Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : राजद नेताओं की टीम के खिलाफ प्राथमिकी

$
0
0
fir-against-rjd-leader-in-gaya
गया 15 जून, बिहार में गया जिले के गुरारू में दो दिन पूर्व एक चिकित्सक की पत्नी और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ सामूहिक बलात्कार की आज जांच करने गयी मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।  गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने यहां बताया कि राजद की जांच करने आयी टीम ने नाबालिग लड़की को जबरन पुलिस वाहन से उतार लिया और उसकी पहचान बताने के लिए बाध्य किया। पुलिस कार्य में बाधा डालने तथा पीड़िता की पहचान सार्वजनिक करने समेत अन्य को लेकर राजद की जांच टीम के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। 
श्री मिश्रा ने कहा कि पीड़ित बच्ची के साथ मौके पर मौजूद सहायक पुलिस निरीक्षक ने जांच टीम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। राजद की जांच टीम ने पीड़ित बच्ची को सार्वजनिक रूप से बयान देने पर बाध्य किया था।  उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व गया के गुरारू में निजी चिकित्सालय चलाने वाले डाक्टर जब अपनी पत्नी और नाबालिग बच्ची के साथ जा रहे थे तभी हथियार के बल पर कुछ लोगों ने चिकित्सक को रोक लिया और इसके बाद उन्हें एक पेड़ में बांध दिया तथा उनकी पत्नी एवं बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था।

निर्यात 20 प्रतिशत, व्यापार घाटा 5.6 प्रतिशत बढ़ा

$
0
0
trade-loss-increase-5.6-percent
नयी दिल्ली 15 जून, पेट्रोलियम पदार्थों के निर्यात में 100 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के दम पर मई में देश का निर्यात 20.18 प्रतिशत बढ़कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इसके बावजूद व्यापार घाटा 5.64 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल मई में निर्यात 24.01 अरब डॉलर रहा था।  वहीं, आयात पिछले साल मई के 37.86 अरब डॉलर से बढ़कर 43.48 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस प्रकार इसमें 14.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस प्रकार व्यापार घाटा 13.84 अरब डॉलर से 5.64 प्रतिशत बढ़कर 14.62 अरब डॉलर हो गया।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, मई में पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 104.47 प्रतिशत, रसायनों का 34.21 प्रतिशत, दवाओं और फार्मा उत्पादों का 25.67 प्रतिशत, सूत, हथकरघा उत्पादों तथा हैंडलूम का उत्पाद 24.7 प्रतिशत और इंजीनियरिंग उत्पादों का 14.77 प्रतिशत बढ़ा है।  उसने बताया कि पेट्रोलियम तथा गहने-जवाहरातों को छोड़कर अन्य उत्पादों का निर्यात 13.85 प्रतिशत बढ़कर 19.94 अरब डॉलर हो गया।  चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने अप्रैल और मई में कुल निर्यात 12.58 प्रतिशत बढ़कर 54.77 अरब डॉलर पर पहुँच गया। पिछले साल समान अवधि में यह 48.65 अरब डॉलर रहा था।  एक साल पहले की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से मई में पेट्रोलियम आयात सबसे ज्यादा 49.46 प्रतिशत बढ़कर 11.50 अरब डॉलर पर पहुँच गया। यह पिछले साल मई में 7.69 अरब डॉलर रहा था।  गैर-पेट्रोलियम आयात 31.98 अरब डॉलर पर रहा जो पिछले साल मई के 30.16 अरब डॉलर से 6.03 प्रतिशत अधिक है। मशीनरी आयात 30.86 प्रतिशत, रसायन आयात 28.26 प्रतिशत, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का आयात 19.93 प्रतिशत और कोयले का आयात 17.88 प्रतिशत बढ़ा।  चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में कुल आयात 9.72 प्रतिशत बढ़कर 83.11 अरब डॉलर पर पहुँच गया। पिछले साल समान अवधि में यह 75.74 अरब डॉलर रहा था। 

भारत ने दो दिन में ही दर्ज की iइतिहास की सबसे बड़ी जीत

$
0
0
india-biggest-victory-afghanistan
बेंगलुरू, 15 जून,  ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पहली पारी में 27 रन पर चार विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींंद्र जडेजा के दूसरी पारी में 17 रन पर चार विकेट की बदौलत विश्व की नंबर एक टीम भारत ने नवोदित अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट में दूसरे ही दिन शुक्रवार को पारी और 262 रन से रौंदकर अपने टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाये और अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे अफगानिस्तान को एक ही दिन में 109 और 103 रन पर समेट दिया। भारत ने अफगानिस्तान से फॉलोआन कराया और दो दिन के अंदर मैच समाप्त कर दिया। भारत की इससे पहले सबसे बड़ी जीत पारी और 239 रन से थी जो उसने मई 2007 में बंगलादेश केे खिलाफ ढाका में और नवंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में हासिल की थी।  अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्तानिकज़ई ने मैच से पहले अपने स्पिनरों को भारतीय स्पिनरों के मुकाबले श्रेष्ठ बताया था, लेकिन दो दिन में टेस्ट समाप्त होने के बाद स्तानिकज़ई को यह पता चल गया होगा कि ‘स्पिन का बॉस’ कौन है। भारत की यह दो दिनों में पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन की विशाल बढ़त हासिल कर अफगानिस्तान को फॉलोआन खेलने के लिये मजबूर किया। अ

