Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नागरिकता संशोधन विधेयक जल्द पारित होगा : मोदी

$
0
0
citizenship-amendment-bill-will-be-passed-soon-modi
सिलचर 04 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विभाजन के पीड़ितों के प्रति देश की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2016 जल्द ही संसद में पारित हो जायेगा।  श्री मोदी ने बराक घाटी के सिलचर में एक विशाल रैली काे संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कोई एहसान नहीं है बल्कि यह पुराने समय की गलती है जिसे सुधारा जाना है। उन्होंने असम के बहुसंख्यक समुदाय की चिंता दूर करने का प्रयास किया जिन्हें विधेयक से अपनी संस्कृति और परंपरा पर प्रतिकूल असर पड़ने का डर सता रहा है।  श्री मोदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर देश की संस्कृति और परंपरा से समझौता नहीं करेगी। हाल ही में हमने असम समझौते के अनुच्छेद-6 को लागू करने का निर्णय लिया है जाे पिछले 35 वर्ष से लंबित था। इस अनुच्छेद के क्रियान्वयन से असमिया संस्कृति और परंपरा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर लोगों में व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में कोई भी सही नागरिक रजिस्टर से बाहर नहीं किया जाएगा। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा उन्होंने कहा कि विकास की कुंजी आधारभूत ढांचे का विकास है और केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार देशभर में संपर्क बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। विपक्षी दल कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप दिया और एक चौकीदार के तौर पर सभी दोषियों को सामने लाना उनका कर्त्तव्य है।  श्री माेदी ने इससे पहले मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। वह शनिवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में एक रैली को संबोधित करेंगे। 

राफेल मुद्दा मोदी को फिर सत्ता में लायेगा : सीतारमण

$
0
0
rafael-issue-will-bring-modi-in-power-again-nirmala
नयी दिल्ली 04 जनवरी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने राफेल सौदे के बहाने न केवल उन्हें बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित किया है और इस पर माफी मांगने की बजाय संसद तथा देश को भ्रमित किया जा रहा है। श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में राफेल मुद्दे पर दो दिन चली चर्चा का जवाब देते हुए शुक्रवार को कहा कि इस विमान सौदे में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई और कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए झूठ की बुनियाद पर गलत तरीके से आरोप लगाकर उन्हें प्रचारित कर रही है।  उन्होंने कहा कि राफेल मुद्दे को बेवहज तूल देने और इसको लेकर प्रधानमंत्री तथा रक्षा मंत्री को अपशब्द कहने वाली कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि यह मुद्दा उसे महंगा पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बोफोर्स मुद्दे ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था लेकिन राफेल राष्ट्रहित में लिया गया निर्णय है इसलिए यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापस लायेगा।  रक्षा मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार राफेल खरीदने के पक्ष में ही नहीं थी इसलिए तत्कालीन रक्षा मंत्री ने संसद भवन परिसर में छह फरवरी 2014 को पत्रकारों से कहा था कि विमानों के लिए पैसा कहां से आएगा। यही वजह रही कि कारगिल युद्ध के बाद से जिन राफेल जैसे विमानों की जरूरत महसूस की जा रही थी, उस पर कांग्रेस सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। 

सीतारमण ने नहीं दिये मूल सवालों के जवाब : राहुल गांधी

$
0
0
sitharaman-did-not-give-answers-to-basic-questions-rahul
नयी दिल्ली 04 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि लोकसभा में राफेल विमान सौदे पर हुई बहस का जवाब देते समय रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण ने मूल प्रश्नों के उत्तर नहीं दिये। श्री गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि श्रीमती सीतारमण अपने दो घंटे के जवाब में इस मामले से जुड़े मूल प्रश्नों के उत्तर देने में असफल रही है। उन्होंने राफेल विमान की कीमतों से संबंधित सवालों के जवाब में कुछ नहीं कहा।  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्रीमती सीतारमण उनके सवालों के जवाब दिये बगैर सदन से चली गयी। 

दुष्कर्म मामले में पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को महिला आयोग का नाेटिस

$
0
0
women-commission-notice-to-bangal-dg-in-rape
नयी दिल्ली 04 जनवरी, राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को राज्य के खरदा जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि 40 वर्षीय एक महिला का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की खबरों पर स्वत संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को पूरे मामले की जांच करने और कार्रवाई रिपोर्ट जल्दी से जल्दी पेश करने को कहा गया है। 

सलमान ने किसिंग सीन नहीं करने की बतायी वजह

$
0
0
salman-reason-for-not-doing-kissing-scenes
मुंबई 04 जनवरी, बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करने की वजह  बतायी है। सलमान खान फिल्मों में किसिंग सीन नहीं करते हैं। सलमान खान ऐसा क्यों नहीं करते और उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर ऐसा निर्णय क्यों लिया है। इसका राज़ अब खुल गया है। सोनी टीवी पर कपिल शर्मा के शो में सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई शामिल हुए हैं। इसी क्रम में सलमान ने बताया कि जब उनका पूरा परिवार कभी साथ में बैठ कर अंग्रेजी फिल्म देखा करता था और कोई किसिंग सीन आ जाते थे तो सभी इधर-उधर देखने लगते थे और एक दूसरे से नज़र नहीं मिला पाते थे। एक दूसरे के साथ सहज नहीं रहते थे, इसलिए सलमान महसूस करते हैं कि परिवार के साथ चुम्बन वाले दृश्यों को देखने में दिक्कत होती है। यही वजह है कि सलमान खान ने तय किया कि वह किसिंग सीन नहीं करेंगे। कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि यदि किसी अभिनेत्री की पहली फिल्म है और उनके साथ उन्हें रोमांटिक सीन करना है तो वह किस तरह करेंगे। सलमान खान ने इस पर कहा कि किसिंग सीन तो मैं करता नहीं। तभी बातों-बातों में अरबाज खान ने बता दिया कि वह ऑफ़ स्क्रीन इतना कर लेते हैं कि उन्हें ऑन स्क्रीन की जरूरत नहीं पड़ती। 

सबरीमला मामला : केरल में हिंसा की घटनाएं जारी

$
0
0
protest-continue-sabrimala
तिरुवनंतपुरम, चार जनवरी, सबरीमला मंदिर में रजस्वला उम्र की महिलाओं के प्रवेश के बाद युद्धक्षेत्र में तब्दील हुए केरल से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरें आ रही हैं। शुक्रवार को भी कई स्थानों पर हिंसक प्रदर्शनकारियों ने देसी बम फेंके और पथराव किया।  पुलिस ने बताया कि अब तक कम से कम 1,369 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में 801 मामले दर्ज किये गये हैं। बृहस्पतिवार को हिंदू समर्थक संगठनों ने सुबह से शाम तक हड़ताल का आह्वान किया था। उन्होंने बताया कि इस वक्त 717 लोग एहतियातन हिरासत में हैं। पुलिस ने बताया कि मालाबार देवस्वओम बोर्ड के सदस्य के. शशिकुमार के कोझिकोड में पेरम्ब्रा स्थित घर पर शुक्रवार तड़के देसी बम फेंके गये। उन्होंने बताया कि पथनमथिट्टा में अडूर में मोबाइल की एक दुकान पर भी इसी तरह के विस्फोटक फेंके गये। पुलिस ने बताया कि कन्नूर में देसी बम से हमले की चार घटनाएं रिपोर्ट की गयीं। राजनीतिक रूप से अस्थिर जिले में माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच लगातार संघर्ष होते रहे हैं। इस संबंध में कम से कम 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बहरहाल घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कन्नूर में स्थानीय भाजपा के कार्यालय को बदमाशों ने आग लगा दी। पथनमथिट्टा, कन्नूर, कोझिकोड और तिरुवनंतपुरम में सत्तारूढ़ माकपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले हुए और पथराव किये गये। हिंदुत्व समर्थक समूहों के मंच सबरीमला कर्मा समिति और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद (एएचपी) ने भगवान अयप्पा के मंदिर में दो रजस्वला महिलाओं के प्रवेश के विरोध में बृहस्पतिवार को हड़ताल का आह्वान किया। इस दौरान हुए प्रदर्शनों से राज्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। देसी बम फेंकने और पथराव करने, छुटभैये समूहों के राज्य की सड़कों पर हंगामा करने, पुलिस और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ लड़ाइयों में कई लोग घायल हुए। इन प्रदर्शनों के दौरान छुरा घोंपने से भाजपा के तीन कार्यकर्ता भी घायल हुए। कोझिकोड, कन्नूर, मलप्पुरम, पलक्कड़ और तिरुवनंतपुरम में कई जगहों पर भाजपा एवं सबरीमला कर्मा समिति के प्रदर्शन हिंसक हो गये। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ी।

कांग्रेस को हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए : देवेगौड़ा

$
0
0
congress-behaviour-not-good-devegauda
बेंगलुरू, चार जनवरी , जनता दल (सेक्यूलर) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा ने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठजोड़ करने से पहले वह क्षेत्रीय दलों के साथ अच्छा व्यवहार करे। बृहस्पतिवार देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए कांग्रेस बड़े भाई की तरह है। इस साल लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बनाने से पहले उसे (कांग्रेस) हमारे साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत अभी जारी है।’’  गौड़ा ने अपने बेटे और कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सलाह दी कि वह गठबंधन सरकार चलाने में आ रही तकलीफों को बर्दाश्त करें। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं किसी को दोष नहीं दूंगा। मुझे पता है कि गठबंधन सरकार चलाने में कुमारस्वामी को कितनी परेशानियां हो रही हैं। उन्हें लक्ष्य पाने के लिए इसे बर्दाश्त करना होगा। जो भी तकलीफें हों, पार्टी को उसे नजरअंदाज करके हुए आगे बढ़ना होगा।’’  लोकसभा चुनावों में 2:1 के अनुपात में सीटों की साझेदारी को लेकर चल रही बातचीत के संदर्भ में गौड़ा का यह बयान आया है।

झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

$
0
0
dissision-on-lalu-bail-pending
रांची, चार जनवरी, झारखंड उच्च न्यायालय ने चारा घोटाला मामलों में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की जमानत की अर्जी पर फैसला शुक्रवार को सुरक्षित रख लिया। न्यायाधीश अप्ररेश कुमार सिंह ने याचिकाकर्ता के साथ ही सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। इससे पहले 21 दिसम्बर को पीठ ने लालू प्रसाद की अर्जी पर अगली सुनवायी चार जनवरी को करना तय किया था।  राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामलों में दोषी ठहराये जाने के बाद दिसंबर 2017 से रांची जेल में बंद हैं।

पुजारा और पंत की पराक्रमी पारियों से पस्त आस्ट्रेलिया

$
0
0
pujara-pant-century-in-sydney
सिडनी, चार जनवरी, चेतेश्वर पुजारा के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी बड़ी शतकीय पारी खेली जिससे भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां अपनी पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करके आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार श्रृंखला जीतने की संभावनाओं को पंख लगाये। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन पर समाप्त घोषित की। आस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बनाये हैं और वह भारत से 598 रन पीछे है।  पुजारा भले ही विदेशी धरती पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गये लेकिन उनकी 193 रन की पारी ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को पस्त करने में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने अपनी पारी में 373 गेंदें खेली तथा 22 चौके लगाये। पंत ने 189 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 159 रन बनाकर कई रिकार्ड अपने नाम लिखवाये। वह आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। रविंद्र जडेजा (81) ने भी अर्धशतक जड़कर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के संघर्ष को बरकरार रखने में अपना अहम योगदान दिया।  पुजारा ने अपनी पारी 130 रन से आगे बढ़ायी और विदेशी सरजमीं पर अपना उच्चतम स्कोर बनाया। उन्होंने हनुमा विहारी (42) के साथ पांचवें विकेट के लिये 101 और पंत के साथ छठे विकेट के लिये 89 रन की साझेदारी की। पुजारा के आउट होने के बाद पंत ने जडेजा के साथ सातवें विकेट के लिये रिकार्ड 204 रन जोड़े। यह सातवें विकेट के लिये भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया रिकार्ड है। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने 178 रन देकर चार विकेट लिये। 

