Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

सबरीमला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में हिंसक आंदोलन

$
0
0
sabarimala-temple-two-women-entry-protest-violent-movement
तिरुवनंतपुरम,03 जनवरी, केरल के सबरीमला मंदिर में 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का आंदोलन गुरुवार को और तेज हो गया तथा अब इसकी आंच पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी फैल चुकी है जहां लोग विरोध प्रदर्शन के अलावा वामपंथी पार्टी केे कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं। दोनों राज्यों में वामपंथी तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं- के बीच हिंसक झड़पें होने की भी खबरे हैं।  कोझिकोड से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अयप्पा मंदिर में बुधवार को 50 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में सबरीमला कर्म समिति (एसकेएस) के आह्वान पर दिन भर की हड़ताल के आह्वान के दौरान उत्तरी केरल में जनजीवन प्रभावित रहा। इस दौरान छिटपुट हिंसक घटनायें होने की भी खबरें हैं।  इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कोझिकोड, कसारगोड, कन्नूर, वायनाड, मालाप्पुरम तथा पलक्कड जिलों समेत मालाबार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम किया तथा पुलिस वाहनों एवं राज्य पथ परिवहन निगम की बसों समेत कई वाहनों पर पथराव भी किया।  बेंगलुरु से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सबरीमला मंदिर में दो महिलाओं को प्रवेश की इजाजत देने के विरोध में बुधवार की रात को दक्षिणपंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले मेें बांतवाल शहर स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के कार्यालय पर हमला कर तोड़-फोड़ की। इस हमले के विरोध में भाकपा की बेंगलुरु जिला इकाई ने प्रदर्शन किया तथा हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।  कर्नाटक केे ही मैसुरु में सबरीमला मंदिर के श्रद्धालुओं ने दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वाम दल नीत केरल सरकार ने अयप्पा मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश की इजाजत देकर स्वामी अयप्पा के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए दो जनवरी का दिन सबसे खराब बना दिया।

निवेश डेढ दशक के निचले स्तर पर पहुंचा : कांग्रेस

$
0
0
investment-hits-low-level-of-one-and-half-decade-congress
नयी दिल्ली, 03 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल करार देते हुए कहा है कि उसके आर्थिक कुप्रबंधन के कारण देश में निवेश 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है और बैंकों में धोखाधड़ी 72 प्रतिशत बढ़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को यहां संसद भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘अच्छे दिनों’ की बात करने वाली मोदी सरकार के चार साल के आर्थिक कुप्रबंधन के कारण देश की अर्थव्यवस्था का तानाबना गड़बड़ा गया है और अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाला आर्थिक निवेश सबसे ज्यादा प्रभावित होकर 14 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का ध्यान आर्थिक हालात सुधारने पर नहीं है। इस सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान नोटबंदी तथा आधा अधूरा जीएसटी लागू करने जैसे निर्णय लिए हैं जिससे अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसी का परिणाम है कि चालू वित्त वर्ष की सितम्बर में समाप्त हुई तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र की नयी परियोजनाओं की घोषणाएं घटकर 37 प्रतिशत रह गयी हैं जो पिछले वर्ष इस अवधि में 41 प्रतिशत थी।  प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था निगरानी केंद्र की ताजा रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार आर्थिक हालात सिर्फ निवेश के स्तर पर ही बदतर नहीं हुए हैं बल्कि सरकार की कमजोरी के कारण देश के बैंकों में भी फ्राॅड की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकों में पिछले वर्ष सबसे ज्यादा धोखाधड़ी हुई है। डाटा के अनुसार 2017-18 के दौरान बैंकों में 41167.7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है जो इससे पहले साल की तुलना में 72 प्रतिशत ज्यादा है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

$
0
0
three-militant-killed-in-encounter-with-security-forces
श्रीनगर 03 जनवरी, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ मेें तीन आतंकवादी मारे गये।  आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हो गये थे जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।  इस बीच पुलवामा में अफवाहें फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गयी हैं।  सूत्रों ने बताया कि गुुलशनपाेरा, त्राल, अवंतीपाेरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, राज्य पुलिस के विशेष दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) ने तलाश अभियान चलाया। सुरक्षा बल जब ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और तीन अातंकवादियों को मार गिराया। गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हुए थे जिनमें से एक के शहीद होने की रिपोर्ट है। सूत्रों ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।  मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही त्राल में कई स्थानों में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव भी किया।उन्हें जिन्हें तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले और पेलेट गन दागने पड़े। 

