Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मधुबनी : DM ने निर्वाचक सूची में संशोधन हेतु लोगों को जागरूक करने की किए अपील`

$
0
0
voter-list-amendment-order-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04,अक्टूबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में चल रही बैठक में उन्होंने विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक सूची 2019 के आधार पर 31.10.18 तक प्रपत्र 6,7,8,8(क) के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने,नाम हटाने या संषोधित कराने हेतु सभी उपस्थित माननीय जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से अपील किए। उन्होंने सभी लोगों से अपने आस-पड़ोस के भी लोगों को नाम जोड़ने,हटाने एवं सुधार कराने हेतु जागरूक करने को कहा गया। उन्होंने लोगों में अधिक-से-अधिक जागरूकता आ सकें, इसके लिए श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी को लाउडस्पीकर के माध्यम से पूरे शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेष दिया।


विशेष आलेख : असम की बिनीता जैन बनीं मिसाल

$
0
0
vineeta-jain-win-one-crore-in-kbc
टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'कौन बनेगा करोड़पति'के दसवें संस्करण में असम के गुवाहाटी की रहने वाली बिनीता जैन ने 1 करोड़ रुपए जीतकर महिलाओं के लिए नई मिसाल कायम की है। इसके साथ ही बिनीता जैन इस संस्करण की पहली करोड़पति बन गई है और साथ ही में सात करोड़ रुपए यानी 'कोटी की चोटी'का प्रश्न खेलने वाली पहली प्रतिभागी भी बन चुकी है। हालांकि वे सात करोड़ रुपए के प्रश्न का उत्तर नहीं दे पायी और उन्होंने गेम को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन यदि वे सात करोड़ रुपए के प्रश्न का उत्तर देने में रिस्क लेती तो सात करोड़ जीत जाती। क्योंकि गेम क्विट करने के बाद उनके द्वारा बताया गया उत्तर बिलकुल सही था। खैर, लालच बुरी बला है और उत्तर की पूर्ण पुष्टि न होने के कारण बिनीता जैन के द्वारा लिया गया यह निर्णय एक सूझबूझ वाले प्रतिभागी की निशानी को साबित करता है। 

जिस तरह से बिनीता जैन ने अपने ज्ञान के बलबूते पर एक के बाद एक आने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया वह वाकई में काबिलेतारीफ है। खासकर उन तमाम महिलाओं के लिए सबक हैं, जो अपने को एक महिला होने के नाते कमजोर समझती है और साथ में उन समस्त लोगों की दकियानूसी सोच पर कड़ा प्रहार है, जो बालिकाओं को पराया धन समझकर उनकी शिक्षा पर ग्रहण लगाते हैं। बिनीता जैन ने शो के दौरान बताया कि उनकी शादी वर्ष 1991 में हुई थी और 6-7 साल के अंदर वह बेटे रोहित और बेटी काव्या की मां बन गयीं। इसके बाद 2003 में पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर गये, तभी आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था। तब से अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है। अकेलेपन से जूझने और डिप्रेशन से बचने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाने लगीं। उनकी मानें तो वे पढ़ा भी रही हैं और पढ़ भी रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्दी शादी होने की वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पायी थीं, इसलिए अब आगे पढ़ने का फैसला लिया। निःसंदेह,बिनीता जैन ने ऐसा करके साबित कर दिया कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और धैर्य, लगन व कठिन परिश्रम के साथ किसी भी परिस्थिति में अपने हुनर को सिद्ध किया जा सकता है। पति के अपहरण के बाद उनके अभाव में घर, परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी को निभाते हुए जिस तरह से उन्होंने स्वयं को शिक्षित करने का निर्णय लिया वह उनकी जीवटता और जिजीविषा का प्रमाण है। शो के दौरान गेम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी बिनीता जैन के जीवन संघर्ष और उनके प्रश्नों के उत्तर देने के तरीके के प्रभावित होकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पायें। इस तरह 'कौन बनेगा करोड़पति'के इतिहास में बिनीता जैन ने एक करोड़ रुपए जीतने वाली पांचवीं महिला बनने का खिताब अपने नाम कर लिया। 

इन सब के साथ ही 'कब तक रोकेगे'थीम पर आधारित केबीसी के इस दसवें संस्करण में शुरू किया नया सेगमेंट 'करमवीर'समाज के रियल हीरोज की प्रेरक कहानी देश और दुनिया के समक्ष लाने का एक बेहतर माध्यम बन चुका है। यह अच्छा है कि आज की टेलीविजन दुनिया में तरह-तरह के असांस्कृतिक व फूहड़ धारावाहिक व फिल्मों की बाढ़ आई हुई हैं, ऐसे में 'कौन बनेगा करोड़पति'जैसा शो ज्ञान के गुर सिखाने के साथ ही लोगों का शुद्ध मनोरंजन भी कर रहा है। इस शो को लंबे समय से होस्ट कर रहे 'बीग बी'यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने प्रस्तुतिकरण से हर किसी को प्रभावित तो कर ही रहे हैं, साथ में हिन्दी का बेहतर प्रयोग करके उसे वैश्विक भी बना रहे है। अत: यह कहना गलत नहीं होगा कि केबीसी ने लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया, जहां वे अपने ज्ञान का लौहा मनवाकर दुनिया को अपना हुनर दिखाकर कह रहे हैं- तुम हालातों की भट्टी में…जब-जब भी मुझको झोंकोगे…तब तपकर सोना बनूंगा मैं… तुम मुझको कब तक रोकोगे…! इस शो में आने और धन जीतने के बाद बहुत से लोगों की जिंदगी बदल गई है। 





देवेंद्रराज सुथार
गांधी चौक, आतमणावास, बागरा, 
जिला-जालोर, राजस्थान। 343025
मोबाइल नंबर- 8107177196

मधुबनी : शहर में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास पर विचार-विमर्ष