आस्ट्रेलिया को दूसरे दिन दस ओवर खेलने का मौका मिला जिसमें उसकी नयी सलामी जोड़ी मार्कस हैरिस (नाबाद 19) और उस्मान ख्वाजा (नाबाद पांच) ने सहजता से विकेट बचाये रखे। विराट कोहली ने अपने चारों गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीयों से सबक लेकर क्रीज पर टिके रहने को तरजीह दी।  इससे पहले भारत ने सुबह चार विकेट पर 303 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। पुजारा ने सातवीं बार 150 रन से अधिक का स्कोर पूरा किया। भारत ने विहारी के रूप में दिन का पहला विकेट गंवाया जिन्होंने लियोन की गेंद पर शार्ट लेग पर कैच दिया। विहारी ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन स्निकोमीटर से लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को हल्का स्पर्श किया है।  पंत जब आठ रन पर थे तब उनके खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। टिम पेन ने डीआरएस लिया लेकिन तब गेंद बल्ले पर नहीं लगी थी।  पुजारा ने 282 गेंदों पर 150 रन पूरे करने के बाद विदेशी सरजमीं पर अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले विदेशों में उनका उच्चतम स्कोर 153 रन था जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (जोहानिसबर्ग, 2013) और श्रीलंका (गॉल, 2017) के खिलाफ बनाया था।  इसके अलावा पुजारा (521 रन) आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक श्रृंखला में 500 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2003-04 और विराट कोहली ने 2014-15 में यह कारनामा किया था। यही नहीं पुजारा इस श्रृंखला में 1258 गेंदें खेल चुके हैं जो आस्ट्रेलिया के खिलाफ नया भारतीय रिकार्ड है। राहुल द्रविड़ ने 2003-04 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1203 गेंदें खेली थी। 

पुजारा पर हालांकि थकान का असर दिखने लगा था और यह स्टार बल्लेबाज विदेशी धरती पर अपना पहला दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाया। जब वह 192 रन पर थे तब लियोन की गेंद पर ख्वाजा ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा। पुजारा इसका फायदा नहीं उठा पाये और उन्होंने इसके चार ओवर बाद लियोन को आसान कैच थमा दिया। जब वह पवेलियन लौट रहे थे तो एससीजी पर मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।  इसके बाद पंत और जडेजा ने मिलकर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को परेशानी में रखा। इन दोनों ने शुरू में धैर्य रखा लेकिन बाद में तेजी से रन जुटाये। भारत 149वें ओवर में 500 रन के पार पहुंचा जबकि पंत ने 137 गेंदों पर अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 114 रन बनाये थे।  पंत आस्ट्रेलिया में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने। इससे पहले उच्चतम स्कोर फारूख इंजीनियर (89) के नाम पर था। भारत ने पारी समाप्त घोषित करने में जल्दबाजी नहीं दिखायी जिससे पंत 185 गेंदों पर 150 की रनसंख्या पार की और विदेश में भारतीय विकेटकीपर के सर्वोच्च स्कोर का महेंद्र सिंह धोनी (148 रन) का रिकार्ड अपने नाम लिखवाया।  इस बीच जडेजा ने भी 89 गेंदों पर अपना दसवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पैट कमिन्स के एक ओवर में चार चौके लगाकर टीम का स्कोर 600 रन के पार पहुंचाया। पंत जब 135 रन पर थे तब अंपायर ने जोश हेजलवुड की पगबाधा की विश्वसनीय अपील ठुकरा दी थी। आस्ट्रेलिया के पास कोई रिव्यू नहीं बचा था। लियोन ने आखिर में जडेजा को फ्लाइट लेती गेंद पर बोल्ड किया जिसके तुरंत बाद विराट कोहली ने पारी समाप्त घोषित कर दी। जडेजा ने 114 गेंदें खेली तथा सात चौके और एक छक्का लगाया। पंत का भी दर्शकों ने खड़े होकर अभिवादन किया। भारत ने श्रृंखला में 2-1 से अजेय बढ़त बना रखी है। उसने एडीलेड में पहला मैच 31 रन से और मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 137 रन से जीता था। आस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में 146 रन से जीत दर्ज की थी। 

सरकार ने 2,000 के नोट की छपाई को फिलहाल बंद करने का संकेत दिया

$
0
0
2000-rs-production-stop
आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपने ट्वीट में कहा कि अनुमानित जरूरत के हिसाब से नोटों की छपाई की योजना बनायी जाती है। उन्होंने कहा, "सिस्टम में 2,000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं। मूल्य के आधार पर इस समय जितने नोट चलन में मौजूद हैं, उनमें 35 प्रतिशत नोट 2,000 रुपये के ही हैं।”  गर्ग ने कहा, "हाल फिलहाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।"  सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 के नए नोट के साथ 2,000 रुपये का भी नोट जारी किया।  नवंबर 2016 में 500, 1000 रुपये के जिन नोटों को बंद किया गया उनका उस दौरान कुल मुद्रा चलन में करीब 86 प्रतिशत हिस्सा था।

दो सहेलियों ने आपस रचाई शादी

$
0
0
two-girls-married-together
भिवानी,04 जनवरी, हरियाणा के चरखी दादरी में दो सहेलियों ने साथ रहने के लिए शादी कर ली। शादी के लिए एक युवती अपना लिंग परिवर्तन कराकर युवक बन गयी। परिजनों के विरोध जताने के बाद मामला थाने पहुंचा। सिटी थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि लिंग परिवर्तन के बाद युवक बनी युवती ने एसपी स्मिति चौधरी को शिकायत देकर ससुरालियों पर पत्नी को नहीं मिलने देने का आरोप लगाया है। शिकायत में उसने कहा है कि युवती के परिजन शादी के खिलाफ है। सिंह के अनुसार इसके बाद एसपी ने मामले की जांच उन्हें सौंपी जिस पर गुरुवार को उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह का प्रयास किया।  सिंह ने बताया कि युवक (लिंग परिवर्तन करवाने वाली सहेली) और युवती दोनों शहर की अलग-अलग कालोनियों के रहने वाले हैं। 11वीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां पनपी। बाद में दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, लेकिन इसमें समलैंगिकता आड़े आ रही थी। इसलिए दोनों में से एक ने लिंग परिवर्तन करवाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए उसने अपने परिजनों को भी मना लिया। करीब एक साल पहले उसने लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी करवाई। वर्तमान में युवक की उम्र 21 वर्ष और लड़की की 19 वर्ष है।  सिंह के अनुसार एसपी को दी शिकायत में लड़के ने कहा है कि 29 अक्तूबर को उसने अपनी प्रेमिका से दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी रचाई और फिर दोनों दादरी आ गए। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए। शिकायत में उसने कहा है कि उसकी पत्नी इसके बाद उससे मिलने घर आती रही, लेकिन 19 दिसंबर के बाद से उसका पता नहीं है। उसने आरोप लगाया है कि पत्नी के परिजन उससे मिलने नहीं दे रहे हैं।  सिंह के अनुसार गुरुवार को परिजनों के साथ सिटी थाने पहुंचे युवक ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले लिंग परिवर्तन के लिए सर्जरी कराई थी। सर्जरी पर करीब 10 लाख रुपये खर्च आया था। युवक की मां ने बताया कि कुछ रुपये तो उनके पास थे लेकिन कुछ उन्हें कर्ज भी लेना पड़ा। यह कर्ज अब तक नहीं चुका पाए हैं, जबकि एक और सर्जरी होनी अभी बाकी है। सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों में सुलह कराने का प्रयास कर रही है। 

बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है : गडकरी

$
0
0
unemployement-big-problame-gadkari
नागपुर, चार जनवरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश के सामने पेश आ रही मुख्य समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरियों के बीच ‘‘अंतर’’ होता है। वह यहां फॉर्च्यून फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तीकरण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। रोजगार सृजन पर गडकरी ने कहा, ‘‘बेरोजगारी की समस्या से निपटने में हर किसी को नौकरियां नहीं मिल सकती क्योंकि रोजगार और नौकरियों के बीच अंतर है। नौकरियों की सीमाएं हैं और इसलिए किसी भी सरकार की वित्तीय नीति का मुख्य हिस्सा रोजगार सृजन है।’’ गडकरी ने कहा, ‘‘यह सोचने की जरुरत है कि कैसे देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा किए जाए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और मैं दोनों नागपुर से हैं और हमने विदर्भ के कम से कम 50,000 युवकों को रोजगार मुहैया कराने का फैसला किया था। इसके अनुसार करीब 27,000 युवकों को विभिन्न तरीकों से पहले ही रोजगार के अवसर मिल चुके हैं और अगले साल तक यह 50,000 के आंकड़े को पार कर लेगा।’’ 

अब अमेठी नहीं है कांग्रेस का गढ़ : स्मृति ईरानी

$
0
0
amethi-not-congress-dominent-smriti-irani
लखनऊ/अमेठी, वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी से हार चुकीं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को कहा कि अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, क्योंकि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सभी सीटें हार चुकी है। एक दिनी दौरे पर अमेठी पहुंचीं स्मृति ने पत्रकारों से यह बात कही। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की संभावना का जिक्र किए जाने पर उन्होंने कहा कि "ऐसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसने मना किया है।"उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को महागठबंधन में अभी तक आशीर्वाद न तो मायावती से प्राप्त हुआ है, न अखिलेश यादव से और न ही ममता बनर्जी से..तो उन्हें सपने देखने से किसने मना किया है?"केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं रहा, क्योंकि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सभी सीटें हार चुकी है।"राम मंदिर मामले पर स्मृति ईरानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होती है तो कांग्रेस के नेता व वकील प्रक्रिया में बाधा बन जाते हैं। कांग्रेस के लोग नहीं चाहते कि अयोध्या में राम मंदिर बने। राम मंदिर मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई की तारीख 10 दिसंबर की तारीख दिए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले ही इस मसले पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस के वकील नेता इस पर क्या रुख रखते हैं, इस पर भी राहुल को जवाब देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बयान पर चुप्पी क्यों साध रखी है? वे किस मुंह से अमेठी के युवाओं से नजरें मिलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यो को देखते हुए पांच साल में एक बार चुनाव में आने वाले राहुल गांधी अब अमेठी आने के लिए समय निकालने लगे हैं।

