Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

मोदी-योगी राज में जनता में दहशत : राहुल गांधी

$
0
0
people-shoked-in-yogi-modi-raj-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, चार दिसंबर, कांग्रेस ने बुलंदशहर हिंसा में एक पुलिस अधिकारी के मारे जाने की घटना को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा तथा कहा कि मोदी-योगी राज में पुलिस का यह हाल है तो फिर जनता कितनी दहशत में होगी। गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बुलन्दशहर में पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की अराजक भीड़ द्वारा हत्या दर्दनाक और शर्मनाक है। मोदी-योगी राज में पुलिस का जब यह हाल है तो आम जनता कितनी दहशत में होगी।’’  इससे पहले, कांग्रेस ने कहा कि इस मामले की उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में जांच होनी चाहिए। पार्टी ने सवाल किया कि क्या यही बदलाव है जिसका वादा प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में किया था?  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मोदी जी कहते थे कि बदलाव होगा। लेकिन 2014 से आज तक बदलाव नहीं बदला दिख रहा है। भय, भ्रष्टाचार, राम और हनुमान के नाम पर राजनीति दिख रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बुलंदशहर में कैसा बदलाव आया है? उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर खुद आरोप लगा रहे हैं कि बजरंग दल और विहिप के लोगों ने साजिश के तहत हिंसा की है। 400 लोगों का इकट्ठा होना, थाने पर हमला करना, पुलिस पर हमला किया जाना, क्या दिखाता है? क्या मोदी जी इसी बदलाव की बात कर रहे थे?’’ सिब्बल ने दावा किया, ‘‘घटना वाले दिन योगी जी रमन सिंह के साथ बैठकर ‘लाइट एंड साउंड शो’ देख रहे थे। उस पुलिस अधिकारी के परिवार की दर्द भरी चीखें नहीं सुनना चाह रहे थे। वह मुठभेड़ पर तुरंत रिपोर्ट मंगवाते हैं, लेकिन इस पर खामोश हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस की जांच पर तो भरोसा नहीं है। सीबीआई की क्या हालत है, सबको पता है। अगर उच्च न्यायालय के किसी मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच हो तो कुछ निकल सकता है।’’ गौरतलब है कि सोमवार को बुलंदशहर के स्याना में गोकशी की अफवाह के बाद फैली हिंसा में सुबोध सिंह नामक एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर

$
0
0
पीडितो-शोषितों का यह मसीहा मालवा-निमाड में लोक देवता की तरह आराध्य बना, टंट्या मामा - गुमानसिंह डामोर
टंट्या मामा के पदचिन्हो पर चल कर हमे काम करना होगा-ओम शर्माभाजपा ने का्रंतिवीर टंट्या मामा को स्मरण कर पुष्पाजंलि अर्पित की
jhabua news
झाबुआ । स्वाधीनता के स्वर्णिम अतीत में जाँबाजी का अमिट अध्याय बन चुके आदि विद्रोही टंट्या भील अंग्रेजी दमन को ध्वस्त करने वाली जिद तथा संघर्ष की मिसाल है। टंट्या भील के शौर्य की छबियां वर्ष 1857 के बाद उभरीं। जननायक टंट्या ने ब्रिटिश हुकूमत द्वारा ग्रामीण जनता के शोषण और उनके मौलिक अधिकारों के साथ हो रहे अन्याय-अत्याचार की खिलाफत की। दिलचस्प पहलू यह है कि स्वयं प्रताड़ित अंग्रेजों की सत्ता ने जननायक टंट्या को “इण्डियन रॉबिनहुड’’ का खिताब दिया। जननायक टंट्या भील को वर्ष 1889 में फाँसी दे दी गई। खंडवा जिले की पंधाना तहसील के बडदा में 1842 में भाऊसिंह के यहाँ एक बालक ने जन्म लिया, जो अन्य बच्चो से दुबला-पतला था । निमाड में ज्वार के पौधे को सूखने के बाद लंबा, ऊँचा, पतला होने पर ‘तंटा’ कहते है इसीलिए ‘टंट्या’ कहकर पुकारा जाने लगा । टंट्या की माँ बचपन में उसे अकेला छोड़कर स्वर्ग सिधार गई । भाऊसिंह ने बच्चे के लालन-पालन के लिए दूसरी शादी भी नहीं की । पिता ने टंट्या को लाठी-गोफन व तीर-कमान चलाने का प्रशिक्षण दिया । टंट्या ने धर्नुविद्या में दक्षता हासिल कर ली, लाठी चलाने और गोफन कला में भी महारत प्राप्त कर ली । युवावस्था में उसे पारिवारिक बंधनों में बांध दिया गया द्य कागजबाई से उनका विवाह कराकर पिता ने खेती-बाड़ी की जिम्मेदारी उसे सौप दी । टंट्या की आयु तीस बरस की हो चली थी, वह गाँव में सबका दुलारा था, युवाओ का अघोषित नायक था । उसका व्यवहार कुशलता और विन्रमता ने उसे लोकप्रिय बना दिया । टंट्या के द्वारा कई गरीब आदिवासी परिवार की बहिन बेटियों की शादी कराई गई इसलिये उन्हे  सभी मामा के नाम से पुकारने लगे और उनका नाम टंट्या मामा प्रचलित हो गया का । अंगे्रेजी शासनकाल में उसने अंग्रेजी को मारा काटा था तािा अग्रेजों का धन लूट कर गरीबों में बाट देता था । लोगो में उनका राजा की तरह उसका सम्मान होने लगा । सेवा और परोपकार की भावना में उसे ‘जननायक’ बना दिया ।  उसकी शक्ति निरंतर बढ़ने लगी । युवाओ को उसने संगठित करना शुरू कर दिया । टंट्या का नाम सुनकर साहूकार कांपने लगे ।-उक्त उदबोधन मंगलवार 4 दिसम्बर को स्थानीय बस स्टेंड स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर माला अप्रण एवं पूजनादि करने के बाद भाजपा नेता एवं विधानसभा झाबुआ प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित जन समुदाय कोटंट्या मामा के शहादत दिवस पर संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर  जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दोैलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, ओपी राय, अजय पोरवाल, अंकुर पाठक, भूपेश सिंगोड,राजेन्द्र सोनी, अर्पित कटकानी, शैलेन्द्र सोलंकी, बलवन मेडा,, अंकित भाबर, सुरभान गुण्डियास, मुकेश गवली, मुकेश चन्द्रल कन्हैयालाल लाखेरी, मांगीलाल भूरिया, सहित बडी संख्या में भाजपाईयों ने टंटया मामा की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की । आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए गुमरानसिंह डामोर ने कहा कि  पुलिस ने टंट्या को गिरफ्तार करने के लिए विशेष दस्ता बनाया, जिसमे दक्ष पुलिस वालो को रखा गया । ‘टंट्या पुलिस’ ने कई जगह छापे मारे, किन्तु टंट्या पकड़ में नहीं आया । सन 1880 में टंट्या ने अंग्रेजी हुकूमत को हिला दिया, जब उसने चैबीस गाँवों में डाके डाले, भिन्न-भिन्न दिशाओं और गाँवों में डाके डाले जाने से टंट्या की प्रसिद्धि चमत्कारी महापुरुष की तरह हो गई । डाके से प्राप्त जेवर, अनाज, कपडे वह गरीबो को दे देता था द्य पुलिस ने टंट्या के गिरोह को खत्म करने के लिए उसके सहयोगी बिजानिया को पकडकर फांसी दे दी, जिससे टंट्या की ताकत घट गयी। टंट्या को पकडने के लिए इंग्लेंड से आए नामी पुलिस अफसर की नाक टंट्या ने काट दी द्य सन 1888 में टंट्या पुलिस और मालवा भील करपस भूपाल पल्टन ने उसके विरुद्ध सयुक्त अभियान चलाया । टंट्या का प्रभाव मध्यप्रांत, सी-पी क्षेत्र, खानदेश, होशंगाबाद, बैतुल, महाराष्ट्र के पर्वतीय क्षेत्रो के अलावा मालवा के पथरी क्षेत्र तक फैल गया । टंट्या ने अकाल से पीड़ित लोगो को सरकारी रेलगाड़ी से ले जाया जा रहा अनाज लूटकर बटवाया । टंट्या मामा के रहते कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा, यह विश्वास भीलो में पैदा हो गया था । टंट्या ने अपने बागी जीवन में लगभग चार सौ डाके डाले और लुट का माल हजारों परिवारों में वितरित किया द्य टंट्या अनावश्यक हत्या का प्रबल विरोधी था । जो विश्वासघात करते थे, उनकी नाक काटकर दंड देता था । टंट्या का कोप से कुपित अंग्रेजो और होलकर सरकार ने निमाड में विशेष अधिकारियो को पदस्थ किया । जाबाज, बहादुर साथियों-बिजानिया, दौलिया, मोडिया, हिरिया के न रहने से टंट्या का गिरोह कमजोर हो गया ।पुलिस द्वारा चारो तरफ से उसकी घेराबंदी की गई । भूखे-प्यासे रहकर उसे जंगलो में भागना पड़ा । कई दिनों तक उसे अन्न का एक दाना भी नहीं मिला । जंगली फलो से गुजर करना पड़ा । टंट्या ने इस स्थिति से उबरने के लिए बनेर के गणपतसिंह से संपर्क साधा जिसने उसकी मुलाकात मेजर ईश्वरी प्रसाद से पातालपानी (महू) के जंगल में कराई, किन्तु कोई बात नहीं बनी । 11 अगस्त, 1896 को श्रावणमास की पूर्णिमा के पावन पर्व पर जिस दिन रक्षाबंधन मनाया जाता है, गणपत ने अपनी पत्नी से राखी बंधवाने का टंट्या से आग्रह किया । टंट्या अपने छह साथियों के साथ गणपत के घर बनेर गया । आवभगत करके गणपत साथियों को आँगन में बैठाकर टंट्या को घर में ले गया, जहा पहले से ही मौजूद सिपाहियों ने निहत्थे टंट्या को दबोच लिया । खतरे का आभास पाकर साथी गोलिया चलाकर जंगल में भाग गए । टंट्या को हथकड़ीयो और बेड़ियों में जकड दिया गया । कड़े पहरे में उसे खंडवा से इंदौर होते हुए जबलपुर भेजा गया । जहा-जहा टंट्या को ले जाया गया, उसे देखने के लिए अपार जनसमूह उमडा । 19 अक्टूम्बर, 1889 को टंट्या को फांसी की सजा सुनाई गयी । तथा 4 दिसम्बर 1889 को फांसी दे दी गई । 1857 की क्रांति के बाद टंट्या भील अंग्रेजो को चुनौती देने वाला ऐसा जननायक था, जिसने अंग्रेजी सत्ता को ललकारा । पीडितो-शोषितों का यह मसीहा मालवा-निमाड में लोक देवता की तरह आराध्य बना, जिसकी बहादुरी के किस्से हजारों लोगो की जुबान पर थे । बारह वर्षों तक भीलो के एकछत्र सेनानायक टंट्या के कारनामे उस वक्त के अखबारों की सुर्खिया होते थे । गरीबो को जुल्म से बचाने वाले जननायक टंट्या का शव उसके परिजनों को सौपने से भी अंग्रेज डरते थे । टंट्या को फांसी दी गयी या गोली मारी गई, इसका कोई सरकारी प्रमाण नहीं है, किन्तु जनश्रुति है कि पातालपानी के जंगल में उसे गोली मारकर फेक दिया गया था । जहा पर इस ‘वीर पुरुष’ की समाधि बनी हुई है वहा से गुजरने वाली ट्रेन रूककर सलामी देती है । सैकडो वर्षों बाद भी ‘टंट्या भील’ का नाम श्रद्धा से लिया जाता है । अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ बगावत करने वाले टंट्या का नाम इतिहास के पृष्ठों में स्वर्णाक्षरो से अंकित है ।श्री गुमानसिंह डामोर ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि मामा केसंकल्प को साकार करने के लिये हमे गरीबी, अशिक्षा कुरूतियों को दूर करने तथा उनके अधुरे कार्यो को पूरा करने में अपनी भूमिका निभाना है। जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने  संबोधन में  टंट्या मामा के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मामा ने अंग्रेजों के छक्के छुडा दिये थे  उन्हे गिरफ्तार करने में अग्रेजी हुकुमत को सात साल का समय लगा और जबलपुर जैल में उन्हे फंासी दे दी गई थी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कल्याणसिंह डामोर ने भी टंट्या मामा को जन नायक बताते हुए आदिवासी समाज का देवतुल्य व्यक्तित्व बताया । आभार प्रदर्शन अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेंन्द्रसिंह सोलंकी ने व्यक्त किया ।

