Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू : कांग्रेस

$
0
0
modi-government-reverse-counting-stars
नई दिल्ली, 1 जनवरी, कांग्रेस ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके नववर्ष के टीवी साक्षात्कार पर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और वह एक पराजित प्रधानमंत्री हैं, जो यह भी निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि वह अगला चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी का साक्षात्कार प्रसारित होने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनका इंटरव्यू एकतरफा था। सुरजेवाला ने मोदी पर रोजगार, अर्थव्यवस्था, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), राष्ट्रीय सुरक्षा, भ्रष्टाचार और कृषि संकट सहित कई सारे मुद्दों को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह अब सिर्फ 99 दिनों के लिए प्रधानमंत्री हैं, और इस वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें चलता करेगी। सुरजेवाला ने कहा, "वह यह तक बताने की स्थिति में नहीं हैं कि अगला संसदीय चुनाव वह कहा से लड़ेंगे, या वह चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं। इसलिए अपने चेहरे पर पराजय की इबारत देख उन्होंने 2019 के अपने पहले साक्षात्कार में अहंकार भरे शब्दों मैं, मुझे, मेरा का इस्तेमाल करते हुए पूरे भविष्य को अनुमानों के आधार पर पेश कर दिया है। अब उनके 99 दिन शेष बचे हैं और भारत की जनता भी उन्हें इसी तरह चलता कहने वाली है।"साक्षात्कार के दौरान मोदी से पूछा गया कि वह वाराणसी से दोबारा लड़ेंगे या कहीं और से, जिस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी

$
0
0
जिला चिकित्सालय के मरीजों एवं परिजनों की सेवा कर मनाया नववर्ष, स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅफ ने स्टाॅल लगाकर स्वादिष्ट स्वल्पाहार का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ। ‘‘मानव सेवा ही माधव सेवा है’’ के महामंत्र को साकार करते हुए जिला चिकित्सालय झाबुआ के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मिलकर नूतन वर्ष 1 जनवरी को अनूठा आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग के ओपीडी कर्मचारी, 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड ने मिलकर चिकित्सालय परिसर में स्टाॅल लगाकर आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को गरमा-गरमा स्वल्पाहार का वितरण किया। साथ ही उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। स्वल्पाहार के आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग के ओपीडी कर्मचारी, 108 एंबुलेंस के कर्मचारी तथा आसपास के दुकानदारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर राषि एकत्रित की। बाद उससे सुबह के दौर के लजीज व्यंजन पोहा, ठंड में गरमा-गरम जलेबी, चाय आदि बनाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनांे सहित नए आने वाले ग्रामीण रोगियों-परिजनों को यह स्वल्पाहार सामग्री अपने हाथों से कर्मचारियों ने वितरित की। इस कार्य में विषेष सहयोग ़चिकित्सालय के आरएमओ डाॅ. सावनसिंह चैहान, स्टीवर्ड सुनिल कानूनगो एवं 108 एंबुलेंस प्रभारी विनोद पांडे का रहा। उन्होंने भी इस आयोजन में सहभागिता करते हुए रोगियों और उनके परिजनों को अपने हाथों से स्वल्पाहार प्रदान कर नव वर्ष पर सभी को बधाई दी।

3 घंटे तक लगाया स्टाॅल
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सुबह 8 से लेकर दोपहर 11 बजे तक स्टाॅल लगाकर गरमा-गरम पोहा, जलेबी और चाय का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 400 से अधिक लोगों को स्वादिष्ट स्वाल्पाहार का आनंद लिया। अंत में इस सराहनीय कार्य के लिए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन आरसी प्रभाकर ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रसंषा करते हुए उन्हें चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

जीवन मे व्यवहार पैसे देख कर नही  स्वभाव देख कर किया जाना चाहिये- लोकेषानंद शास्त्री
भागवत कथा की पूर्णाहूति हुई भजनों पर महिलाओं ने किया गरबा रास ।
jhabua news
झाबुआ । श्री साई मंदिर परिसर मे पण्डित लोकेशानंदजी द्वारा की जारही भागवत कथा के अन्तिम दिन भक्ति एवं श्रद्धा की बयार बही । खचाखच भरे पाण्डाल में पण्डित जी द्वारा भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि शास्त्रों ने कहा कि शरीर मन के आधीन होता है, आत्मा कभी मरती नही है । अच्छा जीवन तो शीघ्रता से मर जाता है, बाल्यावस्था, जवानी की स्थिति शीघ्र समाप्त हो जाती है किन्तु वृद्धावस्था शीघ्र नही जाती है ।इसलिये  जीव को परमात्मा का स्मरण प्रारंभ से करना चाहिये । उन्होने द्वारिकाधीश भगवान श्रीकृष्ण द्वारा रूकमणी विवाह का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में माताओं का स्थान प्रथम रहता है । भगवान के नाम के पहले देवी का नाम आता है। सीता राम- रूकमणी कृष्ण, लक्ष्मीनारायण आदि नाम का जिक्र करते हुए कहा कि माता का महत्व भगवान के समय से होता रहा है । उन्होने कहा कि लक्ष्मीके कारण ही मनुष्य का स्थान बनता है। गरीब का नाम यदि परशुराम हो तो उसे परश कहा जाता है , कुछ पैसा आ जावे तो तो परश से परसिया बन जाता है जब उसके पास पर्याग्प्त पेसा आ जावे तो उसे परशुराम पुकारा जाता है । जीवन मे व्यवहार पैसे देख कर नही  स्वभाव देख कर किया जाना चाहिये । दीपावली पर लक्ष्मीनारायण सहित लक्ष्मीजी का पूजन होना चाहिये ताकि लक्ष्मी स्थाई रूप  से निवास कर सकें । उन्ह ोने कहा कि अकेली लक्ष्मी का आव्हान करने पर वह उल्लु पर बैठकर आती है और उल्लु पर बैठ कर चली भी जाती है । पण्डित लोकेशानंद ने प्रद्युम्न जन्म की कथा सुनाते हुए उन्हे काम देवता का अवतार बताते हुए संभासुर राक्षस के मर्दन की कथा सुनाई । उन्होने कहा कि भगवान भक्त की कब आकर रक्षा करता है,पता ही नही चलता है। रति का अर्थ पे्रम होता है ओर काम के अवतार प्रद्युम्न से उसका विवाह होता है । 84 लाख योनियों में सिर्फ मनुष्य ही ऐसा जीव है जो प्रेम पकरट कर सकता है। बिना प्रेम के ठाकुरजी नही मिल सकते है । कलिकाल में सिर्फ भक्ति को सरल बना कर, सरलता से जोड कर परमात्मा का अनुग्रह मिल सकता है ।जीवन मे हर पल मृत्यु की घंटी बजती रहती है।  भगवान श्रीकृष्ण पर सत्राजित द्वारा मणी चोरी की कथा का जिक्र करते हुए जामवंत से लडाई करके मणी को प्राप्त करने तथा जामवंती से विवाह का प्रसंग सुनाते हुए पण्डित जी ने कहा कि अच्छा काम करने वालों पर अक्सर लोग टिका टिप्पणी करते ही है। किन्तु हमे बिना सत्यजाने किसी पर भी आरोप नही लगाना चाहिये । यदि आप सत्य के साथ है  तो कोई भी आपका अकहित नही कर सकता है । मनुष्य जीवन में कभी अच्छा तो कभी बुरा वक्त आता ही है किन्तु हमे परमात्मा पर विश्वास रखते हुए कभी विचलित नही होना चाहिये ।। भक्त का भाव सदैव श्रेष्ठ होना चाहिये । भगवान के दर्शन के लिये आध्यात्म की आंख का खुला होना जरूरी है इससे परमात्मा का निश्चित ही कृपा बरसती है। पण्डित जी ने कहा कि परमात्मा भी स्वयं दहेज प्रथा के विरोधी रहे है। घर में बहु आये तो दहेज के रूप  में क्या क्या लाई पुछने की बजाय वह क्या क्या छोड कर आई । माता,पिता,भाई, बहिन, भाभी आदि को छोड कर समर्पण भाव से दुसरे परिवार में आती है, बिना अस्तित्व के ही वह दुसरों के अस्तित्व को खडा करती है। किसी भी कन्या को दहेज के लिये प्रताडित नही होना पडे इसकेलिये समग्र समाज को कदम उठाना चाहिये । पण्डित लोकेशानंद ने इस अवसर पर भोमासूर राक्षस वध, शिश्रुपाल वध, के साथ ही स्रुदामा चरित्र सुनाते हुए कहा कि सुदामा का अर्थ ही वह सत्य आत्मा है  जिसने सभी इन्द्रियों को जीत लिया है । वह भगवान से कुछ मांगता नही है, सखा भाव का उदाहरण देते हुए सांदीपनी आश्रम में शापित चने सुदामा ने स्वयं खाकर कृष्ण को दरिद्रता के श्राप से बचाया था । पत्नी सुशीला भी यथा नाम तथा गुण की नारी थी उसने कृष्ण के लिये 3 मुट्ठी चावल भेज कर मित्रता का पराकाष्ठा को प्रकट किया उसके बदले श्रीकृष्ण ने  मित्र सुदामा को भरपुर वैभव प्रदान किया । मित्र कभी देते है तो दिखावा नही करते है। इस अवसर पर सुभद्र अर्जुन विवाह, एवं श्रीकृष्ण के परमालोक प्रस्थान,यादव वंश के समाप्त होने , दत्तात्रय अवतार एवं कलियुग वर्णन का जिक्र किया ।भजनों पर महिलाओं द्वारा गरबा रास भी किया गया । इस अवसर पर लेबड से प्रभादेवी गौतम,सहित विशिष्ट अतिथियों एवं  विभिन्न समाजों ने कथामृत का पान कर पण्डितजी का स्वागत किया । आरती के प्श्चात कथा का विराम हुआ । प्रसादी वितरण के साथ सप्त दिवसीय भागवत का समापन हुआ । कार्यक्रम का संचालन दिलीपसिंह वर्मा ने किया ।

