Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सेंसेक्स 137 अंक की तेजी के साथ 38,000 के पार, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

$
0
0
sensex-on-top
मुंबई, नौ अगस्त, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 137 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 38,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी लिवाली के जोर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 4.64 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। उसके बाद एक्सिस बैंक तथा एसबीआई का स्थान रहा जो क्रमश: 3.86 प्रतिशत तथा 2.53 प्रतिशत मजबूत हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 136.81 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,024.37 अंक पर बंद हुआ।  यह कल रिकॉर्ड 37,887.56 अंक पर बंद हुआ था। सूचकांक 11 सत्रों में 37,000 अंक से 38,000 अंक के स्तर पर पहुंचा है। सेंसेक्स का 37,000 का स्तर 26 जुलाई को पहुंचा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.70 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,470.70 अंक पर बंद हुआ। यह कल 11,450 की ऊंचाई पर बंद हुआ था। कारोबारियों के अनुसार कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम के बीच विदेशी और घरेलू पूंजी प्रवाह से धारणा को बल मिला। शुद्ध आधार पर अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफालियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 568.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 30.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

हरिवंश का पत्रकारिता से उच्च सदन के उपसभापति तक का सफर

$
0
0
harivansh-journy
नयी दिल्ली, नौ अगस्त, राज्यसभा में आज राजग के उम्मीदवार के रूप में उपसभापति पद पर निर्वाचित हुए हरिवंश सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं और राजनीति में वह जयप्रकाश नारायण के आदर्शों से प्रेरित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उच्च सदन में उन्हें उपसभापति पद पर निर्वाचित होने के बाद बधाई देते हुए कहा कि वह ‘समाज-कारण’ से जुड़े रहे और ‘राज-कारण’ से दूर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में 30 जून, 1956 को जन्मे हरिवंश को जयप्रकाश नारायण (जेपी) ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही मुंबई में उनका ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समूह में प्रशिक्षु पत्रकार के रूप में 1977-78 में चयन हुआ। वह टाइम्स समूह की साप्ताहिक पत्रिका ‘धर्मयुग’ में 1981 तक उपसंपादक रहे। उन्होंने 1981 -84 तक हैदराबाद एवं पटना में बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी की। 1984 में उन्होंने पत्रकारिता में वापसी की और 1989 अक्तूबर तक आनंद बाजार पत्रिका समूह से प्रकाशित ‘रविवार’ साप्ताहिक पत्रिका में सहायक संपादक रहे। हरिवंश ने वर्ष 1990-91 के कुछ महीनों तक तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के अतिरिक्त सूचना सलाहकार (संयुक्त सचिव) के रूप में प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम किया। ढाई दशक से अधिक समय तक ‘प्रभात खबर’ के प्रधान संपादक रहे हरिवंश को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने राज्यसभा में भेजा। उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है। राज्यसभा में आज उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हरिवंश को 125 और उनके समक्ष खड़े हुए विपक्ष के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को 105 मत मिले। उपसभापति पद पर निर्वाचित होने के बाद उन्हें सभी दलों के नेताओं ने बधाई दी। किंतु प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई देते समय उनके जीवन के कई महत्वपूर्ण और लगभग अपरिचित पहलुओं का भी दिलचस्प ढंग से उल्लेख किया। हरिवंश ने कई पुस्तकें लिखी और संपादित की हैं। इनमें ‘दिसुम मुक्तगाथा और सृजन के सपने’, ‘जोहार झारखंड’, ‘झारखंड अस्मिता के आयाम’, ‘झारखंड सुशासन अभी भी संभावना है’, ‘बिहार रास्ते की तलाश’ शामिल हैं।

मोदी की मानसिकता दलित विरोधी, समावेशी भारत के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस : राहुल

$
0
0
modi-anti-dalit-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, नौ अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी मानसिकता ‘‘दलित विरोधी’’ है और इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी एक ऐसे भारत के लिए संघर्ष करेगी जहां सभी के लिए स्थान हो। गांधी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) कानून को कमजोर करने को लेकर जंतर मंतर पर आयोजित एक प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘‘अत्याचार निरोधक कानून कांग्रेस लेकर आयी थी और पार्टी सभी के साथ उसका संरक्षण करेगी।’’  उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि उन राज्यों में जहां भाजपा शासन में है वहां दलितों को खुलेआम पीटा जा रहा है और दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसा भारत नहीं चाहते। हम एक ऐसा भारत चाहते हैं जिसमें सभी के लिए रहने का स्थान हो, जहां दलितों, गरीब, आदिवासियों या अल्पसंख्यकों...सभी प्रगति करें। हम एक ऐसे भारत के लिए संघर्ष करेंगे।’’  उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘उनकी सोच दलित विरोधी है। सभी दलित और कमजोर वर्गों के लोग जानते हैं कि प्रधानमंत्री के दिल और मन में दलितों के लिए कोई स्थान नहीं है और वह दलितों को दबाना चाहते हैं। इसी कारण से हम उनके खिलाफ खड़े हैं।’

भाजपा पैसे से जनजातीय वोटों को खरीदने का प्रयास कर रही : ममता बनर्जी

$
0
0
bjp-purchasing-trible-vote-mamta-banerjee
झारग्राम (पश्चिम बंगाल), 9 अगस्त, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राज्य में जनजातीय और अनुसूचित जाति समुदायों को गुमराह करने और चुनाव से पहले पैसे देकर उनके वोट खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाया। भाजपा का नाम लिए बगैर तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने संकेत दिया कि भगवा संगठन इलाके में अशांति फैलाने के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड से बंगाल के जंगलमहल में नक्सलियों की घुसपैठ कराने की योजना बना रहे हैं। जंगलमहल राज्य का जंगलों से घिरा पश्चिमी जिला है। आदिवासी दिवस के मौके पर झारग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, "यहां एक राजनीतिक दल है, जो चुनावों से पहले लोगों को गुमराह कर रहा है और प्रत्येक ग्रामीण को उनके वोट के बदले हजार रुपये देने की बात कह रहा है। उनका विश्वास मत कीजिए। वे आपको दो-तीन दिन पैसे देंगे और उसके बाद गायब हो जाएंगे।"उन्होंने दावा किया, "हमने पिछले सात साल से इस क्षेत्र में किसी तरह के तनाव की स्थिति पैदा नहीं होने दी। हमने नक्सलियों को यहां संकट पैदा करने की इजाजत नहीं दी। लेकिन अब कुछ दल यहां झारखंड से नक्सलियों की घुसपैठ कराने में मदद कर रहे हैं। वे जंगलमहल में रक्तपात और हिंसा के दिनों को वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं।"उन्होंने झारग्राम के स्थानीय लोगों से नक्सलियों को अपने इलाके में प्रवेश न करने देने और नक्सलियों को प्रभावित करने वालों को रोकने का आग्रह किया। देश में पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा की रुचि लोगों के कल्याण में नहीं है और वह हमेशा सांप्रदायिक रूप से लोगों को विभाजित करने की प्रयास करती रही है। बनर्जी ने कहा,"हम हिंदुओं व मुसलमानों, सिखों व इसाईयों को विभाजित नहीं करते। दिल्ली पर काबिज भाजपा इन चीजों को करती है..वे लोगों के कल्याण में रुचि नहीं रखते। देखिए देश में कैसे दलितों, जनजातियों और अल्पसंख्यकों को पीट पीटकर जान से मारा जा रहा है।"उन्होंने कहा, "हम सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए शपथ लें। सांप्रदायिकता, कट्टरपंथ, घृणा, षड्यंत्र और प्रचार के लिए कोई जगह नहीं है।"मुख्यमंत्री ने राज्य के पिछड़े जिलों में अपनी सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने झारग्राम में एक नए विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।

जेएनयू को उपस्थिति उपक्रम लागू न करने का निर्देश

$
0
0
high-court-order-on-jnu-not-mandetory-attendance
नई दिल्ली, 9 अगस्त, दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को निर्देश दिया कि वह ऐसा कोई उपक्रम लागू न करे, जिससे छात्रों को अपने उपस्थिति नियमों का पालन करने के लिए बाध्य होना पड़े। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने छात्र राजमाथंगी एस. यूसुफ इंदौरवाला और नोयल मरियम जॉर्ज द्वारा दाखिल अवमानना याचिका को खारिज करते हुए यह आदेश दिया। छात्रों ने जेएनयू, इसके कुलपति और रजिस्ट्रार के खिलाफ उच्च न्यायालय द्वारा 16 जुलाई को दिए विशिष्ट दिशा-निर्देशों की जानबूझकर उल्लंघन करने के लिए आवमानना कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में विश्वविद्यालय को अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया था। राजमथंगी के वकील और वरिष्ठ अधिवक्ता अखिल सिब्बल समेत वकील राहुल कुमार और वैभव सेठी ने अदालत से कहा कि आगामी सेमेस्टर में नए दाखिले या पुन: पंजीकरण की मांग करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय में यथावत भरे हुए और हस्ताक्षरित दाखिला पन्ने मुहैया करने की आवश्यकता थी। वकील ने कहा कि छात्रों को एक अंडरटेकिंग भी देना है जिसमें कहा गया हो, "मैं कहता हूं कि मैं विश्वविद्यालय के उपस्थिति नियमों का हर तरीके से पालन करूंगा। मैं समझता हूं कि अगर मैं उपस्थिति आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता हूं, तो विश्वविद्यालय नियमों के मुताबिक कार्रवाई कर सकेगा।"छात्रों की याचिका में कहा गया, "जेएनयू ने उच्च न्यायालय के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है और विश्वविद्यालय के छात्रों को जबरदस्ती मजबूर किया जा रहा है कि वह प्रवेश प्रपत्र में पहले से घोषित नियमों का पालन करें।"

