Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74358 articles
Browse latest View live

मधुबनी : जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

$
0
0
road-jam-jaynagar
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  : जयनगर-बासोपट्टी सड़क मार्ग एनएच 104 जयनगर बाजार समिति के समीप सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण आये दिन छोटी-बड़ी गाड़ियों के फस जाने के कारण जाम लग जाता है. जिससे आम लोगों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. वहीं बसोपट्टी, हरलाखी, विशोल देवधा, छोथोनी को जयनगर आने-जाने वाले लोगों को जाम के कारण रोजाना काफी दिक्कतो का सामना करना पर रहा है. वहीं बाजार समिति, बिजली आॅफिस, एसएसबी मुख्यालय होने के कारण पूरे जयनगर अनुमंडल के लोगो का आना-जाना लगा रहता है, मगर आये दिन जाम लगने के कारण परेशानी होती है. मगर इस ओर प्रशासन के ध्यान न देने को लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है. सनद रहे कि एनएच 104 सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो जाने से बरसात में नारकीय स्थिति हो गयी है. प्रशासन की अनदेखी में एक तो आम लोगों को, जहां जर्जर सड़क से गुजरना पड़ता है. वहीं लोगों को जाम की मार झेलनी पड़ती है.

जन सुनवाई में हिस्सा न लेने वाले अधिकारियों की सीएल काटी जाए

$
0
0
cl-cut-who-not-attend-jan-sunwai-kejriwal
नयी दिल्ली , पांच अगस्त, दिल्ली सरकार ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे उन अधिकारियों का आधे दिन का आकस्मिक अवकाश (सीएल) काट लें जो कामकाजी दिनों में जन सुनवाई बैठकों में हिस्सा नहीं लेते और अपनी अनुपस्थिति का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पिछले साल मई में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे कामकाजी दिनों में अपने कार्यालयों में सुबह 10 से 11 बजे तक मुलाकात का समय लिये बिना लोगों से मिलें।  दिल्ली सरकार के प्रशासनिक विभाग ने विभाग प्रमुखों से भी कहा है कि वे जन सुनवाई के समय में अधिकारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। विभाग ने विभागाध्यक्षों को हाल में लिखे पत्र में कहा, ‘‘आपात स्थिति, फील्ड विजिट ड्यूटी की स्थिति में सुबह 10 से 11 बजे के बीच जन शिकायतों को सुनने के लिये एक लिंक अधिकारी उपस्थित रहना चाहिये।’’  पत्र में यह भी कहा गया है कि जन सुनवाई के समय में अनुपस्थिति के बारे में अधिकारियों का स्पष्टीकरण विशेष वैध कारणों से समर्थित होना चाहिये। पत्र में कहा गया है, ‘‘अगर दोषपूर्ण अधिकारियों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो विभागाध्यक्ष आधे दिन का आकस्मिक अवकाश काट सकते हैं और उसकी जानकारी प्रशासनिक सुधार विभाग को दी जानी चाहिये ताकि सक्षम प्राधिकार उसे देख सकें।’’  पिछले साल केजरीवाल ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे कामकाजी दिनों में अपने कार्यालयों में बिना मुलाकात का समय लिये, लोगों से मिलें। इसके दायरे से फील्ड कर्मचारियों को बाहर रखा गया था।

क्या ओबीसी बिल को राज्यसभा में पारित कराने में मदद देगी कांग्रेस : अमित शाह

$
0
0
will-congress-support-obc-bill-amit-shah
चंदौली, पांच अगस्त, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कांग्रेस से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने सम्बन्धी संशोधन विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा और पूछा कि क्या वह राज्यसभा में इस विधेयक को पारित कराने में मदद करेगी। शाह ने यहां मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नामकरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर किये जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा ‘‘मोदी सरकार ने ओबीसी बिल को लोकसभा में पारित कराया है। यह बिल अब राज्यसभा में जाएगा। क्या (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी देश के सामने स्पष्ट करेंगे कि कांग्रेस ओबीसी विधेयक को राज्यसभा में पारित कराने में सहायता करेगी या नहीं। वहीं से तय हो जाएगा कि कांग्रेस पिछड़ों का कल्याण चाहती है कि नहीं।’’  उन्होंने कहा ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि कांग्रेस समर्थन करे या ना करे, मगर सरकार पिछड़ा बिल पारित करके सम्मान देने का काम करने जा रही है।’’  भाजपा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) का जिक्र करते हुए कहा ‘‘मोदी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत एनआरसी बनाया। हमें देश से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालना है।’’  शाह ने कहा ‘‘ममता बनर्जी और कांग्रेस कहती हैं कि एनआरसी नहीं होना चाहिये। मैं राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि इस देश में एनआरसी होना चाहिये कि नहीं, मगर वह जवाब नहीं देते। आप सब बताइये कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना चाहिये कि नहीं।’’  उन्होंने सपा और बसपा को भी लपेटते हुए पूछा ‘‘आज इस मुगलसरास की धरती से मैं सपा, बसपा और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आप घुसपैठियों को यहां रखना चाहते हो, या निकालना। यूपी की जनता का जवाब मुझे मालूम है, जवाब यह है कि एक भी घुसपैठियों को इस देश में नहीं रखना चाहिये।’’  शाह ने विपक्ष की एकता के प्रयासों पर प्रहार करते हुए कहा कि आज पूरा विपक्ष देश भर में भ्रम फैला रहा है कि सपा, बसपा इकट्ठा होंगे तो उत्तर प्रदेश के चुनावी समीकरण पर क्या असर होगा।  उन्होंने दावा किया ‘‘सिर्फ बुआ (बसपा प्रमुख मायावती) और भतीजा (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) ही नहीं राहुल भी मिल जाएं तो भी हमारी 73 की जगह 74 सीटें होंगी, 72 नहीं होंगी। मैं उनको चुनौती देता हूं कि आ जाओ गंगा-यमुना के मैदानों में यहां भाजपा की जीत के अलावा और कुछ नहीं हो सकता।’’

फिर फाइनल में हारी सिंधू, विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक मिला

$
0
0
sindhu-lost-final-to-marin
नानजिंग (चीन), पांच अगस्त, पीवी सिंधू को एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा जब वह विश्व चैंपियनिशप के महिला एकल फाइनल में आज यहां कैरोलिना मारिन से हार गई। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को स्पेन की ओलंपिक चैंपियन मारिन के खिलाफ 19-21 10-21 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मारिन ने रियो ओलंपिक 2016 के फाइनल में भी सिंधू को हराया था। मौजूदा सत्र में चौथा फाइनल हारने वाली सिंधू ने कहा, ‘‘एक बार फिर हारना बेहद निराशाजनक है। पिछली बार भी मैं फाइनल में खेली थी। यह काफी दुख है और मुझे मजबूत वापसी करनी होगी और अगले टूर्नामेंट की तैयारी करनी होगी।’’  सिंधू ने कहा, ‘‘कभी कभी आपका दिन नहीं होता, उतार-चढ़ाव हमेशा होते हैं और आपको हमेशा मजबूत बनना होता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा दुखद है क्योंकि मुझे अच्छे नतीजे की उम्मीद थी लेकिन कुल मिलाकर अच्छा मैच रहा और मुझे खुशी है कि मैंने फाइनल में जगह बनाई। हार और जीत जीवन का हिस्सा हैं और हमें इसके साथ ही आगे बढ़ना होगा।’’  बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 2016 से यह 23 साल की सिंधू की आठवीं हार है। इससे पहले वह रियो ओलंपिक, हांगकांग ओपन (2017, 2018), सुपर सीरीज फाइनल (2017), इंडिया ओपन (2018) और थाईलैंड ओपन (2018) के फाइनल में हार चुकी हैं।

पिछले साल ग्लास्गो में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली 23 साल की सिंधू के पास मारिन की तेजी का कोई जवाब नहीं था जिन्होंने 45 मिनट में जीत दर्ज की। सिंधू इसके साथ ही विश्व चैंपियनशिप में चार बार पोडियम पर जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गई। इससे पहले उन्होंने 2013 में ग्वांग्झू और 2014 में कोपेनहेगन में भी कांस्य पदक जीते थे। साथ ही मारिन विश्व चैंपयनशिप खिताब तीन बार जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी। उन्होंने इससे पहले 2014 और 2015 में जकार्ता में विश्व खिताब जीते। मारिन ने कहा, ‘‘मैं अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर सकती। मेरे अंदर भावनाएं उमड़ रही हैं। मैं लंबे समय से इस लम्हें का इंतजार कर रही थी।’’  इस मैच से पहले सिंधू ने मारिन के खिलाफ छह मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि पांच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जून में मलेशिया ओपन में हुए पिछले मुकाबले को सिंधू ने जीता था। मुकाबले में मारिन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन सिंधू वापसी करने में सफल रही। मारिन ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन सिंधू 6-4 से आगे हो गई। स्पेन की खिलाड़ी ने इसके बाद कुछ सहज गलतियां की और तीन शाट बाहर मारे जिससे सिंधू ब्रेक तक 11-8 से आगे थी।

सिंधू ने इसके बाद बढ़त को 15-11 तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने दो बार शाट नेट पर मारा और उनका एक शाट बाहर भी चला गया जिससे मारिन ने 15-15 पर बराबरी हासिल की। स्पेन की खिलाड़ी ने इसके बाद दमदार स्मैश के साथ अंक जुटाया। सिंधू हालांकि नेट पर भाग्यशाली अंक और मारिन के शाट बाहर मारने पर 18-17 से आगे हो गई लेकिन स्पेन की खिलाड़ी ने 18-18 से बराबरी हासिल कर ली। स्पेन की खिलाड़ी ने इसके बाद लगातार दो अंक के साथ गेम प्वाइंट हासिल किया। सिंधू ने एक गेम प्वाइंट बचाया लेकिन मारिन ने अगला अंक जीतकर पहला गेम जीत लिया। मारिन ने दूसरे गेम की आक्रामक शुरुआत की और उन्होंने जल्द ही 5-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने ब्रेक तक बढ़त को 11-2 तक पहुंचाया जिसके बाद सिंधू वापसी करने में नाकाम रही।



सिंधू ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुल मिलाकर वह काफी अच्छा खेली। अगर मैं पहला गेम जीत जाती तो स्थिति अलग हो सकती थी। दूसरे गेम में मैंने काफी गलतियां की। मेरे स्मैश भी बाहर जा रहे थे। मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि यह मेरा दिन नहीं था।’’  उन्होंने कहा, ‘‘पहले गेम में मैं 14-9 से आगे थी, मैंने आसान अंक गंवाए। वापसी करने का प्रयास करते हुए मैंने गलतियां की। 19-19 के स्कोर पर मुझे अधिक धैर्य दिखाना चाहिए था। वह अच्छा आक्रमण कर रही थी।’’ 

आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे कोहली

$
0
0
kohli-top--rank-in-test
दुबई, पांच अगस्त, इंग्लैंड के खिलाफ एजबस्टन में पहले क्रिकेट टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की आज जारी नवीनतम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए। कोहली आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर जगह बनाने वाले कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर (जून 2011) के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जो यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। भारत की 31 रन की हार के दौरान कोहली ने 149 और 51 रन की पारियां खेली जिससे उन्हें 31 अंक मिले और वह 32 महीने तक शीर्ष बल्लेबाज के रूप में स्टीव स्मिथ के राज को खत्म करने में सफल रहे। कोहली 67 टेस्ट के अपने करियर में पहली बार बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। दिसंबर 2015 से शीर्ष स्थान पर काबिज स्मिथ पर अब कोहली ने पांच अंक की बढ़त बना ली है लेकिन दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज के रूप में श्रृंखला का अंत करने के लिए उन्हें बाकी मैचों में अपनी फार्म बरकरार रखनी होगी। तेंदुलकर जनवरी 2011 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस के साथ दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज  बने थे लेकिन जून 2011 में जमैका टेस्ट के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गए क्योंकि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला में हिस्सा नहीं लिया था।

