Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने डोभाल पुत्र पर उठाया सवाल, आरबीआई से मांगा एफडीआई का ब्योरा

$
0
0
congress-questions-on-dovals-son
नई दिल्ली 17 जनवरी, कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र विवेक डोभाल द्वारा 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद केमन द्वीपसमूह में हेज फंड शुरू करने और भारत में उसके बाद वहां प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में भारी इजाफा होने के बीच जुड़ाव होने का आरोप लगाया है। पार्टी ने बुधवार को भारतीय रिजर्व रिजर्व बैंक (आरबीआई) से टैक्स हैवन (कर स्वर्ग) से आने वाली रकम का स्रोत सार्वजनिक करने की मांग की।


मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री ही नहीं, डिस्ट्रीब्यूटर भी : तेजस्वी

$
0
0
modi-is-lie-factory-too-says-tejaswi
पटना 17 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने यहां गुरुवार को ट्विटर चौपाल'लगाई, जिसमें लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वादा न निभाने का आरोप लगाया और कहा कि 'मोदी झूठ बोलने की फैक्ट्री ही नहीं, डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं।'बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मोदी जी प्रत्येक साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का झांसा देकर सरकार में आए थे, लेकिन साढ़े चार साल गुजर जाने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। राज्य में बेरोजगारों की फौज बढ़ गई।"

मोदी दोबारा बनेंगे प्रधानमंत्री : नीतीश

$
0
0
modi-willl-become-prime-minister-again-says-nitish
सीतामढ़ी 17 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में फिर से मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, "वर्ष 2014 में जब हम साथ में नहीं थे, तब तो भाजपा की सरकार बनी थी, अब तो हम भी साथ में हैं।"

रिलायंस जियो का मुनाफा 65 फीसदी बढ़ा

$
0
0
profit-of-jio-increased-by-65-percent
मुंबई 17 जनवरी, दूरसंचार दिग्गज रिलायंस जियो के मुनाफे में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 831 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 504 करोड़ रुपये था।

मोदी आंध्र प्रदेश से जलते हैं : चंद्रबाबू नायडू

$
0
0
modi-is-jealous-of-andhra-pradesh-says-chandra-babu
अमरावती 17 जनवरी, मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश से जलते हैं और इसीलिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के प्रस्तावित संघीय मोर्चे के पीछे हैं। प्रस्तावित मोर्चे के लिए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेताओं और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई.एस. जगमोहन रेड्डी की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश के खिलाफ षड्यंत्र के तहत राज्य से जलने वाले लोग साथ आ रहे हैं।

ज्यादातर युवा ट्रंप से नाखुश : सर्वे

$
0
0
most-of-the-youths-unhappy-by-trump-survey
न्यूयार्क 17 जनवरी, अमेरिका में 60 फीसदी से ज्यादा युवा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पसंद नहीं करते। यहां हुए एक सर्वे ने खुलासा किया कि मात्र 37 फीसदी लोग ही उनके पक्ष में हैं। मैसाचुसेट्स-लोवेल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए सर्वे में 18 से 37 वर्ष के 1000 अमेरिकी युवाओं को शामिल किया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

$
0
0
मेरे जीवित रहने के साथ मरणोपरांत भी मेरी आत्मा हाथीपावा में बसी रहेगी -ः महेषचन्द्र जैन
हाथीपावा को मप्र के साथ देष में भी नंबर वन स्थान पर लाना लक्ष्य है -ः श्री जैनहाथीपावा के सौंदर्यीकरण को लेकर शहर की सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं के साथ सभी समाजजनों ने मिलकर दी महेषचन्द्र जैन को ‘पर्यावरण फरिष्ता’’ की उपाधि
jhabua news
झाबुआ। मैने अपने कार्यकाल में हाथीपावा का जितना सौंदर्यीकरण करना था उतना किया, उसमें आप सभीजनों एवं पूरे शहवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। अब आप सभी लोगों की जवाबदारी है कि आप इसका सौंदर्यीकरण बरकरार रखे, अपितु इसे ओर अधिक सुंदर बनाएं। मेरे जीवित रहने के साथ मरणोपरांत भी मेरी आत्मा हाथीपावा में बसी रहेगी। हाथीपावा को मप्र के साथ देष में भी नंबर वन स्थान पर लाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। उक्त बात झाबुआ से स्थानांतरित हुए पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन ने 16 जनवरी, बुधवार को दोपहर 11.30 बजे उनके निवास पर रखे सम्मान समारोह मे ंकहीं। उनका शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं के साथ समाजजनों द्वारा मिलकर विदाई समारोह के साथ शहर से सटी हाथीपावा पहाड़ी पर उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय योगदान के लिए उनका भावभरा सम्मान रखा गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं पुलिस अधीक्षक श्री जैन के साथ अन्य अतिथियों में सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रवीण रूनवाल एवं वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. एलएस राठौर तथा आयोजन के सूत्रधार और सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंहर राठौर उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यों से अपराधों में कमी लाने के श्री जैन ने किए अनूठे प्रयास
सर्वप्रथम संबोधित करते हुए वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि हमारे जिले में पुलिस अधीक्षक पद पर रहने के दौरान महेषचन्द्र जैन ने सामाजिक कार्यों के जरिये अपराधों में कमी लाने के प्रयास किए है। उनमें सामाजिक एवं रचनात्मक समरसता की भावना कूट-कूट भरी हुई है। यदि कोई भी व्यक्ति पेड़ या पौधा लगाता है, तो निष्चित तौर पर इस कारण उसकी मानसिक विकृति बदलती है और उसमें अपराधों से दूर रहने की भावना आती है। श्री जैन ने इसी तरह लोगों के मानसिकता एवं भाव बदलने का कार्य किया। इसके साथ ही उनके द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में कम उम्र में लडकियों का विवाह नहीं करने एवं दहेज-दापा प्रथा पर भी सख्ती से रोक लगाई गई। इसके साथ ही सत्त महिलाओं को सषक्त बनाने की दिषा में कार्य किया, जो अविस्मरणीय है।

सभी संस्थाओं ने किया भावभरा सम्मान
बाद उक्त गरिमामय आयोजन के सूत्रधार एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने शहर की उपस्थित सभी सामामजिक, धार्मिक, रचनात्मक संस्थाओं के साथ समाजजनों को महेषचन्द्र जैन के सम्मान हेतु भावभरा आमंत्रण दिया। जिसमें मुस्लिम समाज एवं हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी की ओर सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जैनुद्दीन शेख, संरक्षक डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना के साथ समीउद्दीन सैयद, अयूबअली सेयद, यूनूस लोधी आदि द्वारा पुष्पमालाओं से, जिला आजाद साहित्य परिषद् की ओर से डाॅ. त्रिवेदी, श्री भंडारी, जयेन्द्र बैरागी द्वारा शाल ओढ़ाकर, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनिल चैहान, अषोक शर्मा, राजकुमार पाटीदार, सकल व्यापारी संघ से अध्यक्ष नीरजसिह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठजनों में प्रवीण रूनवाल, कैलाषचन्द्र श्रीमाल, अषोक सकलेचा, अमित जैन, मनोज संघवी, हार्दिक अरोरा आदि ने श्री जैन का पुष्पमालाओं से भावभरा सम्मान किया ।

रोटरी क्लब ‘मेन’ एवं आजाद ने पुष्प गुच्छ भेंट किया
जैन सोष्यल ग्रुप ‘मेन’ से प्रेपम्रकाष कोठारी, जैन सोष्यल ग्रुप मैत्री की ओर से पंकज कोठारी, रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से वरिष्ठ रोटेनियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, यषवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, मगनलाल गादिया, प्रतापसिंह सिक्का, अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), कार्यवाहक सचिव राकेष पोतदार, रोटरेक्ट क्लब सचिव दौलत गोलानी, रोटरी क्लब आजाद की ओर से संजय कांठी, अजय रामावत, अध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव देवेन्द्र पटेल, अषोक सकलेचा, अषोक शर्मा, श्री पाटीदार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।

गायत्री परिवार एवं पेंषनरों ने किया अभिनंदन
बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल एवं जिला टीबी फोरम से से डाॅ. एलएस राठौर, रामप्रसाद वर्मा, अरूण डामोर, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, अयूब अली सैयद, रवि बारिया, कैलाष भाबोर, ओमप्रकाष मेड़ा ने श्री जैन का पुष्पामालाओं से भावभरा सम्मान किया। गायत्री परिवार की ओर से विनोदकुमार जायसवाल, श्री पुरोहित, सुजाता जायसवाल, कु. गरिमा जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ गायत्री परिजन, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन की ओर से अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, मणिलाल पडियार, राजेष नागर, अरविन्द व्यास, राजेष नागर, जयेन्द्र बैरागी ने स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक का शाल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया।

महिलाओं ने किया अभिनंदन
इस अवसर पर संकल्प ग्रुप की ओर से श्रीमती भारती सोनी, सीमा त्रिवेदी, मंजु मि़स्त्री, इन्हरव्हील क्लब शक्ति से डाॅ. शैलू बाबेल, शीतलसिंह जादौन, ऋतु सोडानी, रक्षा गादिया, निकीता जैन, षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास एवं केषव इंटरनेषनल स्कूल से ओम शर्मा, पं. राजकुमार देवल, श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति की ओर से अजय रामावत, अषोक शर्मा, निलेष शाह, राजेष शाह, मुस्लिम पंचायत की ओर से जिला सदर मुर्तना खान, अब्दुल गफफूर सा, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन की ओर से नितीन जैन धम्मानी एवं भव्य जैन, जिला टेबल टेनिस एवं कराते एसोसिएषन की ओर से उमंग सक्सेना, कमलेष पटेल, जितेन्द्रसिंह सोलंकी आदि ने श्री जैन का अभिनंदन किया।

समाजजनों ने किया सम्मान
श्वेतांबर जैन श्री संघ की ओर से संजय मेहता, तेरापंथ महासभा की ओर से पंकज कोठारी, स्थानकवासी श्री संघ से प्रवीण रूनवाल, कैलाषचन्द्र जैन, मीडिया ग्रुप की ओर से यषवंत भंडारी, अमितसिंह जादौन, दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, राधेष्याम पटेल, संजय कांठी, विपुल पांचाल, जैनुद्दीन शेख आदि ने श्री जैन का भावभरा स्वागत किया। यूनिसेफ एवं चाईल्ड लाईन की ओर से जिम्मी निर्मल एवं उनकी टीम द्वारा श्री जैन का सम्मान किया गया।

पर्यावरण फरिष्ता की उपाधि से नवाजा गया
अंत में शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक-रचनात्मक संस्थाओं तथा सभी समाजजनों की की ओर से शहर से सटे हाथीपावा को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल में तब्दील करने एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीतथा अविस्मरणीय कार्य करने पर महेषचन्द्र को ‘पर्यावरण  फरिष्ता’ की उपाधि से नवाजते हुए उन्हें ‘पर्यावरण फरिष्ता’ का अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया। इस अभिनंदन-पत्र का वाचन यषवंत भंडारी ने किया। इसके साथ ही इस दौरान श्री जैन को शहर के कई नागरिकों एवं संस्थाओं ने भी उपहार, पुष्प गुच्छ आदि भी भेंट किए। समारोह का सफल संचालन मप्र उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं इस अभूतपूर्व तथा ऐतिहासिक सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार स्वयं महेषचन्द्र जैन ने माना।

