Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पूर्णिया : पुलवामा आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे केंद्र सरकार

$
0
0
candle-march-for-pulwama-myrters
पूर्णिया : जिले के मीरगंज में पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में दमेली एवं चम्पावती के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस कैंडल मार्च का नेतृत्व अमित चौधरी, आशीष चौधरी ने किया। इस मौके पर सरसी से कुर्सेला जाने वाले मुख्य मार्ग पर लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ नारे लगाए और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। विरोध करने वालों में रणविजय सिंह, आलोक कुमार यादव, दिलीप कुमार यादव, कुमोद भारती ने कहा कि जबतक सरकार इस आतंकी हमले का बदला नहीं ले लेती है तबतक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने देश के वीर सैनिकों पर कायरतापूर्ण हमले ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। यह हमला पाकिस्तान के आका व आतंकवादियों ने किया है। जिससे भारत ही क्या पूरी दुनिया हतप्रभ है। ऐसे कायरतापूर्ण हमले के विरोध में सभी युवा वृद्ध एकत्रित होकर तिरंगा एवं कैंडल मार्च पूरे गांव में निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरसी से कुर्सेला जाने वाले स्टेट हाइवे पर मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद जवान अमर रहे, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस कैंडल मार्च में अमित कुमार, डब्ल्यू चौधरी, गुड्डू मिश्र, गौतम कुमार, आनंद कुमार, विनोद चौधरी,0 सुधीर चौधरी, शिवम कुमार, बसंत कुमार, सुबोध, सुशील, मनोज साह, ललन केशरी, अभय मिश्र, अनुपम झा, छोटू, दीपक, गौरव, हिमांशु, अमन, अंकित समेत कई अन्य मौजूद थे।

मधुबनी : सिमरी में जब जिलाधिकारी ने, चित्रकारी में आजमाए हाथ

$
0
0
dm-madhubani-done-madhubani-painting
मधुबनी (राजनगर ) - आज पंचायत सरकार भवन सिमरी गवाह बना उस पल का, जब मधुबनी जिले में चित्रकारी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले लोकप्रिय समाहर्ता श्री शीर्षत कपिल अशोक ने चित्रकारों के विशेष आग्रह पर चित्रकारी की। मौका था चार माह के हैंडीक्राफ्ट टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन का। गौरतलब है कि हस्तशिप विभाग, भारत सरकार द्वारा जिले के अनुसूचित जाति के उदयीमान हस्तशिल्पियों को अल्प-कालिक प्रशिक्षण देकर सबल करने की महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है। कुल पाँच कार्यक्रमों में सिमरी का यह पहला कार्यक्रम था। जिला ग्रामीण विकाश अभिकरण, मधुबनी के तत्वावधान में चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने कलाकारों को आधुनिक समय में अपडेट रहने और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया और कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं भी दीं। जिलाधिकारी महोदय के साथ मौके पर श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर श्री कुमार गौरव, सहायक समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर, श्री मुकेश कुमार, सहायक निदेशक, हस्तशिल्प विभाग, भारत सरकार, स्मार्ट विलेज मैनेजर दिनेश सिंह, मुखिया धीरेन्द्र पासवान, राजेश प्रसाद, अरुण कुमार पासवान, हरिनारायण पासवान, पावस पासवान के साथ बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और कलाकार उपस्थित थे।

पूर्णिया : नहर में पानी नहीं छोड़े जाने से सिंचाई कार्य बाधित, मखाने की खेती पर पड़ रहा प्रतिकूल असर

$
0
0
without-water-makhana-farming
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायतों में नहर विभाग की लापरवाही के कारण आज तक सिंचाई योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पाया है। सिंचाई के अभाव में मखाने की खेती चौपट होने के कगार पर है। किसान ज्यादा कीमत पर डीजल खरीदकर पंपसेट से पटवन करने को मजबूर हैं। पटवन करने के दो तीन दिन बाद से ही पानी सूखने लगता है। जबकि मखाने की खेती में लगातार तीन महीने तक पटवन करना अनिवार्य बताया जाता है। जो कि किसानों के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है। किसान कपिलदेव दास, नेपाली दास, विशुनदेव दास, रामजी महतो, राजकुमार महतो एवं दर्जनों लोगों ने बताया कि बगल में नहर रहने के बाद भी नहरों में 10 वर्ष पूर्व से ही पानी नहीं छोड़ा गया है। जिससे इस क्षेत्र के किसानों के लिए नहर एक सोभा की वस्तु बनी है। इन इलाकों के हजारों किसानों ने कहा कि नहरों में पानी नहीं रहने से सिंचाई में काफी पूंजी निवेश करने के बावजूद भी अच्छी तरह उपज नहीं हो पाती है। सिंचाई के क्षेत्र में श्रीनगर के हजारों किसान अभी तक पिछड़े हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र के पंचायत झुन्नी कलां, गढ़िया बलुआ, जगैली, चनका, हसैली खुट्टी, खुट्टी धुनैली, खोखा उत्तर, खोखा दक्षिण इन इलाकों में निचली जमीन पर मखाने की खेती अधिक मात्रा में की जाती है। मखाने की खेती में सिंचाई का लाभ किसानों को नहीं मिलने से किसानों में काफी रोष व्याप्त है। किसानों ने बताया कि सिंचाई में अत्यधिक पूंजी लग जाने से मखाने की खेती में मुनासिब लाभ नहीं मिल पाता है। मखाने की खेती से किसानों की लागत पूंजी भी नहीं निकल पाती है। किसानों ने कहा कि 5 साल पूर्व बड़ी नहर से छोटी नहर का निर्माण कराया गया था लेकिन बदहाली के कारण उसमें भी आज तक पानी नहीं छोड़ा गया है जो कि किसानों के लिए चिंता का विषय बन गया है। जबकि अन्य पंचायतों के खेत में लगे स्टेट बोरिंग भी रखरखाव के अभाव में खराब पड़ा है। अगर नहर में पानी छोड़ा जाए तो बेशक इस क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई योजना का भरपूर लाभ मिलेगा। अन्य फसल में लागत से अधिक उत्पादन में वृद्धि होगी।

मधुबनी : माध्यमिक परीक्षा की तैयारी को लेकर विधि-व्सवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन

$
0
0
prepration-for-board-exam-in-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 18,फरवरी, अध्यक्ष,बिहार विद्यालय परीक्षा समिति,बिहार द्वारा प्राप्त निदेष के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2019 को लेकर मंगलवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं तैयारियों को लेकर केन्द्राधीक्षकों तथा दंडाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अंषुल अग्रवाल,अनुमंडल पदाधिकारी,झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री गणेष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास, श्री शंकर शरण ओमी,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर समेत सभी दंडाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2019 दिनांक 21.02.2019 से प्रारंभ होकर दिनांक 28.02.2019 तक दोनों पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 01ः45 बजे से अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक होगी। मधुबनी जिला में कुल 67 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। जिसमें सदर मधुबनी में 35, बेनीपट्टी में 06, जयनगर में 05, झंझारपुर में 15 तथा फुलपरास अनुमंडल में 06 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा के अवसर पर मधुबनी जिला में कुल 66,343 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा के अवसर पर शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के उद्देष्य से संयुक्त आदेष निर्गत किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/केन्द्राधीक्षकों को संयुक्त आदेष में दिए गए निदेषों का अनुपालन करने का निदेष दिया गया। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्राप्त निदेष के आलोक में निर्वाचन के लिए आदर्ष पोलिंग बूथ की तर्ज पर जिले में चार आदर्ष परीक्षा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें एस0एन0एस0डी0एन0जी0वाटसन$उच्च विद्यालय,मधुबनी, $2 उच्च विद्यालय,जयनगर, केजरीवाल $2 उच्च विद्यालय,झंझारपुर एवं एस0के0वाई0 $2 उच्च विद्यालय,बरही,फुलपरास को आदर्ष परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इन चारों केन्द्रों पर सभी परीक्षार्थी बालिका है एवं इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/वीक्षक/पुलिस बल एवं कर्मी भी महिला ही प्रतिनियुक्त किये गये है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि गत वर्ष की भांति सभी परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेष करना वर्जित रहेगा। साथ ही प्रत्येक बेंच पर दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी  परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेष के समय गेट पर तलाषी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करना सुनिष्चित करेंगे। महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पुलिस कर्मी/महिला वीक्षक द्वारा तलाषी की जायेगी।प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार के इलेक्टाॅनिक गैजेट्स,मोबाईल,ब्लूटूथ,पेजर,व्हाईटरनर एवं इरेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षा अवधि में मीडियाकर्मियों का प्रवेष पूर्णतः वर्जित रहेगा। सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी/केन्द्राधीक्षक यह सुनिष्चित करेंगे कि प्रतिनियुक्त वीक्षक/षिक्षक एवं अन्य कर्मचारी व परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त कोई अन्य कागजात परीक्षा केन्द्र पर नहीं ले जायेंगे और मोबाईल का उपयोग भी वर्जित रखेंगे। परीक्षा केन्द्र के भीतर केन्द्राधीक्षक के सहयोग हेतु जो भी षिक्षक,सुरक्षित वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे,परीक्षा के दौरान वे अपने पास मोबाईल फोन नहीं रखेंगे और अपने निर्धारित स्थान से हटकर परीक्षा कक्ष में या अन्यत्र भ्रमण नहीं करेंगे। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवष्यक स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। साथ ही सी0सी0टी0वी0 कैमरे के प्रदर्ष हेतु एक फ्लैक्स बोर्ड/पोस्टर लगाने का भी निदेष दिया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों के 200 गज की परिधि में संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू करने का निदेष दिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों पर माईकिंग की व्यवस्था करने का भी निदेष दिया गया है। परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय एवं सदर अनुमंडल के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सूक्ष्म निगाह रखने के उद्देष्य से अनुमंडल कार्यालय,सदर मधुबनी में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष संख्या-06276-222201 है। जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल/सभी केन्द्राधीक्षक/वीक्षक से को निदेष दिया गया कि वे अपने सूझ-बूझ एवं विवेक से कार्य करते हुए शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिष्चित करें।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 फ़रवरी