कोहली और तेंदुलकर के अलावा राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और दिलीप वेंगसरकर अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान नंबर एक रैंकिंग हासिल की। कोहली 934 अंक के साथ भारत के शीर्ष रैंकिंग बल्लेबाज हैं। वह अंकों की सर्वकालिक सूची में कुल 14वें स्थान पर हैं। कोहली ने एजबस्टन टेस्ट की शुरुआत 903 अंक के साथ की थी और वह गावस्कर से 13 अंक पीछे थे लेकिन उन्होंने हाल आफ फेम में शामिल इस महान खिलाड़ी पर अब 18 अंक की बढ़त बनाई है। कोहली अगर लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो सर्वाधिक अंक के मामले में मैथ्यू हेडन, कैलिस और एबी डिविलियर्स को पछाड़कर शीर्ष 10 में शामिल हो सकते हैं। इन तीनों के सर्वाधिक अंक 935 हैं। इस सूची में शीर्ष दो स्थान पर आस्ट्रेलिया के महान डोनाल्ड ब्रैडमैन (961) और स्टीव स्मिथ (947) शामिल हैं।  पहले टेस्ट के दौरान हालांकि अन्य भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। लोकेश राहुल एक स्थान के नुकसान से 19वें जबकि अजिंक्य रहाणे तीन स्थान के नुकसान से 22वें पायदान पर हैं। मुरली विजय और शिखर धवन क्रमश: दो और एक स्थान के नुकसान से संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जानी बेयरस्टा चार स्थान के फायदे से वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट के साथ संयुक्त 12वें स्थान पर हैं। एलिस्टेयर कुक चार स्थान के नुकसान से 17वें जबकि बेन स्टोक्स पांच स्थान के नुकसान से 33वें स्थान पर खिसक गए हैं। गेंदबाजों की सूची में भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 14 अंक हासिल करने के बाद चौथे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर से सिर्फ एक अंक पीछे हैं। उन्होंने एजबस्टन टेस्ट में 62 रन देकर चार और 59 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इशांत शर्मा को 19 अंक मिले और वह 25वें नंबर पर काबिज भुवनेश्वर कुमार से 13 अंक पीछे हैं। मोहम्मद शमी दो स्थान के नुकसान से 19वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड अब एक स्थान के नुकसान से 13वें पायदान पर हैं। जेम्स एंडरसन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है लेकिन उनके और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा के बीच अब सिर्फ दो अंक का अंतर है। स्टोक्स मैच में छह विकेट चटकाने के बाद चार स्थान के फायदे से 27वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के 1000वें पुरुष टेस्ट में मैच आफ द मैच बने सैम कुरेन बल्लेबाजी रैंकिंग में 152वें स्थान से 72वें जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में 49 स्थान के फायदे से 62वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वह आलराउंडरों की सूची में 58 स्थान के फायदे से 37वें पायदान पर हैं। उन्होंने मैच में 24 और 63 रन की पारियां खेलने के अलावा कुल 92 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया बढ़ा रही है खेल की गरिमा : राकेश गुप्ता

$
0
0
द्वारका में JRAD रोप स्किपिंग कोच प्रशिक्षण शिविर आयोजित 
rope-skeeing-delhi
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क) । रोप स्किपिंग खेल युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है। आज स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रतियोगिता आयोजित होती हैं। अब यह खेल भारतीय विश्विद्यालय खेलों में भी शामिल हो गया है जिससे बच्चों को विश्विद्यालय और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिलेगा। यह उदगार दिल्ली विश्विद्यालय इंदिरा गाँधी शारीरिक एवं खेल महाविधालय के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बाल भारती पब्लिक स्कूल सैक्टर -12 द्वारका में रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोच ट्रेनिंग लेवल -1 कोर्स शिविर के दौरान प्रकट किये। डॉ। गुप्ता ने बच्चों और प्रतिभागी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि समय के साथ आज खेलों में नाम ,पैसा,शोहरत सभी कुछ है लेकिन देश का अच्छा नागरिक,प्रशिक्षक  बनने के लिए ऐसे कोर्स होते रहने चाहिए। उन्होंने दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन को दिल्ली ओलम्पिक का हिस्सा बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूली बच्चों को अब अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा वहीँ स्कूलों को एक प्लेटफार्म मिलेगा जहाँ ओलम्पिक खेलों के लिए अच्छे रोप स्किपिंग खिलाडी तैयार किये जा सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं कोच टी शर्ट देकर सम्मानित किया। मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी, कन्हैया कुमार,राम शर्मा,दीपक शांडिल्य,हरीश सैनी,रवि पासवान,हेमलता निषाद,दीपक कुमार,संदीप कुमार ने शारीरिक शिक्षा ग्रहण कर रहे नए प्रशिक्षकों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की।   इस अवसर पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने प्रशिक्षक बनने आये प्रतिभागियों से कहा की रोप स्किपिंग खेल आज हमारे प्रयासों से स्कूल गेम्स,केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विधालय,विद्या भारती और अब विश्विद्यालय खेलों में सम्मलित हो गया है। इस वर्ष दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन ने भी हमें मान्यता दे दी है जल्द ही हमारे बच्चे दिल्ली ओलम्पिक खेलों में रोप स्किपिंग खेलों में पदक जीतकर दिल्ली का गौरव बढ़ाएंगे। इस मौके पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय,बाल भारती पब्लिक स्कूल की एचओडी (खेल) श्रीमती ऋचा तुली,मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी,शारीरिक अध्यापक जोगेंद्र कुमार,आकाश शर्मा,तेजिंद्र सिंह,मिथलेश कुमार ,श्रीमती धरणा समेत दिल्ली के अनेक स्कूलों के शारीरिक अध्यापक एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे। 

झारखण्ड : रांची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष हैं फेलिक्स टोप्पो

$
0
0
कार्डिनर तेलेस्फोर पी.टोप्पो ने महाधर्माध्यक्ष को अभिषेकित किया, संत मरिया चर्च में महाधर्माध्यक्षीय धार्मिक समारोह, हजारों की संख्या में भक्तगण रहे उपस्थित
phelips-toppo-ranchi
रांची (आर्यावर्त डेस्क) आज रांची महाधर्मप्रांत के लिए ऐतिहासिक दिवस है। सावन महीने के द्वितीय सोमवार को महाधर्मप्रांत को महाधर्माध्यक्ष के रूप में भला गलेरिया मिल गया। ईसाई भक्तगण इस पल का साक्ष्य बनने सीधे संत मरिया चर्च पहुंच गये। महाधर्माध्यक्षीय धार्मिक समारोह था।कार्डिनल तेलेस्फोर पी.टोप्पो ने समारोह का संचालन किया। इनके साथ बिशप व पुरोहित भी थे।  संत पापा फ्राँसिस ने 24 जून को रांची महाधर्मप्रांत के  महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया था, उनका महाधर्माध्यक्षीय धार्मिक समारोह था। इस समारोह में कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो ने जमशेदपुर के पूर्व धर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो को विधिवत राँची महाधर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त कर दिया। बताते चले कि संत पापा फ्राँसिस ने राँची महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का इस्तीफा स्वीकार कर लेने के बाद पद रिक्त हुआ था। उन्होंने पिछले 34 वर्षों से राँची महाधर्मप्रांत का नेतृत्व किया था।

रांची के नवाभिषेकित महाधर्माध्यक्ष
रांची के महाधर्माध्यक्ष  फेलिक्स टोप्पो का जन्म 21 नवंबर, 1947 को हुआ था, इनका जन्म गुमला धर्मप्रांत के टोंगो पल्ली में हुआ था। उन्होंने 1968 में सोसाइटी ऑफ जीसस में प्रवेश किया और 1982 में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ था। उन्होने रोम स्थित परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय में  मनोविज्ञान में मास्टर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने येसु समाजी धर्मसंघ में सुपीरियर, प्री-नोविस और नोविस मास्टर के रुप में अपनी सेवा प्रदान की। उन्हें 1997 में जमशेदपुर का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया। वे वर्तमान में सीबीसीआई के सोसाइटी फॉर मेडिकल एजुकेशन, उत्तर भारत की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष हैं; झारखंड और अंडमान धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष और दो क्षेत्रीय आयोगों के अध्यक्ष; संत अल्बर्ट कॉलेज, रांची के कुलपति हैं। इससे पहले, वे चार साल तक सीबीसीआई के याजक और धर्मसंघियों के कार्यालय और राष्ट्रीय बुलाहट सेवा केंद्र, पुणे के अध्यक्ष के थे।

अब केवल कार्डिनल हैं 
कार्डिनल पी. टोप्पो। पिछले 40 वर्षों से धर्माध्यक्ष रहे है। वे 1978 में दुमका धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बने। जब वे 39 वर्ष के थे। तभी संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने 21 अक्टूबर 2003 को कार्डिनल नियुक्त किया। वे भारत के पहले आदिवासी कार्डिनल हैं। वे भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीबीसीआई) के अध्यक्ष के साथ-साथ भारत के (सीसीबीआई) लैटिन रीति के काथलिक धर्माध्यक्षीय संघ के अध्यक्ष रूप में कार्य किया है।

चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड डाॅ. जवाहर सूरी सेट्टी को

$
0
0
सेवा को भार नहीं, आभार मानें: डाॅ. सेट्टी
dr-jawahar-suri-get-award
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क)  6 अगस्त, लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा के होटल दी क्राउन प्लाजा में आयोजित पदस्थापन समारोह में प्रख्यात शिक्षा शास्त्री एवं मनोवैज्ञानिक डाॅ. जवाहर सूरी सेट्टी को वर्ष-2018 के ‘चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से प्रति वर्ष दिये जाने वाले इस अवार्ड में एक लाख रुपये का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई। श्री महेन्द्रकुमार धानुका, जनपदपाल लाॅयन टी. पी. एस. खिल्लन, उप जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, उप जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता, डाॅ. के. के. अग्रवाल, क्लब की अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचल पाल, पूर्व अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी एवं लाॅयन आनंद महेश्वरी ने डाॅ. सेट्टी को उनके सामाजिक शिक्षा एवं जल-ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया। इससे पूर्व यह पुरस्कार वर्ष-2016 के लिए डाॅ. आलोक भुवन को उनकी मानसिक विकलांगता के क्षेत्र में सेवाओं के लिए एवं वर्ष-2017 में डाॅ. मृदुला टंडन को उनकी अनूठी समाजसेवाओं के लिए प्रदत्त किया गया था। बहुमुखी प्रतिभा की धनी डाॅ. सेट्टी ने सामाजिक शिक्षा के माध्यम से देश और दुनिया में एक अभिनव क्रांति घटित की है। अनेक पुरस्कारों से सम्मानित डाॅ. सेट्टी के प्रयासों से स्कूलों में बालिकाओं के लिए पृथक शौचालय एवं पीरियड के कारण शिक्षा छोड़ने वाली छात्राओं के लिए सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता के लिए उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। ‘मम्मी एण्ड मी’ के लेखक एवं मैनेजमेंट गुरु डाॅ. सेट्टी गरीब बच्चों को शिक्षित करने, महिला सशक्तीकरण, जल एवं ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन के गुणों को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया गया है। सात सदस्यों की एक पुरस्कार चयन समिति के द्वारा देश भर से आये आवेदनों पर विचार के उपरांत निर्णय लेते हुए डाॅ. सेट्टी का चयन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. सेट्टी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज निर्माण के लिए सेवा, परोपकार, परमार्थ की महत्वपूर्ण भूमिका है। सेवा को भार नहीं, आभार मानकर किया जाना चाहिए। समारोह के मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन टी. पी. एस. खिल्लन थे, जबकि अध्यक्षता क्लब के पूर्व अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी ने की। पुरस्कार समारोह के संयोजक लाॅयन आनंद महेश्वरी ने डाॅ. सेट्टी का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि डाॅ. सेट्टी न केवल समाजसेवा के क्षेत्र में बल्कि संस्कृति, साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के द्वारा देश को एक नई दिशा दे रहे हैं। 

नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचल पाल ने भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण एवं सेवा के क्षेत्र मंे लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा निरंतर सक्रिय रहता है। सेवा का लक्ष्य मान, सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और पर्यावरण पर मंडरा रहे खतरों के समाधान के लिए सक्रिय होना है। उन्हें और उनके मंत्रिमंडल को लाॅयन टी. पी. एस. खिल्लन ने पदभार ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाई। दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। लाॅयन टी. पी. एस. खिल्लन, लाॅयन एम. एल. अरोड़ा,  पूर्व जनपदपाल लाॅयन आर॰ एन॰ लखोटिया, लाॅयन नरगिस गुप्ता, लाॅयन संदीप कुमार, लाॅयन वी. एस. कुकरेजा आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन अशोक अग्रवाल ने कुशलता के साथ किया। पदस्थापन समारोह के चेयरमैन लाॅयन दीनदयाल अग्रवाल, लाॅयन संजय अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जनपद के अनेक लाॅयन पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मधुबनी : डीएम और एसपी ने भैरवा में सुरक्षा का जायजा लिया

$
0
0
dm-sp-watch-bhairwa-piligrim-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 जुलाई,श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी मधुबनी एवं श्री दीपक वर्णवाल, जिला पुलिस पदाधिकारी, मधुबनी ने विस्फी प्रखंड स्थित भैरवा महादेव स्थान में हो रहे श्रावणी जलाभिषेक कार्यक्रम के सुरक्षा सहित सभी इंतजामों का जायजा लिया। इस अवसर पर कई चेक-पोस्ट का निरीक्षण करते हुए पदाधिकारियों को कांवरिये की भीड़ को ठीक प्रकार नियंत्रित करने के निर्देश दिए और पूरी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर श्री योगेंद्र कुमार, ए0 एस0 पी0, झंझारपुर, श्री मुकेश रंजन, एस0 डी0 ओ0, बेनीपट्टी, श्री पुष्कर कुमार, डी0 एस0 पी0, बेनीपट्टी के साथ साथ जिले के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

