Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

हाथों के हर पत्थर और हथियार से कश्मीर अस्थिर होता है : मोदी

$
0
0
modi-appeal-kashmir-say-no-stone-platter
श्रीनगर , 19 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गुमराह युवाओं की ओर से उठाया गया प्रत्येक पत्थर और हथियार जम्मू कश्मीर और देश को अस्थिर करता है। मोदी ने इसके साथ ही राज्य के लोगों से इस अस्थिरता से बाहर आने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।  रमजान के महीने के दौरान आतंकवाद निरोधक अभियान रोकने की घोषणा के बाद मोदी पहली बार राज्य के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशी ताकतें सक्रिय हैं जो जम्मू कश्मीर का विकास नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि गुमराह युवाओं द्वारा उठाया गया प्रत्येक पत्थर और प्रत्येक हथियार उनके अपने जम्मू कश्मीर को अस्थिर करता है। राज्य को इस अस्थिर माहौल से बाहर आना होगा।  मोदी ने कहा कि युवाओं को अपने और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के लिए भारत और कश्मीर के विकास की मुख्यधारा में शामिल होना पड़ेगा।  उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास राज्य के विकास मुद्दों को सुलझाने के लिए नीति , इरादा और निर्णय करने की क्षमता है।  उन्होंने कहा , ‘‘ मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे राज्य के विकास में अपनी ऊर्जा लगायें। सभी समस्याओं का हल केवल विकास , विकास और विकास है। ’’  प्रधानमंत्री मोदी ने देश को 330 मेगावाट किशनगंगा बिजली परियोजना समर्पित की जिसका निर्माण कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में हुआ है।  मोदी ने इसके साथ ही श्रीनगर स्थित शेर ए कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र ( एसकेआईसीसी ), श्रीनगर में श्रीनगर रिंग रोड की आधारशिला रखी।  42.1 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली श्रीनगर रिंग रोड पश्चिम श्रीनगर स्थित गलांदर को बांदीपोरा जिले में सुंबल से जोड़ेगी। 

श्रीनगर में रिंग रोड का उद्देश्य इन शहरों में यातायात सघनता को कम करना और सड़क यात्रा को सुरक्षित , तेज , अधिक सुविधाजनक और अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाना है।  उन्होंने कहा , ‘‘ प्रधानमंत्री बनने के बाद एक वर्ष भी ऐसा नहीं बीता जब मैंने राज्य का दौरा नहीं किया। ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि यह महीना पैगम्बर मोहम्मद की शिक्षाओं और संदेश को याद करने का है।  उन्होंने कहा , ‘‘ उनके जीवन से समानता और भाईचारे का पाठ देश को सही मायने में आगे ले जा सकता है। ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक खुशी वाला संयोग है कि परियोजना सौंपे जाने का समारोह रमजान के महीने में हो रहा है।  उन्होंने कहा , ‘‘ यह परियोजना राज्य को न केवल मुफ्त बल्कि राज्य को पर्याप्त बिजली मुहैया कराएगी। राज्य की बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली के एक बड़े हिस्से की आपूर्ति देश के अन्य हिस्सों से होती है। 330 मेगावाट की यह परियोजना बिजली की कमी के मुद्दे को काफी हद तक सुलझा देगी। ’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सौभाग्य योजना के तहत राज्य के प्रत्येक घर को बिजली मुहैया कराने का प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विकास का एक बड़ा हिस्सा पर्यटन है लेकिन वह पुराने तरीकों पर नहीं चल सकता। ’’  उन्होंने कहा ,‘‘ पर्यटक अब सुविधाएं चाहते हैं। वे सकरी सड़कों में घंटों तक फंसे नहीं रहना चाहते। वे निर्बाध बिजली आपूर्ति चाहते हैं , वे स्वच्छता चाहते हैं , बेहतर हवाई सम्पर्क चाहते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि सरकार पर्यटन के विकास के लिए जरूरी एक आधुनिक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए काम कर रही है। ’’  मोदी ने कहा , ‘‘ मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र से जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। राज्य के युवाओं को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे। ’’ 

‘हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए’ : न्यायमूर्ति सीकरी

$
0
0
now-taake-us-leave-justice-sikri
नयी दिल्ली , 19 मई,  कर्नाटक में सत्ता को लेकर विवाद पर सुनवाई पूरी करते हुए उच्चतम न्यायालय ने आज कहा , ‘‘ अब , हमें अपनी छुट्टियों का आनंद उठाने दीजिए। ’’ शीर्ष न्यायालय में तीन न्यायाधीशों की एक पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति ए . के . सीकरी ने जब मजाकिया अंदाज में यह टिप्पणी की , तब पूरा अदालत कक्ष ठहाकों से गूंज उठा। कांग्रेस ने तीन बार विधायक चुने जा चुके के . जी . बोपैया ( भाजपा ) को कर्नाटक विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद न्यायालय का रूख किया था। हालांकि , परंपरागत रूप से अस्थाई अध्यक्ष सदन का सबसे लंबे समय से सदस्य रहने वाला व्यक्ति होता है।  न्यायालय में आज की सुनवाई शुरू होने पर वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शनिवार को परेशान करने को लेकर पीठ से माफी मांगी क्योंकि यह छुट्टी का दिन होता है।  अपने भद्र व्यवहार को लेकर जाने जाने वाले न्यायमूर्ति सीकरी ने कहा , ‘‘ हमें अपना संवैधानिक कर्तव्य निभाना है। इस पर सिब्बल ने कहा , ‘‘ हम आपको कभी परेशान नहीं करते लेकिन यह करने के सिवा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि स्थापित सिद्धांतों का पालन नहीं किया जा रहा। ’’  न्यायालय ने जब अपना आदेश सुनाना शुरू किया , तब कांग्रेस - जद ( एस ) की ओर से संयुक्त रूप से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से हल्के - फुल्के अंदाज में कहा , ‘‘ हमें आशा है कि हम आपको ( न्यायाधीशों को ) रविवार को परेशान नहीं करेंगे। ’’  इस पर न्यायमूर्ति सीकरी ने तुरंत कहा , ‘‘ हम भी इसी की चर्चा कर रहे हैं। हमें भी यही आशंका है। ’’ 

बिहार : कर्नाटक में लोकतंत्र की हुई जीत, भाजपा के अपराजेय रहने के अहंकार को कर्नाटक ने किया चूर.

