Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मधुबनी : MSU द्वारा मनीगाछी प्रखण्ड राघोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

$
0
0
blod-donation-by-msu-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 सितम्बर, आज दिनांक 19 सितम्बर 2018 को मिथिलांचल के एकमात्र गैर राजनीतिक छात्र संगठन मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मनीगाछी प्रखण्ड  राघोपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष अमित ठाकुर समेत दर्जन से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष धीरज कुमार झा ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्यत: लोगों के बीच एक भरम की स्थिति बना है कि रक्तदान से शारीरिक कमजोरी होता है जबकि सच्चाई इसके ठीक उलट है और शरीर में छोटे समयांतराल के बाद रक्तदान नहीं करने पर शरीर से रक्त अपव्यय के रूप में निकल जाता है और नया खून बनता है अतः उस रक्त का उपयोग किसी के मदद के लिए लगाना चाहिए, साथ ही लोगों को रक्तदान से आत्म संतुष्टि मिलता है और सामाजिक दृष्टिकोण से जरूरतमंद लोगों के लिए हर एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। मौके पर मनीगाछी प्रखण्ड उपाध्यक्ष रमेश झा,बेनीपुर प्रखण्ड संगठन मंत्री कृष्णानंद मिश्रा निशांत झा, मुकेश, राहुल, अशोक, रंजीत, नवेश, कमलेश, अशोक साहू, अरविंद ठाकुर समेत दर्जनों व्यक्ति और कार्यकर्ता उपस्थित थे।




ठाणे में मजदूर महिला से बलात्कार, दो लोग गिरफ्तार

$
0
0
labour-women-rape-thane
ठाणे, 20 सितंबर, महाराष्ट्र के ठाणे में 30 वर्षीय एक विवाहिता से कथित रूप से बलात्कार करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। निजामपुरा पुलिस थाना के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राजेश म्हसकर (30) ने मजदूर के तौर पर काम करने वाली महिला को मंगलवार तड़के भिवंडी क्षेत्र स्थित खोनी गांव में बुलाया और उसका कथित रूप से बलात्कार किया।  उन्होंने बताया कि मामले के एक अन्य आरोपी लाला उर्फ बलराम कोल्हे (33) भी घटनास्थल पर पहुंचा और उसने बलात्कार की कोशिश की। अधिकारियों ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और इस घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। 

पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंका

$
0
0
acid-attack-by-husband
मुजफ्फरनगर, 20 सितंबर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में महिला झुलस गई है।  पुलिस ने गुरुवार को बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौछा गांव निवासी बबलू कुमार (30) घटना के बाद बुधवार शाम से ही फरार है। पुरकाजी के थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि महिला की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद महिला कार्यकर्ताओं के एक समूह ने प्रदर्शन कर आरोपी के तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

पुणे में दो बच्चियों से बलात्कार, एक की मौत

$
0
0
two-girl-raped-one-died
पुणे, 20 सितंबर,महाराष्ट्र के पुणे जिला में एक व्यक्ति और 17 वर्षीय लड़के ने दो बच्चियों से कथित तौर पर बलात्कार किया। इनमें से एक लड़की की जख्मों के चलते मौत हो गई है।  पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रविवार की दोपहर दोनों बच्चियां अपने घर के पास बने मंदिर में गयी थीं। यह घटना उसी दिन की है। इन दोनों की उम्र 12 वर्ष के आसपास है। हिन्जावाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके के ही रहने वाले दोनों आरोपियों ने चॉकलेट का लालच देकर बच्चियों को अपने पास बुलाया। वे बच्चियों को सुनसान जगह पर ले गये और उनसे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लड़कियों को घटना के संबंध में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। बच्चियों ने डर से घटना के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया। हालांकि, उनमें से एक बच्ची ने जब दर्द और कमजोरी आदि की शिकायत की, तो उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची सदमे में है। पुलिस ने मंगलवार को अस्पताल में पीड़िता के परिवार से संपर्क किया। लेकिन उस वक्त बच्ची बोलने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस ने बताया, ‘‘जब हमने दूसरी बच्ची से बातचीत की, तो उसने पूरी घटना बतायी।’’  उसके बायान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में एक की पहचान गणेश निकम (22) के रूप में की गई है। इसबीच, जिस बच्ची का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था कि वह कोमा में चली गयी और बुधवार रात उसकी मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मौत के कारणों का पता लगाने के लिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके आधार पर ही प्राथमिकी में संबंद्ध धाराएं जोड़ी जाएंगी।’’  पुलिस ने निकम को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया है। निकम को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, किशोर को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

