Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

व्यंग्य : हाहाकार के बीच आंदोलन ...!!

$
0
0
दो दिनों के अंतराल पर एक बंद और एक चक्का जाम आंदोलन। मेरे गृह प्रदेश पश्चिम बंगाल में हाल में यह हुआ। चक्का जाम आंदोलन पहले हुआ और बंद एक दिन बाद। बंद तो वैसे ही हुआ जैसा अमूमन राजनैतिक बंद हुआ करते हैं। प्रदर्शनकारियों का बंद सफल होने का दावा और विरोधियों का बंद को पूरी तरह से विफल बताना। दुकान - बाजारें बंद... सड़कों पर गिने - चुने वाहन। कहीं - कहीं सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ या रेलवे ट्रैक पर धरना आदि। बंद से एक दिन पहले आदिवासियों का चक्का जाम आंदोलन और ज्यादा मारक था। मसला गैर राजनैतिक होने से लोगों का ज्यादा ध्यान पहले  घोषित चक्का जाम आंदोलन की ओर नहीं गया। तय समय पर रेलवे ट्रैक पर धरना - प्रदर्शन शुरू होने पर ट्रेनों के पहिए जाम होने लगे तो लोगों को यही लगा कि जल्द ही मसला सुलझ जाएगा। लेकिन ट्रेनें जब घंटों रुकी की रुकी रही तो हजारों फंसे यात्री और उनके परिजन परेशान हो उठे। शाम का अंधियारा घिरने तक मन में फिर भी एक उम्मीद थी कि शाम होने तक प्रदर्शनकारी जरूर रेलवे लाइन से हट जाएंगे और इसके बाद ट्रेनें धीमी गति से ही सही चलने लगेगी। लेकिन लोगों का अनुमान गलत निकला। देर रात तक फंसी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी ही रही। रास्ते में बुरी तरह फंस चुके हजारों रेल यात्रियों पर तब वज्रपात सा हुआ जब पता चला कि आंदोलनकारियों ने घोषणा कर दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगे मान नहीं लेती  वे रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे और वे ट्रेनें रोके रखेंगे।  इस बीच कुछ छोटे स्टेशनों में हिंसा , तोड़फोड़ और आगजनी होने लगी।  आंदोलनों में फंसी ट्रेनों की संख्या दो या चार नहीं बल्कि तकरीबन दो सौ थी और पीड़ित यात्रियों की संख्या हजारों। रेलवे , पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ सूझ ही नहीं रहा था कि इस परिस्थिति में वे क्या करें। आंदोलनकारियों की मांगें राज्य सरकार से संबंधित थी, लेकिन प्रभावित राजमार्ग और रेलवे हो रही थी।  रेलवे ट्रैक के साथ सड़कों पर भी आंदोलन जारी था। लग रहा था मानो देश के तीन राज्य पश्चिम बंगाल , झारखंड और ओड़िशा का बड़ा हिस्सा हाईजैक हो गया हो। कहीं से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। इस बीच एक बेहद दुखद  सूचना आई। बंद - हड़ताल के बावजूद अपने पैतृक शहर जाने की कोशिश में क्षेत्र के युवा चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत हो गई । चक्का जाम आंदोलन के चलते चिकित्सक ने ट्रेन के बजाय एक गाड़ी हायर की और बेहद जरूरी परिस्थिति में
सड़क मार्ग से अपने शहर को निकले। बीच में उन्हें  आशंका  हुई कि उनकी गाड़ी आंदोलन में फंस सकती है तो उन्होंने चालक को दूसरे रास्ते  से चलने को कहा। लेकिन कुछ दूर चलते ही उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। इस बीच अपडेट सूचनाएं पाने का एकमात्र जरिया क्षेत्रीय भाषाई न्यूज चैनल थे। बताया जा रहा था िक छोटे - छोटे स्टेशनों में फंसी ट्रेनों में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जो शैक्षणिक भ्रमण पर निकले थे, लेकिन रास्ते में फंस गए। कुछ बड़े स्टेशनों पर वे युवा अभ्यर्थी उबल रहे थे जिन्हें नौकरी की परीक्षा के लिए जाना था। लेकिन ट्रेनें बंद होने से उन्हें नौकरी वाले शहर तक पहुंच पाना असंभव प्रतीत हो रहा था । एक युवा चीख - चीख कर कह रहा था ...पांच साल के बाद ग्रुप डी की वेकेंसी निकली और वे परीक्षा में शामिल ही नहीं पाएंगे। आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। सवाल कई थे लेकिन जवाब एक भी नहीं। पूरे 22 घंटे बाद रात के तीन बजे आंदोलन समाप्त हुआ और रास्ते में फंसी ट्रेनों का आहिस्ता - आहिस्ता रेंगना शुरू हुआ। भीषण चिंता व तनाव में मैने राष्ट्रीय चैनलों पर नजरें दौड़ानी शुरू की। लेकिन किसी पर खबर तो दूर पट्टी तक नजर नहीं आई। किसी पर जल प्रलय तो किसी पर उन राजनेताओं की गर्म बहस दिखाई जा रही थी, जिन्हें अक्सर चैनलों पर देखा जाता है। मुझे लगा देश के तीन राज्य में हजारों लोगों  का आंदोलन से प्रभावित होना क्या नेशनल न्यूज की श्रेणी में नहीं आता। फिर राष्ट्रीय समाचार का मापदंड क्या है। फिर सोचा मेरे सोचने से क्या फर्क पड़ता है। यह कोई नई बात तो है नहीं। उधर आंदोलनकारियों की भी अपनी पीड़ा थी। आदिवासियों की अपनी मातृभाषा ओलचिकी में शिक्षा और स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति समेत कई मांगे थी। उनका दर्द था कि मातृभाषा में शिक्षा की सुविधा नहीं होने से वे समाज में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं । वाकई सवाल कई थे लेकिन जवाब एक भी नहीं।





liveaaryaavart dot comतारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर (पशिचम बंगाल)  मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934, 9635221463
लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकारहैं।

मधुबनी : जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन

$
0
0
district-sweep-core-commitee-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 28,सितंबर, उपविकास आयुक्त-सह-अध्यक्ष स्वीप  कोर कमिटि की अध्यक्षता में शुक्रवार को डी.आर.डी.ए. स्थित कक्ष में स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय स्वीप कोर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे। बैठक में स्वीप कोर कमिटी के अध्यक्ष द्वारा जिला स्तर पर गठित स्वीप कोर  कमिटी के सदस्येां को भारत निर्वाचन आयोग के निदेषानुसार मतदाता जागरुकता हेतु विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी तथा उस पर किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गयी। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,मधुबनी जिला को बताया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरुकता एवं अधिक से अधिक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु बूथ स्तर से लेकर प्रख्ंाड स्तर एवं विधानसभा स्तरों पर दीवार लेखन/सरकारी भवनों पर स्लोगन लिखवाने आदि कार्य कराये जाए। इस कार्य में सहयोग संबंधित प्र0वि0पदा0/जिला षिक्षा पदाधिकारी/आई0सी0डी0एस0 से लेकर करवाना सुनिष्चित किया जाय। विष्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से संबंधित जागरुकता रैली का आयोजन जिला षिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से करवाया जाय। दिव्यांग निर्वाचकों के निबंधन इस पर विषेष ध्यान देकर ई.आर.ओ./बी.एल.ओ. के माध्यम से दिव्यांग निर्वाचकों को चिन्हित कर मतदाता सूची में पंजीकरण करवाया जाय। संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित मतदाता जागरुकता अभियान सरकारी/गैरसरकारी विद्यालयों के मतदाता जागरुकता हेतु पेंटिग, क्वीज, रंगोली आदि का आयोजन हेतु सभी प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी/जिला षिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से करवाया जाय। नये मतदाता का पंजीकरण हेतु रैली का आयेाजन जिला प्रोग्राम पदाािधकारी  (आई0सी0डी0एस0) द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं जीविका आदि के सहयोग से करवाना सुनिष्चित किया जाय। साथ ही ओ0डी0एफ0 अभियान से मतदाता जागरुकता अभियान को संबंद्ध कर संयुक्त अभियान सभी प्र0वि0पदा0 के द्वारा ओ0डी0एफ0 में लगे लगे प्रेरक एवं को-आॅर्डिनेटर के सहयोग से सुनिष्चित कराया जाय। सभी फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएषन के साथ जागरुकता अभियान में आवष्यक सहयोग हेतु सभी एम0ओ0 को निदेषित किया जाय। सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि मतदाता जागरुकता (स्वीप) कार्यक्रम को समयब्द्ध एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से आयोजित करना सुनिष्चित किया जाय। ताकि इससे अधिकाधिक व्यक्ति लाभांवित हो सके।

12 राज्यों में महिला भूमि संवाद यात्रा कर पहुंची ग्वालियर

$
0
0
केरल प्रदेश के तिरूवनंतपुरूम से 16 अगस्त से शुरू हुई थी संवाद यात्रा, अब खुद को एकता परिषद व समान विचारधाराओं शंखनाद जनांदोलन 2018 में झोंक देगी
ektaa-parishad-protest-reaches-gwalior
ग्वालियर: एकता महिला मंच,बिहार की संयोजिका मंजू डुंगडुंग ने कहा कि महिलाओं के किसान एवं भूमि अधिकारों संबंधित समस्याओं को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाने का प्रयास है.भारत में हमलोग यानी 75 प्रतिशत महिलाएं कृषि की गतिविधियों में हिस्सेदार हैं.यह उल्लेखनीय है कि भारत में कृषि महिलाओं की सहभागिता के बिना असंभव है.महिलाएं औसतन पुरूषों से लगभग 1500 घंटे सालाना किसानी करने के साथ-साथ पशु पालन,सब्जी की खेती,चारे का संग्रहण एवं घरेलु पोल्ट्री में भी अहम भूमिका निभाती हैं. मंच की बिहार की संयोजिका मंजू डुंगडुंग ने कहा कि महिला किसान भू-यात्रा 16अगस्त को केरल प्रदेश के तिरूवनंतपुरूम से शुरू होगी.12 राज्य यथा केरल,तमिलनाडु ,कनार्टक, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़,बिहार, उत्तर प्रदेश,राजस्थान होकर ग्वालियर पहुंची हैं. संपति में महिलाओं के हिस्सेदारी के लिए.महिलाओं को कृषक का दर्जा दिलाने के लिए.महिलाओं को आवास और वन भूमि का अधिकार मिले.मालिकाना हक के कागजों पर महिलाओं के भी नाम हो.सामुदायिक जमीन पर महिलाओं के उपयोग के लिए उपलब्ध हो.महिलाओं को कृषि एवं अन्य ऋण मिले.मंडी पंचायत एवं उत्पादक संस्थाओं में महिलाओं को सदस्यता मिले.समस्त शासकीय एवं अर्धशासकीय योजनाओं में महिलाओं की समान भागीदारी हो. अन्तर्राष्ट्रीय एकता महिला मंच की अध्यक्ष जिल कार हैरिज,  श्रर्द्धा कश्चयप ,कस्तूरी पटेल,शोभा तिवारी,कोमल आदि वीरांगनाओं का स्वागत किया.उनका भव्य स्वागत लोगों ने किया. मौके पर एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पी.व्ही.ने कहा कि 2007 और  2012 के सत्याग्रह पदयात्रा में सरकार ने जनशक्ति की इच्छाओं को पूरी नहीं की है.इस बार शक्ति के बल पर   6 सूत्री मांग लेकर रहेंगे.

