Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद यादव की जयंती पर कांग्रेसियों ने स्मरण किया

$
0
0
bihar-congress-condolance-to-daroga-prasad-rai
पटना: आज बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कृतज्ञ कांग्रेसियों ने बाबू दारोगा प्रसाद राय को दिल से स्मरण किए.बिहार के 10 वें मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की तस्वीर पर माल्यार्पण  कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह ने दारोगा बाबू को सामाजिक न्याय का मसीहा करार दिया.अपने कार्यकाल फरवरी से 22 दिसम्बर 1970 तक एक भारतीय राजनेता की तरह सामने आए.जो आजीवन रहा.      इस अवसर पर श्रद्धांजलि और याद करने वालों में पुरूषोत्तम मिश्रा,सुधा मिश्रा,अजय चौधरी आदि थे.

दुमका : धूमधाम से मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

$
0
0
krishna-janmotsav-dumka
दुमका,  2 सितंबर को  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव      धूमधाम से मनाया जाएगा। दिन शुक्रवार को  यदुवंशी महासभा की एक  बैठक बख्शी बांध रोड स्थित कार्यक्रम स्थल  (नेशनल स्कूल के सामने)  पर  अमरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से कमिटी का पुनर्गठन किया गया।  अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद यादव को बनाया गया।  बिष्णु प्रसाद यादव को उपाध्यक्ष,  रंजीत कुमार यादव को सचिव, उपसचिव नागेन्द्र प्रसाद यादव को,  कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव को,  मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र कुमार यादव को व  संयोजक भुवन प्रसाद महतो को बनाया गया। इस बैठक में उपरोक्त सभी मौजूद थे। कार्यकारिणी सदस्यों में रवि यादव, कंचन यादव, मुन्ना यादव, दसरथ महतो, अरबिंद यादव,सुबोध यादव, कृष्ण बल्लभ यादव, शेषनाथ यादव, प्रमोद कुमार यादव,टिंकू यादव, ब्रजेश दर्वे, शिवशंकर यादव, बसंत यादव, लखन यादव, किशोर यादव व  राजेन्द्र यादव शामिल हैं। यदुवंशी महासभा ने निर्णय लिया जन्मोत्सव के साथ साथ समाज के लोगों को एकजुट कर कुरीतियों को छोड़ कर प्रगतिशील समाज के निर्माण के लिए विचार मंथन किया जाएगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

$
0
0
विदिशा नगर के माधव उद्यान में योग केन्द्र एवं जिम भवन का भूमिपूजन

vidisha news
विदिशा शहर के माधव उद्यान में योग केन्द्र एवं जिम भवन का निर्माण कराया जाएगा। उक्त कार्य का भूमिपूजन रविवार की प्रातः नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से किया। भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि माधव उद्यान मंे स्थापित होने वाले जिम आधुनिक संसाधनो से युक्त होगा। जिम के लिए अस्सी लाख की लागत के आधुनिक उपकरण का क्रय किया जाएगा। महिला और पुरूषो के लिए अलग-अलग कक्षो में जिम सामग्री रखी जाएगी। उन्होंने सार्वजनिक वाचनालय भवन का भी निर्माण कराए जाने की बात करते हुए कहा कि उक्त भवन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री  के नामकरण पर रखा जाएगा। भवन परिसर में लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने बताया कि शीघ्र ही विदिशा नगरपालिका बस स्टेण्ड परिसर में सीसी कार्य किया जाएगा ताकि जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। नगर को धूलरहित बनाने के लिए क्रय किए जाने वाले उपकरणों के संबंध में भी उन्होंने उल्लेख किया। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि नगरपालिका द्वारा नगरवासियो को हर संभव सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है शीघ्र ही सड़को का निर्माण कार्य उन क्षेत्रो में किया जाएगा जहां सीवर लाइन एवं पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया है। कोई भी कार्य शुरू होेते है तो कुछ अव्यवस्थाओं का सामना स्थानीय रहवासियों को करना पड़ता है किन्तु जैसे ही सड़का का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। विदिशा नगर सुसज्जित हो जाएगा। अब नगर में कही भी जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए भी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नगरवासियों को नई सौगात मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि माधव उद्यान में घूमने आने वालो के लिए शारीरिक स्वच्छता के लिए जिम व योग की स्थाई सुविधाएं शीघ्र मिलने लगेगी। उन्होंने प्रशिक्षित योगाचार्य की नियुक्ति शीघ्र करने की बात करते हुए कहा कि नगर में चहुंओर विकास कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है ताकि विदिशा शहर को राजधानी के नजदीक होेने का शत प्रतिशत फायदा राजधानी के अनुरूप मिल सकें। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री संदीप सिंह डोंगर, श्रीमती मंजरी जैन, मुक्तिधाम समिति के सचिव श्री मनोज पांडे के अलावा पार्षदगण, समाजसेवी श्री अतुल शाह, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री अरविन्द श्रीवास्तव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री केके गुप्ता ने किया। 

जिले में 745.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर रविवार की सुबह आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज रविवार को जिले में 16 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक कुल 745.2 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 602.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है।  रविवार को तहसीलों में दर्ज वर्षा तदानुसार विदिशा में आठ मिमी, बासौदा में 8.2 मिमी, कुरवाई में 25.6 मिमी, सिरोंज में दस मिमी,  लटेरी में 49 मिमी, ग्यारसपुर में 11 मिमी, गुलाबगंज में दस और नटेरन में छह मिमी वर्षा दर्ज की गई हैै। अब तक तहसीलों में दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा मंे 930.2 मिमी, बासौदा में 697.2 मिमी, कुरवाई में 837 मिमी, सिरोंज में 689 मिमी, लटेरी में 822 मिमी, ग्यारसपुर में 746.5 मिमी, गुलाबगंज में 658 मिमी और नटेरन में 582 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

एमसीएमसी के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण छह को 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एमसीएमसी समिति के अध्यक्ष श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समिति की प्रथम बैठक छह सितम्बर को आयोजित की गई है। उक्त बैठक सह प्रशिक्षण कलेक्टेªट सभा कक्ष में अपरान्ह 12 बजे से शुरू होगी। समिति के सदस्य सचिव एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने समिति के सभी अन्य सम्माननीय सदस्यगणों से समिति की बैठक में शामिल होने का पत्र प्रेषित करते हुए आग्रह किया गया कि बैठक में शामिल होकर एमसीएमसी की कार्यप्रणाली और दायित्वों का प्रशिक्षण भी मास्टर टेªनर्स द्वारा दिया जाएगा। जिला स्तरीय मीडिया मानिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी (एमसीएमसी) के सदस्यो में पांचो विधानसभाआंे के रिटर्निंग आफीसरों को, एनआईसी के डीआईओ व अधिमान्य पत्रकार श्री अतुल शाह को को शामिल किया गया है। उक्त सभी सदस्यों को एमसीएमसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम मंे नियत समय व स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह समिति के सदस्य सचिव द्वारा किया गया है।

ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी गांव में मिल रही है

शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से रू-ब-रू कराने के लिए प्रचार-प्रसार रथों का भ्रमण जिले के सभी विकासखण्डों के ग्रामों में एक साथ जारी है। अब तक जिले के पांच सौ से अधिक ग्रामो में पहुंचकर इन रथो के द्वारा ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित बहुउपयोगी जानकारियों से लाभांवित किया गया है।  प्रत्येक रथ विकासखण्डवार निर्धारित रूटचार्ट मार्गो के ग्रामों में पहुंचकर एलईडी के माध्यम से शासन की जनहितैषी कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। जिसमें योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के जीवन में आए बदलाव की जुबानी रिकार्डेट उद्बोधन को भी प्रसारण में शामिल किया गया है।  जनसम्पर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रचार-प्रसार रथ तैयार कराए गए है। प्रत्येक रथ में 4ग6 की एलईडी साउण्ड सिस्टम सहित लगाई गई है जिसमें पेन ड्राइव के माध्यम से शासकीय योजनाआंे, कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री जी उद्बोधन और योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों के जीवन में आए परिवर्तन का प्रदर्शन किया गया है। प्रत्येक रथ मंे पर्याप्त मात्रा में प्रचार सामग्री भी रखी गई है जो ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान ग्रामीणजनों में वितरित करेंगे। प्रचार रथ जिले के सभी सातो विकासखण्डों में एक-एक भ्रमण कर रहे है प्रत्येक रथ हर रोज गांवों में पहुंचकर विकास कार्यो और योजनाओं पर आधारित फिल्मांकनों का प्रदर्शन कर रहे है साथ ही साथ शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित साहित्य का वितरण ग्रामीणजनों को कर रहे है। सभी प्रचार विकास रथ 15 सितम्बर तक जिले के ग्रामों में भ्रमण करंेगे। 

