Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

गिरते रुपये, बढ़ते व्यापार घाटे को लेकर विभिन्न मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे प्रभु

$
0
0
suresh-prabhu-to-meet-various-ministries-regarding-falling-of-rupees-and-increasing-trade-deficit
नई दिल्ली तीन अक्टूबर,वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये तथा बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपये पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और दवा विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है। इस बैठक का महत्व ऐसे समय में बढ़ जाता है जब बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर को भी पार कर गया। इससे देश का आयात खर्च बढ़ेगा और व्यापारिक घाटा बढ़ेगा। व्यापार घाटा जुलाई महीने में पांच साल के उच्च स्तर 18.02 अरब डॉलर पर था। हालांकि यह अगस्त में मामूली कम होकर 17.4 अरब डॉलर रहा था। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान जहां देश का निर्यात 16.13 प्रतिशत बढ़ा है वहीं आयात इस दौरान 17.34 प्रतिशत बढ़ गया है। इस साल की शुरुआत से अब तक रुपया 13 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है।


शादी का झांसा दे कर युवती से दुष्कर्म

$
0
0
forced-rape
नोएडा, तीन अक्टूबर, नोएडा में शादी का झांसा देकर एक युवती से कथित बलात्कार करने का मामला सामने आया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाली महिला ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई कि अभिमन्यु सिंह नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि अब आरोपी शादी करने से इनकार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

राहुल-साव करेंगे पारी का आगाज, भारत ने अंतिम 12 खिलाड़ी घोषित किये

$
0
0
india-final-team-for-first-test
राजकोट, तीन अक्टूबर, युवा पृथ्वी साव वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल के साथ भारतीय पारी का आगाज करेंगे।  भारत ने प्रत्येक मैच से पहले अंतिम 12 खिलाड़ियों को घोषित करने के फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत बुधवार को उसने 12 खिलाड़ी घोषित कर दिये जिससे अंतिम एकादश को लेकर होने वाली चर्चाओं पर भी लगभग विराम लग गया। इंग्लैंड दौरे में पहली बार टीम में शामिल किये गये साव टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे। उन्हें मयंक अग्रवाल पर तरजीह दी गयी है। अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट और ‘ए’ टीम की तरफ से ढेरों रन बनाने के बाद टीम में जगह बनायी है।  टीम के चयन से साफ है कि भारत पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरेगा जिसमें शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभानी पड़ सकती है।  रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर चुने गये हैं जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। ओवल टेस्ट में अपने पदार्पण पर 56 रन बनाने वाले हनुमा विहारी को टीम में जगह नहीं मिली है।  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरेंगे जबकि चोटिल हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में जडेजा निचले क्रम में अहम भूमिका निभाएंगे।  साव और अग्रवाल ने मंगलवार को नेट्स पर अभ्यास किया था। बुधवार की सुबह शॉ ने थ्रो डाउन पर अभ्यास किया। स्थानीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने भी नेट्स पर पर्याप्त समय बिताया।

भारत (अंतिम 12) :विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर। 

बिहार से अगवा बैंक प्रबंधक की हत्या, शव झारखंड के तिलैया डैम से बरामद

$
0
0
kidnapped-bank-manager-murders-bihar
बिहारशरीफ, 3 अक्टूबर,  बिहार के शेखपुरा से अगवा किए गए बैंक प्रबंधक जयवर्धन का शव बुधवार को झारखंड के बरही तिलैया डैम से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने अबतक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नालंदा के दामनखंधा गांव के रहने वाले बैंक प्रबंधक जयवर्धन का 27 सितंबर को उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वे अपने कार्यालय शेखपुरा जिले के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, कसार शाखा से एक मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। नालंदा के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिक ने बुधवार को बताया कि अगवा बैंक प्रबंधक का शव झारखंड में कोडरमा के तिलैया डैम के पास से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अबतक नवादा के रहने वाले अजय कुमार, नालंदा के रहने वाले मिठु कुमार, कृष्णा कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त होने वाली कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 28 सितंबर को अगवा बैंक प्रबंधक के चाचा रोहित वर्मा ने नालंदा के राजगीर थाने में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच दल का गठन किया।

जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनाव में 177 वार्ड में कोई उम्मीदवार नहीं

$
0
0
no-candidate-in-177-ward-in-jammu-kashmir
श्रीनगर, 3 अक्टूबर, कश्मीर घाटी में कुल 624 नगरपालिका वार्डो में से 177 वार्डो में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र नहीं भरा है, जबकि 215 वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएंगे। चार चरणों वाले म्युनिसिपल चुनावों के लिए नामांकन पत्र भरने की तिथि मंगलवार को समाप्त हो गई। यहां 8,10,13 और 16 अक्टूबर को मतदान होने हैं। 177 म्युनिसिपल वार्ड में एक भी उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा है। इससे एक लाख से ज्यादा मतदाता अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। अन्य 215 नगरपालिका वार्ड के एक लाख मतदाता भी अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर सकेंगे क्योंकि यहां से केवल एक-एक उम्मीदवार ने ही नामांकन भरा है। ऐसे में उनका निर्विरोध चयन निश्चित है। अलगाववादियों द्वारा पंचायत व नगरपालिका चुनाव के बहिष्कार का दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इन्हीं इलाकों के 177 वार्ड में किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा है। यहां बाकी वार्डो में केवल एक-एक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। राज्यपाल के प्रशासन के लिए इन चुनावों को शांतिपूर्ण तरीक से कराना एक बड़ी चुनौती है। इन क्षेत्रों में चुनावों के दौरान अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त 400 कंपनियां तैनात की जाएंगी। राज्य के दो प्रमुख दलों, नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) ने इन चुनावों में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

सबका साथ, सबका विकास में प्रकृति भी शामिल, 2022 तक देश को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ मुक्त करेंगे : मोदी

$
0
0

modi-says-will-free-plastic-for-single-use-till-2022 संयुक्त राष्ट्र की ओर से ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे तेज़ गति से शहरीकरण हो रहा है। ऐसे में अपने शहरी जीवन को स्मार्ट और टिकाऊ बनाने पर भी बल दिया जा रहा है। आधारभूत ढांचे को पर्यावरण और समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ टिकाऊ बनाया जा रहा हैं।’’ उन्होंने कहा कि आबादी को पर्यावरण पर, प्रकृति पर अतिरिक्त दबाव डाले बिना, विकास के अवसरों से जोड़ने के लिए सहारे की आवश्यकता है, हाथ थामने की ज़रूरत है। मोदी ने कहा, ‘‘ इसलिए मैं जलवायु न्याय की बात करता हूं। जलवायु न्याय सुनिश्चित किए बिना जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटा नहीं जा सकता।’’ उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है और हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल रहे हैं। इसके लिये सरकार पूरी तरह समर्पित है । उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिये नहीं हो रहा है कि किसी से प्रतिस्पर्धा है। ऐसा इसलिये हो रहा है कि आबादी के एक हिस्से को गरीबी का दंश झेलने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता। मोदी ने कहा, ‘‘हम भारत में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करते हैं और इसमें प्रकृति भी शामिल है।’’ मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी करने के लिए अग्रणी कार्यों तथा पर्यावरण कार्रवाई के लिये सहयोग के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। हरित अर्थव्यवस्था के महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ भारत की अर्थव्यवस्था के लिये गांव और शहर दोनों का महत्व है । ऐसे में यह सम्मान, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत की सवा सौ करोड़ जनता की प्रतिबद्धता का है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2005 के आंकड़ों की तुलना में साल 2030 तक उत्सर्जन प्रभाव को 30 से 35 प्रतिशत कम करने की दिशा में काम कर रही है । 
नई दिल्ली तीन अक्टूबर, अपनी सरकार के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ में प्रकृति के शामिल होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश ने वर्ष 2022 तक ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से मुक्त होने का संकल्प लिया है । 


