Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : ट्रेन की चपेट में आने से हुई एक बच्ची की मौत या हत्या?

$
0
0
girl-died-train-accident-begusarayबेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  बरौनी कटिहार (बेगूसराय,मोहमदपुर क्षेतरान्तर्गत) रेलवे ट्रैक पर मिली बच्ची के शव को लेकर इलाके में दहशत फैली गई।बताया जाता है कि कल शाम से गायब बच्ची की शव को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से बरामद की है। जितनी "मुँह उतनी बात"बाली कहावत यहां चितार्थ है,कुछ लोगों का कहना है की ट्रेन की चपेट में आने से बच्ची की जान गई,वहीं बच्ची के परिवार वालों का कहना है की बच्ची की हत्या की गई है!अब सवाल यह उठता है कि बच्ची नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत पोखरिय में अपने परिजनों के साथ रहती थी,जहाँ से घटना स्थल की दूरी लगभग 2.5 km की है तो बच्ची संध्या प्रहर वहाँ गई कैसे? जबकि यह बच्ची वर्ग चतुर्थ की छात्रा थी तो इसे कोई पढ़ाई की भी इतनी चिन्ता या ट्यूशन आदि की आवश्यकता तो थी नहीं तो बच्ची वहाँ जाएगी क्यों,इस घटना के लिये यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है जिसे सुलझाने की उत्तरदायित्व बेगूसराय पुलिस को जाती है।आगे बताते चलूँ की सुत्तों के मुताबिक बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी पढ़कर वापसी में लापता हो गई,देर रात्रि तक बच्ची के नहीं लौटने पर परिजनों ने देर रात नगर थाना पुलिस में शिकायत किया गया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं कि,नतीजन आज सुबह उसी बच्ची की लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई।छात्रा कल जिसका नाम साधना कुमारी बताया जा रहा है वो कल शाम से लापता थी और सूत्रों के अनुसार छात्रा की मौत आज सुबह ट्रेन की चपेट में आने से हुई है।अब हकीक़त क्या है इसका खुलासा तो पुलिस प्रशासन को करना है।बच्ची तो चली गई,अब न्याय भी उसे मिल पाती है या नहीं ये तो आनेवाला कल बताएगा।प्रशासन अपना कार्य कितने मुस्तैदी और ईमानदारी से करती है इस बच्ची को न्याय दिलाने के लिये सभी को उस घड़ी की इंतज़ार रहेगी।

बिहार : भूख हड़ताल पर बैठी आई.जी.एम.एस. की छात्राएं

$
0
0
igms-students-strike
बिहार :  पटना, 14 दिसम्बर। पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिष्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी आई.जी.एम.एस. की छात्राओं की मांग आज भी नहीं  मानी गई कई छात्राओं की  हालत गंभीर होगी है। जिन्हें इमरजेंसी में भत्र्ती किया गया है। अजा बिहार महिला समाज की ओर कार्यकारी अध्यक्ष निवेदिता झा और ए.आई.एस.एफ. के कई साथी धरना स्थल पर गये और अनषन पर बैठी लड़की की मांगों का समर्थन किया। ए.आई.एस.एफ. और बिहार महिला समाज की ओर से प्रतिनिधिमंडल आज आई.जी.एम.एस. के डीन से मिला उन्होंने छात्राओं के समक्ष आकर उनकी मांगों की सुनवाई करने का आष्वासन दिया। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों आई.जी.एम.एस. की छात्रा ने आत्म हत्या कर ली थी जिसके खिलाफ अन्य छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठी है। उनका कहना है कि ये मामला आत्म हत्या नहीं हत्या का है। पूरे मामले की जांच सी.बी.आई. से कराने की मांग की है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आई.जी.एम.एस. में नर्संग का कोर्स कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उनके साथ मानसिक और शरीरिक शोषण हो रहा है। उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा अन्य प्रधानाचार्य सहित वैसे सभी षिक्षकों के निलम्बन  की मांग की जो भी इस घटना में लिप्त रहे हैं। बिहार महिला समाज मांग करता है कि छात्राओं की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाये और इस पर कार्रवाई हो। जबतक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जायेगा उनको समर्थन करते रहेंगे।

बिहार : 'समय पर वेतन देना होगा'

$
0
0
demand-for-salary
पटना,14 दिसम्बर। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्यकर्मिंयों ने पटना जिले के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा  के समक्ष प्रदर्शन कर नियमित वेतन देने की मांग की थी। डाक्टर झा ने आश्वासन  दिए गए कि जल्द से जल्द वेतन मिल जाएगा पर पूरा न हो सका।  जो बढ़कर 18 माह का बकाया हो गया। बताते चले कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में है असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य  चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर प्रमोद झा महोदय का कार्यालय। इनके बगल में ही अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर धनेश कुमार सिंह महोदय का कक्ष है। इन दोनों का प्रयास काम नहीं आया। बताते चले कि कार्यालय में जाने पर दोनों महाशय कक्ष में नहीं थे। भला कैसे दोनों कक्ष में बैठे। दोनों के कंधे पर 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवस्थित है। जो पटना जिले के विभिन्न जगहों में स्थित है। इन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी जन सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की जवाबदेही है। यहां के बड़ा बाबू कहे कि पटना जिले में 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  अवस्थित हैं। राज्यकर्मिंयों को नियमित वेतन नियमित मिले। इस ओर प्रयासरत हैं। विशेष सचिव से मिलकर 60 करोड़ रू.आवंटित करने का आग्रह किए हैं। सूत्रों का कहना है कि दूर-दूर तक आवंटन राशि विमुक्त करने की खबर नहीं है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से निवेदन किया गया है। जल्द से जल्द राशि लाने का प्रयास करें। 

लखनऊ : पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह

$
0
0
book-inaugration-lucknow
लखनऊ,  लोकोदय प्रकाशन द्वारा दिनांक 16-12-2018 को वन अवध सेण्टर (One Awadh Center), सिनेपोलिश, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में अपराह्न 1.00 बजे से पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह का  आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नवगीतकार मधुकर अष्ठाना को स्व. जगदीश गौतम स्मृति सम्मान से सम्मानित किया  जाएगा तथा मधुकर अष्ठाना द्वारा संपादित पुस्तक ‘नवगीत के विविध आयाम’ का विमोचन किया जाएगा।  इसी कार्यक्रम में युवा नवगीतकार सज्जन धमेन्द्र को ‘लोकोदय नवलेखन सम्मान’ प्रदान किया जाएगा तथा   उनके नवगीत संग्रह ‘नीम तले’ का विमोचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त साहित्यकार व समाज-सेवी प्रदीप  कुशवाह को लोकोदय सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजीव मित्तल तथा हाथरस  की युवा लेखिका अनुपम वर्मा की पुस्तक ‘हमनवा’ का भी विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में रायबरेली से वरिष्ठ कवि चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, बाँदा से प्रसिद्ध आलोचक उमाशंकर सिंह परमार,   फतेहपुर के युवा कवि प्रेम नन्दन, आरा के युवा कवि सिद्धार्थ वल्लभ, चंडीगढ़ के युवा आलोचक अनिल  पाण्डेय, सुलतानपुर से नवगीतकार अवनीश त्रिपाठी व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह, प्रतापगढ़ के गीतकार कृष्ण नन्दन  मौर्य व रविशंकर मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार व सम्पादक गोपाल गोयल, हाथरस से लेखिका अनुपम वर्मा, लखनऊ के  वरिष्ठ गीतकार रामदेव लाल विभोर, श्याम श्रीवास्तव, राजेन्द्र शुक्ल राज, डॉ अनिल मिश्र, लेखक महेन्द्र भीष्म,  सम्पादक अरुण सिंह, आलोचक अजीत प्रियदर्शी, गीतकार संध्या सिंह, धीरज मिश्र, बृजेश नीरज, सुरुचि, संकल्प, नीरज सिंह, आभा खरे सहित अनेकों पत्रकार व साहित्यकार उपस्थित रहेंगे।  इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। 

