Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

विशेष : मंदसौर गोलीकांड के एक साल

$
0
0
6 जून को मंदसौर गोलीकांड के एक साल पूरे हो चुके हैं जिसमें कृषि कर्मण अवार्ड के कई तमगे हासिल कर चुकी मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों पर गोलियां चलवाने का खिताब भी अपने नाम दर्ज करवा लिया था. तमाम कोशिशों के बाद भी मध्यप्रदेश के किसान मंदसौर गोलीकांड के जख्म को भूल नहीं पा रहे हैं. सूबे में किसान आन्दोलन एक बार फिर जोर पकड़ रहा है. किसान संगठनों ने 1 से 10 जून तक पूरे प्रदेश में पूरी तरह से “ग्राम बंद” हड़ताल करने का ऐलान किया है जिसके तहत किसान अपनी उपज की बिक्री नहीं करेंगें. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 6 जून की तारीख को ही मध्यप्रदेश में अपने चुनावी अभियान के रूप में चुना है. चुनावी साल में किसानों का यह गुस्सा और तेवर शिवराज सरकार के लिये बड़ी चुनौती पहले से ही थी इधर राहुल गांधी की मंदसौर रैली ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिये मंदसौर गोलीकांड एक ऐसी घटना है जिसने उनके किसान पुत्र होने की छवि का बंटाधार किया है. पिछले एक साल के दौरान तमाम धमकियों, पुचकार और फरेब के बावजूद किसानों का गुस्सा अभी तक शांति नहीं हुआ है. मंदसौर गोलीकांड के बाद सबसे पहले आन्दोलनकारियों को ‘एंटी सोशल एलिमेंट’ के तौर पर पेश करने की कोशिश की गयी थी और जब मामला हाथ से बाहर जाता हुआ दिखाई दिया तो खुद मुख्यमंत्री ही धरने पर बैठ गये बाद में यह थ्योरी पेश की गयी कि किसान आंदोलन को अफीम तस्करों ने भड़काया और हिंसक बनाया.

शिवराजसिंह चौहान कुछ भी दावा करें कोई भी तमगा हासिल कर लें लेकिन मध्यप्रदेश में किसानों की बदहाली को झुटलाया नहीं जा सकता है. हालत ये हैं कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच सालों के दौरान 5231 किसानों व कृषि मजदूरों ने आत्महत्या की है. सूबे में किसानों की हालत पस्त है, कर्ज और फसल का सही भाव न मिलने के दोहरे मार से वे बदहाल हैं, व्यवस्था ने उन्हें प्‍याज को 1 से लेकर तीन रुपये किलो तक बेचने को मजबूर कर दिया है. भावान्तर का अनुभव भी भयानक है. प्रदेश भर के सभी हिस्सों से किसान द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने की खबरें लगातार आ रही हैं. इन सबके बीच किसानों को लेकर भाजपा नेताओं के बयान घाव पर नमक छिडकने वाले साबित हो रहे हैं. इसी तरह का ताजा बयान उज्जैन के भाजपा नेता हाकिम सिंह आंजना का है जो पिछले दिनों वायरल हुये एक  वीडियो में किसानों के लिए बहुत ही अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये उन्हें हरामी बेईमान और चोर कहते हुये नजर आ रहे हैं. हालाकि बाद में पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया लेकिन तब तक उनका वीडियो लोगों को मोबाईल में पहुंच चूका था. 

ऐसे परिस्थितियों में 1 से 10 जून के बीच किसानों का “ग्राम बंद” हड़ताल, मंदसौर गोलीकांड व राहुल गांधी की मंदसौर में रैली ने प्रदेश में सियासत में उबाल ला दिया है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव को देखते हुये इसमें मौका देख रही है और इससे शिवराज सरकार की नींद उड़ी हुई है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष का मध्यप्रदेश में ये पहला कार्यक्रम है जिसे इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस संगठन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है इसमें दो लाख किसानों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.  कांग्रेस की इस रणनीति ने भाजपा कितनी बैचेनी है इसे राहुल की रैली को लेकर उसकी प्रतिक्रिया से समझा जा सकता है, सबसे पहले जिला प्रशासन द्वारा राहुल गांधी को रैली करने की इजाजत 19 तरह के शर्तों के साथ दी गयी, फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि वे राहुल गांधी की रैली से पहले 30 मई को किसानों का हाल जानने के लिये मंदसौर जायेंगें, इस दौरान कई किसानों ने सामने आकर मंदसौर प्रशासन पर आरोप लगाया है कि राहुल के रैली में शामिल होने को लेकर उन्हें धमकाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन द्वारा कई किसानों और कांग्रेस नेताओं को प्रतिबंधात्मक नोटिस भी जारी किये गये हैं. शिवराज सरकार के इस रवैये पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि “कितना शर्मनाक है कि प्रदेश का किसान पुत्र  मुखिया जो किसानों को भगवान और ख़ुद को पुजारी कहता है, उसकी सरकार उन्ही भगवान से कुख्यात अपराधी की तरह शांति भंग के बॉन्ड भरवा रही है. मंदसौर गोलीकांड में मृत किसानो के परिजनो तक को नोटिस भेज दिये गये है.”

इधर कांग्रेस एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे को लेकर भी उत्साहित है जिसमें उसके वोट शेयर में 2013 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़त दिखाया गया है. सर्वे के मुताबिक़ इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को 49 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है जबकि भाजपा के 34 प्रतिशत वोट शेयर ही मिल सकता है. जाहिर है सर्वे के मुताबिक़ कांग्रेस को बड़ी बढ़त मिल रही है. भाजपा के वोट प्रतिशत में भारी गिरावट भाजपा लिए खतरे की घंटी की तरह हैं  इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी अनौपचारिक रूप से मध्यप्रदेश की राजनीति में सक्रिय हो चुके है. चुनाव के मद्देनजर उन्हें कोआर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है जो एक तरह से बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. दरअसल कांग्रेस की मूल समस्या ही नेत्ताओं और उनके अनुयायिओं के बीच समन्वय का अभाव होना रहा है. अब दिग्विजय सिंह जैसे नेता को इसके जिम्मेदारी मिलने से इसमें सुधार देखने को मिल सकता है. इस दौरान उनकी सियासी यात्रा के लिये नयी तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है जो 31 मई से 31 अगस्त तक चलेगी इस दौरान वे अपने कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ  हर जिले का दौरा करके प्रदेश भर कार्यकर्ताओं और नेताओं को एकजुट करने का प्रयास करेंगें. हालांकि पिछले दिनों प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होने बाद से ही जिस तरह से आपसी विवाद खुल कर सामने आये हैं उससे लगता है कि कांग्रेस अभी भी आपसी गुटबाजी की पुरानी बीमारी से पूरी तरह से उबार नहीं पायी है.

बहरहाल भाजपा के खिलाफ  सत्ता विरोधी लहर, अपनी नयी टीम, एबीपी न्यूज और लोकनीति-सीएसडीएस के सर्वे और किसान समस्या जैसी जमीनी को उठाकर कांग्रेस मैदान में है और उन्होंने अंगद की तरह पैर जमाये शिवराजसिंह चौहान और उनकी सरकार को बैकफूट पर जाने को मजबूर कर दिया है. अब वे अपनी सरकार की उपलब्धियों, खुद के चहेरे के बजाये संगठन के सहारे चुनाव लड़ने का राग अलाप रहे हैं .




liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com

ये क्या...अब बवासीर का इलाज़ करने लगे संगीतकार राज महाजन

$
0
0
  • रिलीज़ हुआ O Shit का ‘बवासीर एपिसोड’
  • सोशल मीडिया पर वायरल यह विडियो आपको हंसा-हंसा कर पागल कर देगा

vidio-release-song-on-babasir
नई दिल्ली. प्यार इंसान को क्या से क्या बना देता है? इसका कोई जवाब नहीं है. अब फेमस संगीतकार राज महाजन को ही देख लीजिये. संगीत बनाते-बनाते पड़ गये किसी ‘गोल्डन बाला’ के चक्कर में. हाल ही में लड़की को पार्क में घुमाते, हाथ में हाथ डाले नज़र आये राज महाजन. अरे...अरे...आप इन सब बातों को सच मान रहे हैं क्या? दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं ‘मैजिक किस’ की, जिससे हो सकता है बवासीर का इलाज़). वैश्विक स्तर पर रिलीज़ हुआ संगीत कम्पनी के द्वारा निर्मित ‘ओ शिट’ सीरीज का नया एपिसोड. इस एपिसोड में राज महाजन और अजिता झा के साथ दिखे मनीष सेंगर. इस एपिसोड में राज महाजन एक ऐसे प्रेमी का रोल किया है जो अपनी माशूका के लिए कुछ भी कर गुजरता है. उसे घुमाने की बातें करता हैं...उसके साथ ज़िन्दगी बिताने का सपना देखता है...पार्क में दोनों घूमने जाते हैं. यानि फुल ऑन प्यार और मुहब्बत. पार्क में दोनों एक दूसरे के प्यार में खोये होते हैं. इतने में एक शख्स उनकी बातें सुनता है और उनके बीच आकर एक नए ट्विस्ट को कॉमेडी को जन्म देता है. वाकई सबसे ज्यादा मजेदार यही हिस्सा है देखने के लायक. कॉमेडी के अलावा इस श्रृंखला में राज महाजन का एक और शेड देखने को मिला जो प्यार से भरा है. इसे डायरेक्ट किया है अश्वनी राज ने. इस विडियो को बनाने का उद्देश्य रोजमर्रा की छोटी-मोटी घटनाओं को मजाकिया ढ़ंग से पेश करना ही है. इस बारे में एक्टर राज महाजन ने कहा, ‘मैंने इस तरह का रोल पहली बार किया है. मुझे अच्छा लगा क्यूंकि मैं हमेशा कुछ न कुछ अलग और नवीन करता हूँ. मैं अपने करैक्टर पर काफी काम कर रहा हूँ. जैसे जिम जाकर कसरत करना...डायलॉग पर काम करना आदि. मेरा ऐसा मानना है हमें हमेशा जीवन में नयी चीज़ें करते रहनी चाहिए. इससे फ्रेशनेस बनी रहती है.” वहीँ अजिता झा ने बताया, “मैं इससे पहले भी कई बार मोक्ष म्यूजिक के साथ काम कर चुकी हूँ. हर बार कुछ न कुछ नयापन मुझे उत्साहित करता है. मुझे राज महाजन सर के साथ काम करना बेहद पसंद है. वैसे तो सर कंपनी के मालिक हैं लेकिन जब हम शूट पर होते हैं तो सर सिर्फ को-आर्टिस्ट होते हैं. थैंक्यू सर इन मौकों के लिए.” 

