Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

डूबते सूरज की रोशनी से बाधित मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया

$
0
0
india-beat-newzealand
नेपियर, 23 जनवरी,आस्ट्रेलिया को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय क्रिकेट टीम ने उसी लय को बरकरार रखते हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया हालांकि डूबते सूरज की रोशनी के कारण खेल कुछ देर के लिये रोकना पड़ा । आस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे श्रृंखला जीतकर यहां आई भारतीय टीम ने पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज जीत के साथ किया। जीत के लिये 156 रन का संशेाधित लक्ष्य भारत ने 34 . 5 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली बार मैच में ऐसे हालात में डकवर्थ लुईस प्रणाली का इस्तेमाल किया गया जिसमें बारिश के कारण व्यवधान पैदा नहीं हुआ था । इससे पहले स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को महज 38 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया था। कलाई के स्पिनर यादव ने 10 ओवरों में 39 रन देकर चार विकेट लिये जबकि शमी ने छह ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये । लेग स्पिनर चहल ने दो विकेट लिये । न्यूजीलैंड के लिये कप्तान केन विलियमसन ने 81 गेंद में 64 रन बनाये । जवाब में शिखर धवन ने आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज किया और 103 गेंद में 75 रन बनाये । उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी जड़े । 

भारत का स्कोर जब एक विकेट पर 44 रन था तब डूबते सूरज की रोशनी के कारण गेंद नहीं देख पाने की वजह से मैच रोकना पड़ा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसी दिक्कत पहली बार देखने को मिली । करीब आधे घंटे के विलंब के कारण लक्ष्य 49 ओवरों में 156 रन का कर दिया गया जो भारत ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया । डिनर के बाद रोहित शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन विराट कोहली और धवन ने टीम को जीत तक पहुंचाया । कोहली ने 59 गेंद में तीन चौकों की मदद से 45 रन बनाये । तेज गेंदबाज लोकी फग्युर्सन ने उन्हें विकेट के पीछे लपकवाया । धवन अपना 26वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के साथ ही सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले संयुक्त चौथे बल्लेबाज बन गए । उन्होंने 118 पारियों में यह आंकड़ा पार किया । पिछली नौ पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके धवन ने इस पारी के बाद राहत की सांस ली । इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत खराब रही । दोनों सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरों पांच ओवर के भीतर ही पवेलियन लौट गए जब स्कोर बोर्ड पर मात्र 18 रन टंगे थे ।दोनों को शमी ने बोल्ड किया । गुप्टिल के विकेट के साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिये और वह सबसे तेजी से वनडे विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए । पिछले साल काफी कामयाब रहे रोस टेलर ने 41 गेंद में 24 रन बनाये लेकिन चहल ने अपनी ही गेंद पर उनका रिटर्न कैच लपका । चहल ने अपनी रफ्तार बदलकर बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया । टेलर और विलियमसन के क्रीज पर रहने तक लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर बनायेगी । दोनों ने कुछ अच्छे शाट्स लगाये । टाम लाथम को भी चहल ने इसी अंदाज मे आउट किया । हेनरी निशोल्स और मिशेल सेंटनेर ने एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन क्रमश: जाधव और शमी का शिकार हुए । न्यूजीलैंड का स्कोर 30वें ओवर में छह विकेट पर 133 रन था । इस बीच विलियमसन की एकाग्रता भी भंग हुई और वह यादव को लांग आन पर ऊंचा शाट खेलने के प्रयास में विजय शंकर को कैच दे बैठे ।

प्रियंका को लाकर कांग्रेस ने राहुल की नाकामी स्वीकारी : भाजपा

$
0
0
congress-accepts-rahul-s-failure-by-appointing---priyanka
नयी दिल्ली 23 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती प्रियंका वाड्रा को कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किये जाने पर कटाक्ष करते हुये आज कहा कि कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी की नाकामी सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर ली है।  भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहाँ संवाददाताओं से कहा “एक बात आज तय हुई है कि कांग्रेस पार्टी ने सार्वजनिक रूप से अपने अध्यक्ष राहुल गाँधी की नाकामी की घोषणा की है और यह स्वीकार किया है कि वह विफल हो गये हैं और उन्हें प्रियंका की बैसाखी की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि महागठबंधन से पूरी तरह नकार दिये जाने के बाद कांग्रेस को बैसाखी की जरूरत थी और वह बैसाखी भी परिवार से ही तलाशी जा रही है।  भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुये कहा “आज कांग्रेस के प्रथम परिवार से एक राज्याभिषेक हुआ है। यह स्वाभाविक है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दरअसल एक परिवार ही की पार्टी है, इसमें कोई शक नहीं। ...पहले जवाहरलाल नेहरू, उसके बाद इंदिरा गाँधी, फिर राजीव गाँधी, सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और अब प्रियंका गाँधी। देश जानना चाहता है कि आगे कौन? केवल एक ही परिवार से?” उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मूल अंतर यह है कि भाजपा पार्टी को परिवार मानती है और कांग्रेस में परिवार को पार्टी माना जाता है। आज का ‘न्यू इंडिया’ इस तरह की वंशवादी राजनीति से दु:खी है। सवाल यह है कि क्या एक परिवार ही भारत है या भारत परिवार से परे है। 

रेलवे में तत्काल लागू होगा आर्थिक आधार पर आरक्षण : गोयल

$
0
0
railway-will-implemented-immediately-reservation-on-economic-basis-goyal
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण देने का मोदी सरकार का निर्णय रेलवे में तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसके तहत 23 हजार भर्तियाँ की जायेंगी। रेलवे आर्थिक आधार पर आरक्षण देने वाला पहला केंद्रीय विभाग बन जायेगा।  रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहाँ संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा करते हुये कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण में कोई कटौती किये बगैर रेलवे में अभी चल रही भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी आरक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी 1.51 लाख पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है और 1.31 लाख की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने वाली है। अगले दो वर्ष में सेवानिवृत्ति के कारण एक लाख पद रिक्त भी होने वाले हैं। इस प्रकार कुल मिलाकर करीब चार लाख भर्तियाँ होनी हैं। उन्होंने कहा कि 1.51 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया अग्रिम चरण में है और पूरे पारदर्शी तरीके से यह प्रक्रिया चल रही है। हर स्तर पर भर्ती प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है जिसे सार्वजनिक किया जायेगा ताकि आम लोग भी इस प्रक्रिया काे भी देख सकें। इन 1.51 लाख पदों पर इस साल मार्च-अप्रैल से नियुक्ति शुरू हो जायेगी।  श्री गोयल ने कहा कि 1.31 लाख लोगों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। अगले दो वर्षाें में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की पहचान कर ली गयी है और जैसे-जैसे वे सेवानिवृत्त होंगे उनके स्थान पर पहले से ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ताकि कर्मचारियों की कमी न हो।

