Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदेशी मुद्रा भंडार 18 सप्ताह बाद 400 अरब डॉलर के पार

$
0
0
foreign-exchange-reserves-cross-400-billion-after-18-weeks
मुंबई 08 फरवरी, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 सप्ताह बाद एक बार फिर 400 अरब डॉलर के पार पहुँच गया है, रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, 01 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.06 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 400.24 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इसमें लगातार दूसरे सप्ताह तेजी देखी गयी है। इससे पहले 25 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 1.50 अरब डॉलर बढ़कर 398.18 अरब डॉलर रहा था। यह 28 सितम्बर 2018 के बाद पहला मौका है जब विदेशी मुद्रा भंडार 400 अरब डॉलर के पार पहुँचा है।  आरबीआई के अनुसार, 01 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 1.28 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और यह 373.43 अरब डॉलर पर पहुँच गया। इस दौरान स्वर्ण भंडार भी 76.49 करोड़ डॉलर बढ़कर 22.69 अरब डॉलर हो गया।  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि आलोच्य अवधि में 1.12 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.65 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 62 लाख डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.47 अरब डॉलर पर रहा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

$
0
0
टीकाकरण में विदिशा प्रदेश में तीसरे स्थान पर शैक्षणिक संस्थाओं के पौने तीन लाख से अधिक  विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ

खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी जारी है। टीकाकरण की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के उपरांत जारी जिलो की सूची में विदिशा जिला प्रदेश स्तर पर तीसरे स्थान पर है।  जिला टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पादित अब तक के टीकाकरण कार्यो की समीक्षा अनुसार विदिशा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत आयु वर्ग जिन्हें टीका लगाए जाने थे उक्त कार्य के लिए पांच फरवरी तक की तिथि निर्धारित की गई थी उक्त तिथि तक शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज 15 वर्ष आयु तक के 92.9 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है।  द्वितीय चरण के तहत अब आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज नौ माह से छह वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण कार्य क्रियान्तिवत है। शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत 15 वर्ष आयु तक के विद्यार्थियों का एमआर टीकाकरण कार्य स्कूलोे में सम्पन्न हो चुका है यदि किन्ही कारणों से ऐसे बच्चे जिनका टीकाकरण नही हुआ है उन बच्चों के अभिभावको से आग्रह किया गया है कि वे नजदीक के शासकीय अस्पताल में पहुुंचकर टीकाकरण अवश्य कराएं।   टीकाकरण के नोडल अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया विदिशा जिले की तीन हजार 152 स्कूलों में दर्ज तीन लाख पांच हजार नौ बच्चों का टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से दो लाख 83 हजार 302 बच्चों का टीकाकरण कार्य किया गया है जो कुल लक्ष्य का 92.9 प्रतिशत है। 

कलेक्टर द्वारा निर्माणाधीन सांस्कृतिक भवन का जायजा

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (आॅडिटोरियम) का आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जायजा लिया। निर्माणाधीन एजेन्सी पीआईयू के कार्यपालन यंत्री ने मौके पर सम्पादित किए जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मैंदा मिल परिसर में बन रहे उक्त भवन के निरीक्षण दौरान जिला पंचायत सीईओ भी साथ मौजूद थे।


महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना तहत आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति प्रतिभावान बालक, बालिकाओं से प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन 25 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि महर्षि वाल्मीकी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के मूल निवासी एवं पूर्व उल्लेखित वर्ग के विद्यार्थियों का का चयन प्रतियोगी परिक्षाओं के माध्यम से आईआईटी एम्स, एनएलयू, आईएनडीए, जेईई के माध्यम से एनआईटी में प्रवेश लिया जाता है तो चयनित विद्यार्थियों को शासन के मापदण्ड अनुसार प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान योजना तहत किया गया है। पूर्व उल्लेखित परीक्षाआंे के माध्यम से प्रवेशित विद्यार्थियों से प्रोत्साहन राशि प्राप्ति हेतु विद्यार्थियों से आवेदन 25 फरवरी तक आमंत्रित किए गए है। आईआईटी एम्स, एनएलयू, आईएनडीए में निर्धारित परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने पर पचास हजार रूपए यह राशि उन्ही विधार्थियों को दी जाएगी जिन अभिभावको की वार्षिक आय सीमा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए समय-समय पर निर्धारित है। राशि तीन लाख रूपए से अधिक वार्षिक आय परिवार वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रूपए की तथा जेईई के माध्यम से एनआईटी में प्रवेश लेने पर 25 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी। उक्त श्रेणी में आय का कोई बंधन नही है।

विशिष्ट संस्थाओं में आवेदन व परीक्षा की तिथियों में वृद्वि 

जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विशिष्ट संस्थाओं में प्रवेश के लिए आवेदन एवं प्रवेश परीक्षा में वृृद्वि की गई है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी की गई है। वहीं प्रवेश परीक्षा 17 फरवरी रविवार को आयोजित होगी। विभाग की विशिष्ट संस्थाओं जैसे कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य विद्यालय, आदर्श आवासीय विद्यालय जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 6वीं एवं 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 10 फरवरी तक आॅन लाइन आवेदन कर सकते है। परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा।

गांव की बेटी, प्रतिभा किरण और विक्रमादित्य योजना की  छात्रवृृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

शैक्षणिक सत्र 2018-19 में गांव की बेटी, प्रतिभा किरण एवं विक्रमादित्य योजना की छात्रवृत्ति के आॅन लाइन आवेदन की तिथि में संशोधन किया गया है। अब विद्यार्थियों के लिए नवीन, नवीनीकरण की आॅन लाइन तिथि को बढ़ाकर 10 फरवरी तथा भुगतान की तिथि 20 फरवरी की गयी है। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मिल सकें, इसके लिए सभी महाविद्यालयों में अध्ययनरत गांव की बेटी, प्रतिभा किरण और विक्रमादित्य योजना से संबंधित विद्यार्थियों को सूचित कर निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करे। साथ ही, सभी प्राचार्य को भी छात्रवृत्ति योजनाओं के पात्र विद्यार्थियों को आॅन लाइन भुगतान की प्रक्रिया 20 फरवरी 2019 तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है। निर्धारित समय-सीमा में आॅन लाइन भुगतान न होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी।

180 महिलाओं को ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए गए

महिलाओं एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने का कार्य यातायाता सप्ताह के तहत आज जिला परिवहन कार्यालय में सम्पन्न हुआ है। जिला परिवहन अधिकरी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि उक्त विशेष शिविर के माध्यम से 180 महिलाओं को ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए गए है।  स्कूलों के वाहन चालको के साथ-साथ जिन महिला एवं छात्राओं को ड्रायविंग लायसेंस प्रदाय किए गए है उन्हें यातायात सप्ताह की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए यातायात नियमों के साथ-साथ सावधानी से वाहन चलाने, दुर्घटना से बचने तथा यातायात संकेतको की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है। 

विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति आॅफ लाइन आवेदन दस तक आमंत्रित

राज्य शासन द्वारा प्रत्येक वर्ष 20 होनहार विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें विदेश में दो वर्ष के स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रम के लिए 40 हजार डाॅलर प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक 38 हजार डालर के साथ दो हजार डाॅलर किताबों, आवश्यक उपकरणों, टंकण, शोध प्रबंध की बाईडिंग सहित अन्य खर्चो को शामिल किया गया है।  योजना शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू करने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के ऐसे मूल निवासी प्रतिभावान स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है अब विदेश में उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर सकते है। छात्रवृत्ति के आफ लाइन आवेदन सम्पूर्ण दस्तावेंजों के साथ दस फरवरी तक आमंत्रित किए गए है।  विदेश अध्ययन के लिए आवेदक विद्यार्थी को यूजी, पीजी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। छात्रवृत्ति के लिए स्नातकोत्तर विद्यार्थी की आयु 25 वर्ष तथा शोध उपाधि के लिए 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदक के माता-पिता, अभिभावक, अभ्यर्थी की पत्नी, पति की समस्त स्त्रोतों से कुल वार्षिक आय पांच लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी को जीआईई, जीएमटी, टीओएफईएल, आईईएलटीएस की अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य होगा। चयन समिति द्वारा मेरिट तथा शाॅर्टलिस्ट प्रत्याशियों के साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।  आवेदक विद्यार्थी ऐसे देश में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन जारी रख सकेंगे, जिनके साथ भारत सरकार के राजनयिक संबंध है। योजना में उल्लेखित पाठ्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को स्वंय प्रयास करने होंगे। विद्यार्थियों को उस देश का वीजा स्वंय प्राप्त करना होगा, जहां वह अध्ययन के लिए जा रहे है। वीजा जिस देश के लिए प्राप्त किया जाएगा, उसमें यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक विद्यार्थी अध्ययन के उद्वेश्य से वीजा प्राप्त कर रहा है। छात्रवृत्ति, छात्र वीजा (स्टेडेंट वीजा) के आधार पर ही जारी की जाएगी। 

