Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

वाराणसी : डीरेका ने बनाया सबसे शक्तिशाली रेल इंजन जांच के लिए भेजा गया तुगलकाबाद शेड

$
0
0
powerful-rail-engine-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत स्वदेशी तकनीक अपनाते हुए विश्व में पहली बार डीजल रेल कारखाना (डीरेका) में सबसे शक्तिशाली मालवाहक विद्युत रेल इंजन तैयार हो गया है। डीरेका की ओर से डीजल इंजन से विद्युत इंजन में रूपांतरित 12000 अश्व शक्ति के इस रेल इंजन को परीक्षण के लिए पश्चिम-मध्य रेलवे के तुगलकाबाद शेड को भेजा गया है। डीरेका के उपमहाप्रबंधक नितिन मेहरोत्रा ने बताया कि 12000 अश्व शक्तिके रेल इंजन का निर्माण कर डीरेका ने अपने स्वर्णिम इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ लिया है। 4000 अश्व शक्ति के दो डब्ल्यूडीजी-4 रेल इंजनों को रूपांतरित कर 12000 अश्व शक्ति का एक डब्ल्यूएजी-11 विद्युत इंजन बनाया गया है। इसके लिए पहले 4000 अश्व शक्ति के दो डीजल इंजनों को 6000 अश्व शक्ति के विद्युत इंजनों में रूपांतरित किया गया। बाद में उन्हें जोड़कर 12000 अश्व शक्ति का इंजन तैयार किया गया। इंजन 105 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। 252 टन वजन वाले इस इंजन में तीन फेज इंडक्शन मोटर, चार पावर कन्वर्टर लगे हैं। साथ ही रिजेनेरेटिव व न्यूमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम से युक्त है। डीरेका ने इसे चितरंजन रेल इंजन कारखाना तथा अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के सहयोग से इंजन तैयार किया गया है।

मधुबनी : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को DM दिखायी हरी झंडी

$
0
0
dm-green-flag-to-beti-padhao-beti-bachao
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय वाटसन उच्च विद्यालय परिसर,मधुबनी से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार एवं महिला विकास निगम,बिहार के द्वारा संचालित कार्यक्रम बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत लोगों में जागरूकता लाने के उदेश्य से अंबेदकर विद्यालय,मधुबनी की छात्राओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी एवं गुब्बारे के गुच्छ को उड़ाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राम कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी,मधुबनी, श्री राजेश वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ0 रश्मि वर्मा समेत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। रैली में स्कूली छात्राओं द्वारा बेटियों की ना करो हत्या,इन्ही से है जीवन की आस। बेटी बचाओ,बेटी को पढ़ाओ,समाज को प्रगति के रास्ते ले जाओ। बेटी है अनमोल गहना,इसे न कभी खोना इत्यादि नारों के साथ वाटसन उच्च विद्यालय से थाना मोड़ होते हुए बाटा चौक तथा महिला काॅलेज रोड होते हुए स्टेशन चौक होते हुए पुनः अंबेदकर विद्यालय तक रैली निकाली गयी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटियों के जन्मदर में बृद्धि लाने एवं बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई एवं बेटियों को सशक्त बनाने हेतु जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत जागरूकता रैली निकाली गयी है। लोगों में बेटियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।  उन्होंने कहा कि प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में एनीमियां जांच हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही बेटियों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से लक्ष्य से रूबरू कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। बेटियों के जन्म लेने के उपरांत लोगों में हर्ष का माहौल बनाने के उदेश्य से बधाई संदेश कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

मधुबनी : CM के संभावित कार्यक्रम को लेकर DM, SP द्वारा किया गया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

$
0
0
dm-sp-inspect-cm-madhubani-visit-place
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05,जनवरी,मधुबनी:  मुख्यमंत्री का माह जनवरी 2019 के द्वितीय सप्ताह में संभावित मधुबनी जिला का भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर दिनांक 05.01.2018 शनिवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी एवं श्री दीपक वरनवाल,पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा मधुबनी जिला के रहिका प्रखंडान्तर्गत ग्राम सौराठ में मिथिला चित्रकला संस्थान के निर्माण हेतु षिलान्यास के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नारी षिषु कल्याण परिषद,मधुबनी में अस्थायी रूप से संचालित मिथिला चित्रकला संस्थान का निरीक्षण किया गया। जहां सर्टिफिकेषन कोर्स एवं डिग्री कोर्स हेतु षिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय,मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा किया जायेगा।  तत्पष्चात घोघरडीहा प्रखंड के सांगी पंचायत के ग्राम गड़वा में स्वतंत्रता सेनानी स्व0 अनंतलाल कामत के मूर्ति का अनावरण माननीय मुख्यमंत्री,बिहार के द्वारा किया जाना है। जिसके मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवष्यक दिषा-निदेष दिया गया।

बेगूसराय : गल्ला व्यवसायी की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या

$
0
0
murder-in-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नाम की कोई कि ही नहीं रह गया है। जिले में बीती रात अपराधियों ने जमकर तांडव लीला रचाया। बेखौफ अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी,जिसके कारण घटना के बाद से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त हो गए।आ है, ज्ञातव्य हो कि इस घटना को लेकर व्यवसायियों ने हत्या के विरोध में आज बाजार बंद ऱखने का ऐलान किया है।  घटना के संबंध में बताया गया है कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के महना ग्राम निवासी गल्ला व्यवसायी राजेश कुमार बाजार से उधारी बाकी बकाएसा की वसूली कर अपने घर लौटे थे। उस वक्त उनके घर के अंदर ही स्थिति गोदाम में कुछ मजदूर माल आई भान से अनलोड कर रहे थे। उसी दौरान सात-आठ की संख्या में अपराधी उनके घर पहुँचे। जहां अपराधियों ने पहले मजदूरों को अपने गण पॉइंट पर ले बंधक बनाया फिर घर में घुसकर व्यवसायी राजेश को गोली मार दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद से व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है। व्यवसायियों ने घटना के विरोध में आज बेगूसराय बाजार में अपनी-अपनी दुकाने बंद रखने का ऐलान किया है। पता नहीं सरकार और जिलाप्रशासन एवं पुलिसप्रशासन की क्या अवधारना है आम निरीह जनता के लिये।