स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आयोजन

झाबुआ। जिले में दूध-दही के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध छोटे से गांव कुंभाखेड़ी में स्टार इलेवन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट 5 जनवरी से होगा। आयोजक क्लब के दीपक गुर्जर ने बताया कि विजेता टीमो के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 7 अन्य पुरुस्कार भी रखे गए है। जिसमे प्रथम पुरस्कार पूर्व पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया की ओर से 21,001 रुपए, द्वितीय पुरुस्कार शंकरलाल चैहान उप-सरपंच कुंभाखेड़ी की ओर से 11,001 रुपए एवं तृतीय पुरुस्कार राजू डामोर (बिजोरी) सरपंच कुभाखेड़ी की ओर से रहेगा। इसके साथ ही अन्य पुरुस्कार में अमृतलाल गुर्जर, रतनलाल डामोर, हेमराज बारिया, प्रकाश मखोड़, प्रहलाद बैरागी (पेंटर), मोहन पटेल, अमृत बिलोदिया कुंभाखेड़ी की ओर से रखा गया है। टूर्नामेंट का शुभारंभ 5 जनवरी  को होगा। खिलाडी अपनी टीम का पंजीयन शुल्क साथ लाए। टूर्नामेंट के फाइनल एवं समापन पर पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा उपस्थित रहकर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

श्री पंचदेव राम दरबार मंदिर समिति रंगपुरा के सचिव मांगीलाल परमार मनोनीत, दी गई बधाईयां

झाबुआ। श्री पंचदेव राम दरबार मंदिर समिति रंगपुरा के अध्यक्ष यषवंत भंडारी द्वारा समिति के सचिव पद पर स्थानीय किषनपुरी निवासी मांगीलाल परमार को नियुक्त किया गया है। श्री परमार द्वारा मंदिर के सेवा कार्यों में समर्पण की भावना व्यक्त करने पर उन्हें यह जवाबदारी सौंपी गई है। समिति के अध्यक्ष श्री भंडारी ने बताया कि श्री परमार सेवानिवृत्त कर्मचारी होकर उनके द्वारा धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने पर एवं रंगपुरा मंदिर से जुड़े होने के चलते उन्हें समिति का सचिव बनाकर अपेक्षा व्यक्त की गई है कि वे राम दरबार रंगपुरा के जीर्णोद्धार कार्य एवं सेवा कार्यों में अग्रणी रहने के साथ समिति द्वारा समय-समय पर की जाने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में भी अपनी सराहनीय भूमिका का निर्वहन करेंगे।

दी गई शुभकामनाएं
श्री परमार को सचिव बनाए जाने पर उन्हें श्री राम दरबार मंदिर समिति के पदाधिकारियों में राजेष नागर, नीरजसिंह राठौर, मनीष व्यास, राजेष तिवारी, बाबुलाल अग्रवाल, राजेष तिवारी, रघवुीरसिंह खतेड़िया, सुधीरसिंह कुषवाह, श्रीमती अर्चना राठौर, अमितसिंह जादौन (यादव), महेष राठौर, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रिंकू रूनवाल, मंदिर के सेवक पं. विष्णुपूरी गोस्वामी, अमृतपूरी गोस्वामी, मगनलाल राठौर सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है।

श्री बाबा देव मवेशी मेले का भव्य शुभारंभ 7 जनवरी को

झाबुआ। जिले के अति प्राचीन श्री बाबा देव मंदिर प्रांगण में प्राचीन परंपरागत द्वितीय मवेशी मेले का भव्य शुभारंभ 7 जनवरी को होगा। यह मेला श्री बाबा देव ग्राम झिरी भगासिया में 10 दिवसीय मेले के रूप में स्थापित होगा। यहां झूला, चकरी, स्वल्पाहार, खिलौने, साज -सज्जा की अनेक दुकाने लगेगी। उल्लेखनीय है कि उक्त मेला कई वर्षों पूर्व इस स्थान पर लगता था, लेकिन बीच में किन्ही कारणों की वजह से बंद हो गया था। ग्राम वन समिति झिरी के अथक प्रयास से मेला दोबारा पिछले वर्ष 2018 में आयोजित हुआ था, जो काफी भव्य होकर सफल मेले के रूप में साबित हुआ। इसी क्रम में द्वितीय वर्ष भी 2019 में ग्राम वन समिति झिरी द्वारा उक्त आयोजन 10 दिवसीय मेले के रूप में किया जा रहा है। ग्राम वन समिति द्वारा जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर उक्त मेले का आनंद लेकर सफल बनाने की अपील की है। मेले में दुकान-झूले आदि लगाने हेतु व्यापारी 97546-10788, 99772-44875,90978-03393,62612-69146 इन नबरों पर संपर्क कर मेले में अपना स्थान चयनित करवा सकते है।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न, बिना अनुमति कोई भी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय न छोडे

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई एवं अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये गये बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने कहा कि अधिकारी मुख्यालय छोडने ने पहले अनुमति लेकर ही जायें। जिले में काम प्रभावित ना हो इसके लिए अलटरनेटिव व्यवस्था रखे। अपना काम पूरी ईमानदारी व जवाबदारी के साथ करे। ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय आमजन से जुडे हुए कार्यो के साथ प्रतिदिन अपनी सेवाए देते है। आप आमजन के कार्यो को तय समयावधि में त्वरित गति से करे।

दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 31 जनवरी तक अभियान के तहत सोमवार से घर घर देंगे दस्तक  
  
  झाबुआ । दस्तक अभियान के द्वितीय चरण 31 जनवरी 2019 तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर आशा, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा स्वास्थ्य सेवायें दी जायेगी। दस्तक अभियान का उद्देश्य पांच वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय रूप से पहचान एवं प्रबंधन करना, छः माह से पांच वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनिमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन करना, नौ माह से पांच पांच वर्ष के समस्त बच्चों का विटामीन ए अनुपूरण करना, पांच वर्ष तक के बच्चों में बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान एवं रेफरल करना, पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चें में बाल्यकालीन दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅंचाना, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की जानकारी लेना, शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना एवं स्तनपान संबंधी भ्रांतियों में कमी हेतु सामुदायिक जागरूकता लाना, कम वज़न के नवजात शिशुओं की उचित देखभाल हेतु समुदाय में कंगारू मदर केयर पद्धति संबंधी जागरूकता, एस.एन.सी.यू. एवं एन.आर.सी. से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग एवं फाॅलो-अप को प्रोत्साहन, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों की पहचान, समुदाय में अभियान के दौरान बीमार बच्चों का मूलभूत प्रबंधन तथा जन्म से 5 वर्षीय बच्चों का विगत 6 माह में हुई मृत्यु की टेªकिंग करना है।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुनवाई के आवेदनो का त्वरित निराकरण करवाने हेतु
  • मोबाईल से काल करके अधिकारियों को दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । षासन के निर्देषानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई का आयोजन आज 1 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को मोबाईल पर काल करके समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवष्यक निर्देष दिये। जनसुनवाई में आये आवेदक के मोबाईल नम्बर एवं नाम पता भी संबंधित अधिकारी को आवेदक की समस्या का त्वरित निराकरण करने हेतु उपलब्घ करवाये गये।

दुर्घटना बीमा करवाने के दिये निर्देष
जनसुनवाई में आये आवेदक श्री बादु पिता जोगडा निवासी तलावली ब्लाक झाबुआ को प्रधानमंत्री बीमा योजना में दुर्घटना बीमा करवाने हेतु समझाईष दी एवं संबंधित सीईओं जनपद को समन्वय कर आवेदक का बीमा करवाने के निर्देष दिये। घिरिया पिता थावरिया निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसील थांदला ने कब्जे की भूमि पर अन्य ग्रामीणो के द्वारा जबरदस्ती कब्जा करने की षिकायत की एवं भूमि पुनः वापस दिलवाने के लिए आवेदन दिया। अनिल पिता बिजिया खराडी निवासी ग्राम चारोलीपाडा तहसील झाबुआ ने पत्नि मोनिका के महिला नसबंदी आॅपरेषन करवाये जाने के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुवेर सिंह पिता तेरसिंग निवासी ग्राम छापरी तहसील राणापुर ने गाॅव में पेयजल समस्यस के निदान हेतु आवेदन दिया। राकेष पिता दिता निवासी राछवा तहसील झाबुआ ने दिव्यांग हेतु पेंषन योजनांतर्गत पेंषन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम बेडावा तहसील थांदला के मातापाडा फलिये के रहवासियों ने फलिये में पुलिया एवं सी.सी रोड निर्माण कार्य करवाने हेतु आवेदन दिया। अमरसिंह पिता बहादुरसिंह निवासी बेडावा तहसील थांदला ने ग्राम पंचायत पाडाधामंजर में निर्माण कार्यो के लिए निर्माण सामाग्री एवं ट्रेक्टर की किराया राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नितिन छाजेड निवासी झाबुआ ने राजबाडा क्षेत्र से होकर कालेज मार्ग पर गायत्री गली के मुहाने पर विद्युत पोल सड जाने से उसे बदलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने सात दिवस में पोल बदलकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु एमपीईबी विभाग के अधिकारी को निर्देषित दिया।

इमेजाथायपर 10 प्रतिषत एस.एल.कीटनाषक यूपीएल 3/11 जीआईडीसी
 वापी 396195 कंपनी गुजरात के कीटनाषक के क्रय-विक्रय को किया प्रतिबंधित
झाबुआ । अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि जिला झाबुआ ने बताया कि जिले के विभिन्न कीटनाषक विक्रय प्रतिष्ठानों से लिये गये औषधि के नमूनो के विष्लेषण हेतु प्रयोगषाला को भेजे गये थे। भेजे गये नमूनो में से वैभव निर्मल मेहता पुराना बस स्टेण्ड पेटलावद विकासखण्ड पेटलावद की दुकान से लिये गये यूपीएल 3/11 जी आईडीसी वापी 396195 गुजरात कंपनी का कीटनाषक इमेजाथाय पर 10 प्रतिषत एस एल लाॅट नम्बर ईपीवीएलजीएम 1001 के अमानक स्तर का पाये जाने से संपूर्ण झाबुआ जिले में क्रय-विक्रय एवं भण्डारण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सन्नु को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ ।झाबुआ जिले के सुवरपाडा तहसील पेटलावद के ग्राम सुवरपाडा में रहने वाली नवली पिता सन्नु की सर्प के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक नवली के वैध वारिस उसके पिता सन्नु भाबर निवासी सुवरपाडा को 4 लाख रूपयें की आर्थिक सहायता राशि एसडीएम पेटलावद द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि बैंक खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जनवरी में चलेगा खसरा निरोधक टीकाकरण अभियान
      