प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में घरों से लेकर गलियों तक, दफ्तरों से लेकर सड़कों तक, पोर्ट्स से लेकर एयरपोर्ट्स तक, जल और ऊर्जा संरक्षण की मुहिम चल रही है। उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब से लेकर वर्षा जल प्रबंधन तक हर स्तर पर प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे को पारिस्थितकी के अनुकूल बनाया जा रहा है। उनके साथ-साथ हरित ऊर्जा का विकास किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि मेट्रो जैसे सिटी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। वहीं रेलवे की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को भी हम तेज़ी से कम कर रहे हैं। ‘‘इन सारे प्रयासों के बीच, अगर सबसे बड़ी सफलता हमें मिली है, तो वह है लोगों के आचरण, लोगों की सोच प्रक्रिया में बदलाव की।’’ यहां आयोजित समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने प्रधानमंत्री को ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ सम्मान प्रदान किया । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच की वजह से 17.19 रूपये प्रति यूनिट मिलने वाली सौर ऊर्जा आज 2 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिल रही है । वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की उस नित्य नूतन, चिर पुरातन परंपरा का सम्मान है, जिसने प्रकृति में परमात्मा को देखा है और जिसने सृष्टि के मूल में पंचतत्व के अधिष्ठान का आह्वान किया है । यह सम्मान जंगलों में रहने वाले आदिवासियों, मछुआरों, नारी और जलवायु की चिंता करने वाले लोगों का है ।

बेगूसराय : विश्वगुरु बनने वाला देश आज चेला बनने के भी योग्य नहीं।

$
0
0
शिक्षा में समाया विदेशी नीति,जातिवाद 
cast-in-education
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य), आज के युवाओं के लिये यह आलेख है उम्मीद इस आलेख को युवा अगर थोड़ी भी अपने आप में उतार लें तो इस आलेख का आशय पूर्ण समझूँगा।जरा देखिये इन बुजुर्गों को ये भी 1970 के दशक के छात्र रहे होंगे।गरीबी अवश्य ही अभिशाप हो सकता है पर इरादा अभिशाप नहीं।ये अपनी रोजी रोटी चलाने के लिये और भी कोई काम धन्धा अपना सकते थे मगर नहीं अन्य कोई धन्धा इनके जमीर और जज्वात को गवारा नहीं।ये हम बच्चों युवाओं के लिये दुकान नहीं रहने के कारण सड़को पर ही पुस्तक वो भी शिक्षाप्रद बड़ों और बच्चों दोनो के लिये।आगे आपके लिये प्रस्तूति है कुछ लेख इसका अध्ययन मनन अवश्य करें। 1990 के आसपास की बात है। जो भी प्रतिभावान बच्चे अच्छे Engineering, Medical, Law, Accounts या अन्य किसी भी Field से अपनी पढ़ाई पूरी करते, विदेशी कम्पनियाँ तुरन्त Toppers को भर्ती करके विदेश ले जाती। ये दौर बहुत ज्यादा Competition का दौर था।  प्रतिभा पलायन (Brain Drain) एक राष्ट्रीय समस्या और ज्वलंत मुद्दा बन चुका था। TV, अख़बारों, रेडियो, सभाओं, संगोष्ठी और Debates में छाया हुआ मुद्दा।  राष्ट्र में रहकर युवा भले ही राष्ट्र की सेवा ना कर पा रहे थे, किन्तु भारत की विश्वगुरु की पहचान फिर से ज़िन्दा हो रही थी। संसार स्तब्ध था और धीरे-धीरे विश्व के सभी सम्मानित संस्थानों पर भारतीय युवा Doctors, Engineers, Professors, Scientists, CEO आदि-आदि के रूप में कब्जा जमाते जा रहे थे। आपके जितने भी जानकार विदेशों में Set हैं, उनमें से ज़्यादातर की Graduation 1980 के दशक से लेकर से 2000 के बीच पूरी हुई होगी।उसमें भी कुछेक 2005 तक का भी होना संभावित हो सकता है पर इसके बाद तो विदेश नीति ने शिक्षा का जो स्तर गिराया है उसे आप भी देख ही रहे हैं।उसपर से ये अब जातिबाद का कुठाराघात चलाया जा रहा है परिणाम क्या होनेवाला है आप खुद सोच लें।आगे इस तथ्य पर भी एक नजर डाल कर देखें शायद बातें समझने में सहायक सिद्ध हो।

फिर से विश्व ने भारत के साथ छल किया। UNO के माध्यम से पैसे फेंककर भारत में No Detention Policy लागू करवाई और Universalisation of Elementary Education के नाम पर भारतीय शिक्षा की बुनियादी जड़ों को काट दिया। युवाओं को भटकाने के लिए अमेरिकी और यूरोपी कम्पनियों ने Facebook, Whatsapp, twitter और ना जाने कितने जंजाल युवाओं के गले में डाल दिया। Social Media या Shopping के अलावा आप अपने Computer पर किसी भी Developed Country की कोई भी Useful जानकारी, general knowledge, Information वाली website आप नहीं खोल सकते।  आप खुद check कर लीजिये।  वो लोग आपसे Medical, Engineering, Architecture में हो रही advancement share नहीं करना चाहते। बस आपको Social Media पर फँसाकर,आपका ध्यान भटकाकर आपको पढ़ाई में पीछे छोड़ना चाहते थे,और उन्होंने बड़े ही शातिराना ढंग से आपको पीछे छोड़ दिया।  कहाँ गया प्रतिभा-पलायन का मुद्दा ? जब प्रतिभा ही नहीं बची तो प्रतिभा-पलायन कैसा ?  युवा सतर्क हो जायें, Internet को छोड़कर किताबों की तरफ लौटें। उज्ज्वल भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। व्रत का मतलब समझें। संकल्प का मतलब समझें। खाना छोड़ना व्रत नहीं है, Internet या Mobile छोड़ना भी व्रत हो सकता है। दिन में दस घण्टे किताब पढ़ना भी संकल्प हो सकता है। ।।। 