$
0
0
........सड़क सुरक्षा समिति संबंधी बैठक का भी हुआ आयोजन
talk-on-madhubani-township
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04,अक्टूबर, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मधुबनी शहर में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास पर विचार-विमर्ष हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री समीर कुमार महासेठ,माननीय विधायक,मधुबनी, श्री सुमन महासेठ,माननीय विधान पार्षद,मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्रीमती शीला देवी,अध्यक्ष,जिला परिषद,मधुबनी, श्रीमती सुनैना देवी,मुख्य पार्षद,नगर परिषद,मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ. अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, डाॅ.रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्री अरूण राय,थानाध्यक्ष,नगर थाना समेत शहर के दर्जनों बुद्धिजीवी एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय सांसद/स.वि.स./जिला पार्षद से प्राप्त प्रस्ताव पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं अन्य लोगों के साथ विचार-विमर्ष किया गया। उन्होंने स्टेडियम रोड से गांधी चैक एवं गांधी चैक से भालसरी चैक तक सड़क बनाने के संबंध में तकनीकी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्ष किये। साथ ही जलधारी चैक से रांटी चैक तक संबंधित विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को सड़की की मरम्मति कराने का निदेष भी दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों द्वारा वार्ड नं.15 में कराये जा रहे नाला निर्माण की गुणवत्ता निम्न स्तर के होने की जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में एक कमिटि का गठन कर जांच करने का निदेष दिया गया। उन्होंने शहर में पार्क,बाल एवं षिषु क्रीड़ा स्थल का भी निर्माण करने पर विचार-विमर्ष किये। उन्होंने शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए शहर से बाहर बस स्टैंड को षिफ्ट करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद को निदेष दिया। कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद द्वारा आगामी 15 अक्टूबर तक शहर से सटे निधि चैक के समीप बस स्टैंड की व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलें में सड़क दुर्घटना में होने वाली घटनाओं को कम करने पर विचार-विमर्ष किया गया। एवं सड़क दुर्घटना कैसे कम-से-कम हो इस पर चर्चा की गयी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी को जिले के सभी दुपहिया एजेंसी मालिकों को गाड़ी खरीदने के समय अनिवार्य रूप से ग्राहकों को हेल्मेट खरीदने एवं उसके नियमित इस्तेमाल संबंधी पत्र देने का निदेष दिया। उन्होंने नगर थानाध्यक्ष एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को बैटरी रिक्सा चलाने वालें अवयस्क चालकों के लाईसंेस की जांच करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को जिले के सभी निजी विद्यालयों के षिक्षकों,बस ड्राईवरों,कंडक्टर एवं परिचारियों का पुलिस के द्वारा सत्यापन कराये के संबंध में निदेष दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियमित से वाहन चेंकिंग करने का भी निदेष दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सभी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को जागरूक कर लाभ दिलाने का अनुरोध भी किया।

एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) के कारण क्या दवाएं बेअसर और रोग लाइलाज हो रहे हैं?

$
0
0
amr-and-medicines
हाल ही में टीबी (तपेदिक) पर हुई संयुक्त राष्ट्र संघ की उच्च स्तरीय बैठक में यह सर्व-सम्मति से माना गया कि टीबी (तथा दवा प्रतिरोधक टीबी), जो रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एंटी-माइक्रोबियल रेजिस्टेंस या एएमआर) का सबसे सामान्य और विकराल उदाहरण है, विश्व की सबसे अधिक जानलेवा संक्रामक बीमारी है.

अनेकों रोग जिनका अब तक इलाज संभव था अब लाइलाज हो रहे हैं  
विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ टेड्रोस का कहना है कि एएमआर के कारण विश्व में जन-स्वास्थ्य की दृष्टि से, एक आपातकाल स्थिति पैदा हो गयी है. इसके चलते अनेकों रोग, जैसे टीबी, जिनका अब तक इलाज संभव था अब लाइलाज हो रहे हैं क्योंकि इन बीमारियों को पैदा करने वाले ऐसे सूक्ष्मजीवी रोगाणु उत्पन्न हो रहे हैं जिन पर कोई दवा असर ही नहीं कर रही है. यह एक भयावह स्थिति है. एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस के कारण 7 लाख लोग प्रति वर्ष मृत्यु को प्राप्त होते हैं और यदि इसको रोकने के कारगर कदम न उठाये गए, तो यह संख्या आने वाले वर्षों में 1 करोड़ तक बढ़ने की संभावना है.

आखिर एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस (एएमआर) क्या है?
ग्लोबल एंटीबायोटिक रिसर्च एंड डेवलपमेंट पार्टनरशिप के डॉ मनिका बाला सेगरम ने बताया कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध (एएमआर) तब होता है जब सूक्ष्मजीवी - जैसे जीवाणु, वायरस, फंगस, अन्य पराजीवी - अनुवांशिक परिवर्तनों के कारण उन दवाओं से प्रतिरोधी हो जाते हैं जिनसे वे पहले प्रभावित होते थे. यह एक क्रमिक विकासवादी परिवर्तन है परन्तु यह प्रक्रिया कतिपय कारणों से त्वरित हो जाती है, जैसे मानव, पशु और कृषि क्षेत्र में दवाओं का अतिप्रयोग या दुरुपयोग, तथा संक्रमण नियंत्रण में कमी.

एएमआर को कैसे रोका जा सकता है?
amr-and-medicines
सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) को हाल ही में दिए गए एक साक्षात्कार में विश्व स्वास्थ्य संगठन की उप-महानिदेशक डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि पशु एवं कृषि में एंटीबायोटिक दवाओं का तर्कहीन उपयोग तत्काल बंद कर देना आवश्यक है. इन दवाओं का प्रयोग फसल अथवा दूध आदि उत्पाद बढ़ाने के लिए बिलकुल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा जिन एंटीबायोटिक दवाओं को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आरक्षित श्रेणी में रखा है उनको पशुओं में उपचार के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा मनुष्यों में भी सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि एंटीबायोटिक दवाएं पानी और मिट्टी को प्रदूषित न कर सकें ताकि प्रतिरोधी म्युटेशन वातावरण में स्थित दूसरे जीवाणुओं तक न फैल सकें. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण नियंत्रण विधियों का समुचित पालन होना भी अति आवश्यक है.

भारत में एएमआर को रोकने के प्रयास
इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ कामिनी वालिया, जो भारत के एंटी-माइक्रोबियल सर्विलांस नेटवर्क (Antimicrobial Surveillance Network) को स्थापित करने की प्रक्रिया की अध्यक्षता कर रही हैं, ने बताया कि आईसीएमआर ने 2012 में रोगाणुरोधी प्रतिरोध पहल आरम्भ की जब इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी आँकड़े उपलब्ध नहीं थे. इस सर्विलांस नेटवर्क ने उन 6 रोगजनक समूहों (pathogenic groups) पर ध्यान केंद्रित किया जो अस्पतालों और समाज में अनेक दवा प्रतिरोधक संक्रमणों की एक बड़ी संख्या का कारण थे.

आईसीएमआर के इस नेटवर्क में 20 अस्पताल शामिल हैं और इनसे संगृहीत डेटा का इस्तेमाल करके आईसीएमआर रोग निवारण हेतु उपचार हस्तक्षेप का मार्गनिर्देशन करता है. इस डेटा के आधार पर आईसीएमआर ने अस्पताल संक्रमण नियंत्रण नीति एवं उपचार सम्बन्धी दिशा निर्देश भी जारी किये हैं. आँकड़ों से यह पता चलता है कि हमारे देश के अस्पतालों में दवा प्रतिरोधकता का एक प्रमुख कारण है एंटीबायोटिक दवाओं का ज़रुरत से ज़्यादा इस्तेमाल। डॉ वालिया का भी यह मानना है कि एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस रोकने के लिए एंटीबायोटिक्स का अनियंत्रित प्रयोग रोकने के साथ साथ अस्पताल जनित संक्रमणों को भी कम करना होगा क्योंकि अस्पताल जनित संक्रमण दवा प्रतिरोधक संक्रमणों का मुख्य कारण हैं.

