Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : तीन दोस्तों ने अपहरण के बाद साथी की हत्या की

$
0
0
3 friends-kidnapped-and-killed-friend
पटना, 29 सितंबर, तीन दोस्तों ने उनमें से एक की गर्लफ्रेंड को कथित रूप से परेशान करने पर 15 साल के एक साथी का अपहरण करके उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।  पुलिस ने शनिवार को अपहरण और हत्या की घटनाओं के संबंध में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। शहर के पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रवींद्र कुमार ने कहा कि दसवीं कक्षा के छात्र सत्यम का तीन दिन पहले एक कोचिंग संस्थान से घर लौटते वक्त अपहरण किया गया था। उसकी उसी शाम चाकू मारकर हत्या कर दी गई। एक आरोपी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सत्यम की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उसकी गर्लफ्रेंड तथा इलाके की अन्य लड़कियों को परेशान करता था और छेड़ता था। कुमार ने कहा कि सत्यम का शव राजधानी के रूपसपुर थाने के अंतर्गत आरपीएस कालेज की दीवार के पास झाड़ियों से मिला।


दूसरों पर कीचड़ उछाना, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करना कांग्रेस का एजेंडा : मोदी

$
0
0
fake-news-and-propaganda-congress-agenda-modi
नई दिल्ली, 29 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा दूसरों पर कीचड़ उछाकर, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करने का है जबकि देश की जनता के विश्वास से वर्तमान सरकार बड़े और कड़े फैसले ले रही है। प्रधानमंत्री ने बस्ती, बिलासपुर, मंदसौर, धनबाद और चित्तौड़गढ़ के पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिये संवाद में कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है ।’’ मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले चार साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदन हीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है । उन्होंने कहा, ‘‘ झूठी खबरें फैलाओं, उनको बार-बार ज़ोर-ज़ोर से रोज़ दोहराओं और लोगों को गुमराह करो ।’’  मोदी ने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस पार्टी इसपर सवाल उठाती रहती है। कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते देश, राष्ट्र की सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है । ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यक्रर्ताओं से अपने संवाद में उन्होंने कहा, ‘‘ देश की जनता के विश्वास से ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है ।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिना दृष्टिकोण वाले लोग आज मात्र एक टेलीविजन बनकर रह गए हैं जिस पर हमेशा एक कॉमेडी शो चलता रहता है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास'के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है ।

मोदी ने आरोप लगाया कि देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था । ‘‘ हम बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों सम्मान करें और पराक्रम पर्व मनाएं ।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरदार वल्लभ भाई पटेल से इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा को भी इन्होंने 'मेड इन चाइना'बता दिया और उसकी तुलना 'मेड इन चाइना'जूतों से कर दी । देश में सुरक्षा स्थिति का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले चार सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है । उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जिन कठिन और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षा बल देश की रखवाली करते हैं । उन्होंने कहा, ‘‘ उस संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए हम देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं ।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार वर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है । उन्होंने कहा, ‘‘ आयुष्मान योजना ना केवल सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी। हम हर उस असंभव कार्य को संभव करेंगे जिससे हमारे देश और देशवासियों का हित जुड़ा हो।’’ मोदी ने कहा कि भाजपा संघर्ष में तपते - तपते इतनी निखरी है। भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है। भाजपा की सफलता दिखाती है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है ।

साइना की जिंदगी बेहद रोचक : श्रद्धा कपूर

$
0
0
sainaa-life-interesting-shradha-kapoor
मुंबई, 29 सितंबर, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के चरित्र को रजतपट पर साकार करने जा रही अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा है कि इस खिलाड़ी की संपूर्ण यात्रा उनकी ही तरह है तथा साइना की जिंदगी बेहद रोचक है। ‘स्टेनली का डब्बा’ और ‘हवा हवाई’ जैसी फिल्मों के निर्देशक अमोल गुप्ते ‘साइना’ शीर्षक वाली बायोपिक का निर्देशन कर रहे हैं। 31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वह पिछले कई महीनों से इस चरित्र को पर्दे पर साकार करने के लिए तैयारियां कर रही थीं और इस दौरान उन्हें समझ में आया कि साइना अपने लक्ष्य को पाने के लिए कितनी मेहनत करती हैं।  श्रद्धा ने एक बयान में बताया कि इस फिल्म की तैयारी के तहत उन्होंने बैडमिंटन की 40 कक्षाओं में भाग लिया। यह वास्तव में एक कठिन खेल है, लेकिन उन्होंने इसका आनंद लिया। उन्हें एक खिलाड़ी की आकर्षक जिंदगी को अंदर से जानने का मौका मिला। साइना की यात्रा अपने आप में बेहद रोचक है। 

लखनऊ : परिजन ने की सीबीआई जांच की मांग, मांगा एक करोड़ मुआवजा

$
0
0
family-demand-cbi-investigation-lucknow-murder
लखनऊ/गोरखपुर, 29 सितम्बर, राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन नहीं रोकने के मामले में एक सिपाही ने कार चालक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी । इस बीच पीड़ित परिवार ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वारदात को गम्भीरता से लेते हुए आज कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले की सीबीआई जांच भी करायी जाएगी । लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने यहां बताया कि सना खान नामक महिला ने आज सुबह मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार/शनिवार की रात करीब दो बजे वह अपने सहकर्मी विवेक तिवारी (38) के साथ कार से घर जा रही थीं। रास्ते में गोमतीनगर विस्तार इलाके में उनकी गाड़ी खड़ी थी । तभी सामने से दो पुलिसकर्मी आये तो तिवारी ने गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की ।  सना के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने की कोशिश की और गोली चलायी, जो तिवारी को लगी। इसके कारण बेकाबू हुई कार अंडरपास की दीवार से जा टकरायी। तिवारी को सिर में चोट आयी और काफी खून बहने लगा। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मृत्यु हो गयी। तिवारी एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता था। वारदात में मारे गये तिवारी की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है । साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी देने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिये एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में इस घटना के बारे में संवाददाताओं से कहा कि लखनऊ की घटना कोई मुठभेड़ की वारदात नहीं है। हम इसकी पूरी जांच कराएंगे। प्रथम दृष्ट्या दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ेगी तो हम सीबीआई को भी इसकी जांच सौंपेंगे।

उधर, प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने वाराणसी में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि योगी सरकार के शासन में मुठभेड़ में कोई गलती नहीं हो रही है। गोली उसी को लगी है जो वास्तव में अपराधी है। जो सपा के सरकार में गुंडाराज था माफिया राज था, पुलिस उसी का ‘इंतजाम’ कर रही हैं। बाकी सब ठीकठाक है, अपराधी पर कोई समझौता नहीं है।  इस सवाल पर कि क्या लखनऊ में पुलिस की गोली से मारा गया विवेक तिवारी भी अपराधी था, मंत्री ने इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। बहरहाल, पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने मामले की जांच के लिये लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडे की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। पुलिस अधीक्षक (अपराध) और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को इसका सदस्य बनाया गया है। साथ ही जिलाधिकारी से इसकी मजिस्टीरियल जांच के आदेश देने का आग्रह किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है जब कार मौके पर खड़ी थी, तो कुछ संदिग्ध गतिविधि महसूस होने पर पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की। इस पर कार अचानक आगे बढ़ी और पुलिस की मोटरसाइकिल से टकरा गयी। गाड़ी फिर जब पीछे होने के बाद फिर आगे बढ़ रही थी तो कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मारी, जो विंडशील्ड से होती हुई तिवारी को लग गयी। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल चौधरी और उसके साथी पुलिसकर्मी संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है। वारदात के बाद अस्पताल में भर्ती हुए गोली चलाने वाले कांस्टेबल प्रशांत ने बताया कि उसे गश्त के दौरान एक संदिग्ध गाड़ी दिखी, जब वह उसके पास गया तो गाड़ी अचानक स्टार्ट हो गयी और आगे खड़ी हमारी गाड़ी को दो-तीन बार टक्कर मारी। रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद गाड़ी नहीं रुकी और मुझ पर चढ़ गयी। इस पर मैंने आत्मरक्षा में गोली चला दी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनन्द कुमार ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गवाह सना खान को पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है।

