Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा भंग करना 'लोकतंत्र की हत्या' : शरद यादव

$
0
0
democracy-murder-in-kashmir-sharad-yadav
पटना, 22 नवंबर, लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के नेता शरद यादव ने जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा को भंग किए जाने की निंदा करते हुए इसे 'लोकतंत्र की हत्या'बताया। यादव ने एक बयान जारी कर कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा को भंग कर लोकतंत्र का गला घोंटा गया है। मैं राज्य में विधानसभा के विघटन का विरोध और निंदा करता हूं। सरकार की यह कार्रवाई स्पष्ट रूप से पक्षपातपूर्ण है, जब प्रमुख दलों के गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया था तो उसे मौका दिया जाना चाहिए।"उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों को राज्य में प्रमुख राजनीतिक दलों की भागीदारी के बिना अनुमति दी जो लोकतंत्र का मजाक था। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को न तो देश के संविधान की चिंता है और न ही यहां के संस्थानों के प्रति सम्मान है। यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव का औचित्य ही क्या है, जब लोगों के जनादेश को कुचलकर विधानसभा भंग कर दिया गया और इसी प्रकार शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव का कोई मतलब नहीं, जब प्रमुख राजनीतिक दल उसमें भाग ही नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "भाजपा के शासनकाल के दौरान देश में जो भी हो रहा है वह लोकतंत्र और जनादेश के खिलाफ है।"उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार रात अचानक विधानसभा भंग कर दी।

झारखंड में 2 लड़कियों ने आत्महत्या की

$
0
0
2-girl-sucide-jharkhand
रांची, 22 नवंबर, झारखंड के अलग-अलग जगहों पर दो लड़कियों ने आत्महत्या की है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक लड़की का शव गुरुवार की सुबह एक मछुआरे को धुर्वा डैम के पास मिला। मृत लड़की की पहचान मुस्कान सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मुस्कान सिंह इंजीनियर थी, उसे बेंगलुरू में नौकरी मिली थी, जहां उसे ज्वाइन करना था। मुस्कान की बुधवार शाम को अपनी मां से तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद वह घर से निकल गई और फिर नहीं लौटी। दूसरी आत्महत्या की घटना लोहरदग्गा जिले में हुई। पुलिस ने कहा कि विनीता (19) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह मानसिक रूप से बीमार थी। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। इससे पहले वह कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी।

नीतीश ने कसा तंज कहा मांझी तो अलग चीज निकले

$
0
0
nitish-comment-on-manjhi
पटना, 22 नवंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान भवन के उद्घाटन समारोह में 'पर्वत पुरुष'दशरथ मांझी के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर कटाक्ष किया। नीतीश ने कहा कि उन्होंने दशरथ मांझी को जब अपनी कुर्सी पर बिठाया था, तब यह खबर अखबारों में आठ कॉलम की हेडलाइन बनी थी। बाद में जब एक और मांझी को बिठाया तो वे अलग ही चीज निकले। पटना में पर्वत पुरुष के नाम पर बने श्रम व नियोजन अध्ययन संस्थान के भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, "बड़े लोगों के नाम पर तो कई योजनाएं चलाई जाती हैं, लेकिन हमलोगों ने समाज के निचले पायदान पर रहने वाले और अच्छा काम करने वालों के नाम पर भी योजना का नामाकरण किया।"उन्होंने कहा कि बिहार में 20-22 साल तक पहाड़ को काटकर रास्ता बनाने वाले दशरथ मांझी के नाम पर योजना चल रही है। मुख्यमंत्री ने लोगों को सावधान करते हुए कहा, "आज समाज में कटुता का माहौल बनाया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप चीजें चलती रहती हैं, इसलिए मैंने अब इसे देखना ही बंद कर दिया है।"श्रमिकों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किए जाने पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "जब वर्ष 2005 में बिहार में हमलोगों की सरकार बनी थी, तब से ही श्रमिकों की स्थिति सुधारने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं, यही कारण है कि मजदूरों के पलायन की संख्या में कमी आई है।"बिहार में शराबबंदी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज में खुशहाली का वातावरण बना है। कई लोग भले ही इसका विरोध कर रहे हों, लेकिन आज घरों में खुशहाली लौट आई है।

एशिया पैसिफिक स्क्रीन पुरस्कार समारोह में सम्मानित होंगी नंदिता दास

$
0
0
nandita-das-awarded-in-austrelia
ब्रिसबेन, 22 नवंबर, भारतीय अभिनेत्री व फिल्मकार नंदिता दास को यहां 29 नवंबर को होने वाले 12वें एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स (एपीएसए) में एफआईएपीएफ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 'वेरायटी डॉट कॉम'की रिपोर्ट के अनुसार, नंदिता को एशिया प्रशांत क्षेत्र की फिल्मों में अपनी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। नंदिता को 1996 की फिल्म 'फायर', 1998 की 'अर्थ'और इसके बाद आई 'बिटवीन द लाइंस'जैसी मुद्दा आधारित फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'फिराक'थी। उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'मंटो'को कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाया गया। एफआईएपीएफ के अध्यक्ष लुईस अल्बटरे स्कैलेला ने कहा, "नंदिता दास ने एशिया प्रशांत के सिनेमा में पर्दे के पीछे और सामने, दोनों रूपों में असाधारण योगदान दिया है। बतौर अभिनेत्री और निर्देशक, उनके काम को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है।"समारोह में सिंगापुर के फिल्मकार यिओ सिवु हुआ को यंग सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 नवंबर

$
0
0
विधायक षांतिलाल बिलवाल एवं प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर ने गा्रमीण अंचलों में किया तुफानी जन सपर्क
जो काम कांग्रेस ने 50 सालों में नही किये वो भाजपा सरकार ने 15 सालों में करके गरीबों के उत्थान के लिये कदम उठाष्ये- शांतिलाल बिलवालपूरी विधानसभा को आदर्ष विधानसभा बनाना मेरा संकल्प- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा 193 के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में गा्रमीण अंचलों में गहन जन सपर्क का कार्य उत्साह के साथ हो रहा है। गा्रमों में उनका भव्य स्वागत किया जाकर भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री की सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा आम गरीबो कें, आदिवासियों के उत्थान के लिये , क्षेत्र के समग्र विकास के लिये तथा जन जन के आर्थिक विकास के  लिये लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितगा्रहीमूलक दिये गये लाभ को लेकर सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है । गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर द्वारा विधायक शांतिलाल बिलवाल के साथ गा्रम मसूरिया, मोद,बलवन काचला, गेहलर छोटी, खेडी  में गा्रमीणों से जन सपर्क किया । तथा गा्रमीणों से सीधे संवाद स्थापित किया । इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए झाबुआ विधानसभा के लिये भाजपा ने कमल चुनाव चिन्ह के साथ अपना प्रत्याशी भाई गुमानसिंह डामोर को बनाया है। ये एक अनुभवी, सेवाभावी एवं जन जन के विकास की चिंता करने वाले व्यक्ति है। जो काम कांग्रेस पार्टी ने 50 सालों के राज मे नही किये वह भाजपा की सरकार ने 15 सालों में करके पूरे अंचल में विकास के दरवाजे खोल दिये है। श्री बिलवाल ने कहा कि उज्जवला योजना में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये गैस के कनेक्शन निशुल्क दिये, प्रधानमंत्री आवास योजना में हर गरीब व्यक्ति को पक्का मकान बना कर दिया गया है और 2022 तक हर परिवार को पक्के मकान उपलब्ध कराने की प्रधाने मंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना शुरू कर दी है  । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने व्यक्ति के पैदा होने से मृत्यु तक लाभान्वित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है । सामान्य मृत्य होने पर भी अनुग्रह राशि का भुगतान हो रहा है, माता बहिनों के लिये प्रसूति के पूर्व तथा प्रसूति के पश्चात दिये जारहे आर्थिक लाभ से महिलाओं की स्थिति बेहतर हुई है । सहकारी समितियों के माध्यम से खाद बीज दवाई सस्ती दरों पर दी गई है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में गा्रमीण आदिवासी,किसान,बहिनों के लिये कोई भी हितगा्रहीमूलक योजनायें चालू ही नही गई थी । श्री बिलवाल ने कहा कि इसी से कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा का अन्तर समझ मे आजाता है। श्री बिलवाल ने 28 नवम्बर को ईव्हीएम मशीन में कमल के निशान पर बटन दबा कर भाजपा के श्री डामोर को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की । इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने भी गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही गरीबों की पूरी पूरी चिंता करती है। गरीबों के लिये  1 रुपये किलो गेहू, चांवल एवं नमक देकर गरीबों को बाजार से 20 गुना अधिक कीमत में मिलने वाले खाद्यान्न  की खरीदी एवं मनाफाखोरों से मुक्त किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार ने  गरीबों के लिये ढेरो योजनायें लागू करके लोगों को लाभान्वित किया है और आगे भी इस विधानसभा क्षेत्र के हर गा्रम के विकास के लिये ढेरो योजनाए लायेगें औेर पूरी विधानसभा के गा्रम गा्रम को आदर्श बनाने का संकल्प साकार करेगें । श्री डामोर ने 28 नवम्बर को कमल के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर उन्हे भरपूर आशीर्वाद देने की अपील की । इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, दौलत भावसार, कल्यिाणसिंह डामोर, बहादुर हटिला, मेगजी अमलियार, भूरूभाई चैहान, दिलीप कुशवाह, राजा ठाकुर, मेजिया कटारा, लाला गुण्डिया, धन्ना डामोर, कालु सिंगाड, दुलु गणावा, नरेन्द्र भूरिया आदि ने भी जन सपर्क करते हुए गा्रमीणों को संबोधित किया । पूर अंचल में गुमानसिंह डामोर का तुफानी जन सपर्क चल रहा है तथा भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिष्च्ति मानी जारही है।


सहजता एवं आत्मीयता के साथ कार्यकर्ता के घर डामोर ने भेाजन किया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर को पूरे अंचल में जन सपर्क के दौरान व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। उनके सहज एवं मिलनसारी स्वभाव के चलते गा्रमीण अंचलों में जहां उनका गा्रमीण जनो द्वारा आत्मीय स्वागत किया जारहा है वही  गुमानसिंह डामोर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं से स्वाभाविक रूप  से अपनापन दिखाने तथा उनके आग्रह को  टाल नही पा रहे है तथा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर उनके घर पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ भोजन करके उनके दिलों को जीतने का काम भी कर रहे है।श्री डामोर ने गुरूवार को  मसूरिया, मोद, काचला, बलवन, गोलाबडी, खेडी आदि गा्रमों में सघन भ्रमण के बाद गा्रम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के घर जाकर भोजन किया जिससे सकारात्मक सन्देश गा्रमीणों में गया कि  गुमानसिंह डामोर जो प्रदेश स्तरीय पद पर रह चुके है, उनमे तनीक भी अहंकार आदि नही दिखाई दिया  और कार्यकर्ता इनकी इस सादगी पर दुगने उत्साह से काम करने मे  जुट गये है ।

