Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

केन्द्र ने अयोध्या में विवादास्पद भूमि मूल मालिकों को लौटाने के लिए न्यायालय का रुख किया

$
0
0
center-move-court-for-ayodhya-land
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, केन्द्र ने अयोध्या में विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थल के पास अधिग्रहण की गई 67 एकड़ जमीन को उसके मूल मालिकों को लौटाने की अनुमति मांगने के लिये मंगलवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। एक नई याचिका में केन्द्र ने कहा कि उसने 2.77 एकड़ विवादित राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल के पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था। याचिका में कहा गया कि राम जन्मभूमि न्यास (राम मंदिर निर्माण को प्रोत्साहन देने वाला ट्रस्ट) ने 1991 में अधिग्रहित अतिरिक्त भूमि को मूल मालिकों को वापस दिए जाने की मांग की थी। शीर्ष अदालत ने पहले विवादित स्थल के पास अधिग्रहण की गई 67 एकड़ जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। केन्द्र सरकार ने 1991 में विवादित स्थल के पास की 67 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। शीर्ष अदालत में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 आदेश के खिलाफ 14 याचिकाएं दायर की गई हैं। अदालत ने 2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर-बराबर बांटे जाने का आदेश दिया था। उच्चतम न्यायालय ने पीठ के पांच सदस्यों में एक न्यायमूर्ति एस ए बोबडे के उपलब्ध नहीं होने के कारण राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में मंगलवार (29 जनवरी) को होने वाली सुनवाई रविवार को रद्द कर दी थी।

बिहार : नीतीश ने फर्नांडिस के निधन पर शोक प्रकट किया

$
0
0
बिहार में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा
nitish-condolance-to-gorge-two-day-state-condolance
पटना, 29 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व रक्षा मंत्री, प्रख्यात समाजवादी एवं प्रखर मजदूर नेता जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा है कि जॉर्ज फर्नांडिस के रूप में देश ने बड़ी राजनीतिक शख्सियत के साथ ही प्रखर वक्ता, चिंतक, विचारक और करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया है। जॉर्ज फर्नांडिस श्रमिक संगठन के पूर्व नेता तथा पत्रकार थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में समता पार्टी का गठन किया गया था। वह केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में रक्षा मंत्री, संचार मंत्री, उद्योग मंत्री, रेलमंत्री आदि के रूप में कार्य कर चुके थे। फर्नांडिस ने उच्च राजनीतिक मूल्यों एवं आदर्श की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्चस्थ शिखर को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि फर्नांडिस ने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने अपने जीवन में लोकतांत्रिक मूल्यों को सर्वोपरि रखा। उन्होंने हमेशा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री ने फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुये कहा है कि उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है। फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा सभी को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बेगूसराय : खुलेगा बिहार का पहला वर्ल्डक्लास एक्टिंग स्कूल

$
0
0
world-class-acting-school-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) आज बिहार बेगूसराय की प्रतिभाएँ पूरे संसार में अपना लोहा मनवा रही है।चाहे शिक्षा हो या साहित्यिक गतिविधियां, सामाज सेवा हो या सांस्कृतिक विकास सभी आयामों में हमारे युवाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।सिनेमाई गतिविधियों में भी पहले की अपेक्षाकृत अब लोग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।आनेवाले वर्षों में इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है।ये बातें भारतीय जनता टी. वी. एवम सिने कामगार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मशहूर अभिनेता फूल सिंह ने मंगलवार को शहर के ट्रैफिक चौक स्थित होटल जेम्स के परिसर में प्रस्तावित "दिनकर्स एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन"के सूचना कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कही।कलर्स चैनल के चर्चित टी. वी. धारावाहिक "भाग्यविधाता"में "लिट्टी मामा"का किरदार निभा देशभर में प्रसिद्ध हुए अभिनेता फूल सिंह ने कहा कि पिछले एक दशक में बेगूसराय की फिल्मी गतिविधियों ने देश का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है इसलिए यहाँ एक अच्छे अभिनय प्रशिक्षण केंद्र की आवश्यकता थी जो अब पूरा हो रहा है।उक्त अवसर पर अभिनेता फूल सिंह, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप, नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद जवाहरलाल भारद्वाज आदि के द्वारा फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।मौके पर उपस्थित सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि अभी इस संस्थान के कार्यालय की शुरूआत की जा रही है ताकि लोग सूचना प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकें।आगामी महीनों में विधिवत उद्घाटन कर एक वर्ल्डक्लास की एक्टिंग स्कूल भी शुरू की जाएगी जिसमें देश-विदेश के युवा यहीं रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।कश्यप ने कहा कि एक्टिंग स्कूल का बेगूसराय में स्थापित किया जाना गर्व की बात है।उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश राज,चरित्र अभिनेता अरूण शांडिल्य,दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान,अजीत झा,विदेशी शर्मा,युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार सिंह,पंकज पराशर,रंजीत गुप्त आदि सहित सिनेमा से जुड़े ज़िले की कई शख्सियतें उपस्थित थी।