बिहार : दंबगों द्वारा महादलितों की जमीन पर 14 सालों से कब्जा बरकरार

$
0
0
  • पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलवाने में कटिहार प्रशासन फेल

landless-struggling-for-land
कुर्सेला.बाबू...सरकार ने केवल जमीन का पर्चा ही दी और जमीन पर अधिकार नहीं नहीं दिला सकी.घर से प्रखंड और प्रखंड से घर जा जा कर थक हार गये हैं.यह कहना है वार्ड नम्बर 12 की वार्ड सदस्या शोभा देवी का.  कुर्सेला प्रखंड में है पश्चिमी मुरादपुर पंचायत.यहां के वार्ड नम्बर 12 की वार्ड सदस्य शोभा देवी.वार्ड सदस्य के पति उमेश राम कहते हैं कि इस महादलित टोला में रहने वालों को सरकार ने जमीन दी थी.परंतु उक्त जमीन पर कब्जा नहीं है.दूसरे लोग जमीन हथिया लिये हैं. यहां पर 400 महादलित परिवार रहते हैं. इनकी जनसंख्या करीब 16 सौ है. सरकार ने खेतिहर भूमिहीन परिवारों को  खेतीबाड़ी करने लिए   प्रति परिवार एक एकड़ जमीन दी थी. पहले लाल रंग के पर्चा पर जमीन दी जाती थी.इसे हमलोग लाल कार्ड कहते हैं. लाल कार्ड पर   मौजा मुरादपुर की जमीन दिखायी है.वही जमीन महादलितों को दी गयी है.लेकिन जमीन पर दावेदारी नहीं दी गयी है. इसे कहा जा सकता है जमीन का पर्चा मेरे पास और जमीन किसी और के हाथ.  वर्ष 2004 से ही जमीन का परवाना लेकर कुर्सेला अंचल में मैराथन दौड़ लगा रहे हैं. सिताबी राम के पुत्र नागो राम कहते हैं कि हम 22 महादलित परिवार को कुर्सेला अंचल के माध्यम से गोबड़ाही दियारा क्षेत्र में एक एक एकड़ जमीन खेती करने के लिए दी गयी.आज14 साल के बाद भी जमीन की नापी करके हमलोगों को जमीन नहीं दी गयी. कुर्सेला प्रखंड के सी. ओ. साहब और  बी.डी.ओ. साहब के पास आवेदन देकर गुहार लगाते लगाते थकहार गए हैं. हमलोगों के आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होती है. प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा कि महादलितों को गोलबंद किया जा रहा है.ऐसा करके महादलितों को उनका हक दिलाने का प्रयास होगा. अपना हक लेने के लिए जनांदोलन करना होगा. आज हकमारी लोग आंदोलन करने को तैयार है.गांवघर में  कम्युनिटी बेस ऑर्गनाइजेशन ( सी.बी.ओ.) बना लिये हैं.इसका नाम भूमि अधिकार जनांदोलन रखा है.इसका अध्यक्ष नागो राम है.सचिव कन्हैया कुमार राम और कोषाध्यक्ष  रानी देवी हैं.सदस्य है जीतन पासवान ,बहादुर पासवान ,कारेलाल पासवान, उमेश राम, राजकिशोर पासवान, फुलझरी देवी, मालती देवी, मो.दहनी देवी, फुल कुमारी, होरिल पासवान, प्रकाश राम ,गुंजा देवी, नूतन देवी और चितरंजन कुमार.

दरभंगा : शादी और सालगिरह पर रक्तदान करने की प्रथा बढ़ने लगी

$
0
0
blood-donation
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क).इन दिनों युवाओं के बीच में रक्तदान करने का जुनून सवार है. अपने जीवनकाल में महादान करके जीवन के क्षण को यादगार बनाना चाहते हैं. एक धनबाद की निधि झा हैं जो वैवाहिक रस्म मेंहदी लगाने के पूर्व ही रक्तदान करने की इच्छा जाहिर कर दी थीं. द्वितीय संतोष कुमार कर्ण हैं जो शादी के सालगिरह के दिन महादान करना चाह रहे थे.दोनों की इच्छा पूर्ण हो गयी. निधि ने विवाह के 22 दिन पूर्व रक्तदान कर दीं.27. 06.2018 को शादी है.वहीं संतोष ने सालगिरह के 2 दिन पूर्व महादान कर दिये.दोनों को ह्युमानिटी फोर लाइफ सेविंग्स ने अवसर प्रदान कराया है.सोशल मीडिया फेसबुक पर बमबम लाल और मित्रों द्वारा रक्तदान महादान की मुहिम चला रखे हैं. एक फोनकॉल पर रक्तदाता महादान करने को तैयार हो जाते हैं.  जो सुखद संकेत है. खैर, संतोष कुमार कर्ण का सालगिरह 8.06.2018 को है.उसने सालगिरह को अनोखे तरीके से मनाने का फैसला किया.अपने सालगिरह के दिन ही केक काटने के पहले रक्तदान करुंगा.  यह संयोग की बात है कि संतोष के सालगिरह के दो दिन पहले संजय कुमार जी को रक्त की जरुरत आ पड़ी. इस बाबत पूछने पर संतोष ने सालगिरह 08.06.2018 के बदले 06.06.2018 को ही महादान करने में कोई दिक्कत है? उसने सकारात्मक जवाब दिया कि कैसी दिक्कत? तब डी.एम.सी.एच.गये. वहाँ पर संजय कुमार जी की माँ से मिले.संजय कुमार जी से मिले. थोड़ी परेशानी थी.जो सरकारी विभागों में होती रहती है.इसे झेल कर रक्तदान कर दिए संतोष कुमार कर्ण ने।  उसके जज्बे को सलाम! केक काट कर सालगिरह मनाने की जगह महादान करके सालगिरह मनाने की प्रथा शुरुआत हो गयी.इसे जारी रखने की जरूरत है. 

बिहार : नीति बनाने पर जोर

$
0
0
focus-on-policy
छोहार,(समेली).छोहार पंचायत में है बड़ी मुसहरी. यहां के निवासी हैं सुदामा ऋषि. वह पशुपालक हैं. इनके पास 3 गाय व 2 बकरी है. सुदामा ऋषि की पत्नी का नाम समली देवी है.वह छोहार मध्य विघालय की रसोइया.इनको मानदेय के रूप में सिर्फ 1250 रू.ही मिलता है. वह कहती है कि '1250 रु.में दम नहीं और लेगे 18 हजार से कम नहीं 'अब यह नारा गांव से लेकर शहर तक गूंजने लगा है. इस ओर सरकार कदम उठा रही है.वह केंद्र सरकार के समक्ष रसोइयों को 2 हजार रू. मानदेय देने  का प्रस्ताव प्रेषित की है. सुदामा ऋषि की पत्नी समली देवी कहती हैं कि उनके 4 संतान हैं.एक बेटी तेतरी कुमारी और बेटा रामनाथ कुमार ही मैट्रिक उर्तीण हैं.सीतामणि कुमारी 7 वीं व बमभोली ऋषि 8 वीं कक्षा तक पढ़े हैं.बमभोली ऋषि की शादी रंभा देवी के साथ हुई है.उन दोनों के 2 लड़के हैं.इस समय रंभा गर्भवती है.उसे निकटवर्ती आंगन केन्द्र से टेक हॉम राशन मिलता है. उन्होंने कहा कि घर की माली हालत खराब है.इंदिरा आवास योजना के तहत 20 हजार रू.मिला था. अल्पराशि होने के कारण घर अधूरा ही रहा.घर में व्यक्तिगत पूंजी नहीं रहने के कारण बना नहीं सके.कुछ साल पहले सूनने में आया था कि सरकार मकानों के जीर्णोद्धार के लिये राशि दे रही है.वह छोहार पंचायत की मुसहरियों तक आते-आते दम तोड़ दिया.  उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभिन्न मुसहरियों में कर्मी भेजकर 20 हजारी मकानों का सर्वे कराया जाए.इसके बाद व्यापक नीति बनाकर  20 हजारी मकानों की स्थान पर इंदिरा आवास योजना से मकान बना दिया जाए. 

किसानों के भारत बंद के समर्थन में पटना में एकजुटता मार्च : राजाराम सिंह

$
0
0
unite-india-for-farmer-raja-ram-singh
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 9 जून, किसानों के राष्ट्रव्यापी गांवबंदी आंदोलन के अंतिम दिन 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है. इसके समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने बंद के समर्थन में पटना में एकजुटता मार्च निकालने का फैसला किया है. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा है कि आज पूरे देश में किसान अपने सवालों पर लेकर कई दिनों से आंदोलनरत हैं लेकिन मोदी सरकार उनके सवालों के प्रति हद दर्जे की उपेक्षा अपना रही है. केंद्र व पटना की सरकार की इस उदासीनता हम तीव्र भत्र्सना करते हैं. किसानों की मांग है कि उनके सभी प्रकार के कर्जे माफ होने चाहिए, फसल की लागत का कम से कम ड्योढ़ा दाम मिलना चाहिए और उनकी फसल की खरीद की गारंटी होनी चाहिए. फसल खरीद न होने के विरोध में किसान लगातार आंदोलन चला रहे हैं लेकिन सरकार ने इस पर अब तक किसी भी प्रकार का नोटिस नहीं लिया है.

आज देश के विभिन्न हिस्सों से किसानों की आत्महत्या की खबरें मिल रही हैं. इसके पूर्व भी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर से पूरे देश में किसानों के सवाल पर यात्रायें निकाली गई थीं लेकिन मोदी सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा. उलटे केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह गैर जिम्मेवाराना बयान देते रहते हैं. उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा है कि अपना चेहरा चमकाने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं. यह जले पर नमक छिड़कना है. राजाराम सिंह ने आगे कहा कि बिहार सरकार भी किसानों के प्रति अव्वल दर्जे की संवेदनहीन है. धान की तरह आज किसानों की गेहूं खरीद भी नहीं हो रही है. किसान हर जगह परेशान हैं. मक्का उत्पादक किसान हों या केला उत्पादक, सब आत्महत्या की दिशा में बढ़ रहे हैं. बटाईदारों को तो सरकार किसान मानने को तैयार नहीं है. जबकि शिकमी बटाईदारों को उनके पुश्तैनी हक से लगातार बेदखल किया जा रहा है. कल किसानों के भारत बंद के समर्थन में 11 बजे बुद्धा स्मृति पार्क (रेलवे स्टेशन परिसर) से एकजुटता मार्च का आयोजन होगा. अखिल भारतीय किसान महासभा सभी किसान संगठनों व न्यायप्रिय नागरिकों से इस मार्च में शामिल होने की अपील करता है.

बिहार : भाकपा-माले का राज्यस्तरीय कन्वेंशन कल, माले महासचिव सहित भाग लेंगे अन्य वरिष्ठ नेता.

$
0
0
cpi-ml-state-convention-tomorrow
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 9 जून, भाकपा-माले का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन कल 10 जून को भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित किया गया है. कन्वेंशन में सूबे बिहार के सभी जिलों से पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे. मुख्य अतिथि माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता काॅ. स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, अमर, राजाराम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता गण तथा जिला स्तरीय प्रमुख नेतागण भी कन्वेंशन के हिस्सा होंगे. कन्वेंशन दो सत्रों में होगा. पहले सत्र में विश्व सर्वहारा आंदोलन के महान शिक्षक कार्ल माक्र्स की दूसरी जन्मशती के मौके पर ‘माक्र्स के विचार और हमारे कार्यभार’ विषय पर चर्चा की जाएगी. भाकपा-माले ने कहा है कि जिस माक्र्स को ये विदेशी कहते हैं, उसी माक्र्स ने सबसे पहले 1853 में अंग्रेजों से भारत की आजादी का सवाल पेश कर दिया था. भारत पर लिखे गए उनके लेख इसके उदारहण हैं. दूसरी ओर भारतीय और विदेशी मूल का विभेद करने वाली संघी ताकतों ने हमेशा विदेशी प्रतीक-पुरूष तानाशाह और घोर मानवता विरोधी हिटलर को ही अपना आदर्श बनाया. ये लोग, जो माक्र्स और लेनिन का विरोध करते हैं, वे ही अम्बेडकर और पेरियार का भी विराध करते हैं. स्पष्ट है कि मामला देशी-विदेशी का मामला नहीं है. संघी माक्र्स-लेनिन से लेकर भगत सिंह-अंबेदकर व पेरियार के के सामाजिक बदलाव के महान विचारों से घृणा करते हैं. दरअसल इन विचारों से वे भयभीत रहते हैं. वे सभी लोग जो समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे के पक्षधर हैं और उसके लिये लड़ते हैं, उन्हें हमेशा माक्र्स से प्रेरणा मिलती रहेगी. जबकि समानता के दुश्मन हमेशा इस क्रांतिकारी महापुरुष से प्रचंड भयभीत रहेंगे और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेंगे.