पेटलावद भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान हेतु निकाली गई भव्य वाहन रैली
मप्र सरकार की योजनाओं से करवाया गया अवगत
jhabua news
झाबुआ। जिले के पेटलावद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 195 की भाजपा प्रत्याषी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष में मतदान करने हेतु 22 नवंबर, बुधवार को विजय बहादुरसिंह उमरकोट के नेतृत्व में झकनावदा से करीब 100 दो पहिया वाहनों के साथ भव्य रैली निकाली गई। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं षिवराजसिंह चैहान का मुखोटा लगाकर जय-भाजपा, जय-षिवराज के रैली में शामिल अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे लगाए गएं। रैली हे्रतु सभी भाजपाई झकनावदा ग्राम पंचायत पर एकत्रित हुए। बाद वहां से कुम्हार मौहल्ला, सदर बाजार, मिस्त्री मौहल्ला होते हुए रैली निकली। वाहन रैली के माध्यम से लोगों को सुश्री भूरिया के पक्ष में मतदान की अपील करने के साथ ही इस दौरान भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत करवाया। सभी वाहनों पर भाजपा के झंडे लगे होने के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा गले में केषरिया दुपट्टा पहना गया।

इन गांवों का किया भ्रमण
वाहन रैली के झकनावदा में घूमने के पश्चात् आम्बा, सदावा, झिरी, आमलीपाड़ा, महुड़ी, रूपाखेड़़ा, पालेड़ी, सेमलघाटा, दूधी, खजुरखो, मनासा, भीमकुंड, गोपालपुरा, पिपली, भैसा-कराई, बीड़पाड़ा, कल्लू खोदरी होते हुवे उमरकोट में समापन हुआ। रैली में मुख्य रूप से भाजपा नेता विजयबहादुरसिंह उमरकोट के साथ बाथु वास्केंल, छीतूसिंह भूरिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।

सिंधिया जी की विशाल सभा के बाद डॉण्भूरिया ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे खाटला बैठक

jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस द्वारा बड़ी सभा करने के बाद छोटी.छोटी सभा कर मतदाताओ से जनसंपर्क करने का अभियान गति पकड़ने लगा है। उसी कड़ी में आज कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के साथ कांग्रेस के वरिष्‍ठ पदाधिकारी अलीमुद्दीन सैयदए विजय पांडेए साबीर फिटवेल एवं गोपाल शर्मा ने छोटी पिटोलए बावड़ीए बड़ी बावडीए काकरादराए भाजीडुंगराए कोयाधारियाए मोद.मसुरियाए छोटी गेहलरए कांचलाए बलवनए रूनखेड़ाए पिटोल बड़ी आदि जगह पर छोटी.छोटी सभा आयोजित कर लोगों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर डॉण् भूरिया ने उपस्थित ग्रामीणजनों को विश्‍वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ग्रामीण क्षेत्र के विकास करने में हमेशा तत्‍पर रहती है आज जो भी ग्रामीण क्षेत्रों में विकास दिखाई दे रहा है वो सब कांग्रेस पार्टी की देन है। कांग्रेस पार्टी ने अपने शासनकाल में छोटे.छोटे कस्‍बों में आम लोगों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए कई विकास कार्य किए है जिसका लाभ आपको आज प्राप्‍त हो रहा है। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूँ कि मैं विधायक बनता हूँ तो आप लोगों का जो भी कर्जा है वो कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर माफ किया जाएगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए मैं प्रदेश सरकार से अनेक योजनाएं लेकर आपकी सेवा करने हेतु तत्‍पर रहूँगा। उन्‍होंने भाजपा को आडे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की अनदेखी की है वे केवल बड़े शहरों एवं उद्दोगपतियों तक ही सिमित हो गए है। सोसायटी में अब शक्‍करए केरोसीन आदि गायब हो गए है ग्रामीणों एवं गरीबों को यह सब बाजार से उच्‍चें दामों पर लेना पड़ रहा है। मुझे उम्‍मीद है कि आपके सहयोग से हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर बडी संख्‍या में सरपंचए पंचए तडवी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सांसद भूरिया ने आज नल्‍दीए कालापीपल एवं ढेकल बड़ी में ली बैठक

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज नल्‍दीए कालापीपल व ढेकल बड़ी में खाटला बैठक कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी डॉण्विक्रांत भूरिया के पक्ष में वोट डालने एवं डलवाने की कवायद की। सांसद भूरिया ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश में पिछले 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है किंतु इस सरकार ने आदिवासी क्षेत्र के लिए कोई विकास कार्य नहीं किए है। जो भी विकास कार्य दिख रहें है वे सभी कांग्रेस पार्टी की ही देन है। भाजपा के नेता तो केवल भ्रष्टाचारए कमीशनबाजी एवं अपने पदाधिकारियों के पेट भरने में ही लगे हुए है। उन्‍हें आम जनता की परेशानी से कोई लेना.देना नहीं है।  आगामी 28 नवंबर को आप अपने परिवार सहित मतदान केंद्र में जाकर कांग्रेस के पक्ष में हाथ के पंजे पर बटन दबा कर अपने भविष्‍य का फैसला कीजिए। मैं आपको विश्‍वास दिलाता हूँ कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिस प्रकार मैं आपके लिए हमेशा तत्‍पर रहा हूं ठीक उसी प्रकार डॉण्विक्रांत भूरिया भी आपकी सेवा के लिए तत्‍पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्‍ठ कांग्रेस नेताए मानसिंह मेडाए देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्रीए राकेश सरपंचए दिलीप भूरियाए निहाल भाई सरपंचए भारू मावीए चेनसिंह तडवीए करम सिंहए निहाल भूरियाए मांगू भाईए केलु भाई सहित क्षेत्र ग्रामीणजन बडी संख्‍या में उपस्थित थे।

राजपूत महिला क्लब की अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने क्लब के पदाधिकारियों का किया गठन बैठक आयोजित की

jhabua news
झाबुआ। राजपूत महिला क्लब झाबुआ की अध्यक्ष सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बैठक आयोजित कर क्लब के महिला पदाधिकारियों की घोषणा की है। गत दिनों हुई बैठक में लिए गए निर्णय के बाद राजूपत महिला क्लब का उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा राठौर, कमला सोलंकी एवं सुभद्रा चैहान को बनाया गया। सचिव की मुख्य जबवादारी साधना चैहान, सह-सचिव राखी सिसौदिया एवं अनिता चैहान, कोषाध्यक्ष राजेश्री परमार एवं माधुरी तोमर, सांस्कृतिक प्रभारी ज्योत्सना चैहान, अनिता पंवार, खेलकूद प्रभारी हेमा परमार एवं लता चैहान को बनाया गया है। इसी प्रकार परामर्षदाता की जबवादारी श्रीमती भारती राठौर एवं सीमा गेहलोद, संरक्षक संतोष ठाकुर एवं साधना सोलंकी को मनोनीत किया गया है।

दी गई बधाईयां
राजपूत महिला क्लब के पदाधिकारियों के गठन पर स्त्री शक्ति संगठन, संकल्प गु्रप, सांत्वना ग्रुप, इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’, इन्हरव्हील क्लब ‘शक्ति’, संस्कार भारती, रोटरी क्लब, रोटेरक्ट क्लब, सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, गायत्री परिवार, पतंजलि महिला योग समिति, हनुमान टेकरी सेवा समिति महिला इकाई सहित अन्य महिला संगठनों ने बधाईयां प्रेषित की है।

अज्ञान का अंधकार और संदेह की सांझ इसके दीप्तमान होने के पहले ही गायब हो जाती हैं - नगीनलाल पंवार
सत्य साई सप्ताह में प्रतिदिन हो रहे आध्यात्मिक कार्यक्रम
jhabua news
झाबुआ । श्री सत्य सांई बाबा आध्यात्मिक गुरु थे, उनके संदेशों ने पूरी दुनिया के लोगों को सही नैतिक मूल्यों के साथ उपयोगी जिंदगी जीने की प्रेरणा देने का कार्य किया है। बाबा ने मानव को सत्य,धर्म,’शांति,प्रेम और अहिंसा के सिद्धान्तो के पालन करने का उपदेश देते  कहा है कि मनुष्य को सभी क्षेत्रों में कुछ नियम बनाने की जरूरत है, ताकि वह अपने दैनिक कार्यक्रम के संचालन में परिपक्वता लाकर जीवन जीने की प्रक्रिया का वास्तविक निर्देशन कर सके, क्योंकि ये भी आचार संहिता का हिस्सा है, इन्हें भी अनुशासन के रूप में देखना चाहिए। शिक्षा हमेशा पथ को प्रकाशवान करती है। अज्ञान का अंधकार और संदेह की सांझ इसके दीप्तमान होने के पहले ही गायब हो जाती हैं। शिक्षा का अर्थ सिर्फ ज्ञान के संग्रह में नहीं है, इसके द्वारा मनुष्य के व्यवहार, चरित्र और महत्वाकांक्षा में परिवर्तन ही परिणाम है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति, जिसे आप पसंद नहीं करते, आपके पास आए तो हमें उसमें गलती खोजने की आवश्यकता नहीं है। उन पर हंसने या उनकी अवमानना करने की कोई आवश्यकता नहीं है। यही काफी है कि आप उसके आने से प्रभावित हुए बिना अपना कार्य कर सकें उन्हें अपने मार्ग का पालन करने दें, उन्हें अकेला छोड़ दीजिए। यही व्यवहार उदासीन भाव कहलाता है, अर्थात अप्रभावित होना। अगर आप इसका अभ्यास करेंगे, तब आपको भगवान के लिए अपरिवर्तित प्यार प्राप्त होगा। यह व्यवहार आपको चिरस्थायी शांति, आत्म नियंत्रण और मन की शुद्धता भी प्रदान करेगा। उक्त विचार श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा मनाये जारहे साई सप्ताह के  पांचवे दिन समिति के नगीनलाल पंवार ने उपस्थित साईभक्तों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री पंवार ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा का कहना है कि पर्वत की चोटियों पर बारिश होती है और पानी सब तरफ से नीचे की ओर बहता है, उससे किसी नदी का निर्माण नहीं होता, लेकिन जब पानी एक दिशा में बहता है तो पहले नाले का निर्माण होता है, फिर धारा बनती है। उसके बाद एक तेज धार के साथ नदी का निर्माण होता है, जो अंत में जाकर समुद्र में मिल जाती है। इसी प्रकार हमारे मन और विचार हमेशा पवित्र विचारों की ओर बहते रहना चाहिए। आपके हाथ हमेशा अच्छे कर्मों में लगे रहना चाहिए। आजकल ज्यादातर भक्त स्वार्थी हैं। उनमें केवल स्वार्थ भक्ति याने लाभ के लिए भक्ति करना होती है। वे सिर्फ अपनी खुशी के लिए ही चिंतित होते हैं, न कि परमेश्वर के लिए । जबकि प्यार हमेशा शुद्ध हो। भगवान प्रेम के प्रतीक हैं, ऐसा दिव्य प्रेम सभी में मौजूद है। सभी के साथ अपना प्रेम बांटें। प्रभु आपसे यही उम्मीद करते हैं। भगवान उनकी मौजूदगी की घोषणा नहीं करता है या दरवाजा नहीं पीटता। वह तो बस इंतजार करता है । जैसे ही तुम थोड़ा-सा दरवाजा खोलते हो, सूरज की रोशनी तुरंत भीतर से अंधेरे को बाहर कर देती है। इसलिए जब भी भगवान से मदद मांगी जाती है, वह आपकी ओर सहायता के लिए हाथ बढ़ाए मौजूद होता है। श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा सिद्धेश्वर कालोनी स्थित ज्योति सोनी के निवास पर साई सप्ताह में प्रतिदिन सायंकाल 7-30 बजे से नाम संकीर्तन एवं प्रवचन का आयोजन किया जारहा है। बुधवार को  आयोजित कार्यक्रम में बडी संख्या में साई भक्तों ने सहभागी होकर धर्म लाभ लिया । महा मंगल आरती राजेन्द्र सोनी ने उतारी तथा प्रसादी का वितरण किया गया ।

