Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग व इसका प्रबंधन एक गंभीर समस्या : प्राचार्य

$
0
0
- प्लास्टिक एवं कैरी बैग प्रदूषण पर बिहार सरकार द्वारा लगाये गए प्रतिबंध के बारे में भी किया गया जागरुक
plastik-problame-purnia-seminar
कुमार गौरव । पूर्णिया : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में सत्र 2018-19 के नवागंतुक कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅÛपारसनाथ ने की। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्रा द्वारा प्राचार्य को बुके एवं शाॅल देकर सम्मानित किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य तथा महाविद्यालय के वैज्ञानिक सदस्यों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने स्वागत भाषण में कृषि महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता सह प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने बताया कि इस स़त्र से कुल नामांकन का 50 प्रतिशत प्रतियोगिता परीक्षा के आधार इंटरमीडिएट कृषि के 30 छात्र एवं छात्राओं का नामांकन हुआ है। जिससे ग्रामीण परिवेश के छात्र एवं छात्राओं का कृषि स्नातक में नामांकन बढ़ा है। कुल नामांकन का 50 प्रतिशत प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर इंटरमीडिएट विज्ञान एवं गणित के छात्र एवं छात्राओं, जिसमें से 22 बिहार राज्य एवं 09 छात्र छात्राएं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता परिक्षा के आधार पर विभिन्न राज्यों से नामांकित हुए हंै। जिसमें प्रमुख रुप से श्रीकुट्टू केरला से, मीनाक्षी दास उड़ीसा के साथ साथ राजस्थान, तेलंगना आदि प्रदेशों के छात्र छात्राओं ने प्रवेश प्राप्त किया है। यह महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है कि बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया। कुल नामांकित नवागंतुक कृषि स्नातक में 14 छात्राएं एवं 45 छात्र हैं। महाविद्यालय में उत्कृष्ठ शिक्षण के साथ साथ छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस मौके पर प्राचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए अनुशासन में रहने की सलाह दी। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि आप सभी अपने गांव एवं आसपास के किसानों में कृषि तकनीक के प्रचार प्रसार कर किसानों की उन्नती में सहयोग करें एवं उन्होंने सभी केे उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को प्लास्टिक एवं कैरी बैग प्रदूषण पर बिहार सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर चर्चा करते हुए बताया कि आधुनिक जीवन शैली मंें प्लास्टिक निर्मित उत्पादों विशेषकर एक बार इस्तेमाल किए जानेवाले उत्पादों का अंधाधुंध उपयोग एवं इसका उचित प्रबंधन एक गंभीर समस्या है, जो हमारे पर्यावरण के लिए गंभीर समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद पटना के द्वारा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के माध्यम से महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्लास्टिक एवं इससे होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए बिहार सरकार ने प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। हम सभी कृषि से संबंधित छात्र छात्राएं व वैज्ञानिक पूरी तरह प्लास्टिक को प्रतिबंध करने के पक्ष में हैं और इसका उपयोग नहीं करेंगे इसके लिए आज ही शपथ भी लेते हैं। क्योंकि आनेवाले समय में कृषि एवं खेती को बचाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। वरीय वैज्ञानिक डाॅ जेएन श्रीवास्तव ने नवागंतुक कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं को उन्नत कृषि शिक्षा प्राप्त कर कृषि विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की सलाह दी। साथ ही कृषि में भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठों जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, एंटी ड्रग क्लब, साहित्यिक एवं वाद विवाद परिषद, सांस्कृतिक एवं नाट्य परिषद, खेलकूद परिषद, छात्रावास अधीक्षक महिला एवं पुरुष आदि उपस्थित रहे और अपने अपने अनुभाग से संबंधित छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की। इस मौके पर डाॅ पंकज कुमार यादव ने पुस्तकालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब, एंटी ड्रग क्लब, साहित्यिक एवं वाद विवाद परिषद ने छात्र छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। मणिभूषण ने नवागंतुक कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षणिक प्रकोष्ठ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कृषि स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा में जयश्रीराज तथा छात्र में सोनू कुमार ने विगत वर्ष के अपने अपने अनुभवों को नवागंतुक कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं के साथ साझा किया। इस मौके पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक अन्य वैज्ञानिक डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ रवि केसरी, अनुपम कुमारी, डाॅ रुबी साहा, डाॅ सूरज प्रकाश, डाॅ राधेश्याम, डाॅ एसबी साह, डाॅ मिथिलेश कुमार, डाॅ आशीष रंजन, ई मोहन कुमार सिन्हा, जयप्रकाश प्रसाद, डाॅ तपन गोराई, डाॅ अनुज कुमार चौधरी एवं स्नातक कृषि द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र मृणाल कुमार, प्रत्युष भूषण एवं मयंक कुमार सिन्हा के साथ छात्राएं अनुपम कुमारी ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर नवागंतुक कृषि स्नातक के छात्र एवं छात्राओं में अमरकांत कुमार, हिमाचल पटेल, अक्षत कुमार, आलोक, सुशील, राघव, बी कार्तिक, अंकिता ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन मणिभूषण एवं धन्यवाद ज्ञापन वरीय वैज्ञानिक सह विभागाध्यक्ष मृदा विज्ञान विभाग डाॅ जनार्दन प्रसाद द्वारा किया गया। 

पूर्णिया : युवक ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त की

$
0
0
sucide-purnia
पूर्णिया : जिले के कसबा थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ पंचायत के वार्ड संख्या नौ में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे गले मे लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, मृतक के परिजन हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाने की बात कह रहे हैं। मृतक के परिजन की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची कसबा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस घटना की अनुसंधान कर रही है। घटना के संबंध में मृतक विकास ठाकुर के पिता विपिन ठाकुर ने बताया कि मेरा पुत्र सोमवार को संध्या तीन बजे घर से निकला था। इसी बीच संध्या करीब सात बजे मोबाइल से बात की। बात करने के दौरान कहा था कि घर जल्दी आ रहे हैं। लेकिन मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे उसकी शव घर के सीढ़ी पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के पिता ने कहा कि उसका मोबाइल तथा चप्पल उसके नाना विशेंबर ठाकुर के घर बरेटा पंचायत के सर्रा गांव में है। यह बात मृतक के मामा बबलू ठाकुर ने कही है। मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले अपने मामा बबलू ठाकुर व मुन्ना ठाकुर से किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था और मृतक विकास ने अपनी मां रंजू देवी को लाने सर्रा गांव गया था। हो सकता है मेरा पुत्र की हत्या उनके सगे मामा ही ने की है और उसकी हत्या कर शव को मेरे घर के सीढ़ी पर छड़ से लटका दिया हो। बताया कि मृतक के शरीर व गले मे कई जगह जख्म के निशान हैं। इससे साफ जाहिर होता है मेरे पुत्र की हत्या उनके सगे मामा ही ने की है। हालांकि मृतक के मोबाइल तथा चप्पल अभी तक बरामद नही हुई है। इधर, कसबा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा आत्महत्या या हत्या है। फिलहाल पुलिस हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है।

