Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

तनाव से भरे योगी को निश्चलानंद से दिया मुस्कराने का मौका

$
0
0
nischalanand-to-yogi
कुंभनगर 31 जनवरी, अयोध्या मेें विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करने के ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की घोषणा से तनाव महसूस कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद से मिलने के बाद राहत महसूस की। दरअसल, ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को परम धर्म संसद में एेलान किया था कि साधू संत प्रयागराज से सीधे अयोध्या जाएंगे और 21 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। ज्योतिष पीठाधीश्वर ने पारित परम धर्मादेश में हिंदू समाज से बसंत पंचमी के बाद प्रयागराज से अयोध्या के लिए प्रस्थान करने का आह्वान करते हुये कहा था कि अगर अयोध्या में एकत्रित हुए लोगों को गोलियों को सामना करना पड़ेगा तो भी कदम पीछे नहीं हटेंगे। स्वामी स्वरूपानंद की घोषणा से तनाव में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगैर किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के गुरूवार को कुंभनगरी पहुंचे और पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद से मिले। मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की वचन बद्धता का इजहार करते हुये उन्हाेने संत से कहा कि चूंकि आस्था से जुड़ा यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिये सरकार के हाथ बंधे हुये हैं।

उन्हाने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार का रवैया संत समाज के पक्ष में है। यह संवेदनशील मसला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायपालिका की गरिमा और संविधान की मर्यादा बरकरार रखने के लिये सरकार कृतसंकल्पित है। सरकार इस मामले में न्यायालय के निर्णय का इंतजार करेगी। श्री योगी ने शंकराचार्य से कहा कि इस मामले का शीघ्र और अनुकूल निर्णय मिलने की संभावना क्षीण है। सरकार ने न्यायालय की सुविधा के लिये दस हजार पृष्ठों की सामग्री का अंग्रेजी अनुवाद करके उपलब्ध कराया है। अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय पुरातत्व विभाग द्वारा विवादित स्थल के आसपास कराये गये खनन में भी मंदिर के अवशेष मिले थे। इस लिये देर से ही सही मगर अदालत के फैसले से संत और हिन्दू समाज निराश नहीं होगा। बाद में स्वामी निश्चलानंद ने पत्रकारों से बातचीत में राम मंदिर मसले पर सभी संतो और हिन्दू संगठनों से एकजुटता बनाये रखने की अपील करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के प्रति नरम रूख का इजहार किया। इस मुलाकात के बाद श्री योगी मुस्कराते हुये बाहर निकले और पत्रकारों से बातचीत किये बिना चले गये। श्री योगी ने बाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास और स्वामी देशानंद महाराज से अलग अलग मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण के बारे में उन्हे सरकार की मंशा से अवगत कराया। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) की आज शुरू हुयी धर्म संसद में तीन हजार से अधिक साधु संत और धर्माचार्यो के अलावा हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। धर्म संसद में अयोध्या में राम मंदिर समेत संत समाज से जुड़े कई अन्य प्रस्ताव पारित किये जा सकते हैं।

ग्रामीण आवास योजना के तहत 1.30 करोड से अधिक घरों का निर्माण : कोविंद

$
0
0
construction-of-homes-more-than-1-30-crores-under-rural-housing-scheme-kovind
नयी दिल्ली 31 जनवरी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज कहा कि वर्ष 2022 तक देश के सभी परिवार को घर को देने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है और पिछले साढ़े चार वर्षाें में 1.30 करोड़ से अधिक घरों का निर्माण किया गया है। श्री कोविंद ने यहां बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों को संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि सरकार के वर्ष 2022 तक सभी को घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य के बारे में कुछ लोग सोचते थे कि यह कैसे संभव हो सकता है। लेकिन सरकार ने पुरानी योजनाओं के घरों का निर्माण पूरा करने के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर और गांव में घर बनाने के काम को अभूतपूर्व गति दी है। पिछले साढ़े चार वर्षों में ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है जबकि वर्ष 2014 से पहले पाँच साल में सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए घर के निर्माण और घर की चाबी देने में पाँच गुना से ज्यादा की आयी तेजी से देश के गरीबों की तकदीर और हमारे गांवों की तस्वीर बदल रही है। इसी तरह शहरों में भी अब अपना घर बनवाना या खरीदना सामान्य आय के व्यक्ति के लिए अधिक आसान हुआ है। कालेधन और ऊंची कीमतों की वजह से किसी सामान्य परिवार का अपना घर होने का सपना पूरा होना मुश्किल हो गया था। राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने रेरा कानून लागू करके यह सुनिश्चित किया है कि घरों का निर्माण समय से पूरा हो और समय से आवेदक को सौंपा जाए जिससे उसकी जीवन भर की कमाई फंसे नहीं। इस कानून के बाद देश भर में करीब 35 हजार ‘रियल एस्टेट प्रोजेक्ट’ रजिस्टर किए जा चुके हैं जिनमें लाखों घरों का निर्माण करके परिवारों को सौंपा जाना है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत सरकार निम्न आय वर्ग के लोगों को साढ़े 6 प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी भी दे रही है जिससे 20 वर्षाें की अवधि वाले करीब 20 लाख रुपये के आवास ऋण पर लगभग 6 लाख रुपए की सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हर व्यक्ति के जीवन में रोशनी लाने का काम कर रही है। वर्ष 2014 में 18 हजार से अधिक गांव ऐसे थे जहां बिजली नहीं पहुंची थी। आज देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई है। ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है। अब भारत तेजी से उस स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जहां उसके प्रत्येक घर में बिजली होगी और कोई भी परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा।

पाकिस्तान का दोमुंहापन उजागर : भारत

$
0
0
pakistan-s-double-faced-exposed-india
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, भारत और पाकिस्तान में एक-दूसरे के उच्चायुक्तों को तलब किये जाने से उपजे कूटनीतिक तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान पर गुरुवार को दोमुंहेपन का आरोप लगाया और कहा कि एक ओर वह शांति एवं मित्रता की बात करता है और दूसरी ओर वह भारत की एकता, संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता को आघात पहुंचाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के कश्मीरी अलगाववादी नेता एवं ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी गुट के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक से टेलीफोन पर बातचीत किये जाने के बाद हुए इस घटनाक्रम के बारे में एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से संवाददाताओं से कहा, “इस कदम से एक बार फिर इस बात की पुष्टि हुई है कि पाकिस्तान आधिकारिक रूप से ऐसे तत्वों को बढ़ावा देता है और उकसाता है जो आतंकवाद एवं भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़े हैं।” श्री कुमार ने कहा कि पाकिस्तान की करतूतों से उसकी सरकार के दो चेहरे उजागर हो गये हैं। एक जो शांति एवं भारत से अच्छे रिश्तों की बात करता है और दूसरा चेहरा वह जो पूरी तरह से भारत विरोधी कामों में लिप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान बार-बार लोगों को भारत के विरुद्ध खुल कर बोलने के लिए भड़का रहा है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह कड़ा बयान ऐसे समय आया है जब कल रात विदेश सचिव विजय गोखले ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त सुहैल महमूद को तलब करके पाकिस्तानी विदेश मंत्री के कदम पर कड़ा विरोध व्यक्त किया था जबकि भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को इस्लामाबाद में गुरुवार को तलब किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को यह साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि श्री कुरैशी का यह कदम न केवल भारत की एकता, संप्रभुता एवं प्रादेशिक अखंडता के विरुद्ध है बल्कि उसके आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप है। वह आतंकवाद एवं भारत विरोधी तत्वों को उकसाने का काम कर रहे हैं।  श्री कुरैशी के अगले माह ब्रिटेन की संसद के निचले सदन में संबोधन में कश्मीर का विषय उठाने एवं में कश्मीर के बारे में एक सम्मेलन में भाग लेने के विषय में एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन को पूरी स्थिति से अवगत कराया है और कहा कि उनकी धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि एक मित्र देश एवं रणनीतिक साझीदार ब्रिटेन की सरकार इस संबंध में समुचित कदम उठाएगी।

बेरोजगारी के आंकड़े को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है : नीति आयोग