सदन के संचालन पर सदस्यों के साक्षात्कार से सभापति नाराज

$
0
0
chairman-annoyed-with-interviews-of-members-on-the-conduct-of-the-house
नयी दिल्ली 03 जनवरी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के संचालन को लेकर कुछ सदस्यों के मीडिया में दिये गये साक्षात्कार पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये गुरूवार को कहा कि सभी पक्षों को सदन में संचालन में सहयोग देना चाहिए।  श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा कि कुछ सदस्यों ने सदन के संचालन को लेकर साक्षात्कार दिये हैं और उसमें सभापीठ पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सदन में हंगामा करने के कारण बुधवार को कुछ सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गयी जिसका उन्हें बेहद दुख है और सभापीठ पर दोषारोपण उचित नहीं है। सभापति ने कहा कि सदस्य नियमों के तहत अपनी बात उठा सकते हैं। उन्होंने सदन के संचालन को लेकर सदन के नेता , विपक्ष के नेता और सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से भी बातचीत की है लेकिन पांच छह सदस्य सदन के बीच में अा जाते हैं जिसके कारण कार्यवाही स्थगित करनी पड़ती है। सदन में छूट्टी घोषित करने पर सभी पक्ष सहमत होते हैं लेेकिन सुचारू संचालन पर यह सहमति नहीं बन पाती है। चालू सत्र में केवल तीन दिन बचे हैं और इस दौरान आपसी सहमति से कई विधेयकों को पारित किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आरोप प्रत्यारोप होता है लेकिन सदन का संचालन सभी पक्षों के सहयोग से ही हो सकता है। पिछले 14 दिनों से सदन में जो कुछ हुअा है उससे सकारात्मक संदेश नहीं जा रहा है। 

एनसीएलटी से 80 हजार करोड़ रुपये की वूसली में मदद मिली : जेटली

$
0
0
nclt-helps-for-80-thousand-crore-collection-jaitley
नयी दिल्ली 03 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार काे कहा कि ऋण चुकाने में अक्षम कंपनियों के मामलों के राष्ट्रीय कंपनी लॉ न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा एनपीए के 66 मामलों में 80 हजार करोड़ रुपये की वसूली करने में मदद मिली है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक 70 हजार करोड़ रुपये की वसूली प्रक्रिया पूरी होने वाली है।  श्री जेटली ने शोधन एवं दिवालियपन संहिता (आईबीसी) के प्रभावी होने के दो वर्ष पूरे पर लिखे अपने ब्लाग में कांग्रेस पर व्यावसायिक ऋण के निपटान के लिए ‘अराजक व्यवस्था’ विरासत में छोड़कर जाने का आरोप लगाते हुये कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने एनपीए वसूली की दिशा में तेजी से काम किया और आईबीसी कानून बनाया।  उन्होंने कहा कि एनसीएलटी ने वर्ष 2016 के अंत में कंपनियों के एनपीए के मामलों पर काम करना शुरू किया और अब तक 1322 मामले स्वीकार किये जा चुके हैं जबकि 4452 मामलों का एनसीएलटी द्वारा स्वीकार किये जाने से पहले ही समाधान हुआ जिससे 2.02 लाख करोड़ रुपये के एनपीए का समाधान करने में मदद मिली है। 66 मामलों का एनसीएलटी में आपसी बातचीत पर निटपाये गये हैं जिससे 80 हजार करोड़ रुपये के एनपीए का समाधान हुआ है जबकि 260 मामलों में नीलामी के आदेश दिये गये हैं।  एनसीएलटी भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड और एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड जैसी 12 बड़े मामलों के समाधान की दिशा में बढ़ रहा है और इन मामलों में समाधान होने पर ऋणदाताओं को 70 हजार करोड़ रुपये मिलनेे वाले हैं।  उन्होंने कहा कि एनपीए खातों के संचालित खातों में बदलने में तेजी आयी है और नये एनपीए बनने के मामलों में कमी आयी है। इससे कर्ज लेने और ऋण देने दोनों में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि वर्श 2008 से 2014 के दौरान मनमाने ढंग से दिये ऋण की वजह से एनपीए में भारी बढोतरी हुयी।

