Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

साध्वी भगवती सरस्वती जाएंग अमेरिका

$
0
0
  • वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित शिखर सम्मेलन में साध्वी भगवती सरस्वती जी को विशेष आमंत्रण, साध्वी भगवती सरस्वती जी एवं इमाम उमर अहमद इलियासी जी ने अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट, अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को सहयोग करने हेतु आयोजित तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में किया सहभाग, विश्व के विभिन्न देशों के शिखरस्थ सरकारी अधिकारी, नेताओं और नागरिक समाज के लोगों ने शिखर सम्मेलन के भाग लिया, शिखर सम्मेलन वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में राज्य विभाग में हुआ आयोजन, साध्वी भगवती सरस्वती जी ने मुख्य सत्र में अमेरिकी विदेश विभाग की अन्तर्राष्ट्रीय नीति पर मजबूत सुझाव दिये

saadhvi-bhagwati-caall-to-usa
ऋषिकेश, 27 जुलाई। परमार्थ निकेतन की साध्वी भगवती सरस्वती जी एवं इमाम उमर अहमद इलियासी जी ने वाशिंगटन डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट अन्तरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को सहयोग करने हेतु आयोजित तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में सहभाग किया। इस शिखर सम्मेलन में विश्व के विभिन्न देशों के शिखरस्थ सरकारी अधिकारी, नेताओं और नागरिक समाज के लोगों ने भाग लिया। साध्वी भगवती सरस्वती जी ने अन्तर्राष्ट्रीय विदेश नीति पर मजबूत सुझाव रखते हुये कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिये की अमेरिकी डाॅलर एवं समर्थन किसी भी विकास संगठन को प्रदान करने से बेहतर है कि स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा और स्वच्छता हेतु दिया जाये। उन्होेेने आग्र्रह किया कि लोगों को उनका धर्म बदलने के लिये मजबूर न किया जाये। साध्वी जी ने जोर देते हुये कहा कि एक माँ को जब अपने बच्चो के ईलाज के लिये  धर्म और चिकित्सा की सुविधा के बीच चयन करने की बात कही जाये तो माँ धर्म की स्वतंत्रता नहीं चाहती तब वहां मजबूर के लिये उलझन खड़ी हो जाती है कि धर्म बदले तो चिकित्सा मिलेगी, तब वह जीवन प्रदान करने वाली सुविधायेें प्रमुुख होती है परन्तु उस समय धर्म परिवर्तन की शर्त नहीं होेनी चाहिये।साथ ही साध्वी जी ने सुझाव दिया कि, हालांकि अमेरिका, अभिव्यक्ति की आजादी हेतु गहराई से प्रतिबद्ध है, हमें भाषण या अभिव्यक्ति के ऐसे तरीके इस्तेमाल करना चाहिये जिससे लोगों के जीवन का अधिकार प्राप्त हो सके।  साथ ही हमें नफरत फैलाने वाले भाषण को रोकने के विषय में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ऐसे वक्तव्य कई बार अत्याचार अपराधों की ओर ले जाते हैं। हमें भाषण की आजादी की रक्षा के बारे में विचार करना होगा। साध्वी भगवती सरस्वती जी और इमाम उमर इलियासी जी ने धार्मिक स्वतंत्रता हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत सैम ब्राउन बैक के साथ निजी तौर पर मुलाकात की। इस बैठक में राजदूत ब्राउनबैक ने भारत में धार्मिक हिंसा के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। साध्वी जी ने स्पष्ट किया कि भारत में कई ग्रामीण और जनजातीय क्षेत्रों में ईसाई मिशनरी धार्मिक संगठन और हिन्दू परम्परा के खुलेपन और ईश्वर के अनंत रूपों की स्वीकृति के साथ धर्मांतरण करने के बीच संघर्ष देखा गया है। उन्होने बताया कि कई बार लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यकताओं को प्राप्त करने के लिये अपने धर्म को बदलने के लिये मजबूर किया जाता है, तब उन समुदायों के मध्य अत्यंत अंतर्निहित तनाव पैदा हो जाता है। यह तनाव कभी-कभी धार्मिक हिंसा की आग को जन्म देता है। इसलिये जबरन या लालचवश धर्म परिवर्तन पर रोक लगनी चाहिये। साध्वी जी ने राजदूत ब्राउन बैक  और स्टेट डिपार्टमेन्ट की टीम को माँ गंगाके तट पर ऋषिकेश, भारत में आने के लिये आमंत्रित किया । राजदूत ब्राउन बैक  ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। साध्वी भगवती सरस्वती जी और इमाम उमर इलियासी जी ने मुख्य सत्र के पश्चात ब्रेक आउट सत्र में नरसंहार की रोकथाम के विषय पर आयोजित चर्चा में हिस्सा लिया। इस सत्र में अलगाव उन्मूलन के बारे में चर्चा की जो अक्सर धार्मिक व जातीय समुदाय के खिलाफ हिंसा के कृत्यों की रोकथाम तथा धार्मिक स्वतंत्रता में महिलाओं के अधिकारों के महत्व पर आयोजित सत्र में भी विशेष रूप से भाग लिया। संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस, सचिव माइक पोम्पी, संयुक्त राज्य अमेरिका के राज्य विभाग के उच्च स्तरीय प्रतिनिधित्व के साथ-साथ 80 से अधिक देशों के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों तथा कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिखर सम्मेलन में सहभाग किया।

बेगूसराय : परम्परागत गुरु पूजन के लिये लगी श्रद्धालु शिष्यों की भीड़

$
0
0
guru-purnimaa-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) 27 जुलाई, गुरु पूर्णिमा के शुभोपलक्ष्य में आज फिर एकबार ग्राम मोहन एघु,पण्डित मुहल्ला,बेगूसराय में परम्परागत गुरु पूजन के लिये लगी श्रद्धालु शिष्यों की भीड़।जगत गुरु स्वामी अच्युतानंद जी महाराज विगत 25/30 वर्षों से इस आयोजन को करने में लाखों रुपये खर्च करते आ रहे हैं।ये खर्च अपना गुरुत्व महिमा का बखान करने के लिये नहीं अपितु शिष्यों के आगमन से भाव विभोर होकर अपने शिष्यों के सुविधा लिये इस आयोजन को पिछले 10/12 वर्षों से लागातार करते आ रहे हैं।जिनका अपना घर गृहस्थी भी है और ये दशमहाविद्याओं की उपासना किये हैं तत्प्श्चात वर्तमान में ये महाकाली के उपासक हैं।श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरुदेव जो कुछ भी कहते हैं मन से आशीर्वाद देकर वो पूरा होता है।ऐसा कुछेक व्यक्तियों का कहना है और ऐसे ही व्यक्तियों के सुविधाओं के लिये गुरुदेव इस आयोजन को करवाना शुरू कर दिये हैं।आज के दिन यानी गुरु पूर्णिमा के दिन प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में गुरु अच्युतानंद के आश्रम पर आए और गुरुपूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद लेकर अपने अपने आवास की ओर प्रस्थान किये।  ये गुरु पूर्णिमा मनाने की परम्परा ऋषि पराशर और सत्यवती पुत्र व्यास के समय से ही शुरु हुआ   होगा क्यों कि आज ही के दिन,आषाढ़ के पूर्णमासी के दिन ही महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था।महर्षि व्यास को वेद व्यास की संज्ञा शायद इसलिये दिया गया होगा क्योंकि इन्होंने ही महाभारत,उपनिषद और पुराणों की रचना की है इसलिये इन्हें वेद व्यास की संज्ञा देना अनुचित नहीं है।इन्हें जगद्गुरु शायद इसीलिये  भी कहा जाता है।सनातन धर्मावलम्बियों में गुरु का स्थान इन्हें ही प्राप्त है,सनातन धर्म मे गुरुओं का स्थान सर्वोच्च माना गया है,इनकी पूजा देवताओं की तरह ही की जाती है उसमें भी देवताओं से पूर्व गुरु पूजन का ही विधान शास्त्र सम्मत है।कहा भी गया है-

गुरु गोविन्द दोऊ ठाड़ हैं,काको लागूँ पांय। बलिहारी गुरु आपणौ दें यह गुड़ बताय।। 

इसीलिये देवताओं की तरह ही पञ्चोपचार या षोडशोपचार यथा सामर्थ्य होता है शिष्यों का,वैसा पूजन करते हैं।गुरु साक्षात ब्रम्हा,विष्णु और महेश के समतुल्य माने जाते हैं।गुरु महिमा अपरम्पार है इसका प्रमाण गुरु द्रोणाचार्य और शिष्य एकलव्य ने साबित कर दिया है,गुरु द्रोण की प्रतिमा बनाकर उनकी पूजा करने के बाद ही धनुर्विद्या का अभ्यास शुरु कर एकलव्य धनुर्विद्या में अर्जुन से भी एक कदम आगे हो गया जिस कारण गुरु द्रोण ने गुरु दक्षिणा में एकलव्य से अँगूठा माँग लिये थे।गुरु द्रोण के जैसा गुरु होने पर क्या कोई उनकी पूजा करेगा ये एक प्रश्न बनकर आज खड़ा हो जाता किन्तु स्वयं गुरु द्रोण ने गुरु महिमा बनी रहे इसलिये भाव विभोर हो अँगूठा लेने के बाद एकलव्य को ये आशीर्वाद भी दिये कि वत्स जाओ तुमने जो गुरु का मान रखा उसके लिये तुम्हें ये आशीर्वाद देता हूँ कि तुम बिना अंगूठे के भी अंगूठे के बाद बाले दोनो अंगुलियों से ऐसा तीरंदाजी करोगे जैसा कि अँगूठे वाले करेंगे।इसे कहते हैं गुरु महिमा,गुरु कृपा,शायद इसीलिये आज भी इस घोर कलयुग में भी गुरु शिष्य परम्परा यथावत कायम है और आगे भी रहेगा।आगे बताते चलूँ की गुरु पूर्णिमा के दिन से ही बरसात का भी पदार्पण विधिवत शुरु होता है।और चातुर्मास भी।चातुर्मास का मतलब आषाढ़ पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा जो भी कहें इसके प्रातः से ही श्रावण माह शिव के लिये,भाद्रपद कृष्ण के लिये,आश्विन माह का दोनो पक्ष कृष्ण पक्ष पितर के लिये,इस पक्ष में पितरों के लिये तर्पण किया जाता है और एकोदिष्ट श्राद्ध पिंडदान का भी विधान शास्त्र सम्मत है। शुक्ल पक्ष भगवती पराम्बा दुर्गा के लिये तथा कार्तिक मास पूरा महीना दोनो पक्ष का एक एक दिन देवी और देवताओं के लिये प्रशस्त है।कार्तिक मास में होनेवाला रामायण मास परायण आश्विन के पूर्णमासी के दिन से ही शुरु हो जाता है जो कार्तिक पूर्णमासी तक अखण्ड रामायण पाठ भी होते रहता है।इसी बीच अमावास्या के रात्रि में लक्ष्मी गणेश पूजन का भी विधान है,इसके बाद भैयादूज,गोवर्धन पूजा, गोवर्धन पूजा में गायों की पूजा की जाती है फिर कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से षष्ठी व्रत की भी शुरुआत हो जाती है,फिर अक्षय नवमी और देवोत्थान एकादशी इसी में बहुत से भक्त जन एकादशी उद्यापन भी करते हैं जिसमें एक बेटी के विवाह तुल्य खर्च वहन करना पड़ता है,उद्यापन कर्ता को।फिर कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का भी अपना अलग महात्म्य है।इसके साथ यह भी जानकारी देता चलूँ की कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा से ही प्रातः कार्तिक स्नान भी शुरू हो जाता है।बेगूसराय स्थित सिमरिया गंगा धाम में लाखों की भीड़ महीने भर के लिये लगी रहती है जो कार्तिक मास मेला के नाम से जग विख्यात है।यहाँ यूँ तो सम्पूर्ण भारत से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी ही रहती है खास बात यह है कि यहाँ दरभंगा जो मिथिला की राजधानी है यहाँ से भी और अन्य स्थानों से भी मैथिल समाज पूरे महीने भर के लिये यहाँ कार्तिक स्नान के लिये आकर गंगा तट पर कुटिया बनाकर पूरे महीने भर रहते हैं।यह वही सिमरिया धाम है जहाँ राष्ट्रकवि दिनकर का जन्मस्थान है यहीं राजेन्द्र सेतु भी है और यहाँ कुम्भ मेले का भी आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।इस गुरु पूजन के अवसर पर सदर डी एस पी मिथलेश कुमार ने आयोजन उद्घाटन कर्ता के रुप मे डीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया साथ ही मुफसिल थाना के बड़ा बाबू लाल मोहन की भी उपस्थिति दर्ज की गई।संचालन कर्ता के रुप में संत महावीरा किंडंगार्टन के प्राचार्य प्रफुल्ल चन्द्र मिश्र ने अपने संचालन और काव्यपाठ से भक्तों से खूब ताली और वाहवाही बटोरी।धन्य धन्य है बेगूसराय की धरती इस धरती को शत शत नमन।

