Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

महाराष्ट्र में किशोर ने की बड़ी बहन की हत्या

$
0
0
boy-killed-his-sister
पालघर (महाराष्ट्र), 28 अगस्त , महाराष्ट्र के पालघर में 17 वर्षीय किशोर ने आस-पड़ोस के लड़कों से मेल-जोल बढ़ाने को लेकर अपनी बड़ी बहन की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आज बताया कि वालिव निवासी किशोर अपनी 19 वर्षीय बहन से इसलिए नाराज था क्योंकि वह आस-पड़ोस के लड़कों से बातचीत करती थी। पुलिस निरीक्षक भरत जाधव ने बताया कि कुछ पड़ोसी युवती के व्यवहार को लेकर उसके परिवार को ताने मारते थे। किशोर ने इस मुद्दे पर पहले अपनी बहन से झगड़ा किया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। उन्होंने कहा, कल जब परिवार के सभी लोग काम पर गये हुए थे, उस दौरान किशोर ने अपनी बहन का कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंट दिया। वालिव पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जाधव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देश के भविष्य हैं छात्र और युवा : ममता बनर्जी

$
0
0
student-youth-nation-future-mamta-banerjee
कोलकाता, 28 अगस्त, छात्रों और युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि देश के भविष्य के नेता इन्हीं से निकलेंगे। ममता ने याद किया कि कैसे उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में की थी। ममता ने ट्वीट किया, ‘‘युवा और छात्र देश के भविष्य हैं। मेरा राजनीतिक संघर्ष भी एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ। देश के भविष्य के नेता इन छात्रों में से ही निकलेंगे। मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं।’’  आज तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद का स्थापना दिवस है। मुख्यमंत्री का यहां टीएमसीपी स्थापना दिवस पर रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। तृणकां सांसद और ममता का भतीजा अभिषेक बनर्जी अखिल भारतीय तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

दम हो तो अपनी ख्वाहिश पूरी करें आजम खां: अमर सिंह

$
0
0
amar-singh-attack-azam-khan
लखनऊ, 28 अगस्त , समाजवादी पार्टी (सपा) से निष्कासित राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने बेटियों को तेजाब से नहलाने की कथित रूप से धमकी देने वाले वरिष्ठ सपा नेता आजम खां को आज चुनौती देते हुए कहा कि वह 30 अगस्त को खां के गृह जनपद रामपुर जाएंगे, उनमें हौसला हो तो अपना इरादा पूरा कर लें। सिंह ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ‘‘आजम खां ने जिस तरह मेरी बेटियों को तेजाब से नहलाने की धमकी दी है, मैं उन्हें चुनौती देता हूं। मैं 30 अगस्त को उनके जिले रामपुर जा रहा हूं। अगर उनमें दम हो तो वह मेरी कुरबानी ले लें और मेरी बेटियों को छोड़ दें।’’ 

उन्होंने दावा किया कि खां ने एक टीवी चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उनकी बेटियों के लिये धमकी भरे शब्द इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘‘हमें काटा जाएगा और बेटियों को तेजाब से नहलाया जाएगा।‘‘  कभी सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सबसे करीबी माने जाने वाले सिंह ने खां को मुलायम का ‘राजनीतिक दत्तक पुत्र‘ करार देते हुए कहा ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि मुलायम और उनके बेटे अखिलेश यादव की भी बेटियां हैं। कम से कम मुलायम को तो इसकी निन्दा करनी चाहिये थी और आजम खां से बात करनी चाहिये थी।‘‘ उन्होंने समाजवादी पार्टी को ‘नमाजवादी पार्टी‘ करार देते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तो देश के बंटवारे के वक्त भी कोई दंगा नहीं हुआ था लेकिन पिछली सपा सरकार के कार्यकाल में खां उस क्षेत्र के प्रभारी रहे तब वहां फसाद भी हुआ। सिंह ने कहा कि खां ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय माफिया सरगना दाऊद इब्राहीम और अबू सलेम के पैसे से मुलायम का जन्मदिन मनाया था।

सिंह ने रामपुर के मौलाना मुहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिये जुटाये गये धन की जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा ‘‘गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल को जौहर विश्वविद्यालय के लिये धन कैसे इकट्ठा किया गया, इसकी जांच करनी चाहिये। आखिर कैसे कोई व्यक्ति किसी विश्वविद्यालय का आजीवन कुलपति हो सकता है।‘‘  सिंह ने कहा कि वह कल इस सिलसिले में राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात करेंगे।  सपा अध्यक्ष अखिलेश द्वारा इटावा में अंकोरवाट की तर्ज पर भगवान विष्णु का शहर बसाने की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां चलवायीं वे मंदिर बनाने की बात करते हैं। अखिलेश ने अपने पिता की उपेक्षा की, अपनी मां के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्हें लोहिया की विचारधारा को पढ़ना चाहिये। सिंह ने एक सवाल पर कहा कि सपा उन्हें ‘अवसरवादी‘ कहती है लेकिन क्या यह सच नहीं है कि समूचा यादव कुनबा इस वक्त राजनीति में है और मेरे परिवार का कोई भी सदस्य सियासत में नहीं है। आजम खां और उनका बेटा विधायक हैं, उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य हैं और वे मुझे अवसरवादी कहते हैं। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिये प्रचार करेंगे। इसके लिये इस पार्टी में शामिल होना जरूरी नहीं है।

