये जाने का आव्हान किया । नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा ने स्वागत भाषण देते हुए नगर मंडल से 25 कार्यकर्ताओं द्वारा कल्याणपुरा, बोरी एवं झाबुआ गा्रमीण अंचल में गा्रम पंचायतों में सरकार की योजनाओें के  बारे मे जानकारी देने की बात कहीं । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया । जुवानसिंह गुण्डिया के आभार प्रदर्शन के बाद बैठक की कार्यवाही समाप्त हुई । इस अवसर पर साहित्य का वितरण भी किया गया ।

राकेष सोनी भाजपा नगर मंडल थांदला के उपाध्यक्ष नियुक्त

झाबुआ  । भारतीय जनता पार्टी को जन जन की आस्था एवं विश्वास का प्रतिक बनाने के लिये झाबुआ जिले में जोर शोर से कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा अपनी भूमिका का निर्वाह किया जारहा है । भाजपा नगर मंडल की बैठक में संभागीय पदाधिकारी नगर निगम इन्दौर के सभापति अजयसिंह नरोक्का  एवं भाजपा  जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया द्वारा विधायक कलसिंह भाबर एवं गणराज आचार्य के प्रस्ताव पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया की अनुमति एवं नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश लोडा की सहमति से  राकेश सोनी को  भाजपा नगर मंडल थांदला का उपाध्यक्ष घोषित कर नियुक्त किया गया है । श्री सोनी को नगर मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर , प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेष दुबे, नगरपरिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र  सोनी, प्रवीण सुराणा, विश्वास सोनी, अशोक अरोडा, विक्रम सिंगोड, गोपाल बैरागी, हेमन्त शर्मा, स्रुरेश राठौर, विपूल आचार्य,पिटर बबेरिया, नटवर पंवार,आदि ने बधाइ्र्रया देते हुए श्री सोनी की सेवायें नगर मंडल में भाजपा के जनाधार को आगे बढाने में उपयोगी बताया है ।

पेंषनर एसोसिऐषन के ज्ञापन का हुआ असर, मुख्यमंत्री ने राजधानी मे 15 मई को बुलाई पेंषनर्स पंचायत
  • जिला स्तरीय आम सभा को स्थगित किया गया

झाबुआ । जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर द्वारा विगत दिनों 5 सूत्री मांगों के साथ ही प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की घोषणा के अनुरूप  राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के पेंशनरों  के लिये पेंशनर्स महा पंचायत आहूत किये जाने के लिये ज्ञापन भेजा गया था । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा उक्त ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए आगामी 15 मई मंगलवार को सायंकाल 5 बजे से मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश भर के पेंशनरों के लिये महा पंचायत आयोजित की जारही है । जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि इस महा पंचायत में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा बडी सौगात दी जावेगी और संभवतया सभी पेंशनरों को सातवे वेतनमान के तहत 2.57 फार्मूलें के मान से सातवे वेतनमान के हितलाभ देने की घोषणा भी की जायेगी । श्री राठौर ने बताया कि पेंशनर महा पंचायत के आयोजन को देखते हुए आगामी 15 मई को  जिला पेंशन कार्यालय पर जिला स्तरीय होने वाली आमसभा को स्थगित  किया जाकर इसकी आगामी तिथि की घोषणा पृथक से की जावेगी । श्री राठौर ने जिले के सभी पेंशनरो ं से 15 मई को भोपाल मे आयोजित पेंशनर महा पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होने  की अपील की है  ।

कई वर्षों बाद झाबुआ महाविद्यालय को मिला सीनेट में प्रतिनिधित्व -ः जगभागीदारी अध्यक्ष श्री भंडारी
  • विवि कार्य परिषद् के सदस्य मनोनीत होने पर प्राचार्य श्री अनिजवाल का किया गया सम्मान

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जो कि झाबुआ जिले का अग्रणी काॅलेज भी है, के प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल को देवी अहिल्या विष्वविद्यालय की महत्वपूर्ण कार्य समिति (सीनेट) में प्राचार्य कोटे से सदस्य मनोनीत होने पर जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर श्री अनिजवाल का भावभरा सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री अनिजवाल को तिलक छात्र संघ सचिव कु. सिमरन पालिवाल द्वारा लगाया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जेसी सिन्हा, रविन्द्रसिंह एवं गीता दुबे द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए गए। पश्चात् जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी, वरिष्ठ सदस्य प्रतापसिंह सिक्का, उमंग सक्सेना, कल्याणसिंह डामोर, श्रीमती अर्चना राठौर द्वारा शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर श्री अनिजवाल का आत्मीय सम्मान किया गया।

महाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि प्राचार्य श्री अनिजवाल को उक्त महत्वपूर्ण समिति में सदस्य बनाने से निष्चित तौर पर जिले का यह अग्रणीमहाविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होगा। झाबुआ महाविद्यालय को कई वर्षों बाद देवी अहित्या विष्वविद्यालय की सीनेट में प्राचार्य के कोटे से प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है। आपने आषा व्यक्त की कि श्री अनिजवाल कार्य समिति की बैठक में अपने महाविद्यालय के साथ जिले के महाविद्यालयों के विकास के लिए भी प्रयास करेंगे तथा जनभागीदारी समिति द्वारा जो प्रस्ताव पारित हुए है, उनके क्रियान्वयन के लिए सीनेट में अपनी ओर से पक्ष रखेंगे।

जिले के महाविद्यालयों का होगा सर्वांगिण विकास
वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. गीता दुबे ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डाॅ. अनिजवाल को विष्वविद्यालय कार्य परिषद् के सदस्य के रूप में मनोनीत होने से हम सभी को गर्व है। निष्चित रूप से उनके प्रषासनिक अनुभव एवं कार्यप्रणाली से इस क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों के सर्वांगिण विकास  की आपकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। प्राध्यापक डाॅ. रविन्द्रसिंह ने भी बधाई देते हुए कहा कि एक सीनेट सदस्य की हैसियत से डाॅ. अनिजवाल अपनी बात बहुत मजबूती से विष्वविद्यालय कार्य परिषद् में रख सकेंगे। इस अवसर पर जनभागीदार समिति की सदस्य श्रीमती अर्चना राठौर, वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, प्रतापसिंह सिक्का कल्याणसिंह डामोर, योगेन्द्र नाहर ने भी संस्था प्राचार्य को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना है।

3 करोड़ 55 लाख की मिली विकास राषि
अपने सम्मान के प्रति उत्तर में श्री अनिजवाल ने बताया कि वे पिछले 4 वर्षों से वे इस महाविद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत है। उनके लिए सौभाग्य की बात है कि इस संस्था का प्राचार्य होने के नाते उन्हें विष्वविद्यालय कार्य परिषद् का सदस्य भी मनोनीत किया गया है। आपने कहा कि मेैने विकास की परंपरा को सदैव आगे बढ़ाया है तथा वर्तमान में जनभागीदारी अध्यक्ष श्री भंडारी के नेतृत्व में काॅलेज में कई विकास कार्य प्रगति की ओर है। प्राचार्य ने आगे बताया कि विष्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से नेक का प्रमाण-पत्र होने के पश्चात् इस महाविद्यालय को 3 करोड़ 55 लाख की राषि संस्था के विकास आवंटित की गई है। साथ ही इसी सत्र में उक्त मद् से नवनिर्मित भवन में उत्कृष्ट महाविद्यालय भी प्रारंभ हो जाएगा। जिसकी प्रषासकीय व्यवस्था भी पीजी काॅलेज झाबुआ को दी गई है। जनभागीदारी समिति द्वारा सम्मान करने पर सभी को धन्याद ज्ञापित किया।

श्री डामोर का भी किया गया सम्मान
सम्मान समारोह के दौरान ही जनभागीदारी समिति के सदस्य कल्याणसिंह डामोर को जिला दीनदयाल अंत्योदय समिति में सदस्य मनोनीत होने पर जनभागीदारी समिति एवं उपस्थित प्राध्यापक तथा कर्मचारियों द्वारा भी शाल ओढ़कार श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पामाला पहनाकर श्री डामोर का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रषासनिक अधिकारी डाॅ. सुरेषचन्द्र जैन, प्रोफेसर श्रीकांत शाह, अंजना मुवेल, जेएस भूरिया, आरएस अजनार, संजु गांधी सहित महाविद्यालय का स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. विनोद खत्री ने किया एवं आभार जनभागीदारी समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने माना।

मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए बैठक सम्पन्न
  
jhabua news
झाबुआ । जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों पर चर्चा करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने की । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम थांदला मेघनगर श्री अली, एसडीएम झाबुआ राणापुर श्री पर्ते सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 एवं शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाता होने से एवं मतदान केंद्र की दूरी 2 कि.मी. से अधिक होने से मतदानकेंद्रों के युक्तियुक्तकरण के लिए चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। झाबुआ जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों के लिए प्रस्ताव के लिए चर्चा की गई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र झाबुआ में 5, विधानसभा क्षेत्र थांदला में 2, पेटलावद में 8, मतदान केंद्रों की वृद्धि प्रस्तावित की गई। वर्तमान मे जिले में कुल 973 मतदान केंद्र है, वृद्धि के बाद जिले में 988 मतदान केंद्र हो जाऐंगे।

वाहन किराये पर लिए जाने हेतु निविदा आमंत्रित
  
झाबुआ । जिले के तहसील कार्यालयों में कार्यरत तहसीलदारों/अतिरिक्त तहसीलदारों के लिए महेन्द्रा बोलेरो वाहन के समकक्ष वाहन मासिक किराये पर लगाने हेतु इच्छुक निविदाकारों से खुली निविदाएं कार्यालय की शर्तों के अधीन दिनांक 21.5.2018 को सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा संबंधी शर्ते कलेक्टर कार्यालय झाबुआ की लेखा शाखा में कार्यालयीन समय में कभी भी देखी/प्राप्त की जा सकती है।

जिले मे 10 मई तक 337360.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 585320467.50 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम के त्यागी ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 15 मार्च से गेहंू खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में अब तक 337360.50 .क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 585320467.50 रूपये का भुगतान किया गया। 

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा गेहूॅ उपार्जन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ खरीदी का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला,  सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन एवं गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जा रहा है।

अब उपार्जन केन्द्र स्तर से किसानो को भेजे जा रहे एसएमएस
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिये किसानो को उपार्जन केन्द्र पर किस दिन पहुॅचना है इसका एसएमएस अब किसानो को उर्पाजन केन्द्र स्तर से किया जा रहा है। अब उर्पाजन केन्द्र प्रभारी, समिति किसानो को चिन्हित कर उर्पाजन केन्द्र पर गेहूॅ उपार्जन के लिये उतने ही किसानो को संबंधित दिन पर पहुॅचने के लिये एसएमएस भेज रहे है,जितने की व्यवस्था आसानी से उपार्जन केन्द्र पर हो सके।

आधार नंबर में सही जानकारी दर्ज कराने के निर्देश
  
झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाता है। विभाग के द्वारा योजनाओं में लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया इस वर्ष से पूर्णतः ऑनलाइन की जा रही है। विभाग की दो प्रमुख योजनाएं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना पूर्व से ऑनलाइन है। इन सभी योजनाओं में विद्यार्थियों को अपना प्रोफाईल पंजीयन ऑनलाइन कराना होगा। जिसके बाद ही योजना का लाभ प्राप्त करना संभव हो सकेगा। आधार नंबर जिस भी बैंक खातें से लिंक होगा उस खाते में देय राशि का भुगतान होगा। आधार एवं बैंक खाते के नाम की स्पेलिंग एवं विवरण समान होना चाहिये। आवेदकों को डिजीटली साईन ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा। जिनके पास पहले से सक्षम प्राधिकारी द्वारा दिया गया स्थाई जाति प्रमाण पत्र है, वे  व्यक्ति उस स्थाई जाति प्रमाण पत्र के आधार पर लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से डिजिटली साईन जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं और चैथा, समग्र डाटाबेस में अपने आधार नंबर की सही-सही प्रविष्टि करानी होगी। समस्त अनुसूचित जनजाति एवं जाति समुदाय के व्यक्तियों से अपील की गई  है कि वे आधार प्रोफाईल पंजीयन से पहले उक्त चार कार्यवाहियां पूर्ण कर लें।

निर्वाचक नामावली में एक से अधिक जगह नाम होने पर भरें फार्म नंबर-7
  
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को पूरी तरह शुद्ध एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में एक से अधिक स्थान पर है, वे नियमानुसार फार्म नंबर 7 भरकर अन्य जगह से अपना नाम हटवा सकते हैं।