रियलिटी शो में सोनाक्षी सिन्हा ने परिवार के रहस्य खोले

$
0
0
sonakshi-talk-about-family-in-show
मुंबई, 9 अगस्त, अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने एक रियलिटी शो में खुलासा किया कि उनके परिवार के बंगले का नाम रामायण क्यों रखा गया। सोनाक्षी गायिकी रियलिटी शो इंडियन आइडल 10 के एक एपिसोड की शूटिंग कर रही थीं, उसी दौरान उन्होंने यह खुलासा किया।  सोनाक्षी शो के शीर्ष 10 प्रतिभागियों की गायकी से काफी प्रभावित हुईं। एक प्रतिभागी इंदिरा दास की प्रस्तुति के बाद सोनाक्षी ने उनकी तारीफ की। इसके बाद इंदिरा की मां ने उनसे उनके बंगले के नाम के बारे में पूछा। इस पर सोनाक्षी ने कहा, "कई लोगों ने मुझसे यह सवाल किया है, लेकिन मैं पहली बार इसका जवाब दे रही हूं। मैं और मेरी मां घर में बाहरी व्यक्ति हैं, क्योंकि मेरे पिता (शत्रुघ्न सिन्हा) के तीन भाइयों का नाम राम, लक्ष्मण, भरत है और हमारा नाम इनसे अलग है।"उन्होंने कहा, "मेरे भाइयों का नाम लव और कुश है, इसलिए हमारे घर के लिए रामायण हमें एकदम सही लगा। यह बात दीगर है कि हम कभी-कभी रामायण के अंदर महाभारत होते भी देखते हैं।"

बिहार : वाम व विपक्षी दलों के साथ मिलकर बिहार में खड़ा किया जाएगा बड़ा जनांदोलन

$
0
0
  • भाकपा-माले जिला सचिवों की बैठक संपन्न, माले महासचिव ने किया संबोधित.
  • 27 सितंबर भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली तैयारी पर हुई चर्चा
unite-left-will-start-protest-bihar
पटना 10 अगस्त 2018, 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ रैली की तैयारी को लेकर आज माले राज्य कार्यालय में पार्टी के जिला सचिवों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, अमर व राजाराम सिंह, वरिष्ठ नेता केडी यादव व राजाराम, केंद्रीय कमिटी के सदस्य मीना तिवारी, जवाहर लाल सिंह, शशि यादव, अरूण सिंह, मनोज मंजिल, सरोज चैबे, गोपाल रविदास आदि नेता उपस्थित थे. पार्टी जिला सचिवों को संबोधित करते हुए माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ जबरदस्त माहौल बना हुआ है. मुजफ्फरपुर की घटना के बाद बिहार में भाजपा-जदयू का असली चरित्र पूरी तरह बेनकाब हो चुका है. सुशासन, विकास, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक न्याय इत्यादि नीतीश कुमार के मुहावरे रहे हैं और इसी आधार पर उनकी एक छवि निर्मित की गई थी. उनकी वह फर्जी छवि आज पूरी तरह बेनकाब हो गई है.  उन्होंने कहा कि विगत 15 वर्षों में बिहार में एक नए किस्म का माफियातंत्र विकसित हुआ है जिसके तहत सरकारी संसाधनों की संस्थागत लूट व उत्पीड़न अनवरत जारी है. गैर सरकारी संगठनों को सरकार में भागीदार बनाने की नीतीश सरकार की नीतियों ने बालिका गृहों को सेक्स रैकेट व चाइल्ड एब्यूज का केन्द्र बना दिया है. इन्हीं नीतियों ने सृजन घोटाले, मनरेगा लूट और जीविका-शिक्षा-शौचालय-दवा आदि घोटालों को जन्म दिया. मनोरमा देवी से लेकर ब्रजेश ठाकुर इसी नए माफियातंत्र की उपज हैं. एक तरफ माफियाओं की चांदी है तो दूसरी ओर शराबबंदी की आड़ में डेढ़ लाख से अधिक दलित-गरीबों को जेल में बंद कर दिया गया है. सरकार का पाखंड आज पूरी तरह उजागर है. मानव संसाधन से लेकर आधारभूत संरचनाओं में व्यापत इस संस्थाबद्ध भ्रष्टाचार को आज साफ-साफ तौर पर देखा जा सकता है. मुजफ्फरपुर की घटना ने नीतीश कुमार के तमाम दावे के खोखलेपन को जाहिर कर दिया है. बैठक में वाम दलों व विपक्ष की तमाम ताकतों के साथ मिलकर बिहार में एक बड़ा अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. 27 सितंबर की रैली की तैयारी में पूरे बिहार में जनसंपर्क अभियान चल रहा है. अब तक 5 लाख परिवारों से जनसपंर्क स्थापित किया गया है और उन्हें 27 अगस्त की रैली में पटना आने का आमंत्रण दिया गया है. 28 जुलाई को पार्टी के पहले महासचिव का. चारू मजूमदार की शहादत दिवस के अवसर पर हजारों गांवों में बैठकें आयोजित हुईं और उनके बीच रैली का संदेश पहुंचाया गया. बैठक मंे मुजफ्फरपुर सहित सभी शेल्टर गृह मामले में टिस की रिपोर्ट के आलोक में नीतीश कुमार से एक्शन टेकेन रिपोर्ट अविलंब पेश करने की मांग की गई. यदि नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते तो उनके इस्तीफे के सवाल पर चैतरफा पहलकदमी ली जाएगी.

दुमका : श्रावणी मेला के 14 वें दिन फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव पर 1, 08, 509 श्रद्धालुओं ने चढ़ाया जल

$
0
0
basukinath-mela-sawan
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के 14 वें दिन सायं 4 बजे तक फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव के दर्शनार्थ कांवरियों की कुल संख्या 1, 08, 509 रही। इसमें सिर्फ दर्शर्नािर्थयों  की संख्या 85, 306 रही। जलार्पण कांउटर से 23, 203 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। 2214 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम के माध्यम से जलार्पण किया। दिन शुक्रवार को 51, 500 रुपये गोलक से प्राप्त हुए जबकि अन्य स्त्रोत से 21, 379 रुपये की राशि प्राप्त हुईं। दान पेटी से 7, 50, 425 रुपये की प्राप्ति हुई। 5-5 ग्राम के चांदी के 6 व 10-10 ग्राम चाँदी के 7 सिक्कों की बिक्री हुई। एक स्वर्ण सिक्के बिक्री हुई। 71 ग्राम चांदी का द्रव्य भी प्राप्त हुआ। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव की पवित्र स्थली में दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कुल 3, 363 श्रद्धालुओं का निःशुल्क चिकित्सा संपन्न कराया गया। 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ में 423, मुख्य प्रसासनिक शिविर में 725, सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 72, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 151, स्वास्थ्य शिविर सहारा में 99, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ में 250, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ में 109, कांवरियां केम्प बोगली में 30, कांवरियां केम्प मोतीहारा में 45, कांवरियां केम्प सुखजोरा में 41, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ में 147 व स्वास्थ्य शिविर सिंह द्वार में 555 लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया।  मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से  106 लोगों की चिकित्सा व्यवस्था संपन्न करवायी गई। 610 वैक्सिन भी दिये गये।

’मेला में दी जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथ धाम पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाये रखी है।  यूँ तो फौजदारी बाबा के दरबार में वर्ष भर हर हर महादेव की जयकार सुनाई देती है किन्तु सावन माह में बाबा का दरबार  भव्य व अलौकिक बना रहता है। इस स्थान पर पहुँचने वाले संतुष्ट होकर वापस अपने-अपने घरों को लौटते हैं। यहाँ का दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। लगभग 12 एलईडी स्क्रीन डीपीआरओ स्तर से लगाए गए हैं, सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार इन माध्यमों से किया जा रहा है । मेला क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर एलइडी स्क्रीन लगाए गए हैं। 24 घंटे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रचारित-प्रसारित की जा रही है।  प्रतिदिन लाखों की संख्या में बाबा के दरबार में पहुँचने वाले श्रद्धालु झारखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं से परिचित हो रहे हैं। 

