Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : अटल बिहारी वाजपेयी का निधन एक युग का अंत

$
0
0
atal-bihari-vajpeyee-an-era
16 अगस्त 2018 गुरुवार को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लंबे समय से बीमार चल रहे 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान के साथ ही परतंत्र भारत और स्वतंत्र भारत को राजनितिक रूप से संयुक्त करने अर्थात जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी का अंत हो गया। उनके निधन पर भारत सरकार ने सात दिन की राष्ट्रीय अवकाश घोषित की है। बहु प्रतिभावान राजनीतिज्ञ भारतीय राजनीति में विगत पचास वर्षों से सक्रिय अटल बिहारी वाजपेयी अपनी राजनैतिक यात्रा में में वाजपेयी जी सबसे आदर्शवादी व प्रशंसनीय राजनेता थे। चार अलग- अलग प्रदेशों से सांसद चुने गये इकलौते राजनीतिज्ञ वाजपेयी भारत विभाजन के बहुत पूर्व राजनीति में आ गये थे। उन्होंने 1942 में भारत छोडो आन्दोलन में भी सक्रिय भाग लिया था और कई बार जेल की भीषण यातनाएं भी सहीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात भारतीय जनसंघ के लीडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी से हुई। अटल ने मुखर्जी जी के साथ राजनीति के दाव पेंच सीखे। मुखर्जी के साथ इन्होने जम्मू कश्मीर की यात्रा भी की थी, जहाँ इन्हें अवैध रूप से कश्मीर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया था। मुखर्जी जी का स्वास्थ ख़राब रहने लगा और जल्दी ही उनकी मौत हो गई, इसके बाद अटल ने ही भारतीय जनसंघ की बागडौर संभाल ली और इसका विस्तार सम्पूर्ण देश में किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुविख्यात कवि वाजपेयी राजनीति पर भी अपनी कविता व व्यंग्य वाणों से सबको आश्चर्यचकित करते रहते थे। मातृभाषा से अटूट प्रेम महसूस करने वाले वाजपेयी की बहुत सी रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं, जिनका रसास्वादन साहित्यप्रेमी करते हैं। अटल जी पहले राजनेता थे, जिन्होंने यू एन जनरल असेंबली में हिंदी में भाषण दिया था। उन्हें सांसद में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 1992 में पद्म विभूषण, 1994 में लोकमान्य तिलक अवार्ड, 1994 में बेस्ट सांसद अवार्ड, 1994 में पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त अवार्ड और भारत के सर्वतोमुखी विकास के लिये किये गये योगदान तथा असाधारण कार्यों के लिये 2014 में भारत रत्न प्रदान किया गया।  पाँच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले ग़ैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 18 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था। 1957 में पहली बार लोकसभा सांसद के लिए चुने गये वाजपेयी  47 साल तक संसद सदस्य रहे। ओजस्वी वक्ता से सर्वमान्य राजनेता तक पहुंच बनाने वाले वाजपेयी 10 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए। वे तीन बार प्रधानमंत्री बने ।

पहली बार 1996 में13 दिन और दूसरी बार 1998 से 1999 में 13 महीने के लिए और आखिरी बार 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे ।एक महान जननायक, कवि, लेखक, वक्ता और भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को इसी वर्ष जून में किडनी में संक्रमण और कुछ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था । उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वाजपेयी के निधन से एक युग का अंत हो गया है । मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।  अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आगरा जनपद के प्राचीन स्थान बटेश्वर के मूल निवासी पण्डित कृष्ण बिहारी वाजपेयी मध्य प्रदेश की ग्वालियर रियासत में अध्यापक थे। वहीं शिन्दे की छावनी में 25 दिसम्बर 1924 को ब्रह्ममुहूर्त में उनकी सहधर्मिणी कृष्णा वाजपेयी की कोख से एक विलक्षण बालक का जन्म हुआ, जो आगे चलकर अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से प्रसिद्ध हुए। हिन्दी व ब्रज भाषा के सिद्धहस्त कवि अटल के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी ग्वालियर में अध्यापन कार्य करते थे। अटल बिहारी वाजपेयी में काव्य के गुण वंशानुगत परिपाटी से प्राप्त हुए। कहा जाता है कि महात्मा रामचन्द्र वीर द्वारा रचित अमर कृति विजय पताका पढकर अटल जी के जीवन की दिशा ही बदल गयी। अटल की बी०ए० की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कालेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कालेज) में हुई। छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने और उसी समय से राष्ट्रीय स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे। कानपुर के डी०ए०वी० कालेज से राजनीति शास्त्र में एम०ए० की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उसके बाद उन्होंने अपने पिताजी के साथ-साथ कानपुर में ही एल०एल०बी० की पढ़ाई भी प्रारम्भ की लेकिन उसे बीच में ही विराम देकर पूरी निष्ठा से संघ के कार्य में जुट गये। डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के निर्देशन में राजनीति का पाठ तो पढ़ा ही, साथ-साथ पाञ्चजन्य, राष्ट्रधर्म, दैनिक स्वदेश और वीर अर्जुन जैसे पत्र-पत्रिकाओं के सम्पादन का कार्य भी कुशलता पूर्वक करते रहे। देश के प्रधानमंत्री के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी एक सर्वप्रिय कवि, वक्ता और समावेशी राजनीति के पर्याय थे।

ध्यातव्य हो कि 1951 में ही भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य बने वाजपेयी अपनी कुशल भाषण कला शैली से राजनीति के शुरुआती दिनों में ही उन्होंने रंग जमा दिया। हालांकि लखनऊ में एक लोकसभा उप चुनाव में वो हार गए थे। 1957 में जनसंघ ने उन्हें तीन लोकसभा सीटों लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर से चुनाव लड़ाया। लखनऊ में वे चुनाव हार गए, मथुरा में उनकी ज़मानत ज़ब्त हो गई, लेकिन बलरामपुर से चुनाव जीतकर वे दूसरी लोकसभा में पहुंचे । इसके साथ ही उन्होंने संसद के गलियारे में अपनी पांच दशकीय संसदीय करियर की शुरुआत की थी । 1968 से1973 तक वाजपेयी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे। विपक्षी पार्टियों के अपने दूसरे साथियों की तरह उन्हें भी आपातकाल के दौरान जेल भेजा गया। 1977 में जनता पार्टी सरकार में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन में उन्होंने हिंदी में भाषण दिया और वो इसे अपने जीवन का सबसे सुखद क्षण बताते थे। 1979 में जनता सरकार के गिरने के बाद 1980 में भारतीय जनता पार्टी का गठन किया गया। वाजपेयी इसके संस्थापक सदस्य थे और पहले अध्यक्ष भी।1980 से 1986 तक वो बीजेपी के अध्यक्ष रहे और इस दौरान वे भाजपा संसदीय दल के नेता भी रहे। अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए और दूसरी लोकसभा से चौदहवीं लोकसभा तक संसद के सदस्य रहे। इस बीच में कुछ लोकसभाओं से उनकी अनुपस्थिति भी रही। विशेषकर 1984 में जब वो ग्वालियर में कांग्रेस के माधवराव सिंधिया के हाथों पराजित हो गए थे। 1962 से 1967 और 1986 में वो राज्यसभा के सदस्य भी रहे। 16 मई 1996 को वो पहली बार प्रधानमंत्री बने, लेकिन लोकसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाने की वजह से 31 मई 1996 को उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा। इसके बाद 1998 तक वो लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे। 1998 के आम चुनावों में सहयोगी पार्टियों के साथ उन्होंने लोकसभा में अपने गठबंधन का बहुमत सिद्ध किया और इस तरह एक बार फिर प्रधानमंत्री बने। लेकिन यह सरकार भी केवल 13 महीनों तक ही चल सकी। एआईएडीएमके द्वारा गठबंधन से समर्थन वापस ले लेने के बाद उनकी सरकार गिर गई और एक बार फिर आम चुनाव हुए। 1999 में हुए चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साझा घोषणापत्र पर लड़े गए और इन चुनावों में वाजपेयी के नेतृत्व को एक प्रमुख मुद्दा बनाया गया। गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ और वाजपेयी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली। 2009 में सत्ता की राजनीति से संन्यास लेते वक्त वो लखनऊ से सांसद थे। उन्हें 2014 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया ।नरेंद्र मोदी सरकार उनके जन्मदिन 25 दिसंबर को गुड गवर्नेंस डे के तौर पर मनाती है। बतौर प्रधानमंत्री उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मई 1998 में परमाणु बम का परीक्षण शामिल है। पोखरन-2 के साथ ही उन्होंने एक सौ साल से भी ज्यादा पुराने कावेरी जल विवाद को सुलझाया। संरचनात्मक ढाँचे के लिये कार्यदल, सॉफ्टवेयर विकास के लिये सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यदल, विद्युतीकरण में गति लाने के लिये केन्द्रीय विद्युत नियामक आयोग आदि का गठन किया।

राष्ट्रीय राजमार्गों एवं हवाई अड्डों का विकास, नई टेलीकॉम नीति तथा कोकण रेलवे की शुरुआत करके बुनियादी संरचनात्मक ढाँचे को मजबूत करने वाले कदम उठाये। राष्ट्रीय सुरक्षा समिति, आर्थिक सलाह समिति, व्यापार एवं उद्योग समिति भी गठित कीं। उनके कार्यकाल के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं जिन्हें आज भी याद किया जाता है। इनमें करगिल युद्ध, लाहौर समिट, इंडियन एयरलाइंस का विमान हाइजैक, 2001 में संसद पर आतंकी हमला, 2002 में गुजरात दंगे आदि शामिल हैं। अपने नाम के ही समान, अटलजी एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, प्रखर राजनीतिज्ञ, नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यकर्ता, सशक्त वक्ता, कवि, साहित्यकार, पत्रकार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं। अटलजी जनता की बातों को ध्यान से सुनते हैं और उनकी आकाँक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं। उनके कार्य राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को दिखाते हैं, जिसे युगों -युगों तक भारतवासी याद नमन कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते रहेंगे। 



liveaaryaavart dot com

अशोक “प्रवृद्ध”
करमटोली , गुमला नगर पञ्चायत ,गुमला 
पत्रालय व जिला – गुमला (झारखण्ड)

समाज : आश्रय स्थल में ही आसरा नहीं तो फिर आसरा कहाँ साहेब?

$
0
0
आश्रय स्थल में ही आसरा नहीं तो फिर आसरा कहाँ साहेब
ये कैसी तरक्की है यह कैसा विकास है
जहाँ इंसानियत हो रही हर घड़ी शर्मसार है,?
ये कैसा दौर है ये कैसा शहर है
जहाँ बेटियों पर भी बुरी नजर है?
ये कौन सी सभ्यता है ये कौन सी संस्कृति है कि
जहाँ एक पुरूष का मानव शरीर में जन्म लेना मात्र ही मानव होने की पहचान शेष है?
और एक महिला के लिए स्त्री शरीर के साथ जन्म लेने मात्र ही उसका दोष है?
जिसकी सजा कभी उसने  आठ माह की आयु में, कभी तीन साल की उम्र में झेली है तो कभी आठ साल की उम्र में माँ तक बनके और कभी अपनी जान तक गंवा कर चुकाई है?

shelter-home-and-child-abuse
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आज यौन शोषण केवल बच्चियों का ही हो रहा हो। "टिस,"यानी टाटा इंस्टीट्यूट आँफ सोशल सांइसेज की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि बिहार के लगभग हर शेल्टर होम में बच्चों का यौन उत्पीड़न हो रहा है। इस रिपोर्ट के अनुसार मोतिहारी भागलपुर मुँगेर और गया के लड़कों के आश्रय स्थल में भी बच्चों को तरह तरह के यौन शोषण से गुजरना पड़ता था। खास बात यह है कि टिस ने यह रिपोर्ट इस साल अप्रैल में ही समाज कल्याण विभाग को सौंप दी थी लेकिन मामला तीन महीने बाद खुला। अब तक जो बलात्कार के मामले सामने आते थे उनमें कोई व्यक्ति अकेला या अपने दोस्तों के साथ कभी नशे में तो कभी आवेश में ऐसी घटनाओं को अंजाम देता था। कहा जा सकता है कि ऐसे लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं और उनके व्यक्तित्व के विकास पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता इस लिए वे इस प्रकार का आचरण करते हैं। लेकिन आप उन पढ़े लिखे और तथाकथित सभ्य सफेदपोशों के लिए क्या कहना चाहेंगे जिन्होंने मुजफ्फरपुर में 40 नाबालिग और बेसहारा लड़कियों के साथ उस छोटी और मासूम उम्र में दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं?
इंतहा की हद तो यह थी कि वे अपने इस काम को अंजाम बच्चियों के ही नाम पर खोले गए एक शेल्टर होम  "सेवा संकल्प एवं विकास समिति"में करते थे। अब इसमें किसकी सेवा की जाती थी और किसके विकास का संकल्प पूरा किया जा रहा था यह सबके सामने है। लेकिन इसका सबसे शर्मनाक पहलू यह था कि इसके लिए उन्हें सरकार से लाखों रुपए भी दिए जाते थे। इस शेल्टर होम को एक अखबार के मालिक चलाते थे और इसमें सरकार की ही एक मंत्री के पति का भी आना जाना था। इस आश्रय स्थल में मात्र 10 वर्ष की बच्चियों के साथ भी कैसा सुलूक किया जाता था इस पर अखबारों और न्यूज चैनलों पर काफी कुछ बताया और दिखाया जा चुका है।