मैं राजनीति करने नहीं आदिवासियों की सेवा करने आया हूं गुमान सिंह डामोर

jhabua news
झाबुआ । भाजपा कुंदनपुर मंडल क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं की स्थानीय भाजपा कार्यालय पर आभार बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आदि ने संबोधित किया भाजपा प्रत्याशी डामोर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मैं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजनीति करने नहीं आया हूं मेरा संकल्प और व्रत आदिवासी समाज एवं जनता की सेवा करना है आपके मत और समर्थन और आशीर्वाद से मैं विजय हुआ तो झाबुआ विधानसभा को और कुंदनपुर क्षेत्र को विकास मुखी और सुंदर बनाने का प्रयास जी जान से करूंगा आदिवासी नवयुवकों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास करूंगा किसानों के लिए सिंचाई के उत्तम साधन एवं खेत कल्याण में पानी पहुंचे इसके लिए स्टॉप डेम तालाब के विकास की योजना बना लूंगा इस अवसर पर नाम और ने कहा कि कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के प्रचार तंत्र से बौखला गए हैं और वह अनर्गल आरोप लगाकर मुझे और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने भी संबोधित करते हुए कहा की आपने डामर को जिताया और डामोर प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्री बनेंगे और हम सब का चैमुखी विकास करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में परिश्रम के प्रकार का तक पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने हेतु मेहनत किए वह रंग लाएगी भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी विराम नहीं करना है हमें 15 दिसंबर से पूनः पैक्ट क्षेत्र में काम पर लगना है क्योंकि मिशन 2019 में हमारे सामने बड़ी चुनौती है देश के प्रधानमंत्री पद पर पुनः नरेंद्र मोदी जी को आसींन हम सबको करवाना है आभार सभा का संचालन मंडल अध्यक्ष सुरसिंह हटिला द्वारा सफलतापूर्वक किया गया इस अवसर पर अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सोलंकी सेक्टर प्रभारी सुभाष जैन आदि ने भी संबोधित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री जितेंद्र पंचायत ने किया इस अवसर पर मंडल महामंत्री मानसिंह मीणा सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

फेडरेषन कप में झाबुआ जिले को 3 गोल्ड व 1 ब्राॅन्ज मैडल ’’

jhabua news
झाबुआ । विशाखापटनम में दिनांक 2 व 3 दिसबंर 2018 को ट्रायबल खिलाडियों हेतु आयोजित नेशनल फेडरेशन कप में म0प्र0 का प्रतिनिधित्व करते हुये झाबुआ जिले के बाॅडी बिल्डरों ने 3 गोल्ड व 1 ब्राॅन्ज मैडल जीतकर इतिहार रचा । विजेता खिलाडियों द्वारा इस ऐतेहासिक सफलता का श्रेय राष्ट्रीय खिलाडी, कोच एवं पूर्व चेैम्पियन श्री सुशील वाजपेयी को देते हुये बताया कि श्री वाजपेयी के कठोर अनुशासन, मार्गदर्शन व प्रेरणा में अभ्यास संे सफल होना संभव हो पाया है । विभिन्न भारवर्गो में श्री गुलाबसिंग , धर्मेन्द्र सिंगाड. व पंकज बारिया द्वारा गोल्ड मैडल व अजय मोर्य, द्वारा ब्राॅन्ज मैडल प्राप्त किया गया । वर्तमान में श्री वाजपेयी झाबुआ जिले के आदिवासी बच्चों को कुश्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ ही वेट लिफ्टिंग में निःशुल्क प्रशिक्षण व सहयोग प्रदान कर तैयार कर रहे है , तैयार खिलाडियों द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करते हुये जिले का नाम रोशन किया जा रहा है । जिले के युवा श्री वाजपेयी को अपना आइकाॅन मानते है ।  सुशील पहलवान के नाम से विख्यात श्री वाजपेयी जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) की स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है  एवं जिले के एकमात्र ऐसे खिलाडी है जिन्हें 3 से 4 खेलो में महारत हासिल है श्री वाजपेयी का सपना है कि अपनी ही तरह जिले से अनेक पहलवान तैयार करे , जो राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करे । दिनांक 09.12.2018 रविवार को प्रातः 11.00 बजे जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ मे विजेता बाॅडी बिल्डरों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम रखा गया है । प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री सुभाषजी कर्णावत , श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के प्रवक्ता राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुचारू व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने सामाजिक संगठन एवं कर्मचारी संगठन की बैठक लेकर माना आभार