मधुबनी : मतदाता जागरूकता रैली को उप-विकास आयुक्त ने दिखायी हरी झंडी

$
0
0
-----विकास मित्रों के द्वारा निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली
voter-awarness-caimpaign-madhubani
मधुबनी: उप-विकास आयुक्त,मधुबनी श्री अजय कुमार सिंह के द्वारा मंगलवार को स्थानीय डी.आर.डी.ए. परिसर में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले के सभी विकास मित्रों द्वारा समस्त महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देष्य से रैली निकाली गयी। इस अवसर पर निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राजेष वर्मा समेत जिले के सभी विकास मित्र उपस्थित थे। रैली को डी.आर.डी.ए.परिसर से शहर के सभी प्रमुख मार्गो में घुमाया गया। इन सभी विकास मित्रों को उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकास कुमार ने निदेष किया कि ये सभी अभियान चलाकर दिव्यांग लोगों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु संबंधित बी.एल.ओ. को आवष्यक सहयोग करेंगे। साथ ही दलित एवं महादलित टोलों में जाकर अबतक छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में सहयोग करेंगे। उप-निवाचन पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर 2018 को विषेष अभियान दिवस मनाया जाना है। जिसमें सभी बी.एल.ओ. संबंधित मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहेंगे। 28 अक्टूबर 2018 को वरीय पदाधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण हेतु दल निकलेगा। अनुपस्थित पाये जाने वाले बी.एल.ओ. पर कड़ी कारवाई की जायेगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

$
0
0
वाहनों की अनुमति हेतु अधिकृत

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए स्टार प्रचारक के लिए वाहनों की अनुमति के लिए अधिकारियों को अधिकृत किया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुशरे के द्वारा जारी पत्र का हवाला देेते हुए बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए स्टार प्रचारकों को वाहनो की अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के कार्यालय द्वारा हल्के नीले रंग के पेपर में दी जाएगी। राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को भी वाहनों की अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के कार्यालय द्वारा हल्के पीले रंग के पेपर में दी जाएगी। रिटर्निंग आफीसर के स्तर से अभ्यर्थियों हेतु वाहन की अनुमति पीले रंग के पेपर मेें दी जाएगी। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति जिला मुख्यालय पर हल्के हरे रंग के पेपर में दी जाएगी। जबकि अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिए वाहन अनुमति जिला स्तर पर सफेद रंग के पेपर में दी जाएगी।  क्र0/112/अहरवाल 

निर्वाचन प्रकोष्ठोें के कार्यो का जायजा 

vidisha news
विधानसभा निर्वाचन के कार्यो को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिले में गठित किए गए प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों द्वारा अब तक सम्पादित कार्यो का जायजा आज अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने संयुक्त रूप से लिया। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई उक्त बैठक में ग्यारसपुर एसडीएम श्री बृजबिहारी श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री लोकेन्द्र सिंह सरल, श्रीमती आरती यादव, श्री बिजेद्र यादव के अलावा समस्त प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा बैठक मंे बताया गया कि जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए एक-एक प्रेक्षक के अलावा व्यय प्रेक्षक और स्वीप प्रेक्षक पृथक से आयोग द्वारा नियुक्त किए जाएंगे। प्रेक्षकों के लायजिंग आफीसरों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए है इसी प्रकार शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु की जाने वाली कार्यवाही से, डाकमत पत्र, माइक्रोआब्जर्वर, मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दलों को वितरित की जाने वाली निर्वाचन सामग्री, मतदान के उपरांत सामग्री की प्राप्ति कर स्ट्रांगरूम में रखने का दायित्व सौंपा गया है उनसे अब तक की तैयारी के संबंध में पूछताछ की गई। इसी प्रकार एमसीएमसी और एमसीसी व्यय प्रकोष्ठ के संबंध में भी जानकारियां प्राप्त की गई है।

चित्रकला वाल पेंटिग से मतदाताओं को जागरूक किया गया
vidisha news
विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। मतदाताओं को जागरूक करने और निर्भीक होकर स्वेच्छानुसार अपना मत दें इसके लिए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिले मंे सतत जारी है। आज स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला एवं वाल पेन्टिग के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया है। चित्रकला प्रतियोगिता 11 से 14 आयु वर्ग के लिए तथा वाल पेन्टिग प्रतियोगिता जो 14 से 17 आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर भाग लिया है। 



आघुनिक मषीनों से सुनने की  जांच  28 अक्टूबर को

विदिषां सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 28 अक्टूबर रविवार को सुबह11बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच आघुनिक मषीनों से की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 28 अक्टूबर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