विश्वविद्यालय से संबद्वता के लिए अंतिम तिथि 10 फरवरी 

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए नवीन निजी महाविद्यालय, नवीन संकाय, नवीन विषय प्रारंभ करने, पूर्व संचालित पाठ्यक्रमों एवं निरंतरता एवं रिव्यू में मान्य प्रकरणों को अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों को संबंधित विश्वविद्यालय में संबद्वता के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की है। विलम्ब शुल्क के साथ पचास प्रतिशत अधिक शुल्क जोड़कर आवेदन 15 फरवरी तक जमा किया जा सकता है। शासन द्वारा अपील में मान्य प्रकरणों में संबंधित विश्वविद्यालय में संबद्वता के लिए आवेदन 10 मार्च तक तथा विलम्ब शुल्क सहित 15 मार्च तक जमा किया जा सकता है। 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु हितग्राहियां से आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आगामी 20 फरवरी तक आॅन लाइन आवेदन आमंत्रित किए है। कार्यालय की बेवसाइट ूूूण्ेबूमसंितमण्उचवदसपदमण्हवअण्पद है। आवेदक अनुसूचित जाति का होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए। इस योजना के तहत 10 लाख से दो करोड़ रूपए का ऋण दिया जाना है। स्वीकृत ऋण का 15 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 12 लाख रूपए है। ब्याज में पांच प्रतिशत अनुदान है।

व्यापमं द्वारा हो रही शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करने आंदोलन 10 फरवरी से

$
0
0
protest-against-vyapamam-appointment
भोपाल।अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल पीईबी (व्यापमं)   द्वारा हो  रही  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करने की मांग की है। अतिथि शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन का कहना कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं ) जैसे परीक्षा एजेंसी को बंद करने का ऐलान किया था। *कांग्रेस अपने वचन पत्र में  व्यापमं परीक्षा एजेंसी को बंद करने का वादा कर मुकर गई है। लिहाजा अतिथि शिक्षकों के हित में परीक्षा घोटाले में बदनाम हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं ) जैसे  परीक्षा एजेंसी को बंद करने , व्यापमं द्वारा हो  रही  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करने की मांग को लेकर 10 फरवरी से  कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक धरना प्रदर्शन के साथ उग्र आंदोलन  किया जाएगा। *उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षक कांग्रेस  के बैनर तले सभी जिलो में संगठन स्तर पर सरकार को घेरने की तैयारी चालू हो गई है। *पहले कांग्रेस वचनपत्र द्वारा व्यापमं जैसे परीक्षा एजेंसी को बंद करें  , पीईबी (व्यापमं)   द्वारा हो  रही  माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती शीघ्र निरस्त करवाई जाए तथा सरकार अतिथि शिक्षकों से किए गए वादों को पूरा करें |

पहले आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी को और बाद में आरक्षी अधीक्षक को भी सौंपा ज्ञापन

$
0
0
जिलाधिकारी मूक दर्शक बने रहे और अंहिसात्मक आंदोलनकारियों पर उप समाहर्ता द्वारा किया जाता रहा दुव्यवहार जन संगठन एकता परिषद के जिलाध्यक्ष सुजात खान ने ज्ञापन के पश्चात पत्रकारों से बड़ी बात कह दिया कि  प्रशासन का यह कदम निंदनीय है। शासन प्रशासन को अहिंसात्मक आंदोलनों को गंभीरता से लेने की जरूरत है । अन्यथा लोगों का विश्वास शांतिपूर्ण आंदोलनों के ऊपर से डगमगा जाएगा

memorandum-to-dm-damoh
दमोह : एस.सी.,एस.टी. ओ.बी.सी. फ्रंट द्वारा जिलाधिकारी के सामने अहिंसात्मक रूप से धरना दिया जा रहा था। यह धरना जिसकी जितनी संख्या भारी , उसकी उतनी हिस्सेदारी के मुद्दे को लेकर दिया जा रहा था। जिलाधिकारी की मौजूदगी में बृहस्पितवार की रात में उप समाहर्ता दमोह एवं स्थानीय प्रशासन ने आंदोलनकारियों के साथ दुव्यवहार कर दिया। जिलाधिकारी मूक दर्शक बने रहे। ऐसा समझा जा रहा है कि अपने कनीय के सहयोग से अहिंसात्मक आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। इस तरह की हरकत करने पर संपूर्ण जिले में निंदा की जा रही है। ऐसी हरकत करने पर बाज आने का प्रशासन को धमकी दी गयी। प्रशासन के एस.डी.एम. एवं तहसीलदार की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के विरुद्ध शुक्रवार को अनेक संगठनों के समाजसेवी मित्रों ने जिलाधिकारी  नीरज कुमार सिंह एवं एस. पी. आर.एस. वेलबंशी को प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही एस.डी.एम. दमोह व तहसीलदार दमोह के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई। ऐसा ना होने पर भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी शासन प्रशासन को दी गई।आंदोलनकारी वैभव सिंह ने बताया कि रात्रि में एस.डी.एम. , तहसीलदार  एवं पुलिस बल ने आकर बिना कोई सूचना के बुरी तरीके से आंदोलन स्थल पर लगे पंडाल को जेसीबी से तहस-नहस कर दिया एंव टेंट का सामान भरकर ले गए एवं आंदोलनकारियों को धमकाते हुए आंदोलन खत्म करने की धमकी भी दी। जन संगठन एकता परिषद के जिलाध्यक्ष सुजात खान ने ज्ञापन के पश्चात पत्रकारों से कहा कि प्रशासन का यह कदम निंदनीय है। शासन प्रशासन को अहिंसात्मक आंदोलनों को गंभीरता से लेने की जरूरत है । अन्यथा लोगों का विश्वास शांतिपूर्ण आंदोलनों के ऊपर से डगमगा जाएगा। महेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि जब तक वंचित समुदाय को संख्या के अनुपात से हक अधिकार नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर एडवोकेट वैभव सिंह, ओबीसी फ्रंट प्रमुख महेंद्र सिंह, एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुजात खान, बामसेफ  फ्रंट प्रमुख कोमल प्रसाद, प्रवेंद्र चंद्राकर, कालूराम अहिरवार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

बिहार : गांधी मैदान में बिहार भूमि अधिकार जन जुटान में जुटेंगे 50 हजार आवासहीन

$
0
0
मजदूरों-कारीगरों के श्रम से भवन -अपार्टमेंट बनते हैं पर उन्हें ही रहने को घर नहीं है पिछड़े, गरीब  और असंगठित समाज में कमजोर वर्गों के पक्ष में बने कानून यूं ही लागू नहीं हो जाते. संघर्ष और संवाद के रास्ते पर चल कर मेहनतकश मजदूर,कारीगर,किसान,बेघर-विस्थापित और बटाईदार किसान अपना हक हासिल किये हैं और करेंगे. यह विश्वास व्यक्त किया गया.

landless-protest-in-bihar
पटना, 08 फरवरी।बिहार भूमि अधिकार जन जुटान  के आयोजकों का मानना है कि एक अनुमान के अनुसार बिहार में 30 लाख परिवारों के पास वासभूमि नहीं है.आवास की वैकल्पिक व्यवस्था किए बिना गांव और शहरों में सड़क के किनारे ,तटबंध और सरकारी जमीन पर बनी गरीबों की झोपड़ी उजाड़ देना लोकतंत्र और मानवता का क्रूर मजाक है. एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप प्रियदर्शी ने कहा कि जन जुटान की पहली मांग है कि बिहार सरकार गांव और शहर के प्रत्येक वासहीन परिवार के लिए ऐसा कानून बनाए जिससे सभी जरूरतमंद घराड़ी की जमीन का हकदार बन सके. आगे उपाध्यक्ष ने कहा कि  इधर नदियों के कटाव से विस्थापन के कारण वास भूमिहीन परिवारों की संख्या बढ़ती जा रही है.2008 की कुसहा त्रासदी के बाद 2 लाख 36 हजार 632 बर्बाद घरों के बदले सरकार ने लगभग 60 हजार घरों के निर्माण के बाद अपने हाथ खींच लिए. नदियों के कटाव से विस्थापित परिवारों को एक समय सीमा के अन्तर्गत वासभूमि एवं घर देकर पुनर्वासित कराना मांगों में शामिल है.  एकता परिषद महिला मंच की मंजू डूंगडूंग ने कहा कि पिछले 30-40 वर्षों से हजारों भूमिहीन भू-हदबंदी अधिनियम के तहत फाजिल घोषित भूमि का पर्चा लेकर दर-दर भटकने को मजबूर हैं.वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक -जातीय जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति के 81 प्रतिशत परिवार भूमिहीन हैं. भूमि सुधार कानून और उसके उद्देश्य को परास्त करने में भूधारी,नेता,वकील और अफसर जी जान से जुटे हुए हैं. भू-हदबंदी के 260 मुकदमे पटना उच्च न्यायालय में लंबित है। 