$
0
0
democracy-won-in-karnataka-cpi-ml-kunaal
पटना 19 मई 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कर्नाटक में बहुमत परीक्षण से पहले ही येदुरप्पा सरकार के इस्तीफे को लोकतंत्र व संविधान की जीत बतलाया है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के हालिया प्रकरण ने लोकतंत्र के अपहरण व धन बल के खेल के जरिए नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के उस अहंकार को तोड़ दिया है, जिसमें वे यह समझ रहे थे कि पूरे भारत में भाजपा अब अपराजेय है तथा हर चुनाव वे किसी भी प्रकार से जीत ही लेंगे. भाजपा के इस अहंकार पर चोट से आज देश की समस्त जनता व न्यायप्रिय नागरिक राहत महसूस कर रहे हैं. माले राज्य सचिव ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल ने संवैधानिक नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं और राज्यपाल की बजाए भाजपा-संघ के एजेंट के रूप में काम किया है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को राज्यपाल जैसे पद से अविलंब हटाया जाना चाहिए. हम भारत के राष्ट्रपति से उन्हें अविलंब हटाने की मांग करते हैं.

एससी-एसटी युवाओं के लिए नीतीश सरकार की घोषणाएं अपर्याप्त : माले.

$
0
0
  • प्रत्येक बेरोजगार के लिए बेरोजगारी भत्ता का प्रबंध करे सरकार.

nitish-announcement-not-enough-cpi-ml
पटना 19 मई 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना के तहत एससी-एसटी समदुाय के युवाओं के लिए ब्याजमुक्त कर्ज और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा को बेहद अपर्याप्त बताया है.उन्होंने कहा कि सरकार को सर्वप्रथम इस समुदाय से आने वाले प्रत्येक छात्र की शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए थी. आज भी इन समुदायों के अधिकांश बच्चे स्कूलों से बाहर हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि उलटे सरकार सरकारी विद्यालयों को बंद कर रही है. आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में कहीं भी गरीबों के बच्चों का नामांकन नहीं हो पा रहा है. इसलिए हमारी पार्टी की मांग है कि सरकार समान स्कूल प्रणाली आयोग की सिफारिशों को अविलंब लागू करे और एससी-एसटी समुदाय से आने वाले सभी बच्चों की शिक्षा की गारंटी करे. माले राज्य सचिव ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में हमने देखा है कि एससी-एसटी छात्रों के आरक्षण के अधिकारों का विभिन्न प्रकार से हनन किया जा रहा है और उसमें कटौती की जा रही है. बिहार सरकार से हमारी मांग है कि संविधान प्रदत्त इस अधिकार की हिफाजत करने की गारंटी की जाए. अनुसूचित जाति-जन जाति समुदाय के अधिकांश लोग आज भी खेती पर निर्भर हैं, लेकिन बिहार सरकार भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं कर रही है. यदि इन समुदायों के सभी व्यक्ति को रोजगार प्रदान करना है, तो सबसे पहले भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को लागू करना होगा और जमीन का न्यायपूर्ण बंटवारा करना होगा. सभी गरीबों को वास-आवास की जमीन मुहैया कराकर ही उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है. हमारी यह भी मांग है कि जब तक प्रत्येक युवक को रोजगार नहीं मिल जाता, जीवन यापन के लिए सरकार उनके लिए पांच हजार रूपये प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता का प्रबंध करे.

बिहार : शांतिपूर्ण पैदल मार्च में जमकर चले कांग्रेसी

$
0
0
peacefull-walk-by-congress
पटना (आर्यावर्त डेस्क)  गेल व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बिना किसानों को मुआवजा दिए ही भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन में हजारों की संख्या में कांग्रेसी सड़क पर उतरे.आज शनिवार को तपती धूप की परवाह किए बिना कांग्रेसी शांतिपूर्ण पैदल मार्च पर निकले.   बिहार प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल जी एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष (प्र) कौकब कादरी जी के नेतृत्व में गेल द्वारा किसानों की भूमि अधिग्रहण के खिलाफ "शांतिपूर्ण पैदल मार्च"प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम से चलकर राजपुर पुल, बोरिंग रोड चौराहा होते हुए राजभवन पहुंचकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. हजारों की संख्या में सदानंद सिंह,अनिल शर्मा,सिसिल साह,रोसालिया टोप्पों आदि थे.

मधुबनी : डीएम ने किया पावरग्रिड स्थल का निरीक्षण

$
0
0
dm-madhubani-inspect-laukha-power-grid
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 मई :आगामी दिनांक 25.05.18 को माननीय मुख्यमंत्री,बिहार श्री नीतीश कुमार के लौकही प्रखंड के दुधैला गांव में पावरग्रिड स्टेशन का प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा निर्मित पावरग्रिड स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। लौकही प्रखंड के कुकुरदौरा पंचायत के दुधैला गांव में वर्ष 2015 में 65 करोड़ (लगभग) की लागत से 20 एकड़(लगभग) में पावरग्रिड का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस पावरग्रिड के निर्माण से लौकही प्रखंड समेत आस-पास के प्रखंड के लोगों को निर्वाध गति से विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा आजम खान,विद्युत अधीक्षण अभियंता,संचरण अंचल, मुजफ्फरपुर से पावरग्रिड के निर्माण कार्य एवं माननीय मुख्यमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर विचार-विमर्श किया गया एवं तैयारियों की समीक्षा की गयी।  इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास समेत  अन्य तकनीकि पदाधिकारीगण भी  उपस्थित थे।

बिहार : कष्ट में हैं वार्ड नम्बर-11की वार्ड सदस्य लाखों देवी

$
0
0
  • अधूरे मकानों की जीर्णोद्धार की राशि पाने को तरसती आँखे

waiting-for-house-fund
छोहार,(समेली).समेली प्रखंड में है छोहार पंचायत.इस पंचायत की मुखिया हैं भारती देवी.इनके पंचायत में है वार्ड नम्बर-11.इस पंचायत की वार्ड सदस्य हैं महादलित मुसहर समुदाय की लाखों देवी.छोहार मुसहरी के लोगों ने जमकर वोट देकर लाखों देवी को वार्ड सदस्य बनाया है. वार्ड मेम्बर लाखों देवी के पति दुलार ऋषि कहते हैं कि सरकार ने द्योषणा करके वादा पूर्ण नहीं की है.जो लोग इंदिरा आवास योजना तहत अधूरा मकान बना रखे हैं,उनको उपयुक्त राशि देकर मकान को रहने लायक बनाना था.इस द्योषणा के बाद दर्जनों लोगों ने अपने अधूरे मकान के सामने खड़े होकर फोटो खिंचवाकर जन्नत से रखे हैं. इसमें वार्ड सदस्य लाखों देवी भी हैं. वार्ड सदस्य ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष  2010-11 में 30 हजार रू.मिलता था. इस अल्पराशि से मकान बना ही नहीं. इसके आलोक में अधूरे मकान को पूरा करवाने की द्योषणा की गयी. हम लोगों ने आवेदन दिए पर कार्रवाई नगण्य ही रही.हर समय मौसम की मार खाने को बाध्य हैं.वहीं अधूरे मकान की जीर्णोद्धार की राशि पाने को आँखे तरसती रहती है.

