Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

‘चौकीदार भी और चोर भी हैं मोदी’: राहुल गाँधी

$
0
0
choukidar-too-and-thieves-are-also-modi--rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल सौदे में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अब यह साबित हो गया है कि श्री मोदी चौकीदार भी हैं और चोर भी हैं। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में श्री गांधी ने कहा कि राफेल घोटाले की परतें लगातार खुल रही हैं। एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी कहा है कि राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने मनमानी कर सारी प्रक्रिया का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खुलासे से साफ़ हो गया है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ होलांदे ने जो कुछ कहा था वो सही है और श्री मोदी ने देश की जनता के 30 हज़ार करोड़ रूपये अनिल अम्बानी की जेब में डाले हैं।

विपक्षी दलों की महामिलावट के बावजूद चौकीदार चुप बैठने वाला नहीं : मोदी

$
0
0
mahamilavat-of-opposition-parties-watchman-is-not-silent-modi
रायगढ़, 08 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कोसने वाले कांग्रेस समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के कर्ताधर्ताओं को आज जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग कितनी ही 'महामिलावट'कर लें, लेकिन 'चौकीदार'चुप बैठने वाला नहीं है। श्री मोदी ने कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महामिलावट में शामिल लोग स्वयं भ्रष्टाचार करते हैं और भ्रष्टाचारियों से मिले हुए हैं। महामिलावट में शामिल होने वाले नेताओं का एक ही क्राइटेरिया है कि वे मोदी को कितने अपशब्द कह सकते हैं। इन सबके बावजूद चौकीदार डरने और चुप बैठने वाला नहीं है। श्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के नामदार परिवार का प्रत्येक सदस्य किसी ने किसी मामले में लिप्त है। उनके सदस्य या तो जमानत पर बाहर हैं या फिर अग्रिम जमानत का लाभ ले रहे हैं। कोई जमीन घोटाले, तो कोई टैक्स घोटाले में शामिल है। उन्होंने कहा कि चौकीदार पूरी तरह अलर्ट है और ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत

$
0
0
2-people-killed-after-drinking-poisonous-liquor-in-haridwar
देहरादून/हरिद्वार, 8 फरवरी , उत्तराखंड के हरिद्वार जिले और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कई गांवों के ग्रामीणों के जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है।  आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जहरीली शराब पीने से बीमार लोगों की संख्या को देखते हुए इस हादसे में मृतक संख्या अधिक होने की आशंका है। राज्य सरकार ने तात्कालिक कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के 13 अधिकारी और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। राज्य के आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने यूनीवार्ता को बताया की हरिद्वार जनपद के ग्राम बालपुर, भलस्या, खेड़ी, बिंदु और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के एक गांव के 12 ग्रामीणों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अपने कार्य में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित क्षेत्र में नियुक्त आपकारी विभाग के 13 निरीक्षक, उप निरीक्षक और आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है।

राफेल मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित

$
0
0
rampage-on-the-rafale-issue-rajya-sabha-proceedings-adjourned-till-monday
नयी दिल्ली 08 फरवरी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी सदस्यों ने राफेल विमान सौदे को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार को भारी शोर-शराबा किया जिससे कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गयी। सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुये जरूरी दस्तावेज सदन के पटल रखवाये। उन्हाेंने विभिन्न दलों के सदस्यों के नाम बाेले और कहा कि इन सभी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने के नोटिस दिये हैं। सभापति इन सभी से सहमत हैं अौर इन सभी पर चर्चा होगी। इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के आरक्षण के मुद्दे पर सरकार उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करेगी और यह खारिज होने की स्थिति में अध्यादेश या विधेयक लायेगी। उन्होेंने कहा कि स्थिति स्पष्ट होने तक विश्वविद्यालयों में भर्ती नहीं की जायेगी। इसके बाद श्री नायडु ने शून्यकाल चलाने का प्रयास किया तो सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद बोलने के लिये खड़े हो गये। उन्होेंने कहा कि राफेल साैदे को लेकर अंग्रेजी अखबार में कुछ छपा है। इस पर सभापति ने कहा कि आपको बोलने की अनुमति नहीं दी गयी है और आपने इस मुद्दे पर कोई नोटिस नहीं दिया है। इससे कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन की ओर बढ़ने लगे। अन्य विपक्षी सदस्य भी अपनी-अपनी सीटों पर खड़े हो गये। इनके जवाब में सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर जोर-जोर से बोलने लगे। सदन में शोर-शराबे की स्थिति को देखते हुये सभापति ने लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर सदन की कार्यवाही साेमवार तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी। इससे पहले समाजवादी पार्टी के नीरज चंद्रशेखर ने कहा कि उन्हें अपनी सीट पर एक पर्चा मिला है। क्या यह सभापति कार्यालय ने वितरित किया है, तो श्री नायडु ने इससे इनकार किया। श्री नायडु ने राज्यसभा महासचिव को इस पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि सदन में पर्चा बाँटना वर्जित है और इसकी जाँच की जानी चाहिए। 

‘विपक्ष राफेल के ‘मुर्दे’ में जान डालने की कोशिश कर रहा है’