जिलों की राजस्व अदालतों में सैकड़ों सिलिंग केस पड़े हुए हैं। बिहार भूमि सुधार कोर कमिटी के सुझाव पर सरकार ने बिहार भूमि सुधार (अधिकतम  सीमा निर्धारण एवं अधिशेष भूमि अर्जन) अधिनियम 1961 की उप धारा 45 बी को समाप्त कर दिया पर दो साल चार महीने बीत जाने के बाद भी मुक्त हुए मुकदमे से जुड़ी भूमि का वितरण नहीं हुआ. हजारी प्रसाद वर्मा ने कहा कि बिहार में वनाधिकार कानून भी लागू नहीं हो रहा है. वनभूमि के पट्टे के लिए वर्षों से सैकड़ों आवेदन धूल फांक रहे हैं. पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट के आदेश से वनभूमि के दावेदारों को राहत मिली है. अब उनके आवेदन का आखिरी तौर पर निष्पादन होने तक उन्हें बेदखल नहीं किया जा सकता । भूमि सुधार और वनाधिकार कानून को लागू कराना दूसरी मांग है. ओम प्रकाश सादा ने कहा कि किसान अपने खून-पसीने से अन्न पैदा करते हैं. पर किसान को न तो फसल का वाजिब दाम मिलता है और न ही बटाईदार किसानों को बर्बाद हुई फसल का मुआवजा. कर्ज माफी तो एक राहत है. किसानों की समस्या का स्थायी हल तो खेती को लाभकारी बनाना है. गन्ना किसानों की सरलत और भी खराब है. नापी,पूर्जी,वितरण,गन्ने की खरीद में उसके प्रकार को लेकर बखेड़ा,घटतौली और गन्ने के मूल्य का समय पर भुगतान नहीं होने से गन्ना किसान परेशान हैं. 18 फरवरी के जन जुटान की तीसरी प्रमुख मांग स्वामीनाथन आयोग की खेती-किसानी के विकास से संबंधित सिफारिशें अविलम्ब लागू कराते हुए खेती को लाभकारी बनाने और गन्ना किसानों को चीनी मिलों की मनमानी से मुक्त कराने की है. 

मुम्बई को हराकर जमशेदपुर सेमीफाइनल की होड़ में कायम

$
0
0
jamshedpur-beat-mumbai
जमशेदपुर, 08 फरवरी, मेमो के 80वें मिनट में हैडर से किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को मुम्बई सिटी एफसी को 1-0 से हराकर खुद को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा। जेआरडी टाटा स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मेमो ने सर्गियो सिडोंचा की फ्री किक पर गोल करते हुए गतिरोध तोड़ा और अपनी टीम को संजीवनी सऱीखे तीन अंक दिला दिए। 15 मैचों मे पांचवीं जीत के साथ झारखंड की इस टीम के कुल 23 अंक हो गए हैं और तालिका में चौथे क्रम पर काबिज नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी (24) के करीब पहुंच गई है।

भाजपा की जीत का आधार बूथ कार्यकर्ता: अमित शाह

$
0
0
bjp-s-victory-base-booth-worker-shah
जौनपुर, 08 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नेताओं के बूते चुनाव जीतने की कोशिश करने वाले राजनैतिक दलों के अंदाज से जुदा भाजपा की जीत की आधारशिला हर बूथ पर खड़ा कार्यकर्ता रखता है और उन्ही के दम पर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश में कम से कम 74 सीट जीतेगी।  जौनपुर स्थित तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमानाथ सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को भाजपा के काशी क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में श्री शाह ने कहा कि अन्य पार्टियां भले ही अपने नेताओं के आधार पर चुनाव जीतती होंगी, पर भारतीय जनता पार्टी की जीत का आधार हर बूथ पर खड़ा पार्टी का कार्यकर्ता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुश्किल चुनावों को भी प्रचंड विजय में परिवर्तित करने का काम किया है । श्री शाह ने कहा कि अन्य दलों के लिए वोट बैंक महत्वपूर्ण है , जबकि भाजपा देश की सुरक्षा को अहमियत देती है। देश को चलाने के लिए, देश की सुरक्षा के लिए एक मजबूत नेता की जरूरत है और सिर्फ श्री मोदी ही ये काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से ही देश का सबसे मजबूत रास्ता जाता है। मोदी सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि भाजपा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण करने को प्रतिबद्ध हैं। गठबंधन को लेकर कहा कि देश में कांग्रेस 55 साल तक सत्तासीन रही और चार पीढ़ियों को प्रधानमंत्री बनाने वाली कांग्रेस ने जो विकास कार्य किए, वह जनता के सामने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार हो रहे भ्रष्टाचार में से एक लाख करोड़ रुपए बचाये। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के गर्त में समाये बुआ-भतीजा गठबंधन का सफाया होना तय है। 

बिहार : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है

$
0
0
दानापुर में एक बिजली मिस्त्री की मौत और अन्य दो घायल
one-electrician-dead-dnapur
दानापुर।एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ऐसा कई बार हुआ है और भविष्य में भी होगा। अगर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूषन कम्पनी द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जानकार लोगों का कहना है कि मिस्त्री द्वारा ब्रेक डाउन लिया जाता है। तभी किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा अचानक पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई कर दी जाती है। ऐसा करने से काम करने वाले मिस्त्री की मौत अथवा गंभीर रूप से घायल हो जाता है। जो एक बार फिर शुक्रवार को दानापुर के गाभ तल में घटित हादसे के दरम्यान देखने को मिला। शुक्रवार को मरम्मती का काम करने के दौरान करंट लगने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक बिजली मिस्त्री की स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।

दानापुर गाभतल में करंट लगने से एक मिस्त्री की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मिस्त्री की मौत हुई है। घटना दानापुर के गाभ तल इलाके का है। सुबह 4 बजे की मिस्त्री को 11 हजार वोल्ट की करंट लगी है। बताया जा रहा है कि मिस्त्री द्वारा ब्रेक डाउन लिया गया था तभी अचानक पावर ग्रिड से बिजली सप्लाई कर दी गई। ऐसे में बिजली के खम्भे पर काम कर रहे मिस्त्री की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मिस्त्री का नाम मो. नवी आलम है। वह 45 साल का साल का था। उसका घर दीघा इलाके के जमाखारिज मुहल्ला में है। विधवा शबनम और एक लड़की अंजुम निशा और एक लड़का मो. आरिफ अंसारी को छोड़ गया।   बताया जाता है कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से काम लिया जाता है। ठेकेदार ने मो.नवी अंसारी को बहाल किया था। लापरवाही पर पर्दा डालने के लिए ठेकेदार और कम्पनी ने बिजली मिस्त्री की विधवा शबनम बानो को 2 लाख 23 हजार रू.दिए। मो.नवी अंसारी और शबनम बानो को एक लड़की अंजूम निशा है जो हार्टमन बालिका उच्च विघालय में नौवीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। एक लड़का मो.आरिफ अंसारी है जो आईडिएल पब्लिक स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता है।  स्थानीय लोगों ने पटना-दीघा-दानापुर मुख्य मार्ग को दीघा थाना के समीप घंटों जाम रखा।  टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किए। इसके मुजावजा दिया गया। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पी.एम.सी.एच.जाने दिया गया। 

ईडी ने धनशोधन मामले में पी. चिदंबरम से पूछताछ की

$
0
0
ed-interrogate-chidambaram
नयी दिल्ली, आठ फरवरी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के संबंध में शुक्रवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से पूछताछ की। धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने के लिए तलब किए गए कांग्रेस नेता सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के मध्य दिल्ली स्थित दफ्तर पहुंचे और करीब तीन घंटे बाद वहां से निकले। चिदंबरम से इस मामले में दिसंबर में भी पूछताछ की जा चुकी है।  माना जाता है कि उनसे इस मामले में एजेंसी द्वारा जब्त दस्तावेजों के बारे में सवाल किये गये। एजेंसी ने उनके बेटे कार्ति से भी इस मामले में बृहस्पतिवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने पिछले साल कार्ति की भारत एवं विदेश में मौजूद करीब 54 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। केंद्रीय एजेंसी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था और आईएनएक्स मीडिया को विदेशी चंदा प्राप्त करने के लिए दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में गड़बड़ियों का आरोप लगाया। यह मंजूरी दि‍ए जाने के दौरान पी चिदंबरम वित्त मंत्री थे। एजेंसी ने कार्ति, आईएनएक्स मीडिया एवं उसके निदेशकों - पीटर एवं इंद्राणी मुखर्जी समेत सीबीआई की शिकायत में नामजद अन्य आरोपियों के खिलाफ प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की थी। कार्ति को मामले की जांच कर रही अन्य केंद्रीय एजेंसी, सीबीआई ने पिछले साल 28 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उनपर आरोप है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को एफआईपीबी की मंजूरी दिलाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर पैसे लिए थे। उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी।