येदियुरप्पा का इस्तीफा, कुमारस्वामी सोमवार को शपथ लेंगे

$
0
0
yeddyurappa-resign-kumaraswamy-will-take-oath-on-monday
बेंगलुरू , 19 मई, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई।  चेहरे पर हार के भाव के साथ येदियुरप्पा ने एक संक्षिप्त भावनात्मक भाषण के बाद विधानसभा के पटल पर अपने निर्णय की घोषणा की।  उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें।  हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’  अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’  येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’  येदियुरप्पा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद जद (एस)- कांग्रेस - बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।  

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ आज भाजपा सरकार सदन में अपनी ताकत दिखाने में विफल रही। इस आधार पर राज्यपाल ने अगली सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया। ’’ जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 58 वर्षीय बेटे ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन उन्होंने कहा , ‘‘ हमें 15 दिनों की जरूरत नहीं है। ’’  उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्र एक बजे के बीच होगा।  कांग्रेस - जद (एस) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।  दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।  गत 15 मई को घोषित चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी। भाजपा हालांकि 104 सीटें प्राप्त करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी।  कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रही थी जबकि जद (एस) को 37 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद कांग्रेस और जद (एस) ने गठबंधन कर लिया। 

भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद - फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को बेंगलुरू के बाहर एक रिजार्ट ले गई जबकि जद (एस) के विधायक राज्य की राजधानी में एक होटल में रहे।  इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक होटल ले जाया गया और कांग्रेस - जद (एस) की याचिका पर बहुमत साबित किये जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के कल के आदेश के बाद विधायक वापस लौटे।  इस बीच कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एक विधायक को कथित रूप से प्रलोभन देते हुए कहते सुने गये कि यदि वह विश्वास मत के दौरान भाजपा सरकार का समर्थन करते है तो उन्हें मंत्री पद दिया जायेगा।  इस तरह के आरोप भी लगाये गये कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को भाजपा ने ‘‘ बंधक ’’ बना लिया लेकिन वह येदियुरप्पा के अपना भाषण शुरू करने से कुछ मिनट पहले विधान सौध पहुंच गये।  अपने भाषण के दौरान भावुक येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे के संकेत दे दिये थे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने किसानों का संघर्ष देखा है , उन्हें जमीन दी है और उनके आंसूओं को पोंछा था। मैं उनके एक लाख रुपये तक के रिण को माफ करना चाहता था ... लेकिन। ’’ 

उन्होंने एक राजनेता के रूप में अपने संघर्ष को याद किया और कहा कि उन्होंने पार्टी बनाने में कैसे मदद की। पहले एक समय केवल दो ही विधायक थे और अब 104 विधायक है। ’’  येदियुरप्पा ने कहा ,‘‘ मैं गरीबों के घरों में गया , उनके साथ रहा। मैंने अपने पूरे जीवन संघर्ष किया है। मैं अपनी अंतिम सांस तक अपने लोगों की सेवा करूंगा। ’’  उन्होंने कहा कि वह अब पूरे कर्नाटक की यात्रा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 28 सीटों और अगले विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर जीत दर्ज करें।  इसके बाद आठ बार विधायक रहे और दो बार सांसद रहे येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने के अपने निर्णय की घोषणा की।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने ‘‘ खरीद - फरोख्त ’’ को रोकने और ‘‘ संविधान , लोकतंत्र और कानून की रक्षा करने ’’ के लिए न्यायपालिका को धन्यवाद दिया।  आजाद ने कहा कि राज्यपाल ने येदियुरप्पा को 15 दिन का समय दिया क्योंकि उन्हें आश्वस्त किया गया था कि बहुमत हासिल करने के लिए कुछ विधायकों की कमी है। राज्यपाल ने हमारी पार्टी को तोड़ने .... खरीद - फरोख्त करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया।  येदियुरप्पा का सत्ता में रहने का यह सबसे कम समय था। वह 2007 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे उस समय केवल सात दिन ही मुख्यमंत्री रहे थे।  वह दूसरी बार उस समय मुख्यमंत्री बने थे जब 2008 में कर्नाटक में भाजपा ने पहली बार अपनी सरकार बनाई थी। 

