Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पुलिस किले में तब्दील हुआ सबरीमाला

$
0
0
sabarimala-under-police-control
सबरीमाला (केरल), 4 नवंबर, भगवान अयप्पा मंदिर सोमवार को पूरे दिन के लिए खुलने जा रहा है, जिसके मद्देनजर करीब 2,300 पुलिसकर्मियों ने मंदिर कस्बे को अपने नियंत्रण में ले लिया है। बीते तीर्थयात्रा सत्र में व्यापक पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है। एक अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं को केवल सोमवार दोपहर बाद ऊपर के रास्ते पर जाने की इजाजत दी जाएगी। मंदिर के कपाट शाम पांच बजे खुलेंगे और मंगलवार रात 10 बजे बंद होंगे। पथानमथिट्टा जिला कलेक्टर पी.बी. नूह ने मंदिर कस्बे और उसके आस-पास निषेधात्मक आदेश घोषित कर दिए हैं। प्रदर्शनों को रोकने के लिए चार या उससे अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भाजपा व कई अन्य हिंदू संगठन सबरीमाला मंदिर में सभी आयु की महिलाओं को प्रवेश देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। केरल सरकार ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करेगी। निलक्कल से लेकर मंदिर कस्बे आधार शिविर पांबा तक जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकैड लगा दिए गए हैं और पुलिस द्वारा सोमवार सुबह तक निषिद्ध घोषित कर दिया गया है। पुलिस मंदिर कस्बे और उसके आस-पास से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की जांच कर रही है। रविवार को विरोध के बाद पुलिस ने मीडिया को निलक्कल जाने की इजाजत दे दी है। भाजपा की केरल इकाई के प्रवक्ता एम.टी. रमेश ने पुलिस को श्रद्धालुओं द्वारा सर पर रख कर ले जाने वाली पवित्र किट (इर्रुमुदी केत्तु) की जांच करने के खिलाफ चेतावनी दी है।

हंगामे के बीच केजरीवाल ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन

$
0
0
signature-bridge-inaugurated-by-kejriwal
नयी दिल्ली, चार नवम्बर, राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार को उद्घाटन तनावपूर्ण माहौल में हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि देश को प्रगति के लिए मंदिर और प्रतिमाओं की नहीं बल्कि पुल, स्कूल और अस्पतालों की जरूरत है।  पुल के उद्घाटन से पहले काफी हंगामा हुआ। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने इस पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में कथित रूप से आमंत्रित नहीं करने को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी वहां कुछ आप कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। केजरीवाल ने पुल का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘चार दिन पहले 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था और आज 154 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन किया जा रहा है। देश को इसका निर्णय करना है कि क्या उसे प्रतिमाओं और मंदिरों की जरूरत है या पुल, स्कूल और अस्पतालों की।’’  उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का विचार उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यदि नेहरू ने भेल और सेल जैसे संस्थानों की बजाय मंदिरों और प्रतिमाओं के निर्माण का चयन किया होता तो देश ने प्रगति नहीं की होती। यदि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के ऊपर मंदिरों और मस्जिदों को तरजीह दी गई तो देश 15वीं सदी में पड़ा रहेगा।’’  उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पुल का निर्माण कार्य करने से रोकने के लिए अधिकारियों और इंजीनियरों को उनके खिलाफ सीबीआई छापों की धमकियां दी गई। केजरीवाल ने कहा, ‘‘सिग्नेचर ब्रिज इसलिए पूरा हुआ क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है।’’ 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ओर से इसके लिए बाधाएं खड़ी की गईं कि सिग्नेचर ब्रिज का काम दिल्ली में आप सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो। मनोज तिवारी के साथ वहां जमा हुए भाजपा समर्थकों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि मोदी सरकार ने इस पुल में एक इंच भी योगदान किया होता तो मैं काले झंडे दिखाने वालों की तरह मोदी...मोदी का नारा लगाता।’’  उन्होंने तिवारी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यदि उन्हें उद्घाटन कार्यक्रमों में जाने का ‘‘इतना ही शौक’’ है तो उन्हें रचनात्मक तरीके से काम करना चाहिए। सिसोदिया ने दावा किया कि आईटीओ पर स्काईवाक के उद्घाटन में दिल्ली सरकार से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मोदी सरकार का नियम है कि दिल्ली में निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री को किसी उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। हमने जानबूझकर (तिवारी को) आमंत्रित नहीं किया।’’ इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तिवारी और उनके समर्थकों की आप सदस्यों के साथ कथित रूप से धक्कामुक्की हुई। तिवारी और उनके समर्थकों ने कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने के लिए प्रदर्शन किया। जब यह विरोध प्रदर्शन हुआ उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद नहीं थे। भाजपा ने यद्यपि कहा कि आप नेता अमानतुल्ला खान ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और तिवारी को धक्का दिया। इस बीच संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) रवींद्र यादव ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।  उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर तैनात हमारे कर्मियों ने अत्यधिक संयम बरता। कुछ नारेबाजी हुई लेकिन पुलिस ने समूहों को अलग कर दिया और वहां कोई झड़प या हिंसा नहीं होने दी।’ यादव ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस द्वारा स्थिति से बहुत पेशेवर तरीके से निपटा गया।’’  तिवारी उत्तर पूर्व दिल्ली से सांसद हैं और पुल उनके संसदीय क्षेत्र में आता है।

संतों ने सरकार को दिया धर्मादेश, राममंदिर के लिए बने कानून या आये अध्यादेश

$
0
0
saints-give-commitment-to-government-to-made-ram-mandir-by-making-law-or-ordinances
नयी दिल्ली, 04 नवंबर,देशभर से आये तीन हजार से अधिक साधु संतों ने केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकारों को आज ‘धर्मादेश’ दिया कि वह कानून अथवा अध्यादेश या किसी अन्य माध्यम से अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर का निर्माण का मार्ग प्रशस्त करे। अखिल भारतीय संत समिति के यहां तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय ‘धर्मादेश संत महासम्मेलन’ के समापन अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगद्गुरू रामानंदाचार्य हंसदेवाचार्य ने धर्मादेश पढ़ कर सुनाया। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानंद सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा, “राममंदिर के लिए सरकार कानून लाये या अध्यादेश, यही है संतों का धर्मादेश।” उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो उच्चतम न्यायालय से अनुरोध कर सकती है कि राममंदिर को लेकर जनभावनाएं उद्वेलित हैं और कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है इसलिए इस मामले की सुनवाई जल्द आरंभ कर दे। उन्होंने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश चेल्मेश्वर ने स्पष्ट कर दिया है कि अदालत में विचाराधीन मामलों पर भी सरकार अध्यादेश ला सकती है और कानून बना सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार का काम व्यवस्थाएं एवं कानून बनाना है और न्यायालय का कार्य कानून की व्याख्या करना है। सरकार जो भी उचित समझे, उसे करें जिससे राममंदिर का मार्ग हर हाल में प्रशस्त हो। 

सिगनेचर ब्रिज परियोजना को लटकाने राजग सरकार ने की हर कोशिश : केजरीवाल

$
0
0
center-disturb-in-signature-bridge-kejriwal
नयी दिल्ली, 04 नवम्बर,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सिगनेचर ब्रिज परियोजना को विलंबित करने के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार जितना कर सकती थी, उसने वह किया। श्री केजरीवाल ने रविवार को वजीराबाद के समीप यमुना नदी पर नवनिर्मित सिगनेचर ब्रिज का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने परियोजना को लंबित रखे जाने के मकसद से दिल्ली सरकार के अधिकारियों , इंजीनियरों और अन्य अधिकारियों तथा परियोजना से जुड़े लोगों को अलग-अलग तरीकों से धमकियां दी , लेकिन केद्र सरकार की ओर से विरोध के तमाम हथकंडों के बावजूद सिगनेचर ब्रिज ने अंतत: आकार ले लिया और यह जनता के लिए सुलभ हो गया , जिसके लिए वह बहुप्रतीक्षित थी। उन्होंने सरदार पटेल के 182 मीटर ऊंचे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने आईआईटी और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया जैसे संस्थानों के बगैर भी ऐसी मूर्तियां बनवायी थी। उन्होंने कहा , “ यह नेहरू जी का दृष्टिकोण था कि कैसे देश की नींव रखी जा सकती है। वह विज्ञान, अभियांत्रिकी और तकनीकी के विकास को जेहन में रखते थे , जोकि किसी देश और देश की जनता के विकास का वास्तविक आधार होता है।” मुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया , “ जो भी पार्टी आपसे वोट देने के लिए कहे, आप उनसे पूछे कि ऐसे कितने अस्पताल हैं जो उन्होंने बनवाई है , कितने स्कूल , कितने पुल बनाये गये हैं।” उन्होंने कहा, “ आधुनिक भारत का निर्माण विज्ञान , तकनीकी और इंजीनियरिंग के विकास के संस्थान बनाये जाने से होगा। वह जब कभी ब्रिज के बारे में सोचते हैं , तब प्रगति के प्रतीक पंडित नेहरू उन्हें याद आ जाते हैं। ” उन्होंने कहा कि अब हमारे लिए यह निर्णय लेने का समय है कि हमें अच्छे पुल चाहिए अथवा अच्छी मूर्तियां। श्री केजरीवाल ने कहा, “ मैं सिगनेचर ब्रिज के लिए दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहूंगा। ” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसाेदिया ने अपने संबोधन में कहा, “ इंडिया गेट, लाल किला और अन्य स्मारकों समेत विभिन्न स्थलों के लिए सब दिल्ली को जानते हैं , लेकिन अब समूचे विश्व के लोग सिगनेचर ब्रिज के नाम पर दिल्ली को जानेंगे।”

धनतेरस विशेष : मां लक्ष्मी का पूजन घर में लाता है वैभव...

