Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 फ़रवरी

$
0
0
मुख,गला कैंसरएंव थायरायड रोगनिदान षिविर 10 फरवरी को

vidisha map
विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में10 फरवरी कोसुबह11 बजे से मुख,गला कैंसर एंव थायरायड रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष एप्पल हाॅस्पिटल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस षिविर में मुख एंव गले के कैंसर के वो सभी मरीज लाभ ले सकते हैं जिनके जीभ,तालू , जबडे की हडडी,गाल एंव गले स्वर यंत्र में कैंसर की संभावना हो,जो तम्बाखू एंव गुटके का सेवन एंव धूम्रपान करते हें। गले में घंेघारोग से ग्रसित मरीज एंव थायरायड ग्रंथि की विभिन्न समस्याओं का निदान भी इस षिविर में किया जायेगा। मरीजों का पंजीयन10 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। विदिषा से बाहर के मरीज अपना पंजीयन मोबाइ्रल नं.9827720892 पर करा सकते हैं। 


सफलता हासिल करने वालो को प्रोत्साहन राशि

अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजना के तहत अनुसूचित जाति के योग्यता प्राप्त शिक्षित अभ्यर्थियों के द्वारा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षाओं में सफलता हासिल करते है तो उन्हें नियमानुसार प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जा रही है।  अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विदिशा जिले में अनुसूचित जाति के आठ अभ्यर्थियों द्वारा पीएससी की परीक्षाओं में सफलता हासिल करने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदाय की गई है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर संघ लोक सेवा आयोग में पात्रता राशि चालीस हजार रूपए जबकि पीएससी की परीक्षा में पात्रता राशि बीस हजार रूपए प्रदाय की जाती है जबकि मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में साठ हजार रूपए तथा मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने पर तीस हजार रूपए की राशि अभ्यर्थी को प्रदाय की जाती है।  अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु आय सीमा का बंधन नही है किन्तु मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदक के माता पिता एवं अभिभावको की वार्षिक आय पांच लाख से अधिक ना हो। परीक्षा के प्रत्येक स्तर पर दूसरी बार सफलता प्राप्त करने पर पचास प्रतिशत राशि प्रदाय की जाती है। कोई अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक साथ उत्तीर्ण करने पर केवल एक ही परीक्षा की प्रोत्साहन राशि अभ्यर्थी को प्रदाय की जाएगी। प्रोत्साहन राशि योजना से वंचित अभ्यर्थी अपने आवेदन 18 फरवरी तक जिला संयोजक कार्यालय अनुसूचित जाति, जनजाति कार्य विभाग विदिशा से सम्पर्क कर जमा कर सकते है एवं योजना की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते है इस हेतु कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-250753 पर भी कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

मधुबनी : हस्तशिल्प शिविर का आयोजन, पद्मश्री गोदावरी दत्ता का हुआ सम्मान

$
0
0
handicraft-mela-godawri-dutta-honored-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09,फरवरी : स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में शनिवार को हस्तषिल्प षिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर षिल्प गुरू तथा पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती गोदावरी दत्त, श्री मुकेष कुमार,सहायक निदेषक,हस्तषिल्प, श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री एच.के.सिंह,सिविल सर्जन,मधुबनी समेत काफी संख्या में षिल्पकार उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि 100 दिवसीय एम0एस0एम0ई0 सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम जो दिनांक 02 नवंबर 2018 से शुरू किया गया था उसका दिनांक 08 फरवरी 2019 को 100 दिन पूरे हुए है। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यालय,विकास आयुक्त,हस्तषिल्प सेवा केन्द्र,मधुबनी के द्वारा उठाए गये कदमों के लिए सहायक निदेषक एवं उनके सभी सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं अग्रणी जिला प्रबंधक और जिले के सभी बैंको के द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 2374 षिल्पियों के मुद्रा ऋण हेतु आवेदन अनुषंसित कर संबंधित बैंकों को अग्रसारित किया गया। जिसमें से अब तक 213 षिल्पियों के आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया। कुल राषि लगभग 1.40 करोड़ संबंधित षिल्पियों के खाते में अनुमोदित किया गया साथ ही शेष आवेदनों पर कार्य प्रगति पर है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5510 नए षिल्पियों की पहचान कर उनको पंजीकृत किया गया और 1411 नए पहचान पत्र षिल्पियों के बीच बांटे गए। षिल्पियों को पहचान एवं पंजीकरण के लिए जिले में जिला प्रषासन एवं कार्यालय विकास आयुक्त,हस्तषिल्प के सहयोग से जिले में हस्तषिल्प पहचान रथ को चलाया गया है। 
उन्होंने बताया कि पूरे देष भर में हस्तषिल्प सेक्टर में कुल चयनित 19 जिलों में मधुबनी जिला षिल्पियों को मुद्रा ऋण मुहैया कराने में अग्रणी है। सहायक निदेषक,हस्तषिल्प श्री मुकेष कुमार ने बताया कि षिल्पियों को मिलने वाली योजनाएं यथा पहचान कार्ड,मुद्रा योजना,बीमा योजना इत्यादि का लाभ कार्यालय के माध्यम से 100 दिन पूरे होने के पष्चात भी निरंतर दिया जायेगा। सुश्री निमिषा एवं सन्नी गुप्ता(डिजाइनर) द्वारा उत्पाद के विविधता के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेषन के माध्यम से षिल्पियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में षिल्प गुरू से सम्मानित श्रीमती गोदावरी दत्त को भारत सरकार के द्वारा मिथिला कला के क्षेत्र में पद्मश्री पुरस्कार मिलने की घोषणा के पष्चात कार्यालय,विकास आयुक्त,हस्तषिल्प सेवा केन्द्र,मधुबनी की ओर से सम्मान सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रीमती गोदावरी दत्त ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी युवा षिल्पियों को कला के प्रति प्रोत्साहित किया एवं कला के संरक्षण हेतु सुझाव दिया। उन्होंने इस सम्मान के लिए सभी प्रासंगिक विभागों को धन्यवाद दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किये जाने को लेकर श्रीमती गोदावरी दत्त का सम्मान शाल एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। कार्यक्रम में राज्य पुरस्कृत श्रीमती विमला दत्त द्वारा प्राकृतिक रंगों को तैयार करने एवं उनका उपयोग करने के संबंध में अपने अनुभव एवं विचार युवा षिल्पियों के साथ साझा किया गया।

बंगलुरु में बिहारी प्रवासियो ने स्वस्थ भारत यात्रियो का किया जोरदार स्वागत

$
0
0
  • बिहारी प्रावासी, स्वस्थ भारत यात्रा का मकसद तारीफ के योग्य 
  • प्रेस क्लब बंगलुरु में कन्नड अंग्रेजी और हिंदी के पत्रकारो ने यत्रियो के लिए साक्षात्कर 
  • देवन हल्ली में जन औषधि पर डाँक्टरो और मरिजो के बीच हुई चर्चा 
  • बिहार भवन में स्वस्थ भारत यात्रियो ने प्रथम राष्ट्रपति डाँ. राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि
swasthy-bharat-yatra-grand-welcome-in-bangluru
बंगलुरु,9 फरवरी,  कर्नाटक और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित घटप्रभा से चलकर स्वस्थ भारत यात्री देर शाम को बंगलुरु पहुंचे। जहाँ राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने बिहार भवन में आयोजित समारोह में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियो ने स्वस्थ भारत   यात्रियो की हिम्मत और त्याग की सराहना की और उनके द्वारा जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान को लेकर की जा रही राष्ट्रव्यापी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ दी। समारोह में ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश्वर सिह ने स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिह, गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, आयुर्वेदाचार्य डाँ. सोम शेखर सहित विवेक शर्मा, शंभु कुमार, प्रियंका सिह, विनोद रोहिल्ला और पवन कुमार को सम्मानित किया। उन्होने कहा कि राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट को स्वस्थ भारत यात्रियो का बिहार भवन में स्वागत सम्मान करते हुए हर्ष हो रहा है। उन्होने बताया कि बिहार भवन की ओर से बंगलुरु में रहने वाले प्रवासी बिहारियो के बीच उनकी संस्कृति को परिचित करने के लिए विभिन्न गतिविधियो का संचालन किया जाता है और बिहार से आने वाले आगंतुको को सदैव विभिन्न तरह की सहायता की जाती है। उन्होने स्वस्थ भारत यात्रियो को आस्वासन दिया कि उनका ट्रस्ट यात्रा के मकसद की कामयाबी के लिए अपनी ओर से किसी भी तरह का योगदान देने में पीछे नहीं रहेगा। समारोह में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिह, ट्रस्टी राम लखन सिह, प्रेसिडेंट उदय कुमार सिह समेत अनेक पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 