कोरेगांव-भीमा मामले में गिरफ्तारी पर न्यायालय में सुनवाई पूरी

$
0
0
hearing-finished-in-koregaon-bhima-arrest
नयी दिल्ली, 20 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार पांच कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई और उनकी गिरफ्तारी के मामले की विशेष जांच टीम (एसआईटी) से जांच कराने का अनुरोध करने वाली इतिहासकार रोमिला थापर और अन्य की याचिका पर गुरूवार को सुनवाई पूरी कर ली। इस मामले में न्यायालय फैसला बाद में सुनायेगा।  प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की पीठ ने इस मामले में याचिकाकर्ताओं, प्राथमिकी दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता और महाराष्ट्र सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी, हरीश साल्वे और अतिरिक्त सालिसीटर जनरल तुषार मेहता की दलीलें सुनने के बाद कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा। पीठ ने महाराष्ट्र पुलिस को कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच से संबंधित केस डायरी पेश करने का निर्देश दिया, जबकि उसने संबंधित पक्षों को 24 सितंबर तक अपने लिखित कथन दाखिल करने का निर्देश दिया है।महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले साल 31 दिसंबर को ऐलगार परिषद के सम्मेलन के बाद कोरेगांव-भीमा गांव में हिंसा के मामले में दर्ज प्राथमिकी की जांच के सिलसिले में कई स्थानों पर छापे मारे थे और 28 अगस्त को पांच कार्यकर्ताओं-वरवरा राव, अरूण फरेरा, वर्नेन गोन्साल्विज, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया था।  इतिहासकार रोमिला थापर, अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक और देवकी जैन, समाजशास्त्र के प्रफेसर सतीश देशपाण्डे और मानवाधिकार कार्यकर्ता माजा दारूवाला ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर इन मानवाधिकार एवं नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं की तत्काल रिहाई तथा उनकी गिरफ्तारी की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध किया था। न्यायालय ने 29 अगस्त को इन सभी कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद रखने का आदेश दिया था। इसके बाद से वे घरों में ही नजरबंद हैं।

बेटी से बलात्कार के आरोप में पिता गिरफ्तार

$
0
0
father-arrest-raped-daughter
ठाणे (महाराष्ट्र), 20 सितंबर,पुलिस ने गुरुवार को 40 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी बेटी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी सात साल पहले अलग हो गये थे। तभी से 14 वर्षीय किशोरी अपने पिता के साथ ठाणे जिले में रह रही थी। स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का पिता पिछले चार साल से उससे बलात्कार करता आ रहा था। उन्होंने बताया कि इस प्रताड़ना से तंग आकर अंतत: किशोरी से अपने पड़ोसी को पूरी बात बतायी। पड़ोसी ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में किशोरी की मदद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बिहार : भाकपा-माले की 27 सितंबर की रैली की तैयारी अंतिम चरण में.

$
0
0
वाम दलों के अलावा राजद को रैली में शामिल होेने का आमंत्रण., भाजपाई फासीवाद के खिलाफ रैली में होगा जनता के आक्रोश की अभिव्यक्ति., विभिन्न तरीकों से रैली का किया जा रहा है प्रचार.
cpi-ml-rally-on-27-bihar
पटना (आर्यावर्त डेस्क) 20 सितंबर 2018 भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 27 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘‘भाजपा भगाओ-लोकतंत्र बचाओ, भगत सिंह-अंबेदकर के सपनों का भारत बनाओ’’ के नारे के साथ हमारी पार्टी की राज्यस्तरीय रैली की तैयारी अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. पूरे बिहार में रैली का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. गांव-गांव में बैठकों का आयोजन करके लोगों को पटना लाने के लिए गोलबंद किया जा रहा है. हमारी यह रैली पिछली तमाम रैलियों का रिकार्ड तोड़ेगी. उन्होंने कहा कि वाम दलों क्रमशः सीपीआई, सीपीआईएम, एसयूसीआईसी, आरएसपी व अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाॅक के राज्य सचिवों को रैली में शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है. साथ ही, इस बार राष्ट्रीय जनता दल को भी हमने अपनी रैली में आमंत्रित किया है. यह रैली फासीवादी भाजपा के खिलाफ जनसंघर्षों को नई गति देने वाले सिद्ध होगी और इसी के साथ केंद्र की नरेन्द मोदी सरकार की उलटी गिनती भी शुरू हो जाएगी.उन्होंने कहा कि यह रैली ऐसे वक्त में हो रही है जब फासीवादी शासन के हर जोर-जुल्म के खिलाफ व्यापक जनता आज सड़कों पर है. आज जब भारतीय मार्का फासीवाद देश को साम्प्रदायिक आधार पर विभाजित करने तथा समाज पर मनुवादी - पितृसत्तात्मक वर्चस्व को स्थापित करने की जी तोड़ कोशिशें कर रहा है, तो ऐसे ही चुनौतीपूर्ण समय में हमारी पार्टी आगामी 27 सिंतबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर यह रैली कर रही है. हमें उम्मीद है कि रैली में समाज के विभिन्न तबकों व संघर्षशील ताकतों की एकता दिखेगी.

रैली का प्रचार-प्रसार हुआ तेज
27 सितंबर की रैली का प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. 20 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक पूरे बिहार में मोटसाइकिल जुलूस, साइकिल मार्च, पदयात्रा, ग्रामीण बैठकें आदि के जरिए लोगों को पटना लाने के गोलबंद किया जा रहा है. रैली तैयारी को लेकर पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज इस तरह की यात्राएं निकाली गईं. नौबतपुर, पुनपुन, धनरूआ, फतुहा, बिहटा, मसौढ़ी, पालीगंज आदि प्रखंड केंद्रों पर जुलूसों का आयोजन किया गया और भाजपा को भगाने का संकल्प लिया गया. पटना शहर में रैली के प्रचार के सिलसिले में कंकड़बाग में निर्माण मजदूरों की बैठक हुई जिसमें सैकड़ों निर्माण मजदूरों ने भाग लिया. दीघा में गंगा किनारे बसे डोपड़ी पट्टी में गरीबों की बैठक हुई. बेउर मुशहरी, पटना सिटी, बांकीपुर आदि इलाकों में शहरी गरीबों के बीच बैठकें आयोजित की गईं.
रैली में छात्र-नौजवानों, आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ताओं और समाज के अन्य कामकाजी हिस्से के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है.  