बेगुसराय : घुस की रकम के साथ रिफाइनरी के एडमिन एच आर को सी बी आई ने दबोचा

$
0
0
arrest-in-bribe-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) घूसखोरों के खिलाफ सी बी आई का ध्यानाकृष्ट होना मानो भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं।इधर सी बी आई वाले अपनी ड्यूटी पर काफी ध्यान दे रहे हैं नतीजन आई ओ सी (बरौनी रिफाइनरी,एडमिन) एच आर मलय कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।सी बी आई अपने आठ सदस्यीय दल 20,000 रुपये नकद रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी रिफाइनरी के रसियन गेस्ट हाउस में हुई।  रिफाइनरी के हिन्दी विभाग के अधिकारी शरद कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।  रिफाइनरी के अन्दर व्याप्त फैली हुई भ्रष्टाचार के खिलाफ सी बी आई के अन्दर काफी तनाव चल रही थी,साथ ही ठीकेदारी की रकम की भुगतान भी लंबित होने की प्रक्रिया भी सामने थी इन्ही सब को लेकर सी बी आई को बड़ा ही छानबीन के बाद यह सफालता आज हाथ लगी है।मचहा निवासी संजीव कुमार ने सी बी आई में इस बात की शिकायत भी दर्ज कराई थी कि कॉन्टेक्ट के आधीन लिये गये उनके वाहन का किराया भी विगत छः महीनों से नहीं किया जा रहा है,माँगने पर बे-ख़ौफ़ रिश्वतों की माँग हो रही थी,संजय रिश्वत देने में विफल रहे नतीजा उनके किराए का भुगतान नहीं हो रहा था। जब कोई चारा नहीं दिखाई दिया संजय को तो सी बी आई को शिकायत की और मौके पर सी बी आई ने एच आर मलय कुमार दास को आज रंगे हाथ रिश्वत लेते धर दबोचने में कामायाबी हासिल की।सी बी आई जब कुछ करने पर आ जाय तो कर ही लेती है।ये उसके काम करने का अपना अलग अन्दाज भी है और शिक्षा भी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर

$
0
0
खंगराले ने की आदिवासी विधायक बच्चन को केबनेट मंत्री बनाये जाने की मांग 

sehore news
सीहोर। जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र खंगराले ने कार्यकर्ताओं के साथ शहर पहुंचे म.प्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस विधायक बाला बच्चन का स्वागत किया। कांग्रेस नेता खंगराले ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी विधायक बाला बच्चन को केबनेट मंत्री बनाये जाने की मांग की। जिला झुंग्गी झोपड़ी कांग्रेस के अनेको कार्यकर्ता शामिल थें । 

शैक्षणिक संस्थाओं के नवीनीकरण एवं मान्यता हेतु आवेदन ऑन लाइन आमंत्रित

सीहोर, 14 दिसम्‍बर, 2018,  लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा जिले की अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल सत्र 2019-20 की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के लिए ऑन लाइन पोर्टल पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने बताया कि पूरी तरह भरे हुए आवेदन 5 जनवरी 2019 तक अपलोड हो जाना चाहिए। ऑन लाइन पोर्टल पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूल के नवीन एवं नवीनीकरण हेतु आवेदन समय सीमा में करने के पश्चात् अभिलेखों सहित नस्ती दो प्रतियों में 6 जनवरी तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की जा सकती है। विलम्ब शुल्क सहत 31 जनवरी तक अपलोड किए जा सकते है इस प्रकार के आवेदनों पर शुल्क 20 हजार रूपए देय होगी। आवेदनकर्ताओं के द्वारा दस्तावेंजो में किसी भी प्रकार की भूल अथवा कमी रह जाती है तो इस प्रकार की सूचनाएं संबंधितों को 10 जनवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ई-मेल द्वारा संबंधितों को उपलब्ध कराई जाएगी। सूचना प्राप्ति के सात दिवस के भीतर कमियों को दूर करने हेतु अंतिम तिथि 17 जनवरी नियत की गई है। भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियमों के तहत निरीक्षण दलों की अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को भेजने के लिए अंतिम तिथि 5 फरवरी नियत की गई है। संयुक्त संचालक द्वारा प्राप्त नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण के प्रकरणों में निर्णय लेने की मियांद 20 फरवरी तक नियत की गई है।  ऐसे संस्थाओं के आवेदन निरस्त हुए है उनके द्वारा ऑन लाइन प्रथम अपील की अवधि आवेदन निरस्त होने से तीस दिवस तक अधिकतम 22 मार्च तक नियत की गई है। आयोग लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में ऑनलाइन प्राप्त प्रथम अपील की निराकरणो की अवधि 10 अपैल नियत की गई है। ऐसी संस्थाएं जिनकी प्रथम अपील आयुक्त लोक शिक्षण संस्था द्वारा निरस्त की गई है। द्वितीय अपील हेतु अपने निरस्त तिथि से 30 दिवस के भीतर अथवा 10 मई तक मान्य किए जाएंगे। द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 मई नियत की गई है। पुनर्विलोकन केवल नवीन प्रकरणों में किया जाएगा इसके लिए मान्यता प्राप्त समिति द्वारा द्वितीय अपील के निराकरण के 30 दिवस अधिकतम 19 जून तक आवेदन कर सकते है। पुनर्विलोकन के प्रकरणों में समिति द्वारा अधिकतम 30 जून तक निराकरण किए जा सकते है। 

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एसडीएम ने राजनैतिक दल प्रतिनिधियों के साथ युक्ति युक्तकरण  बैठक आयोजित की


sehore-news
सीहोर, 14 दिसम्‍बर, 2018, आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी ने समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों/पदाधिकारियों के साथ युक्ति युक्तकरण बैठक ली साथ ही अनेक सुझाव लिये। श्री अवस्थी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान की गई व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाने, मतदान केन्द्रों का पुन:सर्वे एवं जगह व नाम परिवर्तन के साथ ही खस्ताहाल मतदान केन्द्रों का 50 मीटर के दायरे में स्थित अन्य शासकीय भवन में स्थापित करने, मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाये जाने की शिकायत के बाद दोबारा सर्वे कराकर मतदाता सूचियों में सुधार कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 1 जनवरी 2019 तक जो युवक-युवतियां 18 वर्ष के हो जाएंगे उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। इसके लिये उन्होंने समस्त जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि इस कार्य में भरपूर सहयोग दें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि जहां वे लोग निवास कर रहे हैं अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम उसी क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज करावाएं।

जिले में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलेगा दस्तक अभियान

 सीहोर, 14 दिसम्‍बर, 2018, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जिला टीककरण अधिकारी, सिजविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आष्टा, बुदनी, इछावर, नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर, समस्त परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विभाग आष्टा, बुदनी, इछावर, नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर को निर्देशित किया है कि जिले में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य 5 से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरंत उसका प्रबंधन करना है ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।  डॉ. तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में दर्ज 5 वर्ष तक के बच्चों की जांच के लिए स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बीमार एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित किया जाएगा। जो बच्चे रेड जॉन में होंगे उन्हे एनआरसी में भर्ती कराया जाएगा। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एक दिन मे कम से कम घरों में दस्तक दी जाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर

$
0
0
कार्यशाला का आयोजन 17 को

vidisha news
प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जिले मंे राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु आयोजित अभियान के तहत संपादित होने वाले राजस्व कार्यो के परिपेक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 17 दिसम्बर को किया गया है। उक्त कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। 

खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान का क्रियान्वयन 15 जनवरी से

विदिशा जिले में खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को उपरोक्त टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के तहत टीकाकरण कार्य किया जा सकें इसके लिए जिला स्तर पर माइक्रोप्लान योजना तैयार की गई है। आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में संबंधितों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्हें मार्गदर्शन देेते हुए आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। टीकाकरण करने हेतु विशेष ग्राम स्तरीय कार्य तैयार किए जा रहे है। माइक्रोप्लान के तहत लक्षित आयुवर्ग की जानकारी संकलित की जा रही है। टीकाकरण के अंतर्गत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता का सहयोग ग्राम स्तर के कार्यो में लिया जाएगा। इसके अलावा नगरीय क्षेत्रों के लिए पृथक से कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यशाला में चिकित्सा अधिकारी डाॅ केसी अहिरवार ने मीजल्स खसरा एवं  रूबेला संक्रामक रोग के वायरस से गर्भावस्था के दौरान शिशु पर होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। कार्यशाला में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