दूसरे सत्र में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थिति व आगामी कार्यभारों पर चर्चा होगी. विदित हो कि भाकपा-माले ने 23 अप्रैल से लेकर 1 मई तक बिहार में पांच स्थानों से भाजपा भगाओ बिहार बचाओ पदयात्रा का आयोजन किया था. इस अभियान का दूसरा चरण अभी जारी है. जिसमें पंचायत स्तर पर पदयात्राएं निकाली जा रही हैं और जनसम्मेलन का आयोजन हो रहा है. कन्वेंशन के उपरांत 11-12 जून को जहानाबाद में पार्टी की राज्य कमिटी की बैठक आयोजित होगी. इसके पूर्व आरा और सिवान में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया गया. आरा में 8 जून और सिवान में 7 जून को यह कन्वेंशन हुआ. जिसमें पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमिटी के सदस्य संतोष सहर व अन्य वरिष्ठ नेताओं तथा जिला स्तर के नेताओं ने भाग लिया. 12 जून को ही जहानाबाद में जहानाबाद लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन होगा. इस कन्वेंशन को भी मुख्य अतिथि के बतौर माले महासचिव और राज्य सचिव संबोधित करेंगे. काराकाट, पाटलिपुत्र, दरभंगा आदि लोकसभा स्तर पर राज्य कमिटी की बैठक के उपरांत कार्यकर्ता कन्वेंशन की योजना बनाई जाएगी. इन कार्यकर्ता कन्वेंशनों के जरिए भाकपा-माले ने 2019 लोकसभा चुनाव की अपनी तैयारी आरंभ कर दी है.

बिहार : इंटर परीक्षा फल गड़बड़ी पर छात्रों का उग्र प्रदर्शन;

$
0
0
  • सचिव से मिला छात्रों का प्रतिनिधि मंडल; छात्रहित  में  कार्रवायी का दिया आसवासन;सोमवार को चेयर मैन के घेराव का ऐलान.

aisf-protest-for-inter-result
पटना (आर्यावर्त डेस्क) इंटर परीक्षा फल में  व्यापक पैमाने पर हुई गडबडी से आक्रोशित छात्रों ने ए.आई.एस.एफ के बैनर तले आज इंटर काउंसिल पर उग्र प्रदर्शन किया. आक्रोशित छात्रों एंव पुलिस के बीच कई बार तीखी झडपे हुई पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को हटाना चाहा तो आक्रोशित छात्रों ने गेट तोड़ने की  कोशिश की। मौके पर मौजूद कोतवाली इंस्पेक्टर रामाशंकर सिंह एंव जिला नियंत्रण कक्ष के दंडाधिकारी एम.एस. खान के द्वारा बीच बचाव करने के बाद आक्रोशित छात्रों का प्रतिनिधि मंडल दोनों हीं अधिकारियों के साथ बोर्ड आॅफिस वार्ता के लिए पहुँचा. बोर्ड आॅफिस में  चेयर मैन के बाहर रहने के कारण छात्रों का दस सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनुप कुमार सिंहा से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने सभी उतरपुस्तिकाओं को वेबसाईट पर अपलोड कर सार्वजनिक करने,योग्य शिक्षकों से उतर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कर एक सप्ताह के अंदर परीक्षा फल प्रकाशित करने, जे.ई.ई एंव अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में  पास एंव इंटर में  फेल छात्रों के मसले को गंभीरता से कारर्यवायी, उत्तर पुस्तिकाओं का सही तरीके से मूल्यांकन नहीं करने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवायी करने, अंक पत्रों की  त्रुटियों को दूर करने ,कंपीर्टमेंटल के परीक्षा में  तीन विषयों में  फेल छात्रों का परीक्षा लेने और स्क्रुटनी के आवेदन शुल्क को 70₹ के जगह 50₹ करने की  मांग करते हुए मांग किया.प्रतिनिधि मंडल ने सचिव को दो दर्जन त्रुटिपूर्ण अंकपत्रों की  सूचि भी सौंपी जिसमें कई अंकपत्र  रिक्त थे वहीं कई विद्यार्थीयों सैद्धांतिक परीक्षा में  00 ,01 ,02, 03 अंक मिले हैं और कई छात्रों को पुर्णांक से अधिक अंक मिले हैं। वहीं कई छात्रों  के जे.ई.ई सहिंत कई परीक्षाओं में  उत्तीर्ण होने और इंटर में  फेल होना शामिल है। सचिव श्री सिन्हा ने कहा कि बोर्ड के रेगूलेशन के हिसाब से अगर पिछले वर्ष का कोई विद्यार्थी अपनी परीक्षा फल में  सुधार के लिए पुन: परीक्षा देता है और दोनों में  से जो अधिक होगा वही अंक उसे दिया जायेगा.पिछले बार ऑवजेक्टीव  नहीं होने की  वजह से पूर्णांक ज्यादा था और कई छात्रों को पिछले वार के हीं अंक उन्हें मिले हैं। उन्होंने छात्रों की  मांगो  पर जे.ई.ई एंव अन्य परीक्षओं में  उत्तीर्ण छात्रों के लिए पोर्टल में  अलग से  विकल्प की  व्यवस्था  करने तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया और उनका मूल्यांकन 20  जून से पहले करने का आसवासन  दिया। उत्तर पुस्तिकाओं का पुर्नमूल्यांकन कराने एंव मूल्यांकित उत्तरपुस्तिकाओं को वेबसाईट पर डाले के सवाल को नीतिगत  निर्णय बताते हुए उपरी स्तर पर कोई निर्देश आने पर हीं कार्यवायी की  बात कही. प्रतिनिधि मंडल ने चेयर मैन आनंद किशोर से मिलने की  मांग की  जिसपर उन्होंने सोमवार को वार्ता कराने एंव वार्ता की  सूचना आज या कल देने की  बात कही वहीं ए.आई.एस.एफ ने कल तक वार्ता का समय नहीं तय होने पर सोमवार को चेयर मैन के घेराव का ऐलान किया है. प्रतिनिधि मंडल में ए.आई.एस.  एफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव जन्मेजय कुमार, राज्य परिषद सदस्य बिट्टु , जिला सह सचिव अभिषेक राज, विनय यादव, निष्ठा राय, रंजन कुमार, विवेक राज, शौकत अली एंव राम अनु शामिल थे.  वहीं आंदोलन में  ए.आई.एस.एफ के जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य विकास कुमार साकेत कुमार,पप्पु कुमार, अभिमन्यु मिश्रा, विक्रम सिंह , मनीष, मौर्या सिंह, विवेक, पंकज, इमरान, कुणाल, अंजली, रंजन, आनंद, राहुल, समेत सैंकड़ों छात्रों मौजूद थे।

मधुबनी : डीएम एसपी ने कलुआही में किया जनसुनवाई

$
0
0
jansunwai-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09,जून, जिला पदाधिकारी एवं  पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कलुआही थाना पर थाना दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई किये। एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री अविनाश कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार झा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री दीनानाथ कुमार, अंचल अधिकारी, कलुआही, श्री रमेश कुमार थानाध्यक्ष, कलुआही समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। थाना दिवस के अवसर पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ थाने पर पहुंची। जिसमें लगभग 20 मामलों की सुनवाई जिला पदाधिकारी द्वारा की गयी एवं अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष तथा भूमि सुधार उप समाहत्र्ता को आवश्यक निदेश दिया गया। मामले की सुनवाई के लिए श्री रामदेव यादव,बरेदपुर आवास निर्माण करने से मना करने, श्री गोनौर ठाकुर,भलनी रास्ता के अतिक्रमण करने, श्री विश्वनाथ राम,मलमल, श्री खूबलाल पंडित,भलनी, श्रीमती अरहुला देवी, श्री उपेन्द्र ठाकुर एवं श्री राजकुमार राउत थाना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। जिला पदाधिकारी द्वारा श्री विश्वनाथ राम,मलमल के मामले में भूमि सुधार उप समाहत्र्ता को कारवाई करने तथा श्री उपेन्द्र ठाकुर के मामले में अतिक्रमण खाली कराने से संबंधित निदेश थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को दिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जून

$
0
0
vidisha mapजिला स्तरीय किसान सम्मेलन आज 

मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में रबी उपार्जन पर 265 रूपए प्रति क्ंिवटल प्रोत्साहन राशि वितरण हेतु आज रविवार दस जून को जिला मुख्यालय पर नवीन कृषि उपज मंडी मिर्जापुर के साथ-साथ सभी विकासखण्डों पर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः दस बजे से शुरू होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी के भाषण का लाइव प्रसारण सभी जिला स्तरीय, खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में एक साथ प्रसारित किया जाएगा। इस हेतु तमाम व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित की गई है। जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे तथा विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, विदिशा कृषि उपज मंडी की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश समरवार तथा जिला पंचायत कृषि समिति की सभापति श्रीमती गीता सिंह कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होगी। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि रविवार दस जून को मुख्यमंत्री कृषक समृद्वि योजना के तहत जिले के 38 हजार 739 किसानों के बैंक खातों में 97 करोड़ 24 लाख 59 हजार 454 रूपए 33 पैसे जमा कराए जाएंगे।

जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक 11 को 

दस्तक अभियान, मिशन इन्द्रधनुष अभियान के उ़द्वेश्यों की प्राप्ति हेतु क्रियान्वित कार्यो के सफल संचालन हेतु जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक 11 जून दोपहर एक बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री श्रमिक प्रसृति सहायता योजना, आईएफए मिडटर्म की भी समीक्षा की जाएगी। दस्तक अभियान के लिए तैयार की गई सूक्ष्म कार्य योजना की गहन समीक्षा, प्रचार-प्रसार, मैदानी कार्यकर्ताओं को किया गया प्रशिक्षित के अलावा नीति आयोग के केपीआई पत्रक पर भी समीक्षा की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जन चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, अर्वन नोड्ल अधिकारी, समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।

