Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

शांति और उन्नति का माहौल नष्ट करने वालों का मुंहतोड़ जवाब देंगे : मोदी

$
0
0
will-reply-who-break-peach-and-development-environment-modi
नयी दिल्ली, 30 सितंबर, आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध चलाने के लिये पाकिस्तान को परोक्ष रूप से कड़ा संदेश देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत शांति को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है लेकिन अपने सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर वह कतई ऐसा नहीं कर सकता। पराक्रमपर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जोधपुर में एक कार्यक्रम में स्वयं के भाग लेने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारे सैनिक देश में शांति और उन्नति के माहौल को नष्ट करने के किसी भी प्रयास का मुहंतोड़ जवाब देंगे।’’ आकाशवाणी पर प्रसारित ‘‘ मन की बात’’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में मोदी ने कहा, 'हम शांति में विश्वास करते हैं और इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन सम्मान से समझौता करके और राष्ट्र की सम्प्रभुता की कीमत पर कतई नहीं। भारत सदा ही शांति के प्रति वचनबद्ध और समर्पित रहा है।'’ प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में सर्जिकल स्ट्राइक लेकर वायुसेना दिवस, सेना एवं नौसेना के शौर्य, महात्मा गांधी की जयंती, स्वच्छता अभियान तथा मानवाधिकार आदि के विषय पर अपने विचार रखे । उन्होंने मार्टिन लूथर किंग, सरदार वल्लभ भाई पटेल, जय प्रकाश नारायण, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरूषों का भी जिक्र किया । मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा, '‘ कल (29 सितंबर) हमारे सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए पराक्रम पर्व मनाया। हमारे सैनिकों ने हमारे राष्ट्र में आतंकवाद की आड़ में छद्म युद्ध की धृष्टता करने वालों को मुंहतोड़ ज़वाब दिया था।'’ उन्होंने कहा, '‘पराक्रम पर्व पर देश में अलग-अलग स्थानों पर हमारे सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनियां लगाईं, ताकि देश के नागरिक, खासकर युवा-पीढ़ी यह जान सके कि हमारी ताकत क्या है, हम कितने सक्षम हैं और कैसे हमारे सैनिक अपनी जान जोखिम में डालकर देशवासियों की रक्षा करते हैं ।’’ प्रधानमंत्री ने देश के जवानों के शौर्य का जिक्र करते हुए कहा, '‘आज भी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के अलग-अलग शांति रक्षक बलों में भारत सबसे अधिक सैनिक भेजने वाले देशों में से एक है। दशकों से हमारे बहादुर सैनिकों ने ब्लू हेलमेट पहन कर विश्व में शांति कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने आठ अक्टूबर को ‘वायुसेना दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि 1932 में छह पायलट और 19 वायु सैनिकों के साथ एक छोटी सी शुरुआत कर देश की वायुसेना आज 21वीं सदी की सबसे साहसिक और शक्तिशाली वायुसेना बन चुकी है। यह अपने आप में एक यादगार यात्रा है। मोदी ने इस संदर्भ में 1947 में श्रीनगर को हमलावरों से बचाने, 1965 में दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने और 1999 करगिल को घुसपैठियों के कब्जे से मुक्त कराने में वायुसेना की भूमिका का जिक्र किया । उन्होंने आगे कहा कि राहत कार्य हो, बचाव कार्य हो या फिर आपदा प्रबंधन हो, हमारे वायु सैनिकों के सराहनीय कार्य को लेकर देश वायुसेना के प्रति कृतज्ञ है। वायुसेना में महिलाओं की भागीदारी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘'देश में स्त्री और पुरुष की समानता सुनिश्चित करने में वायुसेना ने मिसाल कायम करते हुए अपने प्रत्येक विभाग के द्वार महिलाओं के लिए खोल दिए हैं। अब महिलाओं के पास शॉर्ट सर्विस कमीशन के साथ स्थायी कमीशन का विकल्प भी है।'’ उन्होंने कहा कि भारत गर्व से कह सकता है कि उसकी सेना में सशस्त्र बलों में पुरुष शक्ति ही नहीं, स्त्री-शक्ति का भी उतना ही योगदान बनता जा रहा है। नारी सशक्त तो है ही, अब वह सशस्त्र भी बन रही है। प्रधानमंत्री ने गोल्डन ग्लोब रेस में हिस्सा लेने वाले नौसेना के कमांडर अभिलाष टॉमी के साहस की भी सराहना की। तूफान की वजह से अभिलाष की नौका क्षतिग्रस्त हो गई थी और वह स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मोदी ने कहा ‘‘वह :अभिलाष: भोजन और पानी के बिना जूझते रहे। लेकिन मौत से लड़ते हुए उन्होंने हार नहीं मानी। साहस, शक्ति, निर्भीकता और बहादुरी का वह दुर्लभ उदाहरण हैं।’’ अभिलाष से अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