बेगूसराय : बढ़ते अपराध के खिलाफ ए आई एस एफ ने निकाला केंडिल मार्च।

$
0
0
aisf-candle-march-for-crime
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बेगूसराय के अंदर खौफ का माहौल बना हुआ है। बेगूसराय पुलिस प्रशासन की स्थिति काफी लचर पचर है।निजी कोचिंग संचालक के हत्या के इतने दिनों बाद भी अपराधी का गिरफ्तार नहीं होना बेगूसराय पुलिस प्रशासन के लचर पचर व्यवस्था को उजागर करता है। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के संगठनों द्वारा निकाले गए केंडिल मार्च के बाद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्य्क्ष सजग सिंह ने कहा।की जब से वर्तमान सरकार देश के अंदर विराजमान हुआ है तब से देश के अंदर हत्या एवं बलात्कार  की घटनाएं बढ़ रही है और  हत्यारे एवं बलात्कारी खुलेआम घूम रहा है।सरकार इस पर अंकुश लगाने में विफल है।उसी दौर में बेगूसराय के अंदर कोचिंग संस्थान के मालिक की हत्या होने के बाद अपराधी कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं होना काफी निंदनीय है। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि कोचिंग संचालक के हत्यारे की गिरफ्तारी अगर नहीं होती है तो हमारा संगठन कैंडिल मार्च तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि बेगूसराय के अंदर प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई अख्तियार करेगा।जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।बेगूसराय अंचल अध्य्क्ष रवि भूषण ने कैंडिल मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा की बेगूसराय जिला प्रशासन सिर्फ बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग वाले को पकड़ने में ही सफल हो सकता है।बाकी अपराधी इनके पकड़ से बाहर है,नहीं पकड़ा पा रहे हैं। मौके पर मुकुंद कुमार,धीरज,बिहारी,विजय,दीपक, अंशु, रॉकी,परवीन आज़ाद इत्यादि मौजूद थे।

दुमका : प्रदेश व जिलास्तरीय लोजपा नेताओं व सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिया सामुहिक इस्तीफा

$
0
0
ljp-dumka-resign
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष गिरधारी झा की अध्यक्षता में पूर्व युवा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता व गोपाल रजक सहित प्रदेश सचिव मोहन साह ने संयुक्त रुप से सर्किट हाउस, दुमका में एक अहम बैठक कर सामुहिक रुप से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ लोक जनशक्ति पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तिफा देते हुए उपरोक्त की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र प्रधान को भेज दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी से सामुहिक इस्तिफा देने वालों में उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावे जिला महासचिव हेमन्त श्रीवास्तव, महिला जिलाध्यक्ष भाग्यश्री शर्मा, रेखा देवी, युवा अध्यक्ष छोटे लाल झा, जिले के तमाम 10 प्रखण्डों के प्रखण्ड अध्यक्ष, व सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे। जिलाध्यक्ष गिरधारी झा व जिला महासचिव हेमन्त श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान व संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान तथा पार्टी के आला अधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान का कभी खयाल नहीं रखा गया। अक्सर चुनाव के दौरान पार्टी द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा ही की जाती रही है। लगातार इतने वर्षों से पार्टी का झंडा ढोने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल हमेशा गिराने का काम किया गया है। तमाम परिस्थितियों से आजीज हो अंततः जिलास्तर व प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण पदों पर काबिज कार्यकर्ताओं ने यह फैसला लिया है कि पार्टी में जब उनका सम्मान ही नहीं तो फिर पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य भी नहीं रह गया है। जिलाध्यक्ष गिरधारी झा ने कहा कि आने वाले समय में लोजपा से इस्तिफा देने वाले कार्यकर्ताओं को जो भी पार्टी उनके कद के अनुरुप सम्मान देगी, कार्यकर्ता उनके पक्ष में ही अपना काम करेंगे। लोजपा छोड़कर क्या वे भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं इसपर लोजपा जिलाध्यक्ष पद से इस्तिफा देने वाले गिरधारी झा ने कहा समय व परिस्थिति जिस करवट लेगी वे उधर ही नेतृत्व को तलाशेंगे। जिलाध्यक्ष पद के रिक्त होने के बाद प्रदेश महासचिव लोजपा मनोज कुमार राय ने बालेश्वर सिंह को अगले आदेश तक लोजपा का जिला संयोजक मनोनीत किया है।

दुमका : गांधी व शास्त्री जी की मनायी गयी जयंती

$
0
0
अ भा का महा के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की मनायी गई जयंती
gandhi-shastri-jayanti-begusaray
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  पोखरा चौक दुमका स्थित मनमोहन कुंज में दिन मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, दुमका इकाई के बैनर तले इस श्रद्धांजलि सभा में अ भा का महा के दुमका इकाई के अध्यक्ष दयानन्द श्रीवास्तव, अमरेन्द्र सुमन, विनय कुमार, समीर कुमार सिन्हा, मनोज घोष, अंकित कुमार सिन्हा, सूर्यप्रकाश, निशिकांत बरियार, राजेश कुमार सहाय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, उत्तम कुमार गुड्डू, डॉ0 सौरभ सिन्हा, सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, आदित्य राज, प्रीति, व अन्य लोगों ने राष्ट्र के इन कर्णधारों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दयानन्द श्रीवास्तव ने कहा महात्मा गाँधी जहाँ एक ओर पूरे विश्व के लिये अहिंसा के प्रवर्तक के रुप में स्थापित हैं वहीं दूसरी ओर भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री सादगी, ईमानदारी, श्रमसाधक, प्रखर वक्ता व एक संवेदनशील इन्सान के रुप में पूरे विश्व के मानचित्र पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा ऐसे महान आर्दशवादी वैश्विक नेताओं के नक्शे-कदम पर चलकर ही देश को विश्वगृरु बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्रित्व काल में भारत ने पूरे विश्व में अपनी ताकत का परिचय दिया था। बड़ी ही कठिन परिस्थिति में भी वर्ष 1965 के जंग में पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने धैर्य नहीं खोये थे और दुश्मन देश को छक्के छुड़ा दिये थे। यह समय ऐसे महापुरुषों को सिर्फ नमन करने का ही नहीं अपितु उनके सिद्धान्तों पर आगे बढ़ने का है।

बेगूसराय : राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने दल कैमूर रवाना।

$
0
0
district-kushti-team-depart-to-kaimoor
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य), कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार तथा जिला प्रशासन,कैमूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय (बालक) कुश्ती प्रतियोगिता 2018 में भाग लेने के लिए बेगूसराय से 23 खिलाड़ियों का दल आज कैमूर के लिए रवाना हुआ। खिलाड़ियों को रवाना करने से पूर्व संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,स्थापना (शिक्षा विभाग) मो• नसीम अहमद ने कहा कि बेगूसराय खेल के क्षेत्र में उर्वर भूमि रही है,यहाँ के खेल,खिलाड़ियों ने राज्य ही नहीं वरन राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। आप तमाम खिलाड़ियों को हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें।आप मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं जीवन में मेहनत का कोई तोड़ नहीं है। इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार,मटिहानी प्रखंड सचिव अरविंद सिंह,शारीरिक शिक्षा शिक्षक पंकज कुमार पंडित, मणिकांत, ब्रजेश कुमार, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे। बेगूसराय से अंडर:-14,17 तथा 19 में कुल 21 खिलाड़ियों का दल गया है,जो दिनांक:- 4 से 7 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे,बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए किया जाएगा।

बेगूसराय की टीम इस प्रकार है:-
अंडर :- 14 (बालक):- सौरव कुमार,विवेक कुमार,करण कुमार,विक्रम कुमार,मिथुन कुमार,अंकुश कुमार,रविश कुमार तथा विशाल कुमार।

अंडर:- 17 (बालक):-लाभांश कुमार,राजू कुमार, रामाधार कुमार तथा मोती कुमार यादव 

अंडर:-19 (बालक):-रंजय कुमार,मोहम्मद महबूब,धीरज कुमार,रणवीर कुमार,राजू कुमार, कुणाल कुमार,अभिषेक कुमार,अमन तथा विवेक कुमार।