सोशल मीडिया से किया जा रहा है प्रचार
27 सितंबर की रैली का सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. रैली का एक फेसबुक पेज बनाया गया है, जिसपर पूरे बिहार की हर दिन की खबरें अपलोड की जा रही हैं. ट्विटर और व्हाट्सएप के जरिए रैली का संदेश और उसमें शामिल होने का आमंत्रण ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजा जा रहा है. रैली के नारों से संबंधित कई प्रकार के पोस्टर बनाए गए हैं. भाजपा भगाओ - लोकतंत्र बचाओ, भगत सिंह - अंबेदकर के सपनों का भारत बनाओ; जन-जन का है एक नारा, आजादी-बराबरी-भाईचारा; राफेल चोर गद्दी छोड़; बालिका गृह कांड के जिम्मेवार नीतीश-मोदी इस्तीफा दो; रुपया भी अब करे पुकार, मोदी हटाओ मुझे बचाओ, सामाजिक न्याय के तीन आधार - शिक्षा रोजगार भूमि सुधार आदि नारों से संबंधित बड़ी संख्या में पोस्टर बनाकर उन्हें फेसबुक, ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया के चैनल पर डाला जा रहा है.

रैली के गानों ने मचा रखी है धूम
रैली को लेकर कई गानों का निर्माण किया गया है. संतोष झा लिखित - भगे भाजपा तो बचे लोकतंतर...संतोष सहर लिखित-गांधी मैदनवा, गांधी मैदनवा, 27 सितंबर रैली माले के ऐलनवा; जनकवि निर्माही रचित - जबसे देशवा में आइल फासीवादी सरकार..आदि गाने गांव-गांव में बज रहे हैं. इन गीतों के जरिए मोदी सरकार के फासीवादी चरित्र और पिछले साढ़े चार सालों में जनता से की गई वादाखिलाफी का भंडाफोड़ किया गया है. इन गीतों के अलावा जगह-जगह स्थानीय साथी भी रैली के गीत बना रहे हैं और प्रचार के दौरान उसके जरिए लोगों को पटना चलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

सहायक आयुक्त पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

$
0
0
rape-charge-of-assistant-commissioner
नयी दिल्ली, 20 सितंबर,  दिल्ली में एक महिला ने पुलिस के एक सहायक आयुक्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।  पुलिस ने बताया कि महिला ने जुलाई में अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि वह अपने पति की मौत के बाद अधिकारी के संपर्क में आई थी। महिला का पति अपराधी था।  उन्होंने बताया कि अधिकारी की पहचान रमेश दहिया के रूप में हुई है वह यहां के सदर बाजार पुलिस थाने में प्रभारी के रूप में तैनात थे और हाल ही में उन्हें एसीपी रैंक की पदोन्नति दी गई थी।  पुलिस ने बताया कि दहिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। 

मुजफ्फरपुर बालिकागृह यौन शोषण कांड की मीडिया रिपोर्टिंग पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं

$
0
0
no-ban-on-muzaffarpur-shelter-home-case-reporting
नयी दिल्ली, 20 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण कांड में मीडिया रिपोर्टिंग पर लगायी गयी रोक हटाते हुये गुरूवार को कहा कि मीडिया रिपोर्टिं पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। इस कांड में आश्रय गृह की अनेक लड़कियों का कथित रूप से बलात्कार और यौन शोषण हुआ था। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने इस कांड की जांच की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने के पटना उच्च न्यायालय के 23 अगस्त के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर इस संबंध में आदेश दिया।  हालांकि, शीर्ष अदालत ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया से कहा कि वे यौन शोषण और यौन हिंसा की घटनाओं को सनसनीखेज नहीं बनायें। शीर्ष अदालत ने 18 सितंबर को इस मामले की सुनवाई के दौरान हरियाणा के रेवाड़ी में हुये सामूहिक बलात्कार की घटना का जिक्र किया था और सवाल किया था कि 19 वर्षीय पीड़ित के बारे में सभी कुछ बयां करने वाले मीडिया घरानों के खिलाफ कानून का उल्लंघन करने के लिये कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी पटना के एक पत्रकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इस सनसनीखेज घटना की जांच के लिये सीबीआई का नया दल गठित करने के उच्च न्यायालय के 29 अगस्त के आदेश पर रोक लगा दी थी। शीर्ष अदालत का कहना था कि ऐसा करना इस समय चल रही जांच के लिये ही नहीं बल्कि पीड़ितों के लिये भी नुकसानदेह होगा। इस आश्रयगृह में यौन शोषण के मामलों की जांच की पटना उच्च न्यायालय निगरानी कर रहा है और उसने 23 अगस्त को जांच के विवरण मीडिया में लीक होने पर नाराजगी व्यक्त की थी और मीडिया को इनका प्रकाशन करने से रोक दिया था। इस आश्रय गृह में लड़कियों के कथित बलात्कार और यौन शोषण की घटनायें टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइसेंस (टिस) की आडिट रिपोर्ट में सामने आयी। टिस में राज्य के समाज कल्याण विभाग को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इन घटनाओं का जिक्र किया था। इस आश्रय गृह की 42 में से 34 लड़कियों के यौन शोषण की मेडिकल परीक्षण में पुष्टि हुयी थी। पुलिस ने इस संबंध में इस आश्रय गृह के मालिक बृजेश ठाकुर सहित 11 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। ठाकुर और आश्रय गृह की महिला कर्मियों को अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित गैर सरकारी संगठन के आश्रय गृह में लड़कियों के बलात्कार और उनके यौन शोषण की घटनाओं की अब सीबीआई जांच कर रही है। 