$
0
0
niti-ayog-defend-unemployement-data
नयी दिल्ली 31 जनवरी, बेरोजगारी को लेकर राष्ट्रीय सैम्पल सर्वे कार्यालय (एनएसएसओ) की लीक रिपोर्ट पर नीति आयोग ने आज कहा कि अब तक इस रिपोर्ट को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और वर्ष 2011-12 की रिपोर्ट से नये सीरीज के आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है।  नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस लीक रिपोर्ट पर संवाददाताओं से चर्चा में साफ किया कि वर्ष 2012-12 की पंच वर्षीय रिपोर्ट और वर्तमान में तैयारी की जा रही तिमाही रिपोर्ट की तुलना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि अभी इस रिपोर्ट का प्रारूप तैयार किया गया है , इसको अंतिम रूप नहीं दिया गया है।  श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2012-12 में पांच वर्षीय रिपोर्ट तैयार होती थी लेकिन जुलाई 2017 में नये सिरे से रिपोर्ट तैयार करने की शुरूआत की गयी। इसमें डाटा संग्रह में भी बदलाव किया गया है। पहले मात्र दो तरह के आँकड़े संग्रहित किये जाते थे लेकिन अब इसमें शैक्षणिक आधार को भी शामिल किया गया है। अब तिमाही अाधार पर आंकड़े तैयार किये जा रहे हैं। जुलाई 2017 से जुलाई 2018 तक की रिपोर्ट तैयार है लेकिन वर्ष 2018 की जुलाई सितंबर एवं अक्टूबर दिसंबर तिमाही के आंकड़े अभी संग्रहित किये गये हैं। अभी उसका विश्लेषण किया जायेगा और फिर तब रिपोर्ट तैयार की जायेगी।  श्री कुमार ने कहा कि अभी ग्रामीण क्षेत्रों की रिपोर्ट वार्षिक आधार पर तथा शहरी क्षेत्रोें की रिपोर्ट तिमाही आधार पर तैयार की जा रही है। जब जुलाई सितंबर 2018 की रिपोर्ट तैयार हो जायेगी तब उसकी तुलना जुलाई सितंबर 2017 की रिपोर्ट से की जा सकती है। यह रिपोर्ट मार्च तक जारी किये जाने की संभावना जताते हुये उन्होंने कहा कि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता गठित कार्यबल की सिफारिशों के आधार पर नये सीरीज के आंकड़े जारी किये जायेंगे।  विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आमने-सामने आ गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने जहाँ इस रिपोर्ट में आये रोजगार के आँकड़ों को ‘राष्ट्रीय त्रासदी’ करार दिया है, वहीं भाजपा ने इसे ‘फेक न्यूज’ बताते हुये श्री गाँधी की समझ पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में औसत विकास दर सात प्रतिशत रही है और वर्तमान मूल्य पर यह दर 11 से 12 प्रतिशत है। आर्थिक विकास गतिविधियों में तेजी के बावजूद ऋण उठाव सुस्त है जिससे यह तय है कि निजी क्षेत्र में रोगजार सृजन कम हो रहा है। लेकिन यह रोजगार विहीन विकास नहीं है। कहीं ना कहीं तो रोजगार सृजित हो रहा है। श्री कांत ने रोजगार के आंकड़े देते हुये कहा कि नीति आयोग के आतंरिक विश्लेषण के अनुसार मार्च 2018 तक एक वर्ष 78 लाख रोजगार सृजित हुये हैं। हालांकि गुणवत्ता वाले रोजगार के अवसर कम सृजित हो रहे रहे हैं। उन्होंने ओला और उबर जैसे प्लेटफार्म का उल्लेख करते हुये कहा कि सिर्फ परिवहन क्षेत्र में पिछले चार वर्ष में रोजगाार में भारी बढोतरी हुयी है। इन दोनों प्लेटफार्म से करीब 32 लाख से अधिक लोग जुड़े हुये हैं।  उन्होंने कहा कि जब तक तिमाही आधार पर आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन नहीं किया जाता तब तक बेरोजगारी के आंकड़े को सही नहीं कहा जा सकता है। इस संबंध में एक दो महीने में जब रिपोर्ट आयेगी तक इसकी तुलना की जा सकती है।

उपचुनाव : राजस्थान में कांग्रेस, हरियाणा में भाजपा जीती

$
0
0
congress-in-rajasthan-bjp-won-in-haryana
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुये विधानसभा की दो सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में तथा भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में जीत हासिल की है।  राजस्थान में गत दिसंबर में हुये विधानसभा चुनाव में 99 सीट जीत कर भाजपा को सत्ता से बाहर करने वाली कांग्रेस ने गुरुवार को अलवर की रामगढ़ सीट पर जीत का परचम लहराया। उसने न सिर्फ यह सीट भाजपा से छीनी बल्कि राज्य विधानसभा में अपने सदस्यों की संख्या 100 कर ली जो विधानसभा की कुल सदस्य संख्या की ठीक आधी है। कांग्रेस की श्रीमती साफिया खान ने अपने निकटतम उम्मीदवार भाजपा के सुखवंत सिंह काे 12228 मतों से हराकर रामगढ़ सीट जीती। उन्हें 83311 मत तथा सुखवंत सिंह को 71053 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे जगत सिंह को 24856 मत मिले।  भाजपा ने प्रतिष्ठा का विषय बने हरियाणा की जींद विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रचा और इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) से यह सीट छीन कर अपनी झोली में डाल ली। भाजपा के कृष्ण मिडढा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी (जजपा) प्रत्याशी दिग्विजय सिंह चौटाला को 12935 मतों के अंतर से शिकस्त दी। श्री मिडढा को 50566 तथा श्री चौटाला को 37631 मत मिले। जींद में की यह पहली जीत है। कांग्रेस के दिग्गज रणदीप सिंह सुरजेवाला को 22740 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी(लोसुपा) प्रत्याशी विनोद आशरी 13582 के साथ चौथे और इनेलो के उमेद सिंह रेडू 3454 मत हासिल कर पांचवे स्थान पर रहे। 

मोदी की विपक्ष को संसद में अच्छे व्यवहार की नसीहत

$
0
0
modi-suggests-opposition-for-good-behavior-in-parliament
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बजट सत्र से पहले इशारों ही इशारों में विपक्षी दलों को सदन में अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देते हुये आज कहा कि जो संसद में चर्चा में रुचि नहीं दिखाते समाज में उनके प्रति नाराजगी पैदा होती है।  श्री मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले यहाँ संसद भवन परिसर में अपने वक्तव्य में सभी दलों से कहा कि वे चर्चा में हिस्सा लेकर सरकार को लाभांवित करें। शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के व्यवहार का उल्लेख करते हुए उन्होंने नसीहत दी, “ पिछली बार सदन का रुख हम सबने देखा है। आज देश में एक जागरूकता है। हर नागरिक सदन की गतिविधि को बहुत बारीकी से देखता है। आज देश की हर छोटी-मोटी घटना आम लोगों तक पहुँचती है। चर्चा और परिचर्चा में जिनकी रुचि नहीं होती, उनके प्रति समाज में स्‍वाभाविक नाराजगी पैदा होती है।” उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी सांसद इन जन-भावनाओं को ध्‍यान में रखते हुये इस बजट सत्र का उपयोग गहराई से, विस्‍तार से, जानकारियों से भरपूर, चर्चा में हिस्‍सा लेने के लिए करेंगे और अपने विचार रखकर सदन को लाभान्वित करेंगे।  प्रधानमंत्री ने सांसदों से अपील की कि इस सत्र में जितना भी समय है, उसका सर्वाधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा “मैं यह भी जानता हूँ कि अब जब अपने-अपने क्षेत्र में भी उनको जाना है, तो इस बार सदन में जो उत्‍तम और सकारात्‍मक व्‍यवहार होगा, उसका एक सकारात्‍मक लाभ मैदान में भी मिलेगा।”  उन्होंने कहा कि सरकार संसद में सबका साथ लेकर देश के विकास के लिए काम करने के निर्णयों में आगे बढ़ना चाहती है। श्री मोदी ने कहा “हमारी पूरी कोशिश रहेगी, हर विषय पर चर्चा करने के लिए हम उत्‍सुक हैं। मैं स्‍वागत करूँगा खुले मन से चर्चा का, मैं स्‍वागत करूँगा सदन की कार्रवाई अच्‍छे ढंग से चले इसका, मैं स्‍वागत करूँगा कि यहाँ सभी सदस्‍य मिलकर भावी भारत के निर्माण में कुछ न कुछ योगदान देने का गर्व प्राप्‍त करें।”

सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड है अभिभाषण : नकवी

$
0
0
report-card-of-government-work-is-addressed-naqvi
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को सरकार का रिपोर्ट कार्ड बताते हुए कहा है कि इसमें पिछले साढे चार साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों की झलक है। अभिभाषण के बाद श्री नकवी ने बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि यह सरकार “इकबाल और ईमान” की है। अभिभाषण में भी सरकार का इकबाल और ईमान दिखायी देता है। पिछले साढे चार साल के दौरान सरकार ने अपनों वादों को पूरा किया है और अपने वचनों की गरिमा बनायी रखी है। उन्होंने अभिभाषण के विभिन्न पक्षों का उल्लेख करते हुए कहा कि ईमानदारी सरकार के लिये मजबूत आधार है और राष्ट्रपति का अभिभाषण इसकी पुष्टि करता है।  उन्होंने कहा कि सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास है और इसी के अनुरुप बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिये कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही है।  कांग्रेस द्वारा अभिभाषण को चुनावी भाषण बताने की आलोचना करते हुए श्री नकवी ने कहा कि जब “तर्कों की कंगाली हो जाती है तो कुतर्कों की मवाली” शुरु हो जाती है।

सरकार संसद में जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

$
0
0
government-reday-for-debate
नयी दिल्ली 31 जनवरी, विपक्ष ने आज सरकार से अपील की कि वह संसद के बजट सत्र काे सुचारू रूप से चलाने के लिए तीन तलाक और नागरिकता संशोधन जैसे विवादास्पद विधेयकों को न लाये जबकि सरकार ने कहा है कि वह जन सरोकार से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है।  बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के बारे में विचार विमर्श के लिए सरकार की ओर से बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि विपक्षी सदस्यों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, अंतरिम बजट और जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए अधिक समय देने का सुझाव दिया है। सरकार इन सुझावों को ध्यान में रखेगी और यदि विपक्ष छोटे सत्र और कम समय के पहलू को ध्यान में रखता है तो सरकार जनहित के हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। विवादास्पद विधेयकों को सत्र के दौरान पारित न कराने की विपक्ष की अपील पर उन्होंने कहा कि जिन विधेयकों को सत्र के दौरान लाया जायेगा उनके बारे में निर्णय सभी दलों के नेताओं की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वैसे ज्यादातर समय राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा तथा अंतरिम बजट पर चर्चा में जायेगा। इसके बाद सरकार अध्यादेशों के स्थान पर विधेयक लाने तथा जनहित के अन्य मुद्दों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि विपक्षी दल सत्र को सुचारू रूप से चलाने में सरकार का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नेताओं से कहा कि सरकार राष्ट्रीय हित तथा लोगों के सरोकार से जुडे हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार है। उन्होंने कहा कि लोगों की अपेक्षा है कि सभी सदस्य सांसद के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सकारात्मक ढंग से मुद्दों पर चर्चा करें।