तेदेपा,अन्नाद्रमुक के 21 सदस्य लोकसभा से निलम्बित

$
0
0
21-members-of-tdp-aiadmk-suspended-from-lok-sabha
नयी दिल्ली 03 जनवरी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही में गतिरोध पैदा करने के लिए तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के 14 और अन्नाद्रमुक के सात सदस्यों को गुरुवार को चार दिन के लिए निलम्बित कर दिया, उसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।  श्रीमती महाजन ने तेदेपा के जिन 14 सदस्यों के खिलाफ हंगामा करने के आरोप में कार्रवाई की है उनमें 12 सदस्यों को भोजनावकाश से पहले और दो को भोजनावकाश के बाद निलम्बित किया। अन्नाद्रमुक के सात सदस्यों को आज निलम्बित किया गया जबकि उसके 25 सदस्यों को बुधवार को निलम्बित किया गया था। इस तरह से दो दिन में लोकसभा अध्यक्ष ने कुल 46 सदस्यों को चालू सत्र में सदन की कार्यवाही से निलम्बित करने की कार्रवाई की है।  लोकसभा में अन्नाद्रमुक और तेदेपा सदस्यों का हंगामा सुबह से चल रहा था। हंगामे के साथ साथ ये सदस्य कागज के टुकड़े अध्यक्ष के आसन के पास बार बार उछालते नजर आए जिस पर अध्यक्ष ने कड़ा एतराज जताया और उन्हें ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। इन सदस्यों के हंगामे के कारण पहले प्रश्नकाल बाधित रहा और फिर 12 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू की गयी सदस्य पुन: हंगामा करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये और वे कागज के टुकड़े उछालते रहे। सदस्यों पर जब चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तो श्रीमती महाजन ने दोनों दलों के 19 सदस्यों को निलम्बित करके दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।  भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई तेदेपा तथा अन्नाद्रमुक के शेष सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में फिर सदन के बीचोबीच आ गये। अध्यक्ष ने पहले निलम्बित किए गए सदस्यों को सदन से बाहर जाने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते हुए नारे लगाते रहे। इसी बीच श्रीमती महाजन ने तेदेपा के दो सदस्यों रवींद्र बाबू और के श्रीनिवास का नाम लेकर चेतावनी दी कि वे लगातार सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्हें अपनी सीटों पर जाने के लिए कहा गया लेकिन दोनों सदस्यों ने अध्यक्ष की बात काे अनसुना कर दिया। श्रीमती महाजन ने कहा कि दोनों सदस्य नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं और निरंतर सदन की व्यवस्था में बाधक बन रहे हैंं। उन्होंने कहा कि वह जिन सदस्यों का नाम ले रही हैं, वे नियम 374-ए के तहत स्वत: सदन की कार्यवाही से शेष चार दिन के लिए निलम्बित हो जाएंगे इसलिए वे सदन से बाहर चले जाएं। इसी बीच सदन में हंगामा बढ़ गया और अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

मोदी संसद की अनदेखी कर रहे हैं : राहुल गांधी

$
0
0
modi-parliament-ignore-rahul
नयी दिल्ली, 03 जनवरी, राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने हमले जारी रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री पर संसद को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। श्री गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री से राफेल विमान सौदे को लेकर चार प्रश्न पूछे और लोकसभा में राफेल सौदे पर चल रही चर्चा के दौरान इन प्रश्नों का उत्तर देने की चुनौती दी। ऐसा लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री संसद और ‘अपनी खुली किताब राफेल की परीक्षा’ से भाग रहे हैं और गुरुवार को पंजाब की लवली यूनिवर्सिटी में छात्रों को पढ़ा रहे हैं। “मैं (राहुल) छात्रों से निवेदन करता हूँ कि बुधवार को पूछे गये चार प्रश्नों के उत्तर प्रधानमंत्री से पूछें।”  लोकसभा में राफेल सौदे पर बुधवार को शुरू हुई चर्चा पूरी नहीं हो सकी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को राफेल सौदे से संबंधित प्रश्न पूछे थे और कहा था कि क्या बहस के दौरान वह उनका जवाब देंगे।

मधुबनी : DM ने सात निश्चय योजना के प्रगति की समीक्षा

$
0
0
----लौकही एवं खुटौना प्रखंड में समीक्षा बैठक का आयोजन
inspection-saat-nischay-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) : श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को लौकही प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ सात निश्चय योजना के प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, जिला समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मधुबनी, श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, श्री गणेश कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही समेत सभी पंचायतों के मुखियागण एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव तथा कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा लौकही प्रखंड के लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत मात्र 23534 जियो टैगिंग का कार्य किया गया है। अभी लौकही प्रखंड में लगभग 14,000 शौचालय का निर्माण किया जाना है। उसके बाद ही लौकही प्रखंड को ओ0डी0एफ0 घोषित किया जायेगा। कुकुरदौरा पंचायत में मात्र 22 प्रतिशत ही जियो टैंगिंग का कार्य किया गया है। बेलही पंचायत में मात्र 24 प्रतिशत जियो टैंगिंग का कार्य किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा शौचालय निर्माण की धीमी प्रगति को देख अप्रसन्न्ता व्यक्त की गयी। साथ ही सभी आवास सहायकों को जियो टैंगिंग कार्य एवं लाभुकों को भुगतान में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी,लौकही को प्रत्येक दिन 3 पंचायतों में चौपाल का आयोजन कर शौचालय निर्माण हेतु जागरूकता लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी को नरेन्द्रपुर एवं महादेवमठ के जनप्रतिनिधियों द्वारा नल-जल योजना हेतु वाटर लेवल काफी नीचे होने एवं बोरिंग के पश्चात धंस जाने की शिकायत की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पंचायत में हो रही समस्या के संबंध में विभाग को अवगत कराने की बाते कही गयी। उन्होंनें सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को हर-घर,नल-जल योजना के तहत नल के सपोर्ट में स्टैंप पोस्ट अनिवार्य रूप से लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही सहायक अभियंता,मनरेगा को कार्य में तेजी लाने हेतु निदेश दिया गया। पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने प्रथम किस्त की राशि के पश्चात निर्माण कार्य नहीं कराने वाले लाभुकों को चिन्हित कर नोटिस भेजने एवं अन्य कार्रवाई करने का निदेश दिया।  तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा खुटौना प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ 7 निश्चय योजना के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने जियो टैग तथा भुगतान की धीमी प्रगति में तेजी लाने का निदेश दिया। साथ ही सभी आवास सहायकों को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होंने सभी मुखिया को योजनावार एवं पंचायतवार राशि की मांग करने का निदेश दिया। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को समेकित प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया गया। साथ ही निष्क्रिय टयूबबेल के स्थल का नाम और संख्या से संबंधित प्रतिवेदन भी भेजने का निदेश दिया गया। सभी जनप्रतिनिधियों से 7 निश्चय की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