‘शहरी नक्सली’ को परिभाषित करे सरकार : रोमिला थापर

$
0
0
government-define-metro-naxal-romila-thapar
नई दिल्ली, 30 सितंबर, पांच वामपंथी कार्यकर्ताओं की नजरबंदी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाली मशहूर इतिहासकार रोमिला थापर ने सरकार से ‘शहरी नक्सली’ शब्द को परिभाषित करने की मांग की है और कहा है कि या तो वह इस शब्द का मतलब नहीं समझती है या फिर उन जैसे कार्यकर्ताओं को उसकी समझ नहीं है।वरवर राव, अरुण फेरेरा, वर्नोन गोंजालविस, सुधा भारद्वाज और गौतम नवलखा की नजरबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जन्म से भारतीय हैं और अपनी पूरी जिंदगी हम भारतीय की तरह जिए। ये कार्यकर्ता अच्छे उद्देश्यों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें शहरी नक्सली कहना एक राजनीतिक कदम है। ’’  थापर ने कहा, ‘‘क्या उन्हें मालूम भी है कि शहरी नक्सली का क्या मतलब होता है, पहले सरकार से शहरी नक्सली को परिभाषित करने को कहिए और फिर हमें बताइए कि हम कैसे इस श्रेणी में आते हैं। हमें शहरी नक्सली कहना बड़ा आसान है। हमें भी बताइए कि कैसे हम शहरी नक्सली हैं, या तो सरकार इस शब्द का मतलब नहीं समझती है या फिर हमें इस शब्द की समझ नहीं है ।’’  उच्चतम न्यायालय ने भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले के सिलसिले में नजरबंद किये गये पांच वामपंथी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में शुक्रवार को हस्तक्षेप करने और इसकी एसआईटी से जांच कराने से इनकार कर दिया था जिसके बाद वह (रोमिला थापर) याचिकाकर्ताओं द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। ये पांचों कार्यकर्ता 29 अगस्त से नजरबंद हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जैसे नेताओं ने इन पांचों को अक्सर ‘शहरी नक्सली’ कहा है। सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले कई लोगों ने इन लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए ट्विटर पर ‘मी टू अर्बन नक्सल’ के तहत खुद को शहरी नक्सली करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि ‘शहरी नक्सली’ उन लोगों को बदनाम करने के कुछ वर्गों द्वारा सृजित शब्द है जिनका सत्ता प्रतिष्ठान विरोधी रुख है। थापर, अर्थशास्त्री प्रभात पटनायक, देवकी जैन, सोशियोलोजी प्रोफेसर सतीश देशपांडे और मानवाधिकार वकील माजा दारुवाला ने इन पांचों की गिरफ्तारी के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर रखी ह।

विवेक तिवारी की अंत्येष्टि, फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई की कोशिश करेगी सरकार

