Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : शिक्षा की बदहाल स्थिति कब बदलेगी

$
0
0
live aaryaavart dot com
निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा विधेयक, संसद द्वारा पारित एक विधेयक है। इस विधेयक को संसद द्वारा 2009 में पास किया गया और इस विधेयक के पास होने के बाद बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य षिक्षा का मौलिक अधिकार मिल गया। इसके तहत 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त षिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी। साल 2010 से पूरे देष में षिक्षा का अधिकार कानून लागू है। इस कानून के तहत हर एक किलोमीटर में प्राथमिक और तीन किलोमीटर के दायरे में माध्यमिक विद्यालय होना ज़रूरी है। इसी तरह एक स्कूल में 30-35 छात्रों पर एक अध्यापक का होना अनिवार्य है। देष के पूर्व राश्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने 2020 तक पूरे देष के षिक्षित होने का सपना देखा था। लेकिन षिक्षा की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके इस सपने के पूरे की उम्मीद कम ही नज़र आती है। षिक्षा के सार्वभौमिकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्रों के साथ सीमावर्ती इलाकों में षिक्षा की स्थिति दिनों दिन बदतर होती जा रही है। जम्मू प्रांत के पुंछ जि़ले में षिक्षा का हाल बेहाल ही है। पुंछ जि़ले की तहसील मंडी के नाड़बलनोई गांव के वार्ड नंबर पांच के मीडिल स्कूल में  बच्चों की जगह बकरियां स्कूल जाती हैं। ऐसा इसलिए कि यह स्कूल सप्ताह में सिर्फ एक ही बार खुलता है और बाकी दिनों में स्कूल में बकरियां निवास करती हैं। इस स्कूल में दो अध्यापक, एक अध्यापिका और तकरीबन 50-60 बच्चे हैं। स्कूल की बदहाल व्यवस्था के कारण गांव के केवल 20 प्रतिषत बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ही ठीक से हो पा रही है। इस गांव के ज़्यादातर बच्चे स्कूल ही नहीं जाते हैं और जो जाते भी हैं, वह स्कूल में खेलकूद कर वापस चले आते हैं। इस स्कूल की सबसे खास बात यह है कि यहां सप्ताह में सिर्फ एक दिन अध्यापक और अध्यापिका अपनी हाजि़री लगाने 11 बजे आते हैं और 1 बजे वापस चले जाते हैं। लोगों की लाख षिकायतों के बाद भी आज तक कोई भी षिक्षा अधिकारी यहां पर नहीं आया है और न ही इस समस्या का कोई हल निकालने की कोषिष गई है। 
          
यहां के नायब सरपंच अब्दुल रहमान कहते हैं कि षिक्षा के दृश्टिकोण से आज भी यहां के लोग काफी पिछड़े हुए हैं। स्कूल तो सिर्फ कागज़ी रिकार्ड में ही चल रहा है, अस्ल में सच्चाई तो यह है कि यहां के बच्चों का भविश्य बर्बाद हो रहा है। सरकार अध्यापकों को वेतन देती है, इसके बावजूद वह बच्चों का राषन बेचकर घर का खर्चा चलाते हैं। स्कूल की अध्यापिका ड्यूटी नाड़बलनोई में है पर धाराना में लेटी हुई आराम करती रहती हैं। जैड ई ओ और सी ई ओ के चक्कर लगाते लगाते अब हमें भी चक्कर आने लगा है, मगर स्कूल की हालत बेहतर होने का नाम ही नहीं ले रही है। वार्ड नंबर पांच के मेंबर मोहम्मद सलीम कहते हैं कि स्कूल की हालत बहुत बुरी है। सप्ताह में सिर्फ एक दिन अध्यापक स्कूल आते हंै और थोड़ी देर रूक कर अपनी हाजि़री लगाकर घर वापस चले जाते है। स्कूल में एक अध्यापिका हैं जो कभी स्कूल ही नहीं आईं। जैड ई ओ सब कुछ जानकर भी उनपर कार्रवाई नहीं करते हैं। इसके अलावा यहां के बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में भी दाखिला नहीं मिलता क्योंकि इस स्कूल का पांचवी कक्षा का छात्र अपना नाम भी ठीक से नहीं लिख सकता। उन्होंने आगे बताया कि एक बार तंग आकर हमने मनकोट में हड़ताल की, वहां तो हम लोग अपना अधिकार मांगने गए थे, लेकिन बदले में हमें दफा नंबर 342, 341 और 141 मिले। ससी बी का कहना है कि उनके दो बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने अपने बच्चों की सर्टिफिकेट मांगी पर अध्यापक ने देने से मना कर दिया और कहता है कि जैड ई ओ जम्मू गए हैं। एक बार तो उसने यह कहा नहीं दूंगा जो करना है कर लो।
           
स्कूल की बदहाल व्यवस्था पर गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद रषीद अपनी राय रखते हुए कहते हैं कि जब से यह स्कूल बना है तब से लेकर आज तक सिर्फ आठवें दिन एक घंटे के लिए अध्यापक अपनी हाजि़री लगाने आता है। बच्चे रास्ते में स्कूल आ ही रहे होते है कि अध्यापक हाजि़्ारी लगातकर अपने घर वापस चला जाता है। मोहम्मद रषीद आगे कहते हैं कि अगर कोई अध्यापक आकर स्कूल को बेहतर तरीके से चलाए तो हम स्कूल को कमरा देने के लिए तैयार हैं, मगर ऐसा होना यहां संभव नहीं है। इसी स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद तारीफ कहते हैं कि हमारे अध्यापक सप्ताह में सिर्फ एक बार स्कूल आते हैं। अध्यापक के न आने के बावजूद हम सप्ताह के बाकी दिनों में भी स्कूल जाते हैं और अध्यापक का इंतेज़ार करते हैं। मिड डे मील के बारे में इस छात्र का कहना है कि मास्टर साहिब जिस दिन स्कूल आते हंै, अपने साथ दो किलो चावल लिफाफे में डालकर लाते हैं और बाकी बचे को बेच देते हैं। षबनम कौसर इसी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है, वह अपना नाम कुछ अंदाज़ में लिखती हैं ेींउ ावनेत। इस बारे में इनके माता-पिता का कहना है कि इसका जि़म्मेदार कौन है? गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद फारूक कहते हैं कि स्कूल की खराब हालत होने की वजह से मैंने अपने बच्चों को अपने से अलग 25 किलोमीटर दूर अपने रिष्तेदारों के यहां छोड़ रखा है ताकि वह अच्छी तरह पढ़ सकें। वह आगे कहते हैं कि अगर इस स्कूल की हालत ठीक होती तो मुझे अपने बच्चों को इतनी दूर नहीं भेजना पड़ता। इस गांव के एक और स्थानीय निवासी मोहम्मद आज़म ने बताया कि यहां स्कूल की हालत अच्छी न होने की वजह से यहां के कुछ बच्चे सात किलोमीटर दूर सागरा पढ़ने के लिए जाते हैं। सागरा जाने के लिए बच्चों को सुबह 6 बजे निकलना पड़ता है और षाम को थके हुए वापस आते हैं। ऐसे में बच्चों को पढ़ाई के लिए वक्त ही नहीं मिलता है। कहने को सरकार ने 14 साल तक के सभी बच्चों को पढ़ाने की जि़म्मेदारी ली है लेकिन सरकार यहां एक भी दिन अच्छी तालीम का बंदोबस्त नहीं कर सकी है।  




live aaryaavart dot com
इरफान याकूब
(चरखा फीचर्स)

रेल किराये में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी

$
0
0
केंद्र सरकार ने रेल किराये में बहुत बड़ी बढ़ोतरी की है। रेल किराया 14.2 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। माल भाड़े में भी 6.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। हाल के समय में अब तक की यह सबसे बड़ी वृद्धि है। 

बेसिक किराये में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4.2 फीसदी फ्यूल अजस्टमेंट कॉस्ट है। बढ़े दाम शुक्रवार से ही लागू हो जाएंगे। अगर आप पहले ही टिकट कटा चुके हैं, तो भी आपको बढ़ा हुआ किराया यात्रा करते वक्त टीटीई को देना होगा। इतनी अधिक बढ़ोतरी के पीछे सरकार का तर्क है कि यह फैसला यूपीए सरकार के वक्त ही ले लिया गया था, लेकिन अचार संहिता की वजह से लागू नहीं हो पाया था, इसलिए इसे अब लागू किया जा रहा है। 9 जुलाई को रेल बजट पेश होना है, लेकिन सरकार ने उससे पहले ही किरायों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। 

इस बढ़ोतरी के मुताबिक दिल्ली से मुंबई का स्लीपर क्लास का जो किराया अब तक 555 रुपये था, अब लगभग 632 रुपये हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एसी-2 का किराया 2495 रुपये से बढ़कर 2849 रुपये और एसी थ्री का किराया 1815 रुपये से बढ़कर 2073 रुपये हो जाएगा। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस फैसले की निंदा की है। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर जनादेश हासिल करने वाली सरकार के इस कदम की हम निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, 'तेल जैसी जो चीजें आपके नियंत्रण में नहीं हैं, उन पर आप कुछ नहीं कर सकते, लेकिन रेल भाड़ा नहीं बढ़ाना आपके नियंत्रण में है तो इससे बचा जा सकता है। सरकार वादाखिलाफी कर रही है।' 

सीपीएम के मोहम्मद सलीम ने सरकार के इस तर्क को खारिज किया कि यह फैसला यूपीए सरकार में लिया गया था। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने से नीतियों में भी बदलाव आना चाहिए, अगर कोई गलत फैसला पिछली सरकार ने लिया है तो उसे बदलना ही नई सरकार का काम है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (20 जून)

$
0
0
मोबाइल टावर हटाने को एसडीएम कार्यालय पर ध्रना प्रदर्शन

रुद्रपुर, 20 जून (निस)।  ट्रांजिट कैंप की घनी आबादी के बीच लगाये गये मोबाइल टावर को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र से आये तमाम लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रवासियों का कहना था कि ट्रांजिट कंैप निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने भवन में आर्थिक लाभ के उद्देश्य से तिमंजिल के ऊपर मोबाइल टावर लगाने की अनुमति ली गयी है जिसका निर्माण कार्य जारी है। टावर स्थापित होने से आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहेगा। टावर से जहां हानिकारक किरणें निकलेंगी वहीं टावर के हर समय गिरने का भय भी रहेगा। उन्होंने टावर लगवाने से रोकने को अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। एसडीएम ने आश्वस्त किया कि वह इस मामले में जांच कर कार्यवाही करेंगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में मोनू निषाद, परिमल राय, दीप प्रकाश, सोनू मंडल, जगदीश दास, जतिन साना, अरूण मंडल, विकास राय, शम्भू साहा, तापस विश्वास, ओमप्रकाश, किरन मंडल आदि शामिल थे।

रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनायी फेयरवैल पार्टी

रूद्रपुर, 20 जून (निस)। एपेक्स ग्रुप आॅफ इन्सटीट्यूशन में इंजीनियरिंग की कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजिनियरिंग, इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग, इलैक्ट्रानिक्स एण्ड काॅम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग, शाखाओं के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों एंव बीबीए, बीसीए के द्वितीय वर्ष एम0बी0ए0, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने आउटगोइंग सीनियर्स हेतु फेयरवल पार्टी 2014 का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर डा0 देविन्दर सिंह व डायरेक्टर मैनेजमेंट हिमांशु खत्री एंव समिति सदस्य आर0 पी0 सिंह, दिनेश कपूर, अशोक अद्लखा, अजयवीर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का आयोजन माॅ शारदा की आराधना के पश्चात डांस, गीत, मैमोयर्स, मिमिक्री आदि रंगारग कार्यक्रम पेश किये गये। कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण सीनियर्स का रैम्प वाॅक रहा जिसमें सभी सीनियर्स ने भाग लिया। इसी दौरान सभी सीनियर्स को एक एक मीमेंटो भेंट किया गया। बी0 टैक0 के साहिल सुधा एंव गजाला मंसूरी, बीबीए, बीसीए, के सलोनी सुखीजा, आकाश खुराना, एम0बी0ए0, के सुमन वर्मा, अरमिन्दर सिंह को क्रमशः मिस्टर एड्यू एंव मिस एड्यू चुना गया। सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साक्षा किये व अपने जूनिर्यस को अच्छे मोैके लेने के प्रेरित किया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 देविन्दर सिंह ने आर्गेनाइजर्स को उनकी इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने के उपलक्ष्य में बधाई दी।

पहाड़ों की उबड खाबड सडकों पर हिचकोले खा रहे वाहन

भवाली, 20 जून (निस)। तराई भाबर और जिला मुख्यालय में दौड़ने वाली बड़ी-बड़ी गाडि़यां पिछले कई दिनों से पहाड़ के गांवों की ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर हिचकोले खाते देखी गईं। इन गाडि़यों में सवार और वर्षों पहले पहाड़ छोड़कर तराई भाबर के सुविधाजनक स्थानों पर जा बसे स्वयंभू नेता गांव के चुनावी गणित को गड़बड़ाते दिखे।  धारी, रामगढ़, ओखलकांडा ऐसे दूरस्थ ब्लाक हैं जहां की राजनीति अब भाबर या फिर जिला मुख्यालय से चलती है। इन क्षेत्रों में रहने वाले जनप्रतिनिधि गांव छोड़कर सुविधाजनक स्थानों पर जा बसे हैं। अधिकांश गांवों की राजनीति का केंद्र हल्द्वानी है। लिहाजा हल्द्वानी से कई छोटे-बड़े नेता पिछले कई दिनों से गांवों में डेरा डाले रहे। इनमें अधिकांश ऐसे हैं जो या तो खुद चुनाव लड़ रहे हैं या फिर अपने रिश्तेदार और मित्रों को चुनाव लड़वा रहे हैं। जिन गांवों में साल भर यह लोग नजर नहीं आते आजकल वहां इनकी लंबी चैड़ी गाडि़यां नजर आ रही हैं। इन गाडि़यों में वही चेहरे सवार रहते हैं जो हल्द्वानी, नैनीताल में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता के रूप में दिखाई देते हैं। हल्द्वानी, नैनीताल में छात्र राजनीति करने वाले युवा किसी न किसी तरह गांवों से ही जुड़े रहना चाहते हैं। हल्द्वानी के एमबी महाविद्यालय के छात्र नेताओं के रामगढ़, धारी, ओखलकांडा क्षेत्र में सक्रिय रहने के पीछे यह माना जा रहा है कि इन छात्र नेताओं को गांव की राजनीति में दिलचस्पी होने लगी है। पिछले वर्षों के चुनावों में नजर डालें तो पता चलता है कि गांव की राजनीति में सक्रिय रहने वाले युवा ही पंचायतों में अच्छी संख्या में पहुंचे हैं। ओखलकांडा निवासी बलवंत सिंह कहते हैं कि गांवों में सुविधाएं न होने के कारण लोगों का संपर्क सुविधाजनक स्थानों पर रहने वाले लोगों से बना रहता है। गहना क्षेत्र के राम सिंह कहते हैं कि कई परिवार ऐसे हैं जो पहाड़ और तराई के भूमिधर किसान हैं। इसलिए गांव के चुनाव में हिस्सेदारी करना उनका भी अधिकार है। श्यामखेत स्थित मतदान केंद्र में पहुंचे किशन ने बताया कि वह रहता तो भाबर में है लेकिन गांव के चुनाव में अवश्य पहुंचता है।

सरकार राहत कार्य करने में असफल

लालकुआं, 20 जून (निस)। भाकपा माले की जिला स्तरीय बैठक में राज्य सरकार पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास व राहत कार्य करने में पूरी तरह असफल रहने का आरोप लगाया गया। यहां भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले के कार्यकर्ताओं की जिला स्तर की बैठक में वक्ताओं ने पर्वतीय क्षेत्रों में पिछले वर्ष आयी भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा अबतक पुर्नवास व राहत कार्य न कर पाने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्रांे में चिकनी-चुपड़ी बातें करने के अलावा कोई भी कार्य नहीं किया है। जिसके चलते उक्त क्षेत्र के लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। यदि अबिलम्ब आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पुर्नवास की व्यवस्था नहीं की गयी तो भाकपा माले राज्य भर में उग्र आन्दोल शुरू करने पर बाध्य हो जायेगी। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव कैलाश पाण्डे, माले नेता बहादुर सिंह जंगी, भुवन जोशी, आनन्द सिंह सिजवाली, बिमला रौथाण, स्वरूप ंिसंह दानू, पंकज इंकलाबी, पुष्कर सिंह दुबडि़या, किसन बघरी, मुबारक शाह व राजेन्द्र शाह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।  

सालाना उर्स का आगाज आगामी 23 जून से

काशीपुर,  20 जून (निस)। मौहल्ला कटोराताल स्थित बाबा भुल्लनशाह के आस्ताने पर सालाना उर्स का आगाज आगामी 23 जून से हो जायेगा। उर्स में मशहूर तस्लीम आरिफ समेत कई नामचीन कव्वाल अपना नातों कलाम व वलियों की शान में मनकवद पेश करेंगे। उर्स का समापन 26 जून की सुबह दस बजे कुल शरीफ  के साथ होगा। बाबा भुल्लनशाह दरगाह के प्रबंधक आरडी खान ने बताया कि उर्स का आगाज 23 जून को मजलिस के साथ किया जायेगा। जलसे को अल्लामा कारी मुशाहिद रजा, दिल्ली हमदर्द यूनिवर्सिटी के मौलाना मौ. अहमद नईमी, अल्लामा सूफी अबरार नूरी, मौलाना हाशिमी, दिलशाद रजा साबरी, कारी इसरारूल हक, मौलाना हामिद अली नईमी व कारी अब्दुल मजीद समेत तमाम दिगर उलेमा खिताब करेंगे। श्री खान ने बताया कि 24 जून को दरगाह के खादिम हैदर बाबा की जेरे कयादत जुलूस निकालकर आस्ताने पर सरकारी चादर चढ़ाई जायेगी। इसके साथ ही कव्वाली का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। उर्स में बंदायू से प्रख्यात कव्वाल तस्लीम आरिफ, दिल्ली से रिजवान पेंटर, मुम्बई से सईद नाजा आदि कव्वाल अपना कलाम पेश करेंगे। प्रोग्राम की सदारत रहमत अली खां एड करेंगे। पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा व वरिष्ठ बसपा नेता हसीन खान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 26 जून की सुबह 10 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा। कमेटी के प्रबंधक श्री खान ने सभी अकादतमंदों ने उर्स में शिरकत करने की अपील की है। 

