Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर

$
0
0
राष्ट्रीय एकता और संकल्प दिवस का आयोजन आज   

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि बुधवार 31 अक्टूबर को स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा स्वर्गीय श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी पत्र अनुसार सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता एवं संकल्प दिवस पर शपथ ग्रहण किया जाना है। कार्यक्रम आयोजित करते समय आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया दो से शुरू होगी    

विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नामांकन प्रक्रिया 2 नवम्बर 2018 से प्रारंभ होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 नवम्बर 2018 नियत की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर चारों विधानसभाओं के अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष कार्य दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकते है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार चार और सात नवम्बर को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। चार नवम्बर को रविवार और सात नवम्बर को दीपावली का सामान्य अवकाश होने के कारण इन तिथियों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे। 

रिटर्निंग आफिसर एवं थानों में एक-एक परिवहन अधिकारी 
मासिक किराए पर उपलब्ध कराएं वाहन - कलेक्टर 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि समस्‍त रिटर्निंग आफिसर को एक-एक वाहन एवं प्रत्‍येक पुलिस थाने को भी एक-एक वाहन मासिक किराए वाला देने की कार्यवाही तत्‍काल करें। यह वाहन शासकीय कार्य के लिए टेंडर द्वारा निर्धारित मासिक दर पर लेने की कार्यवाही की जाए। 

सीहोर व नसरुल्‍लागंज में खाद्य-आपूर्ति  विभाग ने की कार्यवाही
10  प्रतिष्‍ठानों से 21 घरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त 
कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे़ के निर्देशानुसार खाद्य आपूर्ति विभाग के अमले ने सीहोर एवं नसरुल्‍लागंज तसहील में मिठाई दुकानों की आकस्मिक जांच की गई। जांच के दौरान 10 प्रतिष्‍ठानों से 21 घेरेलू गैस सिलेंडर जप्‍त किए गए।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शैलेष शर्मा के मार्गदर्शन में सीहोर के श्री शयामलाल निवासी दुल्‍हाबादशह से 1,श्री नीलेश नाथ निवासी तहसील चौराहा से 2, श्री अशोक राठौर निवासी वार्ड नंबर 4 से 1, श्री विजय यादव बड़ी ग्‍वालटोली से 1, श्री अंकित गांधी लीसा टॉकिज से 2, श्री रवि नागर से 1, श्री सुरेन्‍द्र पचामा रोड़ से 1, श्री कपिल पुरविया से 1 एवं नसरुल्‍लागंज तहसहल के श्री लाल सिंह बारेला निवासी मोगराखेड़ा से 3 तथा श्री मनोज बैरागी निवासी लाड़कुई से 8 घरेलू सिलेंडर जप्‍त कर कार्यवाही की है। जांच दल में यहायक/कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार किए गए। इन प्रतिष्‍ठानों के संचालकों के विरुद्ध कामर्शियल गैस का उपयोग नहीं करते हुए घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाना पाया गया। इनके विरुद्ध द्रवीत पेट्रोलियतम गैस आदेश का स्‍पष्‍ट उलंघ्‍घन किया गया जो आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम की धारा के अन्‍तर्गत कार्यवाही की गई है। प्रकरणों में कुल 40565/- रुपए की सामग्री जप्‍त की गई। खाद्य विभाग द्वारा जांच निरंतर जारी रहेगी।

विद्यार्थियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जावर में मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। रैली में लगभग 5000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान नन्हें बच्चों ने नारों के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया। जिसके बाद एसडीएम राजीव रंजन पांडे द्वारा सभी उपस्थितजनों को मतदान करने करने के लिए शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर आष्टा एसडीएम राजीव रंजन पांडे, स्वीप प्लान के ब्रांड एंबेसडर अमित मकोड़ी सहित बड़ी संख्या में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने किया बुदनी में एसएसटी दलों का निरीक्षण  

sehore-news
बुदनी विधानसभा क्षेत्र में कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोडे़ एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए गठित किए गए स्‍थैतिक दलों का निरीक्षण किया गया। कलेक्‍टर ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में बकतरा, नांदनेर, गडरिया नाला एवं नर्मदा ब्रिज पर तैनात स्‍थैतिक दलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि जब वाहन को जांच के लिए रोका जाए तो वाहन चालक या उसमें बैठे व्‍यक्ति को शालीनता से बताया जाए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए जांच की जा रही है। उसकी अच्‍छी तरह जांच कर लें कि वाहन के दस्‍तावेज साथ हैं, वाहन में अवैध मदिरा तो नहीं हैं। यदि वाहन में 50 हजार रुपए से ज्‍यादा नगद राशि पाई जाती है नियमानुसार कार्यवाही की जाना सुनिशचत करें। साथ ही स्‍थैतिक दलों को निर्देश दिए कि कार्यवाही के दौरान आचार संहिता का विशेष ध्‍यान रखा जाए। कलेक्‍टर द्वारा बुदनी के समीपस्‍थ ग्राम जोशीपुर एवं खांडाबाद में भी ग्रामीणों से चर्चा की और बताया कि अपने मतादाताधिकार का प्रयोंग निडरतापूर्वक व किसी भी तरह के दबाव के बिना करें। गडरिया नाले पर तैनात स्‍थैतिक निगरानी दल ने लगभग 25 लीटर अवैध मदिरा जप्‍त की है।  

सिक्ख कौम एक अद्भुत; बहादूर; ईमानदार और वफादार कौम- पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वतीजी

$
0
0
रिफ्रेशिंग हृाूमैनिटेरियन एक्शन कांफ्रेस में पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने किया सहभाग, मानवता की रक्षा के लिये विभिन्न धर्मो के संगठनों की भूमिका पर विशद चर्चा,  इन्डिया हैबिटैट सेंटर दिल्ली में हुआ भव्य आयोजन
chidanand-sarswati
ऋषिकेश। इन्डिया हैबिटैट सेंटर दिल्ली में  मानवता की रक्षा के लिये विभिन्न धर्मो के संगठनों की भूमिका हेतु रिफ्रेशिंग हृाूमैनिटेरियन एक्शन कांफ्रेस का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें एस मंजीत सिंह, जीके प्रेसिंडेट डीएसजीएमसी, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, मि.जर्नी इण्लैंड रेडक्रास क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख आईसीआरसी, प्रोफेसर अख्तरूल वसी जी अध्यक्ष मौलाना आजाद विश्व विद्यालय जोधपुर, बिशप थियोडोर मस्करेनहास जी, आचार्य लोकेश मुनि जी, ब्रह्मकुमारी डाॅ बिन्नी सरीन जी, डाॅ जसपाल सिंह जी, श्री ए के मर्चेंट जी, बहाई धर्म से, श्री भिक्खु संघसेना जी,  गोस्वामी सुशील जी महाराज और विभिन्न धर्मो के धर्मगुरूओं ने सहभाग किया। मानवता के विषय में तथा विश्व में शान्ति स्थापित करने की प्रथम जरूरत बताते हुये सभी ने अपने विचार व्यक्त किये।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि गुरू ग्रन्थ साहब में कहा गया है कि ’’मानस की जात सभै एक हि पहचानिये’’ अर्थात मानव-मानव एक समान सब के भीतर है भगवान। यह पहला सूत्र है एक-दूसरे से कनेक्टिविटी का; इनसानियत का; मानवता का कि हम सब एक साथ चले, मानवता के लिये सोचे और एक होकर रहे और चले। स्वामी जी ने कहा कि हमें ’संगत और पंगत’ पर बहुत ध्यान देने की जरूरत है। ना कोई ऊंचा ना कोई नीचा, ना कोई छोटा ना कोई बड़ा, ना कोई जात ना कोई पात क्योकि हम सब एक ही उत्पाद है प्रभु के। हमारा निर्माता और सृजनकर्ता भी एक है तो फिर हमारे बीच भेदभाव कैसा इसलिये ’जात-पात पूछे नहीं कोई हरि को भजे सो हरि का होई’ इस भाव से आगे बढ़े। स्वामी जी महाराज ने कहा कि ’इक नूर तो सब जगह उपजया कौन भले कौन मंदे’ अर्थात सब एक ही ज्योति से प्रकट् है, एक ही प्रकाश से प्रकाशित है और सब एक ही परमात्मा की संतान है, सब एक ही परिवार के सदस्य है। उन्होने कहा कि मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा ये सारे विचार और विकारों को अपने से दूर कर दे क्योकि यह भी एक मानसिक बीमारी है इसे दूर करते हुये समाज में सकारात्मक विकास करे। स्वामी जी ने कहा कि यह ’अहम से वयंम् की यात्रा’ है; आई से व्ही की यात्रा है; मैं से हम की यात्रा है। संगत की बात करते हुये कहा कि सब साथ साथ सत्संग करे। सभी साथ-साथ पंगत में बैठे तो भेदभाव मिट जायेगा। उन्होने कहा कि लंगर की परम्परा अद्भुत परम्परा है जिससे समानाता और समरसता का विकास होता है आज इस पर जोर देने की अवश्यकता है। गुरू गोविंद सिह जी ने पांच प्यारे बनाये और उस समय जो विष था जात-पात का उससेे उबरने की कोशिश की उन्होने सब को साथ लेकर सबका साथ-सबका विकास पर जोर दिया यही बात भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कही है। स्वामी जी ने पांच सकार पर ध्यान देने की बात कही संगत, सत्संग, सेवा, स्मरण और समर्पण।  स्वामी जी महाराज ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी के गुरू पुत्रों का बलिदान, पिता का बलिदान, माता का बलिदान यह अद्भुत संदेश है कि राष्ट्र के लिये; धर्म के लिये अपने परिवार का भी बलिदान करने को तैयार रहे। दूसरा उन्होने कहा कि ’तेरा भाणा मीठा लागे’ अर्थात जो प्रभु की इच्छा है, ’तेरी मर्जी मेरी मर्जी इसमें अपने जीवन को लगा लेना, राजी है हम उसी में जिसमें तेरी रज़ा है यहां यूं भी वाह-वाह है वूं भी वाह-वाह है।’

स्वामी जी ने कहा कि एक महत्वपूर्ण बात है ’पवन गुरू, पाणी पिता, माता धरत महत’ अर्थात जलवायु परिवर्तन और प्रकृति की रक्षा। पवन को गुरू माना उस पर शुरू से ध्यान दिया, पवन की बिना कोई भी जीवित नहीं रहा सकता और हम उसी को प्रदूषित कर देंगे तो जीवित कैसे रहेंगे। वर्तमान युग में भी इस सूत्र को अपनाया होता तो वायु प्रदूषण नहीं होता। पाणी, जल तो पिता की तरह है उसे पिता की तरह आदर करो उसे प्रदूषित न होने दो। उन्होने कहा कि पानी नहीं होगा तो सम्मेलन नहीं होंगे, ’नो वाॅटर नो ट्री; नो वाॅटर नो पीस’। उन्होने वाॅटर शरणार्थियों की बात करते हुये कहा कि पहले युद्ध शरणार्थी होते है परन्तु जिस गति से वाॅटर प्रदूषित हो रहा है उससे लगता है अब वाॅटर शरणार्थियों की संख्या भी बढ़ने वाली है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि रेडक्रास और अन्य सारी संस्थायें जिन्होने यह विलक्षण कार्य किया है वह अद्भुत है। उन्होने कहा कि सिक्खों का बलिदान देश का स्वाभिमान है; देश की शान और देश का मान है। सिक्ख कौम एक अद्भुत; बहादूर; ईमानदार और वफादार कौम है। स्वामी जी महाराज ने कहा कि नोट बंदी हुयी परन्तु लंगर बंदी नहीं हुयी लंगर सब के लिये हमेशा चलते रहे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने रेडक्रास के प्रतिनिधियांें को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर प्रो मनोच सिन्हा, डाॅ संगीता टाॅक, गौरव यादव, कनिका जामवाल, सुगन्धा, मदेहा माजीद, एस जसविन्द्र सिंह, डाॅ अनुराधा जी और अन्य अतिथियों ने सहभाग किया। रिफ्रेशिंग हृाूमैनिटेरियन एक्शन कॉफ्रेस सत्र का शुभारम्भ एस मंजीत सिंह, यूके प्रेसिंडेट डीएसजीएमसी, सभी अतिथियों का वेलकम मि जर्नी इण्लैंड क्षेत्रीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख आईसीआरसी न्यू दिल्ली, सुरिन्द्र सिंह ओबेराय ने सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया।

