Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पटना के घरों में फरवरी से पाइप के जरिए होगी रसोई गैस आपूर्ति : उपमुख्यमंत्री

$
0
0
lpg-by-pipeline-in-patna
पटना, 3 जनवरी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां गुरुवार को कहा कि अगले महीने यानी फरवरी से पटना के लोगों को पाइप के जरिए रसाई गैस की आपूर्ति होने लगेगी। पेट्रोलियम व नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि फरवरी में पटना के घरों में पाइप से गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इस मौके पर उन्होंने गेल इंडिया से अगले पांच साल में पटना के 50 हजार घरों में पाइप से एलपीजी आपूर्ति के लक्ष्य को संशोधित कर बढ़ाने को कहा। मोदी ने कहा कि पटना के फुलवारीशरीफ में सीएनजी गेट स्टेशन की स्थापना के लिए सरकार ने 100 करोड़ कीमत की डेढ़ एकड़ जमीन मात्र 48 करोड़ रुपये में उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने मार्च तक पटना में तीन सीएनजी स्टेशन तथा 2019-20 में चार नए स्टेशन स्थापित होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भवन निर्माण कानून में बदलाव करने की तैयारी कर रही है, जिससे बहुमंजिली इमारतों में निर्माण के दौरान ही गैस का पाइप भी लगाया जा सके। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सीएनजी व बैट्री चालित वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार उसके निबंधन शुल्क कम करने पर विचार कर रही है। मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की चर्चा करते हुए कहा, "इस योजना के तहत पिछले वर्ष एक दिसंबर तक बिहार के 70 लाख गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।"बिहार में प्रदूषण पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कजरा (लखीसराय) और पीरपैंती (भागलपुर) में प्रस्तावित थर्मल की जगह 200-200 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा, "पाइप से गैस की आपूर्ति होने से जहां घरों में सिलेंडर की जगह सीधे रसोई गैस मिलेगी, वहीं गैस आधारित उद्योग भी लगेंगे। पुराने वाहनों को सीएनजी में परिवर्तित करने के लिए 30-40 हजार में किट उपलब्ध है। पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की तुलना में सीएनजी 35-40 प्रतिशत सस्ता है। सीएनजी के प्रयोग से वायु प्रदूषण के नियंत्रण में मदद मिलेगी।"

82 फीसदी स्टार्टअप्स को नहीं मिलता स्टार्टअप इंडिया का लाभ : रिपोर्ट

$
0
0
82-percent-startup-not-geting-suport
नई दिल्ली, 3 जनवरी, देश के करीब 82 फीसदी स्टार्टअप्स को अभी तक केंद्र सरकार की स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत कोई लाभ नहीं मिला है। एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। लोकलसर्कल्स के सालाना स्टार्टअप सर्वेक्षण 2019 में कहा गया, "केवल 18 फीसदी स्टार्टअप्स और एसएमईज (छोटेऔर मझोले उद्यम) ने स्टार्टअप इंडिया अभियान से कोई लाभ मिलने का दावा किया। इसका मतलब यह है कि जोरशोर से प्रचार किए जा रहे इस योजना से 82 फीसदी स्टार्टअप्स या एसएमईज को कोई लाभ नहीं हो रहा।"बयान में कहा गया कि लोकलसर्किल एक सामुदायिक लोकल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसने देश के 15,000 स्टार्टअप्स, एसएमईज और आंत्रप्रेन्यर्स का सर्वेक्षण किया। स्टार्टअप इंडिया पहल को साल 2016 के जनवरी में लांच किया गया था, जिसका लक्ष्य देश के स्टार्टअप्स को इंकूवेशन, फंड और कर छूट प्रदान करने समेत अन्य फायदा पहुंचा कर मदद करना था। इसके अलावा इस सर्वेक्षण में स्टार्टअप पर लगने वाले 'एंजेल टैक्स'मुद्दे पर भी चर्चा की गई, जिसमें 32 फीसदी स्टार्टअप्स ने बताया कि साल 2018 में इस संबंध में उन्हें आयकर विभाग से कई नोटिस मिले। रिपोर्ट में कहा गया, "एंजेल टैक्स से आंत्रप्रेन्योर की मुश्किलें बढ़ी है, क्योंकि कई एसएमईज और स्टार्टअप्स को इस संबंध में आयकर विभाग ने नोटिस भेजे।"सर्वेक्षण में साल 2019 को लेकर 71 फीसदी स्टार्टअप के संस्थापक ने कहा कि वे अपने संगठन को आगे बढ़ाएंगे, जबकि 24 फीसदी ने कहा कि वे अपना स्टार्टअप बंद कर देंगे, जबकि 5 फीसदी ने कहा कि वे अपना स्टार्टअप बेच देंगे।

शत्रुघ्न ने मोदी से पूछा, सर, 4.5 साल में एक भी प्रेस कांफ्रेंस क्यों नहीं की?

$
0
0
shatrughan-sinha-ask-modi-why-no-pc-in-4-years
नई दिल्ली, 3 जनवरी, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने पूर्ववर्तियों की ही तरह एक प्रेस कांफ्रेंस करने का आग्रह किया और इसमें प्रधानमंत्री से 'बिना तैयारी के निष्पक्ष प्रश्नों'का जवाब देने को कहा। बीते कुछ समय से मोदी व भाजपा की कटु आलोचना करते रहने वाले सिन्हा ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, "सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी साक्षात्कार देखा। एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब देते?"मीडिया के सवालों से मुखातिब नहीं होने के लिए मोदी को आड़े हाथों लेते हुए पटना साहिब से भाजपा सांसद ने कहा, "हमें पता है आप उनका सामना करना नहीं चाहते लेकिन कम से कम बड़े राजनेता यशवंत सिन्हा और विद्वान पत्रकार अरुण शौरी के सवालों का जवाब देने का साहस रखिए।"उन्होंने कहा कि हालांकि साक्षात्कार के दौरान वह (मोदी) 'शांतचित'दिख रहे थे लेकिन यह 'विश्वसनीय नहीं था और उनके पहले के प्रदर्शनों के अनुकूल नहीं था।'सिन्हा ने पिछले साढ़े चार साल में मोदी द्वारा एक भी प्रेस वार्ता नहीं करने पर निशाना साधा और कहा, "पहले सभी प्रधानमंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस कीं लेकिन सर, आपने अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में एक बार भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की। क्यों सर?"उन्होंने कहा, "चलिए, सरकारी माइंडसेट के बिना एक असली पत्रकार के साथ और आपके 'राग दरबारी'के बिना यह किया जाए।"मोदी का साक्षात्कार लेने वाली पत्रकार स्मिता प्रकाश ट्वीट कर सिन्हा के तंज का जवाब दिया। उन्होंने कहा, "अगर यह ट्वीट मोदी के लिए था तो हीरो बनिए जो आप हुआ करते थे और उन्हें टैग क्यों नहीं करते? बुजदिलों की तरह एक तुच्छ पत्रकार को क्यों टैग कर रहे हैं? आप शॉटगन हैं, सांबा नहीं।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

$
0
0
पुर्व विधायक बिलवाल ने खेल मेदान बनाकर किया चुनावी वादो को पुरा

jhabua news
पिटोल । आजादी के 70 वर्ष बाद भी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए पिटोल गांव के समस्त समाज के नागरिकों एवं खिलाड़ियों द्वारा वर्षों से आजादी के बाद जितनी भी सभी दल की सरकारें बनी उनके जनप्रतिनिधियों से एवं प्रशासन से पिटोल में खेल मैदान की मांग की गई परंतु 65 वर्षों तक पिटोल में खेल मैदान नहीं बना परंतु पिछले चुनाव 2013 में जब युवा नेता शांतिलाल बिलवाल को विधायक का टिकट मिला   पिटोल की जनता से उन्होंने सर्वप्रथम खेल मैदान बनाने का वादा किया उसी के चलते यहां मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन हुआ था जिसकी लागत 7500000 लाख रुपए थे  परंतु स्टेडियम के लिए इतनी जमीन  नहीं थी  कि जिससे  स्टेडियम बन जाए जमीन नहीं होने कारण केवल खिलाड़ियों को खेल मैदान बनाने का प्रयास किया गया विधायक शांतिलाल बिलवाल ने द्वारा किया गया जिसके चलते पिछले वर्ष चार लाख विधायक द्वारा जमीन को समतल करने के लिए अब मैदान बनाने का कार्य चालू किया परंतु इस राशि में खेल मैदान पूर्ण नहीं हो जाने की  स्थिति में फिर विधायक शांतिलाल द्वारा ₹2 लाख दिए गए परंतु चुनावी आचार संहिता लगने के कारण खेल मैदान का काम रोकना पड़ा पर चुनाव हो जाने के बाद जब पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल को अपना किया वादा अधूरा लगा तो 8 दिन पूर्व पिटोल में आकर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ पुनः खेल मैदान को पूर्ण करने के लिए स्वयं खड़े होकर कार्य चालू करवाया जिसका समस्त खेल प्रेमी एवं नगर की समस्त समाज वर्ग के लोगों ने पूर्व विधायक शांतिलाल का आभार माना विनोद पंचल का रहा विशेष सहयोग इस मैदान को पूरा करने के लिए नगर के पंचाल समाज के वरिष्ठ एवं भाजपा के किसान मोर्चा के नेता विनोद पंचाल एवं उनके दोनों पुत्र मिलन एवं हर्षित अपनी जेसीबी एवं ट्रैक्टर बिना कोई मुनाफे के केवल डीजल खर्च पर दिए जिसका समस्त युवा खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों ने विनोद पंचाल के परिवार का आभार माना इसके साथ पिटोल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी इस मैदान के लिए तन मन धन से सहयोग किया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के भाजपा के सदस्य माननीय शैलेश दुबे खेल शिक्षक अमजद खान  विधायक प्रतिनिधि जगदीश बड़द वालभाजपा जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर पिटोल सरपंच काना गुंडिया  एवं पीटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड  विक्रम नायक प्रतीक शाह विनोद गाबा जोगड़ा सरपंच काला  खुट अतुल चैहान मांगीलाल खतेड़िया सुमेर बवेरिया सतीश बडदवाल  विजय बड़दवाल प्रदीप बड़दवाल राजा नकवी कल्पेश नायक बदन नायक दादू पंचाल रवि मेवाड़ यश खतेडीया आदि लोगों ने अपने ट्रैक्टरों से मैदान समतल करने के लिए मिट्टी की व्यवस्था कर मैदान में डाली इस मैदान को समतल करने के लिए झाबुआ से पद्मावती कंस्ट्रक्शन के किशोर भाई बोरसे का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने मैदान को समतल करने के लिए अपने वाहनों को पिटोल में पहुंचाया