$
0
0
कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी धनतेरस की पूजा की जाती है। इस दिन भगवान कुबेर की पूजा करने से वह धन-संपत्ति और वैभव का वरदान देते हैं। ये वो पूजा है जिससे देवताओं के वैद्य धनवंतरि आरोग्य का सुख प्रदान करते हैं और अकाल मृत्यु के भय का नाश करते हैं। पुराणों में धनतेरस की पूजा को बेहद कल्याणकारी बताया गया है। इसे धन त्रयोदशी भी कहते हैं। धनवन्तरि और धन के देवता कुबेर की पूजा के अलावा इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने की भी मान्यता है। इस साल धनतेरस 5 नवंबर को है। इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है 
dhanteras-custome
पौराणिक मान्यता है कि एक बार भगवान विष्णु मृत्युलोक में विचरण करने के लिए आ रहे थे। उस वक्त लक्ष्मीजी ने भी उनके साथ चलने का आग्रह किया। विष्णु जी ने कहा कि मैं आपसे जो कहूं वह आप मानेंगी तो आप मेरे साथ चल सकती हैं। लक्ष्मीजी उनकी बात मान गईं और भगवान विष्णु के साथ धरती पर आ गईं। कुछ देर बाद एक जगह पर पहुंच कर भगवान विष्णु ने लक्ष्मीजी से कहा कि जब तक मैं न आऊं तुम यहां ठहरो। मैं दक्षिण दिशा की ओर जा रहा हूं, तुम उधर मत आना. विष्णुजी के जाने पर लक्ष्मी के मन में कौतुहल जागा कि आखिर दक्षिण दिशा में ऐसा क्या रहस्य है, जो मुझे मना किया गया है और भगवान स्वयं चले गए। लक्ष्मीजी से रहा न गया और जैसे ही भगवान आगे बढ़े लक्ष्मी भी पीछे-पीछे चल पड़ीं। कुछ ही आगे जाने पर उन्हें सरसों का एक खेत दिखाई दिया जिसमें खूब फूल लगे थे। सरसों की शोभा देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गईं और फूल तोड़कर अपना श्रृंगार करने के बाद आगे बढ़ीं। आगे जाने पर एक गन्ने के खेत से लक्ष्मीजी गन्ने तोड़कर रस चूसने लगीं। उसी क्षण विष्णु जी आए और यह देख लक्ष्मीजी पर नाराज होकर उन्हें श्राप दे दिया कि मैंने तुम्हें इधर आने को मना किया था, पर तुम न मानी और किसान की चोरी का अपराध कर बैठी। अब तुम इस अपराध के जुर्म में इस किसान की 12 वर्ष तक सेवा करो। ऐसा कहकर भगवान उन्हें छोड़कर क्षीरसागर चले गए। लक्ष्मीजी उस गरीब किसान के घर रहने लगीं। एक दिन लक्ष्मीजी ने उस किसान की पत्नी से कहा कि तुम स्नान कर पहले मेरी बनाई गई इस देवी लक्ष्मी का पूजन करो, फिर रसोई बनाना, तब तुम जो मांगोगी मिलेगा। किसान की पत्नी ने ऐसा ही किया। पूजा के प्रभाव और लक्ष्मी की कृपा से किसान का घर दूसरे ही दिन से अन्न, धन, रत्न, स्वर्ण आदि से भर गया। लक्ष्मी ने किसान को धन-धान्य से पूर्ण कर दिया। किसान के 12 वर्ष बड़े आनंद से कट गए। फिर 12 वर्ष के बाद लक्ष्मीजी जाने के लिए तैयार हुईं। विष्णुजी लक्ष्मीजी को लेने आए तो किसान ने उन्हें भेजने से इंकार कर दिया। तब भगवान ने किसान से कहा कि इन्हें कौन जाने देता है, यह तो चंचला हैं, कहीं नहीं ठहरतीं। इनको बड़े-बड़े नहीं रोक सके। इनको मेरा श्राप था इसलिए 12 वर्ष से तुम्हारी सेवा कर रही थीं। तुम्हारी 12 वर्ष सेवा का समय पूरा हो चुका है। किसान हठपूर्वक बोला कि, नहीं अब मैं लक्ष्मीजी को नहीं जाने दूंगा। तब लक्ष्मीजी ने कहा कि हे किसान तुम मुझे रोकना चाहते हो तो जो मैं कहूं वैसा करो। कल तेरस है। तुम कल घर को लीप-पोतकर स्वच्छ करना। रात्रि में घी का दीपक जलाकर रखना और सायंकाल मेरा पूजन करना और एक तांबे के कलश में रुपए भरकर मेरे लिए रखना, मैं उस कलश में निवास करूंगी। किंतु पूजा के समय मैं तुम्हें दिखाई नहीं दूंगी। इस एक दिन की पूजा से वर्ष भर मैं तुम्हारे घर से नहीं जाऊंगी। यह कहकर वह दीपकों के प्रकाश के साथ दसों दिशाओं में फैल गईं। अगले दिन किसान ने लक्ष्मीजी के कथानुसार पूजन किया। उसका घर धन-धान्य से पूर्ण हो गया। इसी वजह से हर वर्ष तेरस के दिन लक्ष्मीजी की पूजा होने लगी। 

dhanteras-custome
काशी में छलकी धन्वंतरि की अमृत बूंदे 
धन्वंतरि ऋषि आयुर्वेद के प्रणेता माने जाते है। इसलिए उनके जन्म दिवस के अवसर पर स्वस्थ जीवन की प्रार्थना के साथ उनका पूजन किया जाता है। क्योंकि उत्तम स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन हैं। इस धन के देवता कुबेर व मृत्यु के देवता यमराज की भी पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन यमराज को दीप व नैवेद्य समर्पित करने से व्यक्ति के अकाल मृत्यु के भय से मुक्त हो जाता है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी धन त्रयोदशी के नाम से जानी जाती है। इस दिन समुद्र मंथन के उपरांत ऋषि धन्वंतरि हाथों में अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए थे। कहते हैं समंद्र मंथन से प्रकट होने के बाद जब धन्वंतरि ने विष्णु से अपना पद और विभाग मांगा, तो विष्णु ने कहा तुम्हें आने में थोड़ा बिलम्ब हो गया। देवो को पहले ही पूजित किया जा चुका है और समस्त विभागों का बटवारा भी हो चुका है। इसीलिए तुम्हें तत्काल देवपद नहीं दिया जा सकता। लेकिन तुम द्वितीय द्वापर में पृथ्वी पर राजकुल में जन्म लोगे और तीनों लोकों में तुम प्रसिद्ध और पूजित होगे। तुम्हें देवतुल्य माना जायेगा। मुत आयुर्वेद का अष्टांग विभाजन करोगे। इस वरदान के कारण ही द्वितीय द्वापर युग में भगवान भोलेनाथ के द्वारा बसायी काशी में काशी नरेश राजा काश के पुत्र धन्व की संतान के रुप में भगवान धन्वंतरि ने पुनः जन्म लिया। जन्म लेने के बाद भारद्वाज से उन्होंने आयर्वेद को पुनः ग्रहण करके उसे आठ अंगों में बांटा। धन्वंतरि को समस्त रोगों के चिकित्सा पद्धति ज्ञात थी। कहते है कि शिव के हलाहल ग्रहण करने के बाद धन्वंतरि ने ही उन्हें अमृत प्रदान किया और तब उसकी कुछ बूंदे काशी में भी छलकी। इस प्रकार काशी कभी नष्ट न होने वाली कालजयी नगरी बन गयी। 

विष्णु अवतार है भगवान धन्वंतरि  
पौराणिक मान्यताओं एवं कुछ ग्रंथों के मुताबिक भगवान धन्वंतरि को विष्णु का अवतार भी कहा गया है। धन का वर्तमान भौतिक स्वरुप और धन्वंतरि, दोनों के ही सूत्र समुद्र मंथन में गुथे हैं। कहा जाता है कि कार्तिक कृष्ण द्वादशी को कामधेनु, त्रयोदशी को धन्वंतरि,चर्तुदशी को महाकाली, और अमावस्या को महालक्ष्मी का प्राकट्य हुआ। प्राकट्य के समय चर्तुभुजी धन्वंतरि के चार हाथों में अमृत कलश, औषधि, शंख और चक्र विद्यमान है। प्रकट होते ही उन्होंने आयुर्वेद का परिचय कराया। आयुर्वेद के संबंध में कहा जाता है कि सर्वप्रथम ब्रह्मा ने एक सहस्त्र अध्याय तथा एक लाख श्लोक वाले आयुर्वेद की रचना की, जिसे अश्विनी कुमारों ने सीखा और इंद्र को सिखाया। इन्द्र ने इस धन्वंतरि को कुशल बनाया। जबकि धन्वंतरि से पहले आयुर्वेद गुप्त था। उनसे इस विद्या को विश्वामित्र के पुत्र सुश्रुत ने सीखा। सुश्रुतु विश्व के पहले सर्जन यानी शल्य चिकित्सक थे। धन्वंतरि के वंशज श्री दिवोदास ने जब काशी में विश्व का प्रथम शल्य चिकित्सा का विद्यालय स्थापित किया, तो सुश्रुत को इसका प्रधानाचार्य बनाया गया। व्यापारी वर्ग के लिए बही-खाता विशेष मानी जाती है। जिसमें क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा रखा जाता है। विशेष योग व मुहूर्त में शुभ, लाभ, चंचल व अमृत का चैघड़िया महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए इस समय इन्हें खरीदना चाहिए और पूजन करना चाहिए। इस दिन धनवंतरी जी का पूजन इस तरह करें - नवीन झाडू एवं सूपड़ा खरीदकर उनका पूजन करें। सायंकाल दीपक प्रज्ज्वलित कर घर, दुकान आदि को सुसज्जित करें। मंदिर, गौशाला, नदी के घाट, कुओं, तालाब, बगीचों में भी दीपक लगाएं। यथाशक्ति तांबे, पीतल, चांदी के गृह-उपयोगी नवीन बर्तन व आभूषण क्रय करें। हल जुती मिट्टी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरें। 

शुभ मुहूर्त
सुबह 10ः30 बजे से 1ः30 तक
शाम 7ः30 बजे से 9 बजे तक 
खरीदारी मुहूर्त: शाम 6ः05 से रात 8ः01 बजे तक 
प्रादोष काल: 5ः29 से रात: 07
वृषभ काल: शाम 6ः05 से रात 8ः01
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: दोपहर 01ः24 
त्रयोदशी तिथि समाप्त: रात 11ः46
प्रदोष काल:- सूर्यास्त के बाद के 2 घण्टे 24 की अवधि को प्रदोषकाल के नाम से जाना जाता है। प्रदोषकाल में दीपदान व लक्ष्मी पूजन करना शुभ रहता है। मुहुर्त समय में पूजा होने के कारण घर-परिवार में स्थायी लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। 

चैघाडिया मुहूर्त:-
अमृ्त काल मुहूर्त: 16ः30 से 18ः00 तक
चर 18ः56 से लेकर 19ः30 तक
उपरोक्त में लाभ समय में पूजन करना लाभों में वृ्द्धि करता है। शुभ काल मुहूर्त की शुभता से धन, स्वास्थय व आयु में शुभता आती है। सबसे अधिक शुभ अमृ्त काल में पूजा करने का होता है। 

सांय काल में शुभ महूर्त
प्रदोष काल का समय 17ः31 से 20ः04 तक रहेगा, स्थिर लग्न 18ः10 से 20ः09 तक रहेगा। धनतेरस की पूजा के लिए उपयुक्त समय 18ः10 से 20ः04 के मध्य तक रहेगा। 

धनतेरस में क्या खरीदें
ॅलक्ष्मी जी व गणेश जी की चांदी की प्रतिमाओं को इस दिन घर लाना, घर- कार्यालय,. व्यापारिक संस्थाओं में धन, सफलता व उन्नति को बढाता है। 

चांदी खरीदना शुभ 
कार्तिक स्नान करके प्रदोष काल में घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआं, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीपक जलाएं। शुभ मुहूर्त में अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान में नई गद्दी बिछाएं अथवा पुरानी गद्दी को ही साफ कर पुनः स्थापित करें। धनवंतरी जी की पूजा से तात्पर्य आसपास के वातावरण और स्वयं के शरीर की सफाई से है। समूह में दीपक जलाने से तापमान बढ़ता है, जिससे सूक्ष्म कीटाणु नष्ट हो जाते हैं और प्रकृति स्वरूपा साक्षात् लक्ष्मी के अवतरण का मार्ग प्रशस्त होता है। धनतेरस को धनाध्यक्ष कुबेर, जो शिवजी के परम मित्र हैं, की पूजा की जाती है। शिवजी को सर्वाधिक प्रिय बेल पत्रों से अगर कुबेर की पूजा हो तो वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। कार्तिक माह की कृष्ण त्रयोदशी को मनाए जाने वाले इस त्योहार के दिन चांदी या तांबे का बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। आप मिट्टी, कांसे, स्टील और अन्य धातु का नवीन बरतन भी खरीद सकते हैं। लेकिन इस दिन किसी को भी उधार नहीं देना चाहिए। साथ ही धन को फिजूलखर्ची से बचना चाहिए। शिवभक्त व समस्त धन सम्पदा के स्वामी कुबेर के लिये भी धनतेरस को सायंकाल के समय तेरह दीप समर्पित किए जाते हैं। कुबेर धन सम्पदा की दिशा उत्तर के लोकपाल हैं। ये भूगर्भ के भी स्वामी हैं। कुबेर की पूजा से मनुष्य की आंतरिक ऊर्जा और ज्ञान जागृत होता है और धन अर्जन का मार्ग सुलभ होता है। निम्न मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करें- ‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये। धन-धान्य समृद्धि में देहि दापय स्वाहा।