झाबुआ । भारत शासन द्वारा लिए गये निर्णयानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग नियंत्रण किया जाना हैं। इस हेतु 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के रूप में एम.आर. वैक्सीन से टीकाकरण किया जाना हैं। अभियान के पश्चात वर्तमान नियमित टीकाकरण सारणी में मीजल्स टीके के स्थान पर एम.आर. वैक्सीन उपयोग की जायेगी। मध्यप्रदेश में एम.आर. वैक्सीन का उक्त अभियान माह जनवरी 2019 से प्रारंभ किया जायेगा। अभियान की सफलता हेतु जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि) में उल्लेखित आयु वर्ग के सभी बच्चों को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत तीन सप्ताह की अवधि में एम.आर. वैक्सीन से टीकाकरण किया जायेगा।

1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें
 
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी तक बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। 01 जनवरी  को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

बिहार : कार्यकर्ताओं द्वारा बेहतर कार्य करने का प्रभाव सामने दिखने लगा

$
0
0
  • कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंड में
  • गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के

effest-on-work
पटना,02 जनवरी।कटिहार जिले के समेली और कुर्सेला प्रखंड में गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बेहतर कार्य करने का प्रभाव सामने दिखने लगा है। उक्त समिति को जलापूर्ति केंद्र को चालू करवाने में सफलता मिली है। करीब डेढ़ साल से तीन जगहों में बनकर तैयार था। मगर चालू नहीं किया जा रहा था। काफी दबाव के बाद जलापूर्ति केंद्र चालू हो सका। वहीं लगातार समेली और कुर्सेला प्रखंडों में दबाव बनाने से प्रखंडकर्मी सक्रिय हो गए हैं। इसका सकारात्मक परिणाम सामने आने लगा है।  बताते चले कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चिय के तहत तीन जगहों पर जलापूर्ति केंद्र निर्माण किया गया था। समेली प्रखंड के डूमर पंचायत के कामास्थान, बकिया में जलापूर्ति केंद्र निर्माण किया गया। इसी तरह उत्तरी मुरादपुर ग्राम पंचायत के बल्थी महेशपुर मुसहरी और पूर्वी मुरादपुर ग्राम पंचायत के तिनघरिया दलित मोहल्ला में जलापूर्ति केंद्र निर्माण किया गया। तीनों जलापूर्ति केंद्र हाथी के सफेद दांत प्रतीत होने लगा। डेढ़ साल से बंद था।  सफेद ह लोगों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा है। समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा बारम्बार प्रयास करने से जलापूर्ति केंद्र चालू हो सका। करीब 150 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है।  बताते चले कि कुर्सेला प्रखंड के उत्तरी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर-7 के बल्थी महेशपुर के महादलित मुसहर समुदाय के लोग भूमिहीन थे। तब कल्याणकारी सरकार के द्वारा  महादलितों को लाल कार्ड के माध्यम से जमीन मिली। महादलितों को लाल कार्ड की जमीन का विवरण यह है, लाल कार्ड केस 33/1984-85 द्वारा भूमि प्राप्त है। खेसरा सं0 10830 का सीमांकन किया गया। खेसरा सं0 10830 के पूरब एवं दक्षिण से लाल कार्ड धारियों का दखल कब्जा है। मौजा -मुरादपुर चादर है। थाना नं. 291, थाना-कोड़ा, पुलिस थाना-कुर्सेला, जिला-कटिहार, पैमाना-16‘‘ Ú 1 मील, सन् 1954-56। खाता सं. 1936, खेसरा-10830 और रकवा-1650 है। महादलित कब्जा नहीं होने से परेशन थे। तब जाकर पीजीभीएस के कार्यकर्ताओं ने आवेदन लिखकर सीओ कुर्सेला को दिया गया। 16 महादलितों को सीमांकन कराकर जमीन पर कब्जा करा दिया गया है। यह जमीन करीब 16 लाख रू. की है। सभी 16 लोगों को 1 लाख रू.की जमीन प्राप्त हुई। महादलितों को 16.9.2018 को कब्जा मिला। कागजात अक्टूबर में प्राप्त हुआ। इसी तरह समेली प्रखंड के मलहरिया ग्राम पंचायत के मलहरिया गांव में रहने वाले टुनटुन मुनी को वासगीत पर्चा मिला। 2 डिसमिल जमीन की कीमत 2 लाख रू.है। बताते चले कि डूमर पंचायत के बकिया मुसहरी के आवासीय भूमिहीनों ने 23 नवम्बर को समेली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जाकर अंचल पदाधिकारी राजेश कुमार की गैरमौजूदगी में अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को आवेदन दिया। वार्ड सदस्य बहादूर ऋषि ने कहा कि आजकल कार्यालय के लोग बहुत ही होशियार हो गए हैं। आवासीय भूमिहीनों से सवाल दर सवाल कर उगलवाना चाहते हैं कि उनके पास जमीन है। कहते हैं कि आपके पास अगर जमीन है तो तुरंत ही वासगीत निर्गत कर देंगे। ऐसा करने से आवासीय भूमिहीनों को जमीन नहीं दी जाएगी। यहां पर कर्मचारी ने जांचकर 40 आवासीय भूमिहीनों का चयन किया है। अब देखना है कि कब जमीन मिल रही है। समेली प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राजकुमार भारती ने कहा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी लेने जा रहे है कि प्रेषित आवेदनों पर क्या कार्रवाई की गयी और कितने आवासहीनों को जमीन देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। बताते चले कि कुर्सेला प्रखंड के तिनघरिया दलित टोला के 44 दलितों को वासगीत पर्चा नहीं मिल रहा है। इन लोगों का आवेदन तैयार किया गया। कुर्सेला प्रखंड के प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने 3 दिसम्बर को कटिहार जाकर उप समाहर्ता भूमि सुधार के कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया। अब 44 दलितों का वासगीत पर्चा नहीं देने का मसला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,लोक शिकायत निवारण कानून को 29 दिसम्बर को भेज दिया गया है। आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा के अध्यक्ष अनिल राम ने शिकायत दर्ज किए हैं।

आदिवासी एवं दलितों की 2019 के चुनाव में भूमिका निर्णायक: अठावले

$
0
0
गणि राजेन्द्र विजयजी की दिल्ली से गुजरात तक की पदयात्रा शुरू
trible-dission-maker-athavale
नई दिल्ली, 2 जनवरी 2019 , आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासी एवं दलित समुदाय ही निर्णायक होंगे। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रामदास अठावले ने कहा कि आदिवासी एवं दलित भारत की मूल संस्कृति है। उनके अधिकारों एवं अस्तित्व की रक्षा के लिए केंद्र सरकार अपना हर संभव सहयोग प्रदत्त करेगी।  गणि राजेन्द्र विजयजी की दिल्ली से गुजरात तक की पदयात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए श्री अठावले ने कहा कि गणिजी देश के आदिवासी एवं दलित समुदाय के समग्र विकास के लिए व्यापक प्रयत्न किये हैं। उनके द्वारा आदिवासी क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संत शक्ति और राजनीतिक शक्ति मिलकर ही आदिवासी एवं दलित के जीवन को उन्नत बना सकेंगे। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एक नया भारत निर्मित करने की ओर अग्रसर हैं। निश्चित ही इस नये भारत में आदिवासी व दलित समाज को सम्मान एवं गौरव प्राप्त हो सकेगा, ऐसा विश्वास है। इस अवसर पर गणि राजेन्द्र विजयजी ने आदिवासी राठवा जनजाति को कोली मानने की सरकारी भूल का निवारण करने के लिए श्री अठावलेजी को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सुखी परिवार फाउंडेशन के संयोजक श्री ललित गर्ग ने जनवरी-2019 में आयोजित आदिवासी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया जिसे श्री अठावले ने सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर प्रख्यात जैन संत गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि भारत को यदि शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाना है तो आदिवासी एवं दलित के जनजीवन को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा। विकास की मौजूदा अवधारणा इसलिए विसंगतिपूर्ण है कि उसमें आदिवासी जनजीवन की उपेक्षा एवं उनके अधिकारों की अवहेलना की गयी है। एक संतुलित समाज रचना के लिए आज आदिवासी जनजीवन को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। आदिवासी एवं दलित समाज की उपेक्षा के कारण ही हाल ही में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा का राजनीतिक गणि लड़खड़ाया था। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी एवं दलित समाज के कल्याण की योजनाओं पर प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है।  विदित हो कि गुजरात के आदिवासी जनजाति से जुड़े राठवा समुदाय में उनको आदिवासी न मानने को लेकर गहरा आक्रोश है वहीं असंवैधानिक एवं गलत आधार पर गैर-आदिवासी को आदिवासी सूची में शामिल किये जाने एवं उन्हें लाभ पहुंचाने की गुजरात की वर्तमान एवं पूर्व सरकारों की नीतियों के प्रति विरोध हैं। इन स्थितियों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए गणि राजेन्द्र विजयजी के नेतृत्व में छोटा उदयपुर संसदीय क्षेत्र में आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए वे पदयात्रा करते हुए वहां पहुंच रहे हैं। 

बिहार : आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चों को कटोरा पकड़ने वाले बच्चे बताया गया

$
0
0
  • अब आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका कटोरा पकड़कर भिक्षाटन करने लगी

anganbadi-bihar-protest
पटना,02 जनवरी।आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका- सहायिका कटोरा लेकर बाजार-बाजार जाकर भिक्षाटन करने लगी।  बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 1 जनवरी को धूमधाम से नूतन दिवस मनाए। बर्तन साफ करते कटोरा भी चमका दी। एक नेक इरादा को लेकर भिक्षाटन करने वाली थी। आज दिनांक 2जनवरी को कुमारी रंजना यादव  पटना जिला अध्यक्ष  के कुमारी रंजना यादव के नेतृत्व में आज हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र कर्मी सड़क पर उतर गयी। कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हमलोग कटोरा लेकर भिक्षाटन कर रहे हैं।हमलोगों की मांग सीएम साहब ध्यान नहीं रहे हैं। तब अच्छा है कि हमलोग माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का श्राद्धकर्म के लिए भिक्षाटन कटोरा  लेकर करें। हम सेविका व सहायिका परियोजना कार्यालय, दानापुर, पटना रोड पर कटोरा में भीख मांग रही हैं।  कि दे दो राम दिला दो राम देने वाला दाता राम।  बताते चले कि सेविका व सहायिका 5 दिसंबर,2018 से 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हमलोग रोड पर भीख मांग रही हैं  फिर भी बहरी- गूंगी सरकार चुप्पी लगाई हुई है। हम सब महिलाओं की प्रतिष्ठा नहीं रहने देने के कारण जूता में  पॉलिश  रोड़ पर लगा कर जीवन निर्वाह करूंगी।  एक तरफ राज्य सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, का नारा देती है। वहीं राज्य सरकार न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दे रही है। केंद्र सरकार द्वारा दी जा रहे राशि का 25% राशि राज्य सरकार को देना हड़ताल के पूर्व से ही तय है । अन्य राज्य के भांति अतिरिक्त राशि बिहार सरकार जब तक नहीं देती है। हमारी हड़ताल जारी रहेगी । संयुक्त संघर्ष समिति का निर्णय 8 जनवरी जिला मुख्यालय पर 9 जनवरी को  सभी परियोजना व प्रखंड कार्यालय पर रोड़ जाम करेगी।आंगनबाड़ी कर्मी करे पुकार.. अब ना सहेंगे अत्याचार। जो हमसे टकराएगा, चूर - चूर हो जाएगा। हजारों आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ कुमारी रंजना यादव जिला अध्यक्ष बिहार आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ इकाई पटना।

