Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

आज भारत को युवा नेतृत्व की दरकार : जयंत चौधरी

$
0
0
युवा राष्ट्रीय लोकदल ने ‘युवा अधिकार सम्मेलन’ का आयोजन किया
india-need-youth-leader-jayant-chaudhry
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) । युवा राष्ट्रीय लोकदल ने ‘युवा अधिकार सम्मेलन’ का आयोजन मावलंकर हाल में किया गया। इस मौके पर युवाओं की संसद में भागदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए, राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आप को देश का सबसे बड़ा यूथ आईकन बताते हैं। उनकी खुद की पार्टी में कितने युवाओं को मौका दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं को युवा नेता की दरकार है। अगर हम युवाओं को चुनाव लड़ने की उम्र सीमा को घटाने के लिए आगे आना होगा। अगर हमें देश की कठिन समस्याओं का हल निकालना है तो हम युवाओं को सत्ता में भागीदारी बढ़ानी होगी। मंच से नेताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने की उम्र सीमा घटाने पर जोर दिया। उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि 16 वीं लोकसभा में सांसदों की औसत आयु 56 वर्ष है। अब जब भारत में नगर निगम, नगर पालिका, ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के चुनाव लड़ने की उम्र 21 वर्ष है तो विधानसभा और लोकसभा में 25 वर्ष की बाध्यता को खत्म करने पर विचार होना जरूरी है। युवा होते देश को युवा सोच और युवा सांसदों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि  भारत की स्वतंत्रता के बाद जब देश का संविधान बना तो उसमें सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार के आधार पर 21 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को वोट डालने के अधिकार प्रदान कर दिए गए। हालांकि 1989 में 21 वर्ष की इस आयु सीमा को घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया। अभी भारत में लोकसभा या विधानसभा के चुनाव लड़ने के लिए व्यक्ति को 25 साल की न्यूनतम आयु का होना चाहिए। अब इसे भी घटाकर 21 वर्ष करने की मांग की जा रही है। पिछले दिनों इस मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई और जस्टिस अजय रस्तोगी ने पहले तो कुछ सोच विचार किया। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि अगर यह मामला संसद में उठे तो बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट इस मामले पर फैसला देने के लिए सही जगह नहीं है। इस मौके पर जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने युवा शक्ति की ताकत पर ज़ोर देते हुए कहा कि जवान आदमी ही चुनौतियों को स्वीकार करता है. वो जवानी किस काम की जो हर तरह के संकट के लिए तैयार न हो। उन्होंने देश की हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि देश का हर तबका तबाह है। किसान संकट में है। देश की वर्तमान सरकार को संविधान से कोई मतलब नहीं है, इन्हें न हिंदू से मतलब है और न ही मुसलमानों से। ये सरकार केवल लोगों को बांटने का काम कर रही है।कार्यक्रम में गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल ने आते ही कहा, ‘मैं मोदी जी के गुजरात से नहीं, सरदार पटेल और गांधी के गुजरात से आया हूं।’ उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्र सीमा 25 साल होने से मैं चुनाव नहीं लड़ सका। चुनाव लड़ने की उम्र सीमा घटाई जानी चाहिए।’ हार्दिक ने आगे कहा कि 1980 में भाजपा दो सीट पर थी, आज भी दो ही सीट पर है ‘अमित शाह और नरेंद्र मोदी। देश के वर्तमान हालात पर बोलते हुए उन्होंने कहा,’देश में लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है। मैं पिछले दिनों राममंदिर निर्माण के पोस्टर देख रहा था। जिसमें मैंने एक भी पोस्टर ऐसा नहीं देखा जहां अयोध्या का राजा राम सबरी के साथ बैठा हो।’ अंत में उन्होंंने कहा कि आज के यूथ को मैं यही कहूंगा का हमें मिलकर देश की समस्याओं को हल करना होगा। मैं आपको बता देना चाहता हूं नरेंद्र मोदी विकास पुरुष नहीं, विनाश पुरुष है। समापन उद्बोधन में राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा, ‘सरकार चाहती है युवा कुछ न बोले, शांत रहे, लेकिन ये शांत नहीं रहेगा। हमारे देश का विद्यार्थी, युवा और किसान सब परेशान है लेकिन सरकार केवल मीटिंग, स्पीकिंग और एडवरटाइजिंग में व्यस्त है।’ उन्होंने कहा कि युवा अधिकार सम्मेलन तभी सफल होगा ‘जब देश का युवा आगे आए और हम सब मिलकर प्रण लें कि वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकेगे।’ इस कार्यक्रम में देशभर के युवा नेताओं ने भाग लिया और देश के वर्तमान हालात पर और चुनाव लड़ने उम्र की 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष किए जाने की बात रखी।

सेवाओं के नियंत्रण पर न्यायालय का खंडित फैसला

$
0
0
sc-verdict-on-service
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सेवाओं के नियंत्रण के विवादास्पद मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को खंडित फैसला दिया और यह मामला वृहद पीठ के पास भेज दिया गया। दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच सेवाओं के नियंत्रण संबंधी मुद्दे पर टकराव की स्थिति रहती है। न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ हालांकि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, जांच आयोग गठित करने, बिजली बोर्ड पर नियंत्रण, भूमि राजस्व मामलों और लोक अभियोजकों की नियुक्ति संबंधी विवादों पर अपने विचारों पर सहमत रही। उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की उस अधिसूचना को भी बरकरार रखा कि दिल्ली सरकार का एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों में उसके कर्मचारियों की जांच नहीं कर सकता। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि लोक अभियोजकों या कानूनी अधिकारियों की नियुक्ति करने का अधिकार उप राज्यपाल के बजाय दिल्ली सरकार के पास होगा।

दरभंगा : सी के लुकोस की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

$
0
0
c-k-luis-condolance
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) 14 फरबरी 2019, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट दरभंगा जिला सांगठनिक कमेटी के तत्वाधान में केरल राज्य सचिव पोलित ब्यूरो सदस्य सी के लुकोस की श्रद्धांजलि सभा दयाल भवन इमामबारी दरभंगा में सुरेंद्र दयाल सुमन की अध्यक्षता में हुआ। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में उनके फोटो पर जिला सचिव कामरेड लाल कुमार ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पण किया।तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया। श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव लाल कुमार ने कहा कि कॉमरेड सी के लुकोस जो 1960 के दशक में महान मार्क्सवादी विचारक कॉमरेड शिवदास घोष के पार्टी और विचारों के साथ संपर्क में आए थे वह पूरी तरह से केरल में पार्टी के निर्माण मैं अपने संघर्ष के दौरान उन्होंने क्रांति के कारण केवल अपने आप को समर्पित नहीं किया बल्कि समाज क्रांति और पार्टी के कारण अपने आप को पहचानने के लिए संघर्ष भी किया। उनकी मृत केवल केरल के राज्य के शोषित लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए भी है निश्चित रूप से उनका उत्कृष्ट क्रांतिकारी आंदोलन के निर्माण में शामिल होने के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।  अन्य वक्ताओं में ललित कुमार, डॉ विनय कुमार मिश्र, मुजाहिद आजम, सुधांशु कुमार,दामोदर मुखिया, सुधीर कुमार, चंद्रनाथ मिश्र आदि लोग मौजूद थे।