कर्नाटक से सबक लें भाजपा और आरएसएस, प्रधानमंत्री ‘भ्रष्टाचारी’ हैं : राहुल गाँधी

$
0
0
bjp-taake-lession-to-karnatak-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 19 मई, कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने विधायकों को ‘खरीदने’ को इजाजत दी और वह सभी संवैधानिक संस्थाओं का ‘अपमान’ कर रहे हैं। राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और वह खुद ‘भ्रष्टाचार’ हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बेहतर होगा कि राज्यपाल वजुभाई वाला इस्तीफा दें, लेकिन मुद्दा उनके इस्तीफे से बड़ा है। मुद्दा यह है कि आज भाजपा और आरएसएस हर संस्था पर आक्रमण कर रहे हैं।  बाद में राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘आखिर में भारत की आवाज और लोकतांत्रिक भावना ही हमेशा अत्याचार पर जीत हासिल करती है।’’  राहुल ने आरोप लगाया, ‘‘खुलेआम प्रधानमंत्री जी, अमित शाह जी, कांग्रेस पार्टी और जनता दल एस के विधायकों को खरीदने को बढ़ावा दे रहे थे। टेप रिकॉर्डिंग्स सबके सामने हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, मगर सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री जी ने भ्रष्टाचार के लिए भाजपा नेताओं को इजाजत दी और कर्नाटक की खरीद फरोख्त के बाद प्रधानमंत्री एक प्रकार से भ्रष्टाचार हैं।’’  राहुल ने कहा, ‘‘देश की जनता ने देखा कि कर्नाटक की विधानसभा में राष्ट्रगान होने से पहले बीजेपी के सदस्य और विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष उठकर सदन से चले गए। ये उनकी निशानी है कि वो हिंदुस्तान के किसी भी संस्था को, चाहे वो ससंद हो, विधानसभा हो, उच्चतम न्यायालय हो, या कोई और.... वे किसी भी संस्था की इज्जत नहीं करते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत तसल्ली है कि आज भाजपा को, प्रधानमंत्री जी को, एक समय में हत्या आरोपी रहे अमित शाह जी को देश ने दिखाया है कि इस देश की संस्थाएं आपसे बड़ी हैं। आपके पैसे से बड़ी हैं। आपकी पॉवर से बड़ी हैं।’’  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं, कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, जेडीएस के नेता, देवगौड़ा जी, उनके कार्यकर्ता और कर्नाटक की जनता को धन्यवाद करना चाहता हूं। सब एकसाथ मिलकर खड़े हुए, और ये जो लोकतंत्र पर आक्रमण था, जो पूरे देश में हो रहा है, सब जगह हो रहा है, इसको कर्नाटक में मिलकर रोका गया ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं और सब विपक्ष के नेता मिलकर देश को कहते हैं, कि बीजेपी को आरएसएस को हम रोकेंगे, क्योंकि ऐसा करना देश हित में है । यह देश की संस्थाओं के साथ...देश की सुप्रीम कोर्ट के साथ ....ये जो कर रहे हैं .... देश के अलग अलग संस्थानों के साथ जो हो रहा है, इसको हम रोकेंगे। देश में जो हिंदुस्तान की जनता की आवाज है, उसकी हम रक्षा करेंगे।’’  राहुल ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं को भाजपा और आरएसएस के हमले से बचाने और भाजपा को पराजित करने के लिए विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा ने गोवा, मणिपुर , कर्नाटक हर जगह जनादेश का अपमान किया। इससे पहले पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'ऑपरेशन कमल'विफल रहा।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'ऑपरेशन कमल विफल रहा। येदियुरप्पा दो दिन के मुख्यमंत्री रहे जैसा कि देश ने पूर्वानुमान लगाया था। उन्होंने सात दिनों के मुख्यमंत्री का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।'उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र जीता, संविधान जीता।'दरअसल, उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार येदियुरप्पा को आज शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करना था, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने इस्तीफे की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि राज्य में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है । प्रदेश की 224 सदस्यीय विधानसभा में 222 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जद एस+ को 38 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 111 है क्योंकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीते हैं।

कश्मीर में अभियान रुकने से प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का विश्वास बढ़ा : महबूबा

$
0
0
modi-gain-trust-in-kashmir-mahbooba
श्रीनगर , 19 मई, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है।  उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये जाने के मौके पर कहा , ‘‘ निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है जिसके लिए साहस की जरुरत है। आपने वह साहस दिखाया है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ न केवल राजनीतिक दल बल्कि राज्य में हर व्यक्ति उसके जख्म पर मरहम लगाने को लेकर आपके प्रति आभारी है। राज्य की जनता हिंसा के दलदल से उबरने के लिए इस कदम के जवाब में शाति के मार्ग पर 10 कदम चलने को तैयार है। ’’  महबूबा ने कहा , ‘‘ यहां लोग मानते हैं कि यही वो प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने यह साहसपूर्ण कदम उठाया है और यही वो हो सकते हैं जिनमें आगे बढ़ने और जम्मू कश्मीर के लोगों को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने की ताकत है। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ आपने और (मेरे पिता) दिवंगत मुफ्ती साहिब ने राज्य के लिए रोडमैप तैयार किया , यह जम्मू कश्मीर के समक्ष उपस्थित मुद्दों के समाधान के लिए धीरे धीरे सहमति वाला राजनीतिक दस्तावेज बन गया। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ चाहे शरणार्थियों का पुनर्वास हो , या नियंत्रण रेखा के आर - पार मार्गों का खुलना , वार्ता , शारदा पीठ का खुलना , सिंधु जल संधि के नुकसान की भरपाई हो , उसमें सब चीजें हैं। ’’  मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और अन्य योजनाओं के माध्यम से राज्य को उदार सहायता देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया। 

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल शादी के बंधन में बंधे

$
0
0
prince-harry-Meghan-markle-marriage
विंडसर, 19 मई, ब्रिटेन के राजकुमार हैरी और अमेरिकी अदाकारा मेगन मार्कल आज शादी के बंधन में बंध गए। विवाह समारोह विंडसर कैसल स्थित भव्य सेंट जॉर्ज चैपल में हुआ। नवविवाहित युगल ने विश्वभर से पहुंचे 600 अतिथियों की मौजूदगी में विवाह वचनों का आदान-प्रदान किया। कैंटरबरी के आर्कबिशप ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल को पति-पत्नी घोषित किया। समारोह स्थल के बाहर मौजूद भीड़ ने बड़े पर्दों पर शादी समारोह देखा और हर्षध्वनि के साथ शाही जोड़े का स्वागत किया तथा बधाई दी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप तथा राजपरिवार के अन्य सदस्य भी इस क्षण के साक्षी बने।  पूर्व में घोषणा की गई थी कि 92 वर्षीय सम्राट ने नवविवाहित जोड़ी को राज परंपरा के साथ ड्यूक एंड डचेज ऑफ ससेक्स की उपाधि दी है। शाही जोड़ी ने 600 मेहमानों की मौजूदगी में विवाह वचनों और अंगूठियों का अदान-प्रदान किया। इन मेहमानों में मेगन की घनिष्ठ मित्र बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा और जॉर्ज एवं अमाल क्लूनी, डेविड और विक्टोरिया बेकहम तथा सर एल्टन जॉन जैसी अन्य हस्तियां मौजूद थीं। विवाह समारोह डीन ऑफ विंडसर ने संपन्न कराया तथा कैंटरबरी के आर्कबिशप एवं एंग्लिकन चर्च के आध्यात्मिक प्रमुख जस्टिन वेल्बी ने विवाह वचनों के आदान-प्रदान की रस्म पूरी कराई। एक अश्वेत अमेरिकी बिशप माइकल ब्रूस करी ने इस अवसर पर विवाह संबोधन दिया।