टीम प्रभारी के रूप में शुभम सिंह, विशाल कुमार तथा मनजीत सिंह साथ गए हैं।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज जिले के भ्रमण पर

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 4 अक्टूबर, 2018 को जिले की बुदनी तहसील के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 4 अक्टूबर, 2018 प्रात: 10:30 बजे भोपाल से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रात: 10:50 बजे बुधनी विधानसभा क्षेत्र के रेहटी पहुंचेंगे। 12:45 बजे सड़क द्वारा चकल्दी, व्हाया, सतराना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:45 बजे लाड़कुई, 4:30 बजे नसरुल्लागंज, व्हाया छिदगांव एवं सायं 6 गिल्लोर बजे में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। तत्पश्चात शाम 7 बजे गोपालपुर पहुंचकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि  8 बजे गोपालपुर से कार द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

एमसीएमसी तथा पेड न्यूज पर प्रशिक्षण कार्याशाला सम्‍पन्न

sehore news
अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति की प्रशिक्षण कार्याशाला सम्पन्न हुई। कार्याशाला में पेड न्यूज की अवधारणा, एमसीएमसी के गठन एवं आचार संहिता के बाद एमसीएमसी की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डालते हुऐ सभी को पूर्ण सजगता से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। कार्यशाला में एमसीएमसी के सभी सदस्य एवं जिले के मीडियाकर्मी उपस्थित थे।   

अवैध रूप से लगे हुए हूटर, नेमप्लेट, नंबर प्लेट आदि के विरूद्ध होगी कार्यवाही

वाहनों पर लगे हुए नियम विरूद्ध हूटर, सायरन, नेमप्लेट, अमान्य स्तर के नंबर प्लेट एवं मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में गति लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। जारी परिपत्र के अनुसार परिवहन अधिकारी अपने जिले में स्थित टोल नाकों पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे, पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीव्ही कैमरों की फीड का अवलोकन जिले के पुलिस कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर में करें। उल्लंघन के साक्ष्य प्राप्त करें। उपरोक्त एकत्रित साक्ष्य के आधार पर ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जाये एवं परिवहन विभाग से उक्त वाहनों के वाहन स्वामी की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित पते पर नोटिस जारी कर उल्लंघन के विरूद्ध नियामानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

विधानसभा निर्वाचन हेतु विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा हेतु सेक्टर ऑफिसर नियुक्त 

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 157 -आष्टा के लिये सेक्टर आफिसर नियुक्त कर दिये हैं। जारी आदेशानुसार नियुक्त किये गये सेक्टर आफिसरों में सेक्टर क्रमांक 1 के लिये श्री अमित फ्रांसिस जोसफ को मतदान केन्द्र कजलास, बीसूखेड़ी, बमूलिया रायमल, छायन खुर्द, कुडियानाथु, महाड़िया, सेक्टर 2 के लिये श्री राजेश पिल्लई को मतदान केन्द्र, जावर, भाटीखेड़ा, मेहतवाड़ा, सेमलीबारी, कुडिया धांगा, सेक्टर 3 के लिये श्री विजय कुमार श्रीवास्तव को मतदान केन्द्र, मेहतवाड़ा, खटसुरा, भानाखेड़, झीकड़ी, बीलपान, सेक्टर 4 के लिये श्री अशेक कुमार सिंगारे को मतदान केन्द्र ग्वाली, ग्वाला, चिन्तामनपुरा, बरछापुरा, सतबाड़ा, गुराड़ियावर्मा, धींगाखेड़ी, कातला, सेक्टर 5 के लिये श्री आशुतोष शुक्ला को मतदान केन्द्र शेखूखेड़ा, खजूरिया जावर, परोलिया चौहान, अरोलिया जावर, टिगरिया, भंवरीकला, कालीपीपल, हरनावदा, सेक्टर 6 के लिये श्री किशोर कुमार महेश्वरी को मतदान केन्द्र, झिलेला, दरखेड़ा, भाउखेड़ा, अतरालिया, पिपलिया सलारसी, हकीमपुर, डोडी, कांकरियाखेड़ी, फुडरा, सेक्टर 7 के लिये श्री रूपसिंह चौहान को मतदान केन्द्र मूंदीखेड़ी, बांदरिया हाट, आमला मज्जू, गाजना, लाखिया, अमरपुरा, उरली, नानजीपुरा, कुरली कलां, सामरीबांदा, जसमत, धरमपुरी, नरपाखेड़ी, श्यामपुर मगरदा, सेक्टर 8 के लिये श्री संजीवकुमार धुरे को मतदान केन्द्र सिद्धीकगंज, उमरदड़, गोविन्दपुरा, पीथापुरा, धुराड़ाकला, सेक्टर 10 के लिये श्री यशवंत कुमार माथुर को मतदान केन्द्र ताजपुरा, अरोलिया, लसुड़ियापार, पटाड़ा चौहान, खजूरिया कासम, गुराड़िया खुर्द, नीलबड़, बांदरिया डालिया, कोटिया नाला, सेक्टर 11 के लिये श्री शिवशंकर तिवारी को मतदान केन्द्र गुराड़िया सिराजउद्धीन, लसूड़िया विजय सिंह, नानकपुर, मोरुखेड़ी, कन्नोद मिर्जी, पाड़लिया, भगवानपुर, रिछाड़िया, दीपलाखेड़ी, सांगाखेड़ी, देवनखेड़ी, खाचरोद, पिपलिया रामदास, पगारिया हाट, उदयपुर जागीर, बापचा बरामद, नौगांव, सेक्टर 13 के लिये श्री यशंवत कुमार, सेक्टर 14 श्री रघुवीर सिंह तोमर, सेक्टर 15 श्री वीरेन्द्र कुमार जैन को‍ आष्टा के स्थनीय मतदान केन्द्र के लिये, सेक्टर 16 के लिये श्री सुरेन्द्र कुमार राठौर को मतदान केन्द्र फतेहपुर उर्फ किलेरामा, सैंधोखेड़ी, जताखेड़ा, सामरदा, सामरदी, सेक्टर 17 के लिये श्री मनीष अलावा को मतदान केन्द्र, डोराबाद, डीबरी, भमुरा, डूका, मालीखेड़ी, दुपाड़िया, टांडा, छापरी, सेक्टर 18 के लिये श्री अनिल कुमार बिदोलिया को मतदान केन्द्र मालीपुरा, गोपालपुर, चिन्नोटा, रुपेटा, रुपाहेड़ा, पारदीखेड़ी, चाचरसी, पगारिया राम, परोलिया, भेरुपुर, बरखेड़ा, सेक्टर 19 के लिये, श्री मुकल मुंगी, हरियागांव, कल्याणपुरा, अरनियागाजी, हाजीपुर, करमनखेड़ी, कुरावर, मुरावर, सेक्टर 20 के लिये श्री कृषणा कुमार शर्मा को मतदान केन्द्र महोब्बा, खड़ी, कान्याखेड़ी, चामसी, टिटोरिया, बेजनाथ, सेक्टर 21 के लिये श्री श्यामलाल बरमले को मतदान केन्द्र शम्भुखेड़ी, बगड़ावदा, लखमीपुर, सेवदा, खामखेड़ा बेजनाथ, सेक्टर 22 के लिये श्री शैलेष कुमार जैन को मतदान केन्द्र कुमड़ावदा, मैना, सूलखेड़ी, सेक्टर 23 के लिये श्री उमेश कुमार साकले को मतदान केन्द्र काजीखेडी, मूंदीखेड़ी, धनाना, हकीमाबाद, लोरास कला, हीरापुर, मूंडला, पटारिया गोयल, लोरास खुर्द, गोदी, कमालपुर खेड़ी, हुसैनपुरखेड़ी, सेक्टर 24 के लिये श्री योगेन्द्र राय को मतदान केन्द्र मानाखेड़ी, लसुड़िया खास, गाडराखेड़ी, भीलखेड़ी सड़क, बोरखेड़ा, शिवखेड़ी, निपानिया कलां, अतरालिया, सेक्टर 25 के लिये प्रियंका बंशीवाल को मतदान केन्द्र मैना खेड़ी, कोठरी, गवाखेड़ा, मुल्लानी के लिये नियुक्त किये गये हैं। इसी प्रकार सेक्टर 26 के लिये श्री पदमाकर त्रिपाठी को मतदान केन्द्र मोहम्मदपुर पखनी, जाफराबाद, बमूलिया खींची, चुपाड़िया, चाचाखेड़ी, लसूड़िया सूखा, बेदाखेड़ी, उमरपुर, मोलूखेड़ी, कचनारिया, पारवागोसाई सेक्टर 27 के लिये श्री सुनील कुमार सक्सेना को मतदान केन्द्र बफापुर, मुगली, मुबारिकपुर, रसूलपुरा, कानराखेड़ी, गुराड़िया रूपचंद, बड़झिरी, सेक्टर 28 के लिये श्री जालिम सिंह गौंड को मतदान केन्द्र आंनदीपुरा, शोभाखेड़ी, दोनिया, बागेर, बापचा, खानदोरापुर, भंवरा, सेक्टर 29 के लिये श्री पीके गुप्ता को मतदान केन्द्र जगमालपुर, नौरंगपुर, बमूलिया भटी, भौंरासा, अरनियाराम, अरनियादाउद, भटोनी, पांगरी, देवली, छापर, सेक्टर 30 के लिये श्री दीपसिंह राठौर को मतदान केन्द्र झरखेड़ा, खेनियापुरा, किल्लोद, मगरखेड़ा, गुराड़िया बाजयापात, भूफोड़, बड़ोदिया, श्यामपुरा टप्पा, हर्राजखेड़ी, सेक्टर 31 के लिये श्री आर.डी.सोलंकी झीकड़ी, मनीराम, सिंगारचौरी, नोमनिया, बादूखेड़ी, रामपुरा कला, आंवलीखेडा़, सेक्टर 32 के लिये श्रीरामशंकर जाट खामखेड़ा जत्रा, भेलीखेड़ी, बड़घाटी, बड़लिया, बरामद, रोलागांव, जस्सुपुरा, बड़खोला सेक्टर 34 के लिये रिजर्व में श्री अमरसिंह परमार, सेक्टर 35 के लिये श्री रमेशन्द्र वर्मा, श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। उक्त सेक्टर आफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 158 इछावर के रिटर्निंग आफिसर से संपर्क कर उनके निर्देशानुसार कार्य करेंगे।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान दिया स्वच्छता का संदेश