बिहार : सरकार अमीरों के तिजौड़ी भरने, और जुमलेबाजी करने में व्यस्त : कन्हैया

$
0
0
kanhaiya-in-patna
पटना, 23 अक्टूबर। जे॰एन॰यू॰ छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार ने 25 अक्टूबर की ‘‘भाजपा हराओं देष बचाओं’’ रैली को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वर्तमान व्यवस्था में प्रोफेसर, पत्रकार, वकील, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान, आदिवासी, महिलाएं, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा के उपर लगातार हमले हो रहे हैं। मौजूदा सरकार कुछ भी करने की बजाए मुठ्ठी भर अमीरों के तिजौड़ी भरने, और जुमलेबाजी करने में व्यस्त हैं। बेबाकी से बोलने वालों पर पत्रकारों को हटाया जा रहा है। नौजवानों के रोजगार छीने जा रहे हैं, लोगों की जमीनें छीनी जा रही है, र्निदोषों को जेल में डाला जा रहा है, हत्यायें हो रही है, सार्वजनिक संस्थाओं को अपने राजनीतिक लाभ के लिए दुरूपयोग किया जा रहा है। इन सवालों को लेकर लोगों में असंतोष और गुस्सा फुट रहा है। आम लोग अपने हक के लिए आवाज उठा रहे हैं ऐसे में जनता की आवाज से आवाज मिलाकर हमें चलना है। भाजपा को हराने में अपनी भूमिका निभाने वाली सी.पी.आई.(एम), सी.पी.आई. (एमएल), काँग्रेस, राजद, लोजद, हम सहित अन्य पार्टियों को आमंत्रित कर जनविरोधी सरकार को चुनौती देने का काम इस विराट रैली के माध्यम से सी.पी.आई. करेगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के रोज बढ़ते मूल्यों, आकाष छूती कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, सत्ता के षिखर पर बैठे लोगों से लेकर पंचायत स्तर तक हर स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार ;राफेल घोटालाद्ध किसानों की आत्महत्या आदि जनविरोधी कार्यों के खिलाफ तथा समान षिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, एवं भूमि सुधार की मांग को लेकर 25 अक्टूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा आयोजित ‘‘भाजपा हराओं देष बचाओं’’ विराट रैली में आम-आवाम को षामिल होने का आह्वान किया है। एम्स प्रकरण पर उन्होंने कहा कि डाॅक्टर धरती पर भगवान के रूप माने जाते है। भाजपा कभी वकील को तो कभी डाॅक्टरी जैसे सम्मानित पेषों को अपने राजनीतिक फायदे ंके लिए इस्तेमाल करती है, जो स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए खतरनाक है उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर तंज कसते हुए कहा कि बक्सर में एक व्यक्ति का कटा पैर लेकर कुत्ता भाग जाता है। ये चुप रहते हैं। जब विपक्ष में थे तो दवा घोटाले की  जाॅंच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन जब खुद स्वास्थ्य मंत्री हैं तो दवा घोटाले के मामले पर चुपी साधे हुए है। सृजन घोटाला तो मानो ऐसा हो कि यह घोटाला न होकर भाजपा के लिए कल्याणकारी योजना हो। हर मामले पर चुप रहने वाले भाजपा नेता  बिना जाॅंच के एक जिम्मेवार मंत्री पद पर रहते गुण्डा षब्द का इस्तेमाल करते हैं। जबकि केन्द्र एवं राज्य में इनकी सरकार है, न्यायिक जाँच क्यों नही करवा लेते हैं। इनके पास कोई एजेंडा नही है, बेहतर स्वास्थ्य सेवा की नाकामियों को छुपाने के लिए ये ऐसी गलत बयानी करते हैं। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक ढांचें का बना रहना जरुरी है। जिस तरह सीबीआई और उनका लोकतांत्रिक संस्थाओं में गड़बड़ी हो रही है उसे हमें समझना होगा। एक-एक करके देष के लोकतांत्रिक संस्था को कमजोर किया जा रहा है। ताकि लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करके तानाषाही को स्थापित किया जा जाय भाजपा और संघ परिवार के इस साजिष को जनता की एकजुटता के परास्त किया जा सकता है। इसलिए 25 अक्टूबर की रैली को एकताबद्ध रैली का रूप देने का प्रयास किया गया है ताकि देष एवं संविधान की रक्षा की जा सके। प्रेस वात्र्ता में ए.आई.एस.एफ. के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विष्वजीत कुमार, बिहार ए.आई.एस.एफ. के राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित मौज थे।

मधुबनी : इप्टा राष्ट्रीय प्लैटिनम जुबिली के तहत मधुबनी इप्टा की प्रस्तुति

$
0
0
ipta-drama-madhubani
आज स्थानीय जे.एम.डी.पी.एल.महिला कॉलेज में इप्टा मधुबनी के द्वारा राष्ट्रीय इप्टा प्लैटिनम जुबिली समारोह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक *गांधी चौक* की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के अधिक से अधिक लोगों को इप्टा से जोड़ना और इसकी विस्तृत जानकारी देना था। यह कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविधालय के प्राधानाचार्य डॉ यू.एन. तिवारी ने कहा कि इप्टा शुरआत से ही अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज व लोगों के बीच जागरूकता फैलाती आ रही है। उन्होंने अभी भी कार्यरत इप्टा के कलाकारों को आगामी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दी। इप्टा के कलाकार अर्जुन, अभिषेक, प्रभात, रौशन, रमेश, मिथिलेश, पंचम, रंजीत, चंदन मिश्रा और मृत्युंजय ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सेजल, शारदा, साधना समेत कई प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अक्टूबर

$
0
0
शाहगंज में विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली  
sehore news


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शाहगंज में छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकलकर मतदाताओं को जागरुक किया गया। मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय शाहगंज प्राचार्य डॉ सुनील गौतम एवं मतदाता जागरूकता अभियान प्रभारी डॉ. कपिल अवस्थी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकात रैली निकाली। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। रैली में विद्यार्थी हाथ में तख्ती पर स्लोगन लेकर साथ ही नारे लगाते हुए नगर भ्रमण कर रहे थे। रैली के दौरान महाविद्यालय से डॉ मनीष परिहार,  डॉ. कल्पना शाक्य, श्री राहुल सराठे सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। 

कम्प्यूट्रीकरण कार्य हेतु एनआईसी कार्यालय में कर्मचारी नियुक्त  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए कम्प्यूट्रीकरण, मतदान रेण्डमाईजेशन, मतदान दिवस पर ऑनलाईन जानकारी प्रेषित करने एवं अन्य आवश्यक कम्प्यूट्रीकरण कार्य के लिए एनआईसी कार्यालय में कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किए गए कर्मचारियों में कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री नितेश बातव एवं अध्यापक श्री तारीक मोहम्मद खान शामिल हैं। यह कर्मचारी अपनी उपस्थिति जिला सूचना विज्ञान केन्द्र अधिकारी श्री संजय जोशी को देंगे। 

"सीहोर रन"को लेकर बैठक संपन्‍न

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देजनर मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जिला मुख्यालय पर 25 अक्टूबर को सीहोर रन का आयोजन किया जाएगा। इसी तारतम्‍य में मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। 