बिहार : महिला व उसके 3 बच्चों के फंदे से झूलते शव बरामद

$
0
0
women-with-3-children-found-hang-bihar
मोतिहारी, 4 जनवरी, बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बैसहां गांव के एक घर के कमरे से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए। पुलिस ने प्रथम दृष्टया गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस के अनुसार, बैसहा गांव निवासी दिलीप सहनी के घर से शुक्रवार की शाम एक कमरे से सहनी की पत्नी धनपति देवी (30), उसकी बेटी संध्या कुमारी (8), पुत्र अंकेश (4) और रितेश (6 माह) के शव बरामद किए हैं। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद यहां बताया कि महिला की गोद में छह महीने का बच्चा था, जबकि सभी शवों के गले में फंदा लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि परिजनों और ग्रामीणों के बयान के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। मृत महिला का पति काम करने बिहार से बाहर गया हुआ है।

उत्तर प्रदेश : शहीद के पिता ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु

$
0
0
martyers-faters-wants-self-death
लखनऊ, 4 जनवरी, देश पर प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिजन जब प्रशासन से उपेक्षित और लोगों से प्रताड़ित होते हैं तो निश्चित तौर पर उन्हें अपने लाडले का शहादत व्यर्थ नजर आता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का है, जहां जिलाधिकारी के दुर्व्यवहार और उनके मातहत अधिकारियों की कारगुजारी से परेशान होकर शहीद के पिता ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु मांगी है। (22:38)  इतना ही नहीं, उसने 12 जनवरी, 2019 को समाधि लेने की तारीख भी मुकर्रर कर दी है। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में लिखा है कि यदि 11 जनवरी 2019 तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 12 जनवरी को अपने शहीद बेटे के समाधि स्थल पर ही समाधि ले लेगा। अंबेडकरनगर जिले के थाना सम्मनपुर क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर तुलसीपुर निवासी सुरेशमन विश्वकर्मा का पुत्र बजरंगी विश्वकर्मा सीमा सुरक्षा बल की 101वीं बटालियन में तैनात था, 6 अगस्त, 2010 को त्रिपुरा के नलकटा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गया। शहीद बजरंगी विश्वकर्मा के अदम्य साहस को यादगार बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की 101वीं बटालियन की बीओपी रतियापारा फारवर्ड का नाम 'बजरंगी'स्वीकृत कर बजरंगी विश्वकर्मा का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया गया। बजरंगी विश्वकर्मा को वीरता के लिए मरणोपरांत 'राष्ट्रपति वीरता मेडल'प्रदान किया गया था। यह मेडल तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने 30 नवंबर, 2011 को दिया था। शहीद के पिता के अनुसार, वर्तमान जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, एसडीएम अकबरपुर, तहसीलदार अकबरपुर और थाना सम्मनपुर का रवैया उनके बेटे की शहादत पर पानी फेर रहा है।

सुरेशमन विश्वकर्मा ने बताया कि जिस समय उनके शहीद बेटे का पार्थिव शरीर गांव लाया गया था, तत्कालीन जिलाधिकारी ने शहीद के नाम से स्मारक बनाने तथा परिजनों के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कही थी। स्मारक के लिए जमीन चिन्हित करके शहीद परिवार को बता दी गई, जिस पर शहीद परिवार ने निजी श्रोत से स्मारक बनवाया है। लेकिन परिजनों के लिए जमीन नहीं उपलब्ध कराई गई और न ही राज्य सरकार से कोई सहायता व सुविधा प्रदान की गई। परिजन डीएम से लेकर सीएम व पीएम तक गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। यहां तक कि मौजूदा भाजपा सांसद हरिओम पांडेय और भाजपा विधायक गोरख बाबा ने भी शहीद परिवार की सहायता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। इन्हीं प्रयासों के बीच भाजपा सांसद हरिओम की एक कोशिश से थोड़ी उम्मीद जगी और शहीद की पत्नी के नाम 30 जून, 2018 को पांच बिस्वा जमीन का पट्टा किया गया, मगर पट्टे से संबंधित कागजात अभी तक परिजन को नहीं दिया गया। पट्टा करने में तहसील प्रशासन ने गजब का खेल भी किया है। जिस जमीन पर शहीद के परिजनों का पुश्तैनी मकान है उसे ही पट्टे की जमीन बता दिया गया है और बगल की बंजर पड़ी जमीन पर पैसा लेकर गांव के एक दबंग व्यक्ति का कब्जा करा दिया गया है। वह दबंग व्यक्ति आये दिन शहीद के परिजनों को परेशान कर रहा है। शिकायत करने पर लेखपाल से लेकर डीएम तक ठीक से बात नहीं करते। अलबत्ता, डीएम ने स्वयं शहीद परिजनों के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। इन्हीं सब बातों से आहत और कुछ मांगों को लेकर शहीद के पिता सुरेशमन विश्वकर्मा ने राष्ट्रपति को प्रार्थना पत्र भेजकर 11 जनवरी, 2019 तक समस्या का निस्तारण किए जाने की मांग की है। पत्र में यह भी लिखा है कि यदि तय समय पर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 12 जनवरी, 2019 को अपने शहीद बेटे के स्मारक स्थल पर ही समाधि ले लेंगे।

2019 जीतने के बाद राफेल की आपराधिक जांच कराएगी कांग्रेस : राहुल गाँधी

$
0
0
will-investigate-rafale-deal-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 4 जनवरी,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आती है तो राफेल सौदे की आपराधिक जांच होगी। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सौदे में गड़बड़ी करने के आरोप हैं, लेकिन वह सवालों से भाग रहे हैं। राहुल ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को राफेल सौदे पर मोदी से पूछे जा रहे खास सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा बुधवार को उस सौदे पर चर्चा की गवाह बनीं, जिसपर प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा, "आपने देखा कि सरकार ने मुख्य सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। अरुण जेटली ने मुख्य सवालों के जवाब नहीं दिए। प्रधानमंत्री जो इस मामले के आरोपी हैं, ने सदन की चर्चा से भागने का विकल्प चुना।"राहुल ने कहा कि जेटली ने उन्हें सवालों के जवाब देने के बजाए गाली दी। राहुल ने कहा, "यहां मौलिक प्रश्न यह है कि इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच होनी चाहिए। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि राफेल मामला उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन अगर हम 2019 में सत्ता में आते हैं तो इसकी आपराधिक जांच होगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा।"राहुल ने कहा कि देश के नौजवान प्रधानमंत्री पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, "जेट फाइटर की कीमत 526 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1600 करोड़ रुपये करने का फैसला किसने किया? यह निर्णय किसका था? क्या यह वायुसेना, रक्षा मंत्रालय या प्रधानमंत्री का निर्णय था? हम स्पष्ट जवाब चाहते हैं।"

राहुल ने कहा कि महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या रक्षा मंत्रालय ने सौदे के किसी भी चीज पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा,"क्या रक्षा मंत्रालय के पास ऐसे दस्तावेज हैं, जो इस सौदे का विरोध करते हैं? उन्हें कहना चाहिए कि कोई आपत्ति नहीं जताई गई। लेकिन अगर आपत्तियां हैं, तो फिर प्रधानमंत्री किस आधार पर सवालों को गैरजरूरी बता रहे हैं।"कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय वायुसेना 126 लड़ाकू विमान चाहती थी, लेकिन सरकार ने केवल 36 विमान ही खरीदे। क्या ऐसा करते समय राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में विचार किया गया था? उन्होंने आरोप लगाया कि इस ऑफसेट सौदे में एक निजी संस्था को 30,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि विमान के निर्माण का अनुबंध एचएएल के पास होना चाहिए था, लेकिन सरकार द्वारा खरीदे जा रहे विमानों का निर्माण फ्रांस में किए गए। उन्होंने कहा, "एचएएल को बाहर रखने का फैसला किसने किया? यह नरेंद्र मोदी का पैसा नहीं है। यह आपका पैसा है।"कांग्रेस नेता ने दावा किया कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा है कि मोदी ने 'यह स्पष्ट कर दिया था'कि लड़ाकू जेट विमान खरीद सौदा तभी होगा, जब ऑफसेट ठेका निजी कंपनी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीतारमण को यह बताना चाहिए कि क्या मोदी ने विमानों के विनिर्माण से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को अलग किया था।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जनवरी

$
0
0
पिटोल पहुच विधायक डामोर ने सुनी जन समस्या

jhabua news
पिटोल । विधायक बनने के के बाद क्षेत्र में दूसरी बार पधारे नवनिर्वाचित झाबुआ विधायक श्री गुमान सिंह डामोर पिटोल के  कार्यकर्ताओं एवं आमजन से उनके गांव में जाकर मुखातिब हुए एवं चुनाव में किए वादों को पूरा करने के लिए आश्वस्त दिखाई दिए जिसमें क्षेत्र के लिए सभी गांवों में पेयजल समस्या मुख्य मुद्दा था परंतु आज जैसे ही विधायक जी पिटोल पहुंचे वैसे ही कार्यकर्ता और खिलाड़ियों ने उन्हें खेल मैदान पर ले जाकर मैदान दिखाया जिसमें खिलाड़ियों ने उन्हें मैदान की बाउंड्री वाल की मांग की इस मैदान को उच्च स्तर का बनाने के लिए मदद देने के लिए कहा इस पर विधायक जी ने तुरंत झाबुआ तहसीलदार को फोन लगा कर सीमांकन एवं जमीन के बारे में जानकारी मांगी वहीं उपस्थित पटवारी को निर्देश दिए की जमीन का नाप तौल कर मुझे अवगत कराएं खिलाड़ियों द्वारा विधायक ट्राफी पिटोल में कराने के अनुरोध पर विधायक जी द्वारा 14 तारीख के बाद स्वीकृति दे  दी इसके पश्चात मैदान के पास में बन रही पेयजल की टंकी के बारे में जानकारी ली एवं पीएच ई अधिकारी श्री राहुल रघुवंशी एवं श्री जैन साहब से पिटोल क्षेत्र की पानी की समस्याओं को 10 फरवरी तक सुचारू रूप से चालू करने के निर्देश दिए तत्काल क्षेत्र में जहां नल जल योजना की लाइन नहीं पहुंची है उनमें नई लाइन डालने को निर्देशित किया वहीं पिटोल के पास के गांव कालिया में गत वर्ष नल जल योजना का भूमि पूजन हुआ था  भीम फलिया में तो टंकी एवं नल जल योजना तैयार हो गई है परंतु गांव कालिया में नल जल योजना का कार्य प्रगति पर नहीं होने से ग्रामीणों ने विधायक जी के सामने पी एच ई अधिकारियों की शिकायत की जिस पर विधायक जी ने जैन साहब को निर्देशित किया की गांव के लोगों का फोन उठा कर उनकी समस्या का निदान करें वहीं ठेकेदार द्वारा अनियमितता से लोगों को परेशानी हो रही है तो 2 दिन में काम चालू करने को कहा नहीं तो ठेकेदार के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी 20 फरवरी तक ग्राम कालिया में नल जल योजना चालू करने के निर्देश दिए इसके पश्चात विधायक जी भोपाल के लिए रवाना हो गए आज  विधायक जी को फिल्म नायक की स्टाइल में देखकर लोगों को आज बंधी की विधायक साहब क्षेत्र का विकास करेंगे वहीं विधायक साहब गांव कालिया के स्कूल के बच्चों के पास जाकर मध्यान भोजन एवं स्कूल यूनिफार्म के बारे में जानकारी चाहि इस पर बच्चों ने कहा मध्यान भोजन मिलता है पर यूनिफॉर्म अभी तक नहीं मिली है इस दौरे में विधायक जी के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ओम शर्मा प्रदेश संयोजक स्वच्छ भारत अभियान के एवं जनजाति मोर्चा के कल्याण डामोर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भूपेश सिंघाड़ अर्पित कट कानी देवेंद्र सरदाना पिटोल उपसरपंच दिनेश मेवाड़ पिटोल सरपंच काना गुंडिया चुनिया गुंडिया मकना गुंडिया भूपेंद्र नायक प्रतिक शाह अतुल चैहान कल्पेश नायक विजय नायक सुमेर बवेरिया  विक्रम नायक आदि कार्यकर्ता थे ।