इंदौर में एक साल की दुधमुंही बच्ची समेत दो मासूम बहनों से दुष्कर्म

$
0
0
minor-raped-indore
इंदौर, 29 सितंबर, समाज को शर्मसार कर देने वाली वारदात में यहां एक साल की दुधमुंही बच्ची और उसकी चार वर्षीय सगी बहन को अगवा करने के बाद उनके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है । पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि एमजी रोड क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के चौकीदार की दोनों नन्हीं बेटियों को शुक्रवार देर रात मुंह दबाकर अगवा किया गया, जब वे अपने माता-पिता के साथ सो रही थीं। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों को शनिवार सुबह वारदात का पता चला, जब वे घर में नहीं मिलीं तो उनकी तलाश शुरू की गयी।  मिश्र ने बताया कि दोनों बच्चियां बदहवास हालत में अपने घर के पास मिलीं । मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया, "हमने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी कैमरा वीडियो फुटेज के जरिये उसकी शिनाख्त पुख्ता की जा रही है. उससे पूछताछ की जा रही है."इस बीच, एमवायएच के एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चियों को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद दोनों बच्चियों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। उनकी सेहत पर बराबर नजर रखी जा रही है।

अमित शाह को खुली बहस की केजरीवाल की चुनौती

$
0
0
kejriwal-challange-amit-shah-for-debate
नई दिल्ली, 29 सितम्बर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह को दिल्ली में आप सरकार द्वारा तीन साल में किए गए कार्यो पर एक खुली बहस की चुनौती दी। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें हमारे तीन वर्षो पर खुली बहस की चुनौती देता हूं। मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क और पानी की आपूर्ति पर गुजरात में भाजपा के 27 वर्षो और केंद्र में चार साल के कार्यो पर बहस की चुनौती देता हूं। हम बहस के लिए तैयार हैं।"आप नेता ने कहा, "अमित शाह कहते हैं कि हमने दिल्ली में कुछ नहीं किया। मैं कहना चाहता हूं कि हमने विजय माल्या और नीरव मोदी को देश से भगाने में मदद नहीं की, हमने कोई राफेल सौदा भी नहीं किया।"उन्होंने यह भी कहा कि लोगों द्वारा सरकार के कार्य के आधार वोट करने से कोई चीज बेहतर नहीं हो सकती। केजरीवाल ने रविवार को भी अमित शाह को चुनौती दी थी कि वह भाजपा नीत केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर यहां रामलीला मैदान में एक बहस करने को तैयार हैं।

नाना का कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला : तनुश्री दत्ता

$
0
0
no-notice-by-nana-said-tanushri
मुंबई, 29 सितंबर, नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद उनकी तरफ से कानूनी नोटिस भेजे जाने की धमकी के बीच तनुश्री दत्ता ने कहा है कि ना ही उन्हें अभिनेता के वकील की तरफ से कोई कानूनी नोटिस मिला है और ना ही वह उनसे डरी हुई हैं। तनुश्री ने बयान दिया, "मेरे पास मेरे हितों की रक्षा के लिए वकीलों की एक टीम है। नाना के वकील के दावे के विपरीत, मुझे अभी तक कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला है। इसलिए 'ब्लफमास्टर'गोगो को यहां से अपने खेल को आगे बढ़ाने की जरूरत है।"इस सप्ताह की शुरुआत में तनुश्री ने मीडिया के सामने आकर पाटेकर पर उन्हें वर्ष 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज'के सेट पर उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था।  उन्होंने सेट पर नाना के 'दुव्यर्वहार'के बारे में फिर से बताया था। उन्होंने कहा था, "उन्होंने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के कार्यकर्ताओं को मेरी कार को क्षतिग्रस्त करने के लिए बुलाया था। वह हरकुछ के पीछे थे और उनका समर्थन कोरियोग्राफर गणेश आचार्य कर रहे थे।"इन आरोपों के बाद, पाटेकर के वकील ने कहा था कि वह उनको कानूनी नोटिस भेजेंगे। तनुश्री ने कहा कि कोई भी उन्हें सच्चाई बोलने से रोक नहीं सकता और 'कानूनी नोटिस की धमकी'उन्हें डिगा नहीं सकती।

उन्होंने कहा, "मौजूदा परिदृश्य दिखाता है कि कैसे जब एक पीड़िता बोलती है तो नैतिक रूप से भ्रष्ट वकील थोड़ा नाम कमाने के लिए लगातार उत्पीड़न करने वाले और अपराधियों के बचाव में सामने आ जाते हैं। गवाह सामने आ जाने और सभी सबूत मेरे पक्ष में होने के बावजूद, मुझे नाना के सहयोगी द्वारा धमकी दी जा रही है।"तनुश्री ने कहा, "यह हमारे देश के अनगिनत लाखों लोगों की कहानी है, जो न्याय का अभी भी इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें कई कानूनी पेचों में घसीटा जाता है।"तनुश्री ने भारतीय न्याय प्रणाली से आग्रह किया कि नाना और उसके वकील को हिरासत में ले और पूछताछ करें। उन्होंने एक बयान में कहा, "वकील और उसके मुव्विकल दोनों से पूछताछ की जानी चाहिए। मैं बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया से विनम्र आग्रह करती हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई करे और ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जो कानून के नाम पर ऐसे लोगों की मदद करते हैं।"

औसत दर्जे के लोगों को संस्थानों में भर रही है मोदी सरकार : इतिहासकार

$
0
0
low-qualified-people-in-institution-historian
नई दिल्ली, 29 सितम्बर, इतिहासकारों का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा दोबारा इतिहास लिखा जा रहा है। नेहरू मेमोरियल म्यूजियम लाइब्रेरी (एनएमएमएल) में शनिवार को आरंभ हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय इतिहास सम्मेलन में प्रमुख इतिहासकारों ने दावे के साथ कहा कि देश के प्रमुख संस्थानों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक को प्रश्रय देने वाले औसत दर्जे के लोगों को भरा जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि इससे देश में शैक्षणिक संवाद को क्षति पहुंचेगी। बुद्धिजीवियों, कार्यकर्ताओं और इतिहासकारों का आरोप है कि इतिहास को दोबारा लिखने का प्रयास किया जा रहा है। इस आरोप के संबंध में पूछे जाने पर शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र (सीईआरटी) के निदेशक तौसीफ मडिकेरी ने आरोप को सही ठहराया और कहा, "इसको लेकर कोई सवाल नहीं है।"मडिकेरी ने सम्मेलन से इतर आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हिंदुत्व सेना इतिहास को दोबारा लिखने की कोशिश कर रही है और यह हाल की घटना नहीं है, वे लोग 1970 के दशक से ही इस कार्य को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना (आरएसएस का अनुषंगी संगठन) काफी समय से इस पर काम कर रहा है। आज इतिहास की पाठ्य-पुस्तकों में जो बदलाव हम देख रहे हैं वह पहले की ही बात है, लेकिन अब उसको अमल में लाया जा रहा है।"उन्होंने कहा, "भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) पर अब उनका नियंत्रण है और वे अपने लोगों को विश्वविद्यालयों में भर रहे हैं। इसलिए आरएसएस जो करना चाहता था उसे अब पिछले चार साल से अमलीजामा पहनाया जा रहा है। अब अनुसंधान समाप्त हो गया है और हमारे संस्थानों में शीर्ष पदों पर नियुक्त औसत दर्जे के इतिहासकार परिवर्तन को लागू कर रहे हैं।"

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के सेंटर ऑफ हिस्टॉरिकल स्टडीज के प्रोफेसर नजफ हैदर ने बताया कि दो तरह से इतिहास को दोबारा लिखा जा रहा है। हैदर ने  बताया, "यह एक बहाना है कि पाठ्यक्रम को संक्षिप्त किया जाना चाहिए और विषय-वस्तु को कम किया जाना चाहिए। फिर इतिहास के पाठ्यक्रमों को बदला जा रहा है। आपको चयन करना पड़ता है, इसलिए आपको विषय-वस्तुओं को हटाना पड़ता है, लेकिन जब आप हटाते तो आपको एक एजेंडा के तहत हटाना होता है।"उन्होंने कहा कि इतिहास को दोबारा लिखने का दूसरा तरीका इतिहास पर बहस करना है। उन्होंने कहा, "इतिहास के स्थापित तथ्यों का विरोध किया जा रहा है और बिना किसी साक्ष्य या आधार के नए तथ्य दिए जा रहे हैं। साक्ष्य काफी महत्वपूर्ण होता है। बगैर साक्ष्य के बयान देने की प्रवृत्ति बन गई है और इतिहास में साक्ष्य अटूट होता है। बिना साक्ष्य के आप कुछ नहीं कह सकते हैं।"हैदराबाद स्थित अध्ययन व अनुसंधान केंद्र (सीएसआर) और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ) के सहयोग से सीईआरटी द्वारा अखिल भारतीय इतिहास सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन का समापन रविवार को होगा।