sehore news
सीआरडीई कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनिया द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत सेवा दिवस, स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता से सम्बन्धी अन्य गतिविधियां जैसे-स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता रैली, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, ग्रामीणों व कृषकों, महिला कृषकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, स्कूली बच्चों में हाथ धुलाई के महत्व व उपयोगिता, स्वच्छता नारे, कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में साफ-सफाई, अंगीकृत ग्रामों व जिले के अन्य ग्रामों में स्वच्छता से सम्बन्धी गतिविधियों (टायलेट का उपयोग, साफ-सफाई के प्रति जागरूकता, गलियों की साफ-सफाई, सार्वजनिक स्थलों में गंदगी न फैलाना आदि) को संचालित कर स्वच्छता का संदेश दिया गया है।  स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अन्तर्गत दलहन विकास निदेशालय के तत्वाधान में ग्राम अमामाय के शासकीय विद्यालय में ग्राम पंचायत बिल्किसगंज में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. एके तिवारी ने ग्रामीणों व बच्चों, महिलाओं को  स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कृषकों को नरवाई न जलाना, कृषि अवशेष को कम्पोटिंग में बदलकर कम्पोस्ट तैयार कर खेतों में उपयोग करना आदि के प्रति जागरूक किया। श्री मयंक नागर ने ग्रामीणों को शौचालय के उपयोग व साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। आपने स्वच्छता पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता तभी आयेगी जब हम अपने आप में स्वच्छता लायेगें तभी हमारा देष स्वच्छ होगा। स्वच्छता जागरूकता पर वैज्ञानिक जेके.कनौजिया ने उपस्थित ग्रामीणों/महिलाओं को स्वच्छता के जागरूक करते हेतु शौचालय के उपयोग, गलियों/सड़कों पर गन्दगी न होने देना, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई रखना आदि एवं स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी व इसके प्रति सजगता, जागरूकता को बनायें रखने की बात कही। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए समस्त वैज्ञानिकों व अधिकारियों द्वारा मेन बाजार में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 

कर्ज में डूबे किसान की जेल में मौत

$
0
0
farmer-dies-in-jail
भिवानी (हरियाणा) तीन अक्टूबर, हरियाणा में चेक बाउंस के मामले में कर्ज में डूबे एक किसान को करीब 15 दिन पहले जेल भेज दिया गया था। वह कारावास में बेहोश होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि 64 वर्षीय रणवीर सिंह ने सोमवार को सीने में बेचैनी की शिकायत की थी। इसके बाद वह गिर पड़े। उन्हें यहां एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शुरू में उनके परिवार ने अंतिम संस्कार के लिए शव लेने या मजिस्ट्रेटी जांच में शामिल होने से इनकार किया। जिला प्रशासन ने कर्ज माफी और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने समेत कुछ मांगों को मान लिया तो उनके रिश्तेदार पोस्टमार्टम कराने और अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए।पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा, ‘‘ (मृतक) के रिश्तेदार अपराध दंड संहिता प्रक्रिया के तहत जांच के लिए सहमत हो गए हैं। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।’’  उपायुक्त अंशाज सिंह ने बताया कि चेक बाउंस होने के मामले में दोषी साबित होने के बाद 21 सितंबर को रणबीर सिंह को जेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि उनकी मौत संभवत: दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मृतक किसान का कर्ज माफ करने के लिए राज्य सरकार को सिफारिश भेजेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर

$
0
0
दरे निर्धारण हेतु पांच को बैठक

vidisha map
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्यर्थियों के व्यय लेखा हेतु निर्वाचन कार्यो, सामग्री की दरे निर्धारण करने हेतु पांच अक्टूबर को बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। उक्त बैठक में निर्वाचन व्यय के संबंध में समस्त प्रकार की सामग्री की दरों का निर्धारण कर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा। 

मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दो अक्टूबर गांधी जयंती पर एक दिवसीय मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन एडीआर सेन्टर विदिशा में किया गया था। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डीपीएस गौर ने बताया कि जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त शिविर में मध्यस्थता आजादी के पूर्व और पश्चात न्यायिक मामलों में निराकरण की महत्वता पर रेखांकन किया गया है। अपर जिला न्यायाधीश श्री गौर ने कहा कि मध्यस्थता से अनेक न्यायिक प्रकरणों का निराकरण सुगमता से हुआ है। विवादों को निपटाने की सरल, त्वरित सुलभ सस्ती एवं निष्पक्ष प्रक्रिया मध्यस्थता की महत्वता को प्रदर्शित करती है। मध्यस्थता अधिकारी दबाब रहित वातावरण विभिन्न पक्षकारों के विवादों का निपटारा करते है अनौपचारिक निजी तथा पूर्णतः गोपनीय प्र्रक्रिया है। अधिवक्ता रामजी सोनी ने मध्यस्थता प्रणाली के बारे में बताया कि विवादो के निपटारे के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना मध्यस्थता प्रमुखता है। अधिवक्ता श्री दिनेश मिश्रा ने कहा कि मध्यस्थता के लिए पूर्ण प्रशिक्षित व्यक्ति को दायित्व सौंपे जाए जिससे त्वरित निराकरण संभव हो। जागरूकता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी के अलावा अधिवक्तागण मौजूद थे।

अन्नतिम चयन सूची जारी

महिला एवं बाल विकास परियोजना ग्यारसपुर के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में रिक्त कार्यकर्ता एवं सहायिका पदो की पूर्ति हेतु अन्नतिम चयन सूची जारी की गई है। जारी सूची के विरूद्व दावे आपत्तियां आठ अक्टूबर तक कार्यालयीन अवधि, दिवसों में परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास ग्यारसपुर में जमा की जा सकती है। परियोजना अधिकारी के द्वारा उपलब्ध कराई गई जारी अन्नतिम चयन सूची में कार्यकर्ता पद हेतु ग्राम गूलरखेडी में पूजा बसौड, ग्राम ऊहरकोटरा में श्रीमती रितु चैरसिया, ग्राम रामपुर पाटनी में उपकार्यकर्ता पद पर श्रीमती वर्षा, ग्राम इमलावदा में सहायिका पद पर पुष्पा आदिवासी का नाम अन्नतिम चयन सूची में शामिल है।

भाजपा मिजोरम चुनाव अकेले लड़ेगी : राम माधव

$
0
0
bjp-fight-in-mizoram-alone-ram-madhav
आइजोल, तीन अक्टूबर, भाजपा महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी मिजोरम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी किन्तु समान विचार वाली पार्टियों के साथ गठबंधन कर सकती है। माधव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर संभव हुआ तो भाजपा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। माधव भाजपा में पूर्वोत्तर के प्रभारी हैं। विपक्ष द्वारा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को भाजपा की ‘‘प्राक्सी’’ कहे जाने को माधव ने ‘‘हास्यास्पद’’ बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी एमएनएफ और नेशनल पीपुल्स पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी, हालांकि वे पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन (एनईडीए) का हिस्सा हैं। एनईडीए एक राजनीतिक गठबंधन है और भाजपा ने 2016 में उसकी स्थापना की थी। इसमें नगा पीपुल्स फ्रंट, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरूणाचल, असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट जैसी पूर्वोत्तर की क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं। उन्होंने जोर दिया कि भाजपा मिजो लोगों की खाद्य आदतों, विशिष्ट संस्कृति और रीति-रिवाजों तथा उनके धर्म का "सम्मान"करती है।  माधव ने मुख्यमंत्री लाल थनहवला नीत कांग्रेस सरकार पर भ्रष्ट और अक्षम होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो राज्य में चार लेन का राजमार्ग बनाया जाएगा जो म्यामां तथा बांग्लादेश दोनों को जोड़ेगा। 

2022 तक देश को ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ मुक्त करेंगे : मोदी

$
0
0
2022-india-will-be-single-use-plastic-free-modi
नई दिल्ली, तीन अक्टूबर, अपनी सरकार के मूलमंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास’ में प्रकृति के शामिल होने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश ने वर्ष 2022 तक ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से मुक्त होने का संकल्प लिया है । संयुक्त राष्ट्र की ओर से ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ अवॉर्ड ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज भारत दुनिया के उन देशों में से एक है जहां सबसे तेज़ गति से शहरीकरण हो रहा है। ऐसे में अपने शहरी जीवन को स्मार्ट और टिकाऊ बनाने पर भी बल दिया जा रहा है। आधारभूत ढांचे को पर्यावरण और समावेशी विकास के लक्ष्य के साथ टिकाऊ बनाया जा रहा हैं।’’  उन्होंने कहा कि आबादी को पर्यावरण पर, प्रकृति पर अतिरिक्त दबाव डाले बिना, विकास के अवसरों से जोड़ने के लिए सहारे की आवश्यकता है, हाथ थामने की ज़रूरत है।  मोदी ने कहा, ‘‘ इसलिए मैं जलवायु न्याय की बात करता हूं। जलवायु न्याय सुनिश्चित किए बिना जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटा नहीं जा सकता।’’  उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से आगे बढ़ रही है और हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल रहे हैं। इसके लिये सरकार पूरी तरह समर्पित है ।  उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिये नहीं हो रहा है कि किसी से प्रतिस्पर्धा है। ऐसा इसलिये हो रहा है कि आबादी के एक हिस्से को गरीबी का दंश झेलने के लिये नहीं छोड़ा जा सकता। मोदी ने कहा, ‘‘हम भारत में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करते हैं और इसमें प्रकृति भी शामिल है।’’  मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी करने के लिए अग्रणी कार्यों तथा पर्यावरण कार्रवाई के लिये सहयोग के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र का सर्वोच्च सम्मान दिया गया। हरित अर्थव्यवस्था के महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ भारत की अर्थव्यवस्था के लिये गांव और शहर दोनों का महत्व है । ऐसे में यह सम्मान, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भारत की सवा सौ करोड़ जनता की प्रतिबद्धता का है।’’  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2005 के आंकड़ों की तुलना में साल 2030 तक उत्सर्जन प्रभाव को 30 से 35 प्रतिशत कम करने की दिशा में काम कर रही है ।  प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में घरों से लेकर गलियों तक, दफ्तरों से लेकर सड़कों तक, पोर्ट्स से लेकर एयरपोर्ट्स तक, जल और ऊर्जा संरक्षण की मुहिम चल रही है। उन्होंने कहा कि एलईडी बल्ब से लेकर वर्षा जल प्रबंधन तक हर स्तर पर प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। देश के राष्ट्रीय राजमार्ग, एक्सप्रेसवे को पारिस्थितकी के अनुकूल बनाया जा रहा है। उनके साथ-साथ हरित ऊर्जा का विकास किया जा रहा है। मोदी ने कहा कि मेट्रो जैसे सिटी ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को भी सौर ऊर्जा से जोड़ा जा रहा है। वहीं रेलवे की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को भी हम तेज़ी से कम कर रहे हैं। ‘‘इन सारे प्रयासों के बीच, अगर सबसे बड़ी सफलता हमें मिली है, तो वह है लोगों के आचरण, लोगों की सोच प्रक्रिया में बदलाव की।’’  यहां आयोजित समारोह में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने प्रधानमंत्री को ‘चैंपियन्स ऑफ द अर्थ’ सम्मान प्रदान किया ।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सोच की वजह से 17.19 रूपये प्रति यूनिट मिलने वाली सौर ऊर्जा आज 2 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिल रही है । वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सम्मान भारत की उस नित्य नूतन, चिर पुरातन परंपरा का सम्मान है, जिसने प्रकृति में परमात्मा को देखा है और जिसने सृष्टि के मूल में पंचतत्व के अधिष्ठान का आह्वान किया है । यह सम्मान जंगलों में रहने वाले आदिवासियों, मछुआरों, नारी और जलवायु की चिंता करने वाले लोगों का है ।