हाथकरघा विभाग द्वारा स्वरोजगार स्थापना के लिए दिया जा रहा है ऋण
  
झाबुआ । कुटीर एवं ग्रामोद्योग के अन्तर्गत राज्य शासन के हाथकरघा विभाग द्वारा स्वरोजगार संबंधित विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाऐं संचालित हैं। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अन्तर्गत समाज के सभी वर्गों के लिये स्वंय का उद्योग स्थापित करने विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में परियोजना लागत 50 हजार रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक है। इसमें सामान्य वर्ग के लिये मार्जिन मनी अनुदान राशि रूपये परियोजना लागत की 15 प्रतिशत जो कि अधिकतम 01 लाख रूपये है, यह बी.पी.एल. अनु.जाति-जनजाति अन्य पिछडा वर्ग महिला अल्पसंख्यक व निःशक्तजन के लिये 30 प्रतिशत जो अधिकतम 02 लाख रूपये होगी। परियोजना लागत की शेष राशि बैंक वित्तीय संस्थान से ऋण के रूप में स्वीकृत कराई जायेगी। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना में 50 हजार से 2 करोड़ तक प्रावधान है। इस योजना में सामान्य वर्ग हेतु परियोजना लागत पर मार्जिन मनी 15 प्रतिशत अधिकतम 12 लाख बी.पी.एल. हेतु परियोजना लागत पर 20 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 18 लाख तक होगी। उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन एम.पी. ऑनलाईन अथवा कियोस्क सेंटर से आवेदन कर सकते हैं। स्वरोजगार योजना संबंधी योजनाओ का लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति विस्तृत जानकारी हेतु जिला हाथकरघा कार्यालय कार्यालयीन समय में सम्पर्क प्राप्त कर सकते हैं।

राष्ट्रीय प्रतिभा ख¨ज परीक्षा 13 मई क¨
  
झाबुआ । राष्ट्रीय प्रतिभा ख¨ज परीक्षा (एनटीएसई) के द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये मध्यप्रदेश के 276 विद्यार्थी पात्र घ¨षित किये गये हैं। ये सभी विद्यार्थी अब 13 मई 2018 क¨ द्वितीय चरण की परीक्षा में शामिल ह¨ंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र एन.सी.ई.आर.टी ने अपने वेब प¨र्टल पर उपलब्ध करा दिये हैं। चयनित परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र इंटरनेट पर ूूूण्दबमतजण्पदबण्पद/दजेण्2018 ंकउपजबंतकण्चक िसे डाउनल¨ड कर सकते हैं। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी ज़िला शिक्षा अधिकारिय¨ं अ©र संकुल प्राचायर्¨ क¨ निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के चयनित विद्यार्थिय¨ं से संपर्क कर द्वितीय चरण की परीक्षा के लिये उनके प्रवेश-पत्र उपलब्ध करवाने में सहायता करें। विद्यार्थिय¨ं क¨ प्रवेश पत्र के लिये किसी भी प्रकार की कठिनाई न ह¨, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

मधुबनी : DM ने शोक संत्प्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी

$
0
0
dm-gives-moraal-support-to-victime-family-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को बाबूवरही प्रखंड के बेला पंचायत के नवटोली गांव में विगत बुधवार को तालाब में नहाने के क्रम में डूबकर 5 लड़कियों की मृत्यु हो जाने की घटना को लेकर शोक संत्प्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी गयी। एवं सभी मृतकों के परिजनों को आपदा अनुदान की राषि के तहत 4-4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कंचन कुमारी,काजल कुमारी,गौड़ी कुमारी के परिजन उनकी मां श्रीमती गायत्री देवी को 12 लाख रूपय का चेक दिया गया। वहीं रूपा कुमारी के परिजन उसकी मां श्रीमती अनुराधा देवी को 4 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। खुटौना प्रखंड के षिवानी कुमारी को उनकी मां सुमित्रा देवी को भी 4 लाख रूपये की राषि का चेक प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना दी गयी।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा नवटोली गांव स्थित पष्चिमवारी पोखर का निरीक्षण किया गया। एवं स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली गयी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त पोखर में कोई स्नान नहीं करता है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से गर्मी के मद्देनजर गहरे तालाबों में स्नान करने से परहेज करने की अपील की गयी। एवं स्थानीय स्तर पर ही उक्त तालाब की निगरानी कराने एवं पानी के गहराई हेतु संकेतक लगाने की व्यवस्था करने का निदेष स्थानीय मुखिया को दिया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री प्रकाष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,बाबूवरही, श्री सतीष कुमार,अंचल अधिकारी,बाबूवरही तथा मो0 जहांगीर अली,जिला परिषद सदस्य, श्री रंधीर खन्ना,व्यापार मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