तिरपाल के प्रबंध सुनिश्चित करें सभी मंडी सचिव-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले के सभी मंडी सचिवों को सख्त निर्देश दिए है कि मंडी प्रागंण में उपार्जित फसलों को बारिश से बचाने हेतु तिरपालों की समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। इसी प्रकार की हिदायत उपार्जित फसलों को परिवहन कर रहें ठेकेदारों को भी दी गई है। उन्हें समय पर गोदामों में उपार्जित फसलों का भण्डारण कराए जाने के निर्देश दिए गए है इस कार्य में त्रुटि पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कठोर, दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि जिले में 38 हजार 860 किसानों को टोकन वितरित किए गए है। जिन किसानांे को टोकन प्रदाय किए गए है उन सभी से समर्थन मूल्य पर उपार्जित फसलों का क्रय किया जाएगा।

दो बीएलओ निलंबित 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने दो बीएलओ को मतदाता सूची में मल्टीपल एन्ट्री पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 58 के बीएलओ विक्रम सिंह दांगी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 172 के बीएलओ श्री राजबिहारी कुशवाह के द्वारा मतदाता सूची को तैयार करने के पुनरीक्षण कार्यक्रम में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दोनो बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उक्त दोनो का मुख्यालय तहसील कार्यालय विदिशा नियत किया गया है। 

जिले मंे सात मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर आज शनिवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शनिवार को जिले में सात मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक नौ जून तक 12.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 29.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शनिवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 18 मिमी, बासौदा में 11.8 मिमी, सिरोंज में एक मिमी, ग्यारसपुर में आठ मिमी, नटेरन में 17 मिमी शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही। 

जैन धर्म के 2 बड़े मुद्दों के साथ लुनिया बने जैन मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष

$
0
0
  • संत सुरक्षा पर देशभर के हाइ-वे पर सब-वे बनवाने की बड़ी योजना, 
  • शहर, तहसील, ग्राम स्तर पर जैन प्रेस क्लब का गठन कर उनको 18000 से अधिक राष्ट्रीय मीडिया से जोड़ना

luniaa-jain-media-president
कोलकाता / इंदौर : जैन समाज के मीडिया और समाज को संगठित कर सरक्षण करने वाला "जैन मीडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी"के संस्थापक एवं भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष "वरिष्ठ पत्रकार विनायक अशोक लुनिया"कोलकाता ने एक बार फिर जैन मीडिया की कमान सँभालते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पदभार ग्रहण कर लिया है पदभार ग्रहण करने के साथ श्री लुनिया ने संत सुरक्षा के मुद्दे पर बड़ा निर्णय लेते हुए कहा की केंद्र सरकार और मुख्य दुर्घटना संभावित क्षेत्रो के प्रदेश सरकार से चर्चा कर रहे है जल्द ही हम हाइवे पर संतों के विहार के लिए सब-वे का निर्माण करवाने के लिए प्रयासरत है. जिसमे सकल जैन समाज के सहयोग से इसका निर्माण किया जायेगा. श्री लुनिया ने समाज के दूसरे बड़े मुद्दे पर कहा की हम समाज को राष्ट्रस्तरीय मीडिया से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत है चातुर्मास के पूर्व एक योजना का शुभारम्भ करने जा रहे है जिसमे हम जल्द ही देश के हर छोटे बड़े शहरों, तहसीलों व गावों में "जैन प्रेस क्लब"अधिकारी की नियुक्ति कर एक बड़ा सर्वर (sarver ) का निर्माण कर रहे है जिससे समाज के हर क्षेत्र को देश भर के 18000 से अधिक प्रिंट, वेब और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जोड़ा जायेगा जिसमे प्रतिदिन की समाज की "खबर गतिविधि व वीडियो"मीडिया से शेयर किया जा सकेगा. श्री लुनिया ने कहा की जल्द ही वह जैन मीडिया के नए राष्ट्रीय कार्यकारणी का गठन कर योजना को सक्रीय रूप प्रदान किया जायेगा. श्री लुनिया ने बताया की जल्द ही जैन मीडिया की सदस्य्ता अभियान शुरू कर स्थानीय कार्यकारणी का गठन व संरक्षक सदस्यों की नियुक्ति भी किया जायेगा.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जून

$
0
0
आशाओं ने इछावर बीएमओ को दिया नोटिस, करेंगी धरना प्रदर्शन, निकालेंगी विरोध रैली, देंगी कलेक्टर को ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। आशा उषा आशा सहयोगिनी एकता युनियन सीटू के प्रदेश व्यापी आहवान पर जिले की हजारों आशा उषा और आशा सहयोगिनी सोमवार को बस स्टेंड स्थित टाउन के हाल के पास एक दिवसीय धरना देंगी। आशाएं विरोध रैली निकालकर कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देंगी। शनिवार को इछावर इकाई की आशाओं के द्वारा बीएमओ को प्रदर्शन का नोटिस दिया गया।  प्रदर्शन को लेकर इछावर में बैठक का आयोजन किया गया। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता युनियन की जिला संयोजिका गोमती बेरागी ने कहा कि न्यूनतम  वेतन १८ हजार एवं सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को सरकार लगातार अनुसना कर रहीं है। लेकिन आशा उषा और सहयोगिनी  किसी भी स्थिति में हार मानने वाली नहीं है। जबतक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है हम संघर्ष करते रहेंगे। आशाओं ने जिलास्तर पर आयोजित प्रदर्शन में पहंचने का संकल्प लिया। बैठक में कोमल बेरागी, सोनल बसकुंवर, रेखा वर्मा, रेखा सावित्री, सुशीला, पवित्रा, फूल कुवंर संतोषी, ममता, सुनीता, आदि मौजूद थी। 

श्यामपुर में आज किसान सभा करेगा जंगी प्रदर्शन, गांवों से पहुंचेंगे हजारों सरकार से पीडि़त किसान 

सीहोर। रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा देश व्यापी आहवान पर श्यामपुर बस स्टेंड पर भारत बंद का समर्थन कर दोपहर में धरना प्रदर्शन करेगा। किसानों पर जारी अत्याचार एवं  किसान विरोधी नीतियों के विरोध में क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों के हजारों किसान आंदोलन में हिस्सा लेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी किसानों को संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय किसान सभा के  तहसील संयोजक रणजीत सिंह दांगी ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों के हित में की जा रहीं मांगों को पूरी नहीं किया जा रहा है जिस से लाखों किसानों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। किसान सभा के रामदयाल मेवाड़ा, गीता प्रसाद माखन सिंह, मांगीलाल, गजराज सिंह, कल्लू कुशवाहा, राधेश्याम, मांगीलाल गौर, राजेश पटेल, गगटु बना, राकेश सिंह, सुनेर सिंह, गजराज सिंह, राजेन्द्र मेवाड़ा, रामनाराण मेवाड़ा, केदार सिंह, दौलत सिंह, बलवंत सिंह, धन सिंह, विक्रम पटेल, भवानी मेवाड़ा, कैलाश दांगी, रामदयाल मीना, व्रंदावन पाटीदार, कमल सिंह, लखन सिेंह पटेल, जमना प्रसाद पटेल, विश्राम सिंह, लाड़ सिंह, नारायण सिंह पटेल,अवतार सिंह, कल्लू  गिरधर साहू ने किसानों से धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई है। 

चारों विधानसभाओं में मोर्चा घर घर दे रहा है दस्तक, भाजपा अनुसुचित मोर्चा के द्वारा शुरू किया गया समरसता संपर्क अभियान 
  • सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं दे रहे है जानकारी

sehore news
सीहोर। भाजपा अनुसुचित मोर्चा ने समरसता संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। जिले की चारों विधानसभाओं में मोर्चा कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से ग्रामीणों को अवगत करा रहे है।  मोर्चा के द्वारा आगामी १५ जून तक अभियान निरंतर चलाया जाएगा। शनिवार को मोर्चा की बैठक नसरूल्लागंज में आयोजित की गई। मोर्चा जिलाध्यक्ष उमराव सिंह बगाना ने सभी मंडल अध्यक्षों सहित जिला पदाधिकारियों को संबोधित कर समरसता अभियान का शुभारंभ किया। जिला महामंत्री रवि नागले ने बताया कि समरसता अभियान के लिए विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए है। जिस में सीहेार विधानसभा प्रभारी दयाराम परिहार, इछावर विधानसभा प्रभारी मुकेश कोली,आष्ठा विधानसभा प्रभारी कैलाश बगाना एवं बुधनी विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी उमराव सिंह बगाना को दी गई है। चारों विधानसभाओं के प्रभारियों ने अपने नेतृत्व में समरसता कार्यक्रम आयोजित किए। जिस में मोर्चा के नेताओं ने ग्रामवासियों और शहरी क्षेत्र के नागरिकों को भाजपा सरकार के द्वारा संचालित की जा रहीं जनकल्याणकारी  प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, निकाह योजना, जननी योजना, सौभाग्य बिजली योजना, उज्जवला योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में मोर्चा जिला प्रभारी भूपेंद्र केसरी, आष्टा मंडल अध्यक्ष रमेश मालवीय, जावर मंडल गोविंदादास मालवीय, इछावर मंडल रामचरण सूर्यवंशी, सीहेार ग्रामीण गौरेलाल जाटव, सलकनपुर मंडल महेंद्र कुमार मेहरा, नसरूल्लागंज मंडल महेश मेहरा,श्यामपुर मंडल राधेश्याम अहिरवार, बुधनी सुखराम मालवीय सहित सुरेश खत्री, मदनलाल दूधवाल, श्रवण बालमिकी, मनोज मालवीय, श्याम सिंह जाट, लक्ष्मी नारायण  पाटीदार, राजेंद्र श्रवण, दिनेश कुमार प्रजापति, हरीश कौशल, अम्बाराम गुसाई, हरिनारायण, कपिल चौधरी सहित बड़ी संख्या में मोर्चा कार्यकर्ता और पदाधिकरी तथा नागरिकगण मौजूद रहे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जून

$
0
0
प्रभारी मंत्री ने किया विवेकानंद अध्ययन केन्द्र का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ ।  जिला पुलिस लाईन परिसर झाबुआ में मध्यप्रदेश पुलिस जिला झाबुआ द्वारा संचालित आन लाईन होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की विशेष सुविधा के लिए स्थापित नवीन ‘‘विवेकानंद अध्ययन केन्द्र‘‘ का शुभारंभ, श्री विश्वास सारंग, माननीय प्रभारी मंत्री, जिला झाबुआ द्वारा शुक्रवार को किया गया। शुभारंभ के अवसर पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा अध्ययन केन्द्र के मुख्य रजिस्टर पर शुभकामना संदेश लेख कर बधाई दी गई । पुलिस लाईन झाबुआ स्थित ‘‘विवेकानंद अध्ययन केन्द्र‘‘ जिले का एकमात्र निःशुल्क ऑनलाईन अध्ययन केन्द्र हैं, जहां पर 10 अत्याधुनिक कंप्यूटर, इंटरनेट सुविधा के साथ उपलब्ध हैं। इंटरनेट हेतु ैचममकमत कंपनी की हाईस्पीड डिस्क लगाई गई है। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता दर्पण, प्रतियोगिता निर्देशिका, घटना चक्र, समसामयिकी, करंट अफेयरर्स आदि पुस्तिकाएं एवं राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक भास्कर, नईदुनिया, फ्री प्रेस, पत्रिका, राज एक्सप्रेस, रोजगार निर्माण आदि उपलब्ध हैं।  विवेकानंद अध्ययन केन्द्र ऑनलाईन एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सभी के लिए उपलब्ध है। अध्ययन केन्द्र में केवल बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए भी पृथक से समय आरक्षित किया गया है।