फगानिस्तान की दूसरी पारी में हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक नाबाद 36 और कप्तान स्तानिकज़ई ने 25 रन बनाये। यादव ने दूसरी पारी में शीर्ष चार में से तीन विकेट निकालकर अफगानिस्तान को झकझोरा जबकि जडेजा ने आखिरी छह में से चार विकेट लेकर मेहमान टीम को जमीन सुंघा दी। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी का दोनों पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा और एक दिन से कम के खेल में उसकी दोनों पारियां सिमट गयीं। अफगानिस्तान के लिये पहली पारी की शुरूआत निराशाजनक रही और मोहम्मद शहज़ाद(14) चौथे ही ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों रनआउट हो गये। जावेद अहमदी आठ गेंदों में एक ही रन बना सके और इशांत ने उन्हें बोल्ड किया। रहमत शाह ने 15 गेंदों में दो चौके लगाकर 14 रन बनाये और उमेश ने उन्हें पगबाधा किया। अफगान बल्लेबाज़ों पर भारतीय गेंदबाज़ों का दबाव साफ दिखा और 50 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गयी। विकेटकीपर अफसर जजई (06) को भी इशांत ने बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय स्पिनरों की विशेषज्ञ जोड़ी अश्विन और जडेजा ने मध्य एवं निचले क्रम को धराशायी किया। अश्विन ने अफगान कप्तान स्तानिकज़ई को अपना पहला शिकार बनाया जो 11 रन ही बना सके।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्तानिकज़ई ने मैच से पहले अपने स्पिनरों को भारतीय स्पिनरों के मुकाबले श्रेष्ठ बताया था, लेकिन दो दिन में टेस्ट समाप्त होने के बाद स्तानिकज़ई को यह पता चल गया होगा कि ‘स्पिन का बॉस’ कौन है। भारत की यह दो दिनों में पहली टेस्ट जीत है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 365 रन की विशाल बढ़त हासिल कर अफगानिस्तान को फॉलोआन खेलने के लिये मजबूर किया। अफगानिस्तान की दूसरी पारी में हशमतुल्लाह शाहिदी ने सर्वाधिक नाबाद 36 और कप्तान स्तानिकज़ई ने 25 रन बनाये। यादव ने दूसरी पारी में शीर्ष चार में से तीन विकेट निकालकर अफगानिस्तान को झकझोरा जबकि जडेजा ने आखिरी छह में से चार विकेट लेकर मेहमान टीम को जमीन सुंघा दी। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी का दोनों पारियों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा और एक दिन से कम के खेल में उसकी दोनों पारियां सिमट गयीं। अफगानिस्तान के लिये पहली पारी की शुरूआत निराशाजनक रही और मोहम्मद शहज़ाद(14) चौथे ही ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों रनआउट हो गये। जावेद अहमदी आठ गेंदों में एक ही रन बना सके और इशांत ने उन्हें बोल्ड किया। रहमत शाह ने 15 गेंदों में दो चौके लगाकर 14 रन बनाये और उमेश ने उन्हें पगबाधा किया।
अफगान बल्लेबाज़ों पर भारतीय गेंदबाज़ों का दबाव साफ दिखा और 50 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गयी। विकेटकीपर अफसर जजई (06) को भी इशांत ने बोल्ड किया। इसके बाद भारतीय स्पिनरों की विशेषज्ञ जोड़ी अश्विन और जडेजा ने मध्य एवं निचले क्रम को धराशायी किया। अश्विन ने अफगान कप्तान स्तानिकज़ई को अपना पहला शिकार बनाया जो 11 रन ही बना सके।

कश्मीर में ईद के जश्न के बीच झड़प, एक की मौत

$
0
0
one-dead-in-kashmir-in-ed
श्रीनगर , 16 जून,  कश्मीर घाटी में ईद उल - फितर का त्योहार आज हर्षोउल्लास के साथ मानाया जा रहा है । वहीं इस जश्न के बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के ब्राकपोरा में झड़प में शिराज अहमद घायल हो गया था जिसने बाद में दम तोड़ दिया। सफाकदाल में भी एक अन्य व्यक्ति भी झड़प में घायल हो गया।  इस बीच , रमजान के पाक माह में रोजे रखने के बाद आज सभी वर्ग के मुस्लिम शुकराने की नमाज अता करने ईदगाह और मस्जिद पहुंचे।  अधिकारी ने बताया कि हजरतबल दरगाह में सबसे अधिक करीब हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की ।इसके बाद पुराने शहर के ईदगाह में सबसे अधिक लोग नमाज के लिए एकत्रित हुए।  शहर के बीचो-बीच स्थित सोनावर तथा सौरा मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अता की। घाटी के मुख्य शहरों और जिला मुख्यालय में भी ईद का जश्न मनाया गया।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि सफाकदाल इलाके में नमाज के बाद हुई झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा से भी प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़प की खबरें हैं। घाटी के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण है। 