पाँच होटलों से नौ घरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त 

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा के मार्गदर्शन में मंगलवार को घरेलू गैस के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए बनाए गए जांचदल द्वारा होटलों,टेटहाउस,टी स्‍टॉल के करोबार करने वाले प्रतिष्‍ठानों की आकस्मिक जांच की गई। जांच में कुल 5 प्रतिस्‍ष्‍ठानों  के विरुद्ध कायर्वाही की जाकर कुल 9 घरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त किए गए।  निरीक्षण के दौरान शर्मा मावा भंडार से 1, न्‍यू म‍हाकालरेस्‍टोरेंट से 1, एवन रेस्‍टोरेंट से 2, कृष्‍णा भोजनालय से 3, महावीर भोजनालय से 2 घरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त किए गए। जांच दल में आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश तिवारी, श्री विनय सिंह, सुश्री अपूर्वा पारे द्वारा प्रकरण तैयार किए गए। प्रकरण जिला दण्‍डाधिकारी को भेजे जाएगें। होटल मालिकों द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और विनियम आदेश की 2000 की कंडिका 3 (1)(ग) का स्‍पष्‍ट उलंघ्‍घन किया गया है। जो आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की धारा के अन्‍तग्रत दण्‍डनीय अपराध है। 

वाराणसी : अमेरिका में भी लगेगा ‘डोमोटेक्स कारपेट फेयर’

$
0
0
इंडिया कारपेट एक्स्पों में बड़ी संख्या में पहुंचे विदेशी खरीददार, लक्ष्य से अधिक कारोबार होने की उम्मींदः टम्टा 
carpet-fair-will-be-in-usa
वाराणसी (सुरेश गांधी)। दुनिया में कालीनों का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका में भी अब जर्मनी के हैनोवर की तर्ज पर डोमोटेक्स कारपेट फेयर का आयोजन किया जायेगा। इसका आयोजन भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अधीनस्थ कालीन निर्यात संवर्धन परिषद करेगी। इसमें सरकार का विशेष योगदान होने के साथ साथ निर्यातकों को हर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। यह फेयर 28 फरवरी से 3 मार्च तक अमेरिका के एटलांटा में होगा। स्टाल की बुकिंग शुरु हो चुकी है। इसकी जानकारी केंद्रीय वस्त्र राज्य मंत्री अजय टमटा ने मंगलवार को बड़ालालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित इंडिया कारपेट एक्स्पों में भ्रमण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताई। उन्होंने कहा कि मेले में देशभर के निर्यातको को आमंत्रित किया गया है। इस मेले में निर्यातको को अपने बेहतरीन कालीनों का कलेक्शन प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। 
श्री टमटा ने कहा कि अमेरिका में भारतीय कालीनों का सबसे बड़ा बाजार है। लेकिन वहां भारतीय निर्यातकों की पहुंच उतनी नहीं हो पाती जितनी होनी चाहिए। कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब केंद्र सरकार व भारतीय कालीन संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) डोमोटेक्स का आयोजन करेगी। इससे भारतीय कालीन कारोबारियों का भाग लेने का मौका मिलेगा। देखा जाय तो कालीन कारोबार में यूपी का 65 फीसदी योगदान है। इसमें अकेले भदोही, मिर्जापुर से 55 से 60 फीसदी तक कालीन निर्यात होता है। इस कारण पूर्वांचल के कालीन उद्योग व इससे जुड़े लोगों को अमेरिका में होने वाले डोमोटकक्स से काफी लाभ होगा। श्री टमटा ने कहा कि मेले में भ्रमण के दौरान निर्यातकों ने बताया  िकइस बार अन्य सालों की तुलना में अच्छी पूछ परख व आर्डर मिले हैं। जहां तक मेले में विदेशी खरदारों के पहुंचने का सवाल है तो 300 के मुकाबले 348 बाॅयर आएं हैं। मेले में 300 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य था, जिसे पूरा कर लिया गया हैं। सीइपीसी चेयरमैन महाबीर शर्मा ने बताया कि भारतीय कालीनों का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है। कुल कारोबार का 35 फीसदी बाजार अमेरिका में है। सभी भारतीय कालीन निर्यातक अमेरिका के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए उत्पाद तैयार करते हैं अमेरिका में दो से तीन साल में कारोबार को 35 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का लक्ष्य है। ग्लोबल मंदी का असर भले ही अन्य कालीन बाजारों पर पड़ा हो लेकिन अमेरिकी डालर ने भारतीय रुपये के सापेक्ष हमेशा मजबूती बनाए रखा। कालीनों का सबसे बड़ा आयातक देश होने का रेकार्ड रखने वाले अमेरिका ने वर्ष 2017-18 के निर्यात में वृद्धि दर्ज कराई है। रुपये की तुलना में डालर मजबूत होने से निर्यातकों को भारी लाभ हुआ है। 

कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि सीइपीसी भारतीय बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए साल में साल में दो बार कारपेट एक्स्पों का आयोजन करती है। हर साल एक्स्पों बड़ी मात्रा में न सिर्फ उद्यमियों को कारोबार मुहैया कराता है, बल्कि विदेशी ग्राहकों को भी आकर्षित करता है। इसकी बड़ी वजह है कि भारतीय उद्यमियों को उत्पाद हाथ से बुनी हुई होती है। जबकि कुछ को छोड़ दे तो बाकि के देशों की उत्पाद मशीनमेड होता है। हाथ से बुनी हुई कालीने ही विदेशी खरीददारों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र है। उन्हें खुशी है कि भारत सरकार के तत्वावधान में भारतीय हस्त निर्मित कालीनों की सांस्कृतिक विरासत तथा बुनाई कौशल को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। शीघ्र ही कालीन निर्माताओं को विदेशों में भी व्यापार कर में छूट मिल सकेगी। इसके अलावा जल्द ही जिन राज्यों के इलाकों में सर्वाधिक कालीन इक्सपोर्ट व बिनकारी होती है, वहां मूलभूत व आधारभूत सुविधाएं सरकार मुहैया करायेगी। कारपेट एक्सपो में नए रंगो एवं डिजाइनों से तैैयार किए गए कालीनों की प्रदर्शनी लगाई गयी है। सीनियर सदस्य उमेश गुप्ता ने कहा, इंडिया कारपेट एक्सपो एशिया में हस्तनिर्मित कालीनों के सबसे बड़े मेलों में से एक है जहां एक ही छत के नीचे हाथ से बने कालीनों और गलीचों की व्यापक रेंज प्रस्तुत की जाती है। 348 से ज्यादा प्रदर्शकों की भागीदारी के साथ यह दुनिया भर में हस्तनिर्मित गलीचों के लिए लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। इस मौके पर प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, ओंकारनाथ मिश्रा, अब्दुल रब अंसारी समेत कई सदस्य मौजूद थे। 