बलात्कार मामले में पिता को उम्रकैद

$
0
0
rapist-father-life-prisionment
इंदौर, 20 सितंबर, इंदौर की जिला अदालत ने 14 वर्षीय लड़की से बलात्कार के जुर्म में उसके पिता को आखिरी सांस तक जेल में कैद रखने की सजा सुनायी है। पिता के दुष्कर्म से गर्भवती आठवीं की छात्रा को बच्चे को मजबूरन जन्म देना पड़ा और उसकी स्कूल की नियमित पढ़ाई भी छूट गयी।  अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वर्षा शर्मा ने मामले में मंगलसिंह पवार (38) को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (आई) (एफ) (के) (एन) (एच) और लैंगिक अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत कल बुधवार को दोषी करार दिया।  अदालत ने अपने फैसले में टिप्पणी की, "मुजरिम अपनी वासना के इतना अधिक वशीभूत था कि उसे ध्यान भी नहीं आया कि वह अपनी उस बेटी से ही दुष्कृत्य कर रहा है जिसे उसने बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया होगा।"अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने कहा, "एक पिता से सामान्य तौर पर अपेक्षा की जाती है कि वह अपनी अवयस्क संतान को समाज की सभी आपदाओं से सुरक्षित रखेगा। इसके बावजूद मुजरिम ने मर्यादा की समस्त सीमाएं लांघते हुए भक्षक बनकर अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ निरंतर दुष्कर्म किया। इसके फलस्वरूप पीड़ित बालिका को खेलने-कूदने की उम्र में किसी वयस्क महिला की तरह बच्चे को जन्म देना पड़ा जो उसके लिये जानलेवा भी साबित हो सकता था।" अदालत ने पवार को उसकी आखिरी सांस तक जेल में कैद रखने की सजा सुनाने के साथ ही उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ ही, आदेश दिया है कि यह रकम पीड़ित लड़की को बतौर मुआवजा प्रदान की जाये।  अभियोजन पक्ष के एक अधिकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की ने अदालत को बताया कि उसका पिता उसके साथ रात में तब दुष्कर्म करता, जब घर के सभी लोग सो जाते थे।  उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा मार्च में हुआ, जब लड़की के पेट में दर्द बढ़ा और उसने अपनी मां से इसकी शिकायत की। मां जब अपनी बेटी को एक डॉक्टर के पास ले गयी, तो उसने जांच के बाद बताया कि उसे लगभग छह माह का गर्भ है। डॉक्टरों ने लड़की के गर्भपात की इजाजत नहीं दी, क्योंकि ऐसा करने पर उसकी जान को खतरा हो सकता था।  अधिकारी ने लड़की के बयान के हवाले से कहा कि उसने अपने पिता की घिनौनी हरकत की जानकारी मां को समय रहते इसलिये नहीं दी, क्योंकि वह (मां) निम्न रक्तचाप की मरीज है। लड़की को डर था कि आपबीती बताने से उसकी मां की तबीयत बिगड़ सकती है। स्कूली छात्रा ने आजाद नगर पुलिस थाने में मार्च में अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

किम, मून ने पवित्र ज्वालामुखी पर हाथ मिलाए

$
0
0
kim-moon-shake-hand-holy-volcano
प्योंगयांग, 20 सितंबर, एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने अपने सम्मेलन के आखिरी दिन गुरूवार को खूबसूरत ज्वालामुखी की चोटी पर खड़े होकर एक दूसरे से हाथ मिलाया। इस ज्वालामुखी को उत्तर कोरिया में पवित्र माना जाता है। दोनों नेता उत्तर कोरिया-चीन की सीमा पर स्थित पहाड़ी तक गए और तस्वीरें खिंचवाई। एक दिन पहले ही दोनों देशों ने कई समझौते किए। कहा जा रहा है कि ये समझौते शांति की दिशा में अहम कदम हैं। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन गुरूवार को अलग-अलग वायु मार्ग से पेकतु पर्वत के पास एक हवाई अड्डा पहुंचे। वहां दोनों नेताओं की मुलाकात हुयी और उसके बाद वे चोटी पर गए। तस्वीरों में दोनों नेता मुस्कुरा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नियां भी मौजूद थीं। वे लोग पास में स्थित एक झील तक भी गए।  इस बीच उत्तर कोरिया विरोधी करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने मध्य सोल में शिखर सम्मेलन के खिलाफ रैली की। उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की बैठक का भी विरोध किया और कहा कि इस सम्मेलन से किम जोंग उन को फायदा होगा।

निर्मला सीतारमण इस्तीफा दें : राहुल गांधी

$
0
0
rahul-demand-sitaraman-resignation
नयी दिल्ली, 20 सितंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे का ठेका सरकारी उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को नहीं दिए जाने के संदर्भ में गुरुवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर 'झूठ बोलने'का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू के बयान से जुड़ी खबर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए गांधी ने कहा, 'भ्रष्टाचार बचाव करने का काम संभाल रही आरएम (राफेल मिनिस्टर) का झूठ एक बार फिर पकड़ा गया है। एचएएल के पूर्व प्रमुख टीएस राजू ने उनके इस झूठ की कलई खोल दी है कि एचएएल के पास राफेल के विनिर्माण की क्षमता नहीं है।' उन्होंने कहा, 'उनका (सीतारमण) रुख अस्थिर है। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।' दरअसल, गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक राजू ने कहा है कि एचएलएल भारत में राफेल विमानों का विनिर्माण कर सकती थी। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार ने फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद का जो सौदा किया है, उसका मूल्य पूर्ववर्ती में संप्रग सरकार में किए गए समझौते की तुलना में बहुत अधिक है जिससे सरकारी खजाने को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पार्टी ने यह भी दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौदे को बदलवाया जिससे एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट लेकर एक निजी समूह की कंपनी को दिया गया।

