Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

फौलादी व्यक्तित्व वाली प्रियदर्शिनी इंदिरा को शत शत नमन !!

$
0
0
iron-lady-indira-gandhi
देश की तृतीय प्रधानमन्त्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद के एक राजनितिक परिवार में हुआ। इंदिरा गाँधी देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं। इंदिरा गांधी को राजनीति विरासत में मिली थी वे सियासी उतार-चढ़ाव को बखूबी समझती थीं। 

पिता जवाहरलाल नेहरु के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं। शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में वह देश की प्रधानमंत्री बनीं। इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनीं परन्तु राजनीतिक छवि को आपातकाल की वजह से गहरा धक्का लगा। 1977 में देश की जनता ने उन्हें नकार दिया,  पर 1980  में फिर से  सत्ता में उनकी वापसी हुई। 1980 खालिस्तानी आतंकवाद के रूप में बड़ी चुनौती लेकर आया। ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर उन्हें कई तरह की राजनीतिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। 31 अक्तूबर, 1984 को उनकी सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मियों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोली मार दी। दिल्ली के एम्स ले जाते समय उनका निधन हो गया।

अपने फौलादी व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण की वजह से इंदिरा गाँधी की गिनती विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं में की जाती है। भारतीय राजनीति में उनके निर्णयों को मिसाल के तौर पर देखा जाता है। फौलादी व्यक्तित्व वाली इंदिरा गांधी को उनके जन्मदिन पर शत शत नमन।


हरे निशान में खुले शेयर बाजार

$
0
0
share-market-opens-in-green
मुंबई 19 नवंबर, देश के शेयर बाजारों में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.27 बजे 88.90 अंकों की बढ़त के साथ 35,546.06 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 17.75 अंकों की मजबूती के साथ 10,699.95 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 190.46 अंकों की मजबूती के साथ 35647.62 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,731.25 पर खुला।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 नवंबर

$
0
0
भाजपा लक्ष्य ही सबका साथ सबका विकास करना- तपन भौेमिक
झाबुआ विधानसभा को प्रदेष की नम्बर एक विधानसभा बनायेगें- श्री डामोरपत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री के दौरे एवं भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी
jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 नवंबर को झाबुआ के  कालेज मैदान में विशाल जन सभा को संबोधित करने पधार रहे है, इस अवसर पर आप सभी को  आमंत्रित करता हूं । झाबुआ जिले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश के साथ ही इस जिले में भी शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में जो विकास किया है, पूरे प्रदेश में चहूंखी विकास हुआ है इसका श्रेय भाजपा एवं शिवराजसिंह चैहान को ही दिया जासकता है । भाजपा लक्ष्य ही सबका साथ सबका विकास करना होकर इसे धरातल पर चरितार्थ किया गया है  । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आय्रुष्मान योजना से पूरे देश के 58 करोड लोगों को लाभान्वित करने की योजना का लाभ दिया जारहा है जिसके तहत 5 लाख रुपये तक की दवाईयां एवं उपचार निशुल्क मिल रहा है। आयुष्मान योजना मे दो राज्य मध्यप्रदेश एवं तैलंगाना में न्यास के माध्यम से काम हो रहा है । प्रदेश की शिवराजसिंह चैहान की सम्बंल योजना के तहत प्रदेश मे 2 करोड 55 लाख मजदूरों को पंजीयन करके उन्हे लाभान्वित किया जारहा है । भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा के चुनाव के पूर्व अपना दृष्टिपत्र घोषणाप त्र जारी किया है जिसमें प्रदेश की सभी भानजियों को 75 प्रतिशत लाने पर स्कुटी दिये जाने का संकल्प व्यक्त किया है वही दृअष्टिपत्र में समाज के सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में स्वाभिमानी प्रदेश बनाने के लिये काम किये जाने का संकल्प है ।पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार ने जो काम किये है  वह कांग्रेसी लोग सोच भी नही सकते  है, शिवराज ने विका की गंगा बहाई है । समग्र प्रदेश के साथ आदिवासी क्षेत्र झाबुआ  जिले की सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से अनुरो ध करता हूं कि प्रदेश फिर से पिछडा नही बने और भ्रष्टाचारियों र्की िफर से सरकार नही बने इसके लिये भाजपा के पक्ष में सभी मतदाता मतदान कर भाजपा के 200 पार के संकल्प को मजबुती प्रदान करें । उक्त बात रविवार को नेचरल रेसीडेंसी पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं । इस  अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि झाबुआ को एक आयडियल नगर बनाया जावे जहां महानगरों की तरह सीवरेज लाईन,पेयजल की समुचित व्यवस्था, उपलब्ध हो ।यहां का मुख्य व्यवसाय कृषि होकर यहां सिंचाई के साधनों को बढाया जावेगा तथा किसानों की आमदनी मे बढाने के लिये काम किये जायेगें । उन्होने  कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने झाबुआ थांदला एवं नपेटलावद एवं सरदारपुर के लिये 2 हजार करोड की नर्मदा परियोजना की स्वीकृति प्रदान की है उक्त योजना आगामी 2 वर्षो में पूरी होकर करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर किसानों का सिंचाई का लाभ मिल सकेगा ।स्वरोजगार की दिशा मे युवाओं को रोजगार दिलानें के लिये बेंको को प्रेरित करके ऋण सुविधायें उपलब्ध करवाई जाना भी प्राथमिकता रहेगी । श्री डामोर ने कहा कि जिले में फुड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के प्रयास किये जावेगें ताकि युवा उद्यमियों को राजगारोन्मुखी कार्य मिल सकें । जिले मे एग्री कल्च्र कालेज, मेडीकल कालेज की स्थापना करवाई जाना भी हमारी प्राथमिकता रहेगी । बच्चों को अब कोचिंग के लिये कोटा, इन्दौर आदि स्थानों पर नही जाना पडे इसलिये झाबुआ में एज्यूकेशन हब स्थापित किये जावेगें ।स्वास्थ्य सेवाओ ं के क्षेत्र में भी हम काम को आगे बढायेंगे तथा आयुष्मान योजना को प्रभारी तरिके से लागू किया जाकर यहां के निवासियों को लाभान्वित किया जाना हमारी प्राथमिकता रहेगी । गा्रमीण अंचलों में सडक, पानी, बिजली के ट्रांसफार्मर की समस्या को पूरी तरह हल कर दिया जावेगा । छात्रों के लिये यहां खेल मेैदान एवं स्टेडियम की कमी को देखते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसरों का निर्माण करवाया जावेगा । यहां कोचेस की व्यवस्था की जावेगी ताकि हमारे अंचल के युवा आलंपिक मे पदक जीत कर लासकें ।श्री डामोर ने आगे कहा कि गा्रमीण अंचलों के लोगों को अपने काम के लिये झाबुआ आना पडता है, इस परेशानी को दूर करने के लिये जिले के बडे कस्बों में जन संवाद केन्द्र खोले जायेगें जहां से प्राप्त आवेदनों का एक सप्ताह के अन्दर ही समस्या का हल करवायेगें । श्री डामोर ने कहा कि झाबुआ विधानसभा को प्रदेश की नम्बर एक विधान सभा बनाना उनका सपना है और वह आप सभी के सहयोग से पूरा करने में सफल रहूंगा । इस अवसर पर तपन भोमिक एवं प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राम जन्म भूमि, राशन खरीदी व वितरण में चोरी,पलायन, फ्लोरोसिस आदि मुद्दो के सटीक जवाब भी दिये । पत्रकार वार्ता में श्री भोमिक ने बताया कि प्रधानमंत्री की ऐतिहासक सभा मे सवा लाख लोगों के एकत्रित होने की संभावना है। जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर सुरेन्द्रसिंह मोटापाला एवं दौलत भावसार भी उपस्थित रहे । श्री भौेमिक सहित भाजपा नेताओं ने प्रदेश भाजपा के दृष्टिपत्र का विमोचन भी किया ।

केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबर ने व्यवस्थापना समिति की बैठक में गहन समीक्षा की
प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक आम सभा को लेकर दिये दिषा निर्देष
jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी 20 नवम्बर को झाबुआ में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा को लेकर शनिवार सायंकाल भाजपा चुनाव कार्यालय पर केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर द्वारा व्यवस्थापन समिति की बैठक ली गई । बैठक में जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्यगण मौजुद थे । मंत्रीजी ने प्रधानमंत्री के झाबुआ प्रवास के लिये सौपे गये दायित्वों के अनुसार प्रत्येक जिम्मवार प्रभारी के कार्य एवं की गई तेैयारियों की समीक्षा करते हुए 10 जिलो की बृहद आमसभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति हेतु मंडलवार की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कहा कि इसके साथ ही विधानसभा निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये सभी अपनी जिम्मेवारियों का पूरे मनोवेग से निर्वाह करें । केन्द्रीय मंत्रीजी ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन चुका है तथा प्रदेश में चैथी बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत दिलानें में बुथ स्तरीय टीम की अहत भूमिका होती है और जिले के सभी बुथों पर भाजपा के कार्यकर्ता सिपाही की तरह अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास नगम के प्रदेशाध्यक्ष तपन भौमिक, अशोक जैन, विनोदजी ने भी संबोधित करते हुए भाजपा व्यवस्थापन समिति के सभी प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये । बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, ओपी राय, सहित सभी प्रभारीगण उपस्थित थे ।

कांग्रेस प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया की रैली में भारी जनर्सम‍थन मिला

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ नगर में आज स्‍थानीय विजय स्‍तंभ चैराहे से होते हुए नगर के प्रमुख मार्ग एवं कालका माता मंदिर, राजवाड़ा, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन चैराहे से होते हुए मंडी प्रांगण के हाट-बाजार में संपन्‍न हुई। इस रैली में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया के साथ क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता के अतिरिक्‍त बड़ी संख्‍या में एनएसयूआई, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस तथा जिला एवं ब्‍लॉक कांग्रेस के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रत्‍याशी डॉ.विक्रांत भूरिया की इस जनसंपर्क रैली में नगरवासियों में बड़े उत्‍साहपूर्वक पुष्‍पहारों से जगह-जगह स्‍वागत करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु आस्‍वतसत किया और कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में डॉ.विक्रांत भूरिया चिकित्‍सक होने के साथ उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया के राजनीतिक अनुभवों का तथा आमलोगों की समस्‍याओं के निदान में क्षेत्र के लिए महत्‍वपूर्ण प्रत्‍याशी शाबित होंगे। बाजे-गाजे एवं कांग्रेस के ध्‍वजों को एवं कांग्रेस के पक्ष में तथा डॉ.विक्रांत भूरिया के समर्थन में निकली इस रेली को देखते ही लोगों ने अपने घरों से निकलकर डॉ.विक्रांत को चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी वचनबद्धता व्‍यक्‍त की। वहीं हाट-बाजार में भी लोगों ने बड़ी आत्‍मियता से डॉ.विक्रांत भूरिया का स्‍वागत करते हुए। भाजपा के कुशासन की नीतियों का विरोध करते हुए राष्‍ट्रीय कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने हेतु आस्‍वतसत किया। इस रैली में प्रमुख रूप से पूर्व लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष बंटु अग्निहोत्री, कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना, जिला सेवादल अध्‍यक्ष राजेश भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, शंकरसिंह भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, साबीर फिटवेल, झाबुआ शहर युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष विजय राजा पंवार, कांग्रेस नेता विजय पांडे, राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, हेमेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, विशाल राठौड, विजय भाभर, प्रशांत बामनिया, बबलु कटारा, रोहित हटिला, दिव्‍येश अमलियार, थावरिया डामोर, वसीम सैयद, दीपु डोडियार, उमेश चैहान, ललित शर्मा, सोनु हटिला सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री के झाबुआ आगमन पर आचार संहिता की उड़ी धज्जिया
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
झाबुअ । 20 नवंबर को झाबुआ जिला मुख्‍यालय पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने अधिकारियों द्वारा एवं विभिन्‍न विभागों द्वारा उनकी यात्रा को सुगम करने हेतु सभा स्‍थल तथा प्रधानमंत्री के गुजरने वाले मार्ग एवं हवाई पट्टी आदि की साजो व्‍यवस्‍था में अतिरिक्‍त शासकीय व्‍यय से जो काम किया जा रहा है उसको लेकर अपनी आपत्ति व्‍यक्‍त करी। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं क्षेत्रीय सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने आपत्ति भरे लहेजे में व्‍यक्‍त किया कि राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष राहुल गांधी की विगत 29 अक्‍टुबर को जनसभा को संबोधित करने हेतु स्‍थानीय दशहरा मैदान में आयोजित की गई थी उस दौरान कार्यक्रम का पूरा पैसा पार्टी से वसुला गया था किंतु यहां पर सुरक्षा के नाम पर सारा सरकारी खर्च कर आचार संहिता की धज्जिया उड़ाई जा रही है। इस संबंध में जिला कांग्रेस एवं चुनाव संचालक रमेश डोशी द्वारा चुनाव आयेाग को शिकायत की गई है। इस शिकायत में कार्यक्रम का जो व्‍यय हो रहा है उसे पार्टी के फंड में जोडा जाना चाहिए तभी चुनाव आयोग की निष्‍पक्षता बनी रहेगी अन्‍यथा इसे लोकतंत्र के उपर कुठाराघात माना जाएगा। आम लोगों ने बिते कई वर्षों से प्रशासन को क्षेत्र की सड़कों में हो रहे गड्डों को दूर करवाने हेतु निवेदन किया था किंतु उस समय प्रशासन आम लोगों के हितों को ताक पर रखते हुए आंखे मुंदे बैठा रहा। परंतु जैसे ही बीजेपी का कोई नेता क्षेत्र में आया तो अचानक ही सारे गड्डे भरे जाने लगे। इससे यह प्रतित होता है कि प्रशासन का ध्‍यान आमलोगों से ज्‍यादा सरकार से जुडे नेताओं की सुविधा पर है।