$
0
0
युवा सेना कार्यकर्ताओं ने मनाई शिवाजी जयंती, शिवसेना है देश की सेना के साथ- श्री राय

sehore news
सीहोर। शिवसेना युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भोपाल नाका स्थित जिला कार्यालय में युवा सेना उपाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में वीर शिवाजी की जयंती मनाई। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के द्वार वीर शिवाजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं ने वीर शिवाजी के शौर्य गाथा को याद किया। कार्यकर्ताओं ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जनों को श्रद्धांजली दी। कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वजों को लेहरा कर शौर्य का प्रदर्शन भी किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की हिन्द रक्षक वीर शिवाजी शौर्य के प्रतीक है। शिवसेना के प्रत्येक कार्यकर्ता में शिवाजी की तरह देश भक्ति समाहित है। शिवसेना देश की सेना के साथ है। कार्यक्रम में देश पर कुरबान होने का जज्जबा हम रखते है। कार्यक्रम में आकाश रावत, प्रदीप नागर, विवेक त्योगी, विशाल पाटीदार, विक्की मीना, विक्की मालवीय, सौरभ वर्मा, शुभम पाटीदार, मयंक जोशी, शुभम वर्मा रवि शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिव सेना कार्यकर्ता मौजूद थे। 

रोजगार मेले का आयोजन 22 एवं 23 फरवरी को

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सीहोर के तत्वाधान में बेरोजगारो के लिये रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 22-23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक पीजी कालेज सीहोर में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने समस्त प्रामण पत्रो सहित उपस्थित हों। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 6260632579 पर संपर्क कर सकते हैं। रोजगार मेले में एलआईसी सीहोर, एसबीआई लाईफ सीहोर, सेनापति सिक्योरेटी सर्विस, एसआईएस नीमच, ट्राईडेंट कंपनी बुदनी, ग्लोबल स्कूल आफ एक्सीलेंस सीहोर, एमीनेंस टेली सीहोर, आईएमसी हार्बल लुधियाना, एचडीएफसी लाईफ सीहोर, विक्ट्री टरमिनल फाइनेशियल सर्विस, सेल मेन्युफेक्चिरिंग कंपनी आष्टा, संपूर्ण सेमाइट जबलपुर, शिवशक्ति बायो टेक्निलॉजी भोपाल आदि कपंनियों द्वारा योग्यता अनुसार आवेदकों का चयन किया जाएगा। न्यूनतम वेतन एलआईसी सीहोर को छोड़कर 6 हजार रुपये प्रति माह है।   

मोगली बाल उत्सव 24 से 30 मार्च तक

राज्य स्तरीय मोगली बाल उत्सव 24 मार्च से 30 मार्च 2019 तक प्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यानों में होगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये है। उत्सव प्रदेश के 6 अभयारण्यों में होगा। इन सभी अभयारण्यों में अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। विभिन्न अभयारण्यों में उत्सव की तिथियाँ और शामिल होने वाले जिलों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय उद्यान कान्हा जिला मण्डला में (8 जिले) मण्डला, जबलपुर, डिण्डोरी, बैतूल, देवास, रतलाम, आगर-मालवा और शाजापुर 24 से 26 मार्च तक, राष्ट्रीय उद्यान पन्ना में (8 जिले) सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, रीवा और कटनी  24 से 26 मार्च तक, राष्ट्रीय उद्यान पेंच जिला सिवनी में (9 जिले)  सिवनी, बालाघाट, छिन्दवाड़ा, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी और उज्जैन 24 से 26 मार्च तक, राष्ट्रीय उद्यान बॉधवगढ़ जिला उमरिया में (8 जिले) उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सिंगरौली, सीधी, रायसेन, नरसिंहपुर और राजगढ़ 28 से 30 मार्च  तक, माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में (9 जिले) श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और विदिशा 28 से 30 मार्च तक तथा राष्ट्रीय उद्यान मढ़ई जिला होशंगाबाद में (9 जिले) जिले के होशंगाबाद, भोपाल, सीहोर, इंदौर, धार, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, उज्जैन जिले के छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। 28 से 30 मार्च की अवधि में  शामिल होंगे। उत्सव में प्रत्येक जिले से 8 छात्र-छात्राएँ शामिल होंगे। इनमें कनिष्ठ वर्ग से दो छात्र-दो छात्राएँ तथा वरिष्ठ वर्ग से दो छात्र- दो छात्राएँ होंगी। छात्राओं के साथ दल प्रभारी एक शिक्षिका तथा छात्रों के साथ एक शिक्षक दल प्रभारी के रूप में उत्सव में सहभागिता करेंगे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन अगस्त में किया जायेगा 

भारत शासन के निर्देशानुसार 01 से 19 वर्षीय समस्त बालक एवं बालिकाओं को शालाओं में एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से कृमिनाशक गोली का सेवन कराये जाने हेतु राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस का आयोजन फरवरी के स्थान पर अगस्त  में किया जायेगा।

स्वाईन फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत कराएं इलाज 

मौसम में बदलाव के कारण भी इन्फ्लुएन्जा एच-1, एन-1 के फैलने की संभावना रहती है। इसलिए सभी को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। यदि किसी व्यक्ति को सामान्य सर्दी-जुकाम की तकलीफ हो तब भी उसका उपचार योग्यताधारी चिकित्सक से कराएं। तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द, नाखून नीले पड़ना आदि लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही चिकित्सकों को भी निर्देश दिए हैं कि स्वाईन फ्लू एच-1, एन-1 की आशंका होने पर मरीज का उपचार तत्काल प्रारंभ करके टेमीफ्लू निर्धारित डोज के अनुसार दी जाए। 

09 मार्च को आयोजित होगी वर्ष 2019 की प्रथम नेशनल लोक अदालत

वर्ष 2019 में माह मार्च, जुलाई, सितम्बर एवं दिसम्बर के द्वितीय शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।  पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को जिला मुख्यालय एवं तहसील न्यायालयों में किया जाना है। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित आपराधिक प्रकरण, एनआईएक्ट की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण, बैक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी के मामले, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, विद्युत एवं जलकर संबंधी प्रकरण (चोरी के मामलों को छोडकर), राजस्व के प्रकरण, (जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लंबित), विद्युत, जलकर संबंधी प्रीलिटिगेशन प्रकरण इत्यादि राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु रखा जायेगा।