मुख,गला कैंसरएंव थायरायड रोगनिदान षिविर 16 दिसम्बर को

विदिषां। सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में16 दिसम्बर कोसुबह11  बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन16 दिसम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

वाराणसी : रिफंड के लिए वाराणसी में हो ‘पीएओ’ की तैनाती

$
0
0
सपोर्टर-रिफंड प्रक्रिया के सरलीकरण और हार्डकॉपी की अनिवार्यता समाप्त करने को उद्यमियों ने उठायी आवाज
demand-po-in-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) । इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईआईए) मंडल इकाई ने आयात-निर्यात की कठिनाइयों, रिफंड प्रक्रिया की दिक्कतों, प्रवासी भारतीय सम्मेलन में जोरदार भागीदारी समेत अनेक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया। उद्यमियों ने जीएसटी रिफंड प्रक्रिया के सरलीकरण की जहां मांग की वहीं रिफंड को शत-प्रतिशत आॅनलाइन करने की जोरदार आवाज उठायी। विनायक प्लाजा (मलदहिया) स्थित संगठन कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक में उद्यमियों ने कहा कि जीएसटी रिफंड में हार्डकॉपी की अनिवार्यता से काफी दिक्कतें आ रही है जबकि सरकार ने जीएसटी में समस्त प्रक्रियाएं आॅनलाइन कर दी है। ऐसे में हार्डकॉपी की अनिवार्यता को भी समाप्त कर देना चाहिए। उद्यमियों ने कहा कि वर्तमान में जीएसटी रिफंड प्रयागराज (इलाहाबाद) भेजकर पीएओ (पे एण्ड एकाउंट आॅफिसर) से कराना पड़ता है। 

इलाहाबाद में कई डिवीजनों का भार होने के कारण रिफंड में काफी विलम्ब होता है। ऐसे में वाराणसी में जीएसटी आयुक्त कार्यालय में पीएओ की नियुक्ति हो जाए तो रिफंड प्रोसेस में काफी तेजी आएगी। वैसे भी वाराणसी में अत्यधिक रिफंड लेने वालों की संख्या अपने आप में बहुत अधिक है। डिवीजनल चेयरमैन आरके चैधरी ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास औद्योगिक विकास से ही संभव है। सरकार इस प्रदेश को उद्योग प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित है, परंतु पूर्व में भी कई बार अनुरोध किया गया कि औद्योगिक विकास एवं इनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए बने फोरमों को प्रभावी बनाते हुए कानून के दायरे में लाया जाए, जिससे इसके गठन के मूल उद्देश्य की प्राप्ति हो सके तथा औद्योगिक विकास को गति मिले। सरकार को इस दिशा में त्वरित निर्णय लेना चाहिए। बैठक में राजेश भाटिया, अवधेश गुप्ता, नीरज पारिख, राहुल मेहता, अरविंद नाथ तिवारी, रतन कुमार सिंह, सुभाष पिपलानी, अनुज डिडवानिया, राजकुमार शर्मा, यूआर सिंह आदि थे। 

पूर्ववत हो आयात-निर्यात का प्रावधान
उद्यमियों ने कहा कि आयात-निर्यात में पहले कोई ऐसा नियम नहीं था कि पहले आयात करके ही निर्यात करना होगा। लेकिन अब सरकार ने यह नियम बना दिया है कि पहले आयात करके ही निर्यात कर सकते हैं। इस नियम के लागू होने से निर्यातकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कभी-कभी कई कारणों से आयात करने में विलम्ब होता है, जिसके कारण निर्यात भी रूक जाता है। फलस्वरूप निर्यात में कमी आ रही है। जबकि पहले के नियम में सरकार को किसी प्रकार के राजस्व का नुकसान नहीं था। ऐसे में आयात-निर्यात का प्रावधान पूर्व की भांति करने में न सिर्फ कारोबार में वृद्धि होगी बल्कि राजस्व भी बढ़ेगा।

परिचर्चा के लिए सीएम को लिखा पत्र
उद्यमियों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान काशी की औद्योगिक पृष्ठभूमि, विकास की संभावनाओं और सम्मेलन में आने वाले उद्योग-व्यापार से संबंधित अतिथियों के साथ एक बैठकध्परिचर्चा करने पर बल दिया। कहा कि यदि ऐसा होता है तो न सिर्फ विदेशों से आने वाले अतिथियों को यहां के औद्योगिक वातावरण से रुबरू होने का अवसर मिलेगा बल्कि स्थानीय उद्यमियों को विदेशी औद्योगिक नीति की जानकारी हो सकेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अनुरोध करने का निर्णय हुआ। बैठक के तत्काल बाद सीएम को पत्र भेज भी दिया गया।

बिहार : युवाओं पर स्नेह बरसाने वाले स्नेहधारा के बुलावे पर बुद्धिजीवियों का जमघट

$
0
0
प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे क्रिसमस मिलन समारोह में
people-togather-for-festival
पटना। कल शनिवार को संत मेरीस चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह तीन बजे से चकारम में होगा.शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों के संग हैप्पी क्रिसमस पूर्व टी पार्टी का लुफ्त लुटेंगे. बताते चले कि पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर और पूर्णिया धर्मप्रांत को मिलाकर बना है पटना महाधर्मप्रांत. इस महाधर्मप्रांत में तीन सौ साठ पैरिश (पल्ली) है.इन पल्लियों में संचालित है ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिर्वसिटी फेडरेशन (आईकफ),यंग क्रिश्चियन स्टूडे्स (वाईसीएस) और लीडरशीप ट्रेनिंग फोर सर्विस  (एलटीएस). आईकफ, वाईसीएस और एलटीएस काे संयोजन स्नेहधारा के माध्यम से किया जाता है. इन तीन समूहों का निदेशक हैं फादर अंथोनी सामी. फादर निदेशक अंथोनी कहते हैं कि डेढ़ सौ रू. देकर आई.ए.व बी.ए. के विघार्थी आईकफ की सदस्यता ग्रहण करते हैं. इस समय 5000 सदस्य हैं. 3 हजार 900 सौ मेल और 1 हजार 100 सौ फिमेल हैं. आगे कहा कि एक सौ रू.देकर आठवीं से दसवीं कक्षा के विघार्थी  वाईसीएस की सदस्यता ग्रहण करते हैं.इस समय 7 हजार सदस्य हैं.5 हजार मेल व 2 हजार फिमेल हैं. फादर सामी ने कहा कि डेढ़ सौ रू.देकर आठवीं से दसवीं कक्षा के विघार्थी एलटीएस की सदस्यता ग्रहण करते हैं.इस समय 15 हजार सदस्य हैं.10 हजार मेल व 5 हजार फिमेल हैं.एलटीएस में केवल गैर ईसाई सदस्य होते हैं. स्नेहधारा के निदेशक फादर अंथोनी सामी ने कहा कि 1960 से यूथ मूर्वमेंट फोर बेटर सोसायटी की बुनियाद डाल रहे हैं.इन विघार्थियों को विभिन्न तरह का ट्रेनिंग दिया जाता हैं.जो इस प्रकार से है देश की हालात, युवाओं का सर्वागीण विकास, आर्थिक गैर बराबरी, कौशल विकास, नेतृत्व,सम्प्रदायिक सद्भावना आदि. फादर निदेशक ने विघार्थियों के द्वारा निर्मित कौशल विकास की कृति को दीवार पर टांग रखा है.इन कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाते हैं.फिलवक्त कृतियों को बेचने का इरादा नहीं है.