बांस की बासूरिया पे घणो इतरावे कई सोना हीरा मोतिया की होती तो जाने कई करतो-
रात्री तीन बजे तक खाटू भजन संध्या में नाचते झुमते रहे श्रद्धालुबंटी सोनी ने एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी
jhabua news
झाबुआ । मकर संक्राति के पावन अवसर पर मंगलवार को राजवाडा चैक पर हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा समिति द्वारा आयोजित भजन संध्या श्याम महा कीर्तन एवं ज्योति दर्शन के  कार्यक्रम में नगर सहित बाहर से पधारे  श्रद्धालुओं ने रात्री 3 बजे तक खाटूवाले श्याम के दर्शन वंदन के लिये एकत्रित होकर अपनी आस्था एवं भक्ति को प्रवाहित किया । रात्री 9 बजे से राजवाडा चैक पर भव्य पाण्डाल पर श्री खाटूश्याम की मनोहारी झांकी सजाई गई जिसमें अलौकिक ज्योति प्रज्वलित की गई । हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने  ज्योति के दर्शन कर अपनी आहूतिया अर्पित की । भजन गायिक सोनल शर्मा ने म्हारा कीर्तन मे रस बरसाओ ं आओ जी गजानन आओ’’ से  कीर्तन की प्रस्तुति दी  । वही उन्होने हनुमानजी का भजन एक बार तो हाथ उठाओं मेरे हनुमान के लिये तथा जब से थारे  से हुई मलाकात सावरे की प्रस्त्रुति दी वही दुुर्गा गामड राजगढ ने नैनो की सूरतिया बहुत सतावेरे आल्यू आवे रेे भजन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया । वही लक्ष्मी नारायण कुमावत इन्दौर द्वारा ’’ सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये है  तथा बाबा का दरबार सुहाना लगता है भक्तो का दिल दीवाना लगता है- जैसे भजनों से दर्शकों को थिरकने को मजबुर किया । समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप  से विधायक गुमानसिंह डामोर, नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मन्नुबेन डोडियार, जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे । भजन गायक बंटी सोनी के  मंच पर पहूंचते ही नगर की विभिन्न संस्थाओ ं की ओर उनका स्वागत किया गया । बण्टी सोनी ने अपने  भजनों की प्रस्तुति देते हुए  जग घुमिया थारे जेैसा न कोई, तथा हारे का सहारा आजा’’ जैेसे भजन प्रस्तुत करके लोगों को नाचने एवं झुमने को मजबुर कर दिया । बंटी सोनी द्वारा एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति रात्री 3 बजे तक दी गई । पूरे  पाण्डाल में इत्र , केशर एवं पुष्पो की वर्षा की गई । वही बंटी सोनी द्वारा होली गीत प्रस्तुत किये गये जिस पर पुरूष , महिलाओ , युवकों एवं बच्चों ने जमक र गुलाल रंग उडा कर अपनी आस्था व्यक्त की । उनका भजन महाभारत में आपने कृष्ण को शिश का दान किया- प्रस्तुत करके सभी को नमन करने का बाध्य कर दिया । कान्हा आयेगा, बाबा आयेगा, सच्चे मन से उसे पुकारा रूक नही पायेगा भजन पर सभी नाचने लगें । उनकी भजन प्रस्तुति इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना...मरते दम तक सेवा मे लगाये रखना.. कोई्र नही आता मेरा श्याम आता है, मेरे दुख के समय  में वो बडे काम आते है.... बांस की बासूरिया पे घणो इतरावे कई सोना हीरा मोतिया की होती तो जाने कई करतो भजन पर श्रद्धालु थिरकने को बाध्य हो गये । महिलाओ ने जहां उनके भजनों पर गरबा रास खेला वही आदिवासी गीत काका बाबा नो पोरिया पर भी उन्होने  भजन देकर खुब नचाया । बंटी सोनी ने खाटू श्याम के चमत्कार एवं अवतरण की कथा सुनाते हुए कहा कि मे रे खाटू के दरबार में  हाजरी लगाने वाला कैसा भी हो उसका दुख दूर होता ही है  । उनकी भजन रचना पति के नाम कुर्बान हो जाये वो औरत, दुनिया मे अपना नाम अमर कर जाये वह औरत ने सभी की आंखे नम कर दी । उन्होने अन्तिम भजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि जो भी गया खाटू उसका काम बन गया, निराशा ओर दुख दर्द से छूटकारा मिल गया । अन्त मे सभी श्रद्धालुओं को खाटू श्याम की ज्योति के पवित्र काजल एवं पुष्पों का वितरण किया गया तथा अर्पित की गई छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया ।

भाजपा किसान मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक संपन्न
  • 21 जनवरी को किसान मोर्चा ऋण माफी को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चे की जिला स्तरीय बैठक भाजपा के विधानसभा कार्यालय पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, दोलत भावसार, श्यामा ताहेड, सुशीला भाबर, सुनीता अजनार,किसान मोर्चे के जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, कमलेश दांतेला, कलमसिंह भाभो र, विलियम भाभोर, पण्डित महेन्द्र तिवारी, श्रीमती निर्मला अजनार, अजय पोरवाल, मुकेश महेता, मेजिया कटारा, मांगीलाल पडियार सहित जिले के विभिन्न मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे । पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए किसान मोर्चे के जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा किसान मोर्चे की भूमिका का जिक्र करते हुए  कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को चाहे बहुमत नही मिला हो किन्तु जनता का आशीर्वाद हमे सतत मिला है कांग्रेस ने सिर्फ जोड तोड करके ही सरकार बनाई है। लोकसभा के चुनाव को लेकरा हमारी जिम्मवचारी बढ गई है और एक जूट होकर हमे काम करना है तथा केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन करना है  । उन्होने कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों की ऋण मुक्ति के बारे में चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा नही करने को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा 4 कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी देते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात कहीं । वही 20 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्र में मोर्चे की बैठक के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा हकि 10 जनवरी से  10 फरवरी तक पूरे जिले में किसान गा्रम सभाओं का आयोजन किया जावेगा । आगामी 23 एवं 24 फरवरी को किसान मोर्चे का गोरखपुर मे राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होने किये जाने की जानकारी भी दी । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने विगत दिनों हुई संभागीय बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए सभी 7 मोर्चो की बैठक आयोजित होने तथा मंडजल स्तर पर बैठकों के आयोजन के बारे मे बताते हुए कहा कि विगत 10 से 12 जनवरी को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के निर्णय के अनुसार हम सभी को मिल जुल कर भाजपा को जिताने के लिये काम करना हे । उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के पूर्व गांव गांव जाकर ऋण माफी के फार्म भरवाये थे किन्तु अब किसानो को उसका लाभ नही मिल रहा है। इसलिये किसानो के साथ वादा खिलाफी को लेकर कांग्रेस के विरोध में किसाना मोर्चा 21 जनवरी को सांई मंदिर परिसर से विशाल रैली निकालकर कलेक्टर को प्रातः 11 बजे ज्ञापन सौंपेगे। श्री शर्मा ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मतदाताओ को आयुष्मान आवास एवं केन्द्र सरकार की योजनाओ की जानकारी देने का आव्हान किया। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे ने लोकसभा चुनाव को लेकर किसान मोर्चे को सक्रिय रहने का आव्हान करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अधिक मत भाजपा को मिले है किन्तु सीटो के आॅकडे मे हम पिछे रहे है। कांग्रेस को जनादेश नही मिला है बसपा, एवं निर्दलीय से मिलकर यह सरकार मिली है ओर यह सरकार जल्द ही गिरने वाली है। उन्होने कहा कि किसान .ऋण माफी के नाम पर कांगंे्रस की योजना में ही विसंगती है। किसान मोर्चे को सक्रिय होकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहना है। तथा मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होने कहा कि लेागो का विश्वास भाजपा के प्रति अधिक है तथा प्रदेश में सभी 29 साीटो पर भाजपा परचम लहरायेगी। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने भी अपने संबंोधन मे कहा कि सरकारे कोई भी रही हो भाजपा का संगठन सतत काम करता रहा है। सरकारे तो आती जाती है किंतु संगठन की सक्रियता आवश्यक है।ंकिसान मोर्चे को मिशन 2019 पर विशेष मेहनत कर एकजूट होकर काम करना है। आज भी देश में भाजपा की कई राज्यो में सरकारे है। नकारत्मक विचारो को छोडकर काम करना हमारा नैतिक दायित्व है। मिशन 2019 हमे जितना है जनमत हमारे साथ है। कांग्रेस के राज में किसान ओर आम आदमी की परेशानी बढी है। लोकसभा क्षेत्र में 8 मे से 5 सीटो पर हमे चुनौति के साथ काम करना है। ओर सभी संगठन को मजबूत बनाकर अभी से काम मे जूट जाना हैं तथा प्रवासी कार्यकत्र्ता तैयार करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी फकीरचंद राठौर ने किया तथा आभार प्रदर्शन कलमसिंह भाबोर ने व्यक्त किया।

 झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा की ओर वृहद जिला बैठक पीपल खूंटा तीर्थ पर आयोजित’
’केंद्र में भाजपा की सरकार लाना है श्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है-.भाजपा महिला मोर्चा’’भाजपा महिला मोर्चा के साथ मिलकर शिक्षा हेतु 100 बच्चों को लगी गोद श्रीमती सूरज गुमान सिंह डामोर’
jhabua news
झाबुआ। भाजपा महिला मोर्चा जिला झाबुआ इकाई द्वारा मिशन 2019 को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा कि वृहद जिला बैठक पीपल खूंटा हनुमंत तीर्थ आश्रम में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा द्वारा तय धार की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल को महिलाओं को उत्साहवर्धन करने हेतु मुख्य वक्ता हेतु भेजा गया। इसी तारतम्य में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा ,झाबुआ के विधायक श्री गुमान सिंह डामोर ,श्रीमती सूरज डामोर एवं रतलाम भाजपा महिला मोर्चा की जिलाअध्यक्ष श्रीमती पद्मा जायसवाल, झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा के जिलाअध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ,भाजपा के जिला महामंत्री श्याम ताहेड, मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभार जिला जनपद सदस्य देवली ताहेड, रतलाम के जिला महामंत्री श्रीमती मनीषा मुख्य रूप से उक्त आयोजन में उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित की गई। तत्पश्चात भारत माता की जयघोष के साथ बैठक को प्रारंभ किया गया। बैठक में सर्वप्रथम स्वागत भाषण भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया द्वारा किया गया एवं फिर भाजपा फिर मोदी सरकार के लिए एकत्रित होकर चुनाव की रणभूमि में उतरने का आह्वान किया गया। उक्त बैठक में भाजपा महिला मोर्चा जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं उज्जवला योजना जैसी योजनाओं के बारे में महिलाओं को बताया ।श्रीमती सूरज डामोर ने भाजपा महिला मोर्चा के कंधे से कंधा मिलाते हुए कहा कि जो असहाय बच्चे पढ़ाई में पिछड़ गए हैं उन बच्चों को मैं  गोद  लेकर उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाउगी।रतलाम की भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती पदमा जयसवाल  ने कहा कि पूर्व में भाजपा झाबुआ,रतलाम लोकसभा सीट बीजेपी  के खाते में थी किसी कारणवश स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया के स्वर्गवास के बाद यह सीट वापस कांग्रेसी की झोली में चली गई इसे हमें 2019 में हासिल करना है विधायक गुमान सिंह डामोर ने 2019 में भाजपा महिला मोर्चा की बहनों को एक सूत्र में बंध कर काम कर नरेंद्र मोदी की देश में फिर से सरकार बनाने का आह्वान किया। झाबुआ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सबका साथ सबका विकास करने वाली भाजपा सरकार हमेशा असहाय लोगों के लिए तत्पर रहती है। हमें मिशन 2019 के लिए कमर कस के हमारे क्षेत्र से कमल का फूल खिला कर दिल्ली भेजना है और माननीय प्रधानमंत्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना है इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश से झाबुआ महिला मोर्चा जिला बैठक में कई आगामी आयोजनों पधारी धार की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी बूथ स्तर तक अपनी टीमों को तैयार करना है एवं फिर से चुनावी शंखनाद का बिगुल बजाकर नारी शक्ति का रूप दिखाना है।

’भाजपा महिला मोर्चा ने किया नवनिर्वाचित विधायक गुमान सिंह का सम्मान’
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया एवं जिला प्रभारी मेघनगर जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाभर ने नवनिर्वाचित विधायक गुमान सिंह डामोर का झाबुआ की आदिवासी संस्कृति का मोमेंटो देकर सिर पर हिंदू सम्मान की पगड़ी बांधकर विधायक गुमान सिंह व सूरज डामोर का स्वागत सम्मान किया।