दुमका : मसानजोर डैम के रंग-रोगन पर राजनीति हुई तेज, लुईस ने ललकारा ममता को

$
0
0
louis-challenge-mamta-on-massanjore-dam
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) बंगाल सरकार मसानजोर डैम का रंग बदल कर झारखण्ड पर अपना दबदबा बनाना चाहती है जो कभी संभव नहीं है। मसानजोर डैम की दिवारों पर तृणमूल कांग्रेस सरकार श्रमिकों के माध्यम से सफेद व नीले रंगों से रंगाई का काम करा रही थी जो आपत्तिजनक था। बंगाल सरकार ने डैम के बजाय पीडब्ल्यूडी सड़क पर बोर्ड भी लगवा रखा था जिसपर लिखा था ‘‘वेलकम टू पश्चिम बंगाल’। भाजयुमो ने इसका कड़ा विरोध किया। ‘मसानजोर डैम पर आपका स्वागत है’ लिखे बोर्ड पर अंकित बंगाल के लोगो को हटा कर भाजयुमो ने झारखण्ड का लोगों चिपका दिया था, जिसे दिन शनिवार को प0 बंगाल की पुलिस ने बोर्ड से हटा दिया। नीले व सफेद रंगों से मसानजोर डैम की दिवारों की रंगाई पर स्थानीय नागरिकों ने कड़ा विरोध किया था। मामले पर संज्ञान लेते हुए बंगाल सरकार द्वारा करवाए जा रहे कार्यों को स्थगित करवा दिया गया।  झारखण्ड की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री व दुमका की भाजपा विधायक डाॅ0 लुईस मराण्डी ने दिन रविवार को मसानजोर में हुुंकार भरते हुए कहा कि मसानजोर डैम की तरफ आँख उठाकर देखने वालो की आँखें वे निकाल लेंगी। उन्होंने कहा प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शेर हैं तो वह सवा शेर हैं। झारखण्ड की धरती पर प0 बंगाल सरकार चाहती है अपना वर्चस्व बनाए रखना जो कदापि संभव नहीं है। मयूराक्षी नदी पर बने मसानजोर डैम पर डाॅ0 लुईस मराण्डी के इस बयान के बाद सियासी राजनीति काफी तेज हो गई है। आसन्न समय में झारखण्ड-प0 बंगाल के आपसी रिश्तों में क्या कुछ बदलाव आएगा यह तो समय के गर्भ में छिपा है, फिलवक्त कयास लगाया जा रहा है कि माय, माटी, मानुष के नाम पर प0 बंगाल में सत्तासीन ममता बनर्जी की सरकार भी चूप बैठने वाली नहीं है। दो-दो दीदियों के बीच का टकराव इस लड़ाई को किस स्तर तक ले जाएगा यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा। डाॅ0 लुईस मराण्डी की चुनौती भरी हुंकार का जबाव ममता अवश्य तलाश रही हांेंगी। मालूम हो, भारत व कनाडा के बीच एक एग्रिमेंट के तहत मसानजोर में मयूराक्षी नदी के उपर डैम का निर्माण वर्ष 1954 में हुआ था। इस डैम के निर्माण के बाद 144 मौजा के लोग विस्थापित हो गए थे। विस्थापन के बाद आज तक उन तमाम लोगों को सरकारी स्तर पर मुआवजा नहीं मिल पाया है जिसकी लड़ाई कतिपय क्षेत्रीय स्थानीय नेता लड़ रहे हैं। यह मुद्दा अचानक तब प्रकट हुआ जब त्णमूल काॅंग्रेस के पार्टी फलेग के रंग पर मसानजोर डैम के रंग-रोगन का काम चल रहा था। इस बात की जानकारी के बाद भाजपा के दुमका इकाई के जिलाध्यक्ष निवास मंडल ने अपने समर्थकांें के साथ प. बंगाल के सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता से मुलाकात कर मसानजोर डैम के रंग-रोगन का काम स्थगित करवा दिया था। जिलाध्यक्ष निवास मंडल का कहना है पार्टी फलेग के रंग पर मसानजोर डैम का रंग-रोगन वर्ष 2019 के लोस चुनाव को ध्यान में रखकर करवाया जा रहा है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। डाॅ0 लुईस मराण्डी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस मैटर पर पीएमओ तक बात पहुँच चुकी है। डाॅ0 मराण्डी ने कहा कि यह कतई बर्दाश्त होगा कि कोई बाहरी अपने स्वार्थ सिद्धी के लिये हमारी जमीन का उपयोग करे। विदित हो हेमन्त सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में भी झारखण्ड-प0 बंगाल के बीच तानातानी की स्थिति सामने आयी थी जब प0 बंगाल सरकार ने झारखण्ड को आलू सप्लाई न करने की धमकी दी थी। अपने मुख्यमंत्रित्व काल में हेमन्त सोरेन ने भी प0 बंगाल सरकार को झारखण्ड से श्रमिकांें सहित अन्य उत्पादों को प. बंगाल जाने से रोकने की धमकी दी थी। यह दिगर बात है कि बाद में सबकुछ खुद-व-खुद सामान्य हो गया। मसानजोर डैम का रंग-रोगन पूर्णतः राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। प्रश्न यह उठता है कि मौसमी रोजगार के लिये प्रति वर्ष लाखों की संख्या में प0 बंगाल  जाने वाले उन श्रमिकों का क्या होगा जो अपने परिवार का भरण-पोषण धनकटनी व अन्य कार्यों के माध्यम से करते हैं ? उन दिहाड़ी मजदूरों, छोटे-छोटे व्यवसायियों के परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा जिनके मुखिया प. बंगाल में रोटियाँ तलाशने जाते हैं ? भविष्य की परिस्थितियों पर उपरोक्त संभावनाएँ व्यक्त की जा रही हैं झारखण्ड की सरकार को जिनका हल पहले ही ढूँढ़कर रखना होगा। प0 बंगाल की ममता बनर्जी सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है जिसका स्थायी समाधान झारखण्ड की सरकार को ढँूढ़ना होगा। कुछ महीनें पूर्व रानेश्वर प्रखण्ड के पाटजोर के कुछ लोगों को वीरभूम जिला की पुलिस ने धमकी दी थी जिसका कड़ा विरोध देखने को मिला था। इसी तरह इलाज के लिये दुमका से प. बंगाल जाने वाले रोगियों की सेवाएँ भी वहाँ रोक दी गई थी। गैर बंगालियों को झारखण्ड से प. बंगाल में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। छोटी-छोटी चीजें कभी-कभी नासूर जख्म बन जाया करती हैं। इन दिनों कुछ ऐसा ही द्श्य सामने आ रहा है जिसपर गंभीरता के साथ विचार करना झारखण्ड सरकार की महत्पवूर्ण पहल होनी चाहिए। प0 बंगाल सरकार के ऐसे कदम का निर्णायक जबाव देने का वक्त भी आ चुका है। डाॅ0 लुईस मराण्डी अपने स्टैंड पर कहाँ तक टिक पाती हैं यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा। बहरहाल स्थिति सामान्य है। 

तीज त्यौहार के दौरान महिलाओं को सौंदर्य टिप्स : शहनाज हुसैन

$
0
0
beaauty-tips-shahnaz-hussain
गर्मियों के मौसम के बाद महिलाएंे वर्षा ऋतु का तीज उत्सव मनाकर स्वागत करती हैं,/  हरियाली तीज उत्तर भारत की  महिलाओं का धार्मिक त्यौहार ही नहीं बल्कि प्राकृतिक उत्सव मानाने का खास दिन  माना जाता है जब महिलाएं दुल्हन की तरह सजती और संवरती हैं  यह त्यौहार राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तरी राज्यों में काफी धूम-धाम से मनाया जाया जाता है। हरियाली तीज में महिलायें ब्रत रखती हैं तथा झूला झूलती हैं / हर साल सावन के महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय  तिथि को मनाये जाने बाले इस उत्सव  को श्रावणी तीज या कजरी तीज भी कहते हैं  इस त्यौहार में विवाहित महिलाऐं उपवास रखकर अपने पति के चिरआयू तथा समृद्धि की कामना करती है। इस त्यौहार में महिलाएंे मेंहदी, चूड़ियां, बिंदी तथा सुन्दर परिधानों से सुसज्जित होती है तथा सौंदर्य इस त्यौहार का मार्मन्त अंग है। हालाँकि महिलाओं की ख्वाहिश हमेशा से सुन्दर दिखने की रहती है लेकिन हरे रंग की चादर ओढे प्राकृतिक बाताबरण में मेकअप के दौरान कुछ उपायों को अपना कर आप न केवल सुन्दर बल्कि सवसे अलग भी दिख सकती हैं  इस त्यौहार में कुछ प्राकृति आर्युवेदिक प्रसाधनों का प्रयोग करने से आपके सौंदर्य को चार चांद लग सकते है। 
प्राचीन समय में शारीरिक सौंदर्य के लिए घरेलू उबटन का प्रयोग किया जाता था। उबटन मुख्यतः चोकर, बेसन, दही, मलाई तथा हल्दी के मिश्रण से बनाया जाता था। इन सबको पीसकर मिश्रण को नहाने से पहले शरीर पर लगाया जाता था। इसे नहाने के समय ताजे पानी से धोया जाता था जिससे शरीर की मृतक कोशिकाऐं हटाने में मदद मिलती थी जिससे शारीरिक त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाती है।

सबसे पहले शरीर की तिल के तेल से मालिश की जाती थी तथा उसके बाद उबटन लगाया जाता था जिसे आधे धंटे के अन्तराल के बाद नहाकर धो डाला जाता था। इस उबटन में विद्यामन विभिन्न तत्वों को रगड़ने तथा  धोने से त्वचा की मृतक कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती थी तथा त्वचा में कोमलता तथा निर्मलता का निखार आ जाता था।  मैं महिलाओं को सलाह दूंगी कि  तीज के त्यौहार में आप आज के समय में भी प्राकृतिक घरेलू आर्युवैदिक पदार्थो का सहारा लेकर उबटन तैयार कर अपने सौंदर्य को चमका सकती है। अपने चेहरे को सुन्दरता के लिए आप घर बैठे सौंदर्य प्रसाधन बना सकती है। आप दो चम्मच चोकर में एक चम्मच बादाम तेल, दही, शहद तथा गुलाब जल मिश्रित कर लीजिए। इसमें आप सूखे पुदीने की पत्तियों का पाऊडर मिला लीजिए। (इसके चेहरे पर लगाने से चेहरे में प्राकृतिक आभा तथा चमक दमक आ जाएगी) इन सब तत्वों को मिश्रित कर के पेस्ट बना लीजिए तथा आंखों तथा होठों को छोड़कर बाकी पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। इसे चेहरे पर 30 मिनट तथा लगा रहने दीजिए तथा बाद में स्वच्छ जाते पानी से धो डालिए।

तीज के त्यौहार में बालों की सुन्दरता के लिए शुद्ध नारियल तेेल को गर्म करके इसे बालों तथा सिर की खाल पर लगा लीजिए इसके बाद एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर गर्म पानी को निचोड़ दीजिए तथा उस तोलियें को पगड़ी की तरह 5 मिनट तक सिर पर लपेट लीजिए। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराइए। इस प्रक्रिया से बालों तथा सिर की खाल को तेल को थामें रखने में मदद मिलती है। इस तरह तेल को एक घंटा तक बालों में लगाने के बाद बालों को साफ पानी से धो डालिए। निर्जिव तथा थकी आंखों के लिए काटनवुल पैड को गुलाब जल में भीगो दीजिए तथा इसे आंखें बंद करके आई पैड की तरह प्रयोग करके 10 मिनट तक नीचे लेटकर आराम कीजिए। इससे आंखों की थकान मिटती है तथा आंखों में प्राकृतिक चमक आ जाती है। गुलाब की सुगन्ध का मस्तिक पर शन्तिवर्धक प्रभाव पड़ता है।