इस मौके पर स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिह ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डाँ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते हुए बंगलुरु में बिहारी प्रवासियो सहित ट्रस्ट के सभी पदाधिकरियो को बधाई दी और कहा कि मुझे पता भी नहीं था कि बंगलुरु में डाँ.राजेंद्र प्रसाद के नाम पर बिहार प्रवासियो ने बिहार भवन के निर्माण के साथ विभिन्न तरह की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियो का संचालन कर रहे हैं। श्री सिह ने कहा कि यह सब जानकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होने खुद को राजेंद्र प्रसाद की जन्म स्थली का निवासी बताते हुए कहा कि मैं यहाँ आकर अभिभूत हुँ और ट्रस्ट के आश्वासन से मेरा हौसला भी काफी बढ गया है। श्री सिह बिहारियो प्रवासियो द्वारा यात्रा को अनुकरणीय बताने के लिए कृतज्ञता जताई। 

swasthy-bharat-yatra-grand-welcome-in-bangluru
इसके पहले गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि पर्यावरण के बिगडने और जीवन जीने की पद्दति में भारी बदलाव आने से लोग बीमार हो रहे हैं लेकिन उनसे निजाद पाने के लिए चिकित्सा संबंधी उपाय नाकाफी हैं और इतने महंगे हैं कि वे बिमारी से राहत पाकर भी आर्थिक रूप से तबाह हो रहे हैं। ऐसे में जन-जन के बीच चिकित्सा और दवा को लेकर जागरण अभियान चलाने की बहुत जरूरत है। उन्होने चिंता व्यक्त की कि समाज बाकी सभी मामलो में सामूहिक सक्रियता में सहभागिता प्रदर्शित करता है लेकिन स्वास्थ्य संबंधी मामलो में दिनो दिन पिछडता जा रहा है। कर्नाटक राज्य के जनऔषधि परियोजना के नोडल आँफिसर परशुराम ने कहा कि मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि कर्नाटक में देश के सभी राज्यो से ज्यादा जन औषधि केंद्र हैं और इसे हम और बढांने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि कर्नाटक राज्य को जनऔषधि की सबसे ज्यादा दवाइयाँ मिलती हैं। पूरे राज्य में करीब 450जनऔषधि केंद्र हैं जिनमे से बंगलुरु मे 40 से ज्यादा केंद्र संचालित हो रहे हैं। यहाँ के लोग जन औषधि के महत्व को समझते हैं।

जनाऔषधि केंद्रो पर पहुंच रहे हैं गरीब मरीज 
स्वस्थ भारत यात्रा-2 के यात्री यात्रा दल प्रमुख आशुतोष कुमार सिह की अगुवाई में बंगलुरु से करीब 27किमी. दूर देवनहल्ली ताल्लुका में स्थित गवर्नमेंट हाँस्पीटल के जनऔषधि केंद्र पहुंचे। यह केंद्र फरवरी 2016में शुरू हुआ। यहाँ मौके पर मौजूद मरीजो और डाँक्टरो से बातचीत की। हाँस्पीटल के इंचार्ज और बाल रोग विशेषज्ञ डाँ. रमेश ने जनऔषधि को गुणवत्तायुक्त बताया और कहा कि यह गरीब मरीजो के लिए वरदान के समान है। केंद्र की संचालक वी.एन. मीना कुमारी ने बताया कि यह केंद्र फरवरी 2016  में शुरू हुआ। यह जगह कर्नाटक सरकार ने जनहित में यशस्वी फाउंडेसन को निशुल्क प्रदान किया है। यहाँ प्रतिदिन गरीब 100 मरीज दवाई लेने आते हैं।  केंद्र पर दवाई लेने आए एक किसान राज शेखर ने बताया कि मैं यहाँ करीब एक साल से दवाई ले रहा हूँ। मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं। पहले  उनकी दवाई का खर्चा महीने करीब 2000रूपयेतक हो जाता था। अब यह 600 रूपये में हो  जाता है। केंद्र पर दवाई लेने आए एक अन्य युवा किसान थिप्पेस्वामी ने बताया कि करीब 6 साल पहले उसका एक्सीडेंट हुआ था। अब तक उसके पाँच आपरेशन चुके हैं और छ्ठा होने वाला है। करीब एक साल से मैं यहाँ दवाई ले रहा हूँ। इसके पहले हर महीने  3000 हजार से ज्यादा खर्च हो जाते थे। अब यह 1000 रूपये में हो जाता है। 

स्वस्थ भारत न्यास की अनूठी पहल
गौरतलब है कि विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे  स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है।  'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।  केएचआई के प्रमुख डाँ. घनश्याम वैद्य ने चिकित्सा संबंधी एक महत्वपूर्ण पुस्तक  “जनरल प्रैक्टिस” भेंट की। इस पुस्तक का अबतक पाँचवा प्रकाशित हो चुका है। इसी के साथ उन्होने अपने पिता और केएचआई के संस्थापक डाँ.एमके वैद्य की तीम पुस्तके “अ नेवर वर्ल्ड एंड अ नेवर विज़न”, “द ग्रेट वंडर्स औफ हयूमन वौडी”, “अवर हेल्थ” भेंट की। 

यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉम्र्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय,  कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट के प्रमुख और प्रख्यात चिकित्सक डाँ. घनश्याम वैद्य,  वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

साहित्यकार भगवती शरण मिश्र सम्मानित

$
0
0
novelist-dr-bhagwati-sharan-mishra-awarded
नयी दिल्ली, 09 फरवरी, धार्मिक एवं ऐतिहासिक उपन्यासकार साहित्य मनीषी डाॅ़ भगवती शरण मिश्र को नाथद्वारा साहित्य मंडल ने उनकी पुस्तकों ‘पावक’ और ‘अग्निपुत्र’ के लिए शनिवार को यहां उनके निवास पर सम्मानित किया। साहित्य मंडल के महासचिव एवं सुप्रसिद्ध पत्रिका ‘हरसिंगार’ के संपादक श्याम प्रकाश देवपुरा ने पश्चिम विहार स्थित श्री मिश्र के निवास पर एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शाल भेंट करके उनका अभिनंदन किया। श्री देवपुरा ने कहा कि डाॅ़ मिश्र जैसे साहित्यकार को सम्मानित करके ‘साहित्य मंडल’ गौरवान्वित हुआ है।

बिहार : एन.डी.ए.सरकार के कार्यकाल में सूचना देने में ढिलाई

$
0
0
यू.पी.ए.सरकार के कार्यकाल में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 लागू हुआ
rti-delay-bihar
कुर्सेला।प्रायः यह सुनने एवं देखने में आता है कि क्षेत्र के नाम पर दो थानों आमने-सामने आ जाते हैं और आपस में ही तू-तू,मैं-मैं करने लगते हैं। एक थानाध्यक्ष प्रभावित व्यक्ति से कहते हैं कि यह जगह मेरे थाना क्षेत्र के अधीन नहीं है। इसी तरह दूसरे थाने के थानाध्यक्ष भी कहते हैं कि मेरे थाने के हिस्से में नहीं पड़ता है। प्रभावित व्यक्ति पेंडुलम की तरह घुमते रह जाता है। ठीक इसी तरह सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 का आवेदन देने जाने वाले व्यक्ति के साथ हुआ। यह मामला कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड कार्यालय का है।