बिहार : जीजस एण्ड मेरी एकेडमी की प्राचार्या पुष्पा पैट्रिक की अश्रुपूरित विदाई

$
0
0
principle-farewel-jesus-marry-school-patna
पटना सिटी,23 जनवरी। आज गमगीन माहौल में पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा और पल्ली पुरोहित फादर सुरेष खाखा ने पटना सिटी चर्च में मिस्सा पूजा अर्पित किए। जीजस एण्ड मेरी एकेडमी की प्राचार्या पुष्पा पैट्रिक की याद में शव रखकर अंतिम मिस्सा पूजा की गयी। काफी संख्या में लोग पूजा में आए थे। बिहार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक की पत्नी पुष्पा पैट्रिक का निधन 21 जनवरी को हो गया था। आज पटना सिटी में मिस्सा पूजा करने के बाद शव को दीघा में स्थित कुर्जी कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। काफी संख्या में प्राचार्या के परिवार वालों को चाहने वाले लोग मौजूद थे। एंग्लो-इंडियन समुदाय से बिहार विधान सभा में मनोनीत पूर्व विधायक ए.जी.रोजारियों, अल्पसंख्यक ईसाई संघ के महासचिव एस.के.लौरेंस, नव गठित क्रिष्चियन वेलफेयर एसोसिएषन के अध्यक्ष सुषील लोबो, सेक्रेट हार्ट सोसायटी की सिस्टर मेरी ऐलिस आदि मौजूद थे।  चालीस साल से कब्रिस्तान में कार्यरत राजू ग्राबिएल परेशान दिखे। उनका कहना है कि कुर्जी पल्ली से एक पैसा नहीं मिलता है। जिनके परिजन मर जाते हैं। वे ही गड्ढा खोदवाने और दफन कार्य करवाने के एवज में राशि देते हैं। आजकल कब्रिस्तान में जगह नहीं रहने के कारण परेशानी बढ़ गयी है। आजकल कब्रिस्तान में गाढ़ने की कीमत 25 हजार रूपए हो गया है। जिनका पहले से परिजन मर गए हैं उनको ही परिजन की कब्र में कई बार खोदकर गाढ़ा जाता है। ऐसे लोगों सेे 25 हजार रूपए नहीं लिया जाता है। इसको लेकर आए दिन झगड़ा होते रहता है। बहरहाल 25 हजार देकर प्राचार्या का दफन कर दिया गया। पटना सिटी के पल्ली पुरोहित फादर सुरेष खाखा और कुर्जी पल्ली के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसय राज ने मिलकर अंतिम संस्कार अदा किए। 

प्रियंका अब मेरे साथ काम करेंगी : राहुल गाँधी

$
0
0
priyanka-will-work-now-with-me-rahul
नयी दिल्ली, 23 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश करने पर खुशी जताते हुए बुधवार को कहा कि वह अब उनके साथ मिलकर काम करेंगी। श्रीमती वाड्रा को कांग्रेस का महासचिव बनाए जाने के साथ ही पार्टी में खुशी की लहर दौड़ गयी और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। श्रीमती वाड्रा के पति रावर्ट वाड्रा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा सहित कई प्रमुख नेताओं ने श्रीमती वाड्रा की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है। श्री वाड्रा ने श्रीमती प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने पर बधाई दी है और कहा है कि वह हर मोड़ पर उनके साथ हैं। श्री सिब्बल ने श्रीमती वाड्रा की नियुक्ति का स्वागत किया और कहा कि उनके राजनीति में आने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा होगा और कांग्रेस पार्टी को इसका फायदा मिलेगा। श्री वोरा ने कहा है कि श्रीमती वाड्रो को मिली जिम्मेदारी अहम है और इसका असर सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश में ही नहीं होगा बल्कि अन्य क्षेत्रों में होगा। श्रीमती दीक्षित ने अपने बधाई संदेश में कहा कि श्रीमती वाड्रा की पहले से ही राजनीति में अच्छी पैठ रही है।  पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने श्रीमती वाड्रा की नियुक्ति को कांग्रेस अध्यक्ष राहल गांधी का मास्टर स्ट्रॉक करार दिया और कहा कि श्रीमती वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस को न सिर्फ उत्तर प्रदेश में फायदा होगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उसे इसका लाभ मिलेगा। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्रीमती वाड्रा की नियुक्ति पर खुशी जतायी और उन्हें बधाई दी। उन्होंने श्री सिंधिया और श्री के सी वेणुगोपाल को भी बधाई दी है। दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि श्रीमती वाड्रा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं।

बिहार : हर बात की हद होती है पर बिहार आपराधिक आतंक बे-हद हो गई है

$
0
0
crime-bihar
अरुण कुमार (समस्तीपुर) बिहार में इन दिनों बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव सड़कों पर करतब दिखानेवाले मदारियों की तरह देखने और सुनने को मिल रही है।आए दिन अपराधी हत्या,लूट,अपहरण और न जाने कई तरहों के हथकंडे अपनाते हुए अपराधिक घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम देते रहते हैं।ताजा मामला समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े राजद नेता को गोली मार दी है।जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राजद नेता और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय गुरुवार सुबह मॉर्निंग वाक पर जा रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी उनके दरवाजे पर पहुँच कर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।गोली की आवाज सुन आस पड़ोस और परिजन जब बाहर निकले तो देखा कि रघुवर राय को गोली लगी है और वे जमीन पर गिरकर तड़प रहे हैं। जिसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल हुए राजद नेता को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराने इलाज हेतु ले गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और समस्तीपुर-दरभंगा हाईवे को जाम कर दिया है।मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जाँच में जुट गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जनवरी

$
0
0
जीवन कौषल के स्टेट कोर्डिनेटर जावेद शेख ने हाईस्कूल तलावती का किया निरीक्षण, स्कूली विद्यार्थियों ने योग का प्रदर्षन किया

jhabua news
झाबुआ। एक ओर इन दिनों जहां शासकीय हाईस्कूल तलावली विकासखंड झाबुआ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-षोर से जारी है। इस बीच जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए जीवन कौषल के स्टेट कोर्डिनेटर जावेद शेख ने हाईस्कूल तलावली का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शेख ने बच्चों की 26 जनवरी की रिहर्सल्स में पीटी एवं योग का प्रदर्षन भी देखा। बच्चों ने इस दौरान नषे की आदत संबंधी प्रदर्षन करके भी दिखाया। जिस पर श्री शेख ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि यहां की गतिविधियां काफी तारिफे काबिल है। इस दौरान विद्यालय के उच्च श्रेणी के जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने संस्था संबंधी जानकारी दी। श्री शेख के साथ निरीक्षण में एडीपीसी ज्ञानेन्द्र ओझा भी उपस्थित थे वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से मानसिंह बामनिया, प्रतिभा पारगी, नवल भूरा, संजय पारगी, बाबू खपेड़, दुला परमार, राकेष कुषवाह, मोनिका नलवाया आदि मौजूद थे।