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू

$
0
0
bjp-cm-meeting-starts
नई दिल्ली, 28 अगस्त , भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के परिषद की एक दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हो गई। बैठक में 2019 में सत्ता दोबारा हासिल करने के लक्ष्य के तहत पार्टी केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचने की योजना पर चर्चा करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने उद्घाटन भाषण दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में भाग ले रहे हैं। देश में भाजपा के 15 मुख्यमंत्री व सात उप मुख्यमंत्री हैं। इसमें उत्तर प्रदेश में दो और गुजरात, बिहार, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश व त्रिपुरा, प्रत्येक में एक-एक उप मुख्यमंत्री हैं। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 2014 से परिषद की बैठक हर साल हो रही है।

अफगानिस्तान में 50 तालिबान आतंकी मारे गए

$
0
0
50-taliban-terror-killed
काबुल, 27 अगस्त , अफगानिस्तान के फरयाब प्रांत में तालिबान आतंकियों पर हवाई हमलों में पचास से अधिक तालिबानी मारे गए और दस से अधिक घायल हो गए। अफगान सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हनीफ रेजाई ने कहा कि तालिबान आतंकियों के एक समूह ने सैन्य काफिले को निशाना बनाने के लिए एक मार्ग को अवरुद्ध किया था। सरकारी बलों ने इन आतंकियों पर कई हवाई हमले किए जिनमें 54 आतंकी मारे गए और 10 से अधिक घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकियों में तालिबान के दो वरिष्ठ कमांडर मुल्ला शाह वली और मुल्ला कय्यूम शामिल हैं। अधिकारी ने कहा कि इलाके में अभी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है जिसमें वायुसेना मदद कर रही है। तालिबान ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बिहार : भोजपुर में कोल्ड ड्रिंक को लेकर विवाद में दुकानदार की हत्या

$
0
0
shopkeeper-killed-for-cold-drink-bihar
आरा, 28 अगस्त, बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में कोल्ड ड्रिंक्स को लेकर हुए विवाद में एक पान दुकानदार की बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, "नयका टोला मोड़ के पास स्थित धनजी कुशवाहा (60) के पान दुकान से चार बदमाशों ने सोमवार की देर शाम कोल्ड ड्रिंक्स खरीदा, जिसके बाद बदमाशों और दुकानदार में पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, जिसके बाद बदमाशों ने पान दुकानदार की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल दुकानदार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापे मार रही है।

जम्मू एवं कश्मीर में सेना के वाहन पर आतंकवादी हमला

$
0
0
terror-attack-in-jk-army-vhacle
श्रीनगर, 28 अगस्त , जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाया। पुलिस ने कहा, "आतंकवादियों ने तड़के करीब 3.30 बजे नवपुरा गांव में 44 राष्ट्रीय राइफल्स के कैस्पर वाहन (बख्तरबंद वाहन)को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। आतंकवादियों ने इसके बाद वाहन पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा, "वाहन में सवार सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियान में सेना द्वारा दक्षिण अफ्रीका से आयातित आईईडी प्रतिरोधी सुरक्षित कैस्पर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है।

'मेड इन चाइना'में काम के लिए उत्साहित : बोमन ईरानी

$
0
0
boman-irani-exited-to-work-in-made-in-china
मुंबई, 28 अगस्त , आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना'के लिए उत्साहित अभिनेता बोमन ईरानी का कहना है कि वह राजकुमार राव के साथ काम के लिए उत्साहित हैं। बोमन सोमवार को यहां अनुप जलोटा के साथ गायक चंदना दीक्षित के 'द वाइब्रेंट अर्थ'नामक एक पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे, जहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। फिल्म का हिस्सा होने की भावना को साझा करते हुए बोमन ने कहा, "मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। राजकुमार राव कल मेरे घर आए, जहां हमने फिल्म की रिहर्सल शुरू की। मैं उनके साथ काम के लिए उत्साहित हूं।"उन्होंने कहा, "वह अच्छे कलाकार हैं। वह हर फिल्म में कुछ अलग करना चाहते हैं और उनकी ऊर्जा प्रेरणादायी है। मैं भी फिल्म से प्रेरित हूं, इसलिए कुल मिलाकर, मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"यह फिल्म 2019 की गर्मियों में रिलीज होगी।

