Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

माइक्रोवेव स्पेक्ट्रम घोटाले में शामिल है मोदी सरकार : कांग्रेस

$
0
0
modi-govt-is-involve-in-the-microwave-spectrum-scam-congress
नयी दिल्ली 14 जनवरी, कांग्रेस ने मोदी सरकार के चार साल आठ महीने के कार्यकाल में कुल 69 हजार 381 करोड़ रुपये के तीन स्पेक्ट्रम घोटाले होने का आरोप लगाते हुये साेमवार को कहा कि तीनों मामलों की पूरी तरह से जाँच कराई जानी चाहिये। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में तीन स्पेक्ट्रम घाेटाले किये गये हैं। नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की एक रिपोर्ट में दूरसंचार स्पेक्ट्रम घोटाले का खुलासा किया गया है। रिपाेर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार ने वर्ष 2015 में माइक्रोवेव स्पेक्ट्रम का अावंटन उच्चतम न्यायालय के निर्देश का उल्लंघन करते हुये ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के अाधार पर निजी कंपनियों को कर दिया। उन्होेंने कहा कि न्यायालय के निर्देशों के अनुसार, स्पेक्ट्रम का आवंटन नीलामी के आधार पर किया जाना चाहिये। इससे सरकारी खजाने को 560 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।  कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने यह कदम कदम जानबूझकर और पूँजीपति मित्रों को फायदा देने के लिये उठाया था। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी का वास्तविक चरित्र सामने आता है। केंद्र सरकार ने न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन तथा जनता का नुकसान किया है। उन्होेंने दो आैर स्पेक्ट्रम घोटालों का उल्लेख करते हुये कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और निर्णयों से जनता को कुल 69 हजार 381 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।  उन्होेंने बताया कि मोदी सरकार ने निजी सेवा प्रदाताओं से 45 हजार करोड़ रुपये नहीं वसूले। यह स्पेक्ट्रम देरी से शुरू करने का जुर्माना है, जो श्री मोदी ने अपने निजी मित्रों से नहीं लिया है। इसी तरह से छह साल के लिए 23 हजार 821 करोड़ रुपये की वसूली टाल दी है। 

सज्जन की याचिका पर सीबीआई को नोटिस, अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद

$
0
0
notice-to-cbi-sajjan-s-petition-six-weeks-after-next-hearing
नयी दिल्ली 14 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को पूर्व सांसद सज्जन कुमार की 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायाधीश अशोक भूषण और न्यायाधीश एस के कौल की पीठ ने सज्जन कुमार की याचिका पर यह नोटिस जारी किया। पीठ ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर भी नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगी । सज्जन कुमार इस समय मंडोली जेल में बंद है। उच्च न्यायालय ने 73 वर्षीय पूर्व सांसद को उत्तर पश्चिम दिल्ली के राज नगर पार्ट एक क्षेत्र में पांच सिखों की हत्या और एक गुरुद्वारा को गिराने के मामले में 17 दिसंबर को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार सज्जन कुमार ने 31 दिसंबर को कड़कड़डूमा अदालत में आत्मसमर्पण किया था । निचली अदालत ने 2010 में उन्हें इस मामले में बरी कर दिया था। इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस के पूर्व निगम पार्षद बलवान खोखर और सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी कैपटन भागमल, गिरधारी लाल और पूर्व विधायक महेंद्र यादव और किशन खोखर को भी सजा सुनाई थी। 

राफेल मामले में संजय सिंह ने दायर की समीक्षा याचिका

$
0
0
rafael-case-sanjay-singh-filed-a-review-petition
नयी दिल्ली 14 जनवरी, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उच्चतम न्यायालय से राफेल लड़ाकू विमान सौदा मामले में अपने फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया है। श्री सिंह ने वकील धीरज कुमार सिंह और मृणाल कुमार के माध्यम से समीक्षा याचिका दायर की है। आप सांसद ने न्यायालय से आग्रह किया है कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार करे। न्यायालय ने गत 14 दिसम्बर को राफेल सौदा मामले में दायर याचिकायें खारिज कर दी थी।  इससे पहले, भाजपा के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और वकील प्रशांत भूषण ने भी पुनर्विचार याचिका दाखिल करके राफेल सौदे की जाँच की माँग खारिज करने वाले फैसले को चुनौती दी है। इन सभी ने कहा है कि न्यायालय के फैसले में कई तथ्यात्मक और कानूनी त्रुटियाँ हैं। फैसला सरकार की ओर से सील बंद लिफाफे में न्यायालय को दी गई सामग्री पर आधारित है जिसमें सरकार ने गलत जानकारी दी है।  इस मामले में श्री सिंह, वकील एमएल शर्मा, विनीत ढांडा और भाजपा के पूर्व नेताओं अरुण शौरी, यशवंत सिन्हा और कार्यकर्ता-वकील प्रशांत भूषण द्वारा अलग-अलग दलीलें दायर की गई हैं। 

सामान्य वर्ग के लिए दस फीसदी आरक्षण सोमवार से प्रभावी

$
0
0
ten-percent-reservation-for-general-category-effective-from-monday
नयी दिल्ली, 14 जनवरी, केंद्र सरकार की नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण आज से लागू हो गया।  सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को संविधान के 103वें संशोधन के जरिये 10 प्रतिशत तक आरक्षण देने की व्यवस्था की गयी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 12 जनवरी को इस पर हस्ताक्षर करने के साथ ही यह कानून बन गया था। केंद्र सरकार ने उसकी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में इसे लागू करने के लिए सोमवार को एक अधिसूचना जारी की जो आज से ही प्रभावी भी हो गयी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अधिसूचना में लिखा है, “संविधान के 103वें संशोधन कानून, 2019 की धारा-एक की उपधारा (दो) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के तहत केंद्र सरकार इस कानून के प्रभावी होने के लिए 14 जनवरी 2019 का दिन निर्धारित करती है।”

प्रयागराज कुम्भ स्थली दिगम्बर अखाड़े में लगी आग से मची अफरा-तफरी।

$
0
0
fire-in-prayagraj-kumbh
अभी-अभी प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कुंभ नगरी प्रयागराज में जहां कुंभ नगरी में बने दिगंबर अखाड़े में आग लगने लग गई है। बताया जा रहा है कि आग गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गई है।गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई है। घटना के बाद अखाड़े और उसके आसपास अफरा-तफरी मच गई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। अभीतक मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

बेगूसराय : रोहित कुमार और रवि कुमार ने स्वर्ण पदक पर जमाया कब्जा

$
0
0
begusaray-boys-won-gold-in-karate
अरुण कुमार (बेगूसराय) पटना के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय का दबदबा जिला कराटे संघ बेगूसराय के महासचिव गोविंद कुमार ने बतलाया कि बेगूसराय ने 2 स्वर्ण,5 रजत समेत 3 कांस्य पदक पर निशाना साधा इस प्रतियोगिता में कैडेट बालक वर्ग में रोहित कुमार अंडर 52 किलो भार में स्वर्ण पदक,साहिल कुमार अंडर 50 किलो भार में रजत एवं आलोक राज 52 किलो भार में कांस्य पदक पर कब्जा किया।जूनिर बालक वर्ग में रवि कुमार अंडर 55 किलो भार में स्वर्ण पदक एवं संतोष कुमार 55 किलो भार में रजत पदक,सुबजूनिर बालिका वर्ग में शिवप्रिया अंडर 50 किलो भार में रजत पदक,सौम्या कुमारी अंडर 30 किलो भार में रजत पदक पर कब्जा की ,सुबजूनिर बालक वर्ग में आदित्या कुमार 30 किलो भार में रजत पदक,ऋषि कुमार 40 किलो भार में कांस्य पदक एवं राजन कुमार 25 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया।वहीं सीनियर बालिका वर्ग में कविता कुमारी अंडर 55 किलो भार में बेहतर प्रदर्शन कर बेगूसराय जिला का नाम पूरे भारत में दर्ज कर नाम रौशन किया इस मौके पर जिला कराटे संघ ,बेगूसराय के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा,संरक्षक रविन्द्र कुमार मनोहर,बैडमिंटन संघ के राजीव कुमार सिंहा ,अफजल अली आदि ने खिलाड़ियों को फुल माला से सम्मानित कर स्वागत किया।

फिल्म 83 में रणवीर के साथ काम नहीं करेंगी दीपिका!