$
0
0
opposition-try-to-revive-rafale-sitaraman
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, राफेल लड़ाकू विमान सौदे में गड़बड़ी का ‘जिन्न’ लोकसभा में शुक्रवार को एक बार फिर प्रकट हुआ, जहां संयुक्त विपक्ष ने इस मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की, वहीं सरकार ने कहा कि विपक्षी दल ‘मुर्दे में जान डालने’ की काेशिश कर रहे हैं।  राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय के खुले हस्तक्षेप को लेकर रक्षा मंत्रालय के एक तत्कालीन अधिकारी की आपत्ति से संबंधित पत्र एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद राफेल का ‘जिन्न’ एक बार फिर सदन में प्रकट हुआ और प्रश्नकाल में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।  दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर शून्यकाल के दौरान हाथों में समाचार पत्र की प्रतियां लिये विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राफेल सौदे में गड़बड़ी के आरोपों पर सदन में चर्चा हो चुकी है, सरकार का जवाब भी आ चुका है और शीर्ष अदालत ने अपना फैसला भी सुना दिया है और यह मुद्दा अब समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद विपक्षी दल ‘मुर्दे में जान डालने’ की कोशिश कर रहे हैं।  श्रीमती सीतारमण ने समाचार पत्र पर अधूरी जानकारी उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय के उप सचिव का पत्र छापने वाले इस अंग्रेजी समाचार पत्र को तत्कालीन रक्षा मंत्री (मनोहर पर्रिकर) का विस्तृत जवाब भी छापना चाहिए था। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह रक्षा निर्माण के क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल सौदे के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय किसी भी सौदे या परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करता रहता है और इसे हस्तक्षेप नहीं कहा जा सकता। 

रक्षा मंत्री ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या कांग्रेस यह बतायेगी कि मनमोहन सरकार के दौरान तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएसी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री कार्यालय के कामकाज में हस्तक्षेप माना जाये, क्योंकि तब श्रीमती गांधी के इशारे पर ही प्रत्येक काम होता था, हालांकि उनके जवाब से विपक्षी दल संतुष्ट नहीं हुए और फिर से तख्तियां लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये।  इससे पहले एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही दोबारा कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी दलों के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये। वे हाथों में समाचार पत्र की प्रतियां लिये हंगामा करने लगे। ये ‘चौकीदार ही चोर है’ और ‘प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ के नारे लगा रहे थे। हंगामे के बीच ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखवाये। बाद में उन्होंने शून्यकाल शुरू करने की घोषणा की, इस दौरान कई सदस्यों ने जरूरी मुद्दे भी उठाये। बाद में श्रीमती महाजन ने सभी सदस्यों से शांत रहने और अपनी-अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह राफेल मुद्दे पर उन्हें (विपक्षी सदस्यों को) पक्ष रखने का मौका जरूर देंगी। इसी दौरान तृणमूल के सौगत रॉय ने राफेल से संबंधित समाचार का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने चहेती कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे में बेवजह हस्तक्षेप किया।  इसके बाद कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यह मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री को देशद्रोही करार देते हुए कहा कि उन्हें सरकार से स्पष्टीकरण की आवश्यकता नहीं है, अलबत्ता विपक्ष राफेल मामले की जांच जेपीसी से कराना चाहता है। इसके बाद श्रीमती सीतारमण ने अपना वक्तव्य दिया। 

स्पोर्ट्स पर बायोपिक बनाना चाहती हैं शर्लिन चोपड़ा

$
0
0
sharlen-chopra-wants-to-make-biopic-on-sports
मुंबई 08 फरवरी , बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा, स्पोटर्स पर आधारित बायोपिक बनाना चाहती हैं। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही हैं। इस लिस्ट में अब शर्लिन का नाम भी शुमार हो चुका है। शर्लिन ने बताया कि वे प्रोडक्शन करना चाहती हैं और एक बायोपिक बनाना चाहती हैं। यह स्पोर्ट्स बायोपिक होगी। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगीl शर्लिन ने बताया कि यह फिल्म भारतीय नारी के सम्मान को और ऊंचा ले जाएगी और महिलाओं के संघर्ष को प्रमुखता से दिखाएगी।  शर्लिन ने बताया कि इस फिल्म के लिए वह किसी बड़े अभिनेता को लेना चाहती हैं, जिससे फिल्म में और उनका अभिनय दोनों दमदार रहे। फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।इसे 2020 के सितंबर अक्टूबर के दौरान रिलीज करने का विचार है। शर्लिन का अभी हाल ही में एक नया सिंगल म्यूजिक वीडियो टुनु टुनु भी रिलीज हुआ है जो कि दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शर्लिन की ओर से किया गया यह जबरदस्त स्पेशल नंबर है। इसमें उन्होंने डांस भी किया है। इस गाने को संगीत दिया है हार्दिक और विक्की ने।

डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'को राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार

$
0
0
zakir-ali-rajniish-honored
बच्चों के मध्य विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए दिया जाने वाला राष्ट्रीय विज्ञान संचार पुरस्कार उत्तर प्रदेश, लखनऊ के लोकप्रिय लेखक और 'साइंटिफिक वर्ल्ड'के सम्पादक डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'को दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें दो लाख रूपये नकद, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा अपनी वेबसाइट में की गयी है।  ज्ञातव्य है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कार्य करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों/संस्थाओं को 6 श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाता है। प्रथम श्रेणी के पांच लाख का पुरस्कार तथा पांच अन्य श्रेणियों, जिनमें प्रिंट मीडिया, बच्चों में विज्ञान लोकप्रियकरण, अनुवाद, परम्परागत माध्यम और इलेक्ट्रानिक मीडिया शामिल हैं, में दो-दो लाख रूपये के पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं। ये पुरस्कार प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर 28 फरवरी प्रदान किये जाते हैं।