सूचना का अधिकार का आवेदन देने
प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक गए थे कटिहार जिले के कुर्सेला प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में सूचना का अधिकार का आवेदन देने। दो थानों के बीच में थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के नाम पर विवाद खड़ा करना। ठीक इसी तरह कुर्सेला प्रखंड और कुर्सेला अंचल के बड़ा बाबू ने सूचना का अधिकार का आवेदक लेने में शुरू कर दिए। तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त कार्यालय से सूचना का अधिकार के तहत जानकारी मांगी गयी कि सहरसा,मधेपुरा और सुपौल जिले में कोसी बाढ़ के दौरान मरने वालों की सूची दें। आपदा प्रबंधन विभाग से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने एवं राहत संबंधी जानकारी देने की मांग की गयी थी। इसी तरह नरेगा की जानकारी मांगी गयी। बहुत ही सुगमता से लिखित आवेदन पर उपलब्ध कराया गया।

आखिर अंचल पदाधिकारी के नाम से लिखित आवेदन में था क्या ?
सूचना का अधिकार-2005 के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन। कुर्सेला अंचल के ही अंचल पदाधिकारी ही लोक सूचना पदाधिकारी हैं। आवेदक नन्दू कुमार ऋषि हैं। मांगी गई सूचना का ब्यौरा है कि महादलितों को जमीन खरीदकर आवासीय जमीन देने हेतु सरकार की ओर से आयी राशि की जानकारी दें। वित्तीय वर्ष 2015-2016, 2016-2017, 2017-2018 और 2018-2019 में सरकार के द्वारा प्राप्त राशि। उक्त वित्तीय वर्ष में जमीन खरीदने में राशि व्यय। वित्तीय वर्ष में कितने महादलितों के लिए खरीदी गयी। वित्तीय वर्ष में राशि वापिसी।

इस आवेदन के चक्कर में अंचल और प्रखंड के बड़ा बाबू
अनुभवी जिला समन्वयक ने लिखित सूचना का अधिकार का आवेदन अंचल पदाधिकारी के नाम से लेकर आए थे। अव्वल अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू को आवेदन दिया गया। आवेदन पढ़ने के बाद बड़ा बाबू कहे कि यह आवेदन प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को जाकर दें। प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू आवेदन का अवलोकन करने के बाद कहा कि यह अंचल कार्यालय का है। अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू ने कहा कि सीओ साहब के नाम से आवेदन है तो काटकर बीडीओ साहब लिख दें। एक काम करें कि डाटा आॅपरेटर को आवेदन दिखला दें। डाटा आॅपरेटर का निर्णय मान लिया जाएगा। डाटा आॅपरेटर ने निर्णय दिया कि जब अंचल और प्रखंड के बड़ा बाबू आवेदन नहीं ले रहे हैं तो अच्छा होगा कि सूचना का अधिकार का आवेदन को रजिस्ट्री करके भेज दें।

स्वस्थ्य भारत यात्रा : तमिलानाडू पहुंचे स्वस्थ भारत यात्री, कोयंबटूर और त्रिपुर में लोगों किया सेहत के लिए जागरूक

$
0
0
  • ·       स्वस्थ भारत यात्रियों ने तमिलनाडू के लोगों से की अपील, शराबबंदी के समर्थन में बनाएं माहौल
  • ·       पांच राज्यों में अभूतपूर्व स्वागत से यात्रियों का बढ़ा हौसला, 11 दिनों में करीब 4 हजार किमी की दूरी नापी
  • ·       प्रदेश भाजपा ने भी दिया समर्थन, लोगों से की यात्रा को सहयोग देने की अपील
  • ·       व्यवसायी भी गरीब मरीजों की मदद में आगे आए, मात्र 50 रुपये में कर रहे हैं इलाज  
swasthy-bharat-yarta-reaches-tamilnadu
कोयंबटूर, 9 फरवरी, कर्नाटक दौरे के बाद स्वस्थ भारत यात्री तमिलनाडू में आए और इस राज्य में आबादी की दृष्टि से दूसरे बड़े और विभिन्न बातों के लिए प्रख्यात कोयंबटूर के कई जनऔषधि केन्द्रों पर पहुंचे और उनकी स्थिति का जायजा लिया। डॉक्टरों से मिले और मरीजों का हाल जानने की कोशिश की। स्वस्थ भारत यात्रा के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने तमिलनाडू के लोगों से अपील की कि वे शराबबंदी के लिए आगे आएं तभी हमारा भारत स्वस्थ होगा। श्री सिंह ने तमिलनाडू में शराब के कारण आम लोगों कि खासकर महिलाओं कि दुर्गति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केवल दवा से ही स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं हो सकता बल्कि इसके लिए हमें कई तरह की बुराई के खिलाफ भी खड़ा होना होगा। शराब भी एक बहुत बड़ी बुराई है जिससे सेहत के साथ-साथ आर्थिक नुकसान होता है और नई पीढी के विकास में भी अनेक बाधाएं आती हैं।

swasthy-bharat-yarta-reaches-tamilnadu
तमिलनाडू में स्वस्थ भारत यात्रादल मैनचेस्टर ऑफ द साउथ कहे जाने वाले कोयंबटूर में सर्वप्रथम पहुंचा। मैसूर से चला यह दल कोयंबटूर पहुंचकर स्थानीय कई जनऔषधि केन्द्र संचालकों, फार्मासिस्टों, डॉक्टरों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनऔषधि के मसले को जनआंदोलन बनाएं। श्री सिंह ने यह अपील सरोजिनी नायडू स्ट्रीट पर सिद्धपुडूर में ईवीएस क्लीनिक एंड फार्मेसी में मरीजो और चिकित्सकों से बातचीत के दौरान की। यह क्लीनिक बिजनेसमैन स्रिल बालाकृष्णन ने स्थापित किया है। इस बावत श्री बालाकृष्नन ने बताया कि मेरा ध्येय गरीबों की सेवा करना है। इस क्लीनिक में कंसल्टिंग फीस मात्र 50 रुपये है। इतना ही नहीं जाँच आदि भी बहुत कम कीमत में की जाती है। इसके साथ ही चिकित्सक मरीजों को जनऔषधि लेने की ही सलाह देते हैं। फार्मासिस्ट दिव्यालक्ष्मी ने बताया कि तमिलनाडू के अन्य शहरों से भी हमारे पास इस तरह की क्लीनिक खोलने के प्रस्ताव आ रहे हैं। हम गरीबो को सस्ता इलाज देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर स्वस्थ भारत यात्रा-2 के प्रमुख आशुतोष कुमार सिह ने ईवीएस क्लीनिक की सराहना करते हुए कहा कि आपका प्रयास अनुकरणीय है। मैं अपील करता हूँ कि देश के अन्य शहरो-कस्बों आदि में भी ऐसे क्लीनिक खुले ताकि गरीबो को लाभ मिल सके।

त्रिपूर में मिला प्रदेश बीजेपी का समर्थन
swasthy-bharat-yarta-reaches-tamilnadu
विगत 30 जनवरी से शुरू स्वस्थ भारत यात्रा-2 को देश के हर कोने से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में तमिलनाडू के त्रिपूर में प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं का समर्थन प्राप्त हुआ। त्रिपूर पहुंचे यात्री दल का प्रदेश भाजपा महासचिव  वनथी श्रीनिवासन गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत (न्यास) की यह पहल सराहनीय है। इससे देश के आम गरीबों को जेनरिक दवाइयों के फायदे के बारे में जानकारी मिल सकेगी। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि इससे देश की आम जनता को बहुत मदद मिलेगी। श्रीमती श्रीनिवासन ने तमिलनाडू के लोगों से अपील की है कि वे स्वस्थ भारत यात्रा को कामयाब करने में हर संभव मदद करें।

पूर्व सांसद सी.पी. राधाकृष्णन ने भी यात्रा के मकसद की प्रशंसा की और देश की जनता से अपील की कि वे इस नेक काम में तन-मन-धन से यात्रा दल की मदद करें। इस अवसर पर चेन्नई भाजपा की मीडिया टीम के प्रभारी सुरेश कुमार, कोयंबटूर भाजपा के सचिव पलनीकुमार, तथा बीपीपीआई के  तमिलनाडू और पुड्डुचेरी के मार्केटिंग ऑफिसर शक्तिश्वर सिंह भी मौजूद थे। अपने सहयात्रियों- गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, आयुर्वेदाचार्य डाँ. सोम शेखर, विवेक शर्मा, प्रियंका सिंह, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार और शंभू कुमार के साथ त्रिपुर पहुंचे यात्री दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारा ध्येय वाक्य है- स्वस्थ भारत के तीन आयाम- जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 वर्षों से सक्रिय है स्वस्थ भारत
swasthy-bharat-yarta-reaches-tamilnadu
विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे  स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।