$
0
0
deepika-will-not-work-with-ranveer-in-film-83
मुंबई 14 जनवरी, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म 83 में काम नहीं करेंगी। रणवीर सिंह इस समय कपिल देव की बायॉपिक फिल्म 83 में काम कर रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के बारे में चर्चा थी कि इसमें दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जा सकता है लेकिन अब चर्चा हो रही है कि दीपिका ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है। यह फिल्म वर्ष 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में मिली जीत पर आधारित है। यह फिल्म कपिल देव की बायॉपिक है। कहा जा रहा था कि इसमें दीपिका को कपिल देव की पत्नी का भूमिका ऑफर किया गया था। हालांकि फिल्म में यह भूमिका रणवीर सिंह की भूमिका के मुकाबले काफी छोटी थी।  बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका के किए जाने के लिए कुछ खास नहीं था और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया। इस फिल्म के लिए कपिल देव, रणवीर सिंह को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। अभी दीपिका को मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘छपाक’ में कास्ट किया गया है। वह पिछली बार रणवीर सिंह के साथ ‘पद्मावत’ में दिखाई दी थीं और पिछले साल नवंबर में इस जोड़ी ने इटली में शादी कर ली।

राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

$
0
0
rao-s-appointment-as-cbi-interim-director-challenges-in-supreme-court
नयी दिल्ली, 14 जनवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाये जाने के फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गयी है, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) कॉमन कॉज ने शीर्ष अदालत में जनहित याचिका दायर करके श्री राव की नियुक्ति को चुनौती दी है। कॉमन कॉज ने जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के माध्यम से यह याचिका दायर की है।  गौरतलब है कि उच्चाधिकार चयन समिति ने 2:1 के बहुमत के फैसले के आधार पर श्री आलोक वर्मा को जांच एजेंसी के निदेशक पद से हटाने का निर्णय लिया था और उसके बाद नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति ने श्री राव को अंतरिम निदेशक पद का प्रभार सौंपने का फैसला लिया था। 

मध्य प्रदेश : दुर्घटना में बाल-बाल बचीं कावरे

$
0
0
kawre-narrow-escape-four-died-enclude-three-policemen
बालाघाट, 14 जनवरी, मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के गोंदिया सड़क मार्ग पर सालेटेका गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे बाल-बाल बच गयीं, लेकिन उनके पीछे चल रहे एक अन्य वाहन सवार तीन पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि सुश्री कावरे जिला मुख्यालय से अपने घर किरनापुर लौट रही थीं, तभी सालेटेका गांव के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकराते-टकराते बच गयी, जिससे सुश्री कांवरे बाल-बाल बच गयीं, लेकिन उनके वाहन के पीछे चल रहा, पुलिस का एक अन्य वाहन ट्रक से टकरा गया, जिससे उसमें सवार तीन पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना में उप निरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी (30), प्रधान आरक्षक हामिद शेख (50) की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि आरक्षक राहुल कोलारे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं इस घटना में एक निजी वाहन चालक सचिन सहारे की भी मौत हुई है। दुर्घटना में एक आरक्षक अमित कौरव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, वहां से उसे नागपुर भेज दिया गया है। सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद शव को शहीद स्मारक ले जाया गया। वहा मृतकों को विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे, पुलिस महानिरीक्षक के.पी. व्यंकटेश्वर, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों में श्रद्धांजलि दी। वहीं पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने भी मृतक जवानों और चालक की मौत पर दुःख जाहिर करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष के कुशलक्षेम की कामना की है। पुलिस विभाग की ओर से मृतक पुलिस कर्मचारियों को एक-एक लाख रूपये और निजी वाहन चालक के परिजनों को 50 हजार रूपये तत्कालिक सहायता राशि प्रदान की गयी है। निजी वाहन चालक के परिजन को जिला प्रशासन की ओर से भी 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है।

कर्नाटक सरकार गिराने के प्रयासों को नाकाम करने के लिए कांग्रेस मंत्रियों ने की बैठक

$
0
0
bjp-attempt-to-bring-down-coalition-govt-cong-ministers-take-stock-of-the-situation
बेंगलुरु, 14 जनवरी, कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्तारूढ़ दलों के विधायकों को लालच देकर जनता दल (सेकुलर)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को गिराने के कथित प्रयासों से चिंतित कांग्रेस के मंत्रियों ने ऐसी किसी कोशिश को नाकाम करने के वास्ते चर्चा और रणनीति बनाने के लिए यहां सोमवार को बैठक की।  उप-मुख्यमंत्री जी. परमेश्वर द्वारा बुलाई गयी बैठक में वर्ष 2019-20 का बजट पेश करने को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में वरिष्ठ मंत्री, समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारामैया शामिल हुये।  सूत्रों के अनुसार मंत्रियों ने सात माह पुरानी गठबंधन सरकार गिराने के लिए राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर भाजपा नेताओं के उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा लालच देकर विधायकों को तोड़ने की कोशिश के मद्देनजर उन्हें इससे बचाने पर भी विचार-विमर्श किया।  एक मंत्री ने नाम न प्रकाशित किये जाने की शर्त पर कहा, “ संबंधित जिला मंत्रियों को इस संबंध में जिम्मेदारी देने का निर्णय किया गया है। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित जिलों में कांग्रेस विधायकों को भाजपा नेताओं की सरकार को गिराने की कोशिश को लेकर दिये जाने जाने वाले किसी भी लालच से बचाया जाए।”  इस बीच, बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुये डॉ परमेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री फरवरी में राज्य के बजट को प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं। बजट में कांग्रेस के कार्यक्रमों और दृष्टिकोण को शामिल करने के लिए यह बैठक बुलाई गयी थी।  उन्होंने कहा, “ कांग्रेस और जनता दल (सेकुलर) 2018 के विधानसभा चुनावों में अपने अलग-अलग चुनाव घोषणापत्र के साथ सामने आये थे। इसलिए दोनों दलों द्वारा किये गये वादों को पूरा करने के लिए समेकित बजट पेश करने की जरूरत है।”  उन्होंने पार्टी के कुछ विधायकों में असंतोष को लेकर कहा, “कुछ छोटे-मोटे मतभेद हो सकते हैं, अगर ऐसा कुछ है तो इसे विचार-विमर्श के बाद सुलझा लिया जायेगा”  उन्होंने चिनचाेली के विधायक उमेशा जाधव और अन्य के विधायक के पद से इस्तीफा देने और भाजपा में जाने की मीडिया की खबरों का खंडन किया।

मोदी-शाह देश के लिए बड़ा खतरा : केजरीवाल

$
0
0
modi-shah-danger-for-nation-kejriwal
नई दिल्ली, 14 जनवरी, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को देश के लिए बड़ा खतरा बताते हुए सोमवार को कहा कि अगर भाजपा 2019 में फिर सत्ता में आएगी तो वह चुनावों से छुटकारा पाने के लिए संविधान में परिवर्तन करेगी। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि एकजुट होना और देश को बचाना वक्त की मांग है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यों को घर-घर जाकर भाजपा की योजना का पर्दाफाश करना चाहिए। आप नेता गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली में कांग्रेस की कोई मौजूदगी नहीं है। सिर्फ आप आने वाले चुनावों में भाजपा को शिकस्त देने में समर्थ है।"केजरीवाल ने भाजपा के शासन की तुलना हिटलर के शासन से की। उन्होंने कहा, "मोदी-शाह की जोड़ी देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। शाह ने हाल ही में एक रैली में एलान किया कि अगर भाजपा 2019 में जीतेगी तो वे अगले 50 साल तक सत्ता में बने रहेंगे। यह भाजपा की योजना का हिस्सा है।"उन्होंने कहा, "जर्मनी में जैसा हिटलर ने किया, भाजपा भी वैसे ही संविधान में संशोधन करने की योजना बना रही है, जिससे आखिरकार चुनाव की परंपरा एक साथ समाप्त हो जाएगी। अगर मोदी फिर सत्ता में आएंगे तो वह लोकतंत्र और चुनाव को एकसाथ समाप्त कर देंगे।"

कन्हैया कुमार, अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

$
0
0
chargesheet-against-kanhaiya-kumar-file
नई दिल्ली, 14 जनवरी, दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेताओं कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य और सात कश्मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह के एक मामले में सोमवार को आरोप-पत्र दाखिल किया। कन्हैया, उमर और अनिर्बान को तीन साल पहले फरवरी 2016 में 'राष्ट्र विरोधी'नारे लगाने के लिए गिरफ्तार किया गया था। महानगर दंडाधिकारी सुमित आनंद के समक्ष आरोप-पत्र दायर किया गया, जिन्होंने मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को तय की है। पुलिस ने आरोप-पत्र में जानबूझ कर चोट पहुंचाना, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज का उपयोग करना, गैरकानूनी रूप से इकट्ठे होना, दंगा और आपराधिक षड्यंत्र रचने से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं। दोनों नेताओं -कन्हैया कुमार और खालिद- ने लोकसभा चुनाव से पहले आरोप-पत्र दाखिल करने पर सवाल करते हुए कहा कि पुलिस कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा ध्यान भटकाने के लिए रची गई साजिश है।

यह मामला संसद भवन हमले के मुख्य साजिशकर्ता अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के विरुद्ध जेएनयू परिसर में फरवरी 2016 को आयोजित कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए जाने से जुड़ा है। आरोप-पत्र में कन्हैया कुमार के अलावा जेएनयूएसयू की पूर्व उपाध्यक्ष शहला राशिद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा की बेटी अपराजिता के नाम भी शामिल हैं, लेकिन वे आरोपी के रूप में नहीं हैं। राशिद और अपराजिता समेत 36 अन्य लोगों पर भी विवादित कार्यक्रम में शामिल होने के आरोप हैं, लेकिन पुलिस को उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। कुमार, खालिद और भट्टाचार्य के साथ-साथ जम्मू एवं कश्मीर के सात छात्र -आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रइया रसूल, बशीर भट और बशरत पर भी देशद्रोह, गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होने और आपराधिक षड्यंत्र रचने के आरोप हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सबूत होने का दावा किया है। पुलिस ने गवाह के तौर पर जेएनयू कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों समेत लगभग 90 लोगों की सूची बनाई है। आरोप-पत्र में सीसीटीवी और मोबाइल फूटेज को भी शामिल किया गया है।