विशेष : चन्द अपराधियों के समक्ष लाचार बिहार पुलिस।

$
0
0
crime-bihar
बेगुसराय (अरुण शांडिल्य) आज के दौर में अपराधकर्मियों का ही बोलबाला है।सम्पूर्ण बिहार के पुलिसकर्मियों के लिये बड़े ही शर्म की बात है,की चन्द अपराधी के वजह से आम जनसामुदाय तो दहशत में जी ही रहे हैं स्वयं पुलिसकर्मी भी दहशत में अपनी ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति मात्र कर रहे हैं।बीते बुद्धवार की संध्या को बेगूसराय से अपने ड्यूटी के बाद अथमलगोला के रूपस नीरपुर ग्राम को जा रहे पुलिसकर्मी सूरज कुमार को अपराधियों ने गोली मारी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।अब सवाल यह उठता है कि जब पुलिसकर्मी स्वयं ख़ौफ़ में जी रहा हो वो पुलिसकर्मी आमजनों की सुरक्षा क्या और कैसे करेगी।यहाँ भी एक यह बात भी सोचनीय है कि पुलिसकर्मी कहाँ-कहाँ पर ड्यूटी के लिये या सुरक्षा व्यवश्था देने के लिये तैनात रहेगी,सच है कि अपराधियों के पीछे-पीछे तो पुलिस चलेगी नहीं।अपराधी अंजाम देते आ रहे हैं,और दे भी रहे हैं आगे भी देते ही रहेंगे अगर सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था इस अपराधियों को खत्म करने के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाता तबतक घटनायें तो घटती ही रहेगी।मेरे कहने का आशय यह है कि पुलिसकर्मी सूरज कुमार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ उसे गोली मारी गई और वह मृत्यु के आगोश में हमेशा के लिये सो भी गया,और ये घटना है बीते बुद्धवार की आज शुक्रवार यानी घटना के बाद नयूज़ लिखने तक तकरीबन 50 घंटे बीत चुके हैं और पुलिसकर्मी बेगूसराय और मोकामा कर क्या रहे हैं जो अभी तक अपराधियों को छानकर ऊपर नहीं कर सके हैं।ऐसे अपराधियों का पता लगाकर,अपराधी जहाँ कहीं भी मिले उसे गोली मार देनी चाहिये।और अपराधी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है ये ये बात पुलिस विभाग के निकम्मेपन को साफ दर्शाता है कि बिहार पुलिस और बिहार सरकार के वश की बात नहीं कि बिहार को अपराध मुक्त बना सके।सूरज कुमार बेगूसराय के उपाधीक्षक कार्यालय में कार्यरत था।बताया जाता है कि गोली सूरज के छाती के निचले हिस्से में लगी थी,स्थानीय चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था परन्तु सूरज को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था,चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका और सूरज कुमार चन्द अपराधियों की वजह से दुनियाँ से सदा के लिये विदा हो लिया।अब बिहार सरकार के साथ साथ बिहार पुलिस की बारी हैअपने जौहर दिखाने की,कि किस तरह सूरज के हत्यारों को सजा देकर उसे इन्साफ दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं।सूरज के घर की तो रोशनी ही मानो बूझ गई।पूरे घर में मातम छाया हुआ है।

बेगूसराय : लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन।

$
0
0
legel-litrecy-clubबेगूसराय (अरुण कुमार) आज शिक्षा को ध्यान में रखते हुए,बेगूसराय बी पी इण्टर स्कूल में लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष दीवान अब्दुल अज़ीज खान के द्वारा किया गया।इसके साथ ही एक कॉम्प्यूटर सेट भी न्यायालय की ओर से विद्यालय को दिया गया।इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेन्द्र कुमार,स्कूल प्राध्यानापक अपने शिक्षकों छात्र/छात्राओं सहित उपस्थित थे।इस तरह के कार्यक्रमो का होना शिक्षा के क्षेत्र के लिये वरदान ही माना जाएगा।

बिहार : वाम दलों ने कहा संस्थाबद्ध अत्याचार के खिलाफ न्याय के लिए आंदोलन जारी रहेगा.

$
0
0
  • 14 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर कैंडिल मार्च, 28 अगस्त का ह्यूमेन चेन
  • 16 से 27 अगस्त तक वाम संगठनों के छात्र-युवा व महिला संगठन शेल्टर रेप कांड के खिलाफ संगठित करेंगे प्रचार अभियान
  • 15 शेल्टरों के संबंध में सरकार तत्काल एक्शन रिपोर्ट पेश करे, वरना इस्तीफा दे.
unite-left-protest-bihar
पटना 10 अगस्त 2018, आज सीपीआई राज्य कार्यालय में वाम दलों की बैठक हुई. बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए वाम नेताओं ने कहा कि अब यह बेहद स्पष्ट हो गया है कि मुजफ्फरपुर सहित राज्य के विभिन्न शेल्टर, अल्पावास व स्वाधार गृहों में जो भयावह स्थिति है, उसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है. हम बिहार के इस तरह के 15 शेल्टरों के संबंध में सरकार से एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश करने की मांग करते हैं, वरना नीतीश कुमार व सुशील मोदी अपने पद से इस्तीफा दें. बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, वरिष्ठ नेता केडी यादव; सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह व जब्बार आलम; सीपीआईएम के केंद्रीय कमिटी के सदस्य अरूण मिश्रा व गणेश प्रसाद सिंह, एसयूसीआईसी के राज्य सचिव अरूण कुमार व फारवर्ड ब्लाॅक अशोक कुमार उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता भाकपा-माले के धीरेन्द्र झा ने किया. वाम नेताओं ने कहा कि भाजपा-जदयू राज में किए गए इस संस्थाबद्ध अन्याय के खिलाफ राजद व अन्य विपक्षी दलों से एकता कायम करते हुए पीड़ितों के न्याय और नीतीश कुमार व सुशील मोदी के इस्तीफे के सवाल पर व्यापक व धारावाहिक आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजादी की पूर्व संध्या पर शेल्टरों की गुलामी की जिंदगी के खिलाफ पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. 16 अगस्त से लेकर 27 अगस्त तक वाम दलों से जुड़े छात्र-युवा व महिला संगठन राज्य के काॅलेजों, स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में प्रचार अभियान को संगठित करेंगे और 28 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर मानव शृंखला बनाई जाएगी. वाम दलों ने न्याय के इस संघर्ष में बिहार के छात्र-छात्राओं-नौजवानों-महिलाओं व न्यायपसंद नागरिकों से समर्थन की अपील की है.

बिहार : जनांदोलन 2018 की तैयारी चरम पर

$
0
0
public-protest-by-ektaa-parishad
पटना (आर्यावर्त डेस्क) एकता परिषद एवं उनके समान विचारधारा रखने वाले 'धाराओं'का जनांदोलन 2018 सत्याग्रह पदयात्रा की तैयारी चरम पर है.राजधानी पटना में संचालकों की बैठक सह प्रशिक्षण दिया गया. बता दें कि वर्ष 2007 में जनादेश सत्याग्रह पदयात्रा में 25 हजार वंचित समुदाय के लोग ग्वालियर से दिल्ली पदयात्रा की थी. इसके बाद वर्ष 2012 में जन सत्याग्रह आंदोलन में 80 हजार से अधिक लोग ग्वालियर से दिल्ली चले थे.मगर आंदोलन को आगरा में ही रोकना पड़ा.मोहब्बत की नगरी में केंद्र सरकार और एकता परिषद के नेता सहमत होकर मांगों पर हस्ताक्षर कर दिए. 2007 और 2012 की मांग को लागू नहीं कर.यह कारनामा यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकार के कार्यकाल में हुआ.दोनों समय पीएम मनमोहन सिंह थे.जो लोगों का मन मोहने में अक्षम साबित हुए और चुनाव हार गए. 

दो बार के महा शिविर नायक तीसरी बार भी पी.व्ही.राजगोपाल 
महान गाँधीवादी हैं पी.व्ही. राजगोपाल. लोकनायक जयप्रकाश जी के साथ काम किए हैं.एकता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष हैं.ढलती उम्र के कारण अध्यक्ष पद छोड़ दिए हैं.सम्प्रति अध्यक्ष डॉ.रनसिंह परमार हैं.उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी हैं.उन्होंने कहा कि पी.व्ही.राजगोपाल जनांदोलन 2018 के महा शिविर नायक हैं.लगातार तीसरी बार महा शिविर नायक बन करके राजगोपाल जी ने कृतिमान स्थापित किया है.

बिहार में जनांदोलन की तैयारी चरम पर 
बिहार से पांच सौ की संख्या में सत्याग्रही हरियाणा जाएंगे.इसकी व्यापक तैयारी जारी है.पटना में संचालकों की बैठक सह प्रशिक्षण दिया गया.6 सूत्री मांग को फोकस कर लोकल अधिकारियों को जानकारी जा रही है कि हमलोग हरियाणा जा रहे हैं.इस प्रदेश के पलवल में 25 हजार लोगों का जुटान है. 2 अक्टूबर से जनांदोलन 2018 शुरू होगा.