यूएनएफपीए यौन उत्पीड़न मामले में अकबरुद्दीन से हस्तक्षेप की मांग

$
0
0
demand-interference-by-akbaruddin
पटना, 16 जून, अमेरिका की दो महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन से यूएनएफपीए के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, जिनके खिलाफ संगठन की पूर्व कर्मचारी प्रशांति तिवारी ने यौन उत्पीड़न और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। दुनिया भर में यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने वाली कोड ब्लू अभियान की सह-निदेशक पॉला डोनोवन और स्टेफनी लेविस ने अकबरुद्दीन को लिखे पत्र में यूएनएफपीए के 'संप्रभु शक्ति के सिद्धांत और कानून के शासन के भारी अपमान'पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस पत्र की प्रति आईएएनएस के पास उपलब्ध है। बिहार में यूएनएफपीए की पूर्व कांट्रैक्टर, तिवारी ने यूएनएफपीए के अधिकारी और एक स्थानीय कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पटना में फरवरी माह में भारतीय दंड संहिता की धारा 354,507,509 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। मामले में हालांकि बहुत ही कम प्रगति हुई है, यूएनएफपीए ने आपराधिक और कानूनी प्रक्रिया से 'छूट'का हवाला देकर पुलिस से दो आरोपियों और प्रमुख गवाह को दूर रखा है। इसबीच, यूएनएफपीए और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर लोगों के बढ़ते विरोध के बीच, बिहार सरकार ने विदेश मंत्रालय से यूएनएफपीए अधिकारियों और एक मुख्य गवाह के खिलाफ पूछताछ की इजाजत देने के लिए लिखित इजाजत की मांग की थी। वहीं यूएनएफपीए ने 11 मई, 2018 को विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में दो आरोपियों से पूछताछ की इजाजत नहीं दी और कहा कि मुख्य गवाह से केवल उसके परिसर में पूछताछ की जा सकती है। अकरुबुद्दीन को लिखे कोड ब्लू के पत्र में डोनोवन और लेविस ने कहा है कि यूएनएफपीए द्वारा लागू शर्त पुलिस को निष्पक्ष और समुचित जांच की इजाजत नहीं दे रही है। दोनों ने कहा, "मुख्य गवाह से केवल एक बार पूछताछ की इजाजत देना, गोपनीयता का उल्लंघन, न्याय के हितों के लिए संयुक्त राष्ट्र के दायित्वों का मजाक उड़ाते हैं।"

बिहार : राजद नेताओं ने दुष्कर्म पीड़िता के साथ जबरन फोटो खिंचवाई, मामला दर्ज

$
0
0
case-lodge-against-rjd-leader-in-gya-rape-case
गया, 16 जून, बिहार के गया में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से जबरदस्ती मिलने और तस्वीर खिंचवाने के लिए बाध्य करने वाले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं पर मामला दर्ज किया है। इन नेताओं पर पीड़िता को पुलिस जीप से जबरन उतारने और उसकी तस्वीर लेने के लिए बाध्य करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, राजद नेताओं ने पीड़िता को उस समय पुलिस जीप से जबरन उतार लिया था, जब पुलिस उसकी चिकित्सीय जांच कराकर लौट रही थी। गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शनिवार को बताया, "मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की को जबरन पुलिस जीप से उतारने, उसके साथ वीडियो बनाकर वायरल करने और उससे जबरन बोलने के लिए बाध्य करने के मामले में कुछ लोगों पर मगध मेडिकल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।"प्राथमिकी में बिहार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता, विधायक सुरेंद्र यादव, राजद के जिलाध्यक्ष निजाम मियां, आभा लता सहित छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक शख्स को बंधक बनाकर उसकी 55 वर्षीय पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आंती थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी और बेटी के साथ घर जा रहा था कि तभी सोनडीहा गांव के पास आठ से दस लोगों ने मोटरसाइकिल रोक ली। इसके बाद बदमाशों ने शख्स को पेड़ से बांध दिया और उसकी पत्नी व बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश के बाद प्रधान महासचिव आलोक मेहता के नेतृत्व में राजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पीड़िता से मुलाकात की थी और उन्हें उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था।

सिसोदिया का उपराज्यपाल से आग्रह, कम से कम ईद पर तो मिल लीजिए

$
0
0
sisodia-appeal-to-lg-meet-on-ed
नई दिल्ली, 16 जून, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग त्योहारों पर दुश्मनी भुला देते हैं और उन्होंने ईद के मौके पर आप के धरनारत मंत्रियों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह किया। सिसोदिया ने एक ट्वीट में बैजल को ईद की बधाई दी और कहा, "हम राजभवन में पिछले पांच दिनों से बैठे हुए हैं। ईद मिलन के मौके पर तो हमें मिलने के लिए बुलाइए।"सिसोदिया ने कहा, "मैं चार दिनों से उपवास पर हूं। होली, दिवाली और ईद के मौके पर लोग अपने दुश्मनों को भी बधाई देते हैं।"बैजल ने इसके पहले दिल्ली की जनता को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार भाईचारगी को मजबूत करता है और सांप्रदायिक सद्भाव, एकता और शांति के संबंधों को गहरा बनाता है।

आप रविवार को प्रधानमंत्री आवास तक विरोध मार्च निकालेगी

$
0
0
aap-protest-on-sunday-to-pm-house
नई दिल्ली, 16 जून, आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और कार्यकर्ता उपराज्यपाल के आवास पर धरने पर बैठे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को तवज्जो नहीं देने के विरोध में रविवार को प्रधानमंत्री आवास तक मार्च निकालेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी। आप के प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से कहा, "दिल्ली एक ऐसा विशाल प्रदर्शन करने की तैयारी में है, जैसा हमने पहले किया था, जिसने इसके राजनीतिक परिदृश्य को बदलकर रख दिया था।"उन्होंने कहा, "हमने यथासंभव पूरी कोशिश की, लेकिन वे सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।"गुप्ता ने कहा कि न केवल पार्टी कार्यकर्ता, बल्कि आम जनता भी इस मार्च में भाग लेगी, जोकि रविवार को मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से शुरू होगा। केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येन्द्र जैन और गोपाल राय के साथ सोमवार शाम से उपराज्यपाल के आवास-सह-कार्यालय 'राज निवास'में धरना दे रहे हैं। जबकि सिसोदिया और जैन अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर हैं। केजरीवाल दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों की अघोषित हड़ताल समाप्त करवाने, काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और गरीबों के घर राशन पहुंचाने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं।