बेगूसराय : नए कलाकारों का हुआ ऑडिशन बेगूसराय में बनेगी आगामी अनाम फ़िल्म।

$
0
0
new-film-shooting-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 23 अक्टूबर 2018 रोज मंगलवार शुभ बेला में स्थानीय कला भवन बेगूसराय में सम्पन्न हुआ आगामी बनने बाली फ़िल्म का ऑडिशन।गौरव कुमार प्रॉडक्शन इंचार्ज अपने पूरे टीम के साथ स्थानीय दिनकर कला भवन में अपने नये फ़िल्म के लिये।स्थानीय कलाकारों को विरियता देते हुए मुम्बई से ऑडिशन के लिये आये।इस फ़िल्म के बतौर निर्देशक के रुप में मनीष जी रहेंगे इन्होंने ही सभी कलाकारों का ऑडिशन लिया।ऑडिशन में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकरों में कुमार संजय "रोजी"फ़ैयाजुल हक़, "फ़ैज़",भूमिपाल राय,संगीता सिंह, मोनिका कान्ति,चाँदनी कुमारी,पंकज गौतम,प्रणय  मिथलेश कान्ति,मोहित मोहन,सचिन कुमार,राहुल,अरविन्द जी आदि कलाकार के रूप में ऑडिशन दिया।साथ ही अन्य लोगों की उपस्थिति दर्शकों में तबतक बनी रही जबतक ऑडिशन चलता रहा।इस फ़िल्म के निर्देशक मनीष जी से पूछने पर इन्होंने बताया कि यह फ़िल्म एक समाज के लिये आईना के रूप में हम प्रदर्शित करने की सोचे हैं,इस फ़िल्म में प्रबुद्धजनों के लिये तो कोई बात ही नहीं जो गाँव देहात से जुड़े लोग हैं उनके पटल पर सही और गलत का निर्णय लेने की बातों को स्थापित करने के उद्देश्य से मैं यह फ़िल्म बनाने जा रहा हूँ।मेरे ये पूछने पर की यह फ़िल्म का नाम क्या है और फ़िल्म निर्माण तो आप मुम्बई में भी कर सकते थे तो फिर आपने बेगूसराय को ही क्यों चुना?इस पर इन्होंने फ़िल्म का नाम अभी बताने से इनकार करते हुए आगे इन्होंने बताया कि,हमारे फ़िल्म के प्रॉडक्शन इंचार्ज भाई गौरव जी बेगूसराय से हैं और मैं भी बिहार से जुड़ा हुआ हूँ और इस फ़िल्म में अच्छी खासी बजट है तो हमने सोचा कि जब फ़िल्म करनी ही है तो अपने साहित्यिक और सांस्कृतिक राजधानी बेगूसराय से ही क्यों न करुँ।यहाँ करने से सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि हम अपने स्थानीय कलाकारों को मौका देंगे।कुछ करने का जिनमें टेलेंट होगा वो निखार कर आ सकते हैं,दूसरी बात यह कि जिस बजट में हम मुम्बई में काम करेंगे एक फ़िल्म के लिये,उसी बजट में मैं यहाँ काम करके दो फिल्मों पर काम कर सकते हैं।सबके बड़ी बात यह है कि वहाँ लोकेशन बहुत मँहगे पड़ते हैं और आर्टिष्टों पर भी बजट काफी भाग सकता है।यहाँ ये सब परेशानियों से बचा जा सकता है,हाँ सेट का जो भी डिमान्ड होगा दृष्यों के अनुसार उसपर हमलोग खुलकर खर्च करेंगे फ़िल्म ऐसी बनेगी जैसे कि मुम्बई में बनाई जाती है।इस फ़िल्म निर्माण में हम किसी तरह का समझौता कहीं से भी नहीं करेंगे।सभी कलाकरों को यथोचित पारिश्रमिक भी दिया जाएगा।जैसा कि हमें N S D से उतीर्ण गणेश जी से कलाकरों के सम्बंध में बात करने पर यहाँ के कलाकरों के बारे जो ज्ञात हुआ वो मैं इस ऑडिशन में देखा भी वाकई यहाँ के कलाकरों में काफी दम है आवश्यकता है इन्हें बस मौके की,मौका नहीं मिलने के कारण ये सभी इतने अच्छे अच्छे कलाकर यहाँ पड़े हैं,और वहाँ ऐसे कलाकरों की जरुरत है वहाँ तो ढूंढने से भी ऐसे कलाकर नहीं मिलते हैं।आज यहाँ के कलाकर यदि वहाँ मुम्बई चले जाएं तो वहाँ इनकी ज़रूरत है पर इन्हें काम फिर भी नहीं मिलेगा क्योंकि इन्हें कोई जानता नहीं है।मैं अपने माटी के कलाकारों को भी एक पहचान दिलाने के ख्याल से यहाँ काम करने के लिए सोच समझकर आया हूँ जिसमे गणेश गौरव जी मेरा भरपूर सहयोग करने के लिये हामी भरे हैं।आगे आपसबों के सहयोग की आवश्यकता भी हमें होगी और आपलोग हमें सहयोग करेंगे यही उम्मीद रखते हैं हम आपलोगों से भी।


अब वह दिन दूर नहीं जब बेगूसराय भी फ़िल्म नगरी के नाम से जाना जाएगा 2005 से बेगूसराय में फ़िल्म निर्माण का कार्य शुरु हुआ और आज 2018 तक अनवरत बेगूसराय ने छोटे बड़े 50 से अधिक फ़िल्म दे चुका है जिसमें कुछ प्रदर्शित भी हो चुके हैं कुछ सेंसर में पड़े हैं कुछ आजकल में प्रदर्शित होनेवाले हैं तो कुछ निर्माणधीन हैं और आज फिर एक नये फ़िल्म के लिये ऑडिशन का आयोजन किया गया वाकई बेगूसराय की माटी में कला,संस्कृति और साहित्य की उर्वरा शक्तियों की कोई सीमा नहीं।धन्य है यह दिनकर की धरती।