अभिभाषण के सहारे झूठ काे विश्वसनीय बनाने का प्रयास : कांग्रेस

$
0
0
address-with-lie-trying-to-make-credible-congress
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, कांग्रेस ने सरकार पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के सहारे झूठे वादों को विश्वसनीय बनाने का प्रयास करार दिया है और कहा है कि उसने अपनी उपलब्धियों के गलत आंकड़े देकर देश की जनता के साथ धोखा किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभिभाषण में मोदी सरकार ने अपने बड़बोलेपन का परिचय दिया है और झूठी उपलब्घियां गिनाते उनको सही ठहराने की कोशिश कर देश की जनता का अपमान है। जनधन खातों का जिक्र करते हुए उन्होंने कि इनको लेकर सरकार ने गलत बयानी की है। उनका कहना था कि 95 प्रतिशत जनधन खाते शून्य जमा पर आधारित हैं तो उन्हें उपलब्धि कैसे कहा जा सकता है। मुद्रा बैंक योजना को सरकार ने सफल करार दिया है लेकिन असलियत यह है कि इसक तहत औसत 23000 रुपए का ऋण दिया जाता है और इतना कम राशि से कैसे कारोबार खड़ा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ भी धोखा किया है और अब उनसे झूठ बोलकर दावा कर रही है कि उन्हें फसल लागत पर डेढ गुना लाभ दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है और सरकार ने इस बारे में झूठ बोला है और उनकी पार्टी इसकी निंदा करती है।  प्रवक्ता ने सर्जिकल स्ट्राइक को अपनी उपलब्धि बताने पर भी सरकार की आलोचना की और कहा कि पहले कई बार ऐसा हुआ है लेकिन कभी किसी सरकार ने इसे अपनी उपलब्धि नहीं बताया लेकिन मोदी सरकार ने चुनाव से ठीक पहले इसका जिक्र कर लोगों को गुमराह करने का काम किया है।

नया भारत बनाने में जुटी है मोदी सरकार : राष्ट्रपति

$
0
0
modi-government-is-engaged-in-creating-a-new-india-kovind
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक आधार पर आरक्षण और सर्जिकल स्ट्राइक की सराहना करते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार ने देश को अनिश्चितता के दौर से निकालकर ऐसा नया भारत बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं जहां हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो और उसे न्याय मिले तथा उसकी गरिमा सुरक्षित हो। राष्ट्रपति ने गुरूवार को संसद के बजट सत्र की शुरूआत पर दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया और कहा कि वह हर वर्ग के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। सरकार ने काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने और लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई कदम उठाये हैं। इसके साथ ही गरीबों, महिलाओं ,युवाओं और मध्य वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अनेक पहल की है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को ऐतिहासिक करार देते हुए उन्होंने कहा कि इससे उन युवक युवतियों के साथ न्याय होगा जो गरीबी के अभिशाप के कारण अपने को वंचित महसूस करते हैं। सरकार की राजनयिक सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसके प्रयासों से आज भारत की आवाज वैश्विक मंचों पर सम्मान के साथ सुनी जाती है। स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उत्सव के साथ देश 2022 में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा जिससे भारत का वैश्विक प्रभाव और बढेगा। सीमा पर आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके देश ने नयी नीति और नयी रीति का परिचय दिया है। श्री कोविंद ने कहा कि सरकार ने देश की बेहतरी के लिए अनेक बदलाव किये हैं और यह प्रक्रिया जारी रहेगा। सरकार प्रतिस्पर्धी सहकारी संघवाद की व्यवस्था को निरंतर मजबूत करने में लगी है। तेजी से काम पूरे करने और जवाबदेही पर जोर देने से सरकार पर लोगों का विश्वास बढा है और विकास को नयी गति मिली है। पिछले साढे चार वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था औसतन 7.3 प्रतिशत की दर से बढी है। उसने देश के व्यापक आर्थिक एकीकरण के अधूरे काम को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों की स्थिति सुधारने और 70 वर्ष से चली आ रही कृषि व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए भी कई कदम उठाये गये हैं। समाज में व्याप्त हर प्रकार के अभाव और अन्याय को समाप्त करने की संवदेनशील सोच के साथ सरकार ने सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए कानून व्यवस्था में समुचित परिवर्तन करने के प्रयास किये हैं। वह गरीब महिलाओं और बच्चों में कुपोषण समाप्त करने के लिए पूरी ताकत से काम कर रही है।  राष्ट्रपति ने दो-तीन महीने बाद होने वाले आम चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष देश 21वीं सदी के सशक्त , स्वावलंबी और समृद्ध नये भारत के लिए निर्णायक दिशा तय करेगा। 

रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को किया पीसीए से बाहर

$
0
0
reserve-bank-out-3-bank-pca
मुंबई, 31 जनवरी, भारतीय रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) की पाबंदी से बाहर कर दिया। इसके चलते इन बैंकों के कर्ज बांटने पर लगे प्रतिबंध हट गये हैं। इनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स शामिल हैं। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने नियामकीय बाध्यताओं को पूरा कर लिया है। इसमें पूंजी संरक्षण कोष (सीसीबी) भी शामिल है। इसके अलावा तीसरी तिमाही के परिणामों में इन बैंकों की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) छह प्रतिशत के स्तर से नीचे रही हैं। इसलिए इन्हें पीसीए के दायरे से बाहर करने का निर्णय किया गया है।’’  इसके अलावा ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में सरकार की ओर से पर्याप्त पूंजी डाले जाने के बाद बैंक का शुद्ध एनपीए छह प्रतिशत से नीचे आ गया। जिसके चलते इस बैंक को भी पीसीए के दायरे से बाहर रखने का निर्णय किया गया है। हालांकि, ओरियंटल बैंक पर कुछ शर्तें लगी रहेंगी और उस पर करीबी निगाह होगी। रिजर्व बैंक के इस निर्णय पर वित्त सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में बदलाव लाने में सरकार की एनपीए या कमजोरी पर निगाह, पूंजी डालने, समाधान और सुधार करने (4 आर) की रणनीति एक बार फिर सफल साबित हुई है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन सरकारी बैंकों (बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) को पीसीए के दायरे से बाहर निकाल दिया गया है। बैंकों को अधिक जिम्मेदार और बेहतर जोखिम प्रबंधन अपनाने की जरूरत है ताकि इसकी पुनरावृत्ति ना हो।

सभ्यता के वजूद को बचाने के लिये ‘लेखनी’ की पवित्रता को बरकरार रखना होगा : मुखर्जी

$
0
0
save-writer-purity-pranab-mukherjee
नयी दिल्ली, 31 जनवरी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लेखनी को दबाने के प्रयासों को रोकने की जरूरत पर बल देते हुये कहा है कि सभ्यता के वजूद को बचाने के लिये ‘लेखनी’ की पवित्रता को बरकरार रखना जरूरी है।  मुखर्जी ने बृहस्पतिवार को ‘अमर उजाला फांउडेशन’ के पहले शब्द सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये ‘शब्दों’ और ‘लेखनी’ के महत्व का जिक्र करते हुये कहा ‘‘वास्तव में सभ्यता के वजूद के लिये लेखनी और लेखन की पवित्रता को बरकरार रखना होगा।’’  उन्होंने साहित्य या अन्य क्षेत्रों में लेखनी को दबाने के प्रयासों को नाकाम बनाने की जरूरत पर बल देते हुये कहा, ‘‘मैं लिखे और बोले गये उन शब्दों की ताकत का उल्लेख करना चाहूंगा जो सदियों से सहस्त्रों विचारों के प्रकटीकरण का माध्यम बने हैं। इन शब्दों और लेखनी की पवित्रता को बरकरार रखना हमारा दायित्व है।’’  इस अवसर पर मुखर्जी ने हिंदी साहित्य में जीवन पर्यन्त उल्लेखनीय योगदान के लिये वरिष्ठ आलोचक नामवर सिंह को सर्वोच्च शब्द सम्मान ‘आकाशदीप’ से सम्मानित किया। इसके अलावा कन्नड़ लेखक गिरीश कर्नाड को हिंदी से इतर भारतीय भाषा श्रेणी में आकाशदीप सम्मान से नवाजा गया।  दोनों वरिष्ठ साहित्यकार खराब स्वास्थ्य के कारण सम्मान समारोह में हिस्सा नहीं ले सके। मुखर्जी ने सिंह और कर्नाड के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।  इनके अलावा श्रेष्ठ कृति सम्मान श्रेणी में कथाकार मनीष वैद्य के कहानी संग्रह ‘फुगाटी का जूता’, कवि आर चेतनक्रांति को कविता संग्रह ‘वीरता पर विचलन’ के लिये, कथाकार अनिल यादव के उपन्यास ‘सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है’ के लिये, अनुवाद श्रेणी में गोरख थोरात को मराठी कविता संग्रह के हिंदी अनुवाद ‘देखणी’ के लिये और उदयीमान साहित्यकार के रूप में प्रवीण कुमार के पहले कथा संग्रह छबीला ‘रंगबाज का शहर’ के लिये शब्द सम्मान से नवाजा गया।  इस मौके पर शब्द सम्मान के निर्णायक मंडल के सदस्य विश्वनाथ त्रिपाठी, मंगलेश डबराल, सुधीश पचौरी और ज्ञानरंजन भी मौजूद थे। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने प्रिंट मीडिया द्वारा ‘लोकतंत्र के सचेतक’ की अपनी मूल भूमिका से इतर साहित्य के प्रोत्साहन की दिशा में कारगर पहल करने की सराहना की। 