कहानी सच्ची है :योजना ने अरविन्द के सपनों को साकार किया

vidisha news
दूसरों की दुकानो पर कपडे़ सिलने का कार्य करने वाले अरविन्द गौड़ के सपनों को शासकीय योजनाओं ने साकार किया है। आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित आदिवासी वित्त विकास निगम की योजना ने अरविन्द के सपनो को साकार कर पंख लगाए है। विदिशा जिले की नगरपालिका बासौदा के जवाहर रोड़ वार्ड 23 में निवासरत हितग्राही अरविन्द गौड़ के मोबाइल नम्बर 9827193224 पर हुई चर्चा में बताया कि जहां पहले मैं दूसरो की दुकानो में टेलरिंग का काम कर कपड़े सिला करता था उस समय मुझे महीने में बडी मुश्किल से हजार से दो हजार रूपए की आमदनी होती थी। इतनी राशि में परिवार का गुजारा कर पाना संभव नही था। ऐसे समय अखबारो में प्रकाशित आदिम कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं ने मुझे नए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। मैने जिला संयोजक से स्वंय सम्पर्क किया और अपनी कार्यक्षमता एवं योग्यता का परिचय देते हुए स्वंय का रोजगार स्थापित करने की मंशा जाहिर की। विभाग के अधिकारी द्वारा मुझे हर संभव सहयोग किया गया। जिसका परिणाम है कि मैं आज रेडीमेड व्यवसाय का संचालन कर पा रहा हूं। बासौदा की केके हास्पिटल के समक्ष मेन्सवेयर का व्यवसाय करने वाले हितग्राही अरविन्द गौड का कहना है कि एक योजना ने मेरा नही बल्कि मेरे परिवार के सभी के जीवन में सुधार लाया है। आदिवासी वित्त विकास योजना के तहत हितग्राही अरविन्द गौड़ को रेडीेमेड व्यवसाय के लिए चार लाख रूपए का लोन बैक आफ इंडिया के द्वारा वित्त पोषित किया गया है। हितग्राही अरविन्द गौड़ का कहना है कि योजना का लाभ मिलने से मेरे जीवन में बदलाव के संदेश का सभी ने संकेत दिया है। मेरी दोनो बच्चियां निजी विद्यालय में अध्ययन कर रही है जिनकी फीस में दुकान से होने वाली आमदनी से भर रहा हूं। जहां मैं दूसरों के यहां काम कर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था अब योजना ने मुझे स्वंय दुकान का मालिक बना दिया है और अपने परिवार को समय देने का अवसर दिया है। मैं प्रत्येक माह चार हजार रूपए दुकान का किराया एवं तीन हजार रूपए बैंक की किश्त जमा करने के उपरांत सुगमता से मुझे पांच से छह हजार रूपए की आमदनी हो रही है जिससे मैं अपने परिवार का गुजारा बसर कर रहा हूं। शासन की योजना ने मुझे आत्म स्वालम्बी बनाया है।

जब संगीत विभूति आषा भोंसले ने सौम्या को मंच पर बुलाकर उसके बाल काढ़े और दो चोटियां बनाई 

  • आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती हैं
  • स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को प्रसारण

saumya-vidisha
विदिषा 31 अगस्त 2018/लोकप्रिय टीवी चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 1-2 सितम्बर शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार वे विष्व विख्यात संगीत विभूति आषा भोंसलेजी के साथ गायन करती दिखाई देंगी। आषाजी सौम्या के गायन से इतनी अधिक प्रभावित हुईं कि उसे लाड़-प्यार करते हुए अपने पास मंच पर बुलाया और स्वयं के हाथों से उसके बाल काढ़ कर दो चोटियां बनाईं। आषाजी ने नन्ही गायिका सौम्या से कहा कि उनकी बड़ी बहिन लता मंगेषकरजी तथा वे स्वयं भी सौम्या की भांति छोटी उम्र से गायन कर रही हैं और दोनो बहिनें चोटी बनाती है, क्योंकि यह भारतीय परम्परा के अनुरूप है। आषाजी ने सौम्या को वरदानी शुभाषीर्वाद देते हुए उसके गायन की सार्वजनिक मंच पर भूरि-भूरि प्रषंसा की। इसके पूर्व सौम्या ने फिल्म जगत के सुविख्यात गायक बेनी दयाल के साथ अपने गायन की प्रस्तुतियां दीं। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु, सुखविन्दर सिंह तथा शान के साथ गायन कर स्पर्धा में उच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम सितम्बर माह में आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं।

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है। 

बिहार : संघर्ष से ही बचेगी सार्वजनिक शिक्षा की तस्वीर

$
0
0
एआईएसएफ़ का राज्य कन्वेंशन सम्पन्न, राज्य परिषद पुनर्गठित, रंजीत बने राज्य अध्यक्ष। 

aisf-state-convention-2018
पटना:- जमाल रोड स्थित माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में अॉल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बिहार इकाई ने राज्य कन्वेंशन आयोजित किया. इस मौके पर "सार्वजनिक शिक्षा पर बढ़ते हमले"विषयक सेमिनार हुआ. सेमिनार का उद्घाटन करते हुए विधान परिषद सदस्य सह शिक्षक नेता केदार पांडेय ने एआईएसएफ द्वारा आयोजित सेमिनार को काफ़ी मौजूं बताते हुए कहा कि शिक्षा को बाजार ने शिकंजे में ले लिया है. शिक्षा में बाजार है या फिर बाजार में शिक्षा, कह पाना काफ़ी मुश्किल है. उन्होने कहा कि सार्वजनिक शिक्षा  कि गैर मौजूदगी में सबको शिक्षा पाने का सपना अधूरा रहेगा. अतिथि शिक्षको की बहाली को शिक्षको के साथ मजाक बताते हुए उन्होने समान कार्य के लिए समान वेतन की आवश्यकता पर बल दिया. कन्वेंशन में मौजूद पूरे राज्य भर से आये हुए छात्रों से आह्वान करते हुए उन्होने कहा कि संघर्ष से ही शिक्षा की तस्वीर बचाई जा सकती है. वही द्वितीय सत्र में सांगठनिक सत्र का उद्घाटन aisf के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद वली उल्ला कादरी ने स्नातक नामांकन में बिहार बोर्ड के दखल के फ़ैसले को अजूबा बताते हुए अविलम्ब राज्य सरकार से इस छात्र और शिक्षा विरोधी फ़ैसले को वापस लेने की मांग की. उन्होने यूजीसी को समाप्त करने के फ़ैसले को खतरनाक बताते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है शिक्षा पर हमले तेज हुए हैं. 27-30 सितम्बर 2018 को आन्ध्रप्रदेश के अनंतपुर में होने वाले aisf के राष्ट्रीय सम्मेलन का जिक्र करते हुए उन्होंने पूरे देश में सार्वजनिक शिक्षा को मजबूत बनाने की लड़ाई तेज करने की बात कही. शिक्षक नेता डा भोला पासवान ने कहा कि सरकार जब शिक्षा के व्यवसायीकरण पर आमादा है तब छात्रों के उपर संघर्ष की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. समान स्कूल प्रणाली लागू करने के लिए संघर्ष तेज करने को उन्होने आवश्यक बताया. aisf के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय ने आजादी से पूर्व और बाद के aisf के संघर्षो का जिक्र करते हुए वर्तमान परिस्थिति से मुकाबला के लिए एक मजबूत संगठन को आवश्यक बताया. पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजेन्द्र केसरी ने कहा कि सरकार की नीयत जब जनपक्षीय नीति बनाने की नही हो तब  क्रान्तिकारी जमात के लिए  जरुरी हो जाता है कि ऐसी सरकार को धक्के मार कर बाहर करे. उन्होने आगामी 25 अक्तूबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए विशाल रैली का जिक्र करते हुए पूरे राज्य भर से आये छात्रों से व्यापक अभियान चलाये जाने की अपील की. कन्वेंशन में विगत दिनों दिवन्गत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. अध्यक्षता परवेज आलम, अमीन हमजा एवं पिन्की कुमारी ने संयुक्त तौर पर किया. कार्य प्रतिवेदन राज्य सचिव सुशील कुमार ने रखा. जिस पर 43 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया.

कन्वेन्शन में aisf  बिहार राज्य परिषद पुनर्गठित की गई.
71 सदस्यीय राज्य परिषद, 25 सदस्यीय राज्य कार्यकारणी और 9 सदस्यीय राज्य सचिवमन्डल गठित किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से रंजीत पंडित को राज्य अध्यक्ष, सुशील कुमार को राज्य सचिव, अमीन हमजा, हर्षवर्धन सिंह राठोर एवं राहुल कुमार यादव को राज्य उपाध्यक्ष,  विकास झा एवं कुमार जितेन्द्र को राज्य सह सचिव और सरिता कुमारी को राज्य कोषाध्यक्ष चुना गया. राज्य कन्वेन्शन का समापन हम होंगे कामयाब गीत एवं  नारो के साथ हुआ.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

$
0
0
श्रीमती उषा सक्सेना बैंक अध्यक्ष द्वारा किया वृक्षारोपण ।

sehore-news
सीहोर । श्रीमती उषा सक्सेना मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि आर्थिक विकास का माध्यम है सहकारिता । जैसे दुग्ध समिति के माध्यम से आप दुग्ध विक्रय, गोपालन कर रहे हैं। इससे महिलाओं का अधिक योगदान रहता है। इसी तरह आप ग्रामों में आप संगठन के माध्यम सहकारिता का रूप दे कर कई कार्य कर सकते हैं आपके परिवार में संगठन एकता है । पुरा गावं एकता से रहे,बड़ी से बड़ी समस्याऐं हल होंगी । एकता में ही शक्ति है और पर्यावरण सुधार के लिए पोलोथिन का उपयोग न करें । अपने—अपने खेतों पर एक—एक वृक्ष अवश्य लगाईये और उसकी देखभाल करें ताकि बड़ा होकर छायाँ और फल दे सके । इस अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथि श्री राजेश गौर अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे, श्रीमती प्रेमलता राठौर महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा सीहोर, श्रीमती प्रीती सक्सेना पार्षद, श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया । इस अवसर पर ग्राम की माताऐं बहनें एवं श्री रामनारायण पाटीदार, सुरेश पांगरी सरपंच, कैलाश प्रसाद, काम्ता प्रसाद, घनश्याम, गुल मोहम्मद, हरीराम, सुरेश, श्री महेश चौधरी प्रबंधक प्रा. कृषि साख समिति निपानियाकलॉ, श्री धरमसिंह गौर सचिव दुग्ध समिति रोला, श्री रमेश बारिया शाखा प्रबंधक, चाँदसिंह मेवाड़ा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया इसी तारतम्य में ग्राम । तत्पश्चात् ग्राम शेखपुरा में महिला सहकारी संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं की समस्याऐं सुनी और समस्याओं के निराकरण में सहयोग करने तथा भजन मंडल को ढोलक, मंजीरा देने की घोषणा की गई । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि आप जो एकता के साथ बैठी, वही सहकारिता है। सहकारिता में सबका साथ सबका विकास होता है। एक सब के लिए सब एक के लिए ही सहकारिता है। इस अवसर पर ग्राम शेखपुरा में श्रीमती राधा गौर द्वारा अतिथियों का साल द्वारा सम्मान किया । श्रीमती मिश्रीबाई, श्रीमती रामकुवंर बाई, श्री चैन गीर अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार गौर सचिव दुग्ध समिति शेखपुरा द्वारा पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया ।