सनी लियोनी के समारोह को बाधित करने की धमकी

$
0
0
thretain-to-sunny-leony-programe
बेंगलुरू, 23 अक्टूबर,कर्नाटक के एक संगठन ने तीन नवंबर को होने वाले सनी लियोन के एक समारोह को बाधित करने की धमकी दी है। संगठन अदाकारा के बहुभाषी फिल्म में ‘वीरमादेवी’ की भूमिका निभाने के लिए खिलाफ है। ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के अध्यक्ष के हरीश ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि हमे सनी लियोनी के समारोह में प्रस्तुति देने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम उनके वीरमादेवी की भूमिका निभाने का विरोध करेंगे, जिन्हें कन्नड़ के लोग देवी की तरह मानते हैं। उन्होंने कहा कि लियोनी का वीरमादेवी की भूमिका निभाना अनुचित है। पुलिस आयुक्त टी सुनील कुमार ने कहा कि पुलिस ने लियोनी के समारोह के लिए सशर्त अनुमति दी है। इस महीने की शुरुआत में भी ‘कन्नड़ रक्षणा वेदिके’ के सदस्यों ने लियोनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उनके पोस्टर जलाए थे।

न्यायालय ने पटाखे फोड़ने के लिए दो घंटे की समय सीमा तय की

$
0
0
court-decide-two-hours-for-crackers
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दीपावली और दूसरे त्योहारों के अवसर पर पटाखे फोड़ने के लिये रात आठ बजे से दस बजे की समय सीमा निर्धारित करते हुये देशभर में कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखे बनाने की अनुमति दे दी। न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने फ्लिपकार्ट और एमेजन जैसी ई-व्यापारिक वेबसाइटों को उन पटाखों की बिक्री करने से रोक दिया है जो निर्धारित सीमा से अधिक शोर करते हैं। शीर्ष अदालत ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के उद्देश्य से, देश में पटाखों के निर्माण और उनकी बिक्री पर प्रतिबंध के लिये दायर याचिका पर यह आदेश दिया। पीठ ने कहा कि यदि ये वेबसाइटें न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करेंगी तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही पीठ ने कहा, ‘‘निर्धारित सीमा के भीतर ही शोर करने वाले पटाखों की बाजार में बिक्री की अनुमति होगी।’’  न्यायालय ने केन्द्र से कहा कि वह दीपावली और दूसरे त्यौहारों के अवसर पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सामुदायिक तरीके से पटाखे फोड़ने को प्रोत्साहन दे। कड़ा रूख जाहिर करते हुए न्यायालय ने कहा कि प्रतिबंधित पटाखे फोड़े जाने की स्थिति में संबंधित इलाके के थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे। शीर्ष अदालत ने इससे पहले कहा था कि पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध के मामले में इनके निर्माताओं की आजीविका के मौलिक अधिकारों और देश की सवा सौ करोड़ से अधिक आबादी के स्वास्थ्य के अधिकारों सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखना होगा। यह भी शीर्ष अदालत ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 21 में प्रदत्त जीने का अधिकार सभी पक्षों पर समान रूप से लागू होता है और पटाखों पर देशव्यापी प्रतिबंध लगाने के अनुरोध पर विचार करते समय इसमें संतुलन बनाने की आवश्यकता है। शीर्ष अदालत ने पिछले साल नौ अक्टूबर को दीपावली से पहले पटाखों की बिक्री पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया था परंतु बाद में न्यायालय ने कारोबारियों की याचिका खारिज करते हुये 19 अक्टूबर, 2017 के अपने आदेश में किसी प्रकार की ढील देने से इंकार कर दिया था।

फैजाबाद में पुलिस से भिड़े तोगड़िया के समर्थक

$
0
0
togadia-supporter-fight-with-police-in-faizabad
फैजाबाद (उत्तरप्रदेश), 23 अक्टूबर,  विश्व हिंदू परिषद् के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया के समर्थकों ने मंगलवार को राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद परिसर में घुसने के प्रयास के दौरान वहां लगे अवरोधकों को तोड़ दिया जिसके बाद उनकी पुलिस से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद पुलिस ने अयोध्या की तरफ आने वाली सभी सड़कों को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही सड़कों को खोला गया। फैजाबाद के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) जोगिंदर कुमार ने बताया कि भीड़ गलत दिशा से परिसर में घुसने का प्रयास कर रही थी इसलिए उन्हें रोका गया। इससे पहले तोगड़िया ने नये राजनीतिक दल की शुरुआत करने की योजनाओं की घोषणा की जिसके उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोगड़िया ने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी भाजपा का मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि वह अगले महीने दिल्ली में पार्टी का नाम और लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे। पिछले तीन दिनों से अयोध्या में डेरा डाले तोगड़िया ने हिंदुओं के हितों की उपेक्षा करने के लिए भगवा दल की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर नहीं बनाकर हिंदुओं हितों की उपेक्षा कर रही है। तोगड़िया ने  बताया कि हिंदू अब हिंदू सरकार के लिए वोट देंगे और भाजपा पराजित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम मंदिर के नाम पर लोगों का अपार समर्थन मिला। 1984 से हुए 15 हिंदू धर्म संसदों में अज्ञात प्रस्ताव पारित हुए कि जब भाजपा की सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलेगा तब राम जन्मभूमि मंदिर के लिए कानून बनाया जाएगा लेकिन अब उन्होंने सभी धर्म संसदों को धोखा दिया है और अदालत के फैसले की प्रतीक्षा करने का निर्णय किया है।’’ 

उच्च न्यायालय पहुंचे सीबीआई के विशेष निदेशक अस्थाना

$
0
0
asthana-reaches-court
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर, घूस मामले में अपने खिलाफ दायर एफआईआर को लेकर सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील दायर की है।  अस्थाना ने उच्च न्यायालय से यह निर्देश देने की मांग की कि उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न की जाए। उनकी याचिका मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन के समक्ष पेश की गई जिन्होंने मामले को एक उचित पीठ को आवंटित कर दिया जो इसकी सुनवाई करेगी।  सीबीआई ने कल घूस से जुड़े एक मामले में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। इस मामले में जांच एजेंसी में दूसरे नंबर के अधिकारी अस्थाना का भी नाम आ रहा है। मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले में जांच अधिकारी रहे कुमार पर कारोबारी सतीश साना के बयान दर्ज करने में धोखाधड़ी के आरोप हैं। साना ने आरोप लगाया था कि उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए रिश्वत दी थी।