टीबी उपचार में एएमआर का रोड़ा
विश्व के 193 देशों ने 2030 तक 17 सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने का वादा किया है जिनमें टीबी उन्मूलन भी शामिल है. परन्तु टीबी दर जिस गति से गिर रही है वह पर्याप्त नहीं है और दवा प्रतिरोधक टीबी एक पहाड़नुमा चुनौती बनी हुई है. टीबी में एएमआर को दवा प्रतिरोधक टीबी अधिक कहा जाता है.

टीबी का पक्का इलाज तो है यदि ऐसी दवाओं से इलाज हो जिनसे प्रतिरोधकता नहीं उत्पन्न हुई हो. परन्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन की नवीनतम वैश्विक टीबी रिपोर्ट 2018 के अनुसार, टीबी दवा प्रतिरोधकता (ड्रग रेसिस्टेन्स या एएमआर) अत्यंत चिंताजनक रूप से बढ़ोतरी पर है। यदि किसी दवा से रोगी को प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाए तो वह दवा रोगी के उपचार के लिए निष्फल रहेगी। टीबी के इलाज के लिए प्रभावकारी दवाएँ सीमित हैं। यदि सभी टीबी दवाओं से प्रतिरोधकता उत्पन्न हो जाए तो टीबी लाइलाज तक हो सकती है। हर साल टीबी के 6 लाख नए रोगी टीबी की सबसे प्रभावकारी दवा 'रिफ़ेमपिसिन'से प्रतिरोधक हो जाते हैं और इनमें से 4.9 लाख लोगों को एमडीआर-टीबी होती है (एमडीआर-टीबी यानि कि 'रिफ़ेमपिसिन'और 'आइसोनीयजिड'दोनों दवाओं से प्रतिरोधकता)।दुःख की बात तो यह है कि टीबी में दवा प्रतिरोधकता का कारण है एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस या एएमआर। डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि जब टीबी की दवाएं उचित संयोजन एवं सही मात्रा में पर्याप्त समय तक रोगी को नहीं दी जाती हैं, तो टीबी के जीवाणु में अनुवांशिक परिवर्तन हो जाते हैं और वह उन दवाओं से प्रतिरोधी हो जाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल टीबी प्रोग्राम के पूर्व निदेशक डॉ मारिओ रविगलिओन का मानना है दवा प्रतिरोधक टीबी ख़त्म करने के लिए टीबी का इलाज कभी भी एक दवा से नहीं करना चाहिए वरन कम से कम 3-4 ऐसी दवाओं का प्रयोग करना चाहिए जिनसे रोगी को प्रतिरोधकता न हो. इसके लिए रोगी की दवा प्रतिरोधकता जाँच करने के बाद ही उचित उपचार आरम्भ करना चाहिए तथा यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि रोगी इलाज को बीच में ही अधूरा न छोड़ दे. रोगी को सही मात्रा तथा सही समय तक दवा लेने के अलावा पौष्टिक भोजन लेना भी अनिवार्य है. अत: पूरे उपचार के दौरान रोगी का उचित मार्गदर्शन किये जाना आवश्यक है.

बेडाक्वीलिन और डेलामनीड: टीबी की 2 नयी दवाओं का उचित प्रबंधन
चालीस वर्षों के बाद टीबी के इलाज के लिए दो नई दवाएं उपलब्ध हुई हैं, जिनके नाम हैं बेडाक्वीलिन और डेलामनीड और जो विशेषकर दवा प्रतिरोधक टीबी के उपचार में बहुत कारगर साबित हो रही हैं. परन्तु इनका तर्कहीन उपयोग रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं. इनके इस्तेमाल में विशेष सावधानी बरतना ज़रूरी है ताकि इन्हें आने वाले लम्बे समय तक प्रतिरोधक होने से बचाया जा सके. इन बातों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बेडाक्वीलिन दवा के नियमबद्ध प्रयोग को मान्यता दी गयी है. यह जानकारी भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के उप महानिदेशक डॉ केएस सचदेवा, जो देश के पुनरीक्षित राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम (RNTCP) के अध्यक्ष भी हैं, ने सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) को दी.

डॉ सचदेवा ने कहा कि तीन साल पहले एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस नवीनतम दवा का इस्तेमाल भारत के राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया गया था. इसका दुरुपयोग रोकने के लिए उचित कदम उठाये जा रहे हैं. फिलहाल यह केवल उन टीबी रोगियों को दी जा रही है जिन पर टीबी की पारम्परिक दवाएं असर नहीं कर रही हैं या जिन्हें क्विनोलोन दवा से या इंजेक्शन वाली दवा से प्रतिरोधकता हो चुकी है. अभी तक 1800 रोगी इस दवा से लाभान्वित हो रहे हैं और बड़ी सतर्कता से इसके प्रयोग को बढ़ाया जा रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा की 73 वीं बैठक में भाग लेने वाले सभी देश इस बात पर प्रतिबद्ध हैं कि टीबी से पीड़ित 4 करोड़ लोगों को 2022 तक उचित देखभाल उपलब्ध होगी। जहाँ एक ओर टीबी को समाप्त करने के लिए नयी दवाएं, वैक्सीन और सरल उपचार आवश्यक हैं, वहीं यह भी ज़रूरी है कि उपयुक्त सुरक्षा उपायों के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाय कि टीबी का जीवाणु इन नयी दवाओं के प्रति प्रतिरोधक न हो जाये, वरना ज़रा दी असावधानी से ही वर्षों की मेहनत पर पानी फिर जायेगा और एक टीबी-मुक्त समाज का स्वप्न वास्तविकता न बन कर केवल कल्पना मात्र ही रह जायेगा।



शोभा शुक्ला, सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस)
(शोभा शुक्ला स्वास्थ्य और महिला अधिकार मुद्दों पर निरंतर लिखती रही हैं और सीएनएस (सिटिज़न न्यूज़ सर्विस) की प्रधान संपादिका हैं.