श्री डामोर के नेतृत्व में नगर में हुआ प्रभावी जनसंपर्क
राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के समर्थन में रविवार को दोपहर 3 बजे झाबुआ नगर में विशाल एवं प्रभारी रैली का आयोजन किया गया। रैली में भाजपा प्रत्याशी गुमानंिसह डामोर ने फव्वारा चैक से राजवाडा तक ढोल ढमाको के साथ नगर में प्रभावी जनसंपर्क किया। प्रत्याशी श्री डामोर का दुकानदारो एवं रहवासियो ने पुष्पमालाऐ पहनाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। तथा विश्वास दिलाया  िकइस बार पुनः झाबुआ विधानसभा सहित पुरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। भाजपा के झंडो से पुरा बाजार पट गया। तथा कार्यकर्ता हाथो में पार्टी का ध्वज लेकर भाजपा की जीत एवं गुमानसिंह को विजयी बनाने के नारे लगा रहे थे। तथा संगीत की धुन पर थिरकते हुये नजर भी आये। बोहरा समाज, अल्पसंख्यक वर्ग, व्यापारीजनों सहित नगरवासियो ने श्री डामोर का गर्मजोशी से स्वागत किया। रैली स्थानीय राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी। स्वयं श्रीमती सुरज डामोर भी सैकडो महिलाओ एवं कार्यकत्र्ताओ के साथ रैली में शामिल हुई। राजवाडा चैक पर नुक्कड सभा को संबोधित करते हुये श्री डामोर ने 28 नवंबर को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। तथा विश्वास दिलाया कि चैथी बार पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है ओर पुरी विधानसभा को एक आईडियल विधानसभा के रूप में आगामी वर्षो में बनाने का उनका संकल्प है। इस अवसर पर दौलत भावसार ने भी संबोधित करते हुये कहा कि अब कांग्रेस के दिन लद गये है।और पुरे प्रदेश में कांग्रेस मुक्त वातावरण निर्मित हो गया है। उन्होने श्री डामोर को प्रचंड मतो सेे विजयी बनाने की अपील की। तथा दावे के साथ कहा कि शिवराज की सरकार बनते ही श्री डामोर प्रदेश मंत्री मंडल में लिये जावेगे। श्रीमती सुरज डामोर , महिला मोर्चा  की जिलाध्यक्ष आरती भानपूरिया, निर्मला अजनार, रईसा खान ने भी नगरवासियो से भाजपा को प्रचंड मतो से विजयी बनाने का अनुरोध किया।

सुश्री रूक्मणी वर्मा राजपूत महिला क्लब की अध्यक्ष मनोनीत, 28 नवंबर को सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की

jhabua news
झाबुआ। राजूपत महिला क्लब झाबुआ द्वारा दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सुश्री रूक्मणी वर्मा को निर्विरोध राजपूत महिला क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। बाद सुश्री वर्मा का पुष्पमाला पहनाकर समाज की अन्य महिलाओं द्वारा स्वागत भी किया गया। कु. रूक्मणी वर्मा द्वारा बताया गया कि जल्द ही अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी तथा समाजहित में कार्य किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव नजदीक है, अतः सभी नागरिकों बंधुओं से राजपूत महिला मंडल द्वारा अपने मताधिकार का आवष्यक रूप से उपयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा कि मत देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, अतः सभी अपने मत का उपयोग अवष्य करे। एक-एक वोट किमती है। आपका वोट काफी महत्वपूर्ण है।

ये थी उपस्थित
इस अवसर पर श्रीमती माधुरी तोमर, शोभा राठौर, राजश्री परमार, हेमा परमार, साधना चैहान, लता चैहान, अनिता चैहान, अनिता पंवार, भारती राठौर, सीमा गेहलोद, संतोष ठाकुर, साधना सोलंकी, सुषीला गेहलोद, अनिता बेस, कमला सोलंकी, राखी सिसौदिया, सुमित्रा चैहान एवं ज्योत्सना चैहान आदि उपस्थित थी।

तुलसी विवाह आज, ठाकुरजी और तुलसीजी को लगाई गई हल्दी-मेहंदी
श्री स्वर्णकार मंदिर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
jhabua news
झाबुआ। स्थानीय राधाकृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में श्री स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 19 नवंबर, रविवार को तुलसी विवाह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन शाम    6.30 बजे से तुलसी का जुलूस निकाला जाएगा। बाद मंदिर में तुलसी विवाह विधि-विधान से संपन्न होगा। महाआरती एवं महाप्रसादी पश्चात् कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त आयोजन को लेकर श्री स्वर्णकार मंदिर में शनिवार देर शाम 7 बजे हल्दी-मेहंदी कार्यक्रम हुआ। यह आयोजन श्री स्वर्णकार महिला मंडल की ओर से किया गया। पहले भगवान श्री सत्यनारायणजी की महाआरती हुई। पश्चात् प्रसादी वितरण के बाद ठाकुरजी एवं तुलसीजी को मंदिर के मुख्य द्वार पर विराजमान कर हल्दी-मेहंदी स्वर्णकार महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कंुता सोनी, प्रांतीय अध्यक्ष चंचला सोनी, स्वर्णकार महिला मंडल झाबुआ की अध्यक्ष विमला सोनी, सचिव राजकुमार सोनी, कोषाध्यक्ष माधुरी सोनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित सोनी समाज की महिलाओं द्वारा लगाई गई। ठाकुरजी एवं तुलसीजी का सुंदर श्रृंगार मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट द्वारा किया गया। हल्दी-मेहंदी आयोजन के लाभार्थी अमित रमेषचन्द्र सोनी परिवार रहा।

गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रेकार्ड मिमीक्री युवा दीपक नीमा ने व्यापारियों का मनोरंजन के साथ उन्हें खूब गुदगुदाया
लक्की ड्रा में शहर के तीन व्यापारियों को प्रदान किए गए पुरस्कार, झाबुआ विधानसभा के तीनों प्रत्याषियों ने की षिरकतसभी व्यापारियों को आवष्यक रूप से 28 नवंबर को निष्पक्ष रूप से मतदान करने का दिलवाया संकल्पसकल व्यापारी संघ का दीपावली मिलन समारोह सौंहादपूर्ण एवं आनंदमयी माहौल में हुआ संपन्न
jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का दीपावली मिलन समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन शनिवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में स्थानकवासी श्री संघ से अध्यक्ष प्रदीप रूनवाल, श्वेतांबर जैन श्री संघ से अध्यक्ष संजय मेहता, स्वर्णकार समाज से रामेष्वर सोनी, नीमा समाज से मनमोहन शाह, बोहरा समाज से नुरूद्दीनभाई बोहरा, सकल व्यापारी संघ से संरक्षक राजेन्द्र यादव, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव पंकज जैन मोगरा उपस्थित थे। समारोह में गोल्डन बुक आॅफ वल्ड रेकार्ड एवं मिमिक्री मंे डीएवीवी से डिग्री प्राप्त इंदौर से आए युवा दीपक नीमा द्वारा फिल्म अभिनेताओं, राजनेताओं एवं अन्य तरह-तरह की मिमीक्रीयां कर उपस्थित व्यापारियों का काफी मनोरंजन के साथ उन्हें आनंदित किया गया। व्यापारियों ने अपने फेवरेट फिल्मी स्टारों और राजनेताओं की आवाज दीपक नीमा से हूबहू सुनने के बाद जमकर ठहाके लगाए। समारोह में लक्की ड्रा का भी आयोजन हुआ। साथ ही सकल व्यापारी संघ की वार्षिक गतिविधियों एवं आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। गरिमामयी समारोह में झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले तीनों प्रत्याषियों में डाॅ. विक्रांत भूरिया, जीएस डामोर एवं जेवियर मेड़ा ने भी षिरकत की। समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बाद समस्त अतिथियों का स्वागत व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में रमेष डोषी, दीपक माहेष्वरी, सुबोध राठौर, मनोज कटकानी, निलेष शाह, मनोज कटकानी, अमित जैन, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, राजेन्द्र यादव, ओमप्रकाष सोनी, मनोज बाबेल, षिरीष शाह आदि द्वारा किया गया। बाद अपने संक्षिप्त अध्यक्षीय उद्बोधन में सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने कहा कि व्यापारी संघ शहर के व्यापारियों के हित में कार्य करने के साथ सामाजिक कार्यों में भी निरंतर अग्रणी है। हमारी आगामी गतिविधियों में व्यापारियों के लिए गेम्स का आयोजन किया जाना है एवं अतिषीघ्र व्यापारियों के लिए टेलेंट प्रतियोगिता का आयोजन कर व्यापारियों को अपने व्यापार में अत्यधिक रूचि लाने के प्रयास किए जाएंगे एवं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

साख सहकारी संस्था से व्यापारियों को डेढ़ करोड़ रूपये का हो चुका है भुगतान
संरक्षक राजेन्द्र यादव ने व्यापारी संघ द्वारा चलाई जा रहीं साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साख सहकारी संस्था फरवरी 2018 से संचालित हो रहीं है। जिससे अब तक 300 सदस्य जुड़कर डेढ़ करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। अतिषीघ्र इस संस्था को सहकारी व्यापारी बैंक के रूप में जाना जाएगा। इसके साथ श्री यादव ने व्यापारी संघ के स्थायी प्रकल्पों में गैल के पीछे मुक्तिधाम कार्य, मां के दो आंसू प्याऊ के बारे में भी जानकारी दी। गैल का मुक्तिधाम आज प्रदेष में सबसे अधिक सर्व सुविधायुक्त मुक्तिधाम बन चुका है। व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह ने संघ के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं बताया कि व्यापारी संघ का आय-व्यय सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहा है।

तीन लक्की ड्रा खोले गए
व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने व्यापारी संघ द्वारा आयोजित किए लक्की ड्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह लक्की ड्रा शहर के व्यापारियों के लिए रखा गया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए समस्त व्यापारियों से फार्म भरवाएं गए एवं उनके प्रतिष्ठान तथा नाम की पर्ची बनाकर डिब्बे में डाली गई, जिसकी पर्ची खुलेगी, उसमें पुरस्कार प्राप्त होगा। तीन अलग-अलग पुरस्कार रखे गए है। बाद लक्की ड्रा कार्यक्रम जय भंडारी, र्हािदक अरोड़ा एवं अक्षिष नीमा द्वारा संपन्न करवाया गया। अतिथियों एवं व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों में निर्मल अग्रवाल, निलेष घोड़ावत, राजेन्द्र संघवी, राजकुमार पाटीदार आदि से पर्चियां खुलवाई गई। जिसमें प्रथम जनता हेयर ड्रेसस का नाम खुला। जिनके दुकान संचालक को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। द्वितीय पुरस्कार अमन कम्यूनिकेषन के यूनूस लोधी का नाम खुलने पर उन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंतिम एवं तीसरा पुरस्का  स्वराज ट्रेक्टस के भरत पाटीदार का नाम आने पर उनके पुत्र ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।

मतदान करने का दिलवाया संकल्प
समारोह के बीच में सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने उपस्थित अतिथियों सहित सभी व्यापारियों को हाथ खड़े करवाकर 28 नवंबर को प्रत्येक व्यापारी से आवष्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलवाकर एक अच्छी और सहीं सरकार चुनने का आव्हान किया। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब शक्ति द्वारा 1 दिसंबर को आयोजित मैराथन दौड़ की जानकारी भी दी गई एवं इसमें सभी व्यापारियों से आवष्यक रूप से सहभागिता करने हेतु अपील की गई।

तीनों प्रत्याषियों ने की षिरकत
समारोह के दौरान ही झाबुआ विधानसभा से चुनाव लड़ रहे तीनों प्रत्याषियों में डाॅ. विक्रांत भूरिया ने अपने पिता सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मैल मेहता, वरिष्ठों में मनोहरलाल भंडारी, प्रकाष रांका, हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव के साथ सहभागिता की वहीं भाजपा प्रत्याषी जीएस डामोर के साथ उनकी धर्मपत्ति श्रीमती सूरज डामोर, दीपेष बबलू सकलेचा, भूपेष सिंगोड़, हेमेन्द्र नाना राठौर, अंकुर पाठक आदि शामिल हुए। निर्दलीय प्रत्याषी जेवियर मेड़ा ने भी समारोह में शामिल होकर मिमीक्री एवं हास्य कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया।

फिल्मी एवं राजनैतिक हस्तीयां की आवाज निकालकर किया व्यापारियों को आनंदित
समारोह में देष-विदेष में अपनी प्रस्तुति देने वाले एवं अलग-अलग प्रकार की आवाज बिना रूके निकालने पर गोल्डन बुक आॅफ रेकार्ड, डीएवीवी से मिमीक्री की डिग्री हासिल, 26 वर्षीय युवा दीपक नीमा ने अतिथियों एवं व्यापारियों के समक्ष मंच से तरह-तरह की आवाज जिसमें फेमस फिल्मी अभिनेताओं में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरूख खान, सेफअली, खान, आमिर खान, रजनीकांत, राजकुमार के साथ नरेन्द्र मोदी, बाबा रामदेव, राहुल गांधी, षिवराजसिंह चैहान के साथ चलती ट्रेन, बुलेट बाईक और बच्चों के कार्टून केरेक्टरों की आवाज निकालकर व्यापारियाजनों को काफी आनंदित किया एवं जमकर हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर किया।

ढ़ाई घंटे सत्त चला कार्यक्रम
पूरा कार्यक्रम रात 8 से 10.30 बजे तक चला। इस अवसर पर महिलाओं में विषेष रूप से गायत्री परिवार से श्रीमती नलिनी बैरागी, संकल्प ग्रुप से भारती सोनी एवं इन्हरव्हील क्लब मेन से अर्चना राठौर सहित व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों सहित सैकड़ांें की संख्या के शहर के व्यापारीगण मौजूद थे। समारोह का गरिमामय संचालन नितेष कोठारी ने किया एवं अंत में आभार सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने माना।

व्यय प्रेक्षक श्री जो पाॅल ममपिली ने अभ्यर्थियो के लेखो का निरीक्षण किया
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। प्रथम बार आज 18 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का प्रथम निरीक्षण व्यय प्रेक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली द्वारा व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे किया गया। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 22 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 21 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 23 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 24 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 24 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं की सुविधा के लिये ऑडिओ,
वीडियो सी.डी. मोबाईल एप्प और मार्गदर्शिका का विमोचन किया
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा और श्री अशोक लवासा ने विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूकता बढाने और मतदान की सुविधा के लिये मतदाता जागरूकता ऑडियो, वीडियो, सी.डी. मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड), क्यूलेस मोबाइल एप्प, मत प्रतिशत मोबाइल एवं दिव्यांगों की सुविधा के लिये सुगम्य पोर्टल एप्प का विमोचन किया।

मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो एवं वीडियो सीडी
विधानसभा निर्वाचन-2018 में शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता हेतु ऑडियो डी.व्ही.डी. जारी की गई है। वीडियो डी.व्ही.डी. में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता से संबंधित लघु फिल्मों का संकलन किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं जिलों द्वारा तैयार किये गये कुल 48 वीडियो इस डी.व्ही.डी. में संकलित किये गये हैं। उक्त डी.व्ही.डी. में स्टेट स्वीप ऑइकॉन श्रीमती दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया (टी.व्ही. धारावाहिक ये है मोहब्बतें की ईशीमाँ) एवं श्रीमती शुभांगी अत्रे (टी.व्ही. धारावाहिक भाभीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी) की वोट अपील शामिल की गयी है। साथ ही बाल कलाकार कुमारी माही सोनी (टी.व्ही. धारावाहिक परमावतार श्रीकृष्ण की राधा) द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये की गई अपील को शामिल किया गया है। यह वीडियो विभिन्न सिनेमाघरों, केबल नेटवर्क, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं अन्य स्थानों पर लगाये गये टी.व्ही. के माध्यम से दिखाये जायेंगे, जिससे मतदाता 28 नवम्बर को मतदान करने हेतु प्रेरित होंगे। इसी प्रकार 52 जिंगल्स, कॉलर ट्यून एवं गीतों की एक ऑडियो सीडी भी जारी की गई है, जिसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार किये गये जिंगल्स एवं विभिन्न जिलों के स्थानीय गायकों के मतदाता जागरूकता से संबंधित गीतों को संकलित किया गया है। यह दोनों सीडी सभी जिलों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे इन सीडी में संकलित वीडियो एवं गीतों के माध्यम से मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया जा सके।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’मतदाता मार्गदर्शिका’’ (वोटर गाइड)

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये प्रदेश के प्रत्येक परिवार के लिए मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) तैयार की गई है। यह गाइड जो निर्वाचन से पूर्व मध्यप्रदेश के लगभग 1.25 करोड घरों में रहने वाले समस्त परिवारों को घर-घर जाकर बीएलओ (बूथ लेवर ऑफिसर) के माध्यम से वितरित की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 14 नवंबर 2018 को इस वोटर गाइड का विमोचन किया गया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) की दृष्टि से मतदाताओं को जागरूक करने और निर्वाचन प्रक्रिया से भलीभाँति अवगत कराने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण किया जायेगा। इस मार्गदर्शिका में मतदान कैसे करें तथा मतदान हेतु अनुमोदित पहचान अभिलेख क्या होंगे, इस संबंध में जानकारी दी गयी है। साथ ही ई.वी.एम. और वीवीपैट का उपयोग करते हुए अपना वोट देने की प्रक्रिया भी बताई गई है। मतदान केन्द्र के आस-पास एवं मतदान के दौरान क्या करें क्या नहीं करें के संबंध में भी मतदाताओं को बताया गया है। मार्गदर्शिका में मतदान केन्द्र पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी भी है। इस मार्गदर्शिका में मतदान की जानकारी हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट एवं हेल्पलाईन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण नम्बर एवं पोर्टल की जानकारी भी है। मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढने तथा अपना पोलिंग स्टेशन पहचानने के लिए भी मतदाता को शिक्षित करने हेतु मतदाता मार्गदर्शिका में वेबसाइट एवं पोर्टल की जानकारी है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’मत प्रतिशत मोबाईल’’ एप

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा। मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अर्थात प्रारंभ से 9 बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 1 बजे, 2 बजे, 3 बजे, 4 बजे, 5 बजे एवं अंतिम रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ’’सुगम्य पोर्टल’’ एवं ’’मोबाईल एप’’

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने तथा मतदान करने में आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा सुगम्य वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप तैयार किया गया है। एप में ऐसे सभी दिव्यांगजनों काह पंजीयन किया जायेगा, जिन्हें मदद की आवश्यकता है। मोबाईल एप में पंजीयन करना अत्यंत सरल है। एप के माध्यम से दिव्यांगजन आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता हेतु पंजीयन कर सकते हैं। सुगम्य पोर्टल के माध्यम से पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कतार में लगे बिना मतदान की सुविधा प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन स्वयंसेवी एवं वाहन चालक के रूप में अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा स्वयंसेवी व्यक्ति का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे स्वयंसेवी जो दिव्यांगजनों को मतदान में मदद करना चाहते हैं, वे भी अपना पंजीयन कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं भी एन.सी.सी., एन.एस.एस., नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास, अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का पंजीयन कर सकते हैं। सहायता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति अथवा संस्था का किसी भी राजनैतिक दल से न तो कोई संबंध होगा एवं न ही ऐसे व्यक्ति किसी भी राजनैतिक गतिविधि में सम्मिलित होंगे।  दिव्यांगजनों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु ऐसे आमजन जो जनसेवा हेतु अपनी भागीदारी दर्ज करना चाहते हैं, वे अपने वाहन एवं स्वयं का पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जो दिव्यांगजनों को सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सामग्री प्रदान करना चाहते हैं, वह सामग्री का पंजीयन करा सकते हैं। सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप में पंजीयन होने पर दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं प्रदान की जायेगी। दिव्यांगजन को बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा होगा। दिव्यांगजन को वाहन मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा होगी। दिव्यांगजन की सहायता करने वाले सहायक एवं वाहन चालक का नाम यदि उस मतदान केन्द्र में है, तो उन्हें भी उपरोक्तानुसार सुविधा प्रदान की जायेगी। एक सहायक केवल एक दिव्यांगजन की ही सहायता कर सकेगा, किन्तु वाहन से एक से अधिक  दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र तक पहुँचाया जा सकेगा। ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें वाहन अथवा सहायक की आवश्यकता नहीं है तथा स्वयं से मतदान करना चाहते हैं, उन्हें केवल पास प्राप्त करने की सुविधा होगी। उपरोक्तानुसार सुगम्य पोर्टल एवं मोबाईल एप दिव्यांगजनों को सुगमता पूर्वक मतदान करने में अत्यंत उपयोगी एवं सहायक होगा। इसी अनुक्रम में विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के विभिन्न चैराहों पर मतदाता जागरूकता के फ्लेक्स एवं पोस्टर आदि लगाये जाकर तथा बस संचालको द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के स्लोगन के स्टीकर बसो पर लगाकर युवा, वृद्धजन, दिव्यांग, शहरी एवं ग्रामीण महिलाओं सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास किये गये। विगत विधानसभा निर्वाचन के 64 प्रतिशत मतदान को बढाकर विधानसभा निर्वाचन-2018 में 78 प्रतिशत करने की दिशा में सार्थक सिद्ध होंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया है कि 18 से अधिक आयु के मतदाता अपने घरों से निकलकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें।

रात 10 से सुबह 6 बजे तक किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं होगा

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के प्रभावी समय में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डोर टु डोर कैम्पेन, एसएमएस, व्हाट्सएप, काल्स, लाउडस्पीकर आदि अन्य किसी माध्यम से राजनैतिक प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। निर्वाचन आयोग ने आम आदमी की निजता एवं लोक शांति बनाए रखने हेतु यह निर्देश दिये हैं। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक मे प्रतिनिधियों को उक्त प्रावधान से अवगत कराया गया एवं पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

प्रत्याशी ने यदि स्टार प्रचारक के साथ यात्रा की तो आधा खर्च निर्वाचन व्यय में जुडेगा
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के मामले में बेहद सतर्क रहना होगा। निर्वाचन व्यय पर आयोग और विभिन्न टीमों की लगातार निगरानी रहेगी। उम्मीदवारों की चुनाव प्रचार संबंधी हर गतिविधियाँ वीडियोग्राफी के जरिए कैमरे में दर्ज होगी। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान राजनैतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा, रैली, सभाओं पर भी विशेष निगाह रखी जायेगी। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ यात्रा करता है तो 50 प्रतिशत यात्रा खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जायेगा। यदि उम्मीदवार स्टार प्रचारक के साथ पंडाल सभा करता है और सभा में अपने नाम के साथ उसका फोटो या पोस्टर प्रदर्शित करते हैं तो सभा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जायेगा। स्टार प्रचारक के साथ यात्रा खर्च में उन्हीं को छूट मिलेगी, जो परिचारक, सुरक्षा एवं चिकित्सा कर्मी, प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया का कोई प्रतिनिधि, कोई व्यक्ति या दल का सदस्य जो चुनाव क्षेत्र का प्रत्याशी तथा प्रत्याशी के चुनाव अभियान में सम्मिलित नहीं है।

चुनाव मे लगे प्रचार-प्रसार के वाहनों में अनुमति पत्र चिपकाना होगा       

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेष विधानसभा निर्वाचन 2018 की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान यह देखने में आता है कि जो वाहन चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हैं उनके कारण कभी-कभी टैªफिक अवरूद्ध हो जाता है। जिससे आम जनता को असुविधा का सामना करना पडता है। इस व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत निर्देष दिए कि विधानसभा निर्वाचन 2018 की समाप्ति तक जो वाहन जिला झाबुआ में चुनाव प्रचार-प्रसार में उपयोग में लिए जाएं, उन्हें विहित प्राधिकारी (एडीएम/एसडीएम) से अनुमति प्राप्त करनी होगी। अनुमति पत्र दो भागों में होगा, जिसका एक भाग वाहन स्वामी को हमेषा वाहन के साथ रखना होगा एवं दूसरा भाग वाहन के विण्डो स्क्रीन पर चिपकाना होगा।

विशेष अभियान के तहत जप्त की गई देषी एवं हाथ भट्टी मदिरा

झाबुआ। कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे 15 नवंबर 2018 को जिले मे अलग-अलग 11 स्थानो पर दबिष दी गई, जिसमे अवैध षराब के विरूद्ध कार्यवाही कर आबकारी विभाग झाबुआ ने 10 प्रकरण कायम कर 123 बल्क लीटर अवैध मदिरा जप्त की, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25520 रूपये है। जिला आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि जिले मे निरंतर अवैध षराब की रोकथाम के लिये अभियान जारी रहेगा।

कोई भी समस्या आये, तो तत्काल बताये-कलेक्टर
मतदान दलो को आज दिया गया प्रषिक्षण,19 एवं 20 नवंबर को भी होगा प्रषिक्षण,
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 01,02,03 का चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद मे आज से प्रषिक्षण प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे मे आज प्रषिक्षण का निरीक्षण किया एवं प्रषिक्षणार्थियो से कहा कि कोई भी समस्या आये, तो तत्काल बताये। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद मे मतदान दलो का प्रषिक्षण 19 एवं 20 नवंबर को भी विधानसभा क्षेत्रवार तीन तीन पाली मे  प्रातः 9.00 से 05.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। आज आयोजित प्रशिक्षणों में मास्टर टेªनर्सो के द्वारा मतदान प्रक्रिया के पूर्व और पश्चात् किन-किन बातों का विशेष ध्यान रखा जाए कि प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षणार्थियों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कनेक्शन करने से लेकर मतदाता की पर्ची का मिलान कर वोट रिलिज करने, मतदाता द्वारा अपना मत देेने के बाद व्हीव्हीपैट पर उसका सत्यापन कर सकें कि प्रक्रिया से अवगत कराया गया। रिटर्निंग अधिकारियो ने प्रषिक्षणार्थियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्यो को बिना किसी भय के सम्पादित कराएं। जो भी शंकाएं हो उसका समाधान यहां प्राप्त करने के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल को छोडे। उन्होंने मतदान के दौरान मतदान दलो के अधिकारी किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देे कि विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के निर्वाचन संबंधी अनेक प्रश्नोत्तरों का मौके पर समाधान किया। मतदान दलों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के संचालन की विस्तारपूर्वक प्रायोगिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि पहली बार व्हीव्हीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है जिसमें मतदाता द्वारा दिए गए मत की जानकारी सात सैकण्ड तक प्रदर्शित होगी। जिसका अवलोकन स्वंय मतदाता कर सकेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के दौरान मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु लिए जाने वाले पहचान पत्र, रिपोटिग, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की तैयारी, चैलेज बोर्ड, दिव्यांग, वृद्वजनों तथा बीमारों हेतु मतदान सुविधा, मतदान पश्चात मत पत्र लेखा, ईव्हीएम मशीन, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा व्हीव्हीपैट की महत्वता से अवगत कराया गया है। सभी प्रशिक्षार्थियों को स्पष्ट अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पुस्तिका का अच्छे अध्ययन करें खासकर पीठासीन अधिकारी, इसके पश्चात् यदि किसी भी पीठासीन अधिकारी, मतदान दलों के अधिकारियों को समस्या आती है तो अविलम्ब अपने सेक्टर आफीसर से निःसंकोच सम्पर्क कर जानकारियां प्राप्त कर सकते है। प्रषिक्षण में पिंक बूथ के लिए नियुक्त महिला षासकीय सेवको को भी प्रषिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण स्थलों में डाकमत पत्र की व्यवस्था के लिए फेसिलिटेशन केन्द्र की व्यवस्था करेंगे आरओ

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि डाक मतपत्र की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तीनों विधानसभा के रिटर्निंग आॅफिसर पोस्टर बैलेट फेसिलिटेशन केन्द्र बनाकर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के लिए नियत तिथि तथा प्रशिक्षण स्थल पर रिटर्निंग आॅफिसर फेसिलिटेशन केन्द्र बनाकर डाक मतपत्र डलवाने का कार्य सम्पन्न करेंगे। श्री सक्सेना ने तीनों आरओ को मतदान दलों के लिये आयोजित होने वाले प्रशिक्षण स्थलों में फेसिलिटेशन केन्द्र में आवश्यक संख्या मंे सीलबंद ड्राॅप बाॅक्स की व्यवस्था, वीडियोग्राफी, मतदाता सूची की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

चुनाव प्रषिक्षण के दौरान षासकीय सेवक प्रषिक्षण स्थल झाबुआ, पेटलावद, थांदला मे मानदेय गणना पत्रक एवं बैंक पास-बुक की छायाप्रति नोडल अधिकारी को उपलब्ध करावे