बेगूसराय : SBI में बीमा राशि को लेकर किसानों ने लगाया ताला।

$
0
0
farmer-lock-sbi-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय), बीमा राशि में भेदभाव बरतने के खिलाफ शुक्रवार को किसानों ने प्रखंड क्षेत्र के रामदीरी स्टेट बैंक में तालाबंदी करते हुुुए मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने बैंक प्रबंधन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. तालाबंदी कार्यक्रम का नेतृत्व कांंग्रेस नेता रणजीत कुमार, किसान राहुल कुमार, अमरेंद्र कुमार, रविंद्र सिंह, रौशन कुमार, वरुण कुमार, विक्रम कुमार आदि कर रहे थे. किसानों ने बताया कि वर्ष 2017 खरीफ फसल का 49 प्रतिशत बीमा राशि सरकार द्वारा सभी किसानों के खाता में भेजा गया है. रामदीरी शाखा द्वारा एक लाख से कम केसीसी ऋण लेने वाले को बीमा की राशि दी जा रही है, लेकिन 1 लाख से अधिक डेढ़ लाख दो लाख आदि का केसीसी ऋण लेने वाले किसानों को बैंक द्वारा बीमा राशि भुगतान नहींं किया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि प्रबंधक ऐसे खाताधारकों को एनपीए में डाल कर राशि भुगतान नहीं कर रहे हैं. जबकि किसानों ने समय से बैंक के सभी नियमों का पालन किया है.किसानों का कहना है कि एक साजिश के तहत उनके खाता को एनपीए में डाल दिया गया है. इसको लेकर काफी देर तक शोरशराबा होता रहा. बाद में बेगूसराय के मेन ब्रांच के मुख्य अनिल कुमार अम्बष्ट वहां पहुंचे और किसानों के साथ उनकी लम्बी बातचीत हुई. श्री अंम्बष्ट व्दारा आश्वासन दिया गया कि बारी-बारी से केसीसी धारकों के आवेदन को देखकर निराकरण किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए एक सप्ताह का समय लिया गया. इसके बाद किसानों ने बैंक का ताला खोला दिया, तो बैंक का काम सुचारू रूप से चला. मौकेे पर किसान मीरा देवी, रंजना देवी, रामपुकारी देवी, सिकंदर सिंह, राकेश सिंह, विक्रम कुमार, दिलेश्वर ताँती, निरंजन सिंह, पवन सिंह और आत्मदाह को उतारू हाथ मेंं डीजल व सलाई लिए राजीव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

बिहार : कम सुनने वालों को 15 सूत्री मांगों को थाली बजाकर मांग सुनाया

$
0
0
सुशासन सरकार के द्वारा आंदोलन के 30 दिनों के बाद भी सुनवाई नहीं मांगों को लेकर हर द्वार खटखटाया
asha-worker-protest
पटना,05 जनवरी।सूबे के 38 जिले में महिलाओं के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। 01 दिसम्बर से आशा कार्यकर्ता और 05 दिसम्बर से आंगनबाड़ी व सेविका आंदोलनरत हैं। राज्यकर्मी घोषित कर वेतन 18 हजार रूपए देने की मांग रहे हैं। इस ओर सरकार किंकर्तव्यविमूढ़ है। इसके कारण आंदोलनकारियों को विभिन्न तरह का कार्यक्रमों का सहारा लेना पड़ रहा है।सटरडे को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने थाली बजाकर सरकार को जगाने के रैली निकालकर अपनी मांगें को मांगी।   बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पटना जिला इकाई  कुमारी रंजना यादव की अध्यक्षता में आज दिनांक 05 -01-019 को दानापुर परियोजना से  दानापुर (पटना) मिलेट्री छावनी गोलंबर तक थाली बजाकर रैली निकाली। आंदोलनकारी अपनी-अपनी हाथों में थाली लेकर बजाते चल रही थीं। वहीं गगनचुम्बी आवाज में मांगे मांग रही थीं। अभी तुरंत मांगे पूरी करो, नहीं तो कुर्सी छोड़ दो ,छोड़ दो।अभी करो अर्जेंट करो,हमलोगों को परमानेंट करो। जब तक सेविका- सहायिका भूखा है, ज्ञान की सागर सूखा है। हम आंगनबाड़ी की नारी हैं, फूल नहीं चिंगारी हैं । इसके थाली बजाकर गीत भी गाकर रैली निकाली  मांगें मांग रही थीं।  बताते चले कि 05 दिसंबर, 2018 से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पूरे राज्य में हड़ताल सफल है। चट्टानी एकता रहने के कारण समाज कल्याण विभाग के निदेशक के द्वारा पत्र जारी कर हड़ताल तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। इस तरह की धमकी से सेविका व सहायिका डरने वाली नहीं है। मीडिया भाई मुख्यमंत्री को संदेश अपने माध्यम से पहुंचा दीजिए कि थाली बजाकर रैली निकालकर उनके दरवाजे में मजदूरी मांग रही हैं। आन्दोलन में पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष  ,रीता कुमारी, पिंकी तिवारी, देवमुनी देवी, सुमन सिंहा, सुनीता कुमारी, मंजू देवी, मीना कुमारी,गीता कुमारी ,आशा देवी ,शोभा कुमारी ,सविता देवी, संध्या कुमारी आदि शामिल थे।

बिहार : आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा टीकाकरण करने दिया नहीं

$
0
0
कुरियर की साइकिल में आशा कार्यकर्ताओं का ब्रेक सरकार के द्वारा दमनात्मक कदम से आशाओं कार्यकर्ताओं में आक्रोश 
stop-ashaworker-for-vaccine
पटना,04 दिसम्बर।एक बार फिर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा ए.एन. एम.दीदी को नियमित टीकाकरण  करने नहीं दिया गया।  बताते चले कि गत दिनों आशा कार्यकर्ताओं ने उप स्वास्थ्य केंद्र में  वैक्सिन बॉक्स पहुंचाने वाले कुरियर की साइकिल में आशा कार्यकर्ताओं ने ब्रेक लगा दी थी,तब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ के प्रभारी चिकित्सा डाक्टर उदय प्रताप नारायण सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के आरोप में तीन दर्जन कार्यकर्ताओं पर धनरूआ थाने में एफ.आई.आर. दर्ज किया था।उसका असर नहीं दिखा। जमकर बवाल काटा और दमन करने वालों को ठेंगा दिखा दिया। वहीं पूर्ण मुस्तैदी व जोश से आंदोलन कर टीकाकरण रोकने में सफल रही। 

सरकार के द्वारा दमनात्मक कदम से आशाओं कार्यकर्ताओं में आक्रोश:
जानकारी मिली है कि सरकार आशा कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास जारी है। आशा फैसिलिटेटरों को हटाया जा रहा है। तीन साल पूर्व समझौता को अमल नहीं जा रहा है।

