Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सस्ती दवाइयों पर जागरूकता के लिए 21000 किमी की स्वस्थ भारत यात्रा शुरू

$
0
0
·         90  दिनों तक चलेगी यात्रा, देश के सभी राज्यों में जाएंगे यात्री
·         प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का मिला सहयोग एवं समर्थन
·         जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के बारे में लोगों को किया जायेगा जागरूक
·         महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में गांधी को याद करने का अनूठा आयोजन
·         गांधी शहीदी दिवस 30 जनवरी को साबरमती आश्रम से शुरू हुई स्वस्थ भारत यात्रा-2

swasth-bharat-yatra-starts
अहमदाबाद/ बड़ोदरा/31 जनवरी,बापू के शहीदी दिवस पर उनके अंतिम जन तक पहुंचने के सपने को साकार करने के लिए स्वस्थ भारत न्यास की देश के 29 राज्यों की 90 दिन  की यात्रा साबरमती आश्रम से शुरू हुई। इसे गुजरात के कद्दावर नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिह चुड़ास्मा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार सिंह भी मौजूद रहे। इस अवसर पर यात्रा की सार्थकता को रेखांकित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की यात्रा से देश के अंतिम जन को लाभ पहुंचेगा। मैं स्वस्थ भारत (न्यास) के इस पहल का अभिनंदन करता हूं।और मेरी शुभेच्छा यात्री दल के साथ है। यात्री दल को हमारे मित्र और केन्द्र में मंत्री श्री मनसुख भाई मांडविया रवाना करने वाले थे लेकिन दिल्ली में उनकी व्यस्तता की वजह से मुझे यह करने का सुअवसर मिला इसके लिए मैं कृतार्थ महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी बापू के सपने को साकार करने के लिए सस्ती दवाइयों को लेकर जनऔषधि योजना को तीव्रता प्रदान की है, उसे जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा स्वस्थ भारत (न्यास) ने भी उठाया है। कार्यक्रम में मौजूद पीएमबीजेपी के सीइओ श्री सिंह ने कहा कि बापू के सपने को साकार करने के लिए यात्री दल अपना घर-बार छोड़कर 90 दिनों तक देश भर की यात्रा करेंगे और विभिन्न आयोजनों के माध्यम से हर खासोआम तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने कहा कि यह यात्रा युवा पत्रकार आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में 21000 किमी की होगी जिसमें 82 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं तो 22 साल का युवा भी। यात्री दल का उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं औऱ लोगों से उन्हें हर संभव मदद देने की अपील करता हूं। यात्री दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने स्वस्थ भारत के पूर्व के कार्यों के बारे जानकारी दी और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए देश के तमाम नागरिकों से अपील की कि वे इस अनुष्ठान में, एक रुपया एक कदम का सहयोग करें। इस अवसर पर पीएमबीजेपी से जुड़े जनौषधि संचालकों ने यात्रा के समर्थन में पदयात्रा की तथा यात्री दल का उत्साहवर्धन किया। यात्री दल साबरमती आश्रम में बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने अगले पड़ाव बड़ोदरा की ओर रवाना हुआ।  

यात्री दल का बड़ोदरा में भब्य स्वागत
बड़ोदरा के फत्तेहगंज स्थित फ्रेंड्स सोसायटी में शहर के अनेक बुदधिजीवियों, चिकित्सकों और समाजकर्मियों ने यात्री दल का जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालो में प्रसिदध चिकित्सक डॉ. शगुन देसाई भी शामिल रहे। यहां हुई चर्चा में सभी ने यह माना कि सरकारों को आम जन तक सभी जरूरी दवाएं सस्ती दरों पर मुहैया कराने के लिए हर संभव उपाय प्राथमिकता के तौर पर करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. देसाई ने स्वस्थ भारत यात्री दल का स्वागत करते हुए कहा कि अस्सी के दशक में बड़ोदरा में जो आंदोलन मैंने शुरू किया था ऐसा लगता है कि अब वह जन-जन तक पहुंचेगा और दवाइयों तथा चिकित्सा के संबंध में जरूरी, प्रभावी कानून भी अमल में आ सकेंगे। यात्री दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने जेनरिक मेडिसिन को लेकर डॉ. देसाई के आंदोलन की सराहना करते हुए कहा कि हम इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पिछले सात वर्षों से सक्रिय हैं। हम स्वास्थ्य को लेकर दूसरी बार गांधी जी के शहीदी दिवस पर देश व्यापी यात्रा पर निकले हैं। हम सभी राज्यों में पहुंचेंगे ताकि जन-जन में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आए। और ईलाज पर उनका खर्च कम हो ताकि उनकी जिंदगी बेहतर हो सके। यात्रा के मकसद को उजागर करते हुए प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि जिस तरह बापू ने नमक को लेकर देश व्यापी सत्याग्रह किया था, उसी तरह स्वस्थ भारत (न्यास) ने जनऔषधि को लेकर देशव्यापी यात्रा का आयोजन किया है। उन्होंने इसे एक संयोग बताते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य की शुरूआत भी साबरमती आश्रम से हुई है, जहां से बापू ने नमक सत्याग्रह की शुरूआत की थी।


स्वास्थ्य एडवोकेसी को लेकर 7 वर्षों से काम कर रही है संस्था
बता दे कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। संस्था के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। श्री सिंह ने बताया कि हमलोग विगत 7 वर्षों से 'स्वस्थ भारत अभियान'के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरुकता की दिशा में सक्रिय हैं। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का हमने प्रयास किया है। हमने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम हमने सार्थक प्रयास किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से हम स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर आ रहे हैं। इस बार का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'। उन्होंने कहा कि भारत जैसे देश में जहां पर महंगी दवाइयों के कारण करोड़ों लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जा रहे हैं, वहां पर सस्ती दवाइयों की उपलब्धता बहुत जरूरी है। इसी जरूरत को ध्यान में रखकर हमने इस यात्रा के ध्येय वाक्य में जनऔषधि शब्द को जोड़ा है। सबको समुचित पोषण मिले, यह बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि 'पोषण'को लेकर भी लोगों के मन में तमाम तरह की भ्रांतियां हैं। इन भ्रांतियों को दूर करना एवं स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ भोजन के तौर-तरीकों के बारे में लोगों को बताना हम जरूरी समझते हैं। इस पर सार्वजनिक मंचों पर चर्चा-परिचर्चा जरूरी है।

यात्रा के संरक्षक रामबहादुर राय ने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि यह यात्रा भारत की सेहत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने देशवासियो से तन, मन एवं धन से इस यात्रा को सहयोग देने की अपील की। यात्रा की मार्गदर्शक डॉ. ममता ठाकुर ने पोषण को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पोषक आहार लेने से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार ने अपनी शुभकामना प्रेषित करते हुए चिकित्सकों से इस यात्रा में जुड़ने की अपील की। प्रख्यात गांधीवादी लेखक व यात्री दल सदस्य प्रसून लतांत ने कहा कि 2019 का यह वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के कारण भी महत्वपूर्ण है। जिस तरह हमने भारत छोड़ो आंदोलन के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपनी पहली यात्रा की थी, ठीक उसी तरह महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती वर्ष को याद करते हुए यह यात्रा हम शुरू करने जा रहे हैं। हमें खुशी है कि इस यात्रा में हमें 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्‍र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड और अस्टम हेल्थकेयर जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस यात्रा में हमें वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय, वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है। स्वस्थ भारत अभियान के सहसंयोजक धीप्रज्ञ द्विवेदी ने बताया कि इस यात्रा में स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ गांधीवादी पत्रकार प्रसून लतांत, जाने माने आयुर्वेदाचार्य डॉ.सोम, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, शिक्षाकर्मी प्रियंका सिंह, विवेक कुमार, विमलेश मिश्रा, शंभू कुमार सहित दर्जनों यात्री शामिल हैं। इस यात्रा के समन्वयक वरिष्ठ मीडियाकर्मी, स्पंदन एवं मीडिया चौपाल के संकल्पक अनिल सौमित्र हैं। यात्रा के मीडिया को-आर्डिनेटर अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि यात्रा के दौरान स्वस्थ भारत यात्रा गीत के माध्यम से भी लोगों को जागरुक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा गीत संजू फेम गीतकार शेखर अस्तित्व ने लिखा है जबकि इसे संगीतबद्ध किया है धीरज सेन ने। जानी-मानी प्लेबैक सिंगर निशा मिश्रा एवं आशा गुप्ता ने अपने मधुर स्वर से इस गीत को मर्मस्पर्शी बना दिया है। इस अवसर पर स्वस्थ भारत अभियान से जुड़े तमाम अधिकारी, मीडियाकर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मुंबई में होगा "फिल्म एंड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड"का आगाज

