Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की नीतियों को खारिज करें : ट्रंप

$
0
0
trump-speech-reject-anti-politics
वाशिंगटन, छह फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने वार्षिक स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में कांग्रेस के समक्ष बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को खारिज करने का आह्वान किया और साथ ही अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने पर जोर दिया। सुलह के लिए उनकी अपील पर डेमोक्रेट्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। विपक्ष ट्रंप के एजेंडे का कड़ा विरोध करता है और उन पर सर्वदलीय सहयोग को खारिज करने में जल्दबाजी दिखाने का आरोप लगाया। राष्ट्रपति और डेमोक्रेट सांसदों के बीच सीमा पर दीवार बनाने के विवादित प्रस्ताव को लेकर रिकॉर्ड 35 दिन तक गतिरोध चला। गतिरोध की वजह से सरकार का कामकाज आंशिक रूप से बंद हो गया था। इस कारण ट्रंप का संबोधन भी स्थगित करना पड़ा। यह संबोधन पहले 29 जनवरी को होना था। गतिरोध के दौरान डेमोक्रेटिक पार्टी का नेतृत्व सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी कर रही थीं। ट्रंप ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस में कहा, ‘‘हमें बदले, प्रतिरोध और प्रतिशोध की राजनीति को खारिज करना होगा।’’ उन्होंने दावा किया कि वह अपने संबोधन में अमेरिका का एजेंडा पेश कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘अमेरिका में आर्थिक चमत्कार हो रहा है और जो चीज इसे रोक सकती है वह है बेवकूफाना युद्ध, राजनीति या हास्यास्पद पक्षपातपूर्ण जांच।’’  उन्होंने कहा कि अवैध प्रवासियों को बर्दाश्त करना दया नहीं है बल्कि यह क्रूरता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी दक्षिणी सीमा पर अराजकता की स्थिति सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और वित्तीय स्थिति के लिए खतरा है। अपने नागरिकों की जिंदगियों और नौकरियों की रक्षा करने वाली एक आव्रजन प्रणाली बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है।’’  ट्रंप ने कहा, ‘‘इसमें आज यहां रह रहे लाखों प्रवासियों के लिए हमारा कर्तव्य शामिल है जो हमारे नियमों का पालन करते हैं और कानूनों का सम्मान करते हैं। वैध प्रवासियों से अनगिनत तरीकों से हमारा राष्ट्र समृद्ध बनता है और हमारा समाज मजबूत होता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘अब दुनिया को यह दिखाने का समय है कि अमेरिका अवैध प्रवासियों, ड्रग तस्कर और मानव तस्करों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

बेगूसराय : ये आग कब बुझेगी

$
0
0
fight-with-mahadalit-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय में एक बार फिर पटवन करने गए किसानों के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें 2 किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना नीमा चाँदपुरा थाना के बनद्वार की है। बताते चलें कि तकरीबन एक महीना पहले बनद्वार में महादलितों ने किसानों के 50 एकड़ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर झोपड़ियाँ खड़ी कर दी थी।इसे कई बार प्रशासन के द्वारा मुक्त कराने की कोशिश की गई लेकिन महादलितों ने प्रशासन को भी मार पीट कर भगा दिया था। मंगलवार को प्रशासन के द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था।इसके बावजूद भी बुधवार की सुबह जब किसान पटवन करने और अपनी फसल को निकालने के लिए उस स्थान पर पहुँचे तो अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर सैकड़ों की संख्या में जुटकर किसानों पर हमला बोल दिया।इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर गोलीबारी भी की,जिसमें दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।दोनों घायल किसान राम जीवन चौरसिया और एक अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया है।जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

बिहार : मेगा नेत्र शिविर का आयोजन का अश्विनी चौबे ने उठाया बीड़ा

$
0
0
 -भंसाली ट्रस्ट, मुंबई के सौजन्य एवं जिला अंधापन निवारण समिति के सहयोग से लगाया जा रहा है 7 दिवसीय प्रथम निशुल्क मेगा नेत्र चिकित्सा शिविरमेगा शिविर के पहले दिन ही 250 से ज्यादा लोगों की जांच और 200 से ज्यादा लोगों के आंखों का ऑपेरशन हुआ।शिविर में ही जनता दरबार लगाकर 100 से ज्यादा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराया श्री चौबे ने।
पटना, 6 फरवरी 2019, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर जिला अस्पताल बक्सर में 7 दिवसीय मेगा नेत्र शिविर का आयोजन मंगलवार से किया गया है। आज इसका शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री चौबे ने किया।  केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि  मरीजों के खाने पीने की मुफ्त व्यवस्था की गई है । आने जाने की मुफ्त सुविधा की भी व्यवस्था की गई है।  जिले में अपने तरह का प्रथम निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 5 फरवरी से हो गया है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक यह कार्यक्रम प्रतिदिन आगामी 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद का ऑपरेशन मुफ्त में हो रहा है। साथ ही उत्तम और गुणवत्तापूर्ण लेंस ,चश्मा  सहित अन्य मेडिकल उपकरणों आदि का वितरण भी किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंदो का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

5 फरवरी से कृतपुरा राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है।  6 फरवरी को कुशल अनुभवी चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में उनका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह सिलसिला 11 फरवरी तक चलेगा। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे  ने आज 6 फरवरी को सदर अस्पताल में प्रथम निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मिल सके। इसके लिए बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ जरूरतमंदो का पंजीकरण किया जा रहा है। शिविर का लाभ उठाने के लिए 98250 71961, 95463 19805 इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने मेगा कैंप के दौरान ही शिविर में जनता दरबार भी लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निदान करने के लिए संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान 100 से ज्यादा लोगों के समस्याओं का निवारण हुआ।

केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे इस कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व सभी रोगियों से मुलाकात की और उनका हाल समाचार जाना इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण कर डॉक्टरों से मुलाकात कर मेडिकल उपकरणों के बारे में और उनका हाल समाचार जाना। कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि   "इस मेगा शिविर में 1लाख चश्मों का मुफ्त वितरण होगा।भंसाली ट्रस्ट,मुंबई को विशेष तौर पर बक्सर के लोगों के नेत्र संबंधी रोगों से रक्षा के लिए यह व्यवस्था किया गया है। बहुत जल्दी बक्सर सदर अस्पताल को पटना एम्स से जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद टेलीमेडिसिन की सुविधा भी सदर अस्पताल में उपलब्ध होगी। इस माध्यम से एम्स के सुप्रसिद्ध चिकित्सक सुविधा बक्सर के लोगों को उपलब्ध हो जाएगी। इसके अतिरिक्त यहां विशेष ओपीडी की सुविधा भी बहुत जल्द बहाल की जाएगी और यहां सेवा देने वाले चिकित्सकों को लगातार विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसका लाभ चिकित्सकों और बक्सर के स्थानीय निवासियों को मिलेगा।"श्री चौबे ने कहा कि "हमने बक्सर को पूर्ण आरोग्य बनाने और अंधापन मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। भंसाली ट्रस्ट मुंबई,  स्था

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

$
0
0
जीवविज्ञान के प्रश्न पत्र में थे कोर्स के विपरीत सवाल  प्रोफेशनल एक्जामिनेशन ने की बढ़ी गलती
कलेक्ट्रेट पहुंचे शिक्षक वर्ग एक के परीक्षार्थी  पुन: ऑनलाईन परीक्षा आयोजित करने की मांग 
sehore news
सीहोर।उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग एक की ऑनलाईन परीक्षा के प्रश्र पत्र में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन के द्वारा की गई गलती से पीडि़त परीक्षार्थी बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ और कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के नाम ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर राजीव रंजन पाण्डे को दिया। परीक्षार्थियों ने कहा की प्रोफेशनल एक्जामिनेशन की गलती के कारण भविष्य अंधकारमय हो रहा है। जीव विज्ञान वर्ग एक की परीक्षा कोर्स के मुताबिक पुन: ऑनलाईन आयोजित करने की मांग परीक्षार्थियों के द्वारा की गई।  शिक्षित बेरोजगारों ने शिक्षक बनने के लिए प्रोफेशनल एक्जामिनेशन के द्वारा आयोजित ऑनलाईन परीक्षा में हिस्सा लिया। कोर्स के मुताबिक जीव विज्ञान विषय की तैयारी उच्च माध्यमिक वर्ग एक के अभ्यार्थियों ने की। जबकी कोर्स के विपरीत प्रश्र तीन फरवरी को ऑन लाईन जारी प्रश्र पत्र में प्रोफेशनल एक्जामिनेशन के द्वारा पूछे गए। जिस से परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बन गई। परीक्षार्थी प्रश्र पत्र को हल हीं नहीं कर सकें और शिक्षक बनने से पहले हीं प्रोफेशनल एक्जामिनेशन की गलती के कारण अपात्र घोषित कर दिए गए।  प्रोफेशनल एक्जामिनेशन के द्वारा की गई गलती से पीडि़त जितेंद्र वर्मा, महेंद्र सिंह, विनोद कटारे, रजनी, ज्योति शाक्य, ललिता रेकवार, मनीषा राजपूत, पूजा इटावदिया, ज्योति शर्मा, राजेंद्र वर्मा, अनिल परमार, राजेश राठौर, गजराज पंचलानिया, आदित्य मेवाड़ा, हरिनारायण वर्मा, दिनेश वामनिया, कमल पोरवाल, नीलिमा, कविता मालवीय, रजनी कटारे, मोना रधुवंशी सहित अन्य परीक्षार्थी ज्ञापन देने वालों में शामिल है। 