पूर्णिया : ..अब मधुबनी स्टेशन की तरह मधुबनी पेंटिंग से सजेगा पूर्णिया जंक्शन,

$
0
0
  • -मधुबनी चित्र कला को दिया जाएगा बढ़ावा
  • - मिथिलांचल का धरोहर है पेटिंग कला
  • - मिथिला पेंटिंग से सजेगी सभी रेलवे स्टेशन
  • - सैलानियों को मनपसंद है मिथिला पेटिंग
purnia-station-will-be-painted-by-madhubani-painting
पूर्णिया : देश का एकमात्र स्टेशन है मधुबनी रेलवे स्टेशन जहां मिथिलांचल कला को जीवंत दर्शाता है। पूरे स्टेशन को मधुबनी पेंटिंग से सजाया गया है। लोग मधुबनी स्टेशन पर जाते ही कला को देखकर कुछ देर के लिए ठहर से जाते हैं। लेकिन अब बहुत जल्द पूर्णिया रेलवे जंक्शन को भी मधुबनी पेंटिंग और कला से सजाने की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है। इसके लिए एक टीम ने करीब एक सप्ताह पूर्व जंक्शन का निरीक्षण किया है। स्टेशन पर पेंटिंग करने के लिए टीम बुधवार को पूर्णिया जंक्शन पहुंच कर विस्तृत जायजा ली है। स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि जंक्शन को देश के कला से सजाने की यह काफी सराहनीय पहल है। बताया कि पूर्णिया जंक्शन कटिहार रेल मंडल अंतर्गत है। टीम के सदस्यों ने स्टेशन पर पेंटिंग लगाने के लिए रेल मंडल समस्तीपुर से अनुमति ले ली है। टीम के सदस्यों को कटिहार रेल मंडल से अनुमति लेने के लिए सलाह दी गई है। मुन्ना ने कहा कि अनुमति प्राप्त होने के बाद पेंटिंग का काम शुरु कर दिया जाएगा। वैसे रेलवे विभाग मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। 

...मिथिलांचल की धरोहर है मिथिला पेंटिंग : 
मिथिला पेंटिंग काफी प्राचीन और एेतिहासिक कला है। सदियों से इस कला को प्रयोग में लाया जा रहा है। मिथिला पेंटिंग और कला मनुष्य से लेकर हर जीव और प्राणी काे जीवंत दर्शाता है। इस कला को समझना काफी आसान भी है। लोग इस कला को सिर्फ अपने घर आंगन तक ही प्रयोग किया करता थे। लेकिन मिथिला कला ने अब पूरे विश्व में अपना पांव पसार लिया है। खासकर मिथिलांचल में शादी, विवाह, कूमरण, मुंडन व अन्य उत्सव में इस कला को प्रयोग में लाकर घर आंगन को सजाने का काम किया जाता है। लेकिन अब कला के पाखियों ने इस कला को गहराई तक समझ लिया है। कला को पूरे देश में फैलाने की तैयारी चल रही है।

...सैलानियों के लिए नंबर वन पसंद है मिथिला पेंटिंग व कला : 
अपने देश में ही नहीं विदेश में भी मिथिला पेंटिंग व कला ने अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। विदेशी सैलानी सबसे अधिक मिथिला पेंटिंग व कला को पसंद करते हैं। कई विदेशी संस्था के द्वारा मधुबनी और अन्य कई जगहों पर मिथिला आर्ट गैलरी की स्थापना की गई है। कलाकारों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। यहां तक कि गैलेरी में तैयार किए गए पेंटिंग व कला को विदेश में पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मिथिला आर्टस की मुख्य रुप से जर्मनी, इटली, यूके, यूएसए, ब्राजील, फ्रांस, चीन, हांगकांग, बैंकाक, जापान, सिंगापुर, यूक्रेन, दक्षिण कोरिया, उत्तरी कोरिया, नेपाल के अलावा अन्य देशों में भी काफी मांग है।

मधुबनी : दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी के लिए कार्यशाला का आयोजन

$
0
0
workshop-for-handicap-voter-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री विकाष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी,  श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, श्री गणेष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री बुद्धप्रकाष, डी.सी.एल.आर. सदर मधुबनी,  श्री विमल कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री राम कुमार, जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस,2018 के अवसर पर सुगम मतदान को राष्ट्रीय मतदाता दिवस,2018 का मुख्य थीम घोषित किया गया है। सुगम मतदान के संदर्भ में यह आवष्यक है कि समाज के सभी वर्गो के स्त्री/पुरूष का निर्वाचन प्रक्रिया में सहज पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु सभी सुविधायें उपलब्ध कराया जाना है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग निर्वाचकों को निर्वाचक सूची में पंजीकरण एवं मतदान के दिन मतदान केन्द्र तक आवागमन तथा प्राथमिकता के आधार पर मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। दिव्यांग निर्वाचकों को सुविधा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में कार्यरत सरकारी विभागों,सरकारी/गैर सरकारी संगठनों एवं सिविल सोसाईटी संगठन(एन.जी.ओ./सी.एस.ओ.) के द्वारा बृहद जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देष्य कोई मतदाता न छूटे के संदर्भ में सभी दिव्यांग निर्वाचकों के पंजीकरण हेतु उन्मुखीकरण की व्यवस्था वत्र्तमान निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम,2019 की अवधि में किया जाना है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचक सूची के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण,2019 के अवसर पर प्रारूप प्रकाषन की अवधि में बी.एल.ओ. द्वारा प्रारूप सूची के आधार पर उक्त श्रेणी के दिव्यांग निर्वाचकों की पहचान कर सूचीबद्ध किया जायेगा,ताकि मतदान के दिन उन्हें आवष्यकता के अनुरूप मतदान केन्द्रों पर आने-जाने, प्राथमिकता के आधार पर मतदान इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि समाज के सभी व्यक्तियों को दिव्यांग निर्वाचकों के प्रति संवेदनषाील बनाने के लिए षिक्षण संस्थानों,सामाजिक समूहों,विभिन्न संगठनों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को कहा कि निर्वाचक सूची में पंजीकरण एवं मतदान के लिए जागरूक करने संबंधी कार्य में सोषल मीडिया,प्रिंट मीडिया एवं इलेक्टाॅनिक मीडिया का अधिकतम सहयोग प्राप्त किया जाये। दिव्यांग निर्वाचक बाहुल्य क्षेंत्रों में उनके लिए पृथक मतदान केन्द्र की स्थापना हेतु भी निदेष दिया गया।