बिहार : हरेक दिन गांव के लोगों को टाटा-बाई-बाई कहकर पौने नौ बजे वाली गाड़ी से चले जाते हैं

$
0
0
बिहार से पलायन करने वाले लोग सहरसा रेलवे स्टेशन पर सोकर व जागकर जन सेवा ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार करते, और मनरेगा भी मजदूरों का पलायन रोकने में अक्षम
palayan-bihar
सहरसा: हरेक दिन गांव के लोगों को टाटा-बाई-बाई कहकर पौने नौ बजे वाली गाड़ी से चले जाते हैं. जी हां यही स्थिति है अपना बिहार की. यह मौसमी पलायन है.बिहार की  श्रमशक्ति से आबाद होती है अन्य प्रदेश की खेती.दूरदूर गांव से ट्रेन पकड़ने लोग आते है कही ट्रेन छूट न जाए.मजदूरी को लेकर पलायन करने वाले लोग सहरसा रेलवे स्टेशन पर आकर सो जाते हैं. बेहतर सुविधा के अभाव में भी कोई सोकर व तो कोई जागकर जन सेवा ट्रेन पकड़ने के लिए इंतजार करते हैं.  बताते चले कि कृषक मजदूरों की मजदूरी में भेदभाव है.पुरूष को अधिक और महिलाओं को कम मजदूरी है.केवल 100 रू.ही दिया जाता है.इस समय मनरेगा में काम नहीं होने लोग चले जाते हैं.इसमें मजदूरी भी कम है.

बेगूसराय : अन्नू कुमारी ने मारी बाजी बी पी एस सी के फाइनल में लाई 59वां रेंक।

$
0
0
majhaul-girl-passed-bosc
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  बड़ा ही खुशनुमा माहौल बन गया उस घर में जब यह खुशी की ख़बर लेकर आये एम एस कॉलेज के प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह की उनकी बेटी B P S C की फाइनल परीक्षा में 736 उत्तीर्ण हुए छात्रों में 59वां रेंक लाने बाली कोई और नहीं उनकी बेटी अन्नू है।अन्नू मंझौल (बेगूसराय) की रहने वाली है।अन्नू न कि अपने कुल-ख़ानदान के साथ साथ अपने माता-पिता और गाँव,का ही नाम रौशन नहीं किया बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है।अन्नू के रिजल्ट की ख़बर मिलते ही परिवार में तो खुशनुमा माहौल बना ही था साथ ही उनके शुभ चिंतकों,रिश्तेदारों,इष्टमित्रादि का भी फोन पर दूर दराज़ वालों की बधाई भरी शब्दों वाला फोन आना शुरू हो गया।कभी अन्नू के पापा अनिल कुमार सिंह के मोबाइल की गजन्ति बजती तो कभी भाई अनुराग कुमार के मोबाइल की तो कभी अन्नू की माँ सुनीता देवी के मोबाइल की घंटी बजती।हर जगहों से बधाई की फोन आना वाजिब भी है।इसके साथ ही ग्रामीणों का तो जैसे ताँता ही लग गया था घर पर बधाई देने में ग्रामीण भाइयों की भी कमी नहीं सारे लोग बधाई ही बधाई देने में लगे रहे।जब अन्नू के पिता को इसकी सूचना मिली तो उनकी आँखें नम हो गई मारे खुशी के और वे परमपिता परमात्मा से यही प्रार्थना किये की भगवान सभी को ऐसी ही बेरी दें जो देश दुनियाँ में हर वह बेटी नाम करें उच्चपदासीन हों। आपको बता दूँ कि भाई अनुराग के अलावा अन्नू की और भी तीन बहनें हैं,जिसका नाम है संध्या कुमारी, संध्या हिन्दी विषय से ऑनर्स की है,तीसरी बहन शालिनी कुमारी जो अर्थ शास्त्र से एम ए है।तथा छोटी बहन प्रगति कुमारी जो कि बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल पड़ पर बेतिया जिला में कार्यरत है।भाई अनुराग बी टेक करने के बाद इंजीनियर है।पूरे परिवार में ख़ुशी की माहौल बनी हुई है इस बावत अन्नू से उनकी सफालता के श्रेय के भाव में जानकारी प्राप्त करना चाहा तो अन्नू ने बताया कि मैं आज जहां कहीं भी हूँ अपनी सफालता का श्रेय मैं अपने मम्मी और पापा को ही दूँगी और अपने गुरुजनों को जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया।अन्नू आगे बताताई हैं कि प्रशासनिक सेवा में जाने के लिये तो मैं बहुत पहले स्व ही दृढ़ निश्चय कर लिया था कि मैं पढ़ लिख कर जब भी कोई नौकरी करुँ तो वो नौकरी हो प्रशासनिक सेवा की। प्रशासनिक सेवा में जाकर मैं अपने देश के निःसहायों और गरीबों की सेवा करुँगी।और आज परमात्मा ने मेरी सुन ली उन्हीं के कृपा से आज मैं प्रशासनिक सेवा के लिये चयनित हुई हूँ।यह वर्ष 2018 मेरे जीवन के लिये एक यादगार वर्ष बनकर रहेगा मेरे जीवन में उम्रभर।मैं अपने देश के उन तमाम भाई बहनों से यह कहना चाहूँगी की मन में घर लगन,विश्वास और धैर्य हो तो इन्सान क्या नहीं कर सकता है।इन्सान जैसा सोचता है वैसा ही करता है तो वह मन वाँछित फल भी अवश्य ही प्राप्त करता है।मंजिलें पाते हैं वही लोग जो विपरीत परिस्थितियों में भी कजलना जानते हैं।मेरे नौजवान भाई और अध्यनरत बहनें खूब मन लगाकर पढ़ाई करें फिर कुछ भी मुश्किल नहीं है।एक पंक्ति मन में आया अन्नू की कामायाबी पर वक्त भी है और मौका भी तो क्यों न फायदा उठाया जाए।

पूर्णिया : स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 : तैयारियां हुई शुरू, शौचालय निर्माण व एलईडी लाइट के बूते मिलेंगे बेहतर अंक

$
0
0
  • - अबकी बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारियां शुरू करने के साथ ही इसमें कर्इ तरह के बदलाव किए गए हैं
  • - अबतक स्वच्छता एप को आखिरी समय में डाउनलोड कराकर सर्वेक्षण में अंक हासिल कर लिए जाते थे, लेकिन इस बार एप डाउनलोड करने की तारीख के साथ ही सक्रिय यूजर की कुल संख्या के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे
clean-sensex-purnia
पूर्णिया  (कुमार गौरव)  : ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ को ले पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान पर फोकस रहा है। इसे लेकर आने वाले दिनों में शहर के स्वच्छता विषय पर आमूल चूल परिर्वतन दिखाई देगा। इसके लिए एक स्वस्थ कार्य संस्कृति विकसित करने की जरूरत है। उक्त बातें मेयर सविता देवी ने कही। उन्होंने कहा कि अबकी बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की तैयारियां शुरू करने के साथ ही इसमें कर्इ तरह के बदलाव किए गए हैं। अबतक स्वच्छता एप को आखिरी समय में डाउनलोड कराकर सर्वेक्षण में अंक हासिल कर लिए जाते थे। लेकिन इस बार एप डाउनलोड करने की तारीख के साथ ही सक्रिय यूजर की कुल संख्या के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे। यानी लगातार एप से शिकायत रजिस्टर होना, कार्रवाई फिर फीडबैक तक की पूरी प्रक्रिया नहीं होगी तो उसकी गणना नहीं की जाएगी।

...समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाला कार्यक्रम है स्वच्छ भारत मिशन : 
स्वच्छता के लिए किए गए सर्वेक्षण में अबतक शहरों को नंबर देकर उनकी रैंकिंग तय की जाती थी लेकिन अब उसे स्टार रेटिंग मिलेगी। अधिकतम सात स्टार रेटिंग पाने वाले सबसे साफ शहर होंगे और इसकी रेटिंग कम होते नंबर के साथ घटती जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि मकान, कॉम्प्लेक्स या अन्य निर्माण कार्य हो रहे हो और वहां 25 श्रमिक कार्य कर रहे हैं तो उनके लिए एक शौचालय की व्यवस्था करनी होगी। किसी भी हालत में उन्हें खुले में शौच की अनुमति नहीं होगी। स्वच्छता कार्यक्रम व्यक्तिगत कार्यक्रम न होकर समाज में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाला कार्यक्रम है। मेयर का कहना है कि डोर टू डोर क्लेक्शन और ओडीएफ के क्षेत्र में 100 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करना उनका उद्देश्य है। अब सिर्फ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के भी लक्ष्य को हासिल करना है। लेकिन सड़कों पर फैले कूड़े और इसमें मुंह मारते आवारा जानवरों की तस्वीरें अपने आप में नगर सरकार के दावों की पोल खोल देती है। 

...वार्ड पार्षद दे रही स्वच्छता अभियान को गति : 
शहर में स्वच्छता अभियान को गति मिलने लगी है। वार्ड 22 की पार्षद सरिता राय ने बाकायदा अपने वार्ड से इस अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि हर गली मोहल्ले में जाकर न सिर्फ लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की जा रही है बल्कि स्वच्छता एप को डाउनलोड करने की भी बात की जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया के सहारे भी आम आवाम को स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। 

...मिलेंगे बेहतर अंक : 
शहर को अबकी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त होगा। इसके लिए कवायद की जा रही है। गली मोहल्लों में साफ सफाई के साथ साथ आमजनों से भी सहयोग की अपील की जा रही है। सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है और अब मुख्य नालों की सफाई युद्धस्तर पर कराई जाएगी।  : सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

पूर्णिया : ...और अब सिर्फ 45 रूपए में मिलेगी रहने व खाने की सुविधा

$
0
0
  • - शहर के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन व कटिहार मोड़ के पास नगर निगम के द्वारा आश्रय गृह का निर्माण कराया गया है
  • - आश्रय गृह में ठहरने के लिए यात्रियों को 15 रूपए व भोजन मद में सिर्फ 30 रूपए खर्चने होंगे