बेगूसराय : जॉर्ज फर्नांडिस का निधन देश के लिये अपूर्णीय क्षति

$
0
0
begusaray-condolance-to-jorge-fernandis
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय वासियों की ओर से जॉर्ज फर्नांडिस को शत शत नमन के साथ भावभीनी श्रद्धाञ्जलि। देश के कद्दावर राजनेता एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।वे करीब 88 वर्ष के थे और अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे। उन्होंने  आज सुबह करीब 07 बजे दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। श्री फर्नांडिस के निधन से एक युग का अंत हो गया,उल्लेखनीय है कि जॉर्ज फर्नांडिस  का जन्म 03 जून 1930 को हुआ था।उन्होंने 1974 में रेल हड़ताल के बाद देश में गद्दावर राजनेता की पहचान हासिल की।देश में आपातकाल (इमरजेंसी) के दौरान श्री फर्नांडिस दाढ़ी रखकर और पगड़ी पहनकर सिख का भेष धारण किया था।गिरफ्तारी के बाद उन्होंने दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों को गीता का श्लोक सुनाकर उनका क्षमतावर्धन करते थे तथा उनमें देश प्रेम का जज्बा पैदा करते थे। श्री फर्नांडिस जेल के बाहर और अंदर पूरी बेबाकी के साथ देश में आपातकाल लगाये जाने का विरोध कर अपने कांग्रेस विरोधी व्यक्तित्व को भारत में स्थापित करने में सफलता अर्जित की।वे 09 बार लोकसभा के सदस्य के साथ कालक्रम में राज्यसभा के भी सदस्य रहे।एक सांसद के तौर पर उनका आखिरी कार्यकाल राज्यसभा में अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच था। श्री फर्नांडिस देश के रक्षा , संचार , उद्योग और रेल मंत्री रहकर इन मंत्रालयों को अलग पहचान दी। 

टी20 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी भारतीय टीम

$
0
0
t20-world-cup-announced
दुबई, 29 जनवरी, पूर्व चैम्पियन भारत का सामना अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से होगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान किया ।  भारत को पहला मैच पर्थ में 24 अक्टूबर को खेलना है जबकि टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से शुरू होगा जब क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जायेंगे । पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज से सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम 29 अक्टूबर को अगले सुपर 12 मैच में किसी क्वालीफायर से खेलेगी ।  पुरूषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा । इसके पहले मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया का सामना 24 अक्टूबर केा सिडनी में दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान से होगा ।  आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा ,‘‘ हम जब भी आस्ट्रेलिया में किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हैं तो हमें पता होता है कि दुनिया के एक अरब क्रिकेटप्रेमियों को बेहतरीन आयोजन की गारंटी रहती है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बेहतरीन मैदान । शोर मचाने वाले, क्रिकेट को समझने वाले जुनूनी दर्शक जो टी20 विश्व कप के लिये चाहिये ।’’  गत चैम्पियन वेस्टइंडीज पहला सुपर 12 ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से 25 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगा । ग्रुप वन में आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज , न्यूजीलैंड और दो क्वालीफायर हैं जबकि दूसरे ग्रुप में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका , अफगानिस्तान और दो क्वालीफायर होंगे ।  पहला सेमीफाइनल एससीजी पर 11 नवंबर को और दूसरा उसी दिन एडीलेड ओवल पर खेला जायेगा । फाइनल 15 नवंबर को एमसीजी पर होगा ।  टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार है ।

पहला दौर :  
18 अक्टूबर  : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर, साउथ जीलोंग 
                    क्वालीफायर एटू बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग 

19 अक्टूबर  : बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर, तस्मानिया 
                    क्वालीफायर बीटू बनाम क्वालीफायर बीफोर, तस्मानिया 

20 अक्टूबर  : क्वालीफायर एथ्री बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग  
                    श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एटू, साउथ जीलोंग 

21 अक्टूबर : क्वालीफायर बीथ्री बनाम क्वालीफायर बीफोर , तस्मानिया  
                   बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बीटू , तस्मानिया 

22 अक्टूबर : क्वालीफायर एटू बनाम क्वालीफायर एथ्री, साउथ जीलोंग 
                  श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एफोर, साउथ जीलोंग 

23 अक्टूबर : क्वालीफायर बीटू बनाम क्वालीफायर बीथ्री, तस्मानिया 
                  बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बीफोर , तस्मानिया 

सुपर 12 : 
24 अक्टूबर : आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, सिडनी 
                   भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका , पर्थ 

25 अक्टूबर : एवन बनाम बीटू, होबार्ट 
                   न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, मेलबर्न 

26 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम एटू , पर्थ 
                   इंग्लैंड बनाम बीवन , पर्थ 

27 अक्टूबर : न्यूजीलैंड बनाम बीटू, होबार्ट 

28 अक्टूबर : अफगानिस्तान बनाम बीवन , पर्थ 
                   आस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, पर्थ 

29 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम एवन, सिडनी 
                   भारत बनाम एटू, मेलबर्न 

30 अक्टूबर : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, सिडनी 
                   वेस्टइंडीज बनाम बीटू, पर्थ 

31 अक्टूबर : पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड , ब्रिसबेन 
                   आस्ट्रेलिया बनाम एवन, ब्रिसबेन 

एक नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, एडीलेड 
                  भारत बनाम इंग्लैंड , मेलबर्न 

दो नवंबर : एटू बनाम बीवन, सिडनी 
                न्यूजीलैंड बनाम एवन, ब्रिसबेन 

तीन नवंबर : पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज , एडीलेड 
                  आस्ट्रेलिया बनाम बीटू, एडीलेड 

चार नवंबर : इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, ब्रिसबेन 

पांच नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम एटू, एडीलेड 
                  भारत बनाम बीवन, एडीलेड 

छह नवंबर : पाकिस्तान बनाम बीटू, मेलबर्न 
                 आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न 

सात नवंबर : इंग्लैंड बनाम एटू, एडीलेड 
                  वेस्टइंडीज बनाम एवन, मेलबर्न 

आठ नवंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम बीवन, सिडनी 
                  भारत बनाम अफगानिस्तान, सिडनी 