(खुशियों की दास्‍तां) संध्या की धड़कनों को मिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से सहारा
बैंगलूरू में शासकीय खर्च पर हुआ बच्ची के हृदय का सफल आपरेशन
sehore news
सीहोर जिले के आष्टा ब्लाक के ग्राम मेहतवाड़ा निवासी श्रमिक श्री गजेन्द्र मालवीय की पुत्री 6 वर्षीय संध्या का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता था। संध्या अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तरह सामान्य खेलती-कूदती, दौड़ती भागती नजर नहीं आती थी। वह गुमसुम रहती थी। उसकी हालत देखकर गजेन्द्र मालवीय तथा उनकी पत्नि सीमाबाई बहुत परेशान रहने लगे। बच्ची का प्राथमिक उपचार एवं जांच जब इंदौर के अस्पताल में कराई गई तो उसके हृदय में छेद होना पाया गया। चूंकि गजेन्द्र मालवीय श्रमिक हैं, उनकी मामूली आमदनी में संध्या का इलाज करवापाना मूमकिम नहीं था। उपचार पर एक लाख रूपए का व्यय होने की संभावना के चलते माता-पिता के हाथ-पांव फूल गए। मेहतवाड़ा पहुंचने पर गजेन्द्र मालवीय को पता चला कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बच्ची का निःशुल्क और सफल उपचार हो सकता है। परिजन तुरंत सीहोर पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी एवं आरबीएसके समन्यक सुश्री दीनू शर्मा से नवंबर 2018 के प्रथम सप्ताह में मिले जिनके उपचार एवं जांच संबधी सभी जरूरी कागजात तैयार कराए गए। बच्ची का सफल ऑपरेशन बैंगलुरू के नारायणा हृदयालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। बच्ची अब स्वस्थ है उसका वजन भी अब 11 किलो ग्राम हो गया है वह के.जी.-1 में पढ़ती है। सामान्य बच्चों की तरह ही उसकी दिनचर्या हो गई है। बच्ची के पिता गजेन्द्र मालवीय तथा माता सीमाबाई बताते हैं कि वह बच्ची के जीवित रहने की आस छोड़ चुके थे क्योंकि गरीबी के हालात तथा इंदौर के एक बडे़ अस्पताल से उपचार हेतु मना करने पर उपचार पर होने वाले करीब एक लाख रूपए के व्यय ने उन्हें संध्या को उसके हाल पर छोड़ने मजबूर कर दिया था ऐसे समय में मददगार साबित हुआ राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य काकर्यक्रम जिससे बैंगलुरू के नारायणा अस्पताल में बच्ची के हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ और ऑपरेशन पर होने वाले 94 हजार रूपए राज्य शासन ने खर्च किए। संध्या के उपचार के लिए सारी मदद राज्य शासन से प्राप्त हुई और संध्या के माता पिता अपनी बच्ची के उपचार के बाद बहुत खुश है तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के आभारी भी हैं। 

सौ सफाई कर्मियों सहित ३५ कचरा गाड़ी, जेसीबी, रोड क्लिनर, डॉग, काउ केचर की नपा को है जरूरत 
शहर की दो लाख जनसंख्या पर नगर पालिका में कार्यरत है मात्र १२० सफाई कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों और कचरा घरों में सफाई के बाद किसी ने कचरा डाला तो होगी एफआईआर न्युसेंस अधिनियम के तहत नगर पालिका करेगी संबंधित पर कार्रवाही
sehore news
सीहोर। शहर की बढ़ती जनसंख्या और रहवासी क्षेत्र में इजाफा नगर पालिका परिषद के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। शहर की नियमित साफ सफाई सहित अन्य जरूरी कार्यो को पूरा करने के लिए नगर पालिका को सौ सफाई कर्मियों सहित सभी वार्डो के लिए ३५ कचरा गाड़ी, जेसीबी, रोड क्लिनर, डॉग, काउ केचर की जरूरत है। नगर पालिका में १७ साल पुराना सफाई अमला कार्यरत है जिस में से भी कुछ कर्मचारियों की मौत हो चुकी है तो कुछ रिटायर हो चुके है। जिस कारण सफाई कर्मियों की संख्या मजहज १२० के लगभग रह गई है।  बावजूद इस के नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा के कुशल मार्गदर्शन में नागरिकों की निरंतर सेवा नगर पालिका परिषद के द्वारा की जाती रही है। नगर पालिका को नागरिकों का अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण अब परिषद ने सख्त रूख अपना लिया है। सार्वजनिक स्थानों और कचरा घरों में सफाई के बाद नागरिकों के द्वारा कचरा डालने गंदगी करने पर न्युसेंस अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाही की जाएगी। संबंधित व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कराकर जुर्माना वसूली के आदेश भी नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा के द्वारा दिए गए है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा और भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने  सभी  वार्ड सफाई प्रभारियों को नियमित साफ सफाई कराने और मौसम को ध्यान में रखते हुए  कीटनाशक का छिड़काव प्रति दिन अनिवार्य रूप से जरूरी स्थानों पर कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया की सड़को सहित नालियों  और घूढ़ा साफ सफाई उपरांत यदी कोई कचरा फेकता है तो उन नागरिकों पर पुलिस कार्यवाहीं और जुर्माना किया जाएगा। 

आवरा मवेशियों को छोडेंगे जंगल 
शहर में आवारा घूमने वाले जानवर गाय बैल सुअर आदि को पकड़कर नादान स्थित जंगल में छोड़ा जाएगा। आवारा मवेशियों से उत्पन्न समस्याओं से नागरिकों को राहत मिल सकेंगी। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए गर्मी का मौसम प्रारंभ होने के कारण प्रति दिन फॉग मशीन शहर के सभी वार्डो में पहुंचकर चलाई जाएगी। उन्होने बताया की शहर के बड़े नाले नालियों की सफाई कराने के लिए एक सफाई दल का गठन करने और आवश्कयता अनुसार कर्मचारी बढ़ाने के निर्देश भी दिए है। शहर की बढती जनसंख्या और लगातार होते रहवासी क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए नवीन जेसीबी, डोर टु डोर के लिए पांच नई कचरा गाडिय़ां और डॉग कैचर एवं काउ केचर वाहन और परेशानी को देखते हुए नवीन शव वाहन खरीदने का निर्णय भी लिया गया है। 

नपाध्यक्ष ने की है अपील 
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अरोरा ने कहा की स्वच्छता के प्रति आप का एक कदम शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकता है। शहर के सभी व्यापारियों से दुकानों पर कचरा एकत्रित करने के लिए डस्टबीन अनिवार्य रूप से रखने कचरा नाली सड़क या फिर किसी सार्वजनिक स्थल पर नहीं फेकने की अपील की है। 

यह रहे सभागार में मौजूद 
नगर पालिका सभागार में स्वच्छता शाखा सभापति कमलेश राठौर, स्वच्छता निरीक्षक दीपक देवगढ़े और अमित यादव समस्त सफाई प्रभारी कमलेश कछवाय, छुटटन चावरिया, विजेंद्र सोनवाने, किशौर नागर, अशोक चौहान, संतोष गौहर, गन्नू भेरवे सहित  नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 फ़रवरी

$
0
0
रेखा दुबे हुई साहित्यश्री से सम्मानित 

vidisha news
विदिषा 19 फरवरी 2019/ मध्यप्रदेश लेखिका संघ भोपाल द्वारा मानस भवन के सभागार में आयोजित प्रांतीय सम्मान समारोह में विदिषा की जानी-मानी लेखिका रेखा दुबे को साहित्यश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। संघ की प्रदेष अध्यक्ष अनिता सक्सेना, समारोह अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुधा तेलंग, मुख्य अतिथि प्रसिद्द कहानीकार मुकेश वर्मा एवं वरिष्ठ अतिथि धर्मेन्द्र शर्मा तथा डॉ प्रेमलता नीलम द्वारा कृति पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में रेखा दुबे को साहित्यश्री पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान उनकी पुस्तक ‘‘आस का बेड़ा‘‘ काव्य संग्रह पर स्मृति चिह्न, शाल, श्रीफल सम्मान राशि देकर प्रदान किया गया। इस अवसर पर देश के कई ख्याति प्राप्त साहित्यकार उपस्थित रहे। 
चित्र श्रीमती रेखा दुबे का।   