दुमका : अभिनय व गायन के क्षेत्र में उभरता हुआ नाम है नीरज बाबा

$
0
0
यू-ट्यूब पर एलबम अपलोड शोहरत हासिल करने वाला युवा नीरज बाबा के अभिनय व गीतों के लोग हैं दिवाने 
neeraj-baba-on-youtube-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भोजपुरी गायन के क्षेत्र में उभरता हुआ नाम है नीरज बाबां। यू-ट्यूब पर भोजुपरी, बंग्ला व खोरठा में गायन व अभिनय के अपलोड एलबम से इस 26 वर्षीय युवक ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। लाखों फाॅलोवर उसके अभिनय व गायन के दिवाने हैं। यू-ट्यूब पर कई-कई एलबम अपलोड कर इसने जो शोहरत हासिल की है, कम ही लोगों को नसीब हो पाता है। संताल परगना प्रमण्डल के जिला पाकुड़ के छक्कुधारा ग्राम के रहने वाले नीरज बाबा ने दुमका में रहकर जहाँ एक ओर उच्चस्तरीय षिक्षा पायी, वहीं दूसरी ओर दुमका को अपनी कर्मभूमि बनाकर राष्ट्रीय फलक पर अभिनय व गायन के क्षेत्र में इसने एक बड़ी दस्तक दी है। वर्ष 2017 से अभिनय व गायन साथ-साथ प्रारंभ करने वाले इस होनहार युवक को अब बड़ी-बड़ी भोजपुरी फिल्मों के संगीत निर्देषकों का आॅफर भी मिल रहा है। पंचायत समिति सदस्य अरुण प्रसाद के इस होनहार पुत्र में इतनी क्षमता है कि अपने अभिनय व गायन के दम पर बड़े-बड़ो को इसने अपना दिवाना बना लिया है। पहले विष्णु गुरु जी व बाद में ललन जी महाराज के संगीत महाविद्यालय माँ काली आदर्ष महाविद्यालय से संगीत की षिक्षा हासिल करने वाले नीरज बाबा ने जहाँ एक ओर ’’हैप्पी न्यू इयर मोदी जी’’ एलबम से रातों-रात बुलन्दियों को छू लिया वहीं दूसरी ओर ’’दिल भईलवा पागल’’, जब से देखले बानी दुमका बाजार’’, ’’बनारस वाली साड़ी’’, ’’मोदी जी चलीं देवघर’’, दही-चूड़ा खाऐंगे नया साल में’’, मुर्गा भंुजाई तेल डाल-डाल रे’’, ’’ ऐ राजा हो, कमरिया दुखात ह’’, व कांवर किनेल चलऽ दुमका बाजार में’’, जैसे एलबम के गीतों को लाखों लोगों ने देखा और उसे अपने-अपने तरीके से अपलोड किया। यू-ट्यूब मंे अभिनय के साथ अपने लिखे गानों से लाखों रुपये इसने कमाए। अभिनेता व गायक नीरज बाबा का कहना है जिस धरती से उसे अभिनय व गायन के क्षेत्र मंे शोहरत हासिल हुई है उस धरती को राष्ट्रीय फलक पर पहुँचाना ही उसका सबसे बड़ा उद्देष्य है। अभी तक सैकड़ो स्टेज शो व बड़े-बड़े कार्यक्रमों में षिरकत कर चुके नीरज बाबा क्षेत्रीय भाषा को अपनाकर ही आगे बढ़ने की तमन्ना रखते हैं। नीरज बाबा का कहना है हाॅलीबुड में सैकड़ों ऐसे अभिनेता-अभिनेत्री, गायक व संगीतकार हैं जिन्होंने क्षेत्रीय भाषा को अपनाकर और उसके माध्यम से ही अपनी एक मुकम्मल पहचान बनायी है। भोजपुरी के कई सुपर स्टार आज पूरे भारतवर्ष में छाये हैं। नीरज बाबा का कहना है अपनी भाषा को कभी भूलना नहीं चाहिए। पंजाबी, बंग्ला, मराठी की तरह ही भोजपुरी भाषा भी पूरे विष्व में प्रचारित है। एकबार जो भोजपुरी गायन का लुप्त उठा लेते हैं उसे वे छोड़ते नहीं। मूलतः भोजपुरी भाषी नीरज बाबा से जब यह सवाल पूछा गया कि अभिनय व गायन के क्षेत्र में आप किसे अपना आदर्ष मानते हैं का जबाव देते हुए कहा कि उनके गुरु उनके पिताजी हैं। बचपन से ही वे पिता के साथ सुल्तानगंज से बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिये जाते रहे हैं। भक्तिमय भोजपुरी गायकों की टोली का गायन श्रवण कर वे हमेषा ही कहा करते थे टेलेन्ट खुद-ब-खुद निखरता है, एक जुझारु प्रयास की जरुरत है। भोजपुरी के अलावे बंग्ला, व खोरठा में भी इस कमउम्र लड़के ने कई एलबम तैयार किये हैं। बंग्ला भाषा मंे तैयार किया गया एलबम नुनु कांदिस ने, कांवर किनी दिबो’’, काफी लोकप्रिय रहा जिसे बंगाल व अन्य बंग्लाभाषी प्रदेषों में भरपूर देखा गया। इसी तरह खोरठा में ’’मुखिया की बेटी शादी कराय दे’’, भी काफी लोकप्रिय रहा। दुमका में कुरुवा वाले प्रिय मित्र मुन्ना भाई के सहयोग को नीरज बाबा नहीं भूलते। नीरज बाबा का कहना है जब भी एलबम बनाने की योजना पर काम प्रारंभ होता है मित्र मुन्ना भाई का सहयोग हमेषा बना रहता है। वैसे और भी मित्र हैं जिनका सानिध्य व सहयोग मिलता रहता है किन्तु कुरुवा वाले मुन्ना भाई की बात ही जुदा है। नीरज बाबा उन्हें नहीं भूलना चाहते जिन्होंने इस मुकाम तक पहुँचने में उनकी सहायता की। बक्सर के लेखक द्वय बिट्टू तिवारी व नन्हें नितिष तथा वीडियो डायरेक्टर संजय कुमार सिंह नीरज बाबा को इस मुकाम तक पहुँचाने वाले सबसे आदरणीय रहे हैं। नीरज बाबा का कहना है यदि उपरोक्त का सहयोग प्राप्त नहीं होता तो वह इतना लोकप्रिय नहीं होता। वर्षा फिल्म प्रोडक्षन जो भोजपुरी फिल्मों की सुटिंग्स की बड़ी कम्पनी है नीरज बाबा इस प्रोडक्षन हाउस के भी बड़े आभार हैं जिसने उसके अभिनय व गायन को उँचाई तक पहुँचाया। फिलवक्त बनारस में रहकर कई बड़े एलबम पर नीरज बाबा काम कर रहे हैं जो आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। 