‘मी टू’ का एक वर्ष पूरा : चुप्पी तोड़ने का समय जारी

$
0
0
mee-too-one-years-and-tanushree
नई दिल्ली,चार अक्टूबर हॉलीवुड के फिल्मकार हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण का मामला न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित होने और इसी के साथ विश्व भर की महिलाओं के खामोशी तोड़ते हुए ‘मी टू’ अभियान में शामिल होने का एक साल पूरा हो गया है। इस मामले के लगभग एक साल बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने समय के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के समय की है। लेकिन इस मामले में जिस प्रकार से आवाजें उठनी चाहिएं थीं, उस तरह से नहीं उठीं। अपनी आवाज को बुलंदी से उठाने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा, ‘‘अच्छी बात है कि महिलाएं आवाज उठा रहीं हैं, इसने हमें यह भी दिखाया कि उस चुप्पी को तोड़ना वास्तव में कितना मुश्किल है और क्यों महिलाएं कार्यस्थल में यौन उत्पीड़न के मामले दर्ज नहीं करातीं क्योंकि वे जानतीं हैं कि शिकायत दर्ज कराना सदमे से निजात पाना ही नहीं बल्कि उलटा आप पर आक्षेप लगने के नए सदमों का सामना करने जैसा है।’’ वहीं अभिनेत्री फ्रीड़ा पिंटो ने कहा, ‘‘मैं तनुश्री दत्ता पर विश्वास करती हूं।’’ तनुश्री के आरोपों पर पूछे गए प्रश्नों से बचने के लिए अमिताभ बच्चन और सलमान खान जैसे अभिनेता की सोशल मीडिया पर भारी आलोचना भी हुई। तुनश्री के समर्थन में काफी देर से ही सही पर फरहान अख्तर,सोनम कपूर, रिचा चड्ढ़ा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने आवाजें उठाईं हैं। 

अराजकता की घटनाएं बढना चिन्ता का विषय : योगी

$
0
0
crime-incident-denger-yogiगोरखपुर, उत्तर प्रदेश,   चार अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि विश्वविद्यालयों में अराजकता की घटनाओं में बढोत्तरी चिन्ता का विषय है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में योगी ने कहा कि युवा उन गलत लोगों के प्रभाव में आ रहे हैं जो अलगाववाद को शह देते हैं और उन्हें गलत सूचनाओं से गुमराह करते हैं । उन्होंने कहा कि युवाओं में अपार उर्जा होती हे और इसे सकारात्मक दिशा में लगाने की आवश्यकता है । योगी ने कहा, 'मैं तब परेशान होता हूं जब देखता हूं कि षडयंत्र करने वाले नायक बन जाते हैं । मैं तब चिन्तित होता हूं जब भारत के विभाजन का नारा लगाने वाले लोग हीरो बन जाते हैं ... हालांकि एबीवीपी ऐसे कुप्रयासों का माकूल जवाब देने में सक्षम है और पिछले 70 वर्षों से उसने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है ।’’ मुख्यमंत्री ने युवाओं से कठिन श्रम के माध्यम से सशक्त और सक्षम भारत निर्माण की अपील की । 'सरकार आपके साथ है और हर स्तर पर सहयोग करेगी । आप अपने कठिन श्रम से सक्षम भारत बनाइये । युवाओं को कम से कम एक से दो वर्ष समाज को देने चाहिए ।'

पदार्पण टेस्ट में पृथ्वी का शतक, भारत के चार विकेट पर 364 रन

$
0
0
prithvi-debu-ton
राजकोट, चार अक्टूबर , पृथ्वी साव पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां चार विकेट पर 364 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पृथ्वी ने 18 बरस और 329 दिन की उम्र में पदार्पण करते हुए सिर्फ 99 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने 154 गेंद में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा (86) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) ने भी अर्धशतक जड़े। दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 17 रन बनाकर कोहली का साथ निभा रहे थे। कोहली ने अब तक अपनी पारी में 137 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे हैं।  पृथ्वी और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 206 रन जोड़कर भारत के लिए अच्छा मंच तैयार किया जिसके बाद कोहली और अजिंक्य रहाणे (41) ने चौथे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पृथ्वी ने अपने पहले ही रणजी ट्राफी मैच में भी शतक जड़ा था और वह दलीप ट्राफी में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पृथ्वी की अगुआई में भारत ने पहले सत्र में 25 ओवर में एक विकेट खोकर 133 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में टीम ने 26 ओवर में दो विकेट पर 99 रन जुटाए। अंतिम सत्र में टीम इंडिया 38 ओवर में एक विकेट पर 132 रन बटोरने में सफल रही। पृथ्वी अपनी पारी के दौरान बिलकुल भी दबाव में नहीं दिखे और उन्होंने वेस्टइंडीज के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण का पूरा फायदा उठाया। भारत ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (00) का विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था जिसके बाद पृथ्वी और पुजारा ने टीम को संभाला। पृथ्वी ने तेज गेंदबाज कीमो पाल की गेंद को कवर पर दो रन के लिए खेलकर शतक पूरा किया और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में पहला टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बने। पृथ्वी टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 293वें क्रिकेटर बने।  मुंबई के इस बल्लेबाज ने दूसरी ही गेंद को कवर में तीन रन के लिए खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले रन बटोरे। 

तेज गेंदबाज शेनन गैब्रिएल 140 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन पृथ्वी पर इसका कोई असर नहीं दिखा। गैब्रियल (66 रन पर एक विकेट) ने पहले ही ओवर में पृथ्वी के सलामी जोड़ीदार लोकेश राहुल (00) को तेजी से अंदर आती गेंद पर पगबाधा करके वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई। पृथ्वी ने दूसरे ओवर में कीमो पाल पर अपना पहला चौका प्वाइंट बाउंड्री पर जड़ा। उन्होंने इसके बाद इस तेज गेंदबाज पर तीन और चौके मारे। पिच पर घास नजर आ रही थी लेकिन गैब्रियल के शुरुआती ओवरों के बाद गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिली। वेस्टइंडीज के गेंदबाज पृथ्वी और पुजारा को परेशान करने में नाकाम रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने देवेंद्र बिशू (113 रन पर एक विकेट) और रोस्टन चेज (67 रन पर एक विकेट) की स्पिन जोड़ी के खिलाफ भी आसानी से रन बटोरे। पृथ्वी ने स्ट्रेट ड्राइव से चौके के साथ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने भी लुईस सीधे चौके के साथ 67 गेंद में 50 रन पूरे किए। पृथ्वी ने लुईस (56 रन पर एक विकेट) पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।  पुजारा हालांकि लुईस के अगले ओवर में आफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में विकेटकीपर शेन डाउरिच को कैच दे बैठे और अपने घरेलू मैदान पर 16वां टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 130 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके जड़े। पृथ्वी भी इसके बाद अधिक देर नहीं टिक सके और चाय से पहले के अंतिम ओवर में बिशू की गेंद पर इस लेग स्पिनर को वापस कैच दे बैठे। उन्होंने अपने आधे से अधिक रन बाउंड्री से बटोरे।