पहली बार आंतरिक से बाहरी क्रिसमस मिलन समारोह
पटना महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप के कोऐजटर बिशप सेवास्टियन कल्लुपुरा के सुझाव पर पहली बार आंतरिक क्रिसमस मिलन समारोह को बाहरी वातावरण में मनाने का निश्चिय किया गया.इसके तहत लोकल स्कूलों के बीच में क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.मौके पर आए बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जाएगी.ऑल बिहार सिटीजन फोरम बनाने का प्रयास होगा.यहां पर मिलजुल कर रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा.

वराणसी : पत्रकार की गृहस्थी लुटने वालों को न्यायालय ने किया तलब

$
0
0
न्यायालय के निर्देश पर दर्ज रपट में पुलिस ने लाखों लेकर लगाई थी एफआर न्याय मिलने तक करुंगी संघर्ष: रश्मि गांधी 
court-called-who-threatens-journalist
ज्ञानपुर/भदोही। पत्रकार सुरेश गांधी की पत्नी रश्मि गांधी की याचिका पर न्यायालय ने अभियुक्तगण विनोद गुप्ता व सुमित गुप्ता को तलब किया है। आरोप है कि पिछले 16 सालों से किराएं मकान में रह रहे पत्रकार पर साजिश के तहत मकान मालिक ने पहले झूठी रपट लिखाई, बाद में परिवार की नामौजुदगी में कमरे का ताला तोड़कर सामान सहित लाखों रुपये नगदी व जेवर उठा ले गए। इस मामले में मकान मालिक की झूठी रपट दर्ज करने वाली पुलिस ने जब पत्रकार की रपट दर्ज नहीं की तो पत्नी ने न्यायालय में 156/3 के तहत न्यायालय में याचिका दायर की। न्यायालय के आदेश पर भदोही कोतवाली पुलिस ने रपट दर्ज किया, लेकिन खुद साजिश में शामिल होने की वजह से पत्रकार एवं उनक पत्नी समेत गवाहों के बयान लिए बगैर ही आरोपी मकान मालिक से लाखों रुपये की सुविधा शुल्क लेकर मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। इस मामले में कार्रवाई न होने पर पत्रकार की पत्नी ने कोर्ट से सारा वृतांत बताते हुए पुनः परिवारवाद पत्र दाखिल किया। सुनवाई के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्री डीएन सरस्वती ने अभियुक्तगणों को तलब किया है। मुकदमें की पैरवी सीनियर अधिवक्ता तेजबहादुर यादव ने की। एडवोकेट श्री यादव ने बताया कि पत्रकार सुरेश गांधी एवं उनकी पत्नी की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिसमें जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्यवाईयों के साथ साथ मकान मालिक द्वारा उनकी नामौजूदगी में सोलह साल से कमाई की गयी गृहस्थी व विवाह में मिले सामानों व जेवर लुटे जाने की बात कही गयी थी। याचिका में कहा गया है कि पुलिस एवं जिला प्रशासन  ने फर्जी तरीके से उन तीन मामलो को आधार बनाकर गुण्डा एक्ट एवं जिला बदर की कार्यवाही की, जो न्यायालय से दोषमुक्त है या पुलिस ने खुद फाइनल रिपोर्ट लगायी है। कार्यवाही के दौरान ही जब गांधी जिले से बाहर थे उसी समय पुलिस ने मकान मालिक की फर्जी रिपोर्ट दर्ज की बल्कि उनके कमरे का ताला तुड़वाकर 25 लाख से भी अधिक का घरेलू सामान लूटवा दिया। इसके अलावा मकान मालिक द्वारा दर्ज करायी गयी फर्जी रिपोर्ट व जिला बदर की कार्यवाही का माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश दिये जाने के बावजूद भी गांधी को पकड़कर पुलिस ने न सिर्फ मारापीट बल्कि एक और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दी। 

राफेल पर राहुल गाँधी का प्रेस कांफ्रेंस

$
0
0
rahul-gandhi-pc-on-rafael
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क, नयी दिल्ली ,14 दिसंबर ,2018, आज राहुल गाँधी ने राफेल पर प्रेस कांफ्रेंस की.लगा जैसे ,राहुल रैली को सम्बोधित कर रहे थे. सुरजेवाला की औपचारिकता के बाद नमस्कार के साथ प्रेस कांफ्रेंस शुरू की ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए -"चौकीदार ही चोर है "कहा.  बताया कि प्रधानमंत्री की शह पर अनिल अम्बानी ने 30,000  करोड़ की चोरी की  और उसके बाद मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की कर्ज माफ़ी करने का ऐलान करते हुए आक्रोश में उठ खड़े हुए और चलते बने.यानि अपनी बात कह दी पर जब तक पत्रकार सवाल पूछते वो चुपचाप निकल लिए. अब इसे प्रेस कांफ्रेंस कहें या रैली ? प्रेस कांफ्रेंस तो दो तरफ़ा संवाद को शायद कहते हैं,यहाँ दूसरा पक्ष तो प्रश्न लिए मुंह ताकता ही रह गया.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 दिसंबर

$
0
0
पिटोल भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने नवनिर्वाचित विधायक का गर्मजोशी से स्वागत कर निकाला विजय जुलुस

jhabua news
पिटोल । झाबुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के विधायक बनने के बाद प्रथम पिटोल आगमन , आभार सभा  एवं विजय जुलूस में भारी संख्या में उमड़ा जनसैलाब विधायक गुमान सिंह डामोर ने अपने स्वाभाविक व्यवहार के अनुसार गली गली , घर घर जाकर सभी का आभार व्यक्त किया द्य इस दौरान अपने पुराने अंदाज में श्री डामोर चाय की दुकान पर चाय बनाने लगे चर्चा का विषय रहा कि विधायक बनने के पहले और विधायक बनने के बाद गुमान सिंह डामोर में किसी तरह का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला वहीं स्वाभाविक व्यवहारिक मिलनसार छवि के अनुसार सभी से मिले धन्यवाद आभार प्रेषित किया  इससे पूर्व पिटोल भाजपा कार्यालय पर सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित हुए सभा को गुमान सिंह डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज में विधायक बना हूं और आपकी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी दिन रात 24 घंटे में आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा आने वाले सोमवार से मैं अपना जनसेवा का कार्य पूर्ण रूप से प्रारंभ कर दूंगा मैंने अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान भी बहुत से ऐसी समस्याओं को चिन्हित किया है जो प्राथमिक रूप से सुधारने लायक है जैसे कि कालिया भीम फलिया नल जल परियोजना , टिटकी माता मंदिर जो तिट्कीखेडा स्थित है पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा और सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया जाएगा साथी श्री डामोर ने बताया कि पूरी विधानसभा मेरा परिवार है यहां के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है  सभी की समस्या हल की जाएगी चाहे वह व्यक्ति किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कोई भी समस्या लेकर आएगा उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा इस दौरान गुमान सिंह जी डामोर साहब से पूछा गया कि क्षेत्र में हो रहे अत्यधिक पलायन को रोकने के लिए आप क्या सकारात्मक कदम उठाएंगे इसका जवाब देते हुए श्री डामोर ने बताया कि सिंचाई परियोजनाओं को मुख्य तौर पर चलाया जाएगा झाबुआ विधानसभा की मुख्य नदी मोद नदी है जिसके जल का कोई उपयोग नहीं हो रहा है उस नदी के जल का समुचित प्रयोग किया जाएगा और सिंचाई के साधन 3 से 4 गुना ज्यादा बढ़ा दिए जाएंगे और यहां कार्य दो-तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे कि मेरे आदिवासी भाइयों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और इससे पलायन कम होगा साथ ही सभा को  झाबुआ जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा , मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा ने भी संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओ को भाजपा की जीत की बधाई दी और आभार माना और इसतरह लोकसभा में भी भाजपा की जीत हेतु कार्य करने हेतु कार्यकर्ताओ को संकल्पित किया  रैली एवं सभा में नवनिर्वाचित  भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर, झाबुआ जिलाअध्य्क्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्य्क्ष दौलत भावसार, कल्याण सिंह डामोर, मंडल अध्यक्ष हरु भूरिया, मेजिया भाई कटारा, भूपेश सिंगौड़ ,मंडी डायरेक्टर जगदीश बडदवाल, महेंद्र सिंह ठाकुर ,मंडल महा मंत्री दिनेश मेवाड़,विनोद पंचाल , भूपेंद्र नायक , मुकेश बसेर , रामू राठोड , मधुसुदन गौतम , विनय पंचाल, धर्मेन्द्र नायक ,  छोटी गेलर सरपंच जामसिंग भाबोर, पिटोल तड़वी मकन सिंह गुण्डिया, मंडली सरपंच मसूर बिलवाल,देवेन्द्र सरताना , सरपंच तानसिंह वसुनिया, , चुनिया गुण्डिया, प्रतीक शाह, विक्रम नायक , कार्तिक खतेडिया,  हुसैन बोहरा , कालाखुट सरपंच जोगड़ा बबेरिया , सुमेरसिंह बेबरिया, भीमफलिया सरपंच अंजू मेडा, अनसिंग मेडा , शर्मा भूरिया , जीतेन्द्र मछार  समेत पिटोल मंडल के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