’भाजपा महिला मोर्चा द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया’
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तिल,गुड़ की मिठास के साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाई झाबुआ द्वरा समस्त बहनों द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी नारी शक्ति को तिल गुड़ की मिठाई लड्डू के साथ भोजन प्रसादी करवाई गई व हल्दी कुमकुम लगाकर सभी तिल के लड्डू वितरित किए गए इतना ही नहीं विधायक गुमान सिंह डामोर द्वारा कुछ  खेती मजदूरी करने वाली ऐसी महिलाएं जो अपने घर से खेत पर जाते वक्त भोजन को कपड़े में लपेट के ले जाती है उन महिलाओं को स्टील के टिफिन भी प्रभावना के रूप में  विधायक गुमान सिंह  वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री कुंता सोनी, जिला मंत्री सायरा खान, जिला मंत्री अर्चना शर्मा, कार्यालय मंत्री रेखा शर्मा कोषाध्यक्ष आशा सोनी, पेटलावद मंडल अध्यक्ष शालिनी, मेघनगर से तरुण गुप्ता,बोरी मंडल अधयक्ष शारदा ,झाबुआ मंडल अध्यक्ष प्रति पांचाल,कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष गोरा बहन,पारामंडल अध्यक्ष वर्षा छाजेड,मदरानी मंडल उपाअध्यक्ष प्रभा नायक, पीपलखुटा सरपंच सहित भाजपा महिला मोर्चा के अन्य पदाधिकारी और सैकड़ों भाजपा महिला मोर्चा की बहनें उपस्थित रही।

जिला कांग्रेस कमेटी की रैली एवं आम सभा आज
पर्यटन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, प्रदेष सह-प्रभारी संजय कूपर एवं एनएसयूआई प्रदेष अध्यक्ष विपिन वानखेड़े करेंगे षिरकत
झाबुआ। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 जनवरी, गुरूवार को रैली एवं आम सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विषेष रूप से मप्र सरकार के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल (हनी भैया), प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सह-प्रभारी संजय कपूर, एनएसयूआई के प्रदेष अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया, जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, आलीराजपुर विधायक मुकेष पटेल,  
यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने वादे को पूर्ण करते हुए ऐतिहासिक फैसलेन ऋण माफी योजना को अमल में लाने पर प्रदेष सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने हेतु विषाल रैली एवं आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेसजनों द्वारा लोकसभा चुनाव में भागीदारी सुनिष्चित करने, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिले की समस्त पंचायतों में गौषाला के निर्माण के प्रस्तावों के प्रति समस्त सरपंचों द्वारा संकल्प लिया जाएगा।

रैली बस स्टेंड से एवं आम सभा उत्कृष्ट मैदान पर होगी
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहता एवं प्रवक्ता श्री फिटवेल ने आगे बताया कि रैली की शुरूआत 17 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे स्थानीय बस स्टेड से होगी, जो फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग, रोहीदास मार्ग, सज्जन रोड से होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पहुंचेगी। जहां आमसभा को जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल, कांग्रेस सह-प्रभारी श्री कपूर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री भूरिया, एनएसयूआई प्रदेष अध्यक्ष श्री वानखेड़े, विधायकगणों में वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेड़ा, कलावती भूरिया, मुकेष पटेल, हर्ष गेहलोत एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत भूरिया आदि द्वारा संबोधित किया जाएगा।

रैली एवं सभा को सफल बनाने की अपील
रैली एवं सभा में जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्तागण, जिले के ब्लाॅक अध्यक्ष, सरपंच-पंच, तड़वी, प्रदेष प्रतिनिधि, जिला प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, शहर कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, अल्पसंख्यक कांग्रेस, अनूसूचित जनजाति मोर्चा, आदिवासी विकास परिषद् एवं समस्त मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, नगर निकाय पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही इन समस्तजनो द्वारा जिलेवासियों से इस रैली एवं सभा में बड़ी संख्या में शामिल होकर सफल बनाने की भी अपील की गई है।

मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजनांतर्गत 86 कृषक हितग्राहियो के आवेदन फार्म भरवाये गये
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेष षासन द्वारा प्रदेष के किसानो की फसल ऋण से मुक्ति हेतु दिनांक 15 जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत कृषको द्वारा फसलो हेतु लिये गये ऋण को 2 लाख रूपये तक माफ किये जाने की योजना प्रारंभ की गई है। इस क्रम मे आज दिनांक 16 जनवरी 2019 को विधायक झाबुआ श्री गुुमानसिंह डामोर द्वारा ग्राम गेहलर छोटी के पंचायत भवन मे उक्त योजना हेतु चयनीत 86 कृषक हितग्राहियो के आवेदन फार्म भरवाये गये है। कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच, पंचगण तथा ग्रामीण, कृषको के साथ जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार झाबुआ उपस्थित थे।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र बघेल जिले के एक दिवसीय भ्रमण पर
       
झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री एवं मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विभाग मध्यप्रदेष षासन श्री सुरेंद्र बघेल जिले में 17 जनवरी को एक दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री बघेल 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे कुक्षी से जोबट होते हुए झाबुआ प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11.00 बजे झाबुआ सर्किट हाउस पहुंचकर दोपहर 12.00 बजे झाबुआ मे आमजन एवं जनप्रतिनिधियो से भेंट करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे। तत्पष्चात दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे विभागीय अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद झाबुआ से कुक्षी के लिए प्रस्थान करेंगे।

कर्ज माफी योजना का लाभ लेने के लिये किसान अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवा ले-सांसद
ग्राम हत्यादेली एवं परवट मे सांसद श्री भूरिया ने दी किसानो को कर्ज माफी योजना की जानकारी
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। जिले मे आज 16 जनवरी 2019 को सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने जिले का भ्रमण करते हुए ग्राम हत्यादेली एवं परवट में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम मे किसानों को संबोधित करते हुए जय किसान मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के बारे मे जानकारी दी। उन्होने किसानो को बताया कि जिन किसानो के बैंक खाते आधार से लिंक है, उनकी सूची ग्राम पंचायत मे हरे रंग के कागज पर एवं जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नही है, उनके नाम की सूची सफेद रंग के कागज पर प्रदर्षित की गई है। उसमे अपना नाम देख लेे और जिन किसानो के नाम सफेद रंग की सूची मे है, वे अपने फसल ऋण संबंधी बैंक खाते को आधार से लिंक करवा ले। साथ ही ग्राम पंचायतो और कृषि सहकारी बैंको मे फार्म भी उपलब्ध है, किसान कर्ज माफी के लिये फार्म भरकर जमा करे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। किसानों से आवेदन लेकर षासकीय सेवको द्वारा ऑनलाईन भरे जायेंगे। प्रतिदिन ग्रामवार तथा शाखावार प्राप्त होने वाले आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। कार्यक्रम मे श्री भूरिया ने किसानो को जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त बैंक शाखा/ऋण प्रदाता संस्था में फसल ऋण खातों का आधार सीडींग अभियान दिनांक 15 जनवरी 2019 से 25 जनवरी 2019 तक चलाया जाएगा। पात्र किसान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फार्म समस्त ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायो, सहकारी संस्थाओ में निःषुल्क उपलब्ध है। किसान हरी एवं सफेद सूची में नाम देखकर हरी सूची वाले किसान हरे रंग का आवेदन फाॅर्म एवं सफेद रंग की सूची वाले किसान सफेद आवेदन फाॅर्म भरकर संबंधित बैंक शाखा/ऋण प्रदायक संस्था में जमा करावें। आवदेन फाॅर्म में समस्त विवरण सटीक और सुसंगत भरें। फाॅर्म जमा कराने से पहले पंचायत सचिव अथवा शासकीय कर्मचारी से चेक करा ले। पात्र किसान का यदि हरी और सफेद दोनो सूची में नाम दर्ज नही है तो वह आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने हेतु गुलाबी रंग का आवेदन पत्र भरकर जमा करावे। योजना से संबंधित कोई भी समस्या हो तो समाधान हेतु वरिष्ठ महा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से सम्पर्क कर समाधान करवाये।

ऋण माफी योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करे-सासंद श्री भूरिया
अधिकारियो की बैठक लेकर सासंद ने दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज सांसद रतलाम क्षेत्र श्री कांतिलाल भूरिया ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे बैठक ली एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक थंादला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार सहित जनपद पंचायतो के अध्यक्ष/सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं षासकीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे। बैठक मे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप संचालक श्री जी.एस. त्रिवेदी ने पावर पाईंट के माध्यम से ऋण माफी योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक मे सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने निर्देष दिये कि किसान ऋण माफी योजना के लिये जिले मे किसानो की मदद के लिये हेल्पलाईन नंबर जारी करे। आधार कार्ड बनाने एवं संषोधन करने के लिये तय दर से अधिक राषि संचालक द्वारा ली जाये तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करे। सांसद श्री भूरिया ने बैठक मे निर्देष दिये कि योजना का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार करवाये। लाउडस्पीकर से योजना की जानकारी के संबंध मे एनाउंस करवाये। ऐसे सार्वजनिक स्थल जहंा पर लोगो का जाना आना अधिक रहता है, वहां पर फ्लेक्स/पेम्पलेट्स लगवाये। पात्र सभी किसानो का कर्जा माफ हो यह सुनिष्चित करे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने भी सभी जनप्रतिनिधियो से अनुरोध किया कि वे भी योजना के क्रियान्वयन मे सहयोग करे एवं किसानो को पात्रता अनुसार ऋणमाफी का लाभ दिलवाये। क्रियान्वयन मे कोई कमी हो, तो वह भी बताये, ताकि समय पर सुधार किया जा सके।

विद्युत बिल संबंधी षिकायतो के निराकरण हेतु समितियो का गठन जल्द करे-सांसद श्री भूरिया
विद्युत मंडल की योजनाओ की समीक्षा के दौरान दिये निर्देष
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज सांसद रतलाम क्षेत्र श्री कांतिलाल भूरिया ने विद्युत मंडल द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा के लिये बैठक ली एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक थंादला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसपी श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीषनल एसपी श्री प्रकाष परिहार, विद्युत मंडल के अधीक्षण यंत्री श्री आचार्य सहित जनप्रतिनिधि, षासकीय अधिकारी एवं विद्युत मंडल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक मे समीक्षा के दौरान सासंद श्री भूरिया ने निर्देष दिये कि जिले मे विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो मे किये गये कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा जो विद्युत तार अस्त व्यस्त लगाये गये है, उन्हे व्यवस्थित करवाये। एलईडी बल्ब वितरण मे झाबुआ क्षेत्र के गांवो की संख्या कम है, अतः आदिवासी अंचल को देखते हुए और अधिक गांवो को योजना मे षामिल करवाये। क्षेत्र मे आवष्यकतानुसार विद्युत ग्रिड भी आमजन की मांग अनुसार लगवाये। साथ ही संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये कि किसानो को सिंचाई के लिये पर्याप्त बिजली देना सुनिष्चित करे। बिल माफी योजना का लाभ भी सभी पात्र किसानो को देना सुनिष्चित करे। बैठक मे अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री आचार्य ने बताया कि जिले मे 1 से 30 दिसंबर तक वितरण केंद्रो पर षिविर लगाकर बिजली बिलो से संबंधी षिकायतो का निराकरण किया गया। षासन के निर्देषानुसार विद्युत बिल संबंधी षिकायतो के निराकरण हेतु समितियो का गठन जल्द कर लिया जाएगा। जिले मे खराब ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य त्वरित किया जा रहा है। बैठक मे मुख्यमंत्री स्थाई कृषि पंप कनेक्षन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, सौभाग्य योजना, एकीकृत विद्युत विकास योजना, एलईडी बल्ब वितरण योजना, विद्युत प्रदाय का षेड्यूल इत्यादि की समीक्षा की गई।

सरकारी अस्पतालो मे सेवा मे कमी करने वाले जिम्मेदार डाॅक्टर पर होगी सख्त कार्यवाही-मुख्यमंत्री
       