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 के षांतिपूर्ण संपन्न होने पर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सामजिक संगठन एवं कर्मचारी संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने जिले के सभी विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिले के सामाजिक संगठन एवं कर्मचारी संगठन के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त किया। कर्मचारी संगठन एवं सामाजिक संगठन के सदस्यो ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान हुए अपने अनुभव भी साझा किये। कलेक्टर श्री सक्सेना ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध कर्मचारी संगठन एवं सामाजिक संगठन के सदस्यो के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी सदस्यो की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के कर्मचारी संगठन एवं सामाजिक संगठन के सदस्यो ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जो मेहनत की थी वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। जिलेवासियो की सकारात्मक सोच, सहयोग एवं समन्वय के कारण बिना किसी बाधा के मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारी संगठनो के सदस्य सहित निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

मतगणना हेतु प्रषिक्षण 05 एवं 06 दिसंबर को
        
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना हेतु दिनांक 05 दिसंबर 2018 एवं 06 दिसंबर 2018 को प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा, जिसमे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया जावेगा। प्रषिक्षण षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ मे दिया जायेगा। दिनंाक 05 दिसंबर 2018 को मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को, प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक एवं दिनांक 06 दिसंबर 2018 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आॅब्जर्वर को, एवं दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक डाक मतपत्र की गणना करने के लिये नियुक्त षासकीय सेवक तथा माइक्रो आॅब्जर्वर को प्रषिक्षण दिया जाएगा। चुनाव प्रषिक्षण के दौरान षासकीय सेवक प्रषिक्षण स्थल झाबुआ, पेटलावद, थांदला मे बैंक पास-बुक की छायाप्रति नोडल अधिकारी को उपलब्ध करावे  विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतगणना कार्य हेतु नियुक्त सभी षासकीय सेवक प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षण स्थल पर बैंक पास-बुक की छायाप्रति या बैंक स्टेटमेंट जिसमे खाता क्र. एवं आईएफएससी कोड का उल्लेख हो अनिवार्य रूप से मानदेय नोडल अधिकारी श्री एम.एल. सांकला सहायक लेखाधिकारी षहरी विकास अभिकरण एवं उनकी टीम को मानदेय पत्रक के साथ उपलब्ध कराये। क्योंकि मानदेय का भुगतान ई-पेमेंट के माध्यम से सीधे खातो मे जमा किया जाना है। प्रषिक्षण के दौरान नियुक्त सभी कर्मचारी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिष्चित करे।

मतगणना दिवस पर मतगणना सारणीकरण कार्य करने हेतु नियुक्त अधिकारियो/कर्मचारियो का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 को सुचारू रूप से संपन्न कराये जाने हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी मतगणना दिनांक 11 नवंबर 2018 को, मतगणना सारणीकरण कार्य करने हेतु लगाई गई है। मतगणना दिवस को रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर से विधानसभावार एवं मतदान केंद्रवार जानकारी गणनापर्ची/निर्धारित प्रपत्र मे प्राप्त कर निर्धारित/आवष्यक प्रपत्रो मे जानकारी तैयार की जावेगी। प्रभारी अधिकारी सारणीकरण के मार्गदर्षन मे निर्धारित/आवष्यक प्रारूप तैयार करवाया जाकर अपने दल को उपलब्ध करावेंगे तथा निर्वाचन कार्यालय से प्रभारी अधिकारी के माध्यम से संपर्क कर आवष्यक जानकारी एवं प्रारूप प्राप्त करेंगे। जिला स्तरीय सारणीकरण दल हेतु नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को डाॅ तारिणी जौहरी गंग, जिला योजना अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सारणीकरण द्वारा जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय मे विधानसभावार सारणीकरण कार्य हेतु प्रषिक्षण प्रदान किया गया। प्रषिक्षण मे प्रारूप वार विस्तृत चर्चा की गई एवं इस कार्य हेतु गठित दलो द्वारा रिहर्सल भी की गई।

निर्वाचन हेतु डाक मतपत्र की गणना भी 11 दिसंबर को होगी
      
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले मे प्राप्त डाक मतपत्र की गणना भी दिनांक 11 दिसंबर 2018 को षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये प्राप्त डाक मतपत्र की गणना के लिये तीन-तीन टेबल लगाई जाकर गणना कार्य संपादित किया जायेगा। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र ने संबंधित अधिकारियो को उक्त प्रावधान से समस्त अभ्यर्थियो को अवगत कराने हेतु निर्देषित किया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढकर 15 दिंसबर नियत
        
झाबुआ । जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढाकर 15 दिसंबर 2018 नियत कर दी गई है। नवोदय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा की तिथि 06 अप्रैल 2019 षनिवार रहेगी। कक्षा 3,4 एवं 5 मे आवेदन के लिये झाबुआ जिले के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे लगातार अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिये। आवेदन हेतु वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद एवं ूूूण्रदअरींइनं1ण्वतह है। आवदेन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किया जायेंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस मे जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 रातीतलाई कार्यालय मे संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन मे सहायता हेतु झाबुआ ब्लाक मे 9461904377 एवं 9826043526 पर, रामा ब्लाक मे 8890617017 एवं 7024476604 पर, रानापुर ब्लाक मे 9770595909 एवं 9009512324 पर तथा अन्य सहायता हेतु 9981777261, 9818074364 एवं 9407459811 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने हेतु आॅनलाईन आवेदन कर सकते है
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची मे नाम जोडने, संषोधन करने एवं नाम हटाने का कार्य निरंतर जारी रहता है। अतः ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची मे नही है, वे मतदाता सूची मे नाम दर्ज करवाने के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकते है एवं मतदाता सूची मे अपना नाम अन्य स्थानो पर स्थानांतरित करवाने के लिये भी आवेदन कर सकते है।

मतगणना के लिये 14 हजार 600 मतगणना कर्मी तैनात

झाबुआ । मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 11 दिसम्बर, 2018 को सभी जिलों में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रातः 8.00 बजे से आयोग द्वारा अनुमोदित मतगणना स्थलों में मतगणना प्रारंभ होगी। प्रदेश में मतगणना 306 मतगणना कक्षों में की जायेगी। प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर 14 टेबिल के साथ 1 टेबल मतपत्रों की गिनती के लिये लगाई जायेगी। इस प्रकार कुल 3 हजार 450 टेबिल लगाई जायेंगी। मतगणना के लिये रिजर्व सहित लगभग 14 हजार 600 मतगणना कर्मियों को तैनात किया जायेगा।

विश्व दिव्यांग दिवस पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
विजेताओ को प्रमाण पत्र वितरित किये गये
jhabua news
झाबुआ । विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित विकलांग पुनर्वास केंद्र झाबुआ में दिव्यांगजनों के लिए 03 एवं 04 दिसंबर को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत एकल नृत्य, सामूहिक संगीत (गान) एवं वादन कार्यक्रम आज आयोजित किए गये। विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता रहे प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी के लिए विकलांग पुनर्वास केंद्र में विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया।

ईवीएम के कंट्रोल यूनिट का डिस्पले पैनल देख सकेंगे उम्मीदवार एजेंट
      
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा के लिए 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दौरान ईवीएम के कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट बटन दबाते समय प्रत्याशियों के एजेंट को डिस्पले पैनल दिखाया जायेगा। मतगणना सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गए वोट की गिनती कर सकें, जो कंट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित होंगी।  इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यकता होने पर मतगणना सहायक को कंट्रोल यूनिट को इस प्रकार उठाकर रखना होगा कि डिस्पले पैनल न सिर्फ मतगणना का सुपरवाइजर बल्कि मतगणना टेबिल पर बैठे दूसरे मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर और जाली की दूसरी ओर बैठे प्रत्याशी के एजेंट को भी दिखाई दे। यदि कोई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करता है तो मतगणना सुपरवाइजर को उसके संतोष के लिए फिर से रिजल्ट दिखाना होगा। आयोग ने यह निर्देश भी दिए है कि जब प्रत्येक मतदान की टेब्ल्युलेशन शीट(फार्म 17 सी) रिटर्निंग आफीसर की मेज पर आ जाती है तो रिटर्निंग आफीसर का कत्र्तव्य होगा कि रिटर्निंग आफीसर टेबिल पर बैठे प्रत्याशी, उसके एजेंट, मतगणना एजेंट को प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रत्येक प्रत्याशी को रिजल्ट को नोट करने दें।

मतगणना एजेंट, मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे

झाबुआ । विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में होगी। सभी मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल पर प्रातः 7.30 बजे के पूर्व प्रवेश लेना होगा। नियत समय के पश्चात किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोई भी मतगणना अभिकर्ता एक बार मतगणना प्रारंभ होने के बाद कक्ष से बाहर मतगणना समाप्ति तक नहीं जा सकेगा। मतगणना स्थल पर कोई भी मतगणना एजेंट मोबाइल फोन, केल्कुलेटर, खाने पीने की सामग्री आदि लेकर नहीं आयेंगे। उन्हें केवल एक पेन एवं दो कागज ले जाने दिया जाएगा।