शसकीय कस्तूरबा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में  विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ऋषभ कुमार सिंघई के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर की श्रृंखला में शासकीय कस्तूरबा हायर सेकेण्ड्री स्कूल सीहोर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री एस.के. नागोत्रा एवं स्कूल प्राचार्या श्रीमती तसनीम गौरी सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।   साक्षरता शिविर में सचिव द्वारा स्कूल के छात्राओं को नालसा की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ’’एसिड हमले की पीड़िता के लिए विधिक साक्षरतां एवं पाक्सो एक्ट’’के संबंध में बताया गया साथ ही दिल्ली में  घटित निर्भया कांड का उदाहरण देकर समझाया और लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  उन्होंने कानून की विभिन्न धाराओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनको कानूनी पहलूओं के बारे में समझाया गया एवं समाज में घटित होने वाले अपराधों से किस प्रकार दूर रहना है एवं किस प्रकार समाज में लोगों को अपराधों से बचने के उपाय एवं सुझाव देने चाहिए इत्यादि छात्राओं को समाज में व्याप्त विभिन्न अपराध, जघन्य क्रियाकलापों से बचने के उपाय एवं सायबर क्राइम, पारिवाकि विवाद, बालिकाओं के अधिकार एवं खेलकूद के बारे में अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम, खेल के क्षेत्र की पी.व्ही.सिंधु, सायना नेहवाल सानिया मिर्जा एवं पर्वतारोही बछेन्द्री पाल जी का उदाहरण खेल एवं विज्ञान जैसे क्रियाकलापों में भाग लेकर आगे बढ़ने और अपना तथा अपने स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं के साथ माता-पिता का नाम रोशन करने के बारे में बताया। शिविर में स्कूल की छात्राओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में एवं कानूनी पहलूओं व विधिक सहायता एवं सलाह किस प्रकार मिल सकती है, के बारे में सचिव से प्रश्न  पूछे गये जिन प्रश्नो के उत्तर भी सचिव द्वारा उदाहरण के साथ समझाते हुए दिये गये।  कार्यक्रम के अंत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव  श्री एस.के. नागौत्रा एवं स्कूल प्राचार्या द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों को पढ़ाई एवं खेल में अव्वल आये बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया।

राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत सुरक्षित
पेयजल का परीक्षण एवं वितरण करने के संबंध में निर्देश  
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर, आष्टा, बुधनी, इछावर, नसरुल्लागंज, रेहटी, जावर, शाहगंज को निर्देशित करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत हेपेटाइटिस ए एवं ई की रोकथाम हेतु सुरक्षित पेयजल प्रादन किया जाना अति आवश्यक है। नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों में नलजल योजना के तहत जल वितरण किया जा रहा है, जिसे शुद्धीकरण कर वितरित किया जाए, क्योंकि दूषित जल वितरण के हेपेटाइटिस एक एवं ई बीमारी फैलने की संभावना रहती है। क्लोरीन की गोलिया भी वितरित की जाकर उसके उपयोग की जानकारी परिवारों को दी जाए एवं पेयजल के सभी स्त्रोतों में क्लोरीनेशन का कार्य करवाया जाए। समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में पेयजल के सभी स्त्रोंतों का परीक्षण करवाकर उचित कार्यवाही करते हुए परीक्षण की रिपोर्ट से इस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को भी अवगत करवाएं। जिससे परीक्षण की रिपोर्ट से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत करवाया जा सके।

कलेक्टर ने पेयजल प्रबंधन हेतु बैठक ली दिये आवश्यक निर्देश  

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में पेयजल प्रबंधन हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा संपूर्ण जिले में संचालित पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी एवं आगामी गर्मी के मौसम में आने वाली पेयजल की कमी को दूर करने के लिये किये जाने वाले कार्यों एवं इसके लिये आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि हमें हर हाल में पानी का अपव्यय रोकना है। इसके तहत उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि यदि शासकीय बोर करवाना है तो अभी करें क्यों कि अचार संहिता लगने के बाद अनुमति लेने में दिक्कतें आएगी और बोरिंग नहीं हो पाएंगे। किसी भी परिस्थिति में लोग परेशान न हो। पेयजल पूर्ति के लिए समय से पहले एडंवास तैयारियां करके रखें। शासकीय टैंकर से ही पानी उपलब्ध कराएं। जहां तक हो सके परिवहन न के बराबर हो। कलेक्टर ने जावर में चार दिन में पानी देने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जल्दी ही व्यवस्थाओं में सुधार लाएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

300 वाहन चालकों, कंडेक्टर्स व क्लीनर्स ने कराई स्वास्थ्य जांच
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किया गया था स्वास्थ्य शिविर
sehore news
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में करीब 300 वाहन चालकों, कंडेक्टर एवं क्लीनर्स के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस दौरान बस, आटो, ट्रक सहित शासकीय वाहनों के चालकों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, नशा मुक्ति एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण के विषयों पर जागरूकता प्रदर्शनी भी शिविर स्थल पर लगाई गई थी। जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला परिवहन विभाग के समन्वय से आयोजित उक्त स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में वाहन चालकों, कंडेक्टर्स एवं क्लीनर की भागीदारी रही वहीं शासकीय वाहन चालकों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ यू.के.श्रीवास्तव, नेत्र सहायक चिकित्सक डॉ.सोलंकी, मेडिकल विशेषज्ञ डॉ आर.के.वर्मा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान शुगर टेस्ट, नेत्र परीक्षण, ब्लड जांच, ब्लड प्र्रेशर जांच की गई थी तथा उपचार के संबंध में उचित सलाह दी गई। शुभारंभ समारोह में डॉ आर.के.वर्मा ने उपस्थित वाहन चालकों से कहा वाहन चालकों का जीवन हमेशा खतरों से भरा रहता है इसलिए नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए वहीं आंखों की भी नियमित जांच कराते रहना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन जिला आई.ई.सी.यूनिट के कर्मचारी डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी,जिला आईईसी सलाहकार श्री शैलेश कुमार एवं श्री आरके तुली द्वारा किया गया। शिविर में आभार प्रदर्शन जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वारा किया गया।

बस स्टेंड पर आरटीओ ने की 292 ड्राइवरों की आंखों की जांच 

sehore news
सीहेार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को बस स्टेंड पर शासकीय एवं व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 292 शासकीय एवं व्यावसायिक वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण कराया गया । शिविर के दौरान जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञों ने ड्राइवरों क्लीनरों की आंखों की जांच की। शिविर के दौरान जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शर्मा, ऋषभ बस सर्विस के सुनील शर्मा,राठौर ट्रेवल्स के विवेक राठौर,  जितेंद्र राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