सरोगेसी के जरिए मां बनी एकता कपूर

$
0
0
ekta-kapoor-become-surrogacy-mother
मुंबई, 31 जनवरी, फिल्म एवं धारावाहिक निर्माता एकता कपूर सरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं ।  बच्चे का जन्म 27 जनवरी को हुआ और एकता ने अपने पिता जितेन्द्र के असली नाम पर बच्चे का नाम रवि रखा है।  एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘‘ईश्वर की कृपा से मुझे जीवन में बहुत कामयाबी मिली। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है जो मां बनने की खुशी से बड़ा हो। मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि मेरे बच्चे के जन्म ने मुझे कितनी खुशी दी है।’’  ‘टीवी क्वीन’ के रूप में मशहूर एकता ने कहा है कि वह पिछले सात साल से एक बच्चे के लिए प्रयास कर रही थीं। गौरतलब है कि एकता के भाई तुषार कपूर भी 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है। सरोगेसी के जरिये 2017 में पिता बने फिल्म निर्माता करण जौहर ने एकता कपूर को मां बनने पर बधाई दी है।  फिल्म निर्माता हंसल मेहता और अश्विनी अय्यर तिवारी ने भी एकता कपूर को बधाई दी है। 

रूढ़िवादी होना खतरनाक होता है : सोनम कपूर

$
0
0
conservatism-is-dangerous-sonam-kapoor
मुंबई, 31 जनवरी, अपनी आगामी फिल्म ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ को लेकर अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि इसे बिना कोई ठप्पा लगाये आधुनिक रोमांस के रूप में देखा जाना चाहिए। अभिनेत्री ने पहली बार अपने पिता अनिल कपूर के साथ किसी फिल्म में काम किया है। रुपहले पर्दे पर पहली बार पिता-पुत्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा राजकुमार राव और जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभायी है। सोनम ने एक सामूहिक साक्षात्कार में कहा, ‘‘किसी चीज पर ठप्पा लगा देना एक मुद्दा है। समलैंगिक होना मुद्दा नही है । फिल्मों और फैशन के क्षेत्र में कुछ लोग समलैंगिक हैं। उसमें कुछ भी गलत नहीं है बल्कि एक सम्मान की भावना है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘जैसे, यदि आप एक अभनेत्री हैं, तो ऐसा माना जाता है कि आपमें नैतिकता कम है। एक फैशन मॉडल को नशीली दवाओं में धुत्त दिखाया जाता है। हर जगह रूढ़िवादी लोग होंगे और मेरा प्रयास रूढ़ियों को तोड़ने का है। रूढ़िवादी बहुत ही खतरनाक होते हैं।’’  सोनम ने कहा कि उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि फिल्म में उसके किरदार की प्रेम कहानी को यथासंभव प्रामाणिक रूप से दिखाया गया है। ‘‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’’ एक फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने "ठगबंधन"शब्द पर जताई आपत्ति

$
0
0
shatrughan-sinha-oppose-thagbandhan
पटना, 31 जनवरी, पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विपक्षी दलों के महागठबंधन के लिए “ठगबंधन” शब्द का इस्तेमाल किये जाने पर एतराज जताते हुए बृहस्पतिवार को कटाक्ष किया, ‘‘हमारा है तो रासलीला... कोई और करे तो कैरेक्टर ढीला।’’ अभिनेता से राजनेता बने शत्रुघ्न ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का नाम लिये बिना उन्हें ‘सर’ संबोधित करते हुए पूछा कि क्या आपके पास कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रसाद सिंह के इस सवाल का जवाब है कि महागठबंधन के दलों ने जब अपनी एकता दिखायी तो उसे आपने ‘ठगबंधन’ कहा लेकिन 40 से अधिक राजनीतिक दलों वाले राजग के बारे में आप क्या कहेंगे जो आपके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। 'हमारा है तो रासलीला... कोई और करे तो कैरेक्टर ढीला।’ अपने एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न ने कहा कि प्रधानमंत्री का हाल का कार्यकम "परीक्षा पे चर्चा"प्रशंसनीय था लेकिन सरकार के समक्ष मौजूद पूर्वोत्तर का नागरिकता संशोधन विधेयक और आम चुनाव की बड़ी अग्नि परीक्षा... सभी ज्वलंत मुद्दे जो कि लंबित हैं, आज भी अनुत्तरित हैं। हमें हर कदम को और भी ध्यान से उठाना है और अपनी सीट बेल्ट को और भी कस के बांधने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक साथ आ रहे शक्तिशाली विपक्ष का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चुनाव निकट हैं। भगवान भला करे। जल्द ही बेहतर सवालों (ज्वलंत मुद्दों) का जवाब ढूंढें।’’

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 फ़रवरी

$
0
0
अनुसूचित जनजाति बाहुल्य लोकसभा क्षेत्र रतलाम खरगोन ओर धार पर जीत का परचम लहरायेेगे - गजेन्द्र पटेल लोकसभा प्रभारी

jhabua news
लोकसभा क्षेत्र 25 रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त भाजपा पदाधिकारी का वृहद सम्मलेन आज दिनांक 31/1/2019 को स्थानीय पैलेस गार्डन में सम्पन हुआ । इस अवसर पर वृहद समेलन में उपस्थित मार्गदर्शन करने हेतु अजजा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल लोकसभा के सह प्रभारी किशोर खंडेलवाल एवम भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा और झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर ने संबोधित कर मार्गदर्शन किया इस अवसर पर लोकसभा के सह प्रभारी महेंद्र सिंह चाचू बन्ना सह संयोजक प्रदीप उपाध्याय वर्तमान विधायक चेतन्य कश्यप रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना झाबुआ विधायक गुमान सिंह डामोर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार शेलेष दुबे पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल कलसिंग भाबोर मदन लाल राठौर रतलाम महापौर श्रीमती यार्दे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चैहान श्री मेडा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा उपस्थित थे। लोकसभा वृहद सम्मेलन द्वारा दीप प्रज्जवलन एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । उपस्थित अतिथियो एवम पदाधिकारी का अभिवादन श्री शर्मा द्वारा स्वागत भाषण कर किया इस अवसर पर लोकसभा प्रभरी श्री पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमको अनुसुचित जन जाति बाहुल्य सीट रतलाम झाबुआ धार ओर खरगोन पर भाजपा का परचम फहराना है इस दिशा प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने मतदान केंद्र को सशक्त बनाते हुए प्रदेश भाजपा के द्वारा निर्धारित किया गया कार्यक्रम को दमखम के साथ कर प्रत्येक मतदाता को भाजपा से जोड़ना है कांग्रेस एक झूठी पार्टी है और झूठ को 100 बार बोल कर उसे सच बनाने का उपक्रम कर देश और प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कांग्रेस के इस प्रकार के प्रयास करने का प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को डटकर मुकाबला करना होगा इस अवसर पर पटेल ने प्रदेश द्वारा 1 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक भाजपा द्वारा निर्धारित संसदीय क्षेत्र में आयोजित किया जाने वाले कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला पटेल ने इस अवसर पर कहा आदिवासी जनजाति क्षेत्र में कई ऐसे संगठन हो गए है जो आदिवासी को भाजपा से दूर कर रहे है ऐसे संगठनों से मिल रही चुनोती को भी हमे गंभीरता से लेकर उसका मुकाबला करना होगा। इस अवसर पर उज्जैन से लोकसभा से सह प्रभारी श्री खंडेलवाल ने वृहद सम्मेलन को संबोधित करते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के राष्ट्रवादीी सोच को लेकर विकास मुल्क ओर गरीबो के सर्वागिण विकास के ऊपर किये जा रहे कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने उपस्थित पदाधिकारी को जीत का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदीजी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के वनवासी कल्याण परिषद के पूर्व संगठन मंत्री ओर संध के प्रचारक रहे महेश शर्मा ने जो शिवगंगा के माध्यम से आदिवासी अंचल मे जो अदभुत कार्य किया है। उनको पदमश्री अवार्ड से अंलकृत किया है। जो झाबुआ जिले के लिये गौरव की बात है। जबकि शर्मा द्वारा इस अवार्ड के लिये कोई आवेदन या सिफारिश नही की थी। उसके बाद उनका चयन होना इस आदिवासी अंचल के लिये महत्वपूर्ण है इसलिये सम्पूर्ण संसदीय क्षैत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ की ओर से धन्यवाद अपने संबोधन के माध्यम से ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महा मंत्री श्री प्रवीण सुराणा ने किया रतलाम के जिला महा मंत्री द्वरा आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर निम्नाकिंत पदाधिकारी श्री हिम्मत कोठारी पूर्व विधायक ,पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मोटपाला अजजा मोर्च के प्रदेश महा मन्तरि राजू डामोर पिछड़ा वर्ग प्रदेश मंत्री  संगीता  सोनी मोर्चो के जिला अध्य्ाक्ष सर्व श्री भानु भूरिया छगन जायसवाल आरती भानपुरिया जुंनेद खान शेलेन्द्र सोलंकी मुकेश मेहता मंडल अध्यक्ष सर्व श्री बबलू सकलेचा सुरेश चैहान भंवर बिलवाल सुरसिंग हटीला रामेश्वर नायक बापू भूरिया हुंकार डामोर बँटी डामोर अजमेर भूरिया कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी कीर्तिश आई टी सेल जिला अध्यक्ष अर्पित कटकानी जिला कार्यालय मंत्री महेंद्र तिवारी कानोडिया ववशता मैं श्री अंकुर पाठक श्री भूपेश सीगोंड नाना राठौर रवि सूर्यवंशी माया सोलंकी सुनीता भूरिया सुनीता अजनार सहित तीनो जिले का कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