कांग्रेस सरकार द्वारा की गई किसानों की कर्जमाफी मप्र के किसानों के लिए काफी हितकारी -ः वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा
मिशन लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस की हुई बैठक
jhaabua news
झाबुआ। स्थानीय थांदला गेट स्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री के कार्यालय पर 3 जनवरी, गुरूवार को दोपहर कांग्रेस की बैठक हुई। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता द्वारा मप्र की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों के लिए की गई कर्जा माफी सहित अन्य घोषणाओं की जानकारी देते हुए इसका अधिकाधिक लाभ लेने का आव्हान मप्र की जनता से किया गया। साथ ही मिषन लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भी चर्चा की गई। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के झाबुआ विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मेड़ा ने कहा कि मप्र में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सांसद कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ पूरे प्रदेष में किसानों के लिए कर्जा-माफी की गई, जिस पर बैकों और सोसायटियों में अमल होना भी शुरू हो गया है। यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का प्रदेष के किसानों के लिए एक अच्छा फैसला है और इससे किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा मप्र में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाष देकर भी बहुत बड़ी सौगात दी है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री एवं मंत्रिमंडल द्वारा मप्र की जनता के लिए कई हितकारी निर्णय लिए गए है, जो स्वागत योग्य है।

लोकसभा चुनाव 2019 की करना है तैयारी
बैठक में उपस्थित पंच-सरपंचों एवं कार्यकर्ताओं से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मेड़ा ने आगे कहा कि हमे अब लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी में लग जाना है। जिस तरह से हमने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में फतल हासिल कर झाबुआ जिले की थांदला सीट पर वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद सीट पर वालसिंह मेड़ा को जीताया वहीं पूरे मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाई। इसी प्रकार हमे अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगना है। युवा कांग्रेस नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया भी पूरे संसदीय क्षेत्र में पूरजोर तरीके से लगे हुए है। लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याषी को भारी बहुमतों से विजयी बनाने के साथ ही केंद्र मंे भी कांग्रेस की सरकार को काबिज करना है। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवझिरी से तेरूभाई सहित अन्य पंच-सरपंच तथा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा की जिला बैठक आयोजित
प्रीति पंचाल बनी झाबुआ नगर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष
jhabua news
झाबुआ- मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा इस बार किसी भी प्रकार की कसर छोड़ना नहीं चाहती है इसी कड़ी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री की बैठक भाजपा के रतनपुरा कार्यालय झाबुआ में आयोजित की गई । उक्त बैठक भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया के नेतृत्व में ली गई। बैठक में मिशन 2019 को लेकर महिला मोर्चा के किस तरह के कार्य होंगे उस पर विस्तृत चर्चा की गई साथी मिशन 2019 की व्यापक तैयारियां किसी भी प्रकार की कमी ना उसको लेकर भाजपा को कमर कसने की बात भाजपा जिलाअध्यक्ष  ओम प्रकाश शर्मा ने महिला मोर्चा के समस्त कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कही महिला मोर्चा के प्रदेश से दिए गए ऐसे कई कार्यक्रम जिससे बूथ स्तर पर हमें तैयारी करके भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में लाकर फिर से माननीय नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया ने सभी महिलाओं को एकजुट रहने के साथ-साथ विशेष मूल मंत्र दिया। जिसमे श्रीमती भानपुरिया में केंद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रचार-प्रसार करने की विशेष बात कही केंद्र की योजनाओं के अनुसार जिन महिलाओं ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया है बूथ पर नियुक्ति के लिए उनका चयन किया जाएगा।  14 जनवरी से जिले के प्रत्येक ब्लाक में महिला सम्मेलन आयोजित किए जाएगे। जहां महिला कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इसके साथ ही सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। विपक्ष को जवाब देने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे । भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती ने अपने तीखे तेवर के साथ ही स्पष्ट कर दिया कि। आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। महिला कार्यकर्ताओं ने भी संकेत दिया कि वे नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को घर-घर पहुंचाने और विरोधियों को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सेनेटरी नैपकिन से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन और शौचालय देकर मोदी सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है। इससे महिलाएं सरकार के समर्थन में है।

प्रीति पंचाल झाबुआ नगर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष की कमान
हमेशा भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं महिलाओं के उचित सम्मान में आगे आकर  कार्य करने वाली वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद प्रीति पति जितेंद्र पंचाल को  भाजपा महिला मोर्चा झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष पद की कमान दी गई। जिसकी घोषणा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने भाजपा के जिलाअध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के अनुमोदन के बाद की गई। महिला मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष की घोषणा के बाद सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों द्वारा भाजपा कार्यालय प्रति पांचाल जोरदार स्वागत कर उन्हें बधाइयां दी गई। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला  जिला महामंत्री  कुंता सोनी, जिला महामंत्री राधा वसुनिया, जिला मंत्री रामकन्या मुखोड, जिला मंत्री सायरा खान, कोषाध्यक्ष आशा सोनी, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा ,राणापुर मंडल अध्यक्ष ज्योति जोशी, महामंत्री राणापुर नैना, पेटलावद अध्यक्ष शालिनी यादव, झाबुआ अध्यक्ष प्रीति पंचाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जैन सोष्यल ग्रुप ‘‘मैत्री’’ के 2019-2021 अध्यक्ष जय भंडारी ने अपनी टीम का किया गठन
सचिव पद की महत्वपूर्ण जवाबदारी युवा मनीष कांठेड़ को सौंपी
झाबुआ। पिछले दिनों स्थानीय शांति निकेतन सभा गृह में जैन सोष्यल ग्रुप ‘‘मैत्री’’ की आयोजित बैठक में जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के आगामी वर्ष 2019-2021 हेतु अध्यक्ष सर्वानुमति से युवा जय भंडारी को चुना गया। बाद आगामी अध्यक्ष जय भंडारी द्वारा अपने कार्यकाल के लिए संपूर्ण टीम का गठन किया है। जिसमें सचिव पद की महत्वपूर्ण जवाबदारी युवा मनीष कांठेड़ को सौंपी गई है। जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में जेएसजी ‘‘मैत्री’’ की वर्ष 2019 से लेकर 2021 तक की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी जय भंडारी को सौंपी गई, चूंकि अब ‘‘मैत्री’’ में अध्यक्ष का कार्यकाल दो वर्ष का हो गया है। युवा श्री भंडारी का कार्यकाल 1 अप्रेल 2019 से आरंभ होगा। इसको लेकर उनके द्वारा अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी है। आगामी अध्यक्ष जय भंडारी द्वारा अपनी गठित की गई टीम में सचिव मनीष कांठेड़ के साथ उपाध्यक्ष मयंक रूनवाल एवं सीमा रवि राठौर, सह-सचिव समकित भंडारी, कोषाध्यक्ष विषाल कोठारी (सीकू), पीआरओ श्रुति आतिष सकलेचा तथा सह-पीआरओ हरषि अंकुर बाबेल को बनाया गया है।

विभिन्न कमेटियां बनाई गई
इसके साथ ही जय भंडारी ने विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन एवं व्यवस्था हेतु अलग-अलग कमेटियां भी बनाई है। जिसमें मल्टी मीडिया-नेटवर्किंग कमेटी में गौरव जैन, फूड मेनेजमेंट कमेटी में दीपक चैधरी, वैभव कटकानी, दिनेष रूनवाल, सोषल एंड मेडिकल कमेटी में सोनल संजय कटकानी, खूषबू पराग रूनवाल, शीतल विनोद कटकानी, निधि अंकित रूनवाल, अतिषय देषलहरा, विराट पितलिया, गौरव छाजेड़ (पारा), अभिषेक मेहता, शालिन धारीवाल, वैभव सुराणा एवं मनोज कटकानी को नियुक्त किया। कल्चरल एंड स्पोर्टर्स कमेटी में सोनाली गौरव जैन, सोनम मयंक जैन, श्रद्धा संदीप जैन, सलोनी चिराग जैन, निक्की पियूष जैन, रसना सचिन भंडारी, अचल कटकानी, अर्पित संघवी, अंकुर भंडारी, राकेष मेहता, सुधीर श्रीमाली, पलाॅष प्रधान, संचित बाबेल एवं अमित जैन (नेताजी), प्रोग्राम आॅर्गेनाईजिंग एंड मीडिया नेटवर्किंग कमेटी में संदीप जैन, नितेष कोठारी एवं नीरज गादिया को सम्मिलित किया गया है।

दी गई शुभकामनाएं
सभी नव गठित कार्यकारिणी को जेएसजी ‘‘मैत्री’’ के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल, ‘‘मैत्री’’ ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष दिनेष रूनवाल, वर्तमान सचिव संचित बाबेल के साथ वरिष्ठजनों में संजय गांधी, सुधीर रूनवाल, पंकज ललवानी, पराग रूनवाल, अखिलेष संघवी, अंकित रूनवाल, अक्षय कटारिया, जयंत राठौर, रवि राठौर, मितेष गादिया, आषीष श्रीमाल आदि ने बधाई दी है।

नवगठित नवकार ग्रुप द्वारा पाष्र्वनाथ भगवान की अष्टप्रकारी महापूजन का नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर में किया गया आयोजन
चैदस पर आज बावन जिनालय में सामूहिक सामायिक एवं प्रतिक्रमण हुआ
jhabua news
झाबुआ। सकल जैन समाज की महिलाओं का नवकार ग्रुप का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती सपना संघवी, सचिव सोनिया एवं रक्षा गादिया, उपाध्यक्ष नेना मेहता, कोषाध्यक्ष अलका संघवी एवं निधि कोठारी के साथ सदस्यों में पायल ललवानी, मोनिका मेहता, रिटा जैन, सीमा मेहता, श्रुति सकलेचा एवं शीतल छाजेड़ को सम्मिलित किया गया है। नवगठित नवकार ग्रुप द्वारा 3 जनवरी, गुरूवार को गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर में दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक पाष्र्वनाथ भगवान की अष्टप्रकारी पूजन का आयोजन किया गया। यह पूजन सभी महिलाओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ विधि-विधानपूर्वक की गई। जिसमें नवकार ग्रुप की सभी पदाधिकारी एवं महिला सदस्याएं उपस्थित रहीं।

आयंबिल एवं सामूहिक सामायिक हुई
श्वेतांबर जैन श्री संघ के सह-सचिव युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि 4 जनवरी, शुक्रवार को चैदस तिथि पर श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रातः श्री ऋषभदेव भगवान एवं दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की प्रतिमा की केसर-चंदन से पूजन की गई, अभिषेक हुआ। आयमिल की आराधना की गई। सुबह अष्टप्रकारी पूजन का भी आयोजन हुआ। दोहर में श्री संघ की श्राविकाओं द्वारा सामूहिक सामायिक एवं शाम को सामूहिक प्रतिक्रमण का आयोजन हुआ।