विधायक भार्गव के प्रयासों से जिले के 123 केन्द्रों पर कृषकों के पंजीयन शुरू

vidisha news
विदिषाः आगामी उपज की खरीदी हेतु जिले के किसान 50 प्रतिषत सोसायटी के ब्लैक लिस्टेड होने से काफी चिंतित एवं परेषान थे, जिले में आधे से भी कम खरीदी केन्द्रों पर पंजीयन होने से जिले भर में किसानों में असंतोष एवं चिंता व्याप्त थी किसानों के हित में विधायक षषांक भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी से मुलाकात कर ब्लैक लिस्टेड सोसायटी को बहाल किये जाने एवं 123 केन्द्रों पर खरीदी हेतु पंजीयन षुरू किये जाने की बात रखी विधायक भार्गव जी की कृषक हित मंें दिये गये सुझाव को स्वीकार करते हुये विदिषा जिले के 123 केन्द्रों पर कृषि उपज खरीदी हेतु तत्काल पंजीयन षुरू किये जाने के संबंध निर्देष दिये हैं। खरीदी केन्द्रों पर पंजीयन के संबंध में विधायक षषांक भार्गव द्वारा मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री, प्रभारी मंत्री एवं प्रमुख सचिव स्तर तक कृषकों के हित मे मजबूती से अपना पक्ष रखा क्षेत्र के किसानों की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान होने पर कृषकों में हर्ष व्याप्त है।  क्षेत्र के कृषकों एवं किसान नेताओं ने म.प्र. के मुख्यमंत्री जी एवं विधायक भार्गव के प्रति मोहरसिंह रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, षिवचरण शर्मा, मनोज जैन, संतोष गुर्जर, वीरेन्द्र राजपूत, देवेन्द्र दांगी, गोविन्द किरार, वीरसिंह रघुवंषी, सुरेन्द्र लोधी, महेन्द्र रघुवंषी, शक्तिसिंह मीना, कालूराम मीणा ने आभार व्यक्त किया है।

म.प्र. सरकार मजदूरों के उत्थान के लिए संकल्पित है-भार्गव

विदिषाः 100 यूनिट बिजली के 100 रू हेतु म.प्र. सरकार द्वारा लागू की गई इंदिरा गृह ज्योति योजना का पंजीयन षिविर एवं जनससमया निवारण षिविर का आयोजन श्रम विभाग, म.प्र. विधुत मंडल व नपा विदिषा द्वारा आज प्रातः 9 बजे से रामलीला चैराहे पर किया गया। षिविर के माध्यम से 135 हितग्राहियों ने इंदिरा गृह ज्योति योजना में पंजीयन करवाया एवं 240 आवेदकों ने भवन निर्माण श्रमिक के आवेदन जमा किए। प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुआ षिविर देर शाम 4ः30 बजे तक चलता रहा। कल प्रातः 9 बजे से टीलाखेडी में षिविर का आयोजन किया जाएगा। विधायक शषांक भार्गव ने भी षिविर में उपस्थित रहकर आम नागरिकों से प्राप्त आवेदन/षिकायत पर कार्यवाही के लिए शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देषित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर आम नागरिको को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकारें हमेषा से गांव-गरीब, किसान, मजदूर के सर्वागीण विकास के लिए काम करती रही है। म.प्र. सरकार मजदूरों के उत्थान के लिए संकल्पित है। काम कैसे होता है ये मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने कम समय में ही करके दिखाया है। हम गरीबों, मजदूरों की योजनाएॅ अखबारी विज्ञापनों के माध्यम से प्रचार तक सिमित ना रखकर हर वास्तविक जरूरतमंद को लाभ देने के लिए अधिकारियों के साथ जनता के बीच पहुॅचेगें और उनकी दुख तकलीफों को दूर करेगें। षिविर में उपस्थित एस.डी.एम. सी.पी. गोहिल, डी.आई. विधुत मंडल अबधेष त्रिपाठी, नपा राजस्व निरीक्षक अरूण त्यागी ने आम नागरिकों को इंदिरा गृह ज्योति योजना व म.प्र. सरकार की अन्य जनहितैषी योजनाओं से अवगत करवाया।  कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेन्द्र पीतलिया, मनोज कपूर, वीरेन्द्र पीतलिया महेन्द्र यादव, अजय कटारे नेभी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद राजेष नेमा, डालचंद अहिरवार, घनष्याम महेष्वरी, राजेन्द्र सोनी, धर्मेन्द्र यादव, मोहरसिंह रघुवंषी, नरेन्द्र रघुवंषी, गोविन्दसिंह राजपूत, शांतिबाई कुषवाह, लक्ष्मणसिंह कुषवाह, ओ.पी. सोनी, अब्दुल हक, कोमल जाटव, शहजाद खाॅ मुन्ने भाई, विनोद राजपूत, गणेषराम कुषवाह, लालू लोधी, अभिषेक शर्मा, सुनील शर्मा, दषन सक्सैना, भूरा भाई, योगेन्द्र राय, अभिषेक मिश्रा, महेन्द्र विष्वकर्मा, बाबू पाल सहित सैकडों आम नागरिक उपस्थित रहें।

नाक,कान,गला रोगनिदान एंव सुनने की जांच 24 फरवरी को

विदिषां।सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 24 फरवरी रविवार को सुबह 10बजे  से पूर्व पंजीकृत नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष राकलैंड अस्पताल दिल्ली की डाॅ.मीना अग्रवाल डीएनवी द्वृारा की जायेगी। इस षिविर का लाभ लेने के लिये अपना पंजीयन डाॅ जी के माहेष्वरी मों नं.9425483315किरी मौहल्ला सिटी कोतवाली एंव डाॅ हेमंत बिसवास मों नं 9827013237 पीतल मिल के पास करा सकते हैं। माई ईयर हियरिंग एंड स्पीच क्लीनिक भोपाल के डा ईषा जैन एंव उनकी टीम दृारा सुनने की जांच की जायेगी। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने इस  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 24 फरवरी  रविवार को सुबह 9बजे से 10 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

सीएससी नटेरन का भ्रमण  

vidisha-news
सिग्मा रिसर्च सेन्टर हेल्थ टीम दिल्ली के सदस्यों द्वारा विदिशा जिले की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नटेरन का भ्रमण किया गया है कि जानकारी देते हुए डाॅ नीतू राय ने बताया कि रिसर्च टीम के सदस्यों द्वारा सीएससी के माध्यम से मुहैया कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाआंे के संबंध में गहन जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान मरीजो के आने के उपरांत ओपीडी पंजी जारी होने, चिकित्सक द्वारा मरीज का परीक्षण, तदोपरांत प्राप्त दवाईयंा एवं आवश्यक जांच इत्यादि के संबंध में बिन्दुवार जानकारी दी गई। आवश्यकता पड़ने पर मरीज को विदिशा रेफर करने के अलावा कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर सतत नजर रखने हेतु किए गए प्रबंधो खासकर एनआरसी के संबंध में भी जानकारी  दी गई थी। 

इन्दिरा गृह ज्योति योजना से सुपात्रों को लाभाविंत हेतु शिविर   
        
vidisha news
इन्दिरा गृह ज्योति योजना के मापदण्डो अनुसार पात्रताधारी हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले इसे लिए विदिशा निकाय क्षेत्र में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविरों में स्थानीय रहवासियों की मूलभूृत समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर उन्हें निराकृत करने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है वही निर्माण श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाएं संचालित हो रही है कि भी जानकारी विस्तारपूर्वक दी जा रही है। रामलीला चैराहा कुशवाह सामुदायिक भवन के सामने आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री शशांक भार्गव ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रताधारियों तक पहंुचे इसी उद्वेश्य से इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे है शिविरों में बकायदा हितग्राहियो से आवेदन भरवाए जा रहे है ताकि सुगमता से परीक्षण उपरांत योजना के सुपात्रधारियों को अविलम्ब लाभ मिल सकें।  विधायक श्री भार्गव ने राज्य सरकार द्वारा हाल ही में लिए गए जनकल्याणकारी, किसानों के हितार्थ संबंधी निर्णयों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के सुपात्रों को 22 फरवरी से लाभ आश्य के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। उक्त कार्यक्र्रम प्रत्येक तहसील स्तर पर आयोजित होंगे। कार्यक्रम को श्री मनोज कपूर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कटारे ने किया।  शिविर में निर्माण कार्यो से संबंधित श्रमिकों के लिए संचालित योजनाआंे की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिसमें पंजीयन कहां कराएं। योजनाओं की पात्रता के मापदण्ड के अलावा श्रमिकों के लिए संचालित प्रमुख योजनाएं तदानुसार प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि, मेधावी छात्र-छात्राआंे को नगद पुरस्कार, मृत्यु की दशा में अन्त्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता, चिकित्सा सहायता इत्यादि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और योजना पर आधारित पेम्पलेटो का वितरण किया गया। विदिशा नगरपालिका के अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि शिविर मंें 318 आवेदकों के आवेदन प्राप्त हुए है जिन्हें इन्दिरा गृह ज्योति योजना, श्रमिक कल्याण के हितार्थ हेतु संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी।