वर्ष 2018 के लिए घोषित विज्ञान संचार पुरस्कारों में प्रिंट मीडिया के लिए हुद्रम बीरकुमार सिंह, मणिपुर, मनींद्र कुमार मजूमदार, असम, प्रोफेसर मानसी गोस्वामी, उड़ीसा को, बच्चों के मध्य विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए रूरल एग्रीकल्चरल डेवलेपमेंट सोसायटी, आंध्र प्रदेश, डॉ. राजकुमार उत्तर प्रदेश व डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश', लखनऊ, उत्तर प्रदेश को पुरस्कृत किया जाएगा। अनुवाद के लिए इस वर्ष का पुरस्कार प्रोफे. मनीष रत्नाकर जोशी, परम्परागत माध्यम के लिए डॉ. बृजमोहन शर्मा, उत्तराखण्ड, डॉ. सुनीता झाला राजस्थान, व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए डॉ. अंकुरन दत्ता, असम को पुरस्कृत किया जाएगा। इन सभी विज्ञान संचारकों को दो-दो लाख के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के मुख्य श्रेणी के पुरस्कार के लिए किसी व्यक्ति/संस्था का चयन नहीं किया गया है। बच्चों के मध्य विज्ञान विज्ञान लोकप्रियकरण के लिए राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित होने वाले डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'देश के जाने-माने रचनाकार हैं, जो अपनी विज्ञान कथाओं के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। डॉ. रजनीश गत दो दशकों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने वाले साहित्य का सृजन कर रहे हैं। उनकी 60 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे हिंदी की लोकप्रिय ब्लॉग पत्रिका 'साइंटिफिक वर्ल्ड'के सम्पादक हैं, जो देश की आई.एस.एस.एन. नम्बर प्राप्त इकलौती हिन्दी ब्लॉग पत्रिका है तथा इसे अब तक लगभग 02 करोड़ हिट प्राप्त हो चुके हैं। इसके अलावा वे 'साइंस ब्लॉगर्स असोसिएशन', 'सर्प संसार'और 'टेकगेप'नामक ब्लॉग पत्रिकाओं के द्वारा भी विज्ञान संचार की अलख जला रहे हैं। बताते चलें कि डॉ. रजनीश 'तस्लीम' (टीम फॉर साइंटिफिक अवेयरनेस आन लोकल इश्यूज़ इन इंडियन मॉसेस) नामक संस्था के महासचिव भी हैं और इसके माध्यम से विज्ञान संचार सम्बंधी सम्मेलन, गोष्ठी और कार्यशालाओं का आयोजन करते रहते हैं , जिनसे अबतक हजारों बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. ज़ाकिर अली 'रजनीश'की इन उपलब्धियों के लिए उन्हें अब तक बॉब्स अवार्ड, जर्मनी, कथा महोत्सव पुरस्कार, शारजाह, यू.ए.ई. सहित तीन दर्जन से अधिक पुरस्कार/सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।  

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

$
0
0
किसानों की समस्याओं का करेंगे शीघ्र निराकरण कृषि मंत्री से मिला कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल 

sehore news
सीहेार।कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में शामिल युवाओं ने जिला कायज़्कारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में कृषि मंत्री सचिन यादव से मंत्रालय पहुंचकर भेंट की। कांग्रेस कायज़्कताओज़्ं के द्वारा मंत्री श्री यादव का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया।  कृषि मंत्री को जिला कायज़्कारी अध्यक्ष श्री यादव ने जिले की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया। कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा की जिले के किसानों को अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने किसानों का कजाज़् माफ कर बड़ी सौगात पहले ही दे दी है। कृषि मंत्री श्री यादव ने कांग्रेसजनो से लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाने का आहवान किया। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से जिला मीडिया प्रभारी रवि पांडे, युवा नेता हरि शंकर सिलोदिया, चेतन वास्तवार, गुडडु बेल्डर, सन्नी यादव, सफीक लाला, इरफान खान, अमित मालवीय, रोहित सेन, मयंक सोनी सहित अन्य कांग्रेस कायज़्कता शामिल रहे। 

सलकनपुर विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सलकनपुर विकास योजना 2021 के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा गठित नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्रामीण निवेश श्री एस.के. मुदगल, नप अध्यक्ष रेहटी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने नपं अध्यक्ष रेहटी को निर्देश दिए कि नगर पंचायत अपनी प्राथमिकता से भूमि, पार्किंग आदि के योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। विकास योजना की सफलता, विकास योजना प्रस्तावों का निर्धारित समयावधि में क्रियान्वयन तथा प्रथम चरण कार्यक्रम के अनुसार संसाधनों की उपलब्धता तथा गतिशीलता पर निर्भर करती है। यह योजना क्रियान्वयन एवं पुनर्विलोकन के साथ-साथ विकास योजना के प्रभावशील होने के उपरांत तदानुसार कार्यवाही हेतु परिभाषित पर्यवेक्षण तंत्र के स्थापना की आवश्यकता प्रदर्शित करती है। योजना पर्यवेक्षण तंत्र को विभिन्न सीमाओं से तैयार करना प्रस्तावित है। बैठक में पंचवर्षीय आधारपर एकीकृत नगरीय विकास कार्यक्रम के निरंतर तंत्र की स्थापना, आलोच्य क्षेत्रों में वार्षिक विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर विकास हेतु चिन्हित कार्यक्रमों में विभिन्न सार्वजनिक संस्थाओं के उपलब्ध निवेश एवं बजट का पर्यवेक्षण करना, वार्षिक भौतिक लक्ष्य एवं अधोसंरचना क्षेत्र में निवेश का निर्धारण, समन्वित संस्थागत तंत्र की स्थापना, सार्वजनिक एवं अन्य संस्थाओं की भूमिका को परिभाषित करते हुए एकीकृत नगर विकास कार्यक्रम का परियोजनाओं तथा उप परियोजनाओं के संदर्भ में परिवर्तन करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।

महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना हेतु आवेदन

जनजातीय कार्य विभाग जिला संयोजक ने जानकारी देते हुए बताया कि जे.ई.ई/क्लेट/एम्स/नीट की वर्ष 2018 की परीक्षा के माध्यम से आई.आई.टी./एन.आई.टी./विधि संस्थानों/मेडिल में चयनित होकर उत्कृष्ट संबंधित संस्थान में प्रवेश लेने वाले अनूसूचित जाति के विद्यार्थियों को महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2018-19 में प्रोत्साहन राशि आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रवेश की पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण हाने की सूचना एवं संस्था में प्रवेश लेने की प्रमाणित जानकारी के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदक मप्र का मूल निवासी अनुसूचित जाति वर्ग का सदस्य हो। महर्षि वाल्मिकी प्रोत्साहन योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय SC Development पोर्टल पर देखी जा सकती है। विभागीय पोर्ट के सूचना पट पर उपलब्ध लिंक को क्लीक ऑनलाइन आवेदन किया  जा सकता है।