धनतेरस ही प्रारंभ होता है दीवाली 
वैसे भी पांच दिवसीय दीपोत्सव धनतेरस से ही प्रारंभ होता है। आध्यात्मिक मान्यताओं में दीवाली की महानिशा से दो दिन पहले जुंबिश देने वाला यह काल यक्ष यक्षणियों के जागरण दिवस के रुप में प्रख्यात हैं। यक्ष-यक्षिणी स्थूल जगत के उन चमकीले तत्वों के नियंता कहे जाते हैं, जिन्हें जगत दौलत मानता है। लक्ष्मी और कुबेर यक्षिणी और यक्ष माने जाते है। यक्ष-यक्षिणी ऊर्जा का वो पद कहा जाता है, जो हमारे जीने का सलीका नियंत्रित करता है। धनतेरस दो शब्दों से बना है धन और तेरस। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदे गए धन स्वर्ण-रजत में 13 गुनी अभिवृद्धि हो जाती है। धन का भोग करने के लिए लक्ष्मी की कृपा के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य और दीघार्यु की भी जरुरत होती है। यही अवधारणा धन्वंतरि के वजूद की बुनियाद बनती है। सनद रहे धन और वैभव का भोग बिना बेहतर के संभव नहीं हैं। लिहाजा एश्वर्य के भोग के लिए धन्वंतरि की अवधारणा सहज रुप से प्रकट हुई। आमजनमानस दीवाली को भी धन का ही पर्व मानती है, जो सही नहीं हैं। दीवाली तो आंतरिक जागरण की बेला है। यह सिर्फ धन ही नहीं, बल्कि हर प्रयास के सिद्धि की घड़ी है। धन का दिन तो धनतेरस को ही माना जाता है, जो औषधि और स्वास्थ्य के स्वामी धन्वंतरि का भी दिन है। 

समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए धन्वंतरि 
इस दिन ही आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के जन्मदाता भगवान धन्वंतरि यानी देव वैद्य समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसीलिए धनतेरस को धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। इस दिन देव वैद्य धन्वंतरि की पूजा कर उनसे आरोग्य मांगा जाता है। कहते है, शरीर रुपी धन से सहेजना मानव का स्वयं के प्रति धर्म का अनुसरण है। यह पर्व भगवान धन्वंतरि का पूजन तथा स्वयं के लिए प्रसंनता का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की परंपरा का संदेश है। त्रयोदशी धन वृद्धि करने वाली तिथि भी है। इसीलिए प्राचीन काल से ही इस दिन चांदी खरीदने की परंपरा रही है। चांदी चन्द्रमा का प्रतीक है और चंद्रमा धन,  और मन दोनों का स्वमी है। चंद्रमा शीतलता अर्थात शांति का भी प्रतीक है और संतुष्टि का भी। शायद इसके पीछे की सोच यह है कि संतुष्टि का का अनुभव ही सबसे बड़ा धन है। जो संतुष्ट है वही धन भी है और सुखी भी। चूंकि संपन्नता सभी का लक्ष्य होता है इसलिए इस दिन धन समृद्धि की कामना करते हुए चांदी स्वर्ण, रजत, ताम्र, पीतल, अष्टधातु की मूर्तियां, सोने के सिक्के, चांदी के सिक्के या लक्ष्मीजी व श्रीगणेशजी की किसी भी धातु की मूर्ति को खरीदकर घर लाना शुभ माना जाता है। जिससे सुख, समृद्धि व संपन्नता बनी रहती है। धनतेरस की रात को उड़द की दाल का चैमुखा दीपक सरसों का तेल डालकर घर की दक्षिण दिशा में यमराज को भेंट करते हुए रखा जाता है। साथ ही नैवेद्य अर्पित करते हैं। जिससे जीवन में कभी अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है। यम के लिए दीप भेंट करने के पश्चात परिवार के प्रत्येक सदस्य उस दीप की तीन परिक्रमा करते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं ताकि भय पर विजय प्राप्त कर सके। इस दिन भौम प्रदोष का संयोग भी हैं। इसलिए भूमि, भवन, खड़ी फसल आदि के सौदे शुभ फल प्रदान करेंगे। बही-खाते, कलम दवात, सोने-चांदी के आभूषण तथा मूर्ति, बर्तन, कलश, पंचपात्र तथा मूर्तियां, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, एसेसरीज आदि खरीद कर प्रदोष काल में पूजन करने से कुबेर व लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

कर्मो व दृष्टिकोण का भी मंथन करें मनुष्य
चूकिं धनवंतरी और मां लक्ष्मी का अवतरण समुद्र मंथन से हुआ था। दोनों ही कलश लेकर अवतरित हुए थे। यह इस बात का संकेत है कि मनुष्य को सदैव अपने कर्मो और दृष्टिकोण को लेकर मंथन करते रहना चाहिए। जब यह मंथन निष्पक्ष और निःस्वार्थ होगा तो समुद्र मंथन की ही तरह लक्ष्मी और धनवंतरी प्रकट होंगे, जो आरोग्य और वास्तविक समृद्धि का सृजन करेंगे। धनवंतरी और मां लक्ष्मी दोनों ही कलश के साथ प्रगट हुए थे और दोनों ही देवों को प्राप्त हुए। इस घटना से यह स्पष्ट है कि स्वास्थ्य और वास्तविक लक्ष्मी का सान्निध्य सदैव सुकर्मी तथा अच्छे लोगों को प्राप्त होता है। श्री सूक्त में लक्ष्मी के स्वरूपों का विवरण कुछ इस प्रकार मिलता है। ‘धनमग्नि, धनम वायु, धनम सूर्यो धनम वसुरू’ अर्थात प्रकृति ही लक्ष्मी है और प्रकृति की रक्षा करके मनुष्य स्वयं के लिये ही नहीं, अपितु निःस्वार्थ होकर पूरे समाज के लिये लक्ष्मी का सृजन कर सकता है। श्री सूक्त में कहा गया है-‘न क्रोधो न मात्सर्यम न लोभो ना अशुभा मतिः’ यानी जहां क्रोध और किसी के प्रति द्वेष की भावना होगी, वहां मन की शुभता में कमी आयेगी, जिससे वास्तविक लक्ष्मी की प्राप्ति में बाधा उत्पन्न होगी। मानसिक विकृतियों से चूंकि व्यक्ति और पूरे समाज को हानि होती है, अतः यह लक्ष्मी की प्राप्ति में बाधक हैं। लक्ष्मी प्रकृति स्वरूपा है, चंद्र, सूर्य की आभा प्रदान करने वाली हैं। अतः लक्ष्मी की वास्तविक परिकल्पना प्रकृति की सुन्दरता को बढ़ा कर ही साकार हो सकती है। इससे आचार्य धनवंतरी के बताये गये मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सम्बंधी उपायों को हम अपना कर सबल हो सकेंगे। लक्ष्मी जी भय और शोक से मुक्ति दिलाती हैं तथा धन-धान्य और अन्य सुविधाओं से युक्त करके मनुष्य को निरोगी काया और लम्बी आयु भी देती हैं। 

प्रचलित कथाएं 
धनतेरस के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं। इसमें से एक प्रमुख कथा है- हीमा नाम के एक राजा के पुत्र की कुंडली में विवाह के चैथे दिन सर्प के काटने के कारण मृत्यु का योग था। राजा ने अपना वंश आगे बढ़ाने के लिए बेटे का विवाह कर दिया, परंतु जब उसकी पत्नी को यह बात पता चली तो शादी के चैथे दिन उसने अपने कमरे के चारों तरफ खूब रंग-बिरंगी रोशनी कर दी। सोने-चांदी के आभूषण व सिक्के मुख्य द्वार पर बड़े ढेर की तरह लगा दिए, ताकि कोई अंदर न आ सके और पति को नींद न आए, इसलिए वे सारी रात उसे धार्मिक और प्रेरणादायक कहानियां सुनाती रही। रात में जब मृत्यु के देवता यमराज सांप के रूप में उसके पति को डसने आए तो आभूषणों की चकाचैंध और रंग-बिरंगी रोशनियों की चमक के कारण उनको कुछ भी दिखाई नहीं दिया। वे कमरे में प्रवेश नहीं कर पाए और खाली हाथ लौट गए। एक पतिव्रता पत्नी द्वारा मृत्यु के द्वार से अपने पति की मौत को लौटा देने के कारण धनतेरस के इस दिन को ‘यम दीपदान’ से भी जानते हैं। ऐसी भी मान्यता है कि पूरी रात आटे का दीया बना कर उसमें जोत जलाने को परिजनों के जीवन का रक्षक माना जाता है। वैसे आयुर्वेद शास्त्र की उत्पत्ति भी इसी दिन मानी गई है। पांच दिन के दीपावली महोत्सव का पहला त्योहार धनतेरस ही है, इसलिए इसका बहुत महत्व है, क्योंकि किसी भी पूजा, उत्सव की शुरुआत जितनी अच्छी और विधि-विधान से होगी, उसका आशीर्वाद उतना ही प्रभावशाली व योगकारक होना निश्चित है। हमारे शास्त्रों में भी बार-बार यही वर्णन किया गया है कि भगवान धन से नहीं, सच्ची भावना से प्रसन्न होते हैं। 



सुरेश गांधी 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 नवंबर

$
0
0
संभाग स्तर पर भाजपा मीडिया प्रभारी के कार्यो की की गई प्रसंषा
  • कैलाष विजयवर्गीय ने श्री सोनी का किया सम्मान

jhabua news
झाबुआ । रविवार को संभागीय मुख्यालय इन्दौर में भारतीय जनता पार्टी के सभी  मोर्चो के जिला मीडिया प्रभारियो ं, आईटीसेल, सोश्यल मीडिया के संयोजकों की विशेष बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित की । जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय, विधायक सुदर्शन गुप्ता, जीतू जिराती, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा,राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल,प्रदीप माहौर, सैयद अली जब्बार, उमेश शर्मा, श्रेष्ठा जोशी, संभागीय मीडिया प्रभारी आलोक दुबे आदि की उपस्थिति में आईटी सेल, जिला मीडिया प्रभारियों के कार्योकी समीक्षा की गई । बैठक में श्री विजयर्गीय के समक्ष जिले वार हुई समीक्षा के दौरान भाजपा जिला झाबुआ के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी के भाजपा के पक्ष में जारी किये गये प्रेस नोट, समाचारों को संभाग मे सबसे अधिक तत्परता के साथ जारी करने के लिये उनका राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष श्री विजयवर्गीय ने सम्मान किया । वही आईटी सेल के अर्पित कटकानी एवं पिछडा वर्ग के मीडिया प्रभारी निलेश सोनी माटाभाई द्वारा सोश्यल मीडिया पर जारी किये गये पोस्ट की भी भूरी भूरी प्रसंशा की गई । ज्ञातव्य है कि इन्दौर संभाग में भाजपा के पक्ष में प्रेस के माध्यम से वातावरण बनाने में श्री सोनी की प्रसंशा की गई तथा उन्हे सम्मानित किया गया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, शैलेष दुबे, प्रवीण सुराणा, विधायक शांतिलाल बिलवाल, बबलु सकलेचा, इरशाद कुर्रेशी, श्यामा ताहेड, कल्याणसिंह डामोर, अािद ने झाबुआ टीम को बधाईया दी है ।