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, अव्यवस्थाएँ, मरीज़ों को परेशानी को लेकर आज कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दे कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है। ज़िम्मेदार अधिकारी, डॉक्टर्स अपनी मानसिकता बदल ले। मेरी सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले ग़रीब मरीज़ों के इलाज में लापरवाही, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी, अव्यवस्थाएँ, भ्रष्टाचार में बर्दाश्त नहीं करूँगा। मरीज़ों को इलाज के लिये समय पर बेड नहीं मिलना, समय पर इलाज नहीं होना, स्ट्रेचर सहित आवश्यक संसाधनो का सही समय पर नहीं मिलना, बहनो की प्रसूति में लापरवाही की घटनाएँ, आवश्यक दवाइयाँ नहीं मिलना, डॉक्टर्स की ग़ैरमौजूदगी, समय पर एंबुलेंस का नहीं मिलना, जिससे मरीज़ों को होने वाली परेशानियो सहित मरीज़ों से संबंधित लापरवाही के किसी प्रकार के मामले मैं बर्दाश्त नहीं करूँगा। अस्पताल प्रशासन व ज़िम्मेदार डॉक्टर्स अपने रवैये में सुधार लाये। अन्यथा अगली कड़ी में कार्यवाही के लिये तैयार रहे। समय- समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी होगा। हर व्यवस्था को सुचारू करे।  सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स और स्टाफ के साथ साधनों की कमी पर भी रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौपे और जल्द से जल्द खाली पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू करवायी जाये। प्रदेश पर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में लगे बदहाली के दाग़ को हमें धोना है। प्रदेश की जनता को सत्ता परिवर्तन का बदलाव दिखना चाहिये। सरकारी अस्पतालों में ग़रीबों को निशुल्क बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित हो। सरकारी अस्पताल अव्यवस्थाओं के अड्डे ना बनकर बेहतर इलाज का स्थान बने। मरीज़ों को इलाज के लिये भटकना ना पढ़े। यह सरकार ग़रीबों के हितो वाली सरकार है, इसमें ग़रीबों के इलाज में लापरवाही या किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

गोपाल पुरस्कार योजना मे गोपालको को दिये गये पुरस्कार, जिला मुख्यालय पर हुआ कार्यक्रम आयोजित

jhabua news
झाबुआ । भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय एवं भैंस वंशीय दुधारु पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिये जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना वर्ष 2018-19 का आयोजन आज जिला मुख्यालय पर पाॅली क्लीनिक पशु चिकित्सा विभाग टूरिस्ट मोर्टल के पास झाबुआ मे किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने पशु पालको को पुरस्कार का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री गुमानसिंह डामोर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मन्नु डोडियार, जिला कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री रूपसिंह डामोर, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री डामोर, पशु चिकित्सक डाॅ षुक्ला, डाॅ धूरिया सहित जनप्रतिनिधि, षासकीय सेवक एवं पशु पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद श्री भूरिया ने कहा कि क्षेत्र के किसान कृषि के साथ-साथ उन्नत नस्ल के दुधारू पशु भी पाले। इस तरह किसान को तो फायदा होगा ही साथ ही देष एवं प्रदेष मे बढती हुई दूध की मांग भी पूरी होगी और इस तरह के आयोजन मे किसान पुरस्कार प्राप्त कर अतिरिक्त आर्थिक मदद भी पा सकते है।

इन्हे मिला पुरस्कार
गौवंशीय एवं भैंस वंशीय पशुओं की प्रतियोगिता के पुरस्कार पृथक-पृथक प्रदान किये गये। भैसवंशीय नस्ल मे जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार रानापुर के श्री मनीष नरेंद्र जोषी की भैस को, द्वितीय पुरस्कार मेघनगर के श्री राजेंद्र प्रेमसिंह हाडा की भैस को, तृतीय पुरस्कार खरडूबडी के श्री वर्दीचंद्र रूघनाथ पांचाल की भैस को प्रदान किया गया एवं 7 भैंसपालको को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये जिसमे मेघनगर के श्री अनोखीलाल गोविंद प्रजापति, कल्याणपुरा के श्री लूणाजी धन्नाजी चैहान, मेघनगर के श्री समरथमल गोविंद प्रजापति, पेटलावद के श्री चेतन ईष्वरलाल गुर्जर, टांडी के श्री बाबूलाल पंूजिया हरवाल, श्री सकरिया मूलिया हरवाल एवं खरडूबडी की श्रीमती आरती संजय पांचाल को प्रदान किया गया। गौवंषीय पुरस्कार मे प्रथम पुरस्कार खरडूबडी की श्रीमती नंदनी आषीष पांचाल की गाय को, द्वितीय पुरस्कार करडावद बडी के श्री रामचंद कन्नु गारी एवं तृतीय पुरस्कार पेटलावद के श्री चेतन ईष्वरलाल गुर्जर को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार मे रंभापुर की श्रीमती मीरा सुंदर सिंह नायक, झाबुआ के श्री चेतन किषोर सतोगिया, भूतखेडी के श्री हाबू दुले सिंह सोलंकी, राणापुर के श्री दीपक कांतिलाल प्रजापत, टांडी के श्री कालू डाया हरवाल, मेघनगर के श्री समरथमल गोविंद प्रजापति एवं अनोखीलाल गोविंद प्रजापति को प्रदान किया गया।

ग्राम पंचायत कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित 28 जनवरी तक होगा ’आनन्द उत्सव’ का आयोजन  
  
झाबुआ । राज्य शासन के निर्देशानुसार आनन्द विभाग द्वारा प्रत्येक जिले में 14 से 28 जनवरी तक ’’आनन्द उत्सव-2019’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी तारतम्य में जिले के राणापुर ब्लाॅक के ग्राम कंजावनी में आनंद उत्सव आयोजित किया गया। इसके तहत लंबी दौड़, रस्साकसी, कबड्डी तथा स्थानीय खेल आयोजित किये गये। कार्यक्रम आयोजन के बाद सहभोज का आयोजन भी किया गया। आनन्द उत्सव-2019 के तहत 14 जनवरी से 21 जनवरी तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों मे कार्यक्रम होंगे। विकासखण्ड स्तर पर 22 से 24 जनवरी और जिलास्तर पर 25 से 28 जनवरी 2019 तक विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

विधायक श्री भूरिया द्वारा किसानों को वितरित किये फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना का शुभारम्भ नगर परिषद कार्यालय थांदला में विधायक श्री वीरसिंह जी भूरिया, द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे विधायक श्री भूरिया द्वारा किसानों को फसल ऋण माफी आवेदन पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अनिल भाना, जनपद अध्यक्ष श्री गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, उपाध्यक्ष श्री मनीष बघेल एवं समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी के साथ सांसद प्रतिनिधि श्री गुरुप्रसाद अरोरा, पार्षद श्री आनंद चैहान, श्री पीटर बबेरिया एवं नागरिक उपस्थित थे।

जिले मे 2 दिन मे 30 हजार से अधिक बच्चो का हुआ टीकाकरण
कलेक्टर श्री सिपाहा ने स्कूल मे पहुंचकर टीकाकरण कार्य का निरीक्षण कियाटीकाकरण के बाद प्रसन्न मुद्रा मे बच्चो ने कलेक्टर के साथ खिंचवाया ग्रुप फोटो
jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे दोे दिन मे 30 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण हो चुका है। अभियान के क्रियान्वयन की जांच करने के लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कैथोलिक मिषन स्कूल मे चल रहे टीकाकरण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा कर जाना कि उन्होने टीका लगवाया है या नही। टीकाकरण के दौरान सुई लगने से दर्द हुआ या कोई और समस्या हुई क्या। चर्चा के दौरान ग्रीष्मा राठौर एवं अन्य बच्चो ने बताया कि उन्होने एमआर का टीका लगवा लिया है एवं उन्हे बिल्कुल दर्द नही हुआ है। बच्चो ने कलेक्टर श्री सिपाहा से ग्रुप फोटो करवाने का आग्रह किया। संवेदनषील कलेक्टर श्री सिपाहा ने प्रसन्नचित्त दिखे बच्चो के साथ ग्रुप फोटो करवाया एवं बच्चो से कहा कि अपने आस पास के सभी बच्चो को बताये कि यह टीकाकरण दो बीमारियो से बचाव के लिये बहुत जरूरी है। और इसे लगाने से कोई दर्द नही होता और न ही बुखार आता है। आप भी इस टीके को जरूर लगवाये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीएमएचओ डाॅ चैहान एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा भी उपस्थित थे। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी ने भी ग्राम आमलीपठार मे विद्यालय मे पहंुचकर निरीक्षण किया एवं बच्चो से चर्चा की।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ । राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति/दल/संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (1 अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी “क“ राज्य स्तर पर और श्रेणी “ख“ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करंे, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम 5 प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्ध किसी प्रकार की विभागीय जांच/अपराधिक मामला/गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

$
0
0
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से एक्सीलेंस स्कूल के क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ कर नये भवन बनाए जाने की मांग 

sehore news
सीहोर। सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से भेंट उपरांत  स्वागत कर ज्ञापन सौपते हुए कस्बा के एक्सीलेंस स्कूल क्रमांक १ के पुराने क्षतिग्रस्त भवन को तोड़कर नये भवन निर्माण की मांग की गई। श्री खंगराले ने बताया की स्कूल का प्लास्टर छात्रों एवं स्कूल के शिक्षकों के उपर गिरता है जिस से भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री चौधरी के द्वारा अधिकारियों को भवन का प्रकालन तैयार कर राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भवन निर्माण के आदेश दिए जाने पर कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, क्षेत्रीय पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, एडवोकेट राजीव मिश्रा, डॉ अनीस खान, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा,  लतीफर्रहमान, निशांत उर्फ पिक्की, पप्पु कोली, दिनेश वर्मा,  जहीर अहमद आदि लोग उपस्थित थे। 