अहमद पटेल को उच्चतम न्यायालय से झटका

$
0
0
ahmed-patel-gets-jolts-from-supreme-court
नयी दिल्ली 03 जनवरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल को गुरुवार को उच्चतम न्यायालय से झटका लगा। शीर्ष न्यायालय ने कांग्रेस नेता से कहा है कि राज्यसभा चुनाव के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार की दायर याचिका पर उन्हें सुनवाई का सामना करना होगा। श्री पटेल पिछले साल गुजरात से राज्यसभा के सांसद चुने गये। भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत ने उनके निर्वाचन को चुनौती देते हुए गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने 26 अक्टूबर 2016 को गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने से स्पष्ट इन्कार कर दिया। उच्च न्यायालय ने श्री पटेल की याचिका को खारिज करते हुए आदेश दिया था कि राजपूत के आरोपों पर सुनवाई जरूरी है। श्री पटेल ने उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में अपील की थी। पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, “ मामले की सुनवाई होने दीजिए।” इस चुनाव में राजपूत ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें दो बागी विधायकों के वोटों को अवैध करार दिया गया था। चुनाव आयोग के कांग्रेस के बागी विधायकों भोलाभाई गोहेल और राघवजी पटेल के वोट अवैध कर दिए जाने के बाद श्री पटेल राज्यसभा के लिए चुने गये थे। श्री पटेल को 45 और श्री राजपूत को 44 वोट मिले थे। शीर्ष न्यायालय ने कहा, “ मामले से जुड़ी सभी पार्टियां मौजूद हैं, इसलिए औपचारिक तौर पर नोटिस जारी किए जाने की आवश्यकता नहीं है। याचिका पर अगली सुनवाई फरवरी में होगी और इस दौरान उच्च न्यायालय चुनावी याचिका पर सुनवाई को आगे बढ़ा सकता है।” चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए श्री राजपूत ने कहा था,“ यदि उन मतों को गिना जाता तो मैं पटेल को पराजित कर देता ।” श्री राजपूत का यह भी आरोप था कि श्री पटेल कांग्रेस विधायकों को चुनाव से पहले बेंगलुरु के एक रिसोर्ट में ले गये और “ वोटरों को रिश्वत” दी गयी।

निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा विधेयक पर संसद की मुहर

$
0
0
parliament-approved-on-free-and-compulsory-education-bill
नयी दिल्ली 03 जनवरी, देश में आठवीं कक्षा तक के छात्रों को योग्यता के आधार पर उत्तीर्ण करने और ‘नो डिटेशन नीति’ वापस लेने से संबंधित ‘निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधयेक 2019’ पर आज संसद की मुहर लग गयी।  राज्यसभा ने लगभग एक घंटे की चर्चा के बाद वामदलों के वाकआउट के बीच इस विधेयक को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी। लाेकसभा इसे पहले ही मंजूरी दे चुकी है। विधेयक में प्रावधान किया गया है कि आठवीं कक्षा तक के छात्रों को भी परीक्षा में याेग्यता के आधार उत्तीर्ण किया जाएगा। अभी तक की ‘नो डिटेशन नीति’ के अनुसार आठवीं कक्षा तक के छात्रों को अनुत्तीर्ण नहीं किया जा सकता है।  चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नये कानून में किसी को विद्यालय से बाहर करने का प्रावधान नहीं है बल्कि इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में शिक्षा के बजट में 40 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है और यह 82 हजार करोड़ से बढकर एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए हो गया है। उन्होंने कहा कि इसे और बढाने की जरुरत है।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नये प्रावधानों में राज्य को अधिक अधिकार दिये गये हैं। 