राफेल घोटाले में जेपीसी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

sehore news
सीहोर/ केंद्र की सरकार ने राफेल विमान खरीदी की डील अपने चाहिते अनिल अम्बानी की नई नई कंपनी से तीन गुना कीमत में कर डाली और प्रधानमन्त्री सहीत पूरी की पूरी सरकार अपने आप को पाक साफ़ बताने में लगी हुई  है जबकि देश में पहले से अनुभवी कंपनी मोजूद है लगभग 520 करोड़ रुपये की लागत का राफेल विमान 1500 करोड़ में ख़रीदा गया देश भर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी की अगुवाई में युवा कांग्रेस राफेल विमान खरीदी मामले पर जेपीसी बनाने की मांग कर रही है । आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में और जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव और वरिष्ट नेता राजेन्द्र वर्मा की विशेष उपस्थिति में राफेल डील में हुए करीब एक लाख तीस हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले के विरोध में सीहोर जिला युवा कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी करते में पुतला दहन किया । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है की राफेल डील मामले में जेपीसी बनाई जाकर निष्पक्ष जाँच कराई जानी चाहिए ताकि इस सौदे की हकीकत देश के सामने आ सके । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पार्षद विवेक राठौर, मुन्नवर खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा रायकवार, केके गुप्ता, राहुल ठाकुर, लोकेन्द्र वर्मा, गुड्डू बेल्डर, तुलसी राठौर, पंकज शर्मा, मुस्तुफा अंजुम, देवेन्द्र ठाकुर, अनुराग सोनू परिहार, दीपक सिसोदिया, सर्वेश व्यास, आदित्य उपाध्याय, राहुल गोस्वामी, सिराज खान, यश यादव, मोहित किंगर ,विनीत त्यागी, सूर्यांश जादोन, फैसल अली, अनुभव सेन, दानिश अंसारी, बिर्जेश पाटीदार, शावेज़ सिद्दीकी, फेज़ अहमद, गजराज परमार, मनीष मेवाडा,तनिष त्यागी, विरत यादव, मयंक विश्वकर्मा, मयंक जाट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कृषि साख समिति ग्राम खाईखेड़ा , दुग्ध सहकारी समिति छापरी में श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा वृक्षारोपण किया 

sehore news
सीहोर। दिनांक 02.09.2018 जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित खाईखेड़ा द्वारा आयोजित महिला सहकारी संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सम्बोधन करते हुए कहाकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए घर से बाहर निकलना होगा, महिलाएं संगठित होकर समूह के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें । शासन द्वारा पंजीकृत समूह को आर्थिक सहयोग दिया जाता है । आप अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए, शिक्षा में बालिकाओं को बालकों के बराबर आगे बढ़ाए, बेटी है तो कल है। शासन द्वारा बच्चों की शिक्षा पर पंजीकृत असंगठित मजदूर वर्ग के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है उनका लाभ लें । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से आपकी सेवा के लिए संचालित हैं, आपकी अपनी संस्था है । माता—बहनें अपने कार्य के लिए समिति में स्वयं जावें, सभी खेतीहर किसान बहनें संस्था की सदस्य हैं तथा अपने—अपने खेतों पर पर्यावरण के सुधार हेतु एक—एक वृक्ष अवश्य लगायें । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि समाज के आर्थिक विकास में माताओं—बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है जिस हेतु आपको जागृत होना होगा । बेटी को शिक्षा अवश्य दिलाएं ताकि वह संस्कारित होकर अपने परिवार के साथ—साथ ससुराल पक्ष को भी सुसंस्कारित कर सके । सास अपनी बहुओं को बेटी समान समझें जिससे घर में प्यार रहेगा, और सभी सुखी रहेंगे साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार आयेंगे। जिला सहकारी संघ द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु ग्रामीण स्तर पर महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। विशेष अतिथि श्रीमती प्रेमलता राठौर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सीहोर, श्रीमती प्रीती सक्सेना पाषर्द सीहोर, श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया । ग्राम खाईखेड़ा में श्रीमती मेवाबाई सरपंच, हरनाथ सिंह अध्यक्ष सेवा संस्था, बाबूलाल दांगी पूर्व सरपंच, गोविन्ददास बैरागी, राधेश्याम, प्रेमनारायण साहू समिति प्रबधंक, रामदयाल ठाकुर दुग्ध समिति सचिव, ग्राम छापरी में बलवन्त सिंह पूर्व सरपंच, संग्राम सिंह सरपंच प्रतिनिधि, ज्ञानसिंह पूर्व सरपंच, कालूराम मेवाड़ा, केदार सिंह, धमेन्द्र मेवाड़ा सचिव दुग्ध समिति, द्वारा स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा खाईखेड़ा संस्था एवं छतरी दुग्ध समिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं से कराया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी माता—बहनों की दी गई ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

$
0
0
षहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता आज
  • ढोल-धमाकों और पूजन के साथ बांधी गई 35 फिट ऊंची दही-हांडी

jhabua news
झाबुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 3 सितंबर की रात्रि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी षहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर ऐतिहासिक दही-हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से एक दिन पूर्व 2 सितंबर को आयोजक श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा राजवाड़ा पर ढोल-धमाकों और जयघोष के साथ करीब 35 फिट ऊंची दही हांडी बांधी गई। यह जानकारी देते हुए आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि राजवाड़ा चैक पर दही हांडी प्रतियोगिता 3 सितंबर को रात्रि 9 बजे से षुरू होगी। प्रतियोगित में प्रवेष षुल्क 250 रू. रखा गया है। विजेता टीम को 11 हजार रू. एवं षील्ड समिति की ओर से प्रदान प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व रात्रि 7 बजे से षानदार हास्य कार्यक्रम की प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें इंदौर से पधारे लाफटर चैलेंज षो के कलाकार द्वारा उपस्थित लोगों को हास्य रचनाओं, कविताओं और कहानियों के माध्यम से जमकर गुदगुदाया जाएगा।

जयघोष के साथ बांधी गई मटकी
रविवार को दोपहर 11 बजे मुर्हुत मे राजवाड़ा पर दही-हांडी की पूजन पं. जेमिनी षुक्ला एवं पिताश्री द्वारा विधि-विधान से संपन्न करवाई गई। मटकी के दोनो ओर रंग-बिरंगी डेकोरेटड पन्नीयां एवं ब्लूनस बांधे गए। बाद समिति अध्यक्ष कमलेष पटेल, उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर, संरक्षक अजय रामावत, महासचिव चंदर चंदेल, रविराजसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष एचसी टेलर, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, अजय पंवार, सुधीर कुषवाह, सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिषभाई षाह लालाभाई आदि द्वारा आलकी के पालकी.... जय कन्हैयालालजी की ...., नंद-घर आनंद भयो .... जय कन्हैयालाल की .... के जयघोष के साथ दही हांडी को ऊपर चढ़ाया गया। इस दौरान ढोल-धमाकों से पूरा राजवाड़ा गूंज उठा। दही-हांडी को रस्सी से दोनो ओर से करीब 35 फिट ऊंचा बांधा गया है। जन्माष्मी पर होने वाले इस विषाल आयोजन को लेकर पूरे षहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों में अपार उत्साह का माहौल बना हुआ है।