सीबीआई में बड़ा फेरबदल, अस्थाना की जांच कर रहे अधिकारी स्थानांतरित

$
0
0
officer-investigating-asthana-transffered
नई दिल्ली 24 अक्टूबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के प्रमुख आलोक वर्मा से निदेशक का प्रभार वापस ले लिया गया है और सरकार ने फिलहाल सीबीआई के संयुक्त निदेशक एम.नागेश्वर राव को यह प्रभार सौंप दिया है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने यह फैसला मध्यरात्रि में लिया जो एसीसी सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के एक दूसरे पर रिश्वत लगाने के आरोपों के बीच लिया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया, "एसीसी ने यह मंजूरी दी है कि वर्तमान में सीबीआई के संयुक्त निदेशक के तौर पर काम कर रहे एम. नागेश्वर राव सीबीआई निदेशक के कर्तव्यों व कार्यो की देखरेख करेंगे और वह तत्काल प्रभाव से प्रभार संभाल लेंगे।" यह फैसला अस्थाना के मंगलवार को सभी पर्यवेक्षी प्रभार से हटाए जाने के बाद आया है। सरकार देश के प्रमुख जांच एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों के बीच युद्ध से नाराज दिख रही है जिसके बाद उनकी ओर से यह कार्रवाई की गई। आलोक वर्मा की नियुक्ति सीबीआई निदेशक के रूप में दो साल के लिए हुई थी और उनका कार्यकाल इस साल दिसंबर में खत्म हो रहा है। सीबीआई ने मंगलवार को अपने उप पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया। देवेंद्र कुमार को सोमवार को रिकॉर्ड में फर्जीवाड़े के लिए गिरफ्तार किया गया था। देवेंद्र ने यह फर्जीवाड़ा मांस निर्यातक मोईन कुरैशी के खिलाफ आरोपों की जांच के दौरान रिकॉर्ड में किया था।

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे

$
0
0
director-cbi-reached-supreme-court
 नई दिल्ली 24 अक्टूबर, केंद्र सरकार ने बुधवार को सीबीआई के शीर्ष अधिकारियों के बीच चल रही लड़ाई के बीच जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा को एक तरह से बर्खास्त कर दिया और उन्हें छुट्टी पर भेज दिया। सरकार का यह फैसला विपक्ष की कड़ी आलोचना के बीच आया है। विपक्ष ने इसे संस्थान की स्वतंत्रता में अंतिम कील ठोकने जैसा बताया है। आलोक वर्मा ने इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायालय शुक्रवार को वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगा।आलोक वर्मा का केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) प्रमुख के तौर पर कार्यकाल दो महीने बचा हुआ है और उन्हें औपचारिक रूप से नहीं हटाया जा सकता।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वर्मा पर फैसला किया है। एसीसी ने संयुक्त निदेशक एम.नागेश्वर राव को सीबीआई निदेशक के दायित्व संभालने के लिए कहा है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था अंतरिम समय तक जारी रहेगी, क्योंकि आलोक वर्मा व सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीचे रिश्वतखोरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि केंद्र के आदेश को चुनौती देने वाली आलोक वर्मा की याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। वर्मा ने छुट्टी पर भेजे जाने के केंद्र के आदेश को अदालत में चुनौती दी है।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, "मोदी सरकार ने सीबीआई की स्वतंत्रता में आखिरी किल ठोक दी है। सीबीआई का व्यवस्थित तरीके से विखंडन और विघटन अब पूरा हो गया है। एक समय शानदार जांच एजेंसी रही सीबीआई की ईमानदारी, विश्वसनीयता और दृढ़ता खत्म करने का काम प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित कर दिया है।" सुरजेवाला ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई निदेशक को बर्खास्त करने का जो काम प्रत्यक्ष तौर पर नहीं कर सकते, उसे उन्होंने गुप्त तरीके से और चुपके से किया है। मोदी सरकार और भाजपा की गंभीर आपराधिक मामलों की निष्पक्ष जांच से छेड़छाड़ करने की आदत ही इन सबका बड़ा कारण है।" कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीबीआई में इस गोपनीय डकैती के जरिए अपने मोदी मेड कुख्यात गुजरात मॉडल का सही रंग दिखा दिया है। सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या राफेल घोटाले में भ्रष्टाचार की जांच करने में उत्सुकता दिखाने के कारण तो सीबीआई निदेशक को बर्खास्त नहीं किया गया है? उन्होंने कहा, "क्या यह लीपा-पोती नहीं है? प्रधानमंत्री जवाब दें!" आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर भेजने के क्या कारण हैं? किस कानून के तहत मोदी सरकार को जांच एजेंसी के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का अधिकार मिला? एजेंसी के प्रमुख की नियुक्ति लोकपाल अधिनियम के तहत होती है। मोदी सरकार क्या छिपाने की कोशिश कर रही है?



मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने भी ट्विटर पर केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना की और इसे अवैध करार दिया। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने खुद से चुने गए अपने प्रिय अधिकारी (राकेश अस्थाना) की रक्षा करने के लिए सीबीआई निदेशक को अवैध रूप से हटा दिया है, जबकि उस अधिकारी (राकेश अस्थाना) के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच की जा रही है। यह इस बात को स्पष्ट करता है कि भाजपा के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से उस अधिकारी के सीधा संबंधों की हिफाजत के लिए यह एक गंभीर लीपापोती की कोशिश है।" उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता न रहे, इसके लिए एजेंसी के प्रमुख को सुरक्षा देने के साथ-साथ दो साल का कार्यकाल दिया था। मोदी सरकार जल्दबाजी में उठाए गए कदम से क्या छिपाने की कोशिश कर रही है।





बंगाल रेलवे ओवर ब्रिज भगदड़ मामले में प्राथमिकी दर्ज

$
0
0

fir-lodged-against-bengal-over-bridge-stampede
कोलकाता 24 अक्टूबर, हावड़ा के संतरागाछी स्टेशन स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर भगदड़ मामले में बुधवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) अधिकारी ने यह जानकारी दी। भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई थी और बारह लोग घायल हो गए थे। यह घटना मंगलवार को शाम छह बजे के आस-पास हुई, जब दक्षिण पूर्वी रेलवे के अधीन इस व्यस्त रेलवे जंक्शन स्थित ओवर ब्रिज पर अत्यधिक भीड़ जमा हो गई। वहां दो आस-पास के ट्रैक पर एकसाथ दो ट्रेनों के आने की घोषणा की गई, जिसके बाद यात्री ओवजब्रिज के जरिए जल्दबाजी से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश करने लगे, जिसके फलस्वरूप यह घटना हुई। संतरागाछी जीआरपी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ लापरवाही की वजह से मौत और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।"