बिहार : ईसाई धर्मरीति के अनुसार सर रिचर्ड डेविड को कुर्जी कब्रिस्तान में दफनाया गया

$
0
0
  • हार्टमन के सिर पर ताज रहे ...सभी जगहों में मान रहे हार्टमन..नामक गीत के रचयिता संगीत शिक्षक रिचर्ड डेविड नहीं रहे,  यहां के बाद नवोदय विघालय में भी संगीत शिक्षक रहे,  लकवा ग्रसित शिक्षक लखड़ाकर गिर तो फिर जमीन से उठे नहीं

richard-devid-passes-away-crmited
पटना। आज संगीत शिक्षक रिचर्ड डेविड नहीं रहे। परंतु संगीत शिक्षक द्वारा रचित गीत 'हार्टमन के सिर पर ताज रहे..सभी जगहों में मान रहे हार्टमन..सुपरहीट साबित हो रही है।इस स्कूल में पढ़ने वाले विघार्थी असेम्बली टाइम गीत को गाकर सदैव श्रद्धांजलि देते रहेंगे। हार्टमन स्कूल के बाद सर रिचर्ड नवोदय स्कूल के भी संगीत शिक्षक थे। बता दें कि कुछ साल पहले सर रिचर्ड लकवा रोग से पीड़ित थे। लकवा से ठीक होने के बाद छड़ी के सहारे चल फिर पा रहे दें।घर से नियमित चर्च आवाजाही करते थे। इस बीच सर रिचर्ड के पैर लखड़ा गया और जमीन पर गिर पड़े।इसका दुष्परिणाम सामने आया। जमीन पर गिरने से ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया। सर रिचर्ड के रिश्तेदार उठाकर हॉस्पीटल ले गये। कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहे।किसी तरह के सुधार न होता देखकर डॉक्टर ने रिश्तेदारों को परामर्श दिया कि आपलोग रोगी को घर ले जाये। डॉक्टर के परामर्श पर सर रिचर्ड को घर लाया गया। घर लाने पर दो-तीन जीर्वित रहे। वे 70 साल के थे। आज सर रिचर्ड डेविड का पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई मिस्सा के लिए प्रेरितों की रानी ईश मंदिर में लाया गया।इसके बाद फादर रेमंड केरोबिन की अगुवाई में मिस्सा हुआ। इनके साथ फादर हेनरी रूबेल्लो भी थे। मिस्सा के बाद कुर्जी कब्रिस्तान में सर रिचर्ड को दफना दिया गया।

मधुबनी : राजमिस्त्री को प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र वितरण किया

$
0
0
awarded-by-certificate-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) 27 जुलाई, ।स्थानीय टीपीसी भवन में शुक्रवार को राजमिस्त्री के प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। बीडीओ राजेश्वर राम स्वच्छ भारत मिशन के कार्यक्रम समन्वयक विद्यासागर पंडित ने प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने प्रशिक्षित  राजमिस्त्रीयो  को प्रमाणपत्र सौपते हुए कहा कि राज्य सरकार के विशेष पहल पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। हुनर मंद व्यक्तियों की हमेशा पूछ होती है। उन्हें इसका कोई प्रमाण पत्र नही था। सरकार ने प्रमाणपत्र देकर उनके हुनर कानूनी पहचान दी है। राजमिस्त्रियों का कर्तव्य है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदार बने।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई

$
0
0
पांच फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने चार अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को तीन-तीन हजार रुपए एवं धारा 302 के एक अज्ञात आरोपी पर दस हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी शरीफ उर्फ शरीक आ: आरिफ खां मवाती उम्र 30 साल निवासी ताजपुरा रोड़ आष्टा, ललित कंजर आ. गणेश कंजर, अनिल आ. सुरेश उर्फ सुमेरसिंह निवासी पिपलरांवा थाना पिपलरांवा जिला देवास, बंटी उर्फ जगपाल आ. ननजी उर्फ लक्ष्मणसिंह सोलंकी निवासी चांदबढ़ जागीर थाना अहमदपुर जिला सीहोर एवं धारा 302 के एक अज्ञात आरोपी की गिरफ़तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफतारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपियों की गिरफ़तारी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा या गिरफतारी कराऐगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके।  उसे तीन-तीन हजार रुपए एवं अज्ञात आरोपी पर दस हजार रुपए की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।

जिले में अब तक 625.2 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 27 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 0.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 625.2 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 411.7 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1, आष्टा में 1, इछावर में 1, नसरुल्लागंज में 3, रेहटी में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 933.4, श्यामपुर में 575, आष्टा में 565 जावर में 467, इछावर में 668, नसरूल्लागंज में 403.2, बुधनी में 629 तथा रेहटी में 461 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 402.4, श्यामपुर में 382.5, आष्टा में 280, जावर में 295, इछावर में 401.2, नसरूल्लागंज में 495, बुधनी में 578 तथा रेहटी में 459 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

बालिकाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा के संबंध में कार्यशाला आज

बालिकाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा के संबंध में गत दिवस संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें अभियान के संचालन हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि बताया कि विस्‍तृत कार्ययोजना अनुसार जिला स्तर पर 28 जुलाई 2018 को जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के समस्त विकासखंड के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं आदिमजाति कल्याण विभाग, नगरपालिका एवं नगर पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कम्युनिटी मोबिलाईजर, बीपीएम,विकासखंड समन्वयक, जन अभियान परिषद, मीडिया एवं अशासकीय संस्थाओं को प्रतिभागी के रूप में शामिल किया जाएगा। 

रोजगार मेले का आयोजन 30 जुलाई को सीहोर में

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में 30 जुलाई 2018 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें विभिन्न क्षेत्र की कंपनियां प्रथम एजुकेशन, एमिनेंस टेली कंपनी, ओरियन एजुटेक, संपूर्ण समिति, एसबीआई सीहोर, शिवशक्ति बायोटेक्नोलोजी, धनवंतरी सीहोर, सेनापति सेक्योरेटी, आईएमसी, एसआईएस द्वारा उपस्थित आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाकर विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा।  इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित (पासपोर्ट साइज फोटो, आधार नम्बर, पेन कार्ड अंकसूची आदि) उपस्थित हों।

उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों में पदस्थापना हेतु काउंसिलिंग आज

जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में उत्कृष्ट शिक्षकों की पदस्थापना हेतु गत दिवस संपन्न परीक्षा में सफल एवं वर्तमान में जिले के कार्यरत शिक्षकों, अध्यापकों के जिले में उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूलों में पदस्थापना के लिए मेरिट आधार पर एक-एक विद्यालय का विकल्प प्राप्त करने हेतु काउंसिलिंग 28 जुलाई 2018 को दोपहर 12 बजे आवासीय खेलकूद संस्थान में आयोजित की जाएगी। 

परख वीडियो कांफ्रेंस आज

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 जुलाई 2018 को परख वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें में विभिन्न एजेण्डो पर चर्चा की जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में किसान कल्याण विभाग में प्याज, लहसून, ग्रीष्मकालीन मूंग तथा उड़द पर प्रोत्साहन राशि, क्रय-विक्रय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018, खरीफ18 की बोनी स्थिति तथा खाद की उपलब्धता, रबी 2017-18 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन की समीक्षा तथा प्रोत्साहन राशि की गणना । जनजाति कल्याण विभाग से MPTAAS  परियोजना के अन्तर्गत हितग्राही प्रोफाईल पंजीयन में गति लाने, अनुसूचित जाति, जनजाति के हितग्राहियों के डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु अभियान चलाने, नियमित सेवा में नवीन संविलियन हुए अध्यापक संवर्ग का HRMIS के अन्तर्गत ONBOARDING एवं employee id प्रदाय करने, HRMIS क अन्तर्गत विभागीय कमिर्यों की डाटा cleaning का कार्य के संबंध में, राजस्व विभाग से अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से प्रजानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत गैस कनेक्‍श्‍न जारी करना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग तथा आधार सत्यापन उपरांत राशन वितरण, दुकान ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दकानों का आवंटन, कल्याणकारी योजना अन्तर्गत संस्थाओं का ऑनलाईन पंजीयन एवं सत्यापन, सहकारिता विभाग से मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का क्रियान्वयन, लोक निर्माण विभाग से प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग के उन्नयन में आ रही बाधाओं के त्वरित निराकरण, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं आवास सहायता योजना, स्कूल शिक्षा विभाग से मिल बांचे कार्यक्रम 2018 की तैयारियों, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उदयन विभाग से मुख्यमंत्री स्वरोजगार मेले का आयोजन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याणयोजना , मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषि रोजगार पर समीक्षा की जाएगी। 

डिप्टी कलेक्टर ने संभाला पदभार

श्री वरुण अवस्थी डिप्टी कलेक्टर का रायसेन से स्थानांतरण जिला सीहोर में हो गया है। गत दिवस श्री वरुण अवस्थी डिप्टी कलेक्टर ने सीहोर अनुविभागीय अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है।  

ग्रामीणों को किया स्वच्छता के प्रति जागरुक

sehore news
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 ग्रामीण में जिले को प्रथम स्थान दिलाने हेतु कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा योजना बद्ध तरीके से सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। ग्रामीणों को स्वच्छता सर्वेक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु प्रत्येक विकासखण्ड को सेक्टर में विभाजित कर आगामी पूरे सप्ताह अलग-अलग सेक्टरों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये है। प्रत्येक विकासखण्ड का प्रभार 2-3 जिला स्तरीय अधिकारी को दिया गया है जो जागरूकता कार्यक्रमों में स्वयं उपस्थित होकर सतत् प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। जागरूकता की इसी कढ़ी में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री यू.एन. रामटेके ने इछावर विकासखण्ड के ग्राम भाउंखेड़ी में ग्रामवासियों की बैठक कर उन्हे स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 ग्रामीण के प्रति जागरूक किया तथा अपील की कि वह अपने ग्राम को स्वच्छ रखकर जिले तथा ग्राम को प्रथम स्थान प्राप्त करने में सहायता करें। इसके पश्चात श्री रामटेके ने ग्राम अमलाहा के हायर सेकेण्ड्री स्कूल पहुंचकर विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया और अपने स्कूल और ग्राम को हमेशा साफ-सुथरा रखने की अपील की।

कार्यशाला में दी विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण जानकारी

चंद्रशेखर आजाद अग्रणी महाविद्यालय में एफ.डी.पी. आई.सी.टी. की उपयोगिता एवं उद्देश्य पर आयोजित 07 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा आई.सी.टी. की उपयोगिता, महत्व एवं उसका विशेष उपयोग प्राध्यापकों के लिए एवं विद्यार्थियों के लिए किस प्रकार लाभदायक हो सकता है, एवं आज के संदर्भ में कितना अध्ययन में इसका महत्व बड़ता जा रहा है। इसलिए इस विषय पर यह कार्यशाला आयोजित करना सराहनीय उपलिब्ध है। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमारी शर्मा द्वारा किया गया। एवं संयोजक डॉ अनिल राजपूत के द्वारा 07 दिवसीय विशेष कार्यक्रम पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे ने कहा कि आज के दौर में कम्यूनिकेशन एवं आई.टी. की जरूरत कई गुना बड़ गई है, एवं इसकी जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होना अनिवार्य है, नही तो हम समय के साथ आगे नही बड़ सकते है, और विकास से नही जुड़ पायेंगे। 