$
0
0
8 फरवरी को श्री राहुल गांधी जी की रैली में पहॅुचेगें हजारों कार्यकर्ता

विदिशाः-  अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी 8 फरवरी को जम्बूरी मैदान भोपाल में किसान रेली को संबोधित करेगे। इस रेली को सफल बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को भोपाल पहुॅचाने को लेकर आज दुर्गानगर चैराहा स्थित चुनाव कार्यालय में ब्लाॅक कांग्रेस विदिशा शहर के अंदर किला एवं माधवगंज मण्डलम की बैठक रखी गई। बैठक में विधायक श्री शशांक श्रीकृष्ण भार्गव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, ब्लाॅक कांगे्रस विदिशा शहर अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पीतलिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रेली में अधिक से अािधक कार्यकर्ता किसानों शामिल करने की रणनीती बनाई। विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी जी म.प्र. में पहला दौरा भोपाल में तय किया गया हैं। भोपाल के निकट होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी है कि हर कांगे्रस कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक योवाओं और किसानों के साथ शामिल हों। जिला कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी ब्लाॅक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पीतलिया ने बताया कि विदिशा ब्लाॅक के कार्यकर्ता दिनंाक 8 फरवरी 2019 को प्रातः 9ः00 बजे विदिशा विधायक शशांक भार्गव जी के निवास पर एकत्रित होकर बस से भोपाल के लिये रबाना होगें। बैठक में वरिष्ठ कांगे्रस नेता मनोज कपूर, वृजेश शर्मा, अजय कटोर, मोहरसिंह रघुवंशी, दीवान किरार, अनुज लोधी, विजयकांत रैकवार, डालचंद अहिरवार, धर्मेन्द्र सक्सेना, मनोज कुशवाह, राजकुमार डिडोत, शैलेन्द्र पटेल, विप्पे रघुवंशी, अभिषेक मिश्रा, सुरेश शर्मा, सुनिल शर्मा, संजय बजाज, योगेन्द्र राय, नरेन्द्र शर्मा, रवि कपूर, आदि उपस्थित थे।

निर्वाचन मानदेय प्राप्ति हेतु जानकारी शीघ्र जमा करें

विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतुु जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का आयोग के दिशा अनुरूप दायित्व सौंपे गए थे उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आयोग की मंशा के अनुसार निर्वाचन मानदेय दिया जाना है। जिन कर्मचारियों ने अब तक मानदेय प्राप्ति हेतु आवश्यक दस्तावेंज तदानुसार, बैंक खाते की जानकारी एवं निर्वाचन कार्यो का आदेश की छाया प्रति जमा नही की है वे शीघ्रतिशीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि अभी तक जिन अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा निर्वाचन मानदेय प्राप्ति हेतु अब तक आवश्यक दस्तावेंज जमा नही किए है वे शीघ्रतिशीघ्र नवीन कम्पोजिट बिल्डिंग (कलेक्टेªट) परिसर में संचालित उप जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा करें ताकि नियमानुसार निर्वाचन मानदेय की राशि उनके बैंक खातो में जमा की जा सकें।  

जय किसान फसल ऋण माफी योजना हेतु कंट्रोल रूम गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला मुख्यालय पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में किसानों की समस्याओं से अवगत होकर उनका शीघ्र निराकरण कराया जाए के उद्वेश्य से कंट्रोल रूम गठित किया गया है।  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक कार्यालय में संचालित होने वाले कंट्रोल रूम की जानकारी देते हुए विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे ने बताया कि 07592-233153 दूरभाष पर कृषक योजना से संबंधित समस्याएं जैसे खातो में विसंगतियों आदि आने पर सम्पर्क कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते है।  जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल ऋण प्राप्त करने वालो को किसानो को अधिकतम दो लाख रूपए की सीमा तक पात्रतानुसार लाभ दिया जाना है। योजना क्रियान्वयन का दिनांकवार कार्यक्रम निम्नानुसार है। दस फरवरी तक पोर्टल में ऋण खातो की जानकारी का बैंको द्वारा सत्यापन, आधार कार्ड का अभिप्रमाण किया जाएगा। उक्त कार्य पांच फरवरी से जारी है। दस फरवरी से 17 फरवरी तक बैंको द्वारा पोर्टल पर दावा आपत्तियां दर्ज करने का कार्य सम्पादित किया जाएगा। 18 से 20 फरवरी तक जिला स्तरीय समिति द्वारा सूचियोें का अनुमोदन किया जाएगा। 22 फरवरी से लगातार संबंधित खातो में आॅन लाइन राशि जमा किया जाना, ऋण खाते में प्राप्त राशि का बैंक द्वारा ऋण समायोजन एवं किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान पत्र वितरण का कार्य किया जाएगा। 

धूम्रपान, तम्बाकू के प्रति जनजागृत कार्यक्रम का आयोजन, टोल फ्री नम्बर 1800110456 पर सूचना दें 

vidisha newsअपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित जिला स्तरीय तम्बाकू नियंत्रण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खाद्य एवं औषधी निरीक्षक, पुलिस तथा स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने धूम्रपान और तम्बाकू के नियंत्रण पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम स्कूल, काॅलेज में जनजागृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उक्त चीजो का सेवन करने वालो को होने वाली बीमारियों से अवगत कराते हुए उपचार की विधा बताई जाए।  अपर कलेक्टर ने तम्बाकू नियंत्रण कानून 2003 के निहित बिन्दुओं का अक्षरशः पालन करने की समझाईश देते हुए उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने पर लगे प्रतिबंधो पर प्रकाश डाला। सीएसपी श्री भारत भूषण शर्मा ने जनजागरूकता कार्यक्रमों को नितांत आवश्यक बताते हुए कहा कि काॅलेज और स्कूलों के हाॅकर कार्नरों पर पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। जिले में धूम्रपान, तम्बाकू प्रतिबंधित क्षेत्रों में ना बिके इसके लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई है जो स्कूलों और काॅलेजो के परिसरों पर निगरानी रख रही है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलजुलकर तम्बाकू और धूम्रपान पर अंकुश लगाने हेतु उठाए गए कदमों का अनुपालन करें। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा धूम्रपान और तम्बाकू सेवनकर्ताओं को शारीरिक प्रतिकूल असर से अवगत कराने हेतु प्रचार प्रसार विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है उन्होंने तम्बाकू और धूम्रपान कैसे छोड़े पर बल देते हुए कहा कि उक्त के आदि व्यक्तियों को काउंसलरों की मदद से अभिप्रेरित किया जा रहा है ताकि वे नशीली वस्तुओं के सेवन को त्याग सकें। स्वयंसेवी संस्था की प्रतिनिधि श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने जनजागरूकता हेतु अब तक सम्पादित किए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि हम सब उन व्यक्तियों को जानते है जो धूम्रपान तम्बाकू सहित अन्य नशीली पदार्थो का सेवन कर रहे है। उन्होंने सुझाव रखा कि सेवनकर्ताओं के घरो में पहुंचकर उनके पारिवारिकजनों से सम्पर्क कर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की पहल की जाए का सदोउदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने काॅट्पा अधिनियम 2003 पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने धूम्रपान एवं तम्बाकू नियंत्रण हेतु टोल फ्री नम्बर 1800110456 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी स्कूलों में जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसके लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने तम्बाकू सेवन से शरीर के हर अंग पर प्रभाव पड़ता है कि जानकारी पावर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से दी। सेवन से कैसे बचे पर उन्होंने गहन प्रकाश डाला। कार्यक्रम को डाॅ सुरेन्द्र सोनकर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ प्रतिभा ठाकुर ने किया। 

भरण पोषण अधिनियम क्रियान्वयन की समीक्षा

माता-पिता और वरिष्ठ नागरिको के लिए क्रियान्वित भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की निहित बिन्दुओं पर अब तक हुए क्रियान्वयन की समीक्षा अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज अपने चेम्बर में की। बैठक में सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पेंशन फोरम के अध्यक्ष, वृद्वाश्रम के संचालकगण तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि वृद्वजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सेवा हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। वृद्वजन अपने आप को अकेला ना समझे का संदेश उन तक पहुंचे। शासन द्वारा उनकी मदद के लिए कानून में जो प्रावधान किए गए है की जानकारी वृद्वजनों के साथ-साथ उनके पृत्रो को भी हो।  राज्य सरकार द्वारा वृद्वजनो के समग्र कल्याण पुनर्वास हेतु मध्यप्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण, कल्याण अधिनियम 2009 लागू किया गया है। प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक है वे अपने संबंधियों से भी भरण पोषण की मांग कर सकते है। जिनका उनकी सम्पत्ति पर स्वामित्व है अथवा जो उनकी संपत्ति के उत्तराधिकारी हो सकते है वे अपने घर के वरिष्ठ की देखभाल हेतु उत्तरदायी होंगे। जिला एवं अनुविभाग से वृद्वजनों के प्रकरणों के निराकरण हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारियों की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों के समक्ष भी वृद्वजन अपनी शिकायते दर्ज करा सकते है और यदि इस समिति के निर्णय से संतुष्ट नही होते है तो जिला स्तरीय समिति पर अपील कर सकते है।  अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि बच्चे अथवा संबंधियों ने अपने अभिभावकों तथा वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा अथवा उनकी देखभाल करने से इंकार किया तो अपील अधिकरण उन्हें मासिक भरण पोषण दस हजार रूपए प्रतिमाह के आदेश दे सकते है। वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा अथवा परित्याग एक संगीन अपराध है जिसके लिए पंाच हजार रूपए तक का जुर्माना या तीन महीने की सजा अथवा दोनो एक साथ हो सकते है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिकों को डराता धमकाता है अथवा मारपीट करता है तो उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराने की अपील संबंधितों से की गई है। इस दौरान बताया गया कि सामाजिक न्याय विभाग के दूरभाष क्रमांक 07592-234272 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है। 

महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस शिविर आठ को

जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया यातायात सप्ताह अवधि के दौरान महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस जारी करने हेतु परिवहन विभाग द्वारा विशेष शिविर आठ फरवरी को आयोजित किया गया है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय विदिशा में एक दिवसीय शिविर आठ फरवरी को आयोजित किया जाएगा। जिसमें इच्छुक महिला आवेदकों को पूर्व ड्रायविंग लायसेंस हेतु आॅन लाइन आवेदन कर उस आवेदन का प्रिन्टआउट लेकर पांच जनवरी को कार्यालयीन दिवस में जिला परिवहन कार्यालय मुखर्जीनगर विदिशा में दस्तावेंजो के मूल एवं हस्ताक्षरित छाया प्रतियां स्वंय के दो पासपोट साइज के फोटोग्राफ्स सहित उपस्थित होना होगा। दस्तावेंजो में जन्म तिथि प्रमाण हेतु कोई भी मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, एलआईसी में से किसी एक दस्तावेंज को साथ लाना होगा।  आवेदक ड्रायविंग लायसेंस के लिए आॅन लाइन आवेदन करने हेतु विभाग की बेवसाइट ूूूण्उचजतंदचवतजण्वतह पर जाकर अथवा किसी एमपी आॅन लाइन पर कियोस्क की सहायता से आवेदन कर सकते है। इसके अलावा एड्रांयड मोबाइल उपयोग करने वाले आवेदक अपने मोबाइल फोन मंे एम-सेवा मोबाइल एप्लीकेशन एप को डाउनलोड कर उसके द्वारा आवेदन कर सकते है। महिला आवेदकों को ततसंबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो कार्यालयीन कर्मचारी श्रीमती पान कुशवाह के मोबाइल नम्बर 8109167943 पर सम्पर्क कर निदान प्राप्त कर सकते है। 

कारोबारी प्रतिष्ठान लायसेंस व रजिस्टेªश चस्पा करें

खाद्य एवं औषधि प्रशासन की उप संचालक ने विदिशा जिले में स्थित खाद्य कारोबारीकर्ताओं को पत्र प्रेषित कर उन्हंे अपने प्रतिष्ठान मंे निर्धारित कारोबार का लायसेंस व रजिस्टेªशन चस्पा कर रखे जाने के निर्देश प्रसारित किए है।  खाद्य एवं औषधि निरीक्षक एडनिल ई पन्ना ने विभाग के उप संचालक द्वारा जारी दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए बताया कि प्रतिष्ठान अपने कारोबार अनुसार उचित साफ सफाई एवं स्वास्थ्यकर परिस्थितियों को पूर्ण रखे। प्रतिष्ठान में खुले तेल की ब्रिकी ना करें यदि कही खुले तेल का विक्रय पूर्व उल्लेखित निर्देशो का पालन नही पाया गया तो प्रतिबंधित्व कार्यवाही की जाएगी।  अपर कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में खाद्य एवं औषधी प्रशासन, नागरिक आपूर्ति, नगरपालिका एवं राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो जिले मंे स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन एवं निरंतर निरीक्षण कर रही है। 

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक 11 को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक 11 फरवरी को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने बताया कि दोपहर एक बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गई उक्त बैठक में विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती यादव ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियो को पत्र प्रेषित कर उन्हें आठ फरवरी तक कर्मचारियों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्हें जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में नियत समय व स्थल पर उपस्थित होने हेतु भी पत्र प्रेषित किए गए है।

पेयजल समस्या निदान हेतु कंट्रोल रूम गठित

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्या यंात्रिकीय विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं की जानकारियां प्राप्ति हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरों पर पृथक-पृथक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने विकासखण्ड और जिला मुख्यालयों पर गठित कंट्रोल रूम के संबंध में बताया कि प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित किए जाएंगे। उक्त अवधि में ग्रामीणजन हेण्डपंपो के संबंध में अपनी शिकायते दर्ज करा सकते है। प्रत्येक शिकायत की जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाएगी ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान इस बात का भलीभांति पता लगाया जा सकें कि कुल कितनी शिकायते प्राप्त हुई है। विकासखण्ड स्तर के कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतो का निराकरण तीन दिवस के भीतर कराया जाएगा यदि नियत अवधि में शिकायत का समाधान नही किया जाता है तो जिला स्तर के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 एवं 408554 पर कार्यालयीन अवधि में शिकायत दर्ज कर सकते है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड कार्यालय स्थलों पर संचालित होने वाले कंट्रोल रूमों के सम्पर्क नम्बर इस प्रकार से है। विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड की शिकायते 07592-490844 पर, ग्यारसपुर विकासखण्ड की पेयजल संबंधी समस्याएं 9993834991 पर, बासौदा एवं कुरवाई विकासखण्ड क्षेत्र की पेयजल शिकायते 07594-221430 पर तथा सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल की समस्याओं की सूचनाएं गठित कंट्रोल रूम 07591-253036 पर दर्ज करा सकते है।

आपराधिक प्रकरणांे के लोकहित हेतु पुर्ननिर्धारण आवेदन 13 तक प्रस्तुत करें

गृह विभाग द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आपराधिक प्रकरणों के लोकहित में (प्रकरणवार) प्रत्याहरण की प्रक्रिया का पुर्ननिर्धारण नीति तैयार की गई है जिसके अधीन प्रकरणों के प्रत्याहरण हेतु जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।  डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने विरूद्व ऐसे प्रकरण जो कि लोकहित में वापिस लिए जाने चाहिए के संबंध में अपने विरूद्व कार्यवाही शून्य कराना चाहते है तो शासन स्तर पर वह मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के अलावा जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला दण्डाधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  ऐसे व्यक्ति जो जिला दण्डाधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत करना चाहते है वे सभी अपना आवेदन 13 फरवरी बुधवार तक अपर कलेक्टर विदिशा के स्टेनो श्री आलोक नामदेव के पास जमा सकते है। 


जय किसान फसल ऋण माफी योजना, पोर्टल पर दो लाख 52 हजार आवेदन दर्ज 

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत जिले में पात्रताधारी सभी किसानों के आवेदन पत्र दर्ज कराने का कार्य क्रियान्वित है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने संबंधितों को निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सभी पात्रताधारियों के आवेदनों का पंजीयन शत प्रतिशत करा लिया जाए। जिले में अब तक दो लाख 52 हजार 525 किसानो के आवेदन आॅन लाइन पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके है शेष 28 हजार 392 आवेदनों को दो दिवस के भीतर दर्ज करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित जनपदों के सीईओ को दिए गए है।  लोक सेवा गारंटी केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के पोर्टल पर दर्ज आवेदनों की विकासखण्डवार जानकारी देते हुए बताया है कि बासौदा विकासखण्ड में अब तक 20633 हरा आवेदन एवं 11313 सफेद आवेदन एवं पिंक 1216, ग्यारसपुर में 23179 हरा तथा 15369 सफेद, पिंक 1241, कुरवाई में 22261 हरा, 7707 सफेद, 500 पिंक, लटेरी में 11039 हरा, 4192 सफेद, जनपद पंचायत नटेरन में 14085 हरा और 15255 सफेद, 1580 ंिपंक, सिरोंज जनपद पंचायत में 15562 हरा, 7012 सफेद, 14 ंिपंक, विदिशा जनपद पंचायत में 34132 हरा तथा 16272 सफेद, 1571 पिंक रंग के आवेदनों का पोर्टल पर आॅन लाइन पंजीयन किया गया है।