सकल व्यापारी संघ ने पटाखा बाजार में व्यापारियों के साथ किया मतदान जागरूकता फलेक्स का विमोचन
पटाखा बाजार के प्रवेष द्वार पर लगाए गए फलेक्स

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा दीपावली पर्व को लेकर शहर के बाड़कुआं मंे लगे पटाखा बाजार में पहुंचकर यहां रविवार को दोपहर 12 बजे मतदान जागरूकता के फलेक्स का विमोचन पटाखा व्यापारियों के साथ किया गया। साथ ही इस अवसर पर समस्त पटाखा व्यवसाईयों सहित खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि सभी 28 नवंबर को मतदान करने अवष्य जाएं, मतदान आपका अधिकार हीं नहीं अपितु कर्तव्य भी है। दोपहर 12 बजे सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नेतृत्व में बाड़कुआं के पटाखा व्यापारियों में हेमेन्द्र नाना राठौड़, सावन गुप्ता, कु. दषरथसिंह पंवार, चिराग नाहर, श्री राठौड़ श्री मालवीय सहित अनेक युवा पटाखा व्यापारियों ने पहले मतदाता जागरूकता फलेक्स का विमोचन किया। बाद इन फलेक्स को पटाखा बाजार के प्रवेष द्वार पर लगाया गया, ताकि पटाखों की खरीदी के लिए आने वाले लोग इसके माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक हो सके और मतदान करना, अपनी जिम्मेदारी समझकर 28 नवंबर को अपने समीपस्थ बुथ पर जाकर आवष्यक रूप से मतदान करे।

ग्राहकों को प्रेरित करने का लिया संकल्प
पटाखा व्यापारियों द्वारा इस दौरान संकल्प भी लिया गया कि वे 28 नवंबर को स्वयं मतदान करने के साथ ही दुकानों पर खरीदी के लिए आने वाले ग्राहकों को भी इस हेतु प्रेरित करेंगे। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि संघ द्वारा प्रचारित इस फलेक्स में मतदान की आवष्यकता के स्लोगन लिखे होने के साथ ही लोगों की यादगिरी के लिए मतदान की तिथि 28 नवंबर भी प्रकाषित करवाई गई है।

डॉ.विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया एवं वीरसिंह भूरिया के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर कांग्रेसजनों ने जमकर की आतिशबाजी
पुष्‍पहार पहनाकर राहुल गांधी जी एवं कमलानाथ जी के प्रति जताया आभार
jhabua news
झाबुआ । दिनांक 3 नवंबर की रात्रि को मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई अपनी विधानसभा प्रत्‍याशियों की सूची में झाबुआ जिले के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से डॉ.विक्रांत भूरिया को एवं अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र से सुश्री कलावती भूरिया को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्‍याशी बनाए जाने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने झाबुआ नगर में जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान पुष्‍पमालाओं से डॉ.विक्रांत भूरिया एवं सुश्री कलावती भूरिया का स्‍वागत सांसद निवास के स्‍थान पर किया गया। इस अवसर पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्‍मीदवार वीरसिंह भूरिया का भी सांसद निवास पर जमकर स्‍वागत किया गया एवं तीनों प्रत्‍याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए तीनों प्रत्‍याशियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष राहुल गांधी जी, कांग्रेस पार्टी की प्रेरणास्‍त्रोत श्रीमती सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी, चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य, राज्‍यसभा सांसद एवं पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजयसिंह जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया जी, सहप्रभारी संजय कपुर जी सहित देश एवं प्रदेश के वरिष्‍ठ नेताओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया एवं कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हमे उम्‍मीदवार बनाकर हम पर जो भरोसा किया गया है उस पर हम पूरी तरह से खरा उतरेंगे तथा कांग्रेस पार्टी को रिकार्ड मतों से विजयी बनाकर सरकार में लाएंगे। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष सुरेशचंद्र जैन, जिला कांग्रेस कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांका, जिला प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, विजय पांडे, अलीमुद्दीन सैयद, हनीफ शेख, पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, सेवादल जिलाध्‍यक्ष राजेश भट्ट, जिला महामंत्री जितेन्‍द्रप्रसाद अग्निहोत्री, एनएसयूआई जिला अध्‍यक्ष विनय भाबोर, शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, मेघनगर ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष यामीन शेख, कांग्रेस नेता विजय भाबोर, हरिराम गिरधानी, दिनेश बैरागी, आनंदी पडियार, डॉ.किशोर नायक, दिव्‍येश अमलियार, गोपाल शर्मा, भरत बिलवाल, कालम शेख, वसीम सैयद, बबलु कटारा, प्रशांत बामनिया, दिलीप भूरिया, शरद कांठेड, जितेन्‍द्र शाह, मुकेश शर्मा, जितेन्‍द्र परमार, दिनेश जैन, सायरा बानो, शायदा भाबोर, दरियाव सिंगाड़, इस्तियाख शेख, नीरज मकवाना, वरूण मकवाना, प्रकाश बामनिया, नरवेश अमलियार, राकेश मेडा, मांजू मेडा, भारू मावी, कमल खराड़ी, सलमान शेख, शांतु मंडोड, किलु भूरिया, रिजवान खान, धर्मेन्‍द्र बामनिया, अर्जुन भूरिया, अम्‍मू भाबोर, राजेश भूरिया, सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थि‍त थे।

वीरसिंह भूरिया 5 नवंबर, डॉ.विक्रांत भूरिया 6 नवंबर एवं कलावती भूरिया 8 नवंबर को भरेंगें अपना-अपना नामांकन

झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी  देते हुए बताया कि अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने मध्‍यप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया को अपना उम्‍मीदवार घोषित किया है। वहीं पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया को थांदला विधानसभा क्षेत्र का प्रत्‍याशी घोषित किया गया है। इसी तरह जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया को अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। जिला कांग्रेस कमेटी ने इन उम्‍मीदवारों को घोषित करने पर केंद्रीय नेतृत्‍व एवं प्रदेश नेतृत्‍व के प्रति अपना आभार व्‍यक्‍त किया है। श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्‍व में थांदला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्‍याशी वीरसिंह भूरिया दिनांक 5 नवंबर सोमवार को दोपहर तहसील मुख्‍यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी तरह झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के उम्‍मीदवार डॉ.विक्रांत भूरिया दिनांक 6 नवंबर मंगलवार को जिला कलेक्‍टर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र प्रस्‍तुत करेंगे। वहीं सुश्री कलावती भूरिया जो‍बट विधानसभा क्षेत्र के तहसील कार्यालय में दिनांक 8 नवंबर गुरूवार को दोपहर अपना नामांकन प्रस्‍तुत करेंगी। जिला कांग्रेस ने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्‍या में प्रत्‍याशियों के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु रेली में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

पुलिस ने चालानी कारवाही मे वसुला 87 हजार से ज्यादा शुल्क

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने बताया कि  दिनांक 4 नवम्बर को प्रातः 08ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक 05 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों 1. मेघनगर नाका (झाबुआ), 2. पारा फाटा(झाबुआ), 3. जोबट नाका (रानापुर), 4. थांदला, 5. बामनिया (पेटलावद) पाईंटो पर लगाकर एक ही समय में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सघन चेकिंग कराई गई। कार्यवाही के दौरान ओवरलोडिंग, बिना परमिट, बिना नंबर प्लेट, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट, मौके पर कागज न होने पर कुल 91 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिनसे 87,500=00 समन शुल्क वसूल किया गया।

पिटोल के ठाकुर जोरावर सिंह का निधन

jhabua news
पिटोल--  पिटोल से अपनी जीवन यात्रा शुरू करने वाले ठाकुर जोरावर सिंह जी का आज अल्प बीमारी ब्रेन हेमरेज के कारण आज सुबह 11ः00 बजे निधन हो गया जो कि पिटोल सहित आसपास के ग्रामीणों के लिए अपूरणीय क्षति है ठाकुर जोरावर सिंह ने स्कूल एवं कॉलेज के जीवन से सक्रिय राजनीति में थे उन्हें राजनीति में जिले से प्रदेश कांग्रेश में अपना दबदबा बनाया था कई वर्षों तक सांसद प्रतिनिधि रहे एवं जिले के कांग्रेस उपाध्यक्ष भी रहे उनके सभी काका जी वकील साहब ठाकुर साहब  दरबार के नाम से पुकारते थे ठाकुर  साहब ने पिटोल में हमेशा सभी समाज ं को हमेशा एकजुट एकता बनाकर समान रूप से सभी धर्म वर्ग लोगों को साथ में रखा उन्होंने हमेशा एक समाजसेवक की भूमिका बखूबी निभाई जिनमें हमेशा सामाजिक एवं समस्त धार्मिक कार्यक्रमों को अपनी उपस्थिति में संपन्न करवाते थे वकालत एवं पत्रकारिता करते हुए पिटोल की जन समस्याओं को लेकर नेता प्रशासन तक अपनी बात पिटोल की हर समस्या समाधान करते थे, एक सप्ताह पूर्व में ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसका इलाज इंदौर में चल रहा था परंतु कल डॉक्टरों ने जवाब दे दिया तब उन्हें घर लाए तब संपूर्ण पिटोल के लोग महिलाएं पुरुष बच्चे अपने काका जी की खबर जानने के लिए घर पर इकट्ठा हुए और भगवान से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना करने लगे परंतु होनी को कुछ और ही मंजूर था भगवान ने आज एक महान विभूति को अपनी शरण में ले लिया पिटोल में कई ऐतिहासिक कार्य ठाकुर साहब ने किए पिटोल में माध्यमिक विद्यालय को हाई सेकेंडरी में करवाई नल जल योजना कांग्रेस के शासन में करवाई लड़ाई लड़कर करवाई पिटोल के आस-पास के गांव में बिजली पहुंचाने में योगदान रहा ठाकुर साहब झाबुआ जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल पीपल कोटा के ट्रस्टी थे। दोनों दलों के नेताओं ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर ठाकुर साहब को दी विदाई झाबुआ जिले में राजनीति वकालत एवं पत्रकारिता में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले ठाकुर साहब की अंतिम यात्रा में झाबुआ कोर्ट के समस्त वकील जिले के समस्त पत्रकार जगत के लोग एवं राजनीति में कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया विधायक प्रत्याशी डॉक्टर विक्रांत भूरिया के साथ कई दिग्गज नेता रमेश दोषी आदि कांग्रेसी नेता थे वहीं भाजपा से शांतिलाल बिलवाल शैलेश दुबे बबलू सकलेचा कल्याण डामोर के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रियता के कारण  झाबुआ जिले के  पीपल कोटा  धाम के  संत शिरोमणि श्री दयाराम महाराज भी उनकी  अंतिम यात्रा में शामिल हुए उनके अंतिम यात्रा उनके निज निवास से प्रारंभ हुई थी जहां पिटोल के आजाद चैक मैं फूलों से बने रथ पर अंतिम दर्शन के लिए रखा उनके अंतिम यात्रा जहां से गुजरी  वहां के लोगों ने नम आंखों से फूल बरसा कर श्रद्धांजलि दी । मोद नदी पर उनके पुत्र कुंवर निर्भय सिंह ने मुखाग्नि दी ठाकुर साहब के जाने से ठाकुर परिवार सहित पिटोल में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना बहुत ही मुश्किल है उनके अंतिम यात्रा में लोगों ने कहा जब तक सूरज चांद रहेगा ठाकुर जोरावर सिंह का नाम रहेगा।