प्रिंसेज डायना का किरदार निभाना चाहती हैं दीपिका

$
0
0
deepika-wants-to-play-princess-diana
मुंबई 03 जनवरी,बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण सिल्वर स्क्रीन पर प्रिंसेज डायना का किरदार निभाना चाहती हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। जब दीपिका से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर करना चाहती हैं। दीपिका ने जवाब में कहा कि वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,“मैं डायना से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. जिस तरह का उनका लोगों के साथ बर्ताव था. मैं उनके वीडियो बार-बार देख सकती हूं। खास तौर से वो वीडियो जिनमें वह उन लोगों से मिलती थीं जो उन्हें देखने और उनसे बात करने आते थे।” दीपिका ने कहा, “मैं बयां नहीं कर सकती। मैं टूट गई थी जब वो खबर आई(निधन की)। मैं कभी किसी के लिए नहीं रोई, लेकिन उस दिन मैं रोई थी। मुझे उनके साथ एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनसे कभी नहीं मिली लेकिन फिर भी मैं उनको जानती हूं। वर्ष 2018 में दीपिका की फिल्म ‘पद्मावत’ प्रदर्शित हुयी थी। रणवीर सिंह के साथ शादी के बाद दीपिका जल्द छपाक पर काम शुरू कर देंगी। इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं।

अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को हिन्दुओं के वोट नहीं : तोगड़िया

$
0
0
hindus-will-not-vote-for-bjp-in-next-lok-sabha-elections-togadia
जयपुर 3 जनवरी, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर मामले में मोदी सरकार पर हिन्दुओं के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुये कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में मंदिर नहीं बनाने वालाें को सबक सिखाया जायेगा। श्री तोगड़िया ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही के साक्षात्कार से यह साबित हो गया है कि चुनाव में उन्होंने झूठें वादे कर सत्ता हासिल की थी।श्री मोदी चुनाव में किये अपने सभी वादों से पलट गये है। उन्होंने कहा कि पालनपुर में वर्ष 1989में हुयी बैठक में भाजपा ने कहा था कि संसद में पूर्ण बहुमत मिला तो सोमनाथ की तर्ज पर मंदिर बनाया जायेगा। इसके बाद रथ यात्रा निकाली गयी बाबरी मस्जिद गिरी तथा 2002 में राम सेवक जलाकर मार दिये गये लेकिन मंदिर नहीं बना।

सबरीमला : 266 गिरफ्तार, 334 एहतियातन हिरासत में

$
0
0
266-arrest-in-sabrimala
तिरुवनंतपुरम, तीन जनवरी, सबरीमला मंदिर में रजस्वला उम्र की दो महिलाओं के प्रवेश करने के बाद पिछले दो दिनों में दक्षिणपंथी समूहों के हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में अभी तक 266 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 334 लोगों के एक समूह को एहतियातन हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि हिंदू संगठनों की हड़ताल के कारण राज्य में हुई व्यापक हिंसा के बाद पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन ब्रोकन विंडो’ चलाया। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि विशेष शाखा हिंसा में शामिल लोगों की सूची तैयार करेगी और उसे आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस प्रमुखों को सौंपेगी। विज्ञप्ति में बताया गया है कि हिंसा के दोषियों की एक फोटो एलबम भी तैयार की जाएगी। हिंसा में शामिल आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष दल भी गठित किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि संदिग्धों के मोबाइल फोन जब्त किए जाएंगे और उन्हें डिजिटल जांच के लिए भेजा जाएगा। उनके घरों पर हथियारों का पता लगाने के लिए छापे भी मारे जाएंगे। विज्ञप्ति के अनुसार सोशल मीडिया पर कथित घृणा अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए जाएंगे।  राज्य में उस दिन से उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं जब दो महिलाएं बिंदू और कनकदुर्गा ने बुधवार को तड़के सबरीमला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन किए। विभिन्न हिंदुत्व समर्थक समूहों के एक संगठन सबरीमला कर्म समिति और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा बुलाई हड़ताल बृहस्पतिवार को हिंसक प्रदर्शन में बदल गई।

निवेश गिरने पर राहुल का तंज : मोदी जी, जेटली से इसे भी ‘स्पिन’ कराने को कहिए

$
0
0
rahul-coment-on-modi-for-decreasing-investment
नयी दिल्ली, तीन जनवरी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में नया निवेश पिछले 14 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर चले जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने ‘माउथपीस’ अरुण जेटली से कहें कि इसे भी कुछ अलग तरीके से पेश करें। गांधी ने निवेश गिरने से जुड़ी खबर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, 'मोदी जी, यह बहुत खराब लग रहा है। क्या कृपया आप अपने ‘माउथपीस’ जेटली से इसे स्पिन कराने के लिए कह सकते हैं।'इससे पहले, अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी ने कहा, ‘‘हाल के समय में तीन रिपोर्ट सामने आई हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक साल में बैंक जालसाजी के मामलों में 72 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। क्या यह सरकार आरबीआई के गवर्नर को फिर बदलेगी?’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी रिपोर्ट में कहा गया है कि मुद्रा लोन का एनपीए दोगुना हो गया है। क्या यही वजह है कि अब सरकार के लोगों की तरफ से मुद्रा लोन पर ज्ञान सुनने को नहीं मिलता? एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक निवेश पिछले 14 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर है। इसकी जिम्मेदारी किसकी है?’’