मोदी भ्रष्टाचार के गुरू हैं : ममता बनर्जी

$
0
0
modi-corruption-guru-mamata-banerjee
कोलकाता, आठ फरवरी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भ्रष्टाचार का गुरू’ करार दिया और कहा कि वह राफेल सौदे पर कांग्रेस के दृष्टिकोण का समर्थन करती है। उन्होंने राफेल सौदे को देश के सबसे बड़े घोटालों में एक बताया। उन्होंने यहां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं नहीं जानती कि कितने पैसों का लेन-देन हुआ या क्या हुआ लेकिन पर्दे के पीछे कुछ हुआ जरुर। राफेल सौदा एक बड़ा घोटाला है और मैं इस पर कांग्रेस के दृष्टिकोण का समर्थन करती हूं। ’’  इससे पहले दिन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘प्रधानमंत्री ने आपका 30,000 करोड़ रुपये चुराकर अपने मित्र अनिल अंबानी को दिया है।’  उन्होंने मीडिया की इस खबर में उठाये गये सवालों का जवाब मांगा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने राफेल सौदे पर समानांतर बातचीत की और कहा कि अब यह बिल्कुल स्पष्ट हो गया है कि ‘‘चौकीदार ही चोर’’ है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि देश ने अपने इतिहास में ऐसा भ्रष्ट प्रधानमंत्री नहीं देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस व्यक्ति (प्रधानमंत्री) के बारे में हम जितना कम बोले, उतना ही अच्छा है। मिस्टर मैड्डी भ्रष्टाचार के गुरू हैं। वह अहंकार के गुरू और देश के लिए शर्म हैं। उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। उनका पैमाना इतना निम्न है कि हमने कभी ऐसे किसी व्यक्ति के प्रधानमंत्री के तौर पर उम्मीद नहीं की थी। हमारे मन में इस पद के लिए सम्मान है न कि इस व्यक्ति के प्रति।’’ उन्होंने यह भी कहा कि मोदी डरे हुए हैं क्योंकि देश के 23 महत्वपूर्ण दल उनके खिलाफ एकजुट हो गये हैं।

विशेष : राहुल की लड़ाई भ्रष्टाचार से है या मोदी से ?

$
0
0
rahul-gandhi-vs-narendra-modi
क्या राहुल रॉफेल डील से सचमुच असंतुष्ट हैं? अगर हाँ, तो जैसा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, उन्हें ठोस सबूत पेश करने चाहिए। अगर वो कहते हैं और मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हज़ार करोड़ रुपए दिए हैं तो इसे सिद्ध करें, कहीं न कहीं किसी ना किसी खाते में पैसों का लेनदेन दिखाएं। काश कि वो और उनके सलाहकार यह समझ पाते कि इस प्रकार  आधी अधूरी जानकारियों के साथ आरोप लगाकर वे मोदी की छवि से ज्यादा नुकसान खुद अपनी और कांग्रेस की छवि को ही पहुँचा रहे हैं। क्योंकि देश देख रहा है कि जिस प्रकार की संवेदनशीलता से वे रॉफेल सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मोदी के खिलाफ दिखा रहे हैं, वो ममता के प्रति शारदा घोटाले, या  अखिलेश के प्रति उत्तर प्रदेश के खनन घोटाले अथवा मायावती के प्रति मूर्ति घोटाले या फिर लालू और तेजस्वी के प्रति चारा घोटाले या चिदंबरम के प्रति आई एन एक्स के भ्रष्टाचार के मामलों में नहीं दिखा रहे। देश देख रहा है कि इन मामलों में सुबूतों के आधार पर पूछताछ करने पर भी कांग्रेस कहती है कि मोदी सरकार विपक्ष को डराने का काम कर रही है लेकिन उच्चतम न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद भी रॉफेल को मुद्दा बनाने को कांग्रेस अपना अधिकार समझती है। यह  खेद का विषय है कि राहुल  रॉफेल को एनडीए का बोफोर्स सिध्द करने की अपनी कोशिश में हैं, ताकि वे इसे लोकसभा चुनावों में एक अहम मुद्दा बनाकर  अपना राजनैतिक स्वार्थ हासिल कर सकें। इस प्रकार वे  देश को गुमराह करके देश की ऊर्जा और समय दोनों नष्ट कर रहे हैं।

 राहुल गांधी ने रॉफेल को लेकर ताज़ा आरोप एक अंग्रेजी अखबार द हिन्दू में प्रकाशित रक्षा मंत्रालय की एक अधूरी चिट्ठी को आधार बनाकर लगाया। लेकिन हर बार की तरह यह आरोप भी तब ध्वस्त हो गया जब रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरी चिट्ठी और उसका सच सामने रख दिया। लेकिन राहुल संतुष्ट नहीं हुए। हो भी कैसे सकते हैं ? जब रॉफेल पर वो संसद में रक्षा मंत्री के जवाब से और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ही संतुष्ट नहीं हुए तो अब रक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट कैसे हो सकते हैं?  ऐसा लगता है कि राहुल इस समय अविश्वास के एक अजीब दौर से गुज़र रहे हैं। उन्हें प्रधानमंत्री पर विश्वास नहीं है, उन्हें देश के रक्षा मंत्री पर भरोसा नहीं है, सरकार पर यकीन नहीं है, और तो और देश की न्याय व्यवस्था, माननीय सुप्रीम कोर्ट पर भी नहीं! वो कई बार रॉफेल के मुद्दे पर जेपीसी की भी मांग कर चुके हैं जो सर्वथा निरर्थक है। क्योंकि इससे पहले जब कैग की रिपोर्ट के आधार पर 2 जी घोटाला प्रकाश में आया था, तब जेपीसी का गठन किया गया था जिसमें सरकार को क्लीन चिट दे दी गई थी लेकिन अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसके बावजूद अगर वो जेपीसी की मांग करते हैं तो इसे क्या समझा जाए?

rahul-gandhi-vs-narendra-modi
देश जानना चाहता है कि कहीं बोफोर्स की ही तरह रॉफेल भी कांग्रेस का ही षड्यंत्र तो नहीं है? क्योंकि रॉफेल डील 2012 के कांग्रेस के समय की वो अधूरी डील है जो उनके कार्यकाल में पूरी नहीं हो पाई थी।2015 में मोदी सरकार ने इस डील को आगे बढ़ाया और अब यह डील भारत सरकार और फ्रांस सरकार के बीच है। एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ रॉफेल डील को लेकर लगाए गए सभी आरोपों को यह कहकर खारिज कर चुके हैं कि वर्तमान डील पहले से बेहतर शर्तों पर हुई है। पूर्व एयर चीफ अरूप राहा कह चुके हैं कि जो 36 रॉफेल विमानों का सौदा हुआ है वो पुराने प्रपोजल से बेहतर है क्योंकि ये बेहतर टेक्नोलॉजी और हथियारों से लैस हैं।  अब इसे क्या कहा जाए कि एक तरफ राहुल गांधी हमारे सैनिकों से कहते हैं कि आप हमारे गर्व हो और दूसरी तरफ वो हमारे सेनाध्यक्षों पर भी यकीन नहीं कर रहे?

अभी हाल ही में जिस अधूरी चिट्ठी को दिखाकर वो प्रधानमंत्री को घेरने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं उसमें वो भले ही राजनीति के चलते रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भरोसा नहीं कर रहे ठीक है, लेकिन कम से कम देश की सेना पर तो यकीन करें जिस पर वो अपने ही कहे अनुसार गर्व करते हैं। क्योंकि खुद रॉफेल सौदे के वार्ताकार एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने ही राहुल के आरोप को यह कह कर खारिज़ कर दिया कि पीएमओ ने कभी भी रॉफेल सौदे में दखलंदाजी नहीं की। इसके अलावा जिन तत्कालीन रक्षा सचिव जी मोहन कुमार के नोट को राहुल मुद्दा बना रहे हैं  वो ही यह कह रहे हैं कि मेरी टिप्पणी का रॉफेल जेट की कीमतों से कोई लेना देना नहीं था, मैंने सिर्फ सामान्य शर्तों की बात की थी।