45-rupees-food-lodging-purnia
पूर्णिया  (कुमार गौरव)    :नगर निगम द्वारा निम्न आय वर्ग वाले लोगों की सुविधा के लिए दीन दयाल अंत्योदय योजनान्तर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के लोगों को शहर में रहने के लिए महज 45 रूपए में रहने व खाने पीने की सुविधा मिलेगी। शहर के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन व कटिहार मोड़ के पास नगर निगम के द्वारा आश्रय गृह का निर्माण कराया गया। जिसे हैंडओवर करने की प्रक्रिया की जा रही है। गुरूवार को नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह ने बाकायदा इन दोनों आश्रय गृह में चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया। साथ ही उन्होंने आश्रय गृह के संचालन के लिए क्षेत्र स्तरीय संगठन के सदस्यों को दोनों आश्रय गृह देखने का भी दिशा निर्देश दिया है। ताकि ससमय आश्रय गृह को आमजनों के लिए शुरू किया जा सके। 

...12 स्वयं सहायता समूह को दिया गया था आमंत्रण : 
सूत्रों की माने तो नगर निगम के द्वारा राजलक्ष्मी व मिलाप स्वयं सेवी संस्था की महिलाओं को आश्रय गृह के संचालन का जिम्मा दिया जा सकता है। इस कार्य के लिए निगम द्वारा 12 स्वयं सहायता समूह को आमंत्रण दिया गया था। जिसमें से इन दो संस्थाओं को आश्रय गृह के संचालन का जिम्मा दिया गया है। इन संस्थाओं को नगर निगम के द्वारा तीन कर्मियों के अलावा एक शेल्टर मैनेजर व भोजन बनाने के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बता दें कि इसके लिए दोनों संस्थाओं की महिलाओं को पटना में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। 

...50 बेड की क्षमता वाला तीन मंजिला आश्रय गृह का किया गया निर्माण : 
तीन मंजिला आश्रय गृह में 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में नगर मिशन प्रबंधक कुमार रचित रंजन ने बताया कि आश्रय गृह के रखरखाव का जिम्मा नगर निगम का है। वहीं भोजन बनाने व साफ सफाई का जिम्मा संस्था के सदस्यों को दिया गया है। इस आश्रय गृह में तीन बाथरूम, एक किचेन व कर्मियों की सुविधा के लिए एक कार्यालय का भी निर्माण किया गया है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। जहां सुरक्षा की तमाम सुविधाएं मयस्सर होगी। आश्रय गृह में ठहरने के लिए यात्रियों को 15 रूपए व भोजन मद में सिर्फ 30 रूपए खर्चने होंगे। 

...जल्द शुरू होगा आश्रय गृह : 
आम आवाम की सुविधा के लिए जल्द ही शहर के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन परिसर व कटिहार मोड़ के पास आश्रय गृह की शुरूआत की जाएगी। इसके लिए सारी कवायद पूरी की जा चुकी है। क्षेत्र स्तरीय संगठन के सदस्यों को आश्रय गृह का मुआयना कराया जा चुका है और सुरक्षा की व्यवस्था भी कराई जा रही है।  : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

पूर्णिया : ससुराल वालों ने कहा, पहले एक लाख रूपए लाओ तब आना घर...

$
0
0
women-ask-dowry-to-come-in-law-home
पूर्णिया : पुरुष प्रधान समाज में आज भी नारी शोषण की शिकार हो रही है। इस तरह का एक मामला जिले के बैसा प्रखंड क्षेत्र के अनगढ़ थाना अंतर्गत बुधियार ग्राम में सामने आया है। जहां जगदीश बोसाक की विवाहिता पुत्री लता देवी ने ससुराल वालों द्वारा एक लाख रुपए लाने के बाद ही उसे ससुराल में वापस आने की धमकी दी है। यही नहीं ससुराल वालों ने उक्त महिला को घर से भी निकाल दिया है। ससुराल से प्रताड़ित महिला लता देवी ने अनगढ़ थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि चार साल पहले उसके माता पिता ने जहां तक संभव हो सका दान दहेज देकर उसकी शादी उसी गांव के अनिल बोसक के पुत्र प्रह्लाद बोसाक से की। शादी के कुछ महीने तो ठीक ठाक रहा पर जैसे जैसे समय बीतता गया ससुराल वालों के व्यवहार में भी परिवर्तन आता गया। अब उसे छोटी छोटी बात पर न केवल सास ससुर बल्कि पति के प्रताड़ना का भी शिकार होना पड़ रहा था। छह महीना पूर्व पति के कहने पर ही उसका राशन पानी भी बंद कर दिया गया। वह किसी तरह अपने मां बाप के सहारे दो बच्चों का पेट ससुराल में दर्द सहते हुए भरती रही। इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई। पर, इसका कोई असर ससुराल वालों पर नहीं पड़ा। बात बात पर प्रताड़ना देना ससुराल वालों की आम बात हो गई थी और एक दिन तो सास ससुर ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे यह कहकर निकल दिया कि जबतक तुम एक लाख रुपए नहीं लाओगी तबतक तुमको घर में नहीं रखेंगे। वह विगत एक माह से आपने मायके में यह सोचकर रह रही थी कि उसे कहीं ससुराल वाले बुला लेंगे। जब यह आस पूरी तरह से टूट गई तो दहेज के लोभी ससुराल वालों द्वारा उसपर किए गए अत्याचार को लेकर उसने न्याय की गुहार लगाई। वहीं अनगढ़ थानाध्यक्ष मदन कुमार ने आवेदन पर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

मधुबनी : भारत सरकार ने साक्षर भारत मिशन बंद कर दिया है निदेशक

$
0
0
sksharta-mission-closewd-said-director
मधुबनी। (जिला अतिथि शाला से)  बिहार राज्य साक्षरता संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला इकाई- मधुबनी के शिष्टमंडल से जन शिक्षा निदेशक विनोदानंद झा की वार्ता का मुख्य अंश:--

प्रश्न: -- जन शिक्षा निदेशालय के पत्रांक:--1199 व 1682 को रद्द किया जाए? 

निदेशक: -- 1199 व 1682 पत्र निरस्त नही हो सकता? 

प्र:-- आखिर क्यों? 

 निदेशक: --    यह शासन के आदेश से निकला है।इसे निरस्त कैबिनेट ही कर सकता है ।

प्रश्न:- आखिर 1199 पत्रांक क्यों निकाला गया?

निदेशक: -- भारत सरकार ने साक्षर भारत मिशन बंद कर दिया था?

प्रश्न: -- आपने 1199 के बाद 1682 पत्रांक निर्गत किए है उसमें आपने कहा है कि अनौपचारिक रूप से ज्ञात हुआ है कि साक्षर भारत मिशन बंद हो गया।आपने अनौपचारिक ज्ञान से औपचारिक पत्र कैसे निर्गत किया? 

निदेशक: -उस समय की बात छोड़िए अब भारत सरकार से पत्र मिल गया है।आप साक्षर भारत मिशन के कर्मी थे इसलिए हटाया गया ।

प्रश्न: - वेशक हम साक्षर भारत मिशन में काम करते थे किन्तु हमारी वहाली बिहार सरकार के पत्रांक 402 से हुई है। और हमें  बिहार सरकार के कर्मी के रूप में बहाल किया गया है?

निदेशक: - आप राज्य सरकार के कर्मी नही है। 402 में मैं हूँ ऐसा नही कहा गया है।

प्रश्न: -- क्या बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार के नियमावली से पृथक अपना नियोजन नियमावली नही बनाया ?

निदेशक: -- नही।

प्रश्न: -- क्या 402 बिहार सरकार का पत्र है या नही?

निदेशक: -- है।बिहार सरकार का है।

प्रश्न: - क्या 402 बिहार सरकार के कैबिनेट व कार्मिक विभाग से स्वीकृत नही प्राप्त है?

निदेशक: - स्वीकृत है।

प्रश्न: -- क्या प्रेरक समन्वयक की बहाली 402 से नहीं हुई है? 

निदेशक: -  हुई है।

प्रश्न: --क्या उक्त पत्र में प्रेरक समन्वयक का पद सृजन नही किया गया है ?

निदेशक: - किया गया है ।

प्रश्न: -- जब पद सृजित कर शिक्षक रोस्टर की भाॅति बिहार सरकार अपना संविदा कर्मी के रूप में बहाल करती है तो हमें हटाने का क्या औचित्य है?

निदेशक: - यह प्रश्न सरकार से पुछिए।

प्रश्न: - हम बिहार सरकार के संविदा कर्मी है ।योजना बंद होने या न होने से हमें  प्रभावित नहीं होना चाहिए ।बंद होने की स्थिति में नियमानुकुल किसी भी विभाग में यथा अनुकुल हमें स्थापित क्यों नही किया गया?

निदेशक: - इसका निर्णय कैबिनेट में लिया जाता है।इस प्रश्न का उत्तर सरकार देगी।वैसे विभाग में यह प्रश्न चर्चित है ।

प्र:- साक्षर भारत मिशन कर्मियों को राज्य संपोषित योजना मे समायोजन क्यों नही किया जाता ?

निदेशक: -- समायोजन के विषय में विचार किया जा रहा है।किन्तु ठोस पहल अभी नही हुआ है ।भारत सरकार की नई योजना का प्रारूप नही आया है जो उस संदर्भ में कुछ कहा जा सके।

प्रश्न: --जन शिक्षा निदेशालय के पत्र 1199 को रद्द नही कर गरीब प्रेरक समन्वयक को परिवार नही चला पाने की स्थिति में अप्रत्यक्ष रूप से आपके द्वारा आत्महत्या करने अथवा अपराध(अलगाववादी कार्य से) कर गुजर बसर करने पर मजबूर नही किया गया है?

निदेशक: - ऐसा मैं नही कहता हूँ कि आप ऐसे काम करे।

प्रश्न: -- सात साल काम करने के बाद आप हटा कर क्या दर्शाते है यही कि आप आत्महत्या कर लो या अपराध कर जियो हमें मतलब नही?

निदेशक :- नही मेरा मकसद ऐसा नही है।आपलोग जो सोचो।पर मैं नही कहता।मैं आपके विषय को गंभीरता से लिया हूँ ।इस पर पुनः पहल करेंगे ।

प्रश्न: -- उच्च स्तरीय कमेटी में हमें स्थान क्यों नही दिया गया?

निदेशक: -- पुनः आपलोगों के लिए पत्राचार किया जायेगा।

प्रश्न: --(ज्योति कुमारी द्वारा) एक ओर सरकार महिला विकास की ढिंढोरा पिटती है।पचास प्रतिशत शिक्षकों की भाॅति प्रेरक बहाली में आरक्षण देती है।फिर हम महिला प्रेरक सात साल काम करने के बाद हटा दी जाती हूँ तो इससे हम महिला क्या समझे यही कि जो सरकार कहती है वह करती नही? 
अब हम गरीब महिला प्रेरक कैसे अपने परिवार को चलाऊॅ? समाज और परिवार की अपमानित ताना को कैसे सहन करूँ? 

निदेशक: -- इस प्रश्न का उत्तर सरकार देगी।मैं कुछ नही उत्तर दे सकता ।

प्रश्न: -- हमलोगों को नियमानुसार नियमित क्यों नही किया गया?