बिहार : आइसा व ऐपवा द्वारा आयोजित छात्रा संवाद में पूरे बिहार से सैंकड़ों लड़कियों का हुआ जुटान

$
0
0
छात्रा संवाद में छात्राओं ने कहा - हमें चाहिए पढ़ने-लिखने और अपने मन की आजादी, ऐपवा महासचिव मीना तिवारी, पटना विवि इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी, ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने छात्रा संवाद को किया संबोधित
aipwa-bihar
पटना । पटना के आईएमए हाॅल में आज आइसा व ऐपवा की ओर से छात्रा संवाद का आयोजन हुआ जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से तकरीबन 400 छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने मन की बातें कहीं. छात्रा संवाद में छात्राओं ने पढ़ने-लिखने और हर प्रकार की आजादी की मांग उठाई और कहा कि पुराने तरीके से चीजें अब नहीं चलने वाली है. छात्रा संवाद मंे विश्वविद्यालय की छात्राओं के अलावे बड़ी संख्या में स्कूली छात्रायें भी शामिल हुईं. छात्रा संवाद को मुख्य वक्ता के बतौर ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, पटना पटना विवि इतिहास विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. भारती एस कुमार, जेएनयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी, ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव आदि ने संबोधित किया. इनके अलावा वीर कुंवर सिंह विवि की छात्रा श्रेया सिंह, समस्तीपुर से प्रीति, चंपारण से निकिता, मगध महिला काॅलेज में इतिहास की शिक्षिका मनीता यादव, रूची प्रिया, मगध महिला काॅलेज की पूनम कुमारी, प्राची राज आदि छात्रा नेत्रियों ने भी छात्रा संवाद में अपने वक्तव्य रखे. जबकि संचालन पटना वीमेन काॅलेज की छात्रा प्रियंका कुमारी ने किया. कार्यक्रम की शुरूआत हिरावल और फिर कोरस के सामूहिक गान से हुआ. छात्रा संवाद को संबोधित करते हुए मीना तिवारी ने कहा कि आज पूरे बिहार से यहां लड़कियां आई हैं. लड़कियों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. हमने नारा दिया है - *पढ़ेगी बेटी, लड़ेगी बेटी.*  इसलिए हमारे आगे बढ़ने के रास्ते में जो भी बाधाएं हैं अब उसे हम मानने को तैयार नहीं है. आज जहां भी लड़कियों को मौका मिल रहा है, वहां लड़कियों ने दिखला दिया है कि वे आज किसी से पीछे नहीं है. हम चाहते हैं कि छात्राएं अब  अपने सवालों को मुखर होकर समाज के सामने रखे. चुपी तोड़नी होगी. अपनी आजादी, अधिकार व सम्मान के लिए अपनी आवाज उठानी है. बिहार में आज स्कूलों, काॅलेजों का घोर अभाव है. पटना में जो लड़कियां पढ़ती हैं, बेहद अपमानजनक जीवन जीती हैं. इसलिए स्कूल, काॅलेज खोलने के सवाल को भी लेकर हमें आगे बढ़ना होगा. लड़कियों का सवाल पूरे समाज का सवाल है. इन सवालों को अब दबाया नहीं जा सकता है.

जेएनयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष व आइसा की राष्ट्रीय नेता गीता कुमारी ने कहा कि आज हमारे विश्वविद्यलायों में जीएसकैस को कमजोर किया जा रहा है. जेएनयू में हमने लड़कर इसका गठन करवाया था. बिहार के काॅलेजों में कहीं भी जीएसकैस नहीं है. हमारे देश में एक ऐसी सरकार है, जो खुलेआम बलात्कारियों का साथ देती है. बिहार में डीका कुमारी जैसा कांड करवाया जाता है. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में लड़कियों से सत्ता के संरक्षण में बलात्कार होता है. लड़कियां कैंपसों में भी सुरक्षित नहीं हैं. वे जब अपनी आवाज उठाती हैं तो उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है. महिलाओं को आज हर प्रकार से भाजपा की सरकार पीछे धकेलने में लगी है. इस देश में आधी आबादी को आज तय करना पड़ेगा कि इस देश में किस प्रकार की राजनीति होगी? भाजपा की सांप्रदायिक-पितृवादी राजनीति को बढ़ावा मिलेगा या आधी आबादी अपने अधिकार के लिए उठ खड़ी होगी. प्रो. भारती एस कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसे मामले ऐपवा के संघर्ष के कारण ही सामने आया है. यह हमारी पहलकदमियों का ही नतीजा है कि इस पर सीबीआई कार्रवाई हुई. इसलिए हमें संगठित होकर प्रतिवाद में उतरना होगा और छात्राओं का राज्यव्यापी संगठन करना होगा. इस दिशा में आज का यह आयोजन एक बड़ी पहलकदमी है कार्यक्रम के अंत में हिरावल की टीम ने *हिलेले झकझोर दुनिया* गाने पर लड़कियों का नृत्य प्रस्तुत किया और आने वाले दिनों में छात्राओं के संघर्ष को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ छात्राओं की एक कमिटी के गठन के साथ आज के आयोजन की समाप्ति की गई. हिरावल की प्रीति के नेतृत्व में यह गायन प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर ऐपवा की बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, अनीता सिन्हा, मधु, विभा गुप्ता, सोहिला गुप्ता, संगीता सिंह, लीला वर्मा, मालती राम सहित आइसा की फरहीन, प्राची, रिद्धी रानी, रूची, दृष्टि, मुस्कान, हेमा सहित बड़ी संख्या में छात्रायें मंच पर विराजमान थीं. पटना वीमेंस काॅलेज की फरहीन ने छात्रा संवाद के अंत में 11 सूत्री प्रस्ताव पढ़ा और आने वाले दिनों में संघर्ष को मजबूत करने पर चर्चा की. इनके अलावा आज के आयोजन में आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य आकाश कश्यप, बाबू साहेब, पटना विवि के संयोजक विकास यादव, अपूर्व आशू, शुभम, संतोष आर्या, रिंचू, नीतू आदि बड़ी संख्या में आइसा नेता उपस्थित थे.

झारखंड के चतरा में पत्रकार की पीट-पीट कर हत्या

$
0
0
journalist-killed-in-jharkhand
चतरा (झारखंड), 30 अक्टूबर, झारखंड के चतरा जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने एक समाचारपत्र के 32 वर्षीय एक पत्रकार को कथित तौर पर अगवा कर लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिलेश बी बेरियार के मुताबिक दैनिक समाचारपत्र ‘आज’ के लिए काम करने वाले चंदन तिवारी को आखिरी बार सोमवार रात करीब आठ बजे उनके घर के पास देखा गया था। बेरियार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोगों ने तिवारी का अपहरण कर लिया और उसे रांची से करीब 110 किलोमीटर दूर सिमरिया प्रशासनिक क्षेत्र के तहत आने वाले बलथेरवा गांव के पास एक जंगल में ले गए।  अधिकारी ने बताया कि जिले के दुंबी गांव के निवासी तिवारी का शव मंगलवार सुबह जंगल से मिला। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तिवारी के परिवार के सदस्यों ने घटना के लिए उग्रवादी संगठन तृतीया प्रस्तुति कमेटी को जिम्मेदार ठहराया है।

अबकी बार मुलायम सरकार : शिवपाल

$
0
0
mulayam-candidate-shivpal
लखनऊ, 30 अक्टूबर, नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश करेगी। शिवपाल ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘अभी हमारा एक सपना अधूरा है। वह है नेताजी (मुलायम) को प्रधानमंत्री के रूप में देखना। नेताजी हमारी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।’’  शिवपाल ने अपने भतीजे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुवाई वाली सपा पर हमला करते हुए कहा कि "पार्टी में चुगलखोरों और चापलूसों की वजह से नेताजी का भी अपमान हुआ, मेरा भी हुआ। इसीलिये हमें अलग पार्टी बनानी पड़ी।"उन्होंने कहा ‘‘हम चाहते हैं कि नेताजी का आशीर्वाद हम सबकों मिलता रहे। हम लोग नेताजी का दिल की गहराइयों से सम्मान करेंगे। पार्टी नेताजी का इंतजार कर रही है। हम निश्चिंत है कि हम नेताजी के नेतृत्व में निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराएंगे। नेताजी का जो भी आदेश होगा, हम सब लोग उसका पालन करेंगे। समान विचारधारा के करीब 40 दलों ने हमें समर्थन दे दिया है।’’  शिवपाल ने अपने बड़े भाई मुलायम सिंह को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष पद और मैनपुरी लोकसभा सीट से पार्टी के टिकट की पेशकश की। शिवपाल ने मुलायम को पार्टी का झंडा भी भेंट किया। हालांकि मुलायम उनकी किसी भी बात पर कुछ नहीं बोले। अपने सम्बोधन में मुलायम ने कहा कि समाजवादी लोग अन्याय का विरोध करें और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाएं। हालांकि इसके तुरंत बाद मुलायम सबको चौंकाते हुए बगल में स्थित सपा के दफ्तर पहुंच गये और वहां कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। अब जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, मुलायम के सपा और प्रगतिशील सपा दोनों के ही कार्यालयों पर जाने से सपा समर्थक असमंजस में हैं। मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश ने हाल में अपने चाचा शिवपाल की पार्टी को भाजपा की ही एक शाखा बताते हुए कहा था कि सपा का मुकाबला सिर्फ भाजपा से है, उसकी किसी बी, सी, डी या किसी अन्य टीम से नहीं।

आश्रय गृह मामला : न्यायालय ने पूछा, पूर्व मंत्री को क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार

$
0
0
ex-minister-why-not-arrested-sc
नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को बिहार पुलिस से पूछा कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड के मद्देनजर इस्तीफा देने वाली बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के घर से हथियार बरामद होने से संबंधित मामले में पूर्व मंत्री को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है। इसी आश्रय गृह में कई लड़कियों से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था। पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा ने हथियार मामले में सोमवार को बेगूसराय की अदालत में आत्मसमर्पण किया था। न्यायमूर्ति एम. बी. लोकुर, न्यायमूर्ति एस. ए. नजीर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन उत्पीड़न मामले में प्रमुख आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार की भागलपुर जेल से पंजाब में कड़ी सुरक्षा वाली पटियाला जेल भेजा जाए। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा राज्य के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गई एक ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला सबसे पहले प्रकाश में आया था। इससे पहले शीर्ष अदालत में मामले में जांच से संबंधित विस्तृत सूचनाओं को न्यायालय ने ‘‘भयावह’’ और ‘‘डरावना’’ बताया था। शीर्ष अदालत ने ठाकुर के खिलाफ सीबीआई द्वारा पेश आरोपों पर भी संज्ञान लिया और उन्हें नोटिस जारी कर यह पूछा था कि उन्हें राज्य से बाहर की जेल में क्यों नहीं रिपीट नहीं भेजा जाना चाहिए। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ठाकुर एक प्रभावशाली व्यक्ति है और जिस जेल के अंदर फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं, वहां उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था। शीर्ष अदालत ने बिहार पुलिस से यह भी कहा कि वह भारी मात्रा में हथियार बरामदगी मामले में पूर्व मंत्री और उनके पति से पूछताछ करे। मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में यौन उत्पीड़न मामले के मद्देनजर बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रहीं वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था। शीर्ष अदालत ने 18 सितंबर को मामले में जांच के लिये सीबीआई की एक नयी टीम के गठन से संबंधित पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर यह कहकर रोक लगा दी कि इससे ना सिर्फ जारी जांच पर असर पड़ेगा बल्कि यह पीड़ितों के लिये भी नुकसानदायक होगा। चिकित्सकीय जांच में आश्रय गृह की 42 में से 34 पीड़िताओं के यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई। टीआईएसएस की ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि आश्रय गृह की कई लड़कियों ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। ठाकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को प्राथमिकी दर्ज की गयी। बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर

$
0
0
बुद्ध क्रमांक 94 से महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भावसार ने की

jhabua news
झाबुआ निप्रः-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक आह्वान पर जिला भाजपा एवं नगर भाजपा द्वारा झाबुआ जिला मुख्यालय के 34 मतदान केंद्रों पर महा जनसंपर्क अभियान का श्री गणेश किया गया जिला मुख्यालय के नगर केंद्र क्रमांक 4 के बूथ क्रमांक 9495 पर चार दिवसीय महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दौलत भावसार की उपस्थिति में की गई इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा उपाध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्रीर भूपेश सिंगोड हेमेंद्रराठौड ़नाना के साथ नगर केंद्र के संयोजक राजू अनार योजक सुनील अजनार सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे। जनसंपर्क अभियान को लेकर उपस्थित वार्ड वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है नगर के नगर के प्रत्येक नागरिक को प्रदेश भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है हम सभी इस चार दिवसीय महा अभियान के दौरान अपने मतदान केंद्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार और घर में जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दें तथा उन्हें भाजपा से जोड़ने का प्रयास करें वहीं भावसार ने कहा कि कांग्रेस झूठ के आधार पर प्रदेश के भाजपा सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा केंद्र की भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बदनाम करने का राजनीतिक षड्यंत्र चलाए हुए हैं हम सब कांग्रेस के झूठ तंत्र के प्रचार के चक्कर में ना पड़ें इस बात की भी जानकारी आम नागरिकों को इस अवसर पर दें भावसार ने भूत क्रमांक 9495 के मतदाताओं से इस अवसर पर आह्वान किया कि प्रदेश और नगर के साथ अपने मतदान केंद्र और वार्ड में सुख समृद्धि और विकास लाने के लिए 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर कमल का बटन दबावे इस हेतु प्रत्येक मतदाता को हम प्रेरित करें यही महा जनसंपर्क अभियान का मुख्य उद्देश्य भावसार ने कहा कि 21 तारीख को हम घर घर कमल दीपावली का आयोजन मना कर करें घर के आंगन में कमल के दीपक जिला का कमल दीपावली बनावे क्योंकि कमल पर सुख और समृद्धि की देवी महालक्ष्मी विराज होती है कमल दीपावली मनाने से सुख समृद्धि और महालक्ष्मी की कृपा हम सब पर होगी पता भाजपा के आव्हान पर मतदान केंद्र के सभी रह वासियों को कमल दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने भावसार के नेतृत्व में सरकार की विभिन्न योजनाओं के पत्रक स्टीकर घर घर वितरण कर योजनाओं की जानकारी भाजपा का संदेश जिया कार्यक्रम का आयोजन नगर मंडल द्वारा आयोजित किया गया थाकार्यक्रम का सफल संचालन नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन नगर केंद्र के संयोजक अजनार द्वारा किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित थे। 

सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती पर भाजपा की विधानसभा स्तरीय मैराथन दौड आज
विजयस्तंभ से राजवाडा चैक तक होगी एकता के लिये दौड
झाबुआ । भारत के गौरव लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 143 वी जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर एकता के लिये दौड कार्यक्रम आयोजित करेगी । जिला भाजपा के कार्यालय प्रभारी ओपी राय ने  जानकारी देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ( 31 अक्टूबर, 1875 - 15 दिसंबर, 1950) भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे प्रथम गृह मंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल को सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल को भारत का बिस्मार्क और लौह पुरूष भी कहा जाता है। ऐसे  देश के महान सपुत सरदार पटेल की जन्म जयंती के अवसर पर आज 31 अक्तुबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले की झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद विधानसभा मुख्यालय पर मैराथन दौड का आयोजन एकता के दौड का आयोजन किया जारहा है। जिसके लिये प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किये गये । झाबुआ विधानसभा मुख्यालय पर स्थानीय विजयस्तंभ से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एकता के दौड का आयोजन प्रभारी राजा ठाकुर के नेतृत्व में किया जावेगा । विजय स्तंभ से  राजवाडा तक आयोजित इस एकता के लिये दौड आयोजन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, लोक सभा पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, जिला प्रभारी ओपी राय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन वृत पर सन्देश दिया जावेगा वही आज ही के दिन वर्ष 2014 में देश भर के किसानों के खेतो में चलने वाले हल से एकत्रित लौहे से विश्व की सबसे बडी सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का 31 अक्टूबर को उनकी जयंती पर उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भव्य तरीके से आयोजित समारोह में लोकार्पण भी गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्थान पर किया जावेगा । जिला भाजपाध्यक्ष ने पार्टी के सभी नागरिकों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर विजयस्तंभ चैराहे  पर इस मैराथन दौड में शामील होने का आग्रह किया है।

भाजपा ने मेघनगर मंडल में की नियुक्तियां

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने संभागीय अनुमोदन से  भारतीय जनता पार्टी मेघनगर मंडल मे ं मुकेश बामनिया को मंडल महामंत्री, बलवंतसिंह सिसौदिया को उपाध्यक्ष, अनिल खराडी को  मंत्री, राजेश प्रजापत को कोषाध्यक्ष तथा रवीन्द्र चैहान को मिडीया प्रभारी नियुक्त किया है। नव नियुक्त पदाधिकारियो  से अपेक्षा की गई है कि वे भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के अनुसार अपने  दायित्वो ं का निर्वाह करे तथा मंडल में भारतीय जनता पार्टी को मजबुत एवंज न जन की विश्वास का केन्द्र बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह  करें ।

स्‍वण् इंदिरा गांधी के शहीद दिवस एवं सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंति पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कार्यक्रम
ब्‍लॉक मुख्‍यालयों पर भी होंगे कार्यक्रम
झाबुआ । 31 अक्‍टुबर बुधवार को देश की महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वण् इंदिरा गांधी का 34वां शहीद दिवस है साथ ही लोह पुरूष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंति भी है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला प्रवक्‍ता आचार्य नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्‍टुबर को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पुर्वाहन 11ण्30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्‍वण् इंदिरा गांधी का शहीद दिवस एवं सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंति पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे। उक्‍त्‍कार्यक्रम ब्‍लॉक मुख्‍यालयों पर भी आयोजित किए जाऐंगे जिसमें क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरियाए सहित पूर्व विधायकए जिला कांग्रेसए ब्‍लॉक कांग्रेसए शहर कांग्रेसए सेवादलए युवक कांग्रेसए महिला कांग्रेसए एनएसयूआईए के पदाधिकारी तथा विभिन्‍न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस ने कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

राहुल जी की आमसभा को सफल बनाने के लिए सांसद व जिला कांग्रेस ने क्षेत्र की जनता का किया आभार व्‍यक्‍त

झाबुआ । झाबुआ में 29 अक्‍टुबर को कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्षए युवा नेता राहुल गांधी के परिवर्तन सभा को सफल बनाने की दिशा में कांग्रेस के विभिन्‍न संगठन के पदाधिकारियों ने उत्‍साहपूर्वक और अनुसाशित रूप से आमसभा को सफल बनाने में अपने महत्‍वपूर्ण दायित्‍वों का निर्वहन कर जो योगदान दिया है उसके प्रति जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए सांसद कांतिलाल भूरियाए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं पूर्व विधायकों ने आभार व्‍यक्‍त करने के साथ अपील की है कि संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में नवंबर माह में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव में भी अपनी एकजुटता का परिचय देकर भाजपा के कुशासन एवं भ्रम तथा भुलावे की राजनीति करने वालों के विरूद्ध अपनी संगठनात्‍मक शक्ति का परिचय देने में तत्‍पर रहे। सांसद भूरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के उन कांग्रेसजनों के प्रति भी कृतज्ञता व्‍यक्‍त की जिन्‍होंने कम समय में झाबुआ पहुँचकर राहुल जी की सभा को सफल बनाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। कांग्रेसजनों के साथ इलेक्‍ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के उन तमाम पत्रकारों के प्रति भी आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि अव्‍यवस्‍थाओं तथा चुनाव की आचार संहिता को मद्देनजर रखने के कारण पत्रकारों ने कांग्रेस के इस महायज्ञ में अपनी कलम के माध्‍यम से जनता में सुव्‍य‍वस्थित तथा प्रभावपूर्ण समाचार के माध्‍यम से जो संदेश जन.जन तक पहुँचाया है उसके प्रति भी झाबुआए अलीराजपुरए रतलाम शहरए रतलाम ग्रामीण जिला कांग्रेस ने भी आभार व्‍यक्‍त किया है। युवक कांगेस एवं एनएसयूआई ने जो शानदार प्रदर्शन किया उसके लिए युवा टीम को भी धन्‍यवाद ज्ञापित किया। जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता सर्व श्री आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेल ने मीडिया की महत्‍वपूर्ण भूमिका के प्रति कृतज्ञता व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी इस तरह का सहयोग प्रदान कर कांग्रेस के मनोबल को तथा जनभावनाओं को प्रसारित व प्रचारित करने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान प्रदान करते रहें। विभिन्‍न सामाजिक संगठनोंए व्‍यापारिक संगठनों तथा सहकारिता में रत उन तमाम प्रतिनिधियोंए पंच.सरपंचए जनपद प्रतिनिधियों व अध्‍यक्ष एवं जिला पंचायत के उन तमाम प्रतिनिधियों के प्रति राहुल जी की परिवर्तन रैली की सफलता के लिए तहेदिल से आभार व्‍यक्‍त किया

अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु संकल्प ले -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
आंगनवाड़ी सहायिका प्रषिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
झाबुआ। हमारा देष एक प्रजातांत्रिक देष है, जहां प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का पूर्ण अधिकार है। निवार्चन के माध्यम से ही देष-प्रदेष, जिले एवं ग्राम की सरकारे बनती है, अतः एक अच्छी सरकार बनाने के लिए हमे अपना वोट डालने के लिए अवष्य जाना चाहिए, चूंकि हमारा जिला पिछड़ा होने के कारण मतदान के प्रति जागरूकता की कमी होने से अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा यहां बहुत कम मतदान होता है, ऐसी स्थिति में आप लोगों को अपने गांव, फलिये में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान करवाने का संकल्प लेना है। उक्त उद्गार जिला दहेज सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने ग्राम बिलिडोज में स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण केंद्र पर आयोजित 8 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में समापन अवसर पर व्यक्त किए। श्री भंडारी ने उपस्थित आंगनवाड़ी सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका कार्य क्षेत्र बहुत ही विस्तृत एवं सीधा ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है तथा आप ग्रामीणजनों एवं प्रषासन के बीच एक सेतु के रूप में कार्य करती है। यदि आप सभी संकल्प लेकर ग्रामीण मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करेंगी तो आपके गांव में उपस्थित सभी मतदाताओं को षत-प्रतिषत मतदान करना संभव हो सकता है।

वृद्धजनों एवं दिव्यांगों को विषेष सुविधा
अधिक से अधिक मतदान हो, इस बारे में जानकारी देते हुए श्री भंडारी ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांष वृद्ध एवं दिव्यांगजन मतदान करने हेतु नहीं आते है। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा वृद्धजनों को सीधे मतदान करने एवं दिव्यांगजनों के लिए विषेष मतदाता परिचय-पत्र प्रदान किए गए है। जिससे वे  मतदान केंद्र तक जाकर सीधे मतदान कर सकेंगे, यह बात आपको आपके गांव में रहने वाले सभी वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को बताना है, जिससे वे मतदान केंद्र तक आकर बिना किसी असुविधा के मतदान कर सके।