बेगूसराय : बिहार बेगूसराय मंझौल अनुमंडल का माता जयमंगला का स्थान।

$
0
0
शारदीय नवरात्र में शक्ति पीठ माँ जय मङ्गला स्थान में वर्ष के चारो नवरात्र में रहती है अपार भीड़,जहाँ होती है श्रद्धालुओं की कामना पूर्ण। यहाँ माँ के सिद्धिदात्री व मंगल स्वरूप की होती है पूजा अर्चना।
jaymata-mangla-sthaan
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) बिहार बेगूसराय जिला अंतर्गत मंझौल अनुमंडल का माता जयमंगला का स्थान देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है।माना जाता है कि माता जयमंगला की पूजा आदि काल से होती आ रही है।यहाँ देवी सती का वाम स्कंध गिरा था।पूरे नवरात्र यहाँ सप्तशती का पाठ पंडित तथा तंत्र साधकों द्वारा चलता रहता है।जिसकी पूर्णाहुति हवन से होती है।

संपूर्ण सप्तशती पाठ का नवरात्र में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व है। 
शारदीय नवरात्र और वासंतिक नवरात्र में कलश स्थापना के पश्चात प्रत्येक दिन पंडितों के समूह द्वारा संपुट सप्तशती पाठ यहाँ किया जाता है।स्थानीय श्रद्धालु भी मंदिर परिसर में संकल्प के साथ प्रतिदिन पाठ करते हैं।यहाँ0 विधि विधान के साथ बिल्व निमंंत्रण एवं बलि दी जाती है।इसके पश्चात जागरण के बाद माँ का दर्शन के लिए पट खुलता है।तब मां का महिलाओं द्वारा खोंइछा भरने का कार्य प्रारंभ होता है ।अंत में हवन के पश्चात कार्यक्रम का संपादन पंडित के द्वारा किया जाता है। यहाँ मान्यता है कि माता जी मङ्गला स्वत: प्रकट हुई थीं। जय मङ्गला गढ़ स्थित माता,जय मङ्गला मङ्गल कारिणी के रूप में पधारी हैं। जयमंगला गढ़ स्थित माता जयमंगला परिसर के भग्नावशेषों व शिलालेखों से अनुमान यह लगाया जाता है,कि यहाँ का मंदिर काफी पुराना है।इस मंदिर के गर्भगृह में माता जयमंगला की मूर्ति है।कहा जाता है कि भगवती सती के वाम स्कंध का पात यहाँ पर गिरा था।जिससे यह सिद्ध स्थल नवदुर्गा के नवम् स्वरूप में विद्यमान है तथा सिद्धि की कामना करनेवालों साधकों को सिद्धि प्रदान करती हैं माँ। कहा जाता है कि मंगला स्वरूपा माता जयमंगला किसी के द्वारा स्थापित नहीं,अपितु स्वतः प्रकट हुई हैं ।यहाँ देवी दानवों के निग्रह एवं भक्तजनों के कल्याण के लिए स्वतः निर्जन वन में प्रकट हुई थी। यहाँ पूजा के नाम पर माता मात्र पुष्पाक्षत से ही प्रसन्न होती हैं।यहाँ पर पूजा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ बलि प्रथा नहीं है।यहाँ ऐसी भी बात नहीं थी कि यहाँ बलि प्रथा थी ही नहीं,आज से पिछले कुछ ही वर्षों की बात है सिमरिया काली स्थान व माता अष्टभुजी स्थान के साधक रुदौली निवासी पंडित, साधक श्री चिदात्मन जी महाराज के द्वारा बलि प्रथा को बन्द करवा दिया गया।जिसमें काफी विवाद भी हुआ और अंततः बलि प्रथा बन्द हो ही गई। यहाँ रक्त रहित पूजा स्वीकार है माता को। माता जयमंगला पुष्प, जल ,अक्षत तथा दर्शन पूजन से ही प्रसन्न होती हैं।बलि देने की प्रथा यहाँ नहीं है। नवरात्रा में मंदिर परिसर में जप,पाठ,पूजन से मनोवांछित फल मिलता है।पुष्प,अक्षत,जल से माता का पूजा सभी भक्तजन करते हैं। सालों भर यहाँ पर सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शनिवार के दिन बैरागन का दिन होता है। जहां माता जय मंगला मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए विशेष रुप से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है।

 ऐसे पहुंचे माता जयमंगला  मंदिर के स्थान पर : --
 माता जयमंगला के मंदिर स्थल पर पहुंचने का रास्ता बिल्कुल आसान है।बेगूसराय मुख्यालय से एसएस -55 मंझौल पथ के रास्ते नित्यानंद चौक मंझौल पहुँचे यहाँ से फिर गढ़पुरा पथ से 3 किलोमीटर की दूरी पर बनी भव्य द्वार जो मुख्य सड़क से बायीं तरफ है,जो सड़क सीधे माता जयमंगला के मंदिर तक जाती है।वहाँ से उत्तर थोड़ी ही दूरी पर माता जयमंगला का मंदिर अवस्थित है। हसनपुर गढ़पुरा पथ के रास्ते से भी जयमंगला माता के मंदिर तक आने का रास्ता है।माता जय मंगला मंदिर  के पुजारी श्यामा कांत झा बताते हैं कि,शारदीय नवरात्र में मां जयमंगला माता की पूजा व दर्शन का विशेष महत्व रखता है।यहाँ पर आने वाले हर श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।अन्य जिलों व प्रांतों के श्रद्धालुओं की भी भीड़ जय मंगला माता के दर्शन करने के लिए विजयादशमी के समय में पहुँचते हैं।माता के दरबार में नियमित रुप से आने वाले भक्तों का कहना है कि यहाँ आ कर मन्नतें मांगने वालों की सारी मुरादें माता जयमंगला अवश्य ही पूरी करती हैं।नवरात्र में तांत्रिकों के द्वारा विशेष रूप से पूजा कर सिद्धि की प्राप्ति यहाँ पूजा अर्चना कर प्राप्त करते हैं।इसलिए यहाँ के माता जयमंगला का पूजन करने का विशेष महत्व है।