सावित्रीबाई देष की प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका थीं-सुश्री निर्मला सैनी
  • सावित्रीबाई फुले का जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया

jhabua news
झाबुआ । देश  की प्रथम अध्यापिका  सावित्रीबाई फूले की 188 वी जयंती गुरुवार शाम को माली समाज द्वारा वाड़ी हनुमान मंदिर पर मनाई गई द्य इस अवसर विशेष अतिथि के रूप में मेघनगर  से पधारी सुश्री निर्मला जी सैनी उपस्थित थी। समाजजनों को संबोधित करते हुए सुश्री निर्मला सैनी ने सावित्रीबाई फुले के जीवन वृत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, समाज सुधारिका एवं मराठी कवयित्री थीं। उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्रियों के अधिकारों एवं शिसे कार्य किए। सावित्रीबाई भारत के प्रथम कन्या विद्यालय में प्रथम महिला शिक्षिका थीं। उन्हें आधुनिक मराठी काव्य की अग्रदूत माना जाता है। 1852 में उन्होंने बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की। सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था। इनके पिता का नाम खन्दोजी नेवसे और माता का नाम लक्ष्मी था। सावित्रीबाई फुले का विवाह 1840 में ज्योतिबा फुले से हुआ था। सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापक थीं। महात्मा ज्योतिबा को महाराष्ट्र और भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन में एक सबसे महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में माना जाता है। उनको महिलाओं और दलित जातियों को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए जाना जाता है। ज्योतिराव, जो बाद में ज्योतिबा के नाम से जाने गए सावित्रीबाई के संरक्षक, गुरु और समर्थक थे। सावित्रीबाई ने अपने जीवन को एक मिशन की तरह से जीया जिसका उद्देश्य था विधवा विवाह करवाना, छुआछूत मिटाना, महिलाओं की मुक्ति और दलित महिलाओं को शिक्षित बनाना। वे एक कवियत्री भी थीं उन्हें मराठी की आदिकवियत्री के रूप में भी जाना जाता था। सुश्री सैनी ने कहा कि वे स्कूल जाती थीं, तो विरोधी लोग पत्थर मारते थे। उन पर गंदगी फेंक देते थे। आज से 160 साल पहले बालिकाओं के लिये जब स्कूल खोलना पाप का काम माना जाता था कितनी सामाजिक मुश्किलों से खोला गया होगा । सावित्रीबाई पूरे देश की महानायिका हैं। हर बिरादरी और धर्म के लिये उन्होंने काम किया। जब सावित्रीबाई कन्याओं को पढ़ाने के लिए जाती थीं तो रास्ते में लोग उन पर गंदगी, कीचड़, गोबर, विष्ठा तक फैंका करते थे। सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर चलती थीं और स्कूल पहुँच कर गंदी कर दी गई साड़ी बदल लेती थीं। अपने पथ पर चलते रहने की प्रेरणा बहुत अच्छे से देती हैं। 1848 में पुणे  में अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों की नौ छात्राओं के साथ उन्होंने एक विद्यालय की स्थापना की। एक वर्ष में सावित्रीबाई और महात्मा फुले पाँच नये विद्यालय खोलने में सफल हुए। तत्कालीन सरकार ने इन्हे सम्मानित भी किया। एक महिला प्रिंसिपल के लिये सन् 1848 में बालिका विद्यालय चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, इसकी कल्पना शायद आज भी नहीं की जा सकती। लड़कियों की शिक्षा पर उस समय सामाजिक पाबंदी थी। सावित्रीबाई फुले उस दौर में न सिर्फ खुद पढ़ीं, बल्कि दूसरी लड़कियों के पढ़ने का भी बंदोबस्त किया, वह भी पुणे जैसे शहर में। 10 मार्च 1897 को प्लेग के कारण सावित्रीबाई फुले का निधन हो गया। प्लेग महामारी में सावित्रीबाई प्लेग के मरीजों की सेवा करती थीं। एक प्लेग के छूत से प्रभावित बच्चे की सेवा करने के कारण इनको भी छूत लग गया। और इसी कारण से उनकी मृत्यु हुई। समाजजनों ने इस दौरान सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका स्मरण किया कार्यक्रम के दौरान एवं समाज के महेंद्र गेहलोद , सोहनलाल गेहलोद ,चंदूलाल गेहलोदजी ,दीपक गेहलोद  ,पवन चैहान ,जीतू भाई, योगेश, नित्यप्रकाश चैहान ,राजू भाई आदि समाजन उपस्थित थे।

132 होमगार्ड जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य षिविर का किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ । जिला होमगार्ड लाईन झाबुआ में रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष अजय रामावत, के नेतृत्व में तथा रोटरी क्लब अपना मेघनगर के विशेष सहयोग से डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, डा. लोकेश दवे, डा. अरविन्द दांतला, डा. हाडा, डा. सूर्यवंशी, डा. बैरागी  आदि जिले की डाक्टर्स टीम ने होमगार्ड जवानों के स्वास्थ्य का सुक्ष्मता से परीक्षण करके आवश्यक परामर्श  आदि दिया । चिकित्सकों के सराहनीय सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का ऐतिहासिक समापन हुआ । उक्त शिविर में कुल 132 जवानों के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गुलाबसिंह, डिस्ट्रीक्ट कमाडेंट, भरत मिस्त्री,, आगामी सहायक मंडलाध्यक्ष महेश प्रजापति, अजय रामावत उपस्थित थे तथा शिविर में सराहनीय योगदान दिया । शिविर मे पण्डित द्विजेन्द्र व्यास तथा सहायक के रूप  में प्लाटून कमाडेंट भरतसिंह  तथा व्यवस्था  के रूप में एएसआई आदीमर्दनसिंह तथा शांतिलाल ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया । श्री रामवत ने बताया कि रोटरी क्लब समय समय पर ऐसे कल्याणकारी एवं जन हितैषी कार्यो को मानव सेवा ही माधव सेवा के महामंत्र को साकार करने के लिये करता रहेगा तथा क्लब के सभी सदस्यों का इसमे अनुकरणीय योगदान मिलता रहाता है।,

श्री सत्यसाई सेवा समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया, वर्ष भर संचालित की जावेगी सेवा गतिविधियां

झाबुआ । श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ का  वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों को चयन किया गया है । गुरूवार रात्री में समिति द्वारा आयोजित नियमित नाम संकीर्तन के बाद आयोजित समिति सदस्यों की बैठक में वर्ष 2019 के लिये नवीन पदाधिकारियों का सर्वानुमति से मनोनयन किया गया । समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने जानकारी देते हुए बताया कि  श्री सत्यसाई सेवा संगठन के निर्देशानुसार वर्ष 2019 को समिति द्वारा ’’ चलो गांव की ओर ’ कार्यक्रम में गा्रम सेवा अभियान संचालित किया जावेगा तथा इस वर्ष युवा वर्ग को समिति की बागडोर सौपे जाने की कडी में  समिति संयोजक के पद पर कमलेश सोनी , सेवादल प्रमुख के रूप में हिमांशु पंवार, आध्यात्मिक प्रमुख नगीनलाल पंवार तथा युथ विंग प्रमुख के रूप में विनोद यावले को मनोनित किया गया, वही महिला विंग में शैक्षणिक विंग प्रमुख श्रीमती ज्योति यावले, सेवादल विंग प्रमुख श्रीमती किरण सोनी, आध्यात्मिक विंग प्रमुख श्रीमती कृष्णा चैहान,तथा युथ विंग प्रमुख के रूप  में श्रीमती ज्योति सोनी को मनोनित किया गया । श्री चैहान ने बताया कि गा्रम सेवा प्रमुख के रूप  में पुरूष वर्ग में गजानन यावले तथा महिला विंग में श्रीमती पवित्रा पंवार को दायित्व सौपा गया है। समिति की ओर समस्त नवीन पदाधिकारियो को बधाईया दी गई तथा वर्ष 2019 में श्री सत्यसाई सेवा संगठन मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सेवा गतिविधियों को संचालित करने में अपनी भूमिका के निर्वाह का अनुरोध किया गया है । समिति के नव नियुक्त कन्विनर कमलेश सोनी ने बताया कि श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा गा्रमीण अंचलों में यथाशीघ्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा तथा पूरे वर्ष तक समिति द्वारा विभिन्न सेवा गतिविधियों का संचालन किया जावेगा ।

लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि भुगतान प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण कर सटीक और पारदर्शी बनाया जायेगा

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों को दी जा रही सम्मान-निधि के भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण किया जाकर अधिक सटीक और पारदर्शी बनाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। सामान्य प्रशासन द्वारा सभी संभाग आयुक्त और कलेक्टर्स को इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ वित्तीय वर्षों से प्रदेश में लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि के भुगतान में बजट प्रावधान से अधिक राशि व्यय किये जाने की स्थितियाँ महालेखाकार के लेखा परीक्षण प्रतिवेदनों के माध्यम से संज्ञान में आयी हैं। बजट प्रावधान से अधिक व्यय होने से लोक लेखा समिति के समक्ष विभाग को स्थिति स्पष्ट करने में कठिनाई आती है। लोक लेखा समिति की अनुशंसा पर बजट से अधिक व्यय की गई राशि के नियमन के लिये विधानसभा में पुनः विधेयक प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है। इस स्थिति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिये लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि भुगतान की वर्तमान प्रक्रिया को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाये जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही लोकतंत्र सैनिकों का भौतिक सत्यापन कराया जाना भी जरूरी है। इसके संबंध में अलग से विस्तृत निर्देश जारी किये जायेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि इन स्थितियों को देखते हुए आगामी माह से लोकतंत्र सेनानी सम्मान-निधि राशि का वितरण उपरोक्तानुसार कार्यवाही होने के बाद किया जाये। संबंधित बैंक शाखाओं को भी जिला कलेक्टर्स द्वारा इस बारे में सूचित करने के लिये कहा गया है।

शासकीय सेवको का मतदाता पंजीकरण आवश्यक:- कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुयें बताया है कि मतदान प्रक्रिया में शासकीय सेवको कि अधिकाधिक सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए समस्त शासकीय सेवको का निर्वाचक नामावली में पंजीकरण अति आवश्यक है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 में स्पष्ट व्याख्या की गई है। कि संबंधित क्षेत्र का मामूली तौर से निवासी, नागरिक, शासकीय सेवक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु पात्र है। शासकीय सेवक सामान्य रूप से अपने पदस्थापना स्थल, मुख्यालय में निवास करते है। ऐसे समस्त शासकीय सेवक आगामी 15 दिवस में जिले कि मतदाता सूची में पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करे।

लोक सेवा केन्द्रों पर प्राप्त आवेदनों पर स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं करने के निर्देश

झाबुआ । राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालक संचालक द्वारा लोक सेवा केन्द्रों पर आवेदन प्राप्त करते समय आवेदन पत्रों पर पांच रूपए का या अन्य किसी भी राशि या प्रकार का स्टाम्प टिकट चस्पा नहीं किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जिला लोक सेवा प्रबंधकों तथा लोक सेवा केन्द्र संचालकों को दिए गए हैं।

हज ट्रेनर्स बनने के लिए करें, 10 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन
          