वरिष्ठ मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु अभिप्रेरण किया
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अंतर्गत आज ग्राम उदयमाल की वरिष्ठ मतदाता बाली पिदीया एवं ग्राम गेहलर बडी की वरिष्ठ मतदाता बदू कालिया का पुष्पहार पहनाकर उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने सम्मान किया एवं मतदान हेतु अभिप्रेरण किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये आग्रह किया।

विधानसभा निर्वाचन हेतु प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची जारी
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारको की सूची पार्टी द्वारा जारी कर दी गई है। जारी सूची अनुसार श्री प्रेमचंद बिंद, श्रीमती रूक्मिणी देवी निषाद, श्री रामधनी केवट, श्री राजबंष बैरागी, श्री सीताराम बिंद, श्री बद्री प्रसाद परवाना, श्री स्वयंवर पाल, श्री रामकृपाल बिंद, श्री चैधरी लखपति केवट, श्री लालचंद बिंद, श्री षिवकुमार निषाद, ष्यामा पति बिंद प्रगतिषील मानव समाज पार्टी के स्टार प्रचारक रहेंगे।

झाबुआ नगरीय क्षेत्रो मे दीवार पर लिखे गये मतदाता जागरूकता संबंधी नारे

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को कलष यात्रा, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगर परिषद झाबुआ द्वारा नगरीय क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता के लिये जगह-जगह सार्वजनिक स्थलो पर दीवारो पर मतदान की अपील संबंधी नारे लिखे जा रहे है।

नगर परिषद पेटलावद मे मतदाता जागरूकता के लिये किया जा रहा सर्वे
        
झाबुआ । स्वीप गतिविधि अंतर्गत नगर परिषद पेटलावद मे नगर परिषद के कर्मचारियो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटिंग के लिये प्रेरित करने हेतु कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत आज पेटलावद के वार्ड क्रमांक 8 मे आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु सर्वे किया गया एवं मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हाटबाजारो मे नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया मतदान का संदेष
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। आज हाटबाजारो मे गीतांजली नाट्य अकादमी एवं अन्नु भाबोर, भरत व्यास, कुसुम भूरिया, प्रेम सतोगिया इत्यादि कलाकारो ने नुक्कड नाटक कर मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक किया।

गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान हेतु सील लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे घर घर उपयोग मे आने वाले गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान के लिये सील लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है

किसान बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे
  
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे मध्यम से बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान रबी फसलो की बुआई हेतु खेत तैयार कर चना, सरसो व असिंचित एवं अर्द्धसिंचित गेहूं की बुआई षीघ्रता से पूर्ण व सिंचित गेहूं की बुआई करे। बीज व उर्वरक को मिश्रित कर कभी बुआई न करे। कपास की फसल मे रससूचक कीट के नियंत्रण के लिये इमिडाक्लोप्रिड या थायोमिथाक्सिम दवा 0.35-0.45 ग्राम/ली. की दर से छिडकाव करे। डेण्डू खिलने की अवस्था को देखते हुए खेत की सफाई करे तथा कपास की चुनाई सफाई के साथ करे जिससे बाजार भाव अच्छा मिले। अरहर की फसल की फूल व फली लगने की अवस्था को देखते हुए फली छेदक इल्ली की रोकथाम के लिये ट्रायजोफास दवा 2.0 मिली/ली का छिडकाव करे।

मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिंचवाकर दिया मतदान का संदेष
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव-2018 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज मतदाताओ ने स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी खिचवाकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया।

मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज पुलिस कंट्रोल रूम मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन की उपस्थिति मे रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो तथा पुलिस अधिकारियो की संयक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक मे रिटर्निंग एवं सहायक अधिकारियो को मतदान के पूर्व एवं मतदान के बाद की जाने वाली कार्यवाही सहित संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी गई। बैठक मे निर्वाचन हेतु आदर्ष आचार संहिता, नियम और आदेष, बार्डर एरिया चैकिंग, फोर्स डिप्लोयमेंट, लोजिस्टिक अरेंजमेंट, जनरल ट्रेनिंग फाॅर पोलिंग एंड काउंटिंग पर्सनल, क्रिटीकल एंड वल्नरेबल बूथ मेपिंग, इलेक्षन रिलेटेड क्रिमिनल केसेस, कम्यूनिकेषन प्लान एवं आरओ और पुलिस आॅफिसर काॅडिनेषन पर चर्चा की गई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो को समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देषित किया एवं क्षेत्र के क्रिटीकल एवं वल्नरेबल बूथ की मेपिंग करने के लिये संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देष दिये।  बैठक मे रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो को निर्वाचन नियमों और आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए गठित एसएसटी और एफएसटी दलों को अधिक सक्रिय करने और इन दलों को प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात करने के संबंध मे निर्देष दिये। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन ने वीवीएसटी एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा की जा रही कार्यवाहियो को और अधिक गंभीरता से सुनिष्चित करने एवं क्षेत्र मे किसी भी तरह की समस्या आने पर पुलिस एवं मजिस्ट्रियल अधिकारी, समस्या के निराकरण हेतु संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही करे। एसपी श्री जैन ने क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रो के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को सजग रहते हुए मतदान कराने के लिये निर्देष दिये। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि स्पीप कार्यक्रम के तहत भी एसपी श्री जैन के मार्गदर्षन मे कार्य किया जाएगा। साथ ही वन विभाग द्वारा पौधारोपण करवाकर वोट डालने की अपील की जायेगी। कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा किसानो के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण गतिविधियो के साथ मतदान की अपील की जायेगी। नगरीय क्षेत्रो मे वार्डवार प्रतिदिन गतिविधियां आयोजित कर मतदान का संदेष दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भी गतिविधियांे का आयोजन किया जाएगा। जिले मे बुजुर्ग मतदाताओ के घर जाकर अधिकारियो एवं षासकीय सेवको द्वारा उनको पुष्पहार पहनाकर मतदान के लिये प्रेरित किया जाएगा। फूड विभाग द्वारा सहकारी उचित मूल्य की दुकानो पर स्टीकर लगाकर एवं पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहनो पर स्टीकर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्वीप गतिविधि के संबंध मे मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड नाटक एवं अन्य कार्यक्रमो के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने के लिये भी कलेक्टर श्री सक्सेना ने निर्देषित किया। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, एडीएम श्री एसपीएस चैहान, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम एल मालवीय, रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री अनिल भाना सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम जरूरी

झाबुआ । आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 । में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पंपलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रक का नाम एवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 27 । के तहत 2 वर्ष का कारावास अथवा 2 हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गुब्‍बारे बने आकर्षण का केन्‍द्र

झाबुआ । कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2018 के लिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के लिए स्‍वीप प्‍लान के तहत विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में जिले के नगरीय क्षेत्रो मे सार्वजनिक स्थलो पर मतदाता जागरूकता हेतु गुब्बारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

दीपावली के दिन आतिशबाजी के लिये नियत समय-सीमा रात 8 से 10 बजे तक
गृह विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी
झाबुआ । गृह विभाग ने प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किये हैं कि दीपावली के दिन आतिशबाजी के लिये माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों के अंतर्गत नियत समय-सीमा रात 8 से 10 बजे तक का विशेष रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। निर्देशों में बताया गया है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना/उल्लंघन की दशा में संबंधित थाना प्रभारी को व्यक्तिशः जिम्मेदार माना जायेगा। जिला प्रशासन को निर्देश दिये गये हैं कि सभी थाना प्रभारियों को माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करें, ताकि आदेश का पालन हो सके और किसी भी दशा में अवमानना की स्थिति निर्मित नहीं हो। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा इस बारे में जारी किये गये आदेश/निर्देश न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

अब 8 नवम्बर के स्थान पर 31 दिसम्बर को होगा स्थानीय अवकाष
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की प्रक्रिया के चलते कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने 8 नवम्बर (दीपावली का दूसरा दिन) को घोषित स्थानीय अवकाष को निरस्त कर 31 दिसम्बर 2018 को बालीनाथ जी बैरवा जयंती पर सम्पूर्ण जिलें में स्थानीय अवकाष घोषित करने संबंधी आदेष जारी किया है। यह आदेष कोषालय उपकोषालय एवं बैंको में प्रभावषील नही होगा। जिन षैक्षणिक संस्थाओ की इन दिनांको मे परीक्षाएं नियत है। इन पर भी यह अवकाष प्रभावषील नही होगा। परीक्षाएंेे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।

दीपावली के दिन हर बूथ पर मनाई जायेगी दिवाली
       
झाबुआ । जिले मे स्वीप गतिविधि अंतर्गत ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्रो मे हर मतदान केंद्र पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा दीप जलाये जाऐंगे एवं धूम धाम से दीपावली मनाई जायेगी।

मधुबनी : एम.एस.एम.ई. योजना के कार्यान्वयन हेतु बैंकर्स कमिटि की बैठक

$
0
0
---दिनांक 17.11.2018 को नगर भवन,मधुबनी में कलाकारों के लिए लोन मेला-सह-जागरूकता षिविर का होगा आयोजन
bankers-meeting-msme-madhubani
मधुबनी: जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक, की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एम.एस.एम.ई. योजना के कार्यान्वयन हेतु विषेष जिला स्तरीय बैंकर्स कमिटि की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,मधुबनी, सभी बैंकों के जिला समन्वयक,डी.डी.एम. नावार्ड,मधुबनी, महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,मधुबनी, सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा एम.एस.एम.ई. योजना के संदर्भ में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि एम.एस.एम.ई. योजना कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री,भारत सरकार का एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके कार्यान्व्यन हेतु 100 दिनांे की अवधि निर्धारित की गई है। इस योजनान्तर्गत हस्तकला के क्षेत्र में कार्य हेतु मधुबनी जिला का चयन किया गया है। इस योजना को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने हेतु दिनांक 02.11.2018 को आयोजित विडियो काॅफ्रेंसिंग में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा विस्तृत दिषा-निदेष दिया गया है। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को मिथिला चित्रकला, विभिन्न प्रकार के हस्तकला के कलाकारों को अधिक-से-अधिक संख्या में मुद्रा लोन,स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड मुहैया कराने का निदेष दिया। साथ ही सभी बैंकों के समन्वयकों को बैंकवार कलाकारों को अबतक स्वीकृत ऋण की सूची दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी को निबंधित कलाकारों/आर्टीजन की सूची सभी बैंकों को शीघ्र उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। साथ ही अधिक-से-अधिक संख्या में कलाकारों से ऋण हेतु आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति हेतु अपनी अनुषंसा के साथ सभी बैंकों को उपलब्ध कराने का भी निदेष दिया गया। आवेदन प्राप्ति हेतु जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा सहायक निदेषक, हस्तकला, मधुबनी को जितवारपुर, रैयाम, मंगरौनी,मदनपुर,रांटी,सरिसबपाही आदि गांवों में कैंप लगाकर आवेदन संग्रह कराने का निदेष दिया। साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 17.11.2018(षनिवार) को नगर भवन,मधुबनी के प्रांगण में मिथिला पंेंटिंग एवं विभिन्न प्रकार के हस्तकला के कलाकारों को ऋण/स्व-रोजगार क्रेडिट कार्य/मुद्रा लोन की स्वीकृति हेतु 10 बजे पूर्वा. से 05 बजे अप. तक लोन मेला-सह-जागरूकता षिविर का आयोजित की जायेगी। इस षिविर के आयोजन हेतु जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक,मधुबनी,/महाप्रबंधक,जिला उद्योग केन्द्र,मधुबनी एवं सहायक निदेषक,हस्तकला,मधुबनी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है,जो उप विकास आयुक्त,मधुबनी-सह-इस कार्यक्रम के वरीय प्रभारी पदाधिकारी से विचार-विमर्ष कर कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। षिविर हेतु सभी बैंकों हेतु अलग-अलग काउंटर खोला जाएगा एवं संबंधित शाखा प्रबंधक ऋण की स्वीकृति हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। डी.पी.एम.,जीविका,मधुबनी को हस्तकला के कलाकारों/समूह को अधिक-से-अधिक संख्या में ऋण स्वीकृति हेतु आवेदन बैंकों को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा इस माह के अंत में सभी बैंको के द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। साथ ही सभी बैंकों के समन्वयकों को निदेष दिया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों को एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार स्वीकृत करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को कहा गया।