$
0
0
vivek-tiwari-cremited
लखनऊ, 30 सितम्बर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को पुलिस के एक सिपाही की चलायी गोली से मारे गये एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के अधिकारी का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। ‘एप्पल’ कंपनी में वरिष्ठ अधिकारी रहे विवेक तिवारी (38) को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे गश्त कर रहे कांस्टेबल प्रशांत चौधरी ने गोली मार दी थी, जिससे उनकी मौत हो गयी थी। उनके शव का राजधानी स्थित बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक और क्षेत्रीय भाजपा विधायक आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। पाठक ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वारदात दुर्भाग्यपूर्ण है और संकट की इस घड़ी में सरकार तिवारी के परिजन के साथ खड़ी है। सरकार परिवार को जल्द न्याय दिलाने के लिए हत्यारोपी पुलिसकर्मियों प्रशांत चैधरी और संदीप कुमार के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में कराने की कोशिश करेगी। साथ ही गृह विभाग के प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक से कहा जाएगा कि बड़े शहरों में संवेदनशील पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कीमती जान के नुकसान की कोई माफी नहीं हो सकती। वह तिवारी की दो छोटी बच्चियों, उनकी पत्नी तथा परिवार के सदस्यों को लेकर बेहद गमज़दा हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मियों का यह आपराधिक बर्ताव अक्षम्य है। हम ऐसे वर्दीधारियों को सजा देने के लिए संकल्पबद्ध हैं, जिन्होंने हमें शर्मसार किया है। मालूम हो कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात कथित तौर पर वाहन नहीं रोकने पर एक सिपाही ने एप्पल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली मारने के आरोपी पुलिसकर्मी प्रशांत चैधरी और उसके साथ संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को बर्खास्त भी कर दिया गया है। वारदात में मारे गए तिवारी की पत्नी कल्पना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही पुलिस विभाग में नौकरी देने और परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजे की भी मांग की है। मुख्यमंत्री योगी ने इस घटना पर कहा कि प्रथम दृष्ट्या दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। आवश्यकता पड़ेगी तो मामले की सीबीआई जांच करायी जाएगी।

समाज को मानवाधिकारों का महत्व समझने की जरूरत : प्रधानमंत्री

$
0
0
socity-must-understand-humanrights-pm
नयी दिल्ली, 30 सितंबर, स्वस्थ समाज के लिये उत्तम लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि एक समाज के रूप में सभी को मानव अधिकारों के महत्व को समझने और आचरण में लाने की आवश्यकता है और यही सरकार के ‘सबका साथ - सबका विकास’ सिद्धांत का आधार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संस्कृत की एक उक्ति है ‘न्यायमूलं स्वराज्यं स्यात्’ अर्थात् स्वराज के मूल में न्याय होता है जब न्याय की चर्चा होती है, तो मानव अधिकार का भाव उसमें पूरी तरह से समाहित रहता है। शोषित, पीड़ित और वंचित जनों की स्वतन्त्रता, शांति और उन्हें न्याय सुनिश्चित कराने के लिए - यह विशेष रूप से अनिवार्य है। यह टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की भूमिका के संदर्भ में कीं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग अगले माह 25 साल पूरे करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ० बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा दिए गए संविधान में ग़रीबों के मूल अधिकारों की रक्षा के लिए कई प्रावधान किये गए हैं। उन्हीं के विजन से प्रेरित होकर 12 अक्तूबर 1993 को ‘राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग’ यानी ‘नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन’ (NHRC) का गठन किया गया था। मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद एनएचआरसी के 25 वर्ष पूरे होने वाले हैं। एनएचआरसी ने न सिर्फ़ मानव अधिकारों की रक्षा की बल्कि मानवीय गरिमा को भी बढ़ाया है। हमारे प्राण-प्रिय नेता, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि मानव अधिकार हमारे लिए कोई परायी अवधारणा नहीं है। उन्होंने कहा ‘‘हमारे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के प्रतीक चिन्ह में वैदिक काल का आदर्श सूत्र “सर्वे भवन्तु सुखिनः” अंकित है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानव अधिकारों को लेकर व्यापक जागरूकता पैदा की है, साथ ही इसके दुरुपयोग को रोकने में भी सराहनीय भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘25 साल की इस यात्रा में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने देशवासियों में एक आशा, एक विश्वास का वातावरण पैदा किया है। एक स्वस्थ समाज के लिए, उत्तम लोकतान्त्रिक मूल्यों के लिए मैं समझता हूँ, यह एक बहुत बड़ी आशावादी घटना है। राष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकार आयोग तो है ही, साथ ही 26 राज्य मानव अधिकार आयोग भी कार्य कर रहे हैं। एक समाज के रूप में हमें मानव अधिकारों के महत्व को समझने और आचरण में लाने की आवश्यकता है - ये ही ‘सब का साथ - सब का विकास’ का आधार हैं।’’ प्रधानमंत्री ने 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ (एकता के लिए दौड़) आयोजन में हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से अपील की। उन्होंने लोगों को दुर्गापूजा और विजयादशमी पर्व के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