बेगूसराय : नाट्य कार्यशाला की बढ़ी अवधि में आज के प्रशिक्षण पर एक नज़र।

$
0
0
उमेश आदित्य संस्थापक सह संचालक नाट्य संस्था "भनक"द्वारा प्राप्त जानकारी के आलोक में आयोजित पूर्णियाँ में नाट्य कार्यशाला की विशेष कार्यक्रम आज की ताजा खबर।
traaining-in-staage-workshop
अरुण कुमार (बेगूसराय) भरत नाट्य कला केन्द्र भनक पूर्णिया द्वारा आयोजित नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला,'रंग दर्पण'में आज कलाकारों को अभिनय और नेपथ्य कर्म के विषय में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,नयी दिल्ली के स्नातक श्री मिथिलेश राय ने बताया कि प्राचीनकाल में अभिनय का आदिम रूप था। वहां सब कुछ अनगढ़ और अव्यवस्थित होता था। वैसे अनुकृति करना मनुष्य की आदिम प्रवृत्ति है। बच्चों में यह प्रवृत्ति सहज ही झलकती है। अभिनेता को एक अच्छा आब्जर्वर होना चाहिए। बिना चरित्रों को देखे अच्छा अभिनय नहीं किया जा सकता है। अभिनेता अपने आस पास से ही सीखता है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में चयनित रंगकर्मियों को दो साल रंगमंच के विभिन्न आयामों को बताया जाता है। अंतिम एक वर्ष में उन्हें अभिनय, निर्देशन, रंग संगीत,मंच परिकल्पना इत्यादि में से किसी एक में विशेषज्ञता हासिल करनी होती है। कार्यशाला में कलाकारों को विशेषज्ञ नहीं बनाया जाता बल्कि रंगमंच का परिचय कराया जाता है। कार्यशाला में कलाकार रंगमंच की दुनिया से रूबरू होते हैं।श्री राय ने कहा कि शौकिया रंग मंच ने ही छोटे शहरों की कला संस्कृति को जीवित रखा है। तत्पश्चात वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमेश आदित्य ने रंग शिल्प पर काम किया। उन्होंने कहा कि रंग शिल्प आज नाट्य प्रस्तुति का मुख्य हिस्सा है। कुछ नाटक ऐसे भी हैं जिसमें अभिनेता गौण और शिल्प हावी रहता है। कलाकारों के अभिनय के अलावा मंच सज्जा,प्रकाश परिकल्पना, रूप सज्जा इत्यादि का प्रस्तुति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। नाटक की मांग को देखते हुए मंच परिकल्पना की जाती है। प्रकाश परिकल्पना दृश्य के अनुसार होती है।मंच को अलग अलग हिस्सों में बांट दिया जाता है, कौन सा दृश्य मंच के किस हिस्से में होना है, उसके अनुसार प्रकाश योजना का निर्धारण होता है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय आजकल टेक्निकल वर्कशॉप करने लगी है।प्राय:हर कोई अभिनेता बनना चाहता है लेकिन नेपथ्यकर्मी कोई नहीं।जबकि एक दमदार प्रदर्शन के लिए सशक्त नेपथ्य कर्म की जरूरत होती है। उन्होंने कार्यशाला के बाद होने वाली प्रस्तुति पर चर्चा करते हुए कहा कि अलग अलग भावना को व्यक्त करने में कलाकारों को मेहनत करनी होगी। कार्यशाला में किशोर कुमार सिन्हा,प्रदीप कुमार गुप्ता, रामभजन, शशिकांत प्रसाद, अमित वर्मा, सुमित कुमार, तुषार आनंद, मनोरंजन झा,बादल कुमार झा, राहुल, पंकज जायसवाल, मनोरंजन कुमार, अर्जुन ठाकुर, ज्योत्स्ना कुमारी, रंजना शर्मा, आरज़ू प्रवीण, खुशी प्रवीण सहित अन्य कलाकार मौजूद थे। कलाकारों ने कहा कि इस कार्यशाला से उन्हें नयी दृष्टि मिली है। कार्यशाला की समाप्ति के बाद दो दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन किया जाएगा।

मधुबनी : सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निकाली गयी जागरूकता रैली

$
0
0
rally-for-road-safty-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05,जनवरी,19,सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।  इस अवसर पर श्री विष्णुदेव भंडारी,सामाजिक कार्यक्रर्ता,मधुबनी समेत स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में भाग लिया। इस दौरान स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,वह एक दिन दुनिया छोड़ेगा आदि नारों के साथ कोतवाली चैक से थाना मोड़ चैक तक रैली निकाली गयी।  तत्पष्चात लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से हेलमेट चेकिंग डे के दौरान शहर में मोटरसाईकिल सवार का हेलमेट की चेकिंग किया गया। साथ ही चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट की भी जांच की गयी। इस क्रम में 150 से अधिक वाहनों की जांच की गयी। जिससे 76 वाहन चालकों से 7600 रूपये की राषि समन के रूप में वसूल की गयी। वाहन चेकिंग अभियान में श्री चैतन्य नवीनम,प्रवत्र्तन अवर निरीक्षक,श्री मनीष कुमार ठाकुर,प्रोग्रामर एवं षिवगंगा बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

स्वास्थ्य : सेहत के विषयों को प्रमुखता दे मीडिया: आशुतोष कुमार सिंह

$
0
0
media-must-place-health-on-priority-ashutosh
मीडिया में सेहत से सम्बंधित खबरों की रिपोर्टिंग न के बराबर होती है। स्वास्थ्य खबरों को उतनी प्रमुखता नहीं दी जाती है, जितनी दिए जाने की जरूरत है। गर मीडिया स्वास्थ्य संबंधी खबरों को प्रमुखता दे तो देश की स्वास्थ्य ब्यवस्था सुधर सकती है। उक्त बातें जेनेरिकोनॉमिक्स के लेखक एवं स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्वायर हाल में स्थित अटल सभागार में बोलते हुए कही। 'मीडिया आम जन के सेहत को लेकर जितना गंभीर है'विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोलते हुए श्री आशुतोष ने देश के सभी संपादको को संबोधित करते हुए कहा कि  देश के संपादको को सेहत के विषय क्षेत्र को बढ़ाते हुए अपने यहां दैनिक रूप से एक सेहत का पन्ना जोड़ना चाहिए। साथ ही सेहत बीट को दोयम दर्जे का न समझते हुए इसकी गंभीरता को समझना चाहिए। उन्होंने कहा की देश का विकास सेहत की कसौटी पर कसे बिना नहीं मापा जा सकता है।  इस अवसर पर बोलते हुए स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने को लेकर एक्टिविज्म कर रहे समाजसेवी अजय कुमार ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य को सरकार ने मौलिक अधिकार की श्रेणी में शामिल कर लिया है। जब तक इसे मौलिक अधिकार में शामिल नहीं कर लिया जाता लड़ाई जारी रहेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रवक्ता चारु प्रज्ञा ने  प्रीवेंटिव एवं क्यूरेटिव अप्रोच अपनाए जाने पर बल देते हुए कहा की यदी हम अपने किचन सेहत की नज़र से ठीक से समझ  लें तो आधी बीमारी तो ऐसे ही न आये।  इस अवसर पर आशुतोष कुमार सिंह की चर्चित पुस्तक जेनेरिकोनॉमिक्स का लोकार्पण हुआ।  इसके पूर्व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। मंच संचालन ग्वायर हॉल  के अध्यक्ष प्रभांशु ओझा ने किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्टडी सर्किल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने भी युवाओं को स्वयं जागरूक होने की बात कही।दिल्ली विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर शोध कर रहे प्रेम कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस मौक़े पर शोध छात्र विकास,शशि प्रकाश सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जनवरी

$
0
0
हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 6 जनवरी को

विदिशा। सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में  6 जनवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 6 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

वृहद लोक अदालत के मददेनजर प्री-सिटिंग की तिथियां जारी

जिला उपभोक्ता फोरम में वृहद लोक अदालत का आयोजन नौ मार्च को किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत आयोजन के पूर्व प्रकरणों के निराकरण हेतु इच्छुक पक्षकारगण अधिवक्तागण से प्री-सिटिंग के लिए तिथियां जारी की गई है जिसके अनुसार 17 जनवरी से लेकर दो फरवरी के मध्य तक आयोजित की जाएगी।  जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम के अध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव ने राज्य उपभोक्ता विाद प्रतितोषण आयोग के द्वारा वृहद लोक अदालत हेतु जारी प्री-सिटिंग के लिए विषयवार जारी तिथियां तदानुसार 17 जनवरी को जीवन बीमा निगम/साधारण बीमा संबंधी प्रकरणों की प्री-सिटिंग कार्य सम्पादित किया जाएगा। 18 को गृह निर्माण, वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्रकरणों का 21 जनवरी को, बिजली, चिकित्सा, कृषि से संबंधित प्रकरणों का तथा 22 जनवरी को आटो मोबाइल्स शिक्षण संस्थाओं, टेलीकाॅम, सेल्युलर, डीटीएच सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के मामलो में प्री-सिटिंग की कार्यवाही की जाएगी। दो फरवरी अन्य प्रकरणों के लिए प्री-सिटिंग हेतु निर्धारित की गई है। ततसंबंध में इच्छुक पक्षकारगण, अधिवक्तागण अपने आवेदन प्रकरण क्रमांक और आगामी नियत दिनांक सहित जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय में 16 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है। क्र

