Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

चालू वित्त वर्ष में लाभ में आएगा पीएनबी, नीरव मोदी घोटाला बीती बात: मेहता

$
0
0
pnb-will-be-in-profit-sunil-mehta
तिरुवनंतपुरम, दो अक्टूबर, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष में मुनाफे में लौटने की उम्मीद है। बैंक के प्रबंध निदेशक सुनील मेहता ने कहा है कि बैंक मुनाफे में लौटेगा और वृद्धि दर्ज करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि 14,000 करोड़ रुपये का नीरव मोदी घोटाला अब बीती बात है। मेहता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएनबी 2018-19 में लाभ में लौटेगा। उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी में नीरव मोदी घोटाला सामने आने के बाद बैंक ने कई कदम उठाए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन को सोमवार को बाढ़ राहत और पुनर्वास के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक देने के बाद मेहता ने पीटीआई -भाषा से साक्षात्कार में कहा कि बैंक ने इस तरह के झटके को सहने की क्षमता दिखाई है। चालू वित्त वर्ष में बैंक पुन: मुनाफे में लौटेगा। उन्होंने कहा कि बैंक धीरे-धीरे वृद्धि की राह पर लौट रहा है। पीएनबी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 940 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 343.40 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।  बैंक के निदेशक मंडल ने विस्तार के लिए सरकार से 5,431 करोड़ रुपये की पूंजी मांगी है। इसके लिए बैंक तरजीही शेयर जारी करेगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पूंजी निवेश से बैंक की वृद्धि की पहल को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे पहले इसी साल बैंक में 2,816 करोड़ रुपये का कोष डाला गया था, जो नियामकीय अनुपालन के तहत नियमों को पूरा करने के लिए था।

दुमका : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गयी जयन्ती

$
0
0
gandhi-shahtri-jayanti-dumka
दुमका (आर्यावर्त डेस्क) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती  पर सूचना भवन दुमका  में  दिन मंंगलवार (2अक्टूबर 2018) को ‘‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन देश व मानव सेवा में व्यतीत हो गया। चरखा , खादी व स्वदेशी के माध्यम से उन्होंने स्वावलंबन व  श्रम की गरिमा को स्थापित किया है। कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने (गांधी जी) ने  हमें   सिखलाया  कि हर व्यक्ति के साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए। समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ हमारा व्यवहार बेहतर हो। जाति धर्म से उठकर सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छता की क्रांति पूरे देश में चल रही है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर पूरे देश में स्वच्छता के मानकों को ऊँचा करने का कार्य किया है। इससे पहले, समाज कल्याण मंत्री, उपायुक्त मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने दीप प्रज्वलित कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा की विधिवत शुरुआत की। इसके उपरांत सभी गणमान्य लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर  समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, उपायुक्त मुकेश कुमार ने गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती की शुभकामनाएं दी। सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अवसर पर  फादर इग्नेसियसव  मुफ्ती सलीमुद्दीन ने अपने-अपने  उद्गार व्यक्त किये। ढोलन चापा सेन एवं उनकी टीम के द्वारा बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिये जे गाकर स्वरांजलि अर्पित की गई। पूरा सूचना भवन परिसर बापू के प्रिय भजन से गूंज ज रहा था। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, शहर के गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मेडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बेगूसराय : 2 अक्टूबर 2018 गाँधी,शास्त्री के साथ साथ यादगार के रुप में रहेगा सदा,