दरभंगा : रोज पब्लिक स्कूल में आयकर का छापा

$
0
0
income-tax-red-on-rose-public-school-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क)  : शहर के एक निजी स्कूल में आयकर का छापा पड़ा है. इस संबंध में बताया जाता है कि पटना और भागलपुर से आई करीब 10 सदस्य टीम ने दरभंगा रोज पब्लिक स्कूल के तीन ब्रांच पर आय से संबंधित कागजातों की गहन जांच की. वही मिजार्पुर स्थित स्कूल के संस्थापक के घर पर भी छापामारी की गई. बताया जाता है कि दिन के 10 बजे आयकर की टीम सबसे पहले आयकर चौराहा स्थित स्कूल के भवन में दाखिल हुई, ठीक उसी वक्त 5 सदस्यीय टीम लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जीएन गंज में पड़ने वाले दूसरे ब्रांच में पहुंची. जहां से 2 सदस्य टीम जुनियर ब्रांच में जाकर आयकर से संबंधित कागजातों को खंगाला और अपने साथ कई कागजात भी लेती गई. गुप्त तौर पर पड़े इस छापेमारी की जानकारी आयकर के अधिकारियों ने पत्रकारों को नहीं दी. सब कुछ गुप्त ही रखा गया, जब इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार से जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा कि जिला बल से कोई मदद नहीं ली गई है. फिलहाल आयकर के छापे से यहां के कई निजी स्कूल में हड़कंप देखा जा रहा है. स्कूल संचालक अपने अपने कार्यालय के कागजात को दुरुस्त करने में लगे रहे.

बिहार : मोतिहारी सेंट्रल जेल में छापा, आपत्तिजनक सामान मिलने से मचा हड़कंप

$
0
0
  • जेल की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

raid-in-motihari-jail
मोतिहारी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार के मोतिहारी सेंट्रल जेल में गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले, जिसे जब्त कर लिया गया। जेल के वार्ड नंबर 15 A से चार सेलफोन, एक चार्जर और एक सिमकार्ड बरामद हुआ है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल के अंदर कुख्यात बंदियों ने आपत्तिजनक सामान छिपा रखा है। सूचना मिलने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन दल-बल के साथ स्थानीय सेंट्रल जेल पहुंचा और छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक मोतिहारी स्थित सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह जिला और पुलिस प्रशासन ने करीब तीन घंटे तक संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान सेंट्रल जेल के सभी वार्डों के कोने-कोने की तलाशी की गई। सेंट्रल जेल में गुरुवार की सुबह हुई अचानक छापेमारी से बंदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी सदर एसडीओ और डीएसपी की निगरानी में की गई। इस संबंध में सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि जेल में मिले मोबाइल, चार्जर और सिम कार्ड को जब्त कर लिया गया है।

सोनपुर से अगवा हुआ छात्र सीमामढ़ी से बरामद, मांगी गई थी 60 लाख की फिरौती

$
0
0
kidnapped-child-recover-sitamadhi
पटना (आर्यावर्त डेस्क)बिहार के सारण जिले के सोनपुर से मंगलवार को अगवा किए गए छात्र सन्नी को पटना पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया। सन्नी सोनपुर के वृंदावन कॉलनी में रहता है। मंगलवार को स्कूल से लौटने के दौरान उसे अगवा कर लिया गया था। किडनैपर्स ने सन्नी के परिजनों से 60 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने सन्नी को सीतामढ़ी से बरामद कर लिया। सन्नी 9वीं क्लास का छात्र है। वह हाजीपुर के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। मंगलवार को सन्नी सोनपुर से पढ़ने के लिए हाजीपुर जा रहा था। इसी बीच रास्ते से उसे अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने सड़क निर्माण के ठेकेदार ललन से 60 लाख की फिरौती मांगी थी और पैसे न मिलने पर हत्या की धमकी दी थी।  सारण पुलिस ने जब अपहर्ता की कॉल डिटेल को खंगाला तब पता चला दो अपराधी पटना में है। सारन पुलिस ने पटना पुलिस को जानकारी दी। उसके बाद पटना पुलिस ने बहादुरपुर थाना के पंचवटी नगर स्थित एक हॉस्टल में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। यहां से छात्र का कपड़ा बरामद किया गया। अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद हुए। इन अपराधियों की निशानदेही पर सारण और पटना पुलिस ने सीतामढ़ी में छापेमारी कर सन्नी को  बरामद कर लिया। पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। सन्नी ने बताया कि उसे एक कमरे में बंद कर रखा गया था। खाना पीना दिया जाता था पर एक पहरेदार वहां हमेशा रहता था।