कोहली एक बार फिर अच्छी लय में दिखे लेकिन रहाणे को शुरुआत में लय हासिल करने में परेशानी हुई। कोहली ने लुईस पर दो चौके जड़े जबकि रहाणे ने गैब्रिएल की गेंद पर पहला चौका मारा। बिशू और चेज की स्पिन जोड़ी इस बीच रन गति पर कुछ देर अंकुश लगाने में सफल रही। कोहली और रहाणे ने हालांकि क्रीज पर पर्याप्त समय बिताने के बाद आकर्षक शाट खेले। दोनों ने 73वें ओवर में टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। कोहली ने बिशू की गेंद को दो रन के लिए खेलकर 100 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। वेस्टइंडीज ने 80वें ओवर के बाद नई गेंद नहीं ली जिसका टीम को उस समय फायदा मिला जब चेज ने रहाणे को विकेटकीपर डाउरिच के हाथों कैच करा दिया। रहाणे ने डीआरएस लिया लेकिन रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से से टकराकर विकेटकीपर के दस्तानों में गई थी। रहाणे ने 92 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।  रहाणे के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने 85वें ओवर की शुरुआत में दूसरी नयी गेंद ले ली लेकिन कोहली और पंत ने बाकी बचे पांच ओवरों में भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया। मैच की शुरुआत से पहले ही वेस्टइंडीज को करारा झटका लगा जब कप्तान जेसन होल्डर टखने में चोट के कारण मैच से बाहर हो गए। होल्डर की गैरमौजूदगी में क्रेग ब्रेथवेट टीम की अगुआई कर रहे हैं। टीम के तेज गेंदबाज केमार रोच भी अपने परिवार में निधन के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे।

मधुबनी : राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत को घोषित किया गया खुले में शौचमुक्त

$
0
0
..........जिला पदाधिकारी द्वारा गोद लिया गया था सिमरी पंचायत को
dm-madhubani-adopted-panchayat-simri-odf
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)  श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को राजनगर पंचायत सरकार भवन परिसर में राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री अजय कुमार,कमांडेंट,एस.एस.बी.राजनगर,श्री आशुतोष कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती मंजू कुमारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,राजनगर, श्रीमती ममता देवी,प्रमुख,राजनगर, श्री संजय पटेल,उपप्रमुख, राजनगर, श्री संजय पासवान,जिप सदस्य,मो. जहांगीर,जिप सदस्य, श्री पावस पासवान, श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत, श्री दिनेश सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि लोगों को अपने व्यवहार में परिवत्र्तन लाने की आवश्यकता है। सभी शौचालय का इस्तेमाल करेंगे,तो गंदगी दूर होगी। शौचालय के इस्तेमाल के साथ-साथ लोगों को अपने आस-पड़ोस की भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सिमरी पंचायत को उनके द्वारा गोद लिया गया,जिसे स्थानीय लोगों ने कम समय में ही खुले में शौच मुक्त कर दिखाया। सिमरी से प्रेरणा लेकर राजनगर प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधिगण भी अपने-अपने पंचायत को शीघ्र खुले में शौच मुक्त करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सिमरी को स्मार्ट विलेज बनाना है। जिसमें सात निश्चय की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सातवीं कक्षा के आयुष्मान राजन सिंह द्वारा ट्रांसफोर्मिंग सिमरी के नाम से बनाये लघु फिल्म के एडिटिंग के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले वार्ड सदस्य एवं अन्य लोगों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  श्री धीरेन्द्र पासवान,मुखिया,सिमरी पंचायत के द्वारा इस अवसर पर लोगो को स्वच्छता से सम्बंधित संकल्प भी दिलाया गया।   तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा राजनगर प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर राजनगर प्रखंड को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु विचार-विमर्श किया गया।

रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों को यथावत रखा

$
0
0
no-change-in-policy-repo-rate
मुंबई पांच अक्टूबर, रिजर्व बैंक ने द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में शुक्रवार को नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखा। हालांकि उसने नीतिगत रुख में बदलाव करते हुए उसे तटस्थ की जगह सधे अंदाज में सख्त करने वाला कर दिया। अधिकांश विश्लेषकों और बैंक अधिकारी मान रहे थे कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कम से कम 0.25 प्रतिशत की वृद्धि करेगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की बैठक के बाद कहा गया, ‘‘समिति मजबूती से मुख्य या खुदरा मुद्रास्फीति के मध्यम अवधि लक्ष्य को चार प्रतिशत के दायरे में रखने की प्रतिबद्धता दोहराती है।’’ रिजर्व बैंक की रेपो दर 6.5 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत बरकरार रहेगी। समिति के पांच सदस्यों ने दर यथावत रखने के पक्ष मत दिया। सिर्फ चेतन घटे ने अकेले 0.25 प्रतिशत वृद्धि का पक्ष लिया। रिजर्व बैंक के गवर्नर ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली समिति ने कहा कि सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में की गयी हालिया कटौती से मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी।

भारत, रूस ने 5 अरब डालर के एस..400 वायु रक्षा प्रणाली सौदे पर हस्ताक्षर किये: आधिकारिक सूत्र

$
0
0
india-russia-signs-roadmap-for-defence-cooperation
नई दिल्ली पांच अक्टूबर, भारत और रूस ने शुक्रवार को 5 अरब डालर के एस..400 वायु प्रतिरक्षा प्रणाली सौदे पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद इस सौदे पर हस्ताक्षर किये गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी । इस समझौते पर प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन की मौजूदगी में हस्ताक्षर किये गए।  इस सौदे पर ऐसे समय में हस्ताक्षर किये गए हैं जब अमेरिका की ओर से रूस से हथियार खरीद पर ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शन एक्ट’ (सीएसएसटीएसए) के तहत प्रतिबंध लग सकता है। अमेरिका ने अपने सहयोगियों से रूस के साथ लेनदेन नहीं करने का आग्रह किया है और चेताया है कि एस..400 मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली जिसे भारत खरीदना चाहता है, वह मुख्य विषय होगा जिस पर दंडात्मक प्रतिबंध को अमल में लाया जा सकता है । अमेरिकी सांसदों ने इंगित किया है कि इस पर राष्ट्रपति की ओर से छूट मिलने की संभावना है । भारत 4000 किलोमीटर लम्बी चीन..भारत सीमा के मद्देनजर अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिये लम्बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रणाली चाहता है। एस..400 रूस की सबसे आधुनिक लम्बी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली मानी जाती है ।

अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे मोदी

$
0
0
modi-will-address-the-public-meeting-in-ajmer
  जयपुर पांच अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अजमेर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मोदी ऐसे समय में अजमेर आ रहे हैं जब राज्य में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा होने वाली है। राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चार अगस्त से गौरव यात्रा पर हैं। इसका समापन भी इसी जनसभा के साथ होगा। मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा होगी जिस पर सभी की निगाह है। इसमें मोदी अजमेर संभाग के लिए कई घोषणाएं भी कर सकते हैं। हालांकि इस बारे में औपचारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है। तैयारियों का जायजा लेने के लिये अजमेर पहुंचे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह लखावत ने पीटीआई-भाषा से कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि यह आजादी के बाद अजमेर में होने वाली अपनी तरह की सबसे बड़ी सभा होगी।इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों के भाग लेने की संभावना है। पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आए थे तभी इस कार्यक्रम की योजना बनी।पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि सभा में प्रत्येक मंडल से एक-दो बसें जरूर आएंगी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सभा के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और यह ऐतिहासिक रहेगी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं।