संशोधन के बीच की गयी नियुक्ति

अल्मोड़ा, , 20 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2014 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु 16 जून 2014 में आंशिक संशोधन करते हुए तृतीय च्रक के मतदान वाले विकास खण्डों में प्रभारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड हवालबाग हेतु ए0पी0बाजपेयी उपजिलाधिकारी रानीखेत, भैसियाछाना हेतु श्याम सिंह राणा उपजिलाधिकारी सल्ट, धौलादेवी उपजिलाधिकारी जैती भनौली अनिल चन्याल, लमगड़ा श्रीमती रिंकू बिष्ट उपजिलाधिकारी सदर एवं विकास खण्ड ताकुला हेतु संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वाराहाट विजय जोगदण्डे की नियुक्ति की गयी है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने विकास खण्ड क्षेत्र में सभी जोनल मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी से समन्वय बनाये रखेंगे तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
                                         
प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी तैनात

अल्मोड़ा, 20 जून (निस)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 51 सोमेश्वर (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2014 को सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में अधिकारियों की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग/ मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून के दिशानिर्देशों के अनुसार कार्य समयान्तर्गत करवाना सुनिश्चित करेंगे एवं उक्त अवधि में सम्बन्धित अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, नियंत्रण के अधीन रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अशोक कुमार जुकारिया को प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक एवं राजेश तिवारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। सुरेश प्रकाश बैनी, जिला पंचायतराज अधिकारी अल्मोड़ा को ई0वी0एम0 भण्डार वितरण के लिये प्रभारी अधिकारी एवं प्रदीप कुमार सहायक निदेशक रेशम अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा, टी0एन0उपाध्याय को प्रभारी अधिकारी वाहन एवं अनिता चन्द सम्भागीय परिवहन अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।  प्राचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र हवालबाग जी0एस0खाती को प्रभारी अधिकारी सामान्य प्रशिक्षण एवं  हरीश आर्या सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी को सहायक प्रभारी बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कविता रानी महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी सामग्री एवं सुरेश चन्द्र लोहनी सहायक प्रबन्ध जिला उद्योग केन्द्र अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। विक्रम सिंह जंतवाल वरिष्ठ कोषाधिकारी अल्मोड़ा को  प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा एवं बी0डी0पलडिया जिला लेखा परीक्षा अधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।  आशुतोष अधिशासी अभियन्ता ग्रा0अभि0से0 संस्थान अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक एवं मनोज उपाध्याय आबकारी निरीक्षक अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। जे0सी0 काण्डपाल कार्यकारी निदेशक राजस्व भूलेख एवं सर्वेक्षण संस्थान अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी कानून व्यवस्था एवं नारायण सिंह जीना, तहसीलदार सोमेश्वर को सह प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अजय सिंह सहायक परियोजना अधिकारी जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी मतपत्र सामान्य एवं हरीश जोशी वित्त अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। शंकर दत्त पाण्डेय कार्यालय जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी मीडिया/प्रचार एवं गौरव पंत मनोरंजन कर निरीक्षक अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है। राजेश तिवारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोडा को प्रभारी अधिकारी कम्प्यूटराईजेशन एवं मनोज कुमार राय कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अल्मोड़ा को  सह प्रभारी बनाया गया है।  गणेश चन्द्र जोशी सहायक निदेशक मत्स्य अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी शिकायत/हैल्पलाइन एवं राकेश जोशी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी अल्मोड़ा को सह प्रभारी बनाया गया है । उन्होंने बताया कि ईला पन्त अर्थ एवं संख्याधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी एस0एम0एस0 मानीटरिंग एवं कम्युनिकेशन एवं प्रेम सिंह कुंवर सहायक अर्थ  एवं संख्याधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। अन्सारी अवर अभियन्ता को  प्रभारी अधिकारी पेयजल व्यवस्था एवं सहायक  प्रभारी अधिकारी विलाल युनुस सहायक अभियन्ता जल संस्थान अल्मोड़ा को बनाया गया है।  वी0डी0पालीवाल सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी टैन्ट बैरिकेंटिंग एवं विद्युत व्यवस्था एवं जगदीश प्रसाद अवर अभियंता जिला पंचायत अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अशोक कुमार वर्मा अधि0अधि0नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी खान-पान व्यवस्था एवं उमेश अवस्थी सहायक अभियन्ता को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। एल0एस0बिष्ट क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी एवं जे0सी0बेरी पर्यटन अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।  जे0पी0टम्टा  प्रधानाचार्य राजकीय  औद्योगिक  प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा को  प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0 प्रशिक्षण एवं राजकुमार प्रधानाचार्य राजकीय पालीटेक्निक ताकुला को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डी0डी0पन्त जिला विकास अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र एवं श्री गौरी दत्त तिवाड़ी नायब तहसीलदार अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री कृष्ण जोशी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी सामग्री अधिग्रहण एवं गोविन्द मेहरा अवर अभियंता जिलापंचायत अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री विक्रम सिंह जंतवाल वरिष्ठ कोषाधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी अधिकारी संग्रह केन्द्र एवं श्री वीरेन्द्र सिंह भोज सहायक कोषाधिकारी अल्मोड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह आदेश ततकाल प्रभाव से लागू होंगे। इस नियुक्ति आदेश के बाद समस्त कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग की सेवा में प्रतिनियुक्ति में समझे जायेंगे। 

21 को होगा दूसरे चरण का मतदान

रूद्रपुर,  20 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-14 का प्रथम चरण शंातिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। दूसरे चरण का मतदान 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर एवं बाजपुर में सम्पन्न होगा जबकि तीसरे चरण का मतदान 24 जून को विकास खण्ड रूद्रपुर एवं गदरपुर में सम्पन्न होगा। 
इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से दूसरे एवं तीसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर व बाजपुर में मतदान प्रातः 07 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। जनपद में चुनाव के मददेनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 21 जून को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में 248956 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 129777 पुरूष,119179 महिलायें शामिल है। जिलाधिकारी ने बताया कि जसपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत कुल 78302 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे जिसमें 40660 पुरूष 37642 महिलायें,काशीपुर विकास खण्ड के तहत 84123 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 44089 पुरूष तथा 40034 महिलायें,विकास खण्ड बाजपुर के तहत 86531 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 45028 पुरूष तथा 41503 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी ने रिटर्निग आफीसरों,खण्ड विकास अधिकारियों,सेक्टर एवं जोनल मजिस्टेªटों को निर्देश दिये है कि वह मतदान केन्द्रों पर पेयजल, साफ सफाई, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। विकास खण्ड जसपुर में 51 ग्राम पंचायतें है। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड को 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जसपुर में 152 मतदेय स्थल बनाये गये है । इसी प्रकार काशीपुर में 39 ग्राम पंचायतें है। विकास खण्ड को 09 सेक्टर में विभाजित किया गया है विकास खण्ड में 161 मतदेय स्थल बनाये गये है जबकि बाजपुर में कुल 57 ग्राम पंचायतें है तथा विकास खण्ड को 15 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें 172 मतदेय स्थल बनाये गये है। द्वितीय चरण के मतदान को सम्पन्न कराने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा विवेक पाण्डे वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊं वृत्त नैनीताल को प्रेक्षक नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण मंे होने वाले मतदान के लिये आज सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने ब्लाक मुख्यालयों से अपने पोलिंग स्थलों को रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि जसपुर हेतु 152,काशीपुर 161 व बाजपुर हेतु 172 पार्टियां बनाई गई है।  विकास खण्ड जसपुर के लिये बीएसवी इ0कालेज, काशीपुर हेतु मण्डी समिति काशीपुर व बाजपुर हेतु रा0बालिका इ0कालेज बाजपुर में स्ट्रांग रूम की स्थापना की गई है।  21 जून को मतदान सम्पन्न होने के बाद मतपेटियां को सील करने के उपरान्त स्ट्रांग रूम में कडी सुरक्षा में रखा जायेगा। 

विरोधियों को नजर आ रही मुख्यमंत्री की नामौजूदगी भी मौजूदगी 

देहरादून, 20 जून (राजेन्द्र जोशी)। अपने राजनीतिक जीवन के सबसे निर्णायक मोड़ पर खड़े सूबे के मुखिया हरीश रावत के गर्दन पर लगे झटके ने भले ही उत्तराखंड की राजनीति से उनको कुछ दिन के लिए किनारे कर दिया हो लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से उनके द्वारा राज्य हित में किये गये निर्णय अभी भी विरोधियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं यही कारण है उनकी यहां नामौजूदगी भी मौजूदगी नजर आ रही है और विरोधियों को नित नये पैतरें आजमाने को मजबूर कर रही है। हां लेकिन उनके अस्पताल में होने के चलते जहां कांग्रेस को पंचायत चुनावों में उनकी कमी खल रही है वहीं 21 जुलाई को होने वाले राज्य के तीन विधानसभा उपचुनावों की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ता देखा जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री को अभी कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है जिसका सीधा असर जुलाई में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में पडना तय है। पिछले माह संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी भाजपा को जिस तरह की ऐतिहासिक विजय मिली उससे कांग्रेस के अनुभवी और उत्साही नेताओं के हौंसले भी पस्त हो गए। लेकिन हार के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने हार की जिम्मेदारी स्वयं ली और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने की सफल कोशिश की। सीएम ने न केवल पार्टी को हार से उबारने का काम किया बल्कि कार्यकर्ताओं को यह बात भी समझाने में सफल रहे कि राज्य में पार्टी की हार से दुःखी होने के बजाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में जुटे और सभी पर विजय पताका फहरा कर भाजपा से हार का बदला ले। लेकिन अचानक मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर की यात्रा के दौरान गरदन में आई चोट ने उनको उत्तराखंड के सियासी मैदान से दूर कर दिया है। गत् एक सप्ताह से अधिक समय से सीएम नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में अपनी गरदन का इलाज करा रहे है। शुरू में वहां के चिकित्सको ने उनकी गरदन में मामली चोट बताया था लेकिन बाद में हुए चिकित्सकीय प्रयोगों में यह बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री की गरदन में गंभीर चोट है और उसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन किया जाना जरूरी है। चिकित्सकों अनुसार यदि उनके गरदन की चोट का ऑपरेशन किया जाता है तो उनको कुछ और दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है। अस्पताल से छूटने के बाद भी सीएम को बेड रेस्ट यानी बिस्तर पर रह कर आराम करने का निर्देश भी चिकित्सकांे से मिल सकता है। ऐसा होने पर विधानसभा उपचुनावों पर असर पडना तय है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चूंकि तीन विधानसभा चुनावों में से एक सीट पर खुद मुख्यमंत्री को चुनाव लडना है। जबकि दो अन्य सीटों को भी जीतना कांग्रेस के लिए बेहद जरूरी है। उधर मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मुख्य विपक्षी भाजपा और अन्य दल तीनो सीटों पर सत्ताधारी पार्टी को हराने के लिए बेहद संजीदगी से रणनीति बना रहे हैं। इन दलो को मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति का भी पूरा लाभ मिल रहा है। विपक्षी पार्टियों के साथ कांग्रेस का हरीश विरोधी खेमा भी चाहता है कि उपचुनाव में कांग्रेस की पराजय हो जिससे पार्टी गंभीर गुटबाजी की ओर बढ़े और हरीश सरकार अस्थिर हो जाए। बताते चले कि 2012 में विधानसभा आम चुनाव के बाद कांग्रेस सत्ता में आई और मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने की बजाय कांग्रेस आलाकमान ने टिहरी से सांसद रहे विजय बहुगुणा को सीएम बना दिया। उनके नाम की घोषणा होने के साथ ही हरीश रावत गुट पूरी तरह से उनके विरोध में उतर आया लेकिन कांग्रेस आलाकमान के सामने हरीश रावत की सुनी नहीं गई। बाद में हरीश रावत ने सरकार पर दबाव बनाकर कई महत्वपूर्ण पदो पर अपने रिश्तेदारों या फिर अपने नजदीकी लोगों की ताजपोशी कराने में सफलता प्राप्त कर ली थी। लेकिन इसके बाद भी वे चुप नहीं बैठे थे और विजय बहुगुणा के खिलाफ लगातार माहौल बनाते रहे और फरवरी 2013 में वे आला कमान को यह विश्वास दिलाने में कामयाब रहे 2014 का आम लोकसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में पार्टी जीत सकती है। इस पर विश्वास कर कांग्रेस ने विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री पद से हटाकर हरीश रावत को प्रदेश की बागडोर सौंप दी। लेकिन 2014 में कांग्रेस की ऐतिहासिक पराजय ने रावत के दावों की हवा निकाल दी। हार से रावत परेशान तो जरूर हुए लेकिन निराश नहीं उन्होंने संगठन पर पकड़ मजबूत करते हुए अपने नजदीकी पूर्व मंत्री किशोर उपाध्याय की ताजपोशी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कराने में सफलता पाई। हालांकि किशोर की ताजपोशी से विजय बहुगुणा गुट काफी खफा चल रहा है। इस बीच विधानसभा उपचुनावो की तैयारी में जुटे मुख्यमंत्री को उनकी गरदन ने परेशानी में डाल दिया है। गरदन की चोट की वजह से वे जहां एक सप्ताह से अधिक समय से अस्पताल में है वहीं डॉक्टरो के बयानो को सच माने तो उन्हें अभी कई दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है। यदि सीएम कुछ और दिन अस्पताल में रहे तो उसका असर उपचुनावों में पडना तय है जिससे मुख्यमंत्री के राजनीतिक जीवन पर ग्रहण लगने की संभावना बेहद बढ़ गई है।

पर्यटकों से लूट के बाद जिलाधिकारी ने बनायी कमेटी

देहरादून/मसूरी, 20 जून (निस)। पर्यटकों से मनमाने तरीके से पैसे लेने की तमाम शिकायतो के बाद आखिरकार जिलाप्रशासन की नींद खुल गई। जिलाप्रशासन ने ऐसे होटल स्वामियों सहित ढ़ाबा व अन्य के खिलाफ लगाम लगाने की रणनीति बनाई है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाकर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इस कमेटी में एसडीएम, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया है। यह कमेटी होटलों व गेस्ट हाउसों में औचक छापेमारी कर निरीक्षण करेगी। मानकों एवं नियमों का उलंघन पाये जाने पर होटल व गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। होटल व गेस्ट हाउस का लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। अवैध गेस्ट हाउस चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि होटलों व गेस्ट हाउसों द्वारा मनमानी करने के मामले से जिलाधिकारी काफी खफा हैं तथा उन्होंने एसडीएम व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने तत्वाधान में कमेटी बनाकर नियमित होटलों व गेस्ट हाउसों के निरीक्षण का निदे्रश दिया है। सीजन से पूर्व जिलाधिकारी ने होटल वालों एवं गेस्ट हाउस वालों से स्वागत कक्ष में रेट लिस्ट डिसप्ले करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकतर होटलों के स्वागत कक्ष में रेट लिस्ट नहीं लगी है। जिन होटलों व गेस्ट हाउसों में रेट लिस्ट नहीं लगी पाई जायेगी उस पर भी कार्रवाई की जायेगी।

कुरैशी 23 को ग्रहण करेंगे उ0प्र0 के राज्यपाल का पद

देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी 23 जून को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करेंगे। जानकारी के अनुसार 23 जून को सायं 6.00 बजे राजभवन लखनऊ में उच्च न्यायालय, इलाहबाद के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति डी.वाई.चन्द्रचूड़ द्वारा डा0 अज़ीज़ कुरैशी को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई जायेगी। उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बी.एल.जोशी द्वारा 16 जून को त्यागपत्र देने के बाद भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 155 तथा 160 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल डा0 अज़ीज़ कुरैशी को उत्तरप्रदेश के राज्यपाल के पद के कृत्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। राज्यपाल, पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार 21-22 जून को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उनका, नैनीताल से 21 जून को दोपहर में पंतनगर के लिए प्रस्थान करने तथा वहाँ से वायुयान द्वारा सायंकाल दिल्ली पहुँचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। 23 जून को वे दिल्ली से सीधे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर अपरान्ह लगभग 2.00 बजे राजभवन लखनऊ पहुँचेंगे, सायंकाल 6.00बजे उनका शपथ ग्रहण होगा। राज्यपाल के साथ उनके निकटत परिजन भी होंगे।