यात्रा के सहयोगी
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉर्म्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है।

इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय,  कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट के प्रमुख और प्रख्यात चिकित्सक डाँ. घनश्याम वैद्य,  वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

मधुबनी : माँ शारदे का भव्य पंडाल, लोगों का लगा तांता

$
0
0
saraswati-pooja-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता),हर साल की तरह इस बार भी ब्यूटी स्टार क्लब पूरे उत्साह के साथ माँ शारदे की पूजा अर्चना मूर्ति स्थापित कर के कर रहे है। पहली बार 2013 को पूरे श्रद्धा के साथ क्लब के मेंबर ने कम संसाधन होने के बाद भी पूजा की सुरुआत की और इस वर्ष क्लब पूरे सात वर्ष का हो गया और आज यह क्लब अपने आकर्षक सजावट साथ ही कलश यात्रा को लेकर आकर्षण का केंद्र बन गया है । कलश यात्रा का यह तीसरा वर्ष जिसमे करीब करीब 200 कन्याओं ने भाग लिया - दीपाली , कुहू, दीक्षा, पूजा, रजनी आदि। क्लब के एकता को बनाये राखने में इन सभी सदस्यों का पूरा सहयोग है - सोनू ठाकुर, अभिषेक, साजन, सोनू साफी, अरुण मंडल, रौशन, दीपक, राहुल, मोनू, गोपी इत्यादि।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 फ़रवरी

$
0
0
कराएंगे गणेश मंदिर परिसर का सौन्दर्यकरण  पूर्व शिक्षा मंत्री पहुंचे चिंतामन गणेश मंदिर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत 
sehore news
सीहोर। मुख्यमंत्री कमलनाथ से भेंट कर प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर परिसर का सौन्दर्यकरण कार्य धर्मास्य और पर्यटन विभाग से कराया जाएगा उक्त बात रविवार को पूर्व शिक्षा मंत्री मुकेश नायक ने कहीं। रविवार को परिवार सहित प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे श्री नायक ने प्रमुख पूजारी पृथ्वी बल्लब दुबे के सानिध्य में भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की। सेकड़ा खेड़ी हाईवे जोड़ पर पहुंचकर कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा अगवानी की गई। श्री नायक पूजा अर्चना के उपरांत कस्बा स्थित श्री यादव के निवास पर पहुंचे। श्रीमति नायक का पूर्व पार्षद रीना यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रवि पांडे, युवा नेता एडवोकेट हरिशंकर सिलोदिया, मुकेश यादव, मनीष वर्मा, लोकेन्द्र वर्मा, युशुफ पठान, आजम नेता, श्रवण वास्तावार राजेंद्र परिहार, मनीष मालवीय आदि कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। 

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना अन्तर्गत राधा की जिंदगी में आई रोशनी
विवाह के 16 साल बाद दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म
sehore news
"खुशियों का दिन आया है, जो मांगा वह पाया है"यह पंक्तियां उस महिला पर सटीक बैठती है, जिसने अपनी शादी के 16 साल बाद आधुनिक चिकित्सा पद्धति की मदद से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। संतान के जन्म से मां एवं बच्ची के पूरे परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था। सीहोर जिले की आष्टा तहसील के अंतर्गत ग्राम खामखेडा जतरा निवासी श्रीमती राधा बाई की शादी को 16 वर्ष बीत चुके थे। शादी के बाद से इन्हें कोई संतान नहीं हुई, 5 वर्ष तक इंतजार करने के बाद उन्होंने भोपाल के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाया। इलाज के दौरान उन्होंने लगभग 3 लाख रुपये खर्च कर दिए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। राधा बाई एवं उनके पति गोपाल पांचाल काफी निराश हो गए थे। एक दिन खामखेड़ा जतरा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण बैरागी ने राधा बाई को बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति द्वारा उन्हें संतान प्राप्त हो सकती है व इलाज में आने वाले खर्च की राशि शासन द्वारा दी जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व योजना अंतर्गत संचालित रोशनी क्लीनिक में नि:संतानता की जाँच और उचित इलाज कराने की सलाह दी और वह उन्हें आष्टा के सिविल अस्पताल में लेकर पहुँची, जहां से राधाबाई जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला चिकित्सालय के मातृ शिशु स्वास्थ्य संस्थान  में प्रत्येक माह की 9 तारीख को संचालित रोशनी क्लीनिक के माध्यम से जब राधाबाई की जाँच और उपचार शुरू हुआ तो 1 वर्ष तक इलाज चलने के बाद राधाबाई गर्भवती हुई। इसके बाद आने-जाने, खाने-पीने, दवाई-गोली सहित 40-45 हजार रुपए सरकार की ओर से उपचार पर व्यय हुये। राधा बाई ने 9 फरवरी 2019 को जिला चिकित्सालय के एमसीएच केन्द्र  में स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। उनका प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुजाता परमार द्वारा कराया गया।  अपनी जिंदगी से मायूस राधा और उसके पति गोपाल पांचाल सारी उम्मीदें छोड़ चुके थे कि शायद उन्हें कभी संतान होगी। लेकिन प्रधानमंत्री मातृत्व योजना अंतर्गत रोशनी क्लीनिक के माध्यम से कराए गए इलाज द्वारा उनका जीवन खुशियों से भर गया है और उस समय उनकी खुशियों का कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है।

स्वाईन फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं इलाज

अन्य राज्यों में स्वाईन फ्लू के मामले देखते हुए स्वाईन फ्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव के कारण भी इन्फ्लुएन्जा एच-1, एन-1 के फैलने की संभावना रहती है। इसलिए सभी को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।  यदि किसी व्यक्ति को सामान्य सर्दी-जुकाम की तकलीफ हो तब भी उसका उपचार योग्यताधारी चिकित्सक से कराएं। तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, नाखून नीले पड़ना आदि लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही चिकित्सकों को भी निर्देश दिए हैं कि स्वाईन फ्लू एच-1, एन-1 की आशंका होने पर मरीज का उपचार तत्काल प्रारंभ करके टेमीफ्लू निर्धारित डोज के अनुसार दी जाए। 

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के स्वाध्यायी हेतु आवेदन पत्र 15 तक

राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी आवेदन पत्र 14 फरवरी तक क्षेत्र के संकुल प्राचार्यो (आहरण संवितरण अधिकारी) के यहां भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिए 30 रूपये तथा कक्षा 8वीं के लिये 50 रूपये शुल्क निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क 100 रूपये के साथ 15 फरवरी तक आवेदन भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिये आवेदक को 15 फरवरी को 14 वर्ष की आयु पूर्ण करना अनिवार्य है। जबकि कक्षा 8वीं के लिये संबंधित को कक्षा 5 वीं उर्त्तीण होकर दो वर्ष का शैक्षिक अंतराल का होना आवश्यक है।  स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा केन्द्र जिला स्तर पर रहेगा। इच्छुक छात्र-छात्राएं आवेदन भरने हेतु अपने क्षेत्र के संकुल प्राचार्य से संपर्क करें। स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षाएं नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 28 फरवरी से प्रात: 8 बजे से प्रारंभ होगी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 फ़रवरी