उन्मुखीकरण पर कार्यशाला 

जिले के चिकित्सकों हेतु परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन भोपाल में 22 फरवरी को किया गया है।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डाॅ बीएन चैहान द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भोपाल के होटल अतिश्य में आयोजित 22 फरवरी की कार्यशाला में जिले के डीपीएम, डीसीएम एवं स्टोरकीपर, डीईओ तथा ब्लाक आफीसर एवं बीसीएम को आमंत्रित किया गया है उक्त कार्यशाला नियत तिथि एवं स्थल पर प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित की गई है।

निरामयम् स्वास्थ्य शिविर आज

निरामयम योजना के अंतर्गत ग्यारसपुर विकासखण्ड पर एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 20 फरवरी को आयोजित किया गया है उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से शुरू होगा। निरामयम योजना के उद्वेश्य की जानकारी देते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जन सामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं आयुष्मान भारत मध्यप्रदेश निरामयम के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराना है। शिविर की तिथि व स्थल का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय संसाधनो के माध्यम से किया गया है वही आशा सहयोगियों के माध्यम से हितग्राहियों को केम्प तक लाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर स्थगित
        
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जारी वार्षिक कैलेण्डर अनुसार जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 20 फरवरी बुधवार को सिरोेंज जनपद पंचायत के ग्राम बामोरीशाला में शिविर का आयोजन किया जाना था जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी उप संचालक डाॅ पीके मिश्रा ने बताया कि शिविर आयोजन की नवीन तिथि पृथक से जारी की जाएगी। है।

पूर्णिया : खुले में शौच से प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी : बीडीओ

$
0
0
need-odf-for-clean-india
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :अमौर प्रखंड में खुले में शौच से प्रदूषित वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने लिए व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी है। उक्त बातें प्रखंड परियोजना अनुश्रवण अध्यक्ष सह बीडीओ अनुज कुमार ने सोमवार को प्रखंड प्रतिनिधि भवन में स्वच्छता अभियान पर आयोजित शिक्षकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से जरूरी है बल्कि इसका व्यक्तिगत व सामाजिक जिंदगी में भी महत्वपूर्ण स्थान है। सरकार द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में शौच की प्रथा समाप्त करना है। खुले में शौच से जहां विभिन्न प्रकार संक्रामक रोग फैलते हैं वहीं क्षेत्र का स्वच्छ वातावरण प्रदूषित होता है। खुले में शौच के दौरान महिलाओं को काफी शर्म संकोच और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कुप्रथा को समाप्त करने के लिए व्यवहार में परिवर्तन लाना जरूरी है। उन्होंने हर घर में शौचालय का निर्माण किए जाने बल देते हुए शिक्षकों से छात्र छात्राओं व अभिभावकों प्रेरित करने तथा अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। इस मौके पर बिहार प्रदेश रिच इंडिया से आए चितरंजन प्रियदर्शी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर चर्चा करते हुए शौचालय निर्माण योजना की विस्तृत जानकारी दी और हर घर में शौचालय निर्माण पर बल दिया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्र स्थापित होने वाले विद्यालयों में शौचालय निर्माण की स्थिति, पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था, फर्नीचर व अन्य निर्वाचन से संबंधित संशाधनों की स्थिति की समीक्षा की गई और विद्यालयों को प्रधानाध्याकों आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में प्रखंड समन्वयक संजय कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अबरार आलम, जिला पार्षद प्रतिनिधि अफरोज आलम, शिक्षा विभाग के कोऑर्डिनेटर निर्देश कुमार, प्रखंड साधनसेवी डॉक्टर कासिम अख्तर एवं मो शाहजहां आदि ने मुख्य रूप से विचार प्रकट करते हुए सुझाव दिए। मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

बेगूसराय : पुलवामा शहीद जवानों को दी कैंडिल मार्च से सलामी के साथ श्रद्धाञ्जलि

$
0
0
condolance-for-pulwama-myrters
अरुण कुमार (आर्यावर्त) छात्र नौजवान संगठन एस एफ आई एवं ए आई एस एफ छात्र संगठन कड़ी निंदा करता है एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता है शनिवार को शाम 6:00 बजे तेघरा गौशाला रोड होते हुए तेघरा मस्जिद चौक पर 300 के तादाद में छात्र नौजवान कैंडल मार्च के लिए कुच किए और तेघड़ा चौराहे पर पहुँचकर सभा में तब्दील हो गई ! सभा  को संबोधित करते हुए डॉक्टर आसिफ अली ने कहा, पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सी आर पी एफ के 78 गाड़ी के काफिले में 2547 जवान  जो  लगभग 13 बटालियन  के थे,जिसमें 42 जवान शहीद हो गये,100 जवान घायल हुए हैं हम सभी कामना करते हैं कि घायल जवान जल्द से जल्द स्वास्थ्य हो और स्वस्थ होने की दुआ करते हैं।साथ ही सभी सीआर पी एफ के शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और ऐसे दुख की घड़ी में देश ,समाज, पूरा राष्ट्र विशेष तौर पर तेघरा अंचल एस एफ आई की ओर से छात्र नेता डॉoआसिफ अली ,उनके परिवार के साथ खड़े हैं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।और सरकार से मांग करते हैं कि  शहीद एवं पीड़ित परिवार के आश्रितों को ससमय समुचित मुआवजा एवं नौकरी दिया जाए।मौके पर ए आई एस एफ  नेता  मोहम्मद हसमत  उर्फ बाला जी आतंकवाद विरोधी नारे, ऐसे नापाक हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और इमरान खान ,हाफिज सईद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एवं हाफिज सईद ,मसूद अजहर का पुतला भी दहन किया। जिसमें मौके पर मनोज कुमार, चिंटू  ,अमित , बबलू  ,सुबोध, धीरज ,पप्पू  ,मोहम्मद नसीम , मोहम्मद अकरम , मोहम्मद खालिद , मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद यासीन,  अनुज , प्रताप , धीरज , इत्यादि लगभग 300 से 500 के तादाद में, छात्र ,नौजवान , दुकानदार ,फुटकर विक्रेता  आदि  तेघड़ा मस्जिद  चौराहे पर जमा होकर अपने रोष और आक्रोश को  व्यक्त किया।जिसमें  2 मिनट का  मौन धारण कर उन शहीद जवानों को  भावभीनी  श्रद्धांजलि  अर्पित  किया गया।

पूर्णिया : हाट बाजार : आमद लाखों में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं

$
0
0
- नगर निगम द्वारा भट्‌ठा हाट से करीब 3.50 लाख, खुश्कीबाग हाट से 16 लाख व मधुबनी हाट से 6.50 लाख प्रतिवर्ष बतौर राजस्व की उगाही तो की जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर कारोबारियों को एक अदद चापाकल तक मयस्सर नहीं 
no-facility-for-haat-bazar
कुमार गौरव । पूर्णिया : नगर निगम को हाट बाजार से लाखों रूपए का राजस्व प्रतिवर्ष प्राप्त होता है लेकिन हाट में सुविधा के नाम पर कारोबारियों को पेयजल तक नसीब नहीं है। रविवार की देर रात भट्‌ठा बाजार स्थित सब्जीमंडी हाट में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने निगम की कार्यशैली को सामने ला दिया है। किस तरह नगर निगम के द्वारा भट्‌ठा हाट से करीब 3.50 लाख, खुश्कीबाग हाट से 16 लाख व मधुबनी हाट से 6.50 लाख रूपए प्रतिवर्ष बतौर राजस्व की उगाही तो की जाती है लेकिन सुविधा के नाम पर आजतक यहां के कारोबारियों को एक अदद चापाकल तक मयस्सर नहीं है। जिससे यहां के दुकानदारों में काफी आक्रोश का माहौल है। हालांकि कई बार नगर निगम में इस मुद्दे को लेकर आवाज भी उठाई गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हाे सका है। आलम यह है कि यहां के दुकानदारों को स्वच्छ भारत मिशन की अवहेलना तक करनी पड़ती है और खुले में शौच निवृत करना पड़ता है। बता दें कि इन तीनों हाट में शौचालय, पेयजल, साफ सफाई, यूरिनल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का नितांत अभाव है। 2011 में भट्‌ठा व खुश्कीबाग हाट को नगर निगम में शामिल किया गया था लेकिन इतना लंबा वक्त बीतने के बाद भी इन हाटों में अबतक कोई सुधार बहाल नहीं की गई है। 