‘राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल’ का शुभारंभ

$
0
0
rajiv-gandhi-career-portal-launched
जयपुर, छह फरवरी, राजस्थान सरकार ने नौंवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल’ बुधवार को शुरू किया जो अपनी तरह का पहला पोर्टल है।  इसके जरिये विद्यार्थियों को कॅरियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त होगा तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं, छात्रवृत्तियों एवं रोजगार पाठ्यक्रमों की जानकारी मिल सकेगी। प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार की रोजगारोन्मुखी शिक्षा के क्षेत्र में यह बड़ी पहल है। यूनिसेफ के सहयोग से तैयार यह पोर्टल पूरे देश में राजस्थान में ही सबसे पहले तैयार किया गया है। शिक्षा मंत्री ने ‘राजीव गांधी पोर्टल’ लोकार्पण के साथ ही शिक्षा विभाग में ‘राजीव गांधी कॅरियर काउंसलिंग’ प्रकोष्ठ गठन किए जाने की भी घोषणा की। उन्होंने बताया कि ‘राजीव गांधी कॅरियर पोर्टल’ के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी 200 से अधिक व्यावसायिक शिक्षा, 237 से अधिक पेशेवर कॅरियर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल में 455 से अधिक रोजगार क्षेत्रों, देश के प्रमुख 10 हजार कॉलेजों, 960 छात्रवृत्तियों और 955 से अधिक प्रवेश परीक्षाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इस मौके पर यूनिसेफ की प्रमुख ईशाबेल ने बताया कि राजस्थान में प्रदेश सरकार के रोजगारोन्मुखी शिक्षा के प्रयासों को देखते हुए देशभर में इस राज्य का चयन किया गया है।

अर्धसैनिक बलों में खाली हैं 84 हजार पद

$
0
0
84-thousand-vacancy-in-paramilitary-force
नयी दिल्ली, छह फरवरी, सरकार ने बुधवार को बताया कि विभिन्न अर्धसैनिक बलों में 84,037 पद रिक्त हैं और इनमें सबसे ज्यादा 22,980 रिक्तियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हैं। गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल में 21,465 पद रिक्त हैं जबकि सशस्त्र सीमा बल में 18,102 रिक्तियां हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में यह संख्या 10,415 है जबकि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में 6,643 और असम राइफल्स में 4,432 रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि खाली पदों का भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है और भर्ती वर्ष 2018 के लिए कर्मचारी चयन आयोग को कांस्टेबल पद के लिए 54,953 तथा सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 1073 रिक्तियों का मांग पत्र भेजा गया है। इसके अलावा सहायक कमांडेंट पद के संबध में 466 रिक्तियों की सूचना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को दी गयी है।

सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा में बौखलाहट : मायावती

$
0
0
bjp-reaction-on-sp-bsp-alliance-mayawati
नयी दिल्ली, छह फरवरी, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं कर पाने के कारण लोगों का ध्यान भटकाने के लिये सपा-बसपा गठबंधन को कोस रही है और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बदनाम करने की साजिश में लगी हुई है।  मायावती ने बुधवार को एक बयान जारी कर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अलीगढ़ में सपा-बसपा गठबंधन के बारे में दिये गये बयान के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा ‘‘यदि भाजपा इस गठबंधन से भयभीत नहीं है तो इनका शीर्ष नेतृत्व इस इसके संबंध में ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे’ की तरह व्यवहार क्यों कर रहा है।’’  बयान के अनुसार भाजपा अध्यक्ष शाह ने अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन को ‘‘ढकोसला’’ बताया है। इस पर मायावती ने कहा ‘‘वास्तव में भाजपा को अब पूरी तरह से लग गया है कि बसपा-सपा गठबंधन के कारण वह उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारने वाली है और फिर केन्द्र की सत्ता भी उसके हाथ से निकलेगी।’’  उन्होंने कहा कि इसी बौखलाहट में भाजपा के नेता विभिन्न हथकंडे अपना कर इस गठबंधन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘भाजपा सरकार अपने तथाकथित विकास के एजेंडे को पूरी तरह से भुला कर और अपने चुनावी वादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिये हमारे गठबंधन को कोस रही है तथा हर प्रकार के हथकंडे अपना कर विपक्षी दलों के नेताओं को उलझाने की साजिश में लगी है।’’

'बुआ-भतीजा'की दुकान पर 'अलीगढ़ का ताला'लगाएगी भाजपा : अमित शाह

$
0
0
bjp-locker-on-bua-bhatija-shop-amit-shah
अलीगढ़, छह फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष के महागठबंधन को 'ढकोसला'बताते हुए बुधवार को कहा कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 74 सीटें जीतकर 'बुआ—भतीजा'की दुकान पर 'अलीगढ़ का ताला'लगाएगी। शाह ने यहां ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कहा, 'महागठबंधन ढकोसला है। उससे डरने की जरूरत नहीं है। लोग पूछते हैं कि बुआ (बसपा सुप्रीमो मायावती) और भतीजा (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) इकट्ठे हो गये अब यूपी (उत्तर प्रदेश) का क्या होगा? मैं कहता हूं कि राहुल (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) को भी इकट्ठा कर लो, यूपी में भाजपा की 73 से 74 सीटें होने वाली हैं।'  उन्होंने कहा, 'मैं कार्यकर्ताओं का आह्वान करने आया हूं कि बुआ—भतीजे की दुकान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम भाजपा 74 सीटें जीतकर करेगी।'  सपा—बसपा पर हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद से ग्रस्त उत्तर प्रदेश दिया था लेकिन हमने जात-पात को हटा कर ‘सबका साथ सबका विकास’ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने घुसपैठियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है लेकिन देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी।

शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। हाल ही में एक ही तहसील के अंदर 140 हेक्टेयर जमीन सपा—बसपा के गुंडों से मुक्त कराई गई है। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार आई है, दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है। अपने देश के दुश्मनों को जवाब अब तक सिर्फ दो ही देश अमेरिका और इस्राइल देते थे लेकिन अब तीसरा नाम भारत का भी जुड़ गया है। राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। कांग्रेस, सपा और बसपा के लिए यही कहना चाहता हूं कि हमारा रूख तो साफ है, लेकिन वे राम मंदिर पर अपना एजेंडा साफ करें। शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बंगाल में ममता भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का काम कर रही हैं लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता भी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा, 'ऊपर मोदी और नीचे योगी का डबल इंजन यूपी को दिन दूनी और रात चौगुनी विकास दे रहा है।' 

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार सबकी रक्षा की गारंटी और नौजवान को रोजगार की गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा, 'मैं सपा—बसपा और कांग्रेस से पूछता हूं कि हर संस्थान में जहां आरक्षण मिलता है, वहीं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं मिलता है। एएमयू केन्द्रीय विश्वविद्यालय है और भारत सरकार उसे डेढ सौ से 300 करोड़ रुपये अनुदान देती है।'  उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार ने जाति और धर्म नहीं देखा है। सामान रूप से सभी के विकास के लिए काम किया है। योगी ने कहा कि भाजपा में बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। एक सामान्य कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बन सकता है। यह भाजपा में संभव है। सपा, बसपा और कांग्रेस में संभव नहीं है। सम्मेलन में पार्टी के उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी मौजूद थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। पिछले आम चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों को 73 सीटें मिली थीं।

रिटर्न दाखिल करने के लिये पैन के साथ आधार जोड़ना जरूरी : कोर्ट

$
0
0
pan-with-aadhar-needed-for-return-court
नयी दिल्ली, छह फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि आय कर रिटर्न दाखिल करने के लिये पैन को आधार के साथ जोड़ना अनिवार्य है। न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत पहले ही इस मामले में फैसला सुनाते हुये आय कर कानून की धारा 139एए को सही ठहरा चुकी है। शीर्ष अदालत ने श्रेया सेन ओर जयश्री सतपुड़े को वर्ष 2018-19 का आय कर रिटर्न पैन नंबर को आधार से जोड़े बगैर ही दाखिल करने की अनुमति देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ केन्द्र की अपील पर यह निर्देश दिया।  पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस तथ्य के मद्देनजर यह आदेश दिया था कि मामला शीर्ष अदालत में विचारार्थ लंबित है। इसके बाद, चूंकि शीर्ष अदालत ने इस मामले में पिछले साल 26 सितंबर को फैसला सुना दिया और आय कर कानून की धारा 139एए को बरकरार रखा है, इसलिए पैन नंबर को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।  पीठ ने केन्द्र की अपील का निबटारा करते हुये स्पष्ट किया कि कर आकलन वर्ष 2019-20 के लिये आय कर रिटर्न शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप दाखिल करना होगा। पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 26 सितंबर, 2018 को अपने फैसले में केन्द्र की आधार योजना को संवैधानिक रूप से वैध करार देते हुये कहा था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने और पैन नंबर के आबंटन के लिये आधार अनिवार्य होगा परंतु बैंक खातों के लिये आधार आवश्यक नहीं है। इसी तरह मोबाइल कनेक्शन के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाता भी आधार नहीं मांग सकते हैं।