शांति के लिए प्रतिबद्ध, लेकिन राष्ट्र की सम्प्रभुता एवं सम्मान की कीमत पर नहीं: मोदी

$
0
0

committed-to-peace-but-not-at-the-cost-of-the-nations-sovereignty-and-respect-says-modi
नई दिल्ली 30 सितंबर, आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध चलाने वालों को कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत शांति में विश्वास करता है और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर सम्मान से समझौता करके नहीं। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘अब यह तय हो चुका है कि हमारे सैनिक उन सबको मुंहतोड़ ज़वाब देंगे जो हमारे राष्ट्र में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने का प्रयास करेंगे।’’ पाकिस्तान का नाम लिए बिना मोदी ने कहा, ‘‘हम शांति में विश्वास करते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर कतई नहीं।’’ उन्होंने कहा कि भारत सदा ही शांति के प्रति वचनबद्ध और समर्पित रहा है। 20वीं सदी में दो विश्वयुद्धों में भारत के एक लाख से अधिक सैनिकों ने शांति के प्रति अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और यह तब हुआ, जब उस युद्ध से कोई वास्ता नहीं था।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी नज़र किसी और की धरती पर कभी भी नहीं थी। यह तो शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता थी।’’ सेना के योगदान की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि शायद ही कोई भारतीय हो सकता है जिसको सशस्त्र बलों पर, सेना के जवानों पर गर्व न हो। प्रत्येक भारतीय, चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो, वह सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि कल भारत के सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने ‘पराक्रम पर्व’ मनाया था। मोदी ने 2016 में हुई उस सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया जब सैनिकों ने राष्ट्र पर आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध की धृष्टता करने वालों को मुँहतोड़ ज़वाब दिया था। उन्होंने कहा कि देश में अलग-अलग स्थानों पर सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनी लगाए ताकि अधिक से अधिक देश के नागरिक, खासकर युवा-पीढ़ी, यह जान सके कि हमारी ताक़त क्या है। हम कितने सक्षम हैं और कैसे हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर के हम देशवासियों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि पराक्रम पर्व जैसा दिवस युवाओं को सशस्त्र सेना के गौरवपूर्ण विरासत की याद दिलाता है और देश की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित भी करता है।

बिहार : कटिहार-समस्तीपुर पैंसेजर ट्रेन पकड़ने के इंतजार में बखरी हॉल पर सत्याग्रही

$
0
0
ektaa-prishad-move-to-gwalior
समेली। इस प्रखंड के वंचित समुदाय के लोग जनांदोलन 2018 में भाग लेने जा रहे हैं. इस समय सत्याग्रही कटिहार-समस्तीपुर पैंसेजर ट्रेन के इंतजार में  बखरी  हॉल्ट पर बैठे हैं.यहां से बरौनी जाएंगे.तब शाम में बरौनी-ग्वालियर से ग्वालियर जाएंगे. समेली प्रखंड के प्रखंड समवन्यक राजकुमार भारती ने कहा कि दल नायक हरि प्रसाद मंडल हैं.इनके नेतृत्व में वंचित समुदाय के लोग ग्वालियर जा रहे हैं.विश्व अंहिसा दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर से जन आधारित जनांदोलन 2018 शुरू होगा.एकता परिषद के संस्थापक व जनांदोलन के महानायक राजगोपाल पी.व्ही.के नेतृत्व में सत्याग्रह पदयात्रा होगी.ग्वालियर से दिल्ली कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि एकता परिषद व सम्मान विचार वाले जन संगठनों ने 6 सूत्री मांग रखें है. जो इस प्रकार है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर

$
0
0
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन आज  

सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 1 अक्टूबर को जनपद पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया जायेगा। जनपद पंचायत सीहोर तथा नगरपालिका के वृद्धजन जिनकी आयु 100 वर्ष से अधिक हैं उन्हें 1000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रादन किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।

2 से 8 अक्टूबर तक मनाया जायेगा “मद्य निषेध सप्ताह” 

उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सीहोर ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर जिले में 2 से 8 अक्टूबर 2018 तक “मद्य निषेध सप्ताह“ का आयोजन किया जायेगा। “मद्य निषेध सप्ताह“के अन्तर्गत शासकीय कार्यालयों की दीवार पर नशा मुक्त मतदान संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों तथा स्वेछिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

आज होगा वृद्धजनों का नि:शुल्‍क स्वास्थ्य परीक्षण  

सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय में प्रात: 9:30 बज से दोपहर 12:30 बजे तक किया जायेगा। शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी एवं संबंधित वृद्धजनों को आवश्यकता अनुसार सहायता दी जायेगी।    

आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर
  
अतिरिक्‍त जिला दण्डाधिकारी विनोद कुमार चतुर्वेदी के आदेशानुसार आने वाले दीपावली त्यौहार के अवसर पर आतिशबाजी या पटाखे विक्रय के लिये अस्थाई लायसेंस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति आतिशबाजी विक्रय के लिए अस्थाई लायसेंस प्राप्त करने के लिये 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक निर्धारित प्रपत्र में आवदेन पत्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की लायसेंस शाखा में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।   

विधानसभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त

 कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 -इछावर के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री संदीप बरतरिया प्राचार्य शा.उ.मा.वि.भाऊखेड़ी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. देवली, लोदिया, धनखेड़ी, धनखेड़ी (चांदबढ़) कपूरी, मूडलाकला कक्ष-1 प्रा.शा.मूडलाकला, कराड़िया, कराड़िया भील, मूडलाकला कक्ष-2 छापरी खुर्द, सेक्टर क्रमांक 2 के लिये श्री राजकुमार सगर सहायक संचालक उद्यान को मतदान केन्द्र प्रा.शा. बकतल, मनाखेड़ा, लसूडियाखास, काहिरी कदीम, रामखेड़ी, खारपा, लसूडिया धाकड़, संग्रामपुर, कचनारिया, मूंडला खुर्द, सेवनिया, महोड़िया, महोडिया कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 3 के लिये श्री रघुवीर द्विवेदी उद्यान विकास अधिकारी को मतदान केन्द्र प्रा.शा. हेदरगंज, मा.शा. हेदरगंज, डेंडी, मुल्लानी, सोंडा उदपुरा, लालाखेड़ी, खोखरी, आमला, मुस्करा, जताखेड़ा कक्ष-1, जताखेड़ा कक्ष-2, सेक्टर क्रमांक 4 के लिये श्री अशोक शर्मा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत को मतदान केन्द्र पचपीपलिया चितोड़िया-1, चितोड़िया हेमा, चितोड़िया लाखा, नापलाखेड़ी, मोगराफूल, शाहपुर कोड़िया, मुगीसपुर, रफीकगंज, गुडभेला-1, गुडभेला-2, मोगराराम-1, मोगराराम-2, सेक्टर क्रमांक 5 के लिये श्री हृदेश राठौर सहायक परियोजना अधिकारी, सतपीपलिया-1, सतपीपलिया-2, आमाझिर-1, आमाझिर-2, कोनाझिर, हस्नाबाद, अल्हादाखेड़ी, जहांगीरपुरा नयापुरा, जहांगीरपुरा, कालापहाड़, धबोटी, सेक्टर 6 के लिये श्री भगनलाल मंडराई को मतदान केन्द्र धामनखेड़ा, काहिरी जदीद, शिकारपुर, अतिरिक्त कक्ष शिकारपुर, बमूलिया कक्ष-1, बमूलिया कक्ष-2, बड़नगर कक्ष-1, बड़नगर कक्ष-2, पीपलिया मीरा, चंदरी, सेक्टर 7 के लिये श्री कमलेश कुमार पाराशर को मतदान केन्द्र पचामा, थूनाकला कक्ष-1, थूनाकला कक्ष-2, नोनीखेड़ी गोसाई, खामलिया कक्ष-1, खामलिया कक्ष-2, डोडी, तज, दुपाड़िया भील, चोंडी, रायपुर नयाखेड़ा, अमरोद, सेक्टर 8 के लिये श्री बनवारी लाल शर्मा को मतदान केन्द्र भैंसाखेड़ी, टिटोरा, शेरपुर, तकीपुर, लसुड़िया परिहार, जमनी, पड़ली, प्रा.शा. बिजलोन, मा.शा.बिजलोन बरखेड़ी, आलमपुरा, सेक्टर 9 के लिये श्री भारत सिंह मीणा मतदान केन्द्र सागोनी कक्ष-1, सागोनी कक्ष-2, बारबाखेड़ी, कुलासकला, कुसलाखुर्द, हीरापुर, ढाबला, उलझावन, गेरुखान, इमलीखेड़ा, सेक्टर 10 के लिये डॉ राजाराम परमार को मतदान केन्द्र बिलकिसगंज, पंचायत भवन बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-1 बिलकिसगंज, प्रा.शा.कन्या कक्ष-2 बिलकिसगंज, रामाखेड़ी, भोजनगर, रत्नाखेड़ी, पाटनी, बीलखेड़ा, सालीखेड़ा सेक्टर 11 के लिये श्री हरिशंकर यादव को मतदान केन्द्र खेड़ली, चैनपुरा, भंडेली, लीलाखेड़ी, खारी, आंवलीखेड़ा, राबियाबाद, सेक्टर 12 के लिये श्री लखनलाल कलेशिया को मतदान केन्द्र आबिदाबाद, सेवनिया परिहार, गुलर छापरी, बामलादड़, नवलपुरा, सेक्टर 13 के लिये श्री दिलीप कुमार सिंह को मतदान केन्द्र वीरपुर डेम, बाबड़ियाखाल, चिकलपानी, लोहापठार, सारस, मगरपाट, सेक्टर 14 के लिये श्री करुणेश तिवारी को मतदान केन्द्र सोहनखेड़ा, बलोडिया, नीबूखेड़ा, बाबड़िया चोर, ईंटखेड़ा, खामखेड़ा, सेक्टर 15 के लिये श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र सेमलीजदीद, मुवाड़ा, रामगढ़, पांगरी, देहरिया मुकाती, जामुन छापरी, सेक्टर 16 के लिये श्री शिवनारायण सोनानिया को मतदान केन्द्र फांगिया, धाईखेड़ा, नादान, समापुरा, वीरपुरा, गुराड़ी, अलीपुर, बोरदीकला, ब्रिजिशनगर कक्ष-4, ब्रिजिशनगर कक्ष-5,6 नियुक्त किये गये।  इसी प्रकार सेक्टर 17 के लिये श्री ब्रजकिशोर मालवीय को मतदान केन्द्र कांकरखेड़ा कक्ष-1, कांकरखेड़ा कक्ष-2, कुड़ी, ढाबलामाता, बिछौली, बाबड़िया नौआबाद, सेक्टर 18 के लिये श्री अनिल शर्मा को मतदान केन्द्र तोरनिया, बिशनखेड़ी, बरखेड़ा कुर्मी, मोलाखेड़ी, भाउखेड़ी, आमलारामजीपुरा, पालखेड़ी, सेक्टर 19 के लिये श्री अनिल कुमार जाट को मतदान केन्द्र पटारिया सीधा, मोहनपुर लेंडी, नरसिंहखेड़ा, दुर्गापुरा, विशनखेड़ा, नागली, गोलूखेड़ी, सेक्टर 20 के लिये श्री उमेश कुमार सिंह को मतदान केन्द्र अमलाहा कक्ष 1,2 व प्रा.शा.अमलाहा, भाड़ाखेड़ी, धामन्दा, छापरी, कुल्हाड़ी, लाउखेड़ी, लसुडिया शेखू, सेक्टर 21 के लिये श्री उत्तरा तिवारी को मतदान केन्द्र ढाबलाराय, खजूरिया घेंघी, जाटखेड़ी, सतपीपलिया, लसूड़िया गोयल, मोलगा, रामपुरा, सिराड़ी, रामनगर, सेक्टर 22 के लिये श्री मोहन रेकवार को मतदान केन्द्र कल्याणपुरा, मोगरा, झालकी, शा.बा.उ.उ.मा.वि.उ.भाग इछावर, शा.बा.उ.उ.मा.वि.द.भाग इछावर, मा.शा.क्र.1 इछावर, शा.प्रा.शाला कक्ष-1 इछावर, नीवन मा.शाला इछावर कक्ष-1, कम्युनिटी हाल गंजीबड़ इछावर, शा.कन्या. माडल कलस्टर इछावर सहित स्थानीय मतदान केन्द्र, सेक्टर 23 के लिये श्री सलीम अहमद मलिक को मतदान केन्द्र गउखेड़ी, जमोनिया फतेहपुर, चैनपुरा, मूण्डला, बागनखेड़ा, उमरखाल, शाहपुरा, रतनपुरतूमड़ी, बालापुरा, कुशलपुरा, रामदासी, हिम्मतपुरा, नीलबढ़, सेक्टर 24 के लिये श्री मनोज शर्मा को मतदान केन्द्र दिवड़िया, डूण्डालावा, खेरी, आमलानोआबाद, नयापुरा, जामली, सेक्टर 25 के लिये श्री राजकुमार महावर को मतदान केन्द्र लालियाखेड़ी, कुण्डीखाल, हरसपुर, दौलतपुर, रघुनाथपुरा, दुदलई, झरखेड़ा, आर्या, बाबड़िया गोसाई, गादिया सेक्टर 26 के लिये श्री गोपाल जैन को मतदान केन्द्र पांगराखाती, लसुड़ियाकांगर, कालीपीपल, गाजीखेड़ी, निपानिया, सेवनिया, कनेरिया एवं रिजर्व में श्री बहादुर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलसिंह ठाकुर, श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, श्री सुरेश चंद्र राठौर को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

एमसीएमसी एवं पेड न्यूज संबंधी बैठक 3 अक्टूबर को 

एमसीएमसी एवं पेड न्यूज संबंधी बैठक 3 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। पूर्व में बैठक का आयोजन रविवार 30 सितंबर को होना था लेकिन अपरिहहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े करेंगे एवं एमसीएमसी के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। 

भाजपा नेता महाजन ने रैली निकाल कर दिखाई जनशक्ति 
सोयाबीन की कटाई छोड़कर,समर्थन में जुटे सैकड़ों ग्रामीण . शहर के नागरिकों ने किया अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत 
sehore-news
सीहोर। भाजपा नेता पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सन्नी महाजन के नेतृत्व में  रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली और बाल बिहार मैदान में आमसभा का आयोजन किया। विधानसभा क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों के सैकड़ों किसान और मजदूर सोयाबीन की कटाई छोड़कर सन्नी महाजन के समर्थन में रैली में शामिल हुए। नागरिकों ने पुष्प वर्षाकर रैली में शामिल ग्रामीणों और भाजपा नेता सन्नी महाजन का भव्य स्वागत किया। 

जनता के  लिए जनता के साथ लडेंगे चुनाव 
बाल बिहार मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री महाजन ने कहा कि कई सालों से जनसंघ परिवार जनता की सेवा में लगा है। दादाजी दिवानचंद्र महाजन क्षेत्र के सीहोर आष्टा इछावर के विधायक रहे है। पिता सुदर्शन महाजन ने स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लिया है। केंद्रीय मंंत्री उमा भारती के सानिध्य में वर्ष २००८ में विधानसभा चुनाव लड़ा है क्षेत्र के २० हजार मतदाताओं ने आशिर्वाद दिया है। भाजपा ने क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से विकास किया है विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी  के रूप में जनता के साथ चुनाव लड़ेंगे। 

जनता ने जीत का लिया संकल्प . आमसभा के दौरान मौजूद सैकड़ों किसानों मजदूरों
आदिवासियों,अल्पसंख्यकजनों और युवाओं ने श्री महाजन के आहवान हाथ उठाकर महाजन के नेतृत्व में भाजपा को जीत दिलाने का संकल्प लिया। सैकड़ों समर्थकों ने भारत मां की जय और भाजपा के जयकारें लगाए। 