आगामी 9 मार्च को नेषनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का अधिकाधिक निराकरण करवाएं -ः सिमोन सुलिया
विधिक साक्षरता षिविर का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ। जिला न्यायाधीष एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री एके तिवारी के मार्गदर्षन में 30.जनवरी, बुधवार को शहर के समीपस्थ ग्राम कोटडा में विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 9 मार्च को आयोजित नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझोते के माध्यम से किया जाएगा। लोक अदालत में  आपराधिक समझोता योग्य प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एमएसीटी (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) आदि राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण तुरंत हो जाता है एवं दोनों पक्षों के बीच आपसी सद्भाव बना रहता है। श्री सुलिया ने मध्यस्थता योजना लीगल एड क्लीनिक, विधिक सहायता एवं सलाह, नालसा की गरीबी उन्मूलन इत्यादि विषयों पर भी जानकारी दी।

श्रमिक कल्याण योजना का ले अधिकाधिक लाभ
मुख्य अतथि विधिक साक्षरता दल के सदस्य यषवंत भंडारी ने श्रमिक कल्याण योजना के फायदे बताते हुए कहा कि आप लोगों को ग्राम पंचायत के माध्यम से श्रम विभाग में पंजीयन कराना चाहिए, पंजीयन कार्ड बनवाने से आप अनेक सुविधाआंे का लाभ ले सकते है। साथ ही उन्होने नवविवाहित के खुष-हाल जीवन के लिए दापा-प्रथा चलन में बदलाव करने की जरूरत पर जोर दिया। षिविर में जामसिंह दाहिमा सरपंच, हरिसिंह मेडा सचिव, सोमसिंह वसुनिया रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

भगवान महावीर स्वामीजी के संदेषों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रहंी पद यात्रा -ः आचार्य विष्व रत्न सागरजी
वर्तमान परिदृष्य में समाज में सहनषीलता का अभाव है -ः विष्व रत्न सागरजी
jhabua news
झाबुआ। इस संसार में समय और परिस्थितियां निरंतर बदलती रहती है, ऐसे में संयम जीवन का अनुसरण करना अत्यंत आवष्यक है। वर्तमान परिदृष्य में देखने को मिल रहा है कि मनुष्य में सहनषीलता का अभाव हो गया है, हम भगवान पर भरोसा और विष्वास दोनो खोते जा रहे है। शांति एवं सब्र से किया काम ही सफलता को प्राप्त करता है। उक्त बात जन-जन की आस्था के केंद्र, मालव भूषण, तपोनिष्ठ, आचार्य परम् पूज्य नवरत्न सागरजी मसा के कृपा पात्र सुषिष्य आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा ने स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के सामने ज्ञान मंदिर हाॅल में कहीं। आचार्य श्रीजी ने इस दौरान अपनी पद यात्रा के बारे में बताया कि संयम जीवन जीने के बाद जैन संत-मुनियों को पद यात्रा करना पड़ती है। इसका उद्देष्य भगवान महावीर स्वामी के सिद्धातों को जन-जन तक पहुंचाना होता है। पूज्य श्रीजी ने कहा कि वह भी अपनी पद यात्रा के माध्यम से जैन समाज सहित जन-जन तक प्रभु महावीर स्वामीजी के संदेषों, सिद्धातों को पहुंचाने का कार्य कर रहे है। इस बीच उनका गुजरात (दाहौद) से विहार करते हुए 30 जनवरी को झाबुआ आगमन हुआ है, यहां से 1 फरवरी को अलसुबह विहार कर पारा की ओर प्रस्थान करेंगे।

आज की युवा पीढ़ा आधुनिक संसाधनों में खोई
युवाओं के ह्रदय सम्राट विष्व रत्न सागरजी मसा ने आज की युवा पीढ़ी के बारे में बताया कि आज के इस युग में युवा पीढ़ी आधुनिक संसाधनों में खोती जा रहंी है। देष निर्माण में युवाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्हें धर्म और सद्कर्म मार्ग पर लाना अत्यंत आवष्यक है, आचार्य ने कहा कि इसलिए वह जहां भी जाते है, तो युवाओं से विषेष कर चर्चा कर उन्हें धर्म और सद्मार्ग पर जोड़ने का प्रयास अवष्य करते है।

लोकतंत्र का चैथा स्तंभ सबसे शक्तिशाली
इस दौरान आचार्य श्रीजी ने कहा कि देष की व्यवस्थाओं और नीति को बनाएं रखने के लिए चार स्तंभ बनाएं गए है, जिसमें लोकतंत्र का चैथा स्तंभ अर्थात पत्रकार जगत देष का सबसे मजबूत और शक्तिषाली स्तंभ है, मैं इस स्तंभ को नमन करता है एवं ईष्वर से कामना करता हूॅ कि यह स्तंभ समाज और लोगों के विकास के लिए अग्रसर हो।

संदीप जैन ‘राजरत्न’ अध्यक्ष एवं कमलेष कोठारी महामंत्री मनोनीत
इस अवसर पर मालवा जैन श्वेतंाबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने आचार्य श्रीजी के सानिध्य में ही मालवा जैन महासंघ की झाबुआ नगर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’ को अध्यक्ष, कमलेष कोठारी को महामंत्री एवं महेष संघवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। यह नियुक्ति मालवा महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर की सहमति से की गई है। इसके साथ ही  ार्यकारिणी सदस्यों में आनंद जैन, आषीष जैन को लिया गया है। बाद आचार्य विष्वरत्न सागरजी ने मनोनीत पदाधिकारियों का वाक्षेप कर उन्हें मालवा महासंघ के कार्यों को ओर आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’ एवं महामंत्री कमलेष कोठारी से झाबुआ शहर की पूरी कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कहीं। इस अवसर पर नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित चैधरी, श्री संघ के सह-सचिव रिंकू रूनवाल, विपुल जैन सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।

आज की युवा पीढ़ी में धर्म की भावना जागृत करना आवष्यक -ः आचार्य विष्व रत्न सागरजी
बच्चों की फरमाईष और बड़ों की ख्वाईष कभी खत्म नहीं होती  -ः मुनि श्री उत्तम सागरजीआचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा के मंगल प्रवेष पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
jhabua news
झाबुआ। जन-जन की आस्था के केंद्र, तप सम्राट मालव भूषण आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा के कृपा पात्र परम् पूज्य आचार्य श्री विष्वरत्न सागरजी मसा आदि ठााणा-5 का गुजरात के दाहोद की तरफ से विहार करते हुए पिटोल, फुलमाल होते हुए मेघनगर नाके से महावीर बाग पर 30 जनवरी, बुधवार को सुबह 8 बजे मंगल पव्रेष हुआ। जहां आचार्य श्रीजी द्वारा दर्षन-वंदन एवं कुछ देर विश्राम के बाद विजय स्तंभ के समीप से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जगह-जगह समाजजनों द्वारा आचार्य श्रीजी के दर्षन-वंदन किए गए। शोभायात्रा पश्चात् श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में धर्मसभा (प्रवचन) का भी आयोजन रखा गया। आचार्य श्री विष्वरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा द्वारा दिलीप गेट स्थित महावीर बाग पर भगवान के दर्षन-वंदन किए गए। यहां कुछ देर विश्राम के बाद आगे बढ़ते हुए विनोद बाबेल के निवास पर आगमन हुआ। जहां हाल में कुछ देर विराजमान हुए। यहां समाजजनों के लिए 8.30 बजे से नवरकारसी का आयोजन रखा गया, जिसका समाजजनों ने अधिकाधिक लाभ लिया। ठीक 9.30 बजे श्री बाबेल के निवास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें आगे बैंड-बाजों पर आचार्य श्रीजी के शहर प्रवेष का संदेष देते हुए धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसके पीछे महिला परिषद् एवं नवकार ग्रुप की सदस्याएं अपने-अपने ग्रुप अनुसार एक जैसी वेषभूषा में सिर पर कलष लेकर चली। शोभायात्रा मे आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की प्रतिमा के जगह-जगह समाजजनों एवं गुरूभक्तों द्वारा दर्षन करने के साथ जगह-जगह समाजजनों ने गहूली भी की।

विषेष रथ में आचार्य नवरत्न सागरजी की तस्वीर रहीं विराजमान
यात्रा में आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा आदि ठाणा-05 के साथ श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, मालवा जैन महासंघ के जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर, श्री संघ व्यवस्थापक संजय मेहता, चल समारोह समिति संयोजक शषांक संघवी, नवरत्न परिवार के अध्यक्ष अर्पित जैन ‘चैधरी’, राजेन्द्र जैन, शुभम जैन, विपुल जैन आदि चल रहे थे। इसके पीछे समाज का पुरूष वर्ग मौजूद था। विषेष रथ पर आचार्य श्री नवरत्न सागरजी मसा की तस्वीर लेकर श्रीमती सुगंधबाई चमनलालजी जैन एवं श्रीमती लीलीबाई चोरड़िया विराजमान रहीं। पूरी यात्रा के दौरान समाजजनों द्वारा आचार्य श्रीजी के जयकारे भी लगाए गए।