सेमीफाइनल : 
11 नवंबर . सिडनी 
12 नवंबर . एडीलेड 

फाइनल :  15 नवंबर : मेलबर्न ।

योगी सरकार ने प्रयागराज को दिया गंगा एक्सप्रेसवे का तोहफा

$
0
0
ganga-expressway-for-prayagraj
प्रयागराज, 29 जनवरी, इतिहास में पहली बार कुम्भ मेले में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे- गंगा एक्सप्रेसवे को मंगलवार को सैद्धांतिक सहमति दी। मेला क्षेत्र में स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया सेंटर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया, "उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग को प्रयागराज से जोड़ने के लिए मंत्रिमंडल ने गंगा एक्सप्रेसवे को सैद्धांतिक सहमति दी है।"  उन्होंने बताया, "यह एक्सप्रेसवे मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज आएगा। यह एक्सप्रेसवे जब बनेगा तो दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। यह लगभग 600 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे होगा।"  मुख्यमंत्री ने बताया, "इस एक्सप्रेसवे के लिए लगभग 6,556 हेक्टेयर भूमि की जरूरत पड़ेगी। फोर लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का छह लेन तक विस्तार किया जा सकेगा। इस पर लगभग 36,000 करोड़ रुपये खर्च आने की संभावना है।"  उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे से प्रयागराज का पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बेहतर संपर्क स्थापित हो सकेगा।

देश को ‘राम राज्य’ की तरफ ले जायें : उप राष्ट्रपति

$
0
0
take-the-country-towards-ram-state--venkaiah
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने छात्रों से नये एवं प्रगतिशील मूल्यों को आत्मसात करते हुये देश को ‘राम राज्य’ की ओर ले जाने की अपील की।  श्री नायडू ने खाड़ी देशों से आये प्रवासी छात्रों से उप राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को संवाद के दौरान कहा, “भविष्य उन्हीं का है जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं और बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए साहस, सोच के लचीलेपन और क्षमता से भरपूर होते हैं। हम सबको समावेशी तथा समृद्ध नये भारत के निर्माण के लिए प्रयास करते हुये देश को ‘राम राज्य’ की तरफ ले जाना चाहिये। नये तथा प्रगतिशील मूल्यों को अपनायें और बेहतर भविष्य का निर्माण करें।” संवाद के लिए चुने गये सभी छात्र ‘प्राउड टू बी एन इंडियन 2019’ प्रतिस्पर्द्धा के विजेता थे। उप राष्ट्रपति ने उनसे कहा “आप जिस भी देश में रहते हैं वहाँ के नियम-कानूनों का पालन करें और साथ ही साथ अपनी मातृभूमि के पारंपरिक मूल्यों पर गर्व करें। आपको हमारे ब्रांड एम्बेसडर की तरह व्यवहार करना चाहिये और सुदूर देशों में हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को स्थापित करना चाहिये।” उन्होंने कहा कि हम वसुधैव कुटुम्बकम् (पूरा विश्व एक बड़ा परिवार है) में यकीन रखते हैं। उन्होंने पारंपरिक मूल्यों के साथ लैंगिक समानता, समावेश और खुलेपन को भी बढ़ावा देने की वकालत की।  श्री नायडू ने कहा कि भारत एक समय विश्व गुरू था और दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद में उसका योगदान 27 प्रतिशत था। इसके बावजूद उसने कभी किसी अन्य देश पर हमला नहीं किया और हमेशा शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व में विश्वास रखा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शांति के संवर्द्धन, जलवायु परिवर्तन से निपटने, सौर ऊर्जा के इस्तेमाल और प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता छात्रों की शिक्षा और उन्हें उत्तरदायी वैश्विक नागरिक बनाने में रेखांकित होगी। 

विहिप ने राम मंदिर मामले में केन्द्र के कदम का स्वागत किया

$
0
0
vhp-welcomes-move-of-center-in-ram-temple-case
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) केन्द्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करके अयोध्या के विवादित स्थल के आसपास की अधिग्रहीत गैर-विवादित 67 एकड़ जमीन मूल मालिकों को लौटाने की मांग करने का आज स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि अदालत इसका जल्द निपटारा करेगी। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने यहां एक बयान में कहा कि विहिप उच्चतम न्यायालय में केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में 42 एकड़ भूमि को राम जन्म भूमि न्यास को वापस करने के आवेदन का स्वागत करती है। न्यास ने इस भूमि को मंदिर के निर्माण के उद्देश्य से लिया था। केन्द्र सरकार ने 1993 में 67.703 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था जिसमें राम जन्म भूमि न्यास की ज़मीन भी शामिल थी। श्री आलोक कुमार ने कहा कि मुकदमे में केवल 0.313 एकड़ भूमि ही विवादित है जिस पर विवादित ढांचा खड़ा था। शेष समस्त भूमि पर कोई विवाद नहीं है। उच्चतम न्यायालय ने मोहम्मद इस्माइल के मामले में व्यवस्था दी है कि गैर विवादित भूमि उसके मालिकों को वापस की जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि विहिप को अाशा है कि उच्चतम न्यायालय केन्द्र सरकार के आवेदन पर जल्द से जल्द फैसला देगा। 

गैर विवादित भूमि लौटाने की अर्जी भाजपा की चुनावी चाल : कांग्रेस

$
0
0
petition-for-return-non-disputed-land-is-bjp-s-electoral-move-congress
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, कांग्रेस ने अयोध्या में विवादित स्थल के आसपास की अतिरिक्त अधिग्रहीत भूमि लौटाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी चाल करार दिया और कहा कि चुनाव सामने देखकर उसे अयोध्या की याद आती है।  कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा चुनाव के समय अयोध्या मुद्दे पर सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे याचिका कह रही है वह अर्जी मात्र है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामला न्यायालय में है और न्यायालय को इस बारे में फैसला करना है लेकिन भाजपा को चुनाव सामने देखकर जताना होता है कि वह अयोध्या मसले को लेकर सक्रिय है। गौतरलब है कि केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में आज एक याचिका दायर कर विवादित स्थल के आसपास की अधिग्रहीत गैर-विवादित 67 एकड़ जमीन मूल मालिकों को लौटाने की मांग की है। याचिका के अनुसार सरकार ने 1991 में विवादित स्थल के आस पास 67 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था जिसे उनके मालिकों को लौटा दिया जाना चाहिए। 