हनुमान जी के दरबार में कार्तिक पूर्णिमा पर आज होगा अन्नकूट का आयोजन

झाबुआ। कार्तिक माह के पावन अवसर पर 23 नवंबर को करडावद फोरलेन स्थित प्राणरक्षक हनुमान मंदिर में प्रातः 11 बजे से 56 भोग अन्नकूट नेवेद्य अर्पण का कार्यक्रम आतिशबाजी ढोल ढमाको के साथ किया जावेगा। वही सांयकाल 5 बजे झाबुआ नगर के तुलसी गली स्थित श्री खेडापती हुनमान मंदिर को अन्नकूट प्रसादी का अर्पण का कार्यक्रम आतिशबाजी एवं ढोल ढमाको के साथ संपन्न होगा। उक्त जानकारी देते हुए ओमप्रकश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से उक्त आयोजन किया जायेगा। तथा दोनो स्थानो पर महाआरती के बाद अन्नकूट प्रसादी को वितरण श्रद्धालुओ को सम्मान पूर्वक किये जाने की व्यवस्था की है।

आज होगा बावन जिनालय के 42 शिखरों पर ध्वजारोहण 
ऐतिहासिक चातुर्मास के समाप्ति पर  आज साध्वी मंडल स्थान परिवर्तन हेतू गौड़ी पाश्र्वनाथ जाएंगेशनिवार को गौड़ी पार्श्वनाथ से समारोह पूर्वक साध्वी मंडल को दी जायेगी विदाई ।
झाबुआ..।स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के 42 शिखरों पर कार्तिक पूर्णिमा शुक्रवार को प्रातः 7-30 पर एक साथ नवीन ध्वजा फहराई जायेगी ।इसी दिन अनेक धार्मिक कार्यक्रम होंगे । साथ ही चातुर्मास हेतू विराजित साध्वी पूज्य पुनीत प्रज्ञाश्री जी म .सा .अपने साध्वी मंडल सहित स्थान परिवर्तन हेतू गौड़ी पाश्र्व नाथ मंदिर जाएंगे जहा रात्रि रुककर 24 को दोपहर 2 बजे मोहनखेड़ा हेतू विहार करेंगे । विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष अनुसार कार्तिक पूर्णिमा दिवस पर प्रातः 8 बजे विधि पूर्वक लाभार्थी परिवार द्वारा एक साथ मूलनायक पूज्य आदिनाथ प्रभु के शिखर सहित 42 शिखरों पर ध्वजा फहराई जायेगी । इसके पूर्व प्रातः ध्वजारोहण निमित्त सत्तरभेदी पूजन पढ़ाई जावेगी और ध्वजा की पूजन की जावेगी । इसके पश्चात प्रभु आदिनाथजी की आरती की जावेगी । और प्रभुजी की रथ यात्रा जिनालय से प्रारंभ होकर नगर मे घूम कर  पुनः जिनालय पहुँचेगी । प्रातः 10-30 बजे से श्री शत्रुंजय तीर्थ के पट के समक्ष भाववन्दना की जायेगी । श्री संघ की और से स्वधर्मी वात्सल्य 12-15 पर होगा । दोपहर मे प्रभु की नवनु प्रकार पूजन पढ़ाई जावेगी । श्री संघ के कांतिलाल बावेल  जानकारी देते हुए बताया कि श्री महावीर बाग स्मारक उद्यान जिनालय की बुधवार को  वर्षगांठ पूर्ण होने  से इस स्थान पर आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरी जी मसा के  कर कमलो से प्रतिष्ठित महावीर स्मारक जिनालय की स्थापना की गई थी, इस अवसर पर श्री संघ द्वारा सत्तरभेदी पूजा,ध्वजारोहण, विधि विधान के  साथ पूजा अनुष्ठासन संपन्न किया गया तथा साधर्मी वात्सल्य आयोजित हुआ । इस अवसर पर प्रभूजी की भव्य अंगरचना की गई । इस अवसर पर बडी संख्या में श्रावक श्राविकायें उपस्थित रहें । साध्वी मंडल आज स्थान परिवर्तन कर गौड़ी पाश्र्वनाथ मंदिर जाएंगे ।  चातुर्मास समिति अध्यक्ष  तेज प्रकाश कोठारी और श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता  ने चातुर्मास की उपलब्धियो को बताया और कहा कि सम्पूर्ण चार माह झाबुआ मे धर्म की जो गंगा पूज्य साध्वीजी की निश्रा मे बही वो हमेशा झाबुआवासियों के मन मस्तिष्क पर बनी रहेगी । छोटे बच्चो से बड़े समाज जन को धर्म के मर्म को बारीकी से प्रतिदिन प्रवचन के माध्यम से समझाया । प्रभु दर्शन, प्रभु  की विधि से लेकर कर्म खपाने के लिए तप की महिमा को भी समझाया । परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण 4 माह मे तप की झड़ी लगी । 39 से अधिक कठिन तप  वर्धमान ओलीजी के तपस्वीयो ने  तपस्या की । इन चार महीनो मे 2000 से अधिक आयम्बील के तपस्वी हुए जो की रिकॉर्ड बना ।  चातुर्मास की सबसे बड़ी उपलब्धि पूज्य सध्वीजी पुनीत प्रज्ञाश्रीजी मसा की 45 दिवसीय मौन साधना झाबुआ के समाज जनों को देखने को मिली । यही नही पूज्य साध्वीजी प्रमोदयशश्रीजी और पूज्य साध्वीजी प्रशमयशश्रीजी की आयम्बिल तपस्या लगातर चली । प्रवचन की विशिष्ट शेली होने से लगातर 4 माह तक शांति सूधरस , आष्टान्हिक प्रवचन , घर मे शांति केैसे हो , उत्तरा अध्ययन सूत्र , बरसा सूत्र तथा तत्व ज्ञान प्रवचन को सुनने भारी संख्या मे धार्मिक जन आए । यही नही साध्वी मंडल ने महावीर का अहिंसा का धर्म हैे और बिना आडम्बर का धर्म हैे इस तथ्यो को समझाने मे भी सफल हुए । साध्वी मंडल को 24 नवंबर को गौड़ीजी से भाव भीनी विदाई दी जावेगी । समिति सदस्यो ने समाजजनों से आग्रह किया हे की सभी कार्यक्रम मे सहभागिता करे ।

’सैकड़ों लोग ले रहे हैं योग चिकित्सा शिविर का लाभ’
ग्राम देदला मे लगाया गया पंच दिवसीय योग षिविर        
jhabua news
झाबुआ । कल्याणपुरा के समीप ग्राम देदला में पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा ह,ै जिसमें सैैकडो  की संख्या में आदिवासी ग्रामीण जन उमड़ रहे हैं । पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से पंच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज डायबिटीज, शुगर, अर्थराइटिसपेन, सर्वाइकल पेन, घुटने का दर्द, कमर दर्द तथा अनेक असाध्य रोगों का इलाज निशुल्क किया जा रहा है । योग प्राणायाम एक्यूप्रेशर एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के माध्यम से लोगों को रूबरू करवाया जा रहा है पतंजलि योगपीठ के आचार्य विश्वमित्र के द्वारा इस क्षेत्र में मिलने वाले जड़ी बूटियों का परिज्ञान भी करवाया जा रहा है। योग शिविर के साथ साथ बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए अनेक प्रकार के आसन, व्यायाम तथा नैतिक शिक्षा दी जा रही है। गांव के मिडिल स्कूल तथा अन्य फलिया में उपस्थित प्राथमिक स्कूल में भी योग व नैतिक शिक्षा दी जा रही है । जिससे आने वाली हमारी युवा पीढ़ी योग अध्यात्म एवं भारतीय संस्कृति की ओर अग्रसर हो सकें ।  गुरूवार को आयोजित शिविर में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन राजू गणावा आदि ने किया तथा उन्होने शिविर का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया । यह शिविर 21 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा, जिस का समापन दिनांक 25 नवंबर को सुबह 8रू00 बजे पर्यावरण शुद्धि के लिए आयुष का महायज्ञ भी किया जाएगा ।

वधानसभा निर्वाचन के लिये कोटवारो ने किया डाकमत पत्र से मतदान
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को संपन्न कराने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक वाहन चालक, भृत्य, षिक्षक, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी इत्यादि डाकमत पत्र के माध्यम से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है। आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ अंतर्गत कोटवारो ने डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया।

षासकीय सेवक पोस्टल बैलेट से 26 नवंबर तक मतदान करें
        
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को संपन्न कराने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक डाकमत पत्र के माध्यम से ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते है। मतदान दलो के प्रषिक्षण के दौरान दल के सदस्यो द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान किया गया। छूटे हुए षासकीय सेवक वाहन चालक, भृत्य, षिक्षक, डाॅक्टर, पुलिसकर्मी इत्यादि अपने मतदाधिकार का उपयोग करने के लिये 26 नवंबर तक संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय मे बनाये गये फेसिलेटेषन सेंटर पर अपना मतदान करे।