गुगल एप से होगी अस्पतालों की दैनिक निगरानी- कलेक्टर
  • ई-निरीक्षण में रिपोर्ट के साथ-साथ फोटो भी अपलोड करनी होगी

sehore news
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री तरूण कुमार पिथोडे़ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने अस्पतालों की दैनिक निगरानी, सेक्टर की साप्ताहिक निगरानी, रेफरल की निगरानी तथा जिला चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर एवं सिविल अस्पताल आष्टा में हो रही रात्रीकालीन भ्रमण की निगरानी भी गुगल एप के माध्यम से करने के निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने समस्त बीएमओ, सेक्टर मेडिकल आफिसर को निर्देशित किया कि सभी माह में पांच-पांच गांव का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें। ई-निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत अब निरीक्षणकर्ता को ई-रिपोर्ट के साथ निरीक्षण की फोटो भी अपलोड करनी होगी जिससे पता चलेगा कि कौन, कहां और कब निरीक्षण पर गया । कलेक्टर श्री पिथोड़े ने जिला क्लब फुट मुक्त होने, जनसंख्या स्थिरता माह में जिले का संभाग में प्रथम स्थान तथा प्रदेश के 10 बेहतर जिलों में शामिल होने, क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं कुष्ठ उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीएमएचओ सहित संबंधित नोडल अधिकारियों एवं समस्त स्वास्थ्य अमले को बधाई दी। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला आयुष अधिकारी, समस्त बीएमओ, डीपीएम, सेक्टर मेडिकल आफिसर, निपी कार्यक्रम की राज्य समन्वयक, बीईई सहित समस्त जिला स्तरीय समन्वयक एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा कलेक्टर द्वारा  की गई। दस्तक अभियान के अंतर्गत विटामिन ए कव्हरेज, गंभीर एनीमिया के चिन्हांकन, डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम में लक्ष्य अनुरूप बच्चों का चिन्हांकन एवं उपचार होने पर संबंधित बीएमओ को निर्देशित किया गया कि समयावधि में लक्ष्य पूरा करें। जिला चिकित्सालय में लगे कैमरे की निगरानी के लिए प्रशिक्षित स्टाफ की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए है। जिन प्रसव केन्द्रों में प्रसव नहीं हो रहे है वहां प्रसव तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए वहीं समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए गए। जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ई-हास्पिटल व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर प्रारंभ करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा समस्त बीएमओ को दिए गए। सीएमएचओ डॉ.तिवारी ने बताया कि कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया कि गांव में फैलने वाले बीमारियों को रोकने तथा उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय रहें तथा होने वाले संभावित एपेडमिक को लेकर पूर्व से सतर्क रहें। लक्षित कार्य नहीं करने वाली आशा कार्यकर्ताओं  को तत्काल हटाने तथा उनके स्थान पर नवीन आशाओं की भर्ती करने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिए गए वहीं समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में दवाओं की उपलब्धता गाइडलाईन अनुसार सुनिश्चित करने एवं संचालित समस्त साफ्टवेयर की रिपोर्ट स्वयं बीएमओ को आनलाइन देखने के निर्देश दिए गए।

पं सर्वेश व्यास और देवेंद ठाकुर बोरदी को प्रदेश एनएसयुआई में मिली बड़ी जिम्मेदारी

sehore news
सीहेार। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ की अनुशंसा पर एनएसयुआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने संगठन के प्रति निष्ठा एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश एनएसयुआइ के प्रदेश सचिव पद पर देवेंद ठाकुर बोरदी और प्रदेश सहसचिव पद पर पंडित सर्वेश व्यास को नियुक्त किया है। एनएसयुआई के प्रदेश पदों पर नियुक्ति होने पर श्री ठाकुर और व्यास को सभी वारिष्ठ एवं युवा कांग्रेसियों सहित नागरिकों ने बधाई देकर वारिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। 

पोर्टल पर नहीं है युनिक आईडी, मदरसों में नहीं हो पा रहा है पंजीयन, परेशान मदरसा संचालकों ने दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। ऑनलाईन केंद्रों पर मदरसों के मेपिंग पंजीयन में परेशानियों हो रहीं है। पोर्टल पर युनिक आईडी नहीं डाली गई है। मेपिंग पंजीयन नहीं होने से मदरसा संचालक बच्चों को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं दे पा रहे है। जरूरी किताबे भी नहीं मिल पा रहीं है। ब्लाक स्तर के मदरसा संचालकों को जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है।  शुक्रवार को जिला अंजुमन खुददामे मदारिस वेलफेयर सोसाइटी के सचिव नौशे खां के नेतृत्व में मदरसा संचालकों ने संयुक्त कलेक्टर आदित्य जैन को ज्ञापन दिया। मदरसा संचालकों ने प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी से ऑनलाईन पंजीयन व्यवस्था को दुरूस्त करने और मदरसों से संबंधित  सभी जरूरी किताबे ब्लाक स्तर पर हीं उपलब्ध कराने सहित बच्चों के लिए उपयोगी शेष किताबे भी वक्त पर देने की मांग की है।

एनएसयुआई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

sehore news
सीहोर/ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े  द्वारा NSUI प्रदेश कार्यकारिणी में सीहोर जिले के छात्र नेता देवेंद्र ठाकुर को प्रदेश सचिव ओर सर्वेश व्यास को प्रदेश सहसचिव बनाया है । इसी तरह एनएसयुआई की सीहोर विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन भी प्रदेश अध्यक्ष बानखेडे ने किया कार्यकारिणी में छात्र नेता अनुराग परिहार को विधानसभा एन एस यू आई सीहोर का अध्यक्ष बनाया गया है सीहोर के छात्र नेता यश यादव को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया है और महासचिव पद पर म्रदुल शर्मा, उत्तम जयसवाल, दीप अग्रवाल को बनाया गया है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, युवा कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष बिर्जेश पटेल और एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया की उपस्थिति में छात्र नेताओ का स्वागत किया गया । एनएसयुआई के नवनियुक्त पदाधिकारियों सभी कांग्रेसजनों ने बधाई प्रेषित की है  । नवनियुक्त एनएसयुआई पदाधिकारियों का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से मनीष कटारिया, मुस्तुफा अंजुम, एनएसयुआई जिलाउपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया, प्रशांत अहिरवार, सोनू विश्वकर्मा, शोभित राय, सरकार, कमलेश याद्व, राहुल गोस्वामी, विनोंद मालवीय ,रवि राजपूत , प्रीतम ठाकुर, अरूण मीणा, सूर्याश जादोन,सौरभ पांडे,अनुभव सेन , जितेन्‍द्र मालवीय, उपस्थित थे  ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई

$
0
0
सूखा राहत की राशि किसानो के खातो में जमा

सूखा राहत राशि पात्र किसानों के बैंक खातो में जमा कराई गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले के दो लाख 63 हजार 594 पात्र किसानों के लिए दो अरब 43 करोड़ 22 लाख 21 हजार 901 रूपए स्वीकृत किए गए है। किसानों के बैंक खातों में 22 जुलाई तक दो लाख 31 हजार 394 किसानों के बैंक खातो में दो अरब 18 करोड 95 लाख 58 हजार 494 जमा कराई जा चुकी है जो स्वीकृत एवं वितरण राशि का 90 प्रतिशत है शेष किसानो को राशि वितरण की कार्यवाही क्रियान्वित है किसानों के खातो में शीघ्र जमा कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैै।

पौने तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी

जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययरत अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डिजीटल जाति प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य विशेष अभियान के रूप में जिले मंे क्रियान्वित किया गया है। लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर आज दिनांक तक प्राप्त दो लाख 95 हजार 862 आवेदनों में से दो लाख 87 हजार 173 आवेदनों का निराकरण कर संबंधितों को डिजीटल जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जा चुके है। वर्षवार प्राप्त आवेदनों और जारी जाति प्रमाण पत्रों की जानकारी इस प्रकार से है। लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अग्रवाल ने बताया कि जिले के आठो अनुविभाग क्षेत्रों में वर्ष 2014-15 में कुल दो लाख 66 हजार 564 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से दो लाख 66 हजार 556 का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार वर्ष 2016-17 में कुल 20 हजार 46 आवेदनों में से 20 हजार 34 का जबकि वर्ष 2017-18 में अब तक कुल नौ हजार 252 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें से 583 निराकृत किए जा चुके है लंबित आवेदनों का निराकरण करने की कार्यवाही प्रचलित है। 

दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सिरोंज मंे आज

vidisha news
एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरणों के प्रदाय हेतु विकासखण्ड स्तरों पर उनके लिए स्वास्थ्य उपचार केम्पों का आयोजन जारी है जिले में अब तक बासौदा, नटेरन और कुरवाई में उक्त शिविरों का आयोजन सम्पन्न हो चुका है। आगामी शिविर शनिवार को सिरोंज में आयोजित किया गया है नगरपालिका एवं जनपद का संयुक्त उक्त शिविर में अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभ मिले इसके लिए पूर्व में ही शिविर आयोजन की तिथि का प्रचार-प्रसार किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि 28 जुलाई शनिवार को सिविल अस्पताल सिरोंज में आयोजित होने वाला शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। शिविर में पात्रताधारियों को अधिक से अधिक लाभ मिले और उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो इसके लिए बकायदा चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है और उन्हें लिखित आदेश सौंपे गए है ताकि समय पर नियत स्थल पर उपस्थित हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने बताया कि सिविल अस्पताल सिरोंज के शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक जिनमें मुख्यतः ईएनटी डाॅ आदर्श मिश्रा, अस्थि विशेषज्ञ डाॅ एनडी चैरसिया और नेत्र विशेषज्ञ डाॅ राकेश साहू दिव्यांगो का परीक्षण कर उपचार करेंगे। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों मंे दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण प्रदाय किए जा रहे है जिनमें एडीएल किट, छड़ी, बैसाखी, तिपाई, वाकर, डैसी प्लेयर/स्मार्ट फोन व्हीलचेयर इत्यादि शामिल है। शिविरों में चिकित्सकों द्वारा 11 प्रकार की जांचों के उपरांत आवश्यक उपकरणों हेतु चिन्हांकन किया जा रहा है। चालीस प्रतिशत या इससे अधिक का दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर उपस्थित हो। 

188 चालको के लायसेंस निरस्त हुए

विदिशा जिले में पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की संयुक्त चैकिंग की कार्यवाही जारी हैै विशेष अभियान के तहत 20 से 26 जुलाई के दरम्यिान की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुए जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि अभियान अवधि के दौरान 188 चालकोे के लायसेंस निलंबित, निरस्त विभिन्न कारणों से किए गए है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिन चालको के लायसेंस निरस्त किए गए है उनमें चालक द्वारा शराब पीना, अन्य मद पदार्थो का सेवन, निर्धारित तय गति से वाहन चालाना, ओवरलोड माल ढोना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना इत्यादि प्रमुख है।अभियान अवधि की जांच केे दौरान दस ड्रायवर शराब एवं अन्य मद्य पदार्थ का सेवन करते पाए गए, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 98 ड्रायवरो का, मालवाहन में ओव्हर लोड माल ढोने, माल वाहन में यात्रियो को बैठाने वाले 12 ड्रायवरों का, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले 38 ड्रायवरों के अलावा आईपीसी की धारा 304-ए के अंतर्गत पंजीबद्व दुर्घटना में संलिप्त 29 ड्रायवरों के लायसेंस भी निलंबित किए गए है। इसके अतिरिक्त विभिन्न चालानी प्रकरणों में नियमानुसार समन शुल्क वसूल किया गया है। 