$
0
0
film-and-media-excellence-award
मुंबई:माया नगरी में पहली बार फिल्म एंड मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड का भव्य आयोजन मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से आगामी 2 फरवरी को सांय 5:00 बजे बर्फी वाला कॉलेज डीएन नगर अंधेरी पश्चिम में किया जा रहा है। जिसमें मुंबई मीडिया के सम्मानित पदाधिकारियों के अलावा देश के अन्य प्रांतों से भी मीडिया के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में पहली बार फिल्म जगत की तमाम दिग्गज हस्तियों को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। आपको बता देंकि मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण शर्मा इस संस्था के माध्यम से पत्रकारों के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिल्ली में पिछले 13 वर्षों से लगातार अवॉर्ड फंक्शन कराते आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह देश के अन्य सूबों में भी समय-समय पर मीडिया के वरिष्ठतम कर्मठ पदाधिकारियों को सम्मानित करने की सार्थक पहल चला रहे हैं।महाराष्ट्र की धरती पर वह मुंबई में पहली बार मीडिया के साथ-साथ फिल्म की उत्कृष्ट दर्जनों विभूतियों को सम्मानित करने के लिए एक अनूठी पहल का शुभारंभ करने जा रहे हैं।उनके इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री माननीय देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना के राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता माननीय संजय राउत व हाल ही में नियुक्त हुए फिल्म सिटी के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) माननीय अमरजीत मिश्रा के आने की प्रबल संभावना है। वहीं इस अवॉर्ड फंक्शन को और रंगीन बनाने के लिए बिग बॉस फेम जसलीन मथारू भी अपनी मनमोहक अदाओं से दर्शकों को प्रभावित करेंगी।राजनैतिक,सामाजिक, फिल्मी हस्तियों के अलावा इस कार्यक्रम में भारी तादाद में मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है। जिस का जिम्मा फिल्म जगत के मशहूर पीआरओ हिमांशु झुनझुनवाला को सौंपा गया है।वहीं टीवी इंटरटेनमेंट की दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा हालिया लॉन्च टीवी चैनल मूबू टीवी भी इस कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।मूबू टीवी के फाउंडर एवं निर्देशक मनीष श्रीवास्तव अपने ड्रीम प्रोजेक्ट धारावाहिक 'रिटर्न ऑफ स्कूल डेज'की टीम के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।साथ ही ब्राइट मीडिया के फाउंडर योगेश लखानी भी अपनी उपस्थति दर्ज कराएंगे।

मधुबनी : को-ऑपरेटिव बैंक के ATM का DM ने किया शुभारंभ

$
0
0
dm-madhubani-inaugrate-co-opretive-bank-atm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,जनवरी,19 : जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गुरूवार को स्थानीय थाना मोड़ चैक के समीप स्थित रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के जिले के प्रथम ए0टी0एम0 मषीन के परिचालन का फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद, प्रबंध निदेषक-सह-जिला सहकारिता पदाधिकारी,मधुबनी, बैंक के अध्यक्ष, निदेषक मंडल के सभी सदस्य, खाताधारी एवं संबद्ध सदस्यगण एवं पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि को-आॅपरेटिव बैंक के द्वारा ए0टी0एम0 की शुरूआत एक अच्छी पहल है। जिले के अन्य स्थानों पर भी इसका विस्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक को किसी भी प्रकार के मदद की आवष्यकता होगी उनके द्वारा हरसंभव मदद किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंक के द्वारा जमा के अनुपात में ऋण का वितरण अधिक हुआ है,परंतु वसूली अपेक्षाकृत नहीं हो पाया है। वसूली हेतु जिला प्रषासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि बैंक के द्वारा धान अधिप्राप्ति के अवसर पर किये जा रहे कृषकों को भुगतान पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही यह भी निदेष दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर अवषेष कृषकों को भी भुगतान किया जाये। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के भवन पर मिथिला पेंटिंग कराये जाने की इच्छा व्यक्त किया गया। प्रबंधक निदेषक,रहिका सेन्ट्रल को-आॅपरेटिव बैंक के द्वारा भवन का जिर्णोद्धार कार्य कर लिये जाने के पष्चात मिथिला पेंटिंग कराये जाने का आष्वासन दिया गया।

गरीबों को आरक्षण का फैसला ऐतिहासिक : कोविंद

$
0
0
reservation-for-poor-historical-kovind
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण संबंधी सरकार के कदम को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इससे उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय हुआ है जो गरीबी के अभिशाप के कारण खुद को वंचित महसूस कर रहे थे। उन्होंने संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में यह भी कहा कि सरकार ने नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार के जघन्य अपराध की सज़ा के लिए अपराधी को फांसी की सजा देने जैसा महत्वपूर्ण फैसला किया। साथ ही वह तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के जीवन भयमुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। कोविंद ने कहा, ‘‘बीते शीतकालीन सत्र में संसद द्वारा संविधान का 103वां संशोधन पारित करके, गरीबों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। यह पहल, देश के उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय करने का प्रयास है जो गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे थे।’’  उन्होंने नौजवानों के लिए उठाए गए सरकार के कदमों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘नौजवानों को अपने व्यवसाय के लिए आसानी से ऋण प्राप्त हो, इसके लिए ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत, बिना किसी गारंटी के 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के ऋण दिए गए हैं। इसका लाभ, ऋण प्राप्त करने वाले 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने उठाया है।’’  राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘उच्च स्तरीय प्रोफेशनल एजुकेशन (पेशेवर शिक्षा) के अवसरों को बढ़ाने के लिए सरकार नए शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर रही है और 7 आईआईटी, 7 आईआईएम, 14 आईआईआईटी, एनआईटी और 4 एनआईडी की स्थापना की जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जघन्य अपराध की सज़ा के लिए सरकार ने अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है। कई राज्यों में तेजी से सुनवाई के बाद, दोषियों को फांसी की सजा मिलने से, ऐसी विकृत सोच रखने वाले लोगों में कड़ा संदेश गया है।’’ कोविंद ने कहा, ‘‘हमारी मुस्लिम बेटियों को डर और भय की ज़िन्दगी से मुक्ति दिलाने तथा उन्हें अन्य बेटियों के समान जीवन जीने के अधिकार देने हेतु मेरी सरकार, तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाने का लगातार प्रयास कर रही है।’’ 

मुझे कंगना पर गर्व है : वहीदा रहमान

$
0
0
vahida-proud-to-kangna
मुंबई, 31 जनवरी, जानी मानी अभिनेत्री वहीदा रहमान ने ‘‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ में कंगना रणौत के अभिनय और निर्देशन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें कंगना पर गर्व है। 80 वर्षीय वहीदा ने कहा, ‘‘मैं ‘मणिकर्णिका’ में कंगना के अभिनय और निर्देशन से बहुत प्रभावित हूं। वह बेहद शानदार और खूबसूरत दिख रही हैं। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और मुझे उन पर गर्व है। उन पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।’’  वहीदा ने बुधवार को विशेष स्क्रीनिंग में अन्य वरिष्ठ कलाकारों के साथ फिल्म देखी। स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद वरिष्ठ अभिनेत्री एवं निर्देशक आशा पारेख ने भी कंगना की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म वास्तव में पसंद आई। मुझे उम्मीद है कि फिल्म खूब चलेगी। वह वास्तव में झांसी की रानी लग रही हैं।’’  फिल्म कृष और कंगना के बीच निर्देशन के श्रेय को लेकर विवादों में घिर गई है।