विश्वनाथ और जयंत को साहित्य अकेडमी का फेलो

$
0
0
sahitya-academy-fellow-to-vishwanath-and-jayant
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, हिन्दी के प्रसिद्ध कवि विश्वनाथ प्रसाद तिवारी और अंग्रेजी एवं उड़िया के मशहूर लेखक जयंत महापात्र समेत चार लेखकों को भारतीय साहित्य में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए साहित्य अकेडमी का फेलो बनाया गया है।  साहित्य अकेडमी का यह सर्वोच्च सम्मान है। अकेडमी की जनरल कौंसिल की 90 वीं बैठक में श्री तिवारी, श्री महापात्र के अलावा डोगरी की मशहूर लेखिका पद्मा सचदेव और असमिया के लेखक नागें सैकिया को इस सम्मान के लिए चुना गया। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष रह चुके तिवारी साहित्य अकेडमी के अध्यक्ष भी रह हैं। उनकी 50 से अधिक पुस्तकें निकल चुकी हैं। वह 1978 से दस्तावेज पत्रिका का प्रकाशन कर रहे हैं जिसके अब तक 150 अंक निकल चुके हैं। उन्हें व्यास सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान और महापंडित राहुल सांकृत्यायन सम्मान मिल चुका है।  श्री महापात्र ओडिशा के एक सरकारी कालेज में भौतिकी के शिक्षक रहे। उनकी 30 से अधिक पुस्तकें निकल चुकी हैं। उन्हें साहित्य अकेडमी पुरस्कार के अलावा उत्कल विश्वविद्यालय से डी लिट की मानद उपाधि मिल चुकी है। श्रीमती सचदेव की हिन्दी में 15 तथा डोगरी में 10 किताबें आ चुकी हैं। उन्हें सरस्वती सम्मान तथा साहित्य अकेडमी पुरस्कार मिल चुके हैं। श्री सैकिया की 125 किताबें निकल चुकी हैं। वह राज्यसभा के सदस्य तथा उसके उप सभापति भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह अमर असम तथा नूतन दैनिक के संपादक भी रहे हैं। उन्हें साहित्य अकेडमी पुरस्कार मिल चुका है।  साहित्य अकेडमी के फेलो की अधिकतम संख्या 21 होती है। किसी फेलो के निधन के बाद रिक्त स्थानों को भरा जाता है। 

ओलंपिक चैंपियन मारिन कई महीनों के लिए बैडमिंटन कोर्ट से बाहर

$
0
0
olympic-champion-marin-out-of-badminton-court-for-several-months
मैड्रिड, 29 जनवरी, स्पेन की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन दाहिने पैर के घुटने में चोट लगने के कारण कई महीनों के लिए कोर्ट से बाहर हो गयी हैं। तीन बार की विश्व चैंपियन एवं ओलपिंक चैंपियन 25 वर्षीय मारिन गत रविवार को इंडोनेशियाई मास्टर्स के फ़ाइनल के दौरान भारत की सायना नेहवाल के खिलाफ अपना दायां घुटना चोटिल कर बैठीं थीं और उन्होंने पहले गेम में दर्द के कारण तब मैच छोड़ दिया जब वह 10-4 से आगे चल रही थीं।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेगी विद्या बालन

$
0
0
vidya-balan-will-debut-in-tamil-film-industry
मुंबई 29 जनवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही है।  हाल ही में विद्या तेलुगू फिल्म ‘एन. टी. आर कथानायकुडु’ में नजर आई थी। वह अब अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘पिंक’ के आगामी तमिल रीमक के साथ तमिल फिल्म उद्योग में करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर इस फिल्म के साथ दक्षिणी फिल्म-उद्योग में कदम रख रहे हैं। एच. विनोथ द्वारा निर्देशित ‘पिंक’ के रीमेक में विद्या, अजित कुमार के साथ काम करती नजर आयेंगी। इसकी शूटिंग हैदराबाद में चल रही है।  बोनी कपूर ने कहा, “विद्या बालन को तमिल दर्शकों से मिलाने की खुशी है। वह अजित के साथ काम करेंगी और उनकी भूमिका बहुत खास है। श्रद्धा श्रीनाथ को भी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए चुना गया है। फिल्म में रंगराज पांडे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रीदेवी की इच्छा थी कि अजित उनके पति द्वारा निर्मित फिल्म में अभिनय करें। बोनी कपूर ने बताया था, ‘अजित के साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम करने के दौरान श्रीदेवी ने इच्छा व्यक्त की थी कि अजित हमारे होम प्रोडक्शन की एक तमिल फिल्म में काम करें।’ 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी

$
0
0
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्माणाधीन गोदाम का जायजा लिया

vidisha news
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्हीएल कांताराव मंगलवार की प्रातः साढे सात बजे विदिशा आए। नवीन कलेक्टेªट, कम्पोजिट बिल्डिंग परिसर में बन रही गोदाम का मौेके पर जायजा लिया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राव ने निर्वाचन के मद्देनजर बन रही गोदाम निरीक्षण के दौरान लोकसभा निर्वाचन के संदर्भ में की जा रही तैयारियों तथा शिकायते और सूचना प्राप्ति के लिए निर्धारित टोल फ्री नम्बर 1950 के संदर्भ में बताया कि इस नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायते संबंधित जिले को अब सीधे प्रेषित की जाएगी। पहले यह कार्यवाही प्रदेश स्तर पर होती थी जिसे अब विक्रेन्द्रीकरण कर जिला स्तर तक सीमित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में ईव्हीएम गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है जहां निर्वाचन के संबंध में उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों को रखा जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, प्रभारी कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जनसुनवाई में 175 आवेदन प्राप्त हुए, मौके पर 105 आवेदनों का निराकरण