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे नियुक्त सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 1,2,3 चुनाव प्रषिक्षण 18,19 एवं 20 नवंबर के दौरान प्रषिक्षण स्थल झाबुआ, पेटलावद, थांदला मे बैंक पास-बुक की छायाप्रति या बैंक स्टेटमेंट जिसमे खाता क्र. एवं आईएफएससी कोड का उल्लेख हो अनिवार्य रूप से मानदेय नोडल अधिकारी श्री एम.एल. सांकला सहायक लेखाधिकारी षहरी विकास अभिकरण एवं उनकी टीम को मानदेय पत्रक के साथ उपलब्ध कराये। क्योंकि मानदेय का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे खातो मे जमा किया जाना है। प्रषिक्षण के दौरान नियुक्त सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिष्चित करे।

बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर को वोट डालने की अपील

jhabua newsझाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे 22 नवंबर 2018 तक बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए अपील कर रहे है।

मध्य प्रदेश : झाबुआ जिले कि तीनो विधानसभ मे कांटे की टक्कर

$
0
0
बागी बिगाड सकते हे पार्टीयो का गणित
झाबुआ (अनिल श्रीवास्तव) ।प्रदेश मे विधानसभा निर्वाचन के चलते 28 नवम्बर को एक साथ सभी जगह पर मतदान होना हे। जेसे जेसे मतदान कि तारीख नजदिक आरही हे। र्निदलीय सहीत सभी पार्टीयो के प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र मे अपने अपने चुनाव चिन्ह लेकर मतदाताओ को रिझाने का प्रयास कर विजयी होने का समीकरण बिठा रहे हे।  विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत झाबुआ जिला भी इससे अछुता नही हे। यहा भी जिले मे तीन विधानसभा क्षेत्र झाबुआ पेटलावद व थांदला  हे। जिसमे जिले भर के 7 लाख 46 हजार 8 सो 94 मतदाता हे जो मतदान मे भाग लेगे । जिनमे 70 हजार युवा मतदाता हे इसमे भी 30 हजार युवा पहली बार मतदान करेग।राजनितिक दलो मे असंतोष के चलते लगभग सभी जगह पर बागी प्रत्याशी मेदान मे हे। वही निर्दलिय प्रत्याशी भी अपनी जोर आजमाईश कर रहे हे। यहां तीनो ही जगह से कुल 24 प्रत्याशी मेदान मे हे। तीनो विधानसभा क्षेत्र मे बागी प्रत्याशी होने से तीनो ही जगह पर त्रिकोणीय संघर्ष हे। जो कि राजनितिक दलो का खेल बिगाडने पर तुले हुवे हे। बागीयो कि दमदार दावेदारी के चलते जहा राजनितिक दलो कि की पेशानी पर बल हे वही मतदाताओ मे भी इनके प्रति कम आकृषण नही है। मतदाता भी रोजाना इन प्रत्याशीयो के घटते बडते जनाधार को देख कर यह कयास लगाने का प्रयास कर रहा हे कि कोन प्रत्याशी पहले नम्बर रहेगा ओर किसीकी जमानत जप्त होगी। कुल मिला कर प्रत्याशीयो कि इस नुरा कुश्ती के प्रति मतदाताओ मे काफी रोमांच हे।

jhabua news
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र--झाबुआ विधानसभा क्रमांक 193 मे कुल 2लाख 70हजार 123 मतदाता हे। जिसमे 1लाख 35 हजार 936 पुरुष व 1लाख 34 हजार 181 महिला व 6 अन्य मतदाता हे। इस विधानसभा क्षेत्र मे कुल 9 प्रत्याशी मेदान मे हे ।जिनमे मे मुख्य मुकाबला भाजपा के गुमानसिह डामोर, कांग्रेस के विक्रांत भुरिया व बागी जेवियर मेडा मे हे। यह जिले की एक मात्र सीट हे जिस पर दोनो ही दलो ने मतदाताओ को नया चेहरा दिया हे। झाबुआ विधानसभा के निर्वाचन पर पुरे प्रदेश की नजर हे जिसका मुख्य कारण हे यहा से कांग्रेस धोषित प्रत्याशी डाक्टर विक्रांत भुरिया जोकि यहा के वर्तमान सांसद कांतिलाल भुरिया के पुत्र हे। वही पार्टी से टिकिट न मीलने से नाराज प्रत्याशी व पुर्व विधायक जेवीयर मेडा पार्टी से बगावत कर मेदान मे डटे हे। श्री मेडा अपनी विशाल टिम के साथ पुरे क्षेत्र भाजपा व कांग्रेस को अच्छी टक्कर दे रहे हे व परिणाम मेब डा भारी उलट फेर कर सकते हे। जिससे दोनो पार्टी के नेताओ की पेशानी पर बल हे। वही तीसरे प्रत्याशी भाजपा के गुमानसिह डामोर हे जोकि पेटलावद तहसील के उमरकोट गांव से हे व पहली बार चुनाव मेदान मे हे। पार्टी ने भी इन पर बडा दांव खेला हे। श्री डामोर राजनिति मे नए होने के साथ ही जिले मे समाज सेवा के माध्यम से सतत सभी के सम्पर्क रह कर पार्टी मे टिकिट के लिए अपनी दावेदारी करने सफल रहे । हांलाकि तीनो ही प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हे। व अपने अपने समर्थको के साथ सतत मेदान मे हे। बावजुद उंट किस करवट बेठेगा यह तो वक्त ही बताए गा।

jhabua news
थांदला विधानसभा क्षेत्र -- थांदला विधानसभा क्रमांक 194 मे कुल 2लाख 29 हजार 220 मतदाता हे जिसमे 1लाख 14 हजार 869 पुरुष व 1 लाख 14 हजार 347 महिला व 4 अन्य मतदाता हे। इस विधानसभा क्षेत्र मे कुल 8 प्रत्याशी मंेदान मे हे। जिसमे से मुख्य मुकाबला भाजपा के कलसिह भाभर ,कांग्रेस के विरसिह भुरिया व निर्दलिय दिलीप कटारा के बिच हे। थांदला से ही वर्तमान विधायक कलसिह भाभर जोकि पुर्व मे 2013 के निर्वाचन मे भाजपा व कांग्रेस के विरुद्ध निर्दलिय चुनाव जीते थे। आज भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हे। वही कांग्रेस के पुर्व विधायक विरसिह भुरिया भी यही से मेदान मे  हे। भाजपा कांग्रेस के दानो ही प्रत्याशी यहा से पंरपरागत चुनाव मेंदान मे हे। किन्तु इन दोनो की जीत का गणित बिगाड ने मे सक्षम भाजपा के बागी दिलीप कटरा भी क्षेत्र मे अपनी जबरजस्त दावेदारी कर रहे हे। बताया जाता हे कि कलसिह भाभर जब निर्दलिय चुनाव लडे थे तब दिलीप कटारा व साथीयो ने मीलकर श्री भाभर को विजयी बनवाया था। आज दिलीप कटारा अपने सभी साथीयो के साथ मेदान मे हे व आनेवाल दिनो मे चैकाने वाला परिणाम दे सकते हे।

jhabua news
पेटलावद विधानसभा क्षेत्र--पेटलावद विधानसभा क्रमांक 195 मे कुल 2लाख 47 हजार 551 मतदाता हे । जिसमे 1 लाख 23 हजार 565 पुरुष व 1 लाख 23 हजार 980 महीला मतदाता हे। इस विधानसभा मे कुल 7 प्रत्याशी मेदान मे हे। जिसमे मुख्य मुकाबला भाजपा कि निर्मला दिलीप सिह भुरिया ,कांग्रेस के वालसिह मेडा व भाजपा के बागी केहरसिह मेडा के बिच हे। बर्तमान विधायक निर्मला भुरिया यहा से लगातार मेदान मे हे । अपने पिता दिलीपसिह भुरिया की उतकृष्ट छवी के चलते भाजपा ने इक बार फिर से इन पर दांव आजमाया हे। हालांकि निर्मला अपने पिछले निर्वाचन के बाद जनता के बिच बहुत कम देखी गई व क्षेत्र के विकास को विशेष गति नही दे पाई। वही यहा से कांग्रेस के पुर्व विधायक वालसिह मेडा भी मंेदान मे हे। वालसिह मेडा कि जमीनी पकड अच्छी हे क्षेत्र मे इनको सबका सुख दुःख का साथी कहा जाता हे। श्री मेडा विधायक थे तब व नही तब भी पुरे क्षेत्र मे कही भी कोई घटना दुर्घटना हो खबर मीलते हे पहुच कर हर संभव सहायता करते हे जिससे इन की क्षेत्र मे अच्छी छवी हे।  देखा जाए को पेटलावद विधानसभा क्षेत्र मे मुख्य मुकाबला भाजपा व काग्रेस के बिच ही पर एक अन्य निर्दलिय प्रत्याशी भाजपा से बागी केहरसिह मेडा भी खंबठोक कर मेदान मे हे पेटलावद क्षेत्र के इनका अच्छा वर्चस्व हे। बावजुद इसके जीत किसकी होगी  इसका फेसला 28 को मतदान की समाप्ती के बाद 11 दिसम्बर को ही होगा।

बेगुसराय : दिनकर फिल्मसिटी ने मनाया पाँच महापुरुषों की जयंती।

$
0
0
dinkar-anniversiry
बेगुसराय : बेगूसराय, शहर के शनिचरा स्थान स्थित राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी परिसर में देश के पांच महापुरुषों एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी,स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी सिपाही रानी लक्ष्मी बाई,क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त,देश के चर्चित पहलवान व सिने अभिनेता दारा सिंह एवम ब्रह्म समाज के संस्थापक सदस्यों में एक केशव चन्द्र सेन की जयंती मनाई गयी जिसकी अध्यक्षता शहीद सुखदेव समन्वय समिति के संयोजक सह शिक्षक नेता अमरेन्द्र कुमार सिंह ने एवम संचालन बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिला संयोजक राकेश कुमार महंथ ने किया।मौके पर उपस्थित बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि अपने पुरखों को याद करना अपनी संस्कृति व संस्कार को गौरवान्वित करना है।उन्होंने ये भी कहा कि पांचों महापुरुषों के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।उक्त अवसर पर पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह,सिने अभिनेता रंजीत गुप्त,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान,अभिनेता अरुण शांडिल्य,पंकज पराशर,अधिवक्ता राजेन्द्र महतों,राजीव कुमार मुन्ना आदि थे।

वाराणसी : बाबा पृथ्वीश्वर महादेव को लगाया 56 व्यंजनों का भोग

$
0
0
शाम को हुई विशेष आरती, मंदिर को रंगीन रोशनी व फूलो की भव्य झांकी से सजाई गई भगवान को भोग लगाकर भक्तों को प्रसादी वितरित की गई प्रसादी पाने के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा  
prithwi-mahadev
वाराणसी (सुरेश गांधी ) । बाबा पृथ्वीश्वर मंदिर (खजुरी), पांडेयपुर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर 56 तरह का का भोग में बाबा को प्रसाद के चढ़ाया गया। महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड पडा। मंदिर को रंगीन रोशनी से व फूलो की भव्य झांकी सजाई गई। शाम को भोलेनाथ की विशेष आरती कर अन्नकूट का भोग लगाया गया। जिसे आरती के बाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर में फूल और इत्र वर्षा की गई। प्रसादी पाने के लिए देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा। कहते है अन्नकूट पर्व मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है साथ ही दरीद्रता का नाश होकर मनुष्य जीवनभर सुखी और समृद्ध रहता है।

मंदिर समिति के कर्ताधर्ता एवं समाजसेवी मदन मोहन दुबे ने बताया कि यहां हर धार्मिक अवसर पर भक्तगण आयोजन कराते रहते हैं। मंदिर विकास समिति की ओर से अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर स्थित समस्त देवी देवताओं का विशेष शृंगार किया गया। संध्या आरती के बाद भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव को सफल बनाने में विधायक रवीन्द्र जायसवाल, मयंक चैबे समेत कई धर्मप्रेमियों का अपार सहयोग रहा। प्रभु कृपा से अक्षयपात्र में बने अन्नकूट प्रसाद का सभी भक्तों को लाभ मिला। श्री दुबे ने बताया कि दीपावली से अगले दिन से पूरे कार्तिक मास में अन्नकूट महोत्सव मनाए जाने की परंपरा है। मान्यता है कि दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन की पूजा करने भगवान विष्णु जी प्रसन्न होते हैं। गोवर्धन रूप में श्री भगवान को छप्पन भोग लगाया जाता है। 
श्री मदन मोहन दुबे जी ने बताया कि द्वापर में अन्नकूट के दिन इंद्र की पूजा होती थी। भगवान श्रीकृष्ण की प्रेरणा से ब्रजवासियों ने गोवर्धन पर्वत की पूजा की। गोप-ग्वालों ने बहुत से पकवान गोवर्धन को अर्पित किए। स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन का रूप धारण कर उन पकवानों को ग्रहण किया। जब इंद्र को इस बात का पता चला तो उन्होंने क्रुद्ध होकर प्रलयकाल के सदृश मूसलाधार वृष्टि की। यह देख भगवान श्री कृष्ण जी ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर धारण किया। उसके नीचे सब ब्रजवासी, ग्वाल-बाल और गाय-बछड़े आदि आ गए। लगातार सात दिन की वर्षा से जब ब्रज पर कोई प्रभाव न पड़ा तो इंद्र को बड़ी ग्लानि हुई। तब ब्रह्मा जी ने इंद्र को श्रीकृष्ण के परब्रह्म परमात्मा होने का रहस्य उजागर किया। तब लज्जित होकर इंद्र ने ब्रज आकर श्रीकृष्ण से क्षमा मांगी। इस अवसर पर ऐरावत ने आकाशगंगा के जल से और कामधेनु गाय ने अपने दूध से भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया जिससे वह गोविंद कहे जाने लगे। इस प्रकार गोवर्धन-पूजन श्री भगवान का ही पूजन है। वास्तव में जीव में जैसे-जैसे अहंकार बढ़ता है, वैसे-वैसे वह पतन की ओर जाता है। देवराज इंद्र भी जब अहंकार की चपेट में आ गए। दयावश भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार रूपी रोग की चिकित्सा की। भगवान शंकर स्वयं अपने गणों सहित ब्रज में सम्पन्न हुए गिरि-पूजन में सम्मिलित हुए थे। इंद्र की वर्षा के प्रभाव को निष्फल करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण की आज्ञा से सुदर्शन चक्र ने पर्वत के ऊपर स्थित हो जल सम्पात पी लिया और नीचे कुंडलाकार हो शेष जी ने सारा जलप्रवाह रोक दिया। इस प्रकार भगवान ने गोवर्धन के रूप में विराट रूप धर कर, स्वयं की गोवर्धन के रूप में अभिन्नता प्रकट करते हुए अपनी पूजा करवाई।