पलवल में चार दिन रहेंगे
6 सूत्री मांग को लेकर चार दिन गरमागरम विचार मंथन होगा.पक्ष और विपक्ष के लोग मंच सांझा करेंगे.कांग्रेस वाले बी.जे.पी.को और बी.जे.पी.वाले कांग्रेस पर भड़ास निकालेंगे.इस तरह की 6 सूत्री मांग है..दोनों आंदोलन से उत्पन्न मांगों को समेटकर 6 सूत्री बनाया है। जो इस प्रकार है.. राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन,भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन को लेकर पलवल (हरियाण) से दिल्ली तक पदयात्रा करेंगे.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

$
0
0
पशुसखीयों का पांच दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण

sehore news
मिशन सुनहरा कल आईटीसी अंतर्गत सीपा समर्थन एंव विभावरी संस्था द्वारा जिले के विकासखण्ड सीहोर एवं इछावर के कार्यक्षेत्र के 48 ग्रामों मे कार्यरत 24  पशुसखीयों का प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया में सम्पन्न किया गया जिसमें संदर्थ व्यक्ति(रिसोर्स पर्सन) के रूप मे द गोट ट्रस्ट लखनउ से श्री भीष्म सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण का मुख्य उदे्दश्य यह है कि समुदाय प्रशिक्षण तकनीक के माध्यम से बकरी पालक पाठशाला का आयोजन करवाना जिससे कि समुदाय बकरी पालकों की समझ बढ़ना एवं बेहतर प्रबधन की आवश्यकता महसूस कराना एवं ग्राम स्तर पर समुदाय को एक बेहतर प्रशिक्षक के रूप मे स्थापित कर सके साथ ही साथ पशुसखी की निरंतरता बनी रहै इस हेतु सामग्री उपलब्धता एंव स्वय को बकरी पालन से जुडी किसी न किसी गतिविधि से जोडना से उनका आय वर्धन हो सके एवं बकरी पालन के लिये उपयोगी समाग्री जैसे पश दाना, मसाला बोलस, पशु चाट एवं नीम तेल का निमार्ण एंव उपयोग कि समझ विकसित करना एवं बकरी तथा बकरी उत्पाद के विभिन्न बाजार की समझ तथा उसके अनुरूप  उत्पादन व बिक्री पर समझ बनाना, मेमना नर्सरी बकरा उददमी तथा उन्ननत बकरी पालन क्यों तथा कैसे ताकि बकरी पालकों के आय वर्धन हो सके इस पर विस्तृत चर्चा पशुसखीयों द्वारा अपनाये जाने हेतु उत्पे्ररण करना। ग्रामों में पशुसखी द्वारा पेट के कीडों की दवा पिलाना, टीकाकरण, प्राथमिक उपचार ,बधियाकरण, बकरीपालक पाठशाला का आयोजन, पशुचाट विक्रय, दाना मिश्रण विक्रय, हर्बल मसाला, मसाला बोलस पशु बाडा पशु आवास, हरा चारा दाना पानी स्टेण्ड, बकरी बाजार खरीद विक्रय, मेमना नर्सरी जिदां बजन एवं बाल एवं खुर काटना आदि 16 बेहतर प्रबंधन के माध्यम से पशु सखी द्वारा सेवाएं प्रदान कि जा रही हैं। समपान अवसर पर विकासखण्ड इछावर के पशु चिकित्सा अधिकारी श्री पवन सिसोदिया एवं के.वी.के प्रमुख श्री जे.के. कन्नोजिया द्वारा भी सभी पशुसखी को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीपा समर्थन संस्था के अनिल मुकाती एंव विभावरी संस्था से संतोष अहिरवार द्वारा समस्त प्रशिक्षण को पूर्ण कराये जाने मे सहयोग प्रदान किया गया।

जीएसटी के व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु वर्कशाप 13 को

वाणि‍ज्यिक कर अधिकारी सीहोर ने बताया कि वाणि‍ज्यिक कर विभाग इंदौर के तत्वाधान में जीएसटी से संबंधित कठिनाईयों को दूर करने के लिए नसरुल्लागंज तहसील में 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे जीएसटी कार्यशाला व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जीएसटी की व्यवहारिक रूपरेखा, रिटर्न, जीएसटी रिटर्न फाईल करना, रिफण्ड आवेन, नये पंजीयन आवेदन, पंजीयन संशोधन ई-वे बिल भरने की प्रक्रिया आदि से संबंधित प्रशिक्षण कम्प्यूटर के माध्यम से दिया जाएगा। 

जिले में अब तक 642.3 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 10 अगस्त 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 642.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 484.1 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1,   इछावर में 3, नसरुल्लागंज में 4, बुधनी में 16, रेहटी में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 947.4, श्यामपुर में 595, आष्टा में 570 जावर में 467, इछावर में 679, नसरूल्लागंज में 413.2, बुधनी में 667 तथा रेहटी में 800 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 480, श्यामपुर में 456.5, आष्टा में 360, जावर में 363.2, इछावर में 500.2, नसरूल्लागंज में 535, बुधनी में 665 तथा रेहटी में 513.1 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी।

किशोरी बालिका योजना पर कार्यशाला 

महिला बाल विकास विभाग द्वारा 11 से 14 वर्ष शाला त्यागी बालिका के चहुंमुखी विकास हेतु किशोरी बालिका योजना लागू की गई है। इस योजना के सफल क्रियांवयन हेतु पर्यवेक्षकों के उनमुखीकरण हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक संचालक श्रीमती गोतमी गोलाईत, परियोजना अधिकारी श्री मोहन रैकवार, श्रीमती अर्चना बाजपेयी एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री रोहित सिंह कौरव तथा समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में न्यूट्रिशियन इंडिया के जिला समन्वयक श्री सुनील कटारे द्वारा पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया। इस संबंध में किशोरी बालिका में एनीमिया की समस्या लक्षण एवं निवारण की जानकारी दी गयी तथा पर्यवेक्षकों को यह भी बताया गया कि यदि आप स्वस्थ्य रहेंगे तब ही स्वस्थता का ज्ञान दूसरों को दे सकेंगे। पर्यवेक्षकों ने जमीनी स्तर पर किशोरी स्वास्थ्य सुधार हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया, अधिकारियो ने उन्हें इन समस्याओं के निराकरण हेतु मार्गदर्षन प्रदान किया। एनीमिया से मुक्ती हेतु आयरन की गोलिया समस्त किशोरी बालिकाओं को दिये जाने की समझाईश दी गयी एवं आयरन युक्त आयोडीन नमक के बार में भी बताया गया।

जनजागरण यात्रा से जानी ग्रामीणों की समस्या

sehore news
सीहोर/ जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है इसके अन्तर्गत नवनियुक्त युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती जिले का दौरा कर रहे है आज सीहोर विधानसभा के ग्राम बराड़ी, झगरिया ओर अत्रालियां पहुची जहाँ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कलीम पठान, राजू राजपूत,रघुवीर दांगी, राहुल गौर की उपस्थिति में  जनजागरण पद यात्रा निकाली गई । यात्रा के संयोजक युवा कांग्रेस विधानसभा महामंत्री विजय मीना ने बताया कि यात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल थे ओर युवा कांग्रेसियो ने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना ओर नये युवाओ को युवा कांग्रेस के संगठन से जोड़ा । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगो को प्रशासन के सामने लाकर उनकी मूलभूत सुविधाओं का अधिकार उन्हें दिलाया जाएगा। जनजागरण यात्रा में सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाड़ा, सूर्यांश जयसवाल, हरिओम सिसोदिया,यश यादव , राज मीना, रवि मीना, आनंद दस बैरागी, लोकेंद्र मेवाड़ा, बनेसिंह मीना, राहुल मीना, राजकुमार दांगी, बल्लू मीना, सुरेश मीना, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

$
0
0
मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग एंव मषीनों से सुनने की जांच 12 अगस्त को

विदिषा। लायनस क्लब विदिषा बेतवा के सहयोग से सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर विदिषा में 12 अगस्त रविवार को सुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी एंव माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। मरीजों का पंजीयन 12 अगस्त रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते।

कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों से चर्चा की, स्वीप गतिविधियों और व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत हुए 

vidisha news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित कर स्वीप गतिविधियों और व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई पत्रकारवार्ता के दौरान मीडियाबंधुआंे के अलावा सहायक कलेक्टर श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने मीडियाकर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि स्वीप गतिविधियों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार बिना मीडिया के संभव नही है। आमजनों तक अखबारों और चैनलों द्वारा जानकारियां सुगमता से पहंुचायी जा रही है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और वह अपने मत का उपयोग निर्भीक होकर कर सकें। इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली की भी प्रायोगिक जानकारी दी और बताया गया कि मतदाता द्वारा किसे मत दिया गया है का प्रदर्शन व्हीव्हीपेड में सात सेकण्ड के लिए परलिक्षित होगा। इसके पश्चात् काउंटर स्लिप डिब्बे में जमा हो जाएगी। आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है जो व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से ग्रामीणजनों को अवगत करा रहा है। पत्रकारावार्ता मंे मौजूद मीडियाकर्मियों ने भी व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया और प्रायोगिक तौर पर किस प्रकार मतदाता को स्वंय के द्वारा दिए गए का अवलोकन कैसे संभव है। मत देकर जाना। 

तहसीलदारों की पदस्थापना के आदेश

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में पदस्थ हुए तहसीलदारों द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लेेने के उपरांत उनकी पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। जिसके अनुसार श्री आशुतोष शर्मा को विदिशा तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार श्रीमती सरोज परिहार को बासौदा, श्री अजय शर्मा को सिरोंज, श्री बृजेश कुमार दीक्षित (संविदा) को लटेरी, श्री केएन ओझा को कुरवाई, श्रीमती अनीता पटेल को नटेरन का तहसील का दायित्व सौंपा गया है। जबकि प्रभारी तहसीलदारों को भी तहसीलदार का दायित्व सौंपा गया है उनमें श्री हर्ष विक्रम सिंह को शमशाबाद, श्री मनीराम कांेदर को गुलाबगंज, नरेन्द्र सिंह परमार को त्योंदा, श्री हेमंत शर्मा को ग्यारसपुर और सै परवेज अली को पठारी तहसील का प्रभारी तहसीलदार का दायित्व सौंेपा गया है। 

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना का लाभ सुपात्र को मिलें

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत कर्मकारों के बिजली संबंधी मुकदमें वापिस लेने के लिए विशेष लोेक अदालत का आयोजन 25 अगस्त को किया गया है। विशेष लोक अदालत का सफल आयोजन हेतु आज जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एससी उपाध्याय ने आज अपने चेम्बर में राजस्व, ऊर्जा और श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक आहूत कर योजना के तहत दर्ज प्रकरणों के निदान हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि विशेष लोक अदालत की निहित बिन्दुआंे का संबंधितों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न स्त्रोंतो के माध्यम से किया जा रहा है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री जोस के पंुजात ने बताया कि विशेष लोक अदालत के माध्यम से अब तक एक लाख छह हजार 419 बिजली संबंधी प्रकरणों में 114.86 करोड़ की राशि को माफ करने की कार्यवाही प्रचलित है। अभी भी पंजीयन कार्य जारी है अतः प्रकरणों की संख्या बढ सकती है। बैठक में अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर, एडीजे श्री प्रशांत सक्सेना के अलावा मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के उप महाप्रबंधक द्वय श्री अंकुर सेठ और श्री एनडी स्वर्णकार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल मौजूद थे।

अऋणी कृषक 16 तक प्रीमियम भरकर बीमा का लाभ ले सकते है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत सभी अऋणी किसान भाई 16 अगस्त तक प्रीमियम भरकर लाभ उठा सकते है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी अनुसार जिले में खरीफ मौसम 2018 हेतु सोयाबीन, उड़द एवं मंूग फसलों को अधिसूचित किया गया है। जिसका स्केल आफ फायनेंस के आधार पर दो प्रतिशत के मान से प्रति एकड़ के मान से प्रीमियम राशि जमा करनी होगी इसके लिए सोयाबीन हेतु 640, उड़द एवं मूंग के लिए क्रमशः 440-440 रूपए कृषकों को प्रीमियम राशि देनी होगी। अऋणी कृषकों द्वारा उपरोक्त प्रीमियम राशि के साथ जो दस्तावेंज प्रस्तुत करने होंगे उनमें भू-अधिकार पुस्तिका, सक्षम अधिकारी (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत) द्वारा बुआई प्रमाण पत्र, पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म एवं पहचान पत्र (आधार कार्ड) और कृषक बैंक खाता पासबुक की फोटो काॅपी जिसमें आईएफएससी कोड और बैंक का खाता क्रमांक स्पष्ट रूप से अंकित हो। अऋणी किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि 16 अगस्त तक प्रीमियम एवं आवश्यक दस्तावेंज बैंकोे में जमा कर फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं सहकारी बैंक शाखा, बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री दीपक बाबू लोधी के मोबाइल नम्बर 7049799855 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में मृतक के परिजन को आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा के ग्राम बागरी निवासी राम सिंह की मृत्यु सडक दुर्घटना में हो जाने के कारण मृतक के भाई श्री रघुवीर पुत्र धन्नालाल को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति के आदेश जारी किए गए है।

रोशनी के निर्देश

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिले के मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 14 एवं 15 अगस्त की सायंकाल से प्रकाश की व्यवस्था की जानी है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

$
0
0
आदिवासी दिवस पर भाजपा विधायकों की गैर मौजूदगी पर समाज में व्यापक नाराजगी
  • चुनावों में आदिवासी समाज इन्हे घर का रास्ता दिखायेगा - कलावती भूरिया

झाबुआ । समुचे विश्व में गुरूवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । इसी कडी में 9  अगस्त को  जिला मुख्यालय पर विश्व आदिवासी दिवस में दूर दूर से आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लेकर हजारों की संख्या में एकत्रित होकर विशाल रैली निकाल कर आदिवासी एकता को लेकर सकारात्मक सन्देश दिया । इस अवसर पर सभी आदिवासी समाज के लोगों ने आदिवासी उत्थान, एवं उनके जीवन स्तर को उपर उठाने के संबंध में चर्चा भी की । किन्तु आदिवासियों के वर्ष भर मे एक बार होने वाले इस सामाजिक, सांस्कृतिक समारोह में जिले के तीनों भाजपा विधायकों ने  जिला मुख्यालय पर उपस्थित रहने  के बाद भी इस आयोजन में सम्मिलित नही होकर आदिवासी समाज का अपमान करने में कोई कसर बाकी नही रखी है । अपने आप को आदिवासी समाज का हितैषी बताने वाले भाजपा के विधायको शांतिलाल बिलवाल, आदिवासी नेता स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया की पुत्री पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया एवं थांदला विधायक कलसिंह भाबर ने अपने ही समाज के लोगों के इस महा उत्सव में दूरी बना कर समुचे आदिवासी समाज का अपमान करने में कोई कसर बाकी नही रखी है इससे समुचा आदिवासी वर्ग जिले के तीनों विधायकों से बेहद नाराज होकर उन्हे आगामी विधानसभा चुनाव में सबक सिखाने की ठान च्रुके है । उक्त आरोप कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया , जेवियर मेडा, महेश भाबर, आशीष भूरिया, हेमचंद डामोर, शंकर भूरिया, कैलाश डामोर रूपसिंह डामोर, वालसिंह मेडा, नपा अध्यक्षा मन्नुबेन डोडियार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला मुख्यालय पर जिले भर के हजारों की संख्या में एकत्रित आदिवासी समाज के लोगों ने भव्य आयोजन करके नगर में हजारों की संख्या में धुमधाम के साथ जुलुस निकाल कर आदिवासी एकता का परिचय दिया किन्तु जिले के विधायकगण जो अपने आप को आदिवासियों का हितैषी बताने मे कोई गुरेज नही करते है, कीे वास्तविकता समाज के लोगों के सामने आगई है । समाज को नजर अंदाज  करने वाले इन विधायकों को अब समाज के लोगों ने निश्चय कर लिया है कि ऐसे समाज विरोधी लोगों को आगामी चुनाव में सबक सिखायेगें तथा उन्हे घर का रास्ता दिखायेगें । जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया ने कहा कि जिले के तीनों भाजपा विधायकों ने समाज के लोगों का तिरष्कार एवं अपमान किया है उसका बदला आदिवासी समाज जरूर चुनावों में लेगा ।

सकल व्यापारी संघ धुमधाम से मनायेगा स्वतंत्रता दिवस, आमंत्रण पत्र का हुआ समारोह पूर्वक विमोचन

jhabua news
झाबुआ । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय राजवाडा चैक पर सकल व्यापारी संघ द्वारा 84 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करके  ध्वजारोहण किया जावेगा । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को प्रात: थांदला गेट स्थित श्री गणेश मंदिर परिसर में स्वतत्रंता दिवस आयोजन के आमंत्रणपत्र का समारोह पूर्वक विमोचन किया गया । कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7-30 बजे विश्वशांति रथ के साथ राजवाडा चैक से प्रभात फेरी का आयोजन होगा तत्पश्चात 8-30 बजे राजवाडा चैक पर समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया जावेगा ।  नियमंत्रण पत्र के विमोचन के अवसर पर  नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, राजेशशाह, हरीश लाला शाह , पंकज साकाी, पंकज मोगरा, हार्दिक अरोडा, मनोज बाबेल, दीपक माहेश्वरी, अमित जैन विकास शाह, निलेश घोडावत, शालिन घोडावत, गोकुलेश आचार्य सहित बडी संख्या मे व्यापारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे । घ्वजारोह के बाद पैलेस गार्डन में स्वल्पाहार का आयोजन भी होगा ।