बेगूसराय : स्वच्छ भारत अभियान को लेकर गाँव गाँव में नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तूति।

$
0
0
nukkad-natak-begusaray
बेगूसराय  (आर्यावर्त डेस्क) स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में आश्था वेल-फेयर सोसाइटी के कलाकारों द्वारा जिला के प्रत्येक प्रखण्डों में घूम घूम कर जन जागरुकता के लिये नुक्कड़ नाटकों का बने जतथाओं को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस खोदावंदपु प्रखण्ड में लगभग 14 गाँव हैं जिसमे विगत15 सितम्बर 2018 से जत्था विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक "शौचालय निर्माण घर का सम्मान""संकल्प"और "प्रयास"नामक नाटकों का प्रदर्शित कर रहे हैं।जिसमें प्रथम प्रस्तूति प्रखण्ड छौड़ाही, चेरिया बरियारपुर,मटिहानी के सभी पंचायतों में अलग अलग जत्था बानाकर जन जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।14 हो पंचायत में कुल 05 जत्था स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रचार प्रसार का काम कर रही है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी संकल्पित हैं स्वच्छ और घर घर मे हो शौचालय बेगूसराय जिले के एक भी व्यक्ति भले ही वो गरीब से गरीब क्यों न हो सबके घर शौचालय होनी ही चाहिये ये मिशन लेकर चल रहे हैं,पाँचों जत्था के नायक रवि रंजन कुमार,नवीन कुमार,नूनू लाल,गोपेश और अमृता कुमारी।इन्ही के नेतृत्व में सभी कलाकर अपने अपने जत्था के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते जा रहे हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि अब घर घर शौचालय बनने में ज्यादा विलम्ब नही होगी और जब घर घर शौचालय होगा तो फिर स्वच्छ भारत भी होना स्वाभाविक ही है।माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत और अच्छे दिनों को लाने के लिये दिल से कार्य को अंजाम की तरफ लेकर चल रहे हैं और शीघ्र ही उनका यह सपनाआ साकार होगा

मधुबनी : DM ने की अभिसरण कार्य योजना (कैप) की बैठक का आयोजन

$
0
0
craft-awareness-meting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत सरकार भवन में आयोजित दो दिवसीय षिल्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि कला के माध्यम से कम सम में अधिक आमदनी की जा सकती है। साथ ही कला से जुड़ा व्यक्ति हमेषा खुष रहता है। जो हम सबके जीवन का उद्देष्य है। उन्होंने कहा कि मधुबनी में मिथिला चित्रकला संस्थान के रूप में सौराठ में एक बेहद प्रभावषाली संस्थान खुल रहा है। जिसका लाभ शीघ्र ही सबको मिलेगा। सिमरी को इस संस्थान से सीधे जोड़ा जायेगा और सिमरी के कुछ वार्ड को कला ग्राम से संबद्ध करने की भी योजना है। सिमरी को आने वाले दिनों में भारत का एक अनोखा पंचायत बनाना है। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र मिश्र,सहायक निदेषक,वस्त्र मंत्रालय,भारत सरकार, श्री आषुतोष कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया, श्रीमती विनीता झा,आचार्या,मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ, श्रीमती रानी झा,श्री रेमंत मिश्र, श्रीमती ललीता देवी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

मधुबनी : अभिसरण कार्य योजना (कैप) की बैठक का आयोजन

$
0
0
cap-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18 जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में पोषण अभियान के तहत अभिसरण कार्य योजना (कैप) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, डाॅ. रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा कुपोषण के दर में 2 प्रतिषत की कमी, एनीमियां की दर में 3 प्रतिषत की कमी, जन्म के समय अल्प वजन वाले बच्चों की दर में 2 प्रतिषत की कमी लाने का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सभी संबंधित विभागों को वार्षिक कार्य योजना तैयार करने का निदेष दिया गया। ताकि प्रतिवेदन को संकलित कर विभाग को प्रतिवेदन ससमय भेजा जा सकें।