$
0
0
बेगूसराय जिला की स्थापना भी 2 अक्टूबर को ही हुआ था।
2-october-begusaray-staiblishment-day
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज 2 अक्टूबर सम्पूर्ण भारतवर्ष में काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है कारण जैसा कि सर्व विदित है कि करमचंद मोहनदास महात्मा गाँधी (बापू)का जन्मदिन है।बापू सत्य और अहिंसा के पुजारी थे और इसी सत्य और अहिंसा के बल पर उन्होंने भारर को आंग्रेज़ों से आज़ादी दिलाया था,बात भी कुछ हद तक ठीक ही है पर ऐसा नहीं कि उन्होंने ही भारत को आज़ादी दिलवाया।अगर सही मायने में देखा जाय तो भारत को आज़ादी दिलाने में सही मायने में देखा जाय तो सबसे बड़ा योगदान स्वामी विवेकानन्द को ही आज़ादी का श्रेय देना ज्यादा उचित होगा।स्वामी विवेकानन्द द्वारा गठित आज़ाद हिन्द फौज ने आंग्रेज़ों को नाकों चने चबाने पर विवश कर दिया नतीजन आंग्रेज़ों को भारत छोड़कर जाना पड़ा।हाँ बापू की भी योगदान सराहनीय माना जा सकता है।खैर इस पर ज्यादा चर्चा करना मूल विषयों विमुख होना होगा।आगे आपको यह बता दूँ की आज ही के दिन सन 2 अक्टूबर 1904 ईस्वी मुगलसराय में जन्म लेने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी थे।इनका योगदान भारत के स्वतंत्रता संग्राम में मुख्य भूमिका रही।ये भाईट सरकार के मंत्रिमंडल में भी अपनी अहम भूमिका निभाने वालों में थे,जब इन्हें मंत्रीमंडल पुलिस और परिवहन मंत्री,केंदीय मंत्रिमंडल में परिवहन संचार, वाणिज्य और उद्योग के बाद 1964 में भारत के प्रधानमंत्री भी बने।शास्त्री जी भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रुप में पद भर संभाले।जब ये परिवहन मंत्री थे तो इन्होंने ही सर्व प्रथम परिवहन निगम में महिला कॉन्डक्टर की बहाली इन्हीं के कार्यकाल में हुआ था।पुलिस प्रशासन में भी इनकी अहम भूमिका रही इन्हींने ही लाठीचार्ज के जगह पानी चार्ज भी करवाया था।ये कद के तो बहुत छोटे थे किन्तु इनके हैसले और इच्छाशक्ति बहुत ही बड़ा था उनका।पाकिस्तान के 1965 के युद्ध के दौरान उन्होंने बड़ी ही बुद्धिमता के साथ सफालता पूर्वक देश का नेतृत्व किया।युद्ध के समय में देश को एकजुट करने के लिये इन्हींने ही"जय जवान जय किसान"का नारा दिया था।इन्होंने बड़ी सादगी और ईमानदारी से अपना जीवन जिया और देशवासियों के लिये एक प्रेरणाश्रोत बन गये।और इस तरह भारत के प्रधानमंत्री पद पर मात्र 18 महीने ही अपनी सेवा देते हुए 10 जनवरी 1966 में यह लोक से प्रश्थान कर पारलौकिक हो गए।अब हम फिर एकबार बापू को याद करते हुए यह भी बताते चलें कि बापू सत्य और अहिंसा के साथ साथ सफाई यतानी स्वस्च्छ्ता पर भी विशेष ध्यान देते रहे इसी क्रम में बेगूसराय की आध्यात्मिक संगठन प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लोहिया नगरके तत्वाधान मेकांचन बहन के नेतृत्व में लोहिया नगर की सड़कों पर सफाई अभियान में जुटे पूर्व वार्ड पार्षद डॉक्टर जितेन्द्र कुमार राय,राम बाबू सिंह, संवेदक रामलगन सिंह,पूर्व कर्मचारी,बाल विकास विद्यालय के संचालक संजय सिंह,डॉक्टर आनन्द कुमार (होमियोपैथी)आदि शामिल थे।इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ता अपने अभियान के इस सत्र के अंतिम कार्य दिवस के रुप में ट्रॉफिक चौक पर मोटर बाइक,चार पहिया यान वालों से बेल्ट लगाने, हेलमेट इस्तेमाल करने और किसी भी प्रकार की नशा नहीं करने के लिये प्रेरित कर अपने कर्तव्यों का पालन किया।ईसी क्रम में डुमरी स्थित विकास विद्यालय के प्राचार्य श्री राज किशोर सिंह अपने विद्यालय के  बच्चों के द्वारा गाँधी की पूरी जीवनी का ही वृतांत को सम्भाषण का रुओ देकर प्रतियोग्यता करवाया।आगे आपको यह भी जानकारी दे दूँ की आज के दिन ही बेगूसराय जिला स्थापना दिवस भी है इस खुशी में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय दिनकर कलता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है।इसके पूर्व जिला प्रशासन और नागरिक एकादश पत्रकारों का एक वॉलीबाल मैच का भी आयोजन किया गया था जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों की जीत हुई।इसके साथ ही महिला कबड्डी प्रतियोगिता में मिर्जापुर और बीहट के साथ हुई मुकाबले में बीहट टीम विजयी रही।इसके साथ ही ताइक्वांडो के जिला संयोजक मणिकान्त और सचिव नन्दु सर के निर्देशन में ताइक्वांडो खिलाड़ी ब्लेक बेल्ट,ग्रीन बेल्ट विजेता लड़का लड़कियों ने बहुत ही सुन्दर प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।वहीं महिला कॉलेज की प्राचार्या सुषमा चौधरी जी ने भी अपने विद्यालयों में गाँधी जयन्ती मनाते हुए वृक्षारोपण भी कॉलेज की छात्राओं द्वारा कराईं।इस तरह से बेगूसराय स्थापना को लेकर भी बहुत जगहों पर सामाजिक उत्थान के लिये भी कार्यक्रम किया गया।गोदरगामा विप्लवी पुस्तकालय के संस्थापक पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र राजन के द्वारा भी गोदरगामा पुस्तकालय में कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गाँधी जयन्ती,लाल बहादूर शास्त्री के साथ बेगूसराय स्थापना दिवस भी बड़े ही हर्षोल्ल्लास पूर्वक मनाया गया।

दुमका : सबकी योजना सबका विकास विशेष ग्रामसभा की शुरुआत डीसी ने किया सांपचला से।

$
0
0
sabki-yojna-sabka-vikas-dumka-dc
दुमका (अमरेन्द्र सुमन), जिले  के मसलिया प्रखंड के सांपचला पंचायत से सबकी योजना सबका विकास विशेष ग्रामसभा की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त दुमका  मुकेश कुमार ने कहा कि सबकी योजना सबका विकास जिले में आपके पंचायत से प्रारंभ किया जा रहा है। जिला प्रशासन सभी योजनाओं को आप तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां हैं वह दूर होंगी। उन्होंने कहा कि आप सभी मिलकर ग्राम सभा के माध्यम से अपने गाँव के लिए योजनाओं का चयन करें। निश्चित रूप से आपके सहयोग से हम विकास की एक नई कहानी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है। शौच जाने के लिए अब महिलाओं को अंधेरे का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार योग्य लाभुकों  को उपलब्ध करा रही है। जिस तरह से इस पंचायत में शौचालय निर्माण में कार्य किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि शौचालय आपका है गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता ना करें। सरकार के प्रोत्साहन राशि में थोड़ा श्रम थोड़ा पसीना और अगर कुछ राषि हो तो मिलाकर बेहतर ढंग से बनाएं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कर्मी, जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। जब तक आप सभी लोगों का साथ नहीं मिलेगा तब तक दुमका दमकता दुमका नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि पूरी इमानदारी, पूरी दृढ़ता के साथ शौचालय निर्माण करें तथा शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कई ऐसी शिकायतें प्राप्त होती है कि शौचालय निर्माण के उपरांत शौचालय में ताले लगा दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि शौचालय का जब तक उपयोग नहीं होगा तब तक सरकार का स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गुणवत्ता से समझौता ना करें। कोई अगर बहला-फुसलाकर प्रधानमंत्री आवास के पैसे को बचाने की बात कहता है तो वैसे लोगों की सूचना संबंधित अधिकारी को दें कोई बिचैलिया कोई सरकारी कर्मी अगर ऐसा कार्य करता है तो जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपके खाते में विभिन्न योजनाओं के लिए पैसे भेजती है योजनाओं का लाभ मिलना आपका हक है और यह हक आपसे कोई नहीं छीन सकता । उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप सभी सशक्त बनें । अगर आधी आबादी सशक्त ताकतवर हो जाएगी तो हमें ताकतवर होने से कोई नहीं रोक सकता उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे यही बच्चे भविष्य में आप के सभी दुख दर्द को दूर करने में मदद करेंगे । उन्होंने कहा कि सरकार आपके बच्चों के लिए भी खाते में राशि भेजती है उस राशि का उपयोग बच्चों के पढ़ाई में ही करें कई बार उस पैसे को निकाल कर किसी अन्य कार्य के लिए खर्च कर दिया जाता है । अपने अपने बच्चों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करें, शिक्षक विद्यालय में शौचालय के उपयोग के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आप स्वच्छता के सभी मानकों को पूरा कर एक स्वस्थ समाज निर्माण में अपना योगदान दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 12 रु प्रतिवर्ष  और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 330 रु प्रतिवर्ष की दो योजनाएं चलाई जा रही हैं। आप सभी लोग इस बीमा योजना का लाभ ले । बीमा का लाभ लेने से किसी अनहोनी की स्थिति में एक बड़ी राशि आपके परिवार के सदस्यों को मिलेगी । इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि हम सभी का जन-धन खाता नजदीकी बैंक में है खाता के माध्यम से हम सभी को सरकार की योजनाओं की राशि तथा अन्य सुविधाएं मिल रही है । उन्होंने कहा कि अगर किसी को पेंषन राशन, डाकिया योजना के अंतर्गत अनाज नहीं मिल रहा हो तो प्रखंड स्तर पर इसकी सूचना दें आपकी हर समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन निरंतर कार्य कर रहा है सरकार योजना को आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि कालाजार की बदनामी तथा बीमारी से मुक्त कराने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें अपने घरों में छिड़काव करें।