बिहार के बेतिया में एएसआई पर छेड़खानी का आरोप, निलंबित

$
0
0
asi-flirting-with-girl-suspended-bihar
बेतिया, 16 जून, बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पिपरासी थाना के एक अवर पुलिस निरीक्षक (एएसआई) पर 12 साल की लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी एएसआई को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पास के ही एक गांव की एक नाबालिग लड़की ने शनिवार को आरोप लगाया कि पिपरासी थाने के जमादार संतोष कुमार सिंह ने काम के बहाने अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़खानी की। लड़की जब वापस अपने घर गई, तब उसने एएसआई की गंदी हरकतों की जानकारी घरवालों को दी। इसके बाद गांव के लोग गोलबंद होकर थाने पहुंच गए और थाने को घेरकर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। जब आरोपी एएसआई को निलंबित कर उस पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिला, तब गांव वाले वहां से हटे। बगहा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं, आरोप सही पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

रणबीर कपूर बिगड़ैल बच्चा : करिश्मा तन्ना

$
0
0
ranbir-kapoor-professional-karishma-tanna
मुंबई, 16 जून, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म 'संजू'की रिलीज की तैयारी में जुटीं अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कहा कि फिल्म में सह-कलाकार रणबीर कपूर के साथ काम करना अद्भुत था और वह पूरी तरह से बिगड़ैल बच्चे की तरह हैं। रणबीर के बारे में पूछे गए एक सवाल पर करिश्मा ने बताया, "वह अद्भुत, पूरी तरह से पेशेवर और बिगड़ैल बच्चे हैं। वह सेट पर बहुत मजे करते हैं। उनके पास बहुत अच्छा ह्यूमर है, वह अच्छे तरीके से बात करते हैं और उनके साथ काम करना अच्छा रहा।"'संजू'का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म में सोनम कपूर, विक्की कौशल और अनुष्का शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं हैं। फिल्म 29 जून को रिलीज होगी। करिश्मा फिल्में हासिल करने की कोई जल्दबाजी नहीं है। उन्होंने कहा, "मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए थे, लेकिन उनकी कहानी दमदार नहीं थी, इसलिए मैं वैसी फिल्में नहीं करना चाहूंगी।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जून

$
0
0
महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में राजपूत समाज द्वारा आज निकाली जाएगी शोर्य यात्रा
  • पैलेस गार्डन पर होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

jhabua news
झाबुआ। राजपूत समाज झाबुआ द्वारा 17 जून, रविवार को महाराणा प्रतापजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में स्थानीय राजवाड़ा चैक से शाम 5 बजे शोर्य यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बैंड-बाजों एवं ताषों के साथ विषेष वाहन पर शूर वीर महाराणा प्रतापजी का चित्र विराजमान रहेगा। यात्रा पश्चात् स्थानीय पैलेस गार्डन पर प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। सर्वप्रथम राजवाड़ा चैक से शोर्य यात्रा प्रारंभ होकर शहर के नेहरू मार्ग, श्री गौव्र्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए पैलेस गार्डन पर पहुंचेगी। यात्रा में समाज का पुरूष वर्ग विषेष वेषभूषा में साफा पहनाकर एवं महिला वर्ग राजपूतानी वेषभूषा में शामिल होगा। बाद पैलेस गार्डन पर प्रतिभा सम्मान समारोह के तहत अतिथियों द्वारा समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड तथा सीबीएसई की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्ति समाजजनों का भी सम्मान किया जाएगा। इस दौरान कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्र्तीण छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में कैरियर के सुअवसर हेतु काउसिंलिंग भी होगी। जिसमें बाहर से पधारे से काउंसलरों द्वारा बालक-बालिकाओं को कैरियर सबंधी मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा। अंत में सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न, लिये गये पेंषनर हित में निर्णय

झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि कटनी में मध्यप्रदेश पेंशनर एसोसिएशन का प्रांतीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें झाबुआ जिले से दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । पूरे प्रदेश से करीब 2 हजार से अधिक पेंशनर प्रतिनिधियों ने सहभागिता की । श्री राठौर ने बताया कि सम्मेलन में प्रातीय अध्यक्ष पद के लिये सर्वानुमति से ओम प्रकाश बुधोलिया को पुनः आगामी तीन वर्ष के लिये प्रान्ताध्यक्ष चयनीत किया गया ।सम्मेलन में प्रदेश के वित मंत्री जयंत मलैया मुख्य अतिथि के रूप  में उपस्थित थे जिन्हे पेंशनरों की समस्याओं के लिये ज्ञापन दिया गया तथा प्रदेश स्तर से इन मांगों को त्वरित पूरा करने की मांग पर वित मंत्री ने भरोसा दिलाया कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान से चर्चा कर यथाशीघ्र इनको निराकृत करेगें । उन्होनें पेंशनरा को 2.57 के मान से सातवें वेतनमान के अनुरूप लाभ दिये जाने की जानकारी देते हुए आदेश जारी करने की बात भी कहीं । जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में समीउद्दीन,गोपालसिंह चैहान,रानापुर से एमएल दुर्गेश्वर, जानकीलाल सकलेचा, पेटलावद से एमएल रावल, दयाराम पाटीदार,बंशीलाल पालीवाल,थांदला से जवसिंह परमार, वालिया परमार,मेघनगर से नवलसिंह नायक,उदयराम बामन ,आलीराजपुर से प्रतापसिंह सिर्सादिया आदि उपस्थित थे । सम्मेलन में पेंशनरों को मेडीकल अलांउस स्वीकृत किये जाने के अलावा सरकारी स्तर पर दवाईयों के प्रदाय करने के बारे में भी चर्चा की गई ।