मधुबनी : आयुक्त द्वारा लौकही प्रखंड कार्यालय का किया गया निरीक्षण,

$
0
0
commissioner-visit-laukhi-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 20, सितंबर 18, श्री मयंक बरबड़े,आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा गुरूवार को नियमित निरीक्षण के क्रम में लौकही प्रखंड स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री गणेष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री धनंजय कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही, श्री त्रिपुरारी शरण श्रीवास्तव,अंचल अधिकारी,लौकही, श्रीमती उषा कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लौकही समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा प्रखंड में चल रहे विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। प्रखंड कार्यालय,मनरेगा, से संबंधित आगत-निर्गत पंजी, कर्म पंजी, आॅडिट पंजी, रोकड़ बही,सेवापुस्त इत्यादि का विस्तृत निरीक्षण किया गया। एवं संबंधित कर्मियों को आवष्यक निदेष दिया गया।  आयुक्त द्वारा निर्वाचन विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त महोदय को स्वीप कमिटि के गठन एवं उससे संबंधित क्रियाकलापों तथा प्रचार-प्रसार के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही पंपलेट,पोस्टर-बैनर तथा विभिन्न गतिविधियों से संबंधित प्रकाषित खबरों के बारे में भी जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने,हटाने अथवा सुधार करने के प्रगति के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। आयुक्त द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को प्रदान किये जानेवाली सुविधाओं के बारें में भी अवलोकन किया गया। तथा इसके प्रचार-प्रसार हेतु आवष्यक निदेष दिये गये। आयुक्त द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब के गठन एवं गतिविधियों का भी अवलोकन किया गया। तत्पष्चात आयुक्त द्वारा लोक सेवा अधिकार अधिनियम(आर.टी.पी.एस.) काउंटर का निरीक्षण किया गया। एवं कर्मियों एवं आम लोगों से आर.टी.पी.एस. काउंटर से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होंने जाति,आय,आवासीय प्रमाण पत्र के निर्गत होने से संबंधी/आॅनलाईन के संबंध में विस्तारपूर्वक निरीक्षण किया। तत्पष्चात आयुक्त द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। एवं मरीजों की संख्या एवं उपलब्ध दवाओं के स्टाॅक के बारे में जानकारी लिए एवं डाॅक्टरों को मरीजों की उचित देखभाल हेतु आवष्यक निदेष दिए। पुनः बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किये। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बाल विकास कार्यालय द्वारा दिये जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही विभाग के द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं/कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी। आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को पंजी का संधारण ससमय कराने एवं प्राप्त पत्रों/आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कराने का निदेष दिया गया।

पूर्णिया : पोषण मेले में महिलाओं व किशोरियों को स्वस्थ रहने के दिए गए टिप्स

$
0
0
nutrition-tips-for-women-and-girls-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त डेस्क) जिले के डगरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय पोषण मेले का आयोजन भव्य अंदाज में किया गया। जिसका उद्‌घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी व सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने किया। इस मेले में जीविका कर्मी, बाल विकास कर्मी, शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे। बता दें कि बाल विकास विभाग की ओर से संतुलित आहार की प्रदर्शनी भी लगाई गई। वहीं सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने पोषण मेला में उपस्थित महिला और किशोरियों को समयानुसार किस तरह का भोजन लेना है, जिससे शरीर स्वस्थ रहे आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। मेले में उपस्थित महिला और किशोरियों को आहार की विशेषता की जानकारी महिला पर्यवेक्षिका मोनिका, नेहा, श्वेता, अवन्तिका, माला व  कहकशां द्वारा दी गई। बाल विकास विभाग द्वारा हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ बच्चे और उनकी माता को पुरस्कृत किया गया। जीविका कर्मी की ओर से लगे स्टॉल में जीविका विनीता कुमारी और नूतन कुमारी द्वारा जीविका की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत खानपान, स्वच्छता और शौचालय निर्माण की जानकारी दी गई। साथ ही जीविका दीदी को आंगनबाड़ी केंद्र जाकर जागरूक करने को कहा गया। वहीं पोषण मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगे स्टॉल में एएनएम प्रमिला देवी और धनमूर्ति देवी द्वारा मेले में उपस्थित बच्चों, महिलाओं और किशोरी की निःशुल्क जांच कर दवाई दी गई। वहीं बीईओ विनायक त्रिपाठी ने संबोधन में कहा कि स्वस्थ आहार से ही स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है। इसलिए खानपान में संतुलित आहार का सेवन करें। स्वच्छता का ध्यान रखें। मेला में महिलाओं और किशोरी की भीड़ लगी थी। वहीं शिक्षा विभाग के बीआरपी ओमप्रकाश, इम्तियाज आलम, मदन कुमार और विकास कुमार उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 सितंबर

$
0
0
वार्ड 26 के रहवासियों ने की विधुत केवल बदलने की मांग

विदिषाः- वार्ड 26 हरिपुरा की गली नं. 1 (षिव मंदिर गली) में दूसरे पोल से तीसरे पोल तक की केवल छतिग्रस्त होकर सडक पर झूल रही है। जिसकी जमीन से ऊॅचाई मात्र 7 फिट बची है। मोहल्ले के रहवासियों द्वारा विघुत मंडल मे कई फोन कर षिकायत दर्ज करवाने के बाद भी केवल नहीं बदली गई है। जिसके विरोध में असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय कटारे के नेतृत्व में वार्ड वासियों के साथ विधुत मंडल के ए.ई. महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर तत्काल केवल बदलने की मांग की है। अजय कटारे ने बताया कि रोड पर काफी नीची केवल लटकने से किसी भी दिन बडा हादसा हो सकता है। केवल नीची होने के कारण इस गली से न्यू काॅलोनी के लोग अपने चार पहिया वाहन नहीं निकाल पा रहें है।  वहीं इस केवल में बार-बार फाॅल्ट होने के कारण न्यू काॅलोनी की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। शीघ्र ही केवल को नहीं बदला गया तो हरिपुरा मेन रोड पर चक्काजाम किया जावेगा।  इस अवसर पर असंगठित कामगार के ब्लाॅक अध्यक्ष लालू लोधी, बंटी सक्सैना, दषन सक्सैना, सरूण गुप्ता, धर्मेन्द्र परिहार सुमित शर्मा, बिट्टू ठाकुर, आकाष बघेल, आर्यन सेन, अमन कुषवाह, अभिषेक पवाॅर सहित कई वार्डवासी मौजूद रहें। 