थोथी घोषणाए खजाना खाली फिर प्रदेश को शिवराज कैसे देंगे खुशहाली रू. सांसद भूरिया

झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज स्‍थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन का कोष मात्र 2000 रूपये का बचा है ऐसे में कर्मचारियों के वेतन वितरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बैरोजगारीए कुपोषणए आर्थिक मंदीए किसानों की समस्‍याएं तथा औद्दोगिक एवं व्‍यापारी क्षेत्र में मंदी का दौर चलते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर प्रदेश के कोने.कोने में करोड़ों की योजनाएं लागू करने की थोथी घोषणा कर रहे हैं। जबकि वस्‍तु स्थिति यह है कि विगत 14 वर्षों से भी अधिक समय से प्रदेश में भाजपा का शासन चल रहा है जिसमें शिवराज सिंह ने मुख्‍यमंत्री के रूप में अपना एक लंबा कार्यकाल निकालते हुए पूर्व में की गई घोषणाओं का क्रियान्‍वयन नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में जनआर्शीवाद यात्रा के माध्‍यम से जो घोषणाएं की जा रही है वह मात्र प्रदेश के मतदाताओं को प्रभावित करने के साथ थोथी घोषणाओं का पुलिंदा है। ऐसे में किस तरह से खुशहाली आएगी अपने आप में एक प्रश्‍नवाचक चिन्‍ह है। प्राकृतिक आपदाओं तथा आर्थिक विषमताओं के दोर प्रदेश में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍यए शिक्षाए कुपोषण तथा रबी एवं खरीफ की फसलों से प्रभावित किसानों तथा भावांतर जैसी योजनाओं का निराकरण करने में शिवराज सिंह तथा उनका मं‍त्रीमंडल पूर्ण रूप से असफल रहा है। श्री भूरिया ने पेटलावद ब्‍लास्‍ट के मुख्‍य आरोपी राजेन्‍द्र कांसवा के जिंदा होने की बात करते हुए कहा कि ब्‍लास्‍ट प्रभावित लोगों को न्‍याय प्राप्‍त नहीं हुआ है और न ही उनको पर्याप्‍त आर्थिक सहायता और रोजगार उपलब्‍ध हो पाया है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में काबिज हुई तो इन सब समस्‍याओं का समाधान प्राथमिक रूप से किया जाएगा वहीं पेटलावद ब्‍लास्‍ट कांड की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। आपने इस कांड से संलग्‍न गवाहो का नार्कोटेस्‍ट भी करवाने में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तेंदुपत्‍ता के संग्रहण में लगे प्रदेश के 12 लाख मजदूरों को हवाई चप्‍पलें प्रदान की जा रही है वो मानक स्‍तर से कम होने के साथ संक्रमित केमिकलों से प्रभावी है ऐसे में जो चप्‍पल मजदूरों को दी जा रही है वह उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रतिकूल होकर उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध हो रही है। श्री भूरिया ने कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के नियंत्रण व नेतृत्‍व में प्रभावित होना बताते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में तथा विशेषकर झाबुआ जिले में शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग वर्ष 2018 से विधानसभा के चुनाव में किए जाने की पूरी.पूरी आशंका से नकारा नहीं जा सकता। मेघनगर के औद्दोगिक क्षेत्र में जलए वायु एवं मानव समाज पर सीधा.सीधा प्रभाव डालने का प्रदुषण व्‍यापक रूप से हो रहा है। इस दिशा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहनप्रकाश जी के नेतृत्‍व में प्रभावी रूप से विरोध दर्ज कराया गया और आज भी जिला कांग्रेस तथा कांग्रेस के ससंगठन द्वारा शाषन का इस ओर ध्‍यान आकर्षट किया गया परन्‍तु इस दिशा में मुख्‍यमंत्री द्वारा कोई पहल नहीं की गई। परिणामतरू पशु एवं जनहानि के साथ संक्रमण रोग की संभावनाएं दिन प्रतिदिन प्रबल होती जा रही है। अंत में भूरिया ने केंद्र सरकार द्वारा राफेल घोटाले में मोदी सरकार पर तीव्र प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपनी चहेती कंपनी को लाभांवित किया जा रहा है। इस दिशा में कांग्रेस द्वारा देश के चारों ओर आक्रोश व्‍यक्‍त कर निष्‍पक्ष जांच करने के साथ संयुक्‍त संसदीय कमेटी को जांच सुपुर्द करने पर भी जोर दिया। आपने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी और मतदाताओं का समर्थन भी व्‍यापक रूप से मिल रहा है तो दूसरी ओर प्रदेश में कोई गुटबाजी नहीं है। कमलनाथ जी के नेतृत्‍व में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधियाए दिग्विजय सिंहए सुरेश पचौरी तथा प्रदेश के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया आदि नेता समन्‍वय बनाकर पूरी संकल्‍प शक्ति के साथ कांग्रेस की जीत दर्ज करवाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देंगे। पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के सदस्‍य डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के अतिरिक्‍त प्रवक्‍ता आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए प्रकाश रांका भी उपस्थित!

साध्वीश्री के मार्गदर्शन में महोत्सव मनाया गया

jhabua news
झाबुआ ! चातुर्मस के दौरान स्थानीय बावन जिनालय में प्रति रविवार को साध्वीश्री पुनीतप्रज्ञाश्रीजी के मार्गदर्शन में विभिन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बच्चों ने जैन इतिहास के सुपोत्रों का वेश धरकर प्रस्तुति दी। विजेाताओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम चीनी व स्पर्श रुनवाल ने प्राप्त किया। द्वितीय दर्श मेहता व तृतीय नयांश रही। जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम क्रिश रुनवाल रहे। द्वितीय स्थान आगम संघवी व तृतीय वामा.अलभ्य जैन ने प्राप्त किया। बेस्ट ड्रेस सीनियर में दिव्य कोठारी व इशिका राठौड़ को चुना गया। जूनियर में केहुल राठौड़ ने बाजी मारी। अंत में सभी भाग लेने वाले बच्चों व विजेताओं को श्री संघ व चातुर्मास समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया

इन्होंने लिया भाग
श्री संघ के प्रवक्ता डॉण् प्रदीप संघवी ने बताया पलक.खनक संघवी शंख राजा कलावती बनी। प्रानशि संघवी मदन रेखाए ध्रुव रुनवाल वज्र स्वामीए वामा.अलभ्य सेठ सेठानीए हिया भंडारी मुला सेठानी अनाया मेहता भ्रूण हत्याए वीरम मोदी कुमार पालए नयांश धन्ना सेठए नमन कोठारी संगम कुमारए अनाया भारतीय सरस्वती देवीए आगम संघवी जैन श्रावकए पर्व रुनवाल गजसुकुमालए क्रिश रुनवाल इंद्र देवए रिदम कोठारी अमर कुमारए तमन्ना रुनवाल निगोद आरव मेहता शत्रुंजयए माही संघवी श्रेयांस कुमारए चीनी स्पर्श रुनवाल विजय सेठ सेठानीए दर्श मेहता मरीचिए चहेती पगारिया सीताए जिनिशा मेहता श्रद्धा मुथा सुभद्रा व सास रिधम राठौड़ टीवीए केहुल राठौड़ श्रवण कुमारए लक्ष्य घोड़ावत अभक्ष्यए निष्ठा.अवि राठौड़ श्रीपाल मैनाए हित बाठिया शालीभद्रए भवि सघवी मुमुक्षुए दिव्य कोठारी इशिका राठौड़ परमाधमी देव व नरक का जीवए चैत्य मुथा श्रवणए मोक्षा सकलेचा परी व निवि धालीवाल साध्वीश्री का वेश धरा।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष द्वारा झाबुआ जिले के लिए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा
सांसद भूरिया ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्‍मान
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी द्वारा झाबुआ जिले के 13 ब्‍लॉकध्उपब्‍लॉक के लिए अध्‍यक्षों की नियुक्ति पत्र जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के अध्‍यक्ष निर्मल मेहता के माध्‍यम से भेजें है। आज स्‍थानीय सर्किट हाउस पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने नवनियुक्‍त ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्षों को हार पहना कर नियुक्ति पत्र सोंपे। इस अवसर पर झाबुआ ब्‍लॉक से हेमचंद्र डामोरए क्‍लयाणपुरा उपब्‍लॉक से शंकरसिंह भूरियाए थांदला ब्‍लॉक से गेंदाल डामोरए काकनवानी उपब्‍लॉक से रमेश भटेवराए पेटलावद ब्‍लॉक से नरेन्‍द्रपालसिंह सलुनियाए झकनावदा उपब्‍लॉक से अकमालसिंह डामोरए मेघनगर ब्‍लॉक से यामीन शेखए मदरानी उपब्‍लॉक से गौरसिंह भूरियाए राणापुर ब्‍लॉक से कैलाश डामोरए राणापुर उपब्‍लॉक से निहालचंद्र पडियारए रामा ब्‍लॉक से फतेसिंह भाभरए उपब्‍लॉक रामा से रतनसिंह डामोरए खवासा ब्‍लॉक से भूरसिंह सिंगाड़ एवं सारंगी ब्‍लॉक से अग्निनारायणसिंह को अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया। सांसद भूरिया ने इस अवसर पर सभी अध्‍यक्षों को बधाई देते हुए उन्‍हें कहा कि आपका यह दायितव है कि आप अपने ब्‍लॉक के अंतर्गत आने वाली बूथ समितिए सेक्‍टर समिति एवं मण्‍डलम समितियों से समन्‍वय स्‍थापित करें और उनसे नियमित संपर्क एवं संवाद करते रहें। आप अपनी ब्‍लॉक कमेटी का गठन भी कर भी 10 दिवस में उसकी सूची जिला कांग्रेस के माध्‍यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें तथा मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समय.समय पर प्रेषित किए जाने वाले निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। आशा है आप अपने दायित्‍व का निर्वहन पूरी लगनए निष्‍ठा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण भाव से करेंगें। और आगामी चुनाव में अपने क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष कलावती भूरियाए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषीए चंदु भाई पडियारए हनुमंतसिंह डाबडीए हीरालाल डाबीए सुमेरसिंह अजनार पूर्व विधायक वालसिंह मेडाए नगर पालिका अध्‍यक्ष मनुबेन डोडियारए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए प्रवक्‍ता आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोरए मालु डोडियारए योगेंद्र लालाए कमलेश पटेलए तेरसिंह भूरियाए बंटु अग्निहोत्रीए गौरव सक्‍सेनाए जीवन ठाकुरए कमरू अजनारए जितेन्‍द्र शाहए विजय भाभर जय मुणिया रिंकु रूनवालए दीपक डोडियार सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

’जैन समाजआराधना करने वाले 28 तपस्वियों बहुमान भाजपा महिला जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर ने किया’