लेकिन बात यहीं ख़त्म नहीं होती। इस देश का एक गर्ल्स शेल्टर होम ऐसा भी है जो अवैध तौर पर चलाया जा रहा था। जी हाँ देवरिया के इस तथाकथित "नारी संरक्षण गृह"को पहले ही बंद कराने का आदेश दिया जा चुका था। सरकार द्वारा इसे चलाने वाली संस्था की मान्यता 2017 में समाप्त कर दी गई थी एवं जिला प्रशासन को इस संस्था को बंद करने और बच्चों को अन्य संस्थाओं में ले जाने का आदेश देने के बावजूद यह अब तक "चलाया"जा रहा था और "नारी संरक्षण"के नाम पर इसमें क्या क्या हो रहा था,  कैसे उनके शोषण की  सारी हदें ही पार हो रही थीं, पूरे देश ने देखा। कहने की आवश्यकता नहीं कि इस संस्था के सफेदपोश भी इस संरक्षण गृह के नाम पर सरकार से एक मोटी रकम वसूलते थे। अबोध बच्चियों और बेसहारा महिलाओं के साथ उनके संरक्षण के नाम पर होने वाला शोषण यहीं नहीं थमता। शारीरिक रूप से असक्षम बच्चियों को भी इस तथाकथित सभ्य एवं शिक्षित समाज में इन तथाकथित सफेदपोशों द्वारा बक्शा नहीं जाता। भोपाल के एक छात्रावास में मूक बधिर बच्चियों के साथ संचालक द्वारा बलात्कार करने का मामला भी सामने आया है। इस होस्टल का संचालक मूक बधिर बच्चियों के लिए एक प्रशिक्षण गृह चलाता था जिसके लिए वह सरकार से अच्छी खासी राशी प्राप्त करता था।

लेकिन इस सबसे इतर इन सभी मामलों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि सभी नारी संरक्षण गृहों में महिलाओं अथवा बच्चियों की देखरेख एक महिला के हाथ ही होती है उसके बावजूद इस प्रकार की घटनाओं का होना क्या केवल  शर्मनाक है या फिर संवेदनहीनता की पराकाष्टा है? हमारा समाज आज किस मोड़ पर खड़ा है जहाँ महिलाओं और बच्चियों को सहारा देने के नाम पर उनका शोषण किया जाता है? ये कैसी मानसिकता जिसमें लड़कियों की सुरक्षा के नाम पर सरकार से धन प्राप्त करके उसका उपयोग उन्हीं के खिलाफ किया जाता है और उनकी आत्मा उन्हें धिक्कारती नहीं है? ये कौन से लोग हैं जो एक सिंडीकेट बना कर काम करते हैं? क्या ये संभव है कि सालों से हो रहे इन कारनामों की सरकार और उसके अफसरों को इन बातों की जानकारी नहीं थी वो भी तब जब इनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री  और पार्टी के पदाधिकारी तक शामिल होते थे? इतना ही नहीं इन्हें  समाज कल्याण में इनके योगदान के लिए तमाम सरकारी और गैर सरकारी पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा चुका था? तो इस दौर में जब कभी कोई मनचला कभी अकेला तो कभी अपने दोस्तों के साथ नशे में या होश में हमारी ही किसी बेटी की आबरू लूटता है। या फिर बड़े बड़े रसूख वाले लोग अपने निजी स्वार्थों को हासिल करने के लिए हमारी ही इन बच्चियों के सामने उनके रक्षक बनकर पूरे होशोहवास में फूल प्रूफ प्लानिंग के साथ उनकी जिंदगी ही बरबाद नहीं करते, उनकी मासूमियत रौंद लेते हैं उनके सपने तोड़ देते हैं उनकी मुस्कुराहट छीन लेते हैं उनके शरीर ही नहीं उनकी आत्मा भी जख्मों से भर देते हैं, और सबसे बड़ी बात, उनका इंसान ही नहीं ईश्वर पर से भी भरोसा उठा देते हैं तो क्या ऐसी खबरें पढ़ कर हम एक समाज के रूप में शर्मिंदा होते हैं?

अगर होते हैं तो यह समय कुछ कहने का नहीं करने का है। जी हाँ, यह समय है हम सभी के लिए "आत्ममंथ करने का"एक समाज के रूप में कि क्या हम वाकई में स्वयं को एक सभ्य शिक्षित और विकसित समाज कहलाने के हकदार हैं? अगर नहीं, तो यह समय है अपने खोते जा रहे नैतिक मूल्यों को पुनः हासिल करने का, मृत होती संवेदनाओं को पुनः जीवित करने का,दम तोड़ती मानवता को पुनः जागृत करने का। और आखिर में हम पाएंगे कि यह समय है एक बहुत ही महत्वपूर्ण संघर्ष का,  "मनुष्य के भीतर मरते जा रहे मनुष्य को जीवित रखने के संघर्ष का।"



liveaaryaavart dot com

-डाँ नीलम महेंद्र-

स्वास्थ्य विशेष : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अभियान

$
0
0
pradhanmantri-jan-arogya-yojna
देश की स्वतंत्रता दिवस की 72वीं वर्षगांठ के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अपने पांचवें सम्बोधन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की घोषणा किये जाने से देश के निचले तबके के शोषितों , निर्धनों के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन की एक नई उम्मीद जगी है । आयुष्मान भारत योजना के साथ ही संचालित की जाने वाली भारत के इस महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत भारत वासियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से सुरक्षा प्रदान की जाएगी । अपने मौजूदा कार्यकाल के आखिरी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में गगनयान भेजने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत करने की घोषणा करते हुए  कहा कि जन आरोग्य अभियान के तहत 10 करोड़ परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा । यह कार्य इस साल बजट में घोषित आयुष्मान भारत के तहत किया जाएगा । प्रधानमंत्री ने अभियान की घोषणा करते हुए कहा कि 10 करोड़ परिवार के तहत लगभग 50 करोड़ आबादी कवर होगी । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यम वर्ग, उच्च मध्यम वर्ग के बीच इस योजना का विस्तार किया जाएगा । प्रधानमंत्री मोदी का यह सपना है कि हर भारतीय के पास अपना घर हो, हर घर के पास बिजली कनेक्शन हो, हर भारतीय को धुएं से मुक्ति मिले, हर भारतीय को जरूरत के मुताबिक जल मिले, हर भारतीय को शौचालय मिले, हर भारतीय को कुशलता मिले, हर भारतीय को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवा मिले, हर भारतीय को सुरक्षा मिले, इश्योरेंस की सेवा मिले, इंटरनेट की सेवा मिले। प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रीमंडल ने इस दिशा में पर्याप्त काम किया है और आयुष्मान भारत योजना के साथ ही संचालित की जाने वाली महत्वपूर्ण अभियान प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान प्रधानमंत्री की इसी सपने की परिकल्पना है। प्रधान मंत्री के घोषणा के अनुसार हालांकि यह अभियान 25 सितंबर 2018 को पंडित दीन दयाल जयंती पर संपूर्ण भारत में शुरू किया जाएगा, लेकिन जिस पर अभी से ही सबकी निगाहें लग गई हैं। प्रधानमंत्री की इस दिशा में लगन व इच्छा उनकी स्वतन्त्रता दिवस के सम्बोधन में भी झलकती है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें रुकना मंजूर नहीं है, झुकना तो हमें आता नहीं है। अपने मन में एक लक्ष्य लिए, मंजिल अपनी प्रत्यक्ष लिए, हम तोड़ रहे हैं जंजीरे, हम बदल रहे हैं तस्वीरें। यह नवयुग है, यह नवभारत है, खुद लिखेंगे अपनी तकदीर, हम बदल रहे हैं अपनी तस्वीर। हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तनमन अर्पण करके, जिद है, एक सूर्य उगाना है, अंबर से उंचा जाना है। एक भारत नया बनाना है। 

उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर 2018 को पंडित दीन दयाल जयंती पर संपूर्ण भारत में एक साथ प्रारम्भ की नए वाली इस अभियान के द्वारा भारतीय गरीब वर्ग के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाएगा । इसका मुख्य लाभ आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिया जाएगा । इस योजना के द्वारा परिवार के प्रत्येक सदस्य बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं सभी को समय पर अच्छी स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जाएगी । तथा इसमें परिवार के हर सदस्य को कवर किया जाएगा और इसमें उम्र और परिवार में सदस्य संख्या का कोई बंधन नहीं होगा ।इसके तहत देशवासियों को सभी गंभीर बीमारियों के लिए बीमा कवर प्रदान किया जाएगा । इसी के साथ इसमें अस्पताल में भर्ती होने के पहले और बाद के सभी खर्चे शामिल होंगे. यह पूर्ण रूप से कैशलेस सुविधा होगी ।भारत के कुछ हिस्सों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है । कई जगह हेल्थकेयर सेंटर खोले जा चुके है और कई जगह इस संबंध में काम जारी है । आगामी 25 सितंबर से इस अभियान के तहत बीमा स्कीम का आगाज किया जाएगा, जिसके अंतर्गत परिवारों को मुफ्त बीमा सुविधा प्रदान की जाएगी ।यह योजना केंद्र और राज्यों के संयुक्त तत्वाधान में लागू होगी, परंतु इसे लागू करने का पूरा जिम्मा राज्य सरकार का होगा । इससे गरीब वर्ग भी निजी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर पाएगा । इस योजना के द्वारा गरीबों को बेहतर सुविधाएं तो मिलेंगी ही इसी के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे । इसके अंतर्गत गांवो और शहरों में कई हॉस्पिटल खुलेंगे जिससे कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस योजना का लाभ वे व्यक्ति ले संकेंगे जो अपने इलाज का खर्च नहीं वहन कर सकते । 15 अगस्त के बाद कुछ सप्ताह तक इस प्रोजेक्ट पर टेक्नालजी टेस्टिंग की जाएगी और फिर इसे 25 सितंबर को लागु किया जाएगा।

ध्यातव्य हो कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति के बावजूद देश में स्वास्थ्य सुविधाएं आज भी गरीबों के पहुंच से दूर हैं । सामान्य बीमारियों से तो किसी तरह इधर- उधर करके लोग पार पा लेते हैं, लेकिन गम्भीर बीमारियों की परिस्थिति में भगवान भरोसे रहकर प्राण त्याग देना ही गरीबों की नियति बन आई है। गरीबी रेखा से नीचे जीने वाले परिवारों के लिए लागू स्वास्थ्य बीमा कार्ड से भी लोगों को कोई ख़ास लाभ नहीं मिल पाता। एक तो गम्भीर बीमारियों के लिए वह राशि कम पड़ती है, दुसरे स्वास्थ्य शुल्क व दवाओं के नाम पर अस्पतालों द्वारा आवश्यकता से अधिक वसूल लिए जाने से इसका लाभ अस्पतालों को ही मिल पाता है, वास्तविक गरीब इसका समुचित लाभ नहीं ले पाते। स्वतंत्र भारत में लागू की गई स्वास्थ्य सेवाओं के कारण भारत ने शिशु उत्तरजीविता, मातृत्व मृत्यु दर, प्रतिरक्षण और जनसंख्या स्थिरीकरण जैसे अपने प्रमुख स्वास्थ्य संकेतकों में उल्लेखनीय बेहतरी हासिल की है। इसके बावजूद हम स्वास्थ्य में मिलेनियम डेवलपमेंट गोल्स (एमडीजी) के लक्ष्य को अर्जित करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं। ये कमियां ग्रामीण भारत में एक निर्बल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की ऐतिहासिक विरासत की वजह से हैं। देश में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का या तो अस्तित्व नहीं है या फिर उनमें कर्मचारियों और आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत है। शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की उपलब्धता से लेकर भौतिक चीजों तक का बड़ा अभाव है। वित्तीय हो या गैर वित्तीय, देश में किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन देने की कोई प्रणाली नहीं है जो ऐसे लोगों, जिनसे इस क्षेत्र में ज्यादा प्रयास किए जाने की जरूरत है, को सामाजिक मान्यता दे या आर्थिक लाभ मुहैया कराए। दूसरी बड़ी समस्या ठेके वाले और नियमित कर्मचारियों के बीच कार्य आवंटन और पारिश्रमिक पर समानता का अभाव तथा ठेके वाले कर्मचारियों की जरूरतों को लेकर व्याप्त असंवेदनशीलता है। इससे नौकरी छोड़ने के मामलों में तेजी आती है जिसका परिणाम निम्न गुणवत्ता और कमजोर प्रदर्शन के रूप में सामने आता है। कई राज्यों में डायग्नोस्टिक्स तथा फैसिलिटी प्रबंधन के लिए आउटसोर्सिंग की पहले की गई कोशिशों का परिणाम अपेक्षित नहीं रहा है। यह निर्धारण करना मुश्किल है कि इसकी वजह निम्न कांट्रैक्ट डिजायन रही है या मौजूदा प्रणालियों के साथ उनका तालमेल नहीं बन पाना रहा है या फिर यह समस्या हमारी व्यवस्था में ही अंतर्निहित है। निजी अस्पतालों में दाखिल कई गरीब स्वास्थ्य बीमा योजना यानी आरएसबीवाई के तहत शामिल नहीं होते। आरएसबीवाई द्वारा अस्पतालों को की गई भरपाई पूरी नहीं होती या फिर समय पर नहीं की जाती। दावों को तकनीकी आधार जैसेकि स्मार्ट कार्ड रीडर काम नहीं कर रहा है या फिर सामाजिक पद्धति जैसे कि पांच सदस्यों का परिवार छोटी लड़की या बुजुर्ग का नाम हटा सकता है, जैसे कारणों का हवाला देकर खारिज कर दिया जाता है।

सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र कई प्रकार की शाश्वत समस्याओं से जूझता रहा है जिनमें सेवाओं की गुणवत्ता, गैर मौजूदगी, अनिवार्य दवाओं की आपूर्ति में कदाचार और अंतर शामिल हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के इस अभियान से संपूर्ण भारतवासियों को बहुत उम्मीदे है, इससे निर्धनों को भी अच्छा ईलाज मिल पाएगा और पैसों की कमी की वजह से लोग ईलाज से वंचित नहीं रहेंगे । आयुष्मान भारत योजना में सालाना प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये का कवर दिया गया है । प्रस्‍तावित योजना के लक्षित लाभार्थी दस करोड़ से अधिक परिवार होंगे । यह परिवार एसई सीसी डाटा आधार पर आधारित गरीब और कमजोर आबादी के होंगे । इस योजना पर अगले दो साल में 10,500 करोड़ रूपये खर्च अनुमानित है जिसमें 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी । बीमा कवर के लिए उम्र की बाध्यता नहीं होगी । इसके लिए देशभर में 1.5 लाख स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे । आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना प्रति परिवार पांच लाख रुपये का परिभाषित लाभ कवर होगा । इस कवर में सभी द्वितीयक और तृतीयक स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं की प्रक्रियाएं शामिल हैं । यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई व्‍यक्ति‍ (महिलाएं, बच्‍चे तथा वृद्धजन) छूट न जाए, इसलिए योजना में परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं होगी । लाभ कवर में अस्‍पताल में दाखिल होने से पहले और दाखिल होने के बाद के खर्च शामिल किए जाएंगे । बीमा पॉलिसी के पहले दिन से विद्यमान सभी शर्तों को कवर किया जाएगा । लाभार्थी को हर बार अस्‍पताल में दाखिल होने पर परिवहन भत्‍ते का भी भुगतान किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल पेश किए गए बजट में इस योजना की घोषणा की थी, घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए कैबिनेट ने इसे मंजूरी दी थी और स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की तारीख की घोषणा लाल किले से की । आयुष्मान भारत योजना को रिपैकेजिंग करके प्रधानमंत्री जन आरोग्य के नाम से योजना शुरू किया जाएगा । फिर भी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में वित पोषण, खरीद, आपूर्ति तथा नियमन में शामिल संस्थानों की सख्त निगरानी और गुणवत्तापूर्ण प्रशासन ही निर्धारित करेगा कि क्या स्वास्थ्य क्षेत्र में अतिरिक्त निवेश स्वास्थ्य परिणामों में उल्लेखनीय बेहतरी ला सकेगा?


अशोक “प्रवृद्ध”
करमटोली , गुमला नगर पञ्चायत ,गुमला 
पत्रालय व जिला – गुमला (झारखण्ड)

मधुबनी : प्रलेस की मधुबनी जिला इकाई की कार्यसमिति की बैठक

$
0
0
madhubani-prales-meeting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 अगस्त, अ.ना.या.केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी के सभागार में "अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस)"की मधुबनी जिला इकाई की कार्यसमिति की बैठक  इसके अध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला सचिव श्री अरविन्द "प्रसाद"द्वारा अखिल भारतीय प्रलेस द्वारा 28-29 जुलाई 2018को पटना में आयोजित सेमिनार जिसमें भारत के 17 राज्यों के 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, की   सांगोपांग रिपोर्टिंग की।उन्होंने बताया कि इसमें सचिव समेत 07 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सेमिनार के पहले दिन का विषय"महर्षि कार्ल मार्क्स"एवं दूसरे दिन का विषय #महापंडित राहुल सांकृत्यायन"के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा आज की स्थिति में  उनकी प्रासंगिकता# पर आधारित था।तीन-तीन पालियों में तीन-तीन विद्वानों  की अध्यक्षमण्डली की अध्यक्षता  में हुए सेमिनार में 70 से अधिक विषय-मर्मज्ञ विद्वानों ने अपने विचार रखे।उन्होंने बताया कि "महान मार्क्स"की युक्ति -- "दार्शनिकों ने अनेक तरह से 'दुनिया'की व्याख्या की है ,मगर जरूरत दुनिया को बदलने की है।"---सौ फीसदी सही है और आज इसे अमली जामा पहनाने की जरूरत है । उसी प्रकार "राहुल जी"का आह्वान --"भागो नहीं;(दुनिया को) बदलो " ---न केवल देश वल्कि दुनिया के कल्याण की फौरी जरूरत है।बैठक के दूसरे सत्र में उपन्यास-सम्राट तथा "अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ"के संस्थापक अध्यक्ष महान समाजवादी कहानीकार एवं लेखक "मुंशी प्रेमचंद"का जयंती समारोह संपन्न हुआ। समारोह को सचिव एवं अध्यक्ष के अलावे सर्वश्री--- जगदीश मण्डल एवं गणेशचंद्र झा (दोनों उपाध्यक्ष), डॉ. शुभकुमार वर्णवाल एवं डॉ. विजयशंकर पासवान(दोनों संयुक्त सचिव),महेंद्र प्र.यादव (संरक्षक),अरुणकुमारठाकुर(अंकेक्षक),विनय कुमार विक्रांत,नन्द कुमार झा,राधेश्याम झा,डॉ.इश्तियाकअहमद,रामप्रिय पांडेय,अभिषेक आकाश,अर्जुन राय, रमेश कुमार,हरि नारायण कामत आदि ने संबोधित किया।

बिहार : संविधान की दर्जनों प्रतियाँ किया नि:शुल्क वितरित .

$
0
0
इंसाफ इंडिया ने किया हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर सेमिनारा,
distribute-constitution-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) अाज पटना विश्वविद्यालय मानविकी संकाय काउंसिल के सहयोग से हिन्दी विभाग सेमिनार हाॅल में इंसाफ इंडिया के द्वारा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय परिचर्चा सह नि:शुल्क संविधान वितरण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम तीन भाग में  विभाजित था कार्यक्रम के पहले भाग में  विभिन्न वक्ताओं ने सेमीनार को संबोधित किया.सेमिनार को संबोधित करते हुए इंसाफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक मुश्तकीम सिद्दीकी ने कहा- देश विपरीत दौर से गुजर रहा है जहाँ संविधान पर हमला तो हो हीं रहे हैं वर्षों के संघर्षों के बाद संयोजित संविधान के खिलाफ नफरत भी भरा जा रहा है जिसकी अभिव्यक्ति 9 अगस्त को दिल्ली में  संविधान को जलाये  जाने के रूप में  सामने आया है।हम तमाम जिम्मेदार नागरिकों को राष्ट्र संचालन करने में मदद करने वाले इस ग्रंथ को बचाना चाहिए. सभा को आगे संबोधित करते हुए हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष शारदेंदु कुमार ने कहा कि हमारा  संविधान जो हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता उस अभिव्यक्ति कि आजादी के उपर भी हमले हो रहे हैं आप पिछले दिनों मोतिहारी में प्रोफेसर संजय कुमार पर हुए हमले के रूप में  इसे देख सकते हैं.वहीं ए.आई.एस.एफ राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि संविधान और उसकी आत्मा पर जब भी हमला हो हम सब को एक जूटता  के साथ खड़ा होना हीं होगा। सेमिनार को नीतिश  राय, पी.जी शोसल साईंस काउॅसिलर विवेक कुमार, अरविंद कुमार ने भी संबोधित किया. सेमिनार की अध्यक्ष मानविकी संकाय काउंसिलर अभिषेक राज ने किया. सेमिनार के अगले भाग में भारतीय संविधान कि प्रस्तावना सार्वजनिक रूप से पढा गया.वहीं तीसरे भाग में  संविधान के दर्जनों प्रतियाँ सेमिनार में  मौजूद लोगों के बीच नि:शुल्क वितरित किया गया. सभा में इंसाफ इंडिया से समीम  अख्तर, ए.आई.एस.एफ विश्वविद्यालय सेक्रेटरी मुकेश यादव ,मंगल राज, सीवानी  पांडेय, लीपिका, आकांक्षा, विद्यानंद, संजीत  कुमार, केशव भगत, मौर्य सिंह , रोहित, सौजन्य उपाध्याय, राहुल राजा समेत  दर्जनों छात्र-छात्रायें मौजूद थे.

बिहार : 8 अगस्त की मानव शृंखला को लेकर वाम नेताओं ने विभिन्न वाम दलों से समर्थन मांगा.

$
0
0
left-ask-support-for-human-chain-against-shelter-home
पटना 20 अगस्त 2018, बालिका गृह कांड मामले में नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे, सभी शेल्टर गृहों की जांच सीबीआई से जांच कराने, टीआईएसएस की रिपोर्ट के आलोक में तत्काल एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश करने के सवाल पर वाम दलों ने आगामी 28 अगस्त को पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत सभी विपक्षी पार्टियों, शिक्षण संस्थानों और न्यायप्रिय नागरिकों से मानव शृंखला को समर्थन देने की अपील की गई है. 28 अगस्त के सक्रिय समर्थन हेतु वाम दलों ने टीम बनाकर राजद, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल-शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा व अन्य दलों को पत्र लिखा है. भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव व राजाराम, सीपीआई के जानकी पासवान, सीपीआईएम के गणेश प्रसाद सिंह व अन्य नेताओं ने टीम बनाकर सभी पार्टियों के कार्यालयों का दौरा किया और उनसे इस कार्यक्रम में मदद मांगी है. वाम नेताओं ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने 28 अगस्त के कार्यक्रम में सक्रिय समर्थन का आश्वासन दिया है.

बिहार : माले विधायक केरल बाढ़ राहत अभियान में देंगे अपना वेतन.

$
0
0
cpi-ml-mla-bihar-donate-salary-to-kerala-relief-fund
पटना 20 अगस्त 2018, भाकपा-माले के तीनों वर्तमान विधायक महबूब आलम, सुदामा प्रसाद व सत्यदेव राम; पूर्व विधायक राजाराम सिंह, अरूण सिंह व चंद्रदीप सिंह तथा पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद केरल बाढ़ राहत अभियान में अपने वेतन की राशि देने का निर्णय किया है. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने इसकी जानकारी दी. केरल में भयावह बाढ़ के मद्देनजर भाकपा-माले की सभी जिला इकाइयां राहत अभियान भी चला रही है. विदित है कि माले ने 18 से 22 अगस्त तक 5 दिनों के लिए राहत अभियान चलाने का निर्णय किया है. भाकपा-माले ने केरल बाढ़ त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है.