रेलवे अधिकारियों ने एक विज्ञप्ति में दो लोगों की मौत की पुष्टि की है और कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, "संतरागाछी रेलवे स्टेशन में मंगलवार को अत्यधिक भीड़ की चपेट में आने से पूर्वी मिदनापुर के काला कांति सिंह (32) व मुर्शिदाबाद के तासेर सरदार (61) की मौत हो गई।" विज्ञप्ति के अनुसार, "रेलवे प्रशासन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के आदेश दिए हैं।" विभाग ने मरने वालों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख और हल्की चोट लगने वालों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार शाम को अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रेलवे की 'लापरवाही'से यह घटना हुई है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से जांच के आदेश दिए।उन्होंने कहा, "लोगों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता और रेलवे को लोगों का समुचित ख्याल रखना चाहिए। रेलवे देश की जीवनरेखा है, इसे बेपटरी नहीं होना चाहिए।"

कई मामलों के आरोपी संग तेजस्वी की सेल्फी वायरल

$
0
0
selfie-of-tejaswi-with-accused-for-many-cases-viral
पटना 24 अक्टूबर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की एक आरोपी के साथ तस्वीर वायरल होने पर जहां विरोधी उन पर निशाना साध रहे हैं, वहीं राजद तेजस्वी के बचाव में उतर आई है। सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर में तेजस्वी गोपालगंज में कई संगीन मामलों के आरोपी सुरेश चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेजस्वी मंगलवार को अपनी 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा'के क्रम में गोपालगंज पहुंचे थे। इसी दौरान सुरेश ने उनके साथ सेल्फी ली। इसके बाद यह सेल्फी सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इस तस्वीर में तेजस्वी यादव हरे रंग की टी शर्ट पहने हुए हैं, जबकि आरोपी सुरेश चौधरी हरे रंग का गमछा अपने गर्दन में लपेटे हुए है। इस सेल्फी के वायरल होने पर बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है। जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक पत्र लिखकर चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद को जेल से फरार कराने की साजिश रचे जाने की आंशका व्यक्त की है। पत्र में नीरज ने कहा है कि 'तेजस्वी इन दिनों लगातार आरोपियों से मिल रहे हैं।


 सीवान में जहां पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के घर की चौखट पर पहुंचे, वहीं गोपालगंज में दुर्दात सुरेश चौधरी से मुलाकात की।' उन्होंने कहा, "ऐसे में आशंका है कि तेजस्वी अपराधियों का एक दल बनाकर अपने पिता लालू प्रसाद को जेल से फरार करवाने की साजिश रच रहे हों।"उन्होंने झारखंड के डीजीपी से कहा है कि लालू यादव की निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि चौधरी पर गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र में हत्या, अपहरण, डकैती, लूट के कई संगीन आरोप हैं। जद (यू ) प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट कर भी तेजस्वी यादव समेत राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए लिखा, "बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह। पिता लालू प्रसाद तो भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं ही, तेजस्वी यादव भी अपराधियों की चौखट पर नमन कर रहे हैं, उनसे गलबहियां कर रहे हैं।" जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि राजद का चाल, चलन और चरित्र भी यही है। तस्वीर के वायरल होने पर राजद बचाव में उतर आई है। राजद के विधायक भाई विरेंद्र ने कहा कि नेताओं के आगे पीछे कौन खड़ा होकर तस्वीर ले रहा होता है, इसका पता नेताओं को नहीं होता है। ऐसे में कोई अपराधी किस्म का व्यक्ति भी हो सकता है।

नरसिंहपुर में 2 लाख रुपये रिश्वत के साथ एसडीएम गिरफ्तार

$
0
0
sdm-arrested-in-narsinghpur-with-two-lakh-rupees-bribe
जबलपुर 24 अक्टूबर, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) आर. के. वंशकार को लोकायुक्त पुलिस ने दो लाख रुपये रिश्वत के साथ बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त के उपाधीक्षक (डीएसपी) दिलीप झरबड़े ने संवाददाताओं को बताया कि वंशकार ने रिश्वत की रकम रेस्ट हाउस के कमरे के सोफे में छुपाकर रखी थी, जिसे बरामद कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है। झरबड़े ने कहा कि एसडीएम ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बन रही सड़क के लिए मिट्टी और मुरुम की खदान का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने के एवज में ठेकेदार सुरेंद्र राय से दो लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा कि राय की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त के सात सदस्यीय दल ने बुधवार सुबह झोतेश्वर रेस्ट हाउस में दबिश देकर एसडीएम वंशकार को दो लाख रुपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली सफाईकर्मी मौत मामले में 3 गिरफ्तार

$
0
0
three-arrested-in-cleaning-person-murder-case
नई दिल्ली 24 अक्टूबर, राष्ट्रीय राजधानी में एक सीवर में डूबने की वजह से सफाईकर्मी की मौत के तीन दिन बाद पुलिस ने बुधवार को कहा कि इस मामले में साइट के एक सुपरवाइजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त असलम खान ने कहा, "प्रोजेक्ट मैनेजर अश्विनी कुमार झा, साइट सुपरवाइजर सुबोध और सेफ्टी ऑफिसर शुभम नौटियाल को गिरफ्तार किया गया है।" जहांगीरपुरी क्षेत्र में रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के सीवर की सफाई के दौरान 32 वर्षीय मजदूर डूमन रे की मौत हो गई थी। बिहार के रहने वाले रे को शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इससे पहले, सितंबर में मोतीनगर क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने के दौरान जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

मेक्सिको के तट पर पहुंचा समुद्री तूफान 'विला'

$
0
0
hurricane-villa-reaches-mexico-sea-shore
मेक्सिको सिटी 24 अक्टूबर, मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट पर 195 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से समुद्री तूफान 'विला'ने दस्तक दी है। तूफान सिनालोआ तट से टकराया है। 'विला'मंगलवार रात आठ बजे मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी तट पर पहुंचा। इसकी चपेट में मेक्सिको के सिनालोआ के साथ-साथ नयारित और जालिस्को प्रांत भी आए हैं। यह कुछ घंटे बाद डुरांगो और जकाटेकास के इलाकों में पहुंचेगा। मेक्सिको के मौसम विभाग ने कहा कि इसके असर में एस्कुइनापा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है जहां 32,000 लोग रहते हैं।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images