बिहार : 138 दिन बाद परिवार से मिले लालू यादव, 14 को फिर जाना होगा जेल

$
0
0
  • 12 मई को है बड़े बेटे की शादी

after-138-days-lalu-meet-family
पटना (आर्यावर्त डेस्क)  राजद प्रमुख लालू यादव पटना पहुंच गए हैं। चारा घोटाला के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद से वह रांची के जेल में बंद थे। 138 दिन बाद वह अपने परिवार से मिल पाए। लालू को रिसीव करने के लिए मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव एयरपोर्ट पहुंचे। सभी ने फूलों का गुलदस्ता देकर लालू का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने नारे लगाकर लालू का स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर भीड़ इतनी अधिक थी कि सुरक्षाकर्मियों को लालू को एयरपोर्ट से बाहर लाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। लालू को बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिन का पेरोल मिला है। उन्हें 14 मई को फिर रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल जाना होगा।


कल पटना से जनकपुर के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी,

$
0
0
  • एयरपोर्ट पर राज्यपाल और सीएम नीतीश करेंगे स्वागत

modi-fly-janakpur-tomorow
पटना (आर्यावर्त डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल जाएंगे। यात्रा के क्रम में पीएम विशेष विमान से दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। पटना हवाई अड्‌डे पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका स्वागत करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे पटना पहुंचेंगे और थोड़ी देर बाद जनकपुर के लिए रवाना होंगे। यहां से वे वायु सेना के विशेष विमान से सीधे जनकपुर जाकर जानकी मंदिर में पूजा करेंगे।  जनकपुर में ही नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली अपनी कैबिनेट के मंत्रियों और प्रोविंस नंबर 2 के मोहम्मद लालबाबू राउत के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे। बाद में पीएम मोदी काठमांडू रवाना हो जाएंगे। वहां पर 12 मई को वे राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात के बाद मुक्तिधाम की यात्रा पर जाएंगे। नेपाल यात्रा के बाद पीएम मोदी फिर से पटना आएंगे और विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। सूत्रों के अनुसार इस यात्रा में पीएम के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नेपाल जा सकते हैं। नेपाल के प्रोविंस नंबर 2 के कृषि, भूमि व्यवस्था और सहकारिता मंत्री योगेंद्र यादव ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा से दोनों देशों के सदियों पुराने सामाजिक और धार्मिक रिश्तों को नई ऊंचाई मिलेगी। इस यात्रा को लेकर जनकपुर से लेकर बारहबीघा तक को केसरिया रंग से पाट दिया गया है। पूरे रास्ते पर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है। मोदी के दौरे के मद्देनजर जनकपुर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

तेलंगाना सरकार ने फसल निवेश समर्थन स्कीम शुरू की

$
0
0
telangana-starts-corp-investment
हैदराबाद, 10 मई, तेलंगाना सरकार ने गुरुवार को किसानों के लिए एक नई स्कीम शुरू की। इस स्कीम के तहत किसानों को हर साल 8000 रुपये प्रति एकड़ की दर से फसल निवेश समर्थन प्रदान किया जाएगा। 'रैतु बंधु'नामक इस स्कीम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दावा किया कि तेलंगाना पहला राज्य है जहां किसान निवेश समर्थन स्कीम शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार ने इस स्कीम के तहत सालाना 12,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है, जिसका लाभ प्रदेश के 58 लाख किसानों को होगा। किसानों को हर साल दो फसलों के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने करीमनगर जिले के इंदिरा नगर में आयोजित एक जनसभा में कहा कि प्रथम चरण के दौरान सरकार ने बैंकों को 6,000 करोड़ रुपये की रकम मुहैया करवाई है। रैतु बंधु स्कीम शुरू करने के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को किसानों को राहत प्रदान करते हुए पानी के बकाये की 700 करोड़ रुपये की राशि माफ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना एकमात्र प्रदेश है जहां किसानों को 24 घंटे बिजली मिलती है।