जिला चिकित्सालय में रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस -ः प्रोजेक्ट चेयरमेन यषवंत भंडारी
रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग से जिला चिकित्सालय में संचालित होगी एंबुलेंसरोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ। मानव सेवा को माधव सेवा मानकर कार्य करने वाले रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के सहयोग से एक ओर स्थायी प्रकल्प की शुरूआत की गई है। रोटरी ‘क्लब’ मेन के सहयोग से जिला चिकित्सालय में आने वाले गंभीर मरीजों को रेफर करने पर बाहर ले जाने हेतु एक सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस शुरू की गई हे। यह एंबुलेंस गंभीर रोगियों के परिजनों को रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी। इसका संचालन रोटरी क्लब ‘मेन; द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को दोपहर 2.30 जिला चिकित्सालय परिसर में एंबुलेंस का शुभारंभ रिबन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं रोटेरियनस द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में उपलब्ध एंबंुलेंस कई बार खराब होने एवं चालक समय पर उपलब्ध नहंी होने के कारण तथा एंबुलेंस बाहर ले जाने की स्वीकृति की जटिल प्रक्रिया होने के कारण गंभीर रोगी के परिजनों को उन्हें बाहर ले जाने में बहुत कठिनाईयां आती थी। इस समस्या का निराकरण करने हेतु प्रोजेक्ट चेयरमेन यषवंत भंडारी एवं डिस्ट्रीक्ट पब्लिक इमेज चेयरमेन उमंग सक्सेना सक्सेना द्वारा कलेक्टर आषीष सक्सेना को पत्र देकर उनसे जिला चिकित्सालय में एंबुलेंस संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त की गई। इसके साथ ही इस संबंध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. आरएस प्रभाकर से चर्चा उपरांत रोटरी क्लब ‘मेन’ के सहयोग से एक सर्व सुविधायुक्त नई एंबुलेंस तैयार की गई है।

रिबिन काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
शुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे जिला चिकित्सालय के मुख्य प्रवेष द्वार के बाहर इस एंबुलेंस को रिबीन काटकर वरिष्ठ रोटेनियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतापसिंह सिक्का, मगनलाल गादिया, जयेन्द्र बैरागी, रोटरी क्लब भोपाल से आए सुभाष त्रिवेदी द्वारा एवं हरी झंडी वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), रोटरी सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत द्वारा दिखाई गई। वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से रोटरी क्लब ‘मेन’ सचिव हिमांषु त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, युवा रोटेरियन मनोज अरोरा, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती शषिकता त्रिवेदी, अभिभाषक नरेष डोषी एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरएमओ सावनसिंह चैहान आदि उपस्थित थे।

रियायती दर पर दी जाएगी सुविधा
इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरिष्ठ रो. यषवंत भंडारी ने बताया कि इस एंबुलेंस में आवष्यक फस्र्ट एड जीवन रक्षक सामग्रीयां उपलब्ध रहेगी। यह विषेष रूप से गरीब एवं मध्यम वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित की गई है। ऐसे गंभीर रोगियों को जिला चिकित्सालय से गुजरात एवं मप्र के बड़े शहरों में रेफर करने पर रियायती दर पर यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमेन श्री भंडारी ने घोषणा की कि पहले 10 गंभीर निर्धन रोगियों को यह सुविधा उनकी ओर से प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अन्य समस्त रोटेरियनस भी निर्धन मरीजों के लिए अपनी ओर से निर्धारित दर पर छूट देकर यह सुविधा मरीजों को प्रदान करने के प्रयास करेंगे।

24 घंटे रहेगी सुविधा
वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना ने बताया कि यह एंबुलेंस 24 घंटे गंभीर रोगियो के परिजनों के मोबाईल आने पर उनकी सुविधा के लिए तत्पर रहेगी। इस एंबुलेंस का चालक हेमेन्द्र बसोड़ को नियुक्त किया गया है। एंबुलेंस की सुविधा पाने के लिए वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी के मोबाईल नंबर 99937-48585, उमंग सक्सेना के मोबाईल नंबर 94251-01373 एवं अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) के मोबाईल नंबर 94254-87532 से संपर्क करने के साथ एंबुलेंस चालक श्री बसोड़ के मोबाईल नंबर 95899-93899 एवं 99267-01421 पर सपंर्क कर यह सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

16 संस्कारों में विवाह संस्कार हुआ संपन्न, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़े सक्रिय दंपति की वर्षगाठ पर हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्ववाधान में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के भारतीय संस्कृति के पुर्न उत्थान हेतु 16 संस्कारों में क्रम में विवाह सस्कार संपन्न करवाया गया। गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग से जुड़े सक्रिय सदस्य गायत्री परिजन केके वर्मा एवं श्रीमती ललित वर्मा की   वर्षगाठ पर उनके निवास स्थान किषनपुरी में विवाह संस्कार गायत्री शक्तिपीठ द्वारा संपन्न किया गया। यह विवाह संस्कार गायत्री परिवार झाबुआ के जिला संयोजक पं. घनष्याम बैरागी एवं नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने संपन्न करवाया। जिसमें दंपति एवं उनके परिवारजनों से यज्ञ करवाने के साथ विवाह संस्कार के तहत दंपति से फैरे करवाएं गए एवं एक-दूसरे को पुष्पमालाएं पहनाई गई। बाद गायत्री परिवार के पुरूषों में प्रकाष डावर, राजेष निगम के साथ महिलाओं में श्रीमती मनोरमा डावर, कृष्णा शेखावत, किरण निगम, अर्चना राठौर, हरिप्रिया निगम, सुलोचना चैहान आदि द्वारा भजन-किर्तन किए गए।

घर-घर, ग्राम-ग्राम चलाया जा रहा नारी जागरण अभियान
इस अवसर पर नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग द्वारा अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में घर-घर, ग्राम-ग्राम नारी जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गायत्री महायज्ञ, सत्संग, भजन-किर्तन के साथ 16 संस्कारों की विधि संपन्न करवाई जा रहीं है। इसी के अंतर्गत 12 दिसंबर, बुधवार को 16 संस्कारों में विवाह संपन्न भी संपन्न हुआ।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व 15 दिसंबर तक
  • दूसरे दिवस भी 1 लाख 55 हजार विद्याथर््िायो ने लिया भाग

jhabua news
झाबुआ । राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 15 दिसंबर तक प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जाएगा। जिले की 1992 प्राइमरी स्कूलों में और 428 मिडिल स्कूल में आज द्वितीय दिवस प्रतिभा पर्व का आयोजन किया गया। प्रतिभापर्व के आज द्वितीय दिवस भी ज़िले की समस्त शालाओ में लगभग 1 लाख 55 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभा पर्व शासन के निर्देषानुसार दिनांक 15 दिसंबर 2018 को सम्पन्न होगा। प्रतिभा पर्व में शालेय शैक्षणिक व्यवस्था संचालन की स्थिति व बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों का जायजा लिया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, सुधार हेतु आगामी प्रयास किए जा सके। बच्चों का विषय आधारित मूल्यांकन निर्धारित समय-सारिणी अनुसार किया जाएगा। प्रतिभा पर्व के तीसरे दिन शालाओं में बालसभा के रूप में शाला के वार्षिक उत्सव के रूप में मनाकर विशेष मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाएगा। इस दिन जनप्रतिनिधियों व पालकों को आमंत्रित किया जाएगा। पालकों द्वारा बालसभा की गतिविधियों का अवलोकन करने के साथ-साथ कक्षा शिक्षक से बातचीत कर बच्चों के परीक्षा परिणाम सांझा किए जाएंगे। उपस्थित अभिभावकों के सामने उनके बच्चों के सकारात्मक पक्ष को प्रस्तुत किया जाएगा तथा बच्चों के पोर्टफोलियों भी दिखाए जााएंगे। बालसभा उपरांत शाला में विशेष भोजन का आयोजन किया जाएगा। जिले मे आज प्रतिभा पर्व के अवसर पर भोपाल से आये प्रभारी अधिकारी श्री अरूण भार्गव ने स्कूलो का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढकर 15 दिंसबर नियत 