मोदी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में ‘जय अनुसंधान’ जोड़ा

$
0
0
jay-jawan-with-jay-anusandhan-modi
नयी दिल्ली, तीन जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के प्रसिद्ध नारे ‘जय जवान जय किसान’ और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नारे ‘जय विज्ञान’ में बृहस्पतिवार को ‘जय अनुसंधान’ जोड़ दिया। उन्होंने कॉलेजों और राज्य विश्वविद्यालयों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार किए जाने का आह्वान किया। वह जालंधर में आयोजित 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में ‘भविष्य का भारत : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी’ विषय पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन और कार्य प्रौद्योगिकी विकास तथा राष्ट्र निर्माण के साथ गहरी मौलिक अंतदृर्ष्टि के एकीकरण का शानदार उदाहरण है। मोदी ने कहा कि नवोन्मेष और स्टार्ट अप्स पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। पहले के 40 साल के मुकाबले पिछले चार साल में प्रौद्योगिकीय व्यवसाय के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘आज का नया नारा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। मैं इसमें जय अनुसंधान जोड़ना चाहूंगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का प्राचीन ज्ञान केवल अनुसंधान पर आधारित रहा है और भारतीयों ने गणित, विज्ञान, संस्कृति और कला में अपने योगदान के जरिए विश्व को नयी दिशा दिखाई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में, खासकर किसानों की मदद के लिए बड़े डेटा विश्लेषण, कृत्रिम मेधा, ब्लॉक श्रृंखला प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने वैज्ञानिकों से लोगों के जीवन को असान बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह भी किया। मोदी ने कहा कि यह विज्ञान ही है जिसके माध्यम से भारत अपने वर्तमान को बदल रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय विज्ञान के लिए 2018 एक अच्छा वर्ष रहा। इस साल हमारी उपलब्धियों में उड्डयन श्रेणी के जैव ईंधन का उत्पादन, दृष्टिबाधितों के पढ़ने में मदद करने वाली मशीन -दिव्य नयन, सर्वाइकल कैंसर, टी बी, डेंगू के निदान के लिए किफायती उपकरणों का निर्माण और भूस्खलन के संबंध में सही समय पर चेतावनी प्रणाली जैसी चीजें शामिल हैं।’’  मोदी ने कहा, ‘‘हमें अपनी अनुसंधान एवं विकास उपलब्धियों के व्यावसायीकरण के लिए औद्योगिक उत्पादों के जरिए एक सशक्त योजना की आवश्यकता है।’’  उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य चीजों को साथ लाने और संयुक्त प्रौद्योगिकियों का है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें देश की समृद्धि के लिए उत्प्रेरित, तैयार होना चाहिए और बदलाव का प्रबंधन करना चाहिए। अनुसंधान और विकास में हमारी शक्तियां हमारी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, आईआईटी, आईआईएससी, टीआईएफआर और आईआईएसईआर के आधार पर निर्मित हैं। हालंकि हमारे 95 प्रतिशत विद्यार्थी राज्य विश्वविद्यालयों तथा कॉलेजों में जाते हैं।’’  मोदी ने यह भी कहा कि इन विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान का सशक्त माहौल बनना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कॉलेजों और राज्य विश्वविद्यालयों में अनुसंधान को मजबूती देने के लिए मैं आपको इन मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा करने और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ मशविरा कर कार्य योजना तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष परिषद में आमंत्रित करता हूं।’’