‘अभी मेरे अंदर काफी ऊर्जा बची है, कुछ अलग करने की इच्छा’ : इंद्रा नूयी

$
0
0
have-energy-to-do-more-indra-nooyi
न्यूयार्क, तीन अक्तूबर, भारतीय मूल की पेप्सीको की मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंद्रा नूयी ने कहा है कि उनके भीतर अभी काफी ‘ऊर्जा’ है और आने वाले समय में वह कुछ अलग करना तथा परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं। अमेरिका की पेय पदार्थ बनाने वाली इस कंपनी की बागडोर 12 साल संभालने के बाद नूयी बुधवार को पद से हट रही हैं। चेन्नई में जन्मीं नूयी जब 2006 में पेप्सीको की सीईओ बनी, उन्होंने कारपोरेट अमेरिका के लंबे समय से चल रहे बंधन को तोड़ा और लाखों युवा भारतीयों को अपने सपने को पूरा करने के लिये प्रेरित किया।  पेप्सीको की 2018 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम को लेकर आयोजित कान्फ्रेन्स काल में अपने समापन संबोधन में उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है सीईओ के रूप में 12 साल लंबा समय है और आज भी मेरे भीतर काफी ऊर्जा है। मैं अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहती हूं। अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीय करना चाहती हूं और पेप्सीको में अगली पीढ़ी को एक महान कंपनी की अगुवाई का मौका देना चाहती हूं।’’  नूयी ने कहा कि पेप्सीको की अगुवाई करने का मौका और मौजूदा निदेशक मंडल, कार्यकारी और सहयोगी, शेयरधारकों एवं अन्य संबंधित पक्षों समेत बेहतरीन लोगों के साथ काम करना उनके लिये गर्व की बात रही है।  वह 24 साल से कंपनी में काम करने के बाद पद से हट रही हैं। इस 24 साल के सेवा काल में वह 12 साल सीईओ रही। वह 2019 की शुरूआत तक कंपनी की चेयरपर्सन रहेंगी ताकि जिम्मेदारी का बिना किसी समस्या के हस्तांतरण हो सके। उल्लेखनीय है कि पेप्सीको के निदेशक मंडल ने इस साल अगस्त में नूयी के उत्तराधिकारी के रूप में रामोन लागुआर्ता का चयन किया। वह 62 साल की नूयी का स्थान लेंगे।

'कविता और कला में अमूर्तन'विषयक परिसंवाद

$
0
0
poem-art-debate
नई दिल्ली।  असग़र वजाहत रंगों के साथ प्रयोग करते हैं और अपने अमूर्त चित्रों में रंगों तथा परतों से विचारों, भावनाओं और संवेदनाओं को प्रकट करते हैं। सुप्रसिद्ध कला समीक्षक और कवि प्रयाग शुक्ल ने ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसायटी की कला वीथी में चल रही चित्र प्रदर्शनी में कहा कि उनके चित्रों में हमें गहरी मानवीय उष्मा मिलती है। प्रदर्शनी के समापन की पूर्व संध्या पर 'कविता और कला में अमूर्तन'विषयक परिसंवाद में शुक्ल ने प्रख्यात कवि नवीन सागर की एक कविता का पाठ भी किया। परिसंवाद में  असग़र वजाहत ने कहा कि रंग बोलते हैं। उनकी आवाज़ सुनाई देती है। रंग हँसते हैं। उनकी हँसी सुनाई देती है। रंगों का संसार हमारे संसार की तरह विचित्र संसार है। बस एक शब्द है जो स्थिर को गति देता है और गति को तीव्रता देता है। उन्होंने निराला के प्रसिद्ध प्रगीत 'बांधो न नाव इस ठाँव बंधु!'को कविता में अमूर्तन का सुन्दर उदाहरण बताया। परिसंवाद में चित्रकार सीरज सक्सेना, कवि पंखुरी सिन्हा, फिल्म विशेषज्ञ शरद दत्त, फोटोग्राफर सर्वेश, युवा आलोचक पल्लव सहित अनेक चित्रकार और लेखक उपस्थित थे। 

बेगूसराय : दलित महादलित शक्ति प्रदर्शन समारोह का भव्य आयोजन।

$
0
0
mahadalit-seminar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) स्थानीय दिनकर कला भवन में आयोजित दलित महादलित सम्मेलन समारोह एवं विचार गोष्ठी।विद्यालय छात्रवृति योजना,राज्य के सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्थापना प्रस्वी विद्यालयों में वर्ग प्रथम से वर्ग दशम तक में अध्यनरत सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय छात्रवृति प्रदान की जाती है। वर्ष 2018/19 में विभिन्न छात्रवृति मदों में कुल रुपया 477.14 करोड़ की स्वीकृति दी गई। प्रवेशीकोत्तर छात्रवृति योजना,अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया।केन्द्रीय सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा आई आई टी एवं इन आई टी में अध्यनरत छात्र/छात्राओं के लिये निर्धारित वार्षिक शिक्षण शुल्क एवं अन्य अनिवार्य शुल्क सहित अधिकतम क्रमशः 90,000 तथा 70,000 रुपया की दे पर छात्रवृति अनुमानित हैं।"मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति मेधावृत्ति योजना,वर्ष 2018/19 में मैट्रिक मद में अनु• जाति के छात्र/छात्राओं के लिये 63 करोड़ एवं जनजाति के लिये 8.2 करोड़ रुपया तथा 12वीं मद में अनु• जाती के लिये 20 करोड़ रुपया एवं जनजाति के लिये 3 करोड़ रुपया की राशि का वजट का प्रावधान है।इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व शिक्षा मंत्री माननीय मशोक चौधरीजी,राष्ट्रीय महासचिव रविंदर सिंह,अलौली के पूर्व विधायक रामचंद्र सदा जी,जिला प्रभारी दुर्गेश राय,जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय,एवं दलित महादलित जिला अध्यक्ष अरविन्द पासवान,जदयू सेवादल के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,उमेश सदा जी एवं अन्य कई कार्यकर्ता मंचस्थ थे।जिन्होंने अपने अपने संविधान में उक्त विषयों पर प्रकाश डाला। मुसहर एवं भुंइया जाती के बच्चों को भी छात्रवृति दिया गया।इसके अलावा क्रीड़ा छात्रवृति योजना तथा परीक्षा शुल्क की प्रति पूर्ति,आवासीय विद्यालय एवं बिहार महा दलित विकास मिशन,दशरथ मांझी कौशल विकास योजना,विशेष विद्यालय सह छात्रावास योजना,पूर्व में महा दलित शौचालय निर्माण योजना, मुख्यमंत्री महा दलित पोशाक योजना,ममता,अनु• जाती और जनजाति अधिनियम 1989 एवं संशोधन अधिनियम 2015,स्वतंत्रता दिवस एवम गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी महा दलित सामुदाय के टोलों,गांवों में झंडोतोलन एवं विशेष समारोहों का आयोजन,टोला सेवक,शिक्षा स्वयं सेवी,अन्यान,बिहार राज्य अनु• जाती सहकारिता विकास निगम,अनु• जन जाती आयोग में आरक्षण का लाभ,मुख्यमंत्री अनु•जाती एवं जनजाति छात्रावास अनुदान योजना एवं राज्य के अनु• जाती एवं जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों मे आवासित छात्र/छात्राओं को खाद्यान्न (गेंहू एवं चावल) की आपूर्ति,अनु• जनजाति छात्रावास अनुदान योजना,मुख्यमंत्रीअनु•जाती एवं जनजाति सिविल सव्वा प्रोत्साहन योजना,सतत जीवीकोपार्जन योजना।मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना,मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना,मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि की विस्तृत जानकारियों के लिये  http://www.scstwelfare.bih.inc.in पर login करके देखा जा सकताआ है। आगे की योजना क्रमशः बिहार स्टार्टअप नीति 2017,मुख्यमंत्री अनु• जाती एवं जनजाति उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी उद्योग विभाग कब वेबसाईट http://industries.bih.inc.in पर बने लिंक से अथवा कॉल सेंटर से 18003456214 पर प्राप्त की जा सकती है।इसके साथ ही थरुहट क्षेत्र विकास के बारे में भी आये वक्ताओं ने विशेष जानकारी अपने संबोधन में दीये।उपर्युक्त दलित महादलित समारोह का आयोजन स्थानीय दिनकर कला भवन में सम्पन्न हुुुआ।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images