...गनीमत रही आग देर रात लगी : 
ये तो गनीमत रही कि भट्‌ठा बाजार में आग देर रात लगी। नहीं तो अनर्थ हाे जाता। दरअसल इस हाट के अंदर जाने के लिए लोगों को बेहद तंगहाल व संकरी सड़क से होकर जाना पड़ता है। यदि इस रास्ते में दो आदमी आमने सामने हो जाते हैं तो बेशक थोड़ा टेढ़ा होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाट में आवागमन की क्या स्थिति है। अहले सुबह हर कोई यही कह रहे थे कि गनीमत रही कि आग रात में लगी। नहीं तो अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो जाता। स्थानीय लोगों की माने तो आग शॉर्ट सर्किट से लगी और इस समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग के उच्च पदस्थों से शिकायत भी की गई लेकिन तार के गुच्छे को नहीं हटाया गया। दुकानदारों ने बताया कि इसी जगह पर पूर्व में भी कई बार बिजली तार से आग की चिंगारी निकलती रही है, जिसे दुरूस्त नहीं कराया गया। 

...जल्द शुरू की जाएगी मापी : 
भट्‌ठा हाट में मापी का कार्य कराया जाएगा। साथ ही शेड का भी निर्माण कराया जाएगा और दुकानों को व्यवस्थित तरीके से सजाया जाएगा। ताकि ऐसी विषम परिस्थिति का सामना नहीं करना पड़े।  : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया।

बिहार : एक ही माँग 370 को हटावें, यही वक्त है इसको हटाने का

$
0
0
demand-remove-article-370अरुण कुमार (आर्यावर्त) पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देशभर में है आक्रोश व्याप्त,और पूरे बिहार के गाँव मुहल्ले में भी यह आग अब ज्वालामुखी बन कर फटे इससे पहले माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन है कि देश में छुपे गद्दारों और आतंकियों के विरुद्ध ऑपरेशन शुरू करें अविलम्ब।बर्दास्त करने की भी कोई सीमा होती है,बहुत हो चुका अब और नही।इस मुहिम को लेकर अभी अभी सहरसा में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया।मंगलवार शाम नया बाजार के दर्जनों युवाओं ने नया बाजार काली मंदिर से पाकिस्तान मुर्दाबाद, इमरान खान मुर्दाबाद, वीर शहीद अमर रहे नारेबाजी करते हुए थाना चौक होते शंकर चौक पहुँच मार्च समाप्त हुआ।इस मौके पर युवा नेता हन्नी चौधरी ने रोषपूर्ण लहजे में पुलवामा घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब 56 इंच का सीना दिखाने का समय आ गया है। वह अब अपना 56 इंची सीना दिखाएं और पाकिस्तान को उसी के लहजे में जवाब दें। पाकिस्तान की ये कायरता भारत की संप्रभुता पर हमला है। उन्होंने कहा कि 42 जवानों पर जो कायराना हमला किया गया। उसके बदले 4200 पाकिस्तानियों के सिर कलम होने चाहिए, ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकत करने की सोच भी ना सके।कैंडल मार्च में समाजसेवी मुकेश सिंह, रौशन झा,सचिन सिंह,लालू कुमार, अभिषेक, निक्की कुमार, कुंदन, बंटी,राहुल झा,रूपेश कुमार,चुनचुन सिंह,गोलू सिंह सहित दर्जनों युवा मौजूद थे ।

दुमका : कैंडिल मार्च निकालकर सहारा इंडिया परिवार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
sahara-tribute-myrters
दुमका (अमरेंद्र सुमन) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हृदय विदारक आतंकवादी घटना में मारे गए 40 सैनिकों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा व आक्रोश की स्थिति समान रुप से देखी जा रही है। भारत सहित पूरी दुनिया में पड़ोसी मूल्क पाकिस्तान के विरुद्ध विरोध का स्वर थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखण्ड की उप राजधानी दुमका में भी शहीद सैनिकों के प्रति लगातार श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित की जा रही हैं। कहीं कैंडिल मार्च के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो कहीं धरना और प्रदर्शन कर पाकिस्तान को मुँहतोड़ जबाव देने का दबाव सरकार पर बनाया जा रहा है। दिन मंगलवार को सहारा इंडिया परिवार के कर्मियों सहित सम्मानित कार्यकर्ताओं ने भी कैंडिल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मंगलवार की शाम सहारा इंडिया कार्यालय (भागलपुर रोड) से शहीद सैनिकों के नाम पर निकाला गया कैंडिल मार्च में सहारा इंडिया परिवार के कर्मी क्षे त्रीय कार्यकर्तागण शामिल थे। दिव्या पैलेस से टीन बाजार चैक तक यह कैंडिल मार्च निकाला गया। इसमें सहारा इंडिया परिवार के कर्मी राकेश प्रसाद सिंह, कौशल किशोर प्रसाद सिन्हा, प्रवीण कुमार मिश्र, संतोष कुमार झा, रमेश कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार तथा सम्मानित कार्यकर्ताा मनमोहन दूबे, राधेश्याम भालोटिया, किशोर कुमार सिन्हा, प्रेम केशरी, गौतम कुमार गौण, प्रमोद ठाकुर, संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार वर्मा, अशोक कुमार झा, मनोज माझी, उत्तम कुमार दाॅन, रंजीत कुमार, राजेश कुमार सिन्हा, निमाई रक्षित व अन्य लोग शामिल थे। सहारा इंडिया सेक्टर कार्यालय दुमका के एक वरीय पदाधिकारी ने कहा राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानते हुए सहारा इंडिया परिवार समय-समय पर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाता रहा है। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के बाद शहीद सैनिकों के परिवारों को सहारा इंडिया परिवार ने गोद लेकर शहीदों के सम्मान को अक्षुण्ण बनाए रखने की प्रतिबद्धता दिखलायी थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सहारा इंडिया परिवार के इस कदम की सराहना करते हुए अन्य संस्थाओं का भी बढ़-चढ़ कर सामने आने की अपील की थी।

बिहार : सड़क दुर्घटना में 04 की मौत, 09 अन्य हुए घायल

$
0
0
4-dead-in-road-accident-munger
मुंगेर जिले में हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है।वहीं 9 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।जानकारी के अनुसार सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।घटना के बाद लोगों ने भी राहत बचाव कार्य में लग गया है।बताया जा रहा है कि जिले के खड़गपुर गंगटा थाना क्षेत्र के सवा लाख बाबा स्थान के पास एक ट्रक ने मजदूरों से भरी एक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही में 4 मजदूरों ने दम तोड़ दिया।जबकि 09 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है,जहाँ उनकी इलाज चल रही है।मिल रही जानकारी के मुताबिक इनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिस कारण इन्हें मुंगेर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुँची और शव को कब्जे में लिया।जानकारी के अनुसार सभी मजदूर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर काम पर गये थे और काम के बाद अपने घर खड़गपुर लौट रहे थे।इसी दौरान यह हादसा हो गया। वहीं पुलिस की ओर से सभी मृतकों की पहचान की जा रही है. सभी की पहचान के बाद उनके घर वालों को सूचना दी जाएगी।पुलिस मृतकों के पास से मिले कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है।घटना के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया है।सामाचार प्रेषित करने तक आगे की अन्य कोई जानकारी प्राप्त नही ही पाई है। 