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात को

जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुभांरभ होेने के पूर्व अंतर्रविभागीय समन्वय हेतु गठित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सायं चार बजे से शुरू होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर ने उक्त बैठक में संबंधितों को उपस्थित होेने की सूचना प्रेषित की है। 

अवैध खनिज उत्खनन करते मोटर वोट जप्त

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन की सघन जांच कार्यवाही राजस्व पुलिस और खनिज विभाग के संयुक्त अभियान द्वारा जारी है।  जिला खनिज अधिकारी श्री रमेश पटेल ने शनिवार की दोपहर में सम्पन्न हुई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा विकासखण्ड में उदयगिरी के पीछे बैस नदी के समीप स्थित विघन गांव में अवैध खनिज उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई है जहां एक मोटर वोट जप्त कर सिविल लाइन थाना विदिशा के सुपुर्द करने की कार्यवाही की गई है।  

54 महिलाओं को लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय 

vidisha news
महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस उपलब्ध कराए जाने के जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन में विदिशा परिवहन कार्यालय के द्वारा सतत कार्यवाही जारी है। विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने जिला परिवहन कार्यालय में आज 54 महिलाओं को कम्प्यूटरीकृत लर्निंग लायसेंस प्रदाय किए है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्यो की शुरूआत हो रही है महाविद्यालयीन छात्राएं अधिकांश वाहनों का उपयोग करती है उन्हें ड्रायविंग लायसेंस मिले के प्रबंध निःशुल्क सुनिश्चित किए जा रहे है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे यातायात के नियमों का पालन कर वाहनों का उपयोग करें। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि शनिवार को कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय शिविर आयोजित में 65 महिला आवेदकों द्वारा लर्निंग लायसेंस हेतु नियमानुसार अपने आवेदन प्रस्तुत किए गए थे। जिसमंें 54 महिला आवेदको द्वारा कम्प्यूरीकृत परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें मौके पर ही लर्निंग लायसेंस प्रदाय करने का कार्य अतिथियों द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त चार महिलाओ को स्थायी ड्रायविंग लायसेंस भी प्रदाय किये गए है।

गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक सोमवार को

जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक सात जनवरी को आयोजित की गई है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आहूत उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत अर्थात दोपहर एक बजे से शुरू होगी।  अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने सभी विभागों के जिलाधिकारियों को ततसंबंध में पत्र प्रेषित कर उन्हें समुचित जानकारियों सहित बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए है। उक्त बैठक में निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है श्री वर्मा ने बताया गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पूर्व क्या-क्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी है और उनका क्रियान्वयन किन विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा कि आवश्यक जबावदंेंही सौपी जाएगी।

पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आज

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद से पासआउट विद्यार्थियों के लिए मिलन सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया है।  जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पासआउट और वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थियों का संयुक्त मिलन समारोह संस्था में दोपहर 12 बजे से स्कूल परिसर में आयोजित किया गया है। उनके द्वारा पासआउट विद्यार्थियों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किए गए है। किन्ही कारणों से यदि आमंत्रण पत्र प्राप्त नही होते है तो अखबारों में प्रकाशित इसी सूचना को आमंत्रण के रूप में स्वीकार कर सम्मेलन में सहभागिता निभाएं। 

स्वच्छता दौड़ का आयोजन 

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 कार्यक्रम के तहत शनिवार को विदिशा नगरपालिका के द्वारा केन्द्रीय प्रतिनिधि सुश्री पंखुरी गुप्ता के निर्देशन में एक स्वच्छता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें दस वर्ष से लेकर 87 वर्ष तक के नागरिकों ने भाग लिया।  सुश्री गुप्ता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति विचारो की कल्पना एवं समन्वयक कर इस दौड़ का उद्वेश्य शहर में स्वच्छता के प्रति लोगो को प्रोत्साहित करना तथा विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति लगाव करना बताया।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने स्वच्छता दौड़ से पहले गांधी चैक पर स्वच्छता का ध्वजारोहण किया तदोपरांत विधायक श्री शशांक भार्गव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर नागरिकों एवं प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रातः सवा नौ बजे मैराथन दौड़ शुरू हुई जिसमें पुरूष वर्ग में श्री लक्ष्मीनारायण पटेल ने प्रथम, श्री गोपाल कुशवाह ने द्वितीय और श्री लेखराज रैकवार ने तृतीय स्थान हासिल किया है। महिला वर्ग में प्रथम स्थान कुमारी प्रियंका विश्वकर्मा ने, द्वितीय कुमारी अरूणा लंकेश ने तथा तृतीय स्थान कुमारी रूपाली कौशल ने प्राप्त किया है। मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया है। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः छह हजार, चार हजार एवं दो हजार रूपए नगद राशि, ट्राफी और प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। 

शनिवार को सम्पन्न हुए ताईक्वांडो मैचो के परिणाम

विदिशा जिला मुख्यालय पर जारी 64वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता जारी है उक्त प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न होगी। शनिवार की शाम तक सम्पन्न हुए मैचो के परिणामों की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बालक और बालिकाओं के वेटवार प्रथम चार स्थान हासिल करने वालो की उपलब्ध कराई है।  शनिवार को सम्पन्न हुए ताईक्वांडो मैचो के परिणामों की जानकारी तदानुसार बालिका वर्ग के 44 से 46 किलोग्राम में गोल्ड मैडल दिल्ली की हंसिका सिंह ने, सिल्वर चंडीगढ की दीक्षा ने, ब्रांज वन गुजरात की भाव्या पुरोहित ने तथा ब्रांज टू महाराष्ट्र की अदिति शिवगन ने तथा 49 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल दिल्ली की रिया विशी ने, सिल्वर केरल की प्रसादिया नागमेथम ने, ब्रांज वन केवीएस की नेहा एनबी ने तथा ब्रांज टू उत्तरप्रदेश की अंजली सिंह ने जबकि 63 से 68 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मणीपुर की निंगोम बाम ने, सिल्वर केरल की जेबा सीके ने, ब्रांज वन केवीएस की वर्तिका पटेल ने तथा ब्रांज टू महाराष्ट्र की तनिष्का नायक ने इसके अलावा बालिका 68 से अधिक किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल मध्यप्रदेश की यशस्वी गुप्ता ने, सिल्वर की हरियाणा की रमणिक ने तथा ब्रांज वन तेलंगाना की मशीरा सारा खान ने एवं ब्रांज टू दिल्ली की प्रिया ने जीता है।  बालक वर्ग में 78 किलो ग्राम से अधिक ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल चंडीगढ़ के साकेत घोचर ने हासिल किया जबकि सिल्वर महाराष्ट्र के सईल घुगे ने, ब्रांज वन बिहार के संतोष कुमार और ब्रांज टू पंजाब के जुनैद डार ने तथा 68 से 73 किलोग्राम वजन की प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल गुजरात के यशराज सिंह गोहिल ने, सिल्वर केवीएस के रवि कुमार सिंह ने, ब्रांज वन हरियाणा के नीतेश कुमार सिंह ने तथा ब्रांज टू गोवा के विशाल गिरी ने जीता है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जनवरी