यह हैरत की बात है कि राहुल पूरी चिट्ठी से संतुष्ट नहीं होते, सेनाध्यक्षों के बयान से संतुष्ट नहीं होते, फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान से संतुष्ट नहीं होते लेकिन एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित अधूरी खबर से इतने संतुष्ट हो जाते हैं कि प्रेस कांफ्रेंस ही बुला लेते हैं। तो आइए अब उस अखबार के एडिटर के बारे में भी कुछ रोचक तथ्य जान लें जिनकी रिपोर्ट पर ताज़ा विवाद हुआ। इसके लिए हमें इतिहास में थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा। ये समय था 1986 का जब स्वीडन के रेडियो पर बोफोर्स सौदे में दलाली की खबर पहली बार सामने आई। तब भारत में लोग इस बात से अनजान थे। उस समय इसी अंग्रेजी अखबार की एक महिला रिपोर्टर किसी अन्य स्टोरी के सिलसिले में स्वीडन में थी। इस रिपोर्टर ने बोफोर्स घोटाले के सुबूतों के तौर पर लगभग 350 से अधिक दस्तावेज हासिल किए। 

rahul-gandhi-vs-narendra-modi
तब बोफोर्स में दलाली की खबर छापने वाले यही एडिटर थे। लेकिन इस मामले में यह खबर इन एडीटर की आखरी खबर भी सिध्द हुई।  उसके बाद से बोफोर्स मुद्दा इन एडिटर की कवरेज से गायब हो गया। और आज वो ही एडीटर रक्षा मंत्रालय के एक नोट का अधूरा अंश छाप कर क्या सिध्द करना चाहते है?  ऐसे संवेदनशील विषय पर क्या उन्हें रक्षा मंत्रालय का पक्ष भी रखकर देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य नहीं निभाना चाहिए था? क्योंकि बात केवल इतनी ही नहीं है कि एक प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार का एडीटर अधूरे तथ्यों से आधा सच सामने रखता है जिसका सहारा लेकर राहुल देश को गुमराह करके राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश करते हैं। बात यह है कि मुख्यधारा का मीडिया अपनी विश्वसनीयता खोता जा रहा है। इसलिए अगर राहुल चाहते हैं कि देश उन्हें सीरियसली ले तो वो भ्रष्टाचार के हर मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त करें, भ्रष्टाचार के हर मामले के खिलाफ खड़े हों केवल मोदी के खिलाफ नहीं।

डॉ नीलम महेंद्र

दिल्‍ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा साहित्‍य एवं पत्रिका संपादन सम्‍मान समारोह का आयोजन

$
0
0
spandan-samman-delhi-library-board
दिल्‍ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा संस्‍कृति एवं शहीदों पर लिखी गई हिंदी पुस्‍तकों एवं विभिन्‍न भाषाओं की पत्रिकाओं को पुरस्‍कृत करने के उद्देश्य से योजना प्रारंभ की गई है । इसी उपलक्ष्‍य में दिनांक 08 फरवरी, 2019 को सांय 4:30 बजे से हिंदी भवन, 11, विष्‍णु दिगंबर मार्ग, नई दिल्‍ली-110002 में दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा वर्ष 2018 के लिए संस्कृति और शहीदों के जीवन और शौर्य गाथाओं के संबंध में लिखी गई श्रेष्ठ् कृतियों के रचनाकारों को एवं हिंदी, उर्दू एवं पंजाबी भाषा की श्रेष्ठ पत्रिकाओं के सम्‍पादकों को सम्‍मानित करने हेतु सम्‍मान समारोह का आयोजन किया गया । यह पुरस्‍कार डॉ. महेश शर्मा, माननीय संस्‍कृति मंत्री, भारत सरकार के कर कमलों द्वारा प्रदान किए गए । समारोह की अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश गुप्ता, पूर्व आई.एफ.एस, विदेशों में भारत के पूर्व राजदूत एवं पूर्व कुलाधिपति, अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा की गई और इस अवसर पर प्रो. बिद्युत चक्रवर्ती, कुलपति, विश्वभारती-शांति निकेतन, पश्चिम बंगाल विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड एवं डॉ. लोकेश शर्मा, महानिदेशक, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी भी उपस्थित रहे |    

वर्ष 2018 के लिए साहित्यिक कृति सम्मान योजना के अंतर्गत संस्कृति मनीषी सम्मान डॉ. उदय प्रताप सिंह और श्रीमती मधु धामा, महर्षि दधीचि सम्मान आचार्य देवेंद्र कुमार ‘देव’, नानाजी देशमुख सम्मान डॉ. श्रीराम परिहार, संत रविदास सम्मान डॉ. जयप्रकाश कर्दम, बाल साहित्यश्री सम्मान डॉ. विनोद चंद्र पाण्डेय और डॉ. शकुंतला कालरा एवं साहित्यश्री कृति सम्मान डॉ. सांत्वना मिश्रा और डॉ. वेदप्रकाश को सम्मानित किया गया | पुरस्‍कार स्‍वरूप एक लाख पचास हज़ार रूपये के चैक एवं प्रशस्ति पत्र, शाल आदि प्रदान किए गए ।  वर्ष 2018 के लिए हिंदी भाषा की पत्रिका भारतीय धारोहर के लिए पत्रिका के संपादक श्री विजय शंकर तिवारी को प्रथम पुरस्कार, पत्रिका हरसिंगार के लिए पत्रिका के संपादक श्री श्याम प्रकाश देवपुरा को द्वितीय पुरस्कार, पत्रिका ककसाड़ के लिए संपादक डॉ. राजाराम त्रिपाठी को तृतीय पुरस्कार एवं पत्रिका शिवम् पूर्णा के लिए संपादक श्री सजल मालवीय, पत्रिका यथासंभव की संपादक श्रीमती अंजु गोयल और पत्रिका प्रकृति मंथन के लिए श्री मुकेश नादान को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया | पंजाबी भाषा की पत्रिका वाहगा के लिए संपादक श्री चरणजीत सोहल को प्रथम पुरस्कार और पत्रिका अलख के लिए संपादक डॉ. राम मूर्ति को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | उर्दू भाषा की पत्रिका शुगूफ़ा के लिए संपादक डॉ. सैयद मुस्तफा कमाल को प्रथम पुरस्कार और पत्रिका महानमा इंशा के लिए संपादक जनाब फे.सीन इजाज को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया | पुरस्‍कार स्‍वरूप प्रथम पुरस्‍कार एक लाख रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार पचहत्‍तर हजार रूपये एवं प्रोत्साहन पुरस्कार पच्चीस हज़ार रूपए के चैक एवं प्रशस्ति पत्र, शाल आदि प्रदान किए गए । 

इसके साथ ही भारतीय लोक साहित्य कला और संस्कृति पर आधारित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की त्रैमासिक पत्रिका “भारतीय लोक दीपिका” का लोकार्पण भी डॉ. महेश शर्मा जी, माननीय संस्‍कृति मंत्री, भारत सरकार द्वारा किया गया | इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, पुरस्कृत साहित्यकारों एवं संपादकों का  डॉ. रामशरण गौड़, अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड द्वारा अभिनंदन किया गया |  अपने अभिभाषण में डॉ. महेश शर्मा जी, माननीय संस्कृति मंत्री, भारत सरकार ने भारतीय संस्कृति की महान ‘गुरु-शिष्य’ परंपरा के बारे में बात की | श्रोताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी संस्कृति और विविधता में एकता को विश्व में आज भी लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं | उन्होंने दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी से संबंधित अपने भावनात्मक अनुभवों को भी साँझा किया | कार्यक्रम के अंत में डॉ. लोकेश शर्मा, महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त किया गया एवं राष्‍ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । 