मेकअप: तीज में महिलाऐं दुल्हन की तरह सजती, संवरती है इस त्यौहार में महिलाएं मेहन्दी पारम्पारिक पहनावें, गहने तथा सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करती है। तीज जैसे त्यौहारों को चकाचैंध रोशनी में मनाया जाता है तथा इसके सौन्दर्य के लिए आपको चमकीले रंगों की इत्यादि जरूरत होती है अन्यथा आप कांतिहीन दिखेंगी। सबसे पहले त्वचा को साफ करके इस पर तरल माॅइस्वराइजर लगाइए। तैलीय त्वचा के लिए अस्ट्रिन्जट लोपन का उपयोग कीजिए।  कुछ मिनटों के बाद त्वचा के दाग धब्बों को कंसीलर से कवर करके अप्लाई कीजिए। फांउडेंशन का उचित चुनाव करते समय अगर आपकी त्वचा काफी साफ है तो हल्दी गुलाबी टोन वाले मटमैले रंगों का चयन करें। यदि आपकी त्वचा का रंग साफ है लेकिन पीला पड़ गया है तो गुलाबी टोन को छोड़कर मटमैले या बिस्किट रंग का चयन करें। सांवले रंग वाली महिलाओं के लिए भूरे मटमैले फाउंडेशन से बेहतर सौंदर्य प्राप्त कर सकती है। तीज जैसे विशेष त्यौहार के लिए आप गोल्ड फांउडेशन का चयन भी कर सकती है। इसे चेहरे पर लगाकर गीले स्पंज से ब्लेन्ड कीजिए। गालों को ब्लशर से चिन्हांकित कीजिए। इसे चीक्वोन पर लगाकर अहिस्ता से ऊपर तथा नीचे की तरफ घुमाऐं। इसके बाद चीक्कोन पर हल्के रंग हाइलाइटर लगाकर अच्छे तरीके से ब्लेड करें। रात्रि के समय ब्लशर रंगों का होठों के रंगों से मेल जरूरी नहीं हैं लेकिन टोन का रंग सामान्य एक जैसा होना चाहिए।  यदि आपने नांरगी लपिस्टक लगाई है तो गुलाबी ब्लश से दूर रहिए।  आंखों की सुन्दरता के लिए आंखों की ऊपरी पलक पर हल्के भूरे प्रतिबिम्ब को लगाइए। क्रीम में गहराई के लिए गहरे भूरे आई शैडों का प्रयोग करें। आंखों को गहरे आई पेंसिल से सीमांकित करें। स्मज प्रभाव के लिए आंखों की ऊपरी परत पर गहरी आई शैडो भी अच्छा प्रभाव देती है। तीज के त्यौहार में ब्रान्ज शैडो को ऊपरी परत पर आईलाईनर को लाईन करने के लिए आप गोल्ड सिल्वर तथा ब्रान्ज शैडो का प्रयोग कर सकती है।  सामान्य भारतीय रंग के लिए आप लिपस्टिक में मूंगियां, लाल, गहरे लाल रंग की शेड की लिपस्टिक का प्रयोग कर सकती है। गहरा गुलाबी रंग भी काफी जच सकता है। ज्यादातर त्वचा के रंगों में नारंगी शेड भी काफी सराही जाती है। किसी भी भारतीय त्यौहार में बिन्दी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी पोशाक से मिलती जुलती  चमकती बिन्दी का जरूर प्रयोग करें। चमकीले रत्नों से जड़ित तथा चमकीले रंगेों से सुसज्जित बिन्दी काफी आर्कषक दिखती है। 

बिहार : 8 अगस्त को पटना विश्वविद्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन का ए. आइ. एस. एफ. ने किया ऐलान

$
0
0
कुलपति को पत्र भेज दी जानकारी.
aisf-protest-at-patna-university-at-8th
पटना (आर्यावर्त डेस्क)ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने 8 अगस्त को पटना विश्वविद्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है. AISF की पटना विश्वविद्यालय इकाई की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में पटना विश्वविद्यालय कुलपति के द्वारा समस्याओं को सुलझाने के बजाय टाल मटोल करने पर रोष व्यक्त किया गया. बैठक के बाद कुलपति को प्रेषित पत्र में कहा गया कि छात्र हितों के प्रति आपका रवैया संवेदनहीन है. पीजी शुल्क वृद्धि,छात्रावास आवंटन, लॉ कॉलेज नामांकन में व्याप्त अनियमितता,पी एच डी के विद्यार्थियों के सत्र की देरी, फर्जी छात्र संघ प्रतिनिधियों के सामने आत्मसमर्पण, मगध महिला हॉस्टल में व्याप्त कुव्यवस्था, दरभंगा हाउस में बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव आदि सवाल बने हुए हैं.इन मसलों पर कई बार पत्राचार किया गया और आपसे वार्ता कर समाधान के प्रयास हुए लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आना दुखद है.इसी को लेकर विवश होकर आगामी 8 अगस्त को आपके समक्ष प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा है. बैठक में मौजूद संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि छात्र हितों को लेकर अब आर-पार के संघर्ष के लिए तैयार होना पड़ेगा. पी यू कुलपति एक कमजोर कुलपति साबित हुए हैं. पी यू सचिव मुकेश कुमार यादव ने कहा कि छात्र हितों को लेकर ए.आई. एस.एफ. हमेशा सजग रहा है.अब और इंतजार नहीं कर चरणबद्ध चलाना समय की मांग है.अध्यक्षता मगध महिला की काउन्सिलर भाग्य भारती ने किया. बैठक में राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज, जिला अध्यक्ष अक्षय कुमार, मानविकी संकाय काउंसलर , अभिषेक राज,बब्लु राज, राहुल कुमार, वरुण कुमार,केशव कुमार भगत, अलका वत्स, शेखर सुमन सहित दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे

वाराणसी : हर हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय, गेरुआ रंग में रंगा काशी

$
0
0
सावन की दुसरी सोमवारी पर मंदिरों में शिवभक्तों का जमावड़ा, सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
rudrabhishek-in-kashi-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।श्रावण माह की दुसरी सोमवारी पर शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गांव से लेकर शहर तक सभी शिवालय गेरुआ में पूरी तरह रंगे दिखे। हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण पूरी तरह गुंजायमान होता रहा। सुबह चार बजते ही मंदिरों की घंटियां व शंख बनजे शुरु हुए तो रात तक गूंजती रही। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में एक बाबा विश्वनाथजी, मारकंडेय महादेव, बाबा केदारनाथ, मृत्युंजय मंदिर, कालभैरव मंदिर समेत सभी शिवालयों में शिवलिंग का आकर्षक ढंग से शृंगार किया गया। कहीं बेलपत्र, तो कहीं रंग-बिरंगे पुष्प से महादेव का शृंगार भक्तों को आकर्षित कर रहा था। सुबह से देर शाम तक इन मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का दूध, दही, भस्म से अभिषेक किया। पूजा-अर्चना कर सदैव कृपा बनाये रखने की मंगल कामना भी की। महिला एवं युवतियों ने उपवास रख कर व्रत किया। दूसरी सोमवारी पर सायंकाल शहर के कई शिव मंदिरों में विशेष श्रृंगार एवं महाआरती की व्यवस्था की गयी थी.। इस दौरान शिव भक्त के जयघोष के साथ दीप-धूप के सुगंध से समूचा वातावरण सुगंधित हो उठा था। गांगा जल ले कर आने वाले कांवर बम का भी तांता लगा हुआ था। स्थानीय कांवरिया समिति के सदस्यों द्वारा निःस्वर्थ सेवा, चाय, शर्बत, ठंडा आदि की व्यवस्था भी की गयी थी। मान्यता है कि बाबा विश्वनाथ दरबार में जो भी श्रद्धा, प्रेम एवं भक्ति विश्वास से जलाभिषेक करते हैं, उनके कामना की पूर्ति बाबा अवश्य करते हैं। बाबा भोले के नाम से जल चढ़ाने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। दूसरी सोमवारी को लेकर नयवुतियों में काफी उत्साह देखा गया। भक्त लंबी दूरी तय कर पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ और फलों के दुकान सड़क पर लगने से जाम की समस्या दिन भर लगी रही। 

बता दें, सोमवार की सुबह से ही भक्तिभाव में तल्लीन भक्तों का मंदिरों में आना शुरू हो गया था। महिला हो या पुरुष या बुजुर्ग हो बच्चे सब के कदम मंदिरों की ओर बढ़ रहे थे। खासकर महिलाओं की टोली शिव लाचारी गाते हुए शिव मंदिर पहुंची। पुष्प, बेलपत्र, धतुरा, भांग चढ़ा कर गंगा जल से अभिषेक किया। शाम को मंदिरों में भजन-कीर्तन भी गूंजता रहा। श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे हर-हर महादेव के नारे व ऊं नमः शिवाय के जाप से बाबा विश्वनाथ दरबार देर रात तक गुंजायमान रहा। या यूं कहे पूरा वातावरण शिवमय हो गया। देवघर के बाबा बैजनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी है। इस पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक करने देर रात से ही कांवरियों की लंबी कतार लगने लगी थी। ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। 

जौनपुर जनपद के ग्रामसभा गोपालापुर से रवि उर्फ नारायण जायसवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांवरियों का एक दल पहले बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक किया। इसके बाद सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 105 किमी दूर बाबा बैजनाथ धाम के लिए पैदल ही रवाना हो गया है। ये लोग बुधवार को वहां पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इसी तरह भदोही से कटरा सभासद एवं भाजपा के सीनियर नेता गिरधारी जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों कावड़ियों ने बाबा को गंगाजल चढ़ाया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रवण मास शिव आराधना के लिए सर्वोत्तम मास माना जाता है। यही कारण है कि सावन की सोमवारी पर देवघर मंदिर में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी है। भदोही के बाबा सेमराधनाथ धाम, तिलेश्वर मंदिर, हरिहरनाथ मंदिर में सोमवारी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में सुबह से ही उत्साह था। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर जलपात्र में जल भर कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। भोले दानी को मनाने के लिए श्रद्धालुओं ने दूध, दही, घी, मधु, शक्कर, भांग, धतूरा, पुष्प व नाना प्रकार के नैवेद्य अर्पित किये। शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई स्थानों पर शाम में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जो देर रात तक चलता रही। बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूरा वातावरण शिवभक्ति से सराबोर रहा। 

दुमका : रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं को गति प्रदान करने का दिया सुझाव

$
0
0
suggession-to-fast-railway-scheems-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) मुख्यमंत्री रघुवर दास ने  मंत्री, रेल, वित्त एवं कोयला  पीयुष गोयल से भेंट कर राज्य में रेलवे की अधूरी पड़ी परियोजनाओं को गति प्रदान करने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री के साथ  रेलवे व राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी  नई दिल्ली् में उनके साथ थे। मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि झारखंड में रेल परियोजना के अनुश्रवण एवं त्वरित कार्यान्वयन हेतु राज्य में जोन की स्थापना करते हुए महाप्रबंधक के पद का सृजन किया जाए जिससे रेलवे के कार्यों को गति मिल सके। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि रेल परियोजनाओं के अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन हेतु नोडल पदाधिकारी रेलवे बोर्ड द्वारा चिन्हित किया जाएगा जो अपर महाप्रबंधक के पद के स्तर का होगा एवं झारखंड राज्य से संबंधित जोन के महाप्रबंधक एवं राज्य सरकार के बीच समन्वय सुनिश्चित करेगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया  कि धनबाद-चन्द्रपुरा रेल लाईन चालू किये जाने के संबंध में डीजीएमसी एवं रेलवे सुरक्षा महानिदेशक द्वारा सुरक्षा का पुनः आकलन होने के उपरांत वैकल्पिक मार्ग का चयन रेलवे बोर्ड द्वारा शीघ्र किया जायेगा। बैठक में केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामकुम-कांडरा नई रेलवे लाईन की feasibility report शीघ्र उपलब्ध करायी जाय जिससे कि राज्य और केन्द्र मिलकर आगे की कार्रवाई कर सकें।

धनबाद जिले के अंतर्गत बेकारबांध जोड़फाटक-पूजाटाकिज फ्लाईओवर के निर्माण के संबंध में शीघ्र डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करेगा।  इसी के साथ मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि गोड्डा-हंसडीहा रेलवे मार्ग का कार्य शीघ्र पूरा किया जाय जिस संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक रूख दिखाया। साहिबगंज में Inland Waterways Authority को ROB अविलम्ब बनाने के संबंध में भी निर्देश दिया साथ ही साहिबगंज के रेलवे अंडरपास की एनओसी देने पर भी सकारात्मक रूप से विचार करने का निर्णय हुआ। बैठक में मुख्यमंत्री ने टीवीएनएल को कोयले की आपूर्ति पर्याप्त रेलवे ट्रैक के माध्यम से किए जाने का आग्रह किया जिस के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त राय को उपलब्ध कराई जाए किसी भी परिस्थिति में कोयले की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा ना हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश केंद्रीय मंत्री द्वारा कोयला एवं रेल मंत्रालय के पदाधिकारियों को दिया गया

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्रवृति की लंबित 491 करोड़ रूपये शीघ्र विमुक्त करने का आग्रह किया जिसके संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि राज्य की इस राशि को शीघ्र दिया जाय। बैठक में मुख्यमंत्री के साथ श्री डीके तिवारी विकास आयुक्त, श्री मस्त राम मीणा स्थानिक आयुक्त एवं श्री सुनील कुमार वर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव व रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