कलेक्टर ने ली सड़क सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति की बैठक जनसुविधाओं के लिए दिए अधिकारियों को निर्देश 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवारा मवेशियों की समस्या के निदान हेतु यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आवारा मवेशियों से जगह-जगह यातायात बाधित होने वाले मवेशियों को पकड़कर अभ्यारण व गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई करें एवं उनके लिये चारे और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायतों में जो गौशालाएं बनाने के निर्देश है उनके परिपालन मं प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाए। नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग के आधार पर अतिक्रमण हटवाया जाए। शहर में नो एंट्री लोन बनाकर वहां वाहनों के आवागमन पर स्थाई रूप से रोक लगाई जाए एवं पार्किंग व्यवस्था सुधारें। जगह-जगह पड़े मलवे के ढेर हटाऐ और रास्ते साफ करवाएं।  पीडब्लयूडी ईई को निर्देशित किया कि हाईवे पर डिवाइडर का निर्माण शीघ्र पूर्ण करें एवं जहां सड़कें अधूरी है उन्हें जल्दी पूर्ण करने की कार्यवाही करें। बस स्टेण्ड स्थित माल एवं शोरूम के सामने खड़े वाहनों को रोकने हेतु उन्हें नोटिस दिए गए हैं। ट्रामा सेंटर से नर्सिग होम तक दोपहर में सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहनों की पार्किंग बनाकर व्यवस्था की जाए। शहर से रेत के डंपर निकलते हैं उन्हें निकलने के लिये टाइमिंग निर्धारित कर दुर्घटनाएं रोकने हेतु प्रयास किए जाए। जिले की सीमा से होकर अन्य जिलों में जाने के लिये उनके रुट निर्धारित कर उन्हें ऐसे रास्तों से निकाला जाए जहां पर आवाजाही कम हो, इसके लिये कच्चे मार्ग का भी उपयोग किया जा सकता है। वाहन एसडीएम के पास पंजीकृत होने पर ही इन्हें जिले में पास होने दिया जाएगा। वाहनों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाए। जिले में प्रत्येक जेसीबी मशीन का पंजीयन किया जाए साथ ही नर्मदा तट के 10 किलोमीटर क्षेत्र में इजाजत के प्रवेश नहीं करेगी जिसे परमिशन दी जाएगी वह मशीन ही उस क्षेत्र में रहेगी। सभी नाव धारों पर चलने वालों के टेंडर निकाल कर रजिस्ट्रेशन किया जाए। आपदा प्रबंधन हेतु 24 घंटे दुर्घटना की सूचना मिलते ही की जाने वाली त्वरित कार्यवाही की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा आने पर घायलों को जितनी जल्दी हम सहायता देंगे उसमें हम अधिक लोगों की जान बचाएं हमें किसी भी घटना को हल्के में नहीं लेना चाहिए। भीड़ वाले स्थानों पर उन्हें नियंत्रित करने के लिए हमें यह ध्यान रखना है कि भीड़ को खुला स्थान दें उनके चलने के लिए आगे स्थान खाली रखना चाहिए जहां विशेष अवसरों पर भारी भीड़ इकट्ठी होती है वहां किसी भी प्रकार के अतिक्रमण ना होने दें उस क्षेत्र को पूर्णता खाली रखा जाए भीड़ वाले स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त रखें। भीड़ वाले स्थानों पर विशेष ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार की अफवाहें स्थानों पर नियंत्रण होने वाले लाउडस्पीकर से गाइड करें। रात्रि में होने वाले कार्यक्रमों में प्रकाश की व्यवस्था करें व्यवस्थाओं हेतू मेला प्राधिकरण से बजट की मांग करें जहां नदी में पानी गिर रहा है वहां लोगों को जाने से रोकना चाहिए जिससे उन्हें डूबने से बचाया जा सके। नर्मदा नदी के जिन घाटों पर पानी अधिक गहरा है वहां जाना प्रतिबंधित करें। सलकनपुर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिय वाहनों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने हेतु एसडीएम पीडब्ल्यूडी नसरुल्लागंज को निर्देशित किया। सड़क मार्ग से मंदिर तक शासन द्वारा अनुबंधित गाड़ियां ही जा सकेंगी भारी वाहनों को मंदिर तक जाने की इजाजत नहीं होगी। इन वाहनों में दर्शनार्थियों के लिए आने जाने का किराया शासन द्वारा निर्धारित रहेगा। इन वाहनों पर इन वाहनों को परमिट ग्राम पंचायत द्वारा दिया जाएगा। मंदिर पर जाने वाले सीड़ी मार्ग पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए यदि अतिक्रमण कारी नहीं मानता है तो उसे तत्काल वहां से हटाया जाए। सीड़ियों में दोनों और निर्धारित स्थान खाली छोड़ कर ही दुकान लगाएं। दुर्घटना के समय सहायता के लिए आवश्यक सामान जैसे क्रेन, रस्से, जैकेट व अन्य उपकरण कितने हैं और कहां है। खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि लाइसेंस धारी लोगों को लाइसेंस चेक करें और विस्फोटक सामग्री भंडारण हेतु उचित व्यवस्था है या नहीं चेक करें जर्जर भवनों को नोटिस देकर तत्काल गिराने की कार्रवाई करें। सीईओ को निर्देशित किया कि आप मिड डे मील व्यवस्थाओं का निरीक्षण करवाएं और यदि अवस्था होती हो तो उसे दूर करें छात्रावासों में भी भोजन व्यवस्थाओं पर निगाह रखें आने वाले समय में होने वाली गेहूं खरीदी में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाए समितियों पर पूरी निगरानी रखें शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।  छोटे-छोटे विवाद को भी हल्के में न लें। इस वर्ष गर्मियों में पेयजल की समस्या गंभीर हो सकती है इसके निराकरण ग्राम पंचायत स्तर तक अभी से शुरू करें। लॉ एंड ऑर्डर का पालन करने में लापरवाही न करें पूर्ण शक्ति में पालन कराएं और असामाजिक तत्वों पर आज से ही सख्त कार्रवाई करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, जिला परिवहन अधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए नए निर्देश जारी

अब जिले में जले एवं खराब वितरण ट्रांसफार्मरों से जुड़े 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान करने पर अथवा कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत जमा होने के उपरांत इन जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। इन दोनों शर्तों में से किसी भी एक शर्त की पूर्ति होने पर संबंधित वितरण ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने की कार्यवाही होगी।  इस संबंध में राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 15 वृत्तों एवं 50 संभागों के मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को नए नियमों के तहत बदलने के लिए सूची बनाकर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जले एवं खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कंपनी ने किसानों से भी अनुरोध किया है कि नए नियमों के तहत खराब एवं जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए सूचना कंपनी के कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 1912 पर दर्ज कराएं।    

मतदाता जागरूकता अभियान में जुड़ेंगे छात्र-छात्राएँ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक महाविद्यालय में इलेक्ट्रोलर लिट्रेसी क्लब (ELC) का गठन किया जायेगा। निर्वाचन साक्षरता के लिए छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता से संबंधित अभियान एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए तैयार किया जायेगा। यह क्लब महाविद्यालय में एवं छात्र-छात्राएँ अपने निवास के आस-पास पूरा वर्ष मतदाता जागरूकता गतिविधियों को संचालित करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य क्लब के संरक्षक होंगे। प्रत्येक संस्था में इस कार्य के लिए दो कैम्पैस एम्बेसेडर छात्र-छात्राओं की नियुक्ति की जायेगी। सभी संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त छात्र-छात्राओं का मतदाता परिचय-पत्र बनाकर वितरित किया जाना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र अपने निवास के आस-पास दस-दस घरों में जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी प्रचार-प्रसार करेंगे तथा 18 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति जिनका परिचय पत्र नहीं बना है, उनका परिचय-पत्र बनवाने में सहयोग करेंगे। छात्रों द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन व्यक्तियों की पहचान की जायेगी, उनकी सूची तैयार कर महाविद्यालय को देगें। ऐसे छात्र, जिन्होंने व्यवहारिक प्रयास कर सफलतापूर्वक सूची का निर्माण किया है, उन्हें महाविद्यालय और जिला स्तर पर पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। इस अभियान में एन.एस.एस., एन.सी.सी. और क्रीड़ा विभाग के छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जायेगा।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक संपन्न 

 जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे। बैठक के दौरान कृषि एवं ऋण माफी योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत मंडल, पशुपालन आदि विभागों की समीक्षा की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान प्रांरभ हो चुका है। अभियान के दौरान 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एम.आर. टीके लगाए जा रहे हैं। सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में प्रथम दो सप्ताह में जहां 15 साल से कम उम्र के बच्चे पंजीकृत हैं। तृतीय एवं चतुर्थ सप्ताह में ग्राम/वार्ड के मध्य स्कूल/आंगनवाड़ी/मिनी आंगनवाड़ी में होगा।  जल संसाधन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में जल सीहोर के अधीन निर्मित/निर्माणाधीन 4 मध्यम, 66 लघु तालाब एवं 183 बैराजों से वर्ष 2018-19 में रबी सिंचाई हेतु निर्धारित लक्ष्य 40089 हेक्टेयर के विरुद्ध अभी तक 39569 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गर्ठ है। वर्तमान में जिले में 4 मध्यम एवं 23 लघु सिंचाई योजनाएं निर्माणाधीन/स्वीकृत हैं। लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ग्राम नलजल प्रदानय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की गई। जिले में प्रति विकासखंड 4 मुख्यमंत्री ग्राम नलजल प्रदान योजना के क्रियान्वयन का लक्ष्य प्राप्त हुए है। जिले के 5 विकासखंडों में से विकासखंड बुदनी के समस्त ग्राम मरदानपुर/बनेटा समूह जल प्रदाय योजना में सम्मिलित होने के कारण इस विकासखंड में मुख्यमंत्री ग्राम नलजल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन हेतु चयनित ग्राम निरंक हैं। शेष 4 विकासखंडों सीहोर, इछावर, आष्टा एवं नसरुल्लागंज में मुख्यमंत्री ग्राम नलजल प्रदाय योजनाओं प्रगति पर हैं। बैठक में वित्तीय वर्ष में एकत्रित नमूनों की संख्या/विश्लेषण/जारी स्वाइल हेल्थ कार्ड संख्या की प्रगति, आर.के.व्ही.वाय योजना, विभिन्न योजना अन्तर्गत स्प्रिंकलर/ड्रिप/पाइपलाइन एवं विद्युत पंप प्रगति, अन्नपूर्णा योजना, राष्ट्रीय तिलहन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, पाठय पुस्तक वितरण की स्थिति, गणवेश, सायकल वितरण, राजीव गांधी ग्रामीण विद्यतीकरण योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति, सोभाग्य योजना आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस घोषित

 कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें एफ.एल-3, गोदाम एवं मद्य भांडागार बंद रहेंगे। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई जाए और किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थान से मदिरा का क्र/विक्र/ और अवैध परिवहन न हो पाये। उक्त आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।

मतदाता दिवस प्रतियोगिता आयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस विषय पर जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में किया गया। प्रतियोगिता में सीहोर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला स्लोगन प्रतियोगिता के तहत छात्र एवं छात्राओं ने भाग लेकर अपने विचारों और अभिव्यक्ति को प्रदर्शित किया जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता 20 जनवरी को सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला स्तर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक आलोक शर्मा, श्रीमती नीना दुबे, शैलेन्द्र चंदेल, मनोज व्यास, आर के शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, थे तथा संजय सिंह जादौन एवं माधव सिंह यादव आदि उपस्थित थे।

मुख्य समारोह में मिलेगी देशभक्ति की झलक

26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड मंडी सीहोर में आयोजित किया जावेगा। मुख्य समारोह हेतु मध्यप्रदेश गान, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की चयन प्रक्रिया शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर में आयोजित की गई। जिसमें सीहोर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं के दल ने भाग लेकर देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं अन्य प्रेरणादायी तथा सामाजिक संदेशो पर आधारित गीतों पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया। चयन प्रक्रिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आयोजित की गई समिति में निर्णायक संजय प्रताप सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, डॉ आशा गुप्ता प्राचार्य, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डॉ सुमन तनेजा, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा आलोक शर्मा, प्राचार्य शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पेयजल प्रबंधन हेतु बैठक ली दिये आवश्यक निर्देश

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में पेयजल प्रबंधन हेतु बैइक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले में संचालित पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी एवं आगामी गर्मी के मौसम में आने वाली पेयजल की कमी को दूर करने के लिये किये जाने वाले कार्यों एवं इसके लिये आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिय जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हमें हर हाल में पानी का अपव्यय रोकना है। इसके तहत उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि तीनों तालाबों का मुआयना करें साथ ही यह भी देखें कि कहीं सीवेज का पानी तो पेयजल में नहीं मिल रहा है। पानी का लीकेज पूररी तरह रोके। पार्वती नदी में स्टोर किये गये पानी के सरंक्षण हेतु शाजापुर कलेक्टर को पत्र लिखकर सिंचाई हेतु अवैध रूप से लिये जा रहे पानी पर रोक लगवाएं। बिजली विभाग को भी सूचना दें कि जल सप्लाई के समय बिजली बंद न हो। समय पर बिजली दें। जिन बोर में पेयजल सप्लाई किया जा रहा है आवश्यकतानुसार उनका गहरीकरण करवाएं। जिले के दूरस्थ अंचलों में जिन गांवों में गर्मियों में पेयजल समस्या रहती है ऐसे सभी स्थानों पर पेयजल उपलब्ध कराने हेतु बोर लगवाने सहित अन्य आवश्यक सामग्री एवं उपकरणों हेतु मांगपत्र बनाकर दें ताकि समय रहते हम इस समस्या को दूर कर सकें। शहरी क्षेत्रों के आसपास स्थित गांवो में जो जीवित बोर है उन्हें चिन्हित कर उनका अधिग्रहण करें।  कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशत किया कि आवश्यकता के अनुसार निजी बोर अधिग्रहित करें। आष्टा अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश दिये कि उपयुक्त धारा के तहत आदेश निकाले कि तालाब का संरक्षित पानी कोई न ले। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि हमें किसी भी स्थिति में टैंकर से पानी सप्लाई न करना पड़े। पहले शासकीय बोर से पूर्ति करें, आवश्यकता हो तो ही अधिग्रहित किये गये निजी बोर का उपयोग करें। कलेक्टर ने सभी नगरपालिका/नगरपंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल की वास्वितक स्थिति जानी एवं आने वाले गर्मी के मौसम में किये जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दो हजार हेंडपंप गर्मी के मौसम में बंद हो जाते हैं अनुविभागीय अधिकारी को पता होना चाहिए कि कौनसा हेंडपंप बि बंद होता है।  प्रत्येक महीने का ग्रामवार हेंडपंप सूखने का चार्ट तीन दिन में तैयार कर उपलब्ध कराएं। पेयजल से संबंधित सूचना अनुविभागीय अधिकारी तक आना चाहिए। प्रत्येक हेंडपंप पर एसडीओ, सीईओ जनपद पंचायत, पीएचई और हेंडपंप मैकेनिक का नंबर लिखा होना चाहिए।  बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, सभी तहसीलों के एसडीएम, ईई पीएचई श्री जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