कन्हैया कुमार ने कहा कि अपनी सभी असफलताओं से सबका ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार ने यह साजिश रची है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मुझे अदालत से कोई समन या सूचना नहीं मिली है। लेकिन, अगर यह सच है तो हम पुलिस और मोदी का आभार प्रकट करते हैं कि आखिरकार तीन साल बाद, जब उनका और उनकी सरकार के जाने का समय आ गया है, तब आरोप-पत्र दाखिल कर दिया गया। लेकिन, इसमें उल्लेखनीय आरोप-पत्र दाखिल करने का समय है..लोकसभा चुनाव से ठीक पहले।"उन्होंने कहा, "यह सबूत है कि इसके पीछे राजनीतिक उद्देश्य है। उद्देश्य यह है कि हर मोर्चे पर असफल मोदी सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है, इसलिए वह ध्यान बांटने के लिए अपने सारे पत्ते खेल रही है।"घटना के तीन साल बाद आरोप-पत्र दाखिल करने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि 'मोदी सरकार अपने सभी वादों की तरह इस मामले में भी गंभीर नहीं थी और अब इस मुद्दे का राजनीतिक उपयोग कर रही है। शहला राशिद ने भी मोदी सरकार पर इस मामले का राजनीतिक उपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने 'बेचैनमोदी'हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "मोदी सरकार ने इस कृत्रिम विवाद का उपयोग किश्तों में किया है। अगली किश्त 2019 के आम चुनाव के नामांकन के दिन होगी।"

बिहार में आंध्र, बंगाल से आने वाली मछली पर रोक

$
0
0
andhra-bengal-fish-ban-in-bihar
पटना, 14 जनवरी, बिहार में आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल की मछलियों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अगले 15 दिनों तक मछली की बिक्री पर रोक लगाई है। फिलहाल, यह रोक पटना में रहेगी। बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पिछले दिनों आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से बिक्री के लिए आईं मछलियों के नमूनों की जांच की गई थी। जांच में ये मछलियां खाने योग्य नहीं पाई गई थीं। ऐसी स्थिति में यह रोक लगाई गई है।"उन्होंने बताया, "पटना के 10 अलग-अलग स्थानों से मछली के नमूने लेकर कोलकाता की एक लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। इस जांच में 10 में से सात मामलों में फर्मेलिन और अन्य हानिकारक तत्व पाए गए थे।"उन्होंने कहा कि फिलहाल यह रोक केवल पटना में 15 दिनों के लिए लगाई गई है, और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग आगे का निर्णय लेगा। उन्होंने कहा, "इन दो राज्यों से आने वाली मछलियों के भंडारण और परिवहन पर भी रोक लगाई गई है। अगर आज से पटना नगर निगम क्षेत्र में कोई मछली बेचते पकड़ा जाता है तो उसे सात साल की सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है।"उन्होंने कहा, "इसके लिए पटना जिलाधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।"सूत्रों के अनुसार, फार्मेलिन का शरीर में पहुंचना बहुत हानिकारक है। इसके असर से पाचन क्रिया में गड़बड़ी आ जाती है और पेट दर्द से लेकर डायरिया की समस्या पैदा होती है। इससे किडनी और लीवर की गंभीर बीमारियों समेत कैंसर का भी खतरा होता है। मछली को सड़ने से बचाने के लिए भी फार्मेलिन का इस्तेमाल होता है। मछलियों को ताजा रखने के लिए व्यवसायी रासायनिक पदार्थ फार्मेलिन का लेप लगा देते हैं।

बिहार के बेतिया में 10 साल की बच्ची से कार में सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार

$
0
0
minor-gangrape-in-bihar
बेतिया, 14 जनवरी, बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्स्लि थाना क्षेत्र में रविवार की शाम 10 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता नरकटियागंज की रहने वाली है। वह अपनी बड़ी बहन के पास आई थी। रविवार की शाम बड़ी बहन इलाज कराने के लिए उसे स्टेशन चौक के समीप एक चिकित्सक के क्लीनिक ले गई। वहां से निकलने के बाद दोनों बहनें एक दुकान के पास खड़ी थी। उस समय एक कार में सवार दो मनचले आए। उनमें से एक पहले बड़ी बहन को साथ चलने के लिए कहा। जब उसने इनकार किया, तब मनचले ने छोटी बहन को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर ले गए। पीड़िता का कहना है कि मैनाटाड़ रोड पर सुनसान जगह पर कार खड़ी कर दोनों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और चार घंटे के बाद उसे सुनसान सड़क पर उतारकर फरार हो गए। मुफस्सिल थाना के प्रभारी श्रीराम सिंह ने सोमवार को बताया, "आरोपी युवक की पीड़िता की बड़ी बहन से पहले से जान-पहचान थी। दोनों आरोपी सद्दाम हुसैन व फरमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को इलाज के लिए एमजेके कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है।"उन्होंने कहा कि पुलिस ने वह कार भी बरामद कर ली है, जिसमें घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लालू ने चुनाव के समय भ्रम और अफवाहों से बचने की अपील की

$
0
0
lalu-appeal-about-rumors
पटना, 14 जनवरी, चर्चित चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने लोगों से भ्रम और अफवाहों से बचने की अपील की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू ने अपने ट्विटर हैंडल से रविवार शाम एक ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए कहा है कि ऐसे लोग विभिन्न प्रकार के भय अथवा भ्रम फैलाकर उनके बच्चों तथा युवाओं को प्राणों की आहुति देने के लिए शब्दाडंबरों के जरिए उकसाएंगे। लालू ने लिखा है, "देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखाकर अथवा भ्रम व अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाडंबरों के द्वारा उकसाएंगे।"उन्होंने आगे कहा, "आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर-मार कर जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कॉलेजों में अपना भविष्य गढ़ रहे होंगे।"उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद लालू इन दिनों झारखंड की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल, तबियत खराब रहने के कारण वे रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में इलाजरत हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

$
0
0
17 जनवरी  2019 को केबीनेट मंत्री, झाबुआ-अलिराजपुर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल, का जिले में प्रथम प्रवास व कांग्रेस कार्यकताओं का विशाल सम्मेलन 

झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा  हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में काग्रेस पार्टी की विजय एवं  प्रदेश के कांग्रेस पार्टी की सरकार अने पर तथा प्रदेश के केबीनेट मंत्री एवं झाबुआ-अलिराजपुर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह (हनी) बघेल, के मंत्री  एवं प्रभारी मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बार झाबुआ नगर आगमन एवं नव निर्वाचित विधायक के नगर प्रवेश पर  विशाल रैली एवं कार्यकताओं का मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं । जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने  जानकारी  देते हुए बताया कि दिनांक  17 जनवरी गुरूवार  को जिले के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकताओं  झाबुआ के बस स्टेण्ड पर  प्रातः 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक जिले के कांग्रेसी कार्यकता आने लगेगें । बस स्टेण्ड पर कार्यकताओं का एकत्रितकरण होने के बाद ढोल मांडल, बैण्ड व खुले वाहन आदि के माध्यम से  शहर में स्वगत रेली निकाली जावेगी, जो बस स्टेण्ड से थान्दला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाडा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग, राधाकृष्ण मार्ग, फुब्बारा चैक, होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पहुॅचेगी । विशाल सम्मेलन में क्षैत्रिय सांसद कातिलाल भुरिया, विधायकगण  वालसिंह मेडा, वीरसिंह भुरिया, सुश्री कलावति भूरिया, मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन , युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, विशेष रूप से उपस्थित होकर सभा को संबोधित करेंगे । जिला कांग्रेस ने जिले के सम्स्त वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. विभिन्न मोर्चा के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधिगण, सेक्टर प्रभारी, बुथ प्रभारी, सरपंच, पंच तडवी एवं कांग्रेस कार्यकताओं से इस सम्मेलन में उपस्थित हाकर सम्मेलन को सफल बनावें ।

शैक्षणीक सत्र में महाविद्यालय विधि विषय को पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग लेकर श्री जीतु पटवारी, केबीनेट मंत्री, खेल एवं युवक कल्याण, उच्च षिक्षा मंत्री से झाबुआ जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया,

 झाबुआ । प्रदेश के आदिवासी बाहूल्य झाबुआ के अमर शहीद चन्द्रशेखर शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में विधि संकाय की कक्षाओं का संचालन पूर्व में किया जाता था, किन्तु शासन द्वारा विगत कई वर्षो से विधि संकाय को महाविद्यालय में बंद कर दिया हैं, जिससे क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं को विधि संकाय की पडाई से वंचित रहना पड रहा हैं, व कई छात्र-छात्राओं को विधि की पडाई हेतु झाबुआ से अन्य शहरों में जाना पड रहा हैं । छात्र-छात्राओं की कई वर्ष पुरानी इस मांग को लेकर युवा नेता व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, द्वारा लिखित मांग पत्र लेकर इस श्री जीतु पटवारी, केबीनेट मंत्री, खेल एवं युवक कल्याण, उच्च षिक्षा मंत्री से उनके निवास स्थान भोपाल में मिले व विधि विषय को महाविद्यालय के शैक्षणीक सत्र में विधि विषय को पुनः प्रारंभ किये जाने की मांग रखी, व झाबुआ जिले में विधि विषय की कक्षाऐं लगाने हेतु प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल को भी निर्देशित करवाया गया ।