भारत की नजरें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने पर

$
0
0
team-india-focus-to-mainain-top-ranking
दुबई, दो अक्टूबर, इंग्लैंड के खिलाफ 1-4 की हार के बावजूद नंबर एक रैंकिंग पर काबिज भारत अपनी मेजबानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकार रखने के इरादे से उतरेगा। गुरुवार से शुरू हो रही श्रृंखला में भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि वह कोई अंक नहीं गंवाए। भारत तालिका में 115 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है लेकिन अगर वह श्रृंखला 2-0 से भी जीत लेता है तो भी उसे एक ही अंक का फायदा होगा क्योंकि दोनों टीमों के बीच रेटिंग अंक का बड़ा अंतर है। दूसरी तरफ अगर भारत को 0-2 की शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो उसके सिर्फ 108 अंक रह जाएंगे और अगर आस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 2-0 से हराकर देता है तो फिर उसे पीछे छोड़ देगा। वेस्टइंडीज की टीम हालांकि अगर 2-0 से श्रृंखला जीत भी जाती है तो भी पाकिस्तान और श्रीलंका से अपने अंकों के अंतर को ही कम कर पाएगी लेकिन आठवें स्थान पर रही बनी रहेगी। दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम रविवार से यूएई में आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी और दोनों टीमों के पास अपनी टेस्ट रैंकिंग में सुधार करने का मौका होगा। पाकिस्तान अगर 2-0 से जीत दर्ज करता है तो श्रीलंका को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर आ जाएगा जबकि आस्ट्रेलिया की टीम अगर 1-0 से भी जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर भारत के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लेगी। पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 97 अंक हो जाएंगे और दशमलव अंक तक गणना करने पर वह श्रीलंका को पीछे छोड़ देगा। आस्ट्रेलिया के अभी 106 अंक है और वह केवल दशमलव अंक के आधार दक्षिण अफ्रीका से पीछे है और श्रृंखला जीतने पर दूसरे नंबर पर आ जाएगा। आस्ट्रेलिया के 1-0 की जीत से 107 जबकि 2-0 की जीत से 109 अंक हो जाएंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे। वह आस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से सिर्फ एक अंक आगे हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा (छठे) और लोकेश राहुल (19वें) भारत के अन्य शीर्ष बल्लेबाज हैं जबकि रविंद्र जडेजा (चौथे) और रविचंद्रन अश्विन (आठवें) की स्पिन जोड़ी घरेलू हालात का फायदा उठाने की कोशिश करेगी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट 13वें स्थान पर हैं जबकि उसके तीन गेंदबाज शेनन गैब्रियल (11वें), जेसन होल्डर (13वें) और केमार रोच (19वें) शीर्ष 20 में शामिल हैं और भारतीय विकेटों से मदद हासिल करने की उम्मीद कर रहे होंगे। 

विश्व के उन चुने हुए नेताओं में गांधी जी ने आदर्श स्थापित किए: कुलपति एसकेएमयू

$
0
0
विश्व के उन चुने हुए नेताओं में गांधी जी एक थे जिन्होंने नेतृत्व की अगली कई पीढ़ियों को ही तैयार नहीं किया अपितु  उनके लिए समन्वयकारी आदर्श भी स्थापित किए: कुलपति एसकेएमयू 