’थांदला मेघनगर सिद्धितप और वर्षी तप व उपवास करने वाले तपस्या का चंदन तिलक लगाकर अनुमोदना की गई’
थांदला/मेघनगर -चातुर्मास के दौरान तप-आराधना  करने वाले तपस्वियों का बहुमान भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर के नेतृत्व में मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष नेहा जैन,समाजसेविका मधुबाला चोरडिया एवं थांदला से सुनीता पवार ,आसुका लोढ़ा, सुश्री नहार  के साथ तपस्वियों का बहुमान किया गया । हाल ही में मेघनगर के श्रीमती स्नेहलता वागरेचा परिवार जिन्होंने उपवास में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की थी उनका बहुमान किया गया। वर्षी तप में जयंतीलाल भंडारी ,श्रीमती लता पोरवाल श्रीमती सपना वागरेचा का वंदन अभिनंदन पुष्पमाला ,श्रीफल एवं चंदन की तिलक लगाकर किया गया। तो वहीं सिद्धि तप में मेघनगर के श्री दिलीप कोठारी, श्री राकेश लोढा,श्री शैलेष भंडारी, श्री रजत कावड़िया,श्री राहुल लोढ़ा,श्रीमती सुभद्रा ओरा, श्रीमती प्रेमलता सुवासरा ,श्रीमती अंगूर बाला रुणवाल ,श्रीमती सुनीता मुथा,श्रीमती मधु चोरडिया ,श्रीमती संगीता पावेचा,श्रीमती सिमा भंडारी, समाजसेविका अर्चना कावड़िया , पूजा वागरेचा ,अवनी लुनावत, आदि तपस्वियों का बहुमान भगवान की जय जयकार किया गया।

’थांदला शहर से इस तपस्वियों का किया गया बहुमान’
26 उपवास-श्रीमती सुनीता संजय श्रीमाल, 24 उपवास- कुमारी खुशबु पिता प्रवीण जी पालरेचा सिद्धि तप - श्री विमल जी पिचा एवं धर्मपत्नी हंसा जी सिद्धि तप-श्रीमती रेखा कमल पिचा सिद्धि तप- श्रीकांता उमेश जी लुणावतसिद्धि तप- नीता संजय लोढा आदि तपस्वियों का बहुमान थांदला में भी किया गया।

अब तक 325 लोगों ने धूम्रपान, मांसाहार और षराब छोड़ने का लिया संकल्प, नषा मुक्ति रथ को देखकर हर वर्ग, क्षेत्र एवं समाज हो रहा प्रेरित

jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रह्र्रााकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे नषा मुक्ति अभियान और नषा मुक्ति रथ की सर्वत्र प्रसंषा हो रहीं है। हर वर्ग, क्षेत्र एवं समाज के लोग इससे प्रेरित होकर नषा छोड़ने का संकल्प ले रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा मांसाहार का भी त्याग किया जा रहा है। रथ 3 सितंबर तक भ्रमण पर रहेगा। नषा मुक्ति अभियान ब्रह्राकुमारी संस्था की बीके जयंती दीदी एवं बीके ज्योति दीदी के मार्गदर्षन में चल रहा है वहीं रथ का संचालन बाहर से पधारे प्रतापभाई एवं विनोदभाई द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही ब्रहा्राकुमारी संस्था से इस कार्य में रमेषभाई, जोगाभाई, रानू बहन, ममता बहन आदि अपनी अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है। यह रथ जहां भी पहुंचता है, इसके माध्यम से प्रदर्षित नषा मुक्ति फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। रथ पर लगे बेनर-पोस्टर को देखकर भी लोग नषे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर इससे बचने के उपाय भी जान रहे है।

325 लोगों ने त्यागा नषा
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि रथ से प्रेरणा लेकर कई लोग संस्था के गोपालपुरा स्थित केंद्र पर पहुंच रहे है और यहां नषा छोड़ने की होम्योपैथिक दवाई प्राप्त करने के साथ ही मेडिटेषन कर भी अपने जीवन को सुखमय एवं आनंदमय बना रहे है। अभियान के तहत अब तक 325 लोगों द्वारा धूम्रपान, षराब एवं मांसाहार नहीं करने का संकल्प लेकर इसे पूरी तरह से त्याग दिया गया है।

इन स्थानों पर पहुंचा रथ
बीते दिनों में नषा मुक्ति रथ द्वारा पूरे षहर में भ्रमण करने के साथ समीप ग्रामीण क्षेत्र कल्याणुपरा में भ्रमण किया गया, जहां ग्रामीणों को नषा मुक्ति की जानकारी देने से वह काफी प्रेरित हुए। पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ में नषा मुक्ति रथ के पहुंचने पर यहां रथ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्रित हुए और नषा मुक्ति की प्रेरणा लेकर कई छात्रों ने इस दौरान धू्र्रपमान एवं कोई भी नषा नहीं करने का संकल्प लिया। रथ द्वारा हुड़ा क्षेत्र में मुस्लिम समाजजनों को जानकारी देने के साथ जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को रथ के माध्यम से प्रेरित किया। यहां स्वयं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने उपस्थित रहकर नषा मुक्ति रथ की प्रसंषा की एवं इसे आज के समय में काफी उपयोगी बताया।

200 छात्र-छात्राआंे को प्रदान किए गए सर्टिफिकेट, षीघ्र ही कौषल मेला आयोजित करने का लिया गया निर्णय

jhabua news
झाबुआ। सआदत स्किल डेवलपमेंट सेंटर झाबुआ पर षुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे स्व-रोजगार प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कम्प्यूटर रिटेल सेल्स एसोसिएक्ट, सिलाई कटिंग टेलरिंग ट्रेडों में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रषिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुवैत के प्रसिद्ध समाजसेवी उमर फरगली ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना भारत देष की ऐतिहासिक योजना होने के साथ ही षिक्षित युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने में निरंतर कारगर साबित हो रहीं है। स्वरोजगार प्रषिक्षण प्राप्त कर युवा हुनर सीखकर अपना भविष्य संवार सकते है एवं खुद का व्यवसाय संचालित कर आजीविका का निर्वहन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहभागी बनेंगे।

200 छात्र-छात्राओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट
इस अवसर पर सेंटर संचालक साबिर फिटवेल ने रोजगार-स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए टिप्स दिए, साथ ही षीघ्र ही कौषल मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डायरेक्टर सलमान षेख एवं राष्ट्रीय आजीविका मिषन प्रभारी अनिषा राजसिंह ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें रोजगार संबंधी आवष्यक जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौषल विकास, राष्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन योजना अंतर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले 200 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सेंटर संचालक साबिर फिटवेल ने किया एवं आभार रिजवान षेख ने माना।

मौसमी बीमारियो से सतर्क रहे
         
झाबुआ । मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है। जिले के आम जन से अपील की गई है बीमारियों से बचाव हेतु पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें एवं ताजा भोजन ही करें, बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थो का सेवन न करें, अच्छे तरह से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें। घर के आस-पास पानी का जमाब न होने दे। उल्टी-दस्त, बुखार आदि होने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आषा कार्यकर्ता को तत्काल सूचना देवें एवं गंभीर स्थित में निःषुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर ईलाज करायें।

जिले को 8,88,000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 144000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 132000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 168000 लीटर इस प्रकार कुल 888000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह सितंबर 2018 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरांवटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। केरोसीन वितरण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार, को 4 लीटर एवं प्राथमिकता परिवार को 2 लीटर समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जायेगा। जारी पुर्नरावंटन आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक की दुकानो के लिए 99542 लीटर, रामा ब्लाक के लिये 74898 लीटर, रानापुर ब्लाक के लिये 77034 लीटर, मेघनगर ब्लाक के लिए 74170 लीटर, थांदला ब्लाक के लिए 84016 लीटर, पेटलावद ब्लाक के लिए 108066 लीटर केरोसीन माह सितंबर 2018 के लिये आवंटित किया गया है।

दिनेष को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम भीमकुण्ड में रहने वाली अकुली पिता दिनेष की बजरंग सागर तालाब मे नहाते समय पानी मे डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक अकुली के वैध वारिस उसके पिता दिनेष पिता पारसिंह, निवासी भीमकुण्ड को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस दिनेष निवासी भीमकुण्ड को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जिला पुनर्वास केंद्र पर रिक्त पदो की पूर्ति हेतु आवेदन 10 सितंबर तक आमंत्रित
       
झाबुआ । निःषक्त व्यक्तियो के समग्र एवं स्थायी पुनर्वास तथा सेवाओ के प्रदाय हेतु जिला पुनर्वास केंद्र हेतु आवष्यक सेटअप पदो की संविदा नियुक्ति पर एक वर्ष हेतु नियुक्ति के लिये क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट/साइक्लोजिस्ट 1 पद, सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटेस्ट 1 पद, सीनियर स्पीच थेरापिस्ट/आॅडियोलाॅजिस्ट 1 पद, मोविलिटी इंस्ट्रक्टर 1 पद की पूर्ति हेतु पात्र आवेदको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवष्यक अर्हता/योग्यता संबंधी जानकारी जिले की एन.आई.सी. द्वारा विकसित वेबसाईट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद अथवा कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग तथा कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के नोटिस बोर्ड पर भी अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र जिला विकलांग पुनर्वास कंेद्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा पोस्ट एवं जिला झाबुआ को 10 सिंतबर सोमवार को सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध, सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनायें

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी।युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर बमवउच ेअममच के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर बमवउच म्समबजपवद 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये डच्ढेचंबमझ म्च्प्ब्ढ-ैचंबम-झम्च्प्ब् छन्डठम्त् टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र और मतदाता के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा सभी मोबाईल कम्पनियों द्वारा दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने बी.एल.ओ के कार्यो के नियमित मूल्यांकन के लिये 10 बी.एल.ओ पर एक सुपरवाईजर नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। बी.एल.ओ. सुपरवाईजर क्लास-2 स्तर का अधिकारी होगा, जिसे 12 हजार रूपये वार्षिक मानदेय दिया जायेगा। प्रदेश में 65 हजार 340 मतदान केन्द्र है जिनमें 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किये जाएंगे।