झाबुआ । जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढाकर 15 दिसंबर 2018 नियत कर दी गई है। नवोदय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा की तिथि 06 अप्रैल 2019 षनिवार रहेगी। कक्षा 3,4 एवं 5 मे आवेदन के लिये झाबुआ जिले के किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे लगातार अध्ययनरत होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के मध्य होनी चाहिये। आवेदन हेतु वेबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद एवं ूूूण्रदअरींइनं1ण्वतह है। आवदेन केवल आॅनलाइन ही स्वीकार किया जायेंगे। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु किसी कार्य दिवस मे जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 रातीतलाई कार्यालय मे संपर्क कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन मे सहायता हेतु झाबुआ ब्लाक मे 9461904377 एवं 9826043526 पर, रामा ब्लाक मे 8890617017 एवं 7024476604 पर, रानापुर ब्लाक मे 9770595909 एवं 9009512324 पर तथा अन्य सहायता हेतु 9981777261, 9818074364 एवं 9407459811 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

षालाओं की मान्यता/नवीनीकरण हेतु आवेदन 5 जनवरी तक
      
झाबुआ । षिक्षण सत्र 2019-20 की मान्यता/मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन 12 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। संस्थाओं द्वारा आवेदन पूर्ति उपरांत जांच जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता नियम 8 (1) के तारतम्य में तत्काल प्रारंभ की जाएगी। जिला षिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी आनलाइन पर भरे आवेदन 12 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक अपलोड करना एवं विलम्ब षुल्क के साथ 31 जनवरी तक, प्रस्तुत दस्तावेजों में कमी को जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा सूचना ई-मेल द्वारा आवेदक संस्था को 10 जनवरी तक देना एवं बिलम्ब षुल्क सहित 5 फरवरी तक, आवेदक संस्था को कमी की सूचना प्राप्त होने पर 7 दिवस के अंदर कमियों को 17 जनवरी तक दूर करना एवं विलंब षुल्क के साथ 12 फरवरी तक, आवेदनों के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियम अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अनुषंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को 5 फरवरी तक भेजना एवं विलंब षुक्ल के साथ 20 फरवरी तक भेजा जावेगा। संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकणों में 20 फरवरी तक निर्णय लेना तथा विलंब षुल्क के साथ 28 फरवरी, निरस्त आवेदनों पर आनलाइन प्रथम अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 22 मार्च तक एवं विलंब षुल्क की स्थिति में आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 30 मार्च तक, आनलाइन प्राप्त प्रथम अपील का निराकरण 10 अप्रेल तक, विलंब षुल्क के साथ 15 अप्रेल तक, जिन संस्थाओं की प्रथम अपील आयुक्त लोक षिक्षण द्वारा निरस्त की गई है उनके द्वारा मान्यता समिति को आनलाइन द्वितीय अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 10 मई तक, विलंब षुल्क के साथ 15 मई तक, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 मई तथा विलंब षुल्क के साथ 25 मई तक, पुर्नर्विलोकन केवल नवीनीकरण के प्रकरणों में 19 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 25 जून, पुर्नर्विलोकन प्रकरणों का मान्यता समिति द्वारा निराकरण 30 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 5 जुलाई तक तथा आवेदन संस्था द्वारा सम्बद्वता षुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा सम्बद्वता मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक का कार्यक्रम लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा  जारी किया गया है।

राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अहिंसा परमों धर्मः विषय पर चित्रकला का आयोजन होगा
प्रविष्टियां प्राप्‍त करने की अंतिम तिथी 15 दिसंबर रहेगी
झाबुआ । महात्‍मा गांधी की 150 वीं जयन्‍ती वर्ष के आयोजन के अंतर्गत गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अहिंसा परमो धर्मः विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्ठियां प्राप्‍त करने की अंतिम तिथी 15 दिसंबर 2018 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की श्रेणियों में आयोजित होगी। प्रतियोगिता की अधिकतम जानकारी ंकहचीपसंजमसल/पदकपंचवेजण्हवअण्पद पर संपर्क किया जा सकता है। प्रविष्ठियां स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से सहायक महानिदेशक (‍फिलेटली) कमरा नंबर 108 डाक भवन संसद मार्ग नई दिल्‍ली 110001 के पते पर भेजना होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को निम्‍न शर्तों का पालन करना जरूरी होगा। प्रतिभागियों को उक्‍त विषय पर स्‍वयं के द्वारा तैयार की गई वास्‍तविक डिजायन प्रस्‍तुत करना है। किसी अन्‍य व्‍यक्ति द्वारा चित्रित तस्‍वीर की प्रति नहीं होनी चाहिए। किसी भी वर्ग के प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। उक्‍त डिजायन स्‍याही, वाटर कलर, ऑइल कलर या किसी अन्‍य माध्‍यम से चित्रित की जानी है। (कम्‍प्‍यूटर मुद्रित/प्रिंटआउट नहीं होनी चाहिए)। प्रतियोगी ड्रॉइंग पेपर, आर्ट पेपर, एवं ए फोर साइज पेपर स्‍वयं की ओरिजिनल डिजायन तैयार कर सकते है। प्रतिभागियों द्वारा तैयार की गई डिजायन के पीछे निम्‍न प्रविष्‍ट दर्ज की जानी हैं।

1 name of the participant

2 age

3 full address with pincode

4 phone/mobile number

5 email. {id} if available


प्रतियोगी को यह बयानित करना होगा कि प्रस्‍तुत की गई कलाकृति मूल है और कोई कॉपीराइट शामिल नहीं है, प्रवेश के साथ भेजनी है। कॉपीराइट मुद्दे से संबंधित किसी भी कानूनी विवाद के मामले में डाक विभाग उत्‍तरदायी नहीं होगा। उक्‍त डिजाईन पूर्ण कर ए फोर साइज लिफाफे में भरकर स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से ही प्रेषित की जानी है। प्रतिभागियों को लिफाफे पर यह उल्‍लेख करना है श्श्त्म्च्न्ठस्प्ब् क्।ल् 2019 ैज्।डच् क्म्ैप्ळछ ब्व्डच्म्ज्प्ज्प्व्छश्श् पुरूस्‍कार विजेता डिजाईनों को, गणतंत्र दिवस पर डाक टिकटों और अन्‍य फिलेटलिक सामग्री हेतु उपयोग किया जावेगा। गणतंत्र दिवस 2019, स्‍टाम्‍प डिजायन प्रतियोगिता के लिये पुरूस्‍कार राशि इस प्रकार रहेगी।  18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिये प्रथम पुरूस्‍कार राशि रू. 25000, द्वितीय पुरूस्‍कार राशि रू. 15000, तृतीय पुरूस्‍कार राशि रू. 10000, 5 सांत्‍वना पुरूस्‍कार राशि रू. 2000, एवं 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग प्रथम पुरूस्‍कार राशि रू. 25000, द्वितीय पुरूस्‍कार राशि रू. 15000, तृतीय पुरूस्‍कार राशि रू. 10000 तथा 5 सांत्‍वना पुरूस्‍कार राशि रू. 2000 रहेगी।