आनंद को मिल रहा समर्थन 

काशीपुर, 20 जून (निस)। ग्रामसभा जसपुर खुर्द से ग्राम प्रधान प्रत्याशी आनंद कुमार एडवोकेट को भारी समर्थन मिल रहा है। वीते रोज ग्राम प्रधान प्रत्याशी के साथ मिलकर समर्थको नें बासियोंवाला मंदिर, पशुपति बिहार, दुर्गा कालोनी, आनंद बिहार, गढ़वाल सभा समेत विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उन्हें भारी समर्थन दिया। जिस दौरान ग्राम प्रधान प्रत्याशी आनंद कुमार एडवोकेट ने कहा युवाओं को बेहतर शिक्षा व रोजगार के लिए सदा संघर्ष करेंगे, साथ ही विधवा, बृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, सड़कों, खडंजों के निर्माण की दिशा में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास जसपुरखुर्द को आर्दश ग्राम सभा बनाने का है। उन्होंने चुनाव चिन्ह अनाज की दो बाली पर वोट डालने की अपील की है। इस दौरान इस मौके पर बलराम, नरेंद्र चैधरी, राजे सिंह रावत, दानिश मलिक, बलविंद सिंह, लेखराज कारीगर, उमर, नजाकत हुसैन, ताहिर मलिक, दीपक, मलखान, चैधरी तुलाराम, मुकेश शर्मा, शफ ीक अहमद, अमीर खान, रईस अंसारी, जोनी आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

दो व्यक्ति हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलसे

काशीपुर, 20 जून (निस)। बस की छत पर बारात का सामान चढ़ा रहे दो व्यक्ति ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिजली विभाग ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पौड़ी जिले के धूमाकोट इलाके से सैनिक कालोनी में एक बारात आई थी। बताया जाता है कि सुबह बारात वापसी की तैयारी हो रही थी। कुछ बाराती बस की छत पर सामान चढ़ा रहे थे। बस 33 केवी की लाइन के नीचे खड़ी थी। अचानक बस की छत पर खड़े बाराती पौड़ी के ग्राम डंगल निवासी अरविंद सिंह व मनीष सिंह बिष्ट एचटी लाइन पर चल रहे करंट की चपेट में आ गए और झटके से नीचे जा गिरे। घटना से अफरा तफरी मच गई। दोनों को चिकित्सालय ले जाया गया। मनीष को हल्की चोटें आई हैं। वहीं अरविंद गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। विद्युत विभाग के एसडीओ विवेक कांडपाल ने बताया कि मामले की सूचना आइटीआइ चैकी पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बस एचटी लाइन के नीचे खड़ी थी। 33 केवी लाइन पर जब करंट दौड़ता है तो उसका प्रभाव करीब एक मीटर नीचे तक रहता है। लाइन की ऊंचाई सही है। युवक बस की छत पर चढ़े हुए थे, इसी वजह से उन्हें करंट का झटका लगा।

गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास

काशीपुर, 20 जून (निस)। गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर कब्जा करने को लेकर दबंग आए दिन केंद्र के कर्मचारियों के अभद्रता कर रहे हैं। गन्ने की फ सल में दवा के छिड़काव कर तार बांध रहे युवकों का विरोध करने पर केंद्र प्रभारी से भी अभद्रता कर भूमि पर कब्जा किए जाने का प्रयास किया गया। दबंगों के भय से केंद्र के कर्मचारियों में दहशत है। गन्ना अनुसंधान केंद्र की भूमि पर लंबे समय से विवाद कर चल रहा है। तीन दिन पूर्व दबंगों ने भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया था। इसकी शिकायत केंद्र प्रभारी वीके त्यागी ने प्रशासन से की थी। इससे भड़के दबंग गुरुवार की सुबह ही केंद्र पर आ धमके। यहां उन्होंने उनसे अभद्रता के करने के साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी।  घटना की सूचना केंद्र प्रभारी त्यागी ने एएसपी देवेंद्र पींचा को भी दी। त्यागी का आरोप है कि आइटीआइ पुलिस चैकी को कई बार घटना से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है। यही नहीं दबंग बार-बार धमकी दे रहे हैं और परेशान कर रहे हैं। इधर एएसपी पींचा ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद तत्काल फोर्स मौके पर भेजकर कब्जा कर रहे लोगों को हटा दिया गया था। साथ ही उन्हें दोबारा केंद्र के कर्मचारियों को परेशान नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार 14 लोग घायल 

काशीपुर, 20 जून (निस)। ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से उसमें सवार 14 लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस 108 से राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा निवासी सरस्वती? बरखेडा पांडे निवासी ओमवती, सुखदेई, रामऔतार, जयंती, कमलेश, चेतराम, सुरभि, तारादेवी, तुलसी, गुड्डी, रामवती, विशाल, संतोष आदि मुरादाबाद के ग्राम मुढिया में विवाह से पूर्व होने वाली रस्म में भाग लेने गए थे। लौटते वक्त पतिया नगला के पास उनकी ट्रैक्टर ट्राली का एक्सल टूट गया। इसकी वजह से ट्राली पलट गई। हादसे में ट्राली में सवार 14 लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। फि लहाल उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।

मतदान की तैयारियों का लिया जायजा, डीएम ने अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

देहरादून,  20 जून (निस)। जनपद के कालसी व सहसपुर विकासखड में कल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियों व पोलिंग पार्टियों के संचरण व्यवस्था का शुक्रवार को  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार यादव द्वारा कालसी तथा सहसपुर जाकर जायजा लिया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड कालसी तथा सहसपुर में रिर्टिर्निंग अधिकारियों तथा जोनल मजिस्टैªटों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  रिटर्निंग अधिकारी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की वीडियोग्राफी जरूर कराये ताकि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों व कार्यो का रिकार्ड रख सकें। जिलाधिकारी ने सभी जोनल मजिस्टैªटों को मतदान दिवस की वोटिंग प्रतिशत, मतदान की स्थिति पर शुरूवात से लेकर  लगातार सैक्टर मजिस्टैªट के माध्यम से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान पार्टियों को मिलने वाला मानदेय प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रैट व्यक्तिगत रूप से पोलिंग बूथ पर जाकर वितरित करेगें। मतदान के दिन मतदान समय से शुरू हो इसके लिए पीठासीन अधिकारी मतदान पूर्व की जाने वाली समस्त तैयारी समय से कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने व आदेशों की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के खिलाफ लिखित में शिकायत की जाये। उन्होने सभी बूथों पर विजिटर सीट उपलब्ध रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी मजिस्ट्रैट बूथ पर जायेगा उससे सीट पर हस्ताक्षर करवाये जायें। ज्ञातव्य है कि त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण हेतु कल कालसी तथा सहसपुर विकासखण्डों में मतदान होगा, कालसी में 9 न्याय पंचायत क्षेत्रों में 116 केन्द्रो पर 127 बूथ बनाये गये है, जबकि सहसपुर विकासखण्ड में 6 न्याय पंचायत क्षेत्रों में 119 केन्द्रों में 217 बूथों पर मतदान होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये है इसके अलावा किसी भी स्थान से शिकायत प्राप्त होने पर आधा घण्टे में प्रर्याप्त पुलिस बल पंहुच जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस के अलावा होमगार्ड व पी.आर.डी के ंस्वयं सेवक भी ड्यूटी पर लगाये गये है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर योग्य उम्मीदवार चुनने की अपील करते हुए कहा कि योग्य व्यक्तियों के पचांयतों में चुने जाने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। जिलाधिकारी के साथ क्षेत्र भ्रमण में एसडीम प्रशासन सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, एसडीएम विकासनगर अरविन्द पाण्डेय, तथा डिप्टी कलैक्टर लिलित नारायण मिश्रा उपस्थित थे।

आपदा के दौरान मृतकों के विधिविधान से किया जाए अंतिम संस्कारः हाईकोर्ट

देहरादून, 20 जून (निस)। चारधाम यात्रा के दौरान बीती साल आए जलप्रलय में मारे गए श्रद्धालुओं के शव और नरकंकाल अब भी मिल रहे हैं। कंकालों और शवों के अंतिम संस्कार सही तरीके से न कराए जाने को लेकर दिल्ली निवासी अजय गौतम की ओर से नैनीताल हाइकोर्ट में जनहित याचिता दाखिल की गई थी। शुक्रवार को हाइकोर्ट की संयुक्त बैंक ने मामले की सुनवाई की। अदालत ने शवों के अंतिम संस्कार बिना नियमों के कराए जाने पर सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार को कुछ निर्देश दिए हैं। साथ ही अब 10 जुलाई को मामले में अगली सुनवाई होगी। अजय गौतम की ओर से डाली याचिका में कहा गया कि तीर्थ यात्रियों के कंकाल अभी तक मिल रहे हैं। मारे गए लोगों के शवों का अंतिम संस्कार भी तरीके से नहीं किया जा रहा। नैनीताल हाइकोर्ट में आज मामले की सुनवाई हुई। उच्च अदालत ने अपने आदेश में कहा कि हिन्दू रीति रिवाजों से शवों का अंतिम संस्कार किया जाए। साथ ही मिल रहे कंकालों और शवों की फोटोग्राफी कराने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाए। अजय की ओर से जनहित याचिका में कहा गया था कि अंतिम संस्कार बिना तरीके से करते हुए वहां प्रदूषण भी फैलाया जा रहा है। हाइकोर्ट ने प्रदूषण फैलाने के मामले की सुनवाई के लिए दस जुलाई की तिथि मुकरर्र करते हुए कहा कि जिम्मेदार अफसरों की सूची बनाकर कोर्ट में पेश की जाए। बता दें कि डीआईजी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ, एसटीएफ और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेंनिंग उत्तरकाशी का एक दल रामबाड़ा और गौरीकुण्ड के बीच पांच किमी के दायरे में शवों की लगातार तलाश कर रहा है। 22 सदस्यीय इस टीम ने आज भी शवों की तलाश जारी रखी। कल तक 40 नरकंकाल मिल चुके थे। सभी का डीएनए सैंपल लेने के बाद अंतिम संस्कार किया जा चुका है। 

वेडिंग प्वाइंटों के सीज करने की कार्यवाही 26 को

देहरादून, 20 जून (निस)। मानको के परे संचालित होने वाले वेडिंग प्वाइंटों पर विभाग ने सख्त रवैया अपना लिया है। हालांकि यह रवैया रूक रूक कर सामने आ रहा है लेकिन एमडीडीए ने मानकों के विपरीत चलने वाले वेडिंग प्वाइंट किसी भी सूरत में चलने नहीं देने का आह्वान किया है। एमडीडीए ने बीस वेडिंग प्वाइंटों की लिस्ट बनाकर सिलसिलेवार ऐसे वेटिंग प्वाइंट सील करने की कार्रवाई शुरू करने के दावे किये गये है। हालांकि एमडीडीए की ओर से वेडिंग प्वाइंटों को सील करने की कार्रवाई थोड़ा आगे तक सरका दी गई। वही एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दो वेडिंग प्वाइंट सील किए जा रहे हैं। खबर लिखने तक एमडीडीए का अमला सहस्त्रधारा रोड पर अवैध निर्माणों की नापजोख में जुटा था। एमडीडीए सचिव बंशीधर तिवारी ने  को बताया कि मानक पूरा न करने वाले वेडिंग प्वाइंटों की सूची तैयार कर ली गई है। हालांकि सूची में शामिल वेडिंग प्वाइंट संचालकों ने कुछ समय की मोहलत मांगी थी, जिसे कि एमडीडीए ने सिरे से खारिज कर दिया था। श्री तिवारी ने बताया कि दो वेडिंग प्वाइंट सील किए जा रहे हैं। इसके बाद 26 जून से सूची में शामिल वेडिंग प्वाइंटों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। कड़े दावों के बाद भी सड़क नक्सा व अन्य मानकों को पूरा न करने वाले वेडिंग प्वाइंट को सील करने के आदेश के बाद भी एमडीडीए की ओर से सीलिंग की तिथि आगे सरकाया जाना दबाव में उठाया कदम माना जा रहा है। 

सीएम के लिए खड़ी है चुनौती

harish rawat cm
देहरादून, 20 जून (निस)। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री बने हरीश रावत की तकदीर में आराम लेना नहीं लिखा है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने लगातार चुनौतियां सामने आ रही हैं। पिछले करीब चार महीने में हरीश रावत एक चुनौती से पार पाते दिखे तो दूसरी उनके सामने खड़ी हो गई। सियासी मोर्चे पर सीएम रावत कुछ हद तक मजबूत दिखे तो हवाई हादसे ने उनके लिए मुश्किल बढ़ा दी। जबकि जुलाई माह में मुख्यमंत्री को विधानसभा उपचुनाव का सामना करना है। वह भले ही सरकार के मुखिया हो लेकिन उपचुनाव में भी उनको अपना दमखम दिखाना होगा। लोकसभा चुनाव में भी रावत के पास समय की कमी थी और अब विस उपचुनाव में भी समय की कमी दिख रही है। ऐसे में उत्तराखंड में अपनी मजबूत स्थिति को कायम रखना रावत के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।  सूबे में पहली निर्वाचित सरकार की कमान रावत के बजाय राजनीतिज्ञ एनडी तिवारी के हाथों में सौंप दी गई। हरीश रावत के लिए ये बुरे सपने की तरह था। सूबे की सियासत जिस तरह से दो सियासी दिग्गजों के शीत यु का अखाड़ा बनी, उसने अंतत कांग्रेस की सत्ता से विदाई की कहानी लिखी। एनडी तो सत्ता से चले गए, लेकिन हरीश रावत का सियासी संघर्ष जारी है। एनडी के बाद उनके वफादारों ने मोर्चा संभाला। एक ओर हरीश रावत हैं और दूसरी ओर विजय बहुगुणा। सूबे में कांग्रेस की सरकार बनी। मगर हरीश रावत एनडी खेमे की लाबिंग से पार नहीं पा सके। सीएम की कुर्सी बहुगुणा ले उड़े। वे बेशक केंद्रीय मंत्री रहे, सीएम की कुर्सी पर निशाना साधे रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद उनके करीबी को मिला तो हरीश रावत की कुछ हद तक स्थिति मजबूत हुई। लेकिन अब उनके लिए हादसे ने संकट खड़ा कर दिया है। वहीं सूबे में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिये काफी अहम माने जा रहे हैं। उनके सामने संवैधनिक बाध्यता है कि वे 31 जुलाई 2014 से पहले विधनसभा की सदस्यता हासिल करें, लिहाजा उपचुनाव में उनका खुद मैदान में उतरना तय है। खुद जीत हासिल करने के साथ ही अन्य विधनसभा  सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को भी जिताकर सदन में पार्टी का अंकगणित मजबूत करना उनके सामने दोहरी चुनौती होगी। मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए यह वक्त कड़ी परीक्षा का है। विधान सभा में कांग्रेस के 33 विधायक थे। धारचूला से हरीश धामी के इस्तीफा देने के बाद संख्या 32 रह गई है। बहुमत के आंकड़े से कांग्रेस चार कदम दूर है। ऐसे हालातों में सीएम चाहकर भी बहुत कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। 

यूटीयू ने छात्र कल्याण निधि को रोका- मैड

देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय अर्थिक संकट के चलते छात्रा कल्याण नीध् िरोक रहा है जिसके चलते छात्रों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूटीयू द्वारा इस निधि के लिये रूपयों का बंदोबस्त ख्ुाद करने की बात कही जा रही है। आज मैड संस्था के अभिजय ने इंदर रोड स्थित मेडिकल सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने यूटीयू उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालयों बच्चों की शिक्षा के नाम पर भद्दा मजाक कर रहा हैं। उनका कहना है कि उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक गर्वेमेंट आॅर्डर पास किया गया। उनके अनुसार उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय उन सभी छात्रों की ट्यूशन फीस माफ करेगी जिन छात्रों के अभिभावक की मृत्यु छात्र के काॅलेज मंे पढ़ने के दौरान हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस जीओ के अनुसार यूटीयू को कई अन्य काॅलेजों मं पढ़ने वाले ऐसे छात्रों का कार्यभार दिया गया था, जिनमें से एक डीआईटी भी था। उन्होंने बताया कि यह नीति मार्च 2010 में बनायी गयी थी जो एक निर्धरित अवधि के लिए थी।  काॅलेज की मानें तो इस निधि के लिए पैसा सरकार से नहीं लेता बल्कि खुद ही इसका बदोबस्त करता है। अपने जवाब में यूटीयू  ने एक भी बार ऐसे जीओ का जिक्र्र भी नही किया जबकि हमारें प्रश्नों में उसका सीधा जिक्र था। यह बताने की कोशिश की गयी कि ऐसी निधि यूटीयू खुद ही संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें आईटीआई से प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि यूटीयू वह यह निधि आवेदन के अनुसार दे दिया करते थे। नये कुलपति प्रो. वी के जैन ने एक कमेटी सिस्टम बनाया और जब कमेटी बैठकर आवेदन कर निर्णय लेती थी उसके पश्चात ही कुलपति कोई निर्णय लेते थे। उन्होंने कहा कि ऐसी कमेटी जिसको जल्दी से जल्दी मिलना चाहिये उसकी बैठक सीधे डेढ़ साल बाद होती है।

समिक्षा अधिकारियों ने जलाई शासनादेश की प्रतियां

देहरादून, 20 जून (निस)। उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के बैनर तले शुक्रवार को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारियों ने मुख्य सचिव सुभाष कुमार के आदेश की प्रतियां जलायी। संघ ने मुख्य सचिव से ये आदेश निरस्त करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। कुछ दिन पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने आदेश जारी किए थे कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अध्किारी के जनवरी से मई तक सचिवालय कर्मचारियों ने फूंकी मुख्य सचिव के आदेश की प्रतियां के कार्य की समीक्षा की जाए। मुख्य सचिव के अनुसार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अध्किारी अपना काम करने की बजाए सचिवालय में इधर-उधर घूमते रहते हैं। इससे सचिवालय की छवि ध्ूमिल हो रही है। इसलिए ये आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के विरोध में उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी संघ के आह्वान पर कर्मचारियों ने मुख्य सचिव के आदेश की होली खेलीं संघ महासचिव दीपक जोशी ने कहा कि उनके उस पर आदेश थोपे जा रहे हैं। जबकि वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। इसलिए मुख्य सचिव को अपना आदेश वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्य सचिव की होगी। प्रदर्शनकारियों में प्रदीप, राजेश बहुगुणा, राम पैन्यूली, युक्ता मित्तल, अनिल उनियाल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।