25 सितंबर 2020 में जेनेवा में जल,जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

$
0
0
दिल्ली.एकता परिषद के संस्थापक हैं राजगोपाल पी.व्ही.70 साल का राजगोपाल जी मुट्ठी बांधकर जेनेवा 2020 में जाने का आह्वान कर रहे हैं. 
protest-for-jal-jangle-jameen
गांधी,विनोबा, जयप्रकाश के मार्ग पर चलकर अंहिसात्मक ढंग से जल,जंगल और जमीन आंदोलनों को सफल मुकाम तक पहुंचाने वाले शख्स का नाम है राजगोपाल पी.व्ही। मूलरूप से केरल के निवासी हैं राजगोपाल उर्फ राजाजी।राजाजी का कार्यक्षेत्र है मध्यप्रदेश।उनका इस प्रदेश से बेहद लगाव है. लोकनायक जयप्रकाश, युवातुर्क नेता एस.एन.सुब्बा राव और गांधीवादी चिंतक राजगोपाल पी.व्ही.मिलकर चंबल घाटी के 565 दस्युओं को अंहिसात्मक पाठ पढ़ाकर आत्म समर्पण कराने का सफल हुए । उन दस्युओं में से एक बहादुर सिंह वफादार शिष्य बनकर जगह-जगह साथ-साथ में चलकर 'बंदुक नहीं कुदाल चाहिए, हर हाथ को काम चाहिए 'का नारा बुलंद करते देखे जाते हैं. तीनों पदयात्रा में शामिल रहे।इंजीनियर और वकील राजगोपाल पी.व्ही.उर्फ राजाजी ने जल, जंगल, जमीन से उत्पन्न हिंसात्मक आंदोलनों  को अंहिसात्मक आंदोलन में परिणत करने का प्रयोग किए। गैर सरकारी संस्थाओं को एकजुट करने लगे। उन संस्थाओं को जन संगठन एकता परिषद के अम्ब्रेला में ले आए। इन गैर सरकारी संस्थाओं में हिंसात्मक सोच रखने वाले कार्यकर्ताओं की सोच को प्रशिक्षणों के माध्यम से बदलने में कामयाब हो सकें। उनके बदौलत 2007 में जनादेश  2007 ,2012 जन सत्याग्रह 2012 और 2018 में जनांदोलन 2018 पदयात्रा सत्याग्रह की गयी। ग्वालियर से सत्याग्रह शुरू हुआ। ऐतिहासिक तीनों पदयात्रा सत्याग्रह के महानायक राजाजी थे।एक बार फिर 2020 में  "मार्च फॉर जस्टिस एंड पीस"पदयात्रा सत्याग्रह की तैयारी में लगे हुए हैं। अब की बार नई दिल्ली से जेनेवा तक पदयात्रा उद्घोषित है। वह भी कुल दूरी 9,500 किलोमीटर की  है। राजगोपाल पी.व्ही कहते हैं कि अगला साल 2 अक्टूबर,2019 से पदयात्रा नई दिल्ली से लंबी यात्रा शुरू करने की योजना बना रहे हैं।यह तारीख महात्मा गांधी का 150 वां जन्मदिन है, जिसे राजगोपाल ने कहा कि "भारत दुनिया भर में संघर्षों की तीव्रता की पृष्ठभूमि के खिलाफ"बड़े पैमाने पर मना रहा है "।इसका उद्देश्य दुनिया भर में संघर्षों की बढ़ती संख्या और प्राकृतिक संसाधनों को कम करने के बीच संबंधों पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करना है।"यदि गरीब लोगों से जमीन, जंगल और पानी हटाए जाते हैं, तो इससे समाज में अशांति हो जाएगी, कि अशांति संघर्ष का कारण बन जाएगी और संघर्ष बड़े पैमाने पर हिंसा में विकसित हो सकता है।""ऐसी दुनिया में जहां संघर्ष बढ़ रहा है, शांति बहुत मांग में है, इसलिए हमने सोचा कि शायद हम दुनिया भर में शांति निर्माण के विचार की पेशकश कर सकते हैं।"

राजगोपाल ने स्वीकार किया कि आगे कई चुनौतियां थीं। 
भारत में भूमिहीन किसानों के अधिकारों के लिए 70 वर्षीय इंजीनियर और वकील ने कहा कि हमलोगों का यह विचार है कि जेनेवा की राजधानी स्विस "शांति शहर"में पाकिस्तान, ईरान और तुर्की को पार कर पहुंचना है। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि वॉकर के लिए अपने रास्ते में कुछ देशों के लिए वीजा प्राप्त करने में समस्याएं हो सकती हैं, और वे मुंबई से ग्रीस तक नाव लेना चुन सकते हैं, और वहां से चलना जारी रख सकते हैं। इसमें दलाई लामा और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब से अगले साल अक्टूबर तक,   संगठनों और शहरों से समर्थन लेने के लिए दुनिया भर में यात्रा करने की योजना बनाई है, उम्मीद है कि दुनिया के अन्य कोनों से हजारों वॉकर भी जेनेवा की ओर एक ट्रेक पर उतर जाएंगे। एक बार वे जेनेवा पहुंचने के बाद, वॉकर शहर में शांति और अहिंसा पर चर्चा के एक हफ्ते आयोजित करने की योजना बनाते हैं। यह संभव है कि भूदान आंदोलन के प्राणेता आचार्य विनोबा भावे के जन्म दिन 11 सितंबर से 25 सितंबर के बीच से हो। 25 सितंबर 2020 में जेनेवा में जल,जंगल और जमीन से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन प्रस्तावित।

दरभंगा : छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में पौधारोपण

$
0
0
tree-planting-millat-college-darbhanga
दरभंगा :आज दिनांक 19 नवंबर मिल्लत महाविद्यालय में एनसीसी के  छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर में परिसर को हरा-भरा रखने के लिए एवं पर्यावरण के बचाव के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस मौके पर एनसीसी बटालियन के अधिकारी मौजूद थे मिल्लत कॉलेज एनसीसी कैप्टन इंसान अली ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया पौधारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश पर्यावरण को साफ सुथरा रखना हवा में ऑक्सीजन के बैलेंस को बनाए रखने के लिए एवं स्वच्छ वातावरण कायम करने के लिए और हरियाली भरा बगिया बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा अगर जिंदा रहना है अपने बाल बच्चों का भविष्य के बारे में सोचना है तो कम से कम अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाएं  पेड़ लगाएंगे तो फिर से ऑक्सीजन निकलेगा और वातावरण स्वच्छ बनेगा दूषित हवाओं को दूर करने के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक है उन्होंने जोर देकर कहा के हर बच्चा एवं बच्चियों अपने अपने घरों में एक पौधा जरूर लगाएं अगर घरों में जमीन नहीं है तो गमले में ही पौधा जरूर लगाएं आज के युग युग में पौधा लगाना  सर्वोच्च कार्स है कॉलेज के शिक्षक शिक्षक का कर्मचारी न ने एकजुट होकर अपने अपने घरों पर पौधा लगाने के लिए प्रधानाचार्य को आश्वासन दिया कैप्टन इंसान अली के ने शुक्रिया अदा किया

बिहार : उपेन्द्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीच क्यों कहा ?

$
0
0
nitish-kushwaha
नीतीश कुमार के निचले स्तर के जवाब ने बिहार की सियासत में तब उबाल ला दिया, जब उपेंद्र कुशवाहा ने अपने को नीच कहे जाने पर नीतीश से सवाल पूछा. जाहिर है कि इससे बिहार का कुशवाहा समाज भी उबला. सड़कों पर उतरा और नीतीश की पुलिस ने उन पर बेतरह लाठियां भांजीं. उपेंद्र कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर में पार्टी के ‘हल्ला बोल-दरवाजा खोल’ सम्मेलन में नीतीश कुमार से पूछा कि नीतीश कुमार जी मुझे ‘नीच’ कहते हैं. मैं इस मंच से बड़े भाई नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि उपेंद्र कुशवाहा इसलिए ‘नीच’ है क्योंकि वह दलित, पिछड़ा और गरीब नौजवानों को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाना चाहता है. कुशवाहा ने सवाल उठाया कि हम पिछड़े, अति पिछड़े और अल्पसंख्यकों की बातों और उनके हितों को उठाते हैं इसलिए ‘नीच’ हैं. सामाजिक न्याय की बात करते हैं इसलिए उपेंद्र कुशवाहा ‘नीच’ है. गरीब घर के बच्चे कैसे पढ़ें, इसके लिए अभियान चलाते हैं तो क्या उपेंद्र कुशवाहा इसके लिए ‘नीच’ है.'उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा सम्मान के लिए राजनीति करता है. उपेंद्र कुशवाहा जनता के लिए राजनीति करता है.

बिहार में चल रही इस ‘नीच’ राजनीति में उपेंद्र कुशवाहा को अपने पुराने साथी और पार्टी के निलंबित सांसद अरुण कुमार का साथ मिला. इसे नए सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है. इस शब्द को लेकर बिहार के जहानाबाद से सांसद अरुण कुमार भी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उपेंद्र कुशवाहा का साथ देते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की. उन्होंने नीतीश को अहंकारी कहा और कहा कि नीतीश जी सबकुछ पेट में रखकर लोगों को चपेट लेते हैं. जब उन्होंने लालू को नहीं छोड़ा तो फिर उपेंद्र कुशवाहा क्या चीज हैं. नीतीश कुमार सिद्धांतों का केवल लबादा ओढ़े रखते हैं. उपेंद्र कुशवाहा का पक्ष लेते हुए सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपनी गलत मानसिकता का परिचय दिया है और किसी को ‘नीच’ कहना बिहारी अस्मिता को ठेस पहुंचाना है. हालांकि इस पर सियासत अभी जारी रहेगी और सीटों को लेकर घमासान भी रहेगा. लेकिन सच यह भी है कि सियासत के केंद्र में अभी रालोसपा है. रालोसपा की सियासत आने वाले दिनों में कौन सी करवट लेती है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन बिहार की सियासत में उपेंद्र कुशवाहा अपनी साफ छवि की वजह से जाने जाते हैं न कि सृजन घोटाले और मुजफ्फरपुर बालिका गृह जैसे संगीन आपाराधिक मामलों में आरिपियों को बचाने की वजह से. नीतीश और उनके बयान बहादुर लाख सुशासन का गीत गाएं लेकिन सच यह है कि बिहार में नीतीश कुमार तो हैं लेकिन बहार नहीं है. आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश का भ्रम टूटेगा और भाजपा का भी और चुनाव बहुत दूर नहीं है. बस आप लोगों को ही तय करना है शोषितों दलितों पिछड़े तबके के लोगों का हितैषी कौन है समान शिक्षा के लिए सरकार में रहते हुए भी जिन्होंने  शिक्षा में सुधार  करेंगे करके रहेंगे जैसे आंदोलन चलाया है ताकि सब को शिक्षा मिल सके


लेखक आनन्द सम्राट कुशवाहा युवा रालोसपा के  प्रदेश उपाध्यक्ष  हैं 

विशेष : क्यों बदहाल एवं उपेक्षित है बचपन?

$
0
0
child-and-childhood
संपूर्ण विश्व में ‘सार्वभौमिक बाल दिवस’  20 नवंबर को मनाया गया। उल्लेखनीय है कि इस दिवस की स्थापना वर्ष 1954 में हुई थी। बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता तथा बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।बच्चों का मौलिक अधिकार उन्हें प्रदान करना इस दिवस का प्रमुख उद्देश्य है। इसमें शिक्षा, सुरक्षा, चिकित्सा मुख्य रूप से हैं। आज ही बाल अधिकार दिवस भी है, विश्वस्तर पर बालकों के उन्नत जीवन के ऐसे आयोजनों के बावजूद आज भी बचपन उपेक्षित, प्रताड़ित एवं नारकीय बना हुआ है, आज बच्चों की इन बदहाल स्थिति की जो प्रमुख वजहें देखने में आ रही है वे हैं-सरकारी योजनाओं का कागज तक ही सीमित रहना, बुद्धिजीवी वर्ग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, इनके प्रति समाज का संवेदनहीन होना एवं गरीबी, शिक्षा व जागरुकता का अभाव है। 

सार्वभौमिक बाल दिवस पर बच्चों के अधिकार, कल्याण, सम्पूर्ण सुधार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। दुनिया में सभी जगहों पर बच्चों को देश के भविष्य की तरह देखते थे। लेकिन उनका यह बचपन रूपी भविष्य आज अभाव एवं उपेक्षा, नशे एवं अपराध की दुनिया में धंसता चला जा रहा है। बचपन इतना डरावना एवं भयावह हो जायेगा, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। आखिर क्या कारण है कि बचपन बदहाल होता जा रहा है? बचपन इतना उपेक्षित क्यों हो रहा है? बचपन के प्रति न केवल अभिभावक, बल्कि समाज और सरकार इतनी बेपरवाह कैसे हो गयी है? यह प्रश्न सार्वभौमिक बाल दिवस मनाते हुए हमें झकझोर रहे हैं। 

जब हम किसी गली, चैराहे, बाजार, सड़क और हाईवे से गुजरते हैं और किसी दुकान, कारखाने, रैस्टोरैंट या ढाबे पर 4-5 से लेकर 12-14 साल के बच्चे को टायर में हवा भरते, पंक्चर लगाते, चिमनी में मुंह से या नली में हवा फूंकते, जूठे बर्तन साफ करते या खाना परोसते देखते हैं और जरा-सी भी कमी होने पर उसके मालिक से लेकर ग्राहक द्वारा गाली देने से लेकर, धकियाने, मारने-पीटने और दुव्र्यवहार होते देखते हैं तो अक्सर ‘हमें क्या लेना है’ या ज्यादा से ज्यादा मालिक से दबे शब्दों में उस मासूम पर थोड़ा रहम करने के लिए कहकर अपने रास्ते हो लेते हैं। ऐसा भी देखने में आता है कि गंदे, फटे कपड़े पहने ये बच्चे अपने व परिवार के पेट की आग बुझाने के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक बजबजाते कूड़ों के ढेर पर इन्हें देखा जा सकता है। प्रतिकूल परिस्थितियों व गरीबी के मार से बेहाल होकर इस नारकीय कार्य करने को विवश है। कूड़ों के ढेर से शीशी, लोहा, प्लास्टिक, कागज आदि इकट्ठा करके कबाड़ की दुकानों पर बेचते हैं। इससे प्राप्त पैसों से वह अपने व परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं। लेकिन कब तक हम बचपन को इस तरह बदहाल, प्रताड़ित एवं उपेक्षा का शिकार होने देंगे। 

child-and-childhood
किसी भी राष्ट्र का भावी विकास और निर्माण वर्तमान पीढ़ी के मनुष्यों पर उतना अवलम्बित नहीं है जितना कि आने वाली कल की नई पीढ़ी पर। अर्थात् आज का बालक ही कल के समाज का सृजनहार बनेगा। बालक का नैतिक रूझान व अभिरूचि जैसी होगी निश्चित तौर पर भावी समाज भी वैसा ही बनेगा। इसमें कोई दो राय नहीं कि बालक नैतिक रूप से जिसे सही समझेगा, आने वाले कल के समाज में उन्हीं गुणों की भरमार का होना लाजिमी है। ऐसी स्थितियों में हम बचपन को शिक्षा की ओर अग्रसर न करके उनसे बंधुआ मजदूरी कराते हैं, इन स्थितियों का उन पर कितना दुष्प्रभाव पड़ता है, और इन कमजोर नींवों पर हम कैसे एक सशक्त राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं?