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा
       
झाबुआ । नवीन तकनीकों से जितनी सुविधाएँ बढ़ी हैं, उतने खतरे भी बढ़े हैं। इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। किसी भी व्यक्ति का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर तीन साल की सजा हो सकती है। इसी तरह आपकी पेनड्राइव से किसी के कम्प्यूटर का डेटा नष्ट हुआ तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। निजी जानकारी का पासवर्ड नहीं बनायें-जन्म-तिथि आदि निजी जानकारी को पासवर्ड में उपयोग नहीं करें। पासवर्ड बड़ा बनायें। सेक्यूरिटी प्रश्न का उत्तर गलत लिखें। सभी खातों का पासवर्ड अलग रखें। उन्होंने कहा कि फ्री गाने और फिल्में डाउनलोड करने से बचें। इससे वायरस आ सकते हैं। काम करने के बाद कम्प्यूटर लॉग आउट जरूर करें। सोशल साइट में अश्लील सामग्री भेजना, फारवर्ड करना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भेजना और किसी की फेक प्रोफाइल बनाना अपराध है। अनजाने व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें-किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। जो काम रियल लाइफ में नहीं करते वह काम वर्चुअल लाइफ में कदापि नहीं करें। पर्सनल फोटो फेसबुक और वाटसएप जैसी सोशल साइट में नहीं डालें। किसी का ऑनलाइन पीछा करना भी सायबर क्राइम है। फेसबुक प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर और घर का पता नहीं डालें।

‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्‍म अवार्ड, अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 सितम्‍बर की गई
        
झाबुआ । प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्‍थानीय परम्‍परा, संस्‍कृति के अनुरूप स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्‍य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्‍मानित करने के उद्देश्‍य से ‘मध्‍यप्रदेश पर्यटन उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्‍न संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों से ‘मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्‍बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्‍बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के दौरान दिये जायेंगे।

विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिये होंगे समाधान शिविर, विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक लगेंगे शिविर
        
झाबुआ । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक समाधान शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों में प्रदेश के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पासआउट विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होना, विद्यार्थियों की मूल अंक सूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माईग्रेशन प्रमाण-पत्र, नामांकन प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। समाधान शिविर प्रत्येक विश्वविद्यालय के परिसर/हाल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होंगे। शिविर में पूर्व शिविर की लम्बित शिकायतों के साथ शिविर में प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन कार्यवाही की जायेगी। ऐसी शिकायतें, जिनका निराकरण उस दिन किया जाना संभव नहीं होगा, के बारे में कुलसचिव द्वारा संबंधित विद्यार्थी को एक सप्ताह में निराकरण करने की लिखित सूचना दी जायेगी। अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का दायित्व भी सुनिश्चित किया गया है। शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के लम्बित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित कर एकजाई करेंगे। एकजाई सूची अतिरिक्त संचालक को सौंपेगे। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एकजाई सूची के साथ इस आशय का प्रमाण-पत्र अतिरिक्त संचालक को प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में विद्यार्थियों से संबंधित प्ररकण लम्बित नहीं है। अतिरिक्त संचालक का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के सभी अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरण सहित विद्यार्थियों की लम्बित शिकायतों की सूची/प्रकरण प्रमाण-पत्र सहित अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्राप्त सूची 5 सितम्बर से पहले संबंधित कुलसचिव को सौंपे और अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों से संबंधित कोई भी शिकायत लम्बित नहीं होने का प्रमाण-पत्र अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के आधार पर विभाग को आवश्यक रूप से भेजें। शिविर की सूचना सभी महाविद्यालयों में प्राचार्य, अग्रणी प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक एवं कुलसचिव द्वारा कार्यालय के सूचना-पटल पर चस्पा की जायेगी। शिविर की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में 10 सितम्बर को कुलसचिव एवं अतिरिक्त संचालक के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 04 सितंबर को
        
झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन 04 सितंबर 2018 को प्रातः 10.15 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे किया जाएगा।

किसान इल्लियो, रससूचक एवं पीला मोजेक रोग से फसलो की निगरानी रखे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 37.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खेतो मे रूक रहे अतिरिक्त वर्षा जल को निकालने हेतु उचित दूरी पर जलनिकास नाली बनाये। लगातार बादलयुक्त मौसम व वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सोयाबीन की फसल मे पत्ती खाने वाले इल्लियो, रससूचक कीट एवं पीला मोजेक रोग के नियंत्रण के लिये पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटा सायफ्लूथ्रीन एवं इमिडाक्लोप्रीड 350 मि.ली./हे. अथवा थायमिथाॅक्सम एवं लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मि.ली./हे. की दर से छिडकाव करे।

बेगूसराय : बिहार को बदनाम कर रहे हैं तेजस्वी : भूमिपाल

$
0
0
tejaswi-degrading-bihar
बेगूसराय (अरुण कुमार), बेगूसराय 2 सितम्बर।जनता दल यू का प्रखंड स्तरीय समीक्षा एव संवाद कार्यक्रम के तहत आज मटिहानी, बेगूसराय, वीरपुर में बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सह जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद कुर्सी के लिये छटपटा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार को बदनाम करने का सुपारी ले रखी है।पिछले छह माह के दौरान छेड़खानी और महिला प्रताड़ना की अधिकांश घटनाओ में राजद  समर्थकों की संलिप्तता सामने आयी है।यदि तेजस्वी में जमीर जिंदा है तो इन आरोपियों के बारे में बताएं।उन्होंने तेजस्वी के निजी सचिव मणि यादव को लेकर हमला करते हुई कहा कि महिला छेड़खानी के आरोपीयो को अपने अगल-बगल बिठाने वाले तेजस्वी को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जदयू पूर्व पार्षद सह वर्तमान जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया तेजस्वी के कारनामो को।उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में क्रमशः सुरेश सिंह,अवध शर्मा,शम्भू पासवान अपना अपना विचार प्रकट करते हुए प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत कमिटी का पुर्नगठन कर लिया गया है तथा सभी पंचायत में संवाद कार्यक्रम आयोजन करने के लिये पंचायत प्रभारी का चयन कर बना लिया गया है।आज की बैठक में संगठन प्रभारी मटिहानी रामराज महतो, बेगूसराय पूर्वी संगठन प्रभारी संजीव कुमार,बेगूसराय पश्चिमी के संगठन प्रभारी सह जिला प्रवक्ता अरुण महतो, वीरपुर के संगठन प्रभारी अरुण राय के अलावा जिला महासचिव मुकेश राय,महेश राय, जिला का मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार पिन्टू सहित प्रखंड के पदाधिकारी,पंचायत अध्यक्ष ने भाग लिया।इसकी जानकारी संगठन के जिला महासचिव सह कार्यलय प्रभारी अरविन्द पटेल ने दी।आगामी चुनाव की रणनीति क्या होगी इसका खुलासा तो वक्त पर ही हो सकेगा या फिर आनेवाला वक्त खुद ही उजागर करेगा।

बिहार : कूड़ा उठाने की डोर टू डोर व्यवस्था नहीं

$
0
0
door-scruff-not-happening-patna
पटना : पटना नगर निगम के कार्य क्षेत्र में है वार्ड नम्बर-22 बी.इस वार्ड की वार्ड पार्षद हैं सुचित्रा सिंह.इनके पति हैं निलेश प्रसाद.घर के अंदर पार्षद और घर के बाहर पार्षद पति कार्य निष्पादन करते हैं.इसका ज्वलंत उद्हारण सामने है. बी.जे.पी.अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह का घर कुर्जी में है. जिस गल्ली से गुजरकर प्रदेश मंत्री घर जाते हैं,उसी गल्ली में ईसाई परिवार भी रहते हैं जो पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के निवास स्थान बिशप हाउस में कार्यरत हैं.उन लोगों के घर के  सामने वाले  बिल्डिंग से हमेशा कचरा और गंदा पानी गिराया जाता है.इस गंदगी को हटाते-हटाते लोग परेशान हो जाते हैं. आज रविवारीय छुट्टी के दिन गंदगी सफाई करने में जुट गए. बताते चले कि नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का प्रावधान किया गया है.खुद से सफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी जब यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.पार्षद पति इस समस्या का समाधान जल्दी निकाले.


बिहार : वायरल वीडियो मामले में एक गिरफ्तार

$
0
0
one-arrest-in-viral-video-bihar
बिहारशरीफ, दो सितंबर, बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत पुरई गांव में एक नवयुवक की पिटाई और उसे थूक चटाने को लेकर वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस ने उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने आज बताया कि यह वारदात गत गुरूवार की है जिसका वीडियो शनिवार को वायरल होने पर इस मामले में नामजद सात आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । उन्होंने कहा कि पीडित और उसे प्रताडित करने वाले सभी नवयुवक पुरई गांव के ही निवासी हैं तथा साथ एक कोचिंग में पढते हैं । पोरिका ने बताया कि उक्त नवयुवक के साथ यह सलूक साथियों ने उसके मोबाईल फोन में एक लडकी का फोटो पाए जाने पर किया । गत 30 अगस्त को रिकार्ड किए उक्त वीडियो में पीडित नवयुवक की उसके साथियों द्वारा डंडे से पिटाई किए जाने और पैर छूकर माफी मांगने तथा थूक चटवाते हुए दिखाया गया है ।

उत्तर प्रदेश : जंगल में बकरी चराने गई किशोरी से बलात्कार

$
0
0
girl-rape-banda
बांदा (उत्तर प्रदेश), दो सितंबर,  बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में बकरी चराने जंगल में गई 16 साल की किशोरी के साथ एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया।  बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने आज यहां बताया कि ‘कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में जंगल में बकरी चराने गई सोलह साल की एक किशोरी को उसी गांव का रहने वाला युवक रामचरन निषाद (19) बहाने से एकांत में ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार, जान से मारने की धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अर्थव्यवस्था को खड़ा करने के लिए इमरान खान ने शामिल किया विदेशी विशेषज्ञों को