कहानी सच्ची है : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभांवित, सामान्य बच्चों की तरह हुआ मेरा आर्यन

vidisha news
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य बाल कार्यक्रम उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है जिनके पैदायशी होंठ कटे-फटे है। विदिशा तहसील के पीपलखेडा पीएससी सेन्टर में ग्राम बागरी के श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी अपने डेढ वर्षीय पुत्र आर्यन को लेकर आए चिकित्सकों द्वारा मास्टर आर्यन के कटे-फटे होंठो का परीक्षण किया। परीक्षण उपरांत ठीक होने की बात से अवगत कराया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत प्रकरण तैयार किया गया और भोपाल की लेकसिटी अस्पताल में सर्जरी चिकित्सकों के द्वारा सफल आपरेशन किया गया है। अब मास्टर आर्यन सामान्य बच्चों की तरह दिखने लगा है। मास्टर आर्यन के मां-बाप अपने पुत्र के चेहरे में हुए सुधार को बताने में बिल्कुल नही झिझक रहे है उनका कहना है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उनके पुत्र को नया जीवन दिया है। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का गुणगान करने से पीछे नही रह रहा है लोधी परिवार। 

कहानी सच्ची है : योजना ने खोले प्रगति के द्वार

vidisha news
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना युवाजनों के लिए स्वरोजगारी बनाते हुए उनकी प्रगति के द्वारो को अग्रसर कर रही है। इस बात का द्योतक विदिशा नगर में दुर्गानगर के हितग्राही श्री दीपक किरार है। हितग्राही दीपक का कहना है कि बीकाॅम करने के उपरांत स्वंय का रोजगार स्थापित करने के सपने को मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने पूरा किया है। जिसमें उद्योग विभाग और इंडियन बैंक ने सहयोग किया है। दुर्गानगर मार्ग पर यामिनी काॅस्मेटिक एण्ड अण्डर गारमेंटस नाम से संचालित दुकान युवाजनों में पहचान बनाते जा रही है। हितग्राही दीपक का कहना है कि नई-नई वैरायटियों की सामग्रियां इन्दौर, बाम्बे से आर्डर पर बुलाई जाती है। जिनकी खपत अधिक होने से मुनाफा हो रहा है हर रोज दो से ढाई हजार रूपए की सामग्री बिक रही है। मेरे द्वारा प्रतिमाह बैंक किश्त चार हजार एक सौ रूपए और दुकान का किराया चार हजार तीन सौ रूपए देेेने के बाद पांच से सात हजार रूपए की आमदनी हर माह मुझे हो रही है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ने मुझे स्वरोजगारी बनाया है वही व्यवसाय के क्षेत्र में व्यवसायी अनुभव मिल रहा है और अब मैें भोपाल की टीआईटी काॅलेज से एमबीए का अध्ययन कर रहा हूं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा युवाओं का भविष्य बने इसके लिए संचालित स्वरोजगारमुंखी योजना अनेक युवाओं के प्रगति का द्वार खोल रही है जिसमें से एक मैं भी हूं यह कहना है हितग्राही दीपक किरार का।

विधानसभाओं के मास्टर टेªनर्स प्रशिक्षित हुए

ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी एवं इलेक्ट्राॅनिकल ट्रांसमिट पोस्टल वेेलेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण मास्टर टेªनर्सो को आज जिला मुख्यालय पर आयोजित किया गया था जिसमें विदिशा जिले के सभी पांचो विधानसभाओं के तीन-तीन मास्टर टेªनर्स प्रशिक्षित हुए है। नवीन कलेक्टेªट भवन में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्तरीय मास्टर टेªनर्स एवं डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, प्राध्यापक श्री मणीमोहन मेहता और श्री निजामुद्दीन शेख ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ईव्हीएम व्हीव्हीपीएटी एवं इलेक्ट्राॅनिकल ट्रांसमिट पोस्टल वेेलेट की महत्वता उपयोगिता और सावधानी इत्यादि के अलावा व्हीव्हीपीएटी मशीन मंें मतदाता जिस प्रत्याशी को वोट दे रहा है उसकी पुष्टि के रूप में सात सैकेण्ड तक पर्ची पर दिखाई देगा के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज  

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के ग्राम गूलरखेडी मेें 28 जुलाई शनिवार को आयोजित किया गया है। यह शिविर ग्राम गूलरखेडी के कृषि उपज मंडी प्रागंण में प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है। 

जिले में अब तक 471.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शुक्रवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज शुक्रवार को जिले में 0.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 471.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 458.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। शुक्रवार को तीन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई तदानुसार लटेरी में चार मिमी, सिरोंज में दो मिमी और गुलाबगंज तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।

28 वाहनो के विरूद्व चालानी कार्यवाही

vidisha news
जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा के द्वारा आज विदिशा एवं बासौदा में वाहनों की आकस्मिक जांच पड़ताल की गई। उनके द्वारा 60 वाहनों को चेक किया गया है जिसमें से 28 वाहनो के विरूद्व चालानी कार्यवाही उनके द्वारा की गई है। जप्त वाहनों के प्रकरणों के निराकरण होने पर लगभग साढे छह लाख रूपए राजस्व वसूली होने की संभावना है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दो बसो से मौके पर समन शुल्क पांच हजार रूपए वसूला गया है तथा अन्य 27 वाहनों को जप्त कर जिला परिवहन कार्यालय विदिशा एवं पुलिस थाना बासौदा में रखा गया है। एक बस पर मोटरयान कर दो लाख सात हजार 226 रूपए बकाया, पांच बिना परमिट के मैजिक वाहन, 12 बिना पंजीयन के आटो रिक्शा, एक बिना पंजीयन ट्रक तथा पांच ओव्हर लोड ट्रक जप्त किए गए है। एक ट्रक के प्रपत्र जप्त किए गए है जिसका मोटर यान कर बकाया था। एक अन्य बस का फिटनेस निरस्त किया गया है।

सौम्या शर्मा इस बार सुविख्यात गायक मीकासिंह के साथ बिखेरेंगी अपनी सिंगिंग का जादू 
स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में शनिवार-रविवार को
saumyaa-sharma-vidisha
विदिषा 27 जुलाई 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत शनिवार-रविवार 28-29 जुलाई को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे सुविख्यात गायक मीकासिंह के साथ गायन परफाॅर्म करेंगी। तत्पष्चात आगामी शनिवार-रविवार को सौम्या सुप्रसिद्ध गायक कुमार शानू के साथ गायन प्रस्तुति देंगी। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम अगस्त माह सहित आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृति विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

सौम्या पूर्व में भी जीत चुकी है मेडल
यहां यह उल्लेखनीय है कि सौम्या शर्मा ‘‘सारेगामापा लिटिल चैम्प 2017‘‘ में भी सिल्वर मेडल जीतने वाली मध्यप्रदेष की एक मात्र प्रतियोगी रही है। वहीं, एण्ड-टीवी के ‘‘दि वाॅइस आॅफ किड्स’’ प्रतियोगिता के टीवी राउण्ड में भी सौम्या सफल रही, परन्तु वार्षिक परीक्षा के कारण वह उस कार्यक्रम में आगे भागीदारी नहीं कर पाई। वह सोनी टीवी के शो इंडियन आइडल के टॉप 6 लेवल के सिंगरों को पछाड़ने का करिष्मा भी कर चुकी हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

आशीर्वाद दीजिए
विदिषा की बेटी सौम्या ने भविष्य में भी ऐसी ही अति दुर्लभ उपलब्धियों के लिए सभी विदिषा क्षेत्र-प्रदेषवासियों से आषीर्वाद की आकांक्षा व्यक्त की है। 

फसल बीमा वितरण में पक्षपात को लेकर खेजडा पडरात एवं महुआखेडा के किसानो में भारी असंतोष

विदिशा:- दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री फसल बीमा को लेकर किसान महोत्सव मना रहे थे लेकिन फसल बीमा वितरण में कई ग्रामो के किसानो के साथ भारी भेदभाव किया गया हैं। आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण गुलाबगंज के तत्वाधान में ग्राम खेजडा पडरात एवं महुआखेडा के किसानो ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंप कर असंतोष ब्यक्त किया ज्ञापन के माध्यम से किसानो ने बताया कि अपने खेत कि फसल का बीमा कराने के नाम पर 460 रू. प्रति हेक्टर कि राषि बैंक ने बसूली हैं। ग्राम खेजडापडरात एवं महुआखेडा में फसल का लगभग 70 से 80 प्रतिषत नुकसान हुआ था इसके बाबजूद किसानो को 397 रू. 10 पैसे कि दर से बीमा क्लेम दिया गया हैं जबकि आस पास के ग्रामो में 11 से 20 हजार रू. प्रति हेक्टेयर कि दर से फसल बीमा वितरित किया गया हैं इन सभी भेदभाव के चलते किसानो में भारी आक्रोष हैं इस अवसर पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि ऐसा प्रतित होता हैं कि फसल बीमा क्लेम देने के लिए सरकार एवं बीमा कम्पनीयो ने कोई ठीक नीति नहीं बनाई हैं भाजपा नेताओं के इषारो पर ही अलग अलग ग्र्रामो में अलग अलग दरे तय कि गई हैं इस भेदभाव के खिलाफ कई ग्र्रामो से षिकायते प्राप्त हो रहीं हैं प्रषासन के समक्ष किसानो कि पीडा का इजहार करने के लिए कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ 30 जुलाई दिन सोमवार को 11 बजे माधवगंज पर प्रर्दषन करेगी। ग्राम खेजडा पडरात के किसान एवं ब्लाक कांग्रेस गुलाबगंज अध्यक्ष अनुज लोधी ने कहा कि आज ज्ञापन के माध्यम से सिर्फ चेतावनी दी हैं अगर इस गडवडी में सुधार नही किया गया तो आगे चलकर उग्र किसान आन्दोलन किया जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीवानसिंह किरार और मडंलम अध्यक्ष संतोष गुजर, मोवतसिंह लोधी, मोकम सिंह, शोभाराम मालवीय, रघुवीरसिंह लोधी, मोहरसिंह लोधी, गोपीलाल लोधी, शैतानसिंह, कमलसिंह, राजेन्द्रसिंह, लालूलोधी, भोलाराम, हरप्रसाद प्रजापत, वेनीप्रसाद प्रजापत, गणेषराम मालवीय, मेहताबंिसह लोधी, नरेन्द्र सिंह राठौर, मोतिलाल लोधी, अंकित लोधी, मुकेष लोधी, राजू लोधी, लखनसिंह लोधी, महेष लोधी, जगदीष लोधी, विनोदसिंह लोधी, संतोष लोधी, हरिनारायण लोधी, बृजेष राठौर, मुन्नालाल लोधी, गणेशराम लोधी, महेष लोधी आदि किसान मौजूद रहें।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई

$
0
0
घर से भागे बालक को बीबीए जिलाध्यक्ष ने चाईल्ड लाईन को किया सुपुर्द
  • चाईल्ड लाईन लगा रहीं बच्चें के परिवार का पता

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय विजय स्तंभ तिराहे पर 26 जुलाई की शाम करीब 6 बजे एक नाबालिग बालक बस से अकेला उतर गया और उसके बाद वह जिला चिकित्सालय पहुंचा तो उसके चारो ओर लोगांे की भीड़ जमा हो गई। मौके पर अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं बचपन बचाओ आंदोलन के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा भी पहुंचे और बच्चें से चर्चा की तो उसने बताया कि वह चलती बस से उतर गया है और इस शहर से पूरी तरह से अनजान है, जिस पर जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने उस बालक की मद्द करते हुए उसे अपनी दुकान पर ले गए। बाद उन्होंने जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी से बालक की मुलाकात करवाई। जहां से उसे सुरक्षा की दृष्टि से एवं परिवार से मिलाने हेतु चाईल्ड लाईन को सुर्पुद किया गया। चाईल्ड लाईन द्वारा बालक के परिवारजनों का पता लगाया जा रहा है। जिलाध्यक्ष श्री वर्मा द्वारा बालक से चर्चा करने पर उसने अपना नाम बलराम पिता नारायण आछौर निवासी गुंदीखेड़ा ठाकुर राजौद (धार) का रहने वाला बताया। जब उससे पूछा गया कि वह स्कूल जाता है या नहीं, तो उसने बताया कि वह राजौद में माध्यमिक वि़धालय में पढ़ने जाता है और उसकी उम्र करीब 9 वर्ष है। जब बालक से बस में सफर करने के कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह अपने घर से भाग कर आया है। माता-पिता द्वारा बलराम को मवेषी चराने के लिए भेजे जाने पर उसके द्वारा नहीं जाने पर एवं पढ़ाई के लिए स्कूल जाने का कहने पर पिता द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। लकड़ी से मारा जाता था। जिसको लेकर 26 जुलाई की सुबह वह अपने गांव से निकलकर अज्ञात वाहन से राजगढ़ आया और उसके बाद राजगढ़ से गुजरात की बस में बैठकर वह अकेले ही मोरवी जा रहा था।