ईद उल-फितर पर नमाज अता कर दी मुबारकबाद

jhabua news
झाबुआ। जिले भर में आज मुस्लिम समाजजन ने ईद उल-फितर की नमाज अता करने के बाद एक-दूसरों को मुबारकबाद देते हुए देश में अमन-शांति बनी रहे, इस हेतु दुआ की। ,साथ ही आलिम महसूस आलम साहब ने बताया कि हम हिंदुस्तान से प्रेम करते हैं, हिंदुस्तान के साथ हैं। साथ ही हम लोग नमाज अदा करने के बाद हमारे देश मैं अमन शांति बनी रहे, इस हेतु हर रोज दुआ मांगते हैं । इस अवसर पर समस्त मुस्लिम भाइयों ने एकत्रित होकर घर-घर जाकर हिंदू भाइयों से भी ईद मुबारक की। 

प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में देश के डेढ़ लाख कामन सर्विस सेंटर संचालकों एवं ग्राहकों से की गई बातचीत

jhabua news
झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात करते हुए देश के डेढ़ लाख कामन सर्विस सेंटर के संचालकों एवं उनके ग्राहकों को संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री ने संपूर्ण देश के कॉमन सर्विस सेंटरो के संचालको एवं उनके ग्राहकों से बातचीत की एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता मिशन की जानकारी दी और प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन के लाभार्थीयो से बातचीत कर उन्हें बधाई दी। सीएससी संचालकों को भी बधाई देते हुए कहा की आप देश के वह युवा है, जिन्होंने नौकरी के पीछे ना भागकर अपने ही क्षेत्र में प्रोफेशन स्वीकार किया व अपने घर-परिवार का ध्यान रखकर बिजनेस करना स्वीकार किया। आपके माध्यम से देश के कोने-कोने में ऑनलाइन सुविधाएं बड़े ही सरलता से मुहैया करवाई जा रही है, जैसे बिजली बिल, जल बिल रेल्वे रिर्जवेषन, हवाई यात्रा रिर्जवेशन ,मानसून का हाल जानना ,कृषि उपकरणों का पंजीयन करना एवं शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना, इसी तरह कई मानवता के कार्य आपके द्वारा गांव के हर कोने-कोने तक किए जा रहे हैं। सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण योजना पीएमजी दिशा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता मिशन योजना के तहत हर भाई-बहन को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलवाकर ऑनलाइन परीक्षा दिलाकर एक सर्टिफिकेट दिया है, जो उन्हें भविष्य में नौकरी या कोई भी कार्य करने के लिए उपयोगी साबित होगा। 

संचालक के प्रति आभार व्यक्त किया
इस प्रोग्राम को 9ः30 बजे कामन सर्विस सेंटर झकनावदा के संचालक मितेश जैन द्वारा लाभार्थी युवाओं एवं माता-बहनों को लैपटॉप के माध्यम से अपने सेंटर पर दिखाया गया। प्रधानमंत्री के मन की बात लैपटाॅप पर आनलाईन देखने के बाद सभी ने संचालक श्री जैन का आभार माना। साथ ही प्रधानमंत्री के प्रेरणादायी उद्बोधन को सुनकर अत्यंत प्रसंषा व्यक्त की।

उडद/मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन 20 जून तक
       
झाबुआ 16 जून 2018/प्रदेष में ग्रीष्मकालीन उडद/मूंग की, मंडी विक्रय दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य 5575 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे होने पर एफएक्यू गुणवत्ता की मूंग उपार्जन केन्द्रों पर खरीदी जायेगी। इसके लिए जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में 20 जून तक किसानो के पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत अधिकारियों, ने पूछी ग्रामीणो की समस्याएं

झाबुआ । ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याएॅ, उपलब्ध संसाधन तथा षासन की योजनाओं के तहत हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानने के लिए झाबुआ जिले के प्रत्येक गाॅव में खण्ड स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी चलों गांव की ओर कार्यक्रम के तहत गांव मे पहंुचकर ग्रामीणों की समस्याओं एवं आवष्यकताओं का जान रहे है साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईष दे रहे है।

सीईओ जिला पंचायत ने थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायतो का निरीक्षण़
       
झाबुआ । मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने थांदला ब्लाक की ग्राम पंचायतो का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन का जायजा लिया।

रायपुरिया के भरत मेडा की पत्नी की मृत्यु के बाद संबल योजना ने दिया सहारा
  • योजना मे मिले 2 लाख रुपये से बच्चो को दिलायेंगे अच्छी षिक्षा

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया मे रहने वाले भरत मेडा के परिवार पर दुःख का पहाड टूट पडा जब मजदूर पत्नी की मृत्यु हो गई। पत्नी की मृत्यु के बाद वह एकदम अकेले हो गये एवं परिवार के सामने घरेलू काम के साथ भरण पोषण का संकट भी खडा हो गया। ऐसे मे मुख्यमंत्री संबल योजना परिवार के लिये बडा सहारा बनकर सामने आई। रायपुरिया निवासी भरत मेडा ने बताया कि मुख्यमंत्री संबल योजना मे 2 लाख 5 हजार रुपये नही मिलते तो परिवार के पालन पोषण मे बहुत समस्याओ का सामना करना पडता एवं बच्चो की पढाई भी बीच मे ही रोकना पडती। राषि मिलने से परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो पाएगा एवं बच्चो की षिक्षा भी अच्छे से हो पाएगी। इस संकट की घडी मे परिवार को संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जून