राज्यसभा की बैठक शुक्रवार तक के लिये स्थगित

$
0
0
rajyasabha-suspend-till-tomorow
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, संसद के बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखे जाने के बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पारंपरिक अभिभाषण दिया। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के पूर्व सदस्यों जॉर्ज फर्नांडीज और सीताराम सिंह के गत दिनों हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी।  नायडू ने सदन को बताया कि 1970 से 1976 तक उच्च सदन के सदस्य रहे सिंह का निधन गत वर्ष 30 नवंबर को हुया था। पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडीज का लंबी बीमारी के बाद गत 29 जनवरी को निधन हो गया था। दोनों पूर्व सदस्यों के सम्मान में सदस्यों ने खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद सदन की बैठक एक फरवरी तक के लिये स्थगति कर दी। 

ईडी ने राजीव सक्सेना, दीपक तलवार को दुबई से प्रत्यर्पित किया, दोनों गिरफ्तार

$
0
0
rajiv-saxena-deepak-talwar-arrested
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में वांछित दुबई के एक कारोबारी और एक कॉरपोरेट विमानन लॉबिस्ट को भारत प्रत्यर्पित किया गया और प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिए प्राप्त 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी तथा सीबीआई की वांछित सूची में है। इन्हें तड़के करीब डेढ़ बजे विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। ईडी ने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने उन्हें दिल्ली हवाईअड्डे इलाके से हिरासत में लिया और उन्हें बाद में दिन में यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुबई प्रशासन ने भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर दोनों को बुधवार को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि ईडी मध्य दिल्ली में एक केंद्र में दोनों से पूछताछ कर रही है और चिकित्सा जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाए।  इस मामले में सह आरोपी और कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को हाल ही में दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है। सक्सेना के वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में प्रत्यर्पण की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई और उन्हें भारत भेजते समय उनके परिवार या वकीलों से संपर्क नहीं करने दिया गया। तलवार पर आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी और उनके एनजीओ से एम्बुलेंस और अन्य सामान के लिए मिली 90.72 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की कथित हेराफेरी के लिए एफसीआरए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। संप्रग सरकार के दौरान कुछ विमान सौदों में भी उनकी भूमिका जांच के घेरे में है। तलावार पर भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों में ईडी और सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग ने भी उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है। ईडी ने दुबई के पाम जुमेरह निवासी राजीव सक्सेना को मामले में कई बार समन भेजा था और उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना को जुलाई 2017 में चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। वह अब जमानत पर बाहर हैं।

सांसद बजट सत्र में सकारात्मक चर्चा करें : प्रधानमंत्री

$
0
0
pm-appeal-for-positive-talk
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे संसद के बजट सत्र का उपयोग सकारात्मक चर्चा के लिए करें। उन्होंने कहा कि जो सदन में चर्चा में भाग नहीं लेते, उनके प्रति समाज में नाराजगी पनपती है।  मोदी ने सत्र प्रारंभ होने से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश के लोगों में जागरूकता है तथा सभी नागरिक सदन की कार्यवाही को गंभीरता से देखते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘छोटी चीजें भी आम आदमी तक पहुंचती हैं। जिन लोगों की चर्चा में रुचि नहीं है, समाज में उनके खिलाफ सामान्य तौर पर एक नाराजगी है।’’  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि सांसद इन भावनाओं को दिमाग में रखेंगे और सत्र का उपयोग करेंगे, वे चर्चाओं में हिस्सा लेंगे जिससे संसद को लाभ मिलेगा, सरकार और लोगों को लाभ मिलेगा तथा अवसर का उपयोग हो सकेगा।’’  उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का मंत्र है, ‘‘सबका साथ, सबका विकास।’’ यही भावना संसद में दिखनी चाहिए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक (तैयार) हैं।’’ 

रामगढ़ सीट कांग्रेस ने जीती

$
0
0
ramgarh-won-congress
जयपुर, 31 जनवरी, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट जीत ली है। कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर को कुल 83,311 मत मिले। बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में भाजपा के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले। वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गयी हैं। उसके पास अब पर्याप्त बहुमत है। उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था। रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं। भाजपा के 73 विधायक हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक से ‘नयी नीति, नयी रीति’ का परिचय दिया : कोविंद

$
0
0
sergical-strike-new-policy-effect-kovind
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2016 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के विरूद्ध हुई सर्जिकल स्ट्राइक को देश की ‘नयी नीति, नयी रीति’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि भारत हर देश के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन हर चुनौती से निपटने के लिए खुद को मजबूत भी करते रहना चाहता है। संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में कोविंद ने कहा कि दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है।  उन्होंने कहा, ‘‘विश्व पटल पर, जहां एक ओर भारत, हर देश के साथ मधुर संबंध का हिमायती है, वहीं हर पल हमें हर चुनौती से निपटने के लिए स्वयं को सशक्त भी करते रहना है। बदलते हुए भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी ‘नई नीति और नई रीति’ का परिचय दिया है।’’  राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष भारत उन चुनिंदा देशों की पंक्ति में शामिल हुआ है जिनके पास परमाणु त्रिकोण की क्षमता है। हमारी सेनाएं और उनका मनोबल, 21वीं सदी के भारत के सामर्थ्य का प्रतीक है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी सरकार ने चार दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को न सिर्फ पूरा किया बल्कि 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के एरियर का भुगतान भी किया है।’’  कोविंद ने कहा, ‘‘मेरी सरकार का मानना है कि अपनी रक्षा जरूरतों को एक पल के लिए भी नज़रअंदाज़ करना, देश के वर्तमान और भविष्य, दोनों के ही हित में नहीं है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ बीते वर्ष रक्षा क्षेत्र में हुए नए समझौतों, नए सैन्य उपकरणों की खरीद और मेक इन इंडिया के तहत देश में ही उनके निर्माण ने सेना का मनोबल बढ़ाया है और सैन्य-आत्मनिर्भरता की ओर देश का मार्ग प्रशस्त किया है।’’  राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में हमेशा मुस्तैद रहने वाले सुरक्षाबलों को भी बधाई देना चाहता हूं। आतंक और हिंसा में कमी लाने में उनके संगठित प्रयासों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। बीते वर्षों में माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में जितने युवक विकास की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए आए हैं, वह एक रिकॉर्ड है।’’ कोविंद ने कहा, ‘‘ पिछले वर्ष पुलिस मेमोरियल का लोकार्पण करके देश के प्रति उनके बलिदान को सम्मानित किया गया है और उनकी स्मृति को भावी पीढ़ियों के लिए संजोया गया है।’’ 

बेगूसराय : जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने के लिये महिलायें भी उत्तरी मैदान में

$
0
0
jan-akanksha-rally
अरुण कुमार (बेगूसराय) 03 फरवरी को पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित रैली को सफल बनाने को लेकर महिला कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।नगर के प्रत्येक गाँव, मुहल्ला में घूम घुमाकर जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है तो नुक्कड़ सभा व रैली भी निकाली जा रही है।बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष अमिता भूषण के निर्देश पर बुुुधवार को जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूबी शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाल कर जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने का अपील किया गया।वहीं नुक्कड़ सभा के माध्यम से शर्मा ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार भी किया।कहा सरकार की गलत नीतियों के कारण संसद में महिला आरक्षण बिल लंबित है।महिलायें देश की आधी आबादी होने के बावजूद भी आज असुरक्षित महसूस कर रही है।आज केंद्र की मोदी सरकार बड़ी-बड़ी बातें करके महिला सशक्तिकरण का उपहास कर रही है।पीएम मोदी के 5 साल के बाद शासनकाल में महिलायें सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुई है,इसलिए हम सब को अपने अधिकार की लड़ाई लड़नी ही चाहिए।शर्मा ने कहा कि राहुल गाँधी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है,मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ उनके हाथ से निकल चुका है।आगामी लोकसभा चुनाव में उनका सफाया तय है।हमलोगों को बिहार में भी एनडीए को उखाड़ फेंकना है।कहा देश युवा नेता राहुल गांधी के हाथों ही सुरक्षित रहेगा।हमें उनपर भरोसा कर उनके हाथ को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि देश की जनता मोदी शासन के पांच साल में उब चुकी है।अब उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलने जा रहा है।इस कार्यक्रम में रीना देवी, कविता देवी, प्रमिला देवी, विमला देवी, फुलवा देवी, अंजना देवी, रेखा देवी, उर्मिला देवी आदि अन्य कई देवियों की मौजूदगई बनी रही। 