रबी अभियान 2018- 19 सह कृषक सेमिनार का आयोजन

sehore news
कृषि विज्ञान केन्द्र सेवनियां द्वारा रबी अभियान 2018-19 सह कृषक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष राजेश गौर, विशेष अतिथि दलहन विकास निदेशालय निदेशक डॉ. ए. के. तिवारी, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ. एम.एस. परिहार, हरि सिंह देवडा, डॉ. के. जे. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, दूरदर्शन केन्द्र, सहायक संचालक, उद्यान, सीहोर अमित सोलंकी, सहायक संचालक, कृषि अभियांत्रिकी, वी.के. शर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी इछावर, इफको, कृभको, यू. पी. एल. लिमिटेड, बायफ, रिलायंस फाउण्डेषन लिमिटेड, वायर,जियोलाईफ लिमिटेड कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं सीराक, विभावरी, समर्थन, आषानिकेतन, आई. टी. सी. चौपाल सागर, आदि स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं वैज्ञानिक संदीप टोडवाल, जे. के. सहित अन्य वैज्ञानिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के लगभग 400 कृषकों ने भाग लिया।  कार्यक्रम में कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष राजेश गौर ने कृषकों को कृषि तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कृषकों को जैविक खेती के प्रति भी जागरूक किया। दलहनी फसलों को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने दलहन विकास पर चर्चा करते हुए कृषकों/कृषक महिलाओं को चना, मसूर, मूंग, उड़द फसलों की उत्पादन तकनीक पर विस्तार से चर्चा कर फसलों के उत्पादन को बढाने के बिन्दुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. एम. एस. परिहार ने उद्यानिकी फसलों की उच्च प्रौद्योगिकी, नवीन उद्यानिकी फसलों पर विस्तार से जानकारी दी। तकनीकी सत्र के दौरान जे. के. कनौजिया ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कृषकों को कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाने हेतु प्रेरित किया व खेती को वैज्ञानिक ढंग से करने हेतु आग्रह भी किया। आपने समन्वित कृषि प्रणाली पर उन्नत कृषि यंत्रों का उपयोग, जैविक खेती आदि पर विस्तार से जानाकारी दी।    कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनिया कृषि अभियान्त्रिकी, जियोलाईफ प्रा. लिमिटेड, यू. पी. एल. लिमिटेड, इफको, कृभको, रिलायंस फाउण्डेषन, बायोग्राम प्रा. लिमिटेड, वायर, बायफ, सीहोर आदि विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गई।  जिसमें जिले के कृषकों द्वारा जैविक उत्पाद, फूलगोभी, बैंगन, पत्तागोभी, अदरक, हल्दी, मटर, टमाटर, फूलों की खेती, उन्नत कृषि उपकरण आदि के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया।  कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषकों का सम्मान शाल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया साथ ही प्रसंशा पत्र भी कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रदाय किये गये। कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक दीपक कुशवाहा द्वारा किया गया एवं पधारे अतिथियों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों का आभार व धन्यवाद संदीप टोडवाल द्वारा व्यक्त किया गया।

नवीन मदरसे खोलने हेतु पंजीयन की तिथियां निर्धारित

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन मदरसों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। आवेदक एम.पी.ऑनलाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 15 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 15 जनवरी से प्रारंभ हो चुकी है। 

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठि का आयोजन

sehore newsचंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में एनवायरमेंटल एथिक्स एंड इट्स कंजर्वेशन विषय पर शुक्रवार को आंतरिक गुणवत्ता एवं प्रतिबद्धता समिति द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।   संगोष्ठी के संयोजक डॉ अनिल राजपूत ने राष्ट्रीय संगोष्ठी की रूपरेखा एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर जी.डी सिंह ने पर्यावरण का जीवन में महत्व बताते हुए पर्यावरण विषय के उद्भव एवं विकास के विभिन्न आयाम बताऐ। विशिष्ट अतिथि डॉण्बीण्सीण्जैन ने विभिन्न पौराणिक उदाहरण देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों का आह्वान किया। श्री ललित शास्त्री जी ने शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा जैव विविधता का संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा गुप्ता ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए महाविद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं सभी आगंतुक शोधार्थियों, विद्वानों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संगोष्ठी को सफल एवं सारगर्भित बनाने की अपील की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी. त्रिपाठी ने कहा कि हमें जीवन में 5 पौधों का रोपण कर जीवन पर्यंत उनकी पोषण व संरक्षण की जिम्मेदारी लेना चाहिए। राष्ट्रीय संगोष्ठी के तकनीकी सत्र को विद्वान प्राध्यापक व विशिष्ट वक्ता डॉ विनोद पाराशर भूगर्भ शास्त्री ने संबोधित किया। डॉ पाराशर ने पर्यावरण नीति के लिए जिम्मेदार विभिन्न कारकों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की तथा जल संरक्षण विषय पर व्याख्यान देते हुए आने वाले समय के लिए जल संकट को गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने छोटी-छोटी सहायक नदियों के संरक्षण हेतु विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया। जल प्रदूषण को रोकने एवं जल की उपलब्धता एवं जल स्तर बढ़ाने की तकनीकी एवं पारंपरिक विधियों की जानकारी दी। सेंसर आधारित स्टाप वाल्‍वए लो फ्ल्‍स टॉयलेटए बंबू इरीगेशन, सीवेज वाटर की रीसाइक्लिंग व रियूजए रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि विधियों द्वारा जल की एक.एक बूंद बचाने की अपील की। तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए भारतीय वन सेवा के अधिकारी डॉ.एस.के.गुप्‍ता ने वृक्षारोपण और वन संरक्षण को अपनी संस्कृति बनाने पर जोर देते हुए प्लास्टिक को रिसाइकिल एवं रियूज कर पर्यावरण बचाने की विधियां बताई। इसी सत्र में औरंगाबाद से पधारी विषय विशेषज्ञ डॉ. सीमा वोरडे द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन एवं नीति विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। डॉ  श्रीवास्‍तव ने अपने उदबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए ̎जियो और जीने दो̎ को सूत्र वाक्‍य बताते हुए कहा कि इसे संपूर्ण जैव जगत पर लागू किया जाना चाहिए। इस संगोष्ठी में कुल 120 शोध पत्र प्राप्त हुये, जिन्‍हें शोघ्‍ संक्षेपिका के रूप में प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। अंत में संगोष्ठी की संगठन सचिव डॉ दिनिशा मालवीय द्वारा आभार प्रदर्शन किया।