$
0
0
बंधेरा समिति के 722 किसानों का 14 करोड़ 51 लाख का ऋण माफ 

vidisha news
‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देेने के उद्वेश्य से विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने गुरूवार 17 जनवरी को विदिशा विकासखण्ड के चार ग्रामों का भ्रमण कर किसानो से संवाद स्थापित किया और राज्य सरकार की नवीन योजनाओं से अवगत कराया।  ग्राम मूडराहरिसिंह में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भार्गव ने कहा कि बंधेरा समिति से संबंद्व गांव के 722 ऐसे किसान जिनके खाते काॅ-आपरेटिव बैंक में है उन सभी की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत 14 करोड़ 51 लाख की राशि माफ करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। विधायक श्री भार्गव ने कहा ऐसे किसानबंधु जिन पर वर्ष 2007 से ऋण बकाया है और 12 दिसम्बर 2018 तक की स्थिति में प्रत्येक किसान के दो-दो लाख ऋण राशि माफी की कार्यवाही प्रस्तावित है।  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुरूप वचनपत्र के सभी बिन्दुआंे पर अमल किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत जय किसान फसल ऋण माफी योजना से की गई हैै विधायक श्री भार्गव ने कहा कि ऋण माफी योजना से एक भी किसान वंचित ना रहंे का ध्यान हम सबको देना होगा। ऐसे किसानबंधु जो किसी कारणवश आवेदन नही कर पा रहे है उनका चिन्हांकन कर शासकीय अमला उनके द्वार पहुंचकर आवेदन फार्म भरवाने की कार्यवाही समय सीमा में करें।  कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री मनोज कपूर ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले विदिशा एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत तीन रंगो में आवेदन फार्म जमा कराए जा रहे है जिसमें हरे रंग के फार्म उन सभी किसानो से भरवाए जा रहे है जिनके द्वारा आधार कार्ड की सीडिंग पहले ही कराई जा चुकी है ऐसे किसान जिनके द्वारा अब तक अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नही कराया है वे पांच फरवरी के पूर्व अनिवार्यतः करा लें। ऐसे सभी किसानों के द्वारा सफेद रंगों के आवेदन फार्म में जानकारी अंकित की जाएगी। शिकायत अथवा विवादित मामलो से संबंधित किसानों के फार्म गुलाबी रंग के आवेदन में दर्ज कराए जाएंगे।  कार्यक्रम के दौरान ग्राम मूडराहरिसिंह में एक डीपी खराब होने की शिकायत प्राप्त होने पर उसे तीन दिन मंे बदलने का आश्वासन मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के डीई श्री अंकुर सेठ ने दिया। उन्होंने कहा कि बकाया बिल की राशि भी इस दौरान वसूली की जाएगी।

मकोड़िया बांध हेतु प्रयास किए जाएंगे-विधायक श्री शशांक भार्गव

vidisha news
‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देेने के उद्वेश्य से आज विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने विभिन्न ग्रामों का दौरा कर किसानों से अपनी उपस्थिति में ऋण माफी के आवेदन फार्म भरवाएं वही योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी उनके द्वारा दी गई।  ग्राम भदारबाडागांव  में आयोजित कार्यक्रम मंे विधायक श्री भार्गव ने कहा कि क्षेत्र में सिंचित रकबा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के माध्यम से रायसेन जिले में मकोड़िया बांध बनाने के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। उक्त बांध के बन जाने से विदिशा की सिचिंत भूमि रकवा में वृद्वि होगी। उन्होंने किसानों के लिए ऋण माफी योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। विधायक श्री भार्गव ने बताया कि उक्त समिति के 675 किसानों के लिए छह करोड़ 65 लाख 72 हजार 862 रूपए राशि का ऋण माफ किया जाएगा। विधायक श्री भार्गव ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए निर्णय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शीघ्र ही पेंशन की राशि अब तीन सौ रूपए से बढ़ाकर अब एक हजार रूपए हितग्राहियों को मिलेगी। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्रताधारी हितग्राहियों को अब 51 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी।  कार्यक्रम को विदिशा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रंधीर सिंह ठाकुर, श्री मनोज कपूर तथा जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा सरपंच तथा श्री दीवान सिंह किरार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आज इन ग्रामों का भ्रमण करंेगे विधायक

‘‘जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ की जानकारी देेने के उद्वेश्य से विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव शुक्रवार 18 जनवरी को जिन ग्रामोें का भ्रमण कर किसानो से संवाद स्थापित करेंगे और योजना की जानकारी देंगे।  विधायक प्रतिनिधि श्री दीवान किरार ने भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में बताया कि विधायक श्री भार्गव शुक्रवार की प्रातः साढे दस बजे ग्राम पंचायत वन में, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत सुआखेड़ी, दोपहर दो बजे ग्राम पंचायत अम्बार तथा दोपहर तीन बजे ग्राम अटारीखेजड़ा में आयोजित ततसंबंधी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

1117 किसानो से 59767.02 क्ंिवटल धान की खरीदी

विदिशा जिले में समर्थन में उपार्जन केन्द्रों पर धान, उड़द, मूंग की खरीदी जारी है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में धान 1117 किसानों से 59767.02 क्ंिवटल, उड़द 3978 किसानों से 140886.58 क्ंिवटल तथा 27 किसानों से मूंग 229.50 क्ंिवटल खरीदी की जा चुकी है। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर गंजबासौदा अनुविभाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत त्योंदा में 18 जनवरी को आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से त्योंदा के मठमंदिर परिसर में शुरू होगा। 

आर्मी भर्ती रैली में 3261 अभ्यर्थी शामिल

विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज परिसर में आर्मी भर्ती रैली आज गुरूवार 17 जनवरी को विदिशा एवं बैतूल जिले के 4725 में से 3261 अभ्यर्थी शामिल हुए है।  कर्नल श्री एमएस दीक्षित ने बताया कि 24 जनवरी तक जिलेवार अब सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, स्टोरकीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक (वैटनरी), सैनिक टेªड्समैन पद हेतु हर रोज अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। गुरूवार 17 जनवरी को विदिशा और बैतूल जिले के 3261 अभ्यर्थियों में से 360 अभ्यर्थियों दौड़ प्रक्रिया को क्वालीफाई किए है। इसके पश्चात् इन सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि आर्मी भर्ती के लिए पूर्व में आॅन लाइन आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी उक्त आर्मी भर्ती रैली प्रक्रिया में शामिल हो रहे है जारी कार्यक्रम अनुुसार 18 जनवरी को बैतूल और हरदा जिले के 4827 अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे।

सभी शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरूकता फोरम बनाने के निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव ने विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी शासकीय, गैर-सरकारी संगठन और व्यावसायिक कार्यालयों मंें मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता फोरम का गठन किया जाएं। मतदाता जागरूकता फोरम कार्यालयों में मतदाता सूची में पंजीकरण, मतदान संबंधी गतिविधियों और निर्वाचन की मूलभूत प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनौपचारिक मंच का कार्य करेगा। इस फोरम में कार्यालय के सभी कर्मचारी स्वैच्छिक सदस्य बन सकते हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने कहा कि फोरम, सदस्यों को निर्वाचन संबंधी जानकारियां फोरम उपलब्ध कराएगा, जो कर्मचारियों को सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने में सहायक होंगे। फोरम में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए कार्यालय प्रमुख की अध्यक्षता में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा, जो मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और जिला निर्वाचन कार्यालय के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेगा। फोरम निर्वाचन गतिविधियों को कार्यालय में उपलब्ध मनोरंजन क्लब, स्पोर्टस क्लब और ऐसे ही किसी अन्य क्लबों के साथ मतदाता जागरूकता बढ़ाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।  फोरम का मुख्य उद्वेश्य मतदाता जागरूकता को बढ़ाना, कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाना और उनको मतदाता परिचय पत्र बनवाने के लिए प्रेरित करना है। शासकीय कार्यालयों में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और निर्वाचन प्रक्रिया की समस्त जानकारियों के लिए समय-समय पर कार्यशाला, प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी फोरम करेगा। बैठक में विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

बिहार : मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान पर संकट गहराते

$
0
0
वेतनादि देने के मसले पर सरकार की ढुलमुल रवैया
anm-strike-patna
पटना,17 दिसम्बर।बिहार सरकार की गलत नीति के कारण ऑक्सिलरी नर्स मिडवाइफ ए. एन. एम. का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। मालूम हुआ है कि सरकार ने सूबे की ए.एन.एम. को दो हिस्से में बांट कर रख दी है। एक हिस्से का पालनहार बिहार है तो दूसरे के तारणहार केंद्र सरकार है। पालनहार बिहार सरकार की ओर से 2210 हेड से और तारणहार केंद्र सरकार की ओर से 2211 हेड से जुड़ी ए.एन.एम. का वेतन भुगतान होता है। मजे की बात है कि बिहार सरकार ने अक्टूबर 2018 तक 2210 हेड वाली ए.एन.एम.का वेतन भुगतान कर दी है। वहीं 2211 हेड में केंद्र सरकार के द्वारा राशि विमुक्त नहीं करने से ए.एन.एम.का वेतन भुगतान नहीं हो पा रही है।इस ओर डबल इंजिन की सरकार की भूमिका संदिग्ध लग रही है? इसके कारण वेतन भुगतान में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। ए.एन.एम. कहते हैं कि उम्मीद के हर द्वार से नाउम्मीद होने पर ही हमलोग हाजिरी बनाकर कार्य बहिष्कार कर देने का निर्णय लिया  है। जैसे ही 2211 हेड में राशि आवंटन कर दिया जाता है वेतन भुगतान का आदेश हो जाता है तब खुशी -खुशी से कार्यारंभ कर देंगे।

फिलवक्त  वेतन भुगतान की मांग के अलावे अन्य मांग को लेकर हाजिरी बनाकर कार्य बहिष्कार जारी है।  
13 महीने के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार से जिले की 400 नर्सों ने कार्य बहिष्कार आंदोलन प्रारंभ कर दिया। इसके तहत सदर अस्पताल स्थित जिला प्रतिरक्षण कार्यालय व जिले के तमाम पीएचसी में ताला लगा कर नारेबाजी की। नर्सों के कार्य बहिष्कार के कारण मिजिल्स रुबेला कार्यक्रम प्रारंभ नहीं हो सका। नर्सो के हड़ताल के कारण 268 जगहों की बजाय जिले के मात्र 22 सेशन पर ही संविदा आधारित नर्सों के द्वारा काम करने के कारण मिजिल्स रुबैला टीकाकरण हो पाया। बताया जाता है कि नर्सों के कार्य बहिष्कार के कारण बुधवार व शुक्रवार को होने वाला नियमित टीकाकरण पर भी असर पड़ेगा। हड़ताली नर्सो को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि बिहार सरकार समय पर वेतन देने की स्थिति में भी अब नहीं है, जिसकी वजह से 2016 से लेकर अब तक 13 महीने का वेतन बकाया है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति आउटसोर्सिंग एवं अन्य कर्मियों के साथ भी है, जिस कारण जिले की सभी नर्स हाजिरी बनाकर अपने को स्वास्थ्य सेवा से अलग कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि सरकार काम के बदले समय पर वेतन दे। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमारी समस्या सुने, नहीं तो उसे सत्ता से बेदखल होना होगा। मौके पर कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, स्वास्थ्य सेवा संघ के लव कुमार, जिलाध्यक्ष आशा कुमारी, रेनू कुमारी, कृष्णा कुमारी, बिंदु कुमारी, कामिनी कुमारी शामिल थे।  वहीं दूसरी तरफ नगर निगम क्षेत्र के मध्य विद्यालय बाघा में डीडीसी कंचन कपूर ने मिजल्स रूबेला अभियान का उद्घाटन मंगलवार को किया। इस अवसर पर विद्यालय के 300 बच्चों को मिजल्स रूबेला की सुई लगाई गई। मौके पर सीएस डॉ बृजनंदन शर्मा, एसीएमओ डॉ वीरेश्वर प्रसाद, एसएमओ डॉ गीतिका शंकर, बाल विकास परियोजना के डीपीओ, शिक्षक नेता उमेश प्रसाद सिंह सहित काफी संख्या में मोहल्ला के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर डीआईओ डॉ हरे राम कुमार ने बताया कि एएनएम के हड़ताल की वजह से जगतपुरा एवं शहरी क्षेत्र में ही प्रतिरक्षण का कार्यक्रम चल सका। अन्य जगहों पर कामकाज काफी प्रभावित हुआ है। 