महिला डेरी विकास योजना को मिला मूर्त रूप

देहरादून, 20 जून (निस)। प्रदेश के श्रम, सेवायोजन, दुग्ध विकास, खादी, ग्रामोउद्योग एवं एम.एस.एम.ई. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गा पाल ने विधान सभा के अपने कक्ष में डेरी विकास विभाग योजनाओं की समीक्षा बैठक की।  उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को 2.00रु0 एवं 3.00रु0 प्रति ली0 की दर से प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की योजना तथा गंगा गाय महिला डेरी विकास योजना के  प्रस्ताव को मूर्त रूप देने के निर्देश दिये। उन्होंने हल्द्वानी (नैनीताल) में प्रस्तावित डेरी विकास निदेशालय के भवन निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था का निर्धारण तत्काल करने के निर्देश दिये। कैबिनेट मंत्री ने चयनित कार्यदायी संस्था से भवन निर्माण हेतु विस्तृत आगंणन 15 दिनों के भीतर तैयार कर धनराशि की मांग का प्रस्ताव राज्य आकस्मिकता निधि से स्वीकृति कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। डेरी विकास मंत्री ने अल्मोड़ा एवं हल्द्वानी में आंचल दूध के फटने की शिकायत पर सम्बन्धित कार्मिकों की जवाबदेही निर्धारित करने तथा सक्षम अधिकारी को प्रत्येक पाली में तैनात करने के निर्देश दिये। साथ ही दुग्धशाला के संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण कार्मिकों को दुग्धशाला परिसर में बने आवासों में रहने के निर्देश काड़ाई से अनुपालन करने को कहा। डेरी विकास मंत्री ने स्वीकृत डेरी प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत तत्काल कराने के निर्देश दिये। उन्होंने दुग्ध संघों मे कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं संविदा कार्मिकों के नियमीतिकरण की कार्यवाही शासनादेशों मे दिये गये प्राविधान के अनुसार तत्काल प्रारम्भ करने के साथ ही विभिन्न दुग्ध संघों में रखी हुई निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी की कारवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कोटद्वार में नवीन दुग्धशाला के निर्माण तथा श्रीनगर(गढ़वाल) मे वर्तमान स्थापित दुग्धशाला का आर्थिक सुदृढ़ीकरण किये जाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में प्रमुख सचिव डेरी डा0 रणबीर सिंह, निदेशक डेरी विकास विभाग डा0 एम0एम0खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

प्रसिद्ध रचनाकार केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार

$
0
0
हिन्दी की आधुनिक पीढ़ी के रचनाकार केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 के लिए देश का सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। वह यह पुरस्कार पाने वाले हिन्दी के 10वें लेखक हैं। ज्ञानपीठ द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीताकांत महापात्रा की अध्यक्षता में आज यहां हुई चयन समिति की बैठक में हिन्दी के जाने माने कवि केदारनाथ सिंह को वर्ष 2013 का 49वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिये जाने का निर्णय किया गया। 

केदारनाथ सिंह का जन्म 1934 ई में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के चकिया गाँव में हुआ था। बनारस विश्वविद्यालय से 1956 ई में हिन्दी में एम ए और 1964 में पी-एच डी की उपाधि प्राप्त करने वाले केदारनाथ सिंह हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार हैं।

केदारनाथ सिंह जवाहर लाल विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रहे। केदारनाथ सिंह समकालीन हिन्दी कविता के प्रमुख कवि हैं। केदारनाथ सिंह अज्ञेय द्वारा सम्पादित तीसरा सप्तक के कवि हैं। केदारनाथ सिंह इस पुरस्कार को हासिल करने वाले हिन्दी के 10वें रचनाकार है। इससे पहले हिन्दी साहित्य के जाने माने हस्ताक्षर सुमित्रानंदन पंत, रामधारी सिंह दिनकर, सच्चिदानंद हीरानंद वात्सयायन अज्ञेय, महादेवी वर्मा, नरेश मेहता, निर्मल वर्मा, कुंवर नारायण, श्रीलाल शुक्ल और अमरकांत को यह पुरस्कार मिल चुका है। पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार मलयालम के लेखक जी शंकर कुरूप :1965: को प्रदान किया गया था। उनकी प्रमुख कृतियों में अभी बिल्कुल अभी, जमीन पक रही है, यहां से देखो, अकाल में सारस, बाघ, सृष्टि पर पहरा, मेरे समय के शब्द, कल्पना और छायावाद और तालस्ताय और साइकिल आदि शामिल हैं।

दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमले की चेतावनी

$
0
0
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमले की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. एनआईए ने दिल्ली और मुंबई पुलिस फोर्स व अन्य एजेंसियों को अलर्ट जारी किया है. एनआईए ने इनसे आतंकी हमले की संभावना को लेकर और सतर्क रहने के लिए कहा है. एनआईए ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें जानकारी दी है कि कुछ आतंकी संगठन दिल्ली और मुंबई के प्रतिष्ठानों,इमारतों और स्मारकों पर हमले की तैयारी कर रहे हैं.

एनआईए ने पत्र में कहा है कि आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन ने दिल्ली के लोटस टेंपल, कुतुबमीनार, आनंद विहार सहित अन्य स्थलों पर हमलों की योजना बनाई है.जांच एजेंसी ने कहा है कि हैदर अली उर्फ ब्‍लैक ब्‍यूटी समेत इंडियन मुजाहिदीन ने अपनी स्लीपर सेल के जरिए दिल्ली और मुंबई के प्रमुख स्थलों की रेकी करवाई है.

हाल ही में पकड़े गए इंडियन मुजाहिदीन के आतंकियों ने खुलासा किया था कि उनका संगठन भारत के विभिन्न शहरों में हमलों की योजना बना रहा है. आईएम ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी अशांति फैलाने की कोशिश की थी लेकिन खुफिया एजेंसियों ने इंडियन मुजाहिदीन के नेटवर्क को तोड़कर उसकी योजना को विफल कर दिया था. आईएम का अल कायदा से करीबी संबंध है. इंडियन मुजाहिदीन दिल्ली,मुंबई समेत कई शहरों में हुए आतंकी हमले में शामिल रहा है.

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

$
0
0
नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्डो का आरक्षण 

sidhi news
सीधी 20 जून 2014 नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगर पालिका निगम अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिये आरक्षण नियम 1994 के तहत जिला सीधी के नगर परिषद रामपुर नैकिन के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही आज कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में जारी की गई कि सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वार्डो का आरक्षण जनसंख्या के आधार पर तथा अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओ के लिये वार्डो का आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से लाॅटरी निकालकर किया गया। आरक्षण के अनुसार वार्ड क्रमांक-4 डा0 अम्बेडकर वार्ड, वार्ड क्रमांक-8 डा0राजेन्द्र प्रसाद वार्ड तथा वार्ड क्रमांक-14 पं0दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित घोषित किए गए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-10 महात्मागांधी तथा वार्ड क्रमांक-1 डा0 हेडगेवार वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हुए। वार्ड क्रमांक-9 लोक मान्य तिलक, वार्ड क्रमांक-12 चन्द्र शेखर आजाद, वार्ड क्रमांक-13 डा0 राम मनोहर लोहिया तथा वार्ड क्रमांक-15 राजीव गांधी वार्ड अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किए गए। वार्ड क्रमांक-2 इंदिरा गांधी, वार्ड क्रमांक-3 विवेकानन्द, वार्ड क्रमांक-5 सरदार बल्लभ भाई पटेल, वार्ड क्रमांक-6 लाल बहादुर शास्त्री, वार्ड क्रमांक-7 पं0जवाहर लाल नेहरू तथा वार्ड क्रमांक-11 सुभाष चन्द्र बोस अनारक्षित वार्ड होंगे। वार्ड क्रमांक-8 डा0 राजेन्द्र प्रसाद तथा वार्ड क्रमांक-14 पं0दीनदयाल उपाध्याय वार्ड अनुसूचित जाति के आरक्षित वार्डो में से अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड होंगे। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक-10 महात्मा गांधी वार्ड अनुसूचित जनजाति के आरक्षित वार्डो में से अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड होगा। वार्ड क्रमांक-13 डा0 राम मनोहर लोहिया तथा वार्ड क्रमांक-15 राजीव गांधी वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित वार्डो में से अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेगा। वार्ड क्रमांक-2 इंदिरा गांधी, वार्ड क्रमांक-5 सरदार बल्लभ भाई पटेल तथा वार्ड क्रमांक-6 लालबहादुर शास्त्री अनारक्षित वार्डो में से महिला के लिए आरक्षित वार्ड रहेगा। 

रोजगार मेंले में 79 युवकों का चयन

सीधी 20 जून 2014  जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती अदिति सन्यासी ने बताया कि विगत दिनों रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया गया। इस रोजगार मेले में जी 4 एस सिक्योर साॅल्यूशनस् इन्दौर एवं दीपक स्पीनर्स बड्डी (हिमान्चल प्रदेश) कम्पनियों द्वारा कुल 79 युवकों का चयन किया गया है।   

प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश संबंधी निर्देश

सीधी 20 जून 2014 शासन के निर्देशानुसार निःशुल्क बाल शिक्षा के अधिकार 2009 के तहत गैर अनुदान प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को न्यूतम 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश के संबंध में समय-सारिणी निर्धारित की गई थी। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र डा0 के.एम.द्विवेदी ने बताया कि मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु नई तिथि का निर्धारण किया जाकर कार्यवाही हेतु समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है। प्रवेश की नई तिथि के निर्धारण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 जून नियत की गई है। साथ ही रेंडम पद्धति से न्यूनतम 25 प्रतिशत बच्चों के चयन की तिथि 28 जून से 30 जून 2014 निर्धारित की गई है।

छात्र मैेपिंग संबंधी 22 को

सीधी 20 जून 2014  उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा 22 जून को पूर्वान्ह 12 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0वि0सीधी क्र-1 के सभागार में छात्र मेैपिंग में आ रही समस्याओं के निराकरण संबंधी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक तथा रोजगार सहायक उपस्थित रहेंगे।

जिले में अब तक 35.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई

सीधी 20 जून 2014 अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 35.4 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी दिनांक तक 54.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को जिले में कुल 11 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। तहसील रामपुर नैकिन में 2.7 मि.मी., चुरहट में 18.5, गोपद बनास में 13.8, सिहावल में 8 मि.मी., मझौली में 18 तथा कुसमी में 5 मि.मी. औषत वर्षा रिकार्ड की गई। 

छात्र मैंपिंग में लापरवाही करने वाले होंगे दण्डित

सीधी 20 जून 2014  सामाजिक सुरक्षा मिशन अन्तर्गत छात्रों की स्कूल मैंपिंग कार्य पूर्ण न होने पर जन शिक्षकों की वैठक विगत दिनों आयोजित कर छात्र मैंपिंग पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में जन शिक्षकों द्वारा संबंधित सहायक अध्यापक/शिक्षकों को कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया था। विगत दिवस उपखण्ड अधिकारी गोपद वनास द्वारा वैठक लेकर मैपिंग कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित भी किया गया था। इस कार्य में प्रगति शून्य पाये पर  प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री पे्रमलाल शर्मा सहायक अध्यापक प्रा.वि.वघेडा एवं श्री विश्वनाथ प्रजापति शिक्षक प्रा.वि.आश्रम चैफाल पवाई को निलम्बित किए जाने संबंधी प्रस्ताव विकासखण्ड समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र सीधी द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किए गए। इसी प्रकार अशासकीय विद्यालयों द्वारा समग्र समेंकित छात्रवृत्ति की आॅनलाईन मैपिंग का कार्य नही करने के कारण प्रगति प्रा0शाला अमरवाह पूर्व, व्लोमिंग स्टार कान्वेन्ट स्कूल धुम्मा, सरस्वती शिशु मन्दिर कुकुड़ीझर, ग्रामीण सरस्वती शिशु मंदिर उपनी तथा सरस्वती शिशु मंदिर खाम्ह की मान्यता समाप्त करने संबंधी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी सीधी को प्रेषित किया गया।   

चलित थाना का आयोजन

सीधी 20 जून 2014 ग्रामीणजनों की शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु चैकी बम्हनी अन्तर्गत ग्राम कुसमहर (थाना चुरहट) में 23 जून 2014 को चलित थाना का आयोजन किया गया है। इस अवसर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, उप पुलिस अधीक्षक तथा संबंधित थाना के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। ग्राम कुसमहर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया है कि अपनी समस्याएॅ लेकर चलित थाना स्थल पर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। ऐसे ग्रामवासी जिनकी पुरानी शिकायतों का निराकरण नही हुआ है वे भी चलित थाने पर उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं।                                 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 21 को

सीधी 20 जून 2014  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 के0के0शुक्ला ने बताया कि कलेक्टर की अध्यक्षता मंे जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 21 जून 2014 को आई.पी.पी.-6 में प्रातः 10.30 बजे से किया गया है।                                

श्रम सतर्कता समिति की बैठक 25 को

सीधी 20 जून 2014  कलेक्टर की अध्यक्षता में बंधन उन्मूलन अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय श्रम सतर्कता समिति की बैठक 25 जून 2014 को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सीधी के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

स्वागतम् लक्ष्मी योजना

सीधी 20 जून 2014  जिले में स्वागतम् लक्ष्मी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा के नेतृत्व में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा चलाया जा रहा है। इस महत्वाकाॅक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के बेहतर पालन पोषण, बालिकाओं/महिलाओं से संबंधित कुप्रथाओं को समाप्त करने, भेदभाव मिटाने, समाज में महिलाओं के प्रति सम्मानजनक, सकारात्मक सोच तथा समानता हेतु वातावरण का निर्माण करना है। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, मीडिया, विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों से अपील की गई है कि इस योजना को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।                              

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

सीधी 20 जून 2014 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री व्ही.पी.एस.चैहान के निर्देशन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा श्री राजेश यादव के मार्गदर्शन में जिला जेल सीधी एवं मारिशन पब्लिक स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल सीधी में जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता, सौदा अभिवाद (प्लीवारगेनिंग), बंदियों के अधिकार एवं मौलिक अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। जेल अधीक्षक श्री तिवारी ने बंदियों से कानूनी जानकारी का लाभ प्राप्त करने की अपील की। इस प्रकार मारिशन पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के बालक बालिकाओं को मौलिक कर्तव्य, राष्ट्र के गौरव तथा विभिन्न अधिनियमों के बारे में बताया गया। इस दौरान नेशनल आनर ए लीगल इन्टोडेक्शन पुस्तकों का वितरण कराया गया। इस अवसर पर जिला जेल अधीक्षक श्री एम.के.तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक श्री शाॅति भूषण चन्देल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा एवं संबंधितजन उपस्थित थे।    

के.के. तिवारी ने आबदा मदरसा का संचालन कियें -मो. अजीज

सीधी बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ सीधी द्वारा आजाद नगर में आबदा मदरसा एक ली से 5 वी तक का संचालन किया गया हैं यह संस्था विगत तीन वर्षो से संचालित हैं जिसमें 50 से अधिक छात्र/छात्राएं लाथान्वित हो रहे हैं इस वर्ष 2014-15 में 5 वी तक का सच्चालन किया जा रहा है। जिसकी मान्यता एवं अनुदान हेतु आवेदन पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में जमा किया गया है। महासंघ की बैठक आज दिनाक 7.06.14 से सम्पन्न हुई थी। इसमें निर्णय लिया गया की पिछडे एवं अल्प संख्यक वर्ग के कल्याण के लिये विघालय का संचालन किया जाय। जिसमें बच्चों को पूर्णतःशिक्षा प्राप्त हो सके । बैठक में संस्था के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मों. अजीज मंसूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष के. के. तिवारी, फिरोज अली खान, मूरत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, श्रीनिवास गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार सोनी, दीपक गुप्ता, प्रवेश शमा, विकास हलवाई, हैदर अली, धर्मदास यादव, श्रीमती आशा कोरी, अंकुश चैधरी, गणेश सिंह, पप्पू तिवार, वी.पी. सिंह आदि बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ शाखा सीधी जिले के कई लोग उपस्थित रहे है। धर्मेन्द्र सिंह बाघेल प्रदेश मीडिया प्रभारी बहुसंख्यक पिछडा वर्ग महासंघ जानकारी ने दी।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

$
0
0
विधायक ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट मे दूसरे दिन भी हुए रोमांचक मैच

jhabua news
झाबुआ ---स्थानीय उत्कृष्ठ मेैदान पर मन्नु क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 5 दिवसीय  विधायक ट्राफी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन 7 टीमों के बीच क्रिकट स्पर्धा आयोजित हुई ।  पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने गुरूवार को किया था । शुक्रवार को स्पर्धा के दूसरे दिन  आयोजित  विधायक ट्राफी स्पर्धा में सर्वप्रथम मन्नु क्रिकेट क्लब ने पिटोल को 130 रनों से करारी शिकस्त दी, बाबा एण्ड बाबा टीम ने सिद्धेश्वर क्लब को 15 रन से हरा कर जीत हांसील की, मन्नुु क्रिकेट क्लब से सिद्धेश्वर क्लब को 50 रनों से करारी हार दी वही किशनपुरी  व मन्नु क्रिकेट क्लब के बीच हुए मेच में मन्नु क्लब ने 72 रनों से जीत दर्ज कराई ।  विधायक ट्राफी के इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 32 टीमे  छोटा उदयपुर, आलीराजपुर, जोबट, थांदला, मेघनगर, पेटलावद एवं झाबुआ से शामील हुई है । 23 जून को फायनल मेच खेला जावेगा जिसमें विजेता टीम को 21 हजार रूपये  एवं ट्राफी तथा उप विजेता को 11 हजार रूपये एवं ट्राफी एवं अन्य पुरस्कार विधायक शांतिलाल बिलवाल की ओर से प्रदान किये जावेगें । आज दूसरे दिन मैंच देखने के लिये क्ििरकेट प्रेमियों का जमावडा बना रहा ।  प्रथम दिन 7 मैच खेले गये थे जिसमें बाडकुंआ ने सेमीफायनल में प्रवेश किया ।