एकता की वेब श्रृंखला 'होम'की स्पेशल स्क्रीनिंग

$
0
0
ekta-web-series-home
मुंबई, 28 अगस्त , फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर की वेब श्रृंखला 'होम'का प्रसारण न्यू एएलटी बालाजी एप और वेबसाइट पर 29 अगस्त से होगा। यह सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक ऐसे परिवार के संघर्ष की कहानी है जिसका घर भ्रष्ट बिल्डर के शिकंजे में फंसा हुआ है। वेब श्रृंखला में अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एकता कपूर ने टेलीविजन और बॉलीवुड सितारों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस अवसर पर अभिनेता जितेंद्र ने कहा, "मैं 'होम'के लिए खुश हूं। बालाजी ने बहुत-सी नई चीजें दी हैं। आज मैं एक वेब श्रृंखला का प्रीमियर देख रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। यह अपने आप में एक बड़ी बात है।"अभिनेता तुषार कपूर ने कहा, "मैं 'होम'देखने के लिए उत्साहित हूं। एएलटी बालाजी के शो पसंद हैं क्योंकि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं। अगर आप भारतीय मूल विषय के बारे में सोचते हैं तो एएलटी बालाजी इसमें नंबर वन है।"करण पटेल ने कहा,"होम वेब सीरीज एकता के दिल के बहुत करीब है और अब मैं इस खास चीज के लिए उत्साहित हूं।"होम'के बारे में एकता कपूर ने कहा, "सभी के जीवन में 'होम'बहुत आवश्यक है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्लेटफॉर्म और एप पर मैं जो चाहती हूं, वह कर सकती हूं।"हबीब फैसल द्वारा निर्देशित 'होम'की एएलटी बालाजी एप पर 12 कड़ियां प्रसारित होंगी और यह 29 अगस्त से प्रसारित की जाएंगी।

बिहार : मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में नीतीश-मोदी के इस्तीफे की मांग पर मानव श्रृंखला

$
0
0
  • पटना में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित वाम पार्टियों, राजद-सपा के नेताग हुए शामिल.
  • नीतीश-मोदी राज के खिलाफ सड़कों पर दिखी विपक्षी पार्टियों की बड़ी एकता.
  • पटना शहर के बुद्धिजीवियों, संस्कृतिकर्मियों, शिक्षकों व न्यायप्रिय नागरिकों ने भी लिया हिस्सा
  • स्टेशन गोलबंर से रेडियो स्टेशन तक खड़ी की गई जंजीर
  • पूरे बिहार में दसियों हजार लोग मानव जंजीर में हुए शामिल.
cpi-ml-human-chain-bihar
पटना 28 अगस्त 2018, मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे, सभी शेल्टर गृहों की सीबीआई जांच और जांच से जुड़े मामलों के मीडिया में प्रकाशन पर रोक के आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग पर आज वाम दलों के आह्वान पर पूरे बिहार में मानव शृंखला का आयोजन किया गया. मानव शृंखला को राजद, समाजवादी पार्टी, हम आदि पाटियों ने भी अपना सक्रिय समर्थन दिया. पूरे बिहार में दसियो हजार लोगों ने आज 12 बजे से 1 बजे तक कतारबद्ध होकर बलात्कार की संस्कृति के खिलाफ आवाज उठाई और उसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की. पटना में आयोजित मानव शृंखला में भाकपा-माले के महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य व राज्य सचिव कुणाल, सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, एसयूसीआईसी के राज्य सचिव अरूण कुमार सिंह, फारवर्ड ब्लाॅक के महासचिव अशोक कुमार आदि प्रमुख नेता शामिल हुए. राजद के बिहार राज्य अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी वाम दलों द्वारा आहूत मानव शृंखला के हिस्सा बने. इन प्रमुख नेताओं के अलावा पटना विश्वविद्यालय की पूर्व शिक्षिका व ऐपवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार, डा. पीएनपी पाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार मणि, बिहार महिला समाज की निवेदिता झा, राज श्री किरण, माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव,  समकालीन जनमत के प्रधान संपादक रामजी राय, इंसाफ मंच के राजाराम, प्रो. संतोष कुमार, डाॅ. अलीम अख्तर, सीपीआई के रवीन्द्र नाथ राय, सीपीआईएम के अरूण मिश्रा, खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव गोपाल रविदास, जनवादी महिला संगठन की रामपरी देवी सहित बड़ी संख्या में छात्र-नौजवान, संस्कृतिकर्मी, नाट्यकर्मी आदि भी शृंखला में शामिल हुए. कोरस व इप्टा की सांस्कृतिक टीम, आइसा-एआईएसएफ, इनौस-एआईवाईएफ, डीवीएफआई, एआईडीएसओ आदि छात्र-युवा संगठन भी शामिल हुए.

मानव शृंखला में खड़े लोग विभिन्न मांगों से संबंधित तख्तियां हाथों में लिए हुए थे. बालिका गृह के जिम्मेवार नीतीश-मोदी इस्तीफा दो, सभी शेल्टर गृहों की सीबीआई जांच कराओ, प्रेस की आजादी पर हमला नहीं सहेंगे, भाजपा-जदयू की नारी है, नहीं सुरक्षित नारी है, बीच जांच में सीबीआई एसपी का तबादला क्यों नीतीश-मोदी जवाब दो आदि मांगों से जुड़ी तख्तियंा लिए मानव जंजीर में शामिल हुए. मानव शृंखला के दौरान माले महासचिव ने कहा कि अब संगठित बलात्कार व अपराध के अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. पटना उच्च न्यायालय द्वारा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की जांच से जुड़ी खबरों को प्रकाशित करने पर रोक पूरी तरह अलोकतांत्रिक तथा संविधान विरोधी कदम है. आज हम सब इसका विरोध करने आए हैं. इस कांड से जुड़े तथ्यों को जानने का हक बिहार की पूरी जनता को है, इसे खारिज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस जांच की आंच सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेताओं तक पहुंच रही है, इसलिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. आज बिहार महिलाओं के दमन-उत्पीड़न का केंद्र बन गया है. बिहिया से लेकर सासाराम, नालंदा, सहरसा हर जगह महिलाओं पर मध्ययुगीन बर्बरता लिए हमले किए जा रहे हैं. महिलाओं के प्रति भाजपा-आरएसएस का जो नजरिया है, वह बिहार में चारो तरफ दिख रहा है. बिहार की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. नीतीश-मोदी सरकार को जाना होगा.