जडेजा का पहला, कोहली का 24वां टेस्ट शतक, भारत बड़ी जीत की ओर

$
0
0
jadeja-hit-first-century-kohli-24th
राजकोट पांच अक्टूबर, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए शुक्रवार को यहां शानदार शतक जमाये और पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत ने बड़े अंतर से जीत की ओर कदम बढ़ा दिये। भारत ने पहली पारी नौ विकेट पर 649 रन पर घोषित की । जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 29 ओवर में छह विकेट 94 रन पर गंवा दिये। पहले दिन पृथ्वी साव के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के साथ शतक के बाद आज का दिन कोहली (139) और जडेजा (नाबाद 100) के नाम रहा । भारत ने चाय के समय अपनी पहली पारी घोषित की ।जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाद में स्पिनरों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। अब भी वे भारत से 555 रन पीछे हैं और भारत की नजरें पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर लगी होंगी। शमी ने पहले चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर कार्यवाहक कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल को आउट किया । पांचवें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर सात रन था। कप्तान जैसन होल्डर और सीनियर तेज गेंदबाज केमार रोच की कमी वेस्टइंडीज को बुरी तरह खल रही है । इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे जडेजा ने 132 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाये जो उनका पहला टेस्ट शतक है । वहीं कप्तान कोहली ने अपना 24वां टेस्ट शतक लगाते हुए 230 गेंद में 139 रन की पारी खेली ।


जडेजा को तिहरे अंक तक पहुंचने के लिये 38 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा । उन्होंने दिसंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था । ग्यारहवें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद शमी के साथ खेलते हुए जडेजा ने चाय से ठीक पहले के ओवर में शतक पूरा किया । अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाये ।इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में 86 रन बनाने वाले जडेजा ने दुबई में एशिया कप के जरिये वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की। भारत ने दूसरे सत्र में 4 . 5 की औसत से 143 रन बनाये । कप्तान कोहली लंच के बाद तुरंत आउट हो गए जिसके बाद जडेजा ने पारी को आगे बढाया । इससे पहले कल 72 रन पर खेल रहे कोहली ने संयम के साथ खेलते हुए आज शतक पूरा किया । वहीं कल 17 रन पर नाबाद रहे पंत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 84 गेंद में 92 रन बनाये । पंत अपने चौथे टेस्ट में दूसरा शतक बनाने की ओर अग्रसर थे लेकिन मिडविकेट पर दूसरा छक्का लगाने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कीमो पाल को कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाये । भारत ने पहले सत्र में 29 ओवर में 142 रन बनाये। कोहली डान ब्रैडमेन के बाद सबसे तेजी से 24 टेस्ट शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए । ब्रैडमेन ने 66 पारियों में यह मुकाम हासिल किया जबकि कोहली की यह 123वीं पारी रही। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत ने पहली गेंद से ही आक्रामक खेल दिखाया । उसने पॉल को चौका और छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया । स्पिनर रोस्टन चेस का स्वागत उसने चौके और छक्के के साथ किया और अगले ओवर में देवेंद्र बिशू का भी यही हाल हुआ । ऐसा लग रहा था कि वह कोहली से पहले शतक बना लेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं । पंत जब 87 रन पर था तब कोहली ने अपना बल्ला उठाकर इशारा किया लेकिन पंत ने एक और छक्का लगाने के प्रयास में विकेट गंवा दिया ।

जेकेपीएसजीए के तहत आएंगी 88 नई सेवाएं

$
0
0
88-services-covers-in-jkpsgaश्रीनगर पांच अक्टूबर, जम्मू कश्मीर सरकार ने नागरिकों को समय पर और परेशानी मुक्त सेवा मुहैया कराने के लिए राज्य के लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत 88 नई सेवाओं को शामिल करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को यहां हुयी राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) की बैठक में नई सेवाओं को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। उन्होंने बताया, ‘‘एसएसी ने जम्मू कश्मीर लोक सेवा गारंटी कानून (जेकेपीएसजीए) के तहत 88 नई सेवाओं को शामिल करने के लिए मंजूरी प्रदान की।’’ उन्होंने कहा कि जेकेपीएसजीए कानून बनने के बाद लोक सेवाओं के तौर पर 95 सेवाओं को अधिसूचित किया गया और इन नई 88 सेवाओं को शामिल किये जाने के साथ कानून के तहत लोक सेवाओं की संख्या बढ़ कर 183 हो गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पर्यटन विभाग की तीन सेवाओं को जेकेपीएसजीए में लाया गया है। इसके अलावा उद्योग और वाणिज्य विभाग की 13, हस्तशिल्प विभाग की 12, भूगर्भशास्त्र और खान विभाग की चार तथा श्रम एवं रोजगार विभाग की 27 सेवाओं को इसमें लाया गया है।

कानपुर में केमिकल फैक्ट्री में आग, लाखों के नुकसान की आशंका

$
0
0

fire-in-chemical-factory-in-kanpur
लखनऊ/कानपुर 5 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र पनकी में शुक्रवार को एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। एक दर्जन से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। कानपुर में पनकी के सरायमीता इलाके में सुबह करीब चार बजे केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दम घुटने की वजह से आसपास रह रहे तमाम लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आग की चपेट में अगल-बगल की भी कुछ फैक्ट्रियां आ गईं। अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। केमिकल फैक्ट्री के धुएं से आसपास रहने वाले लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है। उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