दुकानदारों से मिले महाजन 
बीते माह से विधानसभा क्षेत्र में शुरू की गई तीस दिवसीय आपका सेवक आपके द्वार जनसंवाद यात्रा के समापन कार्यक्रम के तहत कोतवाली चौराहा से भाजपा कार्यकर्ताओं ने सन्नी महाजन के नेतृत्व में रैली का ढोल ढमाकों के साथ शुभारंभ किया। रैली के दौरान श्री महाजन ने दुकानों और घरों पर पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात की। 

अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत 
सराय चौराहा पर शमा पठान के नेतृत्व में मित्र मंडली के  द्वारा केक काटकर स्वागत किया पान चौराहा, बड़ा बाजार, लीसा टाकिज चौराहा, होते हुए रैली बाल बिहार मैदान पहुंची। मंच पर समर्थकों और भाजपा कार्यकताओं के द्वारा भाजपा नेता सन्नी महराज का सांंफा पगड़ी बांधकर पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया। विधानसभा के चांदबड़, श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, चरनाल, बरखेड़ा हसन सहित सौ गांवों से रैली और आमसभा में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक ग्रामीणजन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन लोकेश सोनी और आभार प्रदर्शन सेवा यादव के द्वारा किया गया। 

पूर्णिया : मन की बात कार्यक्रम में विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी

$
0
0
- सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली,  पानी, आवास, शौचालय की सुविधा आमलोगों तक सक्रियता से पहुंचायी जा रही है : विधायक 
man-ki-baat-purnia
पूर्णिया : नगर निगम वार्ड संख्या 02, बूथ संख्या 05 मधुबनी में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंचानंद यादव के निवास पर प्रधानमंत्री के मन की बात रेडियो पर टोला के लोगों के साथ विधायक विजय खेमका ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मन की बात कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष संतोष ठाकुर तथा महामंत्री चंदन यादव, अजित सिन्हा ने सदर विधायक का पुष्प माला से स्वागत किया|सदर विधायक ने बूथ अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह को रेडियो देकर सम्मानित किया तथा पार्टी के अभिभावक रामप्रसाद साह, पंचानद यादव तथा हरदा निवासी परमानंद यादव को फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया| विधायक ने जन संवाद किया तथा लोगों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया|वार्ड पार्षद तथा पार्टी कार्यकर्ता की मांग एवं मधुबनी वासी की सुविधा के लिए मधुबनी काली मंदिर के पास विधायक निधि से सामुदायिक भवन के निर्माण की घोषणा विधायक ने की|विधायक ने कहा कि दीपावली से पूर्व शहर के सभी टोला मोहल्ला में एलईडी लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पूर्व विधायक के घर से काली मंदिर तक की सड़क का जीर्णोद्धार भी शीघ्र किया जाएगा|विधायक ने कहा कि सबका साथ पूर्णिया का विकास मंत्र के साथ पूर्णिया के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, बिजली,  पानी, आवास, शौचालय की सुविधा आमलोगों तक सक्रियता से पहुंचायी जा रही है|साथ ही अनेक विकासोन्मुख योजना का प्रस्ताव एनडीए की सरकार में स्वीकृत है। जिससे भविष्य में स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध एवं सुविधायुक्त पूर्णिया बनेगा|विधायक ने कहा कि जनता के सहयोग से 2019 में दोबारा नरेंद्र मोदी का पीएम बनना तय है|कार्यक्रम में कुंदन कुमार, सुजीत सिन्हा, रुपेश कुमार, रौशन कुमार, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, चंद्रभूषण, बंटी यादव, राजेश गोस्वामी, अभिजीत तिवारी, अधिवक्ता सुनील सिन्हा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे|

पूर्णिया : मेयर के निर्देश पर हर घर नल जल योजना में बरती जा रही अनियमितता का लिया गया जायजा

$
0
0
nal-jal-yojna-purnia
पूर्णिया :शहरी क्षेत्र में हर घर नल जल योजना के तहत हो रहे कार्य में अनियमितता की शिकायत के बाद मेयर सविता देवी ने इसे गंभीरता से लिया है। उनके दिशा निर्देश पर पार्षदों की टीम व समाजसेवी प्रताप सिंह के नेतृत्व में शहर के विभिन्न वार्डों में हो रहे कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही एजेंसी द्वारा बरती जा रही अनियमितता पर सख्ती दिखाई गई। इस दौरान समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह ने कहा कि मेयर के दिशा निर्देश पर ऐसे कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह आमजनों से जुड़ी योजना है और लोगों की शिकायत पर ही कार्य का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि इस मसले को गंभीरता से लिया और शहरी एरिया में हो रहे नल जल योजना का जायजा लेने का निर्देश दिया गया। वहीं वार्ड नंबर 4 के पार्षद मो सोहैल उर्फ मुन्ना ने कहा कि इस योजना का लाभ समाज के हर तबके को मिले इसका ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही कार्यकारी एजेंसी के पदाधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि आमजनों से जुड़े मुद्दे में कोई लापरवाही न बरती जाए। 

बिहार : भाजपा हराओ-देश बचाओं रैली की तैयारी को लेकर निकाला गया जन अभियान जीप जत्था

$
0
0
bjp-hatao-desh-bachao-rally
पटना, 30 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 25 अक्टूबर, 2018 को गाँधी मैदान, पटना में आयोजित भाजपा हराओ-देष बचाओं रैली की तैयारी को लेकर निकाला गया जन अभियान जीप जत्था दो अक्टूबर को खगड़िया में समाप्त हो जायेगा। जीप जत्था समाप्त होने के साथ ही बैठकों की दौर शुरू हो जायेगी। पार्टी राज्य परिषद की बैठक 6 अक्टूबर को पटना में होगी। इस बैठक में भाकपा राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा भाग लेंगे। राज्य परिषद की बैठक के बाद जिला परिषद, अंचल परिषद, शाखा की बैठक शुरू होगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि 25 अक्टूबर को गाँधी मैदान में में आयोजित भाजपा हराओ देष बचाओं रैली की तैयारी पूरे राज्य में जोर-षोर से चल रहा है। रैली केन्द्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं साम्प्रदायिकता के खिलाफ आयोजित है। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की कीमत में बेतहाषा वृद्धि, दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म, संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमले और राफेल खरीद में हुए भारी घोटाले के खिलाफ रैली में भाग लेने के लिए पार्टी के महासचिव एस. सुधाकर रेड्डी, राष्ट्रीय सचिव व सांसद डी. राजा, राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, राष्ट्रीय सचिव रमेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय सचिव के. नारायणा, जे.एन.यू. छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपनी सहमति दे चुके है। उन्होंने कहा कि एक तरफ केन्द्र सरकार पेट्रोल, डीजल और घेरलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी कर लोगों को महंगाई में जीने को मजबूर कर दी है तो दूसरी तरफ बिहार में चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं में लूट मची हुई है। राज्य में विधि व्यवस्थ चैपट हो गई है। हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार की घटनाएं आम हो गयी है। माॅब लिंचीग की घटनाएं भी बिहार में होने लगी है। इन सभी सवालों को लेकर रैली आयोजित की गई है। 

पूर्णिया : अड़ियल रवैया व दबंगई ने किया डिप्टी मेयर का बेड़ा गर्क, अब अपनों ने भी किया किनारा