सकल व्यापारी संघ की निर्वाचन प्रक्रिया हुई शुरू
संगठन के सचिव कमलेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन के नियम 12 के अनुसार संस्था की प्रबंधकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाना है  तदनुसार नामांकन फार्म प्राप्ति 18 अगस्त से 21 अगस्त, फार्म जमा करने की तिथि 23 अगस्त सायंकाल 5 बजे तक, नामाकंन फार्म की जांच 24 अगस्त को, नामांकन  वापसी 25 अगस्त से 2 अगस्त तक रहेगी । निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र यादव से नांमाकन प्रपत्र प्राप्त किये जासकते है । अध्यक्ष पद के लिये नामांकन फार्म श्रुल्क 2500 रुपये तथा शेष पदो ंके लिये 1000 रुपये निर्धारित किया गया है । आवश्यक होने पर मतदान 8 सितंबर को किया जासकेगा । श्री पटेल ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में शामील होने के लिये संस्था का वर्ष 2018 का सदस्यता शुल्क जमा कराना आवश्यक है। नामांकन फार्म के साथ रसीद देने की बाध्यता रहेगी ।

बुद्धिशाली तभी कहलायेंगे जब हम इस भव की चिंता छोड़ अगले भव के लिए पूण्य उपार्जन करें- साध्वी प्रमोदयशा
  • चातुर्मास में जैन तीर्थ बावन जिनालय पर बह रही ज्ञान गंगा

झाबुआ । स्थानीय जैन तीर्थ श्री  आदिनाथ ऋषभदेव बावन जिनालय में चातुर्मास के दौरान श्रावक श्राविकाओं को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वी पुनीत प्रज्ञा श्री मसा. जी ने कहा कि आज कल लोग हमारे पास इस डर से नही आते कि कही हम कोई नियम पच्छखांन न देदे, कोई त्याग या क्रिया करने का न कहे, लेकिन साधु साध्वी भगवंत, आप सभी को जो मानव भव मिला है उसका मर्म समझाते है,आप किस तरह परमात्मा की आज्ञा का पालन कर सके वो समझाते है.। पूज्या श्री ने काउसग्ग का महत्व बताते हुए शुद्ध काउसग्ग करने की विधि की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जानते हुए भी  अशुद्ध रूप से क्रिया करने से बहुत कर्मबन्ध होता है। धर्म सभा को संबोधित करते हुए शांतसुधारस के प्रवचनों में पूज्य साध्वी प्रमोदयशा श्रीजी ने बताया कि हमें हमारे अति मूल्यवान मानव भव को यूं ही प्रमादवश व्यर्थ न करे।,हम बुद्धिशाली तब कहलायेंगे जब हम इस भव की चिंता छोड़ अगले भव के लिए पूण्य उपार्जन कर के उसे अच्छा बनाएं । पूज्याश्री ने आगे कहा कि आप जब भी किसी के सुवचनो को सुनने प्रवचन में जाये तब अहंकार व बुद्धि रूपी चप्पलो को बाहर उतार कर आये,। जैसे जब नेगेटिव व पोजेटिव चार्ज मिलने से लाइट उत्पन्न होती है, उसी तरह जब  हम परमात्मा की वाणी को पोजेटिव व खुद को नेगेटिव समझेंगे तो ज्ञान रूपी लाइट हमारे अंतर्मन में प्रकट होगी । परमात्मा के सागर जितनी ज्ञान को हम अपनी चम्मच रूपी बुद्धि से जितना ग्रहण कर सके करना ही चाहिए । जिन सोलह कषायों व नोै आश्रवो के कारण हम ज्ञान प्राप्त नही कर पाते उनका त्याग करें,। परिग्रह न करे,जितना ज्यादा परिग्रह उतनी ज्यादा आसक्ति होती है । आज कल के पेरेंट्स छोटे छोटे बच्चो को प्ले स्कूल में डाल देते है, तो संस्कार कैसे मिलेंगे,। उन्हें कुत्तो को घुमाने की फुर्सत ह,ै लेकिन बच्चो के लिए उनके पास वक्त नही है । ,इसलिए अनर्थ दंड के पापो से बचे अपनी संस्कृति आचारों को न भूले,। अब भी जागे व सुसंस्कृत सुसंस्कारी बने। बावन जिनालय से रविवार को सीमंधर स्वामी की भव्य भाव यात्रा है,जिसमे संघपति बनने का लाभ आशीष कोठारी पारा वाले ने लिया है  । शर्कसत्व का लाभ अंकित कटारिया परिवार ने लिया। शुक्रवार को पक्खी चतुर्दशी होने से बड़ी संख्या में आयम्बिल किये गये जिसका लाभ धर्मचन्द मेहता परिवार द्वारा उठाया गया । आयंबिल की व्यवस्था को सुचारूप से चलाने में  महिला परिषद, महिला मंडल, बहु मंडल एवं नवकार मंडल की भूमिका की सराहना की गई । श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने श्रीसंघ के सभी श्रावक श्राविकाओं से प्रतिदिन होने वाले धर्मसभा में सपरिवार उपस्थित रह कर धर्मलाभ लेने की अपील की है  ।

सीईओ जनपद ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । सीईओ जनपद श्री पी सी वर्मा ने आज झाबुआ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मे प्रातःकाल पहुंचकर षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच का आयोजन हुआ
       
jhabua news
झाबुआ । राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच का आयोजन आज 10 अगस्त 2018 को सर्किट हाउस, झाबुआ मे किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान एवं श्रीमती अंजु सिंह बघेल(राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) द्वारा झाबुआ जिले से महिला आयोग को प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई की। महिला प्रताड़ना से संबंधित कुल 39 प्रकरणों की सुनवाई की गई एवं उनका निराकरण किया गया। संयुक्त बैंच में अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसंख्या शिक्षा संबंधी मुद्द¨ं पर जागरूकता के लिये 15 अगस्त से प्रतिय¨गिताएँ
  • सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ

झाबुआ । प्रदेश में विद्यार्थिय¨ं में जनसंख्या शिक्षा संबंधी मुद्द¨ं पर समझ अ©र जागरूकता लाने के मकसद से सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय¨ं में र¨ल प्ले प्रतिय¨गिताएँ 15 अगस्त से प्रारंभ ह¨ंगी। प्रतिय¨गिता हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषाअ¨ं में ह¨गी। प्रतिय¨गिता के आय¨जन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचायर्¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परिय¨जना के अंतर्गत ह¨ने वाली विद्यार्थिय¨ं की यह प्रतिय¨गिताएँ विद्यालय, जिला, राज्य अ©र राष्ट्रीय-स्तर पर ह¨ंगी। स्वतंत्रता दिवस से 10 सितम्बर तक सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय¨ं में यह प्रतिय¨गिताएँ ह¨ंगी। प्रतिय¨गिता में कक्षा-9 के विद्यार्थिय¨ं क¨ शामिल किया जायेगा। अन्य विद्यार्थी दर्शक के रूप में शामिल ह¨ सकेंगे। प्रत्येक समूह में 4 से 5 विद्यार्थिय¨ं का एक समूह बनाकर उनका र¨ल प्ले करवाया जायेगा। र¨ल प्ले की थीम के बारे में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से समन्वय करने के लिये कहा गया है। प्रतिय¨गिता में दिव्यांग विद्यार्थिय¨ं क¨ भी शामिल करने के लिये कहा गया है। जिला-स्तर की प्रतिय¨गिताएँ सम्पन्न करने के बाद चयनित दल की जानकारी 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से भेजने के लिये कहा गया है। जिला-स्तर की प्रतिय¨गिताएँ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला शिक्षाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे।

सोनेश को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम खटामा में रहने वाले आयुष पिता सोनेष की पानी भरे गढ्ढे मे गिरकर डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक आयुष के वैध वारिस उसके पिता सोनेष पिता हुकिया, निवासी खटामा को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस सोनेष निवासी खटामा को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

लम्बेला, मातासुला, समोई पहुंची जागरूकता वैन, वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
         
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन ने विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के ग्राम लम्बेला, मातासुला, समोई, कंजावनी, गवसर, मांडली नाथू, वगई, खडकुई, बुधाषाला, सुरडिया, कालापान, कुषलपुरा एवं चोरमांडली मे भ्रमण किया एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची 7 सेकण्ड के लिये मषीन की विन्डो पर दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर देखा कि उनका वोट किसे मिला है। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।