$
0
0
बिना शर्त वापस लो किसानों पर दर्ज मुकदमें  बुजूर्ग किसानों को दो जीवन भर पेंशन सम्मान 
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया एसडीएम को छ: सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बिजली के खंभे लगाने, सिंचाई के लिए डेम बनाने और फसल नुकसान का मुआवजा प्रभावित किसानों को दिया जाए 
sehore news
सीहेार। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर एसडीएम वरूण अवस्थी को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन दिया।  राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को बताया की दिसंबर एवं जनवरी माह में पाला पडऩे कारण किसानों की चना,मसूर, आलू, अरहर, गेंहुॅ और सब्जी की फसले नष्ट हो चुकी है। शीघ्र सर्वे कराकर  किसानों को राहत और बीमा राशि प्रदान की जाए। पुराने क्षतिग्रस्त डेमों का जीर्णोद्धार किया जाए और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए नवीन छोटे डेमों का निर्माण किया जाए। किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर बिजली मिले इस के लिए गांवों के आसपास खेतों में तेड़े मेड़े टूटे फूटे बिजली के खंभों और जले हुए ट्रांसफार्रमरों को दुरूस्त किया जाए।  किसानों को अनाज फल फूल दूध सब्जी का लागत मूल्य के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए। किसान आंदोलनों के वक्त किसानों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल बिना कोई शर्त के वापस लिया जाए। किसानों को पचपन वर्ष की उम्र के बाद जीवन भर पेंशन दिए जाने की मांग की है।  ज्ञापन देते वक्त संघ के संभागीय सहमंंत्री प्रहलाद सिंह, जिलाध्यक्ष विष्णु प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष धरमसिंह भैसानिया, जिला मंत्री सुरेश दुबे, जिला सहमंत्री जसबंत सिंह मेवाड़ा,सहित कमलेश गौर, बलराम मुकाती, रामचरण मीणा, राधेश्याम वर्मा, देवकारण मेवाड़ा सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना की राशि 51 हजार की गई विवाह और निकाह की तिथियॉं घोषित

राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजनान्तर्गत सहायता राशि 28000 से बढ़ाकर 51000 रूपये कर दी गई है। इस राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत निकायों को 3,000 रूपये प्रति कन्या के मान से, सामग्री की कीमत 5,000 तथा शेष राशि 43,000 कन्या के बैंक खाते में जमा की जायेगी। साथ ही आदिवासी अंचलों में जनजातियों में प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले विवाह चाहे सामूहिक विवाह हो या एकल सम्पन्न किए गए हों, विवाह सहायता की पात्रता रहेगी। सहायता की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिये आयु  सीमा का बंधन समाप्त किया गया है। इच्छुक हितग्राही संबंधित जनपद एवं नगरीय निकाय कार्यालय में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त करने के साथ आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह और मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना के अन्तर्गत की जाने वाली शादी सम्मेलन के लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा तिथियॉं निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों में जिले की समस्त जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों से न्यूनतम 50-50 कन्याओं की शादी कराने का लक्ष्य सम्बन्धित जनपद पंचायत सीईओ एवं नगरीय निकायो के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिये गये है। जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम हेतु जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 03-03 कन्याओं तथा नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड से 04-04 कन्याओं के विवाह के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी सम्मेलन की तिथियॉं 17 और 31 जनवरी, 10 एवं 15 फरवरी, 8, 14 मार्च, 15, 19, एवं 22 अप्रैल 6, 30 मई, 4, 17 एवं 25 जून 6, 10 जुलाई 22, 28 नवम्बर और 5 एवं 12 दिसम्बर  की तिथि निर्धारित की गई है।  इसी तरह मुख्य मंत्री कन्या निकाह योजना में शादी सम्मेलन की तिथियॉं 9 एवं 27 जनवरी, 5, 17 फरवरी, 3 एवं 20 मार्च 11 एवं 21 अप्रेल, 2 मई, 9 एवं 16 जून, 10 एवं 21 जुलाई, 25 अगस्त, 16, 27 अक्टूबर, 14 एवं 24 नवम्बर और 4, 15 दिसम्बर  की तिथि निर्धारित की गई है।

शीत लहर में उद्यानिकी फसलों के बचाव संबंधी सुझाव जारी

जिले में उद्यानिकी फसलों का उत्पादन करने वाले सभी किसानों के लिये सुझाव जारी किए गये हैं कि वर्तमान में वायु में अत्यधिक नमी की कमी, कडाके की सर्दी एवं सायं काल में हवा के अचानक रूक जाने तथा भूमि के निकट का तापमान अत्यंत कम होने से उद्यानिकी फसल जैसे- टमाटर, मिर्च, बैंगन, एवं पपीता आदि की फसलें पाले से प्रभावित होती है। जिससे पत्तियां एवं फलों पर धब्बे पड़ जाते है तथा पत्तियां सूख कर मुरझा जाती है अत: किसान पाले से अपनी फसलों को बचाने के लिए खेत में सिंचाई करें ताकि भूमि का तापमान कम न हो ।

फरार आरोपियों पर इनाम घोषित 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने विभिन्न धाराओं में लिप्त 2 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी देवरत पिता भागीरथ मेवड़ा निवासी ग्राम छतरी थाना अहमदपुर जिला सीहोर एवं अज्ञात आरोपी पर 3 हजार रुपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति उक्त आरेपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

जिला स्तरीय बस स्टेण्ड संचालन एवं व्यवस्थापन के  संबंध में बैठक 7 जनवरी को  

जिला स्तरीय बस स्टेण्ड व्यवस्थापन एवं सुचारु रूप से संचालन किये जाने के संबंध में जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक 7 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक के उपरांत आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में यात्रियों के लिये छायादार बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई/रंगाई/पुताई, शुद्ध पेयजल, विद्युत, यात्री वाहनों/निजी वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था, अतिक्रमणमुक्त बस स्टेण्ड, पशु बाधाओं से मुक्त, पूछताछ कक्ष की व्यवस्था, परिवाहन समय सारणी, एवं नियत किराये के प्रदर्शन की व्यवस्था (डिस्प्ले बोर्ड), स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री की उपलब्धता, बस स्टेण्ड परिसर में पानी का भराव एवं कीचड़ मुक्त, पुलिस चौकी/पुलिस सहायता केन्द्र की व्यवस्था, बस स्टेण्ड प्रभारी की नियुक्ति आदि विषयों से सबंधित जिला स्तरीय बस स्टेण्ड व्यवस्थापन एवं प्रबंधन समिति की बैठक में जिला स्तरीय बस स्टेण्ड एवं नगरीय निकाय स्तरीय बस स्टेण्ड की अद्यतन स्थिति एवं बिन्दु अनुसार व्यवस्थापन एवं संचालन के संबंध में चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चत करें। 