दरभंगा : पोस्टमार्टम रिर्पोट को सार्वजनिक करने की मांग जोरों पर

$
0
0
demand-open-post-mortem-report-ranjana-murder-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 20 अगस्त  जिस पत्‍नी के साथ पति ने सात जन्‍म न‍िभाने के फेरे ल‍िए थे उसी पत्‍नी की दहेज के ल‍िए हत्‍या कर दी। यह मामला बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत ओझौल गाँव का है जहां व‍िवाह‍िता रंजना झा को उसके पति  प्रभात कुमार झा ने गला दबाकर और  किसी अन्य वस्तु से पीटकर पीटकर मार डाला। मह‍िला के प‍िता ने ससुरालवालों के ख‍िलाफ दहेज उत्‍पीड़न और हत्‍या का मामला दर्ज कराने की माँग कर रहें हैं पुल‍िस ने लड़का के पिता  को अरेस्‍ट कर लिया और उससे पूछताछ कर रहा है।

ससुराल वालों पर आरोप
मृतक मह‍िला रंजना का विवाह दरभंगा जिला अंतर्गत ओझौल  गाँव मे हुआ था। मह‍िला के प‍िता भूप नारायण झा ने रंजना के ससुराल वालों पर आरोप लगाया क‍ि पत‍ि प्रभात झा और और उसके पिता एवं मां को लगातार बेटी पर दहेज लाने का दबाव बना रहे थे प‍िता ने आरोप लगाया कि रंजना को सभी ने म‍िलकर मारा डाला। प्रभात कुमार झा पुत्र अजय झा का विवाह 29 /04/2018 को रंजना झा सुपुत्री भूप नारायण झा से लड़की के पैतृक गांव जरैल जिला मधुबनी में हुई थी। शादी के बाद से ही लड़की को दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।लड़के प्रभात ने कई बार रंजना की पिटाई भी की थी लेकिन लोक लाज के डर से व बेटी के घर को बसे रखने की गरज़ से पुलिस में शिकायत नहीं दी गयी। जब लड़की को उसके ससुराल वाले अपने माँ बाप भाई बहन से नहीं मिलने देते थे और फोन पर भी संपर्क नहीं करने देते थे तो लड़की के पिता उस से मिलने लड़की के ससुराल गए।जहाँ मौका पाकर लड़की ने एक चिट्ठी अपने पिता श्री भूप नारायण को चुपके से दे दी जिसमे ससुराल के हालात लिखे हुए थे।

ससुर वालों ने कहा- दुर्घटना
दिनांक.18/08/2018 को ....बजे लड़की के घरवालों को उसके ससुराल वालों ने खबर दी की एक्सीडेंट में रंजना की मौत हो गयी है।लड़की के घरवालों को मौके के एक सूत्र ने बताया कि लड़की के साथ घर पर मार पीट की गयी और गला दबाया गया ।इलाके में चर्चा है जब लड़की की मौत हो गयी तो रात अँधेरे में उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए लड़के के घर वाले संस्कार के लिए ले गए जो मौके पर मल्लाहों ने देख लिया और लाश को लेकर लड़के के घरवाले भाग गए और घर वापस आकर एक्सीडेंट होने की झूठी अफवाह उड़ा दी।लड़के को भी अस्पताल में एडमिट करवा दिया।लड़की के परिचित ने जब लाश देखी तो उन्हें भी हालात संदिग्ध लगे।पुलिस जब लड़के के रूम में तलाशी ली तो लड़की के एक पाँव का टूटा पायल और टूटी चूड़ी लहठी लड़के के घर के बिस्तर पर मिला ।लड़की के गले पर नील के निशान थे।मौके के सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर ये तमाम साक्ष्य लड़की वालों को उपलब्ध कराये हैं।पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है और रिपोर्ट कल दिया जाएगा,मगर हालात ऐसा देखने को मिला कि पुलिस और DMCH के अधीक्षक जांच रिपोर्ट में गरबड़ी करने में लगे हैं.ताकि इस मामले को दबाया जा सके।क्योंकि विवाहिता की शादी को मात्र 3 महीना ही हुआ है जबकि 7  साल से कम होने पर 176 Crpc के तहत जाँच का भी माँग करते  है ।

रंजना हत्याकांड में अब पब्लिक प्रेशर की आवश्यकता है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट सुबह 10 बजे से बनकर तैयार है। लेकिन प्रशासन पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करना चाह रही है ना ही अभी तक प्रशासन रिपोर्ट लेने पंहुची है। प्रशासन का जिद्द है कि लाश को पोस्टमार्टम हाउस परिसर से ले जाया जाए उसके बाद प्रशासन अपने हिसाब से काम करेगी ऐसा केस का आईओ का कहना है। वह सिर्फ यह कह रहे हैं कि एसपी से बात करें। लाश के पास परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

$
0
0
सामान्य सभा की बैठक 31 अगस्त को  

जिला पंचायत सीईओ श्री अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक का आयोजन 31 अगस्त 2018 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा तथा अन्य विषय जिला पंचायत अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जाएगी। 

जिले में अब तक 706.3 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 20 अगस्त 2018  की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 15.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 706.3 मिलीमीटर औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 543.5 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 28.2, श्यामपुर में 65, आष्टा में 2, जावर में 6, इछावर में 7, नसरुल्लागंज में 1, रेहटी में 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1036.1, श्यामपुर में 730, आष्टा में 591 जावर में 537.3, इछावर में 721, नसरूल्लागंज में 455.2, बुधनी में 720 तथा रेहटी में 824 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 516, श्यामपुर में 499.5, आष्टा में 397, जावर में 413.6, इछावर में 571.2, नसरूल्लागंज में 624, बुधनी में 733 तथा रेहटी में 593.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

बालिका हिंसा के विरुद्ध महिला बाल विकास ने की नयी पहल  

sehore news
बालिका हिंसा के विरुद्ध महिला बाल एवं विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बिजोरा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर रजनी जायसवाल ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ हो रही हिंसा को रोकने हेतु विभाग द्वारा एक नये अभियान की शुरुआत की गई है। जिसे ''सुरक्षित घर-सुरक्षित बाहर''अभियान का नाम दिया गया। अभियान के अन्तर्गत गांव के किशोर बालक-बालिकाओं व महिलाओं से चर्चा की गई तथा उन्हें इससे संबंधित कानून व नियम बताए गए। इस अभियान के तहत गांव में सुरक्षित वातावरण का निर्माण करना है और बालिकाओं के साथ घटित होने वाली हिंसाओं का रोकना है। इस कार्यशाला में सरपंच श्रीमती कमलेश ने भी महिलाओं को सुरक्षित घर सुरक्षित बाहर पर चर्चा की एवं ग्राम में एक सुरक्षित वातावरण बनाने की बात की। कार्यशाला में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर किए कि हम अपने आसपास बालिका हिंसा नहीं होने देंगे। तथा एक सुरक्षित वातावरण का निर्माण करेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

$
0
0
त्यौहार भाईचारे के प्रतीक है-कलेक्टर श्री सिंह
शांति समिति की बैठक सम्पन्न
vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को शांति समिति की बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा समिति के सम्माननीय सदस्यगण भी मौजूद थे। समिति के सभी सदस्यों ने एकमत जुट से कहा कि विदिशा जिले में सभी त्यौहार भाईचारे की भावना से मनाए जाते आ रहे है इस परम्परा का हम सब मिलकर निर्वह करेगें। गतवर्ष की भांति इस वर्ष त्यौहारोे के मददेनजर जो कार्य नगरपालिका को सौंपे गए है उन कार्यो को समयावधि में पूरा किया जाएगा से आश्वस्त कराते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि अब से सभी त्यौहारों मंे नगरपालिका दोनो समय जल सप्लाई करेेगी। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने शहर के भीतर यातायात व्यवस्था त्यौहारोे के दौरान सुचारू रूप से चले के संबंध में सारगर्भित सुझाव दिए। इसी प्रकार जिपं अध्यक्ष ने भी अपनी बात रखी। आगामी त्यौहारो के दौरान की जाने वाली तमाम व्यवस्थाओं के संदर्भ में उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी पर्वो के दौरान पिछले साल की तरह इस साल भी तमाम व्यवस्थाएं संबंधित विभागों के अधिकारी समय सीमा में क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मस्जिदों के समीप पानी के एक-एक टेंकर रखने त्यौहारों के दौरान बिजली की आपूर्ति सतत बनाएं रखने के अलावा साफ सफाई, आवास पशुओं की धरपकड़ के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावो का पालन यातायात और सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए क्रियान्वित किया जाएगा। ततसंबंध में उन्होंने सीएसपी और दोनो थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। शांति समिति की बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा दिए गए जन हितैषी सुझावों पर शीघ्र अमल करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियोें को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान बतलाया कि कार्यपालिक मजिस्टेªटों की भी नियुक्तियां की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में सभी त्यौहार शांतिपूर्ण सद््भावना के साथ मनाएं जाने का इतिहास है। जिसे हम सब बनाएं रखेंगे और त्यौहारों को मिलजुलकर मनाएंगे। उन्होंने समिति के पदाधिकारियोें से कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की परेशानियां नजर आती है तो अविलम्ब जिला प्रशासन के ध्यान मंे लाएं।  बैठक के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी को समिति सदस्यों ने दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि अर्पित की।  

अधिकारी व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत हुए

vidisha news
कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अधिकारियों को व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली की प्रायोगिक जानकारी दी और बताया गया कि मतदाता द्वारा किसे मत दिया गया है का प्रदर्शन व्हीव्हीपेड में सात सेकण्ड के लिए परलिक्षित होगा। इसके पश्चात् काउंटर स्लिप डिब्बे में जमा हो जाएगी। आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार रथ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे और उनके द्वारा व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से ग्रामीणजनों को अवगत कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने कहा कि विधानसभावार प्रशिक्षण के लिए मास्टर टेªनर्स कम से कम आठ-आठ प्रशिक्षित किए जाए। पहली बार उपयोग में लाई जाने वाली व्हीव्हीपेड की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है और मशीन की संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश संबंधितों को दिए गए है।

कलेक्टर ने सदभावना की शपथ दिलाई

राज्य शासन जारी आदेश के परिपालन में आज 20 अगस्त को सद्भावना दिवस का आयोजन जिले में किया गया था। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने कलेक्टेªट के प्रागंण में प्रातः 11 बजे सदभावना शपथ का वाचन किया जिसे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा दोहरायी गई है। 

शपथ दिलाई गई 

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार की प्रातः कलेक्टेªट परिसर के चबूतरे पर खडे होकर बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के विरोध में सामुदायिक सहभागिता से जनजागरण की शपथ का वाचन किया।  पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, सीईओ जिला पंचायत डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा दोहरायी गई है और सभी ने बालिकाओं के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ जनजागृति लाने की बात कही है। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं के संकल्प पत्र भी अधिकारी, कर्मचारियों से भरवाए गए है। 

सरल बिजली बिल स्कीम

सरल बिजली बिल स्कीम में शामिल होने के लिए कोई अंतिम तिथि नही है। योजना में पंजीकृत श्रमिक जिनका विद्युत भार एक किलोवाॅट तक है, स्कीम के पात्र होंगे। पंजीकृत श्रमिकों से पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रति नही मांगी जाएगी। मात्र पंजीयन एवं समग्र आईडी क्रमांक आवेदन पत्र में भरना होगा। श्रमिकों का कनेक्शन न होने पर बिना कनेक्शन प्रभार लिए (निःशुल्क) विद्युत कनेक्शन दिया जाएगा। स्कीम में 1000 वाॅट तक के संयोजित भार वाले घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता शामिल होंगे, किन्तु एयर कंडीशनर तथा हीटर का उपयोग करने वाले पात्र नहीं होंगे। उपभोक्ता से प्रतिमाह मात्र दो सौ रूपए अथवा विगत वर्ष भर के मासिक औसत बिल की राशि जो भी कम हो ली जाएगी। जहां मीटर स्थापित हैं, वहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल की जारी किया जाएगा। जहां पात्र हितग्राही विद्युत उपभोक्ता के परिवार का सदस्य है एवं साथ में निवासरत है और उसका नाम समग्र आईडी में परिवार के सदस्य के रूप में अंकित है, तो इसी विद्युत संयोजन पर स्कीम का लाभ मिल सकेगा।

मजदूरों के बच्चों को नही लगेगा परीक्षा शुल्क

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के बच्चों से परीक्षा व नामांकन शुल्क नहीं लिया जाएगा। समस्त मान्यता व सम्बद्वता प्राप्त शासकीय शालाओं में अध्ययनत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के छात्रों द्वारा मण्डल द्वारा लिया जाने वाला सम्पूर्ण परीक्षा शुल्क एवं नामांकन शुल्क न दिया जाए। संबंधित शाला के प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि ऐसे छात्रों की सूची मण्डल एवं स्कूल शिक्षा विभाग को आवेदन करने की निर्धारित तिथि के समय उपलब्ध कराएं। इस राशि की प्रतिपूर्ति स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल को की जा सकेगी। साथ ही जिन छात्रों से पूर्व में फीस ली गई, वह भी संबंधित शाला द्वारा वापस की जाएगी।

किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप

किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप शुरू किया गया है। इस मोबाइल एप से किसान अपनी भूमि की जानकारी, खसरा, खतौनी एवं नक्शे की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते है। साथ ही बोई गई फसलों की स्वघोषणा, शासन द्वारा समय-समय पर जारी सलाह आदि तथा आधार नम्बर द्वारा खाता नम्बर भी लिंक कर सकते है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