विजय स्तंभ तिराहे पर उतर गया
जब गुजरात की बस विजय स्तंभ तिराहे पर रूकी तो उसे लगा कि अनजान होने से मोरवी समझकर यहीं उतर गया और बस के रवाना होने पर यहां से जिला चिकित्सालय पहुंचने पर उसने राह चलते लोगों से पूछा कि यह कौन सा शहर है तो झाबुआ नाम बताने पर अत्यधिक घबरा गया, क्योकि उसे मोरवी में उतरना था। घबराने एवं रोने के चलते उसके इर्द-गिर्द लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

श्री वर्मा ने बच्चें को पहुंचाया पुलिस चैकी
भीड़ बढ़ती देखी जिला चिकित्सालय के समीप ही बीबीए के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा की दुकान होने से उन्होंने भी जाकर देखा तो सारे घटनाक्रम की जानकारी पता लगी, बाद श्री वर्मा बच्चें को लेकर अपनी दुकान पर आए, जहां बालक को चाय-नाष्ता करवाया एवं बस स्टेंड स्थित पुलिस चैकी पर ले जाकर एएसआई खलीम अहमद खान (पठान) से मुलाकात करवाई, उनके द्वारा भी बालक से पूछताछ करने पर उक्त सारी बातों का खुलासा हुआ।

बाल कल्याण समिति से मिलाकर चाईल्ड लाईन भेजा
इसके बाद यहां से अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा एवं जिला सचिव दौलत गोलानी ने बलराम की जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी से मुलाकात करवाई। श्री भंडारी ने उक्त मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए चाईल्ड लाईन को सूचना दी। मौके पर चाईल्ड लाईन के सदस्य रविष सिंगाड़िया एवं बेनेडिक कटारा पहुंचे और बालक को अपनी सुुपर्दगी में लेते हुए बालक को संस्था के कार्यालय ले जाया गया, जहां रात्रि बलराम को भोजन एवं कार्यालय में ठहराने के पश्चात् शुक्रवार सुबह से संस्था द्वारा बालक की तलाष आरंभ कर दी गई है।

इनका कहना है 
- बालक को सुरक्षा की दृष्टि से चाईल्ड लाईन द्वारा अपनी कस्टडी में ले लिया गया है। वहीं उसके रहने, खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं की जा रहीं है। यषवंत भंडारी, वरिष्ठ सदस्य, बाल कल्याण समिति झाबुआ।
- हमने हमारी राजौद में स्थित चाईल्ड लाईन की संस्था को बलराम का निवास का पता लगाने हेतु सूचना दे दी है, चूंकि बालक ने बताया कि वह अभिभावक की मार से प्रताड़ित होकर भाग कर आया है तो ऐसे में उसके माता-पिता को झाबुआ बुलवाकर जिला बाल कल्याण समिति के माध्यम से समझाईष देकर पुनः घर भिजवाया जाएगा। रविष सिंगाड़िया, सदस्य, चाईल्ड लाईन संस्था झाबुआ।

वच्छ भारत अभियान में छात्र एवं प्रस्फुटन समितिया भी कर रही है जन जागरूकता

jhabua news
झाबुआ । स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम को स्वच्छ एवं शौचालय युक्त बनाने के लिए पुरे जिले में मिषन मोड में कार्य किया जा रहा है। समस्त प्रषासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ क्षैत्रिय अमला भी दिनरात घर-घर जाकर षौचालय निर्माण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाकर हर गांव खुले में षौचमुक्त हो इसके लिए कार्य कर रहे है। जिसके चलते इस अभियान में ग्राम स्तर पर जन अभियान परिषद् के माध्यम से बनाई गई छोटी-छोटी ग्राम प्रस्फुटन समितिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राए पंचायत स्तर पर क्षैत्रीय अमले के साथ मिलकर प्रतिदिन मोर्निंग फाॅलोअप करते हुए षौचालय निर्माण भी कर रहे है , जन अभियान परिषद् के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक अलग-अलग ग्रुपवार छात्रों के साथ मिलकर ऐसे ग्राम जॅहा पर षौचालय बनना षेष है उन ग्रामों में समिति सदस्यों एवं छात्रों के माध्यम से षौचालय निर्माण एवं उसके लाभ बताते हुए ‘‘हम सबका यही है नारा स्वच्छ भारत रहे हमारा‘‘ उद्देष्य को लेकर गांव-गांव फलिए-फलिए तक स्वच्छ भारत का संदेष पहुंचा रहे है।

गुरु पूर्णिमा पर विशाल भंडारे का आयोजन

पिटोल । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्थानीय राधा  कृष्ण मंदिर पर साकेत वासी संत शिरोमणि श्री श्री 1008 राम कुमार दास त्यागी जी की स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों एवं गुजरात की कई गांवों के ग्रामीणों ने शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण की इस आयोजन में झाबुआ के विधायक शांतिलाल बिलवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए यह आयोजन चंद्र ग्रहण की कारण दोपहर 12ः00 बजे से हर वर्ष होता है परंतु इस वर्ष गुरु आरती चंद्रग्रहण के कारण 10ः00 बजे हुई एवं 10ः30 से दोपहर 3ः00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया यह आयोजन प्रतिवर्ष स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया जाता है।

घर से भागी बालिका को दिया संरक्षण, जिला बाल कल्याण समिति ने भेजा इंदौर

jhabua news
झाबुआ। 25 जुलाई को दोपहर करीब 2.30 बजे एक अज्ञात बालिका को पुलिस थाना झाबुआ पर सुुर्पद किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा चाईल्ड लाईन झाबुआ को सूचना देकर लड़की के बारे में आवष्यक कार्रवाई करने कहा गया। चाईल्ड लाईन के कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त बालिका को अपने पास रखकर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिस पर बाल कल्याण समिति ने बालिका को बाल कल्याण संरक्षण की धारा 29 के तहत बाल कल्याण समिति इंदौर भेजे जाने हेतु आदेष चाईल्ड लाईन को प्रदान किए गए। जिला बाल कल्याण समिति प्रभारी चेतन तिवारी ने बताया कि 25 जुलाई को टीटू राठौर निवासी रंगपुरा द्वारा 10 वर्षीय बालिका को पुलिस थाना झाबुआ के सुर्पुद किया गया। झाबुआ पुलिस द्वारा उसे चाईल्ड लाईन कार्यकर्ताओं को आवष्यक कार्रवाई हेतु सुर्पुद किया गया। चाईल्ड लाईन ने बालिका का मेडिकल परीक्षण करवाया। साथ ही लड़की से काउंसिल की। जिसमें पता चला कि उक्त लड़की का नाम पूजा पिता महेष उम्र 10 वर्ष निवासी रानापुर है तथा बालिका का पिता शराबी होने से वह अपने पिता के पास नहीं रहना चाहती है एवं घर से भागकर यहां आई है। चाईल्ड लाईन झाबुआ के पदाधिकारियों द्वारा बालिका के घर एवं पिता का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन पता नहीं चलने के बाद चाईल्ड लाईन द्वारा बालिका को जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना, समिति सदस्य यषवंत भंडारी, गोपालसिंह पंवार, ममता तिवारी एवं श्रीमती चेतना सकलेचा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बाल कल्याण समिति इंदौर के लिए भेजा
समिति ने बालिका से चर्चा कर एवं समझाने के प्रयास किए, परन्तु घबराहट के कारण बालिका समिति को  कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, ऐसी स्थिति में समिति द्वारा चाईल्ड लाईन झाबुआ को यह निर्देषित किया गया कि झाबुआ जिले में बालिका गृह संचालित नहीं की स्थिति में अधिनियम की धारा 29 के अंतर्गत षिक्षण, प्रषिक्षण एवं संरक्षण प्रदाय करने हेतु बाल कल्याण समिति इंदौर के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। साथ ही चाईल्ड लाईन को बालिका के घर का पता लगाने के सत्त प्रयास करने एवं अपनी कार्रवाई से समिति को अवगत करवाने के निर्देष भी दिए गए। बालिका को चाईल्ड लाईन झाबुआ द्वारा बाल कल्याण समिति इंदौर के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रहंी है। चाईल्ड लाईन की ओर से सुषील सिंगाड़िया, खूषबू मोर्य, बेनेडिक्ट कटारा, रवि सिंगाड़िया, दीपक भूरिया, अनिता डामोर एवं राहुल चावड़ा आदि भी समिति के समक्ष बालिका को लेकर प्रस्तुत हुए।

खेडा के स्वास्थ्य सेवक के मुख्यालय पर नही रहने पर कलेक्टर ने दिये वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री के. सी. पर्ते, सीईओ जनपद श्री टांक ने आज रामा ब्लाक के ग्राम हत्यादेली, खेडा, झाबुआ ब्लाक के कल्याणपुरा, बरखेडा, बिसोली मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र, छात्रावास एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं षौचालय निर्माण कार्य मे प्रगति करने के लिये निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत खेडा मे उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया गया। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ग्राम पंचायत खेडा के स्वास्थ्य सेवक द्वारा षपथ पत्र प्रस्तुत करने के उपरान्त भी स्वास्थ्य केंद्र पर निवासरत नही होने पर वेतन वृद्धि रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देष सीएमएचओ श्री चैहान को दिये। आंगनवाडी समय पर लगाने के निर्देष दिये एवं सुपरवाइजर के अनुपस्थित रहने पर सुपरवाइजर के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देष दिये।  ग्राम बरखेडा मे बने आलीषान निमिति भवन एनसीएचएसई का उपयोग नही होने पर भवन एवं परिसर के उपयोग के लिये तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ग्राम बिसोली मे स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रो पर भोजन देने वाले एमडीएम समूह को स्कूल के भवन मे ही गैस चूल्हे पर व्यवस्थित एवं नियमित भोजन बनाने के निर्देष दिये। षाला भवन के कक्ष मे कचरा भरा होने पर नाराजगी जाहिर की एवं तत्कल हटाने के निर्देष दिये। ग्राम कल्याणपुरा मे हाट बाजार के सुचारू संचालन एवं साफ सफाई की व्यवस्था रखने के लिये सरपंच को निर्देष दिये।

ग्रामीणो को षौचालय निर्माण के लिये प्रेरित करे
ग्राम पंचायत हत्यादेली मे अनाथ बच्चो के छात्रावास भवन का अवलोकन किया। छात्रावास के संचालन की व्यवस्था ठीक पाये जाने पर अधिक्षिका की प्रषंसा की एवं गांव मे स्वच्छता के लिये ग्रामीण विकास समिति को दी गई राषि का उपयोग गांव की स्वच्छता के लिये करने के निर्देष दिये। बच्चो की मांग पर छात्रावास मे पलंग की तत्काल व्यवस्था के निर्देष एसी ट्राइबल को दिये। छात्रावास के बच्चो को प्रातःकाल भ्रमण करवाने एवं षौचालय निर्माण के लिये ग्रामवासियो को प्रेरित करने के निर्देष अधिक्षिका को दिये। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

डिजीटल हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र अंतर्गत नवीन सेवाओ को समय सीमा मे उपलब्ध करवाये
       
झाबुआ । सामान्य प्रषासन विभाग की 2 सेवाओ को म.प्र. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हस्तलिखित मैन्युअल जाति प्रमाण पत्र की डिजीटल जाति प्रमाण पत्र 03 दिवस की समय सीमा मे प्रदाय करने के लिये अधिसूचित किया गया है। एवं ऐसे नागरिक जिनके परिवार के किसी सदस्य को पूर्व मे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया हो, का जाति प्रमाण पत्र 15 दिवस की समय सीमा मे प्रदाय करने के लिये समयावधि नियत की गई है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी एसडीएम को नियत समयावधि मे कार्य करने के लिये निर्देष दिये हैं।