gandhi-mile-stone
दुमका  (अमरेन्द्र सुमन) महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर  वर्ष पर्यन्त चलनेवाले कार्यक्रमों की शृंखला में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका  में गांधी  जयंती (2 अक्टूबर) 2018 के  अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  विश्वविद्यालय के मिनी कांफ्रेंस हॉल में विभिन्न महाविद्यालयों के दलों  ने महात्मा गांधी से जुड़ी प्रस्तुतियां रखीं।  विश्विद्यालय के निदेशानुसार  पूर्व में ही  महाविद्यालयों में महात्मा गांधी के जीवन व दर्शन से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।  इन आयोजनों से चयनित दलों ने 2 अक्टूबर को  विश्वविद्यालय में गांधी जयंती में अपने-अपने समय का  अंशदान किया।  अनुष्ठान में प्रमुख रूप से गांधी के जीवन पर आधारित एकांकी व  छाया नाटकों का मंचन किया गया।  एस पी कॉलेज दुमका की ओर से गांधी जी के चंपारण सत्याग्रह पर आधारित नाटक को प्रथम, उनके बचपन की घटनाओं पर आधारित जसीडीह बी एड कॉलेज नाटक को द्वितीय व  स्वच्छता के संदेश आधारित हिंदी विद्यापीठ की प्रस्तुति को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में गांधी दर्शन से जुड़े भजनों के प्रस्तुति में मधुपुर कॉलेज ने प्रथम, के के एम कॉलेज, पाकुड़ ने द्वितीय एवं हिंदी विद्यापीठ देवघर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  देवसंग इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च, देवघर की छाया नाटिका को विशिष्ट रचनात्मकता के लिए पुरस्कृत किया गया।  कार्यक्रम में साहबगंज महाविद्यालय के दल ने भी हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी के सार्ध-शतकीय समारोह के वर्ष भर के विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के संयोजक डॉ अजय सिन्हा ने विषय प्रवेश कराते हुए गांधी की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला।  डॉ सिन्हा ने इन कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए गांधी पर होने वाले विशेषज्ञों के व्याख्यान की चर्चा की।  कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय गांधी जी के बताए एक आदर्श मंत्र का चयन कर उसे अपने क्रियाकलाप में आत्मसात करने का प्रयत्न करेगा। कुलपति ने गांधी को विश्व के उन चुने हुए नेताओं में एक बताया जिन्होंने नेतृत्व की अगली कई पीढ़ियां ही नहीं तैयार कीं बल्कि उनके लिए समन्वयकारी आदर्श भी स्थापित किए। गांधी की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि उन्होंने किसी भी तरह की वैकल्पिक शून्यता की जगह नहीं छोड़ी. आने वाले समय में गांधी और भी प्रासंगिक होंगे। प्रति कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा ने कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अपना वक्तव्य रखा. उन्होंने कुलपति प्रो सिन्हा को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र छात्राओं को ना सिर्फ वर्तमान से जोड़ते हैं बल्कि अतीत और भविष्य के मुख्य प्रवाह से भी जोड़ते हैं।  उन्होने कहा कि न्याय पूर्ण समाज की स्थापना के लिए हो रहे सभी  कालीन आंदोलन महात्मा गांधी के ऋणी हैं। उन्हें याद रखना हमें हर दृष्टिकोण से सशक्त व सकारात्मक बनाता सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन इतिहास विभाग की प्रो अमिता कुमारी ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी के विचारों को सरल एवं आकर्षक बनाकर नई पीढ़ी तक पहुंचाने में मदद करेंगे. डॉ राजीव रंजन सिन्हा, डॉ अच्युत चेतन एवं डॉ अमिता कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सिकंदर यादव, डॉ प्रमोदिनी हंसदा, प्रो वाई पी राय, डॉ बी के ठाकुर, डॉ शम्भूनाथ झा, डॉ काशी झा,  डॉ डी एन गोराई, डॉ विनोद कुमार, डॉ  दिलीप कुमार, डॉ अमरनाथ झा , डॉ संजीव सिन्हा, डॉ स्वतंत्र सिंह  आदि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा , प्रति कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद शर्मा, डी एस डब्लू डॉ गौरव गांगुली, डीन प्रो वाई पी राय,  एस पी कॉलेज की  प्राचार्य डॉ प्रमोदिनी हांसदा,  डॉ पी के वर्मा व प्रो प्रशांत ने किया

बेगूसराय : ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जलवा।

$
0
0
begusaray-staiblishment-day
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य), आज गांधी जयंती एवं बेगूसराय के 46वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बेगुसराय जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने गांधी स्टेडियम में कोच श्याम कुमार राज के नेतृत्व में ताइक्वांडो कला का प्रदर्शन किया।जिसमें अनामिका कुमारी , निधि कुमारी, आयुषी कुमारी, रागनी कुमारी,ग्रेसी शरण ,प्रब्रिता साहा, अवंतिका कुमारी, आरोही सिंह,वंशिका सिंह,तन्नू प्रिया,प्रिंस कुमार,आलोक कुमार, सूर्या राज ,दिलीप कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार ,अमृत ,राजवंशी कुमार,आयुष कुमार,शशांक कुमार, शाहनवाज़, नीरज कुमार, बाबू साहब,अभिषेक कुमार,लक्ष्य भगलिया,राम बाबू,सत्यजीत कुमार थे। अन्तराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी- साक्षी भाटी ,सौरव  कुमार,आयुषी कुमारी,खुशबू कुमारी,रागनी कुमारी, श्रेया रानी(भारत की पहली पदक विजेता खिलाड़ी),सौरभ कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी-निधि कुमारी, आदित्य आलोक,बबलू यादव,सूर्या राज,धीरज कुमार, विकेश कुमार, शशांक कुमार,अनामिका कुमारी,ऋतांकर दत्ता, प्रब्रिता साहा, आस्था कुमारी ने अपने खेल का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया। राष्ट्रीय खिलाड़ी-निधि कुमारी, आदित्य आलोक,बबलू यादव,सूर्या राज,धीरज कुमार, विकेश कुमार, शशांक कुमार,अनामिका कुमारी,ऋतांकर दत्ता, प्रब्रिता साहा, आस्था कुमारी आदि ने बेगूसराय का नाम रौशन किया है।

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद् ने आयोजित किया संगोष्ठी

$
0
0
gram-vikas-parishad-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) ग्राम विकास परिषद् रांटी मधुबनी में गाँधी जयंती एवं लाल बहादुर  शास्त्री के जन्मदिवस  पर एक संघोष्ठी का आयोजन किया गया उक्त संगोष्ठी में महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यार्पण कर शुरुआत की गयी ! संगोष्ठी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव श्री षष्ठी नाथ झा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की विचारधारा को दोहराते हुए कहा की सत्य और अहिंसा  का साथ देने और स्वच्छ भारत बनने  की बात कही साथ ही अपने आसपास गली, टोला, गांवो एवं शहर  को स्वच्छ रखें एवं स्वस्थ्य और नए भारत का निर्माण करें ! संस्था सचिव श्री षष्ठी नाथ झा ने लाल बहादुर शास्त्री जी के नारा जय जवान जय किसान को याद करते हुए कहा की आज जवान देश की सीमा पर दुश्मनो से हमारी रक्षा कर रहे है और किसान खेती कर देश को बाहरी मिलावटी अनाजों से बचाने की कोशिश रहे है ! उक्त कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता राजेश कुमार झा ,विजय झा भास्कर झा .सिया, राकेश झा  जया कुमारी  ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही  मधुबनी पेंटिंग कलाकार सीमा उर्मिला सोनी कविता शमा परवीन अनीता आदि मौजूद  थे !