बेगूसराय : भोजपुरी फ़िल्म के नायक यश एवं नायिका पायस से भेंटवार्ता।

$
0
0
taalk-with-bhojpuri-actors
बेगूसराय (अरुण कुमार) भोजपुरी फीचर फिल्म "नागराज"के प्रचार-प्रसार में नायक यश कुमार मिश्रा और नायिका पायस पंडित से मिलने का मौका उस वक्त मिला जब दोनों स्थानीय टाउनशिप कॉलोनी आई ओ सी के कल्याणकेन्द्र में दर्शकों को सम्बोधित कर रहे थे।नायक यश मिश्रा ने बताया कि कहानी एक नाग नागिन की है जो कि इच्छाधारी है,उसके साथ कुछ अमानवीय घटना मानवों के द्वारा घटित हो जाती है उसी प्रतिशोध के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है और अन्त में जैसा कि क्लाइमेक्स में दिखाया गया है कि प्रतिशोध के ज्वाला में जलाना कितना पीड़ादायक होता है,कितना नुकसानदेह साबित होता है ये तो देखने के बाद ही समझ में आएगा।बीच में मारधाड़,एक्शन नागों का हवा में उड़ना आदि भी नये नये तकनीकों का सहारा लेकर किया गया है जो कि दर्शकों को कहीं भी उबाऊ नहीं लगने बाली है।फ़िल्म भोजपुरी ही नहीं हिन्दी फिल्मों में भी ग्लेमर दृश्य कुछ न कुछ रहता ही है सो इसमें भी ग्लेमर तो है,किन्तु उत्तेजक दृश्य कहीं कुछ भी नहीं एकदम साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है यह।यह फ़िल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक शिक्षाप्रद फ़िल्म है।यह फ़िल्म अभी बेगूसराय के सावित्री चित्रपट में लगी हुई है जिसे लोगों ने काफी सराहा है।यश मिश्रा की और भी दर्जनों फिल्में मार्केट में आ चुकी है किन्तु स्वयं मिश्रा का कहना है कि इस फ़िल्म से मैं काफी संतुष्ट हूँ और हमें इस फ़िल्म से काफी उम्मीद भी है,कि भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के कसौटी पर खरा उतरेगी ये फ़िल्म नागराज।इसमें मैं भी अपनी पूरी ताकत लगा दी है आगे सबकुछ दर्शकों के ऊपर निर्भर है।इस फ़िल्म के निर्माता दीपक शाह हैं निर्देशक हैं दिनेश यादव,संगीत धनञ्जय मिश्रा, छायांकन आर आर प्रिंस,संकलन गुर्जन्ट सिंह, एक्शन(मारधाड़) बाजी राव,नृत्य कानू मुखर्जी व प्रवीण शेलार,कला नाजिर शेख,कार्यकारी निर्माता- शैलेन्द्र सिंह आदि द्वारा सुसज्जित फ़िल्म नागराज अब दर्शकों से आशीर्वाद के लिये दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत है।इस मौके पर फ़िल्म निर्माता पप्पू जी भी मंचासीन थे और इनके साथ बेगूसराय के फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में एक कामयाब निर्माता के रूप में थे अमित गोल्ड।इन्होंने उस वक्त फ़िल्म निर्माण करने का दुःशाहस किया जिस वक्त बेगूसराय में कोई सोच रहा होगा मगर फ़िल्म निर्माण कर नहीं रहा था।जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ छोटकी दुल्हिन की "छोटकी दुल्हिन" 2005/6 के दशक में जो कामायाबी हासिल की थी वो बेगूसराय में बनी फिल्म अभी तक कोई भी वैसी कामायाबी नही पा सकी।हाँ दिनकर प्रोडक्शन की बात करें तो "चौहर"बेगूसराय ही नहीं भारत के कई प्रांतों में दर्शकों को बाँधे रखा।चौहर प्यार मोहब्बत की एक ऐसी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो कहानी उच्च और निम्न वर्गीय जाति भेद को दर्शाता है यह फ़िल्म भी विजनेश बढ़िया ही किया।जबकि इस फ़िल्म चौहर पर मुकदमा भी दायर हुआ था जिसके वजह से फ़िल्म प्रदर्शित होकर भी पर्दे पर 2 दिनों से अधिक नहीं चली थी,न्यायालय से मुकदमा जितने के बाद चौहर ने अपना जौहर दिखाना जब शुरू किया तो फिर बेगूसराय के अलका में काफी दिनों तक चली,बिहार से बाहर भी कई प्रांतों में दो दो,तीन तीन सप्ताह फ़िल्म सफलता पूर्वक चली।इस मौके पर और भाई के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कल्याण केंद्र के सभागार से निकलने के बाद,डी ओ पी राहुल और पटकथा लेखक ओम दत्ता से मिलते हुए सागर सिन्हा के ऑडियो जक्शन डबिंग सेंटर पर सन्नी सिन्हा के साथ चाय नास्ता के आयोजन में शामिल हुये।वहाँ काफी देर तक बातें हुईं और फिर वहाँ से यश मिश्रा और पायस पंडित अपने गंतव्य की ओर प्रश्थान किया।मंच पर फ़िल्म बलमा रंग रसिया के नायक सुधीर कुमार भी मौजूद थे।

बिहार : मुजफ्फरपुर में 34 बच्चियों के साथ दरिदंगी के मामले में परेशान मंत्री मंजू वर्मा

$
0
0
  • समाज कल्याण मंत्री हैं मंजू वर्मा को पोलियो उन्मूलन कार्य का बहिष्कार करने से कार्य में खासा असर
  • 15 सूत्री मांगों को पूरा करवाने के सिलसिले में पोलियो उन्मूलन कार्य का बहिष्कार 
  • दानापुर अनुमंडल के 236 आंगनबाड़ी केंद्रों में खासा असर 
bihar-minister-manju-verma
पटना (आर्यावर्त डेस्क) रविवार 5 अगस्त से पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान जारी है. जो 9 अगस्त तक चलेगा.बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी  संघ के आह्वान पर सेविकाओं ने पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान को ठेंगा दिखाकर कार्य बहिष्कार कर रखा है. आज कार्य बहिष्कार का  दूसरा दिन है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हमलोगों ने पत्रांक 08 दिनांक 31.07.2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की तरफ से 05.08.2018 पोलियो उन्मूलन कार्य का बहिष्कार किए जाने संबंधित पत्र प्रेषित किए थे.इसकी प्रतिलिपि मंत्री, समाज कल्याण विभाग, निदेशक,समाज कल्याण विभाग,आई.सी.डी.एस.,बिहार सरकार,सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,श्रम मंत्री,बिहार सरकार,पटना श्रमायुक्त , श्रम संसाधन विभाग और सभी जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया।परंतु किसी ने बहुआयामी कार्य करने वाली सेविकाओं की सुधि नहीं ली. आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के साथ सेविका और सहायिका परेशान हैं. 2016 का 9 माह का मानदेय,2017 का 4 माह का मानदेय और 2018 का 4 माह का मानदेय अवरूद्ध है. जन्म-मृत्यु का पंजीयन करना है.प्रति पंजीयन पर 10 रू.मिलना है.हमलोग निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं.बतौर प्रोत्साहन के रूप में 2014 से आजतक 4 सालों में फुट्टवल कौढ़ी भी नहीं मिली है.आप खुद समझे 3750 रु.में दम है? इसके एवज में 18 हजार रू.मानदेय की मांग है. इस समय सेविका को 3750 और सहायिका को 1875 रू. मानदेय  मिल रहा है.इस मानदेय से समाज में मान देता ही नहीं है. गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका को एवं 4500 सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाय.

राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समेकित विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को बहुत ही निम्न मानदेय देकर एक से अनेक कार्य निष्पादित किया जाता है.इस बढ़ती मंहगाई में सरकार के अंतर्गत कार्य की अनुशंसानुसार वेतनवृद्धि के साथ -साथ समय- समय पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मंहगाई भत्ता की बढ़ी राशि भी दी जा रही है.विडम्बना यह है कि सेविकाओं/सहायिकाओं द्वारा की किया जाना सरकार की सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है.अनेक प्रकार के दबावों ,चयन मुक्ति की धमकी,डरा-धमकाकर काम क के नाम प निर्धारित चार घंटे की कार्यावधि के विपरित 8 घंटे से अधिक काम लिया जाना,सेवा शर्तों के  संयोजन मंडल की कुमारी शोभा सिन्हा ने 15 सूत्री मांगों की चर्चा की है.आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओ को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास lll एवं सहायिका को IV के रूप में समायोजित किया जाय.जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता सेविका 18000 रू.एवं सहायिका को 12000 रू.मानदेय राशि दिया जाय.54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई ,2017 को हुए समझौता के आलोक में लम्बित मांगों का शीघ्र निष्पादन किया जाय.गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका एवं 4500 रू.सहायिका को अतिरिक्त राशि दिया जाय.सेविकाओ को पर्यवेक्षिका एवं को सेविका के पद पर शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति दी जाय तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाय.सेवानिवृति के पश्चात 5000 मासिक पेंशन या एक मुश्त पांच लाख सहायता राशि एवं बीमा का लाभ सुनिश्चित किया जाय.आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन मार्ग दर्शिका एवं दण्डनिरूपण की प्रक्रिया कानून सम्मत बनाया जाय.चार घंटा से अधिक काम के लिए मजबूर न किया जाय,अन्यथा काम का समय 8 घंटा निर्धारित किया जाय.समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली लागू किया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाय.हड़ताल अवधि का मानदेय न काटकर छुट्टी एवं कार्य  में समायोजन किया जाय.निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने से संबंधित विभागीय परिपत्र सं.768 दिनांक 27.02.2012 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय.यदि अपरिहार्य हो तो प्रतिनियुक्ति संबंधी लिखित आदेश एवं कार्य अनुरुप अनुमान्य पारिश्रमिक का भुगतान अनिवार्य से किया जाय.मंहगाई के आलोक में मकान किराया भत्ता की राशि में समुचित वृद्धि कर भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए नियमित भुगतान तथा लम्बित मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाय.बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसुली पर तुरंत रोक लगाई जाय एवं वसूल की गई राशि को शीघ्र वापस किया जाय.आंगनबाड़ी का किसी तरह का निजीकरण नहीं किया जाय और जीविका ,गैर सरकारी संगठनों स्वयं सहायता समूहों ,कारपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगायी जाय.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त

$
0
0
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गत दिवस 15 अगस्त 2018 (स्वतंत्रता दिवस) समारोह के रूप में मनाए जाने के लिए पूर्व तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने सभी कार्यालय प्रमुखों कों कार्यालयीन भवनों पर प्रात:7 बजे से 7:30 बजे के मध्य अपने-अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय "गान"जन गण मन गाया जाएगा। ध्वजारोहण के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ध्वज पूर्णत: व्यस्थित एवं सही रूप से फहराया जाए। सभी अनुभविगीय अधिकारी (राजस्व) अपने-अपने अनुविभाग में निर्देशित करें कि कहीं भी झंडा संहिता (फलेग कोड ) का उल्लंघन न हों। झण्डा फहराने के पूर्व यह सुनिश्चत कर लें कि ध्वज पूर्णत: स्वच्छ एवं कटाफटा नहीं है तथा झण्डा नियत समय पर ही उतारें। शिक्षण संस्थाओं को विशेष रूप से झण्डा उतारें जाने हेतु संबंधित शाला प्रमुखों का जिला शिक्षा अधकारी अपने स्तर से निर्देश जारी करेंगे। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समोराह जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मंडी में प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कलेक्टर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति बनाई गई है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के सदस्य होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम अधिकतम 5 मिनिट का होगा जिसमें कुल 5 कार्यक्रम (4 मुख्यालय, 1 ब्लाक स्तर) शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति, देशप्रेम से संबंधित गीत होंगे एवं फिल्मी गीत एवं फल्मी गीत की धुन पर आधारित शामिल नहीं होंगे। कोई भी गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम धर्म एवं संप्रदाय की भावना के प्रतिकूल नहीं होना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूची 9 अगस्त तक पूर्ण कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपी जाए। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का होगा सम्मान
अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा कोई उत्कष्ट कार्य किया गया हो या शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में विशेष योगदान रहा हो और उन्हें आप स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित कराना चाहते हैं तो उनकी सूची अपर कलेक्टर कार्यालय को 10 अगस्त तक उपलब्ध करावें। 

बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चलेगा अभियान

जिले में बिना लायसेंस ट्रैक्टर चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से वाहन दुर्घटनाएँ अधिक घटित हुई हैं और चालकों के पास लायसेंस नहीं हैं, ऐसे ट्रैक्टर चालकों को चिन्हित कर बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मृत्यु के संबंध में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार करने के लिये विचार.विमर्श कर निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जाये। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटना की संख्या एवं उससे होने वाली मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। बरसात के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गों और अन्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के प्रवेश पर रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा गया। गलत दिशा एवं सड़कों पर लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। माल-वाहन यानों में यात्रियों का परिवहन करने वाले चालक ओवरलोड कर वाहन चलाते हैं। सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु के प्रमुख कारण बनते हैं। इनके विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़कों के किनारे प्रदर्शन के लिये रखा गया है। इसके जरिये वाहन चालकों को रोड सेफ्टी के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। रोड सेफ्टी से संबंधित अन्य नवाचार मूलक परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर डिमान्स्ट्रेशन इफेक्ट से वाहन दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु में कमी लायी जा सकती है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित 

कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा दुकानों को पूर्णतः बन्द रखने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर श्री पिथोड़े ने आदेश जारी किया है कि शुष्क दिवस में किसी भी प्रकार की मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें, गोदाम एवं मद्यभाण्डागार 15 अगस्त 2018 को पूर्णतः बन्द रखें जाएं।

केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार हेंगडे़ तथा  मुख्यमंत्री ने किया गया ई-हास्पिटल सुविधा का ऑनलाईन शुभारंभ

sehore news
केन्द्रीय उद्यमिता  एवं कौशल विकास राज्यमंत्री श्री अंनत कुमार हेंगडे़ तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस बुदनी में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण लाभ वितरण योजना (संबल) के राज्य स्तरीय सम्मेलन में जिला चिकित्सालय सीहोर सहित जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ई-हास्पिटल सुविधा का ऑनलाइन शुभांरभ किया गया । जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को ई-हास्पिटल योजना से जोड़ने वाला सीहोर मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि देश का पहला जिला बन गया है। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी.) के द्वारा कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे़ के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग सीहोर द्वारा एन.आई.सी.अधिकारी श्री संजय जोशी के निर्देशन में ई-हास्पिटल ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। अब जिला चिकित्सालय सीहोर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी, नसरूल्लागंज, इछावर, श्यामपुर तथा सिविल अस्पताल आष्टा में स्वास्थ्य सुविधाएं ऑनलाइन मिलने लगेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि आमजनों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को और अधिक आसान और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों को पेपर-फ्री, सरल और डिजीटल बनाने के लिए ई-हास्पिटल पोर्टल लागू किया जा रहा है। सीहोर जिले में ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है।  डॉ.तिवारी ने बताया कि ई-हास्पिटल प्रणाली प्रारंभ होने से नागरिक उपचार के लिए अपना ऑनलाईन पंजीयन कराएंगे,जिससे हितग्राहियों को एक यूनिक आई.डी.कोड उपलब्ध कराया जाएगा जिससे हितग्राहियों की मेडिकल हिस्ट्री ऑनलाइन होगी। मरीज को रेफर करने की स्थिति में यूनिक आई.डी.के द्वारा मरीज की संपूर्ण जानकारी तथा मेडिकल हिस्ट्री ई-हास्पिटल सुविधा से जुडे़ देश के अन्य सभी अस्पतालों में आसानी से प्राप्त की जा सकेगी। उपचार का सुरक्षित डाटा वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगा ओपीडी और आईपीडी में किस मरीज का क्या इलाज किया गया यह ऑनलाइन दर्ज होगा। मरीज के डिस्चार्ज होने बाद मरीज का डाटा वेबसाईट पर सुरक्षित उपलब्ध रहेगा। हर सप्ताह कार्य की प्रगति भी उच्चाधिकारियों द्वारा देखी जाएगी। भविष्य में हितग्राहियों को ओपीडी पंजीयन के लिए अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी वे ई-हास्पिटल की वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन की जानकारी संबंधित के मोबाइल पर आ जाएगी इससे मरीजों का समय भी बचेगा साथ ही हितग्राही देश के किसी भी स्थान से अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि ई-हास्पिटल योजना के अंतर्गत प्रदेश एवं देश के सभी ई-हास्पिटल सुविधा प्राप्त चिकित्सालय एक दूसरे  से जुडे़ रहेंगे।

नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिये प्रवेश उत्सव का आयोजन

sehore news
चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित विभिन्न छात्र कल्याणकारी योजनाओं, मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनसंबल योजना, गांव की बेटी, विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन आदि की जानकारी दी गई। महाविद्यालयीन स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम संचालन समिति प्रभारी डॉ.सुशीला पटेल ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने तथा नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा एन.सी.सी. कैडेट्स कपिल वर्मा, दिव्या विश्वकर्मा, संजय कुमार द्वारा नवप्रवेशित छात्रों को अपने अनुभव बतायें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी श्री देवेन्द्र वरवडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एन.सी.सी. का कैरियर मे महत्व बताया। नवप्रवेशित छात्रों को इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित पम्पलेट बांटे गये। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.उर्मिला सलूजा, डॉ.एस.सी. गुप्ता, डॉ.एच.एस.मंडलोई, डॉ.अशोक अहिरवार, डॉ.कमलेश सिंह नेगी, डॉ.गीता वर्मा तथा बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।

सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामों की गतिविधियां

सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत सीहोर विकासखंड के ग्राम खंडवा, बुदनी विकासखंड के ग्राम बांया एवं सरदारनगर तथा इछावर विकासखंड के ग्राम लौहापठार को चयनित किया गया है। मुख्य कार्यपालन  अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण विश्वकर्मा ने सभी संबंधित कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों को अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना एवं गतिविधियों की अद्यतन प्रगति की जानकारी जिला पंचायत सीहोर की ई-मेल आईडी पर शीघ्र प्रेषित करें। ताकि कार्ययोजनाओं एवं कार्यों को और अधिक गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जा सके। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त

$
0
0
सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही
  • नायब तहसीलदार को शोकाज नोटिस तथा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी निलंबित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को ग्राम सलैया के मनीष बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भूमि का सीमांकन कार्य हेतु चार वर्ष से आवेदन दिया जा रहा है किन्तु कार्यवाही अब तक नही हुई है। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल को प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शिकायतकर्ता द्वारा भेजी गई जानकारी सही पाए जाने पर तहसीलदार वृत्त 1/2 (खामखेडा) के नायब तहसीलदार हेमंत शर्मा को शोकाॅज नोटिस जारी किया गया है और उन्हें तीन दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। समयावधि मंे प्रतिउत्तर प्राप्त ना होेने की दशा की एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर श्री चंद्रप्रकाश शर्मा राजस्व निरीक्षक वृत्त 1/2 (खामखेडा) को तथा पटवारी हल्का नम्बर 20 श्री संजीव रघुवंशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है। निलंबित दोनो कर्मचारियों का मुख्यालय  अधीक्षक भू-अभिलेख कलेक्टेªट शाखा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। 

आमजनों की समस्याओं का निदान सर्वोच्च प्राथमिकता से करें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विभिन्न विभागों मंे लंबित आवेदनोे की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा एसडीएमगण एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ंिसंह ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आमजनों की समस्याओं का निदान कराना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त एसडीएमों से कहा कि वे जन सामान्य की समस्याओं के हल हेतु कोई कोर कसर ना छोड़े। समस्या कब हल की जाएगी से आवेदक को अनिवार्यतः अवगत कराएं। उसके बावजूद भी यदि समस्या लंबित रहती है तो संबंधित राजस्व अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम को अति गंभीर बताते हुए कहा कि अब से जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के लिए काउंटर बनाया जाएगा। विभागीय अधिकारी आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण करेंगे।  उन्होंने समस्त एसडीएमों से कहा कि तहसीलों के आवेदन जिला मुख्यालय पर आवेदन लेकर आते है और संज्ञान में आता है कि तहसील स्तर पर निराकरण की कार्यवाही संभव थी पर किया नही गया। ऐसे मामलों में राजस्व अधिकारी दंड के भागीदारी होंगे।  उन्होंने आदिम जाति  कल्याण विभाग  के माध्यम से संचालित छात्रावासों  का निरीक्षण के दौरान अधिकारी अनिवार्यतः करें और मौजूद छात्रावासी विद्यार्थियों से परिचर्चा कर मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लंे। भ्रमण का पालन प्रतिवेदन दूसरे दिन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सीमांकन के जितने भी प्रकरण लंबित है उनका निराकरण एक सप्ताह की अवधि में शत प्रतिशत कर इस आश्य का प्रमाण पत्र जमा करें तक अमूक तिथि तक के प्राप्त सीमांकन आवेदनो का शत प्रतिशत निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने सूखा राहत राशि का वितरण कार्य लगभग पूर्णतः की ओर है। अतः एक सप्ताह के दरम्यिान सूखा राहत राशि संबंधी तमाम जानकारियां संकलित कर उपलब्ध कराएं ताकि इस आश्य की सूचना प्रकाशित कराई जा सकें। कि जिले में सूखा राहत के पात्रताधारी किसानों को शत प्रतिशत राशि उनके बैंक खातों में जमा कराई जा चुकी है। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। 

सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों की गहन समीक्षा

सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों की अपडेट स्थिति क्या है कि गहन समीक्षा आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने की। उन्होंने जिलाधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिए है कि एल-वन पर ही समस्या का निदान हो ऐसे सफल प्रयास करें। ऐसे मामले जिनका निराकरण संभव नही है उन मामलों  को एल-वन अथवा एल-टू पर भी फोर्स क्लोज करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जिन विभागों के एल-फोर पर सर्वाधिक आवेदन लंबित है उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विशेष अभियान के रूप में आवेदनों का निराकरण करें। यदि आवश्यकता पडी तो आवेदक के घर जाकर सम्पर्क करें। अनेक आवेदनों का निराकरण होने के बावजूद संतुष्टि का ग्राफ जिले का कम परलिक्षित हो रहा है अतः ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण किया जा चुका है और आवेदक संतुष्ट है तो सीएम हेल्पलाइन पर उसकी जानकारी दर्ज कराई जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि यह अंतिम अवसर है एल-वन की शिकायत एल-टू पर नही पहंुचना चाहिए। यदि भविष्य में एल-टू पर शिकायत पाई जाती है जबकि उसका निराकरण एल-वन स्तर पर भी संभव था ऐसे आवेदनों के निराकरण में एल-वन द्वारा की गई लापरवाही के फलस्वरूप उनके खिलाफ सख्त कठोर कार्यवाही की जाएगी।  सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का निराकरण और मानिटनिंग के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया की महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने आवेदक से दूरभाष पर सम्पर्क करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे आवेदक की शिकायत वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी ताकि निराकरण में सहूलियत हो सकेंगी। यदि कोई शिकायत विभाग से संबंधित नही है तो उसे एल-वन स्तर पर ही कार्य क्षेत्र से बाहर करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में जबाव दाखिल करने हेतु किन शब्दो का उपयोग कदापि ना करें कि जानकारी एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। इस दौरान फोर्सक्लोज के लिए निर्धारित मापदण्ड, शिकायतों के प्रकार की भी जानकारी उनके द्वारा दी गई है।

निविदा आमंत्रित

मतदान दलो के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण, वापसी, मतदान एवं मतगणना आदि कार्यो में लगने वाली सूची अनुसार आवश्यक लेखन सामग्री प्रदाय किए जाने हेतु निविदाएं 13 अगस्त सोमवार की दोपहर ढाई बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक एक सौ रूपए जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदाकार को धरोहर राशि बीस हजार का राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। प्राप्त निविदाएं 13 अगस्त की शाम चार बजे खोली जाएगी। निविदा शर्तो, सामग्री की सूचियों एवं विस्तृत जानकारी, कार्यालयीन दिवसों, अवधि मंे जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

कहानी सच्ची है : निराकरण में मानवीय संवेदनाएं परलिक्षित

vidisha news
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री केव्ही सिंह को पिछली जनसुनवाई कार्यक्रम में लुंहागी की कमला बाई अहिरवार ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया था कि उनका पोता और पोती का जन्म प्रमाण पत्र नही होने के कारण आधार कार्ड बन नही पा रहा है और राशन कार्ड मंे नाम नहीं जुड पा रहा है। स्कूल के द्वारा भी दोनो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की मांग बार-बार की जा रही है। लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक की मानवीय संवेदनाओं के फलस्वरूप आवेदिका को दो दिन के भीतर जन्म प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति जिला चिकित्सालय के द्वारा जारी की गई है। आवेदिका कमला बाई अहिरवार ने बताया कि मेरा पुत्र गोपाल अहिरवार पैरालेसिस होे जाने के कारण पलंग पर ही रहता है और बच्चों की मां श्रीमती रजनी का स्वर्गवास हो चुका है ऐसे समय मैं ही घर के सब काम कर रही हूं। वायोवृद्व कमलाबाई के पास उपलब्ध कागजों मंे से जन्म तारीख की जानकारी मिल जाने पर आगे की कार्यवाही जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल के द्वारा की गई है जो उनकी संवेदनशीलता और मानवीय पहलू को दर्शा रही है उन्होंने स्वंय आवेदिका के लिए चालान की प्रति तैयार कराई और अपने कर्मचारी को चालीस रूपए देकर बैंक भेजा। जमा चालान की एक प्रति जिला चिकित्सालय को उपलब्ध कराई गई है। जिला चिकित्सालय द्वारा आवेदिका के पोता आयुष और पोती आयुषी के लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है जो आज आवेदिका कमला बाई को लोक सेवा गारंटी केन्द्र कार्यालय में प्रदाय किया गया है। आवेदिका ने अश्रूपूर्ण होते हुए जिला प्रबंधक अमित अग्रवाल  को शुभार्शीवाद देेते हुए सर पर हाथ फेरा और कहा कि सबकी समस्याएं जल्दी ही ऐसे ही हल होती जाएं। 