निदेशक: --यह मान्य नही है।

प्रश्न: - लम्बित मानदेय का भूगतान कब तक होगा?

निदेशक: -- तकनीकी समस्या के कारण भूगतान नही हो पाया है।लगभग दस दिनों में इस समस्या से निजात पा लिया जायेगा।उन्होंने कहा कि मात्र सोलह माह का ही लम्बित भूगतान की राशि दी जा रही है।

बिहार : पल्ली पुरोहित के अविवेक पूर्ण कदम से ईसाइयों में रोष

$
0
0
संत अलोसियुस मध्य विद्यालय में  25 सितंबर को हादसा, जिला प्रशासन द्वारा 11स्थलों पर दण्डाधिकारी  नियुक्त होने पर भी 26 सितंबर को मिस्सा पूजा नहीं, एक दिन सुरक्षा के नाम पर मिस्सा  नहीं करने के बाद मिस्सा 27 सितंबर से शुरू
christian-angry-over-palli-purohit
बेतिया,(पश्चिमी चम्पारण)।ईसाई समुदाय ने बेतिया चर्च में  27 सितंबर को बेतिया क्षेत्र में प्रार्थना की.वह आज भी जारी रहा. बता दें कि संत अलोसियुस मध्य विद्यालय के कक्षा 1A के भवन के प्लास्टर टूट कर गिरने से वैभव राज की मृत्यु 25 सितंबर को हो गई. इसके आलोक में जिला प्रशासन ने ईसाई संस्थानों व चर्च के चिंहित  11स्थलों पर दण्डाधिकारी  नियुक्त कर दिए.वहीं इस हादसे के बाद से ही चर्च में पूजा करना बंद कर दी गई. चर्च में 26 सितंबर को मिस्सा पूजा नहीं की गई.हां एक दिन के बाद सुरक्षा के नाम पर मिस्सा पूजा 27 सितंबर से शुरू कर दी गई. समझा जाता है कि पल्ली पुरोहित के अविवेक पूर्ण कदम है.क्या गैर  ईसाइयों की हरकत से ईसाई समुदाय कार्य करेंगे.आक्रोशित लोगों ने सवाल उडाया है. हादसा के द्वितीय दिन 27 सितंबर को चर्च में शांति के लिए प्रार्थना की गई.जो आज भी जारी रहा. 

दुमका : ‘‘मुक्ति कारवां-भारत जोड़ो अभियान’’ कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
bharat-jodo-abhiyan-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला प्रशासन, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, श्रम विभाग, डीएलएसए दुमका, अभ्युदय जन कल्याण आश्रम, भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी, सेतु व  प्रयाश फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में  +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, दुमका में  ‘‘बाल  व्यापार"से संबंधित ‘‘मुक्ति कारवां-भारत जोड़ो अभियान’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।  डीएलएसए के सचिव निषांत कुमार ने कहा कि हर एक व्यक्ति को इस अभियान को आगे बढ़ाने के प्रति सचेष्ट होना होगा ताकि आने वाले समय में बाल दुव्र्यापार पर रोक लगायी जा सके। जिला विधिक जागरुकता के माध्यम से कई प्रकार की जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि मानव तस्करी पर रोक लगाया जा सके। आपके आस-पास के क्षेत्रों में यदि इस प्रकार की घटना दिखाई देती है, तो इसकी सूचना आप पुलिस को दें। पुलिस ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेगी।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुक्ति कारवां के संयोजक शत्रुघ्न ओझा ने कहा कि बाल दुव्र्यापार समाज का सबसे बड़ा अभिषाप है और इसे रोकना हम सभी का कत्र्तव्य है। क्षेत्र भ्रमण एवं निरंतर जागरूकता अभियान के फलस्वरूप बच्चों में नई उर्जा का निर्माण हुआ है। हमारे देष और राज्य में जो भी व्यक्ति मानव का व्यापार करते है ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का कोई हक नही है। ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई होना आवष्यक है। उन्होंने कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस अभियान को एक बड़ा अभियान का रुप दिया जा सकेगा। साथ ही बाल दुव्र्यापार, बाल मजदूरी पर रोक लगाने में सफलता मिलेगी। इस कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्ति यहां प्राप्त जानकारी से अपने आस-पास के व्यक्तियों को भी जागरूक करें ताकि इस बाल दुव्र्यापार को जड़ से खत्म किया जा सके। मुक्ति कारवां के सदस्य अर्जुन कुमार ने कहा कि मुक्ति कारवां एक जागरुकता अभियान है। इसकी शुरुआत रांची से मुख्य सचिव झारखंड के द्वारा सभी जिलों के लिए मुक्ति कारवां रथ रवाना कर किया गया है। चिहिन्त 14 जिलों के कन्या विद्यालयों में इस जागरुकता अभियान को चलाया जा रहा है तथा रथ के साथ हाट बाजार में भी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। कैलाष सत्यार्थी फाउन्डेके नेतृत्व में इस जागरुकता अभियान को पूरे देष भर में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानव व्यापार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार है इस पर रोक लगना आवष्यक है। झारखंड सरकार इस प्रकार के व्यापार पर रोक लागने के लिए कृतसंकल्पित है।
पुलिस उपाधिक्षक दुमका, पूज्य प्रकाष ने कहा कि इस अभियान के व्यापाक प्रचार-प्रसार की जरुरत है ताकि समाज में हो रहे इस प्रकार की बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी पर रोक लगायी जा सके। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की जनभागिता के माध्यम से इस अभियान को व्यापक रुप दिया जा सकता है। पुलिस प्रषासन भी इस बाल दुव्र्यापार के प्रति बहुत सक्रिय है। यदि किन्ही को भी अपने आप-पास इस प्रकार की बात देखने या सुनने को मिलता है तो आप इसकी सूचना तुरंत पुलिस के 100 नंबर पर डायल कर दे ताकि पुलिस बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी में लिप्त  व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई कर सके।  मुक्ति कारवां के सदस्य शांति किन्डो ने कहा कि हमारे झारखंड में बाल दुव्र्यापार की समस्या बढ़ती जा रही है। इस पर रोक लाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरुरत है। बाल दुव्र्यापार एवं बाल मजदूरी कराने वाले व्यक्ति को समाज में रहने का कोई हक नही है। ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई अवष्य होनी चाहिए। राज्य सदस्य मुक्ति कारवां के राजा दुबे एवं कन्या विद्यालय की छा़त्रा शालिया फरहत ने भी बाल दुव्र्यापार विषयों पर अपनी बात रखी। मंच संचालन सचिव भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी सह सदस्य जिला बाल संरक्षण समिति दुमका अमरेन्द्र कुमार यादव ने किया। उपस्थित षिक्षक-षिक्षिका एवं छात्रा के बीच गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क के माध्यम से इस अभियान को दिखाया गया, साथ ही जागरुकता रथ के माध्यम से दुमका के गांधी मैदान के पास भी गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाट्क कार्यक्रम के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में  सचिव अभ्युदय जन कल्याण आश्रम, शकुन्तला दुबे, $2 कन्या उच्च विद्यालय दुमका करुणा कुमारी, रेड क्राॅस के वाईस चेयरमेन राज कुमार उपाध्याय, संयुक्त सचिव रेड क्राॅस के मनोज कुमार घोष, सीडब्लूसी सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद, सुमिता सिंह, मुकेष नारायण, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रदीप कुमार मेहता, एलइओ अधिवक्ता सिकन्दर मण्डल, डीसीपीओ प्रकाष चन्द्र, समाजिक कार्यकर्ता सूरज पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

ग्वालियर में शुरू होगा जन आधारित जन आंदोलन

$
0
0
2 अक्टूबर से जन आंदोलन 2018 में 25 हजार की संख्या में शिरकत करेंगे वंचित समुदाय  सम्मान समारोह में बोले रनसिंह परमार
people-protest-gwalior
ग्वालियर:विश्वभर के लोगों का ध्यान केंद्रित स्थल ग्वालियर बन गया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लोग चश्मदीह गवाह हैं कि 2007 में जनादेश 2007, 2012 में जन सत्याग्रह 2012 और अब 2018 में जन आंदोलन 2018 की तैयारी करने में जुटे हैं। बताते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि एकता परिषद और साथी संगठनों के द्वारा देश में भूमि सुधार से जुड़े विभिन्न मुद्दों को हल करने के लिए जन आंदोलन पदयात्रा (4 अक्टूबर 18 को ग्वालियर से दिल्ली) की जा रही है, जिसका नेतृत्व एकता परिषद के संस्थापक श्री राजगोपाल पी.व्ही. करेंगे। इस आंदोलन की प्रमुख मांग इस प्रकार है-

 राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून, महिला कृषक हकदारी कानून तथा राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति की घोषणा एवं क्रियांवयन।

 भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल को सक्रिय करना।

 वनाधिकार कानून 2006 और पंचायत विस्तार उपबंध अधिनियम 1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना।

 भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन।

जनांदोलन से जुडी गतिविधियां इस प्रकार हैं-

 1 अक्टूबर- को देश के 17 राज्यों के 25 हजार लोग जिसमें भूमिहीन, आवासीय भूमिहीन, मजदूर, किसान, सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार, बुद्विजीवी इत्यादि पूरे देश से मेला मैदान, ग्वालियर पहुँचेंगे

 2 अक्टूबर-को राष्ट्रीय भूमि जनसंसद की जायेगी जिसमें भूमि समस्याओं की जटिलता और उसके समाधान के प्रस्ताव पर परिचर्चा होगी

 3 अक्टूबर-को सत्याग्रह जनांदोलन की आम सभा होगी, और 

 4 अक्टूबर-को 25 हजार लोगों की सत्याग्रह पदयात्रा ग्वालियर से दिल्ली की ओर कूच करेगी

मध्यप्रदेश में पदयात्रा के पड़ाव इस प्रकार हैं-

 4 अक्टूबर की सुबह मेला मैदान ग्वालियर - गोले का मंदिर- अटल द्वार तिराहा-रायरू - श्रीराम कालेज बानमोर पहले दिन का पड़ाव रायरू से श्रीराम कालेज बानमोर के बीच

 5 अक्टूबर- श्रीराम कालेज बानमोर -नूराबाद- जडेरूआ- तिलहन संघ तक और दूसरे दिन का पड़ाव जडेरूआ से तिलहन संघ के बीच

 6 अक्टूबर- तिलहन संघ-छौंदा- बैरियर-मुरैना स्टेडियम, 12 बजे स्टेडियम में पहुॅंचकर आमसभा 

 भूमि अधिकार विशेषकर इस देश के भूमिहीनों और आवासीय भूमिहीनों के मुद्दों के समाधान के लिए इस आंदोलन में भागीदार बनें और वंचितों की आवाज को उठाने में मदद करें। यह बाते रनसिंह परमार,राष्ट्रीय अध्यक्ष, एकता परिषद् ने की है.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर

$
0
0
निर्वाचन कार्यों में प्रगति की समीक्षा बैठक हेतु निर्देश 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने जिले के समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिये सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार, एवं शनिवार को सायं 5:30 बजे बैठक आयोजित की जायेगी एवं शनिवार अवकाश होने पर शुक्रवार को बैठक आयोजित होगी। समस्त नोडल अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है। अनुपस्थितों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक आज 

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक 29 सितंबर 2018 को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधायक एवं जिला स्तरीय सतर्कता समिति अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह गुणवान की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। बैठक में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित उचित मूल्य दुकानों का खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषणाहार, बालकों को पोषणीय सहायता एवं बालक कुपोषण का निवारण और प्रबंध के संबंध में चर्चा की जायेगी।   

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण 

सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सीहोर ने बताया कि 1 अक्टूबर 2018  को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जायेगा। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय में प्रात: 9:30 बज से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा। शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं संबंधित वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार सहायता दी जायेगी।   

शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन आज

प्रभारी प्राचार्य चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय ने बताया कि 29 सितंबर 2018 को महाविद्यालय परिसर में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी विद्यार्थीयों के अभिभावक सादर आमंत्रित है। उक्त सम्मेलन में विद्यार्थियों की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावक जानकारी प्राप्त कर सकेंगें।    

कलेक्टर ने किया पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों एवं उनके सहयोगियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री पिथोड़े द्वारा पीठासीन अधिकारियों को ईव्हीएम मशीन के संबंध में दिशा निर्देश देते हुये कहा कि मशीन को स्वयं चलाकर देखें एवं पूरी तरह परिपक्व होकर ही यहां से जायें, जिससे के निर्वाचन कार्यों में कोई परेशानी न हो।           

पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव चिन्ह आवंटन के संबंध में निर्देश

मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में बताया कि पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10 बी के प्रावधानों के तहत कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े करने पर दी गई है।  राजनैतिक दलों को 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े करने पर चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं। जिनमें समस्त विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय बहुजन पार्टी को सिलाई मशीन, लोक सेवा दल को डीजल पंप, अखिल भारतीय जन मोर्चा को हॉकी एंड बॉल, सर्वजन हिताय पार्टी को बेबी वाकर एवं ऑल इंडिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी को टेलीफोन चुनाव आवंटित किए हैं।आयोग द्वारा इन दलों को यह छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में अपने अभ्यार्थी खड़े करने की शर्त पर दी गई है। इस शर्त की पूर्ति की पुष्टि के संबंध में कार्यालय से clearance प्राप्त करने के पश्चात ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएं। नामांकन के समय उपरोक्त दलों द्वारा उम्मीदवार खड़ा करने पर जानकारी ई मेल से DEO, RO को भेंजे। 

मिशन अंत्योदय अन्तर्गत पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षण हेतु वीडिया कांफ्रेंस आज 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मिशन अंत्योदय के अनुश्रवण के लिये राज्य स्तर से एनआईसी के माध्यम से मिशन अंत्योदय पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उन्मुखीकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 सितंबर 2018 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य,नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उर्जा, अनुसूचित जाति कल्याण, आदिम जाति कल्याण, तकनीमिक शिक्षा एवं कौशल, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन, स्कूल शिक्षा, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग को निर्देशित किया है कि 29 सितंबर 2018 को प्रात: 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में मिशन अंत्योदय के लिये नियुक्त विभागीय नोडल अधिकारी के साथ उपस्थित होकर प्रश्शिक्षण प्राप्त करें। 
       
अवैध शराब पर कार्यवाही में 60 पाव देशी मदिरा जब्त

sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018  के लिए मद्य निगरानी दल का गठन किया गया है। दल द्वारा शराब अधिपत्य, परिवहन, बिक्री पर नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर श्री पिथोड़े के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री शादाब अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान आरोपी गोवर्धन पिता लीलाकिशन निवासी ग्राम कचनारिया के कब्जे से 25 पाव देशी मदिरा, विजय अहिरवार पिता रामसिंह निवासी पाटन के कब्जे से 13 पाव प्लेन व 10 मसाला एवं न्यू इंडियन ढाबा श्यामपुर से राजू पिता श्रीलाल सिलावट के कब्जे से 12 पाव मसाला मदिरा इस प्रकार कुल 38 पाव प्लेन एवं 22 पाव मसाला मदिरा जब्त की गई। मद्य निगरानी दल द्वारा कुल 60 पाव देशी मदिरा जिसकी कीमत 4420 रुपये आंकी गई। आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।           

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

sehore news
कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया के सभागार में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख (प्रभारी) कृषि विज्ञान केन्द्र संदीप टोडवाल ने केन्द्र की खरीफ 2018 की (विगत 6 माह) प्रगति पर चर्चा करते हुए आयोजित प्रक्षेत्र परीक्षणों, प्रदर्शनों, कृषक व महिला कृषक प्रशिक्षणों, विस्तार कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रमों, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत जैसे - प्रक्षेत्र दिवस, मृदा स्वास्थ्य शिविर विशेष दिवस, स्वच्छता गतिविधियां, कृषि तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम गाजरघास उन्मूलन सप्ताह, ग्रामीण सहभागिता अध्ययन, संगोष्ठी, पूर्व प्रशिक्षाणथी सम्मेलन, रेडियो व दूरदर्शन वार्ता, डब्लू डी. आर. ए. जागरूकता कार्यक्रम, न्यूट्री स्मार्ट विलेज, सेटेलाईट विलेज, क्लस्टर प्रदर्शन, खरीफ-2018 की प्रगति आदि पर पॉवर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया।  प्रस्तावित रबी कार्ययोजना, 2018-19 पर चर्चा करते हुए सदस्यों को अवगत कराया कि केन्द्र  प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, कृषक व महिला कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस, पशु स्वास्थ्य षिविर, सेटेलाईट विलेज, न्यूट्री स्मार्ट विलेज, स्वच्छता अभियान आदि के लक्ष्यों से प्रस्तुतीकरण कर पॉवर प्वाइंट के माध्यम से दिया। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा तैयार रबी 2018 -19 की आकस्मिक कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की।