बिहार : स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा हफ्ताभर के वेतनादि देने का आश्वासन नेताओं की तरह से जारी

$
0
0
2211 हेड में राशि नहीं टपकाने से ए.एन.एम.दीदियों को वेतनादि नहीं मिल रहा है और बैंक ऋण रिकवरी नोटिस पर नोटिस भेज रहीआखिरकार क्यों नहीं नियमित वेतनादि मिल रहा है सरकार खुलासा करें  माननीय पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश स्वत: संज्ञान ले

anm-bihar
पटना,31 जनवरी। हमलोग वेतनभोगी हैं और हमलोगों को नियमित वेतन न मिले तो हमलोगों की हालात कैसी हो जाएगी? यह सवाल पटना जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों कार्यरत ए.एम.एम. का है जिन्हें वेतनादि नियमित नहीं रहा है.किसी को 18 तो किसी को 15 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. वेतनभोगी ए.एन.एम.व उसके परिवार वालों की जिंदगी उधारू बन गया है.हर काम उधारे हो हो रहा है. राशन उधार, स्कूल फीस उधार और तो और भगवान की मनौती उधार ही उतारी जा रही है.हर पर्व त्योहार भी बेरौनक ही कटा.बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनों परेशान हैं.

बैंक ऋण रिकवरी को लेकर नोटिस पर नोटिस:
एक फिल्मी डायलॉग है तारीख पर तारीख..इसी तर्ज पर भारतीय स्टेट बैंक की दानापुर शाखा के शाखा प्रबंधक को लाख समझाने के बावजूद भी ऋण रिकवरी को लेकर नोटिस पर नोटिस भेजते जा रहे हैं.नोटिस के साथ धमकी भी देते हैं कि पुलिस के साथ आकर आबरू उतार देंगे.अब इस स्तर तक की परेशानी वेतनभोगी ए.एन.एम.दीदी लोग उठा रही हैं. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठोस कदम उठाकर वेतन की समस्या को हल कर देना चाहिए.

परियोजना आधारित कार्यक्रम में शामिल हैं ए.एन.एम.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परियोजना आधारित कार्यक्रम में शामिल ए.एन.एम.को 2211 हेड से वेतनादि मिलता है.इसमें केंद्रीयांश  60 प्रतिशत और राज्यांश 40 प्रतिशत है.इससे मिलता है वेतनादि.हिसाब-किताब में देर सबेर होने के कारण वेतन मिलने में विलम्ब हो रहा है. या और किसी गोपनीय वजह से वेतन भुगतान नहीं हो रहा है इसका खुलासा होना चाहिए.खैर इसका खामियाजा तो 2211 हेड वाले राज्यकर्मियों को ही भुगतना पड़ रहा है. 2211 हेड में राज्य सरकार राशि डालने संपूर्ण बकाया अदा कर दें.खुद परियोजना की राशि को अपने कोष में जमा कर लें.    

प्रियंका के आने से भाजपा के इन चार दिग्गजों को लोहे के चने चबाने पड़ सकते हैं

$
0
0
priyanka gandhi
अरुण कुमार (बेगूसराय)  लोक सभा चुनाव 2019 से पहले राहुल गांधी ने पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी को और पश्चिमी यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी है। प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने से सूबे की सियासत का पारा चढ़ना तय है। बीजेपी के कई दिग्गज नेता लोक सभा चुनाव 2014 में पूर्वी यूपी से सांसद चुने गये थे।प्रियंका के आगमन से भाजपा +के इन 4 दिग्गज नेताओं को अब चुनावी मैदान फतेह करना होगा कठिन! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को अपनी बहन प्रियंका गांधी को आगामी लोक सभा चुनाव के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया। राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है लेकिन ज्यादा चर्चा पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका को सौंपने की हो रही है। पूर्वी यूपी की ज्यादा चर्चा की पीछे एक बड़ी वजह है इस इलाके से बीजेपी के कई कद्दावरों नेताओं का सांसद होना है। इनमें सबसे पहला नाम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो पूर्वी यूपी  के वाराणसी से लोक सभा सांसद हैं।

1-पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी।
*दिग्गज नेताओं के माथे पर निश्चित रूप से सिलवटे पड़ सकती हैं,उनमे पीएम मोदी की वाराणसी सीट भी मानी जा सकती है| पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से सांसद हैं। लोक सभा 2014 में नरेंद्र मोदी गुजरात की वडोदरा और यूपी की वाराणसी सीट से उम्मीदवार थे। उन्होंने दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की लेकिन गुजरात की सीट से इस्तीफा देकर वो वाराणसी के सांसद के तौर पर संसद पहुँचे। पीएम मोदी ने खुद को गंगा माँ का गोद लिया हुआ बेटा बताया और वाराणसी को जापान के ऐतिहासिक नगर क्योटो जैसा बनाने का दावा भी किया था। पिछले लोक सभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व विधायक अजय राय को मैदान में उतारा था। अजय राय चुनावी दौड़ में तीसरे नंबर पर रहे थे। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। प्रियंका गांधी को अगर पूर्वी यूपी की  कमान मिली है तो जाहिर तौर पर उनका पहला निशाना पीएम मोदी की सीट होगी। वाराणसी संसदीय सीट पर पिछले सात लोक सभा चुनावों में बीजेपी को केवल एक बार 2004 में हार मिली है। बीजेपी का अभेद्य दुर्ग होने के कारण प्रियंका के लिए इसे भेदना सबसे टेढ़ी खीर साबित होगा।

2- राजनाथ सिंह की लखनऊ सीट।
*देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से सांसद हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के सक्रिय राजनीति से अलग होने के बाद 2014 में उनकी परंपरागत सीट लखनऊ से राजनाथ सिंह चुनावी मैदान में उतरे। सिंह के इस सीट से उतरने को राजनीतिक जानकारों ने उनके अटल बिहारी वाजपेयी के उदारवादी दक्षिणपंथी नेता की विरासत के वारिस होने के दावे के तौर पर देखा। राजनाथ सिंह इस सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुँचे और मोदी कैबिनेट में नंबर दो के मंत्री के तौर पर देश के गृह मंत्री बने। लखनऊ सीधे तौर पर पूर्वी यूपी का हिस्सा नहीं माना जाता लेकिन प्रियंका के यूपी की राजनीति में सक्रिय होने का सीधा असर सूबे की राजधानी पर पड़ना तय है। लखनऊ में मुसलमान वोटरों की अच्छी तादाद होने की वजह से इस सीट पर विपक्ष दल बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं। राजनाथ सिंह के विपक्षी दलों के नेताओं से निजी रिश्ते काफी अच्छे माने जाते हैं 

3- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा की गाजीपुर सीट।
*सिन्हा को लोक सभा सीट बचाये रखना राजनैतिक कौशल का चमत्कार ही माना जा सकता है,वरना सीटमुश्किल में फंस सकती है क्योंकि 2014 की तरह इस बार देश मे जनता के बीच मोदी लहर में कुछ कमी तो अवश्य देखी जा रही है| 
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा गाजीपुर से लोक सभा सांसद हैं। मनोज सिन्हा को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। जब यूपी विधान सभा चुनाव में बीजेपी को अकेले दम पर पूर्ण बहुमत मिला तो लम्बे समय तक मीडिया में दावा किया जाता रहा कि मनोज सिन्हा ही राज्य के अगले सीएम बनने वाले हैं। कहा गया कि मोदी और शाह की पहली पसंद सिन्हा हैं। लेकिन गोरखपुर के लोक सभा सासंद योगी आदित्यनाथ की झोली में यूपी के सीएम की कुर्सी गई लेकिन इससे सिन्हा के इकबाल पर कोई फर्क नहीं पड़ा। सिन्हा वाराणसी से सटी गाजीपुर संसदीय सीट से सांसद हैं। गाजीपुर सीट पर सिन्हा का ट्रैक रिकॉर्ड फिफ्टी फिफ्टी का रहा है। वो इस सीट से 1996, 1999 और 2014 में चुनाव जीत चुके हैं। लेकिन इसी सीट पर साल 2004 और 2009 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी को समाजवादी पार्टी ने अकेले दम पर हरा दिया था। प्रियंका को महासचिव बनाए जाने के बाद राहुल गांधी जब मीडिया से मुखातिब हुए तो उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को समानधारा विचारधारा वाली पार्टी बताया।  गाजीपुर में सपा और बसपा के जनाधार को प्रियंका के बीजेपी विरोधी प्रचार का सपोर्ट मिल गया तो केंद्रीय रेल व दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा को भी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा अपनी सीट बचाने के लिए|

4- यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय की चंदौली सीट।
*महेंद्रनाथ पाण्डेय यूपी बीजेपी के अध्यक्ष हैं और नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। महेंद्र नाथ पाण्डेय इस समय यूपी बीजेपी के अध्यक्ष हैं। इससे पहले वो नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे। महेंद्र नाथ पाण्डेय वाराणसी की पड़ोसी संसदीय सीट चंदौली से सांसद हैं। चंदौली पहले वाराणसी जिले का हिस्सा था। पाण्डेय को नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का करीबी माना जाता है। प्रियंका के आने से लोक सभा 2019 में इस सीट पर असर पड़ना तय है। वाराणसी की तरह चंदौली का जातिगत समीकरण बीजेपी की तरफ झुका हुआ नहीं है। 2014 में बीजेपी ने 16 साल बाद चंदौली सीट पर मोदी लहर में जीत हासिल की। पाण्डेय से पहले आखिरी बार 1998 में बीजेपी के आनंद रतन मौर्य ने इस सीट पर जीत हासिल की। 1999 में समाजवादी पार्टी के जवाहरलाल जायसवाल ने लगातार तीन बार से जीत रहे मौर्य को हराकर यह सीट जीत ली थी। उसके बाद बीजेपी को जीत के लिए डेढ़ दशक तक इंतजार करना पड़ा। 

5- अनुप्रिया पटेल की मिर्जापुर सीट।
*बीजेपी की साझीदार अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से सांसद हैं। अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) ने 2014 का चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था। पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी। जो काम अनुप्रिया के पिता और अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल नहीं कर सके वो उनकी बेटी ने कर दिखाया। अनुप्रिया चुनाव जीतकर संसद पहुंची और केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनीं। अनुप्रिया पटेल पूर्वी यूपी के मिर्जापुर से सांसद हैं। मिर्जापुर सीट पर 1998 के आम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को जीत मिली थी। 1999 में समाजवादी पार्टी के टिकट फूलन देवी ने इस सीट से जीत हासिल की थी। लगातार पाँच चुनावों में मिर्जापुर सीट हारने के बाद 2014 में बीजेपी गठबंधन को इस सीट से जीत मिली। इस सीट के जातिगत समीकरण और सपा और बसपा के गठबंधन को देखते हुए बीजेपी गठबंधन को इस सीट पर कब्ज़ा बनाये रखना लोहे के चने चबाने जैसा बन सकता है|

बिहार : 18 फरवरी को हजारों की संख्या में विधानसभा मार्च करेंगे मजदूर-किसान.

$
0
0
तैयारी को लेकर आज अखिल भारतीय किसान महासभा और खेग्रामस की हुई संयुक्त बैठक.अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर किया जा रहा है यह घेराव.

farmer-will-protest-at-assembly-bihar
पटना 31 जनवरी 2019, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर आगामी 18 फरवरी को आयोजित विधानसभा मार्च की तैयारी को लेकर आज पटना में भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा-खेग्रामस की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के बिहार राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव व खेग्रामस के बिहार राज्य सचिव गोपाल रविदास ने संयुक्त रूप से की. जबकि बैठक में खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा भी शामिल थे.  बैठक में खेग्रामस व किसान नेताओं के अलावा भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो सदस्य अमर भी शामिल हुए. इनके अलावा विधायक व किसान नेता सुदामा प्रसाद, पूर्व विधायक व सिवान के चर्चित किसान नेता अमरनाथ यादव, पूर्व विधायक व भोजपुर के चर्चित किसान नेता चंद्रदीप सिंह, किसान सभा के वरिष्ठतम नेता केडी यादव, पूर्व विधायक अरूण सिंह, किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव रामाधार सिंह, खेग्रामस व जहानाबाद के लोकप्रिय नेता प्रदीप कुमार, पटना जिला किसान महासभा के नेता उमेश सिंह, राजेन्द्र पटेल आदि उपस्थित थे. बैठक के उपरांत खेग्रामस के महासचिव धीरेन्द्र झा ने कहा कि 18 फरवरी को होने वाले विधानसभा मार्च में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति में शामिल किसान संगठन और वामपंथी दलों से जुड़े खेत मजदूर संगठन संयुक्त रूप से मार्च करेंगे. आज बिहार में भाजपा-नीतीश राज में गरीबों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ा जा रहा है. इस पर अविलंब रोक लगाने, गरीबों को वास-चास की जमीन उपलब्ध कराने तथा मुकम्मल भूमि सुधार लागू करने के सवाल पर यह मार्च हो रहा है, जिसमें दसियों हजार खेत मजदूर व ग्रामीण मजदूर शामिल होंगे. जिले-जिले में इसकी तैयारी आरंभ हो गई है. विधायक व किसान महासभा के नेता सुदामा प्रसाद ने कहा कि विधानसभा के अंदर और बाहर दोनों जगह लड़ाई जाएगी. 18 फरवरी को जब विधानसभा का सत्र चल रहा होगा, हजारों की संख्या में मजदूरों व किसानों का जुटान पटना में होगा. बटाईदार किसानों सहित सभी किसानों के सभी प्रकार की कर्ज माफी, धान खरीद की गारंटी करने, संपूर्ण बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने, महाजनी व बैंक ऋण समाप्त करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. अन्य वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार जल प्रबंधन में बिल्कुल विफल रही है, जिसके कारण सिंचाई के साथ-साथ पीने के पानी का भी संकट हो गया है. कदवन जलाशय का काम पटना-दिल्ली में एनडीए की सरकार रहने के बावजूद पूरा नहीं हुआ, जिसके कारण 11 लाख क्युसेक सोन नदी का पानी बहकर बर्बाद हो गया और धान का कटोरा वाला पूरा क्षेत्र सूखाग्रस्त रहा. नहरें व राजकीय नलकूप ठप्प हैं. किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदा नहीं जा रहा है, फसल सहायता योजना, सुखाड़ इनपुट सब्सिडी की राशि किसानों के खातों में नहीं भेजी जा रही है. उड़ीसा, तेलांगना की तरह बिहार सरकार कृषि इनपुट सब्सिडी भी नहीं दे रही रही है. ये सब मुद्दे विधानसभा मार्च के प्रमुख मुद्दे होंगे.