नेपाल के साथ रिश्ते उच्च प्राथमिकता पर : प्रधानमंत्री

$
0
0
relation-with-nepal-priority-modi
नई दिल्ली, 10 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय नेपाल दौरे पर रवाना होने से पहले गुरुवार को कहा कि भारत, नेपाल के साथ दोस्ताना संबंधों को उच्च प्राथमिकता देता है। मोदी का नेपाल दौरा शुक्रवार से शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के निमंत्रण पर नेपाल के अपने दौरे का जिक्र करते हुए मोदी ने रवाना होने से पहले बयान में कहा, "बतौर प्रधानमंत्री नेपाल का यह मेरा तीसरा दौरा है। यह नेपाल को लेकर भारत की उच्च प्राथमिकता और हमारे पुराने, करीबी दोस्त नेपाल के साथ निजी तौर पर मेरे जुड़ाव को दर्शाता है।"भारतीय प्रधानमंत्री का दौरा पिछले महीने ओली के भारत दौरे के बाद हो रहा है। ओली फरवरी में पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे। मोदी ने एक बयान में कहा, "यह उच्चस्तरीय और निरंतर मुलाकातें मेरी सरकार की 'पड़ोसी पहले'नीति की प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है जो सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य के अनुरूप है।"उन्होंने कहा, "दोनों देशों ने पिछले कुछ वर्षों में एक साथ कई द्विपक्षीय संपर्क व विकास परियोजनाएं पूरी की हैं और दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए परिवर्तनकारी पहलों की शुरुआत की है।"मोदी ने कहा कि पिछले महीने नई दिल्ली में पारस्परिक हित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के बाद उन्हें और ओली को विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। भारतीय प्रधानमंत्री ने बताया कि वह काठमांडू के अलावा जनकपुर और मुक्तिनाथ का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, "इन दोनों जगहों पर हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। वे भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और मजबूत सांस्कृतिक व धार्मिक संबंधों के प्रत्यक्ष गवाह हैं।"

महाराष्ट्र : भुजबल 2 साल बाद जमानत पर घर लौटे

$
0
0
bhujbal-get-bail-after-two-years
मुंबई, 10 मई, महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल दो साल हिरासत में रहने के बाद मिली जमानत के एक सप्ताह बाद गुरुवार को घर लौट आए। नासिक के येओला से राकांपा विधायक भुजबल भ्रष्टाचार और धनशोधन मामलों में शामिल होने के अपराध में 14 मार्च 2016 को हुई गिरफ्तारी के बाद से जेल में थे। बंबई उच्च न्यायालय ने चार मई को उन्हें कई आधारों पर जमानत दी थी। खराब स्वास्थ्य की वजह से वह केईएम अस्पताल में थे इसलिए घर नहीं जा सके थे। गौरतलब है कि जमानत की औपचारिकताएं शनिवार को पूरी हो गई थी लेकिन वह अस्पताल में ही थे जबकि हजारों की संख्या में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनकी घर वापसी का इंताजर कर रहे थे। नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण में घोटाले, धन शोधन और अन्य आरोपों के सामने आने के बाद महात्मा फुले समता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष भुजबल की लोकनिर्माण विभाग मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनकी भूमिका जांच के घेरे में आ गई थी। भुजबल खराब स्वास्थ्य की वजह से बीते कुछ वर्षो में कई बार अस्पतालों के चक्कर काट चुके हैं। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह सक्रिय राजनीतिक में कब लौटेंगे। हालांकि, राकांपा का कहना है कि वह सांताक्रूज स्थित अपने घर पर लौटने के बाद जून में पुणे में पार्टी के वर्षगांठ समारोह को संबोधित कर सकते हैं।