बेगूसराय : मृत्युभोज रहित रामबहादुर स्मृति समारोह का आयोजन सम्पन्न

$
0
0
ram-bahadur-smriti-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)सादगी और इमानदारी के प्रतीक खगड़िया के सर्वप्रिय दिवंगत पूर्व विधायक रामबहादुर आजाद जी को यादकर आज भी लोग भाव विह्वल हो रहे हैं।मृत्यु भोज बहिष्कार संकल्प के साथ पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद जी के लिए श्रद्धांजलि समारोह को ’स्मृति समागम’ के तौर पर मनाया गया।आयोजन आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित के०एन० क्लब के प्रांगण में किया गया।वयोवृद्ध सामजवादी नेता सुरेश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस स्मृति समागम के दौरान मंच संचालक की भूमिका युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी निभा रहे थे।   भाव विह्वल उपस्थित अतिथियों ने स्मृति-शेष राम बहादुर आजाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।वक्ताओं ने दिवंगत पूर्व विधायक आजाद जी के विचारों को आत्मसात करते हुए मृत्यु भोज नहीं करने के उनके संकल्प को उनके परिजनों सहित समाज के अन्य लोगों द्वारा पूरा करने पर एक दूसरे को बधाई दी और कहा कि प्रखर समाजवादी नेता भले ही दुनियां में नहीं हों,लेकिन सबके दिलों में अवश्य ही विराजमान हैं और रहेंगे।विधान पार्षद सोने लाल मेहता ने पूर्व विधायक आजाद जी को याद करते हुए कहा कि उनका चिंतन ही हमारे लिए संकल्प है। उनके रास्ते पर चलकर ही हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते हैं।मौके पर जे०पी० सेनानी अशोक सर्राफ ने उन्हें एक महान नेता व समाज के प्रहरी की संज्ञा दी।समाजवादी नेता बालेश्वर आजाद ने अपने संस्मरणों को पटल पर रखते हुए स्वर्गीय आजाद जी के संघर्षों पर प्रकाश डाला।खगड़िया के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने भाव विह्वल हो मार्मिक शब्दों इस बात की घोषणा की कि शहर की एक सड़क का नाम दिवंगत पूर्व विधायक आजाद जी के नाम पर होगा।इतना ही नहीं,उनकी एक भव्य प्रतिमा को भी स्थापित किया जाएगा। विपिन पराशर ने उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा समाज को कुछ नया और बेहतर देने का कार्य किया है।जिसमें उनके द्वारा मृत्यु भोज का विरोध भी शामिल रहा है बछौता के मुखिया सुनील कुमार ने अपने संबोधन में उनके द्वारा बेहतर समाज के लिए उनके योगदान को रेखांकित किया। उपसभापति नगर परिषद् सुनील कुमार पटेल ने अपने संबोधन में उन्हें एक बेहतर राजनीतिज्ञ की संज्ञा दी। इस अवसर पर चंदन कश्यप, श्रीकांत पोद्दार तथा सुशांत यादव ने कहा कि आजाद ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया।प्रो० राज कुमार पोद्दार,शिवराज यादव, कौशल किशोर कौशल आदि ने कहा कि रामबहादुर आजाद जी ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।कपिलदेव यादव, कृष्णानंद यादव,अजय कुमार घोष, कृष्ण मणि यादव, ऋचा योगमयी ने कहा कि वर्तमान की राजनीति में आजाद जी एक चमकते सितारों में एक थे।आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने स्वर्गीय आजाद जी को समाजवादी विचारधारा के प्रणेता की संज्ञा से विभूषित किया और कहा कि उनके अधूरे सपने को साकार करना ही सही मायने में उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। बेलदौर प्रमुख विकास पासवान, गोगरी प्रमुख श्रीकांत सिंह,उमेश ठाकुर तथा ई० धमेन्द्र ने कहा कि स्व० आजाद ने कभी भी सच कहने से  कुरेज नहीं किया,चाहे सामने कोई भी हो। मौके पर युवा कवि संत कुमार ने आजाद जी पर केन्द्रित कविता पाठ किया। अभय कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार पोद्दार, उपेन्द्र कुमार, प्रभाशंकर सिंह, चन्द्र शेखरम्, अनिल जायसवाल, किरण देव यादव, सिकन्दर आजाद वक्त, अशोक पोद्दार, कंचन पटेल, दीपक ठाकुर, सुभाष चन्द्र जोषी, पप्पु यादव, सुनीता देवी, घनश्याम प्रसाद,आजाद राजीव रंजन, नंदन यादव, मारिया फर्नाडिस,डा उमेश प्रसाद सिंह आदि द्वारा संबोधित किया गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक रामवहादुर आजाद के जीवन वृतांत पर केन्द्रित एक पुस्तक ”आजाद” का लोकार्पण भी किया गया। पुस्तक का लोकार्पण सुशाांत यादव, अशोक देव, कपिलेदव यादव, मनोहर यादव, डॉ० उमेश प्रसाद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर वक्ताओं ने पुस्तक को ऐतिहासिक दस्तावेज करार दिया। वक्ताओं ने उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने में इस पुस्तक vo के योगदान पर भी बल दिया। उल्लेखनीय है कि राजीव रंजन आजाद के द्वारा लिखित पुस्तक में स्व० आजाद के जीवन-वृत को बड़े ही सरलता के साथ प्रस्तुत किया गया है,और उनकी लेखनी की कोई सानी भी नहीं है ऐसा उन्होंने उनमुक्त कन्ठ से कहा।

10 फरवरी 2019 माघ शुक्ल सरस्वती पूजन मुहूर्त एवं मंत्र

$
0
0
saraswati-pooja
अरुण कुमार (बेगूसराय) शुभ माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा मनाया जाता है।माँ वीणापाणि,सरस्वती ज्ञान,संगीत और कला की देवी मानी जाती हैं।धार्मिक ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि इसी दिन शब्दों की शक्ति ने मनुष्य के जीवन में प्रवेश किया था। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सृष्टि को वाणी देने के लिए ब्रह्मा जी ने कमण्डलसे जल लेकर चारों दिशाओं में छिड़का था।इस जल से हाथ में वीणा धारण कर जो शक्ति प्रकट हुई वह सरस्वती देवी कहलाई।उनके वीणा के तार को छेड़ते ही तीनों लोकों में ऊर्जा का संचार हुआ और सबको उन शब्दों में वाणी मिल गई।वह दिन बसंत पंचमी का दिन था,इसलिए बसंत पंचमी को देवी सरस्वती का दिन माना जाता है।बसंत पंचमी के दिन पिले रंग के कपड़े धारण करने चाहिए और मां सरस्वती की पूजा पीले और सफेद रंग के फूलों से करना चाहिए। 

बसंत पंचमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त:-
पूजा का शुभ मुहूर्त: सुबह 7:15 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक।पंचमी तिथि का प्रारंभ काल माघ शुक्ल पंचमी शनिवार 9 फरवरी की दोपहर 12:25 बजे से शुरु पंचमी तिथि समाप्ति का समय,रविवार 10 फरवरी को दोपहर 2:08 बजे तक।

माँ सरस्वती की पूजा विधि:-
सुबह स्नान करके पीले या सफेद वस्त्र धारण कर प्रातः काल पूर्वाभिमुख बैठकर माँ शारदे की प्रतिमा अथवा तस्वीर सन्मुख स्थापित कर स्वयं अथवा सुयोग्य ब्राह्मणों के द्वारा उनका ध्यान कर पंचोपचार पूजन कर ॐ ऐं वाग्वादिनी सरस्वत्यै नमः या ॐ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै भुवनेश्वर्यै नमः अथवा ॐ ऐं सरस्वत्यै नम: मंत्र का जाप 10008बार या यथा सामर्थ या कम से कम 108 बार जाप अवश्य ही करना चाहिये।इससे भगवती सरस्वती प्रसन्न होती हैं।इस तरह पूजा अर्चना करने से मातेश्वरी की कृपा प्राप्त हो कार्य सिद्ध होता है,यह विद्यार्थियों के लिये विशेष श्रेयस्कर है।

स्वस्थ हवा से ही स्वस्थ सांसें संभव : डाॅ. चंचलपाल

$
0
0
सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार ‘आरोही’ को प्रदत्त : स्मारिका ‘प्रतिबिम्ब’ का लोकार्पण
pure-air-needed-for-pure-breath
नई दिल्ली, 9 फरवरी 2019। लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने अपनी 25वीं चार्टर नाइट के अवसर पर प्रतिवर्ष दिया जाने वाला चैथा ‘सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार’ शिक्षा, सेवा एवं स्वास्थ्य की गतिविधियों के सक्रिय जनकल्याणकारी संगठन ‘आरोही’ को  प्रदत्त किया गया। आरोही के पदाधिकारियों को पुरुस्कार की राशि एक लाख रुपये का चैक, शाॅल एवं प्रशस्ति पत्र समारेाह के मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन श्री तेजपालसिंह खिल्लन, क्लब की अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचलपाल, लाॅयन आनन्द माहेश्वरी, लाॅयन वी. एस. कुकरेजा, लाॅयन रामनिवास लखोटिया ने प्रदत्त किया।  इस कार्यक्रम में जीवन को प्रसन्न एवं सकारात्मक बनाने के लिये वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये। 

एयरपोर्ट अथोरिटी आॅफ इंडिया संस्थान के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लाॅयन डाॅ. चंचलपाल ने करते हुए क्लब की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण एवं पर्यावरण के संकट को दूर करने के लिये क्लब के उद्घोष ‘ क्लीन एयर ब्रिथ क्लीन’  यानी स्वस्थ हवा से ही स्वस्थ सांसें संभव की आवश्यकता व्यक्त की। उन्होंने इस दृष्टि से क्लब द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षा एवं स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन श्री तेजपालसिंह खिल्लन ने कहा कि लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा। भातृत्व भावना, नेतृत्व विकास के साथ-साथ इसके संस्थापक मेल्विन जोन्स ने सेवा का जो नारा दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।  समारोह के चेयरमैन लाॅयन सुनीलकुमार अग्रवाल ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब के 25 वर्ष के इतिहास को प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन तेजपालसिंह खिल्लन ने लाॅयन ललित गर्ग एवं लाॅयन अरविन्द शारदा द्वारा संपादित क्लब की स्मारिका ‘प्रतिबिम्ब’ का विमोचन किया। 

श्री रामनिवास लखोटिया ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सेवा का लक्ष्य मान-सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और इसी लक्ष्य को लेकर क्लब प्रयासरत है। लाॅयन वी. एस. कुकरेजा ने समाज में फैली कुरीतियों, महिला अशिक्षा, दहेज प्रथा, बलात्कार, भू्रण हत्या, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता लाने की आवश्यकता व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब का ‘स्वच्छ बालिका स्वस्थ बालिका’ अभियान अनुकरणीय है।  क्लब के सचिव लाॅयन नरेश बंसल ने शिक्षा, चिकित्सा, सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। जिनमें क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कम्प्यूटर लिटरेसी सेन्टर, सेनेटरी नेपकिन, वृक्षारोपण आदि मुख्य हैं। 