भारत के गौरव, ‘‘इसरो‘‘ के वैज्ञानिक ने श्री हरि वृद्धाश्रम मंे लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद 

vidisha news
विदिषा 6 अगस्त 2018/ श्री हरि वृद्धाश्रम ग्रुप के विषेष सहयोगी गंजबासौदा के वरिष्ठ पत्रकार कोमलसिंह यादव के होनहार दामाद ‘‘इसरो मंगलयान‘‘ के वैज्ञानिक धर्मेंद्र प्रताप यादव, अपने जन्मदिन पर प्रथम बार सपरिवार श्रीहरि वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने परिजनों सहित भारतीय परंपरा अनुसार अपने हाथों से बुजुर्गों को विशिष्ट भोजन परोस कर अपना जन्मदिन मनाया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और प्रतिष्ठा के लिए जहां वैज्ञानिक रूप में हम लोग कृत संकल्पित है, वही अपने देश की संस्कृति तथा परम्परा बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है। श्री हरि वृद्धाश्रम अपनों के द्वारा उपेक्षित वृद्ध माता-पिता का अपना घर है और मुझे आश्रम संचालक वेदप्रकाश शर्मा पर गर्व है। उनके साथ उनके परिवार के परिजन-आत्मीयजन कोमलसिंह यादव, उमेश यादव, श्रीमती सुधा यादव, श्रीमती संघमित्रा यादव और बेबी सान्वी उपस्थित हुए। आश्रम परिवार और आश्रम संचालक श्रीमती इन्दिरा वेद प्रकाश शर्मा ने धर्मेंद्र प्रताप यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

साहू समाज विदिशा का राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मलेन दिनांक 2 दिसम्बर को 

vidisha news
दिनाँक  5 अगस्त 2018 रविवार को साहू समाज धर्मशाला श्री राम नगर चौराह विदिशा पर साहू समाज की मीटिंग रखी गई जिसमे राष्ट्रीय स्तर का परिचय सम्मलेन दिनांक 2 दिसम्बर 2018 को विदिशा में रखने का तय हुआ है , जिसमे रविंद्र मोदी की तरफ से खाना नि:शुल्क रखा गया हैं, एवं टेंट हाउस का सामान दीपक साहू ( दीपक साहू टेंट हाउस ) की तरफ से समस्त टेंट का सामान निःशुल्क रखा गया हैं | एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा गार्डन नि:शुल्क रखा गया हैं, एवं बलराम साहू ( ई-सुविधा टेक्नोलॉजी ) की तरफ से समस्त प्रसार प्रचार, डिजिटल मीडिया नि:शुल्क रखा गया हैं, एवं साहू समाज के ओर अनेक लोंगो ने साहू समाज के परिचय सम्मलेन में सहयोग देने का बात कही है | उपस्थित : राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रमेश साहू, साहू समाज अध्यक्ष सुरेश साहू , महामंत्री राकेश साहू , संगठन महामंत्री दीपक साहू , मीडिया प्रभारी बलराम साहू , कोषाध्यक्ष अनिल साहू , उपाध्यक्ष हेमंत साहू आदि लोग उपस्थित थे |  

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त

$
0
0
घर मे आग लगने से सेमलखेडी मे सब जलकर राख हुआ

jhabua news
पारा -- यहा से करिब 15 किलोमीटर दुर ग्राम सेमलखेडी मे रात्री मे अचानक आग लगने घर सहीत समुचा समान जल कर राख होगया।साथ ही घर मे रखी गेस की भरी हुई टंकी मे आग के कारण विस्फोट होगया। पर किसी प्रकार की जन हानी नही हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलमोडा के अंर्तगत सेमलखेडी गांव के भयडीया फलिए मे वेलसिह पिता गुलाब सिह किराडीया 45 वर्ष के मकान मे बिति रात करिब साढे दस बजे के लगभग अचानक घर मे रखे चारे मे आग लग गई जिससे वेलसिह के घर मे रखा अनाज गेहु ,मक्का, चना शामली कपडे बिस्तर व बेल गाडी सहीत सब कुछ करिब एक लाख रुपए से भी ज्यादा का सामान जल कर राख होगया वही गांेवश सहीत घर मे बंघे अन्य जानवर भी आग कि चपेट मे आकर घायल होगए। आग इतनी भीषण थी घर के अंदर रखी उज्जवला गेस योजना की भरी हुई टंकी मे भी विस्फोट होगया पर किसी प्रकार की जानमाल की हानि नही हुई। आग लगने की घटना की जानकारी रात्री मे ही पुलिस चोकी पारा को दी। आग लगने की सुचना मीलते मोके पर पारा पुलिस चोकी प्रभारी रमेश कोली, प्रधान आरक्षक वी एस चोहान, आरक्षक गुलाब सिह सहीत डायल 100 व फायर ब्रिगेड पहुचे आग को बुझाने मे मदद की तब तक सब कुछ जलकर राखा होगया था। साथ पडोसी दिलीप के मकान मे भी इससे आग लगी जिससे उसका भी आधे से ज्यादा मकान जल गया। समय पर अगर फायर बिगेड नही पहुची होती तो दस से बारह घरो मे आग लग जाती।  वेलसिह ने जेसा की पुलिस को बताया कि गांव मे करिब दोदिनो से विधुत सपलाय बंद था। रविवार रात को उसकी पत्नि ने पंरपरागत चुल्हे पर खना बनाया था बिजली नही होने से घर मे अंधेरा था इसलिए उजाला करने के लिए घर मे चिमनी जलाई थी होसकता हो कि चुल्हे या चिमनी से आग लगी हो। बताया जाता हे कि रविवार की दोपहर को वेलसिह किराडीया परिवार क्षेत्र कि विधायक निर्मला भुरिया द्वारा ने ग्राम पंचायत कलमोडा मे एक समारोह मे केन्द्र सरकार द्वारा निःशुल्क दिए जा रहे उज्जवला गेस योजना के अंर्तगत समपुर्ण गेस कनेक्शन दिया था।

बोल साथियो हल्ला बोल, जोर लगा कर हल्ला बोल के गगनभेदी नारों के साथ जिले के पेंषनरों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौपा ज्ञापन
  • जिला पेंषनर एसोसिएषन सातवे वेतनमान को लेकर दिया धरना ।

jhabua news
झाबुआ । सातवें वेतन पुनरीक्षण नियम के तहत प्रदेश के पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से एरीयर सहित लाभ दिये जाने को लेकर सोमवार को जिले भर के पेंशनर संगठन के सैकडो की संख्या में एकत्रित पेंशनरों ने आम्बेडर गार्डन में गार्डन में धरना प्रदर्शन करके नारे बाजी के साथ रैली निकाल कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जगदीश गोमे को ज्ञापन सौपा । जिले भर के पेंशनरों ने इसके पूर्व आम्बेडकर गार्डन में धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के सरंक्षक डा. के के त्रिवेदी, संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पीएल मोड थांदला, मूलचंद काग,राजेन्द्रसोनी,एम एल फुलपगारे, जानकीलाल रानापुर, नवलसिंह नायक मेघनगर, डा.श्रीमती किरणबाला चतुर्वेदी, गोविन्द वर्मा कल्याणपुरा, जगदीश शुक्ला, थांदला, एमएल रावल पेटलावद, जामसिंह परमार जयेन्द्र बैरागी, सचिव सुभाष दुबे, श्रीनाथसिंह चैहान, भारतसिंह तोमर, श्याम सुंदर कसेरा, शमीउद्दीन सेैयद, सहित बडी संख्या में पेंशनरों ने सहभागिता की । इस अवसर पर आयोजित पेंशनरों को संबोधित करते हुए संगठन के सरंक्षक केके त्रिवेदी ने कहा कि प्रजातंत्र की चर्चा करते समय हम सभी अविभूत हो जाते है, हमारे द्वारा चुनी गई प्रजातांत्रिक सरकारे निर्णयों को टालती रहती है । की गई घोषणाओं पर अमल नही किया जाता है,हमे सरकारी महकमों में 40 साल तक सेवायें देने के बाद भी सरकार पेंशनरों के संबंध में निर्णय लेने में या तो आनाकानी करती है या देरी करती है। पेंशनरों को पूर्व में 32 माह का एरीयर छटवे वेतनमान का देना बाकी है और अब 27 माह  का एरीयर जिसे अप्रेल 2018 से देना चाहिये था उसे भी टाला जारहा है । शासन हर तरह से आश्वासन के अलावा कुछ नही दे रही है ।पेंशनरों का पूरा जीवन ही पेंशन पर निर्भर होकर कई के परिवार ही इसी पेंशन पर आधारित है। सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी कि जब जब भी केन्द्र सरकार निर्णय लेगी तदनुसार हम लोगों को भी वैसा ही लाभ दिया जावेगा किन्तु हम ठगा सा महसूस कर रहे है । हमारे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी इस बारे में सरकार तक हमारी बात पहूंचाना चाहिये । उन्होने विभिन्न संगठनों के रूप  में होने का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम एक नही रहेगें सरकार इसका लाभ उठाती रहेगी ।हमे एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा के लिये काम करना पडेगा । जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा पेंशनरों को सातवे वेतनमान के लाभ नही दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रदेश में भी टूकडों में बंटे संगठन एक हो रही है तथा एक ही बेनर के तले काम करके अपनी एकता का प्रदर्शित कर रहे है । जयेन्द्र बैरागी जो पेंशनर महासंघ के जिला सचिव थे की घोषणा का करतल घ्वनि के साथ स्वागत करते हुए बताया कि श्री बैरागी ने अपने 25 साथियों के साथ जिला पेंशनर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करली है। उन्होने इस अवसर पर संगठन के आन्दोलन की पूरी रूप रेखा से अवगत कराया । धरनास्थल पर उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए जयेन्द्र बैेरागी ने अपनी घर वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम सभी एक साथ रह कर पेंशनरों की हित की बात नही करेगें तब तक उपलब्धि होना मुश्किल है इसीलिये अपने सभी साथियों के साथ मैने आज जिला पेंशनर एसोसिएशन में पूरे मनोवेग से काम करने का संकल्प लिया है और हर समय संगठन के लिये कृत संकल्पित रहूंगा । इस अवसर पर एमएल फुल पगारे ने पेंशनरों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मांगों को पूरा करने का आव्हान किया । एनएल रावल पेटलावद ने भी सातवे वेतनमान  में एरीयर सहित बढी हुई धनराशि के भुगतान की मांग की ।सेवा निवृत प्राचार्य नवलसिंह नायक मेघनगर ने कहा कि सरकारों को हम ही बिठाते है और यदि हमारी मंशानुरूप सरकारे हमारी अनदेखी करती है तो हमे भी सोचने का विवश होना पडेगा । रानापुर के जानकी लाल से भी अलग अलग संगठनों से होने वाले नुकसान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । सभा का संचालन सचिव सुभाष दुबे ने किया । आम्बेडकर गार्डन ने पेंशनरों ने ‘‘ बोल साथियों हल्ला बोल- जोर लगा कर हल्ला बोल’’ के गगनभेदी नारों के साथ विशाल रैली निकाली जो कलेक्टर कार्यालय में पहूंची जहां एसडीएम जगदीश गोमें को प्रदेश के मुख्,यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन का वाचन डा. केके त्रिवेदी ने किया जिसके अनुसार 11 जून 2018 को मध्यप्रदेश  के पेंशनरों का 2.57 के गुणांक से पेंशन में बढात्तरी 1 अप्रेल 2018 से लागू करने के आदेश सरकार ने जारी किये है । आदेश में 7 वें वेतनमान 1-1-2016 से 31-3-2018 तक एरीयर्स दिये जाने का उल्लेख नही है और ना ही 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2108 तक के एरीयर के भुगान का उल्लेख है इससे समुचा पेंशनर वर्ग आहत है । मुख्यमंत्री ने 15 मई 2018 को पेंशनरों की बैठक में 1-1-2016 से सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा की थी एवं 1 जनवरी 2016 से 31 जुलाई 2018 तक के एरियर्स के भुगतान के बारे में भी आश्वासन दिया था अतः मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी पेंशनरों को 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जावे तथा 1 जनवरी 2016 से 31 जुलाई तक के एरियर्स का भुगतान करने की मांग की गई है ।  पेंशनरों के इस धरना प्रदर्शन आन्दोलन में महिला पेंशनरों ने भी सहभागिता की । 