झाबुआ जिले में बाल विवाह का आॅकड़ा भारत और मप्र के कुल आकड़े से भी अधिक
  • यूनिसेफ के 2 हजार वालेंटियर्स बाल विवाह को रोकने के लिए कर रहे कार्य
  • बाल विवाह की रोकथाम हेतु हरी झंडी दिखाकर रथ को पुलिस अधीक्षक ने किया रवाना कार्यषाला में यूनिसेफ भोपाल के प्रवीण शर्मा ने प्रेजेंटेषन के माध्यम से दी जानकारी
jhaabua news
झाबुआ। वर्ष 2015-16 का यह चैकाने वाला आॅकड़ा है कि भारत में बाल विवाह का कुल 3.9 प्रतिषत, मप्र का 4 प्रतिषत और मात्र झाबुआ जिले का ही 11.8 प्रतिषत आॅकड़ा है। इससे पता चलता है कि जिले में बाल विवाह किस कदर बढ़ रहा है। इसका मुख्य कारण कहीं ना कहीं जिले में आज भी ग्रामीणजनों में षिक्षा और जागरूकता का अभाव है, हालाॅकि यूनिसेफ संस्था बाल विवाह को रोकने के लिए कार्य कर रहीं है। करीब 2 हजार वालेटियर्स के माध्यम से बाल विवाह पर नियंत्रण करने के प्रयास किए जा रहे है। आप मीडिया से भी यह आव्हान है कि आप समाचारांे के माध्यम से इस संबंध में आदिवासी बाहुल इस जिले के ग्रामीणजनों में जागरूकता लाने का प्रयास करे। उक्त उद्गार यूनिसेफ भोपाल द्वारा 3 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 12 बजे स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यशाला में संस्था के कंसलटेंट प्रवीण शर्मा ने लेपटाॅप पर प्रोजेक्टर के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए व्यक्त किए। श्री शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि पूरे मप्र में बाल विवाह की रोकथाम के लिए वर्तमान में करीब 7-8 एनजीओ कार्य कर रहे है, जिनमें से एक संस्था यूनिसेफ भी है। मप्र की स्थिति पर प्रकाष डाला कि आज मप्र में 100 लड़कों पर 54 लड़कियां है। लड़कियों का प्रतिषत कम रहने का कारण कन्या भ्रूण हत्या है वहीं इसके पीछे काफी हद तक कारण जागरूकता का अभाव एवं अषिक्षा भी है। आज बाल यौन हिंसा में काफी वृद्धि हुई है। विषेषकर झाबुआ जिले में षिक्षा का स्तर काफी निम्न हुआ है। वहीं षिक्षा के अधिकार का हनन भी हो रहा है।

निर्भया मोबाईल द्वारा सूचना मिलने पर की जाती है कार्रवाई
श्री शर्मा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से ही बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाष डाला। साथ ही बताया कि मप्र सहित जिले में पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन द्वारा निर्भया मोबाईल की शुरूआत की गई है, जिनको मोबाईल पर सूचना मिलने पर तत्काल ऐसे मामले को संज्ञान में लेकर जहां बाल विवाह हो रहे है, उस स्थान पर पहुंचकर कार्रवाई की जाती है। यह निर्भया मोबाईल पुलिस अधीक्षक के संपर्क में रहने के साथ ही यूनिसेफ से भी जुड़ी हुई है। सूचना मिलने पर जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन और संस्थाओं का एक दल बनाकर संयुक्त कार्रवाई के लिए भी पहुंचता है। निर्भया मोबाईल की प्रमुख अनिता तोमर एवं उनकी सहयोगी महिला आरक्षक तथा आरक्षक चालक द्वारा इस हेतु जिले की स्कूलों में जाकर भी छात्राओं को उनके साथ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार,, गांवों में होने वाले अपराधों की जानकारी देने हेतु नंबर सार्वजनिक किए जाते है, जब छात्राएं इस नंबर पर फोन करती है तो निर्भया मोबाईल की टीम तत्काल वहां पहुंचती है और संबंधित पर कार्रवाई की जाती है।

शाला त्यागी बच्चों की संख्या बढ़ी
श्री शर्मा ने कार्यषाला में उपस्थित पत्रकारों को बताया कि जिले में पिछले कुछ वर्षों में शाला त्यागी बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। बाल विवाह के साथ बाल शोषण की घटनाओं में भी निरंतर इजाफा हुआ है। साथ ही यूनिसेफ के कार्यों के बारे में जानकारी दी कि संस्था द्वारा मुख्य रूप से बाल विवाह को रोकने के साथ किषोर और किषोरियों को सषक्त बनाने की दिषा में भी कार्य किेया जाता है। यदि बाल विवाह के मामले में मप्र की बात की जाए, तो मप्र में झाबुआ जिले का नाम दूसरे नंबर पर आता है।

कई कठिनाईयों का करना पड़ता है सामना
इस अवसर पर कार्यषाला का संचालन करते हुए सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल ने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए निर्भया मोबाईल का नंबर जारी होने के साथ पत्रकारों के सुझाव पर जल्द ही  एक अतिरिक्त नंबर भी जारी किया जाएगा, जिस पर बाल विवाह संबध्ंाी सूचना दी जा सके। इसके साथ ही बाल विवाह को रोकने में जमीन स्तर की कठिनाईयों को श्री निर्मल ने बताया कि जब महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सषक्तिकरण विभाग, पुलिस विभाग की टीम के साथसंस्थाओं के पदाधिकारी भी गांव में बाल विवाह रोकने के लिए जाते है, तो कई बार ग्रामीणजनों द्वारा विवाद शुरू किया जाता है एवं झगड़े तथा मारपीट करने की नौबत बनती है तो कई बार नाबालिग दुल्हा-दुल्हन को बदलकर पेष किया जाता है, इस तरह की तरह-तरह की कठिनाईयांें को सामना करना पड़ता है।

पिछले वर्ष जागरूकता के किए गए कई कार्य
कार्यषाला में उपस्थित जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने बताया कि तत्कालीन कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के साथ सभी संस्थाओं द्वारा मिलकर पिछले वर्ष बाल विवाह को रोकने एवं दहेज-दापा प्रथा को खत्म करने के लिए विषेष प्रयास किए गए थे। जिसमें निरंतर तड़वी-पटेलों का सम्मेलन कर उन्हें जागरूक करने तथा गांवों में बाल विवाह नहीं होने देने की समझाईष देने के साथ इस हेतु कोटवारों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा ग्राम पंचायत के सचिव को भी जवाबदारी सौंपी गई। जिसके अपेक्षित परिणाम भी सामने आए।

बाल विवाह रोकथाम रथ को किया रवाना
बाद पुलिस कंट्रोल रूम परिसर से ही पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में यूनिसेफ द्वारा संचालित होने वाले बाल विवाह रोकथाम रथ को हरी झंडी दिखाकर यूनिसेफ भोपाल से आए प्रवीण शर्मा, सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ पोरवाल के साथ एसडीओपी एष्वर्य शास्त्री आदि द्वारा मिलकर रवाना किया गया। यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक श्री पोरवाल ने बताया कि यह रथ जिले के प्रत्येक गांवों में घूमकर बाल विवाह पर रोक लगाने हेतु कार्य करेगा। रथ में एलाउंस सिस्टम की व्यवस्था के साथ दोनो ओर बाल विवाह के दुष्परिणाम के बेनर-पोस्टर लगे होने के साथ ही रथ के पीछे एलईडी भी लगाई गई है, जिससे गांवों में चैपाल पर एलईडी के माध्यम से बाल विवाह पर आधारित फिल्म-नाटक आदि का प्रदर्षन किया जाएगा।

एक घंटे चली कार्यषाला
कार्यषाला करीब एक घंटे तक चली। जिसमें बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय के पत्रकारगण उपस्थित थे। संचालन जिम्मी निर्मल ने किया एवं आभार यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक श्री पोरवाल ने माना। इस अवसर पर यूनिसेफ से जुड़े निलेष, नितीन सोनी, महेष वाघेला आदि उपस्थित थे।

हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी ने किया नवागत कलेक्टर श्री सिपाहा का इस्तकबाल कलेक्टर को उर्स कमेटी के कार्यों से करवाया अवगत

jhabua news
झाबुआ। नवागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा का हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा 3 जनवरी, गुरूवार को दोपहर कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित कलेक्टर कक्ष में भावभरा इस्तकबाल किया गया। इस दौरान उर्स कमेटी की ओर से उन्हें कमेटी द्वारा किए जाने कार्यों की जानकारी भी दी गई। उर्स कमेटी के सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जैनुद्दीन शेख के साथ संरक्षक वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, अजय रामावत के साथ शाहिद खान, ृनासिर खान, हाली लियाकत अली, राजू अंसारी, नोषाद अली, करीम शेख, हाजी अब्दुल, गनी सरफु शेख आदि द्वारा कलेक्टर श्री सिपाहा का पुष्पगुच्छ देकर इस्तकबाल करने के बाद सभी ने अपना-अपना परिचय दिया।

प्रतिवर्ष उर्स मुबारक का किया जाता है आयोजन
इस दौरान उर्स कमेटी के सदर श्री राठौर एवं सचिव श्री शेख ने बताया कि उर्स कमेटी द्वारा सामाजिक कार्यों में हमेषा अग्रणी रहने के साथ ही प्रतिवर्ष हजरत दीदार शाह वली बाबा की दरगाह, जो काफी वर्षों पुरानी होकर यहां दर्षन के लिए प्रतिदिन अनेकों मुस्लिम के साथ हिन्दू धर्मावलंबी भी आते है, यहां उर्स मुबारक का भी आयोजन किया जाता है। दरगाह परिसरमें दर्षनार्थियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की कमेटी की ओर से की गई है। कलेक्टर श्री सिपाहा ने उर्स कमेटी के कार्यों को जानने के बाद काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