कहानी सच्ची है : आजीविका से गीता बाई आर्थिक सबलता की ओर

vidisha news
आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं के लिए स्वरोजगार के माध्यम से आत्म निर्भरता की डगर पर चलने में सहायक होता जा रहा है। विदिशा जिले के ग्राम पंचायत सुनपुरा की मधोपुरा गांव की श्रीमती गीता बाई के जीवन में आजीविका मिशन से परिवर्तन आया है। अब हितग्राही गीता बाई आर्थिक सबलता की ओर अग्रसर है। हितग्राही श्रीमती गीता बाई ने चर्चा में बताया कि स्व-सहायता समूह से जुडने के बाद मेरे जीवन में आ रही कठिनाईयां धीरे-धीरे कम होती गई। मिशन की संवहनीय आजीविका का सूत्र का पालन करते हुए मैं अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हूं। हितग्राही श्रीमती गीता बाई ने आजीविका मिशन के माध्यम से तीन गतिविधियों के लिए ऋण प्राप्त किया जिसमें सेनेटरी नेपकीन बनाना, किराना एवं फोटो काॅपी का संचालन किया जा रहा है। हितग्राही गीता बाई ने सबसे पहले लोन के माध्यम से किराना दुकान की शुरूआत की फिर धीरे-धीरे आय बढती गई तो एक सेनेटरी नेपकीन बनाने की मशीन खरीदी। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से हितग्राही गीताबाई को एक फोटो काॅपी मशीन क्रय कर गांव में पहली फोटो काॅपी मशीन होने से गौरान्वित हुई है। गीताबाई को सेनेटरी नेपकीन निर्माण से प्रतिमाह आठ सौ रूपए, किराना दुकान से तीन हजार और फोटोकाॅपी मशीन से एक हजार रूपए की आय अर्जित हो रही है। आजीविका मिशन से गीताबाई के व्यवसाय से प्रभाावित होकर गीताबाई के पति मुंशीलाल कुशवाह को पेन्टर के काम में भी मदद मिली है। धीरे-धीरे उनकी आमदनी बढने लगी और अब मुंशीलाल को गांव ही नही वरन समीपवर्ती गांव में बाल पेन्टिग का कार्य कर रहे है। गीताबाई ने अपने उज्जवल भविष्य के लिए बकायदा कोचिंग लगाई है। लगातार अध्यापन कार्यो से गीताबाई का पुत्र उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में अध्ययनरत है जो दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है। गीताबाई अपने पुत्र को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयासरत है। हितग्राही गीताबाई को कहना है कि सही दिशा में सही मेहनत करने का मार्गदर्शन समय पर मिल जाने से मेरा और मेरे परिवार का जीवन प्रगतिरत है। गीताबाई की मेहनत और लगन को आजीविका मिशन ने पंख लगाए है जिसकी चर्चा चहुंओर है।

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विभिन्न विभागों मंे लंबित आवेदनोे की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, सहायक अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री ंिसंह ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के मददेनजर विभिन्न समितियों का गठन के आदेश जारी किए जा चुके है उन्होंन समितियों के नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्दैश देते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो का बारीकी से अध्ययन कर कार्यो का सम्पादन करें। उन्होंने निर्वाचन के मददेनजर तैयार किए जाने वाले कम्यूनिकेशन प्लान, एमसीसी और स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन पर बल देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है वे कार्य क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में मुहैया कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओ के संबंध में भी जानकारी दी। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

$
0
0
जन आषीर्वाद यात्रा को  लेकर संभाग यात्रा प्रभारी श्री रघुवंषी ने  दिया मार्गदर्षन
  • ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री जन आषीर्वाद यात्रा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश मे शिवराजसिंह चैहान के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश के साथ ही आदिवासी अंचलों के विकास का क्रम प्रारंभ होचुका है  । प्रदेश ने जिस गति से विकास करके  बीमारू राज्य से विकसित राज्य के रूप में प्रतिस्थापित किया है यह सब भाजपा सरकार की सबको साथ लेकर विकास करने कीसंकल्प शक्ति का ही परिणाम है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपने पिछले  कार्यकाल के र्दारान हर विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपयों के विकास कार्य करवाये साथ ही आमजनों के लिये भी ढेरो कल्याणकारी योजनायें चलाकर जिन जिन क्षेत्रों में आवश्यकता थी उसे सुलभ कराने में कोई कसर बाकी नही रखी है। विकास की यह यात्रा 2003 से प्रारंभ हुई जो सतत गति से चलती हुई आरही और मध्यप्रदेश  एक रोल माडल के रूप मे देश मे उभरा है ।विकास की यह गति आगे भी जारी रहे इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जन आशीर्वाद यात्रा के रूप  में थांदला एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 27 अगस्त को आरहे है । यात्रा का प्रवेश  झाबुआ जिले के बन टोल नाके में आलीराजपुर जिले से प्रवेश होगा और यहां निर्धारित किये स्थानों पर मुख्यमंत्री की विशाल मंच सभायें एवं रथ सभायें आयोजित होगी । हम सबको इस यात्रा को सफल बनाना है इसके लिये कार्यकर्ता अभी से ही जूट जाये । उक्त उदबोधन पैलेस गार्डन में झाबुआ विधानसभा तथा कृषि उपज मंडी परिसर थांदला में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी एवं लघु उद्योग निगम के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बाबुलाल रघुवंशी ने कही । श्री रघ्रुवंशी ने कहा कि यात्रा का प्रारंभ 14 अगस्त को उज्जैन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह से बिदा किया था । यह जन आशीर्वाद यात्रा जहां जहां जारही है वहां अपेक्षा से कहीं अधिक सम्पूर्ण जनता का जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । उन्होने आगे कहा कि शासन द्वारा जो योजनायें आम गरीब लोगों के लिये चलाई गई है उसके प्रतिसाद के रूप में आमजन यात्रा में शामील होकर मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान कर रहा है । उन्होने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि जै सा जन समर्थन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मिला है वेसा ही जन समर्थन झाबुआ एवं थांदला अंचल में भी  इस यात्रा मे मिलेगा व एक कीर्तिमान स्थापित होगा ।उन्होने आव्हान किया कि हर बुथ, हर गा्रम, हर फलिया, हर पंचायत तक के लोगों का आशीर्वाद इस जन आशीर्वाद यात्रा में मिले इसके लिये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को सतत संपर्क करके इसे सफल बनाना है । श्री रघुवंशी ने आगे कह ा कि कांग्रेस पिछले चार पांच माह से भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है इसे तोडा जाकर मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद वातावरण अनुकुल बन जायेगा ।उन्ह ोने सरकार की संबल योजना, भावांतर योजना, बोनस, बीमा, साईकिल वितरण उपचार व्यवस्था, तीर्थदर्शनयात्रा अत्यल्पमूल्य पर गेहू एवं चांवल के प्रदाय, आदि योजना का जिक्र करते हुए शिवराजसिंह के विकास की एक एक योजनाओं के हितगा्रहियों को भी आमन्त्रित करने का आव्हान किया एवं इसे वास्तविक जन आशीर्वाद यात्रा बनाने का आव्हान किया । स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय एवं अटलबिहारी बाजपेयाी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद झाबुआ में आयोजित बैठक में श्री रघुवंशी के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल,निर्मला भूरिया, प्रवीण सुराणा, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, सुनीता अजनार, बबलु सकलेचा, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, सोमसिंह सोलंकी, धनसिंह बारिया, गोविन्द अजनार, अजय पोरवाल, ओपी राय, पर्वतसिंह, इरशाद कुर्रेशी, कल्याणसिंह डामोर, हेमन्त भट्ट, मांगीलाल दुर्गेश्वर, लक्ष्मणसिंह नायक, अजय पोरवाल सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा थांदला की बैठक में  जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक कलसिंह भाबर, सीसीब अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,आरती भानपुरिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, राकेश सोनी, श्यामा ताहेड, विश्वास सोनी, संगीता सोनी, ,सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हे स्मरण करते हुए कहा कि 27 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री की यात्रा ऐतिहासिक रूप् से झाबुआ एवं थांदला विधानसभा में सफल बनायेगें । उन्होने यात्रा की अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा रानापुर में 3-45 दोपहर को आयेगी तथा रथ सभा होगी, 4-15 बजे  पारा में उनकी रथ सभा होगी, 5 बजे झाबुआ आगमन होगा तथा मुख्यमंत्री विशाल मंचसभा को संबोधित करेगें । सायंकाल 6-30 बजे मेघनगर पहूंचेगे तथा रथ सभा को संबोधित करेगें । मुख्यमंत्री सायंकाल 7 बजे थांदला पहूंचेगें तथा वहां विशाल मंच सभा को संबेाधित करेगें व हजिले मे यात्रा का समापन होगा । थांदला से मुख्यमंत्री झाबुआ सर्कीट हाउस पर रात्री विश्राम करेगें तथा  28 को प्रातः मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से बिदा होगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के लिये माहौल बनने तथा हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया । वही थादला मे विधायक कलसिंह भाबर ने भी यात्रा में हजारों की उपस्थिति रहने रह ने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री ने किया । इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन देकर जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता के लिये जुट जाने का आव्हान किया ।ॅ

जन आषीर्वाद यात्रा प्रभारी बाबुसिंह रघुवंषी ने प्रेस वार्ता कर यात्रा की दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय सर्कीट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के संभाग प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की  27 अगस्त को होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के बारेमे बताते हुए शिवराजसिंह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि 14 अगस्त को उज्जेन से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश के हर जिले एवं स्थान पर प्रतिसाद मिल रहा है । रात्री में 2-2 बजे तक लोग जनआशीर्वाद के लिये इंतजार करते रहे है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कृषि का रकबा बढाने के लिये ढेरो रूोजनायें लागू की जिसके कारण कृषि क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी राज्य बन सका है । प्रदेश मे सडकों का कायाकल्प होकर हर गा्रम जिला मुख्यालय से जुड चुका है सडको का स्तर सुधारा गया ।उन्होने काग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब सामन्तवादी को मुख्यमंत्री के रूप  मे लारही है, जबकि इस पार्टी ने स्वगीर्य शिवभानुसिंह सोंलकी को मुख्यमंत्री बनाने की बजाय अर्जुनसिंह को मुख्यमंत्री बनाया, कांग्रेस अध्यक्ष रहते कांतिलाल भूरिया को मुख्यमंत्री का लालीपाप दिया गया था और अब सामंतशाही को  कांग्रेस समर्थन दे रही है । पेटलावद तहसील के लिये पृथक से जन आशीर्वादयात्रा का कार्यक्रम तैयार करने की बात कहते हुए कहा कि सैलाना विस क्षेत्र के साथ इस यात्रा के लिये कार्यक्रम अगल से तेयार किया जारहा है और वह ां भी मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद लेने जरूर आयेगें । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम विस्तार से बताया ।

सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलष लेकर और हजारों कावड़िएं जल भरकर शहर के मुख्य बाजारों से निकले
बस स्टेंड पर हुआ विषाल धर्म सभा का आयोजन, विहिप धर्म प्रसार ने निकाली विषाल कावड़ यात्रा
jhabua news
झाबुआ। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विष्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत धर्म प्रसार द्वारा पवित्र तीर्थ स्थल देवझिरी से विषाल कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व में विहिप के प्रादेषिक-जिला पदाधिकारियों के साथ संतगणांे ने किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं जहां अपने सिर पर कलष लेकर चली तो हजारों की संख्या में शामिल कावड़िये पात्रों में जल लेकर भगवान षिवजी, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चले। यात्रा बस स्टेंड पहुंचने पर यहां विषाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। शहर से सटे देवझिरी तीर्थ स्थल पर कावड़ यात्रा को लेकर सुबह करीब 10 बजे से ही ग्रामीणजनों का यहां एकत्रित होना शुरू हो गया था। इसके साथ ही महिलाएं एवं बालिकाओं ने तैयारी के क्रम में अपने सिर पर कलष लेकर कतारबद्ध होना प्रारंभ कर दिया। यहां सभी कावड़ियों द्वारा मां नर्मदा के पवित्र कुंड में स्नान कर एवं भगवान षिवजी की पूजा-अर्चना के पश्चात् यहां यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में सबसे आगे विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल भार्गव, प्रांतीय उपाध्यक्ष खुमसिंह महाराज, विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, विहिप जिलाध्यक्ष रमेष निनामा, विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा एवं वरिष्ठ अभिभाषक उत्तम जैन चले। इसके पीछे सैकड़ों महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर शामिल हुई। बाद हजारों कावड़िये एक जैसी वेषभूषा में कावड़ लेकर भोले शंभु-भोलेनाथ, हर-हर बम-बम, भारत माता की जय, गौ-माता की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे, के जयघोष लगाते हुए शामिल हुए। यात्रा में कई कावड़ियों ने अपने कावड़ को विषेष रूप से सजा रखा था तो कई युवाओं के साथ बच्चों ने भी उत्साह के साथ कावड़ लिए हुए भगवान के जयकारे लगाए।