अफगानिस्तान में ‘पुस्तकालय’ के लिए धन देने पर ट्रंप ने उड़ाया मोदी का उपहास

$
0
0
trump-sercastic-on-modi
वाशिंगटन, तीन जनवरी,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान में पुस्तकालय के लिए धन देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि युद्धग्रस्त देश में इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। ट्रंप ने देश की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर भारत और अन्य देशों की आलोचना की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को वर्ष की अपनी पहली कैबिनेट बैठक में विदेशों में अमेरिकी निवेश कम करने पर जोर देने के अपने रुख को सही ठहराया और भारत, रूस, पाकिस्तान और अन्य पड़ोसी देशों से अफगानिस्तान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी का उदाहरण देकर कहा कि विश्व के नेता अपने योगदान का बखान कर रहे हैं जबकि उनका योगदान अमेरिका की ओर से खर्च किए गए ‘‘अरबों डॉलर’’ के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता। अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने मित्रवत संबंधों का जिक्र किया लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्कालय के लिए भारत के धन मुहैया कराने की आलोचना की। यह अस्पष्ट है कि ट्रंप किस ‘पुस्कालय’ परियोजना का जिक्र कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि भारत युद्धपीड़ित अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है।  ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको मेरे, भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे तालमेल का उदाहरण दे सकता हूं, लेकिन वह लगातार मुझे बता रहे हैं कि उन्होंने अफगानिस्तान में पुस्तकालय बनवाया। पुस्कालय! इतना तो हम (अफगानिस्तान में) पांच घंटे में खर्च कर देते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और वह (मोदी) मुझे बताते हैं। वह बहुत समझदार हैं। हमें कहना चाहिए कि अरे, पुस्तकालय के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे यह समझ नहीं आता कि अफगानिस्तान में कौन इसका इस्तेमाल कर रहा है? यह ऐसी कई बातों में से एक बात है। मुझे फायदा उठाया जाना पसंद नहीं है।’’  ट्रंप ने कहा, ‘‘(मेरे) प्रधानमंत्री मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं। वह बहुत अच्छे इंसान है और उन्होंने शानदार काम किया है। वह देश को साथ लेकर आए हैं।’’  उन्होंने अफगानिस्तान के शांति प्रयासों में अमेरिका और अन्य देशों द्वारा उठाए जाने वाले खर्चों की तुलना की।  ट्रंप ने कहा कि ‘‘बहुत धनी देश’’ अपने बलों की सहायता के लिए अमेरिका का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कोई देश इराक के लिए हमें 200 जवान भेजता है या सीरिया या अफगानिस्तान के लिए कोई बड़ा देश 100 जवान भेजता है और फिर वे मुझे 100 बार बताते हैं, ’अरे, हम आपको अपने जवान भेजते हैं, हम आपको अपने जवान भेजते हैं’।’’  ट्रंप ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘वहां (अफगानिस्तान में) रूस (तालिबान के साथ लड़ाई के लिए) क्यों नहीं है? वहां भारत क्यों नहीं है? पाकिस्तान वहां क्यों नहीं है? हम (अमेरिका) वहां क्यों है? हम 6000 मील दूर है, लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता। हम हमारे लोगों की मदद करना चाहते हैं। हम अन्य देशों की मदद करना चाहते हैं।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अफगानिस्तान में सुरक्षा संबंधी भूमिका निभाने वाला है, ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत को अफगानिस्तान में शामिल होना चाहिए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘रूस सोवियत संघ हुआ करता था। अफगानिस्तान ने उसे रूस बनाया, क्योंकि वे अफगानिस्तान में लड़ते हुए दिवालिया हो गए।’’  ट्रंप ने अधिक जानकारी नहीं देते हुए कहा, ‘‘हम (अफगानिस्तान में) कुछ ऐसा करेंगे, जो सही हो। हम तालिबान से बात कर रहे हैं। हम अलग अलग लोगों से बात कर रहे हैं।’’

बिहार : आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के पक्ष में चाचा को खत लिखा तेज प्रताप

$
0
0
tej-pratap-write-letter-for-anganwadi
पटना, 03 जनवरी।आज राजद  प्रधान कार्यालय में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की जनता दरबार में जाकर सेविका व सहायिका ने 15 सूत्री मांगों ज्ञापन सौंपा। तब पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने नीतीश चाचा को 15 सूत्री मांगों को सहानुभूतिपूर्वक हल करने का अनुरोध किया है।   बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति इकाई पटना के राजद प्रधान कार्यालय में समय 12:00 बजे कुमारी रंजना यादव जो कॉन्फ्रेंस की  अध्यक्षता करती हुई (माननीय विधायक बिहार सरकार)  तेज प्रताप यादव को ज्ञापन सौंपते हुए बताएं कि विगत दिवसों अपने 15 सूत्री मांगे हेतु विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से संघर्ष करते रहे परंतु अभी तक कोई अपेक्षित परिणाम नहीं मिला इस पर तेज प्रताप यादव (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार )यह बोले की हम कृष्ण की तरह सुदर्शन चक्र उठा लिए है तो द्रोपदी बचवे नहीं करेगी। द्रोपदी को बचाना मेरा कार्य है आप लोगों के मांग जायज हैं वह आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को द्रोपदी से संबोधित किए। मुख्यमंत्री से सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अवगत  कराऊंगा। 

कॉन्फ्रेंस में हजारों सेविका सहायिका भाग ली: पूनम कुमारी प्रदेश सचिव, कल्याणी कुमारी जिला अध्यक्ष बांका , किरण यादव जिला अध्यक्ष समस्तीपुर ,सविता कुमारी यादव जिलाध्यक्ष वैशाली, पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष दानापुर ,राम कुमारी प्रखंड अध्यक्ष फुलवारी ,वंदना प्रखंड सचिव फुलवारी, रिंकी कुमारी प्रखंड अध्यक्ष धनरूआ ,पिंकी तिवारी ,मुन्नी देवी ,मंजू वर्मा सदर अध्यक्ष ,रचना सदर सचिव ,हीना सदर, सरस्वती कोषाध्यक्ष मंजू विभा कुमारी सदर, वीणा देवी सदर ,मीसा देवी सदर, कंचन कुमारी सदर, श्वेता कुमारी सदर ,ज्योति कुमारी सदर ,सुषमा कुमारी मनेर, मीरा कुमारी मनेर इत्यादि शामिल थी।