$
0
0
मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों से तौला था वो महाराणा प्रताप था
  • हर्षोउल्लास से मनाया गया  महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव 
  • शहर में निकाला गया भव्य चल समारोह 
  • डीजे बेडबाजे ढोल ढमाकों की धुन पर सैकड़ों युवाओं ने लहराया भगवा ध्वज 

sehore newsसीहोर। मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों से तौला था वो महाराणा प्रताप था के ओजश्वी गीतों के साथ शनिवार को महाराणा प्रताप युवा संगठन ने वीर महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव मनाया। आवासीय मैदान से भव्य चल समारोह का युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह बघेला के नेतृत्व में शुभारंभ किया गया। चल समारोहा में चार जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा युवा मोर्चा महासचिव पूर्व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंंजन सिंह मिश्रा,विशेष अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग भगत सिंह कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, विधायक शेलेंद्र पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा एवं हिन्दू ही आगे संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अतुल राठौर, पंकज जोशी ने मां शारदा गार्डन में संबोधित किया। चल समारोह भगवा ध्वजधारी घुड़सवारों और डीजे बेडबाजे ढोल ढमाकों सहित ओजश्वी गीतों पर भगवा ध्वज लहाराते सैकड़ों युवाओं एवं सैकड़ोंं दो व चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ इंग्लिशपुरा रोड पहुंचा यह पर चल समारोह का भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रेमलता राठौर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कोतवाली चौराहा पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमीता अरोरा के नेतृत्व में पार्षदों एवं राठौर समाज अध्यक्ष सतीष राठौर के नेतृत्व में राठौर समाज बंधुओं एवं शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने श्री बघेला सहित संगठन के समस्त पदाधिकारियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस नेता कमलेश कटारे के नेतृत्व में मित्र मंडली के द्वारा स्वागत किया गया। चल समारोह पान चौराहा से अमर टाकिज रोड होते हुए पावर हाउस चौराहा पहुंचा यह पर विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलों से भव्य स्वागत कर जोरदार नारेबाजी की। पावर हाउस चौराहा पर नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा एवं जसपाल सिंह अरोरा ने महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। पावर हाउस चौराहा से चल समारोह मां शारदा गार्डन पहुंचा। आमसभा को श्री अरोरा ने संबंोधित करते हुए शहर में मेवाड़ा समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने ण्वं स्वयं की तरफ से एक लाख ५१ हजार रूपए समाज को प्रदान करने की घोषणा की। कार्यक्रम में शिवसेना जिलाध्यक्ष पर्वत सिंह मेवाड़ा,  जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे, संभाग अध्यक्ष अखिल भारतीय,क्षत्रिय महासभा चेतन सिंह चंदेल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दशरथ सिंह राजपूत,संरक्षक महाराणा प्रताप युवा संगठन गजराज सिंह राजपूत, हरि सिंह राजपुत ने संबोधित   चल समारोह मुख्य कार्यक्रम स्थिल शारदा गार्डन पहुंचेगा। अतिथियों के द्वारा आमसभा को संबोधित किया जाएगा। महाराणा प्रताप युवा संगठन के लक्ष्मण सिंह मेवाड़ा, रतन सिंह मेवाड़ा, जगन्नाथ सिंह पटेल, पृथ्वी सिंह मेवाड़, मनोहर सिंह बाघेला, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, रामचरण मेवाड़ा,यशवंत सिंह राजपूत, सुभाष मेवाड़ा लखन सिंह राजपूत, अखिलेश राजपूत, राहुल राजपुत, प्रकाश परमार, कैलाश मेवाड़ा, हेमंत मेवाड़ा, राजेंद्र बघेला सहित शाजापुर, राजगढ़, सीहेार, देवास भोपाल, उज्जैन रायसेन जिलों के सैकड़ा कार्यकर्ता सहित गणमान्य नागरिक शामिल रहे अंत में भगवत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।  

ममता ने केजरीवाल से मिलने के लिए बैजल से समय मांगा

$
0
0
mamtaa-ask-time-to-lg
नई दिल्ली, 16 जून, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से समय मांगा है। केजरीवाल उपराज्यपाल के कार्यालय सह आवास 'राजनिवास'में धरना दिए हुए हैं। धरने के छठे दिन आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार रात आठ बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए उपराज्यपाल से समय मांगा है।"केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन व गोपाल राय सोमवार से ही राजनिवास में धरना पर बैठे हैं। ये मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल दिल्ली में प्रशासन चलाने वाले आईएएस अधिकारियों को अघोषित हड़ताल खत्म कर काम करने का निर्देश दें। अनशन कर रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि वह अब पानी पीना भी बंद कर देंगे। सिसोदिया का कहना है कि आईएएस अधिकारी उपराज्यपाल के कहने पर काम बंद किए हुए हैं। उपराज्यपाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली सरकार को विफल साबित करने का निर्देश मिला हुआ है।

फीफा विश्व कप :आइसलैंड ने अर्जेटीना को जीत से रोका

$
0
0
argentina-draw-with-iceland
मॉस्को, 16 जून,. आइसलैंड के गोलकीपर हेंस थोर हैल्डोरसल ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर फीफा विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही अर्जेटीना को ग्रुप-डी के अपने पहले मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। लुज्निकी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में हैल्डोरसल ने कई शानदार बचाव किए, जिसमें 64वें मिनट में अर्जेटीना को मिली पेनाल्टी भी शामिल है। इस पेनाल्टी को विश्व के महान फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने लिया था लेकिन हैल्डोरसल ने अपनी दाईं ओर कूदते हुए मेसी को गोल से महरूम रखा। अपना पहला विश्व कप खेल रही आइसलैंड ने अपने पर्दापण मैच में उम्मीद से बेहतर खेल दिखाते हुए सभी अनुमानों को गलत साबित किया और 2014 में फाइनल तक का सफर तय करने वाली अर्जेटीनी टीम को विजयी शुरुआत से वंचित रखा। आइसलैंड ने दमदार शुरुआत की और 20 सेकेंड के अंदर ही टीम के स्टार खिलाड़ी जिल्फि सिगर्डसन ने 20 गज की दूरी से गोल दागने का प्रयास किया। आइसलैंड की शुरुआती हमले के बाद अर्जेटीना संभली और हमले तेज कर दिए। टीम को पांचवें मिनट में फ्री-किक मिली। मेसी ने बॉक्स के बाहर बाएं छोर से शानदारी फ्री-किक ली लेकिन डिफेंडर निकोल्स ओटामेंडी हेडर के बावजूद गेंद को गोल में नहीं डाल पाए। इसके चार मिनट बाद, अर्जेटीना के गोलकीपर विल्फ्रेडो काबालेरो ने अपने डिफेंडर को पास देने में गलती की जिसके कारण आइसलैंड के बिरकिर बजरनासन को गोल करने का शानदार मौका मिली लेकिन वह गेंद को गोल पोस्ट की बाईं ओर मार बैठे। बजरनासन के प्रयास के बाद अर्जेटीना ने अपने खेल में सुधार लाया और गेंद पर नियंत्रण बनाने के अधिक प्रयास किया। पूरे मैच के दौरान कप्तान लियोनेल मेसी की टीम ने 78 प्रतिशत बाल पोजेशन रखा।