झाबुआ । हज-2019 के लिये प्रदेश के हज यात्रियों को हज संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर्स के चयन हेतु 10 जनवरी  तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक का हज किया हुआ होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक को अंग्रेजी, उर्दू, हिन्दी भाषा का पूर्ण ज्ञान, स्थानीय भाषा, क्षेत्रीय भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान, हज एवं उमरा का ज्ञान, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य, भारी समूह को संबोधित करने एवं भाषण देने योग्य, कम्प्यूटर से संबंधित पूर्ण ज्ञान एवं धार्मिक रीतियों की जानकारी होना आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि आवेदक की उम्र 58 वर्ष से अधिक न हो, हज संबंधी ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए समय दे सकता हो। महिला आवेदक भी आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक आवेदक जो चयन की अहर्ताएँ पूर्ण करते हों, वह हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट पर 10 जनवरी  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेजों के साथ कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, हज हाउस, ग्राम सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड, भोपाल पर दिनांक 12 जनवरी  तक जमा करना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट  ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर अवलोकन एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क भी किया जा सकता है। चयनित आवेदकों को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल द्वारा भोपाल में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात चयनित ट्रेनर्स को जिला स्तर पर हज यात्रियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण देना होगा।

उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा कराने के लिए 15 जनवरी अंतिम तिथि
  • सब्जी एवं फलों हेतु कृषक मौसम आधारित फसल बीमा अवश्य कराएं

झाबुआ । राज्य में उद्यानिकी फसलों की फसल बीमा योजना वर्ष 2014 से लागू की गई है। वर्ष 2018-19 रबी हेतु योजना में ऋणी एवं अऋणी कृषकों को सम्मिलित होने का प्रावधान है। जिले में रबी 2018-19 हेतु टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसून, धनिया, आलू, प्याज एवं आम की फसल अधिसूचित की गई है। ऐसे कृषक जो रबी में टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी, हरी मटर, लहसून, धनिया, आलू, प्याज एवं आम की खेती कर रहे हैं, अपनी इन फसलों का बीमा करा सकते हैं। मौसम आधारित बीमा योजनांतर्गत दावों के भुगतान हेतु किसी भी तरह के सर्वे की आवश्यकता नहीं है, बल्कि मौसम केन्द्र से प्राप्त प्रतिकूल मौसम के आंकड़ों के आधार पर स्वतः ही बीमा दावों का भुगतान कंपनी द्वारा किया जाता है। जिले में उद्यानिकी विभाग के सहयोग से इस योजना के क्रियान्वयन हेतु एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को वर्ष 2016-17 से रबी 2018-19 तक राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है।

जोखिम आवरण अवधि
टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्ता गोभी एवं प्याज फसलों के लिए जोखिम आवरण अवधि 01 नवंबर से 31 मार्च, लहसून, आलू फसलों के लिए जोखिम आवरण अवधि 01 अक्टूबर से 31 मार्च, धनिया फसल के लिए 15 अक्टूबर से 31 मार्च एवं आम की फसल के लिए 15 दिसंबर से 30 जून तक जोखिम आवरण अवधि तय की गई है।जोखिम आवरण अवधि में प्रतिकूल मौसम में आंकड़ों के आधार पर दावा राशि का भुगतान संबंधित बैंक के द्वारा बीमित कृषक के खाते में कराया जाएगा।

बीमा हेतु प्रीमियम राशि
टमाटर, बैंगन, फूलगोभी, पत्तागोभी फसल के लिए प्रीमियम राशि 4101.50 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 82030 रूपए प्रति हेक्टेयर, लहसून फसल हेतु प्रीमियम राशि 3155 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 63100 रूपए प्रति हेक्टेयर, धनिया फसल हेतु प्रीमियम राशि 1706.25 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 34125 रूपए प्रति हेक्टेयर, आलू फसल हेतु प्रीमियम राशि 3152.5 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 105000 रूपए 63050 रूपए प्रति हेक्टेयर, प्याज की फसल हेतु प्रीमियम राशि 3155 रूपए प्रति हेक्टेयर एवं बीमित राशि 63050 रूपए प्रति हेक्टेयर तथा आम की फसल हेतु प्रीमियम राशि 3415.75 रूपए एवं बीमित राशि 68315 रूपए है।

योजना का लाभ कैसे लें
इस बीमा योजना में अधिसूचित फसलों हेतु ऋण लेने वाले ऋणी कृषकों का बीमा स्वतः ही उस बैंक से हो जाएगा, जिस बैंक से वह फसल ऋण लेगा। गैर ऋणी कृषक बीमा कराने हेतु अपनी निकटतम बैंक शाखा, सीएसएस, बीमा कंपनियों के एजेंट, उद्यानिकी कार्यालय से संपर्क कर बीमा करवा सकते हैं। मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत नोटिफिकेशन गाइड लाइन के अनुसार कृषक भी ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद पर अधिसूचित फसल का बीमा करवा सकता है।

ओलावृष्टि जोखिम
योजना में ओलावृष्टि जोखिम को अनिवार्य जोखिम के रूप में सम्मिलित किया गया है। ओलावृष्टि आपदा की स्थिति में कृषक द्वारा लिखित सूचना ई-मेल, व्हाट्सएप एवं पत्र द्वारा स्वयं या विभाग के माध्यम से 72 घंटों के भीतर बीमा कंपनी को दी जाएगी या टोल फ्री नंबर 1800 2660 700 पर भी सूचना दी जा सकती है। 96 घंटों के भीतर बीमा कंपनी संबंधित क्षेत्र के उद्यान अधिकारी के साथ सर्वे कर प्रतिवेदन देंगे। प्रतिवेदन के आधार पर कंपनी क्षतिपूर्ति दावों की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।

प्रीमियम राशि का भुगतान
इंश्योरेंस कंपनी एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड सभी बैंकर्स केन्द्र सरकार के पोर्टल ूूूण्चउइिलण्हवअण्पद के माध्यम से कृषकों का ऑनलाइन बीमा कराए जाने की कार्रवाई कर सकते हैं। कृषक द्वारा उद्यानिकी फसलों का बीमा 15 जनवरी 2019 से पूर्व जिस बैंक में उसका खाता संचालित है, उस बैंक के माध्यम से अथवा सीएससी (ग्राहक सुविधा केन्द्र) से कराया जा सकता है। प्रीमियम राशि का भुगतान बैंक द्वारा आरटीजीएस2एनईएफटी के माध्यम से एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को या सीएससी सेंटर पर नगर जमा कर रसीद कर प्राप्त करना होगा। बीमा प्रस्ताव एवं बैंक खाते में किसान का नाम एक जैसा होना चाहिए। साथ ही बैंक खाता सक्रिय (चालू) रहना चाहिए। बीमा कराने के बाद कृषक बैंक अथवा सीएससी सेंटर से प्रीमियम राशि के भुगतान की रसीद एवं बीमा पॉलिसी दस्तावेज अवश्य प्राप्त करें।

दावों का भुगतान
इस योजना में दावों के पात्र कृषकों को भुगतान उन्हीं बैंकों के माध्यम से प्राप्त होगा, जिन बैंकों के माध्यम से उनके प्रकरण तैयार किए गए हैं। कृषकों को दावा राशि का भुगतान संबंधित बीमा कंपनी द्वारा मौसम केन्द्र से कम तापमान, अधिक तापमान, बेमौसम वर्षा, वायु गति, बीमारी अनुकूल मौसम एवं कीट अनुकूल मौसम के आंकड़े प्राप्त होने पर किया जाएगा। जिले में बीमा कंपनी द्वारा 51 मौसम केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को समझाईश दी गई है कि विपरीत मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई हेतु किसान जिले हेतु अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य कराएं। किसान फसल बीमा हेतु अधिक जानकारी के लिए अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अथवा सहायक संचालक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं।

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी कतिपय संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे हैं। संशोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि कियोस्क पर जहां से परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार की अनुमति 15 जनवरी तक शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है। त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि तो शेष नहीं है।  तत्पश्चात् नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 18 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

किसान अभिलेखों में सुधार के लिए तहसील में आवेदन दें

झाबुआ । खरीफ विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर धान, दलहन, तिलहन के उपार्जन के लिए किसान द्वारा कराये गए पंजीयन में दर्ज रकबा व फसल का सत्यापन राजस्व अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। इस सत्यापित रकबे और तहसील की उत्पादकता के आंकडों के आधार पर किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर बेची जाने वाली फसल की अधिकतम मात्रा की गणना ई उपार्जन सॉफ्टवेयर में कर दी गई है। इसी के आधार पर किसान की उपज की खरीदी की जायेगी। यदि किसी किसान को ऐसा लगता है कि उसकी फसल की गलत जानकारी सॉफ्टवेयर में दर्ज हुई है तो वह रिकार्ड में कराये गए गलत सत्यापन को सुधारवाने के लिए आवेदन निकटतम तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।

विधानसभा भवन भोपाल के आसपास 7 जनवरी से धारा 144 लागू रहेगी

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल ने विधानसभा सत्र के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्धेनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिया है जो 07 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक विभिन्न क्षेत्रों में लागू रहेगा। जारी आदेश के मुताबिक उल्लेखित क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। कोई व्यक्ति किसी जुलूस- प्रदर्शन का न तो निर्देशन करेगा और न उसमें भाग लेगा तथा न ही कोई सभा आयोजित की जायेगी। आदेश में यह साफ कर दिया गया है कि सत्र के दौरान कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर शस्त्र, लाठी, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा जिसके चलते शिक्षण संस्थाओं, होटल, दुकान, उद्योग और सार्वजनिक या निजी सेवाओं पर विपरीत असर पडता हो। प्रभावित क्षेत्र में धरना, पुतला दहन या किसी तरह के आंदोलन की सख्त मनाही की गई है। यह आदेश 07 जनवरी से 11 जनवरी 2019 तक प्रातः 6ः00 से रात 12ः00 बजे के बीच लिली टॉकीज से रोशनपुरा मार्ग, बाणगंगा से राजभवन और जनसम्पर्क संचालनालय की ओर प्रवेश करने वाले मार्ग, पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चैराहा होते हुए पुराना जेल मार्ग, स्लाटर हाउस रोड मैदामिल से बोर्ड आफिस चैराहा, झरनेश्वर मंदिर चैराहा से ठंडी सडक, 74 बंगले के ऊपर वाली सडक से होते हुए रोशनपुरा चैराहा में लागू रहेगा। नवीन विधानसभा क्षेत्र से राजभवन क्षेत्र, रोशनपुरा चैराहा से पत्रकार भवन, राजभवन की ओर जाने वाले सभी रास्तों, विधायक विश्रामगृह के सामने वाला मार्ग पुराना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चैराहा होते हुए पुरानी जेल का समस्त क्षेत्र, मैदा मिल सडक के ऊपर का पूरा क्षेत्र, बोर्ड आफिस चैराहा, झरनेश्वर मंदिर, गुलाब उद्यान, 74 बंगला एवं पत्रकार भवन के नवीन विधानसभा की ओर पहुंचने वाले मार्ग, विंध्याचल, सतपुडा, वल्लभ भवन तथा अरेरा एक्सचेंज क्षेत्र, ओमनगर और वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र धारा 144 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जायेगा। आदेश डयूटी पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।

अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्चकुशल का न्यूनतम वेतन निर्धारित
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं उच्चकुशल का प्रतिमाह न्यूनतम वेतन 31 मार्च 2019 तक के लिए निर्धारित किया गया है। न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के तहत 31 मार्च 2019 तक के लिए अकुशल को प्रतिमाह 7 हजार 375 रूपए, अर्द्धकुशल को 8 हजार 232 रूपए, कुशल को 9 हजार 610 रूपए एवं उच्चकुशल को प्रतिमाह 10 हजार 910 रूपए 26 कार्य दिवस के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारित किया गया है।