संबल योजना की पंचायत और वार्ड-स्तर पर सतत निगरानी की जायेगी । मुख्यमंत्री की गरीब कल्याण की महत्वपूर्ण योजना है संबल योजना- प्रभारी मंत्री श्री सारंग
  • संबल योजना की जिला स्तरीय कार्यषाला में  असंगठित मजदूर कल्याण की जानकारी दी

jhabua news
झाबुआ । जिलेे के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की भलाई के लिये क्रियान्वित मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना की पंचायत और वार्ड-स्तर पर सतत निगरानी की जायेगी। निगरानी का उद्देश्य होगा अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति 5 सदस्यीय होगी और इसमें महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी। श्री सारंग शुक्रवार सायंकाल मुख्य मंत्री कजदूर कल्याण  योजनान्तर्गत असंगठित श्रमिको के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण संबंल योजना के क्रियान्वयन हेतु आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही । श्री सारंग ने कार्यशाला में गरीब, श्रमिक और किसान कल्याण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संबल योजना में श्रमिकों के साथ-साथ गरीब तबके के अन्य वर्गों और ढाई एकड़ तक की भूमि के स्वामित्व वाले किसानों को भी लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संबल योजना इन वर्गों को समाज की मुख्य-धारा से जोड़ेगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि  शिवराज सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के कारण जिले की तकदीर एवं तस्वीर बदल गई है । ह मारा मुख्य लक्ष्य ही अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ दिलाना एवं सेवा करना है ।पण्डित दीनदयान उपाध्याय के एकात्म मानवतावाद सिद्धांत  के तहत अन्त्योदय को लेकर काम करना मुख्य लक्ष्य है। उन्होने लाडली लक्ष्मी, उज्ज्वला योजना, स्कूली बच्चों को साईकिलो का वितरण मध्यान्ह भोजन आदि को अन्त्योदय का ही अंग बताते हुए कहा कि मुख्य मंत्री की इस योजना का नाम संबल दिया गया है ।लोकतंत्र में जनता के हितार्थ एवं जनता को साथ लेकर काम करना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।  इस योजना में आयकरदाता, सरकारी सेवक एवं ढाई एकड  जमीन से उपर वाले को लाभ का प्रावधान नही है ।गरीबों के जीवन में उजियारा लाने की योजना संबल है और इसे लागू करके लोगों की दुआएं मिल रही है। असंगठित कामगारों के पंजीयन का काम सतत जारी रहने की बात कहते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऐसे पात्र लोगों की खोज करके प्रत्येक को हितलाभ दिलानें में अपनी भूमिका निभावें । प्रभारी मंत्री ने संबल योजना में गर्भवती माता को 4000 रुपये की सहायता तथा प्रसूति के बाद 12 हजार की आर्थिक मदद संबल कार्डधारी महिला को दिये जाने की जानकारी देते हुए उनके निशुल्क उपचार एवं दवाई तथा बिजली का बिल 200 रुपये ही दिये जाने के प्रावधानों का उल्लेख किया । उच्च शिक्षा के लिये प्रदेश सरकार की जिम्मेवारी का जिक्र करते हुए श्री सारंग ने कहा कि बच्चें की शिक्षा की पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की है। इन जिम्मवारियों का निर्वाह करना हमारे लिये भगवान का आदेश जैसा है । उन्होने प्रत्येक पंचायत में 5-5 लोगों की मानिटरिंग टीम के गठन के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि समिति तय करेगी तथा शतप्रतिशत लाभ ऐसे लोगों को दिया जावेगा ।इस समिति को मजबुत करने का आव्हान करते हुए प्रभारी मंत्री ने  इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी सचेत किया कि यदि लापरवाही या अन्य कोई बात पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जावेगी । उन्होने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन को बधाई देते हुए जिले में जनजागरण के क्षेत्र में हुए कार्य की प्रसंशा की तथा कहा कि जीवन को सार्थक बनाना है तो शिवराज की संबल योजना को मजबुत बनाना होगा ।
इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस योजना को गरीब कामगारों की दशा एवं दिशा बदलने वाला निरूपित करते हुए इसे ऐतिहासिक कल्याणकारी कदम बताया । उन्होने कल्याणकारी संबल योजना के प्रावधानों एवं पंजीयन आदि के लिये आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षणदिये दिये का सुझाव दिया जिस पर मंत्रीजी ने कलेक्टर को प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि गा्रमीण क्षेत्रों में ये कार्यकर्ता पात्र लोगों के पंजीयन आदि का काम कर सकें । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने स्वागत भाषण देते हुए संबल योजना के प्रावधानों का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि इसमें पात्र हितगा्रही वही माना जावेगा जो आयकर दाता नही हो, जो सरकारी नौकरी नही करता हो और जिसके पास ढाई एकड जमीन नही हो । इसमें गरीबी रेखा का कोई बंधन नही है तथा सभी वर्ग के लोग इसकी परिधि मे आयेंगें । उन्होने कहा कि संबल योजना जन्म से मृत्यु तक की योजना बताते हुए कहा कि इस जिले में प्रसूति सहायता के तहत  महिलाओं के स्वयं सहायता समुहों के माध्यम से प्रसूता एवं गर्भवती माताओ ं को गर्भकाल मे 4000 तथा प्रसगूति उपरांत 12000 की राशि दी जावेगी ताकि इस राशि का उस महिला के स्वास्थ्य के लिये उपयेाग हो सकें । कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिन माताओं को मातृत्व वंदना का लाभ मिला है उन्हे भी इस योजना का लाभ मिलेगा ।असंगठित कामगार योजना में 18 से 60 साल की आयु तक के व्यक्ति का पंजीयन केवल समग्र आईडी से मिलेगा तथा पंजीयन का काम आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं पंचायत सचिवों के माध्यम से किया जावेगा । 1 जुलाई से अब बिजली का बिल कितना भी आवे ऐसे पात्र परिवारों को केवल 200 रुपये ही जमा कराने के प्रावधान रहेगें ।उन्होने मृत्यु होने पर 5000 रुपये अन्त्येष्टी के लिये तत्काल दिये जाने के प्रावधान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत सचिव के लिये इसके लिये 10 हजार रुपये का नगदी कोष रहेगा । मृत्यु प्रमाणपत्र पंचायत से ही जारी होगा वही नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका के माध्यम से यह काम होगा । इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा 45-45 लाख की लागत के दो आजीविका मिशन भवन का शिलान्यास भी किया गया । सम्मेलन में जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, बबलू सकलेचा, ओपी राय, दौलत भावसार, सुनिता अजनार, मूलचंद बामनिया सहित बडी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, किसान एवं ग्रामीण एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अंत्योदय समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सारंगी की अध्यक्षता मे संपन्न

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता स्वतंत्र प्रभार मंत्री विश्वास सारंग झाबुआ जिले के तीन दिवसीय तुफानी भ्रमण के दोरान झाबुआ जिला मुख्यालय पहुचे। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर विभिन्न शासकीय क्रार्यक्रमो मे सम्मिलित होने के पश्चात रात्रि 9 बजे जिला कलेक्टेड सभागृह मे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला स्तरीय अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक मे अध्यक्षता करने हेतु पहुचे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे जिले की नवगठित जिला स्तरीय अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक परिचयात्मक रुप मे आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार क्षैत्रीय विधायक शांतीलाल बिलवाल अंत्योदय समिति के सचिव एवं जिला कलेक्टर आशिष सक्सेना सहित जिले के आला अधिकारी एवं अंत्योदय समिति के सदस्य उपस्थित रहे। प्रथम अंत्योदय समिति की बैठक मे प्रभारी मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सहित केन्द्र की भाजपा सरकार एवं अन्य प्रदेशो मे भाजपा की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारो को आत्मसात करते हुए समाज के आखिरी पंक्ति पर खडे व्यक्ति के सर्वागीण विकास हेतु अंत्योदय कार्यक्रमो के माध्यम से उन्हे आगे बढाने  मे अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर रही है। आपने उपस्थित सदस्यो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह समिति अन्य समितियो की तुलना मे ताकतवर समिति है ओर आप इनके सदस्य के रुप मे यहा उपस्थित है इसलिये आप सबको शुभकामना प्रेषित करता हूॅ आपने कहा कि अंत्योदय कार्यक्रमो से जोडने के लिये प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए शासन के अंत्योदय योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति मे खडे व्यक्ति तक पहुचाने हेतु मांनिट्रिग करते हुए आप उन्हे भाजपा की योजनाओ से जोडे। इस अवसर पर जिला अंत्योदय समिति के उपाध्यक्ष दौलत भावसार ने अंत्योदय समिति की अध्यक्षता कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री सारंग को विश्वास दिलाया कि हम सब जिला अंत्योदय समिति के साथ जिला प्रशासन से तालमेल व सकरात्मक सहयोग करते हुए नये आयाम समिति के माध्यम से प्रस्तुत करेगे। निश्चित रुप से जिला अंतयोदय समिति के गठन के रुप मे हम प्रत्येक सदस्य को जो आपका आर्शीवाद मिला है वह आर्शीवाद हम सब पर बने रहे ताकि सरकार की योजनाओ को धरातल पर ले जाने मे हम अपनी अहम भूमिका अदा कर सके। जिला कलेक्टर अंत्योदय समिति के सचिव आशीष सक्सेना ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि प्रभारी मंत्री की व्यवस्ता के पश्चात वे जिला अंत्योदय समिति मे उपस्थित हुए है चंुकि ये प्रथम बैठक है इसलिये इस बैठक को हम परिचयात्मक रुप मे आयोजित की है आप सभी माननीय सदस्यो से  मे आग्रह करता हुॅ कि मुख्यमंत्री की संबल योजना मे आप अपने अपने क्षैत्र मे प्रशासन को सहयोग कर अधिक से अधिक लोगो को उक्त योजना मे सकारात्मक सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर जिलापंचायत सी इ ओ श्रीमती जमुना भिंडे डी एफ ओ श्री शुक्ला परिवहन अधिकारी श्री गुप्ता महिला बाल विकास अधिकारी  श्री जमरा माइनिग अधिकारी श्रीमती देविका परमार एस डी एम परते सहायक आयुक्त श्री गणेश भाभोर सहित जिला अधिकारी तथा अत्ंयोदय समिति के सदस्य दिलीप कटारा लक्ष्मण नायक कल्याण डामोर निलेश मीणा कीर्ती भावसार आशुका लोडा सावित्री मेडा हरु भूरिया रमसु पारगी रसीया पारगी राजेन्द्र उपाध्याय गोविन्द अजनार वर्मा कटारा सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।