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के उल्लंघन पर 31 प्रकरणों में लगभग 4 लाख का जुर्माना
वर्ष 2018 में लिए गए 285 नमूने, अवमानक के 41 प्रकरणों में की गई न्यायिक कार्यवाही
खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा वर्ष 2018 में कुल 285 खाद्य सामग्री के नमूने जिले के विभिन्न ब्लाकों से लिए थे। 41 नमूनों पर अग्रिम कार्यवाही कर न्यायिक निर्णायक अधिकारी सीहोर के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए गए जिसमें 31 प्रकरणों में कुल 3 लाख 96 हजार 500 रूपए के जुर्माने से अवमानक प्रकरण सिद्ध पाए जाने पर दण्डित किया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॅ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा विगत वर्ष 285 खाद्य सामग्री के नमूने संपूर्ण जिले में संचालित दुकानों, होटल, रेस्टारेंट से लिए गए। अवमानक व मिथ्याछाप पाए गए 41 नमूनों पर अग्रिम कार्यवाही कर न्यायिक निर्णायक अधिकारी सीहोर के न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किए गए। इनमें से 31 प्रकरणों में खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध 3 लाख 96 हजार 500 सौ रूपए के जर्माने से दण्डित किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सघन जांच के निर्देश दिए गए है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना ठाकुर एवं श्रीमती रीता शुक्ला को ब्लाक सीहोर, नसरूल्लागंज, इछावर एवं रेहटी की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं श्रीमती सारिका गुप्ता,श्रीमती कीर्ति मालवीय तथा कुमारी दीपाली कांगे को आष्टा, बुदनी एवं श्यामपुर ब्लाक में सघन जांच की जिम्मेदारी सौंपकर निर्देशित किया गया है कि वे खाद्य पदार्थों की सघन जांच कर सेंपल प्राप्त करें तथा अवमानक पाई गई  सामग्री पर संबंधितों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करें।

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्कूल व कॉलेज में आयोजित होंगी प्रतियोगिताएं

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन पाण्डेय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। आयोग द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं, स्कूल व कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  शैक्षणिक संस्थाओं में स्कूल कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर 12 जनवरी तक उनके परिणाम तथा चयन किये गये प्रतिभागियों के द्वारा प्रस्तुत मूल दस्तावेज सहित उप जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए। 


म.प्र.राज्य महिला आयोग अध्यक्ष एवं सदस्य 9 जनवरी को सीहोर भ्रमण पर

म.प्र.राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े (दर्जा केबिनेट मंत्री) एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान (दर्जा राज्य मंत्री) 9 जनवरी 2019 को सीहोर आएंगी।  जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार म.प्र.राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेड़े (दर्जा केबिनेट मंत्री) एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चौहान (दर्जा राज्य मंत्री) 9 जनवरी 2019 को प्रात: 10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सीहोर पहुंचेगी। जहां सर्किट हाउस में संयुक्त बैंच के आयोजन में शामिल होगी। तत्पश्चात सायं 5 बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी। 

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत शरद कृषि सेवा केन्द्र विकासखंड से खेतान फर्टी.एंड केमि.लिमिटेड एवं जय कृषि सेवा केन्द्र विकासखंड इछावर से कोरोमंडल इंटरप्राइजेस लिमिटेड द्वारा निर्मित उर्वरक एस.एस.पी. (KNP/N/oct.18  एवं NP29310-18 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजे गे थे। उर्वरक  के अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से जिले में रोक लगा दी गई है। 

बेगूसराय : कड़ाके की ठंढ के कारण शिक्षण संस्थान बन्द करने का आदेश

$
0
0
classes-close-in-begusaray-for-cold
अरुण कुमार (बेगूसराय) बिहार के सभी इलाकों में लगभग ठंड का कहर जारी है।लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।बढ़ती हुई ठंड एवं न्यूनतम तापमान को देखते हुए जिला जिलाधिकारी,पटना कुमार रवि ने सात जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक नर्सरी से लेकर 8 वीं वर्ग तक की सभी कक्षाएं को बंद करने का सख़्ति से आदेश परित हुआ है,आपको बता दें कि पटना में लगातार बढ़ती ठंड को लेकर डीएम कुमार रवि ने 9 वीं वर्ग एंव उसके ऊपर की सभी कक्षाएं को 9.30 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस ने किसानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया : मोदी

$
0
0
congress-used-farmers-as-vote-bank-modi
डालटनगंज 05 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एवं उनकी पार्टी की किसानों की ऋण माफी योजना के खिलाफ जमकर हमला बोला और कहा कि उनकी सरकार कृषकों को अन्नदाता मानती है जबकि कांग्रेस उनका केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती रही है।  श्री मोदी ने आज 3682.06 करोड़ रुपये की मंडल डैम समेत छह परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद चियांकी हवाईअड्डा मैदान में सभा काे संबोधित करते हुये कहा कि ऋण माफी के नाम पर कुछ लोग केवल झूठ ही नहीं बोल रहे बल्कि किसानों को गुमराह भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “श्री राहुल गांधी ने उत्तर कोयल परियोजना का नाम तक नहीं सुना होगा। उन्हें तो यह भी नहीं पता होगा कि उत्तर कोयल डैम, नदी या किसी चिड़िया का नाम है। केंद्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के बारे में सोचा तक नहीं।”  प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर कोयल परियोजना का कार्य 47 वर्ष से अधूरा पड़ा है। वर्ष 1972 में इस परियोजना का कार्य शुरू हुआ था लेकिन एक के बाद एक अड़चनों के कारण यह पूर्ण नहीं हो सका। इतना ही नहीं पिछले 25 वर्ष से तो इस परियोजना का काम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा, “आप लोग बतायें कि क्या इस परियोजना को पूर्ण होने में 50 वर्ष का समय लगना चाहिए था। यह पूर्व की कांग्रेस सरकार की किसानों के खिलाफ अनदेखी का अपराध और कर दाताओं के साथ बेईमानी का जीता जागता प्रमाण है।” 