स्कूल चलो अभियान में स्कूल रैली एवं संगोष्ठि का आयोजन

jhabua news
झाबुआ - 20 जून 2014 - म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन खेडी द्वारा स्कूल चले अभियान अन्तर्गत समिति के मागदर्षन में स्कूल रैली व संगोष्ठि में बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत एवं रैली निकाली गई। समिति के सदस्यों द्वारा गांव में प्रेरक की भूमिका निभाते हुए बच्चों के पालकों से सम्पर्क कर षिक्षा के प्रति लगाव पैदा कर सभी वर्ग के बच्चों को षतप्रतिषत स्कूल में प्रवेष दिलाने उन्हें नियमित रूप से षिक्षा के माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा दी गई। गांव में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहे। इसी अभियान के अन्तर्गत स्कूल रैली में 160 बच्चों एवं ग्रामीणजनों ने भाग लिया । दयाराम मुवेल ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद् द्वारा स्कूल चले हम अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में नवांकुर संस्था षिवषंकर ग्रामीण विकास समिति के रमेष वसुनिया एवं स्कूल के स्टाफ कल्लोद कामलिया सहायक प्राध्यापक, श्रीमती अर्चना भूरिया, श्रीमती ख्रीस्तीन दाहीमा, कु0 उर्मिला तोमर, रूमालसिंह मावी एवं समिति के सदस्यण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष दिनेष मोरी एवं आभार प्रदर्षन समिति के सचिव धुलिया परमार द्वारा किया गया।

अपहरण के दो अपराध कायम

झाबूआ---फरियादी लक्ष्मण पिता गोवर्धन परमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी झकनावदा ने बताया कि उसकी पुत्री पूजा, उम्र 17 वर्ष, अपनी सहेली को बुलाने का कहकर घर से गई थी, को आरोपी जगदीश उर्फ गौतम पिता शंकरलाल चैयल, निवासी रायपुरिया बहला फूसलाकर भगाकर मोटरसायकल पर ले गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 149/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी बदू पिता गलाल वसुनिया, उम्र 35 वर्ष निवासी फुलधावडी ने बताया कि उसकी लड़की वर्षा, उम्र 17 वर्ष कपडे लेने का कहकर घर से झाबुआ आयी थी, जो वापस नहीं आयी। आसपास रिश्तेदारों में तलाश करने पर नहीं मिली, दिनांक 10.06.2014 को अपह्ता का फोन आया कि आरोपी लालू पिता रमेश ने बस स्टेण्ड से उसे जबरन डरा-धमकाकर दाहोद जाने वाली जीप में बिठाकर ले गया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 444/14, धारा 363,366,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अज्ञात का शव रेल की पटरी पर मिला
  
 झाबूआ--- फरियादी बच्चु पिता मानसिंह भाबोर, उम्र 52 वर्ष, निवासी रेल्वे काॅलोनी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात मृतक फुलेडी रेल्वे पटरी पर मृत अवस्था में मिला है। प्रकरण में थाना मेघनगर मर्ग क्रमांक 16/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बलात्कार का अपराध कायम
       
झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी संतोष पिता कमल सेन, मनीष पिता बसंतीलाल अरोडा, कोमलबाई पति कमलसेन, निवासी एकता कालोनी आलीराजपुर उसे झाबुआ बस स्टेण्ड से जबरन पकड़कर मो0सा0 पर बैठाकर अपहरण कर बदनावर ले गये, बाद आरोपी संतोष ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। प्रकरण में थाना अजाक झाबुआ में अप0क्र0 2/14, धारा 366,376,506,34 भादवि एवं 3,2,5 एससी/एसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

म0प्र0गौवंश अधिनियम का अपराध कायम, 50 गाय, केडा, केडी को गौशाला भेजा गया

झाबूआ--- अज्ञात आरोपी 26 गाय, 15 केड,े 08 केडी, 01 बछड़ा, कुल 50 नग गाय, केडा, केडी काटने के लिये ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पेटलावद पुलिस ने 50 गाय, केडा, केडी को जप्त किया  एवं उन्हें पेटलावद गौशाला में भिजवाया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 247/14, धारा 4,6,9 म0प्र0 गोवंश अधिनियम,2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

$
0
0
अजजा के प्रतिभागियों से सिविल सेवा परीक्षा कोचिंग के लिए आवेदन आमंत्रित
balaghat map
मध्यप्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रतिभागियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा वर्ष 2015 में सम्मिलित होने के लिए नई दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से नि:शुल्क कोचिंग/नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। यह सहायता आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। अनुसूचित जनजाति वर्ग के ऐसे प्रतिभागी इसके लिए पात्र होंगे, जिन्होंने विगत तीन वर्ष में राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा अथवा राज्य न्यायिक सेवा (सिविल जज) की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा GATE/CAT में न्यूनतम 70 प्रतिशत पर्सेन्टाइल से सफलता प्राप्त की है, वे भी पात्र होंगे। पारिवारिक वार्षिक आय सीमा 5 लाख  पये तक है। प्रतिभागी की आयु एक जनवरी 2015 को 32 वर्ष से कम होना चाहिए। कोचिंग सुविधा- नई दिल्ली स्थित चयनित कोचिंग संस्थाओं बाजीराव एण्ड रवि, अल्टरनेटिव लर्निग सिस्टमश, दृष्टि द विजन, निर्माण और कैरियर प्लस में अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम के लिये कोचिंग संस्था का चयन प्रतिभागी स्वयं करेंगे। आवेदन प्रक्रिया- इच्छुक प्रतियोगी आवेदन-पत्र में छायाचित्र/पता (दूरभाष क्रमांक, ई-मेल एड्रेस सहित) जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं पात्रता परीक्षा में सफल होने का प्रमाण छायाप्रति सहित आवेदन-पत्र जिले के कलेक्टर अथवा सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास/ जिला संयोजक आदिवासी विकास को 20 जुलाई 2014 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। सौ से अधिक आवेदकों के पात्र होने की स्थिति में जिले में आवेदन-पत्र प्राप्त होने के क्रम में संकलित सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। चयनित आवेदकों को कोचिंग संस्था में प्रवेश लेने के बाद योजनानुसार वित्तीय सहायता आधार अनेबेल्ड बैंक खाते के माध्यम से संबंधित जिले द्वारा भुगतान की जायेगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2014 है। आवेदन-पत्र विभागीय पोर्टल www.tribalportal.mp.nic.in पर उपलब्ध है।

श्रम अधिकारी श्री चौहान ने कार्यभार संभाला
मंडला से स्थानांतरित होकर आये श्री डी.एस. चौहान ने श्रम पदाधिकारी बालाघाट का कार्यभार संभाल लिया है। श्रम विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के लिए श्रम पदाधिकारी श्री चौहान ने उनके मोबाईल नम्बर 9425165831 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता की अंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना कटंगी द्वारा ग्राम नवेगांव के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की वरियता क्रम के अनुसार अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र रानाडे ने बताया कि नवेगांव आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए कुमारी रंजना बारमाटे को प्रथम, श्रीमती तीरन बाई को द्वितीय व कुमारी डालेश्वरी चौधरी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। कार्र्यकत्ता के लिए चयनित आवेदकों की अनंतिम सूची जारी कर 17 जून तक उस पर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये थे। लेकिन 17 जून तक कोई भी दावे आपत्ति प्रस्तुत नहीं किये गये। इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। 

जिला स्तरीय समिति ने खान नर्सिंग होम एवं शुक्ला नर्सिंग होम का किया निरीक्षण
प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अंतर्गत गर्भस्थ शिशु की लिंग जांच रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आज बालाघाट के दो सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सोनोग्राफी के लिए आई महिलाओं से भी सोनोग्राफी कराने के कारणों के बारे में पूछताछ की गई। जिला स्तरीय समिति की सदस्य श्रीमती भारती पारधी, डॉ. प्रदीप जैन, अधिवक्ता शिवकुमार सिलेकर, श्री नरेन्द्र पटले, डॉ. अजय जैन द्वारा खान नर्सिंग होम एवं शुक्ला नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सदस्यों द्वारा सोनोग्राफी के मरीजों एवं गर्भपात संबंधी अभिलेखों की जांच की गई। सोनोग्राफी केन्द्र के संचालकों से कहा गया कि वे निर्धारित प्रारूप में सोनोग्राफी के प्रत्येक मरीज के अभिलेखों का सही संधारण करें। समिति के सदस्यों द्वारा सोनोग्राफी के लिए आई दो महिलाओं से पूछताछ भी की गई। 

मानसिक रूप से निःशक्त बच्चों के पालकों का 21 जून को प्रशिक्षण
विकासखण्ड बालाघाट के अंतर्गत आने वाले मानसिक नि:शक्त केटेगरी के छात्रों के पालकों को आगामी 21 जून को जनपद शिक्षा केन्द्र बालाघाट में प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा । बालाघाट के बी.आर.सी. श्री सेवईवार ने विकासखण्ड बालाघाट के समस्त मानसिक विकलांग केटेगरी के बच्चों के पालको से अपील की है कि वे इस प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहें। जिससे जनपद पंचायत बालाघाट के माध्यम से वितरित की जाने वाली एम. आर. किट का सही तरीके से उपयोग हो सके ।

जिले में 44 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 20 जून 2014 तक 43.7 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 72 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 14.7 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।

शीतला व खितेष का युवा मोर्चा ने किया सम्मान

बालाघाट। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शुक्रवार को उत्कृष्ट स्कूल सभागार में शीतला पटले और खितेष गुप्ता का अभिनंदन कर उन्हें आईएएस और आईपीएस की उपाधि पर उन्हें सम्मानित किया गया। युवा मोर्चा द्वारा यह आयोजन युवा छात्रों को प्रोत्साहित करने व प्रतिभागियों की प्रतिभाओ में जाग्रति लाने यह आयोजन किया गया है। केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन की उपस्थिति मंे शीतला व खितेष को तिलक लगाकर श्याल व मेमेन्टो से सम्मानित कर उनके माता-पिता का भी आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्षन में आज दोनो प्रतिभागियों ने सफलता के आसमान को छुआ है। आपने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में बालाघाट बहुत आगे निकल रहा है, शीतला और खितेष जैसा अच्छा मार्गदर्षन हर युवा को मिले जिसके लिये युवा मोर्चा के नेतृत्व में ऐजुकेषन मेला सहित अन्य गतिविधियो का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे युवा छात्रांे को सहीं मार्गदर्षन मिल सके। मंत्री बिसेन ने शीतला और खीतेष के सुखमय , समृद्ध जीवन की कामना कर कहा कि शीतल और खितेष ने  अपना अपने माता-पिता का नाम रोषन किया साथ ही जिला अपितु प्रदेष का भी नाम रोषन किया है। इस अवसर पर शीतला और खितेष ने उपस्थित युवा छात्रो को मार्गदर्षन कर सफलता की कुंजी बताकर लक्ष्य की ओर अग्रसर होने मार्ग प्रषस्त किया। खितेष ने अपनी सफलता छात्रों के बीच बांटते हुये कहा कि मैं साधारण परिवार से होने के बाद भी मन में दृढ़षक्ति और आत्मविष्वास के बदौलत आज मैने अपनी मंजील को प्राप्त किया है। मैने 6वीं से12वीं नवोदय विद्यालय में कर दिल्ली में गे्रजवेषन करने के बाद आईएस के की तैयार कर आज मंे देष में 4 स्थान प्राप्त कर आईपीएस की उपाधि प्राप्त की है।  आपने युवा छात्रों को सफलता की कुंजी बताते हुये कहा कि सपने हमेषा बड़े देखना चाहिए, 12वीं के बाद सबसे पहले हमारा एक लक्ष्य होना बहुत जरूरी है, जिसको लेकर हम अपनी मंजील को ओर बढ़ सके, अच्छे मार्गदर्षन के साथ-साथ अपने माता-पिता का साथ होना बहुत जरूरी है। आपने उपस्थित छात्रों के पालकों को कहा कि आप अपने बच्चों के सपनो को पूरा करने हमेंषा उनका हौसला बढ़ाये। शीतला ने कहा कि मेरे माता-पिता के सपोर्ट व सही मार्गदर्षन के साथ मैं अपनी प्रारंभीक षिक्षा तिरोड़ में की जिसके बाद 6वीं से 10वीं नवोदय विद्यालय वारासिवनी में करने के बाद 11वीं,12वीं इंग्लैण्ड में की और ग्रेजवेसन जर्मनी से कर यूपीएससी की तैयारी कर आज देष में 22वे स्थान प्राप्त कर आईएएस की उपाधि प्राप्त की है। मेरे माता-पिता जिन्होने बिना संकोच कर मुझे विदेष भेजा और दृढ़षक्ति और मन में विष्वास लिये आज में अपनी मंजील को प्राप्त किया है। छात्रों की सफलता के लिए माता-पिता का सहयोग मिलना बहुत जरूरी है। हमें सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चाहिए, सपने है तो राह है, जिंदगी में कभी हार नहीं मानना चाहिए, आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चलो सफलता निष्चित ही एक दिन आपके कदम चुमेगी। सफलता के लिए हमारे अंदर अनुषासन, आगे बढ़ने की चाह, एकाग्रता होना बहुत जरूरी है।  मौसम ने कहा कि हम सब के लिये गौरव की बात है दोनो प्रतिभागियों का आईएएस और आईपीएस मंे चयन हुआ और पूरी युवा मोर्चा शीतला और खितेष का सम्मान करती है, जिन्होने अपने माता-पिता के साथ जिला अपितू प्रदेष का नाम रोषन किया है। सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि जिले में षिक्षा क्षेत्र में संभावनाएं अपार है, बस जरूरत है तो अच्छे मार्गदर्षन की, युवा मोर्चा हमेेषा जिले की प्रतिभाओं को उभारने की कोषिष करता रहा है और आगे भी जिले में षिक्षा को अग्रणी स्थान दिलाने और षिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने प्रयासरत है। समारोह के दौरान उपस्थित युवा छात्रों ने शीतला और खितेष को अपनी प्रेरणा मानते हुये जिंदगी में आगे बढ़ने और सफलता की मंजिल को पाने सवाल भी पूछे, जिनका दोनो ही प्रतिभागी ने युवा छात्रों की मन की दुविधाओं को दूर किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री गौरीषंकर बिसेन, नपा अध्यक्ष रमेष रंगलानी, छगन हनवत, महेन्द्र सुराना, दिलीप चैरसिया, मौसम, विमला गुप्ता, प्रमीला पटले, उमेष देषमुख, भारती पारधी, सुरजीत सिंह ठाकुर, राकेष सेवईवार, देवेन्द्र गोलू ठाकरे, सिद्धार्थ शेण्डे, संजय मिश्रा, अब्दुल राजिक कुरैषी, गजेन्द्र भारद्वाज, मनोज पारधी, कमलेष पांचे, सुधीर गुड्डू चैधरी, बिसन नगपुरे, भुवन राहंगडाले, उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य आर.के. लटारे, प्रसन्न कांकरिया, रमाकांत डहाके, कपिल मेश्राम, सुमित यादवव, महेन्द्र अमूले, धनलाल पटले, रामप्रकाष गुप, भारत चैधरी, रसुमित यादव, रामलाल बिसेन, विक्की पालेवार सहित शहर के गणमान्य नागरिक व युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

$
0
0
निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-प्रभारी मंत्री
  • योजना समिति ने बीआरजीएफ के 2004 लाख कार्ययोजना को दी मंजूरी

panna news
पन्ना 20 जून 14/जिला पंचायत सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव प्रोद्योगिकी ने की। बैठक में बीआरजीएफ योजना की वर्ष 2014-15 की 2004 लाख की प्रस्तावित वार्षिक कार्ययोजना को सर्वसहमति से मंजूरी दी गई। बैठक में बाल संरक्षण योजना के वर्ष 2014-15 के 140.30 लाख के बजट प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में पूरा कराएं। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। फीडर विभक्तिकरण के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यो पर विशेष निगरानी रखें। जिन स्थानों पर खम्बे ठीक न लगने अथवा अन्य कमियां पाई गई हैं उन्हें तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए। जिला योजना समिति जिले का सबसे बडा मंच है इन पर तथ्यपरक जानकारी अधिकारी प्रस्तुत करें। जिले में अधिकारियों के कई पद रिक्त हैं इनकी पूर्ति के प्रयास किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट के निर्माणाधीन नये भवन के लिए आवश्यक राशि की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति से जुडे मामलों पर अधिकारी संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। खाद्यान्न का समय पर तथा नियमित वितरण सुनिश्चित करें। एसडीएम भी खाद्यान्न वितरण की निगरानी करें। बैठक में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई, पशुपालन, विधि एवं विधायी कार्य ने कहा कि निर्माण कार्यो खासकर सडकों पर अधिकारी ध्यान दें। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना तथा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना से स्वीकृत सडकें शीघ्र पूरी कराएं। निर्माण कार्यो के लिए ठेकेदारों को संबंधित विभाग समय पर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करें। बैठक में विधायक पवई श्री मुकेश नायक ने राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का कार्य समय पर पूरा कराने तथा वन्य प्राणियों के शिकार में लिप्त शिक्षक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी ने गुनौर तथा सलेहा में चिकित्सकों की पदस्थापना एवं खाद-बीज की समय पर उपलब्धता का सुझाव दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल ने सडक निर्माण के संबंध में अपने सुझाव दिए। श्री सतानन्द गौतम ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराने, सिंचाई तालाबों में नहर निर्माण तथा खोरा से हनुमतपुर मार्ग निर्माण तत्काल कराने की मांग की। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जिला योजना समिति के प्रस्तावों तथा गत बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, एडीएम चन्द्रशेखर बालिम्बे तथा योजना समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