कोच साम्पोली ने मेसी को इस मैच में विंगर की जगह एक अटैकिंग मिडफील्डर के रूप में खिलाया, जिसका लाभ टीम को मिला। 19वें मिनट में स्ट्राइकर सर्गियो एग्वेरो को बॉक्स के अंदर थोड़ी सी जगह मिली और उन्होंने अपने बाएं पैर से शानदार गोल दागकर अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त दिला दी। आइसलैंड ने बराबरी का गोल करने के लिए केवल चार मिनट का समय लिया। सिगर्डसन ने बेहतरीन शॉट लिया। अर्जेटीना के गोलकीपर गेंद को क्लियर नहीं कर पाए और स्ट्राइकर अल्फ्रेड फिनबोगसन ने गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। पहला हाफ समाप्त होने से पहले (45वें मिनट) आइसलैंड के सिगर्डसन को अपनी टीम को बढ़त दिलाने का मौका मिला लेकिन गोलकीपर काबालेरो ने शानदार बचाव करके अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अर्जेटीना ने दूसरे हाफ की आक्रामक शुरुआत की और आइसलैंड की मिडफील्ड एवं डिफेंस को लगातर पेरशानी में डाले रखा। मैच के 64वें मिनट में आइसलैंड का डिफेंस अर्जेटीना के फारवर्ड खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए दबाव में बिखर गई और पेनाल्टी दे बैठी। सभी की नजरें मेसी पर थीं लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में बदलने में कामयाब नहीं हो पाए। मैच के अंतिम 10 मिनट में अर्जेटीना ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन हैल्डोरसल शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम को एक अंक दिलाने में कामयाब रहे। मेसी ने फ्रीकिक के रूप में अंतिम प्रयास किया लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी। अर्जेटीना ग्रुप-डी के अपने अगले मुकाबले में गुरुवार को क्रोएशिया का सामना करेगी जबकि आइसलैंड का मुकाबला नाइजीरिया से होगा।

आईएएस अधिकारियों को उकसा रही है भाजपा : केजरीवाल

$
0
0
modi-government-prompting-ias-kejriwal
नई दिल्ली, 16 जून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडल के तीन सहयोगियों का उपराज्यपाल निवास पर धरना शनिवार को भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी (आप) रविवार को प्रधानमंत्री आवास तक मार्च करने की तैयारी में है, क्योंकि दिल्ली में जारी भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल को लेकर सरकार में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। 'आप'प्रवक्ता पंकज गुप्ता ने कहा, "दिल्ली उसी तरह का जनांदोलन शुरू करने जा रही है, जैसा कि हमने पहले किया था और दिल्ली की राजनीतिक तस्वीर बदल गई।"उन्होंने कहा कि न सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता, बल्कि दिल्ली की आम जनता भी रविवार को चार बजे शाम मार्च में हिस्सा लेगी। उन्होंने आगे कहा, "हमने यथासंभव पूरी कोशिश की, मगर वे सुनने को तैयार नहीं हैं।"इस घोषणा से पहले केजरीवाल ने कहा कि आईएएस अधिकारी दबाव में हैं और उनकी हड़ताल भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से प्रेरित है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी उनका रुख स्पष्ट करने को कहा कि क्या वह भाजपा के साथ हैं या दिल्ली की जनता के साथ। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के पास उतना अधिकार नहीं है, जितना पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पास था। उन्होंने कहा, "मेरे पास एक चपरासी का भी तबादला करने की शक्ति नहीं है, लेकिन दीक्षित के पास अधिकारियों का दबादला करने और भ्रष्टाचार के आरोपों में उनकी गिरफ्तारी भी करवाने की शक्ति थी।"

भाजपा पर आईएएस अधिकारियों को हड़ताल के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा अधिकारियों पर हड़ताल करने के लिए दबाव डाल रही है। भाजपा दबाव में है, क्योंकि दिल्ली में 'आप'सरकार कड़ी मेहनत कर रही है। मैं यहां दिल्ली की जनता के लिए बैठा हूं और उन्हें यह सुनिश्चत करता हूं कि स्थिति बदलेगी।"उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय के साथ केजरीवाल राज निवास में सोमवार शाम से धरने पर बैठे हैं। सिसोदिया और जैन क्रमश: चार और पांच दिनों से अनिश्चितकालीन उपवास पर हैं। केजरीवाल ने कहा, "हम यहां छह दिनों से बैठे हैं। हम असहाय बैठे हैं, आईएएस अधिकारी दिल्ली में पिछले तीन महीने से हड़ताल पर हैं। वे फाइलों का निपटारा करने के लिए दफ्तर आते हैं, मगर किसी आधिकारिक बैठक में हिस्सा नहीं लेते हैं।"उन्होंने कहा, "वे फोन नहीं उठाते हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में भी हमारे संदेशों का जवाब नहीं देते हैं। वे मंत्रियों के साथ कार्यक्षेत्र के निरीक्षण पर नहीं आते हैं। कोई सरकार इस तरह से नहीं चल सकती है। हम यहां हड़ताल खत्म करवाने के लिए बैठे हैं।"धरने से सरकार का कामकाज बाधित होने को लेकर पूछे गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के कारण सरकार का कामकाज नहीं चल रहा है, न कि हमारे धरने के कारण। हमें ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया गया।"यदि केजरीवाल का धरना रविवार को भी जारी रहा तो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली नीति आयोग की बैठक में उनके शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।