हमारे देश में भी कैसा विरोधाभास है कि हमारा समाज, सरकार और राजनीतिज्ञ बच्चों को देश का भविष्य मानते नहीं थकते लेकिन क्या इस उम्र के लगभग 25 से 30 करोड़ बच्चों से बाल मजदूरी के जरिए उनका बचपन और उनसे पढने का अधिकार छीनने का यह सुनियोजित षड्यंत्र नहीं लगता?  मिसाल के तौर पर एक कानून बनाकर हमने बच्चों से उनका बचपन छिनने की कुचेष्टा की है। इस कानून में हमने यदि पारिवारिक कामधंधा या रोजगार है तो 4 से 14 की उम्र के बच्चों से कानूनन काम कराया जा सकता है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। यह कैसी विडम्बना है कि जब इस उम्र के बच्चों को स्कूल में होना चाहिए, खानदानी व्यवसाय के नाम पर एक पूरी पीढ़ी को शिक्षा, खेलकूद और सामान्य बाल्य सुलभ व्यवहार से वंचित किया जा रहा है और हम अपनी पीठ थपथपाए जा रहे हैं। बच्चों को बचपन से ही आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर हकीकत में हम उन्हें पैसा कमाकर लाने की मशीन बनाकर अंधकार में धकेल रहे हैं।

नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए अपना विरोध व्यक्त किया है। क्योंकि पारिवारिक काम के नाम पर अब बचपन की जरूरतों को दरकिनार कर खुलेआम बच्चों से काम कराया जा सकता है। कुछ बच्चें अपनी मजबूरी से काम करते हैं तो कुछ बच्चों से जबरन काम कराया जाता है। यदि गौर करें तो हम पाएंगे कि किसी भी माता-पिता का सपना अपने बच्चों से काम कराना नहीं होता। हालात और परिस्थितियां उन्हें अपने बच्चों से काम कराने को मजबूर कर देती हैं। पर क्या इसी आधार पर उनसे उनका बचपन छीनना और पढने-लिखने की उम्र को काम की भट्टी में झोंक देना उचित है? ऐसे बच्चे अपनी उम्र और समझ से कहीं अधिक जोखिम भरे काम करने लगते हैं। वहीं कुछ बच्चे ऐसी जगह काम करते हैं जो उनके लिए असुरक्षित और खतरनाक होती है जैसे कि माचिस और पटाखे की फैक्टरियां जहां इन बच्चों से जबरन काम कराया जाता है। इतना ही नहीं, लगभग 1.2 लाख बच्चों की तस्करी कर उन्हें काम करने के लिए दूसरे शहरों में भेजा जाता है। 

इतना ही नहीं, हम अपने स्वार्थ एवं आर्थिक प्रलोभन में इन बच्चों से या तो भीख मंगवाते हैं या वेश्यावृत्ति में लगा देते हैं। देश में सबसे ज्यादा खराब स्थिति है बंधुआ मजदूरों की जो आज भी परिवार की समस्याओं की भेंट चढ़ रहे हैं। चंद रुपयों की उधारी और जीवनभर की गुलामी बच्चों के नसीब में आ जाती है। महज लिंग भेद के कारण कम पढ़े-लिखे और यहां तक कि शहरों में भी लड़कियों से कम उम्र में ही काम कराना शुरू कर दिया जाता है या घरों में काम करने वाली महिलाएं अपनी बेटियों को अपनी मदद के लिए साथ ले जाना शुरू कर देती हैं।  कम उम्र में काम करने वाले बच्चे शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं। साथ ही उनकी सेहत पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। इतना ही नहीं, कभी-कभी उनका शारीरिक विकास समय से पहले होने लगता है जिससे उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन बच्चों को न पारिवारिक सुरक्षा दी जाती है और न ही सामाजिक सुरक्षा। बाल मजदूरी से बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता ही है, देश भी इससे अछूता नहीं रहता क्योंकि जो बच्चे काम करते हैं वे पढ़ाई-लिखाई से कोसों दूर हो जाते हैं और जब ये बच्चे शिक्षा ही नहीं लेंगे तो देश की बागडोर क्या खाक संभालेंगे? इस तरह एक स्वस्थ बाल मस्तिष्क विकृति की अंधेरी और संकरी गली में पहुँच जाता है और अपराधी की श्रेणी में उसकी गिनती शुरू हो जाती हैं। महान विचारक कोलरिज के ये शब्द-‘पीड़ा भरा होगा यह विश्व बच्चों के बिना और कितना अमानवीय होगा यह वृद्धों के बिना?’ वर्तमान संदर्भ में आधुनिक पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन शैली पर यह एक ऐसी टिप्पणी है जिसमें बचपन की उपेक्षा को एक अभिशाप के रूप में चित्रित किया गया है। सच्चाई यह है कि देश में बाल अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है। बच्चे अपराधी न बने इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावकों और बच्चों के बीच बर्फ-सी जमी संवादहीनता एवं संवेदनशीलता को फिर से पिघलाया जाये। फिर से उनके बीच स्नेह, आत्मीयता और विश्वास का भरा-पूरा वातावरण पैदा किया जाए। श्रेष्ठ संस्कार बच्चों के व्यक्तित्व को नई पहचान देने में सक्षम होते हैं। अतः शिक्षा पद्धति भी ऐसी ही होनी चाहिए। सरकार को बच्चों से जुड़े कानूनों पर पुनर्विचार करना चाहिए एवं बच्चों के समुचित विकास के लिये योजनाएं बनानी चाहिए। ताकि इस बिगड़ते बचपन और भटकते राष्ट्र के नव पीढ़ी के कर्णधारों का भाग्य और भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। ऐसा करके ही हम सार्वभौम बाल दिवस को मनाने की सार्थकता हासिल कर सकेंगे। 




(ललित गर्ग)
बी- 380, निर्माण विहार, 
प्रथम तल, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

मोदी ने केएमपी एक्सप्रेस वे राष्ट्र को समर्पित किया

$
0
0
modi-inaugurate-kmp-expressway
गुड़गांव, 19 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कुण्डली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया तथा बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरूआत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जिस तरह काम हुआ, वह एक केस स्टडी है कि कैसे जनता के पैसे को बर्बाद किया जाता है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि जब यह प्रोजेक्ट :एक्सप्रेस वे: शुरू हुआ था, तो अनुमान लगाया गया था कि इस पर 1200 करोड़ रुपए खर्च होंगे लेकिन वर्षों के विलंब के कारण इसकी लागत बढ़कर 3 गुना से ज्यादा हो गई ।  अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ लोग वही हैं, काम करने वाले वही हैं, लेकिन जब इच्छाशक्ति हो, संकल्पशक्ति हो, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। ’’  उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बढ़ता सम्पर्क अपने साथ, रोजगार के नए अवसर भी लेकर आता है। हाईवे निर्माण, मेट्रो या रेल का बनना, जल मार्ग का विकसित होना, एक पूरी पारिस्थितिकी बनाता है। इस का फायदा परिवहन, निर्माण से लेकर विनिर्माण और सर्विस सेक्टर तक को होता है । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि यही वजह है कि जहां साल 2014 से पहले देश में एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, वहीं आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे का प्रतिदिन निर्माण हो रहा है । कारोबार सुगम माहौल का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार देश में कारोबारियों को ताकत देना चाहती है, युवाओं को गति देना चाहती है। युवाओं को नवोन्मेष से उद्योग की दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके विचारों को आगे बढ़ाने में पूंजी की कमी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है। स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया योजनाएं इसी सोच के साथ चल रही हैं । मोदी ने कहा कि अभी कुण्डली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करने का मौका मिला है। इसका पहला चरण 2 वर्ष पहले पूरा हो गया था। दूसरा चरण, कुण्डली से मानेसर तक, 83 किलोमीटर लंबा है। इस चरण का आज लोकार्पण किया गया है। इसके साथ ही 135 किलोमीटर का एक्सप्रेस वे पूरा हो गया है । उन्होंने कहा कि करीब 500 करोड़ रूपये की लागत से बनी बल्लभगढ़ मुजेसर मेट्रो लाइन की शुरुआत भी हो गई है। ये दोनों योजनाएं जहां कनेक्टिविटी को लेकर इस क्षेत्र में नई क्रांति लाएंगी वहीं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के जरिए यहां के युवाओं को नई ताकत मिलेगी। मोदी ने कहा कि आज का अवसर दो तस्वीरों को याद करने का भी है। एक तस्वीर वर्तमान की है जो भाजपा सरकारों की कार्यसंस्कृति और हमारे काम करने के तरीके की है। वहीं दूसरी तस्वीर हमें बताती है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय में कैसे काम होता था। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल कामनवेल्थ गेम्स में होना था। लेकिन कामनवेल्थ खेल की जो गति की गई, वही कहानी इस एक्सप्रेस वे की भी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के विजन को आगे बढ़ाने में हरियाणा ने पूरा सहयोग दिया है। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना और खेलो इंडिया की सफलता इसका बड़ा उदाहरण हैं। खेलों में देश के लिए सबसे ज्यादा पदक यहां के बेटी और बेटे ही ला रहे हैं। हरियाणा के युवाओं का डंका पूरे दुनिया में बज रहा है ।

पत्थर मारने वाला शिक्षक नहीं हो सकता : रघुवर दास

$
0
0
stone-plater-never-be-teacher-raghuvar-das
रांची, 19 नवंबर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को कहा कि पत्थर मारने वाला शिक्षक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों ने जिस तरह धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के दिन पत्थर मारे, यह ठीक नहीं है क्योंकि पत्थर चलाने वाला शिक्षक नहीं हो सकता। दास ने पुलिस लाइन स्टेडियम, मेदिनीनगर, पलामू में फसल बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कहीं। दास ने कहा, ‘‘मैं कहता हूं आप सालों तक काले झंडे दिखाओ मुझे आपत्ति नहीं लेकिन धरती आबा के जन्मदिवस पर ऐसी हरकत और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्थर मारने वाला कभी शिक्षक नहीं हो सकता। यह रघुवर और जनता का शासन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पत्थर मारने वाले शिक्षक को नहीं मिलेगा। मैं नमन करता हूँ राज्य की जनता को जिसने एक मजदूर को मजबूत सरकार दी है।’’ स्थापना दिवस पर पत्थरबाजी करने वाले पारा शिक्षकों के व्यवहार से खिन्न मुख्यमंत्री दास ने कहा, ‘‘मैं टूट सकता हूं लेकिन हठधर्मिता के आगे झुक नहीं सकता। समस्या का समाधान होगा लेकिन एक प्रक्रिया के तहत।’’ दास ने नव निर्मित समाहरणालय भवन का यहां उद्घाटन करते हुए कहा कि पलामू प्रमंडल में आज किसानों का समागम देख उन्हें बेहद खुशी हुई। पलामू प्रमंडल के लोग कृषि पर आधारित हैं। बरसात कम होने की वजह से राज्य सरकार ने सुखाड़ का सर्वेक्षण कर राज्य के 129 प्रखंडों के सूखाग्रस्त होने की सूचना केंद्र सरकार को भेज दी है। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 14 लाख 78 हजार से ज्यादा किसानों ने फसल बीमा कराया है। इसके तहत पलामू में 5 करोड़ रुपये, गढ़वा में 4.66 करोड़ और लातेहार में 28.33 लाख की राशि का वितरण फसल बीमा योजना के तहत किसानों के बीच होगा।