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 175 आवेदको ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा के अलावा अन्य विभागोें के अधिकारीगण पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने की कार्यवाही की गई है।आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में 105 आवेदनो का संबंधितों के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया है। आज अधिकांश आवेदन जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्राप्त हुए है संबंधित आवेदकों को योजना के मापदण्डो के साथ-साथ पात्रता और आवेदन भरने हेतु निर्धारित प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी गई और उन्हें आश्वस्त कराया गया कि प्रत्येक ग्र्राम के लिए नोडल अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय पंचायत सचिव और कृषि विभाग का अमला आवेदन भरवाने की प्रक्रिया को क्रियान्वित कर रहा है। प्राथमिक शाला बालराखुर्द के शिक्षक रामस्वरूप शर्मा ने समयमान वेतनमान दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम बामाखेडी के आवेदक संतोष सेन ने बताया कि सेवा सहकारी समिति मर्यादित में समर्थन मूल्य पर धान विक्रय की है किन्तु राशि प्राप्त नही हुई है। फूड आफीसर को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। पलकपुर के रामबाबू यादव ने मुआवजा राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर तहसीदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया इसी प्रकार सिरोंज तहसील के ग्राम बरेज के आवेदक वीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 की सूखा राशि अब तक प्राप्त नही हुई है ततसंबंध में सिरोंज एसडीएम को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम मुरवास के बिलाल खां ने शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। ग्राम कंजना की आदिवासी आवेदिका लक्ष्मीबाई ने आर्थिक सहायता दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जिन्हें आर्थिक सहायता स्वीकृति के मापदण्डों से अवगत कराया गया। बंटीनगर की आवेदिका श्रीमती जमनाबाई अहिरवार ने बताया कि कुरवाई में उनके पति की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई है किन्तु किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नही हुई है ततसंबंध में कुरवाई तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। ग्राम सेडूखेडी के आवेदक श्री महाराज सिंह मीणा ने इलाज हेतु सहायता राशि दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदनकर्ता को पात्रता, चयन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मोहनगिरी की निवासी शगुनबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने का आग्रह किया जिस पर सीएमओ नगरपालिका को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। वर्धा के पीड़ित किसानों के साथ राजेश यादव ने आवेदन प्रस्तुत कर काॅ-आपरेटिव बैंक के अंतर्गत संचालित समिति में किसानों के साथ किए गए धोखाधडी की जांच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को जांच कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई कार्यक्र्रम में सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से करैयाखेडा के आवेदन श्री लाल सिंह अहिरवार को ट्रायसाइकिल, किशनपुर के श्री फूल सिंह को स्टिक, कोटरा के भगवान सिंह को श्रवण यंत्र तथा ऐरन गुलाबगंज के श्री नंदकिशोर शर्मा को वैशाखी प्रदाय की गई है।

हड्डी जोडरोग एंव कैंसर उपचार षिविर 3 फरवरी को

विदिषा।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3फरवरी को सुबह 11 बजे से हड्डी एंव जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये षिविर आयोजित किया गया हैं। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ, विषाल बंसल दृारा किया जायेगा एंव कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन डाॅ,प्रकाष पीतलिया मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी

$
0
0
जनसुनवाई में हुआ समस्याओं का निराकरण  

sehore news
प्रति मंगलवार की भांति जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में  सीएम हेल्प पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई जनसुनवाई में लगभग 104 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त समस्याओं के आवेदनों को निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण ने तंबाकु का सेवन किया हुआ था जिस पर कलेक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही हिदायद दी कि तंबाकु, गुटखा आदि का सेवन कर कार्यालय में आना प्रतिबंधित है। इस बात का विशेष यान रखा जाए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के पास जो समस्याओं के आवेदन आए उनमें प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा नहीं मिलना, परमिट नहीं बना, फर्जी लोन, रजिस्ट्री, पाला प्रभावित फसल, राशन कार्ड में नाम जुड़वाना, सरकारी जमीन पर कब्जा, सीवेज लाइन, नाली, सड़क निर्माण आदि की समस्याएं शामिल हैं। अपर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों के इन आवदेनों की जांच कर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया।

शहीद दिवस आज किया जाएगा मौन धारण

प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रात:11 बजे पूरे देश में उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वस्तंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है, दो मिनिट का मौन रखा जाता है और कार्य तथा गतिविधियां रोक दी जाती हैं। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले के समस्त विभाग, शैक्षणिक संस्थाओं तथा निजी एवं सार्वजनिक उपक्रमों को निर्देश जारी किए हैं कि शहीद निवस संर्पूण गरिमा के साथ मनाया जाए। कठिनाई से प्राप्त हुई स्वतंत्रता की सुरक्षा तथा उसकी समृद्धि के प्रति सजग रहना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और उसका नैतिक उत्तरदायित्व है। जिले के विभिन्न वाण्ज्यि और उद्योग संघ भी यह सुनिश्चत करें कि वे अपने सदस्यों, संबद्ध एसोसिएशन तथा संगठनों को शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनिट का मौन रखने के लिए कहें। 