अन्य नेताओं ने कहा कि निष्पक्ष और मुकम्मल जांच का तकाजा है कि नीतीश-मोदी तत्काल इस्तीफा दें.उच्च न्यायालय के अस्पष्ट आदेश पर राज्य सरकार द्वारा मुजफ्फरपुर कांड रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का राज्य सरकार का आदेश प्रेस की स्वतंत्रता और जनता के सूचना पाने के अधिकार पर हमला है. संविधान प्रदत्त जनाधिकारों और प्रेस की स्वतंत्रता पर न्यायालय भी रोक नहीं लगा सकता है. आज इसके खिलाफ पत्रकार भी विरोध में उतरने लगे हैं. समाज का हर तबका इस दमन-उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष के मैदान में हैं. दरभंगा में मानव शृंखला का नेतृत्व माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, औरंगाबाद में राजाराम सिंह, नालंदा में शशि यादव, नवादा में सरोज चैबे, मुजफ्फरपुर में मीना तिवारी, डुमरांव में मनोज मंजिल, बेगुसराय में शिवसागर शर्मा, जमुई में आर एन ठाकुर, गोपालगंज में सत्यदेव राम, कटिहार में महबूब आलम, आरा में राजू यादव, सुदामा प्रसाद जवाहर लाल सिंह, कयामुद्दीन अंसारी, दिलराज प्रीतम, इंदू सिंह, संगीता सिंह, सिवान में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व नईमुद्दीन अंसारी, अरवल  में महानंद, जहानबाद में रामबलि यादव व श्रीनिवास शर्मा, गया में निरंजन कुुमार आदि नेताओं ने किया. बिहारशरीफ में हाॅस्पिटल मोड़ के पास दो किलोमीटर लंबा मानव शृंखला बनाया गया. इसमें दुकानदार व आम लोग भी शामिल हुए. भागलपुर में एस के शर्मा, विंदेश्वरी मंडल, मुकेश मुक्त आदि नेताओं ने मानव जंजीर का नेतृत्व किया.

मोदी नहीं चाहते दिल्ली सरकार का काम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचे : सिसोदिया

$
0
0
want-delhi-work-get-appreciated-sisodia
नई दिल्ली, 28 अगस्त, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र ने उन्हें शिक्षा सुधारों पर व्याख्यान देने के लिए मॉस्को जाने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि दिल्ली सरकार का काम किसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहुंचे। सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए यह भी कहा कि उनका अनुरोध पिछले 10 दिनों से प्रक्रिया में है। सिसोदिया ने कहा, "मुझे विश्व शिक्षा सम्मेलन, मॉस्को में दिल्ली शिक्षा सुधार के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था। मुझे आज रात रवाना होना था, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत सरकार ने अनुमति नहीं दी। यह पिछले 10 दिनों से 'प्रक्रिया में'उलझा हुआ है। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के शिक्षा सुधारों को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस में कवरेज मिल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते हैं कि यह अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुंच पाए।"सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली भी भारत का हिस्सा है। अगर हमारे स्कूलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलती है, तो यह भारत के लिए गर्व का विषय है।"

ईमानदार पाठक भी वस्तुत: बहुत बड़ा कवि होता है। - विष्णु खरे

$
0
0
हिन्दू कालेज में हिंदी साहित्य सभा की गतिविधियों का उद्घाटन
honest-reader-real-poet-vishnu-khare
नयी दिल्ली। हिंदी के सबसे बड़े कवि जनता के साथ खड़े रहे हैं। उनकी कविता का जनता के साथ होना उनके बड़े कवि होने का भी प्रमाण है। अमीर खुसरो, ममीर तक़ी मीर, ग़ालिब, निराला, मुक्तिबोध, कुंवर नारायण, केदारनाथ सिंह और चंद्रकांत देवताले की कुछ चर्चित-अचर्चित कविताओं को उद्धृत करते हुए सुप्रसिद्ध कवि और हिंदी अकादमी के उपाध्यक्ष विष्णु खरे ने कहा कि  यदि कोई पाठक ठीक से कविता पढ़ना जानता है तो वह भी सत्तर फीसद कवि है या कवि हो सकता है। खरे ने 'कविता को पढ़ना - पढ़ाना'विषय पर हिन्दू कालेज की हिंदी साहित्य सभा का उद्घाटन भाषण देते हुए कहा कि  ईमानदार पाठक भी वस्तुत: बहुत बड़ा कवि होता है। उन्होंने युवा श्रोताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कविता पढ़ना बहुत परिश्रम की मांग करता है और इसके लिए विश्व पाठक बनना होगा। उन्होंने महानतम पाठक उसे बताया जिसकी स्वयं कवि प्रतीक्षा करे।  उन्होंने अपने व्याख्यान के साथ अनेक कविताओं की चर्चा की जिनमें मुख्यत: अमीर खुसरो के दोहे - 'गोरी सोवे सेज पर, मुख पर डारे केस। चल खुसरो घर आपने, रैन भाई चहुँ देस।'  की विशद चर्चा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर गई। उन्होंने कवि मुक्तिबोध की कविता 'रात चलते हैं अकेले ही सितारे'तथा कुंवर नारायण की कविता 'दिल्ली की तरफ'के अंशों का पाठ भी किया। वहीं केदारनाथ सिंह की प्रसिद्ध कविता 'मोड़ पर विदाई'का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हर कवि की कवितायेँ उनकी बेटियां होती हैं। चंद्रकांत देवताले की बहुचर्चित कविता'बाई दरद ले'के पाठ के साथ उन्होंने अपना व्याख्यान पूरा किया। 