बिहार : बेतिया में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश नाकाम करें प्रशासन

$
0
0
सेवानिवृत सब-इंस्पेक्टर वाल्टर माइकल का अनुरोध, प्रशासन अपनी देखरेख में वाजिब कदम उठाएं, इन हिंदुवादी संगठनों को राजनीति खेलने न दें
anti-cocial-news-betiyahबेतिया ,31 जनवरी। पश्चिम चम्पारण में है बेतिया। यहां पर अल्पसंख्यक मुसलमान और क्रिश्चियन काफी संख्या में रहते हैं। सभी देश-प्रदेश में अमन चाहते हैं। देश में साम्प्रदायिक सौहार्द्ध भी कायम रखना चाहते हैं। मगर कुछ हिंदुवादी संगठन वातावरण में जहर घोंलने पर उतारू हैं।  बताते चले कि गणतंत्र के 70 साल बाद व चुनावी वर्ष में  हिन्दू जन जागरण मंच ,नामक हिन्दू संगठन के अध्यक्ष मनीष कश्यप पर एक अंग्रेज की प्रतिमा तोड़ने पर अमादा हो गया है। उसने अपने दल के सदस्यों के साथ यह आह्वाहन किया है कि बेतिया महारानी जानकी कुंवर , अस्पताल में स्थापित एडवर्ड - 7 की मूर्ति को तोड़ कर हमारे रानी , जानकी कुंवर की मूर्ति स्थापित करेंगे ।

गुलामी की याद दिलाती है प्रतिमा
बताते चले कि उनका कहना है कि यह अंग्रेज़ की मूर्ति आज भी हमे अपनी गुलामी की याद दिलाती है ।यह अस्पताल किसी  ने भी बनवाया हो ,उनके बाप की नही ,मूर्ति रानी की ही लगेगी ।उनका तर्क है कि संसद भवन अंग्रेज़ों ने बनवाया तो क्या वहां थोड़े ही उनकी मूर्ति रहने देंगे , वहां हमारे प्रधान मंत्री , सांसदों की मूर्ति लगेगी ।ये संगठन आर.आर.एस ,  विश्व हिंदू  परिषद ,बीजेपी आदि के विचार धारा वाले कट्टर हिंदूवादी लोग हैं। इस कार्य से विधि व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है ।प्रशासन को निरोधात्मक कार्यवाही करने की अविलंब  आवश्यकता दिखाई पड़ रही है।

मधुबनी : जिले में नई मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

$
0
0
madhubani-electoral-list-publishd
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 31,जनवरी,19 : आम सभा निर्वाचन-2019 के पूर्व 01.09.2018 से 2 माह तक चले विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के निदेषानुसार आज दिनांक 31.01.2019 को इसका प्रकाषन जिले के सभी 10 विधान सभा क्षेत्रों के विभिन्न विर्निदिष्ट स्थलों पर कर दिया गया है।प्रकाशन के उपरांत नई मतदाता सूची सभी मतदान केन्द्रों/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/जिला निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य सभी विर्निदिष्ट स्थलों पर सभी आम जनों के निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। मतदाता सूची की फोटो रहित काॅपी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार के वेवसाईट पर भी उपलब्ध है। साथ ही प्रकाषित मतदाता सूची एवं फोटो रहित मतदाता सूची की साॅफ्ट काॅपी को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज ही बैठक करने का निदेष दिया गया।

स्वास्थ्य भारत यात्रा का सूरत में अभूतपूर्व समर्थन, निकाली बाइक महारैली

$
0
0
·         सिटी ऑफ सन के सैकड़ों युवाओं ने की स्वस्थ भारत यात्रा के स्वागत में बाइक महारैली
·         युवाओं ने करीब 40 किमी बाइक चलाकर फैलाया स्वस्थ भारत का संदेश
·         अडाजन के निगम पार्षद अनिल भाई बिस्किट वाला ने बताय यात्रा बहुत उपयोगी, लोगों की जुड़ने की अपील
·         दर्जनों जनऔषधि केन्द्रों पर यात्री दल का हुआ भब्य स्वागत


support-swasthy-bharat-yatra-in-surat
सूरत/ 31 जनवरी, बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बुधवार को साबरमती आश्रम से निकली स्वस्थ भारत यात्रा-2 गुरुवार को सूरत पहुंची। सिटी ऑफ सन सूरत में यात्रा दल का जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ। दल के सदस्यों ने सूरत महानगरपालिका में स्थित दर्जनों प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्रों का निरीक्षण किया। दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कारगिल चौक, पुनागाम स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र का उद्घाटन भी किया। यहां सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने श्री सिंह का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यहां उपस्थित सभी जन जरूरत पड़ने पर जनऔषधि का ही प्रयोग करें और अपने आस-पास के रहने वालों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत (न्यास) जनऔषधि को लेकर फैले भ्रम को लगातार दूर करने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में हमलोग 21000 किमी की यात्रा पर निकले हैं। हम चाहते हैं कि लोगों के मन में जनऔषधि अथवा जेनरिक दवाइयों को लेकर जो भ्रम है वो दूर हो और वो सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवाइयों का जरूरत पड़ने सेवन करें। श्री सिंह ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक जेनरिकोनॉमिक्स का हवाला देते हुए कहा कि मैंने इस पुस्तक में जेनरिक से संबंधित उन तमाम भ्रमों को दूर करने का प्रयास किया है। यह पुस्तक कुछ स्थानीय जनऔषधि केन्द्रों पर उपलब्ध है। करगिल चौक से स्वस्थ भारत यात्रा बाइक रैली शुरू हुई जो सूरत महानगरपालिका के विभिन्न इलाकों से गुजरती हुई अडाजन स्थित प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र पहुंची। जहां स्थानीय निगम पार्षद अनिल भाई बिस्किट वाला ने यात्री दल का स्वागत किया। इस अवसर पर निगम पार्षद ने चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि मरीजों को जनऔषधि प्रिसक्राइब करें। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ चिकित्सक ऐसा कर भी रहे हैं, उनका यह कदम स्वागत योग्य है।

support-swasthy-bharat-yatra-in-surat
सूरत जनऔषधि की व्यापकता का अंदाजा इस बात से लगा कि यहां के तमाम केन्द्रों के संचालक एकजुट हैं और जनता हित साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उनकी इस एकता की सराहना करते हुए यात्री दल प्रमुख ने कहा कि इस तरह के प्रयोग अन्य शहरों में भी हो तो निश्चित रूप से दवाइयों पर किए जाने वाले खर्च में 80 फीसदी तक की कमी आ जाएगी। यह पैसा देश के विकास में लगाया जा सकता है। सूरत में हुए आयोजन के बाद मीडिया से बात करते हुए यात्री दल के सदस्यों ने कहा कि सूरत में जनऔषधि का विस्तार जिस तेजी से हो रहा है, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अडाजन स्थित जनऔषधि केन्द्र की मासिक बिक्री करीब सात लाख रुपये की है। इससे वे लोग प्रेरणा ले सकते हैं जिन्हें लगता है कि जनऔषधि केन्द्र खोलना घाटे का सौदा है। इस असर पर गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने सूरतवासियों की स्वच्छता की सराहना करते हुए कहा कि वर्षों पूर्व इसी शहर से लोक मान्य बाल गंगाधर तिलक के अनुयायी चाफेकर बंधुओं ने स्वस्छता के लिए कुर्बानी देकर दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया था। यात्री दल के 82 वर्षीय सदस्य डॉ सोम शेखर ने लोगों को स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि पोषण और आयुष्मान के बारे बताते हुए कहा कि हम सबको अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हम दीर्घायु हो सकें। इस मौके पर स्वस्थ भारत (न्यास) की ओर से निगम पार्षद अनिल भाई बिस्किट वाला तथा प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अधिकारी मीतेश भाई पांडया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्जन भर लोगों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया। यात्रा के अगले पड़ाव के बारे में बताते हुए मीडिया समन्वयक अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि हमारा अगला पड़ाव दमन है उसके बाद हम मुंबई होते हुए पुणे जाएंगे।

support-swasthy-bharat-yatra-in-surat
गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