थांदला गेट पर आचार्य श्रीजी का शाल ओढ़ाकर किया बहुमान
यह शोभायात्रा शहर के विजय स्तंभ तिराहे, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैक, मेन बाजार, थंादला गेट पहुंचने पर यहां थांदला गेट मित्र मंडल की ओर से वरिष्ठ श्री अग्निहोत्री, नाथुभाई मिस्त्री, सत्यनारायण शर्मा, रिंकू रूनवाल आदि द्वारा आचार्य श्रीजी का शाल ओढ़ाकर बहुमान कर उनके दर्षन-वंदन किए। आगे यात्रा बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाड़ा, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पहुंची। जहां आचार्य श्रीजी द्वारा बावन जिनालय में प्रवेष कर ऋषभदेव भगवान, दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्षन-वंदन बाद समीप धर्मषाला में प्रवेष किया गया।

गुरूदेवजी हमारे आंगन में पधारे ....
यहां धर्मसभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम गुरूवंदन की विधि श्री संघ के पूर्व व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता ने करवाई। बाद आचार्य श्रीजी द्वारा मांगलिक एवं श्री नवकार महामंत्रजी का जाप करवाया गया। बाद आचार्य श्री नवरत्न सागरजी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’, योगेन्द्र नाहर, शषांक संघवी, अर्पित चैधरी, सुभाष कोठारी, मनोहर मोदी, राजगढ़ से पधारे सुनिल भाटिया, भोपावर तीर्थ से आए राजेन्द्रभाई आदि द्वारा किया गया। इस दौरान गुरूदेवजी के जयकारे लगाए। बाद स्वागत गीत निकीता जैन एवं निक्की जैन ने गुरूदेवजी हमारे आंगन में पधारे .... प्रस्तुत किया। सभी का स्वागत वंदन श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। पूज्य श्रीजी के हाथों वाक्षेप पूजन का लाभ श्रीमती प्रेमलता, आषीष जैन परिवार, सुभाष कोठारी ने लिया। इस अवसर पर राजगढ़ से पधारे सुनिल भाटिया एवं भोपावर तीर्थ से पधारे राजेन्द्रभाई का श्री संघ की ओर से बहुमान हुआ। तत्पष्चात् आयमिल की बोलियां लगाई। जिसमें सर्वाधिक बोली श्रीमती कांताबेन चंडालिया ने लगाकर लाभ प्राप्त लिया। जिनका व्यवस्थापक संजय मेहता एवं महिला परिषद् और नवकार ग्रुप की महिलाओं ने बहुमान किया।

क्रोध और माया से आत्मा की दुर्गति होती है
पश्चात् धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री उत्तम सागरजी मसा ने कहा कि वाकई में झाबुआ श्री संघ की भक्ति काफी अटूट है। किसी भी स्थान पर महान संतों, आचार्यों का आगमन वहां के रहवासियों के प्रबल भाग्य उदय के बाद भी होता है, आज झाबुआ को यह लाभ प्राप्त हुआ है। आज के समय में व्यक्ति आधुनिक संसाधनों में ही व्यवस्त रहता है, उसका ध्यान धार्मिक कार्यों के प्रति कम हुआ है। मुनिश्री ने कहा कि बच्चों की फरमाईष और बड़ों की ख्वाईष कभी भी पूरी नहीं होती है। हमे जीवन में सदैव अपने गुरूदेव का हाथ पकड़कर चलना चाहिए। आज के समय मे माया, क्रोध और लोभ सबसे खतरनाक है, जो व्यक्ति इनके अधीन हो जाता है, तो उसकी आत्मा की दुर्गति होना तय है। भगवान के द्वारा दिया गया हमे अपना यह पूरा जीवन धर्म मार्ग और अच्छे कार्यों में लगाना चाहिए, तभी शरीर के साथ आत्मा की भी शुद्धि होगी।

युवा बदलेगा तो देष बदलेगा
बाद आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा ने कहा कि आज भारत देष में कई महान तपस्वी, संत आचार्य हुए है जो आपको सद्मार्ग पर ले जाने का कार्य करते है, बर्षत आपको उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की आवष्यकता है। हम अच्छे कर्म कर अपनी अपनी आत्मा को परमात्मा के समीप ले जा सकते है। आज की युवा पीढ़ी के बारे में आचार्य श्रीजी ने बताया कि युवा पीढ़ी का ध्यान धर्म और सद्कर्म मार्ग की ओर से भटकता जा रहा है, उन पर आधुनिकता हावी हो गई है। उन्हे धर्म के मार्ग पर अग्रसर करना अति आवष्यक है, जिसकी जिम्मेदारी उनके माता-पिता की है। यदि युवा बदलेगा तो निष्चित ही देष भी बदेलगा। धर्मसभा में प्रवचनों का लाभ वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, रोटरी क्लब आजाद से अजय रामावत, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, कालीदेवी से पधारे मालवा जैन महासंघ के अरूण गादिया ने भी लिया। धर्मसभा के अंत में आभार आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ‘राजरत्न’ ने माना।

युवाओं से की धर्म संबंधी चर्चा
धर्मसभा पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन हुआ। दोपहर में आचार्य श्रीजी द्वारा युवाओं से धर्म संबंधी चर्चा की गई। जिसमें उन्होंने युवाओं को धर्म मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। 31 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे पुनः पूज्य श्रीजी के मंगल प्रवचन बाद दोपहर 3 से 4 बजे तक प्रष्नोत्तरी एवं रात्रि 8 बजे युवाओं की धर्म संसद का आयोजन होगा 1 फरवरी, शुक्रवार को अलसुबह 5.40 बजे आचार्य श्रीजी आदि ठाणा का झाबुआ से पारा की ओर विहार होगा।

लोकसभा चुनाव 2019 के लिये ईवीएम और वीवीपैट का फस्र्ट लेवल चेकिंग कार्य 01 फरवरी से
       
झाबुआ । भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड बैंगलोर से प्राप्त ईवीएम और वीवीपैट का आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिये दिनांक 01.02.2019 को प्रातः 10 बजे से शासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे फस्र्ट लेवल चेकिंग कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा राजनैतिक दल अथवा प्राधिकृत प्रतिनिधियो को उक्त कार्य के दौरान उपस्थित रहकर कार्य का अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त कार्य के दौरान मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।

फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे किसानो ने कलेक्टर से की मुलाकात
दावा आपत्ति एवं त्रुटि सुधार हेतु गुलाबी आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत/सहकारी संस्था मे जमा कराये-कलेक्टर
झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना मे आवेदन पत्र भरने का कार्य सतत जारी है। इस संबंध मे आज कुछ किसानो ने कलेक्टर कार्यालय मे पहुंचकर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा से मुलाकात करके अपनी समस्या के संबंध मे आवेदन दिया एवं कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा से मिलकर आवेदन पत्र भरने मे आ रही कठिनाईयो के बारे मे बताया। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदको को समस्या के निराकरण के बारे मे समझाते हुए कहा कि ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा तथा सफेद सूची वाले किसानो को बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा।

गलत तथ्य प्रस्तुत करने वाले बैंकर्स/शासकीय सेवक के विरूद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही
किसानो के ऋण माफी संबंधी आवेदन पत्र भरने का कार्य सभी ग्राम पंचायतो, सहकारी संस्थाओ मे निरंतर जारी है। किसान वहां जाकर आगामी 5 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र भर कर सकते है। कलेक्टर ने उनसे मिलने पहुंचे आवेदको से कहा कि सूची मे आपके नाम के आगे त्रुटि पूर्ण राशि का उल्लेख किया गया है इसलिये आप अपनी ग्राम पचंायत/सहकारी संस्था मे जाकर गुलाबी आवेदन पत्र भर दे एवं उसकी पावती अपने पास रखे। ऋण माफी योजना मे गलत तथ्य प्रस्तुत करने वाले बैंकर्स/शासकीय सेवक के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत हेतु सहायता केंद्र स्थापित
मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत/समस्या/जानकारी हेतु जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय झाबुआ मे सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07392-243319 है। योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या बताने हेतु किसान उक्त नंबर पर फोन कर सकते है।

छात्रावास अगराल मे निरीक्षण के दौरान पाई गई अव्यवस्था एवं अनियमितताओ के कारण प्राचार्य एवं अधीक्षिका को तत्काल हटाया
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य, सहायक संचालक श्री नरेंद्र भिडे एवं क्षेत्र संयोजक सुश्री अनामिका रामटेके जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल एवं कन्या छात्रावास अगराल का विगत 30 जनवरी 2019 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे प्राचार्य द्वारा शासन के निर्देशो का पालन नही किया जाना, स्टाफ एवं विद्यार्थियो पर नियंत्रण नही होना, संस्था मे साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्था सही नही पाई जाना, तथा संस्था के समस्त अभिलेखो का संधारण नियमानुसार नही किये जाने से, वित्तीय अनियमितता की संभावना प्रतीत होने से कलेक्टर श्री सिपाहा के आदेशानुसार श्री एस.कुमार प्रभारी प्राचार्य को तत्काल पद से हटाते हुए मूल संस्था हेतु कार्यमुक्त किया गया है। उनके स्थान पर संस्था का प्रभार अन्य आदेश तक के लिये सहायक संचालक श्री नरेंद्र भिडे जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ को सौंपा गया। साथ ही एकलव्य कन्या छात्रावास अगराल मे गंदगी एवं अनियमितताओ के फलस्वरूप श्रीमती सुनिता परमार अधीक्षिका आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास अगराल विकासखंड थांदला को अधीक्षिका के प्रभार से मुक्त कर कु. आशा डामोर सहायक अध्यापक प्रा.वि. हमीरफलिया संकुल केंद्र हाईस्कूल हरिनगर विकासखंड थांदला को आदर्श आवासीय कन्या छात्रावास अगराल विकासखंड थादला मे अधीक्षिका का प्रभार अन्य आदेश पर्यन्त सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर द्वारा जिले मे शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार हेतु संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओ की नियमित मानीटरिंग करने के लिये खंड शिक्षा अधिकारी/खंड स्त्रोत समन्वय, जनपद शिक्षा कंेद्र/मंडल संयोजक/जनशिक्षक, जनशिक्षा केंद्र को निर्देश दिये गये तथा संस्थाएं नियमित एवं सुचारू रूप से समयावधि संचालित नही पाये जाने पर अनुशासनात्क कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।