हिंदुस्तान में बाबरी ढांचा एक कलंक : वसीम रिजवी

$
0
0
structure-of-babari-masjid-in-hindustan-is-a-stigma-says-rizvi
लखनऊ 5 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने कहा है कि हिंदुस्तान की जमीन पर बाबरी ढांचा कलंक है। उन्होंने कहा कि समझौते की मेज पर बैठकर हार-जीत के बगैर राम का हक हिंदुओं को वापस करना चाहिए और एक नई अमन की मस्जिद लखनऊ में जायज पैसों से बनाने की पहल करनी चाहिए। वसीम रिजवी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि मस्जिद के नीचे की खुदाई 137 मजदूरों ने की थी, जिसमें 52 मुसलमान थे। खुदाई के दौरान 50 मंदिर स्तंभों के नीचे ईटों का बनाया गया चबूतरा मिला था। उन्होंने कहा, "मंदिर से जुड़े कुल 265 पुराने अवशेष भी मिले थे। इसी आधार पर भारतीय पुरातत्व विभाग इस निर्णय पर पहुंचा था कि ऊपरी सतह पर बनी बाबरी मस्जिद के नीचे एक मंदिर दबा हुआ है। सीधे तौर से माना जाए कि बाबरी ढांचा इन मंदिरों को तोड़कर इनके मलबे पर बनाई गई है।" रिजवी ने कहा कि इस बात का उल्लेख के.के. मोहम्मद की किताब "मैं भारतीय हूं"में भी किया गया है। ऐसी स्थिति में बाबरी कलंक को जायज मस्जिद कहना इस्लाम के सिद्धांतों के विपरीत है।उन्होंने अपील की है कि अभी भी वक्त है, बाबरी मुल्ला अपने गुनाहों की तौबा करें। पैगंबर मोहम्मद साहब के इस्लाम को मानें। उन्होंने कहा, "एक समझौते की मेज पर बैठकर हार-जीत के बगैर राम का हक हिंदुओं को वापस करो और एक नई अमन की मस्जिद लखनऊ में जायज पैसों से बनाने की पहल करो।"


बेगूसराय : बिहार में बढ़ता हुआ अपराध एक चुनौती

$
0
0
crime-challenge-begusari
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य की हत्या बड़ी ही निर्दयतापूर्वक,लात घूसों से और अन्त में गोली मारकर कर दिया। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र  के बूढ़ी गंडक नदी के मिर्जापुर बांध के ऊपर बीती रात की है,जहाँ सुबह में मृतक का शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी।अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य  की हत्या उसके  घर से फोन पर बात करते हुए बुलाया और बुलाकर बड़ी बेरहमी ढ़ंग से निर्ममता पूर्वक पीट पीट कर जान से ही मार डाला और एक युवा असमय ही मौत की नींद सो गया। घटना बीती देर रात की है। घटना खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी मिर्जापुर बांध के ऊपर बीती रात घटी थी।मृतक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 का निबासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र वार्ड सदसय अजीत कुमार जिसका उम्र (25) वर्ष बताया जाता है। वार्ड सदस्य अजीत कुमार को बीती रात किसी अनजान व्यक्ति ने उसके मोबाईल पर फोन किया और फिर बात करते हुए अजित को बूढ़ी गंडक नदी मिर्जापुर बाँध के पास रात्रि में लगभग 9:30 बजे में बुलाया।जहाँ अपराधियों ने अजीत कुमार को बेरहमी से पहले पिटाई  किया,उसके चाकुओं से गोंदा उसके शरीर को।मृतक के शव को देखने से लगता है कि वार्ड सदस्य अजीत ने अपराधी के हाथ से भागने की भी कोशिश की जिसको लेकर दोनो के बीच बहुत देर तक हाथापाई भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अपराधी  से हाथ छुड़ाकर भागने के क्रम में गोली भी चलाई गई।बाँयेे जांघ में अपराधी ने गोली मारकर उसे घायल कर गिराया।फिर  उसके शरीर पर कई जगह चाकू गोद कर उसकी हत्या कर दी।जिसके कारण मृतक के शरीर में के जगह चाकू से गोदने के कई जख्म के निशान दिखाई पर रहे थे।मृतक के दोनो आंखो के पास  भी चाकू गोदने के जख़्मों के निशान भी पाए गए हैं।मृतक अजित कुमार की अभी शादी भी नहीं हुई थी।मृतक अजीत कुमार अपने दो भाईयों में सबसे छोटा भाई था।घटना की सूचना शुक्रवार को अहले सुबह मिलते ही खोदावंदपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार अपने सशस्त्र पुलिस बल के साथ मिर्जापुर बांध घटनास्थल के पास पहूँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।पुलिस घटना के बाद गहन छानबीन में जुट गई है।थानाध्यक्ष ने जब पूछताछ घटना के संबंध में किया  वार्ड सदस्य अजित की हत्या क्यों की गई ।इसका फिलहाल खुलासा कुछ नहीं हुआ है।मृतक के मोबाइल का कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी सुबह में मिलते ही मृतक के बूढ़े ,माता पिता का रो-रोकर बड़ा ही बुरा हाल हो चुका है। मृतक की मां यह बोल रही थी कि बेटा के लिए  हमने खाने में रात बड़े ही शौक से मछली और रोटी बनाई थी।लेकिन अपराधियों ने  उसको फोन से बुलाकर बिना खाए ही मेरे बेटे की हत्या पीट-पीटकर और गोली मारकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।इन्होंने बताया कि,फिलहाल मेरे बेटो का किसी से कोई ऐसी दुश्मनी भी गाँव में किसी के भी साथ नहीं था।

बेगूसराय : दलित महादलितों और अति पिछड़े को मिलेगा नायाब तोहफा।

$
0
0
nitish-gift-to-sc-st
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए सीएम नीतीश कुमार ने किया यह बड़ा ऐलान। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है।माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार नीतीश कुमार ने।गुरुवार को एससी/एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास के लिए भूमि क्रय सहायता योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किया है।योजना की शुरुआत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि वास के लिये जमीन खरिदने के लिये सहायता योजना के अनुसार इस वर्ग में वैसे परिवार को 60 हजार रुपये की मदद सरकार की ओर से उसे जमीन खरीदने के लिए की जाएगी।इसके तहत उन लोगों को मदद किया जाएगा जिनका चयन प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हो गया है,और उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा घर निर्माण के लिए जो जमीन खरीदी जाएगी उस पर निबंधन शुल्क रहित होगा।इसके अलावा 1996 के पहले कलस्टर में बने जर्जर हो चुके इंदिरा आवास के मकानों के लिये फिर से निर्माण हेतु सरकार संबंधित परिवार को 1.20 लाख रुपये उपलब्ध कराएगी ।सीएम नीतीश कुमार ने कहा इससे संबंधित 200 परिवारों को उनके बैंक अकाउंट में पैसा भेज दिया गया है।उन्होंने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि सूबे में एक भी अति पिछड़ा,दलित-महादलित और आदिवासी बास रहित नहीं रहे। इसे निश्चित किया जा रहा है।इस योजना को लेकर विभाग बहुत गंभीर है ।इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में यह भी कहा कि जल्द ही सरकार वाहन खरीदने के लिए अनुदान देने वाली योजना का भी आरंभ करेगी।जिसके तहत हर पंचायत में 5 लोगों को वाहन खरीदने के लिए मदद की जाएगी।इसके लिए सरकार केेई ओर से 01 लाख रुपये का अनुदान सरकार देगी।वहीं इस कार्यक्रम में शामिल उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ग्रामीण विकास विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनने वाले घरों का गृह प्रवेश की तारीख तय किया जाए और तय किये गए तारीख से पूर्व सभी कार्य सम्पन्न हो सके।