शादी को तब आधिकारिक रूप मिला जब जस्टिन वेल्बी ने यह पढ़ा, ‘‘ईश्वर की मौजूदगी में और एकत्र लोगों के समक्ष हैरी तथा मेगन ने शादी के लिए अपनी सहमति दी है और एक-दूसरे को विवाह वचन दिए हैं। उन्होंने एक-दूसरे का हाथ थामकर और एक-दूसरे को अंगूठी प्रदान कर एवं एक-दूसरे से अंगूठी प्राप्त कर अपनी शादी घोषित की है। इसलिए मैं उनके पति-पत्नी होने की घोषणा करता हूं।’’  हैरी (33) और मेगन (36) सोलहवां शाही जोड़ा हैं जिन्होंने 1863 से विंडसर कैसल में अपनी शादी की है। मेगन ने प्रिंस चार्ल्स के साथ चैपल में प्रवेश किया तो हैरी मुस्कराते दिखे। चार्ल्स ने शादी समारोह में मेगन के पिता की भूमिका निभाई क्योंकि अमेरिकी अदाकारा के पिता थॉमस मार्कल सीनियर बीमारी के चलते इस शादी में शामिल नहीं हो पाए। मेगन के परिवार से एकमात्र सदस्य के रूप में उनकी मां डोरिया रागलैंड शादी में शामिल होने पहुंचीं। ब्राइड्समेड्स के रूप में चुनी गईं छह छोटी लड़कियों में प्रिंस हैरी की भतीजी एवं तीन वर्षीय प्रिंसेज शेरलॉट भी शामिल थीं। पेजब्वॉय के रूप में चुने गए कुल 10 बच्चों में शेरलॉट के बड़े भाई एवं चार वर्षीय प्रिंस जॉर्ज शामिल थे। शाही युगल ने अपनी शादी के लिए पारंपरिक वचनों का इस्तेमाल करने की जगह कॉमन वर्शिप (2000) मैरिज सर्विस से लिए गए शब्दों का इस्तेमाल किया। मैरिज सर्विस में ‘‘तू’’ की जगह ‘‘तुम’’ शब्द वाली समकालिक भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इस अवसर पर आमंत्रित 600 अतिथियों में राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य और अन्य हस्तियां शामिल थीं। उनके अलावा जनता के बीच से 2,640 अन्य सदस्य विंडसर कैसल में इस शाही शादी के साक्षी बने।

अवसरवादी कांग्रेस-जदएस ने पलट दिया जनादेश : येदियुरप्पा

$
0
0
opportunist-change-mandate-yeddyurappa
बेंगलूरू , 19 मई, मुख्यमंत्री पद से त्यागत्र देने से पहले बी एस येदियुरप्पा ने आज अपने भावपूर्ण भाषण में कांग्रेस - जदएस पर ‘ अवसरवादी ’ गठनबंधन बनाने तथा ‘ षड्यंत्र ’ कर लोकप्रिय जनादेश को पलट देने का आरोप लगाया।  येदियुरप्पा ने संख्या बल अपने पक्ष में नहीं होने के चलते आज विश्वासमत पर मत विभाजन से पहले ही इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जदएस - कांग्रेस गठबंधन ने विधायकों को बंधक बना लिया।  उन्होंने विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करने के बाद सदन में कहा , ‘‘ आपने विधायकों को बंधक बनाया। उन विधायकों की स्थिति इतनी खराब हो गयी थी कि वे फोन पर अपने परिवारों से भी बातचीत नहीं कर पा रहे थे। ’’  कांग्रेस एवं जदएस पर कटाक्ष करते हुए येदियुरप्पा ने कहा , ‘‘ आज परिवारवाले कुछ हद तक प्रसन्न होंगे क्योंकि वे उन्हें (विधायकों को) देख पा रहे हैं। ’’  राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को 15 दिनों का समय दिया था। किंतु उच्चतम न्यायालय ने इस समयावधि को सीमित करते हुए एक दिन के भीतर ही सदन में शक्ति परीक्षण करवाने के लिए कहा। 

येदियुरप्पा ने कहा कि न तो जदएस और न ही कांग्रेस को जनादेश मिल है। उन्होंने कहा कि आरोप - प्रत्यारोप लगाने वाले लोग चुनाव में पराजित होने के बाद जनादेश के खिलाफ ‘ अवसरवादी राजनीति ’ में संलिप्त हो गये और उनके बीच आपस में सहमति बन गयी। येदियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा को आमंत्रित किया क्योंकि यह सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभरी।  उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे आज लगाया कि यह अग्निपरीक्षा की तरह होगा। यह पहली बार नहीं है। मैंने पूरे जीवन अग्निपरीक्षाएं दी हैं। ’’ उन्होंने राज्य में महज दो सीटों से शुरू कर वर्तमान स्थिति तक पहुंचने की भाजपा की राजनीतिक यात्रा का उल्लेख किया। येदियुरप्पा ने दार्शनिक अंदाज में कहा , ‘‘ यदि राज्य के लोगों ने हमें 113 सीटें देकर राज्य में दूसरे अंधड़ के बारे में सोचा होता तो राज्य की स्थिति , राज्य के विकास की स्थिति भिन्न ही होती। किंतु ईश्वर की कुछ और ही इच्छा है। ’’  

येदियुरप्पा ने इस बात को स्वीकार किया कि वह विपक्षी विधायकों से पाला बदलकर उनके पक्ष में मतदान करने के बारे में उम्मीद कर रहे थे।  उन्होंने कहा , ‘‘ यह सत्य है कि मैंने उनमें (विपक्षी विधायकों में) से कुछ से बातचीत की थी। ’’  येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था में भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते थे कि दूसरी तरफ के विधायक इस बात को समझेंगे कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आयी तो आज की राजनीति स्थिति , चीजें बदल जाएंगी , ऐसे में जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार केन्द्र में हो। ‘‘ कुछ लोगों ने सहयोग करने पर सहमति भी जतायी थी। ’’  बहरहाल , उन्होंने कहा , ‘‘ राजनीति में सवाल करने वाला मैं कौन हूं ? आकांक्षाएं अलग हैं। मतभेद हो सकते हैं ?’’ उन्होंने कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक कर्नाटक का दौरा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के बारे में समझाएंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटें जीतें ताकि उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार स्वरूप भेंट किया जा सके। 

कुमारस्वामी के बारे में उन्होंने कहा , ‘‘ मैं संघर्षों के जरिये बढ़ा हूं। किसी ने कहा कि यदि आपने मुझे सत्ता नहीं दी तो मैं अपना जीवन समाप्त कर लूंगा। मुझे सत्ता मिलेगी या नहीं , मैं लोगों के लिए अपनी जान दूंगा। ’’  येदियुरप्पा ने कहा कि मैं लोगों का रिणी हूं जिन्होंने मेरे प्रति प्रेम दर्शाया है। ‘‘’ कांग्रेस के मित्रों की साजिश के कारण जनादेश एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था को पलट दिया गया। ’  उन्होंने कहा , ‘‘ इन सबके चलते मैं विश्वास मत प्रस्ताव पर बल नहीं दूंगा और मैं इस्तीफा दे दूंगा। मैं लोकतत्रं विरोधी इस राजनीति के खिलाफ लोगों के पास जाऊंगा और न्याय की गुहार लगाऊंगा। मैं सीधे राज्यपाल के पास जाऊंगा और मुख्यमंत्री के रूप में अपना त्यागपत्र दूंगा। ’’ 

क़तर के Advance Vision नामी एक कंपनी में सैकड़ों भारतीय मजदूरों के फंसे होने का वायरल सच.