मधुबनी स्टेशन पर हुवा 2.5 लाख रुपये का बंटवारा

$
0
0
prize-distribution-madhubani-station
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) जैसा की ज्ञात हो कि मधुबनी और मदुरै स्टेशन को संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं सुंदरता सर्वे में देश भर के रेलवे स्टेशनों द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इस एवज में कुल 5 लाख पुरस्कार राशि संयुक्त रूप से मदुरै-मधुबनी स्टेशन और कुल पांच कलाकारों को रेल मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया ।  इसके बाद बांकी के कलाकरों में आक्रोश व्याप्त हो गया कि केवल 5 को ही क्यों सम्मानित किया गया साथ ही ये राशि रेलवे क्यों अपने पास रखेगी और जब श्रमदान कलाकारों ने किया तो बड़ी बड़ी पब्लिक सेक्टर की कम्पनियाँ Ongc, IOCL, इंडियन ऑयल आदि से इस कार्य के लिए फण्ड क्यों रेलवे ने लिया । इन सभी बातों को लेकर कलाकारों द्वारा 2 दिन जयनगर से नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को मधुबनी स्टेशन पर घण्टों परिचालन रोका गया । आगे जिला प्रशासन के आश्वासन पर परिचालन शुरू किया गया । इस बीच कलाकारों के संयोजक संस्था ने दो RTI द्वारा इस पूरे आयोजन के आय औऱ व्यय का ब्यौरा मांगा है साथ ही बिहार योजना परिषद के सदस्य संजय झा (पुर्व MLC) के द्वारा माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल तक कलाकारों की शिकायत पहुंचा दी गयी थी । तद्पश्चात रेलमंत्री ने तुरत Gm हाजीपुर को सभी कलाकारों को बिना किसी भेदभाव के सम्मानित करने का निर्देश दिया था । आज 2 oct को इसी कड़ी में इस कार्य को  सम्पादन करने के लिए समस्तीपुर मंडल कार्यालय से फोन कर कुछ कलाकारों को मधुबनी स्टेशन पर बुलाया गया था परन्तु आक्रोशित कुछ कलाकारों ने सर्वसम्मति से खुद को इस कार्यक्रम से अलग रख इसका प्रतीकात्मक विरोध किया । जिनमे सोनू निशांत, सीमा निशांत, आनंद लाल, रूपा देवी, गुड़िया कुमारी, चंद्रकांत, मंजु पाठक, कामिनी कुमारी , काजल कुमारी, राधिका, ज्योति रानी, कल्याणी राय, पार्वती देवी, सीमा दास, मेघा कुमारी, संजय जायसवाल, सोहन झा जैसे कुल 21 कलाकार प्रमुख हैं ।  विदित हो कि रेलवे द्वारा कलाकारों के सम्मान के नाम पर 700 रुपये मात्र का भुगतान चेक के द्वारा आज किया गया ।  जिसे कुछ कलाकारों के द्वारा स्विकार किया भी गया । आक्रोशित कलाकारों ने एक मत से एक ही मांग की की इस पूरे कार्यक्रम पर एक उच्चस्तरीय जांच कमिटी के गठन हो जो सारे मामले की जाँच कर , रिपोर्ट को सार्वजनिक करे ।

मां ने अपनी ही बेटी को धकेला वेश्यावृत्ति में

$
0
0
mother-sent-daughter-in-prostitution
जींद, दो अक्टूबर, जींद के नरवाना कस्बे के एक गांव में एक माँ ने अपनी ही नाबालिग बेटी को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया । पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर माँ व कई अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग पीड़ित लड़की के पिता ने बताया की लड़की की माँ ने ही बेटी को वेश्यावृति के धंधे में धकेलने का काम किया है । उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया की पीड़ित लड़की की माँ ने कुछ लोगों से मिलकर लड़की के साथ दुष्कर्म भी कराया है। पुलिस उपाधीक्षक पुष्पा खत्री ने बताया की 14 वर्षीय पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी माँ और अन्य लोगों के खिलाफ पोक्सो अधिनियम ,दुष्कर्म ,जान से मारने की धमकी सहित भारतीय दंड सिंहता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । उन्होंने बताया की शिकायत में लड़की को वेशयावृति में धकेलने और दुष्कर्म करने के आरोप लगाए गए हैं जिनकी जांच पुलिस कर रही । 

किसानों पर पुलिस कार्रवाई बर्बर, केंद्र का आश्वासन ‘झांसा’ : एआईकेएस

$
0
0
hard-attack-on-farmers-aiks
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर, ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली - उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों के शांतिपूर्ण विरोध मार्च को रोकने के लिए गांधी जयंती पर पुलिस की कार्रवाई बर्बरतापूर्ण थी और उनकी मांगों पर विचार करने का केंद्र का आश्वासन ‘झांसा’ लगता है। एआईकेएस ने कहा कि देश के किसान केंद्र और अनेक भाजपा नीत राज्य सरकारों के हमले का सामना कर रहे हैं। एआईकेएस के महासचिव और वामपंथी नेता अतुल कुमार अन्जान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को लेकर तथाकथित प्रतिबद्धता महज दिखावटी प्रेम और घड़ियालू आंसू बहाना है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा, ‘‘गांधी जयंती पर शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली आ रहे किसानों पर एक बार फिर बर्बरतापूर्ण पुलिस कार्रवाई की गयी।’’  स्वामीनाथन आयोग में भारतीय किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्जान ने दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों पर की गयी कार्रवाई की निंदा की। अन्जान ने कहा कि गांधी के सिद्धांतों का पालन करने का दावा करने वाली मोदी सरकार ने शांतिपूर्ण किसानों पर निशाना साधकर राष्ट्रपिता का अपमान किया है। एआईकेएस नेता ने कहा कि राजनाथ सिंह द्वारा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने और कृषि रिण में छूट देने जैसी किसानों की मांग को तथाकथित रूप से स्वीकार करना ‘झांसा’ देना है।