कार्य में लापरवाही हेतु दो पर्यवेक्षको की रूकी वेतनवृद्धि, एक पर्यवेक्षक की परीक्षावधि बढ़ाने हेतु नोटिस एवं एक पर्यवेक्षक को क्षेत्र से हटाया

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें विभाग द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजना जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा में उक्त योजनाओ के अनुपातिक लक्ष्य से कम प्रगति पर दो पर्यवेक्षक की दो वेतनवृद्धि रोकी गयी। एक सुपरवाईजर की परिवीक्षा अवधि बढाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। समीक्षा के दौरान कड़ी कार्यवाही करते हुये सभी परियोजना अधिकारी को केन्द्रों के नियमित एवं विधिवत संचालन के निर्देश दिये यदि कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र का नियमित संचालन नही करती हैं तो सेवा समाप्त करने तथा नवीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के निर्देश दिये गये। इसके लिये सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को नियमित निरीक्षण कर शत प्रतिषत सुधार करे। यदि कोई कमी पाई जाती है तो इसके लिये परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक जिम्मेदार होंगे। सभी पर्यवेक्षक/परियोजना अधिकारी को 25 फरवरी तक अपने क्षेत्र की लक्ष्यपूर्ति के निर्देश दिये गये। यदि किसी भी पर्यवेक्षक का लक्ष्य कम पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी अनुषासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

आदतन अपराधी जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण एक आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर एक वर्ष के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्‍डाधिकारी ने मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है। कलेक्‍टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर जावेद खां पिता नसीर खां निवासी ग्राम सोंठिया थाना नसरुल्लागंज को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से एक वर्ष के लिए निष्‍कासित कर दिया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील है।

पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता

sehore news
सीहोर। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और कांग्रेस नेता राकेश राय के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आयोजित किसान आभार सभा में सीहोर से बड़ी सख्या में वाहन रैली के साथ सैकड़ों कांग्रेसजन पहुंचे।  इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में श्री राय के आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप सेठी, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर मनकी, घनश्याम यादव, गौतम शाह, मुकेश राय राजू विश्वकर्मा, नदीम शेख, प्रदीप यादव, नावेद खान आदि शामिल थे। 

मधुबनी : 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
madhubani-road-safty-week
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन शुक्रवार को अति उत्साह के माहौल में जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन यथा रैली,जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन किया गया।  श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी एवं मे0 शिवशक्ति ऑटोमोबाईल्स के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय के समीप जन सभा के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बस पड़ाव,मधुबनी के समीप अमन पीस फाउंडेशन के सहयोग से वाहन चालकों को वाहन सुरक्षित परिचालन का तरीका बताया गया। साथ ही सभी चालकों को आगामी 09 फरवरी 2019 को स्थानीय विद्यापति टावर के समीप नेत्र जांच करवाने एवं निःशुल्क चश्मा प्राप्त करने हेतु अधिकाधिक संख्या में विशेष नेत्र जांच शिविर में भाग लेने की अपील की गयी।  इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे कि कम-से-कम दुर्घटना हो। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें साथ ही चारपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से सीट वेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी दुपहिया वाहन एजेंसी के संचालकों को निदेश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट खरीदें गाड़ी की डिलीवरी नहीं करें। साथ ही सर्विसिंग के लिए लेकर आने वालें दुपहिया वाहन चालक के हेलमेट की जांच कर ही उनकी गाड़ी का सर्विसिंग करें। इस क्रम में हेलमेट नहीं पहनने वाले 22 दुपहिया वाहन चालकों से लगभग 6,000 रूपये जुर्माना की वसूली भी की गयी।

कर्नाटक में 4 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सिद्दारामैया

$
0
0
four-rebel-congress-mlas-to-face-disqualification-from-the-house-clp-leader
बेंगलुरु, 08 फरवरी, कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्दारामैया ने बजट सत्र और सीएलपी बैठक में भाग नहीं लेने वाले चार पार्टी विधायकों के खिलाफ दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार को पत्र लिखने का निर्णय लिया है। श्री सिद्दारामैया ने सीएलपी बैठक के बाद शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ विधानसभा अध्यक्ष से शाम तक मुलाकात करके पार्टी के चार विधायकों रमेश जारकीहोली, नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमतल्ली के विरुद्ध दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई करने को कहेंगे।” उन्हाेंने कहा कि पार्टी ने चारों विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया था जिसके जवाब में उन्होंने अनेक और निजी कारणों से बजट सत्र में उपस्थित नहीं हो पाने की बात कही थी। उन्होंने अपने जवाब में कांग्रेस के साथ बने रहने और पार्टी न छोड़ने को कहा था। सीएलपी नेता ने कहा कि चारों विधायकों ने कांग्रेस नेतृत्व पर भरोसे की बात कही है लेकिन जब उन्हें अनुपस्थिति के कारणों को सही ठहराने के लिए व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए कहा गया, तो वे नहीं आये। इस पर अब तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है और वे पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते हुए बजट सत्र में भी अनुपस्थित रहे थे। इसलिए सीएलपी ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर दल-बदल विरोध कानून के तहत कार्रवाई करने को कहा है।  श्री सिद्दारामैया ने कहा कि यदि चारों विधायक खुलकर सामने नहीं आये और जरूरी हुआ तो पार्टी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करेगी।