नए साल का आगाज खाटू वाले के साथ .... आज, श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर
भव्य निषान यात्रा निकाली जाएगी
jhabua news
झाबुआ। शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा पर नए साल का आगाज खाटूवाले के साथ .... का आयोजन 15 जनवरी, सोमवार को होगा। यह आयोजन हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ द्वारा किया जाएगा। जिसमें 15 जनवरी को प्रातः 9 बजे राजवाड़ा से भव्य निषान यात्रा निकलेगी तो वहीं संध्या में श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का भव्य आयोजन होगा। श्री श्याम महाकीर्तन में निस्वार्थ श्यामप्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इदंौर द्वारा खाटू श्यामजी के समधुर भजनों से समां बांधा जाएगा।
संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि 15 जनवरी, मंगलवार को सुबह 9 बजे से राजवाड़ा से विषेष आकर्षण में निषान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कीर्तन स्थल पर समाप्त होगी। बाद शाम 7 बजे से राजवाड़ा के मंच पर श्री श्याम महाकीर्तन एवं ज्योत दर्षन का आयोजन होगा, जो देर रात तक चलेगा। इसमें भगवान का आलौकिक श्रृंगार करने के साथ भव्य दरबार सजाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। खाटू श्याम बाबा को छप्पन भोग लाया जाएगा। इत्र एवं केसर से पुष्प वर्षा की जाएगी। उक्त आयोजन में विषेष रूप से निस्वार्थ श्याम प्रेमी बंटी सोनी मक्सी एवं लक्ष्मीनारायण कुमावत इंदौर षिरकत करेंगे। जिनके द्वारा खाटु श्याम बाबाजी के समधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

आयोजन की संपूर्ण तैयारियंा पूर्ण
आयोजन की संपूर्ण तैयारियां आयोजक समिति द्वारा पूर्ण कर ली गई है। आयोजन के शहर के मुख्य बाजारों में होर्डिंग्स-बेनर लगे होने के साथ ही कार्यक्रम की आमंत्रण पत्रिकाओं का भी शहर में आयोजक समिति के युवाओं द्वारा वितरण किया जा चुका है। उक्त आयोजन को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा सद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं को करवाया आहार, गौषाला की व्यवस्थाएं देखी

jhabua news
झाबुआ। मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य करने का विषेष महत्व होता है। इस उपलक्ष में आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा भी 14 जनवरी सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माताओं को आहार करवाया गया। बाद गौषाला की व्यवस्थाएं भी देखी। आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, लीना नागर, पाविनी व्यास के साथ रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का एवं श्रीमती शारदा सिक्का, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि सद्गुरू गौषाला पहुंचे और यहां गौ-माता को आहार करवाया।

गौ-माता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य
इस अवसर पर ट्रस्ट के मेेनेजिंग ट्रस्टी श्री भंडारी एवं संस्थापक अध्यक्ष श्री नागर ने बताया कि हमारे देष में गौ-माता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया है और गौ-माता की सेवा करना एवं उन्हें आहार करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। संस्थापक सचिव श्री राठौर एवं आजीवन अध्यक्ष श्रीमती व्यास ने कहा कि हम स्वयं गौ-रक्षा का संकल्प लेने के साथ ओरो को भी गौ-रक्षा, गौ-संवर्धन के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर गौ-माता के जयकारे भी लगाए गए।

गौषाला की व्यवस्थाएं देखी
इस अवसर पर सद्गुरू गौषाला के व्यवस्थापकों में कमलेष सोलंकी, राजेष राठौर, संदीप भावसार, रामूभाई कतिजा, टीडूभाई भगत आदि उपस्थित थे। जिनसे  आसरा ट्रस्ट एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने चर्चा कर गौ-षाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। अंत में इस पुण्य कार्य के लिए दोनो संस्थाओं के प्रति आभार गौषााला के सेवक रणजीतसिंह चैहान ने माना।

महेन्द्रसिंह मेहसन ने सिविल जज 2018 की परीक्षा की उत्र्तीण, 5वीं रेंक प्राप्त की

jhabua news
झाबुआ। वर्तमान में उप पंजीयक कार्यालय थांदला में सब रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ महेन्द्रसिंह मेहसन को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उनका सिविल जज 2018 की परीक्षा में चयन हो गया है। उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग में 5वीं रंेक प्राप्त की है। श्री मेहसन ग्राम रूपगढ़ तहसील पेटलावद के निवासी है। उन्होंने 3 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद यह परीक्षा पास की है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय ईष्वर के आर्षीवाद के साथ गुरूजनों एवं अपने पिता नेमालाल मेहसन तथा माता के मार्गदर्षन को देते है।

ऋण माफी योजना मे समयावधि के अनुसार प्राथमिकता से कार्य करें सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का निराकरण तत्काल करे-कलेक्टर
पेयजल के लिये व्यवस्थित कार्ययोजना बना ले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मे सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री एम एल मालवीय, एसडीएम थांदला श्री अनिल भाना, एसडीएम मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी, एसी ट्रायबल श्री प्रशांत आर्य सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, समयावधि पत्रो, किसान ऋण माफी योजना, स्वरोजगार योजना मे ऋण स्वीकृति, मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान की तैयारी, गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी, ग्रीष्म काल मे पेयजल योजना, बजट का शत प्रतिशत उपयोग इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे निर्देश दिये गये कि ग्रीष्मकाल मे पेयजल की समस्या ना हो इसके लिये ई.ई. पीएचई एवं नगरीय निकायो के सीएमओ पूरी कार्ययोजना बना ले। जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण त्वरित गति से करे। सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई के प्रकरणो का आॅनलाईन जवाब फीड करवाये। सीएमएचओ मीजल्स रूबेला अभियान की समस्त तैयारी पूर्ण कर 15 जनवरी से कार्यवाही प्रारंभ करवाये। मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान मे सभी अधिकारियो को समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। ऐसे स्थान जहां पर पौधारोपण हो सकता है, एवं उनकी सिंचाई के लिये पर्याप्त व्यवस्था हो वहां पर पौधारोपण करवाये। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र मे अस्पतालो का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओ का सुचारू संचालन सुनिश्चित करे।

ऐसे प्रकरण जिनमे मेडीकल रिपोर्ट की वजह से विलंब हो रहा है,
उनमे व्यक्ति भेजकर रिपोर्ट मंगवा ले-कलेक्टरअनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के लिये सतर्कता मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ । अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के लिये गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे विधायक झाबंुआ श्री जीएस डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीओपी श्री एश्वर्य शास्त्री, एसी ट्रायबल श्री प्रशांत आर्य, सीएमएचओ डाॅ चैहान सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक मे समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देश दिये कि जो प्रकरण मेडीकल रिपोर्ट की वजह से लंबित है, उनमे व्यक्ति/स्मरण पत्र भेजकर रिपोर्ट मंगवाकर समय सीमा मे निराकरण कर राहत देना सुनिश्चित करे। ऐसे प्रकरण जिनमे जाति प्रमाण पत्र की वजह से विलंब होता है, उनमे एसडीएम से संपर्क कर कार्यवाही तीव्र गति से करे।

मीजल्स रूबेला के संबंध मे मीडिया कार्यशाला संपन्न
        
झाबुआ । मीजल्स रूबेला अभियान अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष के बच्चो को टीकाकृत किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यशाला मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने मीडिया प्रतिनिधियो को मीजल्स रूबेला टीकारण अभियान संबंधी जानकारी दी। कार्यशाला मे मीडिया प्रतिनिधियो को बताया गया कि सुक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कुलो मे अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वीं तक के बच्चों को दाहिनीं बाजु मे चमडी़ के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलो मे लगाया जायेगा। कार्यशाला मे विधायक झाबुआ श्री जीएस डामोर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सीएमचओ डाॅ चैहान, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

पेटलावद के बोलासा मे आयोजित किया गया आनंद उत्सव

jhabua news
झाबुआ । जिले में 14 से 24 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतों में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान निर्धारित कलस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल, नृत्य संगीत, नाटक का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी,खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकसी, कुश्ती, नीबू दौड, फुटबाल, चम्मच रेस, बोरारेस, कुर्सी दौड, स्काउट के गेम्स, सतोलिया, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे। जिले के पेटलावद ब्लाक के ग्राम बोलासा मे आज आनंद उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमे ग्रामीणजनो ने बढ चढ कर सहभागिता की।

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत जनजागरूकता रैली निकाली गई
       
jhabua news
झाबुआ । संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ झाबुआ जिले में मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान दिनांक 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। अभियान के दौरान 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के समस्त बच्चों को एमआर का एक टीका दाहिने बाजू की चमड़ी में दर्द रहित लगाया जाएगा, जिससे 2 बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होगा। मिजल रूबेला अभियान अंतर्गत रैली का आयोजन आज राजवाडा चैक से किया गया। रैली को डॉ डी एस चैहान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ राहुल  गणावा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस जनजागरूकता रैली का आयोजन झाबुआ शहर के सभी मुख्य स्थानो से किया गया।

झाबुआ जिले में 9 माह से लेकर 15 वर्ष के कुल 401616 बच्चों को टीका लगाया जाएगा
जिले के कुल 2836 स्कूलों में यह अभियान चलाया जाएगा एवं 2706 आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह अभियान दूसरे चरण में चलाया जाएगा। इस अभियान हेतु कूल 290 टीकाकरण दल एवं 80 सुपरवाइजर दल बनाये गये है। यह अभियान प्रत्येक विकास खंडों में प्रथम चरण में स्कूलों एवं दूसरे चरण में समुदाय स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्र पर चलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आवेदन प्रपत्र तीन रंगो मे तैयार किये जायेंगे