मेरे राष्ट्रपति बनने के कारण ही उ. कोरिया से टला बड़ा युद्ध : ट्रम्प

$
0
0
my-presidential-save-us-korea-war-trump
वाशिंगटन, छह फरवरी, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वार्षिक ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन में अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उनकी वजह से ही उत्तर कोरिया के साथ एक बड़ा युद्ध टल पाया।  गौरतलब है कि ट्र्रम्प ने 2017 में उत्तर कोरिया के साथ युद्ध की धमकी देकर भय पैदा कर दिया था। उस दौरान उन्होंने कहा था कि वह उस देश में ऐसी आग बरसाएंगे जो दुनिया ने कभी नहीं देखी गई होगी। ट्रम्प ने अपने भाषण के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ इस महीने वियतनाम में दूसरी शिखर वार्ता की घोषणा भी की। ट्रम्प ने कहा, ‘‘अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं चुना गया होता, तो मेरे ख्याल से अभी हम उत्तर कोरिया के साथ एक बड़े युद्ध की स्थिति में होते।’’  ट्रम्प और किम के बीच पिछले साल पहली शिखर वार्ता सिंगापुर में हुई थी और उसके बाद से ही दूसरी वार्ता की योजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया था। इस शिखर वार्ता के बाद से ही उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों या बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण जैसी कोई उकसावे भरी कार्रवाई नहीं की है लेकिन वह अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को नष्ट करने अभी राजी नहीं हुआ है। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच चला वाक युद्ध भी काफी चर्चा में रहा जब ट्रम्प ने किम को ‘लिटिल रॉकेट मैन’ बताया था।

कानून के दायरे में काम करे ISI : पाक उच्चतम न्यायालय

$
0
0
isi-work-within-law-said-sc-pakistan
इस्लामाबाद, छह फरवरी, पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने सरकार को ‘‘घृणा, चरमपंथ और आतंकवाद’’ फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश देते हुए बुधवार को सशस्त्र बलों के सदस्यों के, राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेने पर रोक लगा दी और आईएसआई जैसी सरकारी एजेंसियों को कानून के दायरे में काम करने के निर्देश दिए। शीर्ष न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) और अन्य छोटे समूहों के फैजाबाद में साल 2017 में दिए गए धरने के मामले में फैसला सुनाते हुए यह आदेश दिया। न्यायमूर्ति काजी फैज़ ईसा और न्यायमूर्ति मुशीर आलम की पीठ ने कहा, ‘‘हम संघीय और प्रांतीय सरकारों को उन लोगों पर नजर रखने के निर्देश देते हैं जो घृणा, चरमपंथ और आतंकवाद की वकालत करते हैं। हम दोषियों को कानून के अनुसार दंड देने के निर्देश देते हैं।’’  न्यायालय ने सेना द्वारा चलाई जा रही इंटर सर्विसेज इंटैलिजेंस (आईएसआई) समेत सभी सरकारी एजेंसियों और विभागों को कानून के दायरे के भीतर काम करने के भी निर्देश दिए। उसने सशस्त्र बलों के सदस्यों पर ऐसी किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल होने पर रोक लगा दी जो किसी पार्टी, गुट या व्यक्ति का समर्थन करती हो।  कई विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले साल के आम चुनाव में देश की शक्तिशाली सेना ने प्रधानमंत्री इमरान खान का समर्थन किया था। शीर्ष न्यायालय ने दूसरों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से दिए जाने वाले फतवा जैसे धार्मिक आदेशों को भी अमान्य करार दिया।

सेंसेक्स ने लगाई 358 अंक की लंबी छलांग, निफ्टी 11,000 अंक के पार

$
0
0
sensex-up-358
मुंबई, छह फरवरी, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 358 अंक की लंबी छलांग के साथ 36,975 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,000 अंक के स्तर के पार निकल गया। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में अपने रुख को बदलकर तटस्थ करेगा।  बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 358.42 अंक या 0.98 प्रतिशत के लाभ के साथ 36,975.23 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 128.10 अंक या 1.17 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,062.45 अंक पर बंद हुआ।  रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों की धारणा मजबूत रही। बैठक के नतीजे बृहस्पतिवार को आएंगे। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हुई है।  विशेषज्ञों का कहना है कि मुद्रास्फीति नीचे आने के बाद रिजर्व बैंक अपने रुख को धीरे-धीरे सख्त करने से तटस्थ कर सकता है। हालांकि उनकी राय है कि राजकोषीय चुनौतियों तथा कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में कटौती नहीं करेगा।  सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, ओएनजीसी, बजाज आटो, सनफार्मा, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 4.34 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में 0.54 प्रतिशत तक का नुकसान रहा।  बीएसई लार्जकैप में 1.13 प्रतिशत का लाभ रहा, मिडकैप 0.12 प्रतिशत टूट गया जबकि स्मॉलकैप में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 420.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 194.31 करोड़ रुपये की लिवाली की। 

पहले टी20 में बल्लेबाजों ने डुबोई भारत की नैया, शर्मनाक हार

$
0
0
new-zealand-beat-india-by-80-runs
वेलिंगटन, छह फरवरी, बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई और पहले टी20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने उसे 80 रन से हरा दिया जो रनों के अंतर से इस प्रारूप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है ।  आस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद न्यूजीलैंड को वनडे श्रृंखला में 4 . 1 से हराने वाली भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उन्नीस साबित हुई । न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर युवा टिम सीफर्ट के 43 गेंद में आक्रामक 84 रन की मदद से चार विकेट खोकर 219 रन बनाये । जवाब में नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर उतरी पूरी भारतीय टीम 19 . 2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई । इससे पहले रनों के अंतर से भारत की सबसे बड़ी हार आस्ट्रेलिया के खिलाफ मई 2010 में ब्रिजटाउन में थी जब उसे 49 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी। 

भारत की शुरूआत ही बेहद खराब रही और विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । टिम साउदी ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये । कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा(एक) तीसरे ही ओवर में साउदी की गेंद पर लोकी फर्ग्युसन को कैच देकर लौटे । शिखर धवन और विजय शंकर ने दूसरे विकेट के लिये 46 रन जोड़े जो भारत के लिये सबसे बड़ी साझेदारी थी । धवन 18 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों के साथ 29 रन बनाकर फर्ग्युसन का शिकार हुए । भविष्य के महेंद्र सिंह धोनी कहे जा रहे ऋषभ पंत के लिये यह सुनहरा मौका था लेकिन चार रन बनाकर वह मिशेल सेंटनर का शिकार हुए । सेंटनर ने शंकर (18 गेंद में 27 रन) को भी कोलिन डि ग्रांडहोमे के हाथों लपकवाया । निचले क्रम में कृणाल पंड्या (20) को छोड़कर कोई दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। जुलाई के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले धोनी 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए । उन्होंने 31 गेंद में 39 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था । इससे पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 43 गेंद में 84 रन बनाये जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 219 रन का स्कोर बनाया ।

टी20 क्रिकेट में सीफर्ट का पिछला सर्वोच्च स्कोर 14 रन था । उसे आज कोलिन मुनरो के साथ पारी का आगाज करने भेजा गया । दोनों ने सिर्फ 8 . 2 ओवर में 86 रन जोड़कर टीम को आक्रामक शुरूआत दी ।  सीफर्ट ने अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाये । सीफर्ट ने भुवनेश्वर कुमार को मिडविकेट पर छक्का और अगली गेंद पर चौका लगाकर अपने तेवर जाहिर किये ।  दूसरी ओर मुनरो ने खलील अहमद को लगातार दो छक्के लगाये । न्यूजीलैंड ने पहले चार ओवर में 44 रन जोड़े । सीफर्ट को कृणाल पंड्या के ओवर में जीवनदान मिला जब विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच छोड़ा ।  उसने हार्दिक पंड्या के ओवर में भी एक छक्का और चौका जड़ा । आखिर में इस खतरनाक साझेदारी को कृणाल ने तोड़ा जब मुनरो ने डीप में विजय शंकर को कैच थमाया ।  इसके बाद भी सीफर्ट ने रनगति कम नहीं होने दी और कृणाल को दो छक्के लगाये । आम तौर पर किफायती गेंदबाजी करने वाले स्पिनर युजवेंद्र चहल भी महंगे साबित हुए और चार ओवर में 35 रन दे डाले ।  खलील ने हालांकि सीफर्ट को शतक नहीं जमाने दिया और क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा । कप्तान केन विलियमसन ने बाद में 22 गेंद में 34 और स्काट कुगेलिन ने सात गेंद में नाबाद 20 रन बनाये ।