बेगूसराय : अपने आप पर बिलखती जय मंगला गढ़।

$
0
0
jaay-manglagadh-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बेगूसराय का गौरव तीर्थ व पर्यटक स्थल जय मंगला गढ़ जो कि आज की नहीं पौराणिक मंदिरों में से एक है।यह स्थान काँवर झील के नाम से पाए हुए प्रसिद्धि को भी अब बड़े बड़े जमींदार,नेताओं जिसे राजिनीतिज्ञों ने भी नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है,कभी यहाँ साइबेरिया आदि विदेशों से पक्षी उड़कर आया करते थे,यहाँ की झील अपने आप में अलग प्राकृतिक सौंदर्यता को दर्शाती थी आज यहाँ वही झील वही पर्यटन स्थल अपने आप पर आँसू बहा रही है।आँसू बहाने का मतलब ये नहीं कि यहाँ पर्यटकों का आना जाना नहीं है,अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बहुतायत में पर्यटकों का जमावड़ा रहा किन्तु जहाँ लाखों की भीड़ जमती थी वहाँ हजारों में सिमट कर राह गई।कारण यह कि बाहर गाँव से आनेवाले पर्यटकों को वह नजारा नजर नहीं आता था इसलिये बाहरी पर्यटकों का आना न्यून ही रहा क्षेत्रीय पर्यटक 100/200 किलोमीटर के दूरी वाले ही आ सके बाकी और कोई नहीं।मैं अरुण कुमार इस आलेख,लेख के माध्यम से उन राजनेताओं का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करना चाहूँगा की इस मृतप्राय पर्यटन स्थल को पुनः जीवित करने के लिये खड़े हों।ये अलग बात है कि मंझौल निवासी वरिष्ठ पत्रकार "राजेश जी"के प्रयास से जयमंगला महोत्सव भी यहाँ मनाया जाने लगा है विगत दो-तीन वर्षों से जिसमें बड़े बड़े सांसदों का भी आगमन होता है भाषण में तो बहुत कुछ कहते भी हैं मगर करते कितना और क्या हैं ये तो दृष्टगत ही नहीं होता,और जयमंगला महोत्सव भी जयमंगला स्थान में नहीं मनाकर मंझौल या जैसा स्थान जिला प्रशासन और जिले के गण-मान्य व्यक्तियों द्वारा तय होता है वहीं पर जयमंगला महोत्सव मना कर खानापूर्ति कर ली जाती है।इसपर सिर्फ बिहार सरकार ही नहीं केन्द्र सरकार को भी ध्यान देनी चाहिये।जय मंगला गढ़ और बेगूसराय बिशनपुर का नौलखा मन्दिर ये दोनों ही धरोहर है सिर्फ बेगूसराय ही नहीं,सिर्फ बिहार ही नहीं यह तो गौरव है सम्पूर्ण भारतवर्ष का एकबार इस ध्यान तो देकर देखें यहाँ के लिये सड़क निर्माण और झील की पुनरुत्थान करके तो देखें कि यहां से कितनी राजस्व की प्राप्ति होती है और कितने गरीबों का कल्याण हो जाएगा।बस आवश्यकता है ध्यान देने की।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी

$
0
0
प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं को  संबोधित किया। 

sehore news
सीहोर। सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा आयोजित स्थानीय अनुसुचित जाति बहूल्य वार्ड क्रमांक ११ के डॉ अम्बेडकर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ता की बैठक का आयोजन रख गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल थे। सर्व प्रथम श्री गोयल द्वारा साथियों सहित संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में श्री गोयल तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय का वारिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा सुरेश साबू, डॉ अनीस खान, पार्षद साथी श्रीमति आरती खंगराले, घनश्याम यादव विवेक राठौर, रमेश राठौर, पवन राठौर, केजी बेरागी, हरिपालीवाल, विनय भटेले, लतीफउर्रहमान, मुकेश ठाकुर, महेश राठौर, मीरा रैकवार आशा गुप्ता का कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा की आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी बहुमतों से चुनाव जिताकर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के हाथ मजबूत करना है। प्रत्येक कार्यकर्ता पोलिगों बूथों तक मतदाताओं को लाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराए।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से पन्नालाल खंगराले, श्यामलाल महोबिया, सुरेश सिलावट, लाल सिंह ठाकुर, सलीम शेख, नसीम शेख,मोहन जाटव, रामरतन जाटव, कैलाश जाटव, बालमुकंद ठेकेदार,सुखराम ठेकेदार, रामदयाल कोटिया, भगवत सिलावट, सुमन राठौर,बबीता परमार, रामकली रेदास,नाजनीन अली, कृष्णा काजलिया, उर्मिला राय,  राधा राठौर, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

किसान मजदूर संघ ने दी शर्मा को श्रद्धांजलि 
      
सीहोर l राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ द्वारा ग्राम  थूनाकला निवासी ओमप्रकाश शर्मा गिरजेश  मिथिलेश शर्मा के भाई व पत्रकार सुनील शर्मा के पिता क्षेत्र के उत्कृष्ट कृषक पंडित कमलकिशोर शर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की l श्रद्धांजलि देने वालों में जिला अध्यक्ष विष्णु सिंह  महेश भारी ब्लॉक अध्यक्ष बलराम मुकाती पहलाद बर्मा भगतजी चंदन गोर कमलेश  गौर पृथ्वी सिंह मेवाडा शामिल है l  

ग्राम चंदेरी व अन्य गांव के किसान प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री,  
  • मंत्री से लेकर कई विभागों के प्रमुख सचिवों विधानसभा पीएस और कलेक्टर एसपी से मिलकर नव वर्ष की बधाई के साथ समस्याएं बताई 
sehore news
सीहोर। ग्राम चंदेरी सहित अन्य गांवों के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कानून मंत्री पीसी शर्मा और मंत्रालय के कई विभाग के प्रमुख सचिव एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव और जिला कलेक्टर व एसपी को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ गुलदस्ता भेेंटकर ग्राम और किसानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।  विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक बड़वान, अपर मुख्यसचिव सामान्य प्रशासन प्रभांशु कमल, अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग मनोज श्रीवास्तव, मलय श्रीवास्तव,  विवेक शर्मा गृह विभाग, प्रमुख सचिव वित अनुराग जैन, आदिमजाति विभाग प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा सहित मंत्रालय के कई विभागों के प्रमुख सचिवों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।  समाजसेवी श्री मेवाड़ा ने अधिक सर्दी के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान और ग्राम चंदेरी में गौशाला खुलवाने, किसानों के सूखी खेती को सिंचित करने के लिए स्टापडेम बनवाने, किसानों और ग्राम के सामाजिक नागरिकों पर दर्ज झूटे मुकदमों में  खात्मा लगवाने। ग्राम के युवा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की। सभी अधिकारियों ने उचित सहयोग देने का आश्वासन दिया।   इस अवसर पर ग्राम चंदेरी, सेवनिया, लासुडिय़ा धाकड़, बिसनखेड़ा आदि गांव के किसान समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के साथ अचल सिंह, हीरा लाल, हरिओम, देवकरण, विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह, शिवचरण, अंतर सिंह,  सहित अन्य किसान प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। 

हाईवे के पास बनाया जाएगा टेक्सटाईल्स गार्डन 
  • वांदे मातरम से कांग्रेस को कोई परहेज नहीं- प्रदेश कोषाध्यक्ष गोयल 
sehore news
सीहेार। बायपास हाईवे के पास टेक्सटाईल्स  बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास भेजेंगे। इस गार्डन में अनेक तरह की फेक्ट्रियां होंगी। सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। वंदे मातरम से  कांग्रेस को कोई परहेज नहीं है कांग्रेस वंदे मातरम के नाम पर राजनीति नहीं करती है उक्त बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।  नेहरू कॉलोनी स्थित आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री गोयल ने कहा की पंद्रह साल बाद प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई है ब्यूरोक्रेसी को अब सुधरना होगा अधिकारियों को जनता का काम करना होगा। वंदे मातरम विवाद को लेकर कहा की जनगणमन और वंदे मातरम का कांग्रेस सम्मान करती है भाजपा वंदे मातरम के नाम पर धर्म की राजनीति करती है। प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है। उन्होने कहा की मूख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक आवकाश देकर नर्व वर्ष की सौगात दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जो भी निर्णय लेंगे वह जनहित में होगा। मंत्री मंडल मेें शामिल नहीं किए जाने पर विधायकों में नाराजी के सवाल पर उन्होने कहा की यह स्वाभाविक है सब को मना लिया जाएगा। प्रदेश के बजट को लेकर उन्होने कहा की भाजपा सरकार दो लाख करोड़ रूपए का कर्ज प्रदेशवासियों के सिर पर छोड़ कर गई है। बावजूद इस के मुख्यमंत्री ने दो घंटे मेें किसानों का कर्जा माफ कर दिया है। उन्होने कहा की जिला सीहोर पर सरकार विशेष ध्यान देगी जल्द हीं बायपास हाईवे के पास गार्डन बनाया जाएगा। जिस में अनेक उद्योग होंगे जिस से हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। कांग्रेस सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय और पूर्व पार्षद घनश्याम यादव, कांगेस नेता जयंत शाह, मंडलम अध्यक्ष सलीम कुदुसी सहित कांगेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