कोई संयुक्त राष्ट्र को राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकता : थरूर

$
0
0
no-one-can-use-un-plateform-tharoor
नई दिल्ली, दो अक्टूबर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई राष्ट्रीय झंडे की आड़ में नहीं छिप सकता और संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर नहीं कर सकता। इससे पहले थरूर ने सुषमा स्वराज के संयुक्त राष्ट्र में भाषण को ‘‘प्रचार’’ करार दिया था जिसकी भाजपा ने आलोचना की थी। थरूर ने कहा कि भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने के बाद वह खुद को ‘‘थोड़ा धनी’’ महसूस कर रहे हैं और दावा किया कि सुषमा ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दस बार जिक्र किया था और भारत के बारे में केवल पांच बार बातें कीं। संयुक्त राष्ट्र में सुषमा के संबोधन को भाषण या भाजपा का नारा होने पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि सुषमा ने अपने भाषण के पूर्वार्द्ध में ‘‘नये भारत’’ के लिए मोदी के विजन का जिक्र किया और स्वच्छ भारत मिशन जैसे कार्यक्रमों की चर्चा की। थरूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सुषमा स्वराज के भाषण को प्रचार बताने के लिए भाजपा द्वारा आलोचना किए जाने से मैं खुद को धनी महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने भाषण में नरेन्द्र मोदी का दस बार जिक्र किया और भारत का सिर्फ पांच बार जिक्र किया। अगर आप संयुक्त राष्ट्र का इस्तेमाल राजनीतिक प्लेटफॉर्म के तौर पर करते हैं तो आप झंडे की आड़ में नहीं छिप सकते।’’ उन्होंने पूछा, ‘‘सुषमा स्वराज के भाषण का पूर्वार्द्ध नरेन्द्र मोदी के ‘‘नये भारत’’ के विजन पर था जिसमें स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समर्थ भारत, सुरक्षित भारत, शिक्षित भारत, विकसित भारत, ऊर्जावान भारत, शक्तिमान भारत का जिक्र था। क्या यह संयुक्त राष्ट्र का भाषण था या भाजपा का नारा?’’ 

संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण की थरूर द्वारा आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी और कहा था कि विपक्षी दल ने इस परंपरा का उल्लंघन किया कि विदेशों में भारत के रूख पर सभी राजनीतिक दल एक स्वर में बात करेंगे। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा था कि कांग्रेस लगातार पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आती है क्योंकि थरूर का बयान केवल एकमात्र घटना नहीं है, विपक्षी दल अक्सर पड़ोसी देश की भाषा बोल रहा है। थरूर ने रविवार को केरल में कथित तौर पर कहा था कि सुषमा ने पाकिस्तान के विषय पर अपनी पार्टी के मतदाताओं को ध्यान में रखकर भाषण दिया न कि उन्होंने दुनिया में भारत की सकारात्मक छवि को ध्यान में रखकर भाषण दिया।

कांग्रेस का आह्वान, मोदी सरकार के खिलाफ शुरू करेंगे ‘नया स्वतंत्रता संग्राम’

$
0
0
congress-new-protest-agianst-modi-government
सेवाग्राम (महाराष्ट्र),दो अक्टूबर, कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने मंगलवार को आह्वान किया कि ‘बंटवारे, भय और घृणा का वातावरण पैदा करने वाली’ मोदी सरकार के खिलाफ ‘नया स्वतंत्रता संग्राम’ शुरू किया जाएगा।  दूसरी तरफ, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी ने देश को जोड़ने का काम किया, लेकिन मोदी तोड़ने का काम कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी ने अपनी बैठक में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि अन्नदाताओं पर ‘बर्बरता एवं अत्याचार’ को स्वीकार नहीं किया जा सकता और पार्टी किसानों की लड़ाई पुरजोर ढंग से लड़ेगी। कार्य समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव ‘बंटवारे, भय और घृणा’ के खिलाफ और दूसरा प्रस्ताव किसानों पर ‘बर्बरता’ की निंदा करते हुए पारित किया गया।  कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक कार्य समिति में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नफ़रत, बंटवारे और घृणा का वातावरण बनाया गया था और उसी के परिणामस्वरुप राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की दुखद हत्या हुई।’’ 

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलित देते हुए कांग्रेस कार्यसमिति ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यसमिति ने इस बात पर जोर दिया कि ‘जय जवान, जय किसान’ एक नारा नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए जीवन पद्धति का मार्ग है।’’ उसने कहा, ‘‘समय की माँग है कि एक नए स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत सेवाग्राम से हो - एक ऐसी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जिसने देश में बँटवारे और पूर्वाग्रह का वातावरण पैदा किया है, जिसकी राजनीति का आधार भय व डर है, जिसकी कार्यशैली ध्रुवीकरण पर आधारित है, जिसकी सोच हर आवाज़ को दबाने व हर विरोध का गला घोंटने की है, जिसका चरित्र हिन्दुस्तान के बहुलतावाद को समाप्त कर उन्माद फैलाने का है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए उसने कहा, ‘‘आप बापू के चश्मे को राजनीतिक प्रचार पाने के लिए उधार तो ले सकते हैं, मगर उनके सिद्धांतों को अपनाए बिना उनके आदर्शों पर अमल नहीं कर सकते।’’ प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ कांग्रेस कार्यसमिति यह संकल्प लेती है कि खोखले आदर्शों व दोहरे चरित्र वाले ऐसे सब समूहों और व्यक्तियों को बेनक़ाब करेंगे, जिन्होंने कभी भी गांधी जी के दिखाए सच्चाई, सहिष्णुता, समरसता और अहिंसा के प्रशस्त मार्ग को नहीं अपनाया।’’  कांग्रेस कार्यसमिति ने सभी देशवासियों, विशेषतः युवाओं का आह्ववान किया कि ‘ वो भय, डर, झूठ और धोख़े की राजनीति का निर्भीकता से मुक़ाबला करें, न झुकें ,न रुकें, जब तक मंज़िल प्राप्त ना हो जाए।’ 