बिहार : जिला अध्यक्षों की मांग आरजेडी, कांग्रेस के बाद ज्यादा मिले हमको सीट : मांझी

$
0
0
manjhi-demand-more-seats-in-mahagathbandhan
पटना 14 फरवरी 2019 (गुरुवार) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सरकारी आवास पटना में जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई | बैठक पटेल जी के त्यागपत्र देने के बाद  यह पहली बैठक थी  जिसमें मात्र 3 को छोड़ सभी जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारी अध्यक्षों ने मांझी साहब के प्रति अपनी पूरी आस्था दिखाते हुए उनके हर हर कदम पर चलने का विश्वास दिलाया | सभी ने कहा कि  मांझी साहब का जो भी निर्णय होगा वही हम सभी के लिए सर्वमान्य होगा | बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारा संगठन सभी जगह और दलों से ज्यादा मजबूती है | आज बिहार में खासकर हर लोगों की चाहत है मांझी |  पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के द्वारा कम समय में जो काम किया गया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है | अपने मुख्यमंत्री काल में जो उन्होंने जन कल्याणकारी 34 निर्णय लिए और जो कार्य करने का संकल्प लिया | उसको देखते हुए आज सभी वर्गों में मांझी पहली पसंद है |  आज हमारे संगठन से जुड़ने वालों की लंबी कतार है हमें किसी की मोहताज होने की जरूरत नहीं | हमारा संगठन गांव गांव तक पहुंच चुका है | इस लिहाज से महागठबंधन में आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी से हमारा पुराना गठबंधन होने के नाते आरजेडी के बाद हम को ज्यादा सीट मिलनी चाहिए | उसके बाद ही किसी दल को जो भी सीट मिले उस पर हमें कोई सवाल नहीं उठाने की जरूरत है हम अपनी बात अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जरुर करना चाहेंगे की लोगों के बीच हम को एक सीट पर हमारी पार्टी का चुनाव लड़ने की जो बात आ रही है | इससे हम पार्टी समर्थकों में अच्छी खासी नाराजगी है | जिसे हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराना चाहते हैं |
         
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए हमारा संगठन पूरी तरह से तैयार है | सिर्फ हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कि निर्देश की जरूरत है | जिला अध्यक्ष ने यह भी विश्वास दिलाया कि अगर चुनाव में हमारी पार्टी अगर अकेले लड़ती है तो हमारी जीत  मांझी ने बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारियों के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिला अध्यक्षों ने यह बात उठाया है कि हमारी पार्टी  20 लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है | उनका कहना था कि आरजेडी का पुराना घटक दल हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा है | उस लिहाज से आरजेडी के बाद किसी को ज्यादा सीट मिलती है तो वह हमारी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा है | लेकिन कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है उस लिहाज से आरजेडी, कांग्रेस के बाद हम को ज्यादा से ज्यादा सीट मिलनी चाहिए | जो इन दोनों दलों के बाद अन्य दलों से कम से कम 1 सीट तो अधिक निश्चित तौर पर अधिक होनी चाहिए | अगर अन्य दलों से हम पार्टी को कम सीट मिलती है तो 20 सीटों पर चुनाव हमें लड़ना चाहिए | यह बातें सभी जिला अध्यक्षों ने बैठक के दौरान अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग किया है |
       
मांझी ने साफ तौर पर कहा कि 12 फरवरी को कोर कमेटी एवं दलित प्रकोष्ठ की बैठक तदुपरांत आज जिला अध्यक्ष एवं संगठन प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई है | यह दोनों बैठकों में हमको 1 सीट 2 सीट की बात जो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हम समर्थकों के पास खबर जा रही है | इससे हमारे लोगों में अच्छी खासी नाराजगी है | जैसा कि उन्होंने बताया है |  हमारे लोगों का मानना है कि हम पार्टी के पास वोट प्रतिशत भी अच्छी है | उस लिहाज से हमको कम सीट पर चुनाव लड़ना यह ठीक संकेत नहीं होगा | यह सभी बातें बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष द्वारा मेरे  पास रखी गई है | अपने समर्थकों की भावनाओं को ध्यान में रखते उन्होंने अपने विचारों को हम तक रखा है | हमारे नेतृत्व पर जो उनका विश्वास है उसको देखते हुए आगामी 18 फरवरी को हमारे द्वारा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है | इन सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार रूप से चर्चा की जाएगी | निश्चित तौर पर हमारे लोगों का जो विचार आया है | उस दिशा में राष्ट्रीय परिषद की बैठक में निर्णय लिए जाएंगे |  मांझी ने पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं अस्पष्ट करना चाहता हूं कि केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में और बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी हम किसी भी सूरत में एनडीए के साथ नहीं जाने वाले हैं |  यदि 20 सीटों पर हमें चुनाव अकेले लड़ना पड़े तो उस स्थिति में भी हमारे जो भी उम्मीदवार हमारे दल के जीत के आएंगे वह महागठबंधन को ही समर्थन देगी| बैठक में हम के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी, बीएल वैश्यन्त्री,  पूर्व विधायक रविंद्र राय पूर्व विधायक ज्योति मांझी, प्रदेश प्रवक्ता रामविलास प्रसाद, विजय यादव  आदि नेता मौजूद थे |

किशोरी को अगवाकर चार युवकों ने किया बलात्कार

$
0
0
minor-girl-kidnapped-gang-raped
बांदा (उप्र), 14 फरवरी, बांदा से सटे महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में चार युवकों ने खेत से वापस लौट रही एक लड़की को अगवा कर उससे कथित रूप से बलात्कार किया। किशोरी की हालत नाजुक बतायी जाती है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पनवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम 15 साल की एक लड़की अपने परिजनों के साथ खेत में काम करने गई थी। शाम को वह खेत से अकेले घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में मिले चार युवकों ने उसे अगवा कर लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि देर तक लड़की के वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच, वह बदहवास हालत में रात करीब 10 बजे अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को परिजनों ने लड़की को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लड़की को इलाज के लिए भर्ती कराया। उनकी तहरीर पर कौशल किशोर, पुष्पेन्द्र राजपूत, अंकित और केश कुमार नामक व्यक्तियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार तथा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित लड़की की हालत नाजुक बतायी जाती है। उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