गणना अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद रजिस्टर्ड दलों के गणना अभिकर्ता तथा उनके पीछे निर्दलीय प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबल के लिए अभिज्ञान पत्र जारी किया जाएगा वे उसी टेबल पर बैठेंगे।

मतों की गणना
मतों की गणना डाकमत पत्रों की गणना से शुरू होगी। ईवीएम में डाले गए मतों की गणना विधानसभावार गणना टेबलों पर प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए टेबल लगाई गई हैं।

धूम्रपान प्रतिबंधित
निर्वाचन आयोग ने मतगणना परिसर में धूम्रपान और तम्बाकू के उपयोग को भी प्रतिबंधित किया है ।  आयोग ने इस प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिये हैं ।

नोटा का रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं
विधानसभा चुनाव की मतगणना में नोटा को मिले मतों का चुनाव परिणाम पर कोई प्रभाव नहीं होगा। सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला उम्मीदवार विजयी घोषित किया जाएगा।
मतगणना स्थल पर अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतगणना हाल में अंदर केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा, इनमें गणना पर्यवेक्षक और गणना सहायक, निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन के संबंध कत्र्तव्यारूढ लोकसेवक एवं उम्मीदवार तथा उनके निर्वाचन और गणना अभिकर्ता शामिल रहेंगे। मतगणना प्रारंभ होने के पूर्व यह भी देख लेने को कहा गया है कि अधिकृत व्यक्तियों के अलावा अन्य कोई व्यक्ति हाल में उपस्थित न हो। आयोग ने यह भी ध्यान रखने को कहा है कि निर्वाचन के संबंध में कत्र्तव्यारूढ़ लोकसेवक के अंतर्गत सामान्य रूप से पुलिस अधिकारी नहीं आते हैं, ऐसे अधिकारियों को चाहे वे वर्दी में हो, या सादे वस्त्रों में, सामान्यतः नियमानुसार काउंटिंग हाल के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने या किसी भी प्रकार के अन्य प्रयोजन से अंदर बुलाने का निर्णय न लिया जाए। इसी तरह केन्द्र अथवा राज्यों के मंत्री, राज्य मंत्री और उपमंत्री भी इस श्रेणी नहीं आते। वे काउंटिंग हाल में केवल अभ्यर्थी के रूप में आ सकते हैं। आयोग के निर्देशानुसार उनकी नियुक्ति निर्वाचन या गणना अभिकर्ताओं के रूप में नहीं की जा सकती, क्योंकि वे गनमेन की सुरक्षा में होते हैं। इसलिए उन्हें काउंटिंग हाल में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। आयोग ने उक्त ब्यौरे के अनुसार व्यक्तियों के प्रवेश को कड़ाई से विनियमित करने को कहा है। आयोग के अनुसार किसी भी परिस्थिति में गणना स्थल पर अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।

सभी रिटर्निंग अधिकारी आयोग के द्वारा तय गाईडलाइन अनुसार कार्यवाही सुनिष्चित करे-कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन की गणना हेतु कलेक्टर ने आरओ की बैठक लेकर दिये निर्देष
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना 11 दिसंबर को की जाना है। इस हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मतगणना कार्य के लिये रिटर्निंग अधिकारियो की बैठक ली गई एवं व्यवस्था हेतु आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सक्सेना ने रिटर्निंग अधिकारियो को निर्वाचन आयोग द्वारा तय गाईडलाइन एवं निर्देषानुसार व्यवस्थाएं करने तथा अपेक्षित जानकारी समय सीमा मे निर्वाचन आयोग को प्रेषित करने के लिये निर्देष दिये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

$
0
0
विहिप बजरंग दल ने दिया सांसद को शिकायती पत्र , पांच सौ सालों से कर रहे है राम मंदिर की मांग 

sehore news
सीहेार। अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए भोपाल पहुंचकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला प्रतिनिधि मंडल ने सासंद आलोक संजर को शिकायती पत्र दिया है। विहिप ने कहा की न्याय पालिका में सन १९५० से विरोधी मूल मुकदमें को टालने के लिए नाकाम कोशिश कर रहे है। हिन्दू सन १५ २८ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे है।  सर्वोच्य न्यायालय ने इस मुकदमें को प्राथमिकता में रखा है आगे निर्णय क्या होगा निश्चित नहीं है। हिन्दू समाज बीते पांच सौ सालों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस मामले में अनावश्यक बिलम्ब कर हिन्दू समाज के धेर्य कर परीक्षा ली जा रहीं है। केंद्रीय सरकार कानून बनाकर हीं इस वर्तमान परिस्थिति का समाधान कर सकती है। प्रतिनिधि मंडल में संत समाज सहित संगठन के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख अजीत सिंह शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश  कुशवाहा,जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिलाकोषाध्यक्ष पंडित मोहितराम पाठक सहित दुर्गा वाहिनी की बहने और प्रांतीय जिला पदाधिकारीगण शामिल थे। 

एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण का आयोजन मैनेज नोडल संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं दुग्ध उत्पादन आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में रूचि रखने वाले युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता कृषि विषय में हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण है।  कृषि विषय में उच्च शिक्षित स्नातक अथवा  स्नातकोत्तर युवाओं को प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के निःषुल्क रहवासीय प्रषिक्षण पष्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। प्रषिक्षण हेतु आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा जिस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2018 है। आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय पर दूरभाष क्रं 0755-4000905 अथवा मोबाईन नं 9340205525 पर संपर्क किया जा सकता है।

7 दिसम्बर तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन  के संबंध में 7 दिसम्बर को अपरान्ह 5.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क के प्रावधानों के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचना अवधि में कोई एक्जिट पोल, एक्जिट ओपिनियन आयोजित करना और उसका परिणाम प्रकाशित करना एवं प्रसारित करना प्रतिबंधित रहेगा।

कौशाम्बी : महिला आयोग की सदस्या ने महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की की सुनवाई

$
0
0
women-commission-hearing-kaushambi
कौशाम्बी । राज्य महिला आयोग की सदस्या ऊषा रानी ने काशीराम गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न से संबंधित कुल 10 प्रकरणों की सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के समय पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशीलता बरतते हुए उस पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्हेने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित मामले की विवेचना त्वरित गति से करते हुए अभियुक्त को दण्ड दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई किया जाना चाहिये, जिससे कि लोग ऐसे प्रकरणों से सीख लेते हुए महिला उत्पीड़न न करें। महिला उत्पीड़न की सनुवाई में कु0 फरीदा निवासी सालेपुर करारी, थाना करारी, सबा पत्नी मोबीन ग्राम हिसामपुर थाना करारी, सितारा देवी पत्नी शिवकुमार निवासिनी सोनारन का पुरवा थाना मंझनपुर, सरिता देवी पत्नी कैलाश नाथ हिसामपुर परसखी थाना कोखराज, स्वेता मौर्य डिढ़वा उखैया खास थाना कारारी सहित अन्य प्रकरणों पर महिला आयोग की सदस्या ने सुनवाई की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। इसी तरह से रीतू त्रिपाठी पुत्री रामानुज त्रिपाठी ग्राम केन पोस्ट कनवार धर्मादेवी इंटर कालेज की छात्रा है, छात्रा के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउण्ट चलाये जाने के प्रकरण की सुनवाई करती हुई सदस्या ने पुलिस अधिकारियो को प्रकरण में संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर उप चिकित्साधिकारी डा0 छवि जौहरी, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर एस एन पाठक, अजीत कुमार संरक्षण अधिकारी, मीनाक्षी प्रभारी महिला समाख्या, महिला थाना प्रभारी, 181 महिला हेल्प लाइन, एवं अन्य संबंधित महिला कल्याण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।   

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में टाउन क्रिकेट क्लब रेड और टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू विजयी

$
0
0
madhubani-kricket-town-cricket-club-won
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त मधुबनी क्रिकेट संघ के जिला क्रिकेट लीग के पंडोल हाई स्कूल मधुबनी में खेले गए सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर का मैच टाउन क्रिकेट क्लब रेड मधुबनी के साथ हुआ जिसमें सद्भावना क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 23.3 ओवर में 118 रन का स्कोर खड़ा कर सकी जिसमें साकेत चौधरी 20 अरमान आलम 24 वसी अहमद 10 हिमांशु ठाकुर 17 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट क्लब की ओर से हर्ष ने चार विकेट के सोनू ने दो विकेट लिए।  जवाब देने बल्लेबाजी के लिए निर्धारित स्कोर को प्राप्त करने के लिए लेते हुए इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया जिसमें रतन कुमार ने सर्वाधिक 40 फैजल ने 45 रनों का योगदान दिया करते हुए सद्भावना क्रिकेट क्लब की ओर से आदर्श ने तीन विकेट के लिए। इस मैच के निर्णायक की भूमिका में अमरेंद्र पांडे और अनिल कुमार थे।