झाबुआ । मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिलेवार, बैंक शाखावार ग्राम पंचायतवार हरी/सफेद/गुलाबी सूचियो मे प्राप्त आवेदन-पत्रो की जानकारी का प्रदर्शन तीन प्रपत्रो मे तैयार किया जाएगा, जिसके अनुसार मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे जिलेवार प्रेषित हरी/सफेद सूची की जानकारी, मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे शाखावार एवं ग्राम पंचायतवार हरी/सफेद सूची प्रदर्शन की जानकारी एवं मुख्यमंत्री किसान ऋण माफी के संबंध मे प्राप्त आवेदन पत्रो की जानकारी रहेगी। उपरोक्त प्रपत्रो मे पोर्टल 15 जनवरी से प्रतिदिन सीधे जानकारी आवश्यक रूप से दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी। निर्देशानुसार कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।

ग्राम पंचायतो मे हरी/सफेद सूची का प्रदर्शन किया जावेगा
मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको द्वारा प्रदत्त जानकारी अंग्रेजी भाषा मे है, जिसका हिंदी मे अनुवाद किसी भी एप/प्रोग्राम के उपयोग से पोर्टल पर किये जाने मे त्रुटियां परिलक्षित हो रही है। चुंकि ग्राम पंचायतो मे प्रदर्शित सूचियांे मे नाम हिंदी मे प्रदर्शित करना आवश्यक है। इसलिये ग्रामवार हरी/सफेद सूचियो को पोर्टल से डाउनलोड करने के उपरांत सूची के अंग्रेजी मे लिखे नाम के काॅलम मे आगे कृषको के नाम हिंदी मे हाथ से लिखने उपरांत सूची प्रदर्शित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्थिति मे हरी/सफेद सूची के नाम अंग्रेजी मे ग्राम पंचायतो मे प्रदर्शन नही किया जावेगा। ग्रामवार सूची मे अंग्रेजी मे प्रदर्शित नाम के बाद एक काॅलम हिंदी मे नाम दर्ज करने के लिये रिक्त छोडा गया है। उक्त रिक्त स्थान मे हिंदी मे हाथो से नाम लिखने का कार्य नोडल अधिकारी के द्वारा आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जावेगा। ग्राम पंचायतो मे सूचियां 15 जनवरी के बाद किंतु 26 जनवरी के पहले प्रदर्शित की जायेगी।

25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम

झाबुआ । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को सभी शासकीय विभागों/कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातः 11 बजे शपथ दिलाई जायेगी। यह शपथ सभी जिलों के शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में दिलवाई जायेगी। इसका उद्देश्य सभी लोकतांत्रित परम्पराओं को अक्षुण्ण बनायें रखने और मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित करना है।

निजी महाविद्यालयों/पाठयक्रमों की निरंतरता के लिये 20 जनवरी तक करें आवेदन
      
झाबुआ । नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय, पाठयक्रम अथवा विषय प्रारंभ करने और पूर्व संचालित पाठयक्रमों की निरंतरता के संबंध में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। संस्थाएँ एमपी ऑनलाईन पोर्टल ीजजचरूध्ध्ीमकण्उचवदसपदमण्हवअण्पद 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद शुल्क भुगतान रसीद तथा मार्गदर्शिका में उल्लेखित चेकलिस्ट के अनुसार सभी दस्तावेज जिले के शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 21 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करें।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन भर सकते है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। 

भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी को

झाबुआ । लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालयों पर किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव भारत पर्व मेे मध्य प्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रुचि के गायन, कवि सम्मेलन, वादन और नृतन इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारत पर्व के लिए कलाकारों एवं दलो का चयन समग्र मानदेय निर्धारण कर जिला मुख्यालयों पर भेजने की व्यवस्था मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के अंतर्गत स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल द्वारा की जाएगी। भारत पर्व के आयोजन से संबंधित संपूर्ण व्यवस्था जिला कलेक्टर द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर जिला संपर्क विभाग स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय से भेजी गई प्रदर्शनी का आयोजन करेगा।

हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा आवेदनों में त्रुटि सुधार 15 जनवरी तक

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2018-19 के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने की अंतिम तिथि के पश्चात् भी कतिपय संस्थाओं एवं छात्रों द्वारा त्रुटि सुधार हेतु आवेदन किए जा रहे हैं। संशोधन प्रकरणों की संख्या न्यूनतम हो इसे दृष्टिगत रखते हुए मण्डल द्वारा निर्णय लिया गया है कि कियोस्क पर जहां से परीक्षा आवेदन पत्र भरे गए हैं उसी कियोस्क से त्रुटियों के सुधार की अनुमति 15 जनवरी तक शर्तों के अधीन प्रदान की जाती है। त्रुटि सुधार उपरांत संस्था प्राचार्य कियोस्क से नॉमिनल रोल प्राप्त कर इस आशय का प्रमाणीकरण करेंगे कि कोई त्रुटि तो शेष नहीं है। तत्पश्चात् नॉमिनल रोल की एक प्रति समन्वयक संस्था में 18 जनवरी तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

$
0
0
जानलेवा बीमारियांे पर विराम-विधायक श्री भार्गव
टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर मंे कमी आई-नपा अध्यक्ष श्री टण्डनमीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ शिवांश को टीका लगाकर शुरू हुआ
vidisha news
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान की शुरूआत विदिशा जिले में भी 15 जनवरी से हुई। विदिशा जिला चिकित्सालय में आयोजित मीजल्स रूबेला अभियान का शुभांरभ कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में तीन वर्षीय मास्टर शिवांश को टीका लगाकर की गई है। विधायक श्री शशांक भार्गव ने शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन प्रगति हो रही है अब जानलेवा बीमारियों पर विराम लगा है। पहले अज्ञानता तथा टीकाकरण नही होने से अनेक ऐसी महामारियां फैल जाती थी जिसमें अनेक काल के गाल में समाहित हो जाते थे। उन्होंने कहा कि अब हम पोलियो विमुक्त देश हो गए है। निश्चित ही मीजल्स और रूबेला जैसा जानलेवा बीमारियों पर भी शीघ्र नियंत्रण हो जाएगा और टीकाकरण अभियान के माध्यम शीघ्र पोलियो की तरह इन घातक बीमारियों से मुक्त हो जाएंगे।  विधायक श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश में शीघ्र ही खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान को मूर्तरूप दिया है। जिससे हमारे प्रदेश के बच्चे पूर्ण स्वस्थ्य हो सकें उन्होंने टीकाकरण के अभियान का पूर्ण ईमानदारी से क्रियान्वयन करने की समझाईंश स्वास्थ्य विभाग के अमले को देते हुए कहा कि टीकाकरण जैसे कार्य में जहां हमारी जरूरत हो अविलम्ब जानकारी मंें लाए ताकि हम शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि टीकाकरण मानव जीवन के लिए वरदान साबित हो रहे है। टीकाकरणों से जहां प्रदेश में शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। शिक्षा और स्वास्थ्य किसी भी देश के मानव को आगे बढाने में अति आवश्यक है। खसरा और रूबेला टीकाकरण के लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किए जाए इस कार्य में बच्चों के माता पिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका है वे अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए इस अभियान में योगदान दंे ओर अपने बच्चों को टीकाकरण स्थल पर अनिवार्यतः लाएं।  मेडीकल चिकित्सा शिक्षा की संचालक डाॅ उल्का श्रीवास्तव ने इस अभियान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बीमारियों पर शुुरू से नियंत्रण हो सकें इसलिए टीके लगवाना अति आवश्यक है। आज मकर सक्रांति के दिन हम संकल्प ले कि स्वंय के बच्चो के साथ-साथ पड़ोस के बच्चों का टीकाकरण कराने में कोई कोर कसर नही छोड़ेगे। स्वस्थ भारत के निर्माण में बच्चों का योगदान अति आवश्यक है और यह उन्हें स्वास्थ्य हेतु आवश्यक है।  प्रभारीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत चिन्हित आयु वर्ग के जिले के चार लाख 37 हजार 29 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मकर सक्रांति के दूसरे दिन अर्थात 15 जनवरी को स्थानीय अवकाश होेने के कारण जिले में विधिवत खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त अभियान की शुरूआत 16 जनवरी से होगी। प्रथम चरण में जिले के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल एवं मदरसों में अध्ययनरत 15 वर्ष आयु के सभी बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। द्वितीय चरण में जिले की सभी आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज छह वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु जिले में 237 टीमे गठित की गई है जो हर रोज टीकाकरण के दायित्व का निर्वहन करेंगे।  डाॅ अहिरवार ने बताया कि अभियान के तहत नौ से 15 वर्ष आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिले के सभी शासकीय अशासकीय स्कूल एवं शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत सभी बच्चों को अभियान के रूप में एमआर वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति हो इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है जिले के सभी स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की जानकारियां संकलित की जा चुकी है।

शपथ दिलाई
विधायक श्री शशांक भार्गव ने शुभारंभ कार्यक्रम मंे शपथ का वाचन किया ओर अन्य सभी ने शपथ को दोहराया।

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई
विधायक श्री शशांक भार्गव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने संयुक्त रूप से प्रचार रथो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान के उद्वेश्यों से अवगत कराने हेतु उक्त प्रचार-प्रसार रथ में साउण्ड सिस्टम के माध्यम से जानकारियां आमजनों को दी जा रही है।  अभियान के शुभांरभ कार्यक्रम में रोटरी, लायंस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा चिकित्सकगण, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