बिहार : बीडीओ के गैरहाजिर में बड़ा बाबू को स्वरोजगार करने की मांग का आवेदन सौंपा

$
0
0
applicaation-siven-to-clark-instead-of-bdo
डूमर,6 फरवरी।नवगठित प्रगति बचत समूह के सदस्यों ने स्वरोजगार की मांग को लेकर समेली प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येन्द्र सिंह को आवेदन दिया है। बीडीओ साहब की गैरहाजिर में बड़ा बाबू को आवेदन दिया गया। आवेदन देने वालों में प्रगति बचत समूह की अध्यक्ष पूनम देवी के साथ मोनी देवी, मगनी खातून, पेरिया खातून और मुस्मात हसीना खातून थीं। 

आवेदन में लिखा गया कि हमलोग प्रगति ग्रामीण विकास समिति की छत्रछाया में प्रगति बचत समूह बनाया है। प्रगति बचत समूह की अध्यक्ष पूनम देवी मनोनीत की गयी है। सचिव गुलशन खातून और कोषाध्यक्ष पेरिया खातून को मनोनीत की गयी है। अन्य सदस्य मो.इसहाक की पत्नी शैररूण खातून, मो.अयुब की पत्नी पेरिया खातून (पतित्याग), स्व. मो. सलीम की विधवा मुस्मात हसीना खातून, मो.शमशाद की पत्नी सफीना खातून, सनोज रविदास की पत्नी मोनी देवी, मो.माजिद की पत्नी कारी खातून, उमेश मंडल की पत्नी पूनम देवी, दिलवर्द्धन रविदास की पत्नी हरदा देवी, मो.रसूल की पत्नी मैरूण खातून, मो.दुखाय की पत्नी गुलशन खातून, मो.मुस्लिम की पत्नी मदिना खातून, मो.राॅकी की पत्नी रविना खातून, पोलाय मंडल के पुत्र उमेश मंडल और मो.रूस्तम की पत्नी रूखसत खातून हैं। 

प्रगति बचत समूह के सदस्यों ने आजीविका के साधन उपलब्ध करवाने का आग्रह किए। उनलोगों की चाहत है कि सिलाई मशीन, बकरी पालन, गाय पालन, अगरबत्ती बनाने , मोमबत्ती बनाने आदि का रोजगार किया जाए। सभी सदस्यों ने मासिक 10 रू. बचत समूह में जमा करने का निश्चय किया। कोषाध्यक्ष के पास पैसा जमा होगा। सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक  को अधिकृत किया था कि आप समेली प्रखंड के बीडीओ के नाम से आवेदन तैयार करें और चैादह सदस्यों को जीविकोपार्जन करने के लिए सिलाई मशीन,बकरी, गाय, मोमबत्ती, अगरबत्ती  आदि के लिए अनुदान उपलब्ध कराएं।

स्वस्थ भारत यात्रियो का कर्नाटक में प्रवेश, के.एच.आई. ने किया समर्थन

$
0
0
ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डाँक्टर और कर्मी हुए सम्मानितप्रख्यात डाँक्टर घंश्याम बोले, जागृति के लिए स्वस्थ भारत यात्रा देश की अकेली पहलबी.एन.शिंदे स्वस्थ भारत अभियान के बने कर्नाटक प्रदेश सन्योजक
swasthy-bharat-yatra-enters-karnataka
घटप्रभा ( कर्नाटक ) 6 फरवरी, कर्नाटक के घटप्रभा स्थित कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट ( के.एच.आई.) के प्रमुख और विख्यात डाँ. घनश्याम वैद्य ने कनेरी मठ से चलकर के.एच.आई पहुंचे स्वस्थ भारत यात्रा-2 के यात्रियो से कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वस्थ भारत यात्रा न केवल महत्वपूर्ण है बल्कि देश में इस तरह की यह अकेली पहल भी है। उन्होने कहा कि आज के दौर में  चिकित्सा के क्षेत्र में लोग अकेले पड गए हैं और वे पर्याप्त और जरूरी जानकारी के अभाव में तवाह हो रहे हैं। दवा कम्पनियाँ केवल अपने मुनाफे के लिए लूट में शामिल हैं। मरीजो की उन्हे कोई परवाह नहीं। ऐसे में स्वस्थ भारत यात्रा आम लोगो के हित में सहायक साबित होगी।

डाँ. वैद्य ने स्वस्थ भारत यात्रा के यात्रियो का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की प्रेरणा से 80 वर्ष पहले ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए स्थापित के.एच.आई महात्मा गांधी के विचारो के  अनूरूप कार्य करती आ रही है। यहाँ प्रतिदिन प्रार्थना से कार्य आरम्भ होता है और महीने में एक दिन ध्वज वंदन भी होता है जिसमें सभी कर्मी शामिल होते हैं। यहाँ देशभक्ति का माहौल है और सभी लोग इस बात के लिए प्रेरित हैं कि हमें गरीबो के लिए काम करना है। स्वस्थ भारत यात्रा-2  का नेतृत्व स्वस्थ भारत न्यास के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिह कर रहे हैं। उनकी यात्रा टीम में प्रसून लतांत, डाँ. सोम शेखर, अशोक प्रियदर्शी, प्रियंका सिह, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार, विवेक शर्मा और शंभू कुमार शामिल हैं।   के.एच.आई के संस्थापक डाँ. हार्डीकर के आवास में डाँ घनश्याम वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित सभा में स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिह ने कहा कि केएचआई शुरू से हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहा है क्योकि यह संस्थान गरीबो की सेवा के लिए समर्पित है। उन्होने केएचआई को पिछले आठ दशको से गरीबो के लिए काम करने वाली संस्था बताते हुए कहा कि इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। श्री सिह ने अपेक्षा जाहिर की कि केएचआई जैसे संस्थान देश के हर राज्य में बने। उन्होने स्वस्थ भारत यात्रा-2 के मकसद उजागर करते हुए कहा कि इस बार की यात्रा का ध्येय स्वस्थ भारत के तीन आयाम- जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान हैं।

swasthy-bharat-yatra-enters-karnataka
इस मौके पर गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि देश में आज भी आधे से अधिक लोग साक्षर नहीं हैं। सभी लोग अंधविश्वास में जीते हैं और इलाज के मामले में सही निर्णय नहीं ले पाते। इसलिए स्वास्थ्य को लेकर जन-जन में जागरण चलाना जरूरी है। आज लोगो की जीवन शैली बदली है। खान-पान भी बदल गया है। इससे बीमारियाँ बढ रही हैं और खर्च भी बढ रहा है। इस पर नियंत्रण जरूरी है। सभा के समापन के पूर्व स्वस्थ भारत न्यास की ओर से केएचआई के सीएमओ को जहाँ आभार पत्र समर्पित किया गया, वही ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए डाँ. अलकनंदा एम वैद्य, डाँ. पीएस तेरानी, श्री एमपी घोडके, श्री एसबी देशपांडे, श्री बीएन शिंदे, श्री के सुकुमारन, श्री चेनप्पा जोडट्टी, श्रीमती विमल आपटेकर, श्रीमती राधा करवीर, श्री प्रकाश एम मोरे, श्री बासप्पा, श्री सिकंदर आर मकानदार, श्री वसवराज हत्तिगौडार, श्रीमती रजनी कुलकर्णी और रमेश जरली को सहभागिता पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर स्वस्थ भारत के प्रमुख अशुतोष कुमार सिह ने बीएन शिंदे को स्वस्थ भारत अभियान का कर्नाटक प्रदेश सन्योजक घोषित किया। इस घोषणा का मौके पर मौजूद सभी डाँक्टरो और कर्मचारियो ने स्वागत किया।  

swasthy-bharat-yatra-enters-karnataka
गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे है स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है।  'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।  केएचआई के प्रमुख डाँ. घनश्याम वैद्य ने चिकित्सा संबंधी एक महत्वपूर्ण पुस्तक  “जनरल प्रैक्टिस” भेंट की। इस पुस्तक का अबतक पाँचवा प्रकाशित हो चुका है। इसी के साथ उन्होने अपने पिता और केएचआई के संस्थापक डाँ.एमके वैद्य की तीम पुस्तके “अ नेवर वर्ल्ड एंड अ नेवर विज़न”, “द ग्रेट वंडर्स औफ हयूमन वौडी”, “अवर हेल्थ” भेंट की।

यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्‍र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय,  कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट के प्रमुख और प्रख्यात चिकित्सक डाँ. घनश्याम वैद्य,  वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

मधुबनी : जिले के विभूति और विकास बिहार U–23 में चयनित

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 06 फ़रवरी,  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा घरेलू स्तरीय U – 23 एकदिवसीय मैच जिसमें बिहार टीम की घोषणा आज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कर दी गई है । जिसमें मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के दो होनहार खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है। जिनका नाम विभूति भास्कर और विकास झा है। इनका चयन एकदिवसीय टीम में हुआ है । विकास झा जहां बिहार टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे, वहीं विभूति भास्कर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर बिहार टीम में अपनी जगह पक्की की है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण ने बताया कि अभी तो मधुबनी के खिलाड़ी बिहार टीम में अपनी जगह बनाए हैँ, पर वो दिन दूर नहीं जब यहां के खिलाड़ी भारतीय़ टीम में भी जगह बनाएंगे। यहां के खिलाड़ियों के प्रतिभा में कोई कमी नहीं है। मधुबनी जिला क्रिकेट संघ इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और शुभकामना देता है । शुभकामना देने वालों में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, सचिव कालीचरण, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, संयुक्त सचिव पंकज राठौर, कोषाध्यक्ष अजीत चौधरी, क्लब रिप्रेजेंटेटिव सुबीर चंद्र मिश्रा और संयोजक नवीन कुमार गुप्ता सहित ढेरों क्रिकेट खिलाड़ियों ने दोनों खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य और अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।

चार मौतों के बाद महिलाओं का प्रदर्शन

$
0
0
women-protest-after-4-death-gorakhpur
गोरखपुर, छह फरवरी, पड़ोस के संत कबीर नगर जिले के दो गाँवों में चार लोगों की मौत के बाद महिलाओं ने बुधवार को शराब विक्रेताओं के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक हरगोविंद मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। मंगलवार की रात तरया सुजान थाना क्षेत्र के जभी दयाल गांव में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मौत कुशीनगर जिले के कान्हवालिया गांव में हुई। गांव की महिलाओं द्वारा शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के बीच पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। महिलाओं का आरोप है कि शराब विक्रेता जहरीली शराब बेच रहे हैं। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो अन्य गंभीर हालत में भर्ती कराये गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापक प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार रात तरया सुजान गांव के पांच मजदूर शराब पीने गए। वापस लौटने पर उन्होंने उल्टी दस्त की शिकायत की। मृतकों के नाम देबा निषाद :55:, हीरा लाल निषाद :33:, अवध किशोर निषाद :55:, चंचल चौहान :45: हैं।

चाहता हूं कि लोग अमेरिका आएं लेकिन कानूनी तरीके से : ट्रंप

$
0
0
people-come-usa-legal-way-trump
वाशिंगटन, छह फरवरी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वार्षिक स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में योग्यता आधारित आव्रजन की एक बार फिर जोरदार वकालत करते हुए कहा कि वैध आव्रजक अनगिनत तरीके से अमेरिका को समृद्ध बनाते हैं। उनका यह बयान उन हजारों भारतीय आईटी पेशेवरों के लिए उम्मीद दिलाने वाला है जो अमेरिका की मौजूदा प्रणाली से त्रस्त हैं। भारतीय-अमेरिकी मौजूदा आव्रजन प्रणाली से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं जिनमें से अधिकतर अत्यधिक कुशल हैं और मुख्य रूप से एच-1बी कार्य वीजा पर अमेरिका आये हैं। यह प्रणाली ग्रीन कार्ड या स्थाई कानूनन प्रवास के लिए सात प्रतिशत प्रति देश का आरक्षण लागू करती है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन में कहा, ‘‘एक ऐसी आव्रजन प्रणाली बनाने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है जो हमारे नागरिकों की जिंदगी और नौकरियों को बचाती हो।’’ 

विशेषज्ञों के अनुसार दशकों पुरानी विविधता आधारित लॉटरी वीजा प्रणाली के माध्यम से उन लोगों को ग्रीन कार्ड दिये गये जो उन देशों से आते हैं जहां से लोग सामान्य रूप से योग्यता आधारित प्रणाली के माध्यम से अमेरिका आने की पात्रता पूरी नहीं कर पाते। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार भारतीय कुशल प्रवासियों के लिए ग्रीन कार्ड हासिल करने की मौजूदा प्रतीक्षा अवधि 70 साल हो सकती है। ग्रीन कार्ड होने से कोई व्यक्ति स्थाई रूप से अमेरिका में रह सकता है और काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी मैक्सिको सीमा पर अराजकता की स्थिति सभी अमेरिकियों की सुरक्षा और वित्तीय स्थिति के लिए खतरा है। उन्होंने कहा,‘‘ इस नैतिक जिम्मेदारी में आज यहां रह रहे लाखों आव्रजकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता शामिल है जो नियमों का पालन करते हैं और हमारे कानूनों का सम्मान करते हैं। वैध आव्रजक हमारे देश को समृद्ध बनाते हैं और अनगिनत तरीके से हमारे समाज को मजबूत करते हैं।’’  ट्रंप ने अपनी सख्त आव्रजन नीतियों को कायम रखते हुए कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि लोग हमारे देश में आएं लेकिन उन्हें कानूनन तरीके से आना होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन ने कांग्रेस को दक्षिणी सीमा पर संकट समाप्त करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने दक्षिणी सीमा पर संकट को खत्म करने के लिए एक प्रस्ताव कांग्रेस को भेजा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें मानवीय सहायता, अधिक कानून प्रवर्तन, हमारे बंदरगाहों पर मादक पदार्थों का पता लगाना, उन खामियों को दूर करना जहां से बाल तस्करी होती है और एक नए अवरोधक या दीवार के लिए योजनाएं शामिल हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इस कमरे में मौजूद ज्यादातर लोगों ने पूर्व में दीवार के पक्ष में मतदान किया लेकिन दीवार कभी बनी ही नहीं। मैं इसे बनाऊंगा।’’  राष्ट्रपति ने कहा कि यह स्मार्ट, स्टील का अवरोधक होगा ना कि ठोस दीवार। रिपब्लिकन और डेमोक्रट सांसदों से राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के पास सरकार को वित्त पोषण देने, देश की रक्षा करने और दक्षिणी सीमा की सुरक्षा करने के वास्ते एक विधेयक पारित करने के लिए 10 दिन का समय है। उन्होंने कहा, ‘‘अब दुनिया को यह दिखाने का समय है कि अमेरिका अवैध आव्रजकों, ड्रग तस्करों और मानव तस्करों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।’’  साथ ही उन्होंने कहा कि आव्रजकों का बड़ा संगठित कारवां अमेरिका की ओर कूच कर रहा है। 

सभी सफल पुरूष के पतन के पीछे महिला है : शत्रुघ्न सिन्हा

$
0
0
women-behind-failure-shatrughan-sinha
मुंबई, छह फरवरी,दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को कहा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति के पतन के पीछे एक महिला है । लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीटू आंदोलन का मजाक नहीं बना रहे हैं और उनकी टिप्पणियों को सही भाव में लिया जाना चाहिए ।  लेखक ध्रुव सोमानी की पुस्तक ‘ए टच ऑफ एविल’ के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘आज मीटू का समय है और कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि सफल व्यक्ति के पतन के पीछे महिला है। मैंने इस आंदोलन में जो देखा है उसमें सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाएं हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज के समय में तमाम हरकते करने के बावजूद मेरा नाम मीटू आंदोलन में नहीं आया। इसलिए, मैं अपनी पत्नी को सुनता हूं और कभी-कभार उसकी आड़ लेता हूं ताकि कुछ न हो तो भी मैं दिखा सकूं कि ‘मैं खुशहाल शादीशुदा हूं, मेरा जीवन अच्छा है।’’  सिन्हा ने कहा उनकी पत्नी पूनम एक ‘देवी’ हैं और उनका ‘सबकुछ’ है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि अगर कोई मेरे बारे में कुछ कहना चाहता है तो कृपया नहीं कहें।’’  पिछले साल हिन्दी फिल्म जगत में मीटू आंदोलन का प्रभाव रहा और यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार की खौफनाक कहानियों के साथ कई महिलाएं सामने आई थी ।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images