क्लब की इस 25वीं चार्टर नाइट पर सभी संस्थापक सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों, पूर्व जनपदपालों का सम्मान किया गया। समारोह को उपजनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, उपजनपदपाल लाॅयन नर्गिस गुप्ता, पूर्व जनपदपाल लाॅयन वी॰ एस॰ कुकरेजा, लाॅयन राजेश गुप्ता, लाॅयन मनमोहन जैन, लाॅयन डाॅ॰ चंचल पाल, लाॅयन आनंद माहेश्वरी, लाॅयन ओ. पी. बाहेती, लाॅयन ललित गर्ग आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन सी.पी. अग्रवान ने कुशलता के साथ किया। आभार ज्ञापन लाॅयन अनंता बाहेती ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। 

मधुबनी : जनवितरण लाभुकों के आधार संख्या एवं बैंक खाता के लिये निर्देश

$
0
0
jan-vitran-pranali-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09,फरवरी,19 : आधार सिडिंग के अंतर्गत लाभुकों के आधार नंबर एवं बैंक खाता नंबर के आॅनलाईन इंट्री की समीक्षा की गयी है। अभी तक आर0सी0-01 में लगभग 85 प्रतिषत लाभुकों के ही आधार संख्या एवं बैंक खाता की इंट्री हुआ है। एस.ई.सी.सी. डाटा के जिन पात्र लाभुकों को खाद्यान्न मिल रहा है,वे सभी लाभुक अपना आधार संख्या एवं बैंक खाता की छायाप्रति अविलंब संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता या प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को हस्तगत करा दें,अन्यथा भारत सरकार द्वारा माह मार्च 2019 से जिन राषन कार्ड माह जनवरी 2019 के खाद्यान्न का उठाव जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा कर लिया गया है। अतः सभी पूर्वीकताप्राप्त एवं अंत्योदय लाभुक माह जनवरी 2019 का खाद्यान्न अपने जन वितरण प्रणाली दुकान से प्राप्त कर लें तथा यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता उनहें उक्त माह का खाद्यान्न नहीं देता है,तो वे इसकी लिखित षिकायत अपने अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से अविलंब करें। साथ ही पूर्वीकताप्राप्त योजना में प्रति व्यक्ति 03 कि0ग्रा0 चावल एवं 02 कि0 ग्रा0 गेहूॅ मिलता है। चावल 3 रूपये प्रति कि0 ग्रा0 एवं गेहूॅ 02 रूपये प्रति कि0 ग्रा0 तथा अंत्योदय योजना में प्रति परिवार 14 कि0 ग्रा0 चावल एवं 21 कि0 ग्रा0 गेहूॅ मिलता है। चावल 3 रूपये प्रति कि0ग्रा0 एवं गेहूॅ 02 रूपये प्रति कि0ग्रा0 है। किरासन तेल प्रति परिवार 1.5 लीटर देय है,जिसका खुदरा मूल्य वत्र्तमान में 29 से 30 रूपये है। यदि कोई जन वितरण प्रणाली विक्रेता निर्धारित वजन(मात्रा) से कम एवं निर्धारित दर से अधिक राषि लेता है,तो इसकी षिकायत अविलंब अपने अनुमंडल पदाधिकारी से करें।

मधुबनी : नेत्र जांच शिविर-सह-चश्मा वितरण का डीएम ने किया शुभारम्भ

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09 फ़रवरी, स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में शनिवार को 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पाचवें दिन नेत्र जांच शिविर-सह- निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी,श्री उमाशंकर ठाकुर उर्फ मुन्ना ठाकुर, मो0 तारिक रिजवी समेत काफी संख्या में वाहन चालक नेत्र जांच हेतु शिविर में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में लगभग 65 लोगों का नेत्र जांच किया गया एवं उन्हें निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया गया। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष,सड़क सुरक्षा समिति,मधुबनी के द्वारा सदर अस्पताल,मधुबनी स्थित रक्त अधिकोष केन्द्र में रक्तदान शिविर के आयोजन का निदेश दिया गया। रक्तदान कार्यक्रम में 11 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।

मधुबनी : उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 2मार्च को

$
0
0
debate-competition-for-urdu-student
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09,फरवरी,19 : निदेषक, उर्दू निदेषालय, मंत्रिमंडल सचिवालय, विभाग, बिहार पटना के निदेष के आलोक में दिनांक 02.03.2019(षनिवार) को मिल्लत षिक्षक प्रषिक्षण महाविद्यालय, मधुबनी के सभाकक्ष में 10ः30 बजे पूर्वाहन से 04ः30 बजे अपराह्न तक वित्तीय वर्ष 2018-19 के उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू भाषी छात्र-छात्राओं के द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय मैट्रिक/समकक्ष वर्गसमूह हेतु तालीम की अहमियत अथवा प्यारी जबान उर्दू,इंटर/समकक्ष वर्गसमूह हेतु उर्दू जबान की अहमियत अथवा जहेज की लानत,ग्रेजुएषन/समकक्ष वर्गसमूह हेतु उर्दू गजल की मकबूलियत अथवा नषा बंदी से संबंधित होगा। इस योजना अंतर्गत पैनल द्वारा मूल्यांक के पष्चात सभी वर्ग समूह के प्रत्येक समूह के चयनित 08-08 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राषि,प्रषस्ति पत्र एवं मेडल से सम्मानित किया जायेगा। उक्त वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना निबंधन जिला उर्दू कोषांग,मधुबनी समाहरणालय के स्थापना शाखा में दिनांक 16.02.2019 तक कराना सुनिष्चित करें। उक्त तिथि के पष्चात निबंधन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी का संबंधित विषय उर्दू लिपि में लिखा होना अनिवार्य होगा।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 फ़रवरी

$
0
0
आउटसोर्स कर्मियों ने की नियमितिकरण की मांग  भूतेश्वर मंदिर परिसर में हुई जिला स्तरीय बैठक 

sehore news
सीहोर। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियो द्वारा शनिवार को भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संभाग के  बिजली आउटसोर्स कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए ।  मध्यप्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी राहुल मालवीय ने बताया की बैठक के दौरान बिजली आउटसोर्स कर्मचारियो द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के द्वारा जारी वचन पत्र के बिंदु क्रमांक 47 के उप बिंदु क्रमांक 47 16 सामान्य प्रशासन प्रशासनिक सुधार संबधी कालम में दर्शित घोषणा पत्र में आउटसोर्स कर्मियों के नियमितिकरण के के वचन को लेकर चर्चा की गई। आउटसोर्स कर्मियों को सरकार से नियमितिकरण कराने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक के दौरान आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी एकता संगठन व शक्ति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया। 

दो लाख का कर्जा माफ होने पर ग्राम चंदेरी सहित पांच गावों के किसानों ने किया जंबूरी मैदान में डाङ्क्षडया नाच 
किसान आभार सभा में पहुंचे राहुल गांधी का डाडिय़ा व बिनाकी नाच कर किया आभार व्यक्त समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम चंदेरी सहित पांच गांवों के किसान ने किया डाङ्क्षडया नाच 
sehore news
सीहेार। जम्बूरी मैदान भोपाल में आयोजित किसान आभार सभा में समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम नई चंदेरी, पुरानी चदेरी, तकीपुर, पिपालिया मीरा, आलमपुूरा, ग्राम तज के सैकड़ों किसानों ने ढोल ढपले पर डांडिया बिनाकी नाच किया। किसानों ने अपने हाथों में अनेक श£ोगन लिखे बेनर पोस्टर रखे हुए थे। किसानों के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कमलानाथ के द्वारा किसानों का दो लाख रूपए कर्ज माफ करने पर आभार व्यक्त किया गया।  जंबूरी मैदान में जिले के ग्राम चंदेरी सहित पांच गावोंं के किसानों द्वारा किया जा रहा डांडिया नाच मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से आए बढ़ी संख्या में किसान और आमजन सहित नेतागणों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मैदान पर हजारों से अधिक किसानों जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों के द्वारा अपने मोवाईलों पर वीडिया बनाकर वायरल किया गया। समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किए जा रहे किसानों के द्वारा डाङ्क्षडया बिनाकी नृत्य को प्रदेश भर के माबाईल यूटूव वाटसएप यूजर्स ने पसंद किया। उक्त किसान डांडिया नृत्य से उत्साहित अनेक कांग्रेस नेत्रियों और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी डांडिया नृत्य में किसानों के मध्य पहुंचकर हिस्सा लिया। 