उमापति महादेव मंदिर नगर की धर्मप्रिय जनता की श्रद्धा का केन्द्र बनेगा- मनोज भाटी
मित्र मंडल ने मनोज भाटी का किया सम्मान
jhabua news
झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार कार्य में सहयोग देने तथा मंदिर को आकर्षक स्वरूप  देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उद्योगपति मनोज भाटी का बुधवार रात्री को मंदिर परिसर मे उमापति महादेव मित्र मंडल के सदस्यों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया । इस अवसर पर विवेकानंद कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी के नागरिकजनों ने मनोज भाटी का शाल, श्रीफल एवं पुष्पमालायें पहिनाकर आत्मीय स्वागत किया । इस अवसर पर कालोनी के ओम प्रकाश शर्मा, अशोक शाह, प्रवीणसिंह राठौर, पण्डित द्विजेन्द्र व्यास, पण्डित प्रदीप भट्ट, विजय कुमार व्यास, रमेशचन्द्र पण्डिया, श्री नायक रमेश कलछिया, शंकर डावर, कुमारी याशीका शर्मा, निषिका शर्मा,नंदिनी पंवार हिना लहेरिया सहित बडी संख्या में कालोनीवासी उपस्थित रहे । पण्डित द्विजेन्द्र व्यास द्वारा श्री भाटी को मंगल तिलक लगा कर तथा कालोनीवासियों ने शाल श्रीफल देकर तथा पुष्पमालायें पहिनाकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर मनोट भाटी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ के इस दरबार में हर व्यक्ति की मनोकामनायें पूरी होती है, श्रद्धा एवं विश्वास हो तो परमात्मा मार्ग को प्रशस्त करता है। भगवान उमापति के मंदिर में कभी और भी विकास कार्य जन सहयोग से किये जावेगें । उमापति महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा इस स्थान को नगर की श्रद्धा का केन्द्र बनाने में काफी मेहनत की है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में यह मंदिर और अधिक सुंदरता के साथ नगर के घार्मिक केन्द्र के रूप  में जनसहयोग से विकसित होगा । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने मनोज भाटी द्वारा धार्मिक आयोजनों में अहम भूमिका निभाने के लिये उनका साधुवाद ज्ञापित किया । अन्त में आभार प्रदर्शन पण्डित प्रदीप भट्ट ने माना ।इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी किया गया ।

शास्त्रीय संगीत की निःषुल्क क्लास 1 जनवरी से

jhabua news
झाबुआ। बबलू संगीत एवं कला संस्था रामकृष्ण नगर झाबुआ की संचालिका श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि नववर्ष 1 जनवरी 2019 से प्रतिदिन सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक शास्त्रीय संगीत की प्रारंभिक षिक्षा (स्वर व अलंकार गायन के प्रकार) के लिए निःषुल्क कक्षा प्रारंभ की गई है। इसमें सभी वर्ग के लोग प्रवेष कर सकते है। इस अवसर पर श्रीमती सोनी द्वारा शास्त्रीय संगीत का महत्व भी समझाया जाएगा। साथ ही स्वर एवं अलंकार गायन के प्रकार भी बताएं जाएंगे। श्रीमती सोनी ने बताया कि यह संस्था झाबुआ में विगत 30 वर्षों से कार्यरत है तथा संस्था से प्रषिक्षित होकर कई बच्चे शास्त्रीय संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचकर भी अपनी पहचान बना चुके है। निःशुल्क कक्षा में प्रवेष हेतु संस्था संचालिका श्रीमती भारती सोनी से उनके मोबाईल नंबर 94259-09059 पर संपर्क कर सकते है।

कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने पाला का प्रभाव देखने हेतु किया फसल निरीक्षण

jhaabua news
झाबुआ । जिले में फसलों पर पाले के प्रभाव का जायजा लेने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आज पेटलावद क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो में किसानो के खेतो में पहुचकर फसलों का निरीक्षण किया एवं कृषिश्विभाग के अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। साथ ही किसानो को भी फसल का पाले से बचाव करने के लिये सुझाव दिये। भ्रमण के दौरान उनके साथ उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, एसडीएम श्री हर्षल पंचैली उद्यानिकी अधिकारी श्री विजयसिह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पाली/नेट हाउस एवं अन्य कृषि संबंधित प्रोजेक्ट के लिए कुछ क्षेत्र माॅडल के रूप में चयनित करे-- कलेक्टर
नर्सरी क्षेत्र में पानर के लिए तालाब निर्माण करवाये
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने विगत 2 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कृषि,उद्यानिकी, मत्स्य पालन सहकारिता, पषुपालन, ग्रामीण विकास विभाग एवं कृषि से संबंधित विभागो की समीक्षा की एवं विभागीय अधिकारियों को कृषि से किसानो की आमदनी को बढाने के लिए प्रयास कर क्षेत्र में कुछ किसानो के खेतो को आपसी समन्वय से माॅडल के रूप में विकसित करने हेतु निर्देषित किया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानो के फसल बीमा करवाने एवं बीमा कलेम राषि का वितरण नियमानुसार करवाने के लिए निर्देषित किया । एग्रोफारेस्टी के लिए पौधे फारेस्ट एवं उद्यानिकी विभाग से लेने हेतु निर्देष दिये। जिले की ऐसी पौध नर्सरी जहां पर तालाब निर्माण हेतु पर्याप्त स्थान हो, वहां जल संचयन हेतु तालाब निर्माण करवाये। उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देष दिये कि जिले में पाली/नेट हाउस के प्रकरण हेतु किसानो को प्रेरित करे। एपल बेर एवं चीकू के लिए जिले की जलवायु अनुकूलित है अतः किसानो को इसके लिए प्रमोट करे। जिन किसानो के खेतो पर बगीचे लगे हुए है, वहाॅ पर किसानो की विजिट करवाये एवं किसानो की आपस में चर्चा करवाये। पषु-पालन विभाग की समीक्षा के दौरान पषुपालन हेतु इच्छुक मेहनती किसानो को उन्नत किस्म के पषुओ को पालने हेतु योजनाओं में लाभान्वित करने हेतु निर्देषित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

1 जनवरी को 18 वर्ष के होने वाले युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें
 
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी वर्ष में सम्पन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया है। लोकसभा निर्वाचन के लिये 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जायेगा। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जनवरी तक बीएलओ उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे। 01 जनवरी  को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं से अपील की है कि वे अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो सहित अपने निकटतम मतदान केन्द्र जाकर बीएलओ से सम्पर्क करे, ताकि उनके नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सके और वे लोकसभा निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर सके।

हल्की सिंचाई कर पाले से फसलों की सुरक्षा करे
    
झाबुआ । तापमान मे लगातार गिरावट को देखते हुए किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाईयों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने कहा है कि किसान पाले का पूर्व अनुमान लगाते हुए बचाव के उपाय करें। पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई, जिससे कि खेत गीला हो जाये, कर देना चाहिये। इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकडकर खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है।

षालाओं की मान्यता/नवीनीकरण हेतु आवेदन 5 जनवरी तक
      
झाबुआ । षिक्षण सत्र 2019-20 की मान्यता/मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी आनलाइन के माध्यम से आवेदन 5 जनवरी 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। संस्थाओं द्वारा आवेदन पूर्ति उपरांत जांच जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता नियम 8 (1) के तारतम्य में तत्काल प्रारंभ की जाएगी। जिला षिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी आनलाइन पर भरे आवेदन 5 जनवरी 2019 तक अपलोड करना एवं विलम्ब षुल्क के साथ 31 जनवरी तक, प्रस्तुत दस्तावेजों में कमी को जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा सूचना ई-मेल द्वारा आवेदक संस्था को 10 जनवरी तक देना एवं बिलम्ब षुल्क सहित 5 फरवरी तक, आवेदक संस्था को कमी की सूचना प्राप्त होने पर 7 दिवस के अंदर कमियों को 17 जनवरी तक दूर करना एवं विलंब षुल्क के साथ 12 फरवरी तक, आवेदनों के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण हेतु मान्यता नियम अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अनुषंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को 5 फरवरी तक भेजना एवं विलंब षुक्ल के साथ 20 फरवरी तक भेजा जावेगा। संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकणों में 20 फरवरी तक निर्णय लेना तथा विलंब षुल्क के साथ 28 फरवरी, निरस्त आवेदनों पर आनलाइन प्रथम अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 22 मार्च तक एवं विलंब षुल्क की स्थिति में आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 30 मार्च तक, आनलाइन प्राप्त प्रथम अपील का निराकरण 10 अप्रेल तक, विलंब षुल्क के साथ 15 अप्रेल तक, जिन संस्थाओं की प्रथम अपील आयुक्त लोक षिक्षण द्वारा निरस्त की गई है उनके द्वारा मान्यता समिति को आनलाइन द्वितीय अपील आवेदन निरस्त होने से 30 दिवस अथवा 10 मई तक, विलंब षुल्क के साथ 15 मई तक, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों में द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 मई तथा विलंब षुल्क के साथ 25 मई तक, पुर्नर्विलोकन केवल नवीनीकरण के प्रकरणों में 19 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 25 जून, पुर्नर्विलोकन प्रकरणों का मान्यता समिति द्वारा निराकरण 30 जून तक एवं विलंब षुल्क के साथ 5 जुलाई तक तथा आवेदन संस्था द्वारा सम्बद्वता षुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक षिक्षा मंडल द्वारा सम्बद्वता मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक का कार्यक्रम लोक षिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा  जारी किया गया है।

बिहार : छः वामदलों की एक संयुक्त बैठक हुई

$
0
0
left-parties-meeting-bihar
पटना, 04 जनवरी। छः वामदलों - भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) एस.यू.सी.आई.(सी), फारवर्ड ब्लाॅक और आर.एस.पी. की एक संयुक्त बैठक कल दिनांक 03 जनवरी, 2019 को जमाल रोड, पटना स्थित माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय में हुई। बैठक में भाकपा के राज्य सचिवमंडल सदस्य एम. जब्बार आलम और विजय नारायण मिश्र, माकपा के राज्य सचिव अवधेष राय, राज्य सचिवमंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा और गणेष शंकर सिंह, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा और राजाराम तथा एस.यू.सी.आई. (सी) के मणिकांत पाठक एवं राज कुमार पाठ ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एस.यू.सी.आई. (सी) के मणिकांत पाठक ने की। बैठक में अडानी-अंबानी व कारपोरेटपरस्त भारतीय जनता पार्टी एवं उनके नेतृत्व में चलने वाली सरकार के खिलाफ ट्रेड यूनियनों की आहूत 8-9 जनवरी, 2019 के राष्ट्रव्यापी हड़ताल तथा 9 जनवरी को राज्य के छः वामदलों द्वारा आयोजित बिहार बंद की तैयारी पर विचार किया गया। तय किया गया है कि 8-9 जनवरी, 2019 के ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सक्रिय समर्थन देने और 9 जनवरी को वामदलों द्वारा आयोजित बिहार बंद को सफल बनाने के लिए 6 एवं 7 जनवरी, 2019 को राज्यभर में सघन प्रचार अभियान चलाया जाय। पटना में 7 जनवरी को जी.पी.ओ. गोलम्बर से बुद्धा पार्क तक मषाल जुलूस निकाला जाय तथा 9 जनवरी को पटना बंद करवाने हेतु अपील करने के लिए गाँधी मैदान, पटना के 10 नम्बर गेट से 11 बजे दिन में एक जुलूस निकाला जाय। बैठक में किये गए फैसले के अनुसार 8-9 जनवरी, 2019 के राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल और 9 जनवरी के बिहार बंद को सफल बनाने हेतु वामदल, राजद, कांग्रेस, हम, रालोसपा, स.पा. आदि सभी जनवादी दलों से अपील करता है कि वे इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल और बिहार बंद को अपना सक्रिय समर्थन दे। 8-9 जनवरी को अखिल भारतीय स्तर पर आई.आई.टी. की परीक्षा आयोजित है। अखिल भारतीय स्तर पर ट्रेड यूनियनों ने सरकार से इस तिथि में परिवत्र्तन करने के लिए लिखा है। पर यदि परीक्षा की तिथि में सरकार परिवर्तन नहीं करती है तो वामदल के आन्दोलनकर्मी परीक्षार्थियों के समक्ष कोई परेषानी खड़ी नहीं करेंगे।