पाकिस्तानी नागरिकों को जिला छोड़ने के आदेश

$
0
0
dm-order-to-pak-citizen-leave-district
बीकानेर, 19 फरवरी, बीकानेर के जिला कलेक्टर ने जिले में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी नागरिकों की उपस्थिति से कानून-व्यवस्था पर खतरे का हवाला देते हुए इस आशय का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कहा कि यह निषेधाज्ञा आदेश सोमवार को जारी किए गए। ये आदेश उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होंगे जिन्होंने भारत के विदेशी नागरिक पंजीयन कार्यालय (एफआरओ) में खुद का पंजीयन करवा रखा है। गौतम के अनुसार दीर्घकालिक वीजा पर भारत आकर आजीविका के लिए यहां काम करने वाले तथा किसी अन्य जगह का वीजा लेकर बीकानेर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिक इस आदेश के दायरे में आते हैं। जिला कलेक्टर ने कहा, ‘‘यह संवेदनशील इलाका है इसलिए निषेधाज्ञा आदेश जारी किए गए हैं। होटल व अन्य प्रतिष्ठानों से कहा गया है कि वे ऐसे लोगों को अपने यहां नहीं रुकने दें और न ही उन्हें किसी काम पर रखें।'’ हालांकि कलेक्टर ने यह नहीं बताया कि जिले में कितने पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर व श्रीगंगानगर की सीमा पाकिस्तान से लगती है। बीकानेर के अलावा किसी अन्य जिले में इस तरह के आदेश जारी नहीं किए गए हैं।  आदेश में कहा गया है कि यह उन पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होगा जिन्होंने खुद को एफआरओ के यहां पंजीबद्ध करवा लिया। उल्लेखनीय है कि भारत आने वाले अनेक पाकिस्तानी हिंदू जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर व बीकानेर सहित अनेक स्थानों पर रहते हैं। पाक हिंदू विस्थापितों से जुड़े मुद्दों पर काम कर रहे जोधपुर के कार्यकर्ता हिंदू सिंह सोढा ने कहा कि जिला प्रशासन को इस तरह का आदेश जारी करने के बजाय अपंजीकृत हिंदू विस्थापितों का पंजीकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लगभग 25000 पाक विस्थापितों में से करीब 5000 ने अपना पंजीकरण एफआरओ में नहीं करवाया है। ज्यादातर पाक हिंदू विस्थापित जोधपुर में रहते हैं और बीकानेर में इनकी संख्या बहुत ही कम है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम ने अपने आदेश में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत बीकानेर राजस्व सीमा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ने का आदेश दिया है। यह आदेश पुलवामा आतंकी घटना के बाद आम लोगों में पाकिस्तान के प्रति रोष को देखते हुए जारी किया गया है। आदेश दो महीने तक प्रभावी होगा।

लंच पर छोटे कारोबारियों से मिले राहुल गाँधी

$
0
0
rahul-gandhi-meet-small-businessman
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को देश भर से आए छोटे एवं मझोले कारोबारियों से लंच पर मुलाकात की जिस दौरान जीएसटी तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। 'अपनी बात राहुल के साथ'कार्यक्रम के तहत गांधी समाज के विभिन्न वर्गों से मिल रहे हैं। इसी के तहत उन्होंने आंध्र भवन में छोटे एवं मझोले कारोबारियों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक व्यापारियों ने जीएसटी से जुड़ी परेशानियों तथा कुछ दूसरी दिक्कतों से अवगत कराया। इस पर गांधी ने विश्वास दिलाया कि जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं वहां कारोबारियों को पूरी सहूलियत दी जाएगी। इससे पहले राहुल गांधी ने देश के विभिन्न हिस्सों से आये छात्रों से डिनर पर मुलाकात की थी।

मानवाधिकार आयोग ने पुलवामा हमले की निंदा की

$
0
0
nhrc-condemn-pulwama-attack
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ‘‘आतंकवाद का अभिशाप’’ समाज में मानव अधिकारों के उल्लंघन के प्रमुख कारकों में से एक है। एनएचआरसी ने कहा कि आशा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अमन-चैन का माहौल बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद रखा जाएगा और शोकसंतप्त परिवारों को उचित मुआवजा मिलेगा। बयान में कहा गया कि एनएचआरसी आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों की मौत पर व्यथित है और घटना की निंदा करता है। आयोग ने कहा कि आतंकवाद का अभिशाप हमारे समाज में मानवाधिकारों के उल्लंघन के प्रमुख कारकों में एक है ।

आतंकवादी हमले में घायल जवानों का मुफ्त इलाज करेगा अपोलो अस्पताल

$
0
0
apollo-hospital-facilitate-jawans
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, निजी क्षेत्र के अपोलो अस्पताल ने पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल सीआरपीएफ जवानों का मुफ्त इलाज करने की पेशकश की है।  जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे जबकि कुछ घायल हो गये थे।  अपोलो अस्पताल के चेयरमैन प्रताप रेड्डी ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हम हमले में घायल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को देश भर में अपने सभी अस्पतालों में उनके ठीक होने तक इलाज की मुफ्त सुविधा उपलब्ध कराएंगे।’’ रेड्डी ने देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धाजंलि देते हुये उनके परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकी हमले में मारे गये जवानों के परिवारों को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी जान कुर्बान करने वाले ऐसे जाबांज बेटे देश की सेवा में दिये।’’

आईपीएल का दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी, पहले मैच में सीएसके का सामना आरसीबी से

$
0
0
ipl-fixer-launched
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स 12वें इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू से भिड़ेगा। बीसीसीआई ने आईपीएल 2019 का दो हफ्ते का अस्थाई कार्यक्रम मंगलवार को जारी किया। आईपीएल 2019 का पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अभी 17 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की है। इस साल आम चुनावों के कारण आईपीएल की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हो रही है। आम चुनावों की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। अगर 23 मार्च से पांच अप्रैल तक के अस्थाई कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है तो इसे संशोधित किया जाएगा। आईपीएल के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘यह अब भी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर निर्भर करेगा। इसकी घोषणा के बाद अगर पहले हफ्ते के कार्यक्रम के साथ कोई मुद्दा होता है तो बीसीसीआई इसे हल करेगा और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर चुनाव की तारीखों को देखते हुए बाकी सत्र का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।’’  कोलकाता नाइट राइडर्स 24 मार्च को दिन के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा जबकि इसी दिन रात को मुंबई में मुंबई इंडियन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। राजस्थान रायल्स और किंग्स इलेवन की जयपुर में भिड़ंत के साथ पहले दौर के मुकाबले खत्म होंगे। पहले दो हफ्ते के चरण में आठ स्थलों पर कुल 17 मैच खेले जाएंगे। इस दौरान प्रत्येक टीम कम से कम चार मैच खेलेंगी जबकि दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पांच-पांच मैचों में हिस्सा लेंगे। दिल्ली और आरसीबी के अलावा प्रत्येक टीम दो मैच अपने मैदान पर जबकि दो मैच विरोधी के मैदान पर खेलेंगी। दिल्ली की टीम अपने मैदान पर तीन जबकि आरसीबी की टीम विरोधी के मैदान पर तीन मैच खेलेगी। सप्ताहांत दो-दो मैच खेले जाएंगे लेकिन बीसीसीआई ने पुष्टि नहीं की है कि दोपहर चार बजे और रात आठ बजे के समय को बरकार रखा गया है या इसमें कोई बदलाव किया गया है।