$
0
0
indian-labour-helped-in-qatar
क़तर (आर्यावर्त डेस्क) 16 मई 2018 को शमशुल हूडा नामक एक व्यक्ति ने क़तर से एक विडियो शेयर किया जिसमे Advance Vision नामी एक कंपनी में 147 भारतीय मजदूरों के फंसे होने की बात कही गयी थी. जिस वीडियो में यह भी कहा गया था कि उन भारतीय मजदूरों को पिछले तीन महीने से तनखाह नहीं मिली है, उनकी कंपनी बंद हो गयी है और वो भारतीय मजदूर खाने पीने के लिए भी परेशान हैं उनकी कंपनी से उन्हें खाना मिलता है वो बंद कर दिया गया है. फेसबुक पर कुछ ही देर में ये विडियो वायरल हो गया और इसे लगभग एक हजार लोगों ने शेयर किया और कई हजार लोगों ने इस विडियो को देखा. इस विडियो के शेयर किये जाने के कुछ ही घंटे बाद क़तर में काम करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था इंडियन एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एंड झारखण्ड (IABJ) के मीडिया सेक्रेटरी मोहम्मद खालिद हुसैन की इस विडियो पर नज़र पड़ी. उन्होंने इस मुद्दे पर फ़ौरन ही संज्ञान लेते हुए IABJ के वेलफेयर सेक्रेटरी इरफ़ान हसन अंसारी से संपर्क किया और फिर IABJ की एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्यों को इस घटना से अवगत कराया. तब तक इस घटना के बारे में बिहार से संचालित होने वाले कुछ वेब पोर्टल्स ने काफी झूठी अफवाहें फैला दिन और इस मुद्दे को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताया. किसी वेब पोर्टल ने सैकड़ों लोगों के फंसे हुए भारतियों की बात की तो किसी ने हजारों लोगों के फंसे होने की बात की. हालाँकि किसी भी न्यूज़ पोर्टल ने सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई.

शुक्रवार दिनांक 18 मई 2018 को IABJ के एग्जीक्यूटिव कमिटी की पांच सदस्सीय टीम क़तर के शाहानिया क्षेत्र में Advance Vision कंपनी के लेबर कैम्प जा पहुंची. इस पांच सदस्सीय टीम टीम में IABJ के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान, वेलफेयर सेक्रेटरी इरफ़ान हसन अंसारी, मीडिया सेक्रेटरी मोहम्मद खालिद हुसैन, जॉइंट सेक्रेटरी इम्तियाज़ अहमद और सदरुज्जमान साहब शामिल थे. वहां उन भारतीय मजदूरों से मिलने के बाद पता चला की उन में कुल 147 लोग हैं जिन में की लगभग 4 लोग दक्षिण भारत से और लगभग 7 लोग उत्तरप्रदेश से और बाकि के सभी लोग बिहार से हैं. ये सच है की उन सभी मजदूरों की तीन महीने की तनखाह बाकी है जो की अब तक नहीं मिली है. और यह मामला पूरी तरह से भारतीय दूतावास के संज्ञान में है. भारतीय दूतावास की मदद से Advance Vision कंपनी पर मुकद्दमा दायर कर दिया गया है. भारतीय दूतावास ने जल्दी ही उन मजदूरों की बकाया तनखाह दिलाकर उनको घर वापस भेजने का बंदोबस्त करने की बात की है. लेबर कैम्प में उन लोगों को खाने पीने की थोड़ी दिक्कत ज़रूर आई थी जिसे की कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से हल कर दिया गया है. IABJ के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान ने इस मामले पर भारतीय दूतावास में बात कर के उन भारतीय मजदूरों की हर संभव मदद करने की बात कही है. भारतीय दूतावास के फर्स्ट सेक्रेटरी मोहम्मद अलीम साहब ने भी हर संभव मदद करने का वादा किया है. IABJ के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान ने IABJ की ओर से शनिवार दिनांक 19 मई को उन सभी 147 लोगों को अफ्तार की और रात के खाने की दावत दी है. ज्ञात हो की IABJ एक ऐसी संस्था है जो कि भारतीय दूतावास से मान्यता प्राप्त है और पिछले कई दशकों से क़तर में रह रहे बिहार और झारखण्ड के प्रवासी भारतियों की उन्नति के लिए काम कर रही है. IABJ क़तर में रह रहे बिहार और झारखण्ड के प्रवासी भारतियों की क़तर के कानून के दायरे में रहकर हर संभव मदद करती है. यह रिपोर्ट लिखे जाने तक IABJ के अध्यक्ष मोहम्मद गुफरान व्यक्तिगत रूप से भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं और उन सभी 147 भारतीय मजदूरों की हर संभव मदद के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं.

जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

$
0
0
javadekar-attack-rahul-gandhi
बेंगलुरू ,19 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विधायकों को ‘‘ खरीदने ’’ की मंजूरी देने और संस्थाओं का अपमान करने के कांग्रेस अध्यक्ष के अरोप के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि यह ‘‘ शैतान के बाइबल पढ़ने ’’ जैसा ही है । जावड़ेकर ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ गरीबी से उठकर मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना उन्हें (राहुल समेत कांग्रेस नेताओं) हजम नहीं हो पा रहा है । इसलिए कांग्रेस इस तरह के आधारहीन आरोप लगा रही है। यह शैतान के बाइबल पढ़ने जैसा ही है। ’’  उन्होंने कहा ,‘‘ वह (राहुल) एक ऐसे परिवार से आते है जो भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं कर रहा है। ’’  बी एस येदियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दिये जाने के तुरन्त बाद दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने ये आरोप लगाये थे।  जावड़ेकर ने इन आरोपों को ‘‘ हास्यास्पद ’’ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 122 सीटों से घटकर 78 पर आ गई है और इसलिए यह कांग्रेस के लिए एक हार है।  उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर भाजपा की संख्या 40 से बढ़कर 104 हो गई और लोग जानते है कि यह भाजपा की जीत है।  जावड़ेकर ने कांग्रेस - जद (एस) गठबंधन को घोर अवसरवादी करार दिया।  उन्होंने कहा ,‘‘ यह घोर अवसरवादी गठबंधन है। वे चुनाव से पूर्व एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगा रहे थे। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा जी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की थी। ’’  उन्होंने कहा कि यह गठबंधन विचारधारा पर आधारित नहीं है और यह चलने वाला नहीं है। 

कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गठन का न्योता

$
0
0
kumaraswamy-invited-to-form-government
बेंगलुरू, 19 मई, कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शनिवार को जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी को राज्य में अगली सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बी.एस. येदियुरप्पा द्वारा विधानसभा में विश्वासमत से पहले ही इस्तीफा दे दिए जाने के बाद यह फैसला किया गया। कुमारस्वामी ने यहां राज्यपाल से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा, "राज्यपाल ने मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, क्योंकि मैं कांग्रेस के समर्थन के साथ जेडी-एस विधायक दल के नेता हूं। कांग्रेस हमारी सहयोगी दल है।"जेडी-एस नेता ने यह भी कहा कि राज्यपाल ने 224 सदस्यीय विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है। वर्तमान में निर्वाचित सदस्यों की संख्या 222 है। कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने 21 मई को कांतीरवा स्टेडियम में सुबह 11 बजे शपथ लेने के साथ जेडीएस-कांग्रेस सरकार गठित करने का फैसला किया है।"

बदलाव के लिए नजर से ज्यादा नजरिया महत्वपूर्ण : योगी

$
0
0
idea-important-for-change-yogi
लखनऊ, 19 मई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां शनिवार को कहा कि जीवन जीना एक कला है और जिसने भी पूरी ऊर्जा के साथ इस दिशा में प्रयास किया है, उसके लिए जीवन में कुछ भी कठिन नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि हम दिव्यांगजनों के प्रति अपना नजरिया बदलें, क्योंकि जीवन में कुछ करने के लिए वास्तव में नजर से ज्यादा महत्वपूर्ण नजरिया होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी दिव्यांगजनों के उत्थान, स्वावलंबन, कल्याण व विकास के लिए प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित विवि के चौथे दीक्षांत समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 77 मेधावी छात्र-छात्राओं को 103 पदक व 829 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई। पदक पाने वालों में 49 छात्राएं और 26 छात्र रहे। सीएम योगी ने कहा कि मैं पदक पाने वाले सभी युवाओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी अपनी प्रतिभा का उपयोग करते हुए समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने छात्रों को आंध्र प्रदेश के बेहद गरीब दिव्यांग के बारे में बताते हुए कहा कि जीवन में कुछ करने के लिए वास्तव में नजर से ज्यादा महत्वपूर्ण नजरिया होता है। योगी ने ऋषि अष्टावक्र, कवि सूरदास और हाल ही में दिवंगत हुए महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि ईश्वर की हर कृति में अपार प्रतिभा छिपी होती है। योगी ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति है। किसी व्यक्ति के साथ उसकी क्षमता को लेकर भेदभाव नहीं किया जा सकता। हर व्यक्ति को प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच की जरूरत होती है जो डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ कृति के प्रति भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ रहा है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल राम नाईक ने की। समरोह में पद्मश्री डॉ. उमा तुली व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

कर्नाटक : कुमारस्वामी 23 मई को शपथ लेंगे

$
0
0
kumaraswamy-took-oath-on-23rd
बेंगलुरू , 19 मई, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने विश्वास मत का सामना किये बगैर ही आज इस्तीफा देने की घोषणा कर दी और इस तरह कर्नाटक में तीन दिन पुरानी येदियुरप्पा सरकार गिर गई।  चेहरे पर हार के भाव के साथ येदियुरप्पा ने एक संक्षिप्त भावनात्मक भाषण के बाद विधानसभा के पटल पर अपने निर्णय की घोषणा की।  उच्चतम न्यायालय ने कल आदेश दिया था कि येदियुरप्पा सरकार आज शाम चार बजे राज्य विधानसभा में विश्वास मत हासिल करें।  हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने येदियुरप्पा को अपना बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजभवन जाऊंगा और अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। ’’  अपने भावनात्मक भाषण के बाद उन्होंने विधानसभा में कहा ,‘‘ मैं विश्वास मत का सामना नहीं करूंगा। मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं। ’’  येदियुरप्पा ने कहा कि वह अब ‘‘ लोगों के पास जायेंगे। ’’  येदियुरप्पा के इस्तीफे के कुछ घंटे बाद जद (एस)- कांग्रेस - बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एच डी कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ आज भाजपा सरकार सदन में अपनी ताकत दिखाने में विफल रही। इस आधार पर राज्यपाल ने अगली सरकार बनाने के लिए मुझे आमंत्रित किया। ’’ जद (एस) प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के 58 वर्षीय बेटे ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है लेकिन उन्होंने कहा , ‘‘ हमें 15 दिनों की जरूरत नहीं है। ’’  उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्र एक बजे के बीच होगा।  कांग्रेस - जद (एस) गठबंधन ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।  दो सीटों पर विभिन्न कारणों से मतदान नहीं हुआ था जबकि कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीत थे।  गत 15 मई को घोषित चुनाव परिणामों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण राजनीतिक अस्थिरता पैदा हो गई थी। भाजपा हालांकि 104 सीटें प्राप्त करके सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन वह बहुमत से कुछ दूर रह गई थी।  कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज करके दूसरे स्थान पर रही थी जबकि जद (एस) को 37 सीटों पर जीत मिली थी। इसके बाद कांग्रेस और जद (एस) ने गठबंधन कर लिया।  भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद - फरोख्त के आरोपों के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को बेंगलुरू के बाहर एक रिजार्ट ले गई जबकि जद (एस) के विधायक राज्य की राजधानी में एक होटल में रहे।  इसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक होटल ले जाया गया और कांग्रेस - जद (एस) की याचिका पर बहुमत साबित किये जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के कल के आदेश के बाद विधायक वापस लौटे। 