विधानसभा निर्वाचन हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 सीहोर के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये गये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री ऋषिकांत आग्रवाल उपयंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र बासिया, पाटेर, गवा, दुरगांव, महुआखेड़ा, चांदबड़, मानपुरा, छतरपुरा, रावतखेड़ा, आछारोही, सेक्टर क्रमांक 2 के लिये श्री घनश्याम सोनेर उपयंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र चरलान-1 चरनाल-2, हसनपुरा तिनोतिया-1, हसनपुरा तिनोतिया-2, सांकला, मरहेठी, अरनिया, पीलूखेड़ी, पड़ियाला-1, पड़ियाला-2, गोपालपुरा, सेक्टर क्रमांक 3 के लिये श्री राजेश अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर को मतदान केन्द्र काकूखेड़, मगरदा, सातनबाड़ी, मेंढोरा, कोलूखेड़ी, अहमदपुर-1, अहमदपुर-2, अहमदपुर-3, मंझेड़ा, वनखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 4 के लिये श्री केशव दायल ओझा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सीहोर को मतदान केन्द्र लोधीपुरा, उमरझिर, मुंगावली, सीलखेड़ा, बाजारगांव, बरखेड़ाहसन-1, बरखेड़ाहसन-2, बरखेड़ाहसन-3, बरखेड़ाहसन-4, पाड़लिया, सेक्टर कमांक 5 के लिये श्री संजय श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कार्यालय परियोजना को मतदान केन्द्र अजमतनगर-1, अजमतनगर-2, नाईहेड़ी, देहरी, बदरकसानी, दौलतपुरा, हतियाखेड़ी, मंडखेड़ा, सुआखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 6 के लिये श्री कन्हैयालाल जौजारे सहायक प्रबंधक कार्यालय परियोजना महाप्रबंधक को मतदान केन्द्र सोंठी-1, सोंठी-2, बुरागढ़ खुमान, बमूलिया दोराहा, हिंगोनी, बर्री, घाटपलासी, पानबिहार, मुख्तारनगर-1, मुख्तारनगर-2, सेक्टर क्रमांक 7 के लिये श्री रतीराम सुमन सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीहोर को मतदान केन्द्र छतरी-1, छतरी-2, रसूलपुरा, पीपलखेड़ा, हिनोती, खाईखेड़ा-1, खाईखेड़ा-2, बैरागढ़ छतरी, बरखेड़ा देवा, कसारखेड़ी, महुआखेड़ा चैनपुरा, सेक्टर क्रमांक 8 के लिये श्री यू.स उइके परियोजना यंत्री संभागीय परियोजना यंत्री लो.नि.वि. को मतदान केन्द्र इमलिया भोज, सिकंदरगंज, बरखेड़ा खरेट, चौकी, शाहजहांपुर, भोज, बरखेड़ी, कतपोन, सेक्टर क्रमांक 9 के लिये श्री प्रकाश निरापुरे परियोजना यंत्री लो.नि.वि. मतदान केन्द्र पाटन-1, पाटन-2, पाटन-3, सोनकच्छ, जामोनियाखुर्द-1, जामोनियाखुर्द-2, हाई स्कूल झरखेड़ा-1, प्रा.शा. झरखेड़ा-2, सतोरनिया, तोरनिया, छापरी दोराहा, सेक्टर क्रमांक 10 के लिये श्री राजेन्द्र चौधरी परियोजना यंत्री लो.नि.वि. मतदान केन्द्र बराड़ी कला, झागरिया, इमलिया हसन, दोराहा-1, दोराहा-2, दोराहा-3, दोराहा-4, दोराहा-5, दोराहा-6, दोराहा-7, सेक्टर क्रमांक 11 के लिये डॉ नरेन्द्रपाल सिंह गंगवार उप संचालक पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र श्यामपुर-1, श्यामपुर-2, श्यामपुर-3, श्यामपुर-4, श्यामपुर-5, श्यामपुर-6, श्यामपुर-7, टप्पर बिछिया, बिछिया-1, बिछिया-2, निवारिया, गुलखेड़ी, सेक्टर क्रमांक 12 के लिये डॉ ब्रजभूषण मरकाम पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र कादमपुर, खजूरिया खुर्द, जाजनखेड़ी, सिराड़ी-1, सिराड़ी-2, सिराड़ी-3, मित्तुखेड़ी, खजुरिया कला-1, खजुरिया कला-2, नोनीखेड़ी काजी, निपानिया खुर्द, करंजखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 13 के लिये डॉ सेवाराम सिंह सहायक संचालक पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रावनखेड़ा, कादराबाद, सरखेड़ा, खण्डवा-1, खण्डवा-2, खण्डवा-3, खण्डवा-4, धोबीखेड़ी, कचनारिया-1, कचनारिया-2, सेक्टर क्रमांक 14 के लिये श्री भूपेन्द्र सिंह उपायुक्त सहकारिता सीहोर को मतदान केन्द्र छापरी कला, बिजोरा, बिजोरी-1, बिजोरी-2, कोड़ियाछेतु, सेमलीखुर्द, जानपुर बाबड़िया-1, जानपुर बाबड़िया-2, जाखाखेड़ी, सेक्टर क्रमांक 15 के लिये, डॉ नरेन्द्र कुमार गुप्ता पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रोला, शेखपुरा, शेखपुरा-1, मुहाली, निपानियाकला-1, निपानियाकला-2, राजूखेड़ी, मगरखेड़ा, सेक्टर क्रमांक 16 के लिये डॉ सुरेश कुमार श्रीवास्तव पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र रायपुरा, मुंगावली-1, मुंगवाली-2, मुंगवाली-3, जमोनिया-1, जमोनिया-2, थूनाखुर्द, डोबरा, सेमरादांगी-1, सेमरादांगी-2 के लिये नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 17 के लिये डॉ हरीश कुमार त्रिपाठी पशु चिकित्सा सीहोर को मतदान केन्द्र मंडी कक्ष-1 सीहोर, मंडी कक्ष-2 सीहोर, स्वामी विवेकानंद मंडी सीहोर-1, स्वामी विवेकानंद मंडी सीहोर-2, स्वामी विवेकानंद शास.हाई स्कूल मंडी सीहोर-3, जनपद कार्यालय हॉल, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 3, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 1, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 3, मनुबेन कन्या मा.शाला कक्ष क्रमांक 2, सेक्टर क्रमांक 18 के लिये डॉ सौरभ अमरवंशी, पशु चिकित्सा सीहोर को वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-1, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-4, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-2, वन मंडल अधिकारी सामान्य सीहोर कक्ष-3 म.प्र.जन अभियान परिषद सीहोर, उप पंजीयक सहकारी संस्था, यंत्री लो.नि.वि. कक्ष क्रमांक 1, यंत्री लो.नि.वि. कक्ष क्रमांक 2, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास, शारदा स्कूल, शारदा स्कूल कक्ष-2, सीहोर क्लब, म.प्र.वि.मं.कार्यालय, सेक्टर क्रमांक 19 के लिये डॉ अमिताभ वर्मा प्रबंधक सहायक संचालक पशु चिकित्सा को रेडक्रास सोसायटी का भवन, सहायक संचालक गन्ना वि.का., लो.नि.वि.कक्ष क्र-3, मा.शा.भवन सिपाहीपुरा, मा.शा.भवन सिपाहीपुरा कक्ष-2, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.1, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.2, शा.उत्कृष्ट विद्यालय कक्ष क्र.3, शा.मा.शाला भवन तिलक कक्ष-3, नवीन मा.शा,भवन तिलक कक्ष-1, नवीन मा.शा,भवन तिलक कक्ष-2, कार्यालय अधीक्षण यंत्री दशहरा बाग, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल दशहरा बाग, वन परिक्षेत्र अधिकारी कक्ष-1, सेक्टर क्रमांक 20 के लिय डॉ मुकेश तिवारी उप संचालक पशु चिकित्सा को मतदान केन्द्र प्रा.शा.भवन कक्ष-1 इंद्रानगर, प्रा.शा.भवन कक्ष-2 इंद्रानगर, सामुदायिक भवन देवनगर, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा पुर्वी भाग, मा.शा.भवन बड़ियाखेड़ी, वन परिक्षेत्र अधिकारी कक्ष-2, न.पा. स्टोर का स्वास्थ्य शाखा का भवन, न.पा.भवन सीहोर, न.पा.भवन कक्ष-2, मा.शा.टैगोर भवन, मा.शा.टैगोर भवन कक्ष-2, नपा फायर ब्रिगेड भवन, नपा फायर ब्रिगेड भवन-2, सेक्टर क्रमांक श्री अशोक कुमार गुप्ता सहायक आयुक्त को उप कार्यालय नगरपालिका परिषद, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन स्वदेश नगर, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन-1, राजीव गांधी प्रा.शा.भवन-2, उप कार्यालय नगरपालिका परिषद, अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय कक्ष-1, किसान विज्ञान केन्द्र, मा.शाला. अभ्यास, शा.महिला पॉलिटेक्निक कक्ष-1, शा.महिला पॉलिटेक्निक कक्ष-2, शा.कन्या महाविद्यालय चाणक्यपुरी, प्रा.शा.भवन हाउसिंग बोर्ड कक्ष-1, प्रा.शा.भवन हाउसिंग बोर्ड कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 22 के लिये श्री अमित सोलंकी सहायक कृषि यंत्री को मतदान केन्द्र मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-1, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-2, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-3, मा.वि.सुभाष गंज कक्ष-4, कस्तूरबा क.मा.शाला गंज कक्ष-1, कस्तूरबा क.मा.शाला गंज कक्ष-2, प्रा.शा.भवन गांधी शिशु, प्रा.शा.भवन गांधी शिशु कक्ष-2, ड्रीम इंडिया स्कूल, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-1, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-4, नया सरदार पटेल स्कूल कक्ष-2, मॉडल टिनी टाट्स हाई स्कूल कक्ष-1, मॉडल टिनी टाट्स हाई स्कूल कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 23 के लिये श्री लोकेन्द्र बौरासी सहा.प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को मतदान केन्द्र नवीन प्रा.शा.भवन कक्ष-2, प्रा.शा.भवन मुर्दी कक्ष-1, प्रा.शा.भवन कक्ष-2, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मुर्दी, ब्राईट केरियर स्कूल इंग्लिशपुरा, नया ब्राईट केरियर स्कूल मुर्दी रोड़, स्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-1, शासकीय हाईस्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-1, शासकीय हाईस्कूल भवन ग्वालटोली कक्ष-2, प्रा.शा.भवन अंबेडकर कक्ष-1, प्रा.शा.भवन अंबेडकर कक्ष-2, शा.प्रा.शाला डोहर मोहल्ला, शा.अंबेडकर मंगल भवन का हाल कक्ष-2 एवं रिर्जव में श्री अनिल राजपूत प्राध्यापक, प्राचार्य श्री कैलाश पिपलोदिया, प्राचार्य, श्री पीएस उइके, प्रध्यापक श्री शीलचंद्र गुप्ता, प्रबंधक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन श्री सबाहत सलमान को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 159 के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 28 सितंबर

$
0
0
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की संयुक्त बैच में 38 प्रकरणों का निराकरण

vidisha news
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार जैन, सदस्य श्री सरबजीत सिंह की संयुक्त बैच का आयोजन आज विदिशा जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आहूत की गई थी।  आयोग अध्यक्ष श्री जैन ने मीडियाकर्मियों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए बताया कि आयोग के समक्ष कुल 56 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे जिनमें 42 पुराने तथा 14 नए प्रकरण शामिल है। आयोग द्वारा मौके पर 38 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 29 पुराने तथा 9 नए आवेदन शामिल है।  आयोगाध्यक्ष श्री जैन ने मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की कार्यप्रणाली, विस्तार और अधिकारों की विस्तारपूर्वक जानकारी मीडियाबंधुओ को दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोग की यह आठवीं बैच है। इसके पश्चात आगामी पांच अक्टूबर को रायसेन जिले में संयुक्त बैच का आयोजन किया गया है।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला गुलाबगंज में आज

कलेक्टर श्री केव्ही ंिसंह ने आज जिलाधिकारियों की बैठक आहूत कर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि शनिवार को गुलाबगंज में आयोजित होने वाला खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला में सभी विभागों के अधिकारी अनिवार्यतः पहुंचकर विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से ग्रामीणजनों को अवगत कराएं और उनकी मूलभूत समस्याओं का निदान करें। वही हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वालों को मौके पर लाभांवित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्यारसपुर विकासखण्ड के गुलाबगंज की कृषि उपज मंडी प्रागंण में प्रातः 11 बजे से शुरू होने वाले खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला में स्वास्थ्य उपचार केम्प भी आयेाजित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए है। उन्होंने कहा है कि हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले विभाग योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी अनिवार्यतः लगाएं। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से अन्त्योदय मेला में सम्पादित होने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि हर विभाग विभागीय योजनाओं से कम से कम दो हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित कराने का प्रयास करंे। 

अतिथिगण
खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन होंगे तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, पूर्व विधायक बासौदा श्री हरिसिंह रघुवंशी, जिला अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्री मनोज कटारे, ग्यारसपुर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे, जिला पंचायत विदिशा की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई लालाराम अहिरवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कोमलबाई और श्री कैलाश रघुवंशी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलेश लोधी, बासौदा कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रघुवंशी, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, गुलाबगंज कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री हरि सिंह दांगी, ग्यारसपुर खण्ड अन्त्योदय समिति के अध्यक्ष श्री गजराज सिंह, ग्यारसपुर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रामवती अहिरवार और गुलाबगंज ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मोहन सिंह रघुवंशी होंगे। 

विद्यार्थी विधिक साक्षरता से अवगत हुए

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा गुरूवार को वात्सल्य स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला न्यायाधीश श्री श्यामाचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री डीपीएस गौर ने विद्यालयीन छात्रों को संविधान में वर्णित मूलकर्तव्यों की ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्तव्य और अधिकारो के प्रति सजग, सचेत रहें। इनकी प्राप्ति में उसे किसी भी प्रकार की बाधा ना हो। यदि कही उन्हें अपने मौलिक अधिकारों में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है। उन्होंने युवाजनों से आव्हान किया कि वे अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति स्वंय जागरूक रहे और ऐसी ही सीख अन्य को दें ताकि हम किसी दूसरों के अधिकारों का हनन ना करें और कोई हमारे अधिकारों पर कब्जा ना कर सकें। न्यायिक मजिस्टेªट श्री कृष्णा अग्रवाल द्वारा चाइल्ड टेªफेकिंग विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी छात्र-छात्राओं को दी। उन्होंने कहा कि बतलाई गई जानकारी का पालन कर हम जागरूक समाज के प्रमुख अंग बनें। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री पंकज सविता, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी ने भी छात्र-छात्राओं को सारगर्भित जानकारियां दी।

अमानक उर्वरक प्रतिबंधित

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए सेम्पल विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने के आदेश अनुुज्ञापन अधिकारी एवं उप संचालक कृषि श्री पीके चैकसे ने जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा कृभको नाएड यूपी का उर्वरक डीएपी 18ः46 का सेम्पल प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति ठर्र में लाट व बैच नम्बर चार जनवरी 2018  का सेम्पल लिया गया था जो प्रयोगशाला में विश्लेषण पश्चात अमानक स्तर का पाया गया है। जिसे जिले में क्रय विक्रय और भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया गया है।