लेखा समाधान बैठक 5 जनवरी को

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 से संबंधित व्यय लेखा दाखिल किए जाने संबंधी फैसिलिटेशन प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान बैठक 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2018 के समस्त अभ्यर्थी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा अभिकर्ता को बैठक में उपस्थित रहने एवं विहित समयावधि पर व्यय लेखा नियमानुसार संधारित किये गये लेखा का समाधान किया जाना सुनिष्चित करे।

सर्वोतम कृषक पुरस्कार एवं सर्वोतम कृषक समूह पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अंतर्गत वर्ष 2017-18 में प्रदेश में कृषकों द्वारा उन्नत तकनीक अपनाकर कृषिगत क्षेत्रों में उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि एवं शासन की मंशानुसार किसानों की आय आगामी पाँच वर्षों में दोगुनी प्राप्त करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के फलस्वरूप विभिन्न श्रेणियों के कृषकों को पुरस्कार दिये जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम में कृषिगत फसलें करने वाले किसानों के अलावा कृषि से सबद्ध विभागों उद्यानिक विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, एवं कृषि अभियांत्रिक विभाग, से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान एवं किसान समूह को सर्वोतम कृषक पुरस्कार,सर्वोतम कृषक समूह पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान हैं। प्रगतिशील उत्कृष्ट श्रेणी के कृषकों एवं कृषक समूह को विकासखंड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार दिया जाएगा तथा विकासखण्ड स्तर पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले किसान को जिला स्तरीय पुरस्कार देकर राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु नाम भेजा जायेगा। कृषकों द्वारा वर्ष 2017-18 में अपनाई गई कृषिगत तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत उपरोक्त पुरस्कार प्रदान किये जावेंगे। कृषकों से प्रविष्टियाँ 15 जनवरी तक आमंत्रित की जा रही है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सह बी.टी.टी. कन्वेनर कार्यालय अथवा उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि अभियांत्रिकी विभाग के खण्ड स्तरीय कार्यालयों अथवा इन विभागों के मैदानी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर प्रविष्टियाँ भरने हेतु निर्धारित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्राप्त कृषक नाम  राज्य स्तर पर सर्वोत्तम कृषक का चयन करने हेतु अग्रेषित किया जायेगा। जिसका चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जावेगा। उपरोक्तनुसार कृषक पुरस्कार , समूह पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी  को प्रदान किये जायेंगें।

फसल बीमा हेतु फसल सत्यापन प्रमाण पत्र 15 जनवरी तक चाहे गये

झाबुआ । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फसल बीमा कराया गया है। जिले के ऐसे किसान अपने खेत में बोई गई फसल का सत्यापन कराकर बुवाई प्रमाण पत्र संबंधित बैंकों में 15 जनवरी  तक जमा करें। साथ ही फसल बीमा में बोई गई सही फसल का संशोधन भी करायें। फसल बीमा से संबंधित संशोधन एवं क्लेम के संबंध में टोल फ्री नं.18002660700 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन किया समाप्त

झाबुआ । समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रदाय पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त कर दिया है। इसके लिए विभाग द्वारा संशोधित पात्रता शर्तों के अधीन 6 वर्ष से 79 आयु के दिव्यांगों को 300 रूपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रूपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही पेंशन की पात्रता होगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अवर सचिव ने समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, समस्त जिला पंचायत सीईओ, समस्त उप संचालक, जनपद पंचायत सीईओ एवं समस्त सीएमओ नपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि योजना अंतर्गत वर्तमान में दिव्यांगजन जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, को पेंशन प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए दिव्यांग मप्र की मूल निवासी होना चाहिए। दिव्यांग की न्यूनतम आयु 6 वर्ष या उससे अधिक हो, दिव्यांग आयकरदाता न हो। दिव्यांग परिवार पेंशन प्राप्त न कर रहा हो। दिव्यांग बीपीएल का बंधन आवश्यकता नहीं हो तथा दिव्यांग अन्य कोई पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो, को पेंशन की पात्रता होगी।

विद्युत शिकायत निवारण के लिए 10 जनवरी तक लगेंगे शिविर
    
झाबुआ।  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के क्षेत्रान्तर्गत जिले के षहरी अ©र ग्रामीण क्षेत्र¨ं के विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिए वितरण केन्द्र अ©र ज¨न स्तर पर शिकायत निवारण शिविर लगाये जायेंगे। ये शिविर 10 जनवरी तक लगाये जायेंगे। ग©रतलब है कि राज्य शासन ने विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं। कंपनी द्वारा 350 से अधिक शिविर लगाये जायेंगे। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिकायत निवारण शिविर में विद्युत उपभ¨क्ताअ¨ं की विद्युत प्रदाय, कृषि एवं घरेलू उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ निर्धारित अवधि से कम विद्युत प्रदाय, व¨ल्टेज कम-ज्यादा ह¨ने अ©र बिजली बिल संबंधी शिकायत¨ं तथा समस्याअ¨ं का निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही आंकलित खपत, अधिक राशि के बिल, गलत बिल जारी ह¨ने, बन्द-खराब मीटर, खराब अथवा फेल ट्रांसफार्मर क¨ बदलने संबंधी शिकायत¨ं अ©र समस्याअ¨ं का निराकरण भी किया जाएगा। शिविर¨ं में ज¨न अ©र वितरण केन्द्र कार्यालय¨ं के अधिकारी अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। प्राप्त शिकायत¨ं का निराकरण यथासंभव म©के पर ही किया जाएगा। लंबित प्रकरण¨ं का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में संबंधित वितरण केन्द्र प्रभारी/ज¨न प्रभारी द्वारा किया जायेगा।

विभागीय कार्यों की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे वन अधिकारी

झाबुआ । वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने विभागीय समीक्षा के दौरान नर्मदा किनारे के 24 जिलों में किये गये पौध-रोपण, तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिये गये जूते, चप्पल, साडी, वन विकास निगम द्वारा पिछले 5 साल में रोपे गये पौधों और तेंदूपत्ता संग्राहकों को दिये गये बोनस की जिलावार जानकारी देने के निर्देश दिये। श्री सिंघार ने कहा कि जिलों में केवल उत्तम परफार्मेंस के आधार पर ही अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग करें। अधिकारी किये गये कार्यों की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वन मंत्री ने वनों के वैज्ञानिक प्रबंधन, वन विदोहन, निस्तार, प्रदाय, अनुसंधान एवं विस्तार, वन आवरण, वन क्षेत्र, वृक्षारोपण, वन संरक्षण, वन्य-प्राणी प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग, वानिकी, फॉरेस्ट गवर्नेंस, संयुक्त वन प्रबंधन, वनाधिकार नियम, ग्रीन इण्डिया मिशन, विभाग के मण्डल, बोर्ड, संस्थान, लघु वनोपज संघ, ईको पर्यटन विकास बोर्ड, जैव-विविधता बोर्ड, बाँस मिशन आदि की गतिविधियों की गहन समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये।

नये स्वरूप में होगा अब वन्दे-मातरम् गायन
पुलिस बैण्ड के साथ शौर्य स्मारक से आम जनता भी पहुँचेगी गायन कार्यक्रम में वल्लभ भवन , संभाग और जिला मुख्यालय पर भी समारोहपूर्वक राष्ट्र-गान और राष्ट्र-गीत होगा
झाबुआ । राज्य शासन द्वारा नये स्वरूप में भोपाल में वन्दे-मातरम् गायन की व्यवस्था की गई है। नयी व्यवस्था में शौर्य स्मारक से प्रातः 10.45 बजे प्रारंभ होकर पुलिस बैण्ड राष्ट्रीय भावना जाग्रत करने वाले गीतों की धुन बजाते हुए वल्लभ भवन पहुँचेगा। आम जनता भी पुलिस बैण्ड के साथ चल सकेगी। पुलिस बैण्ड और आम जनता के वल्लभ भवन पहुँचने पर राष्ट्रीय गान ‘‘जन-गण-मन‘‘ और राष्ट्रीय-गीत ‘‘वन्दे-मातरम‘‘ गाया जायेगा। वल्लभ भवन प्रांगण में राज्य शासन के अधिकारी-कर्मचारी भी वंदे-मातरम् कार्यक्रम में शामिल होंगे।  नये स्वरूप में वन्दे मातरम् गायन का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस पर ही होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रि-परिषद् के सदस्य क्रम से शामिल होंगे। संभाग  एवं जिला मुख्यालय पर भी कार्यक्रम प्रतिमाह के कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा। इसमें राष्ट्र-गान और राष्ट्र-गीत का गायन होगा। नये स्वरूप में कार्यक्रम को आकर्षक बनाकर आम-जनता को इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। आम जनता की भागीदारी से ‘‘वन्दे मातरम‘‘ गायन का यह कार्यक्रम भोपाल के आकर्षण के बिन्दुओं में से एक बन सकेगा। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व वन्दे मातरम गायन का कार्यक्रम राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस को सिर्फ शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता से ही किया जाता था। अब कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड और आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।

मजीलस रूबेला अभियान के क्रियान्वयन हेतु डाॅ. पटेल ने किया स्कूलों का निरीक्षण
  • आंगनवाडी कार्यकर्ताओ व एएनएम को दिए दिषा-निर्देष

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला अभियान के तहत झाबुआ जिले भर में अभियान को चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान से जुडी मिजल्स रूबेला एसेसर डाॅ किर्ती पटेल द्वारा स्कूलों में निरीक्षण कर इसके बारे में बताया जा रहा है। वही डाॅ. किर्ती पटेल के द्वारा बताया गया कि खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2019 से पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जाना है। इस संबंध में डाॅ पटेल ने संधित षासकीय सेवको को प्रषिक्षण भी दिया। इस अवसर पर डाॅ.राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारत पर्व आयोजन हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रभारी अधिकारी नियुक्त

झाबुआ । आगामी 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर सायं 7.00 बजे आयोजित होने वाले ‘‘भारत पर्व‘‘ कार्यक्रम हेतु सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग झाबुआ को कलेक्टर द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का समन्वय एडीएम श्री चैहान द्वारा किया जाएगा।

मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं के विक्रय हेतु निविदा 11 जनवरी तक आमंत्रित

झाबुआ । प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ ने बताया कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ पर विक्रय हेतु निविदा दिनांक 11 जनवरी 2019 सायं 3.00 तक आमंत्रित की जा रही है। निविदा की षर्ते कार्यालय में रूपये 500 /- पृथक से जमा कर देखी एवं प्राप्त की जा सकती है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा नवीं के समानान्तर प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष पत्र डाउनलोड हो रहे है

झाबुआ । प्राचार्य नवोदय विद्यालय झाबुआ ने बताया कि कक्षा नवी के समानान्तर प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष-पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 की वेबसाइट www.jnvjhabua1.org एवं Nvsadmissionciassnine.in  से डाउनलोड किए जा सकते है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या या मोबाइल नं. से प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर सकते है। उक्त प्रवेष परीक्षा जिला मुख्यालय के दो परीक्षा केन्द्रो पर 2 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