बिहार के गया में सड़क हादसे में चार की मौत

$
0
0
4died-in-road-accident-gaya
गया, 30 सितंबर, बिहार के गया जिला के चंदौती थाना अंतर्गत भगवानपुर गांव के समीप रविवार को एक पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद भागने के क्रम में अनियंत्रित पिकअप ने एक अन्य मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी जिससे एक दम्पति की मौत हो गयी । चंदौती थाना प्रभारी सुमंत कुमार ने बताया कि मृतकों में खरखुरा भट्ट बिगहा गांव निवासी किशोरी प्रसाद व उनके पुत्र रौशन कुमार तथा बड़की डेल्हा निवासी देवनंदन कुमार और उनकी पत्नी लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं । दम्पति सरकारी विद्यालय में शिक्षक थे। उन्होंने बताया कि किशोरी एवं रौशन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी देवनंदन एवं लक्ष्मी की इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। सुमंत ने बताया कि इस हादसे के बाद पिकअप का चालक एवं खलासी अपने वाहन को छोड़ फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जींद उपचुनाव नहीं लड़ेगी आप : केजरीवाल

$
0
0
aap-will-not-fight-jeend-bypoll-kejriwal
जींद, 30 सितम्बर , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी जींद विधानसभा उपचुनाव नहीं लड़ेगी।  उन्होंने हालांकि कहा कि आम आदमी पार्टी अकेले अपने बूते हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी।  केजरीवाल ‘‘जाटलैंड’’ के नाम से मशहूर में अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए आए थे।  यह कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक था और इसमें हरियाणा के अलावा पड़ोसी राज्यों के हजारों लोग जुटे हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न नेताओं ने जींद के लोगों का राजनीतिक रूप से इस्तेमाल किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पंचायती विकास मंत्री होने के बावजूद सिंह ने कभी भी पंचायतों को मजबूत करने की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि आप हरियाणा में न केवल पंचायतों को मजबूत करने की पक्षधर है बल्कि सत्ता में आने के बाद गावों के विकास का खाका पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ही तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप की सरकार में पंचायतों को अधिक अधिकार देकर उन्हें मजबूत बनाया जाएगा। 

UN के शीर्ष पर्यावरण पुरस्कार के सबसे बड़े हकदार थे गांधीजी : प्रधानमंत्री

$
0
0
world-environment-award-should-be-given-to-mahatma-gandhi-pm
राजकोट (गुजरात), 30 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू था और वह संयुक्त राष्ट्र के ‘‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’’ सम्मान के सबसे बड़े हकदार थे। मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त राष्ट्र का यह सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के लिए काम करने और पर्यावरण पर सहयोग के नये क्षेत्रों को बढ़ावा देने की दिशा में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री ने यहां महात्मा गांधी को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्वच्छता गांधीजी के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू था और वह कहा करते थे कि अगर उन्हें सफाई और आजादी में से एक चीज को चुनना पड़े तो वह पहले सफाई को चुनेंगे। सफाई को लेकर उनकी इस तरह की प्रतिबद्धता थी।’’  मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपने दिल में यह बात रखनी चाहिए कि एक बैरिस्टर ने देश के लिए सबकुछ छोड़ दिया था और देश को विदेशी शासन के पंजों से मुक्त कराया। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके चार साल के शासन में स्वच्छता का दायरा कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले स्वच्छता का दायरा महज 35 प्रतिशत था जो राजग सरकार के चार साल के शासन में 95 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मोदी ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि स्वच्छता अभियान से तीन लाख बच्चों को बचाया गया। इससे बड़ा मानवता का कार्य क्या हो सकता है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार मिलने पर लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया लेकिन इस सम्मान के सबसे बड़े हकदार महात्मा गांधी और इस देश के 125 करोड़ नागरिक हैं।