आयोजन के प्रारम्भ में विभाग की ओर से डॉ विजया सती ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया और डॉ रामेश्वर राय ने विष्णु खरे का परिचय देते हुए समकालीन काव्य जगत में उनके अवदान और महत्त्व की चर्चा की। विभाग की प्रभारी डॉ रचना सिंह ने   सत्र 2018-19  के लिए हिंदी साहित्य सभा के पदाधिकारियों की घोषणा की जिनमें -  अध्यक्ष - वागीश शुक्ल, एम ए उत्तरार्ध, उपाध्यक्ष - प्रत्यूष यादव, एम ए पूर्वार्ध, महासचिव एवं मीडिया प्रभारी - राहुल कसौधन,तृतीय वर्ष और कोमल,तृतीय वर्ष, संयोजक- अभिषेक कुमार मिश्र, तृतीय वर्ष, कोषाध्यक्ष - पूजा,द्वितीय वर्ष, सचिव- चेतन सचान,द्वितीय वर्ष,  सह सचिव - प्रणव सचान,प्रथम वर्ष होंगे।   इससे पहले खरे ने हिंदी विभाग की भित्ति पत्रिकाओं 'अभिव्यक्ति'और 'लहर'के नए अंकों का अनावरण भी किया। आयोजन में विभाग के अध्यापक डॉ अभय रंजन, डॉ पल्लव सहित कवि विनोद विट्ठल और बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा शोधार्थी उपस्थित थे। 

रांची में फादर स्टेन स्वामी के घर रेड

$
0
0
जो मानवता का पक्ष लेता है वह सरकारी दुश्मन
raid-in-ranchi-father-stain
रांची। झारखंड विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन के संस्थापक फादर स्टेन स्वामी के घर पर महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश दी है. स्टेन स्वामी पर आरोप है कि वो पुणे के भीमा कोरेगांव में जनवरी में हुई हिंसा के प्रमुख सूत्रधार थे. इसी मामले में पुलिस ने फादर स्टेन स्वामी के अलावा हैदराबाद में रह रहे क्रांतिकारी लेखक वारावरा राव, मुंबई में वरनॉन गोंजालेव्‍स, अरुण परेरा, छत्‍तीसगढ़ में सुधा भारद्वाज और गौतम नवलेखा के घर पर भी छापा मारा है. इस मामले को लेकर पुणे पुलिस की एक टीम सोमवार की सुबह स्टेन स्वामी के नामकुम स्थित घर पहुंची . फिलहाल गिरफ्तारी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.

क्या है पूरा मामला 
रांची पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में पुणे के नजदीक भीमा कोरेगांव में यलगार परिषद का कार्यक्रम रखा गया था, जहां भड़काऊ भाषण देने पर हिंसा भड़की थी. इस पूरे मामले में कुल 158 केस दर्ज हुए थे, जिसमें से दलितों पर 63 और सवर्णों पर 90 मामले दर्ज हुए थे इसके अलावा 9 अन्य मामले भी दर्ज किए गए थे.

विवादित छवि है स्टेन स्वामी की
झारखंड में स्टेन स्वामी की छवि विवादित रही है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जिनमें देशद्रोह का भी एक मामला है. इनमें से कुछ मामलों की जांच सीआईडी कर रही है, जिसमें पत्थलगड़ी आंदोलन को भड़काने का केस भी हैं. ऐसे में स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

$
0
0
sehore map
म.प्र. राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष 31 को सीहोर आएंगे

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री महेश कोरी शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को सीहोर दौरे पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री महेश कोरी शुक्रवार 31 अगस्त,2018 को प्रात: 7 बजे गढ़ाकोटा से संघ के वाहन द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे सीहोर पहुंचेगे। जहां मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित संग्राहकों के तेंदुपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे संघ के वाहन द्वारा गढ़ाकोटा के लिए प्रस्थान करेंगे।  

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 30 अगस्त को

नेहरु युवा केन्द्र संगठन जिला युवा समन्वयक श्री राजेश मिश्रा ने बताया कि नेहरु युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन 30 अगस्त 2018 को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में सत्र 2018-19 के वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा व अनुमोदन, ग्रीष्म कालीन स्वच्छता (100 घंटे श्रमदान) इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन, नेहरु युवा केन्द्र के कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं अन्य विभागों के सहयोग व समन्वय पर चर्चा सहित कलेक्टर श्री पिथोड़े की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितंबर को