बीएलओ ने कलेक्टर श्री सक्सेना को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जायेगा। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया जा रहा है। जिले मे आज बीएलओ द्वारा कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना को भी मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका प्रदान की गई।

व्यय प्रेक्षको द्वारा अभ्यर्थियो के लेखो का द्वितीय निरीक्षण किया गया
      
jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखा का 3 बार निरीक्षण किया जाना है। तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण आज 22 नंवबर 2018 को किया गया।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का द्वितीय निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक झाबुआ श्री ओमप्रकाष पटेल द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे व्यय प्रेक्षक थांदला श्री जो पाॅल ममपिली द्वारा किया गया। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे व्यय प्रेक्षक पेटलावद श्री ओमप्रकाष पटेल द्वारा किया गया।  अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का तृतीय निरीक्षण 26 नवंबर 2018 को किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का व्यय प्रेक्षक कक्ष जनपद पंचायत थांदला मे 26 नवंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो के व्यय लेखो का निरीक्षण नगर परिषद पेटलावद के सभाकक्ष मे 26 नवंबर 2018 को अपरान्ह 2 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।

विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता को पत्र लिखकर मतदान करने हेतु आग्रह किया
उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, अभियान अंतर्गत आज माध्यमिक विद्यालय परवलिया के विद्यार्थियो ने अपने माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी को पत्र लिखकर उनसे 28 नवंबर 2018 को मतदान करने हेतु आग्रह किया। उत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को आयोग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

निर्वाचन हेतु माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा चुनाव के तहत जिले के तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जाने वाले माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माईक्रो आब्र्जवर, सामान्य प्रेक्षकों के सीधे नियंत्रण और निगरानी में कार्य करेगें। माईक्रो आब्जर्वर पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय कर मतदान केन्द्र की हर एक गतिविधि पर निगाह रखेंगे और चेक लिस्ट के अनुसार अपनी 29 बिन्दुओं की जानकारी मतदान सामग्री जमा कराने के स्थल पर सीधे अपने प्रेक्षक के लिए निर्धारित काउंटर पर जमा कराएंगे। प्रशिक्षण में माइक्रो आब्जर्वर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें मतदान के दिन मॉक पोल से लेकर मतदान की समूची प्रक्रिया तथा हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिये गये। माइक्रो आब्जर्वर्स को बताया गया कि मतदान के दौरान यदि कहीं निर्वाचन नियमों का उल्लंघन हो रहा है तो उन्हें इसकी रिपोर्ट तुरंत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को देना होगी। प्रशिक्षण के दौरान माइक्रो आब्जर्वर्स को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों की कार्यप्रणाली भी समझाई गई। माईक्रो आब्जर्वरों को मतदान की प्रक्रिया चैलेन्ज वोट, टेण्डर वोट आदि की जानकारी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किए गए, पोर्टल एवं एप्प की जानकारी भी दी गई। प्रषिक्षण मे निर्वाचन हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम.आर. रविकुमार, सामान्य प्रेक्षक श्री रमाकांत सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रो आॅब्जर्वर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

वाहन चालक-परिचालको नेे डाकमत पत्र के लिये आवेदन पत्र भरे
      
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान दलो के परिवहन व अन्य कार्यो हेतु अषासकीय/षासकीय वाहनो का अधिग्रहण किया गया है। चुनाव कार्य मे लगने वाले वाहनो के वाहन चालको, परिचालको एवं हेल्परो के लिये जिला प्रषासन द्वारा डाकमत पत्र के माध्यम से मताधिकार का उपयोग करने की व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार वाहन चालको व हेल्परो के मतदान करने के लिये फार्म 12 (पोस्टल बैलेट पेपर प्रदाय हेतु) भरवाये जाने हेतु जिला परिवहन अधिकारी झाबुआ को दायित्व सौंपा गया है। जिससे ये डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकेंगे। इस हेतु आज जिले मे नियुक्त सेक्टर अधिकारियो के वाहनो मे कार्यरत वाहन चालक परिचालको के आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही की गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा वाहन पर की गई कार्यवाही
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट जिले मे निरंतर सक्रिय होकर कार्य कर रहे है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं। एसएसटी टीम द्वारा विधानसभा क्षेत्र थांदला के ग्राम गुवाली से बोलेरो वाहन मे बिना अनुमति के प्रचार सामग्री रखने पर वाहन एवं प्रचार सामग्री जप्त की गई एवं मेघगनर थाने मे प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को थाने मे खडा किया गया।

किराना दुकाना से अवैध षराब जप्त
        
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर झाबुआ श्री आषीष सक्सेना के मार्गदर्षन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देषन मे आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चोर्यनयन एवं विक्रय की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे सघन तलाषी अभियान के तारतम्य मे अवैध षराब विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे आज आबकारी विभाग झाबुआ और एफएसटी टीम झाबुआ की संयुक्त टीम ने रानापुर मे किराने की दुकान पर छापा मारकर अवैध षराब जप्त कर दो प्रकरण दर्ज किये।

गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान हेतु सील लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
       
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पेटलावद, झाबुआ, थांदला, मेघनगर, बामनिया, खवासा एवं मोहनकोट इत्यादि षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे घर घर उपयोग मे आने वाले गैस सिलेण्डर के बिल पर मतदान के लिये सील लगाकर मतदाताओ को 28 नवंबर 2018 को मतदान करने के लिये जागरूक किया जा रहा है।

मतदान के दिन कारोबारी, व्यवसायी और औद्योगिक उपक्रम के कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 28 नवम्बर को मतदान के दिन कारोबार, व्यवसाय औद्योगिक उपक्रम या अन्य किसी स्थापन में नियोजित व्यक्ति को इस दिन का सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश की मंजूरी देने की व्यवस्था है। लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार अवकाश मंजूर किए जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटौती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी। यदि कोई नियोजक अधिनियम के उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो उसे 500 रूपए तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा। यह प्रावधान किसी ऐसे निर्वाचक को लागू नही होगा जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजक के संबंध में जिसमें वह लगा हुआ है, कोई खतरा या सारवान हानि हो सकती है।  प्रदेश के सभी प्रतिष्ठानों और दुकानों जहां शिफ्ट के आधार पर कार्य होता है, वहां भी मतदान दिवस पर अवकाश के प्रावधान लागू होंगे। हालांकि विधानसभा क्षेत्र का सामान्य निवासी कोई एक व्यक्ति जो वहां निर्वाचक के रूप में पंजीकृत है तथा ऐसे औद्योगिक, उपक्रम या  प्रतिष्ठान में कार्यरत है जो सामान्य/उपनिर्वाचक क्षेत्र से बाहर का क्षेत्र है, इस संबंध में स्पष्ट किया गया है कि ऐसी स्थिति में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के बाहर काम कर रहे आकस्मिक वर्कर्स को भी मतदान दिवस पर सवेतन अवकाश का लाभ मिलेगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अधीन प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत दैनिक वेतन/आकस्मिक श्रमिक भी मतदान के दिन एक अवकाश तथा मजदूरी के हकदार होंगे।

दिव्यांग मतदाताओं को घर से घर तक लाने के लिए दिव्यांग मित्र अधिकृत
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक आवागमन सुविधा उपलब्ध करने के लिये घर से घर तक लाने के लिए दिव्यांग मित्र बनाये गये है और उन्हें अधिकृत किया गया है। दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में सहायता के लिए जिले के ऐसे सभी मतदान केन्द्रों पर जहां दिव्यांग मतदाता है वहां व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने की सुविधा प्रदान करने के लिए वाहन की भी सुविधा प्रदान की जायेगी। यह सुविधा केवल सुगम्य पोर्टल मे दर्ज पंजीकृत वाहनों के माध्यम से ही मिल सकेगी।

उम्मीदवार सफेद या गुलाबी रंग में तथा वास्तविक मतपत्र जैसा नही छपवा सकेंगे डमी मतपत्र
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा प्रचार अभियान में इस्तेमाल के लिए डमी मतपत्र भी छपवाये जा सकते हैं। लेकिन इसका रंग और आकार वास्तविक मतपत्रों के सदृश्य नहीं होना चाहिए। ऐसे डमी मतपत्रों पर उम्मीदवार द्वारा उस स्थान जहां वे वास्तविक मतपत्र में उपस्थित होंगे को दर्शाते हुए अपने नाम एवं प्रतीक का उपयोग किया जा सकेगा। लेकिन इनमें उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दूसरे उम्मीदवार या उम्मीदवारों का नाम या प्रतीक नहीं होना चाहिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक डमी मतपत्र को किसी भी रंग अर्थात भूरा, पीला या धूसर रंग में छपवाया जा सकता है। किन्तु सफेद या गुलाबी रंग में इसे नहीं छपवाया जा सकता। यह आकार में भी वास्तविक मतपत्र के जैसा नहीं होना चाहिए।

’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 में मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान प्रतिशत की रिपोर्टिंग ’’मत प्रतिशत’’ मोबाइल एप से की जाएगी। मतदान प्रतिशत की जानकारी आमजन को सहजता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा यह मत प्रतिशत मोबाईल एप तैयार किया गया है। यह एप 26 नवंबर 2018 से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस एप का उपयोग पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर ऑफिसर द्वारा किया जायेगा। एप के उपयोग हेतु संबंधित को अपने एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड हो जाने के पश्चात संबंधित उपयोगकर्ता द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से लॉगिन किया जा सकेगा। इस कार्य के लिये प्रत्येक पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के मोबाईल नम्बर की मेपिंग उनके मतदान केन्द्र से की जायेगी। इस प्रकार प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु पंजीकृत मोबाईल नम्बर से ही इस एप का उपयोग किया जा सकेगा।

प्रत्येक घण्टे में दर्ज करनी होगी संख्यात्मक जानकारी
मतदान दिवस को संबंधित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 अथवा सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पश्चात प्रत्येक घंटे अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पुरुष एवं महिला मतदाता की संख्यात्मक जानकारी दर्ज कर भेजी जायेगी, जो भोपाल मुख्यालय स्थित सर्वर में एकत्रित होगी तथा जिसे प्रमुख स्थानों पर मतदान प्रतिशत के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। सामान्य तौर पर मोबाईल एप ऑनलाईन मोड में कार्य करेगी। किन्तु इन्टरनेट नेटवर्क नहीं होने पर भी एसएमएस सर्विस के माध्यम से ऑफलाईन मोड में मोबाईल एप पर दर्ज डाटा भोपाल स्थित सर्वर में एकत्रित किया जा सकेगा। इस प्रकार सभी मतदान केन्द्रों से मतदान की अद्यतन जानकारी प्राप्त हो सकेगी। आमजन को समय-समय पर मतदान प्रतिशत से अवगत कराने में यह मोबाईल एप अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 19 लाख 14 हजार 891 प्रकरण पंजीबद्ध

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि आदर्श आचरण संहिता लगने के बाद प्रदेश में 6 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2018 तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये 1 लाख 69 हजार 374 लोगों पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई है। इसी दौरान 49 हजार 896 गैर जमानती वारंट तामील करवाये गये हैं। साथ ही 4 हजार 754 अवैध हथियार जप्त किये गये हैं और 2 लाख 61 हजार 641 शस्त्र थानों में जमा कराये गये हैं। सम्पत्ति विरूपण के अन्तर्गत 19 लाख 14 हजार 891 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। इनमें से 18 लाख 59 हजार 515 प्रकरणों में कार्यवाही की गयी है। शासकीय सम्पत्ति विरूपण में 14 लाख 17 हजार 134 प्रकरण पंजीबद्ध कर 13 लाख 81 हजार 889 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। निजी सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 4 लाख 97 हजार 757 प्रकरण पंजीबद्ध कर 4 लाख 77 हजार 626 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है। इसी अवधि में वाहनों के दुरूपयोग पर 13 हजार 626 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं।

ईवीएम मषीनो मे किया गया मोकपोल
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान झाबुआ जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे उपयोग होने वाली ईवीएम और वीवीपैट मषीनो की गुणवत्ता सुनिष्चित करने के लिये आज पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे मोकपोल की कार्यवाही की गई। प्रत्येक मषीन मे 1 हजार से अधिक मत डालकर मोकपोल किया गया।

बिहार : काॅ. धीरेन्द्र झा एक बार फिर से खेग्रामस के महासचिव चुने गए.