$
0
0
- बहुमत हमारे पक्ष में है और हर हाल में शहर को नया डिप्टी मेयर मिलेगा, इसके लिए 29 नहीं बल्कि 35 वार्ड पार्षदों का समर्थन प्राप्त है : विभा कुमारी - सत्ता पक्ष के लोग गफलत में हैं कि उन्हें बहुमत प्राप्त है लेकिन उनके ही खेमे के कई वार्ड पार्षद अब खुलकर डिप्टी मेयर के खिलाफ बोल रहे हैं और उनका मौन समर्थन हमें प्राप्त है
purnia-diputy-meyor-in-trouble
पूर्णिया :नगर निगम में डिप्टी मेयर के चुनाव काे लेकर सरगर्मी तेज है। विपक्षी खेमे के सदस्यों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपने तेवर स्पष्ट कर दिए हैं वहीं डिप्टी मेयर के खेमे के पार्षदों का कहना है कि मतदान के दिन सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा। बता दें कि डिप्टी मेयर संतोष यादव के खिलाफ पूर्व मेयर विभा कुमारी, कनीज रजा ने भी अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। इस संबंध में पूर्व मेयर विभा कुमारी कहती हैं कि बहुमत हमारे पक्ष में है और हर हाल में शहर को नया डिप्टी मेयर मिलेगा। इसके लिए 29 नहीं बल्कि 35 वार्ड पार्षदों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग गफलत में हैं कि उन्हें बहुमत प्राप्त है लेकिन उनके ही खेमे के कई वार्ड पार्षद अब खुलकर डिप्टी मेयर के खिलाफ बोल रहे हैं और उनका मौन समर्थन हमें प्राप्त है। ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो बोर्ड बैठक के बाद निर्धारित तिथि वाले दिन ही पता चल पाएगा। लेकिन फिलवक्त नगर निगम में दोबारा ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं लेकिन हमारे जनप्रतिनिधियों को इसका ख्याल नहीं है। विपक्षी खेमे का कहना है कि डिप्टी मेयर के अड़ियल रवैये और दबंगई के कारण ही विकास कार्य व नगर निगम के कार्यों का बेड़ा गर्क हुआ है। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि मेयर सविता देवी के सत्तासीन होने के बाद जान बूझकर विपक्षी खेमे के पार्षदों के द्वारा डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है ताकि विकास कार्य अवरूद्ध हो और जनता के बीच गलत संदेश जाए। 

...जादुई आंकड़ा 24 का और समर्थन 35 का : 
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में फिलहाल 35 वार्ड पार्षदों के समर्थन की बात कही जा रही है जबकि जादुई आंकड़ा महज 24 का ही है। ऐसे में यदि क्रॉस वोटिंग भी होती है तो किसी तरह यह आंकड़ा पूरा किया जा सकता है और पूरी संभावना भी दिख रही है। वहीं दूसरी ओर डिप्टी मेयर के समर्थन में खड़े पार्षदों ने तो बाकायदा घोषणा तक कर दी है कि संतोष कुमार यादव की कुर्सी बची रहेगी। ऐसे में कौन बनेगा डिप्टी मेयर...मामले में थोड़ा संशय जरूर है। 

...आखिर क्यों बनी यह स्थिति : 
कुछ माह पूर्व तक जो पार्षद डिप्टी मेयर के साथ खड़े थे आखिर क्या वजह रही कि आज वे उनके धुर विरोधी हो चुके हैं। इसके पीछे वार्ड पार्षदों के द्वारा जो दलील पेश की जा रही है वो डिप्टी मेयर का अड़ियल रवैया। जैसा कि वार्ड पार्षदों का कहना है कि हरेक कार्य में डिप्टी मेयर अपनी बात थोपने का प्रयास करते हैं और अपने चहेतों को लाभ देने की बात करते हैं। वहीं दूसरा तर्क दिया जा रहा है दबंगई का। इस मसले पर पार्षदों में काफी नाराजगी है और उन्होंने हर हाल में वर्तमान डिप्टी मेयर को पदच्यूत करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने 29 से कहीं अधिक 35 वार्ड पार्षदों के समर्थन की बात कही है। अब सबकी नजर मेयर सविता देवी पर टिकी है। मेयर के द्वारा ही बोर्ड की बैठक तय की जाएगी। जिसके बाद नियमानुसार मतदान की तिथि निर्धारित की जाएगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 सितंबर

$
0
0
कहानी सच्ची है :  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना परिवार का आश्रय बनी 

vidisha map
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पूरे परिवार का आश्रय बनेगी ऐसी कल्पना कभी भी हितग्राही श्रीमती ज्येाति पालिया ने कभी नही की थी। विपरीत समय और परिस्थितियों में उन्हें स्वरोजगार योजना ने जो आश्रय दिया है का गुणगान करने में वे पीछे नही है। हितग्राही श्रीमती ज्योति पालिया पत्नि श्री शैेलेष पालिया के मोबाइल नम्बर 9827598182 पर हुई चर्चा में उन्होने अश्रुपूर्ण होते हुए योजना से मिले लाभ को जीवन भर नही भूल जाने से स्मृत करते हुए बताया कि स्वंय ग्रजुऐट होने के उपरांत विवाह हो जाने के बाद पति के व्यवसाय का समर्थन देने का फैसला लिया। पति के व्यवसाय का चहुंओर नुकसान हो जाने पर योजना ने आश्रय का सहारा दिया है मैने स्वंय आगे बढकर उद्योंग विभाग के जिला प्रबंधक से सम्पर्क किया। उनके द्वारा समय पर की गई मदद मेरे घर परिवार को एकजुटता का रूप दे रही  है साथ ही साथ आर्थिकता रूप से सबल बना रही है। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के माध्यम से हितग्राही श्रीमती ज्योति पालिया को करीब साढे 26 लाख रूपए का लोन भारतीय स्टेट बैंक की विदिशा शाखा से प्राप्त होने के उपरांत स्वंय का व्यवसाय का संचालन किया गया और उससे लाभांवित होने के उपरांत दिनोदिन प्रगति की ओर अग्रसर हुई। हितग्राही श्रीमती ज्योति पालिया से हुई चर्च के अनुसार उन्होंने बताया कि सदैव व्यवसाय संचालन करने की ओर उनकी मानसिकता बनी रहें ऐसे समय घर परिवार में हुए आर्थिक संकट को निजात दिलाने में सारगर्भित हुई है अब हमारे यहां यूनिट शुरू हो जाने के बाद पांच से दस श्रमिकों को रेाज रोजगार मिल रहा है दिनों दिन व्यवसाय की प्रगति से हमारे एवं श्रमिको के जीवन में परिवर्तन परलिक्षित हो रहा है। शासन की योजना के तहत मुझे सवा चार लाख रूपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। बैंक की नियमित किश्ते अदा करने के उपरांत सालाना सात से आठ लाख रूपए का टर्न ओव्हर प्राप्त हो रहा है जिससे योजना ने बहू का लक्ष्मी का रूप दिया है। 

कहानी सच्ची है :  पियुष के जीवन में योजना अमृत साबित हो रही है

रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहें पियुष जैन के जीवन में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने अमृत बनकर जीवन को सार्थक बनाया है। हितग्राही श्री पियुष जैन के मोबाइल नम्बर 9827279783 पर हुई चर्चा में हितग्राही पियुष ने योजना के लाभ मिलने से आए परिवर्तन को गिनाने में पीछे नही रहा। हितग्राही पियुष ने बताया कि पहले विदिशा कृषि उपज मंडी में ग्रेडिंग का कार्य कर रहा था जिसका अनुभव मिलने पर मैने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत सौर टैक्स मशीन की यूनिट फायनेंस कराए जाने का प्रयास किया जिसमें उद्योग विभाग की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने आश्रय दिया है। गोयल धर्मशाला के पास स्वंय का सौर टैक्स मशीन इकाई की स्थापना कराए जाने के उपरांत दिन प्रतिदिन में गेहूं की सफाई का कार्य कर पैकिंग करने लगा। मेरे यहां पैकिंग किए गए गेहू का विक्रय मध्यप्रदेश ही नही वरन अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, छत्तीयगढ में भी बेेचने हेतु सप्लाई करने लगा। योजना के तहत मुझे 66 लाख रूपए का ऋण एसबीआई की एडीबी शाखा विदिशा के माध्यम से प्राप्त हुआ है केटीआर सौर टैक्स के नाम से रजिस्टर्ड कंपनी वर्तमान में लगभग एक से दो करोड रूपए का टर्न ओवर कमा रही है। हितग्राही पियुष जैन का कहना है कि जहां मै पहले दूसरों के यहां रोजगार के लिए भटका करता था अब मैं स्वंय योजना का लाभ मिल जाने के बाद दूसरों को रोजगारमुंखी बना रहा हूं।  