अपर कलेक्टर सीहोर ने विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए बताया है कि म.प्र. राज्य विधि प्राधिकरण जबलपुर द्वारा 8 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जारी निर्देशानुसार 8 सितंबर 2018 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुक, श्रम, कुटुम्ब न्यायालयों में किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें एवं की गई कार्यवाई उपरांत लोक अदालत की जानकारी उपलब्ध करावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में जिला पंचायत सीहोर को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में माह अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवास निर्मित करने के फलस्वरूप जिला पंचायत सीहोर को राज्य स्तरीय उत्कृष्टता पुरूस्कार हेतु चयन किया गया है। योजना अंतर्गत जिले को माह अगस्त  में 1600 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था जिसे 16 अगस्त को ही अर्जित कर जिला पंचायत सीहोर ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। माह अगस्त में 28 अगस्त 2018 तक जिले में कुल 2328 आवास बन चुके है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 145 प्रतिशत है। ज्ञातव्य है कि राज्य स्तर से इस योजना अंतर्गत माह अगस्त तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाली सभी जिला पंचायतों और जनपद पंचायतों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गयी थी। आज दिनांक तक प्रदेश में कुल 5 जिला पंचायतों ने यह उपलब्धि हासिल की है जिनमें सीहोर जिला चौथे नम्बर पर है। पुरस्कार स्वरूप जिला पंचायत सीहोर को 3 लाख रू. तथा जिले की पंचों जनपद पंचायतों यथा सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी और नसरूल्लागंज को 2-2 लाख रू. प्राप्त होंगे। जिला पंचायत सीहोर में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी श्री योगेन्द्र राय ने जिले की इस उपलब्धि का श्रैय कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन और मुख्य कार्यपालन जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा के कुशल नेतृत्तव को दिया है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जिले के सभी जनपदों के सीईओ और ब्लाक समन्वयकों के साथ-साथ समस्त पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने इस उपलब्धि पर अपनी टीम और सहयोगीयों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की, कि यदि हम इसी प्रकार अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे तो आगामी समय में भी जिला सीहोर को और भी अवार्ड प्राप्त होंगे।  

राष्ट्रीय पोषण माह के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस 29 अगस्त को

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीहोर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 से 30 सितंबर 2018 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में 29 अगस्त 2018 को दोपहर 2 से 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 में वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया जाएगा। 

बिहार : मानव शृंखला की ऐतिहासिक सफलता पर माले ने दी बिहार की जनता को धन्यवाद.

$
0
0
cpi-ml-thanks-bihar-for-human-chain
पटना 28 अगस्त 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज आयोजित मानव शृंखला को ऐतिहासिक करार दिया है और इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि वाम दलों द्वारा आहूत मानव शृंखला में राजद व सपा जैसी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अलावा समाज के विभिन्न तबके के लोग शामिल हुए. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के सवाल पर चल रहे इस न्याय आंदोलन में शामिल होने के लिए राजद व अन्य विपक्ष की पार्टियों को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लगभग 2 लाख लोग मानव शृंखला का हिस्सा बने. छात्र-छात्राओं से लेकर नौजवानों, आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मजदूर-किसानों, महिलाओं अर्थात समाज के हरेक तबके के लोगों ने भी मानव शृंखला खड़ी की. जो साबित करता है कि बिहार में नीतीश-मोदी राज में महिलाओं पर जारी हिंसा से आज पूरा बिहार मर्माहत है. बिहार की जनता न्याय चाहती है. नीतीश कुमार व सुशील मोदी के पद पर बने रहते हम किसी भी प्रकार की न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते. इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. अंत में कहा कि प्रेस की आजादी पर हमले के खिलाफ हम आने वाले दिनों में और मजबूती से सड़कों पर उतरेंगे. 

मधुबनी : प्रखंड कृषि पदाधिकारी का एक दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का जिला पदाधिकारी ने दिया आदेश