दो लाख कर्जा माफ, खुश किसान, किया डाङ्क्षडया नाच, राहुल गांधी ने की जिले के किसानों की तारिफ 
समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में नाचे थे किसान 
जम्बूरी मैदान भोपाल में शुक्रवार को आयोजित किसान आभार सभा में समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में ग्राम नई चंदेरी, पुरानी चदेरी, तकीपुर, पिपालिया मीरा, आलमपुूरा, ग्राम तज के सैकड़ों किसानों ने ढोल  पर डांडिया बिनाकी नाच किया। किसान अपने हाथों में अनेक श£ोगन लिखे बेनर पोस्टर रखे हुए थे।  ग्राम चंदेरी सहित पांच गावोंं के किसानों द्वारा किया जा रहा डांडिया नाच मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से आए बढ़ी संख्या में किसान और आमजन सहित नेतागणों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। मैदान पर हजारों  किसानों जनप्रतिनिधियों सहित आम लोगों ने मोवाईलों पर वीडिया बनाकर वायरल किया। समाजसेवी श्री मेवाड़ा के नेतृत्व में किए जा रहे किसानों के द्वारा डाङ्क्षडया बिनाकी नृत्य को प्रदेश भर के मोबाईल यूटूव वाटसएप फेसबुक यूजर्स ने पसंद किया। उक्त किसान डांडिया नृत्य से उत्साहित अनेक कांग्रेस नेत्रियों और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने भी डांडिया नृत्य में किसानों के मध्य पहुंचकर हिस्सा लिया। कई लोगों ने किसानों के साथ सेल्फी ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व मुख्यमंत्री कमलानाथ के द्वारा किसानों का दो लाख रूपए कर्ज माफ करने पर किसानों के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय
बैंक के शाखा स्तर पर नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों द्वारा हरी एवं सफेद सूचियों के प्रोसेस फलों के संबंध में एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार किए गए मार्गदर्शी निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही हेतु किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा स्तर पर नोडल एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।  नियुक्त किए गए नोडल एवं सहायक अधिकारियों में बैंक शाखा आष्टा के लिए नोडल अधिकारी श्री किशोर महेश्वरी-9893389537 एवं सहायक श्री अर्जुनसिंह मेवाड़ा तथा श्री सचिन माहेश्वरी, मेहतवाड़ा के लिए नोडल अधिकारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव-9425119942 एवं सहायक श्री आर.एल.वर्मा तथा श्री सी.एल.मालवीय, जावर के लिए नोडल अधिकारी श्री विष्णु गुप्ता-9993350212 एवं सहायक श्री पुरुषोत्तम बाहेती तथा श्री निखीलेश, हकीमाबाद के लिए नोडल अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव-9425335702 एवं सहायक श्री सुभाष सिंह तथा श्री यशवंत यादव, कोठरी के लिए नोडल अधिकारी श्री शिवनारायण सोनानिया-9229586633 एवं सहायक श्री पी.एन.कलमोदिया तथा श्री दीपक वर्मा, खाचरोद के लिए नोडल अधिकारी श्री उदयसिंह माहेश्वरी-8461989199 एवं सहायक श्री एम.के.अहिरवार तथा श्री के.के. पंवार, इछावर के लिए नोडल अधिकारी श्री रविदीप वैन-8085200465 एवं सहायक श्री बाबूसिंह पडेरिया तथा श्री सुनरे पंवार, नसरुल्लागंज के लिए नोडल अधिकारी डॉ उत्कर्ष भारद्वाज-8839102020 एवं सहायक श्री राकेश राठौर तथा श्री टी.एम.खरतिया, लाड़कुई के लिए नोडल अधिकारी श्रीमती कुमकुम कौरव-9425605265 एवं सहायक श्री मदनलाल इवने तथा श्री दिनेश केवट, इटावा के लिए नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी श्री गिरीश कुमार चौहान-9425018743 एवं सहायक श्वेता कुमरे व अरुणा पाठक, बुदनी के लिए नोडल अधिकारी श्री किशोरीलाल खरे-9425415550 एवं सहायक श्री आर.एस.बनाफर व श्री एस.एन.शर्मा, शाहगंज के लिए नोडल अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर-8839637312 एवं सहायक श्री एस.सी.शर्मा व श्री एस.के.राय, बकतरा के लिए नोडल अधिकारी डॉ अमित-7906662995 एवं सहायक श्री अशोक सिंह तथा श्री उमेश सिंह, रेहटी के लिए नोडल अधिकारी श्री विनोद कुमार दीवान-9826474738 एवं सहायक श्रीमती प्रियंका चौहान व श्रीमती मुमताज खां, मंडी सीहोर के लिए नोडल अधिकारी श्री दीपक कुमार सक्सेना-9425136596 एवं सहायक श्री विष्णु प्रसाद तथा श्री मुकेश वर्मा, अहमदपुर के लिए नोडल अधिकारी श्री भारत मीना-97538066191 एवं सहायक श्री एस.के.राजोरिया तथा श्री बीके पाठक, श्यामपुर के लिए नोडल अधिकारी श्री आर.आर सुमन-9826241843 एवं सहायक श्री कैलाश कुमरे व श्री बीपी गोस्वामी, दोराहा के लिए नोडल अधिकारी श्री उमेश सिंह-9425372964 एवं सहायक शशि बैरागी व अनिता बड़गुर्जर, बिलकिसगंज के लिए नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र जैन-9425365442 एवं सहायक श्री बी.एस. ठाकुर व श्री गोपाल राय, सीटी ब्रांच सीहोर के लिए नोडल अधिकारी श्री मोहन रेकवार-9827269164 एवं सहायक अधिकारी श्री भोजरात रघुवंशी नियुक्त किए गए हैं।  शासन के प्रोसेस फलो के अनुसार समस्त नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी अपने दायित्वों के निर्वाहन के लिए ई-दक्ष कक्ष जिला पंचायत सीहोर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चत करेंगे।

जिला स्तरीय कॅरियर मेले का आयोजन 15 एवं 16 फरवरी को

म.प्र.शासन के निर्देशानुसार चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजनान्तर्गत 15 एवं 16 फरवरी 2019 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाएगा।  कॅरियर अवसर मेले में छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों के रोजगार प्रदाताओं को आमंत्रित किया गया है। मुख्यतः उद्योग, बैंक, बीमा, कृषि, खनिज एवं विभिन्न आर्थिक क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे जो छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत व्याख्यान देंगे।

जागरुकता कार्यशाला में बताए तंबाकू से होने वाले नुकसान  

जिला क्षय एवं एड्स अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी ने बताया कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरुल्लागंज में तंबाकू नियंत्रण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य आ.एन. यादव शिक्षक श्री विपिन जैन, श्री गंभीर सिंह, श्री सी.एल.बकोरिया, श्री सैंगर, श्री डी.के.व्यास, श्री महेश मालवीय एवं श्री अरुण दुबे उपस्थित थे। कार्यशाला में काउंसलर श्री तकेसिंह, श्री संतोष अहिरवार एवं श्री कृषण्कांत विश्वकर्मा द्वारा तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में एवं तंबाकू छोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

शांति समिति की बैठक 12 फरवरी को 

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी त्यौराहों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नवनिर्मित कंट्रोल रूम सभाकक्ष में 12 फरवरी को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने 19 फरवरी संत रविदास जयंती/छत्रपति शिवाजी जयंती, 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को होली उत्सव, 25 मार्च को रंगपंचमी, 6 अप्रैल को गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र प्रारंभ, चैतीचांद, 13 अप्रैल को श्रीराम नवमी, 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती/बैशाखी, 15 अप्रैल को शब-ए-बरात, 17 अप्रैल को महावीर जयंती, 19 अप्रैल को हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, 7 मई को परशुराम जयंती, 18 मई को बुद्ध जयंतीख, 31 मई को जमात-उल-विदा, 5 जून को ईदुल फितर, 17 जून को कबीर जयंती आदि अन्य धार्मिक त्यौहोरों को शान्ति पूर्वक मनाए जाने हेतु बैठक आयोजित की गई है। समस्त संबंधित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें। 

मधुबनी : नेपाल के कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने दी गन्ना खरीद की स्वीकृति

$
0
0
nepal-permit-to-purchase-sugarcane-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09, फरवरी: तेज बहादुर सुवेदी,संयुक्त सचिव,कृषि मंत्रालय,नेपाल सरकार के पत्रांक 207 दिनांक 07.02.2019 के द्वारा जिला प्रषासन,सिरहा को हिमालय सुगर मिल लि0 के माध्यम से नेपाली गन्ना कृषकों के गन्ना की खरीद हेतु निर्धारित दर पर जयनगर अनुमंडल,जिला-मधुबनी(भारत) के गन्ना किसानों की गन्ना के आयात/क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।  संयुक्त सचिव, कृषि मंत्रालय,नेपाल सरकार के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य के अतिरिक्त अन्य कोई अनुदान देय नहीं होगा। 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images