ममता ने मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वालों की आलोचना की

$
0
0
mamtaa-criticise-muslim-favour
कोलकाता, 16 जून,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि जो उनपर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं वे न तो हिंदू के हितैषी हैं और न मुसलमानों के। ममता बनर्जी ने इंदिरा गांधी सरणि (जिसे पहले रेड रोड कहा जाता था) पर ईद-उल-फितर समागम को संबोधित करते हुए कहा, "कुछ लोग मेरे ऊपर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हैं। मैं उनसे पूछती हूं कि क्या हिंदुओं से प्रेम करने का मतलब मुस्लिम से नफरत करना है।"बनर्जी ने कहा कि वह सभी समुदायों और धर्मो का सम्मान करती हैं और उनसे प्रेम करती हैं। उन्होंने कहा कि उनका पक्का विश्वास है कि पंथ, भाषा और जाति का विभेद किए बगैर भारत सबका है।

नगालैंड के मुख्यमंत्री दिल्ली में नीतीश से मिले

$
0
0
nagaland-cm-meet-nitish
नई दिल्ली, 16 जून, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो शनिवार को यहां के बिहार भवन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। रियो ने अपने समकक्ष को पुष्पगुच्छ और नगालैंड की शॉल भेंट की। इस दौरान नीतीश के साथ जदयू नेता पवन वर्मा, के.सी. त्यागी व संजय झा थे, तो रियो के साथ नगालैंड के कृषि मंत्री जी. कायतो आइए, नगालैंड के जदयू अध्यक्ष एनएसएन लोथा व अन्य उपस्थित थे।

ममता समेत चार मुख्यमंत्रियों की बैठक

$
0
0
4-cm-meeting-in-delhi
नयी दिल्ली 16 जून, नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक से एक दिन पहले शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केरल  के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समेत चार विपक्षी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग मुलाकात करके राज्यों को अधिक स्वायत्तता और अधिकार दिये जाने के मुद्दों पर बातचीत की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, अांध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, सुश्री बनर्जी और श्री विजयन ने इसके अलावा दिल्ली को पूर्ण दर्जा दिये जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर बाचतीच की और उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए समय मांगने के लिए उन्हें पत्र भी लिखा। हाल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग हुए श्री नायडू ने आंध्र प्रदेश भवन में बैठक का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्रियों ने श्री बैजल को लिखे पत्र में कहा, “हम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मसले को लेकर आपसे मुलाकात करना चाहते हैं।” श्री नायडू की तेलगु देशम पार्टी के राजग से हटने के बाद श्री नायडू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रविवार को नीति आयोग की बैठक में संभवत: पहली मुलाकात होगी

फेडरर फिर बने नंबर वन

$
0
0
federer-become-no-one
स्टटगार्ट, 16 जून, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर टेनिस रैंकिंग में फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर को नंबर एक बनने के लिए स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में पहुंचना था और 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को शनिवार को सेमीफाइनल में एक घंटे 52 मिनट के संघर्ष में 6-7 6-2 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और नंबर एक बन गए। 36 वर्षीय फेडरर का फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से मुकाबला होगा जिन्होंने गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पोइली को 6-4 7-6 से हराया।

भूमि अधिग्रहण विधेयक पर रुख स्पष्ट करे रघुवर सरकार : झामुमो

$
0
0
government-clear-stand-on-land-hemant-soren
रांची 16 जून, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य की रघुवर सरकार को भूमि अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक पर रुख स्पष्ट करने के लिए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि भूमि अधिग्रहण (संशोधन) विधेयक को राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है और उसे अब राज्यों के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक हैं कि इस विधेयक पर राज्य सरकार अभी तक चुप बैठी है। उन्होंने कहा कि यदि रघुवर सरकार अगले चौबीस घंटे के अंदर विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करेगी तो झामुमो अन्य विपक्षी दलों के साथ इसके विरोध में प्रदर्शन करेगी। श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें इस विधेयक पर उनकी असहमति से अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का विधेयक पर ऐतराज जताने का मुख्य कारण है कि इसके माध्यम से राज्य सरकार पूंजीपतियों काे लाभ पहुंचाना चाहती है। इससे पहले भी राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करने का प्रयास किया था, जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया था। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुये कहा कि इस विधेयक से भूमि माफियाओं को संंरक्षण प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य की रघुवर सरकार ने विपक्षी दलों के विरोध के बाद छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) और संतालपरगना काश्तकारी (एसपीटी) अधिनियम को वापस ले लिया था उसी तरह भूमि अधिग्रहण विधेयक पर भी उसे अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।  श्री सोरेन ने कहा कि कॉर्पोरेट घरानों और भूमि माफियाओं को फायदा पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अघोषित एजेंडा है, जिसपर वह अमल कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस विधेयक के विरोध में सभी विपक्षी दल एक साथ हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>