ब्रिटेन बच्चों के लिए सोशल मीडिया इस्तेमाल के दिशा-निर्देश बना रहा है

$
0
0
social-media-guideline-for-children-in-england
लंदन, 30 सितंबर, सोशल मीडिया के बच्चों पर पड़ते नकारात्मक प्रभाव से फिक्रमंद ब्रिटेन सरकार बच्चों के लिए इन साइटों और एपों के इस्तेमाल के घंटे मुकर्रर करने के लिए दिशा-निर्देश बनाने पर काम कर रही है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकोक ने कहा कि उन्होंने योजना बनाने के निर्देश दिए हैं और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों पर हमला बोलते हुए कहा कि वे उपयोगकर्ताओं की आयु सीमा पर अपने स्वयं के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एक पिता के तौर पर मैं बच्चों के मानिसक स्वास्थ्य पर सोशल मीडिया के प्रभाव के बढ़ते साक्ष्यों को लेकर बहुत फिक्रमंद हूं। बच्चों द्वारा (सोशल मीडिया के) बेलगाम इस्तेमाल से उनके मानसिक स्वास्थ्य के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है।’’  ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेम सेली डेविस को दिशा-निर्देश का प्रारूप तैयार करने का प्रभारी नियुक्त किया गया है जो दिशा-निर्देश तय करेगा कि सोशल मीडिया पर कितना वक्त बिताने को सेहतमंद समझा जाना चाहिए। हेनकोक ने ‘ऑब्जर्वर’ अखबार से कहा, ‘‘ माता-पिता यह कह सकते हैं कि ‘नियम कहते हैं कि निश्चत वक्त से ज्यादा आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’ इसलिए हमारे पास समाज के लिए नियम बनाने, समाज की तरफ से फैसला लेने के लिए एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं ताकि स्कूलों और माता-पिता को निर्णय नहीं करना पड़े।’’  मंत्री ने सुझाव दिया कि सोने से पहले फोन को ऑफ करना नुकसान को सीमित करने का एक तरीका हो सकता है। डेविस से सोशल मीडिया के इस्तेमाल की न्यूनतम उम्र के बारे में भी सलाह देने को कहा गया है। हेनकोक ने कहा,‘‘ फेसबुक और इंस्टाग्राम की शर्तें कहती हैं कि अगर आप 13 साल से कम उम्र के हैं तो आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन इसे लागू करने के लिए कुछ नहीं करते हैं। व्हाट्सएप के दिशा-निर्देश कहते हैं कि 16 साल से कम उम्र होने पर इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।’’ 

विवेक तिवारी हत्याकाण्ड एक दुखद घटना : योगी आदित्यनाथ

$
0
0
yodi-sad-on-vivek-tiwari-incident
सहारनपुर, 30 सितंबर,उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विवेक तिवारी हत्याकाण्ड एक दुखद घटना है और उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को भविष्य में स्वीकार नही करेगी । उन्होंने कहा कि इस मामले मे कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच लखनऊ परिक्षेत्र के आई जी सुजीत पाण्डेय के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की तह तक जायेगी और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं । हमारी सवेदनायें पीडित परिवार के साथ है और सरकार इस परिवार को हर तरह का सहयोग देगी ।  योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर में लोकसभा संचालन समिति के पदाधिकारियों की बेठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन चीनी मिलों ने किसानो का 50 प्रतिशत से नीचे तक भुगतान किया है, उन चीनी मिलों को सरकार रियायती दरों पर रिण उपलब्ध करायेगी लेकिन वह पैसा सीधा किसानों के खातों मे जमा होगा। 