नेषनल स्ट्रांेगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ को मिला ब्रांन्ज मेडल ’’

jhabua news
झाबुआ । आई आई एम भवन इंदौर में दिनांक 18 से 20 जनवरी 2019 में आयोजित नेशनल स्ट्रोगमेन प्रतियोगिता की रणभूमि 2019 में झाबुआ जिले के खिलाड़ीयो द्वारा हिस्सा लिया गया । जिले के प्रथम स्ट्रोगमेन श्री सुशील वाजपेयी द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में आॅल इंडिया के 80 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा हिस्सा लिया गया , प्रतियोगिता में फार्मरवाक, टायर फ्लिप, फ्रट होल्ड, डेड लिफ्ट, में अपना दमखम दिखाना होता है । आयोजक आई आई एम एवं म0प्र0 स्ट्रोगमेन एसोशियसन के श्री संजीतजी पाटिल, श्री अर्नवजी घोष, श्री जितेन्द्रजी जायसवाल, श्री आशीषजी जैन, श्री योगेन्द्रजी हार्डिया, श्री सुमितजी पालिवाल, श्री सुशील वाजपेयी आदि के आफिशल ग्रुप के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन हुआ । रणभूमि 2019 में झाबुआ जिले के सात वीरो ने अपना शक्तिप्रदर्शन किया जिसमें पेटलावद से अनिल कहार, महेन्द्र प्रजापत, बटी कहार, जय किशन प्रजापत, झाबुआ से करमसिंह, गुलाबसिंह, उमेश मैडा द्वारा विभिन्न भारवर्गो में शानदार प्रदर्शन किया जिसमें श्री उमेश मैडा ने ब्रांन्ज मेैडल केैश प्राइज के साथ जीतते हुये झाबुआ जिले का नाम रोशन किया । पेटलावद से श्री आशीष बावीसकर द्वारा खिलाड़ियांे को खेल के दौरान प्रोत्साहित किया गया । प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने पर एवं सफलता अर्जित करने हेतु खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुश्ती, हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्शन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झाबुआ जिले का नाम रोशन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

भारत माता की पूजन और आरती का होगा आयोजन

झाबुआ। संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा शहर के समस्त नागरिकों के साथ मिलकर 24 जनवरी की शाम 7 बजे शहर के मध्य आजाद चैक पर भारत माता की पूजन एवं आरती का आयोजन रखा गया है। इस दौरान नवोदित कलकारों द्वारा देषभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने शहर के समस्त राष्ट्रभक्तों, देषप्रेमियों और गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि उक्त देषभक्ति आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इसे भव्यता प्रदान करे। आरती की थाली अपने घर से लेकर आए।

मौसमी बिमारियों से निजात के लिए दूसरे दिन 415 लोगों ने किया आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन
आसरा सेवा प्रकल्प ने किया शुभारंभ, 24 जनवरी को होगा समापन
jhabua news
झाबुआ। विषाणुजन्य एवं मौसम बिमारियों से निजात के लिए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ एवं शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी में चिकित्सालय परिसर में संयुक्त रूप से आयोजित तीन दिवसीय प्रतिबंधात्मक एवं उपचार षिविर के दूसरे दिन 415 लोगों ने अपना पंजीयन करवाकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन किया। 

षिविर का समापन 24 जनवरी को होगा।
यह जानकारी देते हुए आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. मीना भायल ने बताया कि दूसरे दिन बुधवार को सुबह 9 बजे षिविर का शुभारंभ आसरा के सेवा प्रकल्प परार्मषदाता सुधीरसिंह कुषवाह, अध्यक्ष रविराजसिंह राठौर, सचिव सुनिल चैहान ने भगवान धन्वतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। बाद षिविर में अपनी सेवाएं देते हुए आने वाले षिविरार्थियों को काढ़े का सेवन करवाया। इस दौरान इस कार्य में सहयोग चिकित्सालय के पूरे स्टाॅफ द्वारा प्रदान किया गया। षिविर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. रमेष भायल एवं आसरा के वरिष्ठ सदस्य इंदरसेन संघवी ने अपनी पत्नि के साथ सहभागिता की।

दो दिनों में 727 लोगों ने लिया लाभ
षिविर के प्रथम दिन जहां 312 लोगों ने षिविर का लाभ लिया था वहीं दूसरे दिन 415 षिविरार्थियों ने पहुंचकर आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन कर राहत महसूस की। दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से महिला-पुरूष भी पहुंचे। षिविर का समापन 24 जनवरी को होगा। आसरा ट्रस्ट एवं चिकित्सालय प्रबंधन द्वारा अंतिम दिन शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी लोगों से पहुंचकर मौसमी बिमारियों से निजाते हेतु काढ़े का सेवन करने की अपील की है।

सभी अधिकारी निर्माण कार्य समयसीमा में करवाये-- सासंद
जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बेैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ ।जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक का आयोजन श्री कांतिलाल भूरिया, सासंद लोकसभा रतलाम म.प्र. की अध्यक्षता मे आज 23 जनवरी 2019 को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे महाप्रबंधक रेलवे, महाप्रबंधक राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, वनमंडलाधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, उपसंचालक कृषि विभाग, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अधीक्षक यंत्री म.प्र.क्षे.वि.वि. कंपनी एवं आपूर्ति विभाग विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन, जय किसान फसल ऋण माफी योजना, साईकिल वितरण, छात्रवृति योजना, गणवेष वितरण, विद्युत व्यवस्था, पौधारोपण, रेलवे लाईव निर्माण कार्य, उचित मूल्य की दुकान एवं खाद्यान्न वितरण इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति राजेष डामोर, झाबुआ नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। फसल ऋण माफी योजना की समीक्षा के दौरान सांसद श्री भूरिया ने उप संचालक कृषि को निर्देष दिये कि ऋण माफी योजना में कोई भी पात्र किसान छूटे नहीं यह सुनिष्चित करे, जो किसान अन्य राज्यो में पलायन पर गये, उन किसानो को भी सूचित करे। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की समीक्षा के दौरान झाबुआ कल्याणपुरा मार्ग, फुलमाल, देवझिरी झाबुआ मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देष ई.ई. पीडब्ल्यूडी को दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजनांतर्गत बनी सडको पर रिपयरिंग करवाने के निर्देष ई.ई. पी एम सडक को दिये। सडक निर्माण से जुडी एजेन्सियों को निर्देष दिये गये कि सभी दुर्घटना संभावित स्थलो पर संकेतक लगवाये। जिला षिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी को साईकिल एवं गणवेष वितरण कार्य त्वरित गति से करवाने के लिये निर्देष दिये गये। जो भी विभाग सार्वजनिक उपयोग के लिए भवन निर्माण करवाते है, वे उपयोग नहीं हो पा रहे हो, तो भवन ग्राम पंचायत अथवा संबंधित नगरीय निकाय को हेण्डओवर करे। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधीक्षक यंत्री एमपीईबी को निर्देष दिये कि मेन्टेनेंस के लिए यदि विद्युत कटौती की जाती है, तो कम अवधि के लिए ही विद्युत कटौती की जाये। जल संरक्षण के लिए फारेस्ट विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बनने वाली जल संरचनाओं के निर्माण पर अधिक से अधिक काम करने  के निर्देष संबंधित अधिकारियो को दिये गये। ई.ई. पीएचई विभाग ग्रामीण क्षेत्रो में नल जल योजना यदि बंद है, तो प्रयास करके चालू करवाये, ताकि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या ना हो। जिले में रेल लाईन का कार्य नियत समयावधि दिसम्बर 2019 तक पूर्ण करवाने के लिए रेलवे मण्डल के संबंधित अधिकारी को सांसद श्री भूरिया ने निर्देषित किया। सभी अधिकारी अपने अपने विभागीय निर्माण कार्य समयसीमा में पूर्ण करवाये। कोई समस्या आये, तो हमें एवं कलेक्टर साहब को बताये। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक प्रारंभ करवाई एवं सभी जिला अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने हेतु निर्देषित किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत 6 दिन में 1 लाख 10 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया

jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 6 दिन में 1 लाख 10 हजार से अधिक बच्चो का टीकाकरण किया गया। समस्त पालकों से निवेदन है कि वह अपने बच्चे को जो स्कूल में जाते है उन्हें एम आर का टीका जरूर लगवाये, साथ ही जिन बच्चों को स्कूल में किसी कारण से टीका नहीं लगा है वे जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर एमआर के टीके लगवाए। यह टीका दाहिने हाथ की बाजू में चमडी में दर्द रहित टिका है, इस टीके से दो गंभीर संक्रमक बीमारियों मिजल्स एवं रूबेला से बचाव होता है। जिले के षासकीय एवं निजी स्कूलो के बच्चो को टीकाकृत किया जा रहा है। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी षासकीय व अषासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्द रहित एवं सुरक्षित टीका प्रषिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से लगाया जा रहा है।

सी.एम हेन्पलाईन के प्रकरणो में जवाब पोर्टल पर फीड करवाये -- कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो में जांच कर जवाब पोर्टल फीड करवाये। षिकायतों का यथा संभव जिला स्तर पर निराकरण किया जाए एवं षासन स्तर से सम्बधित षिकायतें ही उच्च स्तर पर प्रेषित हो, यह सुनिष्चित करे। इसी तारतम्य में के तहत विभागो के लेवल-4 स्तर पर लंबित समस्त षिकायते लेवल-1 स्तर पर प्रेषित कर दी गई। अतः समस्त अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निराकरण करजवाब पोर्टल पर फीड करेे।

पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन हेतु की अंतिम तिथि 31 मार्च बडी

झाबुआ । राज्य शासन ने विद्यार्थिय¨ं क¨ समय सीमा में पिछड़ा वर्ग प¨स्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने के लिये प¨र्टल पर आॅनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दी है। जिन विद्यार्थिय¨ं द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन आॅनलाइन भरे नहीं गये है, उनक¨ इस अवधि में आवेदन अनिवार्य रूप से नियमानुसार एवं पात्रतानुसार भरने क¨ कहा गया है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा सभी सहायक संचालक अ©र प्रभारी अधिकारियों क¨ इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं। सभी शैक्षणिक संस्थाअ¨ं से पात्र विद्यार्थिय¨ं के आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की नियमानुसार एवं पात्रतानुसार कार्यवाही शत्-प्रतिशत सुनिश्चित करने क¨ कहा गया है।

गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल झाबुआ मे करेंगे ध्वजारोहण
       
झाबुआ । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर झाबुआ जिले मे आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह मे मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह बघेल ध्वजारोहण करेेंगे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय षहीद चंद्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर झाबुआ मे प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि श्री बघेल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जायेगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे पीटी प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। षासकीय विभागो की झांकियो का प्रदर्षन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण किया जााएगा। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्षित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जायेगी। गणतंत्र दिवस पर विभागो के षासकीय सेवको षैक्षणिक संस्थाओ एवं विद्यार्थियो को उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित किया जाएगा। सभी षासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जायेगी। गणतंत्र दिवस पर षासकीय कार्यालयो पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमामय स्थिति मे फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आनंद उत्सव का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी एक मार्च से होगी प्रारंभ

झाबुआ । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत शासन के आदेशानुसार प्रदेश में खरीफ वर्ष 2018-19 में तुअर की समर्थन मूल्य (पीएसएस) पर खरीदी एक मार्च 2019 से 90 दिवस तक की जायेगी। इस आशय के निर्देश श्री शशि भूषण, निदेशक (एम.पी.एस.) द्वारा संबंधित अधिकारियों को जारी किये गये हैं।ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व मूँग, उडद, मूँगफली, तिल एवं रामतिल की समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तिथि 25 जनवरी 2019 तक बढायी गयी है।

उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वालो से राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था/व्यक्तियो को राज्य एवं संभाग स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र 2 फरवरी तक आमंत्रित किये गये है। इच्छुको को अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक कलेक्टरेट/जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।

इस प्रकार होगी पुरस्कार की राशि
राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार 1.11 लाख का, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार का तथा तृतीय पुरस्कार 25 हजार रुपये का होगा। जबकि संभाग स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार 21 हजार का, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार का तथा तृतीय पुरस्कार 5 हजार रुपये का होगा। पुरस्कृत लोगो को नगद के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा। यह पुरस्कार 15 मार्च 2019 को विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदान किया जायेगा।

चयन के मापदण्ड
उपभोक्ताओ की समस्या एवं शिकायतो के प्रतितोषण के लिए किये गये विशेष प्रयास। आम उपभोक्ताओ की समस्याओ से जुड़े मामलो को उठाना तथा उनके समाधान की दिशा में नवीन दृष्टिकोण अपनाया गया हो। उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में अनुसंधान द्वारा उपभोक्ताओ की समस्याओ के समाधन की पहल।

आम उपभोक्ताओ को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्य से निम्न कार्य किये गये हो:-
प्रश्न मंच एवं प्रदर्शनियो का आयोजन संगोष्ठियो का आयोजन। 
उपभोक्ता मेला का आयोजन साहित्य कला एवं जनसंचार के माध्यम का उपयोग विभिन्न उपभोक्ता वस्तुओ की गुणवत्ता एवं मात्रा के मानकीकरण से संबंधित परीक्षण कार्यक्रम। कोई अन्य गतिविधियां जो उपभोक्ता संरक्षण आंदोलन के संदेश को प्रसारित करने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान किया हो। नुक्कड़ नाटक/कठपुतली एवं अन्य माध्यमो से उपभोक्ता हित में संदेश प्रसारित करना। छात्र-छात्राओ के मध्य गतिविधियां आयोजित करना। ग्रामीण क्षेत्र में विशेष रूप से जागरूकता हेतु प्रयास करना। अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य अधिकारी से कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।