वहीं दूसरी ओर झंझारपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू का मुकाबला हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब कोठिया के साथ हुआ जिसमें टाउन क्लब क्रिकेट ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 115 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें आयुष आनंद ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब की ओर से समीर कुमार झा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उतरी हेमचंद्र स्पोर्टिंग क्लब की पूरी टीम मात्र 68 रन पर सिमट गई उनकी ओर से रमन राधा ने सर्वाधिक 18 रन का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए टोन क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया इस मैच में निर्णायक की भूमिका में रविंद्र कुमार सिंह और अमित रंजन थे| वही कल डायमंड क्रिकेट क्लब का मुकाबला टाउन क्रिकेट क्लब पंडोल हाई स्कूल पर होगा और वही झंझारपुर में नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब का मुकाबला डायमंड रेड क्रिकेट क्लब के साथ होगा|

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

$
0
0
मतगणना के महत्वपूर्ण पहलुओं से प्रशिक्षित हुए गणनाकर्मी

vidisha news
विदिशा जिले में की पांचो विधानसभाओं में मतदान उपरांत मतगणना का कार्य आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 11 दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से एसएटीआई में बनाए गए स्ट्रांगरूमों के समीप के कक्षो एवं हाल में शुरू होगी।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को मतगणनाकर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में मतगणना के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने गणनाकर्मियों से कहा कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शी एवं गंभीरता से करें। गणना में किसी भी प्रकार की त्रुटि संभव नही है इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने मेनडिटी व्हीव्हीपैट और डिमांड व्हीव्हीपैट की गणना कैसे की जानी है पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया कि मेनडिटी व्हीव्हीपैट में दो परिस्थितियों का अनुपालन किया जाएगा जिसमें आरो के द्वारा एक ड्रा निकाला जाएगा उस ड्रा में विधानसभा का नाम, मतदान केन्द्र का नाम और निर्धारित साइज में मतदान केन्द्र का नम्बर लिखा होगा। ड्रा के माध्यम से निकली पर्ची नम्बर वाले व्हीव्हीपैटो के मतों की गणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि विजन बाक्स में अभ्यर्थियों के सिम्बल लगे होेंगे उसमें गणना पर्चियों को रखते जाएंगे। सम्पूर्ण गणना के उपरांत मतलेखा पंजी से लेखा का टोटल मिलान होना चाहिए।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मास्टर टेªनर्सो द्वारा मतगणना के संबंध में जो जानकारियां दी जा रही है उसे आत्मसात करें। गणना के संबंध में जो भी शंकाएं हो उसका समाधान जरूर प्राप्त करें। मतगणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण है जिसमें किसी भी प्रकार से प्रशासकीय तंत्र से चूक ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। मास्टर टेªनर्सो द्वारा स्ट्रांगरूम से प्राप्त होने वाली ईव्हीएम से मतगणना का कार्य कैसे किया जाएगा की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इससे पहले बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबिलों पर मतगणना कार्य किया जाएगा। सबसे पहले डाकमतों की गणना होगी। इसके पश्चात साढे आठ बजे से ईव्हीएम के मतों का गणना कार्य शुरू होगा। मत गिनने हेतु जिन अमले को तैनात किया गया है वे अपनी कार्यप्रणाली को निष्पक्ष सुनिश्चित करें। आयोग के गणना संबंधी सभी नियम दिशा निर्देशों का सूक्ष्मता के साथ अध्ययन करें।  एसएटीआई के तीन कक्षों में आज प्रथम चरण का मतगणना प्रशिक्षण संबंधितों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें मास्टर टेªनर्सो के द्वारा बखूबी जानकारियां दी गई और उन्हें गणना के तौर तरीकों की जानकारी मौखिक तथा पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी गई है। इस दौरान किस टेबिल पर विधानसभा क्षेत्र के किन-किन मतदान केन्द्रों की ईव्हीएम मशीन  भी आएगी के संबंध में भी अवगत कराया गया। ईव्हीएम मशीन खोलने से पहले उसमें लगे टैग का मिलान कर उपस्थित अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा ताकि उनके द्वारा दर्ज किए गए नम्बर से मिलान हो सकें। प्रशिक्षणार्थियों को अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान गोपनीयता भंग ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण में गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रोआब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौज्ूाद थे।  

स्ट्रांग रूम का जायजा , कलेक्टर ने निरीक्षण पंजी में हस्ताक्षर किए

vidisha news
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन मंे विदिशा जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांगरूम परिसर का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह चैहान ने  बुधवार को संयुक्त रूप से स्ट्रांगरूम परिसर का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने स्ट्रांगरूम में संधारित निरीक्षण पंजी में निरीक्षण टीप अंकित कर बकायदा हस्ताक्षर किए। कलेक्टर श्री ंिसंह ने विभिन्न अभ्यर्थियों के द्वारा निजी स्तर पर तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों के लिए बनाए गए पंडाल में पहुंचकर उनसे चर्चा की तथा स्ट्रांग रूम परिसर के सीसी कैमरो के माध्यम से एलईडी पर हो रहे प्रसारण का अवलोकन निजी सुरक्षा कर्मियों के द्वारा सतत किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधितों से संवाद कर किसी भी प्रकार की दिक्कत तो नही हो रही है कि जानकारी प्राप्त की।  स्ट्रांगरूम परिसरों में तैनात सुरक्षाकर्मियों से बेरिकेट के इस पार खडे़ होकर कलेक्टर श्री सिंह ने सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में पूछताछ की। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में हर रोज स्ट्रांगरूम परिसर का जायजा संबंधित अधिकारियों के द्वारा लिया जा रहा है।  विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया में उपयोग लाई गई ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट को एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह के समीप बनाए गए स्ट्रांगरूम में ट्रिपललाॅक परिधि की सुरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। स्ट्रांगरूमों की सुरक्षा के लिए आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार सुरक्षाकर्मी भी चैबीस घंटे तैनात है। कलेक्टर के द्वारा आज किए गए निरीक्षण अवसर पर स्ट्रांगरूम की प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव तथा जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन भी मौजूद थे।

आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 

विदिशा जिला मुख्यालय पर आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जाएगा। भर्ती रैली के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की समीक्षा बुधवार को कलेक्टेªट के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन के द्वारा की गई। इस अवसर पर कर्नल मानस एस दीक्षित, मेजर पवन कुमार के अलावा आर्मी सेना के अन्य अधिकारी तथा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  कर्नल श्री दीक्षित ने बताया कि सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया एसएटीआई विदिशा के प्रागंण में सम्पन्न होगी। सबसे पहले आवेदकों की ऊंचाई मापी द्वार के अन्दर से प्रवेश दिया जाएगा ताकि कम ऊंचाई वाले अभ्यर्थियों की यही छंटनी हो सकें। इसके पश्चात् टेªडवार बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। चार सौ मीटर की दौड़ के उपरांत शारीरिक परीक्षण और शैक्षणिक दस्तावेंजो की जांच की जाएगी। उपरोक्त प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को काॅमन लिखित परीक्षा में शामिल होने की पात्रता होगी। कामन लिखित परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया जाएगा।  कर्नल श्री दीक्षित ने बताया कि 16 जनवरी से जिलेवार अभ्यर्थियों को आर्मी भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा ताकि निर्धारित तिथि को संबंधित जिले के अभ्यर्थी सुगमता से प्रक्रिया में शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले में आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली में विदिशा, बैतूल, हरदा, छिंदवाडा, भोपाल, सीहोर, होशंगाबाद, राजगढ़, रायसेन जिले के अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला पंचायत सीईओ डाॅ जैन ने आर्मी भर्ती के मद्देनजर जिला प्रशासन के द्वारा क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी के संबंध में विचार विमर्श कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