आईएलएफएस के मुद्दे पर राहुल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

$
0
0
rahul-attack-modi-on-ilfs
नयी दिल्ली, 30 सितंबर, कर्ज में डूबी आईएल एंड एफएस को एलआईसी की ओर से कथित वित्तीय मदद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि क्या प्रधानमंत्री को ‘‘वित्तीय घोटालों से प्रेम’’ है। गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश के भरोसे का प्रतीक है और लोग एक-एक रुपया जोड़कर इसकी पॉलिसी लेते हैं। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी, आपकी चहेती निजी कंपनी आईएलएफएस डूबने वाली है। आप एलआईसी का पैसा लगाकर उसे बचाना चाहते हो। क्यों?’ गांधी ने कहा, ‘‘एलआईसी देश के भरोसे का प्रतीक है और लोग एक-एक रुपया जोड़कर इसकी पॉलिसी लेते हैं। उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते हो?’’ उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘कहीं आपके लिए आईएलएफएस का मतलब ‘आई लव फाइनेंशियल स्कैम्स’ (मुझे वित्तीय घोटालों से प्रेम है) तो नहीं है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने हिंदी में ही एक और ट्वीट में लिखा कि 2007 में मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो इन्फ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेस (आईएल एंड एफएस) को 70 हजार करोड़ रुपये की परियोजना ‘गिफ्ट सिटी’ दी जिसमें आज तक कुछ काम नहीं हुआ। इसमें जालसाजियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी कर्जदार आईएल एंड एफएस को एलआईसी और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में लगे जनता के पैसे से 91 हजार करोड़ की बेलआउट दे रहे हैं। गांधी ने कहा, ‘‘चौकीदार की दाढ़ी में तिनका।’’

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये, सब्सिडी वाला 2.89 रुपये महंगा

$
0
0
gas-cylinder-price-hike
नयी दिल्ली, 30 सितंबर, सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।  दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।

क्या आरक्षण जारी रखने से देश में समृद्धि आएगी : सुमित्रा महाजन

$
0
0
does-reservation-bring-richness-sumitra-mahajan
रांची, 30 सितम्बर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को जानना चाहा कि शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण को जारी रखने से क्या देश में समृद्धि आएगी। यहां एक तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन महाजन ने कहा, "अंबेडकरजी का विचार दस साल तक आरक्षण को जारी रखकर सामाजिक सौहार्द लाना था। लेकिन, हमने यह किया कि हर दस साल पर आरक्षण को बढ़ा दिया। क्या आरक्षण से देश का कल्याण होगा?"उन्होंने समाज और देश में सामाजिक सौहार्द के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अनुसरण करने के लिए कहा। इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वामपंथी झुकाव वाले इतिहासकारों पर विदेश में देश की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमारे लिए सभी धर्म समान हैं। आज देश और समाज को तोड़ने वाली ताकतें सक्रिय हैं। सरल स्वभाव आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया गया। लेकिन, हमारी सरकार ने धर्म परिवर्तन विरोधी कानून बनाया है।"

राफेल का विवरण सार्वजनिक करना अव्यवहारिक : राजनाथ

$
0
0
rafael-detail-cannot-open-rajnath
चंडीगढ़, 30 सितम्बर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां कहा कि फ्रांस के साथ राफेल जेट सौदे का ब्यौरा सार्वजनिक करना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष द्वारा इस सौदे के ब्यौरे की मांग करना अव्यवहारिक है। विपक्ष पर जनता को गुमराह करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए राजनाथ ने कहा कि देश की सुरक्षा के मद्देनजर सौदे से संबंधित सारे ब्यौरे को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "ऐसा पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान भी हुआ है।"गृहमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता झूठ बोलकर सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मौजूदा सरकार ने गरीबों की दशा सुधारने को वरीयता दी है। पिछली सरकार के कार्यकाल में जहां सिर्फ तीन मोबाइल बनाने वाली फैक्टरियां थीं, वहां वर्तमान सरकार के पिछले चार साल के शासन काल में 100 नई फैक्टरियां लग गई हैं।"राष्ट्र की सुरक्षा का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि इजरायल की तर्ज पर एक एकीकृत सीमा सुरक्षा प्रणाली पर अमल किया जा रहा है, ताकि सीमाओं की सुरक्षा कड़ी की जाए। उन्होंने कहा कि कटीले तार लगाकर 22,000 किलोमीटर की थल और जल की सीमाओं को सुरक्षित करना संभव नहीं होगा। इसलिए केंद्र सरकार ने प्रौद्योगिकी आधारित सुरक्षा प्रणाली अपनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नक्सली आंदोलन पर रोक लगाई है और अब नक्सली गतिविधियों पर नियंत्रण बनाने में सुरक्षा बल सफल हैं।