कैग ने देश के लोगों को निराश किया : चिदंबरम

$
0
0
cag-disappoint-nation-chidambaram
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को छिपाकर देश के लोगों को निराश किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, 'अगर आप राफेल से जुड़ी कैग रिपोर्ट के 33 पृष्ठों को पढ़ेंगे तो सौदे के कई छिपे पहलुओं के बारे में पता चलेगा। इसमें विमानों की संख्या, कीमत और आपूर्ति के समय जैसे पहलू शामिल हैं। इन्हें पढ़ने के बाद आपको निराशा होगी।'  उन्होंने कहा, 'कैग रिपोर्ट में जो कहा गया है उस सन्दर्भ यह महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि जो नहीं कहा गया है उसको लेकर यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण है।'  पूर्व वित्त मंत्री ने आरोप लगाया, 'कैग ने ऐसी रिपोर्ट सौंपी जिसमें कोई उपयोगी जानकारी, विश्लेषण या निष्कर्ष का उल्लेख नहीं है। कैग ने देश के लोगों को निराश कर दिया।'  गौरतलब है कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 36 लड़ाकू राफेल विमानों की खरीद के लिए राजग सरकार ने फ्रांस की कंपनी दसाल्ट के साथ जो सौदा किया वह इन विमानों की खरीद के लिए 2007 में की गई तत्कालीन संप्रग सरकार की वार्ता पेशकश की तुलना में 2.86 फीसदी सस्ता है। हालांकि, रिपोर्ट में इन विमानों की कीमतों का जिक्र नहीं है।

जम्मू कश्मीर में विस्फोट में 18 जवान शहीद, जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

$
0
0
18-jawan-killed-in-blast-pulwama
श्रीनगर, 14 फरवरी,जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 18 जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। विस्फोट में कई लोग घायल हो गये। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुई।

मोदी के गले मिला तो दिल में नहीं थी नफरत : राहुल गांधी

$
0
0
modi-hug-was-not-hatred-rahul-gandhi
अजमेर, 14 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत नफरत का नहीं बल्कि प्यार का देश है और नफरत को नफरत नहीं बल्कि प्यार ही काट सकता है। उन्होंने कहा कि जब वह लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मिले तो उनके दिल में मोदी के लिए किसी तरह की नफरत नहीं थी। यहां कांग्रेस सेवा दल के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल ने आरएसएस पर भी निशाना साधा और कहा कि वह देश को बांटने तथा नफरत फैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम 2019 में इन्हें (भाजपा को) हराएंगे लेकिन उन्हें मिटाएंगे नहीं।  राहुल ने कहा, ‘'आपने संसद में देखा, एक तरफ नरेंद्र मोदी मेरे परिवार के बारे में, मेरे बारे में उल्टी सीधी बात करते हैं। गाली देते हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी का अपमान करते हैं, वह कहते हैं कि कांग्रेस को मिटा दूंगा ... और कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष लोकसभा में जाकर उनके गले लगता है। मैं आपको बता रहा हूं कि जब मैं मोदी जी के गले मिला मेरे दिल में उनके लिए नफरत नहीं थी।'’ 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ‘‘आपने उनका चेहरा देखा होगा। भाई, नफरत को नफरत नहीं काट सकती। नफरत को प्यार ही काट सकता है। मैं अनुभव से बता रहा हूं कि जब मैं उनके गले मिला तो उनके अंदर जो नफरत थी उस नफरत को मेरे प्यार ने दबा लिया।'’  राहुल ने नफरत को डर का दूसरा रूप बताते हुए कहा कि डर के बिना नफरत नहीं हो सकती। जिसे लोग नफरत कहते हैं वह वास्तव में डर है। उन्होंने कहा कि भारत नफरत का देश नहीं बल्कि यह देश प्यार का देश है।  उन्होंने कहा ‘‘भले ही भाजपा और मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हों लेकिन हम 2019 में उन्हें हराएंगे, हम उन्हें मिटाएंगे नहीं।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हिंदुस्तान एक प्रोडक्ट है लेकिन कांग्रेस इसे ऐसा समंदर मानती है जो सब लोगों से मिलकर बना है।  कांग्रेस अध्यक्ष ने सेवादल को पार्टी का महत्वपूर्ण संगठन बताते हुए कहा कि सेवादल पार्टी की विचारधारा का रक्षक है और हमारा सबसे जरूरी संगठन है। ‘‘लेकिन कांग्रेस पार्टी के परिवार में जो जगह और आदर सेवादल को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।'’  उन्होंने कहा कि आरएसएस की नफरत और बांटने की सोच का मुकाबला सेवादल प्यार और गले लगाने की सोच के साथ करे। सेवादल का महाधिवेशन लगभग तीन दशक बाद आयोजित हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

पाकिस्तान को अलग-थलग करने में नाकाम हो गया भारत : कुरैशी

$
0
0
india-fail-to-isolate-pakistan-qureshi
इस्लामाबाद, 14 फरवरी, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया कि भारत इस्लामाबाद को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में नाकाम हो गया है। संसद में बुधवार को मंत्री ने दावा किया भारत ने कई बार अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के जनवरी 2016 में भारत के एक सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमला करने के बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कुरैशी के हवाले से कहा, ‘‘पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने में भारत की नाकामी देश के लिए जीत है।’’  उन्होंने राजनयिक और वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की स्थिति मजबूत करने तथा किसी भी चुनौती से निपटने का आह्वान किया।  कुरैशी ने यह भी कहा कि जो देश पाकिस्तान में निवेश करना और परस्पर सहयोग से फायदा उठाना चाहते हैं वे भारत से सहमत नहीं होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत का असंतोष ही है कि विभिन्न देश पाकिस्तान के साथ परस्पर व्यापारिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं।’’ कुरैशी ने पाकिस्तान की राजनयिक सफलता का दावा ऐसे समय में किया है जब सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए शनिवार को पाकिस्तान आ रहे हैं।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान ना जाने की सलाह दी

$
0
0
usa-suggest-citizen-not-to-go-pakistan
वाशिंगटन, 14 फरवरी, अमेरिका ने मुख्य रूप से आतंकवाद और पाकिस्तान के भीतर या उसके समीप नागरिक विमानों को होने वाले खतरे के कारण अपने नागरिकों से एशियाई देश की यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। संघीय विमानन प्रशासन ने बुधवार को जारी एक नोटिस में कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में संभावित हमलों की योजना बना रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने अपने ताजा यात्रा परामर्श में कहा, ‘‘आतंकवाद के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुन: विचार करें।’’  उसने अमेरिकी नागरिकों से आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण पूर्व संघीय प्रशासित जनजातीय इलाकों (एफएटीए) और कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से समेत बलूचिस्तान तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की यात्रा ना करने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा कि आतंकवादी समूह पाकिस्तान में हमलों की योजना बना रहे हैं। आतंकवादी परिवहन के हब, बाजार, शॉपिंग मॉल, सैन्य प्रतिष्ठानों, हवाईअड्डों, विश्वविद्यालयों, पर्यटक स्थलों, स्कूलों, अस्पतालों, प्रार्थना स्थलों और सरकारी केंद्रों को निशाना बना सकते हैं। उसने कहा कि पिछले कई वर्षों में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमलों से सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।  अपने नागरिकों से कश्मीर के पाकिस्तान के कब्जे वाले हिस्से में ना जाने का अनुरोध करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसा पता चला है कि इलाके में आतंकवादी समूह सक्रिय हैं। उसने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष का खतरा बना हुआ है। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच नियंत्रण रेखा पर बार-बार गोलीबारी होती है।’’ 