बिहार : 9 जनवरी के बिहार बंद को लेकर वाम दलों ने अन्य पार्टियों से समर्थन मांगा

$
0
0
  • बिहार बंद में ऐपवा-आइसा-इनौस की होगी सक्रिय भागीदारी


left-demand-support-for-bihar-band
पटना 4 जनवरी 2019 , केंद्रीय ट्रेड यूनियन व संगठनों के संयुक्त आह्वान पर 8-9 जनवरी की आम हड़ताल के समर्थन में वाम दलों ने 9 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया है. बंद के व्यापक समर्थन हेतु आज वाम नेताओं ने अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की और मोदी सरकार की कारपोरेटपरस्त नीतियों के खिलाफ बिहार बंद को सक्रिय समर्थन देने की अपील की. भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता काॅ. केडी यादव व काॅ. राजाराम, सीपीआईएम के राज्य सचिव मंडल के सदस्य अरूण मिश्रा और सीपीआई के वरिष्ठ नेता विजय नारायण मिश्रा ने आज संयुक्त रूप से विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की. मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल, हम, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, लोकतांत्रिक जनता दल, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को पत्र के जरिए 9 जनवरी के बंद को समर्थन देने की अपील की. ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार व आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने भी संयुक्त प्रेस बयान जारी करके 8-9 जनवरी की हड़ताल व 9 जनवरी को आहूत बिहार बंद को अपना सक्रिय समर्थन देने की घोषणा की है. ऐपवा की महासचिव ने कहा है कि श्रम शक्ति की लूट में सबसे ज्यादा लूट महिला श्रम का ही हो रहा है. आशा-आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका-ममता-रसोइया आदि स्कीम वर्करों के प्रति सरकार का रवैया बहुत ही नकारात्मक है. ऐपवा उनकी मांगों का पुरजोर समर्थन करती है और बिहार की महिलाओं से बंद को सफल बनाने की अपील करती है.  छात्र-युवा संगठनों ने बंद के समर्थन में छात्र-नौजवानों से एकजुटता प्रकट करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज वक्त की मांग है कि जनता के सभी हिस्से अपने व्यापक एकता का निर्माण करें और कारपोरेटपरस्त मोदी सरकार पर निर्णायक प्रहार करें.

बिहार : आंदोलनरत आशाकर्मियों पर दमनात्मक कार्रवाई का आदेश निंदनीय: माले

$
0
0
cpi-ml-condemn-action-on-asha-worker
पटना 4 जनवरी 2019, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आंदोलनरत आशाकर्मियों पर बिहार सरकार द्वारा दमनात्मक कार्रवाईयों से संबंधित आदेश की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आज नीतीश जी पूरी तरह मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं और एक तानाशाह की बोली बोल रहे हैं. जनता के सवालों के प्रति वे हद दर्जे की संवेदनहीनता दिखला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विगत 1 महीने से आशाकर्मियों की हड़ताल चल रही है. आशाकर्मी अपने को सरकारी सेवक व 18000 रु. मासिक मानदेय की मांग कर रही हैं. लेकिन सरकार इसे लगातार अनसुनी कर रही है. कई राज्यों में आशा को मानेदय मिल भी रहा है. लेकिन बिहार में आशाओं से लगभग 10 साल पूर्व निर्धारित प्रोत्साहन राशि पर ही काम लिया जा रहा है.  बिहार में 29 जून 2015 को सरकार के साथ मासिक मानदेय भुगतान के लिखित समझौता के बावजूद उसे तीन साल से ज्यादा समय बीत जाने पर भी लागू नहीं किया गया है. आशा फैसिलिटेटर के पद पर नियुक्त लोगों को सिर्फ क्षेत्र भ्रमण का यात्रा व्यय दिया जाता है. इसके लिए कोई मासिक पारिश्रमिक या मानदेय नहीं दिया जाता है जबकि उनकी नियुक्ति पूर्णतः सरकारी नियमों के तहत हुई है. आशा कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल में 1300 रु. मासिक मानदेय, आंध्रप्रदेश में 3000 से लेकर 6000 और केरला में 4000 रु. प्रति माह वहां की राज्य सरकारें दे रही हैं. जब दूसरी राज्य सरकारें न्यूनतम मानेदय दे रही हैं तो फिर बिहार सरकार क्यों नहीं दे सकती है? उन्होंने कहा कि सरकार ने आंदोलनरत आशाओं/आशा फैसिलिटेटरों को हटाकर नई बहाली का तुगलकी फरमान जारी किया है. हम इस कदम की कड़ी आलोचना करते हैं और इसे वापस लेने की मांग करते हैं. इसके खिलाफ आगामी 9 जनवरी को मजदूर वर्ग की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में वाम दलों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. मोदी-नीतीश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 8-9 जनवरी को मजदूर वर्ग का यह जवाबी हमला होगा.

बेगूसराय : पूर्णियाँ नाट्य संस्था "भनक "द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

$
0
0
drama-workshop-ends
अरुण कुमार (बेगूसराय) पूर्णियाँ भनक नाट्य संस्था के संस्थापक सह संचालक उमेश आदित्य ने बताया कि कला केन्द्र (भनक)द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला, रंग दर्पण, में आज पूर्णिया,सदर के माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी ने उपस्थित हो कर कलाकारों के बीच उत्साह और उमंग की तरंग लहरा दी।ज्ञात हो कि यह कार्यशाला विगत 15 दिसम्बर2018 से चल रही है। कार्यशाला में उपस्थित होकर माननीय विधायक श्री विजय खेमका जी ने कहा कि भरत नाट्य कला केन्द्र ने अपने कार्यों से न केवल पूर्णिया का बल्कि प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।भनक ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव में छत्तीसगढ़ में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कहा कि भनक के कलाकारों को श्री मिथिलेश राय और श्री उमेश आदित्य जैसे अनुभवी नाट्य विशेषज्ञों का साथ प्राप्त है जिनके पास अभिनय और निर्देशन का लम्बा अनुभव है।इनके कुशल नेतृत्व और निर्देशन में सभी कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। माननीय विधायक ने जिला स्कूल के प्राचार्य श्री नवल किशोर साह जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नवल किशोर जी कला और संस्कृति के प्रति संवेदनशील व्यक्ति हैं।श्री खेमका ने जिला स्कूल पूर्णिया के व्यायामशाला के सौंदर्यीकरण पर चर्चा की और कहा कि शीघ्र ही इसे नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यहां फिर भनक के कलाकारों को नाटकों का पूर्वाभ्यास करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी कलाकारों शुभकामनाएं दी और भविष्य के प्रति आश्वस्त किया। कार्यशाला में किशोर कुमार सिन्हा,प्रदीप कुमार गुप्ता, रामभजन, शशिकांत प्रसाद, संजय कुमार, अमित वर्मा, राजेंद्र वेणु, मनोरंजन झा, मनोरंजन कुमार, अर्जुन ठाकुर, बादल कुमार झा, पंकज जायसवाल, राहुल कुमार, रंजना शर्मा, आरज़ू प्रवीण, ज्योत्स्ना कुमारी, खुशी प्रवीण सहित अन्य कलाकार मौजूद थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

$
0
0
उद्योगों को बेचने की मूहीम चला रहीं है सरकार   बीमा कर्मचारी करेंगे दो दिवसीय हड़ताल  

sehore news
सीहोर। बीमा कर्मचारी दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल करेंगे। जिले भर में संचालित एलआईसी कार्यालयों में 8 और 9 जनवरी को बीमा संबंधी कामकाज नहीं होगा। राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल के संबंध में शुक्रवार को पुराने हाईवे स्थित परिसर में एलआईसी यूनियन के द्वारा बैठक आयोजित की गई। भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर आयोजित बैठक में  भोपाल से पहुंचे यूनियन के मंडलीय पदाधिकारियों का स्थानीय पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।  एलआईसी यूनियन के मंडलीय सहसचिव रूपनारायण बाथम ने एलआईसी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा की मोदी सरकार देश के एलआईसी सहित सार्वजनिक नवरत्न उद्योगों को बेचने की मूहीम चलाए हुए है। बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश ४९ प्रतिशत इसी सरकार ने किया है। साथ ही एलआईसी में लंबित वेतन समझौता नहीं किया जा रहा है। शेष कर्मचारियों को एक अंतिम पेंशन विकल्प को जबरन सरकार ने रोका हुआ है।  उन्होने कहा की अन्य लंबित मांगों पर सरकार अडंगे लगा रहीं है जो हमें मंजूर नहीं है। बैठक के दौरान श्रीराम कुमार दुबे ने अपनी बात कहते हुए कहा की सरकार भीषण जनविरोधी नीतियों से देश की जनता को आर्थिक तंगी में डाल दिया है। प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा हवाई हो गया। भीषण बेरोजगारी से शिक्षित युवक हलाकान है। सुनील कुमार व्यौहार ने कहा की सरकार लगातार अपने जुमलों से देश की जनता को ठग रहीं है। संप्रादययिक सौहार्द को तहस नहस कर दिया गया है। पवन मैना ने बोलते हुए कहा की हम अपनी संगठित ताकत के बल पर तानाशाही सरकार को झुका कर हीं दम लेंगे। आठ और नो सिंतबर होने वाली देश व्यापी हड़ताल में हम सभी मजदूर संगठनों कर्मचारियों यूनियनों किसान संगठनों ट्रांसपोर्ट संघों आदि आदि के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े है और इस महा विशाल हड़ताल में अपनी आहूति देने को तैयार है। यूनियन के सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बैठक का संचालन किया एवं अध्यक्ष प्रेमनारायण परमार ने सफल बैठक के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से मंगेश मोहर्रिर,लक्ष्मीनारायण मालवीय, भवानी प्रसाद यादव, राजेश पर्ते, रघुनाथ कसारे, विक्रांत अनवेकर सुरेंद्र सिंह यादव, अशोक जायसवाल, नबाव खान, प्रेम सिंह मीणा, गणेश प्रसाद, रामनारायण कैलासिया, सिल्वेरियुस खेस्स, राजेंद्र सिंग्रवाल, विजय कुमार, लक्ष्मीनारायण, उमेश कुशवाहा, बालमुकुंद मिश्रा मौजूद थे। 