नोडल अधिकारियों के कार्यो का जायजा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से संपादित कराए जाने के उद्वेश्य से विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और उपरोक्त समितियों के लिए एक-एक जिलाधिकारी को नोडल का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को कलेक्टेªट की सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों से समितिवार सम्पादित किए गए कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का नोडल अधिकारी को बखूबी ज्ञान हो और अधीनस्थों को कंठस्थ हो। आदर्श आचरण संहिता के तहत किन-किन बातों का विशेष ध्यान अधिकारी, कर्मचारी रखें पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि एसएसटी और एफएसटी के द्वारा सघन जांच कार्य अभी से शुरू किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान बैंको से होने वाले लेनेदेन पर नजर रखने हेतु क्या मापदण्ड निर्धारित किए गए है से सभी बैंको के शाखा प्रबंधक अवगत हो के निर्देश लीड बैंक आफीसर को देते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अधिकतम 28 लाख रूपए खर्च विधानसभा चुनाव के दौरान कर सकते है किन्तु राशि आय और व्यय की तमाम जानकारियों समुचित दस्तावेंजो सहित देनी होगी। दस लाख से अधिक के लेन-देन की तमाम जानकारी आयकर विभाग को दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाएं पूर्ण कराई जा चुकी है कि नही का पुनः भ्रमण कर परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं आयोग की मंशा अनुसार उपलब्ध कराई जानी है जिसका अक्षरशः क्रियान्वयन किया जाए। ताकि दिव्यांगजन भी मत देने से वंचित ना हो सकें। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में बिजली, पानी के प्रबंधों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान क्रिटिबल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग के मापदण्डों के अलावा पैड न्यूज नियंत्रण हेतु गठित एमसीएमसी के कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन ने स्वीप गतिविधियों, एमसीसी के तहत अब तक क्रियान्वित कार्यो की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी करें और उनकी कार्यप्रणाली से यह स्पष्ट परलिक्षित होना चाहिए।

गांधी जयंती से भूख हड़ताल शुरू करेंगे हजारे

$
0
0
anna-hunger-strike-from-2nd-october
अहमदनगर (महाराष्ट्र), 28 सितंबर, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र की सत्ता में आयी और वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दो अक्तूबर से भूख हड़ताल शुरू करने के अपने फैसले पर अटल हैं। हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की। हजारे ने लिखा, ‘‘लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिये 16 अगस्त, 2011 को समूचा देश सड़कों पर उतर आया था... आपकी सरकार इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आयी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘चार साल बीत गये लेकिन सरकार किसी न किसी कारण से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति टालती रही।’’  हजारे ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

विशेष : जो उद्योग तम्बाकू महामारी के लिए जिम्मेदार हो, उसकी जन स्वास्थ्य में कैसे भागीदारी?

$
0
0
tobacco-induatries
विश्व स्वास्थ्य संगठन की 2014 में महानिदेशक डॉ मार्गरेट चैन ने वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि बैठक में सरकारों से कहा था कि "लोमड़ी को मुर्गों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी न दें". डॉ चैन ने यह बात इस आशय से कही थी कि तम्बाकू उद्योग को तम्बाकू नियंत्रण संधि में हस्तक्षेप न करने दें. इसीलिए 2008 में सरकारों ने वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि बैठक में आर्टिकल 5.3 पारित किया जिसकी प्रस्तावना में ही लिखा है कि तम्बाकू उद्योग और जन स्वास्थ्य में सीधा और कट्टर विरोधाभास है इसीलिए तम्बाकू उद्योग को जन स्वास्थ्य नीति में हस्तक्षेप न करने दिया जाए.

इसीलिए वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि के आर्टिकल 5.3 के अनुरूप तम्बाकू उद्योग को हर तम्बाकू नियंत्रण बैठक से बाहर निकाला जाता है. उद्योग के दस्तावेजों के अनुसार, “पब्लिक बैज” की आड़ में बैठक में घुस कर उद्योग ने सरकारी दलों से तम्बाकू नियंत्रण को असफल करने की वकालत की है. अनेक पैंतरों से उद्योग यह असफल प्रयास करता आया है कि तम्बाकू नियंत्रण सफल न हो और उसका व्यापार और मुनाफा बढ़ता जाये. अगले सप्ताह जिनीवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में, वैश्विक तम्बाकू नियन्त्रण सन्धि की बैठक में 181 देशों की सरकारें भाग लेंगी जिसका औपचारिक नाम “फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन टुबैको कण्ट्रोल (ऍफ़सीटीसी) है। कॉर्पोरेट एकाउंटेबिलिटी के सह-अभियान निदेशक मिचेल लीजेंद्रे ने कहा कि वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि को लागू करने में सबसे बड़ी बाधा उद्योग का हस्तक्षेप है. मिचेल ने आशा व्यक्त की कि अगले सप्ताह जीनीवा में होने वाली वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि बैठक में, 181 देशों की सरकारें उद्योग को बैठक से बाहर निकालेंगी और हस्तक्षेप पर अंकुश लगाएंगी जिससे कि जीवन-रक्षक तम्बाकू नियंत्रण संधि इमानदारी से लागू हो सके.

स्वास्थ्य को वोट अभियान के निदेशक राहुल द्विवेदी ने कहा कि पिछले हफ्ते ही 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा और गैर-संक्रामक रोगों के नियंत्रण के लिए विशेष उच्च स्तरीय बैठक में 193 देशों के प्रमुख मिले और गैर-संक्रामक रोगों के दर और मृत्यु दर को 2025 तक 25% कम करने का वादा किया. हृदय रोग, पक्षाघात, कैंसर, श्वास सम्बन्धी दीर्घकालिक रोग आदि सभी का खतरा तम्बाकू सेवन से बढ़ता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप को संधि लागू करने में सबसे बड़ी अड़चन माना है. यदि सरकारों को गैर-संक्रामक रोगों के दर और मृत्यु दर में 2025 तक 25% गिरावट लानी है तो तम्बाकू नियंत्रण को प्रभावकारी ढंग से लागू करना अनिवार्य है. वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि के आर्टिकल 19 के अनुसार, उद्योग को कानूनी रूप से जिम्मेदार और जवाबदेह ठहराना चाहिए और मुआवजा उसूलना चाहिए.

अन्तरराष्ट्रीय हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर (डॉ) ऋषि सेठी ने कहा कि "विश्व में सबसे बड़ा मृत्यु का कारण है हृदय रोग। तम्बाकू सेवन से हृदय रोग होने का खतरा अनेक गुना बढ़ जाता है। हर तम्बाकू जनित रोग से बचाव मुमकिन है। यदि हमारी सरकारों को सतत विकास लक्ष्य पर खरा उतरना है तो यह ज़रुरी है कि तम्बाकू पर पूर्णत: अंकुश लगे।"प्रो० ऋषि सेठी वर्तमान में एशिया पेसिफिक हृदय रोग परिषद और अखिल भारतीय हृदय रोग संगठन के मुख्य समिति से जुड़े हैं। प्रो० ऋषि सेठी की अध्यक्षता में दिल के दौरे के चिकित्सकीय प्रबंधन के लिए भारत की सर्वप्रथम मार्गनिर्देशिका जारी की गयी थी. हर साल तम्बाकू महामारी के कारण अमरीकी डालर 1004 अरब का आर्थिक नुक्सान होता है और 70 लाख से अधिक लोग मृत होते हैं। प्रो० ऋषि सेठी ने सरकारों से अपील की कि आगामी वैश्विक तम्बाकू नियन्त्रण सन्धि बैठक में मज़बूत जन स्वास्थ्य नीतियाँ बनें और जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वन सख्ती से हो.

वैश्विक तम्बाकू नियन्त्रण सन्धि बैठक में 181 देशों की सरकारें महत्वपूर्ण कदम उठा सकती हैं जिससे कि तम्बाकू उद्योग "पब्लिक बैज"की आड़ में सन्धि बैठक में घुस कर जन स्वास्थ्य नीति प्रक्रिया में हस्तक्षेप न कर सके। वैश्विक तम्बकू नियन्त्रण सन्धि की पिछली बैठकों में उद्योग ने भान्ति प्रकार से असफल प्रयास किया था कि किसी भी तरह से तम्बाकू नियन्त्रण प्रक्रिया में उसकी भागेदारी हो। उदाहरण के लिये ई-सिगरेट को बढावा देना, या तम्बाकू नियन्त्रण प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने के आशय से अमरीकी डालर 1 अरब से पोषित संस्था बनाना. यदि सतत विकास लक्ष्य के वादे पूरे करने हैं तो नि:संदेह तम्बाकू उन्मूलन अनिवार्य है क्योंकि हर तम्बाकू जनित रोग और मृत्यु से बचाव मुमकिन है. देखना यह है कि सरकारें आगामी वैश्विक तम्बाकू नियंत्रण संधि में जन स्वास्थ्य का पक्ष कितनी मजबूती से लेती हैं!




बॉबी रमाकांत,सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस)
(बॉबी रमाकांत, विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक द्वारा पुरुस्कृत सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) के नीति निदेशक हैं. 

बिहार : जब असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को घेरा गया...

$
0
0
54 करोड़ में 12 करोड़ तो ऊँट के मुँह में जीरा की तरह कहावर्त है, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में धरना जारी , बिहार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी संघ 
strike-in-civil-sergon-office
पटना।क्या सचमुच असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद कुमार सिंह डरपोक हैं? यह सवाल उठना लाजमी है.24 सितंबर को वेतन से वंचित स्वास्थ्यकर्मियों ने  सिविल सर्जन कार्यालय में वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन दिया था.उस पर 28 सितंबर तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

जब चार घंटे तक सिविल सर्जन कुलबुलाते रहे
वाह सिविल सर्जन साहब,आपका कोई जवाब नहीं.आपके कार्यालय परिसर में पटना जिले के स्वास्थ्यकर्मी सत्याग्रह कर रहे हैं.आपके कार्यक्षेत्र व आपके नेतृत्व में संचालित किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  सात, आठ,नौ,दस, ग्यारह, बारह, तेरह,चौदह,पंद्रह माह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है और आप कार्यालय से निकलना चाह रहे हैं.वाहन से फुर्र होकर पिंड छुड़ाना चाह रहे हैं.मगर ऐसा होने नहीं दिया गया. वेतन भुगतान को लेकर सत्याग्रह करने वालों ने सिविल सर्जन डाक्टर प्रमाेद कुमार सिंह को  घेर लिया.इसके बाद कार्यालय में चले गए.फिर कुछ घंटों के बाद पैदल चलकर भागने का प्रयास किए तो बुरे फंस गए.इस बार सत्याग्रहियों ने चार घंटे तक घेर कर रखा.तब जाकर सच्चाई सामने आयी कि 24 सितंबर को प्रेषित ज्ञापन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई.

इस बार चुपके से निकलने वाले सिविल सर्जन को चुप नहीं रहने दिया 
कई  माह  से वेतन भुगतान नहीं हो होने के कारण पटना जिले के स्वास्थ्यकर्मी असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में 24 सितंबर से धरना (सत्याग्रह ) दे रहे हैं. इनको वेतनादि में 54 करोड़ रूपए की आवश्यकता है. इस आशय के मैसेज स्वास्थ्य सचिव के पास अग्रसारित किया गया.वहां से जवाबी मैसेज आया कि 12 करोड़ रू.आवंटित किया जा रहा है.