$
0
0
टीकाकरण में विदिशा प्रदेश में दूसरे स्थान पर
शैक्षणिक संस्थाओं के 291985 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ
vidisha news
खसरा (मीजल्स) रोग निर्मूलन एवं रूबेला रोग के नियंत्रण हेतु प्रदेशयापी अभियान का क्रियान्वयन विदिशा जिले में भी जारी है। टीकाकरण की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक के उपरांत जारी जिलो की सूची में विदिशा जिला प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर है।  जिला टीकाकरण के नोडल अधिकारी डाॅ केएस अहिरवार ने बताया कि शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पादित अब तक के टीकाकरण कार्यो की समीक्षा प्रदेश स्तर पर की गई थी जिसके अनुसार विदिशा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत आयु वर्ग जिन्हें टीका लगाए जाने थे उक्त कार्य में विदिशा जिला प्रदेश स्तर पर दूसरे स्थान पर है जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में दर्ज 15 वर्ष आयु तक के 95.3 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है।  राज्य स्तरीय एमआर टीकाकरण की शैक्षणिक कव्हरेज संबंधी समीक्षा बैठक के उपरांत आठ फरवरी तक की जारी रिपोर्ट अनुसार विदिशा जिले के तीन हजार 249 स्कूलों में दर्ज पूर्व उल्लेखित आयु वर्ग के तीन लाख छह हजार 523 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जाना था जिसमें से अब तक दो लाख 91 हजार 985 छात्र छात्राआंे का टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जा चुका है जो लक्ष्य उपलब्धि का 95.3 प्रतिशत है। 

आमदनी दुगनी करने के संसाधनो से अवगत हुए कृषक

नीति आयोग द्वारा जारी आकांक्षी जिलो की सूची में शामिल विदिशा जिले में किसानों की आमदनी कैसे दुगनी हो से मुखातिर करने एवं उपायो से अवगत कराते हुए उपलब्ध संसाधनो की पूर्ति सुनिश्चित कराने के उद्वेश्य से ग्राम स्तरों पर कृषक संगाष्ठियों का आयोजन कृषक कल्याण अभियान दो के तहत जारी है। गत दिवस ग्राम इमलिया सहकारी समिति में ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त संगोष्ठि में ग्राम इमलिया, धोलाखेडी, जोहद, कागपुर, हिनौतिया, नंदुपुरा, राजोदा, ककरावदा इत्यादि ग्रामों के 170 कृषको ने सहभागिता निभाई है। शिविर में मौजूद कृषकों को वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों के द्वारा आमदनी दुगनी कैसे हो पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया और राज्य एवं केन्द्र सरकार के माध्यम से किसानों के लिए मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ योजनाओं का लाभ कैसे शीघ्र प्राप्त करें कि बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराया गया। इस दौरान किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं का निदान वैज्ञानिकों द्वारा किया गया और उन्हें आधुनिक खेती से होने वाले फायदों से भी अवगत कराया गया।  उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री अशोक मिश्रा ने नकदी फसलों को रेखांकित करते हुए उद्यानिकी फसलों का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभाग के माध्यम से क्रियान्वित सभी योजनाओं पर पचास प्रतिशत अनुदान कृषकों को दिया जा रहा है परम्परागत खेती के अलावा उद्यानिकी फसलांे को लगाकर कृषक बंधु अपनी आमदनी को दुगना कर सकते है। इस दौरान किसानों को इमलिया क्षेत्र में भौगोलिक एवं जलवायु के आधार पर आम, अमरूद व अनार के बगीचा लगाए जाने की सलाह दी गई है। विभाग के माध्यम से क्रियान्वित नेट हाउस पाॅली हाउस के संबंध में भी विस्तारपूर्वक किसानों को जानकारी दी गई है।  कृषि वैज्ञानिक केन्द्र रायसेन के वैज्ञानिक डाॅ स्पप्निल दुबे ने किसानों को अपनी स्वंय की आमदनी कैसे दुगनी हो और इसके लिए क्या-क्या करें पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे समन्वित कृषि प्रणाली अंतर्गत फसल उत्पादन जरूर लें। जिसमें सब्जी, फल, फूल पशुपालन मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि पद्वतियों को अपनाकर आमदनी के जरिये को बढा सकते है।  सहायक कृषि यंत्री श्री प्रताप सिंह शाक्य ने उन्नत कृषि यंत्र जैसे रेज्ड बैड, प्लांटर, जीरो टिलेज मशीन, रोटावेटर, लेजर लैंड लेवलर आदि के उपयोग कर फसलों का उत्पादन बढाया जा सकता है पर प्रकाश डाला। कृषक संगोष्ठि में वैज्ञानिकों द्वारा फसलों की उन्नत किस्म बीजो उपचार समन्वित पोषण प्रबंधन समन्वित कीट प्रबंधन, समन्वित रोग प्रबंधन, पशु पालन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यशाला में सागर जिले से आए उन्नत कृषक श्री केके दुबे ने आॅयस्टर मशरूम के नमूनों व तकनीकी का प्रदर्शन कर मशरूम उत्पादन की तकनीकी से अवगत कराते हुए कम समय में अधिक मुनाफा कैसे हो पर प्रकाश डाला। 

पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति पोर्टल में ईकेवायसी का सत्यापन अनिवार्य

राज्य शासन द्वारा वर्ष 2018-19 में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 में ईकेवायसी सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही निर्देश दिए गए है कि सभी शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से ईकेवायसी सत्यापन कराना सुनिश्चित करंे ताकि समय पर छात्रवृत्ति आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण की जा सके। पिछडा वर्ग छात्रवृत्ति पोर्टल में ईकेवायसी के सत्यापन के लिए छात्र-छात्राओं को लाॅग इन कर अथवा होम पेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। इस प्रक्रिया के लिए पोर्टल पर दो विकल्प उपलब्ध है जिसमें प्रथम विकल्प के अनुसार ईकेवायसी सत्यापन के लिए छात्र-छात्राओं के आधार पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त करके अथवा दूसरे विकल्प के अनुसार बायोमैट्रिक डिवाईस का उपयोग कर फिंगर प्रिन्ट स्केन द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है। उन्होंने जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं से आग्रह किया है कि ईकेवायसी सत्यापन सुनिश्चित कर छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। डाला। 

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 15 को लायरा में

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में 15 फरवरी को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर लायरा मंे आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह क द्वारा जारी लोक कल्याण शिविरों के आयोजन की तिथि अनुसार कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम लायरा में 15 फरवरी शुक्रवार को ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है। 

वाराणसी-प्रयागराज हेतु मंगलवार को जाएंगे तीर्थ यात्री

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा जिले के 118 तीर्थ यात्री 12 फरवरी को स्पेशल टेªन से वाराणसी प्रयागराज तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे।  डिप्टी कलेक्टर एवं योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती आरती यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वाराणसी प्रयागराज हेतु जिले को दो सौ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था किन्तु अंतिम तिथि पांच फरवरी तक कुल 118 आवेदको के द्वारा आवेदन किए  गए है लक्ष्य से कम आवेदन प्राप्त होने पर सभी तीर्थ यात्रियों का चयन उल्लेखित तीर्थ यात्रा हेतु किया गया है उनके साथ 12 अनुरक्षक भी साथ जाएंगे।  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के सभी चयनित 118 तीर्थ यात्रियों की सूची विदिशा तहसील कार्यालय के साथ-साथ जिले की अन्य सभी तहसील कार्यालयों में चस्पा कराई गई है। 

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक 11 फरवरी को आयोजित की गई है कि जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आरती यादव ने बताया कि दोपहर एक बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गई उक्त बैठक में विभिन्न विभागों में कर्मचारियों से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती यादव ने समस्त विभागों के जिलाधिकारियो को पत्र प्रेषित कर उन्हें आठ फरवरी तक कर्मचारियों से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए उन्हें जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में नियत समय व स्थल पर उपस्थित होने हेतु भी पत्र प्रेषित किए गए है।


गंजबासौदा की विकास की विकास योजना अनुमोदित

नगर तथा ग्राम निवेश के उप संचालक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गंजबासौदा निवेश क्षेत्र के लिए विकास योजना मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 19(1) में अनुमोदित की गई है। गंजबासौदा विकास योजना 2031 मध्यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धाराओं के प्रावधान अनुसार राज्य पत्र में प्रकाशित दिनांक से प्रभावशील होगी तथा ळमव ज्-ब्च् चवतजंस  सात जुलाई 2018 को किया जा चुका है। बासौदा निकाय क्षेत्र के आम नागरिकों से नगर तथा ग्राम निवेश के उप संचालक ने अपील की है कि सेवा के अंतर्गत आवेदक भूमि उपयोग प्रमाण पत्र के लिए विभाग की बेवसाइट के माध्यम से घर बैठे आवेदन करने एवं सायबर ट्रेझरी के माध्यम से भुगतान की सुविधा का लाभ ले सकते है। प्रमाण पत्र प्राप्ति के लिए https://gismp.nic.in का भी उपयोग किया जा सकता है।