ग्राम लोहारिया मे प्रभारी मंत्री ने किया जनसंवाद
  • महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान का किया उद्घाटन

jhabua news
झाबुआ । प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने विगत 8 जून को ग्राम लोहारिया पहुंचकर महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जाने वाली षासकीय उचित मूल्य की दुकान का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारीमंत्री श्री सारंग ने कहा कि षासन के महिला सषक्तिकरण के प्रयास रंग ला रहे है। महिलाएं अब हर क्षेत्र मे अपनी कुषल कार्यक्षमता का परिचय देते हुए आगे बढ रही है। आज से ग्राम लोहारिया की हमारी स्वयं सहायता समूह की बहने उचित मूल्य की दुकान का भी संचालन करेगी। दुकान चलाने के लिये वे पूरे आत्मविष्वास से अपने निर्णय एवं षासन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करेगी। ग्राम लोहारिया मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने एकत्रित लोगो से संवाद किया एवं उनकी समस्याएं जानकर उनका निराकरण भी किया।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे रात्रि विश्राम कर किया जनसंवाद
झाबुआ जिले के प्रवास पर आये प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने 6 जून को थांदला मे, 7 जून को पेटलावद मे, एवं 8 जून को झाबुआ मे रात्रि विश्राम कर आमजन से संवाद कर समस्याओ का निराकरण किया एवं जिले मे विकास कार्यो का लोकार्पण किया एवं भूमिपूजन किया।

सिविल सेवा परीक्षाओ हेतु कोचिंग योजनांतर्गत आवेदन आमंत्रित
       
झाबुआ । आयुक्त, अनुसूचित जाति विकास मध्यप्रदेष भोपाल द्वारा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाओ की तैयारी हेतु कोचिंग योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियो से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। अतः इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारुप मे कोचिंग हेतु आवेदन पत्र मय आवष्यक दस्तावेजो के दिनांक 11.06.2018 तक कार्यालय मे जमा करवा सकते है अथवा सीधे आयुक्त अनुसूचित जाति विकास म0प्र0 राजीव गांधी भवन 35 ष्यामला हिल्स भोपाल एवं संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विकास भोपाल संभाग भोपाल मे भी जमा करवा सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु दिनांक 20.05.2018(रविवार) का नवदुनिया समाचार पत्र का अवलोकन करे अथवा कार्यालय मे सम्पर्क करे।

प्रभारी मंत्री श्री सारंग के जनसंवाद से मां बेटी को मिलेगा आषियाना
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे चार दिवसीय भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र. षासन ने झाबुआ जिले मे जन संवाद कार्यक्रम मे आमजन की समस्याएं सुनी एवं उनका तत्काल निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। जनसंवाद कार्यक्रम मे विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, एसपी श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित जनप्रतिनिधि षासकीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। जनसंवाद कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग को झाबुआ षहर के वार्ड क्र. 8 के रहवासियो ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिये आवेदन दिया। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने वार्ड क्रमांक 8 मे  पेयजल समस्या के निदान के लिये तत्काल ट्यूबवेल खनन करवाने के लिए निर्देष दिए। विधवा भारती एवं उनकी बेटी ने भी जनसंवाद कार्यक्रम मे प्रभारी मंत्री को अपना आवेदन दिया एवं बताया कि उनके पास रहने के लिये आवास नही है एवं ऐसा भी कोई सहारा नही है जिससे वे अपना जीवन निर्वाह आसानीसे कर पाएं। प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने आवास के लिये पट्टा देने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास निर्माण करवाने के निर्देष दिये।

जनजातीय संग्रहालय का किया लोकार्पण
         
jhabua news
झाबुआ । जिला प्रषासन द्वारा कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की पहल पर एतिहासिक धरोहर दिलीप क्लब मे बनाये गये जनजातीय संग्राहलय का जिले के प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री षांतिलाल बिलवाल, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवक, आमजन उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित अतिथियो ने संग्रहालय का अवलोकन कर कलेक्टर द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की।

10 जून को सभी विकासखण्डों में होंगे किसान सम्मेलन- कलेक्टर
  • जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान मे होगा आयोजन

झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने उप संचालक कृषि , सहायक आयुक्त सहकारिता , मण्डी सचिव को निर्देशित किया है कि 10 जून को आयोजित सम्मेलन में  रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूं, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस एनईएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 10 जून को जबलपुर में कृषक समृद्धि योजनांतर्गत किसान महा-सम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूँ, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस/एनएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। इसी दिन प्रदेश के सभी विकासखण्डों के साथ साथ जिले के झाबुआ, मेघनगर, थांदला, रानापुर, रामा, पेटलावद विकासखण्ड मुख्यालयों पर किसान सम्मेलन आयोजित होंगे। झाबुआ मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मे प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सम्मेलन में प्रातः11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठियां भी आयोजित की जायेंगी। संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि की आधुनिक तकनीकों से अवगत करायेंगे। जबलपुर में हो रहे किसान महा-सम्मेलन का प्रदेश में न्यूज चैनल्स के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। विकासखण्ड स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में किसान एल.ई.डी. टी.बी. के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश सुन सकेंगे। सम्मेलन में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल-चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैविक खेती के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग और कस्टम प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने की योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी। सम्मेलन स्थल पर कृषि उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकी पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने इस संबंध मे सर्व संबंधित अधिकारियों से कहा है कि अधिकाधिक कृषकों को आमंत्रित करते हुए समस्त तैयारियां पूरी करें ।

कथित माओवादी पत्र में मोदी को राजीव हत्याकांड की तर्ज पर निशाना बनाने की बात : पुलिस

$
0
0
shivsena-will-fight-80-eats-in-up
लखनऊ, 9 जून, उत्तर प्रदेश शिवसेना कार्य समिति की बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हुई। शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने वर्ष 2019 में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। बैठक में यह तय हुआ कि उप्र शिवसेना में भारतीय जनता पार्टी से किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं होगा और शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ चुनाव कोर कमेटी का गठन कर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है। प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ठाकुर अनिल सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंदुओं से छलावा कर रही है और जनता से किए गए वादों को भी भूल गई है। जो पार्टी प्रभु रामलला के नाम पर आज देश और पूरे प्रदेश में सत्ता का सुख भोग रही है, वह इतने निचले स्तर पर गिर गई है कि भाजपा के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा प्रभु रामलला की पत्नी सीता को 'टेस्ट-ट्यूब बेबी'बताकर, उन पर अमर्यादित टिप्पणी कर पूरे देश में हिंदू विरोधी होने का संकेत दे रही है। इस बैठक में शिवसेना के राज्य उपप्रमुख अंशुमान यादव, ओ.पी. शर्मा, अभय द्विवेदी, प्रदेश सचिव मुकेश चौहान, अजय सिंह, ध्रुव यादव, रणविजय सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज परिहार, लखनऊ जिला प्रमुख विश्वजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आंधी-पानी और आसमानी बिजली से उत्तर प्रदेश में 26 की मौत

$
0
0
26-dead-in-up-in-heavy-rain
लखनऊ, 9 जून, उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में 8 जून को आए आंधी-तूफान एवं आकाशीय विद्युत से 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस प्राकृतिक आपदा में 4 पशुहानि भी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रभावित लोगों को आज ही राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों एवं अन्य प्रभावित लोगों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। राहत कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञातव्य है कि शुक्रवार 8 जून को आंधी-तूफान एवं आकाशीय विद्युत से प्रदेश के 11 प्रभावित जनपदों में 26 जनहानि तथा 4 पशुहानि हुई है। इनमें जौनपुर व सुल्तानपुर में 5-5, चंदौली व बहराइच में 3-3, मिर्जापुर, सीतापुर, अमेठी व प्रतापगढ़ में 1-1, उन्नाव में 4 तथा रायबरेली में 2 जनहानियां हुई हैं। इसी प्रकार कन्नौज में 3 तथा चंदौली में 1 पशुहानि हुई है।

प्रधानमंत्री को नक्सली खतरे की जांच हो, ओछी राजनीति नहीं : कांग्रेस

$
0
0
no-dirty-politics-on-pm-security
नई दिल्ली, 9 जून, कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नक्सलियों से होने वाले खतरे की जांच होनी चाहिए और इसका 'ओछी राजनीति'के लिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "अगर यह अफवाह है या संदेहास्पद लग रहा है तो भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर दी गई धमकी को हल्के में खारिज नहीं किया जा सकता।"उन्होंने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री को दी गई धमकी का ओछी राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करें।"खेड़ा ने कहा, "देश ने दो प्रधानमंत्रियों और नक्सल हिंसा में छत्तीसगढ़ के पूरे नेतृत्व को खोया है।"पुणे पुलिस ने गुरुवार को अदालत को बताया कि संदिग्ध नक्सली से प्राप्त पत्र से खुलासा हुआ है कि मोदी को भी 'राजीव गांधी की'की तरह जान से मारने की योजना थी। खेड़ा ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पार्टी को चुनाव में जीतने या हारने या सत्ता में होने पर कैसे व्यवहार करना है, यह पता ही नहीं है। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि इसका मतलब क्या है, चाहे वह नक्सलवाद से लड़ने या आतंकवाद से लड़ने की बात हो। लेकिन इसपर राजनीति न करें। जब भाजपा सत्ता में थी, हमने छत्तीसगढ़ में अपना नेतृत्व खोया। क्या हमने इसके लिए राजनीति की थी? नहीं हमने नहीं की थी.. कृपया भगवान के लिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर राजनीति न करें।"

एक नये जीवन की शुरुआत हो : आचार्य डाॅ.लोकेशमुनि

$
0
0
start-new-life-lokesh-muni
आज दुनियाभर में जीवनशैली चर्चा का विषय बनी हुई है और इस पर ध्यान भी दिया जा रहा है। हाल ही में अनेक देशों की यात्रा के दौरान मैंने लाइफ स्टाइल पर बड़ी-बड़ी काॅन्फ्रेंस और सेमिनार में भाग लिया। इनदिनों मैं फिर अमेरिका की एक माह की यात्रा पर हूं, मेरे सामने यही प्रश्न प्रमुखता से लाया जाता है कि जीवनशैली को संतुलित कैसे किया जा सकता है। समूची दुनिया के लोग असंतुलित जीवनशैली को लेकर परेशान है और भारत की ओर देख रहे हैं कि कोई समाधान वहां से मिले। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से ऐसा महसूस किया गया है कि योग जीवन को संतुलित करने का सशक्त माध्यम है। मैंने देखा कि डाॅक्टर और स्वास्थ्य पर शोध करने वाले वैज्ञानिक यह निष्कर्ष दे रहे हैं कि आज बीमारियां इसलिए बढ़ रही हैं, क्योंकि जीवनशैली ठीक नहीं है। स्वास्थ्य को जीवनशैली के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। घरों का ढ़ांचा, शिक्षा स्वरूप, राजनीति की समझ, संबंधों का आकार, जीवन की गुणवत्ता, कार्यों की प्राथमिकता, समाज से जुड़ाव के प्रकार, खानपान- यानी जीवन का हर आयाम बीमार है। चिकित्सा की आवश्यकता है, व्यक्ति को भी और समाज को भी। एक नये मन के निर्माण की जरूरत है, एक नयी जीवनशैली को अवतरित करना होगा। सदाचार और भ्रष्टाचार की विचारणा करने वाले कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार की समस्या इसलिए सर्वव्यापी बन रही है, क्योंकि जीवनशैली ठीक नहीं है। जन्म और मरण मनुष्य जीवन की स्वाभाविक प्रक्रिया है। श्वास के साथ जीवन की यात्रा शुरू होती है और श्वास के साथ ही जीवन की समाप्ति हो जाती है। जीवन जीना एक बात है और उत्तम जीवन जीना बिल्कुल दूसरी बात है। एक अनपढ़ और अज्ञानी आदमी भी जीता है और पढ़ा-लिखा ज्ञानी आदमी भी जीता है। पापी भी जीता है, पुण्यात्मा भी जीता है लेकिन इनके जीवन में पर्याप्त अंतर देखा जा सकता है। जहां तक जीवन के उद्देश्य की बात है, वह एक नहीं अनेक हो सकते हैं। एक-एक दिन का उद्देश्य हो सकता है। किन्तु समग्रता से देखें तो एक वाक्य में कह सकते हैं जीवन का उद्देश्य है विकास करना।