गर्भवती महिला एवं नवजात षिषु पर विषेष ध्यान दे
प्रषिक्षण के समापन अवसर पर श्री भंडारी ने सहायिकाओं से कहा कि वह अपने आंगनवाड़ी केंद्रों में साफ-सफाई का विषेष ध्यान रखे एवं वहां पर आने वाले बच्चांे को साफ एवं स्वच्छ पेयजल मिले, इस बात की सावधानी रखने के साथ आप अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का भी विषेष ध्यान रखे तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें समय-समय पर पोष्टिक एवं अच्छा आहार ग्रहण करवाएं, इस बारे में आपको उन्हें एवं उनके परिवार को समझाईष देना है। आपने जानकारी दी कि जब गर्भवती माता स्वस्थ एवं तंदरूस्त होगी तो उससे होने वाली संतान भी हष्ट-पुष्ट होगी। गर्भवती महिला की प्रसूति समीपस्थ चिकित्सालय में समय पर होने से जच्चा-बच्चा दोनो स्वस्थ होंगे। श्री भंडारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण के समापन पर बधाई देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में सेवा-भावना से कार्य करने की सलाह दी। 43 सहायिकाओं ने प्रषिक्षण प्राप्त किया इस अवसर पर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका प्रषिक्षण केंद्र की प्राचार्या श्रीमती कल्पना यादव ने बताया कि 8 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिले की 43 सहायिकाओं को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के अंतर्गत इन्हें आंगनवाड़ी केंद्र की सफाई व्यवस्था से लेकर षिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जागरूकता एवं समाजसेवा जैसे महत्वपूर्ण प्रकल्पों की जानकारी दी गई। प्रषिक्षण कार्य में सराहनीय सहयोग केंद्र की अनुदेषिका सविता ठोकर एवं दीपका षर्मा ने प्रदान किया। समापन अवसर पर सभी प्रषिक्षणार्थी महिलाओं को मुख्य अतिथि श्री भंडारी, प्रषिक्षण केंद्र की प्राचार्य श्रीमती यादव द्वारा प्रषिक्षण प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।

विधानसभा निर्वाचन हेतु आरओ, एआरओ एवं नोडल अधिकारियो की बैठक सम्पन्न

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं जिले मे नियुक्त नोडल अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन से लेकर नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने, प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी और चुनाव चिन्ह के आवंटन की प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियो को मतदाताओं की सुविधा हेतु उनसे संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता पर्चियों का वितरण 16 से 22 नवंबर के बीच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग अधिकारी मतदाता पर्चियों के वितरण के कार्यक्रम से राजनैतिक दलों को भी अवगत कराना सुनिष्चित करे। कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देषित किया कि मतदाताओं को मतदाता पर्चियों के वितरण का काम मतदान के दिन के पांच दिन पहले हर हाल में पूरा कर ले। बैठक में निर्वाचन नियमों और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए गठित एसएसटी और एफएसटी दलों को अधिक सक्रिय करने और इन दलों को प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात करने के निर्देष दिये। उन्होंने उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे के निरीक्षण की तिथियां तय करने एवं 2 नवंबर से ही व्यय लेखा संबंधी कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि उम्मीदवारों को चुनावी प्रक्रिया के दौरान कम से कम तीन बार अपने निर्वाचन व्यय लेखा को परीक्षण के लिए व्यय प्रेक्षक एवं व्यय मॉनीटरिंग सेल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। बैठक में कलेक्टर ने नामांकन के पहले दिन से मतगणना के दिन तक उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे के संधारण में बरती जाने वाली सावधानियों की तरफ भी व्यय लेखा टीम के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों के दो नवंबर को झाबुआ आने की जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली जानकारियां निर्धारित प्रारूप में तैयार कर ले। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम एल मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना सहित नोडल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे ।   

मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिंचवाकर दिया मतदान का संदेष
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिचवाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया।

नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस तक नाम जोडने की कार्यवाही हो सकेगी-कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विगत 27 सितंबर 2018 को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाषन किया गया है। जिसके उपरांत सतत अद्यतन की प्रक्रिया जारी रहेगी एवं नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिवस तक नाम जोडने की कार्यवाही की जा सकती है। चूंकि विधि के प्रावधानानुसार नामो को जोडने के दौरान न्यूनतम सात दिवस का नोटिस दिया जाता है एवं साथ ही नामावली का अद्यतनीकरण, अद्यतन रोल मुद्रण व अन्य प्रक्रिया मे भी न्यूनतम तीन दिवस का समय लगता है, इसलिये नाम निर्देषन की प्रक्रिया के अंतिम दिवस से दस दिन पूर्व सतत अद्यतन के दौरान नाम जोडने के फार्म लेने की प्रक्रिया बंद कर दी जानी चाहिये। आयोग के पूर्व अनुमोदन के बिना निर्वाचक नामावली मे संषोधन करने का कार्य नही किया जा सकेगा। प्राप्त आवेदन पत्रो के आधार पर या स्व-विवेक से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली से प्रविष्टियांे को हटाये जाने या उपांतरित किये जाने का कार्य नही किया जावेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव पूर्ण विवरण मत सहित निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोग को भेजा जाकर एवं आयोग का निर्णय प्राप्त किया जावेगा।

विधानसभा निर्वाचन हेतु सेक्टर एवं झोनल अधिकारियो का प्रषिक्षण संपन्न
प्रषिक्षण मे मतदान सहित चुनाव प्रक्रिया की समस्त जानकारी दी गई
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन की उपस्थिति मे सेक्टर एवं झोनल अधिकारियो को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री हरीष कुण्डल एवं श्री लोकेंद्र सिंह चैहान द्वारा दिया गया। प्रषिक्षण मे सेक्टर एवं झोनल अधिकारियो को मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद की जाने वाली कार्यवाही सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि इस बार मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट मषीन का उपयोग भी किया जाएगा। मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को वीवीपैट मषीन मे ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। प्रषिक्षण मे सेक्टर एवं झोनल अधिकारियो को बताया गया कि आपको मतदान के लिये मोकपोल प्रातः 6 बजे राजनैतिक दलो द्वारा नियुक्त पोलिंग एजेंटो की उपस्थिति मे करवाना है। यदि प्रातः 6.15 बजे तक किसी भी राजनैतिक दल का पोलिंग एजेंट उपस्थित नही होता है, तो भी मोकपोल की प्रक्रिया पूर्ण करवाकर जानकारी भेजना है। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि मतदान के लिये सामग्री का वितरण झाबुआ के पोलेटेक्निक काॅलेज से किया जाएगा एवं सामग्री जमा करने का कार्य भी पोलेटेक्निक काॅलेज मे किया जाएगा। मतदान प्रारंभ होने से सामग्री जमा होेने तक संपूर्ण मतदान प्रक्रिया को ध्यान से देखना है अगर कोई गलती होती है तो उसे नोट करना हैै एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर को रिपोर्ट करना है। पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को सजग रहते हुए मतदान कराने के लिये निर्देष दिये। सभी को निर्देष दिये कि अपने सेक्टर मे यह सुनिष्चित करे कि षस्त्र लाइसेंसधारियो के समस्त षस्त्र चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक थानो मे जमा हो।

डेंगू से डरे नही, बुखार आने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाये
  • डेंगू के इलाज के लिये झाबुआ के अस्पतालो मे सुविधा उपलब्ध
  • डेंगू के संबंध मे मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारियो की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले मे डेंगू के बुखार संबंधी सूचनाएं प्राप्त होने पर आज कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे डेंगू के संबंध मे स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अधिकारियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ चैहान ने बताया कि जिले मे डेंगू संबंधी किसी भी प्रकरण की पुष्टि नही हुई है। जिले मे मौसम के बदलाव के कारण बुखार संबंधी प्रकरणो मे बढोतरी हुई है, फिर भी आमजन से अपील है कि वे किसी भी बुखार से डरे नही, बुखार आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे अपना उपचार करवाये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना के द्वारा जिले मे डेंगू बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित बीमारियां मलेरिया, चिकन गुनिया के बचाव के लिये उपलब्ध व्यवस्थाओ की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। सीएमएचओ श्री चैहान ने बताया कि हर बुखार डेंगू नही होता, आमजन से अपील है कि अगर उन्हे लगे उन्हे होने वाला बुखार डेंगू हो सकता है तो भी घबराये नही, डेंगू बीमारी का इलाज झाबुआ के अस्पतालो मे भी संभव है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे । 

जी.एस.टी. विधान अंतर्गत टी.डी.एस. संबंधी प्रावधानो हेतु कार्यषाला संपन्न
        
jhabua news
झाबुआ । जी.एस.टी. विधान के अंतर्गत दिनंाक 1 अक्टूबर 2018 से टी.डी.एस. संबंधी प्रावधान लागू हो चुके हैं। प्रावधानो के तहत जी.एस.टी. धारा 51 के अंतर्गत केंद्र/राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले षासकीय विभागो/स्थानीय निकायो/षासकीय एजेंसी/केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित की गई एजेंसी को जी.एस.टी. विधान अंतर्गत पंजीयन प्राप्त कर टी.डी.एस. कटौत्रा करते हुए आॅनलाइन विवरण पत्र जी.एस.टी.आर-7 प्रस्तुत किया जाना है। इस हेतु जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो को आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण सहायक आयुक्त राज्य कर अधिकारी सुश्री ष्वेता एजेरा ने दिया। प्रषिक्षण मे जीएसटी मे टीडीएस काटने संबंधी पंजीयन हेतु आॅनलाइन प्रक्रिया की जानकारी पावरपाइंट के माध्यम से दी गई। प्रषिक्षण मे विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

थांदला अनुभाग अंतर्गत आतिषबाजी की बिक्री हेतु आवेदन 31 अक्टूबर तक आमंत्रित
         
झाबुआ । दीपावली पर्व पर आतिषबाजी (पटाखा) की बिक्री हेतु गत वर्ष की तरह कस्बा थांदला हेतु ग्राम खजुरी मे सर्वे नंबर 445 मे रकबा 16.50 हे. मद नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण सरदार सरोवर परियोजना अलीराजपुर की भूमि व ग्राम खवासा मे षासकीय भूमि सर्वे नंबर 1160 रकबा 2.45 हे. नवीन कृषि उपज मंडी एवं ग्राम काकनवानी मे निजी कृषि भूमि सर्वे नंबर 883 रकबा 0.22 हे. भूमि चयन की गई थी एवं अस्थाई रूप से दुकाने लगाई गई थी। इस वर्ष भी विस्फोटक को कब्जे मे रखने और उनका विक्रय करने के लिये विस्फोटक अधिनियम 2008 के तहत प्राप्ति हेतु अनुभाग थांदला अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। जो कोई व्यक्ति अनुभाग थांदला अंतर्गत आतिषबाजी की बिक्री हेतु तथा विस्फोटक को कब्जे मे रखना चाहता है, दिनांक 31 अक्टूबर 2018 तक कार्यालयीन समय मे निर्धारित प्रारूप-4 मे अपना आवेदन पत्र संबंधित थाना प्रभारी/नगरपरिषद/ग्राम पंचायत से अनापत्ति के प्रमाण-पत्र के साथ, पूर्व मे प्राप्त की गई अनुज्ञप्ति, यदि प्राप्त की गई हो तो छायाप्रति, अनुज्ञप्ति हेतु निर्धारित षुल्क रूपये 500 चालान द्वारा जमा कर चालान की मूल प्रति के साथ प्रस्तुत कर सकते है। चालान का हेड-0070 अन्य प्रषासनिक सेवाएं-060 प्रषासनिक सेवाएं-0103 विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत प्राप्तियां है। जारी की जाने वाली अनुज्ञप्ति मे अधिरोपित षर्तो का पूर्ण रूप से पालन किये जाने के संबंध मे षपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के पष्चात आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा।

मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करने हेतु अधिकारियो द्वारा किया जा रहा भ्रमण
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, रैम्प इत्यादि सुनिष्चित करने के लिये भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 01 नवम्बर को मनाया जाएगा    
  
झाबुआ । म.प्र. शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 01 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाएगा। झाबुआ जिले मे 01 नवम्बर 2018 को कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित गार्डन मे किया जाएगा। 01 नवंबर को प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान होगा। तत्पष्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेषगान के साथ होगा। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों में रोशनी भी की जाएगी।

हाथ से लिखी गयी प्रतियों के अलावा दस्तावेज की प्रतियों की संख्या
बढाने की प्रक्रिया को भी मुद्रण समझा जाएगापैम्फलेट, पोस्टरों आदि पर मुुद्रक एवं प्रकाशक का नाम एवं पता लिखा होना अनिवार्य     
झाबुआ । निर्वाचन पैम्फलेटों, पोस्टरों आदि का मुद्रण एवं प्रकाशन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के उपबंधों द्वारा विनियमित किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण या प्रकाशन नही करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाशित नही करवाएगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाशक का नाम व पता न लिखा हो। किसी भी व्यक्ति को निर्वाचन संबंधी किसी भी पैम्फलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण करने अथवा करवाने के पूर्व प्रकाशक की पहचान की घोषणा जो उसके द्वारा हस्ताक्षरित तथा उसे व्यक्तिगत रूप से जानने वाले 2 व्यक्तियोें द्वारा सत्यापित हो, दो प्रतियों में प्राप्त करना होगी। मुद्रक को मुद्रित सामग्री के प्रकाशित होने के 3 दिनों के अन्दर इसकी 4 प्रतियां तथा प्रकाशक से प्राप्त घोषणा की एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में जमा करनी होगी। जिला मजिस्ट्रेट इस बात की जांच करेंगे कि क्या प्रकाशक या पिं्रटर ने कानून की अपेक्षाओं तथा आयोग के अनुदेशों का पालन किया है। इसकी एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के किसी मुख्य स्थान पर प्रदर्शित की जाएगी, ताकि सभी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी तथा अन्य इच्छुक व्यक्ति यह जांच लें कि क्या ऐसे दस्तावेजों के संबंध मंे कानून की अपेक्षाओं का विधिवत रूप से पालन हुआ है। अन्यथा की स्थिति में वे संबंधित प्राधिकारियों के ध्यान में ला सकते हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत हांथ से लिखी गयी प्रतियों के अलावा दस्तावेज की प्रतियों की संख्या बढाने के लिए किसी प्रक्रिया को भी मुद्रण समझा जाएगा। उसी के अनुरूप मुद्रक को परिभाषित किया जाएगा। निर्वाचन पैम्फलेट अथवा पोस्टर से तात्पर्य अभ्यर्थी अथवा अभ्यर्थी के समूह के निर्वाचन के प्रचार या पूर्वाग्रह के उद्देश्य से वितरित किए गए हैण्डबिल अथवा दस्तावेज या किसी इश्तहार से है। कोई व्यक्ति जो इन उपबंधों में से किसी भी उपबंध का उल्लंघन करता है तो वह 6 महीने तक के कारावास अथवा 2 हजार रूपये तक का जुर्माना अथवा दोनों से दण्डनीय होगा।

सभी अनुमतियों के लिए सुविधा पोर्टल पर कर सकते है ऑनलाइन आवेदन    
   
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों को सभा के लिये मैदान की अनुमति लेने, रैली निकलवाने, हेलीपैड के लिये अनुमति लेने के लिये अब निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पडे़गी। सभी अनुमतियों के लिये अब आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के मद्देनजर किसी भी कार्य की अनुमति लेने के लिये राजनैतिक दलों के लिये पहले आओ पहले पाओ की सुविधा दी है। इसके तहत जो पहले ऑनलाइन आवेदन करेगा, उसे पहले अनुमति दी जायेगी। इसके लिये सुविधा एप पर 72 घंटे पूर्व ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद उपलब्धता अनुसार उन्हें अनुमति दी जायेगी। विधानसभा चुनाव को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिये इस बार आम सभायें, रैली, वाहनों के अधिग्रहण की जानकारी सहित समस्याओं का समाधान भी ऑनलाइन किया जायेगा। चुनाव आयोग के विशेष साफ्टवेयर के द्वारा चुनाव में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों की निगरानी की जायेगी। वाहनों के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन की जायेगी। निर्वाचन कार्य के लिये निर्वाचन आयोग ने “सुगम, सुविधा एवं समाधान“ नामक तीन एप बनाये हैं, जिनसे उक्त सभी कार्य सम्पन्न किये जायेंगे। 

प्रचार सामग्री ढ़ोने वाला वाहन चुनाव प्रचार में इस्तेमाल नहीं होगा
        
झाबुआ । राजनैतिक दल प्रचार सामग्री ढोने वाले वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में नहीं कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने राजनैतिक दलों द्वारा अपने कार्यालयों तक प्रचार सामग्री ढोने के लिए व्हीकल परमिट देने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अधिकृत किया है। वाहन के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए राजनैतिक दल को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। इस वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं किया जायेगा। इस वाहन पर आने वाले खर्च को संबंधित विधानसभा उम्मीदवार के चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा। यदि कोई राजनैतिक दल अपने पदाधिकारियों को चुनावी अभियान के उद्देश्य से जिले के विभिन्न स्थानों तक पहुंचाने के लिए वाहन संबंधी आवेदन दे तो संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी यह अनुमति प्रदान करेंगे। आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को यह अधिकार दिए हैं कि वे एक जिले के एक दल को केवल एक वाहन का व्हीकल परमिट प्रदान करेंगे। इस वाहन का खर्च उम्मीदवार के खाते में नहीं जुड़ेगा, बल्कि यह खर्च राजनैतिक दल को वहन करना होगा। कोई राजनैतिक दल चुनाव प्रचार के लिए पूरे राज्य में जाने के लिए वाहन की परमिट की मांग करता है तो इस वाहन का परमिट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया जाएगा। इस वाहन पर होने वाले खर्च द्वारा राजनैतिक दल द्वारा वहन किया जाएगा।

नाम निर्देशन पत्र के संबंध में निर्देश जारी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के नाम निर्देशन पत्र जमा करने के संबंध में अभ्यर्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिसके अनुसार आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 02 नवम्बर से 09 नवम्बर तक नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसरों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान जिन दिशा निर्देेशों का पालन करना होगा के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, शपथ पत्र का अद्यतन फार्म 26 प्रदाय किए जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का 25 सितम्बर 2018 को जारी आदेशानुसार अभ्यर्थियो को स्वंय पर चल रहे आपराधिक प्रकरणों एवं दोषसिद्वि के प्रकरणों की घोषणा एवं प्रकाशन कराया जाने के संबंध में प्रारूप सी-1, सी-2 एवं सी-3 की प्रतियां भी उपलब्ध/प्रदाय करवाई जायेगी। नाम निर्देशन पत्र की प्रस्तुति के समय अभ्यर्थियों द्वारा ली जाने वाली शपथ के बारे में बताया जाएगा। निर्वाचन व्यय हेतु शेडो रजिस्टर प्रदाय किए जाएंगे। निर्वाचन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश की प्रतियां भी अभ्यर्थियों को प्रदाय की जाऐंगी। रिटर्निंग आफीसर द्वारा तैयार की जाने वाली चैक लिस्ट भी अभ्यर्थियो को प्रदाय की जायेगी। भविष्य में उपर्युक्त प्रपत्रों के प्रारूपों में आयोग द्वारा यदि संशोधन किया जाता है तो तदानुसार संशोधित प्रारूप दिया जाऐगा।

प्रदेश में 53 हजार 503 व्यक्तिय¨ं पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2018 तक प्रदेश में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिये 21 हजार 242 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 1 हजार 927 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं अ©र 2 लाख 34 हजार 617 शस्त्र थान¨ं में जमा कराये गये हैं। प्रदेश में 53 हजार 503 व्यक्तिय¨ं पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 14 लाख 43 हजार 346 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं, जिनमें से 13 लाख 95 हजार 843 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 11 लाख 36 हजार 355 प्रकरण पंजीबद्ध कर 11 लाख 07 हजार 160 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 3 लाख 06 हजार 991 प्रकरण पंजीबद्ध कर 2 लाख 88 हजार 683 प्रकरण¨ं में कार्यवाही की गई है। वाहन¨ं के दुरूपय¨ग पर 7 हजार 683 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो 50 प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

मेघनगर मे पिंक बूथ तक निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, जिले में कुल 55 बुथो को बनाया गया पिंक बुथ

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में  षहरी क्षेत्रो मे कुल 55 बुथो को पिंक बुथ बनाया गया है। पिंक बुथ पर आयोग के निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज रिटर्निंग अधिकारी थांदला ने मेघनगर षहरी क्षेत्र में बनाये गये पिंक बुथो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं सुधार के लिये अधिकारियो आवष्यक निर्देष दिये। उल्लेखनीय है कि पिंक बुथ पर मतदान कराने के लिये पिठासीन अधिकारी सहित सभी दल सदस्य महिला षासकीय सेवक ही होगी। मेघनगर मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने षहरी क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं रैली का समापन पिंक बूथ पर किया गया। पिंक बूथ पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ ने मषीन का बटन दबाकर वोट डालकर देखा एवं रजिस्टर मे हस्ताक्षर भी किये।

विशेष : त्यौहारों की संस्कृति का धुंधलाना

$
0
0
festival-culture
दीपावली जैसे त्योहार के मौके पर खुशियों का इजहार करने के लिए बेहतर खानपान और रोशनी की सजावट से पैदा जगमग के अलावा कानफोडू पटाखों का सहारा लोगों को कुछ देर की खुशी तो दे सकता है, लेकिन उसका असर व्यापक होता है। पटाखों की आवाज और धुएं के पर्यावरण सहित लोगों की सेहत पर पड़ने वाले घातक असर के मद्देनजर इनसे बचने की सलाह लंबे समय से दी जाती रही है। ज्यादातर लोग इनसे होने वाले नुकसानों को समझते भी हैं, मगर इनसे दूर रहने की कोशिश नहीं करते। हालांकि पर्यावरणविदों से लेकर कई जागरूक नागरिकों ने इस मसले पर लोगों को समझाने से लेकर पटाखों पर रोक लगाने के लिए अदालतों तक का सहारा लिया है, लेकिन इन पर पूरी तरह रोक लगाने में कामयाबी नहीं मिल सकी। पिछले साल शीर्ष अदालत ने दीपावली से पहले पटाखों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था, लेकिन व्यवहार में उसका कोई खास फर्क नहीं नजर आया। अब इस साल सर्वोच्च न्यायालय ने दीपावली और दूसरे त्योहारों के अवसर पर कुछ शर्तों के साथ पटाखे फोड़ने की इजाजत दे दी है। दशहरे पर अमृतसर में हुआ हादसा हो या पटाखों का बढ़ता प्रचलन- हमें आत्मचिन्तन को प्रेरित कर रहे हैं। हमारी संस्कृति में उत्सव और आनंद का महत्वपूर्ण स्थान है, लेकिन क्या पटाखों के धुएं एवं प्रदूषण में ही यह आनन्द मिलता है? क्या इस तरह हम अपने त्यौहारों की संस्कृति को नहीं धुंधला रहे हैं?  