नेशनल लोक अदालत में 11574 प्रकरणों का निराकरण होगा, जन जागरूकता बाईक रैली आज 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्यामचरण उपाध्याय के मार्गदर्शन में  आठ दिसम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर विदिशा के साथ-साथ गंजबासौदा, सिरोंज, लटेरी एवं कुरवाई तहसील स्तरीय न्यायालयों पर एक साथ किया गया है।  अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री डीपीएस गौर ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में 11574 प्रकरणों को निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें न्यायिक न्यायालयों के 2131 तथा प्रीलिटिगेशन के 9443 प्रकरण शामिल है।  नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु छह दिसम्बर को एक बाईक रैली का आयोजन किया गया है जो प्रातः साढे दस बजे जिला न्यायालय परिसर से शुरू होगी और करीब 56 किलोमीटर की दूरी तय कर शाम पांच बजे एडीआर सेन्टर पर पहुंचेगी जहां उसका समापन होगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी ने बताया कि बाईक रैली में छह सदस्य सर्व श्री प्रकाश अहिरवार, श्री शोभित आचार्य, श्री अभिषेक शर्मा, श्री यश छतारीवाल, श्री तरूण चावरिया और श्री अक्षय साहू शामिल है जो नगर एवं समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर वहां रूकेंगे और नेशनल लोक अदालत के आयोजन के उद्वेश्यों पर प्रकाश डालते हुए आमजनों को उसकी उपयोगिता से अवगत कराएंगे।

समस्तीपुर : प्रदेश की नीतीश सरकार तथा केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल

$
0
0
nitish-modi-government-fail
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक -05.12.18 को समस्तीपुर सर्किट हाउस में आयोजित एक "प्रेस वार्ता "  को सम्बोधित करते हुए बिहार विधानसभा के निवेदन समिति के अध्यक्ष -सह -राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा की प्रदेश की नीतीश सरकार तथा केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है l  उन्होंने कहा की प्रदेश में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है l  मुजफ्फरपुर की महापाप की घटना से देश व दुनिया में बिहार का नाम बदनाम हुआ है l उन्होंने कहा की उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बहुचर्चित सृजन घोटाले के सृजनकर्ता है l  उन्होंने कहा की मुजफ्फरपुर की घटना के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मुख्यमंत्री के निजी सम्बन्ध है l  उन्होंने कहा की अगर C.B.I मुख्यमंत्री का "नार्को टेस्ट "  करे तो सच्चाई सामने आ जाएगी l उन्होंने कहा की नीतीश सरकार दुर्भावना से ग्रसित होकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी का  बंगला खाली कराना चाह रही है l  ये न्यायोचित नहीं है l  उन्होंने कहा की यह मामला हाई कोर्ट के डबल बैंच में विचाराधीन है l  अतः जब तक डबल बैंच का फैसला नहीं आता है तब तक बंगला खाली नहीं कराया जाना चाहिए ?  राजद प्रवक्ता ने सवाल किया की आखिर किस हैसियत से जद यू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ सिंह , उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर तथा प्रवक्ता संजय सिंह सरकारी बंगले  में रह रहे है ?? उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार नफरत की राजनीति कर रही है l  केंद्रीय जाँच एजेंसियो का दुरूपयोग किया जा रहा है l यह लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है l प्रधानमंत्री मोदीजी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहजी के अहंकार के कारण राजनीति का स्तर काफी नीचे चला गया है । ओछेपन की राजनीति हो रही है । यह भाजपा व केंद्र सरकार की सड़ी-गली मानसिकता का परिचायक  है । प्रांतीय राजद प्रवक्ता ने कहा की भाजपा का मुखर विरोधी होने और मोदीजी के समक्ष घुटने नहीं टेकने के कारण लालुजी और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है । भाजपा व केंद्र सरकार के द्वारा लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसा प्रतीत होता है की देश अब तानाशाह की ओर बढ़ रहा है । राजद प्रवक्ता ने कहा की R.S.S तथा B.J.P नफरत फैला कर व सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर देश बांटनें की एक बड़ी साजिश में लगी है ।  प्रेस वार्ता के समय राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , प्रोफेसर राजेन्द्र भगत , मोo अरमान सदरी, प्रांतीय राजद नेता ललन यादव , राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , महासचिव रामविनोद पासवान , कार्यालय सचिव रोशन यादव , राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , राजद अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद राम, विश्वनाथ राम, विजय कुशवाहा , दीपक यादव , मनोज कुमार राय,  जयशंकर राय, अनिल गुप्ता , रामजपित महतो , अंकित राज, सुमित यादव , विपीन कुमार राय, सुरेश राय, रंजन कुमार कुशवाहा , ओमप्रकाश यादव , परमानंद राय, विजय पंडित , नवीन कुमार आदि मौजूद थे l

फोर्ब्स सूची: सलमान लगातार तीसरे साल सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेता

$
0
0
forbes-list-salman-earns-the-highest-earning-third-consecutive-year
नयी दिल्ली 05 दिसंबर, फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार सलमान खान ने लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वाले भारतीय सेलिब्रिटी की सूची ‘फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100’ में पहला स्थान हासिल किया है वहीं दीपिका पादुकोण शीर्ष पांच में स्थान बनाने वाली पहली अभिनेत्री बन गयी हैं।  फोर्ब्स इंडिया की 100 सबसे अमीर सेलिब्रिटी की सूची में 253.25 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सलमान पहले पायदान पर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों और विज्ञापनों के जरिये ये कमाई की है। सूची के 100 सेलिब्रिटी की कुल आय 3,140.25 करोड़ रुपये है जिसका लगभग आठ प्रतिशत यानी 253.25 करोड़ रुपये अकेले सलमान की कमाई है।  जाने-माने अभिनेताओं को चुनौती देते हुए दूसरा स्थान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हासिल किया है। उनकी सालाना कमाई 228.09 करोड़ रुपये हुई जो पिछले साल की आमदनी की तुलना में 116.53 प्रतिशत ज्यादा है। तीसरे पायदान पर अक्षय कुमार हैं जिनकी सालाना कमाई 185 करोड़ रुपये है। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के लिए यह वर्ष अच्छा नहीं रहा। उनकी एक अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई और इस दौरान उन्होंने महज 56 करोड़ रुपये की कमाई की जिसके कारण वह सूची में दूसरे स्थान से फिसलकर 17वें स्थान पर आ गये हैं। फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट को सेलिब्रिटी की एक अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक की कमाई को आधार बनाया गया है। शाहरुख की कमाई में 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी।  दीपिका पादुकोण इस सूची में चौथा स्थान हासिल करके शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली पहली अभिनेत्री बन गयी हैं। उनकी इस साल की कमाई 112.8 करोड़ रुपये रही जिसमें सबसे बड़ा हिस्सा उनकी सर्वाधिक विवादित फिल्म पद्मावत का रहा। पिछले वर्ष 68 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सातवें पायदान पर रहीं प्रियंका चोपड़ा इस वर्ष महज 18 करोड़ की कमाई के कारण 49वें पायदान पर उतर गयीं। इस वर्ष सूची में महिलाओं की कुल संख्या भी पिछले वर्ष के 21 की तुलना में 18 रह गयी।  इस सूची में पांचवें स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं क्रिकेट खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी हैं जिनकी सालाना आय 101.77 करोड़ रुपये है जबकि पिछले साल उनकी कमाई 63.77 करोड़ रुपये थी। छठे स्थान पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं जिन्होंने इस साल 97.50 करोड़ रुपये की कमाई कर इस सूची में जगह बनायी है। पिछले साल उनकी कमाई केवल 68.75 करोड़ रुपये थी।  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 96.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी कमाई पिछले वर्ष की 40 कराेड़ रुपये की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो गयी है। आठवें पायदान पर हैं अभिनेता रणवीर सिंह जिनकी कुल कमाई 84.67 करोड़ रुपये है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई 62.63 करोड़ रुपये थी। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने 80 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ नौवां स्थान हासिल किया है। पिछले साल उनकी सलाना कमाई अधिक 82.50 करोड़ रुपये थी।  इस सूची में दसवें स्थान पर हैं अभिनेता अजय देवगन जिन्होंने इस साल 74.50 करोड़ रुपये की कमाई कर फोर्ब्स में जगह बनाई है। पिछले साल उनकी कमाई केवल 48.83 करोड़ रुपये थी।  दक्षिण भारत के 15 सेलिब्रिटी इस सूची में हैं जिनमें तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योग से सात और केरल का एक सेलिब्रिटी शामिल है। 