श्री नरेंद्र भिडे सहायक संचालक एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल मे पदस्थ
       
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने एकलव्य आवासीय विद्यालय अगराल के सुचारू संचालन के लिये श्री नरेंद्र भिडे सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग की प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल (थांदला) जिला झाबुआ मे पदस्थापना की है। श्री नरेंद्र भिडे सहायक संचालक को अपने पदीय कार्य के अतिरिक्त प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अगराल जिला झाबुआ मे अन्य आदेश पर्यन्त तक कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

किसान हल्की सिंचाई कर पाले से फसलों की सुरक्षा करे
  
झाबुआ । तापमान मे लगातार गिरावट को देखते हुए किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा किसान भाईयों को सुरक्षा एवं सतर्कता हेतु सलाह दी गई है कि किसान पाले का पूर्व अनुमान लगाते हुए बचाव के उपाय करें। पाले से बचाव के लिये रात में खेत में 6-8 जगह धुंआ करना चाहिये। धुंआ इस प्रकार किया जाना चाहिये, जिससे धुंआ सारे खेत में छा जाये तथा खेत के आसपास का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाये। इस प्रकार धुंआ करने से पाले से फसल का बचाव किया जा सकता है। पाले की संभावना पर हल्की सिंचाई करे, जिससे कि खेत गीला हो जाये, इसी तरह रस्सी का उपयोग भी पाले से काफी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिये दो व्यक्ति सुबह-सुबह जितनी जल्दी हो सके, एक लम्बी रस्सी को उसके दोनों सिरों से पकडकर खेत के एक सिरे से दूसरे सिरे तक ले जाते हैं। इससे फसल पर रात का जमा पानी गिर जाता है और फसल की पाले से रक्षा हो जाती है।

स्वच्छता ही सेवा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम अयोजित
        
jhabua news
झाबुआ । ग्राम मोहनकोट विकास खण्ड पेटलावद ज़िला झाबुआ में फील्ड आउटरीच ब्यूरो झाबुआ द्वारा विगत 30.1.2019 को महात्मा गांधी की 150 वी जन्म शती समारोह के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया, जिसमें स्व सहायता समूह की महिला एवं पुरुषों ने तथा महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर पुष्प हार अर्पित कर की गई। तत्पश्चात बालिकाओ द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया, इस कार्यक्रम में रीता सिंगार पर्यवेक्षक मोहनकोट तथा बाबूलाल परमार विकासखंड समन्वयक पेटलावद तथा श्री वीरेंद्र भट्ट क्लस्टर फेसीलेटर पेटलावद प्राचार्य श्री दल्ला भाबोर ने भी ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा विषय पर जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम के पूर्व दो मीनट का मोन धारण कर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रश्न मंच का आयोजन किया एवं विजेताओं को सरपंच श्रीमती पपीता एवं फील्ड आउटरीच ब्यूरो के श्री सी.डी. भूरिया क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मद्य निषेध दिवस पर ग्रामीणो को दिलाई शपथ
         
झाबुआ । मेघनगर अनुभाग में मद्य निषेध दिवस पर ग्राम पंचायत मद्रानी में बॉयस हॉस्टल में ग्रामवासीयो को शपथ दिलायी गयी एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को नशा मुक्ति का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम मेघनगर श्रीमती प्रीति संघवी सहित शासकीय सेवक एवं आमजन उपस्थित थे।

एसटी एसटी हब योजना के क्रियान्वन हेतु कार्यशाला संपन्न
         
jhabua news
झाबुआ ।झाबुआ में एसटी एसटी हब योजना के क्रियान्वन हेतु आज यूनाइटेड नेशन डेवेलपमेंट प्रोग्राम, लघु उद्योग निगम के तत्वाधान में एसटी एससी व्यापारी उद्यमी के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बरौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में किया गया, जिसमे मास्टर ट्रेनर राहुल डहरवाल एवं अब्बास रिज़वी द्वारा मार्केटिंग गवर्मेंट, ई मार्किट प्लेस, वेंडर डेवलोपमेन्ट, की महत्वता पर प्रकाश डाला गया ज़िला उद्योग व्यापर केंद्र के महाप्रबंधक् द्वारा शाशन द्वारा चल रही विभिन्न उद्यमी योजना से अवगत कराया गया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले मे आज मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान अंतर्गत जिला चिकित्सालय झाबुआ मे कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला मे बताया गया कि खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर होगा राष्ट्रीय गीत एवं राष्ट्रीय गान का गायन
       
झाबुआ । सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर वन्दे मातरम का गायन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रगान जन-गण-मन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन किया जाएगा। जिसमे जनप्रतिनिधि भी सहभागिता कर सकते है।

अगले चार माह में खुलेंगी 1000 ग© शालाएँ, एक लाख निराश्रित ग©-वंश क¨ मिलेगा आसरा 
40 लाख मानव दिवस¨ं का निर्माण ह¨गा, मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने दिए प्र¨जेक्ट ग©-शाला पूरा करने के निर्देश
झाबुआ । राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अगले चार माह के भीतर 1000 ग©-शालाएँ ख¨लने का निर्णय लिया है। इसमें एक लाख निराश्रित ग©-वंश की देख-रेख ह¨गी अ©र 40 लाख मानव दिवस¨ं का निर्माण ह¨गा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक क¨ई भी शासकीय ग©-शाला नहीं ख¨ली गयी थी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने आज मंत्रालय में वचन पत्र का एक अ©र वचन पूरा करते हुए प्र¨जेक्ट ग©-शाला क¨ तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास विभाग प्र¨जेक्ट ग©-शाला का न¨डल विभाग ह¨गा। ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य ग©-संवर्धन ब¨र्ड से संबद्ध संस्थाएँ एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएँ प्र¨जेक्ट ग©-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। मुख्यमंत्री ने निजी संस्थाअ¨ं से भी इस परिय¨जना में भाग लेने का आग्रह किया। उन्ह¨ंने स्वामित्व संचालन अ©र प्रबंधन के आधार ग©-शालाअ¨ं के संचालन की सम्भावनाएँ तलाशने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्र¨जेक्ट ग©-शाला से शहर¨ं अ©र गाँव¨ं में निराश्रित पशुअ¨ं द्वारा पहुँचाये जा रहे नुकसान से निजात मिलेगी। निराश्रित पशुअ¨ं क¨ घर आश्रय मिलेगा। साथ ही ग्रामीण र¨ज़गार के भी अवसर निर्मित ह¨ंगे। चार माह बाद इन ग©-शालाअ¨ं का विस्तार ह¨गा। प्रदेश में 614 ग©-शालाएँ हैं ज¨ निजी क्षेत्र में संचालित है। अब तक एक भी शासकीय ग©-शाला संचालित नहीं है। ग©-शाला प्र¨जेक्ट के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति ह¨गी। विकासखंड स्तर की समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष ह¨ंगे। ग©-शाला में शेड, ट्यूबवेल, चारागाह विकास, बाय¨गैस प्लांट, नाडेप, आदि व्यवस्थाएँ ह¨ंगी। फंड की व्यवस्था पंचायत, मनरेगा, एमपी-एमएलए फंड तथा अन्य कार्यक्रम¨ं के समन्वय से ह¨गी। जिला समिति ग©-शालाअ¨ं के लिए स्थल चुनेंगी।

ग©शालाअ¨ं के सब्सटेंशियल माॅडल विकसित करने राज्य स्तरीय समिति गठित
       
झाबुआ । निराश्रित पशुअ¨ं की उचित देखभाल के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग©शालाअ¨ं के सब्सटेंशियल माॅडल विकसित के लिए अपर मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल श्री इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति गठित की गई है।सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार समिति में अपर मुख्य सचिव वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा पशुपालन विभाग, प्रमुख सचिव कृषि विभाग अ©र प्रमुख सचिव कृषि क¨ समिति का सदस्य मन¨नीत किया गया है। आयुक्त मनरेगा क¨ समिति में सदस्य सचिव बनाया गया है। समिति का कार्यकाल एक वर्ष का ह¨गा। समिति द्वारा ग©शालाअ¨ं के सब्सटेंशियल माॅडल निर्माण एवं संचालन के लिए आवश्यक मार्गदर्शीय सिद्धांत¨ं का निर्धारण अ©र समय-समय पर प्रदेश स्तर की समीक्षा की जायेगी।

फसल ऋण माफी के लिये 80.32 प्रतिशत किसानों ने जमा किये आवेदन

झाबुआ । प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में 29 जनवरी की शाम तक 80.32 प्रतिशत किसानों ने आवेदन जमा किये हैं। योजना के तहत कुल 55 लाख 61 हजार 712 ऋण खाता धारक किसानों में से 44 लाख 67 हजार 40 ऋण खाता धारक किसानों द्वारा ऋण माफी के लिये आवेदन भरे गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 29 लाख 61 हजार 84 हरे ऋण खातों में से 24 लाख 18 हजार 295 किसानों द्वारा आवेदन भरे गये हैं, जो 81.6 प्रतिशत है। किसानों के 26 लाख 628 सफेद ऋण खातों में 16 लाख 93 हजार 822 किसानों ने आवेदन भरे हैं, जो 65.13 प्रतिशत है। अब तक किसानों द्वारा कुल 3 लाख 54 हजार 929 गुलाबी आवेदन भरे गये हैं, जोकुल भरे गये 44 लाख 67 हजार 40 आवेदनों का 7.9 प्रतिशत है।

पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर हो सकता है कारावास

झाबुआ । पंचायतों की मतदाता सूची बनाने में लापरवाही पर दो वर्ष तक का कारावास हो सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम में संशोधन किया गया है। संशोधन अनुसार मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि का पुनरीक्षण करने या उसमें नाम शामिल करने अथवा हटाने के लिए नियुक्त तथा प्राधिकृत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या कोई अन्य व्यक्ति को अधिनियम के उपबंधों के अधीन सौंपे गए कार्यों का निर्वहन नहीं करने पर कारावास की सजा दी जा सकेगी। साधारण कारावास की सजा तीन माह से कम की नहीं होगी और अधिकतम दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जायेगा। कोई भी न्यायालय तब तक अपराध का संज्ञान नहीं लेगा जब तक राज्य निर्वाचन आयोग या कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी या किसी प्राधिकृत अधिकारी द्वारा लिखित में शिकायत नहीं की गयी हो।

कलेक्‍टरों का 2 दिवसीय प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी में

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 सें संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 1 एवं 2 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से नरोन्‍हा प्रशासन अकादमी में किया जायेगा। जिसमें प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्‍टर उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण राष्‍ट्रीय स्‍तर के मास्‍टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा।

मुंबई में पहली बार होगा "मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री"का स्थापना दिवस समारोह,सम्मानित होंगें "नौ सितारे"

$
0
0
maithili-cinema-industries-function
शुरुआती झंझावातों के बाद मैथिली सिनेमा भी अब इतिहास रचने को तैयार है।मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के पचास वर्षों के इतिहास में पहली बार सिनेपेक्स इंडिया द्वारा आगामी 3 फरवरी को मुंबई के मीरा रोड स्थित पार्क व्यू होटल परिसर में "स्थापना दिवस"समारोहपूर्वक मनाए जाने की तैयारी चल रही है।अयोजनसमिति से जुड़े सदस्यों अमित ठाकुर उर्फ कुमार भैया, आमिर चौधरी एवम अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि भारतीय सिनेमा के एक सौ छह वर्षों से ज़्यादा के इतिहास में देश के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों ने जहाँ कीर्तिमान स्थापित किया तो वहीँ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए संसार प्रसिद्ध मैथिली भाषा की फिल्में आज भी संघर्ष के दौर से गुज़र रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है किन्तु अब मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री को अपनी परंपरा एवम विरासत के अनुकूल सम्मान दिलाने के प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।इसी कड़ी में पहली बार मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा जिसकी परंपरा आगे भी जारी रखी जायेगी।अयोजनसमिति के सदस्यों ने कहा कि उक्त अवसर पर मैथिली सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिन्हित "नौ सितारों"को सम्मानित भी किया जाएगा।सम्मानित किए जाने वालों में मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के "भीष्म पितामह"कहे जाने वाले मुरलीधर मिझार, सुपरहिट फिल्म "सस्ता जिनगी महग सिनुर"फेम मैथिलीस्टार ललितेश झा,"कखन हरब दुख मोर"फेम अभिनेता फूल सिंह,चर्चित फिल्म एडिटर विभूति भूषण,"गजराज"फेम दिग्गज अभिनेता राजीव सिंह,सुपरस्टार राहुल सिन्हा,"सजना के अंगना में सोलह सिंगार"फेम राखी त्रिपाठी,सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता ललन सिंह एवम मैथिली फ़िल्म "लव यू दुल्हिन"फेम बॉलीवुड एक्टर अमिय अमित कश्यप हैं।अयोजनसमिति के सदस्यों ने मैथिली सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए "तबियत से पत्थर"तो उछाल दिया है अब देखना है कि "आसमां में सुराख़"हो पाता है या नहीं।

मथुरा : कर्ज से परेशान किसान ने आत्महत्या की

$
0
0
farmer-sucide-mathura
मथुरा, 1 फ़रवरी, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बुधवार की रात कर्ज से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने वर्ष 2013 में पिता द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज से ऋणमुक्ति के लिए एक दिन पूर्व ही बैंक की शाखा में आवेदन किया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नौहझील के गांव जरैलिया निवासी चोखेलाल के पुत्र रामेश्वर (45) ने बीती रात खेत पर जानवरों से फसल की रखवाली के दौरान फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके परिजन ने पुलिस को बताया कि रामेश्वर के पिता चोखेलाल ने पांच वर्ष पूर्व खाद-बीज खरीदने के लिए इण्डियन ओवरसीज बैंक की शाखा से ऋण लिया था। दो वर्ष पहले उसके पिता की मृत्यु हो गई।  पिता की मृत्यु के बाद से ही रामेश्वर ऋण माफ कराने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसे अब तक कामयाबी नहीं मिली थी। उसे खुद भी खेती से इतनी आमदनी नहीं हो रही थी कि वह कर्ज से मुक्ति पा लेता।  उसके परिवार में तीन बच्चे, पत्नी व मां सहित छह लोग हैं।  नौहझील के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया, ‘एक दिन पूर्व ही वह हसनपुर स्थित आईओबी की शाखा में एक बार फिर ऋण माफ कराने के लिए अर्जी देकर आया था। लेकिन बैंक वालों के रुख से उसे कोई रियायत मिलने की उम्मीद नहीं बंधी।’’  इधर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रविंद्र कुमार ने भी इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

चिदंबरम ने पूछा, बेरोजगारी दर उच्च है तो अर्थव्यवस्था कैसे वृद्धि कर रही है

$
0
0
how-unemployement-encrease0economy-chidambaram
नयी दिल्ली, एक फरवरी, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने जीडीपी के आंकड़ों पर संदेह जाहिर करते हुए शुक्रवार को इस बात पर आश्चर्य जताया कि जब बेरोजगारी की दर 45 साल में सर्वाधिक है तब अर्थव्यवस्था की वृद्धि सात फीसदी कैसे हो रही है?  केंद्र पर कटाक्ष करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि जब सरकार ने जीडीपी के आंकड़ों की समीक्षा की तो उसे यह अहसास नहीं हुआ था कि बेरोजगारी के आंकड़ों की भी समीक्षा होती है। अंतरिम बजट से पहले चिदंबरम ने यह टिप्पणियां कीं । सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि उसने श्रम बल पर सर्वे को अंतिम रूप नहीं दिया है जो, खबरों के अनुसार यह बताता है कि देश में बेरोजगारी की दर 2017...18 में 6.1 रही जो 45 साल में सर्वाधिक है। बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के अनुसार, नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) के, श्रम बल संबंधी सर्वे में बताया गया है कि 1972...73 में बेरोजगारी की दर आखिरी बार सबसे ज्यादा थी। इसमें यह भी कहा गया है कि 2011..12 में बेरोजगारी की दर 2.2 फीसदी थी। चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा ‘‘नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने पूछा ‘रोजगार के बिना, कोई देश औसत सात फीसदी की दर से कैसे वृद्धि कर सकता है ? ’ यही सवाल हमारा भी है। जब 45 साल में बेरोजगारी सर्वाधिक है, तो हम इस बात पर कैसे भरोसा कर लें कि अर्थव्यवस्था सात फीसदी की दर से वृद्धि कर रही है।’’  उन्होंने ट्वीट किया ‘‘मोदी सरकार ने जीडीपी की वृद्धि के आंकड़ों की समीक्षा की। सरकार को यह अहसास ही नहीं हुआ कि बेरोजगारी के आंकड़ों की भी समीक्षा की जाती है।’’  बृहस्पतिवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आनन फानन में संवाददाता सम्मेलन बुला कर कहा था कि अखबार में जिस रिपोर्ट का हवाला दिया गया है उसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है बल्कि वह एक मसौदा रिपोर्ट है।’’  इस रिपोर्ट से खासा विवाद उठ गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन पांच साल बाद उसका ‘‘लीक हुआ रोजगार सृजन रिपोर्ट कार्ड’’ एक ‘‘राष्ट्रीय आपदा’’ का खुलासा करता है। चिदंबरम ने नोटबंदी के बावजूद उच्च वृद्धि होने के सरकार के दावों पर भी हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस बार 100 रूपये के नोट बंद किए जाएंगे?  उन्होंने पूछा ‘‘जिस वर्ष नोटबंदी की गई थी, वह साल मोदी के कार्यकाल में अच्छी वृद्धि (8.2 फीसदी) वाला साल था। इसलिए, आइये अब नोटबंदी का एक और दौर देखें। इस बार 100 रूपये के नोट बंद होंगे?’’ 

बजट पेश होने से पहले शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स शुरुआत में 100 अंक ऊपर

$
0
0
sensex-up-before-budget
मुंबई, एक फरवरी, स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को आम बजट के दिन कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार की तुलना में 119.01 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़ कर 36,375.70 पर चल रहा था।  नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50-शेयरों वाला निफ्टी भी शुरू में 34.15 अंक यानी 0.32 प्रतिशत तेजी के साथ 10,865.10 अंक पर था। बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था।  आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे। इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी।  वित्त मंत्री पीयूष गोयल 2019-20 का आम बजट दिन में 11 बजे लोक सभा में पेश करने वाले हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images