ग्राम पंचायत मदरानी मे किये गैस कनेक्षन वितरित
        
jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा विकासखण्ड मेघनगर की ग्राम पंचायत मदरानी में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में ग्राम पंचायत अगासिया, उमरादरा के 50 गरीब महिलाओ को निःशुल्क गैस कनेक्शन थांदला विधानसभा के विधायक श्री कल सिंह भाबर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंग भाबर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विधायक श्री भाबर ने हितग्राहियो को संबोधित करते हुए योजना की जानकारी दी एवं छुटी हुई महिलाओ को योजना का लाभ मिले इसके लिये जानकारी देने के लिये कहा। षिविर मे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री गामड ने कनेक्षन एवं चूल्हे के रखरखाव के संबंध मे जानकारी दी ।

थांदला के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन थांदला के अस्पताल चैराहा एवं महाविद्यालय परिसर मे पहुंची एवं ग्रामीणो एवं विद्यार्थियो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची निकलेगी जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।  मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ, जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी किये गये निर्देश
       
झाबुआ । ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत शासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव और आजीविका उन्नयन के लिए मिशन अंत्योदय प्रारंभ किया है। मिशन अंत्योदय के अंतर्गत वर्ष 2020 तक चयनित 11 हजार 413 ग्रामों में कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने लक्ष्य तय किये है। चयनित ग्रामों में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोले जायेंगे। ग्रामीण शालाओं में जरूरत के हिसाब से कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, खेल मैदान एवं शौचालयों की व्यवस्था की जायेगी। इन ग्रामों की सभी शालाओं में दर्ज विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।जिला शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि मिशन अंत्योदय में चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियों की एक अप्रैल, 2018 की स्थिति में वास्तविक विश्लेषण कर उसके अनुरूप कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाये। जिला शिक्षाधिकारियों को बताया गया है कि मिशन अंत्योदय में तैयार की गई कार्य-योजना को 30 सितम्बर, 2020 तक पूर्ण किया जायेगा। मिशन अंत्योदय की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी को सौंपी गई है।

स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका के संयुक्त दल द्वारा मच्छरो की उत्पत्ति स्थल पर कीटनाषक का छिडकाव किया एवं सावधानी बरतने के लिये नागरिको को जानकारी दी

झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मच्छरो से होने वाले रोग मलेरिया/डेंगू नियंत्रण के उद्देष्य से स्वास्थ्य नगरीय निकाय के समन्वय से षहर के वार्डो मे लार्वा सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर लार्वा विनिष्टिकरण कार्य किया जा रहा है। वर्तमान मे वर्षाकाल होने के कारण मच्छर जनित बीमारियो के फैलने की संभावना बनी रहती है। एवं घरो के आसपास के गढढो, मे एवं हैण्डपंपो के आसपास पानी भर जाने के कारण लार्वा पनप जाता है, जो कि मच्छर बनकर बीमारियो को फैलने मे सहायक होता है। मलेरिया रोग का मच्छर एनाफिलिज घरो, दुकानो या आसपास के गढढो, डाबरो मे रूके पानी मे पनपता है। डेंगू रोग को फैलाने वाला एडिज प्रजाति का मच्छर घरो मे उपयोग होने वाले पानी की टंकियांे, नांद, घडे, सीमेंट की टंकियां, फ्रीज की प्लेट, गमले, मनी प्लांट, कूलर, छतो पर अनुपयोगी रखे टायर आदि मे पैदा होता हैं। लार्वा सर्वे दल द्वारा विभिन्न वार्डो मे मच्छर जन्य परिस्थियो को देखा गया। जन सामान्य से अपील है कि आपके घरो मे जब भी लार्वा दल पहुंचे, दल को सहयोग देते हुए दल द्वारा निरीक्षण करने पर अपने घरो के पानी के बर्तनो की सफाई, कंटेनर, पानी की टंकी, सीमेंट की टंकी की पूर्ण रूप से सफाई करवाये। घरो की छतो पर रखी पानी की टंकी, अनुपयोगी टायर, सीमेंट की टंकी मे लार्वा पाये जाने पर कीटनाषक टेमेफाॅस डलवाई जावे। घरो के आसपास पानी की निकासी नियमित एवं सुचारू रूप से करे, पानी को एक स्थान पर जमा न होने देवे। पानी की निकासी संभव न हो तो वाहनो का जला हुआ आॅइल या मिट्टी का तेल डाल दे। ताकि मच्छर अपने अंडे न दे सके। रात को एवं दिन को सोते समय मच्छरदानी मे सोये। नीम की पत्तियांे का धुंआ षाम को सोते समय अवष्य करे। साथ ही सर्वे दल द्वारा ऐसे भवन मालिको को चेतावनी भी दी जहां बहुत तादाद मे मच्छर पैदा होना पाये गये। अगर भविष्य मे पुनः ऐसी स्थिति मिली तो 500/-रूपये का दण्ड नगरपालिका के द्वारा लगाया जावेगा। जन समुदाय के द्वारा प्रति सप्ताह पानी के बर्तनो/टंकियो मे साफ सफाई की जावेगी तो निष्चित ही मलेरिया/डेंगू रोग पर नियंत्रण हो सकेगा। मलेरिया एवं डेंगू रोग के नियंत्रण मे जन समुदाय का सहयोग अपेक्षित हैं। मलेरिया नियंत्रण हेतु सक्रिय योगदान प्रदान कर अभियान को सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करे।

बुनकरों के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
  
झाबुआ । हाथकरघा विकास योजना अंतर्गत जिले के हाथकरघा क्षेत्र में कार्यरत बुनकर सहकारी समिति, स्वसहायता समूह, उद्यमियों, व्यक्तिगत बुनकर एवं अशासकीय संस्थाओं से वर्ष 2018-19 की प्रथम छःमाही हेतु बुनकरों के प्रशिक्षण हेतु आवेदन 10 अगस्त 2018 तक आमंत्रित किए गए है। अधिक जानकारी संबंधित विभागीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।  

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना-स्थान रामेष्वरम 30 जुलाई से 3 अगस्त तक
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्षन योजना अंतर्गत तीर्थ स्थान रामेष्वरम यात्रा दिनांक 30 जुलाई 2018 से 03 अगस्त 2018 मे जाने हेतु झाबुआ जिले के 102 एवं 3 अनुरक्षक, 5 सुरक्षा, 1 चिकित्सक, सहित कुल 111 सीटे आवंटित की गई है। जिले के तीर्थ यात्री 30 जुलाई को मेघनगर रेलवे स्टेषन से ट्रेन द्वारा रवाना होगे।

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम 7 अगस्त को
        
झाबुआ । प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अभिनव प्रयोग के रूप में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया जायेगा। मिल बांचे मध्यप्रदेश 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त को गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर होगा। मिल बांचे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञानवर्धक पुस्तकों के पाठ का वाचन किया जायेगा एवं विद्यार्थियों से रूचिकर प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, संवाद कर पाठन की कला से परिचित कराया जायेगा। मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूल चलें अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाक्टर्स, इंजीनियर आदि भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट ूूूण्ेबीववसबींसमीनउण्उचण्हवअण्पद पर करा सकते हैं।

मलेरिया होने पर खून की जांच अवश्य करवाएं, बारिश के मौसम में होने वाली बीमारियां और उनसे बचाव के उपाय
       
jhabua news
झाबुआ । बारिश के मौसम में दूषित जल के उपयोग के कारण होने वाली बीमारियां ही मुख्य रूप से देखी जाती हंै। इस दौरान उल्टी, दस्त, पेचिश, हैजा, टायफाइड, पीलिया, कृमि संक्रमण, त्वचा एवं आंखों के रोग, मच्छरों एवं मक्खियों से फैलने वाले रोग प्रमुख हैं। मलेरिया से बचाव हेतु घर के आसपास जल जमा न होने दें और रूके हुए पानी में मिट्टी का तेल या जला हुआ ऑइल डालें। अपने घरों के कूलर, फूलदान, फ्रीज, ट्रे आदि को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। कीटनाशक का छिडकाव करवायें। मलेरिया रोग हो जाने पर खून की जांच अवश्य करायें और चिकित्सकों की सलाह से पूर्ण उपचार लिया जाना चाहिये।

दूषित पानी का उपयोग बिल्कुल न करें
बारिश के दौरान दूषित पानी के कारण प्रायः दस्त रोग फैलता है और यह मुख्य रूप से बच्चों में अधिक होता है। इस दौरान सबको शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करना चाहिये और जहां तक हो सके पानी उबालकर एवं छानकर पीने में उपयोग में लाना चाहिये। दस्त रोग की रोकथाम के लिये शुद्ध पेयजल एवं शुद्ध भोजन का उपयोग करना चाहिये। सड़े-गले फल एवं खाद्य पदार्थों का उपयोग न करें और खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन से अवश्य हाथ धोएं। खुले में शौच न करें और शौचालय का उपयोग किया जाये। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। दस्त लग जाने पर ओआरएस एवं जिंक टेबलेट का उपयोग चिकित्सक की सलाह के अनुसार किया जाये। खाने-पीने की वस्तुओं को ढंककर रखा जाये। मक्खियों से बचाव किया जाये। हरी सब्जी एवं फलों का उपयोग करने के पहले साफ पानी से धोकर उसका उपयोग किया जाये।

आंखों के रोग एवं खुजली होने पर साफ तोलिये या रूमाल का ही उपयोग करें
वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों में कई लोगों को आंखों में रोग हो जाता है और खुजली आदि होती है। इस दौरान आंखों में खुजली एवं आंखें लाल हो जाने एवं सफेद व पीले रंग का पदार्थ जमा होने के कारण आईफ्लू, कंजक्टिवाईटिस या आंखें आने के रूप में जाना जाता है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है और इसका कारण संक्रमित उंगलियां, तौलिया, रूमाल आदि का उपयोग एक-दूसरे व्यक्ति के बीच में होना भी प्रमुख कारण है। इन सबसे बचने के लिये आंखें आने पर बार-बार अपने हाथ एवं चेहरे को शुद्ध ठण्डे पानी से धोयें, परिवार के सभी सदस्य अपने अलग-अलग तोलिये एवं रूमाल का उपयोग करें। स्वच्छ पानी का उपयोग करें और बार-बार आंखों को हाथ न लगायें। धूप के चश्मे का प्रयोग किया जाये और चिकित्सक को दिखाया जाये।

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 31 जुलाई को

झाबुआ । मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा गत दो वर्षों से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता प्रदेश के समस्त 51 जिलों में आयोजित की जा रही है। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं एवं तीन उपविजेताओं को मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की इकाई में पुरस्कार स्वरूप भ्रमण हेतु गिफ्ट कूपन प्रदान किए जायेंगे। क्विज प्रतियोगिता 31 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगी। प्रतियोगिता प्रथम चरण में प्रातः 9 से 12 बजे तक और द्वितीय चरण में अपरान्ह 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना है।

विधायक थांदला कलसिंह भाबर ने निगरानी समितियो की बैठक को संबोधित किया

jhabua news
झाबुआ । मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत थांदला ब्लाक मे गठित निगरानी समितियो की बैठक का आयोजन जनपद थांदला के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री कलसिंह भाबर ने कहा कि संबल योजना मुख्यमंत्रीजी की प्राथमिकता वाली योजना है। आप सब अपने क्षेत्र मे योजना के लिये पात्र व्यक्ति यदि योजना के लाभ से वंचित है तो उन्हे चिन्हित कर योजना मे पंजीयन करवाये एवं योजना का लाभ दिलवाने मे सहयोग करे। बैठक मे सीईओ जनपद श्री हालू, सहित षासकीय सेवक एवं निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय टीकाकरण दल ने किया झाबुआ मे टीकाकरण कार्य का निरीक्षण
      
jhabua news
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा झाबुआ जिले में भेजे गये राष्ट्रीय टीकाकरण दल ने 27 जुलाई 18 तक पॉच दिवसीय भ्रमण जिले मे किया। भ्रमण के दौरान दल ने राष्ट्रीय टीकाकरण की गतिविधियों का अवलोकन किया। जिसका ऊद्देश्य म.प्र में 90 प्रतिषत से अधिक पुर्ण टीकाकरण  प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने के परिप्रेक्ष्य में कार्ययोंजना बनाना है। राष्ट्रीय टीकाकरण दल के टीम लीडर डॉक्टर सौरभ सक्सेना के नेतृत्व में डॉक्टर रोहन ठाकुर ,अपूर्व रस्तोगी ,शताब्दी कश्यप ,हिमांशु चंदेल ,चेतन मेहरोत्रा के साथ ,झाबुआ जिले के विकासखंड राणापुर ,पेटलावद एवं शहरी झाबुआ के कोल्ड चेन पॉइंट ,कार्यक्रम संचालन यूनिट, स्वास्थ्य केंद्रों मे संचालित होने वाली टीकाकरण गतिविधियों का घर-घर भ्रमण कर अवलोकन किया। जिसका फीडबैक बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डी एस चैहान की अध्यक्षता एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राहुल  गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर आर खन्ना ,व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी  व कर्मचारी उपस्थित थे।