$
0
0
dhirendra-jha-elected-general-secretary-kisan-mazdoor
पटना 23 नवंबर 2018, विगत 19-20 नवम्बर को जहानाबाद में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन ने एक बार फिर से धीरेन्द्र झा को अपना महासचिव चुना. पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद को सम्मानित अध्यक्ष चुना गया तो उत्तरप्रदेश के खेत मजदूरों के लोकप्रिय नेता श्री राम चैधरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. सम्मेलन में 17 राज्यों के 961 प्रतिनीधियों और 100 से ज्यादा अतिथियों ने भाग लिया. सम्मेलन में 100 से ज्यादा ग्रामीण संघर्षों से जुडी महिला नेताओं की उपस्थिति थी।सम्मेलन ने 265 सदस्यों की राष्ट्रीय परिषद और 85 सदस्यों की कार्यकारिणी का चुनाव किया है. बिहार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मुख्य रूप से विधायक महबूब आलम, सत्यदेव राम, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल रविदास, उपेन्द्र पासवान, पंकज सिंह आदि नेता लिए गए हैं. मुख्य रूप से भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भटटाचार्य और जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज अतिथि के बतौर सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन की शुरुआत महती भाजपा भगाओ-गरीब बचाओ रैली से हुई, जिसमें दसियों हजार गरीबों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन ने एलान किया है कि देशभर में गांव-पंचायतों में रोजी-रोटी और चास-वास, राशन-पेंशन, शिक्षा-स्वास्थ्य के सवाल पर आंदोलन तेज किया जाएगा और इन सवालों पर भाजपा-आरएसएस की घेराबंदी की जायेगी. सम्मेलन ने देशभर में खेग्रामस को फैलाने, ग्रामीण गरीबों का सबसे बड़ा संगठन बना देने और सदस्यता को 40 लाख तक पहुंचाने का आह््वान किया है। सम्मेलन से दिल्ली में आयोजित किसान मार्च और 8-9 जनवरी 2019 को आहूत अखिल भारतीय संयुक्त मजदूर हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय हुआ. जहानाबाद-अरवल के भाकपा माले और खेग्रामस के 250 से ज्यादा नेताओं-कार्यकर्ताओं के दिन रात की मेहनत से यह राष्ट्रीय सम्मेलन से सफल हुआ है.

बिहार : आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर आवासीय भूमिहीन संघर्ष मौर्चा ने 42 आवासहीनों को आवेदन पेश किया

$
0
0
आवासीय भूमिहीनों की सूची बनाकर आवासीय भूमिहीन संघर्ष मौर्चा ने 42 आवासहीनों को आवेदन पेश किया 
land-less-bihar
समेली,23 नवम्बर।आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा पांच डिसमिल जमीन देने की मांग है.मोर्चा ने आवासीय भूमिहीनों की सूची तैयार कर 22 नवम्बर को इस प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के गैरहाजिर पर बड़ा बाबू को आवेदन सौंपा दिया.इसी वित्तीय वर्ष 2017-18 में जमीन दिया जाए. आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने कहा कि हमलोग बकिया पूर्वी मुसहरी टोला में रहते हैं.पंचायत डूमर और जिला कटिहार है.हमलोगों के पास जमीन नहीं है. सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है. आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि के नेतृत्व में मेदी ऋषि,राकेश ऋषि,लालो ऋषि,सत्तन ऋषि की पत्नी शोभा  देवी, लालो ऋषि की पत्नी सीता देवी, राजेंद्र ऋषि की पत्नी सकीना देवी, टिम्हु ऋषि की पत्नी कैली देवी, दहोगी ऋषि की पत्नी इंदु देवी, स्व.किचो ऋषि की पत्नी माला देवी और धुलालय ऋषि की पुसिया देवी आदि आकर समेली प्रखंड के अंचल पदाधिकारी के गैरहाजिर  पर बड़ा बाबू को आवासीय भूमिहीनों ने आवेदन सौंप दिया है.इन महादलित मुसहर समुदाय का कहना है कि हमलोगों के पास जमीन नहीं है.किसी तरह से जीवन व्यत्तित कर रहे हैं.सम्मान के साथ शेष जीवन बच्चों के साथ गुजार लें, इसके लिए सरकारी योजनानुसार पांच डिसमिल जमीन की जरूरत है.

आवेदन के साथ आवासीय भूमिहीनों की सूची 
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सचिव राकेश ऋषि ने आधारयुक्त नंबर के साथ पत्नी और पति का सूची जारी किया है.इसके बल पर संयुक्त पर्चा बनाने में सहायता मिलेगी.आवेदक है उषा देवी,राधा देवी,मुन्नी देवी,कैली देवी,शकुन देवी,नीलम देवी,लुखी देखी,मुखिया देवी,भारती कुमारी,कंचन देवी, बुलबुल देवी,सुदामा देवी,इंदु देवी, विष्णी देवी,मुन्नी देवी,अंजलि देवी, रूकिया देवी,प्रमिला देवी,लुखरी देवी,सोनी देवी,पुसिया देवी,तिलिया देवी,धुरिया देवी,माला देवी,सकीना देवी,कल्पना देवी,सपना देवी,शोभा देवी,रीना देवी,धीरी देवी,नुनिया देवी, बबीता देवी,रेणु देवी,सीता देवी,रीना देवी,निर्मला देवी,पारो देवी, मीना देवी,शांति देवी,कुशमी देवी,प्रेमलता देवी और कैली देवी.यहां कुल 42 आवासहीन हैं.

रैयती भूमि की क्रय की नीति-2000 लागू हो
एक स्वर से आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने  कहा है कि बिहार महादलित विकास योजनान्तर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति-2000 के तहत तीन डिसमिल जमीन स्थायी बंदोबस्ती करके देने का संकल्प सरकार की है.अब सरकार ने तीन डिसमिल में दो डिसमिल जमीन बढ़ाकर पांच डिसमिल कर दी है.इसके आलोक में सरकार राशि आंवटित करती है.इस प्रखंड में कार्य संस्कृति है कि महादलितों को क्रय करके जमीन मत दो और आंवटित राशि वापस कर दो.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवंबर

$
0
0
महाजन को मिल रहा है जनता का व्यापक समर्थन श्यामपुर सभा में उमड़े सैकड़ों ग्रामीण, मांगा आशिर्वाद 
गांवों में किया जनसंपर्क, किसानों ने किया स्वागत 
sehore news
सीहोर। किसानों को हजारों रूपए के बिजली बिल दिए जा रहे है। जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है अब जनता के आशिर्वाद से जनता के लिए जनहित में काम करेंगे। श्यामपुर में शुक्रवार को विधानसभा सीहेार के निर्दलीय प्रत्याशी सन्नी महाजन चुनाव चिंह चाबी के साथ सभा में मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित किया। महाजन ने कहाँ कि आप ही तो मेरी ताक़त हो आपका सेवक आपके द्वार आया है। आम सभा में समर्थकों ने हाथ उठाकर चाबी का बटन दबाने और अपने नेता को जिताने का संकल्प लिया। ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों द्वारा आतिशबाजी कर पुष्प वर्षा कर एंव सफा बाधकर महाजन का भव्य स्वागत किया।  निर्दलीय प्रत्याशी महाजन ने कार्यकर्ताओं समर्थकों और अनेक ग्रामीणों के साथ ग्राम झरखेड़ा,बरखेड़ा, सतौरनिया, तौरनिया, सेवनियां, मुगांवली, नयापुरा, सेमरादांगी में जनसंपर्क किया। महाजन ने चौपाल लगाकर किसानों के मध्य  कहा की नेताओं ने जनता को झूठे वादों से ठगा है बीते कई सालों से गांवों में जरूरी विकास कार्य नहीं हुआ है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के हालत खराब है। नागरिकों को पीने और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। क्षेत्र के नागरिकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 

महिलाओं ने किया गंज में जनसंपर्क
विधानसभा क्षेत्र में चाबी का प्रचार प्रसार तेजगति से जारी है। शुक्रवार को सन्नी महाजन की धमपत्नि सोभना महाजन ने अनेक महिलाओं के साथ गंज क्षेत्र के जोशी मोहल्ला कुम्हार मोहल्ला, सुदामा नगर, राठौर मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, साई मंदिर छोटी ग्वालटोली बड़ी ग्वालटोली में घर घर पहुंचकर चाबी चुनाव चिंह के बेनर पोस्टरों के साथ जनसंपर्क कर महाजन को भारी मतों से विजय बजाने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान अनेक महिलाओं ने श्रीमति महाजन का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। 

मतदान के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन, प्रिंट मीडिया में प्रकाशित राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन अनिवार्य

निर्वाचन आयोग ने मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान के दिन प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजैनतिक विज्ञापनों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए बताया कि ऐसे राजनैतिक प्रकृति के विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जिला स्‍तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं सर्टिपिफकेशन समिति से  कराना अनिवार्य होगा। प्रिंट मीडिया में प्रकाशित अपनाजनक और भ्रामक प्रकृति के राजनैतिक  विज्ञापनों को रोकने के लिए एवं चुनाव प्रक्रिया को निष्‍पक्ष बनाये रखने के लिए आयोग द्वारा यह निर्णय लिया गया है।  27 एवं 28 नवंबर को प्रिंट मीडिया में प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणीकरण न करवाने पर विधि अनुसार कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जाएगी।