वेतन भुगतान की मांग को लेकर एएनएम ने किया प्रदर्शन 
 बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर क्षेत्र की एएनएम ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद चेरिया बरियारपुर पीएचसी में एएनएम नें काम का बहिष्कार भी किया। सभी एएनएम उसके बाद धरने पर बैठ गई। नेतृत्व कर रही इन्दू कुमारी ने बताया संगठन के निर्णय का समर्थन करते हुए 15 जनवरी से शुरु हो रहे खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान का भी बहिष्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारे बकाया वेतन नहीं देती है हम सभी उसके चलाए गए अभियान का बहिष्कार करेंगे। मौके पर एएनएम राजकुमारी सिन्हा, मीरा कुमारी, प्रतिभा कुमारी, सविता कुमारी, मंजू कुमारी, पवन कुमारी आदि शामिल थीं। 

एएनएम और डाटा ऑपरेटर की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा चरमराई 
खोदावंदपुर के डाटा ऑपरेटर और एएनएम के हड़ताल पर चले जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। हड़ताल के कारण गरीब गुरबे मरीजों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है। रोगी बिना इलाज करवाए बैरंग वापस लौटने को मजबूर हैं। हड़ताल का प्रभाव व्यापक पैमाने पर पूर्व आहूत 15 जनवरी से खसरा रूबेला टीकाकरण कार्य भी प्रभावित हुआ है। हड़ताली एएनएम के विरोध की वजह से संविदा आधारित एएनएम के द्वारा खसरा रूबेला टीकाकरण कार्य सम्पादित नहीं की जा सकी। दूसरी ओर पीएचसी में सोमवार से ही डाटा ऑपरेटरों की हड़ताल आरंभ है। जिससे रोगियों का पुर्जा पीएचसी में नहीं कट पा रहा है। 

पीएचसी में कार्यरत एएनएम ने किया कार्य का बहिष्कार 
पीएचसी वीरपुर में कार्यरत एएनएम ने विभिन्न मांगों के समर्थन में मंगलवार को कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी। जिससे इमरजेंसी को छोड़ अन्य कार्य बाधित हो गया। हेल्थ मैनेजर आनंद ईश्वर ने बताया कि कार्य बहिष्कार के कारण मंगलवार को मिजिल्स रुबेला टीकाकरण कार्य का शुभारंभ नहीं हो सका।

बेगूसराय : रंगकर्मी का शुभकामना मैथिली फिल्म "लव यू दुल्हिन"के लिये

$
0
0
wishes-for-love-you-dulhin
अरुण कुमार (बेगूसराय) एक सफल रंगकर्मी अभिजीत कुमार (मुन्ना) इनका आवास,निवास मटिहानी प्रखंड के रामदीरी ग्रामराज में है।ये बहुत ही अच्छे आलोचक भी हैं,मैथिली फ़िल्म "लव यू दुल्हिन"  पर इनका अपना मंतव्य कुछ इस प्रकार है।ये शुभकामना व्यक्त करते हुए कहते हैं कि मैं कला से जुड़ा हूँ, पूर्णरुपेण नाटक करता हूँ,किन्तु आधुनिक भोजपुरी फिल्मों से ज्यादातर दूर ही रहा,ब्यक्तिगत सम्बंध के आधार पर कुछ आधुनिक भोजपुरी फ़िल्म देखी भी है।किन्तु ये संख्या आधे दर्जन से भी कम है,किन्तु इधर बेगूसराय में एक फ़िल्म की काफ़ी चर्चा सुन रहा हूँ "लव यू दुल्हिन"और इसके निर्माता रजनीकांत जी से भी काफी तारीफ़ सुनी, इस फ़िल्म के नायक और मेरे परम मित्रों में अमिय काश्यप और भूमिपाल भाई भी हैं सो इस मैथली फ़िल्म का इंतज़ार रहेगा टिकट खरीदकर पहली मैथली फ़िल्म देखने का मन बना लिया है निर्माता द्वय विष्णुकांत पाठक व रजनीकांत पाठक निर्देशक: मनोज श्रीपति जी के साथ-साथ इस फ़िल्म से जुड़े सभी सहयोगियों को मेरी तरफ से शुभकामना ये फ़िल्म एक मुकाम हासिल करे, मेरे पास यही पोष्टर उपलब्ध है और इस शुभकामना के साथ लगा रहा हूँ कि इसकी शुरुआत दीपावली की रोशनी सी हो और यह फ़िल्म मैथली फिल्मों के लिए मील का पत्थर साबित हो।

बेगुसराय : कुख्यात अपराधी सरोज राय ए०के०-56 के साथ हुआ गिरफ्तार

$
0
0
criminal-arrest-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) अभी अभी प्राप्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि बिहार एस०टी०एफ० जवान को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए है।आये दिन चोरी, हत्या और छीना झपटी की वारदात को  बे-खौफ अंजाम दिया जा रहा है।बेलगाम अपराधी पर नकेल कसने के लिए बिहार एस० टी० एफ० एक्शन में आ गयी है,बिहार के जवान  एस०टी०एफ०  को बड़ी सफलता हाथ लगी है।कुख्यात अपराधी सरोज राय को बिहार एस०टी०एफ० ने पूर्णिया से धर दबोचने में कामयाबी हासिल किया है।पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी सरोज राय को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिन पहले सुरसंड में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक से सरोज राय और गुर्गों ने रंगदारी मांगी थी।जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी को मौत के घाट उतार दिया गया था। एस०टी०एफ० कप्तान रंजीत मिश्रा और टीम इस ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी मान रही है।वहीं सीतामढ़ी पुलिस कप्तान सुजीत कुमार ने बताया था कि अपराधी पर कुल 20 मामले दर्ज है।सीतामढ़ी पुलिस ने सरोज राय गिरोह के 5 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।जिसमें संजय राय नाम के बदमाश के घर से ए०के०-56 रायफल भी बरामद किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार ए०के०-56 केवल 7 ही है,अपराधी गिरोह के पास से ए०के०-56 की बरामदगी से साफ हो गया है कि बिहार में ये अत्याधुनिक हथियार कमोबेश सभी अपराधी गिरोहों के पास मौजूद है।

दुरन्तो में हुई जमकर लूटपाट ट्रेन के जवान रहे बे-सुध

$
0
0
loot-in-dooraanto
अभी अभी राजधानी से खबर आई है कि,रेल के सफर में यात्री कितने सुरक्षित हैं।इसकी पोल आज सुबह एकबार फिर खुली है। राजधानी,शताब्दी के बाद सबसे वी०आई०पी० माने जाने वाली दुरन्तो एक्सप्रेस के यात्री भी आज राष्ट्रीय राजधानी में लूट का शिकार हो गए।बताया जा रहा है कि जम्मू से दिल्ली आ रही दुरन्तो एक्सप्रेस में बदमाशों ने यात्रियों से चाकू दिखाकर भारी मात्रा में मोबाइल,कैश और ज्वैलरी लूट ली। बदमाशों ने कोच नंबर बी3 और बी7 के यात्रियों को निशाना बनाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन के सिग्नल फेल कर दिया घटना को अंजाम
 बताया जा रहा है कि हथियारबंद अप्राधिकर्मी ट्रेन का सिग्नल फेल कर कोच बी-3 और बी-7 में घुसे और चाकू के बल पर यात्रियों को लूटना शुरु कर दिया। यात्रियों की मानें तो  लगभग आधे घंटे तक ट्रेन में लूटपाट चलती रही, लेकिन ट्रेन में मौजूद किसी भी सुरक्षा जवान को इसकी भनक तक नहीं हुई। करीब 4 बजे ट्रेन बादली आउटर से चली और जब ट्रेन 4:20 बजे सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंची,तब यात्रियों ने पुलिस से शिकायत की। वहीं रेल मंत्रालय के ट्विटर पर भी शिकायत की जा चुकी थी।

ऐसे में तो हो सकता था इससे भी बड़ा हादसा मगर इस तरह के हादसों की कोई खबर नहीं है। 
दुरन्तो एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है। अगर ग्रीन सिग्नल अचानक रेड हो जाए तो नियम के अनुसार ड्राइवर को ट्रेन रोकनी पड़ती है। फुल स्पीड से अचानक ट्रेन को रोकने पर ट्रेन के पटरी से उतरने का खतरा रहता है। बताते चलूँ  कि इस रूट पर नरेला के पास इमरजेंसी ब्रेक लगाने से कालका मेल पटरी से उतर चुकी थी कभी।

 बीते साल में बढ़ी लूट की घटनाओं पर एक नजर।
 रेलवे के रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो दिल्ली सीमा में ट्रेनों और स्टेशनों पर लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है।जी०आर०पी० के रेकॉर्ड के अनुसार साल 2018 में लूट के 14 मामले दर्ज किए गए जबकि 2017 में 10 मामले दर्ज हुए थे।डी०सी०पी० रेल का कहना है कि इस मामले में लूट का केस दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर उनपर कानूनी कारवाई की जाएगी,वो जो भी हों जहाँ भी हों पुलिस के गिरफ्त से ज्यादा दूर नहीं होंगे।यथा शीघ्र वो जेल के सलाखों के पीछे होंगे। 

शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण इसी साल से : मोदी

$
0
0
10-pc-reservation-for-general-category-in-educational-institutions-from-this-year-modi
अहमदाबाद, 17 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए सरकारी नाैकरी और शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को देश के 900 से अधिक विश्वविद्यालयों और 40 हजार से अधिक सरकारी और निजी कॉलेजों में इस साल के शिक्षण सत्र से ही लागू करने के लिए जल्द ही जरूरी आदेश जारी कर दिये जायेंगे। श्री मोदी ने यहां 750 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से तैयार अत्याधुनिक 17 मंजिले अस्पताल सरदार वल्लभभाई पटेल इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि जाति, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठते हुए सामान्य गरीबों को आरक्षण देने की मांग दशकों से उठती थी पर राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में ऐसा नहीं किया जा रहा था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने ऐसा किया और यह ऐसी व्यवस्था है कि जिसमें बाकी किसी भी वर्ग के हक को छेड़े बगैर यह सुविधा दी गयी है। इससे सामाजिक समरसता के नये द्वार खुलेंगे। शिक्षण संस्थानों में दस प्रतिशत सीटें भी बढ़ा दी जायेंगी। गुजरात सरकार इस कानून को सबसे पहले लागू करने के लिये बधाई की पात्र है।  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार हर क्षेत्र में अवसरों की समानता उपलब्ध कराने के प्रति प्रतिबद्ध है ताकि कोई भी अवसरों की कमी के कारण पीछे न रहे। देश का कोई कोना विकास की दौड़ में पीछे न छूटे। यह उनकी सरकार का ‘सबका साथ- सबका विकास’ तथा नये भारत के निर्माण का रास्ता है।  नयी पीढ़ी काे उपयुक्त अवसर मिले। आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिदिन औसतन 10 हजार गरीब लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है। देश में अब तक जेनरिक दवाओं के केंद्र खुलने और इलाज के उपकरणों के सस्ते होने से भी आम लोगों की करोड़ों रुपये की बचत हुई है। सरकार ने मेडिकल की सीटों में भी खासा इजाफा किया है। 