विद्यार्थियो को भी मिलेंगे नगद पुरस्कार
कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वे विद्यालयो में पढ़ने वाले विद्यार्थियो को भी उपभोक्ताओ के अधिकारो के प्रति जागृत करे। इसके लिए वे शिक्षण संस्थानो में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ निबंध एवं पोस्टर बनाने वालो की प्रविष्टियाॅ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भिजवाये । जिससे राज्य स्तर पर चयनित प्रथम प्रविष्टि के विद्यार्थी को 6-6 हजार रुपये तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियो को 4-4 हजार रुपये व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियो को 2-2 हजार रुपये नगद व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हो सके ।

सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक

झाबुआ । प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 से 10 फरवरी तक मनाया जायेगा। इस बार थीम ह¨गी ‘‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा‘‘। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सप्ताह के द©रान विभिन्न कार्यक्रम आय¨जित करने के निर्देश गृह विभाग क¨ प्राप्त हुए हैं।  पिछलें वषर्¨ं की तरह इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभाग¨ं की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम क¨र्ट कमेटी आॅन र¨ड सेफ्टी द्वारा भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभाग¨ं से आवश्यक सहय¨ग प्राप्त कर प्रभावी ढ़ंग से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।

मतदाता सूची में नाम जुडवाने का अवसर है 25 जनवरी तक

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने समस्त जिलेवासियो से अव्हान किया है कि उनके पास 25 जनवरी तक अपने नाम मतदाता सूचियो में जुड़वाने का अवसर है। तत्पश्चात् अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियो में दर्ज मतदाता ही आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। इसलिये जिले के ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की हो गई है या ऐसे रहवासी जिनका नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नही है। वे निर्धारित फार्म भरकर अपने बीएलओ को दे सकते है। इस प्रकार प्राप्त समस्त आवेदनो के आधार पर संबंधित का नाम क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित किया जायेगा । साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने समस्त बीएलओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। उन मतदाताओं को अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करें। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यम से लोगों को बताए कि 25 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जा सकेंगे। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को भी निर्देशित किया है कि वे स्वयं एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अपने परिजनो के नाम मतदाता सूची में आवश्यक रूप से जुड़वाए और इस आशय का प्रमाण-पत्र भी दें कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके है। कलेक्टर ने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक किया जाएगा। जोड़े गए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की जानकारी आयोजित ग्राम सभाओं में दी जाएगी।

लोक सेवा आयोग के दफ्तर से हो रही है सेट परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी

झाबुआ । प्राध्यापक बनने के लिये अर्हता परीक्षा इन दिनों मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही है। यह परीक्षा प्रदेश के 8 शहरों में हो रही है। लोक सेवा आयोग के इंदौर स्थित दफ्तर में परीक्षा की ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। बडी व्हीडियो वाल में 8 शहरों के 89 परीक्षा केन्द्रों में चल रही गतिविधि यहां देखी जा रही है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हुबली कर्नाटक से भेजे गये परीक्षक डॉ. शिवकुमार यहां स्वयं बैठकर परीक्षा संचालन पर नजर रख रहे है। उनका कहना है कि संभवतः देश में यह प्रथम अवसर है, जब लोक सेवा आयोग द्वारा इस तरह की निगरानी व्यवस्था बनाई गई है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री दिनेश जैन ने बताया है कि आयोग के अंतर्गत स्थापित ‘‘सेट‘‘ सेल द्वारा प्रदेश के  8 मुख्य शहरों इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा सागर  एवं सतना के कुल 89 परीक्षा केन्द्रों पर 17 जनवरी 2019  से 2 पाली में एप्टीट्यूड टेस्ट एवं 19 जनवरी,2019 से 24 जनवरी,2019 तक 3 विषय प्रति दिवस एक पाली में राज्य पात्रता ऑनलाइन परीक्षा-2018 का आयोजन किया जा रहा है।  परीक्षा नियंत्रक (सेट) डॉ. आर.आर. कान्हेरे ने बताया कि उक्त परीक्षा में 33 हजार 700 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा में शुचिता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित के उद्देश्य से आयोग कार्यालय द्वारा प्रत्येक शहर के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर ‘‘लाइव वेब फीडिंग‘‘ की व्यवस्था आयोग कार्यालय में की गई है। समस्त परीक्षा शहरों के समस्त केन्द्रों की सीधे मानिटरिंग आयोग कार्यालय के नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। आयोग के इतिहास में ऑनलाइन परीक्षाओं हेतु यह एक नवाचार होकर परीक्षा केन्द्रों पर अवांछित गतिविधियों पर नजर रखकर पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने का यह अभिनव प्रयोग है। उप सचिव श्री दिनेश जैन ने बताया कि इस व्यवस्था से परीक्षार्थियों की संख्या एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी त्वरित रूप से मिल रही है। 22 जनवरी को भौतिकी, उर्दू और समाज शास्त्र तीन विषयों की परीक्षा ली गई। इसके लिये कुल 3521 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 2437 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें सहायक प्राध्यापक परीक्षा देने की पात्रता हासिल हो जायेगी।

जरूरतमंद बच्चे विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण क¨ स©ंपे जायेंगे

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा देख-रेख अ©र संरक्षण की दृष्टि से जरूरतमंद बच्च¨ं क¨ बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण क¨ स©पनें का निर्णय लिया है। इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है। किश¨र न्याय अधिनियम 2015 के तहत अगर किसी भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, ल¨क सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, बाल कल्याण अधिकारी अथवा किसी नर्सिंग या किसी शासकीय संस्था क¨ देख-रेख या संरक्षण की दृष्टि से क¨ई बच्चा मिलता है, त¨ उसे 24 घंटे के अन्दर बाल कल्याण समिति क¨ पेश करना अनिवार्य ह¨ता है। यदि किसी जिले में एक से अधिक विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण हैं, त¨ बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे क¨ जिले में स्थित अभिकरण¨ं में र¨स्टर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। यदि जिले में तीन विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिरकण हैं, त¨ पहले अभिकरण¨ं के नाम अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम से लिखे जायेंगें अ©र एक वर्ष में ज¨ बच्चे समिति में पेश ह¨ंगे, उनमें से पहले लाये गये बच्चे क¨ पहले वर्णमाला वाली अभिकरण में प्रवेश दिया जायेगा। यही क्रम वर्ष भर द¨हराया जायेगा। यदि किसी अभिकरण क¨ पालने में भी क¨ई बच्चा मिलता है, त¨ भी र¨स्टर अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा। जिस जिले में विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण संचालित नहीं है, त¨ वहाँ बाल कल्याण समिति क¨ समीपस्थ जिले के अभिकरण में प्रवेश की अनुमति ह¨गी। यदि प्राप्त बच्चा 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग का है, त¨ बाल कल्याण समिति द्वारा विचार-विमर्श कर जिले में स्थित बाल देख-रेख संस्था में प्रवेश दिलाया जायेगा। यदि जिले में एक से अधिक बाल गृह/बालिका गृह संस्था ह¨ त¨ र¨स्टर के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर

झाबुआ । प्रदेश में रासायनिक दुर्घटनाओं से संबंधित परिस्थितियों से निपटने और उद्योगों, शासकीय संस्थाओं एवं अन्य एजेंसियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिये इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर की स्थापना की गई है। सेंटर का संचालन मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस केन्द्र को राज्य शासन द्वारा रसायनों से संबंधित जानकारी एवं रासायनिक आपदाओं के समय मार्गदर्शन देने के लिये नोडल एजेंसी घोषित किया है। प्रदेश में गठित केन्द्र राज्य आपदा समूह के साथ समन्वय के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये सेंट्रल क्राइसिस ग्रुप एलर्ट सिस्टम एवं नेशनल रजिस्टर ऑफ पोटेशियली टॉक्सिक केमिकल से सतत सम्पर्क रखता है। इस केन्द्र द्वारा शासकीय और अर्द्धशासकीय संस्थाओं के अलावा औद्योगिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और सामान्य नागरिकजनों को भी तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को

झाबुआ । राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन 24 जनवरी को किया जायेगा। इस अवसर पर झाबुआ जिले में विभिन्न क्षैत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय बालिकाओं का सम्मान समारोह षासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में प्रातः 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा।

कभी आतंकी रहे लांस नायक नजीर अहमद वानी को अशोक चक्र

$
0
0
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, कश्मीर के शोपियां में गत वर्ष नवंबर में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले लांस नायक नजीर अहमद वानी को अशोक चक्र प्रदान किया जाएगा। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अशोक चक्र शांति काल के दौरान प्रदान किया जाने वाला भारत का सर्वोच्च वीरता सम्मान है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि 38 वर्षीय वानी कुलगाम के अश्मुजी के रहने वाले थे। वह 25 नवंबर को भीषण मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे।  शुरू में आतंकी रहे वानी बाद में हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में लौट आए थे। वह 2004 में सेना में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि वानी दक्षिण कश्मीर में कई आतंकवाद रोधी अभियानों में शामिल रहे। अशोक चक्र भारत का शांति के समय दिया जाने वाला सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है। वानी को आतंकवादियों से लड़ने में अदम्य साहस का परिचय देने के लिए सेना पदक भी दिया गया। 

मुजफ्फरनगर में महंत का आधजला शव बरामद

$
0
0
mahanth-burn-body-found-muzaffarnagar
मुजफ्फरनगर, 24 जनवरी, मुजफ्फरनगर जिले के बसेड़ा गांव में श्मशान घाट के एक कमरे से एक महंत का आधजला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी सुभाष राठौर ने बताया कि मृतक की पहचान बालकनाथ (36) के रूप में हुई है। शव बुधवार को बरामद हुआ। अधिकारी ने कहा कि महंत ने ठंड से बचने के लिये कमरे में लकड़ियां जला रखी थीं। राठौड़ ने कहा कि हो सकता है कि उनके सोते समय कमरे में आग फैल गई हो, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

झारखंड : लातेहार में वन विभाग ने हाथी दांत बरामद किये

$
0
0
elephant-teeth-recovered-in-latehar
मेदिनीनगर, 24 जनवरी, झारखंड के लातेहार जिले के एक घर से वन विभाग की विशेष टीम ने हाथी दांत की एक जोड़ी बरामद की है। आठ दिन पहले ही एक हाथी मृत पाया गया था, जिसके दांत गायब थे। पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के निदेशक मोहन लाल ने बताया कि बुधवार को पीटीआर क्षेत्र के तहत आने वाले गारु गांव में एक घर से हाथी दांत और दो लाख रुपए की नकदी बरामद की थी। गौरलतब है कि 16 जनवरी को लातेहार जिले के छिपादोहर में रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक हाथी मृत पाया गया था और उसके दांत गायब थे।

बिहार : राजद प्रदेश महासचिव की गोली मारकर हत्या

$
0
0
rjd-leader-shot-dead-in-samastipur
समस्तीपुर, 24 जनवरी, बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्टी चौक के समीप बृहस्पतिवार को सुबह राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय :50: की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि रघुवर राय रोज की तरह सुबह भी कल्याणपुर के भट्टी चौक के समीप स्थित अपने आवास से मॉर्निंग वाक के लिए निकले थे। इस दौरान एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाईं और मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए । इस वारदात से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कल्याण चौक के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

राव की नियुक्ति के खिलाफ सुनवाई से हटे जस्टिस सिकरी

$
0
0
justice-sikri-withdrew-from-rao-s-appointment-hearing
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के बाद अब न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई से गुरुवार को खुद को अलग कर लिया। गैर सरकारी संगठन कॉमन कॉज की याचिका सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति सिकरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष सूचीबद्ध थी, लेकिन सुनवाई कल तक उस वक़्त टालनी पड़ी जब जस्टिस सिकरी ने सुनवाई से खुद को अलग करने की बात कही। कॉमन कॉज़ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने इस याचिका की सुनवाई टलते जाने के कारण न्यायालय की हो रही किड़किडी की ओर ध्यान आकर्षित किया। लेकिन न्यायमूर्ति सिकरी ने एक न मानी और सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। उन्होंने श्री दवे से कहा,“आपने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया उसके लिए आपका धन्यवाद, लेकिन मैं सुनवाई में नहीं बैठ पाऊंगा।” अब नई पीठ कल इस मामले की सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि गत सोमवार को मुख्य न्यायाधीश ने सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था।

एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन कानून पर रोक से इंकार

$
0
0
sc-refuse-to-stay-sc-st-act
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, उच्चतम न्यायालय ने अनुसुचित जाति-अनुसुचित जनजाति (अत्याचार निवारण) कानून को पुराने स्वरूप में लाने संबंधी संशोधन अधिनियम पर रोक लगाने से गुरुवार को फिलहाल इन्कार कर दिया।  न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सिकरी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के 20 मार्च के फैसले के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई इस मामले में पहले से ही लंबित केंद्र सरकार की पुनरीक्षण याचिका के साथ होगी। पीठ ने इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास भेज दिया ताकि नयी पीठ का गठन हो सके।  इस संशोधन में सरकार ने अधिनियम को अपने पुराने स्वरूप में लाते हुए एससी/एसटी के खिलाफ अत्याचार के आरोपी व्यक्ति के लिए अग्रिम जमानत के प्रावधान को खत्म कर दिया था। न्यायालय ने कहा कि वह इस तरह के मामले में कोई भी अंतरिम आदेश जारी नहीं करता। केंद्र सरकार की मांग थी कि उच्चतम न्यायालय के 2018 के फैसले के खिलाफ जो पुनरीक्षण याचिकाएं आयी हैं, उन पर पहले सुनवाई हो। न्यायालय में एससी/एसटी अधिनियम में किये गये संशोधन के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गयी हैं।  न्यायालय ने 2018 में एक महत्वपूर्ण फैसले में संबंधित अधिनियम के उस प्रावधान को खत्म कर दिया था, जिसमें मामला सामने आते ही गिरफ्तार करने का अधिकार था। न्यायालय ने अधिनियम के कुछ प्रावधानों को निरस्त करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी से पहले प्रारंभिक जांच किये जाने और ऐसे मामले में अग्रिम जमानत दिये जाने का प्रावधान भी किया था।  केंद्र सरकार ने भारी राजनीतिक दबाव के बाद फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर की थी। साथ ही ,उसने कानून को मूल स्वरूप में लाने के लिए संसद में विधेयक पेश किया था, जिसे दोनों सदनों ने पारित करके शीर्ष अदालत के फैसले को पलट दिया था। इस संशोधित अधिनियम के खिलाफ भी कई याचिकाएं दायर की गयी हैं। 

ईवीएम बिल्कुल ठीक, लोगों के मताधिकार को मिली है मजबूती : नीतीश

$
0
0
evm-absolute-right-nitish-kumar
पटना, 24 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने ईवीएम हैक किये जाने संबंधी विवाद के बीच बुधवार को कहा कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है और इसने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है । नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर पटना में आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों द्वारा ईवीएम से चुनाव कराये जाने से संबंधित पूछे गये एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि ईवीएम पर उनका रुख बिल्कुल साफ है। ईवीएम बिल्कुल ठीक है, जब वीवीपैट की व्यवस्था हर बूथ पर होगी तो कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा, ‘‘जो बातें कही जा रही हैं, हम उससे सहमत नहीं है। मेरे हिसाब से ईवीएम ने लोगों के मत देने के अधिकार को और मजबूत किया है।’’  नीतीश ने कहा कि पहले बैलेट पेपर से जिस तरह से बोगस मतदान होता था, बूथ कब्जा होता था ईवीएम के आने और वीवीपैट सिस्टम की शुरूआत के साथ इन सब चीजों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मतदान पर्ची का वितरण हर घर में होना चाहिये और प्रत्येक परिवार से उसकी प्राप्ति का प्रमाण भी लेना चाहिये ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो। उल्लेखनीय है कि साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने सोमवार को लंदन में प्रेस वार्ता के दौरान आरोप लगाया था कि ईवीएम को कथित तौर पर हैक करके भाजपा 2014 का लोकसभा चुनाव जीत गई थी । ईवीएम पर कांग्रेस द्वारा जांच की मांग पर मुख्यमंत्री ने पूछा कि यह व्यवस्था किनके कार्यकाल के दौरान आई थी ? 

प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात

$
0
0
pm-meets-national-child-award-winners
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 के विजेताओं से गुरुवार को मुलाकात की और उनके उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री मोदी ने मुलाकात के दौरान बच्चों से उनके अनुभव विस्तार से सुनें और पुरस्कार जीतने के लिये उन्हें बधाई दी। श्री मोदी ने कहा कि ये पुरस्कार प्रतिभाशाली बच्चों को मान्यता देने का अवसर देते हैं और अन्य बच्चों को प्रेरित करते हैं। उन्होेंने बच्चों से प्रकृति से जुड़े रहने का अनुरोध किया।  राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को नवाचार, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्‍कृति, समाज सेवा और वीरता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 प्रदान किये थे। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप एक पदक, एक लाख रुपये का नकद ईनाम और 10,000 रुपये मूल्‍य का पुस्‍तक बाउचर और प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किये गये। इस वर्ष पुरस्‍कार के लिए कुल 783 आवेदन प्राप्‍त हुए थे। पुरस्‍कार विजेताओं के नामों को महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय चयन समिति ने अंतिम रूप दिया। 

मतपत्रों से चुनाव कराना संभव नहीं है: चुनाव आयोग

$
0
0
not-possible-to-make-elections-with-ballots-election-commission
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन( ईवीएम) को हैक किये जाने के दावे से उठे विवाद के बीच चुनाव आयोग ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि देश में मतपत्रों द्वारा चुनाव कराने की व्यवस्था फिर से लागू नहीं की जी सकती।  मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने चुनाव को समावेशी बनाने और सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर कहा कि ईवीएम से चुनाव कराना पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए देश में मतपत्रों द्वारा मतदान की व्यवस्था फिर से लागू नहीं की जा सकती। गौरतलब है कि लंदन में पिछले दिनों भारतीय मूल के सय्यद सूजा ने विडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए खुलासा किया कि वह ईवीएम को हैक कर सकता है और उसने दावा किया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी उसने ईवीएम की हैकिंग की थी। सूजा के इस दावे से देश में विवाद खड़ा हो गया और कई विपक्षी दलों ने मतपत्रों द्वारा मतदान कराए जाने की एक बार फिर जोरदार ढ़ग से मांग की।  चुनाव आयोग ने उसी दिन सूजा के दावे का खंडन करते हुए कहा था कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और उसे हैक नहीं किया जा सकता , इसिलिए उसे हैक करने का दावा करना बेबुनियाद और निराधार है। आयोग ने सूजा के खिलाफ एक मामला पुलिस में दर्ज कराया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में श्री अरोड़ा ने दो टूक शब्दें में कहा, मैं आपको स्पष्ट कर देना चाहता हूं हम लोग किसी दबाव या धमकी या दावों के आगे झुककर ईवीएम और वीवीपैट को छोड़ नहीं सकते और मतपत्रों से मतदान की वापसी नहीं हो सकती है। आयोग ने 2014 में लोक सभा चुनाव कराये थे आैर उसके कुछ माह बाद दिल्ली में भी चुनाव हुए थे लेकिन दोनों के परिणाम अलग आये थे। इस तरह हमने बाद में गुजरात ,हिमाचल ,कर्नाटक आदि राज्यों में भी चुनाव हुए और सबके परिणाम अलग-अलग आये।” श्री अरोड़ा ने कहा कि वह ईवीएम को लेकर किसी भी राजनीतिक दल की प्रतिक्रिया का स्वागत करते हैं और आलोचनाओं का भी सम्मान करते हैं लेकिन मतपत्रों की वापसी अब संभव नहीं है। श्री अरोड़ा के इस बयान से इन अटकलों पर विराम लग गया कि चुनाव आयोग ईवीएम पर उठ रहे सवालों को देखते हुए मतपत्रों से मतदान कराने की व्यवस्था को फिर से लागू कर सकता है। इस सम्मेलन में रुस, बंगलादेश, भूटान,श्रीलंका, मालदीव, कजाकिस्तान आदि जैसे कई देश और अतंरराष्ट्रीय संगठन भाग ले रहे हैं।

चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने किया मुकदमा दर्ज, चार जगह छापे

$
0
0
cbi-files-complaint-against-chanda-raids-in-four-places
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के मामले में आईसीआईसीआई बैंक की तत्कालीन प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ),उनके पति दीपक कोचर तथा वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वी एन धूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि कोचर दंपती और धूत के अलावा नूपावर रिन्यूएबल्स लि., सुप्रीम एनर्जी वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. और वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लि. के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।  इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120(बी), 420 तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा सात, 13(दो) एवं 13(एक) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।  प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद महाराष्ट्र के मुंबई और औरंगाबाद स्थित नूपावर एवं वीडियोकॉन के चार कार्यालयों पर छापे मारे गये। ऐसा आरोप है कि वेणुगोपाल धूत ने 2012 में आईसीआईसीआई से 3250 करोड़ रुपये ऋण लेकर यह राशि नूपावर लिमिटेड में निवेश की गयी। सुश्री कोचर के पति दीपक कोचर नूपावर रिन्यूएबल्स के प्रबंध निदेशक हैं। सीबीआई ने इस मामले में वीएन धूत, दीपक कोचर तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ 10 माह पहले एक प्रारम्भिक जांच शुरू की थी।

बिहार : वैज्ञानिक युग की उपलब्धि देखते जाइये आगे आगे होता है क्या

$
0
0
प्रायः लोग पुलिस चौकी (थाना) में आने से बचना चाहते हैं।
online-fir-in-bihar
पटना, थाने में आने से अक्‍सर लोग बचना चाहते हैं। आम लोग प्रायः यही सोचा करते हैं कि हे भगवान, थाना, वकालतखाना और दवाखाना से बचाये रखना।मगर कभी कभी तो समय का चक्र ऐसा चलता है कि इन्सान नहीं चाहकर भी इन दरबारों की दरबारी में आ ही जाते हैं।पुलिस-थाने की झंझट से बच कर निकलना चाहते हैं, मगर कभी-कभी ऐसी स्‍थिति बनती है जब आपको पुलिस के पास जाना ही पड़ता है।लेकिन अब बिहार सरकार इसका भी समाधान निकाल ली है। कभी भी- कहीं भी घर या ऑफिस से बैठे पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आपको थाने आने की जरूरत नहीं। डिप्टी सी एम ने राष्ट्रीय फॉरेंसिक कॉन्फ्रेंस में शिरकत करते हुए एक अहम सूचना दी है।डिप्टी सी एम सुशिल कुमार मोदी ने कहा है कि अब लोग घर बैठे अपनी शिकायत यानी पोलिस थाने में (FIR) दर्ज कर पाएंगे। अब आम जनता को अपनी शिकायतों के लिए थाना के चक्कर नहीं लगाने होंगे। साथ ही डिप्टी सी एम श्री मोदी ने बताया कि अब जल्द ही सारे थानों को ऑनलाइन कर दिया जायेगा और जनता ऑनलाइन FIR कर सकेगी। उम्मीद की जा रही है कि जनता ऐप पर भी FIR दर्ज कर सकेगी।ये तो बहुत ही खुशी की बात है कि अब सबकुछ घर बैठे बैठे ही जाएगी।हर बात हर पहलुओं पर नजर रखनेवाली सरकार से क्या कभी ये उम्मीद भी किया जा सकता है कि कभी किसी को भी कहीं से भी किसी पुलिस थाने में रिपोर्ट, शिकायत (FIR) करने की नौबत ही न आये।क्या ऐसा कुछ नहीं हो सकताआ की अपराध,बलातकार,भ्रष्टाचार आदि जैसी बीमारियों से वंचित ही रहें हर कोई।नायें सिरे से देश को संगठित कर चैन-ओ-अमन की ज़िन्दगी वासर करे हर कोई,हर किसी के हाथ में काम और रोज़गार हो?एक सुखी सम्पन्न, सुन्दर आपसी सौहार्द युक्त भारत का निर्माण क्या ऐसा हिना सम्भव है? शायद है भी और नहीं भी।शायद है इसलिये की जब सभी एक दूसरे के बारे में सोचेंगे और करेंगे तो शायद सम्भव होना कोई मुश्किल नहीं।शायद नहीं इसलिये की जब तक सभी निज स्वार्थ में डूबे रहेंगे तो शायद कभी नहीं।जय हो मेकिंग एंड डिजिटल इण्डिया की जय हो।

गठबंधन के लिये दरवाजे खुले हैं : अन्नाद्रुमक

$
0
0
aiadm-door-open-for-alliance
चेन्नई, 24 जनवरी, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने बृहस्पतिवार को कहा कि गठबंधन के लिये उसके दरवाजे खुले हैं लेकिन उसने साफ किया कि कुछ शर्तों के आधार पर वह अपने साझीदार का चयन करेगी। इसमें संभावित साझीदार के तमिलनाडु के लिये किये गए प्रयासों का इतिहास भी शामिल है। अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और राज्य के मत्स्य पालन मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि पार्टी कोई भी गठबंधन करने से पहले विभिन्न हितधारकों के साथ सलाह-मशविरा करेगी और गठबंधन करने से पहले आम सहमति बनाने की कोशिश करेगी।उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, "हमने गठबंधन को लेकर अपने दरवाजे बंद नहीं किये हैं, लेकिन कुछ शर्तों के आधार फैसला लिया जाएगा, जिसमें यह पहलू भी शामिल है कि उन्होंने (संभावित गठबंधन साझीदारों) तमिलनाडु में जन कल्याण के लिये क्या कार्य किये हैं। इसके अलावा क्या वे राज्य के अधिकारों को बरकरार रखने के लिये किए गए सरकार के प्रयासों का समर्थन करते हैं।" 

जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार

$
0
0
two-terrorists-arrested-of-jaish-e-mohammad
नयी दिल्ली, 24 जनवरी, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले के मंसूबे को नाकाम करते हुए दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हाल में श्रीनगर में हैंडग्रेनेड हमले का सरगना जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी गणतंत्र दिवस के आसपास राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाके में हमले की योजना बना रहा है। अधिकारी ने बताया कि जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौकसी बरतते हुए 20 और 21 जनवरी की दिरमियानी रात को एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान अब्दुल लतीफ गनी उर्फ उमैर उर्फ दिलावर के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि गनी की गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल की टीम जम्मू कश्मीर गई उसके ठिकाने से विस्फोटक तथा कुछ हैंडग्रेनेड बरामद किए। सेल की टीम ने उसके बाद बांदीपोरा से एक अन्य आतंकवादी को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान हिलाल के रूप में हुई है। ये दोनों दिल्ली में बड़े धमाके की साजिश रच रहे थे।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images