लोक सेवा गारंटी के कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड

लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत सीहोर जिले के जावर में नवीन नल कनेक्शन के आवेदन को प्राप्त करने के उपरांत मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा तय समय में सेवा उपलब्ध न करवाने को कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने गंभीरता से लिया है। संबंधित को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जबाब संतोषप्रद नहीं पाया गया है। इसलिए कलेक्टर द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी जावर श्री भूपेन्द्र सिंह पर 250 रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया है

आज से शुरू होगा स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान, 13 फरवरी तक संचालित होगा जागरूकता पखवाड़ा

30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ  जागरूकता अभियान पखवाडे़ का आयोजन भी किया जाएगा। जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि कुष्ष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने तथा समाज में उसे समानता का स्थान देने के  लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 13 फरवरी तक आयोजित पखवाडे़ में कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर सामुदायिक एवं सामुहित बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण में नए खोजे गए मरीजों को बहु औषधि पद्धति द्वारा उपचार दिया जाएगा। ग्रामों में समूह बैठक ग्राम वासियों को कुष्ठ रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। डॉ.शर्मा ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान कुष्ठ रोग तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति फैली हुई भ्रांतियो को दूर करने का प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा। 

विधानसभा 2019 का शीतकालीन सत्र 17 फरवरी से प्रारंभ  

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि मध्यप्रदेश विधानसभा 2019 का शीतकालीन सत्र 17 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ हो रहा है। इस सत्र में प्राप्त होने वाले विधानसभा के प्रश्नों के संबंध में निर्देशों का पालन करना सुनिश्चत करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विधानसभा के प्रश्न जैसे ही प्राप्त होते हैं तत्काल उसके उत्तर तैयार कर भेजने की व्यवस्था की जाए। विधानसभा के उत्तर समयावधि में सही एवं पूरक जानकारी सहित भेजने का उत्तरदायित्व संबंधित कार्यालय प्रमुख/प्रभारी अधिकारी का होगा। जिला कार्यालय के राजस्व विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर परीक्षण कर समय अवधि में भेजने के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। जहां आवश्यक हो कि विधानसभा का उत्तर तुरंत भेजना हो तो संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उत्तर भेजकर आवश्यकता अनुसार अद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवलोकन के लिए प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान कोई भी अधिकारी (विभाग प्रमुख) कलेक्टर या नोडल अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही अवकाश पर प्रस्थान कर सकेंगे, बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शासकीय अवकाश में भी मुख्यालय पूर्व स्वीकृति नहीं छोड़ा जाए। जिला कार्यालय एवं अन्य संबंधित कायालयों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जो कार्यालय समय के बाद भी व अवकाश अवधि में विधानसभा प्रश्न या उसके उत्तर प्राप्त होने पर उनको लेने के लिए कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहे। विधानसभा प्रश्नों के उत्तर भेजने में किसी प्रकार का विलंब न किया जाए। साथ ही ऐसे प्रश्न जो व्रित सत्र में प्राप्त हुए हैं और उनके उत्तर अभी तक नहीं भेजे गए हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सात दिवस के भीतर भेजकर उत्तर की एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अवश्य भेंजे।   

नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक 2 मार्च को  

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 9 मार्च 2019 को जिला एवं तहसील स्तर पर लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को निराकरण हो सके एवं नेशनल लोक अदालत का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडियामें व्यापाक प्रचार-प्रसार के संबंध में विचार विमर्श हेतु 2 मार्च को दोपहर 2 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक एडीआर सेंटर भवन न्यायालय परिसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में होगी। बैठक में समस्त इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडियाकर्मी आमंत्रित हैं। 

जिला स्तरीय स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों का प्रशिक्षण संपन्न

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, समस्त जिला प्रमुख, समस्त राजस्व अधिकारी, प्रभारी अधिकारी स्थापना/वित्त/भू-अभिलेख/भारत निर्वाचन/स्थानीय निर्वाचन/खनिज शाखा, जिला आपूर्ति अधिकारी, समस्त तहसीलदार को जिला स्तर स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को जिला पंचायत सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय, जिला कोषायलय अधिकारी श्री अमन पस्तोर एवं जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा जिले के सभी स्थापना एवं वित्त शाखा के लिपिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा ने बताया कि मप्र शासन अन्तर्गत नियमित स्थापना दिनांक 1 जनवरी 2005 से पूर्व भर्ती शासकीय सेवकों (चिकित्सक एवं सहायक प्राध्यापक को छोडकर) पर जिसके अनुसार सेवा निवृत्ति की आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है। यदि कार्यभारित स्थापना में 6 वर्ष से कम की सेवा है और शासकीय सेवकों को नियमित स्थापना में नियुक्त किया गया है तब कार्यभारित नियमित स्थापना में की गई सेवा पेंशन हेतु अर्हतादायी सेवा में मान्य नहीं होगी। किसी शासकीय सेव की सेवा निवृत्ति तिथि तक विभागीय जांच/न्यायालयीन प्रचलन में होने अथवा लंबित होने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख को शासकीय सेवक की सेवा निवृत्ति तिथि को अंतरिम पेंशन स्वीकृत की जाना चाहिए। जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती आरती शर्मा द्वारा प्रशिक्षुओं को पेंशन नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

रोगी कल्याण समिति का पुर्नगठन  

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नवीन निर्देशों के अनुसार रोगी कल्याण समिति रोगी कल्याण समिति सीहोर के अनुमोदन उपरांत कार्यकारणी समिति का गठन किया गया है। रोगी कल्याण समिति में अध्यक्ष कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं सदस्यों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री इशांक धाकड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, आर.एम.ओ डॉ सुधीर श्रीवास्तव, महिला चिकित्सक डॉ मालती आर्य, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री रैकवार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, श्री अखिलेश राय, श्री सुरेश साबू एवं सदस्य सचिव सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय शामिल हैं।   