निजी स्कूलो के प्राचार्यो को कलेक्टर ने टीकाकरण के लिये दिलाया संकल्प      
स्कूलो मे 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाएगा टीका
jhabua news
झाबुआ । खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत आज निजी स्कूल प्राचार्यो की बैठक का आयोजन कलेक्टर षिक्षक प्रषिक्षण केन्द्र झाबुआ में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया गया। बैठक मे सभी को समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्ति सभी बच्चो का षत प्रतिषत टीकाकरण करने के निर्देष दिये। बैठक मे डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि मिजल्स-रूबेला अभियान अंतर्गत 15 जनवरी 2019 से 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगाया जाना है। सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। बैठक में डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. किर्ती पटेल, पर्यवेक्षक डाॅ ऐष्वर्य लक्ष्मी, श्री एम एस सोलंकी जिला षिक्षा अधिकारी, श्री एल एन प्रजापति डीपीसी, डाॅ एन के पठान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, श्री राजेष पालीवाल अध्यक्ष निजी षिक्षण संस्थान संघ  सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बच्चों को बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए सभी निजी स्कूलो के प्राचार्यो को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा संकल्प दिलाया गया।

बीसी रमलेष ने अस्पताल मे जाकर प्रसुता का बैंक खाता खोला
        
jhabua news
झाबुआ ।राणापुर क्षेत्र के बैंक आॅफ बडौदा के बीसी श्री रमलेष भूरिया ने अस्पताल मे अपने एक ग्राहक का राणापुर के सरकारी अस्पताल मे पहुंचकर बैंक खाता खोला।  रमलेष ने प्रसुति सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रसुता श्रीमती कमिता पति प्रकाष भाबोर निवासी ग्राम आम्बाखोदरा का अस्पताल में जाकर खाता खोला। चर्चा के दौरान कमिता ने बताया कि डिलेवरी के बाद षासन से मिलने वाली सहायता राषि बैंक खाते मे जमा होनी है और मेरा बैंक में खाता नही था, फिर मेरे पति ने बीसी से संपर्क किया, तो उन्होने बताया कि वे अस्पताल में आकर ही बैंक खाता खोल देंगे। रमलेष ने अस्पताल पहंुचकर मेरा बैंक खाता खोला। इससे मुझे प्रसुति सहायता की राषि समय पर मिल जाएगी। प्रसुति होने से मै 10-15 दिन तक अभी बैंक जाकर खाता खुलवाने की स्थिति में नहीं थी। ऐसे में मुझे जरूर के समय पोषण के लिए दी जाने वाली राषि नहीं मिल पाती।

बिहार : मानवता की सेवा कर समाज में मिशाल पेश कर गए मंटू कुमार

$
0
0
मंटू कुमार पर गर्व है मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सदस्य को 
mantu-shows-humanity
पटना, 05 दिसम्बर।आजकल मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सदस्य साइकिल यात्रा कर रहे हैं। यह यात्रा पर्यावरण सदृश्य नेक इरादा के लिए की जा रही है। "साइकिल यात्रा एक विचार"मंच द्वारा पर्यावरण के लिए किया जा रहा प्रयास सार्थक रूप ले रहा है, वहीं समाज में बेहतर दिशा देने हेतु भी हमेशा इस मंच के सभी सदस्य तत्पर रहते हैं। आज "साइकिल यात्रा एक विचार"मंच को गौरवान्वित करने वाले शख्स का नाम है मंटू कुमार। वो ना केवल अपना रक्त दान किये हैं बल्कि एक 7 साल की बच्ची की जान भी बचायी हैं। बता दें कि बच्ची का नाम संजली कुमारी है।रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई थीं। अभी उसका इलाज जमुई जिले  (बिहार) के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। मानव रक्षक रक्तदाता समूह तथा साइकिल यात्रा एक विचार मंच उस बच्ची की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है। बता दें कि शेखपुरा जिला के कोइन्दा ग्राम के अजय महतो की बिटिया हैं संजली कुमारी। रोड एक्सीडेंट में संजली कुमारी की पैर पर अधिक चोट से स्थिति  काफी दयनीय हो गयी। पैर की गंभीरता को देख चिकित्सक ने घायल की पैर काटने की संभावना भी व्यक्त कर दी। उक्त चिकित्सक ने तत्काल 150 एमएल 'ओ'पोजेटिव रक्त जरुरत की बात परिजनों को बताई।  मानव रक्षक रक्तदाता समूह के सक्रिय सदस्य सह साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य जो एक देहदानी भी है और अंगदान/देहदान को लेकर हमेशा हम साथियों के साथ हर पल खड़े रहने वाले रक्तदानी हरेराम कुमार सिंह को जब ये जानकारी मिलती है तब वीर साथी इस समस्या को मंच के सभी साथियों के साथ शेयर किया | जिसमें मंटू कुमार, द्वारा अपने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र ना जा कर अपने फर्ज को पहले पूरा किया । रक्तवीर मंटू कुमार द्वारा दिये  गये रक्त से 7 साल की बच्ची आने वाले भविष्य को देख सकेगी। मानव रक्षक रक्तदाता समूह मंटू कुमार जी को इस साहसिक कार्य के लिए बधाई प्रेषित करती है।

बेगुसराय : ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार बना ब्रांड एम्बेसडर

$
0
0
*अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार को बेगूसराय निर्वाचन आयोग का डिस्ट्रिक्ट आइकॉन(ब्रांड अम्बेसडर) बनाया गया।* 
saurabh-brand-ambasdor
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय जिले के अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार ने अपने 7 साल के प्रशिक्षण के दौरान 27 वीं बिहार राज्यस्तरीय  ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2015 से 30 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2018 तक लगातार बेगुसराय को स्वर्ण पदक दिलाता रहा। वही छतीसगढ मे 37 वी राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे 2017  मे पहली बार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया।उसके बाद 2017 मे ही  जम्मू मे आयोजित 10वी ओपेन राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे रजत पदक बिहार को दिलाया। 2018 मे केरल मे आयोजित 63वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो मे कांस्य पदक प्राप्त किया।पुनः 2018 मे ही कर्नाटक मे आयोजित 38वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बिहार की ओर से एकमात्र कांस्य पदक बिहार को दिलाया। सौरभ ने एकबार भारत की ओर से भी प्रतिनिधित्व करते हुए ट्यूनिशिया मे आयोजित वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे  भाग लिया था।  सौरभ को उनकी उपलब्धि को देखते हुए बेगूसराय निर्वाचन आयोग ने डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाया है।  निर्वाचन आयोग द्वारा डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाये जाने पर सौरभ काफी खुश व उत्साहित है।उसने कहा की हम सबो को मतदान हेतू जागरुक करेंगे। सबको अपना अपना बहुमुल्य मत का उपयोग करने के लिये जागरुकता लाने का प्रयास करेंगे।  जिला निर्वाचन आयोग द्वारा ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पर *बेगूसराय जिला निर्वाचन उपायुक्त पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द ,जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार,भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, बीएसटी  नगर सचिव रणधीर कुमार  कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक , कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द ,शिक्षक राघवेन्द्र कुमार , ताइक्वांडो संयोजक सह जिला कोच मणिकान्त , प्रशिक्षक मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती,  मनोज कुमार स्वर्णकार , जयशंकर चौधरी , मो आबिद , चौधरी जिशान ,श्याम कुमार राज,शिव कुमार,नीरज कुमार  समेत जिले के खेलप्रेमियो ने खिलाडियों अपनी शुभकामना व आशीर्वचन दिए।*

मौलाना आज़ाद पर बनी पहली हिन्दी फिचर फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होगी

$
0
0
maulana-azad-film-release-on-18
मौलाना आज़ाद पर राजेंद्र फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और श्रीमती भारती व्यास प्रस्तुत पहली हिन्दी फिचर फिल्म 18 जनवरी, 2019 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के निर्माता, कथा, पटकथा, संवाद, गीत लेखक डॉ. राजेंद्र संजय हैं। इसके निर्देशक भी डॉ. राजेंद्र संजय और संजय सिंह नेगी हैं। फिल्म में संगीत दर्शन कहार ने दिया है जबकि आर्ट निर्देशक मनोज मिश्रा हैं। फिल्म के मुख्य पात्र की भूमिका लिनेश फणसे (मौलाना आज़ाद), सिराली (जुलैखा बेगम), सुधीर जोगलेकर, आरती गुप्ते, डॉ. राजेंद्र संजय, अरविंद वेकरिया, शरद शाह, केटी मेंघानी, चेतन ठक्कर, सुनील बलवंत, माही सिंह, चांद अंसारी और वीरेंद्र मिश्र  ने निभाया है।  मौलाना आज़ाद का पूरा नाम अबुल कलाम मोहियुद्दीन अहमद था, जिनका बचपन बड़े भाई यासीन, तीन बड़ी बहनों ज़ैनब, फ़ातिमा और हनीफा के साथ कलकत्ता (कोलकाता) में गुज़रा। महज 12 साल की उम्र में उन्होंने हस्तलिखित पत्रिका ‘ नैरंग-ए-आलम ’ निकाली जिसे अदबी दुनिया ने खूब सराहा। हिंदुस्तान से अंग्रेजों को भगाने के लिए वे मशहूर क्रांतिकारी श्री अरबिंदो घोष के संगठन के सक्रिय सदस्य बनकर, उनके प्रिय पात्र बन गए। उन्होंने एक के बाद एक, दो पत्रिकाओं ‘ अल-हिलाल ’ औऱ ‘ अल बलाह’ का प्रकाशन किया जिनकी लोकप्रियता से डरकर अंग्रेजी हुकूमत ने दोनों पत्रिकाओं का प्रकाशन बंद कराकर, उन्हें कलकत्ता से तड़ी पार कर रांची में नज़रबंद कर दिया। चार साल बाद सन् 1920 में नजरबंदी से रिहा होकर वह दिल्ली में पहली बार महात्मा गांधी से मिले और उनके सबसे करीबी सहयोगी बन गए। उनकी प्रतिभा और ओज से प्रभावित जवाहरलाल नेहरु उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे। पैंतीस साल की उम्र में आज़ाद कांग्रेस के सबसे कम उम्र वाले अध्यक्ष चुने गए। गांधी जी की लंबी जेल-यात्रा के दौरान आज़ाद ने दो दलों में बंट चुकी कांग्रेस को फिर से एक करके अंग्रेजों के तोड़ू नीति को नाकाम कर दिया। केंद्रीय शिक्षामंत्री के रुप में उन्होंने विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में क्रांति पैदा करके उसे पश्चिमी देशों की पंक्ति में ला बिठाया। हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले मौलाना आज़ाद जैसे सपूत के जीवन की दिलचस्प कहानी को रुपहले पर्दे पर पेश किया जा रहा है । फिल्म के निर्माता डॉ. राजेंद्र संजय ने कहा, ‘इस फिचर फिल्म का निर्माण मैंने मौलाना आज़ाद की जीवनी से प्रभावित होकर किया। मौलाना आज़ाद एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके जीवन में काफी भावनात्मक उतार-चढ़ाव थे और स्वतंत्रता संग्राम में भी उनके कार्यों की गाथा अनूठी है। मौलाना आज़ाद पर बनने वाली भारत की यह पहली फिचर फिल्म है। इसके किरदारों का फिल्म के निर्माण के दौरान महत्वपूर्ण सहयोग रहा। उनकी तन्मयता और योगदान के लिए मैं उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images