चंद्रबाबू और ममता ने विपक्ष को बताया एकजुट

$
0
0
naidu-mamta-said-opposition-unite
कोलकाता, 19 नवंबर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि भाजपा का विरोध कर रही सभी पार्टियां राष्ट्र को बचाने के प्रयासों में एकजुट हैं। साथ ही, भगवा पार्टी से लोहा लेने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र से पहले एक रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा।  नायडू ने यहां ममता से मुलाकात की और 22 नवंबर को दिल्ली में होने वाली विपक्षी पार्टियों की बैठक स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने ममता के साथ घंटे भर चली बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि कुछ राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते यह बैठक स्थगित की गई है। उन्होंने कहा कि गैर - भाजपा पार्टियों की बैठक के लिए एक नयी तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी।  नायडू ने केंद्र की राजग सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग, आरबीआई और कैग जैसी संस्थाएं काफी दबाव में हैं। नायडू के बगल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख भी मौजूद थीं। हालांकि, दोनों नेता इस विषय को टाल गए कि भाजपा विरोधी मोर्चे का चेहरा कौन होगा। नायडू ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जी की तुलना में हम सभी वरिष्ठ हैं। हर किसी के पास पर्याप्त अनुभव है’’, जबकि ममता ने कहा, ‘‘सभी लोग गठबंधन का चेहरा हैं।’’  नायडू ने कहा, ‘‘राष्ट्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी है, लोकतंत्र बचाइए, संस्थाओं को बचाइए। लोकतंत्र खतरे में है।’’  तेदेपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हम पहले 22 नवंबर को बैठक करना चाहते थे (लेकिन) चुनावों के चलते ... हम संसद (शीतकालीन सत्र) से पहले यह करना चाहते हैं।’’ संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से आठ जनवरी तक है।  उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा का विरोध कर रहे हैं वे इसमें (बैठक में) शामिल हो सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं। हम राष्ट्र को बचाने के लिए इस एजेंडा पर आगे बढ़ने के वास्ते एक कार्यक्रम का खाका तैयार करेंगे।  तेदेपा प्रमुख ने कहा कि ममता द्वारा 19 जनवरी को कोलकाता में बुलाई गई जनसभा में वह शामिल होंगे, जहां विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बसपा प्रमुख का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम मायावती जी के संपर्क में हैं। जो लोग भाजपा का विरोध कर रहे हैं, जो लोग राष्ट्र की हिफाजत करना चाहते हैं, हम साथ मिल कर काम करेंगे।’’ ममता ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब हमने देश हित के बारे में चर्चा की है...जब अरविंद केजरीवाल के साथ एक समस्या थी, (हम) गए थे और अपनी भविष्य की रणनीति के बारे में विस्तार से चर्चा की थी।  उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से एकजुट हैं, हम साथ मिल कर काम कर रहे हैं। हम सब राष्ट्र को बचाने के लिए भाजपा सरकार के खिलाफ हैं।’’ गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने - अपने राज्यों में मामलों की जांच करने और छापे मारने के लिए सीबीआई को दी गई मंजूरी शुक्रवार को वापस ले ली।

बिहार : नफरत की राजनीति करने वालों को कांग्रेस की ओर से सबक

$
0
0
congress-lession-to-hatred-politics
पटना,19 नवंबर।आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री एवं महिला शक्ति की प्रतीक श्रीमती इंदिरा गांधी जी की  101 वीं जयंती है।  इस अवसर पर बिहार प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम, पटना में स्थित इंदिरा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया गया।इसके अलावे महिला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सामाजिक, आर्थिक,  शैक्षणिक, राजनीतिक,  स्वास्थ्य, क़ानून, प्रबंधन समेत अन्य  क्षेत्रों में जागरूकता एवं गतिशील कार्यांजाम देने वाली 101 महिलाओं को इंदिरा शक्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। आज संपूर्ण कार्यक्रम में  अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव राजेश लिलोटटीआ,बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ•मदन मोहन झा जी ,महिला कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सुधा मिश्र ,अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह आदि उपस्थित रहे।   सिसिल साह ने ईसाई समुदाय को तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।जिन्होंने अपने कार्यों को प्रकाश में लाया और बिहार प्रदेश कांग्रेस ने सम्मान देने का निश्चिय किया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने  पहली बार आयोजन करके नफरत की राजनीति करने वालों को  कांग्रेस ने सबक दे दी है। आगे उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम की आहट हो अथवा न हो इस पर कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने अपनी ओर ईसाई समाज को तवज्जों दे कर  पहली बार शानदार शुरूआत कर दी है। हमारे धर्मगुरुओं को उनके काम को देखते हुए , उन्हें सम्मानित किया गया है। इसका अन्य दल भी अनुशरण करेंगे। आज सम्मानित होने वाले में पद्मश्री सिस्टर सुधा वर्गीस ,सिस्टर रोशनी, सिस्टर स्मिता एवं सिस्टर डॉमिनिका थीं.सेक्रेट हार्ट की धर्मबहने भी उपस्थित थीं।

विश्व टाॅयलेट दिवस पर अन्तर्राष्ट्रीय समिट का आयोजन

$
0
0
परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को हाॅल आॅफ फेम अवार्ड से नवाजा, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सेनिटेशन के विषय पर व्यक्त किये अपने विचार, समिट का उद्देश्य वर्ष 2030 तक पूरे विश्व को खुले में शौच से मुक्त कराना, पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने दीप प्रज्जवलित कर किया विश्व टाॅयलेट समिट 2018 का उद्घाटन, विश्व स्तरीय विश्व टाॅयलेट समिट का आयोजन ताज लैंड्स एण्ड, मुंबई में किया गया, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, कार्यक्रम के जैक सिम, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन के संस्थापक, स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी, श्री मधुसुदन लोहिया, मरिनो इंटस्ट्रीज लिमिटेड, श्री दयानन्द पान्से, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने किया उद्घाटन, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन, सिंगापुर, लिक्सिल ग्रुप, जापान, रेकिट बेंकिजर, इंग्लैंड, ग्लोबल सिटिजन, अमेरिका, भारत स्वच्छता गठबंधन, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन, वाॅटर ओआरजी एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया गया आयोजन, समिट में विशेषज्ञों की पेनल ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता का आगाज विचारों में, मस्तिष्क में, एक्शन में और पर्यावरण में, मांइड ओवर यूनिवर्सल एक्सेस टू सेनिटेशन, काॅर्पोरेट लास्ट मील,  व्हेन नेचर काॅल्स जैसे अनेक मुद्दों पर हुयी विशद चर्चा

seminar-on-world-toilet-day
ऋषिकेश/ मुम्बई, 19 नवम्बर।विश्व टाॅयलेट दिवस पर विश्व स्तरीय विश्व टाॅयलेट समिट का आयोजन ताज लैंड्स एण्ड, मुंबई में किया गया।  समिट का शुभारम्भ परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज, जैक सिम, वल्र्ड टाॅयलेट आॅर्गेनाईजेशन के संस्थापक, स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी, श्री मधुसुदन लोहिया, मरिनो इंटस्ट्रीज लिमिटेड, श्री दयानन्द पान्से, इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, श्री देवेन्द्र फर्नाडिस जी, ने वीडियो संदेश के माध्यम से अतिथियों का अभिनन्दन किया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज को हाॅल आॅफ फेम अवार्ड से नवाजा एवं स्वच्छता एवं पेयजल सचिव भारत सरकार श्री परमेश्वरण अय्यर जी को स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता के योगदान के लिये पुरस्कृत किया गया। समिट में गेस्ट आॅफ आॅनर श्री बीजोय मोहन, सीईओ एशिया पेशिफिक लिक्सिल सिंगापुर, श्री रोब डे ग्ररूट प्रेसिडेंट हाइजीन होम आर बी, श्री जीन मोन्टेशानो चीफ पब्लिक अफेयर्स आफीसर लिक्सिल ग्रुप जापान, श्री पेट्रीशिया ओ हायर ग्लोबल हेड कम्यूनिकेशन एंड गर्वमेण्ट अफेयर्स आर बी यूके, श्री गुजाइल नकविन्टी, मिनीस्टर आॅफ वाॅटर और सेनिटेशन, दक्षिण अफ्रीका ने किया। माननीय मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार, श्री देवेन्द्र फर्नाडिस जी ने अपने वीडियों संदेश में कहा, ’’आज मुझे बहुत गर्व हो रहा है। भारत ही एक ऐसा देश है जहां वल्र्ड टाॅयलेट दिवस के अवसर पर शौचालय की स्वच्छता तथा ग्रामीण परिवेश की स्वच्छता में बदलाव लाने के लिये यह आंदोलन की शुरूआत है। महाराष्ट्र में स्वच्छ भारत मास एक जन आंदोलन बन गया है जिसके परिणामस्वरूप महाराष्ट्र राज्य 100 प्रतिशत ओडीएफ फ्री बन गया है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुंबई में विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन का आयोजन एक महान प्रासंगिकता है मैं इस शिखर सम्मेलन की सफलता की कामना करता हूँ। उन्होने कहा कि वर्ष 2019 तक भारत को ओडीएफ फ्री कर पूज्य महात्मा गांधी जी को उनके 150 वें जन्मदिन पर बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जैकवेटो ने होनोरोक्लेनर्स लाॅन्च किया जिसमें स्वच्छता करते हुये एक सेल्फी ले और उसे सोशल मीडिया पर साझा करें जहां पर उनका नाम और चित्र को दृश्यमान किया जायेगा। इस समारोह में श्री हिरण्या बोराम आईएसएस, डिप्टी महानिदेशक , पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार, श्री सुधाकर डी बोबेड, महाराष्ट्र सरकार, सुश्री जिन मोंटेसेनी, एलआईसीआईएल समूह के चीफ पब्लिक अफेयर्स आॅफिसर, श्री राॅब डी ग्रूट, आर बी प्रमुख, ब्रिटेन, श्री गैरी व्हाइट, सीईओ एवं वाॅटर ओआरजी के सह-संस्थापक, मिगुएल वेगा पेस्टाना, एसवीपी काॅर्पोरेट अफेयर्स  एंड सस्टेनेबिलिटी, आर बी, सुश्री पेट्रीसिया ओहियर, ग्लोबल हेड कम्युनिकेशंस एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, आरबी, श्री जैक सिम, संस्थापक, विश्व शौचालय संगठन, सिंगापुर, श्री जाॅर्ज जहांसेन, परियोजना प्रबंधक, स्मार्ट शहरों में सतत शहरी विकास, जीआईजेड इंडिया, श्री मधुसूदन लोहया, निदेशक, मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डाॅ दयानन्द पान्से, निदेशक इकोसन सर्विसेज फाउंडेशन, श्री विनोद मिश्रा, डब्लू एस एस सी सी, विशिष्ट संस्थाओं के अधिकारी, अध्यक्ष, पर्यावरणविद् एंव अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया।

कुमारस्वामी ने मोदी पर निशाना साधा

$
0
0
kumarswami-attack-modi
बेंगलुरू, 19 नवंबर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह दावा कर वह देश को गुमराह कर रहे हैं कि राज्य सरकार कर्ज लेने वाले किसानों को वारंट जारी कर रही है और उन्हें गिरफ्तार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इस तरह की टिप्पणी की उम्मीद नहीं की थी। कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने कल छत्तीसगढ़ में अपने एक चुनावी भाषण में टिप्पणी की थी कि कर्नाटक सरकार उन किसानों को वारंट जारी कर रही है और गिरफ्तार कर रही है जिनके खिलाफ रिण का बकाया है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया, ‘‘ ऐसी टिप्पणी कर उन्होंने देश को गुमराह किया है।’’ कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि इसके विपरीत मोदी सरकार केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित संस्थानों की मदद से वारंट जारी कर रही है।

बिहार : संविधान दिवस 26 नवम्बर को, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों का जमावाड़ा पटना में

$
0
0
  • मिलकर प्रेषित जन घोषणा-पत्र को अंतिम रूप देंगे
  • राजनैतिक दलों पर दबाव डालकर जन घोषणा -पत्र को मैनिफेस्टो में शामिल करवाएंगे
constitution-day-bihar
पटना, 19 नवम्बर।लोकतांत्रिक न्याय मंच के बैनर तले असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, दलित अधिकार मंच, भोजन का अधिकार अभियान (बिहार), लोक मंच, एकता परिषद्, शहरी गरीब विकास संगठन, बिहार सर्वोदय मंडल, बिहार घरेलु कामगार यूनियन आदि संस्था-संगठनों का जमावाड़ा 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर होने जा रहा है. इसमें लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जन घोषणा-पत्र तैयार किया जाएगा. बताया गया कि 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न जन संगठनों द्वारा राज्यस्तरीय परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. कहा गया कि हम सब जानते हैं कि भारतीय संविधान देश के सभी नागरिकों को मुलभुत सुविधाओं, सेवाओं की उपलब्धता की गारंटी देता है. इसलिए राज्य का यह कर्तव्य है की नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानूनों और नीतियों का निर्माण करे तथा उसे ईमानदारीपूर्वक लागू करे. भारतीय संविधान के प्रस्तावना में उल्लेखित धर्मनिरपेक्षता, न्याय, स्वतंत्रता, समानता तथा बंधुत्व के तहत देश व राज्य की सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक परिस्थितियां विपरीत बनी हुई हैं. राज्य का नागरिकों के प्रति संवैधानिक प्रतिबद्धता तथा उसकी नीतियों और नियत में विसंगतियों को सामने लाने और उस संदर्भ जन मुद्दा बनाने के लिए दिनांक 26 नवम्बर, 11 बजे दिन से 3 बजे तक भारतीय नृत्यकला मंदिर के सभागार में विभिन्न संगठनों की तरफ से एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है. इस परिचर्चा में विभिन्न संगठनों के वर्षों की संघर्षों से निकले मुद्दों को एक मंच पर संयुक्त रूप से राजनैतिक पार्टियों व जन संगठनों के प्रतिनिधियों का विमर्श, संकल्प एवं एकजुटता इजहार किया जायेगा.  

आम चुनाव के लिए सभी पार्टियाँ अपना घोषणापत्र जारी करती है और उसके आधार पर जनता से वोट मांगती है. इसे अवसर मानते हुए विभिन्न सामाजिक संगठनों, सिविल सोसाइटी संस्थाओं, कार्यकताओं, अभियानों के तरफ से एक जन घोषणा-पत्र तैयार करने का प्रस्ताव परिचर्चा के दौरान रखा जायेगा. एक जन घोषणा-पत्र के एक ड्राफ्ट भेजा जा रहा है, इसपर आपका सलाह अपेक्षित है ताकि इस परिचर्चा के दौरान जारी किया जा सके. आप अपना अभियान अथवा संगठन का नाम साझा करें ताकि घोषणापत्र में शामिल किया जा सके और आप इस कार्यक्रम के आयोजक हों. सर्वश्री रुपेश, विजय कान्त, सौरभ कुमार, कपिलेश्वर राम,पंकज श्वेताभ, निवेदिता आदि मिलकर ड्राफ्ट तैयार किए हैं. जो इस प्रकार है. जन घोषणा-पत्रः लोकसभा चुनाव 2019 अभियानों की साझा पहल. बिहार में विस्थापन से संबंधित घोषणायें

कोशी त्रासदीः
 विश्व बैंक से आए राशि के बावजूद पुनर्वास कार्य के देरी के कारणों और देरी करने वाले पदाधिकारियों 
पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है, इस मुद्दे पर सरकार श्वेत पत्र जारी करें.
 पुनर्वास को अविलम्ब पूरा किया जाए.
 जिन पंचायतों में खाते खुले हैं उनमें तत्काल धन राशि अवमुक्त किया जाए.
 मुरलीगंज और बीरपुर नगर पंचायतों को भी सामान रुप से कार्यक्रम में जोड़ा जाए.
 बढ़ी महंगाई के मद्दे  नजर पुनर्वास की राशि को बढ़ाया जाए (यह गृह निर्माण लायक हो- कम से कम 
1.5 लाख रुपये).
 कोशी त्रासदी के समय भ्रष्टाचार के कारण अनेक लोग सूची में छूट गये थे, उनको भी शामिल करने 
के लिये पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित कर नाम सम्मिलित कराये जायें.
 गड्ढे भरने, बालू हटाने इत्यादि राहत कार्य अधूरे हैं उनको विशेष अभियान चलाकर पूरे कराये जायें.
 गांव के संपर्क हेतु मार्ग और डाइवर्जन बनाकर जहां निर्माण कार्य अधूरे हैं उनको वर्षा के पहले पूरा 
किया जाये.
 कोशी तटबंध के अंदर सुपौल जिला अंतर्गत भरौना प्रखंड की सुखनाहा, मंटोला समेत अनेक गांव के लोगों को 1965 में पुनर्वास में मिली जमीन पर विद्यमान अवैध कब्जों को अविलम्ब हटाया जाए.