जिला योजना समिति की बैठक 6 फरवरी को  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 6 फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता मप्र गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सुक्ष्म, लघु और उद्यम विभाग राहत एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील करेंगे। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने विभाग में संचालिक योजनाओं की प्रगति 31 दिसंबर 2018 की स्थिति में जिला योजना अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। साथ ही बैठक के दौरान विभाग से संबंधित मुद्दों पर की गई चर्चा/निर्णय के संबंध में संक्षिप्त टीप तैयार कर जिला योजना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें।     

आज मनाया जायेगा मद्य निषेध “संकल्प दिवस”

देश में मद्यपान, मादक पदार्थ और द्रव्यों की रोकथाम के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों और विशेषकर युवाओं को जागरूक किया जायेगा। इसके लिये जिले में संकल्प-पत्र भरवाने के लिये विशेष अभियान चलाया जायेगा। महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि 30 जनवरी 2019 को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाया जायेगा।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के खिलाफ आई जे यू ने की जाँच की मांग

$
0
0
iju logo
आर्यावर्त डेस्क, नयी दिल्ली / हैदराबाद,29 जनवरी 2019, इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ने शेरे ए कश्मीर स्टेडियम,श्रीनगर में गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह कवर करने गए छह पत्रकारों को समारोह स्थल में जाने से रोकने के विरुद्ध जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाई करने की मांग की है।यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रेस कौंसिल सदस्य अमर देवुलापल्ली तथा महासचिव सबीना इंद्रजीत ने अपने बयान में कहा है कि सूचना जनसम्पर्क विभाग से अधिकृत पासधारक होने के बावजूद पत्रकारों को समाचार संकलन से रोकना पुलिस की घृणित और बेईज्जत करने वाली मानसिकता को दर्शाता है। यूनियन ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल और पुलिस महानिदेशक दफ्तर के "कम्युनिकेशन गैप"सफाई को सिरे से नकारते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को दण्डित करने की मांग दोहराई है। आई जे यू ने छह पत्रकारों को समारोह स्थल पर जाने से रोकने के विरोध में कश्मीरी पत्रकारों को,समारोह का बहिष्कार करने के फैसले पर,साधुवाद दिया है।


झारखण्ड से एक भी महिला सांसद नहीं

$
0
0
jharkhand-have-no-women-mp
विजय सिंह, आर्यावर्त डेस्क,रांची ,29 जनवरी, 2019,  14 सीटों वाले लोकसभा और 6 सीटों वाले राज्य सभा में झारखण्ड राज्य से एक भी महिला का प्रतिनिधित्व नहीं है। झारखण्ड के 14 सीटों में से 12 भाजपा सांसद हैं जबकि दो सांसद झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं। भाजपा के 12 सांसदों में पूर्वी सिंहभूम से बिद्युत वरण महतो, गोड्डा से निशिकांत दुबे,सिंहभूम से लक्ष्मण गिलुआ,धनबाद से पशुपति नाथ सिंह,रांची से रामटहल चौधरी,हज़ारीबाग़ से जयंत सिन्हा ,खूंटी से करिया मुंडा,गिरिडीह से रविंद्र कुमार पांडे,लोहरदगा से सुदर्शन भगत,चतरा से सुनील कुमार सिंह ,पलामू से विष्णु दयाल राम और कोडरमा से रविंद्र कुमार राय हैं जबकि दुमका से शिबू सोरेन और राजमहल से विजय कुमार हंसदक झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सांसद हैं।राज्य के 6 राज्य सभा सीटों पर कंवरदीप सिंह(तृणमूल कांग्रेस ,पूर्व झामुमो ),जय प्रकाश नारायण सिंह ,संजीव कुमार(झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ),धीरज प्रसाद साहू(कांग्रेस), परिमल नाथवानी ( भाजपा समर्थित) और प्रदीप बालमुचु (कांग्रेस) काबिज हैं। हज़ारीबाग़ सांसद जयंत सिन्हा केंद्र में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री हैं।करिया मुंडा लोकसभा में उपाध्यक्ष रह चुके हैं,हाल ही में उन्हें पद्मभूषण से भी अलंकृत किया गया है।

आयकर विभाग ने 6,900 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियां कुर्क कीं

$
0
0
6900cr-seized-by-income-tax
नयी दिल्ली, 29 जनवरी, आयकर विभाग ने कहा है कि उसने बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत अब तक 6,900 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं।  एजेंसी ने मंगलवार को इस बारे में प्रमुख अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित किया है।  इसमें कहा गया है कि जो लोग बेनामी सौदे करते हैं, बेनामीदार (जिसके नाम पर बेनामी संपत्ति है) तथा लाभार्थी (जो इसके लिए पैसा देते हैं) पर अभियोजन चलाया जा सकता है और उन्हें सात साल तक की सजा हो सकती है। इसके अलावा उन्हें बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य पर 25 प्रतिशत तक जुर्माना भी देना पड़ सकता है। विज्ञापन में कहा गया है कि आयकर विभाग पहले ही 6,900 करोड़ रुपये से अधिक की बेनामी संपत्तियां कुर्क कर चुका है।  इसके अलावा इसमें कहा गया है कि जो लोग बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत अधिकारियों को गलत सूचना देते हैं, उन्हें पांच साल की सजा तथा बेनामी संपत्ति के उचित बाजार मूल्य का दस प्रतिशत तक जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।  आयकर विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस बुराई को समाप्त करने में सरकार का सहयोग करें। नए कानून के तहत कार्रवाई आयकर कानून, 1961 के अतिरिक्त होगी। 