5 किमी लंबी निकली यात्रा
यह यात्रा करीब 5 किमी लंबी थी। यात्रा का एक छोर बस स्टेंड पर तो दूसरा छोर मुख्य बाजार, राजगढ़ नाका होते हुए अनास नदी तक दिखाई दिया। यात्रा देवझिरी से प्रारंभ होते हुए मोहनपुरा, गड़वाड़ा, अनास नदी, किषनपुरी, कृषि उपज मंडी, राजगढ़ नाका, डीआरपी लाईन, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा चैक, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार होते हुए बस स्टेंड पहुंुची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया। देवझिरी के समीप सामाजिक संस्थाओं की ओर से सभी के लिए फरियाली खिचड़ी रखी गई। राजगढ़ नाके पर झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला पदाधिकारी प्रवीण सुराना, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा एवं अन्य पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल विहिप के पदाधिकारियों एवं संतों का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत के साथ सभी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

हिन्दूओं को एकजुट होकर अपनी संस्कृति को बचाना होगा
बस स्टेंड पर विषाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसमें विहिप के विभाग संगठन मंत्री गोपाल भार्गव, प्रांतीय उपाध्यक्ष खुमसिंह महाराज एवं विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना के साथ संत नागर महाराज द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण देष में हिन्दूओं को एकजुट होने की आवष्यकता है तथा अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना होगा। आज हिन्दूओं को अलग-अलग भांगों में बांटने के लिए अनेक शक्तियां कार्य कर रहीं है, लेकिन हमे अलग-थलग ना होकर सभी को एकसाथ कार्य करना है। हिन्दू देष की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही अतिथियों ने कहा कि देष में युवाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देष में हमारी पंरपंराओं को समाप्त होने से बचाते हुए उन्हंे सुरक्षित करने की जवाबदारी उनकी है। धर्मसभा के दौरान पूरा बस स्टेंड कावड़ियों से खचाखच भरा रहा। यहां कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। पश्चात् यहां से कावड़िये कावड में जल लेकर अपने-अपने गांवों के लिए रवाना हुए।

संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग में गुलाबसिंग को सिल्वर मेैडल ’’

झाबुआ । वेटलिफ्ंिटग एसोषियसन इंदौर के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता दिनांक 19.08.2018 (रविवार) को श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) पर आयोजित की गई, । झाबुुआ जिले के खिलाडी श्री गुलाबसिंग, शषांक डामोर, राकेष मैडा ने (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) में हिस्सा लिया जिसमें शानदार व दमदार प्रदर्षन करते हुये गुलाबसिंग द्वारा सिल्वर,, मैडल प्राप्त किया व शंषाक राकेष द्वारा टाॅप 5 में अपनी जगह बनाई गई । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी  द्वारा सफलता प्राप्त करन वाले खिलाडीयों को बधाई देते हुई जानकारी दी की माह अक्टूबर 2018 में राज्य स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता आयोजित होना है जिस हेतु इच्छुक खिलाडी जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है ं । संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजीव शुक्ला एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

मप्र चेस एसोसिएषन ने श्रीमती अर्चना राठौर को जिलाध्यक्ष किया मनोनीत
जिलाध्यक्ष जल्द ही करेंगी संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन
jhabua news
झाबुआ। मप्र चेस एसोसिएषन के अध्यक्ष सुनिल बसंल एवं सचिव कपिल सक्सेना के निर्देष पर जिला चेस एसोसिएषन की कार्यकारिणी का नवीनीकरण करते हुए संघ का झाबुआ जिलाध्यक्ष विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी श्रीमती अर्चना राठौर एवं जिला सचिव जिला खेल अधिकारी झाबुआ जलज चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष श्रीमती राठौर एवं जिला सचिव श्री चतुर्वेदी अतिषीघ्र संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन करेंगे। एसोसिएषन के प्रदेष सचिव कपिल सक्सेना ने बताया कि संघ की राज्य स्तरीय वार्षिक साधारण सभा गत दिनों संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यकारिणी के नवीनीकरण करने पर विचार-विर्मष होने पर प्रदेष अध्यक्ष के निर्देष पर प्रदेष सचिव श्री सक्सेना ने एक पत्र के माध्यम से एसोसिएषन के वर्तमान प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी को जिला संयोजक की भी जवाबदारी देने का साथ ही जिलाध्यक्ष का मुख्य दायित्व श्रीमती अर्चना राठौर एवं जिला सचिव जलज चतुर्वेदी को मनोनीत कर उनसे कहा गया कि वे अतिषीघ्र संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर जिले में शतरंज की प्रतियोगिताओं, गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का संचालन कर अपने क्षेत्र के शतरंज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करे। मनोनीत उक्त पदाधिकारियों को शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ खेल जगत से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

“प्रषासन की पहल“, कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले सहायक षिक्षक रेणु कछावा
एवं आषा संयोगिनी अंगूरबालाका फ्लेक्स, सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे
jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय, खंाडियाखाल की सहायक षिक्षक श्रीमती रेणु कछावा एवं पेटलावद ब्लाक के ग्राम करवड सेक्टर की आषा संयोगिनी श्रीमती अंगूरबाला षर्मा को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। पुष्पहार भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। शिक्षक श्रीमती कछावा ने खांडियाखाल विद्यालय मे टी.एल.एम., चित्रो एवं खेल गतिविधियो के माध्यम से विद्यार्थियो मे षैक्षण्ेिाक गुणवत्ता लाने का सतत प्रयास किया, जिला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता मे बच्चो को भाग दिलवाया, मिल बांचे कार्यक्रम के लिये जनप्रतिनिधि एवं जिले के प्रतिष्ठित नागरिको का पंजीयन करवाकर आमंत्रित किया, फलस्वरूप इसी सत्र मे जनप्रतिनिधि मार्केटिंग अध्यक्ष श्री सोमसिंह सोलंकी एवं सरपंच श्रीमती कमला सोलंकी द्वारा षाला मे स्टेज का निर्माण करवाया गया, माॅडल स्कूल एवं नवोदय विद्यालय की परीक्षा दिलवाकर छात्र-छात्राओ को उक्त षैक्षणिक संस्था मे प्रवेष दिलवाया, विद्यालय की षैक्षणिक गुणवत्ता से प्रभावित होकर जिले के प्रषासनिक अधिकारी, जिले की सामाजिक संस्थाओ रोटरी क्लब एवं आसरा परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया, पेटलावद क्षेत्र मे श्रेष्ठ बी.एल.ओ. के कार्य के लिये श्रीमती कछावा को प्रषासन द्वारा तीन बार जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया। आषा संयोगिनी श्रीमती अंगूरबाला षर्मा ने अपने क्षेत्र मे परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी को बढावा देने के लिये सार्थक प्रयास किये। सुरक्षित मातृत्व एवं षिषु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विषेष सामुदायिक सहभागिता को बढावा देने तथा दस्तक अभियान मे श्रेष्ठ कार्य किया। इस उत्कृष्ट कार्य प्रदर्षन के लिये उन्हे सम्मानित कर उनका फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे लगाया गया।

मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करवाये-कलेक्टर
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं, षौचालय, बिजली पानी की व्यवस्था की समीक्षा कर व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

कलेक्‍टोरेट में मनाया गया सदभावना दिवस, कलेक्टर आषीष सक्सेना ने दिलाई एकता एवं सद्भावना की प्रतिज्ञा
        
jhabua news
झाबुआ । मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में भी सोमवार 20 अगस्‍त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. श्री राजीव गांधी के जन्‍म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री आशीष सक्सेना, ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टी.एल. मीटिंग में विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्‍प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्‍मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा, उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर उनके जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पांजजि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन कर नमन किया गया।

आॅनलाईन प्रवेश के लिए सी.एल.सी. का द्वितीय चरण, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की समय सारणी

झाबुआ । प्रदेश में शासकीय अ©र अशासकीय महविद्यालय¨ं में स्नातक तथा स्नातक¨त्तर कक्षा में आॅनलाईन प्रवेश समय सारणी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है। समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय¨ं में सी.एल.सी. चरण में रिक्त रह गये स्थान¨ं की पाठ्यक्रमवार महाविद्यालय¨ं में 20 अगस्त तक प्रदर्शित की जायेगी। अपंजीकृत नवीन आवेदक¨ं के लिए आॅनलाईन पंजीयन ई-प्रवेश प¨र्टल पर की जाना अ©र शुल्क भुगतान करने का काम 20 अगस्त से 24 अगस्त तक ह¨गा। दस्तावेज¨ं का सत्यापन नजदीक के किसी शासकीय महाविद्यालय में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के इच्छुक आवेदक महाविद्यालय में उपस्थित ह¨कर विकल्प देने का कार्य 27 अ©र 28 अगस्त तक करेंगे। महाविद्यालय¨ं द्वारा प्रवेश सूची 29 अगस्त क¨ जारी की जायेगी। आवंटित महाविद्यालय¨ं में आवश्यक दस्तावेज जमा करना अ©र आॅनलाईन शुल्क जमा किया जाना 29 अगस्त से 31 अगस्त तक ह¨गा। आॅनलाईन प्रवेश आवंटन प्रक्रिया से मुक्त महाविद्यालय के विद्यार्थी 20 अगस्त से 31 अगस्त तक रिपर्¨टिंग करेंगे। समय सारणी के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी नजदीक के शासकीय महाविद्यालय¨ं से भी प्राप्त की जा सकती है। यह समय सारणी स्नातक अ©र स्नातक¨त्तर महाविद्यालय के पाठ्यक्रम पर लागू ह¨गी।

जनजातीय विभाग की य¨जनाअ¨ं का लाभ लेने के लिये एप के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

झाबुआ । प्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहिय¨ं के प्र¨फाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स आॅट¨मेशन सिस्टम के अंतर्गत किया गया है। इस एप के उपय¨ग से अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय य¨जनाअ¨ं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने म¨बाइल फ¨न के माध्यम से अपना प्र¨फाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राअ¨ं क¨ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाअ¨ं - जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए क¨चिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा य¨जना संचालित की जा रही है। इस य¨जना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। यह प्रक्रिया 18 अगस्त 2018 से आॅनलाईन प्रारंभ ह¨ जायेगी। य¨जनाअ¨ं के कम्प्यूटरीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना आॅनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालय¨ं में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंड¨ एवं 224 सामान्य विकासखंड¨ में संचालित जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की विभागीय शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में पदस्थ अध्यापक¨ं के विभाग में संविलियन के लिये 8 अगस्त 2018 क¨ म.प्र. जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है। मानव संसाधन प्रबंधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के लिए शिक्षक प्र¨फाईल पंजीयन, अध्यापक का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने अ©र विभागीय संस्थअ¨ं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के जनजातीय कार्य विभाग में संविलियन के लिये माॅडयूल आॅनलाईन किये गये है। इसके साथ ही म.प्र. जनजातीय अ©र अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग की (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 में दिए गए प्रावधान अंतर्गत विभाग में संविलियन की कार्यवाही आॅनलाइन की गई है। शिक्षक प्र¨फाइल पंजीयन ूूू.जतपइंस.उच.हवअ.पद माॅडयूल आॅनलाइन किया गया है। इसके माध्यम से सरल एवं सुगम तथा कम समय में संविलियन की कार्यवाही ह¨ सकेगी।     

इनोवेटिव आइडिया के लिए आवेदन आमंत्रित
         
झाबुआ । नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा पहदपजम अवार्ड 2018 के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों से प्रस्ताव 31 अगस्त 2018 तक आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को आम जीवन से संबंधित समस्याओं से निपटने हेतु इनोवेटिव आइडिया तथा सुझाव लिखकर सबमिट करने होंगे। उत्कृष्ट सुझाव या उपाय सुझाने वाले विद्यार्थियों को पांच दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया जाएगा तथा उनको राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। झाबुआ जिले के समस्त स्कूलों के समस्त विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। हर बच्चे को कम से कम एक इनोवेटिव आईडिया समिट करना होगा। सभी स्कूल प्राचार्य निर्धारित प्रारूप में इनोवेटिव आईडिया एकत्रित कर 27 अगस्त 2018 तक जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में जमा कर सकते है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के विद्यार्थियों से इस अवार्ड हेतु अपने आवेदन करने का आह्वान किया है।

जाति प्रमाण पत्र संबंधी 3 नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्रों से मिलेंगी
        