$
0
0
notice-to-beo-madhubani
मधुबनी, 28,अगस्त 18,, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलुआही प्रखंड के कपड़िया गांव में फार्म हाउस पर जिला कृषि टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री सुधीर कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी, श्री संजय कुमार,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री पूर्णन्दु झा,सहायक निदेषक,मिट्टी जांच प्रयोगषाला,मधुबनी, श्री मंगलानंद झा,वरीय कृषि वैज्ञानिक,बसैठ एवं जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में गांव एवं किसानों के बीच ही कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किये जाने के निदेष के आलोक में कृषि विभाग द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी को बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में कृषि कार्यालय संचालित किया जाना है। जिसके लिए संबंधित पंचायतों में फिलहाल सरकारी भवनों में तथा सरकारी भवन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में किसानों के घरों को ही भाड़े पर लेकर कार्यालय संचालित करने को कहा गया। साथ ही हस्तगत हुए पंचायत सरकार भवन में भी कृषि कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध कराने का निदेष जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आकस्मिक फसल योजना के तहत दिये जाने वाले मक्का,अरहर एवं उरद के बीजों को खाली खेतों वाले किसानों को ही चिन्हित कर देने का निदेष दिया गया। साथ ही मंूग एवं ढ़ैंचा के बीज वितरण की भी समीक्षा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा कस्टम हायरिंग हेतु कई प्रखंडों से आवेदन पत्र नहीं आने को गंभीरतापूर्वक लेते हुए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को सभी प्रखंडों से कम-से-कम दो आवदेन उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ई-किसान भवन की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 17 ई-किसान भवन पूर्ण है,तथा 4 अपूर्ण है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्ण ई-किसान भवन को शीघ्र हस्तगत कराने का निदेष दिया गया। समीक्षा के क्रम में कलुआही प्रखंड के किसानों द्वारा बताया गया कि ई-किसान भवन प्रखंड मुख्यालय से लगभग 9 किलोमीटर दूर आबादी रहित जगह पर निर्माण कराया गया है। जिससे वहां कोई जाना नहीं चाहते। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुपयोगी स्थान पर ई-किसान के लिए निर्माण का प्रस्ताव भेजने वाले तत्कालीन अंचल अधिकारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से सरकारी राषि के दुरूपयोग को लेकर कार्रवाई हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजने की बात कही गयी। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को ई-किसान भवन,कलुआही से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा विगत 10 वर्षाे से अधिक समय से अर्द्धनिर्मित पषुपालन अस्पताल से संबधित भी उपलब्ध कराने का निदेष दिया। उन्होने पषुपालन पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने को लेकर उनका एक दिन का वेतन स्थगित करने का निदेष दिया। किसानों द्वारा बिना एल.पी.सी. के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं निर्गत करने की षिकायत की गयी,जबकि विभाग द्वारा 1 लाख तक का ऋण बिना एल.पी.सी. के निर्गत किया जाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा एल.डी.एम को इस संबंध में सभी बैंकों के क्षेत्रीय समन्वयकों के साथ एक बैठक कर समस्या के निदान करने का निदेष दिया। साथ ही राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को भी इस समस्या के निदान एवं पत्र भेजने की बात कही गयी। उन्होंने किसानों की मांग पर सभी बैंकों के साथ बैठक कर किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड एवं अन्य कार्यो के लिए समय निर्धारित करने एवं अंचल अधिकारी को थाना दिवस के तरह ही किसानों के लिए किसान क्रेडिट दिवस के रूप में आयोजित करने की बात कही गयी। किसान सलाहकार जीतेन्द्र नारायण चैधरी के 15 दिनों से अधिक से पंचायत से अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि फार्म स्थित मतस्य पालन एवं हैचरी का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी कृषि फार्म का बाउंड्री कराने की अनुषंसा करने एवं अनुपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी का उक्त दिन का वेतन स्थगित करने एवं स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया गया।

जमशेदपुर : नौरोसजी वाडिया अस्पताल को मिली मान्यता

$
0
0
nowrosjee-wadia-hospital-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त डेस्क), 28 अगस्त, 2018, मुबई स्थित नौरोसजी वाडिया मातृत्व अस्पताल के आई.वी.एफ. विभाग को नोएडा स्थित गुणवत्ता एवं प्रमाणन संस्थान (क्यू ए आई ) से अधिस्वीकृतिप्रदान की गयी है.अढ़ाई वर्ष पहले प्रारम्भ किये गए आई वी एफ केंद्र में 18 अप्रैल 2017 को पहले टेस्ट टूयूब बेबी ने जन्म लिया . क्यू ए आई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.भूपेंद्र कुमार राणा के हाथों प्रमाण पत्र ग्रहण करते हुए अस्पताल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मिन्नी बोधनवाला ने कहा कि यह आई वी एफ सेंटर देश के 27 करोड़ निसंतान दम्पत्तियों के लिए आशा की नयी किरण है. डॉ.मिन्नी ने बताया कि  कृत्रिम रूप से गर्भधारण की प्रक्रिया काफी महंगी है इसलिए आम आदमी तक इस सुविधा की पहुँच बनाने केउद्देश्य से इलाज के खर्च में 25 से 50 प्रतिशत तक की कटौती की जा रही है, ताकि निसंतान युगलों के चेहरों पर मुस्कान लायी  जा सके.

न्यायालय का असम के NRC मसौदे से बाहर लोागें में से 10 फीसदी के पुन:सत्यापन का आदेश