54 करोड़ के बदले 12 करोड़ रू.ही 
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि हमलोगों के लिए कहावत बनायी गयी है कि 'ऊँट के मुँह में जीरा '.कई माह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है.यह 12 करोड़ में एक माह का वेतन भी नहीं होगा. मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना, दानापुर, नौबतपुर,विक्रम, दुल्हिन बाजार, पालीगंज और मनेर पीएचसी है.बता दें कि पहले वेतन बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाता था,अब तो विलम्ब से वेतन भुगतान करने से नाराज होकर सत्याग्रह करने को मजबूर होना पड़ रहा है.दूसरों को सूई देने वाली ए.एन.एम.दीदी बेहाल हैं. राजेश्वर प्रसाद,शशि भूषण कुमार, सत्येंद्र प्रसाद,अमित कुमार मिश्रा, बालकृष्ण मेहता,मो.आशिक, जर्नादन प्रसाद सिंह, श्यामदेव प्रसाद ,अशोक कुमार रविदास,दशरथ साह, मुरारी प्रसाद, शैलेंद्र कुमार आदि ने मांग की है कि शेष माह का भुगतान एक साथ हो.

बेगूसराय : तिलड़िहा दुर्गा मंदिर का इतिहास

$
0
0
telhara-durga-mandir-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) तारापुर अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र बदुआ नदी के किनारे बसे हरवंशपुर गॉव में प्रसिद्ध तांत्रिक शक्तिपीठ माँ तिलडीहा दुर्गा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रा में नौ दिन तक लाखों श्रद्धालूओ की भीड़ जुटती है।मुंगेर व बाँका जिला प्रशासन मेले में विधि व्यवस्था के लिए यहाँ कंट्रोल रूम भी बनाया जाता है।लगभग 415 वर्ष पूर्व इस तांत्रिक शक्तिपीठ की स्थापना वर्ष 1603 में पूर्व बंगाल के नदिया शांतिपुर जिला के उबारी राढ़ी नदी के किनारे रहने वाले हरिबल्लभ दास के द्वारा की गई थी।श्रीदास के वंशज के अनुसार हरिबल्लभ एवं हरबल्लभ दास दो भाई थे।हरिबल्लभ भागवत भजन के सिवा कोई काम नहीं करते थे।जिसके कारण भाई ने उन्हे घर से बाहर जाकर कमाने को कहा।माता की कृपा से रात्रि में ही श्री दास को माँ  ने स्वप्न में कहा कि तुम शंख,खड़ग एवं शालीग्राम लेकर घर से बाहर चलो और मुझे ऐसी जगह पर अवस्थित करो जहाँ नदी हो और शमशान भी।इसी क्रम में नदिया शांतिपुर बंगाल से चल कर तारापुर के मोहनगंज आए और यहाँ के ग्रामीणों को अपनी इच्छा से अवगत कराया।मोहनगंज में माता का मंदिर पहले से ही था। वे धौनी गाँव आये वहाँ भी मंदिर पहले से था। हरवंशपुर के नाम से प्रसिद्ध स्थान जो जंगल था, पहुँचे और वहाँ पर मंदिर के निर्माण में लग गये। उस वक्त के बनाए गऐ मिटटी का पिंड आज भी उसी अवस्था में है। श्री दास बंगाली परवार से थे। पूरोहित के रूप में बंगाली ब्राहम्ण महेशानंदाचार्य जो मोहनगंज निवासी तंत्र साधक थे, को नियुक्त कर दिया। आचार्य के नेतृत्व में 108 नरमुंड के साथ माता की वेदी का निर्माण तांत्रिक पदति से महेशानंदाचार्य के द्वारा किया गया। तब से यह मंदिर में बकरे  की बलि की प्रथा चल रही है। इंस मंदिर में कृष्ण, काली, एवं दुर्गा की पूजा होती है और बलि  जोड़े के रूप में पड़ती है।पिछले पाँच सौ वर्षों से माता की पूजा बंगला पद्धति से होता आ रहा है।नवरात्र में लगभग 25 हजार बकरे की बली दी जाती है।तिलडीहा में प्रतिवर्ष दिल्ली, मुंबई, बंगाल, केरल, आन्द्रप्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल और भूटान के श्रद्धालू भी नवरात्रा में माता का दर्शन करने आते है।जिनकी मुरादें माता द्वारा पुरी होती है।इस मंदिर की यह खासियत है कि मंदिर में माता की प्रतिमा का निर्माण तो कलाकार करते है लेकिन माता का मुख का निर्माण मेढ़पति द्वारा किया जाता है।अद्भुद हैं माता की महिमा यहाँ,कहा जाता है कि जो भी श्रद्धालु भक्त शुद्धचित्त से अबोध बाल रुप में माता से जो भी कामना याचना करते हैं उनकी कामना अवश्य ही पूरी होती है।

असग़र वजाहत की चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

$
0
0
asgar-wasahat-art-galary
नई दिल्ली।  ये चित्र एक लेखक के बनाए हैं ऐसा नहीं लगता क्योंकि इनमे निहित विशेष ताज़गी बताती हैं कि इन्हें किसी सिद्धहस्त चित्रकार ने बनाया है। विख्यात कला समीक्षक और लेखक प्रयाग शुक्ल ने उक्त विचार सुप्रसिद्ध कथाकार - नाटककार असग़र वजाहत के चित्रों की प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह में व्यक्त किये। शुक्ल ने कहा कि असग़र विनम्रता से कहते हैं कि मैं चित्रकार नहीं लेखक हूँ लेकिन उन्होंने रंगों के प्रयोग और प्रस्तुतीकरण की विविधता से चौंका दिया है। ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी की कला वीथी में आयोजित इस प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में हिंदी के चार कवियों ने काव्य पाठ किया। पंखुरी सिन्हा, सीरज सक्सेना, विष्णु नागर और मंगलेश डबराल के काव्य पाठ को कला वीथी में चित्रों के बीच सुनना दर्शकों के लिए नया और आह्लादकारी अनुभव था। प्रदर्शनी के क्यूरेटर तथा काव्य पाठ का संयोजन  कर रहे प्रयाग शुक्ल ने दिल्ली के सांस्कृतिक परिदृश्य में इसे यादगार अनुभव बताया।

काव्य पाठ में मंगलेश डबराल ने 'रात और दिन', 'मेरा दिल', 'सुनो शब्दार्थ'तथा 'भूत'कविताओं का पाठ किया वहीं विष्णु नागर ने अपने संग्रह 'घर के बाहर घर'से कुछ मर्मस्पर्शी कविताओं का पाठ किया। उदघाटन समारोह में असग़र वजाहत ने  प्रयाग शुक्ल को इस प्रदर्शनी का श्रेय देते हुए कहा कि उनके उत्साहवर्धन से ही यह सम्भव हुई है। ज्ञातव्य है कि भारत में असग़र वजाहत के चित्रों की प्रदर्शनी पहली बार लगी है यद्यपि पिछले माह ही  हंगरी के शहर बुदापेश्त में उनके चित्रों का प्रदर्शन हुआ था।    

आयोजन में नया पथ के सम्पादक मुरली मनोहर प्रसाद सिंह, आलोचना के सम्पादक संजीव कुमार, आलोचक रेखा अवस्थी, कथाकार वंदना राग , कवि लीलाधर मंडलोई, कथाकार मधुसूदन आनंद, बनास जन के सम्पादक पल्लव, समीक्षक श्याम सुशील, लेखक मधुकर उपाध्याय, प्रकाशक मीरा जौहरी सहित बड़ी संख्या में साहित्य और कला प्रेमी उपस्थित थे। प्रदर्शनी 4 अक्टूबर तक चलेगी और समापन की पूर्व संध्या पर 3 अक्टूबर को 'कला और कविता में अमूर्तन'विषय पर एक परिसंवाद आयोजित किया जाएगा। 

सीनेट की आक्रामक सुनवाई के बाद कावानाह के समर्थन में आए ट्रंप

$
0
0

trump-supports-kavanah
वाशिंगटन 28 सितंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए नामित किए गए ब्रेट कावानाह के समर्थन में आए और सीनेटरों से उनकी नियुक्ति की पुष्टि करने के लिए कहा। ट्रंप ने सीनेट में आठ घंटे तक चली सुनवाई के बाद यह बयान दिया। सुनवाई में न्यायाधीश ने प्रोफेसर क्रिस्टीन ब्लाजे फोर्ड के यौन उत्पीड़न के आरोपों का आक्रामक रूप से खंडन किया। सीनेट में सुनवाई की शुरूआत कावानाह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 51 वर्षीय फोर्ड की गवाही से हुई। फोर्ड का आरोप है कि कावानाह ने करीब 36 साल पहले हाई स्कूल में उनके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था जिससे उनकी ‘‘जिंदगी काफी हद तक बदल गई।’’ फोर्ड ने कहा कि अपनी कहानी साझा करना उनकी ‘‘सिविल ड्यूटी’’ थी। उन्होंने कहा कि 1982 में कावानाह ने एक पार्टी में 15 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया था। दोनों उस समय मैरीलैंड उपनगर के एक हाई स्कूल में पढ़ते थे।इससे नाराज 53 वर्षीय कावानाह ने आरोपों का जोरदार तरीके से खंडन किया।


राष्ट्रपति ने सुनवाई समाप्त होने के कुछ देर बाद कावानाह का जबरदस्त बचाव करते हुए कहा, ‘‘उनकी गवाही शक्तिशाली, ईमानदार और दिलचस्प थी।’’  ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘‘न्यायाधीश कावानाह ने अमेरिका को दिखा दिया कि असल में मैंने उन्हें क्यों नामांकित किया। डेमोक्रेट्स की खोजो और बर्बाद करो की रणनीति बेहद शर्मनाक है और यह प्रक्रिया पूरी तरह से कपटी और नियुक्ति में देर करने, बाधा पैदा करने तथा रोकने की कोशिश है। सीनेट को उनके लिए वोट करना चाहिए।’’  सीनेट की न्यायिक समिति में कावानाह की सिफारिश पर शुक्रवार को मतदान होना है। न्यायिक समिति में 11 रिपब्लिकन और 10 डेमोक्रेट्स हैं। इसके बाद सीनेट में उनके नामांकन पर मतदान होगा जहां 51 रिपब्लिकन और 49 डेमोक्रेट्स हैं। पूर्ण सीनेट में नामांकन पर शनिवार को चर्चा शुरू होने की संभावना है और उनकी नियुक्ति की पुष्टि पर अंतिम मतदान अगले सप्ताह हो सकता है। डेमोक्रेट्स ने फोर्ड के यौन शोषण के आरोपों का समर्थन किया है। सीनेट में गवाही के दौरान कावानाह उनकी अच्छी छवि को बिगाड़ने के लिए डेमोक्रेट्स पर जमकर बरसे।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>