झाबुआ । लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत तीन नवीन सेवायें जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र सुधार करने हेतु मैनुअल जाति प्रमाण पत्रों को डिजिटलाइज्ड कराने हेतु ब्लड रिलेशन के आधार पर आवेदन अब लोकसेवा केन्द्र में दर्ज किये जा रहे हैं।  आवेदक जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार हेतु आवेदन पर जन्म तिथि के संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड की कॉपी, समग्र आईडी लगायेंगे। मैनुअल जारी प्रमाण पत्र को डिजिटलाज्ड करवाने हेतु आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यक होगी। स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आदि उपलब्ध हो। जाति एवं निवास संबंधी संलग्न घोषणा पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न होगी।

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिये कक्षा 10वी उत्तीर्ण व्यक्ति कर सकते है आवेदन
         
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कृषको के पुत्र-पुत्रियो द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सहायता देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना बनाई है। योजना का प्रारंभ 16 नवम्बर 2017 को हुआ है। इस योजना में आवश्यक संशोधन 23 अप्रैल 2018 को किये गये हैं। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो के पुत्र-पुत्रियो द्वारा स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है, जिसमें कृषि आधारित परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के वार्षिक लक्ष्य निर्धारण, समन्वय एवं क्रियान्वयन संबंधी आंकड़े एकत्रित करने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग नोडल विभाग होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं 10 वी कक्षा उत्र्तीण होना अनिवार्य होगा, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, किसान पुत्र-पुत्री हो जिनके  माता-पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा वह आयकर दाता न हो, आवेदक को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था या सहकारी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए, आवेदक सिर्फ एक बार ही इस योजना के अंतर्गत सहायता के लिए पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत 50 हजार से दो करोड़ रूपए तक की ऋण राशि आवेदक को प्राप्त होगी, योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत तथा बीपीएल हेतु परियोजना के पूंजीगत लागत पर 20 प्रतिशत देय होगी। योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत की दर से तथा महिला उद्यमी हेतु 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान देय होगा। आवेदक एमपी आन लाईन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक सहपत्रो सहित आन लाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्रस्तुत करेगा। आवेदक को पूर्ण एवं अपूर्ण आवेदन की 15 दिवस के अंदर दे दी जायेगी।

मौसमी बीमारियो से सतर्क रहे
         
झाबुआ । मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है। जिले के आम जन से अपील की गई है बीमारियों से बचाव हेतु पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें एवं ताजा भोजन ही करें, बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थो का सेवन न करें, अच्छे तरह से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें। घर के आस-पास पानी का जमाब न होने दे। उल्टी-दस्त, बुखार आदि होने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आषा कार्यकर्ता को तत्काल सूचना देवें एवं गंभीर स्थित में निःषुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर ईलाज करायें।

लीला को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने दी सुन्दर मुस्कान
       
jhabua news
झाबुआ । जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चो का यदि समय पर उपचार कर विकृति को सुधार दिया जाये तो बडे होने तक बच्चो की विकृति एकदम ठीक हो सकती है और वे भी प्राकृतिक तौर पर सुंदर दिखाई देने लगते है। ऐसे माता-पिता जिनके पास पैसा होता है वे तो अपने बच्चो का इलाज करवा लेते है लेकिन निर्धन माता-पिता के लिए यह संभव नही होता हैं, ऐसे मे षासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने कई निर्धन परिवार के बच्चो को सुंदर मुस्कान लौटाई है। झाबुआ जिले के ग्राम खजूरखो ब्लाक रामा की लीला पिता चैनसिंह उम्र 4 वर्ष के होठ जन्म से ही कटे हुए थे, जिससे उसकी सुन्दर मुस्कान का आनंद लेने से माता-पिता वंचित थे। उसका इलाज करवाना भी उनके लिए संभव नही था। ऐसे मे आरबीएसके की टीम लीला के घर पहंुची और लीला के कटे-फटे होठ का आॅपरेषन करवाने की सलाह दी। षासन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजानांतर्गत स्माइल ट्रेन योजना अंतर्गत लीला का आॅपरेषन इन्दौर के निजी सीएचएल अपोलो अस्पताल मे करवाया गया, वो भी बिल्कुल निःषुल्क। लीला के माता-पिता के आवागमन व्यय का भुगतान भी षासन द्वारा किया गया। लीला के माता पिता ने बताया कि आरबीएसके टीम के सदस्य उनके घर नही आते, तो षायद वे अपनी पुत्री की सुन्दर मुस्कान का आनंद नही ले पाते। षासन की यह योजना गरीब परिवार के बच्चो के लिए वरदान हैं।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा की गई

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे की कार्यकारीणी की घोषणा जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा की गई । प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह, अजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सूरज कैरो व जिलाध्यक्ष श्री सेठिया की अनुसंशा एवं सहमति पर मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने  उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल लाखेरी, प्रदीप सिसौदिया, चन्दूलाल डाबी, कैलाश बघेल, भेरूलाल बघेल एवं अभिषेक चैहान को दायित्व सौपा है। महामंत्री  दिनेश बारिया एवं शैलेन्द्र राठौर को बनाया गया, कोषाध्यक्ष काला नाडिया, जिला मंत्री नंदलाल रेड्डी, रघुनाथ बरमण्डलिया, दिलीप मकवाना, दशरथसिंह कट्ठा, प्रवीण बहुगुणा, जगदीश नानोलिया एवं राजू जाटव को बनाया हे । जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिर्सादिया, सोश्यल मीडिया मनोज पीठवा  एवं कार्य समिति के सदस्य के रूप में रमेश बसोड, कांतिलाल डावर, गुलाबसिंह परमार  मन्नालाल कटारा, जगन्नाथ हटिला एवं राजू धानक । सभी पदाधिकारियों को बधाईया दे कर भाजपा की रीति नीति के अनुसार पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करने का आव्हान किया गया है ।

बेगूसराय : ग्रीन साइक्लोथोन का हुआ 200वाँ सप्ताह।

$
0
0
green-cyclothen-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), बीते रविवार संडे टीम ने मनाया 200वाँ सप्ताह। ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार ने भी की साइकिल यात्रा।पर्यावरण के प्रति ए एस पी अभियान को मिली ग्रीन ए एस पी की उपाधि। किसी गाँव की टूटी-फूटी,जर्जर अवश्था से शोभायमान सड़कों को देख किसी कवि ने अपने करुण स्वर में अपना दर्द,अपनी व्यथा को कुछ इस प्रकार व्यक्त किया था:- 

नेता जी पधारो हमारे गाँव 
               लेकिन आओ खाली पाँव।

आज जब प्रकृति प्रदूषण से लहूलुहान हो रही है तो हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि:-

 छोड़ो कल की बातें,कल की बात पुरानी 
              आओ पेड़ लगाकर अपनी जान बचा लो 
ले आओ हरित क्रान्ति और लिख दो नई कहानी।
              छोड़ो काल की बातें..................... 

green-cyclothen-begusaray
इस प्रदुषित पर्यावरण के शुद्धिकरण का एकमात्र विकल्प है कि जितना हो सके हम पेड़ लगावें और औरों को भी इस कार्य के लिए प्रोत्साहित कर जगह जगह पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।आज (रविवार) यानी 19 अगस्त 2018 के प्रातः जब सैकड़ों की संख्या में युवा,बच्चे,स्थानीय नेतागण और अधिकारियों की हुजूम साइकिल पर सवार होकर बीहट उच्च विद्यालय से निकले तो आकाश गंगा रंग-चौपाल की ओर से पर्यावरण जागरुकता के लिये होनेबाली साइकिल यात्रा के 200वीं यात्रा का,संस्था की ओर से "साइकिल पर संडे"नाम से रविवारीय साइकिल यात्रा जो कि साइक्लोथोन टीम की ओर से प्रत्येक रविवार निकलती है। उसका गंतव्य पूर्व से ही निर्धारित रहता है कि कहाँ से कहाँ तक जाना है। इसी क्रम में इस रविवार बीहट उच्च विद्यालय से जब इनकी टोली अपने गंतव्य की ओर प्रश्थान की तो घर-घर की मातायें बहनें यात्रियों पर हर्षित हो पुष्प वर्षा की।पूरे टीम के साइकिल यात्रियों ने अपने यात्रा के दौरान जगह जगह पर पेड़ लगाते और स्थानीय लोगों को भी पेड़ लगाने और स्वच्छता के लिये प्रेरित करते हुए आगे अपने गंतव्य को बढ़ते चले।इस यात्रा में सभी यात्रियों के साथ भाग लेने आए बेगूसराय ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार।इन्होंने भी 8 किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय किया और लोगों को भी इस नेक और जीवनदायिनी कार्यों के लिये उत्साहित किया।इस तरह घूमते हुए पेड़ लगाते स्वच्छता के लिए लोगों को उत्साहित,प्रेरित,जागरूकता का संदेश देते हुए अपनी यात्रा पूरी कर पुनः समापन के लिए सभी साइकिल यात्री वापस बीहट उच्च विद्यालय पहुँची।यहाँ समापन स्थल पर उपस्थित अतिथियों ने ए एस पी अभियान अमृतेश कुमार का पर्यावरण के प्रति सजगता को देखते हुए उन्हें ग्रीन ए एस पी की उपाधि से अलंकृत किया।सही मायने में ए एस पी का समर्पण सराहनीय है।कार्यक्रम में बेगूसराय के महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह,सदर ए एस पी मिथलेश कुमार,बीहट परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार "टूना"बी डी ओ बरौनी तथा पर्यावरणविद प्रभाकर कुमार राय आदि ने समापन समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।अतिथियों के साथ सभी साइकिल यात्रियों को एक एक पेड़ भेंट किया गया।इस कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार डॉक्टर कुन्दन कुमार,सरोज कुमार और उनके साथियों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग किया।

बिहार : तनवीर अख्तर ने कहा कि मरियम टोला की समस्या दूर होगी

$
0
0
उनके दिल्ली प्रवास से लौटते ही ईसाई नेता राजन क्लेमेंट साह ने थमा दी मरियम टोला की जलभराव की समस्या 
mariyam-tolaa-problame-will-be-solved
पटना।अभी हाल में तनवीर अख्तर साहब कांग्रेस से मोहभंग कर जदयू में शामिल हुए हैं।इसका पुरस्कार बतौर एम.एल.सी.के रूप में मिला।वहीं तनवीर साहब को नगर विकास समिति का अध्यक्ष भी बनाया गया है। विधान पार्षद व समिति अध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभा रहे हैं। दिल्ली प्रवास के बाद आज विधान पार्षद तनवीर अख्तर का आगमन पटना में हुआ। मौके का भुनाने का प्रयास बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने किया। इन दोनों के बीच में  आज अद्भुत बैठक हुई। इस बाबत प्रदेश मंत्री श्री साह ने कहा कि  एम.एल.सी. व नगर विकास समिति के अध्यक्ष तनवीर अख्तर के साथ बैठक में  बिहार के ईसाई समुदाय के क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक सुधारों के बारे में जमकर चर्चा की गयी। उन्होंने सभी संभावित समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मरियम टोला की समस्या में तनवीर अख्तर ने दिलचस्पी दिखायी कि मसले को बिहार विधान परिषद में उठा दूंगा.आप सामूहिक आवेदन दें।इस बाबत प्रदेश मंत्री ने कहा कि अगस्त मासांत तक आवेदन दे दूंगा।

क्या है मामला ?
अल्पसंख्यक ईसाई मोहल्ला है मरियम टोला। अब यहां पर मिक्स जाति व धर्म के लोग रहते हैं.इसके बगल में है एक्स.टी.टी.आई.।बरसात के समय में एक्स. टी.टी. आई.बगीचा में पानी जाकर पसर जाता है। जब से अन्य दिनों में भी घरेलू पानी बगीचा में गिरने लगा और स्थल नारकीय होने लगा तो एक्स.टी.टी.आई.वालों ने दीवार खड़ी कर दी है।इसका असर बरसात में दिख रहा है।आवाजाही करना कठिन है।

एक ही उपाय शेष
यहां के निवासियों का कहना है कि दीघा-आशियाना रोड में भूमितल नाला निर्माण जारी है।इसी नाला में मरियम टोला का नाला जुटान होना है।एक्स.टी.टी.आई.परिसर से होकर उक्त भूमितल नाला में जुटान करना है। केवल व्यवधान यह है कि वह भूमितल नाला बनकर कार्यशील हो जाए। कार्यशील नाला होने पर दीवार तोड़कर नाला का जुटान कर दिया जाएगा।

बिहार : अाखिर कब वैवाहिक रस्म की तरह की खुशी जोसेफ देखेंगा?