सेंसेक्स का नया रिकॉर्ड, 352 अंक की छलांग से 37,000 अंक के पार

$
0
0
sensex-cross-37000
मुंबई , 27 जुलाई, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 352 अंक की छलांग के साथ पहली बार 37,000 अंक के स्तर के ऊपर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऐतिहासिक 11,200 अंक के स्तर को पार कर गया। उपभोग तथा पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार लिवाली से बाजार में तेजी का सिलसिला कायम रहा।  यह सप्ताह सेंसेक्स के लिए काफी अच्छा रहा है। सप्ताह के पांचों कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बनाया है।  बीएसई के आईटी सूचकांक को छोड़कर अन्य सभी खंडों के सूचकांक लाभ में रहे।  सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी में सबसे अधिक 5.24 प्रतिशत का लाभ रहा और कंपनी का शेयर 302.20 रुपये पर पहुंच गया। जून तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 2,818.68 करोड़ रुपये रहा है।  आईटीसी ने हिंदुस्तान यूनिलीवर को पीछे छोड़ दिया है और वह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।  ब्रोकरों ने कहा कि सेंसेक्स की कुछ बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर नतीजों , अमेरिका यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम होने तथा विदेशी पूंजी के प्रवाह से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज लगातार पांचवें दिन नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। एफएमसीजी , टिकाऊ उपभोक्ता सामान , धातु , तेल एवं गैस , दूरसंचार और बैंकिंग शेयरों में तेजी से सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान का नया रिकॉर्ड स्तर 37,368.62 अंक छुआ। अंत में सेंसेक्स 352.21 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,336.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स ने 36,984.64 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।  सेंसेक्स 36,000 से 37,000 अंक के स्तर पर करीब छह महीनों 23 जनवरी से 27 जुलाई के दौरान पहुंचा है। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान का नया उच्चस्तर 11,283.40 अंक छुआ। अंत में यह 111.05 अंक या 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,278.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कल निफ्टी ने 11,167.30 अंक का रिकॉर्ड बनाया था।  साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 840.48 अंक या 2.30 प्रतिशत तथा निफ्टी में 268.15 अंक या 2.44 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ।  इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 2,453.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,716.04 करोड़ रुपये की बिकवाली की। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ‘‘ कंपनियों के तिमाही नतीजों में अच्छी वृद्धि दर्ज हुई है। वैंश्विक मोर्चे पर यूरोपीय केंद्रीय बैंक)(ईसीबी) ने महत्वपूर्ण दरों में बदलाव नहीं किया है , जबकि अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार को लेकर तनाव कम हुआ है। ’’  सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में टाटा मोटर्स 3.56 प्रतिशत , टाटा स्टील 2.71 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 2.62 प्रतिशत , बजाज आटो 2.24 प्रतिशत , एक्सिस बैंक 1.85 प्रतिशत , हीरो मोटोकार्प 1.79 प्रतिशत , रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.73 प्रतिशत , भारती एयरटेल 1.23 प्रतिशत , वेदांता 1.15 प्रतिशत तथा एचडीएफसी 1.02 प्रतिशत चढ़ गए।  वहीं दूसरी ओर पावर ग्रिड का शेयर 1.72 प्रतिशत नीचे आया। अडाणी पोर्ट्स में 1.44 प्रतिशत , कोल इंडिया में 1.04 प्रतिशत , टीसीएस में 1.03 प्रतिशत , मारुति सुजुकी में 0.86 प्रतिशत , ओएनजसी में 0.71 प्रतिशत , हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.64 प्रतिशत , एमएंडएम में 0.36 प्रतिशत , इन्फोसिस में 0.05 प्रतिशत तथा एसबीआई में 0.03 प्रतिशत का नुकसान रहा।  मिडकैप और स्मालकैप में 0.95 प्रतिशत तक की बढ़त रही।  एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.56 प्रतिशत , हांगकांग का हैंगसेंग 0.08 प्रतिशत लाभ में रहे। शंघाई कम्पोजिट में हालांकि 0.30 प्रतिशत का नुकसान रहा। सिंगापुर में 0.11 प्रतिशत की गिरावट आई।  शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे। 

गाजियाबाद में पांच मंजिला इमारत ढही

$
0
0
5-storey-collapse-in-ghaziabad
गाजियाबाद , 27 जुलाई, यहां खोडा नगरपालिका क्षेत्र में आज शाम पांच मंजिला एक इमारत ढ़ह गई। इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज बताया कि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता है लेकिन इस पर अभी कुछ प्रतिक्रिया व्यक्त करना जल्दबाजी होगी।  उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा त्वरित बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मौके पर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि लोक प्रिया विहार कॉलोनी में इमारत के आधे हिस्से में दो शोरूम चल रहे थे और शेष हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था क्योंकि कुछ दिन पहले एक क्रेन इसमें घुस गई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रमुख मौके पर पहुंचे। 

दिल्ली में गौशाला में 36 गाय मृत मिली

$
0
0
36-cow-found-dead-in-delhi
नयी दिल्ली, 27 जुलाई,  द्वारका के नजफगढ़ इलाके में एक गौशाला में 36 गायें मृत मिलीं जिसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।  छावला थाने को दोपहर साढ़े बारह बजे सूचना मिली कि घुम्मनहेड़ा गांव के गौशाला में 36 गायें मर गयी हैं। पुलिस ने गौशाला का दौरा किया और पाया कि वहां की 1400 गायों में से 36 की मौत हो चुकी है।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गौशाला का संचालन आचार्य सुशील गोदर्शन ट्रस्ट करता है। यह 20 एकड़ से अधिक इलाके में फैला हुआ है। वहां करीब 20 मजदूर काम करते हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया के मुताबिक पुलिस विभाग ने विशेष विकास आयुक्त कुलदीप सिंह गांगर को पत्र भेजकर पशु चिकित्सकों की एक टीम का गठन करने के लिए कहा है जो गौशाला की जांच करेगी और गायों की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनका पोस्टमॉर्टम कराएगी। विकास मंत्री गोपाल राय ने घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले की 24 घंटे के अंदर विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिये रवाना हुए 782 श्रद्धालु

$
0
0
782-pilgrim-depart-to-amarnath
जम्मू, 27 जुलाई, अमरनाथ गुफा में दर्शन के लिये आज 782 श्रद्धालुओं का एक नया जत्था रवाना हुआ। साठ दिवसीय यात्रा की शुरुआत 28 जून से अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल के रास्ते शुरू हुई थी। 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पवित्र गुफा में कल तक कुल 2.49 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया। पिछले सप्ताह यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त गिरावट आयी थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 26 वाहनों में श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ और दिन के आखिर तक इन सभी के पहलगाम के नुनवां और बालटाल आधार शिविर पहुंचने की संभावना है। यात्रा 26 अगस्त को ‘रक्षा बंधन’ के त्योहार के दिन खत्म होगी।

जेएनयू से एमफिल और पीएचडी में दिव्यांग छात्रों को दाखिला देने का निर्देश

$
0
0
court-order-to-jnu-take-handicap-admission
नयी दिल्ली , 27 जुलाई, दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवेश परीक्षा में सफल रहे दिव्यांग छात्रों को एमफिल और पीएचडी में दाखिला देने का आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को निर्देश दिया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने स्पष्ट किया कि उसके पूर्व के आदेश में लगायी गयी रोक जेएनयू में दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी में सफल रहे छात्रों के दाखिले की राह में आड़े नहीं आएगी। पूर्व के आदेश में विश्वविद्यालय को एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों की पांच प्रतिशत खाली सीट पर दिव्यांग छात्रों को दाखिला देने से रोका गया था। अदालत नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड की ओर से 2018-19 शैक्षाणिक सत्र के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की दाखिला नीति को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।  फेडरेशन ने लिखित परीक्षा को कोई महत्व (वेटेज) नहीं देने के विश्वविद्यालय के फैसले को भी चुनौती दी और आरोप लगाया गया कि विश्वविद्यालय संवैधानिक निर्देश के बावजूद प्रवेश परीक्षा में दिव्यांग लोगों को कोई भी छूट प्रदान करने में नाकाम रहा। मौखिक परीक्षा (साक्षात्कार) के लिए 100 प्रतिशत अंक निर्धारित करने को भी अनुचित बताया गया। फेडरेशन की ओर से वरिष्ठ वकील एस के रूंगटा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी श्रेणी के तहत सफल छात्रों का परिणाम जेएनयू की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया। इस पर पीठ ने विश्वविद्यालय को समूचा परिणाम वेबसाइट पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। 

राफेल सौदे में निजी कंपनी को 1,30,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला : सुरजेवाला

$
0
0
130000-crore-rafale-scam-for-private-sector-surjewala
नयी दिल्ली, 27 जुलाई, राफेल विमान सौदे में कथित अनियमितता को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निरंतर हमले कर रही कांग्रेस ने आज दावा किया कि इस लड़ाकू विमान सौदे के संदर्भ में एक नामी भारतीय समूह की रक्षा कंपनी को कुल 1,30,000 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और उनपर देश से झूठ बोलने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कुछ दस्तावेज सामने रखते हुए संवाददाताओं से कहा, 'राफेल सौदे की आए दिन खुलती परतें प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री द्वारा बोले गए झूठ की परतें खोल रही हैं। कल्चर ऑफ क्रोनी कैपिटलिज्म (छद्म पूंजीवाद की संस्कृति) मोदी सरकार का डीएनए बन गयी है। इस सौदे से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाए जाने की बू आती है।"  उन्होंने दावा किया कि फ्रांस के साथ 36 राफेल विमान की खरीद का समझौता होने के बाद इस विमान सौदे से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से लेकर एक निजी भारतीय समूह की रक्षा कंपनी को दिया गया जबकि यह कंपनी समझौते से 12 दिन पहले पंजीकृत हुई थी और उसके पास विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं है। सुरजेवाला के मुताबिक इस निजी भारतीय कंपनी ने पिछले साल 16 फरवरी को बयान जारी कर कहा कि उसे राफेल से जुड़ा 30,000 करोड़ रुपये का 'ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट'और 1,00,000 करोड़ रुपये का 'लाइफ साइकल कॉन्ट्रैक्ट'मिला है। उन्होंने यह भी दावा किया कि एक सरकारी विज्ञप्ति में रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें निजी कंपनी को ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 'राष्ट्रीय हितों के साथ हुए खिलवाड़'पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए। सुरजेवाला ने सवाल किया कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण देश से क्यों झूठ बोल रही हैं? क्या प्रधानमंत्री स्वीकार करेंगे कि एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर एक निजी समूह को दिया गया ? क्या रक्षा मंत्री की अनुमति के बगैर ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट किया गया?' 