जिन्दगी जब सारी रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता स्वयं में समेटकर प्रस्तुति का बहाना मांगती है तब दीपावली जैसा त्यौहार प्रस्तुत होता है। यह पर्व हमारे जीवन में उत्साह, उल्लास व उमंग की आपूर्ति करता है। शुष्क जीवन-व्यवहार के बोझ के नीचे दबा हुआ इंसान इस दिन थोड़ी-सी मुक्त सांस लेकर आराम महसूस करता है। जीवन की जड़ता उत्साह में बदल जाती है। हमारा देश ऐसे ही उत्सवों एवं त्यौहारों की वैभवता से सम्पन्न है, फिर भी यह सब हमारे सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में अभिव्यक्त क्यों नहीं हो पाता? यह जीवन इतना बंधा-बंधा सा क्यों है? ये कैसी दीवारें हैं? इतनी गुलामी, इतने दुख कहां से इस देश के हिस्से में आ गए? क्यों हम इन त्यौहारों की समृद्ध संस्कृति को भुलाकर कोरा भौतिकता का भौंड़ा प्रदर्शन करने पर तुले हैं? बात केवल दीपावली की ही नहीं है, बल्कि भारत के त्यौहारों की संस्कृति की है। त्यौहारों की संस्कृति न केवल मनुष्य की आत्मा की वाहक है बल्कि एक राष्ट्र का मूल भी है। विभिन्न देशों में अलग-अलग संस्कृतियां हैं चूंकि त्यौहार किसी देश की सबसे अच्छी सांस्कृतिक उपलब्धियों और सबसे महत्वपूर्ण रिवाजों का प्रतिनिधित्व करता है। त्योहार एक सांस्कृतिक घटना है और संस्कृतियों के अध्ययन के लिए एक शक्तिशाली उपकरण भी है। त्योहार को ‘संस्कृति का वाहक’ माना जाता है। त्योहार किसी देश, समाज और संस्कृतियों के व्यवहार और विचारों का प्रतिबिम्बन माना जाता है।

पर्व, व्रत, त्योहार एवं उत्सव सामाजिक सरोकार के अद्भुत संगम एवं समन्वय के मूर्त रूप हैं। यदि हम असामाजिक एवं संवेदनशून्य बनने की दिशा में अग्रसर रहेंगे तो हमारी यह मूल्यवान् संस्कृति जड़ बनकर पतनोन्मुख हो सकती है। हजारों-हजारों साल से जिस प्रकृति ने भारतीय मन को आकार दिया था, उसे रचा था, भारतीयता की एक अलग छवि का निर्माण हुआ, यहां के इंसानों की इंसानियत ने दुनिया को आकर्षित किया, संस्कृति एवं संस्कारों, जीवन-मूल्यों की एक नई पहचान बनी।  ऐसा क्या हुआ कि पिछली कुछ सदियों में उसके साथ कुछ गलत हुआ है, और वह गलत दिनोदिन गहराता गया है जिससे सारा माहौल ही प्रदूषित हो गया है, जीवन के सारे रंग ही फिके पड़ गये हैं, हम अपने ही भीतर की हरियाली से वंचित हो गए लोग हैं। न कहीं आपसी विश्वास रहा, न किसी का परस्पर प्यार। न सहयोग की उदात्त भावना रही, न संघर्ष में सामूहिकता का स्वर, बिखराव की भीड़ में न किसी ने हाथ थामा, न किसी ने आग्रह की पकड़ छोड़ी। यूं लगता है सब कुछ खोकर विभक्त मन अकेला खड़ा है फिर से सब कुछ पाने की आशा में। क्या यह प्रतीक्षा झूठी है? क्या यह अगवानी अर्थशून्य है?  

मनुष्य जीवन बड़ी मुश्किल से मिलता है। इसलिये कल पर कुछ मत छोड़िए। कल जो बीत गया और कल जो आने वाला है- दोनों ही हमारी पीठ के समान हैं, जिसे हम देख नहीं सकते। आज हमारी हथेली है, जिसकी रेखाओं को हम देख सकते हैं। हम आज एक नए जीवन के द्वार पर खड़े हैं। अतीत के सारे इतिहास को एक नया रूप दे देने वाले संसाधनों के साथ। इन संसाधनों में सबसे प्रमुख साधन विचार हैµऐसा विचार जो विश्लेषणों और कारणों तक पहुंचता है। बीते जमाने में महावीर इसी विचार के पथ पर चल दुख के कारणांे तक पहुंचे थे, पर इसके पहले उन्होंने राजगृह से निकल, जाने कितने वनों और बस्तियों की यात्राएं कीं। यह ज्ञान की, संवेदना की, बोध की यात्रा थी। 

festival-culture
देश को अपनी खोयी प्रतिष्ठा पानी है, उन्नत चरित्र बनाना है तथा स्वस्थ समाज की रचना करनी है तो हमें एक ऐसी जीवनशैली को स्वीकार करना होगा जो जीवन में पवित्रता दे। राष्ट्रीय प्रेम व स्वस्थ समाज की रचना की दृष्टि दे। कदाचार के इस अंधेरे कुएँ से निकले। बिना इसके देश का विकास और भौतिक उपलब्धियां बेमानी हैं। व्यक्ति, परिवार और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे इरादों की शुद्धता महत्व रखती है, हमें खोज सुख की नहीं सत्व की करनी है क्योंकि सुख ने सुविधा दी और सुविधा से शोषण जनमा जबकि सत्व में शांति के लिये संघर्ष है और संघर्ष सचाई तक पहुंचने की तैयारी। हमें स्वयं की पहचान चाहिए और सारे विशेषणों से हटकर इंसान बने रहने का हक चाहिए। इस खोए अर्थ की तलाश करनी ही होगी। उपभोक्ता बनकर नहीं मनुष्य बनकर जीना नए सिरे से सीखना ही होगा। संस्कृति और मूल्यों के नष्ट अध्यायों को न सिर्फ पढ़ना होगा, बल्कि उन्हें नया रूप और नया अर्थ भी देना होगा। एक नई यात्रा शुरू करनी होगी। इसके लिये हमारे पर्वों एवं त्यौहारों की विशेष सार्थकता है। श्रीकृष्ण ने कहा है- जीवन एक उत्सव है। उनके इस कथन पर भारतीयों का पूर्ण विश्वास है। हम जीवन के हर दिन को उत्सव की तरह जीते हैं, ढेरों विसंगतियों और विदू्रपताओं से जूझते हुए। संकट में होशमंद रहने और हर मुसीबत के बाद उठ खड़े होने का जज्बा विशुद्ध भारतीय है और ऋतु-राग गुनगुनाते हुए अलग-अलग मौसम में उत्सव मनाने का भी। यही वजह है कि हम गर्व से कहते हैं- फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी... पर इस सच से इनकार नहीं किया जा सकता कि बदलती दुनिया के असर से उत्सवधर्मिता का जज्बा काफी प्रभावित हो रहा है। सबसे ज्यादा हमारे पर्व और त्यौहार की संस्कृति ही धुंधली हुई है। खेद की बात है कि हमने पश्चिम की श्रेष्ठ परम्पराओं को आत्मसात नहीं किया, बल्कि उसके साम्राज्यवाद के शिकार बने। 

हमें भारतीय पर्व और त्यौहार की संस्कृति को समृृद्ध बनाना होगा। हर पर्व एक तलाश होती हैµअपनी और उस अछोर जीवन की, उस विराट प्रकृति की, हमारा अस्तित्व जिसकी एक कड़ी है। इसीलिए हर पर्व से कुछ न कुछ मिलता जरूर है। पर्व हमें भीतर से समृद्ध करते हैं। हमारे जीवन को एक गहराई देते हैं। हमें देना सिखाते हैं। किसी भोर का उगता सूरज, कोई बल खाती नदी, दूर तक फैला कोई मैदान, कोई चरागाह, कोई सिंदूरी शाम, दूर गांव से आती कोई ढोलक की थाप, पीछे छूटती दृश्यावलियंा... हमारे भीतर रच-बस जाती हैं। यही सब जीवन की संपदाएं हैं, हमारे अंतर में जगमगाती-कौंधती रोशनियां हैं, जिनकी आभा में हम उस सब को पहचान पाते हैं जो जीवन है, जो हमारी पहचान के मानक हैं। हम भारत के लोग इसलिए विशिष्ट नहीं हैं कि हम ‘जगतगुरु’ रहे हैं, या हम महान आध्यात्मिक अतीत रखते हैं। हम विशिष्ट इसलिए हैं कि हमारे पास मानवता के सबसे प्राचीन और गहरे अनुभव हैं। ये अनुभव सिर्फ इतिहास और संस्कृति के अनुभव नहीं हैं, इसमें नदियों का प्रवाह, बदलते मौसमों की खुशबू, विविध त्यौहारों की सांस्कृतिक आभा और प्रकृति का विराट लीला-संसार समाया हुआ है। हमारे पर्व और त्यौहार की संस्कृति दिशासूचक बने। गिरजे पर लगा दिशा-सूचक नहीं, वह तो जिधर की हवा होती है उधर ही घूम जाता है। कुतुबनुमा बने, जो हर स्थिति मे ंसही दिशा बताता है।

 भारत त्यौहार और मेलों का देश है। वस्तुतः वर्ष के प्रत्येक दिन उत्सव मनाया जाता है। पूरे विश्व की तुलना में भारत में अधिक त्यौहार मनाए जाते हैं। प्रत्येक त्यौहार अलग अवसर से संबंधित है, कुछ वर्ष की ऋतुओं का, फसल कटाई का, वर्षा ऋतु का अथवा पूर्णिमा का स्वागत करते हैं। दूसरों में धार्मिक अवसर, ईश्वरीय सत्ता-परमात्मा व संतों के जन्म दिन अथवा नए वर्ष की शरूआत के अवसर पर मनाए जाते हैं। ये पर्व-उत्सव उपयोगी संदेश देते है। सम्यक दिशा दिखाने वाले को मार्गदर्शक कहा जाता है, इस तरह उत्सव एक उत्कृष्ट के रूप में हमारे सामने उपस्थित होते हैं। जीवन को कहंा बांधना चाहिए, कौन-सी दिशा में मानव की गति होनी चाहिए वगैरह बातों का सुंदर सूचन इन उत्सवों में छिपा होता है। भारत का समूचा सांस्कृतिक इतिहास किताबों के पन्नों में नहीं परन्तु उसके जीवंत उत्सवों में लिखा हुआ है। इन उत्सवों के अस्तित्व एवं अस्मिता को धुंधलाने से बचाना हमारी प्रभमिकता होनी चाहिए।





(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
संपर्क : 9811051133

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से राफेल विमानों की कीमत की जानकारी मांगी

$
0
0
sc-demand-information-about-rafel
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार से राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर और ज्यादा जानकारी मांगी है, जिसमें विमानों की कीमत भी शामिल है। अटॉर्नी जनरल के.के.वेणुगोपाल ने कहा कि विमानों की कीमत का खुलासा करना शायद संभव नहीं है, जिस पर प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की पीठ ने केंद्र से कहा कि वह कीमतों का खुलासा करने में आ रही दिक्कतों का उल्लेख हलफनामे में करे। पीठ ने यह भी निर्देश दिया कि सरकार ने जो जानकारी अदालत के समझ दी है, वही जानकारी याचिकाकर्ताओं के साथ भी साझा की जाए। पीठ ने कहा कि रक्षा सौदे के लिए भारतीय ऑफसेट साझेदार की चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी जहां तक संभव हो जानकारी याचिकर्ताओं और जनता के साथ साझा की जानी चाहिए। वकील प्रशांत भूषण ने अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच पर जोर दिया, जिस पर गोगोई ने उन्हें सीबीआई में मौजूदा उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए इंतजार करने को कहा।