पेयजल समस्या से अवगत कराएं कंट्रोल रूम को

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में लोक स्वास्थ्या यंात्रिकीय विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं की जानकारियां प्राप्ति हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरों पर पृथक-पृथक कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अविनाश दिवाकर ने विकासखण्ड और जिला मुख्यालयों पर गठित कंट्रोल रूम के संबंध में बताया कि प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित किए जाएंगे। उक्त अवधि में ग्रामीणजन हेण्डपंपो के संबंध में अपनी शिकायते दर्ज करा सकते है। प्रत्येक शिकायत की जानकारी रजिस्टर में अंकित की जाएगी ताकि वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान इस बात का भलीभांति पता लगाया जा सकें कि कुल कितनी शिकायते प्राप्त हुई है। विकासखण्ड स्तर के कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली शिकायतो का निराकरण तीन दिवस के भीतर कराया जाएगा यदि नियत अवधि में शिकायत का समाधान नही किया जाता है तो जिला स्तर के कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250663 एवं 408554 पर कार्यालयीन अवधि में शिकायत दर्ज कर सकते है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय उपखण्ड कार्यालय स्थलों पर संचालित होने वाले कंट्रोल रूमों के सम्पर्क नम्बर इस प्रकार से है। विदिशा एवं नटेरन विकासखण्ड की शिकायते 07592-490844 पर, ग्यारसपुर विकासखण्ड की पेयजल संबंधी समस्याएं 9993834991 पर, बासौदा एवं कुरवाई विकासखण्ड क्षेत्र की पेयजल शिकायते 07594-221430 पर तथा सिरोंज एवं लटेरी विकासखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत पेयजल की समस्याओं की सूचनाएं गठित कंट्रोल रूम 07591-253036 पर दर्ज करा सकते है।

बिहार : 11 फरवरी से आरंभ विधानसभा सत्र में विभिन्न मु़द्यों पर सरकार को घेरेगी भाकपा-माले.

$
0
0
cpi-ml-protest-government
पटना 10 फरवरी 2019,  11 फरवरी से आरंभ हो रहे विधानसभा सत्र में भाकपा-माले विधायक दल ने विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है. भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, दरौली विधायक सत्यदेव राम और तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने आज इस संदर्भ में बैठक आयोजित की. माले विधायक दल ने कहा है कि अररिया में माॅब लिंचिंग, राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाएं, महिलाओं की सुरक्षा, विगत एक महीने से जारी रसोइया संगठनों की हड़ताल, धान खरीद की गारंटी, गरीबों को जबरन उजाड़ने, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा, सिकमी बटाईदारों को पुश्तैनी अधिकार, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने आदि सवालों पर सरकार को घेरा जाएगा. माले विधायकों ने कहा कि आज बिहार में पूरी तरह भाजपा का शासन चल रहा है. माॅब लिंचिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं जो दिखलाती हैं कि भाजपा-आरएसएस बिहार में सांप्रदायिक उन्माद की गहरी साजिश रच रही है और इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुपी साध रखी है. पश्चिम चंपारण से लेकर हर कहीं गरीबों को उजाड़ा जा रहा है. सरकार का वादा था गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देने की लेकिन आज उलटे पूरे बिहार में बरसो से बसे गरीबों को बेदखल किया जा रहा है. भाजपा-नीतीश राज में ऐसा लगता है कि गरीब उजाड़ो अभियान चल रहा है.  आशाकर्मियों की हड़ताल के बाद विगत 7 जनवरी से रसोइया संगठनों की हड़ताल चल रही है, लेकिन इसके प्रति सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है. रसोइयों की मांगें पूरी करने के सवाल को विधानसभा के अंदर उठाया जाएगा. 

बिहार : डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय को बखूबी पता है कि पुलिसकर्मियों की क्या ड्यूटी है

$
0
0
bihar-dgp-gupteshwar-pandey
अरुण कुमार (बिहार)बिहार के नए पुलिस कप्तान गुप्तेश्वर पाण्डेय के लिए लॉ एंड ऑर्डर को दुरुस्त करना सबसे बड़ी चुनौती है। डी०जी०पी० का पदभर  संभालने के बाद गुप्तेश्वर पाण्डेय ने खुद की चुस्ती-फुर्ती देखते हुए यह सरेआम पुलिस प्रशासन में एलान कर दिया है कि वह किसी भी मामले में ढीले-ढाले पुलिसकर्मियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर पुलिसकर्मी ड्यूटी के मामले में लापरवाह पाए गए तो डी०जी०पी० जी०पाण्डेय उन्हें बख्शने वाले नहीं। बीती रात डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय पूरी तरह से एक्शन में दिखे। उन्होंने पटना के दो थानों में पहुंचकर पुलिसिंग करते हुए पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों और ड्यूटी की मुस्तैदियों का जायजा लिया। गुप्तेश्वर पाण्डेय देर रात तकरीबन 01:०० बजे राजधानी के एस०के० पुरी थाना का औचक निरीक्षण करते हुए गर्दनीबाग पहुँचे। डी०जी०पी० के अचानक थाने में पहुँचने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पटना पुलिस के बड़े अधिकारी भी थाने पहुँचे। डी०जी०पी० की तरफ से की गई अचानक छापेमारी में थाने के अन्दर कई खामियाँ पाई गई। डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय ने इन खामियों को गंभीरता से लेते हुए खामियाजा भरपाई के लिये कार्रवाई भी कर दी।डी०जी०पी० गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपने पहले ही दिन के एक्शन में एस०के० पुरी और गर्दनीबाग के थानेदारों को निलम्बित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी निलम्बित किया। लगभग एक घण्टे तक डी०जी०पी० दोनों थानों का निरीक्षण करते रहे और अपनी कार्रवाई से उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह मैसेज भी दे दिया की ऑन ड्यूटी में जरा भी लापरवाही उन्हें बर्दाश्त नहीं होगी। लॉ एंड ऑर्डर हर हाल में ठीक करना उनके लिए बड़ी चुनौती है और पुलिस के छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों को भी यह बात समझ लेनी चाहिए।

दरभंगा : वसंत पंचमी में LNMU में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0
tree-planting-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) 10 फरवरी,  मानव अधिकार युवा संगठन भारत के दरभंगा इकाई की ओर से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में संगठन अध्यक्ष ललित यादव एवं कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह की मुख्य अतिथी के मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कुलपति ने ऐसे कार्य ले लिए संगठन की सराहना की और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए इससे बेहतर कार्य नही हो सकता। ऐसे कार्यो के लिए मैं संगठन को शुभकामनाएं देता हूं। प्रति कुलपति प्रो. जयगोपाल ने कहा कि वातावरण और पर्यावरण की सुरक्षा और मानव जीवन के स्वस्थ, दीर्घायु के लिए पेड़ लगाना ही सही माध्यम है। युवाओं को ऐसे कार्य करते रहना चाहिए। मुख्यालय के सामने एवं मुख्यालय के उत्तरी छोर तरफ आम, अशोक एवं अमरूद के लगभग 11 पेड़ लगाया गए। इस कार्यक्रम में कुलसचिव, कर्नल निशीथ कुमार राय, अध्यक्ष, छात्र कल्याण, डॉ. रतन कुमार चौधरी कुलानुशासक, डॉ. अजित कुमार चौधरी, विश्वविद्यालय अभियंता ई. सोहन चौधरी आदि ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। वही मानव अधिकार युवा संगठन के ओर से संगठन के राष्ट्रीय सचिव प्रशासनिक पुरेंद्र कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण करने का संगठन का मकसद है कि पर्यावरण को सुरक्षा के साथ साथ वातावरण भी शुद्ध मिले जिसके लिए संगठन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर से किया गया है।  इस संगठन के द्वारा पूरे बिहार में 10000 वृक्षारोपण किया जाना है।   वृक्ष रोपण कार्यक्रम में संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष  राजनीतिक मनोज कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजिक रंजीत कुमार, प्रदेश कानूनी सलाहकार उदयलाल देव, प्रदेश सचिव रामकुमार यादव, धीरज यादव ,जिला सचिव सुनील भारती, जिला मीडिया प्रभारी प्रभात रंजन, प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार, सदस्य संजीव कुमार गुप्ता ,धनंजय कुमार ,बबलू कुमार ,आयुष कुमार आदि मौजूद रहे।