चित्रा मुदगल समेत 24 लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार

$
0
0
24-writers-including-chitra-mudgal-sahitya-akademi-award
नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर, हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुदगल, उर्दू के लेखक रहमान अब्बास और मैथिली की लेखिका वीणा ठाकुर समेत 24 लेखकों को वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाने की बुधवार को यहाँ घोषणा की गयी। पंजाबी के लिए यह पुरस्कार मोहनजीत, राजस्थानी में राजेश कुमार व्यास, अंग्रेजी में अनीस सलीम और गुजराती में शरीफा वीजलीवाला को दिया जायेगा। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में कार्यकारी मंडल की बैठक में इन पुरस्कारों को मंजूरी दी गयी। इन लेखकों को ये पुरस्कार अगले वर्ष 29 जनवरी को राजधानी में एक समारोह में दिए जायेंगे। प्रत्येक लेखक को पुरस्कार में एक-एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न दिए जायेंगे। दस दिसम्बर 1944 को चेन्नई में जन्मी और गत पांच दशकों से साहित्य में सक्रिय श्रीमती मुदगल को यह पुरस्कार उनके उपन्यास “पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नाला सोपारा” के लिए दिया जायेगा। हिन्दी के लिए यह निर्णय गोविंदा मिश्र, उषा किरण खान और डॉ. चन्द्र त्रिखा की चयन समिति ने लिया। श्रीमती मुदगल ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि उन्हें इस पुरस्कार से काफी खुशी मिल रही है। उन्हें इस बात की कोई शिकायत नहीं कि उनके चर्चित उपन्यास आंवा को साहित्य अकादमी पुरस्कार नही मिला। पाठकों ने कमलेश्वर के चर्चित उपन्यास “कितने पाकिस्तान” की तरह मेरे उपन्यास को सराहा था लेकिन कमलेश्वर जी को मिलने पर उन्हें काफी खुशी हुई थी। अकादमी के सचिव श्री निवास राव ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार सात कविता संग्रह, छह उपन्यास और छह कहानी संग्रह तथा तीन आलोचना एवं दो निबंध संग्रह को पुरस्कार के लिए चुना गया है। ये पुरस्कार साहित्योत्सव में दिए जायेंगे जिसमें इस बार राष्ट्रीय सेमिनार भारतीय साहित्य में महात्मा गांधी पर होगा। इस बार संवत्सर व्याख्यान भारत रत्न से सम्मानित प्रसिद्ध वैज्ञानिक सी एन आर राव देंगे और चंद्रशेखर धर्माधिकारी गांधी जी पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करेंगे।

सरकार एनपीएस 95 के पेंशनधारकों के साथ : गंगवार

$
0
0
government-with-nps-95-pensioners-gangwar
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर,केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की एनपीएस-95 के प्रदर्शनकारी पेंशनधारकों से मुलाकात की और उन्हें पेंशन में बढ़ोतरी का आश्वासन दिया। ईपीएफ राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राउत ने मुलाकात के बाद यहां संवाददाताआें को बताया कि श्री गंगवार ने एनपीएस-95 के पेंशनधारकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की और उन्हें राहत देने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि 60 से 80 साल की उम्र के पेंशनधारक न्यूनतम पेंशन 7500 रुपये करने की मांग को लेकर ईपीएफओ के मुख्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे हैं।  श्री गंगवार ने कहा कि सरकार पेंशनधारकों की पेंशन एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने पर विचार कर रहे हैं। पेंशनधारक कोशियारी समिति की सिफारिशों के तहत कम से कम 7,500 रुपये मासिक पेंशन और अंतरिम राहत के रूप में 5000 रुपये और महंगाई भत्ते की मांग के लिए संघर्ष कर रहे है। 

संचार के क्षेत्र में नयी क्रांति लायेगा जीसैट-11 : मनोज सिन्हा

$
0
0
gsat-11-sinha-will-bring-new-revolution-in-the-field-of-communication
नयी दिल्ली 05 दिसंबर,संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि फ्रेंच गुयाना से प्रक्षेपित भारतीय उपग्रह जीसैट-11 संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लायेगा तथा इससे हाई स्पीड डाटा की उपलब्धता बढ़ेगी।  श्री सिन्हा ने यहाँ एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “आज जो उपग्रह प्रक्षेपित किया गया है, मैं उससे जुड़े इसरो के सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ। यह संचार क्षेत्र में नयी क्रांति लाने वाला साबित होगा। इससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के काम को गति मिलेगी।” उल्लेखनीय है कि जीसैट-11 का भारतीय समयानुसार आज तड़के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से प्रक्षेपण किया गया। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे वजनी संचार उपग्रह है।  इसरो के अध्यक्ष डॉ. के. शिवन ने भी जीसैट-11 के सफलतापूर्वक उसकी कक्षा में स्थापित किये जाने के बाद कहा कि यह भारत नेट परियोजना के तहत ग्रामीण इलाकों तथा दुर्गम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा। 

देश का सबसे वजनी उपग्रह जीसैट-11 सफलतापूर्वक प्रक्षेपित

$
0
0
gsat-11-successfully-launched
बेंगलुरु 05 दिसंबर, देश का सबसे वजनी, सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली उपग्रह जीसैट-11 बुधवार तड़के फ्रेंच गुयाना स्पेस सेंटर से एरियनस्पेस रॉकेट की मदद सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया। कोउरो में एरियन लॉच कॉम्प्लेक्स से भारतीय समयानुसार 02:07 बजे प्रक्षेपित किया गया, एरियन-5 वाहन ने जीसैट -11 को प्रक्षेपण के 33 मिनट तक निर्बाध उड़ान भरने के बाद कक्षा में स्थापित कर दिया। उपग्रह पूरे देश में ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और नयी पीढ़ी के अनुप्रयोगों को लेकर एक मंच भी प्रदान करेगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के अध्यक्ष के सिवान ने प्रक्षेपण के तुरंत बाद कहा, 'जीसैट-11 भारत के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में सबसे मूल्यवान साबित होगा और यह देश को 16 जीबीपीएस की तरह डाटा लिंक सेवा प्रदान करेगा। उपग्रह में 38 स्पॉट बीम के साथ-साथ आठ उप बीम हैं जो दूरदराज के स्थानों समेत पूरे देश को कवर करेगा। उन्होंने कहा कि 5,854 किलोग्राम वजनी जीसैट-11 का जीवनकाल 15 साल से अधिक होगा।

अगस्ता वेस्टलैंड : बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत

$
0
0
agustawestland-intermediaries-christian-mitchell-gets-five-day-cbi-custody
नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। मिशेल को मंगलवार रात दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। उसे बुधवार को पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। सीबीआई की तरफ से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता डी पी सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और वह मिशेल से पूछताछ के लिए हिरासत चाहते हैं। मिशेल के प्रत्यर्पण की मंजूरी पिछले महीने ही मिली थी। मिशेल की तरफ से अदालत में हाजिर हुए वकील अल्जो के जोसफ ने जमानत याचिका पेश की। अदालत ने अगली सुनवाई तक जमानत याचिका लंबित रखी। अदालत ने वकील को मिशेल से सुबह एक घंटे और शाम को एक घंटे मुलाकात करने की इजाजत दी है। इस दौरान वह मुवक्किल से परामर्श कर सकेंगे। यह मामला इटली की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हेलिकाॅप्टर सौदे से जुड़ा हुआ है। मिशेल पर आरोप है कि इस सौदे में उसे कथित रिश्वत के रुप में सवा दो सौ करोड़ रुपए मिले हैं। सीबीआई ने उससे मंगलवार रात अपने मुख्यालय में पूछताछ की। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर का सौदा केंद्र में मनमोहन सिंह की अगुआई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार के कार्यकाल के दौरान 2007 में हुआ। इसके तहत कुल 12 वीवीआईपी हेलिकाॅप्टर खरीदने का सौदा किया गया था। रिश्वत का आरोप लगने पर छह साल बाद हेलिकाॅप्टर खरीद सौदे को तोड़ दिया गया था। चौवन वर्षीय मिशेल को इंटरपोल के नोटिस के बाद पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। उसे भारत लाने में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की अहम भूमिका रही। श्री डोभाल की देखरेख में ही मिशेल के प्रत्यर्पण की कार्रवाई पूरी की गई है ।  इस मामले में 2016 में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। फिलहाल वह जमानत पर हैं। राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर विपक्ष के आरोपों से घिरी नरेंद्र मोदी सरकार को मिशेल के प्रत्यर्पण से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 