बेटी को बनाया हवस का शिकार, वहशी बाप गिरफ्तार

$
0
0
father-rapped-daughter-arrest
ब्रह्मपुर (ओडिशा), 14 फरवरी, ओडिशा के गंजाम जिले में पांच साल तक नाबालिग बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले 42 वर्षीय शख्स को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यक्ति तीन बच्चों का बाप है। बेटी ने बुधवार को शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था। जरादा थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय स्वैन ने बताया कि लड़की तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है।  उन्होंने बताया कि आरोपी चेन्नई में श्रमिक के तौर पर काम करता है। आईपीसी की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसे बाल देखभाल केंद्र भेज दिया गया है। लड़की की मां को घटना के बारे में संभवत: पता नहीं था। आरोपी पिछले पांच साल से जब भी घर आता था, वह लड़की का यौन उत्पीड़न करता था।  मामला तब प्रकाश में आया जब लड़की ने स्कूल में दोस्तों को घटना के बारे में बताया। दोस्तों में किसी ने फोन पर चाइल्डलाइन को इसकी सूचना दी। 

बिहार : वृद्धों को कम से कम 3000 रु. मासिक पेंशन दे सरकार : धीरेन्द्र झा

$
0
0
वृद्धों के लिए पेंशन की घोषणा माले वे खेग्रामस आंदोलन की जीत.
cpi-ml-demand-3000-pension-for-old
पटना 14 फरवरी 2019, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के महासचिव तथा भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा व राज्य सचिव गोपाल रविदास ने बिहार सरकार द्वारा वृद्धों को पेंशन देने की घोषणा को खेग्रामस आंदोलन की जीत बतलाया है, लेकिन साथ में यह भी कहा है कि यह राशि बहुत ही कम है. इसे कम से कम 3000 रु. मासिक होना चाहिए. खेग्रामस अब 400 में दम नहीं 3000 से कम नहीं नारे के साथ आंदोलन में उतरेगी. कहा कि 400 रु. में महीने भर की चाय भी नहीं हो सकती है. बुजर्गांे की न्यूनतम जरूरतें भी पूरी हो सके इसके लिए कम से कम 3 हजार का प्रावधान करना ही चाहिए. नेताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि अभी हाल में जहानाबाद में हुए खेग्रामस के छठे राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी वृद्धों के लिए पेंशन का नारा दिया गया था और इसको लेकर राष्ट्रीय अभियान का भी आह्वान किया गया था. खेग्रामस 16 फरवरी को पूरे राज्य में विजय दिवस मनाएगी और इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अभियान चलाएगी. 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी

$
0
0
जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में पार्षदों ने प्रभारी मंत्री से चर्चा कर सौपा ज्ञापन 

sehore news
सीहोर। सीहेार जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के नेतृत्व में जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील को कांग्रेस पार्षदों ने चर्चा कर विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर श्री खंगराले  ने मंत्री श्री अकील को बताया की नपा परिषद की विद्युत शाखा में पदस्थ स्थाई कर्मचारी विजय सिंह मेवाड़ा पुृत्र भेरू सिंह मेवाड़ा की करंट लगने से मृत्यु होने पर पत्नि संतोष मेवाड़ा को स्थाई रूप से अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा रहीं है तथा पति की मृत्यु होने पर भुगतान संबंधि राशि का लाभ भी आयुक्त नगरीय प्रशासन द्वारा नहीं दिया जा रहा है। परिवार भुखे मरने की स्थिति में आ गया है डॉ अम्बेडकर महिला पोलोटेक्रिक कॉलेज सीहेार तथा डॉ अम्बेडकर महिला अद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीहेार दोनों शासकीय कॉलेज जथा संस्था  डॉ बाबा साहब अम्बेडकर के नाम से संचालित है किंतू दोनों के परिसर में डॉ बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा शासन स्तर पर नहीं लगाई जा रहीं है। पार्षद रामू चौधरी के द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत सीवेज पानी सप्लाई ग्रीन स्पेज पीने के पानी की पाईप लाईन योजना समय सीमा में पूर्ण किया जाए। प्रभारी मंत्री के द्वारा कलेक्टर सीहेार को समय सीमा के अंतर्गत  समस्याओं के निराकरण के आदेश प्रदान किए गए। कलेक्टर को आदेश प्रदान किए जाने पर प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का आभार व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से से नरेंद खंगराले, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर आदि लोग शामिल है। 

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने सुनी आमजनों की समस्याएं
अधिकारी तीन दिवस के भीतर सभी प्रकरणों की करें जांच- प्रभारी मंत्री
जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील गुरुवार को सीहोर प्रवास पर रहे। उन्होंने सर्वप्रथम जिला पंचायत सभाकक्ष में नि:शक्त जन कल्याण एवं सामाजिक न्याय विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों अथवा ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगता पेंशन आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है कि समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन के लिए पात्रता पर्ची से संबंधित प्रकरण एवं प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास के प्रकरणों की सुनवाई भी प्रभारी मंत्री द्वारा की गई। गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सैकड़ों की तादाद में आमजन प्रभारी मंत्री को अपनी समस्याएं बताने के लिए मौजूद थे। मौजूद लोगों में भारी संख्या में महिलाएं थीं। लगभग 500 प्रकरणों की सूनवाई प्रभारी मंत्री श्री अकील ने स्वयं की। इस दौरान कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित जिले के अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सीहोर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास से संबंधित सभी प्रकरणों की जांच तीन दिवस के भीतर कर की जाने वाली कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराएं। इसी प्रकार खाद्य विभाग, चिकित्सा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी उनके विभाग से संबंधित प्रकरण तीन दिनों के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसी भी मरीज को जिला चिकित्सालय से अन्य चिकित्सालय में रेफर करने से पूर्व संपूर्ण जानकारी जैसे रेफर करने वाले चिकित्सक का नाम एवं कारण लिखित में दर्ज करें।