फिर प्रश्न हो सकता है-विकास किस दिशा में? क्या शरीर की दिशा में? यह तो कोई विकास नहीं हुआ। लोगों का मोटापा देखकर तो लगता है कि शरीर का विकास तो बहुत हो रहा है, जो स्वयं में एक बीमारी बन रहा है, एक बड़ी समस्या खड़ी कर रहा है। मानसिक विकास भी महत्वपूर्ण है, किन्तु यह भी एकांगी नहीं होना चाहिए। जितना भी वैज्ञानिक विकास हुआ है, वह मानसिक विकास और तेज बुद्धि की ही देन है, किन्तु मानसिक विकास ने समस्याएं भी बहुत खड़ी की हैं।  जीवन की धूप-छांह और आंख मिचैनी के यथार्थ को हम समझें। इस परिवर्तनशील जगत की वास्तविकता को समझें और स्वयं को उसके लिए मानसिक रूप से तैयार करें। धर्म और अध्यात्म की चेतना से जन-जन को जोड़ना होगा, उन्हें भविष्य के अनावश्यक बोझ से स्वयं को मुक्त करना होगा। जब जिंदगी सही चल रही होती है तो हर चीज आसान लगती है। वहीं थोड़ी सी गड़बड़ होने पर हर चीज कठिन। या तो सब सही या सब गलत। संतुलन बनाना हमारे लिए मुश्किल होता है। लेखक जेम्स बराज कहते हैं, ‘आज में जिएं। याद रखें कि वक्त कैसा भी हो, बीत जाता है। अपनी खुशी और गम दोनों में खुद पर काबू रखें।’ असल में विकास हमें अपनी भीतरी शक्तियों का करना होगा। आध्यात्मिक शक्तियों का विकास करना होगा। भीतर निहित प्राणशक्ति का विकास होगा तो शरीर को भी ऊर्जा मिलेगी। हम स्वस्थ होकर जी सकेंगे। रोग-प्रतिरोधक शक्ति का विकास हो गया तो हम पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकेंगे। जीवन में व्यस्त रहना अच्छी बात है, लेकिन अस्तव्यस्त नहीं। व्यक्ति अगर स्वयं को समझ नहीं रहा है या अपने बारे में नहीं सोच रहा है अथवा वह अपनी क्षमताओं व सीमाओं से अवगत नहीं है। वैसे कार्य कर रहा है जिनसे बेहतर करने की सामथ्र्य उसके अंदर है तो यह जीवन की एक बड़ी विडम्बनापूर्ण स्थिति है। हर व्यक्ति इसका शिकार है। कहा जा सकता है कि हर व्यक्ति केवल सांसारिक चीजों की ओर आकृष्ट है। वह निजी हितों और स्वार्थों में दौड़ रहा है। अपने लाभ के लिए जायज-नाजायज कार्य कर रहा है। इस तरीके से जीवन जीने वाले भ्रमित हैं। ऐसे भ्रम, जीवन में एक बार प्रविष्ट होने के बाद पिछा नहीं छोड़ता। अंतिम सांस तक वे मनुष्य को घेरे रहते हैं। एक तरह से वे जीवन की तमाम सरसता को ही लील लेते हैं। 

जीवन में धूप-छांह, हर्ष-विषाद, उतार-चढ़ाव का क्रम चलता रहता है। जीवन की विषम स्थितियों में समस्याओं एवं झंझावतों को झेलने में वही समर्थ होता है, जिसकी जड़ें गहरी हैं। हर आदमी को यह चिंतन करना है कि जड़ मजबूत कैसे हो? केवल पत्तों पर, फूलों पर इतराएं नहीं। ऊपर की ऊंचाई ही नहीं, नीचे की गहराई भी अपेक्षित है। लेकिन प्रकृति का नियम कुछ ऐसा है कि कुछ आंखों के सामने आता है और बहुत कुछ आंखों से ओझल रहता है। फूल, पत्ते और फल तो दिखाई देते हैं, जड़ दिखाई नहीं देती। जो दिखाई देता है, उसकी तो पूछ-परख होती है, जो दिखाई नहीं देता, छिपा रहता है, उसके कोई पूछता भी नहीं।  जो व्यक्ति वर्तमान में नहीं जीता है, बल्कि आने वाले भविष्य में अधिक जीता है, भविष्य को देखता है, वह अनावश्यक ही संकटों से और आपदाओं, विपदाओ से घिरा रहता है। इसलिये वर्तमान में जीना अनेक समस्याओं का समाधान है। आगे-पीछे, अच्छा-बुरा, कम ज्यादा.. ऐसे कई शब्द हैं, जो हमें चैन से बैठने नहीं देते, वर्तमान में जीने नहीं देते। इन शब्दों को जितना तवज्जो देते हैं, उतना ही दूसरों के बनाए जाल में उलझते जाते हैं। जबकि सच यह है कि हर व्यक्ति की अपनी क्षमताएं होती हैं और अपने हालात। ना ही हम अपने हालात से भाग सकते हैं और ना ही मुंह मोड़ सकते हैं। ऐसे हालात में जीवनशैली को संतुलित कैसे किया जा सकता है? दूसरों से आगे निकलने की होड़ बनी ही रहती है। पीछे रह जाने का दुख सालता रहता है और इस तरह आगे बढ़ने या फिर से वापसी की हमारी कोशिश कई उम्मीदों का बोझ साथ लिए चलती है। हमारी यात्रा में बोझ जितना ज्यादा होता है, चाल उतनी ही धीमी हो जाती है। लियॉन ब्राउन ने कहा है कि जिस दिन आप भविष्य की चिंता करना बंद कर देंगे, वह आपके नए जीवन का पहला दिन होगा। व्याकुलता आपको चक्रों में फंसा देती है, खुद पर भरोसा रखें और आजाद हो जाएं।  

जीवन में कुछ लोग आते हैं और कुछ लोग बिछुड़ जाते हैं। कुछ प्रेम में पड़ते हैं और कुछ प्रेम की राह छोड़ देते हैं। कुछ लोगों को उपहार मिलते हैं तो कुछ लोगों को नई चुनौतियों का सामना करने को मिलता है। कोई दिन बेहतर जाता है तो कोई बेहद खराब। पर हर दिन नई शुरुआत करनी चाहिए- नई सोच, नई ऊर्जा, नए विचारों, नए लक्ष्यों और नए संकल्पों के साथ। बीते अनुभव से सीख लें और आगे बढ़ जाएं। तभी जीवनशैली की विसंगतियों को दूर किया जा सकेगा। तभी जीवन जीने लायक बन सकेगा। 

बिहार : जनांदोलन 2018 में पांच सौ की संख्या में सत्याग्रही करेंगे शिरकत

$
0
0
ektaa-parishd-protest-2018
डूमर,(समेली). गांधी, विनोबा और जयप्रकाश जी के मार्ग पर चलने वाली जन संगठन एकता परिषद व समान विचारधाराओं के लोगों के आह्वान पर 2  अक्टूबर 2018 से हरियाणा राज्य के  पलवल से पदयात्रा सत्याग्रह शुरू होगी.इसमें कटिहार जिले से पांच सौ सत्याग्रही शिरकत करेंगे. एकता परिषद बिहार के मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने कहा कि बिहार से पांच हजार सत्याग्रही शिरकत करेंगे.कटिहार जिले से पांच सत्याग्रही हिस्सा लेंगे.उन्होंने कहा कि इस सत्याग्रह के महानायक पी. व्ही. राजगोपाल है.बता दें कि विख्यात गांधीवादी चिंतक पी.व्ही. राजगोपाल जी लगातार तीसरी बार पदयात्रा सत्याग्रह के महानायक बने हैं. पहली बार जनादेश 2007 में ग्वालियर से दिल्ली,दूसरी बार जन सत्याग्रह 2012 में ग्वालियर से आगरा तक और तीसरी बार       जनांदोलन 2018  में पलवल से दिल्ली तक. राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति बनाने के साथ 11 सूत्री मांग है.इस मांग को लेकर देश-विदेश-प्रदेश से 25 हजार की संख्या में समाज के वंचित समुदाय के लोग पांव-पांव चलकर दिल्ली जाएंगे. श्री कुमार ने कहा कि हरि प्रसाद मंडल, प्रदीप कुमार, दिलार चन्द पासवान और जनाब अब्दुल को दल नायक बनाया गया है.डूमर में बैठक कर रणनीति बनायी गयी. अनाज संग्रह , कोष संग्रह,आवासीय भूमिहीनों की पहचान और सूची को सी.ओ.को देकर तीन डिसमिल जमीन देने का आग्रह किया जाएगा.

भाजपा के खिलाफ बड़ी विपक्षी एकता समय की मांग : दीपंकर भट्टाचार्य

$
0
0
  • जो जितनी दूर साथ चले, माले जनता के भारत के निर्माण तक लड़ाई जारी रखेगा.
  • भाकपा-माले का एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन संपन्न.

need-opposition-unit-against-bjp-dipankar-bhattacharya
पटना 10 जून, आज पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में माक्र्स के विचार और हमारे कार्यभार विषय पर आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन के पहले सत्र को संबोधित करते हुए माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को दिल्ली के तख्त से बेदखल करना हमारा फौरी कार्यभार है. भाजपा आज देश के लिए बड़ा खतरा बन गई है इसलिए विपक्षी पार्टियों के बीच बड़ी एकता के निर्माण की परिस्थितियां बन रही है. इस एकता में कई ऐसी पार्टियां होंगी जिन्होंने आज तक जनता के बुनियादी सवालों पर एक भी लड़ाई नहीं लड़ाई है. इनमें कई के साथ हमोर रिश्ते बेहद संघर्ष और कड़ुवाहट के रहे हैं. फिर भी आज देश के समक्ष भाजपा रूपी फासीवादी ताकतों के खतरे के सामने ऐसी ताकतें हमारे साथ जितनी भी दूर चलें, हम साथ चल सकते हैं. हमारा कार्यभार केवल 2019 के चुनाव में भाजपा को हराना नहीं है बल्कि हम कल की लड़ाई आज लड़ रहे हैं. भाजपा जैसी ताकतों का समूल नाश और जनता का भारत बनाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि संघ-भाजपा के लिए माक्र्स विदेशी हैं लेकिन हम सबके लिए उनके विचार सामाजिक बदलाव के महत्वपूर्ण हथियार हैं. देश की सत्ता में बैठी फासीवादी-मनुवादी ताकतों को न केवल माक्र्स बल्कि भगत सिंह, अंबेदकर, पेरियार आदि सभी के विचारों से डर लगता है. लोकतांत्रिक व जनवादी भारत के निर्माण में माक्र्स के विचार हमारे लिए सदा प्रेरणा के स्रोत साबित होंगे.