कर्नाटक में किसानों की कर्ज माफी के लिए 12000 करोड़ का प्रावधान

$
0
0
karnataka-cm-earmarks-rs-12000-cr-towards-loan-waiver-scheme
बेेंगलुरु 08 फरवरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 234153 करोड़ का बजट पेश किया, जिसमें 12750 करोड़ रुपये का प्रावधान किसानों की कर्ज माफी के लिए किया गया है।  श्री कुमारस्वामी के बजट पेश किए जाने के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों ने सदन का बहिर्गमन किया। श्री कुमारस्वामी ने बजट में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 46853 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिसमें 17000 करोड़ बड़ी सिंचाई परियोजना  के लिए निर्धारित किए गए हैं।  उन्होंने बजट में कुल अनुमानित खर्च 234153 करोड़ रुपये निर्धारित किया है जिसमें राजस्व से 181863 करोड़ रुपये की आमदनी पूंजीगत व्यय के लिए 42584 करोड़ रुपये का अनुमान है, जिसमें 9964 करोड़ रुपये का प्रावधान ऋण एवं अग्रिम भुगतान के लिए किया है।  मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अगर वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (जीएसटी) से राजस्व की भरपायी नहीं हो पाती है, तो केंद्र सरकार से राज्य सरकारों को दी जाने वाली सहायता कानून के तहत कर्नाटक को वर्ष 2024-25 तक की सहायता राशि का भुगतान कर देना चाहिए।  उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में वाणिज्यिक कर विभाग से 76406 करोड़ की आमदनी का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बजट में जीएसटी लागू करने के लिए प्रशासित अधिनियम के तहत घाटे की भरपायी करने के लिए व्यापक कर समाधान योजना शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा है।  वित्त मंत्री ने डाक टिकट एवं रजिस्ट्रेशन विभाग के जरिये 11820 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी तरह से आबकारी विभाग से 20950 करोड़ रुपये तथा परिवहन विभाग के जरिये 7100 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है।  उन्होंने बजट में बेंगलुरु के विकास के लिए 23093 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, जिसके तहत राज्य तथा केंद्र सरकार की साझेदारी में उप नगरीय रेल प्रणाली, विशेष उपक्रम तथा बेंगलुरु रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंटिटी का प्रावधान है।  राज्य सरकार की बजट में बेंगलुरु के शहरी क्षेत्र के हेब्बाल, बयाप्पन्नहल्ली, के. आर. पुरम, कडुगोडी, चल्लाघट्टा और पिनया में ‘मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट हब’ बनाने की योजना है। 

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद हुयी 26

$
0
0
26-dead-in-poisonous-liquor-gorakhpur
लखनऊ 08 फरवरी, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और कुशीनगर जिलों में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की तादाद बढ़ कर 26 हो गयी है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं । आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बिहार सीमा से सटे कुशीनगर में 10 लोगों ने जहरीली शराब के सेवन के बाद दम तोड़ दिया जबकि सहारनपुर में 16 लोग इस वजह से अकाल मृत्यु का शिकार हुये हैं। सहारनपुर में नागल और गागलहेड़ी थाने के दस पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया जबकि कुशीनगर जिले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है । निलंबित पुलिसकर्मियाें में नागल थाने के प्रभारी निरीक्षक भी शामिल हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को संज्ञान में लेते हुये दोषियों की धरपकड़ के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये है। इसके साथ ही उन्होने पीड़ितो को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो को दो लाख रूपये और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों को 50 हजार रूपये मुआवजे का एेलान किया है। श्री योगी ने आबकारी विभाग के मुख्य सचिव को अगले 15 दिनों तक अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त आपरेशन चलाने के लिये निर्देशित किया है। पुलिस महानिदेशक से कहा गया है कि पुलिस घटना के लिये दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। जिला आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। श्री योगी ने डीजीपी को निर्देश दिये है कि वे दोनो जिलों के पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे और इसकी रिपोर्ट उन्हे दें।

राफेल पर नये खुलासे से साबित हुई मोदी की चोरी : राहुल गाँधी

$
0
0
new-disclosures-on-rafael-modi-s-theft-rahul
नयी दिल्ली, 08 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए आज कहा कि इस सौदे के संबंध में एक अखबार की खबर से साबित होता है कि प्रधानमंत्री ने वायु सेना के पैसे की खुली लूट की है और राफेल घोटाले में वह सीधे शामिल हैं।  श्री गाँधी ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक अंग्रेजी दैनिक में छपी खबर के अनुसार, राफेल सौदे में प्रधानमंत्री कार्यालय की भूमिका का लेकर रक्षा मंत्रालय ने आपत्ति जतायी थी जिससे साफ है कि प्रधानमंत्री राफेल घोटाले में लिप्त हैं और उन्होंने ही देश के 30 हजार करोड़ रुपये सीधे अनिल अम्बानी को देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राफेल घोटाले की परतें लगातार खुल रही हैं और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के खुलासे से साफ़ हो गया है कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलांदे ने जो कुछ कहा था वह सही है। श्री मोदी ने देश की जनता के 30 हज़ार करोड़ रुपये श्री अम्बानी की जेब में डाले हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि श्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इस मुद्दे पर बराबर गलत बयानी कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल सौदे की संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) से जाँच कराने की माँग दोहराते हुए कहा कि यदि इस सौदे में गड़बड़ी नहीं हुयी है तो प्रधानमंत्री को जेपीसी से इसकी जाँच करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। यह मामला तत्काल जेपीसी को सौप दिया जाना चाहिए।