 जय किसान ऋण माफी योजना के अन्तर्गत जिले में भरे गए 2 लाख 35 हजार आवेदन

sehore news
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में बैठक ली। बैठक में उप संचालक कृषि श्री अवनीश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 2 लाख 35 हजार 19 आवेदन पत्र कृषकों द्वारा भरे गए हैं। जिनमें से 1 लाख 66 हजार 537 हरे आवेदन पत्र, 50 हजार 693 सफेद आवेदन पत्र तथा 17 हजार 789 गुलाबी आवेदन पत्र हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर एवं जिले के सभी अधिकारियों द्वारा इस योजना के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना की। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस योजना के पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा माफ किये गए ऋण की राशि समय पर प्राप्त होगी।  

कलेक्टर ने किया ओला प्रभावित फसल का निरीक्षण 

sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल द्वारा जिले के जावर तहसील अन्तर्गत ओला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पटवारी एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ओला प्रभावित फसलों का सर्वे कर मुआवजे के लिए प्रस्ताव भेजें। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय भी ओला प्रभावित क्षेत्र में उपस्थित थे।                        
शहर साफ रखने की आदत विकसित करने के लिए प्लॉग रन
दौड़ते हुए एकत्रित करेंगे कचरा, सीहोर सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में  17 फरवरी को होगी यह दौड़
 17 फरवरी को सीहोर सहित प्रदेश में प्लॉग रन आयोजित की जा रही है।  दौड़ते हुए रास्ते में मिलने वाले कचरे को एकत्रित कर उसे सही जगह डिस्पोज़ करने की आदत लोगों में विकसित करने के उद्देश्य से इस प्लॉग रन का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह रन सिर्फ सीहोर में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ होगी। संस्था रन भोपाल रन और फरविड क्लब मिलकर यह दौड़ करवा रहे हैं।  अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सहयोग से आयोजित की जा रही प्लॉग रन का उद्देश्य लोगों में पॉल्यूशन फ्री सिविक हैबिट विकसित करना और नो प्लास्टिक कल्चर (प्लास्टिक रहित) को बढ़ावा देना है। प्लॉग रन की शुरुआत आवासीय विद्यालय सीहोर से सुबह 7:30 बजे असेंबली से होगी। ज़ूम्बा और वार्मअप सेशन के बाद रैली का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। रन ठीक उसी जगह पर 9:30 बजे खत्म होगी। दौड़ वाले दिन रनर्स को रूट दिखाने के लिए लीड क्रू या गाड़ी उपलब्ध रहेगी, जिससे उन्हें रूट में कोई दिक्कत ना आए। साथ में ट्रैश वैन रहेगी जो रनर्स द्वारा एकत्रित किए जाने वाले कचरे को ढोएगी। किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी।

सहायक कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार सीहोर तहसीलदार के पद पर नियुक्त

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा जिला सीहोर में पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा (वर्ष 2017) के प्रशिक्षु अधिकारी श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहायक कलेक्टर सीहोर को प्रशिक्षण के साथ 18 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक तहसीलदार सीहोर का कार्य सौंपा गया है। इस अवधि में तहसीलदार श्रीमती अंजू अरुण कुमार सीहोर के संपूर्ण दायित्वों का निर्वाहन करेंगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

चार फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने चार फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अलीम उर्फ हलीम पिता मदन खां एवं मलखान बेलदार पिता मदन खां निवासी मन्नास थाना अहमदपुर (दो-दो हजार रुपये) तथा आरोपी नितिन सोनी विता सुरेश सोनी निवासी आष्टा थाना आष्टा एवं गोविन्द सोनी पिता सुरेश सोनी निवासी मेहतवाड़ा थाना जावर (तीन-तीन हजार रुपये) की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। किन्तु अभी तक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा अथवा गिरफ्तारी में सहायक होगा  उसे 3 हजार रुपये की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

रोजगार मेले का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी को

जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय के तत्वाधान में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला 22 एवं 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक पीजी कॉलेज में आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा अलग-अलग पदों पर आवेदकों का चनय किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। अवेदन अधिकारी जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं।  

शस्त्र लायसेंस धारकों का डेटाबेस ऑनलाइन इन्ट्री अनिवार्य

प्रचलित शस्त्र लायसेंसियों का नेशनल डेटाबेस ऑफ आर्म्स लायसेंस फार्म 3/5 का किया जा रहा है। यह कार्यवाही भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्र लायसेंस की जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से भरने एवं मॉनीटर करने के लिए एनडीएएल -एएलआईएस साफ्टवेयर बनाया गया है। जिसके माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस हेतु एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने का कार्य किया जा रहा है। एनडीएएल साफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी। भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा उक्त तिथि में बढोत्तरी करते हुए 31 मार्च 2019 की गई है। उक्त तिथि के बाद सभी शस्त्र लायसेंस धारकों के पास एक यूनिक यूआईएन क्रमांक होना चाहिए। ऐसे शस्त्र लायसेंस धारक जिनके पास 31 मार्च 2019 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा उनका शस्त्र लायसेंस रद्द हो जाएगा। समस्त शस्त्र लायसेंस धारकों से उक्त संबंधित कार्यवाही समय सीमा में सुनिश्चित करने को कहा गया है।  

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारियों में कार्य विभाजन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर अधिकारी/कर्मचारियों में कार्य विभाजन के आदेश जारी कर दिये गए हैं। जारी आदेशानुसार राजस्व निरीक्षण श्री लखनलाल लोधी, श्री सुदीप तोमर पटवारी, सहायक ग्रेड-3श्री संजय कुमार बाथम, श्री अरविन्द साहू एवं भृत्य श्री कुरेश सिंह को आदर्श आचरण संहिता पालन एवं अनुवर्ती कार्यवाही के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करना, आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायतों पर जांच, कार्यवाही एवं प्रतिवेदन भेजना एवं निर्वाचन हेल्पलाईन एवं परिवेदना एवं निवारण प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु प्रकोष्ठ के दौरान शिकायत आवेदनों का पंजीयन, प्राप्त शिकायत आवेदनों पर जांच निर्धारित समयावधि में निराकरण तथा प्रतिवेदन तैयार कर आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजना, शिकायत कंट्रोल रूम का गठन, शिकायत पर जांच हेतु टीमों का गठन एवं प्रशिक्षण का गठन के कार्य सौंपे गए हैं। नियुक्त किए गए अधिकारी/कर्मचारी प्रभारी/नोडल अधिकारी के मार्गदर्श में सौंपे गए दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। शिकायतों के निराकरण व त्वरित कार्यवाही हेतु चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ कक्ष कमांक 150 में गठित है। जिसका दूरभाष नंबर 07562-222988 है।  

बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा किसानों का पंजीयन 

रबी विपणन मौसम 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन के लिए किसान पंजीयन बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। किसान पंजीयन के लिए निर्धारित समितियों द्वारा बायोमेट्रिक डिवाईस क्रय करने के लिए जिला सहकारी बैंक को 90 प्रतिशत राशि एमपी एससीएससी द्वारा अग्रिम रूप से प्रदाय की जाएगी। बैंक द्वारा इस राशि को पंजीयन संस्थाओं को ट्रांसफर की जाएगी। बायोमेट्रिक डिवाईस का क्रय संबंधी दस्तावेज एवं निर्धारित स्पेसिफिकेशन अनुसार होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर शेष 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गयी है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर आज 12 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं।  कलेक्टर ने गुरूवार को जिले के नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की बैठक लेकर योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि युवा स्वाभिमान योजना से ज्यादा से ज्यादा पात्र युवा हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। बैठक में बताया गया कि योजनांतर्गत मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्र के निवासी, जिनकी आयु 01 जनवरी 2019 को 21 से 30 वर्ष के मध्य हो, पात्र होंगे। हितग्राही के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से कम होना चाहिए तथा वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का जॉब कार्डधारी नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को एक वर्ष में 100 दिवस के लिए 4 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड पर नगरीय निकायों में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनकी रूचि अनुसार ऐसे क्षेत्र (ट्रेड) में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे भविष्य में उन्हें स्थायी रोजगार प्राप्त हो सके। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र अभ्यर्थी 12 फरवरी 2019 से युवा पोर्टल yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर अथवा संबंधित मोबाइल एप पर जाकर स्वयं का पंजीयन कर अभिस्वीकृति-पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करेंगे। 20 फरवरी 2019 को पोर्टल द्वारा उन्हें पहले आओ-पहले पाओ आधारित कार्य आवंटन तथा चयनित नगरीय निकाय पर 21 फरवरी 2019 को प्रत्यक्ष रूप से उनकी ऑनबोर्डिंग की जाएगी, जिसकी पूर्व सूचना उन्हें उनके मोबाइल पर एसएमएस एवं मोबाइल एप पर दी जाएगी। ऑनबोर्डिंग के समय नगरीय निकाय के नोडल अधिकारी उनका आधार आधारित सत्यापन करेंगे तथा 21 से 5 मार्च 2019 तक निकाय स्तरीय दस दिवसीय प्रशिक्षण संचालित करेंगे, जिसके पश्चात् स्टाइपेंड का प्रथम आधार-आधारित-भुगतान अभ्यर्थी के बैंक खाते में सीधे किया जाएगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी, जिन्हें द्वितीय बैच में अवसर दिया जाएगा।  बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकायों में शीघ्रता से गौशालाएं प्रारंभ करने के भी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सहूलियत के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय में शीघ्रता से डे-केयर सेंटर भी प्रारंभ किए जाएं। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 फ़रवरी

$
0
0
अमरचन्द शर्मा कांग्रेस शिक्षा एवं शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत

vidisha news
विदिषा-14 फरवरी 2019/मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी षिक्षा एवं षिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री तथा प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देष पर विदिषा जिले के पूर्व ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी अमरचन्द शर्मा को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। स्मरणीय है कि श्री शर्मा पूर्व में जिला षिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा जिला षिक्षा विभागीय सहकारी समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। वे जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता-महामंत्री जगदीष शर्मा के अनुज हैं। अमरचन्द शर्मा ने अपने मनोनयन पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेष कांग्रेस के संग्ठन प्रभारी उपाध्यक्ष चन्द्र प्रभाष शेखर, पूर्व सांसद रामेष्वर नीखरा तथा प्रकोष्ठ के प्रदेषाध्यक्ष रामनरेष त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया है। उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है। 

राज्य खाद्य आयोग की प्रणाली से अवगत हुए जनप्रतिनिधि

vidisha news
राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री आरबी प्रजापति ने आज विदिशा जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की गारंटी अधिनियम के तहत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत उक्त बैठक में विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे के अलावा निकायों के अध्यक्ष तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने आयोग के गठन, कार्य प्रणाली पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए जनप्रतिनिधियों को आयोग की मंशा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की गारंटी अधिनियम का मुख्य उद्वेश्य है कि देश का कोई भी व्यक्ति भूख का शिकार ना हो सकें।  सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने बताया कि आयोग के द्वारा मुख्यतः चार स्तरों पर खाद्यान्न के वितरण कार्यो और लाभांवित होने वाले हितग्राहियों की समीक्षा की जाती है जिसमें सबसे पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम, आंगनबाडी के माध्यम से वितरित किए जाने वाले पोषण आहार और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना इत्यादि शामिल है।  आयोग के सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्व उल्लेखित चारो कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु निर्धारित मापदण्डो के संबंध में संवाद स्थापित कर यथा स्थिति को जाना। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकई बानो ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से राशनकार्ड धारियों को प्रदाय की जाने वाली सामग्री के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ऐसे राशनकार्डधारी जिनकी  पात्रता पर्ची जनरेट हो जाती है उन सभी को प्रत्येक माह की एक से 15 तारीख के दरम्यिान खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है वही ऐसे राशन कार्डधारी जिनकी पात्रता पर्ची जनरेट नही हो पाती है और उनके थंब का मिलान नही हो पा रहा है उन सभी को 16 तारीख के उपरांत आफ लाइन प्रक्रिया के तहत खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है।  इस दौरान बतलाया गया कि कर्मकार मण्डल के तहत पंजीवत हितग्राहियों की हर साल पर्ची के लिए नवीनीकरण प्रक्रिया अपनाई जाती है किन्तु अनेक ऐसे हितग्राही है जिनकी नवीन पर्चिया उपलब्ध नही हो पा रही है ततसंबंध में श्रम पदाधिकारी द्वारा आवश्यक जानकारियां देकर शंकाओं का समाधान किया। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत जिले के शासकीय और अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदाय किए जा रहे भोजन की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। इस दौरान बताया गया कि प्राथमिक शाला में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी के लिए चार रूपए 35 पैसे, माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी के लिए छह रूपए 51 पैसे की नवीन दरों के आधार पर भोजन परोसा जा रहा है जारी नवीन दरो से विद्यार्थियों को दाल सब्जी, तेल, मसाला एवं अन्य चीजों की पूर्ति की जाती है जबकि गेहूं निःशुल्क मुहैया कराया जा रहा है। स्व-सहायता समूहो के माध्यम से प्रदाय किए जा रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी से अवगत कराया गया है। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले विशेष पोषण आहार टीएचआर तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए दिए जाने वाले आहार के लिए जिले में क्रियान्वित व्यवस्था से विस्तारपूर्वक संबंधितों के द्वारा जानकारी दी गई। राज्य खाद्य आयोग के सदस्य सचिव श्री प्रजापति ने कहा है कि आयोग के गठन के उपरंात प्रत्येक जिलों में भ्रमण कर पूर्व उल्लेखित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों के आवश्यक सुझावों से अवगत होकर उन्हें क्रियान्वयन में शामिल कराना है। इसी प्रकार जिलाधिकारियों के द्वारा किए जा रहे कार्यो की मानिटरिंग करना है। 