राजनेता को दल बदलने से पहले पद से इस्तीफा देना चाहिए : वेंकैया

$
0
0
leaders-of-any-political-party-should-resign-from-their-posts-before-changing-party-venkaiah
विजयवाड़ा, 05 दिसंबर, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल के नेता को पार्टी बदलने का अधिकार है लेकिन उससे पहले उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। श्री नायडू ने बुधवार को यहां स्वर्ण भारत ट्रस्ट में संवाददाताओं से बातचीत में नेताओं द्वारा एक-दूसरे की आलोचना के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा नेताओं की बेतुकी टिप्पणी से लोगों की उनके लिए नकारात्मक राय बनती है और अनादर की भावना पैदा होती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि ये “मेरे दिल से निकले हुए शब्द” हैं। उन्होंने कहा उच्चतम न्यायालय के रिकॉर्ड के अनुसार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गंभीर अापराधिक मामलों समेत 4127 मामले लंबित है। उन्होंने कहा एक वर्ष के भीतर प्राथमिकता के आधार पर इन मामलों को निपटाया जाना चाहिए।  श्री नायडू ने कहा कि राजनीतिक दलों को झूठे वादों को सहारा नहीं लेना चाहिये और उन्हें राज्य एवं क्षेत्र की आर्थिक स्थिति के अनुरूप काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए उपहारों या किसी तरह के प्रलोभन को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराधियों को संबंधित देशों को सौंपने के लिए सभी देशों में सर्वसम्मति बननी चाहिए। आर्थिक अपराध की बढ़ती घटनाएं आर्थिक क्षेत्र के लिए खतरा हैं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को इस दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देशों को पड़ोसी देशों को अपने अधीन करने लिए प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। 

अब देखता हूं लूट मचाने वाले कितना बचते हैं : मोदी

$
0
0
now-let-s-see-how-much-the-looters-save-modi
पाली 05 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार को न्यायालय से कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी एवं अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पुराने मामले में जांच करने की मंजूरी मिली गयी हैं, अब देखता हूं कि लूट मचाने वाले ये लोग कितना बचकर निकलते हैं।  श्री मोदी आज पाली जिले के सुमेरपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जन सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब से वह सत्ता में आये हैं भ्रष्टाचार करने वालो पर नजर डाली और इनके सारे पुराने मामले खोले गये लेकिन ये लोग न्यायालय में चले गये। अब न्यायालय से जमानत पर छूटे हैं। उन्होंने कहा कि पुराने मामले खोलने का सरकार को हक हैं और अब देखता हूं कि कितना बचकर निकलते हैं।  उन्होंने अगस्ता-वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाला का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इस मामले की जांच शुरु की और इसके एक राजदार को संयुक्त अरब अमीरात से पकड़ कर लाया गया हैं और अब यह राजदार राज खोलेगा तो पता नहीं बात कितनी दूर तक जाएगी।  उन्होंने कहा कि इस घोटाले से जुड़ी कड़ियों की हम लंबे वक्त से तलाश कर रहे थे। अब उसमें से एक राजदार हाथ लग गया। यह दलाली का काम करता था। हिंदुस्तान के नामदारों के यार दोस्तों को खुश रखता और उनका ख्याल रखता था। यह इंग्लैंड का नागरिक है और दुबई में रहता था।  उन्होंने श्री राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि नामदार को अपने नेता का नाम भी पता नहीं उन्हें कुंभाराम और कुंभकर्ण में फर्क ही मालुम नहीं हैं। अगर ऐसे लोग सरकार में आ गये तो वे सोते रहेंगे।  उन्होंने कहा कि एक चाय वाले की हिम्मत देखों जिसने इन लोगों को अदालत के दरवाजे तक ले गया। उन्होंने इसे ईमानदारी एवं मेहनत करने वाली की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि करोड़ों की हेराफेरी करने वाले जमानत पर बाहर आये हैं। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले सत्तर सालों में देश को बर्बाद कर देने का आरोप भी लगाया हैं।  उन्होंने कहा कि राजस्थान में जनता भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद केवल राजस्थान जीतना नहीं हैं बल्कि हर पोलिंग बूथ जीतना हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद नेता एवं कार्यकर्ता एक एक घर पहुंचेंगे और सभी मिलकर जयादा से जयादा मतदान करायेंगे।

तेलंगाना, राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार समाप्त

$
0
0
elections-campaign-ended-in-telangana-rajasthan-for-assembly
नयी दिल्ली, 05 दिसंबर,तेलंगाना और राजस्थान में सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए हाई वोल्टेज प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। दोनों राज्यों की मतगणना 11 दिसंबर को तीन अन्य राज्यों- छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के साथ होगी। छत्तसीगढ़ में 12 और 20 नवंबर को मतदान कराया गया जबकि मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले गये। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा। राज्य में माओवादी प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे और राज्य के शेष 106 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव अभियान शाम पांच बजे थम गया।  राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ में बसपा प्रत्याशी की म़ृत्यु के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है लिहाजा कुल 200 में से 199 सीटों पर ही चुनाव हो रहे है। कांग्रेस ने 195 तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के अलावा कई छोटे दलों तथा निर्दलीय सहित 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। तेलंगाना में राजनीतिक पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए आज अंतिम दिन कई रैलियों का आयोजन किया। विधानसभा के छह सितंबर को भंग होने के तुरंत बाद मतदाताओं को लुभाने के लिए आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया था। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सत्ता में बने रहने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। पार्टी सुप्रीमो एवं कार्यकारी मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव चुनाव मैदान में उतरे हैं और उन्होंने राज्य भर में सार्वजनिक सभाएं संबोधित कर जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

बदनाम करने का प्रयास कर रही है उत्तर प्रदेश पुलिस: विहिप

$
0
0
up-police-defaming-vhp
नयी दिल्ली 05 दिसंबर, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो दिन पहले हुई घटना में पुलिस अधिकारी सहित दो लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और प्रदेश पुलिस पर अपनी गलतियों एवं नाकामी को छिपाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया है।  विहिप के संयुक्त महासचिव डाॅ. सुरेन्द्र जैन ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गो हत्यारों को बचाने एवं विहिप को साजिशन बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) पर भरोसा जताते हुए कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट से दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

जदयू को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी रालोसपा : उपेंद्र कुशवाहा

$
0
0
will-remove-nitish-upendra-kushwaha
बगहा 05 दिसंबर, होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सीट बंटवारा फॉर्मूले से नाराज घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)पर जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उनकी पार्टी ने जदयू को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने यहां पार्टी के चिंतन शिविर के अंतिम दिन संवाददाता सम्मेलन में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुये कहा, “श्री कुमार हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं लेकिन हमलोगों ने राज्य से जदयू सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है। बिहार में सुशासन राज पूरी तरह समाप्त है और सरकार का इकबाल भी नहीं बचा है। रालोसपा राजग में शामिल रहते हुये मुख्यमंत्री श्री कुमार का विरोध जारी रखेगी। ” श्री कुशवाहा ने सीट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ हमला तेज करते हुये कहा कि भाजपा ने बिहार में श्री नीतीश कुमार के सामने घुटने टेक दिये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में जदयू की बी टीम बनकर रह गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं लेकिन बिहार की राजग सरकार में रालोसपा जेडीयू से अलग है। उन्होंने कहा कि रालोसपा का भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के साथ गठबंधन है जेडीयू से पार्टी का कभी कोई गठबंधन नहीं रहा और ना होगा।

अर्जुन-जाह्नवी को लेकर फिल्म बनाना नहीं चाहते हैं बोनी कपूर

$
0
0
boney-kapoor-does-not-want-to-make-a-film-about-arjun-janhvi
मुंबई 05 दिसंबर, बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार बोनी कपूर अभी अपने पुत्र अर्जुन कपूर और पुत्री जाह्नवी कपूर को लेकर फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं। बोनी कपूर ने हाल ही में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा था कि वह अपने बेटे अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी कपूर को एक साथ एक फिल्म में कास्ट करने की इच्छा रखते है। बोनी कपूर ने कहा था कि काफी समय हो गया है जब एक भाई बहन के रिश्ते पर एक अच्छी कहानी आयी हो, तो हो सकता है कि मैं ऐसी ही किसी कहानी के साथ वापसी करूं और उसमें अर्जुन और जाह्नवी मुख्य भूमिका निभाते दिखाई दें। बोनी कपूर ने अब कहा है कि यह महज एक इच्छा थी जो उन्होंने सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी। बोनी कपूर ने कहा कि, मेरे पास अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर को एक साथ कास्ट करने की अभी कोई ठोस योजना नहीं है। यह उन इच्छाओं में से एक थी, जो मेरे दिमाग में आई थी।

हम हिंदू सरकार बनाएंगे : प्रवीण तोगड़िया

$
0
0
will-make-hindu-government-togadia
बिजनौर, पांच दिसम्बर, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि उनका संगठन जनवरी में राजनीतिक दल बनाकर सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। तोगड़िया ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आगामी जनवरी में राजनीतिक दल का गठन कर सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और अबकी बार हिंदू सरकार बनाएंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि साढ़े चार वर्ष में केन्द्र और राज्य में बहुमत की सरकार के बावजूद भाजपा राम मंदिर नहीं बनवा पाई। तोगड़िया ने कहा कि भाजपा तो कह चुकी है कि राम मंदिर उसके एजेंडे में नहीं है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images