कहानी सच्ची है :   पिता के सपनो को सार्थक किया योजना ने

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने हितग्राही के पिता के सपनों को सार्थक होने में योगदान दिया है। योजना से लाभांवित होेने के बाद हितग्राही मनीष रधुवंशी निजी कंपनी में किए गए कार्यो की जगह स्वंय के द्वारा योजना के माध्यम से मिली प्रतिष्ठा को वर्णित करने में पीछे नही है। टीसीएस कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर रहें मनीष रघंुवशी का कहना है कि पुणे मेेें पदस्थापना हो जाने के उपरांत घर परिवार की चिन्ता बनी रहती थी खासकर वायोवृद्व पिता के स्वास्थ्य के प्रति सदैव चिन्तित रहता था कई बार मन बनता था कि नौकरी छोडकर घर आ जाऊं। किन्तु जीविका उपार्जन की दुविधा को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने पार किया है। हितग्राही मनीष रघुवंशी ने अपने मोबाइल 9713657722 पर बताया कि विदिशा प्रवास के दौरान अखबारों में प्रकाशित हितग्राही की सफलता की कहानी ने मुझे प्रेरित किया और मैने सीधे उद्योग विभाग के अधिकारियों से जीवंत सम्पर्क किया। उनके द्वारा दिए गए सहयोग और योजना से लाभंवित होने पर पिता के सपनो को सार्थकता मिली है। हितग्राही मनीष रघुवंशी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत विदिशा नगर के पीतल मील चैराहे पर होज पाइन निर्माण का कारखाना 25 लाख रूपए की परियोजना ऋण राशि क्षेत्रीय ग्रामीण बैक के द्वारा वित्त फायनेंस किए जाने के उपरांत संचालित की है।  हितग्राही मनीष रघुवंशी ने अश्रुपूर्ण होते हुए बताया कि पिता जी का सपना था कि उनका बेटा अपने शहर मंेें ही उद्योग स्थापित कर घर परिवार में बना रहेें। उद्योग स्थापना की कार्यवाही चल रही थी इसी बीच पिता का आकस्मिक निधन हो गया इसके पश्चात मैने कभी भी पुणे नही गया और योजना ने पिता के सपनों को सारगर्भित करने में मुझे जो मदद की है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा। 

कहानी सच्ची है  : योजना ने सेल्समैन से मालिक बनाया

जाॅन डियर टेªक्टर एजेन्सी में सेल्समैन का कार्य रहे सूर्यप्रकाश वाजपेयी ने कभी भी सपने में भी नही सोचा था कि एक योजना उन्हें कारखाना स्थापित कर उसका मालिक बना देगी। सेल्समैन के तहत दिन प्रतिदिन इधर उधर भटकते हुए कंपनी को मुनाफे की ओर ले लाने के लिए प्रयासरत रहा। ऐसे समय अखबारों में प्रकाशित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ ले चुके युवाजनों के जीवन में आए परिवर्तन में मुझे झंझोर दिया और मैने स्वंय ठान लिया कि अब मै भी इधर उधर भटकने की अपेक्षा स्वंय का उद्योग स्थापित करूं्रगा। ऐसे समय जिला उद्योग एवं व्यापार के अधिकारियों द्वारा दिए गए मार्गदर्शी सुझावों ने मुझे और आत्मबल दिया। मैने तत्काल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत फेब्रिकेशन निर्माण कारखाना के लिए परियोजना की लागत 11 लाख रूपए का ऋण आइडीबीआई बैंक विदिशा से वित्त पोषित हो जाने के उपरांत स्वंय का उद्योग बासौदा मेें संचालित करने लगा। करखाने में एग्रीकल्चर इक्विपमेटेंस पार्टस निर्माण होने लगा जिसकी सप्लाई विदिशा ही नही वरन आस-पास होने लगी। रोजगार दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर होने लगा अब हितग्राही सूर्यप्रकाश वाजपेयी सालाना लगभग छह लाख रूपए का टर्न ओवर कर रहे है जहां पहले सेल्समैन के तहत इधर उघर भटक कर कंपनी को मुनाफा देने का प्रयास कराते थे उससे कम मेहनत मे अब स्वंय मुनाफा कमा रहे है।

निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने निर्वाचन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले दो कर्मचारियों को निलंबित करने तथा एक को शोकाॅज नोटिस जारी किया। कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई के मतदान केन्द्र क्रमांक 226 काजी किर्रोदा के बीएलओ नीरज शर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के आदेश का पालन नही करने एवं अनुशासनहीनता बरतने पर  बीएलओ नीरज शर्मा को शोकाॅज नोटिस का कम्प्लाइन नही कराने पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुल्हार के सकुंल केन्द्र प्रभारी श्री डीके वर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री वर्मा का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय राजस्व लटेरी नियत किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह के द्वारा प्राथमिक शाला कांजी किर्रोदा के सहायक अध्यापक श्री नीरज शर्मा के द्वारा निर्वाचन कार्यो के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लघंन पाए जाने पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था किन्तु जबाव प्रस्तुत नही करने पर श्री नीरज शर्मा के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय लटेरी नियत किया गया है। उन्हें भी नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।

दुमका : 25 लाख रुपये की बिजली चोरी

$
0
0
 अविनाश एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड रानेश्वर  के विरुद्ध   थाना कांड संख्या 42/18 के तहत मामला दर्ज 
25-lacs-power-theft-dumka
दुमका : अविनाश एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड, रानेश्वर, दुमका द्वारा 25 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दिन-व-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। स्वीकृत विद्युत भार 10 एच पी के स्थान पर उपभोक्ता सुन्दर कुमार चौधरी (उपभोक्ता क्रम संख्याः आ एन एस एल टी 00166) द्वारा अवैध तरीके से 412 एच पी विद्युत भार का उपयोग किया गया जिससे विद्युत निगम को 25 लाख रुपये की क्षति पहुँची है। कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार (विआप्र रानेश्वर) ने 28 सितम्बर 18 को विद्युत उर्जा चोरी करने के विरुद्ध धारा 135 इंडियन इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपभोक्ता श्री चौधरी को आरोपी बनाते हुए रानेश्वर थाना कांड संख्या 42/18 के तहत एक मामला दर्ज कराया है। 28 सितम्बर को कनीय विद्युत अभियंता रंजीत कुमार के अलावे विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका सरताज कुरैशी, सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, दुमका (ग्रामीण) अभय मोहन सहाय, अवधेश कुमार बख्शी, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, दुमका (शहरी) स वि अभि विद्युत आपूर्ति, अवर प्रमण्डल, बासुकीनाथ व विभागीय मिस्त्री की संयुक्त छापेमारी टीम अविनाश एग्रो फूड प्रा0 लि0 दोपहर को छापेमारी के लिये स्थल पर पहुँची। निरीक्षण में पाया गया कि सुन्दर कुमार चौधरी (उपभोक्ता संख्या आर एन एस एल टी 00166) का स्वीकृत विद्युत भार 10 एच पी है किन्तु पूरे औद्योगिक परिसर में 412 एच पी विद्युत भार का उपयोग पाया गया। सभी विद्युत उपकरण विभागीय विद्युत लाईन से जुड़े हुए थे। उपरोक्त से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर अधिकृत व्यक्ति व छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारियों का हस्ताक्षर लिया गया। औद्योगिक परिसर में उर्जा मीटर की जाँच भी छापेमारी दल द्वारा किया गया। जाँच में मीटर बॉक्स सील संख्या 5809378 व 5809377 भी टूटा हुआ पाया गया। उपभोक्ता श्री चौधरी द्वारा उपरोक्त परिसर में 350 के वी ए एमटी कनेक्शन हेतु विभाग को एक आवेदन दिया गया था किन्तु कनेक्शन से संबंधित औपचारिकताओं को पूर्ण नहीं किया गया, परिणामस्वरुप विभाग द्वारा 350 के वी ए एमटी कनेक्शन चालू नहीं किया गया। स्वीकृत विद्युत भार से श्री चौधरी के एग्रो फूड प्राईवेट लिमिटेड परिसर में उच्चतर टैरिफ में उपयोग करने के कारण झारखण्ड विद्युत वितरण निगम को अनुमानित 25 लाख रुपये की क्षति पहुँचायी गई। छापेमारी टीम ने उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काटते हुए लोड इन्स्पेक्शन व मीटर इन्स्पेक्शन रिपोर्ट की जब्ती सूची बनाई गई। 