बिहार : रोटरी पटना शक्ति द्वारा कम्बल वितरित

$
0
0
rotary-patna-distribute-blanket
पटना,03 दिसम्बर।कुर्जी पैरिश परिसर में संचालित है बाबा ग्रेगरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र। इस केंद्र को खोलने का श्रेय फादर देवास्या चिराइल को जाता है। पूर्व पल्ली पुरोहित स्व.ग्रेगरी थेकल के नाम से बाबा ग्रेगरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। केंद्र की देखरेख महिला संघ को दी गयी। मेडम स्टेला साह ने केंद्र को उच्च मुकाम पर पहुंचाने का काम किया।  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष सिसिल साह और बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह की माँ स्टेला साह हैं।जो तीस- पैतीस साल से गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यशील हैं। उसका परिणाम बाबा ग्रेगरी सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, कुर्जी के रूप में आया है. फिलवक्त कांग्रेस अल्पसंख्यक और बीजेपी अल्पसंख्यक के नेताओं की माँ स्टेला साह बीमार चल रही हैं।  उनकी तबियत खराब और बढ़ती उम्र के कारण द्वय नेताओं को   आज मौका मिला। रोटरी पटना शक्ति के द्वारा कम्बल वितरण किया गया बाबा ग्रेगरी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में । यहां पर जाकर योगदान दिया।           

लोकसभा और जम्मू एवं कश्मीर चुनाव एकसाथ कराने में कोई आपत्ति नहीं : राजनाथ

$
0
0
no-objection-on-general-election-with-jk-election-rajnath
नई दिल्ली, 3 जनवरी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अगर चुनाव आयोग जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव को एकसाथ कराने का निर्णय लेता है तो सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर चुनाव आयोग चाहेगा, तो हमें इसमें कोई आपत्ति नहीं होगी।"आजाद ने सिंह से यह जानना चाहा था कि क्या सरकार लोकसभा और जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव एक साथ कराने को लेकर तैयार है। उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लगाने पर एक संकल्प चर्चा के दौरान कहा कि सरकार चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए सभी सुरक्षा जरूरतों को मुहैया कराएगी। गृहमंत्री ने कहा, "चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है। लेकिन मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमें जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। हम चुनाव आयोग द्वारा मांगे गए सभी प्रकार की सहायता मुहैया कराने को लेकर तैयार हैं।"मंत्री ने इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों की ओर से लगाए गए उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर राज्य में सरकार गठन करने के प्रयास के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा, "किसी को भी सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठाना चाहिए। कोई साजिश नहीं हुई है।"उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन इसलिए लगाया गया, क्योंकि कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकार बनाने के लिए आगे नहीं आई।

बिहार : साहित्यकार डॉ़ दीननाथ सिंह का निधन

$
0
0
bihar-litreture-dinanath-singh-dies
मुंगेर, 3 जनवरी, बिहार के जाने-माने साहित्यकार, समीक्षक और शिक्षाविद् डॉ़ दीननाथ सिंह का बुधवार की रात मुंगेर के दुर्गापुर स्थित अपने आवास पर निधन हो गया। वे 83 वर्ष के थे। उनके निधन से साहित्य और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सिंह के परिजनों के मुताबिक, दुर्गापुर आवास पर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही अंतिम दर्शन को लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। गुरुवार को दुर्गापुर के गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। डॉ. सिंह ने भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्कालीन उपकुलपति राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर'के दौर में टी़ एऩ बी कॉलेज में 4 सितंबर, 1961 को व्याख्याता पद पर पहली नियुक्ति से अपनी सेवा का शुभारंभ किया और आरा स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त होकर अपने जन्मस्थान दुर्गापुर में ज्ञान की रोशनी बांटने लगे। उन्होंने अपने निर्देशन में लगभग 50 छात्र-छात्राओं को पीएचडी करवाया। साहित्यिक दुनिया में उन्हें बेबाक व निर्भीक समीक्षक माना जाता था। उनकी चर्चित कृतियां हैं 'छायावादोत्तर प्रबंध शिल्प', 'काव्य-प्रवृत्तियां : भारतीय और पाश्चात्य', 'कामायनी का काव्यशास्त्रीय अनुशीलन', 'गांव से चिट्ठी आई है', 'इतिहास में लिखा है दोस्ती'तथा 'आधुनिक भारत के निर्माता'। जीवन के अंतिम समय में उन्होंने 'आधुनिक हिंदी कविता के सौ वर्ष'नामक ग्रंथ की रचना की थी। उनके निधन पर मुंगेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राणा गौरी शंकर, सचिव संतोष सहाय, स्वतंत्र पत्रकार कुमार कृष्णन, सुजीत मिश्रा, प्रशांत कुमार, वीरेंद्र सिंह, त्रिपुरारी मिश्रा, नील कमल श्रीवास्तव, ओम प्रकाश प्रियंवद, साहित्यकार शिवनंदन सलिल, यदुनंदन झा, मृदुला झा, अनिरुद्ध सिन्हा, प्रो़ शब्बीर हसन, मधुसूदन आत्मीय सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images