$
0
0
imran-call-foregn-spacialist-for-economy
इस्लामाबाद, दो सितंबर,  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवगठित आर्थिक सलाहकार समिति में कई विदेशी अर्थशास्त्रियों को शामिल किया। इसका मकसद देश की अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़ा करना है, ताकि देश के लिए आर्थिक नीतियां बनाते समय पेशेवर आर्थिक सलाह मिल सके। डॉन अखबार में रविवार को छपी खबर के मुताबिक खान की सरकार के सामने 10 अरब डॉलर के अंतर को पाटने की तत्काल चुनौती है। इसकी प्रमुख वजह देश से बड़ी राशि का बाहर जाना और निवेश कम होना है। पाकिस्तान का मौजूदा समय में चालू खाते का घाटा 18 अरब डॉलर है, वहीं इसका विदेशी मुद्रा भंडार मात्र 10 अरब डॉलर से कुछ अधिक है। यह दो माह के आयात को पूरा करने में ही सक्षम है। पुरानी परंपराओं से अलग इस आर्थिक सलाहकार परिषद में खान ने 18 सदज्ञयों की नियुक्ति की है। इसकी अध्यक्षता वह खुद करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सबसे अच्छी पेशेवर आर्थिक सलाह का उपयोग किया जाए। डॉन की खबर के मुताबिक परिषद की पहली बैठक जल्द हो सकती है।

नेपाल में रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे 21 विमानयात्री

$
0
0
planescape-in-nepal-runway
काठमांडो, दो सितंबर,  राजधानी काठमांडो में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हाल में मरम्मत किए गए रनवे पर यात्री विमान के फिसलने से उसमें सवार 21 यात्रियों की जान सांसत में फंस गई। रनवे से फिसलकर विमान करीब के घास भरे मैदान में फंस गया था। येति एयरलाइंस का विमान शनिवार रात रनवे पर फिसल गया था जिसकी वजह से त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को 12 घंटों तक बंद रखना पड़ा। इस वजह से हजारों यात्री वहां फंस गए।  हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक घटना में विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद काठमांडो आने वाले विमानों को नयी दिल्ली, ढाका और लखनऊ भेजना पड़ा। जेटस्ट्रीम-41 विमान में 21 यात्री सवार थे और विमान नेपालगंज से काठमांडो जा रहा था।  हवाईअड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक घटना के करीब 12 घंटे बाद रविवार सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हुईं। येति एयरलाइंस के विमान को हवाईपट्टी से हटाकर पार्किंग क्षेत्र में पहुंचा दिया गया है। 

दक्षिण कोलकाता में एक खाली भूखंड से 14 नवजातों के शव मिले

$
0
0
14-new-born-baby-found-dead-in-kolkata
कोलकाता, दो सितंबर, दक्षिणी कोलकाता के हरिदेबपुर में एक खाली भूखंड पर सफाई कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक के थैलों में लिपटे 14 नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। ये शव सड़ रहे थे। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्लास्टिक के बैग में लिपटे ये शव हरिदेबपुर पुलिस थानाक्षेत्र के राजा राममोहन रॉय सरनी पर एक भूखंड से घासों के बीच मिले। इन शवों को तब बरामद किया गया जब वहां श्रमिक वहां सफाई कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि कुछ शव पूरी तरह से सड़ चुके हैं जबकि कुछ आधी सड़ी हालत में हैं।  अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इस बारे में कोई सुराग नहीं है कि ये (शव) कहां से आए। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखें तो ऐसा लगता है कि इन्हें यहां इसलिये फेंका गया क्योंकि जमीन खाली पड़ी थी।’’  शहर के महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त भी मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे।

राजग सरकार के दौरान एनपीए के विवरण दें मोदी : चिदंबरम

$
0
0
nda-give-details-of-npa-chidambaram
नई दिल्ली, 2 सितम्बर, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दौरान दिए गए उन कर्जो का खुलासा करने की मांग की, जो गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो चुके हैं। पूर्व वित्तमंत्री ने मोदी द्वारा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान एनपीए सृजित होने को लेकर दिए गए बयान के लिए उनकी आलोचना की। चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा, "सही परीक्षण यह है कि क्या राजग-2, संप्रग-2 और संप्रग-1 की सरकार के रिकॉर्ड की तुलना कर सकता है। हम मान लें कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं कि संप्रग (सरकार) के कार्यकाल में कर्ज फंस गया। राजग में कितने कर्जो का नवीकरण किया गया या समझौता किया गया, जोकि सदाबहार बना हुआ है।"कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "उन कर्जो को क्यों नहीं लौटाया गया? वे कर्ज क्यों सदाबहार बने हुए हैं? मई 2014 के बाद दिए गए कितने कर्ज और कर्ज की कितनी रकम एनपीए में तब्दील हो गई है? संसद में सवाल किए गए, लेकिन अबतक उसका कोई जवाब नहीं है।"चिदंबरम ने प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर 8.2 फीसदी मुख्य रूप से निम्न आधार प्रभाव (5.6) के कारण रही। उन्होंने सान्याल से कहा, "आपको इस बात से सहमत होने के लिए भी धन्यवाद कि आगे आधार प्रभाव उतना अनुकूल नहीं रहेगा और आर्थिक विकास दर सुस्त पड़ जाएगी। मैं इस बात को दोहराता हूं कि मैं आर्थिक विकास दर तेज होने से खुश हूं, लेकिन इसको लेकर कीर्तिगान करना काफी जल्दबाजी होगी।"

कोहली, रहाणे का संघर्ष बेकार, भारत 60 रन से हारा

$
0
0
india-lost-test-by-60-runs
साउथम्पटन, 2 सितम्बर, कप्तान विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद भारत को यहां रोज बाउल स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड के हाथों 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारतीय टीम चायकाल के बाद 69.4 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 123 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन मेहमान टीम ने इसके बाद 61 रन और जोड़कर अपने सात विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने दो-दो तथा स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरेन ने एक-एक विकेट लिए। मेजबान इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सात सितंबर से लंदन में खेला जाएगा।

विशेष : श्री कृष्ण जन्म अन्याय के विरुद्ध युद्ध के लिये।

$
0
0
loard-krishna-born
बेगूसराय (अरुण कुमार), भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है।  'द्वापर युग में भोजवंशी राजा उग्रसेन मथुरा में राज्य करता था। उसके आततायी पुत्र कंस ने उसे गद्दी से उतार दिया और बन्दी बनाकर स्वयं मथुरा का राजा बन बैठा। कंस की एक बहन देवकी थी, जिसका विवाह वसुदेव नामक यदुवंशी सरदार से हुआ था।  एक समय कंस अपनी बहन देवकी को उसकी ससुराल पहुंचाने जा रहा था।  रास्ते में आकाशवाणी हुई- 'हे कंस, जिस देवकी को तू बड़े प्रेम से ले जा रहा है, उसी में तेरा काल बसता है। इसी के गर्भ से उत्पन्न आठवां बालक तेरा वध करेगा।'यह सुनकर कंस वसुदेव को मारने के लिए उद्यत हुआ।  तब देवकी ने उससे विनयपूर्वक कहा- 'मेरे गर्भ से जो संतान होगी, उसे मैं तुम्हारे सामने ला दूंगी। बहनोई को मारने से क्या लाभ है?'  कंस ने देवकी की बात मान ली और मथुरा वापस चला आया। उसने वसुदेव और देवकी को कारागृह में डाल दिया।  वसुदेव से देवकी को एक-एक करके सात बच्चे हुए और सातों को जन्म लेते ही कंस ने मार डाला।यहाँ कंश की मूढ़ता ही कही जाएगी जब आकाशवाणी आठवें बच्चों की हुई तो पहला,दूसरा आदि क्रमशः सातवां तक के बच्चों का वध क्यों?खैर ये प्रभु लीला है अपनी लीला आप ही जानें।वैसे इसकी भी कहानी बड़ी ही दिलचस्प है,विस्तार होने के ख्याल से वर्णन नही कर रहा हूँ।फिर कभी:-फिलहाल अब आता हूँ आठवें बचवहा के जन्म पर।आठवां बच्चा होने वाला था। कारागार में उन पर कड़े पहरे बैठा दिए गए। उसी समय नंद की पत्नी यशोदा को भी बच्चा होने वाला था। उन्होंने वसुदेव-देवकी के दुखी जीवन को देख आठवें बच्चे की रक्षा का उपाय रचा। जिस समय वसुदेव-देवकी को पुत्र पैदा हुआ, उसी समय संयोग से यशोदा के गर्भ से एक कन्या का जन्म हुआ, जो और कुछ नहीं सिर्फ 'माया'थी। 

जिस कोठरी में देवकी-वसुदेव कैद थे, उसमें अचानक प्रकाश हुआ और उनके सामने शंख, चक्र, गदा, पद्म धारण किए चतुर्भुज भगवान प्रकट हुए। दोनों भगवान के चरणों में गिर पड़े। तब भगवान ने उनसे कहा- 'अब मैं पुनः नवजात शिशु का रूप धारण कर लेता हूं।  तुम मुझे इसी समय अपने मित्र नंदजी के घर वृंदावन में भेज आओ और उनके यहां जो कन्या जन्मी है, उसे लाकर कंस के हवाले कर दो। इस समय वातावरण अनुकूल नहीं है। फिर भी तुम चिंता न करो। जागते हुए पहरेदार सो जाएंगे, कारागृह के फाटक अपने आप खुल जाएंगे और उफनती अथाह यमुना तुमको उसपार जाने का मार्ग दे देगी।'  उसी समय वसुदेव नवजात शिशु-रूप श्रीकृष्ण को सूप में रखकर कारागृह से निकल पड़े और अथाह यमुना को पार कर नंदजी के घर पहुंचे। वहां उन्होंने नवजात शिशु को यशोदा के साथ सुला दिया और कन्या को लेकर मथुरा आ गए। कारागृह के फाटक पूर्ववत बंद हो गए।  अब कंस को सूचना मिली कि वसुदेव-देवकी को बच्चा पैदा हुआ है।  उसने बंदीगृह में जाकर देवकी के हाथों में नवजात कन्या को देख विस्मित तो हुआ परन्तु मृत्यु भय से उस कन्या को भी छीनकर पृथ्वी पर पटक देना चाहा, परंतु वह कन्या आकाश में उड़ गई और वहां से कहा- 'अरे मूर्ख, मुझे मारने से क्या होगा? तुझे मारनेवाला तो वृंदावन में जा पहुंचा है। वह जल्द ही तुझे तेरे पापों का दंड देगा।'यह है कृष्ण जन्म की कथा।फिर कंश,कालिया नाग,पूतना आदि का नाश करते हुए महाभारत में अर्जुन के रथ का रथी बन अन्याय पर न्याय को विजयश्री का माल्यार्पण किया।हाँ इसमे बरबरी के साथ कुछ अन्याय स्वयं कृष्ण के द्वारा ही होता है जिसका परिमार्जन स्वयं श्री कृष्ण बरबरी के हाथों ही मरकर हिसाब बराबर कर दिया।श्री कृष्ण न्याय के लिये ही अवतरित हुए थे।या यूँ कहें जब जब धर्म की हानी हुई तब तब प्रभु स्वयं विष्णु ने अनेक रुप धारण कर अवतार लिया है।