दिल्ली के निकट किसानों पर लाठी चार्ज की घटना का हवाला देते हुए सीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यसमिति किसानों के ऊपर हुए लाठीचार्ज व बर्बरतापूर्ण व्यवहार की घोर निंदा करती है। महात्मा गांधी की जयंती पर किसानों पर यह अत्याचार देश बर्दाश्त नहीं करेगा। किसान कल्याण के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कटिबद्ध है तथा हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे।’’ कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद आयोजित सभा में राहुल गांधी ने राफेल, किसानों की कर्जमाफी की मांग और बेरोजगारी के मुद्दों पर मोदी को घेरा और लोगों का आह्वान किया कि वे अब कांग्रेस पर भरोसा करें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ गांधीजी ने पूरे देश को रास्ता दिखाया था और अपनी पूरी जिंदगी न किसी से नफरत की, न किसी से हिंसा की। उन्होंने प्यार और भाईचारे से दुनिया की महाशक्ति को हराया। लड़ाई का नया तरीका सिखाया जो अहिंसक है।’’ महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पैदल मार्च का नेतृत्व किया। यह मार्च देश में ‘‘भय के माहौल’’ के खिलाफ पार्टी की तरफ से संदेश देने के लिये किया गया।  इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर सेवाग्राम आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बापू कुटी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपिता अपने जीवन के आखिरी कुछ वर्षों के दौरान यहां रहे थे।

केरल उच्च न्यायालय ने बिशप मुलक्कल की जमानत याचिका रद्द की

$
0
0
bishop-mulakkal-bail-rejected
कोच्चि, 3 अक्टूबर, केरल उच्च न्यायालय ने एक नन से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार बिशप फ्रैंको मुलक्कल की जमानत याचिका रद्द कर दी है। मुलक्कल पर कथित रूप से एक नन के साथ 2014 से 2016 के बीच लगातार दुष्कर्म करने का आरोप है। न्यायाधीश वी.राजा विजयराघवन ने बुधवार को कहा कि बिशप केविरुद्ध सबूत मौजूद हैं। बिशप फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मुलक्कल को तीन दिन की पूछताछ के बाद 21 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 24 सितंबर को पाला न्यायिक दंडाधिकारी अदालत की न्यायाधीश एम. लक्ष्मी ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पंजाब के जालंधर में रोमन कैथोलिक डिओसिस के प्रमुख मुलक्कल देश के ऐसे पहले बिशप हैं, जिन्हें दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया है।


नवलखा की नजरबंदी खत्म करने के खिलाफ शीर्ष अदालत पहुंची महाराष्ट्र सरकार

$
0
0
maharashtra-government-reaches-sc-against-navlakha
नई दिल्ली, तीन अक्टूबर, कोरेगांव-भीमा मामले में गिरफ्तार किए गए पांच नागरिक अधिकार कार्यकर्ताओं में से एक गौतम नवलखा को नजरबंदी से मुक्त करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी। याचिका शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में बुधवार सुबह दायर की गई।  महाराष्ट्र सरकार के अधिवक्ता निशांत कातनेश्वर ने बताया कि इसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है। सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने नवलखा को नजरबंदी से मुक्त कर दिया था।  उन्हें चार अन्य कार्यकर्ताओं के साथ करीब पांच हफ्ते पहले गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने 65 वर्षीय नवलखा को राहत देते हुए निचली अदालत के ट्रांजिट रिमांड के आदेश को भी रद्द कर दिया। इस आदेश को नवलखा ने तब चुनौती दी थी जब मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंचा नहीं था।

मामलों के अविलंब उल्लेख, सुनवाई के लिये मानदंड तय किये जाएंगे : सीजेआई

$
0
0
guideline-for-fast-hearing-cji
नई दिल्ली, तीन अक्टूबर, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने बुधवार को कहा कि मामलों के अविलंब उल्लेख और सुनवाई के लिये ‘मानदंड’ तय किये जाएंगे। न्यायमूर्ति गोगोई ने भारत के 46 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में आज शपथ ली। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक कुछ मानदंड तय नहीं कर लिये जाते, तब तक मामलों के अविलंब उल्लेख की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम मानदंड तय करेंगे, उसके बाद देखेंगे कि कैसे मामलों का उल्लेख किया जाएगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी को कल फांसी दी जा रही हो तब हम (अत्यावश्यकता को) समझ सकते हैं।’’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 63 वर्षीय न्यायमूर्ति गोगोई को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में एक संक्षिप्त समारोह में शपथ दिलाई। वह न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की जगह देश के प्रधान न्यायाधीश बने हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति गोगोई का कार्यकाल तकरीबन 13 महीने का होगा और वह 17 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त होंगे।

संरा महासचिव ने मोदी को चैम्पियंस ऑफ अर्थ पुरस्कार प्रदान किया

$
0
0
modi-chaimpion-of-the-earth
नई दिल्ली, तीन अक्टूबर , संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार ‘चैम्पियंस ऑफ अर्थ’ प्रदान किया। मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी करने के लिए अग्रणी कार्यों तथा पर्यावरण कार्रवाई के लिये सहयोग के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। प्रधानमंत्री ने रविवार को राजकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि स्वच्छता महात्मा गांधी के जीवन का महत्वपूर्ण आयाम था और राष्ट्रपिता संयुक्त राष्ट्र के हरित पुरस्कार के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार थे।