बेगूसराय : बखरी अनुमंडल अधिवक्ता संघ की मांग,

$
0
0
bakhri-demand-court
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) जिला बेगूसराय के उत्तरी छोर पर बखरी अनुमण्डल प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है।अनुमण्डल प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है।राज्य सरकार के तमाम विकास कार्यक्रम की गति बखरी तक जाते-जाते चिता (मृत्यु शैया) पर चिरकाल के लिये चला जाता है। न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था का आलम यह है कि वे राजा जैसा व्यवहार करते हैं। आपको बता दें कि बखरी 1994 से अनुमण्डल है लेकिन अनुमण्डल की सुविधा के नाम पर खानापूर्ति भी नही।बखरी अनुमण्डल अधिवक्ता संघ द्वारा दर्जनो बार संबंधित अधिकारी से गुहार लगाया गया कि यथाशीघ्र स्वीकृत न्यायिक भवन का निर्माण बखरी अनुमण्डल में हो।कुछ माह पहले अनुमण्डल प्रांगण में अधिवक्ता संघ द्वारा 2 दिवसीय धरना भी हुआ लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नही हुई है। यहां के अनुमण्डल प्रशासन द्वारा प्रारंभ से ही आम जन के अधिकारों के प्रति नकारात्मक रवैया रहा है।बखरी का अनुमंडल बनाओ आंदोलन के जन आक्रोश को आज भी लोग शिद्दत से याद करते हैं।बखरी के लोगो ने संघर्ष कर अनुमंडल की मान्यता ली थी।अनुमण्डल बनने के बाद भी बखरी के लोगों को अपना न्यायिक हक हेतु बेगूसराय जिला मुख्यालय जाना पड़ता है।क्या यह उचित है? 

पूर्णिया : धनतेरस से पूर्व शहर की महिलाओं को कचरा संग्रहण को मिलेगा स्टील निर्मित कंटेनर

$
0
0
- पूर्व मेयर के द्वारा खरीदे गए प्लास्टिक के कंटेनर की तुलना में स्टील का कंटेनर काफी उपयोगी साबित होगा और इसे शहर की महिलाएं अधिक दिनों तक इस्तेमाल में ला सकेंगी : मेयर 
stel-contener-for-women-purnia
पूर्णिया (कुमार गौरव)  । :यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो शहर की महिलाओं को अपने घरों का कचरा फेंकने के लिए स्टील निर्मित कंटेनर धनतेरस तक नसीब होगा। इसके लिए नई बनी नगर सरकार के द्वारा कवायद तेज कर दी गई है। मेयर सविता देवी का कहना है कि पूर्व मेयर के द्वारा खरीदे गए प्लास्टिक के कंटेनर की तुलना में स्टील का कंटेनर काफी उपयोगी साबित होगा और इसे शहर की महिलाएं अधिक दिनों तक इस्तेमाल में ला सकेंगी। वहीं कीमत पर बरसते हुए मेयर ने कहा कि पूर्व में कंटेनर की खरीदारी में भारी अनियमितता बरती गई है। प्लास्टिक के कंटेनर की कीमत 207 रूपए निगम में बताए गए जबकि स्टील निर्मित कंटेनर की खरीदारी महज 255 रूपए में सैंपल के तौर पर की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा जब संबंधित कंपनी को 70 हजार स्टील निर्मित कंटेनर का ऑर्डर दिया जाएगा तो बेशक इसकी कीमत और भी कम होगी। इस पर विचार किया जा रहा है और पूरी उम्मीद है कि धनतेरस से पूर्व शहर के सभी घरों में दो दो स्टील निर्मित कंटेनर को पहुंचा दिया जाएगा। 

...एक माह भी नहीं चलेगा प्लास्टिक निर्मित कंटेनर : 
उन्होंने पूर्व मेयर पर हमला तेज करते हुए कहा कि शहर में गीला व सूखा कचरा के संग्रहण को खरीदे गए प्लास्टिक कंटेनर की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। जबकि इसकी कीमत बोर्ड द्वारा प्रस्तावित कीमत से कहीं कम है। जो कि जांच का विषय है और जल्द ही नगर आयुक्त व बोर्ड के सदस्यों की सहमति के बाद प्लास्टिक कंटेनर की खरीद की जांच कराई जाएगी। मेयर ने कहा कि हम गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने में विश्वास रखते हैं और आम आवाम को सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कवायद की जा रही है। बता दें कि सैंपल के तौर पर जो स्टील निर्मित कंटेनर मंगाए गए हैं उसकी कीमत महज 255 है जबकि पूर्व मेयर व बोर्ड के द्वारा जो प्लास्टिक के कंटेनर मंगाए गए हैं उसकी कीमत 207 रूपए आंकी गई है। जिसमें अनियमितता की शिकायत अमूमन सभी वार्ड पार्षदों ने बैठक में की है। जिसे गंभीरता से लेते हुए मेयर ने जांच कराए जाने की बात कही है।

दुमका : सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : शालिनी वर्मा

$
0
0
sheems-to-reach-last-man
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  पंचायत भवन,  मसानजोर में आजीविका महिला संकुल संगठन की बैठक संपन्न हुई। पिछली बैठक की समीक्षा, ग्राम संगठन की समीक्षा, सीएलएफ कार्यकर्ता पर चर्चा, बचे हुए गरीब परिवारों को समुह से जोड़ना, जीपीडीपी पर चर्चा, सामाजिक समस्याओं व  सरकारी योजना पर बैठक में चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उप निदेशक जनसम्पर्क संथाल परगना (क्षेत्र) शालिनी वर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। सरकार की योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें।  खुद भी लाभ लें व संदेश वाहक बनकर औरों तक भी लाभ पहुंचायें। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर ने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी  होना आवश्यक है, तभी आप इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी का सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा ताकि सरकार की योजनाओं की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से सभी को भेजी जा सके। सबकी योजना सबका विकास अभियान की जानकारी दी तथा सभी से विशेष ग्राम सभा में भाग लेने एवं अपने-अपने गांव की समस्याओं एवं जरुरतों को बताने का आग्रह किया। सरकार की योजना का लाभ अपने-अपने गांव के लोगों को दिलायें। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में जो भी योजनायें बनाये जायेंगे वे आप सभी के माध्यम से बनाया जायेगा। उन्होंने सभी को सरकार की बीमा योजना यथा सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। साथ ही उज्जवला योजना एवं कलाजार से बचाव से संबंधित जानकारी भी दिया।  बैठक में सीसी मु शमीम अख्तर, बीएपी रीना कुमारी, अध्यक्ष आसा देवी, सचिव कविता देवी, कृष्णा, एवं 13 ग्राम संगठन से सखी मंडल की दीदीयाँ उपस्थित थी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images