जनवादी महिलाओं ने किया सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का समर्थंन 
मनाया गया ज्योतिबा बाई फुले का जन्म दिन, महिला शिक्षा को आगे ले जाने का लिया संकल्प 
sehore news
सीहोर। इन्द्रा कॉंलोनी में काफी संख्या में महिलाओं ने एकत्रित होकर शुक्रवार को भारत की प्रथम महिला शिक्षिका ज्योतिबा बाई फुले का जन्मदिन मनाया । समिति कि जिला महासचिव श्रीमति संतोष प्रजापति ने अपने संबोंधन में कहा कि अत्यन्त पिछड़ेे समाज में जहा पर महिलाओं को शिक्षा का अधिकार ही प्राप्त नहीं था वहां पर स्वंय शिक्षित होकर पिछड़ी महिलाओं को शिक्षित करने का बीड़ा उठाने वाली फुले जी भारत कि प्रथम महिला शिक्षिका थी । भीषण विरोध के बावजूद भी ज्योतिबा फुले ने हार नहीं मानी और जो महिलाएॅं शिक्षा ग्रहण करने के लिए तैयार नहीं होती थी उन्हें तैयार करने के लिए भारी संकटों का सामना कर अपने मिशन को कामयाब करके ही दम लिया । उनके जन्म दिवस पर हम भी महिला शिक्षा को आगे ले जाने का संकल्प लेते हैं । श्रीमति प्रजापति ने हाल ही में लाखों महिलाओं द्वारा केरल में सबरी माला मंदिर में प्रवेश के समर्थन में बनाई गई महाविशाल दीवार की हम जितनी भी तारीफ करे वह कम हैं । आज के वैज्ञानिक समाज में महिलाओं को अपवित्र मानकर मंदिर में प्रवेश नहीं करने देना अत्यन्त अमानवीय हैं। आज जब महिलाएॅं अन्तरिक्ष में जाकर अपना परचम लहरा चुकी हंै वहा मंदिर में प्रवेश नही करने देने के विचार को समर्थन देने वाले राजनैतिक दल नि:संदेह पिछड़ी मानसिकता व घोर महिला विरोधी हैं ।  सभी राजनैतिक दलो से मांग हैं कि यदि वे महिलाओं को समान अधिकार  देना चाहते है तो सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए केरल में महिलाओं के समर्थन में आकर सबरी माला मंदिर में भारी सं या में आगे रहकर प्रवेश करवाना चाहिएॅं । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बबिता कुशवाह ,ममता बाई, संगिता, रेखा बाई,स्वती,पूज,मोनिका,ललिता बाई, मोनिका, रानी सबिता ,सुनिता बाई,सोरम बाई,धापू बाई, प्रीति गुप्ता, रजनी, सरिता कुशवाह प्रमुख रूप से मोजूद थी  

आज निकाला जाएगा हनुमानजी का झंडा भजन मंडलियां हनुमानजी के भजन गाते चलेंगी तो वहीं डीजे, ढोल डमाके बेडबाजे और रथ में रामदरबार की मनमोहक झांकी रहेगी

सीहोर। बालरूप हनुमान भक्त मंडल के द्वारा शहर में शनिवार को भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। बालरूप हनुमान भक्त मंडल ने झंडा यात्रा की तैयारियों को शुक्रवार को पूर्ण कर लिया है।  आयोजन समिति एवं बालरूप हनुमान भक्त मंडल अध्यक्ष शिवम लोवंशी ने बताया की शुगर मिल के सामने स्थित बालरूप हनुमान मंदिर से झंडा यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के बाद किया जाएगा। झंडा यात्रा पॉवर हाउस चौराहा, कालका माता मंदिर चौराहा, पुराना बस स्टेंड से कोतवाली चौराहा पहुंचेगी। मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील चौराहा से वापस बालरूप हनुमान मंदिर पहुंचेगी। लोवंशी ने बताया की झंडा यात्रा में भजन मंडलियां हनुमानजी के भजन गाते चलेंगी तो वहीं डीजे, ढोल डमाके बेडबाजे अ ौर रथ में रामदरबार की मनमोहक झांकी सजाई जाएंगी। सभी हनुमान भक्त गले में भगवा रूपटटे और ध्वजा के साथ रामधुन गाते शामिल होंगे। झंडा यात्रा में प्रमुख रूप से पंडित रामचरण भार्गव, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,संरक्षक सुनील शर्मा, राम सिंह धनगर सहित राम हनुमान भक्त बड़ी संख्या में शामिल होंगे।  मंडल के आलेख राठौर, मनीष घावरी, धमेंन्द्र गेहलोत, हरि लोवंशी, बलराम पटेल, सचिन, रोहित आदि ने नागरिकों से झंडा यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

15 साल बाद पूरा हुआ संकल्प, कांग्रेस कार्यकर्ता ने काटी चोटी

sehore news
सीहोर। हर राजनीतिक दल और नेताओं के समर्थक और निष्ठावान कार्यकर्ता होते हैं जो जिनका अपने नेताओं और राजनीतिक दलों के प्रति समर्पण होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी कार्यकर्ता होते हैं जिनके लिए पार्टी ही सबकुछ है और वह पार्टी के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं। ऐसे ही एक कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता हैं बाबूलाल भाटी जिन्होंने संकल्प लिया था कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद ही वह अपनी चोटी कटवाएंगे। विधानसभा 2018 में कांग्रेस ने सरकार बनाई है और सीहोर के नजदीकी ग्राम थूना के रहने वाले बाबूलाल भाटी ने अपने संकल्प के मुताबिक 15 साल बाद चोटी कटवाई साथ ही हनुमान मंदिर में 51 किलो लड्डू का प्रसाद भी चढाया। श्री भाटी ने बताया कि ऐसा कठोर संकल्प लेने पर उनके परिजनों ने नाराजगी व्यक्त की और कई बार उनके चोटी भी काटने को कहा लेकिन उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सरकार जब सत्ता में काबिज होगी तक ही वह चोटी कटवाएंगे। संकल्प पूरा होने की खुशी में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बाबूलाल भाटी द्वारा गांव में ही एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर रतनसिंह ने उनकी चोटी काटी। इस अवसर पर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, आशीष गहलोत, मनोज  परमार, मुकेश गरोंडिया, विवेक राठौर, छात्र नेता देवेन्द्र ठाकुर सहित सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाबूलाल भाटी कांग्रेस से लंबे समय से जुटे हुए हैं और पार्टी के निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता हैं। जिनका कहना है कि कांग्रेस एक सेकुलर पार्टी है जिसका देश की आजादी में महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। कांग्रेस विचारधारा से वह बहुत प्रभावित  हैं। पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है। हर धर्म और हर जाति के लोगों से मिलकर पार्टी बनी है। जो सांप्रदायिकता का विरोध करती है। आज देश में धर्म और जाति के  नाम पर लोगों को बरगलाकर वोट मांगने की राजनीति चल रही है। लेकिन कांग्रेस सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है। समावेशी विकास की बात करती है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष रतन  सिंह ठाकुर और अन्य पदाधिकारियों द्वारा बाबूलाल भाटी का सम्मान किया गया। 

जिले में मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान में होगा लगभग 4 लाख बच्चों का टीकाकरण
मीडिया एवं जिले के धर्मगुरुओं को समझाया गया अभियान का महत्‍व
sehore news
शुक्रवार को मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के संबंध में मीडिया कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय में किया गया। इसी प्रकार धर्मगुरुओं के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। मीडिया के साथियों एवं धर्मगुरुओं द्वारा पूर्ण गंभीरता से अभियान को समझा गया एवं सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिये संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिले में 15 जनवरी से मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान प्रारंभ होगा। मीजल्स या खसरा बच्चों में होने वाली एक संक्रमक बीमारी है, जो वाइरस जनित है। इसी तरह रुबैला भी एक वाइरस जनित रोग है जिससे बच्चों में जन्मजात विकृतियां होने की आशंका है। रुबैला से संक्रमित माता से जन्मे बच्चे में दीर्घकालीक जन्मजात विसंगतियों से पीड़ित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है तथा दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के 1344 प्राथमिक शालाओं, 675 माध्यमिक प 215 हाईस्कूलों तथा 58 मदरसों को मीजल्स-रुबैला टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। इन स्कूलों के करीब 1 लाख 43 हजार 982 बच्चे इस अभियान में शामिल किये गये हैं। जिले के प्रायवेट स्कूलों में 18 प्राथमिक शालाएं, 506 माध्यमिक एवं 242 प्रायवेट हाईस्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को अभियान के अन्तर्गत टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 वर्ष तक के 10 वीं कक्षा तक के पंजीकृत 1 लाख 33 हजार 239 बच्चों को मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाएगा। अभियान के अन्तर्गत, आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी पंजीकृत बच्चों को भी सेवाएं दी जाएगी। जिले की 1211 आंगनवाड़ी तथा 204 मिनी आंगनवाड़ी में पंजीकृत बच्चे लाभान्वित होंगे। जिले में संचालित इन आंगनवाड़ियों मं 9 माह से 6 वर्ष तक करीब 1 लाख 35 हजार 543 बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। अभियान की शतप्रतिशत सफलता के लिये शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के स्टाफ को भी विभाग द्वारा प्रशिशित किया जा रहा है वहीं समुदाय आधारित बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। इस तरह मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के लगभग 4 लाख 12 हजार 764 बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। मीडिया कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन श्री भारत भूषण आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।  