जिले में अब तक 49.6 मि.मी. वर्षा दर्ज

पन्ना 20 जून 14/जिले मेें एक जून से अब तक 49.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि तहसील पन्ना में 82.5 मि.मी., गुनौर में 31.0 मि.मी., पवई में 100.0 मि.मी, शाहनगर में 16.3 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 18.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि मेें जिले में 56.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें तहसील पन्ना में 92.0 मि.मी., गुनौर में 22.0 मि.मी., पवई में 35.0 मि.मी., शाहनगर में 44.4 मि.मी. एवं अजयगढ़ में 90.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। सर्वाधिक 100.0 मि.मी. औसत वर्षा पवई तहसील में दर्ज की गई। 

ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

पन्ना 20 जून 14/जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायत भरवारा नियुक्त ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती विमलेश खरे द्वारा दायित्व निर्वहन में लापरवाही बरती गई। जिसके कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर द्वारा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती खरे को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कपिल धारा कूपों के कार्य में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं पाई गई। जिसके कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर मुख्यालय जनपद पंचायत शाहनगर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। निलंबित सचिव श्रीमती खरे के स्थान पर दयाराम लोधी सचिव ग्राम पंचायत अधराड को ग्राम पंचायत भरवारा का अतिरिक्त सचिवीय प्रभार सौंपा गया है। 

आयोजित प्रदशर्नियों ने बिखेरी जानकारी की छटा 

पन्ना 20 जून 14/स्थानीय पालीटेक्निक मैदान में स्कूल चले हम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदशर्नियां लगाई गई। प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शन कर दिखाई गई। इसके अलावा आमजनता को विभिन्न तरह की जानकारी देने के लिए उपकरणों का प्रयोग दिखाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की शुद्धता, उद्यानकी विभाग द्वारा फलोद्यान, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा संबंधी योजनाएं और वैज्ञानिक उपकरण प्रदर्शित किए गए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वस्थ रहने, बीमारियों की रोकथाम, प्राथमिक उपचार, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकास और कल्याण योजनाओं, स्व सहायता समूह के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। इस अवसर पर शासन के अन्य विभागों के साथ महिला जागृति मंच, जन अभियान परिषद, तेजस्विनी आदि समाज सेवी संस्थाओं द्वारा भी प्रदशर्नियां लगाकर लोगों को विभिन्न तरह की जानकारी एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर स्वावलम्बी बनने का संदेश जन-जन को दिया। 

जाबफेयर एवं केरियर काउन्सिलिंग योजना प्रारंभ

पन्ना 20 जून 14/शासन द्वारा प्रशिक्षित बच्चों के लिए केरियर काउन्सिलिंग योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का क्रियान्वयन जिला रोजगार कार्यालय पन्ना द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन देने के लिए अनुभवी काउन्सलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पेनल का गठन किया जा रहा है। इस पेनल में शामिल होने के इच्छुक व्यक्ति 28 जून तक अपने आवेदन जिला रोजगार कार्यालय में जमा करा सकते हैं। मनोवैज्ञानिक काउन्सलर के लिए सायक्लाॅजी स्नातकोत्तर डिग्री अथवा पी.जी. डिप्लोमा अनिवार्य है। इसी प्रकार इन्फार्मेशन काउन्सलर के लिए किसी भी स्टीम डिग्री डिप्लोमा होना अनिवार्य है। 

युवकों को स्वरोजगार प्रशिक्षण 23 जून से 

पन्ना 20 जून 14/ग्रामीण विकास विभाग तथा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत युवकों को 23 जून से 22 जुलाई तक मोबाईल रिपेयरिंग (मल्टी फोन सर्विसिंग) का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण होटल हेमराज पैलेस में दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णतः आवासीय है। प्रशिक्षण में शामिल युवकों को आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार की शिक्षित बेरोजगार युवक प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं पास निर्धारित की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत से अधिकतम 2 उम्मीदवार ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए 22 जून को रात्रि 8 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेजों सहित आवेदक को प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित होना होगा। 

डीएड में प्रवेश आज से

पन्ना 20 जून 14/डिप्लोमा इन एजुकेशन नियमित पाठ्यक्रम 2014-15 का प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। इसमें प्रवेश पाने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं एमपी. आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। यह पाठ्यक्रम प्रदेश की 41 शासकीय शिक्षण प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित है इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए स्थानीय शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में सम्पर्क किया जा सकता है। 

शिक्षा से ही होगा मध्यप्रदेश का विकास -मुख्यमंत्री
  • युवा स्वरोजगार योजना में देंगे एक करोड तक का ऋण-मुख्यमंत्री
  • पारधी बच्चों को शिक्षा का अवसर देने के लिए प्रशासन को बधाई

panna news
पन्ना 20 जून 2014/पाॅलीटेक्निक कालेज मैदान में स्कूल चले हम अभियान के विशाल सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही मध्य प्रदेश का विकास होगा। प्रदेश को विकसित बनाने के लिए शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश और पूरी शिक्षा प्राप्त करने का सपना पूरा होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्कूल चले हम अभियान आरंभ किया गया। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठकर हर जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग दें। पत्रकार भी अभियान को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। सबके सहयोग से हर बच्चे की शिक्षा का सपना पूरा होगा। समारोह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने 1059.75 लाख रूपये की लागत के कार्यो का लोकार्पण तथा 2958.43 लाख रूपये की लागत की कार्यो का शिलान्यास किया। उन्होंने कन्यापूजन करके कन्याओं का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में घुमक्कड तथा पारधी समुदाय के 178 बच्चों को शाला में प्रवेश देकर सराहनीय कार्य किया गया है। इन बच्चों को निःशुल्क किताबे, गणवेश के साथ-साथ भोजन एवं आवास की भी पूरी सुविधा दी जाएगी। कलेक्टर तत्काल किराए का भवन लेकर इन बच्चों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। पन्ना जिले में सिंचाई परियोजनाओं से 86 हजार हेक्टेयर में आगामी वर्षो में सिंचाई होगी। सिंचाई समृद्धि का आधार है। पन्ना मंदिरों की नगरी है। इस जिले का पर्यटन के क्षेत्र में विकास किया जाएगा। इसके विकास के लिए शीघ्र ही पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने अजयगढ महाविद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा स्वरोजगार योजना से प्रदेश के युवाओं को विकास का अवसर मिला है। इस योजना के तहत ऋण की गारंटी मध्य प्रदेश सरकार दे रही है। अब इस योजना से युवाओं को एक करोड रूपये तक का ऋण दिया जाएगा। युवा इस अवसर का लाभ उठाएं। शिक्षा ऋण के लिए भी सरकार गारंटी दे रही है। जिला स्तर पर शिविर लगाकर उच्च शिक्षा के लिए ऋण प्रकरण मौके पर स्वीकृत कर युवाओं को शिक्षा का अवसर दें।मुख्यमंत्री ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अब किसी विद्यार्थी को तहसील का चक्कर नही लगाना पडेगा। उसे उसके विद्यालय में जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने में अधिकारी अडंगा न लगाएं। शपथ पत्र के आधार पर भी जाति प्रमाण पत्र जारी करें। मुख्यमंत्री ने शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे को शाला में जाने की शपथ दिलाई। उन्होंने शिक्षा उपहार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्कूलों को दिए गए 18 कम्प्यूटर, 54 पंखे तथा 50 वाटर फील्टर का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में शेष कार्य करने वाले प्रेरकों एवं कक्षा 12वीं मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा आरती शर्मा को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों तथा आमजनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघ पुर्नस्थापन परियोजना की सफलता की सराहना की। 

सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन विभाग एवं जैव विविधता, जैव प्रौद्योगिकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्कूल चले हम अभियान को दिल से चलाया है। उन्होंने शिक्षा का लोकव्यापीकरण किया है। आज हर गांव में स्कूल, भवन तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। निःशुल्क दवा वितरण तथा खेती को लाभ का धन्धा बनाने से भी प्रदेश का विकास हुआ है। सम्मेलन में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने कहा कि हर बच्चा स्कूल में प्रवेश लेकर पूरी शिक्षा प्राप्त करें। पन्ना जिले के हर गांव और नगर में स्कूल चले हम अभियान के तहत लगातार आयोजन हो रहे हैं। उन्होंने पन्ना में पर्यटन उद्योग के विकास, पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोलने तथा टाईगर रिजर्व से विस्थापितों के उचित पुर्नवास की मांग की। सम्मेलन में विधायक पवई श्री मुकेश नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने बुन्देलखण्ड के पिछडे क्षेत्र पन्ना से स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करके सराहनीय पहल की है। उन्होंने पन्ना में नर्सिंग काॅलेज खोलने की मांग करते हुए स्कूल चले हम अभियान में पूरा सहयोग देने की बात कही। सम्मेलन में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र बागरी, सतानन्द गौतम ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने स्कूल चले हम अभियान का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक श्री संजय नगायच, पूर्व मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर आर.के. माथुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, गणमान्य नागरिक तथा हजारों बच्चे उपस्थित रहे।                             
मुख्यमंत्री ने 1059.75 लाख के निर्माण कार्यो का किया लोकार्पण

panna news
पन्ना 20 जून 2014/पाॅलीटेक्निक कालेज मैदान में स्कूल चले हम अभियान का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने 1059.75 लाख के पूर्ण निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने जिले के विकास के लिए विभिन्न विभागों के स्वीकृत 2958.45 रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव प्रौद्योगिकी, सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पीएचई, पशुपालन, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य, विधायक पवई मुकेश नायक, विधायक गुनौर महेन्द्र बागरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुदामा बाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष संजय नगायच, कमिश्नर सागर आर.के. माथुर तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा सहित बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत 61.4 लाख की लागत के 5 शाला भवनों तथा 757 लाख के लागत के 50 माध्यमिक शाला भवनों का शिलान्यास किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 411 लाख रूपये की लागत से जिला चिकित्सालय में स्वीकृत ट्रामा यूनिट एवं लेब के निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने 269.03 लाख की लागत से बन रहे परिवहन कार्यालय भवन, 1460 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 105 सुदूर ग्राम तथा खेत सडक का भी भूमिपूजन करके शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने समारोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत 254 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए 100 विस्तर भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 54 लाख की लागत से बनाए गए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, 107.92 लाख की लागत से बनाए गए 2 हाई स्कूल भवनों, 44.50 लाख की लागत से बनाए गए बालिका छात्रावास तथा 32 लाख की लागत से बनाए गए 4 उप स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने 372.8 लाख की लागत बनाए गए 8 स्टाप डेम, 11.66 लाख की लागत बने दो आंगनवाडी केन्द्र भवन, जल प्रदाय योजना के तहत 61 लाख की लागत से 6 सोलर पम्प स्थापना तथा 121.77 लाख की लागत से निर्मित 6 नलजल योजनाओं का लोकार्पण किया।      

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (20 जून)

$
0
0
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष ने की योजनाओं की समीक्षा
  • शासन की मंशानुरूप हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने के दिये निर्देश

chhatarpur news
छतरपुर/20 जून/राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सामान्य निर्धन वर्ग के लिये शासन द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उनके साथ आयोग की उप सचिव श्रीमती वीणा तेलंग ने भी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सामान्य निर्धन वर्ग के हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक ढंग से सुनिश्चित होना चाहिये। साथ ही अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये। आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल ने योजनाओं को बेहतर ढंग से संचालित कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिये बैठक में सुझाव भी मांगे। उन्होंने कहा कि शासन की हितग्राहियों को बिना कठिनाई के बेहतर ढंग से लाभ प्रदान करने की है, इसलिये आपके सुझाव मांगे जा रहे हैं। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की अद्यतन जानकारी आयोग को भेजने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य आईटीआई, पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, पशुपालन विभाग आदि के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में विधायक चंदला श्री आर डी प्रजापति ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव रखे। आयोग अध्यक्ष ने लिखित में भी सुझाव मांगे, जिससे प्रभावी कार्यवाही हो सके। बैठक में निःशक्तजनों के लिये जिला स्तर पर पुनर्वास केन्द्र खुलवाये जाने का सुझाव रखा गया। आयोग अध्यक्ष ने कहा कि छात्र गृह योजना के तहत भी लाभ छात्रों को लाभ प्रदान किया जाता है। उन्होंने सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना, सुदामा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, सुदामा शिष्यवृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मी बाई साइकिल वितरण योजना, डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना, सांदीपनी संस्कृत भाषा प्रसार योजना, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, मां सरस्वती उच्च शिक्षा ऋण गारंटी योजना आदि की समीक्षा की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण श्री वीरेश सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमोद महाजन को मिला चंदला क्षेत्र के मरीजांे की सहायता का दायित्व

chhatarpur news
छतरपुर/20 जून/ विधायक विधानसभा क्षेत्र चंदला श्री आर डी प्रजापति द्वारा श्री प्रमोद महाजन को जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग छतरपुर में विधानसभा क्षेत्र चंदला के मरीजो के सहयोग एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने विधायक से प्राप्त पत्र की छायाप्रति भेजकर  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक जिला चिकित्सालय छतरपुर को इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविरों का आयोजन 23 जून से

छतरपुर/20 जून/जिले के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु 23 जून से शिविरों का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर, पड़रिया, बंधा एवं अलीपुरा में 23 जून को, नौगांव, बंधीकला, बाजना एवं पिपट में 24 जून को, महेबा, हटवाहा एवं मड़देवरा में 25 जून को, मातगुवां, सुकवां, भगवां एवं गुलगंज में 26 जून को, छतरपुर, कुर्रा एवं सूरजपुरा में 27 जून को, नौगांव, लुगासी, सटई एवं बम्होरी में 28 जून को, गर्रोली, जैतपुर एवं बमनौरा में 29 जून को, करारा में 30 जून को शिविर आयोजित किये जायेंगे। विद्युत उपभोक्ताओं से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील की गई है।

मै0 साई प्रसाद फुडस लिमिटेड एवं मै0 साई प्रसाद प्राॅपर्टीज लिमिटेड की जांच के निर्देश

छतरपुर/20 जून/ कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने मै0 साई प्रसाद फुडस लिमिटेड एवं मै0 साई प्रसाद प्राॅपर्टीज लिमिटेड की अवैध रूप से जनता से निक्षेप स्वीकार करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस, समस्त तहसीलदार एवं समस्त नगर निरीक्षक पुलिस को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि मै0 साई प्रसाद फुडस लिमिटेड एवं मै0 साई प्रसाद प्राॅपर्टीज लिमिटेड द्वारा जनता से निक्षेप स्वीकार किया गया है अथवा निक्षेप स्वीकार किये जा रहे हैं तो इसकी जांच कर विधिवत एवं स्पष्ट अभिमत तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उल्लेख किया है कि उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा निर्देश प्राप्त हुये है कि यदि मै0 साई प्रसाद फुडस लि0, मै0 साई प्रसाद प्राॅपर्टीज लिमिटेड द्वारा जनता से निक्षेप स्वीकार किया गया है अथवा निक्षेप निक्षेप स्वीकार किये जा रहे हैं तो वह पूर्णतः गैर कानूनी है तथा ऐसी संस्था के विरूद्ध म0प्र0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही करने हेतु जिला कलेक्टर अपनी अधिकारिता के भीतर सक्षम प्राधिकारी हंै। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मै0 साई प्रसाद फुडस लि0, मै0 साई प्रसाद प्राॅपर्टीज लिमिटेड को नाॅन बैंकिंग फाईनेन्स कम्पनी के रूप में जनता से जमा स्वीकार करने हेतु पंजीयन प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में उक्त कम्पनी द्वारा जनता से निक्षेप स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसा निक्षेप स्वीकार करना गैर कानूनी है।  

राष्ट्रीय अध्यक्ष खरे के अभ्यास वर्ग का उद्घाटन, अनेक मंत्री और विधायक कार्यक्रम में हिस्सा लेने खजुराहो पहुॅचें

खजुराहो/भारतीय जनता पार्टी प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के द्वारा होटल क्लाॅर्क मंे आयोजित अभ्यास वर्ग मंे हिस्सा लेने के लिए अनेक मंत्री, विधायक एवं सांसद खजुराहो पहुॅच गये है। आज दिनांक 21 जून शनिवार प्रातः 10 बजे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहेगें। प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, संगठन मंहामंत्री अरविन्द मेनन और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविन्द कोटेकर विशेष रूप से मौजूद रहेगें।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि इस तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग में पूरे प्रदेश के सभी भाजपा विधायक और प्रदेश से नवनिर्वाचित सांसद हिस्सा लेगें। अभ्यास वर्ग के दौरान विभिन्न सत्रों में अनेक वक्ताओं द्वारा तयशुदा विषयों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। संगठन द्वारा अभ्यासवर्ग के शामिल होने वाले विधायकों का दिनक्रम समयचक्र तैयार किया गया है। इसी आधार पर कार्यक्रम संचालित होगा। विभिन्न सत्रों में अनेक राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारी हिस्सा लेगें।

विफल लिव-इन रिश्तों के कारण बढ़ रहे दुष्कर्म : अदालत

$
0
0

delhi high court
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा है कि दुष्कर्म की वारदात में वृद्धि के पीछे लिव-इन रिश्तों की विफलता या युवाओं का रिश्ते का अंत करने वाले वादों के प्रति अपरिपक्व व्यवहार जिम्मेवार है। न्यायमूर्ति कैलाश गंभीर और न्यायमूर्ति सुनीता गुप्ता की पीठ ने हाल ही में दिए गए एक फैसले में कहा है कि लड़के और लड़कियों को विवाह जैसे अत्यंत दिखावटी नैतिकता वाले रिश्ते या यहां तक कि लिव-इन रिश्ता बनाने जैसे जीवन से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण फैसले को लेते समय बेहद सावधान रहना होगा।