विशेष : दीपावली पर दूर करें वैचारिक दरिद्रता

$
0
0
dipawali-and-thoughts
पूरा देश आर्थिक दरिद्रता दूर करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की तैयारी में जुटा है। देवी लक्ष्मी के स्वागत के लिए साफ-सफाई में जुटा हुआ है। देश में आर्थिक दरिद्रता है तो राजनीति में वैचारिक दरिद्रता। एडीआर वाले साल में कई बार विधायकों के आपराधिक चरित्र और आर्थिक उत्थान को लेकर जनता को बताते हैं। कितने सांसद या विधायक हत्या या बलात्कार के आरोपों से ‘विभूषित’ हैं, यह बताते हैं। दरअसल हत्या, बलात्कार या अन्य संज्ञेय अपराधों का आरोपी होना राजनीति के लिए सबसे बड़ी ‘योग्यता’ है। चुनाव जीतने का आधार है। विकास योजनाओं में कमीशन खाना, समितियों की फर्जी बैठक करना और पद के नाम पर होने वाली ‘चेयर प्रैक्टिस’ संसदीय और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का आवश्यक तत्व है। इससे शर्मसार होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दूसरे पर आरोप लगाने वाला खुद अपने ऊपर लगे आरोपों की फाइल पर बैठा होता है।

इन आरोप-प्रत्यारोप से अलग हटकर हमने दिसंबर 2015 में एक मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ की शुरुआत की थी। अब तक पत्रिका ने 37 अंकों की यात्रा पूरी कर ली है निर्बाध। चंदा से छपने और मुफ्त में बंटने वाली बिहार में एकमात्र पत्रिका है। चंदा को आप भिक्षाटन भी कह सकते हैं। हमने खबरों की प्रचलित धारा से हटकर काम शुरू किया। मासिक पत्रिका है, इसलिए कंटेट और पाठ्यसामग्री की मासिक उपयोगिता बनी रही, इसका पूरा ध्यान रखा। इसका फायदा हुआ कि हर अंक संग्रहणीय होता गया। और अब सभी अंकों का संकलन हमने ‘राजनीति की जाति’ नामक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया है।

इसमें सांसद, विधायक और विधान पार्षदों की जाति, 2014 के लोकसभा चुनाव का विधान सभावार विश्लेषण और 2015 के विधान सभा चुनाव का लोक सभावार विश्लेषण किया गया है। पत्रिका के पहले अंक में ही विधायकों की पार्टी, जाति के साथ उनका मोबाइल नंबर प्रकाशित किया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में तीनों प्रमुख गठबंधनों के उम्मीदवार, उनकी जाति और मोबाइल नंबर छापा किया गया। इस पुस्तक में वह हर चीज है, जो एक राजनीतिक कार्यकर्ता और राजनेता के लिए जरूरी है। यह पुस्तक राजनेताओं की वैचारिक दरिद्रता दूर करने में भी सहायक होगी।

पुस्तक की कीमत है 3300 (तीन हजार तीन सौ) रुपये है। हमने दीपावली के अवसर पर 300 (तीन सौ) रुपये की छूट की घोषणा की है। यानी पुस्तक तीन हजार (3000) रुपये में मिल जाएगी। यह पुस्तक लोकसभा या विधान सभा चुनाव में जीते या हारे उम्मीदवार के साथ आगामी चुनाव की तैयारी कर रहे राजनेताओं के लिए भी है। चुनाव में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च करने की हिम्मत रखने वालों के लिए तीन हजार रुपये की कोई कीमत नहीं है। लेकिन तीन हजार रुपये में खरीदी गयी पुस्तक बिहार को समझने सहायक होगी, चुनाव के विश्लेषण में मददगार होगी और राजनीतिक आधार विस्तार में उपयोगी साबित होगी। इसका हम विश्वास दिलाते हैं। पुस्तक खरीद कर एक बार पढि़ये। खाना-पीना भूल जाएंगे। 



--वीरेंद्र कुमार यादव--

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 नवंबर

$
0
0
सोमवार को 6 नामांकन पत्र हुए दाखिल 

जिले की चारों विधानसभाओं में सोमवार को कुल 6 नामांकन पत्र दाखिल हुए। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में 3 अभ्‍यर्थियों ने, बुदनी-156, इछावर-158 और आष्‍टा-157 में 1-1 अभ्‍यर्थी ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में रिटर्निंग अधिकारी श्री वरुण अवस्‍थी के समक्ष दो निर्दलीय अभ्‍यर्थी श्री रमेश सक्‍सेना एवं श्री गौरव सन्‍नी महाजन और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के श्री माखन सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 में रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेश शाही के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी श्री शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 में रिटर्निंग अधिकारी श्री आदित्‍य जैन के समक्ष निर्दलीय अभ्‍यर्थी श्री परमानंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र आष्‍टा-157 में रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.आर.पाण्‍डे के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी श्री रघुनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर पालिका  अधिकारियों को कलेक्‍टर ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के दल ने किया फांगिंग एवं एंटी लार्वा कीटनाशकों का छिड़काव
जिले में डेंगू,मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों की आशंका को देखते हुए जिले के समस्त नगर पालिका अधिकारियों को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने निर्देशित किया है कि नगर में विशेष साफ-सफाई अभियान संचालित कर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के साथ-साथ फागिंग मशीन के द्वारा प्रतिदिन नगर में धुंआ करें। जिला चिकित्सालय तथा समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के दलों को भी पूर्ण सहयोग करने के लिए समस्त नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संक्रामक बीमारियों की संभावनाओं के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी करते हुए समस्त ब्लाक में तैनात काम्बेट दलों सहित मैदानी अमले को सतर्क कर दिया गया है। वहीं अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण द्वारा भी निकायों के अंतर्गत आने वाले समस्त नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई अभियान एवं फागिंग कर उसके फोटोग्राफ प्रेषित करने तथा नागरिकों से प्राप्त सुझावों को एक पंजी में संधारित करने व साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए समस्त नगर पालिका परिषद  अधिकारियों को निर्देशित किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे के दिशा निर्देशन में नसरूल्लागंज के बोरखेड़ा, इछावर के मोलगा, आष्टा के कोठरी, में आज लार्वा व फिवर सर्वे कर एंटी लार्वा दवाओं का छिडकाव किया साथ ही कीटनाशकों का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया वहीं श्यामपुर के जानपुर बावड़िया,मुंगावली में टेमोफास के छिड़काव सहित समस्त मच्छररोधी गतिविधियां मलेरिया विभाग की टीम द्वारा की गई है।

एक आरोपी जिला बदर   

कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा एक आदतन अपराधी को छह माह के लिए जिला बदर करने की कार्यवाही की है। कलेक्‍टर ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर कमल सिंह पिता निर्भय सिंह ठाकुर निवासी जानपुर वाबडि़या थाना मंडी को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिलों भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू है। यदि आरोपी के विरुद्ध किसी भी न्‍यायालय में प्रकरण विचाराधीन है तो उसकी सुनवाई में उपस्थित होने के लिए उसे पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा थाना प्रभारी मंडी सीहोर को सूचित करना अनिवार्य होगा।

 कलेक्‍टर ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश 

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 को मद्देनजर रखते हुए समय सीमा बैठक में अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन ड्युटी के दौरान कोई भी अधिकारी/कर्मचारी, पुलिस जवान आदि मतदान करने से वंचित न रहे, इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को फार्म-12 में जानकारी भरकर शीघ्र ही जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्‍ध करानी होगी। कलेक्‍टर ने सभी चिह्नित गुलाबी मतदान केन्‍द्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, रात्रि विश्राम के लिए कक्ष, स्‍नानागार आदि की व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्‍चत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। हर गुलाबी मतदान केन्‍द्र पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नियुक्‍त (मतदान दिवस पर) करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

 कलेक्‍टर ने किया स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण

sehore news
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर रफी अहमद किदवई कृषि महाविद्यालय में बनाए गए स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण कर व्‍यवस्‍थाओं की जांच की। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ महाजन ने भरा पर्चा 

sehore news
सीहेार। विधानसभा सीहोर के निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन ने सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं समर्थकों और ढोल ढमाकों के साथ निज निवास से जुलूस के रूप में लीसा टाकिज, तहसील चौराहा होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंच कर नामांकन दाखिल किया। शहर के नागरिकों ने पूष्प माला पहनाकर महाजन का जोरदार स्वागत किया। महाजन के द्वारा शहर के अनेक वार्डो में संघन जनसंपर्क किया गया। महाजन ने जनसंपर्क के दौरान नासगरिकों से क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी भी ली। जनसंपर्क में बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल रहे। 

सीहोर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ आज -

सीहोर/ सीहोर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुरेन्द्र सिंह ठाकुर का नाम घोषित होने के बाद कांग्रेस अब क्षेत्र में सक्रिय हो गई है । श्री ठाकुर ने रविवार को शहर में जनसम्पर्क किया उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर पहुॅंचकर कांग्रेस के पक्ष में सम्पर्क किया । श्री ठाकुर ने सम्पर्क के दौरान बताया कि क्षेत्र में कांग्रेस एक है और सभी कांग्रेसियों का मुझे व्यापक समर्थन मिल रहा है । परिवार की तरह लोगों का शहर में अपार स्नेंह मिला । मंगलवार को 02 बजे स्थानीय बड़ा बाजार अग्रवाल पंचायती भवन में कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया जावेगा । सीहोर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि शुभारंभ के अवसर पर जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनसिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगंे । उनके साथ सीहोर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनों को आमंत्रित किया गया है । यहीं से कांग्रेसजन अपनी रूपरेखा तैयार कर सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार अभियान का शुभारंभ करेंगें । इस अवसर पर सभी कांग्रेसजन एवं मतदाताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनावें । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 नवंबर