आईसीजे ने जाधव मामले की सुनवाई टालने की पाक की गुजारिश ठुकराई

$
0
0
icj-refuse-pak-appeal-for-jadhav
हेग, 19 फरवरी, अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) ने नए तदर्थ न्यायाधीश नियुक्ति की तक कुलभूषण जाधव के मामले की सुनवाई स्थगित करने की पाकिस्तान की गुजारिश को मंगलवार को ठुकरा दिया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव के बीच जाधव मामले की चार दिवसीय सुनवाई सोमवार को यहां आईसीजे के मुख्यालय में शुरू हुई। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के हमले में 41 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान आज अपना पक्ष रख रहा है। उसने एक तदर्थ न्यायाधीश की बीमारी का हवाला देकर अंतरराष्ट्रीय अदालत से मामले की सुनवाई स्थगित करने को कहा। आईसीजे में पाकिस्तान के तदर्थ न्यायाधीश तस्सदुक हुसैन जिलानी को सुनवाई से पहले दिल का दौरा पड़ गया। पाकिस्तान की नुमाइंदगी कर रहे अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने सुनवाई की शुरुआत में कहा, ‘‘ हम अपने अधिकार लागू किए जो हमें एक तदर्थ न्यायाधीश नियुक्त करने का हक देता है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ चूंकि इस वक्त हमारा न्यायाधीश होना जरूरी है। पाकिस्तान अदालत से कहना चाहेगा कि एक अन्य न्यायाधीश को शपथ लेनी चाहिए जिसकी व्यवस्था अनुच्छेद 35-5 में दी गई है और न्यायाधीश को दलीलों के साथ आगे बढ़ने से पहले जानकारी का अवलोकन करने का भरपूर वक्त दिया जाए।’’  अंतरराष्ट्रीय अदालत ने पाकिस्तान की अर्जी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और देश से तदर्थ न्यायाधीश की गैर मौजूदगी में ही दलीलें जारी रखने को कहा। सुनवाई के पहले दिन भारत ने आईसीजे से जाधव की मौत की सजा को बदलने और उनकी तुरंत रिहाई का आदेश देने का अनुरोध किया। भारत ने कहा कि सैन्य अदालत का फैसला ‘हास्यास्पद मामले’ पर आधारित है जो वाजिब प्रक्रिया के न्यूनतम मानकों को भी पूरा नहीं करता है। जाधव भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्हें बंद कमरे में सुनवाई के बाद अप्रैल 2017 में ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप में एक सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी। 

इमरान ने मांगे कार्रवाई योग्य सबूत, जवाबी कार्रवाई की दी चेतावनी

$
0
0
pakistan-ask-evidence-to-india
इस्लामाबाद, 19 फरवरी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को भारत को भरोसा दिलाया कि यदि भारत पुलवामा आतंकवादी हमले में ‘‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी’’ साझा करता है तो साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि उनके देश के खिलाफ कोई भी कार्रवाई किए जाने पर उसका जवाब दिया जाएगा। खान ने कश्मीर में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के भारत के आरोपों पर राष्ट्र के नाम पैगाम में एक वीडियो संदेश के जरिए प्रतिक्रिया दी। गौरतलब है कि 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। खान ने कहा कि पाकिस्तान ‘‘क्षेत्र में स्थिरता’’ चाहता है।  उन्होंने कहा कि वह यह बात समझते हैं कि भारत में इस साल चुनाव होने हैं और पाकिस्तान को दोषी ठहराकर लोगों के वोट हासिल करना आसान हो जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतर समझ विकसित होगी और भारत वार्ता करने के लिए तैयार होगा।

खान ने कहा कि जब भी कश्मीर में कोई घटना होती है, तो भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराता है और पाकिस्तान को बार बार ‘‘बलि का बकरा’’ बनाता है। उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान मामले की तरह कश्मीर मामला भी वार्ता के जरिए सुलझाया जाएगा।’’  इमरान ने कहा, ‘‘यदि आपके पास किसी पाकिस्तानी की संलिप्तता के बारे में ऐसी कोई खुफिया जानकारी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, तो वह जानकारी हमें दीजिए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम कार्रवाई करेंगे। हम ऐसा इसलिए नहीं करेंगे क्योंकि हम दबाव में हैं, बल्कि हम इसलिए ऐसा करेंगे क्योंकि वे पाकिस्तान के दुश्मनों की तरह काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारतीय मीडिया के माध्यम से सुन और देख रहा हूं कि नेता पाकिस्तान से बदला लेने की अपील कर रहे हैं। यदि भारत सोचता है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेगा, तो हम केवल सोचेंगे नहीं बल्कि जवाब देंगे।’’  खान ने कहा, ‘‘जंग शुरू करना हमारे हाथ में है, यह आसान है लेकिन इसे समाप्त करना हमारे हाथ में नहीं है और कोई नहीं जानता कि क्या होगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यहां से किसी व्यक्ति का बाहर जाकर आतंकवाद फैलाना हमारे हित में नहीं है और न ही यह हमारे हित में है कि कोई यहां आकर आतंकवादी गतिविधियां करे।’’  खान ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद पर भारत के साथ वार्ता के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि यह नया पाकिस्तान है और एक नई मानसिकता है।’’  खान ने कहा, ‘‘आतंकवाद एक बड़ा मसला है जिसका यह क्षेत्र सामना कर रहा है और हम इसका खात्मा करना चाहते हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई (कहीं आतंकवादी हमले करने के लिए) पाकिस्तानी सरजमीं का इस्तेमाल कर रहा है, तो वह हमारा दुश्मन है। यह हमारे हितों के खिलाफ है।’’  उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत के आरोपों पर प्रतिक्रिया इसलिए नहीं दी थी क्योंकि वह देश में सऊदी अरब के युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान की यात्रा में व्यस्त थे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत ने बिना किसी सबूत के और यह सोचे बिना पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं कि इससे (हमले से) हमें कैसे लाभ होगा।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले 15 साल से आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं से पाकिस्तान को कैसे लाभ होगा?’’  खान ने कश्मीर मामले पर कहा, ‘‘कश्मीरी अब मौत से नहीं डरते। इसके पीछे कोई तो कारण होगा। क्या भारत में इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए? दुनिया में कौन सा कानून हर किसी को जज और जूरी बनने की इजाजत देता है?’’  उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत ‘‘सेना के जरिए मामला सुलझाना चाहता है? इससे कभी सफलता नहीं मिली है।’’ 

इजराइल ने आतंकवाद से रक्षा के लिए भारत को बिना शर्त मदद की पेशकश की

$
0
0
israel-offer-for-terror-fight
नयी दिल्ली, 19 फरवरी, इजरायल ने भारत को विशेष रूप से आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने के लिए बिना शर्त मदद की पेशकश करते हुए जोर दिया है कि उसकी सहायता की "कोई सीमा नहीं है।"इजराइल का यह आश्वासन इस बढ़ती मांग की पृष्ठभूमि में खासा महत्वपूर्ण है कि सरकार आतंकी हमलों से निपटने की इजराइली पद्धति पर विचार करे। इजराइल के नवनियुक्त राजदूत डॉ रॉन मलका की टिप्पणी एक सवाल के जवाब में आयी कि उनका देश आतंकवाद से पीड़ित भारत की किस सीमा तक मदद कर सकता है। बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में एक भीषण आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकवादी हमले को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था। इस आतंकवादी हमले के बाद यह मांग जोर पकड़ रही है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ अभियान के लिए इजराइल द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके पर गौर करना चाहिए। 

उल्लेखनीय है कि इजराइली सेना अपनी सटीक और त्वरित कार्रवाई के लिए दुनिया में मशहूर है। मलका ने पिछले हफ्ते पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत को अपनी रक्षा के लिए जो आवश्यकता है, उसकी कोई सीमा नहीं है। हम अपने करीबी मित्र भारत को विशेष तौर पर आतंकवाद के खिलाफ बचाव करने में मदद करने के लिए तैयार हैं क्योंकि आतंकवाद विश्व की समस्या है, न कि सिर्फ भारत और इजराइल की।"उन्होंने जोर दिया कि दुनिया को सहयोग कर आतंकवाद से लड़ना चाहिए और इसे खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा, "इसलिए, हम भारत की मदद करते हैं, अपनी जानकारी साझा करते हैं, अपनी तकनीक साझा करते हैं क्योंकि हम वास्तव में अपने महत्वपूर्ण मित्र की मदद करना चाहते हैं।"  मलका (52) पहले इजराइल की सैन्य सेवा में थे और वहां से ‘‘फुल कर्नल’’ पद से सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन्हें बताया कि भारत एक "महत्वपूर्ण साथी, बहुत महत्वपूर्ण दोस्त है तथा वह संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सहयोग करना चाहते हैं...अपनी जानकारी साझा करने के लिए।"  उन्होंने कहा कि भारत को मजबूत करके, इजराइल वैश्विक स्थिरता में योगदान दे रहा है क्योंकि वैश्विक स्थिरता में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है। "हम सिर्फ विश्व को जीने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं..."  पुलवामा हमले के बाद मलका ने भी ट्वीट किया था कि इजराइल पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और इस मुश्किल घड़ी में अपने भारतीय दोस्तों के साथ खड़ा है। वह सीआरपीएफ जवानों के परिवारों, भारत के लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images