पाक में नई सरकार के साथ काम करने के अवसर तलाशेंगे : अमेरिका

$
0
0
usa-searching-option-to-work-with-pakistan-new-government
वाशिंगटन , 27 जुलाई, अमेरिका के एक अधिकारी ने आज कहा कि उनका देश पाकिस्तान में सरकार बनने के बाद नए नेताओं के साथ काम करने के ‘‘ अवसर तलाश करेगा ’’ और दक्षिण एशिया में सुरक्षा , स्थिरता और समृद्धि बढ़ाने की कोशिश करेगा।  विदेश विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका , पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित पूर्ण आधिकारिक नतीजों और पर्यवेक्षकों का प्रारंभिक नतीजे जारी करने का इंतजार कर रहे हैं। अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने के बाद इमरान खान ने आम चुनाव में जीत का दावा किया। संसदीय चुनावों के नतीजों और रुझानों के मुताबिक पीटीआई 105 सीटें जीत चुकी है। हालांकि, प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावों में बड़े पैमाने पर धांधली के आरोप लगाए हैं। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जब पाकिस्तान के निर्वाचित नेता नई सरकार बना लेंगे तो अमेरिका दक्षिण एशिया में सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के अवसर तलाश करेगा।’’  प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका चुनाव प्रचार के दौरान अभिव्यक्ति की आजादी, लोगों और प्रेस से मिलने-जुलने पर बंदिशों की रिपोर्टों को लेकर चिंतित है। सदन में विदेश मामलों की समिति के सदस्य इलियोट एंजल ने चुनाव में सेना की भूमिका पर चिंता जताते हुए कहा कि पाकिस्तान के लोगों ने एक और मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने विभिन्न बाधाओं के बावजूद कल बहादुरी से वोट डाला। मुझे उम्मीद थी कि पाकिस्तान 2013 के चुनावों की परंपरा को बनाए रखेगा जब देश में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हस्तांतरण हुआ था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं पाकिस्तान की सेना के चुनावों को प्रभावित करने के आरोपों का बहुत गंभीरता से ले रहा हूं।’’ बहरहाल, उन्होंने कहा कि जो भी सरकार सत्ता में आती है वह उसके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

मेरे गलती करने का इंतजार कर रही है अमेरिकी मीडिया : ट्रंप

$
0
0
media-searching-my-fault-trump
वाशिंगटन , 27 जुलाई, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी मीडिया उनके गलती करने का इंतजार कर रही है। गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा मीडिया की आलोचनाओं के बीच व्हाइट हाउस ने एक दिन पहले ही सीएनएन की एक संवाददाता को राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम से प्रतिबंधित किया है। ट्रंप ने आयोवा में मौजूद फोटो पत्रकारों का हवाला देते हुए अपने समर्थकों से कहा , “ उन सभी कैमरों को देखें। हर कदम पर यह कैंमरे मेरा पीछा कर रहे होते हैं। ऐसा कभी भी (पूर्व राष्ट्रपति बराक) ओबामा के साथ नहीं हुआ। ऐसा कभी (जॉर्ज डब्ल्यू) बुश के साथ नहीं हुआ। ऐसा कभी नहीं हुआ। ”  उन्होंने कहा , ‘‘ यह हमेशा पीछा करते रहते हैं। यह मेरी छोटी से छोटी गलती करने का इंतजार कर रहे हैं। ” ट्रंप ने कहा कि मीडिया उनके हर शब्द का विश्लेषण करती है। 

राशिद ने वान की टिप्पणियों को मूर्खतापूर्ण करार दिया

$
0
0
vaughan-statement-foolish-rashid-khan
लंदन, 27 जुलाई, इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने माइकल वान पर पलटवार करते हुए कहा कि इस पूर्व कप्तान की टिप्पणियां ‘मूर्खतापूर्ण’ और ‘कोई मायने नहीं’ रखती हैं।  वान ने राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी। राशिद की टीम में वापसी पर पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया की और वान ने इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था।  वान ने चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाये और कहा कि जो खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलना चाहता है उसे केवल सीमित ओवरों की फार्म के कारण टेस्ट टीम में जगह दी गयी।  तीस वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिये यार्कशर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अनुबंध किया है।  राशिद ने कहा कि उनकी टीम में वापसी पर वान की टिप्पणी पूर्व खिलाड़ियों की बकवास का ही हिस्सा है।  उन्होंने ‘बीबीसी स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वह (वान) कुछ भी कह सकता है और वह समझता है कि लोग उसकी सुनते हैं। वह क्या कहता है कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है। उसकी टिप्पणियां किसी के लिये भी कोई मायने नहीं रखती।’’  राशिद ने कहा, ‘‘जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उसने कुछ ट्वीट किया था। वह विवादास्पद था और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा था।’’  इंग्लैंड की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लेने वाले राशिद ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसका मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास करना शुरू कर देते हैं। अगर वह केवल इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसके पास अच्छा कहने के लिये कुछ नहीं है तो फिर यह उसकी पसंद है। कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे। कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है। यह मेरी गलती नहीं है।’’ 

भ्रष्टाचार- निरोधक कानून में बदलाव ईमानदार अधिकारियों को परेशानी से बचाने के लिये : जेटली

$
0
0
change-in-law-to-save-honest-officer-jaitley
नयी दिल्ली , 27 जुलाई, केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि भ्रष्टाचार - निरोधक कानून में सशोधन से यह सुनिश्चित हुआ है कि कि भ्रष्ट अधिकारी को पकड़ने की कार्रवाई में जांच एजेंसियां एजेंसियों के हाथों अब ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ना नहीं झेलनी पड़ेगी।  भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2018 को संसद ने इसी सप्ताह पारित किया है। इस विधेयक में पहली बार रिश्वत देने वाले को दंडित करने के साथ ही उसके लिये अधिकतम सात साल की सजा का प्रावधान किया गया है।  जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इस संशोधन के जरिये इस 30 साल से भी अधिक पुराने कानून में एक बुनियादी गडबड़ी को ठीक किया गया है। यह कानून उदारीकरण से भी पहले बनाया गया था। तब इस कानून को बनाते समय यह अंदाजा नहीं लगाया गया था कि इससे ईमानदारी के साथ फैसला करने वालों के समक्ष भी किसी तरह का जोखिम हो सकता है।  पुराने कानून में भ्रष्टाचार की व्यापक परिभाषा और उसकी कमजोर शब्दावली के चलते जांचकर्ताओं को अपनी पेशेवर विशेषज्ञता छोड़कर केवल उस नियम पर चलने को मजबूर कर दिया जिसमें कहा जाता है कि ‘‘ जहां कहीं भी संदेह हो उसके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दो। ’’  जेटली ने कहा , ‘‘ किसी ईमानदार बैंक प्रबंधन द्वारा यदि नियमों का पालन करते हुये कोई कर्ज दिया गया और बाद में कर्ज लेने वाला इसकी वापसी करने में असफल रहता है तो उस कर्ज को लेकर सवाल खड़े किये जाते हैं और समूची प्रक्रिया को जांच एजेंसी के हवाले कर दिया जाता है। ’’  

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कई ईमानदार लोगों को इस प्रक्रिया में प्रताडि़त किया जाता है , हालांकि उन्हें कभी भी दोषी करार नहीं दिया गया। इस सब के चलते नागरिक सेवा में लगे कर्मचारियों के मन में यह सोच बैठ गई कि खुद फैसला करने के बजाय निर्णय को अगले व्यक्ति पर टाल दो। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधन) विधेयक 2018 में कई ऐसे प्रावधान किये गये हैं जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों की तेजी से सुनवाई होगी। इसके साथ ही इसमें अधिकारियों को उनके खिलाफ दुर्भावना से की गई शिकायतों से बचाव के उपाय किये गये हैं। यहां तक कि उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका बचाव हो सकेगा। रिश्वत लेने वालों के लिये विधेयक में उनकी सजा को जुर्माने के साथ ही न्यूनतम तीन साल से बढ़ाकर सात साल तक बढ़ाने का प्रावधान कर दिया गया है। विधेयक के मुताबिक रिश्वत देने वाले को भी सात साल तक की कारावास की सजा और जुर्माना तथा दोनों ही दंड दिये जा सकते हैं। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के मामले में रिश्वत देने वाले को अब तक किसी भी घरेलू कानून में शामिल नहीं किया गया है। 

रिलायंस का पहली तिमाही का मुनाफा 9,459 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर

$
0
0
reliance-net-profit-in-first-quarter-9459
नयी दिल्ली , 27 जुलाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी को उसके पेट्रोरसायन कारोबार से लाभ करीब दोगुना हो गया।  कंपनी के आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि 2018- 19 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 8,021 करोड़ रुपये रहा था।  इस दौरान कंपनी की आय 56.5 प्रतिशत बढ़कर 1,41,699 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने कहा है कि उसने इस गणना में अप्रैल - जून 2017 के मुनाफे में गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कारपोरेशन की बिक्री से प्राप्त 1,087 करोड़ रूपये की असाधारण आय अलग रखा गया है।  रिलायंस इंडस्ट्रीय के चेयरमैन मुकेश अबंनी ने कहा कि उनके पेट्रोरसायन कारोबार का कर और अन्य प्रावधानों से पूर्व का मुनाफा , बेहतर मार्जिन के चलते 94.9 प्रतिशत बढ़कर 7,857 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक रिकार्ड वृद्धि दर्शाता है।  कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा , ‘‘ पालिएस्टर चेन मार्जिन बेहतर होने और कारोबार की वृद्वि से हमारे पेट्रोकेमिकल्स व्यावसाय में कर , ब्याज भुगतान से पूर्व रिकार्ड कारोबार हुआ। कैकिंग के काम में मौसमी नरमी के बावजूद रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन स्थिर बना रहा। ’’  कंपनी ने कहा है कि जहां खुदरा कारोबार राजस्व दोगुने से अधिक हुआ है और आय , कर , मूल्यह्रास का भुगतान तीन गुणा हो गया , दूरसंचार कारोबार जियो ने इस दौरान रिकार्ड नये ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं। 

चीन में बाढ़, भूस्खलन के कारण 86 लोगों की मौत

$
0
0
86-died-in-china-by-flood-land-slide
बीजिंग, 27 जुलाई, चीन में बाढ़, भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण कुल 86 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 2.3 करोड़ प्रभावित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय के प्रवक्ता झांग जियातुआन के हवाले से बताया कि बाढ़ से 54 लाख एकड़ की कृषि भूमि प्रभावित हुई है जबकि 30,000 घर नष्ट हो गए हैं। कम से कम 13 लोग गायब हैं। जल संसाधन और वित्त मंत्रालय ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए 25 करोड़ की धनराशि निश्चित की है। चीन के बड़े हिस्से, विशेष रूप से दक्षिणी क्षेत्र हर वर्ष गर्मी में भारी बारिश और तूफान से प्रभावित होते हैं, जिसके कारण कई जान-माल का भारी नुकसान होता है।

सूचना आयोग के खाली पदों को भरें केंद्र, राज्य : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
sc-ask-fill-information-commission-postनई दिल्ली, 27 जुलाई, सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्र और सात राज्यों की सरकारों को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) व राज्य सूचना आयोगों (एसआईसी) में खाली पदों को शीघ्र भरने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने केंद्र से बताने को कहा कि 2016 में ही सीआईसी के जिन पदों के लिए विज्ञापन दिया गया वे पद अब तक खाली क्यों हैं। न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने सीआईसी और एसआईसी की रिक्तियों को लेकर चिंता जाहिर की और सरकारों को हलफनामा दाखिल करते हुए चार सप्ताह के भीतर विवरण के साथ जवाब देने को कहा, जिनमें रिक्तियों की संख्या और नियुक्ति प्रक्रिया की समय-सारणी की पूरी जानकारी मांगी गई है। चार सप्ताह बाद मामले में सुनवाई मुकर्रर करते हुए अदालत ने साफ कहा कि हलफनामा दाखिल करने के लिए आगे कोई समय नहीं दिया जाएगा। जिन सात राज्यों के एसआईसी में पद रिक्त हैं उनमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, केरल, ओडिशा और कर्नाटक शामिल हैं। सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की ओर से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने पीठ को बताया कि सीआईसी में चार पद रिक्त हैं। साथ ही दिसंबर 2018 तक चार अन्य पद रिक्त होंगे। केंद्र सरकार की ओर से अदालत में पेश हुई अतिरिक्त महाधिवक्ता पिंकी आनंद ने कहा कि सीआईसी के चार पदों को भरने के लिए हाल ही में दूसरा विज्ञापन जारी किया गया है। इससे पहले अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा कि सीआईसी में 23,500 अपील व शिकायत लंबित होने के बावजूद खाली पदों पर नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images