कृषक ने कलेक्टर को चैक से राशि लौटाई

vidisha news
लटेरी के कृषक श्री गिरिजा प्रसाद शर्मा के बैंक खाते में विक्रय फसल की राशि दो बार जमा हो जाने पर आज कृषक द्वारा राशि का चैक कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह को उनके चैम्बर में लौटाया। ज्ञातव्य हो कि विगत दिनों कृषक गिरिजा प्रसाद शर्मा ने 38 क्ंिवटल 50 किलो मसूर उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित लटेरी में समर्थन मूल्य पर बेची थी और उनके बैंक खाते में एक लाख 63 हजार 625 रूपए जमा हो गए थे किन्तु कुछ दिनों उपरांत उनके बैंक खाते में पुनः एक लाख 63 हजार 625 रूपए त्रुटिवश पुनः जमा हो गए थे कि जानकारी मिलने पर कृषक गिरिजा प्रसाद शर्मा ने इसकी जानकारी कलेक्टर एवं एसडीएम को दी। तदोपरांत प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित लटेरी के प्रबंधक श्री मुकेश शर्मा को कलेक्टर के माध्यम से चैक प्रदाय कराया है। 

जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित नलकूप खनन हेतु अनुमति की अनिवार्यतः

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट एवं सतही स्त्रोतों में जल प्रवाह की घटती हुई स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए जिले की राजस्व सीमा को जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत अब नलकूप खनन कार्य बिना अनुमति के संभव नही होगा।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम 1986 की धारा तीन में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित आदेश जारी किया है जिसमें उल्लेख है कि प्रतिबंधों की शिथिलीकरण की अनुमति देेने हेतु संबंधित तहसील के अनुविभागीय अधिकारी सक्षम अधिकारी होंगे। उक्त आदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा नगरीय निकायों के पेयजल कार्य हेतु विभागीय नलकूप खनन पर लागू नही होगा।  कलेक्टर द्वारा जारी जल अभावग्रस्त क्षेत्र आदेश तीस जून तक के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ मध्यप्रदेश पेयजल परीक्षरण अधिनियम के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्य क्षेत्रों में जारी उक्त आदेश का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित हो।

आर्मी भर्ती रैली आज से शुरू पहले दिन धर्मगुरू और हवलदार पद हेतु भर्ती 

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 16 से 24 जनवरी तक विदिशा में किया गया है। भर्ती रैली अवधि में नौ जिलो के 39924 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी द्वारा जारी भर्ती रैली कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन अर्थात 16 जनवरी को सभी नौ जिले क्रमशः विदिशा, रायसेन, बैतूल हरदा, होशंगाबाद, भोपाल, छिंदवाडा, सीहोर, राजगढ के 2800 अभ्यर्थी धर्मगुरू और हवलदार पद की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। ज्ञातव्य हो कि आर्मी भर्ती के लिए पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी उक्त प्रक्रिया में शामिल होंगे। आर्मी भर्ती रैली के शेष अन्य पद सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटनरी), सैनिक टेªड्समैन पद हेतु हर रोज जिलेवार अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। इसके लिए जारी शेडयूल इस प्रकार से है। दिनांक 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 4725 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार 18 जनवरी को बैतूल जिले और हरदा के 4827, 19 जनवरी को छिंदवाडा के 4729, 20 जनवरी को भोपाल और छिंदवाडा के 4335, 21 जनवरी को सीहोर जिले के 5081 तथा 22 जनवरी को होशंगाबाद एवं राजगढ़ जिले के 4466, 23 जनवरी को राजगढ़ के 4668 तथा 24 जनवरी को होशंगाबाद एवं रायसेन जिले के 4293 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मेडीकल परीक्षण 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

सत्यापन हेतु अधिकारी नियुक्त
सेना भर्ती रैली के नोड्ल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ के द्वारा अभ्यर्थियों के पंजीकरण सत्यापन हेतु अधिकारी, कर्मचारी की ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है। उक्त कार्य हेतु कुल 13 अधिकारी, कर्मचारी को एसएटीआई में 16 से 24 जनवरी को रात्रि दो बजे से पंजीकरण, सत्यापन होने तक उपस्थित रहकर अपने कार्यो का सम्पादन करने का दायित्व सौंपा गया है। इस व्यवस्था में तकनीकी सहयोग के प्रभारी लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक एवं ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक को भी संलग्न किया गया है।

बिजली बिलों के आॅन लाइन भुगतान हेतु नही लगेगा अतिरिक्त शुल्क

विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में आॅन लाइन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य आॅन लाइन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिए जाने का प्रावधान नही है। समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे विद्युत देयकों के आॅन लाइन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान ना करें तथा यदि किसी व्यक्ति, संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया जाए अथवा मांगा जाता है तो उसकी सूचना ऊर्जा विभाग कार्यालय को लिखित रूप से अनिवार्यतः दे ताकि संबंधित के खिलाफ कार्यवाही हो सकें। 

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य 25 जनवरी तक

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन व्यक्तियों की आयु एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता सूची में अपना नाम 25 जनवरी तक जुड़वा सकेंगे। जिले के मतदान केन्द्रों में बीएलओ उपस्थित रहकर दावे आपत्तियां भी प्राप्त कर रहे है। नवीन मतदाता एवं छूटे मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर प्रारूप छह बीएलओ से प्राप्त कर प्रविष्टियो की पूर्ति उपरांत बीएलओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्र के क्षेत्र के ग्राम अनुविभाग में निवास करने वाले मतदाताओं (विशेष रूप से महिलाओं) से अपील की गई है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें यदि मतदाता सूची में उनके नाम, पिता, पति का नाम, उम्र या अन्य किसी भी प्रकार की विसंगति त्रुटि हो तो बीएलओ से फार्म सात, आठ एवं आठ (क) प्राप्त कर संशोधन हेतु बीएलओ के पास फार्म जमा कर सकते है। जिन मतदाताओं को अपनी प्रविष्टिी एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र (उसी विधानसभा क्षेत्र) में स्थानांतरित करनी है तो वे प्रारूप आठ (क) आवेदन बीएलओ के पास जमा कर सकते है। जिले की सभी विधानसभाओं क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र क्षेत्रों के ग्राम अनुभाग अंतर्गत निवासरत आम जनता मतदाताओं से अपेक्षा की गई है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केन्द्र में उपस्थित होकर दावे आपत्तियां 25 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है।

सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के फार्म उपलब्ध

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव श्री एसआर मोहंती के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले की सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के आवेदन फार्म उपलब्ध कराए जा चुके है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपलब्ध कराए गए फार्मो में जानकारियां सुगमता से अंकित हो इसके लिए प्रत्येक विकासखण्ड में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को बकायदा प्रशिक्षित किया गया है। प्रत्येक पंचायत में हरे, सफेद और गुलाबी रंग के आवेदन फार्म उपलब्ध कराए गए है।

आधार सीडिंग का कार्य शुरू

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के तहत आधार सीडिंग का कार्य विदिशा जिले में भी शुरू हुआ है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ततसंबंध में बताया कि जिले के किसान भाईयों से अपील की गई है कि वे आधार कार्ड की स्वप्रमाणित काॅपी संबंधित बैंक जहां किसान का फसल ऋण खाता है उस बैंक में जाकर जमा करें एवं आधार से लिंक कराएं। जिससे किसान भाई मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का लाभ त्वरित ले सकें।

विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव जी ने किया मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना का शुभारंभ 

vidisha news
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा की गई घोषणा को साकार रूप देते हुए मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने किसानों के फसल ऋण माफ किए हैं जिनकी सूची क्रमबद्ध रूप से सोसायटियों में प्रशासन के द्वारा पहुंचाई जा रही है। लाभकारी किसानों को इसी श्रंखला में ऋण माफी कार्यक्रम के अंतर्गत बर्रीघाट ग्राम में माननीय शशांक भार्गव जी और प्रशासनिक अमले सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां पहुंचे और एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को लिस्ट दिखाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री शशांक भार्गव जी ने कहा कांग्रेस ने जो भी वादा किया है वह निभाया है और जो भी वादा करेंगे वह निभाएंगे इसी माध्यम से यह पहली सूची जारी हो रही है जिसमें लाभार्थियों के नाम हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे ग्यारसपुर जनपद अध्यक्ष  प्रतिनिधि वरिष्ठ इंका नेता श्री राकेश कटारे,श्री नन्दकिशोर शर्मा जी,विधायक प्रतिनिधि अनुज लोधी जी,श्री दीवान किरार जी श्रीमान कैलाश जी देवेंद्र दांगी जी संजीव प्रजापति, सोमेशतिवारी,नवीन शर्मा ,श्री राम दांगी आदि उपस्थित रहे।

आघुनिक मषीनों से सुनने की जांच  20 जनवरी को

विदिषां ंसेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 20 जनवरी रविवार को सुबह11बजे से माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल की डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें। ऐसे मरीज भी जिनको सुनने में दिक्कत हो, कान के कारण चक्कर आते हों,जिनको कान में सुनने के लिये मषीन लगाने की आवष्यकता बताई हो वह भी इस षिविर का लाभ ले सकतें हैं।मरीजों का पंजीयन 20 जनवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