84 वंे सार्वजनिक गणेषोत्सव के आयोजन को लेकर प्रथम बैठक 8 अगस्त को

झाबुआ । श्री सार्वजनिक गणेश मंडल, राजवाडा चैक में इस वर्ष भी 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक 11 दिवसीय गणेशोत्सव के आयोजन को लेकर आगामी 8 अगस्त बुधवार को प्रथम बैठक का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर किया जारहा है । सार्वजनिक गणेश मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत 83 वर्षो से राजवाडा चैक पर जन सहयोग से गणेशोत्सव विभिन्न घार्मिक, सांस्कृतिक आदि रचनात्मक कार्यक्रम को साथ मनाया जारहा है । इस वर्ष गणेशोत्सव भव्यातिभव्य पैमाने पर मनाये जाने को लेकर बुधवार 8 अगस्त को श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर सायंकाल 7 बजे से प्रथम बैठक आयोजित की गई है जिसमें नगर के सभी धर्मप्रेमियों को सम्मिलत होकर अपने अमूल्य सुझाव के लिये आमंत्रित किया गया है 

षासकीय भवनांे से तत्काल हटाये अतिक्रमण-कलेक्टर
  • सरपंचो, सचिवो द्वारा षौचालय निर्माण के प्रति लापरवाही बरतने पर दिये सख्त कार्यवाही के निर्देष
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री जगदीष गौमे, सीईओ जनपद श्री योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री नितिन चैहान ने आज रानापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पाडलवा, मातासुला डाबतलाई माण्डली नाथु, समोई, अंधारवाड एवं झाबुआ ब्लाक के ग्राम ढेकल बडी मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने रानापुर के ग्राम पाडलवा, मातासुला, डाबतलाई, समोई, अंधारवाड मे षौचालय निर्माण कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर सरपंच, सचिव व जीआरएस के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ग्राम पाडलवा एवं समोई मे षासकीय भवन से अवैध कब्जा तत्काल हटवाने के निर्देष एसडीएम तहसीलदार को दिये। इस तरह के कब्जाधारको को तत्काल बेदखल कर भवन रिक्त करवाकर एनआरएलएम को देेने के निर्देष दिये। ग्राम मातासुला मे कलेक्टर ने ई ई पीएचई को स्थानीय रूप से उपलब्ध पानी की टंकी से तत्काल पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देष दिये। तथा उप यंत्री द्वारा लापरवाही बरते जाने पर वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष दिये। संबल योजना के कार्ड ग्राम पंचायत को प्राप्त होने पर भी ग्रामीणो को कार्ड का वितरण नही किये जाने एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मुख्यालय पर निवास नही करने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये। ग्राम माण्डली नाथु मे षौचालय निर्माण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले वेंडर को तत्काल हटवाने के निर्देष दिये एवं संबल योजना कार्ड वितरित करवाने के निर्देष सचिव को दिये। पेंषन योजना के प्रकरण तुरंत तैयार करने के निर्देष दिये। ग्राम अंधारवाड मे षौचालय के जीयोटैग के बाद भी हितग्राहियो को राषि का भुगतान नही करने पर सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

सरपंच, सचिव को नोटिस देकर करे सख्त कार्यवाही-कलेक्टर
झाबुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत ढेकल बडी मे षौचालय निर्माण कार्य मे आषातीत प्रगति नही होने, संबल योजना के कार्ड का वितरण नही किये जाने एवं सरपंच, सचिव के द्वारा लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये। स्कूल भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन ढेकल बडी के सामने रोड पर बगैर अनुमति दुकान का निर्माण करने पर नाराजगी जाहिर की एवं दुकान तत्काल हटवाने के निर्देष एसडीएम को दिये। उप स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित करने के भी निर्देष सीएमएचओ को दिये। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जायेगा
        
झाबुआ । विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी व्दारा गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ को जन्म के तुरंत बाद बच्चो को स्तनपान कराने के लाभ व उसके महत्व की जानकारी प्रत्येक ग्राम मंे बैठक लेकर दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक प्रसव केन्द्र पर प्रसूता महिलाओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें स्तनपान जीवन का आधार एवं पोषण है के बारे मे समझाईश दी जावेगी तथा मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है, मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें, 6 माह के बाद उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी जायेगी। स्तनपान और उचित अनुपूरक आहार देने से बच्चो मे कुपोषण रोकने मे मदद मिलती है, बच्चो को विभिन्न बीमारियो से बचाया जा सकता है साथ ही स्तनपान करवाने से माॅ को भी फायदा होता है जिसमे रक्तस्त्राव मे कमी आती है।

“प्रषासन की पहल“ : कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले सहायक षिक्षक अनिल कोठारी का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, रानापुर के सहायक षिक्षक श्री अनिल कुमार कोठारी को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे पुष्पहार पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। शिक्षक अनिल ने विद्यालय मे षैक्षणिक गुणवत्ता के लिये आनंददायी वातावरण मे स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन करवाया, छात्रो की षैक्षणिक गुणवत्ता मे सुधार हेतु परिसर मे चित्रित चार्ट द्वारा अध्ययन करवाया, विद्यालय मे नियमित रूप से खेलकूद गतिविधि एवं पी.टी. करवाई, प्रत्येक छात्र का आई डी कार्ड, समग्र आई डी एवं आधार नंबर सहित बनवाया, विद्यालय मे प्रातः राष्ट्रीय गीत के पष्चात उंकार मंत्र का उच्चारण तीन बार नियमित करवाया जाता है, विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने व वृक्षारोपण हेतु छात्रो को नियमित प्रेरित किया गया, विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन नियमित व मीनू अनुसार बनवाया जाता है। श्री कोठारी ने इस कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्षन किया इसके लिये उन्हे सम्मानित कर फ्लेक्स लगाया गया।

सी.एम.हेल्पलाईन की प्रोफाइल अपडेट करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। सभी पदाभित अधिकारियो को निर्देषित किया कि सभी अपना प्रोफाइल अपडेट करवाये। प्रोफाइल मे मोबाईल नम्बर एवं फोटो अपडेट करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। संबल योजना के हितग्राहियो को संबंधित योजनाओ मे लाभान्वित करवाये। जिले को 15 अगस्त तक ओडीएफ किया जाना है। इसके लिये सभी विभाग प्रमुख अपने अपने मैदानी अमले को मार्निंग फालोअप करने के लिये निर्देषित करे एवं मैदानी अमला लोगो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिये समझाईष दे।

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज ीजजचरू/जवनतपेउण्उचण्हवअण्पद पर 31 अगस्त 2018 की शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे। 
      टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षों से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाईन करें आवेदन
झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से सिंचाई उपकरणों (स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन एवं पम्प सेट) के लक्ष्य एवं कृषि उपकरणों में ट्रैक्टर के लक्ष्य, अन्य कृषि उपकरण (पॉवर ट्रिलर, स्वचलित एवं शक्तिचलित) के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। अतः अनुदान पर वितरण की लक्ष्यपूर्ति हेतु प्रदेश में सभी वर्ग के कृषकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन ीजजचरूध्ध्कइजण्उचकंहमण्वतह वेबसाइट एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कर योजनाओं का लाभ उठायें। महिला तथा लघु एवं सीमांत किसानों को उनकी पात्रता अनुसार अनुदान देय होगा। जिसका निर्धारण बी-1 अभिलेख (किश्तबंदी) के आधार पर किया जायेगा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित
झाबुआ । अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन के लिये शैक्षणिक सत्र 2018-19 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में नवीनध्नवीनीकरण विद्यार्थियों को मेरिट-कम-मीन्स, पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन 30 सितम्बर 2018 तक ऑन लाईन भरना होंगे। भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग अंतर्गत मुस्लिम, बौद्ध, सिख, इसाई,पारसी और जैन धर्म (समुदाय) के छात्र-छात्रायें अपने आवेदन ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर ऑनलाईन कर सकते हैं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला योजना
झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिये “एक परिसर एक शाला” योजना लागू की गई है।
केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालयों के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाओं को एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा। प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तकों को शामिल किया गया है।
 000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
टैलेंट सर्च के तहत 16 वर्ष तक के एथलीट बच्चों का होगा चयन
       झाबुआ । भारत सरकार की इंडिया फस्र्ट योजना के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण “साई”, युवा कार्य एवं खेल युवा कल्याण विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर सोलह वर्ष तक के प्रतिभाशाली एथलीट बालक-बालिकाओं की खोज कर उनका जिला स्तर पर चयन कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन एसएसपीएफ का गठन किया गया है। एथलेटिक्स खेल विद्या हेतु जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का ऑनलाईन पंजीयन का कार्य जारी है पंजीयन उपरांत सम्बन्धित विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यार्थियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से चयन कर राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव
शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएँ
   झाबुआ । प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। बालरंग महोत्सव के दौरान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएँ इस माह से प्रारंभ होकर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय और मदरसा तथा निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताएँ और योग प्रतियोगिता 23 अगस्त को शाला स्तर, 24 सितम्बर को विकासखण्ड, 26 अक्टूबर को जिला, 5 दिसम्बर को संभाग, 19 दिसम्बर को राज्य और 20 तथा 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। स्कूली बच्चों के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, लोक-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रदेश में वर्ष 2005 से राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में निरंतर किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के बच्चे लोक-नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हैं। इसके अलावा, बालरंग उत्सव में प्रदेश के पुरस्कृत बच्चों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ भी होती हैं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त
       झाबुआ । मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। योजना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया है।
     प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। किसानों के लिये अवधि को एक माह और बढ़ाया गया है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
प्रायवेट स्कूलों की मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक
         झाबुआ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूलों की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिये ऑनलाईन आवेदन 7 अगस्त तक किये जा सकेंगे। यह आवेदन नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में दिये जा सकेंगे। जिलों में बीआरसीसी द्वारा 7 अगस्त के बाद 15 दिन के भीतर संबंधित स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षाधिकारियों द्वारा मान्यता एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदनों का निराकरण 30 दिन के भीतर किया जायेगा। प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पदके आरटीई प्रभाग से संचालित होगी।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
प्रपत्र-2/प्रपत्र-3 की डाटा इंट्री हेतु पोलेटेक्निक काॅलेज मे प्रषिक्षण दिया गया
       झाबुआ । विधानसभा चुनाव 2018 हेतु अधिकारी/कर्मचारी की जानकारी प्रपत्र-2/प्रपत्र-3 की डाटा इंट्री आॅनलाइन विभाग/कार्यालय के माध्यम से की जायेगी, जिसके संबंध मे आज प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पोलेटेक्निक काॅलेज, झाबुआ मे किया गया। प्रषिक्षण मे विभागो के डाटा इंट्री आॅपरेटर अथवा कम्प्यूटर कार्य मे दक्ष लिपिक को प्रषिक्षण दिया गया।

मधुबनी : 12 फर्जी रेल टिकट के साथ एक गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-with-12-fake-ticket-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  : जीआरपी पुलिस ने स्टेशन पर मुम्बई के फर्जी टिकट बेच रहे फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह के दो सदस्य भागने में सफल रहे. फर्जीवाड़े का खुलासा मुम्बई जा रहे तीन यात्रियों की बुद्धिमत्ता के कारण हुयी. गैंग के सदस्य ने टिकट काउंटर पर लगे यात्रियों से टिकट खरीदने के लिए आग्रह कर रहा था. कहा कि हमे नहीं जाना है. आपलोग टिकट ले लें, जब यात्री कलुआही थाना क्षेत्र निवासी विजय कांती, सुजीत मंडल, बीरेन्द्र यादव ने टिकट कर्ल्क से टिकट की शिनाख्त की तो वह फर्जी निकला. तभी गिरोह के सदस्य भागने लगे. जिसे आरपीएफ के सहयोग से जीआरपी पुलिस ने दबोचा. जीआरपी थानाध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोलुआ पैगेम्बरपुर निवासी विनोद साह के रूप में पहचान की गयी है. फरार हुये गिरोह के सदस्यों में मुजफ्फरपुर के अजीतपुरकोठी निवासी लक्ष्मन सहनी, व शिवचंद्र सहनी है. जिसे गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है. यह गिरोह के ही सदस्य ने एक वर्ष पुर्व टिकट का फजीर्वाड़ा किया था. जिसे आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपित से 12 पीस जयनगर से लोकमान्य तिलक तक का फर्जी टिकट बरामद हुआ है.
Viewing all 74358 articles
Browse latest View live




Latest Images