टीएल मीटिंग सोमवार को 10.45 बजे से
       
झाबुआ । प्रति सप्ताह होने वाली समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक सोमवार दिनांक 17 दिसंबर 2018 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रातः 10.45 से आयोजित की जायेगी।

बिहार : क्रिसमस फोरम द्वारा आयोजित क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता

$
0
0
ऑल बिहार सिटीजन क्रिसमस फोरम द्वारा आयोजित क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल अव्वल संत माइकल हाई स्कूल द्वितीय और संत जेवियर हाई स्कूल तृतीय
singing-compition
पटना,15 दिसम्बर।पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोऐजटर बिशप सेवास्टियन ने कहा कि समाज के कमजोर,शोषित,दबे-कुचले लोगों को साथ देने,उनका पक्ष लेने,उनके साथ बराबर में खाने -पीने,उठने बैठने में कुछ लोग संकोच करते हैं,हिचकिचाते है ऐसे लोगों के साथ रहना,उन्हें अपनाना ही क्रिसमस का शुभ संदेश है। उन्होंने आज संत मेरीस चर्च परिसर में आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में व्यक्त किया। समारोह ऑल बिहार सिटीजन क्रिसमस फोरम द्वारा किया गया। क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता में कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल अव्वल, संत माइकल हाई स्कूल द्वितीय और संत जेवियर हाई स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। कोऐजटर बिशप सेवास्टियन और आईजी,पटना ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया।  मौके पर मुख्य अतिथि पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के कोऐजटर सेवास्टियन कल्लुपुरा,पटना विश्वविघालय के कुलपति रास बिहारी सिंह,एयर पोर्ट ऑफ इंडिया के निदेशक श्री लोहरिया, आई.जी,पटना ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव,जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन,बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफेल खान कादरी आदि ने मिलकर दीप प्रज्जवलित कर क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन किया। प्रेयर डांस जेनिफर बाकला,नूतन खालखो व क्रिस्टीना सिरिल ने प्रस्तुत की। एससीएन सिस्टर संगीता बाड़ा ने तैयारी करवायी थीं।

क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता:
संत जेवियर हाई स्कूल,गांधी मैदान,पटना के द्वारा दूत सेना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यों गाती है...,हार्टमन बालिका उच्च विघालय,कुर्जी द्वारा क्या दिन खुशी का आया...,संत जोसेफ स्कूल,फतुहा द्वारा चरवाहे नाचे झूम के..., कुर्जी होली फैमिली हॉस्पीटल,कुर्जी द्वारा ओ गावों रे...,लोयला स्कूल,नालंदा द्वारा रात की खामोशी...,संत माइकल हाई स्कूल,दीघा के द्वारा रात अंधेरी दूर कही एक दीप सुहाना जले करें.., चकारम संत मेरीस सेमिनरी द्वारा झूमे नाचो खुशी से आज.., एनडीए,एलटीएस,पाटलिपुत्र  देथ द हॉल बाउ ऑफ हॉल.., एनडीए,वाईसीएस,पाटलिपुत्र ने सामूहिक गान पेश किए।    धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर संगीता बाड़ा ने पेश किया। सिस्टर रोशनी, राजन क्लेमेंट साह, रंजीत बेनेडिक्ट ओस्ता, फादर जोस चिराकल,सुसन रिचर्ड, आदि उपस्थित रहे। वहीं सुनील कुमार ने शानदार ढंग से मंच संचालन किया। स्नेहधारा के निदेशक फादर अंथोनी सामी ने समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा किए।

आईआईएम् छात्रों से पृष्ठभूमि नहीं पूछता

$
0
0
iim-never-ask-back-ground
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क,बैंगलोर,15 दिसंबर ,2018, टेलीविज़न पर टाइम कोचिंग का एक विज्ञापन आता है. बोर्ड पर लिखा होता है- "वेलकम तो आईआईएम् "और प्रोफेसर छात्रों से पूछते हैं- "हाउ मेनी ऑफ़ यू आर फ्रॉम टाइम ?"विज्ञापन है पर बड़े बाजार की भागीदारी है, जिज्ञाषा लाजिमी है,इसलिए "लाइव आर्यावर्त"ने टाइम कोचिंग और आईआईएम् से सीधे संपर्क कर जानना चाहा कि प्रतिवर्ष आईआईएम् में प्रवेश पाने वाले कितने छात्र-छात्राएं उक्त संस्थान या अन्यान्य से कोचिंग करते हैं. आईआईएम्,बैंगलोर की जनसम्पर्क अधिकारी कविता कुमार का कहना है कि आईआईएम् अपने किसी भी छात्र से ऐसे किसी पृष्ठभूमि की जानकारी नहीं मांगता है. "लाइव आर्यावर्त"के प्रश्न का सीधा प्रत्युत्तर न देते हुए टाइम ने हमें एक लिंक भेजा परन्तु अपनी नीति के तहत हम पूछे गए प्रश्नों के सीधे जवाब शामिल करते हैं ,लिंक आधारित टिप्पणी नहीं.

जेटली ने क्षेत्रीय दलों को अवसरवादी बताया

$
0
0
jaitley-claims-regional-parties-as-opportunist
नयी दिल्ली 15 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और तेलुगू देशम पार्टी जैसे क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कड़ी आलोचना की है और उन्हें अवसरवादी करार दिया है। श्री जेटली ने शनिवार को यहां भाजपा युवा मोर्चा की दो दिन की कार्यशाला- “विजय लक्ष्य 2019” को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी जैसे दल राजनीतिक रुप से ‘घूमते - फिरते’ रहते हैं। उन्होेंने कहा, “ ये राजनीतिक दृष्टि से घूमने- फिरने वाले लोग हैं। बीते समय में इनका गठबंधन भाजपा के साथ था और अब कांग्रेस के साथ है।” श्री जेटली ने कहा कि इन दलों का गैर कांग्रेस राजनीति के नाम पर भाजपा के साथ गठबंधन था और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर ये कांग्रेस के साथ हैं। 

तीन स्थानों पर बम की सूचना के बाद हड़कम्प

$
0
0
stomach-after-bomb-information-in-three-places
जयपुर,15 दिसम्बर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज शाम पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन स्थानों पर बम रखे जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। हालांकि जांच के बाद यह सूचना पूरी तरह गलत साबित हुयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर शाम किसी व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फाेन कर सूचित किया कि जयपुर हवाई अड्डे , सांगानेरी गेट और अजमेरी गेट हनुमान मंदिर के पास बम रखे गये है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और आनन फानन में बताये गये स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही दमकल विभाग , एम्बुलेंस आैर डॉग स्कायड को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर सामान्य यातायात को रुकवाने के साथ दुकानें बंद करा दी। नगर निगम के कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर कचरा पात्र और अन्य स्थानों पर संभावित विस्फोटक सामग्री की तलाश शुरु कर दी। इसके अलावा फोन करने वाले व्यक्ति की भी तलाश शुरु कर दी है हालांकि फोन करने वाले ने सूचना देने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। प्रारंभिक जांच मे पुलिस इसे किसी सिरफिरे की करतूत मान रही है लेकिन वह किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती आैर आसपास के दुकानदारों और राहगिरों से किसी संदिग्ध के देखे जाने की जानकारी जुटा रही है। शनिवार का दिन हाेने की वजह से इन जगहों पर काफी भीड़भाड़ रहती है। गौरतलब है कि जयपुर में वर्ष 2008 में सांगानेरी गेट और चांदपोल हनुमान मंदिर सहित सात स्थानों पर बम विस्फोट की घटनाएें हो चुकी है ऐसे में पुलिस ने अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए मामले की गहनता से जांच की।