$
0
0
पोस्टर लगाकर नपा दिखा रहीं है नकली स्वच्छता-सुनील राय 
समस्याओं से त्रस्त है सभी ३५ वार्डो के नागरिक शिवसेना युवा सेना शुरू करेगा सर्वे अभियान 
sehore news
सीहोर। शिवसेना युवा सेना के जिला उपाध्यक्ष सुनील राय ने गुरूवार को नगर पालिका परिषद पर स्वच्छता अभियान में लापरवाहीं बरतने के आरोप लगाए है। युवा उपाध्यक्ष श्री राय ने कहा की शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा शीघ्र हीं शहर के सभी वार्डो में पहुंचकर निरीक्षण किया जाएगा। कार्यकर्ताओं के द्वारा शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याओं को सुना जाएगा। श्री राय ने कहा की नगर पालिका परिषद स्वच्छता में नम्बर वन बनने के लिए केवल बिजली के खंभों पर फिल्म अभिनेताओं के पोस्टर लगाकर नकली स्वच्छता अभियान चला रहीं है। असलियत में शहर के सभी ३५ वार्डो के नागरिक कूड़ा कचरा और गंदगी से हैरान परेशान है। नागरिक संकृमित बीमारियों के शिकार हो रहे है। हालात एैसे है की नागरिकों को पर्याप्त पीने का साफ पानी भी नहीं मिल रहा है। नलों से घरों तक पहुंचने वाले पानी में सीवेज का गंदगी बदबु युक्त पानी भी पहुंच रहा है। श्री राय ने कहा की शिवसेना युवा के कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर समस्याओं को दर्ज करेंगे। समस्याओं के निराकरण के लिए पहले स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएंगे। 

जिले की समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल 

sehore news
सीहोर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव से मिला। तथा जिले में हो रहे अन्याय अत्याचार के संबंध में अवगत कराया। श्री चंदेल के द्वारा कांग्रेस नेताओं के द्वारा बताई समस्याओं के निराकरण करने के लिए  अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पीडि़त व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए जानले पर प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव का आभार व्यक्त कर रविदास जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से  निशांत उर्फ पिक्की वर्मा, मुमताज भाई, लतीफ उर्फ रहमान, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, पप्पू कोली, दिनेश वर्मा, अंकित जाटव, मोहम्मद मुजीव पटेल, जसबंत सिंह नहरखेड़ा नसरूल्लागंज, आमिर पटेल बुधनी, मोहम्मद नसीर आष्टा, कपिल चौहान चक्कदी, मोहन जागड़ा खाचरौद, नसीम शेख सीहेार इत्यादी लोग उपास्थित थे। 

सीहोर जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, संपूर्ण जिले में नलकूप खनन करने पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जानकारी अनुसार जिले में सामान्य वर्षा 1148.40 मि.मी के स्थान पर वर्ष 2018 में 889.10 मि.मी औसत वर्षा हुई है जो सामान्य वर्षा से 22.58 प्रतिशत कम है। वर्ष 2017 में भी सीहोर जिले में सामान्य वर्षा से 26 प्रतिशत कम वर्षा हुई थी, लगातार दो वर्षों से जिले में अल्प वर्षा के कारण भू-जल स्तर में गिरावट आने के कारण आगामी समय में जिले में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न होने की आशंका है। यदि जिले में वर्तमान जल स्त्रोतों में उपलब्ध जल का पेयजल के अतिरिक्त अन्य प्रयोजनों के लिए उपयोग किये जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो जिले में गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न होने की आशंका है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा म.प्र. पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 तथा संशोधन अधिनियम 2002 में धारा 3 के अन्तर्गत सीहोर जिले को जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है और धारा 4(1) के अन्तर्गत जिले के समस्त जल स्त्रोतों, यथा बांध, नदी नहर, जलधारा, धरना, झील, जलाशय, नाला, बंधान, नलकूप या कुआ से किसी भी साधन से घरेलू प्रयोजन व निस्तार को छोड़क सिंचाई या औद्योगिक, व्यवसायिक अथवा किसी अन्य प्रयोजन के लिए (पूर्व से अनुमति प्राप्त को छोड़कर) जल उपयोग करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। जिले में निरंतर भू-जल स्तर की गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए धारा 6 (1) के अन्तर्गत संपूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर प्रतिबंध लगाया गया। जिले की सीमा क्षेत्र की सीमा में नलकूप/बोरिंग संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी की अनुमति के बिना न तो प्रवेश करेगी (सार्वजनिक सड़को से गुजरने वाली मशीनों को छोड़कर) और न ही बिना अनुति के कोई खनन करेगी। प्रत्येक राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को ऐसी बोरिंग मशीनें जो अवैध रूप से जिले में प्रतिबंधित स्थानों पर प्रवेश करेगी अथवा नलकूप खनन/बोरिंग का प्रयास कर रही मशीनों को जप्त कर पुलिस में एफ.आई.आर दर्ज कराने का अधिकार होगा। इस अधिसूचना का उल्लंघन करने पर मप्र पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 की धारा 9 के अनुसार दो वर्ष तक के कारावास या दो हजार रुपये तक जुर्माना या दोनों से दंडित करने का प्रावधान है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 

म.प्र. पर्यटन विभाग द्वारा रोजगारोन्मुखी जानकारी हेतु कार्यक्रम आयोजित किया

पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में कक्षा 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए होटल एवं हॉस्पिटालिटी क्षेत्र के रोजगारोन्मुखी कोसेर्स के लिए प्रवेश हेतु संपूर्ण जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को म.प्र. स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटालिटी ट्रेवल एंड टूरिज्म स्टडीज भोपाल से आए विशेषज्ञों द्वारा इस क्षेत्र में उपलब्ध अनेक प्रकार के रोजगार प्राप्त करने हेतु किए जाने वाले पाठ्यक्रम को विषय में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्विज परीक्षा भी आयोजित की गई। इस परीक्षा के आधार पर ही रोजगारोन्मुखी कोर्सेस हेतु छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को इस रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। श्री चतुर्वेदी ने विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए स्कूल बेग का भी सभी प्रतिभागियों को वितरण किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कायक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य सुमन तनेजा एवं कनिका डोलस ने भी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन माधव यादव द्वारा किया गया।   

1 लाख 71 हजार से अधिक बच्चों को लगाया गया मीजल्स-रूबैला का टीका

मीजल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान में जिले के 2188 स्कूलों में  बुधवार तक 1 लाख 71 हजार 497 बच्चों को मीजल्स-रूबेला(एम.आर.) का टीका लगाया जा चुका है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिजनों से अपील की गई है कि आयोजित टीकाकरण सत्रों में 9 माह से 15 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को मीजल्स-रूबैला का टीका जरूर जगवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि आष्टा के 555 स्कूलों में 48 हजार 48 बच्चे,बुदनी के 324 स्कूलों में 19 हजार 899, इछावर के 320 स्कूलों में 24 हजार 116,नसरूल्लागंज के 341 स्कूलों में 24 हजार 396, श्यामपुर के 518 स्कूलों में 37 हजार 24 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र के 130 स्कूलों में 18 हजार 14 बच्चों का एम.आर.का टीकाकरण किया जा चुका है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभागीय दल द्वारा स्कूलों में आयोजित टीकाकरण सत्र में निरंतर सेवाएं दी जा रही है। 

किसानों की समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिये जिले में बनेंगे कंट्रोल-रूम 