$
0
0
शेयर बाजार से परिवार की सेहद बनाने के चक्कर में प्रभु फंसा
marriage-and-josaf
पटना : दीघा थाना क्षेत्र के फेयर फील्ड कॉलोनी में जोसेफ पीटर का पुश्तैनी घर को  प्रीति पीटर और प्रभु प्रकाश बिक्री करवाये दिए.लकवाग्रसित जोसेफ पीटर की बेटी और दामाद हैं. जोसेफ कहते हैं कि दरभंगा में प्रभु प्रकाश का घर है. मेरी बेटी कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल से ए.एन.एम.की ट्रेनिंग पास की हैं.उसके बाद हॉस्पीटल में ही प्रीति कार्य करने लगी. गर्भधारण होने पर नौकरी छोड़ दी. इधर 2 साल से मियां- बीबी अपार्टमेंट में रहते थे.  परिवार की माली हालत खराब होने लगी.इसमें सुधार लाने की तरकीब दामाद करने लगे. शेयर बाजार से शेयर खरीदने लगे. दामाद के पास खुद का पैसा नहीं रहने पर इधर-उधर से एक दर्जन लोगों से व्याज पर ऋण ले लिए.वह भी भारी व्याज पर ऋण लिया गया.लेने लगा.आंख बंद कर शेयर में लगाते चले गए.

नोटबंदी से प्रभु प्रकाश पर आफत
करोड़ों रूपए शेयर बाजार में लगा चुके प्रभु प्रकाश नोटबंदी के प्रभाव में आ गए.जांच होने लगी और डेढ़ करोड़ की हिसाब नहीं दे सकने के कारण प्रभु प्रकाश का शेयर विवादस्पद हो गया.राशि निकल नहीं पा रही है.प्रभु प्रकाश देनदारी के डर से फरार हो गया है. जोसेफ पीटर की मां आगता पीटर का निधन 1985 में और पिताश्री पीटर डेविड का निधन 1989 में हो गया.इस समय दीघा थाना क्षेत्र के बालूपर मोहल्ला में रहते हैं.63 साल के  जोसेफ पीटर हैं.वे तीन साल से लकवा ग्रसित हैं.इनके 5  लड़की और 1लड़का है.इस परिवार में कोई काम करने वाला नहीं है.फिलवक्त रजनी जोसेफ और मनोज कुमार घर में रहते हैैं.लकवाग्रसित पिता की देखभाल रजनी करती हैं.मनोज कुमार नौकरी की तलाश में भटकता है.दोनों की शादी नहीं हुई है.

लकवाग्रसित जोसेफ पीटर बीमार है
रूलासे आवाज में जोसेफ कहते हैं कि मधुमेह और मूत्र संबंधी रोग से बेहाल हैं. कहते हैं पत्रिसिया जोसेफ की अकाल मौत हो गयी. देखते -देखते 23 साल गुजर गया.मगर देखते - देखते गरीबी दूर नहीं हुई.आफत की चादर ओढ़कर पत्नी के बारे में सोचता हूं.जोसेफ कहते हैं कि पत्नी को सांप डंस लिया.उसे उठाकर कुर्जी होली फैमिली अस्पताल ले गए.इमर्जेंसी में तैनात  सी.एम.ओ. ने मरीज पत्रिसिया की जांचकर कहा कि यह मरीज घर जाने लायक है.उसका नाम काट दिए हैं.आप लोग घर ले जाए.इस चिकित्सक ने तो मरीज को ऑब्जरवेशन में नहीं रखा. मरीज का बिल जमा करके जब परिजन मरीज को मैन गेट तक लेकर पहुंचे तो वह मुर्च्छितावस्था में चली गई. गंभीर स्थिति में पत्रिसियो को इमर्जेंसी में लेकर गए तो ड्यूटी में तैनात सी.एम.ओ.ने भरती कर ली.रात के अंधेरी में घटी घटना का पर्दाफाश मौत से हो गयी.लापरवाह चिकित्सक नौकरी से फरार हो गया. मृत्यु 21 जून 1995 को हुई.

दुमका : ईश्वर को पाने का सरलम मार्ग कथा श्रवण: राजकुमार हिम्मतसिंहका

$
0
0
raam-katha
बदनामी की मोटी चादर ओढ़ कर माता कैकेयी ने प्रभू श्री राम को वन भेज दिया,  जिससे प्रभू श्रीराम का अवतार कार्य संपूर्ण हो सका। वन में लक्ष्मण जी ने निषाद राज को मित्र बनाकर हम मनुष्यों को यह शिक्षा दी कि न ही कोई किसी को सुख देता है और न ही कोई दुख। चौरासी लाख योनियों में जितने भी प्राणी हैं वे सभी अपने-अपने कर्मों के हिसाब से सुख या दुख पा रहे हैं। भगवान ने मनुष्य को कर्म के मामले में स्वतंत्र छोड़ दिया है। फल देने का विभाग उन्होंने  अपने पास रख लिया ताकि सभी के साथ समान न्याय हो सके। श्री रामकथा समिति शिव पहाड़, दुमका  के तत्वावधान में  आयोजित संपूर्ण राम कथा पर संगीतमय प्रवचन के चौथे दिन प्रभूू श्रीराम भक्त व प्रवचनकर्ता राजकुमार हिम्मतसिंहका ने श्री राम वन गमन  प्रसंग पर व्यााख्य के क्रम में  उपरोक्त बातें   कही। प्रभु श्रीराम भक्त श्री हिम्मतसिंहका ने कहा कि  मानस एक ऐसा दर्पण  है जो हमारे भीतर के गुण दोष को सामने रख देती है। मानस कहती है कि  जब तक हम साधना के बल पर, अपने भीतर के निर्गुण निराकार ब्रह्म को सगुण-साकार में परिवर्तित नहीं कर लेते तब तक हमारे जीवन की दीनता, हीनता, मलिनता,  दुख-दर्द  दूर नहीं हो सकते।  बाल्मीकि जी ने इसके 14 उपाय बताए जिनमें सरलतम उपाय कथा श्रवण रति को बताया। कल की कथा का मुख्य विषय श्री राम भरत मिलाप होगा।

बिहार : बोरिंग कैनाल रोड में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

$
0
0
action-against-enclochment-patna
पटना। एक छोर बेली रोड और दूसरी छोर राजापुर के बीच में है बोरिंग कैनाल रोड.इस रोड के बीच में है अतिक्रमण.जिला प्रशासन  इस अतिक्रमण को हटाने में पूरी शक्ति लगा गदी है,जो सफल रहा.विरोध करने पर एफ.आई.आर.दर्ज के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है. इसमें कमिश्नर आनंद कुमार,डीएम कुमार रवि आदि मुस्तैदी से कार्य अंजाम दे रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता हैं अरविंद कुमार.मौके पर से खबर दी है कि छोटे-मझौले व्यवसाय करने वाले लोगों का ब्लैक मंडे साबित हुआ.बोरिंग कैनाल रोड पर जो बीच में जगह है.वहां पर लोग व्यवसाय किया करते हैं.हां पर्यावरण प्रिय तरूमित्र का वाटिका भी है.सभी को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि व्यवसायी लोग कह रहे थे कि सरकार ने फोरलेन सड़क निर्माण करवाना चाह रही है.यहां पर हजारों की संख्या में व्यवसाय करने वालों के समक्ष आजीविका का सवाल उत्पन्न हो गया है.यहां पर दर्जनों मंदिर है.उसको भी हटा दिया जाएगा. हालांकि राजधानी को अतिक्रमण मुक्त बनाना है.पटना नगर निगम भी जोरदार प्रयास में है.जेसीबी व कर्मचारी दे रखा है.

मधुबनी : जन संपर्क अभियान शुरू करने को माले की बैठक

$
0
0
cpi-ml-madhubani-meeting
रहिका/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20 अगस्त,  भाकपा (माले )प्रखंड कमिटी रहिका की बैठक रहिका पार्टी कार्यालय में प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हूई।बैठक को जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण,प्रेम कुमार झा,सहित कई साथियों ने सम्बोधित किया। बैठक में 21 अगस्त से जन संपर्क अभियान शुरू करने,28अगस्त को जिला मुख्यालय में आयोजित मानव श्रिखला में रहिका प्रखंड से 1000 लोगों की भागिदारी कराने एवं 27 सितंबर की पटना रैली में 2000 से अधिक जनता की भागिदारी कराने की योजना लिया गया।

बेगूसराय : झमटिया,सावन महोत्सव आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न।

$
0
0
jhamatiyaa-mahotsaw-begusarai
बेगूसराय (अरुण कुमार) झमटिया गंगा धाम पर काँवरिया की सेवा के लिए तत्पर 19 अगस्त 2018 को 11वां वर्ष पूर्ण हुआ। पिछले 2007 से लागातार झमटिया गंगा घाट पर  पत्रकार संघ के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन अनवरत प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है।पूर्व के तरह ही इस बार भी श्रावण माह की आखिरी सोमवारी के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का नजारा देखते ही बनता है।इस मौके पर सर्व प्रथम "भारत रत्न"से सम्मानित कवि,पत्रकार राजीतिज्ञ महामानव अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धाञ्जली अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।झमटिया के तमाम नागरिकों,दूर दूर से आये काँवरिया जन सैलाबों के साथ-साथ भारत सरकार के मंत्री माननीय गिरीराज सिंह,पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राय,पटना से आये हुए नयूज़ 24 के ब्यूरोचीफ अमिताभ ओझा,विधायक अमिता भूषण,भूमिपाल राय आदि  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति श्रद्धासुमन निवेदित करने आये।और इस सावन महोत्सव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। सावन महोत्सव  काँवरियों के सेवा के लिये आयोजन किया जाता है जो कि पूरे रात्रि भर सांस्कृतिक वातावरण में गुंजायमान रहता है।जिसमें पूरे भारत से चुनिन्दे कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है।

jhamatiyaa-mahotsaw-begusarai
इस मौके पर लगभग 400000 से उपर काँवरिया अपने अपने जलपात्र में जलभरी कर बाबा बैद्यनाथ,हरिगिरि धाम जलाभिषेक के लिये प्रश्थान करते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन भी अपनी अहम भूमिका निभाती है।इस कार्यक्रम के मुख्य नायक पत्रकार संघ के साथ साधना चैनल के प्रभाकर कुमार राय की भी अहम भूमिका देखी जाती है।

वाजपेयी कभी दबाव में नहीं झुके : मोदी

$
0
0
vajpeyii-strong-leader-modi
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज एक ऐसी हस्ती करार दिया जो कभी दबाव में नहीं झुके और न ही विषम परिस्थितियों में कभी निराश हुए। वाजपेयी की याद में आयोजित एक प्रार्थना सभा में मोदी ने कहा कि यह वाजपेयी ही थे जिन्होंने परिस्थितियों को उस समय बदल दिया जब कुछ देश कश्मीर के मुद्दे पर भारत को घेरने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वाजपेयी जी की वजह से आतंकवाद वैश्विक मंच पर एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया।’’  मोदी ने 1996 में राजग की अल्पकालिक सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब वाजपेयी ने 13 दिन के लिए सरकार बनाई तो कोई पार्टी उनका समर्थन करने को तैयार नहीं थी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार गिर गई। उन्होंने (वाजपेयी) उम्मीद नहीं खोई और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे।’’  उन्होंने कहा कि गठबंधन राजनीति के समय वाजपेयी ने मार्ग दिखाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वाजपेयी सरकार ने तीन राज्यों-झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का गठन किया तो प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और इस दौरान कोई कड़वाहट नहीं दिखी। मोदी ने मई 1998 के परमाणु परीक्षणों का जिक्र करते हुए कहा कि वाजपेयी के प्रयासों से भारत का परमाणु शक्ति बनना सुनिश्चित हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने परीक्षणों का श्रेय देश के वैज्ञानिकों को दिया। दो दिन बाद भारत ने फिर परीक्षण किए और दिखाया कि एक मजबूत राजनीतिक नेतृत्व क्या कर सकता है। मोदी ने कहा, ‘‘वह (वाजपेयी) कभी भी दबाव में नहीं झुके। आखिरकार वह अटल थे।’’  उन्होंने यह भी कहा कि वाजपेयी ने कभी भी अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि वाजपेयी ने खुद को सांसद के रूप में प्रतिष्ठित किया और उन्हें संसदीय परंपराओं पर गर्व था। वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में गत 16 अगस्त को निधन हो गया था। वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे।

केरल की आपदा से देश स्तब्ध : रघुवर दास

$
0
0
nation-shoked-kerla-flood-raghuvar-das
रांची, 20 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज यहां कहा कि केरल में आई भीषण बाढ़ और तबाही से पूरा देश स्तब्ध है लेकिन दुख और चुनौती की इस घड़ी में झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता के साथ-साथ पूरा देश केरल के साथ खड़ा है। राज्य सरकार ने पांच करोड रूपये राहत के लिए केरल मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज रही है। मुख्यमंत्री ने समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ आम जनता से अपील की कि अपने-अपने स्तर से सभी इस विपदा की घड़ी में केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। मुख्यमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की कि जल्द भगवान शिव इस प्रकृतिक विपदा से केरल के बाढ़ पीड़ितों को राहत दें।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images