प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारियों से चर्चा 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केव्ही सिंह ने आज आगामी लोकसभा निर्वाचन के मददेनजर गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की।  कलेक्टर चेम्बर में आहूत उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा समस्त प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन के लिए जिन बिन्दुआंे पर विशेष बल देते हुए कहा उनमें टेªनिंग, ईव्हीएम, व्हीव्हीपेड के प्रदर्शन और कार्यप्रणाली की जानकारी शत प्रतिशत हो। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी चुनावी मोढ़ में आ जाएं।   कलेक्टर द्वारा जिन प्रकोष्ठों की गहन समीक्षा की गई उनमें स्वीप प्लान, एमसीएमसी, मतदान दल गठन, कम्यूनिकेशन प्लान, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, निर्वाचन प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, क्रिटिबल एवं बल्नरेबिल मतदान केन्द्रों की मेपिंग, मतदान सामग्री प्राप्ति, वितरण, मत पत्र संबंधी कार्य, निर्वाचन व्यय, मतदाता सूची, रूटचार्ट, वीडियोग्राफी, शिकायत प्रकोष्ठ, मतगणना स्थल, स्ट्रांगरूम इत्यादि प्रकोष्ठ शामिल है। 


जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर लायरा में आज

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में आज 15 फरवरी को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर लायरा मंे आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह क द्वारा जारी लोक कल्याण शिविरों के आयोजन की तिथि अनुसार कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम लायरा में 15 फरवरी शुक्रवार को ततसंबंधी शिविर का आयोजन किया गया है। जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर मंे समस्त जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश जारी किए है उन्होंने कहा है कि शिविर स्थल पर उपस्थित होेकर ग्रामीणजनों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन योजनाओं से लाभांवित कराने का प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों का मौके पर कारगर निराकरण की पहल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर उपचार केम्प का भी आयोजन किया जाए। इसी प्रकार हितग्राहीमूलक योजनाओं पर आधारित विभागीय प्रदर्शन भी लगाए जाने एवं योजनाओं पर आधारित साहित्य का वितरण करने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिए है।

भोपाल की विशिष्ट संस्थाआंे में प्रवेश हेतु परीक्षा 17 को 

अनुसूचित जाति जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से संचालित भोपाल की विशिष्ट संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा छटवीं एवं नवमीं में प्रवेश लेेने हेतु जिन अभ्यर्थियों के द्वारा आॅन लाइन आवेदन दाखिल किए गए है उनके लिए चयन परीक्षा 17 फरवरी को आयोजित की गई है।  जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विदिशा जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरईपुरा विदिशा में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गई है। 

बेगूसराय : साक्षरता कर्मियों का आक्रोश रैली

$
0
0
litrecy-worker-rally-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय) 18 फरवरी को पटना में साक्षर भारत के प्रेरक-समन्वयकों का होगा भारी जुटान,करेंगें जनशिक्षा विभाग एवं सरकार खिलाफ तीखा बखान ।उक्त बातें आज बेगुसराय गांधी स्टेडियम के मैदान में साक्षर भारत के प्रेरक समन्वयकों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए समन्वयक जितेन्द्र जीतू ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि सरकार या तो प्रेरक समन्वयकों के सामंजन हेतु साक्षरता कार्यक्रम संचालित करे या हमलोगों का समायोजन किसी अन्य वीभाग में  करे,अन्यथा आगामी चुनाव में हमलोग संगठित रूप से सत्तारूढ़ दल के खिलाफ अभियान चलाएंगे।समन्वयक रामकिशोर ने कहा कि निरक्षरता और जागरूकता की आवश्यकता अभी है ही तो हमे हटाया क्यों जा रहा।प्रखण्ड समन्वयक विजय कुमार सिंह,अशोक ठाकुर ने कहा कि प्रेरक समन्वयक अल्प मानदेय पर अपने जीवन का अमूल्य हिस्सा साक्षरता कार्यक्रम में बिताया है, इसलिये ऐसे समर्पित लोगों को हटा देना सरकार की तानाशाही रवैया को दर्शाता है।लेखा समन्वयक मो आजाद ने कहा कि इस बार लड़ाई आर-पार की होगी,सरकार को झुकना ही पड़ेगा।प्रेरक रामु ने कहा कि जनशिक्षा निदेशक़ विनोदानन्द झा साक्षरता को बिहार में चौपट कर दिया है,प्रेरक वशिष्ठ ने कहा कि इस आंदोलन में एक-एक प्रेरक-समन्वयक शामिल होगा।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संजीत ने कहा कि हमलोग कोशी एक्सप्रेस से पटना चलेंगें,इसकी तैयारी हेतु सभी प्रखण्ड में 16 फरवरी को बैठक करके तैयारी करना है।बैठक में इसके अलावे समन्वयक- राजेन्द्र पोद्दार,रंजन कुमार,लेखा समन्वयक साहेबपुरकमाल-गजेन्द्र पंडित,प्रेरक-सीता देवी,शहजादी प्रवीण मंसूरचक जितेन्द्र कुमार भगवानपुर,दशरथ कुमार बरौनी,मनोज कुमार वीरपुर,संतोष-कुमार बेगुसराय सहित आदि कर्मियों ने 18 फरवरी के आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बिहार : "लव यू दुल्हिन"और "सैयां ई-रिक्शावाला"का चल रहा है प्रमोशन

$
0
0
love-you-dulhin-pramotion
अरुण कुमार (बेगूसराय) आगामी 15 मार्च को प्रदर्शित होनेवाली श्रीराम जानकी फिल्म्स निर्मित हमारी आनेवाली मैथिली फीचर फिल्म "लव यू दुल्हिन"का प्रमोशन मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक व हमारे निकटवर्ती मित्र श्री मनोज कुमार जी (I.P.S.) द्वारा किया गया।मैथिली भाषा मे बनी फिल्म की जानकारी पर उन्होंने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।साथ ही वरिष्ठ पत्रकार बड़े भाई श्री गणेश मेहता जी (हिंदुस्तान) एवम श्री अमरेंद्र तिवारी जी (दैनिक जागरण) ने भी 'लव यू दुल्हिन"को हर सम्भव सहायता का वचन दिया।तस्वीरों में फ़िल्म के कलाकार राकेश महंथ जी व प्रभाकर कुमार राय जी भी हैं।इसी के साथ अब बिहार के सभी ज़िलों में प्रमोशन की शुरुआत हो गई... तैयार रहिये शीघ्र ही आपके शहर भी आ रहा हूँ मैं लेकर मैथिली फीचर फिल्म "लव यू दुल्हिन"मनोरंजन,ट्रेजडी, ड्रामा और एक्शन से भरपूर मनोरंजन के साथ साथ देखने को मिलेगा प्राकृतिक आपदाओं से जूझती समाज और उसका सामाधान युक्त मैथिली फीचर फिल्म "लव यू दुल्हिन"...।