व्‍यय प्रेक्षक ने किया एमसीएमसी सेल एवं व्‍यय निगरानी शाखा का निरीक्षण

sehore news
विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए अभ्‍यर्थियों के व्‍यय पर निगरानी हेतु नियुक्‍त व्‍यय प्रेक्षक श्री के.विनोद कुमार ने शुक्रवार को एमसीएमसी सेल एवं व्‍यय निगरानी शाखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने एमसीएमसी सेल द्वारा अब तक किये गए कार्यों के दस्‍तावेजों की जांच की। इसी प्रकार व्‍यय निगरानी शाखा से भी अभ्‍यर्थियों के व्‍यय की जानकारी प्राप्‍त की। निरीक्षण के दौरान व्‍यय प्रेक्षक के लाईजनिंग अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, व्‍यय निगरानी दल की नोडल श्रीमती आरती शर्मा आदि उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 नवंबर

$
0
0
27 एवं 28 नवम्बर को बिना पूर्व प्रमाणन के राजनैतिक विज्ञापनों 
का प्रिन्ट मीडिया मेें नही हो सकेगा प्रकाशन
vidisha map
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम दिशा निर्देशानुसार प्रिन्ट मीडिया में 27 एवं 28 नवम्बर को किसी भी प्रकार के राजनैतिक विज्ञापन का प्रकाशन बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के पूर्व प्रमाणन के नही हो सकेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के समस्त राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों से तथा प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों से निर्वाचन आयोग के जारी उक्त आदेश, प्रावधानो से अवगत होकर दिशा निर्देशों का पालन करे। जिला स्तरीय एमसीएमसी से राजनैतिक विज्ञापन खासकर प्रिन्ट मीडिया में प्रकाशन हेतु निर्धारित प्रारूप प्राप्त कर उसमें संबंधित आवेदक राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारियां अंकित कर प्रकाशन संबंधी जानकारी दो सीडी और लिप्यांतरण की दो प्रतियां तथा सीडी निर्माण कार्य की लागत देयक साथ में संलग्न करना होगा।

मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र की सौ मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कार्डलेस फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा तथा अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से दो सौ मीटर की परिधि के अन्दर कोई भी बूथ नहीं बना सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि 28 नवम्बर को निर्वाचन सम्पन्न होने तक मतदान केन्द्र की सौ मीटर की परिधि के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेस फोन का उपयोग नहीं करेगा। यह प्रतिबंध पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, सुरक्षा में लगे अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकरी पर लागू नहीं होगा लेकिन इन अधिकारियों को भी अपना मोबाइल साइलेंट मोड में रखना होगा। मतदाताओं को अशासकीय मतदाता पहचान पर्ची जारी हेतु मतदान केन्द्रों की परिधि के दो सौ मीटर के अंदर कोई बूथ स्थापित नहीं किया जाएगा। एक ही परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने पर भी ऐसे परिसरों से दो सौ मीटर की दूरी पर ऐसे मतदान केन्द्रों के लिए एक उम्मीदवार का एक ही बूथ बनाया जाएगा। ऐसे बूथ पर केवल एक मेज एवं दो कुर्सियां दी जाएगी और उसके साथ एक छत्री या त्रिपाल का टुकडा ही लगाया जा सकेगा, जिससे उन कुर्सियों पर बैठने वाले व्यक्ति धूप, वर्षा से अपनी रक्षा कर सकेंगे। ऐसे बूथ के साथ कन्नात नहीं लगाई जाएगी। ऐसे बूथ निर्वाचकों को केवल गैर सरकारी पहचान पर्चियां जारी करने के एक मात्र प्रयोजन के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे। यह गैर सरकारी पहचान पर्चियां आयोग के अनुदेशानुसार ही मुद्रित की जाएगी, जिन पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक अथवा राजनीतिक दल का नाम नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों के पास भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ना ही मतदान केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी, जो पहले ही मतदान कर चुका हो। यह बात उसकी बांयी तर्जनी पर लगी अमिट स्याही से प्रमाणित हो जाएगी। बूथों पर बैठे हुए व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी भी तरह की रूकावट नहीं डालेगा अथवा दूसरे उम्मीदवार के बूथो पर जाने से उन्हें नहीं रोकेगे या मतदाताओं को स्वंय उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं डालंेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्र, अभ्यर्थी के बूथ पर बैठने वाले मतदान एजेंन्ट, कार्यकर्ता के लिए यह आवश्यक होगा कि वह उसी मतदान केन्द्र का वोटर हो और उसके पास साथ में फोटो परिचय पत्र अथवा शासन द्वारा जारी किया गया ऐसा पहचान पत्र हो जिस पर उसका फोटो लगा हो। मतदान ऐजेन्ट किसी भी स्थिति में मतदान के दिन मतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची मतदान समाप्ति से पूर्व अपने साथ मतदान केन्द्र से बाहर नहीं ले जा सकेगा।

ड्यूटीरत कर्मचारी 24 तक डाकमत पत्र जारी करा लें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु ड्यूटीरत सभी कर्मचारी 24 नवम्बर तक फार्म 12 के माध्यम से डाकमत पत्र अनिवार्यतः जारी करा लें। उन्होंने संबंधितों से कहा है कि वे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से समयावधि का ध्यान रखते हुए करें। कलेक्टर श्री सिंह ने ड्यूटीरत कर्मचारियों से कहा है कि डाकमत पत्र को समयावधि में जमा कराएं।

बिहार में सड़क हादसे में तीन की मौत, 18 घायल

$
0
0
3-died-in-road-accident-siwan
सिवान, 23 नवंबर, बिहार के सिवान जिले में शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने खड़ी हुई वैन को टक्कर मार दी जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये। सिवार सदन के प्रखंड अधिकारी (एसडीओ) अमन कुमार ने कहा कि घटना सिवान-मैरवा राज्य राजमार्ग पर जिरादेई मोड़ के पास घटी जब ट्रक ने खड़े हुए वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये।  एसडीओ ने बताया कि मृतकों की पहचान अनारकली देवी, रिंकू देवी और बाल किशोर सिंह के रूप में की गयी है। तीनों लछवार गांव के थे। तीन घायलों को उपचार के लिए सिवान सदन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक और क्लीनर मौके से भाग जाने में सफल रहे।

कांग्रेस लटकाने,अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी : मोदी

$
0
0
congress-latkane-atkane-bhatkane-wali-party-modi
लुंगलेई, 23 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने, अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी है जिसके लिये भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है, ऐसे में दोहरे इंजन वाले विकास को बढ़ावा देने के लिये लोगों से भाजपा को जनादेश देने की अपील की।  मिजोरम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी यह प्रतिबद्धता है कि मिज़ो समाज को संविधान में जो भी अधिकार मिले हैं उनकी हर कीमत पर रक्षा की जाएगी ।’’  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि मिजोरम से लेकर मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक कांग्रेस की यही कहानी है। भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के आरोपों से घिरी अपनी सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस यहां भी इसी फॉर्मूले पर चल रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस विकास की नहीं, लटकाने,अटकाने और भटकाने की संस्कृति वाली पार्टी है जिसके लिये भ्रष्टाचार ही राजनीति का आधार है।  उन्होंने कहा कि देश को कांग्रेस की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति समझ में आ चुकी है और इसलिए अब वह कुछ राज्यों तक सिमट कर रह गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश के विकास को ध्येय बनाकर आगे बढ़ रही है ।  उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के लिये एक्ट ईस्ट और एक्ट फास्ट नीति पर चलते हुए बीते साढ़े 4 वर्ष में उनकी सरकार ने पूर्वोत्तर के हर क्षेत्र को विकास से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि भारत का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब हमारा ये पूर्वी हिस्सा विकसित होगा। भाजपा पूर्वोत्तर के विकास के लिए समर्पित है। विशेषतौर पर सम्पर्क, राजमार्ग, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे और आईवे पर जोर है।  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ परिवहन के जरिये बदलाव यहां के विकास के लिए हमारा एजेंडा है।’’  मिजोरम में सड़क एवं अन्य सुविधाओं को लेकर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि मिजोरम में सड़कों का ये हाल तब है जब मुख्यमंत्री खुद पीडब्ल्यूडी के भी मंत्री हैं। बरसों से पीडब्ल्यूडी विभाग उन्हीं के पास है। उन्होंने कहा कि सड़क के साथ-साथ बिजली की हालत भी खस्ता है और ये विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है। गांव-गांव में लोग बिजली की कटौती से परेशान हैं । मोदी ने कहा कि सम्पर्क बेहतर होने से आपका जीवन तो आसान होता ही है, जीवन सुगमता तो बढ़ती ही है, इसका बहुत बड़ा प्रभाव पर्यटन क्षेत्र पर पड़ता है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में अलग-अलग जगहों पर उन्हें जो स्थानीय वेशभूषा दी जाती है, उसको कांग्रेस के नेता विचित्र बताते हैं, अजीबो-गरीब बताते हैं। यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस नेताओं की यही सच्चाई है ।

देश में पैसे की कोई कमी नहीं, लेकिन ऊपर से नीचे तक होती है चोरी : राहुल गांधी

$
0
0
india-have-enough-money-rahul-gandhi
विदिशा (मध्य प्रदेश), 23 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि देश में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन ऊपर से नीचे तक हर स्तर पर धन की चोरी कर ली जाती है। विदिशा जिले के गंजबासौदा में अपने पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने आए राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है। हिंदुस्तान में पैसे की कोई कमी नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन आपका पैसा हर रोज हर स्तर पर, ऊपर से लेकर नीचे तक, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री और नौकरशाहों तक आपका पैसा चोरी किया जाता है।’’ राहुल ने कहा कि कई घोटाले हुए हैं, जिनमें चिट फंड स्कीम घोटाला, व्यापमं घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला एवं राफेल घोटाला शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं नरेंद्र मोदी के दफ्तर में एक बार गया। 5-7 मिनट बैठा। उनसे एक सवाल पूछा। मोदी जी, आपने देश के 15 सबसे अमीर लोगों के 3 लाख 50 हजार करोड़ रूपये माफ किए, तो हिन्दुस्तान के किसानों का पैसा क्यों नहीं माफ करते?’’ 