उत्तराखंड में जहरीली शराब से 27 की मौत, कई की हालत नाजुक

$
0
0
27-killed-by-poisonous-liquor-in-uttarakhand-many-are-critical
देहरादून/ हरिद्वार, 08 फरवरी, उत्तराखंड में हरिद्वार जिले और सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के कई गांवों के ग्रामीणों के जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी जिसमें सहारनपुर के रहने वाले 13 और हरिद्वार जिले के रहने वाले 14 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। राज्य के हरिद्वार जिले में तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मृत्यु हो गयी। राज्य के आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने यूनीवार्ता को बताया कि रुड़की क्षेत्र-2 के अन्तर्गत बालपुर, खेडी और बिंदु गांव तथा मलभसवां में जहरीली शराब पीने से 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो हुई है।  उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि रुड़की क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के कारण उनके जिले में 13 लोगों की मृत्यु हुई है। भगवानपुर के आसपास के गांवों के लोग गुरुवार को किसी परिचित की तेहरवीं में आये थे, जहां इन लोगों ने शराब पी जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। श्री पन्त ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के 13 अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके साथ ही पूरे राज्य में अवैध शराब की बिक्री और कच्ची शराब के बनाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य और मुख्यंमत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में तेरहवीं के कार्यक्रम के दौरान शराब पीने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गयी थी, जिसके कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

कांग्रेस प्रत्येक गरीब को 'गारंटी इनकम'देगी : राहुल गांधी

$
0
0
congress-will-give-guaranteed-income-to-every-poor--rahul-gandhi
भोपाल, 08 फरवरी, देश में आगामी लोकसभा चुनाव की विभिन्न राजनीतिक दलों की तैयारियों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उनकी पार्टी देश के प्रत्येक गरीब को ''गारंटी इनकम'देना सुनिश्चित करेगी। श्री गांधी ने यहां जंबूरी मैदान पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित आभार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के जरिए देश में प्रत्येक गरीब को एक निश्चित आय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दुनिया में किसी भी देश ने ऐसा कभी नहीं किया, जो उनकी पार्टी करेगी। उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उठाए गए हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, भोजन का अधिकार और अन्य ऐतिहासिक कदमों का जिक्र किया और कहा कि गारंटी इनकम से गरीबों की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने केंद्र में मौजूद भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी तरह गरीबों और किसानों की अनदेखी नहीं करती। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अनिल अंबानी समेत देश के प्रमुख उद्योगपतियों को साढ़े तीन लाख करोड़ रूपयों की मदद की और अब चुनावों के कारण किसानों की एक योजना की बात करते हैं, जिसके तहत किसान को प्रतिदिन मात्र सत्रह रूपए मिलेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय के बाद सरकार बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब आम जनता और कार्यकर्ताओं के कारण संभव हुआ है और जनता ही असली मालिक हैं। हम सब सेवक हैं। इसलिए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के दरवाजे हमेशा जनता के लिए खुले रहेंगे।  उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार आते ही तत्काल किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया। इसके बाद से प्रधानमंत्री भी किसानों के हित में सोचने लगे हैं। लेकिन यह वे लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कर रहे हैं। इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे। 

बेगूसराय : अपराधियों का ताण्डव बढ़ता ही जा रहा है

$
0
0
shoot-dead-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)बेगूसराय में आए दिन बेख़ौफ़ अपराधियों का ताण्डव लगातार जारी है।एक तरफ पुलिस जहाँ सूबे में क्राइम कंट्रोल की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ बेलगाम अपराधी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय के लोहिया नगर के पन्हास चौक की है।जहाँ बेलगाम अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव सत्येंद्र नाथ चौधरी की उनके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक की पहचान मंसूरचक के साठा के रहनेवाले सत्येंद्र नाथ चौधरी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी सत्येंद्र नाथ चौधरी के घर आया और उनसे कुछ मांगने लगा,सत्येंद्र नाथ चौधरी जब किचन की तरफ गए उसी दौरान अपराधी ने इन्हें दो गोली दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।जब तक सत्येंद्र नाथ चौधरी की पत्नी अपने घर के किचन तक आई तब तक अपराधी फरार हो चुका था।फिलहाल बरिय पदाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच में जुट गई है।घटना के कारणों सामाचार लिखने तक उपर्युक्त जानकारी के अलावा और कुछ विशेष  जानकारी नहीं मिल पाई है।

खगड़ियाः : रिक्शा चालक ने किया प्रधानमंत्री से पत्राचार, हो गया उसका बेरा पार

$
0
0
rikshw-puller-comunicate-to-pm
अरुण कुमार (बेगूसराय) खगड़ियाःआपने दो बराबर तबके के लोगों को आपस में पत्राचार करते हुए जरुर सुना होगा, लेकिन प्रधानमंत्री और आम जनता को पत्राचार करते हुए नहीं सुना होगा। लेकिन बिहार में एक ऐसा व्यक्ति मौजूद हैं जो प्रधानमंत्री को खत लिखता है और मोदी भी उसके खतों का जवाब देते है। मामला खगड़िया के जमालपुर बाजार का है। गोगरी प्रखण्ड के जमालपुर बाजार के रहने वाले शंभू पासवान एक रिक्शा चालक हैं। जिसने अपनी गरीबी और बीमार पत्नी के इलाज के दर्द को साझा करने के लिए प्रधानमंत्री को लेटर लिखा था। जिसका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुल 5 बार जवाब भी दिया है। रिक्शा चालक ने पत्र में बीमार पत्नी के इलाज की चर्चा से लेकर घर के दुःख–दर्द को भी बयाँ किया था। पत्र मिलते ही पीएम ऑफिस से खगड़िया जिलाधिकारी को रिक्शा चालक के पत्र के आलोक में सूचनायें भेजी जाती थी। फिर क्या था न केवल बीमार पत्नी की इलाज ही हुआ, बल्कि शंभू पासवान के घर में गैस चूल्हा शौचालय से लेकर मुहल्ला में नाले और रोड का निर्माण तक हो गया।