बिहार : पूर्णियाँ पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली एक बड़ी उपलब्धि

$
0
0

अरुण कुमार (पूर्णियाँ) अभी अभी पूर्णियाँ से प्रात सूचना के आलोक में ज्ञात हुआ कि,पूर्णियाँ पुलिस को एक बड़े तस्करों की सुराख मिली है।वैसे आपको बता दूँ कि लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।अपराधियों पर लगाम कसने के लिए लगातार वाहन चेकिंग के साथ साथ और भी ऑपरेशन अभियान चलाये जा रहे हैं।इसी दौरान पूर्णियाँ जिले से यह  एक बड़ी खबर का खुलासा हो रही है।जहां 3 एके-47 के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं इनके पास से 1600 राउण्ड कारतूस भी बरामद हुआ है। ए०डी०जी० कुन्दन कृष्णन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान इन 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।तस्कर सफारी गाड़ी में सवार होकर पश्चिम बंगाल से आरा जा रहा था,तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 600 जिन्दा कारतूस समेत कई कागजात बरामद किए हैं।पुलिस ने तीनों तस्करों को रिमाण्ड पर लेकर पूछताछ की गिरफ्तार तस्कर नागालेण्ड का रहने वाला बताया जा रहा है।तस्करों से काफी शख्ती के साथ पूछताछ करने पर इन तस्करों ने बताया कि हथियार की ये सप्लाई आरा के मुकेश और संतोष सिंह नामक व्यक्ति को करना था।वहाँ से हथियार सप्लाई नक्सलियों को करना था। आपको बता दें कि इसके पहले मुंगेर के एक कुआं से 20 ए०के०-47 बरामद हुए थे.जिसके बाद पुलिस ने कई गिरफ़्तारी भी की है।तस्करों से पूछताछ के बाद मुंगेर पुलिस ने गंगा किनारे जे०सी०बी० से खुदाई की थी।इस खुदाई में पुलिस को दो बोरा ए०के० 47 का पार्ट्स मिला था।

राजनीतिक दलों के बीच महागठबंधन गलत : अब्दुल्ला

$
0
0
political-parties-alliance-wrong-farooq-abdullah
अजमेर 10 फरवरी, जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला ने देश में राजनीतिक हालात सही नहीं बताते हुए कहा है कि राजनीतिक दलों के बीच महागठबंधन गलत हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जिस तरह से धर्म विशेष का माहौल बनाकर धर्मों एवं जातियों के बीच लड़ाई शुरू कर रखी है, उसे भी सही नहीं ठहराई जा सकता।  श्री अब्दुल्ला आज अजमेर में सुबह दरगाह की जियारत करने के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने महागठबंधन के नाम को ही गलत करार देते हुए कहा कि राजनीतिक दल अपने लिए सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से धर्म विशेष का माहौल बनाकर धर्मों एवं जातियों के बीच लड़ाई शुरू कर रखी है, उसे किसी भी स्थित में सही नहीं ठहराई जा सकता। उन्होंने कहा कि देश में जो राजनीतिक हालात हैं, वह सही नहीं है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी के सवाल पर कहा कि जो सरकार आएगी उसे जनता बनाएगी। धर्म के नाम पर टुकड़े करने वाले और अमन की सरकार बनाने वालों के बीच चुनावी लड़ाई चलेगी। उन्होंने यह भी कहा राम-रहीम में कभी लड़ाई नहीं हुई तो फिर किसी एक ने राम का ठेका क्यों ले रखा है। उन्होंने राम मंदिर बनने की साफ शब्दों में वकालत करते हुए कहा कि भगवान राम किसी एक के नहीं विश्व के राम है।  भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले देश के दो करोड़ लोगों को नौकरी का वादा पूरा नहीं किया जा सका, देश के किसानों की हालत खराब है, उद्योगपति देश छोड़कर भाग रहे हैं, फिर बेरोजगारों को रोजगार कहां से मिलेगा। पश्चिम बंगाल के हालातों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में जो काम किया है, उससे वहां अमन है और तरक्की भी बहुत हुई है। बंगाल के जो हालात हैं वह लोकसभा चुनाव में बहुमत को लेकर बने हुए है क्योंकि सभी सत्ता में आना चाहते हैं। ममता की रैली में जुटे पंद्रह लाख से ज्यादा लोगों ने भाजपा को हिलाके रख दिया। यही कारण है कि केंद्र में बंगाल को लेकर उथल पुथल मची हुई है।

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ पेट्रो​लियम प्रौद्योगिकी का महाकुंभ

$
0
0
petroleum-mela-started-in-greater-noida
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में रविवार से पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी का महाकुंभ पेट्रोटेक 2019 का 13वां संस्करण शुरू हो गया। इस तीन दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन स्वागत सत्र को संबोधित करते हुये पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों का 55 प्रतिशत तेल एवं गैस क्षेत्र से पूरा होता है। अगले 20 साल में भारत तथा दुनिया में उर्जा की खपत तेजी से बढ़ेगी तथा उसमें तेल एवं गैस क्षेत्र का सबसे बड़ा योगदान होगा। हालांकि उन्होंने उत्पादन बढ़ाते समय पर्यावरण का ध्यान रखने की भी सलाह दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसमें 90 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जिनमें कई देशों के पेट्रोलियम मंत्री भी शामिल हैं। श्री प्रधान ने बताया कि दुनिया में आज पेट्रोलियम सेक्टर तेजी से बदल रहा है। यूरोप की जगह एशिया सबसे बड़े उपभोक्ता के रूप में उभरा है। शेल गैस की खोज के बाद अमेरिका सबसे बड़ा उत्पादन बन गया है। उर्जा में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है तथा सौर ऊर्जा सबसे टिकाउ विकल्प के रूप में सामने आयी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ साल में देश की 70 प्रतिशत आबादी और 53 प्रतिशत क्षेत्रफल में सिटी गैस वितरण तंत्र का विस्तार हो जायेगा। प्रेट्रोलियम मंत्री ने इस मौके पर हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन एंड लाइसेंसिंग पॉलिसी के तहत तीसरे निविदा चक्र की शुरुआत भी की। इसके तहत 32 हजार वर्ग किलोमीटर के 23 ब्लॉकों का आवंटन होना है। इनमें 18 ब्लॉकों के लिए बोलीदाताओं ने अभिरुचि पत्र दिये हैं जबकि शेष पांच ब्लॉक कोल बेड मिथेन के हैं जिन्हें सरकार ने अपनी पहल पर निविदा के लिए रखा है। श्री प्रधान ने प्रदर्शनी क्षेत्र में पेट्रोलियम क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों की प्रदर्शनियों का भी उद्घाटन किया।

कुलगाम मुठभेड में पांच आतंकवादी मारे गए

$
0
0
five-militants-killed-in-kulgam-encounter
श्रीनगर, 10 फरवरी, दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के किलगाम गांव में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में पांच आतंकवादी मारे गए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि किलगाम में आतंकवादियों के छिपे होने की एक गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दस्ते और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने सुबह क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बल जब क्षेत्र विशेष की तरफ बढ़ रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर स्वचलित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी इसका करारा जवाब दिया और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है। इस दौरान दो और आतंकवादियों के वहां छिपे होने की जानकारी थी और वे पास के ही एक मकान में छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड स्थल से मलबा हटाकर वहां से आतंकवादियो के शव बरामद करने के बाद जब अभियान दोबारा शुरू किया गया तो मकान में फंसे दो और आतंकवादी मारे गए। श्री कालिया ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना के अभियान में बाधा पहुंचाने के लिए मौके पर भारी संख्या में आसपास के गांवों के अनेक लोग एकत्र हो गए थे जिन्हें तितर बितर करने के लिए की गई कार्रवाई में 10 लोग घायल हुए हैं।