विधानसभा निर्वाचन के लिये स्टैण्डिंग कमेटी गठित
           
झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन-2018 संबंधी विभिन्न गतिविधियो, यथा निर्वाचक नामावलियो का पुनरीक्षण, निर्वाचन का संचालन, आदर्ष आचार संहिता आदि पर राजनैतिक दलो का सहयोग प्राप्त करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने जिला स्तर पर स्टैण्डिंग कमेटी का गठन किया है। स्टैण्डिंग कमेटी निर्वाचन संबंधी विभिन्न गतिविधियो मे सहयोग प्राप्त किये जाने हेतु निम्नानुसार किया जाता है- स्टैण्डिंग कमेटी मे कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झाबुआ को अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, झाबुआ को संयोजक, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ, जिलाध्यक्ष, इण्डियन नेषनल कांग्रेस, जिला झाबुआ, जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला झाबुआ, जिलाध्यक्ष माक्र्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी, जिला झाबुआ को बनाया गया है। षासकीय अधिकारियो मे पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिला झाबुआ, अपर कलेक्टर जिला झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अधीक्षक, उप संचालक लोक अभियोजना जिला झाबुआ, उप संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय जिला झाबुआ को भी बनाया गया हैं।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 13 अगस्त को
विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन 13 अगस्त 2018 को सायं 5.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे किया जाएगा।

षहीद सम्मान दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा
        
झाबुआ । राज्य षासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 14 अगस्त 2018 को सेना, अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस मे कार्यरत रहे, मध्यप्रदेष के जिलो के निवासी, जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियो के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणो का उत्सर्ग किया हो, उनकी षहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए षौर्य दिवस के रूप मे मनाया जावेगा।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को
        
झाबुआ । मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 08 सितम्बर 2018 को झाबुआ जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर/बिल (चोरी के मामलों को छोड़कर), दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
दिनांक 08 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जलकर/सम्मपत्तिकर एवं विद्युत से संबंधित मामलों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। नेशनल लोक अदालत में उभय पक्षों के मध्य राजीनामा होने पर सद्भावना का वातावरण निर्मित होकर कटुता समाप्त हो जाती है तथा समय, श्रम, धन की भी बचत होती है, समाज में शांतिपूर्ण सद्भावना का वातावरण निर्मित होता है और भाईचारे की भावना का विकास होता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर न्याय शुल्क वापसी का भी प्रावधान है। सामान्य जन से अपील की जाती है कि 08 सितम्बर 2018 (शनिवार) को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

“मिल-बाँचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम 17 अगस्त को
     
झाबुआ । मध्यप्रदेष के समस्त षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 17 अगस्त 2018 को “मिल बांचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बच्चो मे भाषा की समझ के कौषल को विकसित करना, षैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तको को पढने के प्रति रूचि विकसित करना है। यह षासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। समस्त विद्यालयो मे वाॅलिन्टियर उपस्थित होकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे। एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापक भी मिल-बांचे मध्यप्रदेष हेतु पंजीयन करवाकर दिनांक 17 अगस्त 2018 को विद्यालयो मे बच्चो के साथ संवाद करेंगे।

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज ीजजचरू/जवनतपेउण्उचण्हवअण्पद पर 31 अगस्त 2018 की शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे।  टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षों से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है।

विशेष कोचिंग हेतु आवेदन 12 अगस्त तक आमंत्रित
       
झाबुआ । आगामी 16 अगस्त 2018 से झाबुआ जिला अन्तर्गत जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित बालक/महाविद्यालयीन छात्रावास झाबुआ एवं बालक छात्रावास थांदला मे अंग्रेजी /कम्प्यूटर साइंस की कोचिंग प्रारंभ की जाना है। विद्यार्थियो को प्रतिमाह 25 दिवस तक कम्प्यूटर/सामान्य ज्ञान कोचिंग प्रदान की जाना है। कोचिंग हेतु प्रति कालखंड 300 रुपये मानदेय प्रदान किया जावेगा। कोचिंग विद्यालयीन समय को छोडकर प्रदान की जावेगी। कोचिंग प्रदाय हेतु संबंधित विषय मे 50 प्रतिषत अंको के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण साथ ही बी.एड. डिग्री होना अनिवार्य है। उक्त कोचिंग प्रदान करने हेतु इच्छुक योग्य आवेदक अपना आवेदन पत्र, बायोडाटा मय षैक्षणिक सह पत्रो के 12.08.2018 तक कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ मे जमा कर सकते हैं।

13 हजार 852 रूपये का बिजली बिल माफ होने से भूका के चेहरे पर आई खुषी
        
jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम रजला के भूका को जब 13 हजार 852 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान भूका ने बताया कि वह बहुत गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए 13 हजार 852 रूपए का बिल का भुगतान नहीं कर पाने से वह दिनोंदिन परेषान रहते थे। वह बिजली बिल जमा करना चाहते थे लेकिन वे इतने पैसे नहीं कमा पाते थे कि बिजली बिल भुगतान कर सके। वे जो भी रूपए कमाते थे वह परिवार के भरण-पोषण में ही खर्च हो जाते थे। अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ’’सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना’’ से उनका बिजली बिल माफ कर उनकी परेषानियों को दूर कर दिया है, जिससे उनके चेहरे पर खुषी आ गई है। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के भूका पिता तेजिया चैहान निवासी रजला ब्लाक रामा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है।

दरभंगा : मैनेजमेंट के छात्रों के लिए हो अधिक से अधिक कैम्पस सेलेक्शन : VC

$
0
0
need-campus-for-management-student-in-lnmu-vc
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 10 अगस्त,  : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने आज यहां कहा कि प्रबंध स्रातकों से उद्योग जगत की अपेक्षाएं की पृष्टभूमि में छात्रों से औद्योगिक आवश्यकता के अनुरूप कौशल से लैस होने की आवश्यकता है. कुलपति आज स्रातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग ने एमबीए के 2018-20 बैच के सत्र आरंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य में विभाग अधिकाधिक कैम्पस सेलेक्शन की व्यवस्था करें, ताकि छात्रों को प्रबंध शिक्षार्थी के रूप में एक नयी यात्रा की शुरूआत हो सके और शैक्षणिक संसाधनों का उपयोग करने एवं उसका लाभ उठाने का संदेश भी मिले. वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को बेहतर भविष्य की कुंजी के रूप में अपना कौशल तथा संप्रेषण कला को विकसित करें. ऐसा कर छात्र कड़ी प्रतियोगिता के दौर में भी अपने लिए बेहतर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे. अध्यक्षीय भाषण में प्रतिकुलपति डॉ. जय गोपाल ने समय प्रबंधन की महत्ता को रेखांकित किया. वहीं विभागाध्यक्ष प्रो. एच.के सिंह ने छात्रों को नियमित जिज्ञाशु एवं अनुसाशित रहकर भविष्योंमुखी रहने का संदेश दिया. इस अवसर पर डॉ. एस.के झा, प्रो. बी.बी.एल दास ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दिवाकर झा और कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष कुमार ने किया.

मधुबनी: पिता ने की अबोध बच्ची की हत्या

$
0
0
father-killed-little-daughter-madhubani
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 जुलाई,  : थाना क्षेत्र खैरामट के एक हत्यारा पिता ने अपनी एक वर्ष की नन्ही सी मासूम को रुमाल से गला दबाकर हत्या कर दिया. मानवता को तार-तार करने वाली यह नृशंस हत्या इंसानियत को झकझोड़ दिया है. दुनिया मे आयी नन्ही सी बच्ची मां बोलने की करीब ही आ रही थी कि इससे पहले राक्षस पिता ने उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया. घटना थाना क्षेत्र के खैरामट गांव की है. जहां एक हत्यारा पिता रोशन महरा ने अपनी दूसरी नन्ही सी एक वर्षीय बेटी रोशनी कुमारी को इसलिये हत्या कर दिया क्योकि वह लड़की थी. वह अपनी पत्नी की कोख से दूसरा बच्चा लड़का के रूप में देखना चाहते थे. बेवस पत्नी क्या करती. रोशन महरा एक बेटी की पिता पहले से है. दूसरी बच्चा भी बेटी होने पर वह अक्सर बेवजह सारा गुस्सा अपनी पत्नी पर निकलते थे. पत्नी से बेटा नहीं होने पर रोशन अक्सर पत्नी को यह कहकर प्रताड़ित किया करता था कि मुझे बेटा चाहिए. हत्यारा पिता ने मानवता की सारी सीमाएं लांघ दिया और उफ तक नही किया. हत्यारा राजेश ने अपनी एक वर्षीय बेटी की लाश को एक झोला में डालकर क्षेत्र के एक खेत मे फेक दिया. दिल दहलाने वाली यह खबर चारो तरफ तुरन्त आग की तरह फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका बच्ची की दादा परिछन महरा खेत की और दौड़ा. पुलिस सूत्रों ने बताया की परिछन मेहरा जैसे ही खेत मे प्रवेश किया. बिजली की तार उनके शरीर से स्पर्श किया. जिसके कारण वह झुलस गया. जिसका ईलाज चल रहा है. खेत मालिक ने आवारा पशुओं से फसल सुरक्षा के दृष्टिकोण से खेत के चारो ओर बिजली की तार लगा रखे है. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर एक वर्षीय मासूम बच्ची की लाश अपने कब्जे में ले लिया. मृतिका बच्ची सोनी की मां के बयान पर पुलिस ने पति रोशन मेहरा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर ली है. आरोपी रोशन की पत्नी ने पुलिस के समक्ष अपनी बेटी सोनी को पिता रोशन ने रुमाल से गर्दन दबाकर मार देने की बात कही. पुलिस हत्यारा पिता को गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी उमाशंकर राय ने बताया कि एक वर्षीय सोनी की हत्या उनके पिता रोशन मेहरा ने ही रुमाल से गला दबाकर कर दिया है. बेटा के चाहत में उन्होंने यह कदम उठाया है. मृतिका की मां के बयान पर रोशन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर ली गई है. पुलिस हत्यारा रोशन को गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द अपराधी कानून के शिकंजे में होंगे.