मधुबनी : जाने माने शिक्षाविद शक्तिनाथ झा का निधन

$
0
0
pole-star-founder-shakti-nath-jha-passes-away
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 08 फ़रवरी,मधुबनी के जानेमाने शिक्षाविद और शहर के प्रसिद्द होटल सुमंता एवं बड़े स्कूल पोल स्टार के संस्थापक श्री शक्तिनाथ झा का अचानक हृदयगति रूक जाने के कारण देहवसान हो गया. श्री झा 76 वर्ष के थे. स्वर्गीय झा अपने पीछे 3 बेटे एक बेटी और नाती-पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए । स्वर्गीय झा मूल रूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले थे, अस्सी के दशक में वो मधुबनी आए थे । उन्होंने मधुबनी में शून्य से अपनी शुरुआत की थी । श्री झा के पुत्र कैलाश भारद्वाज ने बताया कि श्री झा कल ही दिल्ली से आये थे और पूर्ण स्वस्थ थे. शिक्षा के क्षेत्र में महती योगदान देने वाले श्री  झा ने महात्मा गाँधी के बारे में भी एक पुस्तक लिखी थी जो बच्चों  में खासी लोकप्रिय थी. मधुबनी शहर श्री झा के अचानक हुए निधन से गहरे शोक में है और स्कूल के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले अपने गार्जियन के निधन पर पोल स्टार के बच्चों में भी शोक व्याप्त है, कैलाश जी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार पुरे वैदिक रीति से सिमरिया में कल होगा. 

बेगूसराय : ऑपरेशन ए.एस.पी.लिपि सिंह व नाम शराब माफिया।

$
0
0
begusaray-asp-seized-alcohal
अरुण कुमार (बेगूसराय) घटना हाथीदह थाना के महेन्द्रपुर की है।ए०एस०पी० लिपि सिंह शराब माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर एक्शन मोड में हैं। शराब की बड़ी खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिलते ही लिपि सिंह ने टीम को फौरन एक्शन में लाईं और ओपरेशन शुरु कर दीं,और अंततः  शराब की एक बड़ी तस्करी पकड़ी गई है। वैसे, शराब तस्कर फरार होने में कामयाबी हासिल कर लिया,मतलब भाग निकला। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह पूरी कार्रवाई हाथीदह थाना के महेंद्रपुर में हुई है।दरअसल, ए०एस०पी० लिपि सिंह को शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद ए०एस०पी० ने हाथीदह थाना अध्यक्ष रविरंजन सिंह को कार्रवाई का निर्देश दिया था। ए० एस० पी०लिपि सिंह के निर्देश पर की गई छापेमारी में पुलिस टीम ने 120 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब अलग-अलग ब्राण्ड की है। इनमें रॉयल स्टैग 180ML की 222 बोतल, इम्पीरियल ब्लू 750ML की 36 बोतल, ब्लेंडर्स प्राईड 375ML की 126 बोतल और ब्लेंडर्स प्राईड 180ML की 48 बोतल शराब शामिल है। इस पूरे मामले में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।ए०एस०पी० लिपि सिंह ने बताया कि महेंद्रपुर निवासी आनन्दी सिंह और उनके बेटे भोला सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से शराब के बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

बेगूसराय : घर घर पानी परियोजना का फीता काटकर किया श्रीगणेश

$
0
0
nal-jal-yojna-inaugrated-begusray
अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्रान्तर्गत मोख्तियारपुर गाँव के वार्ड संख्या 16 में वार्ड क्रियान्वयन समिति के वार्ड सदस्य टूना देवी के द्वारा प्राकल्लित राशि 18 लाख 6 हजार 5 सौ रुपये की लागत से निर्मित पानी टंकी का बी०डी०ओ० अजय कुमार, सी० ओ० कुमार नलिनीकान्त, मुखिया सुनीता देवी एवं वार्ड सदस्य टूना देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर उदघाटन किया गया। उक्त अवसर पर अपने संबोधन में बी०डी०ओ० अजय कुमार ने कहा कि सरकार की यह योजना आम ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित जनसमूहों को बताया कि उक्त हर घर नल योजना के अन्तर्गत वार्ड के सभी घरों में नल के द्वारा पानी पहुँचाया जायेगा एवं प्रत्येक बी०पी०एल० लाभुकों से प्रति महीना 30 रूपये एवं ए०पी०एल० लाभुकों से उक्त पम्प की देख भाल, बिजली बील हेतु 60 रुपये प्रति महीना लिया जायेगा। साथ ही जो लाभुक समय सीमा 3 महीने तक अगर कोई परिवार बील भुगतान नहीं करता है तो वैसे परिवारों का कनेक्शन काट दिया जायेगा। कार्यक्रम को सी०ओ० कुमार नलिनीकान्त, मुखिया सुनीता देवी, भाजपा नेता राजीव कुमार सहित आदि लोगों ने संबोधित करते हुए बिहार सरकार को इस कल्याणकारी योजनाओं में लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया एवं संचालन पूर्व प्रधानाध्यापक रामचन्द्र सिंह ने किया। उक्त कार्यक्रम से पहले उच्च विद्यालय मोख्तियारपुर के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से आगत अतिथियों को सम्मानित किया। उक्त मौके पर समाजसेवी नन्दन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख शत्रुधन कुमार, पंसस उपेन्द्र पासवान एवं उमेश दास, ग्रामीण दिनकर सिंह, रूपक, धीरज, मंजेश, शंकर शर्मा, सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images