राहुल ने कहा, ‘‘मैं आपसे सिर्फ न्याय की बात कर रहा हूं। अगर आप उनको माफ कर रहे हो तो फिर इनका (किसानों का) करो। अगर इनका नहीं कर रहे हो तो फिर उनका मत करो। लेकिन मोदीजी ने एक शब्द नहीं बोला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मैंने (मोदी से) कहा। देखिए, आपने देश के किसानों से वायदा किया था कि आप उनका कर्जा माफ करेंगे और उनकी उपज का सही दाम दिलाएंगे।’’ राहुल ने आगे कहा, ‘‘मैं आपसे (मोदी से) पूछता हूं कि आपने हिंदुस्तान के किसान का कर्जा अब तक माफ क्यों नहीं किया?’’ भाषण के दौरान कुछ पलों तक चुप रहने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अब मोदी जी का जवाब सुनिए। नरेंद्र मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। यह भी नहीं कहा कि पैसे नहीं हैं। एक शब्द नहीं बोला।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मोदी जी से आपके माध्यम से सवाल करना चाहता हूं। मध्य प्रदेश के किसान आप अच्छी तरह से सुनिए। मध्य प्रदेश में पैसे की कोई कमी नहीं है, हिंदुस्तान में पैसे की कोई कमी नहीं है।’’ मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के अंदर हम प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। हमने कांग्रेस की सरकार आने के 10 दिन के अंदर पंजाब एवं कर्नाटक के किसानों का कर्जा भी माफ कर दिया था और यहां भी ऐसा ही करेंगे।

मध्य प्रदेश में व्यापमं द्वारा सरकारी नौकरियों में भर्ती हेतु एवं पीएमटी परीक्षा में हुई कथित अनियमतिता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का युवा शिक्षा चाहता है। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर आप मध्य प्रदेश में परीक्षा पास करना चाहते हो तो नकल करके और चोरों को पैसा देकर पास कर सकते हो। और कोई तरीका नहीं। अगर आप ईमानदार हो, अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप मध्य प्रदेश में परीक्षा पास नहीं कर सकते। क्योंकि मध्य प्रदेश की सच्चाई यही है। व्यापमं घोटाले में 50 लोग मारे गए। कोई कार्रवाई नहीं, कोई जेल नहीं जाता।’’ राज्य में ई-टेंडरिग के कथित घोटाले पर बोलते हुए राहुल ने कहा, ‘‘ई-टेंडरिंग घोटाले में 3000 करोड़ रुपए का घोटाला होता है। ठेके मुख्यमंत्री के मित्रों एवं रिश्तेदारों को दे दिए जाते हैं। कुछ नहीं होता। कोई कार्रवाई नहीं होती। भाई और बहनों, पैसे की कोई कमी नहीं है। आपका पैसा हर रोज हर लेवल पर ऊपर से लेकर नीचे, प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री से लेकर ब्यूरोक्रेट से लेकर आपका पैसा चोरी किया जाता है।’’

मुझे सत्ता से बाहर रखने के लिए पीडीपी-एनसी-कांग्रेस गठबंधन : सज्जाद लोन

$
0
0
pdp-nc-congress-alliance-against-me-sajjad-lone
श्रीनगर, 23 नवंबर, पीपुल्स कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने शुक्रवार को पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके महागठबंधन बनाने का मकसद हमारी पार्टी के नेतृत्व वाले ‘तीसरे मोर्चे’ को सत्ता से बाहर रखना है। लोन ने पीडीपी छोड़कर आये इमरान अंसारी के साथ संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पीडीपी और नेशनल कान्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर को अपनी जागीर समझ रखा है और वे कभी किसी अन्य संगठन को उभरने नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के साथ गठजोड़ करने पर मुझ पर सवाल खड़ा किया गया है। यह कोई अपराध नहीं है। भाजपा के साथ जुड़ने की प्रक्रिया उमर अब्दुल्ला के समय से शुरू हो गयी थी जो वाजपेयी सरकार के पोस्टर ब्वॉय थे।’’  लोन ने कहा, ‘‘महबूबा जी के बारे में क्या कहें, वह केवल भाजपा की मदद से तीन साल सत्ता में रहीं।’’  जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने राज्य विधानसभा को बुधवार रात को अचानक से भंग कर दिया था। कुछ घंटे पहले ही पीडीपी ने कांग्रेस और नेशनल कान्फ्रेंस की मदद से सरकार बनाने का दावा पेश किया था। उधर दो सदस्यों वाली पीपुल्स कान्फ्रेंस ने भाजपा का और अन्य दलों के 18 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया। हवाई यात्रा के बीच में से वॉट्सएप संदेश के माध्यम से अपने दावे का पत्र भेजने वाले लोन ने पीडीपी अध्यक्ष को सदन में बहुमत साबित करने की चुनौती दी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे मौका दिया जाता तो बहुमत साबित कर लेता।’’

मोदी नेहरू की तरह नहीं हैं कि भारत को खोजने की जरूरत पड़े : रामबहादुर राय

$
0
0
modi-not-like-nehru-ram-bahadur-rai
मथुरा, 23 नवंबर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से करते हुए कहा कि वे नेहरू के समान नहीं हैं जिन्हें भारत को खोजने की जरूरत पड़े। उन्होंने कहा कि मोदी तो भारतीय संस्कृति, समाज और इसके इतिहास से पूरी तरह से जुड़े़ हुए हैं। असल में वे तो धरतीपुत्र हैं और भारत की सेवा करने निकले हैं। राय बृहस्पतिवार को यहां एक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित ‘युगान्धर गौरव समारोह’ की अध्यक्षता कर रहे थे। पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मोदी को इस साल संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी द्वारा ‘चैम्पियन ऑफ दि अर्थ’ अवॉर्ड दिए जाने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से अब तक उसकी ओर से पर्यावरण एवं अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन करते हुए राय ने कहा, ‘‘इस सरकार के आने के बाद देश में एक प्रकार की नई राजनीति की शुरुआत हुई है। यह शुरुआत समाज में भी हुई है, संस्कृति में भी हुई है, धर्म में भी हुई है। इसके कारणों का जिक्र करते हुए राय ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अब हमें एक ऐसा प्रधानमंत्री मिल है जो धरतीपुत्र है। जिसका समाज से, संस्कृति से गहरा जुड़ाव है। जवाहर लाल नेहरू की तरह भारत को खोजने नहीं निकले हैं, वे तो भारत की सेवा करने निकले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां पिछले 70 सालों में छल किए जाते रहे। ये छल वैचारिक रूप से किए गए। कभी समाजवाद का नाम लिया गया, तो कभी साम्यवाद की बात की गई। लेकिन अब 2014 से नई शुरुआत हुई है। हम (सभी नागरिक) खुद को जानने की कोशिश करने लगे हैं।’’ मोदी को मिले पुरस्कार पर राय ने कहा, ‘‘हम इतिहास को देखें तो इस प्रकार की प्ररेणा देने के लिए हम अपने महापुरुषों को निमित्त बनाते चले आए हैं। कृष्ण भी कभी निमित्त थे। कभी वे महाभारत के निमित्त हुए, कभी द्वारिका के, तो कभी ब्रज के निमित्त हुए। इसी प्रकार राजनीतिक रूप से देखें तो आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी आजादी के निमित्त हुए।’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थे।

पश्चिम पाकिस्तान में शक्तिशाली विस्फोट, 30 की मौत, 40 घायल

$
0
0
blast-in-pakistan-30-died
पेशावर, 23 नवंबर, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में मदरसे के पास शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि कबायली जिले औरकजई के कलाया इलाके में शिया इमामबाड़ा के पास जुमा बाजार में एक बाइक में विस्फोटक लगाया गया था। अधिकारियों के मुताबिक जिस समय विस्फोट हुआ, वहां लोग गर्म कपड़े खरीद रहे थे। जियो न्यूज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हताहत हुए लोगों में ज्यादातर अल्पसंख्यक शिया मुसलमान हैं जिन्हें इलाके में पहले भी निशाना बनाया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। रिमोट संचालित बम मोटरसाइकिल में लगा था।’’ इलाके को घेर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है। हालात से निपटने के लिए क्षेत्र के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा की गई है। मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजरी ने हमले के लिए अफगानिस्तान में अमेरिका की विफलता को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि पाकिस्तान को ऐसी और घटनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस तरह के हमले अकसर तालिबान आतंकवादी करते रहे हैं। मदरसे के सामने विस्फोट और कराची में चीनी वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए हमले के बाद प्रांत की पुलिस सतर्क हो गई है।

गोवा के लोगों ने पर्रिकर का इस्तीफा मांगा

$
0
0
goa-people-demand-parrikar-resignation
पणजी, 23 नवंबर, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नागरिकों ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा की "निष्क्रियता"के खिलाफ प्रदर्शन का फैसला किया है। आंदोलन से जुड़े एक नेता ने कहा कि वह अपने विरोध-प्रदर्शन को और तेज करेंगे।  सैकड़ों लोगों ने 21 नवंबर को मार्च करते हुए पर्रिकर के आवास के पास पहुंच और उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्षी कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया था। आंदोलन के नेता और कार्यकर्ता एरेस रॉड्रिग्स ने कहा, ‘‘बीते नौ महीने से पर्रिकर बीमार हैं... प्रशासन में ठहराव आ गया है। ऐसी स्थिति में राज्यपाल की संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वह मामले में दखल दें। लेकिन वह चुपचाप सबकुछ देख रही हैं। मंत्री जो चाहते हैं, वो कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कल से सिर्फ पर्रिकर ही नहीं मृदुला सिन्हा की निष्क्रियता के विरोध में भी हम प्रदर्शन करेंगे... इस तरह के हालात में वह सिर्फ मूकदर्शक बनी नहीं रह सकतीं... कुछ कार्रवाई करनी चाहिए ताकि गोवा में शासन लौटे।’’  आरटीआई कार्यकर्ता राजन घाटे मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले आठ दिन से भूख हड़ताल पर हैं। रॉड्रिग्स ने कहा कि 21 नवंबर को पर्रिकर को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था जिसकी मियाद खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमने गोवा के समूचे 12 तालुकाओं में आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम गोवावासियों को आश्वस्त कर सकते हैं कि 19 दिसंबर से पहले गोवा पर्रिकर से मुक्त हो जायेगा।’’ पर्रिकर अग्नाशय से संबंधित बीमारी से जूझ रहे हैं। इस साल करीब तीन महीने तक अमेरिका में उनका उपचार चला।