कोशी तटबंध के गांवः
 कोशी तटबंध पर निर्मित होने वाले पुलों पर शून्य अवरोध की मानक का अनुपालन हो.
 कोशी तटबंध के अंदर के अनेक गांव में इंदिरा आवास की पहली किस्त तो मिली है परन्तु  दूसरी 
किस्त वर्षों से नहीं मिली है उसे दिलाया जाये.
 गंडक, कोशी, गंगा इत्यादि सभी नदियों के कटाव पीडि़तों को सरकार पुनर्वासित करने की गारंटी करे, 
उन्हें जमीन के बदली जमीन दे.
 बागमती अधवारा समूह की नदियां व महानंदा नदी पर विरोध के बावजूद तटबंध का निर्माण कार्य 
अपराधी गंडों ठेकेदारों के बल पर कराने की कोशिश हो रही है जिसे अविलम्ब रोका जाए.
यह केवल एक प्रारूप है.हर क्षेत्र को छुआ गया है.

मनमोहन सिंह को प्रदान किया गया इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

$
0
0
manmohan-singh-indira-gandhi-peace-award
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोमवार को इंदिरा गांधी पुरस्कार प्रदान किया गया। पूर्व प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर ने सिंह को यह पुरस्कार (2017 के लिए) प्रदान किया। यह पुरस्कार इंदिरा गांधी स्मृति न्यास द्वारा ‘शांति, निरस्त्रीकरण एवं विकास’ के लिए काम करने वाले व्यक्तियों, समूहों एवं संस्थाओं को दिया जाता है। इस मौके पर न्यास की प्रमुख और कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सिंह ने देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह जिन बुलंदियों पर पहुंचे उसकी बुनियाद इंदिरा गांधी के समय पड़ी थी।’’  न्यायमूर्ति (सेवानिवत्ति) ठाकुर ने कहा कि मनमोहन सिंह की बड़ी खूबी यह है कि वह लोगों की सुनते हैं और यहां तक अपने विरोधियों की भी सुनते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर मनमोहन सिंह न्यायाधीश होते तो मुझसे बेहतर न्यायाधीश होते।’’ उन्होंने कहा कि सिंह को प्रधानमंत्री के तौर पर चयन एक बेहतरीन फैसला था और यह इस मायने में भी महत्वपूर्ण था कि उस समुदाय का व्यक्ति प्रधानमंत्री बना था जिसकी आबादी भारत में एक फीसदी है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद सिंह ने कहा कि किसी भी समाज को सफल होने के लिए विविधता को अपनाना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा समय में दुनिया के सामने कई चुनौतियां हैं उनसे निपटने के लिए वैश्विक जिम्मेदारी की जरूरत है। सहयोग की जरूरत है।  पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम इतिहास के उस मोड़ पर है जहां वैश्विक शासन के सभी संस्थाओं को मजबूत बनाने की सख्त जरूरत है ताकि बहुपक्षवाद को बढ़ावा दिया जा सके और उन वैश्विक चुनौतियों से निपटा जा सके जिसने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए खतरा पैदा किया है। हमें अंतरराष्ट्रीयवाद की भावना को फिर से जीवित करने में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।’’ उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में ‘तुच्छ राष्ट्रवाद’ के ताकतवर होने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘भविष्य उसी का होगा जो विविधता को संभाल सकेगा और उदार सोच रखेगा। ये भारत की खूबी रही है कि वह विविधता का जश्न मनाता आया है। भारत के संविधान निर्माताओं ने भी विविधता को महत्व दिया।’’ 

विपक्ष मोदी फोबिया से ग्रस्त है : अमित शाह

$
0
0
opposition-modi-fobiaa-amit-shah
भोपाल,  19 नवंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ‘‘नरेन्द्र मोदी फोबिया’’ से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि 2019 में सत्ता में आने पर भाजपा देश से घुसपैठियों को बाहर भगायेगी क्योंकि भाजपा के लिये देश की सुरक्षा सर्वोपरि है। प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये नरसिंहपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने चार साल में 129 विकास परियोजनाएं शुरू कीं, (नेहरू-गांधी परिवार की) चार पीढ़ियों ने अपने शासनकाल में क्या किया इसका हिसाब दे। शाह ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी फोबिया से ग्रस्त है विपक्ष।’’ उन्होंने कहा कि वे केवल मोदी को प्रधानमंत्री पद से हटाना चाहते हैं जबकि हम गरीबी, असुरक्षा और वायु प्रदूषण सहित अन्य समस्याओं को दूर करना चाहते हैं। शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल में अपने 22 मिनट के भाषण में 44 दफा मोदी का नाम बोला। मैं हैरान था कि वह भाजपा के लिये चुनाव प्रचार कर रहें है या कांग्रेस के लिये।’’ उन्होंने उरी में 2016 में हुए आतंकवादी हमले के बाद सेना द्वारा सीमा पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के लिये केन्द्र सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘उरी में जब आतंकवादी हमला हुआ था। उसके बाद पूरे देश में आक्रोश था। मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दिया और अपने सैनिकों की हत्या का बदला लेना वाले देश के तौर पर अमेरिका और इस्राइल के बाद भारत दुनिया में तीसरा मुल्क हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पद छोड़ते वक्त वर्ष 2014 में आर्थिक स्थिति में मामले में भारत दुनिया में नौवें स्थान पर था जबकि केन्द्र में भाजपा सरकार आने के बाद यह स्थिति सुधर कर छठवें स्थान पर हो गयी है और इस चुनाव की समाप्ति तक यूके को पार कर दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत की होगी। शाह ने बैतूल में आमसभा में कहा कि 1970 से देश में घुसपैठिये आना शुरू हो गए, लेकिन कांग्रेस ने इन्हें नहीं रोका। भाजपा की सरकार ने असम में एनआरसी बनायी। 40 लाख घुसपैठियों की पहचान हुई। जैसे ही यह सूची जारी हुई, संसद में राहुल गांधी एंड कंपनी ने हायतौबा मचा दी।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को घुसपैठियों के मानव अधिकारों की तो चिंता है, क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं। लेकिन ये घुसपैठिए जब देश में बम धमाके करते हैं और उनमें जिन लोगों की जान जाती है, उनके अधिकारों की फिक्र नहीं है। शाह ने कहा, ‘‘ अगर घुसपैठियों से मुक्त भारत बनाना है, तो सिर्फ भाजपा ही बना सकती है, नरेंद्र मोदी जी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप 2018 में मध्यप्रदेश में और 2019 में देश में हमारी सरकार बना दीजिए, हम पूरे देश से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।’’ उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास एक राजा :दिग्विजय सिंह: है, एक महाराजा :ज्योतिरादित्य सिंधिया: है और एक थका हुआ उद्योगपति :कमलनाथ: है। इसके अलावा उनके पास कोई नहीं है। कांग्रेस बिना सेनापति के चुनाव लड़ रही है। प्रदेश की जनता के सामने दो विकल्प हैं। पहला भाजपा जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह कर रहे हैं। दूसरा वह जिसका कोई सेनापति ही नहीं है। शाह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी से पूछना चाहिए कि प्रदेश में सेनापति घोषित क्यों नहीं किया।’’ शाह ने कहा,‘‘ राहुल बाबा आजकल किसानों की बात करते हैं। मैं पूछना चाहता हूं, खरीफ में क्या बोते हैं और रबी में क्या बोते हैं, यह आपको मालूम है क्या? फसलों को कब पानी देते हैं, यह मालूम है क्या?’’ उन्होंने कहा कि इटालियन चश्मा लगाकर भारत के किसानों की बात नहीं करते राहुल बाबा। जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों को 18 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलता था। शिवराज जी की सरकार ने इसे 0 प्रतिशत किया। कांग्रेस सरकार किसानों को 1300 करोड़ का कर्ज देती थी, भाजपा की सरकार ने इसे बढ़ाकर 13000 करोड़ कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादों पर उतारू है। वह झूठ का एटीएम है। जिस तरह एटीएम में कार्ड डालने पर नोट बाहर आते हैं, उसी तरह कांग्रेस को जब भी कोई समस्या बताओगे, एक झूठा वादा बाहर आ जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विकास का एटीएम है। इसमें कोई भी समस्या डालो, उसका समाधान बाहर आ जाएगा। देवास जिले के खातेगाव में सोमवार की शाम को आमसभा में शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास न कोई नेता है, न कोई नीति है और न ही कोई सिद्धांत है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस को नेहरू गांधी परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी करार दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के बाद भाजपा मध्य प्रदेश में 230 में से 200 सीट से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी।

वरिष्ट सीबीआई अधिकारी ने डोभाल पर लगाया आरोप

$
0
0
cbi-officer-blame-doval
नयी दिल्ली, 19 नवंबर, सीबीआई को लेकर चल रहा विवाद सोमवार को वरिष्ठ अधिकारी एम के सिन्हा द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल तथा केन्द्रीय मंत्री हरिभाई पी चौधरी और केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त के वी चौधरी का नाम लिये जाने के बाद और गहरा गया। सिन्हा ने इन पर सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ जांच में कथित हस्तक्षेप के प्रयास करने के आरोप लगाये। इस बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर वी के चौधरी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रतिक्रिया देने के लिए डोभाल से सम्पर्क नहीं हो पाया। मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि वह इस मामले से अवगत नहीं हैं। सिन्हा, अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी की जांच कर रहे हैं। उन्होंने उच्चतम न्यायालय में दाखिल अपनी याचिका में कई संवेदनशील आरोप लगाये। याचिका में उनका तबादला नागपुर किए जाने के आदेश को खारिज करने के बारे में तुरंत सुनवाई करने का आरोप लगाया गया है।  

सिन्हा की ओर से पेश हुए वकील सुनील फर्नांडिस ने प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली एक पीठ से कहा कि उनके मुवक्किल ने याचिका में स्तब्ध करने वाले कुछ खुलासे किए हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि मंगलवार को सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के अनुरोध के साथ उनकी याचिका को भी सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए।  पीठ में न्यायमूर्ति एस के कौल एवं न्यायमूर्ति के एम जोसेफ भी शामिल हैं। सिन्हा के वकील के इस अनुरोध पर पीठ ने कहा, ‘‘हम किसी भी चीज से स्तब्ध नहीं होते।’’ पीठ ने वकील से कहा कि जब वर्मा की याचिका पर सुनवाई हो तो वह न्यायालय में उपस्थित रहें। वर्मा ने अपनी याचिका में उनके अधिकार छीने जाने और उन्हें अवकाश पर भेजने के आदेश को चुनौती दी है।  सिन्हा ने दावा किया कि नागपुर में उनका तबादला करने से उन्हें अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी की जांच करने वाले दल से अलग कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह स्थानांतरण मनमाना, प्रेरित और दुर्भावनापूर्ण है। इसका एकमात्र उद्देश्य अधिकारियों को शिकार बनाना है क्योंकि जांच से चंद ताकतवर लोगों के विरूद्ध पुख्ता सबूत मिले हैं।’’ 

आंध्र प्रदेश काडर के 2000 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा ने अपनी 34 पृष्ठों की याचिका में आरोप लगाया कि सीबीआई निदेशक ने अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बारे में डोभाल को 17 अक्टूबर को जानकारी दी थी। याचिका में कहा गया, ‘‘बाद में उसी रात को यह सूचित किया गया कि एनएसए ने राकेश अस्थाना को प्राथिमकी दर्ज होने के बारे में जानकारी दी। यह सूचित किया गया कि राकेश अस्थाना ने एनएसए से कथित तौर पर यह अनुरोध किया था कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए।’’  पुलिस उपाधीक्षक ए के बस्सी के शपथपत्र का समर्थन करते हुए सिन्हा ने दावा किया कि बस्सी ने रिश्वत मामले (अस्थाना से संबंधित) में जन सेवकों पर तुरंत छापे मारे जाने का समर्थन किया था। किन्तु सीबीआई के निदेशक ने तुरंत अनुमति नहीं दी और कहा कि एनएसए ने इसके लिए अनुमति नहीं दी। उल्लेखनीय है कि बस्सी को अंडमान एवं निकोबार स्थानांतरित कर दिया गया है। सीबीआई ने मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से संबंधित एक मामले की जांच के दौरान आरोपी मनोज प्रसाद से कथित रूप से रिश्वत लेने के आरोप में अस्थाना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। सिन्हा ने कहा कि बिचौलिये मनोज प्रसाद से पूछताछ के दौरान डोभाल तथा भारत की खुफिया एजेंसी रा के विशेष निदेशक एस के गोयल का नाम सामने आया।  सिन्हा ने कहा, ‘‘मनोज प्रसाद के अनुसार उसके पिता दिनेश्वर संयुक्त सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे और उनकी डोभाल से अच्छी पहचान थी। सीबीआई मुख्यालय लाने पर मनोज ने सबसे पहले यही दावा किया था। उसने इस बात पर आश्चर्य और क्रोध जताया कि उसे सीबीआई कैसे पकड़ सकती है जबकि डोभाल से उसके करीबी संबंध हैं।’’  उन्होंने कहा कि मनोज ने सीबीआई अधिकारियों पर तंज कसा और उनसे ‘सीमाओं में रहने’ को कहा।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images