इस बीच कांग्रेस ने एक ऑडियो टेप जारी किया जिसमें मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एक विधायक को कथित रूप से प्रलोभन देते हुए कहते सुने गये कि यदि वह विश्वास मत के दौरान भाजपा सरकार का समर्थन करते है तो उन्हें मंत्री पद दिया जायेगा।  इस तरह के आरोप भी लगाये गये कि कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को भाजपा ने ‘‘ बंधक ’’ बना लिया लेकिन वह येदियुरप्पा के अपना भाषण शुरू करने से कुछ मिनट पहले विधान सौध पहुंच गये।  अपने भाषण के दौरान भावुक येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे के संकेत दे दिये थे। उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने किसानों का संघर्ष देखा है , उन्हें जमीन दी है और उनके आंसूओं को पोंछा था। मैं उनके एक लाख रुपये तक के रिण को माफ करना चाहता था ... लेकिन। ’’  उन्होंने एक राजनेता के रूप में अपने संघर्ष को याद किया और कहा कि उन्होंने पार्टी बनाने में कैसे मदद की। पहले एक समय केवल दो ही विधायक थे और अब 104 विधायक है। ’’  येदियुरप्पा ने कहा ,‘‘ मैं गरीबों के घरों में गया , उनके साथ रहा। मैंने अपने पूरे जीवन संघर्ष किया है। मैं अपनी अंतिम सांस तक अपने लोगों की सेवा करूंगा। ’’  उन्होंने कहा कि वह अब पूरे कर्नाटक की यात्रा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 28 सीटों और अगले विधानसभा चुनाव में 156 सीटों पर जीत दर्ज करें।  इसके बाद आठ बार विधायक रहे और दो बार सांसद रहे येदियुरप्पा ने इस्तीफा देने के अपने निर्णय की घोषणा की। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने ‘‘ खरीद - फरोख्त ’’ को रोकने और ‘‘ संविधान , लोकतंत्र और कानून की रक्षा करने ’’ के लिए न्यायपालिका को धन्यवाद दिया।  आजाद ने कहा कि राज्यपाल ने येदियुरप्पा को 15 दिन का समय दिया क्योंकि उन्हें आश्वस्त किया गया था कि बहुमत हासिल करने के लिए कुछ विधायकों की कमी है। राज्यपाल ने हमारी पार्टी को तोड़ने .... खरीद - फरोख्त करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया।  येदियुरप्पा का सत्ता में रहने का यह सबसे कम समय था। वह 2007 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे उस समय केवल सात दिन ही मुख्यमंत्री रहे थे।  वह दूसरी बार उस समय मुख्यमंत्री बने थे जब 2008 में कर्नाटक में भाजपा ने पहली बार अपनी सरकार बनाई थी। 

बिहार में 75 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त

$
0
0
heavy-alcohal-recoverd-in-bihar
पटना 19 मई, बिहार के वैशाली, गया, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर से पुलिस ने पिछले 12 घंटों के दौरान 75 लाख रिपीट 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब बरामद कर कई तस्करों को गिरफ्तार किया है। हाजीपुर से यहां प्राप्त समाचार के अनुसार, वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र के शंभूपुर कुआरी गांव के निकट से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ट्रक पर लदी 425 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर शंभूपुर कुआरी गांव के निकट एक संदिग्ध ट्रक को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान 425 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इस सिलसिले में ट्रक चालक मोजोध खान, सह चालक सलीम मियां और शराब कारोबारी विनय कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद किया है।

अगले सभी चुनाव में भाजपा की हार निश्चित : तेजस्वी प्रसाद

$
0
0
bjp-defeat-starts-tejashwi-yadav
पटना 19 मई, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कर्नाटक विधानसभा में शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री बी. एस. येद्दियुरप्पा के इस्तीफे को सत्य की जीत बताया और दावा किया कि एकजुट विपक्ष के समक्ष अगले सभी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हार निश्चित है।  श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में जोर जबर्दस्ती कर तानाशाही तरीके से वहां के मुख्यमंत्री ने शपथ ली थी। सर्वोच्च न्यायालय ने बहुमत साबित करने के लिए येद्दियुरप्पा सरकार को दिये गये पंद्रह दिन की मोहलत को कम करके एक दिन कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि कर्नाटक में बहुमत का आंकड़ा कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जद-एस) के साथ है जो श्री येद्दियुरप्पा के इस्तीफे से स्पष्ट हो गया।  राजद नेता ने विधानसभा में राष्ट्रगान से पूर्व ही भाजपा विधायकों के सदन छोड़ने को देश का अपमान बताया और कहा कि देशभक्ति का प्रमाणपत्र बांटने वाले राष्ट्रगान में शामिल नहीं हुए जो दर्शाता है कि उनमें कितना राष्ट्रप्रेम है। राष्ट्रगान को छोड़कर जाना यह साबित करता है कि उनमें कितनी राष्ट्रभक्ति है और राष्ट्रप्रेम कितना ज्यादा। ऐसे लोगों ने चोर दरवाजे से सरकार बनाई और आज उसी दरवाजे से उन्हें बाहर निकलना पड़ा। इससे यह प्रमाणित होता है कि सत्य की जीत तथा झूठ बोलने वाले और भ्रम फैलाने वालों की हार हुई है।  श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में झूठ बोलने वालों की हमेशा हार होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के एकजुट होकर सामने आने से भाजपा को शिकस्त मिली है। आज से भाजपा के हार की शुरुआत हो चुकी है। वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव भाजपा और उनके सहयोगी हारने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस तरह एकजुट हो रहा है उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश संविधान से चलेगा।

विपक्ष के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे : राहुल गांधी

$
0
0
with-opposition-beat-bjp-said-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 19 मई, कर्नाटक में जनता दल (एस) के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देने में मिली सफलता से उत्साहित कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि विपक्ष के साथ समन्वय करके केंद्र में सत्तारूढ़ दल को सत्ता से बाहर करेंगे।  श्री गांधी ने आज यहां कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे खुशी है कि कर्नाटक में विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा रहा और उसे पराजित कर दिया। भाजपा को इसी तरह से हराने के लिए आगे भी एकजुट होकर काम करते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि सत्ता, धन, बल और भ्रष्टाचार के जरिए सबकुछ हासिल किया जा सकता है। इसी ताकत के सहारे वे कर्नाटक में लोकतंत्र को पराजित करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस तथा जद एस की एकजुटता के कारण उसका यह प्रयास असफल साबित हुआ है। कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ मिलकर इसी तरह से आगे भी उसको पराजित करती रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा देश की संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार हमला कर रही है और उन्हें खत्म करना चाहती है लेकिन कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ समन्वय करके उसे सत्ता में आने से रोकेगी और ऐसा करने की अनुमति नहीं देगी।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images