$
0
0
सती माता मंदिर गंज का किया जाएगा सौन्दर्यकरण- नपाध्यक्ष

sehore news
सीहोर। नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा कहा की  गंज स्थित डोहर समाज सती माता मंदिर में  सौन्दर्यकरण के लिए निर्माण कार्य शीघ्र किया जाएगा। निर्माण कार्यों के लिए आगामी २२ जनवरी मंगलवार को भूमि पूजन किया जाएगा।  मंगलवार सुबह डोहर समाज प्रतिनिधि मंडल ने शंकर छाया के नेतृत्व में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अरोरा और भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के निवास पर पहुंचकर नगर पालिका के द्वारा योजना अंतर्गत सती मामा मंदिर के सौन्दर्यकरण की मांग की गई थी। प्रतिनिधि मंडल में शंकर छाया,रतिराम, धनश्याम,मूलचंद्र छाया,रतनलाल, कनीराम छाया,सोहन लालठाकुर खुशीलाल छाया सेवायादव ताराचांद छाया आदि शामिल रहे। 

अतिथि शिक्षकों ने की हिन्दी और विज्ञान पद स्वीकृति की मांग  , कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को इछावर तहसील के अतिथि शिक्षक वर्ग एक और दो ने संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन पांडे को ज्ञापन दिया। अतिथि शिक्षको संघ के पदधिकारियों ने कहा की माध्यमिक स्कूल और हाईस्कूल हायर सेकेंड़ी स्कूलों में अंग्रेजी और गणित विषय के लिए अतिथि शिक्षक नहीं मिल रहे है जिस से सैकड़ों पद रिक्त पड़े हुए है। अतिथि शिक्षका शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री  शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव शिक्षा, आयुक्त लोकसेवा शिक्षण संचानालय को भी परेशानी से अवगत कराया है। अतिथियों ने स्कूलों में हिन्दी और विज्ञान के पद स्वीकृत करने और अतिथियों का वेतन बड़ाने नियमित करने की मांग की है। स्कूलों शिक्षकों के नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रहीं है वहीं अतिथि शिक्षक स्कूलों में निरंतर पांच सालों से बच्चों को पढ़ाते रहे है। हिन्दी और विज्ञान विषय के पद नहीं होने से अतिथियों को बाहर किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में गैदालाल केसरिया, हरिनारायण, दीपक मालवीय, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, विनोद कुमार, संजय देवड़ा, रामविलास, सुशील बड़ोदिया, सुरेश कुमार, भैयालाल आदि अतिथि शिक्षक शामिल है।

रसोईयों चौकीदारों सफाई कर्मियों ने की नारेबाजी  छात्रावासों में किया जा रहा है नियमों को दरकिनार 
कर्मचारियों ने की नियमितिकरण और वेतन बढ़ाने की मांग
sehore news
सीहेार। आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों में वर्षो से कार्ररत अतिथि शिक्षकों,रसोईयों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बढ़ती मंहगाई में मामूली वेतन को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर बीके चतुर्वेदी को मांग पत्र दिया।  छात्रावासों में कार्ररत अतिथि शिक्षकों,रसोईयों, चौकीदारों, सफाई कर्मियों ने कहा की शासन की नीति के विपरीत पिछले १२ सालों से प्रति माह कुल दो से चार हजार तक वेतन दिया जा रहा है। जबकी कलेक्टर श्रमिक रेट भी  इस से दोगुना है। मामूली वेतन में अब घर चलाना मुश्किल हो गया है कर्मचारियों के समक्ष परेशानिया खड़ी हो गई है। कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर से कहा की वेतन बढ़ाने की मांग करने पर नौकरी से बाहर करने की धमकी दी जाती है। इधर विभाग के द्वारा प्रति वर्ष छात्रावासों से अतिथि शिक्षकों को दो माह के लिए हटा भी दिया जाता है जिस का कोई वेतन नहीं दिया जाता है। कर्मचारियों ने नियमित कर वेतन बढ़ाने की मांग की है। 

समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों की जिला स्तरीय समन्वय बैठक,

sehore news
समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत विभिन्न घटकों की जिला स्तरीय समन्वय बैठक, कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसमें जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, विशैष किशोर पुलिस इकाई, के प्रतिनिधि, सम्मिलित हुऐ। जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संजय प्रताप सिंह, ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत संचालित, फाॅस्टर केयर योजना, स्पाॅन्सरशिप योजना, दत्तक ग्रहण, व भिक्षावृत्ति अभियान, के आॅकडे तथा विस्तृत जानकारी प्रदान की। विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी, अति.पुलिस अधीक्षक, समीर यादव जी, ने पाॅक्सों एक्ट के संबंध मे बच्चों के मामले में तत्काल कार्यवाही किये जाने तथा जानकारी, बाल कल्याण समिति को उपलब्ध कराने हेतु उपस्थित सभी थानों, के बाल कल्याण अधिकारीयों को हिदायत दी। तथा समेकित बाल संरक्षण योजना, के समस्त घटकों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु, कार्यशाला सह प्रशिक्षण, कार्यक्रम का आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ताकि किशोर न्याय अधिनियम, 2015 का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके, एवं फाॅस्टर केयर योजना, भिक्षवृत्ति अभियान, आदि को संचालित करने में सफल प्राप्त की जा सकें। बैठक में सीहोर जिले में बाल गृह, की विशेष आवश्यकता को देखते हुऐ, जिले मे बाल गृह खोले जाने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, से बाल संरक्षण अधिकारी, अमित दुबे, अनिल पोलाया, परामर्शदाता, सुरेश पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता, निशा मिश्रा, आदि उपस्थित रहें।

मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान हुआ प्रारंभ बच्चों का टीकाकरण करवा कर किया गया शुभारंभ

sehore news
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्ष 2020 तक खसरा (मीजल्स) रोग एवं रुबेला निर्मूलन एवं रुबेला रोग नियंत्रण किया जाना है। मंगलवार को मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। आयोजन के‍ मुख्य अतिथि विधायक श्री सुदेश राय के साथ-साथ धर्मगुरुओं में मुस्लिम समाज के जनाब इशहाक खान, मुल्ला हकीमउद्दीन, सिक्ख समाज के श्री इकबाल सिंह तलवार, ईसाई समाज से फादर अजय इक्का, गायत्री शक्तिपीठ से श्री ओ.पी.शैव, कबीर आश्रम प्रमुख मंहत मुन्नालाल साहेब, समाज सेवी डॉ. अनीस खान, श्री भूरा यादव, श्री भगत सिंह तोमर आदि उपस्थित थे। अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को (एम.आर.) वैक्सीन से टीकाकृत किया जाना है। अभियान में समस्त विद्यालयों (सरकारी, निजी,अनुदान प्राप्त एवं मदरसे आदि) में दर्ज 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किया जाएगा। आंगनवाड़ी में दर्ज 9 माह से अधिक उम्र के बच्चों तथा छूटे हुए सभी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल टीम द्वारा टीकाकृत किया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ अनोखे अंदाज में करते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के दो बच्चे कुमारी आकांक्षा एवं अभिषेक को मीजल्स रुबैला का टीका लगाकर किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि मीजल्स रुबैला रोग बहुत खतरनाक बीमारी है। विज्ञान एवं तकनीक में निरंतर हो रहे नये प्रयोग एवं अविष्कारों की वजह से आज भारत एवं पूरा विश्व कई घातक बीमारियों से मुक्त हो चुका है। इसी प्रकार मीजल्स रुबैला रोग से भी जल्द ही हम सब आजाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि धरती पर डॉक्टर को ईश्वर का रूप माना जाता है और जिले की स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूर्ण समर्पण के साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहीं है। मीजल्स रुबैला टीकाकरण अभियान में सभी विभाग अपना योगदान दे रहे हैं। जनजागरुकता के माध्यम से यह अभियान अवश्य सफल होगा।  कार्यक्रम का संचालन जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने किया। आभार व्यक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने किया। इस अवसर पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य श्री रवीन्द्र बांगरे, सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चंदेल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टी.आर.उईके आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आंवली घाट का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल ने मंगलवार को बुदनी विकासखंड के आंवली घाट, बुदनी घाट, बांद्राभान, सूरज कुण्ड आदि का निरीक्षण किया। मकर संक्रान्ति एवं अन्य त्यौहारों पर भारी मात्रा में श्रद्धालु इन घाटों पर स्नान के लिये आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने घाटों पर व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। आंवलीघाट पर साफ-सफाई करवाने के निर्देश कनेक्टर ने वहां के सरपंच का दिये। होमगार्ड को गहरे पानी में खंबे एवं तीन रस्से बांधने के लिये निर्देशित किया। इसी प्रकार बुदनी घाट, बांद्राभान एवं सूरजकुंड पर भी उचित व्यवस्थाएं जैसे स्नान, पार्किंग आदि के लिये बुदनी के अनुविभागीय अधिकारी श्री शैलेन्द्र हिनोतिया को निर्देश दिये।

दो दिवस के भीतर भेंजे अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण

अपर कलेक्टर श्री वी.के चतुर्वेदी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि शासकीय सेवकों की सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण प्रपत्र में दो दिवस के भीतर सीधे कलेक्ट्रेट की स्थापना शाखा में उपलब्ध करना सुनिश्चत करें। विलंब की स्थिति में संबंधित विभाग प्रमुख के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। राज्यशासन के निर्णय अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकृत किया जाना है। सभी विभाग 29 सितंबर 2014 को जारी दिशा निर्देश के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण करना सुनिश्चत करें।