कन्वेंशन स्थल पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश में एक नई हलचल दिख रही है. देश के किसानों के भीतर गहरा आक्रोश है, जिसका परिणाम कैराना के चुनाव में दिखा. दलितों-नौजवानों के भीतर भी इस आक्रोश को देखा जा सकता है. निश्चित रूप से मोदी सरकार को जनता के इस आक्रोश को झेलना होगा. कहा कि आरएसएस प्रणव मुखर्जी को बुलाकर उदार बनने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यदि हामिद अंसारी को आरएसएस अपने मंच पर बुलाये तो कोई बात हो सकती है. प्रणव मुखर्जी ने वही बात कही जो हामिद अंसारी लंबे समय से कहते रहे हैं. लेकिन हमने एएमयू में देखा कि हामिद अंसारी के कार्यक्रम को लेकर किस तरह का उन्माद खड़ा किया गया.  भीमा कोरेगंाव में हमलावरों को गिरफ्तार करने की बजाए आज दलित-अंबेदकरवादी कार्यकर्ताओं को माओवादी कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि मोदी की जान पर खतरा है. भला ऐसा कौन सा माओवादी होगा जिसने मोदी को खत्म करने की बात लिखकर रखी हो. जाहिर है कि इस बहाने मोदी एक बार फिर देश में एक गलत बहस पैदा करना चाहते हैं. नीतीश कुमार पर कहा कि वे बड़े अवसरवादी नेता हैं और उनपर कत्तई भरोसा नहीं किया जा सकता.

कन्वेंशन के दूसरे सत्र में राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. जिसे माले महासचिव के अलावा राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, केंद्रीय कमिटी के सदस्य गोपाल रविदास, मनोज मंजिल, राजू यादव, भोजपुर जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, रोहतास जिला सचिव अरूण सिंह, सिवान जिला सचिव नईमुद्दीन अंसारी, अरवल जिला सचिव महानंद, जहानाबाद जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा आदि ने संबोधित किया. जबकि कन्वेंशन की अध्यक्षता काॅ. धीरेन्द्र झा, रामेश्वर प्रसाद, अरूण सिंह, रीता वर्णवाल आदि नेताओं ने किया. इस मौके पर बिहार के कोने-कोने से पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. कन्वेंशन में मुख्य रूप से 23 जून को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर से किसानों के सवाल पर 23 जून को चक्का जाम, 22 जून का मुजफ्फरपुर सुधार गृह में छात्राओं के साथ बलात्कार के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन और 11 से 20 जून तक भाकपा-माले व खेग्रामस के बैनर से प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय किया गया. 

कन्वेंशन के प्रस्ताव
1. बिहार में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने हेतु संघ-भाजपा व अन्य हिंदुवादी संगठनों को दी गई खुली छूट और विध्वंस की इन ताकतों के सामने नीतीश कुमार के आत्मसमर्पण को कन्वेंशन राज्य के लिए बेहद खतरनाक मानता है तथा सांप्रदायिक जहर घोलने के हर प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देने, फासीवादी ताकतों को निर्णायक शिकस्त देने तथा बिहार की जनता से सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को बुलंद करने की अपील करता है.
2.  सभी प्रकार के कर्जों की अविलंब माफी, किसानों के फसल लागत का कम से कम ड्योढ़ा दाम और फसल खरीद की गारंटी के सवाल पर किसानों के गांवबंदी आंदोलन का कन्वेंशन पुरजोर समर्थन करता है. कन्वेंशन बिहार में गेहूं खरीद अविलंब आरंभ करने, मकई का समर्थन मूल्य घोषित करने व सरकारी खरीद की व्यवस्था करने, मक्का में दाना नहीं आने से लाखों पीड़ित किसानों को मुआवजा देने, बाढ़-ओला वृष्टि व अन्य प्राकृतिक कारणों से किसानों की बर्बाद हुई फसल की क्षति-पूर्ति करने, बटाईदार किसानों को सभी प्रकार की सरकारी सुविधाएं, सिकमी बटाईदारों को जमीन का मालिकाना हक देने तथा भूमि सुधार आयोग की सिफारिशों को संपूर्णता में लागू करने की मांगों को फिर से दुहराता है. उक्त सवालों पर अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा आगामी 23 जून को राज्यस्तरीय चक्का जाम आंदोलन को सफल बनाने की भी अपील करता है.
3. बिहार सरकार का दखल-देहानी अभियान गरीबों की जमीन से बेदखली का अभियान साबित हुआ है जबकि पूरे राज्य में चास-वास की जमीन के लिए लाखों गरीबों ने आवेदन दिए थे. कन्वेंशन चास-वास की जमीन से गरीबों की बेदखली पर अविलंब रोक लगाने, उन्हें जमीन का परचा देने, सभी भूमिहीन गरीबों को वास के लिए 5 डिसमिल जमीन, शहरी गरीबों के लिए आवास संबंधी नए कानून बनाने व पक्का मकान देने तथा औपनिवेशिक कानून कोर्ट आॅफ वार्ड्स का खत्म करने की मांग करता है. उपर्युक्त सवालों के साथ जनवितरण की खराब प्रणाली, राशन में कटौती, आधर कार्ड के नाम पर वृद्धा-विकलांग-विधवा पंेशन देने में आनाकानी, शौचालय के नाम पर गरीबों की प्रताड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना में कमीशन आदि सवालों पर 11-20 जून तक भाकपा-माले और खेग्रामस के संयुक्त बैनर से प्रखंड मुख्यालयों पर धरना/प्रदर्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करता है.
4. मुजफ्फरपुर रिमांड होम की घटना ने फिर से उजागर किया है कि भाजपा-जदयू राज में लड़कियों के आश्रय गृह यौन शोषण और बलात्कार का अड्डा बन गए हैं. ऐसे संगीन अपराध को महीनों तक दबाकर मामले की लीपापोती के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हुए कन्वेंशन मुजफ्फरपुर के कल्याण पदाधिकारी समेत राज्य के उन उच्च अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करता है जिन्होंने इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है. कन्वेंशन राज्य के सभी रिमांड गृहों की जांच उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की देख-रेख में करवाने की मांग करता है. इन सवालों पर ऐपवा द्वारा आगामी 22 जून को मुख्यमंत्री के समक्ष आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने की भी अपील करता है. 
5. कन्वेंशन भीमा कोरगंाव के मुख्य आरोपी भिंडे को गिरफ्तार करने की बजाए दलितवादी-अंबेदकरवादी कार्यकर्ताओं को माओवादी कहकर प्रताड़ित करने की कार्रवाई की तीखी निंदा और सरकारी दमन के खिलापफ एकताबद्ध संघर्ष का आह्वान करता है.
6. कन्वेंशन एससी/एसटी कानून में हुए संशोधन को रद्द करने, तत्काल अध्यादेश लाकर उसे पुराने रूप में बहाल रखनेे, आरक्षण में की जा रही कटौती की कोशिशों पर रोक लगाने तथा प्रमोशन में आरक्षण के सवाल पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले का स्वागत करते हुए इसे बहाल रखने की मांग करता है. फैसले के बाद सरकार प्रमोशन में आरक्षण के संवैधानिक हक के तहत असली हकदारों को तत्काल इसका लाभ प्रदान करे. 
7. महंगाई पर रोक मोदी सरकार का एक प्रमुख वादा था लेकिन नोटबंदी, जीएसटी आदि जैसी कार्रवाइयों के जरिए जहां कारपोरेटों को भारी छूट दी गई है वहीं आम जनता के जीवन स्तर को और संकट में डाल दिया गया है. कन्वेंशन पेट्रोल-डीजल के दाम को नियंत्रित करने और कमरतोड़ महंगाई पर रोक लगाने की मांग करता है.  
8. आज भारत दुनिया में सबसे ज्यादा बेरोजगार युवाओं का देश बन गया है. पिछले एक साल में बेरोजगारी दर दुगुनी हो गई है. मोदी सरकार के विश्वासघात के खिलाफ रोजगार के सवाल पर चल रहे ‘रोजगार मांगें इंडिया’ आंदोलन के प्रति कन्वेंशन पूरा समर्थन व्यक्त करता है. साथ ही आने वाले दिनों में बिहार में आइसा-इनौस के बैनर से इस सवाल पर राज्यस्तरीय प्रदर्शन की योजना को सपफल बनाने के लिए सभी साथियों से इसमें सहयोग की अपील करता है.
9. कन्वेंशन संविधान की धर्मनिपरेक्ष भावना से खिलवाड़ बंद करने, सांप्रदायिक ‘नागरिकता कानून संशोधन बिल, 2016’ को वापस लेने तथा इस सवाल पर 11 जून को आयोजित राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद को सपफल बनाने की अपील करता है.

बिहार : बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा रायगंज के नए बिशप नियुक्त

$
0
0
  • इसकी अधिकारिक द्योषणा 8 जून को की गयी, रोम में रहने वाले पोप फ्रांसिस ने किया बिशप नियुक्त 

new-bishop-in-betiyah
बेतिया. माता कलीसिया के शिखर पुरूष संत पिता फ्रांसिस ने बेतिया धर्मप्रांत के विकर जनरल  फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा (52), को रायगंज धर्मप्रांत के नए बिशप के रूप में नियुक्त किया है। 8 जून, 2018 को दोपहर में स्थानीय समय पर 15:30 घंटे, भारतीय मानक समय के अनुरूप रोम में सार्वजनिक किया गया। फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा का जन्म 3 मार्च, 1965 को गुमला धर्मप्रांत के कटकाथी गांव में हुआ . उन्होंने मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में माइनर सेमिनरी में भाग लिया.विश्व ज्योति गुरुकुल, वाराणसी में दर्शनशास्त्र और भोपाल क्षेत्रीय सेमिनरी में धर्मशास्त्र का अध्ययन किया.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत में उनका पुरोहिताभिषेक 3 मई,1997 में हुआ.इसके बाद 1998 में धर्मप्रांत का विभाजन होने पर फादर बेतिया धर्मप्रांत में आ गये. फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा ने 1997 -2000 चुहरी में सहायक पल्ली पुरोहित की भूमिका में रहे. इसके बाद 2000-2004 चनपटिया में पैरिश प्रिस्ट रहें. 2004-2009 दुसैया में पैरिश प्रिस्ट रहे.  इसके साथ संत पीटर माइनर सेमिनरी के रेक्टर रहें. 2009 - 2015 चखनी के पैरिश प्रिस्ट रहे, 2015 रामनगर में पैरिश प्रिस्ट रहें.2017 से बेतिया के विकर जनरल रहें। 2018 में रायगंज के बिशप नियुक्त हुए. पश्चिम चंपारण के भी डीन रहे, पल्ली परिषद के सदस्य, डायोसेसन कंसल्टर, लिटर्जी और वोकेशन कमीशन और वोकेशन प्रमोटर के प्रभारी भी रहे हैं।  बेतिया धर्मप्रांत में एक पुरोहित के रूप में शानदार पारी 20 साल पूर्ण करने वाले फादर फुलजेंस अलोसियुस तिग्गा को बिशप बनने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.अव्वल बेतिया धर्मप्रांत के बिशप पीटर सेवास्टीयन गोबियस, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह, सिस्टर जर्मीना केरकेट्टा, सुलेखा रवि आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images