अल्बर्ट हॉल पर होगा शपथ ग्रहण का समाराेह

$
0
0
albert-hall-to-be-swearing-ceremony
जयपुर 15 दिसंबर, राजस्थान के नवनियुक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को प्रात: दस बजे अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होगा। समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन के कई नेता भाग लेंगे। अल्बर्ट हॉल पर होने वाले समारोह में श्री गहलोत और श्री पायलट ही शपथ लेंगे। समारोह को बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेताओं और कार्यर्ताओं के भाग लेने की संभावना के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किये जा रहे है। पुलिस प्रशासन आैर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। पहले यह समारोह विधानसभा के सामने जनपथ पर तय था लेकिन यहां किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम अैर धरना प्रदर्शन आदि पर रोक के चलते इस स्थान को बदल कर अल्बर्ट हॉल कर दिया गया। आयोजन में आ रहे अतिविशिष्ट मेहमानों के कारण सुरक्षा के भी विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में श्री गांधी और श्री मनमाेहन सिंह के अलावा मल्लिकार्जुन खड़के सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी आएंगे। समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगोड़ा, बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, वरिष्ठ नेता चंद्रबाबू नायडू, फारुख अब्दुल्ला ,हेमंत सोरेन ,बाबुलाल मरांडी और एक के स्टालीन सहित कई महागठबंधन के नेताआें के भाग लेेने की उम्मीद है। दो सौ सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा में से 199 सीटों पर चुनाव हुये थे इन चुनावों में कांग्रेस ने 99 और एक सीट उसके सहयोगी दल ने जीती है। श्री गहलोत आैर पायलट ने राज्यपाल कल्याण सिंह से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। राज्य में भाजपा को 73 और बसपा को छह सीटें मिली है।

फ्रांस के साथ भारत के काफी पुराने और व्यापक रक्षा संबंध : सुषमा

$
0
0
india-s-old-and-wide-defense-relationship-with-france-sushma
नयी दिल्ली, 15 दिसम्बर, भारत ने आज कहा कि फ्रांस के साथ उसके रक्षा संबंध काफी व्यापक और बहुत लंबे समय से चले आ रहे हैं, जबकि फ्रांस ने कहा है कि ‘भारत का शक्तिशाली होना वैश्विक हित में है।’  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भारत की यात्रा पर आये फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन येव ले द्रांय ने यहां एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आतंकवाद से मिलकर लड़ने पर सहमति जतायी।  फ्रांसीसी रक्षा मंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती स्वराज ने कहा, “भारत के फ्रांस के साथ रक्षा संबंध काफी लंबे समय से चले आ रहे हैं और ये बहुत व्यापक हैं।” उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बैठक में रक्षा उत्पादों के संयुक्त विनिर्माण के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से बात हुई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की गत अक्टूबर में फ्रांस यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देश रक्षा संबंधों को और मजबूत बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं।  भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेडर जिगलर ने एक टि्वट करके कहा कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच बहुत ही सार्थक बैठक हुई है। फ्रांस का मानना है कि भारत का शक्तिशाली होना वैश्विक हित में है। जलवायु परिवर्तन पर पेरिस में होने वाली बैठक और भविष्य में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का काफी महत्व रहेगा।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भी कहा है कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने सामरिक भागीदारी बढाने, हिन्द प्रशांत क्षेत्र, नागरिक परमाणु सहयोग, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग के बारे में विस्तार से बातचीत की।  पिछले छह महीनों में दोनों विदेश मंत्रियों के बीच यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है। इनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर विचारों के आदान प्रदान की प्रक्रिया को जारी रखना है।  सूत्राें के अनुसार फ्रांसीसी विदेश मंत्री का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इलेक्ट्रॉनिक और संचार प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मिलने का कार्यक्रम है। 

सुधार और सरकारी योजनाओं का ठोस क्रियान्वयन प्रमुख प्राथमिकता : कमलनाथ

$
0
0
improving-process-and-concrete-implementation-of-government-schemes-major-priority-kamal-nath
भोपाल, 15 दिसंबर, मध्यप्रदेश के नवनिुयक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि राज्य सरकार के प्रमुख के नाते उनका मुख्य जोर व्यवस्थाओं में सुधार लाने और सरकारी योजनाओं के ठाेस क्रियान्वयन पर रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमलनाथ ने यहां यूनीवार्ता से कहा कि वे हमेशा व्यवस्था में सुधार के हिमायती रहे हैं। जब वे केंद्र सरकार में मंत्री थे, उस समय भी व्यवस्था में कई परिवर्तन करके बेहतर परिणाम हासिल किए थे। यही कार्य वे इस राज्य में भी करेंगे।  श्री कमलनाथ ने उदाहरण दिया कि राज्य में अनेक ऐसे विभाग और निगम मंडल हैं, जो काफी पुराने हैं। अनेक विश्वविद्यालय हैं। इसी तरह अनेक नियम भी हैं। इन सभी में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा सरकारी योजनाओं के (डिलेवरी सिस्टम) क्रियान्वयन में काफी सुधार की जरूरत है और इसे भी प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई योजना विशेष हितग्राहियों को संपूर्ण लाभ दे पा रही है या नहीं। अथवा ऐसा तो नहीं है कि हितग्राही को योजना का लाभ रिश्वत देने पर मिल रहा है। इन सब चीजों पर नजर रखकर व्यवस्थाएं सुधारी जाएंगी।  वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के चहुंमुंखी विकास और व्यवस्था में सुधार के लिए लोगों के 'माइंड सेट'में भी परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। इस दिशा में भी कार्य किया जाएगा।  विकास कार्यों और कांग्रेस के वचनपत्र में दिए गए वचनों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने संकेत दिए कि सरकारी खर्चों में कटौती की जाएगी। राज्य कोषालय पर ऋण का भार कम हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा नए संसाधन जुटाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। राज्य में पंद्रह वर्षों बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी श्री कमलनाथ की अगुवायी में ही हुयी है और वे मुख्यमंत्री के रूप में 17 दिसंबर को यहां जंबूरी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। अनुभवी नेता श्री कमलनाथ को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने इसी वर्ष अप्रैल माह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिम्मा उनके हवाले कर दिया था। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं से समन्वय बिठाकर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित की।

तीन बैंकों के विलय के विरोध में 26 दिसंबर को हड़ताल

$
0
0
bank-strike-on-three-bank-merger-on-26-december
हैदराबाद 15 दिसंबर, तीन सरकारी बैंकों बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय के सरकार के मंजूरी के विरोध में 26 दिसंबर को करीब 10 लाख बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। नौ प्रमुख बैंक संघों के यूनाटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने हड़ताल का आह्वान किया है। एआईबीईए के महासचिव सी वेंकटचलम ने शनिवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि तीनों बैंक के विलय अवांछित है क्योंकि इससे अर्थव्यवस्था और आम लोगों को कोई लाभ नहीं होेने वाला है बल्कि इससे कर्मचारियों के हित प्रभावित होंगे। कर्मचारियों की नौकरी खतरे में होगी और उनके राेजगार की सुरक्षा नहीं होगी। इससे बैंकों में रोजगार के अवसर भी कम होंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर के बैंक बनाने के लिए विलय का विचार सही नहीं है क्योंकि देश की सभी 21 सरकारी बैंकों का विलय कर दिये जाने के बाद भी उनकी पूंजी करीब तीन अरब डॉलर होगी जबकि वैश्विक स्तर के बैंकों के पास 70 अरब डॉलर तक की पूंजी है। ऐसी स्थिति में विलय करने से सिर्फ बैंकिंग गितिविधियों के प्रसार में ही कमी नहीं आयेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी कम हो जायेंगे।  उन्होंने कहा कि देश में हजारों ऐसे गांव है जहां बैंकिंग सेवा अभी तक पहुंची नहीं है। ऐसी स्थिति में बैंकों के विलय से उनकी शाखायें कम होगी जिसके कारण रोजगार के अवसर भी सृजित नहीं होंगे ब्लकि नौकरी कर रहे लोगों के रोजगार की सुरक्षा की खतरे में पड़ जायेगी। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images