निर्वाचन कार्यो को अति गंभीरता से लें-कलेक्टर श्री सिंह
  • शमशाबाद के सेक्टर आफीसर आरो, एआरओ सहित अन्य प्रशिक्षित

vidisha news
आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को जिले में सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के उद्वेश्य से संबंधितो के लिए विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले में जारी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने आज शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किए जाने वाले सेक्टर अधिकारी, पुलिस सेक्टर अधिकारी तथा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर सतत निगरानी रखने हेतु गठित दलों के सदस्य के अलावा नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पूर्व एवं आदर्श आचरण संहिता के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों की जानकारियां मास्टर टेªनर्सो द्वारा दी गई है। नटेरन के उत्कृष्ट विद्यालय प्रागंण में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को स्पष्ट सचेत करते हुए कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को अति गंभीरता से लेते हुए समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्यो में किसी भी प्रकार का ढीला रवैया प्रदर्शित होने पर आयोग के माध्यम से त्वरित कार्यवाही होती है। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को आत्मसात करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान जो-जो जानकारी दी जा रही है का पालन करना सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन कार्यो के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की संभावनाएं नगण्य हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षणर्थियेां से कहा कि जो भी निर्वाचन संबंधी शंकाए हो उनका समाधान अवश्य प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वल्नरेबल मतदान केन्द्रों का निर्धारण पुलिस और नियुक्त सेक्टर आफीसर्स संयुक्त रूप से गांव का भ्रमण कर वल्नरेबल क्यों है का पता लगाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के मतदान केन्द्रों के लिए नामांकित करने से पूर्व राजस्व और पुलिस विभागों के सेक्टर अधिकारी गांव मंे पहंुचकर ग्राम सभा करेंगे। इसके पश्चात् यदि किसी भी प्रकार शंका परलिक्षित होती है तो गोपनीय बैठक के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने वाले का नाम पता, सम्पर्क नम्बर प्राप्त करेंगे। आयोग की मंशा है कि किसी भी व्यक्ति को जो मत देने का अधिकार रखता है उसे कोई भी प्रभावित ना कर सकें। चाहे वह ताकत, धन, भय, सहित अन्य माध्यमों से मतदाता को भयभीत करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही जाएगी और ऐेसे मापदण्डों पर चिन्हित किए गए वल्नरेबल मतदान केन्द्रांे पर आयोग स्वंय मतदान के प्रतिशत को शत प्रतिशत कराने में पूर्ण निगरानी रखेगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान पैड न्यूज किसे कहते है पैड न्यूज के दायरे में क्या-क्या आता है पैड न्यूज की पकड कैसे करें कि भी जानकारी परिचर्चा संवादों के माध्यम से दी। कलेक्टर श्री सिंह ने शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिए कि जिन स्थलों पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा का चिन्हांकन अभी से करना सुनिश्चित करते हुए पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर दी जाने वाली अनुमतियों का पालन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन अनुसार क्रियान्वित करंें। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर और उनकी पूरी टीम अभ्यर्थियों को चुनावी चिन्ह आवंटन कैसे करें। इसके अलावा उन्हें निर्वाचन अवधि के दौरान सभा, जुलूस के आयोजन हेतु दी जाने वाली स्वीकृतियों के लिए क्रियान्वित सुगम सुविधा और समाधान के मापदण्डों और सुविधाआंे की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। जिला कोषालय अधिकारी श्री एके परिहार ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वित्तीय अभिलेखों पर कैसे निगरानी रखें, अभ्यर्थियों को कौन-कौन से दस्तावेंज, पंजी कब-कब जमा करना आवश्यक होगा और अभ्यर्थियों की सभा की वीडियो रिकार्डिंग, खाद्य पदार्थो, वाहनों के लिए निर्धारित दरों की प्राप्ति अनुसार व्यय खर्च मंेे जोडने के अलावा एमसीएमसी एवं अन्य संसाधनो पर खर्च होने वाले व्यय की जानकारी आयोग की मंशानुसार अंकित कर समय सीमा में आयोग को प्रेषित की जानी है। उनके द्वारा रिकार्ड दुरूस्ती की कार्यवाही कैसे करें की प्रायोगिक जानकारियां इस दौरान दी गई है। पोस्टल बैलेट के नोड्ल अधिकारी काॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह ने डाकमत पत्र किन्हें प्रदाय किया जाएगा कि बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी के माध्यम से ऐसे वाहन चालक जिन्हें निर्वाचन कार्यो के दौरान संलग्न किया जाता है। उनके द्वारा मतदान प्रक्रिया में कैसे भाग लिया जाए से भी अवगत कराया। 

कलेक्टर ने की स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट 
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा से आज कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने सौजन्य मुलाकात की। 

vidisha news
कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। इस दौरान स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी द्वारा हिन्दी भवन के निर्माण हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शहीद स्तंभ के जीर्णद्वार पर बल दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा को कराए जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी से अवगत कराया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images