टीकाकरण पश्चात होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में बैठक आज

मीजल्स-रूबेला अभियान को लेकर टीकाकरण पश्चात होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के संबंध में बैठक का आयोजन जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के कक्ष क्रमांक 234 में दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस अभियान में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को एम.आर.टीके लगाए जाएंगे। बैठक में संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।

सामान्य सभा की बैठक 11 जनवरी को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 11 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन आदि विभागों की समीक्षा की जाएगी।      

अनुसूचित जाति/जनजाति के उद्यमियों के लिये नि:शुल्क कार्यशाला 7 जनवरी को

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यू.एन.डी.पी. एवं लघु उद्योग निगम द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के युवक/युवतियों के लिये 7 जनवरी 2019 को नेशनल हब से सबंधित कार्यशाला स्मार्ट क्लास का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रात: 10:30 बजे से आयोजित होगी। कार्यशाला में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उद्यमियों/युवक युवतियों के लिये नि:शुल्क आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में सामान्य प्रबंधन, गुणवत्ता, व्यवसायियों के ऋण आदि के बारे में प्रशिक्षण एवं जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति श्रेणी के युवक/युवतियां/व्यवसायी /उद्यमी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यशाला का लाभ ले सकते हैं। जो भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के उद्यमी इस कार्यशाला में भाग लेंगे वे अधिक जानकारी के लिये आकाश कन्नौजिया एवं तान्या मुखर्जी से मोबा.नंबर 881706009 पर संपर्क कर सकते हैं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जनवरी

$
0
0
राजस्व के सभी प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज हो-संभागायुक्त

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज विदिशा जिले में राजस्व लोक अदालत आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिए है।  कलेक्टेªट सभाकक्ष में हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा समस्त एसडीएम एवं विभागो के अधिकारी मौजूद थे।  संभागायुक्त श्री कियावत ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि राजस्व संबंधी तमाम प्रबंध आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज किए जाएं। वर्तमान में देखने में आया है कि आरसीएम में कम और दायरे में कम प्रकरण परलिक्षित हो रहे हेै।  उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखे खासकर एसडीएम अपने-अपने पद स्थापना क्षेत्रों में अधीनस्थ विभागों की भी समीक्षा सतत करते हुए उनके क्रियान्वयन पर नजर रखें। संभागायुक्त श्री कियावत ने गिरदावरी को आदर्श स्वरूप में स्थापित करने के लिए उसमें हर चीज दर्ज की जाए जैसे भूमि सिंिचंत, असिचिंत, कौन कौन से वृक्ष है और उनकी संख्या नामों सहित, सिंचाई के लिए क्या प्रबंध है नहर, तालाब, कुंआ है तो उसे इन्द्राज किया जाए यदि हितग्राही योजनाओं के तहत कुंआ का खनन कराया गया है तो रकवा में इस चीज का उल्लेख किया जाए। उन्होंने राजस्व अभियान की शुरूआत ग्राम चैपाल से कराने की बात करते हुए कहा कि आयोजन के पूर्व कोटवारों के माध्यम से मुनादी अवश्य कराई जाए ताकि ग्राम चैपाल में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सकें। कोटवारों के लिए गणवेश के साथ-साथ ड्रम देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व मंे मुनादी के माध्यम से सुगमता से अधिक से अधिक लोग शामिल हुआ करते थे। पूर्व परिपाटी को पुनः स्थापित करें। विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय अमले पर नजर रखने हेतु पटवारियों को समन्वय की भूमिका का दायित्व सौंपा जाएं। पटवारी अब बस्ताविहिन होकर सीधे लेपटाॅप पर अपने दायित्वों का निर्वहन करंें। राजस्व न्यायालयों में लंबित एक से दो वर्ष तथा दो से पांच वर्ष के प्रकरणों की समीक्षा उन्होंने अनुविभागवार की। एक से दो वर्ष के प्रकरण अधिक लंबित होने पर असंतोष जाहिर करते हुए उन्होंने विशेष अभियान के तहत शत प्रतिशत इन प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि अभी भी कई राजस्व कार्यालयोें में प्रकरण दर्ज नही है ततसंबंध में संभागायुक्त ने एक सप्ताह की रियायत देते हुए कहा कि उक्त अवधि में शत प्रतिशत प्रकरणों को दर्ज कराएं। इसके पश्चात् यदि कही निरीक्षण के दौरान प्रकरण दर्ज नही पाए गए तो संबंधितों के खिलाफ राजस्व अधिनियमो के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।  संभागायुक्त श्री कियावत ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालयों में तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के कार्य पूर्ण किए जाएं। उक्त कार्य के लिए ब्रिस्क राशि से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने आईटी उपकरणों पर बल देते हुए कहा कि राजस्व न्यायालय पूर्ण अपडेट रहें। प्रोटोकाल की त्रि-स्तरीय व्यवस्था लागू करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि अभी डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी को ही पूरे दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है इसकी जगह अब सत्कार अधिकारी एवं सहायक सत्कार अधिकारी के दायित्व निर्वहन हेतु जिलाधिकारी एवं अधीनस्थों को भी जबावदेंही सौंपी जाएं। संभागायुक्त श्री कियावत ने राजस्व न्यायालयों सहित जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले आवेदनों को भी आरसीएमएस में दर्ज किए जाएं। ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण हो चुका है उन्हें रिकार्ड रूम में हस्ताक्षरित किए जाएं। संभागायुक्त ने इस दौरान राजस्व वसूली अभियान, प्रत्येक ग्राम में गौशाला, चारागाह विकास के लिए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  संभागायुक्त श्री कियावत ने विदिशा जिले में कृषि के क्षेत्र में हुए नवाचार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक से खेल पाठशाला अवधारणा के तहत सम्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारियां प्राप्त की।  संभागायुक्त ने खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आदिम जाति कल्याण विभाग की छात्रावासों के अलावा निकाय क्षेत्रों में कराए जाने वाले कार्य की भी समीक्षा की और निर्धारित कार्यो को पूर्ण करने हेतु डेड लाइन दी है। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान के रूप में एक ही दिन ऐसे कार्य सम्पादित किए जाए जिनका प्रदर्शन संभागा, प्रदेश स्तर पर हो। तदोउदाहरण के परिपेक्ष्य में उन्होंने कहा कि जिले की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानोे का रिकार्ड, छात्रावासों का निरीक्षण इस प्रकार के कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं अधीनस्थ अमला कार्य क्षेत्रों में एक ही दिन सम्पादित करें ताकि विदिशा जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानो का एक ही दिन शत प्रतिशत सत्यापन किया गया हैै। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने अन्य विभागों के कार्यो के संबंध में व्यक्त की। 

राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को
विदिशा जिले में राजस्व लोक अदालत का आयोजन 16 फरवरी को सभी राजस्व न्यायालयों में एक साथ किया जाएगा। आयोजन तिथि के पहले सम्पादित होने वाले कार्यो का शत प्रतिशत इन्द्राज हो, इस हेतु संभागायुक्त द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा जिसमें अविवादित नामांतरण, आविवादित बंटवारा, नक्शा, बंटाकन, सीमांकन, व्यपवर्तन, आरआरसी वसूली, ऋण पुस्तिकाओं का प्रदाय, भूमि बंधक दर्ज करना, भूमि बंधन निर्मुक्ति, शोध क्षमता प्रमाण पत्र, नजूल प्रकरण, दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यवाही तथा पूर्व पारित आदेशोे पर अमल इत्यादि शामिल है।  राजस्व लोक अदालत के लिए प्रकरणों का चिन्हांकन एवं आरसीएमएस में पंजीकरण 15 जनवरी तक किया जाएगा। प्रकरण में आदेश के पूर्व तक की समस्त कार्यवाही जैसे नोटिस, सुनवाई, स्थल निरीक्षण, प्रतिवेदन आदि की नियत तिथि दस फरवरी निर्धारित की गई है। राजस्व लोक अदालत का आयोजन एवं प्रकरणों में अंतिम आदेश 16 फरवरी को जारी होगा तथा राजस्व लोक अदालत में पारित आदेशो का पालन एवं रिकार्ड अपडेशन 28 फरवरी तक किया जाएगा। 

गुलाबगंज के जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में मौके पर 182 आवेदनों का निराकरण
ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया

vidisha news
ग्यारसपुर विकासखण्ड के गुलाबगंज में शुक्रवार को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया था।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव सहित अन्य अतिथियों ने मौके पर योजनाओं से लाभंावित होने वाले हितग्राहियों को सामग्री, उपकरण प्रदाय किए।  विधायक श्री भार्गव ने राज्य सरकार द्वारा हालही में लिए गए निर्णयों को रेखांकित करते हुए कहा कि जिले में 31 मार्च, 30 सितम्बर और 30 नवम्बर 2018 अर्थात उक्त तीनो तिथियों के चरणो के कृषकबंधुआंे का दो-दो लाख रूपए की कर्ज माफी की जाएगी। ततसंबंध में शासन द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किए जा चुके है।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि शासन का मुख्य उद्वंेश्य होता है कि आमजनों के कार्य त्वरित हो इसके लिए जो नियम बनाए जाते है उसका पालन कर अधिकारी सुपात्रों को मौके पर लाभांवित कराने का सफल प्रयास करें। ताकि वे भटकाव से बचें। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हितग्राहियों को 51 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि आमजन अपनी समस्याओं से मुझे कही भी कभी भी अवगत करा सकते है। विदिशा जिला मुख्यालय पर स्थित उनके कार्यालय में आकर भी अपने समस्यायुक्त आवेदन जमा कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्राप्त होने वाले आवेदनों पर भी त्वरित कार्यवाही अधिकारियों के माध्यम से कराई जाएगी और संभवतः आवेदनकर्ता को सूचित किया जाएगा।  जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर को श्री मनोज कपूर, श्री रंधीर सिंह के अलावा ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राकेश कटारे ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।  गुलाबगंज में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु बर्रीघाट से जलापूर्ति हेतु पर्याप्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने पर विभागोे के अधिकारियांें द्वारा मंच से कार्य पूर्ण कराए जाने की अवधि से अवगत कराया गया है।  

हितग्राही लाभांवित
विधायक श्री शशांक भार्गव एवं मंचासीन अन्य अतिथियों के द्वारा हितग्राहियों को ट्रायसाइकिल, स्ंिप्रकलर, गैस कनेक्शन, लाड़ली लक्ष्मी योजना के वचन पत्र, प्रदाय किए गए। 