सरकार ने राकेश अस्थाना का कार्यकाल कम किया

$
0
0
govt-curtails-the-tenure-of-asthana
नयी दिल्ली 17 जनवरी, सरकार ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा के साथ टकराव के कारण सुर्खियों में आये जाँच एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का कार्यकाल तत्काल प्रभाव से कम कर दिया है।  केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने कार्मिक विभाग के इस आशय के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी।  श्री अस्थाना के साथ जाँच एजेंसी के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक जयंत जे. नाइकनेवारे का कार्यकाल भी कम किया गया है।  श्री अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसे उन्होंने दिल्ली न्यायालय में चुनौती दी थी। श्री वर्मा के साथ विवाद के कारण उन्हें कुछ महीने पहले छुट्टी पर भेज दिया गया था और अभी वह छुट्टी पर ही थे।  दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच विवाद के कारण श्री वर्मा को भी छुट्टी पर भेजा गया था। श्री वर्मा ने इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी और न्यायालय ने 08 जनवरी को उन्हें बहाल करने के आदेश दिये थे। हालाँकि, इसके एक दिन बाद ही सीबीआई निदेशक का चयन करने वाली समिति ने श्री वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया था। सरकार ने इसके बाद उन्हें अग्निशमन सेवा का महानिदेशक नियुक्त किया था, लेकिन उन्होंने नया कार्यभार सँभालने से इनकार करते हुये इस्तीफा दे दिया था। 

महाराष्ट्र में डांस बार चलाने की सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी

$
0
0
supreme-court-s-permission-for-running-dance-bars-in-maharashtra
नयी दिल्ली, 17 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने कुछ शर्तों के साथ महाराष्ट्र में डांस बार चलाने की गुरुवार को इजाजत दे दी।  न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने महाराष्ट्र सरकार के 2016 के कानून को वैध माना, लेकिन उसके कुछ प्रावधानों को निरस्त भी कर दिया। न्यायालय ने कहा कि डांस बार में नोट और सिक्के नहीं उड़ाये जा सकेंगे, लेकिन बार बालाओं को टिप दी जा सकेगी। न्यायालय ने अपने फैसले में महाराष्ट्र सरकार के कानून में अश्लीलता पर सजा के तीन साल के प्रावधान को मंजूरी दे दी। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद मुंबई में डांस बार अब शाम के छह बजे से रात 11.30 बजे तक खुल सकेंगे। डांस बार में शराब परोसने और ऑर्केस्ट्रा को भी इजाजत मिल गयी है।  खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा है कि बार में किसी तरह की अश्लीलता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए तीन साल की सजा के प्रावधान को बरकरार रखा गया है। न्यायालय ने, हालांकि स्पष्ट किया कि डांस बार में सीसीटीवी लगाना जरूरी नहीं होगा। शीर्ष अदालत के फैसले के तहत डांस बार के स्टेज और ग्राहकों के बीच दीवार नहीं होगी। सरकार ने तय किया था कि ग्राहक और बार बालाओं के बीच तीन फुट ऊंची एक दीवार बनाई जाये, जिससे डांस तो देखा जा सके, मगर उन तक पहुंचा न जा सके। न्यायालय ने कहा कि मुंबई जैसे क्षेत्र में धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों से एक किलोमीटर की दूरी पर डांस बार होने का नियम तर्कसंगत नहीं है। इसके परिणामस्वरूप अब मुंबई में ज्यादा डांस बार देखने को मिल सकते हैं। ग्राहक बार बालाओं को टिप दे सकते हैं, मगर वे रुपये नहीं लुटा पायेंगे। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि बार बालाओं और मालिक के बीच वेतन निर्धारित करना सही नहीं। यह अधिकार सरकार का नहीं, बल्कि मालिक और बार बालाअों के बीच आपसी करार का है। शीर्ष अदालत ने गत वर्ष 31 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था। इंडियन होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने राज्य में डांस बार के परिचालन को नियमित करने के लिए महाराष्ट्र प्रोहिबिशन ऑफ ऑब्सीन डांस इन होटल्स, रेस्टोरेंट्स एंड बार रूम्स एंड प्रोटेक्शन ऑफ डिग्निटी ऑफ वीमेन (वर्किंग देयरइन) एक्ट, 2016 को चुनौती दी थी।

डोभाल के पुत्र के निवेश की जांच करे सरकार : कांग्रेस

$
0
0
government-to-investigate-doval-s-son-s-investment-congress
नयी दिल्ली, 17 जनवरी, कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल के पुत्र विवेक डाेभाल की कंपनी द्वारा मात्र एक साल के भीतर लगभग 8300 करोड़ रुपए देश में लाने का ब्योरा सार्वजनिक करने और मामले की पूरी जांच करने की मांग की है।  कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी लागू करते हैं और इसके कुछ दिन बाद कैमन आईलैंड में श्री विवेक डोभाल एक हेज फंड कंपनी जीएनवाई एशिया का पंजीकरण कराते हैं। यह कंपनी अप्रैल 2017 से लेकर मार्च 2018 तक भारत में 8300 करोड़ रुपए का निवेश करती हैं।  कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी और इस 8300 करोड़ रूपए की पूंजी देश में लाने के बीच कुछ तो संबंध जरुर है। उन्हाेंने आरोप लगाया, “ यह भारतीय पैसा है जो विदेशों के मार्ग से भारत में लाया गया है। सरकार को इसकी पूरी तरह से जांच करानी चाहिए।” उन्होंने कालेधन को खत्म करने और इसे रोकने के नारे पर तंज करते हुए कहा कि मोदी सरकार को नोटबंदी के बाद भारत में पूंजी लाने वाले सभी लोगों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए। उन्होेंने कहा कि भारत में पूंजी लाने का पूरा ब्योरा भारतीय रिजर्व बैंक के पास है आैर सरकार को इसे सार्वजनिक करने के आदेश देने चाहिए। 

बिहार : महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस : मदन मोहन झा

$
0
0
congress-will-contest-elections-with-big-coalition-partners-in-bihar
समस्तीपुर, 17 जनवरी, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी महागठबंधन से अलग कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा ने आज कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महागठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी।  श्री झा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में महागठबंधन बहुत पुराना और मजबूत है। उन्होंने 15 जनवरी को पटना मे कांग्रेस द्वारा आयोजित चूड़ा दही भोज की चर्चा करते हुए कहा कि उसमें शामिल महागठबंधन के सभी नेताओं ने भी स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैसी साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।  कांग्रेस नेता ने कहा कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया जायेगा और इसकी घोषणा भी जल्द होगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी सरकार से पूरी तरह ऊब चुकी है। लोगों से किये गए एक भी वादे को केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पायी है इसलिए लोग इस बार इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठे हैं। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद अबू तमीम, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहम्मद अबू तनवीर, पूर्व विधायक चन्द्रवली ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष तरुण कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विशेश्वर राय, अमित सिंह, अनीता राम, मुकुंद प्रसाद सिंह, मो.मोइन खान, अखलाकुर रहमान सिद्धिकी समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

विपक्ष की रैली भाजपा के ताबूत में कील साबित होगी : ममता

$
0
0
mamta-attack-bjp-rally
कोलकाता, 17 जनवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस की तरफ से विपक्ष की 19 जनवरी को यहां आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए ‘‘ताबूत की कील’’ साबित होगी और चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे। बनर्जी ने दावा किया कि आम चुनावों में भाजपा को 125 से अधिक सीटें नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों को भाजपा से कहीं अधिक सीटें मिलेंगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘चुनावों के बाद क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे।’’  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘रैली भाजपा के ताबूत में कील साबित होगी... वे 125 सीटों से अधिक हासिल नहीं कर पाएंगे।’’  रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उन्होंने ब्रिगेड परेड ग्राउंड का भी दौरा किया।

ब्रेक्जिट पर हार के बाद टेरेसा मे ने अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज की

$
0
0
theresa-may-win-majority-vote
लंदन, 17 जनवरी, ब्रिटिश संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव में जीत दर्ज करने के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने विपक्षी सांसदों से अपील की है कि वे अपने ‘‘निजी हितों को दरकिनार’’ कर एक नये ब्रेक्जिट समझौते के लिए उनके साथ मिलकर काम करें। इससे पहले सांसदों ने यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने के लिए पेश उनका समझौता भारी मतों से खारिज कर दिया था।  पिछले 26 साल में किसी ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संसद में पहली बार लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 325 सांसदों ने मे सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने विरोध में मतदान किया। बुधवार को लाये गए इस प्रस्ताव पर मे ने 19 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।  अविश्ववास प्रस्ताव गिरने के बाद 62 वर्षीया मे ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि सरकार ने संसद का विश्वास जीत लिया है।  उन्होंने कहा कि इसने अब "हम सबको ब्रेक्जिट पर आगे काम करने के लिए ध्यान केंद्रित करने का अवसर"प्रदान किया है।  ब्रिटेन 1973 में यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल हुआ था। 28 सदस्यीय ईयू से अलग होने के लिए 29 मार्च तय है। प्रस्तावित अलगाव में करीब दो माह शेष होने के बावजूद ब्रिटेन में अभी तक अनिश्चय की स्थिति है।  मे ने विपक्ष के साथ बातचीत के बाद तैयार की गई ब्रेक्जिट की वैकल्पिक रणनीति के साथ सोमवार को संसद में लौटने का वादा किया।  कंजरवेटिव नेता ने कहा कि ‘‘ज्यादातर ब्रितानी लोग चाहते हैं कि हम ब्रेक्जिट समझौता जल्द से जल्द कर लें और उनसे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी ध्यान दें।’’  उन्होंने ब्रेक्जिट समझौते पर विपक्षी नेताओं से ‘‘निजी हितों को दरकिनार’’ कर रचनात्मक ढंग से मिलकर काम करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा यह आसान काम नहीं होगा, लेकिन सांसदों को पता है कि उनका कर्तव्य है कि वे राष्ट्रहित में काम करें, कोई आम सहमति बनाकर इस काम को पूरा करें।  मे ने कहा, ‘‘अब सांसदों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे क्या नहीं चाहते। हम सब को यह तय करने के लिए रचनात्मक तरीके से मिलकर काम करना चाहिए कि संसद क्या चाहती है।’’  मे ने कहा कि उनका मानना है कि ब्रिटेन के लोगों के यूरोपीय संघ छोड़ने के निर्देश को मानना उनका कर्तव्य है।  इससे पहले प्रस्ताव पर छह घंटे तक चली बहस के दौरान लेबर पार्टी नेता जेरमी कोरबाइन ने तर्क दिया कि मे के "जोंबी"प्रशासन ने शासन का अधिकार खो दिया है।  कोरबाइन ने यह स्पष्ट किया कि "कोई भी सकारात्मक"चर्चा तभी संभव है जब प्रधानमंत्री ब्रेक्जिट समझौते की संभावना खारिज कर दें।  अपनी जीत के बाद मे ने सांसदों से कहा कि वह जनमत संग्रह के नतीजे को अंजाम तक पहुंचाने और यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए इस देश के लोगों से किये गए वादे को पूरा करने के लिए काम जारी रखेंगी।"  उन्होंने ब्रेक्जिट पर कोई रास्ता तलाश करने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं को अलग से बैठक के लिए आमंत्रित किया।  आज रात से शुरू होने वाली इन बैठकों के लिए उन्होंने सभी से इस मुद्दे पर "रचनात्मक भावना"के साथ संपर्क का आह्वान किया है।  उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं आगे की ऐसी राह तलाश करने के लिए सभी दलों के सांसदों को मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित करती हूं, जिसे लोकमत और संसद का समर्थन हासिल हो।’’  ‘डेमोक्रेटिक यूनियनिस्ट पार्टी’ ने भी ब्रेक्जिट समझौते पर मतभेदों के बावजूद मे की सरकार का समर्थन किया।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images