दुष्कर्म के आरोप में 'फ्राड बाबा'गिरफ्तार

$
0
0
fraud-baba-arrested-in-rape
नई दिल्ली, 30 सितम्बर, दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक 40 वर्षीय स्वयंभू संत को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ उसकी दो महिला सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि संत ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसे 'फ्राड बाबा'करार दिया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग में की थी। इसके दो दिन बाद संत हरिनारायण (40), चिन्मयी मेघना (25) और साक्षी (38) को हिरासत में ले लिया गया। दिल्ली महिला आयोग की दखल के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस उपायुक्त मनिका भारद्वाज ने कहा कि 24 वर्षीया पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि 'फ्राड बाबा'ने पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी स्थित आश्रम में 10 जुलाई को उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने कहा कि बाबा की महिला सहयोगियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा था कि पीड़िता को उसकी मित्र मेघना आश्रम लेकर गई थी। मेघना ने उसे बताया था कि बाबा के आशीर्वाद से कैसे चमत्कारिक रूप से वह ठीक हो गई। पीड़िता का विश्वास जीतने के बाद उसने उसे आश्रम आने और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में एक दिन जब वह आश्रम पहुंची तो बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

बिहार का पहला जत्था ग्वालियर अब से कुछ देर पहले पहुंचा

$
0
0
ekta-parishad-reaches-gwalior
ग्वालियर: बिहार राज्य का पहला जत्था ग्वालियर पहुंच गया. शिविर नायक राम लखेंद्र प्रसाद यादव व मंजू डुंगडुंग के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर का जत्था अब से कुछ देर पहले ग्वालियर पहुंचा. यहां के मेला मैदान में 2   अक्टूबर से जनांदोलन होने जा रहा है.इसमें शिरकत करेंगे. एकता परिषद के उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने जत्था में शामिल लोगों का आगवानी किया.  ग्वालियर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करने के क्रम में उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से वंचित समुदाय की अभिलाषा है कि एकता परिषद व सम्मान विचार वाले जन संगठन द्वारा घोषित 6 सूत्री मांग पूरा कर दें. जो इस प्रकार है राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन, राष्ट्रीय कृषक हकदारी कानून की द्योषणा एवं क्रियान्वयन,राष्ट्रीय भूमि नीति की द्योषणा व क्रियान्वयन, भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्यबल समिति को सक्रिय करना,वनाधिकार कानून -2006 और पंचायत (विस्तार उपबन्ध) अधिनियम -1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय  व प्रांतीय स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना और भूमि संबंधी विवादों के शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालयों का संचालन हो.


मुजफ्फरनगर में दलित महिला से सामूहिक बलात्कार

$
0
0
dalit-women-gang-rape
मुजफ्फरनगर (उप्र), एक अक्तूबर, मानसुरपुर गांव में एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली दलित महिला का कथित तौर पर दो लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार को उस वक्त हुई जब महिला पार्लर से अपने घर लौट रही थी। बाद में गांव में एक सुनसान स्थान पर महिला को बेहोश हालत में छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष पर्यावरण पुरस्कार के सबसे बड़े हकदार थे गांधीजी :प्रधानमंत्री