$
0
0
सोमवार को आठ अभ्यर्थियों ने एवं एक अभ्यर्थी ने पुनः  नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार कियान्वित है। आज सोमवार पांच नवम्बर को नौ अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के रिटर्निंग आफीसर श्री चंद्रप्रताप गोहल ने बताया कि सोमवार को तीन अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है भाजपा की ओर से अभ्यर्थी श्री मुकेश टण्डन, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की ओर से श्री शशांक भार्गव ने तथा आम आदमी पार्टी की ओर से अनुमा आचार्य ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 146 कुरवाई (अजा) के रिटर्निंग आफीसर श्री अनिल कुमार जैन के समक्ष आम आदमी पार्टी की ओर से श्री रामचरण ने तथा बसपा की ओर से श्री इमरत लाल अहिरवार ने पुनः आज नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार के समक्ष भाजपा की ओर से श्री उमाकांत शर्मा ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 148 शमशाबाद के रिटर्निंग आफीसर श्री अनिल सोनी के समक्ष तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है उनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से अभ्यर्थी ज्योत्सना यादव, समाजवादी पार्टी की ओर से पिस्ताबाई, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री रविन्द्र कुमार ने अपना नाम निर्देशन पत्र आज सोमवार को प्रस्तुत किया है। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने बताया कि शेष विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के लिए सोमवार को किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा रिटर्निंग आफीसर के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल नही किया गया है। 

व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी ने एमसीएमसी कक्ष से सम्पादित कार्यो को जाना

vidisha news
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विदिशा विधानसभा क्षेत्र  के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री जीलानी वाशा केएसएम ने आज जिला स्तरीय एमसीएमसी कक्ष के माध्यम से की जा रही माॅनिटरिंग का जायजा लिया व सम्पादित होने वाले कार्यो को जाना। एमसीएमसी के नोडल अधिकारी के द्वारा आईआरएस (सी एण्ड सीई) 2009 के श्री जीलानी को अवगत कराया गया कि प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में पैड न्यूज पर निगरानी रखने का मुख्य दायित्व है। कक्ष में स्थानीय दोनो केबलो के राजनीतिक विज्ञापनों पर चैबीस घंटे नजर टीव्ही के माध्यम से रखी जा रही है इसी प्रकार दैनिक, साप्ताहिक अखबारों में प्रकाशित होने वाली पैड न्यूज पर भी आयोग के दिशा निर्देशानुसार नजर रखी जा रही है। स्थानीय रेडियो मन से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं विज्ञापनों के प्रसारण पर सतत नजर रखने हेतु कक्ष में एफएम रेडियो के माध्यम से लगातार श्रवण कर विज्ञापनों के प्रसारणों को सुना जा रहा है। प्रेक्षक श्री जीलानी को अवगत कराया गया कि लोकल केबल पर किसी भी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन एमसीएमसी के अनुप्रमाणन उपरांत ही प्रसारित किए जा सकेंगे। प्रसारण के व्यय का लेखा-जोखा जिला स्तरीय व्यय प्रकोष्ठ समिति को डीएवी द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार गणना कर अभ्यर्थी के व्यय खर्च में जोडे जाने हेतु निर्धारित एनेक्सर-2 के माध्यम से निर्वाचन आयोग और जिला स्तरीय व्यय प्रकोष्ठ को एक साथ प्रेषित किया जा रहा है। प्रेक्षक श्री जीलानी ने एमसीएमसी कक्ष में संधारित किए गए विभिन्न पंजियों का मौके पर जायजा लिया। अभ्यर्थियों के लिए सुगमता से अनुमति मिले इसके लिए कक्ष मंें किए गए प्रबंधों पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी एवं व्यय प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री एके परिहार, एमसीएमसी के सहायक नोडल अधिकारी श्री उदयसिंह हजारी, एवं अन्य स्टाफ मौजूद था।

स्थानीय अवकाश तिथि मंे संशोधन

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के लिए जारी स्थानीय अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। कलेक्टर के द्वारा जारी नवीन आदेश का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले में दीपावली का दूसरा दिन अर्थात आठ नवम्बर को स्थानीय अवकाश पूर्व में घोषित किया गया था। विधानसभा निर्वाचन 2018 के महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए आठ नवम्बर को घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए अब 19 नवम्बर सोमवार को देवउठानी ग्यारस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त अवकाश बैंक, कोषालय, उपकोषालय पर लागू नही होंगा।

भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० नलिनी झा का असामयिक निधन।

$
0
0
bhagalpur-university-vc-nalin-jha-no-more
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नलिनी कांत झा का निधन हो गया।  उन्होंने सोमवार को 12 : 05 मिनट पर अंतिम सांस ली।उनके निधन से विश्वविद्यालय , कॉलेज समेत हर क्षेत्र में शोक छा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रो. झा को कुलपति आवास में आज सुबह दिल का दौरा पड़ा।उन्हें अविलम्ब स्थानीय निजी अस्पताल में चिकित्सा के लिए दाखिल कराया गया,जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रो. झा का पार्थिव शरीर कुलपति आवास पर लाया गया है,जहाँ उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी,दो पुत्र और एक पुत्री समेत भरा - पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उधर उनके पैतृक गांव बांका के तेलडीहा में भी मातम छा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रो. झा जाने - माने शिक्षाविद थे।उन्होंने विश्विद्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए कारगर अभियान चला रखा था।

बेगुसराय : फिर से नीतीशे कुमार

$
0
0
fir-se-nitish-kumar
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) सियासत जनकल्याण के लिए हो तो कोई ताकत आपको झुका नहीं सकती है।धैर्य के साथ सिद्धांतों पर अडिग हो कर राजनीति किया जाए तो विजय आपके दरवाजे पर दस्तक खटखटाता है।नीतीश कुमार के राजनीतिक अवसान पर बहुत कुछ लिखा गया। तमाम तरह की खबरें चलाईं गईं।किसी ने नीतीश कुमार को लाचार बताया तो किसी ने एक प्रतिशत का नेता बताया।किसी ने अमित शाह के आगे मजबूर बताया।एनडीए में सीटों के बँटवारे की घोषणा के बाद सबको साँप सूँघ गया है। महाशक्ति माने जाने वाली भाजपा ने नीतीश कुमार के महत्व को समझने में भूल नहीं की है।वो जानती कि नीतीश कुमार होने के मायने क्या है।बहुत लोग और शायद मीडिया भी भूल रहा है कि देश के बीते दो दशकों में अटल बिहारी वाजपेयी के बाद जिन लोगों को भी विकास पुरुष कहा गया है उनमें मात्र दो राजनेता हैं। नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ऐसे शख्स है जो बीते एक दशक से प्रधानमंत्री के दावेदार के रूप में देखे जाते रहे हैं।इसके पीछे इन महान शख्सियत के कार्यों की सफलता है।जिस बिहार को पूरी दुनिया चूका हुआ मान चुकी थी उस बिहार को पटरी पर लाने का काम नीतीश कुमार ने किया है।कभी इसी योगदान के कारण भाजपा नेता सीपी ठाकुर ने नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग की थी। गर्व करिए गुजरात के अहमदाबाद और औद्योगिक विकास पर जो दुनिया भर के बड़े औद्योगिक शहरों और क्षेत्रों को टक्कर देता है।यह भारत के लिए गर्व का विषय है।किसे नहीं मालूम है कि इसके पीछे नरेन्द्र मोदी की सफलता है। दोनों में समान बात यह है कि दोनों बेहद ही ईमानदार हैं।तभी नीतीश जी खम ठोक कर कहते है कि कफन में जेब नहीं होता है।ऐसा कहने का साहस किस नेता के पास है। यही वो ताकत है कि उपेन्द्र कुशवाहा जैसे लोग भी नीतीश को बड़ा भाई बता रहे हैं। नीतीश कुमार बिहार की राजनीति के पर्याय बन चुके हैं। जब तक नीतीश कुमार है- तब तक विरोधी लाचार है।नीतीश कुमार एक ऐसे शख्सियत हैं जिन्हें कोई झुका नहीं सकता।

शिविरों में विदेशियों को रखने के लिये दिशानिर्देश तैयार हो रहे हैं

$
0
0
guideline-for-refugees
नयी दिल्ली, पांच नवंबर, केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है कि देश भर में विदेशी नागरिकों को नजरबंदी शिविरों में रखने के लिये दिशा निर्देश तैयार किये जा रहे हैं।  न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी की पीठ को केन्द्र ने सूचित किया हैकि नजरबंदी पुस्तिका या दिशानिर्देशिका पर बहुत ही गंभीरता से काम किया जा रहा है। सरकार ने यह भी कहा कि इस संबंध में असम के लिये कुछ परिपत्र जारी किये गये हैं। पीठ ने कहा कि केन्द्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके द्वारा जारी परिपत्रों या दिशानिर्देशों का असम द्वारा पालन किया जाये। असम में नजरबंदी शिविरों की स्थिति से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान विदेशी नागरिकों को रखने के बारे में दिशा निर्देश बनाने का मुद्दा उठा था।  असम की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ से कहा कि राज्य सरकार केन्द्र के परिपत्रों को पूरी ईमानदारी से लागू करने के लिये सभी कदम उठायेगी।  मेहता ने कहा कि गोलपाड़ा में नये नजरबंदी शिविर की स्थापना के लिये राज्य सरकार ने निविदायें आमंत्रित की हैं और पहले से निर्मित प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके अगले साल 31 अगस्त तक इस काम को पूरा कर लेने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने यह भी कहा कि 47 घोषित विदेशी नागरिकों या उनके परिवार के सदस्यों, जिन्हें फिर से मिलाने के लिये स्थानांतरित करने का प्रस्ताव है, और स्थानांतरण की प्रक्रिया में करीब 15 दिन लगेंगे। पीठ ने दो नवंबर को अपने आदेश में कहा कि उसका मत है कि बगैर किसी वैध कारण के परिवारों को, विशेषकर उस स्थिति में जब इनमे से अनेक को पहले ही लंबे समय से अलग रखा जा चुका है, अलग रखना अनुचित होगा। पीठ ने कहा कि इसलिय असम सरकार को इस प्रक्रिया को तेज करके सात दिन और अधिकतम दस दिन के भीतर पूरा करना चाहिए क्योंकि पहले ही काफी समय बीत गया है। पीठ इस मामले में अब अगले साल फरवरी में आगे विचार करेगी। केन्द्र ने सितंबर में न्यायालय को सूचित किया था कि वह नजरबंदी शिविरों में विदेशी नागरिकों को रखने के लिये दिशा निर्देश बनाने की प्रक्रिया में है और इस काम में करीब तीन महीने का वक्त् लगेगा।

किश्तवाड़ में कर्फ्यू में ढील दी गई

$
0
0
relax-in-curfew-in-kishtwar
जम्मू, पांच नवंबर, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में लगे कर्फ्यू में प्रशासन ने सोमवार को तीन घंटे की ढील दी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता और उनके भाई की संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया था। स्थानीय प्रशासन ने शहर में लगे कर्फ्यू में शनिवार को दो घंटे और रविवार को चार घंटे की क्षेत्र-वार छूट दी थी। किश्तवाड़ के जिला विकास आयुक्त अंग्रेज सिंह राणा ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि बीते पांच दिन में ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरे शहर में प्रायोगिक आधार पर कर्फ्यू में तीन घंटे की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि छूट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक दी गई है। राणा ने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। जिले में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा कि भाजपा के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत की हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। अपनी दुकान बंद कर एक नवंबर को अनिल और अजीत जब घर लौट रहे थे तब बंदूकधारियों ने टप्पल गली इलाके में उन्हें गोली मार दी। इसके बाद किश्तवाड़ और डोडा जिले के कुछ हिस्सों में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया था। शनिवार को किश्तवाड़ जिले के पद्दार और चत्रू उप मंडलों से और डोडा जिले के मुख्य शहर तथा भद्रवाह से कर्फ्यू हटा दिया गया लेकिन कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर इन इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश खन्ना की अगुवाई में पार्टी का एक शिष्टमंडल सोमवार को परिहार के घर गया और संवेदनाएं व्यक्त कीं। भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि खन्ना ने अधिकारियों और स्थानीय नेताओं से परिवार की सुरक्षा को मजबूत करने को कहा।