अदालत ने कहा, "दुष्कर्म के मामले में वृद्धि के पीछे लिव इन रिश्तों की विफलता या युवाओं द्वारा लिया गया कोई अपरिपक्व फैसला जिसकी परिणति बहुधा रिश्तों के अंत के रूप में सामने आता है, कारण है। कई बार शारीरिक संबंध बनने के बाद रिश्ते टूटते हैं।"

अदालत ने यह नजरिया एक लड़की के पिता सहित परिवार के चार सदस्यों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकारार रखते हुए दिया। लड़की के परिवार को उसके प्रेमी के साथ संबंध को स्वीकार नहीं था, इसलिए अक्टूबर 2006 में प्रेमी की हत्या कर दी।  घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में घटी।

भूटान के प्रधानमंत्री ने बढ़ा वेतन लेने से किया इनकार

$
0
0

bhutan-prime-minister-refuse-increment
भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोब्गेय ने अपना बढ़ा हुआ वेतन लेने से मना कर दिया है और घोषणा की है कि वे अपने पुनरीक्षित मासिक वेतन से अतिरिक्त 50,000 नू (50,000 रुपये) दान में देंगे। गुरुवार को संसद में देश की स्थिति पेश करते हुए प्रधानमंत्री ने कहोकि कई लोगों ने संसद सदस्यों और मंत्रिमंडल सदस्यों के वेतन की आलोचना की है।

उन्होंने कहा, "मैं इस वृद्धि या इस दलील का कि यह बहुत ज्यादा है या नहीं है का पक्ष नहीं ले सकता।"उन्होंने हालांकि यह भी कहा, "प्रधानमंत्री के वेतन के बारे में मैं इस बात से सहमत हूं कि यह बहुत ही ज्यादा है।" 

भूटान के राष्ट्रीय समाचार पत्र कुएनसेल के मुताबिक, प्रधानमंत्री केवल उतना ही वेतन लेंगे जो कबीना स्तर के मंत्री को मिलता है और इसके अतिरिक्त 50,000 नू उनके पाचं वर्षो के कार्यकाल के अंत में चैरिटी संगठनों को दे दिया जाएगा।

सायना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन से बाहर

$
0
0

saina nehwal lost
देश की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को 750,000 डॉलर इनामी राशि वाले इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जुएरुई से हार गई।  इस्तोरा गेलोरा बुंग कार्नो स्टेडियम में शुक्रवार को तीन बार की चैम्पियन सायना सर्वोच्च वरीयता प्राप्त चीन की ली जुएरुई से एक कड़े मुकाबले में 20-22, 15-21 से हार गई। 

सायना और जुएरुई के बीच अब तक हुए नौ मुकाबलों में दो बार सायना जीती हैं जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में दोनों के बीच पहला गेम काफी संघर्षपूर्ण रहा। गेम की शुरुआत में दोनों के बीच मुकाबला 5-5 की बराबरी पर था लेकिन इसके बाद जुएरुई ने दमखम दिखाते हुए 10-6 की लीड ले ली। इसके बाद सायना ने पलटवार करते हुए 11-10 की बढ़त कायम कर ली लेकिन अंतत: गेम जुएरुई के नाम रहा। 

दूसरे गेम में जुएरुई ने शीघ्र ही 10-4 की लीड लेते हुए मुकाबले पर नियंत्रण कर लिया और इस तरह सायना यह गेम 15-21 से हार गई। इससे पहले सायना ने दूसरे दौर में गुरुवार को स्काटलैंड की किस्र्टी गिलमौर को मात देने में केवल 36 मिनट लगाए थे। विश्व की 17वीं वरीयता प्राप्त गिलमोर को सायना ने 21-17, 21-9 से हराया था। सायना ने पहले राउंड में बुधवार को थाईलैंड की पोर्नटिप बी. को मात देने में सिर्फ 33 मिनट लगाए थे। नौंवी विश्व वरीयता प्राप्त पोर्नटिप को सायना ने सीधे गेमों में 21-15, 21-10 से हराया था। 

राजद, जद-यू, माकपा ने रेल किराया वृद्धि का विरोध किया

$
0
0

lalu on train price hike
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के रेल मंत्रालय के यात्री किराया और माल भाड़ा वृद्धि के फैसले की शुक्रवार को चौतरफा आलोचना हुई। अधिकांश विपक्षी दलों ने कहा कि इससे आसमान छूती महंगाई और बेलगाम हो जाएगी। रेलवे में किराया कम करने और लंबे समय तक इसमें कोई वृद्धि नहीं करने के लिए चर्चित रहे पूर्व रेल मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार रेलवे को निजी हाथों में सौंपना चाहती है।

संवाददाताओं से बातीचत करते हुए राजद नेता ने कहा, "यह मोदी सरकार का लोगों को पहला बड़ा झटका है। इस तरह की वृद्धि अप्रत्याशित है। जब भी भाजपा सत्ता में आती है मूल्य वृद्धि साथ में लाती है।"अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रेल मंत्री का दायित्व निभा चुके जनता दल-युनाइटेड के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "यह कोई सामान्य वृद्धि नहीं है, यह भारी वृद्धि है। वे (सरकार) उस समय जब संसद का सत्र आसन्न है तब किराया में वृद्धि कर एक गलत परंपरा की नींव डाल रहे हैं।"

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता बृंदा करात ने कहा कि इससे लोगों पर बोझ पड़ेगा। उन्होंने कहा, "पहले से ही मूल्य वृद्धि से जूझ रहे लोगों पर यह भारी बोझ डालेगा।"सरकार ने शुक्रवार को सभी श्रेणियों के रेल यात्री किराए में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की। रेल मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि नया किराया-भाड़ा 25 जून से लागू हो जाएगा।

कांग्रेस को सिर्फ हिंदी को प्रोत्साहन पर एतराज

$
0
0

p chidambaram
कांग्रेस ने शुक्रवार को अधिकारियों को सोशल मीडिया पर हिंदी का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए जाने के लिए सरकार की आलोचना की। पार्टी ने आगाह किया है कि यह निर्देश गैर हिंदीभाषी राज्यों में प्रतिघात की स्थिति उत्पन्न करेगा। पार्टी नेता पी.चिदंबरम ने यहां मीडिया से कहा, "यह गैर हिंदी भाषी राज्यों विशेषकर तमिलनाडु में प्रतिघात पैदा करेगी। सरकार को सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।"

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान नियुक्त राज्यपालों को उनका कार्यकाल पूरा करने देना चाहिए। चिदंबरम ने कहा, "राज्यपालों को हटाने के मामले में तभी हस्तक्षेप किया जा सकता है जब कोई कदाचार साबित हो। कार्यकाल को पूरा करने देना चाहिए।"

आलेख : खुले रखें दिमाग के दरवाजे

$
0
0
विकास और विस्तार के साथ भविष्य को सुरक्षित और सुकूनदायी बनाने के लिए हर इंसान प्रयत्नशील रहता है। आम तौर पर इंसान का पहला लक्ष्य भी यही होता है कि उसका भविष्य बेहतर भी हो और स्थायित्व भरा भी।

एकमात्र सरुक्षित भविष्य ही हमारे जीवन की कई समस्याओं का खात्मा कर देता है। इसलिए भविष्य को लेकर चिंतित और आशंकित रहना मनुष्य का स्वाभाविक गुणधर्म है। मौजूदा गलाकाट स्पर्धा और योग्यतम लोगों की भारी जनसंख्या के अवसरों से दूर होने की परिस्थितियों में हमारे युवाओं के भविष्य को लेकर हम सभी का चिंतित होना स्वाभाविक ही है।

यह चिंता हमारी संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करती है। जबकि इससे अधिक हताशा और निराशा के भंवर में वे लोग हैं जो सुनहरे भविष्य ही नहीं बल्कि सुरक्षित भविष्य को लेकर परेशान हैं । कुछ को अवसर नहीं मिल पा रहे हैं, कुछ अवसरों से दूर होते जा रहे हैं और बहुत सारे ऎसे हैं जिन्हें पता ही नहीं है कि उनके लिए कौन से अवसर उपलब्ध हैं और इनका लाभ कैसे पाया जाए।
 इस बारे में हमारी युवा पीढ़ी की सोच और आशंकाओं से भरे वर्तमान की कल्पना अच्छी तरह की जा सकती है।   इस तीव्र और घनघोर प्रतिस्पर्धा के दौर में अब यह जरूरी हो चला है कि हम अपने लक्ष्य में बंधे न रहें बल्कि लक्ष्य के साथ उप-लक्ष्य भी रखें और इसी के अनुसार सुनहरे भविष्य की तलाश करें।

जीवन में भविष्य को लेकर लक्ष्य निर्धारण स्वाभाविक है लेकिन अब जमाना वो नहीं रहा कि हम अपने किसी एक लक्ष्य के पीछे पड़ जाएं और अपनी आयु गुजार दें, बाद में जिंदगी भर पछतावा होता रहे और कुढ़ते हुए जीवन गुजारना पड़ जाए।

अब दुनिया में जहां कहीं, जो भी अवसर हैं वे सभी विषयों, हुनरों और शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त लोगों के लिए खुले हुए हैं। कोई किसी भी विधा को अपना सकता है, किसी भी कंपीटिशन में हिस्सा ले सकता है और कहीं भी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाने का प्रयास करते हुए सुनहरे भविष्य के ख्वाब को पूरे कर सकता है। इस मामले में अब तमाम प्रकार की शिक्षा और प्रशिक्षण बहुआयामी और बहुद्देशीय हो गए हैं।

कई बार होता यह है कि हम अपने आपके भविष्य को लेकर किसी एक ढांचे में खुद को फीट कर दिया करते हैं और फिर उसी के बारे में बार-बार चिंतन और प्रयास करते रहते हैं। लेकिन होता यह है कि आजकल एक अनार - लाख बीमार वाली कहावत बन गई है जहां सब कुछ भविष्य पर निर्भर है और हो सकता है कि सीमित नौकरियों या अवसरों के कारण हम बार-बार लाख प्रयासों के बावजूद इन अवसरों से लगातार वंचित होते रहें और इसी उधेड़बुन में अपनी आयु सीमा पार कर जाएं।  कई सारे लोग एक ही एक तरह के पदों के पीछे पड़े रहते हैं और उसमें भी यही स्थिति सामने आती है।

इस दुरावस्था में हमारे दिल और दिमाग के दरवाजों को किसी एक तरह के पद या विषय तक सीमित न रखें बल्कि पूरी तरह खुले रखें और जहाँ भी हमारे लायक अवसर आते हैं उस दिशा में प्रयास करते रहेें। अवसरों की कमी नहीं है बल्कि हमारी सोच को बदलने की जरूरत है ताकि जहाँ जो अवसर मिल जाए, उसका लाभ लेकर जीवन को सँवारा जा सके।

कई बार अवसर हमारे अनुकूल होता है लेकिन परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो जाया करती हैं, और हैरत की बात यह भी है कि इन पर हमारा कोई बस नहीं होता। इस स्थिति में मन को जो पीड़ा पहुंचती है उसे दूसरा कोई बयां नहीं कर सकता, उसी का मन जानता है जो इसे भुगतता है।हमेशा उदारतापूर्वक चिंतन करते हुए अवसरों पर निगाह रखें और अपने आपको किसी दायरे में बांधे बिना सब तरफ प्रयास करें। इसके साथ ही यह भी कभी नहीं सोचना चाहिए कि किसी अवसर विशेष या पद विशेष में खूब सारे लोग हैं और ऎसे में हमारा नंबर कहां आने वाला है।
 
भविष्य के बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता। कभी भी, कहीं भी और कुछ भी हो सकता है।  कई बार हमारा भाग्य तगड़ा होता है तब भगवान भी छप्पर फाड़ कर देना चाहता है लेकिन हमारी ही तैयारी न हो तो दोष किसका। इसलिए चाहे कितने प्रतिस्पर्धी सामने हों, मुकाबले के लिए हमेशा तैयार रहें।

कई बार अपने पुण्यों का अचानक उदय होता है या किसी का दिव्य और दैवीय आशीर्वाद ही मिल जाता है। लेकिन यह सब भी तभी फलीभूत होते हैं जबकि हमारा उस दिशा में कठोर परिश्रम और लगन के साथ जुड़ाव हो और उसी सफर पर हों। आजकल हर विधा और हर फील्ड सैकड़ों विषयों-उप विषयों में इतना पसरा हुआ है कि हर कोई इनसे जुड़े अवसरों का लाभ पाकर अपना भविष्य सुधार सकता है। 

हम सभी का कत्र्तव्य है कि जो लोग जिन्दगी बनाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं उनके लिए मददगार बनें और जहां कहीं इनके लिए कुछ कर सकें, किया जाए क्योंकि यही युवा पीढ़ी जितनी उत्साही और कर्मठ होगी उतना समाज और देश आगे बढ़ता रहेगा। युवाओं के मन में यह भावना कभी नहीं आनी चाहिए कि जो लोग कुछ बन बैठे हैं वे दूसरों के बारे में उपेक्षा भाव अपनाते हुए नाकारा बने हुए हैं और उन्हें समाज या अपने क्षेत्र की कोई चिंता नहीं है।

हम जहां कहीं हों, हमारा पहला फर्ज यही है कि उन लोगों को स्थापित करें, सुनहरा भविष्य पाने में मदद करें जो योग्य हैं। वर्तमान समय का यही सबसे बड़ा धर्म और पुण्य है। किसी की जिंदगी बनाने से बड़ा और कोई काम किसी मनुष्य का हो ही नहीं सकता।

जो लोग सामथ्र्यवान होते हुए भी खुद का ही घर और तिजोरियां भरने में लगे हैं,  अपने ही अपने लिए चमड़े के सिक्के चला रहे हैं, हमारी युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी कर पाने से परहेज करते हैं, वे वर्तमान युग के सबसे बड़े शत्रु हैं जो पूर्वजन्म में असुर योनि में थे और आने वाले जन्मों में भी पशुओं की देह पाने वाले हैं, इसलिए इन नालायकों से अपेक्षा न रखें बल्कि समाज के अच्छे और मदद करने वाले लोगों में अपने आपको रखें वरना आने वाली पीढ़ियां माफ करना तो दूर की बात है, अपने नाम ले लेकर हमारे वंशजों को भी चिढ़ाती रहेंगी। समाज के लिए काम करें, देश के लिए जीना सीखें।





live aaryaavart dot com

---डॉ. दीपक आचार्य---
9413306077
dr.deepakaacharya@gmail.com

विशेष आलेख : गांव की लड़कियां भी देख रही हैं उज्जवल भविष्य के सपने

$
0
0
लड़कियां हर क्षेत्र में मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। आज लड़कियों की प्रतिभा का लोहा हर कोई मानने को तैयार है। वक्त बदल रहा है और वक्त के साथ महिलाओं की स्थिति में भी काफी बदलाव आया है। पहले महिलाओं के प्रति लोगों की सोच हुआ करती थी कि महिलाओं का काम सिर्फ घर संभालने तक ही सीमित है। लेकिन महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित कर इस बात का लोहा मनवाया है कि महिलाएं अब किसी भी मामले में पुरूषों से पीछे नहीं है। राजनीति की बात करें तो ममता बनर्जी, जयललिता, ज्योति राजे सिंधिया, मायावती अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। वहीं अगर खेल जगत की बात करें तो बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और टैनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हर क्षेत्र में लड़कियां उंचाईयों पर पहुंचकर आसमान को छू रही हैं। लेकिन आज भी ग्रामीण महिलाओं के प्रति लोगों की सोच यही बनी हुई है कि ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां शहरी क्षेत्रों की लड़कियों से कमतर है। ग्रामीण लड़कियों में पहले इस तरह की सोच होती थी कि मैं तो गांव की लड़की हूँ, मैं क्या कर सकती हूँ । डाक्टर, पुलिस और इंजीनियर कैसे बन सकती हूँ। अगर मैं कुछ करना चाहूँ तो समाज वाले करने ही नहीं देंगे। इसलिए मैं ऐसा सपना ही नहीं देखती जो पूरा ही नहीं हो। जी हां कुछ इसी तरह का हाल पहले बिहार के मुज़फ्फपुर जि़ले के अंर्तगत साहेबगंज और पारू ब्लाक की ग्रामीण लड़कियों का था। लेकिन आज इस गांव की लड़कियां अपने लिए उज्जवल  भविष्य के सपने देखती है। वक्त के साथ यहां भी काफी बदलाव आया है। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के लोगों की सोच बदली है और वह अपनी लड़कियों को पढ़ाना लिखाना चाहते हैं। 
           