मोदी ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'का अनावरण किया

$
0
0
pm-modi-inaugurated-statue-of-unity
केवडिया (गुजरात), 31 अक्टूबर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बुधवार को 182 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'का अनावरण किया। नर्मदा नदी में साधु बेट द्वीप पर निर्मित यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। इस प्रतिमा के निर्माण में 2,389 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और यह पटेल को समर्पित है, जिन्होंने 1947 में बंटवारे के बाद रजवाड़ों में बंटे देश को जोड़ने में अहम भूमिका अदा की थी। यह प्रतिमा चीन के स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा की प्रतिमा (153 मीटर) से लगभग 29 मीटर ऊंची और न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) से लगभग दोगुनी है। मोदी द्वारा पटेल की इस विशाल प्रतिमा के अनावरण के बाद इसके ऊपर से भारतीय वायुसेना के तीन विमानों ने उड़ान भरी और आकाश में तिरंगा बनाया। गुजरात सरकार को उम्मीद है कि यह प्रतिमा पर्यटन को बढ़ावा देगी यह रोजाना 15,000 पर्यटक इसे देखने आएंगे। सरदार पटेल की इस प्रतिमा के अलावा मोदी ने 'वैली ऑफ फ्लावर्स'और 'टेंट सिटी'का भी उद्घाटन किया।

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनमोहन, सोनिया, राहुल ने श्रद्धांजलि दी

$
0
0
manmohan-sonia-rahul-tribute-indira
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इंदिरा गांधी के स्मारक स्थल शक्ति स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आज खुशी के साथ दादी को याद कर रहा हूं। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और अपार प्यार दिया। उन्होंने अपने लोगों को बहुत कुछ दिया। मुझे उन पर बहुत गर्व है।"कांग्रेस पार्टी ने कहा, "आज हम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारे देश के सबसे मजबूत नेताओं में से एक का सम्मान करते हैं।"पार्टी ने ट्वीट कर कहा, "उनके नेतृत्व में हमारा देश ने महान जीत, अद्भुत विकास और सबसे महत्वपूर्ण समाज के सभी वर्गो का उत्थान देखा है।"गौरतलब है कि 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी के दो सुरक्षागार्डो सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने 1, सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर उनकी हत्या कर दी थी।


भारत अब अपनी शर्तों पर दूसरों से मिलता है : मोदी

$
0
0
india-on-his-own-term-modi
केवडिया (गुजरात), 31 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अब अपनी शर्तों पर दुनिया से मिलता है और आर्थिक और सैन्य महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री को समर्पित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'का अनावरण करते हुए कहा,"सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर भारत आगे बढ़ रहा है। एक समय ऐसा भी था जब हमें कमजोर देखा जाता था लेकिन (सरदार वल्लभभाई) पटेल ने उन कमजोरियों को हमारी ताकत में बदल दिया.. हमें सही रास्ता दिखाया।" 182 मीटर ऊंची कांस्य की प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर हम गुजरात के कच्छ से नगालैंड के कोहिमा और जम्मू एवं कश्मीर के कारगिल से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जुड़े हुए हैं, तो यह पटेल के दृढ़ संकल्प के कारण है। पूर्व उपप्रधानमंत्री ने 1947 के विभाजन के बाद भारतीय संघ में 550 से अधिक रियासतों के एकीककरण में प्रमुख भूमिका निभाई थी। नर्मदा नदी में साधु बेट द्वीप पर निर्मित इस प्रतिमा को मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया। यह प्रतिमा चीन के स्प्रिंग टेम्पल बुद्धा की प्रतिमा (153 मीटर) से लगभग 29 मीटर ऊंची और न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (93 मीटर) से लगभग दोगुनी है।

बिहार : जैन मुनि विप्रण सागर महाराज ने की आत्महत्या

$
0
0
jain-muni-commit-suicide-bihar
भागलपुर, 31 अक्टूबर, बिहार के भागलपुर जिले के नाथनगर के चंपापुर दिगंबर जैन सिद्घक्षेत्र मंदिर के एक कमरे से पुलिस ने जैन मुनि विप्रण सागर जी महाराज का शव पंखे से लटका पाया। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुनि (40) मंगलवार शाम चार बजे श्रद्घालुओं को दर्शन देने के बाद अपने कमरे में चले गए थे। अन्य दिनों की तरह वह जब रात आठ बजे श्रद्घालुओं को दर्शन देने नहीं निकले, तब इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई। बाद में जब उनके कमरे का दरवाजा खोला गया तब उनका शव पंखे से लटकता दिखा। भागलपुर के पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह ने बुधवार को बताया कि जैन मुनि का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि जैन मंदिर के प्रबंधक जागेश कुमार जैन के बयान के आधार पर ललमटिया सहायक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें स्वेच्छा मृत्यु की बात लिखी गई है। सिंह ने कहा कि पुलिस उनके मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच-पड़ताल कर रही है। मृतक जैन मुनि मध्य प्रदेश के राजपाटन के रहने वाले थे।

एकता'के लिए दौड़ा पटना, नीतीश ने पटेल को श्रद्घांजलि दी

$
0
0
run-for-unity-in-patna
पटना, 31 अक्टूबर, देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में विभिन्न संगठनों द्वारा 'रन फॉर यूनिटी'का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अलावा पटना के आमलोग भी शामिल हुए। पटेल की जयंती के मौके पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी श्रद्घांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। पटना में पटेल की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन पटना हवाईअड्डा रोड स्थित पटेल चौराहा पर किया गया। यहां राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, विधायक नितिन नवीन समेत तमाम नेताओं ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित की। इधर, विधानसभा के निकट स्थित सप्तमूर्ति शहीद स्मारक से शुरू हुए 'रन फॉर यूनिटी'में शामिल लोग हॉर्डिग रोड होते हुए चितकोहरा पुल-एयरपोर्ट रोड स्थित पटेल गोलंबर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर 'रन फॉर यूनिटी'की शुरुआत की। इस दौड़ में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। 'रन फॉर यूनिटी'में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री रामपाल यादव, अश्विनी चौबे, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, आशा सिन्हा सहित कई गणमान्य लोग शमिल हुए। इसके अलावा पटना में कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी दौड़ का आयोजन किया गया। पटना के अलावा बिहार के छपरा, बेतिया, बेगूसराय, बिहारशरीफ सहित कई स्थानों पर 'रन फॉर यूनिटी'का आयोजन किया गया।

स्वास्थ्य, फिटनेस मेरी और मेरे परिवार की प्राथमिकता : करीना कपूर

$
0
0
fitness-priority-kareena-kapoor
मुंबई, 31 अक्टूबर,अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि स्वास्थ्य और फिटनेस उनके और उनके परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। करीना वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए घर के भीतर ही व्यायाम करती हैं। करीना ने कहा, "मैं अपने आसपास के माहौल और पर्यावरण को लेकर बहुत जागरूक हूं। एक मां होने के नाते, मैं घर को साफ रखने को लेकर सचेत हूं। स्वास्थ्य और फिटनेस मेरे और मेरे परिवार की पहली प्राथमिकता है।"अभिनेत्री हनीवेल का प्रचार कर रही हैं, जो एयर प्यूरिफाय करता है। सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली के लिए एक अच्छी नींद की तुलना में स्वस्थ नींद अधिक महत्वपूर्ण है। इस बारे में समझाते हुए करीना कहती हैं, "घर के भीतर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए मैं घर के भीतर पौधे लगाने के साथ नियमित तौर पर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करती हूं।"


दरभंगा : राष्ट्रीय एकता दिवस मिल्लत कॉलेज में मनाया गया

$
0
0
ekta-diwas-darbhnaga
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 31 अक्टूबर 2018 को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मिल्लत कॉलेज में मनाया गया. इस प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉ शहनाज बेगम ने किया वक्ताओं में डॉक्टर अताउल रहमान डॉक्टर मोहित ठाकुर डॉ सियाराम डॉ सुनीता झा एवं डॉ अहमद t ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसा इंसान कई सदियों के बाद पैदा होता है आज उनके जयंती दिवस के मौके पर स्टैचू आफ यूनिटी के रूप में उनके प्रतिमा का अनावरण गुजरात में किया गया है इस मौके में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षक कर्मचारी ने शपथ लिया सत्य निष्ठा से शपथ लिया कि  "मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा मैं यह भी शपत अपने देश के एकता की भावना से दे रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका मैं अपने देश के आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं मंच संचालन डॉ रिज्वानुल्लाह  ने किया धन्यवाद अताउल रहमान ने ज्ञापन किया


विशेष : सीबीआई की गरिमा को धुंधला न पड़ने दें

$
0
0
maintain-cbi-reputation
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई समय-समय पर विवादों के घेरे में आती रही है। यह भी कहा जा सकता है कि जब-जब सीबीआई पर राजनीतिक दबाव पड़ा तब-तब उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगे। सीबीआई को लेकर इन दिनों देश में जो हो रहा है, वह चिंताजनक तो है ही, हास्यास्पद भी है और दुर्भाग्यपूर्ण भी। ऐसी चीजें हो रही हैं, जिन्होंने अनेक ज्वलंत सवाल खड़े किये हैं। भला किसने कल्पना की थी कि एक दिन खुद सरकार ही सीबीआई के निदेशक को जबरन छुट्टी पर भेज देगी और फिर पूरा विपक्ष सीबीआई निदेशक को बहाल करने की मांग लेकर सड़कों पर उतर आएगा? पूरा विवाद जिस तरह से खड़ा हुआ, उसने उलझे बढ़ा दी है, राष्ट्रीयता को ही दांव पर लगा दिया है। सीबीआई प्रमुख श्री आलोक वर्मा के विरुद्ध लगाए गए कथित आरोपों की जांच की सत्यता का पता लगाने के लिए आज सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रंजन गोगोई की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय पीठ के एक मत से दिए निर्णय में  सरकार को दो सप्ताह का समय दिया और इस शर्त के साथ दिया कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के पास जो जांच का काम है वह सर्वोच्च न्यायालय के ही अवकाश प्राप्त न्यायाधीश श्री ए के पटनायक की निगरानी में होगा। यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सीबीआई प्रमुख को अधिकारविहीन बनाने का मामला राष्ट्रीय महत्ता का मामला है जिसे लटकाया नहीं जा सकता। यहां सबसे महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त को परोक्ष रूप से इस प्रकार बांधा है कि वह एक पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में ही जांच को अंजाम देंगे।