निराकरण
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागो के कुल 207 समस्यायुक्त आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से विभागो के द्वारा 182 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया है। निराकरण की स्थिति से संबंधित विभागो के अधिकारियांे द्वारा मंच से जानकारी दी गई है। 

उपचार केम्प
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थल गुलाबगंज के प्रागंण में स्वास्थ्य, आयुष विभाग के द्वारा मरीजो का परीक्षण कर उन्हंे निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है। पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों के पशुओं को रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है।  

स्टाॅलो का अवलोकन
शिविर प्रागंण स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनीयुक्त स्टाॅल भी लगाए गए थे जिनका ग्रामीणजनों के साथ-साथ अतिथियों ने अवलोकन किया और विभागीय योजनाओं की जानकारी संबंधितों को दी गई है। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कटारे ने किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के अलावा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन समेत विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और हितग्राही मौजूद थे।  

ताईक्वांडो मैचो के आज के परिणाम

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के तहत चार जनवरी को खेले गए विभिन्न मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि बालक वर्ग में 51-55 किलो ग्राम अंतर्गत गोल्ड मैडल तमिलनाडू के रणजीत कुमार ने हासिल किया जबकि सिल्वर हरियाणा के हर्षित कुमार ने, ब्रांज वन मणिपुर के नाॅग डेरन खाबा एवं ब्रांज टू केवीएस के धीरज सिंह ने जीता है। बालको की आज सम्पन्न हुई 68 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश के महक शर्मा ने, सिल्वर गुजरात के अजय गुप्ता ने, ब्रांज वन हरियाणा के यश चैधरी ने तथा ब्रांज टू मणिपुर के अकोइजाम केसिंग ने जीता है।  ताइक्वांडो प्रतियोगिताओ के तहत बालिकाओं की भी प्रतियोगिता के परिणाम वजनवार इस प्रकार से है। बालिका वर्ग 40 से 42 किलोग्राम में गोल्ड मैडल केरल की दृश्या दामोदरन ने, सिल्वर कर्नाटक की स्मिता जैन ने, ब्रांज वन डीएवी की स्नेहा साहू ने तथा ब्रांज टू गोवा की स्वरूपा रेडकर ने तथा 59 से 52 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल महाराष्ट्र की शिवानी भिलारे ने, सिल्वर केरल की लिसाराम आंचल ने, ब्रांज वन एनवीएस की प्रियादर्शनी कुमारी ने तथा ब्रांज टू तमिलनाडू की एम सविता ने जबकि बालिका वर्ग 59 से 63 किलोग्राम के मध्य गोल्ड मैडल मणीपुर की एलंगावम संथोयी देवी ने, सिल्वर केरल की मधुला ने, ब्रांज वन बिहार की श्रेया रानी ने और ब्रांज टू पदक सीवीएसई की जानवी शेरोन ने जीता है।क्रमांक16/अहरवाल

जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन छह को

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि संस्था के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन छह जनवरी को दोपहर 12 बजे से स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है।

भदोही : कालीन निर्यातकों के करोड़ों लेकर फरार हुई हालीडे केयर कंपनी

$
0
0
  • सौ से अधिक निर्यातकों ने कराई थी हवाई जहाज किराएं एवं होटल की बुकिंग 
  • संचालक ओवैद अहमद अंसारी के खिलाफ रपट दर्ज कर पुलिस उसकी तलास में जुटी 
company-cheated-craft-invester-bhadohi
भदोही (सुरेश गांधी)।जर्मनी के हैनोवर में आयोजित डोमोटेक्स कारपेट फेयर में स्टाॅल लगाने जाने से पहले सौ से अधिक कालीन निर्यातक ठगी के शिकार हो गए। इससे कालीन निर्यातकों में हड़कंप मच गया है। आरोप है कि फेयर में जाने के लिए कालीन निर्यातकों ने हालीडे केयर कंपनी के कर्ताधर्ता ओवैद अहमद अंसारी पुत्र स्वर्गीय इलियास अंसारी, पूर्व चेयरमैन नईबाजार से हवाई जहाज की टिकट एवं होटल की बुकिंग के लिए एडवांस रुपये दी थी। इसके एवज में एजेंट ने टिकट तो दी लेकिन वह फर्जी निकला। खास बात यह है कि कई निर्यातकों को तो उसने फर्जी टिकट भी नहीं दिया है। ठगी के शिकार कालीन निर्यातक कोतवाली भदोही में उक्त एजेंट के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस रपट दर्ज कर फरार एजेंट की तलाश में जुट गयी है। पुलिस को दी गयी हस्ताक्षरित तहरीर में निर्यातक जीतेन्द्र गुप्ता, अरशद जमाल अंसारी, इफ्तेखार जावेद अंसारी, आशिश जायसवाल, मुमताज हुसैन, श्रेय खन्ना, श्यामधर यादव, श्यामनारायण यादव, दीपक यादव, अभिशेक केशरी, रामचंद्र गुप्ता, प्रशांत बरनवाल, इफ्तखार अहमद, विनय गुप्ता, आशिश खन्ना, पंकज गुप्ता, वेदप्रकाश गुप्ता, अबूंज प्रेमी, अहसान अंसारी आदि का आरोप है कि उक्त एजेंट ने हवाई जहाज टिकट एवं होटल की बुकिंग के नाम पर नगदी रुपये तो ले ली लेकिन बदले में फर्जी टिकट दी है। निर्यातकों ने उपभोक्ताओं से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस कंपनी व उसके एजेंटों ने भदोही के सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की है। खास बात यह है कि इस कंपनी संचालक ने स्टेशन रोड पर बाकायदा न सिर्फ आफिस बना रखा था, बल्कि गुगल पर भ्ज्ञी रजिस्ट्रेसन कराया था। पिछले सात साल से काम कर रहा था। उक्त आरोपी ने किसी निर्यातक से पचास हजार तो किसी से तीस लाख तक बुकिंग के नाम पर रुपये लिए थे। पिछले एक सप्ताह से वह आफिस में ताला बंद कर फरार है। 

बेगूसराय : शीघ्र प्रदर्शित होगी बेगूसराय में बनी मैथिली फिल्म "लव यू दुल्हिन"

$
0
0
love-you-dulhin-maithili-film
अरुण कुमार (बेगूसराय) श्री राम जानकी फिल्म्स के बैनर तले बनी लव यू दुल्हिन मैथिली फ़िल्म में नेताओं के चरित्र, दाम्पत्य जीवन की रुषवाई, विरह और वेदना, दूसरा विवाह प्रथा, कुशहा की त्रासदी में बाढ़ की विभीषिका को अपने कथा-पटकथा के साथ निदेशक मनोज श्रीपति ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया है। संगीतकार धनंजय मिश्रा, गीतकार सुधीर कुमार, विक्की झा, प्रकाश चंद्र मनोज तथा स्वर- कल्पना, इंदु सोनाली, विकास, आलोक एवं प्रियंका सिंह,अलका झा ने दिया है। फ़िल्म के नायक-प्रतिभा पांडेय-विकास झा, इनुश्री-आलोक,पूजा-अमिय,विजय मिश्र-मुकुल लाल,शुभनारायरण,भूमिपाल राय,सिंटू आदि ने बेहतरीन अभिनय कर के फ़िल्म को रोचक बनाया है। बहुत जल्द दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों के सिनेमा घरों में फ़िल्म प्रदर्शित की जाएगी। बिहार के दर्शकों को इस फिल्म का दीदार करने के लिए होली तक इंतजार करना पड़ सकता है।

मधुबनी : श्रम अधिकार दिवस के रूप में ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

$
0
0
seminar-for-labour-day-madhubani
मधुबनी 04,जनवरी,19 : श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय स्थित एकलव्य हाॅल में श्रम संसाधन विभाग द्वारा आयोजित श्रम अधिकार दिवस के रूप में एक दिवसीय ग्रामीण प्रषिक्षण षिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु),श्री कुमार गौरव,सहायक श्रमायुक्त,दरभंगा, श्री नीरज नयन, श्रम अधीक्षक,मधुबनी, श्री कुमार आलोक रंजन, श्रम प्रवत्र्तन पदाधिकारी, श्री अषोक कुमार समेत ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में अन्य लोगों ने भाग लिया। प्रषिक्षण षिविर में जिले के सभी पंचायतों से एक-एक श्रमिकों का चयन कर विभागीय योजनाओं यथा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं षिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं,बंधुआ मजदूर पुनर्वास कार्यक्रम,बाल श्रमिकों हेतु पुनर्वास कार्यक्रम एवं विभिन्न श्रम अधिनियमों यथा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम,1948, बाल एवं किषोर श्रम(प्रति0 एवं उ0) अधिनियम 1986, कर्मकार प्रतिकर अधिनियम 1923 इत्यादि की जानकारी दी गयी।  जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु निर्माण श्रमिकों को बोर्ड में निबंधन कराना आवष्यक है। निबंधित निर्माण श्रमिकों को दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में 4.00 लाख, स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में  1.00 लाख, पुत्री के विवाह हेतु 50 हजार, भवन मरम्मति हेतु 20 हजार, औजार क्रय हेतु 15 हजार, चिकित्सा सहायता प्रतिवर्ष 3 हजार, मातृत्व लाभ 10 हजार इत्यादि का अनुदान दिया जाता है। इस हेतु विभाग सभी निर्माण कार्यो(सरकारी एवं निजी) के कुल लागत का 1 प्रतिषत श्रम उपकर के रूप में संग्रह करती है। ससमय उपकर जमा नहीं करने पर ब्याज के साथ वसूल करने का भी प्रावधान है। उन्होंने सभी उपस्थित श्रमिकों से विभागीय द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा गया।

केंद्र सरकार श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए इसी सत्र में कानून बनाये :विहिप