सहकारिता विभाग के  बाबूलाल शर्मा दफ्तरी पद से सेवानिवृत्ती पर भावविहीन बिदाई ।

sehore news
सीहोर । सहकारिता विभाग में दफ्तरी पद पर पदस्थ  बाबूलाल शर्मा को 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ती के अवसर पर विभाग के अधिकारी भूपेन्द्र प्रताप सिंह उपायुक्त सहकारिता जिला सीहोर द्वारा शासकीय सेवा से भारमुक्त प्रमाण—पत्र देते हुए, साल एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए कहाकि श्री शर्मा जी द्वारा शासकीय सेवा में अपने कार्य को ईमानदारी किया है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ । इस अवसर पर सुधीर कैथवास अंकेक्षण अधिकारी, सुनील सक्सेना, एन. एस. चौहान, श्रीमती चन्द्रलेखा सिंह वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक,  आर. के. रायचूर, एन. के. गुप्ता, बी. के. तिवारी, आर. एस. रैकवाल, आर. सी. रैकवाल, आर. के. जैन, एस. के. सोनी, एस. के. पाठक, सहकारी निरीक्षक विनोद जैन, श्रीमती अर्चना अग्रवाल, उप अंकेक्षक मनोहर ललवानी, श्रीमती सुमन अग्रवाल . मुखारिया, देवकरण बागोदिया, मंयक भामोर,मातादीन विश्वकर्मा, लखनलाल दौहरे, विश्वनाथ सिंह तौमर, मनोहर सिंह परते आदि कर्मचारीगण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन आर. के. रायचूर  द्वारा किया गया एवं आभार आर. एस. रैकवाल सहकारी निरीक्षक द्वारा प्रकट किया गया । 

सलकनपुर देवी मंदिर समिति भंग
 
सीहोर, 02 जनवरी, 2019 धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग उप सचिव ने जारी एक पत्र में बताया कि राज्य शासन द्वारा सलकनपुर देवी मंदिर समिति का मनोननय किया था। इस समिति में अध्यक्ष श्री महेश उपाध्याय सुदानिया तहसील बुदनी, मंहत श्री प्रभुदास सलकनपुर एवं सदस्यों में श्री भगवान सिंह पटेल रेहटी, श्री भगवान सिंह नागर बायां एवं श्री हरगोविन्द मालवीय सलकनपुर शामिल थे। राज्य शासन ने उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए समिति भंग कर दी है।

संभागायुक्त ने किया जिले के इछावर विकासखंड में गैर सरकारी संगठन एवं स्कूल का निरीक्षण   

sehore news
संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने बुधवार को सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के डूंडालावा ग्राम में संचालित एन.जी.ओ. परिवार (श्री रामकृष्ण विवेकानंद सेवा कुटीर) का निरीक्षण किया। परिवार कुटीर एनजीओ द्वारा ग्राम डूंडालावा में बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही भोजन भी कराया जाता है। बच्चे स्कूल के समय से पहले प्रात: 7 से 10 बजे तक एनजीओ में शिक्षा ग्रहण करते हैं और स्कूल के बाद भी यहां आकर पढ़ते हैं। संभागायुक्त ने एनजीओ संचालक को शासकीय स्कूल से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के लिये कहा है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि एनजीओ एवं शासकीय स्कूल आपस में कोई प्रतिस्पर्धा न रखें और बच्चों के विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिये प्रयासरत रहें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आदित्य जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संभागायुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ग्राम में समय-समय पर किये जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिये।

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक को लेकर दिए निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला स्तरीय संयुक्त परामर्श दात्री समिति की बैठक 11 जनवरी 2019 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रात:11 बजे आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा समस्त जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि आयोजित बैठक में जिन विषयों पर चर्चा करना है उसका एजेण्डा कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों द्वारा साथ लाएं। एजेण्डा में कर्मचारी हितों की मांग रखी जाए तथा शासन द्वारा निर्धारित मान्यता प्राप्त संगठन के पदाधिकारी/अधिकृत प्रतिनिधि ही बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

सर्वोत्तम कृषक/समूह पुरस्कार हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अन्तर्गत वर्ष 2017-19 (अवधि अप्रैल 2017 से मार्च 2018) के कृषि एवं सम्बद्ध एलाइड क्षेत्र में उक्कृष्ट कार्य करने के लिये कृषक एवं समूह को 26 जनवरी 2019 को पुरस्कार प्रदान करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2019 निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि योजना अन्तर्गत सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर कृषि उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन एवं कृषि अभियांत्रिकी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं ब्लाक टेक्नोलॉजी मैनेजर से आवेदन प्राप्त कर वांछित अभिलेख सहित कार्यालय में जमा करें तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले समूह भी आवेदन कर सकते हैं। योजना अन्तर्गत विकासखंड स्तरीय पुरस्कार के लिये प्रत्येक विकासखंड से 05 कृषकों का चयन कर 10 हजार रुपये कृषक पुरस्कार एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार अन्तर्ग जिसे से 05 कृषकों को 25 हजार रुपये कृषक पुरस्कार राशि प्रसास्ति पत्र के साथ 26 जनवरी 2019 को प्रदाय की जाएगी। इसी तरह समूह पुरस्कार में 05 समूह को 20 हजार रुपये पुरस्कार योजना अन्तर्गत देय होगा। अधिक जानकारी के लिये जिला स्तरीय कार्यालय परियोजना संचालक (आत्मा), किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर एवं विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ कार्यालय कृषि विकास अधिकारी विकासखंड सीहोर, आष्टा, इछावर, बुदनी, नसरुल्लागंज में संपर्क कर सकते हैं।   

राजनैतिक दलों की बैठक दी व्यय लेखा संबंधी जानकारी  

sehore news
बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में व्यय लेखा शाखा की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने व्यय लेखा संबंध के बारे में जानकारी देते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि खर्च की गई राशि की जानकारी, कितना खर्च किया, शपथ पत्र, पावती की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करना है। शपथ पत्र पर अभर्थी के हस्ताक्षर होना अनिवार्य, आब्जर्वर से निरीक्षण के समय नोटिस जारी होने की पावती को व्यय लेखा में लगानी होगी। सभी निर्देशों का पालन होना आनिवार्य है। कार्यशाला में ‍उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय भी उपस्थित थे।  उन्होंने बताया कि लेखा दाखिल करने की प्रक्रिया में प्रत्येक अभ्यर्थी का अपने दैनिक रजिस्टर, बिल और व्हाउचर्स तथा सहायक दस्तावेज मूल रूप में प्रस्तुत करना है। अनुलग्न 30-2 के अनुसार सार विवरण प्रस्तुत करना, सार विवरण चार भागों में है जो कि व्यय पंजी में पीछे की और संलग्न है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 78 के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन के परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिन के अंदर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्ययों का लेख दाखिल किया जाना अनिवार्य है। इस 30 दिन की अवधि की गणना में परिणाम घोषित होने की दिनांक सम्मिलित नहीं है। विधानसभा निर्वाचन के लिये यह तिथि 10 जनवरी 2019 है। भाग-1 में अभ्यर्थी का नाम, एजेन्ट का नाम, राजनैतिक दल का नाम, निर्वाचन की घोषणा तारीख है। भाग-2 में निर्वाचन व्यय की विभन्न मदो पर किये गये व्यय का सार है। भाग-3 में अभ्यर्थी द्वारा खर्च की गई राशि का स्त्रोत विवरण है। निजी राशि, चंदा, पार्टी से प्राप्त फण्ड आदि का विवरण है। भाग-4 में शपथ पत्र के साथ एक पावती जिस पर हस्ताक्षर करके देना है। सार विवरण के साथ अपेक्षित दस्तावेज- निर्वाचन व्यय का दैनिक लेख क रजिस्टर जो कि प्रेक्षक द्वारा निरीक्षित है मूल रूप में, रजिस्टर में अंकित प्रत्येक मद के संलग्न व्हाउचर, यदि किसी मद के लिये व्हाउचर संलग्न नहीं किये जाते है तो इस संबंध में स्पस्टीकरण दिया जाएगा कि क्यों व्हाउचर प्राप्त करना व्यवहारिक नहीं था। सभी बिलों और व्हाउचरों पर या तो अभ्यर्थी या निर्वाचन एजेन्ट के हस्ताक्षर एजेन्ट के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। सार विवरण भाग 1 से भाग 4 तक, अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा प्रमाणित बैंक विवरण की प्रति, शपथ पत्र पर अभ्यर्थी के स्वयं के हस्ताक्षर होंगे।    पावती का प्रारुप अभ्यर्थी द्वारा हस्ताक्षर कर प्रस्तुत किया जाऐगा। दैनिक व्यय रजिस्टर के निरीक्षरण के समय रिटर्निंग अधिकारी या व्यय प्रेक्षक द्वारा इंगित कर गई व्यय की किसी भी मद में विसंगति के मामले में ऐसी मद पर विसंगतिहेतु कारण सहित स्पष्टीकरण संलग्न किया जाएगा। प्रत्येक अभ्यर्थी भले ही वो निर्वाचन हार गये है उनके लिये भी निर्धारित रीति और निर्धारित समय के अंदर अपने निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करना अनिवार्य है।दोष पूर्ण विवरणों के परिणाम- दोषपूर्ण विवरणों के दाखिल करने अथवा लेखा विवरण निर्धारित समयावधि में दाखिल न किये जाने पर आयोग द्वारा नोटिस जारी किया जाकर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10(क) के अधीन आदेश जारी होने की दिनांक तीन वर्ष की कालावधि के लिये अयोग्य घोषित किया जाएगा। अभ्यर्थियों से अंतिम रूप से तैयार लेखे प्राप्त कर लेने के पश्चात उनकी डी.ई.एम.सी द्वारा संवीक्षा की जाएगी। जहां अभ्यर्थियों द्वारा जमा किये गये लेखे में प्रक्रियात्मक त्रुटियां है। जैसे वाउचरों पर हस्ताक्षर नहीं किये गये, विधिवत शपथ लेकर शपथ पत्र दाखिल नहीं किया गया, बैंक रजिस्टर और केश रजिस्टर सहित दैनिक लेखा के रजिस्टर पर विधिवत रूप से हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं, सार विवरण एवं विधि रूप से हस्ताक्षर नहीं किये गए, रुपये 20 हजार से अधिक का नगद व्यय, चैक, बैंक के माध्यम से उपगत नहीं किया गया, बैंक के खाते से इतर व्यय किया जाना, बैंक खाता विवरण की स्वप्रामणित प्रतियां जमा नहीं कराई गई और यदि बैंक खाता खोला ही नहीं गया है, तो जिला निर्वाचन अधिकारी लेखे की प्राप्ति के 3 दिनों के अंदर अभ्यर्थी को उसकी त्रुटियां ठीक जारी करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी के जवाब की जांच की जाएगी और वह नोटिस की प्रति तथा अभ्यर्थी का जवाब, यदि कोई है अपनी टिप्पणियों के साथ आयोग को अग्रेषित करेगा।