बेगूसराय : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज की चेतना रैली का आयोजन

$
0
0
begusaray-vaishy-samaj-0meeting
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 30 सेप्टेंबर 2018 ईस्वी को आर्थिक, रणनीतिक,सामाजि एवं सांस्कृतिक उन्नयन के लिए स्थानीय दिनकर कला भवन बेगूसराय में अखिल भारतीय मध्यदेशी वैश्य समाज के जिला शाखा, बेगूसराय के द्वारा चेतना रैली का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में उपर्युक्त समाज के लोगों ने भाग लिया।इस चेतना रैली में मुख्य अतिथि श्री राधा चरण साह सेठ को विशिष्ट अतिथि अखिल मध्य देशी वैश्य महासभा के राज्य अध्यक्ष धमन्जय, श्री केदार प्रसाद गुप्ता,एम एफ ए,श्री सुदामा प्रसाद, एम एल ए श्री सुरेश प्रसाद साह,मृत्युञ्जय साह,श्री रामानन्द साह,श्री कमल साह आदि नेता बिहार के विभिन्न जगहों से आये थे।जिसका अगवानी चेतना रैली के कार्यकर्ताओं ने हरहर महादेव चौक से दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से कर रैली स्थल पर साथ साथ लाया गया।

विदित जो कि इस रैली की अध्यक्षता बेगूसराय जिला कमिटी के अध्यक्ष श्री रामकृष्ण साहू (अधिवक्ता)ने की।उन्होंने अपने सम्बोधन में एकता एवं संगठन पर जोर दबते हुए संगठन के द्वारा बाबा वेदानाथ मंदिर के गणिनाथ धाम के विकास एवं शिव मंदिर के गुम्बद के नवीनीकरण में सहयोग देने की अपील की।मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट वक्ताओं ने हक़ एवं अधिकार के लिये सत्ता में भागीदारी के लिए 18 नवम्बर 2018 ईस्वी को पटना के गाँधी मैदान में लाखों की तादाद में जुटाकर अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की। सभी वक्ताओं ने बाबा टेढ़ीनाथ मंदिर सह गणिनाथ धाम के विकास में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अनाधिकार रुकावट पैदा करने पर दुःख व्यक्त किया। सबों ने एक सुर में कहा कि यह मंदिर बेगूसराय जिला अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य समाज के द्वारा निर्मित और संचालित लगभग 100 वर्षों से है।वैश्य समाज की ओर से इसमें सबों को पूजा अर्चना करने के लिये कोई पकवन्दी नहीं बल्कि सबों का स्वागत करते हैं।किंतु इनकी व्यवश्था में आंय किसी का हस्तक्षेप अशीभनिय एवं अवांछित है।इस रैली में स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा राजेन्द्र प्रसाद साह,बालेश्वर साह,हरिलाल साह,मंदिर समिति के अध्यक्ष से संजय कुमार गुप्ता,चंद्रशेखर साह,मनोहर साह,वार्ड आयुक्त राजेश साह,प्रदीप साह,सिंधेश्वर साह,गोपाल साह, ललन साह,मंचन साह,रामदेव साह,राजेन्द्र साह,पंकज कुमार आदि अनेक वक्ताओं ने शिरकत की।अगात अतिथि का स्वागत जिला अध्यक्ष श्री रामकृष्ण साहु, जिला सचिव श्री सत्यनारायण साह,अधिवक्ता एवं अन्य के द्वारा चादर एवं मंदिर में स्थापित बाबा टेढ़ीनाथ एवं बाबा गणिनाथ महाराज की तस्वीर प्रदान की व जिला के सक्रिय कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया।अन्त में श्री दिलीप साह ने समापन भाषण करते हुए रैली में उपस्थित सभी लोगों के प्रति रैली की सफालता में सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।और त्रुटियों के लिये क्षमा माँगी।

बिहार : सत्याग्रहियों का जत्था ग्वालियर रवाना

$
0
0
ekta-parishad-volenteer-depart-to-gwakior
पटना: एकता परिषद व सम्मान विचार वालों द्वारा शंखनाद जनांदोलन 2018 में शामिल होने के लिए रविवार को पटना,गया,अरवल,जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, कटिहार, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, जमुई आदि जिले के सत्याग्रहियों का जत्था ग्वालियर रवाना हो गया.बिहार से करीब पांच हजार की संख्या में वंचित समुदाय के लोग रवाना हुए हैं. बता दें कि इससे पूर्व 2007 मे जनादेश और 2012 में जन सत्याग्रह आंदोलन हुआ है.जनादेश में 25 हजार पदयात्रा करके दिल्ली गए थे. जन सत्याग्रह में 80 हजार से अधिक पदयात्रा करके आगरा तक पहुंचे.जन संगठन और सरकार के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ.अब 2018 में जन आंदोलन 2 अक्टूबर से होने जा रह है. बता दें कि एकता परिषद व जन संगठनों ने 6 सूत्री मांग रखे हैं. जो इस प्रकार है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो. कोसी प्रक्षेत्र के लोग बरौनी स्टेशन से रवाना के पूर्व बेसिक जानकारी हीरा सदा,ओमप्रकाश सदा,रंजीत कुमार सिंह,सुनील यादव,भोलेश्वर मुखिया ने दी.

बिहार : गर्व है पूर्व मेयर समीर की परवरिश पर।

$
0
0
ex-meyor-sameer-son-life-in-sea
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)बिहार का मुजफ्फरपुर पिछले तीन दिनों से पूर्व मेयर की हत्या के कारण चर्चा में है। इसी बीच मेयर साहब के बेटे कैप्टन आलोक आंनद ने विकट परिस्थितियों में भी एक कमांडर अभिलाष टॉमी की जान बीच समुद्र में बचा कर अपने फ़र्ज़ को बखूबी अंजाम दिया है। नेवी कमांडर अभिलाष टॉमी एक छोटी सी नाव से 41,000 किलोमीटर नॉन स्टॉप यात्रा पर थे। हिंद महासागर में उनकी नाव फंस गई और पलट कर दो टुकड़े में बंट गई।  40 फ़ीट ऊंची लहरें चल रही थीं और हवाओं का झोंका 200 किलोमीटर प्रति धंटे की रफ़्तार से चल रही थीं।कमांडर का पैर टूट चुका था और वो पूरी तरह से जख़्मी हालत में पड़े हुए थे। इस बीच भारतीय नौसेना की जहाज भारतीय नेवी,सतपुरा के ग्रुप कैप्टन मुजफ्फरपुर के आलोक आनंद को मैसेज मिला की कमांडर अभिलाष टॉमी को बचाने की मिशन आपको सौपीं जा रही है।  आलोक तुरंत उस दिशा में चल पड़े।दूरी थी 3700 किलोमीटर।कैप्टन ने ऑस्ट्रेलिया,फ्राँस और न्यूजीलैंड को मदद के लिए संपर्क किया।मदद तुरंत मिला  और तीनों देश के नौसेना घटना स्थल की ओर चल पड़ी।इसी बीच "कैप्टन आलोक आनंद"को मुजफ्फरपुर से माँ का मैसेज मिला कि पिताजी की मौत हो गई है।एक तरफ पिता की मौत और दूसरी तरफ मिशन।  "कैप्टन"ने थोड़ी देर बाद माँ को फोन किया कि मैं एक मिशन में हूँ और किसी की जान बचाने की जिम्मेदारी है और तीन देशों के साथ मैं संपर्क में हूँ। आप लोग पिताजी की अंतिम संस्कार कीजिए, मैं मिशन ख़त्म होते ही पहुँच जाऊँगा। अंततः तीन दिनों के अथक प्रयास से कमांडर अभिलाष टॉमी को कल बचा लिया गया है। शायद "कैप्टन"ने कमांडर की जान बचा कर अपने पिता को अंतिम सलामी दी है। कैप्टन आलोक आनंद ने अपने मिशन को सफलता पूर्वक पूरा कर अपने फ़र्ज़ के प्रति जो असाधारण कार्य किया है,उससे उन्होंने "बिहार सहित देश का नाम रौशन किया है"।  धन्यवाद कैप्टन आलोक आनंद। आपके पिता जहाँ कही भी है,उन्हें आप पर गर्व हो रहा होगा।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images