$
0
0
demand-for-vhp-central-government-to-make-laws-in-this-session-for-the-construction-of-shriram-temple
नयी दिल्ली, 04 जनवरी, अयोध्या में विवादित भूमि मामले में अपील की सुनवाई उच्चतम न्यायालय की संबंधित पीठ के 10 जनवरी तक टाल दिए जाने के बाद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने केंद्र सरकार से एक बार फिर मांग की है कि वह अपने इसी कार्यकाल में श्रीराम मंदिर निर्माण का कानून बनाये। उच्चतम न्यायालय में शुक्रवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने सुनवाई करते हुए महज पांच सेकंड में यह कहा कि मामले की अगली सुनवाई दस जनवरी को होगी और यह सुनवाई तीन न्यायाधीशों की नयी खंडपीठ करेगी। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि मामले में अपील की सुनवाई संबंधित पीठ ने 10 जनवरी के लिए टाल दी है। अच्छा होता कि संबंधित पीठ का गठन सुनवाई की पिछली तारीख 29 अक्टूबर से पहले ही कर दिया जाता। श्री कुमार ने कहा कि देखना यह है कि नयी पीठ विशेषकर रोजाना सुनवाई तथा अपीलों के शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण के विषय में किये गये आग्रह के संबंध में क्या रुख अपनाती है। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि संसदीय कानून से ही इस मामले का शीघ्रातिशीघ्र निस्तारण हो सकेगा। विहिप केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह अपने इसी कार्यकाल में यह कानून बनाये।

राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले की सुनवाई दस जनवरी को

$
0
0
ram-janmabhoomi-babri-masjid-case-hearing-on-january-10
नयी दिल्ली,04 जनवरी, उच्चतम न्यायालय में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में दायर अपीलों पर अब सुनवाई दस जनवरी को होगी और यह सुनवाई तीन न्यायाधीशों की नई खंड़पीठ करेगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ ने अाज इस मामले में सुनवाई करते हुए महज पांच सेकंड में यह कहा कि मामले की अगली सुनवाई दस जनवरी को होगी। न्यायालय की कार्रवाई मात्र एक मिनट तक ही चली अौर इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी बहस नहीं हुई । अभी तक यह तय नहीं है कि नई पीठ में कौन से न्यायाधीश होंगें और नई पीठ यह भी तय करेगी कि मामले की सुनवाई रोजाना की जाएगी या नहीं। गाैरतलब है कि देश के अनेक हिंन्दू संगठनों ने राम मंदिर निर्माण के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव बना रखा है अौर यह भी कह दिया है कि राम मंदिर बनाने के लिए केन्द्र सरकार को अध्यादेश के जरिए इसका हल निकालना चाहिए।  यह सुनवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के मामले में न्यायिक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही अध्यादेश लाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा।  श्री माेदी ने यह भी कहा था कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सभी प्रयासों के लिए तैयार है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था“ न्यायिक प्रकिया को अपना रास्ता तय करने दीजिए और राजनीतिक नजरिए से इस पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। न्यायिक प्रकिया पूरी हो जाने के बाद एक सरकार के तौर पर जो भी हमारी जिम्मेदारी होगी , हम उसे पूरा करने के लिए सभी प्रयास करेंगें।” गुरूवार को राजधानी में पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह , प्रधानमंत्री और अनके मंत्रियों ने हिस्सा लिया था और इसमें राम मंदिर के मसले को अनौपचारिक ताैर पर उठाया गया था।

मोदी ने किया सरकार को हर द्वार पहुंचाने का वादा

$
0
0
pm-promises-to-bring-new-delhi-to-every-doorstep
इंफाल 04 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह घर-घर तक केंद्र सरकार की पहुंच बनाने का वादा करते हैं,  श्री मोदी ने यहां एक जनसभा के दौरान उपस्थित जनसमूह का मणिपुरी भाषा में अभिवादन करते हुए कहा कि पिछली सरकार के काम करने के तरीके से लोगों को लगता था कि नयी दिल्ली बहुत दूर है लेकिन मौजूदा सरकार इस तरह काम कर रही है ताकि लोग महसूस करें की नयी दिल्ली उनके दरवाजे पर है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नक्शे कदम पर चलते हुए सरकार मणिपुर के कोंगपोक्पी जिले के अंतिम गांव लीशांग तक बिजली पहुंचा दी है।  उन्होंने कहा कि देशभर की यात्राओं के दौरान उन्हें एकता और एकजुटता का माहौल देखने को मिला जिससे वह बेहद प्रसन्न हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल के दौरान 30 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है।  उन्होंने कहा कि मोइरांग में पहली बार राष्ट्रध्वज फहराने और पूर्वी द्वार खोले जाने के बाद देश में विकास हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने इंडियन नेशनल आर्मी की मदद की थी। उन्होंने महिला स्तंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद किया।  श्री मोदी ने आठ परियोजनाओं का उद्घाटन किया और चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिनकी लागत 15 हजार करोड़ रुपये है। इन परियोजनाओं से खास तौर पर बच्चों और किसानों सहित सभी का जीवन सुगम बनेगा।

36 राफेल विमान 2022 तक भारत को मिल जायेंगे : सीतारमण

$
0
0
36-rafale-aircraft-will-be-available-to-india-by-2022-sitharaman
नयी दिल्ली, 04 दिसंबर, वायुसेना के लिये फ्रांस से खरीदे गये 36 राफेल लड़ाकू विमान 2022 तक भारत को मिल जायेंगे। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में राफेल मसले पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुये कहा कि पहला विमान इस वर्ष सितंबर में आयेगा तथा सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2022 तक पूरी हो जायेगी। उन्होंने कहा कि फ्रांस से अग्रिम पीढ़ी के बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमान खरीदने के लिये 2016 में हुये समझौते में यह व्यवस्था की तीन वर्ष में पहले विमान की आपूर्ति कर दी जायेगी। इसी के अनुरूप पहला विमान आगामी सितंबर में हमें मिल जायेगा तथा अंतिम विमान 2022 में उपलब्ध हो जायेगा। रक्षा मंत्री ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को अनदेखा करने का आरोप लगाते हुये कहा कि उसके नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार दस वर्ष इस विमान की खरीद समझौते की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकी। वहीं हमने बातचीत प्रक्रिया को 14 माह में पूरी कर समझौते पर हस्ताक्षर कर दिये।

माकन का दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

$
0
0
maken-resigns-as-delhi-congress-chief
नयी दिल्ली 04 जनवरी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  श्री माकन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा “ 2015 विधानसभा चुनाव के बाद से ही उन्हें दिल्ली के सभी नेताओं का सहयोग मिला, कठिन परिस्थितियों में ये आसान नहीं था। इसके लिए ह्रदय से आभार!”  उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि श्री माकन ने गुरुवार को दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। श्री अजय माकन ने इस्तीफे को लेकर अपने स्वास्थ्य को मुख्य कारण बताया है। गौरतलब है कि श्री माकन का स्वास्थ्य पिछले काफी समय से खराब चल रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही उनके इस्तीफे की खबरें आई थीं, हालांकि बाद में उन्होंने इसका खंडन किया था और कहा था कि वह इलाज करा रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया। दिल्ली की राजनीति में इन दिनों अचानक हलचल बढ़ी है तथा लोकसभा चुनाव से पहले इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हाथ मिला सकते हैं। श्री मकान आप के साथ दिल्ली में गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और उनके इस्तीफे के बाद दोनों दलों के बीच समझौता होने की अटकलें लगायी जा रही हैं। 

शाही अंदाज में श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा की पेशवाई पहुंची छावनी

$
0
0
palace-of-shri-taponidhi-ananda-akhara-reached-cantonmen-in-royal-style
प्रयागराज, 04 जनवरी, दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुम्भ मेला बसने से पहले निकलने वाली अखाड़ों की पेशवाई में आज श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा के आराध्य देव भुवन भास्कर भगवान सूर्यनारायण के संरक्षण में पारंपरिक ढंग से पेशवाई गाजे-बाजे के साथ छावनी पहुंची। कुम्भ मेले की भारतीय परंपरा केवल एक मेले के रूप में नहीं, बल्कि उत्सव के रूप में है। यह ऐसा मेला है जहां लोग श्रद्धा के सागर में उपासना की डुबकी लगाते हैं। कुंभ मेला परम्परा में आधुनिकता का अद्भुत संगम होने जा रहा है। कुंभ ऐसा आयोजन होता है, जहां देश ही नहीं विदेश से भी काफी संख्या में लोग आते हैं और भारतीय परंपरा को समझने का प्रयास करते हैं। देश का शायद ही कोई तीर्थ और पर्व इतना संपन्न और सबको समेटने वाला हो जितना कुंभ होता है। कुम्भ नगरी में लगने जा रहे विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले के लिए शुक्रवार को हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड बाजे के साथ शैव सन्यासी सम्प्रदाय की श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा की पेशवाई बाघम्बरी गद्दी के निकट स्थित आनंद अखाड़ा के आश्रम से लकझक शुरू हुई थी। पेशवाई में चांदी के हौदों पर अखाड़ा के आचार्य, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर और अन्य साधु संत सवार थे।

मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में एफडीआई नहीं : सरकार

$
0
0
no-fdi-in-multi-brand-retail-business-government
नयी दिल्ली 04 जनवरी, सरकार ने शुक्रवार को दोहराया कि मल्टी ब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की अनुमति नहीं है और ई-कॉमर्स की मार्केटप्लेस कंपनी किसी भी विक्रेता को अपने प्लेटफॉर्म पर विशेष बिक्री की अनुमति नहीं देगी।  केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यहां औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग का स्पष्टीकरण जारी किया और कहा कि केवल थोक कारोबार में ई-कॉमर्स (बी 2 बी ) में एफडीआई की अनुमति है और कंपनी से उपभोक्ता (बी 2 सी) कारोबार में ई-कॉमर्स में एफडीआई पूरी तरह प्रतिबंधित है।  मंत्रालय ने कहा है कि 26 दिसंबर को जारी की गयी विज्ञप्ति में एफडीआई नीति के प्रावधानों को केवल दोहराया गया है, जिससे सही अर्थों में इसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। एफडीआई प्रावधानों के अनुसार मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने वाली ई-कॉमर्स कम्पनी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से वस्तुओं अथवा सेवाओं की कीमतों को प्रभावित नहीं करेगी। लेकिन इसके बावजूद सरकार को लगातार ऐसी शिकायतें मिलती रहीं थी कि कुछ मार्केटप्लेस से जुड़े प्लेटफॉर्म उत्पादों की कीमतों को प्रभावित करते हुए नीति का उल्लंघन कर रहे हैं और वे अप्रत्यक्ष रूप से थोक कारोबार में शामिल हैं। थोक कारोबार से संबंधित कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एफडीआई नीति का उल्लंघन कर रहे थे जिसके कारण नयी विज्ञप्ति जारी करने की जरूरत महसूस की गयी थी।  मंत्रालय के अनुसार मौजूदा एफडीआई नीति में उत्पादों की प्रकृति पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी विज्ञप्ति केवल ऐसी कम्पनियों के लिए लागू है, जो ई-कॉमर्स के लिए मार्केटप्लेस का संचालन करती हैं। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images