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत ।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तादात्मानं सृजाम्यहम।।4-7।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम।
धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ।।4-8।।

प्रभु कहते हैं जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि और  अधर्म बढ़ेगा तब तब मैं सज्जनों की रक्षा और अधर्मियों का नाश करने के लिये तथा धर्म की स्थापना के लिये मैं हर युग में जन्म यानि प्रकट होता रहूँगा।

बिहार : इंटरनेट साथी कार्यक्रम में शिष्य बनकर गई और आज गुरू बन गयीं

$
0
0
internet-saathi-programe
कटोरिया: आजकल इंटरनेट साथी की चर्चा जोरशोर से है.हां महानगरों की तरह ही इंटरनेट को ग्रामीण क्षेत्र में ले जाने का श्रेय प्रगति ग्रामीण विकास समिति को जाता है.समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी ने अथक परिश्रम करके टाटा ट्रस्ट , गूगल एवं फिया फाउंडेशन से सपोर्ट प्राप्त करके कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन करवाने में कामयाब हो पा रहे है. बांका जिले के कटोरिया प्रखंड के भोसार गांव में रहते हैं घनश्याम चौधरी और ललिता देवी. इनकी सुपुत्री हैं सदभावना सत्यार्थी.इनका जन्म 23 अगस्त 1999 को हुआ. उनके एक भाई और एक बहन भी हैं.माता- पिता खेतिहर मजदूर हैं. अनुसूचित जाति के कलवार जाति के मजदूर दम्पति हैं.दोनों मिलकर किसी तरह से बेटी को मैट्रिक तक पढ़ा दिए. रूढ़ीवादी मानसिकता वाली सोच को ढोने वाले गरीब परिवार ने सदभावना नामक लड़की बच्ची को उच्चतर पढ़ाई करने पर रोक लगा दी. फिलवक्त प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा बांका जिले के कटोरिया प्रखंड में इंटरनेट साथी का कार्यक्रम संचालित है। माता-पिता से सदभावना ने आग्रह किया कि साथियों के साथ इंटरनेट सीखने दे.सत्य के साथ निवेदन करने पर माता-पिता मान गए.और वह वहां  शिष्य बनकर गई और आज इंटरनेट साथी की गुरू बन गयीं. अब तो इंटरनेट गुरू सदभावना सत्यार्थी गूगल सर्च करके ऐप खोल लेती हैं. गूगल के समुन्द्री तल से   मनपसंद डिजाईन खोज लाती हैं.अव्वल सदभावना ने पारिवारिक गरीबी दूर करने का साधन ढूढ़ा. मेंहदी डिजाईन को आजीविका से जोड़ा.नयना विराम मेंहदी डिजाईन को हाथों में उतारने लगी.करतब करने के एवज में प्रति डिजाईन 10 से 15 रूपए लेने लगी.प्रत्येक दिन से 100 से 150 रू.कमा लेती हैं. सदभावना कहती हैं कि आगे की पढ़ाई शुरू करेंगी.अभी अंग्रेजी सीख रही हैं.अपने भाई-बहन को पढ़ा रही हैं.

बेगूसराय : युवा समाजसेवी दिलीप सिन्हा हुए सम्मानित।

$
0
0
social-worker-awarded
बेगूसराय (अरुण कुमार), पूर्व मध्य रेल के जोनल कमिटी में सदस्य चुने जाने पर आज मुंगेरीगंज विकास समिति द्वारा महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह,ए एस पी मिथिलेश कुमार,डॉ रूपेश कुमार,डॉ एस पंडित,डॉ शैलेन्द्र लाल,डॉ राजेश कुमार,अधिवक्ता समीर शेखर, नीलू सिन्हा,  समिति अध्यक्ष संजीत श्रीवास्तव,प्रफुल्ल मिश्र,सहित अन्न सदस्यों ने सामूहिक रूप से दिलीप सिन्हा को सम्मानित किया  । सभी ने इसे बेगूसराय की उपलब्धि बताया । श्री सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय स्टेशन पर यात्री सुविधा के लिए दो स्वच्छ पानी का वेंडर लगाए जाएंगे तथा यात्री सुरक्षा के लिए सी सी टी वी कैमरा जगह जगह ल्गाया जाएगा ,तीन नम्बर प्लेटफॉर्म जल्द यात्रियों की सेवा में लगाया जाएगा ।बेगूसराय स्टेशन पर बनेगें भब्य स्टेशन द्वार,। कई ट्रेन ठहराव की प्रस्ताव प्रशासनिक स्वीकृति उपरांत यात्रियों को लाभ मिलेंगे ।नगर में जब कभी भी कोई नेक कार्यों की शुरुआत हुई हो,खासकर समाज कल्याण और उत्थान के लिये तो युवा समाज सेवी दिलीप सिन्हा हमेशा आगे रहे हैं।इनके इन्हीं कार्यक्षमता और तत्पपरता के लिये आज नगर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा सम्मानित कर शाबासी के साथ साथ सभी बड़ों का आशीर्वाद भी मिला है।

विचार : प्रभु लीला जान सके ना केहू,नाना रुप लियो भगवाना।

$
0
0
lord-krishna-born
बेगूसराय (अरुण कुमार) एक अनीह अरूप नाम।अज सचिदानन्द पर धाम।।ब्यापक बिस्वरूप भगवाना।तेहि धरि देह चरित कृत नाना।।बालकांड में प्रभु के नाना रूपो के सगुण का भी वर्णन है।उस परमात्मा का जो एक है जिनके कोई इच्छा नही है जिनका कोई रूप और नाम नही है जो आजन्मा सचिदानन्द और परमधाम है जो सबमे व्यापक और विश्वरूप है।उन्ही भगवान ने दिव्य शरीर धारण करके नाना लीला की है। शोभित पोस्ट इसी विषय पर आज 03 सितम्बर है कृष्ण जी का जन्म पूरे भारत ही नही विश्वभर या यूँ कहें अखण्ड ब्रह्मांडो में मनाया जाएगा।।कृष्ण ने लीलाओं के माध्यम से जीने का रास्ता सुगम और सरल बनाकर प्रशस्त किया है।।क्योंकि उस परमात्मा ने अखण्ड जीवो के क्रियाकलापो और उन्हें जीवन मरण के अंतराल में वसर और उनके भरण-पोषण के लिये संसाधनों की उपलब्धियों का भी मार्ग प्रशस्त करते हुए जीवन मरण के घटनाओं से इन्सान को बांध दिया।हमारी इच्छाओं से हमे सुख दुख की अनुभूति होने लगी।संसार की वस्तुओं से सोना चांदी जमीन आदि के लालच में हम बंध गए,जबकि इसका मालिक वो परमात्मा ही है।उसने इन चीजों को हमारे भौतिक सुखों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपलब्ध कराया है।हमें इसे यहीं छोड़ जाना है।आगे अनंत यात्रा पर चलते जाना है।।लेकिन हर पड़ाव को हम हमेशा का पड़ाव मान कर लोभ से ग्रसित हो जाते है।जबकि कृष्ण कहते है।जो आज तुम्हारा है कल किसी और का था,कल किसी और का होगा।इसका नियंत्रण भी परमात्मा के ही हाथ है।फिर क्यों इसी पड़ाव में उलझे रहते है।शायद यही हमारी कमजोरी भी है फँसाव भी।।

क्या शोभित चिंतन और अशोभित चिंतन में हम कंभी भेद कर पाएंगे ??
बालकांड की ही एक चैपाई से पोस्ट बिराम कल की जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।जन मन मंजू कंज मधुकर से।जीह जसोमति हरि हलधर से।।राम का नाम भक्तो के मनरूपी सुंदर कमल में विहार करने वाले भौंरे के समान है और जीभ रूपी यशोदाजी के लिए श्रीकृष्ण और बलराम जी के समान आनद देने वाले हैं।




---प्राप्त आलेख शोभत टंडन सीतापुर यू पी द्वारा कथा और व्यथा का समरुप आलेख है जिससे मानव वर्ग के लिये काफी मार्गदर्शन और अन्तर्मन से समझने हेतु प्रस्तुत करना उचित जान लिखा गया है।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

$
0
0
pm-president-congratulate-nation-on-krishnashtami
नयी दिल्ली, तीन सितंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने सोमवार को ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मैं सभी भारतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का सबके लिए एक प्रमुख संदेश है; ‘निष्काम कर्म’। जन्माष्टमी का यह पर्व हमें मन, वचन और कर्म से शील और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे।’’  इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुये ट्विटर पर कहा, ‘‘श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!’’
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images