गांधी के आदर्श सर्वाधिक प्रासंगिक, चिरस्थायी साबित हुए

$
0
0
gandhi-always-relible-un
संयुक्त राष्ट्र, तीन अक्टूबर, संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नांडा एस्पिनोसा गार्सेस ने कहा कि महात्मा गांधी की विरासत और उनके विचार ‘‘सबसे अधिक प्रासंगिक तथा चिरस्थायी ’’ साबित हुए हैं। 193 सदस्यीय इस विश्व निकाय के वर्तमान सत्र में शांति और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और गांधी के आदर्शों का वर्णन करते हुए उन्होंने यह बात कही। यहां ‘नॉन-वॉयलेंस इन एक्शन’ नाम के समारोह को संबोधित करते हुए गार्सेस ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र को लोगों के करीब लाने के लिए प्रतिबद्ध है। वह विश्व निकाय जो यहां सेवा करने के लिए है, जो किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेगा और जो राष्ट्रीय हित की परिभाषा या संकीर्ण सोच से परे है। अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन द्वारा आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, ‘‘ महात्मा गांधी के जन्म का 150वां वर्ष मनाने के लिए आज हम यहां एकत्र हुए हैं। वह शख्स, जिनका नाम और छवि जेहन में आते ही शांति, संयम और सहनशीलता की अवधारणाएं जीवंत हो जाती हैं, वह भी आज हिंसा और अतिवाद के दौर में।’’  गार्सेस ने कहा कि आधुनिक युग के ‘‘अग्रदूत’’ मार्टिन लूथर किंग से लेकर नेल्सन मंडेला तक सब महात्मा गांधी से प्रेरित थे। गांधी के आदर्श ही सबसे प्रासंगिक और स्थायी साबित हुये। उन्होंने जोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष होने के नाते वह शांति और सुरक्षा तथा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सुधा सिंह का आरोप, नौकरी में रोड़ा अटका रहा है उत्तर प्रदेश का खेल विभाग

$
0
0
sudha-singh-blame-sports-authority-up-government
लखनऊ, तीन अक्‍टूबर, जकार्ता एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता एथलीट सुधा सिंह ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के आश्‍वासन के बावजूद उत्तर प्रदेश का खेल विभाग उनकी नौकरी की राह में रोड़ा बना हुआ है।  सुधा ने मंगलवार को राष्‍ट्रमंडल और एशियाई खेलों के पदक विजेताओं के लिये आयोजित सम्‍मान समारोह में पहले पुरस्‍कार राशि लेने से इनकार कर दिया था। उन्‍होंने  से कहा “खेल विभाग ने कसम खा रखी है कि वह मुझे अपने यहां नहीं आने देगा। मैंने लगातार तीन पदक जीते हैं। उसके बावजूद मेरे साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है। मैं खेल विभाग में उपनिदेशक का पद चाहती हूं लेकिन नियमों का हवाला देकर कहा जा रहा है कि मुझे यह पद नहीं मिल सकता। मैं अब पूरी तरह निराश हो चुकी हैं।”  स्टीपलचेज की एथलीट सुधा ने मंगलवार को पदक विजेताओं के सम्‍मान समारोह में यह कहते हुए इनामी राशि लेने से इनकार कर दिया था कि उन्‍हें रुपये नहीं बल्कि खेल उपनिदेशक का पद चाहिये। हालांकि राज्‍यपाल राम नाईक के आग्रह पर बाद में उन्‍होंने पुरस्‍कार राशि स्‍वीकार कर ली थी। वर्ष 2010 में ग्‍वांगझू एशियाई खेलों की स्‍टीपलचेज स्‍पर्द्धा में स्‍वर्ण पदक भी जीत चुकी सुधा को अब अहसास हुआ कि उन्हें उप निदेशक पद की मांग नहीं करनी चाहिए थे लेकिन इसके साथ उन्होंने जोड़ा कि पूर्व में ऐसे कई उदाहरण हैं जब एथलीटों को खेल उपनिदेशक के पद दिये गये।  सुधा ने कहा, ‘‘ उपनिदेशक पद मांगने के लिये मैं माफी चाहती हूं। मुझे क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी ही बना दिया जाए, लेकिन विभाग के कुछ लोग ही नहीं चाहते कि मैं उनके महकमे में आ सकूं।’’ 

सुधा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पिछले दिनों हुई मुलाकात में उनसे पुलिस उपाधीक्षक का पद देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने खेल उपनिदेशक पद की मांग की जिस पर मुख्यमंत्री ने हामी भर दी थी। इसके बावजूद खेल विभाग नियमों का हवाला देकर इनकार कर रहा है। इस बीच, प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि सुधा को खेल विभाग में नौकरी देने में कोई अड़चन नहीं है, मगर वह खेल उपनिदेशक का पद चाहती हैं। इस पर सरकार सीधे नियुक्ति नहीं कर सकती। चौहान ने कहा, ‘‘उपनिदेशक की नियुक्ति चयन आयोग से होती है और सरकार के पास इस पद पर सीधे नियुक्ति करने का अधिकार नहीं है। सुधा को पहले क्रीडाधिकारी की ही नौकरी मिलेगी, उसके बाद प्रोन्‍नत होकर वह उपनिदेशक भी बन सकती हैं।’’  उत्‍तर प्रदेश के रायबरेली जिले की रहने वाली सुधा के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्हें राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की थी।  सुधा ने तब कहा था कि नौकरी के लिये उनकी फाइल वर्ष 2014 से ही शासन में घूम रही है। वह एशियाई खेलों में स्‍वर्ण और रजत पदक जीत चुकी हैं। दो बार ओलम्पिक, दो बार विश्व चैम्पियनशिप और चार बार एशियाई चैम्पियनशिप में हिस्‍सा ले चुकी हैं। वह अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं और इस समय खेल विभाग में उप निदेशक के पद की हकदार हैं।

पुलिस से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

$
0
0
three-naxal-shot-dead-in-police-encounter
रायपुर तीन अक्टूबर, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया और एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलेर गांव के जंगल में डीआरजी के दल ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को कल शाम फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में गश्त के लिए भेजा गया था। दल को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली थी। दल जब मुलेर गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। दल ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से तीन नक्सलियों के शव, एक 315 बोर रायफल, चार भरमार बंदूकें, एक पाईप बम और अन्य सामान बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से एक माओवादी को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस दल अभी भी जंगल में है। उनके बाहर निकलने के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>