$
0
0
राजकोट (गुजरात) 30 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू था और वह संयुक्त राष्ट्र के ‘‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’’ सम्मान के सबसे बड़े हकदार थे। मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को संयुक्त राष्ट्र का यह सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के लिए काम करने और पर्यावरण पर सहयोग के नये क्षेत्रों को बढ़ावा देने की दिशा में योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री ने यहां महात्मा गांधी को समर्पित एक संग्रहालय का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘स्वच्छता गांधीजी के जीवन का महत्वपूर्ण पहलू था और वह कहा करते थे कि अगर उन्हें सफाई और आजादी में से एक चीज को चुनना पड़े तो वह पहले सफाई को चुनेंगे। सफाई को लेकर उनकी इस तरह की प्रतिबद्धता थी।’’  मोदी ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपने दिल में यह बात रखनी चाहिए कि एक बैरिस्टर ने देश के लिए सबकुछ छोड़ दिया था और देश को विदेशी शासन के पंजों से मुक्त कराया।


प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके चार साल के शासन में स्वच्छता का दायरा कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले स्वच्छता का दायरा महज 35 प्रतिशत था जो राजग सरकार के चार साल के शासन में 95 प्रतिशत तक बढ़ गया है। मोदी ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि स्वच्छता अभियान से तीन लाख बच्चों को बचाया गया। इससे बड़ा मानवता का कार्य क्या हो सकता है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ पुरस्कार मिलने पर लोगों ने ताली बजाकर अभिनंदन किया लेकिन इस सम्मान के सबसे बड़े हकदार महात्मा गांधी और इस देश के 125 करोड़ नागरिक हैं।

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 59 रुपये, सब्सिडी वाला 2.89 रुपये महंगा

$
0
0
gas-cylinder-with-subsidy-to-cost-rs-59-more
नयी दिल्ली 30 सितंबर,सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया। इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है। कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा। इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है। अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी।

मोदी सरकार में आम आदमी कतार में, क्रोनी कैपिटलिस्ट का कालेधन सफेद : राहुल

$
0
0
general-public-are-in-que-in-modi-government-says-rahul
नई दिल्ली एक अक्टूबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डूबे कर्ज से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 'मोदी के भारत'में आम आदमी अपने पैसे के लिए कतारों में खड़ा होता है, जबकि 'क्रोनी कैपिटलिस्ट' (सांठगांठ वाले पूंजीवादी) कालेधन को सफेद करते हैं। गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी के भारत में आम आदमी को बैंकों में अपना पैसा रखने के लिए कतारों में खड़ा होना पड़ता है। हमारा पूरा ब्यौरा आधार के रूप में जमा है। आप अपने ही पैसे का इस्तेमाल का नहीं कर सकते।'  उन्होंने कहा, 'क्रोनी कैपिटलिस्ट ने नोटबंदी में अपने पूरे कालेधन को सफेद कर लिया। आम आदमी के पैसे का इस्तेमाल करके 3.16 लाख करोड़ रुपये को बट्टे खाते डाल दिया जाता है।'  गांधी ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक, गत चार वर्षों में सरकारी बैंकों ने 3.16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाले, जबकि इसी अवधि में 44,900 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली हो सकी।

राष्ट्रपति कोविंद 73 साल के हुए

$
0
0
president-turns-73
नई दिल्ली 1 अक्टूबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को 73 वर्ष के हो गए। इस मौके पर राजनीतिक गलियारे के शीर्ष नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं। विभिन्न विषयों पर उनकी बुद्धिमत्ता और दृष्टिकोण से भारत को काफी लाभ हुआ है। वह हमारे समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ बखूबी जुड़े हैं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।" उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी ट्वीट कर कोविंद को लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामना दी। नायडू ने उन्हें 'सार्वजनिक जीवन में उत्कृष्टता का प्रतीक और लाखों भारतीयों की प्रेरणा'करार दिया। उत्तर प्रदेश में वर्ष 1945 में इसी दिन जन्मे कोविंद पिछले साल 25 जुलाई को राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले बिहार के राज्यपाल थे। कोविंद के जन्मदिन पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, "भगवान आपको लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करे और आप और ज्यादा वर्षो तक गणतंत्र की सेवा करें।" कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, "इस मौके पर कोविंदजी को शुभकामनाएं।" वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, "भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य और लंबा जीवन प्रदान करे।" दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोविंद को शुभकामनाएं दी।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images