$
0
0
sc-order-revise-nrc
नयी दिल्ली, 28 अगस्त, च्चतम न्यायालय ने असम में हाल ही में प्रकाशित राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे में शामिल नहीं किये गये व्यक्तियों में से दस फीसदी के पुन:सत्यापन का आज आदेश दिया। न्ययमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर एफ नरिमन की पीठ ने कहा कि प्रकाशित मसौदे से बाहर रह गये व्यक्तियों का पुन:सत्यापन न्यायालय के आश्वस्त होने के लिये ‘‘नमूना सर्वेक्षण’’ और इस बारे में कार्यक्रम बाद में निश्चित किया जायेगा। शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे पर दावे और आपत्तियां स्वीकार करने की 30 अगस्त की तारीख भी स्थगित कर दी है। न्यायालय ने दावे और आपत्तियां दाखिल करने के बारे में केन्द्र की मानक संचालन प्रक्रिया में कुछ विरोधाभासों का उल्लेख किया है। पीठ ने मसौदे में नाम शामिल कराने के लिये अपने पैतृक दस्तावेज में दावेदार को बदलाव की अनुमति देने का प्रस्ताव किया है। राष्ट्रीय नागिरक पंजी का दूसरा मसौदा 30 जुलाई को प्रकाशित किया गया था जिसमे 3.29 करोड़ लोगों में से 2.89 करोड़ लोगों के नाम शामिल किये गये थे। इस मसौदे में 40,70,707 लोगों के नाम नहीं थे। इनमें से 37,59,630 लोगों के नाम अस्वीकार कर दिये गये थे जबकि 2,48,077 नाम लंबित रखे गये थे। शीर्ष अदालत ने 31 जुलाई को स्पष्ट किया था कि जिन लोगों के नाम राष्ट्रीय नागरिक पंजी के मसौदे में शामिल नहीं है, उनके खिलाफ प्राधिकारी किसी प्रकार की दण्डात्मक कार्रवाई नहीं करेंगे क्योंकि यह अभी सिर्फ मसौदा ही है। न्यायालय ने मसौदे के प्रकाशन से उत्पन्न दावों और आपत्तियों पर फैसला करने के लिये एक फार्मूला और मानक संचालन प्रक्रिया तैयार करने का केन्द्र को निर्देश दिया था। इससे पहले, पीठ ने असम के राष्ट्रीय नागरिक पंजी समन्वयक को निर्देश दिया था कि राज्य में मसौदे में शामिल नहीं की गयी आबादी का जिलेवार प्रतिशत पेश करने किया जाये।  केन्द्र ने 14 अगस्त को शीर्ष अदालत से कहा था कि नागरिक पंजी के संबंध में दावे और आपत्तियां करने वाले 40 लाख लोगों का बायोमेट्रिक विवरण एकत्र करके अलग पहचान रखने की व्यवस्था की जायेगी।

अदालत ने दिल्ली सरकार को दी चेतावनी

$
0
0
court-warn-delhi-government
नयी दिल्ली, 28 अगस्त, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी की सरकार को पूर्वी और उत्तरी दिल्ली नगरपालिका परिषदों के लिए कोष जारी करने का निर्देश दिया ताकि वे अपने सभी कर्मचारियों के वेतन और पूर्व कर्मियों को पेंशन का भुगतान कर सकें। अदालत ने इस आदेश का अनुपालन नहीं होने पर दिल्ली सरकार को अवमानना की कार्रवाई का सामना करने की भी चेतावनी दी।  मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव ने दिल्ली सरकार को दस दिन के भीतर उसके पूर्व के आदेश का अनुपालन करने को कहा।  अपने पूर्व के फैसले में अदालत ने राष्ट्रीय राजधानी की सरकार को चौथे दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार भुगतान करने को कहा था। अदालत ने कहा कि मामले में शिक्षकों सहित कर्मियों के वेतन और पूर्व कर्मचारियों के पेंशन से जुड़े होने के कारण वह यह आदेश देने को ‘विवश’ है। उच्च न्यायालय अब 10 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा।

दिशा पटानी से फ्लर्ट की रिपोर्ट पर भड़के ऋतिक

$
0
0
hritik-angry-on-disha-patani-rumor
मुंबई, 28 अगस्त,अभिनेता ऋतिक रोशन ने आज उन मीडिया रिपोर्ट की निंदा की है, जिसमें यह दावा किया गया है कि अभिनेत्री दिशा पटानी ने ऋतिक की वजह से एक फिल्म छोड़ दी। ऐसी रिपोर्ट थीं कि दिशा एक फिल्म से इसलिए हट गयीं क्योंकि उसमें ऋतिक थे जिन्होंने कथित तौर पर उनके साथ फ्लर्ट किया था। इस दावे को अभिनेत्री ने भी खारिज किया है। ऐसी खबरों को उन्होंने ‘‘बचकाना और गैरजिम्मेदाराना कोरी बकवास’’ बताया है। विभिन्न मीडिया पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित लेखों की तस्वीर साझा करते हुए ऋतिक ने ट्वीट किया, ‘‘अगर अपने प्रचार के लिये आप कोई मदद चाहते हैं तो अगली बार मुझसे सीधे संपर्क करें।’’  एक अन्य ट्वीट में ऋतिक ने एक पत्रकार को सलाह दी कि वह जिम जाये और अपने दिमाग से ‘‘कचरा साफ करने के लिये कसरत करे’’। दिशा ने भी अपनी तरफ से एक बयान जारी कर इन रिपोर्टों को खारिज किया है। दिशा ने कहा, ‘‘ऋतिक सर और मेरे बारे में कुछ बचकाना और गैर जिम्मेदाराना बकवास बातें की जा रही हैं। मैं कहना चाहूंगी कि यह बिल्कुल झूठ है और उनके साथ जो मेरी थोड़ी बहुत बातचीत हुई है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि वह सबसे सम्मानित और खुशमिजाज लोगों में से एक हैं।’’ दिशा ने कहा, ‘‘यह उनके प्रति मेरा सम्मान ही है जिसने मुझे प्रेरित किया कि मैं इस तरह की हरकत पर अपनी प्रतिक्रिया दूं।’’ ऋतिक ‘सुपर 30’ को फिल्माने में व्यस्त हैं जबकि दिशा इस वक्त अपनी अगली फिल्म अली अब्बास जफर की ‘‘भारत’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>