नकारात्मकता स्वस्थ जीवन के लिये घातक : योगी

$
0
0
negativity-is-dangerous-for-a-healthy-life-yogi
प्रयागराज,05 जनवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नकारात्मकता में जीवन नहीं है और वह हमें किसी भी स्थिति मे बड़ा नहीं बना सकती। मुख्यमंत्री शनिवार को कुम्भ मेला क्षेत्र में बैरागी वैष्णव सम्प्रदाय के श्री पंच दिगंबर अनि अखाड़ा, अनी निर्वाणी अखाड़ा और अनी निर्मोही अखाड़े में में ध्वजापूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री योगी ने तीनों अनि अखाड़ों में धर्म ध्वजा फहराया। इसके अलावा वह अन्य सभी अखाडों में गये जहां साधु-संतों ने उनका स्वागत किया। कुम्भ मेला क्षेत्र में साधु-महात्माओं के बीच करीब साढ़े चार घंटे का समय व्यतीत किया। श्री योगी कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मेला क्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नविकों को लाइफ जैकेट वितरण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नकारात्मक विचार व्यक्ति को कभी महान नहीं बना सकते। जीवन का सारतत्व व्यक्ति की रचनात्मक कार्य और सकारात्मक ऊर्जा में है। सकारात्मक ऊर्जा समाज, राष्ट्र और लोक के लिए उपयोगी है। यह हम सब का भाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा हम सब के लिए होनी चाहिए और जो प्रयागराज आएगा वह यहां की ऊर्जा से ओत-प्रोत होगा। श्री योगी ने कहा कि ऐसा कुछ किया जाए जिससे अच्छा संदेश प्रयागराज के बारे में, यहां के नागिरकों के बारे में, कुम्भ में आने वाले संतो के बारे और सब के बारे में एक अच्छा संदेश जाए। हम सब की अपनी-अपनी भूमिका है। हर व्यक्ति अपनी भूमिका के साथ आएगा, बहुत बड़ा संदेश जायेगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला में आने वाले अतिथि के प्रति पवित्र भाव रखते हुए उसे अपनी सेवा दें, बहुत बड़ा संदेश होगा। हम सब मिलकर प्रयागराज के इस कुम्भ मेले को पूरी भव्यता-दिव्यता के साथ एक दिव्य, भव्य और सुरक्षित कुंभ की ओर ले जायेंगे।

सीबीआई ने खनन मामले में आईएएस अधिकारी के घर समेत 12 ठिकानों पर मारा छापा

$
0
0
mining-scam-cbi-raids-at-12-places-including-at-sr-up-ias-officer-s-residence
लखनऊ 05 जनवरी, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीमों ने शनिवार को अवैध खनन मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस)के वरिष्ठ अधिकारी के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित आवास, कानपुर, हमीरपुर समेत 12 ठिकानों पर छापा मारा आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि ने समाजवादी पार्टी (सपा) शासन के दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र में खनन घोटाले के सिलसिले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी0 चंद्रकला तथा एक विधान परिषद सदस्य(एमएलसी) के आवास समेत 12 ठिकानों पर छापा मारा। इस बीच टीम ने वरिष्ठ अधिकारी के आवास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये है। सीबीआई टीम द्वारा लखनऊ, नोएडा, हमीरपुर और कानपुर में छापा मारे जाने की सूचना है।  सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और हमीरपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव दीक्षित के आवासों पर भी छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम ने खनन घोटाले के मामले एफआईआर दर्ज करने की सूचना है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

अवैध खनन मामला : अखिलेश तक पहुंच सकती है जांच की आंच

$
0
0
illigel-mining-may-reach-akhilesh
नयी दिल्ली, 05 जनवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की भूमिका की जांच के शनिवार को संकेत दिये, सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि श्री यादव सीबीआई के रडार पर हैं और उनसे पूछताछ की जा सकती है। समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार में खनन मंत्री रही गायत्री प्रजापति की भूमिका पहले से ही जांच के दायरे में है। वर्ष 2011 के बाद के उत्तर प्रदेश के सभी खनन मंत्रियों से पूछताछ हो सकती है। वर्ष 2012-13 में खनन मंत्रालय तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास ही था।  सीबीआई ने बताया कि खनन घोटाले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बी. चन्द्रकला के अलावा आदिल खान, तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन, सपा के विधान पार्षद रमेश मिश्रा और उनके भाई, खनन क्लर्क राम आश्रय प्रजापति, अंबिका तिवारी (हमीरपुर), संजय दीक्षित, खनन क्लर्क राम अवतार सिंह और उनके रिश्तेदार आरोपी हैं। दरअसल इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर 2016 से खनन घोटाले की जांच चल रही है। आरोप है कि रोक के बावजूद अधिकारियों और मंत्रियों की मिलीभगत से रेत खनन के ठेके दिये गये। उच्च न्यायालय ने सीबीआई को अवैध खनन घोटाले की जांच का निर्देश दिया है। न्यायालय ने सीबीआई को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों- शामली, हमीरपुर, फतेहपुर, देवरिया और सिद्धार्थ नगर में अवैध रेत खनन के आरोपों की जांच का आदेश दिया। अवैध खनन के मामले में सीबीआई की टीमों ने शनिवार को लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई टीम ने लखनऊ स्थित हुसैनगंज में सुश्री चंद्रकला के आवास पर भी छापा मारा। सफायर अपार्टमेंट में सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किये। गौरतलब है कि श्री यादव के नेतृत्व वाली पूर्व की सपा सरकार में सुश्री चंद्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर में बतौर जिलाधिकारी हुई थी। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग खनन के पट्टे कर दिए थे। उस दौरान हालांकि ई-निविदा के जरिये मौरंग के पट्टों को स्वीकृत करने का प्रावधान था। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए ऐसा किया गया। 

माल्या के खिलाफ अदालत का फैसला सरकार की जीत : भाजपा

$
0
0
against-mallya-court-verdicts-government-victory-bjpनयी दिल्ली, 05 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी ने बैंकों के हजारों करोड़ रुपये के देनदार विजय माल्या को मुंबई की एक विशेष अदालत द्वारा आज भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किये जाने को भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की लड़ाई की बड़ी जीत बताया है।  भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई में भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून बनाया था और माल्या इसके तहत पहला आर्थिक अपराधी घोषित हुआ है । उन्होंने कहा कि माल्या बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का घोटाला कर विदेश भाग गया था जिसके खिलाफ कार्रवाई की सरकार हर संभव कोंशिश कर रही है ।  उन्होंने कांग्रेस पर माल्या को पालने पोसने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी के शासन के दौरान उसकी कम्पनी को दिवालिया होने के बावजूद रिण दिया गया और फिर रिण का पुनर्गठन भी किया गया । उन्होंने आरोप लगाया कि माल्या ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री को और अधिक रिण दिलाने के लिए पत्र लिखा था और पूर्व में लिए गये रिण में मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया था ।  प्रवर्तन निदेशालय की अपील पर विशेष अदालत ने माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है ।

माल्या भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित, अब संपत्ति जब्त हो सकेगी

$
0
0
mallya-fugitive-declared-financial-offender-property-can-be-seized-now
मुंबई, 05 जनवरी, बैंकों के हजारों करोड़ रुपए के गबन के आरोपी विजय माल्या को शनिवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब मुंबई की धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएल) की विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा‘आर्थिक अपराधी’घोषित कर दिया।  अदालत के इस फैसले के बाद बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपए के कर्जदार माल्या की अब संपत्तियां जब्त की जा सकेंगी। प्रवर्तन निदेशालय ने विशेष अदालत के समक्ष माल्या को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने की याचिका दायर की थी ।  अदालत के इस निर्णय के बाद माल्या का नाम भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओए) के तहत पहले भगोड़े आर्थिक अपराधी के रुप में दर्ज हो गया । माल्या के खिलाफ अब नये आर्थिक अपराध कानून के तहत कार्रवाई होगी। माल्या मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था । माल्या पर बैंकों के नौ हजार करोड़ रुपए का आरोप है और वह भारत में वाछित है । गौरतलब है कि पिछले साल 10 दिसंबर को लंदन की वेस्टमिनिस्टर अदालत ने माल्या के प्रत्यर्पण पर भारत के पक्ष में फैसला दिया था और उसे भारत भेजने की इजाजत दे दी थी। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images