पांच फरवरी को होगा ट्रम्प का स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन

$
0
0
trump-speech-to-state-of-union
वाशिंगटन, 29 जनवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पांच फरवरी को 'स्टेट ऑफ द यूनियन'संबोधन देंगे। प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी और व्हाइट हाउस के बीच हुए समझौते के तहत यह फैसला लिया गया है। ट्रंप का यह सालाना पारंपरिक संबोधन इसी मंगलवार को होना था लेकिन सरकारी कामकाज आंशिक रूप से बंद होने की वजह से इसे टाल दिया गया। अमेरिका में मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर व्हाइट हाउस और विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसदों के बीच मतभेद के चलते सरकारी कामकाजी एक महीने से भी ज्यादा समय से आंशिक रूप से बंद है। पैलोसी ने 28 जनवरी को ट्रंप को लिखे नए पत्र में कहा, "मैंने 23 जनवरी को लिखे पत्र में कहा था कि हमें आपसी सहमति से स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के लिये एक तारीख तय करनी चाहिए।"  उन्होंने लिखा, "हमारे बीच आज हुई बातचीत के बाद संबोधन की तारीख पांच फरवरी तय की गई है। लिहाजा मैं आपको कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले पांच फरवरी को स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के लिये आमंत्रित करती हूं।"  इसके जवाब में ट्रंप ने पैलोसी को लिखा कि उन्होंने नया निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी ट्रंप के पत्र में लिखा है, 'निमंत्रण स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पास कहने के लिये बहुत सारी बाते हैं और हासिल करने के लिये बहुत से लक्ष्य हैं।" 

टी20 महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से

$
0
0
women-t20-fixer-annonuce
दुबई , 29 जनवरी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में आस्ट्रेलिया से खेलेगी । आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जायेगा । आईसीसी ने मंगलवार को इसके कार्यक्रम का ऐलान किया ।  अभ्यास मैच 15 से 20 फरवरी तक एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे । टूर्नामेंट सिडनी, कैनबरा, पर्थ और मेलबर्न में होगा ।  मेजबान टीम से खेलने के बाद भारतीय टीम 24 फरवरी को पर्थ में क्वालीफायर से खेलेगी । इसके बाद 27 फरवरी को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से खेलना है । इसी मैदान पर भारत को आखिरी राउंड राबिन मैच श्रीलंका से खेलना है । सेमीफाइनल पांच मार्च को और फाइनल आठ मार्च को क्रमश: सिडनी और मेलबर्न में खेले जायेंगे ।

महिला टी20 विश्व कप का कार्यक्रम : 

21 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम भारत , सिडनी 

22 फरवरी 2020 : वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर दो , पर्थ 
                           न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, पर्थ 

23 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ 

24 फरवरी 2020 : आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, पर्थ 
                           भारत बनाम क्वालीफायर एक , पर्थ 

26 फरवरी 2020 : इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर दो, कैनबरा 
                            वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, कैनबरा 

27 फरवरी 2020 : भारत बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न 
                           आस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर एक , कैनबरा 

28 फरवरी 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर दो , कैनबरा 
                           इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कैनबरा 

29 फरवरी 2020 : भारत बनाम श्रीलंका , मेलबर्न 
                           दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी 

एक मार्च 2020 : दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान , सिडनी 
                         इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज , सिडनी 

दो मार्च 2020 : श्रीलंका बनाम क्वालीफायर एक, मेलबर्न 
                       आस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड , मेलबर्न 

तीन मार्च 2020 : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर दो , सिडनी 
                        वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका , सिडनी 

पांच मार्च 2020 : पहला सेमीफाइनल , सिडनी 
                         दूसरा सेमीफाइनल, सिडनी 
आठ मार्च 2020 : फाइनल, मेलबर्न ।

पर्रिकर का हालचाल जानने पहुंचे राहुल गांधी

$
0
0
rahul-gandhi-meet-parrikar
पणजी, 29 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से विधानसभा परिसर में मुलाकात की और उनकी तबीयत के बारे में पूछा।  63 वर्षीय पर्रिकर अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीड़ित हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि 'गोवा ऑडियो टेप'प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े 'धमाका करने वाले राज"हैं। कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर केंद्र पर हमला किया था।  गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही राहुल गांधी दोपहर के करीब विधानसभा परिसर पहुंचे। कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिषकार किया। वहां पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के चैम्बर में उनसे मुलाकात की। इसके बाद वह कांग्रेस विधायकों से 10 मिनट मुलाकात करने के बाद वहां से चले गये। कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देरी हो रही है। राहुल गांधी के साथ पर्रिकर से मिलने पहुंचे गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, "यह पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये हुई शिष्टाचार मुलाकात थी। उनका हाल-चाल जानने के अलावा कोई और बातचीत नहीं हुई।"  राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ गोवा के निजी दौरे पर हैं।  गोवा के नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री विजय सरदेशाई ने कांग्रेस प्रमुख के पर्रिकर से मुलाकात को राजनीति में सकारात्मक घटनाक्रम बताया। कांग्रेस अध्यक्ष के विधानसभा परिसर से जाने के बाद सरदेशाई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री से पूछा था। उन्होंने मुझसे कहा था कि चार पांच बार राहुल गांधी ने उनके (पर्रिकर के) बेटे को फोन कर तबीयत के बारे में पूछा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति में यह सकारात्मक घटनाक्रम है। देश में राजनीतिक नेतृत्व अपने प्रतिद्वंद्वियों के स्वास्थ्य और उनकी सेहत को लेकर भी फिक्रमंद है, यह ऐसी चीज है जिसकी सराहना की जानी चाहिए।’’ 
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>