अब इस पूरे मामले में केन्द्रीय सतर्कता आयोग के कार्यालय की भूमिका भी इस प्रकार आ चुकी है कि उसकी निष्पक्षता केन्द्र में है। यह चिन्ता का दूसरा कोण हो सकता है परन्तु सबसे बड़ी चिन्ता का विषय यह है कि हम भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे में उस संस्था को घसीट रहे हैं जिस पर भ्रष्टाचारमुक्त शासन-प्रशासन स्थापित करने की मुख्य जिम्मेदारी है। लोकतन्त्र तभी बुराइयों का तिरस्कार कर सकता है जब उन संस्थाओं की प्रामाणिकता हमेशा बुलन्द रहे जिन पर नैतिकता को स्थापित करने की जिम्मेदारी रहती है। वैसे हम गौर से देखें तो सीबीआई भी एक पुलिस ही है मगर इसका उपस्थिति इतनी बुलन्द रही है कि खुद पुलिस वाले भी इसका नाम सुनते ही भय खाने लगते थे। ऐसा तभी होता है जब इसमें काम करने वाले लोग ही सत्य की परख में अपनी हस्ती तक दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते। लेकिन आज उसी सर्वोच्च जांच एजेन्सी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है जो बेहद चिन्ता का विषय है। पूरा विवाद जिस तरह से खड़ा हुआ, उससे सरकार उलझ गई है। बयान लगातार बदले जा रहे हैं। विवाद ने विपक्ष को उम्मीद का एक सिरा पकड़ा दिया है। उसकी नजर आगामी आम चुनाव पर है और वह इस विवाद को आगामी चुनाव का मुख्य मुद्दा बनाकर अपनी राजनीति को सिरे चढ़ाना चाहता है। लेकिन ऐसे प्रश्नों पर राजनीति करना भी दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जायेगा। यह ठीक है कि इस पूरे घटनाक्रम ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और रुपये के लगातार हो रहे अवमूल्यन से लोगों का ध्यान फिलहाल हटा दिया है, लेकिन नई स्थितियां ज्यादा परेशान करने वाली हैं। ।

maintain-cbi-reputation
ऐसे में, सुप्रीम कोर्ट की चुनौती भी बढ़ गई है। उसे न्याय तो करना ही है, मगर इन दिनों देश की राजनीति और प्रशासन में जो भ्रष्टाचार एवं अनैतिकता के दंश व्याप्त है और उनको लेकर जिस तरह की अराजक स्थितियां बनी हुई है, उनको नियंत्रित करने की उम्मीद भी हमें सुप्रीम कोर्ट से ही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इसे तत्काल महत्व का मसला जरूर माना है, लेकिन वह किसी जल्दबाजी में नहीं है। दूसरी ओर सरकार भी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। बड़ा प्रश्न है कि सर्वोच्च जांच एजेन्सी सीबीआई की प्रतिष्ठा पर लगे दागों को कैसे दूर किया जाये? क्योंकि उसकी प्रामाणिकता सार्वजनिक क्षेत्र में सिर का तिलक है और अप्रामाणिकता मृत्यु का पर्याय होती है। आवश्यकता है, सार्वजनिक क्षेत्र में जब हम जन मुखातिब हों तो प्रामाणिकता का बिल्ला हमारे सीने पर हो। उसे घर पर रखकर न आएं। सार्वजनिक क्षेत्र में हमारा कुर्ता कबीर की चादर हो। सार्वजनिक जीवन में जो भी शीर्ष पर होते हैं वे आदर्शों को परिभाषित करते हैं तथा उस राह पर चलने के लिए उपदेश देते हैं। पर ऐसे व्यक्ति जब स्वयं कथनी-करनी की भिन्नता से प्रामाणिकता के हाशिये से बाहर निकल आते हैं तब रोया जाए या हंसा जाए? लोग उन्हें नकार देते हैं। ऐसे व्यक्तियों के जीवन चरित्र के ग्राफ को समझने की शक्ति/दक्षता आज आम जनता में है। जो ऊपर नहीं बैठ सका वह आज अपेक्षाकृत ज्यादा प्रामाणिक है कि वह सही को सही और गलत को गलत देखने की दृष्टि रखता है, समझ रखता है।

यह पूरा मामला इस हद तक जा चुका है कि अदालत का फैसला जो भी हो, सरकार को वह परेशान ही करेगा। अब इस सवाल का जवाब तो उसे देना ही होगा कि विवाद को इस हद तक जाने ही क्यों दिया गया? और जहां तक सीबीआई की बात है, तो  एक बड़ा प्रश्न यह भी है कि बार-बार उसकी प्रतिष्ठा एवं प्रामाणिकता पर दाग क्यों लग रहे हैं? एक लम्बे अर्से से यह अनुभव हो रहा है कि हर क्षेत्र में, विशेषतः राजनीति एवं प्रशासन की व्यावहारिकता में ईमानदारी नहीं रही । विचारों की अभिव्यक्ति एवं कार्यशैली में भी दोगलापन उतरता रहा है। राजनीति हो, न्याय हो चाहे प्रशासन हो, सार्वजनिक क्षेत्र में जब मनुष्य उतरता है तो उसके स्वीकृत दायित्व, स्वीकृत सिद्धांत व कार्यक्रम होते हैं, वरना वह सार्वजनिक क्षेत्र में उतरे ही क्यों? जिन्हें कि उसे क्रियान्वित करना होता है या यूं कहिए कि अपने कर्तृत्व के माध्यम से प्रामाणिकता को जीकर बताना होता है परन्तु आज इसका नितांत अभाव है। प्रामाणिकता के रेगिस्तान में आज सर्वत्र अनैतिकता एवं भ्रष्टाचार ही व्याप्त है।

हम न्याय, सुरक्षा, प्रामाणिकता एवं सत्ता से जुड़े लोगों को न इतना खुला आसमां दे कि कटी पतंग की तरह वे बिना मंजिल भटकते रहे और न पिंजरों में बन्दी बनाएं कि उनकी बुद्धि, निष्पक्षता, जिम्मेदारी और तर्क जड़ीभूत हो जाए। क्योंकि न्याय को बाधित कर देना भी विरोध एवं विद्रोह को जन्म देना है। क्रांति की आवाज जब भी उठे, जहां भी उठे, जिसके द्वारा भी उठे सार्थक बदलाव जरूर सामने आये, राष्ट्रीयता अवश्य मजबूत हो। अपना ईमान बेचकर हम ऐसा कोई काम न करें जिसकी सचाई पर से पर्दा उठे तो हम बेनकाब ही नहीं, बदनाम भी हो जायंे। कुछ विषय अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों एवं पंचों की तरफ से परस्पर संवादों के लिए प्रसारित किये जाते हैं। उनमें से एक है कि ”सरकार को बदले की भावना नहीं रखनी चाहिए।“ इस विषय के कई प्रबल पक्षधर हैं तो कई ”न्याय हो“ का नारा देकर बदले की भावना को साफ नीयत का जामा पहना रहे हैं। बदले की भावना और न्याय के बीच विचारों के कई किलोमीटर हैं। न्याय का एक व्यापक दायरा है। न्याय की भावना ऊंचा उठाती है- बदले की भावना नीचे गिराती है।

स्वतन्त्र भारत में न्यायपालिका की निष्पक्षता और निडरता ने सदैव ही भारतवासियों का माथा गर्व से ऊंचा रखा है और इस देश को लोकतन्त्र देने वाले महात्मा गांधी से लेकर जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, डा. अम्बेडकर व मौलाना आजाद जैसे दूरदर्शी नेताओं की उन कल्पनाओं को साकार किया है जिसका उद्घोष ‘सत्यमेव जयते’ में निहित था। सरकार किसी भी पार्टी की रही हो मगर भारत की न्यायपालिका ने संविधान की विजय पताका फहरा कर दुनिया को बताया कि यही देश दुनिया का सबसे बड़ा संसदीय लोकतन्त्र कहलाता है। उसकी इस प्रतिष्ठा को कायम रखना जरूरी है। क्योंकि वहीं से हम प्रामाणिकता एवं नैतिकता का अर्थ सीखते हैं, वहीं  से राष्ट्र और समाज का संचालन होता है, उनके शीर्ष नेतृत्व को तो उदाहरणीय किरदार अदा करना ही होगा। सीबीआई हो या अन्य जांच एजेन्सियां- उनके सर्वोच्च पद के लिए होड़ लगी रहती है, व प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाकर पद को येन-केन-प्रकारेण, लाॅबी बनाकर प्राप्त करना चाहते हैं। अरे पद तो क्राॅस है- जहां ईसा मसीह को टंगना पड़ता है। पद तो जहर का प्याला है, जिसे सुकरात को पीना पड़ता है। पद तो गोली है जिसे गांधी को सीने पर खानी होती है। पद तो फांसी का फन्दा है जिसे भगतसिंह को चूमना पड़ता है। इन पदों की गरिमा को धुंधला न पड़ने दें।



(ललित गर्ग)
बी-380, प्रथम तल, 
निर्माण विहार, दिल्ली-110092
संपर्क : 9811051133

केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था से जुड़े तथ्यों को छिपा रही : चिदंबरम

$
0
0
center-hide-reality-chidambaram
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को उन खबरों पर पर चिंता जताई है, जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र ने आरबीआई एक्ट की धारा 7 का इस्तेमाल कर केंद्रीय बैंक को निर्देश जारी किए हैं। चिदंबरम ने कहा कि यह दिखाता है कि सरकार हताश है और अर्थव्यवस्था से जुड़े तथ्यों को छिपा रही है। चिदंबरम ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "अगर सरकार ने आरबीआई एक्ट की धारा 7 का इस्तेमाल कर आरबीआई को अप्रत्याशित निर्देश दिए हैं तो मुझे डर है कि आज और बुरी खबरें आएंगी।"उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1991 या 1997 या 2008 या 2013 में धारा 7 का इस्तेमाल नहीं किया था। चिदंबरम ने कहा, "अब इस प्रावधान के इस्तेमाल करने की जरूरत क्या है? यह दिखाता है कि सरकार अर्थव्यवस्था के बारे में तथ्यों को छिपा रही है और यह हताशाभरा है।"आरबीआई अधिनियम 1934 की धारा 7 सरकार को जनहित के मुद्दों पर बैंक के गर्वनर के साथ परामर्श के बाद आरबीआई को निर्देश जारी करने की अनुमति देती है। पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सरकार पर देश के सभी संस्थानों को बर्बाद करने का आरोप लगाया। भाजपा के पूर्व नेता ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, "सीबीआई के बाद अब आरबीआई की बारी है। सरकार देश के सभी संस्थानों को तबाह करने पर तुली हुई है। अब सही समय है कि लोग इन संस्थानों पर हो रहे सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ खड़े हों।"यशवंत सिन्हा ने कहा, "अगर वास्तव में सरकार ने आरबीआई को निर्देश जारी किए हैं तो इसके गर्वनर को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।"

हाशिमपुरा नरसंहार : उत्तर प्रदेश पीएसी के 16 जवानों को उम्रकैद

$
0
0
16-up-pac-life-prisionment
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को मेरठ में 1987 हाशिमपुरा नरसंहार में 42 लोगों की हत्या के लिए उत्तर प्रदेश प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (पीएसी) के 16 जवानों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने निचली अदालत के मार्च 2015 के फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें निचली अदालत ने पीएसी के 16 जवानों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। इस मामले में मूल रूप से 19 आरोपी थे, लेकिन तीन की मुकदमे के दौरान मौत हो गई। पीड़ितों की हत्या मेरठ में एक दंगे के दौरान हुई। पीड़ितों को पीएसी की 41 बटालियन द्वारा हाशिमपुरा के पड़ोस से तलाशी अभियान के दौरान उठा लिया गया। इस मामले में आरोपपत्र मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के समक्ष 1996 में दाखिल किया गया था। नरसंहार पीड़ितों के परिवारों की एक याचिका के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने मामले को सितंबर 2002 में दिल्ली स्थानांतरित कर दिया था। दिल्ली की एक सत्र न्यायालय ने जुलाई 2006 में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, साक्ष्यों से छेड़छाड़ व साजिश का आरोप तय किया।

कैरी वाशिंगटन हमेशा से प्रेरणा रहीं : प्रियंका चोपड़ा

$
0
0
kerry-washington-idol-priyanka-chopra
न्यूयॉर्क, 31 अक्टूबर, प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि 'स्कैंडल'अभिनेत्री कैरी वाशिंगटन उनके लिए हमेशा से प्रेरणा रही हैं। प्रियंका और उनके मंगेतर निक जोनस शनिवार रात कैरी वाशिंगटन के ब्रॉडवे प्ले 'अमेरिकन सन'देखने पहुंचे थे। 'स्कैंडल'स्टार ने मंगलवार रात ट्वीट कर प्रियंका और निक के साथ तस्वीरें जारी की। वाशिंगटन ने कैप्शन में लिखा,"शनिवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस से मिलकर अच्छा लगा। यहां आने के लिए शुक्रिया।"इस पर प्रियंका ने लिखा, "कैरी वाशिंगटन आप अविश्वसनीय हैं और 'अमेरिकन सन'की टीम भी। हमारी मेहमाननवाजी और आपकी सलाह के लिए शुक्रिया। आप हमेशा से प्रेरणा रही हैं। हमेशा प्यार और शुभकामनाएं।"उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर को प्रियंका के दोस्तों और परिजनों ने प्रियंका को ब्राइल शावर पार्टी दी थी। दोनों कथित तौर पर राजस्थान के मेहरानगढ़ में दिसंबर में शादी कर सकते हैं।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images