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों की ओर से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये जिला स्तर पर कंट्रोल-रूम गठित किये जायेंगे। शिकायतों के निराकरण के लिये राज्य शासन सभी आवश्यक जाँच करवायेगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने किसानों की शिकायतों और ऋणी किसानों द्वारा प्रकाशित सूचियों पर बड़ी संख्या में आपत्तियाँ दर्ज किये जाने को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले में कंट्रोल-रूम का गठन कर शिकायतों की पूरी जाँच की जाये। उन्होंने कहा है कि शिकायतों पर जाँच के लिये कलेक्टर, राजस्व/कृषि/सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की पैनल बनायें। कंट्रोल-रूम के टेलीफोन नम्बरों से आयुक्त सहकारिता को भी अवगत कराया जाये। कंट्रोल-रूम में शिकायतों को निर्धारित प्रपत्र में दर्ज कर अधिकतम दो दिनों में तथ्यों की पुष्टि अथवा जाँच कराकर शिकायतकर्ता को भी अवगत कराया जाये। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी, आयुक्त सहकारिता कार्यालय को भी भेजी जायेगी। आयुक्त कार्यालय का ई-मेल res.mp.bhopal@mp.gov in है। इस मेल पर जिलों में की गई कार्यवाही से अवगत करवाया जायेगा। आयुक्त सहकारिता द्वारा प्रति दिन प्राप्त जानकारियों को संकलित कर प्रमुख सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग को एकजाई रिपोर्ट तैयार कर भेजी जायेगी।    सहकारिता मंत्री ने भी पूर्व शासन में सहकारी संस्थाओं के दुरुपयोग के संबंध में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि उन्हें दिये गये ऋण की जो राशि प्रकाशित की जा रही है, उसकी मात्रा त्रुटिपूर्ण है। इसके साथ ही कुछ ऐसी शिकायतें भी आई थीं, जिनमें किसानों ने यह बताया कि उनके द्वारा ऋण लिया ही नहीं गया है।प्रमुख सचिव, सहकारिता ने गत दिवस विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि किसानों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये पृथक से पोर्टल विकसित कर एक-दो दिन में ही सभी कार्य सम्पादित किये जायें। सहकारिता विभाग के स्तर पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना की समस्त कार्यवाहियों को तत्परता से सम्पादित किया जाये। योजना के कारगर क्रियान्वयन के लिये विंध्याचल भवन में भी नियमित समीक्षा की व्यवस्था की गई है।

पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर हो सकता है कारावास

पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर दो वर्ष तक का कारावास हो सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में संशोधन किया गया है। संशोधन अनुसार मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि का पुनरीक्षण करने या उसमें नाम शामिल करने अथवा हटाने के लिए नियुक्त तथा प्राधिकृत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या कोई अन्य व्यक्ति को अधिनियम के उपबंधों के अधीन सौंपे गए कार्यों का निर्वहन नहीं करने पर कारावास की सजा दी जा सकेगी। साधारण कारावास की सजा तीन माह से कम की नहीं होगी और अधिकतम दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जायेगा। कोई भी न्यायालय तब तक अपराध का संज्ञान नहीं लेगा जब तक राज्य निर्वाचन आयोग या कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी या किसी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा लिखित में शिकायत नहीं की गयी हो।

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार

बिजली चोरी की रोकथाम के लिये इसके अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने की योजना को पुनरीक्षित किया गया है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।  बिजली के अवैध उपयोग/ चोरी के संबंध में कम्पनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जायेगा। सूचना प्राप्त करने के लिये एक मोबाईल एप्लीकेशन तैयार की जा रही है। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कम्पनी मुख्यालय से किया जायेगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जायेगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी। 

चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में योग शिविर संपन्न

चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना और क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस 21 दिवसीय शिविर में कैवल्यधाम योग प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल की योग प्रशिक्षिका विनीता यादव द्वारा धनुरासन श्वासन, मकरासन, अद्र्वहलासन, भुजंगासन, सर्वागासन, मत्सयासन, ब्रजासन, ब्रम्हमुद्रा, शंशाकासन, त्रिकोणासन, वक्रासन, अद्र्वपद्यमासन, पदमासन, योगमुद्रा, गोमुखासन, पश्चिमोत्तासन, उष्टासन, अद्र्वचक्रासन, पादहस्तासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि कई आसनों  का अभ्यास कराया गया । शिविर के समापन कार्यक्रम में शिविरार्थियों के रुप में सहभागी विद्यार्थियों तथा महाविद्यालयीन स्टाफ में शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता ने अपने उदबोधन में योग को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी तथा इसे कैरियर के एक विकल्प के रुप में प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं शिविरार्थी उपस्थित थें । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र कुमार बरवड़े ने किया । 

दरभंगा : तेरह विषयों में कुल दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन

$
0
0
teachers-appointment-lnmu-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)  ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर दरभंगा नें कुल तेरह विषयों में दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में पदस्थापन कर दिया है। नियुक्ति हेतु विज्ञापन 2018 में निकाला गया था।इनकी नियुक्ति ,विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा ,यू॰जी॰सी॰ द्वारा निर्धारित अहर्ता एवं मापडंद के आलोक में एक हजार प्रति वर्ग महत्तम पचीस हजार मासिक मानदेय पर की गयी है ।ज्ञॉंत हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयोंके लगभग 515 रिक्त पदों के विरुद्ध 2014 में निकाले गये विज्ञापन के आलोक में  बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा  2017 एवं 2018 में एक सौ इकासी शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है वहीं 2018 में हुए विज्ञापन के आधार पर विश्वविद्यालय नें बाईस विज्ञापित विषयों में से तेरह विषयों में कुल दो सौ उनासी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति  कर पदस्थापित कर दिया है । तीन फेज हुई नियुक्ति संबन्धी अधिसूचना के प्रथम फेज में अर्थशास्त्र में तैंतीस शिक्षकों , दूसरे फेज में अंग्रेजी में इकतीस, गणित में पन्द्रह,रसायनशास्त्र में छत्तीस ,मनोविज्ञान में छियालिस,मैथिली में सोलह कुल एक सौ सतहत्तर तथा तीसरे फेज में दर्शनशास्त्र में बाईस,भौतिकी में छब्बीस ,भुगोल  में चौबीस,वनस्पति शास्त्र में ग्यारह ,गृह विज्ञान में बारह , संगीत एवं नाट्यशास्त्र में छः ; कुल एक सौ एक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति व पदस्थापन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।  इस तरह शिक्षकों की कमी से जूझते इस विश्वविद्यालय को बी॰पी॰एस॰सी॰ एवं विश्वविद्यालय स्थायी एवं अतिथि शिक्षकों को मिलाकर चार सौ उनसठ शिक्षकों की भरपाई हो चुकी है ।विश्वविद्यालय शेष विषयों में भी शिक्षकों की नियुक्ति नये सत्र से पूर्व कर लेने हेतु कृतसंकल्पित है।राजभवन के निदेश पर माननीय कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल प्रबन्धन एवं नेतृत्व में सूबे में सबसे पहले एवं सबसे अधिक अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति विल्कुल विवादरहित तरीके से  हुई है ।

बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है सपना चौधरी

$
0
0
sapna-chaudhary-is-debuting-in-bollywood
मुंबई 31 जनवरी, हरियाणवी डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। सपना चौधरी बॉलीवुड में भी फ़िल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ से डेब्यू कर रही हैं। इस फ़िल्म में सपना चौधरी पुलिस अफसर की भूमिका में हैं और ज़बरदस्त एक्शन करती नज़र आ रही हैं। ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट’ पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें भी जीवन में हर मोड़ पर ऐसे दोस्त मिले हैं, जिन्होंने उन्हें धोखा दिया। लेकिन, यही सबक भी है ज़िंदगी का। सपना बताती हैं कि सारी दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम अपनी मर्जी से चुनते हैं। क्योंकि माता-पिता, नाते-रिश्तेदार सब हमारे जन्म के साथ ही हमें मिल जाते हैं। लेकिन, दोस्त हम खुद चुनते हैं, खुद बनाते हैं। और इसलिए जब दोस्त दगा करता है तो तकलीफ ज्यादा होती है। सपना चौधरी ने कहा कि कुछ लोग मुझे घमंडी कहते हैं और कहते हैं कि सफलता मेरे सिर पे चढ़ गयी है। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि मैंने बड़ी मेहनत से अपनी ये पहचान बनाई है और यदि आप भी अपने ऊपर घमंड करना चाहते हैं तो आप भी पहले अपनी एक पहचान बनाइए। मैं अपनी मां से बेहद प्यार करती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं वो मेरी मां की वजह से ही है। यदि मेरी मां आज कहे कि तुम अपना काम-धाम, करियर छोड़ कर घर बैठो तो मैं घर बैठ जाऊंगी। मां जो कहेगी मैं वो करूंगी।’’
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images