हुस्सेपुर परनी छपड़ा की स्थानीय निवासी शोभा शर्मा कहती हैं कि मुझे नौकरी करनी है और मैं नौकरी लेकर ही रहूंगी। इसके लिए बैंकिंग, एसएससी या जो भी प्रतिय¨गिता परीक्षा होती है, मैं उसमें शामिल होती हूँ। इसकी तैयारी के लिए घर से 7 किलोमीटर दूर कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए जाती हूँ। एक न एक दिन तो मुझे सफलता मिलेगी ही। वहीं यहीं की स्थानीय निवासी अनिता राम पढ़-लिखकर पत्रकार बनना चाहती हैं। इस गांव में मैट्रिक के बाद किसी भी तरह की पढ़ाई के लिए कोई सुविधा नहीं है। बावजूद इसकेे यहां की लड़कियों में पढ़ लिखकर आगे बढ़ने की ललक साफ देखी जा सकती है। पढ़ने के लिए चैक पर या षहर जाना होता है। पहले लड़के ही दूर-दूर साईकिल से पढ़ने जाते थे और लड़कियां मैट्रिक के बाद आर्ट्स ले लेती थी और घर पर ही तैयारी करती थीं।  लेकिन अब लड़कियां कामर्स और साइंस भी ले रही हैं और लड़कों की तरह उतनी ही दूर साईकिल से ट्यूषन पढ़ने जाती हैं। इस बारे में यहां के स्थानीय निवासी रामस पासवान कहते हैं कि अब पहले वाली बात नहीं है। हमने भी अपनी बेटी को घर से दूर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पढ़ने के लिए भेजा है ताकि हमारी बेटी भी दूसरों की तरह पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके। रामस पासवान ने अपनी बड़ी बेटी की षादी कम उम्र में ही कर दीे थी, मगर वह अपनी छोटी बेटी को अपने से दूर रखकर उसे पढ़ा रहे हैं। 2009 में चांदकेवारी के एक मुस्लिम मोहल्ले से पहली बार षकिला ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। लेकिन अब स्थिति बदल गई है और यहां की ज़्यादातर लड़कियां मैट्रिक के बाद भी पढ़ रही हैं। 
         
यहां की कुछ लड़कियां तो ट्यूशन पढ़ाकर अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा निकाल रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र ठाकुर कहते हैं कि लोगों की सोच में बदलाव इसका मुख्य कारण है। सभी अपने घर के लिए पढ़ी-लिखी बहू चाहते हैं। यही वजह है कि लोग अपनी बेटियों को पढ़ा रहे हैं। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक पिछले दस वर्शों में बिहार की लड़कियों की साक्षरता दर में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। आंकड़े बता रहे हैं कि बिहार की बेटियां अब पढ़ रही हैं और आगे बढ़ रही हैं। पिछले एक दशक में बिहार में महिला साक्षरता दर में 20.2 प्रतिशत, वहीं पुरूषों की साक्षरता दर में मात्र 13.8 प्रतिषत का इज़ाफा हुआ है। वर्श 2001 में महिला साक्षरता दर जहां 33.1 प्रतिशत थी, वहीं यह बढ़कर 53.33 प्रतिशत तक पहुंच गई है। महिलाओं की साक्षरता दर में आई उछाल को राज्य सरकार अपनी योजनाओं का प्रतिफल मानती है। मुख्यमंत्री साईकिल योजना प्रारंभ होने के पूर्व 2007 में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 1 लाख 70 हज़ार थी, वही इस योजना के बाद वर्ष 2010 में केवल नौंवी में पढ़ने वाली छात्राओं की संख्या 5 लाख 55 हज़ार तक पहुंची है। बिहार में महिला साक्षरता दर दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी कम है। लेकिन नारी जाति के शिक्षा के प्रति बढ़ते रूझान की वजह से महिलाओं के साक्षरता दर में मात्रात्मक वृद्धि हुई है। मैं उम्मीद करती हूँ कि आने वाले समय में बिहार की लड़कियां पढ़-लिखकर राज्य के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन करेंगी। 




live aaryaavart dot com

खुशबु कुमारी
(चरखा फीचर्स)

बिहार : मासूम बच्चों ने डी.एम. अंकल से कहा कि आप बड़ा........ हो!

$
0
0
anganbari
पटना। आंगनबाड़ी केन्द्र के मासूम बच्चों ने डी.एम. अंकल से कहा कि आप बड़ा........ हो! आप जरूर ही उधेड़बुन में पड़ गए होंगे! अध्ययनरत बच्चों को गर्मी और ठंडक मौसम में छुट्टी दी जाती है। प्रायःसभी स्कूलों में प्रावधान किया गया है। केवल आंगनबाड़ी केन्द्र में अध्ययनरत बच्चों को मौसमी छुट्टी नहीं दी जाती है। इसको लेकर मासूम बच्चों ने डी.एम.साहब को बड़ा.... करार दिया है। 

खैर, पहले प्रचलित था कि आंगनबाड़ी केन्द्र का मतलब होता है। जहां आंगन है तो वहां बाड़ी नहीं है। जहां बाड़ी है तो वहां आंगन नहीं है। अब सुशासन सरकार के शासनकाल में सुधार हुआ है। मगर और सुधार लाने की जरूरत है। मनरेगा और अन्य योजनाओं से आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण किया गया है। मगर शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। अगर शौचालय निर्माण भी किया गया है। उसे फिनिसिंग नहीं किया गया। इस संदर्भ में आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका शारदा देवी कहती हैं कि शौचालय के अभाव में बच्चे शौचक्रिया करने घर चले जाते हैं। यहां पर शौचालय को फिनिसिंग टच नहीं दिया गया है। 

anganbari
एक अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका राधा देवी का कहना है कि यहां तो शौचालय बना ही नहीं है। सहायिका तारा देवी  बच्चों को घर ले जाकर शौचक्रिया करवा देती हैं। यहां देखा गया कि सहायिका तारा देवी बच्चों को साबुन से हाथ धुलाकर भोजन देती हैं। जब सेविका राधा देवी बैंग में साबुन ढूढ़ने में कामयाब हो गयी तो सहायिका को 10 रू. देकर दुकान से साबुन खरीदवा लायी। अन्य आंगनबाड़ी केन्द्र की तरह बच्चों का वजन लेने वाला मापक खराब है। बस इसी से पता चल जाता है कि बच्चों का वजन लिया जाता होगा? 

यहां पर कुपोषण और अति कुपोषण बच्चों को विभक्त करना है। इसी विभाजन के आधार पर खाघान्न मिलता है। 40 बच्चों को रोजाना खाना दिया जाता है। प्रत्येक माह 15 तारीख को पोषाहार दिवस मनाया जाताा है। उस दिन 40 किशोरी को तीन किलोग्राम चावल, डेढ़ किलोगा्रम दाल और 300 ग्राम सोयाबीन दिया जाता है। 8 गर्भवती और 8 दूध पिलाने वाली मां को तीन किलोग्राम चावल और डेढ़ किलोग्राम दाल दिया जाता है। 44 कुपोषित बच्चों को ढाई किलोग्राम चावल और 1 किलोग्राम दाल दिया जाता है। 2 अति कुपोषित बच्चों को 4 किलोग्राम चावल और 2 किलोग्राम दाल दिया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्र के 40 बच्चों को बाबू साहब बनने के लिए ढाई सौ रू. दिया जाता है। 



आलोक कुमार
बिहार 

बिहार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंकने का सिलसिला शुरू

$
0
0
modi statue burn biharपटना। रेल किराये में वृद्धि‘देश हित में उठाया गया कठोर कदम’ है। केंद्र सरकार ने रेल भाड़े में वृद्धि का ऐलान कर दिया है। रेल मंत्रालय के ऐलान के बाद मालभाड़े में करीब 6.4 फीसद की वृद्धि की गई है और रेल किराए को 14.2 फीसद बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ रेल किराया 25 जून से लागू हो जाएगा। इसकी घोषणा रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने की है।

आज रेलवे धन की कमी से जूझ रही है। पूंजी जुटाने के लिए यात्री किराए एवं मालभाड़े में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लंबित था, सरकार के आज के इस कदम से रेलवे को तकरीबन 800 करोड़ का लाभ होगा,जो की देश की वर्तमान स्थिति को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक है। ‘यूपीए सरकार ने यह वृद्धि करने की घोषणा की थी लेकिन चुनाव घोषित होने के बाद इसको लागू नहीं किया गया था।’

देशवासियों को समय-समय पर नेताओं के द्वारा नारा दिया जाता है। उस नारा के मायावी जाल में लोग उलझकर रह जाते हैं। गरीबी दूर करना। संपूर्ण क्रांति।सामाजिक न्याय।फील गुड।  सुशासन सरकार।भारत नव निर्माण  के बाद बीजेपी ने अब अच्छे दिन आएंगे का नारा बुलंद किया। अब अच्छे दिन आएंगे की राह मजबूूती करने के संदर्भ में रेल किराये में भारी वृ़िद्ध के विरोध में स्वर मुखरित होने लगे। आज का दिन प्रधानमंत्री और बीजेपी के लिए ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार बिहार में पीएम नरेन्द्र मोदी जी का पुतला फूंका गया। यह कारनामा पटना के कारगिल चैक में किया गया। वहीं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष कुमार आशीष ने कहा कि बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा अप्रत्याशित रेल किराये बढ़ाने के विरोध में कल शनिवार को पूरे प्रदेश में मोदी और रेल मंत्री का पुतला दहन करेगी और २३ जून को एक दिवसीय जिला स्तरीय रेलवे प्लेटफार्म के समक्ष धरना देगी। आम लोगों का आह्वान किया गया है कि इस आंदोलन में भाग लेकर आंदोलन को धारधार बनायंे। 

रेल किराये में बढ़ोतरी करने पर प्रतिक्रिया स्वरूप गणेश तिवारी कहते हैं कि दावे के मुताबिक चुनाव अभियान के दौरान उस समय के पीएम पद के दावेदार ने चार हजार से अधिक सभाओं को सम्बोधित किया तो कम कम बीस हजार बार महंगाई की चर्चा होगी। दावे ऐसे कि बस पीएम बना दो महंगाई ख़त्म। लेकिन पीएम बनते ही कहर ढाना शुरू हो गया है। रेल यात्री किराया,माल भाड़ा बढ़ा दिए। अब तो महंगाई को पंख लग जाएंगे। मोतियाबिंद के शिकार मोदी भक्तों को इसमें भी अच्छा ही नजर आएगा, रेलवे में शत-प्रतिशत एफडीआई भी शीघ्र ही हो जाएगा। रेल जब निजी हाथों में होगा तो किराए-भाड़े की स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अम्बानी को गैस की कीमत बढ़ाने की अनुमति कितनी जल्दी दी गई- सबको मालूम है। सीएजी नाटक करेगा तो पद और प्रक्रिया को ख़त्म कर देने में इनको कितना समय लगेगा। अच्छा हुआ ‘अच्छे दिन जल्दी-जल्दी आ रहे हैं’।

बिहार एथलेटिक एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी ऋषिकेश नारायण सिंह ने कहा कि रेल किराया बढ़ाना जनविरोधी कदम नहीं है, जनविरोधी कदम सुविधा कम करना है। अगर रेवले का इतिहास देखा जाये तो रेलवे ने लगातार सुविधा में कटौती की है। रेलवे का असली गुनाह सुविधा कम करना है, किराया बढाना तो व्यावसायिक कदम है। मोदी सरकार को किराया बदहने के साथ-साथ सुविधा बढाने की भी घोषणा करनी चाहिए थी। सिर्फ किराया बढ़ाने की घोषणा उचित नहीं है। 

आम लोगों का मत यह भी है कि नीतीश कुमार,लालू प्रसाद यादव ,ममता बनर्जी और पवन बसंल ने भारतीय रेल को जर्जर बनाया है । इनके कार्यकाल में रेलवे मंत्रालय को क्षेत्रीय बनाकर रख दिया गया। रेल मंत्री क्षेत्रवाद के जाल में फंसकर रह गए। अब कयास लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार और रेलमंत्री मिलकर रेलवे मंत्रालय में आवश्यक सुधार लाकर रेलवे टिकट सबके लिए हर वक्त उपलब्ध करवाएंगे। दो महीने पहले रिजर्वेशन कराने से मुक्ति देंगे। टिकट दलालों से देश की जनता को मुक्ति दिलवाएंगे।रेल गाडि़यों की संख्या में वृद्धि करवाएंगे।रेल टाइम पर चलवाएंगे। ट्रेन में मिलने वाले खाने को बेहतर से बेहतर उपलब्ध करवाएंगे। हमारी रेल यात्रा सुरक्षित करवाने में सफल होंगे। किसी हादसे के बाद रेल मंत्री जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देंगे और रेलवे स्टेशन पर कुलियों और दलालों से मुक्ति दिलवाएंगे। 

महरूम प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 की रात में आपातकालीन स्थिति की घोषणा की थीं। नव निर्वाचित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेल भाड़ा में बढ़ोतरी कर लोगों के साथ अन्याय किया है। मोदी सरकार ने रेल किराए में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़ा में 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गयी है। इसे 25 जून 2014 से लागू किया जाएगा। तब सभी लोगों ने आपातकालीन स्थिति की आलोचना किए थे। इसी के साथ सत्ता परिवर्तन भी हुआ था। अभी मोदी सरकार ने कांग्रेस को पटकनी देकर सत्तासीन हुए हैं। फिर भी आवाज बुलंद कर ही सकते हैं। कि आने वाले दिन अच्छे नहीं होने वाले है। 




आलोक कुमार
बिहार 

दलालों व दंगाईयों के बयान से आरोपियों बचाने की जुगत

$
0
0
suresh gandhi
भदोही के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश गांधी की गृहस्थी लूटवाने व फर्जी मुकदमें दर्ज कर उत्पीड़न करने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बचाने में जुट गया है महकमा। आरोपित कोतवाल संजयनाथ तिवारी, तत्कालीन जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के काले कारनामें उजागर न हो, इसके लिए प्रशासन मुहर्रम के दौरान हुए दंगे में शामिल आरोपियों व थाना के नामित दलालों का बयान लेकर उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। इस मामले में पीडि़त पत्रकार सुरेश गांधी ने प्रधानमंत्री, राष्टपति, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री, डीजीपी, प्रमुख गृह सचिव समेत आला अधिकारियों को पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। 

अपनी खामी छिपाने व जनता की आवाज उजागर न हो इसके लिए झूठ की बुनियाद पर उपरोक्त आरोपियों ने पहले गुंडाएक्ट, फिर जिलाबदर कर 16 साल से तिनका-तिनका जुटाई गृहस्थी लूटवा दी। और जब पुलिस व प्रशासन की सारी कार्रवाईयों पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी तो कोतवाल संजयनाथ तिवारी ने पत्रकार को सरेराह सड़क पर पकड़कर न सिर्फ लाठी-डंडे से पीटा, बल्कि एक और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। पीडि़त पत्रकार श्री गांधी व उनकी पत्नी रश्मि गांधी की याचिका पर जिला न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 156 3 के तहत लूट का मुकदमा दर्ज तो कर लिया है, लेकिन घटना में कोतवाल के आरोपित होने से विवेचना में लीपापोती की जा रही। 

पुलिस अपनी बचाव में लूटेरे माफिया विनोद गुप्ता पुत्र स्व बाकेलाल, सुमित गुप्ता, बीरु गुप्ता व हर्षित गुप्ता निवासी काजीपुर रोड-भदोही की सिर्फ इसलिए मदद कर रही है कि उन पर पूर्वांचल के ईनामी माफियाओं का संरक्षण है। न्यायालय के आदेश बाद भी पुलिस न ही लूटे गए सामानों की बरामदगी कर रही है और न ही आरोपियों की गिरफतारी। इतना ही नहीं इस उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जब पीडि़त पत्रकार ने आईजी जोन जीएल मीणा सहित आला अधिकारियों से जांच की मांग की तो आईजी के निर्देश पर प्रकरण की जांच कर रहे सीओं सदर राहुल ने कोतवाली में ही आरोपित कोतवाल की मौजूदगी में उसी के दलाल व दंगे के आरोपियों का बयान लेकर जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी। जबकि इस जांच की भनक लगते ही पीडि़त पत्रकार ने डीजीपी से मिलकर शिकायत भी किया कि जांच कार्रवाई सही नहीं हो रही। डीजीपी के निर्देश पर ही जांच सीओं सदर चंदौली सुधाकर यादव को दी गयी। लेकिन आरोपित कोतवाल संजयनाथ तिवारी व गृहस्थी लूटने वाले लूटेरों ने अपनी बयान उन्हें नहीं दी। पुलिस इस जांच को पूरी हुए बगैर ही फर्जी जांच राहुल के बयान को ही अंतिम मानकर रिपोर्ट शासन को भेज रही है। पुलिस बयान में गत 25 नवम्बर 2012 को भदोही में हुए दंगे के मुख्य अभियुक्त पन्नालाल यादव, उसके सहयोगी शोभनाथ यादव, अशोक यादव, ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव व उसके पति विकास यादव, अमर उजाला का दलाल पत्रकार साजिद अंसारी आदि को धमकाकर बयान लेकर दोषियों को बचाने का षडयंत्र रच रही है। 

दलित महिला संतोषी बलात्कारकांड के मुख्य अभियुक्त गुलाम रसूल से लाखों रुपये लेकर दलाल पत्रकार साजिद अंसारी ने उसे समाजसेवी के रुप में छापा और कोतवाल संजयनाथ तिवारी ने विकास यादव की पत्नी सुनीता यादव को लाठी के बल पर जितवाया था। इसके अलावा कई निर्यातकों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर विकास ने कोतवाल को लाखों कमवाएं। गुंडई व सत्ता के धौंस के बल पर जीते हुए भदोही ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी चिट्टूर को हरा दिया गया। दरोपुर में साम्प्रदायिक हिंसा में किसकी मौजूदगी में बवाल हुआ। सूचना के बावजूद लापरवाह अधिकारियों व संबंधित घटनाक्रम में शामिल लोगों पर कार्यवाही सिर्फ इसलिए नहीं हो सकी उन पर माफिया विधायक का छत्रछाया रहा। भदोही पुलिस पत्रकार की लूटी गई गृहस्थी के मामले में रपट तो दर्ज कर ली, लेकिन 10 माह बाद भी ताला तोड़कर 25 लाख से भी अधिक की घरेलू सामानों, जेवरों व विवाह में मिले सामानों को लूटने वाले सुमित गुप्ता, विनोद गुप्ता, बीरु गुप्ता, हर्षित गुप्ता की न ही गिरफतारी कर सकी और न ही लूटे गए सामानों की बरामदगी ही कर सकी। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images