मोदी दिवाली पर केदारनाथ मंदिर जाएंगे

$
0
0
modi-will-visit-kedarnath-on-diwali
नयी दिल्ली, पांच नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली पर उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मोदी मंदिर में पूजा करेंगे और मंदिर में पुनर्निर्माण और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। वहां पर 2013 में विनाशकारी बाढ़ आई थी। प्रधानमंत्री पिछली बार केदारनाथ अक्टूबर 2017 में गए थे। उनकी यात्रा मंदिर के कपाट सर्दियों के लिए बंद होने से कुछ वक्त पहले हुई थी। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 2015 में दिवाली पर वह पंजाब सीमा पर गए थे। उनकी यह यात्रा संयोगवश 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग के 50 साल होने पर हुई थी। इसके अगले साल प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश गए थे जहां उन्होंने एक चौकी पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कर्मियों के साथ वक्त बिताया था। मोदी ने पिछले साल प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी चौथी दिवाली जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ मनाई थी।

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे कल

$
0
0
karnataka-bypoll-result-tomorrow
बेंगलुरू, पांच नवंबर, कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम कल घोषित किये जाएंगे। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।  अधिकारियों ने कहा कि पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पांचों केंद्रों पर मंगलवार आठ बजे सुबह मतगणना शुरू होगी। कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये गए हैं। पांच निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था।  सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।

मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष हिफेई ने अपने पद, सदन और कांग्रेस से इस्तीफा दिया

$
0
0
mizoram-speaker-resign
आइजोल, पांच नवंबर, मिजोरम विधानसभा के अध्यक्ष हिफेई ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने पद, सदन और कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हिफेई ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा उपाध्यक्ष आर. लालरीनवमा को सौंपा जिन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। हिफेई ने कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है और सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। अनुभवी नेता हिफेई 2013 में पलक विधानसभा क्षेत्र से चुनकर 40 सदस्यीय विधानसभा में पहुंचे। पूर्वोत्तर में मिजोरम एकमात्र कांग्रेस शासित राज्य है। यहां 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

सोमवार को फिर से खुला सबरीमला मंदिर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस

$
0
0
sabarimala-open-in-tight-security
निलाक्कल, पांच नवंबर, भगवान अयप्पा मंदिर के सोमवार शाम को मासिक पूजा के लिए खुलने के मद्देनजर सबरीमला में और उसके आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं। मंदिर में माहवारी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सबरीमला में पिछले महीने प्रदर्शन हुए थे। रविवार सुबह से ही एरुमेली पहुंच चुके श्रद्धालुओं ने पंबा और सन्निधानम ना जाने देने के खिलाफ सोमवार सुबह प्रदर्शन किया। उन्होंने ‘अयप्पा शरणम’ के नारे लगाते हुए यातायात अवरुद्ध कर दिया। एक गुस्साए श्रद्धालु ने कहा, ‘‘हम गत शाम से इंतजार कर रहे हैं। हमें बताया गया कि सुबह छह बजे जाने दिया जाएगा। अब वे बोल रहे हैं कि केएसआरटीसी की बसें दोपहर 12 बजे तक ही जाएंगी। हम भगवान अयप्पा की पूजा करने आए हैं। कृपया हमें जाने दें।’’  श्रद्धालु ने कहा कि अगर निजी वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है तो उन्हें केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों से पंबा ले जाया जाए। मीडियाकर्मियों को भी सोमवार सुबह नौ बजे तक यहां आधार शिविर से पंबा और ‘सन्निधानम’ (मंदिर परिसर) तक जाने नहीं दिया गया। पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कहा कि मीडियाकर्मियों पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम उन्हें अभी अनुमति नहीं दे रहे हैं। जैसे ही सुरक्षा के बंदोबस्त पूरे हो जाएंगे मीडिया को सबरीमला तथा आस-पास के स्थानों में जाने दिया जाएगा।’’ पचास वर्ष से अधिक की आयु वाली कम से कम 15 महिला पुलिसकर्मियों को ‘सन्निधानम’ में तैनात किया गया है। पंबा, निलाक्कल, ईलावुंगल और सन्निधानम में शनिवार आधी रात से 72 घंटों के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेद्याज्ञा लागू है इसमें चार या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध है। बीस सदस्यीय कमांडो टीम और 100 महिलाओं समेत 2,300 कर्मियों को सुचारू ‘दर्शन’ तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है। यह दूसरी बार है जब उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद मंदिर को ‘दर्शन’ के लिए खोला जाएगा। मंगलवार को त्रावणकोर के आखिरी राजा चिथिरा थिरुनल बलराम वर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार शाम को पांच बजे पूजा के लिए मंदिर खोला जाएगा। मंदिर मंगलवार को रात दस बजे बंद किया जाएगा लेकिन वह 17 नवंबर से तीन महीने लंबी वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए दर्शन के वास्ते फिर से खोला जाएगा। देवस्वओम मंत्री कडाकम्पल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि राज्य सरकार श्रद्धालुओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रतिबंधित आयु वर्ग की किसी महिला ने मंदिर में दर्शन के लिए पुलिस से सुरक्षा नहीं मांगी है। अयप्पा मंदिर से निकटता से जुड़े पन्दलम शाही परिवार ने कहा कि वह सबरीमला में तथा उसके आसपास भारी सुरक्षा से ‘‘दुखी’’ है। परिवार ने कहा, ‘‘इस बात का दुख है कि श्रद्धालुओं को भारी सुरक्षा कवच के बीच मंदिर में पूजा करनी होगी।’’  पिछले महीने की हिंसा के संबंध में अभी तक 3,731 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 545 मामले दर्ज किए गए।

अमेरिकी प्रतिबंधों की गर्व के साथ उपेक्षा करेगा ईरान : रूहानी

$
0
0
iran-ignore-us-ban-rohani
तेहरान, पांच नवंबर, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि इस्लामिक गणराज्य के तेल और वित्तीय क्षेत्र को निशाना बनाकर सोमवार से प्रभावी हुए अमेरिकी प्रतिबंधों की वह गर्व के साथ उपेक्षा करेगा। टेलीविजन पर भाषण में रूहानी ने कहा, ‘‘ मैं घोषणा करता हूं कि हम आपके गैरकानूनी, अनुचित प्रतिबंधों की गर्व के साथ उपेक्षा करेंगे क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ जाकर लगाए गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक युद्ध के हालात हैं, हम दमनकारी शक्ति का मुकाबला कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि अमेरिका के इतिहास में व्हाइट हाउस में कभी कोई ऐसा शख्स आया हो जो कानून और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के इतने खिलाफ है।’’ वाशिंगटन ने इन्हें अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबंध बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में तेहरान के साथ बहुराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होने का विवादित फैसला लिया था। ये प्रतिबंध उसी का परिणाम हैं। इन प्रतिबंधों का उद्देश्य ईरान के तेल आयात में उल्लेखनीय कमी लाना है। वैसे भी मई के बाद से इसमें प्रतिदिन दस लाख बैरल की कमी आई है। अमेरिका ने भारत, जापान और तुर्की समेत आठ देशों को इससे छूट दी है ताकि उनकी अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय बाजार न गडबड़ाए। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने ईरान की तेल बिक्री को पूरी तरह बंद करने का संकल्प लिया है। फॉक्स न्यूज पर एक टॉक शो के दौरान पोम्पिओ ने कहा, ‘‘देखिए हम क्या करते हैं। पहले के मुकाबले इस बार कहीं अधिक मात्रा में कच्चे तेल को हमने बाजार से हटा दिया है। उन प्रयासों को देखिए जो राष्ट्रपति ट्रंप की नीति से हासिल हुए हैं। हमने यह सब किया और साथ ही यह भी ध्यान रखा कि अमेरिकी उपभोक्ता इससे प्रभावित नहीं हों।’’ 

अरिहंत परमाणु हथियारों की ‘ब्लैकमेलिंग’ का मुंहतोड जवाब : मोदी

$
0
0
arihant-will-give-befitting-reply-to-nuclear-weapons-blackmailing--modi
नयी दिल्ली 05 नवम्बर, परमाणु शक्ति से चलने तथा परमाणु हथियारों से लैस पहली स्वदेशी पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के पहले गश्त अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ ही देश ने जल, थल और नभ से परमाणु हथियार दागने की क्षमता हासिल कर नाभिकीय त्रिकोण का मुकाम हासिल कर लिया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए इसका आज आधिकारिक तौर पर ऐलान किया। यह पहला मौका है जब अरिहंत के अभियान के बारे में सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ कहा गया है। सफल गश्त अभियान से लौटी अरिहंत की पूरी टीम को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह देश की सुरक्षा के लिए बहुत बडा कदम और बेमिसाल उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि पडोस में परमाणु हथियारों की बढोतरी के बीच विश्वसनीय परमाणु प्रतिरोधक क्षमता समय की जरूरत तो है ही यह भारत के दुश्मनों और शांति के दुश्मनों के लिए खुली चेतावनी है कि कोई किसी तरह का दुस्साहस न करे। उन्होंने कहा,“ आपकी यह सफलता परमाणु हथियारों के नाम पर ‘ब्लैकमेलिंग’ का माकूल और मुंहतोड़ जवाब है। ”  श्री मोदी ने कहा कि जब सारा देश दुर्गा पूजा और विजय दशमी का उत्सव मना रहा था उस समय अरिहंत की टीम देश के दुश्मनों का विनाश करने और देश की रक्षा के लिए अभियान और अभ्यास में जुटी थी। उन्हाेंने कहा कि यह धनतेरस खास है। अमूमन सभी इस देश अपने और परिवार के लिए विशेष उपहार लाते हैं इसी कड़ी में यह देश को दीवाली पर मिला अनुपम , अनूठा और बेमिसाल उपहार है और सारा देश इसके लिए अरिहंत की टीम और इस अभियान से जुडे लोगों का कृतज्ञ है। उन्होंने कहा कि अरिहंत की टीम ने एक महीने के दौरान इसकी मारक क्षमता का सफल अभ्यास कर देश के नाभिकीय त्रिकोण को पूरा कर दिया है। इससे देश की सुरक्षा कई गुना बढ गयी है साथ ही वह दुनिया के चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश का यह नाभिकीय त्रिकोण विश्व शांति और स्थिरता का महत्वपूर्ण स्तंभ होगा। प्रधान मंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने परमाणु परीक्षणों की उपलब्धि को विश्वसनीय नाभिकीय त्रिकोण में बदलने का अत्यंत दुष्कर कार्य किया है। यह उनकी प्रतिभा , अनवरत प्रयासों तथा बहादुर सैनिकों के साहस और समर्पण से संभव हो पाया है। इससे नाभिकीय त्रिकोण स्थापित करने में भारत की क्षमता और दृढ़ता को लेकर उठाये जाने वाले सभी सवालों का जवाब मिल गया है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>