पीडब्ल्यूडी फर्जी बिल मामले में केजरीवाल का भांजा गिरफ्तार

$
0
0
kejriwal-nice-arrested-in-phed-fake-bill
नई दिल्ली, 10 मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भांजे को गुरुवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया। केजरीवाल के रिश्तेदार पर पीडब्ल्यूडी निर्माण कार्यो के लिए फर्जी बिल जमा कराकर पैसों का दावा करने का आरोप है। केजरीवाल के बड़े जीजा सुरेंद्र बंसल के बेटे विनय बंसल छह करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल कंपनी में साझेदार हैं। विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप ने आईएएनएस को बताया, "हमने विनय बंसल से महादेव इंपैक्ट कंपनी को लेकर सवाल किए थे जिसके वह संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे जिसके बाद पीतमपुरा आवास से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।"कंपनी ने लोक निर्माण विभाग की नालियों के निर्माण के लिए कच्चे माल की खरीद दिखाई थी। एसीबी के अध्यक्ष ने कहा, "एसीबी ने आठ मई 2017 में प्राथमिकी दर्ज की थी। हमने एक शिकायत प्राप्त की थी जिसमें रेनु कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सुरेन्द्र बंसल को 4.9 लाख रुपये की अनुमानित लागत पर 46 फीसदी से नीचे निविदा हासिल हुई।"उन्होंने कहा, "शिकायत में यह भी जिक्र किया गया कि उत्पादों की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं थी। जांच के दौरान पाया गया कि लोहा और सीमेंट महादेव इंपैक्ट से खरीदे गए। बाद की जांच में पाया गया कि कंपनी का अस्तित्व ही नहीं है।"आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने मई 2017 की शुरुआत में इस मामले को उठाया था। मिश्रा ने जिस दिन मुद्दा उठाया और शिकायत दर्ज कराई उसी दिन सुरेंद्र बंसल की मौत हो गई। बंसल पीडब्लूडी के लिए कई सालों से काम करने वाली कंपनी चला रहे थे।

दिल्ली सरकार ने एलजी द्वारा गठित सीसीटीवी समिति को अमान्य घोषित किया

$
0
0
delhi-government-reject-lg-cctv-committi
नई दिल्ली, 10 मई, दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए गठित समिति को 'अमान्य'घोषित कर दिया। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बैजल ने शहर में सीसीटीवी लगाने, उनके संचालन और निगरानी के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने के लिए मंगलवार को एक समिति का गठन किया था। सिसोदिया ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने निर्वाचित सरकार से परामर्श लिए बिना समिति का गठन किया है, ताकि शहर में सीसीटीवी लगाने के काम को रोका जा सके। सिसोदिया ने कहा, "निर्वाचित सरकार से परामर्श किए बिना एलजी एसओपी गठित करना चाहते हैं। यह परियोजना को ठंडे बस्ते में डालने के लिए है ताकि यह सफल ना हो। समिति का गठन काम (सीसीटीवी का) रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत किया गया है।"

राष्ट्रपति कोविंद ने ‘दिल्ली वर्किंग जनर्लिस्ट एक्ट’ को मंजूरी दी

$
0
0
delhi-implement-working-journalist-act
नयी दिल्ली , 10 मई, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘ दिल्ली वर्किंग जर्नलिस्ट संशोधन अधिनियम 2015’ को मंजूरी दे दी है। यह मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों को प्रभावी ढंग से लागू किए जाने को सुनिश्चित करता है और कानून का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में दंडनीय प्रावधान भी करता है।  इस कानून का पालन नहीं किए जाने पर एक साल तक की कैद की सजा हो सकती है।  दिल्ली विधानसभा ने ‘ वर्किंग जनर्लिस्ट अधिनियम ’ में संशोधन के लिए दिसंबर 2015 में यह विधेयक पारित किया था। इस कदम का उद्देश्य मौजूदा कानून में बदलावों को प्रभावी करना है।  श्रम मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि देश में मजीठिया वेतन बोर्ड को प्रभावी ढंग से लागू करने को सुनिश्चित करने के लिए कानून में संशोधन करने वाला दिल्ली पहला राज्य बन गया है।  यह कानून दिल्ली आधारित मीडिया संगठनों पर लागू होगा। इस कानून के मुताबिक अनुबंध ( कॉंट्रेक्ट ) पर रखे गए पत्रकारों से श्रमजीवी पत्रकार ( वर्किंग जनर्लिस्ट ) जैसा व्यवहार किया जाएगा।  दिल्ली सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया है कि किसी कर्मचारी को बकाया राशि का भुगतान नहीं करने की स्थिति में नियोक्ता को दंडित किया जाएगा।  कानून , न्याय और विधायी मामलों के विभाग ने सात मई को यह अधिसूचना जारी की है।  नये कानून के मुताबिक इसका उल्लंघन करने वाले पर 5,000 रूपया से 10,000 रूपया तक जुर्माना और उसे एक साल तक की सजा हो सकती है। 
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images