जिले की रौशनी का हुआ नेशनल वेट-लिफ्टिंग टूर्नामेंट के लिये चयन

sehore news
महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय की 12 वीं कक्षा की छात्र कुमारी रौशनी धुर्वे का चयन नेशनल वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट के लिये हुआ है। यह टूर्नामेंट आंध्रप्रदेश के कुरनूल में 17 जनवरी से प्रारंभ होगा। रौशनी सीहोर के थूना-पचामा ग्राम की निवासी हैं एवं उनके पिता श्री बृजलाल धुर्वे कृषक हैं। रौशनी की कोच सुश्री अरुणा पारे के उचित मार्गदर्शन में रौशनी अब दूसरी बार नेशनल वेट लिफ्टिंग टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रही है। रौशनी के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी एवं एम.एल.बी. स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सरिता राठौर ने शुभकामनाएं दी है।

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजनान्तर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज

पशुपालन विभाग उपसंचालक ने जानकारी दी कि भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पुशओं के पालन को बढावा देने और अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरस्कार योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार देशी नस्ल की गायों एवं भैंसों की दुग्ध प्रतियोगिता के तहत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 16 जनवरी को जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण नदी चौराहा सीहोर पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीहोर विधायक श्री सुदेश राय रहेंगे एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता जसपाल अरोरा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्रीमती उषा सक्सेना एवं कृषि स्थायी समिति सभापति श्री राजेश गौर उपस्थित रहेंगे। उपसंचालक पशुपालन द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के बंधुओं एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को लेकर कलेक्टर ने दिये निर्देश

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले के किसानों की फसल ऋण से मुक्ति हेतु मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। लीड बैंक मैनेजर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर एवं क्षेत्रीय प्रबंधक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा समस्त बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा ऋणी कृषकों के बैंक खातों से आधार अभिप्रमानण की जानकारी एकत्रित की जाए तथा ग्रामवार व बैंक शाखावार ऐसे किसानों की सूची तैयार की जाए जिनके बैंक खाता आधार से अभिप्रमाणन नहीं हैं तथा सूची मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य को भेजना सुनिश्चत करें। समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/जनपद पंचायत बैंक से प्राप्त कृषकों की सूची में सम्मिलित किसानों के आधार की जानकारी रोजगार सहायक/सचिव द्वारा एकत्रित करकर बैंक शाखा में आधार अभिप्रमाण के लिये भिजवाना सुनिश्चत करें। समस्त बैंक शाखा प्रबंधक कृषकों के बैंक खाता से आधार अभिप्रमाणन के लिय कृषक/रोजगार सहायक/सचिव द्वारा जानकारी प्रस्तुत करने पर अभिप्रमणन की कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करें।    

भारत पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश जारी
      
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस अवसर पर भारत पर्व मनाये जाने के संबंध में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा संबंधित विभागों को आयोजन की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 26 जनवरी की संध्या को जिले के रवीन्द्र सांस्कृतिक भवन (टाउनहाल) में भारत पर्व आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन, नगरपालिका द्वारा टाउनहाल परिसर में मंच सज्जा, लाइट, उच्च स्तरीय साउंड व्यवस्था, पेयजल, बैठने के लिये कुर्सियों की, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारियां सौंपी है।

जनसुनवाई में आए लगभग 65 आवेदन

sehore news
मंगलवार को केलक्ट्रेट के सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने आमजनों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में लगभग 65 आवेदन प्राप्त हुए। शिकायतों में राशन की पात्रता पर्ची, प्रसूति सहायता राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि, अनुकंपा नियुक्ति आदि के प्रकरणों को तुरंत संबंधित अधिकारी के पास भेजा गया।

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री आज सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे

कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव आज सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार कृषि कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 16 जनवरी को प्रात: 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रात:11 बजे सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम लाड़कुई पहुंचेगे जहां कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे ग्राम भादाकुई, 12:10 बजे ग्राम छिदगांव, 12:20 बजे ग्राम बिजला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे नसरुल्लागंज में किसन सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 1:30 बजे ग्राम राला, 1:40 बजे ग्राम नंदगांव, 1:50 बजे ग्राम सोसायटी, 2 बजे ग्राम सतराना, 2:20 बजे ग्राम रामगढ़ा में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2:30 बजे ग्राम सोयत में कृषक ऋण मुक्ति आवेदन अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2:45 बजे ग्राम निपानिया, 3 बजे ग्राम चकल्दी, 3:45 बजे ग्राम गोडीगुराड़िया, 4 बजे रेहटी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 4:30 बजे रेहटी से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

बिहार : पटना के दीवारों पर सज रही है मधुबनी पेंटिंग

$
0
0
madhubani-painting-in-patna
बेगूसराय (अरुण कुमार)  राजधानी पटना के दीवारों को मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छ और सुंदर बनाया जा रहा है।मिथिला मधुबनी की पेन्टिंग सिर्फ मिथिला मधुबनी या दरभंगा तक ही सीमित नहीं है,मिथिला पेंटिंग और मंसूरचक की मूर्ति कला दुनियाँ में अपना स्थान बनाये हुए है।मंसूरचक की मूर्तिकला को तो फिलहाल ग्रहण लगा हुआ है,परन्तु मिथिला का मधुबनी पेंटिंग अभी भी अपने दम-खम के बदौलत दुनियाँ के पटल पर छाया हुआ है।मगर अफसोस तो तब होता है जब कोई मिहनत करके सजाने और सँवारने में लगा हुआ है तो कोई उसे गंदा करने और गंदगी फैलाने पर आमादा है,ये अल्प बुद्धि वालों का ही काम हो सकता है।बुद्धिजीवी वर्ग तो ऐसा कतई नहीं कर सकते हैं।पेंटिंग कला की सौंदर्यता अब पटना शहर के दीवारों पर देखने को मिलेगा।इसके लिये बिहार सरकार धन्यवाद के पात्र हैं,जिन्होंने यह कार्य कर अपने कला को एक मुकाम देने का प्रयास किया है।पटना नगर निवासी को अपने शहर की सौंदर्यता बरकार रखने में पूर्ण सहयोग प्रदान करना चाहिये।आज की दौड़ में बेटियाँ भी किसी से कम नहीं,हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं।मधुबनी पेंटिंग कला को बेटियाँ एक तरफ दीवारों पर पेंटिंग कला दर्शाने/बनाने में लगी हैं तो दूसरी तरफ अन्य लोग अपनी दुकान लगाने के फिराक में हैं तो कहीं मूत्र विसर्जित करने के ताक में है,ऐसे में क्या सौंदर्यीकरण सफल होना सम्भव होगा?नहीं कतई नहीं, इसपर प्रशासन को तो ध्यान देना ही पड़ेगा साथ ही ध्यान देने की आवश्यकता है वहाँ के स्थायी रहनेवालों की और इस देश के प्रत्येक नागरिकों की जो हर रोज हज़ारों,लाखों की तादाद में आते जाते हैं।प्रशासन कहाँ कहाँ और कितना निगरानी करेगी,प्रशासन पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी रहती है।इसकी रक्षा सुरक्षा स्वयं करना होगा तभी सुन्दर बिहार का निर्माण हो सकेगा।दीवार पर बनी चित्रों का चित्रावलोकन कर आप स्वयं समझ सकते हैं कि मधुबनी पेंटिंग क्यों दुनियाँ में अपना स्थान बनाये हुए है।एकदम जीता जागता चित्रांकन लगता है,देखते ही मन पुलकित हो जाता है।शिक्षिका "खुशी पी"इसके बारे में बताती हैं कि यह हमारे बिहार और मिथिला की धरोहर के रुप में मिला है इसे संभालने और सँवारने की जिम्मेवारी हमसब की है। इन्हीं धरोहरों,कला और संस्कृति से हमारा बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिये गौरव की बात है।आगे "खुशी जी"बताती हैं कि ऐसे न जाने कितने ही कला जो हमारे बिहार की शान थीं वो धीरे धीरे लुप्त होती चली गईं,अब मंसूरचक मूर्ति कला की बात ली जाए तो आप देखेंगे कि जो दुनियाँ में मशहूर थी वो लुप्त होने के कगार पर है।अब मिथिला पेंटिंग जो सामने और सुलभ है उसको संभालने की जिम्मेवारी हमसब की है।  

बिहार : भाकपा ने कन्हैया पर लगे आरोप को झूठा कहा, सरकार कि निंदा की

$
0
0
cpi-condemn-kanhaiya-chargesheet
पटना 24 जनवरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव श्री सत्यनारायण सिंह ने जवाहर लाल नेहरू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ पुलिस तीन वर्ष बाद झुठा आरोप लगा कर दिल्ली के न्यायालय में दाखिल चार्ज शीट की घोर निंदा की है । आज यहाँ जारी एक प्रेस बयान में श्री सिंह ने कहा है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दिल्ली पुलिस की ये कार्रवाई केंद्र की सत्ता पर बैठे अपने आका को खुश करने के लिए है और राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है । यह कार्रवाई साफ साफ प्रमाणित कर रही है कि केंद्र की सत्ता पर बैठी मौजूदा सरकार अपने प्रसाशनिक अधिकारियों का किस तरह अपने राजनीतिक हितों के लिए नग्न हो कर के गलत  इस्तेमाल कर रही है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को न्यायालय पर पूरा विश्वाश है कि न्यायालय कन्हैया के खिलाफ दाख़िल इस चार्ज शीट को अवश्य ही रद्द करेगी। आम जनता सरकार के इस रवैये को देख रही है और सरकार के इस जनतंत्र विरोधी खेल को अवश्य ही परास्त करेगी !!

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>