भारत फिर सेमीफाइनल में हारा, इंग्लैंड बड़ी जीत से फाइनल में

$
0
0
indian-women-cricket-lost-in-semifinal
नार्थ साउंड (एंटीगा), 23 नवंबर, अनुभवी मिताली राज को अहम मुकाबले में बाहर रखना और बाकी बल्लेबाजों की बुरी तरह नाकामी भारत पर भारी पड़ी और उसका पहली बार आईसीसी महिला विश्व टी20 चैंपियन बनने का सपना सेमीफाइनल में यहां इंग्लैंड के हाथों आठ विकेट की करारी हार के साथ ही टूट गया। इंग्लैंड फाइनल में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में मेजबान और पिछली बार के विजेता वेस्टइंडीज को 71 रन से हराया। भारत ने अपनी सबसे अधिक अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को बाहर रखने का फैसला किया जिस पर निश्चित तौर पर सवाल उठेंगे क्योंकि भारत ने अपने आखिरी आठ विकेट केवल 24 रन के अंदर गंवाये अैर उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड के सामने आसान लक्ष्य था तथा एमी जोन्स (45 गेंदों पर नाबाद 53) और नताली साइवर (40 गेंदों पर नाबाद 52) ने तीसरे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी करके मैच को एकतरफा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाये। एक बार फिर से भारतीय महिलाएं बड़े मैच के दौरान अपना जुनून और जज्बा दिखाने में नाकाम रही। पिछले साल भारतीय टीम को 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से और इस साल एशिया कप टी20 फाइनल में बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा था। 

भारत ने गयाना के प्रोविडेन्स में लीग चरण के अपने सभी मैच जीते थे लेकिन उसकी बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम की अलग तरह की पिच से सामंजस्य नहीं बिठा पायी। भारत की सात बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंची। ऐसे में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली मिताली को बाहर करने का फैसला साहसिक नहीं बल्कि आत्मघाती साबित हुआ। यह फैसला उसे अगले कई दिनों तक सालता रहेगा तथा कोच रमेश पोवार और कप्तान हरमनप्रीत कौर को इससे जुड़े सवालों से जूझना पड़ेगा।  विकेट धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल था। गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी और ऐसे में इंग्लैंड की गेंदबाजों ने कहर बरपाया। क्रिस्टी गार्डन (20 रन देकर दो), कप्तान हीथर नाइट (नौ रन देकर तीन) और सोफी एक्लेस्टोन (22 रन देकर दो) ने भारत को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया। जब भारतीयों की बारी आयी तो उसकी गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रही।  सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना (24 गेंदों पर 33 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (26 गेंदों पर 26 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20 गेंदों पर 16 रन) के आउट होने के बाद भारत के पास कोई रणनीति नहीं थी। वेदा कृष्णमूर्ति नहीं चल पायी और दीप्ति शर्मा (दस गेंदों पर सात रन) भी बड़े शाट लगाने में असफल रही। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरी तानिया भाटिया (19 गेंदों पर 11) शुरू से जूझती नजर आयी।  भारतीय बल्लेबाज विकेट के मिजाज को ही नहीं समझ पाये। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने के बजाय लंबे शाट खेलने पर ध्यान दिया। जब जोन्स और साइवर खेल रही थी तो यही रणनीति अपनायी तथा आसानी से अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।  जोन्स ने 47 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि साइवर ने 38 गेंदें खेली तथा पांच चौके लगाये। इन दोनों ने टैमी ब्यूमोंट (एक) और डेनिली वैट (आठ) के जल्दी आउट होने के बाद परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने एक एक विकेट लिया। 

अयोध्या किले में तब्दील, राउत के बयान से माहौल गर्म

$
0
0
security-tightened-in-ayodhya
अयोध्या 23 नवंबर,अयोध्या में रविवार को भगवा कैंप के शक्ति प्रदर्शन से दो दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने शहर को किले में तब्दील कर दिया है, वहीं शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने यह कहकर माहौल और गर्मा दिया है कि जब बाबरी मस्जिद को 17 मिनट में ढहाया जा सकता है, तो फिर मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने में इतनी देरी क्यों हो रही है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, "हमने 17 मिनट में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था, लेकिन कागजी काम, कानून या अध्यादेश बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है।" शिवसेना नेता यहां बीते कुछ दिनों से अपने पार्टी नेताओं और दो विशेष ट्रेनों से यहां आए सैकड़ों शिवसेना समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति भवन से लेकर उत्तरप्रदेश तक भाजपा की सरकार है। राज्यसभा में ऐसे कई सदस्य हैं जो राम मंदिर का समर्थन करते हैं।" राउत ने मांग करते हुए कहा कि सरकार को अयोध्या में 'भव्य राममंदिर के तत्काल निर्माण'के लिए कानून लाना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी रविवार को राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण की मांग के लिए 'धर्म संसद'का आयोजन करने वाली है। आयोजकों ने इसके लिए राज्य के विभिन्न भागों से लोगों को लाने-ले जाने के लिए कई ट्रेनों, बसों, ट्रालियों, टैक्सियों को लोगों के लिए बुक किया है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि रविवार को दो लाख से ज्यादा लोगों के अयोध्या आने की संभावना है। वहीं शिवसेना की तरफ से पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे यहां रविवार को कई समारोह में भाग लेंगे और भव्य राम मंदिर के तत्काल निर्माण की मांग करेंगे।



सूत्रों ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार शिवसेना के शीर्ष नेताओं के साथ यह सुनिश्चित कर रही है कि विवादास्पद स्थल के पास किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे। सरकार के सूत्रों ने कहा कि स्थानीय खुफिया इकाईयों को अलर्ट पर रखा गया है और शिवसेना प्रमुख के यहां आने से पहले अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इस मामले में, योगी आदित्यनाथ सरकार फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है। एक तरफ, सरकार ने कहा है कि 'राम भक्त'अयोध्या में एकत्रित हो सकते हैं और धार्मिक रीति रिवाज कर सकते हैं, दूसरी तरफ सरकार ने पुलिस और जिला प्रशासन से अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। रविवार को अयोध्या किले में तब्दील हो गया। पुलिस ने अयोध्या को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया। राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव(गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया। राज्य सरकार ने यहां पीएसी (प्राविंसियल आम्र्ड कांस्टेबुलरी) की संख्या 20 से बढ़ाकर 48 कर दी है। डीजीपी ने शुक्रवार को कहा, "डरने की कोई बात नहीं है। हम सतर्क हैं और कानूव व व्यवस्था का पालन किया जाएगा।"

भारत में 2022 तक क्लाउड कंप्यूटिंग क्षेत्र में सृजित होंगे 10 लाख रोजगार

$
0
0
10-lacs-jobs-in-cloud-computing-in-2022
मुंबई, 23 नवंबर, छोटी-बड़ी सभी कंपनियों में ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ आज वक्त की जरूरत बनती जा रही है और दुनियाभर में इस क्षेत्र में लाखों पेशेवरों की जरुरत है। ग्रेट लर्निंग की रपट के अनुसार 2022 तक इस क्षेत्र में देश के भीतर ही 10 लाख से अधिक रोजगार सृजन होंगे। ग्रेट लर्निंग ने अपनी रपट में कहा कि वर्तमान में क्लाउड प्रौद्योगिकी ढांचे पर कंपनियां अपने पारंपरिक प्रौद्योगिकी व्यय से साढ़े चार गुना अधिक निवेश कर रही हैं। 2020 तक इसके और तेज होने की उम्मीद है। ग्रेट लर्निंग कामकाजी लोगों को प्रौद्योगिकी शिक्षा देने वाला एक मंच है। इस रपट को वरिष्ठ क्लाउड विशेषज्ञों, रोजगार देने वाले प्रबंधकों के साथ संवाद और उच्च गुणवत्ता की औद्योगिक शोध रपटों के आकलन से तैयार किया गया है। रपट के मुताबिक आने वाले साल में सूचना प्रौद्योगिकी पर किया जाने वाला व्यय लगभग निजी, सार्वजनिक या हाइब्रिड क्लाउड के विकास पर व्यय होगा। यह सूचना प्रौद्योगिकी के सभी कामकाज को क्लाउड कंप्यूटिंग के कामकाज में बदल देगा। देश में क्लाउड कंप्यूटिंग का बाजार अभी 2.2 अरब डॉलर है। 2020 तक इसके सालाना 30 प्रतिशत की दर से बढ़कर चार अरब डॉलर होने की उम्मीद है। क्लाउड सेवा के सुरक्षित और लागत प्रभावी होने की वजह से कंपनियों के बीच इसे अपनाने के रूझान में बदलाव आया है। इसलिए अब वह पारंपरिक डाटा केंद्रों के स्थान पर ‘क्लाउड कंप्यूटिंग’ को वरीयता दे रही हैं और इससे इसका बाजार तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब बड़ी कंपनियां भी ‘क्लाउड’ को अपना रही हैं क्योंकि यह उन्हें कामकाज में लचीलापन, व्यापकता और गति देता है। रपट के अनुसार अधिकतर कंपनियों में नौकरी पाने के लिए किए जाने वाले सर्च में अधिकतर ऐसे पद रिक्त हैं जहां क्लाउड कंप्यूटिंग में विशेषज्ञता चाहिए। इसलिए 2022 तक देश में क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक के क्षेत्र में 10 लाख नयी नौकरियां सृजित होने का अनुमान है।

प्रधानमंत्री अब भाषणों में भ्रष्टाचार, किसान और रोजगार जैसे मुद्दों का जिक्र नहीं करते : राहुल गांधी

$
0
0
pm-not-talking-about-corruption-farmer-job-rahul-gandhi
विदिशा (मध्यप्रदेश), 23 नवंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पूरा देश समझता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ बोलते हैं। 2014 के चुनावों से पहले वह अपने प्रत्येक भाषण में किसान, भ्रष्टाचार और रोजगार जैसे मुद्दों पर बात करते थे लेकिन अब इन मुद्दों पर चुप रहते हैं। विदिशा जिले के गंज बासौदा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी चुनाव से पहले हर भाषण में किसानों, भ्रष्टाचार, रोजगार की बात करते थे। अब उनके भाषण सुनिये, वह किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार की बात नहीं करते हैं। पूरा देश समझता है कि नरेन्द्र मोदी जी झूठ बोलते हैं।’’  उन्होंने कहा कि मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने, किसानों का कर्ज माफ करने, बोनस और कृषि उत्पादों के लिये बेहतर कीमत का वादा किया था। गांधी ने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इन वादों को पूरा क्यों नहीं किया गया।’’  उन्होंने कहा कि मैंने मोदी जी से सवाल किया था, ‘‘मोदी जी अगर देश के 15 बड़े अमीर लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये माफ कर सकते हैं तो किसान का कर्ज क्यों नहीं माफ कर सकते। लेकिन मोदी खामोश रहे और मुझे कोई जवाब नहीं दिया।’’  गांधी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच चुनावी राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में बेरोजगारी और किसानों की परेशानी मुख्य मुद्दा हैं। उन्होंने कहा कि चीन में रोज 50,000 युवाओं को रोजगार मिलता हैं जबकि मेक इन इंडिया, कौशल विकास जैसी केन्द्र की कई योजनाओं के बाद भी हमारे देश में रोजाना केवल 450 युवाओं को रोजगार मिल पाता है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images