मधुबनी : मिशन ओडीएफ के तहत एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 अगस्त, ओडीएफ के तहत एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन कीया जा रहा है । मैच का आयोजन जिला प्रशासन मधुबनी एवं सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब इन कल्चरल के सौजन्य से कीया जाएगा । मुकाबले में जो दो टीमें भाग ले रही है वो टीमें हैँ , जिला प्रशासन मधुबनी एवं सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब सिमरी । उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी 'शीर्शत कपिल अशोक भी खेलेंगे । मुकाबला पंद्रह अगस्त को दिन के तीन बजे से शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत को'स्मार्ट विलेज'के तहत एडाप्ट किया गया है । इसी के तहत मधुबनी डीएम ने सात निश्चय योजना के तहत आने वाले सभी योजनाओं को'सिमरी में धरातल पर लागू कराना चाहते हैँ । उपरोक्त सभी योजनाओं को सही अंजाम तक पहुंचाने के लिये 'जिलाधिकारी ने 'इस पंचायत को खुद गोद लेकर काम कर रहे हैँ ।  स्मार्ट सिमरी के मैनेजर दिनेश सिंह ने बताया कि 'जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों के सहयोग से पंचायत ओडीएफ घोषित होने वाला । शौचमुक्त पंचायत घोषित करने की निर्धारित तिथि पंद्रह अगस्त हैँ । इसी के उपलक्ष्य में हमलोग प्रशासन एवं सिमरी के बीच फुटबाल मैच का आयोजन करवा रहे हैँ । इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सिन्हा फुटबाल क्लब इन कल्चरल के सदस्यो ने आज एक बैठक कर , कर्यक्रम के सभी मुख्य पहलुओं पर चर्चा की । बैठक में रंजीत कुमार गौतम , हरिनारायण पासवान , अजय कुमार सिंह , दिनेश सिंह , परमेश्वर महतो , दीपक सिंह , मिथिलेश पासवान , सुजीत सिंह , हरदेव मंडल , बादल सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

दलाई लामा ने नेहरू पर टिप्पणी के लिए खेद जताया

$
0
0
dalai-lama-excuse-on-nehru-statement
बेंगलुरू, 10 अगस्त, तिब्बती आध्यामिक नेता दलाई लामा ने सन् 1947 में भारत व पाकिस्तान के विभाजन के लिए प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराने के लिए शुक्रवार को खेद जताया और अपनी मातृभूमि छोड़कर आए हजारों निर्वासित तिब्बतियों को आश्रय देने के लिए उनका आभार जताया। 83 साल के नोबेल पुरस्कार विजेता ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, "मेरे बयान (नेहरू) ने विवाद पैदा किया है। अगर मैंने कुछ गलत कहा है तो मैं माफी मांगता हूं।"उत्तरी गोवा के संकुएलिएम में 8 अगस्त को गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को संबोधन में दलाई लामा ने कहा था, "महात्मा गांधी प्रधानमंत्री का पद मोहम्मद अली जिन्ना को देना चाहते थे। लेकिन नेहरू ने इनकार कर दिया। वह आत्मकेंद्रित थे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। भारत व पाकिस्तान एक रहते, अगर जिन्ना को उस समय प्रधानमंत्री बनाया गया होता।"हालांकि, दलाई लामा ने अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांगी और चीन द्वारा सन् 1950 में पहाड़ी देश पर कब्जा कर लिए जाने के बाद अपनी मातृभूमि छोड़कर आए भिक्षुओं सहित हजारों तिब्बतियों का समर्थन करने के लिए नेहरू का आभार जताया। 14वें दलाई लामा ने कहा, "नेहरू के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध थे। उन्होंने तिब्बती विचारों को संरक्षित रखने के लिए अलग स्कूलों का सुझाव दिया था।"लामा यहां 'धन्यवाद कर्नाटक'कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट कर रहे थे। इसका आयोजन केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) ने किया। यह कार्यक्रम 'धन्यवाद भारत-2018'का एक हिस्सा है, जिसका आयोजन भारत में रह रहे तिब्बती समुदाय ने देश में अपने 60 वर्षो के निर्वासन को चिन्हित करने के लिए किया है। पूर्वोत्तर तिब्बत के तक्तसेर गांव में पैदा हुए दलाई लामा को दो साल की उम्र में ही धर्मगुरु की मान्यता दी गई। माना गया कि उनका 13वें दलाई लामा थुबतेन ग्यातो के रूप में पुनर्जन्म हुआ है। वह वर्ष 1959 में चीनी शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद भारत चले आए। भारत तब से 100,000 से ज्यादा तिब्बतियों का घर बना हुआ है, जो कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश व अन्य राज्यों में बसे हैं।

कावंड़ियों के उत्पात पर सर्वोच्च न्यायालय ने चिंता जताई

$
0
0
sc-question-on-kanwariya
नई दिल्ली, 10 अगस्त,  कांवड़ियों के उत्पात के खिलाफ आम जनता के गुस्से ने सर्वोच्च न्यायालय में भी दस्तक दी। न्यायालय ने विरोध प्रदर्शन और धार्मिक समूहों के उत्पात और कानून तोड़ने की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने मामले पर चिंता जताई। महान्यायवादी के.के. वेणुगोपाल ने कांवड़ियों द्वारा गत दो दिनों में किए गए उत्पात के बारे में उल्लेख किया, जिसमें हमला करने की घटनाएं और वाहनों को पटलने के हिंसक कार्य शामिल हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि इस गुंडागर्दी पर तबतक रोक नहीं लगाया जा सकता, जबतक जिला पुलिस अधीक्षक(एसपी) को निजी या सरकारी संपत्ति को जानबूझकर बर्बाद करने के प्रयास से निपटने के लिए व्यक्तिगत तौर पर जवाबदेह नहीं बनाया जाएगा। वेणुगोपाल कांवड़ियों की हरकतों का उल्लेख कर रहे थे, तभी न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि इलाहाबाद को वाराणसी से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को इन शिव भक्तों ने बाधित कर दिया था। घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "जो दूसरे की संपत्ति जलाते हैं, वे अपने घरों को क्यों नहीं जलाते। आप अपने घर जलाएं।"

शीर्ष न्यायालय के 2009 के दिशानिर्देश के अनुसार विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रदशर्नकारी के नेता को जवाबदेह बनाने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश की ओर इशारा करते हुए प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि उन्होंने गौरक्षक समूहों द्वारा लिंचिंग की घटना से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं और किसी के भी द्वारा तोड़-फोड़ की घटना के लिए भी ऐसे ही दिशानिर्देश लागू होंगे। अदालत ने कहा कि वह भीड़ या जिस भी प्रतीक के हैं, उनसे निपटने के लिए ऐसे ही दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे। फैसले को सुरक्षित रखते हुए, अदालत ने याचिकाकर्ता कोडुनगल्लौर फिल्म सोसायटी और महान्यायवादी से इन घटनाओं से निपटने के लिए दिशानिर्देश के लिए सुझाव मांगे। अदालत में जिन घटनाओं का जिक्र हुआ, उनमें मुंबई में मराठा आंदोलन, एससी/एसटी अधिनियम को कमजोर करने के आदेश के खिलाफ एससी/एसटी समूहों द्वारा हिंसा, 'पद्मावत'की रिलीज के समय करणी सेना के प्रदर्शन शामिल हैं। महान्यायवादी ने कहा, "भारत में हर सप्ताह कुछ न कुछ बड़ी घटनाएं होती हैं। इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं होती।"

उन्होंने कहा कि क्या कोई भी सभ्य समाज इन चीजों को सहन करेगा। जिन्होंने इस तरह का डर फैलाया है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील पी.वी. दिनेश ने कहा, "कुछ भी नहीं हो रहा है, इसलिए यह इस तरह की छवि बन रही है कि यहां पूरी तरह से अराजकता है। आम लोगों का कहना है कि देश में कहीं भी कानून-व्यवस्था नहीं है।"
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images