दिल्ली में 2015 से 6.1 लाख नये मतदाता जुड़े

$
0
0
6.1-lacs-voter-increase-in-delhi
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, दिल्ली की मतदाता सूची में 2015 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 6.1 लाख की बढ़ोतरी हुयी है।  दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने बुधवार को आप, कांग्रेस, भाजपा, माकपा की दिल्ली इकाई के नेताओं से मुलाकात के दौरान आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी। सीईओ कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार 2015 से 2019 के दौरान 17,54,356 मतदाताओं को संशोधित मतदाता सूची में जोड़ा गया जबकि इस दौरान 11,44,316 मतदाताओं के नाम हटे हैं।  उल्लेखनीय है कि आप नेताओं द्वारा पिछले कुछ समय से दिल्ली की मतदाता सूची से 30 लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने का आरोप लगाये जाने के बाद आयोग ने स्थिति को स्पष्ट करते हुये यह जानकारी दी है।  संशोधित आंकड़ों के आधार पर सीईओ कार्यालय ने स्पष्ट किया कि 2015 के बाद दिल्ली में मतदाता सूची में कुल 6,10,040 मतदाताओं के नाम जुड़े हैं। बैठक के दौरान सीईओ ने सभी दलों के नेताओं से बूथ स्तर पर अपने प्रतिनिधियों को तैनात कर मतदाताओं के बीच जागरुकता अभियान चलाने की अपील की जिससे मतदाता सूची में स्थानीय लोग अपने नाम की पुष्टि कर सकें।  आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गत 18 जनवरी को जारी दिल्ली की संशोधित मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या 1.36 करोड़ से अधिक है। पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या में आठ प्रतिशत इजाफा हुआ है।  उल्लेखनीय है कि 2014 में दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1,27,06,366 थी। जबकि 18 जनवरी को जारी संशोधित सूची में मतदाताओं की संख्या 1,36,95,291 हो गयी है। 

कायराना आतंकी हमले का बदला लेंगे : रिजीजू

$
0
0
cowerd-action-said-rijiju
नयी दिल्ली, 14 फरवरी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने गुरुवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए ‘‘कायराना’’ आतंकी हमलों के लिये जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा और “हर मुमकिन तरीके” से इसका बदला लिया जाएगा।  रिजीजू का यह बयान जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 30 जवानों के शहीद होने के कुछ घंटों बाद आया है।  गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने एक ट्वीट में कहा, “हम इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके लिये जिम्मेदारों को सजा दिये बिना नहीं रहेंगे। हम हर मुमकिन तरीके से इसका बदला लेंगे।”  जम्मू कश्मीर के उरी में 2016 में हुए हमले के बाद से यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। 

वेलैंटाइन डे पर युवक ने किन्नर से रचाया ब्याह

$
0
0
man-married-with-transgender-indore
इंदौर, 14 फरवरी, वेलैंटाइन डे पर बृहस्पतिवार को यहां अनूठा नजारा देखने को मिला, जब एक युवक ने अपनी किन्नर प्रेमिका के साथ ब्याह रचाया। विवाह के दौरान जुनैद खान (30) और किन्नर जया (32) ने हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक अग्नि को साक्षी मानते हुए सात फेरे लिये और एक-दूसरे को वरमाला पहनायी। दुल्हन जया ने संवाददाताओं से कहा, "हम दोनों पिछले एक साल से प्रेम संबंध में हैं। प्रेम के इस बंधन को औपचारिक रिश्ते का नाम देने के लिये हमने शादी की।"दूल्हे जुनैद ने कहा, "वेलैंटाइन डे के खास मौके पर शादी करके हम दोनों बेहद खुश हैं। मैं अपनी जीवनसाथी को हमेशा खुश रखूंगा।"किन्नर जया, बदलाव समिति नामक गैर सरकारी संगठन से बतौर सामाजिक कार्यकर्ता जुड़ी हैं। एलजीबीटी समुदाय के हित में काम करने वाले संगठन के मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता ने बताया, "पहले जया किन्नरों के स्थानीय डेरे से जुड़ी थी और अन्य किन्नरों के साथ लोगों से नेग मांगती थी। लेकिन अब वह किन्नरों का डेरा छोड़ चुकी है और अपना रोजगार शुरू करना चाहती है।"

बेगूसराय : कपड़ा व्यापारी से एक करोड़ की माँग "रंगदारी टैक्स"

$
0
0
नहीं देने पर मिली जान से मारने की धमकी।
businessman-thretain-begusaray
अरुण कुमार (बेगूसराय)बेगूसराय में बढ़ता हुआ आपराधिक दहशत आज की ताजा घटना यह है कि फुलवड़िया थाना क्षेत्र के दीनदयाल रोड स्थित सदन वस्त्रालय के मालिक कपड़ा व्यवसायी दीपू कुमार से आज गुरुवार को बदमाशों ने दुकान पर आकर एक करोड़ रुपया रंगदारी देने की माँग की,रंगदारी नहीं देने पर दुकान को बम से उड़ा देने और जान से मार देने की धमकी दी भी दी है।घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार दीपू ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब वह दुकान खोल रहा था तो उसी समय एक युवक उसके पास आकर एक करोड़ रुपया रंगदारी देने की माँग की वरना दुकान को बम से उड़ा देने और जान से मारने की धमकी दी।हो हल्ला करने पर जब लोगों की भीड़ लग गई तो वह युवक वहाँ से भाग निकला।बाद में फिर वही युवक दो बाइक पर अपने 5-6 साथियों के साथ दुकान के कई चक्कर भी लगाया।दीपू ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी तेघड़ा डी०एस०पी० को दे दी गई है।दीपू ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही डी०एस० पी०डा०आशीष आनंद दुकान पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। अब इस रंगदारी की माँग,बम से दुकान उड़ाने और जान से मारने की धमकी भारी घटनाओं के बाद पीड़ित दुकानदार दीपू और उसके परिवार के लोग किसी अनहोनी घटना को लेकर दहशत में आ गए हैं।साथ ही स्थानीय दुकानदारों में भी हड़कम्प मचा हुआ है।दुकानदार दीपू ने बताया कि इस संबंध में फुलवड़िया थाना को करवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।यह घटना पुलिस प्रशासन के लिये चुनौती ही कही जा सकताई है,अब देखना है कि पुलिस प्रशासन की इसपर क्या कारवाई होती है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images