कलेक्टर ने ली धान उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उर्वरक की उपलब्धता, नापतौल एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के संबंध में समीक्षा बैठक  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में धान उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, उर्वरक की उपलब्धता, नापतौल एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान उपार्जन के संबंध में बैठक दिनांक तक क्रय की गई मात्रा 77 हजार क्विंटल एवं कृषकों को भुगतान निरंक होने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को भुगतान कराने के लिये 2 दिन का समय कलेक्टर द्वारा नियत किया गया। कार्यवाही उप पंजीयक सहकारिता, महाप्रबंधक, सी.सी.बी. एवं जिला विपणन अधिकारी तत्काल भुगतान संबंधी कार्यवाही कर अवगत कराएंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमेट्रिक सत्यापन आधारित खाद्यान्न वितरण का प्रतिशत बढ़ाया जाए, शेष रह गये सदस्यों का आधार प्रविष्ट का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से क्षेत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों द्वारा पूर्ण कराया जाए। खाद्यान्न गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए अच्छी क्वालिटी का खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों में भेजा जाए यदि किसी कारणवश गोदाम से दुकान में खराब गुणवत्ता का खाद्यान्न पहुंचाया जाता है तो उसे उपभोक्ताओं में वितरण होने के पूर्व ही नागरिक आपूर्ति निगम को वापस करने की कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासन द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम को वापस करने की कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासन द्वारा आवंटित मात्रा का अंगिम माह का उठाव निर्धारित समयावधि में कराया जाए। इसके संबंध में जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम परिवहनकर्ता के माध्यम से प्रतिमाह कार्यवाही करावें तथा खाद्यान्न परिवहन में लगे हुए वाहनों में जीपीएस लगाने की कार्यवाही पूर्ण करें। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अन्तर्गत निर्धारित लख्य के विरुद्ध शतप्रतिशत गैस कनेक्शन दिये जाने की कार्यवाही ग्राम पंचायत सचिव, गैस एजेंसी संचालक के माध्यम से कराया जाए। किसानों को समय पर मांग अनुसार यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण कराया जाए। होटलों, रेस्टोंरेट में खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य पदार्थों के नियमित जांच कर सेंपल लेने संबंधी कार्यवाही करे। नापतौल विभाग के अधिकारियों के द्वारा क्षेत्र अन्तर्गत कम नापतौल के संबंध में जांच कार्य नियमित कर बैठक में जानकारी प्रस्तुत करेंगे। कृषकों को बीमा की राशि का भुगतान समय पर हो इसका विशेष ख्याल रखा जावे। गेंहू उपार्जन द्वारा सगंहण हेतु वेयरहाउस, केपगोडाउन आदि की पयाप्त व्यवस्था बनाने हेतु विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विभागीय क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित थे।          

सीएम हेल्प लाइन प्रकरणों को लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एल-3 एवं एल-4 स्तर पर अधिक संखया में प्रकरण लंबित दर्शित पाये गये हैं। प्रकरणों में युक्तियुक्त प्रभावी कार्यवाही नहीं किये जाने एवं अंतिम निराकरण दर्ज नहीं किये जाने के कारण प्रकरण आवेदकगण की संतुष्ट से बंद नहीं हुए है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया अपने-अपने विभाग के एल-3 एवं एल-4 स्तर के लंबित समस्त प्रकरणों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए एवं प्रत्येक लंबित प्रकरण की पूर्ण जानकारी सहित 8 जनवरी को प्रात:10:30 बजे सीएम हेल्प लाइन की समीक्षा बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें1 साथ ही 7 जनवरी के पूर्व प्रत्येक लंबित प्रकरण का पोर्टल प्रिंट कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।      

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 जनवरी

$
0
0
64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ
शिक्षा के साथ-साथ खेलो की ओर रूझान बढ़े-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी

vidisha news
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी ने आज विदिशा में 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का शुभांरभ करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलो के प्रति बच्चो का रूझान बढे़ इसके लिए स्कूली बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं मुहैया कराने के प्रबंध राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किए जाएंगें।  स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चैधरी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढे़, शासकीय स्कूलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एडमिशन हो इसके लिए उन्होंने मंच से कहा कि आमजन अपने सुझावों से अवगत करा सकते है। शैक्षणिक हितार्थ सुझावों पर राज्य सरकार विचार विमर्श कर लागू करेगी।  उन्होंने कहा कि खेलो के प्रति मेरा लगाव रहा है मेडीकल काॅलेज की शिक्षा के दौरान मैं स्वंय खेल यूनियन का हिस्सा हुआ करता था। खेलों से बौद्विक और शारीरिक विकास के साथ-साथ अनुशासन विकसित होता है।  राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता से विदिशा जिला ही नही वरन् पूरा प्रदेश गौरवान्वित होगा। जहां ताईक्वांडो से बच्चों में सुरक्षा के प्रति आत्म विश्वास बढ़ता है वही प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें अपना हुनर दिखाने का जो अवसर मिल रहा है उसका वे खेल भावना से लाभ उठाएं।  स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता होते है किन्तु खेलों में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने ताईक्वांडो खेलो के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर जिला और प्रदेश को गौरवान्वित करें।  स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर मुक्त आकाश में गुब्बारो को छोड़ा और खेल आयोजन शुभांरभ करने की घोषणा की। मंत्री श्री चैधरी नेे स्वंय बालक और बालिका की प्रथम ताईक्वांडो का शुभांरभ अपनी उपस्थिति में रेफरी की भूमिका से की।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि खेलो के माध्यम से भी अब बच्चे अपना भविष्य बना सकते है। उन्होंने शासकीय स्कूलों में खेलों की व्यवस्थाओं पर बल देते हुए कहा कि स्कूलों में व्हालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन की किटेें उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चे खेलोेे के माध्यम से अपना भविष्य भी बना सकें। उन्होंने जिले को प्रतियोगिता अर्जित करने का जो गौरव प्राप्त हुआ है की प्रशंसा करते हुए आयोजन की व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन करने वालो से कहा कि वे बाहर से आने वाले खिलाडी कोचों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएं।  कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि ताईक्वांडो के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों को खेलने और देखने का अवसर मिलेगा। निश्चित ही इससे उनका आत्मबल बढे़गा और खेलों में सुधार कर सकेंगे। विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा में आने वाले सभी राज्यों के खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल मिले तभी हमारी मेजबानी सार्थक होगी। पिछली सरकार के द्वारा भी खेलों को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए गए है। पिछले प्रयासों का परिणाम है कि जिले में राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने सभी शुभकामनाएं देते है खिलाडियों से कहा कि वे खेल भावना से खेलकर अपना परिचय दें। इससे पहले आयोजन की रूपरेखा से जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 31 राज्यों के प्रतियोगी उक्त प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है। हर रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति प्रस्तुत होगी। लगातार छह जनवरी तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में खिलाडी अपने हुनरों के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर की भी छवि का प्रदर्शन कर मिनी भारत का स्वरूप परलिक्षित होगा। आयोजन स्थल पर साकेत, एमजीएम, वात्सल्य एवं ट्रिनीटी स्कूल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को भी सभी ने देखा। इस अवसर पर विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर, पूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप सिंह, एसजीएफआई के उपाध्यक्ष, स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक श्री आलोक खरे के अलावा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक के अलावा 31 राज्यों के आए खिलाडी, कोच एवं मैनेजर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।

पुष्प प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत हुए
एसएटीआई संस्था का गौरवमयी इतिहास-स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी
vidisha news
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चैधरी ने एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित पुष्प प्रदर्शनी की प्रतियोगिता के विजेताओं को आज पुरस्कृत किया। इससे पहले मंत्री श्री चैधरी एवं अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न पुष्पों का अवलोकन किया। मंत्री श्री चैधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान का गौरवमयी इतिहास है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में इस संस्थान का नाम सम्मानपूर्वक लिया जा रहा है यहां गुलाब एवं अन्य पुुष्पों की प्रदर्शनी का आयोजन गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया है। जिला स्तरीय इस प्रकार की प्रदर्शनी भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करें कि शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को विधायक श्री शशांक भार्गव, एसएटीआई संचालक श्री जेएस चैहान, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने भी सम्बोधित किया। उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय गुलाब एवं अन्य पुष्प प्रदर्शनी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शासकीय बेतवा उद्यान नर्सरी, माधव उद्यान नर्सरी, पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान के अलावा एसएटीआई और अन्य प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आयोजन स्थल पर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री एके मिश्रा के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

प्रशिक्षण प्राप्ति हेतु अमेरिका जाएंगे कलेक्टर 

विदिशा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल होंगे। उक्त प्रशिक्षण 14 से 18 जनवरी तक ड्यूक सेन्टर फाॅर इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी (डीसीआईडी) संयुक्त राज्य अमेरिका में पांच दिवसीय लघु प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

मधुबनी : सात निश्चय योजना के प्रगति की जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा

$
0
0
  • ----जनप्रतिनिधियों से सात निशचय योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निदेश 

dm-inspact-saat-nishchaay
मधुबनी, 02,जनवरी,19 : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को पंडौल प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ सात निष्चय योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में निदेषक,डी0आर0डी0ए0,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,जिला समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मधुबनी,समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,मधुबनी, श्री रंजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल,श्री महेष्वर पंडित समेत सभी पंचायतों के मुखियागण एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव तथा कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा पंडौल प्रखंड के लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत मात्र 42 प्रतिषत जियो टैगिंग कराये जाने को लेकर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। साथ ही बेलाही पंचायत में मात्र 22 प्रतिषत जियो टैगिंग होने को लेकर समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान,पंडौल को कार्य में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। उन्होंने एकाउंट अपडेषन के लिए पेंडिंग 5374 लाभुकों का शीघ्र स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का निदेष दिया। उन्होंने शौचालय निर्माण कार्य में अभिरूचि नहीं दिखाने को लेकर श्री गगन कुमार,आवास सहायक से स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी से सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभुकों के भुगतान की स्थिति की जानकारी नहीं मिलने की षिकायत की गयी। उन्होनें निदेष दिया कि सभी पंचायत के माननीय मुखिया को शौचालय भुगतान के लाभुकों की सूची पंचायतवार उपलब्ध करायें। उन्होंने भगवतीपुर पंचायत के आवास सहायक, श्री प्रभात कुमार द्वारा कार्य में रूचि नहीं दिखायें जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों की षिकायत पर संबंधित पंचायत से हटाकर मुख्यालय में टैग करने का निदेष दिया गया। साथ ही जिला समन्वयक,लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को भगवतीपुर पंचायत में कैंप कर लाभुकों के भुगतान की जांच करने का निदेष दिया गया। साथ ही सरिसवपाही पष्चिमी पंचायत में भी शौचालय निर्माण के पष्चात लाभुकों के भुगतान की जांच करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंडौल को अधिकाधिक क्षेत्र भ्रमण कर सात निष्चय योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाने का निदेष दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा लो-वोल्टेज की समस्या की षिकायत की गयी। जिसके कारण नल-जल योजना प्रभावित होने की जानकारी दी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि वे विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को इस दिषा में कार्रवाई करने का निदेष देंगे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा कनीय अभियंता,पंडौल को सभी पंचायतवार किस योजना में कितनी राषि व्यय हुयी है,अथवा शेष है,इससे संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से पंचायत को ओ0डी0एफ0 एवं हर घर,नल-जल,गली-नली आदि कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया गया। उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में डेमो के लिए बनाये गये शौचालय का भी निरीक्षण किया।

असम समझौते के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति गठित

$
0
0
committee-constituted-for-effective-implementation-of-assam-agreement
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, सरकार ने पिछले तीन दशक से भी अधिक समय से ठंडे बस्ते में पड़े असम समझौते को प्रभावी ढंग से लागू करने के उपाय सुझाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है।  सरकार ने बोड़ो समुदाय से संबंधित लंबित मुद्दों के समाधान के लिए भी कई कदम उठाने का फैसला किया है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इन निर्णयों से संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि केन्द्र, असम सरकार और अखिल असम छात्र संघ (आसु) ने 15 अगस्त 1985 को असम समझौते पर हस्ताक्षर किये थे लेकिन 35 वर्ष बीतने के बावजूद यह प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके प्रभावी क्रियान्वयन का निर्णय लिया है और इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति इस समझौते के अनुच्छेद 6 की पूरी तरह समीक्षा करेगी और अपनी सिफारिशें देगी। समिति के स्वरूप और उसकी सेवा शर्तों के बारे में दो-तीन में जानकारी सार्वजनिक कर दी जायेगी।  एक सवाल पर उन्होंने कहा कि समिति में असम के लोगों का भी प्रतिनिधित्व होगा। 

संगम में भोलेनाथ के डमरू की ध्वनि ने गंगा की लहरों में बढ़ाई हलचल

$
0
0
bholanath-s-darmoo-increased-in-the-waves-of-the-ganges
प्रयागराज, 02 जनवरी, तीर्थराज प्रयाग में श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा की पेशवाई में चल रहे वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल के युवकों ने गंगा किनारे देवाधिदेव भोलेनाथ के डमरू को कुछ इस तरह बजाया कि उसकी ध्वनि ने मानो पतित पावनी गंगा की लहरों में हलचल बढ़ा दी हो। डमरू दल के साथ चल रहे मनोज ने बताया कि हिन्दू धर्म का नृत्य, कला, योग और संगीत से गहरा नाता रहा है। हिन्दू धर्म में मंदिर की घंटी, शंख, ढोल, नगाड़ा, मृदंग, चिमटा और डमरू की ध्वनियों को पवित्र माना गया है। भगवान शंकर के हाथों में डमरू को दर्शाया गया है। साधुओं के पास अक्सर डमरू और नागाओं के पास चिमटा मिल जाएगा। पेशवाई में डमरू दल के करीब 51 युवक दोनो हाथों से विशाल डमरू को बजा रहे थे। एक साथ बजते डमरू से निकलने वाली ध्वनि इतनी तीव्र थी मानो कहीं सैकडों बम एक साथ फूट रहे हों। उन्होंने बताया कि जब डमरू बजता है तो उसमें से 14 तरह की ध्वनि निकलते हैं। पुराणों में इसे मंत्र माना गया। डमरू भगवान शिव का वाद्ययंत्र ही नहीं यह बहुत कुछ है। डमरू की आवाज यदि लगातर एक जैसी बजती रहे तो इससे चहुंओर का वातावरण बदल जाता है। यह भयानक होने के साथ सुखदायी भी। भगवान शंकर इसे बाजाकर प्रलय भी ला सकते हैं। यह बहुत ही प्रलयंकारी आवाज सिद्ध हो सकती है। डमरू की आवाज में कई रहस्य छिपे हुए हैं। पुराणों अनुसार भगवान शिव के डमरू से कुछ अचूक और चमत्कारी मंत्र निकले थे। कहते हैं कि यह मंत्र कई बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। कोई भी कठिन कार्य हो शीघ्र सिद्धि प्राप्त होती है एक तरफ लाडस्पीकर पर गंगा पुल पार करते समय “ गंगा तेरा पानी अमृत झर झर बहता जाये” की कर्ण प्रिय स्वर लहरी बज रही थी तो दूसरी तरफ डमरू दल के युवकों द्वारा बजाया जा रहा डमरू से निकलने वाली तीव्र ध्वनी मानो गंगा किनारे शिव का आह्वान कर रही हो और उसकी कल-कल बहती धारा में तमाम स्वर लहरियां अठखेलियां करने लगी हों। काशी के पंड़ित द्वारा गंगा तट पर किया गया शंखनाद मानो असत्य और पाप का समूल नष्ट करने की चेतवानी दे रहा हो।

निर्यात कारोबारियों को भी मिलेगी ब्याज छूट

$
0
0
exports-will-also-get-interest-discount
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, कृषि, कपड़ा, चमड़ा, हस्तशिल्प और मशीनरी से संबंधित छोटे उद्याेगों के उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देेने के लिये सरकार ने निर्यात कारोबारियों को भी ब्याज छूट योजना में शामिल करने का फैसला किया है जिससे उन्हें 600 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ होगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में निर्यात कारोबारियों को ‘निर्यातक ब्याज छूट योजना’ में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि निर्यात कारोबारियों को ब्याज छूट योजना की बाकी अवधि में शामिल करने का फैसला किया गया है। इससे निर्यात कारोबारियों को तीन प्रतिशत की ब्याज दर से ऋण मिल सकेगा और उन्हें 600 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होेंने बताया कि इस योजना में शामिल करने के लिये 416 उत्पादों का चयन किया गया है जो श्रम आधारित उद्याेगों से संबंधित हैं। ये उत्पाद कृषि, कपड़ा, चमड़ा, हस्तशिल्प और मशीनरी से संबद्ध हैं। श्री प्रसाद ने बताया कि निर्यात कारोबारियों को ब्याज छूट योजना में शामिल करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इससे प्रतिस्पर्धा में इजाफा होगा और छोटे उद्योगों के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। निर्यात बढ़ने से उत्पादन बढेगा और रोजगार के अवसरों को सृजन होगा।  यह योजना को निर्यातकों का प्रोत्साहन देने के लिये एक अप्रैल 2015 को पांच वर्ष की अवधि के लिये लागू की गयी थी। इसमें श्रम आधारित छोटे उद्योगों को तीन प्रतिशत और अन्य छोटे उद्योगों को पांच प्रतिशत की दर से पूंजी उपलब्ध करायी जाती है। हालांकि इसमें निर्यात कारोबारी शामिल नहीं थे। 

भाजपा आंध्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी : मोदी

$
0
0
bjp-commitment-to-ap-development-is-unshaken-pm
काकिनाडा, 02 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंध्र प्रदेश के समग्र विकास और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें कोई बदलाव नहीं आया है। श्री मोदी ने राज्य के पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, विशाखापट्टनम और विजयनगरम जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार ने साढ़े चार साल में आंध्र प्रदेश के विकस के लिए बहुत काम किया है। भाजपा राज्य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता में कायम रखेगी। प्रधानमंत्री ने राज्य की तेलुगूदेशम सरकार की ओर से केन्द्र की आलोचना करने का करारा जवाब देने की भाजपा कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए कहा कि राज्य के विभाजन के बाद राजस्व घाटे को पूरा करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं। उन्होंने कहा, “ यदि तेदेपा सरकार केन्द्र से मिली सहायता से इन्कार कर रही है तो लोगों को पूछना चाहिए कि यह धन गया कहां? सारा धन केन्द्र सरकार ने दिया और राज्य सरकार केवल उसे खर्च कर रही है। राज्य के लिए त्रिपल  आईटी, एनआईटी, ट्राइबल यूनिवर्सिटी सहित 10 प्रतिष्ठित केन्द्रीय शैक्षणिक संस्थान मंजूर किये हैं। श्री मोदी ने कहा कि आवास योजना के तहत व्यापक आवास कार्यक्रम शुरू किया गया है। दो हजार किलोमीटर लंबी सड़कें केन्द्रीय निधि से बनायी गयी हैं लेकिन लोग राजनीतिक कारणों से अपनी अकर्मण्यता को छिपाने के लिए झूठ बोल रहे हैं। वे केन्द्र की ओर से जारी किये गये धन को लेकर उपयोगिता प्रमाण पत्र तक प्रस्तुत करने में विफल रहे हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘झूठ के पुलिंदे’ को फैलाने के लिए राज्य प्रशासन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

राफेल सौदा मामले पर फैसले की समीक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका

$
0
0
petition-in-the-supreme-court-for-review-of-the-judgment-on-the-raphael-deal-case
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले की समीक्षा करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा एवं अरुण शौरी और अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बुधवार को एक याचिका दायर की। उच्चतम न्यायालय ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर 14 दिसंबर को निर्णय दिया था। इस निर्णय की समीक्षा करने के लिए तीनों ने याचिका दायर की है। तीनों ने अपनी समीक्षा याचिका पर खुली अदालत में मौखिक सुनवाई का भी आग्रह किया है। याचिका में कहा गया है कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर 14 दिसंबर के उच्चतम न्यायालय के फैसले में कई त्रुटियां हैं। याचिका में कहा गया है कि मामले में फैसला सुरक्षित रखे जाने के बाद कई नये तथ्य सामने आये हैं, जिन्हें देखते हुए इस मामले के तह तक जाने की जरूरत है। तीनों याचिकाकर्ताओं ने कहा,“ नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) की राफेल पर रिपोर्ट न तो सौंपी गयी है और न ही इसका अध्ययन किया गया है ।”  मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने 14 दिसंबर को राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर को लेकर दायर सभी याचिकाओं को निरस्त कर दिया था। याचिकाओं में फ्रांस के साथ हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे की न्यायालय की निगरानी में जांच का अनुरोध किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि सौदे की निर्णायक प्रक्रिया में शक की गुंजाइश नहीं है। शीर्ष अदालत ने कहा था कि कीमत देखना उसका काम नहीं है ।

बाजार के धराशायी होने से रुपया 75 पैसे लुढ़का

$
0
0
rupee-down-by-75-paise
मुम्बई 02 जनवरी, घरेलू शेयर बाजार के धराशायी होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाल बनने से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार तीन दिन की तेजी खोती हुई 75 पैसे टूटकर 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी। गत दिवस रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 69.43 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था। बीते तीन दिनों में रुपया 92 पैसे मजबूत हुआ था। रुपये पर आज शुरूआत कारोबार से ही दबाव रहा। यह भी घरेलू शेयर बाजार के गिरावट में खुलने से 17 पैसे लुढ़ककर 69.60 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से यह कारोबार के दौरान 69.55 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। एफपीआई के पूंजी बाजार से 1.27 करोड़ डॉलर निकालने से यह 70.23 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़का और अंतत: गत दिवस की तुलना में 75 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 70.18 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363.05 अंक टूटकर 35,891.52 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 117.60 अंक उतरकर 10,792.50 अंक पर बंद हुआ।

अगले वित्त वर्ष में देना बैंक और विजया बैंक बन जायेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा

$
0
0
vijaya-bank-dena-bank-will-merge-with-bank-of-baroda-1-april
नयी दिल्ली 02 जनवरी, सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक- के विलय को औपचारिक मंजूरी दे दी है जाे एक अप्रैल 2019 से प्रभावी होगा और इससे देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक बनेगा।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। पहले इस विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी थी लेकिन अब सरकार ने औपचारिक मंजूरी दी है। इसके तहत विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय होगा और इसके बाद विलय वाला बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक हो जायेगा।  विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुये कहा कि इस विलय से वैश्विक स्तर पर अधिक प्रतिस्पर्धी बैंक बनेगा। इससे बैंक का नेटवर्क बढ़ने के साथ ही कम लागत पर जमा के अतिरिक्त तीनों बैंक की सहयोगियों के बीच बेहतर तालमेल से उत्पादकता बढ़ने और ग्राहकों तक पहुंच बढ़ेगी। देश में पहली बार सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों का विलय होगा जिससे राष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक बनेगा।  उन्होंने कहा कि इस विलय से बैंक का ग्राहक आधार बढ़ेगा। इस विलय में विजया बैंक और देना बैंक के सभी कारोबार, संपदा, अधिकार, टाइटल, दावे, लाइसेंस, अनुमोदन और अन्य अनुमतियां तथा सभी संपत्ति, सभी उधारी, देनदारियां बैंक ऑफ बड़ौदा को हस्तातंरित किया जायेगा। 

हंगामा करने पर अन्नाद्रमुक के 33 और द्रमुक के चार सदस्य संसद से निलंबित

$
0
0
33-aiadmk-members-and-four-dmk-members-suspended-from-parliament
नयी दिल्ली 02 जनवरी,कावेरी के मुद्दे पर संसद में चल रहे हंगामे के बीच आज लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 25 सदस्यों को पांच दिन के लिए तथा राज्यसभा में अन्ना द्रमुक तथा द्रमुक के 12 सदस्यों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया।  इन सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा में इस सत्र में अब तक कोई कामकाज नहीं हो सका है और आज तीन बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही गुरूवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा में आज राफेल के मुद्दे पर गर्मागर्म चर्चा के दौरान अन्नाद्रमुक के सदस्यों के हंगामे को देखते हुए शाम पांच बजे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।  संभवत यह पहला मौका है जब एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में इतने सदस्यों को निलंबित किया गया है। राज्यसभा में सभापति एम वेंकैया नायडू ने भोजनावकाश के बाद हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 8 और द्रमुक के चार सदस्यों को नियम 255 और 256 का हवाला देते हुए दिन भर के लिए सदन से निलंबित कर दिया। इसके बावजूद ये सदस्य हंगामा करते रहे और आसन के निकट नारेबाजी करते रहे जिसे देखते हुए सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में भोजनावकाश के बाद राफेल मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई लेकिन अन्नाद्रमुक के सदस्यों के लगातार हंगामे के कारण तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। चौथी बार जब कार्यवाही शुरू हुई तो ये सदस्य फिर हंगामा करने लगे। इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इन सदस्यों का नाम लेते हुए कहा कि ये बार बार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जानबूझकर कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने इन सदस्यों को पांच दिन के लिए नियम 374 ए के तहत पांच दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया। 

राफेल क्या है, इसकी समझ राहुल को नहीं : जेटली

$
0
0
not-understanding-rahul-what-is-rafael-jaitley
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल को लेकर लोकसभा में जो कुछ कहा वह साबित करता है कि उन्हें इन विमानों की कोई समझ नहीं है। लोकसभा में नियम 193 के तहत राफेल विमान सौदे पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्री जेटली ने बुधवार को कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि इस बारे में जो आरोप कांग्रेस नेता ने सदन में लगाए हैं, वे असत्य हैं। उन्हें उम्मीद थी कि जब कांग्रेस राफेल सौदे पर सदन में चर्चा की मांग कर रही है तो शायद कुछ नयी बात कांग्रेस नेता कहेंगे लेकिन उन्हें निराशा हुई है कि कांग्रेस अध्यक्ष को यह समझ ही नहीं है कि राफेल विमान हैँ क्या। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक परिवार के पास सिर्फ भ्रष्टाचार करने की समझ है। पैसे कैसे बनाने हैं, इस गणित में उनकाे महारथ हासिल है। उन्होंने नेशनल हेराल्ड का मामला उठाया और कहा कि यह एक ट्रस्ट था लेकिन इस परिवार ने इस ट्रस्ट को अपनी संपत्ति मान लिया और परिवार के लोग आज भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर हैं। श्री जेटली ने कहा कि इस परिवार पर तीन-तीन बार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। बोफोर्स में भ्रष्टाचार किया, अगस्ता में भ्रष्टाचार किया और नेशनल हेराल्ड में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहा कि एक बार भ्रष्टाचार किया हो तो उसे संदेह कहकर छोड़ दिया जा सकता है, क्योंकि गलती एक बार हो सकती है। दूसरी बार संयोग हो सकता है लेकिन अगर तीसरी बार गलत हुआ है तो निश्चित रूप से यह षडयंत्र है और कांग्रेस का यह परिवार भ्रष्टाचार की इस साजिश में हमेशा शामिल रहा है।

UPA ने 526 करोड़ में ही हथियारों से लैस राफेल का प्रस्ताव किया था : राहुल गांधी

$
0
0
upa-proposed-armed-las-rafael-only-in-526-crores-rahul
नयी दिल्ली, 02 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विवाद को लेकर मोदी सरकार पर तीखा निशाना साधते हुए आज कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के कार्यकाल में हथियारों से लैस एक राफेल की कीमत 526 करोड़ रुपए प्रस्तावित की गयी थी जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपए कर दिया। लोकसभा में बुधवार को राफेल पर चर्चा में हिस्सा लेने के बाद शाम को श्री गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में आनन फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हथियार प्रणालीयुक्त राफेल की कीमत 1600 करोड़ रुपए तय की जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने इसी विमान को हथियारों के साथ 526 करोड़ रुपए में खरीदने का प्रस्ताव किया था।  उन्होंने कहा कि श्री जेटली लोकसभा में राफेल पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगा रहे थे कि उसके नेता को हथियारों से पूरी तरह लैस और बेसिक विमान में फर्क समझ नहीं आता। श्री गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री को मालूम होना चाहिए कि 28 अगस्त 2007 के विमान खरीद के प्रस्ताव में साफ लिखा है कि राफेल में क्या क्या हथियार प्रणाली होनी चाहिए। इसमें विमान में लगायी जाने वाली सभी हथियार प्रणालियों का उल्लेख है और इसी में पूरा राफेल का सौदा आधाारित है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार कहती रही है कि विमानों की कीमत नहीं बतायी जा सकती और श्री जेटली पूछते हैं कि कांग्रेस के पास आंकड़ा कहां से आया। श्री गांधी ने कहा, “जेटली जी के भाषण की क्लिप देख लीजिए। इसमें श्री जेटली ही बता रहे हैं कि विमान की कीमत 526 करोड रुपए है और इसके लिए अंतरराष्ट्रीय निविदा मंगाई गयी थी। इसी निविदा में 526 का आंकड़ा आप दे रहे है। सरकार कहती है कि दाम नहीं बता सकते लेकिन खुद श्री जेटली लोकसभा में कहते हैं कि विमान 1600 करोड़ रुपए का है।”

एबीसीडी 3 में काम करेंगी सारा अली खान

$
0
0
sarah-will-work-in-abcd3
मुंबई 02 जनवरी,बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एबीसीडी 3 में काम करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा डांस फिल्म ‘एबीसीडी 3’ बनाने जा रहे हैं। पहले इस फिल्म के लिये कैटरीना कैफ का चयन किया गया था। कैटरीन ने अब यह फिल्म छोड़ दी है। कैटरीना के फिल्म छोड़ने के बाद से फिल्म मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया। चर्चा है कि सारा अली खान को इस फिल्म के लिए कंसीडर किया जा रहा है। एबीसीडी 3 में प्रभुदेवा, धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगा। इसके बाद पूरी टीम शूटिंग के लिए लंदन जाएगी। फिल्म आठ नवंबर 2019 को रिलीज होगी। कैटरीना कैफ इन दिनों 'भारत'की शूटिंग में बिजी हैं। व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें फिल्म एबीसीडी 3 छोड़नी पड़ी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images