जीवन में सकारात्मक सोच का होना जरूरी : मेघवाल

$
0
0
need-to-positive-thinking-in-life-meghwal
नयी दिल्ली, 10 फरवरी, जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरूद्धार और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि जीवन में सकारात्मक सोच का होना जरूरी है और इस तरह की सोच माहौल तथा आसपास के वातावरण को तब्दील करने में समर्थ है। श्री मेघवाल ने आज यहां प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज की ओर से “विज्ञान, अध्यात्म, शिक्षा और पर्यावरण’’विषय पर आयोजित सम्मेलन में शिरकत करते हुए कहा कि मानव मस्तिष्क की तरंगों का दूसरों पर तत्काल असर पड़ता और सकारात्मक विचार तथा इस प्रकार की सोच अधिक प्रभावशाली होती हैं।  उन्होंने बताया “ आज सुबह साढ़े सात बजे की मेरी कोयंबटूर की फ्लाइट थी और प्रजापति के राजयोगी बीके मृत्युंज्य भाई ने मुझे फोन कर इस कार्यक्रम में शिरकत करने का आग्रह किया था लेकिन मैंने विमान टिकट कन्फर्म होने की वजह से अपनी असमर्थता व्यक्त कर दी थी । इसी बीच विमान एयरलाइंस की ओर से एक संदेश आता है कि आज की फ्लाइट तीन घंटे लेट है और इसी वजह से मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला जो शायद उनके मस्तिष्क से निकली सकारात्क तरंगों का नतीजा हो सकता है।”
श्री मेघवाल ने कहा कि अध्यात्म और विज्ञान में आपस में गहरा संबंध है और मस्तिष्क से निकली तरंगें हमारी सोच तथा दूसरों के व्यवहार को प्रभावित करती है । राजनीतिक क्षेत्र के लोग अगर सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगें तो बेहतर कानून बनेंगें और देश प्रगति की राह पर चलेगा।

वसंत पंचमी पर नागा साधुओं ने लगायी संगम में आस्था की डुबकी

$
0
0
naga-sadhu-in-sangam-on-basant-panchmi
कुंभ नगर, 10 फरवरी, आस्था के कुंभ में हाथों में तलवार और त्रिशूल और होठों पर हर-हर महादेव के नारे लगाते भस्म से आच्छादित नागा साधुओं ने वसंत पंचमी पर्व पर रविवार को यहां पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त:सलिला सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। वसंत पंचमी पर सनातन धर्म का ध्वज चारों ओर फहर रहा था। अखाड़ों के संतों के साथ त्रिवेणी में आस्था का गोता लगाकर श्रद्धालु खुद को धन्य महसूस कर रहे थे। पवित्र संगम में ऐसा दिव्य और भव्य कुंभ शायद पहले नहीं देखा गया था। बाल सुलभ क्रीड़ा करते नागा साधुओं के अविस्मरणीय स्नान के दृश्य को दूर खड़े श्रद्धालु निहारते हुये अपनी नजरों में समाहित कर लेना चाह रहे थे। संगम पर त्रिवेणी स्नान के बाद बाहर निकल कर गीले शरीर पर नागा संन्यासी भस्म लपेट रहे थे। सैकड़ों कैमरे उनकी गतिविधियों को कैद कर रहे थे। भीड़ में नागा संन्यासियों का श्रद्धालुओं ने दौड़कर पैर छूने का प्रयास किया जिसका उन्होंने गुस्से से विरोध किया जबकि कुछ ने श्रद्धालुओं को अपने पास आने दिया। संगम तट पर स्नान के दौरान कुछ ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया। शैव अखाड़ों के नागा साधुओं का जोश और उत्साह, हाथों में पकड़े दंड वहां मौजूद श्रद्धालुओं को भक्ति भाव से भर रहा था। जैसे ही नागा सन्यासियों की फौज संगम क्षेत्र में पहुंची, दोनों छोरों पर मौजूद श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित हो गए। सबसे पहले महानिर्वाणी और अटल अखाड़े के नागाओं ने संगम में स्नान करने से पहले नदियों को प्रणाम किया। गंगा की गोद में अठखेलियां करने के बाद बाहर निकल कर शरीर पर भस्म लगाया और इसके बाद अपने शिविर की ओर कूच कर गये। भस्म शायद कड़कड़ाती ठंड को नियंत्रित करने में सहायक होती है लेकिन कुछ नागा संन्यासी आस्था का गोता लगाने के बाद बाहर निकलने पर ठंड से कांप रहे थे। संगम पर नागा संन्यासियों के स्नान का यह नजारा काफी देर तक दिखाई दिया। लोगों में इस बात की होड़ थी कि कैसे नागा संन्यासियों के स्नान के ठीक बाद पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर वे भी पुण्य का लाभ ले सकें।

प्रियंका भी नहीं फूंक पायेंगी कांग्रेस में प्राण : महेंद्र नाथ पांडे

$
0
0
priyanka-cannot-revive-congress-mahendra-pandey
बरेली, 10 फरवरी, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने दावा किया कि सूबे की राजनीति में खात्मे की ओर अग्रसर कांग्रेस की वापसी नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी के बूते की बात नहीं है। श्री पांडे ने शनिवार रात यूनीवार्ता से कहा कि कांग्रेस को जनता नकार चुकी है और प्रियंका गांधी के सहारे अब सत्ता में लौटने वाली नहीं है। कांग्रेस इससे पहले भी प्रियंका को चुनाव प्रचार में उतार चुकी है। दोनों भाई बहनों ने खूब प्रचार किया, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। जनता पूरी तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों के साथ है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक कानून रद्द करने को कांग्रेस कह रही है, यह भ्रम है, क्योंकि जब वह सत्ता में आएगी तभी तो यह ऐसा कर पाएगी। अयोध्या में विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि राम लला का मंदिर आस्था और जनमानस से जुड़ा मुद्दा है, भाजपा इसे पूरा करने के लिए वचनबद्ध है।

सीबीआई ने राजीव कुमार से दोबारा की पूछताछ

$
0
0
cbi-grills-again-kolkata-police-commissioner
शिलांग, 10 फरवरी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटाले के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को यहां दोबारा पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की 10 सदस्यीय टीम ने इससे पहले शनिवार को यहां सीबीआई कार्यालय में श्री कुमार से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई टीम घोटाले के सिलसिले में श्री कुमार और तृणमूल कांग्रेस सांसद कुणाल घोष से रविवार को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। श्री कुमार और श्री घोष इस पूछताछ में शामिल होने के लिए आज सुबह यहां ओकलैंड स्थित सीबीआई कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के अनुसार श्री कुमार शनिवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर सीबीआई कार्यालय पहुंचे जहां सीबीआई टीम ने उनसे पूछताछ की। कोलकाता पुलिस आयुक्त ने आठ घंटे की पूछताछ में सीबीआई की टीम का सहयोग किया।  श्री घोष को शारदा चिट फंड घोटाले के संबंध में 23 नवंबर 2013 को गिरफ्तार भी किया गया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने वर्ष 2016 में दो लाख के निजी मुचलके पर घोष को अंतरिम जमानत दी थी।  श्री कुमार के वकील विश्वजीत देव ने संवाददाताओं से कहा,“असहयोग का सवाल ही नहीं पैदा होता है। उन्होंने पहले भी सहयोग किया आैर अब भी कर रहे हैं। हम यहां उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत मौजूद हैं।”  शीर्ष अदालत के आदेश के बाद, सीबीआई ने गुरुवार को 10-सदस्यीय जांच टीम गठित की है और कोलकाता के पुलिस आयुक्त को नौ फरवरी को शिलांग में उपस्थित होने के लिए बुलाया था। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को राजीव कुमार को सीबीआई के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया। यह आदेश बमुश्किल 48 घंटे के भीतर आया जब सीबीआई की टीम को शहर के पुलिस प्रमुख के आवास में प्रवेश देने से इनकार कर दिया गया था। सीबीआई कर्मियों को शेक्सपियर सरानी थाना में ले जाया गया और उन्हें घंटों हिरासत में रखा गया। श्री कुमार तीन अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों - अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जावेद शमीम, डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा और सीआईडी प्रमुख प्रवीण त्रिपाठी के साथ शुक्रवार को मिजोरम के पूर्व महाधिवक्ता विस्वजीत देव के साथ यहां पहुंचे थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images